Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

नवनिर्वाचित बसपा सांसद को गिरफ्तारी से नहीं मिली राहत

$
0
0
ghosi-mp-withdraws-relief-petition-from-sc
नयी दिल्ली, 27 मई, उच्चतम न्यायालय ने बलात्कार के आरोप में उत्तर प्रदेश की घोसी सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अतुल राय को सोमवार को गिरफ्तारी से राहत नहीं दी। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की अवकाशकालीन पीठ ने बसपा सांसद के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी निरस्त करने संबंधी याचिका खारिज कर दी। न्यायालय ने हालांकि उन्हें जमानत के लिए सक्षम अदालत का दरवाजा खटखटाने की अनुमति दे दी। उल्लेखनीय है कि वाराणसी के लंका पुलिस स्टेशन में गत दो मई को कॉलेज की लड़की के साथ बलात्कार की शिकायत दर्ज की गयी है। प्राथमिकी के बाद से अतुल राय फरार चल रहे हैं। याचिकाकर्ता का कहना था कि उसके खिलाफ बलात्कार के कारोप झूठे, बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित हैं। उनकी एक याचिका वाराणसी की अदालत में भी लंबित है, जिसकी सुनवाई 28 मई को होगी।

अग्रिम जमानत रद्द करने की ईडी की याचिका पर वाड्रा काे नोटिस

$
0
0
money-laundering-delhi-hc-seeks-vadra-s-response-on-ed-s-plea-for-cancellation-his-bail
नयी दिल्ली ,27 मई , दिल्ली उच्च न्यायालय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा को धन शोधन मामले में मिली अग्रिम जमानत को प्रर्वतन निदेशालय(ईडी) की ओर से रद्द करने की मांग पर सोमवार को नोटिस जारी करके उनसे 17 जुलाई तक जवाब मांगा। श्री वाड्रा से जुड़े मामलों की जांच कर रहे ईडी ने न्यायालय में दायर याचिका में कहा कि जमानत को रद्द करना मामले की जांच की दृष्टि से उचित रहेगा। उसने साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ किये जाने की आशंका व्यक्त करते हुए धन शोधन मामले में सह आरोपी एवं श्री वाड्रा के करीबी मनोज अरोड़ा को मिली अग्रिम जमानत को भी चुनौती दी। ईडी ने पूछताछ में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए श्री वाड्रा को हिरासत में दिये जाने की मांग की है। उसने कहा कि धन शोधन मामले की पूरी सच्चाई का पता लगाने के लिए श्री वाड्रा से पूछताछ करना आवश्यक है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने ईडी का पक्ष रखते हुए कहा ,“श्री वाड्रा ने पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं किया अत: यह आवश्यक है कि उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए। ” न्यायमूर्ति चंद्र शेखर ने दोनों को नोटिस जारी करके 17 जुलाई तक जवाब दाखिल करने का आदेश दिया। इससे पहले निचली अदालत ने एक अप्रैल को श्री वाड्रा और उनके सहयोगी मनोज को अदालत की अनुमति के बिना देश छोड़कर नहीं जाने,जांच में सहयोग करने और साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने की शर्त पर अग्रिम जमानत दी थी। दोनों ने अग्रिम जमानत के लिए पांच लाख रुपये का बांड और इतनी की राशि का मुचलका भरा था। ईडी का आरोप है कि श्री वाड्रा के लिए लंदन में 19 लाख पाउंड की संपत्ति खरीदी गई थी, लेकिन उन्होंने अपने आयकर रिटर्न में इसका खुलासा नहीं किया। इस मामले में ईडी 58 घंटे से ज्यादा श्री वाड्रा से पूछताछ कर चुकी है। श्री वाड्रा के अलावा इस मामले में ईडी ने कई और लोगों से पूछताछ की थी। फिलहाल दोनों आरोपी जमानत पर हैं।

कांग्रेस के समक्ष लोकसभा में नेता के चयन का संकट

$
0
0
crisis-of-the-leader-s-selection-in-the-lok-sabha-before-the-congress
नयी दिल्ली, 27 मई, लोकसभा चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं की हार के कारण उसके समक्ष सदन में नेता के चयन का संकट खड़ा हो गया है। कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी तथा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार भी सदन में होंगे लेकिन इनमें से कोई सदन के नेता का पद संभालेगा या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं है। पिछली बार भी दोनों सदन के सदस्य थे लेकिन नेता पद श्री खड़गे काे सौंपा गया था। इस बार अटकलें लगाई जा रही हैं कि शशि थरूर, अधीर रंजन चौधरी और मनीष तिवारी मे से किसी को भी नेता पद दिया जा सकता है। मनीष तिवारी पिछली बार सदन के सदस्य नहीं थे। श्री चौधरी 1999 से लोकसभा के सदस्य हैं और इन नेताओं में वही सबसे ज्यादा अनुभवी हैं। पार्टी के वरिष्ठ श्री खड़गे के अलावा, वीरप्पा मोइली, के एच मुनियप्पा तथा के वी थॉमस भी इस बार लोकसभा नहीं पहुंच पाये हैं। सोलहवीं लोकसभा में श्री एम आई शानवास पार्टी के एक और वरिष्ठ नेता लोकसभा में थे लेकिन इस बार उनकी वायनाड सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उम्मीदवार थे इसलिए वह चुनाव नहीं लड़े। कांग्रेस के तेज तर्रार युवा नेता के सी वेणुगोपाल और ज्योतिरादित्य सिंधियां भी इस बार लोकसभा मे नहीं हैं। श्री वेणुगोपाल को श्री अशोक गहलोत की जगह महासचिव के रूप में पार्टी संगठन का काम सौंपा गया इसलिए पार्टी ने उन्हें चुनाव मैदान में नहीं उतारा था जबकि श्री सिंधिया अपनी परंपरागत सीट गुना से चुनाव हार गये हैं। कांग्रेस नेता सुनील जाखड और कमलनाथ भी इस बार सदन में नहीं होंगे। श्री जाखड भाजपा के सनी देवल से चुनाव हारे हैं और कमलनाथ पहले ही मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिये गये थे। भाजपा को सदन में घेरने और बीच बीच में उसे करारा जवाब देने वाले युवा नेता सुष्मिता देव तथा रंजना रंजन जैसे युवा नेताओं की गौरमौजूदगी भी कांग्रेस को इस बार सदन में खलेगी हालांकि इस टोली के गौरव गोगोई, रवनीतसिंह बिट्टू तथा के सुरेश चुनाव जीते हैं।

पाकिस्तान छोड़ सभी पड़ोसी देशों के नेता शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित

$
0
0
leaders-of-all-neighboring-countries-leaving-pakistan-invited-to-the-swearing-in-ceremony
नयी दिल्ली 27 मई , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुरूवार को होने वाले शपथ ग्र्रहण समारोह के लिए सभी बिम्सटेक देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। श्री मोदी ने जब 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तो उनके शपथ ग्रहण समारोह में दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ(दक्षेस) देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया था जिनमें पाकिस्तान भी शामिल था। इस बार बिम्सटेक के नेताओं को न्यौता दिया गया है लेकिन इस संगठन के सदस्यों में पाकिस्तान शामिल नहीं है। अभी तक कोई ऐसी आधिकारिक जानकारी नहीं कि पाकिस्तान को भी आमंत्रित किया जाएगा या नहीं। सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सरकार ने ‘पड़ाेसी पहले’ की अपनी नीति को ध्यान में रखते हुए बिम्सटेक देशों के नेताओं को प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है। इन देशों में भारत के अलावा बंगलादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका , म्यांमार और थाइलैंड शामिल हैं। उन्होंने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन के मौजूदा अध्यक्ष और किर्गिस्तान के राष्ट्रपति एस जीन्बेकोव तथा मारिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को भी शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण भेजा गया है। श्री जगन्नाथ इस वर्ष प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे। श्री मोदी गुरूवार को शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ शपथ लेंगे। वह लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

विश्व की तीसरी आर्थिक शक्ति बनने के लिये करेंगे काम : मोदी

$
0
0
will-work-to-become-world-s-third-economic-power-modi
वाराणसी, 27 मई, लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिले प्रचंड बहुमत को ‘वोट बैंक की राजनीति’ के विनाश का परिचायक करार देते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए काम करेगी। श्री मोदी ने अपने सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा “ हमने दुनियां की 11वीं अर्थव्यवस्था के तौर पर यात्रा शुरू की और छठे स्थान पर पहुंच गए। पांचवें स्थान पर पहुंचने वाले हैं जबकि लक्ष्य तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने का है जिसके लिये हम काम कर रहे हैं। ” उत्तर प्रदेश में वर्ष 2014 एवं 2019 के लोक सभा एवं 2017 के विधान सभा चुनावों में मिली भाजपा की जीत को ‘हैट्रिक’ बताते हुए उन्होने कहा कि लोकसभा के दो और विधान सभा के एक चुनाव परिणामों ने राजनीतिक पंडितों के गुणा-भाग को गलत साबित किया है। जनता ने भाजपा की ‘सबका साथ, सबका विकास’ की राजनीति को समझते हुए वोट के माध्यम से यह साबित कर दिया के ‘सामाजिक केमिस्ट्री’ गुणा-भाग से ऊपर होती हैं। उत्तर प्रदेश और देश के सामान्य आदमी ने राजनीतिक पंडितों के गुणा-भाग को उलटपुलट कर यह साबित किया अनपढ़ व्यक्ति भी राजनीतिक पंडितों से कहीं अधिक सामाजिक समझ रखता है। पंडित दीन दयाल हस्तकला संकुल में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया और कहा कि देश ने भले ही उन्हें प्रधानमंत्री चुना है, लेकिन काशीवासयों के लिए वह एक कार्यकर्ता मात्र हैं और इसी भाव के साथ वह आगे भी काम करते रहेंगे।

पूर्णिया : ...अब जिले के वाहन चालकों को मिलेगा ऑनलाइन पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, 8 केंद्रों को किया गया चालू

$
0
0
- 10 पॉल्यूशन सेंटर को मिली हरी झंडी, दो में फंसा है कागजी पेंच- 05 सर्विस सेंटर के संचालकों पॉल्यूशन सेंटर के लिए दिया है आवेदन 
online-polution-certificate
कुमार गौरव । पूर्णिया :जिले में परिवहन व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद तेज कर दी गई है। वाहनों के निबंधन, परमिट, फिटनेस, टैक्स व इंश्योरेंस को ऑनलाइन करने के बाद अब विभाग द्वारा वाहन चालकों को पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी ऑनलाइन ही दिया जाएगा। नई व्यवस्था के तहत अब सख्ती बरती जा रही है और मैनुअल पाॅल्यूशन सर्टिफिकेट मान्य नहीं होगा। जिससे जिले के वाहन चालकों में खलबली है। जिले में पॉल्यूशन सेंटर को डेवलप करने व कागजी प्रक्रिया में तेजी लाने के आदेश जारी किए गए हैं। विभाग के निर्देशानुसार जिले के निजी जांच केंद्रों को भी वाहन-4 सॉफ्टवेयर से टैग किया गया है ताकि वाहन चालकों को ससमय ऑनलाइन पॉल्यूशन सर्टिफिकेट प्राप्त हो सके। बता दें कि अब तक जिले में दस पाॅल्यूशन सेंटर को हरी झंडी दिखाई गई है। जिसमें फोर्ड कंपनी चौक पर 02, जीरोमाइल पर 02, बायसी में 01, गुलाबबाग में 01 व मरंगा में 02 पॉल्यूशन सेंटर की शुरूआत हो चुकी है बाकी दो जगहों के लिए कागजी प्रक्रिया की जा रही है और एक सप्ताह के अंदर इन दोनों को भी चालू कर दिया जाएगा। 

...सर्विस सेंटर के संचालकों को दिया गया है दिशा निर्देश : 
परिवहन कार्यालय में ऑनलाइन कार्यों में तेजी लाने की दिशा में सभी वाहन शो रूम के सर्विस सेंटर के संचालकों को भी पॉल्यूशन सेंटर खोले जाने का दिशा निर्देश दिया गया है। ताकि सर्विसिंग के लिए आए वाहनों की जांच न सिर्फ मौके पर ही हो जाए बल्कि जांचोपरांत उक्त वाहन का पॉल्यूशन डिटेल्स ऑनलाइन उपलब्ध हो सके। इसके लिए डाटा बेस तैयार किया जा रहा है और सभी सेंटर के सक्रिय होने के बाद पॉल्यूशन से संबंधित ऑनलाइन डाटा आम आवाम को उपलब्ध हो पाएगा। बता दें कि अब तक सिर्फ 5 सर्विस सेंटर के संचालकों के द्वारा जिला परिवहन कार्यालय में पॉल्यूशन सेंटर के लिए आवेदन दिया गया है। यही नहीं जिले के सभी पेट्रोल पंप के संचालकों को भी परिवहन विभाग द्वारा पॉल्यूशन सेंटर स्थापित किए जाने का निर्देश दिया गया है। 

...दस पॉल्यूशन को किया गया है तैयार : 
जिले में फिलहाल दस पॉल्यूशन सेंटर को हरी झंडी दिखाई गई है। जल्द ही सभी पेट्रोल पंप व सर्विस सेंटर के संचालकों के द्वारा भी पॉल्यूशन सेंटर स्थापित किया जाएगा। विभागीय आदेश की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।  : विकास कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, पूर्णिया।

बेगूसराय : डीएम का सख्त निर्देश, विकास कार्यों में लापरवाही नही की जाएगी बर्दास्त

$
0
0
dm-order-proper-work-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त)कारगिल विजय भवन के सभागार में सभी बीडीओ सीओ और सभी एसडीएम के साथ बैठक कर डीएम ने विकास और राजस्व कार्यो की गहन समीक्षा किया। जिला समाहरणालय के कारगिल विजय सभागार भवन में सोमवार को जिलाधिकारी राहुल कुमार ने जिले के सभी वीडीओ के विकास कार्यों की समीक्षा तथा सभी सीओ के साथ राजस्व की  समीक्षा की ।इस बैठक में डीडीसी जे० प्रियदर्शिनी,जिला पंचायत राज पदाधिकारी मंजू कुमारी,एडीएम राजेश कुमार, सदर डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन,सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी,मंझौल एसडीएम दुर्गेश कुमार,तेधड़ा के एसडीएम डॉ० निशांत,बलिया और बखरी के एसडीएम के अलावे कई अन्य पदाधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे । इस बैठक में डीएम राहुल कुमार ने सभी प्रखंड के वीडीओ को यह निर्देश देते हुए कहा कि सभी पंचायत भवन में पीटीपीएस काउंसलिंग शुरू होना है।पहले जिस पंचायत में,पंचायत सरकारी भवन बना हुआ है,उस पंचायत भवन में शुरू करना है।यह कार्य शुरू सभी अपने-अपने प्रखंड के वीडीओ उक्त कार्य को सुनिश्चित करेंगे।डीएम राहुल कुमार ने जल्द ही और कार्यपालक सहायक की नियुक्ति कर पंचायत भवन में भेजने की बातें कहीं।राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए डीएम राहुल कुमार ने सीओ के प्रति जिले में दाखिल खारिज की स्थिति को देखकर काफी नाराजगी जतायी।डीएम ने बताया कि कुल 1 906 मामले मेरे संज्ञान में आयेें हैं।जो 60 दिनों से अधिक लंबित पड़े हैं।  इसकी गहन समीक्षा सभी अंचल के अंचलाधिकारी के साथ बैठकर संबंधित अनुमंडल के डीसीएलआर को करने का निर्देश दिया है। जिले में विकास कार्यों में लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पूर्णिया : हथियार दिखाकर बाइक सवार अपराधियों ने बाइक लूटी

$
0
0
bike-loot-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) :गत दिनों रविवार को एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने केनगर थाना क्षेत्र के भोकराहा मोड़ के समीप पूर्णिया से सरसी बुढ़िया धनकट्‌टा जा रहे एक सरकारी कर्मी से पल्सर बाइक व रूपया लूट लिया। पीड़ित सरसी बुढ़िया धनकट्‌टा निवासी सुनील कुमार मिश्र का पुत्र आभाष कुमार मिश्र उर्फ बौआ ने इसकी लिखित शिकायत केनगर थाना में दर्ज कराई है। आभाष ने पुलिस को बताया कि वह रविवार की देर शाम लगभग 9 बजे पूर्णिया से अपने पैतृक गांव बुढ़िया की ओर जा रहे थे। केनगर के भोकराहा मोड़ के पास ओवरटेक कर एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने पीछे से उसे धक्का मारकर गिरा दिया और हथियार दिखाकर उनकी पल्सर बाइक, सैमसंग का मोबाइल एवं रुपए से भरा पर्स लूट कर फरार हो गया। पीड़ित ने पुलिस को यह भी बताया कि अपराधियों ने बाइक लूट के क्रम में हथियार दिखाते हुए जान मारने की धमकी भी दी। केनगर थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया कि मामला दर्ज कर अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। 

...बाइक लूट की घटना पर नहीं लग रहा विराम, पुलिस भी परेशान : 
केनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा बाइक लूट की लगातार हो रही घटना से जहां लोगों में भय व्याप्त है। वहीं पुलिस परेशान है। बाइक सवार अपराधी केनगर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए एक के बाद एक लूट की घटना को अंजाम दे रहा है। हर बार की तरह पुलिस एक ही बात कहती है कि मामला दर्ज कर अपराधियों के विरूद्ध छापेमारी की जा रही है। एक सप्ताह पूर्व ही भोकड़ाहा रेलवे ढ़ाला के समीप बाइक सवार अपराधियों ने बंधन बैंक की महिला कर्मी से हथियार दिखाकर रूपए व पर्स छीनकर फरार हो गया था। उस घटना में भी पुलिस अबतक कुछ नहीं कर पाई है। केनगर क्षेत्र में लगातार बाइक लूट की घटना से यहां के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। लोग सात बजे शाम के बाद काझा, परोरा, केनगर एवं बनमनखी रूट में चलने से परहेज करने लगे हैं। पिछले तीन माह में इस रूट में अपराधियों ने आधा दर्जन से अधिक बाइक छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस ने अबतक मात्र एक मामले का उद्भेदन करने का दावा कर रही है। शेष मांमले अब भी अनुसंधानरत है। 

...बाइक छिनतई की घटना : 
18 मई को काझा कोठी के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने मीरगंज थाना क्षेत्र के सांझाघाट निवासी अनिल यादव के पुत्र रौशन कुमार यादव को पिस्टल दिखाकर ग्लेमर बाइक छीन ली। वहीं गत 10 मई को थाना क्षेत्र के भोकराहा मोड़ के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार दिखाकर एक शिक्षक की अपाची बाइक की छिनतई कर ली थी। पीड़ित शिक्षक जयप्रकाश कॉलोनी निवासी अमित कुमार केसरी ने इसकी लिखित सूचना केनगर थाना में दी थी। वह अपने घर से सुबह छह बजे बनमनखी प्रखंड के िजयनगंज मध्य विद्यालय के लिए अपनी अपाची बाइक से निकला था। वह केनगर भोकराहा मोड़ से आगे जैसे ही बढ़ा की पीछे से अचानक बीआर 11 जे 3923 नंबर की पल्सर बाइक पर सवार तीन युवक बगल से आगे बढ़ते हुए पांव बढ़ाकर उसे धक्का मार दिया। धक्का लगते ही उसका संतुलन बिगड़ गया और वह वहीं अपनी बाइक के साथ गिर गया। इतने में दूसरी बाइक पर सवार तीन अपराधियों में से दो पिस्टल व थ्रीनट लेकर नीचे उतरा और पीड़ित शिक्षक की कनपट‌्टी में सटा कर बाइक व पर्स आदि लेकर फरार हो गया। 

...2 अप्रैल को भोकराहा के समीप अपराधियों ने की थी बाइक की छिनतई :
2 अप्रैल 2019 केनगर के भोकराहा के समीप बाइक सवार अपराधियों ने दो अलग अलग स्थानों में एक पल्सर व एक अपाची गाड़ी का पीछाकर बाइक सवार को धक्का मारकर गिरा दिया था और बाइक लेकर फरार हो गया था। इसमें पीड़ित बनमनखी के राधानगर निवासी प्रदीप यादव ने अपनी पल्सर बाइक छिनतई की लिखित शिकायत केनगर थाना में दर्ज कराई थी। घटना की सूचना के बाद घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच भी की थी। जांच के दौरान पुलिस को एक अन्य बाइक की छिनतई करने की कोशिश की जानकारी मिली। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि भोकराहा स्कूल के समीप धमदाहा के चिकनी डुमरिया गांव के जनवित्तरण प्रणाली दुकानदार लीलानंद शर्मा को बाइक सवार अपराधियों ने धक्का मारकर गिरा दिया और बाइक लेकर भागने की कोशिश की। लेकिन स्थानीय लोगों के पहुंचने के बाद बाइक सवार अपराधी सहायता का बहाना करते हुए पीड़ित का मोबाइल लेकर फरार हो गया था। इस मामले में भी अबतक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही बाईक का ही पता चला है।

बेगूसराय : प्याज से लदी पिकअप भान को अपराधियों ने लेकर हुआ गायब

$
0
0
pickup-lost-with-onion
अरुण कुमार (आर्यावर्त) मामला बेगुसराय सिंघौल ओपी थाना क्षेत्र के अंग्रेजी ढाला के समीप की है।सिंधौल ओपी थाना क्षेत्र के एनएच 31,अंग्रेजी ढाला के निकट से रविवार की देर रात्रि लगभग 1:30 बजे में प्याज लदी एक पिकअप सवारी गाड़ी को बदमाशों ने लेकर भाग गया।घटना के बारे में बताया जाता है कि पिकअप गाड़ी का चालक दीपक कुमार लखीसराय से प्याज लादकर कुशेश्वरस्थान जा रहा था।इसी बीच बेगूसराय अंग्रेजी ढ़ाला एनएच 31 के बगल में गाड़ी को खड़ा कर मूत्र विसर्जित करने गया था।लौटकर आने के बाद देखा तो पिकअप गाड़ी गायब थी दीपक कुमार ने इस घटना के बाद थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आवेदन दिया।इस सम्बन्ध में पूछने पर डीएसपी राजन सिन्हा ने बताया कि यह घटना  रविवार की रात्रि में घटी है।उसका सीसीटीवी फुटेज मंगवाया गया है।साथ ही इस घटना में जो भी संलिप्त बदमाश होगें,उनकी  पहचान कर उसके ठिकानों पर छापामारी की जा रही है।शीघ्र ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।डीएसपी श्री सिन्हा ने यह भी बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ सिंघौल ओपी थाने में प्राथमिकी दर्ज ड्राइवर के द्वारा कराई गई है।समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई है।

पूर्णिया : फसल की तैयारी में जुटे किसानों को नहर से नहीं मिल रहा पानी

$
0
0
farmer-not-geting-water-bihar
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) रोहिणी नक्षत्र के आगमन के पूर्व किसान अपने खेतों की तैयारी में जुटे हैं लेकिन अभी तक किसानों को नहर से पानी नहीं मिलने के आसार हैं। जिस कारण उनकी चिंता बढ़ गई है। किसानों को विश्वास था कि रोहिणी नक्षत्र के आगमन के पूर्व नहर में पानी आ जाएगा लेकिन अब किसान इस बात से चिंतित हैं कि नक्षत्र शुरू होने में मात्र पांच दिन ही शेष रह गया है। जो 25 मई से शुरू होकर पंद्रह दिनों तक चलेगा। लेकिन अभी तक नहर में पानी नहीं आया है। कसबा प्रखंड के फतेहपुर, मलहरिया, कुल्लाखास, दमका, सब्दलपुर, घोड़दौड सहित कई जगहों के किसान पानी के अभाव में परेशान दिख रहे हैं। किसान महावीर प्रसाद साह, गंगा प्रसाद चौहान, नाथु लाल साह, अयोध्या प्रसाद यादव कहते हैं कि रोहिणी नक्षत्र में खेतों में बीज डालने पर फसल अच्छी तरह से तैयार होती है और इन फसलों में किसी प्रकार के कीट के प्रकोप नहीं होते हैं। इसके चलते रोहिणी नक्षत्र में किसान अपने खेतों में बिचड़ा डालते हैं। 

...पानी की आस में किसान : 
पानी की आस में किसान नहर से पानी मिल जाने की उम्मीद में टकटकी लगाए हुए हैं। किसानों का कहना है कि चिंता अब इस बात की है कि अगले बीते वर्ष के दौरान भी समय बीत जाने के बाद भी रोहिणी नक्षत्र में नहर में पानी नहीं आया था। इस कारण किसानों को काफी मुश्किल उठानी पड़ी थी और किसी तरह डीजल पंप के सहारे खेतों में पटवन करके बिचड़े डालने पड़े थे। 

...समय बीत जाने के बाद आता है पानी : 
किसानों का कहना है कि किसान तो हर साल इसी उम्मीद में रह जाते हैं कि समय समय पर नहर से पानी किसानों को मिलेगा। लेकिन समय बीत जाने के बाद ही नहर विभाग के द्वारा नेपाल में पानी छोड़ा जाता है। जबकि इलाके कुछ किसानों का कहना है कि समय बीत जाने पर पानी आता तो है लेकिन बसंतपुर के आगे पानी नहीं पहुंच पाता है। जिस कारण अधिकतर किसानों के खेत खाली रह जाते हैं और आसमान से भी समय से बारिश नहीं होने पर काफी कठिनाइयों का सामना करते हैं।

बिहार : गैस सिलेण्डर फटने से तारापुर विधायक व उनकी पत्नी आग की चपेट में

$
0
0
tarapur-mla-wife-injured-cylender-blast
अरुण कुमार (आर्यावर्त) सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आलोक में,मुंगेर जिला अंतर्गत तारापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ० मेवालाल चौधरी और उनकी धर्मपत्नी सह पूर्व विधायिका नीता चौधरी आग से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए।पूर्व विधायक नीता चौधरी की स्थिति ज्यादा चिंताजनक बताई जा रही है।जानकारी के अनुसार घटना गत देर रात की है।मिली जानकारी के अनुसार बीते रात दो अलग-अलग जगहों से निमंत्रण से लौटकर विधायक डॉ० चौधरी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती चौधरी तारापुर के कमरगामा स्थित अपने घर पहुँचे। देर रात होने की वजह से घर में काम करने वाली दाई भी अपने घर जा चुकी थी।इसी दौरान पूर्व विधायक नीता चौधरी अपने विधायक पति डॉ० मेवालाल चौधरी के लिए दूध गर्म करने किचन में गईं। उन्होंने रसोई गैस जलाने के लिए ज्यों ही लाइटर का स्विच ऑन किया,सिलेंडर में आग लग गयी।आग लगने से सिलेंडर अचानक विस्फोट कर गई और नीता चौधरी को आग ने अपने आगोश में ले लिया। इस स्थिति में चीख-पुकार सुनकर विधायक डॉ० मेवालाल चौधरी अपनी पत्नी को बचाने दौड़े।लेकिन तब तक नीता चौधरी काफी झुलस चुकी थीं।पत्नी को बचाने में विधायक डॉ० चौधरी के भी दोनों हाथ झुलस गए।  आग से बुरी तरह झुलस चुकी नीता चौधरी को स्थानीय उपचार के बाद उन्हें भागलपुर ले जाया गया जहाँ आरंभिक इलाज के बाद पटना रेफर किया गया है।इस बीच खबर है कि पूर्व विधायक नीता चौधरी को गंभीर हालत में इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की तैयारीहै।स्थानीय नागरिकों के अनुसार उनकी स्थिति काफी गंभीर है। स्थानीय लोगों के मुताबिक चिकित्सकों ने उनके 90 फ़ीसदी तक बर्न होने की बात कही है। उनके दो बेटे ऑस्ट्रेलिया में हैं जिन्हें सूचना दी गयी है। बताते चलें कि वे दोनों वहाँ से घर के लिए रवाना हो चुके हैं। इधर डॉ मेवालाल चौधरी और उनकी धर्मपत्नी नीता चौधरी का ईलाज जारी है। 

विशेष : नई सरकार से बढ़ी युवाओं की उम्मीदें, रोजगार सृजन के खुलेंगे द्वार

$
0
0
निक्कू कुमार झा । चंपानगर : युवाओं के सामने आज सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है। सरकार अपने चहेतों को ही रोजगार देती है तो क्षेत्र में रोजगार के लिए संस्थान आदि का अभाव है। यही कारण है कि योग्यता के बावजूद हजारों की संख्या में बेरोजगार युवा भटकने को मजबूर हैं। कुछ इसी प्रकार की बेरोजगारी की परेशानी से जूझ रहे चंपानगर के युवाओं ने रोजगार के लिए उचित कार्ययोजना बनाने की ठोस नीति बनाने पर जोर दिया है। उनका कहना है कि पुरानी शिक्षा प्रणाली और सरकारी विभागों में कर्मचारियों की कमी के बावजूद नई नियुक्तियां नहीं होने से हजारों की संख्या में बेरोजगार योग्यता के बावजूद दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। वहीं देश में चारों तरफ परचम लहराने वाली नरेंद्र मोदी सरकार को प्रथम बार वोट करने वाले युवा मतदाताओं को मोदी सरकार से पूरी उम्मीद है। उनका कहना है कि मोदी सरकार उनके लिए एक नई उम्मीद है। क्षेत्र के युवाओं व युवतियों की आस बढ़ गई है। युवाओं व युवतियों को उम्मीद है कि नई सरकार रोजगार के नए अवसर सृजित करेगी। सरकारी क्षेत्र में नौकरियों के अवसर बढ़ेंगे। युवतियों को उनकी सुरक्षा प्रबंधों में अधिक मजबूती और उन्हें समुचित अधिकार मिलने की पूरी आशा है। युवाओं को उम्मीद है कि सरकार रोजगार के नए पद सृजित करेगी। चुनाव परिणाम आने के बाद क्षेत्र के युवाओं से की गई बातचीत में उन्होंने मोदी सरकार पर पूरा भरोसा जताया है।

bihar-student-hope-for-modi-government
...योग्यता के अनुसार रोजगार जरूरी : 
पहली बार मत का प्रयोग किया है। समय के अनुसार बदलाव सभी क्षेत्र में होना जरूरी है। पूर्ण बहुमत की नई सरकार से युवा बहुत खुश हैं। सरकार की सबसे पहले बेरोजगारी दूर करना प्राथमिकता होनी चाहिए। देश में अधिक युवा शिक्षा लेकर निम्न से निम्न कार्य करने को मजबूर हैं। योग्यता के अनुसार रोजगार सभी के लिए आवश्यक है। : बमबम मिश्रा, छात्र, (एम कॉम)। 

...बेरोजगारी दूर करने के लिए बनानी होगी ठोस नीति : 
मेरी नजर में प्रमुख मुद्दा बेरोजगारी है। स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करने के बाद भी रोजगार नहीं मिलने से सैकड़ों युवा मानसिक परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं। इसके लिए सरकार और राजनीतिक दलों के नेताओं को ठोस नीति बनानी चाहिए। : पंकज कुमार दास, छात्र, (बीए पार्ट थर्ड)। 

bihar-student-hope-for-modi-government
...शैक्षणिक स्तर में सुधार की जरूरत : 
मेरी नजर में शिक्षा में सुधार नहीं होना प्रमुख मुद्दा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं के अभाव में युवाओं को शहर की ओर रुख करना पड़ता है। लंबी दूरी की यात्रा करने में भारी भरकम फीस देने के बाद प्राप्त शिक्षा का अनुभव न तो रोजगार में सहायक हो रहा है और न ही ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो पा रहा है। इस पर ठोस कार्ययोजना बनाए जाने की जरूरत है। : राजकुमार चौधरी, छात्र, (बीए पार्ट वन)। 

...युवाओं के लिए कुछ नया करना होगा : 
हमें उम्मीद है कि इस बार मोदी सरकार युवाओं के लिए सस्ती व उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगी। उन्हें युवा के भविष्य के लिए कुछ नया करना होगा। : अमित कुमार झा, छात्र।

गोवा विधानसभा में सदस्य संख्या 40 हुई

$
0
0
bjp-largest-party-in-goa
पणजी, 28 मई, गोवा में चार नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ लेने के साथ ही राज्य विधानसभा की सदस्य संख्या 40 हो गई है जो कि सदन की मूल संख्या है। नयी व्यवस्था में भाजपा 17 विधायकों के साथ अकेली सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है, जबकि 2017 में स्थिति बिल्कुल उलट थी। तब विधानसभा चुनाव में भगवा दल ने 13 और कांग्रेस ने 17 सीट जीती थीं। कार्यवाहक अध्यक्ष माइकल लोबो ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई। इनमें से तीन विधायक ... सुभाष शिरोडकर, दयानंद सोप्ते और जोशुआ डी’सिल्वा भाजपा के तथा अतानासियो मोन्सेरेटे कांग्रेस के हैं। ये सभी राज्य की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में निर्वाचित हुए हैं। शिरोडकर और सोप्ते पिछले साल भाजपा में शामिल हो गए थे जिसकी वजह से क्रमश: शेरोडा और मन्द्रेम विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराया गया। पणजी सीट विधायक एवं मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन और मापुसा सीट विधायक एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री फ्रांसिस डी’सूजा के निधन के कारण रिक्त हुई थी। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सहित कई गणमान्य हस्तियों ने विधानसभा परिसर में संपन्न शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लिया। गोवा विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के 17 विधायक हैं। इनमें तीन नवनिर्वाचित विधायक और 2017 के चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए विश्वजीत राणे भी शामिल हैं।  सदन में कांग्रेस के 15 सदस्य हैं। भाजपा की सहयोगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के विधायकों की संख्या तीन है और गठबंधन की एक अन्य घटक महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी का एक विधायक है। राकांपा का भी एक विधायक है। शेष तीन विधायक निर्दलीय हैं। प्रमोद सावंत सरकार को जीएफपी, एमजीपी और निर्दलीयों का समर्थन प्राप्त है।

झारखंड में आईईडी विस्फोट में 15 सुरक्षाकर्मी घायल

$
0
0
ied-blast-jharkhand-15-injured
रांची, 28 मई , झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में हुरडा जंगलों के निकट मंगलवार को तड़के नक्सलियों ने सिलसिलेवार आईईडी विस्फोट किए जिनमें 15 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।  एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ की विशेष जंगल युद्ध इकाई कोबरा और राज्य पुलिस का संयुक्त दल जिले में कुचाई इलाके के जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान चला रहा था तभी तड़के करीब पांच बजे ये विस्फोट हुए। पुलिस महानिरीक्षक (ऑपरेशन) आशीष बत्रा ने बताया, ‘‘माओवादियों के आईईडी विस्फोटों में 15 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायल हुए 15 लोगों में से दो की हालत गंभीर है।’’  एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घायल हुए जवानों में 13 जवान कोबरा बटालियन के हैं। घायल जवानों को विमान के जरिए राज्य की राजधानी रांची लाया गया। उन्होंने बताया कि इलाके को घेर लिया गया है और विस्फोटों के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान जारी है।

प्रियंका, गहलोत, पायलट ने राहुल से मुलाकात की

$
0
0
priyanka-gahlot-pilot-meet-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 28 मई, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के कारण राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े रहने और राजस्थान में पार्टी के सफाए को लेकर राज्य सरकार के कुछ मंत्रियों की ओर से जवाबदेही तय करने की मांग की पृष्ठभूमि में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मंगलवार को राहुल से उनके आवास पर मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी से इन नेताओं की मुलाकात मुख्य रूप से राजस्थान से संदर्भ में थी जहां पर लोकसभा चुनाव में पार्टी का पूरी तरफ सफाया हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष के आवास 12 तुलगक लेन पर सबसे पहले प्रियंका पहुंचीं। इसके बाद केसी वेणुगोपाल, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और पायलट पहुंचे। कुछ देर के बाद सुरजेवाला और पायलट वहां से चले गए। इसके बाद गहलोत राहुल के आवास पर पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी से मुलाकात से पहले गहलोत ने अलग से प्रियंका से मुलाकात की थी। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 25 मई को हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में लोकसभा चुनाव में राजस्थान और मध्य प्रदेश में पार्टी के सफाए को लेकर विशेष रूप से नाराजगी जताई थी। । सूत्रों और मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, सीडब्ल्यूसी की बैठक में राहुल गांधी ने गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम सहित कुछ बड़े क्षेत्रीय नेताओं का उल्लेख करते हुए कहा था कि इन नेताओं ने बेटों-रिश्तेदारों को टिकट दिलाने के लिए जिद की और उन्हीं को चुनाव जिताने में लगे रहे और दूसरे स्थानों पर ध्यान नहीं दिया। इसी बैठक में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की थी। हालांकि सीडब्ल्यूसी ने प्रस्ताव पारित कर इसे सर्वसम्मति से खारिज कर दिया और पार्टी में आमूलचूल बदलाव के लिए उन्हें अधिकृत किया।

मधुबनी : जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन

$
0
0
meeting-for-road-safty-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला सड़क सुरक्षा समिति, मधुबनी की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री सुशील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, श्री अंशुल अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधुबनी, सुश्री कामिनीबाला, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी, श्री आशुतोष कुमार समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में सड़क किनारे होटल/ढ़ाबा एवं पार्किंग स्थल की जांच/पार्किंग स्थल के निर्धारण पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही सड़क पर सुरक्षित परिचालन हेतु चर्चा एवं सड़क दुर्घटना में मृत्यु/घायल के उपचार की भी समीक्षा की गयी। सभी अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/सभी थानाध्यक्ष को प्रत्येक शनिवार को प्रभावी रूप से प्रातःकाल से सायंकाल तक ‘हेलमेट डे‘ के तहत विशेष हेलमेट चेंकिंग अभियान चलाने का निदेश दिया गया।  जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा बताया गया कि वाहन जांच के क्रम में सरकारी विभागों/पुलिस विभाग के कर्मीगण बिना हेलमेट के यात्रा करते पाये जा रहे है। उनकी जांच करने पर वे उलझते है। जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा निदेश दिया गया कि जो भी सरकारी कर्मी/पुलिस कर्मी बिना हेलमेट के पाये जाते है। उनका नाम और विभाग का नाम उपलब्ध कराये, उनपर कार्रवाई की जायेगी। साथ ही उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी/यातायात के प्रभारी पुलिस पदाधिकारी को वाहन जांच की विडियोग्राफी कराने का भी निदेश दिया।  जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा शहर में सुबह 08ः00 बजे से सायं 08ः00 बजे तक नो इंट्री के तहत बड़ें वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने तथा शहर में प्रवेश करने वाली सभी सड़कों के प्रमुख स्थानों पर नो इंट्री से संबंधित बोर्ड लगाने का निदेश दिया गया। साथ ही शहर में प्रवेश करनेवाली सड़कों के मुख्य स्थानों पर गृहरक्षक जवानों को नो इंट्री का पालन कराने का निदेश दिया गया। उन्होंने शहर में जाम की समस्या को देखते हुए प्रमुख स्थानों पर 10 गृहरक्षकों की तैनाती का निदेश दिया। तथा अतिक्रमण टीम को सहयोग करने के लिए 15 गृहरक्षकों की तैनाती करने का निदेश दिया। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी को शहर के प्रमुख सड़कों पर लगाये गये अतिक्रमण को शीघ्र हटाने हेतु कार्रवाई करने का निदेश दिया। साथ ही अतिक्रमण की समस्या पर ससमय समुचित कार्रवाई नही करने को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी का वेतन अवरूद्ध करने तथा सात दिन में अतिक्रमण नहीं हटाने की स्थिति में सिटी मैनेजर, नगर परिषद की संविदा को रद्द करने का निदेश दिया गया।

पाक ने मोदी के शपथ ग्रहण में इमरान को आमंत्रित नहीं करने को नहीं दी तवज्जो

$
0
0
pakistan-ignore-not-inviting-in-oath-ceremony
कराची, 28 मई, पाकिस्तान ने नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को आमंत्रित नहीं करने के भारत के फैसले को यह कह कर खास तवज्जो नहीं देने की कोशिश की कि भारतीय प्रधानमंत्री की “आंतरिक राजनीति” उन्हें अपने पाकिस्तानी समकक्ष को आमंत्रित करने की इजाजत नहीं देती।  सरकार ने सोमवार को नयी दिल्ली में घोषणा की कि उसने प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण में बिमस्टेक देशों के नेताओं को आमंत्रित किया है। पाकिस्तान इस क्षेत्रीय समूह का सदस्य नहीं है।  बिमस्टेक (बहु-क्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल) में बांग्लादेश, भारत, म्यामां, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान और नेपाल शामिल हैं।  खान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण में आमंत्रित नहीं किए जाने की खबरों पर प्रतिक्रिया करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि कश्मीर मुद्दे के साथ ही सियाचिन एवं सर क्रीक विवादों का हल निकालने के संबंध में बातचीत के लिए एक बैठक करना शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने से ज्यादा महत्त्वपूर्ण होगा।  ‘डॉन’ समाचारपत्र ने कुरैशी के हवाले से कहा, “उनका (प्रधानमंत्री मोदी) समूचा ध्यान (चुनाव प्रचार के दौरान) पाकिस्तान पर निशाना साधने में रहा। उनसे यह उम्मीद करना सही नहीं होगा कि वह इस विमर्श से (जल्दी) बाहर आएं।”  उन्होंने कहा, “भारत की आंतरिक राजनीति उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं देती।”  नयी दिल्ली में 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ शामिल हुए थे। उस वक्त दक्षेस देशों के नेताओं को आमंत्रित किया गया था।

सलमान के साथ काम करने का दूसरा मौका नहीं मिल सकता : दिशा पाटनी

$
0
0
no-cecond-chance-with-salman-disha-patani
मुंबई 28 मई, बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी का कहना है कि उन्हें लगता है कि सलमान खान के साथ काम करने का उन्हें दूसरा मौका नहीं मिल सकता है। दिशा पाटनी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में वह सलमान खान के साथ नजर आयेंगी। दिशा ने कहा कि वो फ्यूचर में सलमान खान संग काम नहीं कर सकती हैं। दिशा ने कहा, अली सर ने मुझे एक भूमिका के लिए बुलाया, जो स्पेशल अपीयरेंस से कई अधिक था। मैंने उन्हें सुना और क्योंकि यह भूमिका सलमान सर के साथ थी तो मैंने हामी भर दी। ईमानदारी से कहूं तो, मुझे नहीं पता कि आगे कभी भी मुझे सलमान सर के साथ काम करने का मौका मिलेगा। यहां तक कि अली सर ने भी मुझे स्क्रिप्ट सुनाते हुए ये कहा। जब उनसे इसके पीछे का कारण पूछा, तो उन्होंने कहा, “जाहिर है, हमारे बीच उम्र के अंतर के कारण। भारत में, ये स्वीकार्य है क्योंकि उस हिस्से में सलमान सर यंग एज में हैं, तो इसलिए ये ठीक था। दिशा पाटनी ने कहा, सलमान अद्भुत इंसान हैं, बहुत मेहनती भी हैं। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। एक लिहाज से भारत बहुत स्पेशल फिल्म है क्योंकि मैंने इस तरह की फिल्म नहीं की है। इसलिए उन्हें लगता है कि सलमान के साथ दूसरा मौका नहीं मिल सकता है। दिशा सलमान के साथ काम करके बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, मुझे अच्छा लग रहा है कि लोग मुझे और सलमान को साथ में देखेंगे। हमारे बीच की केमिस्ट्री गजब की है। मैं इसकी कभी उम्मीद नहीं की थी। सलमान के साथ सॉन्ग करके मैं बहुत लकी हूं। कोरिग्राफर और अली सर को धन्यवाद। उल्लेखनीय है कि अली अब्बास जफर निर्देशित भारत फिल्म में दिशा पाटनी और सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 05 जून को प्रदर्शित होगी।

नेहरु और राजीव गांधी जैसे करिश्माई नेता हैं मोदी : रजनीकांत

$
0
0
modi-like-nehru-rajiv-rajnikant
चेन्नई, 28 मई, तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रचंड जीत पर नरेंद्र मोदी को करिश्माई नेता बताते हुए कहा कि वह 30 मई को दिल्ली में उनके (श्री मोदी) के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। श्री रजनीकांत ने मंगलवार को यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा की जीत श्री मोदी के करिश्मे की विजय है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस्तीफा नहीं देने की सलाह देते हुए उनके प्रति सहानुभूति जताई और कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का चुनाव में उन्हें सहयोग नहीं मिला। सुपर स्टार ने कहा कि श्री गांधी को अध्यक्ष पद छोड़ने की बजाय स्वयं को साबित करना चाहिए। उन्होंने श्री मोदी की चुनावी विजय पर कहा, “ देश में जवाहरलाल नेहरू के बाद राजीव गांधी करिश्माई नेता हुए थे। इन दोनों के बाद श्री मोदी वर्तमान दौर के करिश्माई नेता हैं।” उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पूरे देश में नरेंद्र मोदी की लहर है। तमिल सुपर स्टार ने लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष की वकालत करते हुए कहा, “श्री गांधी यह को साबित करना चाहिए कि वह कर सकते हैं।” उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मेहनत नहीं की। सुपर स्टार ने कहा, “ मेरा ऐसा मानना है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव में न तो मेहनत की और न ही श्री गांधी के साथ समन्वय स्थापित किया।”

राहुल के इस्तीफे पर अड़ने की खबरे निराधार : पटेल

$
0
0
rahul-resignation-baseless-ahmed-patel
नयी दिल्ली, 27 मई, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के दोबारा इस्तीफा देने की खबरों का खंडन करते हुए उन्हें गलत और निराधार बताया है। पहले दरअसल ऐसी खबरे आ रही थी कि श्री गांधी ने श्री पटेल और पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ बैठक में उनसे नए पार्टी अध्यक्ष पर विचार करने के लिए कहा था। इसके अलावा यह भी माना जा रहा था कि श्री गांधी अपने इस्तीफे को लेकर अड़े हुए है। श्री पटेल ने हालांकि कहा कि उन्होंने श्री गांधी के साथ सामान्य बैठक की है तथा उनके इस्तीफा देने पर अड़ने की खबरे निराधार है। श्री पटेल ने ट्वीट कर कहा, “मैंने श्री गांधी के साथ प्रशासनिक कार्यों के मद्देनज़र बैठक के लिए समय मांगा था और आज की बैठक केवल इसी विषय को लेकर थी। अन्य सभी बातें निराधार हैं।” सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि श्री पटेल ने कांग्रेस की वर्तमान स्थिति और लोकसभा चुनावों में करारी हार को लेकर श्री गांधी के आवास पर उनके साथ बैठक की हैं। श्री पटेल यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेहद करीबी माने जाते है। सूत्रों के मुताबिक़ पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री गांधी के पार्टी अध्यक्ष बने रहने के ही पक्ष में हैं। श्री गांधी ने हालांकि पार्टी में बदलाव को लेकर जोर दिया है और कहा है कि वह पार्टी के नेताओं को उपयुक्त समय देने के लिए तैयार है ताकि वह नए अध्यक्ष के बारे में विचार कर सके। सूत्रों के अनुसार उन्होंने उचित विकल्प तलाशने के लिए भी कहा है जो उनके परिवार से न हो तथा अनुभवी बेहतर नेता हो जो पार्टी को मुश्किल स्थिति में से निकाल सके।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images