Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

पाकिस्तान : प्रदर्शनकारियों की रिहाई के आदेश

$
0
0

supreme court of pakistan
इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने रविवार को आदेश दिया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के गिरफ्तार सभी प्रदर्शनकारियों को रिहा कर दिया जाए। डॉन ऑनलाइन के अनुसार, प्रधान न्यायाधीश मोहम्मद अनवर खान कासी ने इसके पहले सरकार को एक नोटिस जारी कर प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी पर 17 सितंबर तक जवाब देने का निर्देश दिया।

इसके पहले शनिवार को इस्लामाबाद की एक अदालत ने पीटीआई के लगभग 100 कार्यकर्ताओं को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रावलपिंडी के आदिला जेल भेज दिया। इन 100 र्कायकर्ताओं में 91 पीटीआई के और बाकी पाकिस्तान अवामी तहरीक (पीएटी) के हैं। उच्च न्यायालय के आदेश पर अपनी प्रतिक्रिया में इस्लामाबाद के कार्यवाहक पुलिस महानिरीक्षक ताहिर आलम ने कहा कि गिरफ्तार लोग संसद भवन पर हमले में भी शामिल रहे हैं।

आलम ने कहा कि वह इस्लामाबाद के जिला दंडाधिकारी से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करेंगे कि इन लोगों को कम से कम महीनेभर हिरासत में रखा जाए। पीटीआई और पीएटी कार्यकर्ताओं की हिरासत और गिरफ्तारी के बाद सरकार और प्रदर्शनकारी दलों के बीच बातचीत बंद हो गई है।

पीटीआई प्रमुख इमरान खान और पीएटी प्रमुख ताहिर उल कादरी ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे की मांग को लेकर 15 अगस्त से विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। दोनों नेताओं का आरोप है कि 2013 के आम चुनाव में शरीफ ने धांधली की थी।

हिंदी, क्षेत्रीय भाषाओं को मिले प्रोत्साहन : राष्ट्रपति

$
0
0

pranab mukherjee
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को कहा कि हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। मुखर्जी ने हिंदी दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, "संविधान कहता है कि हिंदी को इस तरह विकसित किया जाना चाहिए कि यह भारत की मिश्रित संस्कृति को प्रतिबिंबित करे।"

उन्होंने कहा, "लोकतंत्र के प्रगतिशील होने के लिए हिंदी भाषा और क्षेत्रीय भाषाओं का उपयोग बढ़ाया जाना चाहिए।"मुखर्जी ने कहा, "इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं में हिदी का प्रयोग कई गुना बढ़ गया है और यह जनता को कुशल प्रशासन प्रदान करने में मददगार होगा।"

राष्ट्रपति ने कहा कि भाषा सरकार की नीतियों को सक्षम बनाने और योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में मददगार है। मुखर्जी ने हिंदी के क्षेत्र में योगदान देने वाले मंत्रालयों, विभागों और राष्ट्रीयकृत बैंकों को राजभाषा पुरस्कारों से सम्मानित किया। यह पुरस्कार गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग ने शुरू किया है।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (14 सितम्बर)

$
0
0
हिमाचल प्रदेश राज्य संघ द्वारा राज्य योग चैम्पियन शिप आयोजित

शिमला, 14 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश राज्य संघ द्वारा इन्दिरा गांधी खेल परिसर में आज आयोजित राज्य योग चैम्पियन शिप में बालकों के 11 से 14 वर्ष की आयु वर्ग में अतुल ठाकुर राष्ट्रीय विद्या केन्द्र शिमला ने प्रथम, नवल किशोर राष्ट्रीय विद्या केन्द्र शिमला ने द्वितीय व केन्द्रीय विद्यालय जतोग के नितिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी आयु वर्ग के कन्या प्रतिस्पर्धा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवी की रिचा ने प्रथम व आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि केन्द्रीय विद्यालय जाखू की हिमानी ने द्वितीय स्थान व पोर्टमोर शिमला की कृतिका को सांत्वना पुरस्कार मिला ।15 से 18 वर्ष की बालकों की प्रतिस्पर्धा में रा.व.मा.पा. छोटा शिमला के प्रवीण शर्मा प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  लालपानी के संजीव द्वितीय व ढालपुर कुल्लू के दीपक तृतीय व बी.एस.एन. चक्कर के सितांशु कौशिक को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया । इसी आयु वर्ग के बालिकाओं की प्रतिस्पर्धा में शहीद भगत सिंह मैमोरियल जुब्बल की कशिश प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवी की प्रियंका द्वितीय व शशिबाला तृतीय स्थान पर रही जबकि सांत्वना पुरस्कार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर की मधु को दिया गया। 20 से 25 वर्ष की आयु वर्ग की पुरूष प्रतियोगिता में  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अनिल कुमार प्रथम, दलीप सिंह द्वितीय व परविन्द्र तृतीय रहे । महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की सुनिता प्रथम, राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला की सीता कुमार द्वितीय व हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की सुमन कुमारी तृतीय रही ।

प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी के साथ जोडऩे के लिये मेहनत करें।

himachal news
शिमला, 14 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  अध्यक्ष हि.प्र. युवा कांग्रेस, विक्रम आदित्य सिंह ने युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों तथा कार्यकताओं का आहवान् किया कि वे प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी के साथ जोडऩे के लिये मेहनत करें। उन्होंने कहा कि पार्टी तभी मज़बूत होगी जब युवाओं का विश्वास प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर हो, इसके लिये युवाओं की विकास में अधिक से अधिक भागीदारी होना ज़रूरी है।   विक्रम आदित्य सिंह ने आगामी पंचायती राज संस्थानों के चुनाव में कांग्रेस विचारधारा के लोगों को आगे लाने और उन्हें पूरा समर्थन देने का आहवान् करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गांवों के विकास को पूरी तवज्जो दे रही है। गांवों में विकास कार्यों की बहुत से घोषणाएं की गई हैं और बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य चले हैं। पंचायतों को माकूल धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कांग्रेस विचारधारा के लोगों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिये सहयोग करें। सरकार द्वारा की गई विकास कार्यों की घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने की दिशा में प्रभावी तरीके से आगे आएं और कार्य करें। युकां अध्यक्ष शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन आज शोघी के समीप ग्राम पंचायत कोट और धामी क्षेत्र की दाडग़ी पंचायत में पार्टी पदाधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी संतोषजनक प्रदर्शन नहीं कर पाई, हमें इसकी गहराई तक जाना होगा और लोगों को प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का संदेश पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान रह गई कमियों को दूर करने की दिशा में अभी से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित बना रही है। गांव में सडक़ निर्माण की बात हो, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये स्कूल खोलना या फिर स्तरोन्नत करने की बात हो, पेयजल व सिंचाई योजनाओं या फिर आंगनवाडी भवनों और सामुदायिक भवनों व स्वास्थ्य सुविधाओं की बात हो, प्रत्येक क्षेत्र में प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। विक्रम आदित्य सिंह ने कहा कि सरकार के विकास के कार्यों और जन कल्याणकारी नीतियों को गांव के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना होगा और इनका समुचित प्रचार प्रसार करना होगा।  युकां अध्यक्ष ने कोट तथा दाडग़ी पंचायतों में लोगों की समस्याएं सुनीं और इन्हें प्रदेश सरकार तक पहुंचाने का लोगों को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे युकां अध्यक्ष होने के नाते प्रदेश के सभी भागों का दौरा करके युवा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में जोश उत्पन्न करेंगे तथा इन्हें और अधिक कार्य करने के लिये प्रेरित करेंगे। इससे पूर्व उन्होंने कोट पंचायत में पौधरोपण भी किया।    इस अवसर पर विक्रम आदित्य सिंह के साथ अध्यक्ष शिमला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी चन्द्रशेखर शर्मा, जिप सदस्य धर्मिला हरनोट, स्थानीय प्रधान मीरा शर्मा, कान्ता ठाकुर, भगतु राम, सचिव हरदयाल सिंह, युकां नेता राजव शर्मा, युकां के पदाधिकारी व कार्यकर्ता थे। 

हिन्दी राष्ट्र को एकता आखण्डता में पिरोने वाली एक मात्र है-बुटेल

शिमला, 14 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिन्दी भाषा राष्ट्र को एकता और आखण्डता में पिरोने वाली एक मात्र सम्पर्क भाषा है जिसे और अधिक मजबूती प्रदान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है । अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधान सभा श्री वृज बिहारी लाल बुटेल ने आज भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा राज्य स्तरीय हिन्दी दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए ऐतिहासिम गेयटी थियेटर में यह जानकारी अपने सम्बोधन में दी। उन्होंने कहा कि हिन्दी की सरलता और अभिव्यक्ति की क्षमता क कारण ही इसे राजभाषा का दर्जा मिला जिसे सम्पर्क व साहित्यिक भाषा के रूप में प्रयोग किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इस भाषा को लेखकों कवियों के अतिरिक्त शिक्षण संस्थाओं में अधिक से अधिक प्रयोग में लाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि हिन्दी को जीवन्त रखने के लिए देश के विद्वावानों, लेखकों व बुद्धिजीवियों का बहुत अधिक योगदान है । उन्होंने बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा तीन चरणों में निबन्ध लेखन, वादविवाद व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । उन्होंने इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरति किए जिनमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मेें राजेश कुमार, बन्दना कुमारी बिलासपुर प्रथम, ऋषभ एवं भूषण कुमार सोलन द्वितीय तथा खेमराज और प्रियंका मण्डी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । वाद-विवाद प्रतियोगिता में कुल्लू की सिमरन व पूर्वा शर्मा ने प्रथम स्थान, सोलन की रिया ब्रहमी और नेहा कटारिया ने द्वितीय स्थान तथा शिमला के योगेश वर्मा व सीमा नेगी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया । इसमें 14 सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। निबन्ध लेखन में रा.व.मा.पा. लक्क्ड़ बाजार की शीतल चौहान व सरस्वती विद्या मन्दिर की अक्षिता शर्मा ने  प्रथम व कांगड़ा के पवन कुमार व नेहा ने द्वितीय तथा कुल्लू के संजय ठाकुर और सुहानी ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कंागड़ा की नेहा को वाद-विवाद प्रतियोगिता में सर्वश्रेठ वक्ता घोषित किया गया । अन्तर महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता में संजौली कॉलेज के पंकज शर्मा और आकृति प्रथम, सैन्ट बीडज़ कॉलेज शिमला की शिवानी ठाकुर और दिक्षा भट्ट द्वितीय जबकि धर्मशाला के कार्तिक और मुनीष तृतीय स्थान पर रहे । विषय के पक्ष में सैंट बीड्स की शिवानी ठाकुर सर्वश्रेष्ठ वक्ता तथा नालागढ़ कॉलेज की अनुराधा विषय के विपक्ष की सर्वश्रेष्ठ वक्ता घोषित की गई ।भाषा विभाग द्वारा सचिवालय/निदेश्वविद्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों को राजभाषा हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान से अलंकृत किया गया । सचिवालय स्तर के अधिकारी वर्ग सीमा सागर, अधीक्षक पशुपालन अनुभाग को प्रथम, श्री महेन्द्र सिंह अनुभाग अधिकारी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को द्वितीय सम्मान प्रदान किया गया । सचिवालय के ही कर्मचारी वर्ग में श्री सुशील शर्मा, प्रथम, जोगिन्द्र शर्मा द्वितीय तथा चन्द्र दत्त को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया । निदेशालय के अधिकारी वर्ग में श्री संजय शर्मा, संयुक्त निदेशक, सूचना एवं जन सम्पर्क को प्रथम, सतीश शर्मा उप निदेशक पंचायती राज द्वितीय तथा श्री भरत कायथ, सहायक पंजीयक, सहकारिता विभाग को तृतीय सम्मान प्रदान किया गया । निदेशालय स्तर के कर्मचारी वर्ग में श्री कुलवन्त सिंह, मुद्रण एवं लेखन सामग्री को प्रथम, पूनम पूरी सम्पदा विभाग द्वितीय तथा विरेन्द्र शर्मा भूव्यव्स्था को तृतीय स्थान प्रदान किया गए । इसी तरह निगम / बोर्ड/ आयोग के अधिकारी वर्ग में श्री प्रेम सिंह वर्मा प्रथम, चेतन शर्मा द्वितीय, कमल देव शर्मा तृतीय, कर्मचारी वर्ग में लेखराम शर्मा प्रथम, प्रेम दत्त शर्मा द्वितीय, कमल देई तृतीय स्थान पर रहे ।इस अवसर पर निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग, श्री अरूण शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा विभाग द्वारा हिन्दी भाषा के प्रोत्साहन के लिए किए जा रहे रचनात्मक प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी । इस अवसर पर नागालैण्ड के पूर्व राज्यपाल श्री अश्वनी कुमार, राजभाषा पुरस्कार के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं के निर्णायक मण्डल के सदस्य श्री श्रीयुत श्री निवास जोशी, श्री बी.आर जसवाल श्री लक्ष्मी चौहान के अतिरिक्त जिला भाषा अधिकारी श्री त्रिलोक सूर्यवंशी भी उपस्थित थे । 

जरूरतमंद और असहाय लोगों की सेवा के लिए तत्पर रैड क्रॉस सोसाइटी-मल्होत्रा

शिमला, 14 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  जरूरतमंद और असहाय लोगों की सेवा के लिए रैड कॉ्रस सोसाइटी द्वारा हर स्तर पर सहायता प्रदान की जा रही है । यह जानकारी अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसाइटी एवं उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा ने अस्पताल कल्याण शाखा जिला रेड क्रॉस सोसाइटी शिमला द्वारा आज कृष्णा नगर में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के उदघाटन अवसर पर दी ।   उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा व्यापक रूप से लोगों की सहायता व सुष्मिता के लिए कार्य किया जा रहा है । उन्होंने लोगों से इस पूनीत सेवाभाव के कार्यो को और अधिक विस्तार प्रदान करने के लिए सहयोग की अपील की । उन्होंने बताया कि आज इस शिविर के माध्यम से कृष्णा नगर व आस-पास के क्षेत्र के 201 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई । उन्होंने बताया कि शिविर में 61 लोगों के रक्त की एच.बी. जॉच भी की गई । रोगियों को विभिन्न प्रकार की दवाईयों का भी मुफ्त वितरण किया गया। चिकित्सक विशेषज्ञ के रूप में श्री दलीप घोंटा, वरिष्ठ चिकित्सा अध्यक्ष दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल व उनके पूरे दल का विशेष सहयोग मिला । डा. नलनीश ठाकुर गाईनी विभाग, डा. आर.सी. नेगी मैडिसिन व डा. आशा नेगी नेत्र विशेषज्ञ ने लोगों की जांच की । अस्पताल कल्याणा शाखा की जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा मल्होत्रा ने शिविर के सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर पार्षद श्रीमती रजनी सिंह, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री डी.के. रतन पूर्व महापौर श्री सोहन लाल, सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष अजय सूद, बालमिकी सभा के अध्यक्ष श्री पन्ना लाल, महा सचिव श्री राजपाल, अस्पताल कल्याण शाखा कमेटी के सदस्य श्रीमती सुविधा वर्मा व पूजा डोगर उपाध्यक्ष, महासचिव श्रीमती रूपा शारदा, तथा कार्यकारणी सदस्य, कमलेश ठाकुर, निधि सूद, परमाजीत कौर, पिंकि राणा, रशिम सूद, राधा सूद, अनू कुठियाला व लक्ष्मी वर्मा उपस्थित थे ।

पर्यावरण संरक्षण को जागरूकता अवश्यक: करोल

himachal news
धर्मशाला, 14 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमालच प्रदेश उच्च न्यायलय के न्यायाधीश संजय करोल और न्यायाधीश त्रलोक सिंह चौहान की अगुवाई में कांगड़ा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिंद्रावन के प्रांगण में न्यायिक अधिकारियों और स्कूल के बच्चों ने सामुहिक रूप से औरनामैंटल और देवदार के पौधे रोपित किये।  विधिक साक्षरता सेवा प्राधिकरण हिमाचल प्रदेश के तत्वाधान में स्कूल प्लांटेशन कार्यक्रम के तह्त आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में न्यायाधीश संजय करोल और न्यायाधीश त्रलोक सिंह चौहान ने केमीलिया का पौधा रोपित किया। विद्यालय के लगभग सो बच्चों ने देवदार के पौधे रोपित किये। इस अवसर पर न्यायाधीश संजय करोल ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए इसके महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि हमें पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ लगाने के अलावा हवा, पानी और धरती को भी साफ एंव प्रदूषण से संरक्षित रखना है, जिससे हमारी अगली पीढ़ी भी संरक्षित रहे। उन्होंने कहा बच्चों को जलस्त्रोतों, नदियों और घरों के आस-पास भी सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।  उन्होंने बच्चों को सफाई एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने परिजनों और बुजूर्गों और अन्य लोगों को भी जागरूक करने और आस-पास पढ़े पॉलीथीन को एकत्रित कर गड्डे में दबाने का भी संदेश दिया, जिससे वातावरण को प्रदूशित होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को भारतीय संविधान की जानकारी के अलावा अपने मौलिक अधिकारों और कर्तव्य की भी जानकारी होनी चाहिए। इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायाधीश और अध्यक्ष जिला विधिक सारक्षता सेवा प्राधिकरण कांगडा डीके शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जिला में छठीं से बाहरवीं के बच्चों द्वारा 91212 पौधे रोपित किये गये हैं। जबकि पालमपुर उपमण्डल में 227 स्कलों के बच्चों द्वारा 29246 पौधे रोपित किये गये हैं। कार्यक्रम में श्रीमती आशु करोल, हिमाचल प्रदेश विधिक साक्षरता सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव विरेंद्र सिंह, जिला के न्यायिक अधिकारी, विद्यालय की प्रधानाचार्य रमा शर्मा, देव राज शर्मा, विद्यालय एसएमसी की अध्यक्ष इंदू देवी सहित विद्यालय के अध्यापक और बच्चे उपस्थित रहे।

खिलाडियों को सरकारी नौकरियों में दिया जा रहा तीन प्रतिशत आरक्षण: केवल
  • कुठार गांव में 3 लाख रूपये से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का किया शिलान्यास

himachal news
धर्मशाला, 14 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  प्रदेश में आधुनिक खेल मूलभूत सुविधाएं खेल प्रेमी के लिए उपलब्ध करवाई जा रही हैं। अंर्तराष्ट्रीय स्पर्धाओं के उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में तीन प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है । इसके अतिरिक्त खिलाडियों के लिए पुरस्कार राशि, आहार पैसे आदि सुविधाओं को बढ़ाया गया है। यह जानकारी उपाध्यक्ष वन निगम केवल सिंह पठानियां ने आज होटल धौलाधार में एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुये दी। केवल सिंह पठानिया ने कहा कि सरकार द्वारा ग्राम स्तर तक खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा स्कूली स्तर पर बच्चों की खेल-कूद प्रतियोगितायें आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकारी स्कूलों में कार्यरत कम्पयूटर शिक्षकों के लिये शिक्षा विभाग में मर्ज करने की योजना तैयार कर रही है तथा अब कम्पयूटर शिक्षक कम्पनी के अधीन न होकर शिक्षा विभाग में मर्ज हो जायेंगे। इस योजना से प्रदेश के  1414 कम्पयूटर अध्यापकों को राहत मिलेगी। इसके उपरांत केवल सिंह पठानिया ने रैत में लोगों की समस्यायें सुनीं। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्यायें लेकर उपाध्यक्ष से मिले। उन्होंने अधिकांश का निपटारा मौके पर कर शेष के निपटारे हेतु अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। तत्पश्चात् उन्होंने ग्राम पंचायत प्रेई के कुठार गांव में 3 लाख रूपये से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया और जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में विकास का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रभारी जितेन्द्र शर्मा, ब्लॉक कॉग्रेस अध्यक्ष अश्वनी चौधरी, वरिष्ठ कॉग्रेस नेता देवदत्त शर्मा, चेयरमैन आत्मा प्रोजेक्ट शशी कांत शर्मा, रविदास इकाई के प्रभात चंद, मेजर कुलदीप बलौरिया, इकवाल, मिंटा, कै0 मदन शर्मा, तारा चंद, दिनेश कुमार, संजय कुमार, विनोद कुमार, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी सुशील शर्मा, पूर्व प्रधान लालमन, मुनीश पटियाल, प्रधान ठारू सुरेन्द्र ठाकुर, प्रधान डढम्भ मधु बाला, बीडीसी सरिता सैनी, सदस्य प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड संजीव उपाध्याय, सुखजीवन सिंह, प्रवीण गुलेरिया, कैलाश राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

बास्केट बाल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना दमखम

himachal news
धर्मशाला, , 14 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  चम्बा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा में लडकों और लडकियों की अंडर-17 जिला स्तरीय बास्केट बाल प्रतियोगिता 13 से 15 सितम्बर तक आयोजित हो रही है जिसमें आज रविवार को सेमीफाईनल के पहले मैच में लडकियों की बास्केट बाल प्रतियोगिता में बिलासपुर ने हमीरपुर को 39-26  के अंतराल से हराया जिसमें आरूषि ने सबसे अधिकतम 21 प्वांइट अर्जित किए। दूसरे सेमीफाईनल मैच में सोलन ने भी मंडी को  39-26 से हराया जिसमें सबसे अधिकतम शीतल ने 16 अंक प्राप्त किए । लडकों की प्रतियोगिता में पपरोला होस्टल ने बिलासपुर को 65-52 अंको से मात दी जिसमें बिलासपुर के आशीष ने 26 प्वांईट प्राप्त कर अब्बल रहा। प्र्रतियोगिता के दौरान सुबह के समय बतौर मुख्यातिथि  डीपीएस अध्यक्ष जीएस ढीलों रहे और मध्यकालीन मुख्यातिथि प्रदेश बास्केट बाल अध्यक्ष मुनीष शर्मा रहे। मुख्यातिथि मुनीष शर्मा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को एसीसी लिमिटेड द्वारा लंच बाक्सिज़ प्रदान किए । इस अवसर पर जिला बास्केटबाल अध्यक्ष मुकेश चढ्ढ़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर खुशी राम, दलित चौहात, वरिजेंद्र, जेसी कटोच, एसएस पठानिया, सुरेन्द्र शर्मा, सुनीता शर्मा, नीना मेहता, उमेश, तेजस्वी शर्मा, विनोद गुलेरिया, संजय, सनूप, बलराज कटोच, संजय, कुनाल, रोहित, सतिंद्र व विपिन आदि भी मौजूद रहे। 

स्पिति के शीत मरुस्थल जैविक-मण्डल आरक्षित क्षेत्र में खर्च होंगे 5.12 करोड़ रुपये

शिमला, 14 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  प्रदेश सरकार राज्य के शीत मरुस्थल की जैव-विविधता के संरक्षण तथा लोगों की सक्रिय भागीदारी से पारीस्थितीकीय संतुलन को बनाए रखने के लिए प्रयासरत है। सरकार ने इस दिशा में अनेक प्रभावशाली पग उठाए हैं। इस क्षेत्र के विकास के लिए 5.12 करोड़ रुपये की व्यापक प्रबन्धन कार्य योजना को मूर्त रूप दिया गया है ताकि इस क्षेत्र की बहुमूल्य संपदा का संरक्षण सुनिश्चित हो और इनके दोहन से विकासात्मक गतिविधियों को भी सुनिश्चित बनाया जा सके। हिमाचल प्रदेश का स्पीति क्षेत्र शीत मरुस्थल का एकमात्र जैविक-मण्डल आरक्षित क्षेत्र है। प्रदेश सरकार द्वारा इस क्षेत्र में पर्यावरण एवं जैव-विविधता के संरक्षण के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक किया जा रहा है। क्षेत्र में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों में स्थानीय लोगों की सहभागिता को सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि इस क्षेत्र में पाई जाने वाली बहुमूल्य वन सम्पदा जैसे जड़ी-बूटियां और ऊर्जा के गैर पारम्पारिक स्त्रोतों का दोहन कर लोगों के सामाजिक-आर्थिक जीवन को और बेहतर बनाया जा सके। देश के कुल 18 शीत मरुस्थल जैविक-मण्डल आरक्षित क्षेत्रों में हिमाचल प्रदेश में केवल एक मात्र स्पीति शीत मरुस्थल जैविक-मण्डल को वर्ष 2009 में आरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया है। असीमित नैसर्गिक प्राकृतिक सौंदर्य को समेटे स्पीति का यह शीत मरुस्थल 7770 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है, जो ट्रांस हिमालय पारिस्थितिकी तंत्र का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करता है। इसमें पिन वैली राष्ट्रीय उद्यान व इसके आस-पास के क्षेत्र, चन्द्रताल व सरचू और किब्बर वन्य अभ्यारण्य के क्षेत्र आते हैं।प्रदेश वन विभाग के वन्य प्राणी प्रभाग द्वारा हाल ही में इस क्षेत्र के विकास के लिए 5.12 करोड़ रुपये की व्यापक प्रबन्धन कार्य योजना को भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की स्वीकृति के लिए भेजा गया था, जिसे केन्द्र ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस योजना का क्रियान्वयन वन विभाग द्वारा अगले पांच वर्षों में किया जाएगा। योजना के प्रथम वर्ष 2014-15 के लिए वन विभाग को 81.48 लाख रुपये की राशि प्राप्त हो चुकी है। स्पीति क्षेत्र के धार्मिक एवं महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल ताबो बौद्ध-मठ प्राचीनतम मठों में से एक है। इसे विश्व धरोहर स्थल घोषित किया जा चुका है। इस योजना के क्रियान्वयन से इस क्षेत्र को यूनेस्को के ‘मनुष्य एवं जैविक-मण्डल’ कार्यक्रम के अंतर्गत लाने के प्रयास किए जाएंगे। स्पीति शीत मरुस्थल क्षेत्र के लिए स्वीकृत योजना के कार्यान्वयन के तहत स्थानीय समितियों, पंचायत प्रतिनिधियों और महिला मण्डलों को सम्मिलित करते हुए लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक करने, उनकी व कर्मचारियों का क्षमता-विकास करने, विभागीय मूलभूत सुविधा सुधारने, वन्य-जीव का सुधार करने, जैव-विविधता सरंक्षण, पशु-पालन संरक्षण, सूक्ष्म-कृषि, ऊर्जा के गैर पारम्पारिक स्त्रोत, जल प्रबन्धन, व जड़ी-बूटी विकास के माध्यम से स्थानीय सामाजिक-आर्थिक सुधार के कार्यक्रम चलाए जाएंगे।स्पीति क्षेत्र में पौधों व झाडिय़ों की लगभग 500 प्रजातियां पाई जाती हैं। इनमें 118 प्रजातियां ऐसी हैं जोकि जड़ी-बूटी के रुप में प्रयोग की जाती हैं, जिनमें अतीश, पतीश, चिरायता, कडू इत्यादि मुख्य हैं। योजना के तहत इन जड़ी-बूटियों से औषधी तैयार करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। बर्फानी तेन्दुआ, भेडिय़ा, काला व भूरा भालू, घुरल, लाल लोमड़ी, गिद्ध, बर्फानी मुर्गा, गोल्डन ईगल इत्यादि यहां की मुख्य पशु-पक्षी प्रजातियां हैं। यह योजना इस क्षेत्र में पहले से क्रियान्वित की जा रही 5.15 करोड़ रूपये की बर्फानी तेन्दुआ संरक्षण कार्यक्रम की पूरक है। योजना के तहत तेन्दुआ-बाहुल्य क्षेत्रों में वन्य-जीव वास सुधार, सूक्ष्म-सिंचाई, आहत भेड़-बकरी के मुआवजे के कार्यों पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया है वहीं शीत मरुस्थल कार्य योजना के अंतर्गत इस क्षेत्र के लोगों के रोजग़ार व विकास के उन पक्षों पर जोर दिया जाएगा, जिनसे वन्य-जीवों पर प्रतिकूल असर न हो। योजना के क्रियान्वयन के साथ-साथ मूल्यांकन व शोध का कार्य करने के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, गलेशियरों में बदलाव व जैव-विविधता संरक्षण के बारे में भी अध्ययन किया जाएगा। स्थानीय समुदायों को मुख्य फैसलों में सहयोगी बनाकर वन विभाग योजना के उद्देश्यों की सार्थक प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहेगा। योजना के तहत कर्मचारियों और स्थानीय लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा जिससे कि वे कार्यक्रम को लागू करने में सहभागी बनें।

प्रदेश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सांसद अनुराग ठाकुर का योगदान सराहनीय

हमीरपुर, 14 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  प्रदेश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सांसद अनुराग ठाकुर का योगदान सराहनीय है। उन्होंने जिस लग्न और मेहनत से क्रिकेट को छोटे से प्रदेश में शुरू किया था और धीरे धीरे उसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच हिमाचल में करवाकर न केवल क्रिकेट को बढ़ावा दिया है। बल्कि साथ साथ क्रिकेेट की बजह से पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा मिला है। भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी विशाल पठानिया ने कहा कि हिमाचल के लोग अपने ही प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच देख सकते हैं और कई परिवारों की रोजी रोटी भी चल रही है। उन्होंने कहा कि अब सांसद अनुराग ठाकुर ने क्रिकेट के खिलाडिय़ों को स्कूल स्तर पर तैयार करने  के बारे में सोचा है, जो सराहनीय कदम है। इससे क्रिकेट के शुरूआती गुर खिलाडिय़ों को स्कूल स्तर पर ही सिखने को मिल सकेंगे। अगर महिला क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने उसको भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया है। जिसका उदाहरण शिमला की एक महिला खिलाड़ी है, जिसने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व क्रिकेट टीम में किया है। परंतु कांग्रेस को सांसद की ऐसी लोकप्रियता पच नहीं रही है और कांग्रेसी समय समय पर सांसद अनुराग ठाकुर के खिलाफ झूठे सगूफे छोड़ती रही है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर ने प्रदेश में भेदभाद की भावना से कार्य न करते हुए प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडिय़मों का निर्माण करवाया है। लेकिन कांग्रेसी इन क्रिकेट स्टेडिय़मों की प्रशंसा न करने की बजाय इन पर राजनीति कर रही है और आए दिन जांच करने की बयानबाजी कर रही है। लेकिन हैरत की बात तो यह है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने अढ़ाई साल होने को हैं। लेकिन इस कार्यकाल के दौरान कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने को कुछ नहीं किया है। कांग्रेस सरकार अपनी नाकामी को छुपाने को अनुराग द्वारा करवाए विकासकार्यों पर बेतुकी बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी सांसद के खिलाफ बयानबाजी अपना कद देख कर करें। 

मुकेश अग्रिहोत्री ने राधाकृष्ण मंदिर में वार्षिक महोत्सव में शिरकत की

himachal news
ऊना, , 14 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने शनिवार रात्रि कोटला कलां स्थित बाबा बाल जी महाराज के राधाकृष्ण मंदिर में माथा टेका और बाबा बाल जी महाराज का आर्शीवाद लिया। संत बाबा बालजी महाराज को एक महापुरूष व आध्यात्मिक व्यक्तित्व बताते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि उनकी याति व अनुयायियों की तादाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैल चुकी है और उनके ऊना में निवास करने से यह नगरी और भी पवित्र हो उठी है। उन्होंने कहा कि मुयमंत्री वीरभद्र सिंह जी की भी बाबा बालजी पर अगाध आस्था है और वह बाबा बालजी का कुशल क्षेम उनसे पूछते रहते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में सक्रिय लोग भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बाबा बालजी का आर्शीवाद लेते हैं। इस अवसर पर बाबा बालजी ने कहा कि मुकेश अग्रिहोत्री गरीबों के मसीहा हैं और इलाके के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कोटला कलां में भव्य द्वार के निर्माण के लिए 5 लाख रूपए की राशि देने हेतु मुयमंत्री वीरभद्र सिंह का आभार भी जताया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेन्द्र धर्माणी, एसडीएम धनवीर ठाकुर, डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु व गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

खड्ड में 91 लाख से बनेगा फुटबाल स्टेडियम, अगले माह लगेंगे टैंडर : उद्योग मंत्री 

ऊना, , 14 सिंतबर (विजयेन्दर शर्मा) ।  उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने आज अधिकारियों की टीम के साथ हरोली विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने खड्ड में बनने वाले फुटबाल स्टेडियम के स्थल का भी दौरा किया और कहा कि 91 लाख रूपए की लागत से यहां फुटबाल अकादमी व स्टेडियम के निर्माण से इलाके में फुटबाल के खेल को और बढ़ावा मिलेगा और यहां राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित हो पायेंगी। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम के लिए 41 लाख रूपए की राशि प्राप्त हो चुकी है और अगले माह के पहले पखवाड़े में यहां पैवेलियन के निर्माण के लिए टैंडर खुलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने  खड्ड को बिजली सब डिवीजन का तोहफा देकर इलाकावासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी कर दी है। साथ ही इस नई सब डिवीजन के लिए एक एसडीओ, 3 कनिष्ठ अभियंताओं, वरिष्ठ सहायकों, लिपिकों और लाईनमैनों सहित विभिन्न श्रेणियों के 44 पद भी मंजूर किए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि  नगनोली पंचायत को हरोली थाने से संबंद्ध करके पंडोगा चौकी के तहत लाया गया है। इस बारे भी इस पंचायत के वाशिंदे लंबे समय से मांग कर रहे थे। 

उप तहसील भवन के निर्माण के लिए साईट देखी

उद्योग मंत्री ने ईसपुर में सरकार द्वारा खोली गई उप तहसील के भवन के निर्माण के लिए चिन्हित की गई साईट को भी देखा। इसके अलावा उन्होंने ईसपुर में ही स्वास्थय उपकेन्द्र व आयुर्वेदिक अस्पताल की निर्माणाधीन चारदिवारी के कार्य का भी निरीक्षण किया और इस चारदिवारी को ऊंचा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उद्योग मंत्री ने कांगढ़ में जलाशय के सौंदर्यकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने 13 करोड़ 15 लाख से संवर रही अजौली- लालूवाल सडक़ के निर्माण कार्य को भी देखा। 

टाहलीवाल में विश्राम गृह का होगा विस्तार
इस दौरे के दौरान उद्योग मंत्री ने ऊना परिधि गृह व टाहलीवाल विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनीं। बड़ी संया में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे । उद्योग मंत्री ने अधिकांश समस्याओं का मौके पर निपटारा किया और बाकी शिकायतें त्वरित कार्रवाही के लिए संबधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि टाहलीवाल में आईपीएच विभाग के विश्राम गृह का विस्तार किया जायेगा। इसके लिए 45 लाख की राशि प्राप्त हो गई है। इस अवसर पर एग्रो पैकेजिंग के पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, हरोली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अशोक ठाकुर, सामान्य उद्योग निगम के निदेशक पवन ठाकुर, जिला परिषद सदस्य सुमन ठाकुर, दर्शना देवी व अमनदीप मोनी, हरोली ब्लाक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मधु धीमान, केसीसी बैंक के निदेशक जोगराज जोगा, बीडीसी सदस्य सतनाम भाटिया, एसडीएम धनवीर ठाकुर, डीएसपी सुरेन्द्र शर्मा, एक्सियन लोक निर्माण जीएस राणा, हरोली  सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

अधिकारियों को दिए विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
इससे पूर्व  उद्योग मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक करके जिला में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और तेजी से इन कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में ऊना जिला को अरबों रूपए की विकास योजनाएं मिली हैं जिनका प्रभावी क्रियान्वयन करके जिला की तस्वीर बदली जा सकती है। इस अवसर पर डीसी अभिषेक जैन, एसई आईपीएच एनके त्रिवेदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपसिथत थे।  

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (14 सितम्बर)

$
0
0
पन्ना को फाइलेरिया मुक्त बनाने में करें सहयोग-विधायक श्री बागरी
  • हर व्यक्ति फाइलेरिया रोधी दवा लेकर दें अभियान में सहयोग-कलेक्टर
  • विधायक तथा कलेक्टर ने किया फाइलेरिया अभियान का शुभारंभ

panna news
पन्ना 14 सितंबर 14/जिला चिकित्सालय के आईपीडीपी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी तथा कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने फाइलेरिया अभियान का समारोहपूर्वक शुभारंभ किया। जिलेभर में 14 से 16 सितंबर तक फाइलेरिया रोधी गोलियां खिलाने का अभियान चलाया जा रहा है। समारोह में विधायक श्री बागरी ने कहा कि पन्ना जिले के कुछ क्षेत्रों में फाइलेरिया का प्रकोप है। लगातार प्रयासों से इस पर नियंत्रण किया जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति अभियान के दौरान फाइलेरिया की दवा खाकर जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करें। जिले में फाइलेरिया की दवा खिलाने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए है। प्रत्येक व्यक्ति बिना डर और संकोच के यह दवा खाकर फाइलेरिया के संक्रमण से अपने को बचाए। उन्होंने चिकित्सकों के निर्देश देते हुए कहा कि रोगी का उपचार सबसे बडा धर्म है। चिकित्सकों को पीडित मानवता की सेवा का अवसर मिला है। रोगियों के उपचार एवं फाइलेरिया अभियान में पूरा सहयोग दें। समारोह में कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति जागरूक होकर फाइलेरिया की दवा लें। यह दवा पूरी तरह से सुरक्षित है। इस दवा को खाने से फाइलेरिया के संक्रमण से पूरी तरह से सुरक्षा मिलती है। गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों गर्भवती महिलाओं तथा दो साल तक के बच्चों को छोडकर शेष सभी व्यक्ति इस दवा का सेवन करें। आशा कार्यकर्ता तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से इसका वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने कहा कि प्रदेश के 11 फाइलेरिया प्रभावित जिलों में पन्ना शामिल है। जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए 5वां अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के सफल होने पर वर्ष 2015 में जिले को फाइलेरिया मुक्त किया जाएगा। अभियान का शुभारंभ करते हुए विधायक तथा कलेक्टर ने फाइलेरिया पीडित सफीक खान छोटू को दवा खिलाई। समारोह में पुलिस अधीक्षक आर.के. जैन, सिविल सर्जन डाॅ. राजेश श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी ए.जी. बिन्चुनकर तथा राज्य स्तर से नियुक्त नोडल अधिकारी डाॅ. अखिलेश द्विवेदी, चिकित्सकगण, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

राष्ट्रीय कृषि बीमा का लाभ मिलेगा 1221 किसानों को

पन्ना 14 सितंबर 14/राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना से जिले के 1221 किसान लाभान्वित होंगे। इन किसानों को एक करोड 40 हजार 59 हजार 724 रूपये की राशि का वितरण 17 सितंबर को विशेष समारोह में किया जाएगा। इस संबंध में उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी ने बताया कि वर्ष 2013 की खरीफ फसल के लिए 1221 किसानों के कृषि बीमा दावे मंजूर किए गए हैं। जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के 715 किसानों को 79 लाख 55 हजार 542 रूपये, मध्यांचल ग्रामीण बैंक के 151 किसानों को 9 लाख 39 हजार 709 रूपये, स्टेट बैंक ककरहटी के 211 किसानों को 33 लाख 94 हजार 965 रूपये वितरित किए जाएंगे। इसी तरह स्टेट बैंक पन्ना के 142 किसानों को 17 लाख 63 हजार 932 रूपये तथा सेन्ट्रल बैंक सिमरिया के दो किसानों को 5 हजार 575 रूपये की राशि वितरित की जाएगी। किसानों को बीमा दावे की राशि उनके बैंक खाते में जारी की जा रही है। इसके प्रमाण पत्र का वितरण 17 सितंबर को किया जाएगा। 

मीन्स कम मैरिट छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 15 सितंबर तक

पन्ना 14 सितंबर 14/राष्ट्रीय मीन्स कम मैरिट छात्रवृत्ति का लाभ कक्षा 9 से 12वीं तक के कमजोर वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को दिया जाता हैै। इसके तहत चयनित विद्यार्थी को प्रति वर्ष 6 हजार रूपये की छात्रवृत्ति दी जाती है। नियमित छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 9वीं एवं 11वी में 55 प्रतिशत से अधिक अंक होना तथा कक्षा 10वीं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। यह छात्रवृत्ति केवल शासकीय तथा शासन द्वारा अनुदान प्राप्त स्कूलों के नियमित विद्यार्थियों को दी जाएगी। इसके लिए विद्यार्थी के अभिभावक की वार्षिक आय 1.5 लाख रूपये अधिक नही होनी चाहिए। इस संबंध में जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा मिशन एस.बी. मिश्रा ने बताया कि मीन्स कम मैरिट छात्रवृत्ति के लिए आॅनलाईन आवेदन 22 अगस्त से 15 सितंबर तक भरे जा रहे हैं। यह परीक्षा निःशुल्क है। मीन्स कम मैरिट परीक्षा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में 2 नवंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में प्रातः 10.45 बजे से 12.30 बजे तक मानसिक योग्यता परीक्षा तथा दोपहर 12.30 बजे से 2.15 बजे तक शैक्षणिक प्रतियोगिता की परीक्षा होगी। इसमें सफल विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने सभी संकुल प्राचार्यो तथा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों को कमजोर वर्ग के सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए आॅनलाईन आवेदन कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए एमपी आॅनलाईन के अधीकृत कियोस्क सेन्टर तथा बेवसाईट ूूूण्उचवदसपदमण्हवअण्पद पर भी आवेदन पत्र प्राप्त किया जा सकता है। 

हीरो की नीलामी 14 अक्टूबर से 

पन्ना 14 सितंबर 14/जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 160 नग हीरो की नीलामी 14 अक्टूबर से कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित हीरा कार्यालय में की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बताया कि बोली प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी। इसमें 139.58 कैरेट वजन के 160 हीरे रखे जाएंगे। इनकी अनुमानित राशि लगभग 23 लाख 36 हजार 267 रूपये है। इच्छुक बोलीदार 5 हजार रूपये की अमानत राशि जमा करके बोली में भाग ले सकते हैं। उच्चतम बोली वाले बोलीदार को अंतिम निर्णय के तुरन्त बाद नीलामी राशि का 20 प्रतिशत तत्काल जमा करना होगा। शेष राशि 30 दिन में जमा करना अनिवार्य होगी। इसमें उज्जवल, मटमेले तथा मट्ठे किश्म के हीरे शामिल हैं। 

विस कप : मैराथन मुकाबले में जीते सोमदेव, भारत ने की वापसी

$
0
0

somdev devvarman beat lajovic
सोमदेव देवबर्मन की दुसान लाजोविक पर दूसरे उलट एकल मैच में प्रभावशाली जीत के साथ भारत ने सर्बिया के साथ जारी डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में शानदार वापसी की है। दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं। अब इस अहम मुकाबले का फैसला दूसरे उलट एकल से होगा, जिसमें भारत के युकी भाम्बरी का सामना सर्बिया के फिलिप क्रोजिनोविक से होगा। क्राजिनोविक ने दूसरे एकल मुकाबले में शुक्रवार को सोमदेव को हराया था जबकि युकी को पहले एकल मुकाबले में लाजोविक से हार मिली थी।

इसके बाद शनिवार को लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए युगल मैच में भारत को स्तब्धकारी जीत दिलाई। इस जीत ने भारत की इस मुकाबले में वापसी की उम्मीद बंधा दी थी। कर्नाटक स्टेट लॉन टेनिस एसोसिएशन कोर्ट पर पेस और बोपन्ना ने 1-6, 6-7 (4), 6-3, 6-3, 8-6 जीत हासिल कर इतिहास रच दिया था। इसके बाद भारत को सोमदेव से जीत की उम्मीद थी, जो उसे बराबरी पर ला सकते थे।

सोमदेव ने अपनी टीम और प्रशंसकों को निराश नहीं किया और लाजोविक के खिलाफ 1-6, 6-4, 4-6, 6-3, 6-2 से जीत हासिल की। यह मैच पौने चार घंटे चला। शुक्रवार को पहले एकल मैच में युकी को विश्व के 61वें वरीय लाजोविक के हाथों 3-6, 2-6, 5-7 से हार मिली थी। दूसरे एकल मैच में 144वें वरीयता प्राप्त सोमदेव को 107वें वरीयता क्राजिनोविक ने 6-1, 4-6, 6-3, 6-2 से हराया था। सर्बियाई टीम 2010 में डेविस कप जीत चुकी है और 2013 में वह उपविजेता रही थी।

योगी आदित्यनाथ बने गोरक्ष पीठाधीश्वर

$
0
0
योगी आदित्यनाथ बने गोरक्ष पीठाधीश्वर
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ का रविवार को नाथ संप्रदाय की परंपरा के अनुसार गोरक्षपीठ के पीठधीश्वर यानी महंत के रूप में तिलकाभिषेक किया गया। उन्होंने गुरु गोरक्षनाथ की परिक्रमा कर महंत बनने की प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद बह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवैद्यनाथ की समाधि यात्रा शुरू की गई।

तिलकोत्सव में गोरक्षपीठ के उत्तराधिकारी योगी आदित्यनाथ को पीठाधीश्वर बनाने से पहले पांच गृहस्थों ने पीठाधीश्वर की गद्दी पर बैठाया। इसके बाद तिलक व अंग-वस्त्र भेंट कर आदित्यनाथ को गोरक्षपीठ का पीठाधीश्वर घोषित किया गया। इसके बाद नए महंत ने गुरु गोरक्षनाथ की प्रतिमा की परिक्रमा की।

योगी के गोरक्षपीठाधीश्वर बनने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि यात्रा शुरू हुई। गोरखपुर सशस्त्र पुलिस के नेतृत्व में 8 आरक्षी 2 दीवान एवं एक बिगुलर की उपस्थिति में ब्रह्मलीन महंत को राइफल की सलामी दी गई। इसके बाद समाधिस्थल पर परंपरा के अनुसार घंट, घड़ियाल, बिगुल की ध्वनि के बीच पूजा-अर्चना कर ब्रह्मलीन महंत के शांत शरीर को समाधिस्थ कर दिया गया।

गोरक्षपीठ से जुड़े एक संत ने बताया कि समाधि में खड़ाऊं, गीता और वेद सहित कई धार्मिक ग्रंथ भी रखे गए। इस मौके पर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, महंत चांदनाथ, चेताईनाथ, नृत्यगोपाल दास, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, वरिष्ठ नेता विनय कटियार, विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री दिनेश, राष्ट्रीय स्वंयसवेक संघ के क्षेत्र प्रचारक शिव नारायण व कई सांसद एवं विधायक मौजूद रहे।

कांग्रेस ने शारदा घोटाले को लेकर ममता का इस्तीफा मांगा

$
0
0

deepa dasmunsi
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ हमला तेज करते हुए कांग्रेस ने रविवार को शारदा चिटफंड घाटाले को लेकर उनसे इस्तीफे की मांग की। शारदा घोटाले की निंदा करने के लिए आयोजित सम्मेलन में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच को विफल करने की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की कोशिश की निंदा की। सीबीआई घोटाले की जांच कर रही है।

पार्टी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी ने कहा, "मुख्यमंत्री अपनी इमानदारी और निष्ठा पर उठ रही उंगली से इनकार नहीं कर सकती। इसलिए हम अपनी मांग को फिर से दोहराते हैं कि उन्हें सीबीआई जांच पूरी होने तक पद से त्याग पत्र सौंप देना चाहिए।"कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी 19 सितंबर को शहर में घोटाले की निंदा बैठक आयोजित करेगी।

दिल्ली में मणिपुर के 2 युवकों पर हमला, 3 गिरफ्तार

$
0
0

manipuri-student-attacked-in-delhi
मणिपुर के दो छात्रों पर कैंची, पत्थर और सरिए से तीन लोगों ने नस्ली टिप्पणी का विरोध करने पर हमला किया। हमलवरों में दो किशोर हैं। पुलिस ने रविवार को बताया कि तीनों हमलावरों को पकड़ लिया गया है। यह घटना शनिवार रात 9 बजे मुनीरका में बाबूलाल चौक पर घटी। पुलिस ने कहा कि मणिपुरी युवक नजदीक की दुकान पर गए थे जहां आरोपियों ने उनपर नस्ली तंज कसा।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें गालियां देनी शुरू कर दी। कहा-सुनी होने के बाद आरोपियों ने उनपर हमला कर दिया।"मणिपुरी युवकों को सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनमें से एक लैथ गोलैन (21) को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया, जबकि बोयलेन (21) को कई घाव लगे होने से उसका अभी भी इलाज चल रहा है।

मनमोहन सिंह की बेटी ने माता-पिता पर किताब जारी की

$
0
0

manmohan singh
मनमोहन सिंह की बेटी दमन सिंह ने रविवार को अपनी एक किताब जारी की और कहा कि उनकी किताब में पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी गुरशरण कौर की 1930 से 2004 की जीवन यात्रा को शामिल किया गया है। 'स्ट्रिक्टली पर्सनल'पुस्तक के विमोचन अवसर पर दमन सिंह ने कहा कि यह सिर्फ दो व्यक्तियों के बारे में ही नहीं, बल्कि स्वतंत्र भारत की यात्रा की भी कहानी है।

विमोचन समारोह में उन्होंने कहा, "यह किताब सिर्फ दो व्यक्तियों की ही नहीं बल्कि 1930 के समय के बारे में बताती है। यह विभाजित किंतु स्वतंत्र हुए भारत की एक राष्ट्र के रूप में संघर्ष यात्रा की भी कहानी है।"उन्होंने कहा, "जो कुछ साहस, समर्पण के साथ किया गया, कुछ ऐसा जो भ्रम में किया गया, ये सब किताब में मेरे माता-पिता, उनके विचारों, मूल्यों, आस्था और इनके बनने और बदलने के किस्से बताते हैं।"यह किताब 1930 से शुरू होकर 2004 में जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने, वहां तक पूरी हो जाती है।

विशेष आलेख : बाढ़ ने तोड़ दी राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़

$
0
0
kashmir flood
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू एवं कष्मीर में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत देने और उनके पुनर्वास के लिए राज्य सरकार को एक हज़ार करोड़ रूपये की अतिरिक्त मदद देने का एलान किया है। मोदी ने कहा कि यह एक राश्ट्रीय  आपदा है और इसके लिए राज्य सरकार को राहत और बचाव कार्य के लिए जो 11 सौ करोड़ की रकम दी गई थी वह काफी नहीं है।  स्थिति का जायज़ा लेने के बाद प्रधानमंत्री ने ज़रूरत पड़ने पर इस अतिरिक्त रकम को लोगों के पुर्नावास में लगाए जाने का विष्वास दिलाया। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मुसीबत की इस घड़ी में बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने का आष्वासन भी दिया। एक अच्छे पड़ोसी का कर्तव्य निभाते हुए प्रधानमंत्री नेे पाक अधिकृत कष्मीर में कुदरत के कहर से कराह रहे पकिस्तान के बाढ़ पीडि़तों को भी हर संभव मदद देने की पेषकष की।  इस बाढ़ ने पहले से ही लड़खड़ाती अर्थवयवस्था वाले जम्मू कश्मीर की कमर त¨ड़ कर रख दी है। राज्य के दूर-दराज के गांव ज¨ पहले भी सरकारी य¨जनाअ¨ं के खराब क्रियान्वयन की वजह से मूल-भूत सुविधाअ¨ं की कमी से प्रभावित थे, उनका इस बाढ़ के बाद सामान्य जीवन की तरफ ल©ट पाना एक मुश्किल काम लग रहा है। हालांकि ऐसी हर प्राकृतिक आपदा के बाद जीवन धीरे-धीरे पुनः अपनी सामान्य गति तक ल©टता ही है किंतु फर्क पड़ जाता है उसकी गुणवŸाा पर। ल¨ग¨ं की अर्थव्यवस्था पर अ©र उससे भी ज्यादा अपनी आंख¨ं के आगे अपना सबकुछ बर्बाद ह¨ते देख रहे ल¨ग¨ं की मानसिक अवस्था पर।
            
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। सरहद पर बसे लोग आए दिन इन हालातों का सामना करते रहते हैं। पहले से ही समस्याओं से दो चार राज्य की जनता पर बाढ़ आफत बनकर टूटी है। राज्य में आयी बाढ़ ने धरती के स्वर्ग को नर्क में बदलकर रख दिया है। इस बारे में पुंछ की सुरनकोट तहसील के स्थानीय निवासी और उड़ान अखबार के रिपोर्टर सैय्यद एजाज़-उल-हक बुखारी कहते हैं कि सरहद पर बसे होेने की वजह से दर्द हमारी किस्मत बन चुका है। सरहद पर होने की वजह से हम हर वक्त परेषान हाल रहते हैं। उस पर अब यह आपदा हम पर कहर बनकर टूटी है जिसने चंद ही दिनों धरती के स्वर्ग में इतनी तबाही मचाई है कि आज इसके हालात बिल्कुल वैसे ही हैं जैसे किसी खुबसूरत फूल की हालत मुरझाने के बाद हो जाती है। जिधर देखो तबाही का मंज़र है, मदद के लिए एक दूसरे को बेसब्री से पुकारती हुई लोगों की चीखें हैं और आंखों में आसूंओं की वह बाढ़ है जो इस बाढ़ के गुज़र जाने के बाद न जाने कितने महीनों, सालों तक हमें हमारे गम की याद दिलाती रहेगी। आंकड़ों के मुताबिक बाढ़ की वजह से अब तक 5 सौ गांव डूब चुके हैं और तकरीबन 40 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। एक गांव के लोगों का दूसरे गांव के लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। सड़क, पुल और संचार सेवाएं सब कुछ बाढ़ की भेंट चढ़ गए हैं। स्थिति इतनी भयावह हो गयी है कि बच्चे अपनों से सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर सब कुछ पहले जैसा हो पाएगा या नहीं?
         
kashmir flood
सरहदी जि़ले पुंछ जि़ले की तहसील सुरनकोट की रहने वाली बीएससी की छात्रा मुर्सरत यासमीन बताती हैं कि बाढ़ की वजह से बिजली की बुरी हालत है। लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। कई स्थानों पर तो पीने का साफ पानी भी लोगों को नहीं मिल पा रहा है। कई स्कूलों की इमारतें बाढ़ में बह गई हैं और जो बची हैं वह इस काबिल नहीं कि वहां पढ़ाई हो सके। वैसे ही जम्मू एवं कष्मीर में इतनी सुविधाएं नहीं हैं कि बच्चे ठीक से षिक्षा हासिल कर सकें। यहां बच्चे बड़ी मुष्किल से स्कूल का रूख करते हैं ऐसे में बाढ़ ने हमारे सामने और ज़्यादा मुष्किलें पैदा कर दी हैं। 
           
जम्मू कश्मीर के ह¨टल, व्यापार, कृषि-बागवानी सड़क¨ं तथा पुल¨ं क¨ अनुमानतः 2,630 कर¨ड़ का नुकसान हुआ है इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्र¨ं के उच्च लागत वाले बुनियादी संरचनाअ¨ं जैसे कि रेलवे, पावर अ©र संचार क¨ 2,700-3,000 करोड़ का नुकसान हुआ है। हालांकि यह केवल अनुमानित आकलन है, क्य¨ंकि किसी भी प्राकृतिक आपदा के नुकसान का आकलन करने में काफी वक्त लगता है।  कुल मिलाकर अगर यह कहा जाए कि इस वक्त कष्मीर बर्बादी के एक ऐसे द्वार पर खड़ा है जहां से दूर तक कोई रास्ता दिखाई नहीं देता तो षायद कुछ गलत न होगा। हालांकि इस रास्ते को दुरूस्त करने के लिए इस समय सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर कोषिषें जारी हैं। दिल्ली में स्थित चरखा डेवलपमेंट कम्युनिकेषन नेटवर्क एक ऐसा गैर सरकारी संगठन है जो पिछले कई सालों से जम्मू एवं कष्मीर के विकास के लिए काम कर रहा है। जिसके कई नतीजे समय समय पर सामने आते रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद वह कौन सी चीज़ है जो राज्य की तरक्की में रूकावट का कारण बन रही है। इस बारे में राज्य के कई इलाकों का जायज़ा ले चुके चरखा के उर्दू एडिटर अनीस-उर-रहमान-खान अपने अनुभव को बयान करते हुए कहते हैं कि जानलेवा बाढ़ की तबाही के बाद बाढ़ ग्रस्त इलाकों में एक दम खाने-पीने का सामान पहुंचाने की ज़रूरत है क्योंकि जम्मू प्रांत के ज़्यादातर लोग माल-मवेषी पाल कर अपनी रोज़ी रोटी चलाते हैं जबकि कष्मीर के लोगों की आमदनी ़सेब और दूसरे सामान के ज़रिए होती है। इस बाढ़ ने लोगों की आजीविका के साधनों को खत्म कर दिया है। बाढ़ की वजह से खेती-बाड़ी, बाग और माल-मवेषियों को नुकसान होने की वजह से लोगों के पास आजीविका को कोई साधन नहीं बचा है। एक अनुमान के मुताबिक इस बाढ़ की वजह से सेब क¨ कार¨बार क¨ 8000 कर¨ड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इसलिए इस ओर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। लेकिन राजनेता और अधिकारी सड़क संपर्क ध्वस्त होने की वजह दूर-दराज़ के इलाकों तक नहीं पहुंच पाते हैं और ग्रामीणों की इन अधिकारियों तक पहुंच असंभव हो जाती है। लिहाज़ा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और घोशणाओं का फायदा इन लोगों तक नहीं पहुंच पाता है और यह घोशणाएं सिर्फ समाचार पत्रों की सुर्खियां और सरकारी कागज़ातों में ही सिमट कर रह जाती हैं। मोहम्मद अनीस-उर-रहमान खान की बातों से यह साफ हो जाता है कि जब तक कष्मीर की भौगोलिक स्थिति को ज़हन में रखकर लोगों की मदद नहीं की जाएगी तब तक इन मासूम लोगों की जानें लैंड माइन्स, ज़मीन खिसकने, और कभी बाढ़ के नाम पर जाती रहेंगी। इसलिए प्रधानमंत्री से यह आग्रह है कि कई देषों की यात्रा करने के बाद हिंदुस्तान की तरक्की के जो सपने उन्होंने देखे हैं जैसे जापान की तर्ज पर बुलेट ट्रंेन, देष में 100 स्मार्ट सिटी बनाने का ख्वाब षमिल है। उन्हें पूरा करने से पहले उन्हें गंभीरता से इस पर भी ध्यान देने की ज़रूरत है कि जिस जापान की तारीफ करते हुए मोदी नहीं थक रहे थे वहां विकास के नाम पर सिर्फ बुलेट ट्रंेन और स्मार्ट सिटी ही नहीं हैं बल्कि समय समय पर सूनामी जैसे तूफान से भयानक तबाही के बाद आसमानी आपदा से निपटने के खास इंतज़ाम हैं। आसमानी आपदा की संभावना को देखते हुए जापान के पास ऐसा सिस्टम है जिसकी सहायता से तीन मिनट के अंदर पूरे जापान में अलर्ट जारी कर दिया जाता और लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुच जाते हैं। इसलिए प्रधानमंत्री को यह सोचना चाहिए कि जब जापान पुरानी आपदाओं से हुई तबाही से सबक लेते हुए इतनी तैयारी कर सकता है तो हम क्यों नहीं कर सकते?  उत्तराखंड, बिहार, गुजरात और जम्मू एवं कष्मीर आदि राज्य कब तक प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली तबाही का सामना करते रहेंगे? हमें भी तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए अपने सिस्टम को मज़बूत बनाना होगा। हम किस बात का इंतज़ार कर रहे हैं। क्या हम तकनीकी का इस्तेमाल करके देष के बुनियादी ढ़ाचे को बेहतर बनाने का कौषल नहीं रखते? क्या ऐसा नहीं हो सकता कि इस बाढ़ के बाद किसी को यह न कहना पड़े कि दर्द हमारा भाग्य बन चुका है? 








live aaryaavart dot com

निकहत परवीन
(चरखा फीचर्स)

बिहार : आठ साल से समान वेतनमान पाने का ख्याब पालने वाली नर्सेंस हड़ताल पर

$
0
0
  • सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में संविदा पर होती बहाली
  • मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी करेंगे डेलिगेट शिष्टमंडल से वार्ता

bihar health department
पटना। हमलोग एक ही तरह का कार्य करते हैं। और तो और एक ही जगह पर पदासीन हैं। नियमित और अनुबंध वाले एक ही नल का पानी पीते हैं। मगर यह क्या इनके और उनके वेतनमानों में आसमान और जमीन का फर्क है। ऐसा होने से अनुबंध पर कार्य करने वालों के न वर्तमान और न ही भविष्य ही सुरक्षित है। आठ साल से समान वेतनमान पाने का ख्याब पालने वाली पी.एम.सी.एच. की नर्सेंस हड़ताल पर चली गयीं। हड़ताल की चिंगारी गया और दरभंगा में भी प्रसार हो गयी है। नर्सेंस की हड़ताल के कारण मरीजों का पलायन जारी है। मरीजों को भर्ती ही नहीं किया जा रहा है। परिजन मरीजों को लेकर प्रायवेट हाॅस्पिटलों की ओर रूख करने लगे हैं। 

बिहार ‘ए’ ग्रेड नर्सेंस एसोसिएशन एवं बिहार ‘ए’ अनुबंध परिचारिका संद्य की महामंत्री विथीका विश्वास और महासचिव प्रमिला कुमारी ने कहा कि हमलोग बिहार परिचारिका निबंधन परिषद के द्वारा आयोजित परीक्षा में उत्र्तीण होने वाली नर्सेंस हैं। बिहार सरकार के द्वारा संविदा पर नर्सेंस की बहाली की जाने लगी। बेकारी दूर करने के उद्देश्य से वर्ष 2000 में अगस्त माह में पी.एम.सी.एच. में बहाल किए गए। उस समय 6 हजार 500 रू. मानेदय दिया जाता था। तब से आजतक अस्पतालों एवं मेडिकल काॅलेजों में अपनी सेवा समर्पित करती आ रही हैं। आम आवाम की स्वास्थ्य सेवा कर रही हैं। यह सेवा आधुनिक नर्सिग की जननी फ्लोरेंस नाइटिगल की प्रेरणा से और उनके अधूरे सपना को साकार करने के लिए उनके बताए राह पर अग्रसारित हैं। 

bihar health departmentइस बीच अनेक बार सरकार ने संविदा पर कार्यशील नर्सेंस को नियमित करने की घुंटी पिलाती रही। लगातार आश्वासन देने के बाद भी सरकार नर्सेंस को नियमित करने की दिशा में पहल नहीं की। इसके आलोक में माननीय उच्च न्यायालय ने नियमित करने का आदेश प्रस्ताव पारित कर चुका है। जब चारों तरफ से असफल होने के बाद बेहाल नर्सेंस को राह दिखी। अपना हक की लड़ाई के लिए मैदान में उतर जाए। मैदान-ए-जंग में उतरने के पहले सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया। 

bihar health departmentअन्ततः मानव सेवा करने वाली नर्सेंस ने दिल को कठोर करके 12 सितम्बर 2014 से बेमियादी हड़ताल करने में जुट गयी। बिहार ‘ए’ ग्रेड नर्सेंस एसोसिएशन एवं बिहार ‘ए’ अनुबंध परिचारिका संद्य के संयुक्त तत्वावधान में पी. एम. सी. एच. एवं इन्दिरा गाँधी हृदय रोग संस्थान की नर्सों का तीसरे दिन भी हड़ताल जारी है। मरीजों को मुस्कान बिखेड़कर तकलीफ पर मलहम लगाने वाली नर्सेंस कहती हैं। हमलोगों को हक चाहिए,भीख नहीं। हम ‘ए’ ग्रेड नर्सें किसी तरह की परीक्षा का विरोध करते हैं। हमलोगों को एकमुस्त सीधी नियुक्ति चाहिए। जहां पर सेवा कार्य कर रही हैं। वहीं पर स्थायी कर दिया जाए। 

 पी.एम.सी.एच. में 2500 बेड है। वेतनमान वाले करीब 200 नर्सेंस हैं। संविदा पर करीब 606 नर्सेंस हैं। प्रथम साल में 50 और द्वितीय साल में 50 प्रशिक्षु नर्सिंग छात्राएं हैं। इन्हीं लोगों के सहारे पी.एम.सी.एच. में मरीजों की सेवा की जा रही है। वास्तव में अनट्रेण्ड हैं। इनको मरीजों को सूई दिलवाया जा रहा है। 4 घंटे हाॅस्पिटल में कार्य करने वाली प्रशिक्षुओं से दो से तीन शिफ्ट कार्य लिया जा रहा है। कई प्रशिक्षु लगातार कार्य करने से बेहोश होकर गिर भी गयी हैं। यहां के अधिकारियों के द्वारा जर्बदस्ती कार्य लिया जा रहा है। कथित अधिकारी धमकी देने से नहीं हिचक रहे हैं। अगर कोई कार्य करने का विरोध करेंगे तो 6 माह के लिए पीछे धकेल दिया जाएगा। 

इस समय पी.एम.सी.एच. की 606, इन्दिरा गाँधी हृदय रोग संस्थान की 160 और एन.एम.सी.एच.की 200 संविदा वाली नर्सेंस हड़ताल पर हैं। इस बीच दरभंगा और भागलपुर की नर्सेंस हड़ताल पर हैं। मुजफ्फरपुर आधी रात में हड़ताल पर चली जाएगी। गया में जाने की तैयारी में हैं। इस बीच मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि नर्सेंस की जायज मांग पूर्ण की जाएगी। मुख्यमंत्री शिष्टमंडल से वार्ता करेंगे।




आलोक कुमार
बिहार 

व्यंग्य : गांव में बिजली आ गई। ललटेम युग समाप्ति की ओर था

$
0
0
राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत जब गांव-गांव में आजादी के साठ सालों बाद बिजली के खंभे लगे तो गांवों में दीपावली मनाई गई। तार खींच गए। ट्रांसफर्मर लग गए। बीपीएल परिवारों में एक मुफ्त कनेक्शन दे दिया गया। बाकि लोगों ने आवेदन दिया और कुछ खिलाने-पिलाने के बाद कनेक्शन भी मिल गया। 5 रुपये में मोबाइल चार्ज करने वाले दुकानदारों के चेहरों पर शिकन दिखने लगी थी। और गांव में बिजली आ गई। ललटेम युग समाप्ति की ओर था.....राजनीतिक रुप से भी और व्यवहारिक रुप से भी। उम्मीद जगी ऐसे में डीलरों की पूछ घटेगी। डीलर के बारे में कहा जाता है कि ये लोग दूसरी मिट्टी के बने होते हैं। किसी पथरीली मिट्टी से। बोलते हैं तो लगता है न जाने किस जन्म में गलती की थी, जिसका भुगतान अब हो रहा है।

खैर, बिजली तो आ ही गई और रहने भी लगी...जितने देर बड़े शहरों में विद्युत आपूर्ति नहीं होती। कुछ खास फायदा तो नहीं हुआ लेकिन मोबाइल चार्ज होने लगा। मेरे बड़े पापा कहा करते थे कि गांवों में भी अगर लाइट रहे तो लोगों की कार्य क्षमता बढ़ेगी। सुविधाएं बढ़ेंगी। गांव में नई बयार बहेगी। ये सब कुछ सही भी है और संभव भी....लेकिन इसके लिए जरूरी है इच्छाशक्ति की। बराबरी से देखने की...लेकिन यहां तो कॉलोनियों के हिसाब से बिजली का वितरण होता है। पॉश इलाकों में लाइट जाती नहीं और जेजे कॉलोनियों में लाइट आती नहीं। ये सच है। वहीं हाल गांवों की भी। शहरों से जो बिजली काटी जाती वो क्रमवार गांवों में आवंटित की जाती। अगर आस-पास के गांव से कोई माननीय आते हो तो स्थिति निश्चित अलग होगी।

कुछ सालों पहले की बात है, मैं गांव गया हुआ था। उसी समय बिहार के तात्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी उद्देश्य से सीवान आने वाले थे और उसी क्रम में बिहार के तात्कालीन शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही के पैतृक गांव अंगौता आने वाले थे। अंगौता हमारे गांव के पश्चिम में बसा गांव है। क्या बताएं, मजा आ गया था उनके कार्यक्रम के तीन दिनों पहले से ही निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो रही थी। मैंने मम्मी को बोल रखा था कि मुख्यमंत्री के दौरे के बाद सात दिन लाइट नहीं आएगी। और ऐसा ही हुआ। असल में प्रशासन का नजरिया है कि ओवरडोज न हो जाए।

दूसरी तरफ लगभग 15-16 हजार जनसंख्या वाले गांव में 25-25 केवी के दो ट्रांस्फर्मर लगे थे। बीपीएल परिवारों की स्थिति सबसे बुरी है। उन्होंने फ्री में कनेक्शन तो दिया गया है लेकिन सिर्फ एक बल्ब का, जो जाने-अनजाने उन्हें चिढ़ाते रहती है। लेकिन वस्तुस्थिति अलग है। ऐसे कनेक्शन वाले परिवारों ने भी 2 केवी के स्टेबलाइजर लगा लिए हैं। बेचारे 25 केवी के ट्रांस्फर्मर, जो कि खपत के हिसाब से लगभग नगण्य के क्षमता थे। होना क्या था....एक-एक करके दोनों ट्रांस्फर्मर आवाज कर जल गए। लोगों ने कानूनी तरीके से कंप्लेन कर दी। दो साल तो हो गए लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। बहरहाल लोगों ने ट्रांस्फर्मर जलने के कुछ दिनों बाद ही चंदा लगाकर पैसे जुटाकर कहीं से 63 केवी के ट्रांस्फर्मर का जुगाड़ कर लिया। घरों में फिर से गाहे-बिगाहे हल्की पीली लौ नजर आने लगी। हल्की पीली इसलिए क्योंकि खपत के हिसाब से 63 केवी के ट्रांस्फर्मर अभी भी नाकाफी है। असल में, बड़ी संख्या में गांवों के युवाओं  के खाड़ी देशों में जाने के कारण गांवों में आर्थिक संपन्नता आ गई है। लोगों का रूझान भौतिक संसाधनों की तरफ तेजी से बढ़ा है। न जाने कितने गांवों ने कस्बा का रूप अख्तियार कर लिया है लेकिन सरकारी अमला के लिए अभी भी गांव और ग्रामीण जरूरत। क्योंकि अपने पूरे कार्यकाल में कोई जिलाधिकारी शायद ही मुख्यालय से निकलकर गांवों में जाने की जहमत उठाते हो।

सबसे दिलचस्प बात है कि ट्रांस्फर्मर जलने की कंप्लेन करने के बाद भी बिजली बिल आज भी आता है। भले ही गांव में ट्रांस्फर्मर न हो। दूसरी तरफ, हर तीसरे दिन बिजली रानी तीन-चार दिनों के लिए गायब हो जाती है। कभी 1100 का तार गिर जाता तो कभी फ्यूज उड़ जाता। सरकारी मशीनरी सिर्फ वाहवाही लेना जानती है काम को सही तरीके से अंजाम देने की कोई जरूरत नहीं समझती। गांव तो गांव है लगभग हर शहरों में मिस्त्री की संख्या न के बराबर है। ऐसे में गांव वाले चंदे इकठ्ठे कर निजी मिस्त्री के सहारे काम करवाने को बाध्य है। सरकार को बिल लेने की भी कोई जल्दी नहीं होती। छह महीने बाद बिल आते वो भी हजारों में। हजारों फाइन के साथ। अगर आपको जल्दी है तो गरज से बिजली ऑफिस जाइए। पान और चाय का खर्चा देकर बिल निकलवाइए और फिर जमा करिए।

मैं कहना चाहता हूं कि सरकार को अपना नजरिया बदलना चाहिए। गांवों में लोग सुविधाएं चाहते है और बदले में पैसा देने को तैयार है। बस आप अच्छी सर्विस सुनिश्चित करिए। हम भी नहीं रेंगना चाहते हैं इन शहरों में। जाना चाहते हैं गांवों में लेकिन सरकार शायद ऐसा चाहती नहीं है। वो चाहती है कि कोई राज ठाकरे, कोई शीला दीक्षित, कोई विजय गोयल बिहारी प्रवासियों को गरियाते रहे और वे कड़ा विरोध कर फर्ज अदा करते रहे। हद है भई!





live aaryaavart dot com

(अंकित श्रीवास्तव)

कश्मीर के कर्मचारियों को नौकरी पर जाने के आदेश

$
0
0

omar abdullah
घाटी में तैनात जम्मू एवं कश्मीर सरकार के कर्मचारी जम्मू क्षेत्र में फंसे हुए हैं और उन्हें सोमवार को तत्काल कार्यालय पहुंचने के आदेश दिए गए हैं, अन्यथा उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाई की जाएगी। राज्य सरकार ने अपने पूरी तरह से बिखरे प्रशासन को दुरुस्त करने के लिए अपने कर्मचारियों को कार्यालय पहुंचने के आदेश दिए हैं, ताकि राहत एवं बचाव कार्य चलाए जा सकें। राज्य में बाढ़ से अब तक 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। 

सरकार ने रविवार को अपने एक पुलिस महानिरीक्षक का पुलिस मुख्यालय में स्थानांतरण कर दिया है। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "शीर्ष अधिकारी अपने कार्यालय से नहीं बल्कि उंचे स्थान हरी निवास से काम कर रहे हैं। हमें नौकरी पर जाने के आदेश दिए गए हैं, हम काम कहां करते? क्या हम स्थान या जलमग्न कार्यालय में काम करते?"

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 19 लोगों की मौत

$
0
0

19-dead-in-bihar-in-rain-cloud
बिहार के भागलपुर और बांका जिले सहित आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान बिजली गिरने की घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग बिजल की चपेट में आकर झुलस जाने से घायल हो गए। मरने वालों में भागलपुर और बांका से छह-छह, किशनगंज और खगड़िया से दो-दो और जमुई से तीन लोग शामिल हैं। 

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि भागलपुर जिले के पीरपौंती स्थित शियाना चिकैया गांव की बुधनी देवी, मधुवन दियारा के गौतम कुमार, परसबन के बसंत कुमार और अकबरनगर के गोलू कुमार और सुल्तानगंज के मिरहट्टी गांव के बिट्टु कुमार की मौत बिजली गिरने से हो गई। 

इसके अलावा बिजली की चपेट में आकर कम से कम आठ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इधर, बांका जिले के बाराहाट प्रखंड में एक और बेलहर प्रखंड के चिरैता, कुसियारी और हेचला गांव में पांच लोग बिजली गिरने की घटना में मारे गए। 

किशनगंज जिले के गाछपाड़ा पंचायत में बिजली गिरने की घटनाओं में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि खगड़िया जिले के कुम्हरचक्की गांव में घास काट रही महिला आशा देवी और मानसी के छात्र कृष्ण कुमार भी बिजली गिरने से मारे गए। 

जमुई जिले के दुखनाडीह, चरकापत्थर और गौरा गांव में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि 11 सितंबर को भी बिहार के विभिन्न जिलों में बिजली गिरने की घटनाओं में सात लोगों की मौत हुई थी। 

चैम्पियंस ट्रॉफी (हॉकी) : जर्मनी, नीदरलैंड्स और अर्जेटीना के साथ भारत पूल-बी में

$
0
0

champions trophy
इस साल दिसम्बर में ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में होने वाले पुरुषों के चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के लिए भारत को पूल-बी में जर्मनी, अर्जेटीना और नीदरलैंड्स के साथ रखा गया है। टूर्नामेंट का आयोजन 6 से 14 दिसम्बर तक होना है। पूल-ए में मौजूदा चैम्पियन आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान और बेल्जियम की टीमें हैं। भुवनेश्वर में भारत में पहली गुलाबी और नीले रंग की हॉकी पिच तैयार की गई है। कलिंगा स्टेडियम की क्षमता 5000 हजार है और यह हॉकी इंडिया लीग फ्रेंचाइजी-कलिंगा लांसर्स का घरेलू मैदान है।

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों में आस्ट्रेलिया विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त टीम है। नीदरलैंड्स दूसरी, जर्मनी तीसरी, बेल्जियम चौथी, इंग्लैंड पांचवीं, अर्जेटीना सातवीं, भारत नौवीं और पाकिस्तान 11वीं वरीयता प्राप्त टीम है। भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी के बीते संस्करण (2012) में चौथा स्थान मिला था। उस साल आस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को हराकर खिताब जीता था। इस साल जर्मनी और इंग्लैंड को आमंत्रित टीमों के तौर पर टूर्नामेंट में शिरकत करने का मौका मिल रहा है।

ग्रुप-ए : 

आस्ट्रेलिया, बेल्जियम, इंग्लैंड और पाकिस्तान

ग्रुप-बी :

नीदरलैंड्स, जर्मनी, अर्जेटीना और भारत।

दवा खरीद में गड़बड़ी, घोटाला नहीं : स्वास्थ्य मंत्री

$
0
0

Ramdhani Singh
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने बिहार में दवा घोटाले को घोटाला मानने से इंकार करते हुए कहा है कि यह हेर-फेर है, घोटाला तो अरबों रुपए का होता है। उन्होंने दवा घोटाले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से करवाने से साफ इंकार किया। पटना में सोमवार को पत्रकारों द्वारा दवा घोटाले की जांच सीबीआई से कराने से संबंधित प्रश्न के उतर में उन्होंने कहा कि यह घोटाला नहीं है। यह तो सिर्फ दो करोड़ रुपये का मामला है। घोटाला तो अरबों-खरबों रुपयों का होता है। उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने से इंकार किया। 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग पर उन्होंने कहा कि असल घोटालेबाज तो पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नंदकिशोर यादव और अश्विनी चौबे हैं और निर्दोष पर अंगुली उठा रहे हैं। भाजपा को सीबीआई जांच रटने की आदत है। इस मामले को लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा जहां इस गड़बड़ी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दोषी बताते हुए सीबीआई से जांच की मांग कर रही है वहां सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) इसके लिए भाजपा के पूर्व मंत्रियों को दोषी बता रही है। 

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पिछले दिनों कहा था कि मामले की जांच कराई जा रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कारवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग ने भी बिहार में दवा खरीद में गड़बड़ी की बात स्वीकार की है। विभाग ने 60़ 63 करोड़ रुपए की दवा खरीद में 14.4 करोड़ रुपए की गड़बड़ी मानी है। 

अमेठी में हिंसा पर संजय सिंह ने अफसोस जताया

$
0
0

sanjay singh
अमेठी के राजमहल 'भूपति भवन'पर कब्जे को लेकर कांग्रेस नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और उनके पुत्र अनंत विक्रम सिंह के बीच चल रही लड़ाई अब सड़क पर आ गई है। राजमहल पर कब्जे को लेकर रविवार को हुई हिंसा के एक दिन बाद संजय सिंह ने सफाई दी है और अफसोस जताया है। अमेठी में सोमवार को संजय सिंह और उनकी पत्नी अमिता सिंह पत्रकारों से मुखातिब हुए। संजय सिंह ने कहा, "कल जो घटना हुई, वह काफी दुखद है। अनंत विक्रम सिंह तीन महिलाओं के बहकावे में आकर अपने पूर्वजों का मजाक उड़ाने पर तुले हुए हैं। यह उनके जैसे लोगों को शोभा नहीं देता।"

संजय ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि किसी तरह का विवाद है। बेवजह बखेड़ा खड़ा किया गया है। मुझे लगता है कि गरिमा सिंह और अनंत के बीच कुछ डील हुई है और उसी के तहत यह बखेड़ा खड़ा किया जा रहा है।"कांग्रेस नेता ने कहा, "अनंत जब तक मेरे और अमिता सिंह के साथ 15-20 वर्षो तक रहे, तब तक कोई समस्या नहीं आई, मगर पिछले दो वर्षो से वह गरिमा के साथ हैं और आप देखिए कि उनमें कितना बदलाव आ गया है।"

अपनी दूसरी शादी पर सफाई देते हुए संजय ने कहा कि अमिता से शादी करने से पहले उन्होंने गरिमा को तलाक दे दिया था। उन्होंने कहा कि अमिता सिंह और उनकी शादी पूरे परिवार की रजामंदी से हुई थी।  यह पूछे जाने पर कि क्या अनंत और उनके बीच बातचीत की गुंजाइश बची हुई है, उन्होंने कहा कि कोई गुंजाइश नहीं बची है। इस मामले में आगे कोई भी कदम कानूनी सलाह लेकर उठाया जाएगा।

इस बीच अमिता सिंह ने कहा कि उन्होंने अनंत को जन्म तो नहीं दिया, लेकिन 20 वर्षो तक उन्होंने वह सबकुछ किया जो एक मां अपने बेटे के लिए करती है।  अमिता ने इस बात का खंडन किया कि रविवार को हुई हिंसापूर्ण घटना में उनके कहने पर स्थानीय प्रशासन उनके पक्ष में खड़ा रहा। उन्होंने कहा, "किसी भी परिवार में विवाद हो सकता है, लेकिन इसको लेकर एकतरफा खबरें छापी जा रही हैं, जो गलत है। एक पारिवारिक मामले में प्रशासन जितना संयम बरत सकता था, जरूरत बरता।"

उल्लेखनीय है कि अमेठी के भूपति भवन में प्रवेश करने से अमिता सिंह को रोके जाने पर रविवार को संजय सिंह के पुत्र अनंत विक्रम के समर्थन में जुटे लोगों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई थी, जिसमें एक पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई। काफी जद्दोजहद के बाद अमेठी के राजा संजय सिंह और अमिता सिंह महल में प्रवेश करने में सफल हुए थे।

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (15 सितम्बर)

$
0
0
कन्या भ्रूण हत्या, फैशन पल्प डाॅट काॅम व गाल्डन लाॅयन मोशन पिक्चर्स की पहल

bihar map
नरकटियागंज (पच) मार दो बेटियों को! इन्हें जीने का हक नहीं.........? यह पढ़कर या सुनकर लग रहा है न अटपटा। मगर सच है इस निगेटिव मुहिम को पाॅजिटिव रूप से देखने का प्रयास करने का बीड़ा उठाया है, गोल्डन लाॅयन मोशन पिक्चर्स और फैशन पल्प डाॅट काॅम के मुख्य कार्यकारी अघिकारियों सर्वज्ञ और रिद्मिा ने। गोल्डन लाॅयन मोशन पिक्चर्स की पहली प्रस्तुति समाज में व्याप्त लिंगभेद को सकारात्मक रूप से देखने को विवश करेगा। गोल्डन लाॅयन मोशन पिक्चर्स की इस समाजिक पहल को नारी सशक्तिकरण की दिशा में कार्यरत फैशन पल्प डाॅट काॅम की संचालिका रिद्मिा श्रीवास्तव ने अपना पूर्ण सहयोग दिया है। भविष्य में देश की वैसी लड़कियों और महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होकर देश में अपना नाम और मजबूत आर्थिक बनाना चाहती है, तो वे फैशन पल्प डाॅट काॅम से सम्पर्क कर सकती है। गुमराह किशोर व युवा वर्ग के लोगों के लिए गोल्डन लाॅयन मोशन पिक्चर्स ने एक नया प्लेटफार्म तैयार किया है, जहाँ उन्हें अपने सपनों को साकार करने का भरपूर अवसर मिलेगा। गोल्डन लाॅयन मोशन पिक्चर्स के (सी ई ओ) मुख्य कार्यकारी अधिकारी सर्वज्ञ ने बताया कि इस कम्पनी से जुड़ने के बाद बैनर व्यक्तित्व विकास, अभिनय, छायांकन और फिल्मों से जुड़े अन्य पहलुओं पर प्रशिक्षण की व्यवस्था करेगा। रिद्मिा और सर्वज्ञ ने उŸार बिहार में पहली बार रोजगार को फैशन से जोड़कर कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने की अनोखी पहल प्रारंभ की है। क्षेत्रीय विधायक रश्मि वर्मा ने सर्वज्ञ और रिद्मिा की इस अनोखी पहल की सराहना करते हुए कहा है कि राष्ट्रहित में युवाओं की ऐसी पहल को सपूर्ण समाज द्वारा सराहना की जानी चाहिए।

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (15 सितम्बर)

$
0
0
जम्मु कष्मीर के बाढ पीडितों को नगर ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि 

jhabua news
झाबुआ --- आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा आयोजित  शांतिदीप यज्ञ एवं जम्मु कष्मीर की भीषण बाढ मे मृतकों के लिये श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमे नगर की करीब 30 समाज सेवी संस्थाओं के 300 लोगों ने सहभागिता की ।रविवार को सायंकाल साढे सात बजे नगर के लोगों ने मिल कर स्थानीय राजवाडा चैक पर जम्मु-कष्मीर की बाढ से दिवंगत हुई आत्माओं की शांति के लिये मोमबत्ती जला कर एवं वैदीक मंत्र मंत्रोंच्चार के साथ प्रार्थना की । इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसकों संबंोधित करते हुए डा. केके त्रिवेदी एवं मांगीलाल सोलंकी ने कहा  िकइस विपदा की घडी में पूरा देष तन-मन-धन से जम्मु कष्मीर के लोगों के साथ है । हम पूरे नगर की ओर से मृतात्माओं के प्रति संवेदना व्यक्त करते है एवं पीडितों को जल्द इस त्रासदी से मुक्ति मिलने की आकांक्षा करते है । डा. विक्रांत भूरिया ने कहा कि देष की जन्नत कहे जाने वाले कष्मीर में जो भीषण प्राकृतिक आपदा आई है इसने पूरे देष को झकझिोर कर रखदिया है । भगवान ऐसी आपदा कहीं पर भी न देवें । श्री सत्यसाई सेवा समिति के सौभाग्यसिंह चैहान ने कष्मीर को देष का मस्तक बताते हुए कहा कि उसके दर्द से पूरा देष प्रभावित हुआ है । उन्होने मृतकों की आत्मीय शांति की प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी ।  रोटरी क्लब के यषवंत भंडारी ने कहा कि सेना के जांबाज सैनिको ने जम्मु कष्मीर की आपदा को निपटने में पूरी ताकत झोंक दी है पूरा नगर उन्हे सेल्यूट करता है । समाज सेवा प्रदीप रुनवाल ने कहा कि कष्मीर देष का मुकुट है और वहां ऐसा प्रलय आना बडा ही दुर्भाग्यपूर्ण है इस विपदा की घडी में देष का बच्चा बच्चा कष्मीर की जनता के साथ हे वे अपने आप को अकेला नही समझे । श्रद्धाजंलि सभा को अन्तर्राष्ट्रीय बा्रह्मण महासभा एवं नागर समाज के राजेष नागर,संकल्प ग्रुप की भारती सोनी,आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के अजय रामावत? टेंट लाईट एसो.के रवि जैन, षिवगंगा के राजेष मेहता, राजपूत समाज के जयदीप सोंलकी, सर्वबा्रह्मण समाज के हर्ष भटृ, परिषद के गणेश उपाध्याय, सकल व्यापारी संघ के राजेन्द्र यादव, जैन सोष्यल ग्रुप के निर्मल अग्रवाल, आजाद रोटरी क्लब के संजयकांठी, जैन श्री संघ के संजय मेहता?तेरापंथ समाज के मगनलाल गादिया, क्षत्रिय महासभा के राघवेन्द्र सिसौदिया, मीडिया की ओर से राजेन्द्रसोनी, गायत्री परिवार से विनोद जायसवाल, सार्वजनिक गणेषमंडल से नानालाल कोठारी जितेन्द्र अग्निहोत्री,रिद्धी सिद्धी गणेष मंडल से रविराज राठौर, नीमा समाज से विनोदषाह,महिला समाज बा्रह्मण समाज से मुन्नीदेवीषर्मा सुषीला भटृ, पेंशनर संघ के भेरूसिंह राठौर, सिक्ख समाज के बलवीरसिंह सोयल, मुस्लिमसमाज से अब्दूलरहीम एवं मोहम्मद जफर, बोहरा समाज के जोहरभाई सहित अनेक लोगों ने सभा को संबोधित किया । इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक धार्मिक रचनात्मक साहित्य क्षेत्र से जुडे करीब 300 लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में गायत्री परिवार के विनोद जायसवाल एवं शंभुसिंह पुरोहित एवं श्रीमती पुरोहित के मंत्रोच्चार के साथ दो मिनट का मौन रख कर दिवगंत आत्माओं की आत्मीय शांति के लिये प्रार्थना की । कार्यक्रम का आसरा संस्था के सचिव संचालन नीरजसिंह राठौर ने किया ।

जिले की संचार व्यवस्था को देखते हुए सांसद ने केन्द्रीय मंत्री को की षिकायत 

झाबुआ --- जिले में भारत संचार निगम की सेवाओं को लेकर रतलाम झाबुआ के सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसार मंत्री प्रकाष जावडेकर को प्रत्र लिख कर आप उपभोक्ताओं को हारही परेषानियों के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है कि विगत दिनो जनसम्पर्क भ्रमण के दौरान ग्रामीण जनप्रतिनिधो एवं आम नागरिको द्वारा उन्हे अवगत कराया गया है कि जिला झाबुआ मे जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय सहित अन्य दूरस्थ ग्रामीण अंचल मे भारत संचार निगम लिमि. की समस्त दूरसंचार सेवाएं सुचारूरूप से नही चल रही है। आम उपभोक्ता निगम की लचर कार्यप्रणाली से परेषान है और विभागीय अधिकारियो को अनेक बार षिकायत करने के उपरान्त भी सेवाओ मे सुधार के कोई गंभीर प्रयास नही किये जाते है इस कारण विभागीय अधिकारियो के विरूद्व भी आम नागरिको मे काफी आक्रोष व्याप्त है। श्री भूरिया ने अपने पत्र मे यह भी लिखा है कि जिले मे मोबाईल, टेलीफोन सेवाओ के साथ ही भारत संचार निगम लिमि. की इंटरनेट सेवाओ के हालत भी अत्यधिक खराब है । आये दिन इंटरनेट बंद रहने के कारण आम लोगो के दैनिक काम-काज प्रभावित होते है। इसका सर्वाधिक असर शासकीय कार्यालयो, बैंको के लेन-देन तथा रेल्वे आरक्षण का काम पूर्णतः प्रभावित होता है लोगो को  इन कार्यो के लिए घंटो लाईन मे लगकर इंतजार करना पडता है। पत्र के अनुसार  जिला प्रदेष का अत्यंत पिछडा हुआ जिला है यहा पर भारत संचार निगम के अतिरिक्त अन्य निजी कम्पनियो की संचार सेवाएं नाम मात्र की होने से सम्पूर्ण कार्य भारत संचार निगम लिमि. कीे संचार सुविधाओ के माध्यम से ही किया जाता हैै। परन्तु भारत संचार निगम लिमि. के द्वारा उपभोक्ताओ को सुचारू रूप से संेवाए नही देने एवं उपभोक्ताओ की षिकायतो के त्वरित निराकरण हेतु कोई भी गंभीर प्रयास नही किये जाते है यह स्थिति ठीक नही है। उन्होने मंत्रीजी से अनुरोध किया है कि व्यापक जनहित मे जिले में भारत संचार निगम की सेवाओ के सुचारूरूप से संचालन हो एवं आम नागरिको की समस्याओ के त्वरित निराकरण करने हेतु आवष्यक प्रभावी कार्यवाही की जावे ताकि आम लोगों को हो रही परेषानी दूर हो सकें 

मजदूरी का भुगतान नही होने पर कलावती ने दी आन्दोलन की चेतावनी 

झाबुआ --- गत आठ माह से जिले मे रोजगार गारंटी की राषि पंचायतों को प्राप्त नही हो रही थी । जिला पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा बार बार मांग करने के पश्चात ही भुगतान नही किया गया । जिससे मजबूर होकर जिला कांगे्रस कमेटी द्वारा 5 अगस्त को कलेक्टर कार्यालय का घेराव एवं धरना प्रदर्शन किया गया तत्पष्चात आलाअधिकारियों में हडकंप मचा तथा राज्य सरकार द्वारा जिले को 15 करोड का आबंटन किया गया । किन्तु वह पैसा आधी पंचायतों में जमा नही हुआ है । हितगा्रही मजदूर बार बार  पंचायतों के सरपंच एवं सचिव के चक्कर लगा रहे है तथा सरपंच एवं सचिव बेंक मे राषि के लिये चक्कर लगा रहे है । जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौर,जिला पंचायत सदस्य मानसिंह मेडा, कलावती मेडा, गेन्दाल डामोर, अकमालसिंह डामोर, भूरका भूरसिंह आदि ने इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि जब राषि का आबंटन हो चुका है तो खाते मे पैसा क्यो नही डाला जारहा है ?  सुश्री भूरिया ने यह आरोप लगाया कि क्या यह भाजपा नेताओं एवं पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों की मिली भगत के कारण पैसा आबंटित नही किया जारहा है । पैसों के लिये मजदूर दर दर की ठोकरे खाने को मजबुर हो रहे हे तािा उनके हक्क का हनन किया जारहा है । सुश्री कलावती भूरिया ने मांग की कि जिन हितगा्रहियों को पैसा नही मिला है उन्हे ब्याज सहित पैसा दिया जावे । क्योंकि जब सरकार को पैसा नही दिया जाता है तो वह पेनेल्टी लेती है और वसूली भी पेनेंल्टी के साथ करती है । सुश्री भूरिया ने कहा कि तत्काल मजदूरों का भुगतान नही किया तो जिला कांग्रेस प्रभावी आन्दोलन करके  संबंधित अधिकारियों एवं बेंको का घेराव करेगी ।

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जम्मू कश्मीर में आई बाढ राहत राशि एकत्रित की 

झाबूआ---भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मण्डल झाबुआ द्वारा जम्मू कश्मीर में आई बाढ के लीए झाबुआ नगर में प्रत्येक दुकार घुमकर राहत के लीए राशि एकत्रित की गई  उक्त कार्यक्रम में श्री गोपाल सिंह पंवार भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष,मागंीलाल भूरिया भा.ज.यु.मो.जिला उपाध्यक्ष,जितेन्द्र पंवार भा.ज.यु.मो.जिलामंत्री,अर्जुन चैहान भा.ज.यु.मो. जिला मंत्री,मनीष राठौड भा.ज.यु.मो. जिलामंत्री, अमित सिह पंवार भा.ज.यु.मो.नगर मण्डल अध्यक्ष,प्रभव वाखला नगर मंत्री,बिटू सिगार नगर उपाध्यक्ष्य, अमि त शर्मा भा.ज.पा.मिडीया प्रभारी आदि उपस्थित रहे है।

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न
  • सभी एसडीएम धारा 40 एवं 92 के प्रकरणों का निराकरण एक सप्ताह में करे

झाबुआ --- कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने आज 15 सितम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में विभागवार समयावधि पत्र जनसुनवाई, जनशिकायत जनवाणी, सी एम हेल्पलाईन की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के प्रकरण सितम्बर माह में शत-प्रतिशत स्वीकृत एवं वितरण करना सुनिश्चित करे केम्प आयोजित कर प्रकरणों को स्वीकृत करे। सभी एसडीएम अपने क्षेत्राधिकार में दर्ज धारा 40 एवं धारा 92 के प्रकरणों का निराकरण एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करे। सर्वशिक्षा अभियान के निर्माण कार्य की राशि आहरित कर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने वाले सरपंचों पर धारा 40 के प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करे। सभी तहसील कार्यालयों एवं एसडीएम कार्यालय में कोई भी प्रकरण दर्ज किये बगैर नहीं रखे जाये। स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र बनाने के अभियान को प्राथमिकता से चलाये। फसल बीमा के प्रकरण के प्रमाण-पत्र 17-20 सितम्बर तक वितरित किये जायेगे। इस संबंध में संबंधित विभाग को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिये गये। प्रत्येक छात्रावास/आश्रम में पुस्तकालय की व्यवस्था करवाये। छोटे तालाब में गंदा पानी छोडने वाले मकान मालिको की सूची एसडीएम को देने बस स्टेण्ड पर लगे सी.सी.टीवी. कैमरों के फुटेज के आधार पर नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश सीएमओ नगरपालिका झाबुआ को दिये। बैठक में जिला अधिकारी उपस्थित थे।

विकेन्द्रीकृत जिला योजना 2015-16 ग्राम मास्टर प्लान के क्रियान्वयन संबंधी प्रशिक्षण संपन्न

झाबुआ ---विकेन्द्रीकृत जिला योजना 2015-16 ग्राम मास्टर प्लान के क्रियान्वयन संबंधी प्रशिक्षण आज 15 सितम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में योजना के क्रियान्वयन संबंधी जानकारी जिला योजना अधिकारी श्री आर डी जर्रा ने पावर पाइंट के माध्यम से दी। विभागीय अधिकारियों को बताया गया कि विकेन्द्रीकृत योजना के तहत विगत वर्षो में बनाई गई योजना में लिये गये कार्यो को ही प्राथमिकता से करवाये। यदि गाॅव की आवश्यकता को देखते हुए कोई नया काम लिया जाता है तो उसे पहले योजना में शामिल करवाने के बाद ही स्वीकृत करे। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को योजना विभाग का आई डी पासवर्ड अलग से दिया गया है। कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने विभागीय अधिकारियों को बताया कि विकेन्द्रीकृत योजना में पहले से ही गाॅव की मांग के आधार पर योजना में शामिल कार्यो को ही प्राथमिकता से करवाये उसके बाद ही नया कार्य लिया जाये। नया कार्य स्वीकृत करने से पहले उसे विकेन्द्रीकृत प्लान में डाले।
 इस प्रकार विभागीय अधिकारी योजना के स्वीकृति एवं अन्य जानकारी देख सकते है। बैठक में विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

17 सितम्बर 2014 को आयोजित होगा रोजगार मेला

झाबुआ ---कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में जिले के बेरोजगार आवेदकों को विभिन्न निजी संस्थानों में रोजगार दिलाने एवं स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी हेतु 17 सितम्बर 2014 को रोजगार मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय परिसर झाबुआ में होगा। इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी के एस ठाकुर ने बताया है कि झाबुआ जिले के आवेदक जो 18 से 30 वर्ष के है, 8 वी, हाईस्कूल, हायर सेकेन्डरी, उत्तीर्ण हो, शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची रोजगार कार्यालय का पंजीयन, जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटो लेकर रोजगार मेले का लाभ उठा सकते है। इस रोजगार मेले में कुल 07 औद्योगिक संस्थानः- परसरामपुरिया सिन्थेटिक्स, पीथमपुर, नवभारत फर्टिलाईजर्स, इन्दौर, शिवशक्ति बायोप्लान्टिक, भोपाल, रिलायंस लाइफ इन्स्योरेंस झाबुआ एलआईसी झाबुआ, मेहुल इंडस्ट्रीज मेघनगर सेलकम डिस्टीलेट मेघनगर उपस्थित हो रहें है। उक्त संस्थानों द्वारा लगभग 100-150 आवेदकों की भर्ती संस्थान अपने मापदण्डों के अनुसार करेगे। इसके अतिरिक्त स्वरोजगार योजना से संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित होकर आवेदकों को मार्गदर्शन प्रदान करेगे।

मारपिट कर किया अपहरण

झाबूआ---फरियादी मुकेश पिता प्रेमलाल सरगजा, उम्र 45 वर्ष, निवासी पालेडी ने बताया कि आरोपीगण प्रहलाद पिता मांगीलाल बांबी, हिम्मत राजपूत, चुन्नीलाल पिता कांजीलाल पाटीदार, शांतिलाल पिता मांगीलाल पाटीदार, कनीराम पिता जगन्नाथ पाटीदार, निवासी बनी में से आरोपी हिम्मत व प्रहलाल के द्वारा राहुल पिता मुकेश सरगजा, उम्र 16 वर्ष को लडकी छेडने की बात पर से ढाबे से बिजली ग्रिड ले गये, बाद में अन्य आरोपी टेम्पो क्र0 एम0पी0-45-टी-0743 से आये व राहुल के साथ मारपीट कर जबरजस्ती अपहरण कर ले गये। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 216/14, धारा 365,323,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

स्कूल जाती छात्रा के साथ छेडछाड 

झाबूआ---फरियादिया कु0 रागिनी पिता प्रहलाद गेहलोत, उम्र 16 वर्ष, निवासी बनी ने बताया कि आरोपीगण रोहित पिता मुकेश ढोली (सरगजा), अंतिम पिता मुकेश ढोली, बादल पिता मुकेश ढोली, मुकेश ढोली, निवासीगण रायपुरिया पालेडी के द्वारा फरियादिया को रोजाना स्कूल आते-जाते छेडछाड करते थे व उनके पिता मुकेश को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 217/14, धारा 354-ए, 354-बी, 506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जमीन विवाद खेत को खेडा

झाबूआ---फरियादी गोविन्द पिता जोखा डामोर, उम्र 50 वर्ष, निवासी मौजीपाडा ने बताया कि आरोपी मंगा पिता दल्ला गरवाल एवं अन्य 03, निवासी माधौपुरा ने उसकी जमीन सर्वे न0 43/2 कुल रकबा 0.80 हैक्टर को अवैध रूप से कब्जा करने की नीयत से ट्रेक्टर से खेड लिया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 658/14, धारा 447,427 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बिशप देवप्रसाद गणावा को मातृशोक

झाबुआ ---कैथोलिक डायसिस झाबुआ के बिशप देवप्रसाद गणावा की माताजी श्रीमती कैरोलिन गणाव का निधन 90 वर्ष की उम्र में 15 सिंतबर प्रातः 6 बजे निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज 16 सितंबर  को उनके पैतृक गांव ग्राम पंचकुई में प्रातः 10 बजे किया जायेगा। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस झाबुआ के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (15 सितम्बर)

$
0
0
विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज आज विदिशा आएंगी

केन्द्रीय विदेश मंत्री और स्थानीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज मंगलवार 16 सितम्बर को विदिशा आएंगी। श्रीमती स्वराज का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार मंगलवार की दोपहर 12.20 बजे बेगमगंज से हेलीकाप्टर द्वारा गंजबासौदा के लिए प्रस्थान कर, दोपहर 12.35 बजे गंजबासौदा आएंगी और यहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी। इसके पश्चात् दोपहर 1.35 बजे गंजबासौदा से विदिशा विकासखण्ड के ग्राम निमखिरिया के लिए प्रस्थान कर दोपहर 1.50 बजे निमखिरिया पहुंचेगी और स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होगी। श्रीमती स्वराज सांय 4.50 बजे ग्राम निमखिरिया से बीदपुरा (सांची) के लिए हेलीकाप्टर से प्रस्थान करेगी। 

कलेक्टर व एसपी द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा

केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के ग्राम निमखिरिया आगमन और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के संबंध में अब तक की गई तैयारियों का कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। ग्राम निमखिरिया पहुंचकर सभा स्थल और हेलीपेड स्थल का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, सांसद प्रतिनिधि श्री तोरन सिंह दांगी, समाजसेवी श्री मुकेश टण्डन, ग्यारसपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री संजय खाण्डे के अलावा अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

आंगनबाड़ी समय पर खुले-कलेक्टर श्री ओझा

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज टीएल बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए उनसे कहा कि जिले के सभी शासकीय स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय पर संचालन कराया जाना सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि अखबारो के माध्यम से ग्रामों की जानकारियां प्राप्त हो रही है जिसमें अधिकांश क्षेत्रों की आंगनबाड़ी समय पर नही खुलने की जानकारियां प्रमुखता से प्रकाशित की जा रही है। उन्होंने दोनों विभागों के जिलाधिकारियों से कहा विकासखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठके आहूत कर खण्ड स्तरीय अमले में कसावट लाए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से जो भी भुगतान किया जाए वह ई-पेमेन्ट के माध्यम से हो। उन्होंने कहा कि आरोग्य केन्द्र आंगनबाड़ी केन्द्रो के माध्यम से संचालित किए जा रहे है इन केन्द्रो पर आवश्यक दवाईयां स्वास्थ्य विभाग मुहैया कराए और समय-समय पर आरोग्य केन्द्रों के कार्यो की समीक्षा, क्रास माॅनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें। टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री आरके शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तहत दो लाख से अधिक परिवार लाभांवित

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत निर्धारित केडेगरी के दो लाख 73 हजार 730 परिवारों के 12 लाख 80 हजार 399 सदस्यों को निर्धारित मापदण्डो के अनुसार खाद्यान्न और केरोसिन प्रदाय किया जा रहा है। तदानुसार परिवार के प्रत्येक सदस्य को खाद्यान्न गेहूं एवं चावल मिलाकर पांच किलो इसके अलावा प्रत्येक परिवार को शक्कर एवं आयोडीनयुक्त नमक क्रमशः एक-एक किलो और चार लीटर केरोसिन पात्रतापर्चियों के आधार पर उचित मूल्य दुकानो के माध्यम से प्रदाय किया जा रहा है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के दो लाख 12 हजार 921 परिवारों के दस लाख चार हजार 574 सदस्य और शहरी क्षेत्र के 60 हजार 809 परिवारों के दो लाख 75 हजार 825 सदस्य योजनाओं से लाभांवित हो रहे है। इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवार के 18 हजार 275 परिवारों के 83 हजार 185 सदस्यों को भी उक्त योजना का लाभ दिलाया जा रहा है।

किसान सम्मेलन का आयोजन अब 18 को, बीमा राशि का वितरण

जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तर पर किसान सम्मेलन का आयोजन 18 सितम्बर को गल्ला मंडी विदिशा मंे दोपहर तीन बजे से आयोजित किया गया है। पूर्व में उक्त कार्यक्रम 17 सितम्बर को आयोजित होना था अपरिहार्य कारणों से तिथि में परिवर्तन किया गया है जो अब गुरूवार 18 सितम्बर को आयोजित किया गया है। प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को ही जिले में कृषि महोत्सव के आयोजन हेतु गठित जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गई है। यह बैठक दोपहर तीन बजे से कलेक्टेªट सभाकक्ष मंे आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि किसान सम्मेलन में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के खरीफ 2013 के बीमा दावा राशि के प्रमाण पत्र समारोह में संबंधितों को वितरित किए जाएंगे। ततसंबंध में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री डीएल बिलैया ने बताया है कि जिले के 78 हजार 952 किसानो को बीमा राशि 74 करोड़ 59 लाख 46 हजार 207 रूपए विभिन्न बैंकों के माध्यम से वितरित किए जाएंगे। जिसमें सर्वाधिक काॅ-आपरेटिव बैंक के द्वारा 52 हजार 991 किसानों को 35 करोड 78 लाख की राशि के प्रमाण पत्र प्रदाय किए जाएंगे।

जिले में 813.2 मिमी वर्षा दर्ज हुई

जिले में अब तक 813.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है वही गतवर्ष उक्त अवधि में 1444.2 मिमी औसत वर्षा हुई थी। जबकि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मिमी है। जिले की तहसीलो में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर अब तक दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया है कि विदिशा तहसील में 884.6 मिमी, बासौदा मंे 747.6 मिमी, कुरवाई में 974 मिमी, सिरोंज में 715 मिमी, लटेरी मंे 943 मिमी, ग्यारसपुर में 780 मिमी, गुलाबगंज में 806 मिमी और नटेरन में 656 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। 15 सितम्बर की प्रातः आठ बजे तक जिले मंे 22.6 मिमी औसत वर्षा हुई है तदानुसार जिन तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है उनमें विदिशा में 19 मिमी, बासौदा में 17.6 मिमी, कुरवाई में 22.4 मिमी, सिरोंज में 17 मिमी, लटेरी में 10 मिमी, ग्यारसपुर में 43 मिमी, गुलाबगंज में 18 मिमी और नटेरन में 34 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

महर्षि व्यासजी तथा शुकदेवजी के प्राकट्य पर केन्द्रित रही कथा

vidisha news
विदिषा-15 सितम्बर 2014/स्थानीय सत्संग भवन में द्वितीय दिवस जारी रही श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा में प्रवचनकर्ता वेदाचार्य पं. केषवकृष्ण शास्त्री ने श्रीमद् भागवत महापुराण के सृजक महर्षि वेदव्यासजी तथा महापुराण को अमरत्व प्रदान करने वाले महर्षि शुकदेवजी महाराज के प्राकट्य पर विषद प्रकाष डाला। इन्ही दोनों पिता-पुत्र महर्षियों ने इस महापुराण को साक्षात भगवान श्री राधा-कृष्ण का स्वरूप निरूपित तथा प्रमाणित करते हुए इस महान ग्रंथ को परम मोक्ष्य का सर्वाधिक सुलभ साधन बनाया है। इस अवसर पर जानी-मानी नन्ही भजन गायिका कु. सौम्या शर्मा ने श्री कृष्ण-सुदामा की मित्रता पर आधारित भजन ‘‘अरे द्वारपालों...........’’ एवं ‘‘मीठे रस से भरी राधा रानी लागे...........’’ भजन सुनाए। इसके पूर्व कथा के शुभारंभ दिवस पं. केषवकृष्ण शास्त्री ने श्रीमद् भागवत महापुराण तथा कथा के परम मुक्तिदायी विषेष महत्व पर प्रकाष डाला। महाराजा परीक्षित की भांति कथामृत श्रवण से परम मोक्ष्य प्राप्ति को रेखांकित किया। इस कथा ज्ञान यज्ञ का सर्व पितृ मोक्ष्य पर्व में आयोजन इस पर्व की सार्थकता सिद्ध करने किया गया है। यह कथा समस्त श्रद्धालुओं के दिवंगत पूर्वजों को श्रद्धांजलि होने के साथ उनकी आत्मा की शांति के लिए भी है। 
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images