Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

बंगाल को ‘कंगाल’ कहने पर ममता ने की शाह की खिंचाई

$
0
0
mamta-pulls-shah-out-when-bengal-is-called-poor
बज बज, 13 मई, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह द्वारा बंगाल को ‘कंगाल’ कहने पर उनकी तीखी आलोचना करते हुए उन्हें ‘अर्द्ध शिक्षित’ और ‘कम जानकार’ करार दिया। सुश्री बनर्जी ने डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल का अपमान करने के लिए लोग भाजपा को जरूर सबक सिखायेंगे। उन्होंने कहा, “वह (श्री शाह) हमारे ऊपर ‘तोलाबाज़’ होने का आरोप लगाते हैं। वह कहते हैं कि ममता बनर्जी ने बंगाल को ‘कंगाल’ बना दिया है। क्या वह ‘कंगाल’ का अर्थ भी जानते हैं? उनकी इतनी हिम्मत? बंगाल के लोग उन्हें राज्य का अपमान करने का सबक सिखाएंगे। ये अर्द्ध शिक्षित, कम जानकार नेता बंगाल के बारे में कुछ नहीं जानते।” मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के लिए सबसे बड़ा खतरा बताते हुए लोगों से उनकी हार सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि नेता आसमान से नहीं टपकते बल्कि लोगों के लिए काम करने से जमीनी स्तर पर एक नेता का निर्माण होता है। उन्होंने कहा,“मेरे परिवार में हरेक राजनीति में शामिल है लेकिन इनमें से कोई भी सार्वजनिक जीवन में नहीं है क्योंकि मैने कभी ऐसा नहीं चाहा। मेरे परिवार का केवल एक सदस्य सार्वजनिक जीवन में है लेकिन भाजपा को उससे भी ईर्ष्या है।” सुश्री बनर्जी ने सवालिया लहजे में कहा,“मोदी बाबू, अभिषेक बनर्जी (सुश्री बनर्जी के भतीजे) पर हमला करने से पहले, अपनी पत्नी के बारे में पता करें। क्या आपको पता भी है कि परिवार का मतलब क्या होता है?” तृणमूल प्रमुख ने आरोप लगाया, “भाजपा केवल दंगों पर आर्केस्ट्रा करती है। वे विभाजन की राजनीति करते हैं। मैं अपनी जान देने के लिए तैयार हूं, लेकिन कभी दंगे नहीं होने दूंगी।” 

विराट बने वर्ष के इंटरनेशनल क्रिकेटर और बल्लेबाज

$
0
0
viratbecome-the-international-cricketer-of-the-year-and-the-batsman
मुंबई, 13 मई, भारतीय कप्तान और दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली को सिएट क्रिकेट रेटिंग इंटरनेशनल अवार्ड्स में सोमवार को यहां वर्ष का इंटरनेशनल क्रिकेटर और बल्लेबाज घोषित किया गया। ये पुरस्कार 2018-19 के प्रदर्शन के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों को दिए गए। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट क्रिकेटर, रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेटर, ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच को ट्वंटी-20 क्रिकेटर, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को वर्ष में अभूतपूर्व प्रदर्शन, अफगानिस्तान के लेग स्पिनर को ट्वंटी- गेंदबाज, आशुतोष अमन को सर्वश्रेष्ठ घरेलू खिलाड़ी, स्मृति मंधाना को सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर और यशस्वी जायसवाल को जूनियर क्रिकेटर का पुरस्कार दिया गया। भारतीय क्रिकेट के लीजेंड और 1983 की भारत की विश्व कप जीत में सेमीफाइनल और फाइनल के मैन ऑफ द मैच रहे मोहिंदर अमरनाथ को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

दौलत की बेटी मायावती दलित समाज से माफी मांगें : भाजपा

$
0
0
daulat-ki-beti-mayawati-apology-from-dalit-society-bjp
नयी दिल्ली 13 मई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर व्यक्तिगत हमला करने की कड़ी आलोचना करते हुए आज कहा कि दलितों के आंदोलन से नेता बनकर उभरी सुश्री मायावती अब दौलत की बेटी बन चुकीं हैं और दलितों की पीड़ा से उन्हें कोई सरोकार नहीं रह गया है। भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण एवं भाजपा के प्रवक्ता डॉ. बिजय सोनकर शास्त्री ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में मांग की कि सुश्री मायावती को दलित समाज और प्रधानमंत्री से माफी मांगें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राजस्थान में एक दलित लड़की से बलात्कार की घटना का उल्लेख करते हुए कहा था कि उसके साथ पुलिस एवं सरकार का जो व्यवहार है, उसे देखते हुए सुश्री मायावती को चुप्पी तोड़नी चाहिए और राजस्थान की सरकार से समर्थन वापस ले लेना चाहिए। प्रधानमंत्री के इस राजनीतिक एवं सार्वजनिक बयान के जवाब में सुश्री मायावती का दलित बेटी के समर्थन में सामने आने की बजाय प्रधानमंत्री पर नितांत निजी हमला करना हैरान करने वाली बात है। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि ना केवल राजस्थान बल्कि पश्चिम बंगाल के दलितों के बारे में भी वह चुप रहीं। प्रधानमंत्री ने उनसे एक जायज़ राजनीतिक सवाल किया था लेकिन उन्होंने जिस प्रकार की बौखलाहट का परिचय दिया है उससे लगता है कि उन्हें पता चल गया है कि छह चरण के चुनाव के बाद गठबंधन हार चुका है। उन्होंने कहा कि सुश्री मायावती को किसी भी पद का कोई आदर या सम्मान नहीं है। डॉ. शास्त्री ने कहा कि छह चरण के चुनाव के बाद विपक्ष को पता चल गया है कि 2019 में श्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है और उनका खाता तक नहीं खुलने वाला है। इससे उनमें हताशा और निराशा छा गयी है और वे व्यक्तिगत टिप्पणी करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि सुश्री मायावती जिस प्रकार के आंदोलन से निकलीं हैं, डॉ. बी आर अंबेडकर एवं मान्यवर कांशीराम के मिशन से वह पूरी तरह से दूर हो चुकीं हैं। वह दलित की बेटी थीं लेकिन अब दौलत की बेटी बन चुकी हैं।

डॉ. शास्त्री ने आरोप लगाया कि सुश्री मायावती भी कांग्रेस के प्रथम परिवार के दामाद की भांति प्रतिवर्ष करोड़ों एवं अरबों की संपत्ति बढ़ा रहीं हैं। धन अर्जित करने का वाड्रा मॉडल का अनुसरण किया है। उन्होंने कहा कि वीएलए वेंचर्स, वीएलए वेंचर्स एलएलपी दो कंपनियां हैं जो एचएफसीएल की अानुषांगिक कंपनियां हैं। इनका काम किसी को पता नहीं है लेकिन चार साल में 2000 करोड़ रुपए कमाये हैं। उन्होंने यह भी बताया कि दो सरदार पटेल मार्ग स्थित संपत्ति को 2006 में दिल्ली एन्क्लेव प्राइवेट लिमिटेड से 17 करोड़ रुपए में खरीदा गया था और 2007 में रियल डेवेलपर्स को 60 करोड़ रुपए में बेच गया। वर्ष 2008 में उसे बसपा ने 68 करोड़ रुपए में खरीद लिया और 2009 में मैसर्स नवीन इंफ्रा डेवेलपमेंट एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड को 72 करोड़ रुपए में बेच दिया गया। यह कंपनी सुश्री मायावती के भाई आनंद की है। इसी प्रकार से 18 हेली रोड पर स्थित संपत्ति को 25 करोड़ रुपए में पार्श्वनाथ बिल्डर्स से खरीदा गया था जबकि उसका बाजार मूल्य बहुत अधिक था। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दलितों के नाम पर अचल संपत्ति की खरीद फरोख्त के गोरखधंधे से काले धन को सफेद बनाने का खेल चल रहा है। दलित समाज को इसका ज्ञान हो गया है और उसी वजह से उनका साथ छोड़ रहे हैं। दलित उत्थान की छाया अब समाप्त हो गयी है। इसीलिए दलितों की पीड़ा से उन्हें कोई सरोकार नहीं रह गया है। उन्हाेंने कहा कि सुश्री मायावती को दलितों के सरोकारों की अनदेखी करने के लिए दलित समाज और प्रधानमंत्री पर निजी हमला करने के लिए उनसे माफी मांगनी चाहिए। 

मुश्किल सवालों का कांग्रेस के पास एक ही जवाब 'हुआ तो हुआ' : मोदी

$
0
0
congress-has-only-one-answer-hua-hua-hua--modi
रतलाम, 13 मई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लगातार दूसरे दिन मध्यप्रदेश में अपने दौरे के दौरान कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के हालिया बयान 'हुआ तो हुआ'को लेकर पार्टी पर हमले बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के पास हर मुश्किल सवाल का बस ये ही जवाब है। श्री मोदी रतलाम संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी जी एस डामोर के समर्थन में यहां आयोजित चुनावी सभा काे संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने रतलाम निवासी शहीद लेफ्टिनेंट धर्मेंद्र सिंह काे याद करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले दिनों आईएनएस विक्रमादित्य पर लगी आग को बुझाने के दौरान अपनी जान गंवा दी। इसी संदर्भ में प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ यहां के सपूत ने देश के लिए अपनी जान गंवा दी और दूसरी तरफ कांग्रेस का नामदार परिवार पिकनिक के लिए देश के युद्धपोत का इस्तेमाल करते हैं और सवाल उठने पर निर्लज्जता से कहते हैं कि हुआ तो हुआ। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास बोफोर्स, पनडुब्बी, हेलीकॉप्टर, भोपाल गैस त्रासदी, कॉमनवेल्थ, 2जी और कोयला घोटाले पर भी सिर्फ यही जवाब है कि 'हुआ तो हुआ'। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की इस विचारधारा के जवाब में अब देश कह रहा है कि 'अब बहुत हुआ'। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का भाईभतीजवाद, वंशवाद, जातिवाद, गरीबों के साथ भद्दा मजाक और आतंकवाद अब बहुत हुआ। कांग्रेस को भारत माता की जय बोलने से भी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि नामदार के भाषण की शुरुआत असंसदीय शब्दों से होती है। उन्होंने सवाल किया कि देश 'गालीभक्ति'से चलेगा या 'राष्ट्रभक्ति'से।

1984 दंगों के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए, मिलेगी : राहुल गांधी

$
0
0
1984-guilty-must-punish-rahul-gandhi
खन्ना/होशियारपुर, 13 मई, ओवरसीज कांग्रेस प्रमुख सैम पित्रोदा के 1984 के सिक्ख विरोधी दंगाें को लेकर बयान “हुआ तो हुआ“ को शर्मनाक करार देते हुए कांग्रेस अघ्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि के दोषियों को सजा मिलनी चाहिए और मिलेगी भी। उन्होंने यहां फतेहगढ़ साहिब व होशियारपुर संसदीय सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के लिए चुनावी रैलियों को संबोधित करने के दौरान दंगों को त्रासद करार देते हुए कहा कि उन्होंने श्री पित्रोदा से भी कहा है कि वह बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव झूठे वायदों और सच्ची प्रतिबद्धताओं के बीच है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी भारतीय जनता पार्टी ने झूठ और कुप्रचार से लोगों को ठगा है। उन्होंने कहा, “चौकीदार बेनकाब हो चुका है, लोग उसकी सच्चाई जान चुके हैं और नोटबंदी, जीएसटी तथा राफेल विमान सौदे में अनिल अंबानी को तीस हजार करोड़ रुपये देकर जनता के खून-पसीने की कमाई की चोरी के मामले में वह बचने वाला नहीं है।“

श्री गांधी ने कहा कि दलितों, अल्पसंख्यकों पर हमलों के समय, युवाओं की नौकरियां छिनते समय, किसानों के आत्महत्या करते समय मूक दर्शक बने रहने के कारण श्री मोदी को माफ नहीं करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री मोदी राफेल और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उनसे बहस करने से भाग रहे हैं क्योंकि उनके पास उनके सवालों के जवाब नहीं हैं। श्री गांधी ने कहा कि श्री मोदी ने गरीबों के खाते में पंद्रह लाख रुपये डालने, युवाओं को दो करोड़ नौकरियां दिलाने जैसे वायदे किये पर फिर अर्थव्यवस्था को ही तबाह कर दिया। कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बेरोजगारी की स्थिति 45 साल में सबसे भयावह है और दावा किया कि कांग्रेस की न्याय योजना से पांच करोड़ परिवारों को साल में 72 हजार रुपये की आय सुनिश्चित की जायेगी तथा उसके साथ ही युवाओं को रोजगार और लघु एवं मध्यम स्तर के कारोबारियों के कारोबार में लोगों की क्रय शक्ति बढ़ाकर सुधार लाया जायेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में मोदी सर्जिकल स्ट्राइक की बात कर रहे हैं लेकिन गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक कांग्रेस करेगी। श्री गांधी ने दोहराया कि कांग्रेस ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सत्ता में आने के बाद किसानों के कर्ज माफ किये और कहा कि अगर पार्टी केंद्र में सत्ता में आयी तो सुनिश्चित किया जायेगा कि किसानों को उनकी फसल का समुचित दाम मिले और किसानों के लिए अलग बजट भी लाया जायेगा। उन्होंने पंजाब में वित्तीय संकट के बिना कृषि कर्ज माफ करने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तारीफ की। श्री गांधी ने मनरेगा का मज़ाक उड़ाने के लिए श्री मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद मनरेगा के तहत कम से कम 150 दिन काम दिया जायेगा। उन्होंने 22 लाख सरकारी पद एक साल के अंदर भरने और पंचायतों में दस लाख पद भरने का भी वायदा दोहराया। 

दिल्ली, मप्र, हिमाचल, तेलंगाना के मुख्य न्यायाधीशों के नाम की सिफारिश

$
0
0
recommendation-of-name-chief-justices-of-delhi-mp-himachal-telangana
नयी दिल्ली, 13 मई, उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने दिल्ली, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के नाम की सिफारिश की है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने झारखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश डी. एन. पटेल को दिल्ली उच्च न्यायालय और बॉम्बे उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश अकिल कुरैशी को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है। कॉलेजियम ने तेलंगाना उच्च न्यायालय में पदस्थापित न्यायमूर्ति वी रामसुब्रमण्यम को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय तथा तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राघवेन्द्र सिंह चौहान को स्थायी तौर पर मुख्य न्यायाधीश पद पर तैनात करने की सिफारिश की है।

क्रिकइंफो की आईपीएल एकादश में धोनी, पांड्या और रसेल

$
0
0
dhoni-pandya-and-russell-in-cricinfo-s-ipl-xi
नयी दिल्ली, 13 मई, इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण के समापन के बाद ईएसपीएन क्रिकइंफो ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर आईपीएल एकादश जारी की है जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विजेता टीम मुंबई इंडियंस के हरफनमौला हार्दिक पांड्या और कोलकाता नाईट राइडर्स के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट आंद्रे रसेल को शामिल किया गया है। आईपीएल 12 का फाइनल मुकाबला रविवार को हैदराबाद में खेला गया था जहां मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को आखिरी गेंद पर एक रन से मात देने के बाद चौथी बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था। क्रिकइंफो की टीम में हैदराबाद के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर शामिल है। उन्होंने आईपीएल के 12वें सत्र में केवल 12 मैच ही खेले जिसके बावजूद उन्होंने 69.20 के औसत और 143.86 के स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 692 रन बनाये। वार्नर ने इस दौरान एक शतक जमाया और आठ अर्धशतक भी लगाए। उन्हें टूर्नामेंट में सर्वाधिक रनों के लिए ऑरेंज कैप मिली। एकादश में दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन और किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को भी चुना गया है। राहुल 593 रनों के साथ टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं जबकि शिखर ने शुरूआती मैचों में लड़खड़ाती फॉर्म के बाद शानदार खेल दिखाते हुए 16 पारियों में 523 रन बनाये।

कांग्रेस की सोच ने रक्षा तथा सैन्य नीति को किया कमजोर : मोदी

$
0
0
congress-s-thinking-has-weakened-defense-and-military-policy-modi
सोलन /बठिंडा 13 मई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधते हुये कहा है कि कांग्रेस के शासनकाल में जमीन से लेकर आसमान तक घोटाले हुये तथा हुआ तो हुआ की सोच ने रक्षा तथा सैन्य नीति को कमजोर कर दिया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश की सेना का हमेशा से अपमान किया है। जब 23 मई को नतीजे आएंगे तो एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी। पीएम मोदी आज सोमवार को खचाखच भरें ठोडो ग्राउंड में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिमाचल का ऐसा कोई परिवार न होगा जिसका बेटा सेना में न हों। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो अधिकारी सेना के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट मांगते रहे लेकिन कांग्रेस नेताओं ने एक न सुनी। हमारे सैनिक नक्सली और आतंकी हमलों में शहीद होते रहे और मातृभूमि के लिए बलिदान देते रहे। लेकिन कांग्रेस कह रही है, हुआ तो हुआ। अपनी इस सोच की बदौलत कांग्रेस और इन महामिलावटी लोगों ने न कभी गंभीरता से सोचा और न कोई कदम उठाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सत्ता संभालने से पहले 70 फीसदी सामान दूसरे देशों से आता था। भारत पूरी तरह से दूसरे देशों पर निर्भर था। इसमें रक्षा सौदें इन लोगों के लिए एटीएम था, मलाई खाने का साधन था। कोई ऐसा सौदा नहीं था पहले जिसमें गंभीर आरोप न लगे। सौ साल देश में 18 ऐसे उद्योग थे जो रक्षा संसाधन पैदा करते थे जबकि चीन के पास एक भी नहीं था। आज उलटा हो गया है और आज चीन दुनिया का सबसे बड़ा रक्षा संसाधन पैदा करने वाला देश बन गया है। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग खरीदते रहे और देश के एटीएम से पैसे निकालते रहे। जबकि पिछले पांच वर्षों के दौरान रक्षा सौंदो में 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह कांग्रेस सैनिकों का सम्मान नहीं करते। देश के सैनाध्यक्ष को गुंडा कहते है। हिमाचल छोटा सा प्रदेश होने के नाते देश की रक्षा करता है। पीएम मोदी ने कहा कि यूपीए के समय महंगाई दो अंकों में थी और विकास दर निम्न स्तर पर छोड़ कर गए थे, लेकिन पांच साल की कोशिश के बाद विकास दर आगे बढ़ी है। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में हर बड़ें फैसले को टाला है। यूपीए सरकार ने जमीन से लेकर आसमान तक घोटाले किए।

पीएम ने कहा कि आज भी नामदार और उनके रिश्तेदार जमानत पर हैं और उनके गुस्से का कारण भी यही है कि चाय वाला कोर्ट के चक्कर कटवाने वाला होता कौन है। बेशर्मी तो ये है कि नामदार अपनी डिक्शनरी से नई नई गालियां दे रहे है। लेकिन इससे चैाकीदार डिगने वाला नहीं है आखिर हमने भी तो सोलन का मशरूम खाया है। उन्होंने कहा कि मोदी की छवि बिगाड़ना इनका मिशन है, लेकिन भारत की छवि को सुधारना मोदी का मिशन है। विपक्ष की स्थिति वोट कटवा पार्टी के रूप में हो गई है। यह कांग्रेस के लोग कहते है। यह इनका अंहकार है। यह अपने पूर्वजों के नाम पर वोट मांगते हैं लेकिन इनके कारनामों को पूछते है तो कहते है कि हुआ तो हुआ। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना से 50 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचाया है। आज तक कोई भी देश इस प्रकार की योजना को लागू नहीं कर पाया है। भारत में स्वर्ण समाज के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया है। किसानों और बागवानों के खाते में आज सीधी योजना का लाभ पहुंच रहा है। सोलन की सब्जी मंडी देश की उत्कृष्ट मंडी बन कर रह गयी है। प्रदेश की अन्य मंडियों को भी देश की दूसरी मंडियों से जोडा जा रहा है,राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य तेजी से चल रहा है। अन्य सड़कों को भी चैाडा किया जा रहा है। हाईवे के साथ रेल और एयर कनेक्टीविटी को भी जोड़ा जा रहा है। पर्यटन को जोड़ने के लिए ट्रांसपोर्ट विस्टा से जोड़ा है, मुद्रा योजना भी पर्यटन को फायदा पहुंचा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल शिक्षा का हब बनता जा रहा है। सिरमौर में आईआईएम, बिलासपुर में एम्स जैसी सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि विकास के इस काम को हमने गति देनी है। इसके लिए फिर हिमाचल में चार की चार सीटों पर जीत हासिल करना है। उन्होंने कहा कि कमल पर पड़ा आपका एक वोट सीधा मोदी के खाते में जाएगा।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मई

$
0
0
शतरंज खेलने से हमारा मानसिक विकास होता है -ः प्रदेष उपाध्यक्ष यषवंत भंडारी, जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का बहुउद्देषीय खेल परिसर में हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। जिला चेस एसोसिएषन द्वारा बीते एक पखवाड़े से जिले की विभिन्न स्कूलों में शतरंज का प्रषिक्षण षिविर का आयोजन किया जा रहा है, उनमें चयनित बच्चों के लिए जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कलेक्टोरेट के पीछे बहुउद्देषीय खेल परिसर में 13 मई, सोमवार को किया गया। यह स्पर्धा दो वर्ग आयु समूह 12 वर्ष एवं 17 वर्ष आयु समूह में संपन्न हुई। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शतरंज एसोसिएषन के प्रदेष उपाध्यक्ष यषवंत भंडारी उपस्थित थे। विषेष अतिथि के रूप में शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ की प्राध्यापक प्रीती त्रिपाठी उपस्थित थी। अध्यक्षता चेस एसोसिएषन की जिलाध्यक्ष डाॅ. अर्चना राठौर ने की। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर शतरंज एसोसिएषन के प्रदेष उपाध्यक्ष श्री भंडारी ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि शतरंज खेलने से हमारा मानसिक विकास होता है। इसे हमे रूचि के साथ खेलना चाहिए, इस गेम्स के लिए कोई बडे़ मैदान या खुली जगह की आवष्यकता नहीं होती है। यह हम अत्यंत साधारण तरीके से अपने घर पर भी खेल सकते है। यह मानसिक कसरत करने का खेल है। आप प्रतिभागियों को चेस एसोसिएषन की ओर से आपके विद्यालय में प्रषिक्षण षिविर का आयोजन कर शतरंज की बारीकियों एवं गोटियों का चाल से भलीभांति अवगत करवया गया है, अब उसका परफारमेंस आपको यहां देना है। श्री भंडारी ने सभी प्रतिभागियों को अपनी ओर से अग्रिम शुभकामनाएं भी प्रेषित की।

राज्य स्तर पर खेलने का अवसर होगा प्राप्त
विषेष अतिथि शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राध्यापक प्रीती त्रिपाठी ने कहा कि शतरंज बहुत ही रोचक खेल है, जो दो खिलाड़ियों के बीच खेला जाता है। अब तक चेस एसोसिएषन ने आपको शतरंज का प्रषिक्षण दिया है, आज आपकी अग्नि परीक्षा है कि उस दिए गए प्रषिक्षण से आप अपनी मानसिक क्षमता का बखूबी प्रदर्षन कर विनर बने। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में चेस एसोसिएषन की जिलाध्यक्ष डाॅ. अर्चना राठौर ने बताया कि आज जो प्रतिभागी इस स्पर्धा में विजेता बनेंगे, उन्हें आगामी दिनों में राज्य स्तर पर भी शतरंज खेलने का अवसर चेस एसोसिएषन द्वारा प्रदान किया जाएगा। डाॅ. राठौर ने आगे बताया कि आज की इस प्रतियोगिता में कैथोलिक मिषन स्कूल अंग्रेजी माध्यम झाबुआ, केंद्रीय विद्यालय गेल झाबुआ एवं एक्सीलेंस स्कूल खरड़ूबड़ी के छात्र-छात्राओं के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के भी बच्चें भाग ले रहे है। शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन शतरंज एसोसिएषन की मेंबर्स गरिमा आचार्य ने किया एवं पधारे अतिथियों के प्रति आभार अषोक जैन ने माना।

बच्चों के बीच हुए शतरंज के रोमांच मुकाबले
बाद सभी प्रतिभागियों के बीच शतरंज के रोमांचक एवं कषमकष भरे मैच हुए। जिसमें बच्चों ने अपनी मानसिक प्रतिभा का खुलकर प्रदर्षन किया। स्पर्धा को संपन्न करवाने में सराहनीय सहयोग शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी नरेन्द्र चतुर्वेदी एवं गरिमा आचार्य का रहा। प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु समूह में प्रथम चयन चेतन्य परमार, द्वितीय हरिओम शंकर भूरिया, तृतीय लक्ष्य पिता दिलीप तोमर रहे। इसी प्रकार 12 वर्ष आयु समूह में प्रथम तन्यम राजीव चैधरी, द्वितीय कार्तिक राजेष मालवीय एवं तृतीय इवान समीर निनामा रहे।

जैन सोष्यल ग्रुप ‘मैत्री’ ने मदर्स-डे पर किया ‘स्पेषल ट्रीट फाॅर मदर्स’ का आयोजन, मां, सास, दादी के साथ बनाई 1 मिनिट की दिल को छू जाने वाली वीड़ियों
एक मिनिट में किसी ने कविता तो किसी ने शायरी के माध्यम से मां के प्रति अपना वात्सल्य प्रकट किया
jhabua news
झाबुआ। जैन सोष्यल ग्रुप ‘मैत्री’ झाबुआ ने 12 मई, मदर्स-डे के उपलक्ष में ‘स्पेषल ट्रीट फाॅर मदर्स’ काॅम्पिटिषन का आयोजन किया। जिसमें प्रतिभागी को एक मिनिट का वीडियो अपनी प्यारी मां, सास, दादी के साथ बनाने का समय दिया गया। प्रतियोगिता में संस्था को कुल 38 वीडियों प्राप्त हुए। जिसमें से 6 टाॅप विनरांें को जेएसजी मैत्री की ओर से उनके निवास पर जाकर पुरस्कार स्वरूप उपहार प्रदान किए गए। उक्त प्रतियोगिता की संपूर्ण जानकारी देते हुए जेएसजी ‘मैत्री’ के अध्यक्ष जय भंडारी ने बताया कि काॅम्पिटिषन का समय 11 मई, शनिवार को शाम 5.02 बजे से 12 मई, रविवार शाम 5.02 बजे तक रखा गया। इसमें प्रतिभागियों को बताया गया कि आपको एक छोटा सा पारिवारिक क्रिएटीव वीडियो बनाना है, जो 1 मिनिट का होना चाहिए। वीडियों में मिनिमम 2 प्रतिभागी 1 लेडी मां और उसके साथ एक जेंटस के रूप में 25 वर्ष आयु तक होना चाहिए, अर्थात दूसरे प्रतिभागी, जो 25 वर्ष तक का होगा, उसका पहले प्रतिभागी फिमेल लेडिस से रिष्ता मां, सांस, दादी का होना चाहिए। वीडियों में मां के लिए ममत्व प्रकट करती 4 लाईन कम से कम रखी गई, चाहे वो कविता, गाना या शायरी हो।

ये रहे आयोजक और इनका रहा मार्गदर्षन
इस प्रतियोगिता के संयोजक सोनम मयंक जैन, हरषि अंकुर छाजेड़ एवं श्रुति अर्पित सकलेचा थे। वहीं उक्त प्रतियोगिता में मार्गदर्षन जेएसजी मैत्री के फाउंडर प्रेसिडेंट मनोज बाबेल, अध्यक्ष जय भंडारी एवं सचिव मनीष कांठेड़ ने प्रदान किया। इसके अलावा प्रतियोगिता में जेएसजी ‘मैत्री’ के अन्य पदाधिकारी-सदस्यों का भी सराहनीय सहयोग रहा।

कुल 6 विनरों को प्रदान किए गए उपहार
प्रतियोगिता में एक मिनिट के वीडियों में किसी ने कविता तो किसी ने शायरी के माध्यम से मां के प्रति अपना वात्सल्य (प्रेम) प्रकट किया। साथ ही मां, सास, दादी के साथ स्पेषल मूवमेंट साझा किए। कुल 38 वीडियों आयोजक संस्था को प्राप्त हुए। जिसमें विजेता 6 प्रतिभागियों में प्रयास सुहानी बाबेल, अंकुर निषा भंडारी, वैभव सपना संघवी, पुष्पक नेहा संघवी, उत्कृष्ट निधि कोठारी एवं सुषीला वीना संघवी रहे। जिनको जेएसजी मैत्री द्वारा उनके निवास पर जाकर पुररूकार स्वरूप उपहार प्रदान करने के साथ भावभरी शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

मदर्स-डे पर साज रंग के रंग संस्कार षिविर में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, ड्राईंग एवं सिगिंग के माध्यम से मां के प्रति अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की

jhabua news
झाबुआ। साज रंग झाबुआ द्वारा स्थानीय थांदला गेट स्थित एकलव्य संस्कृति भवन में रंग संस्कार षिविर का आयोजन किया जा रहा है। षिविर में 12 मई, रविवार को मदर्स-डे के उपलक्ष में चित्रकला, संगीत के माध्यम से षिविरार्थी बच्चों ने मां के प्रति अपनी भावभरी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। चित्रकला एवं सीगींग काॅम्पीटिषन के बाद विजेता बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। यह जानकारी देते हुए षिविर प्रभारी आलोक रावत ने बताया कि मदर्स-डे के उपलक्ष में आयोजित प्रतियोगिता मंे अतिथि के रूप में चिकित्सक डाॅ. चारूलता दवे, श्रीमती अनिता बैरागी एवं गीता चंद्रावत उपस्थित थी। प्रतियोगिता का संचालन मुकेष बंुदेला ने किया एवं आभार युवा कलाकार यग्नेषन मालवीय ने माना। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने मां के सुंदर-सुंदर चित्र बनाकर उसमें मां के प्रति अपनी संवेदानाओं को व्यक्त करते हुए सुंदर-सुंदर स्लोगन एवं कविताएं भी लिखी। साथ ही संगीत में मां को समर्पित संगीत प्रस्तुत कर अतिथियों का दिल जीता गया। प्रतियोगिता बाद प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत करने के साथ सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था साज रंग संस्था से जुड़े पटेल गिफट हाऊस के पियूष पटेल की ओर से की गई।

इन्होंने दिया मार्गदर्षन और इनका रहा सहयोग
प्रतियोगिता में मार्गदर्षन संस्था के वरिष्ठ धर्मेन्द्र मालवीय, भरत व्यास, शैलेन्द्रसिंह राठौर ने प्रदान किया। वहीं इसे सफल बनाने मे ंसराहनीय सहयोग विनय किंग, अंषुमनसिंह राठौर, पिंकी, हेमाद्री व्यास, मनजीत कोर, नितेष तिवारी, अनंष जैन, आदित्य रावत, परिधि चैहरी, शैलेन्द्र मंड़ोड आदि का रहा।

28 मई तक चलेगा रंग संस्कार षिविर
षिविर प्रभारी आलोक रावत ने बताया कि रंग संस्कार षिविर 28 मई तक चलेगा। 2़9 मई को समापन समारोह का आयोजन होगा। षिविर में बच्चों को संगीत, नृत्य, नाटक एवं चित्रकला का प्रषिक्षण साज रंग संस्था के वरिष्ठ कलाकारों एवं प्रषिक्षकों द्वारा दिया जा रहा हे। झाबुआ शहर के कुल 85 से अधिक प्रतिभागी षिविर में हिस्सा ले रहे है।

संकल्प ग्रुप द्वारा 6 दिवसीय निःषुल्क योग षिविर एवं काउंसिलिंग का आयोजन 16 मई से

झाबुआ। संकल्प ग्रुप झाबुआ द्वारा 6 दिवसीय निःशुल्क योग षिविर एवं काउंसिलिंग का स्वास्थ्यवर्धक आयोजन स्थानीय बसंत काॅलोनी स्थित गायत्री मंदिर पर 16 मई से किया जाएगा। षिविर का समय प्रतिदिन अलसुबह 5.30 से 7.30 बजे तक रहेगा। यह जानकारी देते हुए ग्रुप संयोजक श्रीमती भारती सोनी ने बताया कि षिविर में बड़ौदा की वरिष्ठ योग प्रषिक्षक एवं काउंसलर प्रीती दीक्षित द्वारा जीवन में स्वस्थ रखने के तरीके सिखाएं जाएंगे, इस हेतु आवष्यक मार्गदर्षन दिया जाएगा। इसके साथ ही षिविर में पाॅवर योगा, पारंपरिक योगा, आसन ध्यान योग के साथ मानसिक, वैचारिक परेषानियों पर सुझाव एवं समाधान किया जाएगा। यह षिविर 21 मई तक संचालित होगा। षिविर में योग के लिए दरी या योग मेट साथ में लाना आवष्यक है।

झकनावदा मंे पांच दिवसीय केषरियानाथ प्रतिष्ठा महा-महोत्सव, तृतीय दिवस ऐतिहासिक जल कलष यात्रा के साथ नवग्रह, अष्टमंगल व दसदिग्पाल पाटला पूजन हुआ

jhabua news
झाबुआ। झकनावदा नगर में केषरियानाथ प्रभु के पांच दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव दादा गुरूदेव की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेष श्रीमद् विजय ऋषभचन्द्रसूरीष्वरजी मसा., मालवशिरोमणि मुनिराज श्री पियूषचन्द्रविजयजी मसा, युवाप्रेरक मुनिराज रजतचन्द्रविजयजी मसा, ज्ञानप्रेमी मुनिराज पुष्पेन्द्रविजयजी मसा, मुनिराज रूपेन्द्रविजयजी मसा, मुनिराज प्रितियषचन्द्रविजयजी मसा, मुनिराज जिनचन्द्रविजयजी मसा, मुनिराज जीतचन्द्रविजयजी मसा, मुनिराज जनकचन्द्रविजयजी मसा. एवं वरिष्ठ साध्वी श्री किरणप्रभा श्रीजी मसा एवं साध्वी श्री संघवणश्रीजी मसा की सुशिष्या साध्वी श्री तत्वलोचना श्रीजी मसा. आदि ठाणा-9 साध्वीवृंद की निश्रा में प्रारंभ हो चुका है। श्री केशरीयानाथ प्रभु की प्रतिष्ठा को लेकर झकनावदा नगर में चारों ओर हर्षोल्लास का वातावरण बना हुआ है। जिन मंदिर सहित पूरे नगर को विद्युत सज्जा से जगमग किया गया है। जैन ही नहीं जैनेत्तर समाज में भी प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे नगर में हर्ष छाया हुआ है। सोमवार को प्रातःकाल आचार्यश्री की निश्रा में कुंभ स्थापना की विधि रमणलाल शांतिलाल मांडोत परिवार द्वारा पूर्ण करवाई गई। पश्चात् अखंड दीपक श्रीमती कमलाबाई कालूराम वोहरा परिवार द्वारा प्रज्जवलित किया गया। ऐतिहासिक नव कलश जल यात्रा की पूजा-विधान करवाया गया। जल कलश यात्रा जल भरने के लिए नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए अंतिम छोर पर स्थित कुएं पर जल देवता का आव्हान कर, पूजन कर, नव कलशों में जल भरकर पुनः श्री केशरियाजी मंदिर पर आई। इस यात्रा का आयोजन श्रीमती सोहनदेवी हीरालालजी बरबेटा परिवार की ओर से किया गया। इस जल से प्रभु के अट्ठारह अभिषेक व दादा गुरुदेव के पांच अभिषेक किए जाएंगे।श्रीमती घीसीबाई चांदमल सेठिया परिवार की ओर से नवग्रह, अष्टमंगल, दसदिग्पाल पाटला पूजन किया गया  पूजा विधान हेमन्त वेदमुथा विधिकारक एवं उनकी टीम द्वारा संपन्न कराया गया। मंत्रोच्चार आचार्यश्री एवं मुनि भगवन्तों द्वारा किए गए। बड़ी संख्या में समाजजनों ने पूजन में हिस्सा लिया।

आज दिनभर हुए यह आयोजन
दोपहर में श्री पाश्र्वनाथ पंचकल्याणक पूजन का लाभ झमकलालजी भेरुलाल मांडोत परिवार द्वारा लिया गया। सुबह की नवकारसी का लाभ श्रीमती घीसीबाई चांदमलजी सेठिया परिवार द्वारा, दोपहर स्वामीवात्सल्य का लाभ श्रीमती सोहनबाई समरथमलजी कोटडिया परिवार, शाम के स्वामीवात्सल्य का लाभ श्रीमती प्रेमलता सुजानमलजी कोठारी परिवार द्वारा लिया गया। प्रभु की आंगी व भक्तिभावना का लाभ श्रीमती रेशमबाई कांतिलालजी परिवार द्वारा लिया गया । रात्रि में रंगारंग भक्ति भावना देवेष जैन मोहनखेड़ा द्वारा की गई । प्रतिष्ठा महोत्सव की मेहंदी वितरण का लाभ श्रीमती चंदाबाई बोकडिया परिवार ने लिया। झकनावदा नगर के जैन समाजजन 13, 14, 15 मई, तीन दिवस तक अपने समस्त व्यापार व्यवसाय को पूर्णतः बंद करके प्रभु भक्ति में लीन होंगे।

14 मई को यह होगा कार्यक्रम
मंगलवार की सुबह ब्रम्ह मुहूर्त में आचार्यश्री की निश्रा में नन्दावर्त पूजन होगा जिसका लाभ मगनलाल कस्तुरचंद नजरबाई सोलंकी परिवार झकनावदा बैंगलोर वालों ने लिया है। इसके पश्चात् अट्ठारह अभिषेक व दादा गुरुदेव के पांच अभिषेक की विधि संपन्न की जाएगी। संध्याकाल में कुमारपाल बनकर प्रभु की आरती के पश्चात् गांव सांझी चोविसी, भक्ति भावना के साथ चढ़ावों की जाजम बिछाई जाएगी।

मतदान प्रतिषत बढाने के लिये सामाजिक संगठनो की बैठक आयोजित कर सुझाव आमंत्रित किये गये

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 मे षत प्रतिषत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मे समस्त व्यक्तियो/संगठनो आदि का सहयोग प्राप्त करने हेतु मतदाता जागरूकता अंतर्गत अब तक की गई गतिविधियो की चर्चा एवं आगामी कार्यक्रम निर्धारण के लिये आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गई। बैठक मे सामाजिक संगठनो के सदस्यो से जिले मे मतदान प्रतिषत बढाने के लिये सुझाव आमंत्रित किये गये। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, स्वीप आइकाॅन श्री आनंद विजय सिंह षक्तावत, स्वीप नोडल ज्ञानेंद्र ओझा सहित सामाजिक संगठन के सदस्य एवं षासकीय सेवक  उपस्थित थे।

सामाजिक संगठनो की बैठक मे कलेक्टर ने दिलाया मतदान का संकल्प

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 मे षत प्रतिषत मतदान के लिये सामाजिक संगठनो से सुझाव आमंत्रिक करने हेतु बैठक के बाद उपस्थित सदस्यो एवं षासकीय सेवको को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा षत प्रतिषत मतदान करवाने की शपथ दिलाई गई एवं मतदान हेतु आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बैठक मे संकल्प लिया गया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, लोकतंत्र के इस महापर्व, लोकसभा निर्वाचन 2019 मे, दिनांक 19 मई 2019, दिन रविवार को, हम अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए, षत प्रतिषत मतदान करायेंगे एवं करेगें”।

स्वीप आइकाॅन के साथ सेल्फी लेकर सामाजिक संगठनो के सदस्यो एवं षासकीय सेवको ने दिया मतदान करने का संदेष

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे आयोजित बैठक के बाद उपस्थित समस्त षासकीय सेवको एवं सामाजिक संगठनो के सदस्यो ने जिला स्वीप आइकाॅन श्री आनंद विजय सिंह षक्तावत के साथ हाथ मे ईपिक पहचान पत्र लेकर उत्साह पूर्वक सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेष दिया।

सभी मतदान केंद्रो पर मूलभूत सुविधाएं सुनिष्चित करे-कलेक्टर
आयोग के निर्देषो का अक्षरषः पालन सुनिष्चित करेविधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे चुनावी तैयारियो के संबंध मे कलेक्टर, एसपी ने ली बैठक
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु मतदान 19 मई को होना है, इस हेतु जिले के विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे की गई चुनावी तैयारियो की समीक्षा के लिये आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन ने जनपद पंचायत के सभाकक्ष मे पंचायत सचिवो की बैठक लेकर आवष्यक निर्देष दिये। बैठक मे सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री हर्षल पंचोली सहित ग्राम पंचायत सचिव एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा मतदान केंद्रवार मूलभूत सुविधाएं बिजली, पीने का पानी, रैम्प, दरवाजे, फर्नीचर, पुरूष एवं महिला के लिये पृथक स्वच्छ षौचालय, मेडीकल किट, हेल्प डेस्क, बैठने के लिये षेड, छोटे बच्चो के लिये बैठने की व्यवस्था, खिलौने, वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओ को लाने-ले जाने की व्यवस्था, व्हीलचेयर, मतदन प्रक्रिया की जानकारी संबंधी आवष्यक पोस्टर, इत्यादि सुनिष्चित करने हेतु सचिवो को आवष्यक निर्देष दिये गये। बैठक मे कलेक्टर श्री सिपाहा ने सभी सचिवो को निर्वाचन आयोग के निर्देषो का अक्षरषः पालन सुनिष्चित करने हेतु निर्देषित किया। साथ ही 18 मई को मतदान दलो के बूथ पर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत करने एवं उनके चाय, नाष्ता एवं भोजन की व्यवस्था करवाने के लिये निर्देष दिये। पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये की गई तैयारियो की संमीक्षा की एवं 19 मई को की जाने वाली अति महत्वपूर्ण व्यवस्थाओ के बारे मे संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया।

अधिकारियो की आई टी से संबंधित विषयो पर वीडियो कांफ्रेंस 14 मई को

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के सांतवे चरण हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी, नोडल अधिकारी, जीपीएस नोडल अधिकारी, वेबकास्टिंग नोडल अधिकारी, सुगम्य जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जीपीएस एवं वेबकास्टिंग वेंडर के सुपरवाईजर तथा जिला परिवहन अधिकारी की आई टी से संबंधित विषयो पर वीडियो कांफ्रेंस दिनांक 14 मई 2019 को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक आयोजित की जायेगी। वीडियो कांफ्रेंस मे चयनित मतदान केंद्रो पर वेबकास्टिंग एवं सीसीटीवी से कवरेज हेतु आवष्यक व्यवस्थाएं करने, ईवीएम मषीन परिवहन करने वाले वाहनो मे जीपीएस लगाये जाने, क्यूलेस मोबाइल एप, मत प्रतिषत मोबाइल एप, न्यू सुविधा एप एवं इलेक्षन माॅनीटरिंग डेषबोर्ड के संबंध मे चर्चा की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने संबंधित अधिकारियो को नियत दिनांक एवं समय पर एनआईसी कक्ष झाबुआ मे उपस्थित रहने हेतु निर्देषित किया है।

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिव्यांग, अक्षम, गर्भवती एवं धात्री महिलाओ को मतदान हेतु दी जाने वाली विषेष सुविधाओ का लाभ दिलाने हेतु दिलाया संकल्प

झाबुआ । जिला चिकित्सालय झाबुआ के ट्रामा सेन्टर मे दस्तक अभियान के प्रथम चरण के आयोजन हेतु आयोजित प्रषिक्षण मे जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ राहुल गणावा ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ को 100 प्रतिषत मतदान कराने एवं विशेष रूप से गर्भवती माता व धात्री माता, दिव्यंागजन एवं अक्षम व्यक्ति को मिलने वाली विशेष सुविधा मतदान हेतु उपलब्ध है, का लाभ दिलाने हेतु संकल्प दिलाया। उल्लेखनीय है कि दस्तक अभियान के प्रथम चरण का आयोजन 10 जून से 20 जुलाई तक किया जाना है, जिसमें 0-5 वर्ष के बच्चों को दस्त, निमोनिया, बाल्यकाल एनिमिया, गंभीर कुपोषण की पहचान, एसएनसीयु व एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों का फालोअप, टीको से छुटे हुए बच्चों की पहचान व सत्रो में टीकाकरण व 9-60 माह के बच्चों में विटामिन ए की 9 खुराके गतिविधियॉ संचालित की जाना है। इस हेतु रामा विकासखंड के समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राहुल गणावा, श्री संतोष पॉल संभागीय पोषण सलाहकार यूनिसेफ़ इन्दौर, श्री राजाराम खन्ना जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ संदीप चोपड़ा शिशु रोग द्वारा विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। दस्तक अभियान में प्रशिक्षण का आयोजन 6 बैच में विकासखंड वार आयोजित किये जायेगे।

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र मे महिला पीठासीन अधिकारी, पी 1 एवं पी 2 एवं पी 3 का प्रषिक्षण 14 मई को

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 मे निर्वाचन कार्य के लिये मतदान दल अंतर्गत महिला पीठासीन अधिकारी, पी 1 एवं पी 2 एवं पी 3 का प्रषिक्षण प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र मे दिनांक 14 मई 2019 को आयोजित किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं जिला नोडल अधिकारी ने समस्त महिला कर्मचारियो को उक्त तिथि को अपने अपने विधानसभा क्षेत्र मे उपस्थित होने के लिये निर्देषित किया हैं।

अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर का तृतीय निरीक्षण 16 मई को

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये अभ्यर्थियो से प्रचार अवधि के दौरान कम से कम तीन बार निजी रूप से या अपने निर्वाचन एजेंट के माध्यम से या अपने द्वारा विधिवत रूप से प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा व्यय प्रेक्षक/निरीक्षक के लिये पदाभित अधिकारी के समक्ष रजिस्टर जैसे कि व्यय रजिस्टर, जिसमे बैंक रजिस्टर, केष रजिस्टर, दैनिक लेखा रजिस्टर, सार रजिस्टर बिल व्हाउचर एवं बैंक स्टेटमेंट के साथ प्रस्तुत करने हेतु निरीक्षण कार्यक्रम रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 श्री प्रबल सिपाहा द्वारा घोषित किया गया है, जिसके अनुसार अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर का तृतीय निरीक्षण दिनांक 16 मई 2019 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे किया जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि निर्धारित तिथियो को यदि अभ्यर्थी या उसके एजेंट द्वारा अपना निर्वाचन व्यय रजिस्टर उस प्रयोजनार्थ निरीक्षण के लिये प्रस्तुत नही करता है, तो यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 का उल्लंघन माना जायेगा।

बीएलओ ने कलेक्टर, एसपी एवं सीईओ जिला पंचायत को प्रदान की वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये स्वीप योजना के तहत बूथ लेवल अवेयरनेस गु्रप (बीएजी) का गठन किया गया है जिसमे आषा, ए.एन.एम., पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, स्व सहायता समूह के रसोइया आदि को षामिल किया गया है। जिले मे बीएलओ एवं सहयोगी सदस्यो द्वारा मतदाताओ को वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड का वितरण किया जा रहा है। वोटर स्लिप एवं मतदाता जागरूकता कार्य के लिये बीएलओ के साथ बीएजी के सदस्य घर घर जाकर मतदाताओ को वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड का वितरण कर 19 मई 2019 को मतदान करने के लिए संकल्प दिला रहे है। जिले मे आज बीएलओ द्वारा कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे को भी मतदाता पर्ची एवं मतदाता मार्गदर्षिका प्रदान की गई। कलेक्टर श्री सिपाहा, एसपी श्री जैन एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भिडे ने कहा कि हमेे वोटर स्लिप मिल गई है। 19 मई को हम मतदान करने जाऐंगे, आप भी मतदान जरूर करे।

कचरा गाडी मे मतदाता जागरूकता के लिये गीत के माध्यम से किया जा रहा प्रचार
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले मे नगर पालिका द्वारा चलाये जा रहे कचरा वाहन के द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी स्थानीय कलाकारो द्वारा बनाये गये गीत “मै तो वोट देने जाउं संग बेना को ले जाउं, सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो, जो बांटे दारू और नोट उसको कभी न देंगे वोट“ सुनाकर मतदाताओ को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

नगर पालिका झाबुआ द्वारा बस स्टेण्ड पर बनाये गये मतदाता जागरूकता
हब पर मजदूरो को मतदान करने हेतु किया जा रहा प्रेरित
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी परिप्रेक्ष्य मे प्रषासन द्वारा जिन स्थानो से यात्रियो, मजदूर/श्रमिक का आवागमन रहता है, उन प्रमुख स्थलो पर मतदाता जागरूकता हब बनाकर मतदाताओ को जागरूक किया जा रहा है। नियुक्त षासकीय सेवको द्वारा मतदाता जागरूकता हब पर मतदान करने हेतु जागरूकता संदेष, स्लोगन, बैनर आदि लगाकर, आने जाने वाले यात्रियो को मतदाता जागरूकता संबंधी स्टीकर प्रदान कर मतदान दिनांक बताकर मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। नगर पालिका झाबुआ द्वारा षहर के बस स्टैण्ड पर मतदाता जागरूकता हब बनाया गया है एवं आने जाने वाले लोगो को मतदान दिनांक 19 मई की जानकारी दी जा रही है। साथ ही उन्हे 19 मई को अपने बूथ पर मतदान करने आने के लिये आग्रह किया जा रहा है।

व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने अलीराजपुर जिले मे कंट्रोल रूम एवं चैकपोस्ट पर किया निरीक्षण

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो द्वारा आज अलीराजपुर जिले मे जिला कन्ट्रोल रूम, 1950 कंट्रोल रूम एवं चैकपोस्ट का निरीक्षण कर हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देष दिये गये।

सीईओ जिला पंचायत ग्राम कल्देला एवं छोटी धामनी मे मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर कमियो को दूर करने के निर्देष दिये

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु आज सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 अंतर्गत थांदला ब्लाॅक के ग्राम कल्देला, छोटी धामनी एवं अन्य मतदान केंद्रो का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा कमियो को दूर करने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीईओ जनपद श्री हालू सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे।

बीएजी के सदस्यो से चर्चा कर षत प्रतिषत मतदान करवाने को कहा
फील्ड मे निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने छोटी धामनी मे बीएजी के सदस्य, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, कोटवार, तडवी इत्यादि से चर्चा कर गांव मे षत प्रतिषत मतदान करवाने के लिये निर्देषित किया।

षासकीय उचित मूल्य की दुकानो पर विक्रताओ ने मतदाताओ को मतदान दिनांक के पोस्टर प्रदान कर किया गया मतदान हेतु जागरूक

झाबुआ । लोकसभा चुनाव-2019 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज जिले के उमरिया वजंत्री मे विक्रेता चैनसिंह खपेड एवं करडावद बडी मे खाद्य विभाग के विक्रेता श्री कन्हैयालाल पुरोहित द्वारा ग्रामीण मतदाताओ को मतदाता जागरूकता संबंधी एवं मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी के पोस्टर प्रदान कर मतदाताओ से मतदान करने के लिये जागरूक किया गया।

सीईओ जनपद ने थांदला मे बारातियो से किया मतदान का आग्रह

झाबुआ । जिले में इस समय षादी समारोह की भरमार है। ऐसे मे देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन-2019 निर्वाचन के लिये 19 मई 2019 को मतदान भी होना है। मतदाताओ को षादी विवाह के साथ साथ मतदान भी अवष्य करने के लिये जिले के षासकीय सेवको द्वारा भी नित नये प्रयासों किये जा रहे है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज सीईओ जनपद श्री हालू ने विधानसभा क्षेत्र थांदला के मादल्दा गांव मे पहुंचकर बारात का बाना निकाल रहे बारातियो को मतदान दिनांक की जानकारी प्रदान कर मतदान करने हेतु विनम्र आग्रह किया।

सेक्टर अधिकारियो द्वारा मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं की जा रही सुनिष्चित
       
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु नियुक्त सेक्टर अधिकारियो द्वारा अपने अपने सेक्टर मे व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के लिये सतत भ्रमण कर मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया जाकर मतदान के लिये निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषानुसार व्यवस्थाएं सुनिष्चित की जा रही है।

एसएसटी एवं एफएसटी दल द्वारा दोपहिया एवं चारपहिया वाहनो की की जा रही सघन चेकिंग
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा तपती दोपहरी के साथ रात मे भी झाबुआ जिले की राजस्थान एवं गुजरात राज्य की चैकपोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक दोपहिया एवं चारपहिया वाहन की चेकिंग की जा रही हैं।

मतों की गणना के लिए इस्तेमाल की जाने वाली हर टेबल पर होगा एक माइक्रो आब्जर्वर

झाबुआ । मतगणना की समूची प्रक्रिया पर निगरानी के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक गणना मेज पर एक माइक्रो आब्जर्वर को भी तैनात किया जायेगा। ये माइक्रो आब्जर्वर गणना सहायक और गणना सुपरवाईजर के अलावा होंगे। माइक्रो आब्जर्वर केन्द्र सरकार या केन्द्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों का अधिकारी या कर्मचारी ही होगा। माइक्रो आब्जर्वर उस मेज की मतों की गणना की परिशुद्धता के लिए जिम्मेदार होगा जिस मेज पर उसे तैनात किया जायेगा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक माइक्रो आब्जर्वर के रूप में तैनात कर्मचारी ईव्हीएम द्वारा प्रदर्शित प्रत्येक दौर के गणना किये जा रहे मतों का ब्यौरा उन्हें दिये गये मुद्रित उस प्रारूप में दर्ज करेंगे जिसमें कंट्रोल यूनिट नंबर, चक्र नंबर, मेज नंबर, मतगणना केन्द्र नंबर तथा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों का उल्लेख होगा। माइक्रो आब्जर्वर को इस बारे में बकायदा प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। निर्वाचन आयोग ने गणना मेजों के अलावा प्रत्येक गणना हॉल में दो अतिरिक्त माइक्रो आब्जर्वर को तैनात करने के निर्देश भी दिये है। इनमें से एक प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए दर्ज मतों के चक्रवार संकलन के लिए मतगणना हॉल में रखे गये कम्प्यूटर में डाटा एंट्री पर निगरानी रखेगा तथा यह सुनिश्चित करेगा कि सभी प्रविष्टियां डाटा एंट्री आपरेटर द्वारा सही ढंग से डाली गई है। जबकि दूसरा माइक्रो आब्जर्वर निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक को सहायता प्रदान करेगा तथा गणना के चक्रवार दर्ज आंकड़ों के कम्प्यूटर से लिये गये पिं्रट आउट से यह जांच करेगा कि दर्ज किये गये सभी आंकड़े सही और पूर्ण हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक ऐसी प्रत्येक मेज पर भी एक माइक्रो आब्जर्वर को नियुक्त किया जाना होगा जिस मेज का इस्तेमाल डाकमत पत्रों की गणना के लिए किया जायेगा। चूंकि माइक्रो आब्जर्वर निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों के नियंत्रण में रहेंगे इसलिए ये अपनी रिपोर्ट सीधे आयोग के प्रेक्षकों को ही देंगे।

पांच बूथों की व्हीव्हीपेट की पर्चियों से किया जायेगा ईव्हीएम के वोटों का मिलान, लॉटरी डालकर होगा बूथों का चयन

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव की विधानसभावार की जाने वाली मतगणना में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केन्द्र का लाटरी द्वारा चयन कर उन बूथों की ईव्हीएम के मतों की गणना का मिलान उसी बूथ की व्हीव्हीपेट मशीन की पर्चियों से किया जायेगा। लेकिन ऐसा उस विधानसभा क्षेत्र की अंतिम चक्र के वोटों की गिनती पूरी होने के बाद ही किया जायेगा। निर्वाचन आयोग ने अंतिम चक्र की गिनती पूरी होने के तत्काल बाद मतगणना हाल के अन्दर ही ईव्हीएम के वोटो का व्हीव्हीपेट की पर्चियों से सत्यापन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिये हैं। आयोग ने संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने भी कहा है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पांच मतदान केन्द्र के ईव्हीएम पर दर्ज वोटो का व्हीव्हीपेट की पर्चियों से मिलान का यह कार्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक की देखरेख में तथा उम्मीदवारों अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ताओं की उपस्थिति में ही होगा।  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतिम चक्र की मतगणना समाप्त होने के बाद उस विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की संख्या के बराबर सफेद रंग के कागज पर पोस्ट कार्ड आकार की पर्चियां बनाई जायेंगी। इन पर्चियों पर काले अक्षरों से मतदान केन्द्रों का नम्बर लिखा होगा जिसका आकार एक इंच गुणा एक इंच होगा। मतदान केन्द्रों का नम्बर अंकित पर्चियों को चार तहों में इस तरह फोल्ड किया जायेगा ताकि मतदान केन्द्र का नम्बर दिखाई न दे। निर्वाचन आयोग के मुताबिक चार तहों में फोल्ड की गई इन पर्चियों को एक कंटेनर में डालकर मिलाया जायेगा। इसके पहले पर्चियों को कंटेनर में डालकर उम्मीदवारों के अभिकर्ताओं को दिखाया जायेगा। कंटेनर में डाली गई मतदान केन्द्र नम्बर लिखी पर्चियों में से कोई एक पर्ची का रेण्डम आधार पर चयन आयोग के प्रेक्षक द्वारा उम्मीदवार अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ताओं की मौजूदगी में किया जायेगा। निकाली गई पर्ची पर उम्मीदवार उनके अभिकर्ता अथवा गणना एजेंट से हस्ताक्षर भी कराए जाएंगे। यही प्रक्रिया अगले चार बूथों के चयन के लिए भी एक-एक कर अपनाई जाएगी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक ईव्हीएम पर दर्ज वोटो का सत्यापन व्हीव्हीपेट की पर्चियों से करने के पूर्व रिटर्निंग अधिकारी को सभी अभ्यर्थियों को इसके लिए पूर्व में सूचना देनी होगी। आयोग ने ईव्हीएम के वोटों का मिलान व्हीव्हीपेट की पर्चियों से कराने की व्यवस्था मतगणना हॉल में ही अलग से करने के निर्देश भी दिये हैं। आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मिलान हेतु व्हीव्हीपेट के ड्राप बाक्स से निकाली गई पर्चियों को पिजन होल ट्रे में अलग-अलग खाने में रखा जायेगा। प्रत्येक खाने पर उम्मीदवारों का चुनाव चिन्ह अंकित होगा जिसके अनुसार ही पर्चियां रखी जायेंगी । सभी पर्चियां खानों में रखने के बाद 25-25 पर्चियों के बंडल बनाकर उनकी गिनती की जायेगी। व्हीव्हीपेट की स्लिप की गणना के पश्चात ईव्हीएम की कंट्रोल यूनिट से मिलान कर एक सत्यापन पत्रक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी किया जायेगा।

सीईओ जिला पंचायत ने उचित मूल्य की दुकान पर राषन, लेने आये उपभोक्ताओ को दिलाया मतदान का संकल्प

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में मतदान केंद्र के निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने छोटी धामनी मे उचित मूल्य की दुकान पर राषन लेने आये उपभोक्ताओ को मतदान करने एवं षत प्रतिषत मतदान करवाने की षपथ दिलाई। उपस्थित मतदाताओ द्वारा संकल्प लिया गया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, लोकतंत्र के इस महापर्व, लोकसभा निर्वाचन 2019 मे, दिनांक 19 मई 2019, दिन रविवार को, हम अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए, षत प्रतिषत मतदान करायेंगे एवं करेगें”।

बिहार : शव यात्रियों पर चली गोली दो घायल, निजी अस्पताल में हैं इलाजरत

$
0
0
firing-bihar-two-injured
अरुण कुमार (आर्यावर्त) जिले के नयागाँव ओपी क्षेत्र के नयागाँव दियारा में गोलीबारी कर रविवार की सुबह दो युवकों की जान लेने की कोशिश की गई।गोली लगने से घायल दोनों युवक मंचन झा व घनश्याम झा निजी अस्पताल में ज़िन्दगी और मौत के बीच संघर्षरत हैं।विवाद का कारण भैंस की पिटाई बताया जा रहा है।वैसे घायलों के बयान के बाद ही समुचित कारणों का खुलासा हो पाएगा।आगे बताते चलें कि शनिवार की देर शाम नयागाँव थाना क्षेत्र के नयागाँव दियारा क्षेत्र में एक भैंसे ने पिता व उनके दो पुत्रों को घायल कर दिया था।जिसमें एक पुत्र की मौत देर रात इलाज के दौरान हो चुकी थी।आज सुबह लोग दाह संस्कार के लिए गंगा घाट जा रहे थे।रास्ते में जान लेने वाला भैंस दिखाई पड़ गया तो भैंसे को देखने के बाद लोगों ने उसकी पिटाई फिर से शुरू कर दी।इसी बीच गोलीबारी की घटना में नयागांव निवासी छोटे झा के पुत्र मंचन झा (32वर्ष) एवं नरेश झा के पुत्र घनश्याम झा (14वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनों घायलों का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है।माना जा रहा है कि भैंस की पिटाई के विवाद में ही गोली चली है।फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि गोली किसने चलाई और क्यों चलाई।घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जाँच-पड़ताल में जुट गई है।सामाचार प्रेषित करने तक घटना के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो पाई है।अब घायल युवक के होश आने पर ही कोई खुलासा होना सम्भव हो सकता है,अब देखना ये है कि पुलिस प्रशासन कितना जल्दी घटना के बारे में पता कर अपराधियों सलाखों के पीछे करने में कामयाब होती भी है या नहीं।ये तो आनेवाला वक्त ही बताएगा।

बेगुसराय : दवाई समझकर एक ही परिवार के चार व्यक्तियों ने पी लिया स्प्रिट

$
0
0
पीने के बाद दो की हुई मौत दो जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं रेफरल अस्पताल में।
drink-sprit-in-hospital
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय में स्प्रिट पीने से दो लोगों के मौत की बात सामने आ रही है।वहीं दो लोगों की हालत अभी भी नाजुक बतायी जा रही है।दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।जहाँ जिन्दगी और मौत के बीच काश्मोकश जारी है।दरअसल चारों ने स्प्रिट को होमियोपैथिक दवा समझकर पी लिया थ जिससे उनकी मौत हो गयी।हालांकि मौत के बाद ग्रामीणों का गुस्सा इतना ज्यादा बढ़ गया कि लोगों ने मटिहानी थाना सड़क को जाम कर दिया।घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को दी गयी सूचना मिलते ही  पुलिस ने फ़ौरन पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।आपको बताते चलें कि यह घटना मटिहानी थाना के पास की बतायी जा रही है।दरअसल चारों आपस में एक ही परिवार के लोग बताये जा रहे हैं।चारों ने एक साथ होमियोपैथिक दवा समझकर स्प्रिट को पी लिया।जिसके बाद उनकी तबियत खराब होने लगी।जिसके बाद दो लोगों की मौत हो गयी।वहीं दो की हालत खराब होने लगी,तो लोगों ने उसे इलाज के अस्पताल ले जाकर इलाज के लिये भर्ती करा दिया।मिल रही जानकारी के अनुसार यह घटना देर रात की बताई जा रही है।घटना के बाद घर में मातमी माहौल छा गया है।पुलिस मौके पर पहुँचकर कमान संभाल ली है।दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया दिया गया है।पुलिश को शक है कि चारों ने नशे करने के ख्याल से स्प्रिट पी लिया होगा।जिसके कारण ये घटना घटी है।फिलहाल अभी तो दाबे के साथ कुछ कहा नहीं जा सकता है,मामले की जाँच चल रही है,नतीजा इलाजरत पीड़ितों के होश आने के बाद ही खुलासा हुआ सम्भव होगा।मामला नशा करने की है या आत्महत्या की यह तो जाँच के बाद ही जानकारी मिल सकती है।सामाचार प्रेषित करने तक कोई अन्य बातों की खुलासा नहीं हो पाई है।

बिहार : ईसाई समुदाय की समस्याओं को बीजेपी प्रत्याशी के समक्ष रखा

$
0
0
अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ ने पेश किया
minority-agenda-with-candidates-bihar
पटना,13 मई।मां गंगा मइया नदी के किनारे से होकर गुजरती गंाधी मैदान-बांसघाट-दीघा मुख्य मार्ग से सटे है क्षेत्र के तीन प्रत्याशियों का ठौर। वे हैं रानी देवी, पति-दीपक पटेल, पता-दीघा, मरियम काॅलोनी, प्रभाष चन्द्र शर्मा, पिता-स्व0 प्रताप नारायण शर्मा, पता-पहलवान घाट, दुजरा, थाना-बुद्धा काॅलोनी, और अरविन्द कुमार, पिता-जगदीश प्रसाद यादव, पता-गोसाई टोला, कुट्टी मशीन के पास, थाना-पाटलीपुत्रा। पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के 19 प्रत्याशियों में तीनों का मुकाबला न के बराबर ही है। मुख्य मुकाबला केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री शत्रुध्न प्रसाद सिन्हा के साथ है। हालांकि दोनों बीजेपी से संबंधित हैं। मगर कुछेक दिन पहले बिहारी बाबू ने बीजेपी को टा-टा-बाई-बाई करके कांग्रेस में आए हैं। दोनों सजातीय भी हैं। इस बीच जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी पटना कुमार रवि ने कहा पटना जिले में 19 मई को चुनाव है। लगभग सारी तैयारियां पूर्ण है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने बताया कि संवीक्षा के उपरान्त 30-पटना साहिब संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 19 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।

 पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीघी टक्कर
1.श्री रविशंकर प्रसाद, पिता-ठाकुर प्रसाद, पता-42, पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड, कवि रमण पथ, नागेश्वर काॅलनी, पटना भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं। 2. श्री शत्रुध्न प्रसाद सिन्हा, पिता-भुवनेश्वर प्रसाद सिन्हा, पता-भुवनेश्वर निवास, गृह सं0-एल.-2, डी. ब्लाॅक, कदमकुआँ, पटना इंडियन नेशनल काॅग्रेस के उम्मीदवार हैं। 3. श्री बसंत सिंह, पिता-श्री रामेश्वर सिंह, पता-131, रोड नं0-02, राजेन्द्र नगर, पटना भारतीय जनक्रांति दल के उम्मीदवार हैं। 4. श्री प्रभाष चन्द्र शर्मा, पिता-स्व0 प्रताप नारायण शर्मा, पता-पहलवान घाट, दुजरा, थाना-बुद्धा काॅलोनी, पटना वंजित समाज पार्टी के उम्मीदवार हैं। 5. श्री अमित कुमार गुप्ता, पिता-श्री विजेन्द्र प्रसाद, पता-तरनी प्रसाद लेन, पश्चिम दरवाजा, पटना स्वतंत्र उम्मीदवार है। 6. श्री अशोक कुमार गुप्ता, पिता- श्री राजेन्द्र प्रसार, पता-बेलवर गंज, गुलजारबाग, पटना स्वतंत्री उम्मीदवार हैं। 7. श्री निमेश शुक्ला, पिता-स्व0 विरेन्द्र नाथ शुक्ला, पता-फ्लैट नं0-501, के.पी. इन्कलेव, नियर अभियंता नगर, बेली रोड, पटना स्वतंत्र उम्मीदवार हैं। 8. श्री सुमित कुमार सिन्हा, पिता-श्री वशिष्ट कुमार सिन्हा, पता-चैधरी टोला, सुल्तानगंज, महेन्द्रु, पटना शिवसेना पार्टी के उम्मीदवार हैं। 9. श्रीमती अनामिका कुमारी, पिता-उमाकान्त ठाकुर, पता- कार्यालय, नाला रोड, पटना सोशलिस्ट यूनिटी सेन्टर आॅफ इंडिया (क्म्यूनिस्ट) पार्टी के उम्मीदवार हैं। 10. श्री दिनेश कुमार, पिता-स्व0 उगल सिंह, पता-बिहारी बिगहा, पंडारक, पटना राष्ट्रीय जन सम्भावना पार्टी के उम्मीदवार हैं। 11. महबूब आलम अंसारी, पिता-अब्दुल रहमान अंसारी, पता-174, आनन्दपुरी, वेस्ट बोरिंग कैनाल रोड, पटना भारतीय मोमिन फ्रान्ट पार्टी के उम्मीदवार हैं। 12. श्री अरविन्द कुमार, पिता-जगदीश प्रसाद यादव, पता-गोसाई टोला, कुट्टी मशीन के पास, थाना-पाटलीपुत्रा, पटना स्वतंत्र उम्मीदवार हैं। 13. श्री विष्णु देव, पिता-नगिण राम, पता-महेन्द्र गिरी अपार्टमेन्ट, शिवपुरी लेन, महेन्द्रु, पटना स्वतंत्र उम्मीदवार हैं। 14. श्री कुमार रौनक, माता-प्रभा सिन्हा, पता-चित्रगुप्त नगर, पटना स्वतंत्र उम्मीदवार हैं। 15. श्री राजेश कुमार, पिता-श्याम नन्द प्रसाद, पता-मीडिल स्कूल गली, बख्तियारपुर, पटना जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं। 16. श्री अखिलेश कुमार, पिता-रामपति प्रसाद, पता-सरिस्ताबाद पश्चिमी टोला, पो0-अनिसाबाद, थाना-गर्दनीबाग, पटना असली देशी पार्टी के उम्मीदवार हैं। 17. श्रीमती रीता देवी, पति-छोटे सहनी, पता-शिवांजली हाउस, रोड नं0-11ई, राजेन्द्र नगर, थाना-कदमकुआँ, पटना विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार हैं। 18. श्रीमती रानी देवी, पति-दीपक पटेल, पता-दीघा, मरियम काॅलोनी, पटना स्वतंत्र उम्मीदवार हैं। 19. श्री जावेद अख्तर, पिता-समीम उद्दीन, पता-खान मिर्जा, थाना-सुल्तानगंज, पो0-महेन्द्रु, पटना स्वतंत्र उम्मीदवार हैं। इस बीच केंद्रीय कानून मंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी (पटना साहिब) रविशंकर प्रसाद को अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ,पटना के महा सचिव एस. के.लॉरेंस ने उपेक्षित एवं निराश ईसाईयों की ओर से लिखा है कि हमारे निराश ईसाई समुदाय यह सोंच कर हमेशा चिंतित रहते हैं कि आखिर हम भारतीय ईसाईयों की उपेक्षा क्यों?क्या हम इस देश के नागरिक नहीं है? लोक सभा  चुनाव के वक्त आप  अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करने आए हैं।हमारे ईसाई गण अपने विवेक का स्तेमाल कर अवश्य मतदान करेंगे। ईसाईयों की उपेक्षित कुछ मांगे हैं, जो मांग करने के बावजूद सरकार द्वारा आजतक पूरी नहीं की गयी।शायद रद्दी की टोकरी में फेंक दी गयी।आजतक कोई जवाब भी नहीं दिया गया।उपेक्षा की गयी।क्या हमारी मांगों को आपकी सरकार पूरा करेगी? हमारी अबतक उपेक्षित साधारण मांगें निम्नलिखित हैरू--

1. आपके पार्टी के कुछ नेताओं तथा शायद ईसाई धर्म से नफरत करने वाले कुछ संगठनों द्वारा ईसाईयों पर झूठा धर्मान्तरण करने का आरोप लगाकर बदनाम तथा प्रताड़ित कर उन्हें अरेस्ट कराने का कार्य किया जाता है।इसपर बिलकुल रोक लगाई जाए तथा ऐसा करने वालों को कठोर सजा मिले।क्योंकि अबतक किसी को भी सजा नहीं मिलती है तथा ऐसा करने वालों के खिलाफ केंद्रीय सरकार की तरफ से खामोशी बरती जाती है।
2. ईसाईयों के धार्मिक स्थलों, संस्थानों, ईसाईयों,धर्मगुरुओं, तथा धर्म बहनों को सुरक्षा प्राप्त हो तथा इनके साथ धार्मिक भेदभाव, धार्मिक मूर्ति तोड़ने या अन्य किसी भी वजह से कहीं भी इनके साथ एक भी घटना घटित न हो।
3. जिस तरह हिन्दू धर्मावलंबियों के जिन वर्गों को ओ.बी.सी.का दर्जा देकर आरक्षण की सुविधा दी जा रही है,उसी तरह ईसाई धर्मावलंबियों में उपलब्ध जातियों,वर्गों को भी ओ.बी.सी.का दर्जा तथा आरक्षण प्राप्त हो।जब आप हिन्दू धर्म के अन्य वर्गों के लिए नयी व्यवस्था कर,संशोधन कर आरक्षण तथा ओ.बी. सी.का दर्जा दे रहे हैं,तो ईसाईयों को क्यों नहीं? भेद भाव समाप्त हो।
4. हिन्दू दलितों तथा धर्म के नाम पर सिख-बौद्ध अल्पसंख्यकों को मिल रहे आरक्षण की तरह धार्मिक भेदभाव समाप्त कर उपेक्षित दलित ईसाईयों को भी आरक्षण मिले।अगर यह आरक्षण सिर्फ हिन्दू दलितों के लिए है,तो फिर अल्पसंख्यक सिख तथा बौद्ध समुदाय को कैसे और क्यों मिल रहा है? पूर्व में जिस तरह सिख एवं बौद्ध समुदाय के लिए कानून बनाया गया।उसी तरह दलित ईसाईयों के लिए क्यों नहीं?क्योंकि सिख तथा बौद्ध धर्म में भी भेद भाव तथा छुआ छूत की भावना नहीं है।                
5.आदिवासी ईसाईयों को प्राप्त आरक्षण के समाप्ति की योजना बन्द की जाए।
6.अल्पसंख्यक योजना के तहत व्यवसाय करने के लिए मिलने वाली ऋण योजना में अल्पसंख्यक ईसाईयों के लिए निश्चित कोटा निर्धारित किया जाए। क्योंकि एक भी ईसाई व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं ले पाता है।
7. उपेक्षित ईसाई बहुल इलाकों (फेयर फील्ड कॉलोनी,एक्स. टी.टी.आई. वगैरह की सड़क को प्राथमिकता के तौर पर जल्द से जल्द बनाया जाए।क्योंकि इस सन्दर्भ में वार्ड पार्षद ,इस छेत्र के विधायक महोदय तथा सरकार को साल भर पहले पत्र लिखा गया था।परंतु इन सड़कों की अबतक उपेक्षा हुयी है।
8.बिहार के विधान सभा ,विधान परिषद में बुद्धिजीवी, समाजसेवी ईसाई का मनोनयन हो।
9.बिहार में वर्षों से समाप्त ऐंग्लो इन्डियन विधायक का मनोनयन हो।
10.महिला आरक्षण में ईसाई महिलाओं को भी आरक्षण का लाभ मिले।

मांगे कई और हैं।परंतु फिलहाल ईसाईयों की उपरोक्त मांगों को पूरा कराने की कृपा करें।

पीएम मोदी की नैया डूब रही है, आरएसएस ने भी साथ छोडा. : मायावती

$
0
0
modi-boat-collapse-mayawati
लखनऊ, 14 मई, बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला करते हुये कहा कि उनकी नैया डूब रही है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी उनका साथ छोड़ दिया है । मायावती ने आज सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए लिखा, 'पीएम श्री नरेंद्र मोदी की सरकार की नैया डूब रही है, और इसका जीता जागता प्रमाण यह है कि (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) आरएसएस ने भी इनका साथ छोड़ दिया है । इनकी घोर वादा खिलाफी के कारण भारी जनविरोध को देखते हुये संघी स्वंय सेवक झोला लेकर चुनाव में कही भी मेहनत करते नजर नही आ रहे है, जिससे श्री मोदी के पसीने छूट रहे है ।'  उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'जनता को बरगलाने के लिये देश ने अब तक कई नेताओं को सेवक, मुख्य सेवक, चायवाला व चौकीदार आदि के रूप में देखा है । अब देश को संविधान की सही और कल्याणकारी मंशा के साथ चलाने वाला शुध्द पीएम चाहिये । जनता ने ऐसे बहुरूपियों से बहुत धोखा खा लिया है और अब आगे धोखा खाने वाली नही है । ऐसा साफ लगता है ।'  मायावती ने कहा, 'रोड शो व जगह जगह पूजा पाठ एक नया चुनावी फैशन बन गया है जिस पर भारी खर्च किया जाता है । आयोग द्वारा उस खर्चे को प्रत्याशी के खर्च में शामिल करना चाहिये और यदि किसी पार्टी द्वारा उम्मीदवार के समर्थन में रोड शो आदि किया जाता है तो उसे भी पार्टी के खर्चे में शामिल किया जाना चाहियें ।'बसपा प्रमुख ने टिवट में कहा, 'साथ ही किसी भी पार्टी के उम्मीदवार के चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने के दौरान यदि वह पूजा पाठ आदि करता है और उसे मीडिया में बड़े पैमाने पर प्रचारित किया जाता है तो उस पर भी रोक लगनी चाहिये। आयोग इस पर भी कुछ जरूरी कदम उठाये ।'

भाजपा को 2014 की तुलना में अधिक सीटें मिलेंगी : राजनाथ

$
0
0
bjp-will-win-more-seats-rajnath
नयी दिल्ली, 14 मई, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा चुनाव में 2014 से अधिक सीट जीतने की उम्मीद जताते हुए मंगलवार को कहा कि इस चुनाव में राजग को दो तिहाई बहुमत की संभावना को नकारा नहीं जा सकता ।  राजनाथ ने भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ भारतीय जनता पार्टी 2014 से भी ज्यादा सीटें इस लोकसभा चुनाव में जीतने जा रही है । राजग को दो तिहाई बहुमत की संभावना को नकारा नहीं जा सकता ।’’  उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षो में प्रधानमंत्री पर लोगों का भरोसा बढ़ा है । उन्होंने कहा कि पिछली बार मुकाबला मोदी बनाम सोनिया गांधी / मनमोहन सिंह था, इस बार मोदी जी के सामने कौन है । भाजपा नेता ने कहा कि विपक्षियों द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि वो सरकार बनाएंगे, लेकिन जनता इनसे पूछ रही है कि इनका नेता कौन है क्योंकि यह अज्ञात है। सिंह ने कहा कि स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता को अंधेरे में नहीं रखा जा सकता और जनता के साथ लुका-छिपी का खेल नहीं होना चाहिए । उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार की प्रमुख रूप से तीन विशेषताएं हैं- एक अन्त्योदय, दूसरा देश का विकास और तीसरा देश की सुरक्षा। इन तीनों क्षेत्रों में हमारी सरकार को शानदार कामयाबी हासिल हुई है। इसका स्पष्ट परिणाम धरातल पर दिख रहा है ।’’ भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जब से आम चुनाव का सिलसिला शुरु हुआ है तब से प्रायः हर चुनाव में महंगाई मुद्दा होता था लेकिन 2004 और 2019 के चुनाव में महंगाई मुद्दा नहीं बन पाया और आर्थिक मंच पर यह हमारी सरकार की बहुत बड़ी कामयाबी है । कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘विडंबना है कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई को कांग्रेस ने अपने एक्शन से कमजोर किया है। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में हिंदू आतंकवाद की नई थ्योरी दे दी, जो आतंकवाद को बढावा देने वाला है ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस शुरुआत से गरीबी हटाओ की बात करती आई है। लेकिन इन्होंने गरीबी दूर करने के लिए कोई सार्थक कदम नहीं उठाए।अब राहुल जी कह रहे हैं कि अब तक अन्याय होता रहा, हम ‘न्याय’ करेंगे। तो इस अन्याय का जिम्मेदार कौन है ।’’ सिंह ने कहा, ‘‘कांग्रेस के पिछले पांच साल के कामकाज को देखा जाए और मोदी जी के पांच साल के कामकाज को देखा जाए, तो स्पष्ट होता है कि मोदी जी की सरकार में सुरक्षा के क्षेत्र में देश में अभूतपूर्व काम हुआ है ।’’ 

स्टालिन ने ‘तीसरे मोर्चे’ को खारिज किया

$
0
0
stalin-refuse-third-front
चेन्नई, 14 मई, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एम के स्टाालिन ने मंगलवार को कहा लोकसभा चुनाव के पश्चात गैर-भाजपाई और गैर-कांग्रेस वाले ‘तीसरे मोर्चा’ के लिए कोई अवसर नहीं है पर इस संबंध में कोई निर्णय 23 मई को होने वाली मतगणना के बाद ही किया जा सकेगा। द्रमुक प्रमुख की यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जबकि तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख एवं मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की उनसे एक दिन पहले ही मुलाकात हुई है।  राव का यही प्रयास रहा है कि एक गैर कांग्रेसी एवं गैर भाजपाई मोर्चो का गठन हो और जिसमें क्षेत्रीय दलों की भागीदारी हो। तमिलनाडु में विपक्षी दल के नेता स्टालिन ने कहा कि राव ने राज्य का दौरा किसी गठबंधन बनाने को ध्यान में रखकर नहीं किया। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह यहां गठबंधन पर बातचीत करने नहीं आये थे। वह तमिलनाडु के विभिन्न मंदिरो में पूजा अर्चना के उद्देश्य से यहां पहुंचे थे और इसी क्रम में औपचारिक भेंट करने के लिए उन्होंने समय मांगा।’’  राव, स्टालिन से मुलाकात से पूर्व श्रीरंगम में श्री रंगनाथ मंदिर गए। स्टालिन से जब यह प्रश्न पूछा गया कि भाजपा एवं कांग्रेस के बिना क्या किसी तीसरे मोर्चो की संभावना है तो द्रमुक नेता ने कहा, ‘‘ऐसा मुझे नहीं लगता कि इसका कोई अवसर है। हालांकि, इस पर निर्णय केवल मतगणना के पश्चात 23 मई को होगा।’’ 

रमज़ान का पवित्र महीना समुदायों को साथ लाता है : ट्रंप

$
0
0
ramadan-unite-people-trump
वॉशिंगटन, 14 मई, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि रमज़ान का पवित्र महीना समुदायों को साथ लाता है और लोग सहिष्णुता तथा शांति की कामना करते हुए एकजुट होते हैं। ट्रंप ने सोमवार की शाम व्हाइट हाउस में अपने प्रशासन के शीर्ष मुस्लिम सदस्यों और विभिन्न देशों के राजनयिकों के लिए इफ्तार की दावत दी थी। उन्होंने कहा कि रमज़ान अमेरिकी और दुनिया भर के मुसलमानों के लिए पवित्र महीना होता है। इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग समुदाय सूरज निकलने से लेकर सूरज डूबने तक रोज़ा (व्रत) रखते हैं, अल्लाह की शिद्दत से इबादत करते हैं और नमाज़ पढ़ते हैं। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ रमज़ान में ज़कात (चैरिटी) दी जाती है और यह साथी नागरिकों की सेवा का समय होता है। यह महीना परिवारों, पड़ोसियों और समुदायों को करीब लाता है।’’  व्हाइट हाउस के ‘स्टेट डाइनिंग रूम’ में अपने संक्षिप्त संबोधन में ट्रंप ने कहा, ‘‘रमज़ान में लोग सहिष्णुता और शांति की उम्मीद में एक साथ जुटते हैं। इसी भावना में, हम आज रात इफ्तार के लिए इकट्ठा हुए हैं। इफ्तार, रोज़ा खोलने के समय को कहते हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘आज शाम, हमारी संवेदनाएं धर्मालंबियों के साथ हैं जिन्होंने हाल के हफ्तों में कई कठिनाइयों का सामना किया है। यह काफी मुश्किल वक्त रहा। न्यूजीलैंड की मस्जिदों में मारे गए मुस्लिमों के लिए हमारे दिलों में गहरी पीड़ा है। साथ-साथ हम श्रीलंका, कैलिफोर्निया और पिट्सबर्ग के ईसाइयों, यहूदी और ईश्वर की अन्य संतानों की मौत को लेकर भी दुखी हैं।’’  ट्रंप ने आतंकवाद और धार्मिक अत्याचार को खत्म करने का संकल्प भी जताया ताकि लोग बिना डर और खतरे के उपासना व प्रार्थना कर सकें। अमेरिकी राष्ट्रपति हर साल रमजान के पवित्र महीने में आमंत्रित अतिथियों के लिए इफ्तार की दावत देते हैं।

मोदी ने आम खाना सिखाया, अब बताएं कि पांच साल में क्या किया : राहुल गाँधी

$
0
0
modi-taught-common-food-now-tell-us-what-happened-in-five-years-rahul
नीमच, 14 मई, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ताबड़तोड़ हमले करते हुए कटाक्ष किया कि प्रधानमंत्री ने देश को आम खाना सिखा दिया है, अब वे ये बताएं कि उन्होंने पिछले पांच साल में देश के विभिन्न वर्गों के लिए क्या किया। श्री गांधी मध्यप्रदेश के नीमच में मंदसौर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को बता दिया कि वे आम कैसे खाते हैं, कैसे छीलते हैं। कुर्ते की स्लीव काट कर रखते हैं, ताकि सूटकेस में जगह बने। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को ये सब बता दिया, अब वे ये बताएं कि उन्होंने पिछले पांच साल में बेरोजगारों के लिए क्या किया। अपने करीब आधे घंटे के संबोधन की शुरुआत में उन्होंने लोगों से पूछा कि उनका मूड कैसा है। इस दौरान उन्होंने चौकीदार संबंधित विवादित नारे भी लगवाए और दावा किया कि वे इसी माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मूड पता करते हैं। उन्होंने श्री मोदी के उस कथित बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि बालाकोट हमले के समय ये बात आई थी कि मौसम खराब होने की वजह से राडार हवाईजहाज को नहीं देख पाएगा। इस दौरान उन्होंने कटाक्ष किया कि मौसम खराब होता है तो क्या सभी हवाईजहाज आसमान से गायब हो जाते हैं। आज की सभा में भी उन्होंने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को निशाने पर लेते हुए मंच पर से उनके उन परिजनों का नाम लिया, जिनके कांग्रेस सरकार में कथित तौर पर कर्जमाफ हुए हैं। उन्होंने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में मंदसौर में हुए गोलीकांड का जिक्र करते हुए कहा कि श्री मोदी किसानों के दुखदर्द में उनके साथ खड़े नहीं हुए। उन्हाेंने कहा कि नीमच में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का केंद्र है, लेकिन पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री ने यहां आकर जवानों के दिल की बात नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बलों के सभी जवानों को कांग्रेस सरकार बनने के बाद शहीद का दर्जा मिलेगा। मंदसौर में 19 मई को मतदान है। यहां कांग्रेस की सुश्री नटराजन का मुकाबला मौजूदा सांसद और भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता से है।

कांग्रेस, सपा, बसपा आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा पर चुप : मोदी

$
0
0
on-terrorism-and-national-security-congress-sp-bsp-silent-modi
बलिया 14 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पाटी(सपा) और बहुजन समाज पार्टी(बसपा) आतंकवाद और देश की सुरक्षा के सवाल पर चुप है तथा उल्टे आतंकवाद के खिलाफ शहादत देने वीर सपूतों के शौर्य पर सवाल उठा रहे है। श्री मोदी ने यहां भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की ओर से आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा ने आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक बार भी नही बोला है बल्कि उन्होंने शहादत देने वाले सुरक्षा कर्मियों के शौर्य पर ही सवाल उठाये है। इन पार्टियों के नेता पाकिस्तान पर भरोसा करते है। उन्होंने सवाल किया कि जिन पार्टियों के नेता गली के गुंडों पर लगाम नही लगा सकते वे आतंकवाद पर क्या लगाम लगायेंगे। उन्होंने लोगों से दिल्ली में हिम्मत से बड़े और कड़े फैसले लेने वाले सरकार के लिये मतदान करने की अपील करते हुये कहा कि उनकी सरकार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को सीमा पार ले गयी है। पाकिस्तान के आतंकवादियों की सारी हेकड़ी हवा हो गयी है। जो आतंकवादी पहले पाकिस्तान में खुलकर हथियारोें की नुमाईश करते थे वे अब जमीन के अन्दर छिपकर मोदी को हटाने की दुआ करते है। आतंकवादियों की नीद हराम हो गयी है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मई

$
0
0
"राष्ट्रीय डेंगू दिवस"को लेकर मीडिया कार्यशाला संपन्न

sehore news
"राष्ट्रीय डेंगू दिवस"को लेकर जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 16 मई को "राष्ट्रीय डेंगू दिवस"के रूप में मनाया जाएगा। इस संबंध में मंगलवार को ट्रामा सेंटर के कक्ष क्रमांक 234 में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में डेंगू से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी, सिविल सर्जन डॉ भरत भूषण आर्य, डॉ आनंद शर्मा आदि उपस्थित थे।   कार्यशाला के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू से बचाव एवं रोकथाम के आम नागरिकों के लिए जानकारी दी गई कि अपने घर के आसपास पानी जमा न होनं दें, पानी से भरे गढ्ढों में मिट्टी भरें। हैंडपंप के आसपास सीमेंट से पक्का फर्श व नाली बनवाएं। तालाबों, कुओं व अन्य जलाशयों आदि में गम्बुजिया मछली डलवाएं जो मच्छर के लार्वा को खा जाती है। पानी के सभी बर्तन, टंकी इत्यादी को पूरी तरह ढंक कर रखें। सप्ताह में एक बार कूलर, फूलदान, पशु व पक्षियों के पानी के बर्तनों को सुखाकर ही पानी भरें। सभी लोग मच्छरदानी का प्रयोग करें, मच्छर से बचाव के लिए मास्किटों रेपेलेंट क्रीम का इस्तेमाल करें। बुखार होने पर अपने नजदीकि स्वास्थ्य केन्द्र में जांच कराएं।

श्रमोदय आवासीय विद्यालयों में आवेदन की अंतिम तिथि 19 मई

श्रम पदाधिकारी सीहोर ने जानकारी देते हुए बताया क पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रियों के सर्वागीण विकास को ध्यान में रखकर मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल श्रम विभाग द्वारा प्रदेश के चार महानगरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासीय विद्यालय स्थापित किये गये हैं। इन विद्यालयों में श्रमिकों के प्रतिभावन बच्चों को गुणवत्ता युक्त आधुनिक शिक्षा नि:शुल्क सत्र 2019-20 में कक्षा 6,7,8,9 एवं 11 वीं में रिक्त सीटों के लिए पात्र अभ्यार्थियों से ऑनलाईन आवेदन श्रमोदय विद्यालय पोर्टल के माध्यम से नि:शुल्क कर सकते हैं। आवदेन करने की अंतिम तिथि 19 मई निर्धारित की गई है। प्रवेश परीक्षा एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी श्रमोदय आवासीय विद्यालय की वेबसाईट पर देख सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन किसी भी परिस्थिति में स्वीकर नहीं किये जाएंगे।

पांच बूथों की व्हीव्हीपेट की पर्चियों से किया जायेगा ईव्हीएम के वोटों का मिलान, लॉटरी डालकर होगा बूथों का चयन

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव की विधानसभावार की जाने वाली मतगणना में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केन्द्र का लाटरी द्वारा चयन कर उन बूथों की ईव्हीएम के मतों की गणना का मिलान उसी बूथ की व्हीव्हीपेट मशीन की पर्चियों से किया जायेगा। लेकिन ऐसा उस विधानसभा क्षेत्र की अंतिम चक्र के वोटों की गिनती पूरी होने के बाद ही किया जायेगा। निर्वाचन आयोग ने अंतिम चक्र की गिनती पूरी होने के तत्काल बाद मतगणना हाल के अन्दर ही ईव्हीएम के वोटो का व्हीव्हीपेट की पर्चियों से सत्यापन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिये हैं। आयोग ने संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने भी कहा है।   निर्वाचन आयोग के मुताबिक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पांच मतदान केन्द्र के ईव्हीएम पर दर्ज वोटो का व्हीव्हीपेट की पर्चियों से मिलान का यह कार्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक की देखरेख में तथा उम्मीदवारों अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ताओं की उपस्थिति में ही होगा।  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतिम चक्र की मतगणना समाप्त होने के बाद उस विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की संख्या के बराबर सफेद रंग के कागज पर पोस्ट कार्ड आकार की पर्चियां बनाई जायेंगी। इन पर्चियों पर काले अक्षरों से मतदान केन्द्रों का नम्बर लिखा होगा जिसका आकार एक इंच गुणा एक इंच होगा। मतदान केन्द्रों का नम्बर अंकित पर्चियों को चार तहों में इस तरह फोल्ड किया जायेगा ताकि मतदान केन्द्र का नम्बर दिखाई न दे। निर्वाचन आयोग के मुताबिक चार तहों में फोल्ड की गई इन पर्चियों को एक कंटेनर में डालकर मिलाया जायेगा। इसके पहले पर्चियों को कंटेनर में डालकर उम्मीदवारों के अभिकर्ताओं को दिखाया जायेगा। कंटेनर में डाली गई मतदान केन्द्र नम्बर लिखी पर्चियों में से कोई एक पर्ची का रेण्डम आधार पर चयन आयोग के प्रेक्षक द्वारा उम्मीदवार अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ताओं की मौजूदगी में किया जायेगा। निकाली गई पर्ची पर उम्मीदवार उनके अभिकर्ता अथवा गणना एजेंट से हस्ताक्षर भी कराए जाएंगे। यही प्रक्रिया अगले चार बूथों के चयन के लिए भी एक-एक कर अपनाई जाएगी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक ईव्हीएम पर दर्ज वोटो का सत्यापन व्हीव्हीपेट की पर्चियों से करने के पूर्व रिटर्निंग अधिकारी को सभी अभ्यर्थियों को इसके लिए पूर्व में सूचना देनी होगी। आयोग ने ईव्हीएम के वोटों का मिलान व्हीव्हीपेट की पर्चियों से कराने की व्यवस्था मतगणना हॉल में ही अलग से करने के निर्देश भी दिये हैं। आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मिलान हेतु व्हीव्हीपेट के ड्राप बाक्स से निकाली गई पर्चियों को पिजन होल ट्रे में अलग-अलग खाने में रखा जायेगा। प्रत्येक खाने पर उम्मीदवारों का चुनाव चिन्ह अंकित होगा जिसके अनुसार ही पर्चियां रखी जायेंगी । सभी पर्चियां खानों में रखने के बाद 25-25 पर्चियों के बंडल बनाकर उनकी गिनती की जायेगी। व्हीव्हीपेट की स्लिप की गणना के पश्चात ईव्हीएम की कंट्रोल यूनिट से मिलान कर एक सत्यापन पत्रक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी किया जायेगा।

जवाहर नवोदय विद्यालय श्यामपुर में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून

जवाहर नवोदय विद्यालय श्यामपुर प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में लेबल इंट्री के द्वारा 11 वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। शैक्षणिक सत्र 2018-19 में कक्षा 10 वीं पास सीहोर जिले के योग्य छात्र ऑनलाईन द्वारा आवेदन कर सकते हैं। छात्र की आयु 01 जून 2001 से 31 मई 2005 के बीच होना अनिवार्य है। ऑनलाईन आवेदन नवोदय विद्यालय की वेबसाईट www.navodaya.gov.in  OR  www.nvsadmissionclasseleven.in से 13 मई से 10 जून 2019 तक कर सकते हैं। संपूर्ण जानकारी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www.navodaya.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।  

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मई

$
0
0
मतगणनाकर्मियों हेतु प्रशिक्षण गुरूवार एवं शनिवार को

vidisha mapलोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत मतगणनाकर्मियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण 16 मई से आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण एसएटीआई डिग्री काॅलेज विदिशा के स्मार्ट क्लास रूमों के प्रथम एवं द्वितीय तल पर एक साथ आयोजित किया गया है।  अपर कलेक्टर एवं मतगणना प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि मतगणना कार्य को सम्पन्न कराने हेतु तैनात सुपरवाईजर, गणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर के लिए उपरोक्त प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया गया है। संबंधित मतगणनाकर्मियों को प्रशिक्षण में उपस्थित होने हेतु सूचित किया गया जा चुका है और उन्हंे प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षण में शामिल होकर मतगणना संबंधी तमाम जानकारियों को आत्मसात कर निष्पक्ष, निर्भीक होकर आयोग के दिशा निर्देशो का पालन कर मतगणना कार्य को सम्पन्न कराएंगे।  अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि 16 मई की दोपहर तीन बजे से सायं पांच बजे तक माइक्रोआब्जर्वर के लिए उपरोक्त प्रशिक्षण स्मार्ट क्लास रूम प्रथम तल एसएटीआई डिग्री विदिशा में आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में 116 माइक्रोआब्जर्वर शामिल होंगे।  17 मई की प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक मतगणना सुपरवाईजरो एवं मतगणना सहायक के लिए स्मार्ट क्लास रूम प्रथम तल एसएटीआई डिग्री विदिशा में आयोजित किया गया है। प्रथम चरण के उक्त प्रशिक्षण में मतगणना सुपरवाईजर एवं मतगणना सहायक क्रमशः 60-60 शामिल होंगे।  17 मई को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दोपहर दो बजे से आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में 61 से लेकर 120 तक के मतगणना सुपरवाईजर एवं मतगणना सहायक क्रमांक 61 से लेकर 117 तक के शामिल होंगे अर्थात द्वितीय चरण कें प्रशिक्षण में कुल 60 मतगणना सुपरवाईजर एवं 57 मतगणना सहायक प्रशिक्षित हांेंगे। उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम स्मार्ट क्लास रूम प्रथम तल एसएटीआई डिग्री विदिशा में ही आयोजित किया गया है। 

मतगणनाकर्मियों के लिए आईकार्ड जारी होंगे, पासपोर्ट साइज की दो-दो फोटो सहित प्रशिक्षण में शामिल होने के निर्देश

लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना कार्य 23 मई को एसएटीआई के कक्षो में संपन्न होगी। उक्त कार्य को संपन्न कराने के लिए नियुक्त मतगणना सुपरवाईजर, गणना सहायकों के अलावा माइक्रोआब्जर्वर के लिए परिचय पत्र जारी किए जाएंगे।  अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने समस्त गणनाकर्मी जो प्रशिक्षण में शामिल होंगे को निर्देश दिए है कि प्रशिक्षण तिथि के निर्धारित समय से आधे घंटे पहले प्रशिक्षण कक्ष में उपस्थित हो और अपने साथ दो-दो रंगीन पासपोर्ट की फोटो अवश्य लाएं ताकि सभी को परिचय पत्र जारी की जा सकें।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images