Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

बेगुसराय : तेघड़ा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

$
0
0
heavy-alcohal-seized-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त)तेघड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हसनपुर गांव में छापेमारी कर मारुति ऑल्टो कार, मोटर साइकिल व, शराब के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी आशीष आनंद ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि बीती रात्रि 9 बजे के आसपास गुप्तसूचना मिली कि हसनपुर में प्रतिबंधित विदेशी शराब की आपूर्ति शराब माफिया द्वारा किया जा रहा है, त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी शरत कुमार, एसआई मनोज कुमार, एसआई संजीत कुमार पासवान एवं पुलिस बल जवानों ने हसनपुर ग्राम में छापेमारी की. इस क्रम में बीआरओ01एवाई / 3060 नंबर की मारुति ऑल्टो कार से 06 कार्टून शराब बरामद करते हुए 05 युवक रघुन्दनपुर निवासी योगेंद्र राय के पुत्र रणधीर राय, अयोध्या निवासी दिवाकर सिंह के पुत्र कुंदन कुमार, गौरा निवासी विपिन कुमार के पुत्र राजीव रंजन कुमार, विनोद राय के पुत्र पिंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद हसनपुर ग्राम वार्ड न०01 स्थित शोभाकांत सिंह के डेरा पर गोबर के ढेर में प्लास्टिक के बोरा में छिपाकर रखे 30 बोतल के साथ डेरा मालिक को गिरफ्तार किया गया।वहां से शराब ले जाने के लिए रखे गए ग्लेमर मोटर साइकिल BR09/2095 को भी पुलिस ने जब्त कर थाना ले आई। डीएसपी ने बताया कि कुछ शराब माफिया भागने में कामयाब रहे।उनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है. होली के अवसर पर अवैध शराब बिक्री करने वाले शराब माफिया के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी अभियान तेज कर दिया है।पुलिस की सतर्कता के कारण क्षेत्र में लगातार अवैध शराब जब्त का सिलसिला जारी है।जिससे शराब माफिया में हड़कम्प मचा हुआ है।

बेगुसराय : साहेबपुर कमाल और बरौनी की टीम पहुँची सेमीफाइनल में

$
0
0
barauni-reach-semi-final
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा उलाव के ग्रीनपार्क मैदान में आयोजित स्मृतिशेष नरेश्वर प्रसाद- मणि कुमार सिंह T20 पिंक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2018_19 (एलेक्सिया कप) के अंतर्गत आज दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए जिसमें साहेबपुरकमाल और बरौनी की टीम विजयी रही।आज खेले गए पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में साहेबपुरकमाल की टीम ने BRCC रिफाइनरी की टीम को 9 विकेट  से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपना जगह बनाया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए BRCC रिफाइनरी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 19 वें ओवर में ही मात्र 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी।टीम की और से वागीश आनंद  ने सर्वाधिक 26 रन बनाए वहीं असीम डेका ने 18 तथा कप्तान विनोद कुमार ने 15 रनों की पारी खेली साहेबपुरकमाल की और गेंदबाजी करते हुए राजीव कुमार ने 4 विकेट चटकाए। जबकि सुनील कुमार ने 3 और रवि कुमार ने 1 विकेट प्राप्त किया।जबाव में खेलते हुए साहेबपुर कमाल की टीम ने खेलते हुए 14 ओवर में ही 1 विकेट खोकर विजयी लक्ष्य 102 रन  बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया। टीम के लिए राजीव कुमार ने नाबाद 50 रन,प्रकाश कुमार ने नाबाद 27 रन बनाए। BRCC रिफाइनरी की और से गेंदबाजी करते हुए एक मात्र विकेट कैलाश कुमार ने प्राप्त किया। मैच में साहेबपुरकमाल के खिलाड़ी राजीव कुमार को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया ।आज का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच बरौनी और बड़ी ऎघु टीम के बीच खेला गया जिसमें बरौनी की टीम ने 100 रन के विशाल अंतर से बड़ी ऎघु की टीम को  हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।टॉस जीतकर पहले खेलते हुए बरौनी की टीम ने 20  ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की और से प्रमोद कुमार  ने 56  रन,दीपक यादव ने 39 रन वहीं कप्तान बसंत भास्कर ने 36 रनों के योगदान किया।  बड़ी ऎघु की और से गेंदबाजी करते हुए  राजीव कुमार ने 2 जबकि सुभाष कुमार और राजू कुमार ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।

*जवाब में खेलते हुए बड़ी ऎघु की पूरी टीम ने 19 ओवर में ही मात्र 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की और उत्तम कुमार ने सर्वाधिक 21 रन जबकि राहुल कुमार ने 12 रनों के योगदान किया। बरौनी के गेंदबाज मो. शाहिद ने 4 विकेट जबकि बसंत भास्कर,और दीपक कुमार ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।*  *बरौनी के कप्तान बसंत भास्कर को  हरफनमौला खेल हेतु मैन ऑफ द मैच दिया गया। इससे पूर्व आज के मैच का उद्घाटन, BTMU के सचिव ललन कुमार लालित्य, बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संरक्षक कुमुद किशोर प्रसाद,कार्यकारी अध्यक्ष ललन प्रसाद सिंह,कोषाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक हरिशंकर राय छोटू के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष मो. आजाद,ग्राउंड संयोजक सह भारतीय विकलांग टीम के पूर्व कप्तान रवि कुमार मौजूद थे।मैच के एम्पायर बंटी कुमार,राजेश जूनियर तथा मो०अबुबकर थे। स्कोरर सत्यम कुमार तथा सोनू ने किया  जबकि मैच का आंखों देखा हाल बिट्टू कुमार,अमर कुमार,अंकित कुमार, तथा बबलू जी ने सुनाया। इस अवसर पर उलाव क्रिकेट क्लब के सदस्य सह कार्यक्रम में सहायक आशीष कुमार,अमित कुमार,विश्वजीत कुमार,अमरजीत कुमार,विशाल कुमार,राजा कुमार,राहुल कुमार,सिम्पलकुमार,बंटी कुमार तथा मो० समीर,धीरज कुमार का सहयोग प्राप्त हुआ।

*टूर्नामेंट में कल खेले जाने वाला क्वार्टर फाइनल मैच ।* 
*1:- पन्हास v/s रजौरा*
*2:- गरहरा v/s मंझौल*

दुमका : भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न हो हमारी प्राथमिक मिकताएँ : डीसी

$
0
0
dc-dumka-meeting-election
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) जनभागीदारी चुनाव के लिए महत्वपूर्ण है। ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचे यही हमारी प्राथमिकता है। भय मुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराया जाएगा। मतदान प्रतिशत बढ़े यह जिला प्रशासन का प्रयास है। समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने उपरोक्त बातें कही। डीसी  मुकेश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि  दुमका जिले में कुल 1157 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं दुमका लोकसभा क्षेत्र में 1891 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।  सभी मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी। चुनाव से संबंधित सभी कोषांग का गठन कर दिया गया है। आदर्श आचार संहिता के बारे में भी डीसी ने विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अनजाने में लोग वैसा कार्य न करें जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो। सोशल मीडिया पर भी जिला प्रशासन की नजर रहेगी। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए अलग से कोषांग का गठन किया गया है। किसी भी परिस्थिति में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाला व्यक्ति जिला प्रशासन की नजर से नहीं बच सकेगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जो भी लिखें,  सोच समझ कर लिखें। इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी कीमत पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो। चुनाव की सभी प्रक्रियाओं  की तिथि निर्धारित है। चुनाव के दौरान जिले में हो रही हर गतिविधि पर जिला प्रशासन की पैनी नजर होगी। पेड न्यूज पर भी प्रशासन की नजर रहेगी। स्वीप कार्यक्रम के तहत ‘‘दम दिखाओ दुमका‘‘ अभियान जिले में चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। डीसी  मुकेश कुमार ने टॉल फ्री नंबर 1950, सी विजील, सुगम, सुविधा एवं समाधान मोबाइल ऐप के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से हम पूरी तरह तैयार: पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से हम पूरी तरह तैयार हैं। समय समय पर आने वाले निर्देशों के अनुसार अन्य तैयारियों के लिए भी आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने आदर्श आचार संहिता एवं चुनाव से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातें बतायी।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 11 मार्च

$
0
0
चांदवड में किया नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौर का भव्य स्वागत

sehore news
सीहोर  I  ग्राम चांदवड में कुर्मी गौर समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लखनलाल गौर खारी का समाज जनों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर एवं साफा बांधकर भव्य स्वागत किया I समाजसेवी कमलेश गौर ने उपस्थित समाजजनों के समक्ष चांदवड क्षेत्र में समाज की धर्मशाला निर्माण की मांग रखी  कार्यक्रम में मुख्य रूप से भागीरथ गोर राजेश गौर  लखनलाल गौर  कमल  अवधेश गौर प्रेमनारायण भारत राधेश्याम कपिल गौर हेमराज गौर रघुनाथ पटेल रामसिंह फूलसिंह डा मोर सिंह  सहित सैकड़ों की संख्या में समाज जन मुख्य रूप से शामिल हुए

लोकसभा निर्वाचन को लेकर कलेक्टर ने दिए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्देश
धारा 144 के तहत आदेश जारी
sehore news
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आवश्यक दिशा निर्देशों की जानकारी दी। बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि राजनैतिक प्रचार-प्रसार में धर्म, जाति अथवा किसी व्यक्ति के चरित्र पर आधारित बातें करना नियम विरुद्ध है। सभी राजनैतिक दल इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि उनके द्वारा आदर्श आचार संहिता का प्रत्यक्ष या अपत्यक्ष रूप से उल्लंघन न हो। पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान ने बैठक में कहा कि पुलिस के सायबर सेल द्वारा प्रदेश व जिला स्तर पर सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है। इस वजह से सभी को फेसबुक, व्हाटसप और ट्वीटर का उपयोग सावधानी से करना होगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रावीव रंजन पाण्डेय सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के लिए अभ्यर्थी एवं उनके समर्थकों को चुनाव प्रचार के लिए वाहन के उपयोग की अनुमति संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधिकारी द्वारा प्रदान की जाएगी तथा वाहनों के उपयोग की अनुमति की जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजना होगा। सभी राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों एवं व्यक्तियों को प्रचार वाहन के लिए प्राप्त की गई अनुमति वाहन के आगे के कांच पर लगाना अनिवार्य होगा। सभी राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों एवं व्यक्तियों को प्रचार के लिए हेलीकाप्टर के लिए हैलीपेड निर्माण/हेलीकाप्टर उतारने की अनुमति संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से लाना अनिवार्य होगा। वाहनों/हेलीकाप्टर के उपयोग से संबंधित समस्त अभिलेख निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संधारित करना होगा। वीडियो वेन के लिए अनुमति मुख्य निर्वाचन अधिकारी भोपाल से प्राप्त करनी होगी। प्रचार-प्रसार में पशुओं व बच्चों का उपयोग नहीं किया जा सकता है।   टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके निर्वाचन संबंधी शिकायत दर्ज एवं जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिले में सामान्य नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जा चुका है जिसका दूरभाष नंबर 07562-226470 है साथ ही शिकायत के लिए भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर 07562-222988 है। कोई भी व्यक्ति उक्त नंबरों पर फोन कर निर्वाचन संबंधी शिकायत दर्ज करा सकता है एवं निर्वाचन संबंधी जानकारी भी प्राप्त कर सकता है। Cvigil एप्प पर भी आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। 

अधिकारी/कर्मचारी सोशल मीडिया पर अनावश्यक टिप्पणी करने से बचें - कलेक्टर
समय सीमा बैठक में लोकसभा निर्वाचन संबंधी दिशा निर्देश दिए
sehore news
लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियों के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने सोमवार को समय सीमा बैठक में सभी नोडल अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा सभी अनुविभागीय अधिकारी व तहसीलदारों को कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मतदाता सूची में से कोई भी नाम बिना निर्वाचन आयोग की अनुमति के न हटाया जाए। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाने से पूर्व निर्वाचन आयोग से अनुमति लेना अनिवार्य है। आचार संहिता के दौरान शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश स्वीकृत करने का अधिकारी सिर्फ जिला निर्वाचन अधिकारी को होगा, इसलिए कोई भी अधिकारी/कर्मचारी बिना लिखित अनुमति प्राप्त किए मुख्यालय से बाहर नहीं जाएगा। इसके साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को निर्देशित किया के आचार संहिता के उल्लंघन पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। अधिकारी/कर्मचारी निर्वाचन के दौरान सोशल मीडिया पर अनावश्यक टिप्पणी करने से बचें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने पेयजल की समस्या को देखते हुए सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन सुबह अपने क्षेत्र में पेयजल की स्थिति देखेंगे। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसका उचित समाधान निकालते हुए कलेक्टर को भी सूचित करेंगे।

500 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम में भी किया जाएगा गेंहू का भंडारण

सीहोर जिले के जे.व्ही.एस.(ज्वांइट वेंचर स्कीम) के तहत सभी गोदाम मालिक गेंहू उपार्जन वर्ष 2019-20 में गेंहू उपार्जित मात्रा के संग्रहण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शासन द्वारा इस विपणन वर्ष में 500 मीट्रिक टन के गोदाम को भी भंडारण हेतु रबी उपार्जन नीति 2019-20 के तहत चयन किया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए शाखा प्रबंधक वेयर हाउसिंग लॉजिस्टक कार्पोरेशन सीहोर से संपर्क कर सभी गोदाम मालिक अपने-अपने गोदाम का जे.व्ही.एस.के तहत ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं।

सूखा राहत प्रकोष्ठ (कंट्रोल रुम) स्थापित

कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार चालू ग्रीष्मकाल में पेयजल समस्याओं की सूचना प्राप्त कर संकलित करने, संबंधित विभागीय शासकीय सेवकों को उक्त सूचनाएं प्रेषित करने, प्राप्त सूचनाओं पर की गई कार्यवाही का विवरण संकलित करने एवं ग्रामीण पेयजल व्यवस्था की मॉनीटरिंग से संबंधित समस्त आवश्यक जानकारी संकलित करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड सीहोर के अन्तर्ग सूखा राहत प्रकोष्ठ -2019 (कंट्रोल रूम) का गठन किया गया है। प्रकोष्ठ दो पारियों में कार्यरत रहेगा। सूखा राहत प्रकोष्ठ में किसी भी माध्यम से (दूरभाष/व्ययक्तिगत/आवेदन/पत्र इत्यादि) से प्राप्त पेयजल समस्याओं की प्रविष्टि के लिए सूखा राहत प्रकोष्ठ प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। कंट्रोल रूम का नंबर 07562-224092 है। प्रकोष्ठ प्रभारी सहायक मानचित्रकार श्री ए.के.कोरी-7566675442 रहेंगे।  प्रथम पारी सुबह 8 से 2 बजे तक के लिए कार्यभारित फिटर ग्रेड-3 श्री मेहबूब खान-9977310130, द्वितीय पारी दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे तक के लिए कार्यभारित स्टोर क्लर्क श्री इसरार खान-9179400370 एवं कार्यालयीन अवकाश के दिन में सुबह 9 से शाम 6 बजे तक कार्यभरित वाल्वमेन श्री लक्ष्मी नारायण मालवीय को नियुक्त किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है।

ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर रोक

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 की धारा 18 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए हैं जिससे कि निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। यह आदेश चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने की दिनांक 23 मई तक प्रभावसील रहेगा। आदेशानुसार संपूर्ण जिले में आमसभा, रैली, जुलूस के पूर्व संबंधित अनुविभागीय अधिकारी से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा। ध्वनी विस्तारक यंत्र, लाड़स्पीकर के उपयोग की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी द्वारा यह अनुमति निर्वाचन निर्देश पुस्तिका अनुसार दी जा सकेगी। आदेश का उलंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के हवाले से स्पष्ट किया है कि जिले में सुबह 6:00 से रात 10:00 बजे तक ही लाउड स्पीकर का उपयोग किया जा सकेगा। उन्होंने कहा है कि इस तयशुदा समय के अलावा किसी भी सूरत में लाउड स्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। यह व्यवस्था चुनावी नतीजे घोषित होने तक जारी रहेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह खासतौर पर कहा है कि आयोग द्वारा तयशुदा समय के बाद उपयोग किए जाने वाले लाउड स्पीकर को मय उपकरणों के तत्काल जप्त कर आयोग द्वारा लागू नियम कायदों के मुताबिक कार्रवाई की जायगी। गौरतलब है कि आयोग ने ध्वनि प्रदूषण और आम अवाम को उससे होने वाली दिक्कतों के मद्देनजर लाउड़स्पीकर के अनियंत्रित उपयोग को रोकने के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी कर उन पर सख्ती से अमल करने को कहा है।

महिला स्वास्थ्य शिविर में चिन्हित की गई 65 निःसंतान महिलाएं
160 स्वास्थ्य शिविरों में 5316 महिलाओं तथा 1795 किशोर बालिकाओं की दी गए स्वास्थ्य सेवाएं
जिले में अब तक आयोजित 160 महिला स्वास्थ्य शिविरों में 5316 महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण महिला चिकित्सा अधिकारियों तथा मैदानी अमले द्वारा किया गया। इसमे 1371 गर्भवती महिलाएं तथा 3945 अगर्भवती महिलाएं शामिल है। अब  तक आयोजित शिविरों में निःसंतान 65 महिलाओं को चिन्हांकित किया गया जिन्हें जिला स्तर पर रौशनी क्लीनिक के माध्यम से जांच एवं परीक्षण उपरांत संतानउत्पत्ति की जरूरी कार्यवाही के लिए उच्च स्तरीय संस्थाओं में रेफर किया जाएगा। शिविरों में 1795 किशोरी बालिकाओं को भी विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं शिविर स्थल पर ही प्रदान की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी के मुताबिक अब तक नसरूल्लागंज में 45 महिला स्वास्थ्य शिविर आष्टा 25, श्यामपुर 30, इछावर 27 तथा बुदनी में 33 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। इन शिविरों में 53 गर्भवती महिलाओं को जरूरी उपचार के लिए ब्लाक एवं जिला स्तर पर रेफर किया गया है वहीं अगर्भवती 259 महिलाओं को आवश्यक उपचार के लिए रेफर किया गया है। इन स्वास्थ्य शिविरों में निःसंतानता वाली 65 महिलाएं, 28 एनीमिक महिलाएं चिन्हित की गई है वहीं उच्च रक्तचाप की 48महिला, हाईरिस्क 20, डायबिटिज से पीडित 15, स्तन कैंसर की 8, बच्चेदानी से संबंधित कैंसर 2 एवं अन्य रोगों से संबंधित 102 महिलाएं चिन्हाकिंत की गई जिनकी शिविर स्थल पर ही जांच की गई तथा जरूरी उपचार के लिए विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों के लिए रेफर किया गया है। इन महिला स्वास्थ्य शिविरों में 1054 गर्भवती महिलाओं को एल्बेंडाजोल दी गई वहीं 1267 महिलाओं को आयरन की गोली शिविर स्थल पर प्रदान की गई। महिला चिकित्सा अधिकारियों द्वारा सूक्ष्म जांच के उपरांत 47 गर्भवती महिलाओं को ब्लाक स्तर के महिला स्वास्थ्य शिविर के लिए रेफर किया गया तथा 189 अगर्भवती महिलाओं को उपचार एवं आवश्यक जांच के लिए ब्लाॅक स्तर पर रेफर किया गया। जिला स्तर पर रौशनी क्लीनिक के लिए 6 गर्भवती महिलाएं तथा 70 अर्गवती महिलाओं को विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार के लिए रेफर किया गया है। सर्वाधिक गर्भवती महिलाएं नसरूल्लागंज में 431 तथा सर्वाधिक अगर्भवती महिलाएं इछावर में 18 उपचारित की गई। बुदनी में निःसंतानता से संबंधित सर्वाधिक 20 महिलाएं चिन्हित की गई वहीं आष्टा में 18,नसरूल्लागंज में 13,श्यामपुर तथा इछावर में 7-7 निःसंतान महिलाएं आवश्यक उपचार एवं जांच के लिए चिन्हित की गई।

शस्त्र लायसेंस 23 मई तक निलंबित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिले के शस्त्र लायसेंस धारियों के लायसेंस 23 मई तक के लिए निलम्बित कर दिये है। दण्डाधिकारी की इस कार्रवाई के कारण अब शस्त्र धारियो को अपने शस्त्र क्षेत्र के थाने में अनिवार्य रूप से जमा कराने होंगे। थाने में जमा शस्त्र को लायसेंसधारी पुनः 23 मई के पश्चात् प्राप्त कर सकेंगे। थाने में शस्त्र जमा नही करवाने वालो के विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान एवं शस्त्र अधिनियम में निहित प्रावधानो के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है। यह आदेश मजिट्रेट, पुलिस, शासकीय अधिकारी, लोक उपक्रम के सुरक्षा कर्मचारियों व प्राधिकृत व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा।   

जिले में ठहरने वालों की जानकारियाँ थानों में देनी होगी

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने सराय अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जिले के सभी होटल, लॉज, सरॉय, धर्मशाला के मालिकों एवं प्रबंधकों को आदेशित किया है कि उनके संस्थानों में ठहरने वालो की दैनिक जानकारी संबंधित थाना प्रभारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी/कार्यपालिका दण्डाधिकारी को लिखित में प्रस्तुत करें।   कलेक्टर ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान बाहर से आने वाले व्यक्तियों में आसामाजिक तत्व जिले में घुसपैठ कर सकते है जिससे शांति व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो सकता है। शांति व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है, जो जिले में 23 मई तक प्रभावशील होगा। संबंधितों को प्रतिदिन आगामी दिवस की सायं पांच बजे तक ठहरने वालों की जानकारियाँ प्रस्तुत करनी होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावसील है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 11 मार्च

$
0
0
जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न
मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों को नवीन दिशा निर्देशों से अवगत हुए
vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक में मौजूद मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों को लोकसभा निर्वाचन की तिथियां जारी होने के उपरांत उन्हें निर्वाचन संबंधी नवीन दिशा निर्देशों के साथ-साथ संसदीय क्षेत्र में शामिल विधानसभा क्षेत्रों, मतदाताओं की संख्या एवं मतदान केन्द्रो के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।  कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि विदिशा जिले की पांचों विधानसभाएं दो संसदीय क्षेत्र क्रमांक 05 सागर  तथा संसदीय क्षेत्र 18 विदिशा-रायसेन में विभक्त है उक्त दोनो संसदीय क्षेत्र में छठवें चरण के तहत 12 मई को मतदान होगा। सागर संसदीय क्षेत्र के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति का कार्य सागर रिटर्निंग आफीसर के द्वारा इसी प्रकार संसदीय क्षेत्र क्रमांक-18 विदिशा-रायसेन के लिए अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति का कार्य रायसेन जिले के रिटर्निंग आफीसर द्वारा किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन संबंधी शिकायतों की प्राप्ति के लिए उल्लेखित टोल फ्री नम्बर 1950 अब सीधे जिला स्तर पर सूचित करेंगे। शिकायतों की प्राप्ति के लिए सी-विजिल के संबंध में भी जानकारी दी गई। इस दौरान राजनैतिक दलों के सदस्यों के आग्रह पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों समेत अन्य के लिए सी-विजिल, सुगम्य की कार्यप्रणाली से अवगत कराने हेतु पृथक से प्रशिक्षण आहूत करने पर सहमति व्यक्त की गई है।  कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन की मतदान प्रक्रिया में जिले के नौ लाख 85 हजार 863 मतदाता मतो का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूषो की संख्या पांच लाख 22 हजार 32 तथा महिला मतदाताओं की संख्या चार लाख 63 हजार 820 तथा 11 अन्य शामिल है। जिले में कुल 1321 मतदान केन्द्र बनाएं गए है। जिसमें शहरी क्षेत्र के 273 व ग्रामीण क्षेत्र के 1048 मतदान केन्द्र शामिल है।जिसमें से 264 मतदान केन्द्र क्रिटिकल की श्रेणी में तथा 21 बल्नरेबल की श्रेणी में शामिल है। इस दौरान सकल वृद्वि, ईपिक एवं जेण्डर रेशों के संबंध में भी जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्वाचन अवधि के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों को त्वरित स्वीकृतियां प्राप्त हो इसके लिए सिंगल विण्डो की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अनुविभागवार क्षेत्रों में आमसभा आयोजन करने हेतु स्थलों का चिन्हांकन किया गया हैै जो पहले आएं पहले पाएं  की तर्ज पर आवेदन प्राप्ति के उपरांत सभा स्थल आवंटित किए जाएंगेे। आवंटन के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि अमूक स्थल एक ही दल को आवंटित ना हो। इसी प्रकार स्टार प्रचारकों के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गाइड लाइन के संबंध में भी जानकारी दी गई।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि वाहनों का उपयोग अनुमति की स्वीकृति के उपरांत ही किया जा सकेगा। नाम निर्देशन पत्र दाखिल दिवस के दौरान अधिकतम काफिले में एक साथ तीन वाहन चल सकेंगे जबकि प्रचार-प्रसार अवसरों पर एक साथ अधिकतम दस वाहन एक साथ काफिला में चल सकेंगे।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अभ्यर्थियोें एवं पार्टियों के प्रचार-प्रसार हेतु अनुमतियां प्राप्ति के संदर्भ में बताया कि सागर संसदीय क्षेत्र के लिए सागर के रिटर्निंग आफीसर द्वारा जबकि विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र के लिए रायसेन जिले के रिटर्निंग आफीसर द्वारा निर्धारित प्रारूपों में आवेदन प्राप्त होने पर एमसीएमसी के माध्यम से अनुमतियां प्रदाय की जाएगी। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के द्वारा आवेदन जमा कराने के उपरांत तीन दिवस के दरम्यिान जबकि गैर मान्यता प्राप्त दलों को सात दिवस के मध्य अनुमतियां प्रदाय की जाएगी।  पैड न्यूज पर निगरानी रखने हेतु विदिशा जिले में भी एमसीएमसी टीम गठित की गई है जो अभ्यर्थियों के प्रचार-प्रसार में पैड न्यूज पर निगरानी रखेगी और यदि पैड न्यूज के दायरे में आने पर प्रकरण संबंधित रिटर्निंग आफीसर को प्रेषित किया जाएगा ताकि रिटर्निंग आफीसर के माध्यम से संबंधित अभ्यर्थी, पाट्री को नोटिस जारी किया जा सकें। नोटिस जारी करने और जबाव देने के लिए आयोग द्वारा समयावधि नियत की गई है।  अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक पदाधिकारियों को निर्वाचन अवधि के दरम्यिान शांति व्यवस्था बनाए रखने और निर्विघ्न रूप से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो के मद्देनजर जारी किए गए विभिन्न आदेशों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कलेक्टर चैम्बर में सम्पन्न हुई उक्त स्टेडिंग कमेटी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल के अलावा राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त विभिन्न दलों के पदाधिकारी मौजूद थे।

अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निर्वाचन कार्य को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय सेवकों के सभी प्रकार के अवकाशों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है तथा मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए है।  कलेक्टर ने अधिकारी, कर्मचारी को निर्देश जारी कर दिए है अतिआवश्यक कार्यो के होने की दशा में मुख्यालय छोड़ने से पहले संबंधित अधिकारी, कर्मचारी को अवकाश स्वीकृत कराना होगा। अनुमति प्राप्ति के उपरांत ही मुख्यालय छोडे़गे।  बिना अनुमति के अवकाश एवं मुख्यालय छोडने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने आदेश का कडाई से पालन करने के निर्देश समस्त विभागों के जिलाधिकारियों के साथ-साथ अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिए है। 

मतदान के दिन कर्मचारियों को देना होगा सवैतनिक अवकाश

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 12 मई अर्थात मतदान के दिन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अनुसार सवैतनिक अवकाश घोषित किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने एक आदेश जारी कर जिले में संस्थाओं के लिए 12 मई को सवैतनिक अवकाश घोषित किया हैै। आदेश के मुताबिक किसी करोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को जो विधानसभा के लिए निर्वाचन में मतदान का हकदार है, उक्त अवकाश के कारण उसकी मजदूरी में कटौत्री नही की जाएगी। यदि नियोजक द्वारा उपरोक्ता का उल्लघंन किया जाता है तो ऐसा नियोजक पांच हजार रूपए तक के जुर्माने से दंडनीय होगा। उपरोक्त आदेश के मुताबिक दैनिक वेतन, आकस्मिक श्रमिकों को भी मतदान दिवस पर एक अवकाश तथा मजदूरी की पात्रता होगी। किसी ऐसे निर्वाचक को उपरोक्त आदेश लागू नही होगा। जिसकी अनुपस्थिति से उस नियोजन के संबंध में जिसमें वह लागू हुआ है। कोई खतरा या सारवान हानी हो सकती है। 
निर्वाचन संबंधी शिकायत सी-विजिल पर दर्ज होंगे

आम नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन आदि की शिकायते तुरंत सी-विजिल एप पर कर सकते इै इसके लिए अपने एड्रांयड फोन पर गूगल प्ले स्टोर से सी-विजिल एप्लिकेशन डाउनलोड करनी होगी। एप के माध्यम से बीस मीटर की रैंज से ली गई फोटो या दो मिनिट तक का वीडियो अपलोड कर शिकायते दर्ज कराई जा सकती है। प्राप्त होने वाली शिकायतों का 100 मिनिट में शत प्रतिशत निराकरण करना होगा। इसके लिए समयावधि विभिन्न कार्यो के लिए निर्धारित की गई है तदानुसार फोटो या वीडियो अपलोड लोकेशन टेªक करने के उपरांत पांच मिनिट में ही फ्र्लाइंग स्क्वाड को सूचना दी जाएगी और उनके द्वारा 15 मिनिट में पहुंचकर कार्यवाही पूरी की जाएगी।  निर्वाचन संबंधी शिकायतों की प्राप्ति के लिए हर संभव प्रबंध कलेक्टर द्वारा सुनिश्चित किए गए है आम आदमी अपनी निर्वाचन संबंधी शिकायतें टेलीफोन अथवा टोल फ्री नम्बरों पर सीधे अवगत करा सकते है। शिकायतें दर्ज कराने हेतु टोल फ्री नम्बर भी जारी किए गए है जिसमें 1950 के अलावा शिकायत प्रकोष्ठ का दूरभाष क्रमंाक नम्बर 07592-233302 का उपयोग शिकायत दर्ज करने हेतु कर सकते है। कलेक्टर श्री सिंह ने कंट्रोल रूम के सुव्यवस्थित संचालन हेतु तीन पालियों में कर्मचारियों की तैनाती संबंधी आदेश जारी कर दिए है उक्त कंट्रोल रूम चैबीस घंट व सातों दिन क्रियाशील रहेगा। 

निर्वाचन कार्यक्रम  

संसदीय क्षेत्र 18 विदिशा के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार रायसेन जिले के रिटर्निंग आफीसर द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 16 अपै्रल 2019 को अधिसूचना जारी की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 23 अपै्रल निर्धारित की गई है तथा 24 अपै्रल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। जबकि नाम निर्देशन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि 26 अपै्रल नियत की गई है। संसदीय क्षेत्र विदिशा के लिए मतदान 12 मई को होगा तथा मतगणना 23 मई को की जाएगी। 

सम्पत्ति विरूपण के तहत कार्यवाही से अवगत कराएं-कलेक्टर श्री सिंह  

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश आज टीएल बैठक में संबंधितों को दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचरण संहिता का पालन अधिकारी, कर्मचारी भी करें पर विशेष ध्यान देने के निर्देश प्रसारित किए है।  शासकीय परिसम्पति का उपयोग किसी भी प्रकार से चुनावी प्रचार प्रसार अथवा कार्यो में नही किया जाए कि मंशा से जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा के लिए सम्पत्ति विरूपण दल थानावार गठित किए गए है। इसी प्रकार एसएसटी, एफएसटी दल के सदस्यों को सघन जांच पड़ताल करने के निर्देश प्रसारित किए गए है। निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय परिसम्पति का उपयोग प्रचार-प्रसार में कदापि ना हो का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसी प्रकार निजी स्वामित्व चल-अचल सम्पत्ति पर अनुमति के उपरांत ही प्रचार-प्रसार का उपयोग किया जा सकता है।  कलेक्टर श्री सिंह ने दलों के सदस्यों को निर्देश दिए है कि बिना अनुमति के होर्डिग्स, तख्तियां, फ्लैक्स निकालने की कार्यवाही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होते ही की जाने लगी है। अतः भ्रमण के दौरान अथवा आमजनों के माध्यम से इस प्रकार की शिकायते प्राप्त ना हो की अमूक शासकीय परिसम्पत्ति का उपयोग राजनैतिक दलोे के प्रचार-प्रसार में किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त एसडीएमों को निर्देश दिए कि निर्वाचन अवधि में आयोग के दिशा निर्देशों का पालन अक्षरशः क्रियान्वित किया जाए।  निर्वाचन अवधि के दौरान विभिन्न प्रकार की अनुमतियां प्राप्ति के संदर्भ में कलेक्टर द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। वही अनुमति प्रदाय हेतु अधिकृत अधिकारियों से उन्होंने कहा कि अनुमति प्राप्ति के लिए जो समय सीमा निर्धारित की गई है। नियत अवधि समाप्ति के पहले आवेदकों को अनुमतियां प्रदाय की जाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया के दरम्यिान कार्यो को सम्पादित कराने वाले शासकीय अमले के लिए प्रशिक्षण आयोजित करने पर बल देते हुए कहा कि मतदान कार्यो को सम्पादित कराने वाले मतदानकर्मी सुव्यवस्थित रूप से प्रशिक्षित हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। 

गेहंू, चना, मसूर का समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु पंजीयन 14 तक 

रबी विपणन वर्ष 2019 में समर्थन मूल्य पर गेहंू उपार्जन नीति के संबंध में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालक श्रीमन शुक्ला के द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बानो बकई ने बताया कि पंजीयन कार्य के लिए 14 मार्च अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। कृषकबंधुओं को अंतिम तिथि की जानकारी देने के उद्वेश्य से स्थानीय स्तरों पर प्रचार-प्रसार के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।  जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बानो बकई ने बताया कि समर्थन मूल्य पर उपज विक्रय का लाभ लेने के लिए किसान भाई अपना पंजीयन निकटतम खरीदी केन्द्र पर जाकर तत्काल कराएं। पंजीयन के लिए अपना स्वंय का आधार नम्बर, समग्र सदस्य आईडी, भू-ऋण पुस्तिका, बैंक पासबुक एवं मोबाइल नम्बर देना अनिवार्य है। जिन किसानों के द्वारा पंजीयन हेतु अभी तक निर्धारित केन्द्र पर आवेदन प्रस्तुत नही किया गया है उन्हें आवेदन प्रस्तुत करने हेतु प्रेरित करने के भी निर्देश संबंधितांे को दिए गए है। पंजीयन केन्द्रों पर जमा समस्त आवेदनों का आॅन लाइन पंजीयन सुनिश्चित किया जाए इस हेतु नोडल अधिकारी से लंबित आवेदनों का सत्यापन भी करा लिया जाए।  पंजीयन केन्द्र पर अधिक आवेदन लंबित होने पर संबंधित संस्था से अतिरिक्त कम्प्यूटर आपरेटर के माध्यम से समय सीमा में आॅन लाइन पंजीयन करा लिया जाए। समस्त पंजीकृत किसानों को पंजीयन उपरांत रसीद अवश्य उपलब्ध कराई जाए।

मनसे का एक मात्र विधायक शिवसेना में लौटा

$
0
0
mns-mla-return-shivsena
मुंबई, 11 मार्च, राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के इकलौते विधायक शरद सोनेवाल सोमवार को शिवसेना में वापस आ गए। पुणे जिले की जुन्नार सीट से विधायक सोनेवाल 2014 के विधानसभा चुनाव में मनसे के टिकट पर जीतने वाले एक मात्र प्रत्याशी थे। महाराष्ट्र की राजनीति में मनसे की उपस्थिति में तेजी से गिरावट आई है। सोनेवाल अपने समर्थकों के साथ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हो गए। विधायक ने कहा कि उन्होंने शिवसेना में शामिल होने से पहले राज ठाकरे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से बात की थी। महाराष्ट्र में इस साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। जुन्नार विधानसभा शीरूर लोकसभा क्षेत्र के तहत आती है। इस सीट से शिवसेना के शिवाजी राव आधलराव पाटिल सांसद हैं।

विदेशी युवती से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

$
0
0
foreign-women-raped
ऋषिकेश, 11 मार्च, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त योगाचार्य मूजी बाबा के योगा शिविर में आई केन्या की एक युवती से कथित रूप से बलात्कार करने के आरोपी युवक को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। टिहरी जिले के मुनिकीरेती क्षेत्र के पुलिस थानाध्यक्ष आर के सकलानी ने बताया कि ऋषिकेश के अमित ग्राम निवासी हेमंत थपलियाल उर्फ हिमांशु (31) को गिरफ्तार कर लिया गया है। केन्या की युवती ने 10 मार्च को थाने में बलात्कार की तहरीर दी थी जिसके अनुसार, हिमांशु ने उसके साथ सात मार्च को बलात्कार किया। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने युवती को मूजी बाबा के शिविर से उसके होटल तक छोड़ने की पेशकश की थी जिसके बाद वह उसके स्कूटर पर बैठ गयी। रास्ते मे आरोपी ने खुद को गाइड बताया और उसे निरगड़डू वाटर फाल ले गया जहां उसने उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। शिकायत के मुताबिक आरोपी के चंगुल से किसी तरह छूट कर युवती ऋषिकेश- बदरीनाथ मार्ग तक आ गयी लेकिन युवक उसे फिर से खींचकर ले गया और उसने फिर कथित रूप से बलात्कार किया।  पुलिस ने पीड़िता की निशानदेही पर घटनास्थल का निरीक्षण किया तो वहां उसे पीड़िता का मोबाइल भी मिल गया। पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने में शिविर में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद ली।

गांधी का हिंदुस्तान चाहिए या गोडसे का हिंदुस्तान : राहुल गाँधी

$
0
0
gandhi-india-or-godse-india-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 11 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को भाजपा एवं आरएसएस पर तीखा हमला बोला और कहा कि लोगों को तय करना है कि उन्हें महात्मा गांधी का हिंदुस्तान चाहिए या फिर गोडसे का हिंदुस्तान चाहिए। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि इस लोकसभा चुनाव के बाद देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। पुलवामा आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर तंज कसते हुए जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के लिए ‘जी’ शब्द कहा जिसको लेकर भाजपा ने उन पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए गांधी ने कहा, 'पांच साल पहले देश में एक चौकीदार आया और कहा कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आया हूँ, मेरा 56 इंच का सीना है। अब किसी से भी पूछ लीजिये चौकीदार क्या है? तो वह बता देगा कि चौकीदार चोर है।'उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कमाल है कि आप लोग देश के कोने-कोने में सच्चाई पहुंचा देते हो।

गांधी ने राफेल मामले का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और कहा, 'हमने कुछ सवाल किए थे। चौकीदार संसद में डेढ़ घन्टे बोला, लेकिन अनिल अंबानी के बारे में नहीं बोला। प्रधानमंत्री आंख से आंख नहीं मिला पाए।'उन्होंने कहा, 'कुछ महीने पहले तीन प्रदेशों में चुनाव हुए। हमने वहां कहा कि मोदी जी ने झूठे वादे किए। हम आपसे झूठे वादे नहीं करेंगे और 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ किया। हमने दो दिन में यह काम कर दिया।'  पुलवामा हमले की पृष्ठभूमि में गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ये 56 इंच की छाती वाले अपनी पिछली सरकार में मसूद अजहर जी के साथ बैठकर गए। अब जो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल हैं, वह मसूद अजहर को छोड़कर आए। भाजपा ने मसूद अजहर को जेल से छोड़ा।’’  उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हमने अपने दो प्रधानमंत्री (इंदिरा गांधी और राजीव गांधी) खोए। हम आतंकवाद से डरने वाले नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा कि आप गांधी का हिंदुस्तान चाहते हैं या गोडसे का हिंदुस्तान चाहते है? एक तरफ प्यार है और दूसरी तरफ नफरत है। एक तरफ गांधी हैं जो अंग्रेजों से लड़े और जो सबसे प्यार करते थे। दूसरी तरफ सावरकर हैं जो अंग्रेजों को चिट्ठी लिखकर कहते हैं कि मुझे छोड़ दो।’’ गांधी ने दावा किया कि 2019 में कांग्रेस की सरकार आने वाली है। हम निर्णय ले चुके हैं कि हम न्यूनतम आय गारंटी देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के साथ भारत रोजगार सृजन के मामले में चीन से स्पर्धा शुरू कर देगा। गांधी ने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद किसानों की समस्याओं के समाधान पर जोर दिया जाएगा।

मोदी के गृह राज्य से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेगी कांग्रेस

$
0
0
congress-will-start-campaign-from-gujarat
नयी दिल्ली, 11 मार्च, कांग्रेस मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में अपनी कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप देगी और प्रचार अभियान का बिगुल फूंकेगी। सीडब्ल्यूसी की बैठक का इस मायने में खासा महत्व है कि यह बैठक आम चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा के दो दिन बाद हो रही है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस महात्मा गांधी और सरदार पटेल की भूमि से पूरे देश में मजबूत राजनीतिक संदेश देने की कोशिश में हैं। सीडब्ल्यूसी की बैठक से पहले अहमदाबाद में साबरमती आश्रम में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। गुजरात में 58 वर्षों के बाद कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी की बैठक होने जा रही है। राज्य में सीडब्ल्यूसी की आखिरी बैठक 1961 में हुई थी। सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद कांग्रेस गांधीनगर में ‘जय जवान, जय किसान’ सभा का आयोजन करेगी जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हो सकती हैं। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी इसी सभा के दौरान कांग्रेस में शामिल होंगे। 

कोर्ट का तीन तलाक पर फिर से अध्यादेश लाने के खिलाफ याचिका पर विचार से इंकार

$
0
0
court-refuse-to-hear-triple-talaq-patitionनयी दिल्ली, 11 मार्च, उच्चतम न्यायालय ने एक ही बार में तीन तलाक देने की कुप्रथा को दंडनीय अपराध बनाने संबंधी अध्यादेश फिर से जारी किये जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई करने से इंकार कर दिया। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ को सूचित किया गया कि मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) विधेयक लोक सभा ने पारित कर दिया था और यह राज्य सभा में लंबित था। पीठ ने कहा, ‘‘हम इसमें ज्यादा कुछ नहीं कर सकते यदि राज्य सभा ने विधेयक को पारित नहीं किया।’’इस पर याचिकाकर्ताओं के वकील ने याचिका वापस लेने का अनुरोध किया तो पीठ ने कहा, ‘‘याचिकाओं को खारिज किया जाता है क्योंकि इसे वापस ले लिया गया है।’’  केन्द्रीय मंत्रिपरिषद की मंजूरी के चंद घंटों के भीतर ही 19 सितंबर, 2018 को पहली बार मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) अध्यादेश अधिसूचित किया गया था। एक ही बार में तीन तलाक, जिसे ‘तलाक-ए-बिद्दत’ भी कहते हैं, तलाक देने की पुरानी प्रथा है जिसमें मुस्लिम व्यक्ति एक ही बार में तीन बार ‘तलाक’ कह कर पत्नी को तलाक दे सकता है। एक बार में तीन तलाक देने की प्रथा को दंडनीय अपराध बनाने के लिये सरकार ने एक साल में तीसरी बार 21 फरवरी को अध्यादेश जारी किया है। इस अध्यादेश के अंतर्गत एक बार में तीन तलाक को गैरकानूनी घोषित किया गया है और इस अपराध के लिये पति को तीन साल तक की जेल की सजा का प्रावधान किया गया है।  याचिकाकर्ताओं के वकील ने इस पर अपनी याचिका वापस लेने का अनुरोध किया जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया।  शीर्ष अदालत की संविधान पीठ पहले ही बहुमत के निर्णय में एक बार में तीन तलाक देने की प्रथा को असंवैाधानिक और इस्लामी कानून शरिया के खिलाफ करार दे चुकी है।

तंज कस राहुल ने कहा "मसूद अजहर जी"भाजपा ने साधा निशाना

$
0
0
rahul-said-masood-azhar-jee
नयी दिल्ली, 11 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वर्षों पहले भारतीय जेल से छोड़े जाने को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए इस आतंकी के लिए ‘जी’ शब्द लगाकर संबोधित किया।  इस पर भाजपा ने उन पर जमकर निशाना साधा तो कांग्रेस ने कहा कि ‘गोदी मीडिया’ और सत्तारूढ़ पार्टी ‘कटाक्ष’ को भी जानबूझकर घुमा रही है। दरअसल, गांधी ने दिल्ली कांग्रेस के ‘मेरा बूथ, मेरा गौरव’ सम्मेलन में पुलवामा हमले का उल्लेख करते हुए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ये 56 इंच के सीने वाले अपनी पिछली सरकार में मसूद अजहर जी के साथ बैठकर गए। अब जो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल हैं वह मसूद अजहर को छोड़कर आए। भाजपा ने मसूद अजहर को जेल से छोड़ा।’’  उन्होंने यह भी कहा, ‘‘हमने अपने दो प्रधानमंत्री (इंदिरा गांधी और राजीव गांधी) खोए। हम आतंकवाद से डरने वाले नहीं हैं।’’  राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘ पहले दिग्विजय सिंह जी ने ‘ओसामा जी’’ और ‘हाफिज सईद जी’ कहा । अब आप :राहुल गांधी: ‘मसूद अजहर जी’ कह रहे हैं । कांग्रेस पार्टी को यह क्या हो गया है ? ’’  केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, ‘‘ राहुल गांधी और पाकिस्तान में साझी बात क्या है? यह आतंकवादियों के लिये उनका प्रेम है । ’‘  ईरानी ने कहा कि कृपया नोट करें कि मसूद अजहर के प्रति श्रद्धा...इस बात का सबूत है कि राहुल आतंकवादियों से प्रेम करते हैं । इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘राहुल जी के ‘मसूद’ कटाक्ष को जान-बूझकर न समझने वाले भाजपाइयों व चुनिंदा गोदी मीडिया साथियों से दो सवाल- क्या एनएसए डोभाल आतंकवादी मसूद अज़हर को कंधार जाकर रिहा नहीं कर आए थे? क्या मोदी जी ने पाक की आईएसआई को पठानकोट आतंकवादी हमले की जाँच करने के लिए नहीं बुलाया? ’’  सुरजेवाला ने अजहर और कुछ अन्य आतंकवादियों को छोड़े जाने के समय की एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें इन आतंकवादियों के साथ डोभाल भी दिख रहे हैं। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने 2011 में ओसामा बिना लादेन के लिए ‘ओसामा जी’ शब्द का इस्तेमाल किया था जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया था। बाद में उन्होंने कहा था कि उनकी यह टिप्पणी कटाक्ष थी। 

चुनाव आयोग का अनंतनाग-तमिलनाडु चुनाव कार्यक्रम में भूल सुधार

$
0
0
election-commission-s-reform-in-anantnag-tamil-nadu-elections
नयी दिल्ली, 11 मार्च, चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट और तमिलनाडु की 18 विधानसभा सीट के लिए रविवार को घोषित कार्यक्रमों में भूल सुधार किया है। आयोग ने सोमवार रात जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि अनंतनाग के लिए अधिसूचना 28 मार्च को जारी होगी। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि चार अप्रैल होगी जबकि नामांकन पत्रों की जांच पांच अप्रैल को होगी। नामंकन पत्रों को वापस लेने की अंतिम तारीख आठ अप्रैल होगी। अनंतनाग जिले में मतदान 23 अप्रैल को होगा। इस लोकसभा सीट के चुनाव तीन चरणों मे होंगे। कुलगाम में मतदान 29 अप्रैल को तथा शोपियां और पुलवामा में मतदान छह मई को होगा। मतगणना 23 मई को होगी। आयोग ने बताया कि तमिलनाडु के 18 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव 18 अप्रैल को होंगे न कि 23 अप्रैल को, जैसा कि कल घोषणा की गई थी।

मोदी और हसीना ने चार परियोजनाओं का उद्घाटन किया

$
0
0
modi-and-hasina-inaugurated-four-projects
नयी दिल्ली, 11 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी बंगलादेशी समकक्ष शेख हसीना ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये सड़क परिवहन, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र की चार परियोजनाओं का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।  दोनों नेताओं ने बंगलादेश को बसों , ट्रकों की आपूर्ति , 36 सामुदायिक क्लिनिकों , 11 जल उपचार संयंत्रों के साथ राष्ट्रीय ज्ञान नेटवर्क के विस्तार से संबंधित परियोजनाओं का उद्घाटन किया।  श्री मोदी ने इस मौके पर कहा कि ये परियोजनाएं आम आदमी के जीवन से सीधी जुड़ी हैं और उन्हें इनसे फायदा होगा। उन्होंने कहा कि बंगलादेश और भारत के लोगों के बीच गहरा संपर्क है। बंगलादेश का विकास भारत के लिए खुशी की बात है और इससे लोगों को प्रेरणा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि ये परियोजना इस बात का प्रतीक है कि भारत और बंगलादेश आम लोगों के जीवन का स्तर सुधारने का काम मिलकर कर रहे हैं। यह खुशी की बात है कि दोनों देशों ने सड़क संपर्क बढाने के साथ साथ ज्ञान के क्षेत्र में भी मिलकर काम करने की दिशा में कदम उठाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जल उपचार संयंत्र से हजारों घरों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा और सामुदायिक क्लिनिक से लाखों लोगों को चिकित्सा की सुविधा मिलेगी।  इस मौके पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे। श्रीमती स्वराज ने कहा कि भारत-बंगलादेश संबंधों के इस असाधारण दौर का श्रेय दोनों प्रधानमंत्रियों के विजन और राजनेताओं के रूप में उनकी प्रतिबद्धता को जाता है। दोनों नेताओं की राजनीतिक प्रतिबद्धता के कारण ही दोनों देशों की भागीदारी क्षेत्र में एक आदर्श के रूप में उभरी है और भविष्य में यह और मजबूत होगी। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 मार्च

$
0
0
ग्राम रोटला मे श्री मद,भागवत भागवत ज्ञान कथा का छटवां दिन धर्म हमे आपस मे प्रेम सिखाता हे-- स्वामी प्रणवानंद

jhabua news
पारा -- विगत पांच दिनो झाबुआ जिले के अंचल मे ग्राम रोटला मे चल रही संगीतमयी श्रीमद भागवत ज्ञान कथा मे 1008 महामंडलेश्वर स्वामी  प्रणवांनदजी ने आज कथा के छटवें दिन उपस्थित श्रद्धालुओ को कहा कि में आपके बिच में आता हूं तो में धर्म देने नही आता हूं, में तो हनुमान महाराज जोकि अपनी शक्ति भूल गये थे तो भगवान जामवंत ने याद दिलाया था उसी तरह में भी आपको अपना धर्म ओर धर्म की शक्ति का याद दिला रहा हू। में तो गांव मे आता हु तो गांव वालों में भगवान कृष्ण जी का प्रेम याद आ जाता । हमारा धर्म में आपस प्रेम सिखाता है, महाशिव रात्री मे भीलो की कथा है । माता नु वन बाबा देव या शिव और माता ही है। सबर स्वामी भील थे उन्होंने वेद लिखा है ।  आपको बड़ा बनना है तो गांव का मोह छोड़ना पडेगा। कुछ बड़ा बनना है तो शहर ,नगर महानगर मे जाना पडेगा । वहां आपका घर हो व्यपार हो । गांव धरती माँ से प्रेम करो पर मोह नही, एक भेड़ बकरी चराने वाला चन्द्रगुप्त मौर्य महान सम्राट बनता है,उनमें जूनून लगन हिम्मत थी घर की मोह माया नही थी । भगवान कृष्ण ने बोला था कि गिरिराज की रक्षा करो वह काम आज हो रहा है जल, जंगल, पर्वत, पेड पौधे की आज भी वनवासी आदिवासी ही रक्षा कर रहा है । झाबुआ देव धरती हे बहुत जल्दी विकास हो रहा है,।   आज कि कथा मे पुर्व विधायक सुश्री निर्मला भुरिया ने उपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर श्रीमद भागवत कथा की आरती कि व उपस्थित जन समुदाय व स्वामी जी को बताया कि आदिवासी जन्म जात राम शिवजी के भक्त हे आपस में मिलते है तो भी राम राम बोलते है और, और ते शराब भी पीते तो भी राम राम बोलते है। ओर खाने पीने से पहले धरती माता का भोग लगा के ही अन्न ग्रहण करते हे । हमारा अगले जन्म का क्रम अच्छा रहा होगा जो की हमे राम भगवान स्वरूप स्वामी जी आदिवासी के कल्याण के लिए हमारे बीच में आये है, । सेमलीया के परम् पूज्य संत कानुराम जी महाराज ने बताया कि पहले भक्ति बाजारों शहर में बड़े लोगो के यहा थी । आज वनवासी समाज के घर आई हुवी हे । हमे किसी प्रकार से गुमराह नही होना हे ओर निडर होकर भक्ति कर करना है । आदिवासी समाज का देश धर्म की रक्षा में बहुत बड़ा योगदान रहा है,स्वामी जी ने बताया कि  आदि अन्नादि काल से राम राम बोले आये , स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह जी भूरिया ने आदिवासी भईयो के लिए उथान का बहुत काम किया है।  कथा के समापन पर आरती व महा प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर धर्म रक्षक के प्रमुख वालसिह मसानिया व उनके सहयोगी सदस्य सहीत बडी संख्या मे श्रद्धालु महिला पुरुष उपस्थित थे। प्रति दिन की तरह कथा समाप्ती के पश्चात भण्डारे का आयोजन भी किया गया था जिसमे उपस्थित श्रद्धालुओ भोजन प्रसादी गृहण की।

शहर के राजगढ़ नाके के समीप बालाजी धाम एवं मातंगी धाम पर हुई चोरी
दान पेटियों में से नगदी और अलमारी में से आर्टिफिषियल ज्वेलरी पर किया हाथ साफ, पुलिस थाने पर अज्ञात बदमाषों के खिलाफ मामला हुआ दर्ज
jhabua news
झाबुआ। शहर के राजगढ़ नाके के समीप बालाजी धाम पर बीती मध्य रात्रि अज्ञात बदमाषों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। बदमाष बालाजी धाम में रखी दान पेटी एवं मातंगी धाम में रखी दान पेटी में से नगदी चुराने के साथ अलमारी में रखी भगवान की सजावट की आर्टिफिषियल ज्वेलरीयों एवं अन्य सामग्रीयों पर भी हाथ साफ कर रफू-‘चक्कर हो गए। घटना की रिपोर्ट बालाजी धाम समिति के अध्यक्ष एवं प्रमुख ट्रस्टी राकेष त्रिवेदी द्वारा पुलिस थाना झाबुआ पर दर्ज करवाई गई है। मंदिर समिति के अध्यक्ष राकेष त्रिवेदी ने बताया कि जब मंदिर के पूजारी आदित्य जोषी प्रतिदिन की तरह ही 11 मार्च, सोमवार को सुबह मंदिर पहुंचे और देखा तो बालाजी धाम एवं मातंगी धाम के मुख्य द्वार खुले हुए थे। अंदर जाकर देखने पर बालाजी धाम में रखी दानपेटी का ताला टूटा हुआ था और दान पेटी में रखी सारी नगदी गायब थी। बाद मातंगी धाम का भी मुख्य पट खुला होकर दान पेटी गायब मिली। अलमारी भी खुली होकर उसमें आर्टिफिषियल ज्वेलरी एवं अन्य सामग्री गायब थी।

जंगल में मिली खाली दान पेटी
तत्पष्चात् इसकी सूचना पूजारी श्री जोषी ने मंदिर समिति अध्यक्ष श्री त्रिवेदी को दी। श्री त्रिवेदी द्वारा तत्काल पहुंचकर पुलिस को सूचित किया गया। घटनास्थल पर पुलिस थाना झाबुआ की टीम पहुंची और जांच की। जांच के दौरान मंदिर से थोड़ी दूर जंगल में मातंगी धाम में रखी हुई दान पेटी पूरी खाली पड़ी मिली। बाद घटना में पुलिस थाने पर अज्ञात बदमाषों के खिलाफ चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

करीब 50 हजार रू. की हुई चोरी
समिति अध्यक्ष श्री त्रिवेदी के अनुसार बालाजी धाम की दान पेटी में करीब 3 हजार एवं अन्य दान पेटी में करीब 13 हजार, अलमारी में रखी आॅटिफिषियल ज्वेलरी एवं अन्य सामग्री करीब 10 हजार रू. के साथ सीसी टीव्ही रेकार्डिंग मषीन भी चुरा ली गई, जिसकी कीमत करीब 22 हजार रू., इस प्रकार लगभग 50 हजार रू. की चोरी हुई है।

असामाजिक तत्वों का लगा रहता है ढे़रा
श्री त्रिवेदी ने बताया कि मंदिर के समीप अक्सर दिन के साथ रात में भी असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। असामाजिक तत्व मंदिर परिसर के बाहर तालाब एवं पेड़-पौधों के नीचे बैठकर जुआं-सट्टा खेलने के साथ शराब आदि का भी सेवन करते है। संभवतः उनमें से ही किसी द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया होगा। पुलिस को इस मामले में छानबीन कर अतिषीघ्र चोरो का पता लगाए जाने की आवष्यकता है।

कनेक्ट टू दी वल्र्ड की थीम पर रोटेरियन को सेवा देना है- रो. धीरेन्द्र दत्ता
रो. संजय कांठी को आयडियल विलेज और उमंग सक्सैना को स्किल डेव्हलपमेंट के डिस्ट्रीक्ट सेकेटरी का प्रभार
jhabua news
झाबुआ ।रोटरी इंटरनेशनल मंडल 3040 के वर्ष 2019-20 के मंडलाध्यक्ष रो. धीरेन्द्रदत्ता के नेतृत्व में मंडल टीम के सहायक मंडलाध्यक्ष और मंडल सेके्रेटरी का दो दिन का ट्रेनिंग सेमिनार सिहोर के एक प्रायवेट रिसोर्ट में रोटरी क्लब शाहपुरा भोपाल की मेजबानी में संपन्न हुआ । वर्ष 2019-20 के मंडलाध्यक्ष धीरेन्द्र दत्ता ने वर्ष की  थीम ’’रोटरी कनेक्ट टू दी वल्र्ड’’ से अवगत कराते हुए बताया कि सम्पूर्ण विश्व में लगभग 200 से अधिक देशों में रोटेरियन साथी अपनी सेवायें दे रहे है और सभी का उद्देश्य यही है कि संपूर्ण विश्व को परस्पर सहयोग से एक दूसरे को जोडते हुए सेवा के कार्य में निरन्तर सक्रिय रहना है । डिस्ट्रीक्ट गवर्नर (2020-21) रो. गजेन्द्र नारंग  नें  अपने विषय ’’कनेक्टिविटी इन बिजनेस’’ से अवगत कराते हुए सभी रोटेरियन साथियों को  रोटरी सेवा के साथ में अपने अपने व्यवसाय मे कैसे सहयोग करना है, इसकी जानकारी ट्रेनिंग सेमीनार मे विस्तार से दी । डिस्ट्रीक्ट सेक्रेटरी मेन रो. अनीस मलिक ने विभिन्न झोन के सहायक मंडलाध्यक्ष और एवं विभिन्न इवेंट्स के डिस्ट्रीक्ट सेकेटरीज को दी गई जवाबदारी के बारे में समझाते हुए उन्हे कैसे कार्य करना है, इसकी ट्रेनिंग दी गई । रोटरी क्लब आजाद झाबुआ के रो. संजय कांठी को मंडल में ’’डिस्ट्रीक्ट सेके्रटरी आईडियल विलेज’’ ओर रोटरी क्लब झाबुआ के रो. उमंग सक्सैना को स्किल डेव्हलपमेंट  की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गई । रोटरी क्लब अपना मेघनगर के रो. भरत मिस्त्री एवं रोटरी क्लब डायंमंड दाहोद के रो. शांतिलाल पटेल को सहायक मंडलाध्यक्ष की जवाबदारी दी गई । पूर्व मंडलाध्यक्ष एवं डिस्ट्रीक्ट ट्रेनर रो. संजीव गुप्ता  एवं रो. लोकेन्द्र पापालाल ने रोटरी को पेपर लैेस केैसे किया जाय, और सभी रोटेरियन साथियों को आन लाईन अपडेट कैसे रहना है इसकी जानकारी ट्रेनिंग सेमिनार मे दी गई । सेमीनार को वर्तमान मंडलाध्यक्ष रो. गुस्ताद अंकलेसरिया,पूर्व मंडलाध्यक्ष रो. नीतिन डफरिया, डा. रो. जामील हुसैन, आगामी मंडलाध्यक्ष रो. कर्नल मिश्रा, रो. नरेन्द्र राउ, जीमेल- एडिटर रो. श्वेता जोशी, रो. जयश्री मोहंती, एवं रो. साधनासिंह ने भी अपने  अपने विषय की ट्रेनिंग सेमिनार मे दी । सेमिनार के इवेंट्स चेयरमेन रो. जिनेन्द्र जैन, एवं रोटराी क्लब शाहपुरा भोपाल के क्लब अध्यक्ष ने सभी रोटेरियन साथियों को सेमिनार मे दिये सहयोग के लिये धन्यवाद देते हुए उनका आभार माना ।

151 वें पाटोत्सव के पोस्टरों का किया गया विमोचन
11 दिवसीय भव्य पाटोत्सव के दौरान भागवत  कथा के साथ ही कई धार्मिक आयोजन होगासभी धर्म प्रेमियों को गोवर्धननाथजी के दरबार में आयोजित इस अलौकिक आयोजन में सहभागी होना है- गोपालकृष्ण हरसौला
jhabua news
झाबुआ । श्री गोवर्धननाथ जी की हवेली ( मंदिर) के 151 वें पाटोत्सव को दिव्य आलौकिक एवं भव्यातिभव्य रूप  से मनाये जाने को लेकर पूज्यपाद गोस्वामी 108 श्री दिव्येशकुमार जी महाराज नाथद्वारा इन्दौर के मार्गदर्शन में 6 जून से 16 जून तक मनाये जाने को लेकर  मुख्य अतिथि गोपालकृष्ण हरसौला रानापुर वाले के मुख्य आतिथ्य में रविवार रात्री को हवेली में सकल वैष्णव समाज  की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में बडी संख्या में श्रद्धालुजन एवं महिलायें उपस्थित रहे । श्री गोवर्धननाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिशभाई शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि भव्य 151 वां पाटोत्सव महामहोत्सव के रूप  में मनाये जाने के लिये पोस्टर्स का विमोचन उपस्थित श्रद्धालुओं एवं माताओं द्वारा किया गया । आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए गोपालकृष्ण हरसौला ने कहा कि प्रेम पुष्टिमार्ग के पूज्य दिव्येशकुमारजी महाराज की प्रेरणानुसार ठाकुरजी के हवेली मे बिराजित होने के 151 वें वर्ष में यहां तीसरी पीढी प्रभू के दर्शन लाभ उठाने का सौभाग्य प्राप्त कर चुकी है और इस पुनित अवसर पर अधिक से अधिक स्वंेच्छा निधि देकर इस कार्यक्रम की भव्यता को ऐतिहासिक बनाना हम सभी का दायित्व है ।  उन्होने जानकारी दी कि 6 जून को भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली जावेगी तथा इसी दिन से दोपहर 1 बजे से सायंकाल 4 बजे तक भागवत कथा का आयोजन होगा । अन्तिम तीन दिनों तक विभिन्न मनोरथों के दर्शन किये जावेगें । इस अवधि में श्री मदभागवत कथा के अलावा पूज्य दिव्येशजी महाराज के अमृतवचनामृत, के अलावा स्वास्थ्य शिविर, संप्रदाय सेवा श्रृंगार शिविर, गौसेवा, एवं धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साक्थ कई घार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजन किये जावेगें । झाबुआ के इतिहास मे पहली बार श्री गोवर्धननाथजी की हवेली से वाडी में स्वयं परमात्मा पधार कर 56 भोग अंगीकार का अनुपम आयोजन भी किया जावेगा । उन्होने जानकारी दी कि पूज्य दिव्येशकुमार जी 31 मार्च को झाबुआ पधारेगें और उनके सानिध्य में सभी श्रद्धालुजन एकत्रित होकर विचार विमर्श कर पाटोत्सव को भव्य बनाने के लिये अपनी भूमिका तय करेगें । श्रीहरसौला ने यह भी बताया कि ठाकुरजी के सभी मनोरथों को पूरा एवं संपन्न किया जावेगा । इस अवसर पर कीर्ति भावसार ने भी अर्थ संग्रहण के बारे मे सुझाव दिये वही बहादूर भाटी ने भी अपने  विचार व्यक्त किये । पार्षद अजय सोनी ने इस कार्यक्रम को नगर की आन बान शान के अनुरूप भव्य स्वरूप  दिये जाने के लिये सभी समाजजनों से पूरा सहयोग दिये जाने का संकल्प दुहराया । ट्रस्टी हरिश शाह ने माताओं एवं बहिनो ंसे भी 11 दिवसीय इस आयोजन में धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम तेैयार करने का आग्रह किया । उन्होने बताया कि 151 वें पाटोत्सव को लेकर आगामी तीसरी बैठक 24 मार्च को सायंकाल 6 बजे से हवेली मंदिर में होगी जिसमें अधिक से अधिक लोगों को सहभागी होकर अपने अमूल्य सुझाव से कृतार्थ करना है। पाटोत्सव को लेकर आयोजित इस बैठक में श्रीमती विजिया भट्ट, वेणुकांता आचार्य, संगीता शाह, प्रेमा ठाकुर, किरण नीमा, वीणा कटलाना, रूकमणी वर्मा, शीला त्रिवेदी, शकुनबेन कटलाना, मीना पंवार, शारदा त्रिवेदी, गोपालकृष्ण हरसौला, योगेश पडियार, महेशभाई हरसौला, नटवर हरसौला, लक्ष्मीकांत हरसौला, संजय हरसौला, हरिशभाई शाई, लक्ष्मीनारायण शाह, जितेन्द्र शाह, बालमुकुंद चैहान, बालकृष्ण भावसार, प्रदीप शाह, शेष नारायण मालवीय, मोहनभाई मूरलीवाले माहेश्वरी, राजेन्द्र सोनी, कीर्ति भावसार, निरंजनसिंह, रमेशचन्द्र दुबे, बृजबिहारी त्रिवेदी,राजेन्द्र अग्निहौत्री, नरेन्द्रकुमार भाटी, बहादूर भाटी, दीपक दरबार, कैलाश सातेागिया, लक्ष्मीकांत सोनी, अजय सोनी, शाश्वत सोनी, रमेश त्रिवेदी, आरएस नामदेव, अखिलेश बाल्यान, राधेश्याम पटेल, सौभाग्यसिंह चैहान, दिलीप आचार्य, गोकूलेश आचार्य, कान्हा अरोडा सहित बडी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन हरिश शाह ने किया तथा आभार मोहन माहेश्वरी ने माना ।

स्वस्थ्य भारत यात्रा : करीमगंज की जनसभाओं में स्वस्थ भारत यात्रियों का हुआ सम्मान

$
0
0
एनसी कॉलेज में यात्रियों ने विद्यार्थियों से किया स्वास्थ्य पर  संवादजनऔषधि, पोषण एवं आयुष्मान पर यात्री कर रहे हैं जन जागरणगांधी जी के डेढ़ सौवी जयंती वर्ष पर स्वस्थ भारत (न्यास) ने की है जरूरी पहल यात्रा दल ने 40 दिनों में 11 हजार किमी की तय की है दूरी, अब तक हुए हैं 80 से अधिक आयोजन

swasth-bharat-yatra-reaches-karimganj
बदरपुर (करीमगंज) 12 मार्च,  महात्मा गांधी के डेढ़ सौवीं जयंती वर्ष पर राष्ट्र व्यापी यात्रा पर निकले स्वस्थ भारत यात्री 15 राज्यों से गुजरते हुए आज असम के करीमगंज जिले में पहुंचे। जिले के बदरपुर इलाके में दो अलग-अलग जनसभाओं में यात्री दल का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया और उनके अभियान की सराहना की। वरिष्ठ स्वास्थ्य कर्मी श्री आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में निकली इस यात्रा में उनके साथ वरिष्ठ पत्रकार प्रसून लतांत, प्रियंका सिंह एवं शंभू कुमार शामिल हैं। यात्रा का ध्येय जनऔषधि, पोषण और आयुष्मान के मुद्दे पर जन-जन में जागरण फैलाना है। साथ ही महात्मा गांधी के स्वास्थ्य चिंतन से लोगों को अवगत कराना है। बदरपुर स्थित एक मंदिर के पास जनसभा को संबोधित करते हुए यात्रा दल के प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि इस देश में महंगी दवाइयों के नाम पर 90 हजार करोड़ रुपये की सालाना लूट हो रही है और यह लूट इसलिए दिनों दिन बढ़ती जा रही है क्योंकि हम जागरूक नहीं हैं। हमें नहीं मालूम है कि कब और कैसे लूट लिया जाता है। उन्होंने कहा कि महंगी दवाइयों के कारण इस देश में तकरीबन 3-4 फीसद लोग गरीबी रेखा से नहीं ऊबर पा रहे हैं। ऐसे में दवा एक बहुत बड़ा सामाजिक-आर्थिक मसला बन गई है। 

swasth-bharat-yatra-reaches-karimganj
जनऔषधि के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर देश की जनता जनऔषधि का अधिकतम इश्तेमाल करने लगे तो लाखों करोड़ रुपये की बचत होगी जो मरीजों की जेब से हर साल अनैतिक रूप से लूटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन दवाइयों को लोग ब्रांड के नाम पर खा रहे हैं, दरअसल वे भी जेनरिक दवाइयां ही हैं। उन्होंने डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा कि वे इस लूट को रोकने में कारगर पहल कर सकते हैं। क्योंकि उनकी साख जनता में अभी भी कायम है। वे अगर चाहेंगे तो दवा के नाम हो रही लूट को रोक सकते हैं। महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह के 90 साल पूरे होने की पूर्व संध्या पर उनकी दांडी यात्रा की चर्चा करते हुए वरिष्ठ पत्रकार व गांधीवादी चिंतक प्रसून लतांत ने कहा कि दवा भी आज नमक की तरह आंदोलन का मुद्दा बन गई है क्योंकि लोग जिस तरह से नमक खाते हैं उसी तरह दवा भी समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए एक जरूरत बन गई है। नमक की पहचान आसान है लेकिन दवा की पहचान आसान नहीं है और इसके लिए मरीजों को चिकित्सकों के पास जाना पड़ता है और वे उन्हें सस्ती दवा की बजाय महंगी दवाइयों की सिफारिश करते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य और खासकर जेनरिक दवाओं के मुद्दे पर स्वस्थ भारत (न्यास) द्वारा किए जा रहे आंदोलन को जरूरी बताया और लोगों से इसमें शरीक होने की अपील की। इस मौके पर असम बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वरूप भट्टाचार्य, कवयित्री स्वाती शाकंभरी, अनिता बरुआ, रुपन कुमार पॉल, दीपंकर राय कर्मकार, बीबी बरुआ, संतु नाग, आशीष दास और तपन भाई सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

एन.सी कॉलेज के विद्यार्थियों से स्वास्थ्य पर संवाद
swasth-bharat-yatra-reaches-karimganj
स्वस्थ भारत यात्रियों ने करीमगंज जिले के बदरपुर स्थित एन.सी कॉलेज में एनएसएस इकाई की पहल पर विद्यार्थियों के साथ स्वास्थ्य के मुद्दे पर संवाद किया। आशुतोष कुमार सिंह, प्रसून लतांत और प्राचार्य डॉ. एम. हुसैन ने लोगों के खान-पान, रहन-सहन और बदलते जलवायु के कारण बढ़ रही बीमारियों पर चिंता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों से इस मामले में अपनी भूमिका तय करने की अपील की। विद्यार्थियों से कहा गया कि वे गरीब लोगों की मदद के लिए जेनरिक दवाइयों का प्रचार-प्रसार करें और पीजा-बर्गर को छोड़कर स्थानीय एवं पारंपरिक खान-पान को अपनाएं ताकि बीमारियों से बच सकें। स्वस्थ भारत यात्रा दल के प्रमुख आशुतोष कुमार सिंह ने कॉलेज की ओर से मिले सहयोग के प्रति आभार जताते हुए प्राचार्य एम. हुसैन एवं एन.एसएस इकाई के प्रभारी को आभार पत्र सौंपा। सभागार में भारी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने स्वस्थ भारत के मकसद में में गहरी दिलचस्पी दिखाई।

swasth-bharat-yatra-reaches-karimganj
गौरतलब है कि सिलीगुड़ी में स्वस्थ भारत यात्रा-2 का दूसरा चरण संपन्न हुआ, यात्रा का दूसरा चरण नागपुर से शुरु हुआ था। नागपुर से सिलीगुड़ी तक पांच राज्यों, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में स्वस्थ भारत यात्रियों ने स्थानीय लोगों और जनऔषधि केन्द्रों के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों को अंजाम दिया, इसके पहले चरण में यात्री दल ने दक्षिण भारत के सभी 7 राज्यों कर्नाटक, केरल, तमिलनाडू, पुदुचेरी, दमन, आन्ध्रप्रदेश और तेलांगना के अलावा गुजरात और महाराष्ट्र की यात्रा की, जिनमें पदयात्रा, कार रैली, बाइक रैली, विचार गोष्ठी, जनऔषधि केन्द्रों के उद्घाटन आदि  कार्यक्रम उल्लेखनीय हैं। अब तक की यात्रा के क्रम में 80 आयोजन हुए जिनमें 21 दिनों के पहले चरण में 50 आयोजन हुए जबकि 15 दिनों के दूसरे चरण में 30 आयोजन हुए। महात्मा गांधी 150 वीं जयंती वर्ष पर गांधी जी के शहादत दिवस 30 जनवरी को उनके साबरमती स्थित सत्याग्रह आश्रम से स्वस्थ भारत यात्रा-2 की शुरूआत हुई। अब तक 15राज्यों में यात्री दल ने 10 हजार से अधिक किमी की यात्रा तय की है। आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में चल रही यात्रा में उनके साथ वरिष्ठ पत्रकार व गांधीवादी चिंतक प्रसून लतांत, प्रियंका सिंह, विवेक शर्मा और शंभू कुमार शामिल हैं। इस यात्रा का ध्येय वाक्य है- स्वस्थ भारत के तीन आयामः जनऔषधि, पोषण और आयुष्मान। इस यात्रा का मकसद गांधी जी के 150 वी जयंती पर उनके स्वास्थ्य चिंतन का प्रचार-प्रसार करना भी है।

मधुबनी : इस बार लोक सभा चुनाव में दिखेगी चुनाव आयोग की पारदर्शिता

$
0
0
ec-commited-for-transparent-election
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)चुनाव आयोग ने इस बार चुनाव पारदर्शिता बढ़ाने और शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए कई नए कदम भी उठाए हैं। इनसे मतदाताओं को भी राहत मिलने की आशा है।

जीपीएस ट्रैकिंग : इस बार EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में जीपीएस भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही पोलिंग ऑफिसर की गाड़ी में जीपीएस लगेगा। इससे मशीनों को बूथ से बिना अनुमति दूर ले जाने जैसी शिकायतें दूर होंगी।

मोबाइल ऐप : चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन समेत सभी अन्य शिकायतों के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च की सुविधा दी जाएगी। 100 मिनट के भीतर इन शिकायतों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

कैंडिडेट्स की फोटो : चुनाव आयोग पहली बार ईवीएम पर प्रत्याशियों की फोटो लगाने जा रहा है। इससे समान नाम वाले प्रत्याशियों से मतदाताओं में होने वाली गलतफहमी को दूर किया जा सकेगा। लोकसभा चुनाव की पूरी चुनावी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी और आयोग के कंट्रोल रूम में 24 घंटे शिकायत भी की जा सकेगी। चुनाव के दौरान हेल्पलाइन नंबर- 1950: मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार चुनाव के दौरान एक हेल्पलाइन नंबर- 1950 जारी किया जाएगा। इसके द्वारा चुनाव संबंधी कोई भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट पर रहेगी नजर : मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक सोशल मीडिया पर पोस्ट होने वाले कैंडिडेट्स के प्रचार सामाग्री पर भी मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू होगा। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी भी चुनाव आयोग को देनी पड़ेगी।

तालिबान के हमले में 13 सैनिक मारे गए : अफगानिस्तान

$
0
0
13-army-killd-in-taliban-attack
काबुल, 12 मार्च, अफगानिस्तान के पश्चिमी बडगिस प्रांत में पिछले तीन दिन में तालिबान विद्रोहियों के साथ लड़ाई में कम से कम 13 सैनिक मारे गए हैं। इस दौरान विद्रोहियों ने कई सैन्य चौकियों पर हमला किया। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता जमशेद शाहबी ने बताया कि एक दर्जन अन्य सैनिकों का कुछ अता-पता नहीं है। उन्होंने बताया कि शनिवार को बाला मुर्घाब जिले में लड़ाई शुरू हुई। सेना ने कई हवाई हमले किए। लड़ाई में 42 विद्रोही मारे गए और 15 सैनिक घायल हुए हैं। प्रांतीय परिषद के सदस्य मोहम्मद नसीर नाजरी ने मृतकों की संख्या अधिक बताई है। उन्होंने कहा कि 20 सैनिक मारे गए और 20 अन्य लापता हैं।

आईएस के ‘खिलाफत’ में पले-बढ़े बच्चों से अनुचित व्यवहार न करें : यूनिसेफ

$
0
0
student-who-studied-in-is-ned-good-behaviour-unicef
बेरूत, 12 मार्च, संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने सोमवार को कहा कि इस्लामिक स्टेट समूह के “खिलाफत’’ में पले-बढ़े बच्चों को आतंकवादी नहीं माना जाना चाहिए। एजेंसी के पश्चिम एशिया क्षेत्र के निदेशक ने कहा कि पूर्वोत्तर सीरिया में आईएस के आखिरी गढ़ से हाल ही में भागे जिहादी परिवारों के बच्चों के भविष्य को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।  गीर्त कपिलेयर ने बेरूत में संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ऐसे बच्चों की जरूरत नहीं, यह संदेश हर रोज मजबूत होता जा रहा है।”  यूनिसेफ के मुताबिक अल-होल शिविर में फिलहाल अनुमान के मुताबिक करीब 3,000 बच्चे रह रहे हैं। हाल के हफ्तों में आईएस के “खिलाफत” की जकड़ से निकल भागे ज्यादातर लोग इसी शिविर में रह रहे हैं।  ये लोग कम से कम 43 देशों से हैं। इनमें से ज्यादातर देश उनकी संभावित देश वापसी की समस्या को सुलझाने को लेकर अनिच्छुक हैं।  कपिलेयर ने बच्चों के गाने की एक सीडी के लॉन्च पर उन्होंने कहा, “यह ऐसी समस्या है जिसे ठंडे बस्ते में नहीं डाला जा सकता।”  यह सीडी सीरियाई गृहयुद्ध की आठवीं बरसी के समय लॉन्च की गई है।

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में चुनाव के अहम मुद्दों पर चर्चा करेगी

$
0
0
congress-working-committee-will-talk-on-election
अहमदाबाद, 12 मार्च, कांग्रेस नेताओं ने लोकसभा चुनावों से पहले चुनाव की रणनीति पर विचार-विमर्श करने और राष्ट्रीय सुरक्षा एवं गठबंधन जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में मंगलवार को मुलाकात की।  सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अहम चुनावी मुद्दों पर चर्चा शुरू की। पार्टी ने यहां साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के साथ दिन की शुरुआत की। महात्मा गांधी ने 1930 में आज ही के दिन साबरमती आश्रम से ऐतिहासिक दांडी यात्रा शुरू की थी। दांडी यात्रा की वर्षगांठ के अलावा यह प्रियंका गांधी वाड्रा की पहली आधिकारिक बैठक भी होगी जिन्हें हाल ही में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस महासचिव का प्रभार सौंपा गया। कांग्रेस नेताओं ने कार्यसमिति की बैठक के अहम चुनावी मुद्दों के बारे में बताते हुए कहा कि वे गठबंधन के मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।  सूत्रों ने बताया कि भाजपा को ‘एकजुट’ होकर हराने के लिए सीडब्ल्यूसी पार्टी अध्यक्ष को प्रमुख राज्यों में समान विचारों वाली अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन को अंतिम रूप देने के लिए अधिकृत कर सकती है।  उन्होंने बताया कि पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर भी चर्चा कर सकती है और किसी भी तरह के आतंकवाद की निंदा के लिए एक प्रस्ताव भी पारित करेगी।  कांग्रेस कार्य समिति की पूरे दिन चलने वाली यह बैठक इस लिहाज से भी अहम है कि चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के महज दो दिन के भीतर यह हो रही है।  लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति को अंतिम रूप देने के अलावा पार्टी सरकार की “विफलताओं” एवं “अधूरे वादों” को लेकर मोदी एवं भाजपा से जवाब मांगेगी। राहुल गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता सुशासन, कृषि एवं आर्थिक संकट, बेरोजगारी एवं रोजगार सृजन का अभाव, राष्ट्रीय सुरक्षा एवं महिला सुरक्षा के मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी एवं उनकी सरकार को घेरने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। पार्टी इस बात पर कायम है कि आम चुनावों के लिए राष्ट्रीय विमर्श को वर्तमान शासन के “प्रचार” हथकंडों की बजाए वास्तविक मुद्दों एवं लोगों के सामने आ रही समस्याओं की तरफ मोड़ना होगा।  सूत्रों ने कहा कि पार्टी कार्यसमिति की बैठक संपन्न होने के बाद इन सभी मुद्दों पर एक बयान जारी करेगी।  कांग्रेस नेताओं का मानना है कि पार्टी को प्रधानमंत्री से पांच साल पहले किए गए वादों पर और उनके शासन के ट्रैक रिकॉर्ड पर जवाब मांगने की जरूरत है। 

पुराने परंपरागत तरीके से ही चुनाव मैदान में उतरेगी

$
0
0
bsp-will-fight-election-on-traditional-way-mayawati
लखनऊ, 12 मार्च, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) आगामी लोकसभा चुनावों में भी 'हाई टेक प्रचार प्रसार'से दूर रहेगी और पार्टी पुराने परंपरागत तरीके अपनाकर ही चुनाव मैदान में उतरेगी। बसपा का प्रचार पुराने परंपरागत तरीके से ही होगा जिसमें अधिक से अधिक स्थानों पर पार्टी प्रमुख मायावती की जनसभाएं आयोजित करना और कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव, बूथ-बूथ जाकर जनसंपर्क अभियान करना शामिल हैं। इसका मतलब यह कि बसपा के प्रचार प्रसार में न तो बड़े बड़े एलईडी लगेंगे, न हाईटक रथ और न ही कोई आईटी सेल सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार की जंग में विरोधी पार्टियों से दो-दो हाथ करेंगी। बसपा प्रमुख मायावती वैसे तो कुछ दिन पहले ही पहली बार ट्विटर पर आई थी और देखते ही देखते उनके फॉलोअर की संख्या करीब डेढ. लाख तक पहुंच गयी है। हालांकि कुछ बड़ी जनसंपर्क एजेंसिया :पीआर : कल (सोमवार) बसपा के लखनऊ स्थित कार्यालय गयी थी और पार्टी के कुछ नेताओं के सामने अपने काम का प्रस्तुतीकरण भी किया था लेकिन उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला था। ऐसी ही एक पीआर कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि 'हां मेरी कंपनी कल बसपा कार्यालय गयी थी और हम कैसे पार्टी का हाई टेक प्रचार प्रसार कर सकते है, इस बारे में प्रस्तुतीकरण भी किया था लेकिन मुझे कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला।’’  उन्होंने यह भी कहा कि उनके जैसी कई अन्य पीआर कंपनिया भी कल बसपा कार्यालय गयी थी और अपने विज्ञापन कार्यो का विस्तार से प्रस्तुतीकरण दिया था।

इस बारे में बसपा के एक वरिष्ठ नेता ने 'भाषा'से बातचीत में माना कि 'कुछ विज्ञापन और पीआर कंपनियां पार्टी के प्रचार प्रसार के सिलसिले काम मांगने के लिये सोमवार को पार्टी कार्यालय में आई थी लेकिन उन्हें मना कर दिया गया, क्योंकि पार्टी अपने पारंपरिक प्रचार प्रसार में ही विश्वास करती है।'मायावती पहली बार ट्विटर पर तो आयी लेकिन इसका इस्तेमाल वह केवल अपने बयान जारी करने के लिये ही कर रही है । पार्टी के अन्य बड़े नेता सोशल मीडिया से गायब है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक उनका मतदाता बहन जी की बातों को ध्यान से सुनता है और उसी आधार पर मतदान करता है, वह सोशल मीडिया या विज्ञापन के प्रचार प्रसार पर भरोसा नहीं करता है। पार्टी कार्यकर्ता बसपा का साहित्य प्रत्येक गांव-गांव में पहुंचायेंगे । कुछ दिन पहले पार्टी के लोगों को लोकसभा चुनाव से पहले प्रचार-प्रसार सामग्री छपवाने और उसे लगाने के लिए विस्तृत निर्देश पार्टी नेताओं द्वारा दिए गए हैं। होर्डिंग और बैनर या फिर अन्य किसी तरह की प्रचार सामग्री में मायावती के बराबर में तस्वीर छपवाने वाले अब सीधे पार्टी से बाहर कर दिए जाएंगे। यह निर्देश पिछले सप्ताह बसपा लखनऊ मंडल के सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को दिए गए हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार नेताओं को निर्देश दिये गये है कि लोकसभा चुनाव में होर्डिंग और बैनर बहुत सोच समझ कर लगाए जाएं। होर्डिंग में मायावती के सामने उनके बराबर कोई अपनी फोटो न लगाएं। बहन जी के सामने कांशीराम या फिर बसपा चुनाव चिह्न हाथी की फोटो लगाई जाए। ऊपर समाज के महापुरुषों की फोटो लगेगी और नीचे होर्डिंग लगाने वाले की फोटो लगेगी। इतना ही नहीं इसे बनवाने से पहले अनुमति भी लेनी होगी। आगामी लोकसभा चुनावों में सपा, बसपा और राष्ट्रीय लोकदल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे है। इसमें बसपा उत्तर प्रदेश की 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images