Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

बिहार : सभी बैटरी चलित वाहनों की नम्बर प्लेट बदलनी होगी : परिवहन निगम

$
0
0
batry-plate-will-be-change-government
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बैटरी से चलने वाले सभी इलेक्ट्रिक वाहनों पर अब हरे रंग की नंबर प्लेट होगी। इस नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर विभिन्न श्रेणियों के आधार पर पीले और सफेद रंग में अंकित की जाएगी। परिवहन विभाग सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा है कि सभी बैटरी चालित वाहनों के लिए हरे रंग की नंबर प्लेट अनिवार्य की गई है। परिवहन सचिव ने बताया कि परिवहन वाहनों (व्यवसायिक) में हरे रंग की नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर पीले रंग में अंकित होगी। वहीं अन्य सभी श्रेणी या निजी वाहनों के बैटरी वाहनों पर रजिस्ट्रेशन नंबर हरे रंग की नंबर प्लेट पर सफेद रंग में लिखी जाएगी। इस संबंध में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस बारे में केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 में संशोधन को अधिसूचित किया है। इस नई व्यवस्था के तहत पुराने ई रिक्शा, जिसमें पीले रंग के प्लेट पर काले रंग में रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित है उन सभी का नंबर प्लेट बदलने की कार्रवाई की जाएगी।परिवहन सचिव ने बताया कि हरे रंग की नंबर प्लेट होने से ई वाहनों की दूर से पहचान हो सकेगी। चेकिंग के दौरान भी दूर से पता चल सकेगा कि वाहन ई श्रेणी का है या नहीं। जबकि डीजल, पेट्रोल या गैस चालित वाहनों में निजी वाहन पर सफेद और कॉमर्शियल वाहन पर पीले रंग का नंबर प्लेट लगा होता है। इस पर नंबर काले रंग से लिखे होते हैं। जो ई वाहन पहले से हैं उन वाहन मालिकों को एक माह के अंदर तय प्रारुप के अनुसार अपने वाहन का नंबर प्लेट बदलवाने को कहा जाएगा। इसके बाद ही उनके वाहनों की फिटनेस होगी।विशेष तौर पर यह व्यवस्था कॉमर्शियल के साथ निजी वाहनों पर प्रभावी होगी। ई रिक्शा के साथ बैटरी से चलने वाली स्कूटी पर भी नए नियम के तहत नंबर प्लेट लगाई जाएगी। आदेश का पालन न करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परिवहन सचिव ने बताया कि पर्यावरण को देखते हुए ई वाहनों के नंबर प्लेट का रंग हरा किया गया है। यह वाहन पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होते हैं। इनमें न तो वायु प्रदूषण और न ही ध्वनि प्रदूषण होता है।

बेगूसराय : जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कल्याणकेण्ड एकेडमी बना चैंपियन

$
0
0
district-taiqwando-begusarai
अरुण कुमार (आर्यावर्त) विगत 25 एवं 26 मई 2019 को जुबली हॉल बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में चल रहे दो दिवसीय 18 वी जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का देर संध्या समापन  हुआ।  समापन समारोह में बरौनी रिफाइनरी टेक्निकल के सीजीएम श्री ए के तिवारी, मेडिकल डीजीएम डॉ डी के दास, कल्याण केंद्र सचिव फुलेना रजक, महिला क्लब सचिव उषा सिन्हा,ऑफिसर्स क्लब के प्रतिनिधि मोहम्मद शकील,बेगूसराय एथलेटिक्स संघ सचिव दीपक कुमार दीप,मध्य विद्यालय बीहट के एच एम रंजन कुमार, किलकारी कार्यक्रम संयोजक अनुपमा सिंह, बीटीएमयू उपाध्यक्ष महेश राव, मनोज कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी वागीश आनंद, गंगा डेयरी के प्रभात कुमार सिंह,राजीव कुमार, बिहार ताइक्वांडो संघ के ओब्जर्वर सुजीत कुमार,अधिवक्ता अशोक कुमार आदि के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किया गया।जिला ताइक्वांडो संघ सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार ने बताया कि कल्याण केंद्र ताइक्वांडो एकेडमी ने 26 स्वर्ण पदक, 14 रजत तथा 25 कांस्य पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया  तथा 17 स्वर्ण, 9 रजत एवं 12 कांस्य पदक प्राप्त कर बरौनी ताइक्वांडो क्लब  उपविजेता टीम बनी। इस आयोजन में जिले के विभिन्न विद्यालयों व क्लबों के ताइक्वांडो प्रशिक्षक मणिकांत,मो0 फुरकान,अनिल कुमार तांती,मनोज कुमार स्वर्णकार,जय शंकर चौधरी,महेंद्र कुमार, मोहम्मद आबिद,श्याम कुमार राज,शिव कुमार, नीरज कुमार,रुपेश कुमार,खुशबू कुमारी,सौरभ कुमार व धर्मवीर कुमार को सम्मानित किया गया। सचिव ने आगे बताया कि अंतिम दिन में पदक पाने वाले क्रमशः :-  खिलाड़ियों में कैडेट बालिका वर्ग,वर्ग में अंडर 29 किलोग्राम में शिवानी कुमार स्वर्ण, तनु कुमारी रजत, तनु प्रिया कांस्य,अंडर 33 किलोग्राम वर्ग में अंजली स्वर्ण,दिव्यांशा रजत,आलिशा शकील, अंदर 37 किलोग्राम वर्ग में स्मिता स्वर्ण,सपना रजत,माला कांस्य व सोनी कांस्य अंडर 41 किलोग्राम में सृष्टि कुमारी स्वर्ण,मुस्कान साहू रजत,महिमा कांस्य, आकांक्षा कांस्य,अंडर 44 किलोग्राम में आस्था स्वर्ण,मेघा रजत, गीता कांस्य,अनु कुमारी कांस्य,अंडर 47 किलोग्राम में अवंतिका स्वर्ण,वंशिका रजत, वैष्णवी कांस्य,अफ़सा शकील कांस्य,अंडर 51 किलोग्राम मे लकी कुमारी स्वर्ण,शिखा रजत,राखी कांस्य,अंजली कांस्य,अंडर 55 किलोग्राम में प्राबृता स्वर्ण, पिंकी रजत,श्रेया वत्स कांस्य,सोनम कुमारी कांस्य,अंडर 59 किलोग्राम में ग्रेसी शरण स्वर्ण पदक प्राप्त किया। कैडेट बालक वर्ग में अंदर 33 किलोग्राम में आलोक कुमार स्वर्ण,केशव कुमार रजत,प्रिंस कुमार कांस्य,शिवम सुमन कांस्य,अंडर 37 किलोग्राम में सिद्धित स्वर्ण,गोलू रजत,लक्ष्य कांस्य,प्रिंस कांस्य,अंडर 41 किलोग्राम में अजय कुमार स्वर्ण,अभिनव रजत, गुलशन कांस्य,मोहम्मद रिजवान कांस्य,अंडर 45 किलोग्राम में सूर्या राज स्वर्ण,ऋतुराज रजत, सत्यजीत कांस्य,साहिल परवेज कांस्य,अंडर 49 किलोग्राम में आयुष स्वर्ण,आदित्य राज रजत,अनिकेत कांस्य,अमरजीत कांस्य,अंडर 53 किलोग्राम में अमृत स्वर्ण,अमन रजत, आदर्श कांस्य,आयुष कांस्य,अंदर 57 किलोग्राम में केशव राज स्वर्ण,सानिध्य भरद्वाज रजत,अतुल कांस्य,प्रियरंजन कांस्य,अंडर 61 किलोग्राम मे  हेमंत कुमार स्वर्ण,अविनाश रजत,अकाश भारद्वाज कांस्य, रजनीश कांस्य,अंडर 65 किलोग्राम में मनितोष स्वर्ण,नयन राज रजत,ओवर 65  किलोग्राम में सुदर्शन स्वर्ण,आशुतोष घोष रजत पदक प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में अंडर 42 किलोग्राम मे रानी प्रवीण स्वर्ण,पूनम रजत,अंडर 44 किलोग्राम में मासूम स्वर्ण,खुशी रजत,झुन्नी कांस्य,अंडर 46 किलोग्राम में रागनी स्वर्ण, शोभा रजत,अंडर 49 किलोग्राम में पूजा स्वर्ण काजल रजत,मौसम कांस्य,सिद्धि भारती कांस्य,अंडर 52 किलोग्राम में रागनी स्वर्ण, अंडर 55 किलोग्राम में सोनी कुमारी स्वर्ण, प्रीति कुमारी रजत,अंडर 59 किलोग्राम मे श्रेया रानी स्वर्ण,63 किलोग्राम में आकांक्षा स्वर्ण, अंडर 68 किलोग्राम में अमीषा भारती स्वर्ण,ओवर 68 किलोग्राम में प्रिया स्वर्ण प्राप्त किया । जूनियर बालक वर्ग में 45 किलोग्राम में पवन स्वर्ण,बिट्टू रजत,गोलू कांस्य,अमित कांस्य, अंडर 48 किलोग्राम में शिवम राज स्वर्ण, अविनाश कांस्य,प्रिंस कांस्य,मोहम्मद फैजान कांस्य,अंदर 51 किलोग्राम में अभिषेक स्वर्ण,मौहम्मद युनुश रजत,अंकज कांस्य,आयुष कांस्य,अंडर 55 किलोग्राम मे शिवम स्वर्ण, आशीष रजत,गौतम कांस्य,सूरज कांस्य,अंडर 59 किलोग्राम में अमित स्वर्ण,अंकित रजत अतुल कांस्य,मिनह तुलाह फ़ैज़ कांस्य,अंडर 63 किलोग्राम में संदीप स्वर्ण,कृष्णा केसरी रजत,श्रीराम कांस्य, श्री राम अंडर 73 किलोग्राम में प्रिंस चंद्रा स्वर्ण,अंडर 78 किलोग्राम में प्रिंस स्वर्ण,ओवर 78 किलोग्राम रोशन कुमार स्वर्ण, साहिल रजत पदक प्राप्त किया । सीनियर बालिका वर्ग में अनामिका कुमारी स्वर्ण,अंशु कुमारी रजत,सादिया परवीन कांस्य,  प्रगति गुप्ता कांस्य,अंडर 59 किलोग्राम में सिंपल स्वर्ण,अप्सरा रजत,अंडर 53 किलोग्राम में संध्या स्वर्ण,सोनाली रजत,अंडर 57 किलोग्राम में आयुषी स्वर्ण,अंदर 67 किलोग्राम कामनी स्वर्ण,अनुप्रिया रजत पदक प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग में धीरज स्वर्ण,अजीत रजत,देशांत कांस्य,धीरज कांस्य,अंडर 58 किलोग्राम मे  सिद्धार्थ स्वर्ण,नीरज रजत, हरिमोहन कांस्य,विकास कांस्य,अंडर 63 किलोग्राम में विशाल कुमार राम स्वर्ण,प्रहलाद रजत,चंद्रकांत कांस्य,अंडर 68 किलोग्राम में पीयूष स्वर्ण,किशन रजत,नितेश कांस्य,प्रवीण कांस्य,अंडर 74 किलोग्राम में विकेश कुमार यादव स्वर्ण,सूरज रजत,अंडर 80 किलोग्राम आयुष स्वर्ण,शशांक रजत,अंडर 87 किलोग्राम  सौरव  स्वर्ण,कुमार शांतनु रजत, ओवर 87 किलोग्राम में बबलू यादव स्वर्ण, अजीत रजत,अभिषेक कांस्य पदक प्राप्त किए।

राजीव गौबा हो सकते हैं अगले कैबिनेट सचिव

$
0
0
rajiv-gauba-next-cabinet-secretery
नयी दिल्ली, 27 मई, केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा को पी के सिन्हा के स्थान पर अगला कैबिनेट सचिव नियुक्त किया जा सकता है।  अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सिन्हा का चार साल का कार्यकाल 12 जून को समाप्त हो रहा है। छत्तीसगढ़ कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी और   जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रह्मण्यम, गौबा के बाद केंद्रीय गृह सचिव पद के लिए शीर्ष दावेदार प्रतीत हो रहे हैं। सबसे वरिष्ठ नौकरशाहों में से एक गौबा केंद्र सरकार के साथ ही झारखंड और बिहार सरकारों में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। गृह सचिव के रूप में उनके दो साल का कार्यकाल 31 अगस्त को पूरा होगा। इस संबंध में जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा कि पूरी संभावना है कि गौबा अगले कैबिनेट सचिव होंगे। कैबिनेट सचिव का पद देश की नौकरशाही में शीर्ष पद है। अगर 1982 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी गौबा को कैबिनेट सचिव नियुक्त किया जाता है तो उनका कार्यकाल दो साल का होगा। इसे आगे दो वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है। सिन्हा को पहली बार 2015 में दो साल के लिए नियुक्त किया गया था। उन्हें 2017 और 2018 में एक एक वर्ष का विस्तार दिया गया। सिन्हा के दोनों पूर्ववर्तियों - अजीत कुमार सेठ और के एम चंद्रशेखर - ने भी चार चार साल तक इस पद पर काम किया था। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 30 मई को पदभार ग्रहण करने के बाद अगर नयी सरकार में मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति अगर गौबा के नाम को मंजूरी देती है तो उन्हें सिन्हा से कार्यभार संभालने से पहले जून के पहले सप्ताह में कुछ समय के लिए विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया जाएगा।

निजामाबाद नहीं छोडूंगी : कविता

$
0
0
will-not-leave-nizamabad-kavita
हैदराबाद, 27 मई, तेलंगाना राष्ट्र समिति की नेता के . कविता ने सोमवार को कहा कि वह निर्वाचन क्षेत्र नहीं छोड़ेंगी और लोगों के लिए काम करती रहेंगी । मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता निजामाबाद निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव हार गयी थीं । उन्होंने कहा, ‘‘मैं तेलंगाना और निजामाबाद के लोगों, खास कर तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं को कहना चाहूंगी कि राजनीति आौर लोकतंत्र में हार जीत लगी रहती है ।’’ कविता ने कहा, ‘‘लेकिन टीआरएस ने हमेशा तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं के लिए काम किया है जो पदों पर केंद्रित नहीं है ।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मैं निजामाबाद की हूं । मैं निजामाबाद में रहूंगी । निजामाबाद छोड़ने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है ।’’  उन्होंने कहा कि वह लोगों के लिए काम करती रहेंगी ।

नागरिकता विधेयक, तीन तलाक बिल की मियाद समाप्त

$
0
0
citizen-and-triple-talaq-bill
नयी दिल्ली, 27 मई :भाषा: सोलहवीं लोकसभा के भंग होने के साथ ही विवादास्पद नागरिकता संशोधन विधेयक और मुसलमानों में तीन तलाक की प्रथा पर प्रतिबंध लगाने से संबंधित विधेयक की मियाद समाप्त हो गई। संसद के अंतिम बजट सत्र में निवर्तमान सरकार राज्यसभा में इन दोनों विधेयकों को पारित नहीं करा पायी थी । पिछली लोकसभा का कार्यकाल 3 जून तक था लेकिन चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को निचले सदन को भंग कर दिया था । नयी लोकसभा का पहला सत्र 6 जून से शुरू होने की संभावना है । राज्यसभा में पेश और लंबित विधेयक लोकसभा भंग होने पर समाप्त नहीं होते हैं । हालांकि, निचले सदन के भंग होने पर लोकसभा से पारित विधेयक समाप्त हो जाते हैं । विपक्ष ने इन दोनों विधेयकों का राज्यसभा में जबर्दस्त विरोध किया था, जहां सरकार के पास पर्याप्त संख्याबल नहीं है ।

बुलंदशहर के पूर्व सांसद घर में मृत मिले

$
0
0
bulandshahar-ex-mp-found-dead
बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), 27 मई, समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद कमलेश बाल्मीकि सोमवार को बुलंदशहर जिले में अपने घर में संदिग्ध हालात में मृत मिले।  एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाल्मीकि (52) के भतीजे ललित ने दोपहर में खुर्जा शहर में अपने चाचा के निधन के बारे में पुलिस को बताया।  खुर्जा के क्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह ने बताया कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था। परिवार के चार लोगों ने उस कमरे का दरवाजा खोला, जहां बाल्मीकि का शव मिला।  शव को कब्जे में ले लिया गया और पुलिस को संदेह है कि यह जहर से जुड़ा मामला है । मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।  उन्होंने कहा, ‘‘शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि यह जहर का मामला है क्योंकि शव का रंग नीला हो गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हम कारणों की पुष्टि कर पाएंगे।’’  पुलिस ने बताया कि खुर्जा में ईदगाह रोड पर बाल्मीकि के घर पर फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ पुलिस अधिकारियों की टीम मौजूद थी । बाल्मीकि बुलंदशहर (सुरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र से 2009 का लोकसभा चुनाव जीते थे । वह 15वीं लोकसभा में खाद्य, उपभोक्ता मामले और जनवितरण संबंधी समिति के सदस्य भी रहे थे।

पार्टी पर भरोसा जताने के लिये अन्नाद्रमुक ने मतदाताओं को कहा शुक्रिया

$
0
0
aiadmk-thanks-to-people
चेन्नई, 27 मई , तमिलनाडु में नौ विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद अन्नाद्रमुक नेता ओ पनीरसेलवम और के पलानीस्वामी ने सोमवार को लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस जीत से, दिवंगत जे जयललिता द्वारा बनाई गई “अच्छी सरकार” अब भी “बरकरार” है।  दोनों नेताओं ने कहा कि जिन 22 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हए उनमें से नौ पर और थेनी संसदीय सीट पर अन्नाद्रमुक को अपनी पसंद बताकर मतदाताओं ने उन लोगों की अनदेखी की है जिन्होंने पार्टी से “विश्वासघात” किया।  सत्ताधारी अन्नाद्रमुक का भविष्य इन 22 सीटों के नतीजों पर टिका हुआ था। इनमें से 18 सीटें दिनाकरन समर्थक अन्नाद्रमुक विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के कारण खाली हुई थीं जिन्होंने 2017 में मुख्यमंत्री पलानीस्वामी के खिलाफ विद्रोह कर दिया था। ये विधायक अपने गुट का विलय पनीरसेलवम के नेतृत्व वाले धड़े के साथ करने से नाराज थे।  पनीरसेलवम तब बागी धड़े का नेतृत्व कर रहे थे।  अन्नाद्रमुक के समन्वयक पनीरसेलवम और संयुक्त समन्वयक पलानीस्वामी ने पार्टी के पक्ष में मतदान के लिये मतदाताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि पार्टी संस्थापक दिवंगत एम जी रामचंद्रन और जयललिता ने जनता के फैसले को हमेशा भगवान का फैसला करार दिया।  उन्होंने कहा, “हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में करोड़ों मतदाताओं ने पार्टी उम्मीदवारों और हमारे सहयोगियों के पक्ष में मतदान किया।”  उन्होंने एक बयान में कहा, “खासतौर पर अम्मा द्वारा स्थापित यह सरकार पार्टी को शोलिंघूर, पाप्पेरीद्देपट्टी, हारूर, सुलूर, नीलाकोट्टाई, सत्तूर मनामदुरै, परामाकुडी और विलाथीकुलम विधानसभा सीटों पर मिली जीत के बाद बरकरार है।” 

अफवाहों से बचें, सीडब्ल्यूसी की शुचिता बनाए रखें : कांग्रेस

$
0
0
avoid-rumors-cwc
नयी दिल्ली, 27 मई , कांग्रेस ने अपनी सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के भीतर की कुछ कथित जानकारियां सामने आने के बाद सोमवार को मीडिया एवं दूसरे लोगों का आह्वान किया कि वे अफवाहों से दूर रहें और सीडब्ल्यूसी की शुचिता बनाए रखें। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, ‘‘कांग्रेस कार्य समिति एक लोकतांत्रिक मंच है जहां विचारों का आदान-प्रदान होता है, नीतियां बनाई जाती हैं और सुधारात्मक कदम उठाए जाते हैं। इसी क्रम में सीडब्ल्यूसी ने 25 मई को अपने विचार व्यक्त किए।’’  उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी मीडिया और अन्य लोगों से उम्मीद करती है कि वे सीडब्ल्यूसी की बंद कमरे में हुई बैठक की शुचिता बनाए रखेंगे। मीडिया में आई अफवाहें और गपशप अनावश्यक हैं।’’  दरअसल, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद बुलाई गई सीडब्ल्यूसी की बैठक में राहुल गांधी ने बहुत नाराजगी जाहिर की थी और इस संदर्भ में कई खबरें भी आई थीं। सूत्रों और मीडिया में आई खबरों मुताबिक, बैठक में राहुल गांधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम सहित कुछ बड़े क्षेत्रीय नेताओं का उल्लेख करते हुए कि इन नेताओं ने बेटों-रिश्तेदारों को टिकट दिलाने के लिए जिद की और उन्हीं को चुनाव जिताने में लगे रहे और दूसरे स्थानों पर ध्यान नहीं दिया। सीडब्ल्यूसी की बैठक में मौजूद रहे दो नेताओं ने इसकी पुष्टि भी की। इसी बैठक में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की, हालांकि सीडब्ल्यूसी ने प्रस्ताव पारित कर इसे सर्वसम्मति से खारिज किया और पार्टी में आमूलचूल बदलाव के लिए उन्हें अधिकृत किया।


गुजरात कांग्रेस ने सख्त अग्नि सुरक्षा मानकों को लागू किए जाने की मांग की

$
0
0
gujrat-congress-demand-security-law-for-fire
वडोदरा, 27 मई, गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनानी ने सोमवार को सख्त अग्नि सुरक्षा मानदंडों को लागू करने की मांग की। उन्होंने यह मांग पिछले दिनों सूरत में एक कोचिंग संस्थान में आग लगने से 22 छात्रों की मौत होने की पृष्ठभूमि में की है। कांग्रेस नेता ने मांग की कि राज्य सरकार सूरत की घटना की व्यापक जांच करे। उन्होंने कहा कि वे राज्य विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान अग्नि सुरक्षा का मुद्दा उठाएंगे। धनानी ने फोन पर पीटीआई से कहा कि हम सरकार से यह सुनिश्चित करने को कहेंगे कि राज्य के सभी स्कूलों, कोचिंग कक्षाओं, अस्पतालों, व्यावसायिक इमारतों और होटलों में अग्नि सुरक्षा मानदंडों को सख्ती से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निकायों को ऐसे परिसरों की नियमित जांच करनी चाहिए और आग से सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करने वाले परिसरों को बंद किया जाना चाहिए। गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने कहा कि कई शहरों में, किंडरगार्टन, प्ले-स्कूल और कोचिंग कक्षाएं रिहायशी परिसरों में चलाई जा रही हैं जबकि कानून में इसकी अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि रिहायशी क्षेत्रों में ऐसी व्यावसायिक गतिविधियों को तुरंत बंद करने की जरूरत है।

अगले पांच साल में अद्भुत नगरी बनेगी काशी : शाह

$
0
0
next-five-years-kashi-will-change-amit-shah
वाराणसी, 27 मई, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में अभी विकास की झलक मात्र दिखायी है और आने वाले पांच वर्षों में काशी विकास की दृष्टि से भी अद्भुत नगरी बनेगी। वाराणसी से दोबारा सांसद बनने के बाद काशी आये मोदी के साथ यहां पहुंचे शाह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा ‘‘मोदी ने काशी के विकास के लिए जो गहरी योजना बनायी है, अभी आपने उसकी एक ही झलक देखी है। मुझे पूरा भरोसा है कि मोदी के दूसरे कार्यकाल में काशी विकास की दृष्टि से भी विश्व की अद्भुत नगरी बनेगी।’’  उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 की काशी और आज के बनारस में बड़ा अंतर आया है। कोई और क्षेत्र होता तो काम आसान होता, मगर काशी दुनिया की सबसे पुरानी नगरी है। यहां की जनता, यहां की परम्पराओं, यहां की आध्यात्मिकता और ज्ञान की ऊंचाई को संभालने, सहेजने और आगे बढ़ाने के साथ काशी का विकास करना भी बहुत बड़ी बात है। भाजपा अध्यक्ष ने सपा—बसपा गठबंधन की तरफ इशारा करते हुए कहा ‘‘उत्तर प्रदेश में जब गठबंधन हुआ तो पूरे देश भर के पत्रकार अंदाजा लगाते थे कि इस बार मोदी की पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बनेगी। लेकिन पार्टी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि हम चुनाव में 50 फीसदी वोट लेने की तैयारी करें चाहे जिसका भी गठबंधन हुआ हो। मैं काशी की जनता को विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहता हूं कि मोदी के नेतृत्व में 50 फीसदी मत हासिल करके राजग ने सत्ता हासिल की।’’  शाह ने कहा कि देश के चुनावी इतिहास में मोदी ने कई बार इस प्रकार की शुरुआत की है जो शायद कहीं और नहीं है। मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री बने तब वह ऐसे पहले मुख्यमंत्री थे, जिन्हें पंचायत के प्रधान तक का चुनाव लड़ने का भी अनुभव नहीं था। मगर साथियों के अनुभव को अपनी शक्ति बनाकर उन्होंने संगठन द्वारा दिये गये दायित्व को अच्छे से निभाया। उन्होंने कहा ‘‘मोदी जब एक के बाद एक चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो पूरे विश्व ने स्वीकार किया कि भारत के सबसे सफल मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं। जनप्रतिनिधि के रूप में मोदी को प्राप्त करना काशीवासियों के लिये सौभाग्य की बात है। ’’  भाजपा अध्यक्ष ने कहा ‘‘वर्ष 2014 में मोदी काशी और वड़ोदरा दोनों ही जगह से चुनाव जीते थे। मगर जब चयन का समय आया तो उन्होंने जरा भी देर किए बिना कहा कि मैं काशी के साथ रहना पसंद करूंगा।’’  शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भाजपा के चुनाव संकल्प पत्र के रोड मैप पर चल रही है। जिस प्रदेश के बारे में कभी कहा जाता था कि वहां विकास के आधार पर नहीं, बल्कि पार्टियों के, जाति के आधार पर चुनाव जीता जाता है, वह उत्तर प्रदेश दो ही साल के अंदर मोदी के बताए विकास के रास्ते पर चल पड़ा है।

सीबीआई के दफ्तर नहीं पहुंचे राजीव, पत्र भेजकर मांगा और समय

$
0
0
rajeev-kemar-demand-more-time-to-cbi
कोलकाता, 27 मई , कोलकाता पुलिस के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार सारदा चिटफंड मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई द्वारा सम्मन किए जाने के बावजूद सोमवार को एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष उपस्थित नहीं हुए।  अधिकारियों ने बताया कि कुमार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को एक पत्र भेजकर मामले में उसके अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए और समय मांगा है ।  सीआईडी के एक अधिकारी साल्ट लेक सिटी में सीबीआई कार्यालय पहुंचे और एक पत्र सौंपा। इस पत्र में कुमार ने कहा है कि वह तीन दिन की छुट्टी पर हैं, इसलिए नहीं आ पाएंगे। सीबीआई सूत्रों ने कहा कि एजेंसी को पूछताछ से रोकने के लिए कुमार कोई कानूनी कदम नहीं उठा पाएं, इसके लिए अधिकारी बारासात अदालत में मौजूद थे।  सीबीआई ने रविवार को आईपीएस अधिकारी को सोमवार को एजेंसी के साल्ट लेक कार्यालय में सम्मन किया था। सारदा मामले की जांच के सिलसिले में आवास पर कुमार से मुलाकात नहीं होने के बाद यह कदम उठाया गया था । 

बिहार : सशस्त्र बदमाशों ने 60 लाख रूपये लूट लिये

$
0
0
60-lacs-looted-in-bihar
पटना, 27 मई , पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के समीप सोमवार को सशस्त्र बदमाशों ने दो व्यक्तियों से 60 लाख रूपये लूट लिए।  शहर के पुलिस अधीक्षक (पूर्व) राजेंद्र कुमार भील ने पीटीआई भाषा को बताया कि एक चावल व्यापारी के दो कर्मचारी पैसा जमा करने बैंक जा रहे थे। उसी बीच तीन मोटरसाइकिल से छह बदमाश आए और उन्होंने उन्हें बंदूक का भय दिखाकर पैसे लूट लिये। कुमार के अनुसार बदमाश पैसे लेकर चंपत हो गये। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए छापे मार रही है।

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिये बिम्सटे समूह के नेता आमंत्रित

$
0
0
bimstec-leader-invited-in-modi-oath
नयी दिल्ली, 27 मई , नरेन्द्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे और इस समारोह में शामिल होने के लिए सरकार ने बिम्सटेक समूह के नेताओं को आमंत्रित किया है।  विदेश मंत्रालय के अनुसार, बिम्सटेक देश के नेताओं को आमंत्रण सरकार की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत दिया गया है। मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि शंघाई सहयोग संगठन :एससीओ: के वर्तमान अध्यक्ष एवं किर्गिस्तान के राष्ट्रपति तथा मारीशस के प्रधानमंत्री को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिये आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया, ‘‘ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिये सरकार ने बिम्सटेक समूह के नेताओं को आमंत्रित किया है।’’  मारीशस के प्रधानमंत्री इस वर्ष प्रवासी भारतीय दिवस पर मुख्य अतिथि थे । राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे।  गौरतलब है कि मोदी भाजपा के ऐसे पहले नेता हैं जिन्हें प्रधानमंत्री के रूप में पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद लगातार दूसरी बार इस शीर्ष पद के लिए चुना गया है। साथ ही जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद मोदी पूर्ण बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता में पहुंचने वाले तीसरे प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं । 2014 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में दक्षेस देशों के शासनाध्यक्षों को आमंत्रित किया गया था । इसमें तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर नवाज शरीफ शामिल हुए थे ।

संगठन और राज्य सरकारों में बदलाव के लिए अधिकृत हैं राहुल : गहलोत

$
0
0
rahul-authority-to-change-leader-in-party-gahlot
नयी दिल्ली, 27 मई,लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया होने के बाद से आलोचनाओं का सामना कर रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को पार्टी की कार्य समिति ने अधिकृत किया है कि पार्टी के हित में वह जरूरी बदलाव कर सकते हैं। गहलोत ने कहा कि किसी भी नेता को किसी पद के पीछे नहीं पड़े रहना चाहिए और प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि राहुल गांधी के पीछे खड़े होकर पार्टी में नयी जान फूंकी जाए। सीडब्ल्यूसी की बैठक में राहुल गांधी की नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी बात को संदर्भ से अलग करके पेश किया गया, हालांकि मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेय अध्यक्ष के पास यह पूरा अधिकार है कि पार्टी के हित में अपनी बात रखें। यह पूछे जाने पर कि क्या वह राजस्थान में हार की जिम्मेदारी के लिए इस्तीफा देंगे तो गहलोत ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष के पास पूरा अधिकार है कि वह संगठन या सरकार में जो चाहें वो बदलाव कर सकते हैं। कार्य समिति ने यह फैसला उन पर छोड़ दिया है।’’  गहलोत ने कहा, ‘‘सीडब्ल्यूसी ने राहुल गांधी जी को अधिकृत किया है कि वह पार्टी के हित में फैसले करें, चाहे वह संगठन में सभी स्तर पर बदलाव हो या फिर पार्टी शासित राज्यों की सरकारों में बदलाव हो। उन्हें अधिकृत किया गया है कि वह पार्टी और देश के हित में फैसले करें। मैं आशा करता हूं कि फैसला जल्द किया जाएगा।’’  मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में पूरे राजस्थान में 125 से अधिक सभाएं कीं। इनमें से तीन से पांच सभाएं हर लोकसभा क्षेत्र में की।’’  गहलोत ने कहा कि यह चुनावी हार कल्पना से परे है क्योंकि देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘यही वजह है कि लोगों को ईवीएम पर संदेह होता है। लोकतंत्र में इस तरह की हार कभी नहीं हुई।’’  राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सिर्फ राहुल गांधी ही भाजपा से लड़ सकते हैं और आखिरकार उनकी जीत होगी।’’ 

एचएएल ने 2018- 19 में अब तक का रिकार्ड कारोबार किया

$
0
0
hal-profit-record-business
नयी दिल्ली, 27 मई, सार्वजनिक क्षेत्र की हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लि. (एचएएल) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2018-19 में 14.8 प्रतिशत बढ़कर 2,282 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,987 करोड़ रुपये था। कंपनी का कारोबार 2018-19 में 7.8 प्रतिशत बढ़कर 19,705 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के पास 31 मार्च 2019 की स्थिति के अनुसार कुल 58,000 करोड़ रुपये के आर्डर थे।


सौरभ चौधरी ने विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता

$
0
0
saurabh-chaudhary-won-gold-with-world-record
नयी दिल्ली, 27 मई, भारत के युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी ने अपेक्षानुरूप प्रदर्शन करते हुए जर्मनी के म्यूनिख में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप में पुरूषों के दस मीटर एयर पिस्टल में सोमवार को नये विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।  मेरठ के रहने वाले 17 वर्षीय चौधरी ने फाइनल में 246.3 का स्कोर बनाया और इस तरह से फरवरी में नयी दिल्ली विश्व कप में बनाये गये 245 अंक के अपने ही पिछले रिकार्ड में सुधार किया। चौधरी पहले ही तोक्यो ओलंपिक के लिये कोटा हासिल कर चुके हैं।  भारत का म्यूनिख विश्व कप में यह दूसरा स्वर्ण पदक है। इससे पहले रविवार को अपूर्वी चंदेला ने महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा में सोने का तमगा हासिल किया था।  दस मीटर एयर पिस्टल में रूस के आर्तम चेरसुनोव ने रजत और चीन के वेई पेंग ने कांस्य पदक जीता।  चौधरी ने फाइनल में पहले शॉट में 9.3 का स्कोर बनाया लेकिन इसके बाद लगातार पांच शॉट में 10.1 का स्कोर बनाया। पहले दौर के शॉटस के बाद वह चेरसुनोव से 0.6 अंक पीछे थे। दूसरे दौर के छह शॉट में हालांकि उन्होंने बढ़त हासिल कर ली। इसमें उन्होंने तीन शाट में 10 से कम अंक बनाये लेकिन दो शाट 10.7 के लगाये।  भारतीय निशानेबाज ने इसके बाद प्रत्येक एलिमिनेशन में बढ़त बनाये रखी। उन्होंने आखिर में 10.3 के दो शाट जमाये जबकि एक शॉट 10.7 का लगाया। चौधरी का अंतिम शॉट 10.6 का था जिससे वह खुद का रिकार्ड तोड़ने में सफल रहे।  भारत के शहजार रिजवी भी इस स्पर्धा में भाग ले रहे थे। उन्होंने फाइनल में जगह बनायी लेकिन आखिर में 177.6 अंक लेकर पांचवें स्थान पर रहे।

तेंदुलकर के खिलाफ हितों के टकराव के आरोप खारिज

$
0
0
blame-on-tendulkar-rejected
नयी दिल्ली, 27 मई, बीसीसीआई के नैतिक अधिकारी न्यायमूर्ति डीके जैन ने सोमवार को सचिन तेंदुलकर के खिलाफ हितों के टकराव के आरोप खारिज कर दिये क्योंकि इस दिग्गज क्रिकेटर ने सहमति योग्य ‘कार्यक्षेत्र की शर्तें’ उपलब्ध नहीं कराने की दशा में क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएससी) का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है।  जैन ने अपने दो पेज के फैसले में आरोपों को निराधार करार दिया तथा कहा कि तेंदुलकर ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी कि वह सीएसी के सदस्य के रूप में काम नहीं करेंगे जिसके बाद यह मामला निबटा दिया गया।  उन्होंने अपने फैसले में कहा, ‘‘एक बार जब बीसीसीआई कार्यक्षेत्र की शर्तों तथा कार्यकाल को स्पष्ट कर देता है तो वह इसका हिस्सा बनने के बारे में फैसला करेंगे। तेंदुलकर खुद को क्रिकेट सलाहकार समिति का हिस्सा नहीं मानते और इस रूप में काम नहीं करेंगे। इस कारण वर्तमान शिकायत कोई मायने नहीं रखती। इसलिए वर्तमान शिकायत को निराधार करार दिया जाता है और इस प्रकार उसका निबटान किया जाता है।’’  बीसीसीआई के लोकपाल की भूमिका भी निभा रहे जैन ने कहा कि तेंदुलकर ने अपने वकील अमित सिब्बल के जरिये बयान जारी किया जो कि मामला खारिज करने के लिये पर्याप्त है।  इसका मतलब है कि अगर सीओए कार्यक्षेत्र की उचित शर्तों को उपलब्ध नहीं कराते तो फिर तेंदुलकर विश्व कप के बाद नये कोच की चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे।  मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के सदस्य संजीव गुप्ता ने तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण पर हितों के टकराव का आरोप लगाया था क्योंकि वे सीएसी सदस्य होने के साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों से भी जुड़े थे। 

माउंट एवरेस्ट से 10000 किलोग्राम से अधिक कूड़ा इकट्ठा किया गया

$
0
0
10000-kg-wastage-on-averest
काठमांडू, 27 मई, दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर पहले स्वच्छता अभियान के दौरान 10000 किलोग्राम से अधिक ठोस अपशिष्ट इकट्ठा किया गया है।  नेपाल के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह अभियान 14 अप्रैल को शुरू हुआ था जिसका लक्ष्य दुनिया की इस सबसे ऊंची चोटी पर से टनों अपशिष्ट को वापस लाना था। एवरेस्ट पर हाल के समय में कूड़ों का ढ़ेर लग गया है। हिमालयन टाइम्स की खबर है कि 45 दिन के एवरेस्ट सफाई अभियान के दौरान 10000 किलाग्राम से अधिक कचरा इकट्ठा किया गया। सोलूखुंबू जिले की खुंबू पासंगलहामू ग्रामीण नगरपालिका की अगुवाई में यह अभियान चलाया गया।  सागरमाथा प्रदूषण नियंत्रण समिति के अध्यक्ष एंग दोरजे शेरपा के अनुसार एवरेस्ट पर चढ़ाई के इतिहास में पहली बार सरकारी और गैर सरकारी एजेंसियों की मदद से यह विशाल एवरेस्ट सफाई अभियान चलाया गया।  शेरपा ने कहा, ‘‘माउंट एवरेस्ट के ऊंचे शिविरों में कम से कम चार शव और पर्वतारोहियों द्वारा छोड़े गये कूड़े इस अभियान के दौरान एकत्र किये गये।’’  खबर के अनुसार दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर यह अभियान सोमवार को खत्म हुआ। 

गर्भपात के लिये समय बढ़ाने संबंधी याचिका पर मंगलवार को सुनवाई

$
0
0
hearing-on-abortion-time-delhi-hogh-court
नयी दिल्ली, 27 मई , किसी गर्भवती महिला या उसके गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थ्य को कोई खतरा होने की स्थिति में गर्भपात कराने की समय-सीमा बढ़ाकर 24 या 26 हफ्ते करने की अनुमति से संबंधित याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय मंगलवार को सुनवाई करने के लिये सहमत हो गया है। फिलहाल गर्भपात कराने की समय-सीमा 20 सप्ताह है। याचिका में यह अनुरोध किया गया है कि अविवाहित महिलाओं और विधवाओं को भी कानून के तहत वैधानिक गर्भपात की अनुमति मिलनी चाहिए। मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन एवं न्यायमूर्ति बृजेश सेठी के समक्ष याचिका आने पर उन्होंने इस संबंध में सुनवाई के लिये मंगलवार का दिन तय किया। सामाजिक कार्यकर्ता एवं वकील अमित साहनी की ओर से दायर याचिका में स्वास्थ्य मंत्रालय एवं कानून मंत्रालय को इस संबंध में निर्देश देने का अनुरोध किया गया है। याचिका में दोनों मंत्रालयों को अदालत को यह बताने का निर्देश देने की मांग की गई है कि 2014 के मसौदा संशोधन के प्रस्ताव के संदर्भ में ‘गर्भ का चिकित्सकीय समापन अधिनियम, 1971’ के प्रावधानों में कब बदलाव किया जायेगा। मौजूदा कानून के मुताबिक 20 सप्ताह से अधिक के गर्भ के समापन की अनुमति नहीं है। इसमें यह भी अनुरोध किया गया है कि गर्भपात के लिये 20 सप्ताह की सीमा को कानून में समुचित संशोधन कर 24 से 26 सप्ताह कर दिया जाये। गर्भ का चिकित्सकीय समापन अधिनियम, 1971 की धारा 3 (2) (बी) 20 सप्ताह के गर्भावस्था के बाद भ्रूण के गर्भपात से रोकता है।

राहुल, सोनिया समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने पंडित नेहरू को दी श्रद्धांजलि

$
0
0
gandhi-sonia-and-other-congress-leaders-paid-tribute-to-pandit-nehru
नयी दिल्ली 27 मई, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस अध्यक्ष और संप्रग अध्यक्ष सहित अन्य कांग्रेस नेता आज प्रातः पंडित नेहरू की शांति वन स्थित समाधि गए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू की आज 55वीं पुण्यतिथि है।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images