Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

राजामौली की फिल्म में काम नही करेंगी आलिया भट्ट

$
0
0
alia-bhatt-will-not-work-in-raja-mauli-s-film
मुंबई 11 मार्च, बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने दक्षिण भारतीय निर्देशक एस राजामौली की फिल्म में काम करने से मना कर दिया है। बाहुबली और बाहबुली 2 जैसी सुपरहिट फिल्में निर्देशित कर चुके एस राजामौली इन दिनों फिल्म आरआरआर बना रहे हैं। फिल्म में रामचरण तेजा और जूनियर एनटी रामाराव की मुख्य भूमिका होगी।वहीं फीमेल लीड रोल के लिए अभी किसी अभिनेत्री को नहीं चुना गया है। इस फिल्म की कहानी से लेकर रिलीज डेट और लीड ऐक्ट्रेस के रोल को लेकर काफी चर्चाएं हैं।  चर्चा थी कि इस फिल्म में महिला कलाकार के लीड रोल के लिए राजामौली ने पहले परिणिती चोपड़ा और आलिया भट्ट को ऑफर किया था। बाद में ऐसी भी चर्चा थी कि फिल्म के लिए फीस पर सहमति नहीं बनने के कारण बात आगे नहीं बढ़ी। अब चर्चा हो रही है कि राजामौली आलिया भट्ट को भारी भरकम फी चुकाने के लिए सहमत हो गए थे। यहां तक कि उन्होंने करण जौहर के जरिए आलिया से संपर्क भी कर लिया था। बाद में आलिया भट्ट ने अपने बिजी शेड्यूल का हवाला देते हए फिल्म में काम करने से मना कर दिया।

कारवां ए अमन सेवा बस लगातार दूसरे सप्ताह भी स्थगित

$
0
0
caravan-e-aman-service-bus-suspended-for-second-consecutive-week
श्रीनगर,11 मार्च, श्रीनगर अौर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां ए अमन बस सेवा लगातार दूसरे सप्ताह स्थगित कर दी गई है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यूनीवार्ता को बताया “ हमें जानकारी मिली है कि सीमा पार बस सेवा को लगातार दूसरे सप्ताह भी स्थगित कर दिया गया है।” उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह महाशिवरात्रि के कारण इस बस सेवा को स्थगित कर दिया गया और यह भी बताया गया है कि उरी- मुजफ्फराबाद रोड़ पर एक पुल की मरम्मत के कारण बस सेवा का संचालन नहीं हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इस बस में जिन लोगों की सीटें बुक थी उन्हें रविवार को पूरी जानकारी दे दी गई। पिछले हफ्ते और आज जिन लोगों की टिकट बुकिंग थी उन्हें अब दोनों तरफ से अगली बस सेवाओं में समायोजित किया जाएगा।

आचार संहिता के साथ ही पोस्टर, बैनर हटाने की कार्रवाई शुरु

$
0
0
poster-and-banner-removal-action-started-with-code-of-conduct
भोपाल, 10 मार्च, लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए मतदान की तिथियां घोषित होने के साथ ही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे ने आदर्श आचरण संहिता के दृष्टिगत आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक निर्वाचन की तिथियां घोषित होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खाडे ने अधिकारियों से कहा है कि अब आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों का जिले में कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित किया जाए । इसी सिलसिले में नगर सहित जिले में अन्य स्थानों पर विभिन्न प्रचार प्रसार की सामग्रियों को तत्काल हटाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है । उन्होंने नगर निगम आयुक्त को 24 घंटे में संपत्ति विरूपण सहित अन्य कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। डॉ. खाडे के निर्देशन पर कल बैरागढ़, कोलार सहित सम्पूर्ण भोपाल लोकसभा क्षेत्र में संपत्ति विरूपण के तहत पोस्टर बैनर हटाने का कार्य प्रारंभ हो गया।

पुलवामा फिदायीन हमले के मास्टरमाइंड के मारे जाने की खबर

$
0
0
report-of-death-of-mastermind-of-pulwama-fidayeen-attack
श्रीनगर, 11 मार्च, जम्मू कश्मीर के तराल में कल समाप्त हुए सुरक्षा बलोें के अभियान में दो आतंकवादी मारे गए हैं और उनमें से एक पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर हुए फिदायीन हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। अाधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि यह अभियान अब पूरी तरह समाप्त हो चुका है और दोनों आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। गौरतलब है कि तराल के पिंगलिश गांव में रविवार तड़के कुछ आतंकवादियों के छिपे हाेने की गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने एक खाेजी अभियान शुरू किया था और देर शाम तक पूरे इलाके की घेराबंदी होती रही। वहां एक घर में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर गोलीबारी शुरू कर दी थी । रात को सुरक्षा बलों ने उस घर को विस्फोट से उड़ा दिया था और बाद में दो आतंकवादियों के शव तथा भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया था। सूत्रों ने बताया कि सोमवार तड़के तक पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रहा और यह अब समाप्त कर दिया गया है। इनमें से एक अातंकवादी की पहचान मुदस्सिर अहमद खान,जैश कमांडर के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि वह अवंतीपोरा में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर किए गए आत्मघाती हमले का मास्टरमाइंड था।

दादी नूतन से तुलना किये जाने को लेकर डरी हुयी है प्रनूतन बहल

$
0
0
grandfather-is-scared-of-being-compared-to-nutan-pranutan-bahl
मुंबई 11 मार्च, बॉलीवुड अभिनेत्री प्रनूतन बहल अपनी दादी नूतन से तुलना किये जाने को लेकर डरी हुयी है। दिवंगत अभिनेत्री नूतन की पोती और अभिनेता मोहनीश बहल की पुत्री पनूतन बहल फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। उनके ऑपोजिट डेब्यू कर रहे हैं जहीर इकबाल। इन दोनों ऐक्टर्स को सलमान खान लॉन्च कर रहे हैं। प्रनूतन को अपनी दादी पर गर्व है लेकिन तुलना को लेकर थोड़ी नर्वस हैं। फिल्म नोटबुक जल्द रिलीज होने जा रही है। प्रनूतन को जहां अपने पिता और दादी पर गर्व है वहीं उन्हें अपनी दादी से तुलना को लेकर भी डर है। प्रनूतन ने हाल ही में कहा था कि उन्हें नूतन से तुलना होने का डर है। उन्होंने बताया था कि उनकी दादी काफी ग्रेसफुल थीं और वह उनकी बराबरी कभी नहीं कर पाएंगी। प्रनूतन ने बताया था कि उनकी तुलना दिवंगत अभिनेत्री से करना ठीक नहीं लेकिन वह इसे कॉम्प्लिमेंट के तौर पर लेती हैं।

10 फीसदी आरक्षण मामले में अंतरिम रोक से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार

$
0
0
10-percent-reservation-case-supreme-court-denies-interim-stay
नयी दिल्ली, 11 मार्च,उच्चतम न्यायालय ने सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़ों को 10 फीसदी आरक्षण दिये जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर अंतरिम रोक लगाने से सोमवार को इन्कार कर दिया। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा कि वह इस संबंध में कोई अंतरिम आदेश जारी नहीं करेगी। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता तहसीन पुनावाला की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने पीठ के समक्ष दलील दी कि इस मामले को संविधान पीठ के समक्ष भेजा जाना चाहिए, क्योंकि इसमें संविधान के मूल ढांचे का प्रश्न उठता है। इस पर न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा कि वह इस मामले के संविधान पीठ के सुपुर्द किये या नहीं किये जाने से जुड़े बिन्दुओं पर अगली सुनवाई को विचार करेंगे। अगली सुनवाई 28 मार्च को होगी।  न्यायालय सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने के केन्द्र के निर्णय को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रहा है। शीर्ष अदालत ने पिछली सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार को नोटिस जारी करके जवाब तलब किया था। याचिकाकर्ता का कहना है कि इस फैसले से इंदिरा साहनी मामले में शीर्ष अदालत की संविधान पीठ के 50 फीसदी आरक्षण की अधिकतम सीमा का उल्लंघन होता है। इससे पहले इसी मामले में पुनावाला, यूथ फ़ॉर इक्वेलिटी, जीवन कुमार, विपिन कुमार और पवन कुमार आदि की याचिकाओं पर न्यायालय नोटिस जारी कर चुका है। अब सभी याचिकाओं पर न्यायालय एक साथ सुनवाई करेगा।

सेंसेक्स की छह माह की सबसे लंबी छलांग, 383 अंक चढ़ा

$
0
0
senxes-jumps-383-points
बंबई 11 मार्च, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 383 अंक की लंबी छलांग के साथ 37,000 अंक के स्तर को पार कर गया। यह सेंसेक्स की छह माह में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है। सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच विदेशी कोषों के निवेश से रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों में लाभ रहा।विशेषज्ञों ने कहा कि रविवार को 2019 के आम चुनाव की घोषणा के बाद निवेशक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पुन: सत्ता में आने की उम्मीद कर रहे हैं, जिसके चलते उन्होंने अपना निवेश बढ़ाया है। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद अंत में 382.67 अंक या 1.04 प्रतिशत के लाभ से 37,000 अंक के स्तर के पार 37,054.10 अंक पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स का 19 सितंबर, 2018 के बाद सबसे ऊंचा बंद स्तर है। उस दिन सेंसेक्स 37,121.22 अंक पर बंद हुआ था। शुक्रवार को सेंसेक्स 53.99 अंक या 0.15 प्रतिशत टूटकर 36,671.43 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 132.65 अंक या 1.20 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,168.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 11,172.40 अंक का उच्चस्तर भी छुआ जो इसका पिछले साल के 26 सितंबर के बाद का उच्चस्तर है। विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में उछाल आम चुनाव की घोषणा से आया है। माना जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान सैन्य तनाव इन आम चुनाव में राजग के लिए एक प्रमुख मुद्दा होगा। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में सोमवार को दोपहर के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की बढ़त के साथ 69.93 प्रति डॉलर पर चल रहा था। इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,095.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 470.7 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

आईआईटी-बंबई में मिठाई खाकर 25 छात्राएं बीमार

$
0
0
25-girl-students-got-sick-after-eating-sweets-in-iit-bombay
मुम्बई 11 मार्च, आईआईटी- बंबई परिसर में मिठाई खाने के बाद 25 छात्राएं भोजन विषाक्तता की शिकार हो गईं। आईआईटी- बंबई के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पवई स्थित परिसर में उन्हें अस्पताल में तुरंत चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई और उसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि परिसर में एच-10 होस्टल की छात्राओं ने शनिवार को शिकायत की कि मिठाई खाने के बाद उन्हें चक्कर आ रहा है। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने जो मिठाइयां खाई थीं, उनके नमूने प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। भोजन विषाक्तता के कारणों का अभी पता नहीं चला है। घटना के बाद बृहन्मुंबई नगर निगम की टीम ने आईआईटी-बी परिसर का दौरा किया और मेस का निरीक्षण किया जहां मिठाइयां तैयार की गई थीं। अधिकारी ने बताया कि साफ-सफाई के लिए मेस मंगलवार तक बंद रहेगा।


मुठभेड़ में पुलवामा हमले की साजिश रचनेवाला आतंकवादी मुदस्सिर अहमद मारा गया: अधिकारी

$
0
0
mastermind-of-pulwama-attack-killed-in-an-encounter
श्रीनगर 11 मार्च, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले की साजिश रचनेवाला आंतकवादी दक्षिणी कश्मीर के त्राल क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में मारा गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जैश ए-मोहम्मद का आतंकवादी मुदस्सिर अहमद उर्फ ‘मोहम्मद भाई’ पुलवामा जिले के त्राल के पिंग्लिश क्षेत्र में कल रात मुठभेड़ के दौरान मारे गए दो आतंकवादियों में से एक है।उन्होंने बताया कि खान और जैश-ए-मोहम्मद के एक अन्य आतंकवादी सज्जाद भट सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये। भट की ही गाड़ी का पुलवामा आतंकवादी हमले में इस्तेमाल किया गया था। अधिकारियों के अनुसार खान के परिवार के सदस्य उसका शव ले गये हैं। भट के परिवारवालों ने यह कहते हुए शव लेने से इनकार कर दिया कि वह इतना जल चुका है कि उसकी पहचान नहीं हो पा रही है। अधिकारियों के मुताबिक पिंग्लिश क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया। अभियान तब मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादी गोलियां चलाने लगे और सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।अधिकारियों ने बताया कि जैश के आतंकवादी खान की पहचान पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले का षड्यंत्र करने वाले के रूप में हुई थी। हालांकि, वह पहले चर्चा में कम रहा था। पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।


14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदी मारूति इको कार सीआरपीफ के काफिले की एक बस से टकरा दी थी जिससे बल के 40 जवान शहीद हुए थे। इस आत्मघाती बम विस्फोट से दस दिन पहले भट ने यह इको कार खरीदी थी। अधिकारियों के अनुसार आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार निरंतर खान के संपर्क में था। इस हमले की जांच में अब तक जुटाए गए सबूतों के आधार पर सुरक्षाबलों ने बताया कि 23 साल का खान पेशे से इलेक्ट्रिशियन था और स्नातक पास था। वह पुलवामा का रहनेवाला था और उसने ही आतंकी हमले में इस्तेमाल किए गए वाहन और विस्फोटक का इंतजाम किया था। त्राल के मीर मोहल्ला में रहनेवाला खान 2017 में जैश से जुड़ा और उसे मदद पहुंचाने लगा। बाद में नूर मोहम्मद तंत्रे उर्फ ‘नूर त्राली’ ने उसको आतंकवादी संगठन में शामिल कर लिया। नूर त्राली के बारे में माना जाता है कि उसने घाटी में आतंकी संगठनों को पुनर्जीवित करने में अहम भूमिका निभाई। त्राली के 2017 में मारे जाने के बाद खान अपने घर से 14 जनवरी, 2018 को लापता हो गया और वह तब से आतंकवादी के रूप में सक्रिय था। खान ने ग्रेजुएट करने के बाद एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से इलेक्ट्रिशियन का एक साल का डिप्लोमा किया। वह यहां के एक श्रमिक का सबसे बड़ा बेटा था। ऐसा माना जाता है कि फरवरी 2018 में सुंजवान में सेना के शिविर पर हुए आतंकी हमले में भी वह शामिल था। इस हमले में छह जवान शहीद हो गए थे और एक नागरिक की मौत हो गई थी। जनवरी, 2018 में लेथोपोरा में सीआरपीएफ के शिविर पर हुए हमले के बाद खान की भूमिका सुरक्षाबलों के नजर में सामने आई थी। इस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे। पुलवामा हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खान के घर पर 27 फरवरी को छापा मारा था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले की जांच कर रही है। उसने 27 फरवरी को खान के घर की तलाशी ली थी।

दिल्ली में करीब 1.39 करोड़ मतदाता

$
0
0
about-1crore-39-lakhs-voters-in-delhi
नयी दिल्ली 11 मार्च, आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) रणबीर सिंह ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में पिछले दो महीने में करीब दो लाख लोग मतदाता सूची में शामिल हुए जिससे मौजूदा समय में मतदाताओं की संख्या 1.39 करोड़ पर पहुंच गई है। बहरहाल, सिंह ने बताया कि करीब 90,000 मतदाताओं की अर्जियां प्रक्रिया में है और उन्होंने पहली बार मतदाता बनने वाले लोगों से अपने नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए जल्द से जल्द आवेदन देने के लिए कहा है।आम चुनाव 11 अप्रैल को शुरू होंगे और सात चरणों में कराए जाएंगे। मतगणना 23 मई को होगी। दिल्ली में 12 मई को चुनाव होने हैं।सिंह ने पत्रकारों को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दायर करने की आखिरी तारीख 23 अप्रैल है। उन्होंने बताया कि अधिसूचना 16 अप्रैल को जारी की जाएगी और नामांकन दायर करने की आखिरी तारीख 23 अप्रैल होगी। उन्होंने कहा, ‘‘छंटनी 24 अप्रैल को की जाएगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 अप्रैल होगी।’’  राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक मतदाता सूची में करीब 1.39 करोड़ मतदाता हैं जो इस साल 18 जनवरी की संख्या से करीब दो लाख अधिक है। उन्होंने कहा, ‘‘18 जनवरी को दिल्ली की मतदाता सूची में मतदाताओं की कुल संख्या 1,36,95,291 है और तब से इसमें करीब दो लाख मतदाता बढ़े हैं।’’  उन्होंने बताया कि पुरुष और महिला मतदाताओं की कुल संख्या क्रमश: 76,61,680 और 62,35,814 है जबकि तीसरे लिंग के मतदाता 647 हैं। सिंह ने बताया कि 2,696 स्थानों पर मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 13,816 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। हर निर्वाचन क्षेत्र में एक मॉडल मतदान केंद्र होगा। दिल्ली में लोकसभा की सात और विधानसभा की 70 सीटें हैं।

माढा से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे शरद पवार

$
0
0
sharad-pawar-will-not-contest-from-madha-constituency
पुणे 11 मार्च,राकांपा प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र में माढ़ा निर्वाचन क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।  माढा सीट का प्रतिनिधित्व उनकी पार्टी के विजयसिंह मोहिते पाटिल करते हैं । यहां से चुनाव लड़ने की हालिया अटकलों के बाद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। पवार ने कहा, ‘‘(राकांपा के भीतर से) काफी अनुरोध किया गया था कि मैं माढ़ा से चुनाव लड़ूं । हालांकि, अभी मेरी उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की गयी है।’’  राकांपा प्रमुख ने यह भी संकेत दिया कि उनके भतीजे और पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार के बेटे पार्थ को पुणे जिले में मावल लोकसभा क्षेत्र से उतारा जा सकता है।पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘कई लोग मुझसे पार्थ को मावल से उतारने के बारे में पूछ रहे हैं।’’ क्या हार की आशंका के कारण वह माढ़ा से चुनाव लड़ने पर पुनर्विचार कर रहे हैं, इस बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, ‘‘मैं सफलतापूर्वक 14 चुनावों का सामना कर चुका हूं। क्या आपको लगता है कि 15 वें से मैं डर जाऊंगा।’’

भारत और बांग्लादेश के लोगों के संबंध आत्मीयता और पारिवारिक भावनाओं से परिपूर्ण : मोदी

$
0
0
relations-between-people-of-India-and-Bangladesh-are-full-of affinity-and-family-feelings-says-modi
नयी दिल्ली 11 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत और बांग्लादेश के लोगों के संबंध आत्मीयता और पारिवारिक भावनाओं से परिपूर्ण हैं और दोनों देशों के बीच सहयोग परियोजनाएं दर्शाती हैं कि भारत-बांग्लादेश संबंध दोनों देशों की जनता के जीवन की गुणवत्ता सुधारने के लिए महत्वपूर्ण और सकारात्मक भूमिका अदा कर रहे हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बस सेवा की शुरूआत करते हुए यह बात कही । मोदी ने कहा कि बांग्लादेश का विकास भारत के लिए ख़ुशी का विषय तो है ही, हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश के विकास के लिए महत्वकांक्षी लक्ष्य तय किये हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश में हाल में हुए चुनाव में शेख हसीना की जीत पर उन्हें बधाई दी । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना जी के साथ यह मेरी छठी वीडियो कांफ्रेंस है। मोदी ने कहा कि इतनी सरलता से, और इतनी बार, किन्हीं दो देशों के नेतृत्व के बीच में संपर्क होना, अपने आप में दर्शाता है कि दोनों देशों के बीच संबंध कितने गहरे और मजबूत हैं । उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच सम्पर्क मजबूत करने की बात जब भी होती है, तो उसका सबसे बड़ा प्रेरणा स्रोत वह प्रधानमंत्री शेख हसीना की सोच को मानते हैं । मोदी ने कहा, ‘‘ मुझे बहुत प्रसन्नता है कि आज हमने न सिर्फ़ परिवहन, बल्कि साथ ही ज्ञान में भी सम्पर्क बढ़ाने के क़दम उठाए हैं । ’’ उन्होंने कहा कि बसों और ट्रकों की आपूर्ति बांग्लादेश सरकार द्वारा वहनीय सार्वजनिक परिवहन प्रदान करने के प्रयासों में सहायक भूमिका अदा करेगी, जल संवर्द्धन संयंत्रों से हज़ारों घरों में शुद्ध पेयजल पहुँचाएँगे और सामुदायिक क्लिनिकों से लगभग 2 लाख लोग लाभान्वित होंगे, जिन्हें अपने घरों के पास स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध होंगी । प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सभी परियोजनाएं सीधे रूप से जनता के जीवन से जुड़े हुए हैं। ये परियोजनाएं दर्शाती हैं कि भारत-बांग्लादेश संबंध दोनों देशों की जनता के जीवन की गुणवत्ता सुधारने के लिए महत्वपूर्ण और सकारात्मक भूमिका अदा कर रहे हैं । मोदी ने कहा, ‘‘ आज मुझे बांग्लादेश से यहाँ आए कई युवा सांसदों और नेताओं से मिलने का अवसर मिला। उनकी प्रतिभा और कर्मठता में मैं भारत-बांग्लादेश संबंधों का उज्ज्वल भविष्य देखता हूँ।

मधुबनी : बिहार दिवस कार्यक्रम के आयोजन हेतु बैठक का आयोजन

$
0
0
meeting-for-bihar-diwas-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय, सभाकक्ष, मधुबनी में दिनांक 22.03.2019 को बिहार दिवस कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत की गई। बैठक में श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी , श्री अजय कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री राम कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी,श्री बुद्धप्रकाश, डी.सी.एल.आर, सदर-सह-नजारत उप समाहर्ता, मधुबनी, श्री विकाश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री आलोक नंदन सिंह,जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा दिनांक 22 मार्च 2019 को बिहार दिवस समारोह के आयोजन हेतु वाटसन उच्च विद्यालय,मधुबनी के परिसर में भव्य रूप से मनाने का लिया गया। जिसमें दिनांक 21.03.2019 एवं 22.03.2019 की रात्रि में जिला मुख्यालय के सभी सरकारी कार्यालयों में 107 दीप जलाएं जाने तथा बिहार का लोगों भी बनाने एवं विद्युत से सजावट कार्य आदि कराने का निदेश दिया गया। सभी अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय कार्यालयों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर भी 107 की शक्ल में दीप जलाये जाने का भी निदेश दिया गया। ग्रामीण/शहरी क्षेत्र के सभी विद्यालय में क्षेत्रानुसार समायोजन कर 22.03.2019 को प्रातः काल 07ः00 बजे पूर्वा0 में प्रभात फेरियां निकाली जायेगी। इसमें निजी विद्यालयों को भी शामिल किया जायेगा। जिसमें बिहार के गौरव एवं प्रेरणा से ओत-प्रोत नारें लिखें बैनर/तख्तियां प्रदर्शित की जायेंगी। तथा नारें भी लगाये जायेगें। दिन के समय विद्यालयों में खेल-कूद प्रतियोगिता,वाद-विवाद प्रतियोगिता,निबंध लेखन प्रतियोगिता,चित्रांकन,रंगोली आदि का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर मंडल कारा,मधुबनी एवं उप-कारा,झंझारपुर में सभी बंदियों के बीच मिठाईयां बांटी जायेगी। तथा वाॅलीबाॅल/बैडमिंटन खेल का आयोजन भी किया जायेगा। तत्पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा निर्वाचन कार्य को लेकर बनाये गये सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आहूत की गई। जिसमें सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने कोषांगों  से संबंधित कार्यो एवं गतिविधियों से संबंधित एक प्रतिवेदन तैयार कर उपलब्ध कराने का निदेश दिया। उन्होंने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को अपने-अपने कोषांगों से संबंधित कार्यो का त्वरित गति से निर्वहन करने एवं दायित्वों के प्रति सचेत किया गया एवं आवश्यक निदेश दिये गये।

मधुबनी : आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज

$
0
0
fir-in-madhubani-violate-code-of-conduct
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :लोक सभा आम निर्वाचन 2019 को लेकर लगाये गये आदर्श आचार संहिता के उपरांत जिले में सोमवार को विभिन्न स्थानों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गयी।  जिसमें रविवार को रात्रि के लगभग 01ः00बजे पूवा0 में कोतवाली चौक से भौआड़ा जानेवाली सड़क में तेज आवाज में डी0जे0 साउंड बजाने को लेकर डी0जे0 साउंड जब्त एवं तीन लोगों को हिरासत में लिया गया तथा प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई भी की गयी है। वाद में नगर थाना से जमानतीय धारा होने के कारण जमानत देने की कार्रवाई की गयी।  अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी के कार्यालय के समीप विजय कुमार भारती,पिता-राम कुमार यादव,साकिन-बलुआ,थाना-लौकही,जिला-मधुबनी के द्वारा लगभग 10-15 लोगों के साथ हो-हल्ला कर धारा-144 का उल्लंघन किया जा रहा था। जिसके बाद अंचल अधिकारी,रहिका के द्वारा नगर थाना,मधुबनी में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। जिसमें एक ज्ञात एवं 10-15 लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उत्पाद अधीक्षक,मधुबनी द्वारा बताया गया कि पंडौल बाजार के समीप रखे गये 27 लीटर देशी शराब को प्रशासन के द्वारा जब्त करने की कार्रवाई की गयी है।

बिहार : हम को लोकसभा में दो शीट मीडिया की उपज : संतोष मांझी

$
0
0
ham-two-seats-rumor-by-media
पटना 11 मार्च 2019 (सोमवार) हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व बिहार विधान परिषद सदस्य डॉक्टर संतोष कुमार सुमन उर्फ संतोष मांझी ने कहा कि पूरे देश में चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई | जिसका हमारी पार्टी स्वागत करती है | हम बस यही चाहेंगे कि चुनाव आयोग द्वारा देश और बिहार में बिना राजनीतिक दबाव के निष्पक्ष चुनाव हो | चुनाव आयोग मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए ऐसी व्यवस्था दे  की वोटर  राजनीतिक दबाव के शिकार ना बने | मतदान के दिन उनकी सुरक्षा और आयोग द्वारा चुनावी मतदान प्रबंधन की ऐसी व्यवस्था हो जिसमें लोग बिना परेशान हुए निश्चिंत होकर वह ज्यादा से ज्यादा अपने मतदान का प्रयोग कर सकें | भारतवर्ष के इस महापर्व को चुनाव आयोग का निश्चित तौर पर यह प्रयास होगा कि देश में निष्पक्ष सरकार बने | जनता ज्यादा अपना मत अधिकारों का प्रयोग कर सके इस पर ध्यान देने की  चुनाव आयोग के साथ साथ हम सभी को भी आवश्यकता है | संतोष मांझी ने स्पष्ट शब्दों में मीडिया में चल रही इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि महागठबंधन में हमारी पार्टी इतना ही सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह ख़बर पूरी तरह से मीडिया की उपज मात्र है ऐसी कोई भी बात नहीं है जिसमें की हमको कितने सीटों पर चुनाव लड़ना है | संतोष मांझी ने कहा कि  जब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी ने स्पष्ट कहा है कि मेरी पहली प्राथमिकता है नरेंद्र मोदी मुक्त भारत और नीतीश मुक्त बिहार बनाना | हमारी पार्टी कितनी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी | इसका फैसला 1 से 2 दिनों में हो जाएगा | हमारी पार्टी चुनाव में सम्मानजनक सीट पर लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को जीत दिलाएगा | हमारी कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ चुनावी मैदान में महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का लक्ष्य  के साथ आगे बढ़ते रहना है|

मधुबनी : जिला क्रिकेट टीम हेमन ट्राफी खेलने बेगुसराय हुई रवाना

$
0
0
madhubani-kriket-team-depart-to-begusaray
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) बिहार क्रिकेट संघ के माननीय लोकपाल न्यायमूर्ति जयनंदन सिंह जी ने मधुबनी जिला के लिए बनाई गई 3 सदस्य चयन समिति जो 4 मार्च 2019 के सचिव के मेल बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा बनाई गई थी को निरस्त करते हुए अध्यक्ष द्वारा लगाए गए 4 मार्च 2019 के सचिव के पत्र के स्थगन को सही माना और मधुबनी जिला क्रिकेट संघ को अपना टीम चुनने और हायमन ट्रॉफी में भाग लेने का आदेश दिया। जिले के सभी खेल प्रेमियों में बिहार के एकमात्र पारदर्शी जिला (जिसका अपना वेबसाइट और मोबाइल एप) होने पर मधुबनी जिले के खिलाड़ियों के हक में यह एक महत्वपूर्ण निर्णय बताया और कई खिलाड़ी को दिग्भ्रमित होने से बचेंगे ऐसा बताया। आज मधुबनी जिला क्रिकेट संघ जो बिहार क्रिकेट संघ से संबंध है की टीम उत्कर्ष भास्कर (रणजी खिलाड़ी) के नेतृत्व में हायमन ट्रॉफी का मैच खेलने रवाना हुई । मधुबनी का पहला मैच मुजफ्फरपुर से कल होगा । मधुबनी जिला के टीम में विभूति भास्कर विकास झा (दोनों बिहार की ओर से अंडर 23 खेल के आए हैं), आदर्श सिंह, अंकुश (बिहार अंडर सिक्सटीन एंड बिहार अंडर-19), ऋतिक राजेश (लगातार दो साल से बिहार अंडर सिक्सटीन), शेखर झा, गौतम सिंह (दोनों पूर्व बिहार अंडर 16 खिलाड़ी), प्रेम प्रियंक (सुरक्षित खिलाड़ी बिहार अंडर-19), संजय यादव, कैलाश यादव (दोनों बीसीए कंडीशनिंग कैंप रणजी के लिए), अरविंद कुमार, सरोज यादव, राजीव कुमार, रिपुंजय मिश्रा, प्रवीण कुमार, फजल इमाम, शेख दिलनवाज अल्लन, दिनेश चौधरी और लक्ष्मण हैं। टीम को विदा करते वक्त शुभकामनाएं देने के लिए अध्यक्ष प्रोफेसर विमल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार यादव, सचिव कालीचरण, संयोजक नवीन गुप्ता, संयुक्त सचिव पंकज राठौर, कोषाध्यक्ष अजीत चौधरी, तकनीकी प्रभारी शुभम श्रीवास्तव और प्रोफेसर सुबीर चंद्र मिश्र मौके पर मौजूद थे । टीम मैनेजर के रूप में रविंद्र कुमार सिंह और कोच के रूप में नवीन गुप्ता को भेजा गया है।

बिहार : गेसिंग सेंटर को डीएसपी डॉ.राकेश कुमार ने ध्वस्त किया

$
0
0
गेसिंग सेंटर के संचालक मणि कुमार यादव को हिरासत में लेने को पुलिस तत्परगेसिंग सेंटर के अड्डे से 87 धराकर दीघा थाना लाया गया और वहां लोगों की जुटान
geship-center-demolish
पटना,11 मार्च। दीघा थाना की पुलिस प्रशासन के सहयोग से  15 साल से अधिक दिनों से कुर्जी गंगा किनारे गेसिंग सेंटर संचालित है। कभी कुर्जी मस्जिद के बगल में संचालित था। स्थानीय लोगों के विरोध और लोकल पुलिस की सलाह पर गंगा मइया के करीब कार्यालयनुमा घर में गेसिंग सेंटर मणि कुमार यादव खोल रखे थे।जहां सैकड़ों की संख्या में लोग आकर गेसिंग कुपन लेकर किस्मत चमकाने के चक्कर में बर्बाद हो रहे थे। अबाध तो सेंटर के संचालक मणि कुमार यादव हो रहे थे। रोजाना 50 हजार की आमदनी होती थी। इस तरह की आमदनी से वार्ड पार्षद का चुनाव भी लड़ा।परन्तु पराजित हो गया।

लॉ इन ऑर्डर के डीएसपी डॉ.राकेश कुमार ने किया सेंटर ध्वस्त
लोकल लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से कुर्जी गंगा किनारे संचालित गेसिंग सेंटर संचालित था। कर्तव्यनिष्ट डीएसपी डॉ.राकेश कुमार के दिशा निर्देश पर सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैयार किया गया। तीन छोर से पहुंचे। एक छोर कुर्जी मोड़,द्वितीय छोर हमीदपुर व तीसरे छोर बुर्जुग दीघा रहा। किसी को पता नहीं चला जिसके फलस्वरूप गंगा किनारे पाए जाने वाले 87 लोग धरा गए। और  सेंटर को घेरकर 1.33 रूपए बरामद हुए। कार्यालयनुमा घर को ध्वस्त कर दिया गया।

गेसिंग सेंटर के संचालक मणि कुमार यादव  फरार
संचालक को हिरासत में लेने को पुलिस तत्पर हैं। बताते चले कि पुलिस शह पर संचालित गेसिंग सेंटर के संस्थापक मणि कुमार यादव कभी भी धराया नहीं है। जब कुर्जी मस्जिद के बगल में सेंटर संचालित था। एक व्यक्ति की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी थी।तब उस समय के सिटी एसपी शिवदीप लांडे घटना स्थल पर यानी सेंटर में आए थे। मगर सेंटर की क्रियाकलाप पर संदेह व्यक्त नहीं किए।  87 लोग धराकर दीघा थाना लाए गए और वहां पर लोगों की जुटान हो गयी  दीघा थाना के सामने लोग खड़े है।अधिकांश पुलिसिया कार्रवाई  से नाखुश थे। कारण पुलिस ने क्रिकेट खेलने वालों भी नहीं बक्शा। 

एकता परिषद के बैनर तले जय जगत संवाद यात्रा 12 मार्च को

$
0
0
jagat-samvad-ekta-parishad
भोपाल, 11 मार्च। कई मायनों में महत्वपूर्ण है वर्ष 2019।  यह वर्ष इस लिए महत्वपूवर्ण है कि कस्तूरबा गांधी (बा) और महात्मा गांधी (बापू) के जन्म का 150 वां वर्ष है ।वहीं अंतराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली जय जगत 2020 यात्रा की भी शुरुआत 2 अक्टूबर 2019 को राजघाट, दिल्ली से हो रही है । यह यात्रा दिल्ली, भारत से शुरू होकर जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड तक जाएगी । एकता परिषद के राष्ट्रीय समन्वयक अनीस ने कहा कि ऐतिहासिक मार्च महीना है। 12 मार्च 1929 को गांधी के नेतृत्व में नमक सत्याग्ह जिसे दांडी यात्रा के नाम से भी जाना जाता है। इस यात्रा का 90 वां वर्ष 12 मार्च 2019 से शुरू हो रहा है।  इस अवसर पर जय जगत संवाद श्रृंखला की शुरुवात की जा रही है । मौके पर वरिष्ठ गांधीवादी सुश्री राधा बहन भट्ट और मध्य प्रदेश पुलिस में वरिष्ठ पद पर सेवा दे रही श्रीमती अनुराधा शंकर सिंह जी उपस्थित रहेंगी । 12 मार्च 2019 को पूर्वाह्ण 10:30 से दोपहर 1:00 बजे तक गांधी भवन, पॉलीटेकनिक चौराहा, भोपाल पर किया जाएगा।  आप सादर आमंत्रित है, साथ ही यह संदेश आगे प्रेषित कर सकते है ।

बिहार : इस बार लोक सभा चुनाव में दिखेगी चुनाव आयोग की पारदर्शिता

$
0
0
transparent-election
अरुण कुमार (आर्यावर्त) चुनाव आयोग ने इस बार चुनाव पारदर्शिता बढ़ाने और शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए कई नए कदम भी उठाए हैं। इनसे मतदाताओं को भी राहत मिलने की आशा है।

जीपीएस ट्रैकिंगः 
इस बार EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में जीपीएस भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही पोलिंग ऑफिसर की गाड़ी में जीपीएस लगेगा। इससे मशीनों को बूथ से बिना अनुमति दूर ले जाने जैसी शिकायतें दूर होंगी।

मोबाइल ऐपः
चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन समेत सभी अन्य शिकायतों के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च की सुविधा दी जाएगी। 100 मिनट के भीतर इन शिकायतों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

कैंडिडेट्स की फोटो :-
चुनाव आयोग पहली बार ईवीएम पर प्रत्याशियों की फोटो लगाने जा रहा है। इससे समान नाम वाले प्रत्याशियों से मतदाताओं में होने वाली गलतफहमी को दूर किया जा सकेगा। लोकसभा चुनाव की पूरी चुनावी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी और आयोग के कंट्रोल रूम में 24 घंटे शिकायत भी की जा सकेगी। चुनाव के दौरान हेल्पलाइन नंबर- 1950: मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार चुनाव के दौरान एक हेल्पलाइन नंबर- 1950 जारी किया जाएगा। इसके द्वारा चुनाव संबंधी कोई भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट पर रहेगी नजर :-
मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक सोशल मीडिया पर पोस्ट होने वाले कैंडिडेट्स के प्रचार सामाग्री पर भी मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू होगा। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी भी चुनाव आयोग को देनी पड़ेगी।

शिलॉन्ग टाइम्स मामले में आई जे यू ने की कोर्ट के फैसले की भर्त्सना

$
0
0
iju-condemn-court-verdict
हैदराबाद /  नई दिल्ली, आर्यावर्त संवाददाता,11,मार्च 2019, मेघालय राज्य सरकार द्वारा राज्य के अवकाश प्राप्त न्यायधीशों को दिए जाने वाले भत्ता एवं अन्य सुविधाओं को बंद किये जाने सम्बन्धी मामले में दिए गए मेघालय उच्च न्यायालय के फैसले को राजधानी शिलॉन्ग से प्रकाशित शिलॉन्ग टाइम्स में समाचार छापे जाने से नाराज न्यायालय द्वारा समाचार पत्र की संपादक पैट्रिसिया मुखिम और प्रकाशक शोभा चौधरी के खिलाफ की गयी कार्यवाई की इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन ने कड़ी भर्त्सना की है। प्रेस को भेजे गए सन्देश में यूनियन के अध्यक्ष अमर देवुलापल्ली और महासचिव सबीना इंद्रजीत ने मेघालय उच्च न्यायालय की पत्रकारों और समाचार पत्र के खिलाफ की गयी इस कार्यवाई को अभिव्यक्ति की आज़ादी और प्रेस पर सीधा हमला बताया है। उल्लेखनीय है कि मेघालय उच्च न्यायालय ने 10 दिसंबर 2018 को  शिलॉन्ग टाइम्स में अवकाश प्राप्त जजों के भत्ते और सुविधाओं से सम्बंधित छपे लेख पर आपत्ति दर्ज करते हुए संपादक और प्रकाशक को कारण बताओ नोटिस जारी किया था . 8 मार्च 2019 को इसी मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने शिलॉन्ग टाइम्स की संपादक पैट्रिसिया मूखीम और प्रकाशक शोभा चौधरी को कोर्ट में सुनवाई पूरी होने तक एक कोने में बैठने रहने  और दो दो लाख रुपये जुर्माना भरने का आदेश दिया. जुर्माने की रकम अदा नहीं कर पाने की स्थिति में संपादक और प्रकाशक को छह महीने जेल की सजा का भी निर्देश दिया.इतना ही नहीं मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश  मोहम्मद याकूब मीर की पीठ ने अख़बार पर प्रतिबन्ध की बात भी कही. पत्रकारों के हितों और सुरक्षा के लिए संघर्षरत देश की प्रमुख संस्था इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इसे अलोकतांत्रिक करार दिया है.यूनियन नेतृत्व ने शिलॉन्ग टाइम्स की संपादक और प्रकाशक को भी सोशल मीडिया में किसी भी तरह की टिप्पणी की बजाय मामले से सम्बंधित प्रतिक्रिया समाचार पत्र में ही प्रकाशित करने की सलाह दी.
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images