Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मार्च

$
0
0
दौड़ में मम्मियों पर भारी पड़ी दादी नानी, आंगनबाड़ी में सुनाई गई पौषण की कहानी 

sehore news
सीहोर। जागरूकता कार्यक्रम में दादी नानी ने युवा मम्मियों और गर्भवतियों को जहां परमपारिक आहार से अवगत कराया तो वहीं दौड़ में भी दादी नानी ने युवा महिलाओं को पीछे छोड़ दिया। शहर के गंज वार्ड नम्बर ११ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में स्वच्छता पौषण आहार जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में परियोजना अधिकारी मोहन रैकवार,सुपर वाईजर टोपो ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्री रैकवार और टोपो ने कार्यक्रम में मौजूद दादी नानी बन चुकी उम्रदराज महिलाओं और गर्भवतियों सहित किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता से रहने और स्वास्थ्य वर्धन के लिए घरेलू पौषण आहार की जानकारी दी। पौषण दौड़ का भी आयोजन मैदान में किया गया। दो पालियों में की गई दौड़ में पहले युवा महिलाओं ने दौड़ मेंं प्रथम स्थान पर रागनी रघूवंशी, उम्रदाराज महिलाओं की दौड़ में सुमन सुशिला बाई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में नीतू यादव, रजनी जाटव,रूही राठौर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दीपमाला चौधरी, नीलू राठौर, गिरजा मौर्य, सहायिका शारदा बाई, नीलम जाटव सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं। 

तीन सौ से अधिक सीट पर होगी कांग्रेस लक्ष्य को भेदती है सेना,राजनीति करती है भाजपा - दीक्षित 
कांग्रेस नेता यादव के निवास पर कार्यकर्ताओं ने किया दीक्षित का भव्य स्वागत 
sehore news
सीहोर। सेना लक्ष्य को भेदती है सेना की स्ट्राईक पर भाजपा राजनीति करती है। लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को तीन सौ से अधिक सीट मिलना तय है। प्रदेश से पुराना नाता है,लोकसभा प्रत्याशी के रूप में सूची में नाम बताया जा रहा है लेकिन जिस को भी टिकिट पार्टी देगी कार्यकर्ता काम करेंगे उक्त बात गुरूवार को कस्बा स्थित जिला कार्यकारी अध्यक्ष राहुल यादव के निवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सासंद संदीप दीक्षित ने कहीं। उन्होने कहा की भाजपा के नेता कांग्रेस नेताओं पर व्यंगत्मक बात पर उंगली उठाते है जबकी आतंकियोंं को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पहले खूव शब्दीक सम्मान दिया है वह बात सामने नहीं आती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिन्दी की सहीं जानकारी नहीं है जिस कारण उन्हे कांग्रेस के द्वारा आतंकियों के लिए बोली गई भाषा सम्मानत्मक लगती है। कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री यादव के नेतृत्व में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया। कार्यकारी अध्यक्ष वरिष्ठ नेता श्री यादव ने श्री दीक्षित को जिले की वर्तमान राजनीति और मजबूत होती कांग्रेस पार्टी से अवगत कराया। पूर्व सांसद दीक्षित से भोपाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी की प्रचंड जीत के लिए कार्यकर्ताओं के साथ कड़ी मेहनत करने की बात कांग्रेस नेता राहुल यादव ने कहीं। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी मीडिया प्रभारी रवि पांडे, प्रदेश सचिव हरि शंकर सिलोदिया ,किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरगोविंद सिंह, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष फारूक अंजूम, गुडडु बेल्डर, आजम लाला, अभिषेक सिलोदिया, सन्नी यादव, हेंमत यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद थे ।

निःसंतान महिला को 25 साल बाद मिली जुड़वा बच्चों की खुशी
स्वस्थ बेटे व बेटी को जन्म दिया, रौशनी क्लीनिक से जागी उम्मीदें
sehore news
जिस निःसंतान महिला ने 25 साल बाद जुड़वा स्वस्थ बेटे व बेटी को जन्म दिया तो उसका और पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जिले की आष्टा तहसील के अंतर्गत ग्राम अरनिया दाउद निवासी श्रीमती सेवंता पति सोबालसिंह को विवाह के 25 साल तक कोई संतान नहीं थी। ए.एन.एम.मनीषा जैन व आशा रेखा मलेशिया ने उसे रौशनी क्लीनिक से जांच एवं उपचार की सलाह दी तब सेवंता ने आशा व आशा सहयोगिनी सीमा सत्तोलिया के साथ सीहोर पहुंचकर डीपीएचएनओ श्रीमती गायत्री राव से मुलाकात की।  श्रीमती सेवंता को सिविल अस्पताल आष्टा में पंजीकृत कर सभी जरूरी उपचार एवं जांच के लिए जिला चिकित्सालय सीहोर के अंतर्गत मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संस्थान स्थित रौशनी क्लीनिक रेफर किया गया। जहां उसकी सभी प्रकार की जांचे एवं प्राथमिक उपचार किया गया और उसके पश्चात सुल्तानियां जनाना हास्पिटल उच्च स्तरीय उपचार के लिए भोपाल भेजा गया। आवश्यक जांच एवं उपचार के उपरांत वह गर्भवती हुई और 27 जनवरी 2018 को उसने भोपाल के सुल्तानियां जनाना अस्पताल में स्वस्थ जुड़वा बच्चों जिसमें से एक बेटे व बेटी को जन्म दिया। दो स्वस्थ बच्चों को पाकर उसके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा वहीं 25 वर्ष के बाद उसके सूने घर पर बच्चों की किलकारी गूंजी तो सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को धन्यवाद देने सीहोर पहुंचे। सेवंता पति सोबालसिंह व उसके परिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी,सिविल सर्जन डॉ.भारत भूषण आर्य, बीएमओ आष्टा डॉ.प्रवीर गुप्ता, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ.सुजाता परमार, डॉ.अमीता श्रीवास्तव, अस्पताल प्रबंधक श्रीमती संजुलता भार्गव, डीपीएम श्री धीरेन्द्र आर्य ने बधाई दी। 

किशोर न्याय बोर्ड में मनोरंजन एवं जागरुकता शिविर का आयोजन

sehore news
किशोर न्याय बोर्ड में मनोरंजन एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन प्रधान न्यायधीश श्रीमति ज्योत्सना आर्य के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। आयोजन में उपस्थित बालकों को विधिक जानकारी विधिक सेवा प्रधिकरण द्वारा नियुक्त अधिवक्ताओं ने दी गई। बोर्ड सदस्य श्रीमती प्रेमलता राठौर, परीविक्षा अधिकारी श्री अनिल पोलाया द्वारा बच्चों के मनोरंजन के लिए ग्रुप केस स्टडी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालकों में विधिक ज्ञान की बढ़ोतरी एवं जीवन में ईमानदारी व सदाचारी से रहने एवं अपराधों से दूर रहकर मन लगाकर पढ़ाई करने की समझाईश दी गई। कार्यक्रम में एडवोकेट श्री मनोज कुमार मालवीय, श्री दिनेश, श्री सुनील सिंह सिसोदिया एवं किशोर न्याय बोर्ड का सभी स्टॉप उपस्थित थे।

आयरन फोलिक की अब डीडीबी के माध्यम से स्कूलों तक सीधी पहुंच होगी
डिलेवरी ब्वाय करेगा परिवहन के माध्यम से प्रतिपूर्ति,दिया गया प्रशिक्षण
sehore news
आई.एफ.ए.(आयरन फोलिक एसिड)की टेबलेट की सीधी डिलेवरी अब शासकीय स्कूलों तक डिलेवरी ब्वाय के माध्यम से साधी होगी आज कलेक्टेªट स्थित ई-दक्षता केन्द्र में सभी ए.वी.डी.तथा ब्लाक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारियों का विस्तार से प्रशिक्षण भोपाल से पहंचे क्लिंटन फाउंडेशन  के अधिकारियों ने दिया। आईएफए परिवहन प्रक्रिया के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को डीडीबी बैग भी उपलब्ध कराए गए जिसके माध्यम से आईएफए प्रदायगी सुनिश्चित की जानी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.प्रभाकर तिवारी के जानकारी दी कि समस्त फोकल पाइंट के माध्यम से डीडीबी (ड्रग डिलेवरी ब्वाय)द्वारा आबंटित क्षेत्र के समस्त शासकीय एवं शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं में आंगनबाडी केन्द्रों तक 3 माह तक आवश्यक आईएफए सिरप,नीली,गुलाबी,लाल तथा फेरस एस्कार्बेट गोलियों की प्रदायगी मैदानी स्तर तक की जाएगी। यह वितरण एवं परिवहन व्यवस्था नियमित टीकाकरण दिवसों  मंगलवार तथा शुक्रवार को छोड़कर रहेगी।

जनप्रतिनिधियों से शासकीय सेवकों की वापसी के आदेश

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के आदेशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने जिले के सीहोर व आष्टा विधानसभा क्षेत्र से विधायकों के पास कार्यरत शासकीय सेवकों की वापसी के आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र 159-सीहोर विधायक श्री सुदेश राय को लिपिक सहायक ग्रेड-3 जितेन्द्र वर्मा एवं विधानसभा क्षेत्र 157-आष्टा श्री रघुनाथ सिंह मालवीय को सहायक ग्रेड-3 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उलझावन श्री अजय मेवाड़ा को नियुक्त किया गया था। आचार संहिता के पालन में शासकीय सेवकों की संबंद्धता तत्काल प्रभाव से समाप्त करते हुए संबंधित शासकीय सेवकों को उनके मूल विभाग/कार्यालय में पदस्थ किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

लोकसभा निर्वाचन हेतु नगदी को रिलीज करने एवं आम जनता की शिकायतों के निराकरण हेतु समिति गठित  

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर उड़न दस्तों एवं स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा जब्त की कई नगदी को रिलीज करने एवं एफ.एस.टी. तथा एस.एस.टी. के विरुद्ध आमजनता की शिकायतों के निराकरण हेतु समिति का गठन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित समिति में अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा एवं संयोजक जिला व्यय अनुवीक्षण नोडल अधिकारी तथा जिला कोषालय श्री अमन पस्तोर तथा सदस्य डिप्टी कलेक्टर सीहोर श्री रवि वर्मा को नियुक्त किया गया है। उक्त गठित की गई समिति रिटर्निंग आफीसर से प्रकरण प्राप्त होने पर कार्यवाही करेगी।

लोकसभा निर्वाचन 2019 के कैलेंडर अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम

 निर्वाचन प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। मास्टर ट्रेनर एवं संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। ईव्हीएम कमिश्निनिंग टीम प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में 15 मार्च को प्रात:10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक, मीडिया प्रभारी प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में 15 को दोपहर 3 से 5 बजे तक, मतदान दल पीओ, पी-1, पी-2, पी-3 एवं सेक्टर अधिकारी प्रशिक्षण अनुभाग स्तर पर 24, 25, 26, 29, एवं 31 मार्च को प्रात:9 से 1 बजे एवं 2 से 6 बजे तक, पुलिस प्रशिक्षण अनुभाग स्तर पर, विधानसभा सीहोर का जिला पंचायत कभाकक्ष में 2 अपैल को 12 से 3 बजे तक, माईक्रो आब्जर्वर प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में 6 अपैल को दोपहर 2 से 5 बजे तक, मतदान दल, पी.ओ., पी-1, पी-2, पी-3 प्रशिक्षण अनुभाग स्तर पर एवं अनुभाग सीहोर का गर्ल्स कालेज में 21,22,23,24, अपैल को दोनों पारियों में, फेशिलिटेशन सेंटर टीम (डाक मतपत्र संबंधी प्रशिक्षण) अनुभाग स्तर पर 26 अपैल को दोपहर 2 से 5 बजे तक, वीडिया ग्राफर एवं वेब कास्टिंग प्रशिक्षण अनुभाग स्तर पर 27 अपैल को दोपहर 12 से सायं 5 बजे तक, पोलिंग पार्टी प्रतिनिधि/एजेण्ट प्रशिक्षण अनुभाग स्तर पर 2 मई को दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक, मोईक्रो ऑब्जर्वर प्रशिक्षण अनुभाग स्तर पर एवं सीहोर का जिला पंचायत सभाकक्ष में 4 मई को दोपहर 2 से सायं 5 बजे तक, मतगणना दल प्रशिक्षण अनुभाग स्तर पर 6 मई को दोपहर 1 से सायं 5 बजे तक, मतदान दल पीओ, पी-1, पी-2, पी-3 प्रशिक्षण अनुभाग स्तर पर एवं सीहोर का गर्ल्स कॉलेज में 6,7,8 एवं 9 मई को दोनों पारियों में, मतदाल पीओ, पी-1, पी-2, पी-3 प्रशिक्षण अनुभाग स्तर पर 13,14,15, एवं 16 मई को दोनों पारियों में दिया जाएगा।

रुल ऑफ लॉ का पालन करना सुनिश्चत करें- जिला निर्वाचन अधिकारी

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन को लेकर निष्पक्ष व पारदर्शी मतदान के लिए रुल ऑफ लॉ का पालन करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं, जिसका कढ़ाई से पालन करना सुनिश्चत किया जाए। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि आम जनता, राजनैतिक दलों एव अन्य हित धारकों से सीधे संपर्क में आने वाले मैदानी अधिकारी/कर्मचारियों का यह दायित्व बनता है कि वह लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर अपनी प्रत्येक गतिविधि से पारदर्शिता एवं निष्पक्षता की नजीर पेश करें। इसके लिए Rule of Law  के सिंद्धांत अक्षरश: पालन करते हुए विभिन्न अधिनियम जैसे दण्ड प्रक्रिया संहिता, भारतीय दंड संहिता, संपत्ति विरुपण निवारण, कोलाहल नियंत्रण, मोटरयान, आबकारी, आर्म्स आदि के प्रावधानों का पालन सुनिश्चत करना चाहिए। प्रावधानों का पालन सुनिश्चत करने के लिए आवश्यकतानुसार प्रतिबंधत्मक कार्यवाही अथवा दण्डात्मक कार्यवाही हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), थाना प्रभारी, निरीक्षक आदि जिम्मेदार हैं। शासकीय कर्मचारियों का चुनाव में बिल्कुल निष्पक्ष रहना चाहिए। जनता को उनकी निष्पक्षता का विश्वास होना चाहिए तथा उन्हें ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे कि शंका भी हो सके कि वे किसी दल या उम्मीदवार की मदद कर रहे हैं। शासकीय कर्मचारी को किसी भी प्रकार से चुनाव या प्रचार में भाग नहीं लेना चाहिए तथा उन्हें यह देखना चाहिए कि सरकार में उनकी हैसियत या उन्हें प्रदत्त अधिकारों का लाभ कोई दल या उम्मीदवार न ले सके। निर्वाचन से संबंद्ध अधिकारी/कर्मचारी न तो किसी अभ्यर्थी के लिए कार्य करेगा और न ही उसे मत देने हेतु किसी प्रकार का प्रभाव डालेगा, इसके अतिरिक्त कोई शासकीय सेवक निर्वाचन में खड़े किसी अभ्यर्थी के लिए निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता या गणना अभिकर्ता के रूप में कार्य नहीं करेगा। यदि मंत्री, संस्था या पार्टी की ओर से आमसभा आयोजित करते है तो सभा की व्यवस्था नहीं की जाए, केवल कानून एवं व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चत करें। यदि कोई मंत्री चुनाव के कार्य से कहीं जाते हैं शासकीय कर्मचारी तथा अधिकारी उनके साथ नहीं जाएंगे। उन अधिकारियों को छोड़कर जिन्हें ऐसी सभा या आयोजन में कानून एवं व्यवस्था के लिए सुरक्षा के लिए या कार्यवाही नोट करने के लिए तैनात किया गया हो, दूसरे अधिकारियों को ऐसी सभा या आयोजन में शामिल नहीं होना चाहिए। निर्वाचन से संबंद्ध अधिकारी/कर्मचारी को यदि किसी प्रकार की शंका हो या कठिनाई आए तो वरिष्ठ अधिकारी की सलाह लेनी चाहिए। यह आदेश 10 मार्च से 23 मई तक प्रभावशील रहेगा।  

दमकल की कमी के कारण किसान उठा रहे नुकसान- राजेश मेवाड़ा  

sehore news
सीहोर। संपूर्ण जिले में दमकलों की संख्या काफी कम है। जिले के क्षेत्रफल और आबादी के अनुपात के मुताबिक अधिक दमकलोंं की जरूरत है। देखने में आया है कि एक ही समय में दो जगह आग की घटनाएं घटने पर बड़ी ही गंभीर स्थिति निर्मित होती है।   किसान संगठन के राजेश मेवाड़ा ने बताया कि कई बार संगठन द्वारा मांग भी की गई है लेकिन अब तक उक्त समस्या का समाधान किसान हित में नहीं हो सका है। श्री मेवाडा ने कहा कि किसान अपनी गेहूं की फसल की कटाई कर रहे हैं और कई बार गर्मी के मौसम में अज्ञात कारण  एवं विद्युत के कारण आगजनी की घटनाएं घटित होती है। यदि पर्याप्त संख्या में फायर ब्रिगेड जिले में होंगी तो आम जनों को इसका लाभ मिलेगा। 

सेवा से व्यक्तित्व का विकास होता  है - संगीता जोशी डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन की अधिकारी यात्रा सम्पन्न 

sehore news
महिलाएं राष्ट्र और परिवार विकास की महत्वपूर्ण इकाई है।  सभी महिलाये, महिलाओं को महिला मित्र बनकर सेवा का लक्ष्य है।  सेवा कार्य घर से प्रारंभ करें, तभी समाज ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा। यह बात इनरव्हील क्लब सीहोर द्वारा डिस्ट्रीक्ट चेयरमैन (मण्डलाध्यक्ष) की आधिकारिक यात्रा के अवसर पर 13 मार्च को रोटरी भवन में आयोजित समारोह में बताये मुख्य अतिथि इनरव्हील डिस्ट्रिक चेयरमेन श्रीमती संगीता जोशी जी ने कही। उन्होंने कहा गौ माता की रक्षा के लिए प्लास्टिक का प्रयोग न करें। कपडे की थैली सदैव साथ रखें। महिलाओ एवं युवतियों के लिए आत्मरक्षा,स्वरोजगार में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जायें।  श्रीमती जोशी ने महिला सशक्तिकरण के लिए आधारभूत शिक्षा , उच्च शिक्षा ,कम्प्यूटर तकनीक , शुद्ध जल ,महिलाओ के कानूनी अधिकार, रोजगार करियर मार्गदर्शन,बैंकिंग कार्यप्रणाली ,सरकारी स्कूलों को हैप्पी स्कूल में परिवर्तित करने ,साफ सफाई आदि आदि की विभिन्न सेवा गतिविधियों के संचालन के महत्व पर भी प्रकाश डाला।  इनरव्हील क्लब ऑफ़ सीहोर की अध्यक्ष श्रीमती नवीनता श्रीवास्तव ने कहा की पीड़ित और असहाय की सहायता के लिए सभी को मिलकर आगे बढ़ना होगा। तभी समाज और राष्ट्र का सर्वार्गीण विकास होगा।  क्लब सचिव श्रीमती शशि विजयवर्गीय ने क्लब द्वारा वर्तमान सत्र में की गयी गतिविधियों का प्रतिवेदन विस्तार से प्रस्तुत किया।  इनर व्हील प्रेयर श्रीमती रेनू शास्त्री ,हेमा अग्रवाल ,एवं मीरा कौशल द्वारा प्रस्तुत कर शहीद सैनिको को श्रद्धांजलि दी गयी।  कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। अंत में पुलवामा हमले में शहीद सैनिको को 2 मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी।  श्रीमती जोशी ने क्लब द्वारा संचालित सेवा प्रकल्पो का अवलोकन किया तया सेवा कार्यो को सम्मान योग्य कदम बताया।  कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बिना जे कुरियन ने किया। उन्होंने इनर व्हील क्लब के उद्देश्यों तथा इनर व्हील इतिहास के बारे में भी जानकारी दी। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मार्च

$
0
0
विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस आज

हर वर्ष विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च को आयोजित किया जाता है। इस वर्ष उक्त कार्यक्रम नवीन कलेक्टेªट के सभागार कक्ष मेें आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के परिपेक्ष्य में जिला स्तर पर की जाने वाली तैयारियों के संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बानो बकई ने बताया कि दोपहर 12 बजे से ततसंबंधी कार्यक्रम शुरू होगा।  जिला आपूर्ति अधिकारी श्री नुजहत बानो बकई ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ताओं को जागरूक करने पर विशेष बल देने के उद्वेश्य से छाया चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। सेमीनार में डिजीटल बाजार संबंधी मुद्दो खासकर आॅन लाइन खरीदी के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया जाएगा। उपभोक्ताओं को जागरूक करने के ततसंबंधी कार्यक्रम में नापतौल, आईल कंपनी, खाद्य औषधी प्रशासन, विद्युत, बैंक एवं खाद्य विभाग की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। 

अग्रिम कर का भुगतान 15 तक करें

मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य के प्रधान मुख्य कर आयुक्त के द्वारा जारी अग्रिम कर भुगतान के संबंध में दिशा निर्देशों का हवाला देतेे हुए विदिशा के आयकर अधिकारी श्री सुरेश बी ने बताया कि अग्रिम कर का भुगतान गणना के उपरांत 15 मार्च तक जमा करा सकते है। जिससे की सभी आयकर दाताओं को अधिनियम की धारा 234बी एवं 234सी के अतिरिक्त ब्याज से एवं आयकर अधिनियम के अंतर्गत आने वाले अन्य प्रावधानों से बच सकें।  आयकर अधिकारी श्री सुरेश बी ने बताया कि कर भुगतान करने वाले सभी निर्धारितों के हितों को ध्यान में रखते हुए अग्रिम कर के भुगतान के संबंध में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त द्वारा अपील की गई है। कई बार समुचित जानकारियों के अभाव में बहुत सी निर्धारिती अग्रिम कर भुगतान के बदले स्वनिर्धारण कर द्वारा अपना भुगतान आयकर विभाग को करते है। ऐसे करदाताओं पर आयकर विभाग की कड़ी नजर रहती है। आयकर अधिनियम के प्रावधानों के तहत जिन निर्धारितों कर दस हजार रूपए के ऊपर आता है उन्हें अपने सही गणना उपरांत अग्रिम कर 15 मार्च तक भुगतान कर अन्य प्रावधानो से बच सकते है।

सुविधा एप पर होगी नामांकन पत्रों की एंट्री

निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए गए सुविधा एप्लीकेशन में जोड़े गए नामिनेशन के माॅड्यूल में लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए नाम निर्देशन पत्रों की एंट्री भी की जाएगी। इस माॅडयूल से रिटर्निंग अधिकारियों को अतिरिक्त सहूलियत होगी। रिटर्निंग अधिकारी उम्मीदवारों से प्राप्त नामांकन पत्रों में दर्ज प्रत्येक जानकारी को सुविधा एप में दर्ज करेंगे। सुविधा एप्लीकेशन के माॅडयूल को कुछ इस तरह बनाया गया है कि यदि नामांकन पत्र में कोई कमी रह जाती है या ऐसी कोई जानकारी जो नामांकन पत्र में दी जाना अनिवार्य है लेकिन अभ्यर्थी द्वारा उसे नहीं भरा गया है तो यह उस नामांकन पत्र को स्वीकार ही नही करेंगा। ऐसी स्थिति में उम्मीदवार को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा लिखित में सूचना देकर नामांकन पत्र की कमियों की समय रहते पूर्ति करने के लिए कहा जाएगा। ताकि सिर्फ लिपिकीयत्रुटि के कारण संवीक्षा के दौरान नामांकन पत्रों को निरस्त होने की स्थिति से बचा जा सकेगा।

धार्मिक, सांप्रदायिक अथवा जातीय भावनों का उपयोग, आदर्श आचरण संहिता का उल्लघंन

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को निर्वाचन घोषणा उपरांत आदर्श आचरण संहिता का पालन करने के लिए कहा है। आपने बताया कि किसी भी राजनैतिक दल या अभ्यर्थी को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए कि जिससे किसी धर्म, संप्रदाय या जाति के लोगो की भावनाओं को ठेस पहुंचे या उनमें द्वेष अथवा तनाव पैदा हो। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री सिंह ने अभ्यर्थियों को समझाईश दी है कि मत प्राप्त करने के लिए धार्मिक, सांप्रदायिक अथवा जातीय भावनाओं का सहारा न लें। पूजा के किसी स्थल मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरूद्वारा आदि का प्रयोग चुनाव के लिए किया जाना वर्जित है। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान लागू हो चुके है। यह प्रावधान परिणामों की घोषणा तक प्रभावशील रहेंगे। 

प्रगतिरत शासकीय कार्यो के अलावा अन्य कोई नवीन कार्य प्रारंभ नही होंगे

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने समस्त जिलाधिकारियोें को निर्देशित किया है कि वे सभी निर्माण कार्य जो आदर्श आचरण संहिता लागू होने के पूर्व प्रारंभ किए जाकर प्रगतिरत है कि सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में अनिवार्यतः प्रेषित करना सुनिश्चित करें साथ ही उन्होंने निर्देशित किया है कि जिले की किसी भी बेवसाइट/एप्प पर किसी राजनैतिक व्यक्ति का फोटो हो तो उसे तत्काल हटाने के साथ ही संपत्ति विरूपण अधिनियम तथा आदर्श आचरण संहिता के प्रावधनो का पालन सुनिश्चित कराएं। 

सोशल मीडिया में राजनैतिक प्रचार का व्यय निर्वाचन खर्चे में जोड़ा जाएगा

सोशल मीडिया के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए निर्वाचन प्रक्रिया में सोशल मीडिया की गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी निर्वाचन आयोग के निर्देशानुुसार अभ्यर्थी को नाम निर्देशन पत्र में अपने सोशल मीडिया एकाउंटस की जानकारी भी देनी होगी।  निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया भी इलेक्ट्राॅनिक मीडिया की परिभाषा अंतर्गत आता है अतएव राजनैतिक विज्ञापनों का बिना सक्षम एमसीएमसी समिति के पूर्व प्रमाणन के सोशल मीडिया में प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। अभ्यर्थी एवं राजनैतिक दलों से अपेक्षित है कि निर्वाचन व्यय में सोशल मीडिया में प्रचार का खर्च भी आवश्यक रूप से जोडे़। सोशल मीडिया में राजनैतिक प्रचार में उपगत व्यय में इंटरनेट कंपनी, बेवसाइट को राजनैतिक विज्ञापनों को स्थान देते हेतु किए गए व्यय, कंटैंट डिजाइन हेतु व्यय, सोशल मीडिया अकाउंट हेतु नियुक्त किए गए कर्मचारी अथवा समूह को किया गया व्यय अन्य संबंधित व्ययों समेत शामिल करना होगा। आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान एवं अपेक्षित आचरण सोशल मीडिया गतिविधियों पर भी प्रभावी होंगे। 

जिला बदर के आदेश जारी

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने पुलिस अधीक्षक के पालन प्रतिवेदन पर एक प्रकरण मंे जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है।  जारी आदेश मंे उल्लेख है कि थाना मुगलसराय के विभिन्न अपराधों में लिप्त अनावेदक कमलू पुत्र तुलाराम अहिरवार निवासी ग्राम मूडराधर्मू के विरूद्व मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही एक वर्ष के लिए की गई है। उक्त अवधि में विदिशा जिला एवं सीमावर्ती जिला रायसेन, भोपाल, गुना, अशोेकनगर, सागर, राजगढ़ की राजस्व सीमा से एक वर्ष की कालावधि के लिए उसे निष्कासित किया गया है। 

मानव भगवान बनना चाहता है पर अच्छा इंसान नहीं बनना चाहताः पं. देवेन्द्र भार्गव

vidisha news
विदिषाः नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की सावरकर बाल विहार में चल रही भागवत में आज चतुर्थ दिवस पर इन नारों से गूंज उठा पांडाल। कथा व्यास पं. श्री देवेन्द्र भार्गव जी के मुखारबिंद से स्थानीय सावरकर बाल विहार में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। कथा के चतुर्थ दिवस आज श्री गजेन्द्र मोक्ष, श्री वामन अबतार, श्री राम जन्म एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का वृतांत सुनाया। कथा के क्रम को आगे बढाते हुए महाराज श्री ने कहा सुखिया मालिन ने भगवान के चरणों में समस्त फल अर्पित कर दिये अपने जीवन के कर्म फल ठाकुर जी के चरणों में अर्पित कर दिये भगवान ने उसकी झोली रतनों से भर दी। जीव परमात्मा को अपने किए गये कर्म फल समर्पित कर देता है तो परमात्मा उसके जीवन को संुदर बना देता है। भगवान श्री राम का अबतार सुनाते हुए कथा व्यास पं. श्री भार्गव जी ने कहा कि भगवान श्री राम ने विषुद्ध रूप से मानव को मानवीय जीवन जीने की कला सिखलाई है। भगवान श्री राम एक अच्छे पति, एक आज्ञाकारी पुत्र, एक मार्गदर्षक भाई, एक निर्भिक मित्र और न्याय प्रिय राजा हुए। श्री रामचरित्र मानस के माध्यम से मानव को परिवार में कैसे रहा जाता है, समाज में कैसे रहा जाता है यह बताया है। आजकल थोडा सा भजन कर लिया, थोडा सा धर्म कर लिया, इंसान भगवान बन बैठा। मानव भगवान बनना चाहता है पर अच्छा इंसान नहीं बनना चाहता। हम पहले अच्छे इंसान बने बाद में भगवान बनने का विचार करें। महाराज श्री ने कथा के क्रम को आगे बढाते हुए कहा कि जब भी भक्तों पर संकट आया तब-तब किसी न किसी रूप में ईष्वर ने आकर भक्तों के कष्टों का हरण किया। चाहे स्वामी महावीर के रूप में हो, चाहे गौतम बुद्ध के रूप में हो, चाहे गुरूनानक के रूप में हो इसी तरह द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने अबतार लेकर धर्म की स्थापना की अत्याचार का अंत किया। कथा के मुख्य यजमान विदिषा विधायक शषांक भार्गव ने सपरिवार व्यास गादी की आरती उतारी। कथा का सीधा प्रसारण दिषा टी.व्ही चैनल पर सम्पूर्ण भारत में किया जा रहा है। गौमाता के सहयोग के लिए यह श्रीमद् भागवत महोत्सव मनाया जा रहा है। दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों से एवं समस्त विदिषा नगरवासी इस कथा के श्रवण से लाभांवित हो रहे है। आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की लीला देखने कथा में भारी भीड उमडी, कथा में दिल्ली से आये हुए कलाकारों के नृत्य का भी भक्त आनंद उठा रहें है। आज सुमधुर भजनों पर श्रद्धालु भक्त नाज उठे खूब गुलाल उडा, खूब रंग उडा बहुत ही दिव्य और भव्य बाल श्रीकृष्ण भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया। 

बिहार : अब पता चलेगा अनाड़ी और खिलाड़ी का देखें किस में कितना है दम

$
0
0
election-state-bihar
अरुण कुमार (आर्यावर्त) लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। लेकिन बीजेपी के सांसद अपने क्षेत्र में रहने के बजाए दिल्ली और पटना की दौड़ लगा रहे हैं। कई सीटिंग सांसदों को डर है कि उनका अंतिम समय में पत्ता साफ न हो जाए। लिहाजा वे कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। इसका सबूत तब मिल गया जब पटना की मीटिंग खत्म होते ही कई सांसद जिन्हें टिकट कटने का भय था वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। संभावना है कि अब वे टिकट लेकर या बेटिकट ही वापस लौटेंगे।

चुनाव समिति के बैठक के बाद सभी नेता पकड़े दिल्ली की राह।
election-state-bihar
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित चुनाव समिति की बैठक में पार्टी के अधिकांश सांसद मौजूद थे। बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव के समक्ष सभी सांसदों ने अपनी मजबूत दावेदारी रखी। कई सांसदों ने टिकट कटने की चिंता भी जाहिर की है। नेताओं ने टिकट को केंद्रीय नेतृत्व के पलने में डाल दिया है। चुनाव समिति की बैठक में निश्चित आश्वासन नहीं मिलने के बाद बैठक खत्म होते ही करीब 10 सांसद और टिकटार्थी दिल्ली निकल गए हैं। उन्हें डर हैं कि कही अंतिम समय में उनका पत्ता ही न साफ हो जाए। लिहाजा सांसद कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। इसलिए बैठक के बाद टिकटार्थी हवा में उडकर दिल्ली पहूंच गए हैं। इसका वजह है कि बिहार में एनडीए के घटक दलों के बीच अभी तक सीटों के बंटवारे पर मुहर नहीं लग पाई है। जदयू के एनडीए में शामिल होने के बाद बीजेपी के सीटिंग सांसद काफी परेशान हैं। पार्टी के कई सांसदों की नींद तो उस दिन ही उड़ गई थी,जब बीजेपी और जदयू ने बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया था। इस निर्णय से कई सांसदों का टिकट कटना तो तय ही था कि एक ओर फैसले ने सीटिंग सांसदों के लिए आग में घी का काम किया है। दरअसल पार्टी नें अपने सांसदों का अंदरुनी ऑडिट कराया था। इसके तहत पार्टी नें पुअर परफांरमेंस वाले सांसदों का टिकट काटने का फैसला भी ले लिया है। बीजेपी के जानकार बताते हैं कई सांसदों का टिकट कटना पक्का है। बीजेपी के कई सांसदों को तो यह आभास हो गया है कि उनका टिकट पर ग्रहण लगनेवाली है। अपनी सीट जानें का खौफ बीजेपी के कई सांसदों के चेहरे पर साफ देखा जा सकता है। अब अगर हम बेगूसराय की ही बात करें तो यहाँ जेएनयू पूर्व अध्यक्ष सबों पर भारी पड़ते नजर आ रहा है।भाकपा से कहीं कन्हैया कुमार का लड़ना तय हुआ जो कि अभी भी विचाराधीन है तब तो यहाँ से कन्हैया को टक्कर देने के लिये भाजपा को सोचनीय मुद्दा खड़ा धोनेवाला है।क्योंकि कन्हैया के मुकाबले अभी जिन जिन रथियों का नाम आ रही है वो कनैया के सामने शायद ही टिक पायें।ऐसी अवस्था में सोचना तो पड़ेगा ही।मैं नाम नहीं बताना चाहता मगर इशारा मेरा समझने में किसी तरह कोई परेशानी पाठकों को नहीं होगी ऐसा मेरा विस्वास है।

election-state-bihar
बेगूसराय के संभावी उमीदद्वारों में सर्वप्रथम तो इतना ही कहना चाहूँगा जो कि आम मतदाताओं की ओर से सुनने को आ रही है कि हमें स्थानीय नेता चाहिये और स्थानीय नेता में भी जो सहज और सुलभ हों मिलने में कोई परेशानी नहीं हो।अब स्व० सांसद डॉ०भोला सिंह के बाद तो कोई नजर ही नहीं आ रहे हैं।कुछ ऐसे नेता हैं जो अपने कारोबार में इतना व्यस्त रहनेवाले हैं जिन्हें दिल्ली,मुम्बई,चेन्नई आदि से फुरसत ही नहीं मिलेगा जो आम जनता की सुनने के लिये ना तो यहाँ रहेंगे और ना ही किसी से मिलेंगे।कुछ ऐसे नेता उम्मीदवारी के पंक्ति में हैं जो यहाँ रहेगे भी तो उनसे मिलने के सोचना पड़ेगा,हैं तो क्या कर रहे हैं क्या नहीं कर रहे हैं,मिलने के मूड में हैं या नहीं,उनका आदमी आएगा पूरा व्योरा लेगा फिर उन्हें जाकर बताएगा फिर कुछ देर में उन्हें अतिथि कक्ष में बिठाया जाएगा वो भी अगर अतिथि कक्ष में बैठने योग्य हैं तो नहीं तो जवाब आएगा कि एक/दो गजन्ते बाद आइये अभी साहब व्यस्त हैं कोई मीटिंग चल रही है।कुछ नेता जमींदार ज्यादा नेता कम हैं और दावेदारी नेता होने की कर रहे हैं,कुछ तो ऐसे भी हैं जिन्हें राजनीति की अ, आ नहीं मालूम है और नेता का दम्भ भरने से बाज नहीं आ रहे हैं।कुछएक नेता वाकई लोक सभा के योग्य हैं किंतु उनकी कोई पूछ ही नहीं है वे अपना बोरिया विस्तार समेटकर चुपचाप आराम फरमा रहे हैं।अब ऐसे में बेगूसराय का क्या होगा कहना मुश्किल है।

मधुबनी : स्वीप कोषांग ने चलाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

$
0
0
---विगत लोकसभा चुनाव में कम मतदान प्रतिषत वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के तीन-तीन मतदान केन्द्रों के मतदाताओं को किया जायेगा जागरूक

voter-awareness-caimpaign-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 14,मार्च, मधुबनी:जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी के निदेषानुसार सभी विधानसभा के वैसे मतदान केन्द्र जहां विगत लोकसभा आम निर्वाचन में मतदान प्रतिषत काफी कम रहा है,वैसे मतदान केन्द्र क्षेत्र के मतदाताओं को विषेष रूप से जागरूक करने एवं विगत चुनावों में मतदान कम क्यों हुआ,इसकी जानकारी लेने उन्हें अधिकाधिक मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देष्य स्वीप कोषांग की टीम के द्वारा गुरूवार को मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के तीन मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिसमें स्थानीय जलधारी चैक के समीप स्थित संस्कृत उच्च विद्यालय,मधुबनी में स्वीप कोषांग के टीम के द्वारा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमंें पुरूष एवं महिला मतदाताओं तथा नये वोटर के साथ भाग लिया गया। तथा मतदाताओं द्वारा स्वीप के टीम को बताया गया कि विगत लोकसभा चुनाव के समय शहरी क्षेत्र का मतदान केन्द्र होने के कारण स्थानीय लोगों के द्वारा चुनाव कार्य एवं अन्य कार्य में लगे होने के कारण मतदान प्रतिषत कम रहा।  स्वीप के टीम के द्वारा मतदान का प्रतिषत कम रहने को लेकर स्थानीय लोगों से बात की गयी। एवं उन्हंे मतदान के महत्त्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। साथ ही सभी मतदाताओं को मतदान से होने वाले दूरगामी लाभ के बारें में विस्तारपूर्वक बताया गया एवं कहा गया कि मतदान करना प्रत्येक नागरिक का कत्र्तव्य है। तत्पष्चात स्वीप की टीम के द्वारा मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के पंडौल प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय,सिसवा स्थित दो मतदान केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला एवं पुरूष तथा नये मतदाताओं ने भाग लिया। स्वीप की टीम के द्वारा विगत लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिषत कम रहने को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि वे स्थानीय मुद्दों को लेकर विगत लोक सभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार किये थे। स्वीप टीम के सदस्यों द्वारा मतदान के प्रति जागरूक करने के पष्चात सभी मतदाताओं ने इस लोक सभा चुनाव में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की बात कही गयी। विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम में स्वीप सदस्यों में डाॅ0 रष्मि वर्मा,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,मधुबनी, श्रीमती पूनम कुमार, सहायक निदेषक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, मधुबनी, डाॅ0 ऋचा गार्गी ,डी0पी0एम0,जीविका, मधुबनी, श्री संतोष कुमार, सहायक अभियंता,लोक सिंचाई प्रमंडल,मधुबनी, डाॅ0 अभिषेक कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

बिहार : स्टूडेंट्स नर्सेज की गाड़ी नाले में गिरने से बाल-बाल बची

$
0
0
save-accident
पटना,14 मार्च।आज बड़ा हादसा होते-होते बचा। सरकार के द्वारा रूठी गंगा मइया को राजधानी के करीब लाने के सिलसिले में नाला बनाया गया है। इस नाले पर भूगर्म  पाइप डालकर पुल बनाया है। इस पुल से लोग आवाजाही करके कुर्जी बिन्द टोली जाते हैं। यहां के लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा देने व खुद के  फील्ड वर्क करने कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल की स्टूडेंट्स गाड़ी पर बैठकर बिन्द टोली जाती हैं। हॉस्पिटल के ड्राईवर ने एक ठेला चालक को पुल पर बचाने के चक्कर में गाड़ी को नाले  में जाने से बचा लिया। इस तरह हादसा होते-होते बचा। आज हाई ब्रेकफास्ट करके स्टूडेंट्स नर्सेज गाड़ी में बैठी। ड्राईवर साहब कुर्जी मोड़ से गाड़ी बिन्द टोली की ओर बढ़ा दिया। बालूवई मिट्टी से निर्मित पुल पर विपरित दिशा पूरब से ठेला आ रहा था। ठेला और चालक को बचाने के चक्कर में गाड़ी नाले के मुंह के करीब जा पहुंची। इससे घबड़ाकर नर्सेज जोर से शोर मचाने लगी। इस बीच ड्राईवर ने संयम से काम  लेकर गाड़ी को नाले में गिरने से बचा लिया। इस तरह की अत्याशित आवाज सुनकर आसपास के लोग पुल की ओर बढ़े। गाड़ी में बैठी तीस नर्सिंग छात्राओं को बाहर निकाला गया। जेसीबी से  गाड़ी को बालूवई मिट्टी से निकाली गयी। हां इस हादसा को टालने में वार्ड नम्बर-22 की वार्ड पार्षद रजनी देवी के कर्मचारी सहयोगी बने। जेसीबी से नाले के करीब गड्ढे में जाने को आतुर गाड़ी को खिंचकर बाहर निकाला। कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल के एक अन्य ड्राईवर भी सहयोग किया।

बिहार : 23 मार्च को जारी होगा भाकपा-माले का चुनाव घोषणापत्र

$
0
0
20 मार्च को सिवान जिला कमिटी की होगी बैठक.
cpi-ml-menufesto-on-23rd-march
भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह की शहादत दिवस के मौके पर 23 मार्च को भाकपा-माले का घोषणापत्र जारी किए जाने की संभावना है. घोषणापत्र केंद्रीय स्तर पर हिंदी व अंग्रेजी में जारी होगा. पार्टी घोषणापत्र के अलावा ‘जनता का घोषणापत्र’ भी बड़े पैमाने पर छपवाये जाएंगे और जनता के सवालों पर ही भाकपा-माले अपने पूरे चुनाव अभियान को संचालित करेगी.  इन घोषणापत्रों को व्यापक जनता तक पहंुचाने के लिए अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में मोदी सरकार को सत्ता से बाहर रखने और संघ गिरोह के फासीवादी हमले से भारत बचाने के लिए हम पूरे राज्य में जबरदस्त अभियान चलायेंगे. बिहार में हम चुनिंदा 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े कर रहे हैं बाकि सीटों पर वाम व अन्य विपक्षी पार्टियों का समर्थन किया जाएगा ताकि भाजपा व राजग के प्रत्याशियों की हार सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में विस्तृत चर्चा आगामी 17 मार्च को पटना में पार्टी की होने वाली राज्य स्थाई समिति की बैठक में होगी. चुनाव के सिलसिले में 20 मार्च को सिवान जिला कमिटी की बैठक होगी जिसमें माले राज्य सचिव कुणाल और पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. धीरेन्द्र झा हिस्सा लेंगे. जबकि 18 मार्च को आरा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन का आयोजन होगा, जिमसें माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य शामिल होंगे.

मधुबनी : 15 को चुनाव पाठशाला दिवस मनाते हुए कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश

$
0
0
order-to-workshop-for-election-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 14, मार्च, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन,2019 के क्रम में दिनांक 15.03.2019 को चुनाव पाठषाला दिवस मनाते हुए विभिन्न गतिविधियों को आयोजित करने का निदेष दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा निदेष दिया गया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,बिहार पटना के निदेषानुसार आसन्ना लोक सभा आम निर्वाचन,2019 के आलोक में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत दिनांक 15.03.2019 को चुनाव पाठषाला दिवस के रूप में बी0एल0ओ0 एवं बी0ए0जी0 के माध्यम से मनाने का निदेष दिया गया है। जिसमें निर्वाचन आयोग,नई दिल्ली के फिल्म गो भेरिफाई एवं ई0वी0एम/वी0वी0पैट जागरूकता से संबंधित फिल्म का प्रदर्षन,ए0एम0एफ0 भेरिफिकेषन, ईपिक का वितरण, मतदाता सूची का वाचन, ई0वी0एम0/वी0वी0पैट का हैंड्स आॅन टेªेनिंग एवं तंबाकू मुक्त मतदान केन्द्र घोषित करना एवं पी0डब्ल्यू0डी0 मतदाताओं को मतदान से संबंधित सूचना एवं जानकारी से जागरूक करने का निदेष दिया गया है।

बिहार : उमीदद्वारों को चुनेंगे की किसे कहाँ से चुनाव समर में उतारना है

$
0
0
अंदर के मजमून में पायेंगे उन त्रिदेवों को जो लोक सभा के उमीदद्वारों को चुनेंगे की किसे कहाँ से चुनाव समर में उतारना है।
candidate-selection-bjp
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बिहार भाजपा चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर माथापच्ची की गई। बैठक के बाद बिहार सरकार के मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि चुनाव संबंधी निर्णयों के लिए प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, विधान - मंडल दल के नेता सुशील मोदी और विधान सभा में नेता प्रेम कुमार को अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि ये तीनों लोग लोकसभा चुनाव से सम्बंधित क्षेत्र व उम्मीदवार चयन और साथ ही विधानसभा चुनाव की दो सीटों- नवादा व डेहरी को लेकर सभी निर्णय लेंगे। भाजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक जो आगामी16 मार्च और18 मार्च को होनी है उसके पूर्व यहां की प्रक्रिया पूरी कर ली जायगी।नन्द किशोर यादव ने आगे बताया कि बैठक में लोकसभा की 40 की 40 सीटें जीतने का संकल्प लिया गया। इससे जुड़ी रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा हुई।  उन्होंने कहा कि कौन सी पार्टी किन सीटों पर कहां से लड़ेगी, कौन उम्मीदवार होगा इन सब विषयों पर बातचीत की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इन सबके बारे में अधिकृत तीनों नेता सभी सदस्यों से बात करके नामों का पैनल बनायेंगे और उसके बाद कोर कमिटी से चर्चा कर केन्द्रीय पार्लियामेंटरी बोर्ड को अवगत कराएँगे।इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित प्रदेश चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल हुए। इस बैठक की अध्यक्षता बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय ने की।


ईस्ट दिल्ली डॉक्टर्स एसोसिएशन टीम जीता हैप्पी मैक्स क्रिकेट फ़ाइनल

$
0
0
doctors-assosiation-won-cricket
नई दिल्ली। बीते दिनों हैप्पी मैक्स के प्रायोजन में शाहदरा के ईस्ट दिल्ली स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में दो दिग्गज टीमों के बीच घमासान क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया। इस फ़ाइनल का मुकाबला ईस्ट दिल्ली डॉक्टर्स एसोसिएशन टीम और नार्थ दिल्ली एस.ए.एस चैरिटेबल ट्रस्ट डॉक्टर्स टीम के बीच में था। यह मैच काफी रोमांचक और हर्षोउल्लास से भरा था जिनमें  ईस्ट दिल्ली के डॉक्टर्स ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। एस.ए.एस चैरिटेबल ट्रस्ट डॉक्टर्स टीम ने पहले बैटिंग करके कुल 104 रन बनाये।ईस्ट दिल्ली डॉक्टर्स एसोसिएशन टीम के  डॉ. राहुल ने 3 विकेट,डॉ. दक्ष ने 2 विकेट,डॉ. सिज़ो ने 1 विकेट और डॉ. वसीम ने बहुत ही अच्छी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी करके अद्भुत तरीके से टीम को जीतने मैं योगदान दिया। ईस्ट दिल्ली डॉक्टर्स एसोसिएशन के कप्तान डॉ अनिरूद्ध ने बहुत ही अच्छे से गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीता। एस.ए.एस चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ.अनिल जिंदल, महासचिव डॉ.एस। एस श्रीवास्तव और कोषाध्यक्ष एवं टीम मैनेजर डॉ.शालिनी सिन्हा ने बताया की डॉक्टर्स सिर्फ लोगों की  जान ही  नहीं बचाते बल्कि अपनी फिटनेस के साथ साथ मनोरंजन का भी भरपूर ध्यान रखते है।  ये लोग अपने आप में एक मिसाल है जो आने वाली पीड़ी  के लिए छाप छोड़ रहे है। टीम मैनेजर डॉ.शालिनी सिन्हा ने  सभी डॉक्टर्स का प्रोत्साहन बढ़ाते हुए कहा की “हम भविष्य मैं भी इसी तरह का आयोजन करते रहेंगे और साथ मैं उन्होंने धन्यवाद् भी दिया जिन्होंने अपना अमूल्य  समय निकाल के इस मैच के लिए जी तोड़ मेहनत  की और सफलता प्राप्त की | साथ ही उन्होंने हैप्पी मैक्स  के स्पोंसर एस के पंडिता, गौरव गुप्ता एवं सचिन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा की हम आगे भी उनके साथ इसी तरह जुड़े रहेंगे और उनके समर्थन मैं हुए इस भव्य आयोजन की खूब तारीफ की उन्होंने कहा कि ज़िंदगी इसी का नाम है दोस्तों खेलो जिओ और खुश रहो। मैच में अंत में सभी ने सहभोज पर व्यंजनों का आनंद लिया।

मधुबनी : मतदाने केन्द्रों पर तंबाकू मुक्त भवन/परिसर से संबंधित संकेतक लगाने का आदेश

$
0
0
tobacco-free-zone-booth
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 14,मार्च 2019, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के निदेषानुसार लोक सभा आम निर्वाचन,2019 के अवसर पर सभी मतदान केन्द्रों पर यह परिसर/भवन तंबाकू मुक्त है, आप तंबाकू मुक्त क्षेत्र में प्रवेष कर रहें है आदि स्लोगन से संबंधित संकेतक लगाने का निदेष दिया गया है। साथ ही तंबाकू,पान,गुटखा का सेवन किये व्यक्ति को अंदर प्रवेष नहीं करने दिया जाना है। यदि उनके द्वारा तंबाकू,पान,गुटखा आदि का सेवन कर प्रवेष किया जाता है,तो उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

बिहार: भाजपा अपने "सम्राट"को चुनाव लड़ाने को तैयार

$
0
0
लेकिन सीट को लेकर सहयोगी दल मानने से कर दिया इनकार
samrat-redey-to-fight-election
अरुण कुमार (आर्यावर्त) सूत्रों से मिली जानकारी के आलोक में।बिहार भाजपा अपने ‘सम्राट’ को लोकसभा चुनाव लड़ानें को लेकर तैयार बैठी है।भाजपा नेतृत्व ने काफी पहले ही इसका इशारा भी कर दिया था।लेकिन जिस सीट पर भाजपा अपने ‘सम्राट’ को चुनाव लड़ाना चाहती है वह एलजेपी के खाते में है।खगड़िया सीट से एलजेपी के सांसद महबूब अली कैसर सांसद हैं।पार्टी अपने कुशवाहा चेहरे के लिए खगड़िया सीट लोजपा से मांग रही है,इसके बदले दूसरी सीट देने की पेशकश कर रही है। लेकिन लोजपा नेतृत्व इसके लिए तैयार नहीं है।जानकार सूत्र बताते हैं कि भाजपा ने खगड़िया सीट के बदले अररिया सीट देने की पेशकश की थी।लेकिन लोजपा ने बीजेपी के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। 

उपेन्द्र कुशवाहा के काट में भाजपा ने सम्राट चौधरी को किया है आगे।
उपेन्द्र कुशवाहा के एनडीए छोडने के बाद भाजपा में सम्राट चौधरी की भूमिका बढ़ गई है।सम्राट के पिता शकुनी चौधरी के जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रम में यह मांग उठी थी कि सम्राट चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी दी जाए।इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने यह घोषणा किया था कि आने वाले दिनों में पार्टी सम्राट चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी देने जा रही है।तभी से ये कयास लगने शुरू हो गए थे की भाजपा खगड़िया से सम्राट चौधरी को चुनाव लड़वाएगी।चर्चा है कि भाजपा ने सम्राट चौधरी को खगड़िया से चुनाव लड़ाने की पूरी तैयारी कर ली है।सम्राट चौधरी की तरफ से इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है।सम्राट के पिता शकुनी चौधरी चुनावी तैयारी का नेतृत्व कर रहे हैं।

हाल के दिनों में भाजपा ने सम्राट को दी है बड़ी जिम्मेदारी।
हाल के दिनों में भाजपा ने राष्ट्रीय अति पिछड़ा सम्मेलन कराया था,उसमें सम्राट चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी की बिहार भाजपा में सम्राट चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर हैं।

मधुबनी : वाहन चेकिंग के क्रम में शराब बरामद ,कार जब्त

$
0
0
---परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से वसूली गयी राषि
alcohal-recoverd-car-seized-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 14,मार्च 2019जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के निदेषानुसार लोक सभा आम निर्वाचन,2019 के अवसर पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच की कार्रवाई की जा रही है।  इस क्रम में गुरूवार की संध्या बिस्फी थाना क्षेत्र के कोकिला चैक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से लगभग 5900 रूपये की वसूली की गयी। इसी क्रम में एक टाटा इंडिगो कार को से दो कार्टून शराब बरामद किया गया है। एवं गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। कार चालक कार छोड़कर भाग गया। चेकिंग के क्रम में श्री मुकेष रंजन,अनुमंडल पदाधिकारी,बेनीपट्टी एवं श्री पुष्कर कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपट्टी समेत थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

बेगुसराय : साहेबपुर कमाल को पराजित कर राजौरा पहुँची फाईनल में

$
0
0
rajaura-reach-final-t20-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त)बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के द्वारा उलाव के ग्रीनपार्क मैदान में आयोजित स्मृतिशेष नरेश्वर प्रसाद- मणि कुमार सिंह T20 पिंक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2018_19 (एलेक्सिया कप) के अंतर्गत आज दूसरा सेमीफाइनल मैच रजौरा और साहेबपुरकमाल टीम के बीच खेला गया जिसमें रजौरा की टीम ने साहेबपुरकमाल की टीम को 81 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। *आज खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में रजौरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर  में 6 विकेट खोकर 174 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की और से कप्तान अभिषेक आनंद ने 33 गेंदों में 50 रन  बनाए,जबकि ऋषि कुमार ने 27 रन,कृष्णा अर्क तथा कृष्ण कुमार ने 27-27 रन, जबकि राज मल्लिक  ने 18 रनों का योगदान किया। साहेबपुरकमाल की और से गेंदबाजी करते हुए प्रकाश कुमार ने 2 विकेट जबकि सुनील कुमार एवं संजीत कुमार ने 1-1 विकेट चटकाए।  *जबाव में खेलते हुए साहेबपुरकमाल की टीम 13 वें ओवर में ही मात्र 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। टीम के लिए रवि प्रकाश ने 27 रन,तथा मो. जुनैद खान ने 12 रन बनाए इसके अलावे कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक नही छू सके और रजौरा के गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए।* रजौरा की और से गेंदबाजी करते हुए बंटी कुमार ने 3 विकेट जबकि मो. मोज़ाहिर,अमित कुमार तथा कृष्णा अर्क ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। मैच में रजौरा के खिलाड़ी कृष्णा अर्क को हरफनमौला प्रदर्शन हेतु मैन ऑफ द मैच चुना गया । *इससे पूर्व आज के मैच का उद्घाटन पूर्व क्रिकेटर राजनीत सिंह, प्रख्यात चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार,डॉ. कुमार सावन,बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव रणधीर कुमार,कोषाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक हरिशंकर राय छोटू,उपाध्यक्ष मो. आजाद के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।इस अवसर पर ग्राउंड संयोजक सह भारतीय विकलांग टीम के पूर्व कप्तान रवि कुमार,अनिल कुमार,बिट्टू कुमार के द्वारा आगत अतिथियों को संघ की और से प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। *मैच के एम्पायर बंटी कुमार तथा राजेश जूनियर थे। स्कोरर सत्यम कुमार तथा सोनू ने किया  जबकि मैच का आंखों देखा हाल बिट्टू कुमार,अमर कुमार,अंकित कुमार, ने सुनाया।* इस अवसर पर उलाव क्रिकेट क्लब के सदस्य सह कार्यक्रम में सहायक आशीष कुमार,अमित कुमार,विश्वजीत कुमार,अमरजीत कुमार,विशाल कुमार,राजा कुमार,राहुल कुमार,सिम्पलकुमार,बंटी कुमार तथा मो. समीर,धीरज कुमार का सहयोग प्राप्त हुआ।

मधुबनी : आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कई पर प्राथमिकी दर्ज

$
0
0
many-fir-in-madhubani-against-code-of-cunduct
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 14,मार्च, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के निदेषानुसार लोक सभा आम निर्वाचन,2019 के अवसर पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने एवं निष्पक्ष मतदान कराने के उद्देष्य से आदर्ष आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे लोगों पर प्रषासन द्वारा जिले में कई स्थानों पर कार्रवाई की गयी है। दिनांक 13.03.2019 को ग्राम पंचायत राज फुलहर के विंधिया टोल पिपरौन में राजद विधायक श्री सीताराम यादव के द्वारा महावीरी झंडा का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उदघाटन करते विधायक श्री सीताराम यादव के साथ श्री विकास पासवान,नेता (भाजपा) युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी श्री नवल किषोर यादव,पंचायत समिति सदस्य(फुलहर), श्री युगल किषोर यादव, पंचात गंगौर(पूर्व प्रमुख प्रति हरलाखी), महावीरी झंडा आयोजन समिति के अध्यक्ष रामचंद्र गिरी एवं अन्य लोगों से अंचल अधिकारी,हरलाखी से अनुमति पत्र की मांग की गयी,इनके द्वारा कोई भी अनुमति पत्र उपस्थापित नहीं किया गया। इस प्रकार आदर्ष आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर उपरोक्त सभी नामित एवं अन्य लोगों के विरूद्ध अंचल अधिकारी,हरलाखी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जिसमें बासोपट्टी में वाहन चेकिंग के दौरान 20 वाहनों चालकों से परिवहन नियमों का उल्लंघन करने को लेकर लगभग 9500 रूपये की राषि वसूली गयी है। साथ ही जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष की स्काॅर्पियों पर बोर्ड लगाकर घूमने के कारण बासोपट्टी थाना में कांड संख्या-42/19 दर्ज की गयी है। तथा 4 प्रतिवेदनों के आधार पर 44 व्यक्तियों के विरूद्ध 107 की कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन भेजा गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी,झंझारपुर के द्वारा गुरूवार को वाहन जांच के क्रम में श्री अषोक कुमार साह की स्काॅपियो गाड़ी संख्या-बी0आर0-07पी0ए0-3760 जिस पर प्रखंड अध्यक्ष का बोर्ड लगा था। श्री अषोक साह द्वारा किसी भी स्तर से अपनी गाड़ी पर कोई भी नेम प्लेट,बोर्ड लगाने की अनुमति प्राप्त नहीं की गयी है। जो परिवहन अधिनियम उल्लंघन के साथ-साथ आदर्ष आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। जिस कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा श्री साह के विरूद्ध झंझारपुर थाना में आदर्ष आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

मैं राजनीति में कभी दुश्मनी नहीं रखता : गडकरी

$
0
0

i-never-keep-animosity-in-politics-says-gadkari
नागपुर 14 मार्च, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के साथ कभी दुश्मनी नहीं रखते। गडकरी ने अगले महीने नागपुर लोकसभा सीट से उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा के पूर्व सांसद नाना पटोले को शुभकामनाएं दी। महाराष्ट्र के लिए बुधवार को घोषित कांग्रेस के पांच उम्मीदवारों में पटोले का भी नाम था। उनके गृह क्षेत्र से कांग्रेस द्वारा पटोले को उतारे जाने संबंधी संवाददाताओं के एक सवाल पर गडकरी ने कहा, ‘‘यह अच्छा है, हर उम्मीदवार को चुनाव लड़ने का अधिकार है। मैं किसी भी उम्मीदवार पर टिप्पणी या उनकी आलोचना नहीं करूंगा।’’ भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह पिछले पांच साल में अपने किए गए कार्य की बदौलत लोगों के सामने जाएंगे। एक संवाददाता ने ध्यान दिलया कि भाजपा में जब पटोले थे तो गडकरी का आशीर्वाद उनके साथ था, तो मंत्री ने कहा कि अगर कोई पार्टी छोड़ देता है तो इसका ये मतलब नहीं है कि आशीर्वाद नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं राजनीति में ऐसी दुश्मनी नहीं रखता। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।’’


दक्षिणी मुंबई में ‘कसाब पुल’ ढहा ; पांच की मौत, 29 घायल

$
0
0
kasab-bridge-in-south-mumbai-collapsed
मुंबई 14 मार्च, दक्षिणी मुंबई में एक रेलवे स्टेशन के पास बृहस्पतिवार शाम पैदल पार पुल का बड़ा हिस्सा ढह जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और 29 घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रसिद्ध सीएसएमटी स्टेशन के साथ टाइम्स ऑफ इंडिया इमारत के पास वाले इलाके को जोड़ने वाले इस पुल को आम तौर पर ‘कसाब पुल’ के नाम से जाना जाता है क्योंकि 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के दौरान आतंकवादी इसी पुल से गुजरे थे। आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को निकटवर्ती अस्पतालों में ले जाया गया है।एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब पुल ढहा तब पास के सिग्नल पर लाल बत्ती के चलते ट्रैफिक रुका हुआ था और इसी कारण से ज्यादा मौतें नहीं हुई। वहीं अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आज सुबह पुल पर मरम्मत कार्य चल रहा था इसके बावजूद इसका इस्तेमाल किया गया।अधिकारी ने बताया कि घटना शाम साढ़े सात बजे हुई जब पुल का अधिकांश हिस्सा गिर गया।उन्होंने बताया, “दमकल कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। हमने मोटर यात्रियों से डी एन मार्ग से लेकर जे जे फ्लाईओवर तक के रास्ते पर जाने से बचने के लिए कहा है।” मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘सीएसटी के प्लेटफॉर्म संख्या एक के ऊत्तरी छोर को टाइम्स ऑफ इंडिया इमारत के पास बीटी लेन से जोड़ने वाला पैदल पार पुल ढह गया है। यातायात प्रभावित हो गया है। यात्री अन्य मार्गों का इस्तेमाल करें। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।”

चुनाव में स्नातक तक उत्तीर्ण, 75 वर्ष से कम के हों उम्मीदवार, शीर्ष अदालत से किया अनुरोध

$
0
0
petition-filled-for-the-criteria-for-the-candidate-for-election
नयी दिल्ली 14 मार्च, उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह 25 मार्च को उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें राजनीतिक दलों को कम से कम स्नातक तक शिक्षित और 75 साल से कम आयु के उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के लिए उसे एक उचित पीठ के सामने सूचीबद्ध किया। पीठ ने कहा, ‘‘इस मामले को रोस्टर के अनुसार उचित पीठ के सामने 25 मार्च 2019 के लिए सूचीबद्ध किया जाए।’’  इस पीठ में न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना भी शामिल थे।शीर्ष अदालत ने उपाध्याय द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें विधिनिर्माताओं से जुड़े आपराधिक मामलों की सुनवाई के लिए विशेष अदालतें गठित करने सहित कई निर्देशों का अनुरोध किया गया।

दरभंगा : रेड-क्रॉस सोसायटी अग्नि पीड़ित की मदद के लिये आया आगे

$
0
0
होली मिलन समारोह कार्यक्रम किया स्थगित।
red-cross-darbhanga-come-forward-to-support-fire-effected
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) कल हुए दर्दनाक अग्निकांड जो झगरूआ पंचायत में हुआ था, की मदद के लिए रेडक्रॉस सोसायटी सामने आया है। झगरूआ के राईन टोले में कल 57 परिवारों का घर जल गया था और एक बच्चे की भी मौत हुई थी। यद्यपि घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम ने मौके पर पहुंच कर तत्काल राहत कार्य शुरू करवाया था और मृतक के परिजन को 4 लाख का चेक भी दिया था। आज रेडक्रॉस की ओर से पीड़ित परिवारों के बीच दो साड़ी, दो रेडिमेट कुर्ता, दो बनियान, दो रेडिमेड ब्लाउज, एक रेडिमेड पेटिकोट, एक धोती और एक गमछा प्रति परिवारों में वितरित किया गया। रेडक्रॉस के टीम में अध्यक्ष डा.रामबाबू खेतान, सचिव मनमोहन सरावगी, सचिव आलोक सिंह एवं प्रकाश सिंह आदि शामिल थे। विदित हो कि रॉटरी क्लब ऑफ विद्यापति की ओर से भी अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत पहुंचाने का निर्णय लिया गया था। साथ ही इस घटना को लेकर 19 मार्च को होने वाले होली मिलन समारोह को स्थगित कर दिया गया है। रोटेरियन प्रकाश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवारों को राहत के रूप में पैसे उपलब्ध कराये जाएंगे। 19 मार्च को होली मिलन समारोह में जो राशि खर्च की जाती उतनी राशि को अग्नि पीड़ितों के बीच बाटी जाएगी। क्लब की बैठक में पिनाकी शंकर, डॉ. उद्भट्ट मिश्रा, राकेश मिश्रा, विकास झा, राघवेश नारायण, हिमांशु शेखर, संदीप शेखर, आशीष सिंह, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. एस.के राय, डॉ. रौशन ठाकुर शामिल थे।

दरभंगा : खोजी कुत्ता शराबी से लेकर शराब व्यापारियों तक के लिये बना मुसीबत।

$
0
0
छापेमारी द्वारा हो रहा है शराब बरामद
dog-helping-darbhanga-police
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) दरभंगा ज़िला में खोजी कुत्ता के आगमन से अब शराब का सेवन करने से लेकर कारोबारियों तक के लिए मुसीबत खरा हो गया है। होली पर्व को लेकर शराब कारोबारियों एवं उसके सेवन करने वालों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्ते का सहारा लेना शुरू किया है। परिणाम स्वरूप घर में पीने के लिए छिपाकर रखे गये 1 से 2 बोतल शराब भी पुलिस के पकड़ में आ रही है। गुरूवार को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर, लक्ष्मीपुर के रहने वाले सुधीर कुमार के घर से पुलिस ने खोजी कुत्ते के सहारे छापामारी कर विदेशी शराब के 7 बोतल एवं बीयर की 8 बोतलें बरामद किया है। पिछले एक हप्ते से खोजी कुत्ता के सहारे अलग-अलग जगहों से शराब की बड़ी खेप पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है।

बिहार : ए.एन.एम. और वेतनादि बनाने वाले सहायकों के बीच जोर आजमाइस

$
0
0
ए.एन.एम. नहीं चाहते हैं सहायकों को कार्य सेवा दें, वहीं सहायक नहीं बख्शने के मूड में 
aanm-and-salary-staff-tussle-bihar
पटना,14 मार्च। गर्दनीबाग में है असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी का कार्यालय। इस समय डाक्टर प्रमोद झा, असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी हैं। इनके अधीन 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है। 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र और अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र है। इसमें प्रशिक्षित ए.एन.एम. कार्यशील हैं। इनको दो शीर्ष में विभक्त किया गया है। एक है 2210 और द्वितीय 2211 । शीर्ष 2210 में विभक्त ए.एन.एम. एवं अन्य को बिहार सरकार से वेतनादि मिलता है। इनको कुछ माह के अन्तराल पर वेतनादि मिलते ही रहता है। वहीं शीर्ष 2211 में विभक्त केवल ए.एन.एम. को केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा वेतनादि दिया जाता हैं। ये लोग परिवार कल्याण केन्द्र प्रायोजित योजनान्तर्गत आते हैं। इन लोगों को एक से लेकर डेढ़ साल का वेतनादि का भुगतान नहीं किया गया है। अब केन्द्रांश और राज्यांश की ओर से राशि विमुक्त कर दी गयी है। शीर्ष 2211 के बिल बनाने वाले और दलाल किस्म के सहकर्मी ए.एन.एम. से कार्य सेवा शुल्क देने को बाध्य कर रहे हैं। कार्य सेवा शुल्क नहीं देने वाले ए.एन.एम.को धमकाया जा रहा है कि 5 हजार रू. नहीं देने पर वेतनादि नहीं बनाएंगे। इस पर संबंधित विभाग को कड़ा कदम उठाने की जरूरत है। 

बताते चले कि मुख्य व्यय शीर्ष 2211 परिवार कल्याण केन्द्र प्रायोजित योजनान्तर्गत शीर्ष 00 लघु शीर्ष 101 ग्रामीण परिवार कल्याण सेवाएं 0205 स्वास्थ्य तथा चिकित्सा षिक्षा में मानव संसाधन उपशीर्ष विपत्र कोड 20-2211001010205 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए केन्द्रांश के तहत वेतन भत्ते एवं अन्य मद में प्राप्त आवंटन के आलोक में अतिरिक्त उपावंटन किया गया है। प्राप्त आवंटन है 353,423,506 रूपये मात्र। पूर्व में आवंटित राशि 115,595,00 रूपये मात्र। वर्तमान में उपावंटित राशि 237,828,506 रूपये मात्र है। शेष राशि 0 रूपये मात्र है। उसी तरह राज्यांश के तहत वेतन एवं अन्य मद में प्राप्त आवंटन के आलोक में अतिरिक्त उपावंटन किया गया है। कुल प्राप्त आवंटन 238,285,000 रूपये मात्र। पूर्व में आवंटित राशि 56,285,000 रूपये मात्र। वर्तमान में उपावंटित राशि 182,000,000 रूपये मात्र। शेष राशि 0 रूपये मात्र।  प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रांश में कुल योग मोकामा को 8161574, पंडारक को 3394347, बाढ़ को 7141108, बख्तियारपुर को 5008695, फतुहा को 7008695 , दनियावा को 1343296, सम्पतचक को 11245603, फुलवारीशरीफ को 15568431 , सदर प्रखंड को 23683527, दानापुर को 18409459, पुनपुन को 17518695, धनरूआ को 8433605 , मसौढ़ी को 29555786  , मनेर को 3347824, बिहटा को 70239086, विक्रम को 3991937, पालीगंज को 34467207, नौबतपुर को 6008695 , दुल्हिनबाजार को 7863493 , बेल्छी को 821195, अथमलगोला को 2308695 , घोसवरी को 1848848 और खुशरूपुर को 458710  ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रांष में कुल योग मोकामा को 2776195, पंडारक को 10420520, बाढ़ को 3629285 , बख्तियारपुर को  9934750, फतुहा को 8044750 , दनियावा को 277480, सम्पतचक को 11256658, फुलवारीशरीफ को 7256883, सदर प्रखंड को 10091487, दानापुर को 10571449 , पुनपुन को 2544750, धनरूआ को 15071487, मसौढ़ी को 12841217,मनेर को 8839901, बिहटा को 12778941, विक्रम को 8875166 , पालीगंज को 6545779, नौबतपुर को 13948364 , दुल्हिनबाजार को 7202443 , बेल्छी को 104450, अथमलगोला को  819750, घोसवरी को 4454771 और खुशरूपुर को 3722524। बता दें कि ए.एन.एम. के साथ काम करते हैं और उनको सरकारी वेतन मिलता है। फिर ऐसे लोग ए.एन.एम. के वेतन में सेंधमारी करने का उपाय खोज निकाले हैं। इनका कहना है कि अभी कम राशि विमुक्त की गयी है। और अधिक लाने के लिए कार्यालय में खर्च करना पड़ता है। इस लिए प्रति ए.एन.एम. पांच हजार रू. दें। बता दें कि एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कम से कम 30 ए.एन.एम. कार्यरत हैं। बैठे-बैठे 1 लाख 50 हजार रू. कमा लेंगे। उसी के अनुसार अन्य केन्द्रों की संख्या से प्राप्त राशि में बढ़ोतरी हो सकती है।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live


Latest Images