Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

लोगों को बांट रही है कांग्रेस : भाजपा

$
0
0
congress-is-dividing-people
नयी दिल्ली 16 अप्रैल, भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता से हटाने के लिए मुसलमानों से एकजुट होने की विपक्षी नेता नवजोत सिंह सिद्धू की अपील पर प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को आरोप लगाया कि लोगों को बांटना कांग्रेस के डीएनए में है। यहां एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने बिहार के कटिहार में सिद्धू द्वारा दिए गए भाषण का वीडियो दिखाया। इस वीडियो क्लिप में पंजाब के कैबिनेट मंत्री सिद्धू कह रहे हैं कि देश में अल्पसंख्यक, अररिया में बहुसंख्यक हैं और यदि उन्होंने एकजुट होकर मतदान किया तो मोदी सरकार सत्ता से बाहर हो जाएगी।


कांग्रेस की आलोचना करते हुए भाजपा नेता व केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा, ‘‘बांटना कांग्रेस के डीएनए में है। यह पार्टी में कोई नयी बात नहीं है।’’  भाजपा की आलोचना करने के लिए उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधा। उन्होंने सवाल किया क्षेत्र के 64 प्रतिशत अल्पसंख्यकों से एकजुटता की अपील करना देश के लिए कैसे मददगार है।उन्होंने आरोप लगाया कि भले ही कांग्रेस ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो लेकिन अब वह ‘टुकड़े टुकड़े गैंग’ को बढ़ावा दे रही है। वह सैनिकों की बहादुरी के सबूत मांग रही है।


मोदी सबसे बड़े झूठे प्रधानमंत्री : सिद्धू

$
0
0
modi-is-the-biggest-liar-prime-minister-says-sidhu
अहमदाबाद 16 अप्रैल, नरेंद्र मोदी पर उन्हीं के गृह राज्य में तीखा हमला करते हुए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कहा कि गुजरात की भूमि महात्मा गांधी का जन्मस्थान है। इसी भूमि ने ‘सबसे बड़ा झूठा’ प्रधानमंत्री भी दिया है।वलसाड लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार जीतू चौधरी के पक्ष में डांग जिले में एक चुनावी सभा में सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ अमीर लोगों के लिए काम करते हैं। पंजाब सरकार में मंत्री सिद्धू ने कहा, ‘‘मैं हैरत में हूं कि (गुजरात की) भूमि ने हमें महात्मा गांधी दिया और इसी ने एक ऐसा प्रधानमंत्री दिया है जो सबसे बड़ा झूठा है।’’ उन्होंने मोदी को ‘झूठा नंबर 1’ और ‘फेकू नंबर 1’ बताया।

कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ अमीरों का प्रतिनिधित्व करते हैं न कि गरीबों का। उन्होंने कहा, ‘‘ मोदीजी आप सिर्फ एक प्रतिशत गरीब लोगों के प्रधानमंत्री हैं। आप गरीब नागरिकों के प्रधानमंत्री नहीं हैं। आप इन स्थानीय लोगों से अपनी जमीन खाली करने और कहीं और जाने को कह रहे हैं। इस क्षेत्र में करीब 80 फीसदी स्थानीय लोग अन्य राज्यों में मजदूर के तौर पर काम करते हैं।’’ सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सत्ता में आते ही गुजरात के किसानों का कर्ज फौरन माफ कर देंगे।उन्होंने मोदी पर हर साल दो करोड़ नौकरियां सृजित करने के वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया।


पंजाब के मंत्री ने कहा, ‘‘ आपने (2014 के चुनाव प्रचार के दौरान) हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था। आपके कार्यकाल में सिर्फ आठ लाख लोगों को नौकरियां मिलीं। चीन की जीडीपी छह प्रतिशत है और उसने पांच साल में 70 लाख नौकरियां दी। भारत की जीडीपी आठ फीसदी है और हम सिर्फ आठ लाख नौकरियां पैदा कर पाए।’’ उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकारी एचएएल, बीएसएनएल और एमटीएनएल अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रहे हैं।

मधुबनी : स्वीप कोषांग मधुबनी एवम प्रखंड परियोजना मतदान जागरूकता

$
0
0
voter-awareness-sveep-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) स्वीप कोषांग मधुबनी एवम प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, खजौली द्वारा खजौली प्रखंड के इनरवा पंचायत के ब्रह्म स्थान में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ0 ऋचा गार्गी के द्वारा सैकड़ो जीविका दीदियों एवम अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में 23 अप्रैल के दिन 100% मतदान के उद्देश्य को लेकर जागरूकता सभा एवम विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें मेंहदी एवम रंगोली बनाकर महिलाओं ने व्यापक मतदान का संदेश दिया। इस अवसर पर जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ0 ऋचा गार्गी ने बताया कि मतदान के 100%लक्ष्य को पूरा करने के लिये जीविका संकल्पित है,  इस अभियान में जीविका कर्मी बड़े ही उत्साह से भाग ले रहें है साथ ही उन्हौने कहा कि दिव्यांगजन,गर्भवती महिलाएं, माताएं,वृद्धजन को मतदान की तिथि को मतदान स्थल तक पहुंच को सुनिश्चित कराना है जिसमे आप सबों की भूमिका  महत्वपूर्ण है उन्होनें - पहले मतदान फिर जलपान। का नारा बुलंद किया गया, उन्होंने लोकसभा निर्वाचन को लोकतंत्र के  महापर्व के तौर पर मनाने की अपील की कि आप निर्भय होकर निष्पक्ष मतदान करें। इस अवसर पर जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री दिवाकर कुमार के द्वारा जागरूकता सभा को संबोधित करते हुए कहा गया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में जीविका दीदीयों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को प्रेरित किया गया, मौके पर स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधक- श्री रमण कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक- शिशिर हेमन्त, समन्वयक- रंजीत जी, विजय जी, सतीश जी, शशिकांत एवम अन्य परियोजना कर्मी उपस्थित रहें।

दरभंगा : अकादमिक लीडरशिप पर राष्टीय विचारगोष्ठी आयोजित

$
0
0
semenar-in-darbhanga-on-academic-leadership
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता)ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय एवं यूनिसेफ के तत्वावधान में अकादमिक लीडरशिप पर आयोजित राष्टीय विचारगोष्ठी के दूसरे दिन का पहला सत्र ‘अकादमिक लीडरशिप इन स्कूल्स: रिफलेक्टिंग ऑन लर्निंग्स ऑफ चिल्डेªन‘ पर आधारित था। इस परिचर्चा में मोडेरेटर के रूप में प्रति-कुलपति, ल.ना.मि.वि. प्रोफेसर जय गोपाल एवं वक्ता के रूप में श्रीमती किरण कुमारी, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, गुणवता, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना; श्री जी.वी.एस.आर. प्रसाद, पूर्व-निदेशक, डायट रांची एवं श्री धर्मेन्द्र कुमार, प्रखंड साधनसेवी, गरौल, वैशाली उपस्थित थे। श्रीमती किरण कुमारी ने अपने उद्बोधन में विद्यालयी परिवर्तन के लिए अकादमिक लीडरशिप से जुड़ी अपेक्षाओं को साझा किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किस प्रकार विद्यालय के प्रधानाध्यापकों का प्रशिक्षण सन्दर्भगत एवं क्षेत्रीय आवश्यकताओं व चुनौतियों को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए। साथ ही साथ, उन्होंने हाल में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, पटना में स्थापित लीडरशिप अकादमी की भूमिका को भी सम्वर्धित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके बाद, दूसरे वक्ता श्री जी.वी.एस.आर. प्रसाद ने अपने उद्बोधन में रेखांकित किया कि किस प्रकार भारत की आधी से ज्यादा आबादी युवा वर्ग की है लेकिन फिर भी विद्यालय में वर्तमान परिप्रेक्ष्य की आवश्यकता के अनुसार कुशल मानव संसाधन तैयार करने पर जोर नहीं है। उन्होंने भारतीय विद्यालयों के समक्ष उभरी चुनौतियों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षकों के प्रशिक्षण को नयी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर करना होगा। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि प्रधानाध्यपकों एवं शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों में भी कुशल नेतृत्व का विकास करने की आवश्यकता है। अगले वक्ता श्री धर्मेन्द्र कुमार ने गरौल, वैशाली में प्रखण्ड साधनसेवी के रूप में अपने कार्यों का निर्वहन किस प्रकार किया है इस पर अपने अनुभवों को साझा किया। उनके अनुसार विभिन्न प्रकार की विद्यालयी गतिविधियां जैसे बाल संसद, खेलकूद, चेतना सत्र इत्यादि छात्रों में न सिर्फ कौशल का विकास करते हैं, बल्कि उन्हें एक उत्कृष्ट मानव संसाधन के रूप में तैयार करने में भी मदद करते हैं। 
विचारगोष्ठी के अगले सत्र का थीम था-‘अकादमिक लीडरशिप इन स्कूल्स: वेरियस वॉयसेज एंड फील्ड नैरेटिव्स‘। इस सत्र के मोडेरेटर के रूप में ल.ना.मि.वि. के कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय एवं वक्ता के रूप में श्री शिव कुमार, संकुल संसाधन केन्द्र समन्वयक, मारियावा, बिक्रम, पटना; श्री मनोज कुमार त्रिपाठी, प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भेलडुमरा, भोजपुर एवं श्री अनूप कुमार सिन्हा, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय, पोखरपुर, गिरीयक, नालन्दा मौजूद थे। श्री शिव कुमार ने अपने उद्बोधन में यह कहा कि संकुल संसाधन केन्द्र समन्वयक के समक्ष कई चुनौतियां होती हैं, इसके बावजूद यदि प्रेरणा हो तो अपने संकूल के विद्यालयों को बेहतर बनाया जा सकता है। अपनी प्रस्तुति में उन्होंने ‘टीचर्स ऑफ बिहार‘ नामक पोर्टल से सबका परिचय कराया जिससे बिहार के विभिन्न जिलों से वैसे तमाम शिक्षक जुड़े हुए हैं जो अपने विद्यालयों में कई तरह के नवाचार कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों के अकादमिक विकास में सोसल मिडिया एवं प्रोफेसनल लर्निंग कम्युनिटी की भूमिका पर भी बल दिया। अगले वक्ता श्री मनोज कुमार त्रिपाठी ने भी अपने उद्बोधन में विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के समक्ष आनेवाली चुनौतियों की चर्चा करते हुए अपने अनुभवों एवं विचारों को साझा किया। इसके बाद, नालन्दा के श्री अनूप कुमार सिन्हा ने भी उपरोक्त संदर्भ में अपने अनुभवों को साझा किया। उनके अनुसार सीखने-सिखाने की प्रक्रिया एवं अन्य विद्यालयी गतिविधियों में बच्चों को शामिल कर बेहतर सीखने के वातावरण का निर्माण किया जा सकता है। 
भोजन के उपरांत का अंतिम सत्र बिहार में अकादमिक लीडरशिप हेतु रोडमैप विकास की परिचर्चा पर केन्द्रित था। इस सत्र में विभिन्न शैक्षणिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बिहार के विद्यालयों में अकादमिक नेतृत्व को विकसित करने हेतु रोडमैप के सम्बंध में विमर्श किया। इसमें राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसांधान परिषद, दिल्ली; राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना; बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना; अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय, बैंगलोर; पिरामल फाउन्डेशन; अध्ययन फाउन्डेशन; जिला शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थान, यूनिसेफ तथा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में विचारों का समाहार यूनिसेफ, दिल्ली के डा. रामचन्द्र राव बेगूर ने किया। माननीय कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र कुमार सिंह ने इस सत्र की अध्यक्षता की। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में उन्होंने विद्यालय में अकादमिक लीडरशिप के विकास पर बल दिया। साथ ही, उन्होंने यह कहा कि किसी भी संस्था के विकास में उसमें कार्यरत सभी व्यक्तियों की अहम भूमिका होती है। उदाहरण के तौर पर उन्होंने सिमुलतला विद्यालय की सफलता का जिक्र किया। उनकी दृष्टि में नियम और कानूनों को विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण विकसित करने में सहायक होना चाहिए न कि बाधक। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय के द्वारा किया गया।

मधुबनी : मंगलवार को मधुबनी लोकसभा से 06 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

$
0
0
6-nomination-in-madhubani-on-tuesday
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : 06-मधुबनी निर्वाचन क्षेत्र से लोक सभा के लिए निर्वाचन हेतु दिनांक 16.04.2019(मंगलवार) को 06(छह) अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन प्रपत्र निर्वाची पदाधिकारी, 06-मधुबनी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के समझ जमा कराया गया है। नाम निर्देशन प्रपत्र जमा करने वाले अभ्यर्थियों में संतोष कुमार सिंह,पिता-श्री चन्द्रशेखर सिंह, उम्र-44 वर्ष, ग्राम-पो0-पैगम्बरपुर, थाना-सिंहवाड़ा,जिला-दरभंगा,बिहार द्वारा विकास इंसाफ पाटी से, डाॅ0 शकील अहमद,स्व0 शकूर अहमद,उम्र-63 वर्ष,ग्राम-पो0-उमगांव, थाना-हरलाखी, जिला-मधुबनी(बिहार) के द्वारा निर्दलीय, नजीर अहमद अंसारी, पिता-मो0 रज्जाक, उम्र-63 वर्ष, ग्राम-लतराहा, पो0-दोघड़ा,थाना-जाले, जिला-दरभंगा, के द्वारा दलीय संबद्धता भारतीय मोमिन फ्रंट, विद्यासागर मंडल, पिता-राम चलितर मंडल, उम्र-36 वर्ष, ग्राम-पोस्ट-चपाही, भाया-राजनगर, जिला-मधुबनी, द्वारा दलीय संबद्धता जागो हिन्दुस्तान पार्टी से, राजू कुमार राज, पिता-स्व0 कामेश्वर साह, उम्र-54 वर्ष, मोहल्ला-वार्ड नं0-18, स्टेशन रोड, पो0-जिला-मधुबनी के द्वारा निर्दलीय तथा सतीश चन्द्र झा, पिता-शेष नारायण झा,उम्र-51 वर्ष, ई-304,ईस्पातिका एपार्टमेंट, प्लाॅट नं0-29, सेक्टर-04, द्वारका, पोस्ट-एन0एस0आई0टी0 द्वारका, थाना-सेक्टर-17, द्वारकर,जिला-साउथ वेस्ट दिल्ली, राज्य दिल्ली के द्वारा पूर्वांचल जनता पार्टी(सेक्युलर) से अपना नाम निर्देशन प्रपत्र जमा किया गया है। साथ ही दिनांक 16.04.2019 को आनन्द कुमार झा, मो0 अली अशरफ फातमी तथा अबुबकर रहमानी के द्वारा नाम निर्देशन शुल्क जमा कराया गया है।

मधुबनी : मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से किसी भी प्रकार का प्रचार नहीं किया जा सकेगा

$
0
0
दिनांक 21.04.2019 के 06ः00 बजे अप0 से 23.04.2019 के 06ः00 बजे अप0 तक राजनैतिक प्रवृति के बल्क एस0एम0एस के प्रेषण पर रहेगा प्रतिबंध
madhubani samaharnalay, samaharnalay madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)मधुबनी जिलान्तर्गत 07-लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए तृतीय चरण हेतु मतदान की तिथि दिनांक 23.04.2019 के प्रातः 07ः00 बजे से संध्या 06ः00 बजे तक निर्धारित है। भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दंडाधिकारी,मधुबनी के द्वारा मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से किसी भी प्रकार का प्रचार नहीं किया जा सकेगा। इसलिए दिनांक 21.04.2019 के 06ः00 बजे अप0 से 23.04.2019 के 06ः00 बजे अप0 तक राजनैतिक प्रवृति के बल्क एस0एम0एस के प्रेषण को प्रतिबंधित किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दंडाधिकारी,मधुबनी के द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को उपरोक्त आदेश का किसी के द्वारा उल्लंघन किया जाता है,तो उनके विरूद्ध कानूनी र्कावाई करने का निदेश दिया गया है।

मधुबनी : EVM संग्रहण स्थल पर गहन निगरानी रखने हेतु टीम का गठन

$
0
0
madhubani dm
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :  मधुबनी जिला अंतर्गत तृतीय चरण मे 07-झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र का मतदान दिनांक 23.04.2019 को निर्धारित है। मतदान के पश्चात पोल्ड ई0वी0एम0 संग्रहण के लिए आर0 के0 काॅलेज, मधुबनी में बज्रगृह बनाया गया है। विधानसभावार आठ-आठ काउंटर बनाये गये है। विधानसभावार बनाए गए सात काउंटरों पर सामान्य पोल्ड ई0वी0एम0(यहां सामान्य प्रक्रिया अंतर्गत मतदान संपन्न हुआ हो) प्राप्त किये जायेंगे, जबकि आठवां काउंटर विशेष काउंटर रहेगा, जहां मतदान का प्रतिषत में निर्धारित प्रतिशत पार कर गया हो, जिसके बारे में शिकायत प्राप्त हुई हो, 2 हिंसक घटनाओं, ई0वी0एम0 के खराब होने की रिपोर्ट हो, 3. ई0वी0एम0 का प्रतिस्थापन किया गया हो, से संबंधित ई0वी0एम0 प्राप्त किये जायेंगे। ई0वी0एम0 संग्रहण स्थल पर विधि-व्यवस्था एवं मतदान संबंधी सभी प्रकार के कार्यो पर गहन निगरानी रखने हेतु एक विशेष क्रियाशील पदाधिकारियों/कर्मियों के दल का गठन किया गया है। जिसमें श्री सुनील कुमार, अनु0 लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,फुलपरास-सह-विशेष कार्य पदाधिकारी,जिला गोपनीय शाखा,मधुबनी, श्रीमती जया लक्ष्मी शिवम, अनु0 लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,झंझारपुर, श्रीमती रेणु कुमारी, अनु0 लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री विवेक कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी,जयनगर प्रतिनियुक्त, जिला निर्वाचन कार्यालय, मधुबनी, श्री अर्जुन प्रसाद, आशुलिपिक, जिला गोपनीय शाखा,मधुबनी, श्री सुजीत कुमार बोस, आशुलिपिक, जिला गोपनीय शाखा,मधुबनी, श्री रमण प्रसाद सिंह, लिपिक, जिला आपदा प्रबंधन शाखा,मधुबनी, श्री दयामोहन दास, प्रभारी प्रधान लिपिक, जिला राजस्व शाखा,मधुबनी, श्री कुमुद रंजन, लिपिक, जिला कोषागार कार्यालय,मधुबनी, श्री सत्यजीत कुमार ठाकुर, कार्यपालक सहायक, आपदा प्रबंधन शाखा,मधुबनी को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/कर्मियों को निदेश दिया गया है कि वे ई0वी0एम0 संग्रहण केन्द्र पर की जा रही व्यवस्थाओं/कार्यकलापों पर सूक्ष्म नजर रखते हुए किसी भी विषम परिस्थिति की जानकारी यथासमय उन्हें उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया है।

मधुबनी : देशहित में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाएं : नीतीश

$
0
0

मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) अंधराठाढ़ी के उच्च विद्यालय के प्रांगण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी राम प्रीत मंडल के समर्थन में मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। मुख्यमंत्री नें अपने संबोधन की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी के कार्य कलापों से की। उन्होंने कहा कि पुलवामा में हमले का जवाब केंद्र सरकार नें बहुत ही मजबूती से दिया है। प्रधानमंत्री मोदी नें बिहार को सड़क एवं पुलिया निर्माण के लिए पच्चास हजार करोड़ का राशि दिए हैँ। उन्होंने ऊज्वला योजना, आयुष्मान भारत, किसान समान निधि योजना सड़क निर्माण, बिजली, शिक्षा, जैसी अनेको महत्वाकांक्षी योजनाओं को विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री नें अल्पसंख्यकों को कहा की जब पति पत्नी पंद्रह सालों तक बिहार में राज किया। उस समय मदरसे के शिक्षको की वेतन ना के बराबर थी और हमने सबसे पहले उन शिक्षकों की सेलरी, सरकारी शिक्षकों के बराबर कर दी।  सभा को संबोधित करने वालों में विनोद नरायण सिंह, नीतीश मिश्रा, राम लखन राम रमण गुलज़ार देवी, ललन मंडल, भरत भूषण, संजय राम, रणधीर खन्ना, अशोक, बिना देवी, पवन चौधरी, संगीता ठाकुर, वासुदेव कुशवाहा, मो. रजीत अहमद, राम बाबू सिंह, केशव चौधरी एवं अन्य कार्यकर्ता शमिल थे।

मधबनी : शकील भाजपा के एजेंट के रूप में : धनेश्वर महतो

$
0
0
dhaneshwar-mahto-attack-shakiil
मधबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 16 अप्रैल को पार्टी कार्यालय पर भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा मधुबनी लोकसभा डॉक्टर शकील अहमद ने नामांकन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया यह वही शकील अहमद हैं जो अपनी एक सीट के लिए कांग्रेस पार्टी को बिहार में डू बोने का काम किया शकील अहमद ने कभी चाहा ही नहीं कि कांग्रेस पार्टी मैं कोई दूसरा नेता बन सके खासतौर से मिथिलांचल में और आज वह इस कदर हताशा पर चले गए हैं की पार्टी की तारा लुटिया डुबाने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया इससे स्पष्ट पता चलता है कि अब यह भाजपा के एजेंट के रूप में काम करने का लगे हैं क्योंकि पिछले 20 सालों में शकील अहमद कभी क्षेत्र में किसी जनता से या मुस्लिम समाज से कभी उनके दुख सुख में मुलाकात करने तक नहीं आए क्योंकि इनके अपने बाल बच्चे यहां बिहार में नहीं रहते इंडिया में नहीं रहते वह विदेश में रहते हैं सिर्फ इनको मधुबनी से वोट चाहिए मधुबनी से दो बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं एक बार मंत्रालय में भी रह चुके हैं तीन बार विधायक रह चुके हैं लेकिन एक बार भी रैयाम लो हाट सकरी चीनी मिल के ऊपर कोई बयान नहीं आया नेता हुकुमदेव भी मंत्री रह चुके हैं चार बार सांसद रहने के बाद एक बार मंत्री कभी रैयामचीनी मिल लो हॉट चीनी मिल सकरी के विषय में या मधुबनी का विकास कैसे हो इस पर कभी कोई चर्चा कभी संसद में उन्होंने या विधानसभा में कभी नहीं उठाया इसका जवाब हुकुमदेव भी दें और डॉ शकील अहमद भी दे कि आप सिर्फ मधुबनी की जनता इनको वोट क्यों दें ऐसा क्या मधुबनी के लिए दोनों पूर्व मंत्रियों ने किया और आज हुकुमदेव नारायण के लड़का अशोक यादव मैदान में उतरे हुए हैं जो एक तरफ भाजपा यह कहती है कि हम वंशवाद की राजनीतिक नहीं करते हैं के 10 साल हुकुमदेव कंटिन्यू सांसद रह चुके 1999 में हुकुमदेव यहां से मंत्री रह चुके हैं हैं और अब उनका हुकुमदेव का बेटा अशोक यादव यह वंशवाद नहीं है तो क्या है उधर सुनने को आ रहा है कि फातमी साहब भी अट्ठारह को नामांकन करेंगे तो मैं कहना चाह रहा हूं दरभंगा मधुबनी की जनता से फातमी साहब भी 5 साल मिनिस्टर रह चुके हैं लेकिन रोजी रोजगार कैसे बढ़ेगा इस को लेकर एक भी नेता ना ही कोई आंदोलन आज तक किया है इन्होंने और ना ही कभी सदन में इसके लिए आवाज उठाई है तो ऐसे नेता को मधुबनी और दरभंगा से वोट मांगने का भी मैं समझता हूं कोई अधिकार नहीं है मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार सिंह मधुबनी जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो इनामुल रहमान अंसारी मोहम्मद इस्लाम मोहम्मद टीपू राम अवतार यादव विलास यादव रामाशीष यादव शंकर महतो मौजूद थे. 

मधुबनी : शकील अहमद ने मधुबनी से नामांकन पत्र किया दाखिल

$
0
0

मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने बिहार की मधुबनी लोकसभा सीट से मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करते हुए अगले कुछ दिनों के भीतर पार्टी का चिह्न मिल जाने की आशा व्यक्त की. उन्होंने साथ ही कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह "निर्दलीय"उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे.  कांग्रेस के प्रवक्ता के पद से सोमवार को इस्तीफा देने के बाद चुनावी मैदान में उतरे शकील ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बताया कि उन्होंने अपना नामांकन पत्र दो सेटों में एक कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में और दूसरा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दाखिल किया है. उन्होंने कहा, 'मैं 18 अप्रैल तक इंतजार करूंगा. पार्टी नेतृत्व से अब तक मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से मुझे भरोसा है कि मुझे पार्टी का चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. यदि ऐसा नहीं हुआ, तो मैं पार्टी उम्मीदवार के तौर पर जमा किये गये कागजात वापस ले लूंगा, लेकिन फिर भी निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ूंगा.'शकील ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कांग्रेस के प्रवक्ता पद से इसलिए इस्तीफा दिया क्योंकि मधुबनी के विषय पर उनके बयान को पार्टी की राय के तौर पर न लिया जाये. उन्होंने कहा कि पार्टी नहीं छोड़ी है और न ही छोड़ने का आगे विचार है. कांग्रेस बिहार में विपक्षी महागठबंधन में शामिल है और सीट बंटवारे के तहत मधुबनी सीट महागठबंधन में शामिल वीआइपी पार्टी के खाते में गयी है और उसने बद्रीनाथ पूर्वे को अपना उम्मीदवार बनाया है.  शकील ने कहा “मैंने निर्णय पार्टी और महागठबंधन के हितों में लिया है. महागठबंधन की ओर से मैदान में उतारे गये उम्मीदवार के पास जीतने की क्षमता नहीं है और ऐसे में यह भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को यह सीट दे देने जैसा होगा.'शकील के नामांकन के समय उनकी पार्टी से विधायक भावना झा और अमिता भूषण भी उपस्थित थे. शकील मधुबनी लोकसभा सीट से पहले दो सांसद चुने गये थे. 

मधुबनी : प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार श्री सतीश चंद्र झा ने किया नामांकन

$
0
0

मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता): पूर्वांचल जनता पार्टी(सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सतीश चंद्र झा मधुबनी लोकसभा ने आज नामांकन किया। प्रेस के लोगों से बात करते हुए श्री झा ने कहा पूर्वांचल जनता पार्टी (सेक्युलर) भारत के लगभग सभी राज्यों से चुनाव लड़ रही है एवं हमें उम्मीद है कि देश की जनता हमें तीसरे विकल्प के रूप में अवश्य चुनेगी। हमें निर्वाचन आयोग के द्वारा 347 सीटों के लिये कॉमन सिम्बोल मिला है।  मधुबनी से नामांकन भरने के बाद श्री झा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मधुबनी मेरा जन्मस्थान है। हम अपने मधुबनी के जनता से वोट के लिये निवेदन करते हैं कि मधुबनी लोकसभा की जनता हमें अपना बहुमूल्य वोट देकर संसद भेजें। पूरे देश के हर राज्य से पिछड़ा बिहार है और बिहार में सबसे पिछड़ा जिला मधुबनी है। हम विश्वास दिलाते हैं की मधुबनी को मैं देश का सबसे बेहतर लोकसभा क्षेत्र बनाऊँगा। इस मौक़े पर पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आर के चौधरी एवं राष्ट्रीय सलाहकार राज नारायण मिश्रा जी एवं पूर्वांचल जनता पार्टी के सैकड़ों की संख्या में बुद्धिजीवी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे एवं श्री सतीश चंद्र झा को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अप्रैल

$
0
0
नाला खोदकर उद्योग निगम ने बंद किया भूरी बड़ली का रास्ता नहीं निकाल पा रहे ट्रेक्टर ट्राली बोनी बख्ख्रर मशीन, जहांगीरपुरा के किसानों ने कलेक्टर को की शिकायत 

sehore news
सीहेार। औद्योगिक विकास निगम के अधिकारियों ने जहांगीरपुरा के सैकड़ों किसानों का रास्ता बंद कर दिया। निगम ने सड़क के दोनों तरफ नाला खोद दिया। जिस से ट्रेक्टर ट्राली बोनी बख्ख्रर मशीन सहित अन्य कृषि सामग्री किसान खेतों पर नहीं ले जा पा रहे है। सब्जी उत्पादक किसान अपनी उपज को मंडी नहीं भेज पा रहे है। किसानों को हजारों रूपए का आर्थिक नुकसान हो रहा है। परेशान किसानों ने निगम से नालियों पर पुलिया बनाने की मांग की, लेकिन किसानों की निगम के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। किसानों ने कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा को शिकायती पत्र के माध्यम से परेशानियों और औद्योगिक विकास निगम के अधिकारियों की मनमानी से अवगत कराया है। किसानों ने बताया की भूरी बड़ली पर औद्योगिक विकास निगम के द्वारा खेतों के बीच से कारखाने लगाने के लिए सड़के बनाई जा रहीं है। सड़कों के दोनों तरफ नालियां खोदी गई है। इन नालियों पर खेतों की मेढ़ से जुड़े रास्तों पर पुलियों का निर्माण भी नहीं किया जा रहा है जिस से खेतों तक कृषि सामग्री ले जाना और ट्रेक्टर ट्राली से सब्जी और अनाज मंडी तक ले जाना भी मुश्किल हो गया है। निगम के द्वारा पुराने कांकड़ के रास्तों को भी बंद कर दिया गया है जिस से पैदल खेतों तक पहुंचना भी परेशानियों से भरा हो गया है। किसान कुंदनलाल, नरबत सिंह, विकास, कैलाश यादव, दयालाल, रामरतन आदि ने प्रशासन से किसान हित में पुराने बंद किए रास्तों को खुलवाने नालियों पर पुलिया निर्माण औद्योगिक विकास निगम से कराने की मांग की है। 

चुनाव प्रचार के लिये वाहन की अनुमति के सम्बन्ध में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश जारी

उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा समस्त रिटर्निंग आफिसर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र को लोकसभा निर्वाचन-2019 के अन्तर्गत स्टार प्रचारकों द्वारा चुनाव प्रचार और प्रचार के लिये वाहन की अनुमति के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य स्तर पर स्टार प्रचारकों को वाहन अनुमति मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय मप्र से हल्के गुलाबी रंग के पेपर पर दी जा रही है। राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को वाहन अनुमति मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से पीले रंग के पेपर पर दी जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार रिटर्निंग आफिसर के स्तर से अभ्यर्थियों के लिये वाहन अनुमति हल्के नीले रंग के पेपर पर दी जाये। जिला स्तर पर राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को वाहन अनुमति जिले द्वारा हल्के हरे रंग के पेपर पर दी जाये। इसके अलावा अभ्यर्थियों के अभिकर्ताओं के लिये वाहन अनुमति जिलों द्वारा सफेद रंग के पेपर पर दी जाये।

चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को जमा करनी होगी निक्षेप राशि

लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को नाम निर्देशन पत्र के साथ 25 हजार रूपये की निक्षेप या जमानत राशि जमा करनी होगी लेकिन यदि उम्मीदवार अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति वर्ग का है, भले ही वो अनारक्षित निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा है तो उसे इसका आधा यानि 12 हजार 500 रूपये की राशि जमानत के रूप में नाम-निर्देशन पत्र के साथ जमा करनी होगी। भारत निवार्चन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को जमानत राशि रिटर्निंग अधिकारी के पास अथवा भारतीय रिजर्व बैंक या सरकारी खजाने में चालान भरकर जमा करना होगी। उसे चालान या रसीद की मूल प्रति नामांकन पत्र के साथ रिटर्निग अधिकारी को नाम-निर्देशन पत्र के साथ प्रस्तुत करना होगी। आयोग के मुताबिक कोई भी उम्मीदवार एक निवार्चन क्षेत्र से नामांकन पत्र के चार सेट रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत कर सकता है लेकिन उसे जमानत या निक्षेप राशि जमा करने की मूल रसीद नामांकन पत्र के पहले सेट के साथ ही रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत करनी होगी। यदि कोई उम्मीदवार एक साथ दो निवार्चन क्षेत्रों से भी चुनाव लड़ता है तो ऐसी स्थिति में उसे दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अलग-अलग निक्षेप राशि रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत करनी होगी।

वाहनों पर लाउड स्पीकर लगाने की अनुमति के संबंध में निर्देश

लोकसभा चुनाव के दौरान वाहनों में लाउड स्पीकर लगाने के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से इन निर्देशों का जनहित में सख्ती से पालन किए जाने की अपेक्षा की गई है। निर्देशों में कहा गया है कि मध्यप्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 के तहत एक वाहन में दो से अधिक ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करने के लिए सक्षम अधिकारी से अनुमति अनिवार्य रूप से ली जानी चाहिए। ध्वनि विस्तारक यंत्र को लगाने के पूर्व जिला परिवहन अधिकारी से निर्धारित शुल्क जमा कर अनुमति लिए जाने की राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों से अपेक्षा की गई है। किसी भी वाहन पर लाउड स्पीकर इस तरह लगाया जाए कि उसके स्पीकर का मुंह सामने अथवा पीछे की ओर होगा। जिन वाहनों में लाउड स्पीकर का उपयोग किया जा रहा है, उसके उपयोग के संबंध में ध्यान रखना जरूरी है कि लाउड स्पीकर के संचालन का कार्य ड्रायवर के पास न रहकर अन्य किसी व्यक्ति के पास हो।  वाहनों पर लाउड स्पीकर का उपयोग प्रात: 6 से रात्रि 10 बजे तक ही किया जा सकेगा।

अभ्यर्थियों को आपराधिक जानकारी प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित करनी होगी

लोकसभा निर्वाचन 2019 के के मद्देनजर रखते हुए निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थी को स्वंय की आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में घोषणा पत्र में जानकारी अंकित करने के उपरांत घोषणा पत्र को प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रसारित करनी होगी। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुसार आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में घोषणा पत्र संबंधी जानकारी कम से कम तीन बार आपराधिक पृष्ठ भूमि के संबंध में घोषणा पत्र व्यापक रूप से प्रसारित समाचार पत्रों तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में उम्मीदवारी की वापसी के अंतिम दिन के अगले दिन से लेकर मतदान के दिवस के दो दिन पूर्व जारी करनी होगी। 

विज्ञापनों के प्रसारण की अनुमति आरओ स्तर की एमसीएमसी से मिलेगी

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के माध्यम से प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा सोशल मीडिया में प्रकाशित कराए जाने वाले विज्ञापनो का पहले आरओ स्तर की एमसीएमसी से अनुमोदन प्राप्ती के उपरांत ही जारी किये जा सकेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत नाम निर्देशन प्राप्ती के लिए निर्धारित किये गये आरओ को संसदीय क्षेत्र में पेड न्यूज पर निगरानी रखने एवं विज्ञापनो की अनुमति प्रदाय करने हेतु अधिकृत किया गया है। राजनैतिक दलो एवं उम्मीदवारो के लिए विज्ञापनो का प्रमाणीकरण आरओ स्तर के एमसीएमसी समिति से कराने हेतु आवेदन नियत समयावधि में प्रस्तुत करना होगा ताकि समिति के सदस्य सचिव द्वारा आरओ के माध्यम से अनुमति प्राप्ती उपरांत आदेश की कापी प्रसारण हेतु संबंधित आवेदनकर्ता को तय अवधि में उपलब्ध कराई जा सके।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अप्रैल

$
0
0
हर घर तक पानी पहुंचने के बाद ही होगा ठेकेदार कंपनी का भुगतान - भार्गव

vidisha news
विदिशाः- विदिशा शहर के आम नागरिकों की समस्या जानने के लिए विधायक शशांक भार्गव एवं अन्य कांग्रेसी नेता पार्षदगणों ने प्रातः 6.30 से 9.00 बजे तक वार्ड 30, 34 के करैयाखेड़ा रोड एरिया में घर-घर पहुॅच कर लोगों से संपर्क किया करैयाखेड़ा गली नंबर 8, 9, 10 के रहवासियों ने बताया कि गली में पानी की लाइन बिछाने में की गई अनियमितता के कारण उनके घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है ठेकेदार कंपनी ने बिना लेबल मिलान खुदाई कर लाइन बिछा दी, जिसमें इस इलाके में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। विधायक भार्गव ने नागरिकों को आश्वासन दिया की जब तक हर घर तक पानी नहीं पहुंचेगा तब तक ठेकेदार कंपनी का भुगतान नहीं होने दिया जाएगा। ठेकेदार कंपनी की लापरवाही से प्रशासन को अवगत कराएंगे करायेगे। करैयाखेड़ा मार्ग स्थित पीएचई ऑफिस के पास रहने वाली बतीबाई आदिवासी ने बताया कि वे शरीर में सूजन आने के कारण खडी नहीं हो पाती है, सरकारी अस्पताल में उचित ईलाज नहीं किया जाता। मौके पर उपस्थित कांग्रेस नेता शैलेन्द्र कटारिया ने मरीज की जांच कर उचित उपचार करवाने की व्यवस्था करवाई। भ्रमण के दौरान नगर कांग्रेश अध्यक्ष वीरेंद्र पीतलिया, सुरेंद्र भदोरिया, अजय कटारे, वृजेन्द्र वर्मा पार्षद, जितेन्द्र तिवारी, अवधेश दुबे, रामस्वरूप शर्मा, संतोष गौड़, बसीम खान, बंटी सक्सेना, देवेंद्र शर्मा, डालचंद साहू, राजकुमार डिडोत, मनोज कुशवाह, भोलाराम अहिरवार आदि उपस्थित रहे। दिनंाक 17.04.19 को पी.एच.ई. मैकनिकल से करैयाखेडा रोड होते हुये आचार्य काॅलोनी एवं तमोरिया में विधायक भार्गव द्वारा समस्याओं के संबंध में प्रातः 6.30 बजे से उक्त क्षेत्र में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ जनसंपर्क पर रहेगे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 अप्रैल

$
0
0
हादसे  वाले स्थान पर फिर हो गया हादसा, डिजल टंेंक मे आग लगने से ट्रक धुंधु कर जला

jhabua news
पिटोल । बेतूल अमदाबाद नेशनल हाईवे पर जहां बावड़ी फाटा और पांच का नाका के बीच में बने टू लेन रोड पर आज सुबह 7ः30 बजे रेत से भरे ट्रक में डीजल टैंक में आग लगने से ट्रक में भीषण आग लग गई जिससे पूरा ट्रक कुछ समय में जलकर खाक हो गया यह तो गनीमत रही कि समय रहते चालक एवं क्लीनर गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई रे भरा ट्रक ह र 06 लल 5169 जोकि पिटोल से झाबुआ की ओर भरकर जा रहा था की अज्ञात कारणों से डीजल टैंक में फट गया और गाड़ी के इंजन की तरफ से आग की लपटें उठने लगी तभी ड्राइवर गाड़ी खड़ी कर कूद कर जान बचाई घटना के बाद पुलिस को सूचना पर पिटोल चैकी से प्रधान आरक्षक मुकेश बरडे एवं आरक्षक कमल चैहान मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी परंतु फायर ब्रिगेड घटना के समय से एक घंटे लेट पहुंचा जब तक आग में पूरा जल चुका था इस आगजनी के कारण बेतूल अहमदाबाद हाईवे पर सुबह दस बजे तक करीब दो किलोमीटर तक दोनों और जाम लग गया बड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया गया अगर यह  पांच सौ मीटर का टू लेन रोड फोर लाइन में तब्दील हो जाता तो यहां पर दुर्घटनाओं में काफी राहत होगी पर जाने क्यों नेशनल और अथॉरिटी इस और ध्यान नहीं दे रही है इसी टू लेन पर करीब विगत वर्षों में करीब पचास से अधिक मौतें हो चुकी है परंतु प्रशासन इस समस्या के समाधान की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है 

विकासषील राष्ट्र से विकसित राष्ट्र की ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे देष आगे बढ रहे है। हमारा लक्ष्य सभी का सर्वांिगण विकास - गुमानसिंह डामोर
भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर का भव्याति भव्य स्वागत  कियासभी से  भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाने के लिये कठोर परिश्रम का किया आव्हान
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के रतलाम- झाबुआ संसदीय सीट के लिये गुमानसिंह डामोर को प्रत्याशी बनाये जाने पर भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर  गडवाडा स्थित पेट्रोल पंप से उनकी स्वागत रैली निकाली जाकर प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर का  जिले भर से आये पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों एवं श्री डामोर ने पुष्पमालायें पहिना कर उनका भव्य स्वागत किया गया तथा मिठाईया वितरित की गई । रैली के रूप  में सभी पार्टीजन राजगढ नाका स्थित पण्डित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर जय घोष करते हुए माल्यार्पण किया तथा से सैकडो की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मेघनगर नाका स्थित स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया की प्रतिमा पर पहूंचे जहां  श्री डामोर सहित जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने दिलीपसिंहजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । वहां से सीधे सुखदेव विहार कालोनी स्थित जिला भाजपा कार्यालय में श्री डामोर का पार्टीजनों की ओर से पुष्पमालायें पहिनाकर तथामिठाईया खिलाकर भव्य स्वागत किया गया । वहां से सभी कार्यकर्ताएवं पदाधिकारीगण लोक सभा कार्यालय कालेज मार्ग पहूंचे जहां गुमानसिंह डामोर, महेन्द्रसिंह चाचगू बन्ना, जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा सहित सभी ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी बाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुकर्जी, के चित्र पर माल्यार्पण किया । तथा वहां कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा का यह च्रुनाव बडा ही महत्वपूर्ण होकर कार्यकर्ताओं को आक्रामक एवं रक्षात्मक तरिके से अपनी भूमिका का निर्वाह करना होगा । श्री डामोने कहा कि हमे गांव गा्रम एवं घर घर तक पहूंच कर पार्टी की तस्वीर को सकारात्मक तरिकसे पेश करना है ।कांग्रेस पार्टी के आरोपों का शालिनता के साथ जवाब देकर लोगों को कांग्रेस की झुठी राजनीति के बारे मे बताना है । उन्हा ेने कहा कि ह मे उनका जवाब पूरी प्रमाणिकता के साथ देना हेेै । हमारा इस चुनाव मे मुख्य मुद्दा राष्ट्रीयता का है व उसके बाद विकास को लेकर केन्द्र सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों से लोगों को मिले लाभो की जानकारी देना है । श्री डामोर ने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य को लेकर सवाल उठाने वाली कांग्रेस पार्टी को हमे जवाब देना है । राष्ट्रीयता की भावना ही वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण हे । उन्होने कहा कि हम विकासशील राष्ट्र से विकसित राष्ट्र की ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे आगे बढ रहे है । भाजपा के केन्द्र एवं पूर्व की प्रदेश सरकार ने जो काम किये है वे बेमसिाल रहे है । कांग्रेस के60 साल एवं भाजपा के प्रदेश में 15 साल की सरकार में विकास द्रुत गति से हुआ है इसे ह मे जनज न तकबताना होगा । श्री डामोर ने कहा कि प्रदेश मे 4 माह की कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के राज में न तो बिजली है , न अनाज मिल रहा है, संबल जेसी योजना को बंद कर दिया गया है । गावों में सडकों आदि का मेंटेनेंस तक नही हो रहा है । समर्थन मूल्य पर किसानों की  फसले नही बिक रही है गेेहू चने की ुसलों में किसानों 150 से 200 रूपये प्रति क्विंटल नुकसानी उठाना पड रही है । कांग्रेस की न्याय योजना केवल ढकोसले के अलावा कुछ नही है ।ऋण माफी के नाम पर किसानों से छलावा किया गया है तािा किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है ।राहूल गांधी ने दो लाख तक के किसानों के ऋण माफी 10 दिन मे करने का वादा किया था किन्तु आजत चार माह से अधिक समय हो गया किन्तु किसानों का ऋण माफ नही हुआ है । आज हालात यह हो गये है कि अब लोक फिर से दिल्ली में भाजपा की सरकार नदेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे बनाने की बात कह रहे है । इस माहौल को मजबुत करके इसे चुनाव मे वोट मे तब्दिल करना है । श्री डामोर ने आगे कहा कि पूरे संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस का विरोध हो रहा है । और लोग अब फिर से भाजपा के प्रति अपना प्रखर विश्वास दर्शा रहे हे । उन्होने कहा कि देश के शहरों में भाजपा का माह ौल पूरी तरह अनुकुल है- गा्रमीण अंचलों में भी हमे उत्प्रेरक बनके काम करना है । भाजपा कार्यकर्ता की भाष निर्मल एवं मीठी हो तथा मृदु संबधों के चलते हम सहज ही विजयश्री हांसील कर सकते है ।हम सभी एक ही परिवार के लोग है और आप सभी की आवाज के चलते मुझे भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व में भरोसा करके मुझे प्रत्याशी बनाया है  । आजादी के बाद पहली बार कार्यकर्ताओं की आवाज एवं मांग पर मुझे जिम्मवारी सौपी गई है  इसलिये हम सभी को संकल्प लेना है कि इस चुनाव में भाजपा को प्रचंड मतों से जीता कर पिछले सभी रेकार्ड को घ्वस्त करके इस सीट को भाजपा की बनाना है  । उन्होने दावे के साथ कहा कि 25 मई को नरेन्द्रमोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री के पद पर दुसरी बार शपथ लेगे । पूरे देश में चारो तरफ से भाजपा को व्यापक समर्थन मिल रहा है । इस अवसर पर महेन्द्रसिंह चाचू बन्ना ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव का शंखनाद हो  चुका है औ र हमारी जीत निश्चित है । नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना शत प्रतिशत तय है  ।  हमे अंचलों में घर घर जाकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वातावरण का निर्माण करना है तथा कांग्रेस पार्टी कोहराना है । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वागत भाषण में कहा कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल मे हुए जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी देकर लोगो को भाजपा को जीत दिलानें के लिये प्रेरित करना है ।हमारा प्रत्याशी सर्वमान्य होकर पूरे संसदीय क्षेत्र में उन्हे व्यापक समर्थन मिल रहा है ।यह जीत ऐतिहासिक जीत साबित होगी  और नरेन्द्रमोदी पुनः प्रधानमंत्री बनने जारहे है इसमे कोई संशय नही है । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए थांदला के पूर्व विधायक कलसिंह भाबर ने भी संबोधिपत करते हुएसभी को एक जूट होकर गुमानसिंह डामोर को प्रचण्ड मतों से संसदीय सीट से विजयश्री दिलानें का आव्हान करते हुए कहा कि श्री डामोर की जीत निश्चित है  । उन्होने कहा कि गुमानसिंह डामोर सर्वथा योग्य एवं जनप्रिय व्यक्तित्व होकर पूरे संसदीय सीट पर इन्हे व्यापक समर्थन मिल रहा है । माही से मथवाडा एवं रतलाम के सैलाना अंचल तक भाजपा का इस बाद लोकसभा में परचम लहराना तय है । इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्षसुरेन्द्र सिंह मोटापाला ने भी अपने विचार व्यक्त किये । श्री डामोर के स्वागत समाराहे के अवसर पर रतलाम सहित पूरे जिले से भाजपा पदाधिकारियों , महिला नेत्रियों ने सहभागीता की । इस अवसर पर कल्याणसिंह डामोर, ओ पी राय मूलचंद बामनिया, आरती भानपुरिया, प्रवीण सुराणा, भूरू चैहान, हरू भूरिया, धन्ना डामोर, आरती भानपुरिया, सुशीला भाबर, राधा वसु्रनिया, श्रुति हिहोर, प्रफुल्ल गादिया, संजय टांक  प्रशांत अग्रवाल, गोविन्द डामोर, पवन जेन, जुवानसिंह गुण्डिया, माया सोलंकी, सुनिता भूरिया, ठा. महेन्द्रसिंह, कलमसिंह भाबर, बहादूर हटिला, फकीरचंद राठौर, पुरूषोत्तम प्रजापत, अनोखीलाल मेहता, कृष्णपालसिंह, बबुल सकलेचा, इरशाद कुरेशी,श्यामा ताहेड, रसहित बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रफुल्ल गादिया ने किया तथा आभार प्रदर्शनश्यामा ताहेड ने माना ।

50 से अधिक रोगियों का हुआ नेत्र परीक्षण, 6 मोतियाबिंद के मरीज पाए जाने पर दृष्टि नेत्रालय दाहोद ले जाया गया
आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट ने किया निःषुल्क नेत्र परीक्षण एवं उपचार षिविर का आयोजन
jhabua news
झाबुआ। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा दृष्टि नेत्रालय दाहोद के सहयोग से राजवाड़ा पानी की टंकी के सामने ट्रस्ट के कार्यालय पर निःषुल्क नेत्र परीक्षण एवं उपचार षिविर का आयोजन 16 अप्रेल, मंगलवार को किया गया। यह षिविर स्व. श्री पांचूलालजी देषलहरा की स्मृति में रखा गया। षिविर में सुबह 10 से लेकर दोपहर 3 बजे तक 50 से अधिक रोगियों का सफल नेत्र परीक्षण हुआ। इस दौरान 6 मोतियाबिंद के मरीज पाए जाने उनके आॅपरेषन एवं लेंस प्रत्यारोपण के लिए दृष्टि नेत्रालय दाहोद ले जाया गया। शिविर का शुभारंभ देषलहरा परिवार से अतिषय देषलहरा, राजकुमारी देषलहरा एवं अमन देषलहरा द्वारा भगवान धनवन्तरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर, मेेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी, सेवा प्रकल्प परामर्षदाता सुधीरसिंह कुषवाह, सेवा प्रकल्प सचिव सुनील चैहान, कोषाध्यक्ष पं. द्विजेन्द्र व्यास उपस्थित थे। बाद षिविर प्रारंभ हुआ। जिसमें रोगियों के रजिस्ट्रेषन संबंधी कार्य श्रीमती कुंता सोनी एंव सुषीला भट्ट ने किया। वहीं षिविर में अपनी सेवाएं ट्रस्ट की महिलाओं में आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, सीमा चैहान, मंजुला देराश्री आदि ने दी। इस अवसर पर रोटरी क्लब ‘मेन’ के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ रोटेरियन प्रतापसिंह सिक्का भी मौजूद थे।

50 रोगियों की हुई आंखों की जांच
षिविर में दृष्टि नेत्रालय दाहोद के चिकित्सक डाॅ. दषरथभाई मालीवाड़ ने षिवरार्थियों, जिसमें महिला-पुरूष, युवा, बच्चें एवं बुजुर्गों के आंखों की जांच की गई। बाद उन्हें उचित परामर्ष दिया। साथ ही निःषुल्क दवाईयों का वितरण भी षिविर स्थल पर ही किया गया। इस कार्य में सहयोग दृष्टि नेत्रालय दाहोद से आए सहयोगी मुकेष मईड़ा एवं सुरेषभाई ने प्रदान किया गया। षिविर सुबह 10 बजे से आरंभ होकर करीब 3 बजे तक चला। षिविर स्थल पर षिविरार्थियोंके  बैठने हेतु कुर्सियों की व्यवस्था की गई।

6 मोतियाबिंद के मरीज पाए गए
शिविर के दौरान 6 मोतियाबिंद के मरीज भी जांच में पाए गए। जिसमें भूरीबेन पति गोरधन ब्रजवासी, भूराबाई पति बाथु भूरिया, शांतिबाई पति रंजनसिंह एवं उनके पति रंजनसिंह पिता सीताराम, मंगीबाई पति रूपाजी गवली एवं मानसिंह पिता पन्नालाल सिसौदिया को मोतियाबिंद होने पर उन्हें दृष्टि नेत्रालय दाहोद से आई टीम द्वारा अपने वाहन से आॅपरेषन हेतु दाहोद ले जाने की सुविधा प्रदान की गई। सहयोगी मुकेष मईड़ा ने बताया कि दाहोद में इनका आॅपरेषन निःषुल्क किए जाने के साथ ही लेंस प्रत्यारोपण भी निःषुल्क किया जाएगा। इसके साथ ही इनके वहां रहने एवं भोजन की व्यवस्था भी चिकित्सालय प्रबंधन की ओर से की जाएगी। आसरा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर ने बताया कि उक्त षिविर की सफलता को देखते हुए आगामी दिनों से दृष्टि नेत्रालय दाहोद का आंखों की जांच हेतु एक ओर षिविर आगामी दिनों में होमगार्ड कार्यालय मिंडल में लगाया जाएगा।

हनुमान टेकरी पर दो दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव 18 अप्रेल से, महाआरती एवं अन्नकूट महाप्रसादी (भंडारे) का होगा भव्य आयोजन

झाबुआ। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति हनुमान टेकरी झाबुआ द्वारा 18 एवं 19 अप्रेल को दो दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव का आयोजन हनुमान टेकरी पर किया जाएगा। समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 अप्रेल, गुरूवार को सुबह 6 से शाम 6 बजे तक अखंड श्री राम नाम जाप बाद प्रसादी कुंवर जयदीपसिंह राठौर की ओर से रखी गई है। इसी दिन शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक सांस्कृकित कार्यक्रम होंगे। जिसके प्रायोजक हेमेन्द्र शाह (नानकिया सेठ) रहंेगे। रात्रि 9 से 12 बजे तक सुंदरकांड श्री पवनपुत्र सुंदरकांड मंडल अमझेरा की ओर से पं. ललित शर्मा द्वारा किया जाएगा। इसके आयोजक करिष अजय रामावत रहेंगे। बाद प्रसादी वितरण श्रीमती अनुराधा सुरेन्द्र द्विवेदी की ओर से वितरित होगी। रात 12 से सुबह 6 बजे तक भजन श्री वाल्मिक कुल भजन मंडली आमलफलियों के भक्तों द्वारा किया जाएगा। प्रसादी पवेन्द्रसिंह चैहान की ओर से रहेगी वहीं इसके आयोजक जितेन्द्रकुमार राठौड़ रहेंगे।

महाआरती एवं महाप्रसादी (भंडारे) का होगा आयोजन
इसी प्रकार 19 अप्रेल, शुक्रवार को प्रातः 6 बजे जन्मोत्सव आरती होगी। प्रसादी श्रीमती रिंकू बृजकिषोरसिंह सिकरवार की ओर से, सुबह 8 से दोपहर 11 बजे तक पंचकुंडीय मारूति यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सहयोगी नीरजसिंह राठौर, सुश्री रूक्मणी वर्मा, श्रीमती सुनिता जगदीष राठौड़ रहेंगे। दोपहर 12.15 बजे महाआरती होगी। दोपहर 12.30 से शाम 5 बजे तक अन्नकूट महाप्रसादी (भंडारा) रखा गया है। रात्रि 8 बजे से भजन एवं देषभक्ति गीतों पर नृत्य प्रतियोगिता होगी। जिसके प्रायोजक उमंग सक्सेना रहेंगे। समिति द्वारा दो दिवसीय आयोजन में सभी श्री राम-हनुमान भक्तो से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने की अपील की गई है।

रात्रि तीन बजे से दोपहर दो बजे तक भी नहीं आई बिजली पिटोल में

jhabua news
पिटोल । थोड़ी सी बरसात एवं हवा चलने से कई घंटों तक पिटोल क्षेत्र में लाइट का गुल होना आम हो गया है विगत रात्रि तीन बजे से दोपहर बारह बजे तक पिटोल के आस-पास के कस्बों में लाइट नहीं आई जिसके कारण इस भीषण गर्मी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आज मंगलवार हाट बाजार की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों से चक्की पर आटा पिसाने लोगों आए लोगों को भी भारी दिक्कत हो रही है अभी भीषण गर्मी है परंतु जैसे ही बरसात चालू होगी उस समय भी इससे बुरी हालत होती है क्योंकि पिटोल एवं उसके आसपास के गांव में बिजली के पोल से तार झूल रहे हैं कभी भी जाना नहीं हो सकती है जब भी तेज हवा चलती है तार आपस में टकराते हैं से लाइन फाल्ट हो जाती है अगर समय रहते हैं और बिजली विभाग ने ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में आम बिजली उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि पिटोल एवं आस-पास पच्चीस गांवों में के गांव में विभाग बिजली विभाग के केवल चार संविदा कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं कर्मचारी नहीं होने की वजह से भी यहां  लाइन में मेंटेनेंस का कार्य नहीं होता है वे चार कर्मचारी रात दिन  काम पर डटे रहते हैं बरसों पुरानी एल्युमिनियम के तार की इस लाइन में तार इतने जर्जर हो चुके हैं कि आए दिन चालू विद्युत सप्लाई में तार टूट जाते हैं जिससे कभी भी जन हानि हो सकती है जब इस विषय में  बिजली विभाग के  अधिकारी से बात करने की कोशिश करते हैं तो उनके मोबाइल नंबर हमेशा बंद आता है आए दिन होने वाली बिजली कटौती से मेंटेनेंस के नाम पर बिजली काटने को लेकर दिग्विजय सिंह सरकार दिनों को लोग याद कर रहे हैं वक्त है बदलाव के साथ वापस बिजली कटौती की मार झेलने के लिए  आम आदमी अभी से परेशान हो रहा है जैसे ही दोपहर दो बजे विद्युत सप्लाई हुई तो बिना मेंटेनेस की वजह से पिटोल बस स्टैंड स्थित डीपी में आग लग गई जिसकी वजह से फिर लाइट चली गई जहां भी पिटोल नगर में विद्युत लाइन की डीपी लगी है सभी जगह खुले तार हैं की वजह से डीपी में भी बार बार आग लगना आम बात हो गई।

माइक्रो आब्जर्वर के स्वीप प्रषिक्षण मे अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियो का प्रषिक्षण आयोजित

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु मतदाता जागरूकता एवं चुनाव प्रक्रिया को विधिवत संपादन किये जाने हेतु माइक्रो आब्जर्वर के स्वीप प्रषिक्षण मे अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियो को आज 16 अप्रैल को राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा षा0 कन्या उमावि झाबुआ मे स्वीप प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण मे निर्वाचन प्रक्रिया एवं ईवीएम मषीन की पूरी जानकारी दी गई एवं उन्हे बताया गया कि निर्वाचन के दिन सारी प्रक्रिया को ध्यान से देखे, कुछ भी गडबड होने पर तत्काल जिला निर्वाचन अधिकारी को सूचित करे। प्रषिक्षण मे मास्टर ट्रेनर सहित प्रषिक्षणार्थी उपस्थित थे।

लोकसभा निर्वाचन हेतु बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप का संकुल स्तर पर प्रषिक्षण आयोजित
प्रषिक्षण मे सहायक रिटर्निंग अधिकारियो ने उपस्थित होकर दिया प्रषिक्षण
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु जिला स्तर से प्रषिक्षित मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा आज 16 अप्रैल को सभी विधानसभा क्षेत्रो मे संकुल स्तर पर प्रषिक्षण दिया गया। जिसमे बीएजी के सभी सदस्यो ( बीएलओ, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका, आषा, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, पटवारी, उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन, कोटवार, मध्यान्ह भोजन के रसोइयां एवं बूथ स्तर पर कार्यरत अन्य कर्मचारी ) उपस्थित हुए। प्रषिक्षण मे मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ाने, गर्भवती धात्री माता हेतु विशेष कमरे की व्यवस्था, 80 वर्षों से अधिक के मतदाताओं हेतु विशेष व्यवस्था करने, मतदाताओं को वोट देते समय मतदाता पर्ची के साथ 12 तरह के पहचान पत्र में से एक मतदान केंद्र पर लेकर जाना होगा आदि के बारे में बताया गया। मतदान केंद्र पर संपूर्ण व्यवस्था जैसे बिजली, पानी की व्यवस्था, रैंप, पंखा, पुरुष एवं महिला शौचालय की व्यवस्था करने, पानी के लिए मटको की व्यवस्था करने आदि के बारे में बताया गया। पेटलावद मे सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री हर्षल पंचोली, सहायक रिटर्निंग अधिकारी मेघनगर श्री मालवीय, सहायक रिटर्निंग अधिकारी थांदला श्री बघेल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ श्री के सी परते ने स्वयं प्रषिक्षण मे उपस्थित होकर स्वीप गतिविधियो को अधिक से अधिक करने के लिये बीएजी के सदस्यो को निर्देषित किया। प्रषिक्षण के बाद सभी ने मतदान करने एवं सभी से मतदान करवाने का संकल्प लिया। प्रषिक्षण मे बीएजी के सदस्यो को बताया कि ईवीएम मषीन के बारे मे पूरी जानकारी रखे एवं अपने क्षेत्र के मतदाताओ को वोट डालने के लिये प्रषिक्षित करे। सभी को वोट डालने के लिये भी कहे। सभी को निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई। साथ ही अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाएं सुनिष्चित करवाने के लिये भी कहा। ऐसे मतदान केंद्र जहां पर एक से अधिक कक्ष उपलब्ध है, वहां मतदान के लिये आने वाले बुजुर्ग, दिव्यांग, गर्भवती धात्री महिलाओ के लिये एक कक्ष वेटिंग रूम के रूप मे बनाये, जहां बैठकर वे अपनी बारी का इंतजार कर सके। जहां पर अतिरिक्त कक्ष उपलब्ध नही है, वहां पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित साइज का टेंट छाया के लिये लगवाया जायेगा। प्रषिक्षण के बाद सभी को संकल्प दिलाया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी नियमों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें”। हम संकल्प लेते है कि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन 2019 में 19 मई 2019 रविवार को हम षत प्रतिषत मतदान कराएंगे। कोई भी व्यक्ति जो मतदान का अधिकार रखता है मतदाता सूची में जोडे जाने से नही छूटेगा। कोई भी दिव्यांग अथवा अक्षम व्यक्ति भी वोट डालने से नहीं छूटेगा। हम सबकी सहायता करेगे, हम सबको मतदान करने के लिए प्रेरित करेगे।

बस स्टेण्ड पर मतदाता जागरूकता के लिये गुब्बारे लगाकर किया जा रहा प्रचार
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले मे नगर पालिका झाबुआ द्वारा बस स्टैण्ड पर यात्री प्रतिक्षालय पर गुब्बारे लगाकर मतदाताओ को मतदान दिनांक की जानकारी देकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

दीवारो पर मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखकर दिया जा रहा मतदान करने का संदेष

  झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जनपद षिक्षा केंद्र पेटलावद द्वारा विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे जगह-जगह दीवारो पर मतदाता जागरूकता संबंधी नारे एवं मतदान दिनांक लिखकर मतदाताओ मतदान करने का संदेष दिया जा रहा है।

लोकसभा निर्वाचन हेतु राजस्थान राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत
आने वाली थांदला मे स्थित षराब दुकान 27 से 29 अप्रैल तक बंद रहेगी
झाबुआ । राजस्थान राज्य मे लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान जिला बांसवाडा राजस्थान मे दिनांक 29 अप्रैल 2019 को होने वाले मतदान के अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देषानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने राजस्थान राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र की 3 किमी की परिधि मे आने वाले झाबुआ जिले की थांदला तहसील मे स्थित विदेषी मदिरा दुकान-वठ्ठा को दिनांक 27 अप्रैल 2019 सायंकाल 5 बजे से दिनांक 29 अप्रैल 2019 को मतदान समाप्ति तक बंद रखने हेतु आदेषित किया है। घोषित अवधि मे निर्देषानुसार षराब का क्रय-विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। षुष्क अवधि मे दुकान से मदिरा का क्रय-विक्रय एवं परिवहन न हो इस हेतु समुचित प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु संबंधित सक्षम प्राधिकारी को अपने प्रभार क्षेत्र मे नियंत्रण हेतु आवष्यक कार्यवाही हेतु आदेषित किया हैं।

मतदाता जागरूकता के लिये प्रचार-प्रसार करें स्वीप पार्टनर्स - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही. एल. कान्ता राव ने स्वीप पार्टनर्स से कहा है कि लोकसभा चुनाव-2019 में स्थानीय स्तर पर मतदाता जागरूकता के लिये व्यापक कार्य-योजना बनाकर क्रियान्वित करें। उन्होंने कहा कि एनवीएसपी पोर्टल ूूूण्दअेचण्पद  के माध्यम से मतदाता सूची की अच्छी तरह जाँच करें। श्री कान्ता राव ने स्वीप पार्टनर्स की बैठक में यह निर्देश दिये। श्री राव ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2014 में हुए मतदान की तुलना में 10 प्रतिशत से अधिक मतदान सुनिश्चित करें। लगभग 75 प्रतिशत तक मतदान बढ़ाने के लिये सभी स्वीप पार्टनर्स व्यापक प्रचार-प्रसार करें। सामाजिक न्याय विभाग दिव्यांग तथा बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा के लिये जिला स्तर पर निर्देश जारी करें। एनसीसी और एनएसएस पीडब्ल्युडी वोटर्स के लिये वालिन्टियर का काम करें। खाद्य विभाग पेट्रोल पम्पों पर मतदान की तारीख के साथ मतदान के लिये प्रेरित करने के बैनर-पोस्टर लगवायें। रेलवे द्वारा प्रदेश से गुजरने वाली ट्रेनों में फ्लेक्स, बैनर लगाकर प्रचार किया जाये। इसी प्रकार अन्य स्वीप पार्टनर्स मुख्यालय के साथ जिला स्तरीय क्षेत्र में अपने उपभोक्ताओं और आम जनता से मतदान करने की अपील का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिजीत अग्रवाल ने बताया कि स्वीप पार्टनर्स को जिंगल्स, वीडियो और अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। इसका डिस्प्ले, फ्लैक्स और अन्य माध्यमों से किया जाये। मतदाता जागरूकता के अंतर्गत आयोग द्वारा अनुमोदित जिंगल्स, ऑडियो, प्रोमो का प्रसारण किया जाये। कार्यालयों में डिस्प्ले सिस्टम के माध्यम से आयोग द्वारा अनुमोदित वीडियो/लघु फिल्म का प्रसारण किया जाये। मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों से बातचीत, समूह-चर्चा, संवाद कार्यक्रम प्रसारित किये जायें। किये जाने वाले पत्राचार में पत्रों के फुटर में मतदाता जागरूकता के स्लोगन अंकित किये जायें। सूचना/पत्र/विज्ञापन/बिल में मतदाता जागरूकता संबंधी अपील लिखी जाये।

स¨शल मीडिया पर चल रही भ्रामक खबर¨ं के संबंध में वास्तविक स्थिति
        
झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया है आपके पास भले ही व¨टर आईडी ह¨ परन्तु मतदाता सूची में नाम नहीं है, त¨ आप मतदान नहीं कर सकते। स¨शल मीडिया पर इस बारे में चलाई जा रही भ्रामक खबर ष्आप प¨लिंग बूथ पर पहुँचते हैं अ©र यदि मतदाता सूची में  आपका नाम नहीं है, त¨ आप आधार कार्ड या व¨टर आईडी दिखाकर भी चुन©ती व¨ट मांगते हुए मतदान कर सकते हैं।श्श् के कारण आय¨ग ने स्थिति स्पष्ट की है। मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में ह¨ने की पुष्टि दअेच.पद प¨र्टल पर अपने दूरभाष या म¨बाईल से 1950 ट¨ल फ्री नम्बर डायल कर अपने क्षेत्र के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं। यदि मतदाता सूची में नाम नहीं है, त¨ मतदाता सूची में निरन्तर प्रक्रिया के तहत नाम ज¨डने के लिये आवेदन कर सकते हैं। मतदाता सूची में नाम नहीं ह¨ने पर आवेदन आॅनलाईन दअेच.पद प¨र्टल पर या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जाकर आवेदन फार्म-6 में प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त स¨शल मीडिया पर यह खबर भी चल रही है कि आप मतदान करने जाते हैं अ©र यदि आप पाते हैं कि किसी ने पहले से ही आपका व¨ट डाला है, त¨ टेण्डर व¨ट मांगें अ©र अपना व¨ट डालें। आय¨ग ने स्पष्ट किया है कि यह सही है, लेकिन फ¨ट¨ आधारित मतदाता सूचिय¨ं के तथा व¨टर स्लिप के साथ-साथ मतदाता पहचान पत्र या आय¨ग निर्धारित पहचान के दस्तावेज के फलस्वरूप ऐसा न के बराबर ह¨ता है। ऐसी भ्रामक खबर भी स¨शल मीडिया में प¨स्ट की जा रही है कि 14 प्रतिशत टेण्डर व¨ट ह¨ंगे त¨ ऐसे मतदान केन्द्र¨ं पर पुनर्मतदान आय¨जित किया जाएगा। यह खबर पूर्णतः गलत है। मतदान के दूसरे दिन केन्द्रीय प्रेक्षक की उपस्थिति में सभी मतदान केन्द्र¨ं की स्क्रूटनी की जाती है। यह भी देखा जाता है कि क¨ई ऐसी घटना त¨ नहीं हुई, जिससे मतदान की शुचिता प्रभावित हुई ह¨। उक्त रिप¨र्ट आय¨ग क¨ प्रेषित की जाती है। तत्पश्चात् ही आय¨ग के निर्देश पर पुनर्मतदान की कार्यवाही ह¨ती है।

मतदान केन्द्र¨ं के बाहर माॅक प¨ल की जानकारी के प¨स्टर लगाये जायेंगे
       
झाबुआ । भारत निर्वाचन आय¨ग द्वारा ल¨कसभा निर्वाचन-2019 के द©रान प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर मतदाताअ¨ं एवं राजनैतिक दल¨ं/अभ्यर्थिय¨ं के प¨लिंग एजेन्ट की जानकारी हेतु माॅक प¨ल संबंधी जानकारी प्रदाय करने के लिये प¨स्टर लगाया जायेगा। माॅक प¨ल की कार्यवाही 6 चरण¨ं में पूरी ह¨गी। माॅक प¨ल के पश्चात मतदान शुरू ह¨गा। इलेक्ट्राॅनिक व¨टिंग मशीन के माध्यम से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ करने के पूर्व उसमें माॅक प¨ल कराया जाता है। ईव्हीएम तथा व्हव्हीपैट मशीन की विश्वसनीयता एवं राजनैतिक दल¨ं/अभ्यर्थिय¨ं के बीच विश्वास सृजन करने की दृष्टि से इस ल¨कसभा निर्वाचन के द©रान प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर जानकारी प्रदाय करने के आशय से प¨स्टर लगाये जायेंगे।

अभिनेता कार्तिक आर्यन मध्यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन के स्टेट आईकॉन बने

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान मध्यप्रदेश के लिये फिल्म अभिनेता श्री कार्तिक आर्यन को स्टेट आईकॉन बनाया है। स्टेट ऑइकॉन के रूप में श्री कार्तिक आर्यन मतदाता जागरूकता एवं मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित करेंगे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में श्री गोविन्द नामदेव, सुश्री पलक मुछाल एवं सुश्री देशना जैन (डैफ) को भी स्टेट ऑईकॉन नियुक्त किया गया है। श्री कार्तिक आर्यन का जन्म 22 नवम्बर, 1990 को हुआ। श्री आर्यन मूलतः मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के निवासी हैं। उनका नाम मध्यप्रदेश राज्य के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 ग्वालियर(पूर्व) में दर्ज है तथा ईपिक आई.डी. नं. प्श्रळ1 1631845 है। श्री कार्तिक आर्यन कई हिन्दी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। उन्होंने अभिनय की शुरूआत वर्ष 2011 में की। उनकी महत्वपूर्ण फिल्मों में प्यार का पंचनामा-2, सोनू के टीटू की स्वीटी तथा लुकाछिपी है।

संदिग्ध ट्रांजिक्षन की जानकारी प्रतिदिन निर्वाचन कार्यालय को दे-नोडल अधिकारी व्यय लेखा
लोकसभा निर्वाचन के लिये बैंकर्स एवं व्यय लेखा टीम की बैठक संपन्न
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के चुनाव हेतु चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष पूर्ण किये जाने हेतु बैंकर्स एवं व्यय लेखा टीम की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे संपन्न हुई। बैठक मे बैंकर्स एवं व्यय लेखा टीम को चुनाव संबंधी गतिविधियांे, की जानकारी दी गई एवं सभी बैंकर्स को अपनी बैंक षाखा मे मतदाता जागरूकता संबंधी स्टीकर एवं फ्लेक्स लगाने हेतु निर्देष दिये गये। नोडल अधिकारी व्यय लेखा श्रीमती ममता चंगोड ने बैंकर्स को जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध ट्रांजिक्षन की जानकारी प्रतिदिन निर्वाचन कार्यालय को दे। अभ्यर्थियो के इलेक्षन व्यय के लिये नवीन खाते खुलने की जानकारी भी निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करवाये। अभ्यर्थियो के खाते खोलने में किसी भी तरह का विलम्ब नहीं किया जाये खाता खोलते ही उन्हे चैक बुक भी प्रदाय की जाये।  जिले मे गठित फ्लाइंग स्काट एवं वीवीएसटी द्वारा जांच किये जाने पर किसी भी व्यक्ति के पास अथवा वाहन मे 10 लाख से अधिक नगदी पाये जाने पर इनकम टैक्स विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही की जायेगी। लंबे समय से इनआॅपरेटिव बैंक खाता यदि अचानक आॅपरेट होने लगे तो इसकी जानकारी भी निर्वाचन कार्यालय को दे। बैंकर्स यदि एक षाख से दूसरी षाखा मे नकदी लाने - ले जाने के लिये किसी निजी वाहन का उपयोग करते है, तो सूचना संबंधित एसडीएम एवं थाना प्रभारी को अवष्य दे एवं वाहन के साथ लिखित में यह सूचना जरूर रखे की नकदी किस षाखा से किस षाखा में जाना है। बाह्य स्त्रोत एजेंसियो/कंपनियो की नकदी वैन किसी भी परिस्थिति मे उस बैंक के अलावा, किसी तृतीय पक्षकार एजेंसियो/व्यक्तियो की नकदी नही ली जाये, बाह्य एजेंसियो/कंपनियो के पास एटीएम होगा जो कि उनके द्वारा एटीएम मे नकदी डालने और अन्य षाखाओ, बैंको या मुद्रा तिजोरी मे नकदी पहुंचाने के लिये ले जाया जा रहा है। बाह्य स्त्रोत एजेंसियो/कंपनियो के साथ जाने वाले व्यक्ति संबंधित एजेंसियो द्वारा जारी पहचान पत्र रखे। बैठक मे नोडल अधिकारी व्यय लेखा श्रीमती ममता चंगोड, एलडीएम श्री नरेंद्र गोठवाल, बैंकर्स एवं व्यय लेखा टीम के सदस्य सहित चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।

आभिव्यक्ति : सत्य का सौंदर्य...

$
0
0
मेरी नयी पत्नी पूर्णांगिनी को सख्त चिढ़ है, चांद की उपमा से
ऐसा ही नहीं कि अपने सौत के नाम से जलती है
वरूण, बौद्धिक होने के हर अहसास में पलती है।
उसे पता चल चुका है कि चांद,
चंद मृत पहाड़ों का, लाल मिट्‌टी में फटी दरारों का,
उधार की रौशनी में चमकता उपग्रह है,
अत: उसमें सौंदर्य की खोज महज पूर्वाग्रह है।
वह स्वयं को संघर्षों की थिसिस मानती है,
सत्य को बस बुद्धि से परखना जानती है।
स्वभाव से वह प्रयोगवादी है, कहती अपने को प्रगतिवादी है।
किंतु मुझे आज भी कोमल, कलाधर खींचता है,
गलते सौंदर्य से मंद मंद सींचता है।
निमीलित नयन मैं गुरूत्व मुक्त हो जाता हूं,
मलय के विहाग-राग में अपने व्यक्ति को विश्वरूप पाता हूं।



snjaya-kumar-jhaa

संजय कुमार झा की कलम से...
सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (एचआर), 
महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस व्हील्स, मुंबई। 

भगवान महावीर अहिंसा दर्शन से ही विश्व का कल्याण संभव है – उपराष्ट्रपति

$
0
0
भगवान महावीर जयंती पर उपराष्ट्रपति ने आचार्य लोकेश के नेतृत्व मे जैन शिष्ठ मण्डल से भेंट कीभगवान महावीर दर्शन से वैश्विक समस्याओं का समाधान संभव – आचार्य लोकेश
mahavir-ahindsa-darshan
नई दिल्ली, 17  अप्रैल 2019: भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष मे आज भारत के उपराष्ट्रपति महामहिम श्री वैकैया नायडू ने अपने निवास स्थान पर प्रख्यात जैन आचार्य लोकेश मुनि के नेतृत्व मे एक जैन शिष्ठ मण्डल से भेंट करते हुये कहा कि भगवान महावीर के अहिंसा शांति और सद्भावना के संदेश की जितनी अधिक जरूरत उस समय मे थी उससे अधिक प्रासंगिकता वर्तमान समय में है | उन्होने कहा कि भगवान महावीर के अहिंसा दर्शन से ही विश्व का कल्याण संभव है | आचार्य लोकेश ने महामहिम उपराष्ट्रपति को भगवान महावीर का चित्र भेंट किया |  उपराष्ट्रपति ने इस अवसर पर कहा कि अहिंसक व शांतिप्रिय जैन समाज का राष्ट्र निर्माण मे महत्वपूर्ण योगदान है|  वर्तमान मे विश्व जनमानस को जैन दर्शन अपनाने की आवश्यकता है | उन्होने कहा आचार्य लोकेश जी, भगवान महावीर के दर्शन को दुनिया भर में फ़ैलाने के लिए कार्य कर रहे है यह बेहद प्रशंसनीय है| वे केवल जैन धर्म को ही नहीं समूची भारतीय संस्कृति को विश्व भर मैं फैला रहे है|  इस अवसर पर अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक जैन आचार्य लोकेश ने महावीर दर्शन का उल्लेख करते हुये कहा कि मौजूदा समय मे विश्व तीन प्रमुख समस्याओं से जूझ रहा है, ग्लोबल वार्मिग और जलवायु परिवर्तन, हिंसा और आतंकवाद, असमानता और गरीबी। इन तीनों समस्याओं का समाधान भगवान दर्शन मे प्रस्तुत है |  आचार्य लोकेश ने कहा कि हिंसा और आतंकवाद से आज समूचा विश्व प्रभावित है किन्तु हिंसा और आतंकवाद किसी समस्या का समाधान नहीं | हिंसा प्रतिहिंसा को जन्म देती है भगवान महावीर के अहिंसा और असंग्रह दर्शन से इसका समाधान मिल सकता है | पर्यावरण प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग से पूरा विश्व चिंतित है | भगवान महावीर ने कहा कि पानी, वनस्पति, खनिज आदि का अन्धाधुन उपयोग नहीं करना चाहिए | भगवान महावीर का ‘संयम और त्याग’ का सिद्धांत पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत उपयोगी है | भगवान महावीर ने ट्रस्टी शिप की बात की जिससे असमानता और गरीबी का समाधान संभव है |  उन्होंने बताया कि अभाव और अत्यधिक उपलब्धता दोनों ही हानिकारक हैं | आज के समय में धन पर कुछ ही लोगों का अधिकार बढ़ती हुई असहिष्णुता का एक कारण है | जैन शिष्ठ मण्डल में अहिंसा विश्व भारती फ़ाउंडेशन अमेरिका के चेयरमैन श्री अनिल मोंगा, जैन समाज के वरिष्ठ नेता श्री सुभाष ओसवाल, श्री मनोज जैन, श्री ललित गर्ग। अमेरिका केलिफोर्निया से श्री सुखी चहल, श्री अमरिंदर धीमान,  उपस्थित थे|

पूर्णिया : केंद्र सरकार ने आम जनता के साथ धोखे की राजनीति की है : नगमा

$
0
0
modi-government-cheaated-people-nagma
पूर्णिया (आर्यावर्त संवादाता) : जिले के बैसा में किशनगंज लोकसभा प्रत्याशी डॉ जावेद के समर्थन में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव तथा अभिनेत्री नगमा ने रौटा बाजार में एक जनसभा की। इस जनसभा में मदन मोहन झा, बायसी विधायक हाजी अब्दुस सुभान भी मौजूद रहे। इस जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेत्री एवं अभिनेत्री नगमा ने भाजपा पर निशाना साधा। इसके अलावा केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने बेरोजगारों को नौकरियां दिलाने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नोटबंदी के कारण हिन्दुस्तान के लोग सड़क पर आ गए। लोगों के रोजगार धंधे चौपट हो गए। जीएसटी से आम आदमी को कोई फायदा नहीं हुआ। इस दौरान नगमा ने कहा कि केंद्र सरकार ने आम जनता के साथ धोखे की राजनीति की है। वहीं अभिनेत्री नगमा ने लोगों से डॉ जावेद आजाद के लिए वोट मांगे, चुनावी सभा को कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। इस चुनावी जनसभा में हाजी सुबहान, मज़हरूल बारी, शगलुरर्रहमान, अब्दुल, सहरोज, जाहिद, मिनहाज, मज़हर, खलील, बीरेंद्र झा, कैशर, सहरोज, गणेश शामिल थे। 

पूर्णिया : जर्जर सड़क होकर काझा के मतदाता जाएंगे वोट देने

$
0
0
no-road-how-people-vote
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता)  : केनगर प्रखंड के काझा बाजार से उत्क्रमित उच्च विद्यालय काझा जाने वाली सड़क पिछले दो दशकों से इस कदर जर्जर है कि पैदल चलना मुश्किल हो गया है। हल्की बारिश होने पर सड़क कीचड़मय हो जाता है। स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ती है। आगामी 18 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि आखिर हम किसे और क्यों वाेट दें। यहां के जनप्रतिनिध जब एक अदद सड़क के जीर्णोद्धार नहीं करा सकते हैं तो आमलोगों की समस्या को क्या दूर करेंगे। हालांकि कुछ लोगों का स्पष्ट कहना है कि देश को एक मजबूत प्रधानमंत्री मिले इसके लिए हम वोट अवश्य करेंगे। यहां के शंभुनाथ महतो ने बताया कि काझा बाजार से उत्क्रमित उच्च विद्यालय काझा जाने वाली सड़क पिछले 25 वर्षो से जर्जर स्थिति में है। बच्चों को स्कूल जाने में बहुत कठिनाई होती है। उक्त विद्यालय में दो बूथ भी बनाए गए है। यहां 1800 मतदाता है जो उक्त सड़क होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने आएंगे। यहां के सदानंद शर्मा ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व हल्की बारिश होने के बाद उक्त सड़क पर चलना मुश्किल हो गया था। बच्चों को स्कूल पहुंचाने में इतनी परेशानी हुई कि क्या बताउं। उन्होंने यह भी बताया कि एक दिन बाद लोक सभा के लिए मतदान होगा। अगर बारिश हो गई तो आधा से अधिक मतदाता अपने घरों में ही रहना पसंद करेंगे। स्थानीय ग्रामीण बिंदेश्वरी पासवान, जनार्दन पासवान, तीरथ पासवान, गीता ऋषि, हीरालाल ऋषि ने बताया कि उक्त ईंट सोलिंग सड़क का निर्माण 1993-94 में करवाया गया था। उसके बाद आजतक किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा सड़क के जीर्णोद्धार तक नहीं किया गया। लोगों ने यह भी बताया कि सड़क निर्माण को लेकर कई बार जिलाधिकारी से लेकर सांसद व विधायक को आवेदन भी दिया गया है लेकिन सिर्फ आश्वासन के आलावा कुछ नहीं मिला। बताया कि चुनाव के समय सभी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता वोट मांगने आते हैं और कहते है कि मुझे वोट दिजीए हम आपकी सभी समस्याओं को दूर करेंगे। चुनाव जीतने के बाद कोई जनता से पूछने तक नहीं आता है। नेता अपने वादे भूल जाते हैं। गोपी प्रसाद स्वर्णकार, राजेंद्र मंडल, सत्यनारायण पासवान, कुमोद कुमार, रविंद्र प्रसाद साह का कहना है कि वर्तमान समय में इस सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि सड़क पर दो से तीन फीट जगह जगह गढ्ढा बन गए हैं। बरसात के दिनों में सड़क पर पानी जमा हो जाता है। विद्यालय जाने की यह मुख्य सड़क है। काझा स्कूल में प्रतिदिन चार सौ से पांच सौ छात्र छात्राएं पढ़ने इसी होकर आते जाते हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर इसी विद्यालय में दो बूथ भी बनाए गए हैं।

जवानों के शौर्य को ‘‘भुना रहे हैं’’ प्रधानमंत्री: राहुल

$
0
0
pm-does-not-giving-credit-for-bravery-to-the-soldiers-says-rahul-gandhi
तिरूवनंतपुरम, पथनमथिट्टा (केरल) 16 अप्रैल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि वह जवानों की वीरता और उनकी शहादत को राजनीतिक लाभ के लिए ‘‘भूना रहे हैं।’’ कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलपुझा और तिरूवनंतपुरम जिले में सभाओं को संबोधित करते हुए गांधी ने मोदी और संघ परिवार को कई मुद्दे पर घेरा लेकिन वह राज्य की माकपा नीत एलडीएफ सरकार पर हमला करने से बचते रहे।गांधी ने तिरूवनंतपुरम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अगर सेना और वायुसेना कोई कार्रवाई करती है तो श्रेय उन्हीं को जाता है।’’ गांधी ने कहा, ‘‘यह शर्मनाक है कि प्रधानमंत्री उन्हें श्रेय नहीं देते। क्योंकि उन लोगों ने अपना खून बहाया है। उनके परिवार को पीड़ा हुई है और इसका श्रेय उनको जाता है।’’ 


पुलवामा आतंकवादी हमले पर कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि उनकी त्वरित प्रतिक्रिया मामले का राजनीतिकरण करना नहीं था। उन्होंने कहा, ‘‘यह राजनीतिक मुद्दा नहीं था जिसे भुनाया जा सके। मैंने अपने शहीदों और जवानों को नहीं भुनाया। लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ऐसा नहीं सोचते। हमारे प्रधानमंत्री राजनीतिक फायदे के लिए जवानों की वीरता को भुनाते हैं।’’ राफेल जेट सौदे में कथित भ्रष्टाचार, नोटबंदी और बढ़ती बेरोजगारी पर मोदी पर निशाना साधते हुए गांधी ने भगवा दलों पर एक विचारधारा ‘‘थोपने’’ के लिए हमला किया। कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी एक विचारधारा नहीं थोपना चाहती। संघ परिवार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि देश भाजपा और आरएसएस की ओर से ‘‘हमले का सामना’’ कर रहा है जो अपनी आवाज के अलावा अन्य सभी आवाजों को दबाना चाहते हैं। गांधी ने यहां कोल्लम जिले के सेंट स्टीफन कालेज मैदान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में देश के लोगों का शासन होना चाहिए, किसी एक विचारधारा या व्यक्ति का नहीं।



कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘वर्तमान में हमारा देश भाजपा और आरएसएस की ओर से हमले का सामना कर रहा है। वे अपनी आवाज के अलावा अन्य सभी आवाजों को दबाना चाहते हैं। उनका मानना है कि भारत में केवल एक विचार का शासन होना चाहिए जबकि हमारा मानना है कि भारत में लोगों का शासन होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा इसमें विश्वास नहीं है कि भारत में एक व्यक्ति का शासन होना चाहिए। वे कहते हैं कि यदि आप उनके विचारों में विश्वास नहीं करते तो वे आपको नष्ट कर देंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कहते हैं कांग्रेस मुक्त भारत। इसका मतलब है कि वे भारत में कांग्रेस के विचार को मिटा देंगे। लेकिन हम कह रहे हैं कि हम आपसे सहमत नहीं हैं। हम यह साबित करने के लिए संघर्ष करेंगे कि आप गलत हैं। हम आपको चुनाव में हराएंगे। लेकिन हम आपके खिलाफ हिंसा का इस्तेमाल नहीं करेंगे...।’’ 



कांग्रेस प्रमुख ने दूसरी सीट के तौर पर वायनाड से चुनाव लड़ने के अपने निर्णय पर कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि देश में प्रत्येक व्यक्ति महसूस करे कि प्रत्येक आवाज मायने रखती है और इसलिए केरल में वायनाड को सहिष्णुता और विभिन्न संस्कृतियों को समझने के उसके इतिहास के चलते चुना। गांधी ने कहा, ‘‘मैंने केरल को इसलिए चुना क्योंकि आप बहुत अच्छे उदाहरण हैं...आपकी सहिष्णुता का इतिहास, विभिन्न संस्कृतियों को समझने का इतिहास, बाकी दुनिया से जुड़ने का इतिहास, हीन भावना के साथ नहीं बल्कि खुलेपन के साथ और भय के साथ नहीं बल्कि आत्मविश्वास के साथ ...।’’ उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों में, हमारे प्रधानमंत्री ने कई वादे किए। दो करोड़ रोजगार के अवसर... बैंक खातों में 15 लाख रुपये जमा कराना...किसानों को समर्थन मूल्य...।’’  गांधी ने लोगों से पूछा कितने लोगों के खाते में प्रधानमंत्री के वादे के मुताबिक पैसे आए। उन्होंने राज्य के काजू किसानों से वादा किया कि सत्ता में आने पर वह उनसे जुड़े मुद्दे उठाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम काजू की खेती को एक व्यवहार्य विकल्प बनाने में मदद करने के लिए चर्चा शुरू करेंगे।’’ 



गांधी ने राफेल सौदे का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि अनिल अंबानी को सौदे से मिले 30,000 करोड़ रुपये नरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून) के एक वर्ष के बराबर है। उन्होंने कहा, ‘‘राफेल सौदे से अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रुपये मिले। प्रधानमंत्री राष्ट्रवाद की बात करते हैं और सबसे बड़ा रक्षा सौदा उस कंपनी को देते हैं जिसे कोई अनुभव नहीं है...लाखों लोगों को नरेगा से काम मिलता है लेकिन यहाँ एक आदमी को 30,000 करोड़ रुपये मिलते हैं। उन्होंने देश के 15 सबसे अमीर लोगों को 3.50 लाख करोड़ रुपये दिए हैं...।’’ गांधी ने किसानों के लिए अलग बजट का वादा करते हुए कहा कि वह राज्य सरकार से कहेंगे कि वह राज्य में काजू किसानों से किए गए वादे पूरे करे।



गांधी ने राज्य में एक बार फिर माकपा नीत एलडीएफ सरकार पर हमला करने से परहेज किया। उन्होंने हालांकि राज्य से चुनाव लड़ने के लिए उन्हें दिए गये समर्थन के लिए ‘‘हर केरलवासी को, चाहे वह किसी भी पार्टी से सम्बद्ध हो, धन्यवाद दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें आपकी आवाज में रुचि है। हमें आपके दिल से भय दूर करने में रुचि है। हम किसी भी बातचीत के लिए तैयार हैं। हम यहां आप पर विचारधारा थोपने के लिए नहीं हैं। आप हमारी विचारधारा हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपकी आवाज हमारी विचारधारा है। क्योंकि हम समझते हैं कि आपकी आवाज के बिना यह देश निरर्थक है। इसलिए हम निष्पक्षता और न्याय के लिए लड़ रहे हैं।’’ गांधी ने कहा, ‘‘....मैं कहना चाहूंगा कि देश के इस हिस्से से लड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है।’’  वह कल वायनाड में चुनाव प्रचार के लिए जाने से पहले आज राज्य में तीन और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

बांग्लादेशी अभिनेता को भारत से जाने का आदेश

$
0
0
bangladeshi-actor-asked-to-leave-the-country
नयी दिल्ली 16 अप्रैल, बांग्लादेश के लोकप्रिय अभिनेता फिरदौस अहमद को तुरंत देश से वापस जाने का आदेश दिया गया है और उनका बिजनेस वीजा रद्द कर दिया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी। दो दिन पहले अभिनेता द्वारा पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के लिए कथित तौर पर चुनाव प्रचार करने से विवाद पैदा हो गया था। पश्चिम बंगाल के प्रदेश भाजपा नेता जय प्रकाश मजूमदार और शिशिर बजोरिया ने शिकायत दर्ज कराने के लिए सोमवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आरिज आफताब से मुलाकात की और तृणमूल कांग्रेस द्वारा आचार संहिता के कथित उल्लंघन पर उचित कार्रवाई की मांग की । सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दिखा है कि फिरदौस अहमद और बांग्ला कलाकार अंकुश तथा पायल ने रायगंज लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैयालाल अग्रवाल के समर्थन में रोड शो किया। 

केंद्र ने मंगलवार को ‘लीव इंडिया’ नोटिस जारी किया और अभिनेता को दिया गया बिजनेस वीजा रद्द कर दिया। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अहमद का नाम ‘काली सूची’ में डाल दिया है। इससे भविष्य में भारत की उनकी यात्रा में बाधा आएगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दिल्ली में कहा, ‘‘बांग्लादेशी नागरिक फिरदौस अहमद द्वारा वीजा उल्लंघन के संबंध में ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन से एक रिपोर्ट मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने उनका बिजनेस वीजा रद्द कर दिया है और उन्हें लीव इंडिया नोटिस जारी किया है। उन्हें काली सूची में डाल दिया गया है। एफआरआरओ कोलकाता को इन आदेशों की तामील करने को कहा गया है।’’ यह कदम बांग्लादेश के अभिनेता द्वारा कथित तौर पर चुनाव प्रचार करने को लेकर केंद्र के मंगलवार को कोलकाता के विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारी (एफआरआरओ) से रिपोर्ट मांगने के कुछ घंटे बाद उठाया गया है।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images