Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

भाजपा ने सात उम्मीदवारों की सूची जारी की

$
0
0
bjp-new-candidate-list
नयी दिल्ली, 14 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय इस्पात मंत्री वीरेंद्र सिंह के पुत्र ब्रिजेन्द्र सिंह समेत सात लोगों को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने तीन राज्यों की छह सीटों तथा एक विधान सभा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची रविवार को जारी की जिसमें ब्रिजेन्द्र सिंह को हरियाणा के हिसार से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। भाजपा केन्द्रीय कार्यालय द्वारा रविवार को यहाँ जारी सूची के अनुसार ने पार्टी ने पश्चिम बंगाल विधान सभा के उपचुनाव के लिए भी एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा की है। पार्टी ने हरियाणा की दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की जिनमें ब्रिजेन्द्र सिंह के अलावा अरविन्द शर्मा है जो राेहतक से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। जबकि मध्यप्रदेश की तीन सीटों खजुराहो पर विष्णुदत्त शर्मा, रतलाम (सुरक्षित) से जी एस डामोर तथा धार ( सुरक्षित )से छत्तर सिंह दरबार तथा राजस्थान के दौसा (सुरक्षित) सीट से श्रीमती जसकुर मीणा को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने पश्चिम बंगाल की उलुबेरिया पुरबा विधान सभा सीट से प्रत्युष कुमार मंडल को उम्मीदवार बनाया है। मीडिया में प्रकाशित खबरों के अनुसार इस्पात मंत्री वीरेंद्र सिंह ने पिछले दिनों जब अपने इस्तीफे की पेशकश की थी तो उनकी यह शर्त थी कि इस बार उनके बेटे को टिकट दिया जाए। 

मोदी 16 अप्रेल को भुवनेश्वर में करेंगे रोडशो

$
0
0
modi-will-have-road-show-in-bhubneshwar-on-16th-april
भुवनेश्वर 14 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी ओडिशा यात्रा के दौरान 16 अप्रैल को भुवनेश्वर में एक रोडशो करेंगे। मोदी का उसी दिन भुवनेश्वर और संबलपुर में दो रैलियों को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है। भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष समीर मोहंती ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री शहर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समीप अपने रोडशो की शुरूआत करेंगे और गंगानगर को पार करते हुए बारामुंडा ग्राउंड में रैली स्थल तक जाएंगे।भुवनेश्वर और संबलपुर लोकसभा सीटों तथा इनके तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण के तहत 23 अप्रैल को मतदान होगा। राज्य में प्रधानमंत्री का यह तीसरा चुनावी कार्यक्रम होगा । इससे पहले उन्होंने कोरापुट जिले के जयपुर, कालाहांडी के भवानीपटना, बोलांगीर जिले के सोनेपुर तथा सुंदरगढ़ में चुनावी सभाओं को संबोधित किया था। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी 17 अप्रैल को कटक जिले के बाराम्बा तथा ढेंकनाल में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी।

राजग के बहुमत हासिल करने में संदेह नहीं : सीतारमण

$
0
0
no-doubt-in-achieving-nda-s-majority-sitharaman
बेंगलुरु, 14 अप्रैल, केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को दावा किया कि लोगों से मिल रहे उत्साहवर्द्धक प्रतिक्रिया से इस बार के आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को बहुमत मिलने में कोई संदेह नहीं है। श्रीमती सीतारमण ने बेंगलुरु दक्षिण संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या के पक्ष में घर-घर जाकर प्रचार अभियान में शामिल होने के बाद आयोजित रोड शो में कहा कि मोदी सरकार आम लोगों की जरूरतों को पूरा करने तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई करने के लिए दिन रात काम कर रही है। अब यह देश को तय करना है कि श्री नरेंद्र मोदी को जीताकर अगले प्रधानमंत्री के रूप में सत्ता पर काबिज करें। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि मतदाता इस बात पर राजी हैं कि मोदी शासन जारी रहनी चाहिए तथा इसके स्थान पर किसी प्रकार का वैकल्पिक इंतजाम को हार का सामना करना चाहिए। उन्होंने कहा,“ हम देश के हर घर में जा रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि श्री मोदी अगले पांच वर्षाें तक हमारी सरकार के नेता बने रहें। पूरे देश से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है जो अंतिम फैसला होगा, वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद भी।” उन्होंने कहा कि देश को ऐसी सरकार की जरूरत हो जो जवाबदेह हो तथा भ्रष्टाचार से मुक्त हो। इसी कारण लोग पूरे दिल से श्री मोदी को बरकरार रखना चाहते हैं। श्रीमती सीतारमण ने कहा,“पूरे देश में मोदी-लहर छा चुकी है और कर्नाटक में भी पार्टी के लिए बेहतर परिणाम सामने आयेंगे।” उन्होंने कर्नाटक की मौजूदा जनता दल (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार की तीखी आलाेचना करते हुए कहा कि यह दिल्ली की रिमोर्ट संचालित सरकार है जो पूरीतरह पंगु है। उन्होंने कहा कि यदि दिल्ली से कमान हासिल करने वाले श्री (एच डी) कुमारस्वामी के स्थान पर कोई मजबूत मुख्यमंत्री होता तो राज्य के लोगों के लिए बेहतर होता। उन्होंने दावा किया कि श्री मोदी इस प्रकार की व्यवस्था पर कभी सहमत नहीं होते। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी इसीप्रकार से रिमोट कंट्रोल से संचालित थे। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या किसी राज्य के मुख्यमंत्री को दिल्ली से नियंत्रित होनी चाहिए। रक्षा मंत्री बेंगलुरु की तीनों संसदीय सीटों के अलावा कर्नाटक के अन्य इलाकों में भी चुनाव प्रचार करेंगी। इसके बाद वह शिवमोग्गा में राघवेंद्र के पक्ष में तथा उत्तर कन्नड़ के करवाड़ में अनंतकुमार हेगडे के समर्थन में प्रचार करेंगी। 

कांग्रेस संपत्ति हड़पने वाले धंधेबाजों को टिकट देती है : जी वी एल

$
0
0
congress-gives-ticket-to-property-grabbers-bjp
नयी दिल्ली, 14 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पर संपत्तियों को गलत तरीके से हड़पने वाले लोगों को टिकट देने का आरोप लगते हुए रविवार को कहा कि विपक्ष के रूप में यह पार्टी बुरी तरह विफल रही है और इस बार वह पिछली बार से अधिक बुरी तरह हारने जा रही है। पार्टी प्रवक्ता जी वी एल नरसिंह राव ने यहां पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस पार्टी नैतिकता और ईमानदारी की बात करती है जबकि उसने फरीदाबाद से ललित नागर जैसे व्यक्ति को चुनाव में टिकट दिया है जो राहुल गांधी परिवार का अत्यंत निकट व्यक्ति महेश नागर का भाई है। महेश नागर राबर्ट वाड्रा प्रियंका और सोनिया गांधी का बहुत करीबी है और गांधी परिवार के लिए संपत्ति खरीदने हड़पने का काम करता है। श्री राव ने कहा कि कांग्रेस विपक्ष के रूप में बुरी तरह विफल हो गयी है और जनता की नज़रों में उसकी विश्वसनीयता लगातार घटती जा रही है जिससे उसमें जबरदस्त हताशा दीख रही है। उन्होंने कहा,“ कांग्रेस का गठबंधन भी ऐसे धंधेबाजो का गठबंधन है और जनता इस बात को जान गयी है। खुद राहुल गांधी अमेठी से भागकर केरल में चुनाव लड़ने चले गये हैं क्योंकि वह जानते हैं कि अमेठी में वे चुनाव हारने जा रहे हैं। उनकी हताशा और उनकी भाषा में गिरावट इस बात को बताती है। भारतीय जनता उन्हें इस बात की सजा देगी और उन्हें 2014 से भी अधिक बुरी तरह पराजित करेगी।” उन्होंने आरोप लगाया कि श्री गाँधी और श्री वाड्रा मिलकर संपत्तियों को हड़पने का धंधा करते हैं। नेशनल हेराल्ड मामले में दोनों जमानत पर पहले से हैं। उन्होंने अतीत से कोई सीख नहीं ली है और वे ललित नागर जैसे बिचौलिए को टिकट दे रहे हैं जो संपत्तियों को हड़पने का काम करता है। उन्होंने कहा कि आखिर श्री गाँधी पर क्या दबाव है कि उन्होंने ललित नागर को टिकट दिया। इसके पीछे क्या मकसद है ?क्या ललित नागर को चुप रहने का यह तोहफा दिया गया है? श्री गांधी इसका जवाब दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों पर आयकर के छापे पड़ते हैं लेकिन श्री गांधी जवाब नहीं देते लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ओछी भाषा में हमले करते रहते हैं। 

मोदी के हेलिकॉप्टर से निकले काले बक्से की जाँच करें आयोग

$
0
0
commission-of-inquiry-of-black-box-from-modi-s-helicopter
नयी दिल्ली, 14 अप्रैल, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोकसभा चुनाव के दौरान बेहिसाब धन खर्च करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि कर्नाटक के चित्रदुर्ग में उनके हेलिकॉप्टर से उतारे गये काले बक्से की जाँच होनी चाहिये। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहाँ पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया का सबसे बड़ा धनी राजनीतिक दल बन गया है। श्री मोदी और भाजपा लोकसभा चुनावों में बेहिसाब पैसा खर्च कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शनिवार को चित्रदुर्ग में श्री मोदी के हेलिकॉप्टर से एक काला बक्सा उतारा गया और एक निजी वाहन में रखा गया जो प्रधानमंत्री के काफिले का हिस्सा नहीं था। इसके बाद यह वाहन मौके से चला गया। उन्हाेंने कहा कि चुनाव आयोग को इस मामले की जाँच करनी चाहिये और पूरे देश का पता होना चाहिये कि प्रधानमंत्री के हेलिकॉप्टर में क्या लाया गया है। यह हेलिकॉप्टर नौसेना का था और प्रधानमंत्री की सेवा में था। श्री शर्मा ने कहा, “यह बक्सा किसका था? इसमें क्या था अौर कहाँ चला गया? इसकी पूरी जाँच की जानी चाहिये। यह बक्सा एसपीजी की सुरक्षा में लाया गया था।” उन्होेंने कहा कि चुनाव अधिकारियों को पूरा अधिकार है कि वे चुनाव के दौरान किसी भी वाहन की पूरी तरह से जाँच करें और तलाशी लें। इस प्रावधान से केंद्रीय मंत्रियों और प्रघानमंत्री को भी छूट नहीं है। उन्होेंने आरोप लगाया कि श्री मोदी खुद को कानूनों से ऊपर मानते हैं। 

मात्र 40 सीटों पर लड़ने वालों की तमन्ना प्रधानमंत्री बनने की : मोदी

$
0
0
only-40-seats-the-fighters-want-to-become-prime-minister-modi
मुरादाबाद 14 अप्रैल, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मायावती पर तंज कसते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि 40 सीटों पर चुनाव लडने वाले भी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। श्री मोदी ने यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये कहा “ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछली सरकारों ने महापाप किया है। महागठबंधन के एक प्रत्याशी जिसे ‘वंदेमातरम’ बोलने से एतराज है, असल में वह एक भूमाफिया हैं, जिसने दलितों और सार्वजनिक जमीन कब्जा कर निजी संस्थान खोल दिया है। महामिलावट के एक और उम्मीदवार हैं, जिनको बाबा साहब की मूर्ति को माला पहनाना मंजूर नहीं है, लेकिन बहन जी (मायावती) इनके लिए वोट मांग रही हैं। ” उन्होंने कहा “ आज हाथी साइकिल पर सवार है और निशाने पर चौकीदार है। बबुआ (अखिलेश) वो दिन भी भूल गए, जब बहन जी नेता जी (मुलायम सिंह यादव) को पागलखाने भिजवाने की सलाह दिया करती थीं। ” प्रधानमंत्री ने कहा पीतल नगरी के नाम से विश्वविख्यात मुरादाबाद के विकास के लिए भाजपा सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। योगी की सरकार पहले ही एक जिला, एक उत्पाद योजना चला रही है। इसके तहत कच्चे माल, डिजाइन, परीक्षण, प्रदर्शन और मार्केटिंग जैसी सुविधाएं दे रही है। ये वही साहब हैं जो डेढ़ दशक तक बहनजी को सद्दाम हुसैन जैसा हश्र करने की धमकी देते रहे हैं। 

जेट एयरवेज के पायलटों की हड़ताल टली

$
0
0
jet-airways-pilots-defer-strike-as-management-to-meet-sbi-tomorrow
नयी दिल्ली 14 अप्रैल, वित्तीय संकट में फंसी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज के पायलटों की सोमवार को होने वाली हड़ताल टल गयी है। पायलटों के एक संगठन नेशनल एविएटर्स गिल्ड (एनएजी) ने बताया कि फिलहाल हड़ताल स्थगित कर दिया गया है। निजी एयरलाइंस के 1,600 पायलटों में 1,100 एनएजी के सदस्य हैं। इंजीनियरों तथा प्रबंधन के वरिष्ठ सदस्यों के साथ पायलटों को भी जनवरी से वेतन नहीं मिला है। अन्य कर्मचारियों को पहले आंशिक वेतन का भुगतान किया जा रहा था, लेकिन उनका भी मार्च का वेतन अब तक नहीं मिला है। कंपनी ने आश्वासन दिया है कि ऋणदाता बैंकों के कंसोर्टियम द्वारा शुरू की गयी समाधान प्रक्रिया के तहत जैसे ही नकदी आती है कर्मचारियों के वेतन का भुगतान उसकी प्राथमिकता होगी। भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम ने 1,500 करोड़ रुपये की नकदी देने का आश्वासन दिया है। कंसोर्टियम ने एयरलाइंस की 75 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने के लिए बोली प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। प्रथम चरण में अभिरुचि पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है। योग्य बोली लगाने वालों के लिए वित्तीय निविदा जमा कराने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल रखी गयी है। कुछ ही महीने पहले 120 विमानों का परिचालन करने वाली कंपनी के विमानों की संख्या नकदी की किल्लत के कारण 15 से भी कम रह गयी है। किराया नहीं चुकाने के कारण विमान पट्टे पर देने वाली कंपनियों ने बड़ी संख्या में उसके विमान ग्राउंड कर दिये हैं।

बिहार : विजयी शंखनाद के साथ स्वागत की याद है पाम संडे

$
0
0
येसु का येरुसलेम नगरी में पहुंचने के बाद 
palm-sunday-bihar
पटना,  14 अप्रैल। आज दुनिया भर में 'पाम संडे'मनाया गया। सुबह में ईसाई समुदाय चर्च गए। पुरोहित खजूर की टहनियों पर प्रार्थना करके पवित्र जल का छिड़काव किया।इसके बाद भक्तों के बीच खजूर की टहनियों को वितरित की गयी। भक्तगण खजूर की टहनियों को खग्गी भी कहते हैं। भक्तगण खग्गी को लेकर जुलूस निकाला। यह जुलूस निर्धारित स्थल पर पहुंचकर पवित्र मिस्सा में तब्दील हो गया।

खजूर इतवार का धार्मिक कार्यक्रम 
संत माइकल प्राइमरी स्कूल के परिसर में सुबह साढ़े पांच बजे खजूर इतवार के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए। कुर्जी पल्ली  के कार्यकारी पल्ली पुरोहित फादर सुसाई राज के नेतृत्व में कार्यक्रम संचालित हुआ।। यहां से हाथ में खग्गी लेकर जुलूस के शक्ल में भक्तगण चर्च परिसर में पहुंचे। यहां पर यूख्रीस्तीय समारोह हुआ। इनके साथ फादर जोनसन,फादर जुनास कुजूर, फादर लौरेंल पास्कल, फादर अंतुनी, फादर विनोय,फादर सेराफिम जौन,फादर एडिसन आमस्टॉग,फादर फ्रांसिस आदि थे।

क्यों ईसाई समुदाय पाम संडे मनाते हैं?
ईसाई समुदाय प्रभु येसु ख्रीस्त को भगवान मानते हैं। प्रभु येसु कई तरह के क्रांतिकारी कार्य कर रहे थे।इससे धरती के राजा भयभीत होने लगे थे। धरती के राजा की  तरह शैतान भी येसु को परेशान करने लगे। शैतान ने चालीस दिन-रात परीक्षा लेनी शुरू कर दी।इन चालीस दिनों में होने वाले कष्ट को दुखभोग की अवधि मान लिया गया है।जो आजकल चल रहा है। इन चालीस दिनों में भक्तगण उपवास और पहरेज रखते हैं।                                                                                                                                       
जब दुखभोगने वाले येसु येरुसलेम आते हैं
शैतानी हरकत से नहीं डिगने वाले में येसु का आगमन येरूसलेम नगरी में हुआ। येसु को विजेता की तरह स्वागत किया गया। राह में चादर बिछा दिए. होसान्ना-होसन्ना कहकर शंखनाद करते रहे। हरियाली खजूर की टहनियां हिलाडुलाकर अभिवादन करने लगे। वास्तव में शैतान के बाद राजाओं के कोपभाजन बन गए। येसु तो संसार पर शासन करने के लिए नहीं बल्कि सभी की मुक्ति के लिए अपने प्राण न्योछावर करने के लिए आए थेl

येरूसलेम नगरी की जयजयकारा का स्मरण
यहां पर येसु को पहुंचने के बाद लोग उल्लाहसित होकर खजूर की टहनियों को हिलाहिला कर अभिवादन करने लगे।उसी की याद में पाम संडे मनाया जाता है। संत माइकल हाई  स्कूल के येसु समाज के रेक्टर  फादर  सेराफिम जौन ने सुसमाचार पाठ प़ढ़ा।वहीं प्रथम पाठक ज़ौन डिक्रुस व द्वितीय  पाठक विसेंट साह ने पढ़ा।कुर्जी पल्ली के कार्यकारी पल्ली पुरोहित फादर सुसाई राज ने प्रवचन दिया। पुष्पा विजय के नेतृत्व में गीत-संगीत प्रस्तुत किया गया।

हमले के कारण 75 वर्षीय मोदी समर्थक की मौत

$
0
0
75-years-modi-supporter-dead
तंजावुर, 14 अप्रैल, तंजावुर के नजदीक वाद-विवाद के बाद द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन के एक संदिग्ध समर्थक के कथित हमले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 वर्षीय एक समर्थक की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उन्होंने गोपीनाथ को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार देर शाम ओेरथानाडू में बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन के लिए वोट मांगते समय गोपीनाथ की उससे बहस हो गई थी। गुस्से मे आकर गोपीनाथ ने गोविंदराजन पर हमला कर दिया। वह अन्नाद्रमुक के संस्थापक दिवंगत एम जी रामचंद्र के एक प्रशंसक भी थे। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गोपीनाथ को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

तब नेहरू, इंदिरा ने देश की फौज बनाई थी : कमलनाथ

$
0
0
मोदी ने जब पायजामा-पैंट पहनना सीखा नहीं था 
nehru-indira-build-nation-kamalnath
खंडवा (मध्यप्रदेश), 14 अप्रैल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि जब उन्होंने (मोदी) पायजामा-पैंट पहनना सीखा नहीं था, तब पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने इस देश की फौज, एयरफोर्स और नेवी बनाई थी। खंडवा जिले के हरसूद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा, ‘‘मोदी जी आप देश की सुरक्षा की बात करते हैं। क्या 5 साल पहले (मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले) देश सुरक्षित हाथों में नहीं था?’’  उन्होंने आगे कहा, ‘‘मोदी जी जब आपने पायजामा और पैंट पहनना सीखा नहीं था, तब जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी ने इस देश की फौज बनाई थी, एयरफोर्स बनाई थी, नेवी बनाई थी। और आप कहते हो देश सुरक्षित है आपके नीचे।’’  कमलनाथ ने कहा, ‘‘सबसे ज्यादा आतंकवादी हमले किसकी सरकार में हुए? किसके कार्यकाल में हुए? किसकी सरकार थी दिल्ली में जब संसद पर आतंकी हमला हुआ? भाजपा की सरकार थी और आंकड़े बताते हैं कि सबसे ज्यादा आतंकी हमले जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहती है तब होते हैं।’’  उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते थे कि करोड़ों युवाओं को रोजगार देंगे। कितने युवाओं को रोजगार मिला है? आज भी युवा रोजगार के लिए भटक रहा है। मोदीजी कहते थे अच्छे दिन आएंगे। किसके अच्छे दिन आए? मोदी जी कहते थे काला धन आएगा। क्या काला धन आया?  कमलनाथ ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी ने छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी।

मधुबनी : माइक्रो आब्जर्वरों को प्रेक्षक ने दिया प्रशिक्षण

$
0
0
micro-observer-training-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 14 अप्रैल 2019,मधुबनी: श्री राजेश प्रकाष, भा0प्र0से0, पे्रक्षक, 07-झंझारपुर लोकसभा के द्वारा रविवार को उच्च विद्यालय,शम्भुआर में माईक्रो आब्जर्वरों के चल रहे प्रशिक्षण कार्य में भाग लिया गया। सभी माईक्रो आब्जर्वर को प्रेक्षक द्वारा उनके कत्र्तव्य एवं अधिकार के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी, पुलिस अधीक्षक,मधुबनी, श्री सत्यप्रकाश, निर्वाची पदाधिकारी-सह-अपर समाहत्र्ता,झंझारपुर लोकसभा, श्री दुर्गानदं झा समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रेक्षक द्वारा सभी माईक्रो आब्जर्वर को मतदान के दिन प्रातःकाल मतदान केन्द्र का निरीक्षण करने, मूलभूत सुविधा यथा-पानी,शौचालय तथा मतदान केन्द्र पर ससमय ई0वी0एम का इंस्टाॅलेशन, प्रपत्र 17 (ए) और 17(सी) का सही ढंग से पेट्राॅलिंग ऑफिसर से भरवाने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि मतदान केन्द्र के अंदर किसी भी व्यक्ति द्वारा फोटोग्राफी/विडियोग्राफी करना वर्जित है।  साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि सभी माईक्रो आब्जर्वर को 21.04.2019 को 04ः00 बजे अप0 में सामान्य प्रेक्षक,झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन के द्वारा सूक्ष्म प्रशिक्षण दिया जायेगा। दिनांक 22.04.2019 को 07ः00 अप0 में विधानसभावार रिंग बस सेवा वाट्सन उच्च विद्यालय से निकलेगी। जिसमें पोलिंग पार्टी और माईक्रो आब्जर्वर ई0वी0एम0 तथा वी0वी0पैट0 के साथ संबंधित विधानसभा के अनुमंडल मुख्यालय के लिए प्रस्थान करेंगी। साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि सभी मतदान केन्द्रों पर पुरूष/महिला मतदाताओं के लिए अलग-अलग लाईनें लगाने तथा दिव्यांगजन मतदाताओं को बिना लाईन में लगे सुगम मतदान के तर्ज पर मतदान कराने का निदेष दिया गया।  तत्पश्चात मतदान समाप्ति के बाद पी0सी0सी0पी0 वाहन के साथ पीठासीन पदाधिकारी पोलिंग पार्टी के साथ पोल्ड ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट0 के साथ बज्रगृह में जमा कराने तक मुस्तैद रहना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही मतदान केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर संबंधित सेक्टर पदाधिकारी,ए0आर0ओ0, आर0ओ0 तथा सामान्य प्रेक्षक को तत्काल सूचना देने का निदेश दिया गया। पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को ई0वी0एम को लाने एवं सुरक्षित पहुंचाने से संबंधित उनके कत्र्तव्यों एवं दायित्वों की जानकारी प्रेक्षक द्वारा दी गयी। पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट मतदान के दिन सुबह ससमय कलस्टर से मतदान केन्द्रों पर ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट0 को पहुंचाना सुनिश्चित करेंगी। दिनांक 22.04.2019 को वाट्सन उच्च विद्यालय से निर्वाचन कार्य में लगे पीठासीन पदाधिकारी तथा पी01,पी02 को निर्वाचन से संबंधित सभी सामग्री उपलब्ध करा दी जायेगी। और वे संबंधित विधानसभा मुख्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे। मतदान के दिन सभी मतदान केन्द्रों पर 50 माॅक पोल किया जायेगा। जिसमें पोलिंग एजेंट उपस्थित रहेंगे। यदि पोलिंग एजेंट नहीं आता है,तो 15-16 मिनट पश्चात माॅक पोल की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी।

विश्व कप टीम चयन में चौथे नंबर के लिये करनी होगी माथापच्ची

$
0
0
world-cup-team-selection
नयी दिल्ली, 14 अप्रैल, अगले महीने शुरू हो रहे विश्व कप के लिये चयनकर्ता जब भारतीय टीम चुनने बैठेंगे तो दूसरा विकेटकीपर, चौथे नंबर का स्लाट और अतिरिक्त तेज गेंदबाज की जरूरत अहम मसले होंगे । आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिया था कि सिर्फ एक स्थान बचा है जबकि कोर टीम एक साल पहले ही तय हो गई थी ।  इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप में भारतीय टीम के सदस्य लगभग तय है लेकिन टीम संयोजन पर विचार होगा । दूसरे विकेटकीपर के लिये युवा ऋषभ पंत का मुकाबला अनुभवी दिनेश कार्तिक से है । पंत अभी तक आईपीएल में 222 रन बना चुके हैं जबकि कार्तिक ने 93 रन बनाये हैं । पंत का पलड़ा भारी लग रहा है क्योंकि वह पहले से सातवें नंबर तक कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं । विकेटकीपिंग में सुधार की गुंजाइश है लेकिन कार्तिक का पिछले एक साल का प्रदर्शन ऐसा नहीं है कि वह पुरजोर दावा पेश कर सके ।  तीसरे सलामी बल्लेबाज के लिये के एल राहुल का भी दावा पुख्ता है जिसने आईपीएल में अभी तक 335 रन बना लिये हैं । वह तीसरे सलामी बल्लेबाज के अलावा दूसरे विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सकते हैं । राहुल को लेने पर चौथे नंबर के बल्लेबाज के रूप में अंबाती रायुडू के लिये जगह बन सकती है । नवंबर तक रायुडू चौथे नंबर के लिये कोहली और रवि शास्त्री की पहली पसंद थे लेकिन घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने का उनका फैसला और तेज गेंदबाजी के खिलाफ कमजोर तकनीक उनके खिलाफ गई । टीम प्रबंधन अगर विजय शंकर को चुनता है तो रायुडू के लिये दरवाजे बंद हो जायेंगे । इंग्लैंड की तेज पिचों पर चौथा अतिरिक्त तेज गेंदबाज चुनना भी आसान नहीं होगा । उमेश यादव लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जबकि बायें हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद में परिपक्वता की कमी है ।

नये घोटाले का रास्ता खोलेगी कांग्रेस की ‘न्याय’ योजना : गोयल

$
0
0
congress-nyay-scheme-creates-scam-piyush-goyal
नयी दिल्ली, 14 अप्रैल, केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि गरीबों के लिये कांग्रेस की न्यूनतम आय योजना जिस तरह से सोची गयी है वह अपने आप में तबाही है। उन्होंने कहा कि यह एक अन्य घोटाले का रास्ता खोलेगा क्योंकि लाभार्थियों का चयन पूरी तरह से भ्रष्टाचार से प्रभावित होगा। गोयल ने कहा, उन्हें नहीं लगता कि इस योजना को लागू कर पाना संभव होगा क्योंकि आय और वेतन के स्तर पर कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। कांग्रेस का यह वादा गुब्बारे की तरह फूट जाएगा। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि यदि वह सत्ता में आयी तो देशभर के 20 प्रतिशत सबसे गरीब लोगों के बैंक खाते में सालाना 72 हजार रुपये जमा करेगी। कांग्रेस पार्टी ने इस योजना को न्याय नाम दिया है। जहां एक ओर कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि इस प्रस्तावित योजना ने मतदाताओं को बड़े स्तर पर आकर्षित किया है वहीं भाजपा ने इसे पूरी तरह से अव्यवहारिक और अर्थव्यवस्था के खिलाफ बताया है। गोयल ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘आर्थिक एवं वित्तीय सूझबूझ के दृष्टिकोण से यह योजना त्रासदी है। मुझे यह लगभग असंभव प्रतीत होती है क्योंकि लोगों के वेतन और आय के बारे में कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘लोगों (लाभार्थियों) का चयन पूरी तरह से भ्रष्टाचार से भरा होगा और यह अपने आप में ही एक घोटाला बन सकता है। यह उन घोटालों की श्रृंखला की एक और कड़ी बन जाएगा जिसके लिये कांग्रेस कुख्यात है।’’ 

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ऐसा लगता है कि कांग्रेस अभी भी पुरानी मानसिकता में जी रही है कि महज नारों से जनता को मूर्ख बनाया जा सकता है, लेकिन उन्हें यह मालूम होना चाहिये कि आकर्षक नारों से जनता को अब मूर्ख नहीं बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘तीन पीढ़ियों से उनके नेताओं ने बड़े-बड़े वादे किये लेकिन औसत से भी नीचे प्रदर्शन कर सके और वह भी भ्रष्टाचार से भरा रहा। भारत के लोग होशियार हैं और इस तरह के झूठ में अब नहीं फंसेंगे, कम से कम बड़े वादों और आकर्षक नारों से मूर्ख नहीं बनेंगे।’’  गोयल ने कहा कि इनसे इतर मोदी सरकार देश के टिकाउ विकास के लिये काम कर रही है और 130 करोड़ भारतीयों को आत्मनिर्भर बनाकर तथा सम्मानयोग्य जीवन यापन प्रदान कर उन्हें बेहतर भविष्य देने के लिये प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिये यह आगे बढ़ने की प्रतिस्पर्धा है जहां हर कोई शीर्ष पर पहुंचना चाहता है। कांग्रेस के लिये यह नीचे गिरने की होड़ है जिसमें हर कोई अधिक गिरना चाहता है।’’ 

बेरोजगारी के सवाल पर गोयल ने कहा कि भारत विश्व की सबसे तेजी से वृद्धि करती अर्थव्यवस्था है और विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की कगार पर है। यह बिना रोजगार सृजन के नहीं हो सकता है। विपक्षी पार्टियां बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को निशाना बना रही है। गोयल ने कहा, ‘‘आप बिना रोजगार सृजन किये विश्व की सबसे तेजी से वृद्धि करती अर्थव्यवस्था और विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था नहीं बन सकते हैं। रोजगार के नये अवसर सृजित हो रहे हैं।’’  वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा ने अगले पांच साल में बुनियादी संरचना में 100 लाख करोड़ रुपये निवेश करने का वादा किया है जिससे रोजगार सृजन आगे बढ़ेगा। इनमें से एक तिहाई राशि का इस्तेमाल कामगारों को वेतन देने में किये जाने का अनुमान है। मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए गोयल ने कहा कि सरकार ने लोगों के सोचने का तरीका कमजोरी से बदलकर मजबूती में तब्दील कर दिया है और देश के काम करने के तरीके में भी भारी बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि देश और देश के लोग अब महत्वाकांक्षी हो गये हैं तथा अब वे ‘चलता है’ वाली मानसिकता से बाहर निकल गये हैं।

बिहार : नालंदा के वरिष्ट पत्रकार के बेटे की बेरहमी से हत्या

$
0
0
journalist-son-murdered-in-bihar
नालंदा जिला में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़ा हो गया. नालंदा के वरिष्ठ पत्रकार और हिंदुस्तान अखबार के ब्यूरो प्रभारी के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हिंदुस्तान अखबार के ब्यूरो प्रभारी आशुतोष कुमार आर्या के बेटे अश्विनी उर्फ टु्न्नू की निर्मम हत्या कर दी गई. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक आशुतोष कुमार आर्या का पैतृक गांव नालंदा जिला के हरनौत थाने का हसनपुर है. जहां अश्विनी अपनी दादी यानि आशुतोष जी के माता के साथ रह रहा था.  हत्या से पहले टुन्नू के दोनों आंखों को फोड़ दिया गया है. बताया जा रहा है कि वो दोपहर को हरनौत से अपने गांव जा रहा था. उसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई. आशुतोष कुमार आर्या बेहद ही सज्जन और शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं. उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है. आज नवरात्र का नवमी है ऐसे में नरबलि को लेकर भी आशंका जताई जा रही है आशुतोष कुमार आर्या के बेटे की नृशंस हत्या से पत्रकार बिरादरी में अफरातफरी का माहौल है. जिले और आसपास के सभी पत्रकार उनके गांव की ओर कूच कर गए हैं. जिसे जिसे खबर मिल रही है, वे सभी हरनौत के हसनपुर गांव जा रहे हैं वहीं कुछ लोगों का मानना है कि आशुतोष आर्या लगातार जिले में गड़बड़ियों को उजागर कर रहे थे.  ऐसे में आशंका जताई जा रहा है कि हत्या के पीछे वे लोग तो नहीं हैं जिनके खिलाफ आशुतोष आर्या लगातार आवाज उठा रहे थे

प्रधानमंत्री मोदी पर बायोपिक : निर्वाचन आयोग को फिल्म देखने, सीलबंद लिफाफे में फैसला देने का निर्देश

$
0
0
judgement-on-modis-biopic-on-22-april
नयी दिल्ली 15 अप्रैल,उच्चतम न्यायालय ने निर्वाचन आयोग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी पूरी बायोपिक देखने और देशभर में उसकी रिलीज पर रोक लगाने पर 19 अप्रैल तक फैसला लेने के निर्देश दिए। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने चुनाव आयोग को सीलबंद लिफाफे में अदालत को अपना फैसला सौंपने के निर्देश दिए और कहा कि वह इस मामले पर 22 अप्रैल को विचार करेगा। बायोपिक की रिलीज पर निर्वाचन आयोग की रोक को चुनौती देने वाले फिल्म प्रोड्यूसरों की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने केवल प्रोमो देखकर इस पर प्रतिबंध लगा दिया और पूरी फिल्म नहीं देखी। उन्होंने सुझाव दिया कि वे निर्वाचन आयोग या उसकी समिति के लिए विशेष स्क्रीनिंग आयोजित कराना चाहते हैं ताकि वे शुक्रवार तक फैसला ले सकें। निर्वाचन आयोग ने मौजूदा चुनाव के दौरान बायोपिक की रिलीज पर बुधवार को रोक लगाते हुए कहा था कि किसी भी राजनीतिक संस्था या व्यक्ति के उद्देश्य को दिखाने वाली ऐसी कोई भी फिल्म इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रदर्शित नहीं की जानी चाहिए।


नक्सलियों ने जवान पर हमला कर हथियार लूटा

$
0
0
naxals-attacked-police-jawans-looted-weapons
बीजापुर 15 अप्रैल, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने धारदार हथियार से पुलिस जवान पर हमला कर हथियार लूट लिया है। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मद्देड़ कस्बे में आयोजित मेले में नक्सलियों ने जवान वेंकट राव मज्जी पर धारदार हथियार से हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मद्देड़ कस्बे में पाांच दिन चलने वाले रामनवमी मेले की सुरक्षा के लिए जवानों की ड्यूटी लगाई है। जब जवान गश्त से वापस जा रहे थे तब मज्जी फोन में किसी से बात रहा था। इस दौरान नक्सलियों ने अचानक मज्जी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि इससे पहले अन्य जवान कुछ समझ पाते नक्सलियों ने घायल जवान से उसका इंसास रायफल छीन लिया और वहां से फरार हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायल जवान को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया तथा वहां से बेहतर इलाज के लिए बीजापुर रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से क्षेत्र में आरोपी नक्सलियों को पकड़ने के लिए खोजी अभियान चलाया जा रहा है।

अनंतनाग में महबूबा के काफिले पर पथराव

$
0
0
stone-pelting-on-mehboobas-convoy-in-anant-nag
श्रीनगर 15 अप्रैल, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के वाहनों के काफिले पर उस समय पथराव हुआ जब वह एक दरगाह से लौट रही थीं।अधिकारियों ने बताया कि महबूबा अनंतनाग जिले में खिराम की एक दरगाह में गई थी और बिजबेहरा लौट रही थी जब यह घटना हुई।उन्होंने बताया कि पथराव में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर घायल हो गया। महबूबा अनंतनाग सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। वह 2014 में इस सीट पर जीती थीं। अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां के चार जिलों तक फैले दक्षिण कश्मीर क्षेत्र में तीन चरणों में 29 अप्रैल से छह मई तक चुनाव होंगे।

शाह ने राफेल सौदे पर राहुल गांधी की निंदा की

$
0
0
amit-shah-criticises-rahul-gandhi-for-rafale-deal
अहमदाबाद 15 अप्रैल. भाजपा प्रमुख अमित शाह ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस झूठ बोलती है और उसे दोहराती है। उन्होंने कहा कि गांधी को राफेल सौदे पर अपने बयान के लिए शीर्ष अदालत से नोटिस मिला है। उन्होंने जूनागढ़ लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार के लिए गिर सोमनाथ के कोदिनार में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने प्रारंभिक तकनीकी आपत्ति पर (राफेल) मामले की सुनवाई की। उच्चतम न्यायालय ने अपना आदेश पारित किया और राहुल बाबा कहने लगे कि शीर्ष अदालत ने राफेल मुद्दे पर सरकार को फटकार लगाई थी। हकीकत में ऐसा कुछ नहीं हुआ था।’’ शाह ने कहा, ‘‘अदालत ने केवल एक प्रारंभिक आपत्ति हटाने का काम किया था। मामला अभी भी चल रहा है और पहले भी सुना गया है। लेकिन उन्होंने (गांधी) बार-बार बोलना शुरू कर दिया। भाजपा के एक सांसद ने अवमानना नोटिस दिया और आज, उच्चतम न्यायालय ने नोटिस जारी किया है और राहुल गांधी को यह बताने के लिए कहा है कि उन्होंने क्या कहा था।’’ 


भाजपा प्रमुख ने आरोप लगाया, ‘‘झूठ बोलना और उसे जोर से बोलना तथा उसे बार-बार कहना कांग्रेस पार्टी का स्वभाव बन गया है।’’  उन्होंने रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर भी निशाना साधा। शाह ने कहा कि खान, सपा और उत्तर प्रदेश में उसकी सहयोगी बसपा को इस ‘‘घिनौने’’ बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के खिलाफ मुहिम चलाने के लिए विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। भाजपा नेता ने दावा किया, ‘‘कांग्रेस हार से डर गई है। पहले वे हार का कारण ईवीएम पर डालते थे। अब पहले चरण का चुनाव हो चुका है। उनका कहना है कि भाजपा ईवीएम के कारण जीतेगी जिससे पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी ने हार स्वीकार कर ली है।’’

मंगलवार शाम को थम जायेगा दूसरे दौर का प्रचार

$
0
0
poll-campaign-ends-on-tuesday-for-second-phase-of-polling
नयी दिल्ली 15 अप्रैल, लोकसभा चुनाव के दूसरे दौर में 18 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिये मंगलवार को शाम पांच बजे के बाद चुनाव प्रचार थम जायेगा।  दूसरे चरण के मतदान के लिये 19 मार्च को जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार 13 राज्यों की 97 सीटों के लिये मतदान होगा। लोकसभा की 543 सीटों के लिये सात चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण में 11 अप्रैल को हुये चुनाव में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो चुका है। दूसरे चरण में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों के अलावा बिहार की 40 में से पांच, जम्मू कश्मीर की छह में से दो, उत्तर प्रदेश की 80 में से आठ, कर्नाटक की 28 में से 14, महाराष्ट्र की 48 में से 10 और पश्चिम बंगाल की 42 में से तीन सीटों के लिये चुनाव होगा।  इस चरण में उत्तर प्रदेश की जिन आठ सीटों पर चुनाव होना है उनमें आगरा, मथुरा, नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस और फतेहपुर सीकरी शामिल है। वहीं बिहार की किशनगंज, कटिहार, पूर्णियां, भागलपुर और बांका लोकसभा सीट के लिये दूसरे चरण में मतदात होगा। 


जम्मू कश्मीर की श्रीनगर और ऊधमपुर सीट के अलावा पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और रायगंज सीट पर भी दूसरे चरण में मतदान होगा।  इन सभी सीटों पर सुबह सात बजे से शाम पांच से आठ बजे तक मतदान होगा जबकि छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित कुछ सीटों पर सुबह सात बजे से दिन में तीन बजे तक और ओडिशा की कुछ सीटों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। जबकि जम्मू कश्मीर की दो सीटों सहित उत्तर प्रदेश एवं बिहार सहित अन्य राज्यों की सभी सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान चलेगा। सिर्फ तमिलनाडु की मदुरै सीट पर सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक मतदान होगा।मंगलवार शाम प्रचार बंद होने की अवधि संबद्ध सीट पर मतदान खत्म होने के समय से 48 घंटे पहले शुरु हो जायेगी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान होगा उन सीटों पर 16 अप्रैल को शाम छह बजे से प्रचार थम जायेगा। 



दूसरे चरण में चुनाव वाली 97 सीटों पर कुल 1635 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, द्रमुक नेता दयानिधि मारन, कनिमोई, महाराष्ट्र के पूर्ण मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर, भाजपा की हेमा मालिनी और बसपा के दानिश अली शामिल हैं। उम्मीदवारों की सूची में कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सी एस कर्णन भी शामिल हैं। वह चेन्नई लोकसभा क्षेत्र से एंटी करप्शन डायनमिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में हैं।

अवमानना याचिका: न्यायालय ने राहुल से मांगा जवाब

$
0
0
court-asks-reply-from-rahul-gandhi
नयी दिल्ली 15 अप्रैल, उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को स्पष्ट किया कि राफेल सौदे पर उसके फैसले के बारे में राहुल गांधी द्वारा की गयी टिप्पणियां ‘‘गलत तरीके से सुप्रीम कोर्ट के मत्थे मढ़ी गयी हैं। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को 22 अप्रैल तक इस बारे में जवाब देने का निर्देश दिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि वह भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना कार्यवाही के लिये दायर याचिका पर गौर करेगी। इसमें गांधी ने शीर्ष अदालत के हवाले से कुछ टिप्पणियां की हैं जो राफेल फैसले में नहीं हैं। 

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली पीठ ने कहा, ‘‘ हम यह स्पष्ट करते हैं कि गांधी ने अपने कथित भाषण और टिप्पणियों में जिस राय , मत अथवा निष्कर्ष को शीर्ष अदालत के हवाले से बताया है उन्हें गलत तरीके से शीर्ष अदालत का बताया गया है। हम यह भी स्पष्ट करना चाहेंगे कि न्यायालय के समक्ष चुनिन्दा दस्तावेजों की स्वीकार्यता को लेकर फैसला करते समय ऐसी टिप्पणी करने का कोई अवसर नहीं था जिन पर अटार्नी जनरल ने आपत्ति की थी।इस पीठ में न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना भी शामिल थे। पीठ ने कहा, ‘‘ इस मामले में यह स्पष्ट करने के बाद हम इस बारे में गांधी से स्पष्टीकरण मांगना उचित समझते हैं। ’’ पीठ ने आगे कहा कि राहुल गांधी को मामले पर अगले सोमवार (22 अप्रैल) तक सफाई देनी होगी और इस पर अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होगी।

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images