Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

बिहार : खगड़िया को पराजित कर मधुबनी फाईनल में

$
0
0
madhubani-in-final
समस्तीपुर (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक -02.03.19 को समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान में "अब्दुस सलाम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट -2019"के तहत मधुबनी तथा खगड़िया के बीच सेमीफाइनल मैच का शुभारंभ  मुख्य अतिथि नगर परिषद् के सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता , मुo थाना प्रभारी विक्रम आचार्य , राजद के जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं उनका उत्साहवर्धन कर किया l  आज के मैच में निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी l  फलतः मैच का फैसला ट्राईब्रेकर से हुआ l  ट्राईब्रेकर के जरिए मधुबनी की टीम ने खगड़िया की टीम को 1-0  से पराजित कर फाईनल में प्रवेश किया l   मधुबनी टीम के खिलाड़ी मोo फैसल को टूर्नामेंट के सचिव  रिज्जू बाबू और राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने "मैन ऑफ द मैच "की ट्रॉफी प्रदान की l  मौके पर समस्तीपुर जिला फुटबॉल संघ के सचिव अवधेश राय, समाजसेवी मुनेश्वर सिंह , रामविनोद पासवान , नन्हें बाबू , बच्चा बाबू , सैयद तारिक नवी , रंजीत कुमार रम्भू , मोo मुश्ताक आलम , सैयद एहसानुल हक चुन्ने, घुनचुन यादव सहित हजारो की संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे l

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 02 मार्च

$
0
0
अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण योजनाओं को लगा अधिकारियों की उपेक्षा का ग्रहण, करेंगे मुख्यमंत्री आगमन का विरोध

आज दिनांक 2/2 /19 को भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष लालाराम सूर्यवंशी के द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय तथा पुलिस अधीक्षक महोदय को पत् लिखकर मुख्यमंत्री महोदय से एक प्रतिनिधि मंडल के मिलने की अनुमति चाही गई है अनुमति नहीं मिलने की स्थिति में विरोध प्रदर्शन करेंगे ।ज्ञातव्य है कि जिले में अनुसूचित जाति जनजाति गरीब मजदूर विभिन्न प्रकार की परेशानियों से जूझ रहे उन के कल्याण हेतु योजनाओं को अधिकारियों की उपेक्षा का ग्रहण लग गया है वैसे तो अनुसूचित जाति जनजाति के व्यक्तियों को संवैधानिक अधिकार प्राप्त है लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम ना उठा ने के चलते तथा उच्च अधिकारियों की लापरवाही के कारण है आज की फाइलों में क्या है जिला शासन प्रशासन द्वारा इनकी दुविधा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है ज्ञापन में बताया गया कि अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार अधिनियम के नियमों के अधीन पालन किए जाने के अपेक्षा लोक सेवकों द्वारा अपने कर्तव्य कि जानबूझकर उपेक्षा की जा रही जिला अंत्यावसाई मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के ललिया को जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी श्री पंकज पंकज जैन द्वारा अपमानित किया गया जिस कारण उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने विवश होना पड़ा यह बहुत ही निंदनीय घटना है विदिशा नगर में स्थित गरीब वर्ग के आवास रेलवे प्रशासन द्वारा तोड़े गए हैं तथा तोड़े जा रहे हैं जबकि कुछ गरीब मजदूर अनुसूचित जाति जनजाति के व्यक्तियों को शासन के द्वारा पट्टे दिए गए थे शासन के द्वारा उन्हें तोड़ा जा रहा है जिससे बाल खुले आसमान के नीचे रहने को मकान तोड़े जाने के पूर्व गरीबों को आवास व्यवस्था नहीं की गई व कार्रवाई के कारण हुए।तहसील लटेरी में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया गया लेकिन आयोजकों के विरुद्ध प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण हेतु जिला मंत्री एवं सतर्कता समिति अधिनियम और लेट है कि अनुसूचित जाति जनजाति के व्यक्तियों को सदस्य बनाया जाना चाहिए लेकिन अभी तक के सदस्यों की नियुक्ति प्रशासन द्वारा नहीं की गई विदिशा जिले में अनुसूचित जाति जनजाति के व्यक्तियों के साथ हत्या बलात्कार वाली जगन ने अपराध घटित हुए हैं और अत्याचार से पीड़ित है कि अधिनियम के अनुसार अत्याचार को आर्थिक एवं सामाजिक पुनरुद्धार के लिए तत्काल राहत दिए जाने का प्रावधान है और विधि सम्मत है लेकिन अनुसूचित जाति जनजाति के कल्याण हेतु नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी स्वयं के निजी स्वार्थ और आर्थिक लाभ के लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति के के व्यक्तियों के आर्थिक एवं सामाजिक पुनरुद्धार में बाधा बने हुए उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाएगा के प्रकरणों को रोके हुए हैं 2016 ,17 ,18 में करीब 120 प्रकरण लंबित किए हुए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार तत्वों की पूर्ति ना होना बताया गया लेकिन अनवेषण अधिकारी को दिए जा चुके हैं शासन-प्रशासन के द्वारा केंद्रीय विधियों के अनुसार उनका परिपालन नहीं किया जा रहा है अनुसूचित जाति जनजाति के गरीब व्यक्तियों के अधिकारों का हनन किया गया है

श्रम मंत्री ने एसएटीआई परिसर को हरा-भरा बनाने की अपील की
राज्य स्तरीय अंतर अभियांत्रिकीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पुरस्कारों का वितरण
vidisha news
प्रदेश के श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया शनिवार को विदिशा आए और एसएटीआई काॅलेज में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर अभियांत्रिकीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए।  श्रम मंत्री श्री सिसौदिया ने ग्रीन विदिशा, ग्रीन एसएटीआई बनाए जाने की अपील करते हुए कहा कि अब युवाजन खेलों के माध्यम से अपना भविष्य बना रहे है। मंत्री श्री सिसौदिया ने क्रिकेट को तकनीकी खेल बताते हुए कहा कि नियमित अभ्यास कर हम क्रिकेट में तकनीकी को उन्नत कर सकते है।  श्रम मंत्री श्री सिसौदिया ने समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलो से अनुशासन को बढावा मिलता है। खेलो के दो पहलु हुआ करते है। हार-जीत, हारने वाली टीम को अपना और खेल सुधारने की पे्ररणा देती है वही विजेता टीम को सतत अभ्यास करने हेतु प्रेरित करते है।  श्रम मंत्री श्री सिसौदिया ने एसएटीआई के लिए राज्य स्तर पर प्रदाय किए जाने वाले अनुदान दिलाए जाने हेतु मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में लाने का आश्वासन देते हुए कहा कि श्रम विभाग के माध्यम से कर्मकार मण्डल योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। ततसंबंध में एसएटीआई में भी पृथक से कार्यशाला संचालित की जाए ताकि श्रमिकों को उन्नत तकनीकी की जानकारी सुगमता से मिल सकें।  कार्यक्रम को विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव के अलावा डाॅ लक्ष्मीकांत मरखेड़कर, श्री अशोक मदन सिंह जगदाले ने भी सम्बोधित किया। आयोजन की रूपरेखा और उद्वेश्य को एसएटीआई संस्था के संचालन डाॅ जेएस चैहान ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर श्री रणवीर सिंह राजपूत, श्री भर सिंह छपरवाल, डाॅ सुरेश सिंह कुशवाह के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व संस्था के अध्यापकगण, खिलाड़़ी मौजूद थे।  सत्रहवीं श्रीमंत माधवराज सिंधिया स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आज एसएटीआई के क्रिकेट ग्राउण्ड पर सम्पन्न हुई है। प्रतियोगिता की विजेता एसएटीआई विदिशा और एसजीएसआईटीएस इन्दौर उप विजेता रही। श्रम मंत्री श्री सिसौदिया सहित अन्य अतिथियों के द्वारा विजेता, उप विजेता के अलावा खिलाड़ियों के उत्कृष्ट खेल पर उन्हें व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदाय किए है जिसमें मैन आफ द मैच, टूर्नामेंट का वेस्ट बाॅलर, बैटसमैन एवं फील्डर इत्यादि शामिल है।   

भारतीयम का आयोजन आज 

मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देशो के अनुपालन में राष्ट्र प्रेम एवं शहीदो के बलिदान तथा सैनिकों के शौर्य को समर्पित कार्यक्रम ‘‘भारतीयम’’ का आयोजन तीन मार्च रविवार को विदिशा में आयोजित किया गया है।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि विदिशा नगर में स्थिति रविन्द्रनाथ टैगौर सांस्कृतिक भवन (आॅडिटोरियम) मंे सायं छह बजे से भारतीयम कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।

मेला आयोजन की तैयारियों का जायजा

vidisha news
महाशिवरात्री पर्व पर बासौदा के ग्राम उदयपुर में स्थित नीलकंठेश्वर महादेव जी के मंदिर परिसर में भव्य मेला का आयोजन किया जाता है। हजारो की संख्या में आने वाले श्रद्वालुगणों को असुविधाओं का सामना नही करना पडे़ को ध्यानगत रखते हुए मेला आयोजन की तैयारियों का आज कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। इस अवसर पर स्थानीय एसडीएम श्री प्रकाश नायक, तहसीलदार श्रीमती सरोज परिहार के अलावा अन्य अधिकारी व आयोजन समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।  कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से भ्रमण कर सम्पूर्ण मेला परिसर का जायजा लिया। उनके द्वारा नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन हेतु पुरूष-महिलाओं के प्रवेश और निकासी हेतु पृथक-पृथक द्वार बनाए जाने, मेला परिसर में पार्किग स्थलों, सुरक्षा के मद्देनजर किए जाने वाले प्रबंधों का भी जायजा लिया गया है।  कलेक्टर द्वारा एसडीएम को निर्देश दिए गए कि मेला शुभांरभ के एक दिन पूर्व से समाप्ति तक नामदर्ज अधिकारियों को दायित्व सौंपे जाएं और उन्हें नियत स्थलों पर तय अवधि तक तैनात रहने के निर्देश प्रसारित किए गए है। इस दौरान बताया गया कि मेला में आने वाले दर्शनार्थियों को नियंत्रित करने एवं उन्हें असुविधा से बचाने के लिए ड्रापगेट क्रमशः मुरादपुर रोड पर मेला ग्राउण्ड के पहले, बरेठ रोड पर पेट्रोल पम्प के पास, महामाई मंदिर के सामने और पठारी रोड़ पर मोड के पहले दांयी और खाली पडे़ खेत पर बनाए जाएंगे।  मेला परिसर में साफ सफाई, पेयजल आपूर्ति,  सुरक्षा, बिजली की आपूर्ति सतत बनी रहें, मरम्मत हेतु दल तैनात करने के भी दायित्व विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए गए है।

महाविद्यालयीन विद्यार्थी तम्बाकू के दुष्प्रभावों से अवगत हुए

vidisha news
तम्बाकू के दुष्प्रभावों से अवगत कराने हेतु जिले के शैक्षणिक संस्थाओं में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। गतदिवस ततसंबंधी शिविर विदिशा मुख्यालय की एसएसएल जैन पीजी काॅजेल में तम्बाकू के दुष्प्रभाव विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था।  तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डाॅ राकेश सक्सेना ने विद्यार्थियो को तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने लगातार तम्बाकू का सेवन करने से मुंह में होने वाले छाले, पेट में होने वाले अल्सर जो आगे चलकर घातक बीमारियों को जन्म देते है। इस दौरान डाॅक्टर सक्सेना ने तम्बाकू सेवन की लत को कैसे छोड़े पर भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चिकित्सक की मदद से तम्बाकू सेवन करने वाले अपने आत्म विश्वास पर कायम रहकर तम्बाकू सेवन करना छोड सकते है।  कार्यशाला में भाषण, वाद विवाद, निबंध तथा चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। उक्त प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया है। कार्यशाला में डाॅ प्रतिभा सिंह ने कोटपा एक्ट अधिनियम के बारे में तथा डाॅ दीपक खरेलिया ने ओरल हेल्थ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और छात्र-छात्राओें की जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य, अध्यापक एवं अन्य स्टाॅफ मौजूद था। कार्यक्रम स्थल पर तम्बाकू सेवन नही करने की शपथ दिलाई गई। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 मार्च

$
0
0
देश भक्ति जागृती एवं पुलवामा के शहिदो को श्रद्वांजली अर्पित करने
"भारतीयम"कार्यक्रम का आयोजन आज आमजन भी हो सकेंगे शामिल
आज 03 मार्च 2019 सायं 06:00 बजे राष्ट्र प्रेम एवं शहीदो के बलिदान तथा सैनिकों के शौर्य को समर्पित कार्यक्रम भारतीयम का आयोजन टाउन हाल मे किया जायेगा। कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य देशभक्ति की भावना जागृत करना, पुलवामा के शहीदो को श्रद्वांजली अर्पित करना तथा देश के शौर्य को सलामी देना है। स्थानीय गायन दल (ऑकेस्ट्रा) द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तु‍ति दी जायेगी।  इस कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वंतत्रता संग्राम सेनानी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, लेखक साहित्यकार, कलाकर, गणमान्य नागरिक एवं युवा आमंत्रित है।   

हर किसान और गरीब के दुख हरेगी सरकार- मंत्री श्री आरिफ अकील
श्री अकील ने किसान सम्मेलन में वितरित किए किसान सम्मान ताम्रपत्र  एवं फसल ऋण माफी प्रमाण पत्र, इछावर में आयोजित हुआ किसान सम्मेलन
sehore news
शनिवार 2 मार्च को जिले के इछावर विकासखंड के मंडी प्रांगण में जय किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत किसान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील द्वारा ऋण माफी योजना से लाभांवित किसानों को प्रतीकात्मक रूप से सम्मेलन के दौरान किसान सम्मान ताम्रपत्र एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इछावर विकास खण्ड के कुल 27 हजार 889 कृषकों ने ऋण माफी के लिए  आवेदन पत्र भरे हे, 2 मार्च तक 11 हजार 238 किसानों की 39 करोड़ 65 लाख रूपये की राशि ऋण माफी के लिए  स्वीकृत हुई है। ऐसे समस्त किसान जिनके कालातीत खाते हैं उनका भी 2 लाख रुपए तक का ऋण माफ कर दिया गया है। इछावर के शेष किसानों के खाते में भी शीघ्र ही राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।     प्रभारी मंत्री ने किसान सम्मेलन में उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध है। कृषक देश की रीड़ की हडडी है, शासन द्वारा कृषकों को आर्थिक रूप से मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान की जा रही है जिसमें से जय किसान फसल ऋण माफी योजना एक महत्वपूर्ण कदम है।     मध्यप्रदेश सरकार किसानों के साथ-साथ गरीब लोगों की भी सरकार है, अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चालू की है। विधवा पेंशन की राशि 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये कर दी गई है। प्रदेश के युवा बेरोजगारों को स्वाभिमान योजना के अन्तर्गत सशक्त बनाया जाएगा। इसी प्रकार नए बिजली कनेक्शन मात्र 100 रुपये में प्रदान किए जा रहे हैं और कृषकों के बिजली बिल की राशि भी आधी कर दी गई है। मप्र सरकार किसानों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों, महिलाओं एवं बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए प्रयासरत है। किसान सम्मेलन में श्री शेलेन्द्र पटेल,श्री रमेश सक्सेना,श्री अभय मेहता,श्री अनारसिंह ठाकूर,श्री रामनारायण परमार, श्री सुनील राठी, श्री अहमद खॉ आदि उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री श्री अकील ने सुनी आमजन की समस्याऐ
प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने किसान सम्मेलन के तुरंत बाद आमलोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरानप्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील के समक्ष लोगों ने दिव्यांग पेंशन, पेयजल के लिए बोरवेल की आवश्यकता आदि मांगे रखीं। राशन कार्ड एवं प्रधानमंत्री आवास की मांग लेकर भी कुछ लोग प्रभारी मंत्री के पास पहुंचे। प्रभारी मंत्री श्री अकील ने जल्द ही सारी समस्याओं का निराकरण करवाने की बात की।

कानून का उल्लखंन किसी भी सूरत मे बर्दाश्त नही किया जाऐगा-कलेक्टर
शांति समिति की बैठक संपन्न
sehore news
शनिवार को कलेक्टर श्री गणेश शंकर की अध्यक्षता में जिले में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। आगामी लोकसभा निर्वाचन और त्योहारों के मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर ने सभी से कहा कि कानून का उल्लंघन किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जाएगा। शहर में कानून व्यवस्था एवं आपसी भाईचारा बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति की है। आमजन प्रतिकूल परिस्थितियों में कानून को अपने हाथ में न लें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कलेक्टर, एसपी या अन्य किसी अधिकारी को सूचित करें। कलेक्टर ने कहा कि वे हर संभव प्रयास करेंगे कि शहर में शांति व्यवस्था व्यवस्था बनी रहे और लोकसभा निर्वाचन 2019 भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो। कलेक्टर ने बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए सभी से अनुरोध किया है की किसी भी धार्मिक, सांस्कृतिक अथवा पारिवारिक आयोजन में डीजे का प्रयोग नहीं करें। आदर्श आचरण संहिता के लागू होते ही किसी भी जुलूस, धरना प्रदर्शन, रैली आदि के लिए अनुविभागीय अधिकारी से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इसी प्रकार रात्रि 10:00 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं अन्य व्यक्तियों से कहा कि सोशल मीडिया पर आने वाले संदेश, तस्वीर अथवा वीडियो पर बिना पुष्टि की है भरोसा ना करें। असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया का उपयोग भ्रामक जानकारी के प्रचार-प्रसार के लिए किया जा रहा है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शशिन्द्र चौहान ने सभी से कहा कि धार्मिक त्योहारों के साथ साथ हमें आने वाले समय में लोकतंत्र के महापर्व को भी मनाना है इस हेतु तो आदर्श आचरण संहिता  का पालन सभी को अवश्य करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा समाज एक बृहद शरीर के समान है जिस प्रकार शरीर के विभिन्न अंगों का कार्य निर्धारित है इसी प्रकार समाज में हम सब की भूमिका भी निर्धारित है। सभी को सजक रहकर कानून व्यवस्था बनाए रखनी है और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने से रोकने का पूर्ण प्रयास करना है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विनोद चतुर्वेदी, उप पुलिस अधीक्षक, श्री समीर यादव अनुविभागीय अधिकारी श्री वरुण अवस्थी सहित अन्य अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पर्वो के दौरान स्वास्थ्य संस्थाओ में आकस्मिक सेवाओ के निर्देश

मार्च माह में होने वाले पर्व 4 मार्च को महाशिवरात्रि, 20 मार्च को होलिका दहन, 21 मार्च को होली और हजरत अली का जन्म दिवस, 22 मार्च को भाईदूज एवं 25 मार्च को रंगपंचमी के पर्व मनायें जायेंगे। इस दौरान आकस्मिक सेवाओ में अधिक संख्या में मरीजों की उपस्थिति हो सकती है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सीहोर ने सभी संस्था प्रभारी को निर्देशित किया है कि पर्वो के दौरान स्वास्थ्य संस्थाओ में आकस्मिक सेवाओ के लिए समस्त चिकित्सा अधिकारी, पैरामेडिकल कर्मचारी, महिला पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहकर आकस्मिक सेवाये प्रदान करेंगे। कोई भी अधिकारी/कर्मचारी बिना लिखित एवं पूर्वानुमति के अपना मुख्यालय नही छोडेंगे। समस्त शासकीय कर्मचारी अपने मोबाइल 24 घण्टे चालु रखेंगे। खण्ड चिकित्सा अधिकारी समय समय पर रिपोर्ट कार्यालय प्रमुख एवं क्षेत्रीय कार्यपालक               दण्डाधिकारी को उपलब्ध कराने को निर्देश दिए गऐ है।

लोकसभा निर्वाचन 2019 में व्यय मानिटरिंग हेतु उडनदस्ता दल का गठन

लोकसभा निर्वाचन 2019 में व्यय मानीटरिंग अंतर्गत जिला सीहोर में विधानसभा क्षेत्रो हेतु निम्नानुसार उडनदस्ता दलो का गठन किया जाकर, दल के सम्मुख अंकित शासकीय सेवको की डयूटी लगाई जाती है। उक्त उडनदस्ता दल निर्धारित प्रारूप में प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट संबंधित विधानसभा के रिटर्निग अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित सहायक व्यय प्रेक्षक/लेखा दल को सौपेंगे एवं उसकी एक प्रति ई-मेल आई.डी. demc.sehore@gmail.com पर भी भेजेगे।

ये दल निर्वाचन की घोषणा की दिनांक से मतदान समाप्त होने तक कार्य करेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश में विधानसभा क्षेत्र 156 बुदनी में दल क्र एक दल प्रभारी श्री आकाश महंत नायब तहसीलदार बुदनी मोबाईल नंबर 9718022761, दल क्र दो दल प्रभारी श्री सनतराव देशमुख, नायब तहसीलदार शाहगंज मोबाईल नंबर 9630815637, दल क्र तीन दल प्रभारी श्री अजय कुमार झा, नायब तहसीलदार नसरूल्लागंज मोबाईल नंबर 9582693411, विधानसभा क्षेत्र 157 आष्टा में दल क्र एक दल प्रभारी श्री दिलीप कुमार द्विवेदी नायब तहसीलदार आष्टा मोबाईल नंबर 8462919980, दल क्र दो दल प्रभारी सुश्री अंकिता वाजवेयी नायब तहसीलदार आष्टा मोबाईल नंबर 9407251001, दल क्र तीन दल प्रभारी श्री शेखर चौधरी, नायब तहसीलदार जाबर मोबाईल नंबर 9009066206, विधानसभा क्षेत्र 158 इछावर में दल क्र एक दल प्रभारी सुश्री पूर्णिमा शर्मा नायब तहसीलदार इछावर मोबाईल नंबर 9340403895, दल क्र दो सुश्री डाली रायकवार, नायब तहसीलदार इछावर मोबाईल नंबर 9630497053, दल क्र तीन दल प्रभारी श्री संतोष धाकड, नायब तहसीलदार सीहोर मोबाईल नंबर 7987107060, विधानसभा क्षेत्र 159 सीहोर में दल क्र एक दल प्रभारी सुश्री शैफाली जैन नायब तहसीलदार सीहोर मोबाईल नंबर 9685268566, दल क्र दो दल प्रभारी सुश्री सुनीता कुमारी, नायब तहसीलदार सीहोर मोबाईल नंबर 8005736066, दल क्र तीन दल प्रभारी श्री श्रीमति रमा कालवा, नायब तहसीलदार दौराहा मोबाईल नंबर 9479888399 प्रशिक्षण दिनांक 06 मार्च 2019 को जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 03.00 बजे आयोजित किया गया है। जिसमें उक्त सभी की उपस्थिति अनिवार्य है। दल के समस्त अधिकारी/कर्मचारी का एक व्हाटसएप ग्रुप बनाया जाएगा जिसके माध्यम से समस्त जानकारी/आदेश/निर्देश प्रदान किए जाऐगे।

हायर सेकेंडरी परीक्षा प्रारंभ 

आज दिनांक 2 मार्च 2019 को माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा निर्धारित समय चक्र अनुसार हायर सेकेंडरी परीक्षा विशिष्ट हिंदी विषय के प्रश्न पत्र के साथ आयोजित की गई। माननीय जिलाधीश महोदय के निर्देशनुसार प्रत्येक केंद्र पर प्रेक्षक की उपस्थिति में परीक्षा संचालन किया जा रहा है, साथ ही जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय निरीक्षण दस्तो द्वारा सघन रूप से मॉनिटरिंग की जा रही है। जिसके परिणाम स्वरुप बुधनी क्षेत्र परीक्षा केंद्र क्रमांक 641008 में एक नकल प्रकरण बनाया गया। आज मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा जिले में पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण ढंग से संपादित हुई। आज आयोजित परीक्षा में कुल दर्ज छात्र संख्या 19345 उपस्थित 18865 एवं अनुपस्थित 489 छात्र थे। इस बार जिला प्रशासन की सख्ती से परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में 04 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर रोक लगाई गई हैं साथ ही परीक्षा कक्ष में बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश पूर्णत प्रतिबंधित है।

मीजल्स-रूबेला का लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले स्कूलों की मान्यता समाप्त होगी

बच्चों को मीजल्स-रूबेला (एम.आर.) का टीका निर्धारित लक्ष्य के अनुसार नहीं लगवाने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिए है । कलेक्टर द्वारा जारी निर्देशों में ऐसे स्कूलों की मान्यता रद्द करने की कार्यवाही करने के लिए कहा गया  है। सीहोर शहरी क्षेत्र में करीब 26 ऐसे स्कूल है जिन्हांेने निर्धारित लक्ष्य अनुसार अध्ययनरत बच्चों का टीकाकरण नहीं कराया है। इन स्कूलों में  14 हजार 276 बच्चों का टीकाकरण होना था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.प्रभाकर तिवारी के अनुसार जानलेवा बीमारी मीजल्स-रूबेला को जड़ से खत्म करने के लिए चलाए जा रहे मीजल्स-रूबेला विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को एमआर का टीका लगवाना अनिवार्य है। 15 जनवरी 2019 से यह अभियान शुरू किया गया था जिसमें 4 लाख 33 हजार 487 बच्चों को टीकाकृत किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अब तक 4 लाख 12 हजार 36 बच्चों को टीकाकृत किया जा चुका है। सर्वाधिक लक्षित बच्चे आष्टा विकासखण्ड में टीकाकृत किए गए यहां 1 लाख 17 हजार 850 बच्चों का टीकाकरण किया जाना था जहां 1 लाख 16 हजार 926 बच्चे टीकाकृत किए गए जो लक्ष्य का 99.22 प्रतिशत है। शहरी क्षेत्र का निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के लिए 21 फरवरी को स्कूलों की बैठक बुलाई गई थी जिसमें 36 स्कूलों को बैठक में शामिल होना था स्कूल संचालकों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही के लिए कलेक्टर महोदय ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है जारी निर्देशों में कहा गया है कि जिन स्कूलों ने निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं किया है उनकी की मान्यता समाप्त किए जाने की कार्यवाही करें।

सीहोर में आयुष्मान भारत में डेढ़ करोड़  से अधिक का उपचार लाभ मिला
जिले के 1548 हितग्राहियों का हुआ उपचार
प्रदेश के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश के समस्त जिलों में निरामयम् स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा इसके लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरूआत की गई हैै। योजना में चिन्हित परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपए तक का निःशुल्क उपचार किए जाने का प्रावधान किया गया है। इस योजना में सामाजिक-आर्थिक,जातिगत जनगणना के चिन्हांकित परिवारों को शामिल किया गया है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा खाद्य सुरक्षा में प्रदाय पात्रता पर्ची एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों (संबल योजना) को भी इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में 1.4 करोड़ लाभार्थी परिवार है इसमें से 83 लाख 81 हजार 782 सामाजिक आर्थिक,जातिगत जनगणना के अनुसार है तथा शेष चिन्हित परिवार खाद्य सुरक्षा में पात्रता पर्ची धारक परिवार,संबल योजना के परिवार शामिल है। मुख्य चिकित्साएवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.प्रभाकर तिवारी के मुताबिक आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उपचार के लिए 1392 बीमारियों का पैकेज स्वीकृत है। 1392 पैकेज में से 472 पैकेेज शासकीय/चिकित्सा महाविद्यालय के लिए आरक्षित है,शेष 920 पैकेजेस ओपन केटेगरी के है जिन्हें इम्पेनल्ड निजी चिकित्सा संस्थायें/शासकीय संस्थाओं को योजना में संबंध किया गया है। जिसके अनुसार पात्र हितग्राहियों का इलाज 23 विधाओं में समाहित विषय विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत जिले के सामाजिक आर्थिक,जातिगत जनगणना सवेक्षण के आधार पर 1 लाख 17 हजार 830 ग्रामीण तथा 23 हजार 95 शहरी परिवारों को लाभ प्राप्त हो रहा है इसके अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा में प्रदाय पात्रता पर्ची धारक परिवार संबल योजना भी शामिल है। सीहोर जिले का जिला चिकित्सालय,2 सिविल अस्पताल,3 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा इस योजना का लाभ मरीजों को प्राप्त हो रहा है तथा शेष स्वास्थ्य संस्थाओं का इम्पेंलमेंट किया जा रहा है।  इस योजना के अंतर्गत सम्मिलित समस्त चिकित्सालयों में हेल्प डेस्क कियोस्क की स्थापना की गई है। इस हेल्प डेस्क का संचालन आरोग्य मित्रों द्वारा किया जा रहा है। आरोग्य मित्रों के द्वारा अस्पताल में आने वाले समस्त हितग्राहियों को आयुष्मान भारत योजना से संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी देकर उनके गोल्डन कार्ड (आयुष्मान भारत आईडी) बनाए जा रहे है। भर्ती मरीजों में लाभार्थी की पहचान की जा रही है तथा इसके अतिरिक्त सीहोर जिले में  57 काॅमन सर्विस सेंटर की स्थापना की गई है यहंा कोई भी हितग्राही अपने जरूरी डाक्यूमेंट समग्र आईडी आधार कार्ड,दो फोटो) लेजाकर निर्धारित शुल्क देकर अपना आयुष्मान भारत कार्ड बनाया सकता है। जिले के विभिन्न बीमारियों के 1548 हितग्राहियों का उपचार किया गया जिस पर 1 करोड़ 52 लाख 61 हजार 888 रूपए व्यय किए गए।

बेगूसराय : केरोसीन से डीजल बनाने वालों का हुआ पर्दाफाश

$
0
0
kerosin-to-disel-gang-exposed-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त)एसपी अवकाश कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि बलिया एएसपी अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम ने साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में छापेमारी कर .315 बोर के एक राइफल, एक देशी मॉस्केट व .315 बोर के 09 जिंदा कारतूस के साथ कुख्यात बाना राय उर्फ बंटी राय को गिरफ्तार कर लिया है।छापेमारी में साहेबपुरकमाल थानाध्यक्ष सुदीन राम, पुलिस निरीक्षक राजेश राय, दारोगा अरविंद शुक्ला व उमेश यादव शामिल थे बागवाड़ा गांव में शुक्रवार की रात पुलिस की टीम ने छापेमारी कर नकली डीजल बनाने वाले एक फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।धंधे में संलिप्त 07 तेल माफियाओं को गिरफ्तार करनेे में भी सफलता मिली है।एसपी ने बताया कि गुप्तसूचना मिली थी कि बागवाड़ा में केमिकल से केरोसिन से डीजल बनाने का कारखाना चल रहा है।इसके सत्यापन के लिए ASP (अभियान) अमृतेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी करने को कहा गया।उन्होंने बताया कि सिंघौल ओपी क्षेत्र के पुलिस ने छापेमारी कर 13 हजार 400 लीटर केरोसिन तेल, बिक्री के 01 लाख 06 हजार 600 रुपये नकदी सहित सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया।केरोसिन से डीजल बनाने वाले कई उपकरण भी बरामद किये गए।पकड़े गए तेल तस्करों में बागवाड़ा गांव निवासी विंदेश्वरी साह, इंद्रेव साह, बबलू साह, कृष्णनंदन साह, राजकुमार साह, श्रवण कुमार और बरौनी थाना के तिलरथ निवासी विमल कुमार शामिल हैं। 

बरामद सामानों का ब्यौरा :- 
एसपी ने बताया कि 200 लीटर क्षमता वाला 63 ड्रम, 40 लीटर क्षमता वाली 40 जरकीन, दो सौ लीटर क्षमता वाला 18 खाली ड्रम, पांच लीटर वाला दो मापक यंत्र, दस लीटर वाला एक मापक यंत्र, केमिकल पाउडर 20 किलोग्राम सहित अन्य उपकरणों की बरामदगी हुई है।एसपी ने बताया कि तिरलथ में टैंकरों से केरोसिन की चोरी कर केमिकल से डीजल बनाकर बाजार में सप्लाई करने का काम किया जाता था।पकड़े गए तस्करों ने कई सनसनीखेज जानकारी दी है।छापेमारी टीम में बेगूसराय सदर एसडीपीओ राजन सिन्हा, मुफस्सिल-थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद, बरौनी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजय कुमार सहित पुलिस के जवान शामिल थे।

बिहार : 20 माह से वेतन नहीं मिल रहा है

$
0
0
कई माह से स्वास्थ्य विभाग के मुख्यशीर्ष-2211 में अकाल पड़ा था उसे अब 1941053506 रूपये से भरा गयापटना जिले में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत एल.एच.भी- /ए.एन.एम. को 30 माह से लेकर 13 माह का मिलेगा वेतन
no-salary-since-20-months
पटना,02 मार्च। कई माह से मुख्यशीर्ष-2211 में अकाल पर गया था। इसके कारण स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एल.एच.भी/ए.एन.एम. को वेतनादि भुगतान नहीं किया जाता था। पटना जिले में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत एल.एच.भी/ए.एन.एम. को 30 माह से लेकर 13 माह तक का वेतन नहीं मिल रहा था। इसके कारण परेशान थे। बच्चों की फीस, बैंक का कर्ज, बिजली बिल, मकान भाड़ा, बनिया से उधारी, शिक्षा-चिकित्सा भुगतान आदि भुगतान न करने  से बेहाल एल.एच.भी/ए.एन.एम. को खुशखबरी है। बताते चले कि संचिका संख्या-12/प0क0 (बजट) 11-13/2018-36 (12) के बारे में बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के राधेश्याम साह ने बताया कि परिवार कल्याण- केन्द्र प्रायोजित योजनान्तर्गत -उपमुख्य शीर्ष-लघु शीर्ष-101- ग्रामीण परिवार कल्याण सेवाएं-0205 स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा में मानव संसाधन उपशीर्ष - के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए केन्दांश के तहत कुल एक अरब चैारानवे करोड़ दस लाख तिरेपन हजार पांच सौ छह रूपये मात्र अतिरिक्त आवंटन की स्वीकृति। मांग संख्या- 20 विपत्र कोड संख्या-20-2211001010205 में वित्तीय वर्ष -2018-19 के लिए केन्दांश के तहत 1941053506 रूपये मात्र अतिरिक्त  आवंटन की स्वीकृति दी जाती है। वित्त विभाग के पत्रांक 2561 दिनांक 170.4.98 एवं 159 वि0 (2) दिनांक- 20.03.09 के आलोक में निर्गत किया जा रहा है। यह आवंटन स्वास्थ्य उपकेन्द्रों में कार्यारत एल.एच.भी/ए.एन.एम. के ही वेतनादि भुगतान हेतु निर्गत किया जा रहा है। निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी स्वीकृत बल के विरूद्ध नियमानुसार नियुक्त एवं कार्यरत कर्मचारियों का ही वेतनादि का भुगतान करेंगे। चालू वर्ष के वेतन भुगतान सुनिश्चित कर ही आवंटित राशि से बकाया भुगतान किया जाएगा। सेवानिवृति एवं न्यायादेश के आलोक में यदि वेतनादि भुगतान का मामला लम्बित हो तो सर्वप्रथम उपलब्ध आवंटन से भुगतान की कार्रवाई करेंगे। इकाई मदवार अघतन व्यय विवरणी के साथ संभावित अतिरिक्त आवंटन का इकाई मदवार अधियाचना विहित प्रपत्र में किया जाय। स्वास्थ्य एवं प0क0 मंत्रालय,भारत सरकार नई,दिल्ली के अर्द्ध सरकारी पत्र संख्या- एम0 -11018/ 2006-एफ डब्ल्यू दिनांक- 20.04.2006 के निर्णयानुसार वित्तीय वर्ष 2005-2006 से स्वास्थ्य उपकेन्द्रों के अधीनस्थ ऐच्छिक कार्य कर्ताओं का मासिक मानदेय, किराये पर संचालित स्वास्थ्य उपकेन्द्रों का मकान भाड़ा, आकस्मिकताएं (कार्यालय व्यय) का भुगतान आरसीएच फेलिसिबल पूल से किया जाना है अतः इस हेतु प्रस्तुत आवंटन में राशि का प्रावधान नहीं किया जा रहा है। इसका भुगतान राज्य स्वास्थ्य समिति/जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यक से किया जायेगा। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी अपने-अपने जिलों के लिए प्राप्त आवंटन से अधिनस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यकता अनुसार राशि का उप आवंटन अपने स्तर से करेंगे। इस राशि का व्यय मुख्यशीर्ष-2211 परिवार कल्याण-केन्द्र प्रायोजित योजना-उपमुख्य शीर्ष-00 लघु शीर्ष-101 ग्रामीण परिवार कल्याण सेवाएं 0205 स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा में मानव संसाधन 20-2211001010205 उपशीर्ष के अन्तर्गत वहन होगा तथा चालू वित्तीय वर्ष-2018-19 में उपबंधित राशि से विकलनीय होगा।

बिहार : वोलेन्ट्री हेल्थ एसोसिएशन के सभागार में 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

$
0
0
बिहार में 30 से 35 लाख आवासीय भूमिहीन
workshop-rural-development
पटना,02 मार्च। राजधानी के मैनपुरा में स्थित बिहार वोलेन्ट्री हेल्थ एसोसिएशन के सभागार में एक्शन एड एवं और प्रयास ग्रामीण विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें दलित एवं अल्पसंख्यक समुदाय के 50 से अधिक मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिए। बिहार वोलेन्ट्री हेल्थ एसोसिएशन के सभागार में 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न। कार्यशाला के तीसरे दिन सामाजिक सुरक्षा के विशेषज्ञ प्रमोद कुमार सिंह ने सामाजिक सुरक्षा विषय पर विचार रखते प्रषिक्षण दिया। उन्होंने राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं नियमों में प्रावधानों की जानकारी दी। इन योजनाओं से किस तरह से लाभ प्राप्त किया जा सकता है। उसका उपाय बताने के दरम्यान कहा कि हम लोगों को केवल जागरुक बनाकर ही लाभ दिला सकेंगे। इसके बाद कार्यषाला में मौजूद मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को सामाजिक सुरक्षा के विशेषज्ञ प्रमोद कुमार सिंह ने प्रश्नोत्तर के जरिए लोक केन्द्रित जनवकालत के लिए सक्षम बनाया। एक दिन पूर्व लैन्डेसा के विनय ओहदार ने भूमि अधिकार पर प्रशिक्षण दिया। बिहार में 30 से 35 लाख आवासीय भूमिहीन हैं। बिहार सरकार ने आवासीय भूमिहीनों को जमीन दी है। जमीन तो मिली पर जमीन का पर्चा मिला ही नहीं है। दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के 50 से अधिक मानवाधिकार रक्षकों ने भाग लिया था। 50ः से अधिक महिलाएं थीं। अल्पसंख्यकों, महिलाओं और दलितों से संबंधित मानव अधिकार और सरकारी योजनाओं के विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से चर्चा की गई।

बिहार : बेगूसराय का एक और लाल हुआ शहीद

$
0
0
जे एंड के"के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़

begusaray-pintoo-singh-martyrdom
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त)  बिहार बेगूसराय जिले के बखड़ी प्रखंड क्षेत्र के राटन ध्यान चक्की गांव निवासी स्व० चक्रधर सिंह के पुत्र सीआरपीएफ के जवान पिंटू कुमार सिंह उम्र 35 वर्ष बीते शुक्रवार के दिन जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में हुए सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सीआरपीएफ अफसर समेत पांच जवान शहीद आतंकियों के साथ लोहा लेते हुए  हुए थे। उसमें शहीद सीआरपीएफ के जवान पिंटू भी शामिल  है।जिसमें अन्य 04 जवानो के जख्मी होने की खबर है।इसके पहले शुक्रवार की सुबह में कुंपवाड़ा के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने भीे 02 आतंकियों को  हुई मुठभेड़ म़े ढेर कर दिया । शुक्रवार के दिन भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार जारी तनाव के बीच जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के बाबा गुंड इलाके में आतंकियों के साथ हुए एक सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियो के साथ मुठभेड़ में पिंटू कुमार सिंह बेगूसराय का भी एक जवान शहीद हो गया था। उनके शहीद होने की खबर बीते शुक्रवार की शाम में सीआरपीएफ के वरीय पदाधिकारियों ने उनके भाई को दिया था।उसके बाद से परिजनों में कोहराम मच गया।घर के परिजनों का हाल रो रो कर बुरा है ।बताया जाता है कि शहीद जवान की पत्नी मंजू देवी अपने एक 5 वर्षीय पुत्री आरोही सिंह को लेकर उसे पढ़ाने के लिए मुजफ्फरपुर शहर में कई माह से रह रही है।शहीद हुए जवान अपने पाँच भाइयों में चौथे स्थान पर था।शहीद जवान के बड़े भाई अमलेश सिंह और उसके छोटे भाई विमलेश सिंह भी अपने भाई के शहीद होने की खबर मिलने के बाद से रो रो कर उनके दोनों आँखो के आँसू सूख चुके हैं। शहीद जवान की पत्नी को मुजफ्फरपुर से राटन गांव बुलाया जा रहा है।उसके 04  बजे शाम तक राटन गाँव पहुंचने की संभावना है ।शहीद जवान पिंटू कुमार सिंह के पार्थिव शरीर को देखने के लिए गाँव व जिलेभर से लोग उनके राटन ध्यान चक्की  पैतृक आवास पर  पहुँच रहे हैं।प्राप्त सूचना के अनुसार शहीद पिन्टू का पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना कल आएगा और उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को बेगूसराय बखरी प्रखंड क्षेत्र के राटन गांव लाया जाएगा।

आतंकवादियों का सफाया जारी रहेगा : राजनाथ

$
0
0
will-continue-to-wipe-out-terrorists-rajnath
चंदौली, 02 मार्च, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आतंकवादियों के सफाये का काम जारी रहेगा। उन्होंने शनिवार को उत्तर प्रदेश के चंदौली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के केंद्र के शिलान्यास के अवसर पर यह बात कही। इस अवसर पर मौजूद सभी लोगों ने पुलवामा में शहीद हुये जवानों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा। सीआरपीएफ का केंद्र 66 हेक्टेयर भूमि पर 850 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। इससे बल में युवाओं की भर्ती का रास्ता भी खुलेगा। श्री सिंह ने इस मौके पर कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जायेगी और आतंकियों के सफाये का काम जारी है। उन्होंने पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर वायु सेना के हमले की चर्चा करते हुये कहा कि पुलवामा में शहीद हुये 40 जवानों का बदला लिया गया है। गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में मुंहतोड़ जवाब दिया गया और उसके एक एफ-16 विमान को वायु सेना ने मार गिराया। उन्होंने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की तारीफ की और कहा कि देश की अखण्डता बनाये रखने के लिये उन्होंने जो किया वह ऐतिहासिक है। राजनाथ सिंह ने इस मौके पर कहा कि पाकिस्तान चाहे तो अपने यहां आतंकवाद को पनपने से रोक सकता है लेकिन वह ऐसा कर नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकियों के सफाये के लिये मोदी सरकार ने सेना के तीनों अंगों को कार्रवाई करने की खुली छूट दे रखी है। उन्होंने किसानों को हर साल छह हजार रुपये देने की मोदी सरकार की योजना के बारे में कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसानों के लिये किसी सरकार ने इस तरह का ऐतिहासिक कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि अभी यह शुरुआत है और बाद में इस धनराशि में और बढ़ोतरी की जायेगी।

वायु सेना प्रमुख और नौसेना प्रमुख को भी जैड प्लस सुरक्षा

$
0
0
after-army-chief-airforce--navy-chiefs-get-z-plus-security
नयी दिल्ली 02 मार्च, पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढते तनाव के बीच सरकार ने वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा को जैड प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया है।  थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को पहले से ही जैड प्लस सुरक्षा हासिल है।  गृह मंत्रालय के अनुसार इन दोनों वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को खतरे की हाल ही में समीक्षा करने के बाद इनकी सुरक्षा बढाने का निर्णय लिया गया है। जैड प्लस श्रेणी की सुरक्षा के तहत इन्हें अब केन्द्रीय सुरक्षा बलों की सुरक्षा भी मिलेगी। एक अधिकारी ने कहा कि तीनों सेनाओं के प्रमुखों को देश भर में विभिन्न हिस्सों में स्थित सैन्य ठिकानों के दौरों पर जाना होता है इसलिए उनकी सुरक्षा बढाना जरूरी है। उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गत 14 फरवरी को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर आतंकवादी हमले के बाद वायु सेना ने गत 26 जनवरी को पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर के निकट बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के शिविर पर कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई से संबंधित अभियान की योजना और रणनीति बनाने में एयर चीफ मार्शल धनोआ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस कार्रवाई में जैश ए मोहम्मद का शिविर पूरी तरह नष्ट हो गया था और बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गये थे।

मोदी ने बालाकोट हमले पर सवाल उठाने पर विपक्ष पर किया प्रहार

$
0
0
some-parties-playing-with-india-s-national-security-for-their-political-ends-pm
नयी दिल्ली, 02 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बालाकोट के आतंकवाद विरोधी हमले की सत्यता पर संदेह जताने वाले विपक्षी दलों पर जमकर बरसे। श्री मोदी ने एक मीडिया समूह की ओर से आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “आप सभी ने हमारी सरकार और मेरा विरोध करने के नाम पर देश का विरोध करना शुरू कर दिया है। कई मोदी आयेंगे और चले जायेंगे लेकिन देश महत्वपूर्ण है।” उन्होंने कहा कि भारतीय नेताओं और अन्य लोगों की ओर से कुछ लेखों और बयानों का इस्तेमाल पाकिस्तानी सरकार, उसकी मीडिया और सांसदों द्वारा भारत के खिलाफ ‘सबूत’ के रूप में किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “इन नेताओं को समझना चाहिए कि उनकी टिप्पणी वास्तव में केवल हमारे राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचा रही है।” उन्होंने विपक्षी नेताओं का नाम लिए बगैर कहा, “मैं आप सभी से पूछना चाहूंगा कि क्या आप सभी हमारी सेनाओं पर विश्वास करते हैं या नहीं।”

नहीं बनने देंगे दो हिंदुस्तान : राहुल गाँधी

$
0
0
do-not-make-will-two-hindustan-rahul
रांची, 02 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर उद्योगपतियों और पूंजीपतियों के हित के लिए काम करने का आरोप लगाते हुये अाज कहा कि वह दो हिंदुस्तान, एक उद्योगपति अनिल अंबानी और दूसरा गरीबों का बनाना चाहती हैं, जो कांग्रेस कभी नहीं होने देगी। श्री गांधी ने यहां रैली को संबोधित करते हुये कहा, “ये दो हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं, एक अनिल अंबानी का और दूसर गरीबों का। हम दो हिंदुस्तान नहीं बनने देंगे। हमारा झंडा एक है, जो सभी भारतीयाें का है। यदि अनिल अंबानी और 15 उद्योगपितयों का कर्ज माफ होगा तो गरीब किसान, आदिवासी का भी ऋण माफ होगा। उनकी जमीन की रक्षा होगी, उनको रोजगार मिलेगा, अस्पतालों में उनका भी इलाज होगा तथा स्कूल और कॉलेजों में उनके भी बेटे.बेटियां पढ़ेंगी।” कांग्रेस अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में किये गये वादों को पूरा करने का दावा करते हुये कहा कि इन तीन राज्यों के चुनाव प्रचार के दौरान उनकी पार्टी ने वादा किया था कि यदि उनकी सरकार बनी तो दस दिनों के अंदर किसानों के कर्ज माफ कर दिये जाएंगे। इन राज्यों में उनकी पार्टी की सरकार बनने के महज दो दिन के अंदर ही किसानों के कर्ज माफ कर दिये गये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साढ़े चार साल में तीन लाख पचास हजार करोड़ रुपये केवल 15 अमीरों के ऋण माफ किये हैं न कि किसानों के।  श्री गांधी ने कहा, “जैसे श्री मोदी ने इन उद्योगपितयों को लाखों करोड़ रुपये दिये हैं, वैसे ही कांग्रेस देश के हर गरीब व्यक्ति को न्यूनतम आय की गारंटी देगी। यानि हर गरीब को कम से कम आमदनी का पैसा उसके बैंक अकाउंट में सीधा कांग्रेस पार्टी डाल देगी, कोई सवाल नहीं, कोई जवाब नहीं, सीधा का सीधा आपके बैंक अकाउंट में पैसा। करो जो करना है आपको, बोल लो जो बोलना है, कोई फर्क नहीं पड़ता। यह कांग्रेस का ऐतिहासिक काम होगा।”

कुछ जज भले झुक जायें, लेकिन सभी नहीं : जस्टिस चेलमेश्वर

$
0
0
some-judges-may-tilt-down-but-not-all-justice-chelameswar
नयी दिल्ली, 02 मार्च, उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्ती चेलमेश्वर ने शनिवार को कहा कि कुछ न्यायाधीश ऐसे भी हैं जिन्हें झुकाया जा सकता है, लेकिन सभी न्यायाधीशों को एक ही तराजू में तौलना नहीं चाहिए।  इंडिया टुडे कॉन्क्लेव, 2019 के दूसरे दिन आज न्यायमूर्ति चेलमेश्वर ने गत वर्ष 12 जनवरी को चार न्यायाधीशों की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन सहित न्यायपालिका से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बेबाक टिप्पणी की।  न्यायाधीशों के समझौता करने या नहीं करने को लेकर किये गये एक सवाल के जवाब में न्यायमूर्ति चेलमेश्वर ने कहा कि कुछ न्यायाधीश ऐसे भी हैं जिन्हें झुकाया जा सकता है, लेकिन सभी न्यायाधीशों को एक ही चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया में भी न्यायपालिका में संकट आता रहा है। ऐसे में न्यायाधीशों को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं, लेकिन सभी न्यायाधीशों को एक नजरिये से नहीं देखा जा सकता है।  गत वर्ष 12 जनवरी को चार न्यायाधीशों की ओर से किये गये संवाददाता सम्मेलन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सवाल पूछना कोई विरोध नहीं होता।  उनसे यह पूछा गया था कि उस घटना से पहले कभी इस तरह का संवाददाता सम्मेलन नहीं किया गया था। उन्होंने कहा, “अगर कुछ कभी नहीं हुआ, तो इस मतलब यह नहीं कि कभी नहीं होगा। हमने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भी कहा था कि यह कुछ नया है। जब मैंने सवाल उठाये तो कुछ लोगों ने कहा कि मैं कोई एजेंडा चला रहा हूं. लेकिन मुझे फर्क नहीं पड़ता।” पूर्व न्यायाधीश ने तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के खिलाफ लाये गये महाभियोग को लेकर भी बेबाक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि महाभियोग लाना किसी भी समस्या का हल नहीं है। उन्होंने कॉलेजियम प्रणाली में भी खामियों का जिक्र किया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को लेकर पिछले दिनों हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल सीबीआई को नहीं सुधारना चाहता। उन्होंने कहा कि किसी भी दल के पास सीबीआई या किसी अन्य संस्थान को मजबूत करने का समय नहीं है।

जाधव और धोनी ने बिखेरी चमक, भारत छह विकेट से जीता

$
0
0
india-beat-australia-in-hyderabad
हैदराबाद, दो मार्च, ‘सुपर फिनिशर’ महेंद्र सिंह धोनी और ‘भरोसेमंद’ केदार जाधव ने गेंदबाजों की मेहनत का पूरा सम्मान प्रदान करते हुए भारत को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां आस्ट्रेलिया पर छह विकेट से जीत दिलायी।  भारत के सामने बड़ा लक्ष्य नहीं था लेकिन कप्तान विराट कोहली (45 गेंदों पर 44) सहित शीर्ष क्रम के चार विकेट 99 रन पर निकलने के कारण वह बैकफुट पर था। धोनी (72 गेंदों पर नाबाद 59, छह चौके, एक छक्का) और जाधव (87 गेंदों पर नाबाद 81, नौ चौके, एक छक्का) ने ऐसे समय में परिस्थिति के अनुरूप बल्लेबाजी करके पांचवें विकेट के लिये 141 रन की अटूट साझेदारी की। इससे भारत चार विकेट पर 240 रन बनाकर जीत दर्ज करने और पांच मैचों की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त बनाने में सफल रहा। 

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने पेशेवराना अंदाज में गेंदबाजी करके आस्ट्रेलिया को खुलकर बल्लेबाजी नहीं करने दी। आस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले उस्मान ख्वाजा (76 गेंदों पर 50) और ग्लेन मैक्सवेल (51 गेंदों पर 40) भी भारतीय आक्रमण के सामने सहज होकर नहीं खेल पाये। एलेक्स कैरी (नाबाद 36) और नाथन कूल्टर नाइल (28) के बीच सातवें विकेट के लिये 62 रन की साझेदारी से आस्ट्रेलिया सात विकेट पर 236 रन तक ही पहुंच पाया।  पिच बल्लेबाजी के लिये आसान नहीं थी और ऐसी परिस्थिति में अगर भारतीयों ने अच्छी गेंदबाजी की तो आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भी प्रभाव छोड़ा। शीर्ष क्रम में कोहली को छोड़कर भारत का कोई भी अन्य बल्लेबाज सहज नहीं दिखा। यहां तक रोहित शर्मा (66 गेंदों पर 37) भी अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी नहीं कर पाये भले ही उन्होंने शिखर धवन (शून्य) के दूसरे ओवर में पवेलियन लौटने के बाद कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिये 76 रन जोड़े।  कूल्टर नाइल (46 रन देकर दो) पर लगाये गये चौके हों या फिर पैट कमिन्स की शार्ट पिच गेंद पर लगाया गया छक्का कोहली के शॉट में उनकी टाइमिंग और कौशल का शानदार समन्यवय दिखा लेकिन वह जैसन बेहरनडॉर्फ पर लगाया गया शॉट था जो अंपायर के बगल से दनदनाता हुआ बांउड्री पार गया था।  कोहली (छह चौके, एक छक्का) ने एडम जंपा (49 रन देकर दो) पर भी लगातार दो चौके लगाकर उनकी लय बिगाड़ने की कोशिश की लेकिन अगली गेंद उनके पैड से टकरायी, आस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया और भारतीय कप्तान को पवेलियन लौटना पड़ा। यहां से पारी लड़खड़ा गयी। रोहित ने हवा में लहराता कैच दिया जबकि अंबाती रायुडु (13) भी जंपा की लेग ब्रेक को नहीं समझ पाये। स्कोर चार विकेट पर 99 रन हो गया। 

इससे पहले कई अवसरों पर ऐसी परिस्थितियों में भारतीय नैया पार लगाने वाले धोनी पर फिर से बड़ी जिम्मेदारी आ गयी थी। उनके साथ जाधव थे और इन दोनों ने अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया। धोनी के बल्ले से कुछ शॉट हवा में भी लहराये लेकिन जाधव की टाइमिंग सटीक थी। कमिन्स पर थर्डमैन पर लगाया गया उनका शॉट टाइमिंग का बेहतरीन नमूना था।  इन दोनों ने सहजता से स्कोर आगे बढ़ाया। इस बीच धोनी ने कूल्टर नाइल को अपनी ताकत दिखाकर छक्का भी जड़ा। इससे वह भारत की तरफ से सर्वाधिक छक्के (216) लगाने वाले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने रोहित (215) को पीछे छोड़ा।  दूसरी तरफ जाधव ने 67 गेंदों पर अपना पांचवां अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद हर ओवर में गेंद को सीमा रेखा तक पहुंचाने की रणनीति अपनायी। धोनी ने 68 गेंदों पर पचासा पूरा करके आलोचकों को भी करारा जवाब दिया। उनका वनडे में यह 71वां अर्धशतक है। आखिर में जाधव ने छक्का तो धोनी ने लगातार दो चौके जड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।  इससे पहले आस्ट्रेलियाई पारी के दौरान भारतीय गेंदबाज हावी रहे।  मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने दस ओवर में 44 रन देकर दो विकेट लिये। जसप्रीत बुमराह (दस ओवर में 60 रन देकर दो विकेट) थोड़े महंगे साबित हुए लेकिन कुलदीप यादव (दस ओवर में 46 रन देकर दो), रविंद्र जडेजा (दस ओवर में 33 रन, कोई विकेट नहीं) और जाधव (सात ओवर में 31 रन देकर एक विकेट) ने उसकी भरपायी कर दी। 

भारत ने 169 गेंदें ऐसी की जिन पर रन नहीं बने। इसका मतलब है कि आस्ट्रेलिया ने अपनी पारी के दौरान 50 ओवरों में से 28.1 ओवर में रन नहीं बनाये।  आंकड़ों से छठे गेंदबाज के रूप में उपयोग किये गये केदार और जडेजा के योगदान का पता नहीं चल सकता जिन्होंने दूसरे पावरप्ले के दौरान आस्ट्रेलियाई पारी पर अंकुश लगाया। इससे पहले शमी ने बेहतरीन स्पैल किया लेकिन तब मार्कस स्टोइनिस (53 गेंदों पर 37) और ख्वाजा ने संभलकर बल्लेबाजी की। इन दोनों ने कप्तान आरोन फिंच के पहले ओवर में आउट होने के बाद दूसरे विकेट के लिये 87 रन जोड़े।  पहले पावरप्ले में केवल 38 रन बने। स्टोइनिस ने इसके बाद विजय शंकर (तीन ओवर में 22 रन) को निशाना बनाया। आस्ट्रेलिया ने अगले पांच ओवर में 33 रन बनाये लेकिन जाधव ने स्टोइनिस को आउट करके रनगति पर अंकुश लगा दिया। ख्वाजा ने भी अर्धशतक पूरा करने के बाद हवा में शाट खेला जिसे विजय शंकर ने खूबसूरती से कैच में बदला। पीटर हैंड्सकांब (19) को कुलदीप की गेंद पर धोनी ने बड़ी कुशलता से स्टंप आउट कर दिया।  जडेजा को विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने रनों पर अंकुश लगाये रखा। शमी ने अपने दूसरे स्पैल में शमी और एस्टन टर्नर (21) को पवेलियन भेजा। इसके बाद कैरी और कूल्टर नाइल (28) ने जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी की। दूसरा वनडे पांच मार्च को नागपुर में खेला जाएगा। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 मार्च

$
0
0
देष के विकास,समृद्धि एवं सुरक्षा के लिये मोदीजी है तो सब कुछ मुमकिन है-  सुहाष भगत
लोकसभा चुनाव मे भाजपा की प्रचंड जीत दर्ज कराने के लिये भाजपा ने निकाली विशाल महा संकल्प रैली
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा युवा मोर्चा के नेतृत्व में शनिवार को दोपहर 12-30 बजे से स्थानीय मरीमाता चैराहा से विधानसभा स्तरीय कमल  संकल्प महारैली का आयोजन प्रदेश भाजपा महामंत्री सुहाष भगत एवं संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावडा के नेतृत्व में निकाली गई जिसमे सैकडो  की संख्या में पूरे विधानसभा क्षेत्रों के सातों भाजपा मंडल से भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया। इसके पूर्व मरीमाता चैराहे पर आयोजित कार्यकर्ताओं की सभा में प्रदेश संगठन मंत्री सुहाष भगत एवं संभागीय संगठन मंत्री श्री चावडा का गमछा डाल कर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम शर्मा द्वारा स्वागत किया गया । रैली मे शामील हुए सैकडो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री सुहाष भगत ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश के साथ आज झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर से देश की बागडोर सौपने तथा प्रचंड विजय के साथ केन्द्र में फिर से मोदीजी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिये जनजागृति के लिये वाहन रैलियों का आयोजन किया जारहा है। इस रैली के माध्यम से प्रत्येक कार्यकर्ता विजय के संकल्प के साथ गा्रम गा्रम तक पहूंच कर घर घर तक केन्द्र की मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही देश की सुरक्षा को लेकर हाल मे उठाये गये कदमों के कारण पडौसी देश पाकिस्तान को जो नसीहत दी जारही है तथा विश्वस्तर पर हमे व्यापक समर्थन मिला है की जानकारी देकर पूरे विधानसभा से लोकसभा चुनाव मे कमल चुनाव चिन्ह को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने के लिये अपनी भूमिका निभाना है । उन्होने  कहा कि झाबुआ की सीट को हमे अनिवार्य रूप से विजश्री दिलाने के लिये कठोर परिश्रम करना है । झाबुआ यदि हम विजय करते है तो प्रदेश की सभी 29 सीटों पर हमारी जीत निश्चित है। श्री भगत ने कहा कि देश के विकास एवं सुरक्षा के लिये मोदीजी है तो सब कुछ मुमकिन है ।आज पूरे देश में मोदीजी के नेतृत्व में भारत की साख बढी है  । मोदीजी ने कहा था कि यदि आतकवादी को प्रश्रय देने वाले पाकिस्तान नेहमारे 40 सैनिक मारे तो हमने  400 मार कर इसका बदला लिया है। विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को सिफ 48 घंटे मे पाकिस्तान से वापस भारत मे लाना मोदी जी की कुटनीतिक सफलता है। ऐसा पूर्व में कभी नही हुआ है। बालाकोट मे एयरस्ट्राईक करके पाकिस्तान में आतंकियों के अड्डो  को नेस्तनाबूद करना हमारी सेना की सफलता है। उन्होने आगे कहा कि इस रैली का उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र मे मोदी के नेतृत्व मे सरकार बनाना और देश को समृद्धि की दिशा मे तेजी से ले जाना है । आज हम सभी को विजय संकल्प लेकर अपने अपने क्षेत्र में जाकर भाजपा के पक्ष मे वातावरण बना कर लोगों को मोदीजी को विजयी बनाने के लिये प्रेरित करना है। श्री भगत ने दावा किया कि पूरे देश मे मोदीजी 300 से अधिक सीटो पर विजयश्री हांसील करके केन्द्र में फिर से सरकार बनाने जारहे है। इस अवसर पर विधायक गुमानसिंह डामोर, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल,  जिला भाजपाध्यक्ष ओम शर्मा, पूर्व जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे ने भी संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा की इस सीट को प्रचंड मतों से जीतने का भरोसा व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सुराणा ने किया । विधायक गुमानसिंह डामोर ने विधानसभा स्तरीय संकल्प रैली को सफल बनाने के लिये सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । मरीमाता चैराहे से श्री भगत एवं श्री चावडा स्वयं भी  इस विशाल बाईक रैली में शामील हुए । भारत माता की जय, के नारों से पूरा नगर गुंजायमान होगया । बाईक रैली मरीमाता चैराहे से बस स्टेंड, मेन मार्केट, कमल टाकीज, सुभाष मार्ग,  कालेज मार्ग, राजवाडा चैक, लक्ष्मीबाई मार्ग, रूनवाल बाजार, बाबेल चैराहा, आजाद चैक, कालका माता मंदिर रोड, डीआरपी लाईन,राजगढ नाका होते हुए वरूण पेट्रोल पंप पर इसका समापन हुआ । रैली में पूर्व जिला भाजपाध्यक्ष मनोहर सेठिया, दौलत भावसार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष भानु भूरिया, ओ पी राय, बबलु सकलेचा, इरशाद कुरैशी जुनेद खान, भूपेश सिंगोड, विमल दाणी, पपीश पानेरी, अजय सोनी, पूर्वेश कटारिया, अंकुर पाठक, सायरा खान, निर्मला अजनार, संगीता पलासिया, रश्मी गोस्वामी, अर्पित कटकानी, शरमा भूरिया, विवके मेडा, नरेन्द्र राठौरिया, नाना राठा ैर, अंकुर पाठक सहित  सैकडो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।

टादिवासी परिवारों के विस्थापन रोकने के लिये सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पर पुनव्रिचार के लिये सांसद भूरिया ने महामहिम राष्ट्रपति को भेजा अनुरोध पत्र

झाबुआ । सांसद कांतिलाल भूरिया ने महामहिम राष्ट्रपतिजी को पत्र लिख कर आदिवासी परिवारों के विस्थापन को रोकने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने का अनुरोध किया । जिला प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जानकारी  देते हुए बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के  दिनांक 13-2-19 के आदेश के तहत यह सर्व विदीत ऐतिहासिक तथ्य है कि देश के आदिवासी वास्तविक देशज है और अनादिकाल से उनके वन अधिकारों को सुरक्षित रखा गया है । वर्ष 2006 में तत्कालीन यूपीए सरकार ने केन्द्रीय जनजातीय अधिकारिता मंत्री रहते हुए इसी मंशा के साथ हमारे द्वारा वन अधिकार कानून 2006 को लागू किया गया था । इस कानून के माध्यम से आदिवासी परिवारों के वन अधिकारों को  संरक्षित एव सुरक्षित किया गया था ।श्री भूरिया ने आगे लिखा कि उल्लेखनीय है आदिवासी संस्कृति में भी वन सरंक्षण के कार्य को महत्वपूर्ण स्थान  दिया गया । जंगल मे रहने वाले आदिवासियों ने जल जंगल जमीन को अपनी जीवन शैली  में सर्वोच्च महत्व दिया है । एवंइसके सरंक्षण के लिये अतुलनीय योगदान दिया है । मननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा 13 फरवरी 2019 के निर्णय के कारण 16 राज्यों के 11 लाख 27 हजार 466 आदिवासी परिवारों की विस्थापन जेसी स्थिति पैदा हो गई है ।एवं यह देश के संविधान द्वारा आदिवासियों के वन अधिकारों के भावना के विरूद्ध  है हम  भारत के आदिवासी केन्द्र सरकार द्वारा हमारा पक्ष सर्वोच्च न्यायालय मे मजबुती से  न रखने का मजबुत विरोध व्यक्त करते है। और महामहिम से निवेदन है कि देश के सभी आदिवासी परिवारों के वन अधिकारों को सुरक्षित करते हुए उपरोक्त संदर्भित निर्णय के संबंध एक पुनर्विचार याचिका तुरंत केन्द्र सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय मे लगाई जावे । इस संवैधानिक परिस्थितियों के तुरंत निराकरण के लिये उचित निर्देश जारी करने की कृपा करें ।

’पांचों देव जगायेंगे सुख समृद्धि लाएंगे, हलमा जागृति यात्रा का हुआ आगमन

jhabua news
पिटोल । शिवगंगा झाबुआ द्वारा आयोजित 11 फरवरी से 28 फरवरी तक होने वाली हलमा जागृति यात्रा 25 फरवरी दोपहर 2ः00 बजे पिटोल पहुंची जिसमें पिटोल सहित आसपास के ग्रामीण मातृशक्ति गेती  फावड़ा तगारी लेकर पीटोल नगर में सैकड़ों की संख्या में भ्रमण पर निकले और जल जंगल जमीन बचाने के नारों के साथ भारत माता के जयघोष के नारे भी लगा रहे थे शिवगंगा बाबा देव जमी माता माता वन जल हण माता गौमाता संवर्धन से समृद्धि लाने का प्रयास कर रहे हैं इन्हें मुख्य उद्देश्य को लेकर यात्रा थांदला पेटलावद झाबुआ मेघनगर उदयगढ़ आदि क्षेत्रों जाकर जन जागरण करेंगी इस यात्रा को शिवगंगा के प्रमुख पद्मश्री महेश शर्मा के निर्देशन में उनके कार्यकर्ताओं द्वारा हलमा का मूर्त रूप दे रहे हैं आज यात्रा गांव कालिया बड़ा के सावन माता वन पर रुकेगी और कल गांव घटिया की ओर प्रस्थान करेगी ।

टिमरवानी से लेकर कोकावद षिव मंदिर तक विहिप धर्म प्रसार द्वारा निकाली जाएगी भव्य वाहन रैली
समाधि स्थल पर जिले के आदिवासी संत खुमसिंह महाराज की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी, महाषिवरात्रि पर्व पर सत्संग, भजन और भंडारे का होगा आयोजन
jhabua news
झाबुआ। जिले के थांदला के ग्राम टिमरवानी से लेकर कालीदेवी के ग्राम कोकवद षिव मंदिर तक 3 मार्च, रविवार को विष्व हिन्दू परिषद् धर्म प्रसार विभाग द्वारा भव्य दो पहिया वाहन रैली निकाली जाएगी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में विहिप धर्म प्रसार के पदाधिकारी-कार्यकर्तागण तथा ग्रामीणजन सम्मिलित होंगे। यह वाहन रैली कोकावद षिव मंदिर पर पहुंचने पर यहां जिले के आदिवासी संत स्व. खुमसिंह महाराज की प्रतिमा की उनके समाधि स्थल पर स्थापना की जाएगी। अगले दिन 4 मार्च को महाषिवरात्रि पर्व मनाते हुए षिव मंदिर में सत्संग, भजन एवं भंडारे का भव्य आयोजन रखा गया है। यह जानकारी देते हुए विष्व हिन्दू परिषद् धर्म प्रसार के जिला मंत्री राजू निनामा ने बताया कि विहिप के प्रांत उपाध्यक्ष एवं जिले के आदिवासी संत खुमसिंह महाराज के देवलोकगमन से पूरे जिले में आदिवासी समाज सहित विहिप संगठन को भी एक अपूरणीय क्षति हुई। संत खुमसिंह महाराज महान संत होकर समय‘-समय पर हिन्दू जागरण, धर्म जागरण के साथ आदिवासी समाज में व्याप्त बुराईयों एवं कुप्रथाओं को दूर करने के लिए संघर्षषील रहते थे। उनके देवलोकगमन के बाद विषाल अंतिम यात्रा निकालकर कोकावद षिव मंदिर के समीप उन्हें समाधि दी गई।

विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी
इसी क्रम में विहिप धर्म प्रसार द्वारा 2 मार्च, रविवार को दोपहर 12 बजे जिले के थांदला के ग्राम टिमरवानी से एक भव्य दो पहिया वाहन रैली निकाली जाएगी, जो थांदला, मेगनगर, फुलमाल तिराहा, झाबुआ के मेघनगर नाका, विजय स्तंभ तिराहा, बस स्टेंड फव्वारा चैक, मेन बाजार, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, आजाद चैक, नेहरू मार्ग, डीआरपी लाईन तिराहा, राजगढ़ नाका, अनास नदी, किषनपुरी, गडवाड़ा, मोहनपुरा, देवझिरी होते हुए कालीदेवी पहुंचेगी। जहां से शाम करीब 6 तक ग्राम कोकावद पहुंचकर यहां सभीजनों द्वारा षिव मंदिर में दर्षन उपरांत संत खुमसिंह महाराज की समाधि स्थल पर पहुंचकर संत स्व. खुमसिंह महाराज की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।

बांसवाड़ा (राजस्थान) में तैयार की गई प्रतिमा
यह प्रतिमा बांसवाड़ा (राजस्थान) में तैयार की गई है। सुंदर प्रतिमा को तैयार करने में करीब एक महीने का समय लगा है। संत खुमसिंह महाराज की प्रतिमा करीब सवां 3 फिट की होकर उसमें संत खुमसिंह महाराज बैठे हुए आषीर्वाद प्रदान कर रहे है। यह प्रतिमा यहां स्थापित होने के बाद उनके मानने वाले अनुयायी समाधि के दर्षन करने के साथ संत खुमसिंह महाराज की प्रतिमा के भी दर्षन कर सकेंगे।

महाषिवरात्रि पर्व पर होंगे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान
विहिप धर्म प्रसार के जिला मंत्री राजू निनामा ने आगे बताया कि प्रतिवर्ष महाषिवरात्रि पर्व पर कोकदाव षिव धाम पर प्रतिवर्ष विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं धर्म प्रसार जिला प्रमुख संत खुमसिंह महाराज के नेतृत्व में यहां उत्सव मनाया जाता था। इस वर्ष भी महाषिवरात्रि पर्व पर सत्संग, भजन के साथ भंडारे का भव्य आयोजन रखा गया है। इसके साथ ही दिनभर मंदिर में दर्षन-पूजन का क्रम भी चलेगा। महाषिवरात्रि पर्व पर कोकावद षिव मंदिर पर झाबुआ जिले सहित समीपस्थ गुजरात एवं राजस्थान राज्य के विभिन्न शहरों से भी यहां संत एवं भक्तजन बड़ी संख्या में आकर लाभ प्राप्त करेंगे।                                                                        

प्रजापिता ब्रहा्राकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय पर महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा, संस्था परिसर में झांकी, ध्वजारोहण और षिव बाबा को लगाया जाएगा भोग

झाबुआ। शहर के समीपस्थ प्रजापिता ब्रहा्राकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय ग्राम गोपालपुरा में 4 मार्च सोमवार को महाषिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। मुख्य रूप से सुबह संस्था परिसर में झांकी दर्षन के साथ ध्वजारोहण और षिव बाबा को भोग लगाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए बीके ज्योति दीदी ने बताया कि सुबह 9 बजे से ‘‘षिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य एवं षिव और शंकर में महान अंतर’’ पर सुंदर झांकी भ्राता-बहनों के दर्षन के लिए रहेगी। 9.30 बजेे संस्था परिसर में ध्वजारोहण विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, वरिष्ठ समाजेवियों के साथ बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी द्वारा किया जाएगा। पश्चात् षिव संदेष के बने ब्लूनस हवा में उड़ाएं जाएंगे। बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी द्वारा उपस्थित सभीजनों को मेडिटेषन करवाकर षिव बाबा के चित्र पर भोग लगाया जाएगा एवं बाबा के चित्र पर सभी द्वारा पुष्प अर्पण कर दर्षन किए जाएंगे। तत्पष्चात् दीदी द्वारा महाषविरात्रि पर्व के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी। अंत में सभी को महाप्रसाद (भोग) का वितरण होगा। इसके साथ ही शाम को भी मेडिटेषन (राजयोग) रखा गया है।

इन संस्थाओं पर भी होगा आयोजन
बीके ज्योति दीदी ने बताया कि महाषिवरात्रि पर्व गोपालपुरा संस्था के साथ झाबुआ के आॅफिसर्स काॅलोनी स्थित संस्था के केंद्र, कल्याणपुरा, मेघनगर, थांदला, थांदला रोड़, पेटलावद, टिकड़ीमोती, रानापुर आदि संस्थाओं पर भी यह पर्व मनाते हुए विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। बीके जयंती दीदी एवं बीके ज्योति दीदी ने जिले के सभी भ्राता-बहनों से अपने समीपस्थ ब्रहा्राकुमारी केंद्रों पर पहुंचकर होने वाले आयोजनों में सहभागिता हेतु आव्हान किया है।

ओवैसी की पार्टी किशनगंज से ठोकेगी दावा

$
0
0
owaisi-party-will-fight-in-kishanganj
हैदराबाद, 3 मार्च, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में बिहार के किशनगंज सीट पर प्रत्याशी के रूप में अख्तारूल इमाम को मैदान में उतारेगी। वह यहां पार्टी मुख्यालय में लोगों को संबोधित कर रहे थे।  गौरतलब है कि औवेसी अपनी पार्टी के इकलौते सांसद हैं और वह लोकसभा में हैदराबाद संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।  उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में उनकी पार्टी प्रकाश आम्बेडकर की पार्टी के साथ काम कर रही है और उनके दल के नेता उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में अगली रणनीति बनाने पर विचार कर रहे हैं। 

सोना 820 रुपये सस्ता ; चांदी 1,550 रुपये लुढ़की

$
0
0
gold-820-rs-down
नयी दिल्ली 03 मार्च, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही भारी गिरावट के बीच वैवाहिक जेवराती मांग के कमजोर पड़ने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 820 रुपये की तेज साप्ताहिक गिरावट के साथ एक माह के अधिक के निचले स्तर 33,770 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान सिक्का निर्माताओं के उठाव में आयी कमी और औद्योगिक मांग सुस्त पड़ने से चाँदी भी 1,550 रुपये लुढ़ककर पांच सप्ताह के निचले स्तर 39,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह लंदन का सोना हाजिर 34.15 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट के साथ शुक्रवार को सप्ताहांत पर 1,293.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। मई का अमेरिकी सोना वायदा भी 29.70 डॉलर की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 1,301.00 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

पापा महेश भट्ट के साथ काम करने को लेकर नर्वस में है आलिया

$
0
0
alia-is-in-a-nervous-about-working-with-mahesh-bhatt
मुंबई 03 मार्च, बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट अपने पापा महेश भट्ट के साथ काम करने को लेकर नर्वस् है। आलिया के सितारे बुलंद चल रहे हैं।'राजी'और 'गली बॉय'की सफलता के बाद उनके पास कई अच्छे प्रॉजेट्क्टस हैं। आलिया जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र, अभिषेक बर्मन की कलंक और महेश भट्ट की सड़क 2 में नजर आएंगी। सड़क में आलिया के पापा महेश भट्ट निर्देशक होंगे और फिल्म को लेकर काफी चर्चा है। आलिया फिल्म सड़क 2 की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। आलिया इस बात को लेकर नर्वस हैं। आलिया ने यह बात मानी है कि वह अपने पिता के साथ सड़क 2 में काम करने को लेकर नर्वस हैं। फिल्म सड़क 1991 मे प्रदर्शित फिल्म सड़क का सीक्वल है। आलिया ने बताया कि उन्हें डर है कि उनके पिता उनके निर्देशक होंगे। उन्हें लगता है कि उनके पिता के एक्सरे जैसा विजन है। आलिया ने बताया कि उन्होंने अपने चारों ओर एक दीवार जैसी बना रखी है जिसे ज्यादातर लोग भेद नहीं पाते लेकिन उन्हें डर है कि उनके पिता ऐसा कर लेंगे। उन्हें उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग मजेदार रहे।

उ: कोरिया का परमाणु हथियारों के साथ आर्थिक भविष्य नहीं : ट्रंप

$
0
0
south-korea-s-no-economic-future-with-nuclear-weapons-trump
वाशिंगटन/सोल, 03 मार्च, अमेरिका के राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट किया है कि उत्तर कोरिया का परमाणु हथियारों के साथ कोई आर्थिक भविष्य नहीं है।  श्री ट्रंप ने शनिवार को कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन काॅन्फेरेंस में कहा, “अगर उत्तर कोरिया समझौता करता है तो आर्थिक रूप से उसका अविश्वसनीय और शानदार भविष्य होगा लेकिन परमाणु हथियारों के साथ उसका कोई आर्थिक भविष्य नहीं है।” उन्होंने कहा कि उन्हें उत्तर कोरिया के साथ अमेरिका के संबंध ‘बहुत, बहुत मजबूत” लग रहे थे।  इस बीच अमेरिकी रक्षा मंत्रालय का मुख्यालय पेंटागन ने पुष्टि की है कि अमेरिका और दक्षिण काेरिया ने दोनों देशों के बीच संयुक्त रूप से बड़े स्तर पर होने वाले सैन्य अभ्यास को समाप्त करने पर सहमत हो गये हैँ।  बयान के अनुसार पेंटागन के कार्यवाहक प्रमुख पैट्रिक शनहान ने शनिवार को अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष के साथ बातचीत की और दोनों अपने प्रशिक्षण कार्यक्रमों को अनुकूल बनाने पर सहमत हुये। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना पहुंचे

$
0
0
prime-minister-narendra-modi-arrives-in-patna
पटना 03 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से आज बिहार की राजधानी पटना पहुंचे।
श्री मोदी के यहां जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचने पर बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति हारुन रशीद, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पटना की महापौर सीता साहू, जमुई से सांसद चिराग पासवान, राज्य के अन्य मंत्री, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय के साथ ही पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ऐतिहासिक गांधी मैदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ‘संकल्प रैली’ के संबोधन से बिहार में लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। इस रैली को बिहार के मुख्यमंत्री श्री कुमार, उप मुख्यमंत्री श्री मोदी, केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान समेत राजग के अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे।  श्री मोदी की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद श्री मोदी बिहार में पहली राजनीतिक सभा को संबोधित करने वाले हैं। इससे पहले 17 फरवरी को श्री मोदी सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बिहार के बरौनी आए थे और वहां उन्होंने करोड़ों रुपये की परियोजना का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया था।

कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग फिर बंद, 3500 से अधिक वाहन फंसे

$
0
0
kashmir-national-highway-again-closed-more-than-3500-vehicles-stranded
श्रीनगर, 03 मार्च, जम्मू-कश्मीर में बारिश के बाद हिमपात और भूस्खलन होने की वजह से बाद श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रविवार दूसरे दिन भी बंद रखा गया है जिसके कारण यात्री वाहन समेत कश्मीर जाने वाले 3,500 से अधिक वाहन फंसे हुये हैं।  बर्फ के जमाव की वजह से लद्दाख क्षेत्र से कश्मीर को जोड़ने वाले श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग और दक्षिण कश्मीर में शोपियां और जम्मू क्षेत्र में राजौरी और पुंछ के बीच के ऐतिहासिक 86 किलोमीटर लंबे मुगल रोड के अलावा अनंतनाग-किश्तवाड़ रोड पिछले वर्ष दिसंबर से ही बंद है।  जवाहर सुरंग के दोनो ओर हिमपात होने और रामबन एवं रामसू के बीच बारिश होने के बावजूद शनिवार को यातायात अधिकारियों ने वाहनों को जम्मू से श्रीनगर जाने की अनुमति दी थी। इस दौरान रामबन और रामसू के बीच के कई जगहों पर भूस्खलन हुआ। सूत्रों ने बताया कि शनिवार सुबह जम्मू से रवाना होने वाले यात्री वाहन समेत 3,500 से अधिक वाहन राजमार्ग पर फंस गये हैं। कुछ यात्री वाहन जम्मू लौट आये हैं। इस बीच चंदरकोट और अन्य जगहों पर स्थानीय लोग फंसे यात्रियों को मुफ्त में आश्रय और भोजन उपलब्ध करा रहे हैँ।  राजमार्ग के रखरखाव के लिए जिम्मेदार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण( एनएचएआई) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने राजमार्ग को साफ करने का काम शुरू करा दिया है हालांकि बीच-बीच में पत्थर गिरने के कारण में बाधा आ रही है।  सूत्रों ने बताया कि राजमार्ग पर अलग-अलग जगहों पर तैनात जवानों से हरी झंडी मिलने के बाद फंसे वाहनों को आगे जाने की अनुमति दी जाएगी।  राजमार्ग के बार-बार बंद हो जाने के कारण कश्मीर घाटी में पेट्रोल, डीजल एलपीजी गैस सिलेंडरों समेत ताजा सब्जियां, मांस, चिकन जैसी आवश्यक वस्तुओं की कमी हो गई है। कश्मीर इन वस्तुओं के लिए पूरी तरह से दूसरे राज्यों से आयात पर निर्भर है। 
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images