Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

सान्या मल्होत्रा ऋतिक रौशन के साथ डांस फिल्म करना चाहती है

$
0
0
sanya-malhotra-wants-to-dance-with-hrithik
मुंबई, 30 अप्रैल, बॉलीवुड की दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा माचो मैन ऋतिक रौशन के साथ डांस फिल्म करना चाहती है। आमिर खान की फिल्म दंगल से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सान्‍या मल्‍होत्रा आखिरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्‍टारर फिल्‍म 'फोटोग्राफ'में नजर आई थीं, अब अनुराग बसु की फिल्‍म में आदित्‍य रॉय कपूर के साथ दिखेंगी। सान्‍या को डांस से काफी लगाव है और वह अक्‍सर अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर विडियोज शेयर करती रहती हैं। अब वह डांस लवर्स के बीच काफी पॉप्‍युलर हो गई हैं। सान्‍या का डांस के लिए प्‍यार काफी उम्र से ही शुरू हो गया था। वह हर फैमिली गैदरिंग, पार्टियों और शादियों में डांस करती थीं। जल्‍द ही उनकी यह हॉबी, पैशन में बदल गई और उन्‍होंने खुद को बैले, फ्रीस्‍टाइल और जैज में खुद को ट्रेन किया। सान्‍या का नया डांस वीडियो भी मिस नहीं करने वाला है। उनके पोस्‍ट पर ऋतिक रोशन ने 'आउटस्‍टैंडिंग'कॉमेंट किया जो कि खुद एक बेहतरीन डांसर हैं। सान्या से जब पूछा गया कि क्‍या वह ऋतिक के साथ कोई डांस फिल्‍म करना चाहेंगी तो उन्‍होंने कहा कि यह किसी सपने के पूरे होने जैसा होगा। ऋतिक एक बेहतरीन डांसर हैं और वह डांस फिल्‍म करना चाहती हैं एवं खुद को डांस करते हुए बिग स्‍क्रीन पर देखना चाहती हैं। 

भाजपा बंगाल से खाली हाथ लौटेगी : ममता बनर्जी

$
0
0
bjp-will-go-empty-handed-in-bengal-mamata
अमदंगा 30 अप्रैल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास बंगाल में दो सीटें हैं और वह दोनों सीटें हारेगी तथा राज्य के लोग उसे बड़ा ‘रसगुल्ला’ देंगे। सुश्री बनर्जी ने उत्तर 24 परगना जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्री माेदी ने यह आरोप लगाकर बंगाली संस्कृति का अपमान किया है कि हम लोग देवी दुर्गा और सरस्वती की पूजा नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, “हम उन्हें रेत से बना रसगुल्ला भेजेंगे जिन पर काजू और मेवों की जगह पत्थर डले होंगे।” उन्होंने कहा कि भाजपा को पता है कि वह सभी राज्यों में हार रही है लिहाजा वह यहां हिंदू-मुस्लिम तनाव भड़काने आयी है। हमने अपने राजनीतिक जीवन में कई प्रधानमंत्री और राजनीतिक दल देखे हैं। मैं कई बार केंद्रीय मंत्री रही हूं। मैंने कई प्रधानमंत्रियों के अधीन काम किया लेकिन इस समय जो व्यक्ति प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठा है, वह सबसे अयाेग्य है।” मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि एक सच्चा नेता लोगों के बीच प्रेम के बीज बोता है, डर के नहीं लेकिन लोग नरेंद्र मोदी से डरे हुए हैं। वह फासीवादी है-हिटलर से भी बड़े तानाशाह हैं। आत्मविश्वासी होना अच्छा है लेकिन अहंकारी होना नहीं। सुश्री बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री को बुनियादी राजनीतिक शिष्टाचार की भी समझ नहीं है। देखिये कि वह कैसी भाषा इस्तेमाल करते हैं। वह बंगाली संस्कृति को नहीं जानते। उन्हें लगता है कि हर कोई उनका नौकर है। वह केवल टेलीप्रॉम्प्टर देख कर पढ़ सकते हैं। उन्हाेंने मीडिया पर कब्जा कर रखा है। संस्थाओं पर कब्जा कर रखा है। संविधान के साथ छेड़छाड़ की गयी है। पीट-पीट कर हत्या कर देने की घटनाएं बढ़ गयी हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म सहिष्णुता का पाठ पढ़ाता है। वह सौहार्द और सार्वभौमिक भाईचारे में विश्वास रखता है। बंगाल में सभी धर्मों के लोग सौहार्दपूर्ण ढंग से रहते हैं और अपना-अपना त्योहार मनाते हैं। 

आयोग ने किया जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव कराने पर विचार-विमर्श

$
0
0
commission-deliberations-on-holding-jammu-and-kashmir-assembly-elections
नयी दिल्ली 30 अप्रैल, चुनाव आयोग ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव कराने के बारे में विचार- विमर्श किया। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोग की बैठक में यह फैसला किया गया कि राज्य में विधानसभा चुनाव कराने के लिए पहले कुछ मुद्दों पर गृह मंत्रालय से स्पष्टीकरण मांगा जाये। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है इसलिए वहां विधानसभा चुनाव कराने के लिए पहले कानूनी राय ली जाये। आयोग के सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय से स्पष्टीकरण आने तथा कानूनी राय मिलने के बाद आयोग उसका अध्ययन करेगा तथा उसके बाद ही चुनाव का फैसला किया जाएगा। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के साथ-साथ कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी लेकिन जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं की थी। आयोग ने तब कहा था कि उसने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए अभी विधानसभा चुनाव नहीं कराने का फैसला किया है।

मोदी को आचार संहिता उल्लंघन मामले में क्लीन चिट

$
0
0
election-commission-gives-clean-chit-to-pm-modi-for-his-wardha-speech
नयी दिल्ली 30 अप्रैल, चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में क्लीन चिट दे दी है। आयोग ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र के वर्धा में एक अप्रैल को हुई चुनावी रैली में श्री मोदी के भाषण में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ। इस रैली में श्री मोदी ने वायनाड से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा था। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी। श्री मोदी ने एक अप्रैल को वर्धा में दिये अपने भाषण में कहा था कि श्री गांधी वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां बहुसंख्यक कम हैं। पार्टी को बहुसंख्यक लोकसभा क्षेत्र से अल्पसंख्यक लोकसभा क्षेत्र की आेर भागना पड़ा। उन्होंने कांग्रेस पर वोट-बैंक की राजनीति करने के लिए ‘हिंदू आतंक’ शब्द को उछालने और करोड़ों हिंदुओं को आतंकवादी की तरह पेश कर उनकी भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी कहा था, “हमारी 5,000 वर्ष पुरानी संस्कृति में, यह पहली बार है कि कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शांतिपूर्वक रहने वाले हिंदुओं को आतंकवादी कहने का पाप किया और पूरी दुनिया के सामने उनकी छवि धूमिल करने का काम किया।” उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को कैसे माफ किया जा सकता है। जब आप लोग हिन्दू आतंकवाद की बात सुनते हैं तो क्या आप लोग दुखी महसूस नहीं करते। एक समुदाय जो शांति, भाइचारा और सद्भाव के लिए जाना जाता है, उसे आतंकवाद से कैसे जोड़ा जा सकता है। हजारों साल के इतिहास में एक भी ऐसा वाकया नहीं है जिसमें हिन्दू आतंकवाद का जिक्र हो, यहां तक कि ब्रिटिश भी यह नहीं कह सके। कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी जिस पर आज फैसला आया है। 

पूर्णियाँ : अपराधियों की गोलियों से थर्रा उठा शहर

$
0
0
firing-in-purnia
पूर्णियाँ (आर्यावर्त संवाददाता) शहर एक बार फिर अपराधियों की गोलियों से थर्रा उठा,शहर के बाडीहाट मुहल्ले में रहने वाले, पूर्णियाँ सांसद संतोष कुशवाहा के मामा गोपाल विश्वास के घर पर अपराधियों ने धावा बोला, जमकर लूटपाट की, और कई राउंड गोलियां भी चलाई, हालांकि कोई हताहत नही हुआ , इस दौरान गृहस्वामिनी द्वारा फोन पर सूचना पाकर घटनास्थल पर आए सांसद के बड़े भाई शंकर कुशवाहा पर भी अपराधियों ने दो फायर किया जिसमें उन्होंने झुककर अपनी जान बचाई, हो हल्ला मचने पर स्थानीय लोग भी जमा हो गए ,जिनके हत्थे 2 अपराधी चढ़ गए,जिनकी पिटाई भी हुई ,अपराधियों द्वारा इस्मेमाल एक स्कार्पियो और दो बाइक बजी लोगो ने पकड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया, इस घटना से पूरे शहर में दहशत का माहौल है, लगातार आपराधिक घटनाओं और अपने परिवार पर हुए हमले से आहत जदयू सांसद के भाई ने ,पुलिस के निकम्मेपन को ज़िम्मेवार ठहराया है.

मधुबनी : देश संविधान और आरक्षण बचाने के लिए महागठबंधन के पक्ष में करें मतदान : तेजस्‍वी यादव

$
0
0
संविधान, देश और मधुबनी के लिए करें महागठबंधन को वोट  : बद्री कुमार पूर्वे
modi-government-and-no-jobs-tejaswi-madhubani
बिस्‍फी/मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) । राजद के युवा नेता सह बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने आज बिस्‍फी के नाहस उच्‍च विद्यालय खगरैठा में महागठबंधन के उम्‍मीदवार सह विकासशील इंसान पार्टी के नेता बद्री कुमार पूर्वे के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान तेजस्‍वी यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीबों और पिछड़ों को सरकारी नौकरी से बाहर रखना चाहती है, इसलिए अगर मोदी सरकार सत्ता में आई तो सारी नौकरियां चली जायेंगी। ये लोग आरक्षण विरोधी हैं। आरक्षण बढ़ेगा तभी सरकारी नौकरियां मिलेंगी। साथ ही वह मौका भी खत्‍म हो जायेगा, जिसके तहत आप हर पांच साल में अपने पसंद की सरकार चुनाते हैं। क्‍योंकि भाजपा और आरएसएस लोकतंत्र और संविधान विरोधी हैं। ये लोग आगे आपसे मतदान का अधिकार भी छीन लेंगे।

तेजस्‍वी ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि नीतीश चाचा ने महागठबंधन में आने के वक्‍त कहा था कि मिट्टी में मिल जायेंगे, लेकिन भाजपा में नहीं जायेंगे। लेकिन भाजपा ने उन्‍हें अपने प्रकोष्‍ठ CBI, ED, IT के जरिये उन्‍हें डराया और आज ये डर उनके चेहरे पर साफ दिखता है। इसलिए वे बूथ भी लूटवाने लगे हैं। तेजस्‍वी ने कहा कि हमारे चाचा ने ही भाजपा को भारत जलाओ पार्टी कहा था। आज वे प्रधानमंत्री से इतने सहमे हुए है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग भी नहीं करते। अब तो दोनों जगह इनकी  सरकार है। थाली भी पिटवाई थी। लेकिन आज वे भाजपा में ही मिल गए, अब उन्‍हें जनता मिट्टी में मिलायेगी।

उन्‍होंने कहा कि जब भाजपा ने डीएनए की गाली दी थी, तब पलटू चाचा ने ही कहा था कि यह हमको नहीं पूरे बिहार को गाली है। तो फिर आप आज उनके साथ कैसे हो गए। यह‍ तो बिहार के साथ अपमान है। उन्‍होंने कहा कि गलत काम करने वाला ही डरता है। नीतीश कुमार विकास की बात करते हैं, जो चार साल में चार सरकारें दी, वो विकास क्‍या करेंगे। कहते हैं शराबंबदी करवायी,लेकिन आज शराब की होम डिलवरी हो रही है। फिर काहे की शराबबंदी। उन्‍होंने भाजपा पर लालू यादव को साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता की अदालत में न्याय माँगने आया हूँ क्योंकि जनता की अदालत में ना कोई तारीख तय होती है और ना ही कोई सुनवाई होती है लेकिन सीधा फैसला होता है। इसलिए आपकी अदालत में आया हूँ। न्याय कीजिएगा।
तेजस्‍वी ने नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि कहते हैं चाय बेचते थे, लेकिन आज तक उनका कोई ऐसा फोटो नहीं आया, जिसमें वे चाय बेचते नजर आये। उन्‍होंने अच्‍छे दिन का वादा किया। कहा 15 लाख, दो करोड़ रोजगार, स्‍मार्ट सिटी, मेक इन इंडिया आदि के जरिये अच्‍छे दिन की बात कही, लेकिन क्‍या हुआ अच्‍छे दिन का। तब वे हर – हर मोदी का नारा लगवा रहे थे, तब भी हमने कहा था कि ये हर – हर मोदी नहीं, गड़बड़ मोदी हैं। इनकी राजनीति मिलावटी, बनावटी और दिखावटी है। इनसे सावधान रहने की जरूरत है। इसलिए महागठबंधन के उम्‍मीदवार बद्री कुमार पूर्वे को चुनाव चिन्‍ह आदमी व पाल युक्‍त नाव पर बटन दबा कर भारी मतों से विजयी बनायें।

विकासशील इंसान पार्टी बद्री कुमार पूर्वे ने कहा कि यह चुनाव देश, संविधान और मधुबनी का भविष्‍य तय करेगा। 2014 में जुमलेबाजों की सरकार बनी। ये समझने की जरूरत है कि बीते पांच सालों में मधुबनी और यहां के लोगों का कितना विकास हुआ। पूर्वे ने कहा कि भाजपा के लोगों ने स्‍थानीय विकास के मुद्दे को गौण कर मोदी भक्ति को तरजीह‍ दी, जिस वजह से मधुबनी लोकसभा विकास के मानदंडों से कोसों दूर है। इसलिए मधुबनी की जनता अब भक्‍तों को नहीं, सेवक को वोट करेगी। उन्‍होंने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी पूरी सच्चाई ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ समाज को प्रगतिशील, क्रियाशील एवं सर्वांगीण दृष्टिकोण से सबल बनाकर इंसानियत के साथ कीर्तिमान स्थापित करने का कार्य करेगी। हम शोषित,वंचित, दलित, अकलियत, पिछड़ा, अति पिछड़ा एवं आदिवासीगण को साथ लेकर लोकसभा चुनाव में वोट के माध्यम से देश का भाग्य बदलने का कार्य करेंगे। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 मई

$
0
0
हस्ताक्षर के पहले लगाई जाएगी मतदाता की बायीं तर्जनी पर अमिट स्याही

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक लोकसभा चुनाव-2019 में मतदान केन्द्र पर वोट डालने पहुंचे मतदाता की बायीं तर्जनी पर अमिट स्याही का निशान मतदाता रजिस्टर पर उसके हस्ताक्षर करने के पहले लगाया जायेगा। ऐसा इसलिए किया जायेगा ताकि मत देने के बाद मतदाता के मतदान केन्द्र छोड़ने तक अमिट स्याही को सूखने और एक सुस्पष्ट अमिट चिन्ह बनने के लिए पर्याप्त समय मिल जाये। आयोग के निर्देशों के मुताबिक मतदाता की अंगुली पर अमिट स्याही नाखून से लेकर अंगुली के पहले पोर तक लगायी जायेगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अमिट स्याही लगाने के पहले मतदान अधिकारियों द्वारा मतदाता की बायीं तर्जनी का निरीक्षण भी किया जायेगा। यदि निरीक्षण में यह देखने में आता है कि किसी मतदाता ने अमिट स्याही के चिन्ह को प्रभावहीन करने के लिए अपनी अंगुली पर तैलीय या चिकनाईयुक्त पदार्थ लगा लिया है तो मतदान अधिकारी द्वारा उस मतदाता की अंगुली पर अमिट स्याही का चिन्ह लगाने के पहले किसी कपड़े के टुकड़े की सहायता से ऐसा तैलीय या चिकनाईयुक्त पदार्थ को हटा दिया जायेगा। आयोग के निर्देशों में मतदान अधिकारियों से स्पष्ट कहा गया है कि यदि कोई मतदाता निर्देशों के विपरीत अपनी बायीं तर्जनी का निरीक्षण करने या अमिट स्याही लगाने से इंकार करे या उसकी बायीं तर्जनी पर ऐसा कोई चिन्ह पहले से ही हो अथवा वह स्याही को हटाने की दृष्टि से कोई भी कृत्य करे तो उसे मत देने के लिए अनुमति नहीं दी जाये।  आयोग ने यह भी कहा है कि मतदाता को अपना मत रिकार्ड करने के लिए मतदान कक्ष में जाने की अनुमति देने के पहले नियंत्रण यूनिट के प्रभारी मतदान अधिकारी द्वारा भी उसकी अंगुली की दुबारा जांच की जानी चाहिए। यदि मतदाता ने स्याही को हटा दिया है या स्याही का चिन्ह अस्पष्ट है तो उसकी बायीं तर्जनी पर दुबारा अमिट स्याही का चिन्ह लगा दिया जाये। आयोग के मुताबिक मतदान कर चुके मतदाता की पहचान के लिए अमिट स्याही का चिन्ह मतदाता की बायीं तर्जनी की अंगुली पर लगाया जायेगा। लेकिन यदि किसी मतदाता की बायीं तर्जनी न हो तो अमिट स्याही उसकी ऐसी किसी भी अंगुली में लगाई जायेगी जो उसके बायें हाथ में हो। यदि उसके बाये हाथ में कोई भी अंगुली न हो तो स्याही उसकी दायें हाथ की तर्जनी पर लगाई जायेगी और यदि उसके दायें हाथ की तर्जनी भी न हो तो उसकी दायीं तर्जनी से प्रारंभ करते हुए उसके दायें हाथ की किसी भी अन्य अंगुली पर स्याही लगाई जायेगी। परन्तु यदि किसी मतदाता के किसी भी हाथ में कोई भी अंगुली न हो तो स्याही उसके बायें या दायें हाथ के ऐसे सिरे (ठूंठ) पर जो भी उसके हो लगायी जायेगी।

समर्थन मूल्य खरीदी कार्य में सुविधा हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

किसानों से जिले में स्थापित उपार्जन केन्द्रों पर चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी का कार्य किया जा रहा है। कृषकों से क्रय की जाने वाली उपज के समस्त कार्य सुचारु रूप से संपादित कराये जाने के लिए कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के आदेशानुसार उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास सीहोर को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। मध्यप्रदेश किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर सरसों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन 25 मार्च से 24 मई तक खरीदी की जाएगी।

गेंहू उपार्जन के भुगतान संबंधी कार्य हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के आदेशानुसार कृषकों की गेंहू उपज के भुगतान संबंधी समस्त कार्य के लिए उपायुक्त सहकारिता सीहोर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उपार्जन केन्द्रवार नोडल अधिकारियों में संशोधन

रबी विपणन वर्ष 2019-201 में समर्थ मूल्‍य पर गेंहू उपार्जन जिले में स्थापित उपार्जन केन्द्रों पर 25 मार्च से 24 मई 2019 तक किया जाएगा। जिले में उपार्जन केन्द्रवार नोडल अधिकारियों की नियुक्ति आदेश में कुछ अधिकारियों में आशिंक संशोधन किया गया है। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित सतराना केन्द्र क्रमांक 1 दिगवाड़ शशी वैयर हाउस एवं सेवा सहकारी समिति डिमावर, अम्बाजदीद केन्द्र क्रमांक-3 के लिए नोडल अधिकारी पटवारी श्री आनंद यादव खंडगांव-8989804650, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित नांदनेर केन्द्र क्रमांक-1 मां नर्मदा एग्रो इंडी.नादनेर के लिए पटवारी श्री मोहन सिंह शर्मा-8819015837, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित नांदनेर केन्द्र कमांक-2 के लिए पटवारी श्री हर्षवर्धन-9685016495, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित जवाहरखेड़ा, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित जवाहरखेड़ा, डोबी, केन्द्र क्रमांक-2 खोहा, कन्द्र क्रमांक-3 सत्रामउ एवं ठीकरी के लिए ग्रामीण कृ‍षि विकास अधिकारी बुधनी श्री एन.एल.अहिरवार, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित नांदनेर, सिलेगना के लिए पटवारी श्री मूलचंद दायमा-9827485178, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित नांदनेर केन्द्र क्रमांक-3 कुसुमखेड़ के लिए पटवारी श्री मनीष रावत-7509664457 एवं प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बोरदी केन्द्र क्रमांक-1 के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री एम.के.कीर को नियुक्त किया गया है।   

अभ्यर्थी नियुक्त कर सकेंगे अधिकृत नामांकित व्यक्ति

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन-2019 में अभ्यर्थियों को अतिरिक्त अधिकृत नामांकित व्यक्ति नियुक्त करने की अनुमति प्रदान की है। अभ्यर्थी चुनाव अभिकर्ता के अतिरिक्त लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्र के आधार पर किसी व्यक्ति को अधिकृत नामांकित कर सकेगा, जो अभ्यर्थी की ओर से बैठकों मे शामिल हो सकेगा एवं वैधानिक कार्यवाहियों के अतिरिक्त अन्य समस्त कार्य कर सकेगा। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संदीप यादव ने बताया कि संसदीय क्षेत्र का आकार बड़ा होने के कारण आयोग द्वारा चुनाव संबंधी कार्यों के लिये अधिकृत नामांकित व्यक्ति की सुविधा प्रत्याशियों को प्रदान की गई है। अधिकृत नामांकित व्यक्तियों की संख्या लोकसभा क्षेत्र में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों की संख्या से अधिक नहीं होना चाहिये। नामांकित व्यक्तियों को इलेक्शन एजेन्ट के सामान वैधानिक अधिकार नहीं होंगे।  नामांकित व्यक्ति संवीक्षा प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेगा, नाम वापसी की सूचना नहीं दे सकेगा। मतदान, मतगणना अभिकर्ता नियुक्त नहीं कर सकेगा और न ही ऐसे एजेन्ट की नियुक्ति का प्रतिसंहरण करेगा। नामांकित व्यक्ति अभ्यर्थी द्वारा किये जाने वाले कार्य नहीं कर पायेगा। मतदान केन्द्र और मतगणना स्थल पर नहीं जा सकेगा। अभ्यर्थी की अनुपस्थिति में पुनर्मतगणना के लिये आवेदन नहीं कर सकेगा और अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय लेखे को संधारित करने के लिये अधिकृत नहीं होगा। इसके अलावा अन्य कार्यों के लिये अभ्यर्थी की ओर से (जिसे अभ्यर्थी द्वारा नियुक्त किया गया हो) अधिकृत नामांकित व्यक्ति भाग ले सकेगा।

जनप्रतिनिधियों ने की सेन महाराज की पूजा अर्चना, चल समारोह का अनेक स्थानों पर किया भव्य स्वागत 
सेन बंधुओं ने लिया सौ प्रतिशत मतदान करने का संकल्प, सेन कुटी में दर्शनार्थ पहुंचे मध्य प्रदेश के पर्यटन मंत्री  हर्षोल्लास से सेन समाज ने मनाई संत शिरोमणी की जयंती 
sehore news
सीहेार। संत शिरोमणी सेनजी महाराज की जयंती बुधवार को हर्षोल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम में पहुचे जनप्रतिनिधियों ने संतश्री के चित्र की पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया। चल समारोह में बेडबाजें और संतश्री की झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं। चल समारोह में सम्मिलित समाज बंधुओं का अनेक स्थानों पर सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षाकर भव्य स्वागत किया। सेन समाज बंधुओं ने मध्य प्रदेश के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर,वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेष राय,वरिष्ठ भाजपा नेता सन्नी महाजन, भाजपा नेता कमलेश कटारे की विशेष उपास्थिति में राष्ट्र निर्माण के लिए सामुहिक रूप से सौ प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया।  सर्व सेन समाज,युवा संगठन के द्वारा गंज स्थित सेन कुटी में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सेन समाज अध्यक्ष तुलसीराम सेन और युवा संगठन के जिलाध्यक्ष विश्वास बगवैया ने अतिािथ्यों का बेंच लगार पुप्प मालाओं से स्वागत सम्मान किया। अतिथियों ने समाजसेवी बुजूर्ग मूलचंद्र दहेलिया और छोटी बाई को शॉल श्री फल एवं पुष्प मालाओं से सम्मान कर स्वागत किया। अतिथियों के संबोधन के उपरांत सेन महिला संगठन अध्यक्ष सविता विजयसेन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज में महिलाओं से समाजहित में अग्रीम पंती में आने के लिए प्रेरित किया। युवा अध्यक्ष श्री बगवैया ने कहा की समाज के युवाओं को संगठित होने की आवश्यकता है उन्होने शिक्षा और संस्कार पर भी बल दिया। समाज अध्यक्ष श्री सेन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। चल समारोह का शुभारंभ सेन कुटी से विधिवत रूप से किया गया। चल समारोह दशहरा मैदान गंज बजरिया से पुराना बस स्टेंड  आराकस चौराहा, आर्य समाज मंदिर, राठौर धर्मशाला, ग्वाल टोली होता हुआ सेन मोहल्ला पहुंचा। सेन मोहल्ला स्थित सामाजिक मंदिर में वरिष्ठजनों के द्वारा संतश्री और भगवान हनुमानजी की पूजा की गई। चल समारोह का स्वागत राठौर चौराहा पर विधायक सुदेश राय एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सीताराम यादव मंडल अध्यक्ष पिं्रस राठौर के द्वारा किया गया। चल समारोह का समापन सेन कुटी परिसर में किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार श्रीवास और आभार व्यक्त दिपक उमरे ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  ललित कुमार सेन, सुरेश सेन, रमेश चंद्र मालवीय, महेश बगवैया, प्रेमनारायण बगवैया, रामदयाल सेन अशोक बगवैया, चिरोचीलाल सेन रामगोपाल सेन, बाबूलाल चौहान, शंकरलाल मालवीय, रितेश सेन, अरूण सेन, अजय सेन,  क्रांतिकुमार उमरे,  आनंद उमरे, मनोज सेन, विकास सेन, मयंक बगवैया, राहुल सेन, महेंद्र सेन, विष्णु सेन,अजुज़्न सेन, उमेश सेन, रोहित सेन, अखिलेश सेन, गोलू सेन, विनोद सेन अशोक सेन आदि सहित बढ़ी संख्या में समाजबधु शामिल रहे। 

पसीना बहाकर हक की कमाई खाता है मजदूर, मजदूरों के संघषों को मई दिवस पर किया याद
बालबिहार मैदान में सीटू ने किया कार्यक्रम आयोजित 
sehore news
सीहोर।विश्व मजदूर दिवस पर दुनिया में मजदूर आन्दोलनों  उपलब्धियों खामियों और मजदूर वर्ग के द्वारा किए गए संघर्स, बलिदान और उनके विकास को याद किया गया। सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन सीटू ने बुधवार को मई दिवस मनाया गया। सीटू ने बाल बिहार मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया। मजदूरों ने सीटू यूनियन मजदूर एकता जिंदावाद के नारे लगाए। सीटू जिला संयोजक राजीव गुप्ता और सह संयोजक दिनेश मालवीय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  मजदूरों को संबंोधित करते सीटू यूनियन के जिला संयोजक राजीव गुप्ता ने कहा की मई दिवस हमारे लिए संकल्प का दिवस है. यह दिन अपनी कामयाबी और हार से सबक लेने का दिन है. साथ ही यह उन सपनों को जिन्दा रखने का दिन है जो मई दिवस के नायक अल्बर्ट पार्सन्स और उनके बहादुर साथियों ने देखा था. पार्सन्स ने कहा था- हमारी मौत दीवारों पर लिखी ऐसी इबारत बन जाएगी जो नफरत, बैर, ढोंग-पाखंड,अदालत के हाथों होने वाली हत्या, अत्याचार और इन्सान के हाथों इन्सान की गुलामी के अंत की भविष्यवाणी करेगी. दुनियाभर के दबे कुचले लोग अपनी कानूनी बेडिय़ों में कसमसा रहे हैं. विराट मजदूर वर्ग जाग रहा है. गहरी नींद से जागी हुई जनता अपनी जंजीरों को इस तरह तोड़ फेंकेगी जैसे तूफान में नरकुल टूट जाते है। उन्होने कहा की जब से दुनियां में फैक्ट्रियों, कारखानों और बड़े उद्योगों का निर्माण शुरू हुआ, तब से उनमे काम करने वाले मजदूरों को प्रतिदिन गुलामों की तरह 14 -18 घंटे काम करना पड़ता था और सप्ताह में कोई भी छुट्टी नहीं होती थी. 1832 में अमेरिका के बुनकर, दर्जी  मोची और फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों ने 10 घंटे कार्य दिवस निश्चित करने के लिए संगठित होकर संघर्ष किया। पूरी दुनिया में मजदूर सगठनों और संस्थाओं ने मजदूरों की राजनीतिक चेतना को उन्नत करने का काम किया था। जिसके परिणामस्वरूप मजदूरों को 8 घंटे काम , 8 घंटे आराम, 8 घंटे मनोरंजन और सप्ताह में एक दिन का अवकाश रखने का अधिकार मिला। सहसंयोजक श्री मालवीय ने कहा की महंगाई को ध्यान में रखते हुए मजदूरों की मजदूरी  प्रति दिन 6 सौ रूपए होना चाहिए  सभी मजदूरों को लिए मजदूर कार्ड बनाए जाने चाहिए मजदूरों का बीमा भी प्रशासन को आगे आकर करना चाहिए। कार्यक्रम में दिनेश सोनी, गोविंद राठौर, कैलाश मालवीय, जैन कुमार, संचिव सूर्यवंशी, अरविंद मालवीय, प्रथ्वीराज, अजय फरेला, मोहममद अब्दुल, नरेंद्र दोहरे, रवि मालवीय, तेजपाल लोधी, प्रेम लोधी, अवदेश राठौर, नरेंद्र लोधी, श्यामलाल, राकेश, राहुल, शुभम, रामभरोश, सतीष वर्मा, चंद्रशेखर, हेमराज चिलावलिया आदि मजदूर मोजूद थे। 

पूर्णिया : सिविल सर्जन कार्यालय अब स्थानांतरित होगा सीएमओ कार्यालय में

$
0
0
civil-surgeon-office-transfer-in-cmo-office-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता)  : सदर अस्पताल में मेडिकल कॉलेज बनने का काम तेजी से चल रहा है। जिसके तहत वर्तमान में मौजूद सिविल सर्जन कार्यालय को तोड़कर वहां मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। सीएस कार्यालय को अन्य जगह पर ले जाने के लिए सीएस मधुसूदन प्रसाद ने मंगलवार को अस्पताल परिसर के विभिन्न विभाग का निरीक्षण किया। सीएस ने अपने कार्यालय को जिला स्वास्थ्य समिति के पास स्थित सीएमओ कार्यालय में ले जाने के लिए निर्णय लिया। वहीं सीएस ने महिला बर्न वार्ड का भी निरीक्षण किया। वार्ड में इलाजरत महिला मरीजों की सुविधा के बारे में जायजा लिया। बताया जा रहा है कि बर्न वार्ड में मरीजों के लिए एसी लगाया गया है। लेकिन बिजली गुल हो जाने के बाद एसी, पंखा सभी बंद हो जाता है और परिजन हाथ पंखा का सहारा लेकर मरीज को ठंडा पहुंचाने का काम करते हैं। जब यह बात सीएस को पता चला तो उन्होंने बर्न वार्ड को दुरूस्त रखने और बिजली व्यवस्था में सुधार लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।

बिहार : आरएसएस और भाजपा देश के लिए सबसे बड़ा खतरा : भाकपा

$
0
0
rss-bjp-denger-for-nation-cpi
पटना (आर्यावर्त संवाददाता) 01 मई।  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने आज यहाँ निम्नलिखित बयान प्रेस के लिए जारी किया ।  17वीं लोकसभा का चुनाव एक ऐसी परिस्थिति में हो रहा है जब देष के संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, शांति, सद्भाव, समानता, स्वतंत्रता और सबके लिए न्याय को जबर्दस्त खतरा पैदा हो गया है। इसलिए यह चुनाव अत्यन्त महत्वपूर्ण चुनाव है। आरएसएस और उसका राजनीतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी देष के लिए सबसे बड़ा खतरा है। इस खतरे से देष को बचाना मतदाताओं की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अगर भाजपा फिर सत्ता में आ गई तो देष के संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, न्याय, विचारों एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के भविष्य को अक्षुण्य बनाये रखना मुष्किल हो जायेगा। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने पिछले पाँच वर्षों के अपने कार्यों और नीतियों से यह स्पष्ट कर दिया है कि मोदी सरकार की प्राथमिकता आरएसएस की सांप्रदायिक फासीवादी विचारों और उसके एजेंडों तथा बड़े पूंजीपतियों को खुष रखने की है। आम आदमी के जीवन की बुनियादी समस्याओं, जैसे महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, कृषि की दुर्दषा, दलितों-महिलाओं के उत्पीड़न एवं आर्थिक शोषण, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा आदि इस सरकार की नीति और कार्यों का हिस्सा नहीं है।  इसलिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि केन्द्र में मोदी सरकार को हटाकर उसकी जगह एक ऐसी वैकल्पिक सरकार बनाना जरूरी है, जो देष के संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता की हिफाजत करने और आम जनता की समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध हो यानी एक जनहितैषी, सेक्युलर, लोकतांत्रिक एवं प्रगतिषील सरकार हो। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी चाहती है कि मोदी सरकार के अपदस्थ करने के लिए भाजपा और उसके सहयोगी दलों को पराजित किया जाय। इसलिए हमारी पार्टी ने भाजपा और उसके सहयोगी दलों को हराने के लिए सभी लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष, वामपंथी एवं प्रगतिषील शक्यिों को एकजुट होने का आह्वान किया है, ताकि भाजपा और उसके सहयोगी दलों की हार सुनिष्चित हो सके। अब तक हुए चार चरणों के मतदान से यह स्पष्ट हो चुका है कि मतदाताओं का झुकाव आम तौर पर भाजपा के खिलाफ है। आगे के बाकी तीन चरणों के मतदान में भी मतदाताओं का रूख भाजपा के खिलाफ ही रहेगा, ऐसा हमारा विष्वास है। इसलिए भाजपा को हराने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुबनी संसदीय क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार डा॰ शकील अहमद, सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डा॰ रघुनाथ कुमार और मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र में एस.यू.सी.आई. के उम्मीदवार मोहम्मद इदरीष को समर्थन करती है।

पूर्णिया...और अब कप्तान पुल के नीचे निगम कर्मी नहीं फेकेंगे कचरा, मेयर का जारी हुआ दिशा निर्देश

$
0
0
order-in-purnia-nagar-nigam
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) :शहर के सिक्सलेन पर अवस्थित कप्तान पुल के आस पास से गुजरने वाले वैसे लोग एक बार जरूर नगर निगम को कोसते थे अब उन्हें राहत मिलने वाली है। दरअसल मेयर सविता देवी ने उक्त स्थल से लगातार आ रही शिकायतों के मद्देनजर सख्त कदम उठाए हैं। उन्होंने सभी नगर निगम के सभी सफाई कर्मियों को सख्त हिदायत दी है कि कप्तान पुल के नीचे किसी भी हालत में कचरा न फेंके। यदि गाहे बगाहे फेंके जाने की शिकायत मिलेगी तो बेशक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कप्तान पुल के नीचे से बह रही सौरा नदी प्रदूषित हो रही है और इसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। ताकि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। बता दें कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा इन कचरों में आग लगा दी गई है जो इस इलाके में रहने वालों के लिए किसी भयावह तस्वीर से कम नहीं है और ऊपर से इन प्लास्टिक कचरों से निकलने वाला गैस (फॉस्जिन) इन्हें बीमार कर रहा है। लिहाजा, मेयर ने अपने सफाई कर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए यहां कचरा डंप नहीं किए जाने का दिशा निर्देश जारी किया है। 

...मेडिकल वेस्ट फेंका जाता है यहां : 
आमतौर पर कचरा का नाम सामने आते ही नगर निगम की ही चर्चा होती है लेकिन जो बातें सामने आ रही हैं उसमें मेडिकल वेस्ट ही सर्वाधिक है। सूत्रों ने बताया कि भागलपुर की एक कंपनी द्वारा शहर के मेडिकल वेस्ट का उठाव तो किया जाता है लेकिन निष्पादन के लिए वे कप्तान पुल के नीचे ही डंप कर देते हैं। कुछ लोगों के द्वारा आग लगा देने से बीमारी फैलने की भी संभावना बनी रहती है। हालांकि इस दिशा में कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा इस कचरे को यहां से हटाने की अपील की गई है लेकिन अब तक कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की गई है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि शहर के पुपरिया में डंपिंग जोन को डेवलप करने की योजना बनी है जिसके बाद इन कचरों का निष्पादन संभव हो पाएगा। 

...होगी सख्त कार्रवाई : 
savita-devi-purnia
कप्तान पुल व इस इलाके के रहने वाले लोगों की शिकायत पर निगम के सफाई कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि कप्तान पुल के आसपास कचरा डंप न करें। भागलपुर की एक कंपनी के द्वारा यहां आनन फानन में मेडिकल वेस्ट को डंप किया जा रहा है। इस संबंध में जल्द ही कंपनी के पदाधिकारी व शहर के डॉक्टरों से भी बात की जाएगी। ताकि मेडिकल वेस्ट का सही तरीके से निष्पादन हो सके।  : सविता देवी, मेयर, नगर निगम पूर्णिया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 01 मई

$
0
0
मोदी सरकार की गलत नीतियों से मजदूरों की हालत खराब-भार्गव
असंगठित कामगार कांग्रेस ने अंतराष्ट्रीय श्रम दिवस पर किया मजदूरों का सम्मान
vidisha map
विदिशाः असंगठित कामगार कांग्रेस के तत्वाधान में 1 मई अंतराष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर प्रातः 8ः30 बजे पीतलमील चैराहा व रविशंकर शुक्ल चैराहे पर रोजगार की आस में रोज खडे होने वाले बुजुर्ग निर्माण श्रमिकों का माला पहनाकर सम्मान किया गया व मजदूरों के बीच मिष्ठान वितरण किया गया।  इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि मजदूर हमारी भारतीय अर्थव्यवस्था और औधौगिक प्रगति का प्रेरणा है। निश्चित तौर पर पिछले 5 वर्षो में मोदी सरकार की नोटबंदी व अन्य गलत नीतियों के कारण मजदूरों की माली हालत खराब हुई है। निर्माण क्षेत्र में रोजगार के अवसर कम हुए है। मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ने मजदूरों के कल्याण के लिए कन्या विवाह राशि 51 हजार रूपये कर दी है, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि दोगुनी कर दी है। कंाग्रेस ही वो पार्टी है जो श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध यही सोच रखते हुए राहुल गांधी जी देश के हर गरीब परिवार को सहारा देने के लिए 72 हजार रूपये प्रतिवर्ष नगद सहायता देने के लिए न्याय योजना लेकर आए है।  असंगठित कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कटारे ने कहा कि हमारा संगठन शहर के हर मजदूर के परिवार की मदद के लिए तत्पर है। शहर के किसी भी मजदूर के साथ अन्याय नहीं हो पाए यही हमारी कोशिश है।  इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एड. अरूण वर्मा, खुमानसिंह, मूलचंद कबीरपंथी, लालू लोधी, ओ.पी. सोनी, ब्रजेन्द्र वर्मा, संतोष गौड, विजय चैधरी, दरयाबसिंह, नवीन शर्मा सहित कई मजदूर साथी उपस्थित रहे। 

आबादी व क्षेत्रफल के अनुपात में हो सफाई कर्मियों की नियुक्ति-शशांक भार्गव

विदिशाः विधायक शशांक भार्गव व अन्य कंाग्रेस नेता आज सुबह 6ः30 बजे से बंटी नगर क्षेत्र में पहुॅचकर रहवासियों की समस्याओं से रूबरू हुए।  वार्ड में अव्यवस्थित नाली निर्माण के कारण जल निकासी व गंदे पानी का ठहराव प्रमुख समस्या है। नियमित साफ सफाई ना होने से क्षेत्र की महिलाओं ने नाराजगी व्यक्त की। जानकारी लेने पर मालूम हुआ कि करैयाखेडा मार्ग से लेकर बंटीनगर बस्ती तक नपा प्रशासन ने कुल 7 सफाई कर्मियों को तैनात कर रखा है। 10 हजार से ऊपर आबादी व लगभग 1 वर्ग किमी. क्षेत्र के लिए मात्र 7 सफाई कर्मियों का अमला पर्याप्त नहीं है। विधायक भार्गव ने नपा को पत्र लिखकर कहा कि निचले इलाकों में नियमित साफ-सफाई नही हो रही है। रहवासी क्षेत्र की आबादी व क्षेत्रफल के अनुपात में सफाई कर्मियों की नियुक्ति होना चाहिए सफाई कर्मियों की असमान रूप से नियुक्ति के कारण शहर के कई निचले इलाकों में नियमित साफ-सफाई नही हो पाती है।  इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रवि कपूर, सुरेशबाबू पाठक, सुरेन्द्र भदौरिया, अजय कटारे, मंडलम अध्यक्ष ब्रजेन्द्र वर्मा, नरेन्द्र राजपूत, घनश्याम यादव, ओ.पी. सोनी, लालू लोधी, जितेन्द्र तिवारी, एड. बाबूलाल डीडोत, रामस्वरूप शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, डालचंद साहू, वसीम खान, मनोज कुशवाह, संतोष गौड, बाबू पाल, मनेाज साहू, राजकुमार डीडोत सहित कई कार्यकर्ता व वार्डवासी मौजूद रहे।  इस क्रम में आज प्रातः 6ः30 बजे कुम्हार गली, ढलकपुरा, रंगियापुरा आदि क्षेत्रा में संपर्क करेंगे। 

पूर्णिया : पीएचसी परिसर में लटक रही हाईमास्ट लाइट से हो सकती है बड़ी दुर्घटना

$
0
0
phc-purnia-high-light-denger
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता)  :जिले के डगरुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी केंद्र परिसर डगरुआ में पिछले लगभग 10 वर्षों से हाईमास्ट लाइट सिर्फ शोभा की वस्तु बनी है। करीब एक क्विंटल वजनी यह हाईमास्ट लाइट इस कदर लटक रही है जैसे सिर पर मौत मंडरा रहा हो। स्थानीय लोगों का कहना कि यदि जल्द लटक रही हाई मास्ट लाइट को दुरुस्त या फिर हटाया नहीं गया तो किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। हाईमास्ट लाइट के खंभे के नीचे अक्सर मरीजों व आमजनों की भीड़ लगी रहती है। हाट बाजार करने वाले सैकड़ों लोगों की भीड़ व आवाजाही भी बनी रहती है। इस ओर न ही स्वास्थ्य कर्मियों और न ही अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों की नजर पड़ रही है। जबकि सभी जानते हैं कि यह हाईमास्ट लाइट काफी दिनों से लटक रही है जो किसी भी वक्त आफत बन सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि एक तो इस हाईमास्ट लाइट के लगने के बाद महज चार से पांच महीने तक जली उसके बाद से यह लाइट खराब पड़ी है। ऊपर से पिछले कई दिनों से यह लाइट खंभे पर लटक रही है। जिसे हटाया जाना या दुरूस्त किया जाना बेहद जरूरी है। समाजसेवक सरफाज आलम का कहना है हमें ऐसा लग रहा है कि जबतक कोई बड़ा हादसा न हो जाएगा तब तक इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। जबकि प्रतिदिन स्वास्थ्य कर्मियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों की नजर इस लाइट पर पड़ती है। 

बिहार : सेंट माइकल स्कूल में कार्यरत 23 श्रमिकों को सम्मानित किया

$
0
0
फादर प्रिंसिपल ने अब्राहम लिंकन की युक्ति को साझा किया और कहा कि श्रम पूंजी की श्रेष्ठता है, और बहुत उच्च विचार के हकदार हैं - अब्राहम लिंकनविघार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए
st-michal-honor-25-labour
पटना (आर्यावर्त संवाददाता) ,01 मई।दीघा थाना क्षेत्र में है विख्यात मिशनरी स्कूल सेंट माइकल हाई स्कूल। आज विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर सेंट माइकल हाई स्कूल में समग्र दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए, सावधानीपूर्वक काम करने वालों को सम्मानित किया गया। अपने श्रमिकों को सम्मान प्रदर्शित करने के लिए यहां पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह स्वीकार किया गया कि इन श्रमिकों के बल पर ही मिशनरी स्कूल को अच्छा बनाने के लिए लगातार काम किया जाता है। सेंट माइकल के हाई स्कूल के प्रिंसिपल हैं फादर आर्मस्ट्रांग एडिसन, एस.जे। फादर प्रिंसिपल ने सभी श्रमिकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस सम्मान कार्यक्रम की शुरुआत एक भावपूर्ण प्रार्थना नृत्य के साथ हुई। इसके बाद छात्रों ने एक शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस तरह शानदार ढंग से सम्मान कार्यक्रम का आयोजन खत्म हो गया। फादर रेक्टर सेराफिन जौन, प्रिंसिपल फादर आर्मस्ट्रांग एडिसन, एस.जे., और फादर वाइस प्रिंसिपल ने मिलकर स्कूल के कामकाजी श्रमिकों को उनकी प्रशंसा की और उपहार देकर सम्मानित किया। आर्मस्ट्रांग एडिसन, एस.जे. ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर फादर जौर्ज ठाकुर, फादर जोनसन, ब्रदर गोबिएस, रोजलीन क्लेरेंस आदि मौजूद थे। 


झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 01 मई

$
0
0
सकल व्यापारी संघ महिला इकाई ने किया ‘‘मास्टर शेफ आॅफ झाबुआ’’ आयोजन के पेंपलेट्स का विमोचन, 2 मई को पैलेस गार्डन पर होगा यह अनूठा आयोजन

jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ की महिला इकाई द्वारा शहर की महिलाओं को मास्टर शैफ आॅफ झाबुआ बनने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है, इसके लिए स्थानीय पैलेस गार्डन पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रहीं है। जिसमें हिस्सा लेकर 3 महिलाएं बन सकती है ‘‘मास्टर शेफ आॅफ झाबुआ’’, बस आपको बताई गई सामग्रीयों से कोई भी एक सामग्री लेकर बनाना है लाजवाब डिष। जिसे स्पेषल गेस्ट (निणार्यकों) द्वारा पसंद कर उसका चयन करने के बाद:ःमास्टर शेफ आॅफ झाबुआ’’ का मिलेगा खिताब। शहर में पहली बार हो रहे उक्त अनूठे आयोजन के पेंपलेट्स का विमोचन आयोजनस्थल पैलेस गार्डन पर 30 अप्रेल, मंगलवार को दोपहर 11 बजे हुआ। पेंपलेट्स का विमोचन सकल व्यापारी संघ महिला इकाई की अध्यक्ष भूमिका माहेष्वरी, सचिव नेहा संघवी, अन्य पदाधिकारियों में श्रीमती कुंता सोनी, ओमश्री सेंगर, नमिता शाह, मंजु शाह, प्रिया त्रिवेदी, सोनिका सिसौदिया, मीना टेलर, कल्पना सिसौदिया एवं भारती राठौर आदि द्वारा मिलकर किया गया। मातृ शक्तियों द्वारा इन पेंपलेट्स के विमोचन के बाद यह पेंपलेट्स पूरे शहर में वितरित करवाएं जा रहे है, ताकि इस अनूठे एवं मातृ शक्तियों की इस घरेलु कला को मिल सके आगे बढ़ने का प्लेटफार्म, अवसर मिले ‘‘मास्टर शेफ आॅफ झाबुआ’’ का खिताब हासिल करने का।

यह है नियम और शर्ते
उक्त प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए नियम एवं शर्तें यह है कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली महिला को मैदा, सूजी, मूंगदाल, चावल, मावा आदि में से किसी एक सामग्री का व्यंजन बनाना है। व्यंजन नमकीन या मीठा होना चाहिए। निर्णायकों के सामने अपने बनाएं गए व्यंजन की विधि प्रस्तुत करना है, प्रवेष शुल्क मात्र 50 रू. रखा गया है। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 1000 रू, द्वितीय पुरस्कार 700 रू. एवं तृतीय पुरस्कार 500 रू. के साथ कई अन्य आकर्षक पुरस्कार भी है। आयोजन 2 मई को होगा। इस दिन शाम 6.30 बजे तक व्यंजन बनाकर पैलेस गार्डन पर लाना अनिवार्य है

पंजीयन के लिए इनसे करे सेपंर्क
रजिस्ट्रेषन की अंतिम तिथि 1 मई को शाम 5 बज तक रखी गई है। जानकारी एवं रजिस्ट्रेषन के लिए भूमिका माहेष्वरी से मोबाईल नंबर 99071-11091, नेहा संघवी से 78283-70220 एवं कुंता सोनी से उनके मोबाईल नंबर 90094-57374 पर संपर्क कर पंजीयन करवाया जा सकता है, तो थामिये बेलन और बनिए चैंपियन।

19 मई को मतदान करने का आव्हान
इसके साथ ही महिला इकाई द्वारा आयोजन के जिन पेंपलेट्सों का विमोचन किया गया है। उसमें शहर की सभी मातृशक्ति से लोकसभा चुनाव के मतदान की तिथि 19 मई, रविवार को आवष्यक रूप से मतदान करने हेतु आव्हान किया गया है तथा नारी स्लोगन ‘नारी शक्ति का मान करे, हर महिला मतदान करे, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’ का भी संदेष दिया गया है।

अनुशासन और उत्साहपूर्वक जवाहर नवोदय विद्यालय-1 में मनाया गया वार्षिक समारोह, अभिभावकों को मतदान आवष्यक रूप से करने का दिलवाया संकल्प

jhabua news
झाबुआ। जवाहर नवोदय विद्यालय  झाबुआ-1 में प्रथम वार्षिक समारोह का आयोजन रातीतालाई खेल परिसर में हर्षोल्लास के साथ 30 अप्रेल, मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि सकल व्यापारी संघ झाबुआ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर थे। विषिष्ट अतिथि के रूपा में केंद्रीय विद्यालय झाबुआ के प्राचार्य जगदीष प्रसाद बोहरे उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा मां सरस्वतीजी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बाद नेना एवं ग्रुप ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। स्वागत गीत संस्कृति एंड ग्रुप ने प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्राचार्य अब्दुल हमीद ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया। बाद संस्था के वार्षिक प्रतिवेदन में महज एक वर्ष में विद्यालय की महती उपलब्धियों का वर्णन किया तथा बच्चों के पालको से अनुरोध किया कि आप अपने बच्चों के ग्रीष्मकालीन अवकाष के समय का उनसे सदुपयोग करवाएं। ततत्पष्चात् रंगारंग प्रस्तुतियो में विद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने योगा डांस, गरबा डांस, षिक्षा के महत्व पर नाटक इत्यादि के माध्यमो से समाज को जागृत करने का प्रयास किया पालकों से आवष्यक रूप से मतदान करने का किया गया आग्रह अतिथियो ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के इस आयोजन हेतु प्राचार्य एवं समस्त स्टाॅफ सदस्यो को बधाई देते हुए इस अभूतपूर्व कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रंसषा की। कार्यक्रम के अंतिम चरण में 19 मई  2019 को होने वाले मतदान हेतु एक वार्तालाप के माध्यम से उपस्थित सभी अभिभावको से आवष्यक रूप से मतदान करने का आग्रह किया गया। साथ ही विद्यालय द्वारा सभी अभिभावको को मतदान दिवस हेतु एक निमंत्रण पत्र भी प्रदान किया गया। पूरा कार्यक्रम मतदान दिवस एवं मतदान करने को लेकर तैयार किया गया था।

एक वर्ष के अंतराल में ही संस्था ने कई बड़ी उपलब्धियां अर्जित की
कार्यक्रम में पूरी ऊर्जा और उत्साह के साथ बच्चोें ने भाग लिया तथा उपस्थित सभी अभिभावको ने भी अपने नन्हें कलाकारांे की प्रस्तुतियों को सराहा। नवोदय विद्यालय ने अपने स्थापना के एक वर्ष के अंतराल में ही इतनी बड़ी उपलब्धि हेतु सभी अतिथियों ने विद्यालय प्रबंधन की तारीफ करते हुए यह विष्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में यह विद्यालय जिले की प्रतिभा को निखारकर कई बडे अधिकारी, डाॅक्टर, इंजीनियर झाबुआ को सौगात के रूप में प्रदान करेंगे।

पूरे अनुषासन के साथ हुए सभी कार्यक्रम
संपूर्ण कार्यक्रम पूर्णतया अनुषासन के साथ निर्धारित समय पर संपन्न हए। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त षिक्षकों ने सर्मपण भाव से हिस्सा लिया तथा अंत में आभार विद्यालय की षिक्षिका श्रीमति सुनिता पटेल माना। कार्यक्रम के समापन पर मतदान हेतु शपथ दिलवाने के साथ सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया।

सेन समाज झाबुआ द्वारा सेनजी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा, शोभायात्रा पश्चात् महाआरती एवं महाप्रसादी का होगा आयोजन

झाबुआ। सेन समाज झाबुआ द्वारा श्री सेनजी महाराज का जन्मोत्सव 1 मई, बुधवार को वैषाख सुदी बारस पर सेन महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर विषेष रूप से प्रातः शोभायात्रा पश्चात् दोपहर में महाआरती पश्चात् महाप्रसादी का भव्य आयोजन होगा। समाजजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी आयोजन श्री सेन युवा संगठन झाबुआ द्वारा किए जाएंगे। जिसमें सुबह शोभा यात्रा (चल समारोह) निकाला जाएगा, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए नेहरू मार्ग स्थित प्राचीन दक्षिण मुखी महाकालिका माता मंदिर पहुंचेगा। जहां दोपहर 12 बजे सेनजी महाराज की महाआरती होगी। बाद समाजजनों के लिए महाप्रसादी (भंडारे) का आयोजन रखा गया है। इस दौरान समाज के बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगी। समाज के सभीजनों से सभी आयोजनों में पधारकर धर्म लाभ लेने की अपील की गई है।

सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु ने मीडिया रूम एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु ने निर्वाचन हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय मे बनाये गये मीडिया रूम, जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम, कोड आॅफ कंडक्ट एवं 1950 कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने एवं प्राप्त षिकायतो का समय सीमा मे त्वरित निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित नियुक्त लाइजनिंग अधिकारी एवं षासकीय सेवक उपस्थित थे।

छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने जनजागरूकता रेली निकालकर मतदान करने हेतु किया आहवान

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु शासकीय हाई स्कूल खरड़ु बड़ी मे बाल हट-मतदान करने की जिद के तहत साप्ताहिक हाट बाजार में छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा रेली निकालकर 19 मई 2019 को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। रैली मे मतदाता जागरूकता संबंधी नारे एवं हाथो में मेहंदी लगा कर बच्चों द्वारा मतदाताओं से मतदान करने का आह्वान किया गया। रैली में प्रभारी प्राचार्य जगदीश सोलंकी, बीएलओ कैलाश पाटीदार, जन शिक्षक शंकर सिंह राठौर, दिनेश एवं स्टाफ उपस्थित रहे। रैली के बाद उपस्थित मतदाताओ को मतदान की शपथ जनषिक्षक द्वारा दिलाई गई।

आब्जर्वर की उपस्थिति मे आज नाम निर्देषन पत्र की संवीक्षा की गई
संवीक्षा के दौरान एक नाम निर्देषन पत्र विधिमान्य नही पाये जाने से अमान्य किया गया
jhabua news
झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य 29 अप्रैल तक किया गया। अभ्यर्थियो से प्राप्त नाम निर्देषन पत्र की संवीक्षा आज रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 श्री प्रबल सिपाहा द्वारा श्री षांतनु सामान्य प्रेक्षक एवं श्री अहमद इकबाल सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति मे की गई। संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 हेतु भरे गये 13 अभ्यर्थियो के नाम निर्देषन पत्रो मे से अभ्यर्थी उदयसिंह पिता पारसिंह मचार निवासी ग्राम बेडावली तहसील मेघनगर जिला झाबुआ रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इंडिया का फार्म विधि मान्य नही पाये जाने से अमान्य किया गया।

2 मई को अपरान्ह 3 बजे तक हो सकेगी नाम वापसी
अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्यवाही 2 मई 2019 को अपरान्ह 3.00 बजे तक की जाऐगी। उसके बाद चुनाव चिन्ह आवंटन की कार्यवाही की जायेगीं। निर्वाचन लडे जाने की दषा मे 19 मई 2019 को प्रातः 07.00 बजे और सायं 6.00 बजे के बीच मतदान होगा एवं मतगणना 23 मई 2019 को संपन्न होगी।

एसपी एवं सीईओ जिला पंचायत ने बार्डर वाले चैकपोस्ट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे द्वारा झाबुआ जिले के गुजरात राज्य की बार्डर से लगे हुए चैकपोस्ट सोतिया कालू, कंजावनी, लम्बेला, रेतालुंजा, पिटोल भीमफलिया एवं कोयाधारिया का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया गया।

षिक्षको एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ने घर-घर जाकर स्टीकर लगाकर किया मतदान हेतु आग्रह
        
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा चुनाव-2019 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज षासकीय माध्यमिक विद्यालय बागडिया फलिया के षिक्षक-षिक्षिकाओ द्वारा दुकानो पर एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा मतदाताओ के घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता संबंधी स्टीकर घर के दरवाजे पर चिपकाकर मतदाताओ से मतदान करने के लिये आग्रह किया गया।

स्वीप कार्यक्रम के तहत मोटर साइकिल/दो पहिया वाहन की रैली का आयोजन 1 मई को
        
झाबुआ । लोकसभा चुनाव-2019 हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत मोटर साइकिल/दो पहिया वाहन की रैली का आयोजन दिनंाक 1 मई 2019 को सायं 5.30 बजे से प्रत्येक नगरीय मुख्यालय पर किया जाएगा। सीईओ जनपद पंचायत, विकासखंड षिक्षा अधिकारी, प्राचार्य महाविद्यालय, प्राचार्य उत्कृष्ट एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, समाजसेवी मिलकर उक्त कार्य मे समन्वय करते हुए रैली मे सम्मिलित होंगे। रैली के समस्त प्रतिभागी हेलमेट अवष्य पहनेंगे। रैली पष्चात सेल्फी पाइंट पर सेल्फी लेंगे तथा मतदान का संकल्प लेंगे। रैली झाबुआ मुख्यालय पर कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल से प्रारंभ होगी एवं इंदौर अहमदाबाद रोड से होते हुए बस स्टेण्ड पहुंचेगी। बस स्टेण्ड से राजवाडा चैक तक जायेगी।

टीमरवानी आदर्ष मतदान केंद्र पर की गई सभी व्यवस्थाएं

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु विधानसभा क्षेत्र थांदला के मतदान कंेद्र क्रमांक 59 उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय ग्राम टीमरवानी को आदर्ष मतदान केंद्र बनाया गया है।इन मतदान केंद्रो पर मतदान कक्ष के साथ-साथ रैम्प की सजावट एवं अन्य सुविधाओ की व्यवस्था की गई है।

गुजरात पहुंचकर मजदूरो से मतदान करने आने के लिये किया आग्रह
मजदूरो ने कहा हम जरूर आयेंगे मतदान करने
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले से बाहर मजदूरी करने गये मजदूरों को मतदान के दिन 19 मई 2019 को मतदान करने अपने विधानसभा क्षेत्र के बूथ पर आने के लिए प्रेरित करने एवं जिस संस्थान में वे कार्यरत है, उनके मालिको से मजदूरों को सवैतनिक अवकाष दिये जाने के लिए चर्चा करने हेतु जिले से षासकीय सेवको के 8 दल विभिन्न जिलो के लिये रवाना किये गये थे, दलो ने आज गुजरात राज्य के मोरबी, भरूच, अंकलेष्वर एवं अहमदाबाद मे पहुंचकर मजदूरी के लिये गये मजदूरो से मतदान दिवस 19 मई 2019 को अपने विधानसभा क्षेत्र मे आकर मतदान करने के लिये भेंट की। तत्पष्चात दल के सदस्यों ने संबंधित जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी/उप जिला निवाचन अधिकारी से निवेदन कर औद्योगिक ईकाइयों को दिनांक 19 मई 2019 को उनकी ईकाई मे कार्य करने वाले जिले के मजदूरों को संवैतनिक अवकाश देने बावत सूचना व निदेश जारी कर मतदान हैतु जागरूक करने का पत्र लिखवाया। साथ ही अन्य मजदूर जिस निजी संस्थान मे कार्यरत है, उनके संस्थान के मालिको/ठेकेदारो से चर्चा की एवं मतदान दिवस पर संस्थान मे मजदूरो को संवैतनिक अवकाष दिये जाने के लिये आग्रह किया। दल के सदस्यो द्वारा गुजरात के जिलो मे सार्वजनिक स्थलो पर मतदान दिनांक की जानकारी संबंधी फ्लेक्स/स्टीकर भी लगाये गये। भावसिंह निवासी पांचखेरिया, ने बताया कि मै मतदान करने 19 मई को जरूर आउंगा। रमेष निवासी चैखवाडा ने बताया कि मेरी रिष्तेदारी मे मई माह मे विवाह समारोह भी होना है, मै विवाह समारोह मे सम्मिलित होने के लिये आउंगा तो मतदान करने के बाद ही वापस लौटूंगा।

एसडीएम के नेतृत्व मे मतदाता जागरूकता दल द्वारा मतदाताओं को वोटिंग की पूरी जानकारी दी गई
बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओ का पुष्पहार पहनाकर सम्मान कर मतदान हेतु आमंत्रित किया गया
jhabua news
झाबुआ । जिले मे तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे स्वीप गतिविधि के तहत हर तरह से मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली के नेतृत्व मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओ का पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया एवं मतदान हेतु आमंत्रित किया। साथ ही अन्य बुजुर्ग मतदाता के घर जाकर उन्हे 19 मई 2019 को मतदान करने के लिये आग्रह किया। मतदाता जागरूकता दल द्वारा विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के मतदान केंद्र अन्नतखेडी, रायपुरिया व बनी में अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री हर्षल पंचोली के निर्देशन व उपस्थिति में मतदाताओं को वोटिंग की पूरी जानकारी दी गई एवं मतदान दिनांक की स्टीकर उनके घर के दरवाजे के पास चस्पा किये गये। इस अवसर पर मतदान केन्द्रो के बीएलओ, बीएजी के सदस्य, बीईओ श्री राकेश गुप्ता, बीआरसी श्री राजेश पाटीदार सहित जनशिक्षक श्री महेश काग, निलेश सामवेदी, रवि नागर उपस्थित थे।

तीरंदाजी के लिये चयन प्रतियोगिता मे प्रतिभागियो ने सेल्फी एवं संकल्प लेकर दिया मतदान का संदेष
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान अंतर्गत जिले के बहुउद्देषीय खेल परिसर मे राज्य तीरंदाजी अकादमी जबलपुर के लिये आयोजित चयन प्रतियोगिता मे खिलाडियो द्वारा मैदान मे बनाये गये सेल्फी पांईट पर उत्साह पूर्वक सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेष दिया गया एवं उपस्थित समस्त खिलाडियो को मतदान करने के लिये संकल्प भी दिलाया गया।

टेलीकॉम कंपनियों के वाहनों को निर्वाचन कार्य से मुक्त रखा जाए, निर्वाचन आयोग के निर्देश

झाबुआ । उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. श्री संजीव जैन ने समस्त कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए है कि वे जिले की दूर संचार सेवा प्रदाता कंपनियो की एक बैठक लेकर जिले में इनके वाहनों की सूची प्राप्त करें और ऐसे वाहनो को निर्वाचन कार्य से मुक्त रखा जाए। लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान कम्यूनिकेशन प्लान में कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए दूर संचार सेवा प्रदाता कंपनियों के नेटवर्क ऑपरेटर्स एवं मेन्टेनेंस वाहनों को विभिन्न टावरो पर मूवमेंट करना होता है। दूर संचार कंपनियों द्वारा निर्वाचन आयोग को अवगत कराया गया है कि उनके नेटवर्क ऑपरेशन और मेंटेनेंस में लगे वाहनों को पुलिस द्वारा चुनाव कार्य के लिए संलग्न कर लिया गया है। और उनके आवागमन में भी बाधाएं उत्पन्न हो रही है इसलिए निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त आदेश जारी किए गए है। साथ ही आयोग ने यह भी निर्देश दिए है कि उक्त वाहनों को त्वरित कार्यवाही करने के लिए मूवमेंट के समय चैकिंग कार्य में अधिक देर तक नहीं रोका जाए तथा शीघ्र ही गंतव्य स्थल पर जाने दिया जाए परंतु इसका आशय यह नहीं है कि उक्त वाहनो को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एसएसटी तथा एफएसटी द्वारा की जाने वाली चैकिंग से मुक्त किया गया है। सभी रिटर्निंग ऑफीसर और संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत 25 प्रतिशत निःशुल्क प्रवेश
प्रक्रिया प्रारंभ बीआरसी के स्थान पर जनशिक्षा केन्द्रों पर होगा, बच्चों की पात्रता का सत्यापन
झाबुआ । निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12(1)(ग) के प्रभावी क्रियान्वयन तथा कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया को पारदर्शी और आसान बनाने के उद्देश्य से प्रवेश की प्रक्रिया को ऑनलाईन आवेदन, ऑनलाईन आवेदन के पश्चात सत्यापन तथा सत्यापन के उपरान्त पात्र पाये गये बच्चों में से ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से स्कूल आवंटन किया जाना है। पंजीयन आवेदन पत्रों के सत्यापन की कार्यवाही निकट के जनशिक्षा केन्द्रों पर की जावेगी। अभिभावक जनशिक्षा केन्द्रों एवं बीआरसी कार्यालय पर कार्यालयीन समय में वार्ड एवं ग्रामों की सूची अवलोकन हेतु उपलब्ध रहेगी। अभिभावक को किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अपने निकटस्थ जनशिक्षा केन्द्र, जनपद शिक्षा केन्द्र, जिला शिक्षा केन्द्र के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। शैक्षणिक सत्र 2019-20 की प्रवेश प्रक्रिया की गतिविधियों की समय सारणी घोषित की गई है। पालकों द्वारा ऑनालाईन आवेदन 30 अप्रैल 2019 से 29 मई 2019 तक किये जा सकते है। पोर्टल से ऑनलाईन आवेदन की पावती एवं सत्‍यापन प्रपत्र डाउनलोड करने का कार्य 30 अप्रैल से 29 मई 2019 तक होगा। आवेदकों द्वारा निकटस्‍थ जनशिक्षा केंद्र में उपस्थित होकर सत्‍यापन कराने का कार्य 30 अप्रैल से 30 मई तक किया जायेगा। त्रुटि सुधार विकल्‍प की उपलब्‍धता (सत्‍यापन पश्‍चात त्रुटि सुधार नही होगा) 30 अप्रैल से 29 मई 2019 तक रहेगा। सत्‍यापनकर्ता अधिकारियों से सत्‍यापन प्रपत्र प्राप्‍त कर बीआरसी द्वारा पोर्टल पर प्रविष्टि करने का कार्य किया जावेगा। 

षासकीय अधिकारियो/कर्मचारियो के कम्प्यूटर प्रषिक्षण हेतु रोस्टर जारी

झाबुआ । जिले मे स्थापित ई दक्ष केंद्र (षासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के सामने, झाबुआ)मे षासकीय अधिकारियो/कर्मचारियो की कार्यकुषलता मे वृद्धि हेतु कम्प्यूटर प्रषिक्षण रोस्टर-2019 तैयार किया गया है। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने सभी विभागीय अधिकारी को रोस्टर का पालन अनिवार्यतः करने एवं सभी षासकीय अधिकारियो/कर्मचारियो को ई दक्ष केंद्र मे प्रषिक्षण लेने एवं प्रषिक्षण सर्टिफिकेट लेने हेतु निर्देषित किया है। रोस्टर के अनुसार जनवरी/अप्रैल/जुलाई/अक्टूबर माह मे महिला एवं बाल विकास विभाग, दुग्ध संयंत्र विभाग, जिला रोजगार कार्यालय, परियोजना क्रियान्वयन ईकाई लोनिवि, कृषि उपज मंडी, वित्त विभाग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को प्रथम बैच मे प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक बेसिक कम्प्यूटर-मीडियम लेवल, यूनिकोड, इंटरनेट, ट्रबल षूटिंग, भीम एप्प, जीईएम एप्प के विषय पर लगभग 24 कार्यालयीन दिवस तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, मप्र दीनदयाल अन्त्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिषन, सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग, षासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जिला जेल विभाग, नगर तथा ग्राम निवेष, जिला मलेरिया विभाग के षासकीय सेवको को द्वितीय बैच मे दोपहर 2.30 बजे से षाम 5.30 बजे तक बेसिक कम्प्यूटर-एडवांस लेवल, सोषल मीडिया, सायबर सिक्यिोरिटी, डिजिटल लाॅकर, डिजिटल सिग्नेचर के विषय पर लगभग 24 कार्यालयीन दिवस तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। फरवरी/मई/अगस्त/नवंबर माह मे पषु चिकित्सा सेवाएं, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, षासकीय पोलेटेक्निक महाविद्यालय के षासकीय सेवको को प्रथम बैच मे प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक बेसिक कम्प्यूटर-मीडियम लेवल, यूनिकोड, इंटरनेट, ट्रबल षूटिंग, भीम एप्प, जीईएम एप्प के विषय पर लगभग 24 कार्यालयीन दिवस तक प्रषिक्षण दिया जाएगा।  इसी प्रकार खनिज विभाग, जल संसाधन विभाग, जिला आबकारी विभाग, कार्यालय सहायक संचालक उद्यान विभाग, खाद्य विभाग, आयुष विभाग, पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, आईटीआई, भू-अभिलेख विभाग के षासकीय सेवको को द्वितीय बैच मे दोपहर 2.30 बजे से षाम 5.30 बजे तक बेसिक कम्प्यूटर-एडवांस लेवल, सोषल मीडिया, सायबर सिक्यिोरिटी, डिजिटल लाॅकर, डिजिटल सिग्नेचर के विषय पर लगभग 24 कार्यालयीन दिवस तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। मार्च/जून/सितंबर/दिसंबर माह मे जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, जिला षिक्षा केंद्र, लोक निर्माण विभाग, मध्यप्रदेष राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित के षासकीय सेवको को प्रथम बैच मे प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक बेसिक कम्प्यूटर-मीडियम लेवल, यूनिकोड, इंटरनेट, ट्रबल षूटिंग, भीम एप्प, जीईएम एप्प के विषय पर लगभग 24 कार्यालयीन दिवस तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार जिला जनसंपर्क कार्यालय, जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय, होम गार्ड, जिला पंजीयक विभाग, कार्यालय जिला पेंषन, जिला श्रम विभाग, जिला कोषालय, आदिवासी विकास विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, षासकीय कन्या महाविद्यालय एवं जनजातीय कार्य विभाग के षासकीय सेवको को द्वितीय बैच मे दोपहर 2.30 बजे से षाम 5.30 बजे तक बेसिक कम्प्यूटर-एडवांस लेवल, सोषल मीडिया, सायबर सिक्यिोरिटी, डिजिटल लाॅकर, डिजिटल सिग्नेचर के विषय पर लगभग 24 कार्यालयीन दिवस तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। कलेक्टर श्री सिपाहा द्वारा सभी विभाग प्रमुखो को अपने-अपने अधिकारियो/कर्मचरियो की नवीनतम सूची प्रषिक्षण हेतु निर्धारित प्रारूप मे जिला प्रबंधक, ई-गवर्नेंस सोसायटी, झाबुआ एवं वरिष्ठ प्रषिक्षक, ई-दक्ष केंद्र झाबुआ को अनिवार्यतः उपलब्ध कराने हेतु निर्देषित किया गया है।

बिहार : राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया

$
0
0
celebrate-labour-day-bihar
पटना (आर्यावर्त संवाददाता) ,01 मई। आज राजधानी के कुल्हरिया काॅम्पेलेक्स में राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया। अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर 130 से अधिक घरेलू कामगारों ने हिस्सा लिया। घरेलू कामगारों ने कहा कि जहां कार्यरत हैं वहां पर मजदूर दिवस के अवसर पर छुट्टी देने का प्रावधान नहीं है। अधिकांश घरेलू कामगारों ने श्रम नियोजनालय में जाकर पंजीकृत कराये हैं। पंजीकृत होने पर मजदूरों को अनेकानेक योजनाओं से लाभ मिलता है। मगर नौकरशाहों ने योजनाओं से मिलने वाले लाभ की प्रक्रिया हो जटिल बना दिया है। इसके कारण मजदूरों की सामान्य मौत होने के बाद भी बतौर 30 हजार रू. का मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन कार्यालय से लोग पांच साल से श्रम नियोजनालय में दौड़ लगा रहे हैं तब भी मुआवजा नहीं मिल रहा है। बताते चले कि 130 घरेलू कामगारों में केवल एक आठवीं कक्षा तक पढ़ी हैं। अन्य सभी साक्षर हैं। दुखद पहलु यह है कि पहले महिलाओं क़ी स्थिति दयनीय थीं। एक महिला घरेलू कामगार ने कहा कि पति ने त्यागकर दिया। उसने अपनी मुंहबोली बहन से ही अवैध संबंध बना लिया। दो बच्चे भी हैं। इससे उभरकर महिला ने अपनी बच्ची की शादी कर दी हैं। अपने पुत्र को टेम्पों खरीद दी है। वह टेम्पू चला रहा है। जब से राष्ट्रीय घरेलू कामगार संगठन से जुडी हैं। तब से घरेलू कामगारों की स्थिति में क्रमिक सुधार होने लगा है। काफी मशक्कत करने के बाद घरेलू कामगारों को न्यूनतम मजदूरी के दायरे में लाया गया है। न्यूनतम मजदूरी के अनुसार ही दैनिक मजदूरी दिया जाता है। इसका सुखद परिणाम यह हुआ कि आर्थिक स्थिति में तरक्की हुआ है। बांसकोठी में रहने वाली महिला कामगार ने कहा कि काफी मेहनत करके बच्ची को ‘ए‘ नर्स बनाने में सफल हो गयी। कुर्जी होली फैमिली हाॅस्पीटल में पुत्र कार्यरत हैं। वहीं उनको सम्मान भी मिलने लगा है।  मौके पर थड जेंडर रेश्मा जी, आलोक कुमार, सिस्टर लुसी, सिस्टर ओफ्र्रा,ज्योति कुमारी, सुषमा खाखा, असरीता टोप्पों नौवमी टुडू, बिपिन डुंगडुंग, सुधीर कुमार आदि ने संबोधित किया।  

विशेष : अरबी की खेती कर बढ़ा सकते हैं आमद

$
0
0
arbi-farming
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) :कंद के रुप में उपयोग के लिए अरबी उगाया जाता है। अरबी की पत्तियों तथा कंदों में एक प्रकार का उद्दीपनकारी पदार्थ (कैल्शियम ऑक्जीलेट) होता है। जिस कारण इसे खाते वक्त मुंह और गले में तीक्ष्णता (खुजलाहट) उत्पन्न होती है। उन्नत तथा विकसित किस्मों में यह तत्व मात्र नाम का पाया जाता है। अरबी का कंद कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत है। इसके कंदों में स्टार्च की मात्रा एवं आलू तथा शकरकंद से अधिक होती है। इसकी पत्तियों में विटामिन ए खनिज लवण जैसे फास्फोरस, कैल्शियम व आयरन और बीटा कैरोटिन पाया जाता है। इसके प्रति 100 ग्राम में 112 किलो कैलोरी ऊर्जा और 26.46 ग्राम कार्बोहाइड्रेट्स, 43 मिली ग्राम कैल्शियम, 591 मिली ग्राम पोटेशियम पाया जाता है। इसकी नर्म पत्तियों से साग तथा पकोड़े बनाए जाते हैं। इसके कंदों को साबुत उबालकर व छिलका उतारने के बाद तेल या घी में भून कर स्वादिष्ट व्यंजन के रुप में प्रयोग किया जाता है। हरी पत्तियों को बेसन और मसाले के साथ रोल के रुप में भाप से पका कर खाया जाता है। पत्तियों के डंठल को टुकड़ों में काट तथा सुखा कर सब्जी के रुप में प्रयोग किया जाता है। अरबी अजीर्ण के रोगियों के लिये फायदेमंद है और इसका आटा छोटे बच्चों के लिए लाभदायक है। इन सब महत्व को ध्यान में रखकर किसान को इसकी खेती का परंपरागत तरीका छोड़कर वैज्ञानिक तकनीक से करनी चाहिए। ताकि इसकी खेती कर किसान अत्यधिक मात्रा में उपजा सके। 

सबसे पहले उपयुक्त जलवायु होना चाहिए। अरबी फसल के लिए गर्म तथा नम जलवायु और 21 से 27 डिग्री सेल्सियस तापमान की आवश्यकता होती हैं। अधिक गर्म व अधिक सूखा मौसम में इसकी पैदावार पर विपरित प्रभाव डालता हैं। जहां पल्ला गिरती है या पल्ला गिरने की समस्या होती हैं वहां इस फसल की अच्छी पैदावार नहीं होती है। जिन स्थानों पर औसत वार्षिक वर्षा 800 से 1000 मिलीमीटर तथा समान रूप से वितरित होती हैं वहां इसकी खेती सफलतापूर्वक की जा सकती है। छायादार स्थान में भी पैदावार अच्छी होती हैं इसलिए फलदार वृक्षों के साथ अंतरवर्तीय फसलों के रूप में ली जा सकती है। 

...फसल के लिए भूमि की तैयारी कैसे करें : 
अरबी की अच्छी फसल के लिए बलुवाही व दोमट मिट्टी होनी चाहिए। दोमट और चिकनी दोमट में भी उत्तम जल निकास के साथ इसकी खेती की जा सकती है। इसकी खेती के लिए 5.5 से 7.0 पीएच मान वाली भूमि उपयुक्त होती है। रोपण के लिए खेत तैयार करने के लिए एक जुताई मिट्टी पलटने वाले हल और दो जुताई कल्टीवेटर से करके पाटा चलाकर मिट्टी को भुरी भुरी बना लेना चाहिए। 

...फसल के लिए उन्नत किस्में : 
- इंदिरा अरबी : इस किस्म के पत्ते मध्यम आकार और हरे रंग के होते हैं। तने (पर्णवृंत) का रंग ऊपर नीचे बैंगनी तथा बीच में हरा होता है। इस किस्म में 9 से 10 मुख्य पुत्री धनकंद पाए जाते हैं। इसके कंद स्वादिष्ट खाने योग्य होते हैं और पकाने पर शीघ्र पकते हैं। यह किस्म 210 से 220 दिन में खुदाई योग्य हो जाती हैं। इसकी औसत पैदावार 22 से 33 टन प्रति हेक्टेयर होती हैं।

- श्री रश्मि :इसका पौधा लंबा, सीधा और पत्तियां झुकी हुई हरे रंग की बैंगनी किनारा लिए होती हैं। तना (पर्णवृंत) का ऊपरी भाग हरा, मध्य तथा निचला भाग बैंगनी हरा होता है। इसका मातृ कंद बड़ा और बेलनाकार होता है। पुत्री धनकंद मध्यम आकार के व नुकीले होते हैं। इस किस्म के कंद कंदिकाएं, पत्तियां और पर्णवृंत सभी तीक्ष्णता (खुजलाहट) रहित होते हैं तथा उबालने पर शीघ्र पकते हैं। यह किस्म 200 से 201 दिन में खुदाई के लिए तैयार हो जाती हैं और इससे औसत 15 से 20 टन प्रति हेक्टेयर पैदावार प्राप्त होती हैं। 

- पंचमुखी :इस किस्म में सामान्यतः पांच मुख्य पुत्री कंदिकाएं पायी जाती हैं। कंदिकाएं खाने योग्य होती हैं और पकने पर शीघ्र पक जाती हैं। रोपण के 180 से 200 दिन बाद इसके कंद खुदाई योग्य हो जाते हैं। इस किस्म से 18 से 25 टन प्रति हेक्टेयर औसत कंद पैदावार प्राप्त होती हैं।

...उन्नत किस्म की खेती कैसे करें : 
- व्हाइट गौरेइया : अरबी की यह किस्म रोपण के 180 से 190 दिन में खुदाई योग्य हो जाती हैं। इसके मातृ तथा पुत्री कंद व पत्तियां खाने योग्य होती हैं। इसकी पत्तियां डंठल और कंद खुजलाहट मुक्त होते हैं। यह उबालने या पकाने पर शीघ्र पकते हैं। इस किस्म की औसत पैदावार 17 से 19 टन प्रति हेक्टेयर हैं।
- नरेंद्र अरबी : इस किस्म के पत्ते मध्यम आकार के तथा हरे रंग के होते हैं। पर्णवृंत का ऊपरी और मध्य भाग हरा तथा निचला भाग भी हरा होता है। यह 170 से 180 दिनों में तैयार हो जाती हैं। इसकी औसत पैदावार 12 से 15 टन प्रति हेक्टेयर हैं। इस किस्म की पत्तियां, पर्णवृंत एवं कंद सभी पकाकर खाने योग्य होते हैं। 
- श्री पल्लवी : यह किस्म 210 दिन में तैयार हो जाती है और इसकी औसत पैदावार 16 से 18 टन प्रति हेक्टेयर है।
- श्रीकिरण : यह किस्म 190 दिन में तैयार हो जाती है और इसकी औसत पैदावार 17 से 18 टन प्रति हेक्टेयर है। 
- सतमुखी : यह किस्म 200 दिन में तैयार हो जाती है और इसकी औसत पैदावार 15 से 20 टन प्रति हेक्टेयर है।
- आजाद अरबी : यह किस्म 135 दिन में तैयार हो जाती है और इसकी औसत पैदावार 28 से 30 टन प्रति हेक्टेयर है।
- मुक्ताकेशी : यह किस्म 160 दिन में तैयार हो जाती है और इसकी औसत पैदावार 20 टन प्रति हेक्टेयर है।
- बिलासपुर अरूम : यह किस्म 190 दिन में तैयार हो जाती है और इसकी औसत पैदावार 30 टन प्रति हेक्टेयर है।

...कैसे करें बीज की बुआई : 
रोपण का समय :अरबी का रोपण जून से जुलाई (खरीफ फसल) में किया जाता है। उत्तरी भारत में इसे फरवरी से मार्च में भी लगाया जाता हैं।
बीज की मात्रा :बीज दर किस्म और कंद के आकार तथा वजन पर निर्भर करती हैं। सामान्य रूप से 1 हेक्टेयर में रोपण के लिए 15 से 20 क्विटल कंद बीज की आवश्यकता होती हैं। इसके मातृ एवं पुत्री कंदों (20 से 25 ग्राम) दोनों को रोपण सामग्री के लिए प्रयुक्त किया जाता है। 
बीजोपचार :कंदों को रिडोमिल एमजेड- 72 की 5 ग्राम मात्रा प्रति किलोग्राम कंद की दर से उपचारित करना चाहिए। कंदों को बुआई पूर्व फफूंदनाशक के घोल में 10 से 15 मिनट डुबाकर रखना चाहिए।

...सब्जियों में सूत्रकृमि (निमेटोड) की समस्या, लक्षण एवं नियंत्रण : 
कंद रोपण विधियां : 
- मेड़नाली विधि : इस विधि में तैयार खेत में 60 सेंटीमीटर की दूरी पर मेड़ व नाली का निर्माण किया जाता है तथा 10 सेंटीमीटर उंची मेड़ पर 45 सेंटीमीटर की दूरी पर प्रत्येक कंद बीज को 5 सेंटीमीटर की गहराई में रोपा जाता हैं।
- ऊंची समतल क्यारी मेड़नाली विधि : इस विधि में खेत में 8 से 10 सेंटीमीटर ऊंची समतल क्यारियां बनाते हैं। जिसके चारो तरफ जलनिकास नाली 50 सेंटीमीटर की होती हैं। इन क्यारियों पर लाईन की दूरी 60 सेंटीमीटर की रखते हुए 45 सेंटीमीटर के अंतराल पर बीजों का रोपण 5 सेंटीमीटर की गहराई पर किया जाता है। इस विधि में रोपण के दो माह बाद निंदाई गुड़ाई के साथ उर्वरक की बची मात्रा देने के बाद पौधों पर मिट्टी चढ़ाकर बेड को मेडनाली में परिवर्तित करते हैं। यह विधि अरबी की खरीफ फसल के लिए उपयुक्त हैं। 
- नालीमेड विधि : इस विधि में अरबी का रोपण 8 से 10 सेंटीमीटर गहरी नालियों में 60 से 65 सेंटीमीटर के अंतराल पर करना चाहिए। रोपण से पूर्व नालियों में आधार खाद और उर्वरक देना चाहिए। रोपण के 2 माह बाद बचे हुए उर्वरक की मात्रा देने के साथ नालियों को मिट्टी से उपर तक भर पौधों पर मिट्टी चढाकर मेड नाली पद्धति में परिवर्तित कर देना चाहिए। यह विधि रेतीली दोमट और नदी किनारे भूमि के लिए उपयुक्त हैं।

...फसल के लिए खाद और उर्वरक : 
अरबी के लिए भूमि तैयार करते समय 15 से 25 टन प्रति हेक्टेयर सड़ी गोबर की खाद या कम्पोस्ट खाद और आधार उर्वरक को अंतिम जुताई करते समय मिला देना चाहिए। रासायनिक उर्वरक नाईट्रोजन 80 से 100 किलोग्राम, फास्फोरस 60 किलोग्राम और पोटाश 80 से 100 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से प्रयोग करना चाहिए। नाईट्रोजन तथा पोटाश की पहली मात्रा आधार के रूप में रोपण के पूर्व देना चाहिए। रोपण के एक माह नाईट्रोजन की दूसरी मात्रा का प्रयोग निंदाई गुड़ाई के साथ करना चाहिए। दो माह के बाद नाइट्रोजन की तीसरी तथा पोटाश की दूसरी मात्रा को निंदाई गुड़ाई के साथ देने के बाद पौधों पर मिट्टी चढ़ा देना चाहिए। अरबी की पत्तियों का फैलाव ज्यादा होने के कारण वाष्पोत्सर्जन ज्यादा होता हैं। इसलिए प्रति इकाई पानी की आवश्यकता अन्य फसलों से ज्यादा होता है। सिंचित अवस्था में रोपी गयी फसल में 7 से 10 दिन के अंतराल पर 5 माह तक सिंचाई की आवश्यकता होती है। वर्षा आधारित फसल में 15 से 20 दिन तक वर्षा न हो तो सिंचाई के साधन उपलब्ध होने पर सिंचाई अवश्य करनी चाहिए। परिपक्व होने पर भी अरबी की फसल हरी दिखती हैं। सिर्फ पत्तों का आकार छोटा हो जाता हैं। खुदाई के एक माह पूर्व सिंचाई बंद कर देना चाहिए। अरबी की अच्छी पैदावार के लिए यह आवश्यक हैं कि खेत खरपतवारों से मुक्त रहे और मिट्टी सख्त न होने पाएं। इसके लिए रोपण के एक माह बाद हल्की निंदाई गुड़ाई की आवश्यकता पड़ती है। यदि रोपण के बाद मल्चिंग (पलवार) का प्रयोग किया जाए तो खरपतवारों की रोकथाम अपने आप हो जाती हैं और कंदों का अंकुरण भी अच्छा होता है। रोपण के बाद कुल तीन निंदाई गुड़ाई (30, 60, 90 दिन बाद) की आवश्यकता होती है। 60 दिन वाली गुड़ाई के साथ मिट्टी चढ़ाने का कार्य भी करना होता है। यह ध्यान रखना चाहिए कि कंद हमेशा मिट्टी से ढके रहे। नींदा नियंत्रण के लिए रासायनिक खरपतवारनाशी सिमाजिन या एट्राजिन 1.5 से 2.0 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से रोपण पूर्व उपयोग किया जा सकता है। अरबी की फसल में प्रति पौधा अधिकतम तीन स्वस्थ पर्णवृन्तों को छोड़ बाकी अन्य निकलने वाले पर्णवृंतों की कटाई करते रहना चाहिए। इससे कंदों के आकार में वृद्धि होती है।

...फसल के लिए कीट एवं रोकथाम : 
- तम्बाकू की इल्ली : अरबी फसल को हानि पहुंचाने वाला यह एक प्रमुख कीट हैं। इसकी इल्लियां पत्तियों के हरित भाग को चटकर जाती हैं, जिससे पत्तियों की शिराएं दिखने लगती हैं तथा धीरे धीरे पूरी पत्ती सूख जाती हैं।
- रोकथाम : कम संख्या में रहने पर इनको पत्ते समेत निकाल कर नष्ट कर देना चाहिए। अधिक प्रकोप होने पर क्विनालफॉस 25 ई सी 2 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी या प्रोफेनोफॉस 3 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी का छिड़काव करना चाहिए।
- एफिड (माहू) एवं थ्रिप्स : एफिड एफिड (माहू) एवं थ्रिप्स रस चूसने वाले कीट हैं। यह अरबी फसल की पत्तियों का रस चूस कर नुकसान पहुंचाते हैं। जिससे पत्तियां पीली पड़ जाती हैं। पत्तियों पर छोटे काले धब्बे दिखाई देते हैं अधिक प्रकोप होने पर पत्तियां सूख जाती हैं।
- रोकथाम : क्विनालफॉस या डाइमेथियोट के 0.05 प्रतिशत घोल का 7 दिन के अंतराल पर दो से तीन छिड़काव कर रस चूसने वाले कीटों को नियंत्रित किया जा सकता हैं।

...रोग का रोकथाम कैसे करें : 
- फाइटोफ्थोरा झुलसन (पत्ती अंगमारी) : अरबी की फसल का यह मुख्य रोग है। यह रोग फाइटोफथोरा कोलाकेसी नामक फफूंदी के कारण होता है। इस रोग में पत्तियां, कंदों, पुष्प पुंजो पर रोग के लक्षण दिखाई देते हैं। पत्तियों पर छोटे छोटे गोल या अंडाकार भूरे रंग के धब्बे पैदा होते है। जो धीरे धीरे फैल जाते हैं बाद में डंठल भी रोग ग्रस्त हो जाता है और एवं पत्तिया गलकर गिरने लगती हैं तथा कंद सिकुड़ कर छोटे हो जाते हैं।
- रोकथाम : अरबी कंद को बोने से पूर्व रिडोमिल एम जेड- 72 से उपचारित करें। खड़ी फसल में रोग की प्रारम्भिक अवस्था में रिडोमिल एम जेड- 72 की 2.5 ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी का घोल बनाकर छिडकाव करें।
- सर्कोस्पोरा पर्ण चित्ती (पत्ती धब्बा) : इस रोग से पत्तियों पर छोटे वृताकार धब्बे बनते हैं। जिनके किनारे पर गहरा बैंगनी और मध्य भाग राख के समान होता है। लेकिन रोग की उग्र अवस्था में यह धब्बे मिलकर बडे़ धब्बे बनते हैं। जिससे पत्तियां सिकुड़ जाती हैं और पत्तियां झुलसकर गिर जाती हैं।
- रोकथाम : रोग की प्रारंभिक अवस्था में मेंकोजेब 0.3 प्रतिशत का छिडकाव करें और क्लोरोथेलोनिल की 0.2 प्रतिशत मात्रा का छिडकाव करें।
- मोजैक : इसके प्रकोप से पत्तियां तथा पौधे छोटे रह जाते हैं। पत्तियों पर पीली सफेद धारियां पड़ जाती हैं। प्रभावित पौधों में बहुत ही कम मात्रा में कंद बनते हैं।
- रोकथाम : इस रोग के प्रबंधन के लिए अरबी का रोग मुक्त फसल से बीज लेना चाहिए। रस चूसने वाले कीट जो की इस रोग को फैलाते हैं का प्रभावी नियंत्रण करना चाहिए। प्रभावित पौधों को कंद समेत उखाड़ कर नष्ट करके इस रोग को फैलने से रोका जा सकता हैं।
- कंद का शुष्क सड़न रोग : यह रोग भंडारण में अरबी कंदों को क्षति पहुंचाता है। संक्रमित कंद भूरे, काले, सूखे, सिकुडे, कम भार वाले होते हैं और कंद के उपरी सतह पर सूखा फफूंद चूर्ण बिखरा रहता है। लगभग 60 दिन में संक्रमित कंद पूरी तरह से सड़ जाता है तथा सड़े कंदों से अलग किस्म की बदबू आती है।
- रोकथाम : बीज के लिए प्रयुक्त होने वाले अरबी कंद को 0.1 प्रतिशत मरक्यूरिक क्लोराइड या 0.5 प्रतिशत फार्मेलिन से उपचारित कर भंडारित करना चाहिए।

...फसल की खुदाई : 
अरबी की वर्षा आधारित फसल 150 से 175 दिन तथा सिंचित अवस्था की फसल 175 से 225 दिनों में तैयार हो जाती हैं। कंद रोपण के 40 से 50 दिन बाद पत्तियां कटाई के योग्य हो जाती है। कंद पैदावार के लिए रोपित फसल की खुदाई आमतौर पर जब पत्तियां छोटी हो जाए तथा पीली पड़कर सूखने लगे तब की जाती हैं। खुदाई उपरांत अरबी के मातृ कंदों एवं पुत्री कंदिकाओं को अलग करना चाहिए। 

...आधुनिक विधि व पैदावार : 
उपरोक्त वैज्ञानिक तकनीक से अरबी की खेती करने पर सामान्य अवस्था में अरबी से किस्म के अनुसार वर्षा आधारित फसल के रूप में 20 सर 25 टन तथा सिंचित अवस्था की फसल में 25 से 35 टन प्रति हेक्टेयर कंद पैदावार प्राप्त होती हैं। जब लगातार पत्तियों की कटाई की जाती है, तब कंद एवं कंदिकाओं की पैदावार 6 से 9 टन प्रति हेक्टेयर प्राप्त होती है, जबकि एक हेक्टेयर से 8 से 11 टन हरी पत्तियों की पैदावार होती हैं।

...भंडारण : 
अरबी मातृकंदों को मात्र 1 से 2 महीने तक एवं पुत्री कंदिकाओं को 4 से 5 महीने तक सामान्य तापक्रम पर हवादार भंडार गृह में भंडारित किया जा सकता है। कंद एवं कंदिकाओं का पानी से धुलाई तथा श्रेणीकरण करना आवश्यक है। केवल लंबी अंगुलीकार कंदिकाओं को छाया में सूखाकर बांस की टोकरी या जूट के बोरों में भरकर विक्रय के लिए भेजना चाहिए। ग्रीष्मकालीन अरबी के कंदों का भंडारण ज्यादा दिन तक नहीं किया जा सकता है। खुदाई उपरांत एक माह के अंदर कंदों का उपयोग कर लेना चाहिए।

...उत्पादकता बढ़ाने के लिए क्या करें : 
फाइटोफ्थोरा झुलसन (पत्ती अंगमारी) अरबी की फसल का यह मुख्य रोग है। जिसमें पत्तियां गलकर गिरने लगती हैं और कंद सिकुड़ कर छोटे हो जाते हैं। कंद बोने से पूर्व रिडोमिल एमजेड- 72 से उपचारित करें, खड़ी फसल में रोग की प्रारंभिक अवस्था में रिडोमिल एमजेड- 72 की 2.5 ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी का घोल बनाकर छिड़काव करें।

एकता परिषद ने मदनपुरा के जंगल में मजदूर दिवस मनाया

$
0
0
बड़ी संख्या में आदिवासी-बनवासी हुए शामिल
ekta-parishad-labour-day
मडियादो।जल, जंगल,  जमीन,  जन सरोकारों एवं आजीविका के मुद्दे पर देश-दुनिया भर में काम करने वाले जन संगठन एकता परिषद के बैनर तले मडि़यादो क्षेत्र के घने जंगल-पहाड़ी में बसे गांव मदनपुरा में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मुखिया लल्लू सिंह आदिवासी की अध्यक्षता में मनाया गया । कार्यक्रम के संचालक एवं मुख्य अतिथि एकता परिषद के प्रदेश समन्वयक सुजात खान रहे । इस संबंध में भूमि अधिकार संघर्ष मोर्चा के जिला सदस्य परसु आदिवासी, सुंदर आदिवासी , पंचम आदिवासी ने बताया कि बैठक में 17 गांव के 120 मुखियाओं ने भाग लिया । बैठक में  खेतिहर एवं निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की वर्तमान स्थिति के अलावा मनरेगा कानून, वनाधिकार कानून ,भू राजस्व कानून एवं शासकीय योजनाओं की स्थिति का जायजा विमर्श के साथ लिया गया । इस मौके पर ज्ञात हुआ कि क्षेत्र के वंचित दलित ,आदिवासी , बनवासी वर्तमान में भयंकर भूख ,गरीबी ,बेकारी एवं पलायन की समस्या से जूझ रहे हैं । मनरेगा कानून कागजों पर मशीनों के माध्यम से संचालित हो रहा है । पलायन का ग्राफ बड़ी संख्या में क्षेत्र से बड़ा है । संगठन के प्रदेश  समन्वयक सुजात खान ने कहा कि पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन एवं वन विभाग के अन्याय ,अत्याचारों से पीड़ित इस क्षेत्र के वंचित, दलित, आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग के लोग पूरी तरह से नारकीय जीवन जीने के लिए विवश है । क्षेत्र में भयंकर भय, भूख, गरीबी ,बेकारी ,पलायन एवं अराजकता का माहौल व्याप्त है । भूमि हीनता ,आवास हीनता के अलावा जन हितैषी योजना मनरेगा कानून एवं शासकीय कार्यक्रम क्षेत्र में ठीक से लागू नहीं किये जा रहे हैं ।जो बहुत चिंता का विषय है । बैठक में आगामी 6 मई 2019 को होने वाले लोकसभा चुनाव में आंखें खोल कर बड़े पैमाने पर मतदान करने का निर्णय लिया गया । बैठक में सुंदर आदिवासी, मनका आदिवासी ,रामफूल, काशीराम, जग्गू, सरजू, दरबारी, कमला, नंदू आदिवासी, हलले अहिरवार सहित बड़ी संख्या में सक्रिय ग्रामीण मुखिया साथी मौजूद रहे ।

विशेष : मतदान के प्रति उत्साह क्यों नहीं?

$
0
0
scilent-voter
चुनाव आयोग और मतदान के प्रति जागरुकता लाने वाले प्रेरक संगठनों के तमाम प्रयासों के बाद भी मतदान के प्रति वैसा उत्साह अभी तक देखने में नहीं आ सका है, जैसी उम्मीद की जा रही थी। वास्तव में मतदान का प्रतिशत नहीं बढऩा कहीं न कहीं मतदाताओं की उदासीनता को ही प्रदर्शित कर रही हैं। सवाल यह है कि अपना जनप्रतिनिधि चुनने में मतदाता उदासीन क्यों होता जा रहा है, इसके पीछे कौन दोषी है? केवल राजनेता ही दोषी हैं या फिर जनता की निक्रियता भी दोष के दायरे में आती है। इन तमाम सवालों के उत्तर आज किसी के पास नहीं हैं। क्योंकि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के तमाम प्रयासों के बाद भी नतीजा वही ढाक के तीन पात वाला ही है। देश की जनता को यह भी समझना चाहिए कि यह अवसर मात्र एक दिवसीय कर्तव्य का नहीं है, बल्कि मतदान के दिन हम पांच वर्ष के लिए सरकार का चुनाव करते हैं। हम पूरे पांच वर्ष तक केवल सरकार की खामी निकालते रहते हैं, लेकिन जब उन खामियों का जवाब देने का समय आता है, तब हम निष्क्रिय होकर घर में बैठ जाते हैं। ऐसे में हम जो चाहते हैं, वैसा नहीं होता। दूसरे जैसा चाहते हैं, वैसा हो जाता है। मतदान के प्रति यह उदासीनता कहीं न कहीं हमें अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों से भी दूर करता है। जरा स्मरण कीजिए कि आज देश में जो भी समस्याएं विद्यमान हैं, वे सभी स्वार्थी राजनीति के कारण ही हैं। राजनीतिक सरकारें तभी देश का भला कर सकती हैं, जब देश की जनता अपने राष्ट्रीय कर्तव्य के प्रति जागरुक हो। कहा जाता है कि भारत में जनता की सरकार है यानी लोकतंत्र है, लेकिन जब जनता ही सरकार चुनने में उदासीन हो जाए तो फिर क्या जनता की सरकार कहा जा सकता है। कदाचित नहीं। देश की जनता को यह भी तय करना होगा कि हम हमारी सरकार चुनने जा रहे हैं। राजनेता तो मात्र हमारे प्रतिनिधि के तौर पर ही चुने जाते हैं। फिर बहुत बड़ी मात्रा में देश की जनता इस राष्ट्रीय यज्ञ से दूरी बनाकर क्यों चल रही है। देश में लोकतंत्र की मजबूती के लिए जनता को जागरुक होना ही होगा, यह समय की मांग है।

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान हमने यह भी देखा कि चुनावी आमसभाओं और रैलियों में ताबड़तोड़ भीड़ दिखाई दे रही है, लेकिन यह भीड़ मतदाता बनकर मतदान केन्द्रों पर नहीं पहुंच रही। इसके कारण यह भी हो सकते हैं कि यह भीड़ केवल एकत्रित की गई हो। नहीं तो क्या कारण है कि रैलियों में आने वाला समूह मतदान केन्द्रों तक नहीं आ रहा है। वह समूह मात्र भीड़ की श्रेणी में अपने आपको स्थापित कर रहा है। अभी तक लोकसभा चुनाव के तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है, लेकिन आमसभाओं जैसी भीड़ दिखाई नहीं दे रही है। इसलिए कहा जा सकता है कि देश का मतदाता इस बार भी पूरे जोश में नहीं आया है। अभी तक का जो मतदान प्रतिशत आ रहा है, वह 60 प्रतिशत के आसपास ही है, ऐसे में यही कहा जा सकता है कि लगभग 40 प्रतिशत मतदाता अपने आपको चुनाव प्रक्रिया से दूर रखे हुए हैं। यहां सवाल यह आता है कि जब देश में 60 प्रतिशत मतदान होगा तो स्वाभाविक ही है कि कोई भी प्रत्याशी कुल मतों का मात्र 20 या 25 प्रतिशत मत प्राप्त करने पर भी विजयी हो सकता है। मात्र एक चौथाई जनता का प्रतिनिधित्व करने वाला व्यक्ति समस्त जनता द्वारा चुना गया प्रतिनिधि माना जा सकता है। यह एक ऐसा सवाल है जिसका उत्तर केवल तर्क ही हो सकता है, लेकिन वास्तव में यह उत्तर किसी भी प्रकार से समुचित नहीं कहा जा सकता। प्राय: देखा जा रहा है कि मतदान के प्रति जिस प्रकार की उदासीनता लम्बे समय से अनुभव की जा रही है, वह यही है कि मतदाता कहीं न कहीं लालच की प्रतीक्षा करता है, जब हम अपना वोट बेचने की कवायद करेंगे तो फिर वही भ्रष्टाचार का खेल होगा। अन्यथा ऐसा कैसे संभव है कि देश का वोटर उस भ्रष्टाचार को कैसे समर्थन दे जिससे निकलने की वह जी तोड़ प्रयास कर रहा है, जिस भ्रष्टाचार की जकड़ उसे पैर-पैर पर महसूस हो रही है। अब देश की जागरुक जनता को भी यह समझना चाहिए कि मतदान के प्रति हम स्वयं तो जागरुक हों, साथ अपने आसपास रहने वाले व्यक्तियों को भी जागरुक करें, तभी लोकतंत्र का असली रुप सामने आ पाएगा। कहीं ऐसा न हो कि पर्याप्त मतदान के अभाव में बाद में पछताना पड़े। अभी इस बात को तय करें कि हम स्वयं तो मतदान करेंगे ही, साथ अपने साथ और मतदाताओं को भी मतदान के लिए लेकर जाएं। हम अपना कर्तव्य पूरी प्रामाणिकता के साथ निभाएं, तभी मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है।




सुरेश हिन्दुस्थानी
लश्कर ग्वालियर मध्यप्रदेश
मोबाइल-9770015780

जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर वैश्विक आतंकवादी घोषित

$
0
0
masood-azhar-international-terrorist
संयुक्त राष्ट्र, एक मई, पाकिस्तान में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को आखिरकार बुधवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया। अजहर का आतंकवादी समूह 2000 में अस्तित्व में आया था। उसने भारत में पुलवामा आतंकवादी हमले सहित कई आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी ली है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर किए हमले की जिम्मेदारी भी जैश ने ली थी, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।

दिल्ली में माकपा ने आप को दिया समर्थन

$
0
0
cpm-support-aap-in-delhi
नयी दिल्ली, एक मई, माकपा ने बुधवार को दिल्ली के लोगों से आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने और राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा को हराने की अपील की।  एक बयान में पार्टी की दिल्ली राज्य समिति ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में राजग सरकार पूरे देश में एक ‘निरंतर आपदा’ की तरह सामने आई है।  माकपा ने राजग सरकार पर मुस्लिमों और दलितों पर होने वाले नृशंस अत्याचार को बढ़ाने का आरोप लगाया। पार्टी ने कहा कि राजग शासनकाल में महिलाओं और लड़कियों पर होने वाले हमलों में तेजी से वृद्धि हुई है।  पार्टी ने कहा कि भाजपा ने नव-उदारवाद की नीतियों को आगे बढ़ाया जिससे बेरोजगारी बढ़ी और श्रमिक वर्ग, किसानों और अन्य मेहनतकश वर्ग पर आर्थिक बोझ बढ़ गया।  माकपा ने कहा कि कांग्रेस राज्य में भाजपा को मजबूत चुनौती नहीं पेश कर सकती है।  पार्टी ने कहा कि कांग्रेस ने आप के मुकाबले नकारात्मकता दिखाई और भाजपा के बदले वह राज्य में आप को ही मुख्य दुश्मन मान बैठी।  दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा। 
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images