Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

सोशल मीडिया से चार-पांच प्रतिशत मत हो सकते हैं इधर-उधर : पई

$
0
0
4-5-percent-vote-efect-to-social-media-pai
हैदराबाद, 12 मार्च, आईटी दिग्गज टी वी मोहनदास पई ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों में सोशल मीडिया के कारण चार-पांच प्रतिशत मत इधर से उधर हो सकते हैं और यह निर्वाचन क्षेत्रों में बेहद कम अंतर से जीत का एक अहम कारक बन सकता है। पई ने मंगलवार को कहा कि युवा, विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले, मतदाता सोशल मीडिया पर बहुतायत में हैं और यह इनमें से अधिकतर युवाओं के लिये सूचना का प्राथमिक स्रोत भी है। सॉफ्टवेयर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस लिमिटेड में पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी रहे पई ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया के कारण चार-पांच प्रतिशत मत इधर से उधर हो सकते हैं।’’  उन्होंने दावा किया कि 40 से 50 प्रतिशत मतदाता सोशल मीडिया से प्रभावित हो सकते हैं क्योंकि इनमें से अधिकतर के लिये यह सूचना का प्राथमिक स्रोत होता है। पई ने कहा, ‘‘युवा टीवी नहीं देखते हैं, वे वीडियो देखते हैं। वे अखबार नहीं पढ़ते हैं लेकिन यूट्यूब देखना पसंद करते हैं, सोशल मीडिया पर समय बिताना पसंद करते हैं। ऐसी स्थिति में सोशल मीडिया के इन माध्यमों से वे प्रभावित होते हैं, न कि प्रिंट या टीवी से।’’  उन्होंने कहा कि युवा मतदाताओं को लुभाने के लिये राजनीतिक पार्टियों को यह सोचना चाहिए कि उन्हें क्या प्रेरित कर सकता है, उनकी भावनाएं क्या हैं, वे क्या पसंद करते हैं, वे कहां जाते हैं और ऐसा क्या है जिसकी वे तलाश कर रहे हैं।

बिहार में पुलिस हिरासत में दो युवकों की मौत की न्यायिक जांच हो

$
0
0
minority-commission-ask-investigation-on-custody-death
नयी दिल्ली, 12 मार्च, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने बिहार के सीतामढ़ी जिले में पुलिस हिरासत में दो युवकों की रहस्यमयी ढंग से मौत को ‘हत्या’ करार देते हुए राज्य प्रशासन से कहा है कि इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए। आयोग ने ‘सीतामढ़ी संघर्ष समिति’ नामक संगठन की शिकायत के बाद इस घटना का संज्ञान लेते हुए राज्य प्रशासन को नोटिस भेजकर 10 दिन के भीतर जवाब मांगा है। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सैयद गैयूरुल हसन रिजवी ने मंगलवार को कहा, ‘‘पुलिस हिरासत में दो युवकों की हत्या की गई है। हमने राज्य प्रशासन से कहा है कि वह इस मामले की न्यायिक जांच कराए और दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करे।’’  उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस विभाग के कुछ लोगों को निलंबित किया गया है, लेकिन यह कार्रवाई पर्याप्त नहीं है। दोषियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए। आयोग के समक्ष की गई शिकायत में ‘सीतामढ़ी संघर्ष समिति’ के अध्यक्ष मोहम्मद शम्स शाहनवाज ने कहा, ‘‘मीडिया की खबरों के मुताबिक 28 वर्षीय गुफरान और 30 वर्षीय तसलीम आलम को लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन छह मार्च की शाम को अचानक से दोनों को सीतामढ़ी के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।’’  उन्होंने दावा किया, ‘‘पोस्टमार्टम’ में इन दोनों युवकों के शरीर पर करंट लगाए जाने और चोट के निशान मिले हैं।’’

2014 के चुनावी वादों के सवालों के जवाब देने को तैयार रहें : शिवसेना

$
0
0
bjp-answer-on-2014-promises-shivsena
मुंबई, 12 मार्च, शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कश्मीर घाटी में शांति और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर 2014 में किए गए चुनावी वादों को लेकर लोगों के सवालों का सामना करने के लिए अब तैयार हो जाना चाहिए। पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम का संदर्भ देते हुए कहा कि अब तक वह अपने ‘मन की बात’ रख रहे थे लेकिन 23 मई को लोगों की “मन की बात” सामने आएगी।  चुनाव आयोग के मुताबिक लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में संपन्न होंगे और मतों की गिनती 23 मई को होगी।  शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहा, “इतिहास गवाह है कि लोगों को बहुत दिनों तक बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता। लोगों के पास भी सवाल हैं और वह मतपेटियों के जरिए जवाब मांगते हैं।”  उद्धव ठाकरे नीत पार्टी ने कहा कि कश्मीर घाटी में शांति का माहौल बनाने और राम मंदिर का निर्माण करने संबंधी वादे करके 2014 में भाजपा को बड़ी जीत हासिल हुई थी। पार्टी ने कहा, “हालांकि दोनों ही मुद्दे 2019 में भी अनसुलझे ही हैं। लोग जब इस पर सवाल पूछेंगे तो उन्हें जवाब के साथ तैयार रहना चाहिए।”  शिवसेना केंद्र एवं महाराष्ट्र दोनों में ही भाजपा की सहयोगी है।  शिवसेना ने कहा कि लोगों के मन में चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल को लेकर भी शंका है।  शिवसेना ने पूछा, “ईवीएम पर इतना जोर क्यों, जब अन्य देशों ने उसकी दोषपूर्ण प्रकृति को देखकर और इस तथ्य के चलते कि इन मशीनों को धनबल से नियंत्रित किया जा सकता है, इनका इस्तेमाल बंद कर दिया है?”  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस पर तंज करते हुए पार्टी ने कहा कि रविवार को लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा से पहले अंतिम मिनट तक वे उद्घाटनों, घोषणाओं और परियोजनाओं को हरी झंडी देने में व्यस्त थे। पार्टी ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “आदर्श आचार संहिता प्रभावी है और यह केवल प्रधानमंत्री एवं विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को छोड़कर अब सब पर लागू है।’’ 

जोया अख्तर बनायेंगी गली ब्वॉय का सीक्वल!

$
0
0
zoya-akhtar-will-make-the-sequel-of-street-boy
मुंबई 12 मार्च, बॉलीवुड फिल्मकार जोया अख्तर अपनी सुपरहिट फिल्म गली बॉय का सीक्वल बना सकती है। जोया ने इस वर्ष रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को लेकर सुपरहिट फिल्म गली बॉय बनायी थी। गली बॉय रैपर्स डिवाइन और नेजी की जिंदगी पर बेस्ड है जो मुंबई के स्लम धारावी में रहकर रैप को नई पहचान देते हैं। ‘गली बॉय’ दर्शकों को काफी पसंद आई। फिल्म के टाइटल सॉन्ग ..अपना टाइम आएगा.. हर किसी की जुबान पर चढ़ गया था। जोया अब इस फिल्म का सीक्वलबना सकती है। बताया जा रहा है कि जोया राइटर रीमा कागती के साथ मिलकर गली बॉय के सीक्वल की स्क्रिप्ट पर काम कर रही हैं।  जोया ने अब फैन्स को एक खुशखबरी दी है। जोया ने कन्फर्म किया है कि वह ‘गली बॉय’ का सीक्वल बना रही हैं। जोया ने कहा कि रीमा और उन्हें लगता है कि भारत में हिप हॉप कल्चर पर कहने के लिए बहुत कुछ है। इसी थीम पर एक और फिल्म प्लान की जा रही है।

प्रियंका गाँधी अपने माँ और भाई के साथ नहीं महासचिवों के साथ बैठी

$
0
0
priyanka-not-in-the-main-meeting-with-rahul-sonia
अहमदाबाद, 12 मार्च, गुजरात में 58 साल बाद हो रही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने आयी पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा इससे पहले यहां महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में अपने भाई और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, मां सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डा़ मनमोहन सिंह के साथ नहीं बैठीं। सभा के दौरान श्रीमती वाड्रा अन्य महासचिवों के साथ बैठीं। श्री गांधी, श्रीमती गांधी और डा़ सिंह सभा के दौरान सामने रखे गये सोफानुमा बैठक पर बैठे। इस पर और जगह थी और लोगों को उम्मीद थी कि पार्टी की स्टार प्रचारक श्रीमती वाड्रा भी इस पर अपनी मां और भाई के साथ बैठेंगी पर वह अन्य नेताओं के बीच जाकर बैठ गयीं। इससे पहले श्रीमती वाड्रा ने अपनी मां और भाई के साथ ही आश्रम में गांधीजी के मूल निवास हृदयकुंज का दौरा किया था। हृदयकुंज के सामने ही हुई प्रार्थना सभा के दौरान पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता आश्रम परिसर में मौजूद थे।

मोदी ने दांडी मार्च को लेकर कांग्रेस पर बोला हमला

$
0
0
modi-talked-about-congress-against-dandi-march
नयी दिल्ली 12 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की ओर से 1930 में शुरु किये गये दांडी मार्च के लिए उन्हें मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कांग्रेस पर करारा हमला बोला और कहा कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक-दूसरे के प्रयाय बन चुके हैं।  श्री मोदी ने अपने टि्वीट में गांधी जी के दांडी मार्च की शुरुआत के लिए उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा,“महात्मा गांधी ने अतिरिक्त धन से दूर रहने की आवश्यकता के बारे में बताया। कांग्रेस ने जो कुछ भी किया है गरीबों की बुनियादी आवश्यकताओं को नजरअंदाज कर अपने स्वयं के बैंक खातों को भरने और शानदार जीवन शैली का नेतृत्व करने के लिए है।”  उन्होंने कहा,“बापू ने 1947 में कहा था भारत की गरिमा को सुरक्षित रखना प्रमुख पुरुषों का कर्तव्य है। गलतफहमी से भ्रष्टाचार पनपता है।” श्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रपिता के दिखाये गये मार्ग पर चलकर उनकी सरकार अपने सभी कार्य सच्ची भावना से पूरा कर रही है। उन्होंने कहा,“गांधी जी ने हमें सिखाया कि हम सबसे गरीब व्यक्ति की दुर्दशा के बारे में सोचें और सोचें कि हमारा काम कैसे उस व्यक्ति को प्रभावित करेगा। मुझे यह कहते हुए गर्व है कि हमारी सरकार गरीबी को दूर करने और समृद्धि लाने के लिए उनके मार्गदशर्क विचारों पर कार्य कर रही है।” इस मार्च को 1930 के नमक मार्च के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने कहा, “बापू और उनके साथ दांडी मार्च में गये सभी लोगों को श्रद्धांजलि, जो न्याय और समानता की खोज में उनके साथ गए। दांडी मार्च पर मेरे ब्लॉग में बापू के आदर्श और कांग्रेस की संस्कृति का तिरस्कार को लेकर उनके (बापू के) कुछ विचार साझा करते हुए। ”  उल्लेखनीय है कि 1930 में 12 मार्च से छह अप्रैल तक चले इस दांडी मार्च को ब्रिटिश नमक एकाधिकार के खिलाफ अहिंसक विरोध के प्रत्यक्ष अभियान के रूप में जाना जाता है। दांडी मार्च ने विश्व भर का ध्यान आकर्षित किया और स्वतंत्रता आंदोलन को आगे बढाया। प्रधानमंत्री ने लिखा, “दुर्व्यवहार और भ्रष्टाचार हमेशा साथ-साथ चलते हैं। हमने भ्रष्टाचारियों को दंडित करने के लिए सब कुछ किया है।” उन्होंने कहा, “राष्ट्र ने देखा है कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार कैसे एक दूसरे के पर्याय बन गए हैं और रक्षा, दूरसंचार, सिंचाई, खेल की घटनाओं से लेकर कृषि, ग्रामीण विकास और अन्य क्षेत्रों में कांग्रेस ने किस प्रकार घोटाले किये।”

बाबूलाल मरांडी ने किया आत्मसमर्पण, मिली जमानत

$
0
0
babu-lal-marandi-surrender
डालटनगंज 12 मार्च, झारखंड विकास मोर्चा (प्र.) सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आठ वर्ष पुराने एक मामले में आज पलामू जिले के व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण किया।  न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम) दीपक कुमार की अदालत में श्री मरांडी ने आठ वर्ष पुराने एक मामले में आत्मसमर्पण किया, जहां 10-10 हजार के रुपये के दो मुचलके पर जमानत दे दी गई। सुनवाई के दौरान अदालत ने मामले में श्री मरांडी को उन पर लगे आरोप से अवगत कराया, जिससे उन्होंने इंकार कर दिया।

भंसाली की फिल्म में काम करेंगी आलिया भट्ट!

$
0
0
alia-bhatt-will-work-in-bhansali-s-film
मुंबई 12 मार्च, बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करती नजर आ सकती हैं। भंसाली प्रेम कहानी पर आधारित एक फिल्म की प्लानिंग कर रहे हैं। भंसाली, सलमान खान और शाहरुख खान को लेकर प्रेम कहानी पर फिल्म की योजना बना रहे हैं। पहले उनकी फिल्म में सलमान लीड रोल में थे, अब हाल में शाहरुख का नाम भी फिल्म से जुड़ा है। यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म की स्टार कास्ट बढ़ सकती है। कहा जा रहा है कि आलिया भट्ट को फिल्म में लीड रोल के लिए अप्रोच किया गया, सबकुछ सही रहा तो वह भंसाली की अगली फिल्म में अभिनेत्री होंगी। आलिया भट्ट ने इस फिल्म को लेकर अभी कुछ क्लियर नहीं किया है। आलिया इन दिनों करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ में काम रही हैं। फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा माधुरी दीक्षित नेने, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर और वरुण धवन भी मुख्य भूमिका में हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से किया जवाब तलब

$
0
0
nrc-sc-seeks-reply-from-ec
नयी दिल्ली, 12 मार्च, उच्चतम न्यायालय ने निर्वाचन आयोग से यह बताने को कहा है कि वह उन मतदाताओं को लेकर क्या कदम उठाने वाला है, जिनके नाम असम के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) में नहीं हैं, लेकिन मतदाता सूची में मौजूद हैं। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने मंगलवार को एक याचिका की सुनवाई के दौरान आयोग को नोटिस जारी करके जवाबी हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है। आयोग को यह बताना होगा कि असम में जिन व्यक्तियों के नाम एनआरसी से तो हटा दिये गये हैं लेकिन मतदाता सूची में मौजूद हैं उनका क्या होगा? शीर्ष अदालत ने आयोग से यह जवाब तलब गोपाल सेठ के उस अनुरोध पर किया है, जिसमें याचिकाकर्ता ने एनआरसी से नाम हटाये जाने के बावजूद मतदान का अधिकार मांगा है।  गौरतलब है कि पिछली सुनवाई के दौरान न्यायालय ने इस बारे में स्पष्टीकरण के लिए आयोग के सचिव को निजी तौर पर पेश होने का निर्देश दिया था। आयोग ने एक जनवरी 2018 से एक जनवरी 2019 तक के बीच असम में मतदाता सूची में शामिल किये और हटाये गये नामों की सूची भी देने का निर्देश दिया था।  आयोग के सचिव आज निजी तौर पर अदालत कक्ष में पेश हुए। उन्होंने पीठ को अवगत कराया कि मतदाता सूची और एनआरसी का एक दूसरे से कोई लेना-देना नहीं है। दोनों अलग-अलग चीजें हैं।  आयोग की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने सुनवाई के दौरान दलील दी कि याचिकाकर्ता ने झूठे बयान के आधार पर याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता ने पहले कहा था कि उसका नाम मतदाता सूची से भी हटा दिया गया था, जबकि पिछले तीन साल से याचिकाकर्ता का नाम सूची में दर्ज है। न्यायालय मामले की अगली सुनवाई इस माह के अंत में करेगा। 

बिहार : आर्म्स एक्ट में बंद मंजू वर्मा को मिली जमानत

$
0
0
manju-verma-get-bail
अरुण कुमार (आर्यावर्त) आर्म्स एक्ट के तहत जेल में बंद पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को जमानत मिल गई है।लोअर कोर्ट से जमानत की अर्जी ख़ारिज होने के बाद मंजू वर्मा ने हाईकोर्ट में अपील की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की अदालत से आज जमानत मिल गई है।वे 20 नवंबर 2018 से जेल में बंद थीं।पुलिस ने मंजू वर्मा और पति चंद्रशेखर वर्मा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। मामले की सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट ने मंजू वर्मा की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। कई दिनों तक फरार रहने के बाद मंजू ने 20 नवंबर को मंझौल कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इससे पहले चंद्रशेख वर्मा ने 29 अक्टूबर को सरेंडर कर चुका था।घर में बंदूक की गोली और कारतूस मिलने को लेकर पुलिस ने मंजू वर्मा से पूछताछ की थी। मंजू वर्मा की तरफ से कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया था। इसको लेकर पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था।

बिहार : भाकपा-माले की राज्य स्थायी समिति की बैठक 17 मार्च को.

$
0
0
काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य सहित वरिष्ठ नेतागण लेंगे भाग.6 लोकसभा सीटों पर चुनाव तैयारी की होगी समीक्षा18 मार्च को आरा में लोकसभास्तरीय बूथ कमिटी की बैठक
cpi-ml-state-meeting-on-17
पटना 12 मार्च 2019 लोकसभा चुनाव तैयारी की समीक्षा और आगामी रणनीति को लेकर 17 मार्च को पटना में भाकपा-माले की एक दिवसीय राज्यस्थायी समिति की बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य सहित राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. अमर, धीरेन्द्र झा, राजाराम सिंह सहित अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता भाग लेंगे. बैठक में 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव तैयारी की समीक्षा व आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श होगा. भाकपा-मालेे इस बार बिहार की 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है. ये सीटें हैं - आरा, सिवान, वाल्मिकीनगर, काराकाट, जहानाबाद और पाटलिपुत्र 18 मार्च को आरा में आरा लोकसभास्तरीय बूथ कमिटी का कन्वेंशन आयोजित किया जाएगा. इस कन्वेंशन को भाकपा-माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, वरिष्ठ पार्टी नेता नंदकिशोर प्रसाद, राजू यादव, मनोज मंजिल, सुदामा प्रसाद सहित अन्य नेतागण भगा लेंगे. पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. अमर व राजाराम सिंह ने जहानाबाद का दौरा किया और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

मधुबनी : डीएम अध्यक्षता में अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण प्रबंधन कोषांग से संबंधित बैठक का आयोजन

$
0
0
meeting-for-election-expanditure-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 12,मार्च, श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिलाा निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण प्रबंधन कोषांग से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री विकाष कुमार,उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी, मो0 अब्दुल कयूम, श्री घनष्याम ठाकुर समेत अन्य विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। बैठक मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के अवसर पर प्राप्त निदेषानुसार बाजार दर तय करने हेतु विभिन्न बाजार से विभिन्न सामानों की समीक्षा कर बाजार दर के बारे में राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्ष किया गया एवं उन्हें जानकारी दी गयी। 
 

मधुबनी : स्वीप कोषांग की बैठक में कई कार्यक्रम के आयोजन का लिया गया निर्णय

$
0
0
madhubani-samaharnalay
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 12,मार्च,  श्री अजय कुमार सिंह,वरीय पदाधिकारी-स्वीप प्रबंधन कोषांग-सह-उप विकास आयुक्त,मधुबनी की अध्यक्षता में सूचना भवन,मधुबनी में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री विजय कुमार पंडित,प्रभारी,जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी,मधुबनी, डाॅ0 रष्मि वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,आई0सी0डी0एस0,मधुबनी,श्रीमती पूनम कुमारी,सहायक निदेषक,सामाजिक सुरक्षा,मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में रेलवे स्टेषन और उसके परिसर में प्रचार-प्रसार हेतु मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधि का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से सभी प्रखंड मुख्यालयों में नुक्कड़ नाटक आयोजन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही जीविका समूह द्वारा सभी प्रखंड मुख्यालयों में मतदाता जागरूकता से संबंधित रैली आदि निकालने का भी निर्णय लिया गया। साक्षरता एवं आंगनवाड़ी सेविका तथा आषा कार्यक्रर्ता के माध्यम से मतदाता जागरूकता से संबंधित रैली निकालने और न्यूनतम मतदान प्रतिषत वाले विधानसभावार 10 प्रतिषत मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर सूची सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा। एवं स्वीप कोषांग के द्वारा गठित टीम के माध्यम से इन मतदान केन्द्रों को प्राथमिकता के आधार पर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। पी0डब्ल्यू0डी0 के जिला आइकाॅन की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता हेतु फैंसी खेल प्रतियोगिता यथा ऐथलेटिक्स,क्रिकेट,वालीबाॅल,ट्राईसाइकिल रेस आदि के आयोजन कराने पर भी विचार-विमर्ष एवं निर्णय लिया गया। सभी प्रखंड/अनुमंडल मुख्यालयों तथा जिला स्तर पर मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम के तहत वृहत पैमाने पर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के आयोजन का भी निर्णय लिया गया।

बेगूसराय : भाविप के वित्तिय मंत्री ओमप्रकाश कानूनगो का भव्य स्वागत

$
0
0
bvp-welcome-om-prakash
अरुण कुमार (आर्यावर्त) दिनांक 11 मार्च 2018 रोज सोमवार बेगूसराय परिवहन निगम के पेंशनर समाज के सभागार में बेगूसराय भाविप द्वारा आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि के रुप मे दिल्ली से चलकर आये भाविप के राष्ट्रीय वित्त मंत्री ओमप्रकाश कानूनगो भाविप के शाखा सदस्यों की कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारियों का आदान-प्रदान कर शाखा को मजबूती देने पर बातचीत करने।बातचीत का दौर शुरू हो इससे पहले विधिवत सभाध्यक्ष नन्द किशोर शर्मा-रिटायर्ड जज,ओमप्रकाश कानूनगो,अजित कुमार-प्रांतीय वित्त सचिव ने संयुक्त रुओ से प्रथम तो स्वामी विवेकानंद के टेल चित्र पर पुष्पञ्जली एवं माल्यार्पण करने के बाद दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।कार्यक्रम के शुरुआत में भारद्वाज विद्यापीठ के छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीत सुजलां सुफलां मलयज शितलाम एवं स्वागत गान पायल कुमारी,शिवंशी कुमारी,साक्षी रानी,रिशु कुमारी,सोनल कुमारी द्वारा गाया गया।इनको हारमोनियम पर संगीत शिक्षक मटुकी जी एवं तबले पर मास्टर समीर भारद्वाज साथ दे रहे थे।गायन के बाद सभी बच्चों को भाविप का शिक्षाप्रद पुस्तक,कलम आदि देकर प्रोत्साहित किया गया।तत्पश्चात भाविप के सभी शाखाओं से आये हुए सचिव,अध्यक्ष एवं सदस्यों का सीधा वार्तालाप ओमप्रकाश कानूनगो से शुरु हुई जिसमें बहुत सारे पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कानूनगो ने कहा कि हमारा काम है समाज को संस्कारित करना।इसके लिये हमें अपने शाखा को अधिक से अधिक सदस्य बनाकर मजबूती और सबलता प्रदान करें।वित्तीय सहायता पर विचार कर वितीय रूप से सबल बनें और समाज को दिशा निर्देश के लिये समय समय पर कार्यक्रम जगह जगह पर करवाएं और संस्कृति संस्कार,प्रेम सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे इसका सन्देश हम लोगों में जाकर देते रहें।यह कार्य हम सरकारी अथवा गैर सरकारी स्कूली बच्चों में जाकर उसके किर्या कलापों को देखें प्रतियोगिता करवायें उसमें प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करें।साथ ही उन बच्चों को भी प्रोत्साहित करते हुए प्रतिभागी के रुप मे आने के लिये प्रेरित करें इसके लिये उन्हें भी सांत्वना पुरस्कार दें ताकि उनमें भी कुछ करने की ललक बने और वे अपने जीवन जीने की कला हमारे भाविप से मिले संस्कारों से ओत-प्रोत हों।उन्हें गुरु और ग्रंथ का सम्मान करना सिखायें आदि इसी तरहिं के बातचीत करते हुए अंत में राष्ट्रीय गान जन मन गन से सभा के समाप्ति की घिषणा की गई।इस कार्यक्रम के शुरुआती दौर के मंच संचालन सेवा निवृत्त शिक्षक अरुण कुमार सिंह कर रहे थे।इसके बाद आगे के कार्यक्रमों का मंच संचालन आशिक ठाकुर शाखा सचिव ने किया।बाहरी एवं बेगूसराय शाखा के सचिव,अध्यक्ष एवं सदस्यों की उपस्थिति गरिमामयी रही।श्रीमती उषा रानी,राजकिशोर सिंह,अनिता राय, प्रो० आशा सिन्हा,गजेन्द्र प्रसाद सिंह,अनिल कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह,विन्देश्वरी राय,सुमन कुमार सिंह,संतोष कुमार,गणेश सोनी,अरुण शाण्डिल्य सहित कई कार्यकर्ता एवं सदस्य समापन तक जमे रहे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 12 मार्च

$
0
0
लोकसभा निर्वाचन 2019 के संबंध में पुलिस व राजस्‍व अधिकारियों की बैठक संपन्‍न  

sehore news
लोकसभा निर्वाचन 2019 के संबंध में उप पुलिस महा निरीक्षक (ग्रामीण) श्री के.बी.शर्मा, कलेकटर श्री गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्‍द्र चौहान तथा अन्‍य अधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस एवं राजस्‍व अधिकारियों की बैठक संपन्‍न हुई। बैठक में उप पुलिस महा निरीक्षक ने सभी को निदेर्शित किया कि राजस्‍व एवं पुलिस के अधिकारी एक साथ समन्‍वय कर अपने-अपने क्षेत्र में सौंपे गए निर्वाचन संबंधी कार्य पूर्ण करें। प्रयास करें कि जब भी निरीक्षण पर जाएं तब साथ ही जाएं, जिससे क्षेत्र में राजस्‍व अथवा पुलिस से संबंधित समस्‍याओं का त्‍वरित निराकरण हो सके। उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को निर्देशित किया है कि निर्वाचन के दौरान गर्मी के मौसम से संबंधित बीमारियों से निपटने के लिए पर्याप्‍त दवाईयां निर्वाचन डयूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को उपलब्‍ध कराने की तैयारी रखें। कलेक्‍टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों को चिन्‍हांकित कर शीघ्र ही उन्‍हें जानकारी उपलब्‍ध कराएं। इन क्षेत्रों के चिन्‍हांकन के साथ अतिसंवेदनशील क्षेत्र किस के द्वारा किसे डराया जा रहा है की जानकारी भी देनी होगी। हमें प्रयास करना होगा कि हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्‍होंने निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी आदर्श आचार संहिता का पालन करेंगे तथा जिले में भी आचार संहिता के दौरान कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखेंगे।

लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर संपत्ति विरुपण की रोकथाम के संबंध में दिए निर्देश 

लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने मध्यप्रदेश संपत्ति विरुपण अधिनियम 1994 के तहत आदेश जारी करते हुए निर्देशित किया है कि धारा 5 के अनुसार संपत्ति विरुपण पर कार्यवाही करने के लिए समस्त जिला प्रमुख कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, सभी अनुविभागीय अधिकारी, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी आदि अपने अधीनसथ अधिकारी/कर्मचारियों को अवगत कराएं एवं आदेश का पालन करना सुनिश्चत करें।

चुनाव व्यवस्था के तहत सम्पूर्ण जिले में धारा 144 लागू  

 लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत सम्पूर्ण सीहोर जिले में तक शस्त्र लेकर विचरण करने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया है।   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार लोकसभा निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही निर्वाचन संबंधी कार्यवाही जिले में प्रारंभ हो चुकी है। निर्वाचन के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 10 मार्च से शस्त्र लेकर विचरण करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस व्यवस्था के तहत अब कोई भी व्यक्ति (चाहे लायसेंसधारी हो) किसी भी प्रकार का शस्त्र, लाठी, तलवार, छुरा, चाकू, बल्लम, भाला, तीर कमान, धारदार हथियार, ज्वलनशील पदार्थ लेकर जिले की सीमा में प्रवेश नही करेगा और न ही विचरण करेगा।   कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, व्हाटसएप, हाईक, ट्वीटर, एमएमएस, इंस्टाग्राम आदि का दुरुपयोग कर धार्मिक, सामाजिक, जातिगत भावनाओं एवं विद्वेष को भड़काने के लिए किसी भी प्रकार के संदेशों का प्रसारण नहीं करेगा। सोशल मीडिया के किसी भी पोस्ट जिसमें धार्मिक, साम्प्रदायिक तथा जातिगत भावनाएं भड़कती है तो कोई कमेट, लाइक, शेयर या फारवर्ड नहीं करेगा। ग्रुप एडमिन की यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी कि वह ग्रुप में इस प्रकार के संदेशों को रोके। कोई भी व्यक्ति सामुदायिक, धार्मिक जातिगत विद्वेष फैलाने या लोगों तक अथवा समुदाय के मध्य घृणा वैमनस्यता पैदा करने के या दुरुप्रेरित करने या उकसाने या हिंसा फैलाने का प्रयास उपरोक्त माध्यमों से नहीं करेगा और न ही इसके लिए प्रेरित करेगा। कोई भी व्यक्ति अफवाह या तथ्यों का तोड़-मरोड़ कर भड़काने उन्नमाद उत्पन्न करने वाले संदेश जिससे लोगों या सामुदाय विशेष में हिंसा या गैर कानूनी गतिविधियां उत्पन्न हो जाए को प्रसारित नहीं करेगा और न ही लाईक, शेयर या फारवर्ड करेगा।   कोई भी व्यक्ति समुदाय ऐसे संदेशों को प्रसारित नहीं करेगा जिनसे किसी व्यक्ति/संगठन/समुदाय आदि को एक स्थान पर एक राय होकर जमा होने ये या कोई विशेष कार्य गैर कानूनी गतिविधियों को करने के लिए आहवान किया गया हो जिससे कानून एवं शांति व्यवस्था भंग होने की प्रबल संभावना विद्यमान हो।  उक्त आदेश कानून व्यवस्था के लिए नियुक्त लोक सेवकों एवं अधिकृत किये गए सुरक्षा कर्मचारियों को अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होने पर लागू नहीं होगा। साथ ही अंधे व अपाहित व्यक्ति जिन्हे सहारे के लिए लाठी रखना आवश्यक है। सिक्ख धर्म के अनुयायियों एवं विवाह समारोह के समय दूल्हा द्वारा धारण की गई कटार एवं कृषि उपकरण, होली पर्व पर डीजे का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। उक्त आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अंतर्गत दण्डनीय होगा। 

आचार संहिता के दौरान लगी निमार्ण कार्यो पर रोक 

लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने निर्वाचन आयोग के द्वारा निष्पक्ष चुनाव के परिपेक्ष्य में निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी नए निर्माण कार्य के लिए स्‍वीकृति या राशि जारी नहीं की जाएगी। यह निर्देश सांसद स्थानीय विकास निधि राज्य सभा के सांसदों के लिए भी लागू है। जिन स्वीकृत कार्यों की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के दिनां तक प्रारंभ नहीं किया गया है उन्हें निर्वाचन पूर्ण होने तक प्रारंभ न किया जाए। यदि कार्य हो चुका था उसे जारी रखा जा सकता है। जिन कार्यो का पूर्ण किया जा चुका है उनके लिए संबंधित अधिकारियों की संतुष्टि उपरांत राशि जारी की जा सकती है।

विज्ञापनों के प्रकाशन पर रखें निगरानी- कलेक्टर   

लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्वाचन की घोषण होने के उपरांत शासकीय व्यय पर सत्ताधारी पार्टी द्वारा उपलब्धियों को दर्शाने वाले किसी भी प्रकार की होर्डिंग्स प्रदर्शित न किए जाए तथा किसी भी प्रकार के विज्ञापन समाचार पत्रों में एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में नहीं दिए जाए। यदि इस प्रकार के होर्डिंग्स लगाए गए हो या विज्ञापन लगाए गए हो तो उन्हें सक्षम अधिकारी द्वारा हटा दिया जाना चाहिए। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र अन्तर्गत इस प्रकार के होर्डिंग्स एवं विज्ञापन यदि प्रदर्शित हो तो तत्काल हटाने की कार्यवाही करें एवं की गई कार्यवाही से जिला निर्वाचन कार्यालय को तत्काल अवगत कराएं।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिकारियों के मध्य पदस्थापना विभाजन 

मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा डिप्टी कलेक्टर सीहोर श्री राजीव रंजन पाण्डेय का स्थानांतरण जिला बैतूल में किया गया है। 11 मार्च 2019 के द्वारा स्थानांतरित राज्य प्रशासनिक सेवा संवर्ग के अधिकारियों को शासन स्तर से 11 मार्च को एक पक्षीय कार्यमुक्त किए जाने तथा डिप्टी कलेक्टर श्री बृजेश सक्सेना के शासन आदेश के पालन में जिले में उपस्थित होने से जिला सीहोर में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा संवर्ग के अधिकारियों के मध्य पदस्थापना विभाजन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी आष्टा श्री मेहताब सिंह गुर्जर की नवीन पदस्थापना उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीहोर, अनुविभागीय अधिकारी नसरुल्लागंज श्री राजेश शुक्ला को अनुविभागीय अधिकारी आष्टा, पदस्थपना हेतु प्रतीक्षारत डिप्टी कलेक्टर श्री बृजेश सक्सेना को अनुविभगीय अधिकारी नसरुल्लागंज का पदभार सौंपा गया है।  

अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने निर्वाचन कार्य को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय/निगम मंडल/सथानीय निकाय के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्टर ने अधिकारी, कर्मचारी को निर्देश जारी कर दिए है अतिआवश्यक कार्यो के होने की दशा में मुख्यालय छोड़ने से पहले संबंधित अधिकारी, कर्मचारी को अवकाश स्वीकृत कराना होगा। अनुमति प्राप्ति के उपरांत ही मुख्यालय छोडे़गे।  बिना अनुमति के अवकाश एवं मुख्यालय छोडने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने आदेश का कडाई से पालन करने के निर्देश समस्त विभागों के जिलाधिकारियों के साथ-साथ अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिए है।  उक्त आदेश का पालन न करने पर लोक प्रतिनिधित्व 1951 तथा मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के तहत एक पक्षीय दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है।   

ई-उपार्जन के संबंध में बैठक संपन्‍न, 25 मार्च से 24 मई तक होगा उपार्जन

sehore news
कलेक्‍टर श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्‍यक्षता में कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में रबी उपार्जन 2019 के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्‍टर ने नवीन ई-उपार्जन प्रक्रिया से अवगत कराते हुए कहा कि यह प्रक्रिया पारदर्शी है तथा सभी किसानों के लिए एक समान है। इस नई प्रक्रिया से किसानों को लाभ पहुंचेगा। गेंहू उपार्जन के लिए पंजीयन मध्‍यप्रदेश में कहीं भी करवाया जा सकता है। इस बार गोदामों पर खरीदी की जाएगी। डाटा इंट्री ऑपरेटर का कार्य होगा कि सबसे पहले किसान की इंट्री कर ऑनलाइन टोकन जनरेट करेगा, फिर किसान वह टोकन लेकर सेंपल चैक करवाएगा। कोई भी किसान उपार्जन केन्‍द्र पर आएगा तो उसके अनाज का सेंपल अनिर्वाय रुप से चैक किया जाएगा। । अनाज का सेंपल संस्‍था के कर्मचारी द्वारा ही निकाला जाएगा। कलेक्‍टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्‍येक खरीदी केन्‍द्र पर कम से कम 4 तौल कांटे लगाए जाएं। सभी अनुविभागीय अधिकारी 20 मार्च के पहले सभी उपार्जन केन्‍द्रों की जांच करलें, कमी हो तो उन्‍हें दूर करें।  अनुविभागीय अधिकारी/तहसीलदार तौल कांटे पर सेंपल तुलवाकर जांच अवश्‍य करें। हर बोरे पर किसान का कोड नंबर अंकित किया जाए। इस बार उपार्जन के लिए पंजीयन करवाने वाले प्रत्‍येक किसानों को समय पर पैसा पहुंचे इसके लिए प्रत्‍येक  किसान के खाते में एक रुपया डालकर देखा जाएगा। जिन किसानों के खाते में एक रुपया नहीं पहुंचता है वह जब तक सही खाते की जानकारी नहीं देंगे तब तक उनका गेंहू नहीं खरीदा जाएगा।                                           
रैली, जुलूस, धरना प्रदर्शन पर लगी रोक

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत सम्पूर्ण सीहोर जिले में तक शस्त्र लेकर विचरण करने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार लोकसभा निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही निर्वाचन संबंधी कार्यवाही जिले में प्रारंभ हो चुकी है। निर्वाचन के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 10 मार्च से 23 मई तक शस्त्र लेकर विचरण करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस व्यवस्था के तहत अब कोई भी व्यक्ति (चाहे लायसेंसधारी हो) किसी भी प्रकार का शस्त्र, लाठी, तलवार, छुरा, चाकू, बल्लम, भाला, तीर कमान, धारदार हथियार, ज्वलनशील पदार्थ लेकर जिले की सीमा में प्रवेश नही करेगा और न ही विचरण करेगा।  कोई व्यक्ति जिले के बाहर से अथवा किसी भी जिले से किसी भी प्रकार का हथियार चाहे उसे लाने की अनुमति भी उस जिले के प्राधिकारी द्वारा दी गई हो, को लेकर सीहोर जिले की सीमा में प्रवेश नही करेगा। इस धारा के लागू हो जाने से अब कोई भी व्यक्ति अथवा राजनैतिक दल या संगठन बिना सक्षम अधिकारी के पूर्वानुमति के सभा, जुलूस, रैली, जमावड़ा इत्यादि का आयोजन नही करेगा। कोई भी व्यक्ति लाउड स्पीकर का उपयोग रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे के बीच बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के नही कर सकेगा।  उक्त आदेश कानून व्यवस्था के लिए नियुक्त लोक सेवकों एवं अधिकृत किये गए सुरक्षा कर्मचारियों को अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होने पर लागू नहीं होगा। दिव्यांग व्यक्ति जिन्हें सहारे के लिए लाठी रखना आवश्यक है। उक्त आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अंतर्गत दण्डनीय होगा। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 12 मार्च

$
0
0
निःषुल्क रेटिना जांच षिविर 17 मार्च  निदान को

वल्र्ड डायबिटीज फाउंडेषन डेनमार्क के सहयोग से विजन केयर एंव रिसर्च सेंटर भोपाल एंव सेवा भारती के सहयोग से सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 17 मार्च  को चिकित्सा षिविर आयोजित किया जा रहा हैं। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक डायबिटीज से पीडित मरीजों के रेटिना नेत्र पटल की निःषुल्क जांच षंकर नेत्रालय मद्रास के पूर्व विषेषज्ञ डाॅ गजेंद्र चावला एम एस भोपाल दृारा की जायेगी ं। नेत्र रोग विषेषज्ञ डाॅ विनोद भट्ट ने मरीजों से षिविर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है। जिनके नेत्र पटल में खराबी आ गई है।जिन्हें कम दिखाई देता हो। वे षिविर में जांच करा सकतें हैं। मरीजों की षुगर की जांच भी निःषुल्क की जायेगी। सेवा भारती के अध्यक्ष डाॅ प्रकाष पीतलिया ने बताया कि षिविर में केवल डायबिटीज से पीडित मरीजों के आखों के रेटिना की जांच की जायेगी।

श्रीहरि वृद्धाश्रम के बुज़ुर्गों को मिला अत्याधिक उपयोगी उपहार

vidisha news
विदिषा-12 मार्च 2019/ समाजसेवी सामाजिक उपक्रम मे अग्रणी राष्ट्रीयकृत बैंक केनरा बैंक के भोपाल सर्किल ने श्रीहरि वृद्धाश्रम को एक अत्याधिक उपयोगी उपहार भेंट किया। केनरा बैंक की शाखा विदिशा के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व मिशन के अंतर्गत बैंक के डिप्टी जनरल मैनेजर राहुल भावे ने आज श्रीहरि वृद्धाश्रम को 32 इंची एलईडी टीवी भेंट की। इस अवसर पर आश्रम संचालक वेदप्रकाश शर्मा ने स्मरण कराया कि 13 वर्ष बाद केनरा बैंक हमारे बीच आश्रम में आज पुनः उपस्थित हुआ है। उन्होंने कहा कि केनरा बैंक के सभी अधिकारी-कर्मचारी प्रारंभ से आश्रम के प्रति बड़े संवेदनशील सहयोगी रहे हैं। उन्ही के प्रयासों से विगत 15 वर्षाे से संचालित इस वृद्धाश्रम के बुज़ुर्गों के ज्ञानवर्द्धन तथा स्वस्थ मनोरंजन की प्रेरक व्यवस्था हुई है। समाचारों से जहां बुजुर्गों को सूचनात्मक जानकारियां प्राप्त होंगी, वहीं धार्मिक चैनलों से उनकी अध्यात्म पिपासा भी शांत होगी और मनोरंजन चैनल भरपूर मनोरंजन करेंगे। धार्मिक सीरियलों पर प्रसारित प्रवचनों तथा भजनों आदि से बुजुर्गों का दुख दूर होने के साथ उनका मन तथा आत्मा माया-मोह से दूर होकर परम सत्य और ईष्वर में केन्द्रित होगें। इस अवसर पर राहुल भावे ने कहा कि हमने इस आश्रम को प्रारंभ से सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण पाया है। यहां आकर असीम शांति प्राप्त होती है। ये एक छोटी सी भेंट आप सब की सेवा के आगे तुच्छ है। मैं आगे भी यथा संभव सेवा करता रहूंगा और मुझे सदा ही आप सबका आशीर्वाद मिलता रहे यही मनोकामना है। इस अवसर पर केनरा बैंक शाखा ने सभी बुज़ुर्गों को स्वल्पाहार भी कराया। वृद्धाश्रम की मीडिया को-ऑर्डिनेटर केसर जहां ने कार्यक्रम का संचालन तथा आभार प्रदर्षन किया। 

शून्य प्रतिषत ब्याज की ड्यू डेट 28 मार्च से 15 जून करने पर विधायक ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

विदिशाः विधायक शषांक भार्गव ने मुख्यमंत्री मा. कमलनाथ जी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के संबंध में किसान भाईयों को भ्रमित होने की आवष्यकता नहीं है। योजना के प्रभम चरण के तहत् किसान भाईयों को ऋण माफी के जो सर्टिफिकेट प्राप्त हुए है वो राषि उनके खातों में जमा की जा रही है। आदर्ष आचार संहिता लागू होने के कारण पात्रतानुसार शेष रही 2 लाख रू तक की ऋण राषि चुनाव के बाद खातों में समायोजित की जाएगी।  म.प्र. सरकार ने इस दुविधा को दूर करने के लिए 11 मार्च को आदेष जारी किए है जिसके अनुसार सहकारी समितियों में शून्य प्रतिषत ब्याज की ड्यू डेट 28 मार्च 2019 के स्थान पर 15 जून 2019 कर दी गई है। इस अवधि तक 2 लाख रू तक की ऋण वसूली स्थगित रहेगी। 
मनुष्य की एक गलती भगवान से मिला सकती है और एक जीवन नष्ट करवा सकती हैः पं. देवेन्द्र भार्गव

विदिषाः श्री गोपाल कृष्ण गौषाला मुरादपुर धाम के महायतार्थ सावरकर बाल विहार में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के द्वितीय दिवस राष्ट्रीय कथा व्यास पंडित श्री देवेन्द्र भार्गव ने श्री वराह अबतार, सती चरित्र, कपिल देवहूति संवाद, ध्रुव चरित्र का वर्णन सुनाया। कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में उठते-बैठते, सोते-जागते हर क्षण श्री हरि का स्मरण करना चाहिए।  भजन का लाभ अपने निज कर्म अनुसार है व्यक्ति भजन तो करता है पर कर्म नही सुधारता। भजन के साथ मनुष्य को अपने आचरण में भी सुधार करना चाहिए। धंुधकारी के प्रसंग को समझाते हुए महाराज श्री ने कहा कि एक गलती जीवन में इंसान को परमात्मा से भी मिला सकती है और जीवन नष्ट भी करवा सकती है।  17 मार्च 2019 तक चलने वाली कथा के मुख्य यजमान विदिषा विधायक श्री शषांक भार्गव ने सपरिवार व्यास गादी की आरती उतारी।  श्रीमद् भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक चल रही है। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से कथा श्रवण कर धर्म लाभ लेने की अपील की है।  

दुमका: (अजजा) लोस के लिये 13, 65, 256 मतदाता करेंगे फैसला

$
0
0
dumka-constituency-election
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) 17 वें लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। यह दिगर बात है कि अंतिम चरण (19 मई) को होने वाले चुनाव में दुमका सहित गोड्डा व राजमहल लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला केन्द्र व राज्य की राजनीति में एक अहम किरदार निभाएगा। मालूम हो, दुमका संताल परगना प्रमण्डल का मुख्यालय है। संताल परगना प्रमण्डल में कुल छः जिले आते हैं- दुमका, देवघर, पाकुड़ गोड्डा, साहेबगंज व जामताड़ा। झारखण्ड की राजनीति में इस प्रमण्डल का काफी अहम योगदान है। इसी दुमका जिला से शिबू सोरेन व बाबूलाल मराण्डी ने अपनी राजनीतिक यात्रा प्रारंभ की और झारखण्ड के मुख्यमंत्री तक की सफर तय किया। झामुमों के लिये दुमका जिला जहाँ एक ओर राजनीतिक महासमर का सबसे अहम क्षेत्र रहा है वहीं झाविमों जैसी पार्टी को भी फर्श से अर्स तक पहुँचाने का काम इस जिले ने किया है। जहाँ तक लोकसभा के चुनाव की बात है तो यहाँ यह बताना काफी महत्वपूर्ण होगा कि  02 दुमका (अजजा) लोस क्षेत्र अन्तर्गत कुल 6 विधानसभा आते हैं। ये विधान सभा क्षेत्र है-ं 07 शिकारीपाड़ा, 10 दुमका, 11 जामा (सभी अजजा) 08 नाला, 09 जामताड़ा व 14 सारठ। शिकारीपाड़ा विस क्षे़त्रान्तर्गत काठीकुण्ड में 61, शिकारीपाड़ा में 112 व व रानेश्वर में 88 बूथ आते हैं। इस प्रकार शिकारीपाड़ा विस क्षेत्रान्तर्गत बूथों की कुल संख्या 261 है। दुमका विस क्षेत्रान्तर्गत दुमका व मसलिया प्रखण्ड आते हैं। दुमका में बूथों की संख्या 185 है जबकि मसलिया में 101 बूथ हैं। दोनों प्रखंडों को मिलाकर बूथों की कुल संख्या 286 है। जामा विस क्षेत्र अन्तर्गत प्रखण्ड रामगढ़ में 154 व जामा में 116 बूथ हैं। कुल मिलाकर जामा विस क्षेत्र में बूथों की कुल संख्या 270 है। नाला विस क्षेत्र अन्तर्गत प्रखण्ड फतेहपुर में 96, कुण्डहित में 96 व नाला में 140 बूथ हैं। नाला विस क्षेत्रान्तर्गत बूथों की कुल संख्या 332 है। जामताड़ा विस क्षेत्र अन्तर्गत प्रखण्ड नारायणपुर में 145, करमाटांड़ में 37 व जामताड़ा में 184 बूथ हैं। इस प्रकार जामताड़ा विस क्षेत्रान्तर्गत बूथों की कुल संख्या 366 है। सारठ विस क्षेत्र अन्तर्गत प्रखण्ड सारठ में बूथों की संख्या 167 है जबकि पालोजोरी में 145 व करमाटांड में 64 बूथ हैं। सारठ विस क्षेत्र मंे इस प्रकार बूथों की कुल संख्या 376 है। दुमका लोकसभा क्षेत्रान्तर्गत बूथों की कुल संख्या इस प्रकार 1891 है।  जहाँ तक मतदाताओं की बात है तो शिकारीपाड़ा विस क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 98, 945 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 99, 991 है। इस विस क्षेत्र मंे मतदाताओं की कुल संख्या 1, 98, 938 है। दुमका विस क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1, 20, 451 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1, 16, 926 है। इस विस क्षेत्र मंे मतदाताआंे की कुल संख्या 2, 37, 378 है। जामा विस क्षेत्र में पुरुष मतदातााओं की संख्या 99, 725 व महिला मतदाताओं की संख्या 98, 946 है। इस विस क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 1, 98, 671 है। नाला विस क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1, 11, 550 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1, 01, 812 है। इस विस क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 2, 13, 362 है। जामताड़ा विस क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1, 35, 459 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1, 23, 073 है। इस विस क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 2, 58, 532 है। जहाँ तक सारठ विधानसभा क्षेत्र की बात है तो इस विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1, 35, 381 है। इसी तरह महिला मतदाताओं की संख्या 1, 22, 994 हैै। आँकड़ों पर गौर करें तो दुमका लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले तमाम 6 विधानसभाओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 7, 01, 511 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 6, 63, 742 है। इस प्रकार इस लोक सभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 13, 65, 256 है। 

विशेष : अनूठा है ‘भदोही महोत्सव’

$
0
0
भदोही महोत्सव का मूल मकसद शांति और एकता की भावना को बढ़ाना है। भदोही की संस्कृति, सभ्यता और ऐतिहासिक धरोहर को विश्व पटल पर पहुंचाने की है। भदोही महोत्सव ही एक ऐसा एकमात्र महोत्सव है जहां सभी के लिए अवसर मुहैया कराना है। महोत्सव में लोक गीत और नृत्य, स्थानीय व्यंजन और हस्तशिल्प, खेलकूद आदि का आयोजन किया जता है। खासकर बाॅलीवूड से लेकर देश भर से आए कलाकारों द्वारा विभिन्न कला विधाओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जता है तो भारत को समृद्ध करने और राष्ट्र का उदार चरित्र प्रकट करने वाली विविधता साफ़ झलकती है। भदोही महोत्सव का प्रत्येक प्रदर्शनएक- दूसरे के महत्व को बढ़ाना हमारे सांस्कृतिक सम्मिलन का द्योतक है 
bhadohi-mahotsav
साल 2018 में शुरू यह महोत्सव 15 मार्च से एक बार फिर अपने रंग बिखरने को तैयार है। तीन दिवसीय इस महोत्सव में बाॅलीवुड के दिग्गज सितारों, गायकों, खेल जगत के प्रतिभावन खिलाड़ियों एवं भदोही समेत पूर्वांचल के अपने फन में माहिर गौरवमयी ख्यातिलब्ध सांस्कृतिक कलाकारों की मौजूदगी में होगा। विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए भदोही की गौरवमयी विरासत का बखान किया जाएगा। .यह उत्सव लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाला होता है। देेश के पारंपरिक नृत्यों का मजा लेना हो तो इससे बेहतर जगह और कोई नहीं। खुले मंच में होने वाला यह महोत्सव भारत के शास्त्रीय और पारंपरिक नृत्य-संगीत की जादुई छवि पेश करता है। भारत के प्रसिद्ध कलाकार यहां खुले आसमान के नीचे अपनी कला को प्रस्तुत देते हैं। साथ साथ हस्तकला का प्रदर्शन इस माहौल में चार चांद लगा देता है। नृत्य और गीत गोविंद जैसे काव्य का आनंद यहां होने वाले कोणार्क महोत्सव के दौरान लिया जा सकता है। 

गौरतलब है कि भदोही भारत ही नहीं पूरी दुनिया में बुनकरों की हाड़तोड़ मेहनत व लगन से बनी कालीनों के लिए जाना जाता है। महोत्सव के जरिए ये प्रयास है कि यहां की गौरवशाली इतिहास को जन-जन तक पहुंचाया जाएं। यहां की एकमात्र कालीन उद्योग को बढ़ावा देने के साथ ही भदोही की योग्य प्रतिभाओं को बॉलीवुड और फैशन जगत में सही मंच मुहैया करवाना है। स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने व उनकी प्रतिभा दिखाने के लिए यह एक अच्छा अवसर प्रदान करता  है। भदोही में काफी प्रतिभाएं है। जिंदगी में बगैर जोखिम और चुनौतियों के मुकाम हासिल करना मुश्किल है। इसके लिए भदोही के युवक युवतियों को भी सफलता के लिए अपना हूनर का जलवा बिखेरना होगा। क्योंकि कला एवं संस्कृति समाज की प्रेरक शक्ति है। आज के समय में यह महत्वपूर्ण है कि नागरिक संस्कृति के महत्व को समझें। लेखकों व कलाकार कल्पनाओं के संसार में रहते हैं। समाज के कुछ खास समूह हो सकता है कि लेखकों की हर एक किताब से सहमत न हों, फिल्मकारों की हर फिल्म से सहमत न हों और किसी कलाकार की हर कलाकृति से सहमत न हों लेकिन वे इन बेशकीमती कार्यो में जान डालने के लिए अपनी जान तक दे देते हैं। पिछले चार वर्षों में स्वच्छता के प्रति बहुत बदलाव आया है। लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए हैं। लोगों में स्वच्छता का संदेश देने के लिए भी यह महोत्सव एक अच्छा माध्यम है। आयजको के मुताबिक यहां की ऐतिहासिक, पौराणिक और सांस्कृतिक धरोहरों सहित स्थानीय कलाकारों से भी लोगों को रूबरू कराया जाएगा। यहां की वैभवशाली अतीत व यहां की संस्कृति ने देश दुनिया के लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। कालांतर में संसाधनों का अभाव होने से यहां के लोग आधुनिकता के साथ ताल से ताल मिला कर नहीं चल सके और पीछे छूट गए। इस आयोजन में एक बार फिर लोगों को यहां के स्वर्णिम इतिहास से परचित कराएगा।

bhadohi-mahotsav
सोशल मीडिया पर महोत्सव की लाइव स्ट्रीमिंग इस बात का संकेत है कि जो नहीं पहुंच पा रहे है उन्हें भी इससे अवगत कराया जाय। महोत्सव के आयोजकों का कहना है कि यह तो दुसरी बार का आयोजन है, आने वाले सालों में बहुत कुछ नया जुड़ेगा। इसमें विभिन्न शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के बीच प्रतियोगिताएं शामिल हैं। महिलाओं के लिए भी विभिन्न  प्रतियोगिताएं  आयोजित की जाती हैं जिसमें विश्वविद्यालय व अन्य कालेज की छात्राएं व महिलाएं हिस्सा ले सकती हैं। उत्सव का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक शाम, भोजपुरी नाइट और बॉलीवुड नाइट के दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा उत्साहजनक प्रदर्शन का अवसर प्रदान करता है। महोत्सव का उद्देश्य प्राकृतिक-नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण ऐतिहासिक एवं पुरातत्विक महत्व का स्थल है, जिसको संरक्षित कर विकसित करने का नेतृत्व व सहयोग प्रदान करना, जिससे भदोही के धरोहर की रक्षा हो, यहा की कला जीवित रहे,साथ ही आम लोगो को प्रचुर रोजगार मिले। विभिन्न प्रकार के सामाजिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं चरित्र निर्माण सम्बंधी कार्यक्रमों के माध् यम से जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की जनता एवं अन्य क्षेत्र की विभिन्न विधाओं लोककलाओं सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक महत्व की जानकारियों से परिचित कराना है। कला शिक्षा की भी अपनी विशेषता है। ‘कैम्पस में सुरुचिपूर्ण कला’ हमारे छात्र-छात्राओं के लिए सौंदर्यात्मक आस्वादन उन्नत बनाने का अच्छा अवसर देता है। साथ ही, कलात्मक कृतियों का सौंदर्यात्मक आस्वादन करने की छात्र-छात्राओं की क्षमता बढ़ाने का मौका देता है। 

इस बार भी 15 मार्च से शुरू हो रहे भदोही महोत्सव में यह सब कुछ देखने को मिलेगा। पहले दिन 15 मार्च को भिखारीपुर मैदान पर योग शिविर से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। सुबह छह बजे से यह कार्यक्रम प्रतिदिन एस व्यास विश्वविद्यालय बंगलूरू के निदेशक डॉ. आरएम आचार्य और उनके सहायक बृजेश गुप्ता की निगरानी में होगा। इसी दिन हॉफ मैराथन भी होगी, जो भिखारीपुर मैदान से शुरू होकर गोपीगंज तक जाएगी। इस दौरान पूरे दिन जिला स्टेडियम मूसीलाटपुर में खेलकूद के आयोजन होंगे। शाम को आयोजित कवि सम्मेलन में राहत इंदौरी, महेश दुबे, डॉ. कविता तिवारी, अब्दुल गफ्फार, डॉ. निधि, महेश दुबे, सरला शर्मा और मिमिक्री कलाकार गौरव शर्मा कार्यक्रम पेश करेंगे। 16 को किड स्टार नाइट का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद प्रख्यात कव्वाल कादिर ब्रदर्स की कव्वाली होगी। अंतिम दिन 17 मार्च को सवाब शाबरी, पूर्णिमा निष्ठा, अरुण बख्शी जूनियर महमूद समेत अन्य तमाम गायक और कलाकार बॉलीवुड स्टार नाइट में अपने फन का जलवा बिखेरेंगे।

बेगुसराय : पन्हास टीम को हराकर राजौरा टीम पहुँची सेमीफाइनल में

$
0
0
rajaura-reach-semifinal-t20-begusarai
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा उलाव के ग्रीनपार्क मैदान में आयोजित स्मृतिशेष नरेश्वर प्रसाद- मणि कुमार सिंह T20 पिंक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2018_19 (एलेक्सिया कप) के अंतर्गत आज क्वार्टर फाइनल मैच पन्हास और रजौरा टीम के बीच खेला गया जिसमें रजौरा की टीम 79 रन से विजयी रही। *आज खेले गए क्वार्टर फाइनल  मुकाबले में रजौरा की टीम ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर  में 6 विकेट खोकर 224 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की और से राज कुमार ने 54 रन  बनाए,जबकि छितिज कुमार और कप्तान अभिषेक आनंद ने 41-41 रनों का योगदान किया। पन्हास की और गेंदबाजी करते हुए शांतनु कुमार ने 4 विकेट तथा कप्तान अभिषेक कुमार ने 3 विकेट चटकाए।  *जबाव में लक्ष्य का पीछा करते हुए पन्हास की टीम 20 वें ओवर में145 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। टीम की और से मुकेश कुमार ने सर्वाधिक 50 रन बनाए जबकि अमिय रंजन तथा अभिषेक कुमार ने 11-11 रनों की पाली खेली। रजौरा की और से गेंदबाजी करते हुए बंटी कुमार ने 3 जबकि कृष्णा कुमार,अंकित कुमार और अमित कुमार ने 2-2विकेट प्राप्त किया।* मैच में राजौरा के खिलाड़ी  राज कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया ।  इससे पूर्व आज के मैच का उद्घाटन,बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के संरक्षक समीरसेखर सिन्हा,कोषाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक हरिशंकर राय छोटू, सदस्य सुमित सन्नी, कुंदन भारती,विजेंद्र सिन्हा, के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष मो. आजाद,ग्राउंड संयोजक सह भारतीय विकलांग टीम के पूर्व कप्तान रवि कुमार मौजूद थे। *मैच के एम्पायर मनीष कुमार तथा मो. अबुबकर थे। स्कोरर सत्यम कुमार तथा सोनू ने किया  जबकि मैच का आंखों देखा हाल बिट्टू कुमार,अमर कुमार,अंकित कुमार, तथा बबलू जी ने सुनाया।* इस अवसर पर उलाव क्रिकेट क्लब के सदस्य सह कार्यक्रम में सहायक आशीष कुमार,अमित कुमार,विश्वजीत कुमार,अमरजीत कुमार,विशाल कुमार,राजा कुमार,राहुल कुमार,सिम्पलकुमार,बंटी कुमार तथा मो. समीर,धीरज कुमार का सहयोग प्राप्त हुआ।
*कल से सेमीफाइनल मैच खेले जाएँगे*

मधुबनी : लोक अभियोजक एवं अपर लोक अभियोजक को दी गयी कानून की किताबें

$
0
0
law-book-distributed-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 12, मार्च 2019,:बिहार न्यायिक अकादमी,गायघाट,पटना के द्वारा जिले में कार्यरत लोक अभियोजक एवं अपर लोक अभियोजक के लिए कानूनी किताब उपलब्ध कराया गया है। श्री शीर्षत कपिल अषोक,जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी,मधुबनी के न्यायालय के समीप एक बैठक आहूत की गयी। जिसमें सभी लोक अभियोजक एवं अपर लोक अभियोजकों के द्वारा भाग लिया गया। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा सभी उपस्थित प्रत्येक लोक अभियोजक एवं अपर लोक अभियोजकों 49 कानून की किताबें दी गयी।  इस अवसर पर श्री सुनील कुमार,प्रभारी विधि शाखा,मधुबनी, श्री राजेन्द्र राय,लोक अभियोजक, श्री अजीत कुमार सिन्हा,वरीय अपर लोक अभियोजक, श्री मणिकांत झा, श्री कमलाकांत शरण झा, फैज अहमद, श्री मिश्रिलाल यादव, श्री कामेष्वर झा, आरिफ हुसैन, श्री वीरेन्द्र कुमार,श्रीमती कुमारी मधुरानी समेत अन्य अभियोजक उपस्थित थे।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images