Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

गृह मंत्रालय ने राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों से अलर्ट रहने को कहा

$
0
0
hogh-security-alert-for-counting
नयी दिल्ली, 22 मई, लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना से एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिंसा की आशंका के मद्देनजर बुधवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट कर दिया । मंत्रालय का कहना है कि कुछ पक्षों द्वारा किए गए हिंसा भड़काने के आह्वान को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।  मंत्रालय ने एक बयान में यह भी कहा कि उसने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कानून एवं व्यवस्था तथा शांति बनाये रखने के लिए कहा है। बयान में कहा गया है, ‘‘गृह मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को कल मतगणना के सिलसिले में देश के अलग..अलग हिस्सों में हिंसा भड़कने की आशंका के संबंध में अलर्ट किया है।’’  मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को साथ ही यह भी कहा गया है कि वे स्ट्रांग रुम और मतगणना स्थलों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठायें। इसमें कहा गया है, ‘‘यह विभिन्न पक्षों की ओर से मतगणना वाले दिन हिंसा भड़काने और बाधा उत्पन्न करने के लिए किये गए आह्वान और दिये गए बयानों के संबंध में किया गया है।’’  एक अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली है कि कुछ संगठन और व्यक्तियों ने, विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और त्रिपुरा में, कुछ बयान दिये हैं जिससे हिंसा उत्पन्न होने की आशंका है और इससे मतगणना प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हो सकती है।’’  लोकसभा चुनाव सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक हुए थे। मतगणना बृहस्पतिवार को होगी।

वायुसेना ने ब्रह्मोस मिसाइल के हवा से सतह पर मार करने वाले संस्करण का सफल परीक्षण किया

$
0
0
brahmos-test-successful
नयी दिल्ली, 22 मई, भारतीय वायुसेना ने बुधवार को कहा कि उसने एसयू-30 एमकेआई लड़ाकू विमान से सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के वायु से सतह पर मार करने वाले संस्करण का सफलतापूर्वक प्रायोगिक परीक्षण किया। सेना के अधिकारियों ने बताया कि हवा से सतह पर मार करने में सक्षम 2.5 टन वजनी मिसाइल की मारक क्षमता 300 किलोमीटर है और इससे भारतीय वायुसेना की युद्ध क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल ध्वनि के वेग से करीब तीन गुना अधिक 2.8 मैक गति से लक्ष्य को भेदेगी। वायुसेना प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन अनुपम बनर्जी ने कहा, ‘‘विमान से प्रक्षेपण आसानी से हुआ और मिसाइल ने जमीन पर लक्ष्य को सीधे मारने से पहले वांछित प्रक्षेपण पथ का अनुसरण किया।’’  भारतीय वायुसेना दुनिया की पहली ऐसी वायुसेना बन गयी, जिसने 22 नवंबर, 2017 को एक समुद्री लक्ष्य पर वायु से मार करने वाली 2.8 मैक जमीनी प्रहार मिसाइल को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया था। वायुसेना ने कहा, ‘‘आज इस तरह के हथियार का दूसरी बार प्रक्षेपण किया गया। विमान से इस आयुध का समन्यवय करना एक जटिल प्रक्रिया थी, क्योंकि इसमें विमान में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सॉफ्टवेयर में बदलाव करने शामिल होते हैं।’’  इसने कहा कि भारतीय वायुसेना के इंजीनियरों ने विमान के सॉफ्टवेयर का विकास किया जबकि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने इसमें मैकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक सुधार किये। वायुसेना ने कहा, ‘‘भारतीय वायुसेना, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ), ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड और एचएएल के समर्पित एवं समन्वित प्रयासों ने ऐसे जटिल कार्यों को हाथ में लेने की देश की क्षमता को साबित कर दिया है।’’  इसने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल दिन अथवा रात तथा हर मौसम में भारतीय वायुसेना को समुद्र अथवा जमीन पर किसी भी लक्ष्य को सटीक निशाना बनाने की क्षमता प्रदान करता है। ब्रह्मोस एयरोस्पेस भारत-रूस का संयुक्त उपक्रम है। इसने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का निर्माण किया है जो पनडुब्बी, जहाज, विमान या सतह से मार कर सकता है।

लोकसभा चुनाव मतगणना : सभी तैयारियां पूरी, परिणामों में हो सकता है कुछ विलंब

$
0
0
counting-preparation-result-may-delay
नयी दिल्ली, 22 मई, लोकसभा की 543 में 542 सीटों पर चुनाव के लिये सात दौर की मतगणना के बाद बृहस्पतिवार को मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। सभी लोकसभा सीटों के लिये बनाये गये मतगणना केन्द्रों सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जायेगी।  लोकसभा चुनाव में पहली बार ईवीएम के मतों का सत्यापन करने के लिये वीवीपीएटी की पर्चियों से मिलान किये जाने के कारण चुनाव परिणाम घोषित होने में थोड़ा विलंब होने की आशंका से चुनाव आयोग ने इंकार नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में किसी एक विधानसभा क्षेत्र के किन्हीं पांच मतदान केन्द्रों की वीवीपीएटी मशीनों की पर्चियों का मिलान ईवीएम के मतों से किया जायेगा। इस बाध्यता का हवाला देते हुये आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि देर शाम तक परिणाम आने की संभावना है।  सात चरण के मतदान के बाद 542 सीटों पर 8,000 से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 23 मई को मतगणना के बाद होगा। तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर गड़बड़ी की शिकायतों के बाद आयोग ने मतदान स्थगित कर दिया था। मतदान के बाद आये एक्जिट पोल के अधिकतर नतीजों में भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के फिर से सत्ता में आने की संभावना जतायी गयी है। हालांकि विपक्षी दलों ने एक्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुये कांग्रेस सहित अन्य दलों की मौजूदगी वाले गठबंधन की सरकार बनने का दवा किया है।  लोकसभा चुनाव के लिये 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में हुये मतदान में 90.99 करोड़ मतदाताओं में से करीब 67.11 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। भारतीय संसदीय चुनाव में यह अब तक का सबसे अधिक मतदान है। चुनाव आयोग ने अभी तक बृहस्पतिवार को होने वाली मतगणना के केन्द्रों की संख्या उपलब्ध नहीं कराई है।  प्रक्रिया के मुताबिक, सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं (सर्विस वोटर) की संख्या करीब 18 लाख है। इनमें सशस्त्र बल, केन्द्रीय पुलिस बल और राज्य पुलिस बल के जवान शामिल हैं जो अपने संसदीय क्षेत्र से बाहर तैनात हैं। विदेश में भारतीय दूतावासों में पदस्थ राजनयिक और कर्मचारी भी सेवा मतदाता हैं।  इन 18 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से 16.49 लाख ने 17 मई को अपने अपने रिटर्निंग अधिकारियों को डाक मतपत्र भेज दिये थे।  चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि हाथों से डाक मतपत्रों को गिनने के कारण लगने वाले अतिरिक्त समय को बचाने के लिये डाक मतपत्रों और ईवीएम के मतों की गणना एक साथ की जाएगी।  चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे प्रमुख नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा विभिन्न केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव सहित विभिन्न दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं।

अपनी संभावित हार से बौखला गया है विपक्ष : अमित शाह

$
0
0
amit-shah-attack-opposition
नयी दिल्ली, 22 मई , लोकसभा चुनाव की मतणगना शुरू होने से ठीक एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों पर सवालिया निशान लगाने के लिए विपक्ष को आड़े हाथ लिया और उस पर जनादेश का ‘‘अपमान’’ करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष लोकसभा चुनाव में अपनी ‘‘संभावित हार’’ से बौखला गया है और इसीलिए वह भारतीय लोकतंत्र को ‘‘बदनाम’’ कर रहा है। विपक्षी दलों को कठघरे में खड़ा करते हुए शाह ने अपने ट्वीट में कहा कि विपक्ष ने छठे चरण का मतदान पूरा होने के बाद ईवीएम के खिलाफ आवाज उठाना शुरू किया और एग्जिट पोल के बाद अपने इस अभियान को और तेज कर दिया क्योंकि एग्जिट पोल में भाजपा की अगुवाई वाले राजग के लिए आसानी से जीत हासिल करने की संभावना जतायी गयी थी। उन्होंने विपक्ष से सवाल किया,‘‘आप एग्जिट पोल के आधार पर ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल कैसे उठा सकते हैं ।’’  शाह ने कहा, ‘‘ ईवीएम का विरोध देश की जनता के जनादेश का अनादर है। हार से बौखलाई यह 22 पार्टियां देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवालिया निशान उठा कर विश्व में देश और अपने लोकतंत्र की छवि को धूमिल कर रही हैं। ’’ गौरतलब है कि शाह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब चुनाव के नतीजे आने से पहले ईवीएम एवं वीवीपैट के मुद्दे पर कांग्रेस, सपा, बसपा, तृणमूल कांग्रेस सहित 22 प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने मंगलवार को चुनाव आयोग का रुख किया और उससे यह आग्रह किया कि मतगणना से पहले बिना क्रम के मतदान केंद्रों पर वीवीपैट पर्चियों का मिलान किया जाए। निर्वाचन आयोग ने विपक्ष की इस मांग को खारिज कर दिया था और मतों की गणना बृहस्पतिवार को होगी। ईवीएम को लेकर विपक्षी दलों की आशंकाओं को निर्मूल बताते हुए शाह ने कहा कि विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे प्रश्न सिर्फ भ्रान्ति फैलाने का प्रयास है और इससे प्रभावित हुए बिना सभी को प्रजातांत्रिक संस्थानों को और मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए। शाह ने अपने ट्वीट में उपेन्द्र कुशवाहा जैसे कुछ विपक्षी नेताओं के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि कुछ विपक्षी दल चुनाव परिणाम अनुकूल न आने पर ‘हथियार उठाने’ और “खून की नदिया बहाने“ जैसे आपत्तिजनक बयान दे रहे है।विपक्ष बताये कि ऐसे हिंसात्मक और अलोकतांत्रिक बयान के द्वारा वह किसे चुनौती दे रहा है? बिहार में विपक्ष ने बुधवार को आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ राजग के पक्ष में चुनाव परिणामों को प्रभावित करने के प्रयास किए जा रहे हैं । विपक्ष ने इसके साथ ही चेतावनी दी थी कि यदि ऐसा हुआ तो ‘‘सड़कों पर खून बहेगा।’’ शाह ने कहा कि वह इन सभी पार्टियों से कुछ प्रश्न पूछना चाहते हैं। उन्होंने सवाल किया कि ईवीएम की विश्वसनीयता पर प्रश्न उठाने वाली इन अधिकांश विपक्षी पार्टियों ने कभी न कभी ईवीएम द्वारा चुनावों में विजय प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि यदि विपक्ष को ईवीएम पर विश्वास नहीं है तो इन दलों ने चुनाव जीतने पर सत्ता क्यों संभाली ? भाजपा अध्यक्ष ने पूछा कि देश की सर्वोच्च अदालत ने तीन से ज्यादा जनहित याचिकाओं का संज्ञान लेने के बाद चुनावी प्रक्रिया को अंतिम स्वरूप दिया है जिसमें की प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के एक विधानसभा क्षेत्र में, किन्हीं पांच मतदान केंद्रों की वीवीपैट पर्चियों का ईवीएम के मतों से मिलान करने का आदेश है। तो क्या आप लोग सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर भी प्रश्नचिन्ह लगा रहे है ? उन्होंने पूछा कि मतगणना के सिर्फ दो दिन पूर्व 22 विपक्षी दलों द्वारा चुनावी प्रक्रिया में परिवर्तन की मांग पूर्णतः असंवैधानिक है क्योंकि इस तरह का कोई भी निर्णय सभी दलों की सर्वसम्मति के बिना सम्भव नहीं है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी के विषय पर चुनाव आयोग ने सार्वजनिक रूप से चुनौती देकर इसके प्रदर्शन का आमंत्रण दिया था। परन्तु उस चुनौती को किसी भी विपक्षी दल ने स्वीकार नहीं किया। इसके बाद चुनाव आयोग ने ईपीएम को वीवीपैट से जोड़ कर चुनावी प्रक्रिया को और पारदर्शी किया। उन्होंने कहा कि वीवीपैट प्रक्रिया के आने के बाद मतदाता मत देने के बाद देख सकता है कि उसका मत किस पार्टी को रजिस्टर हुआ। प्रक्रिया के इतने पारदर्शी होने के बाद इस पर प्रश्न उठाना कितना उचित है ?

राफेल मामले में सरकार ने जानबूझकर अदालत को किया गुमराह : याचिकाकर्ता

$
0
0
government-misguide-court-on-rafaaele
नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) , पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय में आरोप लगाया कि केन्द्र ने राफेल विमान मामले में अदालत को ‘‘जानबूझकर’’ गुमराह किया और यह ‘‘बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी’’ है। याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि केन्द्र ने इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत से जरूरी तथ्य छिपाए। तीनों याचिकाकर्ता शीर्ष अदालत के 14 दिसंबर के उस फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध कर रहे हैं जिसमें फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट से लड़ाकू विमान खरीदने के केन्द्र के राफेल सौदे को क्लीन चिट दी गई थी। लोकसभा चुनावों के नतीजे आने से एक दिन पहले सार्वजनिक की गईं लिखित दलीलों में उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत को गुमराह करने वाले अधिकारियों को गलत जानकारी देने के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए क्योंकि सरकार ने नोट तथा दलीलों के जरिये ‘‘कई झूठे बोले तथा जरूरी तथ्य छिपाए।’’  उन्होंने 41 पन्ने की दलीलों में कहा कि इसने (केन्द्र) सच को छिपाया और ऐसे तथ्यों और दस्तावेजों को लेकर झूठ फैलाया जिनका इस मामले से सीधा संबंध था। ये तथ्य और दस्तावेज सरकार के पास उपलब्ध थे लेकिन इन्हें अदालत से छिपाया गया। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने दस मई को उन याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रखा जिनमें राफेल मामले में पिछले साल 14 दिसंबर को आए निर्णय पर पुनर्विचार की मांग की गई थी। शीर्ष अदालत ने 14 दिसंबर के अपने फैसले में कहा था कि 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने की निर्णय प्रक्रिया पर संदेह की कोई आवश्यकता नहीं है। पीठ ने 58 हजार करोड़ रुपये के सौदे में कथित अनियमितताओं की जांच की मांग वाली याचिकाओं को खारिज किया था। सिन्हा, शौरी और भूषण के अलावा आप के सांसद संजय सिंह और वकील विनीत ढांडा ने भी पुनर्विचार याचिकाएं दायर की हैं।

अब तक की सबसे उम्रदराज टीम उतारी है भारत ने, अनुभव में भी है अव्वल

$
0
0
senior-cricket-team-in-world-cup
नयी दिल्ली, 22 मई, भारत ने विश्व कप में अब तक अपनी सबसे उम्रदराज टीम उतारी है जो ब्रिटेन में 30 मई से शुरू होने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता में सबसे अधिक अनुभवी टीम के रूप में भी आगाज करेगी। भारतीय टीम की औसत उम्र 29.53 वर्ष है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी (37 साल) सबसे अधिक उम्र के जबकि कुलदीप यादव (24 साल) सबसे कम उम्र के खिलाड़ी शामिल हैं। विश्व कप में भाग ले रही दस टीमों में श्रीलंका (29.9) और दक्षिण अफ्रीका (29.5) के बाद भारतीय टीम सबसे अधिक उम्रदराज है।

लेकिन अगर 1975 से अब तक की भारतीय टीमों पर गौर किया जाए तो विराट कोहली की टीम उम्र के मामले में पिछली सभी टीमों को पीछे छोड़ देती है। इससे पहले भारत ने विश्व कप में सबसे उम्रदराज टीम 2011 में उतारी थी जिसकी औसत उम्र 28.3 वर्ष थी। धोनी की अगुवाई वाली यह टीम विश्व चैंपियन बनी थी। तो क्या कोहली की टीम 2011 का इतिहास दोहराएगी क्योंकि 1983 में कपिल देव की अगुवाई वाली टीम भी भारत की तब तक की सबसे उम्रदराज (औसत उम्र 27.10) टीम थी। कपिल की इस टीम ने विश्व कप जीता था। गौरतलब है कि 1975 की टीम की औसत उम्र 26.8 और 1979 की टीम की 26.6 वर्ष थी। कपिल की 1987 की टीम की औसत उम्र 26.2 थी। मोहम्मद अजहरूद्दीन के नेतृत्व वाली 1992 की टीम की औसत उम्र केवल 25.4 थी जो अब तक की भारत की सबसे युवा टीम थी लेकिन उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। वर्तमान विश्व कप में सबसे कम औसत उम्र बांग्लादेश की टीम (औसत उम्र 27.27) की है। अफगानिस्तान (27.40) भी उससे अधिक पीछे नहीं है। पाकिस्तान की टीम 27.33 वर्ष औसत उम्र के साथ तीसरे स्थान पर है।

अब जबकि सभी टीमों ने अपने अंतिम 15 खिलाड़ी तय कर दिये हैं तब दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर (40 साल) विश्व कप में भाग लेने वाले सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी होंगे। अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान (18 साल) सबसे कम उम्र में विश्व कप में अपना जलवा दिखाएंगे। धोनी विश्व कप के सबसे अनुभवी क्रिकेटर हैं। उन्होंने भारत की तरफ से 338 वनडे (कुल 341) मैच खेले हैं। उनके अलावा किसी भी अन्य खिलाड़ी ने 300 वनडे मैच नहीं खेले हैं। असल में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने कुल मिलाकर 1573 वनडे मैच खेल हैं और इस मामले में कोहली की टीम सभी टीमों से काफी आगे हैं। भारत की तरफ से धोनी के अलावा कोहली (227), रोहित शर्मा (206), रविंद्र जडेजा (151), शिखर धवन (128) और भुवनेश्वर कुमार (105) ने भी 100 से अधिक वनडे खेले हैं। भारत के बाद बांग्लादेश की टीम का नंबर आता है जिसके सभी खिलाड़ियों के कुल मैचों की संख्या 1341 बैठती है। उसकी तरफ से कप्तान मशरेफी मुर्तजा (207), मुशफिकुर रहीम(205), शाकिब अल हसन (198) और तमीम इकबाल (193) ने सर्वाधिक मैच खेले हैं। धोनी के बाद क्रिस गेल विश्व कप में भाग लेने वाले दूसरे सबसे अधिक अनुभवी खिलाड़ी हैं। इस 39 वर्षीय क्रिकेटर ने अब तक 289 मैच खेले हैं। गेल उम्र के मामले में भी ताहिर के बाद सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर हैं। विश्व कप में भाग ले रही टीमों में सर्वाधिक 90 शतक भारतीय खिलाड़ियों के नाम पर ही दर्ज हैं। इनमें से कप्तान कोहली के नाम पर ही 41 शतक दर्ज हैं जबकि रोहित ने 22, धवन ने 16 और धोनी ने 10 शतक लगाये हैं।

शीर्ष अदालत को मिले चार नये न्यायाधीश

$
0
0
4-new-judge-in-suprime-court
नयी दिल्ली, 22 मई, उच्चतम न्यायालय में बुधवार को चार नये न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई जिससे शीर्ष अदालत में कुल न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर अधिकतम 31 हो गई।  फिलहाल, शीर्ष अदालत में 27 न्यायाधीश कार्यरत हैं जबकि उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों के कुल मंजूर पद प्रधान न्यायाधीश सहित 31 हैं। हाल के समय में यह पहली बार है जब सर्वोच्च अदालत में सभी मंजूर पदों पर न्यायाधीशों की नियुक्ति हुई है। चार नियुक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना, न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति सूर्य कांत हैं।  इससे पहले, सरकार ने वरिष्ठताक्रम और क्षेत्रों के प्रतिनिधित्व का हवाला देते हुए शीर्ष अदालत के कॉलेजियम को न्यायमूर्ति बोस और बोपन्ना के नाम लौटा दिये थे।  लेकिन इस महीने की शुरुआत में पारित प्रस्ताव में कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति बोस और बोपन्ना को शीर्ष अदालत में पदोन्नति की अपनी सिफारिश दोहराई थी। कॉलेजियम ने न्यायमूर्ति बी आर गवई और सूर्य कांत को भी शीर्ष अदालत में पदोन्नत करने की सिफारिश की थी। सूत्रों ने कहा कि शपथ ग्रहण करने के बाद न्यायमूर्ति गवई मई 2025 में प्रधान न्यायाधीश बन सकते हैं। वह के जी बालाकृष्णन के बाद दूसरे दलित प्रधान न्यायाधीश होंगे। न्यायमूर्ति बालकृष्णन 11 मई 2010 को सेवानिवृत्त हुए थे। पांच सदस्यीय कॉलेजियम की अध्यक्षता प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई करते हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नियुक्ति आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद विधि मंत्रालय ने अधिसूचना जारी की। न्यायमूर्ति बोस इस समय झारखंड उच्च न्यायालय और न्यायमूर्ति बोपन्ना गौहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं। इसी तरह, न्यायमूर्ति गवई बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जबकि न्यायमूर्ति कांत हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं।

लोकसभा की 542 सीटों के लिये मतगणना आरंभ

$
0
0
counting-of-vote-started
नयी दिल्ली 23 मई, लोकसभा चुनाव के लिए 542 संसदीय सीटों पर हुए सात दौर के मतदान के बाद बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे मतगणना आरंभ हो गयी। मतगणना के आधार पर चुनाव मैदान में डटे 8,000 से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मतदान वाली सभी लोकसभा सीटों के लिये बनाये गये मतगणना केन्द्रों पर मतों की गिनती का काम निर्धारित समय पर, सुबह आठ बजे शुरु हो गया। सात चरण की मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मतदान में प्रयुक्त ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों को मतदान केन्द्रों से मतगणना स्थलों तक पहले ही सुरक्षित पहुंचाया जा चुका था।उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने 10 मार्च को लोकसभा की 543 सीटों के लिये चुनाव कार्यक्रम घोषित किया था। चुनाव प्रचार के दौरान तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट पर धन बल का अत्यधिक उपयोग किए जाने की शिकायतों के कारण आयोग ने इस सीट पर मतदान स्थगित कर दिया था। इस सीट पर चुनाव के लिए नयी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।चुनाव आयोग ने चुनाव परिणाम और मतगणना के रुझान की ताजा जानकारी के लिये ऑनलाइन सिस्टम भी तैयार किया है। इसके जरिये मतदाता आयोग की वेबसाइट, मोबइल एप और हेल्पलाइन के जरिये मतगणना के रुझान और चुनाव परिणाम से अवगत हो सकेंगे। 


आयोग ने देश में 4000 से अधिक मतगणना केन्द्र बनाये हैं। मतगणना केन्द्रों से प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी ऑनलाइन सिस्टम के जरिये मतगणना के रुझानों को अपडेट करेंगे। इस बीच चुनाव आयोग ने चुनाव परिणाम घोषित होने में देर होने की आशंका से बचने के लिये इस बार डाक मतपत्रों और ईवीएम के मतों की गिनती एक साथ कराने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि इस चुनाव में पंजीकृत 90.99 करोड़ मतदाताओं में से करीब 67.11 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। भारतीय संसदीय चुनाव में यह अब तक का सर्वाधिक मतदान है। लोकसभा चुनाव में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के परिणामों का मिलान पेपर ट्रेल मशीनों से निकलने वाली पर्चियों से किया जाएगा। यह मिलान प्रति विधानसभा क्षेत्र में पांच मतदान केंद्रों में होगा। चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे प्रमुख नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा विभिन्न केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव सहित विभिन्न दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं।


दिल्ली में भाजपा सभी सातों लोकसभा सीटों पर आगे

$
0
0
bjp-is-ahead-on-all-seven-seats-in-delhi
 नयी दिल्ली 23 मई, दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर शुरुआती रुझान में भाजपा आगे चल रही है। वहीं पांच सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को सबसे अधिक झटका लगता दिख रहा है क्योंकि पार्टी के उम्मीदवार महज दो सीटों पर दूसरे स्थान पर हैं। पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन चांदनी चौक सीट पर और दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर आगे चल रहे हैं। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर मनोज तिवारी से 29,797 मत से पीछे चल रही हैं और दूसरे स्थान पर हैं।चांदनी चौक सीट पर हर्षवर्धन कांग्रेस के जे पी अग्रवाल से 8,764 मत से आगे चल रहे हैं। हालांकि, अग्रवाल का आरोप है कि उनके मतगणना एजेंटों की 'गैर-मौजूदगी'में स्ट्रांगरूम खोले गए। पश्चिमी दिल्ली सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी महाबल मिश्र से 37,387 मत से आगे चल रहे हैं। दक्षिणी दिल्ली सीट से भाजपा के मौजूदा सांसद रमेश बिधूड़ी अपने निकटतम उम्मीदवार, आप प्रत्याशी राघव चड्ढा से 30,755 मत से आगे चल रहे हैं। नयी दिल्ली सीट से भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अजय माकन से 10,486 मत से आगे चल रही हैं। उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से भाजपा के हंसराज हंस आप के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गगन सिंह से 46,379 मत से आगे चल रहे हैं।

ऐतिहासिक जीत मोदी के दूरदर्शी, अमित शाह के गतिशील नेतृत्व का नतीजा : राजनाथ

$
0
0
historical-win-modis-visionary-leadership
नयी दिल्ली 23 मई, भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा चुनावों में भाजपा की संभावित जीत को 'ऐतिहासिक'करार देते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मजबूत, दूरदर्शी'और पार्टी प्रमुख अमित शाह के 'गतिशील'नेतृत्व का नतीजा बताया। सिंह ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि भारत के लोगों ने एक बार फिर मोदी के नेतृत्व में भरोसा दिखाया है और भाजपा नीत राजग को निर्णायक बहुमत दिया है। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से फोन पर बात की और लोकसभा चुनावों में भाजपा नीत राजग को शानदार जीत दिलाने के लिए उन्हें बधाई दी।'  सिंह ने कहा, 'मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व, अमित शाह जी की गतिशीलता और करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के बल पर लोकसभा चुनावों में यह ऐतिहासिक जीत हासिल हुई है।'  गृह मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी अब न्यू इंडिया के निर्माण के लिए तैयार हैं। उल्लेखनीय है कि अब तक के रुझानों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर 292 सीट हासिल करते दिख रही हैं। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार करीब 50 सीटों पर आगे चल रहे हैं। राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनावी मैदान में हैं और अब तक के रुझानों के मुताबिक वह डेढ़ लाख मत से आगे चल रहे हैं।

भारत एक बार फिर जीता : मोदी

$
0
0
bharaat-wins-once-again-says-modi
नयी दिल्ली 23 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत को भारत की जीत बताया और कहा कि सभी मिलकर एक मजबूत एवं समावेशी भारत का निर्माण करेंगे । मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत ।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हम साथ मिलकर बढ़ेंगे, साथ मिलकर समृद्ध बनेंगे और साथ मिलकर ही एक मजबूत एवं समावेशी भारत का निर्माण करेंगे।’’ मोदी ने कहा ,‘‘ भारत एक बार फिर जीता । विजयी भारत।’’ इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ यह जीत पूरे भारत की जीत है। देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है। यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी जी के पांच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के भरोसे की जीत है। ’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से नरेन्द्र मोदी जी को हार्दिक बधाई देता हूं।’’ शाह ने कहा कि जन-जन के विश्वास और अभूतपूर्व विकास की प्रतीक ‘मोदी सरकार’ बनाने के लिए भारत की जनता को कोटि-कोटि नमन। सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई।गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार 'प्रचंड मोदी लहर'पर सवार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रिकॉर्ड सीटों के साथ केंद्र की सत्ता पर काबिज होने जा रही है। निर्वाचन आयोग की ओर से बृहस्पतिवार को जारी मतगणना के रुझानों के अनुसार भाजपा जहां 292 सीटों पर आगे चल रही थी वहीं, कांग्रेस 50 सीटों पर आगे थी। आयोग ने 542 सीटों के रुझान जारी किये हैं।

हार की सौ फीसदी जिम्मेदारी मेरी है: राहुल

$
0
0
rahul-takes-the-responsibility-of-defeat
नयी दिल्ली 23 मई, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार स्वीकार करते हुए बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी और कहा कि चुनावी की पराजय की ‘‘सौ फीसदी जिम्मेदारी’’ उनकी है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है और कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनकी पार्टी की विचाराधारा जीतेगी। गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने चुनाव प्रचार में कहा था कि जनता मालिक है। जनता ने अपना फैसला दिया है। जनता ने आदेश दिया है। मैं उसे स्वीकार करता हूं। मैं सबसे पहले मोदी जी और भाजपा को जीत की बधाई देता हूं। मैं अपने कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों का भी धन्यवाद करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दो अलग-अलग सोच है। विचारधारा की लड़ाई है। हमें मानना पड़ेगा कि मोदी जी जीते हैं। इसलिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।’’ एक अन्य प्रश्न पर कि क्या आप आज की हार की जिम्मेदारी लेंगे, गांधी ने कहा कि वह शत-प्रतिशत जिम्मेदारी लेते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में जवाबदेही को लेकर चर्चा होगी। मीडिया के एक हिस्से में ऐसी खबरें आईं थी कि गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की है, लेकिन पार्टी ने इसे ‘‘गलत और अफवाह’’ करार दिया। अमेठी लोकसभा सीट से अपनी हार स्वीकार करते हुए गांधी ने यह भी कहा, ‘‘ स्मृति ईरानी को बधाई देता हूं। वहां की जनता ने अपना फैसला दिया है। उम्मीद करता हूं कि वह अमेठी की प्यार से देखभाल करेंगी।’’ उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान किया, ‘‘घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हम साथ मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे।’’ गांधी ने कहा, ‘‘बहुत लंबा प्रचार अभियान था और उसमें मैंने एक लाइन रखी थी। मेरी लाइन थी कि मेरे ऊपर जो भी गलत शब्द प्रयोग किए जाएं, मुझे जो भी गाली दी जाए, जो भी कहा जाए, मैं प्यार से जवाब दूँगा। मैं कहना चाहता हूं कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं सिर्फ वापस प्यार से जवाब दूंगा।’’

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 मई

$
0
0
सुदामा जी की तरह अनुकूल तथा प्रतिकूल दोनों ही परिस्थितियों में भगवान की कृपा का अनुभव करना चाहिए- पण्डित वीरेन्द्र परसाई
21 कुण्डीय महायज्ञ में सैकडो श्रद्धालुओं ने दी आहूतिया आज षिव पंचायत प्रतिष्ठा,कलषारोहण एवं भागवत कथा की पूर्णाहूति होगी
jhabua news
झाबुआ । जहा आस्था एवं भक्ति का समागन हो जाता है वहां अभिष्ठ की प्राप्ति होती ही है।भगवान श्रीकृष्ण एवं सुदामा जी  की मित्रता स्वार्थ से रहित होकर परस्पर मैत्री भाव को अनुपम उदाहरण है।जब भी हम आदर्श मित्रता की बात करते हैं, सुदामा और श्री कृष्ण का प्रेम स्मरण हो आता है। सुदामा नाम ब्राह्मण, भगवान श्री कृष्ण के परम मित्र थे। वे बड़े ज्ञानी, विषयों से विरक्त, शांतचित्त तथा जितेन्द्रिय थे। वे गृहस्थी होकर भी किसी प्रकार का संग्रह परिग्रह न करके प्रारब्ध के अनुसार जो भी मिल जाता उ सुदामा जी की तरह अनुकूल तथा प्रतिकूल दोनों ही परिस्थितियों में भगवान की कृपा का अनुभव करना चाहिएसी में सन्तुष्ट रहते थे। उनके वस्त्र फटे पुराने थे। उनकी पत्नी के वस्त्र भी वैसे ही थे। उनकी पत्नी का नाम सुशीला था। नाम के अनुसार वह शीलवती भी थीं। वह दोनों भिक्षा मांगकर लाते और उसे ही खाते लेकिन यह बहुत दिन तक नहीं चल सका। कुछ वर्षों के बाद सुशीला इतनी कमजोर हो गईं कि चलने फिरने में उनका शरीर कांपने लगता। तब सुशीला का धैर्य थोड़ा कम हुआ और उन्होंने सुदामा जी से प्रार्थना की कि वह अपने बचपन के मित्र श्री कृष्ण के पास जाएँ, वे शरणागतवत्सल हैं। यदि अपनी स्थिति से उनको परिचय कराएगें तो, वह अवश्य ही हमारी मदद करेंगे। ऐसा सुनकर वह अपनी पत्नी से बोले यदि कोई भेंट देने योग्य वस्तु है तो दे दो, तब सुशीला ने पड़ोस के घर से चार मुठ्ठी तन्दुल माँगे और अपनी साड़ी का एक टुकड़ा फाड़कर उसमें बांध कर दे दिए। द्वारिका पहूचने के बाद मित्र सुदामा की श्रीकृष्ण द्वारा आत्मीयता से आवभगत एवं उन्हे जो कुछ जिस तरह से दिया वह इस कथा के माध्यम से जनज न के लिये प्रेरणा का विषय है कि भगवान पर विश्वास रखने वाला कभी निराश नही होता है। उक्त बात श्रीनागणेचा मंदिर परिसर में 16 मई से 22 ममई तक चल रही श्रीमद भागवत कथा के अन्तिम दिन पण्डित वीरेन्द्र परसाई रतलाम ने सैकडो श्रद्धालुओं को भागवत कथा श्रवण करतो हुए कहा कि हमें सुदामा जी की तरह अनुकूल तथा प्रतिकूल दोनों ही परिस्थितियों में भगवान की कृपा का अनुभव करना चाहिए। ये ही प्रेमी भक्त का लक्षण है। भगवान अपने भक्त को इतना दे देते हैं कि भक्त उसकी कल्पना भी नहीं कर सकता। जितना भगवान अपने भक्त से प्रेम करते हैं उतना कोई नहीं कर सकता। भगवान ने अपने आँसुओ से सुदामा जी के चरण धोए और मुख से उनके पैर का काँटा निकाला। यह भगवान के अलावा और कौन कर सकता है। श्री नागणेचा  कल्लाजी धाम गांगाखेडी के गादीपति प्रतापसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 मई को 21  कुण्डीय श्री विष्णुलक्ष्मी महायज्ञ जो 21 से 23 मई तक चलेगा को विधिव विधान से पण्डित गोपालजी पाठक यज्ञाचार्य के नेतृत्व में संपन्न कराया जारहा है । उज्जेन से पधारे श्री कैलाश सोनी ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मा नागणेचा के दरबार मे भव्य उत्सव को आयोजन किया जारहा है । 22 मई बुधवार को महायज्ञ में सैकडो की संख्या में लोगों ने यज्ञ मे आहूतिया अर्पित की । सायंकाल महायज्ञ की पूर्णाहति के अवसर पर  झाबुआ विधायक गुमानसिंह डामोर विशेष रूप  से उपस्थित रहे तथा उन्होने मां नागणेचा के दरबार मे मत्था टेका ।  आज 23 मई को दोपहर 12-30 बजे ष्ज्ञिवपंचायत प्रतिष्ठा, कलशारोहण एवं भागवत कथा की पूर्णाहूति होगी तथा दोपहर 1 बजे से भण्डारा प्रसादी का आयोजन होगा ।

माइक्रोआॅब्जर्वर, पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक का द्वितीय रेण्डमाईजेशन संपन्न

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, मतगणना प्रेक्षक श्री प्रकाष बिंदु की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में माइक्रोआॅब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक का द्वितीय रेण्डमाईजेशन कार्य संपन्न हुआ। माइक्रोआॅब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक के रेण्डमाईजेशन कार्य के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचोली, एसडीएम झाबुआ श्री के सी परते एवं एसडीएम थांदला श्री बघेल सहित चुनाव कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।

वीवीपैट पेपर पर्चियों के सत्यापन की प्रक्रिया के संबंध में आयोग द्वारा निर्देश जारी

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत मतगणना के अंतिम चरण के समाप्त होने के बाद संबंधित संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के चुने गये 5-5 मतदान केन्द्रो की वीवीपैट पर्चियों के सत्यापन की प्रक्रिया के संबंध में दिशानिर्देश जारी किये गये हैं। जारी निर्देशो के अनुसार प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 5-5 मतदान केन्द्रो की वीवीपैट पर्चियों का सत्यापन ईव्हीएम में डाले गये मतो की मतगणना के अंतिम चरण के समाप्त होने के पश्चात किया जायेगा। संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों एवं उनके एजेंटो तथा आयोग द्वारा उस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षक की उपस्थिति में प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 5-5 मतदान केन्द्रो का चयन लाटरी के माध्यम से किया जायेगा। लाटरी का ड्रा संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्दिष्ट गणना हॉल में ईव्हीएम में डाले गये मतो (कंट्रोल यूनिट) की गणना के अंतिम चरण के समाप्त होने के तुरन्त पश्चात किया जायेगा। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा 5-5 मतदान केन्द्रो के चयन के लिए वीवीपैट पर्चियों के सत्यापन के बारे में अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन एजेंटो को पहले ही लिखित सूचना दी जायेगी।

सुविधा एप पर चक्रवार परिणामों की एंट्री की जाएगी

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाये गये सुविधा एप पर चक्रवार परिणामों की एंट्री की जायेगी। कोई भी नागरिक सुविधा एप पर चक्रवार परिणामों की जानकारी देख सकता है। चक्रवार परिणामों की जानकारी सुविधा एप पर अपलोड की जायेगी।

मतगणना के दिन नही रहेगा सार्वजनिक अवकाश

झाबुआ । दिनांक 23 मई को होने वाली मतगणना के दिन सार्वजनिक अवकाश या सामान्य अवकाश नही रहेगा। 23 मई को सभी शासकीय कार्यालय सुचारू रूप से संचालित होंगे।

प्रदेश में 311 कक्ष में ह¨गी मतगणना

झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया है कि ल¨कसभा निर्वाचन-2019 में 51 जिला मुख्यालय पर बनाये गये 51 मतगणना स्थल¨ं पर कुल 292 मतगणना कक्ष¨ं में मतगणना ह¨गी। मतगणना स्थल¨ं पर अधिक डाक मतपत्र ह¨ने के कारण उनकी गणना के लिये आय¨ग से अनुम¨दन के बाद अलग से 19 कक्ष बनाये गये हैं। ईव्हीएम मत¨ं की मतगणना के लिये प्रदेश में कुल 292 कक्ष बनाये गये हैं। इनमें से 124 कक्ष में 7 टेबल, 164 कक्ष में 14 टेबल एवं 4 कक्ष में 21 टेबल (कटनी जिले में) लगाई गई हैं। प¨स्टल बैलेट की गणना के लिये 19 मतगणना कक्ष सहित कुल 311 कक्ष¨ं में कुल 3 हजार 409 टेबल लगाई गई हैं।

जिले में 23 मई क¨ प्रातरू 8 बजे से ल¨कसभा चुनाव की मतगणना ह¨गी प्रारंभ

झाबुआ । ल¨कसभा निर्वाचन-2019 की मतगणना 23 मई क¨ प्रातरू 8 बजे से षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ पर प्रारंभ ह¨गी। शान्तिपूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से मतगणना सम्पन्न कराने के लिये मतगणना स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है।  

श्व¨टर हेल्प लाइनश् म¨बाइल एप से ले सकेंगे मतगणना की जानकारी

झाबुआ । भारत निर्वाचन आय¨ग द्वारा ल¨कसभा निर्वाचन-2019 की मतगणना के प्रत्येक चरण के परिणाम¨ं  की जानकारी के लिये श्व¨टर हेल्प लाइनश् म¨बाइल एप तैयार किया गया है। इसे गूगल प्ले स्ट¨र से डाउनल¨ड कर सकते हैं। साथ ही भारत निर्वाचन आय¨ग के सुविधा प¨र्टल पर भी मतगणना की जानकारी दर्ज की जायेगी। इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आय¨ग की वेबसाइट ूूूण्तमेनसजण्मबपण्हवअण्पद से भी परिणाम की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। प्रत्येक मतगणना कक्ष में लगाये गये ब¨र्ड पर भी परिणाम¨ं की जानकारी अंकित की जायेगी।

लोकसभा निर्वाचन की मतगणना के दौरान अभिकर्ता रखे इन बातो का ध्यान

झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार गणना अभिकर्ता की उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए। गणना अभिकर्ता का प्रति संहरण प्रारूप 19 में मतगणना प्रांरभ होने से पहले हो सकता है, मतगणना हॉल में धुम्रपान/केलेक्यूलेटर/मोबाईल डिवाईस लाना जाना पूर्णतः वर्जित है। कोई भी शासकिय अधिकारी, सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति गणना अभिकर्ता नहीं हो सकेंगे। गणना अभिकर्ता अपने निर्धारित स्थान पर ही बैठेगे व गणना कक्ष में इधर-उधर नहीं घूमेंगंे। मतगणना कक्ष अभ्यर्थी या उसका निर्वाचक अभिकर्ता उपस्थित हो सकेगा। परिसर एवं अनुशासन रखना उनका कर्तव्य है। धारा 128 के अंतर्गत गोपनीयता की शपथ लेना होगी, उल्लघन होने पर धारा 129 के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी। पहचान पत्र के बिना प्रवेश वर्जित है। परिसर मे अनुशासन बनाये रखना सभी का कर्तव्य है।

हर काउंटिंग टेबल पर नियुक्त किये जा सकेंगे मतगणना एजेन्ट मतगणना एजेन्ट को मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी

झाबुआ । लोकसभा चुनाव की मतगणना में जितनी मतगणना टेबल होगी उतने ही मतगणना एजेन्ट उम्मीदवार द्वारा नियुक्त किए जा सकेंगे। उम्मीदवारों को रिटर्निंग ऑफिसर अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी की टेबल पर मतगणना के अवलोकन के लिए भी एक काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति की अनुमति होगी। इस तरह किसी भी उम्मीदवार द्वारा सामान्यतः अधिकतम 15 काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति की जा सकेगी। इसके अलावा उम्मीदवार उस स्थान पर भी अपना गणना अभिकत्र्ता नियुक्त कर सकेगा जहां डाकमत पत्रों की गिनती की जायेगी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक नियत तारीख से कम से कम एक सप्ताह पहले प्रत्येक उम्मीदवार एवं उसके निर्वाचन अभिकत्र्ता को उस स्थान की, जहाँ मतों की मतगणना की जाएगी तथा उस तारीख व समय की जब मतगणना प्रारंभ होगी, लिखित सूचना दी जायेगी, जिससे उम्मीदवार अपने मतगणना एजेन्ट की नियुक्ति कर सके। मतगणना एजेन्ट की नियुक्ति स्वयं उम्मीदवार अथवा उसके निर्वाचन एजेन्ट द्वारा की जाएगी। “निर्वाचनों का संचालन” 1961 के प्रारूप 18 के तहत ऐसी नियुक्ति की जाएगी। इस प्रारूप में मतगणना एजेन्ट का नाम और पता होगा। प्रारूप में उम्मीदवार अथवा उसके निर्वाचन अभिकर्ता के हस्ताक्षर होंगे। सभी मामलों में एजेन्ट की फोटो सहित प्रारूप की दो प्रतियाँ तैयार की जाएगी तथा उन पर हस्ताक्षर किये जायेंगे। प्रारूप की एक प्रति उम्मीदवार द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर को भेजी जाएगी, जबकि दूसरी प्रति मतगणना एजेन्ट को दी जाएगी, जो वह रिटर्निंग ऑफिसर के सामने प्रस्तुत करेगा। मतगणना में कोई भी उम्मीदवार अपने मतगणना एजेन्ट की नियुक्ति प्रारूप 18 में एक ही नियुक्ति पत्र द्वारा कर सकता है। उस दशा में सभी मतगणना एजेन्टों से यह अपेक्षा की गई है कि वे उस नियुक्ति पत्र पर नियुक्ति की स्वीकृति के रूप में हस्ताक्षर करें। उम्मीदवार को ऐसे मतगणना एजेन्टों की फोटो सहित सूची रिटर्निंग ऑफिसर को मतगणना के लिए प्रस्तुत करनी होगी। उन्हें यह शक्ति भी दी गई है कि मतगणना हॉल में प्रवेश के पूर्व मतगणना एजेन्ट की जाँच कर सके। मतगणना एजेन्ट एक बार मतगणना हॉल में प्रवेश करने के बाद बाहर नहीं जा सकेंगे। गणना केन्द्रों में मतदान एजेन्ट को मोबाइल फोन, केलकुलेटर, चार्जर इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, तथा पान बीड़ी, सिगरेट, गुटका इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

उम्मीदवार के गणना अभिकत्र्ताओं को दी जायेगी चक्रवार परिणाम की फोटो कॉपी

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के मतगणना में पारदिर्शता बरतने के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए तय प्रत्येक गणना कक्ष में उपस्थित गणना अभिकत्र्ताओं को उस गणना मेज के प्रारूप 17-सी के भाग-दो में तैयार प्रत्येक चक्र के परिणाम की फोटो प्रति प्रदान की जायेगी जिस टेबल पर उसे उम्मीदवार द्वारा नियुक्त किया गया है। मतगणना कक्ष में प्रत्येक काउंटिंग टेबल पर उपस्थित उम्मीदवारों के अभिकत्र्ताओं से संबंधित काउंटिंग सुपरवाईजर द्वारा मतगणना के प्रत्येक चक्र के बाद प्रारूप 17-सी के भाग-दो में तैयार परिणाम पत्र पर हस्ताक्षर लिये जायेंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रारूप 17-सी के भाग-दो को दो प्रतियों में तैयार किया जायेगा। प्रारूप 17-सी के भाग-दो की एक प्रति रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को चक्र में पड़े कुल मतों की गणना के लिए सौंपी जायेगी। आयोग के निर्देशानुसार प्रारूप 17-सी के भाग-दो की दूसरी प्रति को गणना टेबल से रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विशेष रूप से नियुक्त अधिकारी द्वारा प्राप्त किया जायेगा और काउंटिंग टेबल पर बैठे हुए मतगणना अभिकत्र्ताओं को वितरित करने के लिए उसकी फोटो प्रतियां बनवायेगा। आयोग ने फोटो कॉपी का प्रबंध यथासंभव प्रत्येक गणना कक्ष में करने के निर्देश भी दिये।

मतों की गणना के लिए इस्तेमाल की जाने वाली हर टेबल पर होगा एक माइक्रो आब्जर्वर

झाबुआ । मतगणना की समूची प्रक्रिया पर निगरानी के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक गणना मेज पर एक माइक्रो आब्जर्वर को भी तैनात किया जायेगा। ये माइक्रो आब्जर्वर गणना सहायक और गणना सुपरवाईजर के अलावा होंगे। माइक्रो आब्जर्वर केन्द्र सरकार या केन्द्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों का अधिकारी या कर्मचारी ही होगा। माइक्रो आब्जर्वर उस मेज की मतों की गणना की परिशुद्धता के लिए जिम्मेदार होगा जिस मेज पर उसे तैनात किया जायेगा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक माइक्रो आब्जर्वर के रूप में तैनात कर्मचारी ईव्हीएम द्वारा प्रदर्शित प्रत्येक दौर के गणना किये जा रहे मतों का ब्यौरा उन्हें दिये गये मुद्रित उस प्रारूप में दर्ज करेंगे जिसमें कंट्रोल यूनिट नंबर, चक्र नंबर, मेज नंबर, मतगणना केन्द्र नंबर तथा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों का उल्लेख होगा। माइक्रो आब्जर्वर को इस बारे में बकायदा प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। निर्वाचन आयोग ने गणना मेजों के अलावा प्रत्येक गणना हॉल में दो अतिरिक्त माइक्रो आब्जर्वर को तैनात करने के निर्देश भी दिये है। इनमें से एक प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए दर्ज मतों के चक्रवार संकलन के लिए मतगणना हॉल में रखे गये कम्प्यूटर में डाटा एंट्री पर निगरानी रखेगा तथा यह सुनिश्चित करेगा कि सभी प्रविष्टियां डाटा एंट्री आपरेटर द्वारा सही ढंग से डाली गई है। जबकि दूसरा माइक्रो आब्जर्वर निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक को सहायता प्रदान करेगा तथा गणना के चक्रवार दर्ज आंकड़ों के कम्प्यूटर से लिये गये पिं्रट आउट से यह जांच करेगा कि दर्ज किये गये सभी आंकड़े सही और पूर्ण हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक ऐसी प्रत्येक मेज पर भी एक माइक्रो आब्जर्वर को नियुक्त किया जाना होगा जिस मेज का इस्तेमाल डाकमत पत्रों की गणना के लिए किया जायेगा। चूंकि माइक्रो आब्जर्वर निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों के नियंत्रण में रहेंगे इसलिए ये अपनी रिपोर्ट सीधे आयोग के प्रेक्षकों को ही देंगे।

पांच बूथों की व्हीव्हीपेट की पर्चियों से किया जायेगा ईव्हीएम के वोटों का मिलान लॉटरी डालकर होगा बूथों का चयन

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव की विधानसभावार की जाने वाली मतगणना में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केन्द्र का लाटरी द्वारा चयन कर उन बूथों की ईव्हीएम के मतों की गणना का मिलान उसी बूथ की व्हीव्हीपेट मशीन की पर्चियों से किया जायेगा। लेकिन ऐसा उस विधानसभा क्षेत्र की अंतिम चक्र के वोटों की गिनती पूरी होने के बाद ही किया जायेगा। निर्वाचन आयोग ने अंतिम चक्र की गिनती पूरी होने के तत्काल बाद मतगणना हाल के अन्दर ही ईव्हीएम के वोटो का व्हीव्हीपेट की पर्चियों से सत्यापन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिये हैं। आयोग ने संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने भी कहा है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पांच मतदान केन्द्र के ईव्हीएम पर दर्ज वोटो का व्हीव्हीपेट की पर्चियों से मिलान का यह कार्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक की देखरेख में तथा उम्मीदवारों अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ताओं की उपस्थिति में ही होगा।  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतिम चक्र की मतगणना समाप्त होने के बाद उस विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की संख्या के बराबर सफेद रंग के कागज पर पोस्ट कार्ड आकार की पर्चियां बनाई जायेंगी। इन पर्चियों पर काले अक्षरों से मतदान केन्द्रों का नम्बर लिखा होगा जिसका आकार एक इंच गुणा एक इंच होगा। मतदान केन्द्रों का नम्बर अंकित पर्चियों को चार तहों में इस तरह फोल्ड किया जायेगा ताकि मतदान केन्द्र का नम्बर दिखाई न दे। निर्वाचन आयोग के मुताबिक चार तहों में फोल्ड की गई इन पर्चियों को एक कंटेनर में डालकर मिलाया जायेगा। इसके पहले पर्चियों को कंटेनर में डालकर उम्मीदवारों के अभिकर्ताओं को दिखाया जायेगा। कंटेनर में डाली गई मतदान केन्द्र नम्बर लिखी पर्चियों में से कोई एक पर्ची का रेण्डम आधार पर चयन आयोग के प्रेक्षक द्वारा उम्मीदवार अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ताओं की मौजूदगी में किया जायेगा। निकाली गई पर्ची पर उम्मीदवार उनके अभिकर्ता अथवा गणना एजेंट से हस्ताक्षर भी कराए जाएंगे। यही प्रक्रिया अगले चार बूथों के चयन के लिए भी एक-एक कर अपनाई जाएगी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक ईव्हीएम पर दर्ज वोटो का सत्यापन व्हीव्हीपेट की पर्चियों से करने के पूर्व रिटर्निंग अधिकारी को सभी अभ्यर्थियों को इसके लिए पूर्व में सूचना देनी होगी। आयोग ने ईव्हीएम के वोटों का मिलान व्हीव्हीपेट की पर्चियों से कराने की व्यवस्था मतगणना हॉल में ही अलग से करने के निर्देश भी दिये हैं। आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मिलान हेतु व्हीव्हीपेट के ड्राप बाक्स से निकाली गई पर्चियों को पिजन होल ट्रे में अलग-अलग खाने में रखा जायेगा। प्रत्येक खाने पर उम्मीदवारों का चुनाव चिन्ह अंकित होगा जिसके अनुसार ही पर्चियां रखी जायेंगी । सभी पर्चियां खानों में रखने के बाद 25-25 पर्चियों के बंडल बनाकर उनकी गिनती की जायेगी। व्हीव्हीपेट की स्लिप की गणना के पश्चात ईव्हीएम की कंट्रोल यूनिट से मिलान कर एक सत्यापन पत्रक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी किया जायेगा।

श्री प्रकाष बिंदु काउंटिग आॅब्जर्वर की उपस्थिति मे होगी मतगणना

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा झाबुआ जिले के लिये श्री प्रकाष बिंदु को काउंटिग आॅब्जर्वर नियुक्त किया गया है। 23 मई को होने वाली मतगणना काउंटिंग आॅब्जर्वर श्री प्रकाष बिंदु की उपस्थिति मे होगी।

मतगणना स्थल पर बीडी, सिगरेट, गुटखा एवं इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस रहेगी प्रतिबंधित

झाबुआ । मतगणना कार्य के लिए नियुक्त शासकीय सेवक, अभ्यर्थी, मतगणना अभिकर्ता, माइक्रो ऑब्जर्वर, अधिकारी, कर्मचारी इत्यादि का प्रवेश प्रातः 6ः00 बजे के बाद प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन, केलकुलेटर, चार्जर इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, तथा पान बीड़ी, सिगरेट ,गुटका इत्यादि सभी प्रतिबंधित रहेंगे। मतगणना कार्य के लिए नियुक्त शासकीय सेवक अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं लाएं पान, गुटखा, तंबाकू इत्यादि भी अपने साथ नहीं रखें।

मतगणना का दिन “ड्राय डे” रहेगा
       
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा मतगणना दिवस के लिये सीआरपीसी की धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत मतगणना समाप्ति तक शुष्क दिवस (ड्राय-डे) घ¨षित किया गया है। मतगणना दिवस पर शराब के विक्रय, वितरण क¨ प्रतिबंधित करते हुए संबंधित विधिक प्रावधान¨ं का सख्ती से पालन किया जाएगा। किसी निर्वाचन क्षेत्र में मतगणना ह¨ने तक उस क्षेत्र के भीतर, ह¨टल, भ¨जनालय, पाठशाला, दुकान में अथवा किसी अन्य पब्लिक या प्रायवेट स्थल पर क¨ई भी स्पिरिटयुक्त, किण्वित या मादक लिकर अथवा वैसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ न त¨ विक्रय अ©र न ही वितरित किया जाएगा। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति क¨ 6 माह के कारावास की सजा अथवा द¨ हजार रुपये के जुर्माने से या द¨न¨ं से दण्डित किया जा सकेगा।

मतगणना की शुरूआत डाक मतपत्रों की गिनती से होगी

झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत 23 मई को होने वाली मतगणना की शुरूआत डाक मतपत्रो की गणना से होगी। लेकिन इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में डाले गये मतो की गणना शुरू करने के लिए डाक मतपत्रो की गणना खत्म होने का इंतजार नही किया जायेगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुसार ईव्हीएम के मतो की गणना का काम डाक मतपत्रो की गणना शुरू होने के आधा घंटे बाद शुरू किया जा सकेगा। हालाकि आयोग ने अपने निर्देशो में यह भी कहा है कि ईव्हीएम के आखरी दौर के पहले वाले चक्र (पेनल्टीमेट राउंड) के मतो की गणना का काम डाक मतपत्रों की गणना का काम खत्म हो जाने के बाद ही शुरू किया जाना चाहिए। आयोग के निर्देशो के अनुसार मतगणना राउंडवार संपन्न होगी। निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक प्रत्येक दौर में मतगणना की रेंडम जाँच करेंगे, इसके अलावा आयोग के रिकार्ड के लिए मतगणना कक्षो की वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जायेगी। मतगणना के पूर्व गणना पर्यवेक्षक इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के केरिंग केस के नंबर तथा मशीन पर अंकित नंबर का मिलान करेंगे और मशीन अभ्यर्थी के एजेंट को भी दिखायेंगे। साथ ही ईव्हीएम में लगी सील भी अभ्यर्थियों के ऐजेंटो को दिखाई जायेंगी। इसके बाद कंट्रोल यूनिट का टोटल बटन दबाकर डाले गये कुल मतो की संख्या ज्ञात की जायेगी, इसका मिलान पीठासीन अधिकारी द्वारा मत लेखा में दर्ज मतो की संख्या से किया जायेगा। मिलान नही होने पर जानकारी रिटर्निंग अधिकारी को दी जायेगी। इस स्थिति में रिटर्निंग अधिकारी के आदेश के बाद ही आगे की मतगणना होगी। संबंधित विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रेक्षक के काउंटर हस्ताक्षर के बाद ही रिटर्निंग अधिकारी राउंडवार परिणामों की घोषणा करेंगे।

मतगणना केन्द्र में बिना पास प्रवेश निषिद्ध रहेगा

 झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तारतम्य में आगामी 23 मई को होने वाली मतगणना के लिये मतगणना केन्द्र शासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। मतगणना केन्द्र में बिना पासधारी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेंगे। साथ ही उन्हें अपने साथ पेन, डायरी के अतिरिक्त अन्य कोई भी वस्तु मोबाइल, कैमरा, पानी की बाटल आदि ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने जानकारी दी कि मतगणना केन्द्र में प्रवेश हेतु बनाये गये मुख्य द्वारों से प्रेक्षक, मीडिया प्रतिनिधियों, अभ्यर्थियों व उनके गणना एजेंट, विशिष्ट अधिकारी तथा मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारी प्रवेश कर सकेंगे।

वैध मतों का छठा हिस्सा नहीं मिलने पर होगी जमानत राशि जप्त

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव लड़ रहे वे सभी उम्मीदवार अपनी निक्षेप राशि या सुरक्षा निधि गंवा बैठेंगे, जिन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुल डाले गये वैध मतों के छठवें हिस्से से कम या बराबर मत प्राप्त होंगे। आयोग के निर्देशों के मुताबिक कुल वैध मतों के 16.66 प्रतिशत अथवा छठवें हिस्से से कम या बराबर मत मिलने पर उम्मीदवार द्वारा नाम निर्देशन पत्र के साथ जमा की गई निक्षेप राशि जप्त कर ली जायेगी । इस राशि को उसे वापस नहीं किया जायेगा।  निर्वाचन आयोग के मुताबिक लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 25 हजार रूपए और अनुसूचित वर्ग के प्रत्याशियों को 12 हजार 500 रूपए की सुरक्षा निधि नामजदगी का पर्चा दाखिल करते वक्त जमा करानी होती है। व्यवस्था यह है कि उम्मीदवार यदि अपने निर्वाचन क्षेत्र में पड़े कुल वैध मतों का 16.66 प्रतिशत हिस्सा (छठवां हिस्सा) भी हासिल न कर सके तो फिर उसके लिए अपनी यह जमानत राशि बचाना मुमकिन नहीं रह जाता।

मतगणना केन्द्र पर चलेगा पता किसको कहां की करनी है गणना

झाबुआ । मतगणना प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने की निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मतगणना के लिए नियुक्त अधिकारियों-कर्मचारियों को मतगणना स्थल पहुंचने पर ही यह बताया जायेगा कि उन्हें किस विधानसभा क्षेत्र की किस टेबल पर मतों की गणना करनी है।  मतगणना कार्य से संबद्ध सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु परिचय पत्र जारी किये जायेंगे। आयोग के निर्देश के मुताबिक मतगणना के दिन मतगणना अधिकारियों को मतगणना केन्द्र पर प्रातः 5 बजे पहुंचना होगा। गोपनीयता की दृष्टि से इन अधिकारियों को विधानसभा क्षेत्र या मतगणना टेबल नंबर की जानकारी पहले से नहीं दी जायेगी। चुनाव आयोग के प्रेक्षक तथा जिला निर्वाचन अधिकारी मतगणना के लिए प्रातः 5 बजे एक स्थान पर तीसरे और अंतिम चरण के रेण्डमाईजेशन हेतु एकत्रित होंगे। इसी समय जिला निर्वाचन अधिकारी मतगणना हेतु जिले के प्रशिक्षित अधिकारियों-कर्मचारियों की सूची प्रेक्षकों को सौंपेंगे।  इसमें गणना पर्यवेक्षक तथा अन्य गणना सहायकों के नामों की सूची होगी। इस दौरान प्रत्येक गणना अधिकारी को एक यूनिक सीरियल नंबर या कोड दिया जायेगा, जो एक तरह से लेवल्ड रहेगा। जिससे यह पता चलेगा कि उसमें उसकी श्रेणी मतगणना पर्यवेक्षक की है या मतगणना सहायक की।   रेण्डमाइजेशन का कार्य व्यक्तिगत (मैन्युअल) रूप से या फिर कम्प्यूटर के माध्यम से किया जायेगा। रेण्डमाइजेशन होने के तत्काल बाद निर्वाचन क्षेत्रवार पोस्टिग (नियुक्ति) सूचियां प्रातः 6 बजे संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को सौंपी जायेंगी। सभी प्रक्रियाओं में समय का विशेष ध्यान रखा जायेगा। जिससे आयोग द्वारा निर्धारित समय प्रातः 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो सके। आयोग के निर्देशानुसार रिकार्ड के लिए मतगणना से संबंधित सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जायेगी।

मीडियाकर्मी मीडिया संेटर तक ही मोबाइल, लैपटाॅप ले जा सकेंगे-जिला निर्वाचन अधिकारी
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतगणना 23 मई को पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे की जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि निर्वाचन का अंतिम पडाव मतगणना है और किसी भी चीज का परिणाम महत्वपूर्ण होता है अतः आयोग द्वारा मतगणना के लिये जारी किये अनुदेशों व लागू किये गये अनुबंधों का कडाई से पालन करें। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं तथा मतगणना स्थल पर प्राधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश पा सकेंगे। मतगणना कार्य में लगाये जाने वाले कर्मचारियों को प्रातःकाल मतगणना स्थल में उपस्थिति देनी होगी। मतगणना में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी। हर राउण्ड के टेबुलेशन के बाद उम्मीदवार/गणना अभिकर्ता को प्राप्त मतों की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। मतगणना में हर राउण्ड के बाद टेबुलेशन सीट तैयार होगी जो उम्मीदवार को दी जायेगी। तदुपरांत अगले राउण्ड की गिनती शुरू होगी।

सेलफोन/मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित
        
मतगणना स्थल पर सेलफोन, मोबाइल आदि अन्य वस्तुएं ले जाना प्रतिबंधित रहेगा, मतगणना स्थल पर मीडिया प्रतिनिधि मीडिया सेंटर तक मोबाइल एवं संचार के लिये आवष्यक उपकरण ले जा सकेंगे। मतगणना कक्ष मे मषीन की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी प्रतिबंधित रहेगी। पत्रकारों या मीडिया को किसी प्रकार का कैमरा स्टेंड मतगणना हाल में लगाने की अनुमति नहीं होगी। भारत निर्वाचन द्वारा अधिकृत पास जिन्हें दिया जाएगा, केवल वही व्यक्ति हाथ का कैमरा रख सकेंगे। इसके अलावा वीडियो लेते समय किसी भी स्थिति में ईवीएम में वास्तविक मतों की फोटो कंधे या हाथ में लिए कैमरे द्वारा लेना वर्जित रहेगा। वह स्थान जहां तक कैमरा घूमता है, उस स्थान को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा पहले से बताया जाएगा। मीडिया प्रतिनिधि सिर्फ मीडिया रूम मे ही मोबाइल फोन का उपयोग कर पायेंगे। संपूर्ण गणना परिसर मे कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन का उपयोग नही कर पायेगा। मीडिया प्रतिनिधि 5-5 के समूह मे अधिकृत अधिकारी के साथ प्रत्येक विधानसभा के गणना कक्ष मे 5-5 मिनट तक रूककर निरीक्षण कर पायेंगे। किसी भी व्यक्ति द्वारा उदण्डता करने पर कडी कार्यवाही होगी।

गणना कर्मियों को दिये जायेंगे अलग-अलग रंग के परिचय पत्र

झाबुआ । लोकसभा चुनाव में डाले गये मतों की गणना के लिए नियुक्त गणना कर्मियों को अलग-अलग रंग के फोटो पहचान पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किये जायेंगे।  संपूर्ण गणना परिसर के लिये सफेद रंग के पहचान पत्र जारी किये जायेंगे। विधानसभावार नियुक्त मतगणना कर्मियों को दिये जाने वाले पहचान पत्र का रंग भी अलग अलग होगा। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के लिये नियुक्त गणना कर्मियो के पहचान पत्र का रंग हल्का नीला, विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के लिये पीला एवं विधानसभा क्षेत्र थांदला के लिये गुलाबी रंग के पहचान पत्र जारी किये जा रहे है।

उम्मीदवारों के गणना एजेंटों को भी दिये जायेंगे अलग-अलग रंग के पहचान पत्र
लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए नियुक्त गणना कर्मियों की तरह उम्मीदवारों के गणना अभिकत्र्ताओं को भी अलग-अलग रंग के पहचान पत्र दिये जायेंगे। गणना अभिकत्र्ताओं को उसी कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी जिसके लिए उन्हें पहचान पत्र जारी किया गया है। वे दूसरे विधानसभा क्षेत्र के गणना कक्ष में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। गणना अभिकत्र्ता यदि नियत गणना कक्ष से अन्य स्थान पर घूमते पाये गये तो उन्हें सुरक्षा कर्मियों द्वारा बाहर कर दिया जायेगा।

गणना हेतु विधानसभावार 14-14 टेबल लगाई जायेगी 26 राउंड मे होगी गणना पूर्ण

 झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतगणना कार्य हेतु कलेक्टर एवं जिला जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के लिये जारी किये अनुदेशों के अनुसार मतगणना का कार्य शासकीय पोलेटेक्निक कालेज झाबुआ में 23 मई को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगा। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं तथा मतगणना स्थल पर प्राधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश पा सकेंगे। मतगणना कार्य में लगाये जाने वाले कर्मचारियों को प्रातः 5 बजे मतगणना स्थल में उपस्थिति देनी होगी। मतगणना में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी। हर राउण्ड के टेबुलेशन के बाद उम्मीदवार/गणना अभिकर्ता को प्राप्त मतों की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना हेतु 14-14 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना में हर राउण्ड के बाद टेबुलेशन सीट तैयार होगी जो उम्मीदवार को दी जायेगी। तदुपरांत अगले राउण्ड की गिनती शुरू होगी। मतगणना कार्य 26 राउंड मे पूर्ण होगा।

मतगणना हेतु सहायक रिटर्निंग अधिकारियो एवं अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियो के बीच कार्य विभाजन

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 अंतर्गत झाबुआ जिले के विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ, विधानसभा क्षेत्र- 194 थांदला एवं विधानसभा क्षेत्र-195 पेटलावद मे मतगणना हेतु अधिसूचित सहायक रिटर्निंग अधिकारियो एवं अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियो के बीच मतगणना कार्य हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा कार्य विभाजन आदेष जारी किया गया है, जारी आदेषानुसार श्री के सी परते सहायक रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ के साथ श्री भगवतसिंह भिलाला तहसील झाबुआ टेबल क्रमांक 1 से 7 एवं श्रीमती मधु नाक नायब तहसीलदार झाबुआ टेबल क्रमांक 8 से 14 पर कार्य करेंगे। श्री जुनावसिंह बघेल सहायक रिटर्निंग अधिकारी थांदला के साथ श्री गणपत सिंह डावर तहसीलदार थांदला टेबल क्रमांक 1 से 7 एवं श्रीमती ललीता गडरिया नायब तहसीलदार थांदला टेबल क्रमांक 8 से 14 पर कार्य करेंगे। श्री हर्षल पंचोली सहायक रिटर्निंग अधिकारी पेटलावद के साथ श्री जितेेंद्र अलावा नायब तहसीलदार पेटलावद टेबल क्रमांक 1 से 7 एवं श्री भूपेेंद्र भिडे नायब तहसीलदार पेटलावद टेबल क्रमांक 8 से 14 पर कार्य करेंगे।

मतगणना कार्य हेतु अधिसूचित पोस्टल बैलेट/ईटीपीबीएस के कार्य विभाजित

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 अंतर्गत झाबुआ जिले के विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ, विधानसभा क्षेत्र-194 थांदला एवं विधानसभा क्षेत्र-195 पेटलावद के अधिसूचित पोस्टल बैलेट कार्य हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा कार्य विभाजन आदेष जारी किया गया है, जारी आदेषानुसार श्री रविंद्र चैहान तहसीलदार रानापुर को टेबल क्रमांक 1 पर, श्री राजेष सोरते, तहसीलदार मेघनगर को टेबल क्रमांक 2 पर, श्री अजय चैहान नायब तहसीलदार रानापुर को टेबल क्रमांक 3 पर एवं श्री प्रवीण ओहारिया नायब तहसीलदार रामा को टेबल क्रमांक 4 पर कार्य करने हेतु आदेषित किया गया है। ईटीपीबीएस के मतगणना कार्य हेतु श्री मुकेष काषिव तहसीलदार पेटलावद को टेबल क्रमांक 1 पर कार्य करने हेतु आदेषित किया गया है।

मतगणना अभिकर्ता के वाहन पार्किंग की व्यवस्था मंडी प्रांगण मे रहेगी

झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि मतगणना दिवस 23 मई को राजनैतिक पार्टियो के मतगणना अभिकर्ताओ के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था मंडी प्रांगण में की गई है। अभिकर्ता वाहन पॉलिटेक्निक कॉलेज के बाहरी गेट तक ला सकते हैं। वाहन से उतरने के बाद मतगणना कार्य के लिए नियुक्त मतगणना अभिकर्ता 23 मई को प्रातः 6ः00 बजे तक पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में प्रवेश सुनिश्चित करें एवं वाहनो की पार्किंग मंडी प्रांगण मे ही करवाये।

फेसबुक एवं ट्विटर पर भी उपलब्ध रहेगी राउंडवार जानकारी
       
झाबुआ । मतगणना परिणाम की राउंड वार जानकारी तत्काल सोषल मीडिया पर भी पोस्ट की जायेगी। आमजन कलेक्टर झाबुआ के फेसबुक पेज /बवससमबजवतरींइनं एवं जनसंपर्क झाबुआ के फेसबुक पेज/चतवरंदेंउचंतारींइनं पर देख सकते है। इसके साथ ही कलेक्टर झाबुआ के ट्विटर अकाउंट बवससमबजवतरींइनं/रंदेंउचंताउचण्बवउ जनसंपर्क कार्यालय के ट्विटर अकाउंट चतवरींइनं/रंदेंउचंताउचण्बवउ  पर भी जानकारी उपलब्ध रहेगी।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 मई

$
0
0
कड़ी सुरक्षा और प्रेक्षकों की मौजूदगी में मतगणना संपन्न

sehore news
लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतगणना गुरूवार को स्थानीय शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर तमाम व्यवस्थाओं व सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में मतगणना हुई। तय समय पर मतगणना प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, विभिन्न राजैनतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांक रूम का ताला खोला गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान सहित प्रेक्षक मतगणना स्थल पर चल रही प्रत्येक गतिविधियों पर नजरें बनाए हुए थे। सभी विधानसभाओं की गणना संबंधित विधानसभाओं के सहायक रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा संपन्न कराई गई।  संसदीय क्षेत्र 19-भोपाल अन्तर्गत 159-सीहोर विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी की प्रत्‍याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को लगभग 1 लाख 2 हजार 33 मत एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्री दिग्विजय सिंह को लगभग 47 हजार 160 मत प्राप्त हुए। संसदीय क्षेत्र 21-देवास अन्तर्गत 157-आष्टा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी को लगभग 1 लाख 22 हजार 832 एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्री प्रहलाद सिंह टिपानिया को लगभग 75 हजार 458 मत प्राप्त हुए। संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा अन्तर्गत 158-इछावर एवं 156-बुदनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी श्री रमाकांत भार्गव को इछावर विधानसभा क्षेत्र से लगभग 97 हजार 598 तथा बुदनी विधानसभा क्षेत्र से लगभग 1 लाख 31 हजार 693 मत तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्री शैलेन्द्र रमेशचन्द्र पटेल को इछावर विधानसभा क्षेत्र से लगभग 57 हजार 405 एवं बुदनी विधानसभा क्षेत्र से लगभग 48 हजार 547 मत प्राप्त हुए।  

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 23 मई

$
0
0
लोकसभा सामान्य निर्वाचन विदिशा जिले की पंाचो विधानसभाओं की मतगणना सम्पन्न 

vidisha news
विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए हुए मतदान उपरांत आज गुरूवार 23 मई को एसएटीआई के कक्षो में मतगणना कार्य प्रातः आठ बजे से शुरू हुआ। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मतगणना पे्रक्षक श्री आरके मिश्रा तथा श्री व्यंकटेशपति एस के द्वारा मतगणना कक्षो का जायजा लिया गया और उनकी उपस्थिति में मतगणना कार्य सम्पन्न हुआ है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने संयुक्त रूप से मतगणना कक्षो का भ्रमण कर मतगणना कार्यो का सतत जायजा लिया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा मीडियाकर्मियों के लिए निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप बनाए गए मीडिया कक्ष में भी पहुंचकर मीडियाकर्मियों संवाद स्थापित किया।  मतगणना कार्य पूर्ण होने के उपरांत संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग आफीसर द्वारा अभ्यर्थियों को प्राप्त मतो की राउण्डवार जानकारियों की उद्घोषण की गई है।  ज्ञातव्य हो कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 सागर में विदिशा जिले की तीन विधानसभाएं क्रमशः कुरवाई, सिरोंज एवं शमशाबाद शामिल है। संसदीय क्षेत्र सागर के अंतर्गत जिले की तीनो विधानसभाओं में अभ्यर्थियों को मिले मतो की एकजाई जानकारी इस प्रकार से है। इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री प्रभु सिंह ठाकुर को 126773 मत प्राप्त हुए है। बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी श्री राजकुमार यादव को 7813 मत, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री राजबहादुर सिंह को 259685 मत, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अभ्यर्थी श्री कमल खटीक को 3035 मत, समग्र उत्थान पार्टी के अभ्यर्थी श्री रामनरेश तिवारी को 616 मत, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी श्री विनय सेन को 482 मत तथा चार निर्दलीय अभ्यर्थियों में से श्री कंछेदी लाल कुशवाह को 1084 मत, मो खुर्रम कुरैशी को 764 मत, श्री देवेन्द्र जैन को 1730 मत तथा श्री महेन्द्र सिंह को 1459 मत प्राप्त हुए है। संसदीय क्षेत्र 05 सागर के अंतर्गत 3468 नोटा (इनमे से कोई नही) भी शामिल है।  लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा-रायसेन के अंतर्गत जिले की दो विधानसभाएं क्रमशः विदिशा एवं बासौदा शामिल है उपरोक्त दोनो विधानसभाओं में अभ्यर्थियों को प्राप्त मतो की एकजाई जानकारी इस प्रकार से है। बहुजन समाज पार्टी की अभ्यर्थी गीतावली अहिरवार को 2805 मत, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री रमाकांत भार्गव को 197074 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री शैलेन्द्र रमेशचन्द्र पटेल को 72600 मत, प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी श्री मदन लाल भदौरिया को 740 मत, बहुजन मुक्ति पार्टी के श्री रामकृष्ण सूर्यवंशी को 172 मत प्राप्त हुए है। इसके अलावा आठ निर्दलीय अभ्यर्थियों में से श्री अनिल मालवीय को 124 मत, मो तलत खाॅन को 174 मत, श्री देेवेन्द्र सिंह चैहान को 440, श्री नवीन जाटव को 188 महंत प्रताप गिरी को 177 मत, श्री विवेक कुमार को 243 मत, श्री शैलेन्द्र पटेल को 582 मत तथा श्री सुधीर कुमार को 810 मत प्राप्त हुए है। जबकि उपरोक्त संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 1800 नोटा (इनमे से कोई नही) भी शामिल है।

बिहार : एनडीए की जीत पर पार्टी कार्यालय में उमंगभरी भीड़

$
0
0
नीतीश और सुशील के नेतृत्व में बिहार में शानदार कार्य का परिणाम 
bjp-bihar-celebrate-win
पटना,23 मई।राजधानी पटना में है बीजेपी पार्टी कार्यालय। यहां पर उमंग से लबालब वाली भीड़ है। आखिर हो क्यों नहीं ! भारतीय मतदाताओं ने सात चरणों में पीएम नरेन्द्र दामोदर मोदी पर विश्वास करके द्वितीय बार पीएम बनाने को लेकर मतदान किया है। सात चरणों वाले चुनाव के समाप्त होते ही मीडिया ने एक्जिट पोल दिखाना शुरू किया। इससे विरोधी दलों को सदमा लगने लगा। माननीय सर्वोच्च न्यायालय और चुनाव आयोग के दरवाजे खटखटनाने लगे। खैर, बिहार में प्रथम चुनाव परिणाम सामने आया है। 12.10 पीएम बिहार में एनडीए की पहली जीत, दरभंगा सीट से भाजपा उम्मीदवार गोपलजी ठाकुर ने दो लाख से ज्यादा वोटों से बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने राजद उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी को हरा दिया है। 12.12 बजे वाल्मीकिनगर से जेडीयू उम्मीदवार वैद्यनाथ महतो ने जीत दर्ज की तो वहीं सीतामढ़ी सीट से जेडीयू उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू ने भी भारी मतों से जीत तय की। बीजेपी कार्यालय में दीघा विधान सभा के विधायक संजीव चैरसिया, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राजन क्लेमेंट साह आदि जोलीमूड में हैं। उनका कहना है कि 40 सीट पर 38 सीट जीतेंगे। 

बिहार : भाकपा ने भाजपा द्वारा बेगूसराय कार्यालय पर हमले की निंदा की

$
0
0
cpi-condemn-attack-on-party-office-begusaray
पटना 23 मई 2019। बिहार के वामदलों ने बेगूसराय स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय पर भातरीय जनता पार्टी के द्धारा आज किये गये हमले की तीव्र निंदा की है और बेगूसराय सहित सभी जिलों में वामदलों के कार्यालयों और कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की मांग बिहार सरकार से की है। आज यहाँ जारी एक संयुक्त विज्ञप्ति में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के राज्य सचिव कुणाल तथा भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मा.) के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा है कि आज लोकसभा चुनावो के परिणाम सामने आते ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के उग्र दल ने बेगूसराय स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय पर बम और ईट पत्थर से दिन दहाड़े हमला कर  दिया। इस हमले में कुछ लोग घायल भी हो गये। ज्ञातव्य  है कि बेगूसराय लोकसभा सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कन्हैया कुमार भी एक प्रत्याशी थे जिन्हे सभी वामदलों का समर्थन प्राप्त था।  वाम नेताओ ने कहा है कि यह उग्र और हिंसक हमला एक राजनितिक हमला है। भारतीय जनता पार्टी हिंसा के सहारे विरोधी राजनीति को कुचलना चाहती है जो लोकतांत्रिक समाज के लिए अत्यंत खतरनाक है। वाम नेताओं ने आरोप लगाया है की भाजपा की उग्र और हिंसक राजनीति इससे ज्यादा बड़ा नंगा रूप और क्या हो सकता है वामदलों के नेताओ ने आशंका व्यक्त की है कि बेगूसराय सहित राज्य के अन्य जिलों में भी वामदलों के कार्यालयों और कार्यकर्ताओं पर हिंसक हमले हो सकते है। क्योकि बेगूसराय की आज की घटना से यही पता चलता है कि चुनाव के जीत के नशे में भारतीय जनता पार्टी अपने विरोधियो को सबक सिखाने की साजिश कर रही है। इन वामदलों के नेताओं ने बिहार सरकार, खासकर मुख्यमंत्री से मांग की है कि वामदलों सहित विपक्षी दलों के कार्यालयों एवं कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की गारंटी करें।

बेगूसराय : कमल ने दिखला दिया कमाल अपना

$
0
0
giriraj-won-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगुसराय पूर्व सैनिक संघ ने राष्ट्रवाद के पक्ष में सेवानिवृत एवं सेवारत सैनिकों व उनके परिवार सगे सम्बन्धियों सहित वामपंथी के गाँव मे जाकर उन्हें जगरूक किया।सभी सैनिकों का कहना है कि हमलोंगों ने जितना अथक मेहनत और प्रयास किया उसका फल सामने आ रहा है।हमारे गिरिराज दा लगभग दो,ढाई लाख वोट से जीतेंगे।अभी दो लाख 32 हजार वोट से आगे चल रहे हैं।और हुआ भी बेगुसराय से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह 4 लाख 19 हजार मतों से जीत हासिल कर ली है।यह जीत बेगुसराय के मतदाताओं की जीत है,हम पूर्व सैनिकों का काम था राष्ट्रवाद को बढ़ावा देना वो हमने किया फलतः जनता ने भी राष्ट्रवाद को सर माथे पर रखा और कन्हैया जैसे देशद्रोही को नकार दिया।

बेगूसराय में BJP और CPI कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प।
बेगूसराय में चुनावी रुझानों के बीच भाजपा और सीपीआई समर्थकों के बीच गुरुवार को हिंसक झड़प हो गया। शांत कराने के लिए एसपी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर घटनास्थल पर पहुंची हुई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक की है।

सीपीआई कार्यालय के सामने पटेल चौक के पास हुई घटना।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सीपीआई के जिला कार्यालय के सामने यह घटना हुई है। गिरिराज सिंह की बढ़त के बाद सीपीआई ऑफिस के कुछ दूर भाजपा के उत्साहित कार्यकर्ता आतिशबाजी कर रहे थे। इसी दौरान दोनों समर्थकों के बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी हुई हैं दोनों के समर्थक एक दूसरे पर रोड़ेबाजी करने लगे।किन्तु बात आगे बढ़ने से थम गई किसी अनहोनी की खबर नहीं है। बेगुसराय लोकसभा सीट अन्तर्राष्ट्रीय हॉट सीट के रूप में विख्यात होना बड़े ही गर्व की बात रही है।जिसका श्रेय सीधा जाएगा जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष डॉ०कन्हैया कुमार के झोले में जी बेगुसराय का नाम फलक पर पहुंचा दिया।बदकिस्मती यह कि इसके प्रचार-प्रसार में एक से एक फिल्मी हस्ती,गीतकार जावेद अख्तर,मशहूर अभिनेत्री शाबाना आज़मी, मशहूर अभिनेता प्रकाश राज,शेहला रसीद, स्वरा भास्कर,जिग्नेश मेवानी के साथ जेएनयू के कई छात्र-छात्रायें, एएमयू के।कई छात्र-छात्राओं का समर्थन और कैम्पेन के बावजूद भी हार जाना ये दुर्भाग्य नहीं ति और क्या है।सबसे बड़ा दुर्भाग्य तो उसी दिन हो गया था जब आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद ने डॉ० कन्हैया कुमार को नजरअंदाज कर दरकिनार कर दिया था।खैर भारत की जनता अब काफी समझदार ही गई है किसके साथ रहना है किसके साथ नहीं यह ब-खूबी जान चुकी है।इसलिये जीत-हार जो होना था सो हुआ।

निषाद नेताओं ने गिरिराज सिंह को दी बधाई।
बेगूसराय से बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह की ऐतिहासिक जीत पर निषाद नेताओं ने बधाई दी है।बधाई देने वालों में बेगूसराय निषाद संघ के जिलाध्यक्ष अरूणचंद्र,निषाद संघ के संरक्षक रामाश्रय निषाद,बेगूसराय प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया सुरेंद्र कुमार सहनी,सरपंच प्रमोद सहनी,मुखिया निर्मला देवी,पूर्व जिला पार्षद
सुभद्रा देवी आदि शामिल हैं।इन नेताओं ने कहा कि जिले में निषाद मतदाताओं ने देश में मजबूत सरकार बनाने के लिए सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी फैक्टर को दरकिनार कर मतदान किया था।

पूर्णिया : यह विकास और राष्ट्रवाद की जीत है : भाजपा

$
0
0
development-win-bjp
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता)  :भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र नगर मधुबनी स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के रिकॉर्ड मतों से जीत का जश्न पर आतिशबाजी की तथा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर तथा मिठाई खिला कर बधाई दी। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने पूर्णिया लोकसभा के सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश की जनता ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को पूर्ण बहुमत का जनादेश दिया है। भाजपा प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक एवं अनंत भारती ने संयुक्त रूप से कहा कि देश की जनता ने पहली बार जातिगत राजनीति को तोड़ते हुए विकास और सुशासन को जीत दिलाई है। यह विकास और राष्ट्रवाद की जीत है। मीडिया प्रभारी सुमित प्रकाश ने कहा कि यह जीत अभूतपूर्व है। देश ने धर्म और जाति भेद से उठकर नरेंद्र मोदी में अपना विश्वास दिखाते हुए राष्ट्रवाद और विकास के लिए वोट किया। फिर एक बार मोदी सरकार और नए भारत के निर्माण का सपना साकार होगा। हर्ष व्यक्त करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं में प्रफुल्ल रंजन वर्मा, विजय खेमका, प्रदीप दास,  राकेश कुमार, अनंत भारती, मृगेंद्र देव, राजीव रॉय, सुमित प्रकाश, विनोद यादव, अंगद मंडल, विनय सिन्हा, विजय सिंह, अनिल चौधरी, श्रीओम, भानु आदित्य, मनोज साह, राजेंद्र साह, बीपी पाटोदिया, शशांक शेखर उर्फ गुडडू, जगतलाल वैश्यंत्री, धीरज पराशर, सुनील भंसाली, राकेश साह, अर्चना साह, सूरज साह इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

पूर्णिया : ये जीत उनकी, जिन्होंने देश पहले है को साबित कर दिया है : विजय खेमका

$
0
0
nation-win-vijay-khemka
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) :विधायक जनसंपर्क कार्यालय में विधायक विजय खेमका ने जनता एवं भाजपा कार्यकर्ता के साथ एनडीए के प्रचंड बहुमत के लिए, शंखध्वनि तथा वेद मंत्र के साथ हवन किया। वेद मंत्र संत मुरारी बाबा तथा आचार्य विनोद शर्मा ने किया। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की भारी जीत पर भाजपा कार्यकर्ता तथा लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए, गुलाल अबीर एक दूसरे को लगाया तथा खुशी में लड्डू खिलाकर सब का मुंह मीठा किया। भारत के मान सम्मान के गौरव विश्व विख्यात सर्वमान्य नेता नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में एनडीए की एतिहासिक जीत के लिए, सदर विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया की जनता की ओर से देश के प्रधानमंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी। विधायक ने कहा कि ये एतिहासिक जीत देश के राष्ट्रभक्तों की जीत है। जिन्होंने देश पहले है को साबित कर दिया है। भाजपा को प्राप्त पूर्ण बहुमत में भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता के परिश्रम का परिणाम है। विधायक ने पूर्णिया में एनडीए की भारी जीत के लिए पूर्णिया की जनता को बधाई दी। सनौली चौक पर भाजपा कार्यकर्ता ने कंधे पर राष्ट्रीय झंडा लेकर, मोदी सरकार के एतिहासिक जीत पर मोदी जिंदाबाद, भाजपा जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारे लगाए। भाजपा कार्यकर्ता ने जनता को जीत की मिठाई खिलाई। जीत के जश्न में भाजपा नेता राम प्रसाद साह, सकलदीप राजपाल, वाणा प्रताप सिंह, सुकेश गुप्ता, चंदन पासवान, मुरारी बाबा, विजय मांझी, किशोर केशरी, संजय मोहन प्रभाकर, मंगल महलदार, मुकेश मिश्रा, संजय मिश्रा, चन्दन भगत, चंदन यादव, सुकेश पाल, विरेंद्र सिंह, प्रकाश दास, राजेश चौरसिया, अरुण गोस्वामी, सुजीत सिन्हा, गोपाल केशरी, अरविंद साह, संजय पटवा, अजीत सिन्हा, डॉ मनोज साह, लखनलाल भगत, राकेश साह, श्रीओम, सत्यनारायण पासवान, सत्यनारायण बजाज, जगत लाल वैश्यंत्री, राजेश सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता ने जीत की खुशी मनाई।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images