Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

सरकार देश के विकास को 'दो पटरियों पर'एक साथ बढा रही है आगे : मोदी

$
0
0
development-runing-on-track-modi
वाराणसी, 19 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार देश के विकास को 'दो पटरियों पर'एक साथ आगे बढा रही है जिसमें आधारभूत संरचना एवं संपर्क तथा किसान एवं श्रमिक वर्ग का उत्थान शामिल है । प्रधानमंत्री ने यहां वाराणसी के लिए 3000 करोड़ रुपये से अधिक राशि की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा में कहा, 'हमारी सरकार देश के विकास को दो पटरियों पर एक साथ आगे बढ़ा रही है ।'  उन्होंने कहा, 'पहली पटरी है बुनियादी ढांचा ... जैसे — राजमार्ग, रेलमार्ग, वायुमार्ग, बिजली, और इंटरनेट और दूसरी पटरी है ... गरीब, किसान, श्रमिक, मध्यम वर्ग, माता बहनों का सम्मान ... सब आसान बनाने की दिशा में हम काम कर रहे हैं ।’’  इस बार केन्द्र ने दोनों पर साथ चलते हुए जो बजट पेश किया है उसमें भी अनेक बड़ी योजनाओं का ऐलान किया गया है ।'  मोदी ने कहा कि ऐसे किसान परिवार, जिनके पास पांच एकड़ से कम जमीन है, उनके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नामक योजना बनायी गयी है ।  प्रधानमंत्री ने कहा, 'आपने देखा होगा कि पहले दस साल में एक बार कर्ज माफी का ढिंढोरा पीटा जाता था और सिर्फ 50 या 55 हजार करोड रूपये की कर्ज माफी की जाती थी । उसमें भी एक गांव में अगर सौ किसान हैं तो कहीं 20 को कहीं 25 को लाभ मिलता था । उससे अधिक को नहीं मिलता था ।'  उन्होंने कहा कि अब जो योजना बनायी है, इससे दस वर्ष में साढे सात लाख करोड़ रूपया सीधा किसानों के खाते में जमा होगा ... कहां 50 या 55 हजार करोड रूपये और कहां साढे़ सात लाख करोड़ ... इससे उत्तर प्रदेश के लगभग सवा दो करोड़ गरीब किसान परिवारों को सीधा लाभ मिलने वाला है । उन्होंने कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल अब किसान परिवार बीज, खाद और कीटनाशक जैसी जरूरतों के लिए कर पाएगा और अब साहूकार के पास से महंगे ब्याज पर पैसे नहीं लेने पडेंगे । मोदी ने कहा, 'विकास की इन दो पटरियों पर तेज गति से देश तभी दौड़ पा रहा है जब काशी ने, उत्तर प्रदेश ने और पूरे देश ने एक मजबूत सरकार के लिए, पूर्ण बहुमत वाली सरकार के लिए पिछले चुनाव में वोट दिया था ।'  प्रधानमंत्री ने कहा कि बनारस में जिन योजनाओं का उन्होंने शिलान्यास किया था, उन्हें तय समय पर पूरा कर आपको समर्पित किया जा रहा है ।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 फ़रवरी

$
0
0
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद आधार कार्ड को लेकर कमलनाथ सरकार आदिवासी किसानो को कर रही है परेशान - दौलत भावसार

झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष एंव वरिष्ठ भाजपा नेता दौलत भावसार ने म0प्र0 के मुख्यमंत्री कमलनाथ ओर उनकी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड की आवश्यकता को अब खारिज कर दिया है परंतु किसानो के कर्जमाफी के नाम पर म0प्र0 की कांग्रेस सरकार प्रंदेश के किसानो के साथ झाबुआ जिले के आदिवासी किसानो को आधार कार्ड के नाम पर परेशान करती हुई दिखाई दे रही है। वही भावसार ने कहा कि कर्जमाफी को लेकर प्रदेश कांग्रेस सरकार ओर उनके मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अभी भी अपनी नीति स्पष्ट नही की है, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी दस दिन मे कर्जा माफ करने की बात उज्जैन मे कर गये थे ओर कहा था कि दस दिन मे कर्जा माफ नही हुआ तो मै मुख्यमंत्री बदल दंुगा परंतु प्रदेश के मुख्यमंत्री को बने ओर घोषणा करे दो माह पूर्ण होने जा रहे है प्रदेश के किसान अभी भी कर्ज माफी को लेकर दर दर भटकते नजर आ रहे है। वही कई किसानो ने भाजपा के वरिष्ठ नेता को बताया कि कांग्रेस की सरकार हमारे साथ कर्ज माफी को लेकर छलवा कर रही है। किसानो का कहना है कि हमारा सिर्फ दोष इतना है कि हमने बैंको मे कृषि के लिये लिये गये ऋण को समय पर अदा कर दिया है इसलिये कर्ज माफी मे हमारे नाम नही जोडे जा रहे है। यह दर्द एक नही कई किसानो ने भावसार को बताया। भावसार ने आरोप लगाया कि वचन पत्र अनुसार कांगे्रस सरकार किसानो के कर्ज माफी का वचन पुरा करे अन्यथा अपना इस्तीफा देवे।

नम आंखों से दी श्रद्धांजली

jhabua news
मेघनगर । रोटरी क्लब अपना मेघनगर व पत्रकार संघ मेघनगर के तत्वाधान में कल रात शाम 7ः30 पर सभी धर्म को एकत्रित कर पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई है नमन उनको जिनके आगे बौना हिमालय डॉ कुमार विश्वास की कविता से औद्योगिक संघ अध्यक्ष प्रफुल्ल  गादिया ने अपने उद्बोधन में तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से उचित कार्यवाही कर आतंकवादियों को सबक सिखाने का आग्रह किया हमारे देश को अंदर से मजबूत होना होगा और देश के अंदर जो भीतर खाती हैं उनसे निपटना होगा शब्दों के साथ सीए बलवंत हाड़ा ने  श्रद्धा सुमन अर्पित किए मुस्लिम समाज की ओर से एडवोकेट सलीम शेरानी ने पवित्र कुरान की आयात पढ़कर उसके मतलब को समझाया व कुरान के दिए गए उद्देश्य की व्याख्या की बीएमओ डॉक्टर सैलेशी वर्मा ने देश भक्ति का गीत प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि अर्पित की उक्त सभा में रोटरी क्लब अपना संरक्षक भरत मिस्त्री जैन समाज की ओर से समाजसेवी यशवंत बाफना विनोद बाफना बोहरा समाज से अली असगर बोरा वैश्य महासम्मेलन अध्यक्ष विनोद बाफना आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती भोजपुरिया ने अपने उद्बोधन में इस घटना की निंदा करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री जी को खत लिख कर आतंकियों के खिलाफ सब की एकजुटता बताते हुए कड़ी कार्यवाही करने का वह पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद को पनाह देने के लिए उचित कार्यवाही कर सबक सिखाने का अनुरोध कर हमारे शहीदों  के नरसंहार का प्रतिशोध लेने के लिए कहा जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भाबोर ने शहीदों के सम्मान में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की क्रिश्चन समाज से बिशप फादर बशीर भूरिया ने इस नरसंहार की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवादी गतिविधियों में पाकिस्तान के इस रवैया की निंदा की व प्रधानमंत्री जी से उचित कार्यवाही  करने का अनुरोध किया कार्यक्रम में आए सभी लोगों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर सभी ने जीव दया के लिए वह शहीदों की आत्मा की शांति हेतु पशु आहार एकत्र कर पशुओं को खिलाया जाएगा उक्त कार्यक्रम में पत्रकार संघ वरिष्ठ अनूप भंडारी, अनीश शेरानी, भूपेंद्र बारमंडल, जयेश झामर, सुमीत जैन,  रोटरी क्लब अपना भरत मिस्त्री कयूम खान मनीष सोनी राजेश भंडारी राकेश लोढा अमित मेहता सलीम कादरी आदि समाज सेवी उपस्थित थे उक्त कार्यक्रम का संचालन पत्रकार संघ उपाध्यक्ष निलेश भानपुरिया व आभार रोटरी क्लब अपना संरक्षक भरत मिस्त्री जी ने माना

मोनी मिनरल्स एनड ग्राइंडर्स के संचालक मनोज भाटी गए जेल

झाबुआ । आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा तीन बटे 7 एवं उर्वरक नियंत्रण अधिनियम की धारा 19 के तहत मनोज भाटी के विरुद्ध अपराध  फौजदारी प्रकरण क्रमांक 515 बटे 17 दर्ज हुआ था ।जिसमें आज स्वयं मनोज भाटी थांदला न्यायालय में अपने अभिभाषक के साथ पेश हुए और जमानत आवेदन पेश किया किंतु न्यायालय द्वारा उक्त जमानत आवेदन निरस्त करते हुए मोनी मिनरल्स के संचालक मनोज भाटी को जिला जेल झाबुआ के लिए रवाना कर दिया 
गया ।

विदास जयंती के अवसर पर नगर में निकला चल समारोह, आरती एवं भंडारा हुआ

jhabua news
झाबुआ। जिले के झकनावदा में रविदास जयंती के अवसर पर समाजजनांे ने मिलकर नगर में चल समारोह निकाली गई। जिसमें विषेष वाहन में संत रविदासजी की झांकी सजाकर बैंड-बाजो पर समाजजन नृत्य करते हुए चले। संत रविदासजी को पूरे नगर में भ्रमण करवाया गया। चल समारोह के आगे महिला-पुरूषों द्वारा गरबा खेला गया। जुलूस नगर के सुतार मोहल्ला सहित प्रमुख मार्गों होते हुए श्री राम मंदिर पर पहुंचा। जहां बैंड-बाजों और ढोल के साथ रविदास महाराज की आरती की गई। बाद भंडारे का आयोजन रखा गया। संपूर्ण कार्यक्रम में धतुरिया, उमरकोट, बिजोरी, कंुभाखेडी के लोगों ने बडी संख्या में शामिल होकर लाभ लिया।

एक कुंडीय यज्ञ एवं नारी जागरण सम्मेलन का हुआ आयोजन
बाल संप्रेक्षण गृह में बच्चों को अपराध मुक्त जीवन जीने की समझाईष दी गई
jhabua news
झाबुआ। गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग झाबुआ से जुड़े गायत्री परिवार द्वारा मेघनगर में विष्वकर्मा जयंती पर एक कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें यजमान मेघनगर के एक दंपति एवं परिवारजन रहे। यज्ञ विधि-विधानपूर्वक नारी जागरण अभियान की जिला संयोजिका श्रीमती नलिनी बैरागी ने संपन्न करवाया। बाद नारी जागरण सम्मेलन भी हुआ। गायत्री परिवार की महिलाओं में श्रीमती मनोरमा डावर, किरण निगम, मोना (स्मृति) भट्ट, कृष्णा शेखावत, राजकुमारी खंगोरत आदि द्वारा सम्मेलन से पूर्व भजन-किर्तन किए। बाद नारी के महत्व पर प्रकाष श्रीमती नलिनी बैरागी ने डाला एवं नारी शक्ति को देष की सबसे बड़ी शक्ति बताया। गायत्री परिवार द्वारा बाल संप्रेक्षण गृह झाबुआ में भी कार्यक्रम रखा गया। जिसमें सर्वप्रथम गायत्री परिवार की महिलाओं ने सभी बाल बंदियों को ऊॅं नमः षिवाय एवं गायत्री महामंत्र का जाप करवाया। बाद अपने उद्बोधन में सभी बच्चों को बताया कि आज आप किसी गलती के चलते इस बंदी गृह में आ गए है, लेकिन यहां से छूटने के बाद अच्छा जीवन व्यतीत करे। यह संकल्प ले कि अब कभी भी किसी प्रकार का कोई अपराध नहीं करेंगे। आप आगे चलकर देष की युवा पीढ़ी है और यदि आप यहां से छूटने के बाद संस्कारित एवं सभ्यतापूर्वक जीवन यापन करेंगे तो आपके और समाज के एक अच्छे कल का निर्माण होगा।

स्वस्थ भारत यात्रा के मकसद के स्वागत में दक्षिण भारत में सख्त सुरक्षा के बीच हुई पदयात्रा

$
0
0
पदयात्रा में शामिल हुआ स्वस्थ भारत यात्री दल, दिया यात्रा का संदेशभारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी यात्री दल का बढाया हौसलाजनऔषधि केन्द्रों का लिया जायजा, जरूरतमंदों के लिए सहायक साबित हो रहे हैं केन्द्र

footmarch-by-swasthy-bharat-yatra-in-trichi
त्रिची (तमिलनाडू) 19 फरवरी केरल के कोच्चि से चलकर तमिलनाडू के त्रिची पहुंचने पर त्रिचीवासियों ने भारी सुरक्षा के बीच यात्रा के मकसद के स्वागत में रैली निकाली और यात्री दल के सदस्यों का पुष्प-गुच्छ देकर सम्मान किया। रैली में स्थानीय जनता सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेक नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए। रैली में लोगों के हाथों में जनऔषधि केन्द्र और स्वस्थ भारत संबंधी नारे लिखी तख्तियां थीं। रैली की अग्रिम कतार में चल रहे वाहन से तमिल भाषा में लगातार स्वस्थ भारत के मकसद को उद्घोषित किया जा रहा था। इस बीच लोग कभी-कभी गगनभेदी नारे भी लगा रहे थे। रैली गुजरने के रास्ते में दोनों तरफ कतार में भारी संख्या में लोग भी खड़े दिखे। रैली के साथ-साथ सुरक्षा बल के जवान भी चल रहे थे। इसके पूर्व यात्री दल के सदस्यों ने त्रिची स्थित जनऔषधि केन्द्रों का जायजा लिया। ये केन्द्र जरूरतमंद लोगों के लिए सहायक साबित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने ऐसे केन्द्रों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। रैली का नेतृत्व स्वस्थ भारत यात्रा दल के प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने किया। इसमें वरिष्ठ गांधीवादी चिंतक व पत्रकार प्रसून लतांत, वरिष्ठ पत्रकार अशोक प्रियदर्शी, शिक्षाकर्मी प्रियंका सिंह, शंभू कुमार, विवेक शर्मा, विनोद रोहिल्ला, पवन कुमार और डॉ. सोम सहित स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल हुए। रैली में उल्लेखनीय संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया।  स्वस्थ भारत के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा निकाली गयी उत्साहजनक रैली का स्वागत करते हुए यात्रा प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि हमें खुशी है कि देश के सर्वाधिक साफ-सुथरे शहर के रूप में विख्यात त्रिची में आने का हमें सुअवसर मिला है। उन्होंने कहा कि एक बेहतर स्वस्थ भारत के निर्माण में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई की प्रवृति का होना भी जरूरी है। इसके पूर्व यात्री दल के सदस्य थिरूपरम्वुर, शन्मूगर्वडिवेल, ऑयल मिल रोड, रेलवे वर्कशॉप रोड आदि में स्थित जनऔषधि केन्द्रों पर गए और उसका जायजा लिया। जनऔषधि केन्द्रों को सुचारू रूप से चलाने में आने वाली समस्याओं से रूबरू हुए। ऑयल मिल रोड पर स्थित जनऔषधि केन्द्र के संचालक जयचन्द्रण ने बताया कि इस इलाके में भेल, ओएफटी, एनआइटी आदि अनके कंपनियां हैं जहां देश भर के मजदूर काम करते हैं। इन मजदूरों के लिए ये केन्द्र बहुत कारगर साबित हो रहे हैं। स्टोर संचालकों का कहना है कि दवाइयों का रेंज और बढ़ाए जाने की जरूरत है साथ ही जो दवाइयां उपलब्ध हैं उनकी उपलब्धता सुनिश्चित हो। इस अवसर पर तमिलानाडू के प्रदेश के बीपीपीआई के एमओ शक्तिश्वर सिंह ने बताया कि त्रिची में 30 जनऔषधि केन्द्र हैं तथा जल्द ही और केन्द्र खुलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्रों की जो समस्याएं हैं उनका जल्द निराकरण कर लिया जायेगा।

बिहार : खूब चली आगे जमीन पीछे वोट नहीं जमीन तो नहीं वोट की हवा

$
0
0
विधान सभा चुनाव के बाद लोक सभा में भी जारीअब जरूरत है कि लोगों को चयन करके जन आयोग बनाएं। अब गेंद सरकार के पाले में है। अगर सरकार चाहे तो क्षणभर में भूमि समस्या का अंत हो जाएगा
land-protest-bihar
पटना,20 फरवरी। भूमि अधिकार जन जुटान रैली के संयोजक हैं प्रदीप प्रियदर्शी। इनके बहुआयामी नेतृत्व में 15 से अधिक जन संगठनों का महा संगठन बना। जन संगठन एकता परिषद, जन मुक्ति वाहिनी (जसवा), दलित अधिकार मंच, लोक समिति, लोक मंच, असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन, लोक परिषद, शहरी गरीब विकास संगठन,मुसहर विकास मंच,भूमि सत्याग्रह अभियान, कोशी नवनिर्माण मंच व लोक संघर्ष समिति। सभी मिलकर कर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भूमि अधिकार जन जुटान में करीब 15 हजार से अधिक सत्याग्रहियों को जुटाने में सफल हो गए। जनांदोलन 2018 सत्याग्रह पदयात्रा का नेतृत्व करने वाले गांधीवादी विचारक पी.व्ही.राजगोपाल आए थे।इस रैली में शामिल होने वाले भी अधिकांश पदयात्री भी थे। ग्वालियर से मुरैना तक यह हवा चलायी गयी कि आगे जमीन पीछे वोट नहीं जमीन तो नहीं वोट। उसका व्यापक असर मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि के विधान चुनाव पर पड़ा। किसानों, आवासीय व खेतिहर भूमिहीनों की बात नहीं सुनने वाले कई बार मुख्यमंत्री पद संभालने वालों के चूल्हा हिल गया। सत्ता से बाहर हो गए। अब लोक सभा का चुनाव सामने है। केंद्र और राज्य सरकार ने आवासीय व खेतिहर भूमिहीनों के पक्ष में कोई कदम नहीं उठाएं है। उसका असर जरूर ही चुनाव पर पड़ने जा रहा है।

सहरसा जिले से आए हीरा सदा ने कहा कि बिहार भूदान यज्ञ कमिटी द्वारा दी गयी जमीन पर दबंगों का कब्जा है। इसी जिले की महिलाओं ने कहा कि सड़क निर्माण होने के कारण हमलोगों को जमीन पर से हटा दिया गया है। काफी मुश्किल से जीवन बिता रहे हैं। कटिहार जिले के बुलो मंडल का कहना है कि उनके साथ भूदान की जमीन मिली थी। सभी का कब्जा जमीन पर होने के कारण दाखिल खारिज हो गया। बुलो मंडल जमीन पर कब्जा नहीं कर सके तो वह जमीन बिहार सरकार की हो गयी। सभी तरह का कागजात बुलो मंडल के पास है। पटना जिले के सुगवा देवी कहती है कि दीघा रेलवे लाइन के चाट पर रहते थे। 6 लेन की सड़क निर्माण होने वाला है। हमलोगों को जमीन से हटा दिया गया है। अभी खुले आकाष में रहने को बाध्य है। इसी जिले के नेहरू नगर में रहने वाले महादलितों ने कहा कि वासगीत पर्चा नहीं मिल रहा है। रामजीचक नहर ऐलिवेटेड पुल के नीचे रहने वाले मुसहर समुदाय को पुनर्वास के बिना विस्थापित कर दिया गया। पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन बनने से विस्थापितों का कहना है माननीय पटना उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर किया गया। माननीय न्यायालय ने सरकार को आदेश दिया था कि छह माह के अंदर विस्थापितों को पुर्नवासित किया जाए तो ऐसा नहीं करने पर पटना उच्च न्यायालय में अवमानना दायर किया गया है। यह कहना है कि विस्थापित सुनील कुमार का। पश्चिमी चम्पारण की ज्ञांति देवी का कहना है कि बगहा में वनभूमि पर रहते हैं उसका स्वामित्व प्रदान नहीं किया जा रहा है। जमुई जिले के लोगों को वनभूमि का पर्चा नहीं मिल रहा है। लगभग भूमि संबंधी समस्याओं का अम्बार है। उन समस्याओं को लेकर रैली में शामिल होने वाले वासभूमि स्वामित्व अधिकार कानून बनाने पर जोर दे रहे हैं।

गेंद सरकार के पाले में है
कुल मिलाकर प्रसिद्ध गांधी विचारक पी.व्ही.राजगोपाल का कहना है कि जनांदोलन 2018 सत्याग्रह पदयात्रा के समय सत्याग्रहियों ने सरकार पर प्रेषर बनाने के लिए नारा बुलंद किए कि आगे जमीन पीछे वोट नहीं जमीन तो नहीं वोट। उसको लेकर खूब हवा चली। जो पतझड़ साबित हुआ और उसमें सत्ताधारी सरकार उखड़ गयी। गांधी मैदान में भूमि अधिकार जन जुटान रैली में आए सत्याग्रही भी हवा चला रहे हैं। निश्चित तौर पर आसन्न पर असर पड़ेगा। आम चुनाव के बाद विधान सभा का भी चुनाव होने वाला है। इसके आलोक में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भूमि अधिकार को लेकर ठोस कदम उठाएं। बिहार भूमि सुधार आयोग बनाएं गए मगर आयोग की अनुशंसा लागू नहीं की गयी। इसके बाद कोर टीम बनायी गयी। उसका क्रियान्वयन बेहतर ढंग से नहीं हो रहा है। अब जरूरत है कि लोगों को चयन करके जन आयोग बनाएं। अब गेंद सरकार के पाले में है। अगर सरकार चाहे तो क्षणभर में भूमि समस्या का अंत हो जाएगा।

विशेष : एक निडर पत्रकार हैं रवीश कुमार

$
0
0
रवीश कुमार सावधान तुमको उसी तरीके से उड़ा देंगे जैसे जैश के आतंकी ने पुलवामा में सीआरपीएफ के जवान को उड़ा दिया है
braveheart-journalist-ravish
रवीश कुमार का सर कलम करने वाले को मिलेगा एक करोड़ ,रवीश कुमार सावधान तुमको उसी तरीके से उड़ा  देंगे जैसे जैश के आतंकी ने पुलवामा में सीआरपीएफ के जवान को उड़ा दिया है ।रवीश तुम देशद्रोही हो और रवीश जैसे लोगों के कारण ही इस देश में जैश जैसे आंतकी पैंदा हो रहे हैं । ऐसा ही कुछ प्रशांत भूषण को लेकर सोशल मीडिया में देखने का मिलता है ,प्रशांत भूषण देशद्रोही है इनका जो सर कलम करके लायेगा उसे मुंह मांगा इनाम दिया जाये, इन पर तो हमले भी हो चुके हैं। ऐसे कई नाम है जिनको देशद्रोही का सम्मान इसी देश के सम्मानित नागरिक ने दिया है और इन सम्मानित नागरिक का बस चले तो सरे आम चैक चैराहे पर इन सबों को फांसी लटका दें । हालांकि मेरे पोस्ट पर भी आये दिन इस तरह कि धमकी भरी प्रतिक्रिया आम है लेकिन मुझे हैरानी तब हुई जब इस तरह के सम्मानित नागरिक मेरे गांव के लोगों से ही धमकी दिलवाना शुरु कर दिया हंसी भी आयी लेकिन जिन लोगों के लिए मैं हमेशा 24 घंटे खड़ा रहता हूं उसकी खामोशी क्या कहना है । इससे पहले मुजफ्फरपुर कांड के समय मेरे थाने में तैनात अधिकारियों से मेरे ऊपर कोई केस तो नहीं है कही से कोई मामला है तो बताईए।

पूरी कुंडली खंगाल लिया लोगों ने ननिहाल कहां है ,दिल्ली विश्वविधालय में पढ़ता था वहां पता कर रह थे कुछ निकालो ईटीवी में दरभंगा रहा है वहां ढूढो । नहीं कुछ मिला तो कुछ लोग ये कहानी बनाना शुरु कर दिये कि मुजफ्फरपुर में पढ़ाई के दौरान इनके पिता जी ब्रजेश ठाकुर के यहां काम करते थे इससे भी बात नहीं बनी तो जातिए एंगल से मसले को प्रभावित करने कि कोशिश शुरु कि गयी , एक खास वर्ग के लोग पूरी ताकत लगा दिया किसी तरीके से संतोष सिंह का चरित्र संदेहास्पद बना दे, खैर बात आयी गयी क्या हुआ सबके सामने हैं । हमारी सेना बोर्डर पर लड़ती है आतंक प्रभावित इलाको में लड़ती है उन्हें पता है कि सामने खड़ा व्यक्ति दुश्मन है और उसे मारना है लेकिन देश के अंदर जो देश को घून की तरह खाये जा रहा है ,एक तो ऐसे लोगों का पता करना मुश्किल है पता भी चल गया तो पूरा सिस्टम उसके साथ खड़ा रहता है ,जैसे ही आवाज उठाईगा सभी टूट पडेंगे और ऐसी स्थिति में देश के अंदर के दुश्मन से लड़ना बहुत ही मुश्किल भऱा काम है ।ये चंद नाम ऐसे ही योद्धा का है जो देश के अंदर के दुश्मन से दो दो हाथ करते रहते हैं ठीक है ये मोदी के विचारधारा से सहमत नहीं है लेकिन याद करिए ऐसे तमाम योद्धा कांग्रेस के भी उतने ही विरोधी रहे हैं ,कांग्रेस राज में हुए अधिकांश भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले या फिर न्यायालय में मजबूती से लड़ने वालो की सूची में भी इन योद्धाओं का नाम सबसे ऊपर रहा है ।

भारत सरकार चार वर्ष पहले परीक्षा लिया और रिजल्ट नहीं दे रहा था ,और जिन लड़को का रिजल्ट आया गया भारत सरकार तीन वर्ष बीत गये किसी को नियुक्ति पत्र नहीं दे रहा था , विश्वविधालय है पांच वर्ष में भी बच्चों को बीए की डिग्री नहीं मिल रही थी । कांलेज है शिक्षक एक दो छात्र दो हजार रवीश कुमार ने प्राइम टाइम में इस विषय को उठाया और लगातार 50 से भी अधिक ऐपिसोड चलाये । भारत सरकार को चालीस हजार से अधिक बच्चे को नियुक्ति पत्र देने पर मजबूर होना पड़ा ,बिहार जैसे राज्य में सेशन को लेकर राज्यपाल के स्तर में प्रयास तेज हुआ शिक्षक नियक्ति कि प्रक्रिया में तेजी लाने पर काम शुरु हुआ परिणाम सामने हैं ऐसे अनगिणत विषय पर जिस पर रवीश कि खबर के बाद प्रशासन और सरकार हरकत में आयी है । याद करिए शहाबुद्दीन जब जेल ले निकला था शहाबुद्दीन भले ही राजद से जुड़ा हुआ था लेकिन जेल से बाहर निकालने में सभी दल के बड़े नेता शामिल थे,। सिवान का वो चंदा बाबू जिसके तीन तीन बेटे को तेजाब में डाल कर जिंदा चीमनी में झोक दिया था एक भाई जो इस घटना का चश्मदीद था उसकी सरेआम हत्या इसलिए कर दी गयी थी कि वो शहाबुद्दीन के खिलाफ गवाही देने पर अड़ा रहा जबकि सरकार अपने ही वकील का बाॅर्डीगार्ड वापस ले लिया था ताकि वो सिवान तारीख पर नहीं जा सके । उस वक्त कौन सामने आया था शायद आप भूल गये होगे यही प्रशांत भूषण सामने आये थे और चंदा बाबू का केस मुफ्त में लड़े, वकील कि एक पूरी टीम दिल्ली से सिवान पहुंचा और चंदा बाबू से वकालतन पेपर पर दस्तख्त कराया और शहाबुद्दीन के खिलाफ केस लड़ा ।

जन सरोकार से जुड़े ऐसे सैकड़ो मामले हैं जिनको लेकर प्रशांत भूषण सुप्रीम कोर्ट में लड़ते आ रहे हैं ।इसी तरह पटना हाईकोर्ट में भी एक सीनियर वकील थे एमपी गुप्ता जनहित याचिका के सहारे बिहार कि लालू राबड़ी सरकार को परेशान करके रख दिया था उस राज्य के आतंक को निष्प्रभावी बनाने में इनकी भी बहुत बड़ी भूमिका रहा थी कई अधिकारी जो लालू -राबड़ी के इशारे पर जुल्म करता था विकास के पैसे को लूट रहा था सारे या तो जेल गये या फिर उनको पेंशन नहीं मिला। हर गांव में एक व्यक्ति ऐसा मिल जायेगा जो सिस्टम सेे जीवन प्रयत्न लड़ता रहता है जिनमे सैकड़ो ऐसे लोग हैं जिनको अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा है सैकड़ो ऐसे लोग हैं जो इस लड़ाई में जेल में उनका परिवार बर्बाद हो गया है । इस तरह देश के अंदर सिस्टम के खिलाफ लड़ाई लड़ने वालो का देश के सैनिक कि तरह ही भारत को मजबूत बनाने में बड़ा योगदान है । ऐसे लोगों को दरकिनार करने कि जो कोशिश चल रही है उससे किसका नुकसान हो रहा है आम लोगों का जिसका कोई नहीं है । इस खेल में शामिल लोगों पर गौर करिए ये वही लोग है जो शहाबुद्दीन के साथ खड़े थे ,क्यों कि उस वक्त इनकी लड़ाई वामपंथी पार्टियों से थी । ये वही लोग है जिनके बाप दादा अंग्रेजों के गुलामी करते थे ये वहीं लोग हैं जो आपातकाल के समय इंदिरागांधी के साथ खड़े थे, ये वहीं लोग हैं जो 1989 में वीपी सिंह के खिलाफ गांव गांव में तर्क दे रहे थे । ये वही लोग है जिनका ना तो हिन्दू धर्म से कोई वास्ता है ना कभी गौ पालक रहे हैं गौर से देखिए ये वही सामंती लोग है जो आज भी समाज में जाति के नाम पर भेदभाव बनाया रखना चाहते हैं। ये भारत के विकास के दुश्मन है ये भारत के समृद्धि का दुश्मन है, ये चाहता है कि समाज में हिंसा का माहौल बना रहे और उसके आड़ में इन सबों कि दुकानदारी चलती रही ।



पत्रकार संतोष सिंह के फेसबुक वाल से 

मधुबनी : जारी है एमएसयू का मिथिला विकाश पद यात्रा

$
0
0
msu-foot-march-for-mithila-development
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा मिथिला विकास बोर्ड की मांगों को लेकर जयनगर से दरभंगा ऐतिहासिक पद यात्रा शुरू की गई है जो जयनगर से चलते हुए दरभंगा 25 फरवरी को NH57 बंद करेगी आज यह यात्रा सरसोपाहि पहुंचकर आगे झंझारपुर के लिए निकलेगी ! जहां यूनियन के प्रधान सचिव विजय घनश्याम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी बार बार कहते है कि मिथिला के विकास के बिना बिहार का विकास नही हो सकता मगर मुख्यमंत्री जी बताये की कहाँ मिथिला में विकास हुआ है ? क्या चीनी मील खुला क्या पेपर मील खुला फिर किस बात के विकास पुरुष बनते है ? सरकार बताएं कि कब मिथिला का विकास होगा ? इस पद यात्रा में शामिल अविनाश भारद्वाज राघवेंद्र रमन अंकित झा सागर नवदिया प्रिये रंजन पांडे विजय श्री टुन्ना भी अपनी बातें रखा पद यात्रियों को गाँव के समाजसेवियों द्वारा स्वागत जगह जगह किया जा रहा है सभी लोग मिथिला विकास बोर्ड की मांगों को समर्थन कर रहे है ! आज इस यात्रा में शामिल अभय अमन सिंह जेपी भाई प्रफुल चन्द्र झा शामिल होकर पद यात्रियों का हौसला अफजाई किया !

मधुबनी : रहिका प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया द्वारा पेश की गयी मिशाल

$
0
0
----सैनिक कल्याण कोष हेतु दान दी गयी राशि,अपर समाहर्ता,मधुबनी को सौंपी गयी राशि
madhubani-mukhiya-assosiation-donate-for-myrters
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :स्थानीय समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता,मधुबनी के कक्ष में बुधवार को श्री अरूण कुमार झा,मुखिया,सुंदरपुरभिट्ठी-सह-अध्यक्ष,मुखिया संघ,रहिका प्रखंड के नेतृत्व में रहिका प्रखंड के सभी मुखिया द्वारा श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहर्ता,मधुबनी से मिलकर सैनिक कल्याण कोष में दान हेतु 22,000 रूपये की नकद राशि सौंपी गयी। विदित हो कि जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा पुलवामा की आतंकी घटना के बाद श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी पदाधिकारियों/कर्मचारियों से एक दिन का वेतन सैनिक कल्याण कोष में दान करने की अपील की गयी थी। जिससे प्रेरित होकर रहिका प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया द्वारा 22,000 रूपये नकद राशि के रूप में अपर समाहर्ता,मधुबनी को सौंपा गया। अपर समाहर्ता,मधुबनी द्वारा उक्त राशि को श्री बुद्धप्रकाश,नजारत उप-समाहत्र्ता,मधुबनी को नजारत के माध्यम से सैनिक कल्याण कोष में जमा कराने का निदेश दिया गया। इस अवसर पर श्री नेंगरा पासवान,मुखिया,बसुआरा, श्रीमती निभा देवी,मुखिया,रहिका के प्रतिनिधि, मो0सनाउल्लाह,मुखिया-सह-कोषाध्यक्ष,ककरौल दक्षिणी, श्री संतोष पासवान, मुखिया,लक्ष्मीपुर-सह-उपाध्यक्ष,श्री अशोक राम,मुखिया,सनौर, श्रीमती मीरा देवी के प्रतिनिधि,मुखिया शंभुआड़, श्री बबलू मंडल,मुखिया,भच्छी पंचायत, श्रीमती मुन्नी देवी,मुखिया के प्रतिनिधि,भौआड़ा,श्री अनिल कुमार चैधरी,मुखिया,बलिया,श्री सोमनाथ चौधरी,मुखिया,जगतपुर,श्री बदुरूल होदा,मुखिया,मकसूदा, असगरी खातुन,मुखिया,बसौली के प्रतिनिधि, श्रीमती सुधीरा देवी,मुखिया,नाजिरपुर के प्रतिनिधि, श्रीमती पूनम चैरसिया,मुखिया,ककरौल उत्तरी के प्रतिनिधि, श्री भोगेन्द्र यादव, मुखिया, हुसैनपुर, श्री जयप्रकाश चौधरी,मुखिया,सतलखा-सह-सचिव,श्रीमती नूतन देवी,मुखिया सौराठ के प्रतिनिधि,श्रीमती रूबी देवी,मुखिया,मलंगिया के प्रतिनिधि,शहजादी बेगम,मुखिया,खजुरी के प्रतिनिधि,श्रीमती रानी देवी,मुखिया,ईजरा के प्रतिनिधि,श्रीमती पिंकी देवी,मुखिया,सप्ता के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

स्थ भारत यात्रा : सेवाग्राम में स्वस्थ भारत यात्रा-2 का हुआ पहला चरण पूरा

$
0
0
·       प्रथम चरण में 5 हजार किमी से ज्यादा की हुई यात्रा·       दक्षिण भारत सहित 9 राज्यों में हुए 51 आयोजन, सभी वर्ग के लोगों ने की हिस्सेदारी·       साबरमती आश्रम से शुरू हुई है यात्रा, 90 दिनों तक देश भर में घुमकर जनऔषधि-पोषण एवं आयुष्मान के बारे में अलख जगा रहे हैं यात्री·       सेवाग्राम में एमबीबीएस एवं नर्सिंग के छात्र स्वस्थ भारत यात्रा के समर्थन में आए

swasthy-bharat-yatra-reaches-wardha
वर्धा, 20फ़रवरी  स्वस्थ भारत यात्रा का पहला चरण पूरा हुआ। 20 दिनों के इस चरण में लाखों लोगों तक स्वस्थ भारत का संदेश पहुंचा। सभी वर्ग के लोग इसमें शामिल हुए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के जनऔषधि केन्द्रों का जायजा लिया गया। कही पदयात्रा तो कहीं बाइक रैली निकालकर जनऔषधि, पोषण एवं आयुष्मान के महत्व को जानने की अपील की गई। इस दौरान 51 जन-सभाओं के माध्यम से देश के आम लोगों तक स्वस्थ भारत का संदेश पहुंचाने में कामयाबी मिली। जगह-जगह स्वस्थ भारत यात्रियों का स्वागत सम्मान स्थानीय परंपरा के अनुरूप हुआ। यात्री दल के सदस्यों ने अहमदाबाद, वड़ोदरा, सूरत, दमन, मुंबई, पालघर, पुणे, कनेरी मठ (कोल्हापुर), घटप्रभा (बेलगाम), कराड (सतारा), बंगलुरु, मैसूर, कोयंबटूर, त्रिपुर, कोच्चि (केरल), त्रिची, पुदुचेरी, चेन्नई, तिरुपति, श्रीकालहस्ती, विजयवाड़ा, चिटियाला (तेलंगाना), हैदराबाद, अदिलाबाद और वर्धा आदि जगहों पर विभिन्न आयोजनों के जरिए आम जनता तक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर चर्चा की और लोगों को सचेत रहने के लिए जागरूक किया।    इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के अंतर्गत चल रहे जनऔषधि केन्द्रों सहित तमाम गैर-सरकारी संगठनों एवं शैक्षणिक संस्थानों का सहयोग एवं समर्थन मिला। प्रमुख संस्थानों में गुजरात विद्यापीठ, फेंड्स सोसायटी, कनेरी मठ, कर्नाटक हेल्थ इंस्टीट्यूट, राजेन्द्र प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट (बंगलुरु), पुदुचेरी राजभवन, पांडेचेरी विश्वविद्यालय, चेन्नई गुरुद्वारा (टी नगर), महात्मा गांधी मंदिर, गांधी दर्शन (हैदराबाद), स्टार महिला मंडली और कादरी इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन (हैदराबाद), कस्तूरबा गांधी हेल्थ सोसायटी, सेवाग्राम एवं महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय (वर्धा) आदि संस्थानों का भरपूर सहयोग एवं समर्थन मिला।

swasthy-bharat-yatra-reaches-wardha
यात्रा के दौरान जिन प्रमुख हस्तियों ने अपने समर्थन से यात्रियों का हौसला बढ़ाया और उनके उद्देश्यों की सराहना करते हुए आम जनता से जेनरिक दवाइयों को अपनाने की अपील की उनमें गुजरात के शिक्षा मंत्री, पुदुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी, कनेरी मठ के श्री काडसिद्धेश्वर स्वामी जी, प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के सीइओ सचिन कुमार सिंह, पांडिचेरी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गुरमित सिंह, तमिलानाडू के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, वरिष्ठ गांधीवादी समाजकर्मी श्री प्रसाद, सेवा ग्राम आश्रम के सचिव टीआर प्रभू, कस्तुरबा हेल्थ सोसायटी के सचिव डॉ.बीएस गर्ग, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय के कृपाशंकर चौबे, अशोक मिश्र, अरूण त्रिपाठी, गीतकार शेखर अस्तित्व, संगीतकार सरोज सुमन, अभिनेता अजय यादव, वरिष्ठ लेखिका अचला नागर, पुदुचेरी के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.सामिनाथन, तमिलनाडू प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ए.एन.एस प्रसाद, प्रदेश भाजपा सचिव एम.सुरेश और पुदुचेरी प्रदेश भाजपा की सचिव जयंती राजगोपाल आदि के नाम शामिल हैं। स्वस्थ भारत यात्रा के प्रथम चरण के अंतिम दिन सेवाग्राम, वर्धा पहुंचने पर कस्तुरबा हेल्थ सोसायटी की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। एमबीबीएस विद्यार्थियों सहित नर्सिंग की छात्राओं की सभाएं हुईं जिसे यात्रा प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह एवं वरिष्ठ गांधीवादी चिंतक प्रसून लतांत ने संबोधित किया। 

swasthy-bharat-yatra-reaches-wardha
स्वास्थ्य के क्षेत्र में 7 वर्षों से सक्रिय है स्वस्थ भारत
विगत 7 वर्षों से स्वास्थ्य एडवोकेसी के क्षेत्र में काम कर रहे  स्वस्थ भारत (न्यास) ने महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने की अनूठी पहल की है। संस्था ने गांधी को याद करते हुए स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत स्वस्थ भारत के तीन आयामः जनऔषधि पोषण और आयुष्मान विषय पर देश की आम जनता को जागरूक करने का मैराथन संकल्प लिया है। 'कंट्रोल मेडिसिन मैक्सिमम् रिटेल प्राइस', 'जेनरिक लाइए पैसा बचाइए', 'नो योर मेडिसिन', तुलसी लगाइए रोग भगाइए', 'नो योर डॉक्टर नो योर फार्मासिस्ट'एवं 'स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज'सहित दर्जनों जागरुकता अभियानों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत एवं जागरूक करने का न्यास ने प्रयास किया है। संस्था ने 'स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज'विषय को लेकर 2017 में देशव्यापी स्वस्थ भारत यात्रा की। इस दौरान लाखों बालिकाओं से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर बालिका स्वास्थ्य के मसले को एक दिशा एवं गति देने का काम किया है। इसी कड़ी में एक बार फिर से संस्था स्वस्थ भारत यात्रा-2 लेकर निकली है। इस यात्रा का ध्येय वाक्य है- 'स्वस्थ भारत के तीन आयाम जनऔषधि, पोषण और आयुष्मान'।

यात्रा के सहयोगी
swasthy-bharat-yatra-reaches-wardha
स्वस्थ भारत यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक अनिल सौमित्र ने बताया कि इस यात्रा में तमाम सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं का सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है। 'प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना', ब्रेन बिहैवियर रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया, मेवाड़ विश्वविद्यालय, कस्तूरबा हेल्थ सोसाइटी, स्पंदन, हीलिंग सबलाइम फाउंडेशन, सोशल रिफॉर्म्स एवं रिसर्च ऑर्गनाइजेशन, सर्च फाउंडेशन, हिन्दुस्थान समाचार समूह सहित तमाम जनसरोकारी गैर-सरकारी संस्थाओं, साइनोकेम फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, क्योरटेक स्कीनकेयर, मस्कट हेल्थ सीरीज प्रा. लिमिटेड, और सनकेयर फार्मास्यूटिकल्स प्रा.लिमिटेड जैसी गुणवत्तायुक्त जेनरिक दवा बनाने वाली फार्मा कंपनियों के साथ-साथ देश के कई शिक्षण संस्थानों का सहयोग एवं समर्थन प्राप्त हो रहा है। इस यात्रा में वरिष्ठ पत्रकार एवं इंदिरा गांधी कला केन्द्र के अध्यक्ष रामबहादुर राय,  कनेरी मठ के श्री काडसिद्धेश्वर स्वामी जी, कर्नाटक हेल्थ इंस्टिट्यूट के प्रमुख और प्रख्यात चिकित्सक डाँ. घनश्याम वैद्य,  वरिष्ठ शिक्षाविद एवं पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की पदयात्रा के संयोजक रहे एचएन शर्मा, मेवाड़ विश्वविद्यालय के चेयरमैन अशोक गदिया, देश-दुनिया के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग अग्रवाल, वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष कुमार, वरिष्ठ ब्रेन एनालिस्ट डॉ. आलोक मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कुमार सिंह, उमेश चतुर्वेदी, ओमप्रकाश अश्क, ओमप्रकाश तिवारी सहित सैकड़ों पत्रकार मित्रों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसके साथ ही लाइफ एवं वेलनेस कोच डॉ. अभिलाषा द्विवेदी, वरिष्ठ स्तंभकार शशांक द्विवेदी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता ठाकुर का विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त हो रहा है। स्वस्थ भारत के संरक्षक मंडल एवं मार्गदर्शक मंडल के वैचारिक सहयोग ने इस यात्रा को परिकल्पित करने में विशेष मदद की है।

बिहार : पुलवामा के शहीदों के परिजनों से मिलेंगे माले नेता.

$
0
0
माले की राज्यस्तरीय टीम ने आज भागलपुर में शहीद रतन ठाकुर के परिजनों से की मुलाकात.झूठे और खोखले घोषणाओं में व्यस्त है सरकार, शहीद परिवार को अब कुछ भी नहीं मिला.

cpi-ml-team-bihar-will-meet-mrters-family
20 फरवरी, पटना , भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने आज प्रेस बयान जारी करके कहा है कि पुलवाना कांड में शहीद हुए बिहार के दो जवानों के परिजनों से माले नेता मुलाकात करेंगे. आज पार्टी की राज्यस्तरीय टीम ने पुलवामा में शहीद जवान रतन कुमार ठाकुर के शोक - संतप्त परिवार से भागलपुर जिले के मदारगंज, रतनपुर ( सन्हौला प्रखंड) में जाकर मुलाकात की और शोक संवेदना जाहिर करते हुए परिवार के इस अवर्णनीय दुख में भागीदार हुए. टीम में शामिल माले नेताओं-कार्यकर्ताओं ने शहीद के परिवार व ग्राम वासियों के साथ मिलकर शहीद रतन कुमार ठाकुर की तस्वीर पर माल्यार्पण व दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी । टीम में भाकपा-माले की राज्य कमिटी के सदस्य एस. के. शर्मा, नगर प्रभारी व ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त, जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल, जिला कमिटी सदस्य व अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला उपाध्यक्ष रणधीर यादव, स्थानीय माले नेता विजय यादव, बादल तांती व राजू मंडल शामिल थे टीम ने बताया कि शहीद रतन कुमार ठाकुर अपने पीछे पत्नी - राजनंदनी देवी, पुत्र - कृष्णा कुमार (3 वर्ष), पिता - राम निरंजन ठाकुर, छोटा भाई - मिलन कुमार, छोटी बहन - नीतू कुमारी सहित कुल 5 सदस्य छोड़ गए है । सभी शहीद रतन कुमार ठाकुर पर ही आश्रित थे । गर्भवती पत्नी गहरे सदमे में है, पूरे परिवार का हाल बुरा है । इस गहरे आघात में पूरा गांव शहीद परिवार के साथ खड़ा है । पूरे देश में जहां एक तरफ जवानों के शहादत के बहाने माहौल बिगाड़ने के लिए साम्प्रदायिक - फासीवादी ताकतें सक्रिय है, वहीं शहीद के गांव में गहरी साम्प्रदायिक सद्भावना दिखी। गांव पहुंचते ही टीम की अगुवानी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने किया। ग्रामीण युवा मो. मंजूर ने आगे बढ़कर टीम का स्वागत किया और शहीद के घर ले जाकर बैठने की व्यवस्था की ।

टीम ने बताया कि सरकार सिर्फ झूठी और खोखली घोषणाओं में व्यस्त है। शहादत के 6 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक सरकार की ओर से शहीद परिवार को कुछ नहीं मिला, कोई सहायता नही मिली है। शहीद के पिता ने बताया कि दाह संस्कार के बाद कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारी सुध लेने नहीं आया। फोन करने पर स्थानीय डॉक्टर पुष्पलता देवी बहु को देखने अवश्य आ जाते है। शहीद के पिता एवं ग्रामीण दिवाकर सिंह ने सवाल करते हुए कहा कि आतंकी पाकिस्तान से तो आए नहीं थे ? सुरक्षा व्यवस्था में चूक हुई । सुरक्षा व्यवस्था ठीक रहता तो शहादत नहीं होती ! आतंकी हमले का शिकार हमेशा गरीब का बेटा ही क्यों होता है. बड़े और पैसे वाले घरों से तो सेना में लोग जाते नही. आखिर कब तक गरीब के बेटों की कुर्बानी दी जाती रहेगी ? कमलाकांत ठाकुर (शहीद के ससुर) ने कहा कि अभी हमारे बेटों की शहादत के बहाने हंगामा किया जा रहा है ...पूरी जिंदगी तो इस आघात को अकेले ही झेलना है । सत्ता के खेल में हमारे बेटों की कुर्बानी इस देश की नियति बन गई है। मौत का व्यापार बंद होना चाहिए। नफरत फैलाकर आतंकवाद को बढ़ाने की बजाय इसे खत्म करने के बारे में सोचा जाना चाहिए। टीम ने अर्पण ठाकुर, राहुल कुमार, किशन ठाकुर, सोएब आलम, सुशील कुमार, बिहारी सिंह, राघवेंद्र ठाकुर आदि दर्जनों ग्रामीणों से भी मुलाकात की । ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में गांव की टूटी, जर्जर सड़के घुटने भर पानी में डूबा रहता है। चलना मुश्किल हो जाता है। पानी निकासी का कोई साधन नहीं है और पेय जल की घोर कमी है, इसका इंतजाम करने के लिए प्रशासन ने कोई प्रयास भी नहीं किया कभी। नीतीश की सात निश्चय योजना शहीद के गांव में पूरी तरह असफल है ।

भाकपा-माले ने मांग की है - सरकार ने जो सहायता राशि घोषित की है वह अविलम्ब शहीद परिवार को उपलब्ध कराइ जाय । शहीद की पत्नी और भाई को सरकारी नौकरी दिया जाय शहीद के गांव को आदर्श ग्राम बनाया जाय । इस गहरे आघात की घड़ी में भाकपा-माले शहीद परिवार के साथ खड़ा है और हर प्रकार के दुख में बराबर का भागीदार है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 21 फ़रवरी

$
0
0
चौबिस घंटे मेें नपाध्यक्ष ने किया घोषणा को पूरा, भोई मोहल्ले में सड़क नाली पुलिया निर्माण शुरू 
नागरिकों को मिलेगी कीचड़ गंदगी से मुक्ति 

sehore news
सीहेार। चौबिस घंटे के अंदर नगर पालिका अध्यक्ष अमीता जसपाल सिंह अरोरा ने घोषणा को पूरा कर दिया। अनुसुचित जनजाति बहूल वार्ड ११ में राधेश्याम मंदिर के पीछे स्थित भोई मोहल्ले में बुधवार से सीसी सड़क नाली और पुलिया का निर्माण कार्य शुरू हो गया। निर्माण कार्य के लिए जनहित में पार्षद आरती नरेंद्र खंगराले ने अथक प्रयास किया। नागरिकों की वर्षो पुरानी कीचड़ गंदगी की समस्या से नपाध्यक्ष को अवगत कराया। संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में रविदास मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्रीमति अरोरा और भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा के द्वारा सीसी सड़क और नाली पुलिया निर्माण कराने की घोषणा की गई थी। भोई मोहल्ले के रहवासियों को सीसी सड़क नाली और पुलिया निर्माण के बाद कीचड़ गंदगी की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।  स्वीकृत निर्माण कार्यो का बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अरोरा और पार्षद आरती नरेंद्र खंगराले के द्वारा विधिवत नागरिकों की विशेष उपास्थित में भूमि पूजन किया गया। संबंधित ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान नपाध्यक्ष श्रीमित अरोरा ने कहा की शहर के सभी वार्डो में निंरतर निर्माण कार्य कराए जा रहे है उन्होने नागरिकों से कहा की मौसम जनित बीमारियों का प्रकोप बढ गया है नगर पालिका परिषद अपनी तरफ से स्वच्छता बनाए रखने के पूरे प्रयास कर रहीं है नागरिक भी स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेकर नपा कर्मियों का सहयोग करें जिस से शहर कूढ़ कचरा गंदगी से मुक्त रहे। नागरिकों के द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमति अरोरा और पार्षद श्रीमति खंगराले का पुष्प मालाओं से सड़क नाली पुलिया निर्माण कराने पर स्वागत कर आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले अध्यक्ष विवेक राठौर, सुरेश पराशर, रितेश शर्मा, कन्हैयालाल रैकवार, गब्बर राठौर, सुनील यादव, शिव कुमार यादव मुन्ना लाल यादव, विजय सिंह यादव, कमला यादव, सुमन राठौर, उर्मिला विश्वकर्मा, आशा गुप्ता,रूकमणी कुशवाहा, सुलोचना विश्वकर्मा, ममता रैकवार, कम्मो रेकवार, राधिका रैकवार राधिका रैकवार,  ममता राठौर, कला पारासर, राधा यादव, ऊषा व्यास पुष्पा व्यास फूलवति शर्मा, सुनीता रेकवार, रामकली रेकवार सावित्रिा नाथ, श्रीकुवर विश्वकर्मा सहित अन्य नागरिकगण मौजूद रहे। 

पीएचई ने नहीं बांटा अबतक कर्मचारियों को वेतन, लापरवाह कार्यपालन यंत्री,परेशान सैकड़ों कर्मचारी, 

सीहेार। पीएचई के कार्यपालन यंत्री एसके जैन पर राज्य कर्मचारी संघ पीएचई प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने चतृर्थश्रेणी कार्यभारित कर्मचारियों को जानबूझकर प्रातंडित करने का आरोप लगाया है। यादव ने कहा की पीएचई विभाग के सैकड़ों चतृर्थश्रेणी कर्मचारियों को अब तक वेतन नसीब नहीे हुआ है। कार्यपालन यंत्री श्री जैन कर्मचारियों की जायज स्थानीय मांगों को भी पूरा नहीं कर रहे है। संघ से जुड़े परेशान कर्मचारी कलेक्टर को भी ज्ञापन देकर समस्याओं से जल्दी अवगत कराएंगे। 

खर्चे के रूपए को तरसे कर्मचारी 
पीएचई प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा की वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। कर्मचारियों को प्रति माह सरकारी बैंकों और फाईनेस कंपनियों की किश्ते अदा करनी होती है। कर्मचारियों को घर खर्च सहित बच्चों के स्कूलों की फीस भी जमा करनी होती है वेतन के आभाव में कर्मचारियों को पेनल्टी भरनी पड़ रहीं है। कर्मचारियों की परेशानियों से कई बार कार्यपालन यंत्री को अवगत कराया है लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं है। विभागीय परामर्शन दात्री की बैठक भी नहीं बुलाई गई है। जबकी शासन के निेर्दश अनुसार माह के प्रथम साप्ताह में कर्मचारियों को वेतन मिलना चाहिए। लेकिन अधिकारियों की संवेदहीनता के कारण कर्मचारी वेतन के लिए कार्यालय के चक्कर अबतक लगा रहे है। कर्मचारियों को समयमान वेतन और ड्रेस उपलब्ध भी नहीं कराई है जिस को लेकर कर्मचारियों में  कड़ा रोष व्याप्त है। कर्मचारी अब आंदोलन करने के लिए तैयार है। 

इन्होने लिया है आदंोलन का निर्णय 
राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश सह,महामंत्री पं संतोष शर्मा, संभाग अध्यक्ष गोपाल सिंह ठाकुर, जिलाध्यक्ष संतोष जैन, ओपी शर्मा, नरेंद्र कुमार, मान सिंह मकवाना, वीआर सिंह, पीएस जावरिया, मनोज व्यास, महेंद्र सेन, देवी चौधरी, कुमेर सिंह ठाकुर,मानपूरी   दिनेश भैरव, ओम प्रकाश राजपूत, दशरथ, मदन गिर, अनवर खान, लखन सिंह, विष्णु कुशवाहा आदि शामिल है। 

आशा उषा ने श्रद्धाजंली के बाद लगाए नारे, नदी चौराहा से प्रदर्शन के लिए भोपाल हुई रवाना 

sehore news
सीहोर। आशा ऊषा एवं आशा सहयोगिनी एकता यूनियन सीटू ने पुलवामा के शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि आदरांजलि दी ।  श्रद्धाजंली के बाद आशा ऊषा एवं आशा सहयोगियों ने कॉग्रेस सरकार को अपना वचन नियमितीकरण करने  और वेतन 18 हजार रूपए  करने का याद दिलाया गया। नदी चौराहे पर अपनी मॉगों के समर्थन में आशा ऊषा एवं आशा सहयोगिनी नारेबाजी भी की। जिस के बाद आशा ऊषा एवं आशा सहयोगियां भोपाल  यादगारेशाहजहानी पार्क स्थित आयोजित प्रदेश स्तरीय आंदोलन में शामिल होने के लिए नदी चौराहा से रवाना हुई। प्रदर्शन में शहर सहित श्यामपुर अहमदपुर इछावर आष्टा नसरूल्लागंज बुदनी की सैकडों आशा ऊषा एवं आशा सहयोगियां शामिल है। 

एलआईसी में नई भर्तीं और लंबित वेतनवार्ता को लेकर कर्मचारियों ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन 

sehore news
सीहोर। भारतीय जीवन बीमा निगम में अखिल भारतीय आह्वान पर बुधवार को विकास अधिकारियों और कर्मचारियों ने भारतीय जीवन बीमा निगम में नई भर्ती और लंबित वेतन निर्धारण की मांग को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। एलआईसी प्रीमियम पर जीएसटी हटाने और नवरत्न कंपनियों के विनिवेश के खिलाफ  भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने विरोध दर्ज कराया।  अधिकारी यूनियन के स्वर्ण प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि बीमा प्रीमियम पर जीएसटी वसूलना ठीक नहीं है क्योंकि यह सामाजिक सुरक्षा के दायित्व का निवज़्हन करती है साथ ही बीमा में एफडीआई उचित नहीं है जीवन बीमा निगम में कर्मचारियों की सख्त आवश्यकता है लेकिन सरकार नई भर्ती को हरी झंडी नहीं दे रही है।  वेतन समझौता  अगस्त 2017 से लंबित है जिसे समय पर हो जाना चाहिए था लेकिन वित्त मंत्रालय की ओर से कोई कारगर प्रयास नहीं हुए हैं।  बीमा कर्मचारी अधिकारी एवं विकास अधिकारियों में काफी रोष है। सरकार हमारी तमाम लंबित समस्याओं का शीघ्र समाधान करें बीमा यूनियन के नेता राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि पूर्णत: जायज पेंशन का एक अंतिम विकल्प पांच दिवसीय सप्ताह पीएलएलआई वेतन वार्ता नई भर्ती बीमा प्रीमियम पर जीएसटी नवरत्न कंपनियों का विनिवेश आदि तमाम मांगों को सरकार लगातार अनसुना कर रही है सरकार की आंखें खोलने के लिए आगामी 1 मार्च को सभी अधिकारी कर्मचारी व विकास अधिकारी 1 घंटे की बहिर्गमन हड़ताल करेंगे भोजन अवकाश के दौरान सरकार की कर्मचारी अधिकारी विकास अधिकारी एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई प्रदर्शन में  एस पी श्रीवास्तव, संजय जैन, के के श्रीवास्ता , केसी पहाड़े, शारदा रायकवार, मोदेस्तुस तिर्की,  रविकांत कुमार, गणेश प्रसाद, विजय कुमार, रामनारायण कैलासिया, प्रेम नारायण परमार, राजेंद्र सिंग्रवाल,  योगेंद्र दुब,े रुहाना कुरेशी, नवाब खान, विक्रांत अन्वेकर,  सुरेश यादव, लोकेंद्र अहिरवार, बहादुर सिंह पौडवाल, कुशल भारती, बालमुकुंद मिश्रा, लक्ष्मी नारायण आदि शामिल रहे। 

जय किसान ऋण माफी योजना अन्तर्गत ऑनलाइन डाटा एंट्री कार्य हेतु नोडल अधिकारी एवं कर्मचारी नियुक्त

कलेक्टर के निर्देशानुसार जय किसान ऋण माफी योजना अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों के ऑनलाइन एंट्री कार्य के लिए अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। नियुक्त किए गए अधिकारियों में नोडल अधिकारी आदिम जाति कल्याण विभाग श्री हरजीत सिंह राजपाल, ए.एस.एल.आर श्री यादव एवं कर्मचारी जिला अंत्यावसायी कार्यालय डीईओ/लिपिक श्री देवेन्द्र, स्वास्थ्य विभाग/क्षय केन्द्र श्री दिनेश सक्सेना, कम्प्युटर ऑपेरटर श्री कृपाल सिंह चौधरी, श्री प्रकाश मेवाड़ा, श्री जावेद कुरैशी, श्री शोएब अंसारी, श्री असदउद्दीन, श्री जितेन्द्र राठौर को नियुक्त किया गया है।  इसी प्रकार नोडल अधिकारी उपायुक्त सहकारिता विभाग सीहोर श्री भूपेन्द्र सिंह एवं कम्प्युटर ऑपरेटर श्री परवेज अंसारी, श्री विनोद वाथरे, श्री संतोष केलोदिया, श्री शमीम खान, श्री बाबूलाल मेवाड़ा, श्री राजेश कुमार नागर, श्री अंकित महोबिया, श्री जितेन्द्र मालवीय, श्री धर्मेन्द्र पारासर, श्री गेंदालाल कुशवाह को नियुक्त किया गया है।  नोडल अधिकारी उपसंचालक उद्यान विभाग सीहोर श्री राजकुमार सगर एवं कंप्यूटर ऑपरेटर श्री राकेश राठौर, मो.मुमताज अहमद, श्री नितेश बातव, श्री रोहित यादव, श्री चन्द्रप्रकाश दुबे, श्री शिवराम जिल्ले, श्री दिनेश तिवारी, श्री जगदीश प्रसाद, श्री महेश कुमार मांझी एवं सहायक ग्रेड-3 श्री अंकुर शर्मा को नियुक्त किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है।

जय किसान ऋण माफी योजना अन्तर्गत जिला स्तरीय टीम की बैठक संपन्न

sehore news
बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जय किसान ऋण माफी योजना अन्तर्गत जिला स्तरीय टीम की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने की। बैठक में उपसंचालक कृषि विभाग श्री अवनीश चतुर्वेदी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री विश्वकर्मा द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस योजना से संबंधित सभी प्रकार की शिकायतों को जल्द निराकृत करें। साथ ही योजना के तहत गुलाबी आवेदनों से संबंधित समस्याओं को निराकर जल्द ही किया जाए।

गेंहू के पंजीयन की अंतिम तिथि अब 9 मार्च तक बढ़ी

रबी विपणन मौसम 2019-20 में किसान पंजीयन 21 जनवरी 2019 से प्रारंभ है जो 23 फरवरी 2019 तक होना था। पंजीयन अवधि में वृद्धि कर इसे 9 मार्च 2019 तक कर दिया गया है।   प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया गया कि गेंहू के पंजीयन की अवधि 23 फरवरी से बढ़ाकर 9 मार्च कर दी गई है। पंजीयन कराने का समय प्रात: 9 से शाम 7 बजे तक निधारित किया गया है। समस्त किसान पंजीयन के लिये www.mpeuparjan.nic.in  की बेवसाईट अथवा अपने समीप के पंजीयन केन्द्र पर जाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ निधारित समय सीमा में अपना पंजीयन करा सकते हैं।

‘‘निरामयम’’ योजना अंतर्गत पात्र हितग्राही अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते है 

आयुष्मान भारत ‘‘निरामयम’’ योजना अंतर्गत पात्र हितग्राही अपना गोल्डन कार्ड बनाने के लिए परिवार की समग्र आई.डी. और आधार कार्ड लेकर किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना कार्ड बनवा सकते है। वर्ष 2011 की जनगणना अनुसार इस योजना में सामाजिक, आर्थिक एवं जाति गणना में चिन्हित वंचित श्रेणी के परिवार तथा खाद्य पात्रता पर्ची धारक और असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत मजदूर परिवार सम्मिलित है। गोल्डन कार्ड बनवाकर नागरिक शासन द्वारा चिन्हित अस्पतालों में अपना इलाज निःशुल्क करवा सकते है। इस योजना के अंतर्गत एक परिवार में एक वित्तीय वर्ष में 5 लाख तक का केशलेस निःशुल्क इलाज किया जाता है। अधिक जानकारी व लाभ के लिए टोल फ्री नम्बर 14555 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

समग्र सामाजिक पेंशन सुरक्षा योजना मे पेंशन राशि बढ़ाकर 600 रूपये प्रतिमाह की गई

शासन द्वारा दिव्यांग, वृद्ध और विधवाओ को ध्यान मे रखते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना मे पेंशन राशि बढाकर 600 रूपये प्रतिमाह कर दी गई है। समग्र सामाजिक पेंशन सुरक्षा योजना मे वृद्ध, दिव्यांग, परित्यक्ताओ, कल्याणियो, अविवाहित महिलाओ, कन्या अभिभावकों और वृद्धाश्रमवासियों की पेंशन राशि भी बढ़ाकर 600 रूपये प्रतिमाह की गई। साथ ही 6 वर्ष से अधिक आयु के मानसिक रूप से अविकसित, बहु विकलांग, लोगो को पात्रतानुसार 600 रूपये प्रतिमाह की राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

सरल स्कीम के अजा-अजजा उपभोक्ता को पूर्ववत मिलेगा लाभ

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के गरीब रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे घरेलू सरल उपभोक्ताओं को इंदिरा गृह ज्योति योजना का लाभ मिलेगा तथा वर्तमान में प्राप्त होने वाली ऊर्जा प्रभार व ईंधन प्रभार की छूट भी जारी रहेगी। किसी माह में 100 यूनिट से अधिक खपत होने पर प्रचलित टैरिफ अनुसार 100 यूनिट से अधिक की खपत पर लागू ऊर्जा प्रभार, एफसीए, मीटर प्रभार, विद्युत शुल्क का भुगतान उपभोक्ता द्वारा स्वंय किया जाएगा। 100 यूनिट से अधिक खपत पर नियत प्रभार में होने वाली वृद्वि के अंतर की राशि भी हितग्राही द्वारा स्वंय देय होगी। वितरण कंपनियों द्वारा विद्युत नियामक आयोग के निर्धारित मानदण्ड के अतिरिक्त और कोई भी आंकलित यूनिट बिल में नहीं जोडे़ जाएंगे। योजना में जारी किए जाने वाले बिलों में शासन द्वारा प्रदत्त सब्सिडी का स्पष्ट उल्लेख किया जाएगा। आगामी बिलिंग से उपभोक्ताओं को लाभ देने के लिए बिजली कंपनियों के साफ्टवेयर में आवश्यक परिवर्तन यथाशीघ्र करने के निर्देश दिए गए हैं। घरेलू उपभोक्ता के लिए लागू अन्य सब्सिडी यथावत जारी रहेगी।

खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन हेतु करें ऑनलाइन आवेदन

समस्त खाद्य पदार्थ के कारोबारियों से जुड़े थोक एवं फुटकर विक्रेताओं/ निर्माताओं / केटरिंग /ट्रांसपोटर्स/फूड प्रोडक्ट विक्रय करने वाले मेडिकल स्टोर्स/राशन दुकान/मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाले स्व-सहायता समूह/जेल, कचहरी, अस्पताल, स्कूल, कालेजों एवं शासकीय छात्रावासों में संचालित कैन्टीन/शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी वेयर हाउस/मदिरा दुकान, दूध विक्रेता, चाय, पान दुकान, फल, सब्जी एवं अण्डे विक्रेता/हाट बाजार में खाद्य कारोबार करने वाले विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के विनियम 2011 के अंतर्गत खाद्य पंजीयन प्राप्त करना अनिवार्य है। सभी खाद्य कारोबार व्यवसायियों को अपना खाद्य लायसेंस/खाद्य पंजीयन प्राप्त करना अनिवार्य है। अगर खाद्य कारोबारकर्ता की वार्षिक टर्न ओवर 12 लाख से अधिक है तो खाद्य लायसेंस एवं 12 लाख से कम है तो खाद्य पंजीयन प्राप्त करना अनिवार्य है। अगर कोई खाद्य कारोबार व्यवसायी लायसेंस/पंजीयन प्राप्त नही करता है और अपना व्यवसाय जारी रखता है तो खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 विनियम 2011 के अंतर्गत ऐसे व्यवसायियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही का प्रावधान भी है।  खाद्य लायसेंस एवं खाद्य पंजीयन हेतु व्यवसायी अपने निकटतम एमपी आनलाईन के कियोस्क सेंटर से आनलाईन आवेदन कर सकते है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 21 फ़रवरी

$
0
0
कलेक्टर से चर्चा के उपरांत कार्यक्रम का विरोध नही करने का निर्णय

vidisha news
संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा विदिशा स्थित रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन के लोकार्पण समारोह में विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज की सहभागिता के विरोध में संभावित प्रदर्शनो को दृष्टिगत रखते हुए, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने नवीन कलेक्टेªट में स्थित कलेक्टर चेम्बर श्री आंनद प्रताप सिंह, श्री देवेन्द्र राठौर और श्री करन राजपूत से आज अनौपचारिक चर्चा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन, एसडीएम श्री सीपी गोहल भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह को उपस्थित प्रतिनिधि मंडल द्वारा अवगत कराया गये मुद्दो की जानकारी देते हुए विदिशा एसडीएम श्री सीपी गोहल ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यतः विकास कार्यो के संबंध में मांगो का पूर्ण ना होना से सूचित किया गया था। जिस पर जिला प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश मौके पर प्रसारित किए गए है।  चर्चापरांत श्री आनंद प्रताप सिंह ने कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को आश्वस्त कराते हुए कहा कि उक्त लोकार्पण समारोह में मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति मंत्री डाॅ विजय लक्ष्मी साधौ एवं प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव की उपस्थिति में सम्पादित हो रहा है। जिसमें राज्य सरकार की सहभागिता होने पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के दिए गए निर्देशो के अनुपालन में प्रतिनिधि मंडल द्वारा विरोध कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है

जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन  अब पुरानी कृषि उपज मंडी में  

जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन के स्थल में अपरिहार्य कारणों से परिवर्तन किया गया है। उक्त कार्यक्रम अब पुरानी कृषि उपज मंडी प्रागंण में 22,23,24 फरवरी को आयोजित किया गया हैं कि जानकारी किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे के द्वारा मुहैया कराई गई है। आयोजन में शामिल होने हेतु नवीन स्थल पर उपस्थित होने का आग्रह विभाग के माध्यम से किया गया है।

रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण आज

जिला मुख्यालय पर नव निर्मित रवीन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन का लोकार्पण समारोह कार्यक्रम 21 फरवरी की दोपहर एक बजे से आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति, चिकित्सा शिक्ष एवं आयुष मंत्री डाॅ विजय लक्ष्मी साधौ करेंगी।  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव तथा पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान होंगे। आयोजन समारोह में सांसद सागर श्री लक्ष्मीनारायण यादव, विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव, बासौदा विधायक श्रीमती लीना संजय जैन, कुरवाई विधायक श्री हरि सिंह सप्रे, सिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्मा, शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री रूद्रप्रताप सिंह के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी तथा विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन के सान्निध्य में आयोजित किया गया है।

प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव का दौरा कार्यक्रम

कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव जी 21 फरवरी को विदिशा आएंगे। प्रभारी मंत्री का दौरा कार्यक्रम अनुसार गुरूवार की पूर्वान्ह 12 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे विदिशा आएंगे और रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर तीन बजे विदिशा से रायसेन जिले के लिए रवाना होंगे।  

विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज आज विदिशा आएंगी

विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज 21 फरवरी को विदिशा आएंगी। विदेश मंत्री श्रीमती स्वराज का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 21 फरवरी की प्रातः नौ बजे दिल्ली से स्पेशल फ्लाइट से रवाना होगी तथा साढे दस बजे भोपाल आएंगी। इसके पश्चात् 10.45 बजे भोपाल से प्रस्थान कर अपरान्ह 12 बजे विदिशा आएंगी। विदेश मंत्री श्रीमती स्वराज का अपरान्ह 12 बजे से दोपहर एक बजे तक का समय रिजर्व रखा गया है।  विदेश मंत्री श्रीमती स्वराज दोपहर एक बजे रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके पश्चात् दोपहर तीन बजे विदिशा से भोपाल के लिए रवाना होगी। 

इंदिरा गृह ज्योति योजना से हर गरीब के घर में होगा उजाला-विधायक श्री भार्गव

vidisha news
राज्य सरकार द्वारा गरीबो को सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराए जाने हेतु इंदिरा गृह ज्योति योजना प्रारंभ की गई है। सुपात्र हितग्राही उक्त योजना से लाभांवित हो इसके लिए विदिशा निकाय क्षेत्र में विधायक श्री शशांक भार्गव के मार्गदर्शन में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में हितग्राहियों से आवेदन भरवाने का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार का शिविर आज टीलाखेडी वार्ड नम्बर 39 में आयोजित किया गया था।  विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव ने अपने उद्बोधन में कहा कि मंहगी बिजली, बिलो की मार के कारण अनेक मजदूर भाईयों के घरो में बिजली बंद है। इसका कारण समय पर बिजली बिलो को जमा नही करना है ऐसे समय उन्हें इन्दिरा गृह ज्योति योजना वरदान बनी है। हर मजदूर का घर बिजली से रोशन हो रहा है। उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए स्वंय जागरूक हो और दूसरो को जागरूक करें पर बल देते हुए कहा कि जनजागरूकता से हमारे अनेक काम सुगमता से हो जाते है। कार्यक्रम को श्री नरेन्द्र पीतलिया, श्री सुरेन्द्र भदौरिया, श्री राजेन्द्र रघुवंशी, श्री वसीम खाॅन ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।  मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर सिंह ने बताया कि सायं पांच बजे तक आयोजित उक्त शिविर में क्षेत्र के 215 पात्र हितग्राहियों का इन्दिरा गृह ज्योति योजना के तहत पंजीयन किया गया है वहीं 386 आवेदन कर्मकार मण्डल के तहत संचालित योजनाओं से लाभांवित होने हेतु हितग्राहियों द्वारा जमा किए गए है। कार्यक्रम का संचालन श्री अजय कटारे ने किया। इस अवसर पर श्री सुरेश बाबू पाठक, श्री प्रदीप गुप्ता, श्री रवि साहू, श्री डालचंद अहिरवार समेत अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल के अलावा अन्य विभागो के अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

बेगूसराय : कन्हैया कुमार के उम्मीदवारी पर जिला सीपीआई ने लगाई मुहर

$
0
0
cpi-begusaray-confirm-kanhaiya-candidature
अरुण कुमार (आर्यावर्त)भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बेगूसराय से कन्हैया कुमार को अपना लोक सभा उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पार्टी की जिला कमेटी ने कन्हैया कुमार के नाम पर मुहर लगा दी है।बताया जा रहा है कि अब महागठबंधन से बेगूसराय सीट पर समझौते का इंतजार है,आपको बता दें कि कन्हैया कुमार को लेकर लगातार दावा किया जा रहा था कि वह महागठबंधन में बेगूसराय सीट के उम्मीदवार होंगे।हालांकि आरजेडी ने कभी इस बात का समर्थन नहीं किया है,गौरतलब है कि सीपीआई ने 17 जनवरी को साफ किया था कि इस मुद्दे को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से बात चल रही है।पार्टी के सदस्य जल्द ही रांची रिम्स में लालू यादव से इस मसले पर मुलाकात करने भी जाएंगे।बताया जा रहा है कि महागठबंधन में सीपीआई तीन सीट का दावा कर रही है, जिसमें कन्हैया कुमार को बेगूसराय सीट से उम्मीदवार बनाने पर सहमति बन गई है।वहीं राम देव वर्मा को उजियारपुर सीट देने की बात पर फैसला किया जा रहा है। हालांकि महागठबंधन में अभी भी कन्हैया कुमार को लेकर पेंच फंसा हुआ है।दरअसल आरजेडी किसी भी सीट पर जोखिम नहीं उठाना चाहती है क्योंकि दिल्ली पुलिस ने तीन साल पुराने जेएनयू मामले में कन्हैया कुमार समेत अन्य लोगों पर चार्जशीट दायर किया है।  अब मामला बड़ा पेंचीदा के साथ साथ उहा-पोह की लग रही है,कन्हैया कुमार चुनाव लड़ेंगे भी या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा वो भी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात के बात ही नतीजा स्पष्ट होने के आसार नजर आ रहे हैं।

दुमका : मधुबनी पेटिंग व सिक्की शिल्प की विशेषज्ञ विमला दत्त

$
0
0
पूरे मनोयोग से किया गया काम कभी न कभी एक बड़े परिणाम को जन्म देता हैः

madhubani-penting-vimla-dutt
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग, झारखण्ड, राँची के तत्वावाधन में सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम दुमका में ’’कला प्रेरणा 2019’’ के तहत 16 से  26 फरवरी तक 10 दिवसीय राष्ट्रीय शिल्पकला उत्सव का आयोजन किया गया है। इस दस दिवसीय कार्यशाला में मधुबनी पेटिंग व सिक्की शिल्प (मिथिला) सहित शोला शिल्प व टेराकोटा (शांति निकेतन) प्राकृतिक वस्तुओं से निर्मित हस्तकला (चैबीस परगना) पटचित्र (मिदनापुर) पश्चिमी आदिवासी कला (कोलकाता) सोहरा (कोडापुट) गांेड चित्रकला (भोपाल) पोथिचित्र (गुवाहाटी) जादूपाटिया व लोक चित्रकला (दुमका) इत्यादि विधाओं पर कलाकारों द्वारा अपनी-अपनी कलाओं से लोगों को अवगत करा रहे हैं। मधुबनी पेटिंग व सिक्की शिल्प (मिथिला) में ख्यातिप्राप्त विमला दत्त की पेंटिंग को इस स्थान पर खासा तरजीह दिया जा रहा है। इस पेंटिग के माध्यम से लम्बे समय तक लोगों की अब तक सेवा कर चुकीं विमला दत्त की कलाकृति का प्रदर्शन राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर होता रहा है।  विमला देवी का कहना है पूरे मनोयोग से किया गया काम कभी न कभी एक बड़े परिणाम को जन्म देता है। बाल्यकाल से उनकी अनवतर साधना ने उन्हें इस मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया कि अब वे किसी परिचय के मोहताज नहीं रहीं। कई राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय पदक, सम्मान से विभूषित विमला दत्त चाहती हैं कि अधिक से अधिक लोगों तक इस कला की पहुँच बने। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर मिथिलांचल से दुमका पहुँची विमला दत्त पूरे जोश के साथ अपनी कलाकारी का प्रदर्शन कर रही हैं। मिथिला चित्रकला की सशक्त हस्ताक्षर विमला दत्त का जन्म 26 जून 1941 ई0 को मधुबनी (बिहार) के काको ग्राम में हुआ था। बाल्यकाल से ही धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन व मिथिला चित्रकला में कुछ अलग करने की तमन्ना थी। धार्मिक पुस्तकां में बने चित्रों को देख-देख कर कागज पर उसे उकेरना इनकी आदत बन गई थी।   विवाहोपरांत ग्राम राँटी मंे इनकी कला खूब पल्लवित पुष्पित हुई। ग्राम राँटी से धीरे-धीरे इनकी कला भारत वर्ष के अलग-अलग प्रदेशों में पहुँचने लगी। सीसीआरटी के तत्वावधान में विमला दत्त की चित्रकला का देश भर में समय-असमय प्रशिक्षण शिविर लगता रहा। श्रीमती विमला दत्त के अनुसार हजारों शिक्षकों व बच्चों को अब तक वे प्रशिक्षित कर चुकी हैं। सबसे ज्यादा खुशी उन्हें तब लगती है जब किसी नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों को ये प्रशिक्षित करती हैं। 

विमला दत्त के अनुसार पहली दफा जब उनकी पेंटिंग 20 रुपये में बिकी तो उनकी प्रसन्नता देखने लायक थी। इस पेंटिग के बाद उन्हें यह  अहसास हो गया कि इस कला के माध्यम से वे आत्मनिर्भर बन सकती हैं, फिर क्या था, इन्होंने इसे अपनी जीवनशैली में शामिल कर लिया। भारत सरकार द्वारा संचालित गुरु-शिष्य परंपरा के के तहत विमला दत्त ने अपने समाज की सैकड़ों दलित, निरक्षर, असहाय व दिव्यांग महिलाओं को प्रशिक्षण दिया तथा उनके जीविकोर्पाजन के मार्ग को प्रशस्त किया। प्रो0 डेविड द्वारा संचालित मिथिला आर्ट इन्स्टीटृयूट मे अपनी सेवा के बल पर श्रीमती विमला दत्त ने नयी पीढ़ी के युवाओ को परंपरागत कला में प्रशिक्षित करने का काम किया है। श्रीमती विमला दत्त के अनुसार अपनी बहु वीणा दत्त, चंदना दत्त, बंटियों- विभा दास, शारदा, बबली, नतिनी प्रियंका दास, मास्टर टेªनर  (सीसीआरटी) तूलिका दास, (आर्ट टिचर पूणे) पोते मोहनिश दत्त, शांतनु दत्त, मानस दत्त व पोती श्रेयसी दत्त तक को परंपरागत चित्रकला का ज्ञान देकर मधुवनी पेंटिग व सिक्की शिल्प को संरक्षित व सवंर्धित करने का काम किया है। विमला दत्त कहती है-’’ मुझे गर्व है कि ग्राम राँटी की महा संुदरी देवी व गोदावरी देवी मधुवनी पेंटिंग व सिक्की शिल्प में पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं। विमला दत्त का मानना है कि कई नेशनल व स्टेट गर्वमेंट द्वारा पुरस्कार प्राप्त कलाकार प्रतिदिन पूरे मनोयोग के साथ मिथिला चित्रकला की साधना में लीन रहते है। इनका यह भी कहना है कि इस गाँव के एक-एक घर में प्रतिदिन भगवान अवतार लेते है। इस तरह हम इस कला के संरक्षण के साथ-साथ स्वरोजगार को भी लगातार बढ़ावा देते रहे हैं। 

विमला दत्त कहती हैं- मिथिला कला को नया आयाम देने वाले तथा विश्व स्तर पर इसकी प्रसिद्धि को पहुँचाने वाले अमेरिकन कला प्रेमी रेमण्ड का भरपूर प्रोत्साहन उन्हे प्राप्त होता रहा। मिथिला-9 के तहत मिथिला के लोक कलाकरों को अमेरिका ले जाने की उनकी योजना थी किन्तु किस्मत ने साथ नहीं दिया और असमय वे काल के गाल में समा गए। उनकी मौत के बाद यह योजना ठंडे बस्ते में बंद हो कर रह गई। श्रीमती दत्त के निश्चल प्रेम, स्वभाव व कला के प्रति उनकी दिली रुझान के बहुत बड़े प्रशंसक श्री होंसोगोवा (जापान) ने जापान में मिथिला म्यूजियम का निर्माण कर इस शिल्प को बड़े फलक पर लाने का प्रयास किया था। जापान के मिथिला म्यूजियम में वर्षों रह कर विमला दत्त ने कई-कई विशाल चित्रों का निर्माण किया  है। अमेरिका, जापान, फ्रांस, जर्मनी सहित कई देशों के प्रमुख संग्रहालयों में विमला दत्त की पेंटिेग्स काफी प्रसिद्धी पा चुकी है। भारत के भोपाल में इनकी एकल चित्रकला प्रदर्शनी की काफी सराहना हुई है। मालूम हो, वर्ष 2010 में बिहार सरकार के हस्तकला विभाग द्वारा राज्य पुरस्कार व चेतना समिति पटना ने ताम्रपत्र देकर इन्हें सम्मानित करने का काम किया है।  कर्ण सेवा दरभंगा द्वारा कर्ण विभूषण व अन्य कई पुरस्कार, सम्मान से अब तक विभूषित हो चुकी हैं विमला दत्त। अपनी कला यात्रा में 30 देशों के कलाकारों के बीच चयनित होकर 14 अक्टूबर 2017 को भारत की राजधानी दिल्ली में अन्तरराष्ट्रीय शिल्प पुरस्कार से भारत में पहली बार सम्मानित होने का गौरव भी विमला दत्त प्राप्त कर चुकी हैं।

बिहार : मजदूर-किसान मार्च की सफलता पर मजदूर-किसान संगठनों को बधाई

$
0
0
मुख्यमंत्री की चुपी पर उठाया सवाल, शहीदों के सम्मान में अमन और भाईचारे के लिए वाम दलों की पहल पर पूरे राज्य में 26 फरवरी को नागरिक मार्च, मुजफ्फरपुर शेल्टर होम बलात्कार कांड की जांच की आंच मुख्यमंत्री तक पहुंचना आंदोलन की बड़ी जीत, दो मार्च को मुख्यमंत्री इस्तीफा दो के सवाल पर राज्यव्यापी संयुक्त आंदोलन

left-congratulaye-farmer-labour-protest
20 फरवरी, पटना 2019,आज वाम दलों की संयुक्त बैठक भाकपा (मा) राज्य कार्यालय भाकपा (मा) राज्य सचिव अवधेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. जिसमें भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल, धीरेन्द्र झा; सीपीआई के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह, रामनरेश पांडेय, विजय नारायण मिश्र और भाकपा-मा नेता गणेश शंकर सिंह उपस्थित थे. वाम दलों के नेताओं ने किसानों की कर्ज माफी, फसल बीमा, फसलों की अनिवार्य खरीद और दलित-गरीबों को उजाड़ने व बेदखली के खिलाफ आहूत मजदूर-किसानों के ऐतिहासिक संयुक्त विधानसभा मार्च की सफलता के लिए सभी मजदूरों-किसानों के संगठनों को धन्यवाद ज्ञापित किया और इन मुद्दों पर विधानसभा व मुख्यमंत्री की चुपी के प्रति आक्रोश व्यक्त किया. वाम नेताओं ने पुलवामा घटना के बाद भाजपा-आरएसएस द्वारा राज्य भर में उन्माद पैदा करने की कोशिशों की निंदा की और इसे शहीदों का अपमान बताया. उन्होंने कहा कि शहादत के सम्मान में अमन-भाईचारे के सवाल पर 26 फरवरी को राज्य भर में नागरिक मार्च वाम दलों की पहल पर तमाम संगठनों-देशभक्त नागरिकों की ओर से निकाला जाएगा. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम बलात्कार कांड की जांच की आंच मुख्यमंत्री सहित विभाग के सर्वोच्च अधिकारी व डीमए तक पहुंचने को वाम दलों व नागरिकों के आंदोलन की जीत बताया. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच व बच्चियों के न्याय का तकाजा है कि मुख्यमंत्री इस्तीफा दें. वाम दलों की ओर से दो मार्च को राज्य भर में इस प्रश्न पर आंदोलनात्मक कार्यक्रम लिए जाएंगे.

छत्तीसगढ़ : नौ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

$
0
0
9-naxal-surrender-raipur
रायपुर, 20 फरवरी, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पांच इनामी नक्सलियों समेत नौ नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि बीजापुर जिले में आज नौ नक्सलियों नागेश कुरसम :30 वर्ष:, सोमे :28 वर्ष:, सहदेव उईका :25 वर्ष:, गणपत वासम :20 वर्ष:, राममूर्ति वासम :27 वर्ष:, कमलू कामा :38 वर्ष:, कुहरामी हड़मो :30 वर्ष:, लक्खू वेट्टी :25 वर्ष: और 17 वर्षीय एक नक्सली ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली नागेश कुरसम प्लाटून नंबर दो में स्वयंभू सेक्शन कमांडर था। उसके सिर पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित है। वहीं उसकी पत्नी सोमे उर्फ भीमें कुरसम प्लाटून नंबर 22 में स्वयंभू सेक्शन कमांडर थी। उसके सिर पर तीन लाख रुपये का इनामी घोषित है। उन्होंने बताया कि 17 वर्षीय नक्सली प्लाटून नम्बर 13 का सदस्य था। उसके सिर पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित है। नक्सली सहदेव उईका कंपनी नंबर दो का सदस्य था। उसके सिर पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सली गणपत वासम पोलमपल्ली क्षेत्र का स्वयंभू जनमिलिशिया कमाण्डर था। उसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला करने, हत्या, बम विस्फोट समेत अन्य घटनाओं में शामिल होने का आरोप है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नक्सली जीवन शैली से त्रस्त होकर तथा नक्सलियों की खोखली विचारधारा से क्षुब्ध होकर नक्सलवाद छोड़ने का फैसला किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों के आत्मसमर्पण करने पर उन्हें उत्साहवर्धन के लिए शासन द्वारा 10-10 हजार रुपये नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। वहीं उन्हें शासन की पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधा एवं लाभ दिया जाएगा।

अनिल अंबानी और अन्य अवमानना के दोषी

$
0
0
एरिक्सन को रकम का भुगतान नहीं करने पर होगी जेल
anil-ambani-may-get-jail
नयी दिल्ली, 20 फरवरी, उच्चतम न्यायालय ने रिलायंस कम्‍युनिकेशंस के अध्यक्ष अनिल अंबानी और दो अन्य को जानबूझ कर उसके आदेश का उल्लंघन करने का बुधवार को दोषी ठहराया और कहा कि दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्सन को 453 करोड़ रुपए की रकम का चार सप्ताह के भीतर भुगतान नहीं करने पर उन्हें तीन महीने की जेल की सजा भुगतनी होगी।  न्यायालय ने कहा कि आरकाम के अध्यक्ष अनिल अंबानी, रिलायंस टेलीकॉम के अध्यक्ष सतीश सेठ और रिलायंस इंफ्राटेल की अध्यक्ष छाया विरानी ने न्यायालय में दिये गये आश्वासनों और इससे जुड़े आदेशों का उल्लंघन किया है। न्यायालय ने कहा कि रिलायंस कम्युनिकेशन के अध्यक्ष और अन्य को अवमानना से बचने के लिए एरिक्सन को चार सप्ताह में 453 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा। न्यायमूर्ति आरएफ नरिमन और न्यायमूर्ति विनीत शरण की पीठ ने एरिक्सन की अवमानना याचिका पर अपने फैसले में कहा कि अगर वे निर्धारित समय में भुगतान नहीं करते तो उन्हें तीन महीने जेल की सजा भुगतनी होगी। पीठ द्वारा फैसला सुनाये जाते वक्त अनिल अंबानी, सेठ और विरानी न्यायालय में मौजूद थे। शीर्ष अदालत ने रिलायंस टेलीकॉम और रिलायंस इंफ्राटेल दोनों को चार सप्ताह में न्यायालय की रजिस्ट्री में एक-एक करोड़ रुपये जमा करने का भी निर्देश दिया और कहा कि ऐसा नहीं होने पर इन कंपनियों के अध्यक्षों को एक एक महीने की अतिरिक्त जेल की सजा भुगतनी होगी।

पीठ ने निर्देश दिया कि रिलायंस ग्रुप की ओर से न्यायालय की रजिस्ट्री में पहले जमा कराए गये 118 करोड़ रुपये की राशि एक सप्ताह के भीतर एरिक्सन को दे दी जाये।  पीठ ने कहा, ‘‘‘रिलायंस समूह के शीर्ष नेतृत्व की ओर से दिए गए आश्वासनों से यह प्रतीत होता है कि आदेश के बावजूद उन्होंने जानबूझ कर एरिक्सन को राशि का भुगतान नहीं किया।’’  न्यायालय ने कहा कि रिलायंस की बिना शर्त माफी को खारिज किए जाने की जरूरत है क्योंकि उन्होंने आश्वासन और आदेश का उल्लंघन किया है। पीठ ने कहा कि रिलायंस की तीनों कंपनियों ने एरिक्सन को 550 करोड़ रूपए का भुगतान करने के लिये प्रदान की गयी 120 दिन की समय सीमा और 60 दिन की अतिरिक्त अवधि का पालन नहीं किया। पीठ ने कहा कि न्यायालय की जानकारी के मुताबिक उसे दिये गये आश्वासन झूठे थे और इससे न्याय का प्रशासन प्रभावित हुआ।

फैसला सुनाये जाने के चंद मिनट बाद ही अंबानी की ओर से पेश होने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि वह शीर्ष अदालत के निर्णय का सम्मान करते हैं और विश्वास है कि समूह एरिक्सन को देय राशि का भुगतान करने संबंधी निर्देशों का सम्मान करेगा। शीर्ष अदालत ने एरिक्सन इंडिया की याचिका पर 13 फरवरी को सुनवाई पूरी की थी। एरिक्तसन का आरोप था कि रिलायंस समूह के पास राफेल लड़ाकू विमान के सौदे में निवेश के लिये धन है परंतु वह उसकी बकाया 550 करोड़ रूपए की रकम का भुगतान करने में असमर्थ है। अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी ने इस आरोप का पुरजोर विरोध किया था। अंबानी ने न्यायालय को बताया कि अपनी संपत्ति बेचने के बारे में बड़े भाई मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो के साथ बातचीत विफल हो जाने की वजह से उनकी कंपनी ने दिवालिया कार्यवाही का सहारा लिया है और धन उसके नियंत्रण में नहीं है। आरकाम ने न्यायालय से कहा कि उसने एरिक्सन की बकाया राशि का भुगतान करने के लिये जमीं-आसमां एक कर दिया परंतु जियो के साथ संपत्ति बिक्री की बातचीत विफल होने की वजह से वह इसका भुगतान करने में असमर्थ हो गयी। शीर्ष अदालत ने पिछले साल 23 अक्टूबर को आरकाम को 15 दिसंबर, 2018 तक एरिक्सन की बकाया राशि का भुगतान करने के लिये अंतिम अवसर दिया था और कहा था कि इसमें किसी भी प्रकार का विलंब होने पर उसे 12 फीसदी सालाना की दर से ब्याज भी देना होगा।

बिहार : बाढ़ का लल्लू मुखिया गिरफ्तार,लोगों में खुशी की लहर

$
0
0
lallu-mukhiya-arrest-badh
अरुण कुमार (आर्यावर्त)मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह की बदौलत बाढ़ में चौड़ा होकर घूमने वाला और एनटीपीसी के ठेकों को मैनेज करने वाला लल्लू मुखिया पर जबरदस्त कार्रवाई हुई है।मर्दानी और लेडी सिंघम के नाम से चर्चित सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने लल्लू मुखिया को उसकी औकात बता दी है। राइफल के बल पर लोगों को डराने और खुद को रसूखदार साबित करने की कोशिश में लगे इस ठेकेदार और अपराधी के खिलाफ कार्रवाई कर भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी लिपि सिंह ने बहुत बड़ा मैसेज दे दिया है।बाढ़ के गुलाब बाग का रहने वाला कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।उसके तीन सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है।इन पर हथियार के बल पर लोगों को डराने तथा रंगदारी वसूलने के लिए धमकाने का भी आरोप है।लल्लू मुखिया के साथ श्याम नाथ राय, देवानंद कुमार, विजय कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।इन पर लाइसेंसी राइफल का दुरुपयोग कर, दूसरे के इकरारनामा के नाम पर वाहनों से जबरन पैसा वसूली करने का आरोप है।देवानंद कुमार और श्याम लाल राय शराब के नशे में धुत पाए गए थे। आरोप है कि इनको वाहनों से वसूली का अधिकार सिर्फ बाढ़ नगर परिषद क्षेत्र में दिया गया था लेकिन ये ग्रामीण इलाके में आने वाले वाहनों से भी वसूली कर रहे थे।सब से बड़ी बात है कि हथियार के साथ ये लोग लोगों को आतंकित भी कर रहे थे। दरअसल बाढ़ नगर परिषद ने शहरी क्षेत्र में खड़ा होने वाले वाहनों से वसूली का अधिकार इनको दिया था।इनके द्वारा गुलाबबाग के पास वसूली  की जा रही थी।इनके पास से बरामद रायफलों के आवश्यक कागजात भी उपलब्ध नहीं थे। चेकोस्लोवाकिया की राइफल को किसी दूसरे व्यक्ति से खरीदा गया था और उसकी उसका लाइसेंस भी 2018 तक ही था।इसके अलावा पूर्व में खर्च की गई गोलियों का न तो कोई ब्यौरा दिया गया और ना ही उसके संबंध में कोई कागजात ही प्रस्तुत किया गया।इसके अलावा थ्री फिफ़्टीन की राइफल विजय सिंह यादव के नाम से थी लेकिन उस राइफल को श्याम नाथ राय के पास से बरामद किया गया।श्यामनाथ राय के पास कोई अधिकार पत्र भी नहीं था कि वह किस हैसियत से राइफल का इस्तेमाल कर रहा था। लाइसेंसी राइफल का उपयोग वसूली के लिए किए जाने पर भी लाइसेंस धारक  विजय यादव कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका जिस कारण उनको भी पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया।पुलिस ने दोनों राइफलों को जब्त कर लिया है,50 गोलियां भी बरामद की गई हैं।बाढ़ थाना के सहायक अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार के बयान पर बाढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 290, 384, 419, 420, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।इसके अलावा आर्म्स एक्ट 25 1 बी ए,  30 35 तथा 37c बिहार उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

ips-lipi-singh
आई पी एस लिपि सिंह का बस एक ही मकसद है वो है कानून की रक्षा और कानून राज की स्थापना। भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी ने बताया कि कानून का राज कायम करना ही एकमात्र मकसद है।उन्होंने कहा कि बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र में हथियारों का प्रदर्शन कर आम लोगों को डराने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है.।उन्होंने कहा कि जिनके पास भी लाइसेंसी राइफल है, वह राइफल सुरक्षा के लिए दिया गया है ना कि आम लोगों पर उसका रोब दिखाने के लिए।उन्होंने यह भी कहा कि अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोग अभी ही सचेत हो जाएं वरना कार्रवाई इतनी कठोर होगी जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं कर सकता है।सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह की माने तो यह कार्रवाई एक संकेत है कि पैसे और रुपए के बल पर आम लोगों को डराने वाले लोगों की खैर नहीं,और बिना किसी भेदभाव के अब तक कार्रवाई हुई है और बिना किसी भेदभाव के आगे भी कार्रवाई होती रहेगी।

दरभंगा : मनीगाछी में आग लगने से पूरा घर हुआ राख में तब्दील

$
0
0
fire-in-darbhanga
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता)बंघात पंचायत के कदमपुर टोल वार्ड 06 में बुधवार को दोपहर राजेंद्र मुखिया के फुस के घर में आग लगने से नगद सहित लाखो की संपति जलकर राख हो गई।पीड़ित ने बताया कि दोपहर किसी काम से बाहर गये थे। घर के नजदीक दमकल से पटवन चल रहा था। आग के लगने के कारण बताया जा रहा है कि चूल्हे पर खाना बनाने के बाद धोखा से छुटे आग की चिंगारी सुलगते सुलगते पुरे घर को अपने चपेट में ले लिया। मौके पर उपस्थित ग्रामीण की मदद से आग पर काबू करने की प्रयास किया गया लेकिन उपलब्ध जल की व्यवस्था नही रहने के कारण जब तक घर में रखे भैंस बेचकर रखे 40 हजार रुपए नगद, कपड़ा, अनाज, दमक, पाईप सहित सभी समान जल कर राख हो गया। इस घटना से पीड़ित परिवार में मातम जैसा सन्नाटा है। अंचलाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौपाल ने घटना की पुष्टि करते हुऐ जाँच करने के बाद वास्तविक क्षति का आकलन करने की बात कही।

राफेल सौदे में कोई घोटाला नहीं हुआ : दसाल्ट सीईओ

$
0
0
no-scam-in-rafaele-dassult-ceo
बेंगलुरू, 20 फरवरी, राफेल सौदे में ‘‘कोई घोटाला’’ नहीं होने का जिक्र करते हुए लड़ाकू विमान के निर्माता - दसाल्ट एविऐशन - ने बुधवार को कहा कि भारतीय वायु सेना के लिए 110 विमानों की आपूर्ति की दौड़ में वह भी शामिल है, जिसके लिए सरकार ने पिछले साल एक आरएफआई (शुरूआती निविदा) जारी किया था। सौदे के लिए सूचना के लिए अनुरोध (आरएफआई) या शुरूआती निविदा छह अप्रैल 2018 को जारी की गई थी। यह लड़ाकू विमानों की पहली बड़ी खरीद पहल थी।  लगभग छह साल पहले 126 ‘मीडियम मल्टी रोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट’ (एमएमआरसीए) खरीदने की प्रक्रिया सरकार द्वारा रद्द करने के बाद यह कदम उठाया गया था।  राजग सरकार ने 36 राफेल दोहरे इंजन वाले लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए सितंबर 2016 में फ्रांस सरकार के साथ 7. 87 अरब यूरो (करीब 59,000 करोड़ रूपये) के एक सौदे पर हस्ताक्षर किए थे। दसाल्ट एविऐशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एरिक ट्रैप्पियर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘राफेल सौदे में कोई घोटाला नहीं हुआ है। हम 36 विमानों की आपूर्ति करने जा रहे हैं। यदि भारत सरकार और अधिक विमान चाहती है तो हमें इसकी आपूर्ति करने में खुशी होगी।’’  उन्होंने कहा कि 110 विमानों के लिए एक आरएफआई भी है और हम इस दौड़ में हैं क्योंकि हमें लगता है कि राफेल सर्वश्रेष्ठ विमान है तथा भारत में हमारा फुटप्रिंट है। इसलिए भारत में हम आश्वस्त हैं।’’ 

यह पूछे जाने पर कि दसाल्ट ने रक्षा उपकरण बनाने में रिलायंस के पास अनुभव के अभाव के बावजूद उस कंपनी के साथ साझेदारी क्यों की, ट्रैप्पियर ने कहा, ‘‘हां। लेकिन मेरे पास अनुभव है। मैं यह जानकारी और अनुभव भारतीय टीम को हस्तांतरित कर रहा हूं।’’  एक नयी कंपनी दसाल्ट रिलायंस एयरोस्पेस लिमिटेड (डीएआरएल) द्वारा भारतीय टीम नियुक्त की गई है। वे भारत और कंपनी के लिए अच्छे हैं। इसलिए समस्या कहां है?  गौरतलब है कि इस सौदे को लेकर एक राजनीतिक विवाद छिड़ गया है। दरअसल, कांग्रेस लगातार नरेंद्र मोदी नीत सरकार पर आरोप लगा रही है कि वह राफेल विमानों की अधिक कीमत वाले सौदे के जरिए उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस को फायदा पहुंचा रही है।  विपक्ष ने 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर अपने प्रचार अभियान में भी इस मुद्दे को शामिल किया है।  उल्लेखनीय है कि भारत ने 2016 में राफेल के लिए फ्रांस के साथ एक सौदे पर हस्ताक्षर किया था।  रिलायंस के पास वित्तीय संकट होने के बावजूद उसके साथ साझेदारी पर दसाल्ट के आगे बढने के बारे में पूछे जाने पर ट्रैप्पियर ने कहा, ‘‘उनके अपने खुद के विषय हैं, लेकिन हम साथ मिल कर काम कर रहे हैं।’’  उन्होंने कहा कि उन्होंने रिलायंस को इसलिए चुना क्योंकि वह चाहते थे कि भारत में फ्रांसीसी विमान के पुर्जे बनें।  उन्होंने कहा, ‘‘मैंने यहां भारत में सुविधाएं तैयार करने के लिए अपना धन निवेश किया और मैंने साझेदार पाए।’’  राजग सरकार के दौरान संप्रग शासन की तुलना में राफेल की कीमतों में काफी वृद्धि होने के बारे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोप पर ट्रैप्पियर ने कहा कि दोनों देशों ने मूल कीमत में करीब नौ फीसदी की कमी की है। 

विश्व भारती के पुर्व VC, रजिस्ट्रार और शिक्षक धोखाधड़ी मामले में दोषी करार

$
0
0
ex-vc-vishwa-bharti-convicted
बोलपुर (पश्चिम बंगाल), 20 फरवरी, पश्चिम बंगाल की एक अदालत ने विश्व भारती विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति दिलीप कुमार सिन्हा, रजिस्ट्रार दिलीप मुखोपाध्याय और गणित के शिक्षक मुक्ति देव को धोखाधड़ी और षडयंत्र के मामले में दोषी करार दिया है।  दोषियों को बृहस्पतिवार को सजा सुनाई जाएगी।  ऐसा शायद देश में पहली बार हो रहा है जब एक विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति को धोखाधड़ी के लिए सजा सुनाई जाएगी। यह अपराध 2004 में रवीन्द्रनाथ टैगोर के नोबेल मेडल के चोरी होने के महीनों बाद आया था। तब तक सिन्हा सेवानिवृत्त हो गए थे और यह जांच सीआईडी को सौंप दी गयी थी। 
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images