Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

नेपाल में भूस्खलन, बाढ़ में 98 की मौत

$
0
0

landslide-and-flood-toll-reach-98-in-nepal
नेपाल में भारी बारिश के कारण अलग-अलग स्थानों में हुए भूस्खलन और आई बाढ़ में 98 लोगों की मौत हो गई और 129 लोग लापता हो गए हैं। रविवार को लगातार चौथे दिन भी बारिश जारी रही। यह जानकारी सरकार ने दी है। उपप्रधानमंत्री और देश के गृह मंत्री बाम देव गौतम ने कहा कि राहत सामग्री का वितरण एक विकट कार्य साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने भारत सरकार से बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए हेलीकाप्टर भेजने का आग्रह किया है।

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा था कि भारत सरकार ने नेपाल को तीन हेलीकाप्टर और एक फिक्स विंग विमान राहत सामग्री की आपूर्ति और राहत कार्यो के लिए भेजने का फैसला लिया है। बयान में कहा गया है कि इस माह के शुरू में नेपाल सरकार के आग्रह पर भारत का एक तकनीकी दल नेपाल आकर भूस्खलन प्रभावित सिंधुपालचौक जिले में स्थिति का जायजा लिया था।

नेपाल के गृह मंत्रालय ने रविवार को कहा कि 14 अगस्त से अभी तक बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 98 हो गई है। नेपाल आपदा अभियान केंद्र (एनईओसी) के मुताबिक, पिछले चार दिनों के दौरान 37 लोग घायल हुए हैं और 129 लापता हैं। एनईओसी ने बताया है कि 328 घरों को क्षति पहुंची है और 145 अन्य आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

इसने बताया है कि 11,584 घर पूरी तरह बाढ़ में डूब गए हैं और 12,750 परिवार विस्थापित हुए हैं। सबसे खराब हालत पश्चिमी नेपाल के सुरखेत जिले की है जहां 28 लोग मारे गए हैं और 98 लोग लापता बताए जा रहे हैं। जिले में 379 घर बह गए हैं और 1700 परिवार विस्थापित हो गए हैं। इससे पहले मृतकों की संख्या 84 और लापता लोगों की संख्या 156 बताई गई थी। 

पाकिस्तान में सरकार विरोधी प्रदर्शन चौथे दिन जारी

$
0
0

protest-railly-continue-in-pakistan
पाकिस्तान में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से इस्तीफे की मांग को लेकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और पाकिस्तान आवामी तहरीक (पीएटी) का इस्लामाबाद में सरकार विरोधी प्रदर्शन खराब मौसम और भीड़ घटने के बावजूद रविवार को चौथे दिन भी जारी रहा। डॉन आनलाइन के मुताबिक, पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान और पीएटी के प्रमुख ताहिरुल कादरी अपनी मांग पर अड़े हैं। उन्होंने कहा कि नई सरकार और नए तंत्र के गठन के लिए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इस्तीफा दें। 

'जज्बा और जुनून'के नारे लगाते प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा, "हम यहां नया पाकिस्तान बनाने के लिए एकजुट हुए हैं।" इमरान ने सरकार को भंग करने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने पाकिस्तान में संसद का नए सिरे से चुनाव कराए जाने की मांग की है। इमरान खान ने दावा किया है कि 2013 के चुनाव में धांधली हुई थी और शरीफ को 'जाली जनादेश'हासिल हुआ था। 

इमरान ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, "जब तक नवाज शरीफ इस्तीफा नहीं दे देते, कोई कर न दें, बिजली बिल न भरें, जीएसटी न दें।" इमरान ने दावा किया कि कर नहीं भरने से इस भ्रष्ट सरकार पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा, "मैं यह सविनय अवज्ञा अपने लिए नहीं कर रहा हूं, बल्कि यह आपलोगों के लिए कर रहा हूं।" इमरान ने इस रैली के करने के दौरान खतरे मोल लेने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आंतरिक मंत्रालय ने उन्हें रैली करने से रोकने के लिए आगाह किया था और कहा था कि पंजाबी तालिबान उन पर हमले कर सकते हैं। 

इमरान ने सवाल किया कि लाखों लोगों की सुनामी रैली अगर प्रधानमंत्री आवास की ओर कूच करेगी तो पुलिस क्या कर लेगी? उल्लेखनीय है कि इमरान ने गुरुवार को लाहौर से रैली की शुरुआत की थी और 40 घंटे की लंबी यात्रा के बाद रैली इस्लामाबाद पहुंची। सरकार ने सुरक्षा के लिए सेना की टुकड़ी सहित 30,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है। इससे पहले पीएटी के प्रमुख ने अपने समर्थकों के बीच 10 सूत्री क्रांतिकारी एजेंडा पेश किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनके भाई और पाकिस्तानी पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ से इस्तीफा, नेशनल असेंबली के साथ ही साथ प्रांतीय असेंबलियों को भंग करने ओर राष्ट्रीय सरकार के गठन की मांग की, लेकिन मध्यावधि चुनाव को खारिज कर दिया।

कादरी ने शरीफ बंधुओं व उनके मंत्रियों को गिरफ्तार करने और उनका नाम विदेश यात्रा से प्रतिबंधित लोगों की सूची में डालने की मांग की। उन्होंने कहा कि देश में क्रांतिकारी और सुधारवादी एजेंडे के साथ राष्ट्रीय सरकार का गठन होना चाहिए।

अफवाहों के सौदगरों की पार्टी है भाजपा : नीतीश कुमार

$
0
0

bjp-have-fraud-ajenda
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अफवाहों के सौदागरों की पार्टी है। सारण जिले के छपरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर आयोजित सभा में उन्होंने कहा, "भाजपा अफवाहों के सौदागरों की पार्टी है।" जनता दल-युनाइटेड के नेता नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान और उससे पहले 'जहरीले भाषण'देकर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने में कामयाब हुए हैं।

उन्होंने कहा, "देश में सांप्रदायिकता की आंधी को जदयू, राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस का गठबंधन रोकने का काम करेगा और बिहार में भाजपा का यही एकमात्र उपचार है।"उन्होंने कहा कि जहरीले दुष्प्रचार को रोकने के लिए उन्होंने और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने हाथ मिलाया है।

लालू प्रसाद ने रैली को संबोधित करते हुए चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से किए गए वादे पूरे नहीं करने के लिए मोदी पर धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "हमने भाजपा के खतरनाक इरादे को ध्यान में रखकर हाथ मिलाया है।"

विशेष आलेख : क्या हम गरीब, हिंदुस्तान का हिस्सा नहीं ?

$
0
0
kashmir poverty
इस संसार में दो तरह के इंसान हैं एक अच्छे और दूसरे बुरे। मनुश्य के एक दूसरे से प्यार, मोहब्बत, दोस्ती, भाईचारे और रिष्ते-नातों की वजह से ही आज इस दुनिया का अस्तित्व है और आगे भी रहेगा। भगवान ने हमारे षरीर के अंदर एक दिल दिया है जो हमारी भावनाओं को काबू में रखता है और जो इंसान को इंसान बनाए हुए है। सुख और दुख, अमीरी और गरीबी जिंदगी के अलग-अलग पहलू हैं। अगर कोई मनुश्य अमीर है तो उसे इस बात का एहसास ज़रूर होना चाहिए कि एक गरीब मनुश्य कितनी परेषनियों में अपनी जिंदगी गुज़र बसर करता है। अगर उस मनुश्य को इस बात का एहसास नहीं तो वह मनुश्य होकर भी जानवर के समान है। आज दौलत और दुनिया की चकाचैंध ने इंसान को अंधा बना दिया है। गरीबी का दर्द क्या होता है यह एक गरीब के सिवा कोई नहीं जान सकता। गरीबी इंसान को लाचार और मजबूर बना देती है। इंसान के सोचने समझने की ताकत खत्म हो जाती है। आज अमीर तो अमीर हमारी सरकार भी गरीबों की आवाज नहीं सुन पा रही है। इस बारे में अगर जम्मू प्रांत के सीमावर्ती जि़ले पुंछ की बात की जाए तो यह जि़ला हर लिहाज़ से पिछड़ा हुआ है। यह इलाका 90 के दषक में मिलिटेंसी का षिकार होने के बाद तकरीबन 15 सालों तक इसकी चपेट में रहा। इसकी वजह से यह इलाका आज भी तमाम मूलभूत सुविधाओ से वंचित है और इलाके में बेरोज़गारी और गरीबी एक गंभीर समस्या है।
          
रोज़गार न होने की वजह से इलाके के लोग गरीबी के स्तर पर आकर खड़े हो गए है। इन लोगों के पास न रहने के लिए घर है और न ही पेट भरने के लिए दो वक्त की रोटी। स्थिति का जायज़ा लेने के लिए मैंने पुंछ जि़ले की तहसील मेंढ़र के एक अति पिछड़े गांव टोपा ठेर का दौरा किया। इस गांव में लोगों की दयनीय स्थिति को बयान करने के लिए मेरे पास षब्द नहीं है। इस गांव में मेरी मुलाकात मोहम्मद रियाज़ (43) से हुई तो उन्होंने मुझे अपनी दर्दभरी कहानी सुनायी। मोहम्मद रियाज़ का कहना है कि आज से तकरीबन 10 साल पहले मिलीटेंट्स ने आग लगाकर मेरे घर को जला दिया गया था। लेकिन आज तक सरकार की ओर से मुझे कोई मुआवज़ा नहीं मिला है। वह आगे बताते हैं कि मिलीटेंटों ने मेरे जिस्म को बेरहमी से गोलियों से छलनी कर दिया गया था। लेकिन किसी तरह मैंने मौत को मात दे दी। इनका बच्चा 11वीं कक्षा में पढ़ता है और अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए वह जम्मू में मज़दूरी करता है। एक ओर सरकार बाल मजदूरी का रोकने की बात करती है वहीं दूसरी ओर बाल मजदूरी करने वाले बच्चों की स्थिति को देखकर आंखे मूंद लेती है। मोहम्मद रियाज़ की सज़ा आखिर इनके बच्चों को क्यों मिल रही है? उन्होंने अपनी कहानी इस दुखभरे अंदाज़ में मेरे सामने बयान की जिससे मुझे यह महसूस हुआ कि उन्हें आज तक धोखे के सिवा कुछ नहीं मिला है। इस गांव में मोहम्मद रियाज़ जैसे न जाने कितने लोग हैं जो गरीबी की वजह से गुमनामी के साए में जिंदगी जीने को मजबूर हैं।
           
यहां के लोगों ने देष के लिए खून बहाया है और आगे भी बहाते रहेंगे। बावजूद इसके आज भी यह गांव सरकार की अनदेखी का षिकार है। जब कभी भी यहां के लोगों ने राजनेताओं और सरकार से क्षेत्र के विकास और रोज़गार की मांग की है तो यहां की जनता को धोखे के सिवा कुछ नहीं मिला है। जब भी यह गरीब सरकार से कोई मांग करते हैं तो सुनने में आता है कि फंड नहीं आया। बाद में पता चलता है कि फंड तो आया था मगर उसका बंदरबांट हो गया। छत पर साए के लिए इन लोगों ने  डीसी साहिब से मांग की थी। इस पर उन्होंने कहा था कि हम आपकी मदद ज़रूर करेंगे। आप लोगों को मेंढ़र के बाज़ार में रहने के लिए जगह दी जाएगी। लेकिन आज तक उसका कुछ अता पता नहीं है। गरीब आदमी सबसे अपील करता फिरता है कि मेरी मदद की जाए ताकि मैं अपना घर बना सकूं। लेकिन गरीब आदमी की कोई सुनता ही कहां है। एक गरीब आदमी जिसे दो वक्त की रोटी मुष्किल से मिलती है, बेटी की षादी के लिए दर दर मांगना पड़ता है, ऐसे में वह घर कैसे बनाए। जब मैं गांव में स्थिति का जायज़ा लेने के लिए गयी थी तो कुछ असहाय लोगों ने मुझसे हाथ ज़ोड़कर कहा था कि हम गरीबों की सुविधाओं के लिए आप सरकार से मांग करो। षायद राजनेता आपकी सुन लें हमारी तो वह सुनते नहीं हैं। हिंदुस्तान तरक्की कर रहा है और बहुत जल्द सुपर पावर बन जाएगा। आमतौर से अखबारों में पढ़ने और न्यूज़ चैनल पर देखने को मिलता रहता है। लेकिन ग्रामीण भारत की स्थिति आज भी वैसी ही है जैसी आज़ादी से पहले थी। मैं अपने लेख के माध्यम से सरकार से उन गरीबों की ओर से अपील करती हंू कि गरीबों की दर्दभरी आवाज़ को जल्द से जल्द सुना जाए और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए क्योंकि इन गरीबों का दर्द बड़ा बेदर्द है।





रिज़वाना मारूफ खान
(चरखा फीचर्स)

प्रदर्शनकारियों के साथ वार्ता को तैयार पाकिस्तानी सरकार

$
0
0

chaudhry nisar ali khan
पाकिस्तानी सरकार रविवार को इमरान खान और ताहिर उल कादरी से वार्ता के लिए तैयार हो गई है। विपक्षी पार्टियों के ये दोनों नेता प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर अपने हजारों समर्थकों के साथ इस्लामाबाद में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आतंरिक मंत्री चौधरी निसार अली खान ने विपक्षी नेताओं से मिलने का फैसला सरकार का विरोध कर रहे इमरान के नागरिक अवज्ञा आंदोलन की घोषणा के बाद किया। इमरान ने इस्लामाबाद में अपने समर्थकों से कहा कि वे कर और अन्य शुल्कों की अदायगी न करें। 

उनकी इस घोषणा के बावजूद आतंरिक मंत्री का कहना है कि सरकार ने इमरान और कादरी से मिलने का फैसला किया है जो राजधानी में सरकार विरोधी प्रदर्शन कर रहे हैं। निसार चौधरी का कहना है कि सरकार उनसे मिलने के लिए दो कमेटी का गठन करेगी और यह मुलाकात संभवत: सोमवार को होगी। इस कमेटी में दोनों पार्टियों के नेता और सरकार के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। 

बिहार के औरंगाबाद में नक्सलियों ने की व्यवसायी की हत्या

$
0
0

bihar map
बिहार के औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में रविवार रात भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सदस्यों ने एक कपड़ा व्यवसायी की हत्या कर दी तथा उसके घर और दुकान में आग लगा दी। पुलिस के अनुसार, रात नौ बजे के करीब 25-30 हथियारबंद नक्सलियों ने रामनगर बाजार में धावा बोल कर मोहम्मद कलाम के घर और दुकान को घेर लिया। कलाम के सामने ही नक्सलियों ने उनके घर और दुकान में आग लगा दी और कलाम को अपने साथ लेते गए। 

नक्सलियों ने घर से कुछ दूरी पर ले जाकर कलाम को गोली मार दी। कलाम का दुकान और घर एक ही इमारत में स्थित है। औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा ने सोमवार को बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। 

शारदा चिटफंड घोटाले में अपर्णा सेन से पूछताछ

$
0
0

aparna sen
प्रतिष्ठित अभिनेत्री-निर्देशक अपर्णा सेन सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष करोड़ों रुपये के शारदा चिटफंड घोटाले में पूछताछ के लिए पेश हुईं। सेन, शारदा ग्रुप द्वारा निकाली जाने वाली पत्रिका की संपादक थीं। घोटाले की जांच कर रही एजेंसी द्वारा तलब किए जाने के बाद सेन प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में हाजिर हुईं। सेन के साथ उनके पति कल्याण रॉय भी थे।

तृणमूल कांग्रेस के नेता और पश्चिम बंगाल के कपड़ा मंत्री श्यामपदा मुखर्जी को भी पूछताछ के लिए सोमवार को हाजिर होने का सम्मन भेजा गया है। मुखर्जी को 2009 में शारदा ग्रुप के साथ एक जमीन के सौदे के संबंध में पूछताछ के लिए तलब किया गया है। वह पहले राज्य मंत्री हैं, जिनसे घोटाले के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

कोलम्बो टेस्ट : पाकिस्तान से जीत के साथ जयवर्धने की विदाई

$
0
0

jayawardhane farewell test match
पाकिस्तान के खिलाफ सिंघलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले गए श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के पांचवे दिन सोमवार को मेजबान श्रीलंका ने महज एक घंटे से भी कम समय में तीन आखिरी विकेट निकालते हुए 105 रनों की जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने अपने महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने को भी शानदार विदाई दी जिन्होंने इस मैच के बाद संन्यास लेने की घोषणा पहले ही कर दी थी। दूसरी पारी में 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरा पाकिस्तान 165 रन बनाकर आउट हो गया। श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ का जादू दूसरी पारी में भी चला और उन्होंने पांच बल्लेबाजों को आउट किया। धम्मिका प्रसाद को दो जबकि चनाका वेलेंगेडारा और दिलरुवान परेरा को एक-एक सफलता मिली।

वहीं, पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में सर्वाधिक रन सरफराज अहमद (55) ने बनाए। उन्होंने पहली पारी में भी 103 रनों की पारी खेली थी।इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला पर भी 2-0 से कब्जा जमा लिया। जीत के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने जयवर्धने को अपने कंधे पर उठाकर पूरे मैदान का चक्कर लगाया। दर्शकों ने भी खड़े होकर जयवर्धने का अभिवादन किया। विदाई के इस भावुक पल के दौरान श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे सहित जयवर्धने का परिवार और उनके मित्र भी स्टेडियम में मौजूद रहे। 

जयवर्धने ने इस मैच की दूसरी पारी में 54 रनों की पारी खेली जबकि पहली पारी में वह केवल चार रन बना सके थे। 'मैन ऑफ द मैच'का पुरस्कार श्रीलंकाई गेंदबाज हेराथ को दिया गया। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में नौ जबकि दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाते हुए कुल 14 विकेट हासिल किए।  हेराथ 'प्लेयर ऑफ द सीरीज'भी रहे। उन्होंने श्रृंखला में कुल 23 विकेट लिए जो दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए एक रिकॉर्ड भी है।

इससे पहले श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए उपुल थरंगा की 92 रनों की पारी की बदौलत 320 रन बनाए थे। जिसके बाद हेराथ की घातक गेंदबाजी के सामने पूरी पाकिस्तानी टीम 332 पर ढेर हो गई और 12 रनों की मामूली बढ़त हासिल कर सकी। दूसरी पारी में श्रीलंका ने 282 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 270 रनों का लक्ष्य रखा था। 

बनारस में बाढ़ : देवों की नगरी में पहाड़ बरपा रहे कहर

$
0
0
  • अब तक, 115 जाने जा चुकी है, 1200 घर बह गए है और 500 लोग घायल 

flood-in-varanasi-kashi
आसमान से आई आफत पहाड़ सहित जमीनों पर इन दिनों कहर बरपा रही है। मानव पर दानव की तरह और नदियां है जो सबकुछ बहा लेना जाना चाहती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार या फिर बहराइच, दरभंगा, ऋषिकेश, बिजनौर, देहरादून, बस्ती, श्रावस्ती, पौढी गढवाल या बलरामपुर सहित कई जिलों में आफत के सैलाब से जूझ रहा आम इंसान। जी हां, टूटते पहाड़, दरकती जमीन, डूबते खेत, सिसकती जिंदगियों के बीच आम इंसान पीस रहा है। उत्तराखंड में तो कहीं पहाड़ों ने आफत मचा रखी है, तो कही बादल दुश्मन बने है तो कहीं नदियों ने नाक में दम कर रखा है, लाखों पर जान पर बन आई है। जो जहां फंसा है, वहीं अटक कर रह गया है। यह कुदरत के कैसी तबाही है, जो सबकुछ तहस-नहस कर अपने साथ बहा ले जाने को आतूर है। गंगोत्री, सरजू, गोमती, कोसी,  उत्तरकाशी हरिद्वार का बुरा हाल उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड का हाल बेहाल है। कुदरत के इस कहर में अबतक 65 से अधिक जाने जा चुकी है, जबकि 800 से अधिक घर बाढ़ में बह गए है। 200 से अधिक लोग घायल है। 

बहराइच में एक भाई-बहन समेत चार लोगों और श्रावस्ती में तीन लोगों की बाढ़ के पानी में डूबने तथा दीवार ढहने की घटनाओं में मौत हो गई। अचानक आई बाढ़ के कारण सम्पर्क कटने की वजह से अनेक लोग लापता हैं। बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार में गेरुआ नदी की बाढ़ से वन्यजीवों पर जान का संकट गहरा गया है। बलरामपुर जिले की तहसील तुलसीपुर, बलरामपुर और उतरौला राप्ती नदी की बाढ़ की चपेट में हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान बाढ़जनित हादसे में एक व्यक्ति के मरने की खबर है। बलरामपुर-बढ़नी राष्ट्रीय राजमार्ग बाढ़ का पानी भर जाने के कारण बंद कर दिया गया है। बलरामपुर जिला मुख्यालय से बाकी इलाकों का सम्पर्क पूरी तरह कट गया है। लोग अपने घरों की छतों पर पनाह लेने को मजबूर हैं। लखीमपुर खीरी की धौरहरा तहसील के करीब 60 गांवों में घाघरा का पानी भर गया है। बाराबंकी में घाघरा ने रामनगर तथा सिरौली गौसपुर क्षेत्र में विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। नेपाल की नदियों में उफान के बाद बांधों से करीब 10 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने की वजह से घाघरा ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। उसकी बाढ़ से तराई क्षेत्र के करीब 75 गांव प्रभावित हुए हैं। बड़ी संख्या में लोग घाघरा के बंधे पर शरण लिए हैं। नेपाल की नदियों की बाढ़ से जिले के आठ नदी-नाले उफान पर हैं। मध्य असम के जिलों में ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। 

flood-in-varanasi-kashi
असम और समीपवर्ती अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने के बाद लखीमपुर, धेमाजी, सोनितपुर, नगांव, मोरीगांव और डिब्रूगढ़ में नदियां उफान पर हैं। काजीरंगा राष्ट्रीय उान और पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य में भी भीषण बाढ़ होने के कारण असहाय जानवर आत्मरक्षा के लिए ऊंचे स्थानों की ओर जा रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े नदी द्वीप माजुली में भी बाढ़ है। वहां ब्रह्मपुत्र नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। पिछले कई दिनों से अरुणाचल प्रदेश में लगातार बारिश होने से राज्य के कई जिलों में बाढ़ आई है और भूस्खलन हुए हैं। इसके चलते सड़क यातायात बाधित हुआ है और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। बिहार के नौ जिले अभी तक बाढ़ से प्रभावित हैं और इससे करीब चार लाख लोग प्रभावित हुए हैं। बाढ़ जनित घटनाओं ने अभी तक दो लोगों की जान ली है। जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले में भारी वर्षा के कारण आई बाढ़ में दो महिलाएं बह गईं जबकि मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। साम्बा जिले से बाढ़ में फंसे 30 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस बीच जम्मू-कश्मीर के रिआसी जिले में स्थित वैष्णोदेवी मंदिर के रास्ते में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में नौ तीर्थ यात्री घायल हो गए। 

नेपाल और उत्तराखंड में भारी बारिश से नदियों में आई बाढ़ यूपी के विभिन्न इलाकों में कहर बनकर टूटी है। घाघरा, सरयू, शारदा, राप्ती और बूढ़ी राप्ती में अचानक बढ़े पानी से हजारों गांवों में तबाही का मंजर है और लाखों की आबादी बुरी तरह प्रभावित है। सैलाब का असर सड़क तथा रेल यातायात पर भी पड़ा है और बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए सशस्त्र सीमा बल तथा पीएसी को तैनात किया गया है। रविवार को राप्ती नदी का जल स्तर सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 105.47 मीटर तक पहुंच गया जो खतरे के निशान से 0.85 मीटर ऊपर है। शारदा नदी खीरी में, घाघरा अयोध्या में जबकि बूढ़ी राप्ती सिद्धार्थनगर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। नेपाल की भादा, कौडि़याला और गेरुआ में बाढ़ आने से बहराइच की घाघरा तथा सरयू नदी और श्रावस्ती में राप्ती नदी का जलस्तर बहुत बढ़ गया है। अरुणाचल में बाढ़ और भूस्खलन, जम्मू में बाढ़ से दो की मौत हो गई है। 

उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में चार दिन पहले बादल फटने से हुई तबाही में कितना नुकसान हुआ और कितने लोग मारे गए, इस बात को लेकर अभी तक भ्रम की स्थिति है. लेकिन आपको यह जानकर शायद अचरज होगा कि यमकेश्वर ब्लॉक में बादल फटने के बाद तबाह हुए 9 गांव ऐसे हैं, जहां अभी तक एसडीआरएफ की टीम पहुंच ही नहीं पाई है। आपदा व राहत कार्य में जुटे एक वरिष्ठ अधिकारी ने शासन को इस हकीकत से वाकिफ करवाया है. इन गांव में कितनी तबाही हुई, इसकी खबर शासन को है ही नहीं। पातली, विनक, मुसराली, बोगा, बिरकाटल, डमरोली, कोलसी, घांघर शीला, और मरोड़ा- ये यमकेश्वर ब्लॉक के वे गांव हैं, जो अभी सरकारी इमदाद की बाट जोह रहे हैं. किसी को यह नहीं पता कि कुदरत ने इन गांवों में किस कदर कहर बरपाया होगा, वहां कितना नुकसान हुआ और कितने लोग हताहत हुए। सूबे की सरकार इस बात पर मौन है। 
अचानक बैराजों से छोड़े गए 10 लाख क्यूसेक पानी ने यूपी व बिहार के जिलों में खासकर अवध क्षेत्र के कई जिलों में तबाही मचा दी है। श्रावस्ती में जहां डूबने से 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं बहराइच में 5 तो बलरामपुर में 4 व बहराइच में 28 लोगों की मौत हो गई। 

फैजाबाद, गोंडा, सीतापुर, अंबेडकरनगर व बाराबंकी में भी नदियों का कहर जारी है। अधिकारियों के अनुसार भारतीय सूबे उत्तर प्रदेश के बहराइच में नेपाल की ओर से अचानक से आए सैलाब के कारण 400 गांव जलमग्न हो गए हैं और 100 लोग लापता हैं। उत्तराखंड में सैलाब और भूस्खलन के कारण 30 लोगों की मौत हो गई है।नेपाल में भारी बारिश के कारण अलग-अलग स्थानों में हुए भूस्खलन और आई बाढ़ में 84 लोगों की मौत हो गई और 156 लोग लापता हो गए हैं। पश्चिमी क्षेत्र के 10 जिलों को भूस्खलन और बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, जबकि जानमाल को हुए वास्तविक नुकसान का ब्यौरा अभी सामने नहीं आया है। बाढ़ में मवेशियों के शव नजर आ रहे हैं, घर में पानी भरा हुआ है और अन्य संपत्तियां मलबों में दब गई हैं, जबकि खेतों के फसल नष्ट हो गए हैं। बाढ़ की वजह से पास के लखीमपूर खिरी, श्रावस्ती और गोंडा जिले भी प्रभावित हुए हैं। टिहरी बांध के जलाशय में पानी का स्तर 810 मीटर हो गया है, जबकि उसकी अधिकतम सीमा 830 मीटर है। हिमाचल प्रदेश में भी कुदरत अपना कहर बरपा रहा है। लगातार बारिश के चलते कई पहाड़ खि‍सक चुके हैं। यही नहीं स्थानिय लोगों की फसलें और घर तबाह हो रहे हैं। यहां तक की सेब की फसल भी मंडी तक नहीं पहुंच पा रही है। शि‍मला जिले के रामपुर गांव का संपर्क तकरीबन 35 गांवों से टूट चुका है। 



live aaryaavart dot com

(सुरेश गांधी)

कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कप्तानी छोड़ने का दिया संकेत

$
0
0

dhoni
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला 1-3 से हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने संकेत दिए हैं कि वह कप्तानी पद छोड़ सकते हैं। ओवल में हुए आखिरी टेस्ट में रविवार को भारत को एक पारी और 244 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद से ही धौनी के भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं। धौनी ने एक सवाल के जवाब में कहा, "आपको अगली खबर के लिए इंतजार करना होगा।"

धौनी ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी 2008 में संभाली थी और इसके बाद 58 मैचों में टीम का नेतृत्व किया। इस दौरान टीम ने रिकॉर्ड 27 मैचों में जीत दर्ज की। धौनी की कप्तानी में टीम इंडिया साल 2009 के आखिर से 2011 की गर्मियों तक विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर रही। इस दौरान टीम ने विश्व कप भी जीता।इसके बाद हालांकि 2011 में इंग्लैंड दौरे के दौरान 4-0 की हार के बाद भारतीय टीम विश्व रैंकिंग में फिसलने लगी। 

रविवार को खत्म हुई टेस्ट श्रृंखला में भारत एक समय लॉर्ड्स टेस्ट जीतकर श्रृंखला में आगे था लेकिन इसके बाद लगातार तीन मैचों में टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इस दौरान भारतीय पारी लगातार पांचवीं बार 200 का आंकड़ा नहीं छू सकी। धौनी ने 88 टेस्ट मैचों में 4,808 रन बनाए हैं। हार के बाद उन्होंने कहा, "पिछले तीन टेस्ट में हमने मुकाबला ही नहीं किया। आज की पारी दिखाती है कि हमारे आत्मविश्वास में कितनी कमी है।"

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और कप्तान सुनील गावस्कर ने भी टीम इंडिया की करारी हार की जमकर आलोचना की। गावस्कर ने कहा, "मुझे नहीं पता कि मैं क्या कहूं। आप गुस्सा हो सकते हैं, टीम के लिए कुछ कठोर बातें कह सकते हैं लेकिन इससे क्या होगा।""अगर आप टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं तो मत खेलिए। सीमित ओवरों का मैच ही खेलिए लेकिन इस तरह अपने देश को शर्मिदा तो नहीं कीजिए।"

ससुराल में नहीं था शौचालय, दुल्हन लौटी मैके !!

$
0
0

bindeshwar pathak
उत्तर प्रदेश में छह नई-नवेली दुल्हनें, ससुराल में शौचालय की सुविधा न होने पर मायके लौट गईं। उन्हें खुले में शौच के लिए जाने से गुरेज था। उल्लेखनीय है कि 68वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में प्रत्येक घर, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय होने की बात कही थी। इन नवविवाहिताओं ने मोदी की बात की ओर संकेत करते हुए इस सुविधा की कमी को लेकर अपने पतियों और ससुरालियों का विरोध किया।

एक गैर सरकारी संस्था ने कहा कि कुशीनगर जिले की ये नवविवाहिताएं शादी के कुछ सप्ताह बाद मायके लौट आईं। खेसिया गांव की नीलम, कलावती, निरंजन, गुड़िया और सीता को जब पता चला कि ससुराल में शौचालय नहीं है, तो उन्होंने विरोध किया। कुछ दिनों बाद वे अपने-अपने मायके लौट आईं।

सस्ती शौचालय सुविधा मुहैया कराने वाली गैर सरकारी संस्था सुलभ इंटरनेशलन ने घोषणा की है कि वह इन महिलाओं के लिए मुफ्त शौचालय बनवाएगी। सुलभ के संस्थापक बिदेश्वर पाठक ने महिलाओं के इस कदम को 'दमदार और असाधारण'करार देते हुए बताया कि ऐसी घटनाएं लड़कियों की बदलती मानसिकता को दर्शाती हैं।

सुलभ के प्रवक्ता मदन झा ने कहा कि संस्था अविलंब मुफ्त में शौचालय बनवाएगी, जिससे नवविवाहिताएं जल्द अपने ससुराल लौट सकें। उन्होंने यह भी कहा कि इन छह महिलाओं को उनके दमदार कदम के लिए सम्मानित भी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि दो साल पहले महाराजगंज की दुल्हन प्रियंका भारती को ऐसा ही कदम उठाने पर सम्मानित किया गया था।

कड़े फैसले लेने का समय : गावस्कर

$
0
0

sunil gavaskar
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम की शर्मनाक हार के बाद देश के दिग्गज खिलाड़ी रहे सुनील गावस्कर ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि अब समय आ गया है कि प्रबंधन कुछ कड़े फैसले ले। भारत रविवार को इंग्लैंड से पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-3 से हार गया। गावस्कर इस बात से बेहद आहत दिखे कि युवा भारतीय टीम पिछली भूलों से भी कुछ नहीं सीख पाई। एक समाचार चैनल ने गावस्कर के हवाले से कहा, "मैं पिछले दो दिनों से टीम का बचाव कर रहा था। लेकिन आप खिलाड़ियों के आज (रविवार) के प्रदर्शन को देखें। वह एक ही गलती बार-बार दोहराते आए हैं। इसका मतलब टीम कुछ भी नहीं सीख रही।"

गावस्कर ने कहा, "टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में खेलने का अनुभव हासिल है। आप इन युवा खिलाड़ियों को और कितना मौका देंगे। मुझे लगता है कि कहीं न कहीं कुछ कड़े फैसले लेने की जरूरत है। मुझे नहीं पता कि यह फैसले लिए जाएंगे भी या नहीं।"आस्ट्रेलिया का उदाहरण देते हुए गावस्कर ने कहा सफल टीमों में हमेशा कड़े फैसले लेने की क्षमता होती है।

गावस्कर ने झुंझलाकर टीम इंडिया को कुछ समय के लिए टेस्ट क्रिकेट से अलग होने की सलाह भी दे डाली और कहा कि अगले कुछ समय तक कुछ भी नहीं बदलेगा। साथ ही गावस्कर ने यह डर भी जताया कि टीम इंडिया अगर इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करती है तो इस हार को भूला दिया जाएगा।

गावस्कर ने कहा, "टीम अगर अगले सप्ताह से शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करती है तो इस हार को भूला दिया जाएगा। भारतीय क्रिकेट की यही त्रासदी है कि हार को बाद में पर्दे के पीछे ढक दिया जाता है।"गावस्कर के अनुसार, "कोई भी टीम सीमित ओवरों के खेल में कितना ही अच्छा प्रदर्शन क्यों न कर ले, लेकिन टेस्ट मैच ही आपको सच्चे क्रिकेटर के रूप में साबित करता है।"

कैट ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा की आयात निर्यात व्यापार विदेश मंत्रालय के हवाले किया जाए

$
0
0
  • वाणिज्य मंत्रालय को आतंरिक व्यापार का पूरा जिम्मा दिया जाए


cait himachal
देश के व्यापारियों के शिखर संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है की भारत की व्यापार कूटनीति को नया आयाम देते हुए देश के आयत-निर्यात व्यापार को विदेश मंत्रालय के अंतर्गत स्थान्तरित कर दिया जाए ! कैट ने श्री मोदी को स्मरण कराया की इस वर्ष गत 27 फरवरी को नई दिल्ली में कैट के राष्ट्रीय महाधिवेशन का उद्घाटन करते हुए स्वयं श्री मोदी ने इस बात को रखा था जिसका स्वागत देश भर में व्यापारियों ने किया था ! कैट ने कहा है की की वहीँ दूसरी ओर वाणिज्य मंत्रालय को देश के आतंरिक व्यापार को सुदृढ़ करने का जिम्मा दिया जाए ! कैट ने कहा है की देश के व्यापार ओर वाणिज्य को एक नई दिशा देने में इस प्रकार का कदम एक बहुत बड़ा नीति सुधार कदम होगा जिससे देश के व्यापार को एक नयी पहचान भी मिलेगी !

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने कहा की वर्तमान समय में भारत का करंट अकाउंट डेफिसिट बेहद चिंता का विषय है जिसके कारण देश की अर्थव्यवस्था बेहद शोचनीय अवस्था में है! भारत के आयात के आंकड़े निर्यात के मुकाबले कहीं ज्यादा है ओर इस स्थिति को देखते हुए भारतीय उत्पादों को विश्व मार्किट में बड़ा बाजार मिले इस हेतु एक बेहद सोची समझी मजबूत नीति के तहत  निर्यात को ज्यादा प्रोत्साहन देना जरूरी है ! चूँकि विदेश मंत्रालय हर समय वैश्विक घटनाओं ओर वातावरण का जानकार रहता है और इस नाते से वैश्विक बाजार और उसकी बदलती परिस्थितियां विदेश मंत्रालय की जानकारी में रहती हैं और व्यापारिक कूटनीति से हम विभिन्न देशों से अपने सम्बन्ध और अधिक मजबूत कर सकते हैं इसलिए भारत के आयात-निर्यात व्यापार को विदेश मंत्रालय के आधीन कर देना बेहद उपयुक्त होगा !

श्री भरतिया एवं श्री खण्डेलवाल ने यह भी कहा की देश के आतंरिक व्यापार को अब तक बेहद उपेक्षित रखा गया है और इसीलिए बैजूद असीम क्षमचाताओं के आतंरिक व्यापार की कोई पहचान ही नहीं बन पाई है और यह सेक्टर लगभग अनाथ दिखाई देता है  जबकि देश की जी डी पी और रोज़गार देने मैं इस सेक्टर का सबसे बड़ा हिस्सा है! इस स्तिथि जो देखते हुए  आतंरिक व्यापार को एक सुगठित योजना के तहत बेहद मजबूत किया जाना जरूरी है ! अत : वाणिज्य मंत्रालय को विशेष रूप से आतंरिक व्यापार को रेगुलेट और उसकी देख रेख करने के लिए अधिकृत किया जाए जिससे यह मंत्रालय न केवल व्यापार बल्कि छोटे, कॉटेज और लघु उद्योगों के लिए व्यापार के नए अवसर पैदा करे और एक नीति बनाये जिसके अंतर्गत आतंरिक व्यापार का योजनाबध्द विकास हो ! आतंरिक व्यापार में क्षमताओं की कमी नहीं है इसलिए उन क्षमताओं का आंकलन करके उनका अधिकतम दोहन किया जाना चाहिए ! वाणिज्य मंत्रालय प्रमुख रूप से इस काम को देखे जिससे भारतीय उत्पाद किसी भी वैश्विक चुनौती का सामना कर सकें !

भारत का असंगठित क्षेत्र राष्ट्रीय जी डी पी में लगभग 45 प्रतिशत का योगदान देता है और लगभग 90 प्रतिशत रोजगार देता है वहीँ दूसरी ओर प्रतिवर्ष लगभग 6 .28 लाख करोड़ रुपये के सामान का वैल्यू एडिशन करता है लेकिन फिर भी भारत का निर्यात आयात से बेहद कम है क्योंकि इस सेक्टर को कोई प्रोत्साहन नहीं है, कागज़ी कार्यवाही बेहद ज्यादा है, अफसरशाही के अड़ंगे है, वैश्विक व्यापार की अधिक जानकारी का अभाव है, वित्तीय मजबूरियां है तथा बैंकों का मित्रवत व्यवहार न होने से निर्यात करने की क्षमता होते हुए भी हम निर्यात नहीं कर पाते ! यही हाल आतंरिक व्यापार का है जिसमें आतंरिक व्यापार को उच्च तकनिकी एवं आधुनिक न बनाना, करों का जाल, जटिल कर प्रणाली, सरकार का कोई विशेष फोकस नहीं, कोई व्यापार नीति नहीं ओर किसी भी तरह का कोई रेगुलेटरी मैकेनिज्म न होने से आतंरिक व्यापार की क्षमताओं का विकास ही नहीं हुआ !

श्री भरतिया एवं श्री खण्डेलवाल ने कहा की इन सब स्तिथितियों को देखते हुए देश के आतंरिक ओर विदेश व्यापार को नए परिवेश में ढालना बेहद जरूरी है और यदि दोनों मंत्रालयों को पृथक रूप से दोनों व्यापारिक सेक्टर दे दिए जाएँ तो देश में दोनों व्यापार का बेहद विकास होने के बड़ी संभाव

असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के काफिले पर हमला

$
0
0
असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के काफिले पर सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने उस समय हमला कर दिया जब वह नगालैंड की सीमा से लगे गोलाघाट जिले में हिंसा प्रभावित उरियमघाट का दौरा करने जा रहे थे।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) एपी राउत ने बताया कि गोगोई को हमले में कोई चोट नहीं आई, लेकिन उनके काफिले में पीछे चल रहे दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। मुख्यमंत्री को जेड प्लस श्रेणी का सुरक्षा घेरा प्राप्त है और वह आज सुबह सड़क रास्ते से जोरहट से गोलाघाट के लिए निकले थे।

राउत ने कहा कि गोगोई जैसे ही उरियमघाट में एक राहत शिविर के पास पहुंचे तो नाराज प्रदर्शनकारियों ने उनके खिलाफ नारे लगाये और उनमें से कुछ लोगों ने पीछे की तरफ चल रहे सुरक्षाकर्मियों के वाहनों पर पथराव किया। पथराव में काफिले के दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गये।

प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण तरीके से तितर-बितर होने का आग्रह किया गया, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और पानी की बौछार भी की।

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (18 अगस्त)

$
0
0
रश्मि वर्मा के पक्ष में रालोसपा के रामपुकार सिंन्हा को जनसम्पर्क

नरकटियागंज(पच) बिहार विधानसभा उपचुनाव में सभी सीटों पर एनडीए के उम्मीद्वार की जीत सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं युवा प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा ने नरकटियागंज के विभिन्न पंचायतांे का दौरा किया। उन्होंने गठबंधन की उम्मीद्वार रश्मि वर्मा के समर्थन में वोट मांगा। श्री सिन्हा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि धुमनगर, सुगौली, बनवरिया, शेरहवा, बिनवलिया, मल्दहिया, केहुनिया-रोंआरी पंचायतों में सघन दौरा किया और बताया कि राजग के प्रत्याशी रश्मि वर्मा के पक्ष में वोट मांगने के लिए एनडीए कार्यकर्ता कमर कस चुके हैं। रामपुकार सिन्हा ने कहा कि नीतीश की सरकार ने नियोजित शिक्षक, सांख्यिकी स्वयंसेवकांे, आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ठगा है। अपने अधिकार की मांग करने वाले आंगनबाड़ी, नियोजित शिक्षकों और सांख्यिकी स्वयंसेवकों पर पटना में लाठी चलाकर सबका अपमान किया है।  नरकटियागंज की जनता अब उनके महागठबंधन को सबक सिखायेगी। रामपुकार सिन्हा के साथ रालोसपा के प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश गुप्ता, जिलाध्यक्ष कैलाश प्रसाद, प्रदेश संगठन सचिव नन्द किशोर कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, सागर श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार सिंह, अशोक गुप्ता समेत लोजपा के मंजीत वर्मा और मुन्नी लाल राम जनसम्पर्क में रहे।

बिहार सरकार ने गरीबों के खाद्यान्न को उठाव नहीं किया: रामविलास पासवान

narkatiaganj news ramvilas
नरकटियागंज (अवधेश कुमार शर्मा) विधानसभा उपचुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रमुख पार्टी भाजपा उम्मीद्वार रश्मि वर्मा के पक्ष में नरकटियागंज प्रखण्ड के भण्टाडीह में आयोजित एक चुनावी जनसभा में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, लोकजनशक्ति पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने रश्मि वर्मा को विजयी बनाने की अपील की है। केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने नीतीश और लालू को आड़े हाथों लिया और कहा कि ये दोनों अपने स्वार्थ के लिए किसी हद तक जा सकते है। रामविलास ने अपने पुराने अंदाज में कहा कि बिहार में न नेताओं की कमी है, न नीति की बस कमी है तो नियत की, गरीबों के खाद्यान्न का उठाव बिहार सरकार ने किया ही नहीं तो नरेन्द्र मोदी क्या करेंगे। नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि महादलितों को 3 डिस्मल जमीन दी जाएगी, क्या हुआ उस घोषणा का, कितने महादलित परिवार को जमीन मिली, नहीं न! सभी दलित महा दलितों को रेडियो देने की बात की नीतीश की सरकार ने सबको रेडियो मिला नहीं न, ये है नीतीश का डपोरशंख, कुछ लोगों को रेडियों सरकार ने दिया तो खबर है कि वह किस कम्पनी का है यह पता नहीं, उसमें कुछ लोग पटना लगाकर समाचार सुनना चाहते है तो बीबीसी लन्दन लग जाता है। उपर्युक्त बाते केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा। उन्होंने आंगनबाड़ी, आशा और नियोजित शिक्षको के साथ किये जा रहे अत्याचार को भी उच्छाला और रश्मि वर्मा को जिताने की अपील की। रामविलास के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों को यदि मजदूरी नहीं मिला तो संबंधीत अधिकारी के वेतन से कटौती कर उनकी मजदूरी दिलाएंगे। मनरेगा के कार्याें में शिथिलता बरतने वालों के विरूद्ध हमारी सरकार सख्ती से पेश आएगी। नरेन्द्र मोदी भ्रष्टाचार के विरूद्ध पूरी तरह सख्त है और उन्हे बर्दाश्त नही करेगी। श्री कुशवाहा ने भाजपा प्रत्याशी रश्मि वर्मा को विजयी बनाने की अपील उपस्थित जनसमूह से किया। भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेता और प्रतिपक्ष के नेता नन्दकिशोर यादव ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद का महागठबंधन लठबन्धन है। पहले नीतीश और लालू ने कांग्रेस को वंशवादी बताया और आज महागठबंधन बना कर वे इतराने लगे है। लालू ने नीतीश को बबूल का पेड़ बताया था, विगत चुनाव में आज गोद मे है क्या अब कांटे नहीं चुभते। ये बेमेल महागठबंधन मजबूरी का दूसरा नाम है। नन्दकिशोर यादव ने मतदाताओं से राजद, जदयु और कांग्रेस के महामजबूर गठबंधन से सावधान रहने को कहा। उन्होने भाजपा की प्रत्याशी रश्मि वर्मा को विजयी बनाने की अपील की। चुनावी जनसभा की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय ने किया। मंत्रीयों के आने के पूर्व एनडीए नेताओं ने उपस्थित जनसमूह को संबोघित किया और रश्मि वर्मा ने अपने पति आलोक प्रसाद वर्मा उर्फ ओम बाबू और परिवार के किये जनहित के कार्याें के बदले उन्हे वोट देने की अपील की।

एक कांग्रेसी एल एन शुक्ल ने पार्टी से दिया इस्तीफा

नरकटियागंज(पच) पंडित राजकुमार शुक्ल के परिजनों में एक स्वं. पंडित रमाशंकर शुक्ल के पुत्र लक्ष्मीनारायण शुक्ल ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। विगत वर्षो पूर्व में महात्मागाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना भितिहरवा आश्रम के पास करने के लिए जन्तर मन्तर पर धरना देने वाले श्री शुक्ल ने यहाँ अखबार के कार्यालय में पहुंच कर बताया कि कांग्रेस पार्टी ने जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं दिया। कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा के लिए पार्टी से त्यागपत्र दे दिया हूँ।

सेंसेक्स, निफ्टी ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद

$
0
0

mumbai stock exchange
देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अपने जीवनकाल के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुए। इस दौरान दोनों सूचकांकों ने अपने जीवनकाल का ऐतिहासिक उच्च स्तर भी छुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 287.73 अंकों की तेजी के साथ 26,390.96 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 82.55 अंकों की तेजी के साथ 7,874.25 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 20.46 अंकों की तेजी के साथ 26,123.69 पर खुला और 287.73 अंकों यानी 1.10 फीसदी की तेजी के साथ 26,390.96 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,413.11 के ऐतिहासिक ऊपरी और 26,075.28 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। ओएनजीसी (5.33 फीसदी), सिप्ला (4.85 फीसदी), एक्सिस बैंक (4.29 फीसदी), भेल (4.00 फीसदी) और टाटा मोटर्स (3.98 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में रहे आईटीसी (1.68 फीसदी), इंफोसिस (1.26 फीसदी), एचडीएफसी (1.04 फीसदी), टीसीएस (0.40 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (0.06 फीसदी)।

निफ्टी 6.45 अंकों की गिरावट के साथ 7,785.25 पर खुला और 82.55 अंकों यानी 1.06 फीसदी की तेजी के साथ 7,874.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,880.50 के ऐतिहासिक ऊपरी और 7,779.20 के निचले स्तर को छुआ। इससे पहले 24 जुलाई 2014 को सेंसेक्स और निफ्टी अपने तब तक के जीवनकाल के ऐतिहासिक उच्च स्तर क्रमश: 26,271.85 और 7,830.60 पर बंद हुए थे। 25 जुलाई को दोनों सूचकांकों ने अपने तब तक के जीवनकाल का ऐतिहासिक उच्च स्तर क्रमश: 26,413.11 और 7,880.50 को छुआ था। सोमवार को बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 162.50 अंकों की तेजी के साथ 9,170.35 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 223.41 अंकों की तेजी के साथ 10,047.47 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। तेल एवं गैस (2.64 फीसदी), बैंकिंग (2.36 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (2.33 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.71 फीसदी) और वाहन (1.59 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। बीएसई के दो सेक्टरों तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.44 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.41 फीसदी) में गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,914 शेयरों में तेजी और 1,026 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 93 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

बिहार के मोतिहारी में ट्रेन और ऑटो की टक्कर, 4 की मौत

$
0
0

bihar map
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली-सेमरा रेलखंड के एक मानव सहित रेलवे क्रासिंग पर सोमवार को एक ट्रेन की चपेट में यात्रियों से भरे एक ऑटो के आ जाने के कारण कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार समस्तीपुर रेल मंडल के सेमरा-सुगौली रेलखंड के गुमटी संख्या 169 से क्षमता से अधिक भरा एक ऑटो गुजर रहा था तभी मुजफ्फरपुर से देहरदून जा रही राप्ती-गंगा एक्सप्रेस आ गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतना भयानक था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो पर 20 से ज्यादा यात्री सवार बताए जाते हैं। मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। 

अपुष्ट खबरों के मुताबिक मृतकों की संख्या 18 से ज्यादा बताई जा रही है। रेलवे के अधिकारी के मुताबिक समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विशेष ट्रेन से घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं जबकि स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इधर, घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (18 अगस्त)

$
0
0
परिवार से जुड़ने का संस्कार ठाकरेजी ने हमें सिखाया-श्री दुबे।
  • भाजपा ने मनाया स्वर्गीय ठाकरे का जन्म दिवस
jhabua news
झाबुआ--- सोमवार को भाजपा के पितृ पुरूष स्व. कुशाभाऊ ठाकरेजी की 92 वीं जयंती के अवसर पर स्थानीय राजगढ़ नाके पर जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मेजिया कटारा, विजय नायर, सईदुल्लाखान, बबलु सकलेचा संजय शाह संजय डाबी, नरेन्द्र पंवार, संजयसोनी, बहादूर हटिला ने पंत्र दिनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा एवं श्री कुषाभाउ ठाकरे के चित्र पर माल्यार्पण एव पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि कुशाभाऊजी के डाले हुए संस्कार ही भाजपा कार्यकर्ता के चरित्र में है। घर-घर और व्यक्ति-व्यक्ति संपर्क करना और परिवार से जुड़ने का संस्कार ठाकरेजी ने हम को सिखाया। छोटे-से छोटे कार्यकर्ता के स्वास्थ्य और परिवार की चिंता वे तब करते थे जब वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, आपातकाल के दौरान हमारा संगठन हजारों लाखों परिवारों के त्याग के बल पर और ठाकरेजी जैसे नेताओं की प्रेरणा के बल पर खड़ा है। यहां बैठें बहुत से कार्यकर्ताओं ने उनके साथ कार्य किया है। उनका स्वभाव ही ऐसा था वे सिर्फ संगठन का चिंता करते थे। ऐसे कुशल संगठन की आवश्यकता सभी संगठनों को होती है। आज उनके विचार और व्यवहार हमारे लिये आदर्श है रोल माॅडल है, ठाकरेजी सदैव प्रवास करते थे जहां भी जाना होता था उस स्थान के बीच के गांव में कार्यकर्ताओं से मिलते हुए जाते थे, वे कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क में रहते थे इसलिये वह कहते थे कि संगठन मनुष्यों का है, इसलिये औपचारिक चर्चा आवश्यक है। विधायक शांतिलाल बिलवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मतदान केन्द्र स्तर तक भाजपा के कार्यकर्ता आज काम कर रहे है। एक समय था तब हमारे कार्यकर्ताओं की संख्या बहुत अधिक नहीं थी ठाकरेजी जैसे महान संगठकों के प्रयासों से आज देश के हर भाग में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता काम कर रहा है और अन्य राजनैतिक दलों की तुलना में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और संस्कार और कार्यप्रणाली संगठननिष्ठ है। सदैव राष्ट्रहित में काम करना हमारा कर्तव्य और लक्ष्य है। नगरपालिका अध्यख धनसिंह बारिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता अपनी प्रथक पहचान और आत्म सम्मान रखता है। संगठन के प्रति अनुशासन और समर्पण सिखाया है और उनके अनुशासन एवं समर्पण के पाठ के कारण ही आज कार्यकर्ता सूचना पर एकत्रित हो जाते है और संगठन के आदेश पर काम पर लग जाते है। आज जन्माष्टमी है और कृष्ण भगवान के आदर्श और बताये रास्ते पर हमें चलना है, सत्य सदैव विजयी होता है, यह सत्य है और भाजपा की सफलता का यह एक कारण है। स्व. कुषाभाउ ठाकरे के 92 वें जन्म दिवस पर जिला भाजपाध्यक्ष सहित भाजपा पदाधिकारियों ने गा्रम रजला मे पौधरोपण का कार्यक्रम भी सम्पादित किया । उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी ।

निःषक्तजनों ने भव्य चल समारोह के कार्यालय का किया शुभारंभ

jhabua news
झाबुआ--- आगामी 25 सितंबर से परंपरागत रूप् से स्थानीय राजगढ नाका मित्र मंडल द्वारा आयोजित किये जाने वाले भव्याति भव्य चल समारोह को लेकर जन्माष्टमी के पावन अवसर पर राजगढ़ नाका  पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सोमवार को नवदुर्गोत्सव के कार्यालय का शुभारंभ अनुठे तरीके से निःषक्त जनों के हाथो संपन्न हुआ। राजगढ नाका मित्र मंडल की ओर से शहर के सभी निःषक्तजनों को आमंत्रित करके तथा उन्ही के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ करवा कर एक अनुठी परम्परा स्थापित की गई । मित्र मंडल के मनीष पंवार, नरेन्द्र पंवार, तेजनाराण द्विवेदी ने बताया कि  इस कार्यक्रम के माध्यम से निःषक्तजन मिल कर सषक्त कार्यक्रम की आज आधारषीला रखी । उन्होने बताया कि 25 सितम्बर शारदेय नवरात्रि के दिन संयोग से पं. दिनदयाल उपाध्याय का जन्म दिन भी होने से उनके बताये अनुसार इसका मुख्य उद्देष्य  अन्त्योदय को सषक्त करना तथा समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है । कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर निःषक्तजनों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लेकर इस नवीन परिपाटी कोअनुकरणी बताते हुए इसकी भूरी भूरी प्रसंषा की। आनन्द दाहिमा एवं निःषक्त बच्चों ने मां दुर्गा की विधि विधान से पूजा अर्चना कर     महाआरती की। राजगढ नाका मित्र मंडल का मुख्य उद्देष्य ही ऐसे निःषक्त जनों से मिल कर सषक्त कार्यक्रम की आधारषीला रखना रहा है । इस अनुठी परम्परा के चलते  मित्र मंडल रचनात्मक कार्यक्रमो तहत सभी निशक्तजनों से व्यक्तिगत सम्पर्क स्थापित करके उनकी सूची तेयार करके केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं से वंचितों को पूरी मदद करके उन्हे लाभान्वित करने का भरपूर प्रयास करेगा । मां भगवती से मित्र मंडल की यही प्रार्थना एव ंअपेक्षा रही है कि इन्हे मां दुर्गा शक्ति प्रदान करें तथा ये भी समाज के सशक्तजनों के अनुरूप  जीवन मे सतत आगे बढते रहे । , कार्यक्रम के प्रारंभ में मित्र मंडल की ओर से सभी निःषक्त जनों एवं निःषक्त कन्याओं एवं बहिनों का तिलक लगा कर स्वागत किया गया । तथा उनकी रचनात्मकता में सहभागिता की प्रसंषा की । इस अवसर पर निःषक्त अध्यापक आनंद दाहिमा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राजगढ नाका मित्र मंडल ने इस आयोजन में उनके महत्व को प्रतिपादित करके हमारा सिर गर्व से उंचा कर दिया है । इसका अनुकरण यदि समाज के सभी लोग करने लगे तो निष्चित ही पूरे देष में निःषक्तजनों के आत्मबल में और अधिक बढोत्तरी होगी । निःषक्त बहिन माया टांक ने मातृ शक्ति को भी इस प्रकार सम्मान दिये जाने को लेकर अपनी भावना व्यक्त करते हुए इस आयोजन की प्रसंषा की तथा कहा कि इससे हमारा मनोबल चार गुना बए गया है और हम भी समाज के लिये कुछ कर सकते है इसके साहस का संचार हुआ है । निःषक्त दुर्गा सिंगाडिया का कहना कि मातृ शक्ति के इस आयोजन में निःषक्तों को सषक्त भावना का संचार हुआ है । इसकी जितनी प्रसंषा की जावे कम है । निःषक्त गजराजसिंह झाला ने इस आयोजन की प्रसंषा करते हुए इसेअनुकरणीय  बताया और अन्यों को भी इससे प्रेरणा लेने का  दिषाबोध बताया । नगर में भी राजगढ नाका मित्र मंडल द्वारा निशक्त जनों को सशक्त बनाने के उद्देष्य से किये गये इस आयोजन की प्रसंषा की गई है ।

पावर लिफटिंग में झाबुआ को मिला सिल्वर मेडल 

jhabua news
झाबूआ---म0प्र0 पावर लिफटिंग एसोषियसन के तत्वाधान में 38 वी म0प्र0 पावर लिफटिंग चैम्पियनषीप 2014 दिनांक 15.08.2014 से 17.08.2014 तक खालसा कालेज इंदौर में आयोजित हुई । इसमें झाबुआ के राष्ट्रीय खिलाडी सुषील वाजपेयी द्वारा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए हैविवेट में 470 कि.ग्रा. वेट लेकर प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त किया । और साथ ही अपने-अपने भार वर्गो में गुलाबसिंग, दिपक डामोर, जितेन्द्रसिंह उर्फ लक्की, बादल पांडे, आयुष चैहान, रोहीत भूरिया, जितेन्द्र उर्फ पिन्टू चैहान, करमसिंग, निलेष अजनार, आनंदीलाल सिसौदिया (खवासा) ने  अच्छा प्रदर्षन किया । प्रतियोगिता के समापन अवसर पर श्री महेन्द्रजी हार्डिया, एवं इंदौर महापौर श्री कृष्णमुरारी मोघेेंजी द्वारा झाबुआ के राष्ट्रीय खिलाडी सुषील वाजपेयी का सम्मान किया गया एवं झाबुआ से खिलाडियों को तैयार कर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने हेतु प्रोत्साहित किये जाने हेतु बधाई दी जाकर भविष्य में और अच्छे खिलाडी तैयार किये जाने एवं अच्छे प्रदर्षन हेतु शुभकामनाएं दी गई । जय बजरंग व्यायाम शाला (जीम) की परंपरा अनुसार व्यायाम शाला में दिनांक 23.08.2014 शनिवार को हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, का पाठ एवं सायं 6.00 बजे महाआरती का आयोजन रखा गया है । ततपष्चात इन खिलाडियों को व्यायामषाला द्वारा सम्मानित किया जावेगा । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदू पहलवान (खलीफा), चंदर पहलवान एवं राजेष बारिया द्वारा दी गई ।

समाजजन संगठित बने  : आचार्य रवीन्द्रसूरि

झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेडा प.पू. अर्हत ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. ने समस्त चातुर्मास आराधकों को ध्यान - साधना कराने के पश्चात् जैन धर्मावलम्बीयों को जन जागरण का संदेश देते हुऐ कहा कि हमारा जैन धर्म दक्षिण भारत में विलुप्त होता जा रहा है । हमारे धर्माचार्य जैन धर्म को सिर्फ जैनीयों तक ही सीमित करके बैठे है । हम साधुओं की अपनी मर्यादा है कि हम वाहन का उपयोग नहीं कर सकते है । जैन धर्म के युवाओं की जवाबदारी बनती है कि वे युवा दक्षिण भारत के उन सुदूर क्षैत्रों में जाकर अपनी जैन संस्कृती का प्रचार - प्रसार करें । सिख समाज में एक परिवार के चार पुत्रों में से एक पुत्र गुरु का शिष्य बनकर समाज को समर्पित हो जाता है और समाज की सेवा करता धर्म और संस्कृति का प्रचार करता है उसी प्रकार जैन समाज में भी इस परम्परा की नितान्त आवश्यकता है । जैन की कोई जाति नहीं होती है । जैन धर्म है, जैन क्रांति है, जैन संस्कृति है, जैन एक विचार धारा है इन्ही कारणों से जैन अल्पसंख्यक नहीं हो सकता है । जैनों के पास पर्याप्त धन - बल है परन्तु पर्याप्त जन बल नहीं होने के कारण हम स्वयं को अकेला महसूस करते है । हम असंगठित है । भगवान महावीर ने संघ की रचना की थी । संघ का अर्थ ही संगठन है जिसमें व्यक्ति विशेष की महिमा नहीं होती है । संगठन में अपार शक्ति समाहित है । आचार्यश्री ने समाजजनों को शिक्षा प्रद बात बताते हुऐ कहा कि हमने भगवान महावीर की वाणी को सून कर स्वामीवात्सल्य करना तो सीख लिया परन्तु मैत्रीवात्सल्य करना भूल गये । अपने समाज में अपने समान धर्म क्रिया करने वालों को साथ में जोड़ना ही स्वामीवात्सल्य का सही अर्थ है । भोजन उन्हें ही कराना चाहिये जिन्हें वास्तव में भोजन की जरुरत है । ईष्र्या के कारण लोग स्वामीवात्सल्य एवं मंदिर निर्माण करने वाले लाभार्थीयों की निन्दा करते है । पैसा व्यक्ति का अन्तिम लक्ष्य हो गया है । व्यक्ति अपना शरीर छोड़ सकता है पर पैसा नहीं छोड़ पाता है । जैन धर्म पूरी तरह से प्रयोगात्मक धर्म है । भगवान महावीर ने अपनी वाणी में 2600 वर्षो पूर्व जो बात कही थी वो सभी बाते आज विज्ञान के युग में सार्थक सिद्ध हो रही है । पूर्व का समय श्रृद्धा ओर ह्रदय से बात समझने का था । इस कलयुग में बोद्धिक धरातल इतना मजबूत हो गया है कि विज्ञान हर बात के प्रमाण मांगता है और प्रभु वाणी की सारी बाते जैन दर्शन में पूरे प्रमाणों के साथ मौजूद है । हम संकल्प युक्त मंत्रों का जाप करेगें तभी धर्म हमें परिणाम दे पायेगा । धर्म यदि हमें तपस्या और मंत्र का परिणाम नहीं दे सका तो हमारा धर्म ही व्यर्थ हो जायेगा । भगवान महावीर ने अपनी वाणी में जो बात कही वो अपने अनुभवों के आधार पर कही थी । जीवन में गुणों को विकसित करना हमारा मुख्य लक्ष्य होना चाहिये । हमारी आत्मा जब गुणों से युक्त होगी तभी आत्मा का विकास होगा । जीवन में शिक्षा और संस्कारों से ही परिवर्तन आता है । शिक्षा और आध्यात्म दोनों अलग - अलग चीजे है । शिक्षा के क्षैत्र में लाखों रुपये निवेश कर बच्चे को हम उच्च पदों पर नौकरी हेतु तैयार करते है ओर संस्कार देते है, परन्तु जीवन के व्यवहारिक संस्कारों के अभाव में बच्चा भौतिक साधनों की दौड़ में आगे निकल जाता है । व्यवहारिकता के क्षैत्र में बहुत पीछे रह जाता है । अभी तक आराधकों ने 36 बार ऊँ अर्हं नमः का जाप किया जिससे 669600 जाप 600 आराधकों ने मान से प्रतिदिन होते है आगामी 9 दिनों में इसी मंत्र का जाप 108 बार किया जायेगा 9 दिन में 9 लाख से अधिक जाप किये जायेगें । प.पू. ज्योतिष सम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने जानकारी देते हुऐ बताया कि आज प्रवचन के समय प्रभु श्री आदिनाथ भगवान के मेरु शिखर पर 64 इन्द्रों द्वारा प्रभु के 250 अभिषेक किये जायेगें । मेरु शिखर पर 64 इन्द्र के साथ मुख्य इन्द्र बनने का लाभ श्री सांवलचंद जी उदयचंद जी बाफना भीनमाल द्वारा लाभ लिया गया । आज की जय तलेटी यात्रा के संघपति बनने का लाभ श्री हितार्थ के. पी. शाह हस्ते मनोहरलाल जी काठेड़ परिवार नागदा जं. द्वारा लिया गया । रात्रि महिला चैविसी में महिलाओं ने धर्म के महत्व पर आधारित नाट्य की प्रस्तुति दी । महिला चैविसी में आराधक व राजगढ़ की महिलाओं ने हिस्सा लिया । पांचवी महामांगलिक का भव्य आयोजन 7 सितम्बर 2014 को होगा । वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. का 60 वां जन्मोत्सव श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर 30 अगस्त 2014 को मनाया जावेगा । श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर दादा गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. की पाट परम्परा के शासनप्रभावक सप्तम पटधर वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतप निश्रा में धर्म बिन्दु एवं चन्द्रराजा चरित्र वांचन चल रहा है । श्री मोहनखेडा तीर्थ पर यशस्वी चातुर्मास के दौरान 45 दिन की सिद्वितप आराधना में 20 आराधक आराधना कर रहे है । 1 आराधक भद्रतप की तपस्या में लीन है साथ ही तीर्थ पर सांकली अट्ठम तपाराधना निरन्तर गतिमान है । तीर्थ में श्री राजेन्द्रसूरि गुरुतप आराधना में 309 आराधक आराधना कर रहे है ।

जिलाबदर का आरोपी बाजार मे तलवार लिए घूमता मिला, जप्त  कर आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध  

झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी भेरू भेरिया पिता नूरा निनामा, उम्र 33 वर्ष, निवासी मातापाडा को जिला दण्डाधिकारी झाबुआ ने अपने आदेश दिनांक 26.09.2013 द्वारा एक वर्ष के लिये जिला झाबुआ एवं आस-पास के जिले धार-आलीराजपुर-बडवानी रतलाम से जिलाबदर किया गया था। आरोपी भेरू भेरिया पिता नुरा निनामा, उम्र 33 वर्ष निवासी मातापाडा दिनांक 17.08.2014 को रायपुरिया हाट बाजार में तलवार लिये घूम रहा था। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना रायपुरिया की पुलिस टीम द्वारा जिलाबदर आरोपी भेरू भेरिया पिता नुरा निनामा, उम्र 33 वर्ष निवासी मातापाडा को गिरफ्तार कर उसके विरूद्व थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 199/14 धारा 25-बी आम्र्स एक्ट एवं 14,15 म0प्र0राज्य सुरक्षा अधिनियम 19990 कायम किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिलाबदर आरोपी आरोपी भेरू भेरिया पिता नुरा निनामा, उम्र 33 वर्ष निवासी मातापाडा के विरूद्व पूर्व में अपराध क्रमांक 28/2005 धारा 457,380 भादवि अपराध क्रमांक 162/2005 धारा 379 भादवि, अपराध क्रमांक 140/2006, धारा 457,380 भादवि एवं अपराध क्रमांक 211/2010 धारा 380 भादवि पंजीबद्व हुए थे। आरोपी को आज न्यायालय पेश किया गया।

नंद के उत्सव में झूम रहा कोना-कोना, धर्म रक्षार्थ के लिए कई बार जन्में है श्रीकृष्ण

$
0
0
  • कार्पेट कंपनी में सजी आकर्षक झांकी दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 

janmashtami
शहर हो या देहात हर तरफ नंद के बधाईयों का सिलसिल बड़े ही हर्षोल्लास के साथ चल रहा है। आधी रात के बाद घर-घर, मंदिर-मंदिर में कान्हा का जन्म मनाया गया। लोगों ने जमकर आतिशबाजी की, और मिठाइयां बांटी। महिलाओं व युवतियों ने मंगल गीत गाए। श्रद्धालुओं ने कान्हा के दर्शन किए। मंदिर हो या घर या फिर प्रतिष्ठान सभी जगहों पर कान्हा की की मनोरम झांकियां लोगों केे आकर्षकण का केन्द्र बने हुए है। झांकियों को माला, फूल-पत्तियों व झालरों से सजाया गया है। लेकिन रोशनी तभी हुई जब आधी रात के बाद सांवरा सलोना आया। श्रीकृष्ण जन्म की खुमारी भक्तों पर ऐसी छाई कि कोना-कोना खुशियों से रोशन हो गया। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की..बोलते श्रद्धालु माखनचोर के रंग में रंगे रहे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मंदिरों में कहीं महाभिषेक कर प्रभु का स्वागत किया गया तो कहीं रासलीला में कन्हैया के साथ श्रद्धालु खूब झूमे। नटखट कान्हा को झूला झुलाकर भक्तों ने मंगलकामनाएं की। जबकि भदोही शहर के कार्पेट कंपनी में हर साल की भांति इस साल भी सजी आकर्षक झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। यहां बड़ी संख्या में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। रमेश कार्पेट कंपनी के संचालक विमल बरनवाल व उनके भाई निशांत बरनवाल ने बताया कि इस बार भगवान श्रीकृष्ण की झांकी में ब्रज को ही उकेरा गया है।  

भगवान श्रीकृष्ण धर्म की रक्षा के लिए पृथ्वी पर अवतार लिए थे। महाभारत इसका जीता-जागता उदाहरण है। युद्ध के दौरान स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने अनेक रूपों में अपने ईश्वरीय गुण से अर्जुन को यहकर प्रेरित किया कि जब-जब इस भूतल पर धर्म की हानि होने लगती है, तब-तब मैं हर युग में सज्जनों की रक्षा के लिए (पारित्राणाय साधुनाम) और दुष्टों के विनाश के लिए (विनाशाय च दुष्कृताम) अवतार रूप में प्रकट होता हूं। इसी के साथ कृष्ण ने दीन दुःखी की हमेशा सहायता की। बचपन के परम मित्र दीन हीन सुदामा को देख वे द्रवित हो गए और सुदामा के पैरों को अपने आंसुओ से ही धोए। उन्होंने अपने ऐश्वर्य से न केवल सुदामा को बल्कि पूरे गांव को धन-धान्य से पुष्ट कर दिया। चीर हरण के समय द्रौपदी के आर्तनाद पर तुरंत उसकी लाज रखी। नानी बाई के मायरे के समय भक्त नरसी मेहता की हुंडी सिकार दी। दुर्योधन के छप्पन भोग छोड़कर दासी पुत्र विदुर की कुटिया में साग रोटी खाकर उन्हें कृत्य कर दिया। यह श्रीकृष्ण का ईश्वर भाव है। जब दुर्योधन ने पांडवों को धन, राज्य और सत्ता से बेदखल कर दिया तब श्रीकृष्ण दुर्योधन के पास यह प्रस्ताव लेकर गए कि पांडवों को पांच गांव ही दे दो। तब अभिमानी दुर्योधन ने कहा कि पांच गांव तो क्या, मैं बिना युद्ध के सूई की नोक बराबर भी जमीन नहीं दूंगा (सूच्याग्रं न दास्यामि विना युद्धेन केशव)। कृष्ण के साम, दान, भेद विफल हो गए। महाभारत युद्ध हुआ। कृष्ण की युद्ध नीति से दुष्ट कौरवों का संपूर्ण नाश हुआ और पांडवों की विजय। यह जीत धर्म की अधर्म पर ती सत्य की असत्य पर। 




(सुरेश गांधी)

गंगा पर बैराज बनाने के खिलाफ राजेंद्र सिंह

$
0
0

Rajendra Singh
पर्यावरणविद् राजेन्द्र सिंह ने हल्दिया से इलाहाबाद तक गंगा में बैराज बनाने की केन्द्र की योजना का विरोध करते हुए सोमवार को चेताया कि यदि बैराज बनाए गए तो बिहार में बाढ़ की आशंका 80 गुना बढ़ जाएगी।  पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए राजेन्द्र सिंह ने कहा कि इलाहाबाद से हल्दिया तक 16 बैराज बनाने की योजना निरस्त की जानी चाहिए। उनका मानना है कि बैराज के निर्माण से गंगा का प्रवाह रुक जाएगा तथा गंगा की जैव विविधता समाप्त हो जाएगी। 

'जलपुरुष'के नाम से मशहूर राजेंद्र ने फरक्का बैराज से सीख लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि गंगा पर आश्रित लोगों की जीविका समाप्त हो गई। कम से कम फरक्का बैराज से लाभ और हानि की समीक्षा होनी चाहिए। पर्यावरणविदों का मानना है कि गंगा में छोटे-छोटे जहाजों का परिचालन हो न कि बड़े-बड़े जहाजों का। केन्द्र सरकार गंगा में 450 टन वाला जहाज चलाना चाहती है जबकि 100 टन वाला जहाज आसानी से चलाया जा सकता है। 

राजेन्द्र सिंह ने बिहार के लिए नदी नीति बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि बिहार सर्वाधिक नदियों वाला राज्य है। गंगा को अविरल और शुद्घ बनाने के लिए उन्होंने तीन बातों पर जोर दिया। उन्होंने गंगा नदी का पानी सीवर से अलग रखने की सलाह दी तथा गंगा का पानी गंगा में और शहर का पानी नहर में भेजे जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए नदी नीति भी बनाई जानी चाहिए जिससे नदियों की जमीन को राजस्व की जमीन से अलग किया जा सके। 
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images