Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

जीपीएस की निगरानी में होगी ईवीएम की आवाजाही

$
0
0
evm-movement-will-be-monitored-by-gps

नयी दिल्ली 15 मार्च, चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केन्द्रों से इतर अन्यत्र स्थानों पर ईवीएम मशीनें ले जाने की घटनाओं से सबक लेते हुये आगामी लोकसभा चुनाव में वीवीपीएटी युक्त ईवीएम की आवाजाही पर जीपीएस की सतत निगरानी सुनिश्चित कर दी है। आयोग द्वारा आम चुनाव के लिये लागू की गयी व्यवस्था के तहत ईवीएम को लाने ले जाने वाले वाहनों में जीपीएस लगाने का फैसला किया गया है। इससे मशीनों की आवाजाही पूरी तरह से जीपीएस की निगरानी में हो सकेगी।  उल्लेखनीय है कि पिछले साल पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम मशीनों को निर्वाचन पदाधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्र से होटल या अन्य स्थानों पर ले जाये जाने की शिकायतें मिलने के बाद आयोग ने यह व्यवस्था की है। इसके मद्देनजर आयोग ने, सभी राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों (सीईओ) को चुनाव के दौरान ईवीएम मशीनों को मतदान केन्द्र तक और मतदान केन्द्र से कंट्रोल रूम तक पहुंचाने के लिये जीपीएस युक्त वाहनों का उपयोग करने का निर्देश दिया है। यह व्यवस्था लोकसभा और विधानसभा चुनावों के साथ उपचुनावों में भी लागू होगी। आयोग ने सीईओ से ईवीएम की आवाजाही पर सख्त और सतत निगरानी सुनिश्चित करने को कहा है। जीपीएस की मदद से ईवीएम को निर्धारित समय सीमा के भीतर गंतव्य तक पहुंचाने पर भी नजर रखी जायेगी। उल्लेखनीय है कि आयोग ने आगामी 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिये देश भर में लगभग 10.35 मतदान केन्द्र बनाये हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में यह संख्या 9.28 लाख थी। मतदान में लगभग 39.6 लाख ईवीएम और 17.4 लाख वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल होगा। इनमें रिजर्व श्रेणी की वे मशीनें भी शामिल हैं जिन्हें मशीनों में तकनीकी के खराबी आने की स्थिति में इस्तेमाल के लिये सुरक्षित रखा जाता है।


फ्रांस मसूद अजहर पर वित्तीय प्रतिबंध लगायेगा

$
0
0
france-will-impose-financial-restrictions-on-masood-azhar
नयी दिल्ली 15 मार्च, फ्रांस ने आतंकी गुट जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर वित्तीय प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है और जोर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमेशा से भारत के साथ रहा है। फ्रांस ने संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगाने के लिये नये सिरे से प्रयास किया था ।फ्रांस ने अमेरिका और ब्रिटेन के साथ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक प्रस्ताव पेश किया था जिसमें पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना को ‘वैश्विक आतंकी’ घोषित करने का प्रस्ताव किया गया था । हालांकि, चीन ने तकनीकी आपत्ति जताते हुए इस प्रस्ताव पर अड़ंगा लगा दिया था । फ्रांस के यूरोप एवं विदेशी मामलों के मंत्रालय, फ्रांस के आर्थिक एवं वित्त मंत्रालय तथा आतंरिक मामलों के मंत्रालय के संयुक्त बयान में कहा गया है कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में एक घातक हमला हुआ जिसमें भारतीय पुलिस बल के 40 लोगों ने जान गंवायी । जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है जिसे 2001 से ही संयुक्त राष्ट्र आतंकी संगठन घोषित करने का प्रयास कर रहा है । इसमें कहा गया है, ‘‘ फ्रांस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमेशा से भारत के साथ रहा है और हमेशा रहेगा । ’’

आरएसएस, भाजपा विरोध नहीं सह पाते : गहलोत

$
0
0
rss-cannot-hear--against-bjp-says-gehlot
बीकानेर 15 मार्च, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा और आरएसएस की सोच अपने विरोध को सहन नहीं कर पाती है। गहलोत शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। गहलोत ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि भाजपा और आरएसएस के लोग अपने विरोध को सहन नहीं कर पाते। गांधी ने कहा था कि लोकतंत्र में विपक्ष क्या कहता है उसका सम्मान होना चाहिए। अपना कोई विरोधी है तो उसकी बात का भी सम्मान होना चाहिए। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे .. विरोध सहन कर ही नहीं सकते क्योंकि इनका लोकतंत्र में यकीन ही नहीं है। ये लोकतंत्र का मुखौटा पहन कर राजनीति में उतरे हुए लोग हैं। इनके पास जनता के लिये कोई नीतियां और कार्यक्रम नहीं है जो कांग्रेस का मुकाबला कर सके।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को खाली चुनाव में ही राम मंदिर याद आता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक लोकतंत्र को सहेज कर रखा और अगर भारत में लोकतंत्र नहीं होता तो आप :मोदी: कभी भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते थे। मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘अंग्रेजों के जमाने में पंडित जवाहरलाल नेहरू 12 साल तक जेल में रहे। इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकडे़ कर बांग्लादेश का उदय कर दिया और एक लाख सैनिकों से समर्पण करवाया। क्या इसके लिये मोदी जी को गर्व नहीं होना चाहिए ?’’  उन्होंने कहा कि मोदी ने चुनाव से पहले कालाधन वापस लाने, हर किसी के खाते में पंद्रह-पंद्रह लाख रूपये डालने तथा दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की घोषणा की थी जो सिर्फ चुनावी जुमला साबित हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं जो देश की तकदीर का फैसला करेंगे। गहलोत ने कहा, ‘‘मैं बड़ी गंभीरता से कह रहा हूं कि यदि मोदी अपनी पार्टी के साथ वापस चुनाव जीत कर आ गये तो आप यह बात दिमाग में रखें कि आगे चुनाव होने की कोई गारंटी नहीं होगी।’

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 मार्च

$
0
0
सेवा से व्यक्तित्व का विकास होता  है - संगीता जोशी 
  • डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन की अधिकारी यात्रा सम्पन्न 

sehore news
महिलाएं राष्ट्र और परिवार विकास की महत्वपूर्ण इकाई है।  सभी महिलाये, महिलाओं को महिला मित्र बनकर सेवा का लक्ष्य है।  सेवा कार्य घर से प्रारंभ करें, तभी समाज ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा। यह बात इनरव्हील क्लब सीहोर द्वारा डिस्ट्रीक्ट चेयरमैन (मण्डलाध्यक्ष) की आधिकारिक यात्रा के अवसर पर 13 मार्च को रोटरी भवन में आयोजित समारोह में बताये मुख्य अतिथि इनरव्हील डिस्ट्रिक चेयरमेन श्रीमती संगीता जोशी जी ने कही। उन्होंने कहा गौ माता की रक्षा के लिए प्लास्टिक का प्रयोग न करें। कपडे की थैली सदैव साथ रखें। महिलाओ एवं युवतियों के लिए आत्मरक्षा,स्वरोजगार में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जायें।  श्रीमती जोशी ने महिला सशक्तिकरण के लिए आधारभूत शिक्षा , उच्च शिक्षा ,कम्प्यूटर तकनीक , शुद्ध जल ,महिलाओ के कानूनी अधिकार, रोजगार करियर मार्गदर्शन,बैंकिंग कार्यप्रणाली ,सरकारी स्कूलों को हैप्पी स्कूल में परिवर्तित करने ,साफ सफाई आदि आदि की विभिन्न सेवा गतिविधियों के संचालन के महत्व पर भी प्रकाश डाला।  इनरव्हील क्लब ऑफ़ सीहोर की अध्यक्ष श्रीमती नवीनता श्रीवास्तव ने कहा की पीड़ित और असहाय की सहायता के लिए सभी को मिलकर आगे बढ़ना होगा। तभी समाज और राष्ट्र का सर्वार्गीण विकास होगा।  क्लब सचिव श्रीमती शशि विजयवर्गीय ने क्लब द्वारा वर्तमान सत्र में की गयी गतिविधियों का प्रतिवेदन विस्तार से प्रस्तुत किया।  इनर व्हील प्रेयर श्रीमती रेनू शास्त्री ,हेमा अग्रवाल ,एवं मीरा कौशल द्वारा प्रस्तुत कर शहीद सैनिको को श्रद्धांजलि दी गयी।  कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। अंत में पुलवामा हमले में शहीद सैनिको को 2 मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी।  श्रीमती जोशी ने क्लब द्वारा संचालित सेवा प्रकल्पो का अवलोकन किया तया सेवा कार्यो को सम्मान योग्य कदम बताया।  कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बिना जे कुरियन ने किया। उन्होंने इनर व्हील क्लब के उद्देश्यों तथा इनर व्हील इतिहास के बारे में भी जानकारी दी। 

बीएसआई पर जारी एसपीएल-3 का तीसरा चरण, आज खेला जाएगा पहला मैच रायल बॉस और नसरुल्लागंज लायंस के मध्य

सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर खेली जा रही जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में एसपीएल-3 के तीसरे चरण की शुरूआत शनिवार और रविवार को होगी। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शनिवार को पहला मैच रायल बॉस क्रिकेट टीम और नसरुल्लागंज लायंस क्रिकेट टीम के मध्य खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर के बीएसआई क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही स्वर्गीय प्रमोद पटेल स्मृति एसपीएल-3 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता आईपीएल की तर्ज पर 20-20 ओवर की है और इसके मैच शनिवार और रविवार को खेले जा रहे है। प्रतियोगिता में शामिल  टीमों के अब तक चार-चार मैच हो चुके है। शनिवार को सुबह पहला मैच रायल बॉस क्रिकेट टीम और नसरुल्लागंज के मध्य खेला जाएगा। वहीं दोपहर एक बजे से दूसरा मैच काका लायंस और सीहोर ट्राईडेंट के मध्य खेला जाएगा। 

परीक्षा के दौरान अनुपस्थित सहायक शिक्षक निलंबित, मारपीट के अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कलेक्‍टर के निर्देशानुसार परीक्षा केन्‍द्रों पर बढ़ाया गया पुलिस बल
कलेक्‍टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसपी त्रिपाठी द्वारा सहायक शिक्षक को निलंबित करने की कार्यवाही की है। विकासखंड आष्‍टा के परीक्षा केन्‍द्र शासकीय उमावि धुराडाकला में परीक्षा के दौरान सहायक शिक्षक एवं प्रभारी प्राचार्य श्री गजराज सिंह ठाकुर परीक्षा केन्‍द्र में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए जो विभागीय व मंडल के निर्देशों के विपरीत है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सहायक शिक्षक एवं प्रभारी प्राचार्य श्री गजराज सिंह ठाकुर तत्‍काल  प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री ठाकुर का मुख्‍यालय कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी नसरुल्‍लागंज नियत किया गया है। श्री ठाकुर को निलंबन काल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्‍ते की पात्रता रहेगी। अनुविभागीय अधिकारी आष्‍टा से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आष्‍टा तहसील के ग्राम धुराड़ाकला में अज्ञात लोगों द्वारा केन्‍द्राध्‍यक्ष के साथ मारपीट की गई थी। केन्‍द्र अध्‍यक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआइ्रआर दर्ज कर आरोपियों को ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कलेक्‍टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार सभी परीक्षा केन्‍द्रों पर पुलिसबल बढाने के निर्देश दिए गए हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार अधिकारियों मध्य कार्यविभाजन

मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार डिप्टी कलेक्टर राजीव रंजन पाण्डेय का स्थानांतरण जिला सीहोर से जिला बैतूल किए जाने तथा डिप्टी कलेक्टर श्री बृजेश सक्सेना के जिला सीहोर में उपस्थित होने एवं अनुविभागीय अधिकारी इछावर श्री आदित्य जैन को जिला कार्यालय में पदस्थ होने से राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।  

संयुक्त कलेक्टर श्री मेहताब सिंह गुर्जर को  
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (भारत निर्वाचन एवं स्थानीय निर्वाचन), अपनी प्रभार की शाखाओं के अन्तर्गत 10 हजार रुपये तक के वित्तीय अधिकारों से संबंधित कार्य सौंपे गए हैं।    

डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य जैन (अनुविभागीय अधिकारी इछावर) को 
प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख, अधीक्षक, नजारत, वित्त, टंकण शाखा, ज्यूडिशियल/व्यवहारवाद (जे.सी), एस.डब्लू शाखा-सड़क दुर्घटना, राजस्व अभिलेखागार, जनगणना, एस.सी.एस.टी.शिकायत प्रकोष्ठ, सहायक अधीक्षक (सामान्य)/राजस्व, सूखा राहत/दंगा राहत/बाढ़ राहत, लोक सूचना अधिकारी एवं अपनी प्रभार की शाखाओं के अन्तर्गत 10 हजार रुपये तक के वित्तीय अधिकारों से संबंधित कार्य सौंपे गए हैं।    

डिप्टी कलेक्टर श्री रवि वर्मा को
 नजूल (प्रकरणों में अंतिम आदेश एसडीएम श्री वरुण अवस्थी पारित करेंगे), प्रोटोकाल, धर्मस्व शाखा-तीर्थ दर्शन, आर.एम.शाखा, मुख्य प्रतिलिपिकार, अल्प बचत, अल्प संख्यक प्रकोष्ठ, आवक/जावक/प्रपत्र शाखा, लायसेंसो के नवीनीकरण, नवीन लायसेंस आवेदन पत्रों की जांच एवं नवीन शस्त्रों का इंद्राज/प्रविष्टी संबंधी कार्य, वरिष्ठ लिपिक 1 एंव 2, सदर वासिल वाकी नवीस एवं अपनी प्रभार की शाखाओं के अन्तर्गत 10 हजार रुपये तक के वित्तीय अधिकारों से संबंधित कार्य सौंपे गए हैं। कलेक्टर को प्रस्तुत की जाने वाली समस्त नस्तियां (विकास से संबंधित नस्तियों को छोड़कर) अपर कलेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की जाएगी।    

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए शासकीय कर्मचारियों से अपेक्षित आचरण के निर्देश

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए आदर्श आचार संहिता के तहत शासकीय कर्मचारियों व्यवहार में पूर्ण निष्पक्षता बरतने के निर्देश दिए हैं। निर्देशानुसार शासकीय कर्मचारियों को चुनाव में बिल्कुल निष्पक्ष रहना चाहिए। यह आवश्यक है कि किसी को यह महसूस न होने दें कि वे निष्पक्ष नहीं हैं जनता को उनकी निष्पक्षता का विश्चास होना चाहिए तथा उन्हें ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए जिससे ऐसी शंका भी हो सके कि वे किसी दल या उम्मीदवार की मदद कर रहे हैं। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 129 एवं 134-क के अनुसार निर्वाचन से संबंध अधिकारी/कर्मचारी न तो किसी अभ्यर्थी के लिए कार्य करेगा और न ही मत दिए जाने में कोई असर डालेंगे, इसके अतिरिक्त कोई शासकीय सेवक निर्वाचन अभिकर्ता या गणना अभिकर्ता के रूप में कार्य नहीं कर सकता है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 28-क के अधीन नियमों के संचालन के लिए सुनियोजित समस्त अधिकारी/कर्मचारी तथा राज्य सरकार द्वारा पदांकित पुलिस अधिकारी निर्वाचन के परिणाम घोषित होने तक निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्ति पर समझा जावेगा और उस समय तक निर्वाचन आयोग के नियंत्रण अधीक्षण और अनुशासन के अधीन रहेगा। निर्वाचन के सशक्त पदीय कर्तव्य को यथोचित तरीके से जिम्मेदारी पूर्वक करना विधि द्वारा अपेक्षित कर्तव्य है जिसकी अवेहलना शासकीय सेवक को दंड का पात्र बनाती है। यदि किसी प्रकार की शंका हो या कि‍ठनाई आए तो कर्मचारी को अपने वरिष्ठ अधिकारी की सलाह लेनी चाहिए।

पेड़ न्‍यूज के संबंध में दिया प्रशिक्षण  

sehore news
लोकसभा निर्वाचन 2019 को देखते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जिला पंचायत सभाकक्ष में पेड़ न्‍यूज संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में प्रिंट व इलेक्‍ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।   प्रशिक्षण के दौरान मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी, सोशल मीडिया संबंधित निेर्दश, सोशल मीडिया के प्रकार, मीडिया सर्टिफिकेशन के लिए आवेदन की समय सीमा, एमसीएमसी के अन्‍य कर्तव्‍य, अधिकार एवं मानिटरिंग कार्य और दायित्‍व, पेड न्‍यूज पर रोक लगाने आदि के संबंध में विस्‍तृत जानकारी दी गई।  

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 15 मार्च

$
0
0
गिरिराज जी की कथा हमें सिखाती है कि हमें पर्यावरण सुरक्षित रखना चाहिए: पं. देवेन्द्र भार्गव

vidisha news
विदिषाः स्थानीय सावरकर बाल विहार में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा जिसका सीधा प्रसारण दिषा चैनल पर किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा मैं आज राष्ट्रीय कथा व्यास पंडित श्री देवेन्द्र जी भार्गव ने श्री बाल कृष्ण लीलायें एवं श्री गिरिराज पूजन का वृतांत सुनाया। और कहा कि भक्ति और रति एक साथ नहीं हो सकती। जब तक संसार में मोह है तब तक निष्काम भावना से प्रेम भक्ति हृदय में नहीं उपज सकती। संसार में तो रहें, सारे कार्य भी करंे और भगवान का मुनीम बन करके करें, मालिक बन करके ना करें। तुलसीदास को जब तक पत्नी से प्रेम था तब तक रामायण नहीं लिख पाये थे। पत्नी गुरू बनी और उसने कहा जितना मुझसे प्रेम करते हो काष उतना भगवान से प्रेम कर लेते तो संसार के इतिहास में नाम लिखा जाता और तुलसीदास जी का इतिहास में नाम लिखा गया, कथा के क्रम को आगे बढाते हुए कहा कि नंद बाबा के घर बाल कृष्ण भगवान का संुदर उतसव मनाया गया, बाल कृष्ण भगवान ने भक्तों का मान बढाने के लिए माखन चोरी की लीला की, यमुना लीला करके भगवान ने यह संदेष दिया साढे 5 हजार वर्ष बाद यमुना को सफाई की आवष्कता पडेगी। आज देष में सभी नदियाॅ, तालाब इत्यादि भारी मात्रा में शहरी नालों के कारण से गंदगी भरी पडी हुई है। हम सभी को नदियों की सफाई करना चाहिए। गिरिराज प्रसंग में महाराज श्री ने कहा कि गिरिराज जी की कथा हमें यह सिखाती है हमें वृक्षारोपण करना चाहिए पर्यावरण सुरक्षित रखना चाहिए। वनों को नही काटना चाहिए। प्रकृति की पूजा ही प्रकृति की सेवा है गौसेवा करें गौमाता की बहुत दुर्दषा है जहाॅ भी जैसी आवष्यकता हो वैसी हम गौमाता की सेवा करें।  कथा में सुप्रसिद्ध गायिका सौम्या शर्मा ने संुदर भजनों की प्रस्तुति दी और आज गिरिराज पूजन किया गया कथा में विदिषा विधायक शषांक भार्गव ने सपरिवार 56 प्रकार के व्यंजनों का भगवान गिरिराज जी को भोग लगाया। संुदर माखन लीला के समय मटकी फोडी गई कथा में विदिषा जिले के नागरिकों की सुख, समृद्धि, शांति के लिए श्रीमद् भागवत का मूल पाठ किया जा रहा है ब्राह्मणों द्वारा प्रतिदिन पूजन की जा रही है। कल कथा में श्रीकृष्ण रूकमणी विवाह उत्सव मनाया जाएगा। 

निःषुल्क रेटिना जांच षिविर 17 मार्च  निदान को

वल्र्ड डायबिटीज फाउंडेषन डेनमार्क के सहयोग से विजन केयर एंव रिसर्च सेंटर भोपाल एंव सेवा भारती के सहयोग से सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 17 मार्च  को चिकित्सा षिविर आयोजित किया जा रहा हैं। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक डायबिटीज से पीडित मरीजों के रेटिना नेत्र पटल की निःषुल्क जांच षंकर नेत्रालय मद्रास के पूर्व विषेषज्ञ डाॅ गजेंद्र चावला एम एस भोपाल दृारा की जायेगी ं। नेत्र रोग विषेषज्ञ डाॅ विनोद भट्ट ने मरीजों से षिविर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है। जिनके नेत्र पटल में खराबी आ गई है।जिन्हें कम दिखाई देता हो। वे षिविर में जांच करा सकतें हैं। मरीजों की षुगर की जांच भी निःषुल्क की जायेगी। सेवा भारती के अध्यक्ष डाॅ प्रकाष पीतलिया ने बताया कि षिविर में केवल डायबिटीज से पीडित मरीजों के आखों के रेटिना की जांच की जायेगी।

विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया

विदिषाःविदिषा विधायक शषांक भार्गव ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ धन्यवाद यात्रा के दूसरे चरण में गुरूवार को ग्राम जैतपुरा, सनगाखेडी, रमगढा, घुडियाखेडी एवं शुक्रवार को ग्राम बरखेडा कछवा, मंूगोद, नहरयाई पहॅुचे। उन्होंने विधानसभा चुनावों में कंाग्रेस पार्टी का समर्थन करने के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया ग्राम बरखेडा कछवा में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक शषांक भार्गव ने कहा कि विदिषा के मतदाताओं ने 46 वर्ष बाद कंाग्रेस पार्टी पर विष्वास जताकर विजयी बनाया है। अब हम सबकी जिम्मेदारी है कि जनता के सपनों को पूरा करें। माननीय कमलनाथ जी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही किसानों की कर्जमाफी के आदेष जारी किए। किसानों को कृषि पम्प पर आधा बिल करने के लिएस इंदिरा किसान ज्योति योजना की शुरूआत की। अधिकांष ग्रामों के किसान आवास संबंधी की समस्या से परेषान थे। मुख्यमंत्री जी ने विदिषा आकर 36 गौषालाओं का भूमिपूजन किया जिससे किसानों की समस्या भी होगी और गौवंष की रक्षा भी होगी। कांग्रेस पार्टी ने जो वचन पत्र दिया था उसके एक-एक वचन को पूरा किया जायेगा। उक्त धन्यवाद यात्रा में मनोज कपूर, दीवान किरार, रामस्वरूप शर्मा, महाराजसिंह ठाकुर, डाॅ. राजेन्द्र दांगी,  कमलेष प्रजापति, जौहर मियां, बलवीरसिंह दंागी, निगम दांगी, नरेन्द्र दांगी, सुरजीतसिंह ठाकुर, कल्याणसिंह दांगी, श्याम महाराज, गजराजसिंह दांगी सरपंच, देवेन्द्र दांगी, मुन्ना कुषवाह, कल्लू भाई सहित अनेकों ग्रामीणजन उपस्थित रहें। 

रायबरेली : उड़ती धूल से परेशान शहर की जनता

$
0
0
ठेकेदार की मेहरबानी, उड़ती धूल बनी ज़नता की परेशानी!
dust-problame-bareli
रायबरेली शहर के कई इलाकों में उड़ रही धूल से जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  शहर के लोगों की जुबान पर बस एक ही रट है इस समस्या से कब मुक्ति मिलेगी। आपको बता दें कि शहर मेंं सीवर लाइन गहरीकरण को लेकर जगह-जगह सड़क की खुदाई कर दी गई है।जिसके बाद पाइपलाइन डालकर  उसे मिट्टी से ढ़क दिया गया है और अब वही मिट्टी धूल बनकर उड़ रही है जिसे लेकर शहरवासी काफी परेशान  हैं। बात करें हम गोराबाजार की तो इस इलाके के व्यापारी से लेकर आम जनता के लिए उड़ती हुई धूल मुसीबत का सबब बनीं हुई है। गोराबाजार केंद्रीय विद्यालय से लेकर फिरोज गांधी कालोनी तक सीवर लाइन के लिए सड़क की खुदाई की गई । पाइपलाइन डालने के बाद सड़क पर मिट्टी तो डाली गई लेकिन ठीक तरीक़े से न उसे बराबर किया गया न ही कुछ ऐसा इंतजाम जिससे आने जाने वाले लोगों को समस्या से निजात हो। गोराबाजार निवासियों की माने तो सड़क खुदजाने के बाद उड़ रही धूल से वह बहुत परेशान हैं। लोगों का कहना है कि उड़ती हुई धूल बीमारियों को न्योता दे रही है। इतना ही नहीं सड़क बराबर न होने से बाइक और साइकिल वाले लोग अक्सर गिर जाते हैं।  केन्द्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ साथ कई स्कूलों के बच्चे प्रतिदिन इसी रोड़ से होकर जाते हैं।  व्यापारियों ने बताया कि सड़क की हालत इस तरह से होने से उनके व्यापार पर भी असर पड़ा है। जिस तरह से धूल उड़ रही है इससे लोग इधर आना नहीं चाहते। धूल ने जीना दुस्वार कर रखा है। ऐसा लगता है कि धूल की वजह से बीमार होने लगे हैं। लेकिन सड़क का ठेका लिए हुए लोगों से इन सबसे क्या मतलब? उनका काम अभी पूरा नहीं हुआ लोग गिरते हैं तो गिरें,.बीमारी होते हैं तो हो, व्यापार चले या न चले, लोगों को परेशानी हो तो हो। सड़क बराबर न होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। नाराजगी जाहिर करते हुए और चुनाव आचार संहिता को देखते हुए गोरा बाजार निवासियों और व्यापारियों ने धूल की समस्या को लेकर डाक के माध्यम से  जिलाधिकारी नेहा शर्मा को पत्र भी भेज दिया है। देखने वाली बात यह है कि अब इस पूरे मामले में प्रशासन क्या कार्रवाई करता है जिससे आमजनमानस को इस समस्या से निजात मिल सके।या फिर पड़ने वाली  गर्मी और धूल बीमारियों का कारण बनेगी।

मधुबनी : चुनाव पाठशाला में जिला निर्वाचन पदाधिकारी का आहवान

$
0
0
election-school-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 15,मार्च, लोक सभा आम निर्वाचन,2019 के मद्देनजर पूरे मधुबनी जिले में विभिन्न विद्यालयों/काॅलेजो मेें चुनाव पाठषाला का आयोजन किया गया। इसी क्रम में राम कृष्ण महाविद्यालय, मधुबनी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी के नेतृत्व में चुनाव पाठषाला का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। जहां एन0एस0एस0, एन0सी0सी0 के छात्रो के साथ-साथ अन्य छात्र/छात्रायें बड़ी संख्या में षामिल हुए। चुनाव पाठषाला को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने कहा कि विष्व के सबसे बड़े लोकतंत्र होने के कारण भारत के आम चुनाव में युवाओं की भूमिका बेहद अहम है। चुनाव लोकतंत्र का महात्यौहार है और इसे समाज के सभी वर्गों को उत्साह पूर्वक मनाना चाहिए। आज देष युवाओं की तरफ देख रहा है, ऐसे में युवाओं को न केवल स्वयं मतदान करना चाहिए, बल्कि दूसरों एवं आस-पास के सभी लोगों को भी मतदान करने हेतु जागरूक करना चाहिए। उन्होनें युवाओं से आह्वान किया कि वे चुनाव के व्यापक गतिविधियोें में भाग लें और इसकी समझ बनाये। इतना ही नहीं  उन्होनें कहा कि राम कृष्ण काॅलेज एक उच्च स्तरीय संस्थान हैं और आगे भी अधिक से अधिक कार्यक्रम यहां सम्पादित किया जाएगा। मौके पर हस्ताक्षर अभियान चलाने का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें काॅलेज के छात्र/छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था। बताते चले कि आज पूरे जिले में चुनाव पाठषाला दिवस के रूप में बी0एल0ओ0, बी0ए0जी0 आदि के माध्यम से विभिन्न षिक्षण संस्थानों में चुनाव पाठषाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित श्री षीर्षत कपिल अषोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी, विकास कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मधुबनी, सुनील कुमार, विषेष कार्य पदाधिकारी, मधुबनी, सुनिल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्रीमती रष्मि वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, (आई0सी0डी0एस0)मधुबनीे, विजय कुमार पंडित, प्रभारी जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, मधुबनी, पूनम कुमारी, सहायक निदेषक, मधुबनी, ऋचा गार्गी,  जिला परियोजना प्रबंधक जीविका ,मधुबनी, डाॅ0 अभिषेक कुमार, स्वीप कोषांग के जिला समन्वयक,मधुबनी, डा0 प्रकाष नायक, राम कृष्ण काॅलेज के इलेक्ट्रोरल लिटरेषि क्लब समन्वयक राम कृष्ण काॅलेज, मधुबनी, डा0 राहुल कुमार, एन0सी0सी0 प्रभारी राम कृष्ण काॅलेज, मधुबनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

बिहार : आवासीय भूमिहीनों को सरकार 10 डिसमिल जमीन देने की प्रक्रिया तेज करे

$
0
0
  • वार्ड सदस्य बहादुर ऋषि की अध्यक्षता में रिव्यू बैठक में आजीविका पर है विशेष ध्यान देकर कार्य करने पर बल
  • जन आधारित कमिटियों को सक्षम बनाने हेतु एक्सप्रोजर विजिंट कराएं

यहां पर प्रगति ग्रामीण विकास समिति के द्वारा कार्य करने पर खुशी व्यक्त किया गया. इस समिति के द्वारा आजीविका से लेकर ज्वलंत समस्याओं को लेकर कार्य किया जा रहा है जिससे हमलोगों का जीवन स्तर पर सुधार हो सकें. चूंकि यह कार्य निरन्तर चलना है फिर भी लघु अवधि में भी शानदार कार्य किया जा रहा है. कार्य संपादन पर हर्ष व्यक्त किया गया.
land-for-landless-bihar
पटना,15 मार्च। गैर सरकारी संस्था है इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी ‘आईजीएसएसएस‘. इसके द्वारा साॅल थ्री संचालित है. साॅल थ्री के तहत प्रगति ग्रामीण विकास समिति को सहयोग दिया जा रहा है. इस संस्था के द्वारा कटिहार जिले के कुर्सेला और समेली प्रखंड के दस-दस गांवों में लाइवलीहुड के ऊपर कार्य किया जा रहा है. यह कार्य अप्रैल 2018 से आरंभ है. इसका 6 माह का रिव्यू किया गया. अनुसूचित जाति के कुल 113 और अनुसूचित जाति के 954 परिवार हैं.

निःशक्तता सामाजिक सुरक्षा पेंशन
कुसियारी गांव,छोहार पंचायत,समेली प्रखंड.अंजू कुमारी, शीला कुमारी और भोथी कुमारी का निःशक्तता सामाजिक सुरक्षा पेंशन का आवेदन तैयार कर बी.डी.ओ.समेली को 31.05.2018 को दिया गया. अभी तक तीनों को पेंशन नहीं मिला है. इस प्रखंड के कम्प्यूटर आॅपरेटर राजन कुमार ने सारी औपचारिकता पूर्ण करके अंजू कुमारी और शीला कुमार का मसला कटिहार जिले में अग्रसारित कर दिया है.  भोथी का बैंक खाता नहीं खुला है. इसके अलावे 50 से अधिक लोगों को पेंशन मिल रहा है.

लोक सेवाओं का अधिकार का उपयोग
बकिया पश्चिमी मुसहरी टोला, डूमर पंचायत,समेली प्रखंड. यहां के जहरू ऋषि और झटपट ऋषि का आवेदन लोक सेवाओं का अधिकार के तहत दाखिल खारिज करने के लिए समेली प्रखंड सह अंचल कार्यालय में 08.06.2018 को दिया गया. समेली अंचल के अंचलाधिकारी महोदय ने दाखिल खारिज नहीं किया। तब दोनों ने दाखिज खारिज नहीं करने की अपील उप समाहर्ता भूमि सुधार पदाधिकारी,कटिहार के समक्ष 04.09.2018 को अग्रसारित किया. इस बाबत कर्मचारी से जानकारी ली गयी तो उनका कहना है कि जो जमीन है वह जमीन सरकार की है। ऐसी स्थिति में दाखिल खारिज संभव नहीं है। 

सीमांकन करवाने के लिए आवेदन
बकिया पश्चिमी मुसहरी टोला,डूमर पंचायत,समेली प्रखंड. समेली प्रखंड सह अंचल कार्यालय के द्वारा 12 महादलितों को 3 डिसमिल जमीन मिली है. पर उक्त जमीन का सीमांकन नहीं किया गया है. उन लोगों ने सीमांकन करवाने हेतु सामूहिक आवेदन 13.06.2018 को अंचल कार्यालय में पेश किया. अभी तक सीमांकन नहीं हुआ है.करने लिए सी.ओ.कार्यालय में आवेदन दिया गया.

आवासीय भूमिहीनों की सूची
विष्णुचक गांव,चांदपुर पंचायत, 254 आवासीय भूमिहीनों की सूची अंचल कार्यालय,समेली में दी गई.14.07. 2018.बल्थी महेशपुर मुसहरी टोला,उत्तरी मुरादपुर पंचायत,31 आवासीय भूमिहीनों की सूची अंचल कार्यालय ,कुर्सेला में दी गई.16.07. 2018.खोटा गांव,मलहरिया पंचायत,155 आवासीय भूमिहीनों की सूची अंचल कार्यालय,समेली में दी गई.06.08. 2018.

लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून
बकिया पश्चिमी मुसहरी टोला,डूमर पंचायत, समेली प्रखंड में अशोक ऋषि रहते हैं.  भूदान आंदोलन के प्रणेता विनोबा भावे के द्वारा गठित बिहार भूदान यज्ञ कमिटी के द्वारा अशोक ऋषि को जमीन मिली है। समेली अंचल के द्वारा इनका दाखिल खारिज नहीं किया जा रहा है। तो इनका मामला 09.04.2018 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,जिलाधिकारी कटिहार आदि के समक्ष भेजा गया. जिलाधिकारी कटिहार की पहल पर लोक षिकायत निवारण अधिकार कानून के पास अग्रसारित किया गया. इसकी सूचना 25.07.2018 को मिली. सुनवाई 30.08.2018 को लोक षिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष कटिहार में होनी थी. पदाधिकारी के नहीं आने से सुनवाई नहीं हुई. 

सूचना का अधिकार 
बकिया पश्चिमी मुसहरी टोला,डूमर पंचायत,समेली प्रखंड में 13.06.2018 को दिए गए सामूहिक आवेदन सीमांकन करने के लिए सी.ओ.कार्यालय को दिया गया.इस बाबत जानकारी लेने के लिए आर.टी.आई.दाखिल करने की तैयारी की गयी.

जमीन से जुड़ी समस्याओं का आकलन
जमीन से जुड़ी समस्याओं का आकलन किया गया. इन समस्याओं का समाधान और सरकारी योजनाओं से जनहित में कार्य दर्शाया गया था. जन और सामूहिक हित में सूचना का अधिकार का उपयोग. बिहार लोक सेवाओं का अधिकार कानून का उपयोग. लोक शिकायत निवारण अधिकार का प्रयोग किया गया।विभिन्न जन और सामूहिक समस्याओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी,कटिहार के डीएम  आदि के पास मेल भेजा गया. नंदू कुमार ऋषि को तीनपहिया वाहन दिलवाने के आवेदन कटिहार में जाकर दिया गया.इसी तरह का कार्य करने पर बल दिया गया.

जन आधारित 21 कमिटी बनायी गयी
आवासीय भूमिहीन संघर्ष मोर्चा, सीमांकन करो मोर्चा,आजीविका मोर्चा, अधूरा मकान बनाओ मोर्चा, दिव्यांग जनों का मोर्चा, जमीन से बेदखल मोर्चा, भूमि अधिकार मोर्चा, आवासीय भूमि अधिग्रहण मोर्चा, मनरेगा में काम दिलवाओ मोर्चा. इन्हीं मोर्चा के बल पर आजीविका, किचन गार्डेन, जलवायु परिवर्तन,भोजन, पानी आदि पर चर्चा की जाती है. लाइवलीहुड पर अधिक फोकस डाला जाता है. मनरेगा के कार्य से संतुष्ट नहीं होने पर युवा पलायन कर जाते हैं. उनके आगमन पर कार्यक्रम में शामिल करने और उत्तरदायित्व दिया गया. समस्याओं पर आधारित 30 तरह का सचित्र दस्तावेज तैयार है. 

वार्ड सदस्य बहादुर ऋषि की अध्यक्षता में रिव्यू बैठक
बकिया ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य बहादुर ऋषि की अध्यक्षता में रिव्यू बैठक की गयी. इस बैठक में पूर्व वार्ड सदस्य रामलाल ऋषि भी शामिल थे. आजीविका पर है विशेष ध्यान देकर कार्य करने पर बल दिया गया. जो 12 महादलितों को गड्ढे में जमीन मिली है. उसका सीमांकन करवाने पर जोर देने को कहा गया. इसके बाद महात्मा गांधी नरेगा से मिट्टी भरवाकर प्रधानमंत्री आवास योजना से आवास बनाने की प्रकिया शुरू करने पर बल दिया गया. यह दुख व्यक्त किया कि समय बहुत ही कम है. इसके आलोक में युद्धस्तर पर कार्य किया जाए.अफसोस व्यक्त किया गया कि समेली प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कर्मियों का अभाव है. फिर भी कार्य निपटारा करवाना ही है.  यहां पर प्रगति ग्रामीण विकास समिति के द्वारा कार्य करने पर खुशी व्यक्त किया गया. इस समिति के द्वारा आजीविका से लेकर ज्वलंत समस्याओं को लेकर कार्य किया जा रहा है जिससे हमलोगों का जीवन स्तर पर सुधार हो सकें. चूंकि यह कार्य निरन्तर चलना है फिर भी लघु अवधि में भी शानदार कार्य किया जा रहा है. कार्य संपादन पर हर्ष व्यक्त किया गया.

मधुबनी : निर्वाचन में सभी पदाधिकारियों/कर्मियों का प्रशिक्षण स्थल परिवर्तन

$
0
0
training-center-changed-madhubani-election
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 15,मार्च, लोक सभा आम निर्वाचन,2019 के अवसर पर निर्वाचन में सभी पदाधिकारियों/कर्मियों को प्रषिक्षण दिये जाने हेतु देव नारायण यादव महाविद्यालय, मधुबनी के भवन में दिनांक 20 मार्च 2019 से दिनांक 26 मई 2019 तक के लिए अधिग्रहण किया गया था। लेकिन देव नारायण यादव महाविद्यालय, मधुबनी द्वारा यह सूचित किया गया है कि उक्त विद्यालय में माध्यमिक उत्तर पुस्तिका/स्नातक तृतीय खण्ड की परीक्षा संचालित होने के कारण जिलाधिकारी, मधुबनी द्वारा सभी पदाधिकारी/कर्मियों को प्रषिक्षण स्थल कामेष्वर सिंह $2 उच्च विद्यालय, पंडौल एवं अनुपलाल परियोजना बालिका $02 उच्च विद्यालय, ब्रहम्होतरा पंडौल के भवन एवं परिसर(फर्नीचर/सभी सुविधा सहित) को दिनांक 20.03.2019 से 30.03.2019 तक के लिए अधिकृत किया गया है। साथ ही द्वितीय चरण के प्रषिक्षण हेतु देव नारायण यादव महाविद्यालय, मधुबनी के भवन एवं परिसर (फर्नीचर/सभी सुविधाओं सहित) का दिनांक 09.04.2019 के प्रभाव से 26.05.2019 तक के लिए अधिकृत किया गया।

बिहार : यौन शोषण की पीड़िता पहुँची महिला थाना

$
0
0
sexual-assulted-women-reach-thana
अरुण कुमार (आर्यावर्त) एक गिरोह जो की राजधानी पटना में अश्लील वीडियो बनाकर एक युवती का पिछले 04 सालों से लगातार यौन शोषण किये जा रहा था,जिसका मामला सामने आया है।इस बावत युवती द्वारा महिला थाने में मामला दर्ज कराया गया है।युवती के बयान पर महिला थाने की पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।घटना के संबंध में बताया गया है कि, शास्त्रीनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत एक युवक द्वारा एक युवती का अश्लील वीडियो बनाकर पिछले चार साल से लगातार यौन शोषण किये जा रहा था। युवक का नाम रॉबिन है और वह कई आपराधिक मामलों में इससे पूर्व जेल भी जा चुका है।थाने में दर्ज कराए गए एफआईआर में पीड़िता की ओर से कहा गया है कि वह चार साल पहले काम की तलाश में पटना आई थी। इसी दौरान किसी व्यक्ति के द्वारा उसे रॉबिन से मिलाया गया था। फिर रॉबिन से उसकी दोस्ती हो गई। युवती का कहना है कि रॉबिन पिछले चार साल से उसे शास्त्रीनगर इलाके में किराये के मकान में रखा हुआ है। इस दौरान वह लगातार उसका यौन शोषण करता रहा है। वहीं रोकने पर उसके साथ मारपीट करते हुए हैवानियत की हद को पार कर जाता था। युवती का आरोप है कि विरोध करने पर वह उसके हाथ-पैर का नाखून पिलास से निकाल देता था।युवती ने कहा है कि रॉबिन पहले भी कई लड़कियों के साथ ऐसी घटना को अंजाम दे चुका है,जिसका पता उसे हाल में चला है। युवती के बयान पर महिला थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई है। 

मधुबनी : आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर प्राथमिक दर्ज

$
0
0
fir-in-madhubani-for-election-code-of-conduct
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 15 मार्च, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी के निदेषानुसार लोक सभा आम निर्वाचन के अवसर पर षांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न एवं निष्पक्ष मतदान कराने के उद्देष्य से आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में जिला परिषद सदस्या श्रीमती अनीता कुमारी/श्री श्रवण कुमार कापड़ी, मुखिया, सिमरी टोल एवं श्री झाड़ी लाल यादव,सरपंच, पंचायत सिमरी टोल (सभी विस्फी प्रखंड के) को दिनांक 13.03.2019 को चंन्द्रेष्वरी गैस एजेंसी के उद्धाटन के संदर्भ में प्राथमिक दर्ज अंचलाधिकारी, विस्फी द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि इन लोगों के द्वारा लगभग 15-20 व्यक्तियों को गैस कन्केषन भी प्रदान कर दिया गया है। वहीँ आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में श्री संतोष कुमार के मोटसाइकिल के डिक्की से 242000 हजार रूपया नकद कैष बरामद किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर ने बताया कि वाहन चैकिंग षहीद चैक पर प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी/थानाध्यक्ष/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा था। उन्होेंने बताया कि कैष बरामद कर प्राथमिक दर्ज कर दी गई है। 

आरा-सिवान पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं : माले

$
0
0
ara-siwan-will-be-cpi-ml-seat
पटना 15 मार्च 2019,भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करना हमारी पार्टी का नंबर एक एजेंडा है. इसलिए हमारी लगातार कोशिश है कि चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्ष की व्यापक एकता का निर्माण हो. यह बिहार की जनता की भी चाहत है लेकिन दुर्भाग्य से अभी तक इस दिशा में गतिरोध बरकरार है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी बिहार की 6 लोकसभा सीटों आरा, सिवान, जहानाबाद, काराकाट, पाटलिपुत्र और वाल्मिकीनगर में चुनाव की तैयारी कर रही है. ये सीटें हमारे आंदोलनों की मजबूत दावेदारी वाली सीटें रही हैं. इन 6 सीटों में आरा व सिवान सीटें ऐसी हैं जिसपर हम किसी भी प्रकार का समझौता नहीं कर सकते.  कहा कि बिहार लाल झंडे के आंदोलनों की सरजमीं है. भाजपा के खिलाफ आज जो माहौल बना है, उसके केंद्र में भाकपा-माले व लेफ्ट ही है. हमारे पास ही भाजपा को रोकने का वैचारिक हथियार है और हमने उसके खिलाफ लगातार अभियान चलाया है. हमारे पास राज्य के गरीबों, मजदूर-किसानों, छात्र-नौजवानों, दलित-अकलियतों की ताकत है. इसलिए गरीबों की पार्टी के साथ चुनाव में सम्मानजनक समझौता ही होना चाहिए. अंतिम निर्णय 17 मार्च को राज्य स्थाई समिति की बैठक में लिया जाएगा. इस बैठक में पार्टी महासचिव सहित सभी वरिष्ठ नेतागण भाग ले रहे हैं

श्रीसंत के प्रतिबंध का मामला सीओए बैठक में उठाया जायेगा : विनोद राय

$
0
0
sreesanth-issue-raised-in-coa-vinod-rai
नयी दिल्ली, 15 मार्च, भारतीय क्रिकेट के मामले देख रही प्रशासकों की समिति (सीओए) अगली बैठक में एस श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध की चर्चा करेगी क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई से इस तेज गेंदबाज की सजा पर पुनर्विचार करने को कहा है।  न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की पीठ ने कहा कि बीसीसीआई की अनुशासनात्मक समिति श्रीसंत को दी जाने वाली सजा की अवधि पर तीन महीने के भीतर पुनर्विचार कर सकती है। पीठ ने स्पष्ट किया कि पूर्व क्रिकेटर को सजा देने से पहले उसकी अवधि के बारे में श्रीसंत का पक्ष सुना जाना चाहिये। सीओए प्रमुख विनोद राय ने कहा, ‘‘हां, मैंने उच्चतम न्यायालय के आदेश के बारे में सुना। हमें आदेश की प्रति प्राप्त करनी होगी। हम निश्चित रूप से सीओए बैठक में इस मुद्दे को उठायेंगे। ’’  सीओए 18 मार्च को होने वाली बैठक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अधिकारियों के साथ बोर्ड की डोपिंग रोधी नीति पर चर्चा करेगा। उसी दिन श्रीसंत के प्रतिबंध का मुद्दा भी उठ सकता है।  बीसीसीआई के पास अब न्यायाधीश (सेवानिवृत्त्) डी के जैन के रूप में नया लोकपाल और मध्यस्थ पीएस नरसिम्हा है जिससे उम्मीद है कि फैसला जल्दी निकलेगा। बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने स्पष्ट किया कि यह पूरी तरह से सीओए का फैसला होगा क्योंकि इस पर शीर्ष अदालत के आदेश को लागू करने की जिम्मेदारी होगी।  खन्ना ने कहा, ‘‘यह उच्चतम न्यायालय का आदेश है और निश्चित रूप से फैसला किये जाने की जरूरत है। मुझे भरोसा है कि सीओए की अगली बैठक में इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा होगी। जहां तक श्रीसंत के क्रिकेट की मुख्यधारा में लाये जाने की बात है तो मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। ’’  बीसीसीआई के पूर्व उपाध्यक्ष और केरल क्रिकेट संघ के वरिष्ठ अधिकारी टीसी मैथ्यू ने इस फैसले का स्वागत किया।  उन्होंने कहा, ‘‘मैं श्रीसंत के लिये बहुत खुश हूं। वह अपनी जिंदगी के छह महत्वपूर्ण वर्ष गंवा चुका है। मुझे नहीं लगता कि अगर प्रतिबंध हटा भी लिया गया तो वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल सकता है। ’’  मैथ्यू ने कहा, ‘‘लेकिन अगर बीसीसीआई उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद उसका प्रतिबंध हटा देता है तो वह क्रिकेट संबंधित करियर अपना सकता है। वह कोच, मेंटोर, या फिर पेशेवर अंपायरिंग में हाथ आजमा सकता है, वह इंग्लैंड में भी क्लब क्रिकेट खेल सकता है। ’’ 

क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में गोलीबारी, 49 लोगों की मौत

$
0
0
firing-in-mosque-49-dead
क्राइस्टचर्च, 15 मार्च, न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में शुक्रवार को हुई गोलीबारी में कम से कम 49 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक बंदूकधारी की पहचान आस्ट्रेलियाई चरमपंथी के रूप में हुई है जिसने हमले की स्पष्ट रूप से ऑनलाइन लाइवस्ट्रीमिंग की। इस हमले के बाद क्राइस्टचर्च में किसी के आने और शहर से किसी के बाहर जाने पर रोक लगा दी गई। यह किसी पश्चिमी देश में मुस्लिमों के खिलाफ सबसे भीषण हमला प्रतीत होता है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीड़ितों पर बहुत नजदीक से गोलियां चलाई गईं। मृतकों में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इसे ‘‘न्यूजीलैंड के सबसे काले दिनों में से एक’’करार दिया और कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि इसे अब केवल आतंकवादी हमला ही करार दिया जा सकता है। हम जितना जानते हैं, ऐसा लगता है कि यह पूर्व नियोजित था।’’  उन्होंने कहा कि 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बताया कि गोलीबारी करने वाला एक बंदूकधारी एक दक्षिणपंथी चरमपंथी है जिसके पास आस्ट्रेलिया की नागरिकता है।  अर्डर्न ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी में कितने हमलावर शामिल थे लेकिन तीन पुरुषों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि सेना ने दो आईईडी बरामद किए हैं और उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया है। मस्जिद में मौजूद एक फलस्तीनी व्यक्ति ने बताया कि उसने एक व्यक्ति के सिर में गोली लगती देखी। उसने कहा, ‘‘मुझे लगातार तीन गोलियों की आवाज सुनाई दी और मुश्किल से 10 सेकंड बाद ही फिर से ऐसा हुआ। हमलावर के पास संभवत: स्वचालित हथियार होगा क्योंकि कोई इतनी जल्दी ट्रिगर नहीं दबा सकता।’’  ऑनलाइन उपलब्ध वीडियो और दस्तावेजों से यह पता चलता है कि हमलावर ने हमले का फेसबुक लाइव किया। वीडियो एवं दस्तावेजों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।  इस बीच, पुलिस ने गोलीबारी संबंधी कोई भी वीडियो साझा नहीं करने की चेतावनी दी है। दरअसल, ऑनलाइन मौजूद एक वीडियो में एक बंदूकधारी मस्जिद में लोगों पर गोली चलाते समय वीडियो बनाते दिख रहा है।  पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘पुलिस जानती है कि क्राइस्टचर्च में हुई घटना के संबंध में एक बहुत ही तकलीफदेह वीडियो ऑनलाइन साझा किया जा रहा है। हम अपील करेंगे कि यह लिंक साझा नहीं किया जाए। हम फुटेज हटाने की कोशिश कर रहे हैं।’’ 

पुलिस ने बताया कि मस्जिद अल नूर में हुए हमले में 41 लोगों की मौत हुई और लिनवुड अवे मस्जिद में सात और लोगों की मौत हुई।  दोनों मस्जिद पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि क्या दोनों मस्जिदों में एक ही हमलावर ने गोलीबारी की थी या नहीं। हमले के समय डीन अवे मजिस्द में नमाज पढ़ रहे एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि उसने बाहर अपनी पत्नी का शव फुटपाथ पर पड़ा देखा।, ‘‘लोग भाग रहे थे। कुछ लोग खून से सने थे।’’  एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि उसने बच्चों पर गोलियां चलती देखीं। ‘‘मेरे चारों ओर शव थे।’’  एक प्रत्यक्षदर्शी ने ‘रेडियो न्यूजीलैंड’ को बताया कि उसने गोलीबारी सुनी और चार लोग जमीन पर पड़े थे और ‘‘हर तरफ खून’’ था। पुलिस ने देशभर के मुसलमानों को सचेत किया है कि वे ‘‘न्यूजीलैंड में कहीं’’ किसी मस्जिद में नहीं जाएं। इस बीच, पुलिस ने शहर के स्कूलों से लॉकडाउन हटा दिया है। स्कूलों में किसी के अंदर या बाहर जाने पर प्रतिबंध लग गया था। लॉकडाउन हटने के बाद घबराए हुए अभिभावक अपने बच्चों को लेने स्कूल पहुंचे। न्यूजीलैंड पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘पुलिस अब यह पुष्टि कर सकती है कि क्राइस्टचर्च में सभी स्कूलों पर लगा लॉकडाउन हटा दिया गया है।’’  इस बीच, क्राइस्टचर्च में मौजूद बांग्लादेश क्रिकेट टीम का न्यूजीलैंड के साथ होने वाला तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच यहां मस्जिदों में गोलीबारी के मद्देनजर रद्द कर दिया गया। जब हमला हुआ, उस समय बांग्लादेश की टीम मस्जिद में प्रवेश करने ही वाली थी।  ‘क्रिकइंफो’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘जब हमला हुआ, तब टीम जुम्मे की नमाज के लिए मस्जिद जा रही थी। टीम सुरक्षित बच कर निकटवर्ती हेगले ओवल पहुंची। टीम को एक होटल में रखा गया है। होटल में किसी के अंदर जाने या किसी के होटल से बाहर जाने पर प्रतिबंध है।’’

कांग्रेस स्वास्थ्य सेवा कानून के वादे को शामिल कर सकती है : राहुल गाँधी

$
0
0
congress-include-health-in-manifesto-rahul-gandhi
रायपुर, 15 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए अपने घोषणा पत्र में स्वास्थ्य सेवा कानून के वादे को शामिल करने पर विचार कर रही है। राहुल गांधी ने यहां एक गैर सरकारी संगठन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में चिकित्सकीय पेशेवरों से कहा कि यह सुनिश्चित करना कांग्रेस की प्रतिबद्धता का हिस्सा है कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं तक हर किसी की पहुंच हो। कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी स्वास्थ्यसेवा क्षेत्र में व्यय को देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के तीन प्रतिशत से बढ़ाना चाहती है और पार्टी प्रशिक्षित चिकित्सकीय पेशेवरों की संख्या भी बढ़ाना चाहती है।

इलाहाबाद से वाराणसी तक ‘गंगा-जमुनी तहजीब यात्रा’ निकालेंगी प्रियंका

$
0
0
priyanka-boat-visit-to-allahabad-varanasi
नयी दिल्ली, 15 मार्च, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के आधार को मजबूत करने और लोकसभा चुनाव में अच्छे नतीजे की कोशिश में जुटीं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 18 मार्च से इलाहाबाद से नौका के जरिए ‘गंगा-जमुनी तहजीब यात्रा’ की शुरुआत करेंगी। इसका समापन अगले दिन (19 मार्च को) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला के मुताबिक प्रियंका अपनी दो दिवसीय यात्रा में करीब 140 किलोमीटर का सफर तय करेंगी और इस दौरान विभिन्न स्थानों पर वह कार्यकर्ताओं और समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों से मुलाकात करेंगी। प्रियंका के लिए 19 मार्च की शाम को वाराणसी के मशहूर अस्सी घाट पर एक स्वागत समारोह भी रखा गया है और वह 20 मार्च को दिल्ली रवाना होने से पहले काशी विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगी।  शुक्ला ने  बताया कि कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी 17 मार्च को लखनऊ पहुंचेंगी और रात में इलाहाबाद जाएंगी। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद में छटनाग से 18 मार्च की सुबह वह ‘गंगा-जमुनी तहजीब यात्रा’ शुरू करेंगी और करीब 40 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर वाराणसी के निकट दमदमा पहुंचेंगी जहां वह एक स्वागत कार्यक्रम में भाग लेने के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से मुलाकात करेंगी। शुक्ला ने बताया कि इसके बाद नौका से ही वह लाक्षागृह जाएंगी जहां 18 मार्च की रात में वह विश्राम करेंगी। अगले दिन यानी 19 मार्च को वह माढहा नामक स्थान पर स्वागत समारोह में शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि प्रियंका सीतामढ़ी और रामपुर होते हुए विंध्याचल मंदिर में दर्शन करेंगी। फिर वह चुनार जाएंगी और शीतला माता मंदिर में दर्शन करेंगी। इसके बाद उनका वाराणसी के अस्सी घाट पहुंचने का कार्यक्रम है जहां उनका स्वागत होगा और इसके साथ ही उनकी इस यात्रा का समापन होगा। प्रियंका 20 मार्च को काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगी और फिर दिल्ली रवाना होंगी। गौरतलब है कि 23 जनवरी को कांग्रेस की महासचिव-प्रभारी नियुक्त होने के बाद से प्रियंका पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से लगातार मुलाकात कर रही हैं।

रांची : झाविमो दलबदल मामले में अब 25 को सुनवाई

$
0
0
jvm-case-hearing-jharkhand-high-court
रांची, 15 मार्च, झारखंड उच्च न्यायालय झाविमो के छह विधायकों के दलबदल के मामले को उचित ठहराने वाले विधानसभाध्यक्ष के निर्णय को चुनौती देने वाली याचिका पर अब 25 मार्च को सुनवाई करेगा। विधानसभाध्यक्ष के आदेश को झारखंड विकास मोर्चा के नेता बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। शुक्रवार को यह मामला सुनवाई के लिए सूचीबद्ध था, लेकिन समयाभाव के कारण इस पर सुनवाई नहीं हो सकी। इसके बाद न्यायालय ने 25 मार्च को सुनवाई की तिथि निर्धारित की। बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव ने झाविमो के विधायक नवीन जायसवाल, गणेश गंझू, अमर बाउरी, रणधीर सिंह, आलोक चैरसिया और जानकी प्रसाद के भाजपा में शामिल होने पर विधानसभा से उनकी सदस्यता समाप्त करने के लिए विधानसभाध्यक्ष के पास याचिका दायर की थी। इन विधायकों का कहना था कि झाविमो का भाजपा में विलय हो गया है। इस कारण मरांडी और प्रदीप यादव का दावा वैध नहीं है। विधानसभाध्यक्ष ने झाविमो के भाजपा में विलय को सही बताते हुए बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव की याचिका हाल में खारिज कर दी। इसी आदेश को दोनों ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।

साइना नेहवाल का किरदार निभायेगी परिणीति

$
0
0
parineeti-will-play-the-role-of-saina-nehwal
मुंबई 15 मार्च, बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा सिल्वर स्क्रीन पर बैंडमिंटन स्टार साइना नेहवाल का किरदार निभाती नजर आ सकती है। बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का चलन जोरों पर है। इसी लिस्ट में बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल का नाम भी शामिल है। फिल्म की कास्ट पर विचार विमर्श काफी समय से चल रहा है। पहले चर्चा थी कि श्रद्धा कपूर फिल्म में साइना का रोल प्ले करती नजर आएंगी लेकिन अब कहा जा रहा है कि उनकी जगह परिणीति चोपड़ा ये रोल निभाएंगी। बताया जा रहा है कि श्रद्धा ने बाकी फिल्मों में व्यस्तता के कारण इस फिल्म में काम ना करने का निर्णय लिया है। उनके पास पहले से ही काफी फिल्में हो गई हैं। ऐसे में साइना की बायोपिक के लिए श्रद्धा समय नहीं निकाल पा रही हैं। फिल्म में साइना का रोल प्ले करने के लिए परिणीति चोपड़ा ने रुचि दिखाई है। उन्हें फिल्म में कास्ट कर लिया गया है। फिलहाल उन्होंने रोल में ढलने के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी। फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने बताया, “हम साइना की शूटिंग को साल 2019 के अंत तक खत्म करना चाहते हैं ताकि फिल्म को 2020 की शुरुआत में ही रिलीज किया जा सके। हमें खुशी है कि परिणीति इस फिल्म में काम करने के लिए तैयार हुईं। साइना ने देश का मान बढ़ाया है। उनकी लाइफ को दुनिया के सामने लाने के लिए हम बेहद उत्साहित हैं।”

धन-बल के कारण पारदर्शी चुनाव अभी भी चुनौती : आयोग

$
0
0
due-to-money-force-transparent-election-challenging-commission
नयी दिल्ली, 15 मार्च, चुनाव आयोग ने कहा है कि देश में पूरी तरह पारदर्शी एवं स्वच्छ चुनाव कराना अभी भी एक चुनौती बनी हुई है क्योंकि इसमें धन-बल का इस्तेमाल किया जा रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को यहां केंद्रीय कर बोर्डों, अर्द्ध सैनिक बलों और अन्य आर्थिक एजेंसियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में आर्थिक पर्यवेक्षकों की तत्परता और कार्रवाइयों से अधिक धन जब्त किया गया है जिससे चुनाव में गड़बड़ियों पर काफी अंकुश लगा है लेकिन अभी पूरी तरह से यह समस्या सुलझी नहीं है। उन्होंने इन अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे चुनाव को स्वच्छ बनाने के लिए विभिन्न एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दें और संयुक्त तथा संगठित रूप से कार्य करते हुए इसे अंजाम दें। बैठक को चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और सुशील चन्द्र ने भी संबोधित किया। आयोग ने चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करने के लिए गुरुवार को पर्यवेक्षकों की बैठक की थी जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारियों ने भाग लिया था।

कल आयेगी भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची

$
0
0
bjp-first-list-tomorrow
नयी दिल्ली, 15 मार्च, लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के चयन के लिए पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक कल हाेगी जिसमें पहले चरण के मतदान वाली सीटों सहित सौ से अधिक प्रत्याशियों की घोषणा किये जाने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में होने वाली भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। बैठक में श्री राजनाथ सिंह, श्री अरुण जेटली, श्री नितिन गडकरी, श्रीमती सुषमा स्वराज, श्री जे पी नड्डा, श्री थावरचंद गहलोत, श्री शाहनवाज हुसैन शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में पहले चरण और दूसरे चरण के मतदान वाली सीटों पर उम्मीदवारों पर चर्चा की जाएगी। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 सीटों पर होगा जबकि दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 13 राज्यों के 97 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। सर्वाधिक 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश, 40 सीटों वाले बिहार और 42 सीटों वाले पश्चिम बंगाल में सात चरणों में मतदान कराया जाएगा। सूत्रों के अनुसार बैठक खत्म होने के बाद पहली सूची में करीब सौ से डेढ़ सौ के बीच उम्मीदवारों की सूची आएगी। इस सूची में प्रथम एवं द्वितीय चरणों के मतदान वाली सीटों के उम्मीदवारों के अलावा कुछ निर्विवाद सीटों पर भी उम्मीदवार आ सकते हैं। कुछ सीटों पर चौंकाने वाले सेलिब्रिटीज़ के नाम भी आ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक भाजपा उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की लगभग आधी संसदीय सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोेषणा कर सकती है। प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव के लिए 18 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू होनी है। ऐसे में प्रत्याशियों के नाम का जितनी जल्दी घोषणा होगी उतनी शीघ्रता से सभी कार्यकर्ता प्रत्याशियों की जीत के लिए मैदान में मोर्चा संभाल लेंगे। चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक 17वीं लोकसभा के लिए 11, 18, 23 एवं 29 अप्रैल तथा 06, 12 एवं 19 मई को कुल सात चरणों में मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी। मौजूदा 16वीं लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होगा। 2014 के आम चुनावों में नौ चरणों मतदान हुआ था। पहले चरण की वोटिंग 7 अप्रैल जबकि आखिरी चरण का मतदान 12 मई को हुआ था। मतगणना 16 मई को हुई थी। इससे पहले 2009 में छह और 2004 में चार चरणों में मतदान हुआ था। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 336 सीटों पर जीत दर्ज की थी, वहीं अकेले भाजपा ने ही बहुमत से ज्यादा 282 सीटें हासिल की थीं। भाजपा के सामने इस बार पुराने प्रदर्शन को दोहराने की कठिन चुनौती है। 
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images