Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

बिहार : विस्थापन के 47 साल के बाद भी पुनर्वास नहीं

$
0
0
अभिमंयू नगर में गड्ढे में जमीन देने के बाद भी महादलितों को जमीन पर कब्जा नहीं
after-47-years-no-rehablitation
पटना,09 अप्रैल। बिहार सरकार ने 1972 में जे.डी.विमेंस कॉलेज को भवन व परिसर देने का निश्चय किया। इसका असर झोपड़ियों रहने वाले हजारों महादलित व पिछड़ी जातियों पर पड़ा। सबके सब एक ही झटके में आवासीय भूमिहीनों  हो गए।बताया जाता है कि इन विस्थापितों को पुनर्वासित करने का अधूरा प्रयास सरकार के द्वारा किया गया। इनको टेशलाल वर्मा नगर, शबरी कॉलोनी, अभिमंयु नगर आदि जगहों में पनाह दिया गया। केवल अभिमंयु नगर के महादलितों को 3 डिसमिल जमीन का पर्चा मिला। मगर जमीन पर कब्जा नहीं मिला। मरच्छिया देवी कहती हैं कि सरकार ने हम महादलित मुसहरों को जमीन सड़क के किनारे वाले गड्ढे में दे दी। उक्त जमीन का पर्चा हमलोगों के  हाथ में है और जमीन किसी और के साथ में है।शबरी कॉलोनी के महादलितों को सड़क अतिक्रमण करने के नाम पर खदेड़ दिया गया। विस्थापित इधर-उधर भटकने को बाध्य हैं। जे.डी.विमेंस कॉलेज निर्माण होने से विस्थापित हजारों परिवारों में 274 परिवार टेशलाल वर्मा नगर में झोपड़ी तान लिए।इस जगह में बाद में पाटलिपुत्र स्टेशन निर्माण करने हेतु पूर्व मध्य      रेलवे जमीन का अधिग्रहण कर ली।इस जमीन से तीन बार सरकाकर नहर किनारे कर दी। नहर के करीब ढकेलने के बाद रेलवे ने  दीवार बना दी है। इधर 2002 से रहते आ रहे हैं। यहां पर न्यूनतम जरूरी की सुविधा नहीं है। विस्थापितों के नेता सुनील कुमार कहते हैं कि हमलोग आवासीय भूमिहीन व विस्थापित परिवार के सदस्य हैं।हमलोग एकमत होकर जन संगठन एकता परिषद साथ हो गए। इस जन संगठन के संस्थापक पी.व्ही.राजगोपाल जी हैं। इनके नेतृत्व में जनादेश 2007, जन सत्याग्रह 2012 और जनांदोलन 2018 में ग्वालिया से सत्याग्रह पदयात्रा किए।उन्होंने कहा कि जन संगठन से जुड़े प्रदीप प्रियदर्शी के मार्गदर्शन में 2007 में 9 माह तक सत्याग्रह किया गया । इस सत्याग्रह के बाद भी 274 परिवार के लोगों को पुनर्वासित करने हेतु कदम नहीं उठाया गया। तब सामूहिक चन्दा करके माननीय पटना उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर किए। माननीय न्यायालय ने पुर्नवास करने की व्यवस्था करने का आदेश दिया गया। अब सीएम नीतीश कुमार से विस्थापित कहते हैं कि हमलोग नहर के चाट में रहते हैं। 47 सालों के बाद भी स्थायी ठौर नहीं मिला है। पूर्व मध्य रेलवे की सीमांकन दीवार से सटे रहते हैं। ऐलिवेटेड पुल के पिलर के पूरब में 274 परिवार झोपड़ी में नारकीय जीवन व्यक्तित कर रहे हैं। बिहार सरकार की 18 सौ स्कॉयर फीट जमीन है। जो नहर व पिलर से 35 फीट चौड़ी जमीन है। विस्थापित 20 फीट चौड़ी जमीन पर 274 परिवार झोपड़ी बना रखे हैं।इस समय लोग आवाजाही करने में दिक्कत महसूस कर रहे हैं। सुनील कुमार कहते हैं कि नहर की सफाई जेसीबी से करा कीचड़ को खाली भूखंड पर डाल दें।ऐसा करने से 8-10 फीड की सड़क बन जाएगी। सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 274 परिवारों को पक्का मकान बना दें। कुछ दिन पूर्व 24 झोपड़ियों में आग लग गयी थी। इसके आलोक में पक्का मकान बने। इसके अलावे 7 निश्चय के तहत हर घर नल का जल, हर घर  बिजली लगातार ,घर तक पक्की गली- नालियां,  शौचालय निर्माण, घर का सम्मान,अवसर बढ़े, आगे पढ़े, आर्थिक हल,युवा बल, आरक्षित रोजगार,महिलाओं का अधिकार को लागू करने का आग्रह किया गया है।

बिहार : जलालपुर बड़ी मुसहरी में सात निश्चय लागू करने का आग्रह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से

$
0
0
impliment-saat-nischay-mushhari-tola
पटना,09 अप्रैल। इस एरिया का दुर्भाग्य है। इस क्षेत्र का प्रखंड सह अंचल कार्यालय, दानापुर में है। दीघा विधान सभा के विधायक संजीव चौरसिया है। पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के निवर्तमान सांसद और प्रत्याशी रामकृपाल यादव है। पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर-3 में पड़ता है। वार्ड पार्षद प्रभा देवी हैं। इसी दुर्भाग्य वाले क्षेत्र में है जलालपुर बड़ी मुसहरी। महादलित मुसहर समुदाय के लोग अनेकानेक समस्याओं से जूझ रहे हैं।  बताते चले कि बड़ी मुसहरी जन संगठन एकता परिषद का कार्यक्षेत्र है। जन संगठन के लोगों के द्वारा ‘जय जगत‘ कहकर अभिवादन किया जाता है। सभी लोगों को जय जगत कहकर अभिवादन करने की आदद को लेकर कार्यकर्ता गांव में जाते हैं। वहां पर ग्रामीणों को जय जगत कहकर अभिवादन करते हैं। इसका परिणाम होता है कि गांव वाले भी जय जगत कहने लगते हैं। जब आज एक कार्यकर्ता जलालपुर बड़ी मुसहरी में गए,तो वहां की महादलित महिलाओं ने जय जगत कहकर अभिवादन किए। जय जगत का नारा है मुसहरी में जरूर जाना है। यह सब निश्रावर कार्यकर्ताओं पर ही निर्भर है कि वे किस प्रकार जन संगठन के मुद्दे को ग्रामीणों के बीच तक पहुंचा पाते हैं। 

यहां के लोग जनांदोलन 2018 में सत्याग्रह पदयात्रा में गए थे। वहां पर कई तरह का नारा जोरदार ढंग से बुलंद हो रहा था। उसमें एक है ‘आगे जमीन पीछे वोट नहीं जमीन तो नहीं वोट‘। इस नारा को ग्रामीणों ने याद कर रखा है। आजकल तेरे मेरे चर्चा हर जुबान पर है,इसी तरह लोगों के जुबान पर भी है। जब लोकसभा चुनाव के बारे में सवाल किया गया तो तपाक से कह दिए कि हमलोग वोट का वहिष्कार करेंगे। हमलोग मन बना लिए हैं। इसका कारण में बताया गया कि भइया जी ‘ आगे जमीन पीछे वोट नहीं जमीन तो नहीं वोट‘ का नारा याद है न। भइया जी बिहार सरकार आवासीय भूमिहीनों को दस डिसमिल जमीन नहीं दे रही है। वहीं केन्द्र सरकार राष्ट्रीय आवासीय भूमि अधिकार कानून की घोषणा एवं क्रियान्वयन नहीं कर रही है।इस हालात में तो वोट नहीं न देना है। शायद यह भूल गए कि जो राजनैतिक दल हमलोगों का मुद्दा को घोषणा पत्र में शामिल करेंगे। उनके बारे में सोचा जा सकता है। अभी कांग्रेस ने घोषणा पत्र में वासभूमि अधिकार कानून बनाने का वादा की है। वनाधिकार कानून लागू करने और मनरेगा में 150 दिनों का काम करने का वादा की हैं इसके अलावे 72 हजार रू. भी मिलने वाला है। जो ग्रामीण लोगों को मालूम नहीं है।  बताते चले कि महादलित मुसहर समुदाय जलालपुर बड़ी मुसहरी में रहते हैं। यहां पर करीब 200 घर है। अपने लोगों में विभाजन कर लिए हैं। इसे चटाईया कहा जाता है। यहां पर दोे लड़की और उतने ही लड़के मैटिक उत्र्तीण हैं। लीलावर्ती कुमारी , राधा कुमारी, मुन्ना कुमार और रवि कुमार है। यहां पर तीन चापाकल है। तीनों बेकार है। शौचालय के अभाव में लोग शौचक्रिया करने के लिए नहर के चाट में और रेलवे लाइन के किनारे जाते हैं। बिजली लाइन है परन्तु घरों में मीटर नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया गया है कि यहां पर सात निश्चय को लागू किया जाए। जल्द से जल्द 7 निश्चय के तहत हर घर नल का जल, हर घर  बिजली लगातार, घर तक पक्की गली- नालियां,  शौचालय निर्माण, घर का सम्मान, अवसर बढ़े, आगे पढ़े, आर्थिक हल,युवा बल, आरक्षित रोजगार, महिलाओं का अधिकार को लागू करने का आग्रह किया गया है।

बेगुसराय : राष्ट्रीय महापर्व को लेकर जन जन में उत्साह भरेंगे डीएम

$
0
0
begusaray-dm-flag-hoist-for-voting-awareness
अरुण कुमार (आर्यावर्त) सौ फीसदी वोट डालने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे डीएम राहुल कुमार अपने मिशन में कामयाब होते दिख रहे हैं।रैली प्रभातफेरी, स्कूली बच्चों से अभिभावकों को वोट डालने को लेकर पत्र भेजने सहित विविध कार्यक्रम के अलावा महिलाओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने के प्रयास में डीएम लग गए हैं।अब उनकी नजर दिव्यांगों पर लगी हुई है।जिलानिर्वाची पदाधिकारी के नाते राहुल कुमार ने पहले बूथों पर दिव्यांगों के पहुंचने की सुविधा का ख्याल किया है।जरूरत के जगह पर रैम बनवाया।दिव्यांगों के बैठने,छांव, पेयजल आदि की व्यवस्था के बाद रविवार को दिव्यांगों के बीच मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित करवाया।खासबात यह रही कि वे खुद मौजूद रहकर दिलचस्पी लेते रहे।दिव्यांगों के बीच जहां ट्राई साइकिल रेस का आयोजन किया गया।वहीं स्थानीय कलाकारों द्वारा मतदान की महत्ता के विषय पर आधारित संगीत के माध्यम से उन्हें वोट की महत्ता से अवगत कराया।इस मौके पर डीएम राहुल कुमार एवं डीडीसी प्रिया प्रियदर्शनी सहित जिले के वरीय पदाधिकारी तथा हजारों की संख्या में महिला/पुरुष मतदाता गांधी स्टेडियम में मौजूद रहे।बाद में डीएम राहुल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ एवं दिव्यांग जनों को रवाना किया।दिव्यांगों की यह टोली विभिन्न रास्तों से गुजरते हुए शहर का भ्रमण किया।बाद में अपने-अपने गांव में लोगों को जागरुक करने का काम करेंंगे।जिलाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 2019 लोकसभा चुनाव को सुगम मतदान बनाने का निर्देश प्राप्त है।मतदान के दिन सभी बूथों पर दिव्यांगजन सहित सभी मतदाताओं के लिए जरूरत की हर सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।इन सब सुविधाओं में सरकारी कर्मियों के अलावे एनसीसी के कैडेट भी अपना सहयोग करेंगे।इस खास मौके पर जिले के रूबी कुमारी को मतदान जागरूकता का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।

बिहार : लोकसभा प्रत्याशियों के समक्ष रखेंगे समस्या ईसाई समुदाय

$
0
0
christmus-demand-for-candidates
पटना,08 अप्रैल।सर्वविदित है अल्पसंख्यकों में द्वितीय पायदान में है ईसाई अल्पसंख्यक। इस अल्पसंख्यक समुदाय पर राजनैतिक दल डोरा नहीं डालते हैं। इस समुदाय को भी अनेक समस्या है।इन समस्याओं का समाधान चाहते हैं। इन समस्याओं का समाधान सरकारी स्तर पर संभव है। इसके आलोक में समुदाय व संस्थाओं के द्वारा प्रयास किया जाता है। सरकारी दिलचस्पी नहीं रहने के कारण समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है।  खैर गैर सरकारी संगठन अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ ने पहल कर ईसाई समुदाय का आह्वान किया है कि जब उम्मीदवार  मुलाक़ात करने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करने द्वार पर आते हैं ।तो आप उनसे अपने समुदाय के हित में कुछ मांगों या समुदाय के हित में अपनी कोई अन्य मांग को पूरा करवाने के लिए उनसे वादा करने की अपील करें और उनसे सच्चा आश्वासन लें। अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ द्वारा राष्ट्रीय स्तर की बड़ी पार्टियों को पत्र लिखकर मांगों को पूरा करने तथा उनके अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने की अपील की गयी है। आप भी लोक सभा के उम्मीदवारों से  मांगों को पूरा करने की अपील कर अपनी जागरूकता का परिचय दें। चुनाव सम्बंधित घोषणा पत्र में ईसाई समुदाय के हितों की चिंता कर उसके समाधान हेतु वादा किया गया है या नहीं।अतः ईसाई समुदाय की तरफ से अबतक उपेक्षित किये गए मांगों को पूरा करने के लिए पुनः आपके समक्ष एक अपील के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं।लोक सभा के चुनाव के वक्त आपकी पार्टी के उम्मीदवार सभी अन्य मतदाताओं के साथ साथ ईसाई मतदाताओं के पास भी पक्ष में मतदान करने की अपील करने आएंगे तथा हम ईसाई मतदाता अवश्य अपने विवेक से सोंच समझकर अपना मत डालेंगे।लेकिन क्या आप वादा करेंगे या आपने अपने पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में  अपेक्षित मांगों को शामिल कर पूरा  करने का वादा किया है?   
                         
यह है ईसाई समुदाय की आठ सूत्री मांग 
 1. ईसाईयों पर झूठा धर्मान्तरण करने का आरोप लगाकर बदनाम तथा प्रताड़ित नहीं किया जाए तथा ऐसा करने वालों को कठोर सजा मिले।क्योंकि अबतक किसी को भी सजा नहीं मिलती है।
 2. ईसाईयों के धार्मिक स्थलों, संस्थानों, ईसाईयों,धर्मगुरुओं, तथा धर्म बहनों को सुरक्षा प्राप्त हो तथा इनके साथ धार्मिक भेदभाव, धार्मिक मूर्ति तोड़ने या अन्य किसी भी वजह से कहीं भी इनके साथ एक भी घटना घटित न हो।
 3. जिस तरह हिन्दू धर्मावलंबियों के जिन वर्गों को ओ.बी.सी.का दर्जा देकर आरक्षण की सुविधा प्रदान की जा रही है,उसी तरह ईसाई धर्मावलंबियों में उपलब्ध जातियों,वर्गों को भी ओ.बी. सी.का दर्जा तथा आरक्षण प्राप्त हो।जब आप हिन्दू धर्म के अन्य वर्गों के लिए नयी व्यवस्था कर,संशोधन कर आरक्षण तथा ओ.बी.सी. का दर्जा दे सकते हैं,तो ईसाईयों को क्यों नहीं? भेद भाव समाप्त हो।
 4. हिन्दू दलितों तथा धर्म के नाम पर सिख-बौद्ध अल्पसंख्यकों को मिल रहे आरक्षण की तरह उपेक्षित दलित ईसाईयों को भी आरक्षण मिले।आरक्षण में धार्मिक भेद भाव समाप्त हो।    
5.आदिवासी ईसाईयों को मिलने वाले आरक्षण को समाप्त करने की योजना को बन्द किया जाए।
6.अल्पसंख्यक योजना के तहत अल्पसंख्यकों को व्यवसाय करने के लिए मिलने वाले ऋण योजना में अल्पसंख्यक ईसाईयों के लिए निश्चित कोटा निर्धारित किया जाए।
7. उपेक्षित ईसाई बहुल इलाकों (फेयरफील्ड कॉलोनी,  एक्स.टी.टी.आई. वगैरह की सड़क को प्राथमिकता के तौर पर जल्द से जल्द बनाया जाए।
8.बिहार के विधानसभा ,विधान परिषद में ईसाई  बुद्धिजीवी,समाजसेवी के मनोनयन की व्यवस्था हो।
9.बिहार में वर्षों से समाप्त ऐंग्लो इन्डियन विधायक का मनोनयन हो।

मांगे और भी हैं।परंतु फिलहाल ईसाईयों की उपरोक्त मांगों को पूरा कराने की कृपा करें।

34 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

$
0
0
34-naxal-surrender
सुकमा, आठ अप्रैल, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में 34 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले में आज 17 स्थायी वारंटी नक्सलियों समेत 34 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में तीन महिला नक्सली भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी नक्सली मनिकोंटा, गगनपल्ली, कोंगडम, मेटटागुड़ा और मरईगुड़ा इलाके में सक्रिय थे। सभी इस क्षेत्र के निवासी भी हैं। नक्सलियों ने बताया कि उन्होंने शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बताया कि समर्पण करने वाले नक्सलियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। 

सेना को मिला अत्याधुनिक तोप धनुष

$
0
0
army-get-latest-tank-dhanush
कोलकाता, आठ अप्रैल, भारतीय सेना ने सोमवार को आयुध निर्माणी बोर्ड से छह 'धनुष'तोपों की पहली खेप प्राप्त की । इससे सेना की क्षमता में इजाफा हुआ है। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित गन कैरेज फैक्टरी में आयोजित एक समारोह में आयुध फैक्ट्रीज के महानिदेशक एवं आयुध निर्माणी बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ कुमार ने सेना को इन तोपों को सौंपा। अधिकारी ने बताया कि 155 मिमी गुणा 45 कैलिबर के इस अत्याधुनिक तोप प्रणाली को आयुध फैक्टरी ने सेना के साथ संयुक्त रूप से विकसित किया है। उन्होंने बताया कि इस तोप में नवीनतम सुविधाएं जैसे कि इनर्शियल नैविगेशन सिस्टम, एक ऑन-बोर्ड बैलिस्टिक कंप्यूटर, डायरेक्ट डे और नाइट फायरिंग सिस्टम, लक्ष्य का पता लगाने वाली एक आधुनिक प्रणाली और एक संचार प्रणाली शामिल है । उन्होंने बताया कि 13 टन से कम वजन वाला और 400 मिमी के उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ, 'धनुष'‘सबसे कुशल तोप प्रणाली’ है और इसे किसी भी इलाके में तैनात किया जा सकता है।

अमित शाह ने जोशी और आडवाणी से मुलाकात की

$
0
0
amit-shah-meet-joshi-advani
नयी दिल्ली, आठ अप्रैल, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से सोमवार को मुलाकात की। पार्टी ने इससे कुछ ही घंटों पहले अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया था। इन दोनों नेताओं को लोकसभा चुनावों के लिए इस बार टिकट नहीं दिया गया है।  लंबे समय से गांधीनगर सीट से भाजपा के प्रतिनिधि रहे आडवाणी की जगह इस बार शाह को यहां से टिकट दिया गया है। वहीं कानपुर में जोशी की जगह सत्यदेव पचौरी को टिकट दिया गया है।  जोशी ने एक बयान में कहा था कि पार्टी ने उन्हें बताया है कि वह उन्हें कानपुर से टिकट नहीं देगी।  हालांकि आडवाणी ने उम्मीदवारी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। उन्होंने यह कहते हुए एक ब्लॉग लिखा था कि भाजपा का विरोध करने वाले लोगों को उनकी पार्टी ने कभी भी ‘राष्ट्रविरोधी’ नहीं कहा।  आडवाणी और जोशी दोनों को ही 2014 के आम चुनावों के बाद पार्टी ने एक तरह से दरकिनार कर दिया था। इन चुनावों में भाजपा को नरेंद्र मोदी की अगुवाई में स्पष्ट बहुमत मिला था। संगठन के प्रमुख पदों से मुक्त करने के बाद पार्टी नेतृत्व ने इस बार के लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट न देकर उनकी चुनावी पारी पर भी विराम लगा दिया।  भाजपा ने इससे पहले घोषणा की थी कि वह 75 साल से ज्यादा उम्र के उम्मीदवारों को टिकट नहीं देगी।

कीर्ति आजाद धनबाद से लड़ेंगे चुनाव

$
0
0
kirti-azad-will-fight-election-from-dhanbad
नयी दिल्ली, आठ अप्रैल, कांग्रेस ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों की घोषणा की जिनमें प्रमुख नाम कीर्ति आजाद का है जिन्हें झारखंड के धनबाद से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक धनबाद से आजाद और झारखंड की खूंटी सीट से ही कालीचरण मुंडा को टिकट दिया गया है। वर्तमान में बिहार की दरभंगा लोकसभा सीट से सांसद कीर्ति आजाद हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे। पिछले चुनाव में वह भाजपा के टिकट पर निर्वाचित हुए थे।  गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन के घटक दलों में सीटों को लेकर तालमेल के तहत दरभंगा की सीट राजद के खाते में चली गई। इसके बाद से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि आजाद किस सीट से चुनाव लड़ेंगे।


अडाणी पावर को कोरबा वेस्ट पावर के अधिग्रहण के लिए आशय पत्र मिला

$
0
0
adani-power-will-acquire-vorba-power
नयी दिल्ली , आठ अप्रैल, अडाणी पावर को कर्ज संकट में फंसी कोरबा वेस्ट पावर कंपनी के अधिग्रहण के लिए आशय पत्र (एलओआई) मिला है। अडाणी पावर ने सोमवार को यह जानकारी दी। अडाणी पावर ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा , "कंपनी को कोरबा वेस्ट पावर कंपनी लिमिटेड (केडब्ल्यूपीसीएल) के लिए आशय पत्र मिला है। कोरबा वेस्ट के ऋणदाताओं की समिति ने अडाणी पावर द्वारा जमा की गई समाधान योजना को मंजूरी दे दी है। केडब्ल्यूपीसीएल दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता 2016 के तहत दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही है। "  कंपनी ने कहा कि लेनदेन प्रक्रिया की समाप्ति राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) से मंजूरी मिलने और समाधान योजना के तहत शर्तों पर संतुष्ट होने पर निर्भर करेगी। कोबरा वेस्ट पावर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 600 मेगावाट बिजली संयंत्र का परिचालन करती है। अडाणी पावर ने कहा कि केडब्ल्यूपीसीएल के अधिग्रहण के लिए समाधान योजना का क्रियान्वयन और सफलतापूर्वक अधिग्रहण से उसकी स्थिति मजबूत होगी। यह कंपनी को निजी क्षेत्र की शीर्ष तापीय बिजली उत्पादक बनाने में मदद करेगी।

पांच ईवीएम के मतों का मिलान वीवीपैट पर्चियों से कराने का आदेश

$
0
0
order-of-five-evms-to-be-matched-with-vvpat-slips
नयी दिल्ली, 08 अप्रैल, उच्चतम न्यायालय ने लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक के बजाय पांच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के मतों को वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल्स (वीवीपैट) की पर्चियों के साथ मिलान कराने का आदेश दिया है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने सोमवार को अपने एक आदेश में कहा कि उसने निर्वाचन अधिकारियों से बातचीत की है। सबसे पहले तो वह यह स्पष्ट करती है कि उसे ईवीएम को लेकर कोई संदेह नहीं है। यह संभव है कि ईवीएम से बिल्कुल सही परिणाम मिलते हैं, लेकिन यदि ज्यादा वीवीपैट पर्चियों का मिलान ईवीएम से कराया जाये तो परिणाम को लेकर और अधिक संतुष्टि होगी। न्यायालय का यह आदेश 21 विपक्षी दलों के नेताओं की ओर से दायर उस याचिका पर आया है, जिसमें उन्होंने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से कम से कम 50 फीसदी वीवीपैट मशीनों से निकली पर्चियों का मिलान ईवीएम से पड़े मतों से कराने के निर्देश देने का अनुरोध किया था। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने इस मांग को अव्यावहारिक करार देते हुए कहा था कि यदि ऐसा किया गया तो चुनाव परिणाम में छह से नौ दिन की देरी हो सकती है। आयोग ने कहा था कि ईवीएम से मतदान में किसी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं है। याचिकाकर्ताओं में तेलुगुदेशम पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडु और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सहित 21 विपक्षी दलों के प्रमुख नेता शामिल थे।

दस प्रतिशत आरक्षण मामले में दो मई को होगी सुनवाई

$
0
0
hearing-on-10-percent-reservation-case-on-may-2
नयी दिल्ली, 08 अप्रैल, उच्चतम न्यायालय सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर एवं पिछड़े लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण दिये जाने संबंधी संविधान संशोधन को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर दो मई को सुनवाई करेगा। न्यायालय ने कहा कि आगामी दो मई को यह तय होगा कि क्या इसके लिए किये गये संवैधानिक संशोधन पर रोक लगायी जा सकती है या नहीं। गौरतलब है कि इससे पहले हुई सुनवाई में न्यायालय ने इस कानून पर अंतरिम रोक लगाने की मांग ठुकरा दी थी। कई राज्यों की सरकारों ने इस कानून को अपने यहां अब भी लागू नहीं किया है। सामान्य वर्ग के गरीबों को आर्थिक आधार पर सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में प्रवेश में 10 फीसदी आरक्षण देने संबंधी संविधान संशोधन को चुनौती देने से जुड़ी कई याचिकाएं लंबित हैं।

रणवीर और आलिया की जोड़ी फिर साथ नजर आ सकती है

$
0
0
ranveer-and-alia-duo-will-again-play-dhoom
मुंबई, 08 अप्रैल, बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी फिर साथ नजर आ सकती है। रणवीर और आलिया की जोड़ी को इस वर्ष प्रदर्शित फिल्म 'गली ब्वॉय'में पसंद किया गया था। दोनो फिल्म 'तख्‍त'में भी साथ काम कर रहे हैं। दोनों फिल्‍म में एक-दूसरे के ऑपोजिट नहीं होंगे लेकिन उनके फैंस के लिए अब भी एक गुड न्‍यूज है। चर्चा है कि रणवीर-आलिया को एकसाथ एक नए प्रॉजेक्‍ट में लीड रोल्‍स में कास्‍ट किया जा सकता है। फिलहाल, इसके अलावा इस फिल्‍म से जुड़ी और कोई डीटेल सामने नहीं आई है। फिल्‍म को कोई बड़ा बैनर प्रड्यूस करेगा।

आयकर विभाग के छापे में 14.6 करोड़ रुपये बरामद

$
0
0
rs-14-6-crore-recovered-in-the-income-tax-department-raids
नयी दिल्ली 08 अप्रैल, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों और कारोबारियों के यहां छापे में 14.6 करोड़ रुपये बरामद किये जा चुके है। आयकर विभाग ने रविवार को तड़के दिल्ली एनसीआर, भोपाल, इंदौर और गोवा में छापेमारी की कार्रवाई शुरु की थी। जिसमें अब तक 14.6कराेड़ रुपये के आलवा शराब की 252 बोतले, हथियार और बाघ के खाल बरामद किये जा चुके हैं। आयकर विभग ने आज रात यहां जारी बयान में बताया कि मध्य प्रदेश मे बड़े पैमाने पर संगठित तरीके से कारोबारियों, राजनेताअों और नौकरशाहों द्वारा 281 करोड़ रुपये का पता चला है। इसके अतिरिक्त दिल्ली में एक बड़े राजनीति दल के मुख्यालय को भी हाल ही में हवाला के जरिए 20 करोड़ रूपये भेजने का भी पता चला है। इस राशि को राजधानी के तुगलक रोड स्थित संबंधित वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी के आवास भेजा गया था। धन जमा और वितरित करने के संबंध में डायरियों, कंम्प्यूटर फाइलों और एक्सल सीट पर पाये गये है और इन सामानों को भी जब्त कर लिया गया है। संबंधित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी के एक निकट संबंधी की कंपनी पर दिल्ली में की गयी छापेमारी की कार्रवाई में 230 करोड़ रुपये के अघोषित लेन देन, फर्जी बिलिंग के जरिए 242 करोड़ रुपये से अधिक की चोरी और टेक्स हैवन 80 से अधिक कंपनियों का पता चला है। दिल्ली के संभ्रांत कालोनियों में अघोषित या बेनामी सम्पतियों का भी पता चला है। आम चनुावों के मद्देनजर आचार के उल्लंघन को लेकर इस संबंध में आयकर विभाग ने चुनाव आयोग को भी जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि श्री कमलनाथ के विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी (ओएसडी) प्रवीण कक्कड के इंदौर स्थित और मुख्यमंत्री के पूर्व सहयोगी राजेन्द्र कुमार मेघलानी के नयी दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की गयी थी। इसके साथ ही श्री कमलनाथ के रिशतेदार रातुल पुरी और कई अन्य लोगों के 52 ठिकानों छापेमारी की गयी थी। इसमें आयकर विभाग के तीन सौ से आधिक अधिकारी शामिल थे।

रासुका के तहत गिरफ्तार पत्रकार को रिहा करने का आदेश

$
0
0
manipur-high-court-orders-release-of-nsa-detainee-kishorechand
इम्फाल, 08 अप्रैल, मणिपुर उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत गिरफ्तार पत्रकार किशोरचंद वांगखेम को रिहा करने का सोमवार को आदेश दिया। फेसबुक पेज पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मणिपुर के मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की आलोचना करने के कारण पत्रकार को 27 नवंबर, 2018 को गिरफ्तार किया गया था। न्यायमूर्ति एल. जमीर और न्यायमूर्ति के. एच. नोबिन की खंडपीठ ने श्री वांगखेम को रहा करने का आदेश दिया। पत्रकार के वकील विक्टर ने बताया कि श्री वांगखेम को जेल से बाहर निकलने में कुछ समय लग सकता है। गृह मंत्रालय अदालत के फैसले पर आगे की कार्रवाई करेगा। उन्होंने बताया कि पत्रकार ने अपने फेसबुक पेज पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और आरएसएस की आलोचना की थी। उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद उसे रिहा कर दिया गया लेकिन इसके बाद उसे 27 नवंबर 2018 को रासुका के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। पत्रकार की पत्नी रंजीता एलांगबम ने याचिका दायर करके न्यायालय से पति की रिहाई की मांग की थी। उसने याचिका में कहा था कि उसके पति का स्वास्थ्य दिन-ब-दिन बिगड़ रहा है अत: उन्हें रिहा किया जाये। अदालत ने चार मार्च को सुनवाई पूरी कर ली थी और फैसले को सुरक्षित रख लिया था। विपक्षी दल अभिव्यक्ति की आजादी पर दमन करार देते हुए पत्रकार की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना कर रहे थे। चुनाव के माहौल में पत्रकार का मसला चुनावी मुद्दा बन गया था।

बिहार : राजद ने जातीय जनगणना और पदोन्नति में आरक्षण का वायदा किया

$
0
0
rjd-promises-reservation-for-ethnic-census-and-promotion
पटना 08 अप्रैल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने जातीय जनगणना कराने, ताड़ी से प्रतिबंध हटाने, दलितों, पिछड़ों-अत्यंत पिछड़ों को उनकी आबादी के अनुरूप आरक्षण सुनिश्चित कराने के साथ ही सरकारी नौकरियों में पदोन्नति में आरक्षण और 200 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली को संवैधानिक संरक्षण देने का वादा किया है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र एवं बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा की मौजूदगी में यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए राजद का घोषणा-पत्र जारी किया। उन्होंने इसे ‘प्रतिबद्धता-पत्र’ बताते हुए कहा की यदि केंद्र की सत्ता में पार्टी की भागीदारी बनती है तो वर्ष 2021 की मई में होने वाली जनगणना हर हाल में जातीय आधार पर कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के प्रति राजद की प्रतिबद्धता को देश के दलित बहुजन समाज ने सड़क से लेकर सदन तक देखा है। श्री यादव ने कहा कि देश में यदि दलित बहुजन समाज का समग्र विकास होना है तो उसकी भागीदारी और हिस्सेदारी के नए नियामक तलाशने होंगे। इसके लिए राजद दलितों, पिछड़ों एवं अत्यंत पिछड़ों को उनकी आबादी के अनुपात में आरक्षण सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अल्पसंख्यक समाज के हक की हिफाजत की भी पूरी व्यवस्था करने के लिए संकल्पित है।

देश को विकसित श्रेणी में लाने की मजबूत आधारशिला रखेंगे: मोदी

$
0
0
strong-foundation-will-to-bring-the-country-into-developed-category-modi
नयी दिल्ली, 08 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि दोबारा सत्ता में आने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पांच वर्षों में विकास को जनांदोलन बनाकर आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की मजबूत आधारशिला रखेगी। श्री मोदी ने आज यहां पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी किये जाने के मौके पर कहा ,“ हमारा संकल्प पत्र, सुशासन पत्र , राष्ट्र की सुरक्षा का पत्र और राष्ट्र की समृद्धि का पत्र भी है”। देश को तरक्की की राह पर तेज गति से दौड़ाने के लिए जनांदोलन की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वच्छता की तर्ज पर जनांदोलन चलाना होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रतिबद्ध है कि वह देश को समृद्ध बनाने के लिए, सामान्य मानवी के सशक्तिकरण को लेकर जन भागीदारी को बढ़ाते हुए, लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देगी और ‘एक मिशन , एक दिशा’ को लेकर आगे बढेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में विविधताएं हैं। भाषाएं, जीवन स्तर, शिक्षा आदि की विविधता है। इसलिए विकास को बहुआयामी बनाने की योजना को भी संकल्प पत्र में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा कार्यकाल में भाजपा सरकार ने सामान्य मानवीय की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर शासन चलाया। अब उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए क्या किया जा सकता है इसका खाका संकल्प पत्र में तैयार किया गया है। उन्होंने कहा ,“ दिल्ली में एयर कंडीशन मैं बैठे लोग गरीबी को हरा नहीं सकते। गरीब ही गरीबी को परास्त कर सकता है। ये हमारा मंत्र है और इसलिए गरीबों के सशक्तिकरण पर हमने बल दिया है। ” प्रधानमंत्री ने कहा कि गांव, गरीब और किसान भाजपा की विचारधारा के केन्द्र में है। श्री मोदी ने कहा कि अक्सर कहा जाता है कि 21 वीं सदी एशिया की होगी। भारत को यह तय करना है कि आजादी के 100 वर्ष पूरे होने के मौके यानी 2047 में उसे विकासशील से विकसित राष्ट्र कैसे बनना है। इसके लिए वर्ष 2019 से 2024 के बीच इस लक्ष्य को हर भारतीय का सपना बनाना है और इस लक्ष्य की मजबूत नींव रखनी है। इसके लिए विकास का जनांदोलन चलाना जरूरी है। युवाओं को इस सपने के केन्द्र में रखा गया है क्योंकि वही 2047 का भविष्य तय करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उसके कामकाज के लेखे-जोखे के लिए एक मध्यावधि बिन्दू भी तय किया है। इसके माध्यम से लोग सरकार को उसके वादों की कसौटी पर परख सकेंगे और इसके लिए 2022 में जब आजादी के 75 साल होंगे तब देश के उन महापुरुषों जिन्होंने आजादी की जंग लड़ी थी, उनके सपनों का भारत बनाने के लिए पार्टी ने 75 लक्ष्य तय किये हैं। उन्होंने इसके लिए ‘75 वर्ष , 75 लक्ष्य’ का नारा भी दिया। उन्होंने कहा कि जल संकट देश के सामने खड़ी बड़ी चुनौतियों में से एक है और इसके समाधान के लिए पार्टी जल शक्ति मंत्रालय बनायेगी। 

मोदी और ट्रंप का प्रचार एक समान : पित्रोदा

$
0
0
modi-trump-caimpaign-similar-pitroda
दिल्ली, आठ अप्रैल, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनाव प्रचार की रणनीति में समानता है क्योंकि दोनों ही लोगों की भावनाओं से खेलने पर विश्वास करते हैं। वह डिजिटल युग में राजनीतिक प्रचार विषय पर बोल रहे थे।  उन्होंने कहा कि डिजिटल युग साउंड बाइट्स,तिकड़म और वीडियोज का है। यह उससे ठीक उल्टा है जब पत्रकार गहराई तक जाकर विश्लेषण करते थे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 अप्रैल

$
0
0
गणगौर पर्व पर शहर में निकला भव्य चल समारोह, विभिन्न समाजों की महिलाओं ने की सहभागिता

jhabua news
झाबुआ। गणगौर महोत्सव समिति राजवाड़ा के तत्वावधान में शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा से महोत्सव के 7वें दिन 8 अप्रेल, सोमवार को शहर में भव्य चल समारोह निकाला गया। जिसमें शहर की विभिन्न समाजों की महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। यह जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए समापन पैलेस गार्डन पर हुआ। गणगौर महोत्सव समिति के संयोजक नानालाल कोठारी एवं अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर की उपस्थिति में यह भव्य चल समारोह राजवाड़ा से शाम 6 बजे आरंभ हुआ। जिसमें सबसे आगे बैंड-बाजों पर धार्मिक गीतों की प्रस्तुति दी जा रहंी थी। इसके पीछे ढोल और ताषों पर महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा जमकर नृत्य किया गया, गरबे खेले गए। बड़ी संख्या में महिलाएं एवं युवतियां अपने सिर पर गणगौरजी के रूप में बालू रेत से बने षिवजी और माताजी पार्वती को लेकर उत्साह और उल्लास के साथ चली, इन महिलाओं ने भी जगह-जगह समूह में नृत्य करते हुए प्रतिभा प्रदर्षित की। सबसे पीछे रथ पर राज महल के मंदिर के स्थापित गणगौरजी षिवजी और पार्वतीजी की प्रतिमा को विराजमान किया गया। शोभा यात्रा में राजवाड़ा से राजपूत समाज, माहेष्वरी समाज एवं अरोरा समाज की महिलाएं शामिल हुई।

सोनी समाज ने की सहभागिता
चल समारोह आगे बढ़ने पर श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मंदिर पर सोनी समाज की महिलाओं ने सहभागिता की। श्री गौवर्धनाथ मंदिर से भी महिलाएं बैंड-बाजों के साथ चल समारोह के रूप में उक्त शोभायात्रा में शामिल हुई। राधाकृष्ण मार्ग में सोनी समाज की ओर से चल समारोह में शामिल सभीजनों को आईस्क्रीम का वितरण किया गया।

इन मार्गों से निकला चल समारोह
जैसे-जैसे यह चल समारोह आगे बढ़ता गया, इसमें ब्रजवासी समाज, रजत समाज, सींधी समाज सहित अन्य समाजों की महिलाएं सम्मिलित होती गई और चल समारोह को भव्य रूप लेता गया। यह चल समारोह राधाकृष्ण मार्ग, रूनवाल बाजार, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, आजाद चैक, नेहरू मार्ग, राजवाड़ा होते हुए रात करीब 8 बजे तक समापन पैलेस गार्डन पर हुआ। चल समारोह को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग गणगौर महोत्सव समिति राजवाड़ा के वरिष्ठ अषोक शर्मा, अजय रामावत, कमलेष सोनी ‘पुष्पक ज्वेलर्स’ रविराजसिंह राठौर, बहादुर भाटी आदि का रहा।

 जैन सोशल ग्रुप मैत्री झाबुआ का शपथ ग्रहण समारोह और मोमेंटो अनावरण सम्पन हुआ

jhabua news
झाबुआ । शहनाई गार्डन 6 अप्रैल शनिवार को जैन सोशल ग्रुप मैत्री झाबुआ के द्वारा शमथ ग्रहण समारोह और मोमेंटो अनावरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें पहली बार हर दम्पति सदस्य ने आगाज किया।  सदस्यों और उनके परिवार को घर घर जाकर भेंट के साथ आमंत्रण पत्रिका देकर आमंत्रित किया गया। ग्रुप के फाउंडर मनोज बाबेल ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती साधना भंडारी, शपथ प्रदाता- विजय जी सामोता, चेयरपर्सन इंदौर रीजन, सपन जी नाहटा चेयरमैन इलेक्ट इंदौर रीजन, योगेश अजमेरा, विपिन जी जैन, चेतन जी कटकानी, अशोक कासलीवाल सभी इंदौर रीजन से अतिथिगण पधारे थे। सभी अतिथियों का स्वागत चंदन तिलक और ढोल के साथ किया गया। जिसमे संजय सोनल कटकानी, अचल प्रिया कटकानी , और अभिषेक नेहा मेहता की मुख्य भूमिका रही। कार्यक्र को आंनंद और उत्साव बनाने के लिये लाईव डीजे सांउंउ की भी व्यवस्था की गई। इसी के साथ ही स्वादिष्ट भोजन और कई नए व्यंजनों की तैयारिया नीरज गादिया, दीपक कटकानी, वैभव कटकानी, मनोज कटकानी के सानिध्य मैं की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती नैना मेहता ने स्वागत वंदना गीत से किया गया। इसके पश्चात् श्रीमती श्रुति सकलेचा (चतव) ने संचालन का कार्य संभाला। 7 नए दम्पतियों का स्वागत किया गया। . 2018-19 सत्र के अध्यक्ष दिनेश्ेा रुनवाल ने अपने विगत कार्यकाल की व्याख्या की। और मनोज बाबेल ने मैत्री सदस्यों को संबोधित कर सुझाव दीये। विजय सामोता ने आगामी सत्र 2019-21 के अध्यक्ष जय खुशबू भंडारी, सचिव मनीष निशीता कांठेड़, उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा रवि राठौर,  मयंक  रुनवाल, सेह सचिव समकित भण्डारी , ट्रैसुरार विशाल कोठारी, पी आर ओ श्रीमती श्रुति सकलेचा , जॉइंट पी आर ओ श्रीमती हरषी अंकुर छाजेड़ और सभी कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम की अगली कडी में मोमेंटो अनावरण में अतिथियों ने गौरव जैन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे नीरज गादिया जोन कोऑर्डिनेटर नियुक्त किये गए। कार्यक्रम मे चार चांद लगाने के लिए इंदौर के मशहूर लाइव बैंड को बुलाया गया । जिसने पूरे समारोह को अपनी संगीत से खुशनुमा बना दिया। गार्डन और स्टेज की आकर्षित सुसजावत के लिए रवि राठौर का सम्मान किया गया। इस अवसर पर नितेश कोठारी, रौनक घोड़ावत, अर्पित संघवी, अंकुर भंडारी, अमित जैन, विराट पितलिया, पराग रुनवाल, दीपक चैधरी, सुधीर श्रीमाली, निक्की जैन , सोनम जैन, सोनाली जैन, श्रद्धा जैन, हंसा कोठारी, खुशबू रुनवाल, निधि रुनवाल, और शीतल कटकानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मीडिया प्रभारी एवं सदस्य संदीप जी जैन ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

आजाद और भगतसिंह जैसे बच्चें चाहिए तो वैसी ही आदर्ष मां भी बनना पड़ेगा -ः श्रीमती अमृता भावसार
  • ‘‘राष्ट्र निर्माण में मातृ शक्ति का योगदान’’ विषय पर व्याख्यान का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। गणगौर महोत्सव समिति राजवाड़ा द्वारा आयोजित गणगौर पर्व के छटवें दिन 7 अप्रेल, रविवार रात स्थानीय पैलेस गार्डन पर ‘‘राष्ट्र निर्माण में मातृ शक्ति का योगदान’’ विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। जिसे संबोधित करते हुए संस्कार भारती की सह-मातृ शक्ति प्रमुख मालवा प्रांत श्रीमती अमृता भावसार ने कहा कि आज के परिपेक्ष्य में सरदार भगतसिंह एवं चन्द्रषेखर आजाद जैसी शूरवीर संतान चाहिए, तो पहले हमे उनकी मां के समान धर्मवान एवं बलवान बनना पड़ेगा। अब माताओं की कोख से वाल्मिकी एवं स्वामी विवेकानंदजी जैसे संत पैदा होना ही बंद हो गए और यदि ऐसा करना है तो माताओं को सद्धर्म की स्थापना करना पड़ेगी। राष्ट्र निर्माण में सभी माताएं अपने बच्चों को संस्कारवान बनाकर अपना-अपना योगदान दे सकती है। माताएं दिन-रात परिश्रम करती है। परिवार के लिए जूझती है। उन्हीं परिवारों में से तप-कर एक दिन महाबली बाहर आते है। सहीं मायने से यहीं से राष्ट्र निर्माण की शुरूआत होगी।

बालक-बालिकाओं का संस्कारवान होना ही राष्ट्र निर्माण है
महिलाओं के अष्लील कपड़ों पर कटाक्ष करते हुए श्रीमती भावसार ने कहा कि शालीनता ही मातृ शक्ति का गहना है। महिलाएं अपने और अपनी लड़कियों के पहनावे पर विषेष ध्यान दे, क्योकि वर्तमान समय भटकाव का है। एक बालक या बालिका का संस्कारवान निर्माण ही राष्ट्र निर्माण है। इस अवसर पर 20 समाजों की सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थी। आयोजन को सफल बनाने में गणगौर महोत्सव समिति के संयोजक नानालाल कोठारी, अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, वरिष्ठ अजय रामावत, अषोक शर्मा, राजेन्द्र पाटीदार, उमंग सक्सेना, बहादुर भाटी का सराहनीय सहयोग रहा। संचालन संस्कार भारती आजाद इकाई झाबुआ की अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी ने किया।

हाऊजी का उठाया लुत्फ
व्याख्यान माला बाद इन्हरव्हील क्लब ‘मेन’ झाबुआ की ओर से हाऊजी तंबोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 22 पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान वितरित किए गए। हाऊजी कार्यक्रम के दौरान हास्य, व्यंग्य, नृत्य एवं रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से महिलाओं ने काफी आनंद लिया। इस बार हाऊजी कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा गणगौर पर्व पर बनाई गई थी। जिसके माध्यम से महिलाओं में एक नया संदेष देने का प्रयास किया गया। इन संदेषों में एक संदेष स्वच्छता संबंधी भी रखा, जो आकर्षण का केंद्र रहा। कुल 22 स्टेप गणगौर पर तैयार कर रखे गए। बाद विजेताओं को कार्यक्रम में पुरस्कृत भी किया गया। 22 महिलाओं को स्टेप एवं अंक कंपलीट होने पर पुरस्कृत किया।

मेरा वोट मेरा अधिकार
गणगौर उत्सव के दौरान चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें करीब 24 प्रतियोगियांें ने उत्साह के साथ भाग लिया। संयोजक श्रीमती अर्चना राठौर ने बताया कि सभी प्रतियोगियों ने ‘मेरा वोट मेरा अधिकार’ विषय पर एक से बढ़कर एक चित्र बनाएं। इसके माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

एक साथ 35 घरों में हुआ यज्ञ, एक परिवार के 10 सदस्यों ने मांस-शराब छोड़ने का लिया संकल्प

jhabua news
झाबुआ। अखिल विष्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में घर-घर, ग्राम-ग्राम साधना द्वारा मनुष्य में देवत्व धरती पर स्वर्ग निर्मित करने के लक्ष्य को लेकर गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग झाबुआ द्वारा 7 अप्रेल, रविवार को थांदला के ग्राम सुतरेटी में एक साथ 35 घरों में यज्ञ संपन्न करवाया गया। जिसमें गायत्री परिवार की जिले की विभिन्न शाखाओं के सदस्यों को यज्ञ संपन्न करवाने हेतु आमंत्रित किया। यज्ञ के दौरान एक ही परिवार के 10 सदस्यों ने मांस एवं शराब का सेवन नहीं करने का संकल्प लिया। यह संकल्प नारी जागरण अभियान की जिला संयोजिका श्रीमती नलिनी बैरागी ने दिलवाया। बाद गायत्री परिवार के जिला समन्वयक पं. घनष्याम बैरागी ने सभी सदस्यों की गोष्ठी ली। जिसमें आगामी 2 जून को गुरूदेव पं. श्री राम शर्मा आचार्यजी के महाप्रयाण दिवस पर पूरे विष्व में एक साथ एक समय में 1 करोड़ घरों में यज्ञ करने का लक्ष्य लेकर इसमें यज्ञचार्यों को तैयार करने हेतु प्रषिक्षण देने संबंधी चर्चा की। चेत्र नवरात्रि में गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग झाबुआ पर प्रतिदिन 24-24 हजार के अनुष्ठान 50 भाई-बहनों द्वारा किया जा रहा है। जिसकी पूर्णाहूति 14 अप्रेल को नवमी पर होगी। इस दिन पंचकुंडीय यज्ञ का आयोजन होगा।

इनका रहा सराहनीय सहयोग 
ग्राम सुतरेटी में हुए यज्ञ में थंादला के युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अंतरसिंह रावत एवं कमलेषभाई, मेघनगर से एमएल बसोड़, खावासा से बापूसा एवं श्री व्यास, झाबुआ से प्रकाष डावर, यषवंत व्यास, श्री लष्करी, मनोरमा डावर, किरण निगम, प्रेमलता शुक्ला आदि का सराहनीय सहयोग सहयोग रहा।

चैत्र नवरात्रि पर शहर के राजवाड़ा पर ब्रम्हकुमारी संस्था द्वारा चैतन्य झांकी सजाई जाएगी,  आध्यात्मिक चित्रों की प्रदर्षनी भी लगेगी

झाबुआ। प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय संस्था ग्राम गोपालपुरा द्वारा चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष में शहर के राजवाड़ा पर माताजी की चैतन्य झांकी सजाई जाएगी। इसके साथ ही आयोजनस्थल पर आत्ध्यात्मिक प्रदर्षनी भी लगेगी। यह जानकारी देते हुए बीके जयंती दीदी एवं बीके ज्योति दीदी ने बताया कि चैतन्य झांकी की स्थापना नवरात्रि पर 9 से 14 अप्रेल तक प्रतिदिन शाम 7 बजे 10 बजे राजवाड़ा पर की जाएगी। यह झांकी जीवंत रहेगी। जिसमें 6 दिनों तक प्रतिदिन माताजी की अलग-अलग रूपों को प्रदर्षित किया जाएगा। बालिकाओं द्वारा मां अम्बेजी, महा कालिकाजी एवं वेद माता गायत्रीजी का रूप में प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। झांकी के समीप ब्रम्हकुमारी संस्था की ओर से अध्यात्म एवं राजयोग की चित्र की प्रदर्षनी लगाई जाएगी। प्रदर्षनी में आने वाले लोगांे को संस्था के भ्राता-बहनों द्वारा जानकारी दी जाएगी। झांकी एवं प्रदर्षनी का जिलेवासियों से अधिकाधिक संख्या में पधारकर लाभ लेने की अपील संस्था द्वारा की गई है।

हमने धर्म का पुरुषार्थ नही किया हैे केवल जीने का पुरुषार्थ कर रहे हेै- आचार्य जयरत्नसूरिश्वरजी
आव्रत  दृष्टि  , विकृत दृष्टि , और समृद्ध दृष्टि में समृद्ध दृष्टि श्रेष्ठ हेै इसे जीवन मे अपनाना चाहिए-आचार्य नरेन्द्रसूरिश्वरजी श्रीसंने आचार्य श्री की गरीमामय अगवानी की ।
jhabua news
झाबुआ । हमने मनुष्य जन्म तो प्राप्त किया हैे किन्तु उसे सार्थक नही किया हैे क्योकि हमने धर्म का पुरुषार्थ नही किया हैे केवल जीने का पुरुषार्थ कर रहे हेै । हम जन्म मरण की सजा को समाप्त करने के लिए आए हेै । झाबुआ श्री संघ की  सुगंध सारे मालवा मे फैल चुकी है । ’ उपरोक्त्त उदगार पूज्य आचार्य जयरत्न सूरिश्वर जी मसा ने आज सोमवार को श्री ऋषभदेव बावन जिनालय मे धर्म सभा मे व्यक्त किये उन्होने कहा की जो गच्छ का हित सोचे वही महारथी हेै । इस संसार मे जीव ऐसे भी हेै जो दया योग्य हैे । वर्तमान मे विवेक और आचार- विचार घटा हे । पहले ज्ञान कम था परन्तु आस्था मजबूत थी । अब उल्टा हो रहा हेै । यदि अविवेक अधिक हेै तो ज्ञान नष्ट हो जाएगा । जिन शासन हमेशा तिराता हैे कभी डुबाते नही हेै । हमे मर्यादाओं की चिंता होना चाहिए । वर्तमान मे संयम की सम्पदा बड़ी हेै पहले की तुलना में । सभा को पूज्य आचार्य नरेन्द्रसुरीश्वरजी ने संबोधित करते हुऐ कहा की हमारे जीवन मे अर्थ युक्त बातो को ग्रहण करना चाहिए और अर्थ हीन बातो का त्याग करना चाहिए । जीवन में तीन प्रकार की दृष्टिकौण की बात करते हुऐ आचार्य श्री ने कहा कि आव्रत  दृष्टि  , विकृत दृष्टि , और समृद्ध दृष्टि में समृद्ध दृष्टि श्रेष्ठ हेै इसे जीवन मे अपनाना चाहिए। इसके पूर्व आचार्य श्रीमद विजय जय रत्न सुरीजी का पिटोल से महावीर बाग आगमन हुआ । यहा श्री संघ के पदाधिकारियों ने अगवानी की । यहा संे शोभा यात्रा निकली । सम्पूर्ण नगर मेँ होते हुए शोभा यात्रा बावन जीनालय पहुची । दर्शन वंदन करने के पश्चात धर्म सभा हुई । गुरूवंदन धर्मचन्द मेहता ने करवाया । श्री संघ अध्यक्ष सँजय मेहता ने स्वागत भाषण दिया । लवेश बागरेचा ने गुरुदेव के प्रति स्वागत गीत प्रस्तुत किया । इसके पश्चात नाकोडा मन्दिर की वार्षिक बोलियाँ बोली गयी । विधि कारक वेलजी भाई ने विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ नाकोडा भेरव जी की प्रतिमा के शिखर पर ध्वजा रोहण संपन्न करवाया । 

गच्छाधिपति श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीष्वरजी मसा का मोहनखेड़ा म्यूजियम में हुआ मंगल प्रवेश, धर्म प्रभावना एवं मांगलिक का श्रवण करवाया

jhabua news
झाबुआ। पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत आचार्य श्रीमद विजय जयंतसेन सूरीष्वरजी मसा के पट्टधर वर्तमान आचार्य श्रीमद विजय नित्यसेन सूरीष्वरजी मसा राजस्थान से विहार कर गुजरात से मप्र के अलीराजपुर, जोबट, बोरी, पारा होते हुए 8 अप्रेल को तिरला से मोहनखेड़ा तीर्थ पहुंचे। जहां आचार्य श्रीजी ने अपने पूरे मुनिमंडल, साध्वी मंडल के साथ मूलनायक भगवान एवं दादा गुरुदेव श्रीमद विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा के दर्शन वंदन कर मोहनखेड़ा से बैंड-बाजांे के साथ भव्य चल समारोह के रूप में मोहनखेड़ा स्थित जयंतसेन म्यूजियम पर प्रवेश किया। जहा आचार्य श्रीजी की महिला मंडल ने कलश एवं गहूली से आगवानी की। बाद आचार्य श्रीजी ने म्यूजियम में विराजति भगवान के दर्शन-वंदन कर स्थानीय जयंत उपाश्रय में पहुंचे। जहां उपस्थित समाजजनों को धर्मप्रभावना दी एवं मांगलिक का श्रवण करवाया। यह रहे उपस्थित इस अवसर पर अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश धरु मुंबई, अशोक श्रीमाल इंदौर, बाबुलालजी मामा, कांतिलाल भंडारी, अभिभाषक पौराणिक कुक्षी, प्रणय भंडारी, हर्ष बाफना, कीर्ति भंडारी, शैतानमल कुमट, शंभुलाल सेठिया, मनोहरलाल राठौर, अर्जुन सेठिया, रवि सेठिया, अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् अध्यक्ष मनीष कुमट शाखा झकनावदा सहित बड़ी संख्या में समाजजन एवं महिला मंडल अपनी-अपनी मंडल की वेशभूषा में उपस्थित रहे।

मौसमी बीमारियों के इलाज के लिए गांव स्तर तक स्वास्थ्य सेवाएं सुनिष्चित करे-कलेक्टर श्री सिपाहा
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न
jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे आज समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने की। बैठक मे एसडीएम श्री के सी परते, डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल भाना, डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक मे उपस्थित सभी नोडल अधिकारियो को कलेक्टर श्री सिपाहा ने निर्देष दिये कि सौपे गये सभी कार्य निर्वाचन आयोग के द्वारा दिये गये निर्देषानुसार पूर्ण किया जाना सुनिष्चित करे। आचार संहिता का अक्षरषः पालन करे। बैठक मे कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने गरमी के मौसम में पेयजल व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देश दिये। जिले में पेयजल की स्थाई व्यवस्था के लिए विस्तृत कार्य-योजना बनाने के निर्देष ईईपीएचई को दिये। गरमी के मौसम में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। गेहूॅं उपार्जन के लिए आवष्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिष्चित कर किसानों को नियमानुसार समयावधि में भुगतान सुनिष्चित करने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देष दिये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मौसमी बीमारियों के इलाज के लिए गांव स्तर तक स्वास्थ्य सेवाएं सुनिष्चित करने हेतु निर्देषित किया।

स्वीप जागरूकता अभियान के अंतर्गत कर्मचारियो को लगाये गये स्टीकर

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में कई गतिविधियां आयोजित कर ग्रामीणो को मतदान दिनांक 19 मई 2019 मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लोकसभा निर्वाचन के लिये जिला प्रषासन द्वारा विभिन्न माध्यमो से प्रचार प्रसार करने के लिये स्टीकर बनवाये गये है। मतदाताआ जागरूकता हेतु आज षासकीय अधिकारियो एवं कर्मचारियो को स्टीकर लगाये गये। साथ ही उनके मोबाइल पर भी स्टीकर चस्पा किये गये। इस अवसर पर कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना, एसडीएम श्री के.सी परते, सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। इन स्टीकरो को गैस सिलेण्डर, बिजली बिल, वाहन, मिठाई के डिब्बे, बैंक, षासकीय कार्यालयों, पेट्रोल पम्पो अन्य सार्वजनिक स्थलो पर चस्पा कर मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित किया जायेगा।

सेल्फी लेकर ग्रामीण मतदाताओ ने दिया मतदान करने का संदेष
  
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिला प्रषासन ने जगह-जगह सेल्फी पांईट तैयार कराए है। इन सेल्फी पाइंट पर आमजन द्वारा उत्साह पूर्वक मतदाता जागरूकता के लिए सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेष दिया जा रहा है। जिले में ग्रामीणो द्वारा भी सेल्फी लेकर मतदान के लिये अपील की जा रही है।

मषीन में ट्रायल वोट डालकर ग्रामीणो ने देखा किसे मिला वोट
भीमफलिया एवं झाबुआ में दिया गया ईवीएम और वीवीपैट मषीन से वोट डालने का प्रषिक्षण
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। भीमफलिया एवं झाबुआ में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने के लिये मतदाता जागरूकता संबंधी जानकारी देने के लिए गांव के मतदान केन्द्र पर ईवीएम और वीवीपैट मषीन से वोट डालने का प्रषिक्षण दिया गया। मतदाताओ को बताया गया कि मतदान प्रकोष्ठ मे प्रवेश करते समय पीठासीन अधिकारी बैलेट यूनिट को वोट डालने के लिए तैयार करेंगे। बैलेट यूनिट मे अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाना होगा। जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम, चुनाव चिन्ह के सामने वाली लाइट लाल जलेगी। प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा जिसमें पसंद के प्रत्याशी के सरल क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट पर्ची सात सेकण्ड के लिए दिखेगी उसके बाद कट कर प्रिंटर के ड्राप बाक्स मे गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी। प्रिंट पर्ची को ग्लास मे से देखा जा सकता है। बैलेट पर्ची नही दिखने एवं बीप की आवाज नही आने पर पीठासीन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। वोटिंग मषीन पर मतदाताओं ने ईव्हीएम मशीन में बटन दबाकर, ट्रायल वोट डालकर व्हीव्हीपीएटी मशीन में देखा की उनका वोट किसे मिला है एवं वोटिंग प्रक्रिया को समझा।

‘पेडन्यूज’ साबित होने पर प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय में जुड़ेगा खर्च
पेड न्यूज पर नियंत्रण हेतु प्रषिक्षण संपन्न
jhabua news
झाबुआ ं।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान पेड न्यूज पर नियंत्रण रखने के लिये नियुक्त षासकीय सेवको एवं समिति सदस्यो के लिये प्रषिक्षण का आयोजन आज कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के सभाकक्ष मे किया गया। प्रशिक्षण मे पेड न्यूज पर नियंत्रण के लिये नियुक्त षासकीय सेवको को विज्ञापन सर्टिफिकेषन एवं स्थानीय न्यूज चैनलो/राज्य स्तरीय चैनलो पर प्रसारित संदिग्ध पेड न्यूज/विज्ञापन के संबंध मे विस्तृत दिषा-निर्देषो की जानकारी दी गई। प्रषिक्षण मे समिति के सदस्य, जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती अनुराधा गहरवाल, सांख्यिकी अन्वेषक जिला पंचायत श्री सुधीर कुषवाह, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी श्री राजेंद्र पाल अलावा उपस्थित थे। प्रषिक्षण मे राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री लोकंेद्र चैहान एवं नोडल अधिकारी पेड न्यूज श्रीमती अनुराधा गहरवाल ने पावर पाईंट के माध्यम से प्रषिक्षण दिया।  प्रषिक्षण मे बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान जिले में केबल चैनलों, समाचार पत्रों से प्रसारित कार्यक्रमों पर नजर रखी जा रही है। निर्वाचन आयोग ने ‘पेडन्यूज’ पर बारीकी से ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। एमसीएमसी ही पेडन्यूज के संबंध में निर्णय लेगी। एमसीएमसी द्वारा ही मीडिया सेंटर (मीडिया अनुवीक्षण प्रकोष्ठ) के जरिए 24 घण्टे इलेक्ट्रोनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया द्वारा प्रसारित होने वाली खबरों की गहन छानबीन की जा रही है। पेडन्यूज साबित होने पर संबंधित प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय में पेडन्यूज प्रकाशन पर हुआ खर्च जोड़ा जायेगा।

पहले लेनी होगी अनुमति
इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर चुनाव-प्रचार संबंधी कार्यक्रम व क्लिपिंग इत्यादि प्रसारित करने के लिये पूर्व अनुमति लेनी होगी। इसके लिए प्रमाणित ट्रांसक्रिप्ट दो प्रति में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पार्टी को टेलीकास्ट करने से तीन दिन पूर्व तथा निर्दलीय एवं अन्य को सात दिन पूर्व देनी होगी। मूल स्क्रिप्ट सहित सम्पूर्ण चुनाव प्रचार सामग्री की बारीकी से जाँच करने के बाद ही इलेक्ट्रोनिक मीडिया से चुनावी प्रचार संबंधी कार्यक्रम व विज्ञापन पट्टियाँ प्रसारित करने की अनुमति दी जायेगी। इस जाँच में खासतौर पर यह देखा जायेगा कि इस प्रचार-प्रसार में राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों द्वारा चुनावी खर्चा तो नहीं छुपाया जा रहा।

समस्त सीईओ जनपद स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण के अंतर्गत कार्यो को निर्धारित समय सीमा मे पूर्ण करे-कलेक्टर

झाबुआ । जिले मे स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण के अंतर्गत जिले मे संपादित किये जाने वाले कार्यो मे बेस लाईन सर्वे 2012 मे छूटे हुये घरो का सर्वे कार्य निर्धारित समय सीमा मे पूर्ण करना, पूर्व से निर्मित षौचालयो का जियोटेग एवं फोटो अपलोड करना तथा टूटे फूटे षौचालयो की जानकारी संग्रहित कर कार्य योजना तैयार करने के संबंध मे षासन के निर्देषानुसार कार्यवाही निर्धारित समय सीमा मे पूर्ण करने हेतु कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने सभी सीईओ जनपद को निर्देषित किया है। इसके अतिरिक्त जिले मे ओडीएफ होने के उपरांत प्रषिक्षित स्वेच्छाग्राहियो के माध्यम से भारत षासन के एमआईएस मे दर्ज सभी षौचालयो का पुर्नसत्यापन, बेसलाईन सर्वे, 2012  मे छूटे हुये षौचालय विहीन घरो का चिन्हंाकन/पहचान कार्य तथा ग्राम निगरानी समितियो को सक्रिय कर निर्मित षौचालय का उपयोग सुनिष्चित कराने के कार्य भी निर्धारित समय सीमा मे संपादित किये जाये।  जिसके परिप्रेक्ष्य मे किसी प्रकार की मानीटरिंग/अनुश्रवण कार्य नही किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिषन की प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा करने पर परिलक्षित हुआ कि संपादित किये जाने वाले कार्यो मे विगत दिनो से किसी भी प्रकार की प्रगति नही हुई है। समस्त सीईओ जनपद द्वारा स्वच्छ भारत मिषन के तहत संपादित किये जाने वाले कार्यो के क्रियान्वयन के प्रति कोई रूचि नही लिये जाने के कारण कलेक्टर द्वारा समस्त सीईओ जनपद को निर्देषित किया गया है कि स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण के अंतर्गत उक्तानुसार संपादित किये जाने वाले कार्यो को निर्धारित समय सीमा मे पूर्ण करना सुनिष्चित करे। समस्त सीईओ जनपद द्वारा निर्धारित समय सीमा मे संपादित किये जाने वाले कार्यो की प्रगति न्यून होने/आषातीत नही होने पर अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा वरिष्ठ कार्यालयो के निर्देषो की अवहेलना करने का दोषी मानते हुए अनुषासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा चैक पोस्ट पर वाहनो की तलाषी जारी
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं।

अभ्यर्थियों को देना होगा एक अतिरिक्त छायाचित्र
        
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के लिए छायाचित्र संबंध में निर्देश दिए गए हैं। नाम निर्देशन भरने वाले अभ्यर्थी को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छायाचित्रों को उपयोग कर सकेंगे। प्रत्येक अभ्यर्थी को नाम निर्देशन पत्र के साथ छायाचित्र देना होगा। अभ्यर्थी के छायाचित्र 3 माह से अधिक पुराना नही होना चाहिए। छायाचित्र का आकार 2 से.मी. चैडा एवं 1.25 से.मी. लम्बा होना चाहिए। छायाचित्र का बेकग्राउण्ड सफेद हो और फोटो में पूरा चेहरा साफ, आंखे खुली होनी चाहिए। छायाचित्र सामान्य परिधान में हो तथा काले चस्मे का उपयोग नही होना चाहिए। छायाचित्र के साथ अभ्यर्थी अथवा एजेण्ट व प्रस्तावक को घोषणा पत्र देना होगा कि यह छायाचित्र अभ्यर्थी का ही है। अभ्यर्थी को नामनिर्देशन पत्र के साथ एक अतिरिक्त छाया चित्र जमा कराना होगा। इस छायाचित्र का उपयोग मतपत्र में किया जाएगा।

वोटर लिस्ट में अपना नाम ढूंढने के लिए एसएमएस करें या कॉल करें

झाबुआ ।लोकसभा निर्वाचन-2019 में सिर्फ वही लोग मतदान कर सकेगे जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा। किसी व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में है कि नहीं इस बात की पुष्टि करने के लिए कोई भी व्यक्ति वोटर हेल्पलाइन 1950 नम्बर पर फोन लगाकर जानकारी ले सकता है। इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।   इसके अलावा किसी व्यक्ति को यदि अपना ईपिक नम्बर याद है तो वह 1950 नम्बर पर अपना ईपिक नम्बर एसएमएस कर जानकारी ले सकता है। भारत निर्वाचन आयोग का नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल एनव्हीएसपी भी मतदाताओं के लिए अत्यन्त उपयोगी है। इस एप के माध्यम से ही मतदाता सूची में अपना नाम कोई भी व्यक्ति ढूंढ सकता है तथा इसी पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में यदि नाम नही है तो नाम जोड़ने की कार्यवाही भी सम्पन्न की जा सकती है।

ग्रीष्म ऋतु में लू ताप घात से बचाव रखे - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
        
झाबुआ । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ ने जिले वासियों से ग्रीष्म ऋतु में लू तापघात से बचने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि ग्रीष्म ऋतु का मौसम प्रारंभ हो चुका है तथा अप्रैल माह में ही तापमान 40 डिग्री से ज्यादा हो गया है जिसके चलते जिले में लू तापघात के रोगियो की संभावना बढ़ सकती है। इसके लिए जनमानस को आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है। सभी व्यक्ति गर्मी के दिनो में अपने घरो को ठंडा रखे, दरवाजे तथा खिड़कियाँ बंद रखें। रात में तापमान कम होने के समय खिड़किया एवं दरवाजों को खोला जा सकता है। गर्मियों में तापमान 35 डिग्री से अधिक होने पर सभी व्यक्ति अत्यधिक मात्रा में पेयजल का सेवन करें। गर्मी के दिनो में जहाँ तक संभव हो बाहर न जाए। धूप में ख़ड़े होकर व्यायाम एवं मेहनत का कार्य न करे। बहुत अधिक भीड़, गर्म, घुटन भरे कमरो, रेल, बस आदि की यात्रा आवश्यक होने पर ही करें। गर्मियों के दिनो में अपने शरीर को ठंडा रखने के लिए ठंडे पानी से स्नान करे। ठंडे कपड़े से अपने शरीर को ढंक कर रखे। उन्होंने आमजनो को सलाह दी है कि वे धूप में बाहर जाते समय हमेशा सफेद या हल्के रंग के ढीले कपड़ो का प्रयोग करे एवं टोपी, रंगीन चश्में का उपयोग करे। अत्यधिक पानी पिएं। गर्मी के दिनो में हाईरिस्क ग्रुप जैसे गर्भवती महिलाए, 5 साल आयु तक बच्चे, 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, फेफड़े, ह्मदय, लीवर, गुर्दा, मधुमेह, केंसर आदि लंबी बीमारी वाले मरीज अपना विशेष रूप से ध्यान रखे। गर्मी के दिनो में चक्कर, घबराहट, अत्याधिक प्यास लगना, सिर में दर्द, हाथ पैरो में जकड़ने की शिकायत हो तो शीघ्र ही ठंडी जगह जाकर आराम करना चाहिए। अगर उपयुक्त उपचार से आराम न मिले तो चिकित्सा संस्था में जाकर उपचार कराना चाहिए। यदि मरीज को रेफर करने में विलंब हो तो लू घात के मरीजो को सीधा लिटाकर पैरो को उपर से ऊंचा कर ठंडे पानी से भीगा कपड़ा उसके शरीर में ढांकना चाहिए। गर्मी के मौसम में गरदन के पिछले भाग, कान व सर को गमछे से ढंक कर ही धूप में निकले। ओआरएस एवं घर में बने पदार्थ जैसे लस्सी, चावल का पानी, नीबू का पानी, छाछ आदि का सेवन करे। फल, सब्जी जिसमें पानी की मात्रा अधिक होती है उसका उपयोग करना चाहिए। आमजनो को सलाह दी गई है कि यदि वे बाहर का कार्य करने के लिए बाहर निकलते हैं तो वह काम सुबह या शाम को करे। अत्यधिक श्रम वाली गतिविधि दिन के अधिकतम तापमान में न करे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इतने उपाय करने बाबजूद यदि कोई व्यक्ति लू तापघात से प्रभावित होता है तो उसे प्राथमिक उपचार के तहत तत्काल छायादार जगह पर ले जाया जाए और लिटाकर पंखा किया जाए। रोगी के होश में आने की दशा में प्याज का रस अथवा जौ का आटा दिया जाए। रोगी के शरीर का ताप कम करने के लिए यदि संभव हो तो उसे ठंडे पानी से स्नान कराया जाए। उसके शरीर पर ठंडे पानी की पट्टियाँ रखकर पूरे शरीर को ढंक दिया जाए। इस प्रक्रिया को तब तक दोहराया जाए जब तक शरीर का ताप कम नही हो जाता है।  

मानुषी छिल्लर रणवीर सिंह की फिल्म से डेब्यू कर सकती

$
0
0
manuhi-chillar-will-work-with-ranveer
मुंबई, 09 अप्रैल, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती है। मानुषी छिल्लर के फिल्मों में एंट्री को लेकर खूब चर्चाएं हैं। कहा जा रहा है कि मानुषी छिल्लर, यशराज फिल्म्स के अगले प्रोजेक्ट में रणवीर सिंह के साथ रोमांस करती नजर आ सकती हैं। पद्मावत, सिम्बा और गली बॉय जैसी एक के बाद एक, तीन हिट मूवीज देकर रणवीर सिंह इस वक्त सफलता के पंख पर सवार हैं। उनकी अगली फिल्मों की लिस्ट में 83 और तख्त शामिल हैं। कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह अब अपने डेब्यू प्रोडक्शन हाउस के साथ दोबारा काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कहा जा रहा है कि यशराज बैनर के तले बनने वाली इस फिल्म में उनके अपोजिट पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर होंगी। फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा करेंगे। रणवीर सिंह की डेब्यू फिल्म बैंड बाजा बारात का निर्देशन भी मनीष शर्मा ने ही किया था। कहा यह भी जा रहा है कि मानुषी को रणवीर के साथ फिल्म के लिए पेयर जरूर किया गया है लेकिन मानुषी, फराह खान की फिल्म से डेब्यू करेंगी। फराह खान की इस फिल्म को रोहित शेट्टी प्रोड्यूस करेंगे।

शाहरूख खान और माधुरी दीक्षित की सुपरहिट जोड़ी फिर साथ नजर आयेंगे

$
0
0
shahrukh-will-pair-with-madhuri-again
मुंबई, 09 अप्रैल, बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान और माधुरी दीक्षित की सुपरहिट जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर फिर साथ नजर आ सकती है। हाल के समय में शाहरूख की ‘फैन’, ‘जब हैरी मेट सेजल’, ‘ज़ीरो’ जैसी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुयी है। असफलता के बाद शाहरुख खान सोच-विचार में डूब गए हैं कि कैसी फिल्म वे करें जिससे कि दर्शक उनकी फिल्म देखने सिनेमाघर में लौट आएं। ज़ीरो की असफलता के बाद चुपचाप बैठे हुए हैं और कोई भी फिल्म साइन नहीं की है। शाहरूख सिर्फ स्क्रिप्ट ही पढ़ रहे हैं। चर्चा है कि मधुर भंडारकर की फिल्म 'इंस्पेक्टर गालिब'की स्क्रिप्ट शाहरुख को पसंद आई है। यदि शाहरख इस फिल्म में काम करने के लिये राजी हो जाते हैं तो वे इस फिल्म में इंसपेक्टर बन कर रेत माफियाओं से टक्कर लेते हुए नजर आएंगे। फिल्म के लिये माधुरी दीक्षित को भी लिया जा सकता है। शाहरूख और माधुरी ने साथ में 'अंजाम' ,'दिल तो पागल है' ,'देवदास' ,'हम तुम्हारे हैं सनम' ,'कोयला'समेत कई फिल्मों में साथ काम किया है।
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images