Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

जेल जाने के डर से चुनाव में एक हुए ‘भ्रष्टाचारी’ : योगी

$
0
0
corrupt-unite-in-the-election-due-to-fear-of-going-to-jail-yogi
वाराणसी, 12 मई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तीन दिनों में दूसरी बार वाराणसी में वोट मांगने आये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर जमकर हमले किये। उन्होंने विपक्ष की ओर इशारा करते हए कहा कि ‘भ्रष्टाचारी’ जेल जाने के डर से एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरे हैं, लेकिन जनता तय कर चुकी है कि उन्हें ईमानदार प्रधानमंत्री चाहिए। श्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोहनिया विधान सभा के काशीपुर में शनिवार रात एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एवं समाजवादी पार्टी (सपा) गठबंधन और कांग्रेस का एक ही एजेंडा है कि कैसे श्री मोदी को हराया जाये। पर सच्चाई यह है कि जनता उन्हें श्री मोदी को बतौर गुजरात मुख्यमंत्री करीब 15 साल और प्रधानमंत्री के तौर पर पांच वर्षों से देख रही है। अपने कार्यकाल में उन्होंने किस तरह से भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए ‘सब का साथ, सबका विकास’ की नीति पर देश को आगे बढ़ाया। पांच वर्षों में देश की जनता उनसे बेहद खुश है और वह ‘एक बार फिर मोदी’ के नारे लगा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक के चुनाव रुझानों से उन्हें पता चला है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं उसके सहयोगी दल 2014 से भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और श्री मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की मजबूत सरकार बनेगी। श्री योगी ने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं को डर है कि कहीं फिर श्री मोदी की सरकार बन गई तो भ्रष्टाचारियों को जेल जाना पड़ेगा। इसी वजह से वे घबराये हुए हैं और प्रधानमंत्री पर अमर्यादि टिप्पणियां करने से भी बाज नहीं आ रहे। उन्होंने कांगेस घोषणा पत्र के ‘न्याय’ के नारों की ओर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस दशकों तक सत्ता में रहने के बाद भी जब गरीबों, महिलाओं और किसानों की परवाह नहीं की तो अब अबव उहें न्याय कैसे दिला पाएंगे, यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब देश के विकास की याद आयी है, अब 55 साल तक वे सोये हुए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सच्चायी यह है कि इस लोक सभा चुनाव में कि कांग्रेस अपना अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रही है। कांग्रेस के नेता खुद भी स्वीकार कर रहे हैं कि वे ‘वोटकटवा’ हैं। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा, “जब देश में संकट आता है तो उन्हें नानी याद आती है और वह इटली चले जाते हैं।” गौरतलब है कि गत आठ मई को दो दिवसीय दौरे पर यहां आए श्री योगी ने चौका घाट स्थित गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल में वकीलों के एक समूह को संबोधित करने के बाद उसी दिन देर शाम सेवापुरी क्षेत्र के बड़ौरा बाजार में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था। अगले दिन नौ मई को संस्कृतिक संकुल में उन्होंने प्रबुद्ध जनों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री मोदी के लिए वोट मांगे थे।

भाजपा की सरकार जा रही है : प्रियंका गांधी वाड्रा

$
0
0
bjp-s-government-is-going-on-priyanka
नयी दिल्ली 12 मई, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज कहा कि लोग इस समय परेशान और त्रस्त हैं तथा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोबारा सत्ता में नहीं आएगी। श्रीमती वाड्रा ने यहां नयी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में वोट डालने के बाद कहा , “ यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए यह चुनाव लड़ रहे हैं यह सोच कर मैंने वोट दिया है। एकदम स्पष्ट है कि भाजपा की सरकार जा रही है। जनता में आक्रोश है। जनता त्रस्त है, परेशान है और अपनी इस परेशानी को वोट के जरिए व्यक्त करेगी।” उन्होंने कहा कि वह जहां गयी हैं एकदम स्पष्ट है कि भाजपा हार रही है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुये कहा, “ जो वादे आपने किए थे - 15,00,000 सबके खाते में देंगे, दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे - उसका तो जवाब देते नहीं, बाकी इधर उधर की बातें करते हैं। हमारे नेता जनता की समस्याओं और उसका हल कैसे होगा इसकी बात करते हैं।”

मुंबई इंडियन एक रन की जीत से चौथी बार बनी आईपीएल चैंपियन

$
0
0
mumbai-win-by-one-run-ipl-champions-made-for-fourth-time
हैदराबाद, 12 मई, मुंबई इंडियंस ने सांसों को रोक देने वाले बेहद रोमांचक फाइनल में लसित मलिंगा के कमाल के आखिरी ओवर से चेन्नई सुपरकिंग्स को रविवार को मात्र एक रन से पराजित कर चौथी बार आईपीएल का चैंपियन बनाने का गौरव हासिल कर लिया। मुंबई ने आईपीएल-12 के फाइनल में आठ विकेट पर 149 रन बनाने के बाद चेन्नई को सात विकेट पर 148 रन पर थाम लिया। मलिंगा ने आखिरी गेंद पर विकेट निकाल कर खिताब मुंबई की झोली में डाल दिया। मुंबई के खिलाड़ियों ने इसके बाद मलिंगा को कन्धों पर उठाकर जीत का जश्न मनाया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 13 मई

$
0
0
ईव्हीएम-व्हीव्हीपैट को स्ट्रांगरूमों में सुरक्षित रखवाया 

vidisha map
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 05 सागर तथा संसदीय क्षेत्र 18 विदिशा-रायसेन के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्रों में मतदान उपरांत ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट को विधानसभावार बनाए गए स्ट्रांगरूमों में सुरक्षित रखे जाने के बाद स्ट्रांगरूमों को सीलबंद करने का कार्य सम्पन्न हुआ है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं के लिए पृथक-पृथक स्ट्रांगरूम एसएटीआई इंजीनियरिंग काॅलेज के प्रागंण में बनाए गए है लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतदान तिथि 12 मई को मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में उपयोग की गई। ईव्हीएम-व्हीव्हीपैट को विधानसभावार स्ट्रांगरूमों में सुरक्षित रखवाए जाने के बाद अभ्यर्थी, उनके प्रतिनिधियों एवं प्रेक्षकों की उपस्थिति में सीलबंद करने का कार्य किया गया है।  कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मतदान उपरांत ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट को स्ट्रांगरूमों में नियमानुसार सुरक्षित रखे जाने की कार्यवाही की गई है। निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी आदेश एवं गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए ए एवं बी कैटेगिरी की ईव्हीएम-व्हीव्हीपैट एसएटीआई डिग्री काॅलेज के स्ट्रांगरूमो में विधानसभावार रखी गई है। सी एवं डी कैटेगिरी की अनुपयोगी प्राप्त ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट को नवीन संयुक्त कलेक्टेªट भवन के स्ट्रांग रूम में रखी गई है। 

प्रपत्र 17क की संवीक्षा
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल ने बताया कि विदिशा जिले की पांचो विधानसभाएं जो संसदीय क्षेत्र 05 सागर, संसदीय क्षेत्र 18 विदिशा रायसेन के अंतर्गत आती है जिले की पंाचो विधानसभाओं में 12 मई को सम्पन्न मतदान के उपरांत आज 13 मई को सामान्य प्रेक्षक के द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन मतदान उपरांत प्रपत्र 17क की भी संवीक्षा की गई है। 

सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल ने बताया कि स्ट्रांगरूमों के सील्ड होने के बाद चैतरफा सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। स्ट्रांगरूमों मंें सीसीटीव्ही के माध्यम से भी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा सीआरपी के जवान भी तैनात किए गए है। इसके अलावा समुचित व्यवस्था पर चैबीस घंटे नजर रखी जाएगी। उपरोक्त के लिए राजपत्रित अधिकारी को पृथक-पृथक जबावदेंही सौंपी गई है।

जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने में सहयोगियों मतदाताओं एवं निर्वाचनकर्मियों के प्रति कलेक्टर ने आभार व्यक्त किया

जिले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 मतदान प्रक्रिया जिले की पांचो विधानसभाओं में गत दिवस सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया निर्विध्न रूप से सम्पन्न होने पर तथा निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार सुव्यवस्थित रूप से निर्वाचन कार्यो के सम्पादन होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को निर्विध्न रूप से समय सीमा में दायित्वों का निर्वहन करने वाले सभी शासकीय सेवकों, खासकर मतदान दलों, नोडल अधिकारियों, मास्टर टेªनर्स, एसएसटी, एफएसटी, फ्लांईग स्काॅट, परिवहन सामग्री वितरण, सी-विजिल, शिकायत प्रकोष्ठ, एमसीएमसी एवं मीडिया प्रकोष्ठ, कम्युनिकेशन टीम, स्वीप टीम, वीडियो टीम सहित अन्य टीमों के नोडल अधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा सुव्यवस्थित रूप से जबावदारी का निर्वहन करते हुए मतदान सम्पन्न कराया है। इन सबके प्रति भी कलेक्टर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।  कलेक्टर श्री सिंह ने लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम जारी होने से लेकर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होने तक की जानकारियां सुगमता से आमजनों तक पहुंचाने के दायित्वों का निर्वहन करने वाले सभी प्रिन्ट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडियाकर्मियों के साथ-साथ फोटोग्राफरों, कैमरामेनो के प्रति साधुवाद व्यक्त किया गया है। राष्ट्रीय कार्यक्रमों में ऐसा ही सतत सहयोग मिलता रहे।  कलेक्टर श्री ंिसंह ने सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी पुलिस अधिकारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था के दायित्वों का निर्वहन करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया है।  जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह नेे कहा है कि जिले के मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लेकर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जिले में जहाँ बुजुर्ग मतदाताओ ने अपने मतदाता केंद्र पहुँच कर अपने मताधिकार का उपयोग कर अन्य मतदाताओं को प्रेरित किया, वही नवीन मतदाताओं ने प्रथम बार मतदान कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी सहभागिता दी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महात्यौहार में जिले के नव दम्पत्तियों ने भी मतदान के महत्व को समझते हुए अपने वैवाहिक परिणय कार्यक्रम से मतदान के लिए समय निकाला। इसी तरह दिव्यांग मतदाता भी लोकतंत्र के इस महात्यौहार में पूरे उत्साह के साथ सहभागी बने। 

मतगणनाकर्मियों हेतु प्रशिक्षण 16 से

 लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत मतगणनाकर्मियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण 16 मई से आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण एसएटीआई डिग्री काॅलेज विदिशा के स्मार्ट क्लास रूमों के प्रथम एवं द्वितीय तल पर एक साथ आयोजित किया गया है।  अपर कलेक्टर एवं मतगणना प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि मतगणना कार्य को सम्पन्न कराने हेतु तैनात सुपरवाईजर, गणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर के लिए उपरोक्त प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया गया है। संबंधित मतगणनाकर्मियों को प्रशिक्षण में उपस्थित होने हेतु सूचित किया गया जा चुका है और उन्हंे प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षण में शामिल होकर मतगणना संबंधी तमाम जानकारियों को आत्मसात कर निष्पक्ष, निर्भीक होकर आयोग के दिशा निर्देशो का पालन कर मतगणना कार्य को सम्पन्न कराएंगे।  अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि 16 मई की दोपहर तीन बजे से सायं पांच बजे तक माइक्रोआब्जर्वर के लिए उपरोक्त प्रशिक्षण स्मार्ट क्लास रूम प्रथम तल एसएटीआई डिग्री विदिशा में आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में 116 माइक्रोआब्जर्वर शामिल होंगे।  17 मई की प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक मतगणना सुपरवाईजरो एवं मतगणना सहायक के लिए स्मार्ट क्लास रूम प्रथम तल एसएटीआई डिग्री विदिशा में आयोजित किया गया है। प्रथम चरण के उक्त प्रशिक्षण में मतगणना सुपरवाईजर एवं मतगणना सहायक क्रमशः 60-60 शामिल होंगे।  17 मई को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दोपहर दो बजे से आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में 61 से लेकर 120 तक के मतगणना सुपरवाईजर एवं मतगणना सहायक क्रमांक 61 से लेकर 117 तक के शामिल होंगे अर्थात द्वितीय चरण कें प्रशिक्षण में कुल 60 मतगणना सुपरवाईजर एवं 57 मतगणना सहायक प्रशिक्षित हांेंगे। उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम स्मार्ट क्लास रूम प्रथम तल एसएटीआई डिग्री विदिशा में ही आयोजित किया गया है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 मई

$
0
0
इस बार हमें यह तय करना है कि देश के लिए धर्म का रास्ता चुनें या अधर्म का-व्ही सतीषकुमार
जिला स्तरीय भाजपा के वृहद सम्मेलन में दिया मार्गदर्षन
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा के निर्वाचन दरवाजे पर खडे है और भारतीय जनता पार्टी के जो रूझान सम्पन्न हुए मतदान के बाद सामने आरहे है  उसमे ं पूरे  देश में नरेन्द्र मोदी के प्रति पूरे देश के मतदाताओं का आशीर्वाद झलक रहा है। झाबुआ-रतलाम संसदीय सीट पर भी इस बार  भी गा्रमीण एवं शहरी अंचलों में लोगों ने बदलाव का मुड बना लिया है और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर के पक्ष में वातावरण दिखाई दे रहा है । आगामी 19 मई को  होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान करके देश के स्वाभिमान एवं सुरक्षा के लिये तथा देश के समग्र विकास के साथ ही हितगा्रहीमूलक योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग के उत्थान एवं नया भारत बनाने की दिशा में भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनायेगें । उक्त बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री व्ही. सतीश ने  जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों से सैकडो की संख्या मे आये पदाधिकारियों, पूर्व विधायको, जिला स्तरीय, मंडल स्तरीय मोर्चो पदाधिकारियों, सेक्टर प्रभारियों, आदि की शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय वृहद बैठक में व्यक्त किये ।  इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री जसवंतसिंह भाबोर, तपन भोमिक, हंसराज, गुजरात राज्य के केबिनेट मंत्री, ईश्वरभाई पटेल, एवं बच्चुभाई खबड, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावडा, अंनतं पंवार, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, आलीराजपुर जिलाध्यक्ष किशोर शाह, महेन्द्रसिंह चालूबन्ना,  गौरसिंह वसुनिया, शैलेष दुबे, दौलत भावसार, पूर्व विधायक कलसिंह भाबर, सुश्री निर्मला भूरिया, गुजरात से पधारे सुधीरभाई लालपुरवाला, शंकरभाई अमलियार,  कन्हैयालासल किशोरी, रमणलाल भाबोर, कमलेश दांतला, मुकेशभाई खच्चर, हितेशभाई सोलंकी, प्रतिकभाई परमार, सुरेन्द्रसिंह मोटापाला सहित बडी संख्या में विस्तारक एवं गुजरात राज्य के प्रवासी उपस्थित रहे । व्ही. सतीश कुमार ने इस अवसर पर वृहद सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव देश में हुए सारे चुनावों से अलग है। इस बार हमें यह तय करना है कि देश के लिए धर्म का रास्ता चुनें या अधर्म का। धर्म का रास्ता ’सबका साथ सबका विकास’ का है और अधर्म का रास्ता वह है, जिस पर कांग्रेस चल रही है। एक परिवार का विकास और सर्व समाज का विनाश ही कांग्रेस का रास्ता है। इस बार जब आप मतदान करने जाएंगे तो बटन दबाकर ना सिर्फ अपना सांसद चुनेंगे,  बल्कि देश के भविष्य और भाग्य का फैसला भी करेंगे। यह चुनाव सिर्फ प्रधानमंत्री चुनने या दो दलों के बीच का चुनाव नहीं है। इस चुनाव में जनता को फैसला करना है कि यह देश किस ओर आगे बढ़ेगा। जनता तय करेगी कि वह राष्ट्र विरोधी ताकतों का साथ देने वालों के साथ चलेगी या देश को मजबूत करने वालों को आगे बढ़ाने का काम करेगी। इस चुनाव में तय होगा कि देश प्रगति के रास्ते आगे बढ़ेगा,  जिस पर मोदी सरकार के दौरान पिछले 5 वर्षों में आगे बढ़ा है,  या फिर गरीबी और राष्ट्र के अपमान के रास्ते पर लौटेगा जो कांग्रेस की सरकारों के समय में रहा करता था। मध्यप्रदेश में केवल चार महीनों में ही जनता ने कमलनाथ सरकार के कारनामों को देख लिया है। मध्यप्रदेश के इतिहास में कोई सरकार ऐसी नहीं हुई होगी, जिसके खिलाफ चार माह के भीतर ही जनता के मन में इतना आक्रोश और गुस्सा भर गया हो। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ जो गुस्सा और आक्रोश है,  उसे हमें मतदान के दिन व्यक्त करना है। उन्होने कहा कि अंतिम चरण के चुनाव में धूप और गर्मी की चिंता किए बगैर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एक-एक वोट को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता की है । भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित वृहद सम्मेलन में व्ही सतीष कुमार का स्वागत किया गया तथा भारत माता, पण्डित दीन दयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुकर्जी के चित पर दीप प्रज्वलित किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सुराणा द्वारा किया गया तथा स्वागत भाषण ओम प्रकाष शर्मा ने दिया । आभार श्यामा ताहेड ने व्यक्त किया ।

हेमा  मालिनी का एवं स्मृति इरानी का  चुूनावी दौरा 16 मई को
इस अवसर पर बैठक के बाद मंडलवार बैठक  में प्रदेश प्रभारी तपन भौमिक ने मंडलवार समीक्षा करते हुए प्रत्येक मंडल स्तर की तेयारी का जायजा लिया । इस बैठक में उपस्थित संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावडा ने भी कार्यकर्ताओ को विस्तार से मार्गदर्शन दिया । बैठक मे जानकारी दी गई कि मथुरा की सांसद एवं  प्रसिद्ध सीनेमा कलाकार श्रीमती हेमा मालिनी दिनांक 16 मई को झाबुआ में भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर के पक्ष में रोड शो में भाग लेगी तथा भाजपा प्रत्याशी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने का आव्हान करेगी । वही केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति इरानी भी इसी दिन थांदला, एवं पेटलावद में आम सभा के बाद झाबुआ में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेगी ।

भाजपा प्रत्याषी गुमानसिंह डामोर का नगर में हुआ गहन जन संपर्क
नगरवासियो ने पुष्पवर्षा कर तथा पुष्पमालायें पहिनाकर किया स्वागत
jhabua news
झाबुआ । रविवार को लोकसभा क्षेत्र रतलाम- झाबुआ के  प्रत्याषी गुमानसिंह डामोर का नगर में महा जनसम्पर्क अभियान हुआ । सैकडो की संख्या में भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के अलावा, प्रदेष प्रभारी तपन भौमिक,श्रीमती सुरज डामोर, जिला भाजपाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा,पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, प्रवीण सुराणा, पपीष पानेरी, अजय सोनी,  सहित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिले व मण्डल के समस्त पदाधिकारीगण, मण्डल प्रभारी - सह प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, सह प्रभारी,मोर्चो, प्रकोष्ठों के जिले व नगर के पदाधिकारीगण, समस्त पार्षदगण , सेक्टर व सह सेक्टर प्रभारी, नगर केंद्रों के पालक-संयोजक-प्रभारी, बूथ के संयोजक, बूथ समितियो के सदस्य, आजीवन सहयोग निधि के सदस्य, एवं समस्त वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकर्ता सहित विधानसभा क्षेत्र से आये  बडी संख्या में कार्यकर्ताओं एवं महिला मोर्चा की सदस्याओं द्वारा नगर में गहन जन संपर्क करके भाजपा प्रत्याषी गुमानसिंह डामोर को प्रचंड मतों से विजयश्री दिलाकर केन्द्र में फिर से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाये जाने की अपील की । वार्ड क्रमांक 1 स्थित अम्बे माता मंदिर एवं भगवान गणेषजी एवं जगदीष जी के मंदिर में श्री डामोर एवं श्रीमती डामोर ने पूजा अर्चना कर मत्था टेका और सैकडो  भाजपाईयों द्वारा भाजपा को प्रचंड मतों से विजयश्री दिलाने के लिये  गगनभेदी नारे लगाये गये ।जन सपर्क जुलुस अम्बे माताजी मंदिर से प्रारंभ होकर, राजवाडा चैक, जगमोहनदास मार्ग, लक्ष्मीबाई मार्ग राधाकृष्ण मार्ग,’रुनवाल बाजार’,बाबेल चैराहा’,आजाद चैक’,’भोजमार्ग रोड़’,’दिगम्बर मंदिर - सुभाष मार्ग,’कमल टाकीज रोड़’थांदला गेट’ होता हुआ बस स्टेंड पहूंचा जहां करतल घ्वनि एवं भाजपा की सरकार फिर से बनाने तथा गुमानसिंह डामोर को विजयश्री दिलानें के संकल्प के साथ समापन हुआ ।

’आरएसएस और भाजपा के विचारधारा के लोग जिन्‍ना को भारत का प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे 
कांग्रेस विधायकों ने ड़ामोर के बयान को लेकर लगाया आरोप
झाबुआ  । कल झाबुआ जिले की रानापुर कि नुक्‍कड़ सभा में भाजपा के प्रत्‍याशी गुमानसिंह ड़ामोर द्वारा भारत के दुःखद बटवारे के हिरो कहे जाने वाले मोहम्‍मद जिन्‍ना की शान में इजाफा करते हुए जो बयान दिया था उसकी रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया, पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा, सैलाना विधायक हर्ष विजय गेहलोत, अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल तथा थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया ने कड़े शब्‍दों में निंदा की हैं और आरोप लगाया हैं कि गुमानसिंह के इस बयान से साफ-साफ जाहिर होता हैं कि आरएसएस और भाजपा की विचार धारा के लोग भारत के टुकड़े करने मे मुख्‍य दोषी मोहम्‍मद जिन्‍ना को देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे, पंडित जवाहरलाल नेहरू को प्रधानमंत्री बनाना इन लोगों को रत्‍ती भर भी इरादा नहीं था और आये दिन पं. नेहरू की अवमानना करते रहेते थे। कांग्रेस विधायकों ने अपने संयुक्‍त बयान में कहा है कि राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोग जो भी सोचते और बोलते हैं। उसमें मातृ संस्‍था की विचारधाएं भी बोलती हैं। इस में इस बात से कोई फर्कं नहीं पड़ता कि बयान देने वाला व्‍यक्ति स्‍वतंत्रता के पूर्व जन्‍मा है या बाद में, राजनीतिक विचारधारा तो वरिष्‍ठ और कनिष्‍ठ दोंनों श्रेणियों के पार्टी मतदाताओं को प्रभावित करती है। गुमानसिंह ड़ामोर का कल का शर्मनाक बयान इस सच की पुष्टि करना हैं। ऐसा लगता है डामोर आरएसएस और भाजपा की मूल विचारधाएं में बहुत गहरे उतार गये हैं। विधायक के बयान में कहा गया हैं कि प्रधान मंत्री पं. नेहरू को देश के टुकड़े की देन वाला बताकर गुमानसिंह ड़ामोर ने अपनी अज्ञानता का परिचय दिया हैं। यदि अपनी ओछी मानासिकता से मुक्‍त होकर वे देखते तो उन्‍हें साफ नजर आता कि आज दुनिया में भारत की जो धाक और इज्‍जत है वह नेहरू जी की दूरदर्शी नीतिओं का ही परिणाम हैं उन्‍होने आज के नव-निर्माण के लिए सुविचारित बुनियाद रखी थी। आज कृषि, उघोग और शिक्षा के क्षेत्र में भारत की प्रगति दिखाई दे रहीं हैं, वह जो भारत कि निर्माता पं. जवाहरलाल नेहरू की ही देन हैं। इस सच को दुनिया भी स्‍वीकार करती हैं। नेहरू जी के योगदान को नकार कर भाजपा और उसके प्रत्‍याशी गुमा‍नसिंह ड़ामोर अपने संकीर्ण सोच को जनता के सामने रखने की आत्‍मघाती गलती कर रहें हैं।  

गोरव सक्सेना की शहर कांगे्रस अध्यक्ष पद पर नियुक्ति

झाबुआ  । जिला काग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद श्री कांतिलाल जी भूरिया की सहमति एवं क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की अनुशंसा पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष गौरव सक्‍सेना ने मुकेश शर्मा को झाबुआ शहर कांग्रेस का उपाध्‍यक्ष नियुक्‍त किया है। सक्‍सेना जी ने श्री सेक्‍सेना से अपेक्षा कि है कि अपने क्षेत्र में कांग्रेस पदाधिकारी एवं विभिन्‍न मोर्चा संगठन के पदाधिकारीयों, नेताओं, एवं कार्यकर्ताओं से आपसी समन्‍वय स्‍थापित कर झाबुआ में शहर कांग्रेस कमेटी संगठन को मजबूत बनाये जाने में पूर्ण योगदान देंगे।श्री सक्‍सेना ने आशा व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि वे पूर्ण लगन, निष्‍ठा एवं सक्रियता के साथ इस पद का निर्व‍हन करेंगे। साथ ही समय-समय पर शहर कांग्रेस संगठन की गतिविधियों से शहर कांग्रेस कमेटी को अवगत क‍राते रहेंगे। उनकी नियुक्‍त पर शहर कांग्रेस के पदाधिकारीयों ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए श्री कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता एवं युवा नेता डाँ विक्रांत भूरिया का आभार माना ।

जीवन में प्रसिद्धी नहीं लोकप्रियता हासिल करे: मुनि रजतचन्द्र विजयजी, द्वितीय दिवस - गुरुपद महापूजन का हुआ भव्य आयोजन

jhabua news
झाबुआ। जिले के झकनावदा में दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा की पाट परंपरा के अष्ट्म पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य देवेष श्रीमद् विजय ऋषभचन्द्रसूरीष्वरजी मसा के आज्ञानुवर्ती मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी मसा ने प्रवचन में कहा कि समोशरण में परमात्मा महावीर की देशना का श्रवण करने चतुर्विध संघ उपस्थित था। उस समय एक जिज्ञासु ने प्रभु से प्रश्न किया कि असार संसार में दुर्लभ क्या है ? तब परमात्मा ने कहा कि इस असार संसार में श्रद्धा परम दुर्लभ है। मानव जीवन से भी ज्यादा श्रद्धा दुर्लभ है। देव गुरु और धर्म के प्रति आस्था-श्रद्धा अति दुर्लभ ह । मन के मंदिर में प्रभु को विराजमान करना बहुत ही दुर्लभ कार्य है। जीवन में पैसा सिर्फ सुविधा देता है, सुविधा के साथ जो सुरक्षा दे, उसे पुण्य कहते है । सुविधा सुरक्षा के साथ जो स्दगति प्रदान कर दे वह परम तत्व होता है। जीवन का सार ही देव गुरु और धर्म है।

परमात्मा के सम्मुख हमेशा उदार ह्रदय होकर जाना चाहिए
परमात्मा के सम्मुख हमेशा उदार ह्रदय होकर जाना चाहिए। लोक प्रसिद्धि हर कोई प्राप्त कर लेता है, पर लोकप्रियता हर किसी को हासिल नहीं होती है इसलिए लोगों के दिलों में स्थान बनाकर व्यक्ति लोकप्रियता प्राप्त कर सकता है। हम धर्म के मामले में बहुत बिखरे हुए है, धर्म के क्षेत्र में एकता की बहुत जरुरत है। तीर्थ व प्रभु के प्रति अटुट श्रद्धावान होना चाहिए। समर्पण सिर्फ परमात्मा के चरणों में होना चाहिए। अर्पण तो व्यक्ति कहीं भी हो सकता है। धर्म भले ही थोड़ा कीजिए, पर अच्छा होना चाहिए। सामायिक हमेशा पुनिया श्रावक जैसी होना चाहिए। जीवन में धर्म के आचार को ग्रहण करना चाहिए।

इनकी निश्रा में हुआ प्रतिष्ठा महोत्सव आरंभ
झकनावदा नगर में केषरियानाथ प्रभु के पांच दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव दादा गुरूदेव की पाट परंपरा के अष्ट्म पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेष श्रीमद् विजय ऋषभचन्द्रसूरीष्वरजी म.सा., युवा प्रेरक मुनिराज रजतचन्द्रविजयजी मसा, ज्ञानप्रेमी मुनिराज पुष्पेन्द्रविजयजी मसा, मुनिराज रूपेन्द्रविजयजी मसा, मुनिराज प्रितीयषचन्द्रविजयजी मसा, जिनचन्द्रविजयजी मसा, जीतचन्द्रविजयजी मसा, जनकचन्द्रविजयजी मसा आदि ठाणा एवं साध्वीवृंद की निश्रा में प्रारंभ हो चुका है।

पूरे नगर में हर्ष का माहौल
श्री केशरीयानाथ प्रभु की प्रतिष्ठा को लेकर झकनावदा नगर में चारों ओर हर्षोल्लास का वातावरण बना हुआ है। जिन मंदिर सहित पूरे नगर को विद्युत सज्जा से जगमग किया गया है । जैन ही नहीं जैनेत्तर समाज में भी प्रतिष्ठा महोत्सव एवं आचार्यश्री की स्थिरता को लेकर पूरे नगर में हर्ष छाया हुआ है।

रविवार को ये हुए आयोजन
रविवार दोपहर में गुरु प्रतिमा के उत्थापन की विधि आचार्यश्री की निश्रा में संपन्न हुई। पश्चात श्री राजेन्द्रसूरी गुरुपद महापूजन वरदीचंद हीराचंद मांडोत परिवार की और से किया गया। पूजन विधान हेमन्त वेद मुथा विधिकारक की टीम द्वारा संपन्न कराया गया। मंत्रोच्चार आचार्यश्री एवं मुनि भगवन्तों द्वारा किए गए। बड़ी संख्या में समाजजनों ने गुरुपद महापूजन में हिस्सा लिया । सुबह की नवकारसी का लाभ श्रीमती कमलाबाई कनकमलजी पटवा परिवार, सुबह स्वामीवात्सल्य का लाभ श्रीमती रतनबाई लुणचंदजी कासवा परिवार, शाम के स्वामीवात्सल्य का लाभ अनोखीलाल रजलबाई कोटडिया परिवार ने लिया। प्रभु की आंगी का लाभ श्रीमती विमलादेवी नरेन्द्रकुमार जैन द्वारा लिया गया। रात्रि में रंगारंग भक्ति भावना देवेष जैन मोहनखेड़ा द्वारा की गई। इसका लाभ निर्मलकुमार मांडोत परिवार द्वारा लिया गया।

13 मई को यह होगा
सोमवार की सुबह जल कलश यात्रा विधान, कुंभ स्थापना, अखंड दीपक स्थापना, वेदिका पूजन, नवग्रह, अष्टमंगल, दसदिग्पाल पाटला पूजन का आयोजन होगा। दोपहर में श्री पाश्र्वनाथ पंचकल्याणक पूजन, शाम को मेहंदी वितरण एवं भक्ति भावना का भव्य आयोजन किया जाएगा।

दाहोद से मेघनगर छूक-छूक में बैठकर अनमोल प्रयास फाउंडेषन के कलाकारों ने मतदाताओं को किया जागरूक, पोटले-पोटली लेकर दाहोद से मेघनगर पहुंची अन्नू भाबर एवं कुसूम भूरिया

झाबुआ। दाहोद से छूक-छूक आते ही अनमोल प्रयास फाउंडेषन के कलाकार श्रीमती अन्नू भाबर एवं कुसम भूरिया उसमें आदिवासी वेषभूषा में पोटले लेकर सवार हो गई और मेघनगर में स्टेषन पर घंटी बजते ही ट्रेन पहुंचने पर दोनो यात्री स्टेषन पर पोटले लेकर उतरे तो जिला प्रषासन की ओर से बनाए गए हब सेंटर के कर्मचारी उनसे इंटरव्यू लेने के लिए पहुंच गए। जिसमें अन्नू भाबोर एवं कुसम भूरिया ने बताया कि हम गुजरात से मजदूरों को वोट डालने के लिए लेकर आ रहे है। यह पूरा संुदर अभिदृष्य अनमोल प्रयास फाउंडेषन द्वारा स्वीप गतिविधि अंतर्गम मजदूरी के लिए पलायन से आ रहे ग्रामीणों को मतदान के महत्व की जानकारी देने के लिए डेवलप किया गया। सबसे पहले फाउंडेषन से जुड़ी श्रीमती अन्नू भाबर एवं कुसम भूरिया आदिवासी वेषभूषा में झाबुआ से दाहोद बस से गए। बाद वहां से सिर पर पोटले-पोटली तोककर दाहोद से पार्सल ट्रेन में सवार हुए। जिसमें गुजरात से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पलायन पर लौटते हुए से झाबुआ आ रहे थे। अन्नू भाबर एवं कुसम भूरिया ने उनके बीच चलती ट्रेन में एक सुंदर नाटक प्रस्तुत कर मतदान के महत्व की जानकारी दी एवं इस महा-त्यौहार 19 मई को मतदान दिवस पर आवष्यक रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित किया।

मतदान के महायज्ञ में आहूतियां करेंगे समर्पित
करीब पौने घंटे तक चलती ट्रेन में कलाकारों की उक्त प्रस्तुति के बाद जैसे ही ट्रेन मेघनगर रेल्वे स्टेषन पर पहुंची, तो पलायन पर से लौटे सभी ग्रामीणों के साथ दोनो उक्त महिला कलाकार भी उतरी, जैसे ही वह मेघनगर स्टेषन पर ट्रेन से उतरी तो उनका इंटरव्यू लेने के लिए मेघनगर रेल्वे स्टेषन पर बने हब सेंटर के कर्मचारी पहुंचे तो उन्हें अनोखे ढ़ग से अन्नू भाबर ने बताया कि हम गुजरात से मजदूरी पर गए ग्रामीणों को वोट डालने के लिए लेकर लाए है। अब हम यहां से अपने गांव जाएंगे और फिर मतदान के महा-त्यौहार 19 मई को मतदान की आहूतियां समर्पित करने के बाद पुनः पलायन पर जाएंगे।

अन्य कलाकारों का भी रहा सहयोग
इस दौरान अन्य कलाकारों में प्रेम एंसलेस, आनंद गुंडिया, प्रतीक एंसलेम आदि ने भी मेघनगर स्टेषन पर अपनी प्रस्तुति दी। मेघनगर स्टेषन पर कुछ देर कलाकार बैठने के बाद यहां से उन्होंने अपने गंतव्य स्थल के लिए प्रस्थान किया।

मदर्स-डे के उपलक्ष में मदर टेरसा आश्रम में निराश्रित और दिव्यांगजनों को दैनिक उपयोगी सामग्रीयां की गई भेंट, मालवा जैन महासंध के बेनर तले किया गया आयोजन

jhabua news
झाबुआ। मदर्स-डे के उपलक्ष में स्थानीय मदर टेरेसा आश्रम में मालवा जैन महासंघ द्वारा निराश्रित और दिव्यांगजनों को दैनिक उपयोगी सामग्रीयों का वितरण कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया। इसके आयोजक श्रीमती रिया (मोना), धेर्य, कोईषा बोकड़िया परिवार, भोपाल रहा। कार्यक्रम में सबसे पहले मालवा जैन महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता यषवंत भंडारी ने सभी निराश्रित एवं दिव्यांगजनों को ओम मंत्र का उच्चारण कर श्री नमस्कार महामंत्र का जाप करवाया। बाद श्री भंडारी ने श्री नमस्कार महामंत्रजी के जाप का महत्व बताते हुए कहा कि श्री नमस्कार महामंत्र का स्मरण करने से तीन लोकों के सभी अरिहंत, सिद्ध, आचार्य, उपाध्याय एवं साधु-भगवंतों को नमस्कार होता है। इस महामंत्र के उच्चारण में मन में सुख-शांति की प्राप्ति होती है। बाद श्री भंडारी ने बताया कि मदर्स-डे के उपलक्ष में यह आयोजन आप लोगों के बीच इसलिए रखा गया है कि आपकोे हम आपको दैनिक दिनचर्या की सामग्रीयां, जिनकी आपको आवष्यकता होती है, उपलब्ध करवा सके, जिससे आपको आपके दैनिक जीवन में किसी प्रकार की कोई परेषानी का सामना ना करना पड़े।

आप सभी मां की संतान
श्रीमती रिया (मोना) जैन ने कहा कि जिस तरह मदर टेरसा ने पूरे विष्व में इस तरह के मदर टेरसा आश्रम संचालित कर निराश्रितजनों को आसरा प्रदान किया है। इसी कडी में मदर-डे पर आप सभी निराश्रित एवं दिव्यांगजनों को हम आपकी आवष्यकताओं की सामग्री भेंट कर काफी आनंदित एवं सुकून महसूस कर रहे है। आप सभी मां की संतान है और मां जगत जननी होती है। श्रीमती जैन ने सभी को मदर्स-डे की शुभकामनाएं प्रेषित की।

यह सामग्रीयां की भेंट
बाद निराश्रितों एवं दिव्यांगजनों को दैनिक उपयोगी सामग्रीयों में ब्रष, टूथपेस्ट, साबुन, नारियल तेल के साथ मनोरंजन सामग्रीयां आयोजक परिवार के साथ कमलावती संघवी, चन्द्रकांता भंसाली, भाग्यवती डांगी के साथ युवा निखिल भंडारी, शार्दुल भंडारी, श्वेता भंडारी, हिया, जिनांष आदि द्वारा मिलकर किया गया। अंत में सभी को आईस्क्रीम (ठंडाई) का वितरण हुआ। दिव्यांगजनों को आयोजकों ने अपने हाथों से आईस्क्रीम खिलाई। मदर्स-डे पर मदर टेरसा आश्रम में दैनिक उपयोगी सामग्री पाकर सभी निराश्रित एवं दिव्यांगजन काफी प्रसन्नचित दिखाई दिए। नित्य उपयोगी सामग्री भेंट करने पर आश्रम की सिस्टर्स ने आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 मई

$
0
0
कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में सील हुई ईव्हीएम मशीनें
राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों एवं प्रेक्षक की उपस्थिति में सीहोर, इछावर, एवं बुदनी विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम हुई जमा
sehore news
लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए हुए मतदान के बाद शासकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में स्थित स्ट्रॉग रूम में संसदीय क्षेत्र 19-भोपाल के अन्तर्गत सीहोर एवं 18-विदिशा के अन्तर्गत इछावर एवं बुदनी विधानसभाओं से मतदान के बाद रात्रि 9 बजे तक लाई गई ईवीएम मशीनों को क्रमानुसार जमा किया गया। ईवीएम व अन्य सामग्री जमा कराने एवं ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सुव्यवस्थित ढंग से रखने का कार्य प्रात:4 बजे पूर्ण हुआ। सभी विधानसभाओं के उपस्थित प्रत्‍याशियों एवं प्रतिनिधियों को अवलोकन कराकर प्रेक्षकों, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान सहित अपर कलेक्‍टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, संबंधित रिटर्निंग अधिकारी व अन्‍य अधिकारियों की उपस्थिति में स्‍ट्रांग रूम को विधिवत सील कर सुरक्षा गार्डों की सुरक्षा में सौंपा गया। मशीनें स्ट्रांग रूम में सील किये जाने के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से कहा कि यदि आप चाहें तो स्ट्रांग रूम में अपना ताला भी लगा सकते हैं। इससे पूर्व अचानक बदले मौसम को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर बचाव के लिए सभी आवश्यक सामग्री की व्यवस्था पहले से ही कर ली गई थी। बारिश आने पर तिरपाल और पालीथिन व छाते से सामग्री को तुरंत ढांक दिया गया एवं वापसी कर रहे दलों को निर्देशित किया गया कि मौसम साफ होने तक वाहन से नीचे न आएं।

शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्‍न, 23 मई को होगी मतगणना

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए मतदान प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। अब 23 मई 2019 को मतगणना की जाएगी। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार मतगणना के प्रभारी अधिकारी अपर कलेक्‍टर श्री वी.के.चतुर्वेदी द्वारा मतगणना दल के गठन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। श्री चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि  शासकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में स्थित स्ट्रॉग रूम में मतगणना 23 मई 2019 को प्रात: 8.00 बजे प्रारंभ होगी।

समय पर खून चढवाकर बचाई गर्भवती की जान

sehore news
स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा की जा रही नई पहलों के सकारात्‍मक परिणाम दिखने लगे हैं। पाटनी ग्राम की गर्भवती माता श्रीमती सायदा पति इब्राहिम को गर्भावस्‍था के दौरान खून की भारी कमी हो गई। क्षेत्रीय ए.एन.एम. श्रीमती रीना राठौर को उसकी जांच के समय पता चला कि श्रीमती सायदा का हीमोग्‍लोबिन स्‍तर सामान्‍य से लगभग आधा रह गया है। यह पता लगते ही श्रीमती रीना राठौर ने हितग्राही व उसके परिवार को स्थिति को गंभीरता समझाई तथा हितग्राही को जिला अस्‍पताल रक्‍ताधान सीहोर हेतु चलने को तैयार किया। स्थिति को गंभीरता को देखते हुये श्रीमती रीना राठौर ने स्‍वयं हितग्राही को अपने साथ ले चलने का फैसला किया और हितग्राही को लेकर जिला अस्‍पताल सीहोर पहुंची। जहां उन्‍होंने हितग्राही के लिए बिना रक्‍तदान के रक्‍त का इंतजाम करवाया तथा रक्‍ताधान होने तक हितग्राही के साथ रही। सुश्री रीना राठौर के इस कार्य के लिये हितग्राही के परिवार के साथ-साथ ग्राम के निवासियों ने प्रशंसा की। ए.एन.एम. के इस कार्य हेतु विभागीय अधिकारियों ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की है। उल्‍लेखनीय है कि इसी प्रकार पूर्व में भी उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र डोबी की ए.एन.एम. श्रीमती वंदना राठौर ने श्रीमती गीता बाई पति श्री बद्री प्रसाद को स्‍वयं खून देकर गर्भवती की जान बचाई थी।

बिहार : नियोजित शिक्षकों के समान वेतन की मांग जायज, अपील वापस ले सरकार : माले

$
0
0
cpi-ml-support-teachers-bihar
13 मई 2019, पटना , भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा समान काम के लिए समान वेतन देने संबंधी पटना उच्च न्यायालय के फैसले को पलट दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. हम नियोजित शिक्षकों के समान काम के लिए समान वेतन संबंधी मांगों का पूरी तरह समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी व बिहार की नीतीश सरकार की असलियत खुलकर सामने आ गई है. जब शिक्षकों ने समान काम के लिए समान वेतन मांगा, तो पहले उनपर बर्बर लाठियां चलाई गईं. और पटना उच्च न्यायालय में जब लड़ाई जीत ली, तो सरकार आनन-फानन में सुप्रीम कोर्ट चली गई. सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने तर्क दिया कि नियमित कैडर की नियुक्ति अलग तरीके से हुई है और नियोजित शिक्षकों की अलग तरीके से. इस कारण वह नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन नहीं दे सकती. दुर्भाग्य यह कि सुप्रीम कोर्ट ने भी बिहार सरकार की इस दलील को स्वीकार कर लिया और नियोजित शिक्षकों की बेहद जायज मांगों को खाजिर कर दिया. यह न्यायालयों की भी विडंबना है कि उसने कई बार खुद कहा है कि समान काम के लिए समान वेतन दिया जाना सरकारों की संवैधानिक जवाबदेही है, लेकिन आज वह इसके उलट फैसले दे रही है. दरअसल, भाजपा-जदयू की सरकार ठेका आधारित रोजगार की ही नीति को चलाते रहना चाहती है, ताकि वह कई अन्य जवाबदेहियों से बच सके. हमारी पार्टी समान काम के लिए समान वेतन के प्रति प्रतिबद्ध है और शिक्षक समुदाय से आग्रह करती है कि हो रहे चुनाव में ऐसी शिक्षक व रोजगार विरेाधी सरकार को सबक सिखाएं.

बिहार : छिटफुट घटनाओं के साथ संपन्न हुआ मतदान

$
0
0
peacefull-election-bihar-6th-phase
कुमार प्रद्योत,बेगूसराय।इतनी गर्मी और तपिश के बीच कल बिहार में छठे चरण का संसदीय मतदान समाप्त हुआ।इतनी भीषण गर्मी होने के बावजूद भी मतदाता,मतदान करने की तत्परता दिखाते रहे यह बड़ी बात है,मतदाता के जागरूकता के पीछे प्रशासनिक तत्परता के अलावे सोशल मीडिया का बहुत बड़ा हाथ है।कल बिहार में 8 जगहों पर चुनाव संपन्न हुआ इनमें से वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, सिवान गोपालगंज और महाराजगंज शामिल हैं। कल बिहार के 8 जगहों पर 59.38 प्रतिशत मतदान हुआ।वहीं हम अगर अलग अलग 8 संसदीय क्षेत्रों की बात करें तो बाल्मीकि नगर में 63.80,पश्चिमी चंपारण में 63.90, पूर्वी चंपारण में 58.70,सिवान में 56.75,शिवहर में 60.00,वैशाली में 61.37,गोपालगंज में 59.20 और महाराजगंज में 52.12 प्रतिशत मतदान हुआ।सूत्रों की मानें तो बेतिया के नरकटियागंज के बूथ नंबर 162-63 पर झड़प के साथ फायरिंग की घटना की सूचना प्राप्त हुई है बाकी मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ,इस मतदान में पुरुष की अपेक्षा महिला का मतदान प्रतिशत अधिक है।अगर एक तरफ मतदान करने का उत्साह बहुत ज्यादा था तो दूसरी तरफ कहीं न कहीं कुछ लोगों में मतदान के प्रति उदासीनता भी थी जिसका मुख्य कारण वर्तमान केंद्र सरकार के द्वारा अपेक्षाओं को अपेक्षित करना है।

बिहार : सामाजिक न्याय का परिणाम दृष्टिगोचर होने लगा है

$
0
0
  • राह बदलने में यकीन करने लगे हैं महादलित

देव प्रखंड के बीडीओ को चाहिए कि महादलित डिप्पी कुमारी को विकास मित्र में चयन करें। ऐसा नहीं कर सकते हैं तो आंगनबाड़ी सेविका जरूर बना देना चाहिए। ऐसा करने से अन्य महादलित युवतियों में शिक्षा के प्रति रूचि जगेगी। विश्वस है कि बीडीओ साहब जरूर करेंगे।
social-change-bihar
औरंगाबाद।कल्याणकारी सरकार के नागरिकों को लाभ पहुंचाने का उपाय ढूढ़ा जाता है। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद के अनुसार अधिकांश लोगों के हाथों में मोबाइल है। इस मोबाइल से नागरिकों को लाभ हो। इसके लिए सरकार कृतसंकल्प है। सरकार जनता की, जनता के द्वारा और जनता के लिए होती है, भारत सरकार ने एक डिजिटल प्लेटफॉर्म की स्थापना की है, जहां हर जिम्मेदार नागरिक राष्ट्र के निर्माण में योगदान के लिए अपने विचार रख सकता है। 26 जुलाई, 2014 को शुरू हुई। इस कार्य में गैर सरकारी संस्था प्रगति ग्रामीण विकास समिति भी जुट गयी है। इसके माध्यम से दूरस्थ गांव में रहने वाली महिलाओं को डिजिटल की जानकारी दी जा रही है। औरंगाबाद जिले में है देव नामक प्रखंड। इस प्रखंड में है भवानीपुर नामक पंचायत। यहां पर बेलसारा गांव है। इस गांव के टोला में है एक मुसहर टोला। अनुसूचित जनजाति के मुसहर समाज के लोग रहते हैं। यहीं पर ललन भुइयां रहते हैं। ललन भुइयां की शादी 2015 में डिप्पी कुमारी से हुई है। ललन पति और डिप्पी पत्नी की एक लड़की है। विपरित परिस्थिति में ललन की पत्नी डिप्पी कुमारी मैट्रिक पास कर सकी। मैट्रिक पास होने के बाद डिप्पी पढ़ाई में ब्रेक नहीं लगाई। जितना हो सके पढ़ाई की और 10 जमा 2 में की परीक्षा दे दी। मगर इस बार डिप्पी पास नहीं हो सकी और वह फेल हो गयी।

खुद डिप्पी कुमारी कहती हैं कि वह घबराई नहीं और न ही हिम्मत हारी। एक राह में असफल होने पर द्वितीय राह चुन ली। उसनं गैर सरकारी संस्था प्रगति ग्रामीण विकास समिति के द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में शामिल हो गयी। दो दिवसीय डिजिटल लिटरेसी कार्यक्रम में भाग ली। इस डिजिटल लिटरेसी कार्यक्रम में मोबाइल को आॅन और आॅफ करने के अलावे इंटरनेट चलाने की जानकारी दी गयी। प्रगति ग्रामीण विकास समिति की ओर से मोबाइल सेट दी गयी। इसी से प्रशिक्षण दिया गया। डिप्पी कुमारी कहती हैं कि यहां से प्रशिक्षण लेने के बाद 700 साक्षर और निरक्षरों को डिजिटल लिटरेसी से जोड़ना है। उनको मोबाइल के सहारे फोन और नेट चलाने की जानकारी देनी है। डिप्पी कहती हैं कि अभी तक 700 के लक्ष्य को 300 से अधिक लोगों को जोड़कर पूरा करने में सफल हो गयी है। 400 और लोगों को जोड़ना है। डिजिटल लिटरेसी के नवसाक्षरों को इंटरनेट के माध्यम से अन्य विषय की जानकारी दी जा रही है। इसमें नवसाक्षर निपूर्ण हो रही हैं। फिलवक्त मोबाइल  के सहारे मनोरंजन की दुनिया में विचरण करने लगी हैं। कुछ तो बेहतर ढंग से नेट चलाकर दिनचर्या के कार्यों में उपयोग करने लगी हैं। गूगल सर्च करके सिलाई और कटाई की डिजायन की जानकारी ले रही है। डिप्पी कहती हैं कि कुछेक नवसाक्षर आॅन लाइन आवेदन करना, बिजली बिल भुगतान करना, टीवी बिल जमा करना आदि करने लगी हैं। पुत्रवधुओं द्वारा डिजिटल लिटरेसी से फायदा उठाते देख घर की सास,ननद और गोतनी को लिटरेसी कार्यक्रम से जुड़ने लगी हैं। जो सकारात्मक कदम है। मंजू डूंगडूंग कहती हैं कि डिप्पी कुमारी को 3 गांवों में जाकर डिजीटल लिटरेसी प्रोगा्रम चलाना है। इसके एवज में महादलित डिप्पी को प्रत्येक माह 1000 रू. प्रोत्साहण राशि दी जाती है।

बेगूसराय : संस्कार ने 17 साल के बाद संस्कृति को बुलाया

$
0
0
begusaray-boy-return-home
बेगूसराय, कुमार प्रद्योत। भारतीय फिल्म उद्योग मुंबई में अभिनय के क्षेत्र में तेजी से उभरने वाला नाम है सुशांत सिंह राजपूत जो अभी अभिनय की दुनियां में अपना अस्तित्व तलाश रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत मूल रूप से पूर्णिया जिला के बड़हड़ा कोठी प्रखंड के मलडीहा गांव के निवासी हैं,इनकी प्रारंभिक शिक्षा पटना में संपन्न हुई और उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली चले गए शेष मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी इन्होंने दिल्ली में ही संपन्न की। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने अपना रुख मुंबई की ओर किया और मुंबई में रहते हुए अभिनय में अपना कैरियर तलाशना शुरू किया एवं जल्द ही बॉलीवुड मुंबई में एक अभिनेता के रूप में खुद को स्थापित करने में सफल रहे। बहरहाल मैं आपको आगे बताता चलूं कि किसी ज़माने में किसी अपनों ने खगड़िया जिला के चौथम प्रखंड अंतर्गत बोरनय गांव के "विषहरी"स्थान में इनका मुंडन कबूल लिया होगा,यहाँ इनका ननिहाल भी है, उसी मुंडन संस्कार की वजह से सुशांत सिंह राजपूत विगत 2 दिनों से अपने गांव और ननिहाल में रह रहे हैं,जहां इनका मुंडन संस्कार होना है आज यानी 13 मई को। एक कला और संस्कृति के कलाकार को हमारे संस्कार ने 17 साल के बाद अपने गांव वापस आने पर मजबूर कर दिया जहां वर्षों से इनके बचपन की बिछड़ी हुई यादों के बीच जीने वाले परिजन,यार दोस्तों और गांव की मिट्टी को इनका इंतजार था। इनके आते ही इलाके में सनसनी फैल गई और इनके चाहने वाले धीरे-धीरे करके इनके आसपास इकट्ठा होने लगे और भीड़ बढ़ती गई जहां तक संभव हो सका इन्होंने अपने चाहने वालों को नाराज नहीं किया। अपने व्यस्ततम जिंदगी से अपने संस्कार के लिए,अपने परिजनों के लिए,अपने दोस्तों के लिए इन्होंने समय निकाला और मुंडन संस्कार को संपन्न करते हुए आज ही पटना से अपने गंतव्य की ओर लौट जाएंगे।इंसान चाहे कितनी भी ऊंचाई पर क्यों न चले जाए लेकिन अपनी संस्कृति और संस्कार को भूल पाना मुश्किल है खास करके उनके लिए जो अपने गांव की मिट्टी से जुड़े हुए हैं,अपनों से जुड़े हुए हैं,अपनों के प्यार से जुड़े हुए हैं।  जो अपनी संस्कृति और संस्कार से जुड़े रहते हैं उनके जीवन में सफलता हमेशा उनकी कदम चूमती है और वह मुकद्दर के बादशाह होते हैं।

दुमका : कम्बल ओढ़ कर घी पी रहें हैं जेएमएम के नेता : मुख्यमंत्री

$
0
0
jmm-leader-corruption-said-raghuvar
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेता चाहते हैं कि राजनीति की उनकी दूकानदारी चलती रहे। वे नहीं चाहते आपमें सजगता आये, आपके बच्चे भी शिक्षित हों। खुद को आदिवासी हितैषी कहने वाले जेएमएम के चरित्र को समझें।  राजमहल लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत बरहेट में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उपरोक्त बातें कही। श्री दास ने कहा कि  चुनाव से ठीक पहले अदृश्य शक्ति और विपक्ष के लोग भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार करते हैं कि भाजपा की सरकार आएगी तो आपकी जमीन छीन लेगी। लेकिन साढ़े 4 साल में ऐसा नहीं हुआ। जेएमएम, कांग्रेस  व अदृश्य शक्ति के लोगों ने  संताल परगना के विकास को रोककर रखा है। संताल परगना में बीते साढ़े 4 साल में जो कार्य हुए हैं। वे पहले भी हो सकते थे,  लेकिन जिन्हें राज्य के विकास से सरोकार नहीं वो भला क्यों करेंगे  विकास।  बरहेट में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि  गोला (नेमरा) का रहने वाला जेएमएम नेता कानून को धत्ता बताते हुए एक ही दिन में आदिवासियों की जमीन के 6 निबंधन अपने परिवार के नाम कर लेता है।  सत्ता में रहते हुए 500 करोड़ की जमीन खरीद ली। इसका प्रमाण है। जेएमएम के नेता कम्बल ओढ़ कर घी पी रहें हैं। खुद जमीन छिनने वाला जेएमएम भाजपा को कहता है जमीन छीन लेगा।

मधुबनी : मिथिलाक धिया-दुलारी लिखतिह मिथिला आन्दोलनक नव आयाम

$
0
0
msu-madhubani-celebrates-janki-navmi
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक 13 मई को मिथिला स्टूडेंट यूनियन महिला इकाई द्वारा मधुबनी स्थित भवन में माता सीता के अवतरण दिवस (जानकी नवमी) के अवसर पर "मिथिला के औधोगिक व आर्थिक परिपेक्ष्य में मैथलानि के सहभागिता आ सम्मान समारोह"पर व्याख्यानमाला सपना कुमारी व श्रुति सिंह के नेतृत्व में सफल आयोजन हुआ । जिसमें विशिष्ट मुख्य अतिथि:- पद्मश्री गोदावरी दत्त देवी, पद्मश्री बउआ देवी,स्टेट अवार्ड श्रीमती दुलारी देवी, अनुपम झा राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष एमएसयू , श्रीमती नीतू झा अतिथि संगीत ठाकुर, राज्यश्री किरण,पूजा यादव,मधुश्री सिंहा की गरिमामयी उपस्थिति रही । कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ माता जानकी के प्रतिमा पर माल्यार्पण , दीप जलाकर एवं गोसाउनिक गीत के साथ हुआ ।  व्याख्यानमाला को संबोधित करते हुए श्रीमती .पद्मश्री गोदावरी दत्त देवी ने कहा कि : मिथिला की वर्तमान हालात चिंतनशील है , मिथिला स्टूडेंट यूनियन आशा की किरण बन उभर रही है । जरूरत है इस आंदोलन की भागीदारी में हरेक वर्ग के लोगों की भागीदारी की. क्योंकि अधिकार हेतु हम सबों को मजबूत रुप से संगठित होकर संघर्ष को और तेज करना होगा । माता सीता से प्रेरणा लेते हुए नारियों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना होगा । मिथिला में महिलाओं को शिक्षा तथा सोच से हर तरह से अपने-आप को सशक्त करने का समय आ गया है। महिलाओं को मानसिक रूप से मजबूत होकर खुद को अपने-आप को प्रस्तुत कर हर जगह शिखर पर स्थापित करना होगा, परिवर्तन लाना जरूरी हैं क्योंकि नारी शक्ति को मुख्य धारा से जोड़े बिना विकास सम्भव नही है, इसलिए हर महिला को खुद से अपने घर से शुरुआत करनी होगी खुद को सशक्त बनाने की और अपने आस-पास की महिलाओं को भी जागरूक करना होगा

msu-madhubani-celebrates-janki-navmi
वहीं पद्मश्री बउआ देवी ने संबोधित करते हुए कहा कि औद्योगिक व आर्थिक क्षेत्र में योगदान हेतु सर्वप्रथम हम सबों को शशक्त होकर जागरूक होना पड़ेगा । जागरूकता का माध्यम जो भी हो लेकिन खुद को सशक्त बनाने हेतु जागरूकता जरूर लाएं, साथ ही अपने अंदर निर्णय लेने की, नेतृत्व करने की क्षमता पैदा करें, साहसी बने, दृण निश्चयी बने, आत्म विश्वाशी बनें, क्योंकि नारी सशक्त होगी तभी हम देश और समाज के उज्ज्वल भविष्य की कल्पना कर सकते हैं, एक सशक्त नारी के कन्धों पर ही संतुलित, स्वस्थ, विकसित समाज की नींव रख सकतें हैं।  यूनियन के राष्ट्रीय महिला प्रभारी अनुपम झा कहा कि : माता सीता की धरती गौरावशाली इतिहास से जुड़ा रहा है , लेकिन उस धरोहर को राजनीतिक कुचक्र करके उसे समाप्त करने का षड्यंत्र जारी है ।अब जरूरत है हम सबों को आगे आकर मिथिला के ऐतिहासिक धरोहर पर कुदृष्टि डालने वाले शासक के विरोध का , ताकि हम मिथिला विकास बोर्ड की मांग मजबूत कर सके । मंच संचालन श्वेता झा ने किया । इस कार्यक्रम में उपस्थित में पूजा झा, रिम्मी कुमारी, नंदनी कुमारी,पूजा यादव सैकडों की संख्या में सदस्य/सदस्या उपस्थित थी ।

ओडिशा लोकसभा चुनाव का परिणाम विलंब से आएगा

$
0
0
odisha-result-delay-ec
भुवनेश्वर, 13 मई, ओडिशा में लोकसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा में अन्य राज्यों के मुकाबले विलंब होने की संभावना है क्योंकि राज्य में विधानसभा चुनाव की भी मतगणना होगी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने सोमवार को कहा कि इसके अतिरिक्त वीवपैट की गिनती भी करनी होगी और इसमें भी कुछ समय लगेगा। देशभर में मतगणना 23 मई को होगी। कुमार ने यहां पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ओडिशा में मतगणना में कुछ अधिक समय लगेगा क्योंकि राज्य में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव साथ में हुए हैं।’’ 

बेटी से बलात्कार के आरोपी ने आत्महत्या की

$
0
0
daughter-rapist-comit-sucide
जयपुर, 13 मई, अपनी ही नाबालिग बेटी से कथित बलात्कार के आरोपी एक व्यक्ति ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। घटना राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की है।  आरोपी उदिया मीणा की पत्नी ने रविवार को धारियावाड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी कि उसने छह दिन पहले अपनी 14 साल की बेटी से जबरदस्ती की। धारियावाड़ के थानाधिकारी भवानी सिंह मकवाना ने बताया,'‘ आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार था। वह सोमवार तड़के गांव मगरीफालन में अपने घर आया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।'’ मकवाना के अनुसार,'‘ऐसा लगता है कि शर्म के कारण आरोपी ने यह कदम उठाया।'’ उसकी पत्नी व बेटी उस समय घर पर नहीं थीं।

हिन्दू था भारत का पहला उग्रवादी : कमल हासन

$
0
0
indias-first-terrorist-hindu-kamal-hasan
अरवाकुरिचि (तमिलनाडु), 13 मई, मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन ने यह कहकर नया विवाद खड़ा कर दिया है कि आजाद भारत का पहला ‘‘उग्रवादी हिन्दू’’ था। वह महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे के संदर्भ में बात कर रहे थे। हासन की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश भाजपा ने उन पर ‘विभाजनकारी राजनीति’ करने का आरोप लगाया। भाजपा ने भारत के निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाते हुए आदर्श आचार संहिता के ‘‘घोर उल्लंघन’’ के लिए हासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालांकि कांग्रेस और दिवंगत ई वी आर पेरियार का तर्कवादी संगठन द्रविड़ कषगम एमएनएम नेता के समर्थन में आए। रविवार की रात एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हासन ने कहा कि वह एक ऐसे स्वाभिमानी भारतीय हैं जो समानता वाला भारत चाहते हैं और जहां तिरंगे के ‘‘तीन रंग’’ बरकरार रहें। विभिन्न धर्मों के संदर्भ में उन्होंने तिरंगे के तीन रंगों का जिक्र किया।  उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऐसा इसलिए नहीं बोल रहा हूं कि यह मुस्लिम बहुल इलाका है, बल्कि मैं यह बात गांधी की प्रतिमा के सामने बोल रहा हूं। आजाद भारत का पहला उग्रवादी हिन्दू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे है। वहीं से इसकी (उग्रवाद) शुरुआत हुई।’’  हासन ने कहा कि उन्होंने ‘‘स्वघोषित रूप से अपने आप को गांधी का पौत्र मान लिया है’’। महात्मा गांधी की 1948 में हुई हत्या का हवाला देते हुए हासन ने कहा कि वह उस हत्या का जवाब खोजने आये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अच्छे भारतीय समानता चाहते हैं और चाहते हैं कि तिरंगे के तीन रंग बरकरार रहें। मैं अच्छा भारतीय हूं, गर्व से इसकी घोषणा करुंगा।’’  प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या से पूरा देश सकते में था, लेकिन कोई इसको जायज नहीं ठहरा सकता। उन्होंने कहा कि इस जघन्य अपराध के लिए गोडसे को फांसी दी गई थी। उन्होंने कहा कि यह निंदनीय है कि हासन ने मुस्लिम बहुल इलाके में ‘हिन्दू उग्रवाद’ शब्द का इस्तेमाल किया। सौंदरराजन ने एक बयान में कहा, ‘‘हालांकि, वह नये तरह की राजनीति करने की बात करते हैं, लेकिन वह वोट बैंक की पुरानी, चालाकी भरी, जहरीली और विभाजनकारी राजनीति कर रहे हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि हासन का बयान ‘साम्प्रदायिक हिंसा’ भड़काने के बराबर है। श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए हमलों के संदर्भ में भाजपा नेता ने पूछा कि ‘यह जानते हुए कि हमले मुसलमानों ने किए हैं’ क्या हासन जैसे लोगों ने उस पर टिप्पणी की। हमलों में 250 से ज्यादा लोग मारे गए थे। उन्होंने कहा कि मुस्लिम बहुल इलाके में हासन की यह टिप्पणी ‘‘चालाकी भरी और एजेंडा के तहत की गई है।’’  भाजपा नेता ने कहा, ‘‘इसलिए, ऐसे व्यक्ति के चुनाव प्रचार पर रोक लगनी चाहिए। पुलिस को इस सिलसिले में कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि तनाव बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।’’  समुदाय के चित्रण पर मुसलमानों की ओर से करोड़ों रुपये की लागत वाली फिल्म ‘विश्वरुपम’ की रिलीज अटकने पर देश छोड़कर जाने की हासन की धमकी पर चुटकी लेते हुए सौंदरराजन ने कहा, ‘‘यह बेहद खराब अभिनय है और अब वह देश के बारे में बात कर रहे हैं।’’  पार्टी ने हासन की टिप्पणियों के लिए उनके खिलाफ निर्वाचन आयोग में भी एक शिकायत दर्ज करायी। पार्टी ने कहा कि ये टिप्पणियां अरवाकुरिचि के एक गांव में की गई जो मुस्लिम बहुल इलाका है। भाजपा की विधि शाखा ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू को दी शिकायत में कहा, ‘‘यह निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है।’’ उसने हासन के खिलाफ ‘‘सख्त कार्रवाई’’ की मांग की।  अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने भी हासन की आलोचना करते हुए कहा कि कला और आतंकवाद दोनों का कोई धर्म नहीं है और पूछा कि क्या मुस्लिम वोट हासिल करने के लिए गोडसे के धर्म का जिक्र किया गया।  प्रधानमंत्री पर बनी एक बायोपिक में नरेंद्र मोदी का किरदार निभाने वाले ओबेरॉय ने कहा कि किसी को भी देश को विभाजित नहीं करना चाहिए।

उन्होंने एक ट्वीट किया, ‘‘प्रिय कमल सर, आप बहुत बड़े कलाकार हैं। जैसे कला का कोई धर्म नहीं होता ठीक वैसे ही आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। आप कह सकते हैं कि गोडसे आतंकवादी था लेकिन आपने हिंदू शब्द का इस्तेमाल क्यों किया? इसलिए कि आप मुस्लिम बहुल इलाके में वोट हासिल करने की कोशिश कर रहे थे?’’  उन्होंने कहा, ‘‘कृपया सर इस देश को बांटे नहीं, हम सभी एक हैं जय हिंद...अखंड भारत, अविभाजित भारत।’’  हालांकि हासन को कांग्रेस और द्रमुक कषगम का समर्थन मिला जिनके नेताओं ने कहा कि उन्हें अभिनेता से नेता बने हासन की टिप्पणियों में कुछ भी गलत नहीं लगा। टीएनसीसी अध्यक्ष के सी अलागिरी ने कहा कि वह हासन से ‘‘100 फीसदी’’ सहमत हैं जबकि डीके प्रमुख के वीरमणि ने कहा कि गोडसे आरएसएस से प्रशिक्षित था। इस मुद्दे पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अलागिरी ने आरोप लगाया कि आरएसएस जैसे हिंदुत्व संगठन ‘‘विरोधी विचारों को कुचलने में विश्वास’’ करते हैं और उन्होंने भगवा संगठन की तुलना आईएस से करते हुए कहा कि इस्लामिक संगठन यहां तक कि अपने साथी मुसलमानों के भी विपरीत विचार बर्दाश्त नहीं करता। अलागिरी ने कहा, ‘‘मैं उनका समर्थन करता हूं और ना केवल 100 फीसदी बल्कि 1000 फीसदी उनसे सहमति जताता हूं।’’  भाजपा और संघ परिवार के कटु आलोचक वीरमणि ने 2008 मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपी भाजपा की भोपाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ इतना ही नहीं बल्कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी महज जमानत पर है।’’  उन्होंने गोडसे पर हासन के बयान के लिए उनका समर्थन किया। अरवाकुरिचि उन चार विधानसभा क्षेत्रों में से एक है जहां 19 मई को उपचुनाव होने हैं। एनएनएम ने इस क्षेत्र से एस मोहनराज को खड़ा किया है।

चुनावों में कटुता के लिए कांग्रेस अध्यक्ष जिम्मेदार : राजनाथ

$
0
0
congress-responsible-for-election-war-rajnath
नयी दिल्ली, 13 मई, चुनाव प्रचार में बढ़ रही कटुता और अभद्र भाषा के इस्तेमाल के लिये पूरी तरह कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के लिए ‘चोर’ शब्द का उपयोग किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री कोई व्यक्ति नहीं होता, यह एक संस्था है और कांग्रेस ने इस संस्था की गरिमा कम की है। एक साक्षात्कार में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व अध्यक्ष सिंह ने एक बार फिर दोहराया कि इन लोकसभा चुनावों में भाजपा को 2014 से भी बड़ी जीत हासिल होगी और राजग को दो तिहाई बहुमत मिलेगा । उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा के पक्ष में लहर है और पार्टी वहां 42 में से 30 सीट जीत सकती है ।  पिछले चार दशकों में उत्तर प्रदेश और केंद्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे वरिष्ठ नेता सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा..बसपा कोई चुनौती नहीं है और पश्चिम बंगाल में भाजपा बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है ।

लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान में राजनीतिक दलों की ओर से कटुता बढ़ाने वाले बयान और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर राजनाथ सिंह ने कहा ‘‘ऐसा नहीं होना चाहिए। कांग्रेस ने इसकी शुरूआत की।’’  राजनाथ सिंह :67: ने चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा उच्च मानदंड बनाये रखने की जरूरत को रेखांकित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर चुनाव प्रचार अभियान को निम्न स्तर पर ले जाने और प्रधानमंत्री पद की गरिमा को कम करने का आरोप लगाया । यह कहे जाने पर कि प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी व राजीव गांधी के खिलाफ भी ‘चोर’ शब्द का इस्तेमाल हुआ था, राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘ पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया होगा, लेकिन किसी राष्ट्रीय पार्टी का अध्यक्ष प्रधानमंत्री को चोर कहे, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। प्रधानमंत्री तो प्रधानमंत्री होता है ।’’  सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति पद व्यक्तिगत नहीं होते, ये संस्था होते हैं और लोकतंत्र में ध्यान रखना चाहिए कि संस्थाओं की गरिमा कम न हो ।  गृह मंत्री ने कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी :कांग्रेस: के अध्यक्ष :राहुल गांधी: ने ‘चौकीदार चोर है’ कहा जिसके लिये उन्हें उच्चतम न्यायालय में माफी मांगनी पड़ी । गौरतलब है कि राफेल लड़ाकू विमान प्रकरण से संबंधित एक मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद ‘चौकीदार चोर है’ टिप्पणी में शीर्ष अदालत का गलत हवाला देने के सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आठ मई को शीर्ष अदालत से बिना शर्त माफी मांगी थी।  लोकसभा चुनाव के संभावित परिणाम और भाजपा को मिलने वाली सीटों की संख्या के बारे में पूछने पर राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘ मैं आश्वस्त हूं कि 2014 की तुलना में इस बार भाजपा को ज्यादा सीटें मिलेंगी और राजग को दो तिहाई बहुमत मिलेगा। ’’  भाजपा को बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में क्या राजग में वाईएसआर कांग्रेस, बीजद, टीआरएस जैसे छोटे दलों को साथ जोड़ा जायेगा ? इस पर राजनाथ ने कहा, ‘‘ हम सभी दलों को साथ लेकर चलेंगे लेकिन राजग को दो तिहाई बहुमत मिलेगा ।’’ 

उत्तरप्रदेश में सपा..बसपा की चुनौती के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिये कोई चुनौती नहीं है । सपा..बसपा का गठबंधन केवल (नरेंद्र) मोदी को रोकने के लिये बना है, इसलिये आम आदमी के बीच इनकी साख गिरी है ।’’  राजनाथ ने कहा, ‘‘ इनकी सोच नकारात्मक है। ऐसे में सकारात्मक परिणाम की उम्मीद नहीं की जा सकती । मैं मानता हूं कि उत्तर प्रदेश में भाजपा जीतेगी । पिछली बार हमें 73 सीटें मिली थीं। कोशिश होगी कि इस बार संख्या 72 कतई न हो । भाजपा को शानदार सफलता मिलेगी। ’’  गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश में भाजपा नीत गठबंधन को 80 में से 73 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जिसमें से भाजपा को 71 सीट मिली थी ।  उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जाति एवं पंथ से परे हटकर सामाजिक कल्याण की योजनाओं को जमीन पर उतारा है जिसका फायदा नीचे तक पहुंचा है ।  यह पूछे जाने पर कि अगर भाजपा 272 के जादुई अंक को नहीं हासिल कर पाती है तब क्या वे क्षेत्रीय दलों के सहयोग से प्रधानमंत्री पद के लिए आमसहमति के उम्मीदवार होंगे, राजनाथ ने कहा कि उन्होंने कभी किसी पद की लालसा नहीं की और पार्टी के निर्णय का पालन किया ।  सिंह ने जोर दिया कि नरेन्द्र मोदी के अलावा किसी और के प्रधानमंत्री बनने का कोई सवाल ही नहीं है । ‘‘ मोदी जी युवा है, ऊर्जावान हैं, दूरदर्शी हैं और इसलिये उनके उत्तराधिकारी का कोई सवाल ही नहीं है । ’’  पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘‘ हम वहां बड़ी जीत दर्ज करने जा रहे हैं । अप्रत्याशित परिणाम आयेंगे । वहां 30 सीटें भी मिल सकती हैं । पश्चिम बंगाल में भाजपा की लहर है ।’’ उन्होंने उम्मीद जतायी कि पार्टी केरल में भी खाता खोलेगी ।  चुनाव में बालाकोट हवाई हमले की पृष्ठभूमि में राष्ट्रवाद को मुख्य मुद्दा बनाये जाने के बारे में एक सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि राष्ट्रवाद हमारे लिये चुनावी मुद्दा नहीं बल्कि हमारी प्राथमिकता है । उन्होंने कहा कि सेना के जवानों ने शौर्य और पराक्रम किया है तो प्रशंसा करना क्या अपराध है ? केवल चुनाव के दौरान ही हम ऐसा नहीं कर रहे बल्कि पहले भी शौर्यगान करते रहे हैं । 

यह पूछे जाने पर कि अगर कांग्रेस बालाकोट अभियान के लिये नरेन्द्र मोदी के बजाए सेना को श्रेय देती है तो इसमें गलत क्या है, राजनाथ ने कहा ‘‘ 1971 में इंदिरा गांधी ने भी पाकिस्तान के दो टुकड़े किये थे, ऐसा करने का काम सेना ने ही किया था, उनकी तारीफ हुई थी । विपक्ष के नेता के तौर पर अटल जी ने संसद में इसकी प्रशंसा की थी । तो इस बार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है तो श्रेय मोदीजी को क्यों न मिले । ’’ भाजपा नेता ने इस बात से इंकार किया कि उनकी पार्टी ने किसी की राष्ट्रभक्ति पर सवाल उठाया है । उन्होंने साथ ही कहा कि सेना कुछ पराक्रम करती है तो यहां भी लोगों को खुशी होनी चाहिए, गौरव की अनुभूति होनी चाहिए ।  भाजपा नेता ने विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान में पार्टी की पराजय को तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि इन राज्यों में भी लोकसभा चुनाव में अच्छे परिणाम आयेंगे । भाजपा अध्यक्ष पद पर अमित शाह का कार्यकाल समाप्त होने पर क्या राजनाथ इस पद के इच्छुक होंगे ? इस पर उन्होंने कहा कि वह दो बार पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं, लेकिन कभी कोई निजी इच्छा नहीं रही। राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने आज तक कभी पार्टी से कुछ नहीं मांगा, यहां तक कि कभी टिकट भी नहीं मांगा। उनका कहना था, "पार्टी ने जो आदेश दिया, उसका मैने पालन किया।"  उनसे इन अटकलों के बारे में पूछा गया कि अगर राजग की सरकार बनती है तो क्या अमित शाह गृह मंत्री और राजनाथ स्पीकर बन सकते हैं?, इस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ने जवाब दिया ‘‘ हमारे यहां जो पार्टी तय करती है, वही होता है । ’’  वादे पूरे न करने के विपक्ष के आरोप पर उन्होंने कहा ‘‘सच यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ा है । ’’  इन चुनावों में उम्मीदवारों का महत्व न होने और सिर्फ मोदी के नाम पर चुनाव लड़े जाने संबंधी सवाल पर राजनाथ ने कहा ‘‘उनके :मोदी के: नेतृत्व में जो काम हुए उसके आधार पर वोट मांग रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। पहले भी हम अटलजी के नाम पर वोट मांगते रहे हैं ।’’

स्वीडन ने असांजे के खिलाफ दुष्कर्म के मामले की जांच फिर शुरू की

$
0
0
investigation-against-julian-assange
स्टॉकहोम, 13 मई, स्वीडन के अभियोजकों ने सोमवार को कहा कि वह विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे के खिलाफ 2010 के बलात्कार मामले की जांच फिर से शुरू कर रहे हैं। जन अभियोजन की उप निदेशक इवा मैरी पर्स्सन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने आज जांच फिर खोलने का फैसला किया। इस बात की शक करने की अब भी संभवत: वजह है कि असांजे ने बलात्कार किया था।’’ 

‘घटिया व्यक्ति’ शाह ने पश्चिम बंगाल का अपमान किया : डेरेक ओब्रायन

$
0
0
amit-shah-disrespect-bangal-derek-o-bryanनयी दिल्ली, 13 मई, तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं राज्यसभा सदस्य डेरेक ओब्रायन ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर सोमवार को हमला बोलते हुए उन्हें एक “घटिया व्यक्ति” बताया जिन्होंने राज्य का “अपमान” किया। कैनिंग में एक चुनावी रैली में शाह ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख पर निशाना साधा था और कहा था, “हम बंगाल के वैभव को वापस लाएंगे। ममता बनर्जी ने ‘सोनार’ बांग्ला को ‘कंगाल’ बांग्ला में बदल दिया है। उनकी दिलचस्पी बस अपने वोट बैंक को सुरक्षित रखने के लिए घुसपैठियों को संरक्षित करने में है। लेकिन उनका वोट बैंक उन्हें हार से नहीं बचा पाएगा।”  ओब्रायन ने शाह को तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, “उस घटिया व्यक्ति शाह ने आज एक रैली में ‘कंगाल बांग्ला’ शब्द प्रयोग करने का दुस्साहस किया। बंगाल के लोग उन्हें और मोदी को सातवें चरण में करारा जवाब देंगे। उस बदनाम व्यक्ति ने बंगाल का अपमान किया।”  19 मई को सातवें एवं अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल की नौ संसदीय सीटों पर चुनाव होंगे।

मोदी सरकार ने पांच वर्षों में सिर्फ प्रचार किया, काम नहीं : प्रियंका गांधी

$
0
0
modi-did-not-work-5years-priyanka-gandhi
रतलाम (मध्यप्रदेश), 13 मई, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार में पांच वर्षों में सिर्फ प्रचार ही हुआ है, काम कुछ नहीं हुआ।  झाबुआ-रतलाम लोकसभा क्षेत्र के वर्तमान सांसद और कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया के समर्थन में यहां एक चुनावी सभा में प्रियंका ने प्रधानमंत्री मोदी सहित भाजपा नेताओं पर नोटबंदी, किसान कर्ज माफी, किसान आत्महत्या, युवा रोजगार जैसे देश के मुद्दों पर पांच साल में काम के बजाय केवल बढ़चढ़ कर प्रचार करने का आरोप लगाया। 

उन्होंने कहा, ‘‘ ये सच नहीं कहते, ये आपको झूठ से गुमराह करना चाहते हैं ताकि इनकी सत्ता बनी रहे। ये सत्ता में रहे और आपको कुचल डालें, इस लोकतंत्र को तोड़ डालें। इसलिये ये चुनाव सबसे महत्वपूर्ण है।’’ कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत एनडीए सरकार के पांच साल के शासन के शासन के दौरान देश में पांच करोड़ रोजगार खत्म हुए हैं। केवल नोटबंदी के कारण देश में 50 लाख रोजगार कम हुए। प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘वर्ष 2014 से पूरे पांच सालों से अजीब सा सिलसिला चल रहा है। पूरे पांच साल में प्रचार ही प्रचार चल रहा है और काम नहीं हो रहा है।  केन्द्र सरकार की किसान सम्मान योजना पर उन्होंने कहा कि इसमें छोटे किसानों को 6000 रुपये एक साल में दिये जा रहे हैं। लेकिन यदि आप हिसाब करें तो चार लोगों के परिवार में एक आदमी को प्रतिदिन केवल दो रुपये मिलते हैं। उन्होने सवाल किया कि मंहगाई के इस समय में कोई व्यक्ति मात्र दो रुपये से कैसे काम चला सकता है। मध्यप्रदेश के मंदसौर पुलिस गोलीकांड का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि किसान जब अपनी आवाज उठाते हैं तो ये उन पर गोली चलाते हैं। उत्तर प्रदेश में भी महिलाओं पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन्हें लाठियों से पीठा और जेल में डाल दिया। यह लोकतंत्र नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वयं को तपस्वी कहते हैं लेकिन उनके पांच साल के कार्यकाल में देश के 12000 किसान आत्महत्या करते हैं और तपस्वी इस पर मौन रहते हैं।  उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब और हरियाणा के किसान अपनी समस्यायें बताने के लिये पैदल चलकर दिल्ली आते हैं लेकिन प्रधानमंत्री के पास उनसे मिलने के लिये पांच मिनट का वक्त नहीं होता है। जबकि, प्रधानमंत्री के पास अमेरिका, चीन और जापान और युरोपीय मुल्कों में जाकर उनके राष्ट्रप्रमुखों से मिलने का समय है। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए और स्वयं को उनकी पोती बताते हुए प्रियंका ने कहा कि जंगल, जानवर और जमीन से जो आदिवासियों को जुड़ाव है और जिस तरह से आदिवासी इनकी रखवाली करते हैं वह पूरी दुनिया को सीखना चाहिये।  उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय आदिवासियों को उनकी जमीन का हक देने के लिये इस सबंध में कानून लागू किया गया था लेकिन भाजपा शासन में यह हक उनको नहीं दिया गया और आदिवासियों को जमीन के पट्टे देने के 60 फीसद आवेदन रद्द कर दिये गये। यूपीए सरकार द्वारा लागू किये गये भूमि अधिग्रहण कानून को भाजपा सरकार द्वारा कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आने के बाद उद्योगपतियों से जमीन वापस लेकर आदिवासियों को दी गयी है।

WTO में विकासशील देशों को मिलकर काम करने की जरुरत : भारत

$
0
0
inaugural-session-of-wto-ministerial-meeting-begins
नयी दिल्ली 13 मई, विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में विवाद निपटान प्रणाली को मजबूत बनाने की वकालत करते हुए भारत ने सोमवार को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में अपने कृषि एवं मत्स्य उद्योग से संबंधित हितों को संरक्षित करने के लिए अल्प विकसित एवं विकासशील देशों को मिलकर काम करने की जरुरत है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग सचिव अनूप वाधवान ने यहां (डब्ल्यूटीओ) की दो दिवसीय मंत्रिस्तरीय बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि विकासशील देशों को डब्ल्यूटीओ के मूलभूत सिद्धांतों के संरक्षण करते हुए डब्ल्यूटीओ की वार्ता में अपने हितों की रक्षा के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होेंने कहा कि भाग लेने वाले सदस्‍य देशों को विकासशील देशों की प्राथमिकता और हितों से जुड़े मुद्दों पर साझा डब्ल्यूटीओ सुधार प्रस्ताव विकसित करने का अवसर प्रदान कर रही है। यह विकसित और विकासशील देशों दोनों को उनसे जुड़े महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर एक साझा विचार विकसित करने में मदद करेगी। दो दिन तक चलने वाली इस बैठक में सोलह विकासशील देश और छह अल्पविकसित देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इन देशों में अर्जेंटीना, बंगलादेश, बारबाडोस, बेनिन, ब्राजील, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक (सीएआर), चाड, चीन, मिस्र, ग्वाटेमाला, गुयाना, इंडोनेशिया, जमैका, कजाख्स्तान, मलावी, मलेशिया, नाइजीरिया, ओमान, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, युगांडा और डब्ल्यूटीओ के महानिदेशक तथा अन्य प्रतिनिधि बैठक में मौजूद हैं। इस बैठक में सदस्य देशों के प्रतिनिधियों को विभिन्न मुद्दों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करने का अवसर मिलेगा। आज पहले दिन, प्रतिनिधियों के प्रमुखों को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु रात्रिभोज देंगे और भाग लेने वाले देशों के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक करेंगे। दूसरे दिन, मंत्रिस्तरीय बैठक होगी। 
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images