Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

नयी सरकार की योजना पहले सत्र में 10 अध्यादेशों को कानून में बदलने की

$
0
0
government-planing-to-make-law
नयी दिल्ली, छह जून, नयी सरकार की योजना 17वीं लोकसभा के पहले सत्र में 10 अध्यादेशों को कानून में बदलने की है। इन अध्यादेशों में तीन तलाक पर रोक संबंधी अध्यादेश भी शामिल है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ये अध्यादेश फरवरी-मार्च में जारी किए गए थे लेकिन पिछली सरकार 16वीं लोकसभा के आखिरी सत्र में उन्हें संसद से पारित कानून में नहीं बदल सकी। फिर से निर्वाचित होने के बाद सत्ता में आयी नरेंद्र मोदी सरकार ने उन प्रस्तावित कानूनों पर फिर से जोर देने का फैसला किया है। इन अध्यादेशों को सत्र शुरू होने के 45 दिनों के अंदर कानून में बदलना होगा, अन्यथा उनकी अवधि समाप्त हो जाएगी। तीन तलाक पर रोक संबंधी अध्यादेश के अलावा अन्य अध्यादेशों में भारतीय चिकित्सा परिषद (संशोधन) अध्यादेश, कंपनी (संशोधन) अध्यादेश, जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) अध्यादेश, आधार और अन्य कानून (संशोधन) अध्यादेश, नयी दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र अध्यादेश, होम्योपैथी केंद्रीय परिषद (संशोधन) अध्यादेश, विशेष आर्थिक क्षेत्र (संशोधन) अध्यादेश और केंद्रीय शैक्षिक संस्थान (शिक्षक संवर्ग में आरक्षण) अध्यादेश शामिल हैं।


बिहार : रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने घर में घुसकर किया पिटाई फिर मारी गोली

$
0
0
crime-begusarai-shot
अरुण कुमार (आर्यावर्त) घटना बेगूसराय नावकोठी क्षेत्रान्तर्गत पहसारा गांव की है।बेखौफ अपराधियों ने अर्जुन सदा को गोली मारकर घायल कर दिया।घायल अर्जुन का इलाज सदर अस्पताल,बेगूसराय में चल रहा है।घायल ने पुलिस को बताया है कि 5 की संख्या में अपराधी उनके घर पर चढ़कर माँ के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया जिसमें माँ को बुरी तरह से अपराधियों ने जमकर पिटाई की। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी।गोलीबारी में उन्हें तीन गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंचकर अर्जुन सदा को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है।घटना के विरोध में ग्रामीणों ने नावकोठी-बखरी पथ को जाम कर दिया है।नावकोठी थाना की पुलिस रंगदारों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़क जाम हटाने के प्रयास में जुटी हुई है।

रंगदारी नहीं देने पर घटना को दिया अंजाम।
अर्जुन सदा का आरोप यह है कि गोरेलाल एवं सत्यम,2 दिन पूर्व मेरे घर पर चढ़कर रंगदारी मांगने आया और आज फिर घर पर आकर मेरे माँ के साथ पहले मारपीट की जब उसका विरोध हमने किया तो गोली मारकर घायल कर दिया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।नावकोठी के पुलिस पदाधिकारी भोला राम ने बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

साध्वी प्रज्ञा की उपस्थिति में शुरू हुआ मीणा समाज का एक परिवार एक पौधा अभियान

$
0
0
sadhvi-pragya-distribute-tree
भोपाल (आर्यावर्त संवाददाता) मीणा समाज शक्ति संगठन की प्रांतीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष राम जी घुनावत की अध्यक्षता में होशंगाबाद रोड स्थित निर्माणाधीन छात्रावास भोपाल में रखी गयी। जिसमें मीणा समाज शक्ति संगठन ने एक परिवार एक पौधा अभियान शुरू किया।। राम घुनावत ने बताया कि शक्ति संघटन इस अभियान को लेकर प्रदेश के प्रत्येक जिले में जायेगा और पर्यावरण को लेकर जनजागरण अभियान के तहत यह एक परिवार एक पोधा अभियान को चलाएगा श्री घुनावत ने कहा मीणा समाज के आराध्य भगवान मिनेश है जो मत्स्य अवतार है मीणा समाज प्रकृति पूजक है। मीणा समाज ने पूर्व में भी इसी प्रकार का एक अभियान चलाया जिसमे मीणा समाज ने होसंगाबाद में 1 लाख से अधिक गोल्डन फिश का विषर्जन नर्मदा में करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।। अब मीणा समाज शक्ति संघटन इस एक परिवार एक पौधा अभियान को लेकर पूरे प्रदेश में जायेगा आज भोपाल से इसका सुभारम्भ सुश्री साध्वी प्रज्ञा जी द्वारा कर दिया गया है।। इस मौके पर सेवा संघटन के प्रदेश अध्यक्ष लालाराम जी मीणा, प्रदेश संघटन महामंत्री भीमसिंह जी सिहरा व प्रदेश युवा अध्यक्ष हरिसिंह जी, शक्ति संघटन के प्रदेस सह संघटन महामंत्री जयपाल मीणा, जगदीश जी करेलवाल, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष भुवनेश्वर जी मारण,दिनेश जी,रूपसिंह जी जारवाल, पंकज जी घुनावत,जितेंद्र जी मीणा,नेपाल सिंह जी, व शक्ति संगठन की पूरी प्रदेश टीम शामिल रही।।

बिहार :डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डे पहुँचे बेगूसराय, पुलिस प्रशासन में मची अफरातफरी

$
0
0
dgp-gupteshwar-pandey-visit-begusarai
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बिहार में अपराध नियंत्रण को लेकर राज्य के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डे इन दिनों काफी गंभीर दिख रहे हैं।रविवार की रात्रि करीब 10:45 में अचानक डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे बेगूसराय पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर सभी पुलिस अधिकारियों को चौंका दिया।बताया जाता है कि डीजीपी के बेगूसराय पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचने की सूचना किसी को भी नहीं थी।महज 15 से 20 मिनट पूर्व पुलिस अधिकारियों को भनक लगी की बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डे बेगूसराय पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचने वाले हैं,जिसके बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गई। अफरातफरी के बीच वरीय पुलिस अधिकारी बेगूसराय पुलिस अधीक्षक कार्यालय दौड़ पड़े।जहाँ पहुँचने पर डीजीपी ने अपने मातहत पुलिस अधिकारियों को क्राइम कंट्रोल से संबंधित कई दिशा-निर्देश दिया। मौके पर डीआईजी विकास वैभव,बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार सहित सभी डीएसपी,पुलिस इंस्पेक्टर एवं थाना अध्यक्ष मौजूद थे।देर रात तक डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे द्वारा मीटिंग का सिलसिला जारी रहा।

पूर्णिया : एक सप्ताह के अंदर सभी विक्रेता संघ को सर्वेक्षित वेंडरों की सूची समर्पित करने का दिया था आदेश

$
0
0
corporation-order-purnia
कुमार गौरव । पूर्णिया : नगर निगम के सभागार में 30 अप्रैल को मेयर सविता देवी की अध्यक्षता व नगर आयुक्त विजय कुमार सिंह की मौजूदगी में फुटपाथी विक्रेता संघ के सदस्यों की बैठक हुई थी। जिसमें अपर नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक, पूर्णिया शहर स्तरीय फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, फुटपाथ विक्रेता संघ के अधिकारी एवं सदस्यगण भी शामिल हुए थे और विक्रेता संघ के सदस्यों ने अपनी समस्याएं मेयर व नगर आयुक्त के समक्ष रखी थी। मेयर ने सभी वेडर्स को यह आश्वासन दिया था कि पूर्व से प्रस्तावित वेंडिंग जोन को जल्द ही शहर में उनकी सुविधा के लिए डेवलप किया जाएगा। जिसके बाद उन्हें विस्थापित होने की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा और अतिक्रमण हटाओ अभियान का खामियाजा भी नहीं भुगतना पड़ेगा। इसके अलावे नगर आयुक्त द्वारा गत बैठक में सभी विक्रेता संघ को एक सप्ताह के अंदर वेंडर की सर्वेक्षित सूची निगम को समर्पित करने का भी दिशा निर्देश दिया गया। लेकिन अब तक शहर के विभिन्न विक्रेता संघ के सदस्यों के द्वारा सूची नहीं दी गई है। जिससे वेंडिंग जोन का मामला अधर में लटकता नजर आ रहा है। 

...इन मांगों पर हुई थी चर्चा : 
- टीवीसी की बैठक दो सालों से नहीं हो रही है, पूर्व टीवीसी की बैठक के द्वारा सभी वेंडिंग जाेन पारित किया जा चुका है 
- डीपीआर पत्र के माध्यम से विभाग द्वारा बार बार मांगा जा रहा है, नहीं हो सका उपलब्ध 
- सभी यूएलबी में पहचान पत्र वितरण किया जा रहा है पर पूर्णिया नगर निगम में नहीं हो रहा है
- अभी यह पहचान पत्र (नगर निगम) द्वारा प्रिंट कर वितरण कराया जाना है
- अमीन के द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है जबकि पूर्व नगर आयुक्त द्वारा जमीन को पूर्व में पत्र के माध्यम से आदेश निर्गत है
- स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2014  में साफतौर पर निर्देर्शित है कि टीवीसी ही हटा सकती है और बसा सकती है यदि किसी और के द्वारा तोड़ा जाता है तो संविधान के खिलाफ है और उच्च न्यायालय के निर्देश की अवहेलना है 
- नगर आयुक्त के द्वारा बैठक के दौरान वेंडरों को व्यवस्थित कराने के लिए लाइन बाजार स्थित मार्केट कमेटी में पाइप के द्वारा घेराबंदी कर उसके अंदर (सर्वेक्षित) वेंडरों को व्यवस्थित करवाया जाएगा 
- बैठक में यह भी कहा गया कि (एनएचएआई) को एनओसी के लिए पत्र भेजा गया है, वहां से स्वीकृति मिलने पर जल्द ही वेंडिंग जोन निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा 
- हर कमेटी से नगर आयुक्त के द्वारा (सर्वेक्षित) वेंडरों की सूची एक सप्ताह के अंदर मांगी गई है जिसमें वेंडरों को तत्काल व्यवस्थित कराया जाएगा। आने वाले समय में जाम से मुक्ति संभव हो सकेगी।

...शहर को सुंदर बनाने की जिम्मेवारी वेंडर्स की भी :  
शहर को व्यवस्थित और सुंदर बनाने में वेंडर्स का भी सहयोग अपेक्षित है। 30 अप्रैल को हुई बैठक में सभी वेंडर्स से सर्वेक्षित सूची उपलब्ध कराने को कहा गया था लेकिन अब तक यह सूची निगम को उपलब्ध नहीं हो सकी है। वेंडर्स के कारण भी शहर में जाम लगने व गंदगी फैलने की समस्या बनी रहती है। इसलिए जरूरी है अनुशासित होकर वे अपना रोजगार करें। एनएचएआई का एनओसी अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। एक भी वेंडिंग जोन के लिए यदि एनओसी मिल जाता है तो बेशक शहर के सभी हिस्सों में इसे डेवलप किया जाएगा।  : विजय कुमार सिंह, नगर आयुक्त, नगर निगम पूर्णिया। 

बिहार : नशेड़ी पिता ने की अपने पुत्र की बे-रहमी से कत्ल

$
0
0
father-killed-son-begusarai
अरुण कुमार (आर्यावर्त) घटना विवार की देर संध्या थाना क्षेत्र के पिढ़ौली गांव में शराबी पिता ने फंसुली से गला रेतकर अपने पुत्र की हत्या कर दी।बताया जाता है कि पिढ़ौली गांव में युवक सचिन कुमार (25वर्षीय) घर पर आरओ जल का प्लांट बैठाकर पानी का व्यवसाय करता था।जिससे किसी तरह उसके परिवार का भरण- पोषण चल रहा था।लेकिन उसके शराबी पिता सुधीर कुँवर हमेशा शराब के लिए पैसे की मांग करता रहता था। जिसके कारण पिता-पुत्र में हमेशा विवाद हुआ रहता था।कई बार नौबत मारपीट तक पहुँच जाती थी। रविवार को सचिन बाजार में पानी की आपूर्ति कर अपने प्लांट पर पहुचा ही था कि शराबी बाप ने शराब पीने के लिए पैसा की मांग करने लगा,इस पर बेटे ने कहा कि अभी मेरे पास पैसा नहींं है।इससे आक्रोशित शराबी पिता सुधीर कुँवर ने बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी।इसी मारपीट के क्रम में फंसुली से बेटे के गर्दन पर वार करना शुरू कर दिया।लागातार कई वार करने पर गर्दन कट गया और घटनास्थल पर बेटे सचिन की मौत हो गई।घटना की सूचना पर थाना प्रभारी शरत कुमार ने पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेगुसराय भेज दिया।घटना के बाद सुधीर कुँवर फरार हो गया।पुलिस उसे तलाश कर रही है।कलयुगी शराबी पिता द्वारा की गई घटना से पूरा पिढ़ौली गांंव के लोग अचम्भित हैं,पिता के द्वारा इस कृत्य पर।

गोपाल राय ने जीटीबी अस्पताल का मुआयना किया

$
0
0
gopal-rai-visited-gtb-hospital
नयी दिल्ली, 10 जून, दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय ने राज्य सरकार की ओर से संचालित जीटीबी अस्पताल का सोमवार को निरीक्षण किया और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारियों को अधिसूचित न्यूनतम मजदूरी मिले।  एक अधिकारी ने बताया कि मंत्री ने अस्पताल के प्रबंधन को निकाले गए संविदा कर्मचारियों की सेवा बहाल करने का भी निर्देश दिया।  श्रम मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से ऐसे कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी से जुड़ी फाइल तीन दिन के भीतर आगे बढ़ाने को कहा।  पिछले हफ्ते राय ने एलएनजेपी अस्पताल का मुआयना किया था और उन्हें बताया गया था कि संविदा कर्मचारियों को तीन महीने से उनका वेतन नहीं मिला है।  यह निर्देश अरविंद केजरीवाल के कुछ दिन पहले किए गए निर्णय के बाद आया है। सरकार ने तय किया था कि मंत्रिमंडल के उनके मंत्री लोगों की समस्याएं जानने के लिए और उनके समाधान ढूंढने के लिए तीन जून से क्षेत्रों में रहेंगे। 

हथियार रखने के मामले में दो युवक गिरफ्तार

$
0
0
two-arrest-to-carry-illigel-arms
नयी दिल्ली, 10 जून, दिल्ली के द्वारका इलाके से अवैध हथियार रखने के आरोप में दो दोस्तों को गिरफ्तार किया गया है। वे सट्टेबाज बनना चाहते थे। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपियों की पहचान द्वारका निवासी 25 साल के विशाल गुप्ता और उत्तम नगर के रहने वाले प्रवेश (25) के तौर पर हुई है। द्वारका के पुलिस उपायुक्त एंतो अल्फोंस ने बताया कि आरोपियों को शनिवार को द्वारका के ककरोला के पास से पकड़ा गया।  उन्होंने बताया कि प्रवेश के पास से एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए जबकि विशाल के पास से एक देसी कट्टा और दो कारतूस मिले। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले उनके मन में सट्टेबाज बनने का ख्याल आया था और इसलिए उन्होंने अवैध हथियार हासिल किए थे।


बेगूसराय पुलिस को मिली कामयाबी कुख्यात रामप्रवेश सहनी गिरफ्तार

$
0
0
ram-pravesh-sahni-arrested-begusarai
अरुण कुमार (आर्यावर्त)चेरियाबरियारपुर क्षेत्र के (आतंक) कुख्यात श्रीपुर गांव निवासी रामप्रवेश सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में पाई सफलता।रामप्रवेश सहनी विगत वर्षो से पुलिस की नजरों में धूल झोंकते हुए फरार चल रहा था।इस बीच वह कई बार घर आया और जाया करता था,पुलिस को चकमा देने में भी काफी शातिर था।उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। सहनी की गिरफ्तारी के लिये एसपी अवकाश कुमार ने स्वयं जाल बिछाना शुरू कर दिया।सोमवार को सुबह में उन्हें जैसे ही रामप्रवेश के घर आने की सूचना मिली तो उन्होंने टीम गठित कर छापेमारी का आदेश दिया। इस बार पुलिस की योजना सफल हो गई, इतना ही नहीं गिरफ्तार रामप्रवेश के निशानदेही पर उसके साथी पंकज सहनी भी दबोच लिया गया।सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि रामप्रवेश सहनी टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल है।इसके विरुद्ध हत्या,लूट,रंगदारी,आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज है।इसकी गिरफ्तारी चुनौती बनी हुई थी।उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्तसूचना मिली थी,कि कुख्यात रामप्रवेश अपने घर श्रीपुर आया हुआ है,इसी सूचना के आधार पर मंझौल डीएसपी सूर्यदेव कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन कर छापेमारी करने का निर्देश दिया।पुलिस टीम ने उनके घर की घेराबंदी कर सहनी को धर-दबोच लिया।उसके पास से चार खोखा,तीन पिलेट व एक बाइक बरामद हुआ है।रामप्रवेश की निशानदेही पर उसके साथी पंकज सहनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।छापेमारी में चेरियाबरियारपुर थाना के थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह,खोदाबंदपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार,मंझौल ओपी प्रभारी राजकुमार आदि शामिल थे।इसके साथ ही एक और कामयाबी पुलिसप्रशासन के खाते में जुड़ी।

अंतर जिला लुटेरा गिरोह का शातिर बाइक समेत पुलिस के गिरफ्त में।
बेगूसराय खोदावन्दपुर पुलिस ने लूटी गई मोटर साइकिल के साथ एक लूटरा खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र के पतला निवासी विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि 9 जून को उन्हें गुप्तसूचना मिली कि बाइक लूटरा विजय घर आया हुआ है।इसके बाद उन्होंने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित किया और विजय जो कि अंतर जिला बाइक लुटेरा है,इसके विरुद्ध खगड़िया, वैशाली व गढ़पुरा में लूट का मामला दर्ज है।छापेमारी में मंझौल डीएसपी सूर्यदेव सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर विभा कुमारी, खोदाबंदपुर के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार,गढ़पुरा थानाध्यक्ष परितोष कुमार, छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार आदि शामिल होकर विजय को किया गिरफ्तार।

‘काफिर’ की थीम सभी अवरोधकों को तोड़ देगी : दीया मिर्जा

$
0
0
diya-mirza-kafir
दुबई, 10 जून, वेब सीरीज ‘‘काफि़र’’ की मुख्य अभिनेत्री दीया मिर्जा ने कहा कि इस सीरीज की थीम बहुत दमदार है और यह सभी अवरोधकों को तोड़ देगी। अभिनेत्री ने कहा कि इस शो पर काम करना निजी तौर पर अद्भुत सफर रहा। मिर्जा ने बातचीत में कहा कि कश्मीर आधारित कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। यह जानना बड़ा दिलचस्प रहेगा कि महिलाओं के लिए पूरी स्थिति कैसी है और कैसे उन्हें अपनी आजादी मिली। ‘‘काफिर’’ एक पाकिस्तानी महिला और उसकी बेटी की जिंदगी और संघर्ष पर आधारित है जो सीमा पार कर भारत आती है और उसे कैदी बना लिया जाता है। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘जब मैंने शो के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ मल्होत्रा से एक लाइन में कहानी सुनी तो मैंने तुरंत कहा कि ‘आपको कहानी बतानी होगी।’ इसके बाद जब मैंने भवानी अय्यर की लिखी पटकथा पढ़ी तो पढ़ती चली गई। यह बात दिल को छू गई कि कहानी में कितनी मानवता भरी हुई है।’’  इस वेब सीरीज में मोहित रैना भी है और इसका निर्देशन सोनम नायर ने किया है।  ‘‘काफिर’’ जी5 पर 15 जून को रिलीज होगी।

पाकिस्तान ने अमेरिकी नागरिकों के लिए पांच वर्षीय वीजा की घोषणा की

$
0
0
pakistan-announce-five-years-visa-for-usa
इस्लामाबाद, 10 जून, पाकिस्तान ने अमेरिकी नागरिकों को पांच वर्षीय ‘मल्टीपल-एंट्री’ वीजा देने का फैसला किया है। यह कदम तब उठाया गया है जब मार्च में महीने में अमेरिका ने पाकिस्तानियों के लिए वीजा वैधता की अवधि पांच साल से घटाकर एक साल कर दी। पिछले महीने भेजे गए एक नोट में विदेश मंत्रालय ने अमेरिका स्थित पाकिस्तानी कूटनीतिक मिशनों को सलाह दी कि अमेरिकी नागरिकों को वीजा जारी करते वक्त वह नई नीति का पालन करें। विदेश कार्यालय के एक अधिकारी ने ‘दि एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ को बताया, ‘‘पांच वर्षीय वीजा से दोनों देशों के निवेशक एवं पर्यटकों को लाभ मिलेगा। यह वीजा नीति पर्यटन एवं कारोबार में सुधार के प्रधानमंत्री इमरान खान की दृष्टि के अनुरूप है।’’  अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘हो सकता है कि अमेरिका भी अपनी ओर से ऐसे ही कदम उठाए।’’  अमेरिका लंबे समय से पाकिस्तान की वीजा नीति में बदलाव की मांग कर रहा था और जब पाकिस्तान ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया तो हाल में अमेरिका ने अपनी ही नीति बदल डाली। बीते पांच मार्च को अमेरिका ने पाकिस्तानी नागरिकों की वीजा वैधता अवधि पांच साल से घटाकर एक साल कर दी थी। उसने यह भी घोषणा की थी कि पत्रकारों और मीडियाकर्मियों को अपने यात्रा परमिट के नवीनीकरण के बगैर देश में तीन महीने से अधिक समय तक रुकने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अप्रैल में अमेरिका ने पाकिस्तान को 10 देशों की उस सूची में डाल दिया जिसमें ऐसे देशों को डाला जाता है जो अमेरिका से वापस भेज दिए गए या निर्धारित वीजा अवधि से अधिक समय तक अमेरिका में रहने वाले अपने नागरिकों को वापस लेने से इनकार कर देते हैं। नई बंदिशें आंतरिक मंत्रालय के कुछ अधिकारियों को अमेरिकी वीजा प्राप्त करने से रोकती हैं।

कठुआ कांड के गुनहगारों को मिले कठोरतम सजा : महिला आयोग

$
0
0
women-commission-demand-hard-punishment
नयी दिल्ली, 10 जून, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची से बलात्कार और उसकी बर्बर हत्या मामले में छह लोगों को दोषी ठहराने के पठानकोट अदालत के फैसले का स्वागत किया और उन्हें कठोरतम सजा देने का अनुरोध किया। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, ‘‘मैं अदालत के फैसले का स्वागत करती हूं और उनसे कठोरतम सजा देने तथा अन्य लोगों के लिए उदाहरण तय करने का अनुरोध करती हूं क्योंकि नाबालिगों के खिलाफ मामले बढ़ रहे हैं अैर यह एक उदाहरण स्थापित करेगा।’’  गौरतलब है कि पिछले साल दस जनवरी को लड़की का अपहरण करके उसे कठुआ के एक गांव के मंदिर में बंधक बनाकर उससे कथित रूप से बलात्कार किया गया था। इस दौरान उसे नशे की दवाएं भी दी गई थीं। उसकी बाद में हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद देश में आक्रोश पैदा हो गया था और सुनवाई जिले की अदालत और पठानकोट की सत्र अदालत में रोजाना चली थी।

प्रवेश के नये नियमों को चुनौती देने वाली याचिका पर केंद्र, डीयू का रुख जानना चाहती है अदालत

$
0
0
delhi-high-court-wants-du-center-statement-on-du-admission
नयी दिल्ली, 10 जून, दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के नये नियमों को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को केंद्र तथा विश्वविद्यालय का रुख जानना चाहा। अदालत ने कहा कि प्रवेश के लिये पंजीकरण की शुरुआत से महज एक दिन पहले मानदंड में संशोधन किया गया जो बिल्कुल मनमाना है। वकील चरणपाल सिंह बागरी द्वारा दायर याचिका में दावा किया गया कि अंतिम समय में मानदंड में संशोधन का विश्वविद्यालय का फैसला नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत का उल्लंघन है। दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिये पंजीकरण की 30 मई से शुरू हो गया है।यह प्रक्रिया 14 जून को खत्म होगी। अदालत ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से पेश अधिवक्ता ब्रजेश कुमार और विश्वविद्यालय को अगली सुनवाई के दिन यानी 14 जून तक याचिका के संबंध में अपने-अपने जवाब दाखिल करने को कहा है। ऐसा देखा गया कि कुछ पाठ्यक्रमों के लिये पात्रता मानदंड में किये गये बदलाव से छात्र अनजान हैं। पिछले साल तक अगर किसी छात्र को गणित में 50 प्रतिशत अंक आते थे तो वह छात्र या छात्रा अर्थशास्त्र में बीए (ऑनर्स) में आवदेन कर सकता है लेकिन इस साल ‘बेस्ट ऑफ फोर’ के लिये इस विषय को अनिवार्य कर दिया गया है। इसका मतलब है कि गणित शीर्ष चार विषयों में से एक होगा और इनके कुल जोड़ को दाखिले का आधार माना जायेगा। इसी तरह से बीकॉम (ऑनर्स) में किसी छात्र के लिये गणित/बिजनेस मैथेमैटिक्स के कुल जोड़ 45 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य था। इस साल इस मानदंड में संशोधन किया गया है जिसकी नयी शर्तों के मुताबकि छात्र को गणित/बिजनेस मैथेमैटिक्स में 50 प्रतिशत या अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए और कुल जोड़ अंक 60 प्रतिशत होना चाहिए। याचिका में संशोधित पात्रता मानदंड को रद्द करने और छात्रों को पूर्व मानदंड के अनुरूप ही आवेदन की इजाजत देने का अनुरोध किया गया है। प्राप्त खबरों के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय के अकादमिक एवं कार्यकारी परिषद के सदस्यों ने इन नियमों को ‘‘मनमाना’’ और ‘‘अवांछित’’ बताते हुए हाल में कुलपति को पत्र लिखकर इन्हें बदलने की मांग की है। पत्र में कुलपति से ‘‘तत्कालिक आधार’’ पर अकादमिक सत्र के लिये पूर्ववर्ती मानदंड बहाल करने की मांग की गयी है।

बिहार : सड़क पर उतरकर ट्रांसजेंडर ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के तहत लोगों को सुरक्षा संबंधी पाठ पढ़ाएं

$
0
0
लायन्स क्लब पटना के तत्वावधान में ट्रांसजेंडर सड़क पर उतरे। राजधानी के दिल डाकबंगला रोड पर नीला और गोल्डन ड्रेस पहन रखी थीं ट्रांसजेंडर। एक कतार में खड़ी होकर आवाजाही करने वाले लोगों को ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा‘ कार्यक्रम के तहत सबक सीखाने लगी। प्राणतोष कुमार दास ।ट्रांसजेंडर समुदाय की तरफ से रेशमा प्रसाद के नेतृत्व में डिंपल जैसमिन अमृता रानी लक्ष्मी संगीता सोमा आदि सामाजिक दायित्व निर्वाह करने के लिए मौजूद थे।
security-lession-for-trans-gender-bihar
पटना,10 जून। आज सोमवार को सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करने सड़क पर उतरी हैं ट्रांसजेंडर। ये लोग गैर सरकारी संस्था हमसफर से जुड़ी हैं। इन लोगों ने लोकसभा के चुनाव के समय में जागरूकता अभियान चलाएं। इनलोगों के प्रभावशाली कार्यों से प्रभावित होकर लायन्स क्लब पटना ने भी सहयोग लेना शुरू कर दिया है। लायन्स क्लब पटना के बैनर तले ट्रांसजेंडर सड़क पर उतरे। सड़क पर उतरकर ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के तहत लोगों को सुरक्षा संबंधी पाठ पढ़ाने लगे। द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब लायंस क्लब ऑफ पटना सेन्टनियल की अध्यक्ष सरीता केडिया ने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार हर साल सड़क दुर्घटनाओं में 1 लाख से अधिक लोगों की मृत्यु हो जाती है। वहीं करीब 2 लाख से भी अधिक लोग घायल एवं अपंग हो जाते हैं। यह सब ज्यादातर दुर्घनाएं वाहन चालकों की लापरवाही, चुक तथा नियम एवं कायदोयन्स की अनदेखी के कारण होती है। इसके आलोक में आज लायन्स क्लब आॅफ पटना सेन्टनियल पटना शहर में इस संवेदनशील विषय पर वाहन चालकों में जागरूकता पैदा करने एक लिए अनोखा रोड शो आयोजित की है। यह सब संभव हो सका है। समाज के उपेक्षित तबका जिन्हें हम किन्नर ट्रांसजेंडर कहते हैं, सामाजिक परिवेश में अभी तक जिन्हें वह स्थान नहीं मिला है जिसका वह अधिकारी है, इन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी बेहतरीन काम से खुद को साबित किया और उपलब्धियां हासिल किए है। प्रशासनिक अधिकारियों एवं क्लब के पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रबुद्ध किन्नर की एक टीम इस रोड शो में पटनावासियों को यातायात नियमों का पालन के लिए जागरूक की हैं। वहीं उनके द्वारा समीक्षा और सुझाव भी प्रस्तुत की गयी। इस कार्यक्रम में पटना शहर के कई गणमान्य लोगों के साथ प्रबुद्ध समाज सेवक क्लब के वरिष्ठ अधिकारी प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग मिला। लायन्स क्लब पटना के तत्वावधान में ट्रांसजेंडर सड़क पर उतरे। राजधानी के दिल डाकबंगला रोड पर नीला और गोल्डन ड्रेस पहन रखी थीं ट्रांसजेंडर। एक कतार में खड़ी होकर आवाजाही करने वाले लोगों को ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा‘ कार्यक्रम के तहत सबक सीखाने लगी। ट्रांसजेंडर समुदाय की तरफ से रेशमा प्रसाद के नेतृत्व में डिंपल जैसमिन अमृता रानी लक्ष्मी संगीता सोमा आदि सामाजिक दायित्व निर्वाह करने के लिए मौजूद थे।

बेगूसराय : बॉलीवुड एक्टर अमिय कश्यप ने दिए बालग्राम के बच्चों को एक्टिंग के टिप्स।

$
0
0
actor-amiy-kashyap-take-class-to-children
बेगूसराय (आर्यावर्त संवाददाता) अनाथ एवम बेसहारा बच्चों को उचित परवरिश के लिए देश दुनिया में चर्चित संस्था "एस.ओ.एस. बालग्राम"अपने बच्चों की प्रतिभा का सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहती है और इसके लिए सांस्कृतिक व शैक्षणिक वर्कशॉप का आयोजन भी प्रायः होता रहता है जिसमें मशहूर शख्सियतों से रूबरू करवा बच्चों का उत्साहवर्धन किया जाता है।इसी कड़ी में बेगूसराय के सिंघौल स्थित संस्था के परिसर में ही चर्चित रंगकर्मी कुंदन कुमार सोनू के संयोजन में आयोजित दस दिवसीय "समर कैम्प वर्कशॉप"में राष्ट्रकवि दिनकर फिल्मसिटी, बेगूसराय के संस्थापक व चर्चित बॉलीवुड एक्टर अमिय कश्यप उपस्थित हो बच्चों को एक्टिंग के टिप्स दिए।अभिनेता को अपने बीच पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और फिल्मों से जुड़े कई रौचक तथ्यों की जानकारी बच्चों ने उनसे ली।फ़िल्म अभिनेता अमिय कश्यप ने बच्चों को जीवन मे आगे बढ़ने के कई बातें बतलाईं।समय की महत्ता बताते हुए कहा कि जो सही समय पर सही काम करेगा उसे आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता।बच्चों के बनाये क्राफ्ट,पेंटिंग एवम सिंपल कुमारी के अभिनय की जमकर तारीफ की।संस्था को बेगूसराय का गौरव बताते हुए बच्चों को हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया।मौके पर समाजसेवी दिलीप सिन्हा, प्रखर किसान सरोज कुमार चौधरी, संजीत श्रीवास्तव, श्रुति श्रीवास्तव आदि थे।

बिहार : मरियम के बच्चे परेशान हैं मरियम टोला में

$
0
0
मरियम टोला के लोगों की सुधि लेनी चाहिए। वार्ड पार्षद का प्रतिनिधि को टोला में आकर पक्कीकरण नहीं होने वाली गली को पक्कीकरण करना चाहिए। इनको सात निश्चिय के तहत पक्कीकरण करवा देना चाहिए। अगर खुद नहीं कर पा रहे हैं तो सांसद और विधायकों से सहायता लेनी चाहिए। यहां पर सांसद और विधायक कोष से गली और नाला निर्माण किया गया है। जो नहीं बना है उसे पूरा करवाने की दिशा में पहल करनी चाहिए।  
mariyam-tola-patna
पटना,10 जून। सर्वविदित है प्रभु येसु ख्रीस्त की मां मरियम हैं। ईसाई समुदाय भी प्रभु येसु ख्रीस्त की मां को मां मरियम कहते हैं। दीघा में ईसाई समुदाय रहते हैं। उन लोगों ने मां मरियम के नाम पर टोला का नाम मरियम टोला रख दिया है। इन दिनों मरियम के बच्चे परेशान हैं मरियम टोला में। यहां पर जरूरी है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चिय के तहत गली और नाला निर्माण करना। बताते चले कि यह क्षेत्र पटना नगर निगम के पाटलिपुत्र अंचल में आता है। वार्ड नम्बर-1 की वार्ड पार्षद छठिया देवी हैं। उनको मरियम टोला के लोगों की सुधि लेनी चाहिए। वार्ड पार्षद का प्रतिनिधि को टोला में आकर पक्कीकरण नहीं होने वाली गली को पक्कीकरण करना चाहिए। इनको सात निश्चिय के तहत पक्कीकरण करवा देना चाहिए। अगर खुद नहीं कर पा रहे हैं तो सांसद और विधायकों से सहायता लेनी चाहिए। यहां पर सांसद और विधायक कोष से गली और नाला निर्माण किया गया है। जो नहीं बना है उसे पूरा करवाने की दिशा में पहल करनी चाहिए। 

बरसात आने से डरते हैं मरियम टोला के लोग
यहां पर एक्स. टी. टी. आई. जाने के लिए मुख्य मार्ग है। मुख्य मार्ग का स्तर नीचे रहने के कारण बरसात के समय जल जमाव हो जाता है। इस जल जमाव सेे निजात पाने के लिए भूगर्भ नाला का निर्माण किया गया। भूगर्भ नाला तो बना परन्तु निकासी नहीं रहने के कारण भूगर्भ नाला में ही पानी जमा हो जाता है। इसके बाद मुख्य मार्ग पर जल जमाव हो जाता है। इसके कारण मरियम टोला के लोगों को आवाजाही करने में दिक्कत हो जाती है। तब यहां के परेशान लोग जन प्रतिनिधियों के शरण में जाकर गुहार लगाने लगते हैं। इस बाबत दीघा विधानसभा के प्रतिनिधि विधायक संजीव चैरसिया को जानकारी है। अपने पैमाने से भूगर्भ नाला की निकासी करवाने का प्रयास कर रहे हैं। 

जन सम्र्पक सभा में मरियम टोला के लोगों ने उठाएं थे समस्या
बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह ने फेयर फील्ड काॅलोनी में जन सम्र्पक सभा आयोजित की थी। इसमें केंन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, विधायक संजीव चैरसिया, एंग्लो इंडियन समुदाय के प्रतिनिधि विधायक ग्लेन जोसेफ गोलस्टेन, आईकफ के उत्तर बिहार के एडवाइजर अंथौनी सामी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सभा में शामिल महिलाओं ने फेयर फील्ड,मरियम टोला,शिवाजी नगर आदि जगहों में रोड एवं नाला निर्माण करवाने पर जोर देने लगी। तब बताया गया कि पटना नगर निगम, विधायक और सांसद मिलकर समस्याओं का हल कर दिया जाएगा। अब समय आ गया है कि उन समस्याओं का समाधान जल्दी कर दिया जाए।

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी फर्जी बैंक खाता केस में गिरफ्तार

$
0
0
zardari-arrest-in-fake-bank-account
इस्लामाबाद, 10 जून, पाकिस्तान की शीर्ष भ्रष्टाचार निरोधक संस्था ने फर्जी बैंक खाता केस में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को सोमवार को यहां उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय की ओर से जरदारी और उनकी बहन फरयाल तालपुर की अग्रिम जमानत अवधि बढ़ाने की मांग करने वाली अर्जी खारिज कर दिए जाने के कुछ ही समय बाद राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की एक टीम, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष जरदारी के एफ-8 सेक्टर स्थित घर में दाखिल हुई। हालांकि, फरयाल को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। फर्जी बैंक खाता केस की जांच कर रहे एनएबी ने रविवार को दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया था। यह मामला धन रखने और धन को पाकिस्तान से बाहर भेजने के लिए कथित फर्जी बैंक खातों के इस्तेमाल से जुड़ा है। एनएबी के अधिकारियों के मुताबिक, दोनों ने कथित फर्जी बैंक खातों के जरिए 15 करोड़ रुपए का लेन देन किया है। फर्जी बैंक खातों के केस में धनशोधन के पहलू को लेकर उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद एनएबी की ओर से की जा रही जांचों के हिस्से के तौर पर जरदारी के खिलाफ इस मामले में कार्यवाही की जा रही है।

पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन में एक जवान शहीद, तीन घायल

$
0
0
cross-border-firing-one-army-man-dead
जम्मू, 10 जून, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से लगी नियंत्रण रेखा पर सोमवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने गोले दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया और तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।  अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन कर डोडा बटालियन इलाके में अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया।  उन्होंने कहा कि संघर्षविराम उल्लंघन में सेना का एक जवान शहीद हो गया और तीन अन्य घायल हो गए।  उन्होंने कहा कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीमा की रक्षा कर रहे सैनिकों ने प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई की।

टप्पल में शांति, सीओ का तबादला, भारी पुलिस बल तैनात, इंटरनेट सेवा बंद

$
0
0
peace-in-tappal-internet-blocked
अलीगढ़, 10 जून, अलीगढ़ जिले के टप्पल कस्बे में भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच सोमवार को शांति दिखी। उधर, खैर क्षेत्र में मध्यरात्रि तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इस बीच, टप्पल के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) पंकज श्रीवास्तव को तबादला कर दिया गया है। पुलिस ने इन खबरों को गलत बताया कि टप्पल में असुरक्षित महसूस कर रहे मुस्लिम समुदाय के लोग पलायन कर रहे हैं। कुलहरि ने कहा कि कुछ लोग अस्थायी तौर पर जा सकते हैं लेकिन जल्द लौट आएंगे। रविवार को हालात काबू करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी थी। प्रदर्शनकारी प्रशासन से मांग कर रहे थे कि ढाई साल की बच्ची की हत्या के मामले में तत्काल न्याय मिले। पुलिस ने दक्षिणपंथी समूहों द्वारा किये गये प्रदर्शन को किसी तरह नियंत्रित किया। ये लोग टप्पल में महापंचायत करना चाह रहे थे। बताया जाता है कि महापंचायत की सूचना किसी हिन्दूवादी समूह ने सोशल मीडिया पर दी थी। आसपास के जिलों के लोग भी महापंचायत में शामिल होने का प्रयास कर रहे थे लेकिन पुलिस ने टप्पल कस्बे में प्रवेश के रास्तों पर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। जिला प्रशासन ने खैर क्षेत्र में मध्यरात्रि 12 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने पूरे खैर तहसील क्षेत्र में सोमवार मध्यरात्रि तक इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश दिया है। टप्पल कस्बा खैर तहसील में ही आता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आकाश कुलहरि ने बताया कि हालात काबू में हैं। किसी को माहौल खराब करने का मौका नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का दुरूपयोग कर रहे कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी जमीरूल्लाह खां ने हिन्दू लड़की पूजा चौहान की सराहना की है, जिसने जान पर खेलकर रविवार को एक मुस्लिम परिवार के लोगों की जान बचायी। मुस्लिम परिवार हरियाणा के बल्लभगढ से अलीगढ आ रहा था। रास्ते में उनकी कार पर मोटरसाइकिल सवार असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया था। खां ने बताया कि पूजा अगर हालात काबू करने में सफल नहीं होती तो हालात खराब हो सकते थे। टप्पल में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। आरोप है कि ढाई साल की बच्ची की हत्या के बाद कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो और टिप्पणी डालकर अफवाह फैला रहे हैं।

आम लोगों के जीवन को आसान बनाने पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया पीएम ने

$
0
0
pm-ask-cabinet-make-life-easy
नयी दिल्ली, 10 जून ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों को निर्देश दिया कि वे आम आदमी के जीवन को आसान बनाने पर ध्यान केंद्रित करें और कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों ने दिखाया है कि लोग ‘यथास्थिति’ में बदलाव चाहते हैं।  प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सभी केंद्रीय मंत्रालयों के सचिवों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे दर्शाते हैं कि लोगों ने ‘प्रो इन्कम्बेंसी’ के पक्ष में मतदान किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय मतदाताओं ने अगले पांच वर्ष के लिये एक दृष्टिकोण को रेखांकित किया है और अब नयी सरकार के समक्ष एक अवसर है। उन्होंने कहा कि लोगों की भारी अपेक्षा को चुनौती के तौर पर नहीं बल्कि लक्ष्यों को हासिल करने की खातिर सरकार के लिये एक अवसर के तौर पर देखा जाना चाहिये। बयान में कहा गया है, ‘‘उन्होंने (मोदी ने) कहा कि जनादेश यथास्थिति में बदलाव और खुद के लिये बेहतर जीवन की लोगों की इच्छा और आकांक्षा को दर्शाता है।’’  जनसांख्यिकीय लाभांश पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जरूरी है कि जनांकिकी का कारगर तरीके से इस्तेमाल किया जाए।  उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ पहल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस दिशा में ठोस प्रगति करने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘कारोबार में सहूलियत’ में भारत की प्रगति छोटे कारोबारों और उद्यमियों के लिये सुविधा उपलब्ध कराने में दिखनी चाहिये। इस मौके पर कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा ने कहा कि सभी मंत्रालयों में महत्वपूर्ण प्रभावशाली फैसले किये जाने चाहिये। इसके लिये 100 दिन के भीतर मंजूरी ली जानी चाहिये।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live


Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>