Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

बिहार : 6 दिनों के बाद भी 10 मई तक पुलिस ने बदमाशों काे पकड़ा नहीं

$
0
0
4 मई को ग्रोटो पर बदमाशों ने मारा पत्थर, 5 मई को एफआईआर दर्ज और 6 दिनों के बाद भी 10 मई तक पुलिस ने बदमाशों का कॉलर पकड़ने में अक्षम साबित। 
after-6day-no-aarrest-mariyaam-statue-attacked
चुहड़ी, 10 मई। पश्चिम चम्पारण में है चुहड़ी पल्ली। यहां पर 250 साल से ईसाई समुदाय रहते हैं। ईसाई समुदाय का गिरजाघर (चर्च) भी है। यहां पर भक्तगण मिस्सा पूजा में भाग लेने जाते हैं। इस चर्च के बगल में है उपासना स्थल। इसे चारों तरफ से शीशायुक्त बनाया है। इसे ईसाई समुदाय  ग्रोटो कहते है। इस ग्रोटो में माता मरियम की मूर्ति है। मां मरियम बालक येसु को थामे हुई हैं। उद्दण्ड बदमाशों ने 4 मई को बालक येसु को थामे माता मरियम की मूर्ति पर पत्थर से वार कर दिया है। परिणाम स्वरूप बालक येसु की तीन ऊंगली टूट गयी है। इस मसले को चनपटिया थाना ले गया है। 4 मई को ग्रोटो पर बदमाशों ने मारा पत्थर, 5 मई को एफआईआर दर्ज और 6 दिनों के बाद भी 10 मई तक पुलिस ने बदमाशों का कॉलर पकड़ने में अक्षम साबित। अबतक बदमाश पकड़ में नहीं आए हैं।ईसाइयों में आक्रोश व्याप्त है। इस संदर्भ में बता दें कि दिनांक 04 मई 2019 को चुहड़ी स्थित माँ मरियम के ग्रोटो पर कुछ अज्ञात हमलावारों द्वारा हमलाकर लगभग मूर्ति के शीशे वाले आवरण को  क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ द्वारा सरकार को उसी वक्त फोन के जरिये इसकी सूचना देते हुए जल्द आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया था। सरकार की तरफ से उसी वक्त उचित कार्यवाही करने के लिए सम्बंधित विभाग को कह दिया गया। आज भी ईसाई समुदाय सदमे में है। यहां के पल्ली पुरोहित फादर तोबियास टोप्पो ने चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार को लिखित शिकायत पत्र दिया है। इसमें बारीकी से संपूर्ण विवरण दर्शाया गया है।माता मरियम की मूर्ति तोड़ने का प्रयास किया गया। स्थिति की गंभीरता को देख बदमाशों पर 153 A और धारा 295 आईपीसी लगाया गया है। 153 A में 5 साल और धारा 295 आईपीसी के तहत 2 साल का गैर जमानती सजा है। ईसाइयों का कहना है कि थानाध्यक्ष के द्वारा कार्रवाही नहीं की जा रही है। खुद थानाध्यक्ष मनीष कुमार ही अनुसंधानकर्ता हैं। डीएसपी  पंकज रावत  के दिशा निर्देश पर त्वरित कार्रवाही कर रहे हैं। इस ओर जिला पुलिस प्रशासन गम्भीर है। हां अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 4 मई को ग्रोटो पर बदमाशों ने मारा पत्थर, 5 मई को एफआईआर दर्ज और 6 दिनों के बाद भी 10 मई तक पुलिस ने बदमाशों का कॉलर पकड़ने में अक्षम साबित।  हालांकि पुलिस प्रशासन लोकल ईसाई भक्तों से मांग की जा रही है कि शक के आधार पर नाम बताएं। रोष व्यक्त करने वाले ईसाइयों का कहना कि दारूबाज को पुलिस पकड़े तो वहां से सुराग मिल सकता है ।  अब मांग उठने लगी है कि बिहार के सभी माता मरियम की मूर्ति वाले ग्रोटो  को सुरक्षा प्रदान की जाए।  बिहार अल्पसंख्यक आयोग के द्वारा और स्थानीय  प्रशासन की ओर से  मूर्ति को पत्थर तोड़ने नहीं लायक ग्रिल बनाकर पुख्ता तौर से घेर दिया जाए और सीसी कैमरा भी  लगा जाए । यह मांग किश्चियन वैलफेयर एसोसिएशन बिहार पटना ने समस्त बिहार के लोकधर्मीओं की ओर से की गयी है 

भाजपा अपनी नाकामियां छिपाने के लिए मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ रही है : पित्रोदा

$
0
0
pitroda-blme-bjp-for-mal-statement
नयी दिल्ली, 10 मई, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े अपने एक कथित बयान को लेकर भाजपा के हमले पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी अपनी नाकामियां छिपाने के लिए उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘भाजपा एक साक्षात्कार में कहे मेरे तीन शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है ताकि वह तथ्यों को अपने हिसाब से गढ़ सके, हमें बांट सके और अपनी नाकामियां छिपा सके। यह दुखद है कि उनके पास देने के लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं है।’’  पित्रोदा ने कहा, ‘‘1984 में मुश्किल समय में अपने सिख भाइयों-बहनों के दर्द का मुझे अहसास था और उन अत्याचारों के बारे में आज भी महसूस करता हूं। परंतु ये चीजें अतीत की हैं और इस चुनाव में प्रासंगिक नहीं हैं। यह चुनाव इस पर लड़ा जा रहा है कि मोदी सरकार ने पांच वर्षों में क्या किया है।’’  उन्होंने यह भी कहा कि राजीव गांधी और राहुल गांधी कभी भी संप्रदाय के आधार पर लोगों को निशाना नहीं बनाएंगे। खबरों के मुताबिक पित्रोदा ने गुरुवार को कहा था कि अब क्या है 84 का? आपने (नरेंद्र मोदी) पांच साल में क्या किया, उसकी बात करिए। 84 में जो हुआ, वो हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने बाद में इसी का हवाला देते हुए दिल्ली की रैली में कहा था कि कांग्रेस आजकल अचानक न्याय की बात करने लगी है। कांग्रेस को बताना पड़ेगा कि 1984 के दंगों का हिसाब कौन देगा? 

अगर मोदी सत्ता में लौटे तो जिम्मेदार राहुल गांधी होंगे : केजरीवाल

$
0
0
kejriwal-blame-congress-of-modi-return
नयी दिल्ली, 10 मई, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को राहुल गांधी पर उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन, केरल में वाम दल, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी सत्ता में वापसी करते हैं तो इसके लिये कांग्रेस प्रमुख जिम्मेदार होंगे। दिल्ली में आगामी दो दिन बाद होने वाले मतदान से पहले पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। आप और कांग्रेस के बीच गठजोड़ को लेकर बातचीत में कोई फलदायी नतीजा नहीं निकलने के बाद दिल्ली में अब त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘कांग्रेस उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा, केरल में वाम दल, पश्चिम बंगाल में तृणमूल, आंध्र प्रदेश में तेदेपा और दिल्ली में आप को नुकसान पहुंचा रही है... अगर नरेंद्र मोदी सत्ता में लौटे तो इसके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ राहुल गांधी होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस भाजपा के खिलाफ नहीं बल्कि विपक्षी पार्टियों के खिलाफ चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस काम बिगाड़ने का काम कर रही है।’’  दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी अहम क्षेत्र के लिये कुछ भी करने में ‘‘पूरी तरह से नाकाम’’ रहे हैं और इसलिए वह ‘‘नकली राष्ट्रवाद’’ का सहारा ले रहे हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘‘मोदी जी का राष्ट्रवाद नकली है और यह देश के लिये खतरनाक है।’’  उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘वह वोट पाने के लिये सेना का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि उनके पास दिखाने के लिये कोई काम नहीं है।’’  अन्ना हजारे के साथ मिलकर संप्रग के दूसरे कार्यकाल में 2011 और 2013 के बीच भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापक आंदोलन का नेतृत्व करने वाले आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर मनमोहन सिंह मोदी से हजार गुणा बेहतर थे। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा सत्ता में नहीं लौटने वाली है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा एकमात्र लक्ष्य मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को सत्ता में वापसी करने से रोकना है। इन दोनों के अलावा हम लोग किसी का भी समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘एक महीना पहले मुझे लगता था कि लड़ाई तगड़ी होने वाली है। लेकिन पिछले 10 दिन में हालात बड़े नाटकीय ढंग से बदले हैं। मैं वैसा ही माहौल देख रहा हूं जब हमने 2015 में 67 सीटें जीती थीं। अगर हम सातों सीटें जीतते हैं तो मुझे कोई हैरानी नहीं होगी।’’  केजरीवाल ने कहा कि भाजपा मोदी के नाम पर वोट मांग रही है लेकिन आप को शिक्षा, स्वास्थ्य और जल आपूर्ति और कम बिजली दर के क्षेत्रों में किये गये अपने काम पर भरोसा है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी जी यह नहीं कह सकते कि मैंने स्कूल बनवाये, अस्पताल बनवाये, बिजली की दर नीचे ले आया, पेय जल को सुनिश्चित किया। वह हर क्षेत्र में नाकाम हुए हैं। उन्होंने कुछ नहीं किया है।’’ 

जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में हरकत उल मुजाहिदीन का आतंकवादी ढेर

$
0
0
terorist-killed-in-kaashmir
श्रीनगर, 10 मई, जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार को हरकत उल मुजाहिदीन (एचयूएम) का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता खुफिया जानकारी थी, जिसके आधार पर सुरक्षा बलों ने जिले के हरपोरा इलाका स्थित रामनगरी की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘छिपे हुए आतंकवादियों ने अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर गोली चलायी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।’’  उन्होंने बताया कि एक आतंकवादी को मार गिराया गया। उसकी पहचान इशफाक अहमद सोफी उर्फ उमर के तौर पर की गयी है जो बारामूला जिले के सोपोर इलाके में मॉडल टाउन-बी का रहने वाला था। उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आतंकवादी अपराध को लेकर इशफाक का लंबा रिकॉर्ड रहा है और वह पहले भी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन एचयूएम से जुड़ा था। वह और उसके अन्य आतंकवादी साथी सफा कदल सीआरपीएफ के बंकर और पुलिस थाना खानयार में ग्रेनेड हमला सहित कई आतंकवादी अपराधों में लिप्त रहे हैं।’’  इशफाक को इससे पहले गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में जमानत पर उसे रिहा कर दिया गया। इशफाक 2018 में एक बार फिर आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार एवं गोलाबारूद समेत अपराध से संबंधित काफी संदिग्ध सामग्री जब्त की गयी।

राहुल गांधी ने आपराधिक अवमानना कार्यवाही बंद करने का अनुरोध किया

$
0
0
rahul-gandhi-appeal-to-sc
नयी दिल्ली, 10 मई, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि उन्होंने ‘‘चौकीदार चोर है’’ टिप्पणी गलत तरीके से शीर्ष अदालत के हवाले से कहने के मामले में बिना शर्त माफी मांग ली है, इसलिए उनके खिलाफ आपराधिक अवमानना कार्यवाही बंद की जानी चाहिए। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की पीठ ने भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक अवमानना कार्यवाही के लिये दायर याचिका पर दोनों पक्षों की दलीलों को सुना। पीठ ने इसके बाद कहा कि इस पर फैसला बाद में सुनाया जायेगा।  पीठ के समक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने शीर्ष अदालत के हवाले से गलत बात कहने के मामले में बिना शर्त माफी मांग ली है और इसके लिये खेद व्यक्त कर दिया है। दूसरी ओर, लेखी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने पीठ से कहा कि राहुल गांधी की माफी अस्वीकार कर दी जानी चाहिए और उनके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए। रोहतगी ने यह भी कहा कि न्यायालय को राहुल गांधी को अपनी टिप्पणी के लिये जनता से माफी मांगने के लिये कहा जाना चाहिए।

‘टाइम’ पत्रिका ने अपने कवर पर मोदी की तस्वीर के साथ छापा विवादास्पद शीर्षक

$
0
0
modi-on-time-magazine
न्यूयॉर्क, 10 मई, देश में लोकसभा चुनाव के अंतिम पड़ाव पर पहुंचने के बीच ‘टाइम’ पत्रिका ने अपने अंतरराष्ट्रीय संस्करण के कवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ एक विवादास्पद शीर्षक छापा है, लेकिन इसके नीचे ही एक अन्य शीर्षक में मोदी की प्रशंसा की गई है। अमेरिकी पत्रिका ने 20 मई 2019 के यूरोप, पश्चिम एशिया एवं अफ्रीका, एशिया और दक्षिण प्रशांत के अपने अंतरराष्ट्रीय संस्करण के कवर पर मोदी की तस्वीर के साथ शीर्षक दिया है ‘‘इंडियाज डिवाइडर इन चीफ’’। इस लेख को आतिश तासीर ने लिखा है जो भारतीय पत्रकार तवलीन सिंह और दिवंगत पाकिस्तानी नेता एवं कारोबारी सलमान तासीर के बेटे हैं। इस शीर्षक के नीचे एक अन्य शीर्षक दिया गया है : ‘‘मोदी द रिफॉर्मर’’ (सुधारक मोदी) । पत्रिका में यह भी कहा गया है कि विपक्षी कांग्रेस के पास वंशवाद के सिद्धांत के अलावा और कुछ देने को नहीं है। ‘‘मोदी द रिफॉर्मर’’ (सुधारक मोदी) लेख ‘यूरेशिया ग्रुप’ के अध्यक्ष एवं संस्थापक इयान ब्रेमर ने लिखा है। पत्रिका के अंदर ‘‘क्या विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र मोदी सरकार के पांच साल और झेल सकता है?’’ शीर्षक के तहत एक लेख छपा है जिसे तासीर ने लिखा है। इसके अलावा ब्रेमर ने ‘‘आर्थिक सुधार के लिए भारत की सबसे बड़ी आशा मोदी’’ शीर्षक के तहत लेख लिखा है। तासीर ने लेख में लिखा, ‘‘मोदी के आर्थिक चमत्कार वास्तविक बनने में न केवल असफल हुए बल्कि इसने भारत में जहरीले धार्मिक राष्ट्रवाद का माहौल पैदा करने में भी मदद की।’’  तासीर ने कहा कि भारत की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के पास राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी को, भाई के साथ खड़ा करने के अलावा और कोई राजनीतिक सोच नहीं बची। उन्होंने कहा कि मोदी भाग्यशाली हैं कि उनका विपक्ष इतना कमजोर है।  वहीं दूसरी ओर, ब्रेमर ने लिखा कि मोदी का आर्थिक रिकॉर्ड मिश्रित रहा है लेकिन, ‘‘भारत को बदलाव की आवश्यकता है और मोदी अब भी वह व्यक्ति है जो ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने चीन, अमेरिका और जापान के साथ संबंधों में सुधार किया है।’’  उन्होंने कहा कि उनके घरेलू विकास एजेंडे ने करोड़ों लोगों के जीवन में सुधार किया है। 

मतदान के दिन डीटीसी की बस सेवा सुबह चार बजे से

$
0
0
dtc-bus-service-from-morning-4-o-clock-on-polling-day
नयी दिल्ली, 10 मई, दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) 12 मई को राजधानी की सात सीटों पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 35 रूटों पर बस सेवा तड़के चार बजे शुरू करेगी। डीटीसी की तरफ से शुक्रवार को बताया गया कि चुनाव ड्यूटी पर लगे कर्मी समय से गंतव्य पर पहुंच सके, इसे ध्यान में रखकर यह निर्णय किया गया है। निगम की यह सेवायें रूट संख्या 926 टिकरी बार्डर से पंजाबी बाग और पंजाबी बाग से टिकरी बार्डर, रूट संख्या 114 पर कुतुबगढ़ से आजादपुर और आजादपुर से कुतुबगढ़, 116 पर औचंदी बाउर्र से आजादपुर और आजादपुर से कुतुबगढ़, 131पर लामपुर बार्डर से आजादपुर और आजादपुर से लामपुर, 154 पर दहीसरा बार्डर से मोरी गेट,273 लोनी गोल चक्कर से शिवाजी स्टेडियम, 213 हर्ष विहार से केंद्रीय टर्मिनल, 971 पर आनंद विहार आईएसबीटी से अवांतिक रोहिणी और 740 पर आनंद विहार से उत्तम नगर टर्मिनल के बीच चलेंगी। इसके अलावा रूट संख्या 611 पर मयूर विहार फेज..3 से धौला कुआं, 347 पर नोएडा सेक्टर..34 से आईएसबीटी कश्मीरी गेट 405 पर बदरपुर बार्डर से मोरी गेट ,717 पर बदरपुर बार्डर से शाहबाद मोहम्मदपुर , 525 आया नगर बार्डर से बदरपुर बार्डर, 729 पर कापसहेड़ा बार्डर से मोरी गेट टर्मिनल और मोरी गेट टर्मिनल से कापसहेड़ा बार्डर, 834 पर नानकहेड़ी बार्डर से तिलकनगर ,829 पर शिकारपुर से तिलकर नगर , 827 पर दौराला बार्डर से तिलक नगर, 825 पर ढांसा बार्डर और 502 पर महरौली से रेलवे स्टेशन के बीच उपलब्ध होंगी। रूट संख्या 753 पर उत्तम नगर टर्मिनल से मोरी गेट टर्मिनल, 473 पर बदरपुर बार्डर से आनंद विहार आईएसबीटी, 604 पर छत्तरपुर मेट्रो स्टेशन से नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन गेट नंबर 2, 764 पर नजफगढ़ से नेहरु प्लेस, टीएमएस पंजाबी बाग से पंजाबी बाग, टीएमएस वजीरपुर डिपो से वजीरपुर डिपो, ओएमएस उत्तम नगर से उत्तम नगर, ओएमएस आनंद विहार आईएसबीटी से आनंद विहार , 970 पर अवांतिका से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम और 181 पर जहांगीर पुरी से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच चलेंगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने भी मतदान के दिन 12 मई को अपनी सेवाएं सुबह चार बजे से चलाने का फैसला किया है। मेट्रो ट्रेन सेवा रविवार सुबह चार बजे से छह बजे के बीच आधा..आधा घंटा के अंतराल से चलेंगी। इसके बाद यह सेवा रविवार के दिनों की तरह सामान्य रूप में उपलब्ध रहेगी। ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली के बीच पहली मेट्रो सेवा सुबह साढ़े चार बजे उपलब्ध होगी। दिल्ली में रविवार को मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक किया जा सकेगा।

राष्ट्रीय मीडिया घराने बने मोदी के प्रवक्ता : ममता बनर्जी

$
0
0
mamta-blame-media-for-being-modi-tool
अशोकनगर 10 मई, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय मीडिया घरानों पर आरोप लगाया कि वे सभी मोदी के प्रवक्ता बन गये हैं। सुश्री बनर्जी ने शुक्रवार को यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश के बहुत से प्रमुख मीडिया घराने माेदी के प्रवक्ता बन गये हैं और वे ‘हिज मास्टर्स वॉयस’ की तरह हो गए हैं। उन्हाेंने उदाहरण देते हुए कहा कि विश्वप्रसिद्ध ‘टाइम’ पत्रिका ने भी भी प्रधानमंत्री को ‘डिवाइडर इन चीफ’ की संज्ञा दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अन्य राज्यों से रूपयों का संदूक लेकर आ रही है और बंगाल में गुंडों के बीच बांट रही है। उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा,“चुनाव में क्या बहुत पैसा खर्च किया जाना चाहिए। इन पैसों को हवाला के जरिए उपयोग किया जा रहा है। कल भाजपा का एक उम्मीदवार करोड़ों रूपयों के साथ पकड़ा गया। आज भी भाजपा नेता जी प्लस, वाई प्लस सुरक्षा के साथ रूपयों का संदूक लेकर आ रहे हैं।” उन्होंने कहा, “वे इन रूपयों को गुंडों को बांट रहे हैं ताकि वे वोट लूट सकें। चुनाव आयोग क्यों नहीं इस पर कार्रवाई नहीं करता। रूपयों के जरिए वे आपका वोट जीतना चाहते हैं। वे रात के अंधेरे में रूपये बांट रहे हैं।” उन्होंने सवालिया लहजे में कहा,“ ये रूपये भाजपा को को कहां से मिलते हैं। क्या ये नोटबंदी के दौरान इकट्ठे किये गये रूपये हैं। क्या ये राफेल अथवा जन घोटाला से अर्जित किया गया है।” उन्होंने कहा,“ नोटबंदी ‘एट पीएम’(आठ बजे) लाया गया और ‘पेटीएम’ ने दूसरे दिन सुबह फुलपेज का विज्ञापन प्रकाशित करवाया। ये कैसे हुआ।”

दिल्ली का दिल तोड़ चेन्नई आठवीं बार फाइनल में

$
0
0
csk-beat-delhi-enters-final-ipl
विशाखापत्तनम, 10 मई, अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और ओपनरों फाफ डू प्लेसिस (50) तथा शेन वाटसन (50) के शानदार अर्धशतकों से गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स का पहली बार फाइनल में पहुंचने का सपना शुक्रवार को छह विकेट की जीत से तोड़ते हुए रिकॉर्ड आठवीं बार आईपीएल के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया जहां 12 मई को उसका मुकाबला अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस से होगा। चेन्नई ने दीपक चाहर, हरभजन सिंह, रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो के दो-दो विकेट की बदौलत दिल्ली को आईपीएल-12 के दूसरे क्वालीफायर में 20 ओवर में नौ विकेट पर 147 के स्कोर पर रोक दिया और फिर डू प्लेसिस तथा वाटसन के अर्धशतकों से मुकाबला 19 ओवर में 4 विकेट पर 151 रन बनाकर जीत लिया। तीन बार चैंपियन रह चुकी चेन्नई की टीम आठवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। चेन्नई ने इससे पहले 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015 और 2018 के फाइनल में जगह बनायीं थी और उसने 2010, 2011 तथा 2018 में खिताब जीता था। चेन्नई की टीम अब 12 मई को हैदराबाद में होने वाले फाइनल में तीन बार की चैंपियन मुंबई से भिड़ेगी।

सिद्दू को आपत्तिजनक भाषण पर फिर से नोटिस

$
0
0
sidhu-notices-again-on-objectionable-speech
नयी दिल्ली 10 मई, चुनाव आयोग ने कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्दू के भोपाल में दिए गए आपत्तिजनक भाषण के लिए शुक्रवार को नोटिस जारी किया। आयोग ने श्री सिद्दू द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आपत्तिजनक तरीके से आरोप लगाने और व्यक्तिगत हमले को देखते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 24 घंटे के भीतर उसका जवाब देने को कहा है। श्री सिद्धू के 29 अप्रैल को दिए गए भाषण की शिकायत भारतीय जनता पार्टी ने आयोग से की थी। आयोग ने इस संबंध में मध्यप्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट और भाषण का मूल पाठ मांगा था। आयोग को जब यह सारी जानकारी मिली तो उसने श्री सिद्धू को आज यह नोटिस जारी किया। गौरतलब है कि इससे पहले भी श्री सिद्धू को बिहार के कटिहार लोक सभा क्षेत्र में चुनावी सभा के दौरान आपत्तिजनक बयान देने के लिए चुनाव आयोग की आेर से नोटिस जारी किया गया था। 

छठे चरण का प्रचार समाप्त, चार पूर्व मुख्यमंत्री मैदान में

$
0
0
campaign-of-6th-phase-four-former-chief-ministers-in-the-field
नयी दिल्ली, 10 मई, सात राज्यों में लोकसभा की 59 सीटों पर 12 मई को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम समाप्त हो गया। इस चरण में चार मुख्यमंत्री और कुछ केंद्रीय मंत्रियों समेत कई दिग्गज अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, भोपाल सीट से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह तथा सोनीपत सीट से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा कांग्रेस के टिकट पर और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजमगढ़ सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की सभी 10, बिहार, मध्य प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल की आठ-आठ, दिल्ली की सभी सात और झारखंड की चार सीटों पर मत डाले जाने हैं। कुल 1,13,167 मतदान केंद्रों पर 10,17,82,472 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 5,42,60,965 पुरुष, 4,75,18,226 महिलाएं और 3,281 किन्नर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी इस चरण के स्टार प्रचारकों में प्रमुख रहीं। उन्होंने रैलियों और रोड-शो के माध्यम से मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने का भरपूर प्रयास किया। राजनीतिक तथा निजी आरोप-प्रत्यारोप भी खूब लगाये गये। केंद्रीय मंत्री मेनका गाँधी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से, डॉ. हर्षवर्द्धन दिल्ली के चाँदनी चौक से, राधा मोहन सिंह बिहार के पूर्वी चम्पारण से, नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश के मुरैना और राव इंद्रजीत सिंह हरियाणा के गुड़गाँव सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान हैं। छठे चरण के अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा की साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल सीट पर श्री दिग्विजय सिंह को, भाजपा के मनोज तिवारी उत्तर-पूर्वी दिल्ली से श्रीमती दीक्षित को, भाजपा के दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ से श्री अखिलेश यादव को और कांग्रेस के जे.पी. अग्रवाल डॉ. हर्षवर्द्धन को चाँदनी चौक सीट पर टक्कर दे रहे हैं। श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत से, ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से, कीर्ति आजाद धनबाद से, पूर्व मुक्केबाज बिजेंदर दक्षिणी दिल्ली से, कुमारी शैलजा अम्बाला से, अजय माकन नयी दिल्ली से और अरविंदर सिंह लवली पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। पूर्व क्रिकटर गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से, मीनाक्षी लेखी नयी दिल्ली से, रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद से और राव इंद्रजीत सिंह गुड़गाँव सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह बिहार के वैशाली सीट से, बहुजन समाज पार्टी के अनिरुद्ध उर्फ साधु यादव बिहार के महाराजगंज से और जननायक जनता पार्टी के दुष्यंत चौटाला हरियाणा के हिसार से मैदान में हैं। 

सिख विरोधी दंगे पर टिप्पणी को लेकर माफी मांगें पित्रोदा : राहुल गाँधी

$
0
0
anti-sikh-riots-pitroda-remarks-out-of-line-should-apologise-asserts-rahul
नयी दिल्ली 10 मई, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 1984 के सिख विरोधी दंगों पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं ओवरसीज कांग्रेस के प्रभारी सैम पित्रोदा की टिप्पणी को ‘पूरी तरह से पार्टी लाइन से बाहर’ बताते हुए उनसे माफी मांगने को कहा। श्री गांधी ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से श्री पित्रोदा से बात करेंगे और उन्हें बताएंगे कि वह ‘इस प्रकार की बकवास’ की सराहना न करें। श्री गांधी ने एक समाचार वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में कहा, “ मुझे लगता है कि यह(टिप्पणी) पूरी तरह से पार्टी लाइन से बाहर है और मुझे लगता है कि उन्हें (सैम पित्रोदा) को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। मुझे लगता है कि 1984 का दंगा एक त्रासदी थी। दंगे ने लोगों को गहरा जख्म दिया। और मुझे लगता है कि श्री पित्रोदा को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।” 

बिहार की आठ सीटों पर रविवार को मतदान

$
0
0
voting-at-eight-constituencies-in-bihar-on-sunday
पटना 11 मई, बिहार में छठे चरण के तहत आठ लोकसभा सीटों पर रविवार को मतदान होगा। इस चरण में 1.38 करोड़ मतदाता नरेंद्र मोदी कैबिनेट में शामिल एक मंत्री और चार मौजूदा सांसदों समेत 127 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच शिवहर, वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सिवान गोपालगंज, महाराजगंज और वैशाली लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इन सीटों पर कुल 127 प्रत्याशी हैं जिनमें से 16 महिलाएं हैं। इस राज्य में 1.38 करोड़ मतदाता हैं जिनमें से 64.96 लाख महिलाएं और 476 ‘तृतीय लिंगी’ (थर्ड जेंडर) हैं। ये आठ सीटें राजग के लिए अहम हैं क्योंकि 2014 के चुनाव में भाजपा ने सात सीटें अपनी झोली में डाली थी जबकि एक सीट भाजपा के सहयोगी राम विलास पासवान की लोजपा ने जीती थी। भाजपा ने अपनी तीन जीती हुई सीटें--वाल्मीकि नगर, सिवान, गोपालगंज--मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू को दे दी जो 2017 में राजग में लौट आए थे। पूर्वी चंपारण से केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह मैदान में है। वह इस सीट का पांच बार से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 69 वर्षीय भाजपा के वरिष्ठ नेता का मुकाबला आरएलएसपी के युवा उम्मीदवार आकाश सिंह से है जो उनसे उम्र में आधे से भी कम हैं। बहरहाल, राधा मोहन सिंह जीत के लिए अपनी अच्छी साख पर भरोसा कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने ऐलान किया है कि यह उनका आखिरी चुनाव है। इससे वह जनता को भावनात्मक रूप से रिझाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, पांच बार सांसद रह चुके राजद उम्मीदवार रघुवंश प्रसाद सिंह वैशाली सीट को लोजपा से छीनने के लिए मैदान में हैं। लोजपा ने इस सीट से मौजूदा सांसद माफिया डॉन और सियासतदान रामा सिंह की जगह वीना देवी को टिकट दिया है। वह पूर्व विधायक हैं और भाजपा से जुड़ी रही हैं।


मौजूदा सांसद रामा देवी शिवहर पर कब्जा बरकरार रखने के लिए मैदान में है जहां उनका मुकाबला राजद के सैयद फैसल अली से है। जेल में बंद राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप ने अली को टिकट देने के खिलाफ बगावत कर दी थी और सीट से अपने विश्वासपात्र अंगेश कुमार सिंह को उतार दिया था, लेकिन वह नामाकंन रद्द होने की वजह से चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं। सिवान स्थानीय बाहुबलियों की पत्नियों के बीच मुकाबले का गवाह बन रहा है। इस सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद ओम प्रकाश यादव को टिकट नहीं मिला, क्योंकि यह सीट जदयू के खाते में चली गई जिसने स्थानीय विधायक कविता सिंह को टिकट दिया है जो अजय सिंह की पत्नी हैं। जदयू ने आपराधिक मामलों में संलिप्पता को लेकर अजय सिंह को टिकट देने से इनकार कर दिया था। राजद ने इस बार भी हीना शाहाब को टिकट दिया है। वह बीते दो चुनाव में हार का मुंह देख चुकी हैं। वह चार बार सांसद रह चुके जेल में बंद मोहम्मद शाहबुद्दीन की पत्नी हैं। वाल्मीकि नगर में भाजपा के सांसद सतीश चंद्र दूबे की जगह जदयू के बैद्यनाथ माहतो को टिकट मिला है जो 2009 में जीते थे। वहीं महागठबंधन में साझेदार कांग्रेस ने वाल्मीकि नगर से पूर्व मुख्यमंत्री और इंदिरा गांधी कैबिनेट में रेल मंत्री रहे केदार पांडे के पोते शाश्वत केदार को टिकट दिया है। आरक्षित सीट गोपालगंज पर जदयू के आलोक कुमार सुमन का मुकाबला राजद के सुरेंद्र राम से है।

वायुसेना को मिला पहला अपाचे गार्जियन लड़ाकू हेलीकॉप्टर

$
0
0

air-force-gets-its-first-apache-guardian-fighter-helicopter
नयी दिल्ली 11 मई, अमेरिकी एरोस्पेस कंपनी बोइंग ने भारतीय वायुसेना को 22 अपाचे गार्जियन लड़ाकू हेलीकॉप्टरों में से पहला हेलीकॉप्टर सौंप दिया है। अरबों डॉलर का यह हेलीकॉप्टर सौदा लगभग साढ़े तीन साल पहले हुआ था। वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि एएच-64ई (आई) अपाचे हेलीकॉप्टर को शामिल करना बल के हेलीकॉप्टर बेडे़ के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर को भारतीय वायुसेना की भविष्य की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है और यह पर्वतीय क्षेत्र में महत्वपूर्ण क्षमता प्रदान करेगा। भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन अनुपम बनर्जी ने कहा, ‘‘पहला एएच-64ई (आई) अपाचे गार्जियन हेलीकॉप्टर भारतीय वायुसेना को 10 मई को अमेरिका के मेसा, एरिजोना स्थित बोइंग के उत्पादन प्रतिष्ठान में औपचारिक रूप से सौंपा गया।’’  एएच-64ई अपाचे एक अग्रणी बहुउद्देश्यीय लड़ाकू हेलीकॉप्टर है और इसे अमेरिकी सेना इस्तेमाल करती है। भारतीय वायुसेना ने सितंबर 2015 में 22 अपाचे हेलीकॉप्टरों के लिए अमेरिका सरकार और बोइंग लिमिटेड के साथ अरबों डॉलर के सौदे पर दस्तखत किए थे। इन हेलीकॉप्टरों की पहली खेप इस साल जुलाई तक भारत भेजे जाने का कार्यक्रम है। वायुसेना ने एक बयान में कहा, ‘‘चुनिंदा चालक दल सदस्यों और जमीनी कार्य सदस्यों ने फोर्ट रकर, अलबामा स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे के प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण हासिल किया है। ये कर्मी भारतीय वायुसेना में अपाचे बेड़े के परिचालन का नेतृत्व करेंगे।’’ इसने कहा, ‘‘हेलीकॉप्टर में सटीक मार करने और जमीन से उत्पन्न खतरों के बीच प्रतिकूल हवाईक्षेत्र में परिचालित होने की क्षमता है।’’ वायुसेना ने कहा कि डेटा नेटवर्किंक के जरिए हथियार प्रणाली से और हथियार प्रणाली तक, युद्धक्षेत्र की तस्वीरें प्राप्त करने और भेजने की इसकी क्षमता इसकी खूबियों को और भी घातक बना देती है। इसने कहा, ‘‘ये लड़ाकू हेलीकॉप्टर जमीनी बलों की सहायता के लिए भविष्य के किसी भी संयुक्त अभियान में महत्वपूर्ण धार उपलब्ध करांएगे। रक्षा मंत्रालय ने इसके साथ ही 2017 में 4,168 करोड़ रुपये की लागत से बोइंग से हथियार प्रणालियों सहित छह और अपाचे हेलीकॉप्टरों की खरीद को मंजूरी दी थी।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 मई

$
0
0
डा. आम्बेडकर को कांग्रेस पार्टी ने कभी भी सम्मान नही दिया तथा दलित वर्गो के शोषण का ही काम करती रही- सूरज कैरो
पत्रकार वार्ता आयोजित कर भाजपा की रीति नीति के बारे में जानकारी दी
jhabua news
झाबुआ । कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही अनुसूचित जाति एवं जन जाति वर्ग को बर्गलाकर केवल उन्हे वोट बेंक मान कर शोषण करने के अलावा कुछ नही किया है । इस वर्ग लोगों को कांग्रेस अपना वोट बेंक मानती रही है  किन्त्रु अब इस वर्ग के लोगों में काग्रेस पार्टी की इस गलत नीतियों एवं भ्रामकता फैला कर इस वर्ग के साथ जो अन्याय किया गया है, उसे  पुरी तरह समझ चुकी है तथा अजजा एवं अजा वर्ग के लोग जिन्होने भाजपा के 15 वर्ष के प्रदेश शासनकाल तथा केन्द्र में मोदी जी की सरकार के द्वारा इस वर्ग के उत्थान के लिये तथा समग्र विकास के लिये जो काम करके दिखाया है उससे इस वर्ग के लोगों का आत्मविश्वास भाजपा के प्रति काफी अधिक पुख्ता हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसा दल हैे जिसने सबका साथ सबका विकास के महामंत्र को लेकर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं डा. भीमराव आम्बेडकर की विचारधारा को  अग्रणी स्थान देकर  अजजा एवं अजा वग्र के सम्मान एवं स्वाभिमान  के लिये अनेकोनेक योजनायें लागू करके इनके समग्र उत्थान के लिये कदम उठाया है । डा. आम्बेडकर को कांग्रेस पार्टी ने कभी भी सम्मान नही दिया तथा दलित वर्गो के शोषण के लिये ही हमेशा काम करती रही है । प्रदेश में 60 साल तक कांग्रेस की सरकार ने अजजा एवं अजा वर्ग के उत्थान के लिये कोइ्र्र प्रभावी कदम ही नही उठाये तथा आज भी इस वर्ग की दशा तस की तस ही बनी हुई थी । कांग्रेस पार्टी ने अजजा एवं अजा वर्ग के लोगों को खुेटे पर बंधी अपनी बपौति समझा तथा प्रलोभन देकर सत्ता में बनी रही । भाजपा की सरकार के आने के बाद ही इन वर्गो में आत्मविश्वास जागा है तथा समाज के अन्य वर्गो के समकक्ष लाने के प्रयासों को सार्थकता मिली है । उक्त बात शुक्रवार को जिला भाजपा लोकसभा कार्यालय मे आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश भाजपा के अजजा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सूरज कैरों ने  संबोधित करते हुए कहीं । श्री कैरों ने आगे कहा कि भाजपा के केन्द्र सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन किया गया देश भर में गरीब वर्गो के लिये ढाई से तीन करोड पक्के आवासो का निर्माण करवाया गया । लाखों की संख्या में देश के गरीबों के लिये शोचालयों का निर्माण किया गया , महिला सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय काम किये गये, तथा महिलाओ ं की समस्याओं की गंभीरता से चिंता कर उनका निराकरण करवाया । खुले में शोच से मुक्ति मिली, उज्जवला योजना के माध्यम से गरीब परिवार की महिलाओं को धुंये से मुक्ति दिला कर उन्हे निशुल्क रसोई गैस के कनेक्शन दिये गये ।ऋण माफी योजना के माध्यम से अािर्थक स्तर मे सुधार किया गया । आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक के उपचार की सुविधा मुहैया कराई गई है। 200 रूप्ये तक के बिजली बिल की योजना लागू की , अंतिम संस्कार के लिये 5 हजार की अनुग्रह राशि दी जाने की योजना लागू की गई । सामान्य मृत्यु परपरिवार को 2 लाख तक की सहायता, बच्चों के शिक्षा दिशा विवाह आदि के लिर्ये आिर्थम मदद, दुर्घटना होने पर 4 लाख तक की राशि की सहायता, आदि की योजनायें लागू की किन्तु प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने जनकल्याण की इन योजनाओ ं को रोक दिया है तथा गरीबों के साथ अन्याय एवं अत्याचार किया है । श्री कैरों ने आगे कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने भाजपा की शिवराजसिंह सरकार की संबल योजना सहित सभी कल्याणकारी योजनाओं को बंद करके गरीबों के साथ छलावा किया है । उन्होने कहा कि कांग्रेस किसानों की 2 लाख तक की कज्र माफी की योजना भी फ्लाफ साबित हुई है तािा किसानों के साथ कमलनाथ सरकार ने छलावा किया है ।अजजा एवं अजा वर्ग के लिये लागू संबल जेसी महत्वाकांक्षी योजना बंद करके गरीबों को परेशान किया जारहा है । श्री कैरों ने आगे कहा कि आम्बेडकरजी के नाम पर कांग्रेस ने लोगों को भ्रमित करने के अलावा कुछ नही किया ।उन्हे आम्बेडकरजी की कभी चिंता ही नही रही । भाजपा ने आम्बेडकरजी को भारतरत्न की उपाध्सी से अलंकृत किया । कांग्रेस ने वोट के लिये सिवाय भ्रमित करके इस वर्ग को अपना वोट बैंक के अलावा कुछ नही समझा । उन्होने आगे कहा कि भाजपा ने ही आम्बेडकरजी को सम्मान देने का काम किया पंचतीर्थ निर्माण करवा कर आम्बेडकरजी की जन्मस्थली महू को विकसित किया, दीक्षा भूमि नागपुर,दार में विशाल आम्बेडकर स्मारक का निर्माण, 26 अलीपुर रोड जहां आम्बेडकरजी ने अन्तिम श्वास ली थी उस स्थान को भाजपा सरकार ने क्रय करके 200 करोड की लागत के स्मारक का निर्माण करवाया तथा वहां रिसर्च सेंटर बनाकर विकसित किया ।  चिंचोली में डा. आम्बुडकरजी की 400 स्मृतियों को संग्रहित करके उसे विकसित करने का काम  किया । डा. आम्बेडकर को भारतरत्न से भाजपा सरकार ने नवाजा वही संसद भवन में भी आम्बेडकरजी का तैल चिंत्र लगाने का श्रेय भी भाजपा को ही जाता है । विदेशों में आम्बेडकरजी की यादों को चिरस्थाई बनाने के लिये भाजपा की सरकार ने ही प्रभावी कदम उठाये । सिर्फ भाजपा ने ही जनजाति वर्ग के विकास एवं उत्थान के लिये काम किये हैे । भाजपा ही पूरी तरह जनजाति वर्ग के साथ खडी होकर उनके विकास एवं उत्थान के लिये काम करती रही है ।कांग्रेस पार्टी भा्रमक प्रचार करके आरक्षण समाप्त करने जेसी झुठी अफवाहे फैलाने के अलावा कुछ नही कर रही है। आज भाजपा के प्रति जनजाति वर्ग का विश्वास तेजी से बढा है तथा पूरा वर्ग ही भाजपा के साथ खडा होकर देश में फिर से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र मे सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है । श्री कैरों ने इस अवसर पर बसपा प्रमुख मायावती के बयानों को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि अपनी राजनीति के असफल होने पर वे सिर्फ प्रलाप कर रही है । कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहूल गांधी ने 72 हजार प्रतिवर्ष देने की योजना केवल लोगों को भ्रमित करने के अलावा कुछ नही है । आज लोग राष्ट्रवाद को लेकर काफी गंभीर है एवं देश के सम्मान व सुरक्षा के लिये सभी नरेन्द्रमोदी के साथ खडे हेै। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के राज मे किसानों को ऋणमाफी के नाम पर भ्रमित किया गया है । स्वयं सहायता समुह की महिलाओं ने आचार संहित चलते भी सख्ती से वसूली की जारही है । आदिवासी क्षेत्रों में कांग्रेस के मुगालते इस लोकसभा चुनाव में दूर होगें तथा सभी स्थानों पर भाजपा प्रत्याशी प्रचंड मतों से जीत दज्र करावेगें तथा केन्द्र में मोदीजी के नेतृत्व में सरकार बनने जारही है। राष्ट्रवाद एवं राष्ट्र की सुरक्षा का मुद्दा अहम है । श्री केरों ने सम्र मीडिया का सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया । इस  अवसर पर स्वागत भाषण जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने दिया तथा इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा मोर्चे के लोकसभा प्रभारी हंसराज नरवालिया, मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश यादव दौलत भावसार, राजू धानक, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी उपस्थित थे ।

श्रीमति पंचाल चैहान एवं मोदी के नेतृत्व मे वार्ड क्रमांक 01 व 9 मे महिलाओ ने घर घर जाकर भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील की

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष श्रीमति प्रीति पंचाल मध्य प्रदेश महिला संध की जिलाध्यक्ष श्रीमति मयूरी चैहान व नगर पालिका अध्यक्ष दाहोद श्रीमति मोदी के नेतृत्व मे महिला कार्यकर्ता द्वारा आज नगर के वार्ड नम्बर 01 व 9 मे घर घर जाकर भाजपा को जिताने की अपील कर व 19 मई को कमल का फ ूल खिलाने का आग्रह किया । श्रीमति पंचाल व चैहान ने बताया कि जनसंपर्क के दोरान प्रत्तेक परिवार मे संपर्क कर महिलओ को भाजपा की रीति नीति व योजनाओ की जानकारी दीे गइ। व काग्रेस सरकार के आने के उपरांत भाजपा द्वारा चलाई गई महिला उत्थान की योजना बंद की गई इस अवसर पर श्रीमति पंचाल चैहान व मोदी के साथ नगर की अन्य महिला कार्यकर्ताओ का जत्था चल रहा था। जिसमे गुडडी कुरेशी , श्रीमति मीना चैहान, श्रीमति सुनिता परखून, श्रीमति साधना सिलावट, श्रीमति सीतु मोहनीया, थावरीबाई, श्रीमति सुनिता वर्मा उक्त जानकारी 

कांग्रेस की जुझारू नेत्री श्रीमति प्रियंका वाड्रा 13 मई को रतलाम 
15 मई को कमलनाथ पेटलावद में भूरियाजी के समर्थन में सभा करेगे
झाबुआ । अखिल भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं कांग्रेस पार्टी की स्‍टार प्रचारक श्रीमति प्रियंका वाड्रा 13 मई सोमवार की दोपहर रतलाम नगर के जवाहरलाल नेहरू स्‍टेडियम (अम्‍बेडकर भवन के पास) में रतलाम लोक सभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्‍याशी कांतिलाल जी भूरिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेगी, युवा नेता डाँ विक्रांत भूरिया रतलाम शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष विनोद मिश्रा- एवं प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया की दिनांक 15 मई बुधवार को भी प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी कांग्रेस प्रत्‍याशी के समर्थन में अलीराजपुर जिले के आम्‍बुआ व झाबुआ जिले पेटलावद में जनसभा को सम्‍बोधित करेंगें। इन सभाओं को सफल बनाने हेतु विस्‍तृत कार्यक्रम तैयार किया जा रहा हैं।

महिला सशक्तिकरण की बात करने बाली कमलनाथ सरकार ने प्रसुता योजना बंद की जो महिलाओ का अपमान - दोलत भावसार

झाबुआ  । भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य दोलत भावसार ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जहाॅ एक ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक नेता महिला सशक्तिकरण को लेकर चुनावी सभाओ ओर भाषणो के माध्यम से बडे बडे बादे व घोषणाए कर रहे है तो दूसरी ओर मध्यप्रदेश की कांग्रेस की कमलनाथ सरकार भाजपा सरकार के समय आदिवासी महिलाओ व अन्य महिलाओ के लिए लागु की गई प्रसुता योजना को बंद कर झाबुआ जिले की महिलाओ के साथ साथ प्रदेश भर की महिलाओ का अपमान कर रही है। वही महिलाओ को भाजपा सरकार मे जारी अन्य सुविधाओ को भी कमल नाथ सरकार ने बंद कर दिया हे जिसको लेकर आदिवासी वाहुल्य इााबुआ व अलिराजपुर मे आदिवासी महिलाओ मे कांग्रेस के प्रति आक्रोश हे । भावसार ने आरोप लगाया हे कि जब से प्रदेश मे काग्रेस की सरकार बनी हे तब से आदिवासी महिलाओ के साथ अन्य महिलाओ को शासकीय अस्पताल मे प्रसव प्रोत्साहन राशि मिलना बद हो गई है। इस बात को लेकर आदिवासी जिले की माता व वहिने 19 मई को भाजपा के पक्ष मे वोट कर कांग्रेस को पराजित करने का संकल्प लेती नजर आरही है। उक्त आरोपो को समर्थन करते हुए आदिवासी नेता व नेता प्रतिपक्ष जुवानसिह गुडिया एवं भाजपा नगर उपाध्यक्ष अंकुर पाठक ने भी विरोध जताते हुए कहा कि कमलनाथ की सरकार ने जो प्रसव सुविधा वंद की हे वो जल्द पुन चालु की जाना चाहिए । उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने प्रेस नोट के माध्यम से दी है।

दुल्हन एवं बारातियों को मतदान करने हेतु दिलवाया संकल्प, अनमोल प्रयास फाउंडेषन की मतदान जागरूकता को लेकर सार्थक पहल

jhabua news
झाबुआ। जिले के कालीदेवी में अनमोल प्रयास फाउंडेषन के कलाकारों ने मतदान जागरूकता को लेकर सार्थक पहल करते हुए एक आभूषण की दुकान पर बैठी दुल्हन एवं बारातियों के बीच में जाकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया। आदिवासी गीतों के साथ कलाकार अन्नू भाबर ने ‘‘हमु वोट करवा जाही रे ....’ जैसे मतदान के गीत गाकर दुल्हन एवं बारातियों को मतदान आवष्यक रूप से करने के लिए प्रेरित किया। बाद सभी को संकल्प भी दिलवाया। अनमोल प्रयास फांडेषन की श्रीमती अन्नू भाबर के साथ कुसुम भूरिया, प्रेम एंथलम, प्रतीक एंथलम आदि कालीदेवी के बाजार में एक आभूषण की दुकान पर पहुंचे। जहां ग्राम ढोचका से दुल्हन की बारात आभूषणों की खरीदी करने के लिए बैठी हुई थी। उनके बीच जाकर अन्नू भाबर ने पहले सभी ग्रामीणों को बताया कि आगामी 19 मई को लोकसभा चुनाव के तहत हमारे इस ससंदीय क्षेत्र में मतदान होना है, आप सभी को 19 मई को आवष्यक रूप से मतदान कर जागरूकता का परिचय देना है। साथ ही इस दौरान बारातियों द्वारा प्रस्तुति शादियों के आदिवासी गीतों के साथ श्रीमती भाबर ने चुनाव में वोट डालने के गीत भी जमकर गाए, जिसे बारातियों ने दोहराया। सभी को मतदान जागरूकता के पोस्टर भी वितरित किए गए। 

पहले करेंगे मतदान बाद जाएंगे काम पर
इस दौरान प्रेरित होकर दुल्हन एवं उपस्थित सभी बारातियों ने संकल्प दोहराते हुए कहा कि पहले हम आगामी 19 मई को मतदान करेंगे। उसके बाद मजदूरी के लिए बाहर जाएंगे। साथ ही गांव के अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें 19 मई को आवष्यक रूप से मतदान डालने हेतु कहेंगे।

मतदान जागरूकता के लिये पेंषनर एसोसिएषन आगे आया तथा मुहिम से जुडा

jhabua news
झाबुआ ।   मतदान जागरूकता के लिये जिला पेंशनर एसोसिएशन आगे आया तथा मुहिम से जुडा ।  जिला पेंशनर कार्यालय पर संगठन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर, द्वारा मतदान करने के लिये उपस्थित सभी सदस्यों को सुधीर कुशवाह की उपस्थिति में शपथ दिलाई गई  ।  इस अवसर पर संबोधित करते हुए रतनसिंह राठौर ने कहा कि मतदान प्रत्येक देशवासी का मौलिक अधिकार है और मतदान के माध्यम से वे प्रजातांत्रिक सरकार के गठन में अपनी अहम भूमिका निभाता है । मतदान दिवस को मतदान करना हम सभी का नैतिक दायित्व है और इसे देशधर्म मान कर निर्वाह करना चाहिये । श्री राठौर ने कहा कि मतदान दिवस को राष्ट्रीय महापर्व मान कर इसमें सभी को अपने मतों की आहूति देना चाहिये । इस अवसर पर एमसी गुप्ता, बालमुकुंदसिंह चैहान,श्रीनाथसिंह चैहान, सज्जनसिंह चैहान, श्याम सुंदर कसेरा, पीडी रायपुरिया, जनार्दन शुक्ला, बहादूरसिंह, भागीरथ सतोगिया, मणीलाल पडियार, सहित बडी संख्या में पेंशनरों ने हाथ उठा कर शतप्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया ।

झकनावदा में होगा केशरियानाथ दादा का भव्यतम प्रतिष्ठा महोत्सव, सकल जैन श्री संघ द्वारा जोर-षोर से की जा रहीं तैयारियां

jhabua news
झाबुआ। श्री झकनावदा नगरे प्रचंड प्रभावशाली प्राचीन श्री केशरियानाथ दादा की भव्यतम प्रतिष्ठा पंचांहिका महा-महोत्सव 11 से 15 मई तक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद् विजय ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी मसा की पावनकारी शुभ निश्रा में होगा। मुनिराज श्रीजी का मंगल प्रवेश एवं ’प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी जोरो पर है। केशरियानाथ दादा की प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर 10 मई, शुक्रवार को पूज्य प्रवचनकार मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजयजी मसा, प्रीतियश विजयजी मसा का प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों हेतु मंगल प्रवेश हुआ। मुनिराज श्रीजी के दिशा-निर्देश मे सकल जैन श्री संघ द्वारा तैयारियां जोरो पर की जा रही है। संपूर्ण देष में पत्रिकाओं का वितरण किया जा रहा है। जैन मंदिर की साज सज्जा, लाइटिंग, डेकोरेशन, नगर के प्रमुख मार्गो पर बेनर-होर्डिंग्स लगाए जा रहे है। साथ ही प्रमुख मार्ग सदर बाजार में विनीता नगरी बनाए जाने की तैयारी केशरियानाथ मित्र मंडल द्वारा की जा रही है।

11 मई को गुरु भगवंत का होगा मंगल प्रवेश
11 मई, शनिवार को प्रातः 08 बजे शुभवेला में आचार्य भगवंत एवं श्रमण-श्रमणीवृंद का भव्यतम वरघोड़े के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ केशरियानाथ दादा के मंदिर प्रांगण में मंगल प्रवेश होगा। बाद यहां धर्मसभा होगी। तत्पश्चात् स्वामीवात्सल्य का आयोजन रखा गया है। 11 से 15 मई तक केशरियादादा की प्रतिष्ठा विधि-विधानपूर्वक की जाएगी एवं श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान, मुनिसुव्रत स्वामीजी, मां लक्ष्मी जी, मां सरस्वती जी की नवीन प्रतिमाओं की भी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी

प्रतिष्ठा महोत्सव तोरण वंदन द्वार का हुआ विमोचन
परम पूज्य प्रवचनकार मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी मसा, श्री प्रीतियश विजयजी मसा की पावन निश्रा में घर-घर लगाए जाने वाले वंदन तोरण द्वार का विमोचन किया गया। तोरण द्वार का लाभ पंकज पारसमल पटवा परिवार पेटलावद द्वारा लिया गया है। सर्वप्रथम मुनिश्री ने मंगलाचरण किया और केशरियानाथ दादा की खूब भक्ति भावना, सेवा-पूजा को तहेदिल से करने की प्रेरणा समाजजनों को दी।

लोकसभा निर्वाचन हेतु माइक्रो आॅब्जर्वर का प्रषिक्षण 11 मई को

झाबुआ । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव विधिवत संपन्न कराने हेतु माइक्रो आॅब्जर्वर का प्रषिक्षण दिनांक 11 मई 2019 को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे आयोजित किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के 31, विधानसभा क्षेत्र थांदला के 30 एवं विधानसभा क्षेत्र के 34 प्रषिक्षणार्थियो को प्रषिक्षण दिया जाएगा।

मतदान दलो के छूटे हुए अधिकारी/कर्मचारियो का प्रषिक्षण 11 मई को

झाबुआ । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव विधिवत संपन्न कराने हेतु मतदान दलो के छूटे हुए अधिकारी/कर्मचारियो का प्रषिक्षण दिनांक 11 मई 2019 को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक षासकीय कन्या उमावि मे आयोजित किया जाएगा। मतदान दलो मेे नियुक्त विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के 31, विधानसभा क्षेत्र थांदला के 30 एवं विधानसभा क्षेत्र के 34 प्रषिक्षणार्थियो को प्रषिक्षण दिया जाएगा।

लोकतंत्र के महात्यौहार मे मतदाताओ को आमंत्रित करने के लिये जिला प्रषासन द्वारा छपवाये गये आमंत्रण पत्र

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। जिले मे जिला प्रषासन द्वारा लोकतंत्र का महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन 2019 मे मतदाताओ को मतदान करने के लिये जागरूक करने हेतु आमंत्रण पत्र छपवाये गये है, आमंत्रण पत्र मे मतदान हेतु आवष्यक वैकल्पिक दस्तावेजो की जानकारी, मतदान दिनांक, मतदान समय, मतदाता जागरूकता संबंधी नारे एवं मतदान करने की अपील की गई है।

मध्यान्ह भोजन स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष एवं सचिव की बैठक मे दिलाया गया मतदान का संकल्प

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियो के संबंध में जिले के विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के ब्लाॅक रामा में मतदान दलों के लिये चाय, नाश्ता, भोजन बनवाने हेतु कार्यरत मध्यान्ह भोजन के समूह के अध्यक्ष एवं सचिव की बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद उपस्थित अध्यक्ष एवं सचिव एवं रसोईयनो को षत प्रतिषत मतदान करवाने की शपथ दिलवाई गई एवं मतदान हेतु आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बैठक मे संकल्प लिया गया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, लोकतंत्र के इस महापर्व, लोकसभा निर्वाचन 2019 मे, दिनांक 19 मई 2019, दिन रविवार को, हम अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए, षत प्रतिषत मतदान करायेंगे एवं करेगें”।

सीईओ जिला पंचायत ने विधानसभा क्षेत्र थांदला के मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर कमियो को दूर करने के निर्देष दिये

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु आज सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र-194 थांदला मे मतदान केंद्र बडी धामनी, छोटी धामनी, प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय परवलिया एवं अन्य मतदान केंद्रो का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा कमियो को दूर करने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीईओ जनपद श्री हालू सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे। बीएजी के सदस्यो से चर्चा कर षत प्रतिषत मतदान करवाने को कहा फील्ड मे निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने बडी धामनी मे बीएजी के सदस्य, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, कोटवार, तडवी इत्यादि से चर्चा कर गांव मे षत प्रतिषत मतदान करवाने के लिये निर्देषित  किया।

अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर का द्वितीय निरीक्षण 11 मई को तृतीय निरीक्षण 16 मई को

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये अभ्यर्थियो से प्रचार अवधि के दौरान कम से कम तीन बार निजी रूप से या अपने निर्वाचन एजेंट के माध्यम से या अपने द्वारा विधिवत रूप से प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा व्यय प्रेक्षक/निरीक्षक के लिये पदाभित अधिकारी के समक्ष रजिस्टर जैसे कि व्यय रजिस्टर, जिसमे बैंक रजिस्टर, केष रजिस्टर, दैनिक लेखा रजिस्टर, सार रजिस्टर बिल व्हाउचर एवं बैंक स्टेटमेंट के साथ प्रस्तुत करने हेतु निरीक्षण कार्यक्रम रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 श्री प्रबल सिपाहा द्वारा घोषित किया गया है, जिसके अनुसार अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर का द्वितीय निरीक्षण दिनांक 11 मई 2019 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे किया जाएगा एवं तृतीय निरीक्षण दिनांक 16 मई 2019 को किया जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि निर्धारित तिथियो को यदि अभ्यर्थी या उसके एजेंट द्वारा अपना निर्वाचन व्यय रजिस्टर उस प्रयोजनार्थ निरीक्षण के लिये प्रस्तुत नही करता है, तो यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 का उल्लंघन माना जायेगा।

14 मई को सभी मतदान केंद्रो पर ली जायेगी मतदान की षपथ

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी परिप्रेक्ष्य मे दिनांक 14 मई 2019 को प्रातः 9 बजे बीएजी के सदस्यो द्वारा उनके संबंधित मतदान केंद्र पर मतदान केंद्र के क्षेत्र मे निवास करने वाले मतदाताओ के द्वारा षत प्रतिषत मतदान की षपथ का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। षपथ पष्चात षपथ प्रारूप मे प्रत्येक मतदाता के नाम एवं हस्ताक्षर प्राप्त किये जायंेगे। षपथ के पूर्व मतदाताओ को मतदान से संबंधित जानकारियां यथा पहचान के वैकल्पिक दस्तावेज एवं मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओ की जानकारी प्रदान की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा बीएजी के सदस्यो को अपने क्षेत्र के समस्त मतदाताओ को उक्त दिनांक को निर्धारित समय पर षपथ दिलवाने हेतु निर्देषित किया गया है।

झाबुआ षहर के राजवाडा पर लगाई गई स्क्रीन मे मतदाता जागरूकता संबंधी वीडियो
चलाकर एवं पोस्टर लगाकर किया जा रहा मतदाताओ को जागरूक
झाबुआ । जिले में देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के निर्देषानुसार चलाया जा रहा है। जिले मे मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य आम नागरिको द्वारा भी नित नये प्रयासों से किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत झाबुआ षहर मे राजवाडा चैक पर विज्ञापनो के प्रदर्षन के लिये लगाई गई एलईडी स्क्रीन पर मतदाता जागरूकता संबंधी वीडियो चलाकर एवं पोस्टर लगाकर आमजन से 19 मई 2019 को अपने मत का उपयोग करने हेतु आहवान किया जा रहा है।

एसएसटी झाबुआ द्वारा चेकिंग के दौरान 1 लाख 53 हजार 730 रूपये नकदी जप्त
        
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 आचार संहिता 10 मार्च से प्रभावशील किये जाने से आज दिनांक 10 मई 2019 को प्रातः 11.15 बजे एसएसटी झाबुआ द्वारा रानापुर टोल प्लाजा पर की गई चेकिंग के दौरान प्रेम पिता गुरमुखदास सावलानी निवासी इंदौर के पास से 1 लाख 53 हजार 730 रूपये नकदी जप्त की जाकर पंचनामा बनाया गया। संबंधित द्वारा मौके पर नकदी रखने संबंधी कोई दस्तावेज पेष नही करने पर प्रकरण विवेचना मे लिया जाकर कार्यवाही की जा रही है।

आदर्ष मतदान केंद्र खंादन पर देष के महात्यौहार के लिये की गई आकर्षक सजावट 
दीवारो पर निर्वाचन संबंधी मोनो बनाकर नारे भी लिखे गये
झाबुआ । देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु विधानसभा क्षेत्र थादंला के मतदान कंेद्र 52 खांदन को आदर्ष मतदान केंद्र बनाया गया है। इस मतदान केंद्र पर मतदान कक्ष के साथ-साथ रैम्प की सजावट, फर्नीचर एवं दो पंखो सहित सभी भौतिक सुविधाओ की व्यवस्थाओ के साथ ही आकर्षक सजावट भी की गई है। दीवारो पर निर्वाचन संबंधी मोनो बनाकर मतदाता जागरूकता संबंधी नारे भी लिखे गये है।

11 से 16 मई तक मतदाता जागरूकता हब पर मजदूरो को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाएगा

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी परिप्रेक्ष्य मे प्रषासन द्वारा जिन स्थानो से बेहतर रोजगार की तलाष मे मजदूर/श्रमिक अन्य राज्यो मे जाते है, या वहां से लौटते है, उन प्रमुख स्थलो पर दिनांक 11 से 16 मई तक मतदाता जागरूकता हब बनाये जायेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा समस्त एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सीईओ जनपद एवं सीईओ नगर पालिका अधिकारी को अपने क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेषन एवं बस स्टैण्ड पर कैम्प के रूप मे टेंट लगाकर कम से कम 2-2 कर्मचारियो की प्रातः 8 बजे से सायं 8 बजे तक दो पाली के षेड्यूल बनाकर ड्यूटी लगाने हेतु निर्देषित किया गया है। नियुक्त षासकीय सेवक 11 से 16 मई तक मतदाता जागरूकता हब पर मतदान करने हेतु जागरूकता संदेष, स्लोगन, बैनर आदि लगाकर, आने जाने वाले यात्रियो को मतदाता जागरूकता संबंधी स्टीकर देकर, मतदान दिनांक बताकर मतदान हेतु प्रेरित करेंगे।

सेक्टर अधिकारी ने अपने सेक्टर के मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया
       
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु आज सेक्टर अधिकारी श्री वीरेंद्र इष्किया द्वारा रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के सेमलिया बडा एवं अन्य मतदान केंद्रो का भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं निर्वाचन आयोग के अनुसार मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया गया।

संसदीय क्षेत्र रतलाम के लिए नियुक्त सामान्य आब्जर्वर, श्री एम आर रविकुमार 17 से 19 मई तक उपलब्ध रहेंगे

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा डाॅ एम आर रविकुमार सामान्य प्रेक्षक, संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 को झाबुआ जिले मे माइक्रोआॅब्जर्वर का द्वितीय रेण्डमाईजेषन एवं आब्जर्वर ब्रीफिंग, मतदान कर्मियो का तृतीय रेण्डमाईजेषन तथा ईवीएम मषीनो का द्वितीय रेण्डमाईजेषन, मतदान पष्चात स्ट्रांग रूम को बंद करते समय तथा मतदान दिवस के अगले दिन की जाने वाली समीक्षा मे दिनांक 17 से 19 मई 2019 तक जिले मे उपस्थित रहेंगे, जिनका स्थानीय मोबाइल नंबर 8762432089 है। इनके लाइजनिंग अधिकारी श्री व्ही. डी. षुक्ला, सहायक प्रबंधक म0प्र0 ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण को नियुक्त किया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9827332823 है।

कम्यूनिकेषन प्लान की जिला स्तर एवं विधानसभा क्षेत्रवार माॅकड्रील संपन्न

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन-2019 को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु कम्यूनिकेषन प्लान की जिला स्तर एवं विधानसभा क्षेत्रवार गठित टीम द्वारा आज दिनांक 10 मई 2019 को माॅकड्रील की गई। माॅकड्रील के समय नोडल अधिकारी कम्यूनिकेषन प्लान श्री त्रिवेदी, विधानसभा क्षेत्र के एआरओ, बीएलओ/बूथ लेवल कम्यूनिकेषन प्रभारी/कम्यूनिकेषन दल उपस्थित थे। माॅकड्रील के बाद सभी सदस्यो को 19 मई को की जाने वाली कार्यवाही को नियत समयावधि मे पूर्ण करवाने हेतु निर्देषित किया गया।

कालीदेवी मे नुक्कड नाटक दल ने नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदाताओ को मतदान करने हेतु किया जागरूक

झाबुआ । लोकसभा चुनाव-2019 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मतदाताओं को रैली, कार्यक्रमों तथा प्रचार रथों के माध्यम से मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों तथा मतदान केन्द्रों पर ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्षन कर मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया से भी अवगत कराया जा रहा है। जिले मे विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के कालीदेवी मे आज नुक्कड नाटक दल ने नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदाताओ को निर्वाचन आयोग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओ के बारे मे जानकारी देते हुए मतदान अवष्य करने के लिये जागरूक किया। साथ ही मतदाता जागरूकता के लिये दुल्हन को जेवर पहनाते हुए वोट डालने हेतु संकल्प दिलाया गया।

माॅकपोल के समय अपनाये यह प्रक्रिया

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन-2019 को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु आज मतदान दलो को दिये गये प्रषिक्षण मे बताया गया कि माॅकपोल मतदान का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिये माॅकपोल करते समय क्रमषः यह प्रक्रिया अपनाये। सीयू पर क्लियर बटन दबाये, सभी अभ्यर्थियो के नाम के सामने का डिस्प्ले 0 प्रदर्षित होगा, वीवीपीएटी खाली ड्राॅप बाॅक्स दिखाएं, एक मतदान अधिकारी और सभी मतदान अभिकर्ताओ को मतदान कंपार्टमेंट मे होना चाहिये, कोई भी मतदान अभिकर्ता अपनी पसंद के अनुसार बटन दबाएगा, प्रत्येक नीले बटन को कम से कम एक बार दबाया जाएगा, कम से कम 50 मत डाले जायेंगे, सीयू पर क्लोज और तब रिजल्ट बटन दबाएं, वीवीपीएटी पेपर स्लिप ड्राॅप बाॅक्स को खाली करे, सीयू और वीवीपीएटी पेपर स्लिप के परिणामो की तुलना करे, सीयू पर क्लियर बटन दबायें, वीवीपीएटी पेपर पर्ची के पिछले हिस्से पर माॅकपोल मतदान पर्ची की रबड मुहर लगाये, मुहर लगाई गई पर्चियो को विषेष काले लिफाफे मे रखे और इसे सील करे। पीठासीन अधिकारी और मतदान अभिकर्ता अपने हस्ताक्षर लिफाफे के उपर करे, लिफाफे पर माॅकपोल मतदान की वीवीपीएटी पेपर पर्ची, संख्या तथा मतदान केंद्र का नाम, एसी की संख्या और नाम, मतदान की तिथि लिखे, विषेष प्लास्टिक बाॅक्स के भीतर लिफाफो को रखे। इसे गुलाबी पेपर सील से सील करे। पीठासीन अधिकारी एवं मतदान एजेंट गुलाबी पेपर पर हस्ताक्षर करे। प्लास्टिक बाॅक्स पर मतदान केंद्र की संख्या और नाम एसी का नाम, संख्या और मतदान की तिथि लिखे, माॅकपोल मतदान प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करे एवं सीयू, वीवीपीएटी ड्राॅप बाॅक्स सील करे।

बीएजी के सदस्यो एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा घर घर जाकर वोटर स्लिप एवं
वोटर गाईड का वितरण कर 19 मई को वोट डालने के लिये किया जा रहा आग्रह
झाबुआ । लोकसभा चुनाव-2019 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले मे बीएजी के सदस्यो एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा घर घर जाकर मतदाताओ को वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड का वितरण कर 19 मई 2019 को मतदान करने के लिए आग्रह किया जा रहा है। जिले मे आज आंगनवाडी कार्यकर्ताओ, बीएलओ एवं बीएजी के सदस्यो ने वोटर स्लिप का वितरण किया।

सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु ने थांदला क्षेत्र के काकनवानी, पलासडी एवं तलावली
मतदान केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री षांतनु ने विधानसभा क्षेत्र-194 थांदला अंतर्गत बनाये गये मतदान केंद्र काकनवानी, पलासडी, तलावली एवं अन्य मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवष्यक व्यवस्थायें करवाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसी ट्रायबल झाबुआ श्री प्रषांत आर्य, सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे।

तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे मतदान दलो मे नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियो का प्रषिक्षण संपन्न
प्रषिक्षण के बाद सभी षासकीय सेवको को एसडीएम ने दिलाई षपथ
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव विधिवत संपन्न कराने के लिये आज दिनांक 10 मई 2019 को तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे मतदान दलो मे नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियो को प्रातः 8.30 बजे से 1.30 बजे तक विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय पर प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण मे एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, एसडीएम झाबुआ श्री के सी परते, एसडीएम थांदला श्री बघेल, ने उपस्थित होकर निर्वाचन के दौरान ध्यान रखने वाली सभी जानकारियां बताई। प्रषिक्षण मे बताया गया कि माॅकपोल के बाद क्लीयर का बटन अवष्य दबाये। मतदान संपन्न होने के बाद वीवीपेट की बैटरी निकालना नही भूले। प्रषिक्षण मे चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे। प्रषिक्षण के बाद एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली द्वारा उपस्थित समस्त षासकीय सेवको को मतदान हेतु प्रेरित किया गया एवं षत प्रतिषत मतदान कराने की षपथ दिलाई गई।

आॅटो मोबाईल्स के बिल पर मतदान की दिनांक प्रकाषित कर की जा रही मतदान की अपील
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु स्वीप गतिविधि अंतर्गत आराधना आॅटो मोबाईल्स आम्बाकुंआ, ब्लाॅक रानापुर के मालिक द्वारा बिल पर मतदान की दिनंाक 19 मई 2019 को मतदान अवष्य करने की अपील प्रकाषित कर मतदाताओ को मतदान करने हेतु जागरूकता किया जा रहा है।

राजनैतिक दलों द्वारा दी जाने वाली पर्ची में अभ्यर्थी या पार्टी का नाम तथा चुनाव चिन्ह न हो
        
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि चुनाव लड़ रहे राजनैतिक दल अथवा उम्मीदवार यदि मतदाताओं की सुविधा के लिए उन्हें मतदाता पर्ची जारी करते हैं तो ऐसी पर्चियों में उम्मीदवर का नाम या उसके राजनैतिक दल का नाम एवं चुनाव चिन्ह नहीं होना चाहिए। आयोग के मुताबिक ऐसी मतदाता पर्ची सफेद कागज पर ही होनी चाहिए तथा पर्चियों में किसी दल या उम्मीदवार को मत देने के लिए कोई नारे या आव्हान भी नहीं होना चाहिए। आयोग के मुताबिक मतदान केन्द्र के दो सौ मीटर के दायरे के भीतर किसी नारे या आव्हान वाली पर्ची का परिचालन को मतयाचना माना जायेगा जो विधि के अधीन अनुज्ञेय नहीं है।

प्रमुख सचिव राजस्व ने शासकीय परियोजनाओं हेतु अर्जित भूमि अभिलेखों में दर्ज करने के दिए निर्देश

झाबुआ । प्रमुख सचिव राजस्व म.प्र. शासन भोपाल मनीष रस्तोगी ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स को निर्देशित किया है कि समय समय पर विभिन्न शासकीय परियोजनाओं हेतु अर्जित भूमि का नाम, यथा स्थिति, विभाग या शासन का नाम संगत भूमि अभिलेखों में दर्ज किया जाए। उन्होने एक अभियान चलाकर यह कार्यवाही 15 जून 2019 तक पूरा कर प्रमाण पत्र देने के निर्देश सभी कलेक्टरों को दिए। 

रबी फसलो का उपार्जन अब 31 मई तक

झाबुआ । प्रदेश में रबी वर्ष 2018-19 में चना, मसूर एवं सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन अवधि 24 मई 2019 से बढाकर अब 31 मई 2019 निर्धारित की गई है। लोकसभा निर्वाचन के मतगणना के दिन उपार्जन बंद किए जाने का निर्णय अलग से प्रसारित किया जाएगा। प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा आज सभी जिला कलेक्टरों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए है।

ईवीएम मषीनो की कमीषनिंग/सीलिंग का कार्य 11 मई 2019 को किया जाएगा
       
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन हेतु ईवीएम मषीनो की कमीषनिंग/सीलिंग का कार्य दिनंाक 11 मई 2019 को प्रातः 11 बजे से षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने संबंधित अधिकारियो को समय  पर उपस्थित होने हेतु निर्देषित किया है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 11 मई

$
0
0
कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में मतदान दलों को चुनाव सामग्री वितरित कर निर्धारित बूथों पर रवाना किया गया

sehore news
लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान के मार्गदर्शन में शनिवार को स्‍थानीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज से मतदान दलों को चुनाव सामग्री वितरित कर रवाना किया गया। संसदीय क्षेत्र 18- विदिशा के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र बुदनी एवं इछावर तथा संसदीय क्षेत्र 19-भोपाल के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र सीहोर में 12 मई रविवार को मतदान संपन्न कराया जाएगा। लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम से सीहोर, बुदनी एवं इछावर विधानसभा क्षेत्र के लिए तैनात किये गये मतदानदलों एवं सुरक्षाकर्मियों को संपूर्ण जानकारी के साथ मतदान सामग्री वितरित कर अपने-अपने मतदान केन्‍द्रों के लिए निर्धारित किये गये रूट के लिए उपलब्‍ध कराए गए वाहनों द्वारा रवाना कर दिया गया। संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

मतदान की दिशा में रिश्वत देने या लेने पर सजा का प्रावधान

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत मतदान के लिए रिश्वत देना या लेना, दोनो तथा निर्वाचकों पर किसी भी प्रकार का अनुचित प्रभाव डालना कानूनन अपराध हैं। भारतीय दंड संहिता की धारा 171 बी, सी एवं ई के तहत सम्बंधित को 1 साल का कारावास या अर्थदंड अथवा दोनो से दंडित करने का प्रावधान है। लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत मतदान दिवस 12 मई को दृष्टिगत रखते हुए मतदाताओं को डराना धमकाना, फर्जी वोट डालना, मतदाताओं को मतदान केंद्र तक अभ्यर्थी अथवा राजनैतिक दल द्वारा लाना ले जाना आदि पूर्णतया वर्जित है एवं निर्वाचन अपराध की श्रेणी में आते हैं।

वोटर टर्न आउट एप से ले सकेंगे मतदान प्रतिशत की जानकारी

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए मोबाईल एप “Voter turnout” बनाया है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया सकता है। इस एप के माध्यम से विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के मतदान की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।

किसी कारणवश मतदाता पर्ची नहीं मिली तो भी डाल सकेंगे वोट

लोकसभा निर्वाचन-2019 में ऐसे मतदाता भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे जिनके नाम मतदाता सूची में हैं लेकिन किन्हीं कारणवश या घर पर मौजूद न रहने के कारण बीएलओ द्वारा वितरित की गई मतदाता पर्ची प्राप्त नहीं कर सके हैं। ऐसे मतदाताओं को भी एबसेंट, शिफ्टेड या डुप्लीकेट वोटर्स की सूची में शामिल माना जायेगा। वोट डालने के लिए मतदान केन्द्र पहुंचने पर ऐसे मतदाताओं से उनकी पहचान स्थापित होने पर मतदाता रजिस्टर में न केवल हस्ताक्षर लिये जायेंगे बल्कि उनके अगूँठे के निशान भी लगवाये जायेंगे।  निर्देशों के मुताबिक बीएलओ से प्राप्त अवितरित मतदाता पर्चियों की अल्फाबेटिकल सूची तैयार कर रिटर्निंग अधिकारी को दो प्रतियों में उपलब्ध कराई  जायेगी। इनमें से एक प्रति रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अपने कार्यालय में रखी जायेगी जबकि दूसरी प्रति संबंधित मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी को उपलब्ध कराई जायेगी। पीठासीन अधिकारी इस सूची का इस्तेमाल एबसेंट, शिफ्टेड या डुप्लीकेट वोटर सूची के रूप में करेगा।  निर्देशों के अनुसार मतदान के दिन यदि ऐसा मतदाता जिसका नाम एएसडी लिस्ट में शामिल है, मतदान के लिए मतदान केन्द्र पहुंचता है तो उसे अपना फोटो मतदाता परिचय पत्र या आयोग द्वारा पहचान साबित करने के लिए निर्धारित वैकल्पिक दस्तावेज पीठासीन अधिकारी को बताना होगा। पीठासीन अधिकारी फोटो पहचान पत्र अथवा वैकल्पिक दस्तावेजों के आधार पर मतदाता की पहचान संबंधी जांच करेगा तथा जांच के बाद संबंधित मतदान अधिकारी मतदाता रजिस्टर में ऐसे मतदाता द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज का विवरण दर्ज करेगा। निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि एएसडी मतदाता के मामले में मतदान अधिकारी को मतदाता रजिस्टर में ऐसे मतदाता के हस्ताक्षर के साथ-साथ अंगूठे का निशान भी लेना  होगा। पीठासीन अधिकारी को ए एस डी मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं का रिकार्ड रखना होगा तथा मतदान की समाप्ति पर उसे इस आशय का एक प्रमाण पत्र भी तैयार करना होगा कि कितने ऐसे मतदाताओं को यथोचित जांच के बाद मतदान की अनुमति प्रदान की गई है जिनके नाम एएसडी सूची में दर्ज है।

आज रहेगा सार्वजनिक व सामान्य अवकाश

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदान दिवस पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135-बी के अनुसार समस्त कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश दिए जाने का लेख किया है। इसं संबंध में मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना अनुसार मध्यप्रदेश में निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत तृतीय चरण में रविवार 12 मई 2019 को संबंधित क्षेत्रों में मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश का दिन होगा। 

मतदाता पर्ची के साथ एक अन्य पहचान पत्र लाना जरूरी

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान के समय प्रत्येक मतदाता को मतदान पर्ची के साथ पहचान के लिए एक दस्तावेज लाना जरूरी है। बिना किसी दस्तावेज के मतदान संभव नहीं हो सकेगा। अतः मतदान के दिन मतदाता पर्ची के साथ आयोग द्वारा निर्देशित 12 दस्तावेजों में से एक दस्तावेज अपने साथ अवश्य लावे।  जिन 12 दस्तावेजों में से जो एक दस्तावेज पहचान के रूप में उपयोग हो सकेगा, उसमें मतदाता पहचान पत्र (एपिक कार्ड), पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र राज्य), सार्वजनिक उपक्रम एवं पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी पहचान पत्र, बैंक पासबुक (फोटो सहित बैंक अथवा डाकघर द्वारा जारी), पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड श्रम मंत्रालय की योजना द्वारा जारी, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचानपत्र, आधार कार्ड शामिल है।

मतदान केन्द्रों को धूम्रपान से मुक्त रखने के निर्देश

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले के मतदान केन्द्रों को धूम्रपान से मुक्त रखने के निर्देश सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति मतदान केन्द्रों पर धूम्रपान न करें। यदि मतदान केन्द्रों में कोई धूम्रपान करते पाया जाता है, तो उस पर कोटपा एक्ट 2003 की धारा 4 के तहत कार्यवाही की जाएगी।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 11 मई

$
0
0
लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें की अपील

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र सिंह ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में जिले के सभी मतदाता अपने मतों का निर्भीक होकर मतदान करें का आव्हान करते हुए कहा हैै कि प्रजातंत्र में जो मतदान का मौलिक अधिकार प्राप्त है उसका उपयोग अवश्य करें।  उन्होंने 12 मई को मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान अवश्य करने का आव्हान करते हुए कहा कि जिले में सर्वाधिक मतदान के प्रतिशत को हासिल कर हम मतदाताबंधु जिले को देश स्तर पर गौरवान्वित करने का सहभागी बनें।  कलेक्टर श्री सिंह ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केन्द्रों पर जो-जो व्यवस्थाओं की पूर्ति के संबंध में निर्देश दिए गए है का अक्षरशः क्रियान्वयन किया गया है। मतदाताबंधु मतदान के दौरान उन व्यवस्थाओ का भी परीक्षण करें। उन्होंने कहा कि जिले में 22 ऐसे मतदान केन्द्र है जिनका समुचित संचालन महिला मतदान दलो के अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा वही क्यूलेस मतदान केन्द्रों की संख्या 33 है जबकि एक मतदान केन्द्र का संचालन दिव्यांग मतदान दलो के अधिकारियों के द्वारा कर समाज में यह संकेत देेने का प्रयास किया जा रहा है कि हम किसी से कम नही है। उन्होंने बताया कि जिले में 19 माॅडल पोलिंग बूथ भी बनाए गए है। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के मतदाताओं से पुनः आग्रह करते हुए अपने मत का उपयोग अनिवार्यतः मतदान केन्द्र पर पहुंचकर करने की अपील की गई है।  

मतदान सामग्री प्राप्त कर मतदान केन्द्रों पर पहुंचे मतदानकर्मी

vidisha news
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के लिए मतदान 12 मई की प्रातः सात बजे से शुरू होगा जो सायं छह बजे तक जारी रहेगा। विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं मंे मतदान प्रक्रिया को सम्पादित कराने हेतु नियुक्त मतदान दलों के अधिकारियों ने आज नियत स्थलों से निर्वाचन सामग्री प्राप्ति के उपरांत मतदान केन्द्रों पर पहुंचने की ओके रिपोर्ट जिला कार्यालय को सेक्टर आफीसर के माध्यम से प्राप्त हो रही है।  गौरतलब हो कि विदिशा जिले की पांच विधानसभाएं दो ससंदीय क्षेत्रों में विभक्त है तदानुसार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 05 सागर के अंतर्गत जिले की विधानसभा क्रमशः कुरवाई, सिरोंज, शमशाबाद तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा-रायसेन के अंतर्गत जिले की विदिशा एवं बासौदा विधानसभा क्षेत्र शामिल है। विदिशा जिला मुख्यालय पर एसएटीआई इंजीनियरिंग काॅलेज के प्रागंण में विदिशा एवं शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री वितरण का कार्य आज प्रातः छह बजे से शुरू हुआ और दोपहर 11 बजे तक सभी मतदान दलों के अधिकारी निर्वाचन सामग्री सहित नियत मतदान केन्द्रों की ओर वाहनों के निर्धारित रूटचार्ट अनुसार मतदान केन्द्रों में पहुंचने के उपरांत ओके रिपोर्ट प्रेषित करने का कार्य उनके द्वारा किया गया है।  ज्ञातव्य हो कि बासौदा विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय बासौदा से, कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कुरवाई से तथा सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलो को पाॅलिटेक्निक काॅलेज लटेरी रोड़ सिरोंज से प्रदाय की गई है। 

कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर संवाद स्थापित किया

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के लिए निर्वाचन सामग्री प्रदाय के उपरांत मतदानकर्मी नियत मतदान केन्द्रों पर पहुंचे है कि नही का जायजा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा स्वंय मतदान केन्द्रों में पहुंचकर लिया गया।  कलेक्टर श्री सिंह ने बासौदा, कुरवाई एवं सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के अनेक मतदान केन्द्रों में पहुंचकर मतदान दलों के अधिकारियों से संवाद स्थापित कर निर्वाचन कैसे कराएंगे, क्या-क्या सावधानी बरतेंगे, क्या-क्या जानकारियां समय अंतराल में आयोग अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित की जानी है के संबंध में चर्चा कर हासिल की गई है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने भ्रमण के दौरान प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदान दलों के अधिकारियों को आश्वस्त कराया कि निर्भीक होकर मतदान प्रक्रिया को सम्पादित कराएं। निर्वाचन आयोग द्वारा जो नियम जारी किए गए है का ही पालन करें।  कलेक्टर श्री सिंह ने वास्तविक मतदान के पहले माॅकपोल पर विशेष जोर देते हुए कहा कि माॅकपोल प्रक्रिया संबंधी कार्यवाही समय सीमा में निर्धारित मतों का प्रयोग कर की जाए। माॅकपोल के उपरांत ही प्रातः सात बजे से वास्तविक मतदान अनिवार्यतः शुरू किया जाए। माॅकपोल के दौरान की गई प्रक्रिया संबंधी जानकारी निर्धारित प्रपत्रों में आयोग एवं जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने मतदान दलों के अधिकारियों का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि निर्भीक होकर पूरी मतदान प्रक्रिया सम्पादित कराएं। आयोग के दिशा निर्देशो के अक्षरशः पालन करें। कही कोई दिक्कत आती है तो अविलम्ब सेक्टर आफीसर की जानकारी में लाएं। यदि ऐसी समस्या जो सेक्टर आफीसर स्तर पर निदान नही हो सकी है उन समस्याओं का एआरओ के संज्ञान में अवश्य मंें लाएं।  कलेक्टर श्री सिंह के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल के अलावा स्थानीय एसडीएम/एआरओ के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी साथ मौजूद थे। 

दिव्यांग मतदान दल द्वारा संचालित होगा मतदान केन्द्र 

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान विदिशा जिले में निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप माॅडल, क्यूलेस, पीडब्ल्यूडी एवं वूमन (महिला प्रबंधकीय) पोलिंग बूथ संचालित करने हेतु संबंधित मतदान दलों के अधिकारियों को आवश्यक जबावदेंही सौंपी गई है।  विदिशा जिले का एक मात्र दिव्यांग पोलिंग बूथ क्रमांक 103 नगर विदिशा सात जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय उत्तरीखण्ड में स्थित है। उक्त मतदान केन्द्र का समुचित संचालन मतदान तिथि 12 मई को दिव्यांग मतदान दलों के अधिकारिेयों द्वारा किया जाएगा। उक्त मतदान केन्द्र हेतु जिन दिव्यंागजनांें को निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित कराने का दायित्व सौंेपा गया है उनके द्वारा आज एसएटीआई इंजीनियरिंग काॅलेज के प्रागंण से प्रातः छह बजे निर्वाचन सामग्री प्राप्त की गई है और निर्धारित रूट वाहन के माध्यम से मतदान केन्द्र पर पहुंचने की ओके रिपोर्ट संबंधितों के माध्यम से प्रेषित की गई है।  दिव्यांगजनों के द्वारा संचालित मतदान केन्द्र क्रमांक 103 के पीओ श्री नारायण प्रसाद चैधरी ने बताया कि मतदान केन्द्र पर कुल 1191 मतदाता है जिसमें पुरूष 603 तथा महिला 508 शामिल है। उक्त मतदान केन्द्र पर तृतीय लिंग के अलावा सर्विस वोटरों की संख्या नगण्य है। मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु पीओ के साथ जिन दिव्यांगजनों को दायित्व सौंपा गया है उनमें पी-1 हेतु महेश श्रीवास्तव, पी-2 अमरेश कुमार सिंह तथा पी-3 का दायित्व लक्ष्मण सिंह जाट को सौंपा गया है। 

जिले के 75 मतदान केन्द्रों पर पृथक-पृथक व्यवस्थाओं का क्रियान्वयन

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के दौरान विदिशा जिले में 75 मतदान केन्द्र ऐसे है जहां पृथक-पृथक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है जिले में 19 माॅडल पोलिंग बूथ केन्द्र बनाए गए है जबकि 33 मतदान केन्द्र क्यूलेंस वही आॅल वूमन (महिला प्रबंधकीय) के द्वारा 22 मतदान केन्द्रों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा जिला मुख्यालय पर एक मतदान केन्द्र दिव्यांग मतदान दल कर्मी के द्वारा संचालित किया जाएगा। 

बिना लाइन में लगे वोट डाल सकेंगे दिव्यांग मतदाता

लोकसभा चुनाव-2019 में अधिक से अधिक दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष व्यवस्थायें की जा रही हैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में जहां रैम्प बनाये गये हैं, वहीं मतदान केन्द्रों पर व्हीलचेयर अथवा ट्राइसाइकिल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए स्थानीय स्वयंसेवी युवाओं को दिव्यांग मित्र नियुक्त किया जायेगा।   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए उन्हें विशेष छूट देते हुए तीन पहिया वाहन सीधे मतदान कक्ष तक जाने की अनुमति दी जायेगी। दिव्यांग मतदाताओं को बिना कतार में लगे सीधे मतदान करने की अनुमति भी होगी। मतदान केन्द्रों पर तैनात किये जा रहे मतदान कर्मियों को भी मतदान में दिव्यांगों की सहायता के निर्देश दिये गये हैं। ऐसे मतदाता जिनके पास दिव्यांग मतदाता वाली पर्ची होगी उसे मतदान कक्ष तक ले जाने के निर्देश मतदान कर्मियों को दिये गये हैं। इसी प्रकार ऐसे मतदान केन्द्रों जहां दिव्यांग मतदाताओं की संख्या अधिक है वहां दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक आने-जाने के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। दिव्यांग मतदाताओं के अलावा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुजुर्ग मतदाताओं और गर्भवती मतदाताओं के लिए भी विशेष व्यवस्थायें की गई हैं। ऐसे मतदाता भी बिना लाइन में लगे सीधे मतदान कर सकेंगे। 

माकपोल के बाद होगा वास्तविक मतदान

 लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए विदिशा जिले में मतदान 12 मई को होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का समय प्रातः सात बजें से शाम छह बजे तक का नियत किया गया है। मतदान प्रक्रिया में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों व्हीव्हीपैट का उपयोग किया जाएगा।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने समस्त मतदान दलों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वास्तविक मतदान प्रारंभ होने से पहले माकपोल यानी दिखावटी मतदान कराया जाना अनिवार्य है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान दल के सदस्य मतदान प्रारंभ होने से एक घण्टा पूर्व माकपोल कराएंगे। माकपोल कराने के समय की सूचना मतदान के पूर्व सभी मतदान एजेण्टों को दे दी गई है। एजेण्टों की उपस्थिति में ही माकपोल कराया जाएगा। यदि एजेण्ट निर्धारित समय पर उपस्थित नही होते हैं तो भी माकपोल की कार्यवाही की जाएगी और माॅकपोल सम्पन्न होने की सूचनाएं सेक्टर आफीसर अपने-अपने कार्यक्षेत्रों के मतदान केन्द्रों से प्राप्त कर जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करेंगे। 

मतदान के लिए पहचान हेतु 12 दस्तावेज मान्य

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन में मतदान केन्द्र पर पहचान के लिये 12 दस्तावेजों का निर्धारण किया गया है। मतदाता को अपनी मतदाता पर्ची के साथ इन निर्धारित दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज मतदान केन्द्र पर पहचान के रूप में ले जाना अनिवार्य है।   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्रायविंग लायसेंस, केन्द्र, राज्य, सार्वजनिक उपक्रम और पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सर्विस पहचान पत्र, फोटो सहित बैंकध्डाक घर द्वारा जारी पासबुक, पैन कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत स्मार्ट कार्ड और स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र और आधार कार्ड को मतदाता की पहचान के लिये निर्धारित किया गया है। 

जिले के 1321 मतदान केन्द्रों पर पौने दस लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे आज

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के लिए मतदान आज 12 मई की प्रातः सात बजे से शुरू होगा जो सायं छह बजे तक का समय नियत किया गया है। विदिशा जिले के नौ लाख 85 हजार 865 मतदाता 1321 मतदान केन्द्रों पर मतदान करेंगे।  जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 05 सागर में विदिशा जिले की तीन विधानसभाएं क्रमशः कुरवाई, सिरोंज एवं शमशाबाद शामिल है। उक्त तीनों विधानसभाओं के कुल 585122 मतदाता 792 मतदान केन्द्रों पर अपने मतो का प्रयोग करेंगे। कुल मतदाताओं में पुरूष 311438 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 273679 तथा अन्य पांच शामिल है। संसदीय क्षेत्र 18 विदिशा-रायसेन के अंतर्गत जिले की दो विधानसभा क्रमशः 144 विदिशा एवं 145 बासौदा शामिल है। उक्त संसदीय क्षेत्र के लिए उल्लेखित दोनो विधानसभाओं के कुल 400735 मतदाता अपने मतो का प्रयोग 529 मतदान केन्द्रों पर करेंगे। कुल मतदाताओें में पुरूष 210594, महिला मतदाता 190141 तथा अन्य छह शामिल है। 

मतदान केन्द्रों पर तमाम व्यवस्थाओं की पूर्ति

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु मतदान 12 मई को नियत समयावधि में होगा। विदिशा जिले के सभी 1321 मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन, आदेशो के अनुरूप तमाम प्रबंध प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के लिए जो बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई गई है उनमें छाया, बैठक व्यवस्था, पानी पिलाने हेतु कर्मचारी की तैनाती सुनिश्चित की गई है इसके अलावा प्रत्येक मतदान केन्द्र में शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर गर्मी को ध्यानगत रखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं का भी पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किया गया है। मतदाताओं को ग्रीष्मकाल के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो का विशेष ध्यान रखा गया है। दिव्यांग मतदाता सुगमता से मतदान केन्द्र में पहुंच सकें इसके लिए एप के माध्यम से पंजीकृत दिव्यांगजनों को निर्धारित सुविधाएं प्रदाय की जायगी। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक-एक रेम्प का भी निर्माण कराया गया है।  प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बिजली की आपूर्ति सतत बनी रहे इसके लिए मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के अधीक्षण यंत्री श्री जोस के पुजांत ने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए एक-एक लाइनमैन तैनात किया गया है। विकासखण्ड स्तरों पर जेई, एसडीओ के अलावा यदि कही किसी भी प्रकार से ट्रांसफार्मरों फेल होने अथवा क्षति होने की सूचनाएं प्राप्त होती है तो एक घंटे से भी कम अवधि में ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए वाहनों में पहले से ट्रांसफार्मर रखवाए गए है और बकायदा बदलने हेतु कर्मचारियों की नाम दर्ज ड्यूटी लगाई गई है। 

विशेष : विकास के लिये पर्यावरण की उपेक्षा कब तक?

$
0
0
development-and-environment
आज समग्र्र मनुष्य जाति पर्यावरण के बढ़ते असंतुलन से संत्रस्त है। इधर तेज रफ्तार से बढ़ती दुनिया की आबादी, तो दूसरी तरफ तीव्र गति से घट रहे प्राकृतिक ऊर्जा स्रोत। समूचे प्राणि जगत के सामने अस्तित्व की सुरक्षा का महान संकट है। पिछले लम्बे समय से ऐसा महसूस किया जा रहा है कि वैश्विक स्तर पर वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या पर्यावरण से जुडी हुई है। इसके संतुलन एवं संरक्षण के सन्दर्भ में पूरा विश्व चिन्तित है। आज पृथ्वी विनाशकारी हासिए पर खड़ी है। सचमुच आदमी को जागना होगा। जागकर फिर एक बार अपने भीतर उस खोए हुए आदमी को ढूंढना है जो सच में खोया नहीं है, अपने लक्ष्य से सिर्फ भटक गया है। यह भटकाव पर्यावरण के लिये गंभीर खतरे का कारण बना है। 

development-and-environment
पानी के परंपरागत स्रोत सूख रहे हैं। वायुमण्डल दूषित, विषाक्त हो रहा है। माटी की उर्वरता घट रही है। इससे उत्पादन में कमी आ रही है। भू-क्षरण, भूमि का कटाव, नदियों द्वारा धारा परिवर्तन-ये घटनाएं आये दिन घटित हो रही हैं। बाढ़, भूस्खलन और भूकंप प्रतिवर्ष तबाही मचा रहे हैं। इससे मनुष्य की आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक समृद्धि के भविष्य पर अनेक प्रश्नचिह्न उभर रहे हैं। पर्यावरण चिन्ता की घनघोर निराशाओं के बीच एक बड़ा प्रश्न है कि कहां खो गया वह आदमी जो स्वयं को कटवाकर भी वृक्षों को काटने से रोकता था? गोचरभूमि का एक टुकड़ा भी किसी को हथियाने नहीं देता था। जिसके लिये जल की एक बूंद भी जीवन जितनी कीमती थी। कत्लखानों में कटती गायों की निरीह आहें जिसे बेचैन कर देती थी। जो वन्य पशु-पक्षियों को खदेड़कर अपनी बस्तियां बनाने का बौना स्वार्थ नहीं पालता था। अपने प्रति आदमी की असावधानी, उपेक्षा, संवेदनहीनता और स्वार्थी चेतना को देखकर प्रकृति ने उसके द्वारा किये गये शोषण के विरुद्ध विद्रोह किया है, तभी बार-बार भूकम्प, चक्रावत, बाढ़, सुखा, अकाल जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं।  इस संकट का मूल कारण है प्रकृति का असंतुलन। औद्योगिक क्रांति एवं वैज्ञानिक प्रगति से उत्पन्न उपभोक्ता संस्कृति ने इसे भरपूर बढ़ावा दिया है। स्वार्थी और सुविधा भोगी मनुष्य प्रकृति से दूर होता जा रहा है। उसकी लोभ की वृत्ति ने प्रकृति को बेरहमी से लूटा है। इसीलिए पर्यावरण की समस्या दिनोंदिन विकराल होती जा रही है। न हवा स्वच्छ है, न पानी। तेज शोर आदमी को मानसिक दृष्टि से विकलांग बना रहा है। ओजोन परत का छेद दिनोंदिन बढ़ रहा है। सूरज की पराबैंगनी किरणें, मनुष्य शरीर में अनेक घातक व्याधियाँ उत्पन्न कर रही हैं। समूची पृथ्वी पर उनका विपरीत असर पड़ रहा है। जंगलों-पेड़ों की कटाई एवं परमाणु ऊर्जा के प्रयोग ने स्थिति को अधिक गंभीर बना दिया है। जहाँ समस्या है, वहाँ समाधान भी हैै। अपेक्षा है, प्रत्येक व्यक्ति अपना दायित्व समझे और इस समस्या का सही समाधान ढूँढे। महात्मा गांधी ने कहा-सच्ची सभ्यता वही है, जो मनुष्य को कम से कम वस्तुओं के सहारे जीना सिखाए। अणुव्रत प्रवर्तक आचार्य तुलसी ने कहा-सबसे संपन्न व्यक्ति वह है जो आवश्यकताओं को कम करता है, बाहरी वस्तुओं पर कम निर्भर रहता है।’’ महापुरुषों के ये शिक्षा सूत्र समस्याओं के सागर को पार करने के लिए दीप-स्तंभ का कार्य कर सकते हैं। 

development-and-environment
हम जानते हैं-कम्प्यूटर और इंटरनेट के युग में जीने वाला आज का युवा बैलगाड़ी, चरखा या दीये की रोशनी के युग में नहीं लौट सकता फिर भी अनावश्यक यातायात को नियंत्रित करना, यान-वाहनों का यथासंभव कम उपयोग करना, विशालकाय कल-कारखानों और बड़े उद्योगों की जगह, लघु उद्योगों के विकास में शांति/संतोष का अनुभव करना, बिजली, पानी, पंखे, फ्रिज, ए.सी. आदि का अनावश्यक उपयोग नहीं करना या बिजली-पानी का अपव्यय नहीं करना, अपने आवास, पास-पड़ोस, गाँव, नगर आदि की स्वच्छता हेतु लोकचेतना को जगाना-ये ऐसे उपक्रम हैं, जिनसे आत्मसंयम पुष्ट होता है, प्राकृतिक साधन-स्रोतों का अपव्यय रुकता है। प्रकृति के  साथ सहयोग स्थापित होता है और पर्यावरण की सुरक्षा में भागीदारी हो सकती है। देश के भावी नागरिकों यानी बच्चांे को जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए जरूरी है कि उन्हें पर्यावरण के प्रति संवदेनशील बनाया जाए। पेड़-पौधों, जीव-जन्तुओं, पशु-पक्षियों के साथ प्रेमपूर्ण सहअस्तित्व का बोध कराया जाए। चमड़े आदि प्राणी-हिंसा जन्य वस्तुओं के उपयोग से होने वाली पर्यावरण की क्षति और उसके दुष्प्रभावों से परिचित कराया जाए। कागज पेन्सिल की जगह बच्चे यदि स्लेट व ब्लैक बोर्ड का उपयोग अधिक करने लग जाते हैं तो वे पर्यावरण की क्षति को रोकते हैं। पाॅलीथिन का अधिक उपयोग धरती की उर्वरता को नष्ट करता है। उसका उपयोग भी सीमित व विवेकयुक्त हो। संचार क्रांति ने पत्र-पत्रिकाओं के अंबार लगा दिये हैं। अखबारों, पत्र-पत्रिकाओं के लिए जितने कागज की खपत होती है, उसके लिए कितने पेड़ काटे जाते हैं? यह पर्यावरण पर सीधा आक्रमण है। 

खान-पान की शुद्धि और व्यसन मुक्ति भी पर्यावरण- सुरक्षा के सशक्त उपाय हैं। खान-पान की विकृति ने मानवीय सोच को प्रदूषित किया है। संपूर्ण जीव जगत के साथ मनुष्य के जो भावनात्मक रिश्ते थे, उन्हें चीर-चीर कर दिया है। इससे पारिस्थितिकी और वानिकी दोनों के अस्तित्व को खुली चुनौती मिल रही है। नशे की संस्कृति ने मानवीय मूल्यों के विनाश को खुला निमंत्रण दे रखा है। तम्बाकू रहित समाज के निर्माण में सशक्त भूमिका निभानी होगी। धूम्रपान एवं मद्यपान स्वस्थ सभ्यता और स्वस्थ मानसिकता के खिलाफ है। तम्बाकू एक तीखा, जहरीला मादक पदार्थ है। इससे कैंसर तथा श्वसन संबंधी रोग हो जाते हैं। पान मसाला तथा पान के साथ खाया जाने वाला तम्बाकू बहुत ही हानिकारक होता है, विश्व में प्रतिवर्ष तीन करोड़ लोग कैंसर तथा तम्बाकू जनित अन्य रोगों के शिकार हो रहे हैं। यदि तम्बाकू का सेवन छोड़ दिया जाए तो कैंसर की 65 प्रतिशत संभावना कम हो सकती है। आज किशोर और युवक बड़ी संख्या में तम्बाकू के शिकार हो रहे हैं। स्कूली बच्चों में भी खैनी, चुटकी, पान-मसाला और गुटखा खाने की प्रवृत्ति बहुत अधिक बढ़ रही है, यह चिंता का विषय है। वाहनों का प्रदूषण, फैक्ट्रियों का धुँआ, परमाणु परीक्षण-इनको रोक पाना किसी एक व्यक्ति या वर्ग के वश की बात नहीं है। पर कुछ छोटे-छोटे कदम उठाने की तैयारी भी महान क्रांति को जन्म दे सकती है।  जिस तरीके से देश को विकास की ऊंचाई पर खड़ा करने की बात कही जा रही है और इसके लिए औद्योगीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है, उससे तो लगता है कि प्रकृति, प्राकृतिक संसाधनों एवं विविधतापूर्ण जीवन का अक्षयकोष कहलाने वाला देश भविष्य में राख का कटोरा बन जाएगा। हरियाली उजड़ती जा रही है और पहाड़ नग्न हो चुके हैं। नदियों का जल सूख रहा है, कृषि भूमि लोहे एवं सीमेन्ट, कंकरीट का जंगल बनता जा रहा है। महानगरों के इर्द-गिर्द बहुमंजिले इमारतों एवं शॉपिंग मॉल के अम्बार लग रहे हैं। उद्योगों को जमीन देने से कृषि भूमि लगातार घटती जा रही है। नये-नये उद्योगों की स्थापना से नदियों का जल दूषित हो रहा है, निर्धारित सीमा-रेखाओं का अतिक्रमण धरती पर जीवन के लिये घातक साबित हो रहा है। महानगरों का हश्र आप देख चुके हैं। अगर अनियोजित विकास ऐसे ही होता रहा तो दिल्ली, मुम्बई, कोलकता में सांस लेना जटिल हो जायेगा। 

इस देश में विकास के नाम पर वनवासियों, आदिवासियों के हितों की बलि देकर व्यावसायिक हितों को बढ़ावा दिया गया। खनन के नाम पर जगह-जगह आदिवासियों से जल, जंगल और जमीन को छीना गया। कौन नहीं जानता कि ओडिशा का नियमागिरी पर्वत उजाड़ने का प्रयास किया गया। आदिवासियों के प्रति सरकार तथा मुख्यधारा के समाज के लोगों का नजरिया कभी संतोषजनक नहीं रहा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अक्सर आदिवासी उत्थान और उन्नयन की चर्चाएं करते रहे हैं और वे इस समुदाय के विकास के लिए तत्पर भी हैं। क्योंकि वे समझते हैं कि आदिवासियों का हित केवल आदिवासी समुदाय का हित नहीं है प्रत्युतः सम्पूर्ण देश, पर्यावरण व समाज के कल्याण का मुद्दा है जिस पर व्यवस्था से जुड़े तथा स्वतन्त्र नागरिकों को बहुत गम्भीरता से सोचना चाहिए।  विकास के लिये पर्यावरण की उपेक्षा गंभीर स्थिति है। सरकार की नीतियां एवं मनुष्य की वर्तमान जीवन-पद्धति के अनेक तौर-तरीके भविष्य में सुरक्षित जीवन की संभावनाओं को नष्ट कर रहे हैं और इस जीती-जागती दुनिया को इतना बदल रहे हैं कि वहां जीवन का अस्तित्व ही कठिन हो जायेगा। प्रकृति एवं पर्यावरण की तबाही को रोकने के लिये बुनियादी बदलाव जरूरी है और वह बदलाव सरकार की नीतियों के साथ जीवनशैली में भी आना जरूरी है।





(ललित गर्ग)
ई-253, सरस्वती कंुज अपार्टमेंट
25 आई. पी. एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली-92
फोनः 22727486, 9811051133

भदोही: ‘गठबंधन’ की ‘गांठ’ में छिपा है ‘जीत हार’ का ‘फार्मूला’

$
0
0
बेलबूटेदार कलात्मक रंगों का इन्द्रधनुषी वैभव लिए हुए बेहद लुभावने कालीनों का शहर भदोही में चुनाव अपनी पूरी रंगत में हैं। लेकिन यहां की जातीय सियासी पैतरों की गांठ कालीनों की तरह इस कदर उलझी है कि सीधा करना तो दूर अब तो एक दुसरे पर से भरोसा ही उठने लगा है। ऐसे में अगर जातियां अपने अपने नेताओं पर मेहरबानी की तो परिणाम चैकाने वाले हो सकते हैं। मतलब साफ है मुसलमान, यादव, दलित व ब्राह्मण, क्षत्रीय, वैश्य सहित अन्य पिछड़ी जातियों की जुगलबंदी ही प्रत्याशियों के भाग्य को तय करेगी। या यूं कहे सपा बसपा गठबंधन की गांठ मजबूत हुई तो भाजपा को अपनी सीट बचाना चुनौतीपूर्ण होगा। जबकि दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के मन में पड़ी गांठ अगर नहीं खुली तो गठबंधन की राह आसान नहीं होगी। क्योंकि आजमगढ़ से आएं बाहुबलि रमाकांत ने अपने जातीय वर्चस्व से सारे समीकरण उलट पलट दिए है    

bhadohi-with-gathbandhan
फिरहाल, भदोही में सियासी उथल पुथल के बीच मतदाता का मानस भी इस प्रचंड गर्मी में थपेड़े खा रहा हैं। उसके मन का प्रत्याशी न होने से वो असमंजस में है। 2014 में मोदी लहर में भारी मतों से जीते विरेंद्र सिंह ’मस्त’ को बलिया भेज दिया गया हैं। उनकी जगह मिर्जापुर से बसपा विधायक रहे रमेश बिन्द को उतारा गया है। इसके पीछे बीजेपी की गणित है कि वो डेढ़ लाख से भी अधिक स्वजाति वोटों के साथ ब्राह्मण, क्षत्रीय, वैश्य, पटेल, मौर्या समेत अन्य पिछड़ी जातियों के समर्थन से बाजी अपने में करने में कामयाब हो सकते है। यां यूं कहे भाजपा को भरोसा हो चला है कि मोदी के नाव पर सवार होकर इन जातियों के समर्थन से जीत की वैतरिणी पार कर लेंगे। जबकि गठबंधन को उम्मींद है कि वोटों का बिखराव नहीं हुआ तो वो बाजी अपने पक्ष में करने में कामयाब हो सकते है। जबकि धनबल व बाहुबल के बूते सोहरत हासिल कर चुके पूर्व सांसद रमाकांत को उम्मींद है कि वो एमवाई फैक्टर से जीत की राह आसान होगी।  कांग्रेस के मुशीर इकबाल का कहना है कि भदोही प्रदेश की उन चुनिंदा संसदीय सीटों में शामिल हैं, जहां न केवल कांग्रेस का कैडर वोट मौजूद है, बल्कि वह चुनाव को अपने पक्ष में करने की स्थिति में है।  कांग्रेस से जुड़े अन्‍य नेताओं का भी कुछ ऐसा ही कहना है। उनके मुताबिक माहौल कांग्रेस के पक्ष में लाने में यादव, दलित एवं अल्‍पसंख्‍यक सहित अन्य बेहद पिछड़ी जातियों अहम भूमिका अदा करने जा रहे हैं। इसके अलावा, इस सीट पर जातिगत समीकरण भी ऐसे हैं, जो भाजपा, सपा बसपा व कांग्रेस के पक्ष में जाते हैं.। भदोही की राजनीति सबसे करीब से देखने वाले अशोक जायसवाल कहते है बीजेपी ’सबका साथ-सबका विकास’ की नीति पर चुनाव मैदान में है। उसने रमेश बिन्द को अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि बसपा से रंगनाथ मिश्र है। वे ब्राह्मणों के चहेते भी है। ऐसे में बीजेपी के सामने संकट है कि उनका ब्राहृमणों का पारंपरिक वोट कही सपा-बसपा गठबंधन के पक्ष में न चला जाए। 

bhadohi-with-gathbandhan
इतना ही नहीं, इस संसदीय सीट की कुछ पिछड़ी जातियों को भी बीजेपी का पारांपरिक वोट माना जाता है। दोनों नेता बीते पांच साल में किए गए कार्यों का उल्‍लेख कर सभी पक्षों को अपनी तरफ लाने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा, सपा प्रमुख अखिलेश यादव की कोशिश होगी कि वे अल्‍पसंख्‍यक वोटों को कांग्रेस से जुदा कर अपने पक्ष में ले आएं। जबकि सपा-बसपा गठबंधन के समर्थकों के बीच मतभेद स्पष्ट तौर पर देखे जाने व कांग्रेस प्रत्याशी संग यादव समाज का बड़ा तबका घूमने के बाद समीकरण थोड़ा थोड़ा बदले नजर आ रहे है। यहां के कालीन उद्योगपतियों और कारोबारियों का एक समूह जहां बीजेपी के साथ खड़ा दिखाई देता है तो वहीं दूसरा समूह गठबंधन साथ दिख रहा है। कालीन कारोबारी राजीव ने कहा, “मोदी जी बेहतर पीएम है। अन्य प्रधानमंत्रियो की तुलना में बेहतर व्यक्ति हैं। इसलिए उनका वोट तो उन्हीं को जोगा। जबकि साहिद हुसैन का कहना है कि बीजेपी के कांग्रेस प्रत्याशी राष्ट्रीय परिदृश्य में फिट नहीं बैठते। सपा-बसपा गठबंधन ही है जो केन्द्र में बीजेपी को चुनौती दे सकता है। हमारे पास गठबंधन को समर्थन देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।  बीजेपी स्थानीय नेताओं और प्रभावशाली लोगो के साथ बैठक करके क्षत्रिय और ब्राह्मण वोटरों को बीजेपी के पक्ष में लाने का काम कर रहे है। वही ओबीसी और अनुसूचित जाति के वोटरों के बीच जाकर सपा के वोटरों में सेंध लगा रहे है। जबकि यादव वोटरों में सेंध लगाने के लिए कांग्रेस ने दो बार सांसद रहे रमाकांत को मैदान में उतारा है। क्योंकि गठबधन के पास सिवाय मोदी हटाओं से उन्हें कोई रोक नहीें सकता। जैसा कि उनके नामाकंन जुलूस में भी देखने को मिला। अफसोस है कि जाति धु्रवीकरण की आंस लगाए बैठे नेताओं को जानना होगा कि अब वोट मुद्दों पर नहीं देश की आन बान शान से तिरंगा फहराने से बरसते हैं। कहा जा सकता है भदोही लोकसभा सीट पर इस बार कड़ी टक्कर होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। चुनाव में यहां बीजेपी और बीएसपी के बीच सीधी टक्‍कर होने के आसार हैं। वैसे भी पिछली बार के सपा और बसपा के वोट को अगर मिला दिया जाए, तो यह आंकड़ा वीरेंद्र सिंह को मिले वोट से काफी अधिक हो जाता है। लेकिन भाजपा ने यहां से रमेश बिंद को मैदान में उतारकर एक बार फिर से भगवा परचम लहराने की जुगत में है। बेरोजगारी यहां का सबसे बड़ा मुद्दा है। लेकिन चुनावों में वोटिंग जाति के आधार पर होती रही है।   
bhadohi-with-gathbandhan
औराई के फर्नीचर कारोबारी जावेद ने चुनावी चर्चा के दौरान कहा कि केंद्र में फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी, लेकिन यहां तो गठबंधन चुनाव जीत रहा है। सपा-बसपा गठबंधन ने यहां रंगनाथ मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है। मिश्रा स्थानीय नेता हैं। भाजपा प्रत्याशी मिर्जापुर के हैं। सुरियावा के इलेक्ट्रिक दुकानदार नजर अहमद ने भी चुनाव बाद मोदी की सरकार बनने के दावे किए। इन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी की सरकार बने इसके लिए मतदान के दौरान लोग पलट भी सकते हैं। चाय विक्रेता बीरेंद्र प्रजापति ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा मैदान में डटी हुई है। गोपीगंज के कमालुद्दीन बोलें -मोदी-योगी ने लोगों को परेशान कर दिया है। छुट्टा पशुओं से खेती-किसानी बर्बाद हो गई है। वहीं पर बैठे हरिराम वर्मा की राय जुदा थी। हरिराम के मुताबिक कुर्मी मत एकजुट भाजपा के साथ हैं। दलित भी भाजपा के साथ आ रहे हैं। युवा अनुभव भी इनकी बातें सुन रहा था, उसने सबकी बातें काटते हुए कहा कि चुनाव में सिर्फ मोदी का नाम चल रहा है। भाजपा ही जितेगी। जोशीले अनुभव ने कहा कि पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक मोदी जैसा व्यक्ति ही करा सकता है। केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद बिजली और सड़कें अच्छी हो गई हैं। जंगीगंज के राजबहादुर वर्मा बोले - यहां मुकाबला कांटे का है। कुर्मी के साथ यादव भी भाजपा के साथ जा सकते हैं, ऐसी चर्चाएं अब चल रही हैं। लोग यह जानते हैं कि सरकार दिल्ली की बनानी है इसलिए भाजपा को वोट देंगे। इन्होंने कहा कि अंदर ही अंदर मोदी के नाम की लहर जनता में चल रही है।


बता दें, भदोही लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभाएं शामिल हैं। इनमें तीन विधानसभाएं भदोही जिले में हैं, जबकि दो प्रयागराज में हैं। भदोही जिले की ज्ञानपुर, औराई और भदोही विधानसभाएं और इलाहाबाद की हंडिया और प्रतापपुर विधानसभाओं को मिलाकर भदोही लोकसभा सीट बनी है। ब्राह्मण बहुल भदोही जिले की तीनों विधान सभाओं में बिंद और अन्य अति पिछड़ी जातियों की तादाद भी अच्छी-खासी है। इस समय भदोही जिले की दो विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। वहीं ज्ञानपुर विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्र ने चैथी बार निर्दलीय चुनाव जीता है। वह तीन बार समाजवादी पार्टी से विधायक रह चुके हैं। नए परिसीमन के बाद 2009 में पहली बार भदोही संसदीय सीट अस्तित्व में आई थी। इस सीट पर अब तक दो बार लोकसभा चुनाव हुए हैं।  वर्ष 2014 में वीरेंद्र सिंह मस्त ने 4,03,695 वोट हासिल कर सफलता का स्वाद चखा था। दूसरे नंबर पर बीएसपी के राकेश धर त्रिपाठी थे। उन्हें कुल 2,45,554 वोट मिले थे। तीसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार और विजय मिश्रा की पुत्री सीमा मिश्रा थीं। उन्हें 2,38,712 वोट मिले थे। जबकि वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में बीएसपी ने यहां से बाजी मारी थी। लेकिन उसकी जीत का अंतर काफी कम था। सपा के प्रत्याशी से उसे कड़ी टक्कर मिली थी। विधानसभावार वोट मिलने की बात की जाए तो भदोही संसदीय क्षेत्र के पांच विधानसभा में तीन पर बीएसपी प्रत्याशी को अधिक वोट मिले थे जबकि दो विधानसभा क्षेत्रों में एसपी का दबदबा रहा था। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में स्थितियां भिन्न हैं। इस बार एसपी और बीएसपी के बीच गठबंधन के कारण बीजेपी को कड़ी टक्कर मिलने के पूरे आसार हैं। 

2014 के आंकड़ों के मुताबिक यहां पर कुल 18,34,598 मतदाता हैं। जिसमें 10,16,000 पुरुष और 8,18,442 महिला मतदाता हैं। अपनी आकर्षक कालीनों के लिए पुरे विश्व में मशहूर भदोही हस्तकला के क्षेत्र में एक अलग ही मुकाम रखता है। भदोही में करीब 32 लाख लोग बुनाई के काम से जुड़े हुए है। भदोही ’कारपेट सिटी’ के रुप में भी जाना जाता है। जहां तक औराई विधानसभा सीट की बात है तो यह सुरक्षित सीट (अनुसूचित जाति) है और यहां से बीजेपी के दीनानाथ भास्कर विधायक हैं। दीनानाथ ने 2017 के चुनाव में सपा उम्मीदवार मधुबाला को 19,979 मतों से हराया था। भदोही राज्य के बेहद पिछड़े जिलों में आता है और यहां करीब 2 साल पहले हुए विधानसभा चुनाव के आधार पर देखा जाए तो किसी भी राजनीतिक दल की पकड़ मजबूत नहीं है। 5 विधानसभा क्षेत्रों में से 3 जगहों पर हार-जीत का अंतर 10 हजार से कम का रहा जिसमें 2 जगहों पर 3 हजार से भी कम है। वहीं 2 जगहों पर यह जीत का अंतर करीब 20 हजार का रहा है। ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र में निशाद पार्टी का कब्जा है। इस पार्टी के विजय मिश्रा ने भाजपा के महेंद्र कुमार बिंड को 20,230 मतों के अंतर से हराया था। जबकि भदोही विधानसभा भाजपा के पास है। यहां से रविंद्रनाथ त्रिपाठी विधायक हैं। उन्होंने सपा के जाहिद बेग को 1,105 वोटों के अंतर से पराजित किया था। हांडिया में बसपा की पकड़ है। उसके प्रत्याशी हकीम लाल ने अपना दल (सोनेलाल) की प्रमिला देवी को 8,526 मतों के अंतर से हराया था। 



--सुरेश गांधी--

बिहार : दीघा के अल्पसंख्यकों को लुभाने आ रहे हैं रवि शंकर प्रसाद

$
0
0
उमंग बाल विकास ,फेयर फील्ड काॅलोनी में हैं कार्यक्रमप्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह ने पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद को विजयी माला पहनाने को बेताब हैं।   
ravishankaar-prasad-in-minority-area
पटना,11 मई।दीघा थानान्तर्गत होली क्राॅस काॅन्वेंट के बगल में स्थित उमंग बाल विकास ,फेयर फील्ड काॅलोनी में पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री कानून रवि शंकर प्रसाद जी आ रहे हैं। बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री हैं राजन क्लेमेंट साह ने कहा  कि 12 मई को पूर्वाह्न 10ः30 बजे से ईसाई समुदाय से मिलने आ रहे हैं।  बताते चले कि ईसाई समुदाय से एकमात्रः ईसाई नेता हैं राजन क्लेमेंट साह। जो विपरित परिस्थिति में बीजेपी के थामन थामे हैं। बीजेपी में सक्रिय भूमिका अदा करने के इनाम में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री बनाए गए हैं। प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह ने पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद को विजयी माला पहनाने को बेताब हैं। इसके आलोक में रविवार 12 मई को फेयर फील्ड काॅलोनी में कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इसमें भारी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शामिल होंगे।

लोकतंत्र में पब्लिक
लोकतांत्रिक देश है भारत। 17 वीं लोक सभा का गठन करने के लिए अभी भारत में आम चुनाव हो रहा है। सात चरण में मतदान संपन्न होगा। इस लोकतंत्र के महापर्व में 18 साल के नौजवान शामिल होकर लोकतंत्र को सबल बनाने में जुट गए हैं। अभी तक 425 सीटों पर का चुनाव हो चुका है। रविवार को छठे चरण का चुनाव होने वाला है। रविवार 12 मई को 59 सीटों पर चुनाव होगा। 19 मई को सातवां चरण का चुनाव होगा। उल्लेख्य है कि बिहार में सातों चरणों में मतदान हो रहा है। पहला चरण में 4 सीट, दूसरा चरण में 5 सीट, तीसरा चरण में 5 सीट, चैथा चरण में 5 सीट, पांचवा चरण में 5 सीट, 12 मई को 8 सीट और 19 मई को 8 सीट पर चुनाव होगा। गौरतलब है कि लोकतंत्र में लोक ही महत्वपूर्ण है। कारण लोक ही मतदान करते हैं। चुनावी मौसम में वोटर राजा बन जाते हैं। वह केवल चुनावी घोषणा के बाद ही आता है। लोकतंत्र के वोटर राजा बन जाते हैं। पांच साल के राजा बनकर रहने वाले लोग ‘रंक‘ बनकर रह जाते हैं। 

बिहार में पटना के एक प्रख्यात कायस्थ परिवारों में शुमार हैं ठाकुर प्रसाद। पूर्व मंत्री ठाकुर प्रसाद पटना उच्च न्यायालय के प्रतिष्ठित वकील थे तथा तत्कालीन जनसंघ (वर्तमानकाल में भाजपा) के प्रमुख संस्थापकों में से एक थे। उनका विवाह ३ फरवरी १९८२ को डॉ॰ माया शंकर के साथ हुआ। वे पटना विश्वविद्यालय में इतिहास की प्रोफेसर। इन दोनों के पुत्र हैं रवि शंकर प्रसाद। इनका जन्म 30 अगस्त 1954 (आयु 64) को हुआ। भारतीय जनता पार्टी  रवि शंकर प्रसाद एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। वर्तमान में वे भारतीय संसद के ऊपरी सदन में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं। वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में भारत के कोयला एवं खान मंत्रालय, न्याय एवं विधि मन्त्रालय तथा सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय में राज्य मन्त्री रह चुके हैं। प्रसाद भारत के मुख्य राजनैतिक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अग्रणी सदस्यों में से एक हैं। रवि शंकर प्रसाद का जन्म बिहार में पटना के एक प्रख्यात कायस्थ परिवार में हुआ। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से बी०ए०(ऑनर्स), एम०ए०(राजनीति विज्ञान) तथा एलएल०बी० की डिग्रियाँ लीं। प्रसाद ने 1970 के दशक में इन्दिरा गांधी की सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शनों का आयोजन कर छात्र नेता के रूप में अपना राजनीतिक जीवन आरम्भ किया। आपातकाल के दौरान जयप्रकाश नारायण की अगुवाई में उन्होंने बिहार में छात्र आन्दोलन का नेतृत्व किया तथा जेल भी गए। वे कई वर्षों तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ जुड़े रहे और संगठन में विभिन्न पदों पर आसीन रहे। छात्र जीवन में वे पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के सहायक महासचिव और विश्वविद्यालय की सीनेट तथा वित्त समिति, कला और विधि संकाय के सदस्य रह चुके हैं।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live


Latest Images