Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

आतंकवादियों से मिलना चाहते थे मनमोहन : यासीन मलिक

$
0
0

yasin malik
अलगाववादी संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के नेता यासिन मलिक का कहना है कि देश के पूर्व प्रधानंत्री मनमोहन सिंह आतंकवादियों से मिलना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने उनसे मदद मांगी थी। मलिक ने एक टीवी पर शो में कहा कि मनमोहन सिंह ने वर्ष 2006 में पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों से संपर्क के लिए उनसे मदद मांगी थी।

मलिक के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान शांति प्रक्रिया को बढ़ावा देने के मद्देनजर मनमोहन आतंकवादी नेतृत्व से संपर्क के इच्छुक थे। मलिक ने कहा, "वर्ष 2006 में मेरी मनमोहन सिंह से मुलाकात हुई थी। इस दौरान मैंने उनसे शांति प्रक्रिया में आतंकवादियों को भी शामिल करने के लिए कहा था। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा था उन्हें इस संबंध में हमारी मदद की जरूरत है।"

हालांकि जेकेएलएफ नेता ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि मनमोहन सिंह की कथित इच्छा के मद्देनजर उन्होंने आतंकवादियों से संपर्क साधा या नहीं।  जम्मू एवं कश्मीर पर जेकेएलएफ की नीति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "कश्मीर को भारत अपना अभिन्न हिस्सा और सिर का ताज मानता है, जबकि पाकिस्तान इसे कंठ की नस मानता है।"उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी की यही राय है कि इसका भविष्य कश्मीरी नागरिक लोकतांत्रिक तरीके से तय करें। हमारी राजनीतिक भावना यही है कि हम आजादी चाहते हैं।"

बिहार में बाढ़ का कहर जारी, 17 लाख प्रभावित

$
0
0

flood-continue-in-bihar-17-lakhs-efected
बिहार की नदियों के जलस्तर में भले ही उतार-चढ़ाव का दौर जारी है परंतु बिहार में बाढ़ का दायरा बढ़ता जा रहा है। बाढ़ के कहर से 1,200 से ज्यादा गांव तबाह हो चुके हैं तथा 17 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित हुई है। पटना स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, बिहार की अधिकांश प्रमुख नदियों का जलस्तर स्थिर है, जबकि कोसी के जलस्तर में मामूली वृद्घि दर्ज की गई है। नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, कोसी नदी के वीरपुर बैराज में जलस्तर सुबह आठ बजे 1़ 35 लाख क्यूसेक था, जो 10 बजे बढ़कर 1़ 42 लाख क्यूसेक हो गया। इधर, गंडक के वाल्मीकीनगर बैराज में जलस्तर में गिरावट आई है। वाल्मीकीनगर में गंडक का जलस्तर आठ बजे सुबह 1़ 55 लाख क्यूसेक था, जबकि 10 बजे यह घटकर 1़ 50 लाख क्यूसेक हो गया। 

इधर, बागमती नदी बेनीबाद और हायाघाट में, कमला बलान झंझारपुर, गंगा नदी कहलगांव में तथा बूढ़ी गंडक खगड़िया में खतरे के निशान से अब भी ऊपर बह रही है। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक बिहार के सुपौल, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, पश्चिम चंपारण, मधुबनी, नालंदा और सीतामढ़ी समेत 14 जिलों के 77 प्रखंडों के 1,254 गांवों में बाढ़ का कहर जारी है, जिससे 17 लाख की आबादी प्रभावित हुई है। एक अधिकारी के मुताबिक, 38,426 लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं, जबकि बाढ़ से घिरे 1़ 17 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

इधर, सीतामढ़ी जिले में बागमती नदी का बायां तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे दर्जनों गांवों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। संभावित खतरे को लेकर एनडीआरएफ की 15 सदस्यीय टीम बुलाई गई है।  उत्तर बिहार के पश्चिम चंपारण, दरभंगा के घनश्यामपुर और गोपालगंज के डुमरिया में बाढ़ के पानी का दबाव बरकरार है। इस वर्ष बाढ़ का सबसे अधिक प्रभाव नालंदा जिले में देखने को मिला है। नालंदा के 15 प्रखंडों में बाढ़ का पानी तबाही मचा रहा है। समस्तीपुर जिले के तीन प्रखंडों में बाढ़ का पानी तेजी से फैल रहा है। लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। 

इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को सहरसा, सुपौल, और मधेपुरा के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों को हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने बाढ़ से जनजीवन को ज्यादा खतरा नहीं है। कई जगहों पर बांध टूटने की आशंका थी, लेकिन लोग मुस्तैदी से लगे हुए हैं। 

स्थगित नहीं होगी यूपीएससी परीक्षा : सुप्रीम कोर्ट

$
0
0

suprime court of india
सर्वोच्च न्यायालय ने संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की 24 अगस्त को होने जा रही प्रारंभिक परीक्षा पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। न्यायालय ने शनिवार को इस संबंध में याचिका खारिज कर दी। याचिका में सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूट टेस्ट (सी-सैट) को लेकर विवाद के मद्देनजर परीक्षा स्थगित करने और इसके लिए नई तारीख घोषित करने का अनुरोध किया गया था। लेकिन न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर की अध्यक्षता वाली पीठ ने इससे इंकार करते हुए 24 अगस्त को होने वाली परीक्षा के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में कोई भी फेरबदल करने से इंकार किया।

गौरतलब है कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों ने सी-सैट हटाने की मांग को लेकर पिछले महीने प्रदर्शन किया था। उन्होंने इसे हिंदी पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए भेदभावपूर्ण करार दिया है।

मंगलयान 24 सितंबर को लाल ग्रह की कक्षा में पहुंचेगा

$
0
0

mangalyaan-will-staiblish-on-24-september
भारत का मंगलयान 24 सितंबर को सुबह लाल ग्रह की कक्षा में पहुंच सकता है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रकाशन एवं जनसंपर्क निदेशक, देवी प्रसाद कार्णिक ने बेंगलुरू से फोन पर बताया, "24 सितंबर को अंतरिक्ष यान की कलाबाजी सुबह लगभग 7.30 बजे शुरू होगी। अंतरिक्ष यान की गति मौजूद गति से कम हो जाएगी ताकि मंगल यान कक्षा में प्रवेश कर सके।"

कार्णिक ने कहा कि अंतरिक्ष यान लाल ग्रह की कक्षा में पहुंचा या नहीं पहुंचा, इसकी जानकारी लगभग सुबह 8.30 बजे या नौ बजे मिल पाएगी। कार्णिक के अनुसार, 14 सितंबर को अंतरिक्ष यान के पथ में एक सुधार की कलाबाजी भी होनी है। उल्लेखनीय है कि पांच नवंबर, 2013 को छोड़ा गया मंगलयान फिलहाल मंगल ग्रह से लगभग 90 लाख किलोमीटर दूर है। 

मंगलयान पर बराबर नजर रख रहे इसरो के वैज्ञानिकों ने कहा है कि अंतरिक्ष यान और उसके साथ गए उपकरण अच्छे हालात में हैं।

स्वदेशी पनडुब्बी रोधी युद्धपोत नौसेना में शामिल

$
0
0

ins kamorta
देश में घरेलू तकनीक से निर्मित पहले स्टेल्थ पनडुब्बी रोधी युद्धपोत आईएनएस कामोर्ता को शनिवार को नौसेना में शामिल कर दिया गया। रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने यहां नौसेना गोदी में युद्धपोत को नौसेना में शामिल किया। यह इस श्रेणी के नियोजित चार युद्धपोतों की श्रृंखला का पहला युद्धपोत है।

आईएनएस कामोर्ता की डिजाइन नौसेना डिजाइन निदेशालय ने तैयार की है। यह कार्बन फाइबर से निर्मित पहला युद्धपोत है, जिसपर प्लास्टिक की परत चढ़ाई गई है। युद्धपोत पनडुब्बी रोधी उपकरणों, वायु रोधी और सतह रोधी हथियारों और संवेदकों से लैश है।

आईएनएस कामोर्ता सतह से हवा में मार करने वाली कम दूरी की मिसाइलों और एक्टिव टोड ऐरी डिकॉय सिस्टम को अपने साथ ढो सकता है। यह एक अभिन्न पनडुब्बी रोधी युद्धक हेलीकॉप्टर भी अपने साथ रख सकता है।  जेटली ने कहा कि यह युद्धपोत 90 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी है। उन्होंने कहा कि सरकार रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा दे रही है।

रक्षा मंत्री ने कहा, "हाल के महीनों में सरकार ने जो विभिन्न पहल किए हैं उसमें हमारी रक्षा तैनातियों का घरेलू विनिर्माण शामिल है।"जेटली ने रक्षा विभाग के अधीन बीमार चल रहे सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम, विशाखापत्तनम स्थित हिदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड को मदद का आश्वासन दिया।

चारा घोटाला मामले में 10 बरी, 23 दोषी

$
0
0
सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले के एक मामले में शनिवार को 10 लोगों को बरी कर दिया, जबकि राजस्व विभाग के 4 अधिकारियों समेत 23 अन्य को दोषी करार देते हुए 5 साल की कैद और 10 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।

सीबीआई के जज बीके गौतम की विशेष अदालत ने चारा घोटाले के एक मामले में डोरंडा कोषागार से सात करोड़, छह लाख रुपए की अवैध निकासी के जुर्म में 23 लोगों को दोषी करार दिया और 10 आरोपियों को बरी कर दिया। चारा घोटाले के इस मामले में जिन्हें सजा सुनाई गई है उनमें चार पशुपालन अधिकारी हैं और अन्य 19 चारा आपूर्तिकर्ता हैं।

इस मामले में कुल 52 के खिलाफ सीबीआई ने 17 मार्च, 1996 को एफआईआर दर्ज की थी। मामले की सुनवाई के दौरान 16 आरोपियों की मौत हो गई। वहीं एक ने अपराध स्वीकार कर लिया और दो अन्य अभी भी फरार चल रहे हैं। अदालत ने चारा आपूर्तिकर्ता त्रिपुरारी मोहन प्रसाद को सबसे अधिक 5 साल की कैद और 10 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई, जबकि ओमप्रकाश पांडेय को सबसे कम तीन वर्ष की कैद और पांच हजार रूपए जुर्माने की सजा सुनाई।


हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (23 अगस्त)

$
0
0
हिमाचल के सी एम ने मिडिया व पत्रकारों पर अपनी खीज निकाली 

शिमला,23 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि उनके आयकर संबंधी मामले में कुछ पत्रकार झूठे एवं आधारहीन समाचार ‘प्लांट’ करवाकर, उन्हें व उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ विद्वेषपूर्ण मीडिया ट्रायल को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ राजनीतिक विरोधी अपने निजी स्वार्थों के लिए उनके व परिवार की पक्षपातपूर्ण तरीके से व्यक्तिगत तौर पर जांच कर रहे हैं। ये लोग गैर-जिम्मेदार शिकायतकर्ता के तौर पर कार्य रहे हैं और खुद को ही अभियोजनकर्ता एवं न्यायाधीश भी समझ रहे हैं। यह आश्चर्यजनक है कि कुछ लोग आयकर विभाग की आंतरिक कार्यवाही और गुप्त दस्तावेजों तक पहुंच का दावा कर रहे हैं। अगर यह सत्य है तो यह एक अत्यंत गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि उनकी आयकर रिटर्न से संबंधित मामला न्यायालय के विचाराधीन है और आयकर विभाग इसको देख रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि इन लोगों को न्यायपालिका और कानूनी प्रक्रिया में विश्वास नहीं है। उन्हें केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की जा रही जांच के परिणाम का इंतजार करना चाहिए और इन एजेंसियों की कार्यप्रणाली और न्यायिक प्रक्रिया में विश्वास रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि तथ्यों को दबाकर, गढक़र और तोड़-मरोडक़र उनकी छवि को धूमिल करने तथा मामले में चल रही कार्यवाही को प्रभावित करने के लिए मीडिया में अनावश्यक शोर-शराबा किया जा रहा है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रकाशित समाचार पक्षपातपूर्ण, राजनीति से प्रेरित तथा गलत सूचना फैलाने के साथ-साथ लोगों को गुमराह करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि उनकी छवि धूमिल करने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के लिए उनके विरूद्ध दुष्प्रचाार आरम्भ किया गया है।वीरभद्र सिंह ने कहा कि सभी जानते हैं कि पूर्व में भी उनके विरूद्ध झूठे तथा मंनघड़ंत मामले बनाए गए और उनके विरूद्ध काफी दुष्प्रचार किया गया, किन्तु वह हर बार माननीय न्यायालयों से पाक-साफ होकर निकले। उन्होंने कहा कि उनका 53 वर्षों का सार्वजनिक जीवन रहा है तथा झूठे तथ्य, जो अभी जांच स्तर पर हैं, के आधार पर उनकी स्वच्छ छवि को धूमिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जो अत्यंत आपत्तिजनक है।  वीरभद्र सिंह ने कहा कि उनकी निंदा करने वालों भले ही कानून में विश्वास न हो लेकिन उनका कानून पर पूर्ण विश्वास है और वह हमेशा कानूनी प्रक्रिया में सहयोग के लिए तैयार हैं। उनके एवं उनके परिवार के सदस्यों के विरूद्ध बनाए गए झूठे एवं मनघड़ंत मामले पूर्व की भांति धराशाही हो जाएंगे और वह एक बार फिर बेदाग होकर निकलेंगे। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ दुष्प्रचार का जो कीचड़ उछाला जा रहा है उसका उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्यांकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।

साधुपुल में बनेगा बैली पुल

शिमला,23 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। सोलन जिले के अन्तर्गत कण्डाघाट-चायल मार्ग पर कंडाघाट के समीप साधुपुल नामक स्थान पर अश्वनी खड्ड पर क्षतिग्रस्त हुए ब्रिटिश कालीन पुल के साथ ही वाहनों एवं पैदल यात्रियों की आवाजाही को सुनिश्चित बनाने के लिए वैकल्पिक तौर पर जीप योग्य अस्थिाई मार्ग का निर्माण कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा शीघ्र ही इस पुल पर बैली ब्रिज का निर्माण कर दिया जाएगा। यह जानकारी आज यहां प्रधान सचिव, लोक निर्माण विभाग श्री नरेन्द्र चौहान ने दी। उन्होंने कहा कि सोलन जिले से 28 किलोमीटर दूर साधुपुल नामक स्थान पर पुल के गिर जाने के कारण, जिससे चायल की ओर जाने और सोलन की तरफ आने वाले वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा पुल को पुन: स्थापित करने के लिए शीघ्र प्रभाव से मशीनें और श्रमशक्ति तैनात कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस पुल के स्थान पर शीघ्र ही बैली ब्रिज स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए सुबाथु और जुब्बल में उपलब्ध बैली ब्रिज के कलपुर्जे इस स्थान पर पहुंचाए जा रहे हैं। श्री चौहान ने कहा कि इस पुल से 9 टन से अधिक भार ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध था, लेकिन चेतावनी के बावजूद 9 टन से अधिक का लोड पुल के ऊपर से गुजऱने से यह हादसा हुआ। नियमों की अवहेलना करने वाले ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि विभाग प्रदेश की भौगोलिक स्थिति के मद्देनजर बड़े व अधिक टायरों वाले वाहनों/ट्रकों के लिए नियम बनाने सम्बन्धी प्रस्ताव सरकार को भेजने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को पुल के क्षतिग्रस्त होने से किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्ग के साथ-साथ पुल को पुन: स्थापित करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उधर, उपायुक्त सोलन श्री मदन चौहान चायल ने मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने जुन्गा की ओर जाने वाले लोगों से अपील की है कि वह चायल की ओर जाने के लिए सलोगड़ा, अश्वनी खड्ड वाया गौड़ा सम्पर्क मार्ग का प्रयोग करेें। उन्होंने कहा कि यात्री वाया शिमला के मार्ग का उपयोग भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुल के टूटने से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई है।

कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी के प्रवक्ता दीपक सुन्द्रियाल ने शहर के मध्य काली बाड़ी मंदिर जाने वाली सडक की खस्ता हालत पर गहरी चिता जताई 

शिमला,23 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी के प्रवक्ता दीपक सुन्द्रियाल ने शहर के मध्य काली बाड़ी मंदिर जाने वाली सडक की खस्ता हालत पर गहरी चिता जताई है, शहर के स्केंडल प्वाइंट से काली बाड़ी मंदिर को जानी वाली सडक की दुर्दशा किसी भी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है, जगह जगह सडक टूटी हुई है मदिर जाने वाले श्रधालु व अपने अपने  गंतव्य जाने वाले सेंकडो आम शहरियो, स्कूल जाने वाले बच्चो में दहशत है! यद्यपि मंदिर को खतरा बने वृक्ष को काटा जा चुका है परन्तु ग्रेंड होटल से काली बाड़ी तक का रास्ता बारिश के कारण बुरी तरह क्षतिगास्र्त हुआ है! बरसात के कारण जमींन के धसने से बने गढ़हे किसी भी बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकते है! गंदगी के कारन आवारा कुत्ते व बंदरों ने रस्ते में चलना और मुश्किल बना दिया है! शिमला काली बाड़ी मंदिर में रोजाना सेंकडो श्रधालु देश के कोने कोने से दर्शन के लिए आते है, मंदिर के समीप फिन्गास्क क्षेत्र में फेली गंदगी से भी होटल व्यपारी खासे नाराज है वार्ड न.2 के अंतरगत आने वाले इस क्षेत्र में अवव्स्था का आलम साफ देखने को मिल रहा है! जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी इस पार कडा एतराज़ जताती है और प्रशाशन से अपील करती है की शीघ्र अति शीघ्र काली बाड़ी मंदिर सडक के मरम्मत का कार्य शुरू किया जाये, जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी नगर निगम शिमला से सफाई ववस्था को दुरुस्त करने की अपील करती है बरसात के मौसम में फैली गंदगी अनेको बीमारियों को जन्म देती है निगम यदि शहर के बीचो-बिच सफाई ववस्था नहीं संभाल पर रहा तों राजधानी के अन्य क्षत्रो में सफाई ववस्था का क्या आलम होगा?

विकलांगता आकलन शिविर

शिमला,23 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। जिला प्रशासन शिमला द्वारा मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों की विकलांगता के आकलन के लिए आज न्यू शिमला स्थित स्वयंसेवी संस्था उड़ान में विशेष विकलांगता आकलन शिविर आयोजित किया गया ।   शिविर में जिला शिमला चिकित्सा बोर्ड के डा. रविन्द्र मोक्टा, डा. बी.आर. ठाकुर, डा. आर. सी. नेगी एवं राष्ट्रीय संस्थान मानसिक विकलांगता चण्डीगढ़ से विशेषज्ञ सदस्यों द्वारा मानसिक रोग से ग्रस्त 70 व्यक्तियों की जांच की गई, जिसमें से 28 विकलांग व्यक्तियों को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए ।

सोलन मंडल कांग्रेस कमेटी का गठन

शिमला,23 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोलन, जिला सोलन की कार्यकारिणी का अनुमोदन किया है जिसको तत्काल प्रभाव से लागू माना जाएगा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोलन की कार्यकारिणी निम्न प्रकार से है:-

अध्यक्ष : बलदेव सिंह।, उपाध्यक्ष त्रिलोक शांडिल, श्रीमती रेनू सेठी, राधे श्याम, चतर रधूवंशी, महेन्द्र सिंह वर्मा व जितेन्द्र ठाकुर।,  महासचिव मुकेश शर्मा, राम रत्न ठाकुर, श्रीमती इन्दू चौहान, रोहित शर्मा सरदार सिंह व अजय ठाकुर। ,  कोषाध्यक्ष सुशील चौधरी।

कार्यकारिणी के सदस्य अंकुश सूद, सुरेन्द्र बैहल, विवेक अग्रवाल, मनोज कुमार, धर्म सिंह, श्रीमती जमुना देवी, पलक राम कश्यप, महेन्द्र सिंह, नरेन्द्र वर्मा, विद्या दत्त शर्मा, चन्दन शर्मा, सुरेन्द्र ठाकुर, अशोक ठाकुर, श्रीमती मंजू देवी, इन्द्र पाल ठाकुर, दीपक गर्ग व जगदीश शर्मा। इसके अतिरिक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी में सम्बधित ब्लॉक से विधायक, पूर्व विधायक, सदस्य हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, ब्लॉक अग्रणी संगठनों व विभागों के प्रमुख, कांग्रेस से सम्बधित जिला परिषद, पंचायत समिति के सदस्य व चैयरमैन सदस्य होगें। 

पौधरोपण अभियान का शुभारम्भ

himachal news
शिमला,23 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। शिमला के जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए.सी. डोगरा ने आज शिमला ग्रामीण उपमण्डल की चम्याणा पंचायत से राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान का शुभारम्भ किया। डोगरा ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण संरक्षण समय की मांग है और प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य बनता है कि वह इस अभियान में बढ़-चढक़र भाग ले ताकि देश व प्रदेश के पर्यावरण को सुरक्षित बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पर्यावरण के विषय में लोगों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से यह अभियान चला रहा है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण प्रत्येक स्कूल के एक-एक छात्र से एक-एक पौधा रोपण करवाएगा ताकि युवा पीढ़ी वृक्षों के महत्व को समझ सके। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के माध्यम से ही ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करके पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने छात्रों को आह्वान किया कि वे पौधरोपण अभियान के साथ सभी को जोड़े ताकि हिमाचल प्रदेश को हरा-भरा रखा जा सके। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यम पाठशाला, भट्टाकुफर तथा सरस्वती पैराडाईज़ स्कूल के लगभग 300 छात्रों ने पौध रोपण अभियान में भाग लिया। मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी शिमला सुश्री ज्योत्सना डढवाल, उपमण्डलाधिकारी ग्रामीण श्री जी.एस नेगी, वन विभाग के अधिकारी तथा जिला के अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

ग्राम पंचायत बागी में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

शिमला,23 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश न्यायिक प्राधिकरण द्वारा आम जनता को कानून सम्बन्धी विभिन्न पहलुओं की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जाता है ।समाज में अनुसूचित जाति/जनजाति, प्रत्येक वर्ग की महिला, नाबालिग बच्चे, औद्योगिक संस्थानों के कामगार, मानसिक व शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति, आपदाग्रस्त क्षेत्र का निवासी, सामान्य वर्ग का एक लाख से कम आय का नागरिक नि:शुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने के अधिकारी हैं। यह जानकारी आज सिविल जज, जूनियर डिविजन श्री नवकमल ने शिमला की ग्राम पंचायत बागी में उपमण्डल विधिक साक्षरता प्राधिकरण द्वारा आयोजित शिविर के दौरान उपस्थित लोगों को दी । श्री नवकमल ने बताया कि नि:शुल्क कानूनी सहायता के लिए पात्र नागरिक को सादे कागज पर अपना आवेदन सम्बन्धित प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियों सहित जिला न्यायालय में प्रस्तुत करना होगा। जिला न्यायालय द्वारा पात्र ऐसे व्यक्ति के लिए न केवल अधिवक्ता उपलब्ध करवाया जायेगा बल्कि उसे अदालत मेें अपना केस दर्ज करने के लिए जिला विधिक न्यायिक प्राधिकरण द्वारा निर्धारित वित्तीय सहायता भी उपलब्ध करवाई जाती है । उन्होंने कहा आम आदमी की समस्याओं के निदान के लिए ही कानून बनाये जाते हैं।  समाज के प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह परिवार व समाज में दूसरों के अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करें तथा अपने दायित्व का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने देश, समाज तथा परिवार के प्रति अपने कर्तव्य को सच्चाई व निष्ठा से निभाना चाहिए, यही एक आदर्श नागरिक की पहचान है। इस अवसर पर प्रधान जिला बार संगठन वीरेन्द्र शर्मा ने मोटर वाहन अधिनियम व उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पर विस्तार से चर्चा की। अधिवक्ता कु. रीना ने घरेलू हिंसा अधिनियम तथा रवि ने माता पिता भरण पोषण अधिनियम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर ग्राम पंचायत बागी की प्रधान श्रीमती उमा देवी व अन्य पदाधिकारियों के अलावा महिला मण्डल, युवक मण्डल और काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

राज्य में वनीकरण के लिए 125 करोड़ रूपये का प्रावधान-- वन मंत्री                

शिमला,23 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। । राज्य में वनीकरण कार्यो के लिए इस वर्ष विभिन्न योजनाओं के अंर्तगत 125 करोड़ रूपये व्यय करने का प्रावधान किया गया है जिसके तहत 17500 हैक्टेयर भूमि पर पौधारोपण किया जाएगा । यह जानकारी आज वन एवं मत्स्य विभाग मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम द्वारा शिमला में शोघी के समीप आनंदपुर में आयोजित 65वें वन महोत्सव के अवसर पर अपने सम्बोधन में दी। श्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि इस वर्ष राज्य में 3000 से अधिक स्कूलों के 5.50 लाख विद्यार्थियों को पौधारोपण अभियान में शामिल किया गया है जिसके लिए 3 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। इस वर्ष 45 लाख औषधीय पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा 71 बंद पड़ी नर्सरियों को पुन: चालू करवाया गया है जिनमेेे लगभग 16 लाख पौधे तैयार किए जाएंगें। वन मंत्री ने कहा कि जैव विविधता संरक्षण के तहत हिमाचल प्रदेश के ग्रेट हिमाचल राष्ट्रीय उद्यान को विश्व धरोहर घोषित किया गया है जोकि जैव विविधता संरक्षण में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है । उन्होंने कहा कि प्रदेश के हरित आवरण में पिछले वर्षो के मुकाबले में 4 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है जोकि व्यापक पौधारोपण का परिणाम है । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पहला राज्य है जहां पर्यावरण को बनाए रखने में वनों के योगदान को सकल उत्पाद में शामिल करने की  दिशा में कदम उठाये गए हैं । प्रदेश सरकार के प्रयास से मध्य हिमालय जलागम विकास परियोजना 2013 से बढ़ाकर 2016 तक की गई है तथा इसके लिए राशि 365 करोड़ से 600 करोड़ बढ़ा दी गई है, जिससे प्रदेश के 10 जिलों की 710 पंचायते लाभान्वित होंगी । श्री भरमौरी ने कहा कि जापान के सहयोग से जिला उना में चलाई जा रही स्वां परियोजना की अवधि को 2013 से बढ़ाकर 2016 कर दिया गया है, जिसके लिए देय राशि 160 करोड़ से 214 करोड़ कर दी गई है इससे जिले की 96 पंचायतों को लाभ होगा। किसानों को वानर समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रदेश में 7 वानर नसबंदी केंद्रों के माध्यम से 83 हजार से अधिक बंदरों की नसबंदी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वन मंत्री ने कुल्लू के शमशी क्षेत्र में वन विकास निगम द्वारा खोली गई फर्नीचर निर्माण फैक्टरी की विवरणिका का विमोचन भी किया । उन्होंने इस क्षेत्र में वन निरीक्षण कुटीर बनाने के लिए 6.50 लाख रूपये देने की घोषणा की तथा स्कूल के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 2100 रूपये प्रदान किए।  इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य वन निगम के उपाध्यक्ष श्री केवल सिंह पठानिया ने कहा कि वन निगम द्वारा मुख्य मंत्री के दिशा निर्देश पर 150 चरानी व ढुलानियों की नियुक्तियां की गई हैं। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू के शमशी में वन विकास निगम द्वारा स्थापित फर्नीचर फैक्टरी से विभाग आय में बढोतरी होगी ।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों से इस फैक्टरी से फर्नीचर खरीदने का आग्रह किया गया है। वन विकास निगम द्वारा नाहन बिरोजा फैक्टरी में सुधार के लिए कारगर कदम उठायें जाएंगें । उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों स्कूल के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम  प्रस्तुत करने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 2100 रूपये प्रदान किए। इस अवसर पर वन विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री जे.एस.वालिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विकास निगम की कार्यप्रणाली से अवगत कराया।  मंडलाध्यक्ष शिमला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी श्री चंद्रशेखर ने इस क्षेत्र की समस्याओं से वन मंत्री को अवगत कराया । इस अवसर पर महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी श्री लालचंद वर्मा, अध्यक्षा महिला आयोग श्रीमती जेैनब चंदेल, पार्षद श्रीमती अर्चना धवन, प्रधान मुख्य अरण्यपाल श्री आर.के.गुप्ता, अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल श्री सुशील श्रीवास्तव, महाधिवक्ता श्री अनूप रत्न, हि.प्र.राज्य वन विकास निगम निदेशक श्री सतीश वर्मा,वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे ।

दाडग़ी में सुन्नी जोन के सीनियर सकैण्डरी  स्कूलों की  खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, सीसे मुण्डघाट  को मिला आँल राउंड बेस्ट स्कूल का खिताब

शिमला,23 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। सुन्नी शिक्षा जोन के अंडर-19 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों की चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आज शिमला के समीप वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल दाडग़ी में संपन्न हुई, जिसमें सुन्नी जोन के 20 सीनियर सकैण्डरी  स्कूलों के 310 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।  इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुण्डाघाट ने आँल राउंड बेस्ट स्कूल का खिताब हासिल किया। समापन समारोह की अध्यक्षता स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य श्यामलाल सैनी ने की । जबकि जिला परिषद सदस्य श्रीमति धर्मिला हरनोट ने विजेता एवं उप विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य सैनी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। खेलों के माध्यम से जहां बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक  विकास होता है, वहीं पर बच्चों में प्रतिस्पर्धा, अनुशासन, परिश्रम की भावना उत्पन्न होने से राष्ट्र की एकता और अखण्डता को बल मिलता है।  उन्होने खिलाडिय़ों का आहवान किया कि वह अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए खेलों से प्रेरणा लें और प्रतिस्पर्धा के युग में डटकर मेहनत करें। उन्होने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 20 अगस्त को एडीएम शिमला श्री डीके रतन द्वारा किया गया था, प्रतियोगिताऐं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई। जिनके परिणाम इस प्रकार से रहे। कबड्डी में सीनियर सकैण्डरी स्कूल डूब्लू ने प्रथम तथा क्यारकोटी ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि बालीबाल में सीसे स्कूल मुण्डाघाट और खटनोल क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे।  इसी प्रकार खो-खो में सीसे मढोलघाट ने पहला और डूब्लू  ने दूसरा तथा बैडमिंटन में सीसे मुण्डाघाट और सुन्नी क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त एकांकी प्रतियोगिता में सीसे दाडग़ी ने पहला तथा खैरा ने दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि लोक नृत्य प्रतियोगिता में सीसे माया पब्लिक स्कूल सुन्नी ने प्रथम और दाडग़ी दूसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार वाद-विवाद प्रतियोगिता में सीसे क्यारकोटी ने प्रथम तथा डूब्लू ने द्वितीय स्थान हासिल किया। मार्च पास्ट में सीसे पाहल  प्रथम स्थान पर रहे, जबकि सीसे स्कूल पीरन का प्रर्दशन सबसे अच्छा आंका गया। 

मंडल आयुक्त करेंगे रैडक्रॉस मेले का समापन

कुल्लू, 23 अगस्त  (विजयेन्दर शर्मा)। कुल्लू के ढालपुर मैदान में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय जिला स्तरीय रैडक्रॉस मेले का समापन मंडी के मंडल आयुक्त ओंकार शर्मा करेंगे। उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राकेश कंवर ने बताया कि मेले का समापन समारोह 24 अगस्त को दोपहर बाद ढाई बजे होगा। इसमें मंडी के मंडल आयुक्त ओंकार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

राजेन्द्र राणा 25 को ऊना में करेंगे आपदा प्रबंधन की समीक्षा

ऊना, 23 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेन्द्र राणा सोमवार 25 अगस्त को प्रात: 10.30 बजे बचत भवन ऊना में जिला के प्रशासनिक   अमले के  साथ बैठक करके आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में संबधित  अधिकारियों को हाल ही में भारी बारिश से जिला में घरों, फसलों व संपति को हुए नुक्सान की पूरी रिर्पोट के साथ आने के निर्देश दिए गए हैं। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां दी। 

30 अगस्त से पहले डिजीटल नैटबुक ले लें विद्यार्थी   

ऊना, 23 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। राजीव गांधी डिजीटल नैटबुक योजना के तहत वर्ष 2012-13 में जिला के 487 मेधावी विद्यार्थियों में से 19 विद्यार्थियों ने अभी तक नैटबुक प्राप्त नहीं की है। उपनिदेशक सकैंडरी ने संबधित स्कूलों के प्रधानाचार्यों  से 30 अगस्त से पूर्व संबधित विद्यार्थियों के प्रपत्र उपनिदेशक कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। 

अनुबंध आधार पर भरे जायेंगे पंचायत सहायकों के 25 पद, आवेदन आमंत्रित

ऊना, 23 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। मुय कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त , ऊना ने आज यहां बताया कि जिला परिषद काडर ऊना में पंचायत सहायकों के 25 पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं, जिनके लिए इच्छुक अयर्थी 10 सितंबर तक प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियों सहित अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं। इन 25 पदों में से संभावित 7 पद अनुसूचित जाति, 4 पद अनुसूचित जनजाति तथा 14 पद सामान्य संवर्ग से भरे जाने हैं। इन पदों में से आरक्षण रोस्टर अनुसार अनुसूचित जाति संवर्ग से 2 पद भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के लिए, 4 पद आईआरडीपी श्रेणी  के लिए तथा 1 पद स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों के लिए आरक्षित है। इसी तरह सामान्य श्रेणी संवर्ग के 4 पद भूतपूर्व सैनिकों , 8 पद आईआरडीपी , 1 पद स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों व 1 पद विकलांग श्रेणी के लिए आरक्षित है। पात्रता हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो , आयु 18 से 45 वर्ष है। आवेदन पत्र अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय व समस्त खंड विकास अधिकारी कार्यालयों से किसी भी कार्यदिवस को प्रात: 10 से सांय 5 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं। 

कन्या भू्रण हत्या एक सामाजिक अभिशाप, रोकथाम के लिए महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण 

himachal news
ऊना, 23 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कैजुअल कलाकारों के दल ने बाथड़ी व गुरपलाह में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के जरिये कन्या भू्रण हत्या को सामाजिक अभिशाप बताते हुए, कन्या को मां दुर्गा व लक्ष्मी का रूप देकर इस जघन्य अपराध को रोकने के लिए महिलाओं को आगे आने का संदेश दिया। कलाकारों ने प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। कलाकारों तेजेन्द्र बागी, सोमनाथ, सूरम सिंह व पूजा ठाकुर ने नुक्कड़ नाटक व गीतों के जरिये बताया कि कन्या भ्रूण हत्या एक सामाजिक अभिशाप होने के साथ-साथ कानूनन जुर्म भी है। उन्होंने बताया कि आज के समय में लडक़ा-लडक़ी एक समान हैं और लड़कियां आज जीवन के हर क्षेत्र में आगे आकर अपनी पहचान बना रही हैं और देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। विभाग की कलाकार पूनम ठाकुर व रविन्द्र शर्मा ने लोगों से आहवान किया कि वे नशों से दूर रहें क्योंकि नशा इन्सान को शारीरिक व मानसिक रूप से खोखला कर देता है। बाथड़ी में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य भगत राम ने की जबकि गुरपलाह में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश सामान्य उद्योग निगम के निदेशक पवन ठाकुर ने की। इस अवसर पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला ऊना के प्रधान विपिन राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धनों एवं समाज के पिछड़े वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ उठाकर ये वर्ग अपने जीवन में समृद्धि के नये रंग भर सकते हैं। उन्होंने गत 19 माह के दौरान प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर उप-प्रधान बाथड़ी बलवीर सिंह राणा व अन्य पंचायत प्रतिनिधि, गुरपलाह हाई स्कूल के मुख्याध्यापक रूप चन्द शर्मा व अन्य शिक्षक तथा ग्रामीण उपस्थित थे। 

बारिश प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में लाएं तेजी : उपायुक्त           
  • हमीरपुर जिला में तीन और पेयजल स्कीमें हुई सुचारू, स्कूलों में हुए नुक्सान का एस्टीमेट तैयार करें अधिकारी, उपायुक्त ने दाड़ी में लिया नुक्सान का जायजा  

हमीरपुर, 23 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि जिला में भारी बारिश से क्षतिग्रस्त क्षेत्रों में राहत तथा पुनर्वास के कार्य युद्व स्तर पर चल रहे हैं। शुक्रवार को बारिश से प्रभावित तीन पेयजल स्कीमों में पानी की सप्लाई आरंभ कर दी गई है जिसमें बड़ा-चौड़ृ, सधरियां, अम्मण उठाउ पेयजल स्कीमें शामिल हैं जबकि अर्बन भोटा की स्कीम में शनिवार से पेयजल सप्लाई सुचारू हो जाएगी। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने शुक्रवार को जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन के तहत राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि आईपीएच विभाग के अधिकारियों को सभी स्कीमों को तुरंत प्रभाव से सुचारू बनाने के लिए कहा गया है तथा जिन क्षेत्रों में पेयजल स्कीमों के तहत पानी की सप्लाई नहीं हो रही है वहां पर सभी पारंपरिक जलस्रोतों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड्काव पंचायतों के माध्यम से करवाया जाए इसके अतिरिक्त स्कीमों के पावर हाउसिस, हैंडपंपों को हुए नुक्सान इत्यादि का शीघ्र एस्टीमेट तैयार किया जाए। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के तहत नगरोटा गाजियां, बधानी-चंबोह, उहल-कक्कड़, डुंज्गी-डोह-कंज्याण, कोट-चौरी संपर्क मार्ग की मरम्मत करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं तथा इसके अतिरिक्त झनिकर-छो, टिक्कर खतरियां-पंजालटा, हनोह-चंबोह से हथोड़, बगबाड़ा-दाड़ी, उहल-पन्याली इत्यादि मार्गों को भी यातायात के लिए सुचारू बनाने के लिए उपयुक्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं जबकि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बधानी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगवाड़ा, दाड़ी स्कूल, कंज्याण, चंबोह स्कूल में बारिश से हुए नुक्सान तथा रिपेयर के लिए शीघ्र एस्टीमेट तैयार करवाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि इन स्कूलों में शैक्षणिक कार्य सुचारू रूप से आरंभ हो सके। इससे पहले उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने दाड़ी तथा कंज्याण में बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुक्सान का जायजा लिया गया। इस दौरान बारिश से प्रभावितों को 75 हजार के करीब फौरी राहत भी स्वीकृत की गई। घराना गांव की संपर्क सडक़ की मरम्मत तथा भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में मनरेगा के तहत डंगे लगाने के दिशा निर्देश ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को दिए गए। उपायुक्त हमीरपुर रोहन चंद ठाकुर ने तहसीलदार टौणी देवी को निर्देश देते हुए कहा कि बारिश से क्षतिग्रस्त मकानों, पशुशालाओं की रिपोर्ट तैयार कर प्रभावितों को तत्काल प्रभाव से फौरी राहत उपलब्ध करवाएं ताकि लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला के भोरंज तथा टौणी देवी क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुक्सान भारी बारिश से हुआ है तथा इन क्षेत्रों में दूरदराज के गांवों से जुड़ी सडक़ों को तुरंत प्रभाव से दुरूस्त किया जा रहा है ताकि लोगों को आवाजाही में किसी तरह की दिक्कतें नहीं हों। इस अवसर पर एसडीएम हमीरपुर डा चांद प्रकाश, एसडीएम भोरंज बलवान चंद मंढोत्रा, जिला परिषद सदस्य प्रोमिला देवी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिमाचल के खिलाडिय़ों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया नाम: लखनपाल  
  • अंडर-19 खेलकूद में जाहू स्कूल का रहा दबदबा, सीपीएस ने विजेता खिलाडिय़ों को किया पुरस्कृत

himachal news
हमीरपुर 23 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। कुलेड़ा सीनियर सेंकेडरी स्कूल में आयोजित भोरंज विकास खंड की अंडर-19 स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं में जाहू स्कूल का दबदबा रहा है, जाहू सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने खो-खो में पहला तथा बैडमिंटन में दूसरा स्थान हासिल किया है जबकि वालीबाल में खरवाड़ ने पहला तथा लदरौर ने दूसरा स्थान हासिल किया इसी तरह से बैडमिंटन में भरेड़ी ने अपना वर्चस्व बरकरार रखते हुए प्रथम स्थान जबकि जाहू को दूसरा स्थान मिला है। खो-खो में जाहू स्कूल ने पहला तथा ताल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया है इसी तरह से कबड्डी में सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने पहला और तथा मैड़ ने दूसरा स्थान हासिल किया है। शनिवार को खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर मुख्यातिथि इंद्र दत्त लखनपाल ने खरवाड़ तथा लदरौर के बीच हुए फाइनल मुकाबले का लुत्फ भी उठाया तथा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि वर्तमान सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को आगे बढऩे के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प है। खेलें जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत जरूरी हैं, खेलों से अनुशासन, प्रतिस्पद्र्वा तथा संघर्ष में आगे बढऩे की सीख हमें मिलती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के खिलाड़ी अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी धाक जमा रहे हैं तथा खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने में स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं का अहम योगदान रहा है जो बच्चे स्कूल के समय से ही खेलों में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं, वे मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य अन्यों से बेहतर रहता है इसलिए सभी बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए विशेष कदम उठा रही है तथा राष्ट्र मंडल खेलों में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों के लिए नगद पुरस्कार का निर्णय भी लिया गया है इसी कड़ी पंद्रह अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने खिलाड़ी विकास ठाकुर को पदक जीतने पर हिमाचल सरकार की ओर से दस लाख की राशि भी प्रदान की गई है इसके अतिरिक्त खिलाडिय़ों को सरकारी नौकरी में तीन प्रतिशत का आरक्षण भी दिया जा रहा है ताकि खिलाड़ी आगे बढ़ सकेें। मुख्यातिथि ने स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर पांच हजार की राशि अपनी ऐच्छिक निधी से देने कीस्वीकृति भी प्रदान की गई। इससे पहले एडीपीओ सुनील कपिल ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में भोरंज विकास खंड के 14 स्कूलों के 195 विद्यार्थियों ने भाग लिया गया। इस अवसर पर सेवादल के समन्वयक सुरेंद्र अज्निहोत्री, सेवादल के प्रवक्ता नरेश लखनपाल, सेवादल के संयोजक डा ख्याली राम गर्ग, महासचिव कमल पठानिया, सेवादल संयोजक योगराज कालिया, रिटायर्ड एसडीओ डीएस जस्वाल, प्रधान निक्का राम, एडीपीओ सुनील कपिल, सुखराम, अरूण, प्रिंसिपल सुशील कुमार, पंचायत उपप्रधान पृथ्वी चंद सहित विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागी खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

24 अगस्त को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी: ई0 सोनी

हमीरपुर 23 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल लम्बलू ई0 सुभाष चंद सोनी ने जानकारी दी कि 220 केवी जालन्धर-हमीरपुर विद्युत लाईन की मुरम्मत का कार्य करने के कारण 24 अगस्त को 9 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति बंद होने  के कारण डिडवीं, एल डब्ल्यू एस एस डिडवीं, उझाण तथा पटेरा और जिन्दवीं क्षेत्र के तहत आने वाले उपभोक्ता प्रभावित होंगे। उन्होंने विद्युत प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 
            
आईसीेडीएस बैठक सम्पन

हमीरपुर 23 अगस्त (विजयेन्दर शर्मा)। समेकित बाल विकास सेवाओं के माध्यम से बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिये बाल विकास परियोजना अधिकारी नियमित रूप से आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करें ताकि कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों को स्वास्थ्य सुधार सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। यह बात एसडीएम चांद प्रकाश शर्मा ने  आज टोणी देवी में  आईसीडीएस की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने बताया कि बाल विकास परियोजना टोणी देवी के तहत 242 आंगनबाड़ी केन्द्र व 6 मिन्नी आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं जिनमें से 87 आंगनबाड़ी केन्द्र व 2 मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र सुजानपुर विधानसभा की 17 पंचायतों में 86 आंगनबाड़ी केन्द्र व 3 मिनी आंगनबाड़ी केनद्र भोरंज विधान सभा क्षेत्र की 17 पंचायतों में तथा 69 आंगनबाड़ी केन्द्र व 1 मिनी आंगनबाड़ी केनद्र हमीरपुर विधान सभा क्षेत्र की 12 पंचायतों में चलाए जा रहे हैं।  उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से 3740 बच्चों , 1057 माताओं तथा 724 किशोरियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में 6 माह से 3 वर्ष एवं 3 से 6 वर्ष के बच्चों , गर्भवती व धात्री माताओं व 11  से 18 वर्ष की किशोरियों को किशोरी शक्ति योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश के निर्देशानुसार गर्भवती महिलाओं , धात्री महिलाओं, 6 माह से 3 वर्ष के बच्चों व बीपीएल किशोरियों को टीएचआर (टेक होम राशन) के लाभान्वित किया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि अनोैपचारिक पूर्व शाला शिक्षा के तहत 3 से 6 वर्ष के बच्चों का खेल खेल में मानसिक शारीरिक, सामाजिक भावनात्मक भाषा का विकास किया जा रहा है ताकि स्कूल छोडऩे की प्रवृत्ति पर रोक लगाई जा सके ।  उन्होंने बताया कि बेटी है अनमोल योजना के तहत चालू वित्त बर्ष में 380 पात्र लाभार्थीयों पर 8 लाख 3 हजार एक सौ रूपए व्यय किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि टोणी देवी में 458 स्वयं सहायता समुह गठित किए गए हैं तथा 201 स्वयं सहायता समूहों का बैंकों से जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि इन्दिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और धात्री महिलाओं तथा उनके नवजात बच्चों का स्वास्थ्य पोषण कर सुधार लाना है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये महिला को आंगनवाड़ी केन्द्र या स्वास्थ्य केन्द्र में अपना नाम पंजीकृत करवाना अनिवार्य है।  उन्होंने बताया कि योजना के तहत 19 वर्ष या इससे अधिक आयु की महिलाओं को  मॉं एवं बच्चे के स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी निर्धारित शर्ते पूरी करने पर 6000 रूपये की प्रोत्साहन राशि दो किश्तों में प्रदान की जाती है। बैठक में खंड स्तर के समस्त अधिकारी उपस्थित थे

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 अगस्त)

$
0
0
खण्ड स्तरीय सुलह अधिकारियों की समिति गठित 

vidisha news
माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम के क्रियान्वयन एवं निगरानी के लिए वर्ष 2014-15 हेतु छह माह के लिए खण्ड स्तरीय सुलह अधिकारियों की समिति का गठन कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा किया गया है। प्रत्येक खण्ड स्तरीय सुलह अधिकारियों की समिति की अध्यक्षता स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करेंगे। इसके अलावा तीन-तीन एडवोकेट को भी प्रत्येक समिति में शामिल किया गया है। विदिशा उपखण्ड के लिए गठित सुलह अधिकारियों की समिति में एडवोकेट श्री निरंजन सिंह लोधी, श्री संजय प्रधान और सीमा सोलंकी को सदस्य बनाया गया है। इसी प्रकार बासौदा उपखण्ड हेतु सदस्य श्री ताराचंद भावसार, श्री सुभाष चंद्र ताम्रकार और श्री मुकेश रघुवंशी को शामिल किया गया है। ग्यारसपुर उपखण्ड की समिति में श्री पुरूषोत्तम कुशवाह, श्री मुकेश सोनी और श्री राजीव कुमार जैन सदस्य होंगे। नटेरन उपखण्ड की समिति में श्री लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, श्री हरगोविन्द धाकड़ और हुकुम चंद्र भावसार, कुरवाई उपखण्ड समिति में श्री नासिर अली, श्री राजेन्द्र कुमार सोनी, श्री कमल पटेल को तथा सिरोंज उपखण्ड समिति में श्री रमेश गर्ग, श्री अशोक रावल, श्री उमेश वाली को और लटेरी उपखण्ड सुलह अधिकारियों की समिति मंे सदस्य श्री कृष्णमोहन पाराशर, श्री सबीर अली खाॅन के अलावा सहायक विस्तार अधिकारी श्री डीपी कटारिया को सदस्य बनाया गया है।

नगद इनाम की घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने थाना शमशाबाद के दो एवं थाना विदिशा कोतवाली में दर्ज प्रकरण के फरार आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए नगद इनाम देने की घोषणा की है। थाना शमशाबाद के दर्ज दो अपराधिक प्रकरण के फरार आरोपियों की सूचना देने वालो के लिए क्रमशः दो-दो हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा की गई है जिसमें अपराध क्रमांक 02/14 के फरार आरोपी सत्यम शर्मा पुत्र भगवान स्वरूप शर्मा और सुनील यादव पुत्र रघुवीर यादव निवासीगण ग्राम धोबीखेड़ा खजूरी की और अपराध क्रमांक 116/14 के फरार आरोपी वीरेन्द्र उर्फ वीरेन पुत्र रामसिंह गुर्जर ग्राम सिरसी मूढ़रा के और विदिशा कोतवाली थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 493/05 के फरार आरोपी राजू पोचैया पुत्र पोचैया निवासी मानगिड़ी पल्ली जिला बारंगल आंध्रप्रदेश की सूचना देने एवं गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए ढाई हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। 

सड़क दुर्घटना के तीन प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी 

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने सड़क दुर्घटना में मृृतकों के निकटतम परिजनों को सामाजिक सुरक्षा और कल्याण मद से क्रमशः दस-दस हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी कर दी है। जारी आदेश में उल्लेख है कि जिला रायसेन तहसील गैरतगंज के ग्राम बेलना निवासी लालचंद की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती जानकी बाई को और भोपाल के चैपडाकला रामनगर निवासी श्री सूरज सोलंकी की मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस श्री अशोक सोलंकी पुत्र श्री रामचन्द्र सोलंकी को आर्थिक मदद जारी की गई है। 

तहसीलदारो को राशि पुर्नवंटित

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने तहसीलो में लंबित प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों में संबंधितों को त्वरित आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने के उद्धेश्य से तहसीलदारों को राशि पुर्नवंटित करने के आदेश जारी कर दिए है। उनके द्वारा संबंधितों को निर्देश दिए गए है कि कोषालयों से राशि शीघ्र आहरण कर पीडि़तों को उपलब्ध कराई जाए और की गई कार्यावाही से जिला कार्यालय को भी अवगत कराया जाए। विदिशा तहसीलदार को एक लाख 13 हजार 950 रूपए, बासौदा तहसीलदार को 54 हजार रूपए, कुरवाई तहसीलदार को दो लाख 70 हजार रूपए, शमशाबाद तहसीलदार को पचास हजार रूपए, गुलाबगंज तहसीलदार को डेढ हजार रूपए और सिरोंज तहसीलदार को 23 हजार 250 रूपए की राशि पुर्नवंटित की गई है। 

मतदाता एवं सहायता शिविर सम्पन्न, 29 नए मतदाताओं के नाम जुडेंगे

विदिशा विधानसभा के मतदाताओं के लिए सहायता शिविर शनिवार को शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा मंें आयोजित किया गया था। उक्त शिविर में 29 नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए फार्म-6 प्राप्त हुए है वही 80 फार्म मतदाता सूची में संशोधन संबंधी के और 16 फार्म डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र प्रदाय करने के प्राप्त हुए है। तहसीलदार श्री रविशंकर राय ने बताया है कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार विदिशा तहसील कार्यालय की ऊपरी मंजिल पर स्थित मतदाता सहायता केन्द्र पर मतदाताओं के परिचय पत्र बनाने का कार्य सतत जारी है। उक्त केन्द्र पर नए एवं डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र बनाने की कार्यवाही के अलावा कार्डो में सुधार संशोधन संबंधी कार्य और कलर लेमीनेटड मतदाता परिचय पत्र हेतु मतदाता अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (23 अगस्त)

$
0
0
मध्यमा की परीक्षा एक सितम्बर से होगी

sidhi map
सीधी 23 अगस्त 2014      जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.तिवारी ने बताया कि संस्कृत बोर्ड की पूर्व मध्यमा द्वितीय खण्ड (कक्षा 10) एवं उत्तर मध्यमा द्वितीय खण्ड (कक्षा 12 वीं) की मुख्य परीक्षा 24 अगस्त से 31 अगस्त तक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी में आयोजित होगी। इस प्रकार पूर्व मध्यमा द्वितीय खण्ड (कक्षा 10) एवं उत्तर मध्यमा द्वितीय खण्ड (कक्षा 12 वीं) की परीक्षा एवं गृह परीक्षा पूर्व मध्यमा प्रथम खण्ड (कक्षा 9), उत्तर मध्यमा प्रथम खण्ड (कक्षा 11) की परीक्षा शा0उ0मा0वि0क्र-2 सीधी में एक सितम्बर 2014 से आयोजित होंगी। इन परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं संबंधित विद्यालय के प्राचार्य शा0उ0मा0वि0क्र-2 सीधी से संस्कृत प्रकोष्ट प्रभारी के माध्यम से प्राप्त करना सुनिश्चित करें। 

आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

सीधी 23 अगस्त 2014      उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास/सिहावल श्री शैलेन्द्र सिंह द्वारा आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जारी आदेशानुसार तहसीलदार बहरी के प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम लोहरा निवासी सत्यपाल आत्मज हिन्दू साकेत की मृत्यु जहरीले कीड़े (सर्पदंश) के काटने से होने पर मृतक की वारिस पत्नी मीना साकेेत को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार तहसीलदार गोपद बनास के प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम पिपरोहर निवासी रामबाई पति इन्द्रपाल सिंह की मृत्यु जहरीला कीड़ा (सर्पदंश) के काटने से होने से मृतक के वारिस को 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। 

जागरूकता एवं शिक्षा विषय पर कार्यक्रम आयोजित

सीधी 23 अगस्त 2014      नेहरू युवा केन्द्र सीधी द्वारा विकासखण्ड रामपुर नैकिन के ग्राम उमरिया में विगत दिवस जागरूकता एवं शिक्षा विषय पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र सिंह बघेल समन्वय कृषि विज्ञान केन्द्र सीधी द्वारा उपस्थित युवाओं व ग्रामीणों को कृषि कार्यों मंे किए जा रहे नवाचार के बारे में बताया गया। साथ ही पर्यावरण को बनाए रखने के लिए फलदार एवं अन्य पौधों को लगाए जाने पर बल दिया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जागरूकता एवं शिक्षा कौंशल विकास, महिला सशक्तिकरण, गरीबी उन्मूलन, दहेज, मद्यपान, नशाखोरी, बाल-विवाह के संबंध में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। 

कृषि स्थाई समिति की बैठक 29 अगस्त को

सीधी 23 अगस्त 2014      अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति की अध्यक्षता में कृषि स्थाई समिति की बैठक 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत के सभागार में आयोजित की गई है। बैठक में कृषि विकास की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कृषकों, फार्म फील्ड स्कूल प्रशिक्षण, भूमि संरक्षण, धान बीज, उद्यान, पशु चिकित्सा, किसान क्रेडिटकार्ड, राजीव गांधी विद्युतीकरण तथा राजस्व एवं डी.पी.आई.पी. द्वारा संचालित योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। 

कारण बताओ सूचना-पत्र जारी

सीधी 23 अगस्त 2014      कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले द्वारा पुलिस थाना कुसमी के थाना प्रभारी को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के आधार पर कारण बताओ सूचना-पत्र (स्मरण-पत्र) जारी किया गया है। इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पदाविहित अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी तथा विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसमी, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर नैकिन डाॅ0 सदीप भगत, पुलिस थाना मझौली के थाना प्रभारी तथा कनिष्ठ यंत्री विद्युत वितरण केन्द्र मझौली श्री सिंगेश्वर सिंह को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों के आधार पर कारण बताओ सूचना-पत्र (स्मरण-पत्र) जारी किया गया है। साथ ही स्पष्ट किया गया है कि नोटिस का जबाव सात दिवस के अन्दर प्रस्तुत करें अन्यथा दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। 

निःशक्त परीक्षण एवं श्रवण यंत्र वितरण शिविरों का आयोजन 16 सितम्बर से 

सीधी 23 अगस्त 2014      कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले की पहल पर श्रवण बाधित निःशक्त जनों के परीक्षण एवं श्रवण यंत्र वितरण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ये शिविर जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में 16 सितम्बर 2014, जिला चिकित्सालय सीधी में 17 सितम्बर 2014, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भुइमाड़ में 18 सितम्बर 2014 तथा ग्राम पंचायत ताला में 19 सितम्बर 2014 को आयोजित किए जाएंगे। शिविरों की व्यवस्था हेतु संबंधित विभागों को दायित्व सौंपे गए हैं। हितग्राहियों को संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा जारी वार्षिक आय प्रमाण-पत्र एवं फोटो लाना अनिवार्य होगा।

वनाधिकार हेतु लगेंगे विशेष शिविर

सीधी 23 अगस्त 2014      शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिले में वनाधिकार के पट्टों के निराकरण हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आगामी माह में लगने वाले इन शिविरों में हितग्राहियों को दावा फार्म निःशुल्क वितरण किए जाकर दावे प्राप्त कर पात्र हितग्राहियों को व्यक्तिगत एवं सामुदायिक दावों का निराकरण किया जाएगा। दावे फार्म जनपद पंचायत कार्यालयों में उपलब्ध हैं तथा गत 15 अगस्त की विशेष ग्रामसभा में भी दावे फार्मों का वितरण किया गया है। यदि किसी हितग्राही को इस संबंध में कोई कठिनाई हो तो वे अपनी ग्राम पंचायत सचिव से संपर्क कर सकते हैं। 

संविदा मलेरिया वर्करों को अटैचमेंट से मुक्त रखने संबंधी निर्देश

सीधी 23 अगस्त 2014      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 के.के.शुक्ला द्वारा जिले के समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि  वे अपने कार्यालयों में किसी भी संविदा मलेरिया कार्यकर्ता को अटैचमेंट न करें एवं अटैच संविदा मलेरिया कार्यकर्ताओं को उनकी पदस्थापना हेतु तत्काल मुक्त करें। साथ ही मुख्यालय में निवास कर स्वास्थ्य कार्यक्रम संबंधी कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि संविदा मलेरिया कार्यकर्ता द्वारा अपने निर्धारित पदस्थापना स्थल में निवास कर कार्य करना नहीं पाया गया तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। 

स्वीप प्लान अंतर्गत शिविरों का होगा आयोजन

सीधी 23 अगस्त 2014      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदाता सूची में नाम जोड़ने की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा तथा निर्वाचक सहभागिता योजना (स्वीप प्लान) के अंतर्गत माह सितम्बर तथा अक्टूबर में विशेष मतदाता शिविरों का आयोजन तहसील स्तर पर किया जाएगा। ये शिविर तहसील सिहावल में 2 सितम्बर 2014 को शासकीय महाविद्यालय सिहावल, 8 सितम्बर को शा0.कालेज बहरी तथा 9 अक्टूबर को जिला मुख्यालय सिहावल में आयोजित होंगे। शिविरों में सभी बी.एल.ओ. उपस्थित रहकर निर्देशानुसार मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम दर्ज कराएंगे।   

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (23 अगस्त)

$
0
0
दुर्घटना में घायलों को राहत राशि मंजूर

पन्ना 23 अगस्त 14/शाहनगर तहसील मुख्यालय के समीप हुई वाहन दुर्घटना में कई व्यक्ति हताहत हुए। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने दुर्घटना में मृतकों को 10-10 हजार रूपये तथा घायलों को 5-5 हजार रूपये की सहायता राशि मंजूर की है। दुर्घटना में घायल 12 व्यक्तियों को 5-5 हजार रूपये की सहायता राशि मंजूर की गई है। यह राशि एसडीएम शाहनगर के जांच प्रतिवेदन के अनुसार मंजूर की गई है। कलेक्टर ने दुर्घटना पीडित कैलाश चैधरी निवासी खमतरा, रामचरण चैधरी निवासी लुधगवां, नत्थू चैधरी निवासी सुडौर, मनोज चैधरी देवरी, धन्नू चैधरी बडेरा, घस्सू चैधरी देवरी तथा छुटकारी चैधरी देवरी को राहत राशि मंजूर की है। इसी तरह रामचरण चैधरी देवरी, बबलू चैधरी ताला, किस्सू चैधरी देवरी, चैनू चैधरी रगौली तथा दन्नू चैधरी रगौली को 5-5 हजार रूपये की राहत राशि मंजूर की है। कलेक्टर ने तहसीलदार शाहनगर को स्वीकृत राशि के तत्काल वितरण के निर्देश दिए हैं। 

अब सीमांकन होगा ईटीएस मशीन से-प्रशिक्षण एक सितंबर से

पन्ना 23 अगस्त 14/भूमि के सीमांकन तथा सर्वेक्षण के लिए अब आधुनिक ईटीएस मशीनों का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए जिले की सभी तहसीलों को राजस्व निरीक्षकों तथा पटवारियों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कलेक्टर कार्यालय के भू अभिलेख कक्ष में एक सितंबर से 20 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि अजयगढ तहसील के लिए प्रशिक्षण चार चक्रों में एक से चार सितंबर, 5 से 8 सितंबर, 9 से 12 सितंबर तथा 13 से 16 सितंबर तक दिया जाएगा। प्रशिक्षण पटवारी अमित जडिया द्वारा दिया जाएगा। तहसील पन्ना के पटवारी तथा राजस्व निरीक्षकों को एक से चार सितंबर, 5 से 8 सितंबर, 9 से 12 सितंबर तथा 13 से 16 सितंबर तक दिया जाएगा। प्रशिक्षण पटवारी कुलदीप गुप्ता द्वारा दिया जाएगा। तहसील देवेन्द्रनगर के लिए एक से चार सितंबर, 5 से 8 सितंबर, 9 से 12 सितंबर तथा 13 से 16 सितंबर तक दिया जाएगा। प्रशिक्षण पटवारी कुलदीप गुप्ता द्वारा दिया जाएगा। तहसील गुनौर के लिए एक से चार सितंबर, 5 से 8 सितंबर, 9 से 12 सितंबर, 13 से 16 सितंबर तथा 17 से 20 सितंबर तक दिया जाएगा। प्रशिक्षण पटवारी बृजेश पटेल द्वारा दिया जाएगा। तहसील अमानगंज के लिए पटवारी बृजेश पटेल द्वारा एक से चार सितंबर, 5 से 8 सितंबर, 9 से 12 सितंबर तथा 13 से 16 सितंबर तक दिया जाएगा। तहसील पवई के लिए पटवारी राजाराम प्रजापति तथा जोगेन्द्र मिश्रा द्वारा एक से चार सितंबर, 5 से 8 सितंबर, 9 से 12 सितंबर, 13 से 16 सितंबर, 17 से 20 सितंबर तथा 20 से 23 सितंबर तक दिया जाएगा। तहसील शाहनगर के कर्मचारियों को पटवारी पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा एक से चार सितंबर, 5 से 8 सितंबर, 9 से 12 सितंबर, 13 से 16 सितंबर तथा 17 से 20 सितंबर तक दिया जाएगा। तहसील रैपुरा के लिए पटवारी पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा एक से चार सितंबर, 5 से 8 सितंबर, 9 से 12 सितंबर, 13 से 16 सितंबर तथा 17 से 20 सितंबर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। अपर कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को निर्धारित समय सारणी के अनुसार राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित कराने के निर्देश दिए हैं। 

मतदाता सूची में शामिल करें हर पात्र मतदाता का नाम-श्री खरे

panna news
पन्ना 23 अगस्त 14/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची निर्माण कार्य की निगरानी के लिए श्री शैलेन्द्र खरे को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री खरे ने विकासखण्ड शाहनगर तथा पवई का भ्रमण करके मतदाता सूची निर्माण का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतदाता सूची का निर्माण सावधानी से करें। आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतदाता सूची का समयवद्ध निर्माण करें। इसमें प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम अनिवार्य रूप से शामिल करें। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी वार्डो का सत्यापन अनिवार्य रूप से करें। पे्रक्षक श्री खरे ने कहा कि मतदाता सूची तैयार करने के लिए तैनात अधिकारियों  और कर्मचारियों को गहन प्रशिक्षण दें। प्रशिक्षण देते समय मतदाता सूची निर्माण की पूरी प्रक्रिया तथा सावधानियां बताए। गत लोक सभा चुनाव में उपयोग की गई विधान सभावार मतदाता सूचियों को आगामी स्थानीय चुनाव में आधार बनाया गया है। इसमें पंचायतों का चिन्हांकन लाल स्याही तथा वार्डो का चिन्हांकन नीली स्याही से करें। आधार पत्रक में वांछित जानकारी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। नगरीय निकार्यो के लिए फोटायुक्त मतदाता सूची का प्रारभिंक प्रकाशन 29 अगस्त को कराएं। इसी दिन से सूची के संबंध में दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करें। प्रेक्षक के भ्रमण के समय एसडीएम शाहनगर एन.के. बीरवाल, एसडीएम पवई एम.एस. मरावी, तहसीलदार शाहनगर आर.पी. तिवारी, शाहनगर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.जी. वर्मा तथा पवई जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अवधेश सिंह एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण प्रमोद पाठक उपस्थित रहे। 

सेवारत कृषि अधिकारियों की मौसम आधारित प्रषिक्षण सम्पन्न

पन्ना 23 अगस्त 14/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना के संस्था प्रमुख डाॅ. बी.एस. किरार के दिषा निर्देषन में केन्द्र के वैज्ञानिक डाॅ. राजीव सिंह एवं डाॅ. रीतेष जायसवाल द्वारा पवई विकासखण्ड अंतर्गत कार्यरत सेवारत कृषि अधिकारियों को वर्तमान मौसम आधारित खरीफ फसल हेतु प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, विकासखण्ड पवई, श्री आर. के. मौर्या भी उपस्थित थे। डाॅ. राजीव सिंह ने सोयाबीन, धान, तिल, उड़द एवं मूंग फसलों में खरपतवार नियंत्रण हेतु निदानाषक दवाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त उन्होंने गाजर घास के नियंत्रण हेतु सलाह दिया कि इस घास के फूल अवस्था में आने के पूर्व ही खेत की जुताई कर मिट्टी में दबा देवे या फूल आने के पूर्व ही ग्लाइफोसेट नाम के दवा (5 मि.ली. प्रति लीटर पानी) का घोल बनाकर केवल गाजर घास वाले स्थान पर छिड़काव करे। यदि फसलों के बीच में गाजर घास की समस्या हो तो मेट्रीव्यूजीन दवा (3 ग्राम प्रति लीटर पानी) का इस्तेमाल करे। डाॅ. रीतेष जायसवाल ने धान फसल मे ब्लास्ट रोग हेतु ट्राइसाइक्लाजोल दवा (1 गाम प्रति लीटर पानी), जीवाणु झुलसा रोग हेतु स्टेªप्टोसाइक्लिन दवा (2.5 ग्राम प्रति 10 लीटर पानी) तथा कंडवा रोग हेतु कापर आक्सीक्लोराइड दवा (3 ग्राम प्रति लीटर पानी) का छिड़काव करने की सलाह दी। उन्होंने सोयाबीन फसल मे पीला रोग से बचाव हेतु सर्वप्रथम रोग ग्रसित पौधें को उखाड़कर नष्ट कर देने तथा इसके उपरांत थायोमेथाक्जाम दवा (40 ग्राम प्रति एकड़) का छिड़काव 15 दिन के अंतराल पर दो बार करने की सलाह दी। इसके अतिरिक्त सोयाबीन फसल मे कीड़ो की नियंत्रण हेतु प्रोफेनोफाॅस$साइपरमेथ्रिन (300 मि.ली. प्रति एकड़) एवं तिल फसल मे झुलसा रोग नियंत्रण हेतु काॅपर आक्सीक्लोराइड दवा (3 ग्राम प्रति लीटर पानी) का छिड़काव करने की सलाह दिया।

नजूल शाखा का प्रभार श्री ओहरी को

पन्ना 23 अगस्त 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने प्रशासनिक कार्य सुधार को ध्यान में रखते हुए राजस्व अधिकारियों के कार्य विभाजन में आंशिक परिवर्तन किया है। नजूल शाखा का प्रभार अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे के स्थान पर एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी को दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। 

लेखन सामग्री की दरें निर्धारित

पन्ना 23 अगस्त 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने 2014-15 के लिए लेखन सामग्री की दरें निर्धारित कर दी है। उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा है कि निर्धारित की गई दरों के अनुसार ही लेखन सामग्री क्रय करें इसमें कार्यालय के उपयोग हेतु आवश्यक 160 सामग्रियों की दरें निर्धारित की गई है। निर्धारित दर से अधिक दर से देयकों का भुगतान न करें। लेखन सामग्री निर्धारित दर से किसी भी फर्म से क्रय की जा सकती है। 

दो अधीक्षकों को नोटिस

पन्ना 23 अगस्त 14/गत दिवस जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण साबित खान ने अनुसूचित जाति कन्या आश्रम गुनौर तथा ककरहटी का निरीक्षण किया। कन्या आश्रम गुनौर में निरीक्षण के दौरान अधीक्षक श्रीमती मीना बागरी अनुपस्थित पायी गई। आश्रम में केवल 15 छात्राएं उपस्थित पाई गई। इसी तरह अनुसूचित जाति कन्या आश्रम ककरहटी में निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधीक्षक श्रीमती फूला बाई अनुपस्थित पायी गई। आश्रम में भोजन व्यवस्था भी उचित नही पायी गई। आश्रम की छात्राओं को गणवेश अब तक प्रदान नही किया गया है। जिला संयोजक ने दोनों को लापरवाह अधीक्षकों को मध्य प्रदेश सिविल सेवा आरचण नियम 1965 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का सात दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

मतदाता सूची में दावे आपत्ति 29 से

पन्ना 23 अगस्त 14/नगरीय निकायों के आम चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार की जा रही है। मतदाता सूची की प्रारूप प्रतियां मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई है। सूची का जिला निर्वाचन कार्यालय तथा निर्धारित मतदान केन्द्रों में प्रारूप प्रकाशन 29 अगस्त को किया जाएगा। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन अशोक ओहरी ने बताया कि 29 अगस्त से ही मतदाता सूची के संबंध में दावे आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती है। इनके निराकरण के बाद मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने सभी एसडीएम तथा तहसीलदारों को मतदाता सूची के प्रारूप के समय में प्रकाशन के निर्देश दिए हैं। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (23 अगस्त)

$
0
0
बिजावर विकासखण्ड के 9 आंगनबाडी केन्द्रों में बंद मिले ताले

छतरपुर/23 अगस्त/ जिले के बिजावर विकासखण्ड के अन्तर्गत परियोजना अधिकारी श्री राजकुमार बागरी ने आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया गया, जिसके अन्तर्गत 9 आंगनबाडी केन्द्रों में ताले बंद पाये गये एवं कुछ आंगनबाडी केन्द्रों में सांझा चूल्हा के अन्तर्गत पाये जाने वाले पोषण आहार के वितरण में अनियमितता देखी गयी। इन आंगनबाडी केन्द्रों की कार्यकर्ताआंे को सांझा चूल्हा के समूहों एवं सेक्टर सुपरवाइजरों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये। बंद मिले आंगनबाड़ी केन्द्रों में बहारगंज, नंदगायबट्टन आॅगनबाडी केन्द्र क्र 1 एवं 2, लखनवां आॅगनबाडी केन्द्र क्र 38,39,40 एवं 47, जखरौन खुर्द तथा नई बखरन आंगनबाडी केन्द्र शामिल हैॅ। इनके आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं प्र्यवेक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं। इसके अलावा कसार आंगनबाडी केन्द्र में सांझा चूल्हा के अन्तर्गत  पोषण आहार  वितरण में अनियमितता पाई गयी। जिस पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जायेगी।                                   

निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस

छतरपुर/23 अगस्त/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने स्थानीय निर्वाचन के कार्य में लापरवाही बरतने पर 3 पंचायत इन्स्पेक्टर एवं सीईओ जनपद पंचायत बारीगढ़ श्री अशोक चतुर्वेदी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।  पंचायत इन्स्पेक्टर के अंतर्गत श्री आरबी नायक जनपद पंचायत बारीगढ़, श्री रमेश निगम, जनपद पंचायत लवकुशनगर एवं श्री संतोष असाटी, जनपद पंचायत बक्सवाहा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि कार्य का निरीक्षण करने पर पाया गया है कि स्थानीय निर्वाचन के लिये तैयार किये गये आधार पत्रकों में काफी त्रुटियां हैं। उक्त कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के अंतर्गत प्रतिकूल कदाचरण की श्रेणी में है। अतः उक्त शासकीय सेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर निर्देशित किया गया है कि  क्यों न आपकी दो वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकने की लघु शास्ति से दण्डित किया जाये। स्पष्टीकरण 3 दिवस में प्राप्त न होने की दशा में आपके विरूद एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।

इन्फेंट्री बटालियन में भर्ती होगी

छतरपुर/23 अगस्त/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा नवयुवकों को जानकारी दी गई  है कि 108 इन्फेंट्री बटालियन में विभिन्न पदों की 1 सितम्बर 2014 को प्रातः 6 बजे से बीरपुर स्टेडियम एवं देहरादून उत्तराखण्ड में भर्ती का आयोजन किया गया है। इच्छुक व पात्रता रखने वाले नवयुवक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छतरपुर में सम्पर्क कर सकते हैं।

स्टैण्डिंग समिति की बैठक 25 को

छतरपुर/23 अगस्त/राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकायों के आम निर्वाचन-2014 हेतु गठित की गई जिला स्तरीय स्टैण्डिंग समिति की द्वितीय बैठक का आयोजन 25 अगस्त को सायं 4 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया है। स्टैण्डिंग समिति की बैठक में शामिल होने के लिये समिति के सदस्यों सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की गई है।       

विशेष मतदाता शिविरों के आयोजन का संशोधित कार्यक्रम जारी 

छतरपुर/23 अगस्त/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता सुविधा तथा निर्वाचक सहभागिता योजना ;स्वीप प्लानद्ध के अंतर्गत जिले में विशेष मतदाता शिविरों के आयोजन की तिथियां निर्धारित की गईं थीं। अब इन शिविरों के आयोजन तिथियों में परिवर्तन किया जाकर विधानसभावार शिविर हेतु नवीन कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके तहत इन विशेष मतदाता शिविरों का आयोजन 25 अगस्त को शासकीय चिकित्सालय बिजावर, 26 अगस्त को शासकीय चिकित्सालय बड़ामलहरा, 27 अगस्त को शासकीय चिकित्सालय बक्स्वाहा, 28 अगस्त को शासकीय चिकित्सालय चंदला एवं 29 अगस्त को शासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर में शिविर आयोजित किये जायेंगे। सितम्बर माह के दौरान कुल 12 विशेष मतदाता शिविरों का आयोजन होगा। जिसके तहत 1 सितम्बर को डाकघर बड़ामलहरा में, 2 सितम्बर को शासकीय चिकित्सालय घुवारा में, 6 सितम्बर को शासकीय चिकित्सालय महाराजपुर में, 9 सितम्बर को शासकीय महाविद्यालय महाराजपुर में, 10 सितम्बर को पोस्ट आॅफिस बक्स्वाहा में, 11 सितम्बर को शासकीय महाविद्यालय चंदला में, 12 सितम्बर को नगर पंचायत घुवारा में, 25 सितम्बर को विकासखण्ड कार्यालय राजनगर में, 26 सितम्बर को शासकीय चिकित्सालय नौगांव में, 27 सितम्बर को शासकीय महाविद्यालय लवकुशनगर में, 29 सितम्बर को नगर पंचायत बारीगढ़ में एवं 30 सितम्बर को जिला चिकित्सालय छतरपुर में मतदाताओं हेतु विशेष मतदाता शिविर आयोजित किये जायेंगे। इसी तरह अक्टूबर माह के दौरान 1 अक्टूबर को स्टेट बैंक बिजावर में, 16 अक्टूबर को तहसील कार्यालय महाराजपुर में, 17 अक्टूबर को शासकीय महाविद्यालय राजनगर में, 20 अक्टूबर को तहसील कार्यालय चंदला में, 21 अक्टूबर को तहसील कार्यालय घुवारा में, 22 अक्टूबर को विकासखण्ड कार्यालय नौगांव में, 24 अक्टूबर को विकासखण्ड कार्यालय लवकुशनगर में, 25 अक्टूबर को विकासखण्ड कार्यालय बारीगढ़ में, 27 अक्टूबर को विकासखण्ड कार्यालय बिजावर, 28 अक्टूबर को विकासखण्ड कार्यालय बड़ामलहरा में, 29 अक्टूबर को विकासखण्ड कार्यालय छतरपुर में तथा 30 अक्टूबर को बक्स्वाहा के विकासखण्ड कार्यालय में इन विशेष मतदाता शिविरों का आयोजन होगा। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने संबंधित अधिकारियों को शिविरों की तिथियों का प्रचार प्रसार कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

आरोपी को छ: माह की कठोर कैद के साथ जुर्माना
छतरपुर। न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रदीप दुबे की अदालत ने रात्रि में घर मेें घुसने पर आरोपी को दोषी करार देकर छ: माह की कठोर कैद के साथ एक हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि थाना महाराजपुर क्षेत्र अंतर्गत  स्थित ग्राम नाथपुर निवासी राकेश पुत्र करोड़ा विश्वकर्मा पर आरोप था कि फरियादी राजाराम पटेल  दिनांक 5-6 जून 2012 दरम्यानी रात को अपने घर की छत पर अपने परिवार के साथ सो रहा था। रात साढ़े 12 बजे राजाराम को घर में किसी के घुसने की आहट सुनाई पड़ी। उसने जाकर देखा तो गांव का राकेश विश्वकर्मा घर के अंदर से भाग रहा था। थाना महाराजपुर द्वारा मामला दर्ज किया गया। निरीक्षक एमए कुरैशी, प्रधान आरक्षक भगवान सिंह ने विवेचना उपरांत मामला अदालत के सुपुर्द कर दिया। न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रदीप दुबे की अदालत ने आरोपी राकेश को रात में घर में घुसने के आरोप का दोषी करार देकर आईपीसी की धारा 457 के तहत छ: माह की कठोर कैद के साथ एक हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई। जुर्माने की राशि अदा न करने पर तीन माह का साधारण कारावास भुगताया जावेगा।

प्रदेश हेडलाइन्स के ब्यूरो चीफ बने - विनोद मिश्रा 

chhatarpur news
प्रदेष हेडलाइन्स जो कि छतरपुर जिले से म0प्र0 एवं उ0प्र0 में प्रसारित सप्ताहिक समाचार पत्र है के सम्पादक नीलेष दुबे द्वारा मधुर मिश्रा (एडवोकेट) की अनुषंसा पर विनोद मिश्रा को ब्यूरों चीफ पद पर नियुक्त किया गया हैं। विनोद मिश्रा जो कि विगत 4 वर्षों से पेप्टेक सिटी न्यूज चेैनल में रिपोर्टर एवं प्रोग्रामर ’’मुद्दे की बात’’ एवं ’’रोजगार समाचार’’ के प्रोग्राम देते आ रहे हैं उनके पत्रकारिता के अनुभव को देखते हुए आज इन्हंे प्रदेष हेडलाइन्स का ब्यूरों चीफ नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर विनय चैरसिया, दुर्गेष खरें,सुषील दुबे , नवीन चंदेरिया, मनोज सोनी अंकुर यादव, षिवेन्द्र, लोकेष, राकेष रिछारिया, नरेन्द्र सिंह परमार, कमलेष घोष, सुनील उपाध्यय, जे.के. आषू, मनीष खरे,, सचिन अग्रवाल, अजय यादव, संजय खरे,पवन राजावत,रवि गुप्ता, सुबोध त्रिपाठी, सोनू तिवारी, संदीप सोनी, आषुतोष, विनोद पटेल, अषीष उपाध्यय, अतुल राय, सोनू सोनी, मुरसलीन, वसीम, ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है एवं  समस्त इलेक्ट्राॅनिक एवं प्रिन्ट मीडिया द्वारा विनोद मिश्रा को इस उपलब्धि पर बंधाई दी गई है।
     

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (23 अगस्त)

$
0
0
सर्पदंश से मृत दो व्यक्तियों के वारिसों को 50-50 हजार रु. की सहायता मंजूर
बैहर तहसील के दो व्यक्तियों की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने के कारण बैहर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री डी.एस. परस्ते ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत उनके वारिसों को 50-50 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की है। बैहर तहसील के ग्राम  गोहारा की निवासी श्रीमती उमा बोपचे की 04 जुलाई 2014 को सांप के काटने से मृत्यु हो जाने के कारण उसके वारिस पति भोजकुमार को 50 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। इसी प्रकार ग्राम भुर्रूक के निवासी रूपलाल की सर्पदंश से मृत्यु हो जाने के कारण उसकी वारिस पत्नी श्रीमती निर्मला बाई को 50 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। बैहर के तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि वे शीघ्र राशि का आहरण कर भोजकुमार एवं निर्मला बाई को सहायता राशि प्रदान करें। 

खेल दिवस पर 29 अगस्त को खिलाड़ियों का सम्मान कार्यक्रम
29 अगस्त 2014 खेल दिवस के उपलक्ष्य में गत वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग बालाघाट तथा मुलना खेल परिसर समिति बालाघाट द्वारा सम्मानित किया जाना है। इसके लिए गत वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों से कहा गया है कि वे अपना आवेदन पत्र सत्यापित प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ दिनांक 27 अगस्त 2014 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण बालाघाट में जमा करा दें। इस कार्यक्रम में ऐसी खेल संस्था जिसने जिला स्तर या इससे उच्च स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया हो, को भी सम्मानित किया जावेगा ।

9 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश, पाठयक्रम एवं शाला व्यवस्था की जांच में मिली थी लापरवाही
शासन द्वारा वर्ष 2014-15 को शिक्षा गुणवत्ता वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत शालाओं में शिक्षकों द्वारा पढ़ाये गये पाठयक्रम एवं शाला की व्यवस्था की जांच विशेष टीम द्वारा 6 अगस्त को की गई है। इस जांच के दौरान 9 शिक्षकों का कार्य संतोषजनक नहीं पाये जाने एवं कार्य के प्रति लापरवाही पाये जाने पर उनका एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिये गये है। सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री विनय रहांगडाले ने बताया कि 6 अगस्त 2014 को जिला स्तरीय टीम द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं की शालेय शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शाला व्यवस्था का निरीक्षण/अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य के प्रति लापरवाही बरते जाने के कारण माध्यमिक शाला लांजी की अध्यापक श्रभ्मती चित्ररेखा एड़े, प्राथमिक शाला बालक मोहझरी की प्रधान पाठक श्रीमती अनिता बेदरे, माध्यमिक शाला मोहझरी के प्रधान पाठक श्री एम.एल. राणा, मा.शा. उमरी के प्रधान पाठक श्री के. एल. चौधरी,  प्राथमिक शाला उमरी के सहायक अध्यापक श्री एस.के. पटले, प्राथमिक शाला सावरीकला के सहायक अध्यापक श्री एम.एल. खोब्रागढ़े, प्राथमिक शाला कटंगी के प्रधान पाठक, बालक प्राथमिक शाला अगासी के प्रधान पाठक एवं प्राथमिक शाला गुराखारी की सहायक अध्यापक श्रीमती शमीना मंसूरी का एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी कर दिये गये है। 

देश के आंतरिक विकास में स्वयं सेवी संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका ---गौरव तिवारी
  • समृध्दि योजनांतर्गत नवाकुंर संस्थाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

balaghat news
समृध्दि योजनांतर्गत म.प्र. जनअभियान परिषद बालाघाट द्वारा नवांकुर संस्थाओं दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 22 अगस्त को स्थानीय रेंजर कालेज में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ श्री तरूण राठी मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मुख्य अतिथ्य में मध्यप्रदेश गान के साथ सरस्वती, भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलव के साथ प्रारंभ हुआ इस अवसर पर जिला समन्वयक श्री कुलदीप सिंह ठाकुर जी ने अतिथियों को नवाकुंर योजना उद्देश्य, एवं जिले में चल रही गतिविधि से अवगत कराया। प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी ने कहा कि.म.प्र. के विकास में स्वयंसेवी संगठन मिलकर कार्य कर रहे है। योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में इन संगठानों की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज आवश्यकता है तो सिर्फ अनुभव की। हम कार्य करते है, लेकिन प्रस्तुतीकरण अभिलेखीकरण नहीं कर पाते। ऐसे प्रशिक्षण से कौशल विकास होगा और स्वयंसेवी संगठन समाज के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर शासन के साथ काम कर सकेगें।

देश की आंतरिक सुरक्षा में स्वयं सेवी संस्थाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी
प्रशिक्षण सत्र में श्री गौरव तिवारी पुलिस अधिक्षक बालाघाट ने नवाकुंर संस्थाओं के प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि संस्कृति, समाज और प्रशासन में स्वयंसेवी संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज समाज में अपराधों की संख्या में निरन्तर वृध्दि हो रही है। इसका कारण है जागरूकता एवं शिक्षण का अभाव। शिक्षा एवं जागरूकता से अपराध पर अंकुश  लगा सकते है। हमें समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने प्रस्फुटन नवांकुर संस्थाओं के कार्यो की सराहना करते हुए पुलिस प्रशासन के कार्यो में सहयोग करने की अपील की एवं सामुदायिक पुलिस गतिविधि में जुड़कर समाज के लोगों की भलाई में योदगान देने की आवश्यकता बताई  प्रशिक्षण सत्र में सहायक कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि शासन के कार्यो में जन भागीदारी देकर सामाजिक दायित्व पूरा करे। प्रथम दिन के द्वितीय सत्र में अजय तिवारी जिला समन्वयक अजय तिवारी ने कौशल उन्नयन एवं स्वरोजगार मूलक योजना में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका को स्पष्ट करते हुए कहा कि आज स्वरोजगार के क्षेत्र में बहुत योजनाऐं चल रही  है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का अधिक से अधिक लाभ दिला सकते है। पूंजीगत लागत लगाकर हम अनुदान प्राप्त कर सकते है मेड इन इंडिया, मेक इन इंडिया की चर्चा करते हुए कौशल उन्नयन के क्षेत्र में आगे आने आवश्यकता है। आज सरकार भी इस दिशा में प्रयासरत है। उन्होंने स्वयंसेवी संगठनों को योजनाओं के विस्तार में सहयोग देने की बात कही एवं लाभ लेने की अपील की। सभी अतिथियों का जिला समन्वयक श्री कुलदीप सिंह ठाकुर द्वारा आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का सफल संचालन अजय  ठाकुर ने किया। इस अवसर पर ब्लाक समन्वयक दीपक गेडाम, श्याम उइके, मधुबाला चौरसिया निर्मल, लिल्हारे, भरत महरोलिया, भानुमेरावी, सीता उइके, राकेश महोबिया, खेमेन्द्र मोहारे ,सहित संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

24 अगस्त को 680 केन्द्रो मे होगी साक्षरता की परीक्षा, जिला एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों द्वारा होगी मानीटरिंग
आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार साक्षर भारत योजनान्तर्गत संचालित प्रौढ शिक्षा केन्द्रों मे परीक्षा 24 अगस्त 2014 को संचालित होगी। सचिव श्री विनय रहांगडाले द्वारा बताया गया की जिले मे साक्षर भारत योजनान्तर्गत 20 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित किये जा रहे है जिसमे समस्त विकासखण्डों मे प्रौढ़ शिक्षा केन्द शासकीय माध्यमिक/प्राथमिक शालाओं को परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। इस योजना मे सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी जो प्रेरक के द्वारा अध्ययन कराये जा रहे है एवं शाला त्यागी (ड्राप आउट) तथा ऐसे व्यक्ति जो शिक्षा प्राप्त कर चुके है, किन्तु उनके पास किसी प्रकार का प्रमाणीकरण नही है, ऐसे व्यक्ति को प्रमाणीकरण हेतु इस परीक्षा मे सम्मिलित किया जा रहा है, ये सभी प्रकार के परीक्षार्थी की आयु 15 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।

परीक्षा हेतु नामांकन की कार्यवाही प्रत्येक विकासखण्डों के ग्राम पंचायत स्तर की माध्यमिक
शालाओं /प्राथमिक शालाओं के सचिव ग्राम पंचायत लोक शिक्षा समिति के द्वारा नामांकन की कार्यवाही की गई है। यह परीक्षा 24 अगस्त 2014 दिन रविवार को समय - प्रात: 10 बजे से 5 तक संपन्न करायी जावेगी। परीक्षा का समय 3 घण्टे निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थी अपनी सुविधा अनुसार 10 से 5 बजे के बीच परीक्षा केन्द मे उपस्थि हो सकते है। इस हेतु जिला स्तर, विकासखण्ड स्तर के अधिकारी एवं जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी, प्राचार्य, व संकुल प्राचार्य, द्वारा मानीटरिंग की जावेगी। सभी परीक्षा केन्द्रों मे जनशिक्षक, बीएसी द्वारा भ्रमण किया जावेगा। सभी नवसाक्षर परीक्षार्थीयों को परीक्षा मे उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।

जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 31 अक्टूबर तक जमा होंगें आवेदन, 07 फरवरी 2015 को होगी चयन परीक्षा
जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी की कक्षा-6 में शिक्षा सत्र 2015-16 में प्रवेश के लिए आगामी 07 फरवरी 2015 को जिले के सभी विकासखंड मुख्यालयों में चयन परीक्षा आयोजित की जायेगी। चयन परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छज्ञत्र-छात्रायें आगामी 31 अक्टूबर 2014 तक अपने भरे हुए आवेदन पत्र अपने क्षेत्र के बी.आर.सी. कार्यालय में जमा करा सकते है। विद्यालय के प्राचार्य श्री एस.एस. टेंम्भुर्णेकर ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संचालित है। इस विद्यालय में पूर्णत: नि:शुल्क शिक्षा, पाठय सामग्री, गणवेश, भोजन एवं छात्रावास की सुविधा है। इस विद्यालय की शिक्षण सत्र-2015-16 की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जिले के विकासखंड मुख्यालय, बालाघाट, वारासिवनी, कटंगी, लालबर्रा, खैरलांजी, किरनापुर, लांजी, बैहर, बिरसा एवं परसवाड़ा में आगामी 07 फरवरी 2015 को चयन परीक्षा आयोजित की जायेगी। इस चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र जिले के सभी विकासखंड के बी.आर.सी. कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय बालाघाट में उपलब्ध करा दिये गये है। आवेदन पत्र पूरी तरह से नि:शुल्क है। आवेदन पत्र पूरी तरह से भरकर विकासखंड शिक्षा कार्यालय में आगामी 31 अक्टबूर 2014 तक जमा किये जा सकते है। आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेवसाईट www.navodaya.nic.in से भी डाउनलोड किये जा सकते है। आवेदन पत्र की छायाप्रति भी उपयोग की जा सकती है। 

भरण पोषण अधिनियम के अंतर्गत सुलह अधिकारियों का पैनल गठित
भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम के अंतर्गत माता-पिता व वरिष्ठ नागरिकों के प्रकरणों के निराकरण के लिए बैहर उपखंड में सुलह अधिकारियों का पैनल तैयार कर दिया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री डी.एस. परस्ते ने इस पैनल में परसवाड़ा तहसील के ग्राम रूपझर के डॉ. रामलाल गौतम, बिरसा तहसील के ग्राम पौनी के बुध्दनसिंह मर्सकोले तथा बैहर तहसील के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र बैहर के शिवनाथ यादव को सदस्य नियुक्त किया है। यह पैनल भरण-पोषण से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई करेगी। 

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों ने भी दिखाई विज्ञान में रूचि
बदलते समय के साथ जिले के आदिवासी बाहुल्य एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी विज्ञान की शिक्षा ने जोर पकड़ा है। आदिवासी क्षेत्र के बच्चे भी विज्ञान के क्षेत्र में रूचि दिखाने लगे है। ऐसा ही कुछ 19 से 21 अगस्त तक बालाघाट में आयोजित इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में भी देखने को मिला। एम.एल.बी. स्कूल बालाघाट में आयोजित तीन दिवसीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्राम सोनगुड्डा एवं चारघाट के छात्र-छात्रायें अपने माडल लेकर आये थे। सोनगुड्डा हाई स्कूल की प्राचार्य सुश्री नीलू राय ने बताया कि क्षेत्र की माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा माडल तैयार किये गये थे। माध्यमिक शाला चारघाट की छात्रा कुमारी सुंदरी परते ने शिक्षिका आशा खरोले एवं अतिथि शिक्षक सरवन मेरावी के मार्गदर्शन में अपना माडल तैयार किया था। मा.शा. दुल्हापुर के बच्चों ने भी अतिथि शिक्षक खेलसिंह मरावी के मार्गदर्शन में अपना माडल तैयार किया था। अति पिछड़े क्षेत्र के बच्चों ने जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में अपना माडल प्रस्तुत करके और आगे बढ़ने का प्रयास किया है। इस प्रदर्शनी में भाग लेकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के बच्चे उत्साहित है और आने वाले वर्ष में और भी बेहतर करने की प्रेरणा लेकर लौटे है। 

जिले में 771 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बालाघाट तहसील में सबसे अधिक 986 मि.मी. वर्षा 
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 23 अगस्त 2014 तक 771 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 1213 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 986 मि.मी. वर्षा बालाघाट तहसील में तथा सबसे कम 646 मि.मी. वर्षा लांजी तहसील में रिकार्ड की गई है। 

झीरम कांड : मुख्यमंत्री रमण सिंह का नार्को टेस्ट कराने की मांग

$
0
0
raman singh
प्रदेश के गृहमंत्री राम सेवक पैकरा द्वारा झीरम नक्सल कांड मामले में कांग्रेस विधायक कवासी लखमा का नार्को टेस्ट कराए जाने की मांग पर कल न्यायिक जांच आयोग में बयान के प्रति परीक्षण के लिए पहुंचे लखमा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि वह नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं। लेकिन मुख्यमंत्री, तत्कालीन गृहमंत्री, बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक और सुकमा-बस्तर के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक का भी नार्को टेस्ट कराया जाए। ताकि यह पता चल सके कि झीरम कांड के पीछे सुरक्षा में कैसी चूक हुई थी।

उन्होंने कहा कि वह कोई आरोपी नहीं हैं। कवासी लखमा ने कहा कि गृहमंत्री का नार्को टेस्ट पर विश्वास अच्छी बात है, क्योंकि इसके पहले भाजपा की सरकार ने इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले के आरोपी का नार्को टेस्ट कराया था। लेकिन रिपोर्ट नहीं मानी गई थी। उन्होंने मांग की है कि बैंक घोटाले के आरोपी उमेश सिन्हा के नार्को टेस्ट की सीडी न्यायालय को सौंपी जाए ताकि जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने वालों को सजा मिल सके।

प्रख्यात कन्नड़ लेखक अनंतमूर्ति को हजारों ने दी अश्रुपूर्ण विदाई

$
0
0

Veteran Kannada writer Ananthamurthy
प्रख्यात कन्नड़ लेखक यू.आर. अनंतमूर्ति को शनिवार को हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी अश्रुपूर्ण अंतिम विदाई दी। बेंगलुरू विश्वविद्यालय परिसर के जन भारती में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता अनंतमूर्ति (82) का शुक्रवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया था। सूर्यनारायण शास्त्री के नेतृत्व में 15 पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनका अंतिम संस्कार किया। अनंतमूर्ति के इकलौते पुत्र शरत ने, पुलिस द्वारा दी गई 21 बंदूकों की सलामी और राज्य गान व राष्ट्र गान के बाद चिता को मुखाग्नि दी।

अनंतमूर्ति की विधवा एस्थर के अलावा इस मौके पर उनकी पुत्री अनुराधा और दामाद विवेक शानबाग रिश्तेदारों व घनिष्ठ मित्रों के साथ उपस्थित थे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी उमाश्री, अम्बरीश और यू.टी. खादर, पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा और कई लेखक, कवि, विद्वान और शिक्षक अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इसके पहले अनंतमूर्ति का शव रवींद्र कलाक्षेत्र के समसा बायलू रंगमंदिर में रखा गया, जहां सैकड़ों की संख्या में लागों ने उनके दर्शन किए और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

अनंतमूर्ति का शव ताबूत में रखा हुआ था, जो राष्ट्रध्वज से लिपटा हुआ था और फूलों से लदा हुआ था। सैकड़ों की संख्या में लोग उनकी शवयात्रा में शामिल हुए जो विश्वविद्यालय परिसर पहुंच कर समाप्त हुई। राज्य सरकार की ओर शुक्रवार को ही तीन दिन के राजकीय शोक और शनिवार को सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा कर दी गई थी। लिहाजा सभी सरकारी कामकाज और कार्यक्रम रद्द कर दिए गए और सभी सरकारी इमारतों व कार्यालयों पर राष्ट्रध्वज आधा झुका दिया गया।

शरीफ के समर्थन में जरदारी, इमरान इस्तीफे पर अडिग

$
0
0

zardari-support-sharif-imran-stand-on-resignation
पूर्व राष्ट्रपति और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने शनिवार को साफ कर दिया कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं है। दूसरी ओर आंदोलनरत पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान ने कहा है कि शरीफ के इस्तीफे तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) ने 2013 के आम चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है, और शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर दोनों दल आंदोलनरत हैं।

जियो न्यूज के अनुसार, मौजूदा राजनीतिक संकट पर शरीफ और जरदारी की लाहौर में हुई मुलाकात के बाद वित्त मंत्री इशाक डार ने जरदारी के हवाले से कहा कि प्रधानमंत्री शरीफ के इस्तीफे का सवाल ही नहीं पैदा होता।  डार ने कहा कि पीपीपी ने कानून, संविधान की सर्वोच्चता और लोकतांत्रिक व्यवस्था को लगातार समर्थन देते रहने के प्रति बचनबद्धता जाहिर की है। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि जरदारी ने साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री के इस्तीफे से सरकारी संस्थाएं कमजोर होंगी।

इस बीच संघीय मंत्री अब्दुल कादरी बलूच ने कहा कि पीटीआई के साथ बातचीत प्रगति पर है और सहमति का मामला पीटीआई नेतृत्व पर निर्भर करता है। दूसरी तरफ पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने इस्लामाबाद में दोहराया कि प्रधानमंत्री शरीफ के इस्तीफे तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। धरनास्थल पर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने इमरान ने कहा, "मैं अंतिम गेंद तक मैंदान में खेलूंगा।"इमरान ने शरीफ और जरदारी की मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि जनता पहले ही अपना मन बना चुकी है।

उन्होंने सरकार पर पुलिस के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया। इसके पहले शरीफ और जरदारी ने मौजूदा राजनीतिक गतिरोध पर चर्चा करने के लिए लाहौर में मुलाकात की। डॉन ऑनलाइन के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति एक हेलीकाप्टर पर सवार होकर शरीफ के घर पहुंचे। शरीफ ने हैलीपैड पर खुद उनकी अगवानी की। शरीफ के निमंत्रण पर आए जरदारी के साथ पीपीपी के वरिष्ठ नेता राजा रब्बानी, ऐतजाज अहसान और खुर्शीद शाह भी रहे। खुर्शीद शाह नेशनल एसेंबली में विपक्ष के नेता भी हैं।

प्रधानमंत्री के साथ योजना, विकास एवं सुधार मंत्री अहसान इकबाल, संघीय मंत्री साद रफीक और राज्यों व सीमांत क्षेत्र के मंत्री अब्दुल कादिर बलूच बैठक में मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने जरदारी को शुक्रवार को मुलाकात के लिए बुलाया था। पीटीआई और सरकार के बीच शुक्रवार रात बातचीत बहाल हुई थी। सरकार की पीएटी के साथ वार्ता में कोई खास प्रगति नहीं हो पाई और यह किसी निश्चित बिंदु तक नहीं पहुंच सकी है। शुक्रवार को संसद के निचले सदन नेशनल एसेंबली (एनए) में पीटीआई के सदस्यों ने विरोध स्वरूप अपना इस्तीफा संसद सचिवालय को सौंप दिया।

पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान और पीएटी के प्रमुख ताहिर उल कादरी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से इस्तीफे की मांग करते हुए 15 अगस्त को मार्च शुरू किया और इस्लामाबाद पहुंच कर एक सप्ताह से वहां धरना दे रहे हैं। शनिवार को आठवें दिन भी दोनों नेताओं का धरना जारी है।  दोनों नेताओं ने पिछले चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए शरीफ को मिले जनादेश को फर्जी कहा है और नेशनल एसेंबली सहित सभी प्रांतीय एसेंबलियों को भंग करने की मांग की है।

राष्ट्रपति ने महिला शिक्षा, कौशल विकास की वकालत की

$
0
0

president-in-favour-of-women-empowerment
महिलाओं की शिक्षा पर ध्यान देने का आह्वान करत हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को जोर दिया कि 2030 तक भारत को दुनिया को कुशल श्रमिक मुहैया कराने में दूसरे देशों को पछाड़ना होगा। मुर्शीदाबाद जिले में डोमकाल स्थित डोमकाल महिला कॉलेज के नए भवन का उद्घाटन करने के बाद संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि एक शिक्षित लड़की देश के सामाजिक आर्थिक विकास में सक्रिय भूमिका निभा सकती है।

उन्होंन प्राथमिक स्तर से स्नातकोत्तर तक शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि इससे स्थानीय लड़कों एवं लड़कियों को प्रमुख शिक्षण संस्थानों का लाभ मिल सकेगा। मुखर्जी ने कहा कि 2030 तक दुनिया के कुल कामगारों का पांचवां हिस्सा भारत में होगा। चीन, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों के मुकाबले भारत की औसत आयु कम होने से भारत को उस समय तक दूसरे देशों को कुशल श्रमिक मुहैया कराने की स्थिति में आना होगा।

विशेष आलेख : पानी सोने के भाव

$
0
0
water coast
आज़ादी के 67 सालों के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। बदला है तो सिर्फ समय का चक्र। सीमावर्ती इलाकों में हाल और भी ज़्यादा बुरा है। सीमावर्ती इलाके आज भी तमाम बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। जम्मू प्रांत का पुंछ जि़ला भी तमाम मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। केंद्र सरकार की ओर से इस क्षेत्र में विकास के पहिए को गति देने वाली योजनाएं यहां पहुंचते पहुंचते दम तोड़ देती है। पुंछ जि़ले के दूरदराज़ क्षेत्रों में वैसे तो बहुत सी समस्याएं हैं लेकिन यहां सबसे बड़ी समस्या पानी की है। पानी की बढ़ती समस्या ने यहां के लोगों को जीना मुहाल कर दिया है। ऐसा क्या है इस पानी में जो चार साल पहले सिर्फ दो बार मिला। अगर इस पानी में कुछ खास बात थी तो इसे छुपाया क्यों गया और यह सिर्फ तहसील मेंढ़र के गांव टोपा के लोगों को ही क्यों मिला? बाकी लोगों को क्यों नहीं मिला? आइए जानते हैं इस पानी सच। यह एक ऐसी जगह है जहां कभी कभी कुदरती चष्मों में पानी इतना कम हो जाता है कि लोगों को दिन भर के लिए सिर्फ एक बार पानी भरने के लिए 20 मिनट मिलते हैं। जिससे वह सिर्फ 40-50 लीटर पानी एक दिन में भर कर ले जा सकते हैं। इन्हें बूंद बूंद पानी का इस्तेमाल बड़ी संभाल कर करना होता है क्योंकि खाने-पीने के अलावा दैनिक जीवन के दूसरे कामों में भी इसी पानी का इस्तेमाल करते हैं।
           
पानी की कमी के चलते इन्हें अपने जानवारों के लिए तकरीबन 15 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है और जिनके घर कोई पानी लाने वाला नहीं हैं उन्हें 50 रूपये में 40 लीटर पानी पैसे देकर मंगवाना पड़ता है। यहां पर आज से तकरीबन 20 साल पहले पानी का टैंक बना था। षुरू में कुछ समय तक पानी मिला लेकिन पिछले चार-पांच सालों से पाईप लाइन का ही पता नहीं है। पानी की समस्या के बारे में यहां के स्थानीय निवासी मोहम्मद षब्बीर कहते हैं कि यहां पानी की बहुत किल्लत है। चष्मे से पानी भरने के लिए तकरीबन 2 या 3 घंटे इंतेज़ार करना पड़ता है। उन्होंने आगे बताया कि एक माह पहले मेरे बेटे की षादी हुई थी तो मुझे 35 सौ रूपये का 3 हज़ार लीटर पानी मंगवाना था। मायूसी के साथ वह आगे कहते हैं कि आप ही बताए कि हम कौन कौन सी चीज़े खरीदें। सरकार ने सिर्फ औपचारिकता पूरी करते हुए टैंक बनवाया है मगर अकेले टैंक बनवाने से तो काम नहीं चलता। यहां के स्थानीय निवासी हाजी मोहम्मद कबीर पानी की परेषानी के बारे में बताते हुए कहते हैं कि यहां पानी की इतनी परेषानी है कि सारे काम छोड़कर दो आदमियों को पानी ही ढोना पड़ता है। हमें तो अब इसकी आदत हो गयी है। खासतौर से जब चष्मों में पानी कम हो जाता है तो हमें पानी भरने के लिए दिन में सिर्फ एक बार 20 या 30 मिनट मिलते हैं। इतने समय में हम इतना ही पानी भर पाते हैं जिससे हमारा खाना पीना ही हो पाता है। जानवरों के लिए हम बारिष का पानी जमा करते हैं। जब पानी खत्म हो जाता है तो हम लोग जानवरों को कीमती पानी खरीदकर पिलाते हैं। सरकार की ओर से 20 साल पहले पानी का टैंक बना था। कुछ समय तक तो पानी मिला लेकिन बाद में पाईप लाइन का ही पता नहीं चला की कहां चली गई। 
         
मोहम्मद युसूफ पेषे से एक ड्राइवर हैं। पानी की समस्या के बारे में इनका कहना है कि जब चष्मे में पानी कम हो जाता है तो 20 किलोमीटर दूर से गाड़ी से पानी भरकर लाना पड़ता है। उनका कहना है कि मेरे पास गाड़ी है तो मैं पानी ले आता हंू मगर बाकी लोग क्या करें? मायूसी के साथ वह आगे कहते हैं कि हमारी याद राजनेताओं को सिर्फ चुनाव का वक्त नज़दीक आने पर ही आती है। पानी की समस्या के बारे में यहां के नायब सरपंच मोहम्मद इकबाल का कहना है कि यहां के लोगों को पानी की वजह से काफी परेषानियों का सामना करना पड़ता है। हमारे गांव में टैंक से सिर्फ चार पांच घरों को ही पानी मिलता है जो टैंक के बिल्कुल करीब हैं। बाकी घर पाईप लाइन बिछी न होने की वजह से इस सुविधा से वंचित हैं। वह विस्तार से बताते हुए कहते हैं कि हमने इन परेषानियों की षिकायत कई बार जेईई और एईई से की पर हमारी समस्या का कोई हल न निकला और हमें थककर मजबूरन घर बैठना पड़ा। इसके सिवा हमारे पास कोई चारा भी नहीं है। वह सवाल करते हुए आगे कहते हैं कि हमारी याद राजनेताओं को सिर्फ चुनाव के वक्त ही क्यों आती है? 
           
इसी गांव के रहने वाले मोहम्मद अहमद कहते हैं कि मैं एक मज़दूर हंू, पूरे घर का खर्चा मेरी कमाई से चलता है। जब मेरे घर पानी खत्म हो जाता है तो मुझे अपना काम छोड़कर पानी का इंतेज़ाम करने के लिए जाना होता है। मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि मैं पानी खरीदूं। काम छोड़कर जाने की वजह से मेरे घर में पैसे की किल्लत हो जाती है, मगर किसी दूसरे को हमारी क्या परवाह कि हम जिएं या मरें? हम यह बात अच्छी तरह से जान चुके हैं कि सरकार को हमारी कोई चिंता नहीं है। पानी की समस्या के बारे में एक और षख्स इखमत कबीर का कहना है कि हमें पानी की इतनी परेषानी है कि आधे गांव को दिन में और आधे गांव को रात में पानी भरना पड़ता है। लेख को पढ़ते समय पाठकों को अंदाज़ा हो रहा होगा कि यह लोग आराम कब करते होंगे? वह आगे कहते हैं कि आज से 20 साल पहले एक टैंक बना था मगर हम लोगों को उस टैंक से पानी कभी नहीं मिला। ़अगर सरकार हमारी परेषानियों को नज़रअंदाज़ करती रही तो देष के हालात कैसे सुधरेंगे। इसी गांव के रहने वाले ज़हीर अब्बास कहते हैं कि हमारी परेषानियों को छोड़ सिर्फ एक बात का जबाब हमें दे दो कि करोड़ो का फंड आने के बावजूद भी पैसा कहां गया। अगर उस पैसे से काम हुआ है तो कहां हुआ है। बड़ी मायूसी के साथ गांव के एक और स्थानीय निवासी मोहब्बत अली कहते हैं कि जब भी कभी पानी खत्म हो जाता है तो हमारा नंबर चष्मे से पानी लेने के लिए रात को तकरीबन एक या दो बच्चे लगता है और यदि दिन में पानी खत्म हो जाता है तो तकरीबन 12 किलोमीटर दूर से घोड़े के ज़रिए जानवरों के लिए पानी ढृूढकर लाना पड़ता है। वह कहते हैं कि यहां पर जो टैंक बना है उससे हमें पानी आज तक नहीं मिला है। 
          
सवाल यह है कि आखिर कब तक यह लोग इसी तरह जिंदगी गुज़र-बसर करते रहेंगे या फिर इन्हें इनके हाल पर इसी तरह छोड़ दिया जाए। पिछले साल एक दैनिक अखबार में छपी राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल कार्यक्रम की एक रिप¨र्ट के अनुसार जम्मू कश्मीर की केवल 34.7 प्रतिशत आबादी क¨ नल¨ं के जरिए पीने का साफ पानी उपलब्ध है, जबकि बाकी की 65.3 प्रतिशत आबादी क¨ हैंड पंप, नदिय¨ं, नहर¨ं तालाब¨ं अ©र धाराअ¨ं का असुरक्षित अ©र अनौपचारिक पानी मिलता है। ऐसे में भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के पेय जल एवं स्वच्छता विभाग के 2011-2022 की रणनीतिक य¨जना के अनुसार वर्ष 2017 तक, 55 प्रतिशत ग्रामीण परिवार¨ं क¨ पाइप¨ें के जरिए पानी उपलब्ध करवा देने का दावा दिवास्वप्न सा ही लगता है। पीने के पानी क¨ तरसते सरहद पर बसे यह ल¨ग तय ही नहीं कर पा रहे हैं कि उनके लिए क्या ज्यादा खतरनाक ह,ै सरहद पार से ह¨ने वाली ग¨लाबारी या उनकी अपनी सरकार की उनके प्रति उपेक्षा। 




इरफान याकूब
(चरखा फीचर्स)

आलेख : ​कंपनी या कारू का खजाना...?

$
0
0
live aaryaavart dot com
एक कंपनी के कई कारोबार। कारोबार में शामिल पत्र - पत्रिकाओं का भी व्यापार। महिलाओं की एक पत्रिका की संपादिका का मासिक वेतन साढ़े सात लाख रुपए तो समाचार पत्र समूह के सीईओ का साढ़े सोलह लाख से कुछ कम। पढ़ने - सुनने में यह भले यह अविश्सनीय सा लगे, लेकिन है पूरे सोलह आने सच। वह भी अपने ही देश में। हम बात कर रहे हैं हजारों करोड़ रुपयों के  पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित शारदा घोटाले की। मामले की जांच का जिम्मा सीबीअाई के हाथ लगते ही एक से बढ़ कर एक सनसनीखेज खुलासे रोज हो रहे हैं। जिससे यह समझना मुश्किल है कि शारदा कोई कंपनी थी या कारू का खजाना। जिससे निकलने वाली रकम खत्म होने का नाम ही नहीं लेती थी। रोज हो रहे खुलासे के बाद जेल में बंद इस मामले का मुख्य अभियुक्त सुदीप्त सेन बिल्कुल निरीह और असहाय प्रतीत होता है, जबकि पेज थ्री कल्चर वाले एक से बढ़ कर एक चमकदार चेहरे अचानक कालिमा में लिप्त नजर आने लगे हैं। 

क्या संपादक क्या खिलाड़ी , पुलिस अधिकारी - सांसद और क्या मंत्री। हजारों करोड़ के इस घोटाले के हमाम में सब नंगे नजर आ रहे हैं। किसी की कोई फैक्ट्री घाटे के चलते सालों से बंद पड़ी थी, सो इस चिटफंड कंपनी के मालिक को ब्लैकमेल कर वही कंपनी करोड़ों में बेच दी। किसी ने समाचार पत्रों की संपादकी हथिया ली, तो किसी ने पत्रिका की। कोई घाटे में चल रही अपनी पत्रिका को करोड़ों के भाव इसके मालिक को बेच कर पिंड छुड़ा लिया, लेकिन इसके बावजूद मालिकाने का हस्तांतरण  नहीं किया, और समाज में भद्रलोक बने  रह कर पैसे व सत्ता की बदौलत बड़े से बड़े पद पर पहुंच गए, तो कोई प्रख्यात खिलाड़ी रिजर्व बैंक और सेबी के अधिकारियों को मैनेज करने के नाम पर शारदा कंपनी के मालिक से कभी करोड़ों की एकमुश्त तो लाखों रुपए महीना वसूलता रहा। वहीं कई कंपनी को सलाह देने के एवज में इसके मालिक से लाखों की रकम मासिक तो यदा - कदा करोड़ों एकमुश्त लेते रहे।  कंपनी का दोहन करने वालों मेें और भी कई नामी - गिरामी अभिनेता - अभिनेत्री कम राजनेता के नाम सामने आ रहे हैं। किसी अभिनेता के बारे में खुलासा हो रहा है कि कंपनी के लिए प्रचार करने के नाम पर वह महीने में लाखों की रकम इसके प्रबंधन से वसूलता था, तो किसी अभिनेत्री को लाखों की रकम हर महीने ब्रांड अंबेसडर बनने के लिए दिए जाते थे। 

एेसे खुलासों के बाद तो यही लगता है कि शारदा कोई कंपनी नहीं बल्कि कारू का खजाना अथवा कामधेनु गाय थी। जिसे सब ने खूब दुहा। या फिर मधुमक्खी का एेसा छत्ता , जिसके डंक तो कुछ के हिस्से आए , लेकिन बाकी ने छक कर मधु का मीठा स्वाद चखा। यही वजह रही कि एक सीमा के  बाद जब दोहन संभव नहीं हो सका तो कंपनी का मालिक सुदीप्त सेन देश से फरार होने की तरकीबें ढूंढने लगा और अंततः पकड़ा गया। जबकि इसे दुहने वाले भले मानुष की तरह अपनी - अपनी दुनिया में लौट गए। इस प्रकरण के सामने आने के बाद मुझे अपने शुरूआती जीवन के वे संघर्षपूर्ण दिन बरबस ही याद आने लगे  , जिसका साक्षी बन कर मैं हतप्रभ रह गया था। राजधानी कोलकाता में मुझे तब एक मामूली नौकरी मिली थी। हाड़ तोड़ मेहनत के साथ जिल्लत भरी जिंदगी के बाद भी हाथों में नाम मात्र की राशि ही वेतन के रूप में आती थी। लेकिन उसी दौर में पेशे के चलते पेज थ्री कल्चर वाली दुनिया में झांकने का अवसर मिलने पर दुनिया की विडंबनाओं पर मैं स्तब्ध रह जाता था। कहां 16-16 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद भी मामूली पारिश्रमिक और कहां बगैर परिश्रम के शानदार - आराम तलब जिंदगी के नमूने। एेश -मौज और सैर - सपाटा ही जिनकी जिंदगी थी। जो कभी परेशान या थके हुए नहीं दिखते थे। उन्हें देख कर मुझे हैरत होती थी। 

मैं जानकारों से पूछता भी था कि आखिर इनकी आय का स्त्रोत क्या है। जवाब मिलता था.... बिजनेस...। दो दशक पहले के मेरे यक्ष प्रश्नों का शायद समय आज जवाब दे रहा है। क्योंकि बगैर बाजीगरी के शानदार जिंदगी या तो भाग्यवानों को नसीब होती है या फिर ....। जवाब शायद आप समझ ही गए होंगे। 






live aaryaavart dot com

तारकेश कुमार ओझा, 
खड़गपुर ( पशिचम बंगाल) 
जिला प शिचम मेदिनीपुर 
संपर्कः 09434453934
​लेखक दैनिक जागरण से जुड़े हैं। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (23 अगस्त)

$
0
0
उचित मूल्य की दुकानों से नही मिल रहा गरीबों को अनाज, कलावती भूरिया ने दी आन्दोलन की चेतावनी

झाबुआ--- एक तरफ भाजपा की सरकार आम लोगों को राहत देने की बात करती है । सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गा्रमीण अंचलों मे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को तथा आम गरीबों को प्रति माह प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज देने की थोथी घोषणायें करके अपनी वाहवाही करने मे तुली हुई है वही झाबुआ जिले के गा्रमीण अंचलों में गरीब आदिवासियों के नाम से आरहा अनाज कालाबाजारियों के लिये कमाई का साधन बना हुआ है और गरीबों को उनके हक्क का अनाज भी नही मिल पारहा है । शासन प्रषासन को गरीबों की कोई चिंता नही है और वे दाने दाने के लिये उचित मूल्य की दुकानों पर चक्कर लगाने को विवष है । उक्त आरोप जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरियाने लगाते हुए  कहा है कि उनके गा्रमीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरा  पंचो, सरपंचों एवं आम गरीबों ने भेंट कर बताया है कि सरकारी उचित मूल्य की दुकानों पर उन्हे न तो पूरा अनाज दिया जारहा है और ना ही प्रषासन स्तर से जारी की जाने वाली पर्चिया मिल पारही है । खेती बाडी का समय होने के बाद भी गरीब आदिवासी परिवारों को उचित मूल्य की दुकानों पर अनाज के लिये चक्कर लगाने पड रहे है । उन्होने कहा कि  जिले को भरपूर अनाज गेहू,चांवल,षक्कर,केरोसिन का कोटा दिये जाने की बात प्रषासन स्तर से की जाती है किन्तु वास्तविकता इससे बिलुकुल उलट ही दिखाई दे रही है । गरीबों को लम्बे समय से उचित मूल्य की दुकानों से खाद्य सामग्री का वितरण नही हो रहा है और मिली भगत के चलते अनाजएवं अन्य सामग्री का कालाबाजरी होने से इससे बिचैलियों को लाभ मिल रहा है । जिला पंचायत अध्यक्षा ने चेतावनी देते हुए कहा कि उनके भ्रमण के दौरान यह बात भी सामने आई है कि कई स्थानों पर उचित मूल्य की दुकाने खुलती ही नही है, और यदि खुलती भी है तो धण्टे आधे घंटे मे बंद कर दी जाती है और आदिवासी खाली हाथ घर जाने को मजबुर हो जाते है । उन्होने कहा उचित मूल्य की दुकाने निर्धारितसमय पर खोली जावे तथा गरीब आदिवासियोंको उनकी पात्रता के अनुसार खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया जावे अन्यथा इसे लेकर जिला कंाग्रेस पूरे जिले मे आन्दोलन करनेको बाध्य होगा ।

सीसीबी बैंक संचालक स्व. श्री राठौर को भावभीनी श्रंद्धाजलि

jhabua news
झाबूआ---जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की संचालक मण्डल की बैठक मे बैक संचालक स्व.ठाकुर विजेन्द्रसिंहजी राठौर की विगत दिनों सडक दुर्घटना में हुई असामायिक मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।  श्री राठौर के निधन से सहकारिता क्षैत्र को बहुत क्षति हुई है । चुंकि श्री राठौर सहकारिता क्षैत्र से कई वर्षो से जुडे हुवे थे ।  श्रद्धांजलि सभा मे बैंक अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, उपाध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह राठौर, संचालकगण मनोहरलाल सेठिया, मानंिसह मेडा, विरसिंह वसुनिया, भारचन्द्र भुरिया, संजय श्रीवास, शांतिलाल बाबेल, दिनेष वैरागी, राकेष गिरी, उपायुक्त सहकारिता जिला-झाबुआ बबलू सातनकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजयसिंह कुर्मी एवं बैंक के स्थापना प्रभारी एम.एस.नायक, बैंक मीडिया प्रभारी मनोज कोठारी उपस्थित थे।

श्रवण करने वाला श्रावक होता है : - आचार्य रवीन्द्रसूरि

jhabua news
झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेडा प.पू. अर्हत ध्यानयोगी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. ने पर्युषण पर्व एवं चातुर्मास आराधकों को ध्यान - साधना कराने के पश्चात् कहा कि केवलज्ञान के पश्चात् प्रभु महावीर ने चतुर्विध संघ की स्थापना की और समोशरण में जब प्रभु देशना देते है तब उनकी आत्मा दूसरे प्राणीयों की संवेदनाओं को समझ लेती है । केवली सभी जिज्ञासाओं के तुरन्त उत्तर दे देते है । प्रभु ने श्रावक शब्द का उपयोग किया है । श्रावक सुनता है । पर श्रावक क्या और किस स्तर पर सुनता है ? प्रभु कहते है कि जो श्रावक एकाग्रचित्त होकर प्रभु वाणी का श्रवण कर अपने जीवन में उसे उतार ले वही श्रावक की परिभाषा में आता है । हम अपने मन के विचारों को स्वयं ही सुन सकते है समझ सकते है अन्य व्यक्ति मन के विचारों को नहीं सुन सकता है । शरीर जड़ है शरीर के अन्दर चेतन मन की खोज करना हमारा मुख्य लक्ष्य होना चाहिये और अपनी आत्मा की आवाज को पहचानने का प्रयास करें । हम जाने की हमारे विचार और शब्द अन्दर से कहा से आ रहे है । अन्र्तमन को पकड़ने का प्रयास करें । जागृत व्यक्ति ही शब्द को पकड़ पायेगा । जागृति का नाम ही धर्म है । सोया हुआ व्यक्ति उठकर धर्म क्रिया में लिप्त हो जाये यही धर्म जागरण है । व्यक्ति बिना जुबान के भी चैबीस घण्टे बोलता है हमारा मन क्रिया में लगा रहता है सोया हुआ व्यक्ति नींद में भी कर्म करते हुऐ अपनी अधूरी ईच्छाओं को स्वप्न के माध्यम से पूर्ण कर लेता है । जब हम मंत्र का ध्यान करते हुऐ एकाग्रता में रहते है तब हमारी आंखों में निद्रा की छोटी सी परत आ जाती है । उस समय सोने का प्रयास नहीं करें क्योंकि उस समय हम सत्य के बिल्कुल निकट होते है । ध्यान साधना में समाधि दो प्रकार से होती है । संकल्प समाधि, निर्विकल्प समाधि । समाधि में हमें अद्भूत दृश्य दिखते है हमें उन दृश्यों में रुकना नहीं है वहा से सीधे निकलकर निर्विकल्प समाधि में प्रवेश करना है । इस समाधि में व्यक्ति सिर्फ स्वयं के दर्शन करता है उसे दूसरा देवताओं के समान अनन्य प्रकाशमय प्रकाश पुंज के रुप में दिव्य ज्योति रुप में आत्मा के आत्म दर्शन होते है और साधक उस ज्योति में विलीन होकर केवलज्ञान को प्राप्त कर लेता है इस दिव्य ज्योति को अनुभव कर लेना मनुष्य का मुख्य लक्ष्य होना चाहिये । हमने इतने तीर्थों की यात्राऐं की फिर भी हमने हमारी आत्मा का विकास नहीं किया । त्याग और दान, धर्म को नहीं अपनाया मुस्लिम धर्म में मक्का मदीना का हज करके नमाज अदा करने वाले ब्याज नहीं लेने का संकल्प लेते है पर हम लोग स्वयं में सुधार नहीं कर पाते है । तीर्थ यात्रा करने के बाद हमने क्या त्याग किया । संसार के इस कलाकार मनुष्य के डर से अब तो देवता भी धरती पर आने में घबराते है क्योंकि धरती का मानव लोभ - लालच में ग्रसित है और देव भी उसकी इच्छाओं की पूर्ति नहीं कर सकते । जीवन में संतोष धर्म जरुरी है । हमें आत्म ज्ञान नहीं मिला हमारे जप और तप से हमारे परिजन भी प्रभावित न हुऐं तो हमारा जप - तप धर्म आराधना करना बेकार है । मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा. ने कहा कि तप के क्षेत्र में आराधक को भदैया बनकर नियमित आराधना करना चाहिये । गुरु भगवन्तों के सानिध्यता में हम जप - तप धर्म आराधना सफलता के साथ पूर्ण कर सकते है । क्रोध, कलह, ईष्र्या, हमारी तपस्या को भंग कर सकते है इस लिये हमें भावों को शुद्ध रखकर स्वयं को भाव हिंसा से भी बचाना है और आत्मा की मलिनता को दूर करना है पौषध में चार व्रत बताये गये है आहार त्याग, शरीर श्रृंगार त्याग, ब्रह्मचर्य व्रत, अव्यवहार पौषध इन चारों नियमों के धारक ही पौषध व्रत धारी होते है । मुनिश्री ने बताया कि सिद्धमभवसूरि जी म.सा. ने अपने सांसारिक पूत्र मनकमुनि की कम आयुष्य ज्ञान योग से जानकर उनके आत्मा के कल्याणार्थ दशवैकालिक सूत्र की रचना की और उन्हें सूत्र कंठस्थ करवाकर उनकी आत्मा का कल्याण किया । रात्रि भक्तिभावना में बेंगलोर के विपीन पोरवाल, प्रेरणा भटनागर ने समस्त आराधकों को भक्ति रस में भाव विभोर किया एवं नृत्य कलाकार भाई मोहनलाल ने आकर्षक मन भावन नृत्य की प्रस्तुति दी । भक्ति भावना में लक्की ड्रा का आयोजन भी किया गया । श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर दादा गुरूदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी म. सा. की पाट परम्परा के शासनप्रभावक सप्तम पटधर वर्तमान प.पू. गच्छााधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., ज्योतिषम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा. शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतप निश्रा में श्री मोहनखेडा तीर्थ पर यशस्वी चातुर्मास के दौरान 45 दिन की सिद्वितप आराधना में 20 आराधक आराधना कर रहे है । पर्युषण पर्व में आराधकों द्वारा 51 उपवास, 41 उपवास, 36 उपवास, 31 उपवास, 21 उपवास, 16 उपवास एवं सामुहिक अट्ठाई तपस्या की जा रही है । तपस्या की झड़ी लगी हुई है । पर्युषण पर्व के तीसरे दिन जय तलेटी की यात्रा के संघपति बन कर हाथी पर बैठने का लाभ श्री प्रेमलाबेन ममता बेन धनसुख जी संघवी झाबुआ, बग्गी का लाभ श्री फुलचंद जी पावावाले परिवार, गहुंली का लाभ श्री भंवरलाल जी जोगाणी परिवार भीनमाल को प्राप्त हुआ।

स्वीप योजनान्तर्गत विशेष मतदाता केम्प आयोजित होगे

झाबुआ ---स्वीप योजनान्तर्गत माह अगस्त,सितम्बर तथा अक्टूबर में मतदाता जागरूकता शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है। शिविर जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनुभाग झाबुआ के विकासखण्ड रानापुर में 26 अगस्त 2014 को, विकासखण्ड झाबुआ में 5 सितम्बर 2014 को, हेड पोस्ट आॅफिस रानापुर में 9 सितम्बर 2014 को, शा.काॅलेज झाबुआ में 8 सितम्बर 2014 को, हेड पोस्ट आॅफिस झाबुआ में 9 सितम्बर 2014 को, जिला अस्पताल झाबुआ में 1 अक्टूबर 2014 को, शा. अस्पताल रानापुर में 7 अक्टूबर 2014 को, अनुभाग थांदला के विकासखण्ड मेघनगर में 26 अगस्त 2014 को, विकासखण्ड थांदला में 28 अगस्त 2014 को, शा.अस्पताल मेघनगर में 9 सितम्बर 2014 को, शा. अस्पताल थांदला में 10 अक्टूबर 2014 को, मुख्य नगर पालिका केम्पस थांदला में 11 सितम्बर 2014 को, लीड बैंक मेघनगर में 7 अक्टूबर 2014 को, अनुभाग पेटलावद के विकासखण्ड पेटलावद में 27 अगस्त 2014 को, शा. काॅलेज पेटलावद में 10 सितम्बर 2014 को, लीड बैंक पेटलावद में 9 अक्टूबर 2014 को मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित किये जायेगे।

आगामी त्यौहारो को सौहाद्रपूर्ण तरीके से मनाने के लिए शांति समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ ----आगामी त्यौहार गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव, दशहरा, दीपावली, ईद-उल-अदहा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए आज 23 अगस्त को शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री धनराजू एस. पुलिस अधीक्षक श्री एस.पी सिंह एवं उप पुलिस अधिक्षक श्री सुदंरसिंह कनेश सहित समिति के शासकीय एवं अशासकीय सदस्य उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि चल समारोह में व्यक्ति धारदार हतियार एवं आग्नेय अस्त्र लेकर ने चले। गणेश एवं दुर्गा आयोजन मण्डल के सदस्य आयोजन स्थल पर विद्युत मण्डल से आस्थाई कनेक्शन ले एवं आयोजन स्थल की अनुमति संबंधित एसडीएम से प्राप्त करने के बाद ही आयोजन करे। आयोजन स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएॅ साफ-सफाई, पानी इत्यादि व्यवस्थाएॅ नगरपालिका परिषद करवाये। गणेश उत्सव, एवं दुर्गा उत्सव के दौरान गणेश एवं दुर्गा प्रतिमाएं अनास नदी पर रंगपुरा में विर्सजित की जाये। विर्सजन स्थल पर सीसी टीवी केमैरे नगरपालिका द्वारा लगवाये जाये। प्रतिमा विर्सजन स्थल पर प्रकाश व्यवस्था एवं तैरने के लिए टूयूब रखे जाये। दशहरा पर्व पर आवश्यक पुलिस बल तैनात किया जाये। उक्त व्यवस्थाएॅ सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। आम जन से अपील है कि सोशन साइड पर यदि कोई धार्मिक भावना केो आहत करने वाले एसएमएस आते है तो तत्काल पुलिस को सुश्चित करे।

पशु कु्ररता मे आरोपी गिरफ्तार,  गायों/बछड़ों को गौशाला भेजा गया 

झाबूआ---फरियादी कैलाश पिता बाला चारेल, उम्र 30 वर्ष निवासी लालपुरा ने बताया कि बोलेरो पिकअप का चालक अपने वाहन में गाय व बछडे अवैध रूप से ठुस-ठुस कर कु्ररता पूर्वक भरकर गुजरात तरफ ले जा रहा था। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 351/14, धारा 4,6,9 गोवंश अधिनियम तथा 11 पशु क्रुरता अधिनियम-2011 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आलेख : जैन धर्म और भारतीय संस्कृति के विष्वदूत श्री वीरचंद राघवजी गांधी

$
0
0
raghav jii gandhi
जैन धर्म और समाज में हर कालखण्ड में अनेक सन्त, विचारक, विद्वान, साहित्यकार, पत्रकार, कलाकार, षिक्षाविद्, वैज्ञानिक, वीर, दानवीर, शासक, प्रषासक, अर्थषास्त्री, उद्योगपति आदि विविध क्षेत्रों से जुड़े विषिष्टजन हुए हैं। इन विषिष्टजनों ने समाज, देष और दुनिया को किसी न किसी रूप में प्रभावित किया। ऐसे ही प्रभावित करने वाले महानुभावों में जैन धर्म-दर्षन के विद्वान श्री वीरचन्द राघवजी गांधी भी हैं। यह एक तथ्य है कि जैन धर्म के अनेक ऐतिहासिक महापुरुषों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आज भी समय और उपेक्षा की धुंध छाई हुई है। वीरचन्द राघवजी गांधी के जीवन के बारे में भी यही स्थिति थी, लेकिन कुछ जागरूक सन्तों और लेखकों के प्रयासों से उनका प्रेरणास्पद जीवन विषेष रूप से उजागर हुआ। 

25 अगस्त 1864 में गुजरात के भावनगर जिले के महुवा में जन्मे श्री वीरचन्द बचपन से ही मेधावी थे। कहते हैं कि उनके जन्म से पूर्व ही उनके पिता राघवजी को भगवान पाष्र्वनाथ की उपासिका पùावती देवी ने स्वप्न में आकर ऐसे प्रतिभाषाली पुत्र के होने की सूचना दे दी थी। साथ ही घर के आंगन में भगवान पाष्र्वनाथ की प्रतिमा गड़ी होने की सूचना भी दी। देवी की दोनों ही बातें सही साबित हुईं। वीरचन्द ने कानून की षिक्षा अर्जित करने के साथ ही जैन दर्षन और अन्य भारतीय दर्षनों का अध्ययन किया। उन्होंने 14 भाषाएँ सीखीं। 

सितम्बर-1893 में षिकागों में विष्व धर्म संसद में दुनिया के विभिन्न धर्मों और देषों के लगभग 3000 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। उसी धर्म संसद में स्वामी विवेकानन्द अपने बहुत ही प्रभावषाली व्याख्यान से इतिहास में अमर हो गये। उस विष्व धर्म संसद में जैन धर्म के प्रतिनिधि थे 29 वर्षीय युवा विद्वान वीरचन्द राघवजी गांधी। आचार्य विजयानन्दसूरिजी (आत्मारामजी महाराज) ने वीरचन्द को इस धर्म संसद में अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा था। धर्म संसद में विवेकानन्द के साथी वीरचन्द का व्याख्यान भी बहुत प्रभावषाली रहा। उपस्थित प्रतिनिधियों तथा अमेरिका के समाचार पत्रों ने वीरचन्द के व्याख्यान की बहुत तारीफ की। अखबारों में उनके व्याख्यान तथा व्याख्यान-अंष प्रकाषित हुए। उनकी तारीफ सिर्फ उनकी वक्तृत्व-कला के कारण ही नहीं, अपितु उनकी विद्वŸाा तथा सिद्धान्तों की निष्पक्ष व प्रभावी प्रस्तुति के कारण भी हुई। एक अमेरिकन अखबार ने लिखा कि जैन धर्म और जीवनषैली पर भारत के युवा विद्वान वीरचन्द का व्याख्यान सर्वाधिक एकाग्रता और रुचि से सुना गया। 

अमेरिका में उनके व्याख्यान इतने पसन्द किये गये कि उन्हें और व्याख्यान देने के लिए अमेरिका में ठहरने का निवेदन किया गया। वे कुछ वर्षों तक अमेरिका में रहे और जैन धर्म, भारत और भारतीय संस्कृति पर अनेक व्याख्यान दिये। जैन धर्म, दर्षन, इतिहास तथा भारतीय संस्कृति के बारे में व्याप्त अनेक भ्रान्तियों का उन्होंने निराकरण किया। एक अमेरिकी सज्जन ने आष्चर्य करते हुए लिखा कि एक उपदेषक या मुनि नहीं होते हुए भी वीरचन्द की प्रस्तुति बेहद प्रभावषाली है। अमेरिका में वीरचन्द ने प्राच्यविद्या और जैनविद्या को समर्पित दो संस्थाएँ स्थापित कीं। अमेरिका के अलावा यूरोपीय देषों में भी उन्होंने व्याख्यान दिये। कहते हैं कि उन्होंने कुल 535 व्याख्यान दिये। उन्हें स्वर्ण पदक, रजत पदक और अन्य अनेक सम्मान प्राप्त हुए। षिकागो में आज भी वीरचन्द की प्रतिमा लगी हुई है। 

जिस प्रकार विवेकानन्द से भगिनी निवेदिता प्रभावित हुई, उसी प्रकार वीरचन्द से श्रीमती होवार्ड प्रभावित हुई। वीरचन्द से प्रेरित होकर होवार्ड ने पूर्ण शाकाहार और जैन जीवनषैली अपना ली। षिकागो में वीरचन्द ने भारतीय महिलाओं की षिक्षा के लिए जो संस्था बनाई, उसकी सचिव श्रीमती होवार्ड बनी। इस संस्था के माध्यम से अनेक भारतीय महिलाओं को अमेरिका में उच्च षिक्षा के अवसर मिले। इससे वीरचन्द का षिक्षा और नारी षिक्षा के प्रति लगाव व्यक्त होता है। वीरचन्द के व्यक्तित्व और व्याख्यानों से प्रभावित होकर अनेक विदेषियों ने सदा-सदा के लिए पूर्ण शाकाहार अपना लिया था। 

वीरचन्द को मानवसेवा, जीवदया और संस्कृति की रक्षा में बहुत रुचि थी। जब 1896-97 में भारत में भयंकर अकाल पड़ा तो वीरचन्द ने लोगों से सहयोग प्राप्त करके अमेरिका से चालीस हजार रुपये और एक जहाज भरकर अनाज भिजवाया। जब उन्हें पता चला कि सम्मेद षिखर में सुअर मारने का कत्लखाना खोला गया है तो वीरचन्द ने लोगों के सहयोग से कत्लखाना बन्द करवाया। इस कत्लखाने को बन्द करवाने में उनके कानूनी ज्ञान का भी उपयोग हुआ। जब भाषा की अड़चन आई तो उन्होंने कलकŸाा जाकर बंगाली भाषा सीखी। एक और घटना उनके संस्कृति प्रेम को दर्षाती है। पालीताना जैन तीर्थ पर तीर्थयात्रियों से व्यक्तिगत कर-वसूला जाता था। वीरचन्द ने बहुत संघर्ष करके वह व्यक्तिगत तीर्थयात्रा कर (टैक्स) बन्द करवाया। 1890 में जब उनके पिता राघवजी का देहान्त हुआ तो वीरचन्द ने विलाप करने तथा छाती पीटकर रोने की प्रथा का विरोध किया। 

बहुआयामी प्रतिभा के धनी वीरचन्द का कहना था कि सिर्फ प्राकृत और संस्कृत भाषा का ज्ञान हो जाने मात्र से धर्म, दर्षन और संस्कृति को समग्र रूप में नहीं समझा जा सकता है। इतिहास, परम्परा और अन्य बातों का ज्ञान भी आवष्यक है। अक्टूबर-1893 में षिकागो में उन्होंने विष्व अचल सम्पŸिा सम्मेलन में भी भाग लिया और भारत में अचल सम्पŸिा कानून विषय पर प्रभावी व्याख्यान दिया। इसी प्रकार अक्टूबर-1899 में अमेरिका में हुए तीसरे अन्तरराष्ट्रीय वाणिज्यिक सम्मेलन में भाग लेने वाले वे अकेले भारतीय थे। वहाँ उन्होंने ‘अमेरिका और भारत के व्यापारिक सम्बन्ध’ विषय पर व्याख्यान दिया और छाप छोड़ी। देषभक्त वीरचन्द के मन में भारत को पूर्ण स्वतंत्र देखने की गहरी भावना थी। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से भी जुड़े। 

मोहनदास करमचन्द गांधी (महात्मा गांधी) ने वीरचन्द को आपना भाई स्वरूप मित्र माना। गांधीजी ने अपनी आत्मकथा में भी वीरचन्द का गौरवपूर्ण उल्लेख किया। वीरचन्द स्वामी विवेकानन्द के भी मित्र थे। जूनागढ़ के दीवान हरिदास देसाई को विवेकानन्द ने अमेरिका से एक पत्र में लिखा - ‘‘..अब यहाँ वीरचन्द गांधी है। एक जैन जिसे आप बाॅम्बे से जानते हैं। वे इस भयंकर ठण्डी में भी शाकाहारी भाजी और तरकारी के सिवाय कुछ नहीं खाते हैं। इनके नख व दाँत हमेषा देष व धर्म की सुरक्षा के लिए प्रयत्नषील रहते हैं। अमेरिका की जनता वीरचन्द को खूब पसन्द करती है।’’ गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए नरेन्द्र मोदी (अब भारत के प्रधानमंत्री) ने वीरचन्द राघवजी के सम्बन्ध में बोलते हुए कहा था कि वीरचन्द राघवजी बड़े विद्वान थे। उन्होंने कई वर्षों तक अमेरिका में रहकर भारतीय संस्कृति का प्रचार किया। इतिहास के ऐसे पन्नों के उजागर होने से प्रेरणा मिलती है। श्री मोदी ने इसे दुःखद संयोग बताया कि स्वामी विवेकानन्द का मात्र 39 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया तो वीरचन्द राघवजी का मात्र 37 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया। 

7 अगस्त 1901 को दिवंगत होने से पूर्व अपने अल्प जीवनकाल में भी वीरचन्द राघवजी गांधी ने जैन धर्म, भारतीय समाज और संस्कृति के लिए अद्भुत प्रेरक कार्य किये। पुष्करवाणी ग्रुप ने बताया कि देष के इस महान सपूत के सम्मान में 8 नवम्बर 2009 को भारत सरकार ने पाँच रुपये मूल्यवर्ग का बहुरंगी डाक टिकट जारी किया। समाज यदि जैनविद्या के विकास, विद्वत-निर्माण और विद्वानों के मान-मूल्यांकन पर कारगर कार्य कर सके तो श्री वीरचन्द राघवजी की सार्द्ध शताब्दी (150वीं जयन्ती) मनाना वास्तविक रूप से सार्थक हो पायेगा। 




live aaryaavart dot com

डाॅ. दिलीप धींग
(निदेषक: अंतरराष्ट्रीय प्राकृत अध्ययन व शोध केन्द्र)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images