Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

जल्द ही विधायक पद से इस्तीफा देंगे रोशन बेग

$
0
0
roshan-baig-will-resign
बेंगलुरु, आठ जुलाई,पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से निलंबित चल रहे कांग्रेस विधायक आर रोशन बेग ने सोमवार को कहा कि वह जल्द ही राज्य विधानसभा से भी इस्तीफा दे देंगे।  विधायक ने कहा कि वह मंगलवार को होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भी शामिल नहीं होंगे। जब बेग से पूछा कि क्या वह कांग्रेस छोड़ देंगे, उन्होंने कहा, “मैंने अपना मन लगभग बना लिया है। मैं पार्टी की बैठक का कल बहिष्कार कर रहा हूं क्योंकि मैं निलंबित हूं।”  उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उन्होंने भाजपा में शामिल होने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया है। पूर्व मंत्री ने कहा, “नहीं, नहीं....अभी (भाजपा में शामिल होना) तय नहीं है। मैं अब भी कांग्रेस का आदमी हूं लेकिन यह तय है कि मैं विधायक पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं।” 


नमाज के लिये मस्जिदों में महिलाओं के प्रवेश को लेकर हिन्दू महासभा की याचिका खारिज

$
0
0
court-refuse-hindu-mahasabha-rit-women-namaz
नयी दिल्ली, आठ जुलाई , उच्चतम न्यायालय ने मस्जिदों में नमाज के लिये महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने के लिये अखिल भारत हिन्दू महासभा की केरल इकाई की याचिका सोमवार को खारिज कर दी। प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने केरल उच्च न्यायालय के इस आदेश को सही ठहराया कि यह जनहित याचिका प्रायोजित है और ‘सस्ते प्रचार के लिये’ इसका इस्तेमाल हो रहा है। केरल उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ अपील खारिज करते हुये पीठ ने सवाल किया, ‘‘आप कौन हैं? आप कैसे प्रभावित हैं? हमारे सामने प्रभावित लोगों को आने दीजिये।’’  अखिल भारत हिन्दू महासभा की केरल इकाई के अध्यक्ष स्वामी देतात्रेय साई स्वरूप नाथ ने जब न्यायाधीशों के सवालों का जवाब मलयाली भाषा में देने का प्रयास किया तो पीठ ने न्यायालय कक्ष में उपस्थित एक अधिवक्ता से इसका अनुवाद करने का अनुरोध किया। अधिवक्ता ने पीठ के लिये अनुवाद करते हुये कहा कि स्वामी याचिकाकर्ता हैं और उन्हेांने केरल उच्च न्यायालय के 11 अक्टूबर, 2018 के आदेश को चुनौती दी है। इस पर पीठ ने कहा कि उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में इस तथ्य का उल्लेख किया है कि इस याचिका पर सुनवाई होने से पहले ही इसके बारे में मीडिया में खबरें थीं और यह प्रायोजित याचिका लगती है जिसका मकसद सस्ता प्रचार पाना है। पीठ ने कहा, ‘‘हमें उच्च न्यायालय के आदेश में हस्तक्षेप करने की कोई वजह नजर नहीं आती है। याचिका खारिज की जाती है।’’ 

कश्मीर पर सयुंक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज

$
0
0
india-refuse-human-rights-report-on-kashmir
नयी दिल्ली/जिनेवा, आठ जुलाई ,भारत ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय से जम्मू कश्मीर की स्थिति पर उसकी रिपोर्ट को लेकर सोमवार को कड़ा एतराज जताया । भारत ने कहा है कि यह दस्तावेज सीमापार से जारी आतंकवाद के मुद्दे की अनदेखी करता है और यह इस मुद्दे पर पिछले साल से फैलाए जा रहे ‘झूठ और राजनीति का ही हिस्सा है।’’  पिछले साल संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त (ओएचसीएचआर) ने कश्मीर पर अपनी पहली रिपोर्ट जारी की थी और सोमवार को उसी रिपोर्ट की अगली कड़ी में उसने दावा किया कि ‘‘न तो भारत ने और न ही पाकिस्तान ने विभिन्न चिंताओं के समाधान के लिए कोई ठोस कदम उठाया है।’’  संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त के कार्यालय ने जिनेवा में जारी नयी रिपोर्ट में कहा है, ‘‘कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मई 2018 से अप्रैल 2019 तक की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार रिपोर्ट कहती है कि 12 महीने की अवधि में नागरिकों के हताहत होने की सामने आयी संख्या एक दशक से अधिक समय में सबसे अधिक हो सकती है।’’  इस रिपोर्ट पर प्रहार करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘रिपोर्ट की अगली कड़ी भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर की स्थिति पर उसके पिछले झूठे और राजनीति से प्रेरित विमर्श की निरंतरता भर है।’’  उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट में कही गयी बातें भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करती हैं और उसमें सीमापार आतंकवाद के मूल मुद्दे की अनदेखी की गयी है। कुमार ने कहा, ‘‘वर्षों से पाकिस्तान से जो सीमापार आतंकवाद चल रहा है, उससे उत्पन्न स्थिति का, उसकी वजह से होने वाले हताहतों का हवाला दिये बगैर विश्लेषण किया गया है। यह दुनिया के सबसे बड़े और जीवंत लोकतंत्र के साथ आतंकवाद का खुलेआम समर्थन करने वाले देश की कृत्रिम रूप से बराबरी करने की काल्पनिक कोशिश भर है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ हमने मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय से इस कड़ी को लेकर गहरा एतराज जताया है।’’  रिपोर्ट में 47 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र मानवाधिाकर परिषद से कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघनों की समग्र स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच के लिए जायोग आयोग की स्थापना पर गौर करने का आह्वान किया गया है। इस रिपोर्ट की निंदा करते हुए कुमार ने कहा, यह बड़ी चिंता की बात है कि यह रिपोर्ट आतंकवाद को वैधता प्रदान करती हुई जान पड़ती है जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के रुख से बिल्कुल अलग है। कुमार ने कहा, ‘‘ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने फरवरी, 2019 में कायराना पुलवामा आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और बाद में जैश ए मोहम्मद के स्वयंभू कमांडर मसूद अजहर पर पाबंदी लगा दी। लेकिन इस रिपोर्ट में, संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी नेताओं और संगठनों को जानबूझकर सशस्त्र संगठन बताकर उन्हें कम आंका गया है।’’

मनमोहन की अगुवाई में अविलंब बुलाई जाए सीडब्ल्यूसी की बैठक : कर्ण सिंह

$
0
0
karn-singh-demand-cwc-meeting
नयी दिल्ली, आठ जुलाई, राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद नए कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर चल रही अटकलों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्ण सिंह ने सोमवार को कहा कि जल्द से जल्द कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाकर निर्णय किए जाएं तथा हो सके तो यह बैठक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुवाई में बुलाई जाए। कर्ण सिंह ने एक बयान में यह भी कहा कि 25 मई को गांधी के इस्तीफे की पेशकश करने के बाद पार्टी में जो ‘‘असमंजस’’ की स्थिति पैदा हुई उससे वह ‘‘क्षुब्ध’’ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा आग्रह है कि बिना देर किए कार्य समिति की बैठक बुलाई जाए और आवश्यक निर्णय किए जाएं। हो सके तो यह बैठक मनमोहन सिंह की अगुवाई में हो। इन निर्णयों में नए अध्यक्ष के चुने जाने तक अस्थायी अध्यक्ष के चयन का निर्णय भी शामिल होगा।’’ सिंह ने कहा, ‘‘मेरी राय में अध्यक्ष के साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष/उपाध्यक्ष बनाए जाएं जिन्हें उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम का उत्तरदायित्व दिया जाए।’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फैसले में जितनी देरी होगी उतना ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं के हौसले पस्त होंगे। बहुत देर होने से पहले जरूरी फैसले कर लिए जाएं। गौरतलब है कि गांधी ने पिछले दिनों अपने इस्तीफे की औपचारिक घोषणा की और नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया से खुद को अलग कर लिया। इसके बाद से अब तक सीडब्ल्यूसी की बैठक को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है।

कर्नाटक के घटनाक्रमों के लिए भाजपा को दोषी ठहराना हास्यापद : राम माधव

$
0
0
ram-madhav-on-karnataka-crisis
जम्मू, आठ जुलाई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राम माधव ने सोमवार को उन आरोपों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि कर्नाटक में सरकार को अस्थिर करने के पीछे उनके दल का हाथ है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस दक्षिणी राज्य में चल रहे घटनाक्रमों पर उनकी नजर बनी हुई है। कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस-जनता दल (एस) गठबंधन सरकार के अस्तित्व पर उस समय संकट के बादल गहरा गए जब उनके 13 विधायकों ने स्पीकर को अपने त्यागपत्र सौंप दिये। इनमें से कांग्रेस के नौ विधायकों और जद (एस) के तीन विधायकों ने शनिवार को त्यागपत्र दिया जबकि कांग्रेस के आनंद सिंह ने एक जुलाई को इस्तीफा दिया था। उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि कर्नाटक में जो हो रहा है वह उनकी खुद की पार्टी के नेताओं की महत्वाकांक्षा की वजह से है। ये वो लोग हैं जो पार्टी के भीतर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। माधव ने कहा कि भाजपा वहां कुछ नहीं कर रही है। वह केवल उसे देख रही है। ये वो लोग हैं जो वास्तव में गठबंधन को चला रहे हैं, जो जनादेश के खिलाफ था। वे साथ आए और उसे चलाने का प्रयास किया और अब आपस में लड़ रहे हैं और इसके लिए भाजपा को दोष देना हास्यास्पद है। 

बिहार : नो वोटर लेफ्ट बिहाइंड'के बैनर तले जागरूकता अभियान

$
0
0
कुछ सामाजिक कार्यकर्ता बैठकर मंथन किए वहीं मुम्बई से आए अभिषेक ठाकुर ने विश्लेषण किए 
no-voter-left-behind
पटना,08 जुलाई। बिहार में लोकसभा चुनाव के समय सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा 'नो वोटर लेफ्ट बिहाइंड'के बैनर तले 12 संसदीय क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का व्यापक प्रभाव पड़ा। बताते चले कि गया, औरंगाबाद, नवादा, बांका, जमुई, भागलपुर,सासाराम, जहानाबाद, पाटलिपुत्रा,  समस्तीपुर, सारण और वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र में 'नो वोटर लेफ्ट बिहाइंड'का कार्य किया गया।  सोमवार को बिहार दलित विकास समिति के हॉल में फादर जोस, विनय ओहदार, प्रदीप प्रियदर्शी, सत्यनारायण मदन, कपिलेश्वर राम, रेशमा और अशोक नामक सामाजिक कार्यकर्ता पसोपेश में रहे कि 17वीं लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों को मात देने में ईवीएम/ वोटर की बड़ी भूमिका रही। वहीं राष्ट्रवाद,धार्मिक हवा,पुलवामा में आंतकी हमला, मीडिया की भूमिका, सोशल मीडिया, धन व मानवबल, महागठबंधन के बीच में एकता व नेतृत्व करने वाले शक्तिशाली नेता का अभाव भी कारक समझा गया।  मौके पर मुम्बई से अभिषेक ठाकुर आए थे जो विपक्षी दलों की करारी हार का विश्लेषण किए. संभावना तलाश किए कि क्या 2020 में बिहार विधान सभा का चुनाव में भी 'नो वोटर लेफ्ट बिहाइंड'को लेकर नए सिरे से बिहार में अभियान चलाया जा सकता है? इस पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द अभियान छेड़ने पर बल दिए. कल मुम्बई से आए अभिषेक ठाकुर नौबतपुर (पटना) में ग्राउंड लेबल पर जाकर वोटरों के साथ विश्लेषण करेंगे।         

कृषि मंत्रालय खरीफ फसल की बुवाई में देरी पर चिंतित

$
0
0
agriculture-ministry-concern-on-drought
नयी दिल्ली, आठ जुलाई, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बारिश की कमी की वजह से खरीफ फसल की बुवाई में देरी पर चिंता जताई है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि गर्मियों की फसल की बुवाई के लिए अभी समय है।  तोमर ने सोमवार को यहां राज्यों के कृषि मंत्रियों के सम्मेलन के मौके पर अलग से बातचीत में कहा कि सूखे जैसी स्थिति से संयुक्त प्रयासों से निपटने को केंद्र राज्यों के संपर्क में है। उन्होंने कहा, ‘‘खरीफ फसल की बुवाई में देरी चिंता का विषय है। किसानों के लिए बुवाई पूरी करने के लिए अभी समय है।’’  मौजूदा खरीफ सत्र 2019-20 में पिछले सप्ताह तक खरीफ बुवाई एक साल पहले की तुलनाम में 27 प्रतिशत कम थी और 234.33 लाख हेक्टेयर तक ही पहुंची थी। पिछले साल समान अवधि में 319.68 लाख हेक्टेयर थी। तोमर ने कहा, ‘‘सूखे जैसी स्थिति को लेकर हम राज्यों के संपर्क में हैं।’’  खरीफ फसल की उपज के बारे में पूछे जाने पर तोमर ने कहा कि अभी इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगा। भारतीय मौसम विभाग ने जुलाई और अगस्त में अच्छी बारिश का अनुमान लगाया है जिससे बुवाई के काम में तेजी आ सकती है। दक्षिणपश्चिम मानसून के साथ खरीफ फसल की बुवाई शुरू होती है। इस साल इसमें देरी हुई जिससे बुवाई भी पीछे चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश की कमी 33 प्रतिशत है। मुख्य खरीफ फसल धान की बुवाई पिछले सप्ताह तक 52.47 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई थी, जो एक साल पहले समान अवधि में 68.60 लाख हेक्टेयर थी।  छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, ओड़िशा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, असम, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में धान की बुवाई पीछे चल रही है।  इसी तरह दलहनों मसलन तुअर, उड़द और मूंग की बुवाई अभी सिर्फ 7.94 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा 27.91 लाख हेक्टेयर था। मोटे अनाजों की बुवाई भी पिछले साल के 50.65 लाख हेक्टेयर से घटकर 37.37 लाख हेक्टेयर रह गई है। कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में दलहन की बुवाई पीछे है। तिलहनों के मामले में मूंगफली, सूरजमुखी और सोयाबीन की बुवाई घटकर 34.02 लाख हेक्टेयर रह गई है। पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा 59.37 लाख्र हेक्टेयर था। नकदी फसलों में गन्ने की बुवाई 50 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है। पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा 51.41 लाख हेक्टेयर था।  कपास की बुवाई भी पीछे है। अभी तक इसकी बुवाई 45.85 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हुई है जबकि पिछले साल समान अवधि में यह आंकड़ा 54.60 लाख हेक्टेयर था। 

वर्तमान में वनडे क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है रोहित : कोहली

$
0
0
rohit-sharma-best-one-day-player-kohli
मैनचेस्टर, आठ जुलाई, विराट कोहली भले ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हों लेकिन भारतीय कप्तान ने सोमवार को यहां कहा कि विश्व कप में अब तक पांच शतक ठोककर नया रिकार्ड बनाने वाले रोहित शर्मा वर्तमान समय में इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।  कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि वह (रोहित) दो और शतक लगाएगा और इस तरह से हम मैच जीत सकते हैं क्योंकि यह बेजोड़ उपलब्धि हो। वह हर तरह के श्रेय का हकदार है और मेरे अनुसार अभी वह दुनिया में वनडे का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है। ’’  रोहित ने अभी तक आठ मैचों में 647 रन बनाये हैं और कोहली को खुशी है कि यह सलामी बल्लेबाज अभी लोगों की निगाहों पर है।  उन्होंने कहा, ‘‘इस विश्व कप में मुझे अलग तरह की भूमिका निभानी पड़ रही है। टीम का कप्तान होने के नाते मैं टीम के जरूरत के अनुसार कोई भी भूमिका निभाने के लिये तैयार हूं। ’’  कोहली ने कहा, ‘‘यह अच्छा है कि रोहित निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है जिसका मतलब है कि पारी के बाद में बल्लेबाजी के लिये उतरने पर आपको अलग तरह की भूमिका निभानी होती है। जो कि पारी पर नियंत्रण रखने से जुड़ा है ताकि हार्दिक (पंड्या), केदार (जाधव) एमएस (धोनी) और ऋषभ (पंत) अपना नैसर्गिक खेल खेल सकें। ’’  कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये आते हैं लेकिन श्रीलंका के खिलाफ रोहित और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिये बड़ी साझेदारी के कारण उन्हें बाद में बल्लेबाजी का मौका मिला और वह 34 रन बनाकर नाबाद रहे।  उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक छोर पर टिके रहकर दूसरे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की अनुमति देकर खुश हूं। मैं जानता हूं कि पारी के आखिर में मैं तेजी से रन बना सकता हूं। ’’  कोहली ने स्वीकार किया कि टीम से काफी अपेक्षाएं हैं लेकिन खिलाड़ी इस तरह की परिस्थितियों में खेलने के आदी हो गये हैं।  उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम जब भी खेलती है तब उस पर काफी दबाव होता है। हम इसके आदी है। हम इस तरह की परिस्थितियों में खेलने के लिये अच्छी तरह से तैयार हैं क्योंकि हम इस तरह के मैचों, अपने प्रशंसकों और अपेक्षाओं को समझते हैं। हमारा लक्ष्य जीत दर्ज करना है। ’’  कोहली से पूछा गया कि क्या महेंद्र सिंह धोनी विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं, उन्होंने कहा, ‘‘मैं निश्चित तौर पर कुछ भी बोलने वाला नहीं हूं। मैं पक्के तौर पर कह सकता हूं कि अगर आप विशेषकर उनकी कप्तानी में करियर की शुरुआत करने वाले खिलाड़ियों से पूछो तो उनके पास कई खास बाते होंगी।  भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिये बहुत कुछ किया है और हमें उसकी सराहना करनी होगी। उन्होंने जिस तरह से भारतीय क्रिकेट को संभाला और दुनिया भर में भारतीय क्रिकेट को सम्मान दिलाया। ’’ ओल्ड ट्रैफर्ड में विश्व कप के अब तक जो पांच मैच खेले गये हैं उनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम विजयी रही है लेकिन कोहली टास को लेकर चिंतित नहीं हैं।  कोहली ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि यह आंकड़ा दबाव से जुड़ा है। पिच से इसका कोई लेना देना नहीं है। ’’ 

कश्मीर में स्थिति में सुधार करने में असफल रहे भारत, पाकिस्तान : संयुक्त राष्ट्र

$
0
0
india-pakistan-fail-on-kashmir-peace-un
जिनेवा, आठ जुलाई, संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार इकाई ने सोमवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान कश्मीर में स्थिति में सुधार में असफल रहे और उसकी पूर्व की रिपोर्ट में जतायी गई कई चिंताओं के समाधान के लिए उन दोनों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाये।  गत वर्ष संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त के कार्यालय ने कश्मीर पर अपनी पहली रिपोर्ट जारी की थी। उसमें भारत और पाकिस्तान द्वारा गलत कार्यों का उल्लेख किया गया था और उनसे आग्रह किया गया था कि वे लंबे समय से जारी तनाव को कम करने के लिए कदम उठायें। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त के कार्यालय ने नयी रिपोर्ट में कहा है, ‘‘कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मई 2018 से अप्रैल 2019 तक की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार रिपोर्ट कहती है कि 12 महीने की अवधि में नागरिकों के हताहत होने की सामने आयी संख्या एक दशक से अधिक समय में सबसे अधिक हो सकती है।’’  मानवाधिकार कार्यालय ने कहा ‘‘व्यक्त की गई चिंताओं के समाधान के लिए ना तो भारत और ना ही पाकिस्तान ने ही कोई कदम उठाये।’’  रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘कश्मीर में, भारतीय सुरक्षा बलों के सदस्यों द्वारा उल्लंघनों की जवाबदेही वस्तुतः अस्तित्वहीन है।’’  नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त के कार्यालय की अद्यतन रिपोर्ट जम्मू कश्मीर पर पूर्व की झूठी और दुर्भावना से प्रेरित बातों का विस्तार है।

जब श्रमदान से निर्मित तालाब ने ग्रामीणों के जीवन में बदलाव का कारक बन गया

$
0
0
जलसंकट से जुझ रहा गांव आज पानी से लबालब  जन सहयोग से जन सरोकार की अलख जगाई है एकता परिषद ने 
श्यामपुरा गांव में पोषणबाड़ी का उद्घाटन किया गया। गांव वालों ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष सामुदायिक पोषणबाड़ी के अलावा मछ्ली पालन का काम भी किया जायेगा। श्रमदान से जलसंकट की समस्या का समाधान ने गांव के लोगो का जीवन ही बदल दिया।
save-water
बदरवास, 8 जुलाई ।मध्य प्रदेश के  शिवपुरी जिले का गांव श्यामपुरा आज पूरे प्रदेश में एक मिशाल बनकर रह गया है जिसने स्वयं के श्रमदान से जलसंकट को समाप्त करने में सफलता हासिल की है।आज इस गांव को देखने एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रन सिंह परमार, उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवी  राकेश दीक्षित और भोपाल से संगठन की महिला साथी प्रीति तिवारी श्यामपुरा पहुंची। एकता परिषद के जिला संयोजक और तीन दशक से शिवपुरी जिले में निवास करने वाले सहरिया समुदाय के विकास के लिए प्रयासरत श्री रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि श्यामपुरा गांव में वर्ष 2017 तक पीने को भी पानी नहीं था। पानी की समस्या के समाधान के लिये गांव में पच्चीसों कुएं खोदे गये लेकिन मार्च आते आते सभी कुएं सूख जाते थे। दो वर्ष पहले गांव के लोगों ने बताया कि गांव में एक तालाब बन जाए तो पानी की समस्या हमेशा के लिये समाप्त हो जाए। इस दिशा में योजना बनाई गई और 2017 मे श्रमदान के माध्यम से तालाब बनाया गया। बारिश आते ही पूरा तालाब लबालब भर गया।गांव वालों को तब आश्चर्य हुआ जब पिछ्ले वर्ष गर्मी के मौसम में भी तालाब का पानी नहीं सूखा।  गांव के ही सहरिया समुदाय के मुखिया पंचम सहरिया ने बताया कि इस वर्ष तालाब की वजह से सभी 70 परिवारों के बीच लगभग 1000 क्विंटल चना तथा लगभग 100 क्विंटल गेहूं की फसल हुई। सहरिया समाज के पटेल ने बताया कि तालाब बनने का एक फायदा यह हुआ है कि गांव के सभी कुएं में इस वर्ष पानी रहा, कोई भी कुआं सूखा नहीं। गांव के लोग इस वर्ष जैविक खेती और सब्जी लगा रहे हैं । आज श्यामपुरा गांव में पोषणबाड़ी का उद्घाटन किया गया। गांव वालों ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष सामुदायिक पोषणबाड़ी के अलावा मछ्ली पालन का काम भी किया जायेगा। श्रमदान से जलसंकट की समस्या का समाधान ने गांव के लोगो का जीवन ही बदल दिया।

बेगूसराय के 28 फर्जी शिक्षकों पर गिरेगी गाज।

$
0
0
28-teacher-begusarai
अरुण कुमार (आर्यावर्त) आवश्यकता आविष्कार की जननी है,के तहत कुछ बुद्धिमान लोग फर्जी कागजातों का न कि ईजाद ही किया बल्कि नौकरी भी पा लिया।नतीजन अब उन सभी शिक्षकों पर जो कि खासकर बेगूसराय से हैं।वैसे तो पूरे बिहार में फर्जी शिक्षकों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली गई है।फर्जी कागजात की मदद से नौकरी पाने वाले शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।खबर के मुताबिक बखरी प्रखंड के 28 शिक्षकों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।बताया जाता है कि बखरी प्रखंड के 28 शिक्षकों ने फर्जी कागजात जमा कर नौकरी हासिल करने में सफलता पाई थी,और अब बीईओ ने इस फर्जीवाड़े के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए इन 28 शिक्षकों को सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजी दी है। बताया जा रहा है कि बीईओ ने अपनी तरफ से जांच के बाद इन 28 फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई करने की सिफारिश जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेज दी है।यह भी माना जा रहा है कि इन शिक्षकों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।विभाग का कहना है कि विभाग के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले ऐसे शिक्षकों की नौकरी तो जाएगी ही फर्जीवाड़ा के आरोप में इनको जेल भी भेजने की कार्रवाई की जाएगी।ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी गलती करने की दुःसाहस करने से पहले सौ बार सोचे।

4 वर्ष में 2000 कई मृत्यु 2800 करोड़ विकास के नामपर खर्च

$
0
0
फिर भी हर बरसात में डूब जाती है माया नगरी क्यों?

mumbai-flood
अरुण कुमार (आर्यावर्त) मुंबई से खास रिपोर्टिंग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार।देशभर में भले ही बारिश का इंतजार रहता हो, लेकिन मुंबई पर ये हर साल आफत बनकर बरसती है। मुंबई 3-4 दिन के लिए ठप हो जाती है। मुंबई की यह डरावनी तस्वीर दुनिया ने पहली बार 2005 में देखी थी। उस साल यहां करीब 1000 लोगों की मौत हुई थी। इस बार भी मुंबई दो दिन तक डूबी रही। ऐसे में सवाल उठता है कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई हर साल क्यों डूब जाती है?आर्यावर्त पोर्टल ने इस बात पर शोध और सूत्रों से जानकारी प्राप्त करने के पीछे लगा तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। अलग-अलग विभागों की रिपोर्ट के अनुसार 2004/2005 के बाद से अब तक इस समस्या पर मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) और मुंबई महानगर पालिका (मनपा)ने केवल नदी,नालों की सफाई और पंपिंग स्टेशन के निर्माण में ही 2815 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। जबकि मुंबई की समस्या वैसी ही बनी हुई है।वहीं इससे भी भयावह ये है कि इस तरह की त्रासदी में पिछले 14 सालों में मुंबई में करीब 2000 लोगों की मौत हो चुकी है।आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली मीठी नदी और मुंबई के नालों की साफ-सफाई के विषय पर बारीकी से नजर रखते हैं।वे इसके लिए मुंबई मनपा और एमएमआरडीए को ज्यादा जिम्मेदार ठहराते हैं।गलगली कहते हैं कि मुंबई मनपा को ब्रिमस्टोवड प्रोजेक्ट के तहत जिन 58 कार्यों को करना था।उसमें से पंपिंग स्टेशन के कार्य को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर कार्य अधूरे हैं।अनिल बताते हैं कि मीठी नदी मुंबई को पानी आपूर्ति करने वाली विहार झील से शुरू होकर कुर्ला, साकी नाका,एयरपोर्ट,बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स जैसे महत्वपूर्ण ठिकानों से होते हुए माहिम की खाड़ी के पास अरब सागर में जाकर मिलती है। 26 जुलाई 2005 को जब मुंबई में बाढ़ आई थी,तब उसकी मुख्य वजह मीठी नदी का ओवर फ्लो होकर बहना भी था।इस घटना के बाद ही मुख्य रूप से पूरे शहर को इसकी अहमियत समझ में आई थी।चितले समिति की सिफारिश पर अब तक मीठी नदी की साफ-सफाई,उसे चौड़ा व गहरा करने, उसके आसपास से स्ट्रक्चर को दूसरी जगह स्थानांतरित करने,04 पुलों के निर्माण सहित अन्य कार्यों पर करोड़ों रुपए खर्च हो चुके हैं,लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है।ऐसा नहीं है कि मुंबई मनपा और एमएमआरडीए ने मुंबई को डूबने से बचाने के लिए सिर्फ मीठी नदी पर ही पानी की तरह पैसे बहाए हैं।मुंबई उपनगर को बचाने के लिए 12 किमी लंबी दहिसर नदी, 07 किमी लंबी पोइसर नदी और 07 किमी लंबी ओशिवरा नदी पर भी करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं।इसी तरह 08 स्थानों पर 500 करोड़ रुपए खर्च कर पंपिंग स्टेशन के निर्माण की योजना थी,लेकिन अब तक 6 स्थानों पर ही पंपिंग स्टेशन बने हैं।मशहूर टाउन प्लानर चंद्रशेखर प्रभु बेझिझक कहते हैं कि बारिश में मुंबई डूबने के लिए कोई और नहीं,बल्कि हम खुद जिम्मेदार हैं।आप सुबह-सुबह कभी जुहू बीच जाइए।आपको बड़ी संख्या में प्लास्टिक की थैलियां किनारे बहकर आई हुई मिलेंगी। इसलिए कितनी भी मशीनरी इस्तेमाल की जाए,कितना भी पैसा खर्च किया जाए।यदि हर दिन लोग अपने आसपास के नालों में प्लास्टिक की थैलियां फेंकते रहेंगे,तो मुंबई में पानी भरना स्वाभाविक है।इसके लिए हर बार मुंबई मनपा को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।प्रभु की बातों पर मीठी नदी के दोनों ओर कांक्रीट की ऊंची दीवार बनाए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका (पीआईएल) दाखिल करने वाले बुजुर्ग जनक दफ्तरी भी सहमति व्यक्त करते हैं।
उन्होंने कहा,मीठी नदी सहित मुंबई की सभी नदियों और प्रमुख नालों के स्वाभाविक प्रवाह को मनचाहे ढंग से मनपा अधिकारियों ने मोड़ दिया है।पहले जो पानी जमीन के अंदर जाता था अब वह कांक्रीट की बनी सड़कों पर बहने लगा है। सरकार पानी निकासी की क्षमता 25 मिमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 50 मिमी करने के लिए विभिन्न योजनाओं को पूरा करने की कोशिश कर तो रही है मगर मुंबई के लोग अपनी जिम्मेदारी का सही ढंग से निर्वाह नहीं कर रहे हैं।महाराष्ट्र में प्लास्टिक बैन है।इसके बावजूद बड़े पैमाने पर प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा है।लोग इस्तेमाल किए हुए प्लास्टिक को नदियों और नालों में फेंक देते हैं,जिससे पानी की निकासी रुक जाती है।जब कभी मुंबई में उम्मीद से ज्यादा बारिश कम समय में होती है तो पूरा शहर डूब जाता है।
2005 से जून 2019 तक मुंबई को डूबने से बचाने के लिए हुए प्रमुख कार्यों पर खर्च

कार्यखर्च (करोड़ में)
मीठी नदी पर (एमएमआरडीए व मुंबई मनपा)1,656.75
दहिसर नदी पर125
पोइसर नदी पर195
ओशिवरा व वालभट नदी पर77.50
हाजी अली सहित 6 स्थानों पर पंपिंग स्टेशन पर653
मुंबई के नालों की सफाई पर107.8
उपरोक्त प्रमुख कार्यों पर कुल हुआ खर्च2,815.05
टेबल स्रोत- विभिन्न विभागों की रिपोर्ट और आरटीआई से मिली जानकारी
  • पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान बृहन्मुंबई स्ट्राॅम वाॅटर डिस्पोजल प्रोजेक्ट (ब्रिमस्टोवड) परियोजना पर 1650 करोड़ रुपए के करीब खर्च हो चुके हैं।
  • मीठी को चौड़ा-गहरा करने पर अब तक मुंबई मनपा और एमएमआरडीए ने लगभग 1400 से 1500 करोड़ रुपए खर्च किए होंगे। यह ब्रिमस्टोवर्ड प्रोजेक्ट के अतिरिक्त है।
कैग रिपोर्ट में बताए ये कारण
  • 1. बीएमसी ने जो गटर बनाए हैं वो सपाट बनाए हैं। इससे ज्वार-भाटे का प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
  • 2. गटर मलबे से लबालब भरे रहते हैं, यही कारण है कि जरा सी बारिश में उफनने लगते हैं।
  • 3. पानी की निकासी करने वाली नालियां समुद्र से नीचे हैं, इस कारण उनमें पानी भरा ही रहता है।
  • 4. समुद्र में पानी फेंकने वाली 45 निकास नालियों में से केवल 3 पर दरवाजे हैं, इसलिए जब समुद्र में ज्वार आता है तभी नालियों से ही समुद्री पानी को भीतर आने से रोका जा सकता है।
  • 5. गटरों की क्षमता प्रति घंटा 25 मिमी पानी बाहर निकालने की है जबकि 4 घंटे में 400 मिमी बारिश हुई।
जहां होता है सबसे अधिक जल जमाव
कुर्ला कलिना पुल से सीएसटी पुल तक मीठी नदी को चौड़ा करने का काम नहीं हो पाया है। जिसकी वजह से इस इलाके में सर्वाधिक पानी भरता है।

सीवेज का पानी छोड़कर यहां फैलाई जाती है सबसे अधिक गंदगी
एशिया के सबसे बड़ा स्लम धारावी इलाके के डेढ़ हजार से अधिक औद्योगिक ठिकाने मीठी नदी के पास स्थित हैं। जो बड़े पैमाने पर रासायनिक कचरा व सीवेज का पानी इसमें छोड़ते हैं।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जुलाई

$
0
0
निर्भया टिम ने कन्या हायर सेकेन्ड्री स्कुल मे भुल एक नसीहत फिल्म का किया प्रदर्शन

jhabua news
पारा । पुलिस अधीक्षक विनित जैन के निर्देषन मे चलाए जा रहे। बालिका सशक्तिकरण एव जागरुकता अभियान के तहत निर्भया टिम झाबुआ ने कन्या हायर सेकेन्ड्री स्कुल मे एलईडी टिवी पर भुल एक नसीहत फिल्म का प्रर्दशन किया। कन्या हायर सेकेन्ड्री स्कुल पारा मे आज सोमवार को झाबुआ कि निर्भया टिम कि उप निरिक्षक आर एम मालवीय, सहायक उपनिरिक्षक अनिता तौमर, महिला आरक्षक नेहा गणावा व आरक्षक देवदास ने बारी बारी से स्कुल कि 650 बालिकाओ के बिच एलईडी टिवी के माध्यम से भुल एक नसीहत फिल्म प्रदर्शन किया गया व छात्राओ लगातार  पढाई करने के लिए प्रेरित किया गया। उक्त फिल्म भुल एक नसीहत का उदाहरण देते हुए  अनितासिह तौमर ने बालीकाओ को बताया कि छोटी से छोटी बात को कभी भी छुपाना नही चाहिए। उसे अपने माता पिता गुरुजन बताना चाहिए पुलिस को तुरंत इसकी सुचना देनी चाहिए। उप निरिक्षक आर एम मालवीय ने बालिकाओ को समझाते हुए बताया कि अपने परिजन जोकि मोटर सायकल वाहन आदि चलाते हे उनको हेलमेट पहनने कि सलाह अवश्य देवे ताकि  गम्भीर सडक दुर्घटना मे उनकी सुरक्षा हो सके। साथ नशा न करने व नशे कि हालत मे सफर न करने कि भी समझाईस दि। पुलिस अधिक्षक झाबुआ कि यह मुहिम जिले भर मे लगातार जारी हे। इस अवसर पर प्राचार्य गुलाबसिह डावर सहित विधालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ द्वारा नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्री बंसल का झाबुआ प्रवास पर हार्दिक स्वागत किया

jhabua news
झाबुआ । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ पीलीकोठी पर नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्री बंसल सा. के आगमन पर बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन.यादव एवं प्रधान कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया । इस अवसर पर नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक श्री जी.एस.श्रीराम एवं जिला विकास प्रबंधक श्री नीतिन अलोने भी उपस्थित रहे । बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री यादव द्वारा बैंक की वित्तीय स्थिति एवं प्रगति से अवगत किया ।  नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्री बंसल सा. द्वारा अपने उद्बोधन में नाबार्ड द्वारा बैंको के माध्यम से किसानों के हित के लिये किये जा रहे विकासात्मक कार्यो एवं ऋणमाफी योजना, फसल ऋण संबंधी जानकारी से अवगत किया गया ।

शहर से सटे हाथीपावा पर 9 जुलाई को रोपे जाएंगे 1200 पौधे, हाथीपावा पर्यावरण क्रांति दिवस मनाया जाएगा, जिले के पर्यावरण प्रेमियों से इस अवसर को यादगार बनाने की अपील

झाबुआ। शहर से सटे हाथीपावा पर 9 जुलाई, मंगलवार को हाथीपावा की तीसरी वार्षिकी पर हाथीपावा पर्यावरण क्रांति दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर मार्निंग क्लब हाथीपावा, सकल व्यापारी संघ एवं जिला प्रषासन द्वारा मिलकर यहां 1200 पौधों का रोपण किया जाएगा। ज्ञातव्य रहे कि तीन वर्ष पूर्व इस दिन हाथीपावा पर तत्कालीन कलेक्टर आषीष सक्सेना एवं तत्कालीन पुलिस अधीक्षक महेषचन्द्र जैन द्वारा मिलकर पौधारोपण कार्य एवं श्रमदान की शुरूआत की गई थी। जिसके बाद जिला प्रषासन और पुलिस प्रसाषनन के अमले के साथ शहर की सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं, मार्निंग क्लब हाथीपावा एवं पर्यावरण प्रेमियों ने मिलकर निरंतर इसके सौंदर्यीकरण में अभिवृद्धि करते हुए पौधारोपण कार्य, श्रमदान कार्य करने के साथ कई तरह के ऐतिहासिक कार्य किए, जिसके चलते ही आज  वर्षाकाल में हाथीपावा पर चारो ओर हरियाली छायी होकर यह जिले के एक पर्यटल स्थल के रूप में तब्दील होकर यहां का मनोहारी एवं सुरम्य दृष्य देखने लायक एवं पर्यावरण प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

पर्यावरण प्रेमियों से उपस्थित रहकर अवसर को यादगार बनाने का आव्हान
9 जुलाई, मंगलवार को विषेष आयोजनों के क्रम में ही हाथीपावा पर एकसाथ 1200 पौधो को रोपण कार्य होगा। जिसमें 700 पौधे वन विभाग की ओर से एवं 500 पौधे वरिष्ठ समाजसेवी बृजेन्द्र शर्मा चून्नू भैया की ओर प्रदान किए गए है। मार्निंग क्लब हाथीपावा, सकल व्यापारी संघ एवं जिला प्रषासन ने इस अवसर पर जिले के समस्त पर्यावरण प्रेमियो से उपस्थित रहकर इस आयोजन को यादगार बनाने की अपील की है।

श्री गुरूद्वारा वैकंुठ धाम पर भव्य स्वरूप  में आयोजित होगा गुरूपूर्णिमा उत्सव देष विदेष के गुरूभक्त करेगें षिरकत ।

झाबुआ। श्री सरस्वती नंदन स्वामी भजनाश्रम, श्री गुरूद्वारा वैकुंठधाम थांदला पर आगामी 16 जुलाई को भव्य रूप  में श्री गुरूपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन श्रद्धा एवं भक्ति के साथ किया जावेगा । न्यास के अध्यक्ष एडवोकेट राजेन्द्र अग्निहौत्री, उपाध्यक्ष कंचनभाई पाटनीरवाडिया, श्री रंग आचार्य, कोषाध्यक्ष भागवत शुक्ला, सचिव डा. जया पाठक, न्यासी किशो र आचार्य, रमेन्द्र सो नी, आश्रम प्रभारी पंण्डित भूदेव आचार्य, ओम प्रकाश बैरागी, पूजा प्रभारी ज्ञानदेव आचार्य, ईश्वरचन्द्र आचार्य, यशवंत भट्ट एडवोकेट, आचार्य नामदेव, दिनेश उपाध्याय, दीपक आचार्य, मनीष बैरागी,, अतुल सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पदमावती नदी के पावन  तट पर स्थित श्री गुरूद्वारा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 16 जुलाई मंगलवार को विराट स्वरूप  में गुरू पूर्णिमा उत्सव  आयोजित होगा जिसके तहत प्रातः 3 बजे से 5-30 बजे तक श्री अन्नदाताजी का महाभिषेक, 5-30 से 6 बजे तक मंगला आरती, प्रातः 6 बजे पादुका पूजन, प्रातः 11 बजे से महा आरती के अलावा प्रातः 10-30 बजे से 3-30 बजे तक महाप्रसादी भंडारा आयोजित होगा । इस अवसर पर गुजरात, महाराष्ट्र, सहित देश के कोने कोने  से गुरूभक्त इस उत्सव में शामील होगें । रात्री 8-30 बजे से गुरूद्वारा वैकुण्ठ धाम में नाम संकीर्तन का संगीतमय आयोजन होगा । श्री अग्निहौत्री ने  समस्त धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से  अधिक से अधिक संख्या में इस भव्य धार्मिक आयोजन में सहभागी होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है ।

श्री नाकोड़ा पाष्र्वनाथ मंदिर की नवम वर्षगांठ पर हुए विभिन्न धार्मिक आयोजन, मंदिर के षिखर पर किया गया ध्वजारोहण

jhabua news
झाबुआ। प्राचीन जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय के समीप श्री नाकोड़ा पाष्र्वनाथ मंदिर की 9वीं वर्षगांठ 8 जुलाई, सोमवार को मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए। मुख्य रूप से सुबह मंदिर के षिखर पर ध्वजारोहण लाभार्थी परिवार द्वारा किया गया। सभी आयोजन श्री नाकोड़ा जैन श्वेतांबर ट्रस्ट झाबुआ की ओर से किए गए। प्रातः 6.30 बजे श्री भक्तामर स्त्रोत एवं गुरूगुण इक्कीसा का पाठ हुआ। 7 बजे प्रभुजी की प्रतिमा का अभिषेक बाद केसर पूजन हुई। 7.30 बजे से श्री सत्तर भेदी पूजन का आयोजन हुआ। पूजन तपोनिष्ठ विधिकारक वेलजीभाई शाह इंदौर द्वारा विधि-विधान से संपन्न करवाई गई। सुबह 10.30 से पूजन के साथ मंदिर के षिखर पर ध्वजारोहण श्रीमती कमलाबेन सरदारमल संघवी, चंद्रकांताबेन मानमल भंसाली, भाग्यवतीबेन प्रकाषचन्द्र डांगी एवं मनोरमा मनोहरलाल कर्नावट की ओर से यषवंत, निखिल, शार्दुल, जिनांष भंडारी परिवार द्वारा किया गया। विधिकारक श्री शाह द्वारा ऊॅं पुण्याहां-पुण्याहां के मंत्रोचार के साथ बैंड-बाजों के बीच मंदिर के षिखर पर निखिल एवं जिनांष भंडारी ने ध्वज चढ़ाई।

पाष्र्वनाथ भगवान के सामूहिक जायकारे लगाए
इस दौरान समाजजनों ने पाष्र्वनाथ भगवान के सामूहिक जयकारे भी लगाए। इस अवसर पर भंडारी परिवार की ओर से वरिष्ठ श्रीमती लीलाबेन भंडारी, बिंदु, श्वेता, हिंया भ़्ांडारी भी उपस्थित थी। ध्वजारोहण पश्चात् प्रभावना का वितरण श्रीमती मनोरमाबेन कर्नावट की ओर से किया गया। बाद जिनालय की वार्षिक बोलियां बोली गईं। अंत में प्रभुजी की आरती बाद मंगल दीपक एवं शांति कलष किया गया।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर श्री नाकोड़ा जैन श्वेतांबर ट्रस्ट के ट्रस्टीगणों में भरत बाबेल, राजेन्द्र संघवी, हेमेन्द्र बाबेल, धर्मचन्द मेहता, रिंकू रूनवाल, महिलाओं में मांगूबेन सकलेचा, किरण मेहता, जया बाबेल, सरिता बाबेल आदि सहित समाज के अन्यजन उपस्थित थे।

शरीर का वेट कम करने के लिए योगासन अत्यंत अचूक उपाय है -ः सुश्री रूक्मणी वर्मा, वर्षाकाल में भी नसिया भवन में नियमित चल रहा योग षिविर

jhabua news
झाबुआ। पतंजलि योग महिला मंडल द्वारा स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित नसिया भवन में अत्यधिक बारिष के बीच भी प्रतिदिन महिलाओं द्वारा योग करने के साथ नए षिवरार्थियों को योगाभ्यास करवाया जा रहा है। सभी उत्साह के साथ षिविर में हिस्सा ले रहे है। पतंजलि योग महिला मंडल की जिला प्रभारी सुश्री रूक्मणी वर्मा एवं संगठन मंत्री मधु जोषी द्वारा निरंतर अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए योगाभ्यास करवाकर उपस्थित नवीन सदस्यों को योग करने के लाभ के बारे में भी बताया जा रहा है। सुश्री रूक्मणी वर्मा ने बताया कि वजन कम करने के लिए योगासन बहुत अचूक उपाय है। योग अच्छे स्वास्थ्य के लिए किए जाने का सर्वश्रेष्ठ साधन है। यह हमारे शरीर के लिए बहुत ही उपयोगी है। योग ना केवल मासपेषियों को मजबूत करता है, बल्कि पाचन शक्ति को बढ़ाने का उपाय भी है।

वजन कम करने के लिए यह आसन करे
सुश्री रूक्मणी वर्मा ने बताया कि हमारी वर्तमान जीवन शैली में सभी प्रकार की मानसिक और शारीरिक बिमारियांे को दूर करने में सबसे असरकारक योग है। वेट कम करने के लिए हमे सूर्य नमस्कार, त्रिकोण आसन, धनुरासन, चक्रासन, पाद हस्तासन, अध्र्य चक्रासन, हलासन, प्रणायाम, कपाल भांति, अनुलोम, विलोम आदि षिविर में करवाएं जाते है। इसके साथ ही अलग-अलग बिमारियों हेतु हेतु अलग-अलग आसान एवं प्रणायाम भी करवाएं जाते है।

शहर की सभी माता-बहनों से षिविर का लाभ लेने की अपील
जिला प्रभारी सुश्री रूक्मणी वर्मा एवं मधु जोषी ने शहर की सभी माताओं एवं बहनों को अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने एवं शरीर को चुस्त-तंदरूस्त रखने के लिए नियमित प्रातःकाल योगासन करने हेतु नसिया भवन में आने की अपील की है। षिविर में भावना जैन, जरीन अंसारी, वंदना मालवीय, राधा पटेल, माया पंवार, ममता जैन, साधना वास्केल, गायत्री सस्तीया, श्रुति जैन, नीलम जैन आदि द्वारा नियमित आकर योग के क्षेत्र में अपनी सराहनीय सेवाएं दी जा रहीं है।

डीआरपी लाईन स्थित सांई मंदिर पर 11वां त्रि-दिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव 14 जुलाई से, 15 जुलाई को सांई पालकी, महाआरती एवं महाप्रसादी का होगा भव्य आयोजन

jhabua news
झाबुआ। शहर के डीआरपी लाईन स्थित सांई मंदिर में 11वां त्रि-दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव 15 जुलाई से युवा सांई सेवा समिति द्वारा मनाया जाएगा। मुख्य आयोजन में 15 जुलाई को दोपहर सांई पालकी (षोभायात्रा) निकाली जाएगी। पश्चात् रात्रि में महाआरती एवं महाप्रसादी का भव्य आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के दिलीप कुषवाह ने बताया कि त्रि-दिवसीय महोत्सव के प्रथम दिन 14 जुलाई, रविवार को सुबह 7.30 बजे से सांई आरती, दोपहर 11 बजे से गणेष पूजन एवं श्री सत्नारायण कथा, शाम 7.30 बजे आरती, रात्रि 8 बजे भजन संध्या बाद रात्रि 11 बजे शयन आरती होगी। दूसरे दिन 15 जुलाई, सोमवार को 7.30 बजे सांई आरती बाद 9.30 बजे से विषाल भंडारे का आयोजन रख गया हे। दोपहर 3 बजे से  सांई पालकी (शोभायात्रा) मंदिर परिसर से निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर पुनः मंदिर पर पहुंचेगी। रात्रि 8.30 बजे महाआरती, 9 बजे महाप्रसादी बाद रंगारंग आतिष्बाजी की जाएगी। 11 बजे शयन आरती होगी। अंतिम दिन 16 जुलाई, मंगलवार को सुबह 5.30 बजे कांकड़ आरती एवं अभिषेक, 7.30 बजे से मंगला आरती, 8 बजे से नवकुंडीय यज्ञ एवं पूर्णाहूति 10 बजे, दोपहर 11 बजे महाआरती बाद महाप्रसादी का सभी भक्तों को वितरण किया जाएगा।

यह रहेगा विषेष आकर्षण
त्रि-दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव के दौरान पूरे मंदिर पर कलाकारों द्वारा आकर्षक साज-सज्जा की जाएगी। रंगारंग आतिष्बाजी का दौर चलेगा। प्रतिदिन मंदिर प्रांगण के अंदर सांई बाबा की आकर्षक झांकी सजाई जाएगी। डीजे एवं साउंड की विषेष व्यवस्था रहेगी। पूरे मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की जाएगी। शोभायात्रा में झाबुआ का बैंड़ के साथ ताषा पार्टी, नासिक ढोल विषेष आकर्षण रहेगा। यात्रा के आगे बच्चों के मनोरंजन हेतु मिक्की माऊस, गणेषजी एवं बंदर आदि रहेंगे। पालकी के साथ लवाजमा ग्रुप रहेगा। 15 जुलाई को विषाल भंडारा भी रखा गया है।

जोर-षोर से चल रहीं तैयारियां
त्रि-दिवसीय महोत्सव को लेकर युवा समिति समिति द्वारा जोर-षोर से तैयारियां की जा रहीं है। आयोजन में पधारने हेतु सभीजनों को आमंत्रण-पत्रिकाओं का वितरण किया जा रहा है। समिति द्वारा शहर की धर्मप्रेमी जनता से त्रि-दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने की अपील की गई है।

संस्कार भारती आजाद इकाई झाबुआ द्वारा गुरूपूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा, वार्षिक बैठक एवं गुरू सम्मान समारोह का होगा आयोजन

झाबुआ। आगामी 10 जुलाई को गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाने के उपलक्ष में संस्कार भारती आजाद इकाई झाबुआ द्वारा स्थानीय लक्ष्मीनगर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उक्त आयोजन को भव्य रूप से मनाएं जाने हेतु कार्ययोजना बनाने के साथ सदस्यों को जवाबदारियां भी सौंपी गई। साथ ही इस दौरान संस्कार भारती आजाद इकाई झाबुआ के नवीनीकरण करते हुए सर्व सम्मति से नवीन सदस्यों के नाम सूची में शामिल किए गए, जिसकी घोषणा आगामी वार्षिक बैठक में की जाएगी। बैठक में तय किया गया कि 10 जुलाई, बुधवार को गुरू पूर्णिमा महोत्सव पर कार्यक्रम षिवगंगा आश्रम धरमपुरी झाबुआ पर रखा जाएगा। जहां दोपहर 2 बजे से वार्षिक बैठक होगी। बाद शाम 4 बजे से गुरूजनों के सम्मान समारोह में षिवगंगा प्रमुख पद्म श्री से सम्मानित महेष शर्मा एवं जिले की योग गुरू प्रषिक्षिका सुश्री रूक्मणी वर्मा का सम्मान शाल ओढ़ाकर श्रीफल भेंटकर एवं अभिनंदन-पत्र देकर किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्कार भारती की प्रांतीय समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजलि चैहान एवं विभाग प्रमुख सारंग लासुरकर षिरकत करेंगे। समारोह के अंत में सहभोज का भी आयोजन होगा।

बैठक में यह थी उपस्थित
यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस अवसर पर संस्कार भारती आजाद इकाई झाबुआ से जुड़ी श्रीमती ज्योति त्रिवेदी, लीला त्रिवेदी, श्रद्धा जैन, मोना (स्मृति) भट्ट, प्रिया सारोलकर, सीमा चैहान, निहारिका परमार, नीता भावसार, हंसा झाला एवं दौलत गोलानी आदि उपस्थित थे।

सफलता की कहानी :  मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में ऋण पाकर प्रवीण बने सफल व्यवसायी

  झाबुआ । हुनर रखने वाले व्यक्ति को यदि सही समय पर आवष्यकता अनुसार धन राषि भी मिल जाये, तो वह अपना विकास कर सफल उद्यमी बन सकता है। ऐसी ही कुछ कहानी है,झाबुआ षहर में रहने वाले प्रवीण श्रीवास की। झाबुआ निवासी प्रवीण श्रीवास को मेन्स पार्लर का व्यवसाय स्थापित करने के लिए शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजन में ऋण उपलब्ध करवा कर आर्थिक मदद की गई। वे आज एक सफल उद्यमी के रूप में मेन्स पार्लर के व्यावसाय से 20 हजार रूपये तक मासिक शुद्ध लाभ कमा रहे है। प्रवीण श्रीवास नंे चर्चा के दौरान बताया कि वे कक्षा 10 वी तक पढाई करने के बाद आज से 12 वर्ष पहले रोजगार की तलाष में मात्र एक जोडी कपडो में झाबुआ आए थे।ं उनके पास कोई रोजगार नही था। रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे थे, उन्होने झाबुआ षहर में टाॅप एन टाउन मेन्स पार्लर पर 10 वर्ष तक मजदूरी की। पार्लर से उन्हे 3000-4000 मासिक मजदूरी मिल जाती थी। किन्तु इतने में परिवार का पालन पोषण अच्छे से नही हो पाता था। तभी उन्होने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में अपने दोस्तो से सुना और फिर पार्लर के लिए ऋण लेने के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग कार्यालय झाबुआ में संपर्क किया। योजना अन्र्तगत 3 लाख रूपये लोन बैंक आॅफ बडौदा से स्वीकृत करवाया। प्राप्त लोन से मेन्स पार्लर के लिए आवश्यक मशीन, उपकरण एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएॅ की। प्रवीण ने बताया कि वे पार्लर के व्यावसाय से 20 हजार रूपये तक मासिक शुद्ध लाभ कमा रहे है। अपने साथ 2 अन्य युवाओं को भी अपने व्यावसाय के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाया है। प्रवीण नंे चर्चा के दौरान बताया कि षासन की यह योजना बेरोजगार युवाओ को स्वरोजगार उपलब्ध कराने में मददगार साबित हो रही है। इस के लिए षासन का बहुत बहुत धन्यवाद।

श्री अनंनत नारायण अरोरा झाबुआ पहुचे
9 से जुलाई से 15 जुलाई तक नगर परिषदो में मतदाता सूची का निरीक्षण करेगे
झाबुआ । नगरीय निकायो/पंचायतो के आम निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची के  वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2019 की कार्यवाही के पर्यवेक्षण के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा झाबुआ जिले के लिए श्री अनंनत नारायण अरोरा प्रेक्षक नियुक्त किये गये है। प्रेक्षक श्री अरोरा झाबुआ पहुच गये है।वे 9 जुलाई से 15 जुलाई तक नगर परिषदो मे मतदाता सूची का निरीक्षण करेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रेक्षक श्री अरोरा 09 जुलाई को पुर्वान्ह 11 बजे से नगर परिषद पेटलावद में मतदाता सूची कें कार्य का निरीक्षण करेगे। 10 जुलाई को पुर्वान्ह 11 बजे से नगर पालिका झाबुआ में मतदाता सूची कार्य का निरीक्षण करेगे। 11 जुलाई को पुर्वान्ह 11 बजे से कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के सभाकक्ष मे रजिस्ट्रीेकरण अधिकारी/सहा.रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद एवं सम्बधित कर्मचारी की बैठक लेगे। 12 जुलाई को पुर्वान्ह 11 बजे से नगर परिषद रानापुर की मतदाता सूची कार्य का निरीक्षण करेगे। 13 जुलाई को पुर्वान्ह 11 बजे नगर परिषद थांदला की मतदाता सूची कार्य का निरीक्षण करेगे। 14 जुलाई को पुर्वान्ह 11 बजे से नगर परिषदमेघनगर की मतदाता सूची कार्य का निरीक्षण करेगे। आम नागरिक अपनी समस्याओ के संबंध में पे्रक्षक को उनके दूरभाष क्रमाक 9425134261 पर अवगत करा सकते है। साथ ही प्रेक्षक से स्थानीय सर्किट हाउस झाबुआ में संपर्क कर सकते है।

एमफिल-पीएचडी में प्रवेष के लिए दोबारा षुरू हुई लिंक, 10 जुलाई तक होगे रजिस्ट्रेषन

झाबुआ । एमफिल और पीएचडी की प्रवेष परीक्षा के लिए कम आवेदन आने से देवी अहिल्या विष्वविद्यालय ने विद्यार्थीयो को एक और मौका दिया हैं। एडमिषन के निर्देष पर रजिस्ट्रेषन के लिए दोबारा ंिलंक खोल दी गई है। अब विद्यार्थी 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते है। फिलहाल विभागो ने खाली सीटो के बारे में जानकारी नही दी है। संभवतः 15 जुलाई तक स्थिति स्पष्ट होगी। विष्वविद्यालय ने 20 मई से सीईटी और डीईटी (डाॅ. एंट्रेंस टेस्ट) में रजिस्ट्रेषन षुरू किए थे। 10 जून तक पहले चरण में आवेदन आए। इसमें एमफिल में करीब 220 और पीएचडी में 400 सीटो पर तीन हजार विद्यार्थीयों ने रजिस्ट्रेषन कराए। इस बीच कई विद्यार्थी आवेदन नही कर सके। वे विष्वविद्यालय प्रषासन से दोबारा लिंक खुलवाने की गुहार लगाते रहे। बाद में सीटें बढने की उम्मीद से विष्वविद्यालय प्रषासन ने आवेदन को लेकर 30 जून से 10 जुलाई तक फिर लिंक षुरू कर दी है। सप्ताहभर में 800 से ज्यादा आवेदन और आ चुके है। तीन दिन में इनकी संख्या 1300 तक होने की उम्मीद है। अधिकारीयों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस बार 2500 से अधिक आवेदन बुलाने का लक्ष्य रखा है।

सुरक्षा संबंधित जानकारी देने के लिए स्कूल/काॅलेजो में कार्यक्रम आयोजित करे-कलेक्टर
समयावधि पत्रो की समीक्षा बेैठक संपन्न
झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में आज समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में किसानो की आय को दोगुना करने के रोडमेप की तैयारी पर समीक्षा की गई एवं संबंधित अधिकारियो को आवष्यक निर्देष दिये गये। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने संबंधित सभी विभागो के अधिकारियो को किसानो की आय को दोगुना करने के लिए समन्वित प्रयास करने के लिए कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, पषुपालन,सहकारिता विभाग के अधिकारियो को निर्देषित किया कि किसानो का चयन कर उन्हे तकनीकी मार्गदर्षन भी दे, ताकि वे कम मेहनत में अधिक लाभ कमा पाये। जैविक खेती के लिए भी योजना बना ले। किसानो को सिचाई करने के लिए  ड्रिप एवं स्प्रिकलर का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाये। स्वरोजगार के लिए जिले के बेरोजगार युवाओ को मिस्त्री,इलेक्ट्रीषिन इत्यादि ट्रेड मे प्रषिक्षण दे एवं उन्हे रोजगार गतिविधियो से जोडे। बैठक में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने साईकिल वितरण की समीक्षा की एवं साईकिल वितरण की भौतिक सत्यापन की कार्यवाही कर रिपोर्ट तैयार करने के लिए डीइओ एवं डीपीसी को निर्देषित किया। बैठक में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने महिला बाल विकास अधिकारी, प्राचार्य पाॅलीटेक्निक, एसी ट्रायबल, डीपीसी, डीइओ को निर्देषित किया कि बच्चो को सुरक्षा संबंधित जानकारी देने के लिए कार्ययोजना बनाकर स्कूल/काॅलेजो में कार्यक्रम आयोजित करे। मत्स्यपालन अधिकारी को सार्वजनिक एवं निजी तालाबो में मछलीपालन के लिए मत्स्यबीज डालने के निर्देष कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने दिये। वर्षाकाल में पौधारोपण करवाकर पौधो की देखरेख के लिए वृक्षमित्र नियुक्त कर पौधो को जीवित रखने के लिए संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। बैठक में खाद-बीज की समीक्षा के दौरान अमानक खाद-बीज विक्रय करने वाले विक्रेताओ के विरूद सतत् कार्यवाही के निर्देष उपसंचालक कृषि कोे दिये। साथ ही किसानो की फसल की सुरक्षा, कीट नियंत्रण इत्यादि के लिए सम-समायिक सलाह जारी करने के लिए भी निर्देष दिये। गेहू, चना उपार्जन के बाद भुगतान के लिए षेष बचे एक किसान को भुगतान करवाने के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देष दिये। बैठक में स्वरोजगार योजनाओ की समीक्षा के दौरान विगत वर्ष के स्वीकृत सभी प्रकरणो में सब्सिडी का भुगतान सुनिष्चित करने के लिए संबधित अधिकारियो को कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने निर्देषित किया। बैठक में सीएम हेल्पलाइन जनषिकायत, लोक सेवा गांरटी के प्रकरणो की समीक्षा करते हुए मंगलवार 9 जुलाई को प्रारंभ होने वाले जन अधिकार कार्यक्रम के लिए लंबित प्रकरणो का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देष सभी संबंधित अधिकारियो को दिये।

आम जनता की समस्या एवं शिकायतों के सुनिश्चित और संतोष जनक समाधान के लिए
9 जुलाई को होगा जनअधिकार कार्यक्रम का शुभारंभ,मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ हर माह के द्वितीय मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस से करेंगे समीक्षा
झाबुआ । प्रदेश की आम जनता की समस्याओं, शिकायतों के सुनिश्चित और संतोषजनक समाधान के लिए राज्य सरकार जन-अधिकार कार्यक्रम शुरू करेगी। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निर्देश पर यह कार्यक्रम प्रति मंगलवार को होगा। इसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों से रूबरू होकर मुख्यमंत्री लोगों की दिक्कतों का समाधान करेंगे। मुख्यमंत्री इस माह के द्वितीय मंगलवार 9 जुलाई को जन-अधिकार कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने पूर्व में चल रहे समाधान ऑनलाइन, सी.एम. हेल्पलाइन एवं लोक सेवा गारंटी अधिनियम की समीक्षा करते हुए इनके परिणाम संतोषप्रद न होने पर ऐसा संवाद आधारित कार्यक्रम बनाने के निर्देश दिए थे जिससे लोगों की समस्याओं और शिकायतों का त्वरित संतोषप्रद और सुनिश्चित निराकरण हो सके। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद राज्य शासन ने सी.एम. हेल्पलाइन एवं लोकसेवा गारंटी अधिनियम के जरिए दी जाने वाली सेवाओं की समीक्षा के‍ लिए यह कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है। नये कार्यक्रम की मूल अवधारणा प्रदेश की जनता की प्रमाणिक सद्भावनापूर्ण शिकायतों और समस्याओं का निराकरण होना उनका अधिकार है। इस अधिकार के संरक्षण एवं समर्थन के लिये वर्तमान राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।

प्रतिमाह द्वितीय मंगलवार होगा जन-अधिकार कार्यक्रम
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ हर माह के द्वितीय मंगलवार को जन-अधिकार कार्यक्रम में उपस्थित रहकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोगों की समस्या और शिकायतों के निराकरण की दिशा में की गई कार्यवाही की समीक्षा करेंगे। माह के द्वितीय मंगलवार को अवकाश रहने पर अगले कार्य-दिवस पर यह कार्यक्रम होगा।

जिले के वरिष्ठ अधिकारी और संबंधित मंत्रालयीन अधिकारी उपस्थित रहेंगे
जन अधिकार कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सभी जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जिला स्तर के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। संभागीय मुख्यालयों पर आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक और संभाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। राज्य स्तर पर जिन विभागों के प्रकरणों को समीक्षा में शामिल किया गया है उनके अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। जन-अधिकार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को समय-समय पर प्राप्त होने वाली शिकायतें, जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, सी.एम. हेल्पलाइन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त प्रमाणित शिकायतों में चिन्हित शिकायतों को समीक्षा में लिया जाएगा। इसकी जानकारी संबंधित विभागों के प्रमुख और प्रभारी अधिकारियों कार्यक्रम दिनांक को दी जाएगी। संबंधित विभागों के अधिकारियों का यह दायित्व होगा कि वे उसी दिन शाम चार बजे के पूर्व उन्हें प्राप्त शिकायतों की विस्तारित जानकारी एवं किए गए निराकरण का तथ्यात्मक प्रतिवेदन ीजजचरूध्ध्बउीमसचसपदमण्उचण्हवअण्पद  पोर्टल पर ऑनलाइन फीड करें।

मुख्यमंत्री कार्यालय सूचित करेगा शिकायतकर्ता को
कार्यक्रम में चिन्हित कर शामिल की गई प्रामाणिक शिकायतों के शिकायतकर्ता को शामिल होने के संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा सूचित किया जाएगा। यह शिकायतकर्ता संबंधित जिले के कलेक्टर के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपस्थित रहेंगे और मुख्यमंत्री से सीधे संवाद करेंगे। चिन्हित शिकायत के प्रकरणों में आवश्यक अंतिम निराकरण तक अनुश्रवण की कार्यवाही मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा की जाएगी।

योजनाओं के क्रियान्वयन और सम-सामयिक विषयों पर भी करेंगे चर्चा मुख्यमंत्री
राज्य शासन द्वारा सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और जिला कलेक्टरों से कहा गया है कि मुख्यमंत्री जन-अधिकार कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और सम-सामयिक महत्व के विषयों पर भी चर्चा करेंगे। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे सभी आवश्यक जानकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपस्थित रहेंगे।

वर्षा काल में जल जनित बीमारियो से बचाव के लिए टंकियो, टायरो इत्यादि में पानी जमा नही होने दे
     
झाबुआ । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बारिया ने बताया कि वर्षा काल में जल जनित बीमारियो जैसै, मलेरिया, डेंगु, चिकुनगुन्या रोग होने की संभावना बढ जाती है। वर्षा काल में जगह-जगह गड्डो,नालियो,छत पर रखे हुए टुटे-फुटे बर्तनो, सीमेंट की टंकियो,टायरो आदि में वर्षा का पानी एकत्र हो जाता है, जिसमें मच्छर के लार्वा पनप जाते है एवं बीमारी फैलाते है। विभाग द्वारा भी जल जनित बीमारीयो की रोकथाम के लिये वार्डवार दल द्वारा घर-घर जाकर लार्वा सर्वे का कार्य किया जा रहा है। एवं लोगो को मलेरिया/डेंगू एवं चिकुनगुन्या के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है। जन सामान्य से अपील है कि डेंगू/मलेरीया/ चिकुनगुन्या तथा जीका (वायरस) के मच्छर साफ एवं रूके हुए पानी में पनपते है, अतः ऐसे अवांछित रूके हुए पानी की अवष्य निकासी करे, प्रति सप्ताह सफाई करें एवं घर के सभी कंटेनरो को ढंक कर रखे। अनुपयोगी टायर को जमीन में गाड दें। पानी की निकासी नियमित एवं सुचारू रूप से करें, पानी को एक स्थान पर जमा न होने दे। पानी की निकासी संभव ना हो तो, जला हुआ आॅयल या मिट्टी का तेल डाल दे। ताकि मच्छर अपने अंडे न दे सके। रात को सोते समय मच्छरदानी में सोये , नीम का धुआ अवष्य करे। जिससे उक्त बीमारीयो से बचा जा सके।

विश्व जनसंख्या माह 11 जुलाई से मनाया जायेगा
            
झाबुआ । जनसंख्या को नियंत्रण करने के मकसद से विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को मनाया जायेगा। उसके बाद जनसंख्या माह पूरे एक माह 11 जुलाई से 11 अगस्त 2019 तक जनसंख्या स्थिरता माह के रूप में मनाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बारिया ने बताया कि पूरे माह मनाये जाने वाले जनसंख्या स्थिरता के उद्देश्यों को लेकर सभी विकासखण्ड मुख्यालयों पर परिवार विकास मेले लगाये जायेंगे। इन मेलों में स्थानीय लोगों के अलावा जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों, समाज सेवियों, की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जायेगी। जनसंख्या माह में 11 जुलाई से 11 अगस्त तक जनसंख्या के नियंत्रण करने उपायों के प्रति जनता को जागरूक करने के लिये सभी परिवार नियोजन के साधनों की पूर्ण उपलब्धता रहेगी। विश्व जनसंख्या दिवस की गतिविधियां दो चरणों में आयोजित की जायेगी।
1. दम्पत्ति पखवाड़ाः-  27 जून से 10 जुलाई 2019 तक इसके अन्तर्गत ए.एन.एम, आशा तथा मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर सम्पर्क स्थापित करके लक्ष्य दम्पत्तियों को चिन्हित कर परिवार नियोजन स्थायी अस्थाई साधन अपनाने को प्रेरित किया जायेगा।
2. दूसरा चरणः- 11 जुलाई से 11 अगस्त तक जनसंख्या स्थिरता माह के दौरान परिवार नियोजन के साधनो के लिए अंतराल महिला नसवंदी अन्तराल विधि तथा पुरूष नसबंदी सेवा दी जायेगी।

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत आवेदक स्कूल आवंटन पत्र डाउनलोड कर
10 जुलाई तक बच्चे को आवंटित स्कूल में सीधे प्रवेश दिला सकते हैं             
झाबुआ । शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कमजोर वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलो में एडमिषन के लिए आवेदन आॅनलाइन प्राप्त किये गये थे। प्राप्त आवेदनो मे से लाटरी के माध्यम से बच्चो को स्कूल आवंटन की कार्यवाही की गई। सभी आवेदकों को लॉटरी में आवंटित स्कूलों की जानकारी उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एस.एम.एस द्वारा भेजी जा रही है। आवेदक स्कूल आवंटन पत्र डाउनलोड कर 10 जुलाई तक बच्चे को आवंटित स्कूल में सीधे प्रवेश दिला सकते हैं। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत इन बच्चों के लिये गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय स्कूलों में 25 प्रतिशत स्थान आरक्षित किये गये हैं।

बालक/कन्या छात्रावासो में कोचिंग के लिए विषेषज्ञ षिक्षको से आवेदन 10 जुलाई तक आमंत्रित

झाबुआ । नवीन षैक्षणिक सत्र 2019-20 में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा झाबुआ जिले में संचालित महाविद्यालयीन बालक/कन्या छात्रावास झाबुआ एवं बालक छात्रावास थांदला में अगस्त माह से अंग्रेजी/कम्प्यूटर साईस विषय की कोचिंग दी जाना है। कोचिंग का समय महाविद्यालयीन कक्षाओ के पष्चात रहेगा, प्रतिमाह 25 दिवस कोचिंग दी जावेगी। जिसके लिये प्रतिकालखण्ड रू. 300/मानदेय प्रदान किया जावेगा। कोचिंग के लिए स्थानीय उत्कृष्ट काॅलेज विषेषज्ञो में से योग्यता आधार पर चयन किया जा सकेगा। स्थानीय काॅलेज के विषय विषेषज्ञ सहायक प्राध्यापक, स्थानीय आदिम जाति कल्याण व षिक्षा विभाग के उत्कृष्ट षालाओं के योग्य व अनुभवी विषेषज्ञो में से चयन किया जावेगा। प्रतिष्ठित प्राईवेट स्कूलो व कोचिंग संस्थाओ के योग्य व अनुभवी विषय विषेषज्ञ को लिया जा सकेगा। एमएड, बीएड, डीएड एवं स्नातकोत्तर व अनुभवी षिक्षको को प्राथमिकता दी जावेगी। अतः कोचिंग प्रदान करने हेतु इच्छुक पात्र आवेदक अपने आवेदन मय बायोडाटा व षैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्रो के साथ 10 जुलाई 2019 तक सहायक आयुक्त कार्यालय मे कार्यालयीन समय में जमा करावे।

विगत कुछ दिनों से लगातार वर्षा होने से जलभराव की स्थिति में फसल बुआई , उपाय एवं जिले में संभावित कीटव्याधि प्रकोप

झाबुआ । उपसंचालक कृषि श्री त्रिवेदी ने बताया कि जिले में खरीफ फसलों का कुल रकबा 187660 हे. लक्षित है। जिसके विरूद्ध वर्तमान स्थिति में विभिन्न फसलों का 163666 हे. क्षेत्रफल फसल की बुआई हुई हैं। जिसमें मक्का, सोयाबीन, कपास इत्यादि फसलें बोई गई है। विगत 4-5 दिवसों से जिले में लगातार वर्षा होने से लगभग 23994 हेक्ट. क्षेत्र में बुआई शेष है। जिले में दिनांक 08.07.2019 की स्थिति में विभिन्न तहसीलों में 359.5 एम.एम. वर्षा दर्ज हुई है। जिले में लगातार वर्षा होने से भूमि में अत्याधिक नमी होने से फसलों की बुआई में अवरोध उत्पन्न हुआ है तथा किसान बारिष के रूकने का इंतजार कर रहे है, ताकि बतर आने पर शेष क्षेत्र में विभिन्न फसलों की बुआई कर सकें। विगत दो दिवस से जिले में वर्षा रूकी हुई है। यदि वर्षा के रूकने की यही स्थिति आगामी 1-2 दिवस में रहने पर कृषक फसलों की बुआई आसानी से कर सकते है फिर भी यदि जिन किसानो के खेत में जल भराव हुआ है तथा फसल बुआई के लिए अत्यधिक नमी की वजह से/जल भराव के कारण फसल की बुआई करने में समस्या होने पर किसान खेत से पानी निकास के लिये नालियाॅ बनाकर जल निकास कर सकते है। आगामी समय में भी खेतों में जल भराव होने पर एक मुख्य नाली खेत के निचले हिस्से में निर्माण कर खेतों के अन्य हिस्सों की सहायक नालियाॅ को जोड देवें ताकि उक्त परिस्थिति से छुटकारा पाया जाकर आसानी से फसल की बेहतर उपज ले सकें। किसान शेष फसल की बुआई यथा संभव रीज एवं फरो पद्धति से ही करें। तथा किसान भूमि में बतर आने पर आसानी से उगने वाली फसलें जैसे मक्का, उडद, मूॅग, बाजरा इत्यादि फसलों की बुआई कर सकते है। जिन क्षेत्रों में धान की बुआई किसान करना चाहते है। वह किसान धान की बुआई धान की नर्सरी तैयार कर एस.आर.आई. पद्धति से ही करें, ताकि धान की फसल में पानी भरने की जरूरत न पडे तथा खरपतवार को आसानी से निकाला जा सकें। किसान फसल बुआई के समय खेत में बक्खर अवष्य चलावें। ताकि खेत में उगे हुए सम्पूर्ण खरपतवार नष्ट किये जा सकते है। जिससे फसल एवं खरपतवार के मध्य होने वाली प्रतिस्पर्धा को कम किया जाकर फसलो की वनस्पति वृद्धि एवं उत्पादन में वृद्धि कर सकते है। साथ ही खरपतवार नाषी रसायनों में होने वाले खर्च को भी कम कर सकते है।

किसान ऐसे करे कामलीया किट का नियंत्रण
  प्रति वर्ष जिले में खरीफ मौसम की विभिन्न फसलें यथा सोयाबीन, मूंग, उड़द इत्यादि में  कामलीया कीट का प्रकोप देखने में आया है। कीट की इल्ली अवस्था खरीफ फसलों को अधिक नुकसान पहुचाती है। इल्लीया छोटी व भूरे रंग की होकर फसल की कोमल पत्तियों को खाती है। इस कीट की इल्लीयां अपने पूरे जीवन काल में पाॅच से छः बार केचूली उतार कर पूर्ण विकसित होकर फसलों को काफी नुकसान पहुचाती है,कामलीया कीट के नियंत्रण हेतु किसान खेत का नियमित निरीक्षण करे,खेत फसल के साथ-साथ खेत के मेड़ को साफ-सुथरा रखंे, मुख्य फसल के किनारे पर गार्ड फसल के रूप में मंूगफली की एक कतार लगाये, कीट नियंत्रण हेतु प्रारंभिक तौर पर नीम तेल का छिड़काव करें, खेत में कीट का प्रकोप बढ़ने पर कीट नाशक दवाई क्यूनालफाॅस/ क्लोरपाईरीफाॅस /प्रोपेनोफाॅस$सायफर मैथ्रिन दवाई का उचित घोल (जैसे 40 से 50 मि.ली. प्रति स्प्रे पंप) बनाकर छिड़काव करें, छिड़काव हेतु तैयार घोल में 10 से 15 ग्राम डिटरजेन्ट पाउडर मिला कर छिड़काव करें, दवाई का छिड़काव हवा के विपरीत दिशा में न करें, खेत फसल में दवाई का छिड़काव करते समय किसी प्रकार का धुम्रपान न करंे और नाक, मुह इत्यादीे कपड़े से ढक कर रखें, खेत फसल के चारो ओर गहरी खाई खोदें जिससे इल्ली या खेत में प्रवेश न हो सके।

कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु
आवेदन 15 जुलाई तक आमंत्रित
झाबुआ । म.प्र.खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को विभिन्न रोजगारोन्मुखी व्यवसायों में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदाय किए जाने हेतु 15 जुलाई 2019 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। योजना से संबंधित विस्तृत विवरण एवं आवेदन पत्र वेवसाइट  www.mpgramodyogglobal.gov.in पर उपलब्ध है।   बोर्ड द्वारा विभिन्न रोजगारोन्मुखी व्यवसायों जैसे ब्यूटीपार्लर, रेफ्रीरिजेटर एवं एयर कंडीशनर रिपेयरिेंग, टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर रिपेयरिेंग, फूड प्रोसेसिंग(आचार, मुरब्बा, मसाले आदि), बेकरी, प्लम्बर, वुड कारपेंटर, दोना-पत्तल, ड्राइविंग, मैकेनिक इलेक्ट्रोनिक्स आदि में प्रशिक्षण प्रदाय करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। आवेदक अपने आवेदन जिला पंचायत कार्यालय खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में स्वयं उपस्थित होकर अथवा ई-मेल पर भी 15 जुलाई 2019 तक प्रस्तुत कर सकते है। योजनांतर्गत आवेदकों को नियमानुसार छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।

प्रदेश में एक अगस्त से ष्आपकी सरकार आपके द्वारष् य¨जना शुरू ह¨गी
       
झाबुआ । प्रदेश के नागरिक¨ं विशेष रूप से ग्रामीण रहवासिय¨ं की समस्याअ¨ं के निराकरण अ©र विकास के सुझाव¨ं पर अमल के लिये आगामी एक अगस्त से आपकी सरकार आपके द्वार की शुरूआत ह¨ रही है। इसके अंतर्गत जिला स्तर पर कलेक्टर प्रत्येक तीन माह के लिये ग्राम भ्रमण अ©र शिविर निर्धारित कर हर माह द¨ भ्रमण कार्यक्रम अ©र शिविर लगवायेंगे, जिसकी जानकारी जिले के सभी जन-प्रतिनिधिय¨ं क¨ दी जायेगी। शिविर के लिये विकासखण्ड मुख्यालय या विकासखण्ड के ऐसे गाँव का चयन किया जायेगा, जहाँ साप्ताहिक बाजार या हाट भरता ह¨।

विस्तृत दिशा-निर्देश जारी
राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी विभाग¨ं, विभागाध्यक्ष¨ं, कमिश्नर¨ं, कलेक्टर¨ं क¨ इस बारे में विस्तृत निर्देश भेजे हैं। निर्देश¨ं में कहा गया है कि समय अ©र धन के अप-व्यय क¨ र¨कने के लिये गाँव के आकस्मिक भ्रमण अ©र एक समय-सारणी के अनुसार विकासखण्ड मुख्यालय¨ं पर शिविर लगाये जायें। विभिन्न सरकारी य¨जनाअ¨ं अ©र सुविधाअ¨ं का निरीक्षण कर प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित की जाये। इन प्रयास¨ं से शासन-प्रशासन क¨ ग्रामीण नागरिक¨ं के अधिक नजदीक ले जाने में आसानी ह¨गी।

ग्राम भ्रमण ह¨गा अ©र विकासखण्ड शिविर लगेंगे
आपकी सरकार आपके द्वार के प्रथम भाग में चयनित विकासखण्ड के एक गाँव का चयन कर आम जनता से सीधे संबंध वाले विभाग¨ं के सभी जिला अधिकारी एक ही वाहन में ग्राम तक पहुँचकर शासकीय य¨जनाअ¨ं का जायजा लेंगे। भ्रमण वाले गाँव का नाम ग¨पनीय रहेगा। भ्रमण में गाँव की सभी संस्थाअ¨ं का निरीक्षण किया जायेगा। इन संस्थाअ¨ं में स्कूल, आँगनवाड़ी केन्द्र, राशन की दुकान, अस्पताल, ग्राम पंचायत का दफ्तर शामिल हैं। भ्रमण सुबह 9 से द¨पहर एक बजे तक रहेगा। इसके बाद द¨पहर द¨ बजे से विकासखण्ड स्तरीय शिविर लगेंगे। शिविर में कलेक्टर सहित भ्रमण करने वाले जिला अधिकारी शामिल रहेंगे।

14 विभाग¨ं के जिला अधिकारी शामिल ह¨ंगे शिविर¨ं में
जिले के मंत्रिय¨ं अ©र विधायक¨ं से सम्पर्क कर शिविर¨ं की रूपरेखा तिथिवार तय की जायेगी। कलेक्टर शिविर की सभी व्यवस्थाएँ करेंगे। प्रत्येक मंत्री अ©र विधायक एक माह में कम से कम द¨ विकासखण्ड शिविर¨ं में म©जूद रहेंगे। आमजन से अधिक संबंध वाले, राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन, ऊर्जा, आदिम जाति कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, किसान-कल्याण अ©र कृषि विकास, ल¨क स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्कूल शिक्षा, जल-संसाधन, ल¨क स्वास्थ्य यांत्रिकी, सहकारिता अ©र खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभ¨क्ता विभाग¨ं के जिला स्तर के अधिकारी शिविर¨ं में आवश्यक रूप से हिस्सा लेंगे।

शिविर¨ं में ह¨गा समस्याअ¨ं का निराकरण
शिविर में आने वाले आवेदक समस्याअ¨ं का तत्काल निराकरण प्राप्त करेंगे। जिन आवेदन¨ं का तुरंत निराकरण संभव नहीं ह¨गा, उसके संबंध में आवेदक क¨ सूचित किया जायेगा। एक समय-सीमा में निराकरण का कार्य किया जायेगा। शिविर¨ं क¨ दिखावे से दूर रखकर व्यवस्थित ढंग से लगाने अ©र आमत©र पर उसी दिन समस्या हल करने क¨ प्राथमिकता दी जायेगी। शिविर में आवेदक¨ं के लिये सुविधाजनक प्रतीक्षालय का इंतजाम भी किया जायेगा। कलेक्टर द्वारा शिविर के संबंध में मुनादी एवं अन्य उपाय¨ं से भी ग्रामीण¨ं तक सूचना पहुँचाने का कार्य किया जायेगा। संभागीय कमिश्नर भी शिविर¨ं में सुविधानुसार म©जूद रहेंगे। शिविर पूर्ण ह¨ जाने पर राज्य सरकार क¨ विस्तृत प्रतिवेदन भेजा जायेगा।

प्रदेश में उपार्जित खाद्यान्न परिवहन दर अनुसूची निर्धारण के लिए समिति गठित
           
झाबुआ । राज्य शासन ने प्रदेश में उपार्जित खाद्यान्न आदि की परिवहन दर अनुसूची (एस.अ¨.एस.) के निर्धारण के लिये प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति की अध्यक्षता में राज्य-स्तरीय समिति का गठन किया है। समिति में प्रमुख सचिव परिवहन द्वारा नामांकित उप सचिव स्तर तक के अधिकारी, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ, कलेक्टर जबलपुर, अ©र रायसेन एवं महाप्रबंधक भारतीय खाद्य निगम भ¨पाल क¨ सदस्य नामांकित किया गया है। प्रबंध संचालक म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाइज काॅपर्¨रेशन सदस्य-सचिव ह¨ंगे। समिति भारत सरकार द्वारा खाद्यान्न परिवहन के लिये निर्धारित स्लेब अनुसार एस.अ¨.आर. का निर्धारण अपनी निगरानी में तैयार करायेगी। तैयार एस.अ¨.आर. प्रदेश में सभी खाद्यान्न परिवहन के लिये प्रभावी ह¨गा। समिति खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभ¨क्ता संरक्षण विभाग क¨ एक माह की समयावधि में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।

पंचायत¨ं की मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का कार्यक्रम स्थगित

झाबुआ । पंचायत¨ं की फ¨ट¨युक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण-2019 की प्रक्रिया एवं मतदाता सूची बनाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के त्रि-स्तरीय पंचायत¨ं के परिसीमन के संश¨धित कार्यक्रम क¨ देखते हुए मतदाता सूची बनाने का कार्यक्रम स्थगित किया गया है। सचिव राज्य निर्वाचन आय¨ग श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि परिसीमन की कार्यवाही 31 जुलाई 2019 तक पूरी ह¨गी। तब तक के लिये मतदाता सूची बनाने का कार्यक्रम स्थगित रहेगा। इस संबंध में सभी कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी क¨ निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

आदिवासी क्षेत्रों के हाट-बाजारों में एटीएम सुविधा का विस्तार जरूरी
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
झाबुआ । अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अनुराग जैन ने कहा है कि प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में लगने वाले हाट-बाजारों में एटीएम सुविधा का विस्तार करने की जरूरत है। बैंक यह भी सुनिश्चित करें कि बैंक खाता खोलने का कोई शुल्क नहीं लिया जाए। श्री जैन गत दिवस राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में पंचायतों में बैंकिग सुविधा के विस्तार, कृषि के साथ डेयरी, मुर्गी पालन, मत्स्य-पालन आदि क्षेत्रों में ऋण सुविधा उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई। रोजगारमूलक तथा कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के दौरान यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि बैंकों की प्रक्रिया तथा आपसी समन्वय के अभाव की वजह से हितग्राही परेशान न हो। योजनाओं के तहत आये आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण करने को कहा गया। स्व-सहायता समूहों को ऋण सुविधा, वित्तीय साक्षरता तथा राष्ट्रीय बाँस मिशन की योजनाओं के क्रियान्वयन में बैंकों के सहयोग पर भी चर्चा हुई।

नया मध्यप्रदेश बनाना और जनता की अपेक्षाएँ पूरा करना हमारा लक्ष्य हो-श्री कमल नाथ
मुख्यमंत्री का नव-निवार्चित विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम को संबोधन
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि भविष्य का मध्यप्रदेश बनाने और जनता की अपेक्षाएँ पूरा करना हमारा लक्ष्य होना चाहिये। प्रजातंत्र के मंदिर में हमें इसी कर्त्तव्य का पालन करना चाहिए। श्री नाथ मध्यप्रदेश विधानसभा के कैलाश मानसरोवर सभाकक्ष में नव-निर्वाचित विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति, विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कांवरे, नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव, संसदीय कार्य मंत्री डॉ. गोविंद सिंह एवं लोकसभा की महासचिव श्रीमती स्नेहलता श्रीवास्तव उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि 40 साल पहले जब वे पहली बार लोकसभा सदस्य चुने गए थे, तब पहली बार संसदीय ज्ञान की पहली सीढी ऐसे ही प्रबोधन कार्यक्रम के जरिए चढी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे संविधान ने विधायिका के कर्त्तव्यों और अधिकारों को बेहतर ढंग से परिभाषित किया है। हमें संविधान की आत्मा को आत्मसात कर अपने देश, प्रदेश और क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं को पूरा करना है। श्री नाथ ने कहा कि समय के साथ राजनीति बदली है। कई परिवर्तन हमारे समाज में हुए हैं। पुरानी दुनिया से अलग नई पीढी की दुनिया हमारे सामने हैं। इसके परिवर्तनों को हमें देखना-समझना है। नई पीढी हमारा सम्मान करें। विधायिका और कार्यपालिका के साथ नयी पीढी को कैसे जोडे और उनकी अपेक्षाओं को कैसे पूरा करें, यह हमारे सामने आज सबसे बडी चुनौती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में हो रहे परिवर्तनों के अनुरूप हमें मध्यप्रदेश को बनाना है जिससे हम आने वाले कल का प्रदेश बनाने में पीछे न रह जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक जिम्मेदार प्रतिनिधि को संसदीय परंपराओं, नियम प्रक्रियाओं का गहन अध्ययन करना चाहिए। इससे वह विधायी सदनों में जनता और प्रदेश हित में बेहतर भूमिका निभा सकेगा। कब हमें बोलना, कब हमें चुप रहना है, सार्थक रूप से अपनी बात कहना है, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। शोर-शराबा और विषयांतर कर अपनी बात करने से हम न केवल अपने अधिकारों, कर्त्तव्यों बल्कि क्षेत्र की जनता के साथ ही अन्याय करते हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पाँच साल के लिए चुने गए हैं। हम जब अपना कार्यकाल पूरा कर फिर से जनता के बीच समर्थन मांगने जाएं तो वह हमारा स्वागत करें और हमें आत्मसंतुष्टि हो, यही हमारी सफलता होगी। श्री नाथ ने कहा कि एकजुट कोशिश से ही हम प्रदेश के विकास का एक नया नक्शा बना पाएंगे।

मध्यप्रदेश में मेडिकल टूरिज्म की संभावनाएँ तलाशी जायें

झाबुआ । चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं मध्यप्रदेश-सह-चिकित्सीय परिषद की पदेन अध्यक्ष डाॅ. विजयलक्ष्मी साध© ने कहा है कि मध्यप्रदेश में मेडिकल टूरिज्म की संभावनाएँ तलाशी जायें। डाॅ. साध© ने शनिवार को परिषद की 21वीं बैठक में पैरामेडिकल पाठ्यक्रम¨ं के लिये पंजीयन शुल्क में 5 प्रतिशत वृद्धि के निर्णय क¨ अमान्य करते हुए इस बार वृद्धि नहीं करने का निर्णय लिया। मंत्री ने निर्देश दिये कि बच्च¨ं क¨ छात्रवृत्ति समय पर देने के प्रयास किये जायें। उन्ह¨ंने एम्स के पास चिन्हित भूमि पर परिषद का नया भवन बनाने की शुरूआत करने क¨ कहा। परिषद द्वारा आय¨जित परीक्षाअ¨ं की अवार्ड शीट, प्राय¨गिक परीक्षा वेल्यूएशन शीट, उत्तर-पुस्तिकाअ¨ं की स्केनिंग का कार्य एम.पी. आॅनलाइन के माध्यम से करवाने का निर्णय लिया गया। स्वीकृत पद¨ं क¨ संविदा के माध्यम से भरने संबंधी नस्ती क¨ पुनरू अनुम¨दन के लिये भेजने के निर्देश दिये गये। परिषद के निर्वाचित सदस्य¨ं के चुनाव के लिये आॅनलाइन प्रक्रिया अपनायी जायेगी। परिषद संचालक की अध्यक्षता में गठित पंजीयन समिति की बैठक में पंजीयन संबंधी निर्णय¨ं अ©र आयुक्त आयुष की अध्यक्षता में गठित परीक्षा मण्डल की बैठक के निर्णय¨ं का अनुम¨दन किया गया। मान्यता प्राप्त पैरामेडिकल पाठ्यक्रम संचालित करने वाली संस्थाअ¨ं पर चर्चा के द©रान संस्थाअ¨ं की निरीक्षण समिति के गठन की भी अनुमति दी गयी। निरीक्षण समिति क¨ भ©तिक सत्यापन करवाने के लिये अदर््ध-शासकीय पत्र लिखने क¨ भी कहा गया। पैरामेडिकल प्रमाण-पत्र पंचकर्म टेक्नीशियन क¨र्स अभी निरंतर रखने अ©र परिषद कार्यालय में कार्यरत कर्मचारिय¨ं क¨ अवकाश के दिन¨ं का अतिरिक्त पारिश्रमिक देने के निर्णय लिये गये। संस्थाअ¨ं द्वारा अनियमितता किये जाने पर सुरक्षा-निधि के लिये जमा राशि क¨ राजसात करने का निर्णय लिया गया। कमेटी बनाकर नये क¨र्स शुरू करने पर विचार-विमर्श किया जायेगा।

विकास खण्ड स्तरीय बैकर्स समिति की बैठक 9 से 17 जुलाई तक आयोजित होगी
        
झाबुआ । एलडीएम श्री नरेन्द्र गोठवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 की विकास खण्ड स्तरीय बैकर्स समिति की तिमाही बैठक विकास खण्ड वार 9 से 17 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 09 जुलाई मंगलवार को जनपद पंचायत कार्यालय, पेटलावद में, 10 जुलाई बुधवार को जनपद पंचायत कार्यालय, थांदला मे,ं 11 जुलाई गुरूवार को जनपद पंचायत कार्यालय, मेघनगर में, 12 जुलाई षुक्रवार को जनपद पंचायत कार्यालय, रामा में, 16 जुलाई मंगलवार को जनपद पंचायत कार्यालय, रानापुर में, 17 जुलाई को जनपद पंचायत कार्यालय, झाबुआ,षिक्षा विभाग कार्यालय के पास समिति की बैठक सायं 4ः30 बजे से आयोजित की जाएगी। बैठक में वार्षिक साख योजना 2019-20 में प्रगति, षासकीय योजनाओ बैंक ऋण की वसूली, फसल बीमा खरीफ 2018-19 बीमित किसानो की संख्या/बीमित राषि, प्रत्येक ग्राम पंचायत में बीसी की नियुक्ति, आधार सीडिग अद्यतन स्थिति की समीक्षा की जाएगी। आर सेटी द्वारा पे्रषित ऋण आवेदन पत्र तथा प्रषिक्षण हेतु भेजे गए आवेदको की प्रगति, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना स्टेड अप इण्डिया की समीक्षा की जाएगी।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि रू- योजना का लाभ लेने अब 10 जुलाई तक किसान कर सकेंगे आवेदन

झाबुआ ।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए जिले के किसान अब दस जुलाई तक संबंधित तहसील कार्यालयों में आवेदन जमा कर सकेंगे। इस योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि को 5 जुलाई से बढ़ाकर दस जुलाई कर दिया गया है।  अधीक्षक भू-अभिलेख के मुताबिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, परिवार की समग्र आईडी, आईएफएससी कोड सहित बैंक खाता की जानकारी और मोबाइल नंबर सहित निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि योजना के लिए आवेदन का निर्धारित प्रारूप संबंधित तहसील कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन के प्रारूप को वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है। अधीक्षक भू-अभिलेख के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कृषि भूमि धारित करने वाले कृषक परिवारों को दो-दो हजार रूपए की तीन बराबर किश्तों में प्रतिवर्ष छह हजार रूपए की सम्मान निधि दी जाएगी। सम्मान निधि की यह राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी। 

9 जुलाई को अधिकारी कर्मचारी सहित आमजन हाथीपावा पर करेगे पौधा रोपण
प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक होगा पौधा रोपण
झाबुआ 08 जुलाई 2019/जिले में पौधा रोपण के लिए चिन्हित हाथीपावा पहाडी पर प्रतिवर्ष की भांती इस वर्ष भी 9 जुलाई को पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित कर पौधे लगाए जाऐगे। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा के नेतृत्व में षासकीय अधिकारी कर्मचारी सहित आमजन 9 जुलाई को प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक पौधा रोपण का कार्य करेगे।

छत्तीसगढ़ : मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर

$
0
0
women-naxal-killed-raipur
रायपुर, नौ जुलाई, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में मंगलवार को पुलिस ने एक नक्सली शिविर को ध्वस्त कर दिया तथा मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया। राज्य के नक्सल विरोधी अभियान के पुलिस उप महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत डब्बाकोंटा गांव के करीब जंगल में सुरक्षा बलों ने एक नक्सली शिविर को ध्वस्त कर दिया तथा इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को भी मार गिराया है। सुंदरराज ने बताया कि चिंतागुफा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को नक्सल विरोधी अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन, एसटीएफ और डीआरजी के संयुक्त दल को रवाना किया गया था। दल मंगलवार तड़के जब डब्बाकोंटा गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब घटनास्थल की तलाशी ली गई तो वहां एक वर्दीधारी महिला नक्सली का शव, एक इंसास राइफल और शिविर में रखा सामान बरामद किया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर खून के निशान भी मिले हैं, जिससे मुठभेड़ में कई अन्य नक्सलियों के हताहत होने की संभावना है। उन्होंने बताया की मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली की पहचान अभी नहीं हो पाई है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जुलाई

$
0
0
ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से आवंटित स्कूल में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि आज

म.प्र.शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार सत्र 2019-20 के लिये शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश हेतु दिनांक 01 जुलाई 2019 को ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से स्कूलों का आवंटन किया जा चुका है। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा ऑनलाईन लॉटरी के तहत चयनित आवेदकों को ऑनलाईन लॉटरी प्रक्रिया के उपरांत 01 जुलाई 2019 को आवंटित स्कूल की सूचना आवेदक को उसके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर एस.एम.एस. के माध्यम से प्रदान की गई है। आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवंटन पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजो सहित आवंटित स्कूल में प्रवेश हेतु उपस्थित होना है। जिन आवेदकों को एस.एम.एस. प्राप्त नही हुआ है वह भी सीधे ही आनलाईन कियोस्क पर जाकर आवंटन पत्र निकलवा सकते है। ऑनलाईन लॉटरी के माध्यम से चयनित बच्चों द्वारा आवंटित स्कूल में निर्धारित समय-सीमा दिनांक 10 जुलाई 2019 तक उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से प्रवेश लेना है। इस समयावधि के अंदर प्रवेश हेतु उपस्थित नहीं होने पर आवंटन स्वतः निरस्त हो जाएगा।   

1 से 20 अगस्त तक चलेगा कुष्ठ रोगी खोज अभियान

प्रदेश में कुष्ठ रोग के प्रति समाज में जागरुकता लाकर रोग के उपचार एवं व्याप्त भ्रांतियों में कमी लाई जाना प्रदेश शासन का एक प्रमुख लक्ष्य है। इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अनतर्गत 1 अगस्त से 20 अगस्त तक कुष्ठ रोगी खोज अभियान का आयोजन किया जाएगा। अभियान के दौरान जिले में घर-घर खोज के माध्यम से सघन स्कीनिंग कर संभावित कुष्ठ रोगी की पहचान कर जांच उपरांत उपचार प्रदाय किया जाना है जिससे प्रदेश को कुष्ठ रोग से मुक्त किया जा सकेगा। अभियान का लक्ष्य कुष्ठ रोगी की पहचान रोग की प्रारंभिक अवस्था में कर उपचार प्रदाय कर कुष्ठ रोग के कारण होने वाली विकृति को कम करना, चिन्हित समस्त चर्मरोगी विशेषकर कुष्ठ रोगियों की पहचान कर पूर्ण उपचार प्रदाय करना एवं समाज में कुष्ठ रोग के प्रति जागरुकता लाना है।  

जनसुनवाई में प्राप्त हुए लगभग 95 आवेदन

sehore news
मंगलवार को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की उपिस्थति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से लगभग 95 आवेदन प्राप्त हुए। आर्थिक स्थिति खराब होने पर मदद हेतु, अतिक्रमण, राशनकार्ड, रजिस्ट्री विवाद, मकान हेतु विवाद, जल की समस्या, बीपीएल सूची में नाम जोड़ने हेतु, जैसे समस्याएं शामिल हैं। जनसुनवाई के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी सहित समस्त विभागों जिला प्रमुख उपस्थित थे।

जनसंख्या नियंत्रण पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता में छात्रों ने रखें विचार, निबंध लिखकर जनसंख्या नियंत्रण को रेखांकित किया

sehore news
विश्व जनसंख्या स्थिरता माह-2019 तथा दंपति संपर्क पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में राष्ट्रीय विकास में जनसंख्या नियंत्रण जरूरी विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, नूतन उच्चतर माध्ययमिक विद्यालय, शासकीय कस्तूरबा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आक्सफोर्ड उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय ग्वालटोली हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 जुलाई से 11 अगस्त 2019 तक जनसंख्या स्थिरता माह का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.टी.आर.उईके ने कहा सभी छात्रों ने भाषण एवं निबंध में उत्कृष्ट विचार रखें उन्होंने आव्हान किया कि प्रतियोगी छात्र स्वास्थ्य दूत के रूप में जनसंख्या नियंत्रण के लिए काम करें। उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.के.बांगरे ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों को और अधिक जागरूक करने पर बल दिया तथा कहा कि छात्रों को अपने करीबियों घर-परिवार और पडोसियों को भी जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूक करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया समन्वयक श्री शैलेश कुमार ने किया। प्रतियोगिता की सफलता के लिए डिप्टी मीडिया सुश्री उषा अवस्थी, क्लींटन फांउडेशन चाई से जिला समन्वयक सुश्री संध्या चैकीकर, डीईआईसी प्रबंधक सुश्री दीनू शर्मा, डीसीएम श्रीमती विंध्या कुशवाहा, शिक्षक श्री देवेन्द्र कुमार राय का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी छात्रों को 11 जुलाई को आयोजित परिवार विकास मेले के अवसर पर प्रशस्ति पत्र व ट्राफी प्रदान की जाएगी।

स्थानान्तरण हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आज

शिक्षक संवर्ग के स्थानांतरण आवेदन जनजातीय कार्य विभाग के पोर्टल www.tribal.mp.gov.in पर 10 जुलाई तक आनलाईन आवेदन किये जा सकते है। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार आवेदन करने के उपरांत आवेदन की प्रिंट आउट संकुल प्राचार्य से सत्यापन कराकर 3 दिवस के भीतर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यालय में जमा करायें। अतिथि शिक्षक/स्थानान्तरण हेतु जिलान्तर्गत शिक्षक संवर्ग के रिक्त पदों की सूची www.mp.gov.nic.in पर अपलोड कर दी गई है। 

15 जुलाई तक पंजीकृत श्रमिकों का होगा सत्यापन

पात्र श्रमिकों और उनके परिवारों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए राज्य शासन के निर्देशानुसार म.प्र. भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार मण्डल योजना के तहत एक अभियान चलाया जाकर अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाए जा रहे हैं, ताकि वास्तविक पात्र व्यक्ति ही योजना से लाभांवित हो सकें। इस संबंध में श्रम विभाग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। म.प्र. भवन एवं अन्य कर्मकार कल्याण मण्डल योजनांतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के सत्यापन हेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में पंचायतवार, वार्डवार पंजीकृत हितग्राहियों की सूची का डोर-टू-डोर सत्यापन कराया जा रहा है। प्रत्येक पंचायत में सचिव एवं नगरीय क्षेत्र में वार्ड प्रभारी, सत्यापन कार्य करेंगे, वे संबंधित पंचायत वार्ड के नोडल अधिकारी होंगे। यह अभियान 15 जुलाई तक चलेगा। अभियान में सत्यापन के दौरान सूची में ऐसे पात्र हितग्राही, जिनके आधार नम्बर उपलब्ध नहीं हैं, उनके आधार नम्बर भी प्राप्त किये जाकर पोर्टल पर अद्यतन किये   जायेंगे। इस अभियान में मुख्यमंत्री जनकल्याण योजनांतर्गत भी अपात्र पंजीकृत व्यक्तियों के नाम हटाने की कार्यवाही इसी अवधि में की जायेगी। 

बी.एड. विज्ञान हेतु 17 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग के वरिष्ठ अध्यापक, संविदा शाला शिक्षक वर्ग -1, अध्यापक एवं संविदा शाला शिक्षक वर्ग -2 के अभ्यर्थियों से बीएड विज्ञान पाठ्यक्रम 2019-21 हेतु निर्धारित प्रारूप में 17 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अथवा सीधे आवेदन कर सकते हैं। बी.एड. (विज्ञान) पाठ्यक्रम हेतु विज्ञान विषय से स्नातक अथवा स्नातकोत्तर ही आवेदन हेतु पात्र होंगे। प्रवेश हेतु विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की वेबसाइट www.educationportal.mp.gov.in  पर उपलब्ध है।

पौधरोपण के लिए गांवों में जाकर ग्रामीण को प्रेरित करेंगे  भाजपा पंचायतीराज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पंडित महेश दुबे 

sehore news
सीहेार। पर्यावरण सुरक्षा के लिए ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर भाजपा पंचायतीराज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पंडित महेश दुबे ग्रामीणों को पौधरोपण के लिए प्रेरित करेंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता श्री दुबे बुधवार को रायपुरा स्थित सांवली माता मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों बुजुर्गो की विशेष उपास्थिति में विधिवत पूजा अर्चना कर ग्राम्यपौध रोपण अभियान का शुभारंभ करेंगे। भाजपा नेता श्री दुबे विधानसभा क्षेत्र सीहेार के अंतर्गत आने वाले गांवों में पहुंचकर चौपाल लगाकर ग्रामीणों को पौधरोपण और पेड़ों की सुरक्षा से होने वाले फायदों को बताएंगे। अभियाान के दौरान पंडित श्री दुबे केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा संचालित किसान हितैशी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी ग्रामीणों को देंगे। पंडित श्री दुबे ने बताया की प्रशासन और विभिन्न संगठनों के द्वारा केवल शहरी क्षेत्र में हीं पर्यावरण सुरक्षा और पौध रोपण के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस मामले में जागरूकता फेलाने की सख्त जरूरत है। भाजपा नेता श्री दुबे ने इस ग्रामीण पौधरोपण अभियान में सम्मिलित होने की अपील पर्यावरण प्रेमियों नागरिकों से की है। 

मॉब लिचिंग के नाम पर राम भक्तों, गौरक्षकों को किया जा रहा है बदनाम- विहिप जिलाध्यक्ष शर्मा 
नाराज बजरंगियों ने आक्रोश रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम दिया डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन 
sehore news
सीहेार। टाउन हाल में मंगलवार को बजरंग दल विहिप कार्यकर्ताओं को विहिप बजरंग दल जिला अध्यक्ष सुनील कु़मार शर्मा ने संबोधित किया। उन्होने कहा की  हिन्दू समाज और धार्मिक स्थलों पर जिहादी संगठनों के द्वारा हमले किए जा रहे है। मॉब लिंचिंग के नाम पर देश के ग्रामीण अंचलों में ग्रामीणों गौरक्षकों  और राम भक्तों, राष्ट्रवादियों को हिन्दू विरोधी देश द्रोही गतिविधियों में संलग्र अलगाववादी मानसिकता के संगठन बदनाम कर रहे है। जिहादियों के द्वारा हिन्दू बहनों मासूम बालिकाओं के साथ दरिंदगी को अंजाम दिया जा रहा है। बजरंगदल विश्वहिन्दू परिषद यह बर्दाश्त नहीं करेगा।  बजरंग दल विहिप कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष श्री शर्मा के नेतृत्व में टाउनहाल परिसर से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट भवन तक विरोध रैली निकाली। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन डिष्टी कलेक्टर रवि वर्मा को दिया। जिलाध्यक्ष शर्मा ने ज्ञापन का वाचन किया।  उन्होने कहा की राष्ट्रवादियों को बदनाम करने के लिए देश भर में षडय़ंत्र किया जा रहा है। जिहादियों की बड़ती दरिंदगी विश्व में भारत को शर्मसार कर रहीं है। हिन्दुओं का जबरन धर्मान्तरण कराया जा रहा है। जिहादियों के कारण हिन्दू पलायन को मजबूर हो रहा है। कश्मीर में अलगाववाद की बात की जा रही है। केरल,बंगाल, कर्नाटक में हिन्दूओं पर आक्रमण किया जा रहा है। दिल्ली चांदनी  चौक  क्षेत्र में मंदिर के साथ हिन्दू परिवारों के घरों को तोड़ दिया गया। श्री शर्मा ने कहा की चोरों गौ हत्यारों गौ तस्करों और पेशेवर हमलावरों को बचाने के लिए योजनाबंद्ध हिन्दू आस्था केन्द्रों को निशाना बनाया जा रहा है। देश की सांस्कृतिक आजादी के बीज मंत्र युवा शक्ति में जोश भरने वाले जय श्रीराम के जय घोष को बदनाम करने का प्रयास जिहादियों के द्वारा किया जा रहा है। कथित सैक्यूलर बिरादरी इस को हवा देने में लगी हुई है। विहिप जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने राष्ट्रपति से देश विरोधी अराजक जिहादी संगठनों पर अंकुश लगाकर राष्ट्र मूल्यों और हिन्दू समाज की रक्षा करने की मांग की है।  विरोध रैली प्रदर्शन और ज्ञापन देने वालों में प्रांत से अजीत शुक्ला,जिला उपाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा, जिला मंत्री राकेश विश्वकर्मा, जिला संयोजक विवेक राठौर, जिला कोषाध्यक्ष मोहितराम पाठक, जिला अखड़ा प्रमुख अनिरूद्ध प्रताप सिंह, जिला समरसता प्रमुख डॉ गगन नामदेव, जिला गौरक्षा प्रमुख जितेंद्र नारोलिया, नगर अध्यक्ष आलेख राठौर, नगर मंत्री ज्ञग्येष शेव, नगर संयोजक आशीष कुशवाहा, सीहेार ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष महेश मेवाड़ा, इछवर प्रखंड अध्यक्ष मंगलेश वर्मा, प्रखंड संयोजक अजय पटेल, झागरिया प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र मेवाड़ा,श्यामपुर प्रखंड अध्यक्ष आशीष सिंह सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में विहिप बजरंग दल कार्यकर्ता शामिल रहे। 

 किया जाएगा अहिल्याबाई होलकर धर्मंशाला का निर्माण 

sehore news
सीहोर।  ग्राम महोडिआ में अहिल्याबाई होलकर धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा। सोमवार को धनगर समाज के साथ समाजसेवी गंगाधर पटेल ने पंडित राजेन्द्र व्यास के सानिध्य में भूमि पूजन कर धर्मशाला निर्माण का जनहित में शुभारंभ किया । शुभारंभ अवसर पर श्री पटेल ने कहा कि धनगर समाज को धर्मशाला निर्माण में  जरूरत लगेगी उस कमी को पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम में दोलत सिंह धनगर, जीतमल धनगर, कमल धनगर, बाबूलाल धनगर, नारायण सिंह धनगर, हुकम सिंह धनगर, अमर सिंह जी धनगर, ओंकार सिंह धनगर, केदार सिंह धनगर, कमल सिंह, मोतीलाल धनगर सहित समस्त समाज बंधु उपस्थित थे। 



खंगराले कांग्रेस सेवा दल जिलाध्यक्ष नियुक्त 

sehore news
सीहेार। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के निदेशानुसार सेवादल प्रदेशाध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र यादव ने सेवादल जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है। प्रदेशाध्यक्ष श्री यादव ने कांग्रेंस के सक्रिय नेता झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पार्षद नरेंद्र खंगराले को सेवादल सीहेार जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री खंगराले ने कहा की जिले में सेवादल जनहित में कर्मठता से कार्य करेगा। जल्द हीं जिला सेवादल कार्याकारिणी का गठन किया जाएगा। वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त कर कांग्रेसजनों ने श्री खंगराले को बधाई दी है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जुलाई

$
0
0
जनसुनवाई कार्यक्रम में सौ से अधिक आवेदनों का निराकरण

vidisha-news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 166 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया।   कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर 102 आवेदनों का निराकरण किया। शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए है। कलेक्टर श्री सिंह ने उपरोक्त अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि आवेदनों पर की गई कार्यवाही से आवेदनकर्ता भी अवगत हों के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम के दरम्यिन जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सिंह सरल, डिप्टी कलेक्टर श्री बिजेन्द्र सिंह यादव के अलावा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी पंक्तिबद्व-रो में बैठकर आवेदकों के आवेदनों का निराकृत करने की कार्यवाही की गई है। आज सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश आवेदन शासकीय आवास दिलाए जाने, वृद्वावस्था पेंशन स्वीकृत करने, आर्थिक सहायता दिलाने, स्वरोजगार योजनाओं से लाभांवित कराने, राहत राशि दिलाने एवं बिजली बिल कम कराने के प्राप्त हुए थे। उपरोक्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही सम्पादित करने की प्रक्रिया से आवेदकों को अवगत कराया गया।  ग्राम चाठौली के आवेदक श्री सरदार सिंह ने बताया कि मकान में आग लगने से घरेलू सामान जल गया है। राहत राशि दिलाए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर कार्यवाही करने हेतु गुलाबगंज तहसीलदार को निर्देशित किया गया है। बरईपुरा में निवासरत श्री दुर्गेश सोनी ने अपने पुत्र चेतन सोनी का शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेश दिलाए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। उपरोक्त आवेदन पर डीपीसी को कार्यवाही करने हेतु अधिकृत किया गया। 

खुशियों की दास्तां : योजना से लाभांवित होकर घर की ओर रवाना हुआ हलकई

vidisha news
दिव्यांग हलकई ने सोचा नही था कि एक आवेदन पर तत्काल कार्यवाही हो जाएगी और दूसरो के सहारे की अपेक्षा एक योजना से आने-जाने में सहूलियत हो जाएगी। ग्यारसपुर विकासखण्ड के ग्राम घौसुंआ में रह रहे हलकई दोनो पैरो से चलने-फिरने में असमर्थ है। कलेक्टर स्वंय आवेदको के पास पहुंचकर उन आवेदन कर समस्याओं से अवगत हो रहे थे ऐसे समय हलकई ने अपनी परेशानी को बताते हुए आवेदन दिया। कलेक्टर ने मौके पर ही सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से ट्राय-साइकिल दिलाई।  जिला चिकित्सालय में हितग्राही हलकई को इलाज हो सकें इस हेतु चिकित्सको को उन्होंने निर्देश दिए और आवेदक को शासकीय वाहन से जिला चिकित्सालय तक पहुंचाया गया। आवेदक ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि एक आवेदन ने मेरे आने जाने का सहारा दिया और इलाज का रास्ता खोल दिया है।

खुशियों की दास्तां : वायोवृद्व प्रेमबाई भी अब बिजली उपभोक्ता बनेगी

vidisha news
विदिशा नगर में बरईपुरा स्कूल के पास निवासरत वयोवृद्व बेवा प्रेमबाई को एक आवेदन ने मीटर लगाने की कार्यवाही चंद पल में जनसुनवाई कार्यक्रम के माध्यम से संभव हुई है। लगभग 75 वर्षीय बेवा प्रेमबाई ने अपना आवेदन देने के इंतजार में सोफासेट पर बैठी हुई थी ऐसे समय कलेक्टर स्वंय आवेदकों से उठकर मुलाकात करने लगे। लड़खड़ाती जवान से आवेदिका अपनी आप बीती सुनाने लगे कंपकपाते हाथो में आवेदन को देख कलेक्टर ने स्वंय ले लिया और आवेदन पर जनसुनवाई में ही कार्यवाही पूर्ण कराई है। आवेदिका ने बताया कि आज तक बिजली कनेक्शन नही करा पाई हूं मीटर लगाने की कार्यवाही कलेक्टर द्वारा मौके पर ही ऊर्जा विभाग के एई को निर्देशित कर कराई। मीटर लगाने हेतु नौ सौ रूपए के प्रबंध एसडीएम द्वारा मौके पर कराए गए।  दोनो हाथ ऊपर उठाकर आशीर्वाद मुद्रा में प्रेम बाई बोलने लगी कि अब हमारे घर में भी बिजली से उजाला होने लगेगा। लड़का और बहू के देहांत के बाद अब उनके तीनो बच्चे भी उजाले में रह सकेंगे। वृद्वावस्था पेंशन की राशि मिलने से मैं उनका भरण पोषण कर रही हूं। 

मंगलवार को 14.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज 

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर मंगलवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि सात जुलाई की प्रातः आठ बजे रिकार्ड की गई वर्षा अनुसार औसत वर्षा 14.2 मिमी हुई है जबकि मंगलवार को सर्वाधिक वर्षा कुरवाई में 52 मिमी और लटेरी में सबसे कम दो मिमी वर्षा दर्ज की गई है। मंगलवार को शेष अन्य तहसीलों में दर्ज की वर्षा की जानकारी तदानुसार विदिशा में 7.1 मिमी, बासौदा में 22.8 मिमी, सिरोंज में तीन मिमी, ग्यारसपुर में 21 मिमी और नटेरन तहसील में छह मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा गुलाबगंज तहसील में वर्षा नगण्य रही।  एक जून से आज दिनांक तक 219.2 मिमी, जबकि गतवर्ष उक्त अवधि में 195 मिमी औसत वर्षा हुई थी। इस वर्ष अब तक तहसीलवार दर्ज वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा 184.8 मिमी, बासौदा 319.4 मिमी, कुरवाई 307.2 मिमी, सिरोंज 157 मिमी, लटेरी 134.7 मिमी, ग्यारसपुर 389 मिमी, गुलाबगंज 71 मिमी तथा नटेरन तहसील में अब तक 190.4 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। 

दिव्यांग छात्र-छात्राओं को 10वीं एवं आईटीआई में प्रवेश लेने पर मिलेगा लेपटॉप तथा मोटराईज्ड ट्रायसकिल

सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के अनुसार अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए कक्षा 10वी एवं आईटीआई में प्रवेश लेने पर योजना के अंतर्गत लेपटॉप, मोटराईज्ड ट्रायसकिल प्रदाय की जाएगी। जिले के दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित तथा मंदबुद्धि छात्र-छात्राओं को कक्षा 9वीं में प्राप्तांक 50 प्रतिशत होने पर, कक्षा 10वीं में प्रथम बार प्रवेश लेने पर अथवा आईटीआई में प्रवेश लेने पर लेपटॉप प्रदान किया जाएगा।  इसी प्रकार अस्थिबाधित छात्र-छात्राओं को कक्षा 9वीं में प्राप्तांक 60 प्रतिशत होने पर, कक्षा 10वी में प्रथम बार प्रवेश लेने पर अथवा आईटीआई में प्रवेश लेने पर लेपटॉप प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त शरीर का निचला भाग प्रभावित होने से चलने में अक्षम न्यूनतम 60 प्रतिशत निःशक्तता वाले अस्थिबाधित छात्र-छात्राओं को कक्षा 10वीं में प्रथम बार प्रवेश लेने पर अथवा स्नातक में प्रवेश लेने पर मोटराईज्ड ट्राइसकिल प्रदान की जाएगी। 

15 जुलाई तक पंजीकृत श्रमिकों का होगा सत्यापन

पात्र श्रमिकों और उनके परिवारों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए राज्य शासन के निर्देशानुसार मप्र भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार मण्डल योजना के तहत एक अभियान चलाया जाकर अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाए जा रहे हैं, ताकि वास्तविक पात्र व्यक्ति ही योजना से लाभांवित हो सकें। इस संबंध में श्रम विभाग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। मप्र भवन एवं अन्य कर्मकार कल्याण मण्डल योजनांतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के सत्यापन हेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में पंचायतवार, वार्डवार पंजीकृत हितग्राहियों की सूची का डोर-टू-डोर सत्यापन कराया जा रहा है। प्रत्येक पंचायत में सचिव एवं नगरीय क्षेत्र में वार्ड प्रभारी, सत्यापन कार्य करेंगे, वे संबंधित पंचायत वार्ड के नोडल अधिकारी होंगे। यह अभियान 15 जुलाई तक चलेगा।  अभियान में सत्यापन के दौरान सूची में ऐसे पात्र हितग्राही, जिनके आधार नम्बर उपलब्ध नहीं हैं, उनके आधार नम्बर भी प्राप्त किये जाकर पोर्टल पर अद्यतन किये जायेंगे। इस अभियान में मुख्यमंत्री जनकल्याण योजनांतर्गत भी अपात्र पंजीकृत व्यक्तियों के नाम हटाने की कार्यवाही इसी अवधि में की जायेगी। 

रोजगार की जानकारी के लिए Jobs in MP पोर्टल

प्रदेश के युवाओं को एमएसएमई इकाईयों में रोजगार के अवसरों की जानकारी के लिये तथा vacancy होने पर आवेदन की सुविधा के लिये एमएसएमई (jobsinmp.mpmsme.gov.in) विभाग द्वारा पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल का उद्देश्य रोजगार के इच्छुक युवाओं एवं रोजगार प्रदान करने वाली औद्योगिक इकाईयों के मध्य संवाद स्थापित करना है, ताकि युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो सकें। पोर्टल पर शिक्षित बेरोजगार युवा निर्धारित प्रपत्र अनुसार स्वयं का विवरण दर्ज करते हुए पंजीकरण कर सकते हैं, ताकि पोर्टल के माध्यम से उनके विवरण का अवलोकन जॉब प्रदाता औद्योगिक इकाईयॉ कर सकें। ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवा, जो रोजगार के इच्छुक हैं, वे इस पोर्टल पर स्वयं का विवरण दर्ज करते हुए पंजीकरण करायें। साथ ही औद्योगिक इकाईयों से भी यह अपेक्षा है, कि वे अपनी आवश्यकता के अनुरूप रोजगार प्रदान करने बाबत अपना पंजीयन करायें, ताकि पोर्टल के माध्यम से शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हो सके।

मधुबनी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने वृक्षा रोपण किया

$
0
0
tree-planting-madhubani-abvp
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 09 जुलाई, आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 9 जुलाई को 70वाँ राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पे ललित नारायण जनता कॉलेज और पार्वती लक्ष्मी महाविद्यालय के कैंपस में वृक्षा रोपण किया गया ललित नारायण जनता कॉलेज के  मानयीय प्रधानाचार्य  केदारनाथ झा जी,मानयीय बड़ा बाबू अरुण कुमार झा जी वहीं पार्वती लक्ष्मी महाविद्यालय के  मानयीय प्रधानचार्य दयानाथ झा जी और वहीं नगर इकाई झंझारपुर के नगर मंत्री संदीप झा , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विष्णु विज्ञान झा, पूर्व नगर सह मंत्री रंजन बर्णवाल, sfd प्रमुख जितेंद्र चांद कोषाध्यक्ष सौरव मंडल, नगर कार्यकारणी सदस्य मिंटू कुमार, नितेश झा, दीपक , लक्ष्मण एवं अन्य उपस्थिति थे

मधुबनी : डीएम ने लखनौर BDO को निलंबित कर की विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने की अनुशंसा

$
0
0
----प्रखंड विकास पदाधिकारी, लखनौर के द्वारा कत्र्तव्य के निर्वहन में शिथिलता बरतने एवं उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना को लेकर की गयी अनुशंसा  ---सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार पटना से की गयी अनुशंसा
dm-madhubani-suspend-bdo-lakhnaur
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना से प्रखंड विकास पदाधिकारी, लखनौर द्वारा कत्र्तव्य के निर्वहन में शिथिलता बरतने एवं उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना को लेकर निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने की अनुशंसा की गयी है। जिसमें बताया गया है कि श्री मुस्ताक अहमद(पर्यवेक्षीय कोटि-कल्याण विभाग) प्रखंड विकास पदाधिकारी, लखनौर के द्वारा कत्र्तव्य के निर्वहन में शिथिलता एवं उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना की जा रही है। जिसमें 7-निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अभिरूचि नहीं ली जा रही है। उप विकास आयुक्त, मधुबनी द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि लखनौर प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायत में नल जल योजना का स्थल निरीक्षण किया गया और पाया गया कि इस योजना के क्रियान्वयन में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सही ढ़ंग से अनुश्रवण एवं स्थल निरीक्षण भी नहीं किया गया है जिस कारण योजना की सार्थकता प्रभावित हुई है। लखनौर प्रखंड के ग्राम पंचायत लौफा में क्रियान्वित नल जल योजना के संबंध में दिनांक 07.06.2019 को मोबाईल पर जानकारी लेने के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 150 घरों में नल जल हुआ है और करीब 100 घरों में लगाना शेष रह गया है। पुनः दिनांक 09.06.2019 को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि स्थल निरीक्षण के क्रम में  करीब 150 घरों में नल लगाने की आवश्यकता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी को शिविर करते हुए योजना पूर्ण करने का निदेश दिया गया है।  दिनांक 12.06.2019 को उप विकास आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया और पाया गया कि स्थल पर मात्र बोरिंग किया गया है। लौफा पंचायत के वार्ड 14 में एक भी नल नहीं लगा पाया गया। स्थल पर 6-7 मजदूर खुदाई कर पाईप बिछाने का कार्य कर रहे थे। इस तरह प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा गलतबयानी करना उनकी स्वेच्छाचारिता का परिचायक है। वरीय पदाधिकारी को दिग्भ्रमित करने का कार्य किया गया है जो एक पदाधिकारी के मर्यादा के प्रतिकूल है। निरीक्षण के क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा उप विकास आयुक्त को बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा नल जल योजना का शिलान्यास किया गया लेकिन लंबे समय बीत जाने के बाद भी नल का जल नसीब नहीं हो रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा इसे काफी हल्के ढंग से लिया गया। इस योजना में भी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा कोई विशेष अभिरूचि नहीं ली गई। उक्त के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गई, जो अबतक अप्राप्त है।
          
अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर द्वारा ग्राम पंचायत लौफा के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया गया और प्रतिवेदित किया गया है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी, लखनौर के द्वारा योजना का क्रियान्वयन में कोई अभिरूचि नहीं ली जा रही है। उप विकास आयुक्त, मधुबनी द्वारा उक्त के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी, लखनौर से स्पष्टीकरण की मांग की गई, लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अबतक स्पष्टीकरण का जबाव समर्पित नहीं किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के तहत लखनौर प्रखंड का समेकित लक्ष्य 3684 के विरूद्ध दिनांक 29.06.2019 तक 3356 आवास स्वीकृत किया गया है। 328 आवासों की स्वीकृति अब तक लंबित है। इसी प्रकार 2811 को प्रथम किस्त, 2153 को द्वितीय किस्त एवं 1341 को तृतीय किस्त का भुगतान किया गया है। केवल 1206 आवास पूर्ण कराया गया है जो 32.74 प्रतिशत है। इतनी कम संख्या में आवासों का पूर्ण होना किसी भी रूप में स्वीकार योग्य नहीं है। विभागीय निदेश है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के लाभुकों द्वारा आवास स्वीकृति के 4 माह के अंदर आवास निर्माण पूर्ण करने पर प्रति लाभुक प्रति आवास मो0 1000/-रू0 प्रोत्साहन राशि दी जायेगी, इसके बावजूद श्री अहमद द्वारा योजना क्रियान्व्यन के प्रति लापरवाही बरती गयी है। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, मधुबनी के द्वारा विभिन्न पत्रों के द्वारा लाभुकों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त भुगतान करने एवं आवासों को पूर्ण कराने हेतु निदेशित किया गया फिर भी आवास पूर्णता के प्रति कोई सार्थक पहल परिलक्षित नहीं होता है। इतने पत्रों के बाद भी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा योजना क्रियान्वयन के प्रति शिथिलता बरती गयी है और पूछे गये स्पष्टीकरण का जबाब भी समर्पित नहीं किया गया है जो उच्चाधिकारी एवं विभागीय निदेश की अवहेलना का द्योतक है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 26835 के विरूद्ध मात्र 16130 जीयोटैग किया गया है और 10170 जीयोटैग लंबित है। 11141 लाभुकों का प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया है जो 41.50 प्रतिशत है। प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर पर 351 भुगतान हेतु लंबित है और 3258 आधार अपडेशन हेतु लंबित है। स्पष्ट है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा इस योजना में भी अभिरूचि नहीं ली जा रही है। उपर्युक्त तथ्यों के आधार पर श्री मुस्ताक अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी, लखनौर द्वारा जनहित की योजना में लापरवाही, अपने कत्र्तव्य के प्रति उदासीनता के साथ उच्चाधिकारी के निदेश की अवहेलना की गई है और योजनाओं के संबंध में गलतबयानी की गई है। जिसको लेकर जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा श्री मुस्ताक अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी, लखनौर को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने की अनुशंसा की गई है। जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं संबंधित कर्मियों को निदेश दिया गया है कि जनहित की योजना में लापरवाही, अपने कत्र्तव्य के प्रति उदासीनता के साथ उच्चाधिकारी के निदेश की अवहेलना करने तथा योजनाओं के सबंध में गलतबयानी करने की स्थिति में उनपर भी विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की जायेगी।

मधुबनी : 16 जुलाई को शारीरिक शिक्षक/प्रभारी शारीरिक शिक्षकों के साथ होगा बैठक का आयोजन

$
0
0
meeting-with-pti-on-16th
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार पटना के संयुक्त तत्वावधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2019-20 के तहत जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन माह अगस्त 2019 में होने जा रही है। जिला विकास की अवधारणा को उदेश्य तक पहुंचाने हेतु खेलों के क्षेत्र में विकास करना अनिवार्य है, जिसमें शारीरिक शिक्षकों/प्रभारी शारीरिक शिक्षकों की भूमिका अति महत्त्वपूर्ण है। वित्तीय वर्ष 2019-20 वार्षिक खेल कार्यक्रम प्रशिक्षण शिविर में उच्च विद्यालय/उच्च माध्यमिक विद्यालय/उत्क्रमित उच्च विद्यालय/प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय/राजकीय अम्बेडकर आवासीय विद्यालय/नीजी विद्यालय(सी0बी0एस0ई0/आई0सी0एस0ई0)/वित्तरहित आदि विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों/प्रभारी शारीरिक शिक्षकों की अनुमंडलवार बैठक का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसमें मधुबनी सदर/बेनीपट्टी अनुमंडल से संबंधित प्रखंड रहिका, बाबूबरही, कलुआही, खजौली, पंडौल, राजनगर, बेनीपट्टी, विस्फी, हरलाखी, मधवापुर का दिनांक 16.07.2019 को समय-09ः30 पूर्वा0 से वाट्सन उच्च विद्यालय, मधुबनी के सभागार में तथा झंझारपुर/जयनगर/फुलपरास अनुमंडल के झंझारपुर, लखनौर, मधेपुर, अंधराठाढ़ी, जयनगर, बासोपट्टी, लदनियां, फुलपरास, लौकही, खुटौना एवं घोघरडीहा प्रखंड का दिनांक 16.07.2019 को ही समय-01ः00 बजे अप0 से वाट्सन उच्च विद्यालय, मधुबनी में बैठक का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।  जिसको लेकर जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी को विवेच्य अनुमंडल अंतर्गत प्रखंडवार सभी विद्यालयों में पदस्थापित शारीरिक शिक्षकों/प्रभारी शारीरिक शिक्षकों को उक्त स्थान/तिथि/समय पर उपस्थित कराने हेतु निदेश दिया गया है। साथ ही निदेश दिया गया है कि कार्यक्रम में उपस्थित शारीरिक शिक्षकों/प्रभारी शारीरिक शिक्षकों को लेखन सामग्री के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।

पूर्णिया : पुल निर्माण में घोर अनियमितता, ग्रामीणों में आक्रोश

$
0
0
corruption-in-bridge-construction-purnia
अमौर : प्रखंड के गेरूवा कसबा मार्ग में विगत 06 साल से आरंभ पुलकट्टा घार पुल का निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है। जिससे क्षेत्र के ग्रामीण आक्रोशित हैं। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण पूर्व विधायक प्रतिनिधि मो मुस्तफा, पूर्व मुखिया मोतीलाल विश्वास वर्तमान पंचायत मुखिया सुधीर लाल कर्मकार, पूर्व समिति अनिल कुमार विश्वास, समिति सदस्य असमेरून, वार्ड सदस्य तहमीद व शाहरा प्रबुद्ध नागरिकों में मो जाहिद, मो आलम, शुकदेव गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए कहा है कि पुलकट्टा धार पुल का निर्माण घटिया स्तर का हो रहा है। गुणवत्ता मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस पुल निर्माण में कई पाइलिंग की ढ़लाई 12 मीटर पर की गई है जबकि निॆर्धारित मापदंड के अनुसार पाइलिंग की ढ़लाई 24 मीटर पर की जानी है। पुल का निर्माण कार्य दिन के उजाले में करने की जगह रात के अंधरे में किया जाता है ताकि घटिया निर्माण पर ग्रामीणों की नजर नहीं पड़ सके। संवेदक ने पाइलिंग ढ़लाई, कैप ढलाई, सॉफ्ट पाया ढ़लाई, हमर हेड ढ़लाई में सीमेंट की मात्रा कम, रेत की मात्रा अधिक और घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर पुल का निर्माण कर रहा है। जिस कारण हमर हेड ढ़लाई के बाद उसमें लगे तमाम लोहे की सरिया साइड से बाहर निकल गया है। जो घटिया निर्माण का नमूना पेश कर रहा है और ग्रामीण कार्य विभाग की निगरानी का पोल खोल कर रख दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल का शिलान्यास 01 मार्च 2014 में हुआ था और पुल निर्माण पूर्ण की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2015 निर्धारित की गई थी। पुल निर्माण की प्राक्कलित राशि 7.94 करोड़ है। इस पुल निर्माण का संवेदक इंडियन प्रोग्रेसिव कंस्ट्रक्शन देवघर है और कार्यकारी एजेंसी ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बायसी पूर्णिया है। इस पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ होने के 06 साल से अधिक की अवधि गुजरने के बाद भी पुल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है और पुल का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। इसी मार्ग में अन्य तीन पुलों का निर्माण कार्य भी विगत 06 साल से लंबित है। इसमें डकैता धार, रसेली घाट एवं बम्माधार पुल मुख्य रूप से शामिल है। इन सभी पुलों का संवेदक भी इंडियन प्रोग्रेसिव कंस्ट्रक्शन है। 

...मुख्यमंत्री ने संवेदक को ब्लैक लिस्टेड किए जाने का जारी किया आदेश :
विगत वर्षों में जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षात्मक बैठक में संवेदक इंडियन प्रोग्रेसिव कंस्ट्रक्शन देवघर द्वारा अमौर प्रखंड में गेरूवा कसबा मार्ग में आरंभ की गई। पुलकट्टा धार पुल, डकैता धार पुल, रसेली घाट पुल, बम्मा धार एवं खाड़ी पुल के निर्माण में लापरवाही बरतने तथा विगत कई सालों से पुल का निर्माण कार्य लंबित रखने की बात सामने आई। जिस पर मुख्यमंत्री ने उक्त संवेदक को ब्लैक लिस्टेट कर उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने, लंबित सभी पुलों का अंतिम नापी कर उसका डीपीआर तैयार करने और रिटेंडर निकाल कर सभी पुलों का निर्माण कार्य पूरा करने का आदेश ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया था। 

...संवेदक ने रिसाइन कर दोबारा लिया सभी पुलों का कॉन्ट्रेक्ट :
मुख्यमंत्री द्वारा जारी आदेश से भयभीत होकर उक्त संवेदक ने वर्ष 2018 में न्यायालय में रिसाइन कर 06 माह के अंदर सभी पुलों निर्माण कार्य पूर्ण करने का एग्रीमेंट कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने का आदेश प्राप्त कर पुलकट्टा धार पुल सहित अन्य पुलों पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया। लेकिन निर्माण कार्य में घोर में शिथिलता व अनियमितता बरती जा रही है जो जांच का विषय है।

...ग्रामीणों ने ग्रामीण कार्य विभाग व जिला प्रशासन को दिया आवेदन :
इस संबंध में सैकड़ों ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त एक आवेदन पत्र कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बायसी को दिया गया है। जिसकी प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी बायसी एवं जिलाधिकारी पूर्णिया को भी प्रेषित की गई है। जिसमें पुल निर्माण में बरती जा रही अनियमितओं की जांच कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने तथा गुणवत्ता मानक के अनुरूप पुल का निर्माण कार्य कराए जाने कि दिशा में साकारात्मक पहल करने का अनुरोध किया गया। 

...गुणवत्ता मानक पर कोई समझौता नहीं होगा, जांचोपरांत होगी कार्रवाई : 
ग्रामीणों की शिकायतों पर पुलकट्टा धार पुल निर्माण में संवेदक द्वारा बरती जा रही अनियमितता की शीघ्र जांच की जाएगी और जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। संवेदक को हर हाल में डीपीआर गुणवत्ता मानक के अनुरूप पुल का निर्माण करना होगा। इसमें कहीं कोई समझौता नहीं होगा। : गिरजानंद सिंह, सहायक कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग पूर्णिया।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>