Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

लंदन यात्रा सफलतम रही : जीतन राम मांझी

$
0
0

london-tour-was-successfull-said-manjhi
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पांच दिवसीय लंदन यात्रा से शुक्रवार को राजधानी पटना लौट आए। उन्होंने अपनी विदेश यात्रा को सफल ही नहीं, बल्कि सफलतम बताया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए मांझी ने कहा कि उन्होंने इंटरनेशनल ग्रोथ सेंटर के समारोह में भाग लिया। समारोह का आयोजन लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में हुआ, जहां पर विश्व के प्रख्यात लोग आते रहे हैं और व्याख्यान देते रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में उद्घाटन भाषण देने का अवसर मिला और इससे वह खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं। 

नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी मुख्यमंत्री ने कहा, "लंदन में उद्योग जगत के लोगों का बिहार के प्रति झुकाव उत्साहित करने वाला है। मुझे निवेशकों से बात करने का मौका मिला। चिकित्सकों के एक बड़े समूह के साथ भी मेरी मुलाकात हुई। उन्होंने आश्वासन दिया कि बिहार में सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल खोलने की दिशा में वे अक्टूबर में बिहार आएंगे।"मांझी ने कहा कि वह बर्किं घम भी गए, जहां भारतीय मूल के उद्योगपतियों से उनकी मुलाकात हुई। वहां के उद्योगपतियों ने भी बिहार में निवेश करने का उत्साह दिखाया। 

मुख्यमंत्री ने बताया, "मैंने लंदन व बर्किं घम की अर्थव्यवस्था, कृषि, कचरा प्रबंधन और नगर विकास की विभिन्न योजनाओं के बारे में कई जानकारियां ली तथा स्थल निरीक्षण कर वहां की संस्थाओं के बारे में अध्ययन किया।"उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अक्टूबर तक वहां से निवेशक आएंगे और बिहार में उद्योग लगाने की पहल करेंगे। 

पृथ्वीराज चव्हाण का मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

$
0
0

prithviraj-chavan-resign
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) गठबंधन टूटने व राकांपा के सरकार से समर्थन वापस लेने के अगले दिन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने शुक्रवार को अपना इस्तीफा राज्यपाल सी.वी. राव को सौंप दिया। राज्य में 15 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने से कुछ हफ्तों पहले गठबंधन तोड़कर शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली राज्य की लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार को अल्पमत में ला दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा, "राकांपा के मंत्रियों के गुरुवार रात पद छोड़ने के बाद कांग्रेस नीत लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार अल्पमत में आ गई। इस तरह लोकतांत्रिक परंपरा के तहत मुख्यमंत्री ने इस्तीफा देने का फैसला किया।" इससे पहले मुख्यमंत्री चव्हाण ने शुक्रवार की सुबह राज्यपाल सी.वी. राव से मुलाकात की थी। 

अब या तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाएगा या फिर चव्हाण को विधानसभा चुनाव होने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालने को कहा जाएगा। इससे पहले विधानसभा में विपक्ष के नेता भारतीय जनता पार्टी के एकनाथ खडसे शुक्रवार दोपहर राज्यपाल से मिले और अल्पमत में आ गई सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने राज्यपाल को एक पत्र भी सौंपा जिसमें राज्य राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई। भाजपा नेता आशीष शेल्हर ने गुरुवार रात सरकार के अल्पमत में आते ही चव्हाण के इस्तीफा ने देने की आलोचना की। उन्होंने कहा कि जब विपक्ष ने सरकार को बर्खास्त करने की मांग की उसके बाद ही चव्हाण ने इस्तीफा दिया। 

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में ज्यादातर स्थिर सरकारें रही हैं और 1960 में राज्य की स्थापना के बाद केवल एक बार 1980 में छह महीने के लिए राष्ट्रपति शासन लगाया गया था। वर्तमान विधानसभा में कांग्रेस के 82 और उसके गठबंधन सहयोगियों के पास 62 विधायक हैं। इस तरह 288 सदस्यीय विधानसभा में यह सबसे बड़ा गठबंधन था। इस गठबंधन ने राज्य पर करीब 15 वर्षो तक शासन किया। चव्हाण सरकार में कांग्रेस के 22 मंत्री और राकांपा के 20 मंत्री शामिल थे। मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा-शिवसेना गठबंधन के पास 90 विधायक हैं। भाजपा के पास 46 और शिवसेना के पास 44 विधायक हैं। 25 वर्ष से चल रहा भाजपा-शिवसेना गठबंधन भी गुरुवार को टूट गया। 

फ्लेचर की बची कुर्सी, विश्व कप तक टीम निदेशक बने रहेंगे: शास्त्री

$
0
0

flature-will-continue-till-world-cup
रवि शास्त्री 2015 में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले विश्व कप तक भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक बने रहेंगे। साथ ही इंग्लैंड के साथ हुई टेस्ट श्रृंखला में खराब प्रदर्शन के बावजूद कोच डंकन फ्लेचर की भी कुर्सी बच गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की शुक्रवार को यहां हुई कार्यकारिणी की बैठक में शास्त्री को टीम के साथ बनाए रखने के साथ-साथ फ्लेचर की भी सेवाएं जारी रखने का फैसला किया गया। साथ ही संजय बांगर, बी. अरुण और आर. श्रीधर भी विश्व कप तक टीम को सेवाएं देते रहेंगे। ये तीनों सहायक कोच के तौर पर काम करेंगे। श्रीधर क्षेत्ररक्षक कोच होंगे।

बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने अपने बयान में कहा, "शास्त्री वेस्टइंडीज के साथ होने वाली घरेलू श्रृंखला ेक अलावा आस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम के निदेशक बने रहेंगे। वह पूर्वकालिक निदेशक के तौर पर 2015 विश्व कप तक टीम के साथ रहेंगे।"बोर्ड ने कहा कि शास्त्री ने इस सम्बंध में उसका अनुरोध स्वीकार कर लिया है।

बैठक में एन. श्रीनिवासन को आईसीसी का दो साल के लिए प्रमुख चुने जाने पर बधाई दी। श्रीनिवासन ने तमिलनाडु क्रिकेट संघ के प्रमुख के तौर पर इस बैठक में हिस्सा लिया।  बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि एक सितम्बर, 2014 को 23 साल पूरा कर रहे खिलाड़ी ही भारत की ए टीम में शामिल किए जाने के योग्य होंगे। रणजी मैचों के लिए कोई उम्र सीमा नहीं रखी गई है।

आप के छात्र संगठन की लांचिग शनिवार को

$
0
0

aap-student-union-will-launch-tommorowआम आदमी पार्टी(आप) देश में मौजूद भेदभावपूर्ण शिक्षा प्रणाली में बदलाव के लिए शनिवार को यहां अपने छात्र संगठन, छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) को लांच करेगी। आप की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार, पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल इसे लांच करेंगे। 

बयान के अनुसार, "सीवाईएसएस देश की छात्र राजनीति को लेकर मौजूद निराशावाद को समाप्त करने और शिक्षा प्रणाली में मौजूद भेदभाव मिटाने का संकल्प लेती है।"बयान के मुताबिक, "सीवाईएसएस हर प्रकार की सांप्रदायिकता का विरोध करने और जाति व संप्रदाय आधारित राजनीति के खिलाफ लड़ने के लिए कृतसंकल्पित है।"

देश का विदेशी पूंजी भंडार 10.1 करोड़ डॉलर घटा

$
0
0

indias-foreign-store-reduced
देश का विदेशी पूंजी भंडार 19 सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह में 10.13 करोड़ डॉलर घटकर 315.5965 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 19,234.6 अरब रुपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े में यह जानकारी दी। विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 1.89 करोड़ डॉलर बढ़कर 288.7837 अरब डॉलर हो गया, जो 17,611.2 अरब रुपये के बराबर है।

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 20.9331 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,265.9 अरब रुपये के बराबर है।

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 84 लाख डॉलर घटकर 4.3246 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 263 अरब रुपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 11.18 करोड़ डॉलर घटकर 1.5551 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 94.5 अरब रुपये के बराबर है।

अदालत में पेशी के लिए बेंगलुरू पहुंचीं जयललिता

$
0
0

jayalalitha-reaches-bengluru-to-attend-court
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता अपने खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में विशेष अदालत में पेश होने के लिए शनिवार को विशेष विमान से चेन्नई से बेंगलुरू पहुंचीं। विशेष अदालत जयललिता के खिलाफ 66.65 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति के इस मामले में शनिवार को अपना निर्णय सुनाएगी। अदालत ने जयललिता को इस दौरान उपस्थित रहने का निर्देश दिया था। इसके लिए बेंगलुरू के दक्षिणी शहर परापन्ना अग्रहरा में स्थित केंद्रीय कारा में विशेष अदलत बनाई गई है।

जयललिता के बेंगलुरू पहुंचने के मद्देनजर यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उनके यहां पहुंचने से पहले ही तमिलनाडु सरकार के दो कैबिनेट मंत्री और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के कार्यकर्ता हवाई अड्डे पर पहुंच चुके थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "जयललिता कड़ी सुरक्षा में हवाई अड्डे से अदालत के लिए रवाना हुईं। हमने सुनिश्चित किया है कि उन्हें अदालत में पहुंचने में देरी न हो। इसके लिए हमने अलग मार्ग बनाया, जिसमें यातायात की समस्या नहीं है।"निचली अदालत के न्यायाधीश जॉन माइकल क्यून्हा 18 साल पुराने इस मामले में आदेश सुनाएंगे।

जयललिता के खिलाफ ज्ञात स्रोत से अधिक 66.65 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। आरोप है कि यह संपत्ति उन्होंने वर्ष 1991-96 के दौरान अर्जित की, जब वह पहली बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनी थीं। जयललिता को जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है। वह मामले के तीन अन्य आरोपियों के साथ अदालत के लिए रवाना हुई हैं। ऐसे में किसी भी अप्रिय वारदात को टालने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस मामले के अन्य आरोपियों में जयललिता की घनिष्ठ सहयोगी वी.के. शशिकला, शशिकला के रिश्तेदार वी.एन. सुधाकरन तथा जे. इलावरसरी शामिल हैं।

सुरक्षा के मद्देनजर बेंगलुरू की पुलिस ने परापन्ना अग्रहरा के चारों ओर घेराबंदी की है और जेल के एक किलोमीटर तक के क्षेत्र में प्रतिबंध लगा दिया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर जेल के भीतर और आसपास करीब 2,000 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। साथ ही शहर में कानून-व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर 5,000 अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है।

न्यूयार्क के मेयर से मिले मोदी, ग्राउंडजीरो का किया दौरा

$
0
0

modi-meet-newyork-meyor
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को न्यूयार्क पहुंचने के बाद यहां के मेयर बिल डी ब्लासियो के साथ शहरी विकास और नोबेल पुरस्कार विजेता हैराल्ड वार्मस से स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर चर्चा की। मोदी ने इसके बाद ग्राउंड जीरो का दौरा किया। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने संवाददाताओं को बताया कि वार्ता के दौरान मोदी ने जानना चाहा कि किन क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाएं हैं और उनके कौन से कार्यक्रम भारत में लागू किए जा सकते हैं।

ब्लासियो के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने उनसे यह जानना चाहा कि 9/11 के बाद कैसे न्यूयार्क इस स्थिति से बाहर निकला और शहर में सुरक्षा के क्या उपाय किए गए हैं।  अकबरुद्दीन ने कहा, "उन्होंने दोनों देशों के शहरों के एकसमान खतरे तथा संभावित सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा की।"बातचीत का दूसरा मुद्दा भीड़ का नियंत्रण करने से संबंधित था। प्रधानमंत्री मोदी ने जानना चाहा कि न्यूयार्क पुलिस कैसे इसे संभालती है? उन्होंने यह भी पूछा कि यदि न्यूयार्क शहर में कुंभ मेले जैसी स्थिति हो तो उससे कैसे निपटा जाएगा?

नोबल पुरस्कार विजेता और अमेरिका के राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के निदेशक वार्मस ने भी मोदी से मुलाकात की। वार्मस को कैंसर में जीन की भूमिका से संबंधित खोज के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था।  अकबरुद्दीन ने कहा कि मोदी ने उन्हें कैंसर से संबंधित शोध को बढ़ावा देने के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया और कहा कि दोनों देशों की संस्थाओं के बीच शोध में सहयोग की संभावना मौजूद है।  दोनों के बीच कैंसर में मोटापे और मधुमेह जैसी स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

इसके बाद मोदी भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह 7.30 बजे 9/11 मेमोरियल यानी ग्राउंड जीरो पहुंचे। यह वह स्थान है, जहां कभी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डब्ल्यूटीसी) की दो गगनचुंबी इमारतें हुआ करती थीं, जिसे अलकायदा ने हवाई हमले में 2001 में नष्ट कर दिया था। 

जापान की मृत्युदंड खत्म करने की कोई योजना नहीं

$
0
0

japan-not-planing-to-stoped-death-sentence
जापान की न्याय मंत्री मिदोरी मत्सुशिमा ने कहा कि उनके देश की सरकार को नहीं लगता कि मृत्युदंड में किसी प्रकार के बदलाव की जरूरत है। मिदोरी ने सितंबर की शुरुआत में न्याय मंत्री का पद ग्रहण किया था। जापान में मृत्युदंड पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि जापान, विश्व के उन 22 देशों में से एक है, जहां निश्चित अपराधों के लिए अब भी मृत्युदंड का प्रावधान है। मिदोरी ने शुक्रवार को एक प्रेस सम्मेलन में कहा, "मुझे लगता है कि कुछ बहुत गंभीर अपराधों में सजा देने के लिए मृत्युदंड आवश्यक है।"

मृत्युदंड समाप्त करने पर हाल ही में हुए एक जनमत संग्रह में कम से कम 5.6 जापानी नागरिकों ने कहा कि परिस्थितियों की मांग पर मौत की सजा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, जबकि 5.7 फीसदी लोगों ने इसका पूर्ण विरोध किया। जापान में वर्ष 2012 में लिबरल डेमोकेट्रिक पार्टी के सत्ता में आने के बाद से अब तक 11 लोगों को फांसी दी जा चुकी है। देश में अपराधी को फांसी देने की नवीनतम घटना 29 अगस्त को हुई।

अखिलेश ने किया लखनऊ मेट्रो का शिलान्यास

$
0
0


lucknow-metro-foundation
त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को अपनी महात्वाकांक्षी परियोजना लखनऊ मेट्रो के लिए भूमि पूजन कर उसकी आधारशिला रखी। इस अवसर पर सरकार के कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और 'मेट्रो मैन'ई़ श्रीधरन भी मौजूद रहे। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आशा जताई कि जल्द ही राजधानीवासियों को मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध हो जाएगी। प्रदेश में एक साथ तीन स्थानों पर मेट्रो रेल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। लखनऊ मेट्रो के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम 32वीं वाहिनी पीएसी के कानपुर रोड स्थित परिसर में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर नगर विकास मंत्री मो. आजम खां, कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी व स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन के साथ सूबे के मुख्य सचिव आलोक रंजन, प्रमुख सचिव आवास सदाकान्त व लखनऊ मेट्रो कॉरपोरेशन के आला अधिकारी भी मौजूद थे। प्रथम चरण में वर्ष 2016 तक ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच मेट्रो रेल का संचालन शुरू हो जाएगा। इस चरण के नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट की लागत करीब दो हजार करोड़ रुपये आएगी। 

इस आठ किमी के मार्ग पर आठ स्टेशन-ट्रांसपोर्ट नगर, कृष्णा नगर, सिंगार नगर, आलमबाग, आलमबाग बस स्टेशन, मवैया, दुर्गापुरी और चारबाग होंगे। राज्य सरकार ने 'मेट्रो मैन'ई़ श्रीधरन को लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड का प्रधान सलाहकार बनाया है।

आईएस के खिलाफ अमेरिकी हवाई हमले जारी

$
0
0

usa-attack-continue-against-is
अमेरिकी मध्य कमान ने बताया कि इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के कब्जे वाले इलाकों में अमेरिकी बलों के हवाई हमले जारी हैं। अमेरिकी मध्य कमान की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया है कि गुरुवार और शुक्रवार को इराक तथा सीरिया में आईएस के विभिन्न ठिकानों पर बमवर्षक लड़ाकू विमानों और ड्रोन से 10 नए हवाई हमले किए।

गठबंधन बलों ने इराक के किरकुक में पांच हमले किए और आईएस आतंकवादियों द्वारा प्रयोग किए जा रहे तीन बहुउपयोगी वाहन, दो बख्तरबंद वाहन ध्वस्त कर दिए तथा कई अन्य वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के लड़ाकू विमानों ने बगदाद से 400 किलोमीटर दूर अल कायम शहर में चार बख्तरबंद गाड़ियां, एक हाईवे जांच चौकी और एक कमान केंद्र को ध्वस्त कर दिया। सीरिया में लड़ाकू विमानों ने तीन हमलों में चार तेल भंडार टैंक ध्वस्त कर दिए। दीर अल-जुर के पास हुए एक हमले में एक अन्य तेल भंडार टैंक को ध्वस्त कर दिया गया।

फिलिस्तीन के सहयोग के लिए भारत प्रतिबद्ध : सुषमा स्वराज

$
0
0

sushma swaraj
भारत ने कहा है कि गुट निरपेक्ष आंदोलन के संस्थापक सदस्य होने के नाते उसने हमेशा फिलिस्तीन का समर्थन किया है और यह उसकी विदेश नीति की एक महत्वपूर्ण विशेषता है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां फिलिस्तीन पर गुट निरपेक्ष आंदोलन समिति में कहा, "फिलिस्तीन और वहां के लोगों का भारत लंबे समय से समर्थन करता रहा है। गुट निरपेक्ष आंदोलन के संस्थापक सदस्य होने के नाते उसने हमेशा से फिलिस्तीन का समर्थन किया है और यह उसकी विदेश नीति की एक महत्वपूर्ण विशेषता है।"

उन्होंने कहा, "भारत फिलिस्तीन के लोगों के लिए एकजुट है। महात्मा गांधी ने अपने जीवनकाल के दौरान फिलिस्तीन के लोगों के अधिकारों का समर्थन किया। भारत का फिलिस्तीन के प्रति रुख उन्हीं से प्रेरित है।"सुषमा ने कहा, "फिलिस्तीन समस्या का समाधान संयुक्त राष्ट्र के नए प्रासंगिक प्रस्ताव, अरब शांति योजना के आधार पर होना चाहिए, ताकि एक संप्रभु, स्वतंत्र, आर्थिक रूप से संपन्न फिलिस्तीन का निर्माण हो सके, जिसका इजरायल के साथ सीमा संबंधी कोई विवाद न हो।"

उन्होंने कहा कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष विराम का भारत स्वागत करता है और सभी पक्षों से संघर्ष विराम का उल्लंघन न हो, इसके लिए अपील करता है।  फिलिस्तीन को भारत मानवीय सहायता, विकास परियोजना, शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना, आर्थिक सहयोग, फिलिस्तीन के अधिकारियों को प्रशिक्षण के रूप में प्रौद्योगिकी और सहायता में बढ़ोतरी करता रहा है। 

विदेश मंत्री ने कहा, "इसके अलावा, पूरब के निकट फिलिस्तीन के शरणार्थियों के लिए भारत ने संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) को 10 लाख अमेरिकी डॉलर का योगदान किया है। ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत भी फिलिस्तीन में विकास योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहा है। फिलिस्तीन के विकास और राष्ट्र निर्माण के लिए भारत प्रतिबद्ध है।" 

जयललिता आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी करार

$
0
0

jayalalita-convicted-in-wealth-case
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता को आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में यहां एक अदालत ने शनिवार को दोषी करार दे दिया। यह मामला 1996 में राज्य की तत्कालीन द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) सरकार ने जयललिता के खिलाफ दायर किया था। विशेष न्यायाधीश जॉन माइकल कुन्हा ने शहर के दक्षिणी उपनगर के पारापन्ना अग्रहारा में स्थित केंद्रीय कारागार में स्थापित एक विशेष अदालत में कड़ी सुरक्षा के बीच अपना फैसला सुनाया।

विशेष सरकारी वकील जी. भवानी सिंह ने कहा कि न्यायाधीश कुन्हा ने जयललिता को ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति जमा करने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 109 और 120 (बी) तथा भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम, 1988 की धारा 13 के तहत दोषी करार दिया। सिंह ने कहा, "न्यायाधीश सजा के बारे में फैसला बाद में करेंगे, जिसमें दो से सात वर्ष कारावास की सजा हो सकती है।"

राजगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (27 सितम्बर)

$
0
0
जन-धन योजनान्तर्गत जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर स्थापित

राजगढ़ 27 सितम्बर/ अग्रणी जिला प्रबंधक श्री संजय कुमार सिन्हा द्वारा दी गई जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री जन-धन योजनांतर्गत किसी भी प्रकार की पूछताछ अथवा षिकायत हेतु राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) काॅल सेन्टर मंे टोल फ्री नम्बर- 18002334035 पर आम जनता द्वारा सम्पर्क किया जा सकता है। टोल फ्री नम्बर पर 24 घण्टे 7 दिन कभी भी संपर्क किया जा सकता है।

केरियर काॅन्वेन्ट स्कूल के बच्चों ने दिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 10000 रूपये

rajgarh news
राजगढ़ 27 सितम्बर/ केरियर काॅन्वेन्ट स्कूल राजगढ़ के बच्चों द्वारा जम्मू-कष्मीर मंे आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए दस हजार रूपये की संकलित राषि का बैंक ड्राफ्ट प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा को दिया गया । नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कलेक्टर श्री शर्मा से सहायता राषि का बैंक ड्राफ्ट देने के बाद अनुषासित तरीके से कतारबद्ध में एक के बाद एक सभी ने हाथ मिलाया और परिचय दिया। इन छोटे-छोटे बच्चों मंे निहारिका, चिन्द्रांगदा, कौस्तुभ, प्रदीप, तन्जिला, फरदीन, नन्दिनी, कनिष्का, अक्षत, महिमा, बृज, वसुधा, कविता, अक्षत चैहान, दिषा, जयेष सहित प्राचार्य और विद्यालय के षिक्षक षिक्षकाएं शामिल थे।

मास्टर्स ट्रेनर का प्रषिक्षण 30 सितम्बर एवं 1 अक्टूबर को 

राजगढ़ 27 सितम्बर/राज्य निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषानुसार नामावली संबंधी ईवीएम तथा मतदान प्रक्रिया संबंधी प्रषिक्षण का आयोजन जिला स्तर पर 30 सितम्बर एवं 01 अक्टूबर 14 को जिला पंचायत सभा कक्ष में प्रातः 11ः00 बजे से मास्टर टेªनर्स का प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री आनन्द कुमार शर्मा नें बताया कि 30 सितम्बर 2014 को राजगढ़, खिलचीपुर, जीरापुर के तथा 01 अक्टूबर 2014 को ब्यावरा, नरसिंहगढ़, सारंगपुर के मास्टर टेªनर्स को जिला पंचायत के सभाकक्ष मंे 11ः00 बजे से प्रषिक्षण दिया जाएगा। उन्होनंे समस्त मास्टर टेªनर्स की प्रषिक्षण सत्र में उपस्थिति सुनिष्चित करने जिले के समस्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देष दिए हैं।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (27 सितम्बर)

$
0
0
सामाजिक आर्थिक गणना की सूची समय पर तैयार करें-श्रीमती बालिम्बे

panna news
पन्ना 27 सितंबर 14/जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने सामाजिक आर्थिक जनगणना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह गणना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसके लिए शासन द्वारा विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गणना का कार्य सम्पन्न कराएं। इसकी प्रारूप सूची का प्रकाशन 25 सितंबर को कर दिया गया है। सभी ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, कलेक्टर कार्यालय एवं एनआईसी की बेवसाईट पर इसे प्रदर्शित किया गया है। जिलेभर में आयोजित विशेष ग्राम सभाओं में भी प्रारूप सूची का वाचन कराएं। सामाजिक आर्थिक गणना से प्राप्त आंकडे विकास योजनाओं के निर्माण के लिए आवश्यक है। बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए श्रीमती बालिम्बे ने कहा कि प्रारूप सूची में दावे आपत्तियां 24 अक्टूबर तक दर्ज कराई जा सकती है। दावे आपत्तियां प्राप्त करने के लिए कर्मचारी प्रशिक्षण देकर तैनात करें। शहरी क्षेत्र में भी प्रत्येक वार्ड में सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया है। दावे आपत्तियां प्राप्त करने के बाद उनका 15 नवंबर तक निराकरण कराएं। इनके निराकरण के संबंध में जिला स्तर पर 28 नवंबर तक अपील दर्ज कराई जा सकती है। इनका निराकरण करके 15 दिसंबर को सामाजिक आर्थिक गणना की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। सूची के संबंध में सभी आवश्यक प्रबंध किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी गणना कार्य की सतत मानीटरिंग करें। इसमें किसी तरह की कठिनाई आने पर उसे तत्काल दूर करें। शासन के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करते हुए गणना सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन कराएं। इसमें शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा का विशेष ध्यान रखें। बैठक में परियोजना अधिकारी जिला पंचायत आर.के. मिश्रा ने सामाजिक आर्थिक गणना की प्रक्रिया तथा प्रारूप प्रकाशन के समयवद्ध कार्यक्रम की जानकारी दी। बैठक में सभी एसडीएम, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

आदतन अपराधी हुआ जिला बदर

पन्ना 27 सितंबर 14/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आर.के. मिश्रा ने आदतन अपराधी बिट्टू पिता कन्हैया चैधरी निवासी ग्राम टिकरिया जिला पन्ना को एक वर्ष के लिए जिला बदर के आदेश दिए हैं। उसे पन्ना सहित छतरपुर, दमोह, कटनी, सतना तथा उत्तर प्रदेश के बांदा एंव कर्बी जिले की सीमाओं में एक वर्ष की अवधि के लिए प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह कार्यवाही मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत की गई है। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक आई.पी. अरजरिया के प्रतिवेदन पर यह कार्यवाही की है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार आदतन अपराधी बिट्टू चैधरी पर शाहनगर थाने में 8 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इसमें मारपीट, बलात्कार, जान से मारने की धमकी, अवैध शस्त्र, गृहभेद, गाली गलौज तथा रास्ता रोकने के अपराध शामिल है। लोक शांति भंग होने तथा आमजनता में अपराधी के कृत्यों से भय उत्पन्न होने के कारण उसके विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई है। आदेश का उल्लंघन करने अथवा सक्षम अधिकारी अनुमति बिना इन जिलों में प्रवेश करने पर मध्य प्रदेश सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 के तहत कार्यवाही की जाएगी। 

कृषि महोत्सव के लिए बना कन्ट्रोल रूम 

पन्ना 27 सितंबर 14/जिले भर में 25 सितंबर से 20 अक्टूबर तक कृषि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम उप संचालक कृषि कार्यालय में बनाया गया है। इसके अलावा सभी विकासखण्डों में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय में कन्ट्रोल रूम बनाकर उसमें अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम का नोडल अधिकारी उप संचालक कृषि आर.एस. सोलंकी तथा बी.एल. कुरील परियोजना संचालक आत्मा को बनाया गया है। कन्ट्रोल रूम का टेलीफोन नम्बर 07732-252060 है। विकासखण्ड पन्ना में कन्ट्रोल रूम का प्रभारी एसडीओ आर.के. मिश्रा को बनाया गया है। इनका मोबाइल नम्बर 9755287822 है। विकासखण्ड पवई में नोडल अधिकारी एसडीओ राकेश कुमार मौर्य मोबाईल नम्बर 9893444472 को बनाया गया है। विकासखण्ड गुनौर में नोडल अधिकारी एसडीओ एस.पी. अहिरवार मोबाईल नम्बर 9981798191 को बनाया गया है। विकासखण्ड शाहनगर में नोडल अधिकारी कुलदीप कुमार त्रिपाठी मो. नं.9926649835 को बनाया गया है। विकासखण्ड अजयगढ में नोडल अधिकारी एसडीओ जी.एस. नरवरिया मो.नं. 9009325137 को बनाया गया है।     

वैज्ञानिकों द्वारा रिछोडा में मनाया फसल सुरक्षा दिवस

पन्ना 27 सितंबर 14/कृषि विज्ञान केन्द्र पन्ना द्वारा ग्राम रिछोडा विकासखण्ड गुनौर में एक दिवसीय फसल सुरक्षा दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डाॅ. बी.एस. किरार, कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. आर.के. जायसवाल एवं डाॅ. आर.के. सिंह, वैज्ञानिकों द्वारा खरीफ फसलों सोयाबीन, धान, उड़द एवं अरहर फसलों के प्रमुख कीट-व्याधियों पर विस्तार से जानकारी दी गयी। सोयाबीन एवं उड़द फसल मे पीला मौजेक वायरस फैलने उसके लक्षण एवं प्रबंधन के अंतर्गत डायमेथियोएट 30 ई.सी. 2 एम.एल. प्रति ली. या एसीफेट 75 एस.पी. 1 एम.एल. या इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत एस.एल. आदि का छिड़काव और कीट रिंग कटर, हरी अर्धकुण्डल इल्ली और तम्बाखु इल्ली की पहचान और नियंत्रण हेतु ट्रायजोफाॅस या एण्डोक्सोकार्व 15 एस.सी. घोल का छिड़काव करें। उड़द एवं अरहर मे फलीछेदक एवं चने की इल्ली के नियंत्रण हेतु उपयुक्त दवाओं या क्विनालफाॅस 20$साइपरमेथ्रिन 3 प्रतिशत एक एम.एल. प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें। धान मे झुलसा रोग से ग्रसित पौधे पर भूरे गहरे आँख के अकार के धब्बे बनते है और रोग का प्रकोप बढ़ने पर फसल झुलसी हुयी दिखाई पड़ती है। इसके नियंत्रण के लिये ट्राइसाइक्लोजोल 1 मि.ली. प्रति ली. पानी मे घोल बनाकर छिड़काव करें। उन्होंने बताया कि तना छेदक हेतु फोरेट 10 जी. 4 कि.ग्रा. या कार्बोफ्यूरान 3 जी 8 कि.ग्रा. प्रति एकड़ का भुरकाव करें। धान की बाली में दूध भरते समय गंधी बग कीट का प्रकोप होता है। इसके नियंत्रण के लिए दवा का छिड़काव करे। बाली पकने के समय कटुवा कीट का आक्रमण होता हैं इसके बचाव के लिये लेम्डासाइहेलेथ्रिन 5 ई.सी. 1 मि.ली. या जैविक कीटनाषक वैसीलस थ्यूरिनजेनसिस 2 एम.एल. प्रति ली. का प्रयोग करें। कृषकों को रबी फसलों की सरसों (पूसा अग्रणी, पूसा तारक), चना (जे.जी.-14,16,11) गेहूँ समय पर बुवाई हेतु (जे.डब्ल्यू.-3211,जे.डब्ल्यू.-3288,जे.डब्ल्यू.-17) उन्नत किस्मों और बुवाई तकनीक पर विस्तार से प्रकाष डाला गया।         

जिला स्तरीय समिति की बैठक 29 को

पन्ना 27 सितंबर 14/जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक 29 सितंबर को अपरांह एक बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत चर्चा की जाएगी। बैठक में समिति के सभी सदस्यों से उपस्थित रहने की अपेक्षा की गई है।

अनुपस्थित राजस्व निरीक्षक को नोटिस

पन्ना 27 सितंबर 14/तहसील अजयगढ में राजस्व निरीक्षक मण्डल धरमपुर में पदस्थ राजस्व निरीक्षक गिरीश कुमार नामदेव 24 सितंबर 2013 से बिना किसी अवकाश सूचना के अपने कार्यालय तथा मुख्यालय से अनुपस्थित है। उनके सेवा अभिलेख में दिए गए पाते पर पत्राचार करने पर उनके संबंध में किसी तरह की सूचना प्राप्त नही हुई है। अधीक्षक भू अभिलेख ने श्री नामदेव को एक सप्ताह में कार्यालय उपस्थित न होने पर सेवा से पृथक करने का नोटिस दिया है। समय अवधि समाप्त हो जाने के बाद मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

मदिरा की बिक्री 2 अक्टूबर को रहेगी प्रतिबंधित

पन्ना 27 सितंबर 14/राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर के दिन सभी शासकीय देशी तथा विदेशी मदिरा की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। मदिरा के क्रय-विक्रय तथा परिवहन पर प्रतिबंध रहेगा। जिला आबकारी अधिकारी बी.आर. वैद्य ने प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर कठोर से कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। 

वन्य प्राणी संरक्षण संबंधी प्रतियोगिता एक अक्टूबर से
पन्ना 27 सितंबर 14/वन्य प्राणी के संरक्षण के संबंध में आम जनता को जागरूक करने के लिए दो अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवधि में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व आर. श्रीनिवास मूर्ति ने बताया कि 2 अक्टूबर को गांधी चैक पन्ना में वन्यप्राणी संरक्षण संबंधी डाक्युमेन्टी फिल्म तथा कठपुतली नृत्य शाम 5 बजे से दिखाया जाएगा। फिल्म तथा कठपुतली का प्रदर्शन तीन अक्टूबर को किशनगढ, 4 अक्टूबर को हिनौता, 5 अक्टूबर को मडला, 6 अक्टूबर को चन्द्रनगर में भी किया जाएगा। वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत एक अक्टूबर को पार्क कार्यालय सभागार में कक्षा एक से 5 तक के विद्यार्थियों की चित्रकला प्रतियोगित आयोजित की जाएगी। इसी तरह पार्क कार्यालय में ही 4 अक्टूबर को कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों जूनियर वर्ग तथा कक्षा 10 से 12वीं तक विद्यार्थियों की निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जुगल किशोर मंदिर परिसर में 7 अक्टूबर को फिल्म एवं कठपुतली नृत्य का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रतियोगिता के अंतिम दिन डाईट सभागार पन्ना में वन्यप्राणी संरक्षण विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को पन्ना नेशनल पार्क का भ्रमण कराया जाएगा। प्रतियोगिता का समापन समारोह सात अक्टूबर को दोपहर बाद 3 बजे से डाईट सभागार पन्ना में आयोजित किया जाएगा। 

अधिकारियों-कर्मचारियों की जानकारी देने के निर्देश
पन्ना 27 सितंबर 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सभी कार्यालय प्रमुखों को उनके अधीन अधिकारियों तथा कर्मचारियों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में 28 सितंबर तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिला योजना कार्यालय द्वारा निर्धारित अनुसूची क्रमांक एक से 5 तक में निर्धारित प्रपत्रों में जानकारी तैयार करके निर्धारित समय सीमा में प्रस्तुत करें। जानकारी दो प्रतियों में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। इसे भेजने के पूर्व गत वर्ष की जानकारी से मिलान कर लें। इसमें सेवानिवृत्त अथवा स्थानान्तरित कर्मचारियों के संबंध में भी अलग से विवरण दें। संविदा शिक्षकों की गणना उनके नियुक्तिकर्ता जनपद पंचायत अथवा नगरीय निकाय के साथ की जाएगी। 

मतदाता जागरूकता अभियान की दें पूरी जानकारी-श्रीमती बालिम्बे

पन्ना 27 सितंबर 14/नगरीय निकाय तथा पंचायत राज संस्थाओं के आगामी चुनाव में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिलेभर में विभिन्न विभाग मतदाता जागरूकता का कार्य कर रहे हैं। श्रीमती बालिम्बे ने इससे जुडे सभी अधिकारियों को अभियान की नियमित रूप से पूरी जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि हाट बाजारों, बैठकों तथा सम्मेलनों में नई इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। किसान संगोष्ठी, कृषि महोत्सव, समय अवधि पत्रों की समीक्षा बैठक तथा ग्रामीण क्षेत्र में कृषि क्रांति रथ के भ्रमण के समय भी मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। संबंधित अधिकारी इसके संबंध में निर्धारित प्रपत्र मेेें प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। महाविद्यालय के सभी प्राचार्यो को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए परिसर दूतों की नियुक्ति तथा प्रशिक्षण के निर्देश दिए गए थे। इसका प्रतिवेदन तत्काल प्रस्तुत करें। जिला तथा खण्ड स्तर की विभिन्न बैठकों में ईव्हीएम के प्रदर्शन की जानकारी प्रस्तुत करें। जिला जनसम्पर्क अधिकारी मतदाता जागरूकता अभियान के संबंध में जारी समाचारों तथा मीडिया से संवाद की जानकारी प्रस्तुत करें। मतदाता जागरूकता अभियान में महिला स्व सहायता समूहों, स्वयं सेवी संस्थाओं तथा सेवा निवृत्त कर्मचारियों को भी जोडें। 

महिलाएं आयरन की गोली का नियमित करें सेवन-डाॅ. तिवारी

पन्ना 27 सितंबर 14/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने गर्भवती महिलाओं को उचित पोषण, देखभाल तथा आयरन की गोली का नियमित सेवन करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि खून की कमी महिलाओं विशेषकर गर्भवती माताओं के लिए जानलेवा हो सकती हैै। खून की कमी होने से जन्म लेने वाला शिशु कमजोर होगा। सभी गर्भवती महिलाएं आंगनवाडी केन्द्र तथा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में पंजीयन कराके आयरन की गोली निःशुल्क प्राप्त कर उसका नियमित सेवन करें। उन्हें आयरन की गोली देने के साथ शुक्रोष की वाटल भी चढाई जाएगी। इससे उनका तथा उनके बच्चे का जीवन सुरक्षित रहेगा। उन्होंने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों की ओपीडी में आने वाली 15 वर्ष की किशोरी से लेकर 49 वर्ष तक की प्रत्येक महिला को निःशुल्क 100 आयरन की गोलियां प्रदान की जा रही हैं। उन्हें इसके नियमित सेवन की सलाह भी दी जा रही हैै। इससे उनमें खून की कमी नही होगी। खून की कमी से होने वाले कई रोगों तथा गर्भवस्था में प्रसव के दौरान आने वाली कठिनाईयां से भी इसमें बचाव होगा। 

नेहरू युवा केन्द्र ने मनाई जयंती
panna news
पन्ना 27 सितंबर 14/नेहरू युवा केन्द्र द्वारा 25 सितंबर को ग्राम फुलवारी में युवा मण्डलों के सहयोग से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गिरवारा में निबंध, चित्रकला तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके विजेता विद्यार्थियों को नेहरू युवा केन्द्र द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में श्री गणेश प्रसाद तिवारी, चन्द्रभान बागरी, पी.आर. डडसेना नेहरू युवा केन्द्र तथा स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (27 सितम्बर)

$
0
0
क्रांति रथ आज इन ग्रामों में पहुंचेगा

vidisha map
कृषि महोत्सव के तहत क्रियान्वित गतिविधियों की जानकारियां किसानों के साथ ग्रामीणजनों को देने के उद्धेश्य से जिले के सभी विकासखण्डो में एक-एक क्रांति रथ सतत भ्रमण कर रहा है। प्रत्येक रथ हर दिन दो-दो ग्रामों का भ्रमण कर तीसरे ग्राम में रात्रि विश्राम करेगा। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री डीएल बिलैया ने विकासखण्डवार क्रांति रथ के भ्रमण तिथियों की जानकारी देते हुए बताया है कि 28 सितम्बर रविवार को विदिशा विकासखण्ड में क्रांति रथ ग्राम तिलक भदौरा, ठर्र में भ्रमण उपरांत ग्राम पालकी में रात्रि विश्राम करेगा। इसी प्रकार ग्यारसपुर विकासखण्ड का रथ ग्राम धामनोद, मढियाधामनोद में भ्रमण कर रात्रि विश्राम ग्राम दैयरपुर में करेगा। बासौदा विकासखण्ड में रथ काजी किरोंदा, बडवासा के बाद ग्राम कुल्हार में रात्रि विश्राम करेगा। नटेरन विकासखण्ड का रथ ग्राम सिरसी, ग्राम रिनिया के पश्चात् ग्राम बरखेडा अडवार में रात्रि विश्राम, सिरोंज विकासखण्ड में रथ ग्राम अहमदाबाद खिल्ली, गरेठा के बाद ग्राम बांसखेडी गूगल में रात्रि विश्राम करेगा। कुरवाई विकासखण्ड के ग्राम कूल्हन, पिथौली के बाद रात्रि विश्राम ग्राम माला में करेगा। खण्ड स्तरीय कृषि क्रांति रथ 28 सितम्बर को लटेरी विकासखण्ड के जिन ग्रामों का भ्रमण करेगा उनमें ग्राम छिरारी एवं शहरखेडा शामिल है क्रांति रथ ग्राम दनवास में रात्रि विश्राम करेगा।

पेंशन प्रकरण तैयार करने हेतु दिशा निर्देश जारी

वित्त विभाग के द्वारा पंेशन प्रकरणों के संबंध में जारी दिशा निर्देशांे की जानकारी देते हुए जिला पेंशन अधिकारी श्री आरके सक्सेना ने बताया है आगामी दो वर्ष अर्थात 31 दिसम्बर 2016 तक सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण प्रपत्र-एक तैयार कर अनिवार्य रूप से जिला पेंशन कार्यालय को 31 अक्टूबर 2014 तक पंजीयन के लिए जमा कराना होगा। इसके अलावा ऐसे अधिकारी कर्मचारी जो पूर्व उल्लेखित अवधि में सेवानिवृत्त हो रहे है और उनके प्रकरण विभागीय जांच, न्यायालयीन प्रकरणों से संबंधित है उन के पेंशन प्रकरणों का भी पंजीयन पूर्व उल्लेखित अवधि तक किया जाएगा। जिला पेंशन कार्यालय को संबंधित कार्यालय प्रमुख के द्वारा पंेशन प्रकरण विलम्बता से प्रस्तुत किए जाते है तो इन पेंशन प्रकरणों की सूची अपर मुख्य सचिव (वित्त) को समीक्षा हेतु प्रेषित की जाएगी और विलम्बित प्रकरणों का पंजीयन कलेक्टर की अनुमति उपरांत ही किया जा सकेगा।

सर्पदंश के प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले की तहसीलो में लंबित सर्पदंश के प्रकरणों में आरबीसी के प्रावधानो के तहत मृतकों के वारिसों को आर्थिक मदद जारी कर दी है। प्रत्येक प्रकरण में क्रमशः पचास-पचास हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। सर्पदंश के जिन 17 प्रकरणों में आठ लाख रूपए पचास हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है उनमें कुरवाई के पटकुडी निवासी श्री देशराज की मृत्यु उपरांत मृतक के पिता श्री किशोरा को, ग्यारसपुर की शकीनाबी की मृत्यु हो जाने से मृतिका के पति श्री सलीम खां को, ग्राम इन्दरवासा की कुमारी भारती अहिरवार की मृत्यु उपरांत मृतिका के पिता श्री हरभजन अहिरवार को, ग्राम दहलवाडा के श्री बलराम की मृत्यु हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती राधाबाई को, शमशाबाद तहसील के ग्राम भगवानपुर की दौलतबाई की मृत्यु होने पर मृतिका के पुत्र श्री फुंदीलाल, श्री बलराम को, ग्राम महूंठा के श्री दामोदर की मृत्यु होेने पर उनके पुत्र श्री बद्रीप्रसाद को, ग्राम नसरतगढ़ के श्री पेजन सिंह की मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती अनीताबाई को आर्थिक मदद जारी की गई है। इसी प्रकार सिरोंज तहसील के ग्राम चैपनाकलां के श्री घनश्याम की मृत्यु सर्पदंश से होने के कारण मृतक की पत्नी श्रीमती प्रवेशलता शर्मा को, ग्राम बांसखेडी अजीत के श्री करण सिंह की मृत्यु उपरांत मृतक की पत्नी श्रीमती मीराबाई को और ग्राम रतनबर्री के श्री रामसिंह की मृत्यु उपरांत मृतक की पुत्री लक्ष्मीबाई को, त्योंदा तहसील के ग्राम बरोदिया की कुमारी रेशमा अहिरवार की मृत्यु उपरांत मृतिका के पिता श्री शंकरलाल अहिरवार को, ग्राम घटेरा की कुमारी निशा की मृत्यु उपरांत मृतिका के पिता श्री मोहन सिंह को, त्योदा के श्री अभिषेक की मृत्यु होने पर मृतक के पिता श्री पप्पू रैकवार को, गंजबासौदा तहसील के ग्राम ललोई के श्री आकाश की मृत्यु उपरांत मृतक के पिता श्री लखन सिंह को, नटेरन तहसील के ग्राम जामनपुर निवासी श्री राजू की मृत्यु के उपरांत मृृतक के पिता श्री पप्पू सेन को और विदिशा तहसील के ग्राम कोठीचारकलां निवासी श्रीमती वर्षा बाई की मृत्यु उपरांत मृृतिका के पति श्री शिवचरण को तथा गुलाबगंज तहसील के ग्राम अटारीखेजडा निवासी श्री गौरव की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने के कारण मृतक के पिता श्री मूलचंद सहित पूर्व उल्लेखित वारिसो को क्रमशः पचास-पचास हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।

राजसात वाहन के संबंध में दावा साक्ष्य प्रस्तुत करने की  नियत तिथि सात अक्टूबर

करारिया थाना द्वारा जप्त किया गया एक सफेद रंग की महिन्द्रा चेम्पियन अल्फा आटो का इस्तगासा जारी कर नीलामी आदेश हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। उक्त वाहन के संबंध में दावेदार समस्त वैध मूल दस्तावेंज व पहचान व निवास इत्यादि के साक्ष्य सहित सात अक्टूबर की प्रातः 11 बजे से शाम पांच बजे तक जिला मजिस्टेªट न्यायालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते है। नियत समयावधि पश्चात किसी भी दावे, आपत्ति आवेदन पर विचार नही किया जाएगा और वाहन नीलामी की कार्यवाही क्रियान्वित होगी। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (27 सितम्बर)

$
0
0
सत्यसाई समिति आज मनायेगी षिरडी साईबाबा का जन्म दिन 

झाबुआ--- श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा आज 28 सितम्बर रविवार को भगवान षिरडी वाले साई बाबा का जन्म दिन पूरी श्रद्धा एवं विष्वास के साथ मनाया जावेगा । श्री सत्यसाई सेवा समिति के सौभाग्यसिंह चैहान, राजेंद्रकुमार सोनी, नगीनलाल पंवार, षरद पंतोजी, रामसिंह सिसौदिया ,ओमप्रकाष नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान श्री सत्यसाई बाबा के अनुसार उनके प्रथम अवतार षिरडी साई बाबा का जन्म 28 सितम्बर 1836 को पथरी गा्रम में हुआ था तथा बाबा ने षिरडी को अपनी कर्मभूमि बनाया था और 1018 में दषहरा के दिन षिरडी साई बाबा ने अपना भौतिक शरीर त्यागा था । इसी कारण पूरे विष्व की सभी सत्यसाई समितियों में 28 सितम्बर को षिरडी साई का जन्मोत्सव पूरी श्रद्धा,भक्ति  के साथ मनाया जावेगा । षिरडी साई के जन्म दिन पर आज विवेकानंद कालोनी स्थित षरद पंतोजी के निवास स्थित सत्यधाम पर सायंकाल 7-30 बजे से सर्वधर्म नाम संकीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा महामंगल आरती के बाद प्रसादी वितरण की जावेगी । षिरडी साई के जन्म दिन पर साई भक्तों से इस आयोजन में भाग लेने की अपील की है ।

विशाल चल समारोह के साथ  मोहनखेड़ा तीर्थ में तप आराधना का भव्य शुभारम्भ

jhabua news
झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेड़ातीर्थ पर चातुर्मासार्थ विराजित प.पू. गच्छाधिपति वर्तमान आचार्य देवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., ज्योतिषसम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म. सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म. सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्रीजी म. सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की पावनतम निश्रा में चातुर्मास के अन्तर्गत 47 दिवसीय उपधान तप आराधना का भव्य आयोजन प्रारम्भ हुआ इसकी पूर्णाहूति 12 नवम्बर को होगी । इस आराधना का द्वितीय प्रवेश 29 सितम्बर 2014 को होगा । उपधान तप में 235 आराधकों ने प्रथम प्रवेश में हिस्सा लिया । उपधान तप आराधना के प्रथम प्रवेश के अवसर पर सम्पूर्ण मालवांचल के गुरुभक्तों का आगमन हुआ । इसमें विशेष रुप से निम्बाहेड़ा, नीमच, मन्दसौर, रतलाम, झाबुआ, इन्दौर, धार, उज्जैन, खाचरौद, नागदा, मक्सी सहित 50 से ज्यादा श्रीसंघों का आगमन हुआ । आये हुऐ समस्त श्रीसंघों के प्रतिनिधियों का श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के महामंत्री फतेहलाल कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, चातुर्मास समिति अध्यक्ष बाबुलाल वर्धन, समिति सचिव मांगीलाल रामाणी एवं उपधानतप के लाभार्थी परिवार तखतगढ़ राजस्थान निवासी मातुश्रीमती शकुन्तला देवी पूखराज जी प्रेमचंद जी शाह, अंसा ज्वेल्र्स मुम्बई की और से श्री चम्पालाल जी, प्रकाशचंद जी, कांतिलाल जी शाह द्वारा तिलक, माला, साफा श्रीफल से बहुमान किया । इस अवसर पर उपधान तप के लाभार्थी परिवार के त्रिपुटी बंधु श्री चम्पालाल जी, प्रकाशचंद जी, कांतिलाल जी शाह एवं जावरा मन्दसौर के सांसद सुधीर गुप्ता, सरदारपुर विधायक वेलसिंग भूरिया का भी सम्मान ट्रस्ट की ओर से किया गया । उपधान तप आराधना के प्रथम प्रवेश के दिन प्रातः 9ः30 बजे तलेटी से विशाल शौभायात्रा के साथ आचार्य भगवन्त, मुनि भगवन्त, साध्वी भगवन्त सभी आराधकों के साथ श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के भरतपूर नगर प्रवचन पाण्डाल में प्रवेश किया । इस अवसर पर आचार्य श्री का गुरु चरण पूजन स्वर्ण गिन्नीयों से लाभार्थी परिवार द्वारा किया गया एवं जावरा मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता ने भी सभा को सम्बोधित किया । इस अवसर पर प.पू. ज्योतिष सम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने जानकारी देते हुऐ बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आसोज माह की नवपद ओलीजी आराधना का आयोजन श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर 30 सितम्बर से प्रारम्भ होगा इसकी पूर्णाहूति 8 अक्टूबर शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर होगी । इसी दिन पाचवी महामांगलीक का भव्य आयोजन भी रखा गया है । मुनिश्री ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुऐ कहा श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के आगन में आचार्य श्री का आचार्य पदवी के पश्चात प्रथम चातुर्मास हो रहा है । श्रावण व भादवा माह में आराधकों का द्विमासिक चातुर्मास सम्पन्न हुआ । हमारी भावना थी कि श्रावक जीवन में संयम की आराधना भी तीर्थ पर हो । रतलाम प्रतिष्ठा के दौरान चातुर्मास की स्वीकृति के पश्चात मेने कांतिलाल शाह को कहा की तीर्थ पर श्रावक जीवन में संयम की आराधना होना चाहिये उस बात पर कांतिलाल जी शाह ने सहज स्वीकृति दे दी । उसी के फल स्वरुप उपधान तप आराधना का आज प्रथम प्रवेश हो रहा है । जीवन में व्यक्ति को तीर्थमाला एवं मोक्षमाला अवश्य पहनना चाहिये वो इस तीर्थ पर सम्भव होगा लाभार्थी परिवार जंगम तीर्थ पर आराधना करवाने के लिये तीर्थ माला पहनेगें एवं सारे आराधक मोक्ष माला को धारण करेगें । उपधान तप आराधना बहुत कठिन है इस में साधु जीवन जीने की श्रावक की पूरी प्रेक्टिस हो जायेगी और हो सकता है किसी आराधक के भाव जाग जाये.... । इस अवसर पर लाभार्थी परिवार सहित कई समाजजनों ने बड़ी दान राशि जीव दया में अंकित करवाई ।

कृषि महोत्सव के दौरान दूसरे दिन 2325 कृषक लाभान्वित

jhabua news
झाबुआ ----जिले में 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक चलने वाले कृषि महोत्सव के लिए कृषि क्रांति रथ ब्लाक स्तर से जनप्रतिनिधियों द्वारा विगत 25 सितम्बर को रवाना किये गये। कृषि क्रांति रथ प्रतिदिन 6 ब्लाक के 18 गाॅवों में भ्रमण कर रहे है एवं 6 ग्रामों में रात्रि विश्राम कर किसानो से परिचर्चा कर  हितलाभ का वितरण किया जा रहा है। दुसरे दिन 26 सितम्बर को देवझिरी पण्डा, पिलियाखांद, हडमतिया, वागनेरा, फतेपुरा, खेडा, उबेराव कालापान, दोतड, चेनपुरी, छोटी धामनी, भीमकुण्ड, झौंसर, गोपालपुर, मोईवागली, नाहरपुरा, जामनिया, ढाढनिया के लगभग 2325 किसानो को लाभान्वित किया गया एवं खेती संबंधी तकनीकी जानकारी दी गई। यह रथ आगामी 28 सितम्बर को झाबुआ ब्लाक के नवागांव, डुंगरालालू, एवं बाटियाबयडी में भ्रमण करेगा एवं ग्राम बाटियाबयडी में रात्रि विश्राम करेगा। रामा ब्लाक के ग्राम डोकरवानी, काकडकुआ एवं सुरीनाला में भ्रमण करेगा एवं ग्राम सुरीनाला में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक राणापुर के ग्राम लम्बेला, रेतालुंजा एवं नागनखेडी पुंजा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम नागनखेडी पुंजा में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक थांदला में ग्राम गुलरीपाडा, सागवा पाटडी में भ्रमण करेगा एवं ग्राम पाटडी में रात्रि विश्राम करेगा। पेटलावद ब्लाक में ग्राम रूपगढ, मातापाडा एवं अन्तखेडी में भ्रमण करेगा एवं ग्राम अन्तखेडी में रात्रि विश्राम करेगा। मेघनगर ब्लाक में ग्राम काजली डुगरी, रूपाखेडा एवं बिसलपुर में भ्रमण करेगा एवं ग्राम बिसलपुर में रात्रि विश्राम करेगा। रथ में उपस्थित तकनिकी दल द्वारा कृषि संबंधी तकनिकी जानकारी दी जा रही है। प्रचार-प्रसार के ब्रोसर वितरित किये जा रहे है। राजस्व विभाग खसरा खतौनी की नकल का प्रिंट आन्उट भी गाॅव में कार्यक्रम स्थल पर निःशुल्क वितरित की जा रही है। कृषि यंत्रों के वितरण के लिए ट्रेक्टर साथ में भ्रमण कर रहा है। अविवादित नामांतरण एवं सीमाकन के प्रकरणों का शत-प्रतिशत वितरण किया जा रहा है। पशुपालन विभाग द्वारा पशु मेले लगाये जा रहे है। किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया जा रहा है।

कार्यरत गुरूजी/पर्यवेक्षक का संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 में नियोजन संबंधी आपत्तियों का निराकरण के लिए 15 अक्टूबर अंतिम तिथि

झाबुआ ---राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार वर्तमान में कार्यरत गुरूजी/पर्यवेक्षक का संविदा शाला शिक्षक वर्ग-03 में नियोजन संबंधी आपत्तियों का निराकरण करने हेतु जिला स्तरीय छानबीन समिति के परीक्षण उपरान्त समिति के हस्ताक्षर युक्त सूची की छायाप्रति कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र झाबुआ एवं समस्त जनपद शिक्षा केन्द्रो के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। उक्त सूची में गुरूजियों/पर्यवेक्षको के अभिलेखों में पायी गई कमियों/आपत्तियों के निराकरण के अभिलेख 15 अक्टूबर 2014 तक सायं 5.00 बजे तक समस्त खण्ड स्त्रोत कार्यालय जनपद शिक्षा केन्द्रो में प्राप्त किये जावेगे। यदि कोई भी गुरूजी/पर्यवेक्षक नियुक्त समयावधि में दावे आपत्तियों के निराकरण संबंधी अभिलेख संबंधित अपने कार्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र में जमा नहीं करता है तथा आपत्तियों के निराकरण संबंधी अभिलेखों के जमा नहीं करने के कारण संविदा शिक्षक वर्ग-03 में नियोजन से वंचित रहता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा। समस्त गुरूजी/पर्यवेक्षक जिला एवं जनपद शिक्षा केन्द्रों में सूचना पटल पर चस्पा सूची को देखकर अपनी-अपनी आपत्तियों का निराकरण करावे।

शासकीय कार्य में बाधा प्रकरण कायम
        
झाबूआ--फरियादी बलराम पिता स्व0 श्री मोहनलाल, उम्र 59 वर्ष निवासी वन विभाग झाबुआ ने बताया कि आरोपी अपसिंह पिता मानसिंह डामोर आदि-01 निवासीगण फुलमाल के द्वारा फरि0 को वन विभाग की चैकी का सटर लगाने की बात पर से अश्लील गांलिया दी व मोबाईल मांगकर निचे फेंक कर नुकशान पहुचाया व जान से मारने की धमकी दी, तथ शासकीय कार्य बाधा पहुचाई। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्र0 688/14, धारा 294,427,506,186,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या

झाबूआ---आरोपी कलसिंह पिता भगोरा मेडा निवासी पिठडी बोलासा व मृतिका पत्नि सोनिका के बीच आरोपी के गांव की ही अन्य लडकी से अवैध संबंधों को लेकर आये दिन विवाद होता था। जिसको लेकर आरोपी मारपीट कर परेशान करता रहता था। जिससे तंग आकर मृतिका सोनिका ने जहरीली दवाई पीकर आत्महत्या कर ली थी। प्रकरण में मर्ग 30/14 की जांच से कायमी की गई। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 220/2014 धारा 306 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कुए मे डूबने से मौत

झाबूआ---फरियादी बदिया पिता वेस्ता, उम्र 8 वर्ष निवासी गुजरपाड़ा ने बताया कि मृतक वेस्ता पिता मकना खराडी भील, उम्र 70 वर्ष निवासी गुजरपाड़ा की कुंए में गिरने से पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्रमांक 25/14, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (27 सितम्बर)

$
0
0
अतिक्रमणकारियों की चपेट में नरकटियागंज अनुंमण्डल

नरकटियागंज(पच) अनुमंडल क्षे़त्र में अतिक्रमण की समस्या दिन व दिन जटिल होती जा रही है। सड़क से लेकर प्रमुख चैक चैराहों व हाट बजारों तक चारों तरफ अतिक्रमण ही अतिक्रमण है। स्थिति इतनी भयावह होती जा रही है कि अब अतिक्रमण से लोग कराहने लगे हंै। प्रशासनिक निष्क्रियता व सुस्ती के कारण अतिक्रमणकारियों का मनोबल इतना अधिक बढ़ा हुआ है कि वे जहां चाहते हैं वहां दुकान खोल लेते है, झोपड़ी डाल लेते हैं। अनुमंडलीय शहर नरकटियागंज भी अतिक्रमण से कराह रहा है। शहर से अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार प्रशासनिक योजना बनी लेकिन मूर्त रूप लेने से पहले ही वह धराशायी हो गयी। ऐसा शायद अतिक्रमणकारियों के दबाव के कारण होते आ रहा है। पिछले दिनों एसडीएम विजय कुमार पांडेय ने शहर का निरीक्षण किया था। उस दौरान उन्होंने बेलवा साठी नहर के किनारे अतिक्रमण हटाने को कहा था। लेकिन उनके जाने के बाद भी शहर में किसी अतिक्रमणकारी के खिलाफ कार्रवाई नही की गयी। अतिक्रमण को लेकर एसडीएम ने उस समय जो तेवर दिखाया था उसको देखकर ऐसा लगा था कि अब अतिक्रमणकारियों की खैर नहीं होगी। लेकिन अफसोस की बात तो यह है कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन का वह सख्त तेवर बरकार नहीं रह सका। नरकटियागंज बाजार के बीचो बीच बर्तन मार्केट की मुख्य सड़क पर दिन भर बर्तनों की दुकानें सजी रहती हैं। जिससे उस रास्ते से आना जान दुभर बना रहता है। मुख्य सड़क में रजिस्ट्री आफिस से लेकर रवि पेट्रोलियम तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमणकारियों का मानो समा्रज्य कायम हो गया है। कहीं पान की गुमटी तो कहीं अन्य दुकाने तो कहीं गैराज आदि खोलकर अतिक्रमणकारी सरकारी जमीन पर कुंडली मारकर बैठे हुए है।

रड से प्रहार कर निर्वाचित जनप्रतिनिधि की हत्या, एक हिरासत में, पूछताछ जारी

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) स्थानीय शिकारपुर थानाक्षेत्र के पुरसोतीपुर और मनियारी के बीच एक युवक ने शुक्रवार की शाम रड के प्रहार से विंध्याचल साह की हत्या कर दी और फरार हो गया। बताया जाता है कि विंध्याचल साह शिकारपुर थाना से किसी केस का नकल लेकर अपने गाँव वापस जा रहा था। रड के प्रहार से विंध्याचल वहीं धराशायी हो गया, काफी खून निकल जाने के बाद राहगीरों ने उसे मनियारी अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया। सूत्र बताते है कि दो चार दिन पूर्व मृतक का उसी गाँव के एक पुलिस विभाग में कार्यरत व्यक्ति से किसी मुद्दे को लेकर झड़प हुई थी। जिसका मामला शिकारपुर थाना में दर्ज है। मृतक वार्ड सदस्य के रूप में निर्वाचित था। शिकारपुर पुलिस इस मामले में एक महिला को हिरासत में लेकर शुक्रवार से ही पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि पुलिस विभाग में कार्यरत एक जवान के बेटे ने इस घटना को अंजाम दिया है।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (27 सितम्बर)

$
0
0
 उत्तराखण्ड में वह सब कुछ जिसकी तलाष हर पर्यटक को: मुख्यमंत्री

uttrakhand news
देहरादून 27 सितम्बर, (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि पर्यटन ही एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें विकास की अपार सभांवनाएं है। हम छोटा राज्य है, लेकिन हम बेहतर कर सकते है, ऐसा जज्बा हमें लाना होगा। उत्तराखण्ड में पर्यटन के लिहाज से वो सब कुछ है, जिसकी देश-दुनिया के पर्यटक को तलाश होती है। बस आवश्यकता है, उसके सही प्रकार से मार्केटिंग की। हमारे पास दुनिया का सबसे बड़ा और सुन्दर हिमालय है। चिडि़यों की सबसे ज्यादा प्रजातियां यहां पायी जाती है, इसके अलावा और भी बहुत कुछ है। हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतरीन क्राफ्ट है, वुडन क्राफ्ट है, जिसकी कोई मिशाल नही है। सामुदायिक पर्यटन की अवधाराणा को साकार करते हुए इसे हमें एक मिशन के रूप में अपनाना होगा। पर्यटन के प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार धन की कमी को आड़े नही आने देगी। यह बात मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही।उन्होने कहा इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस की थीम ‘टूरिज्म एण्ड कम्युनिटी डेवलपमेंट’’ रखी गई है। उन्होंने कहा कि आपदा के कारण प्रदेश की छवि देश दुनिया जो बनी है, उससे पर्यटन को काफी नुकसान हुआ है। हमारी सरकार ने चारधाम यात्रा को फिर से शुरू कराया। इसके साथ ही विश्व की सबसे कठिन कही जाने वाली पैदल यात्रा नंदादेवी राज जात यात्रा का भी हमने सफल संचालन करके दिखाया है। हमारे इन प्रयासों से हम देश-दुनिया को सुरक्षित उत्तराखण्ड का संदेश देने में सफल रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के परंपरागत पर्यटन के अलावा अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जाना होगा, तभी हम देश-दुनिया को उत्तराखण्ड की ओर आकर्षित कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने सचिव पर्यटन को निर्देश दिये कि 30-35 सांस्कृतिक मेलों की एक चेन बनायी जाय। जिसमें पर्यटन, धार्मिक, सांस्कृतिक तीनों का समावेश हो। इसके साथ ही प्रदेश में पर्यटन की अन्य गतिविधियों जैसे बर्ड वाचिंग, माउंटेन बाईक, सामुदायिक पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों की संभावनाओं को भी तलाशे। प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों से जुड़ी एक श्रृंखला बनायी जाय।

uttrakhand news
उन्होने कहा प्रदेश में अगले वर्ष से बुरांश दिवस मनाया जायेगा, जिसमें हम देश-दुनिया को ये बता पायेंगे कि पूरे विश्व में अच्छी गुणवत्ता वाला बुरांश केवल उत्तराखण्ड में ही मिलता है। इसके साथ ही टिहरी झील को पर्यटन से जोड़ने के लिए 9 से 10 अक्टूबर 2014 तक टिहरी में एडवेंचर टूरिज्म महोत्सव का आयोजन किया जायेगा, जिसमें पर्यटन क्षेत्र के विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे। प्रदेश के पर्यटन से अछूते हिस्सों की तलाश करते हुए उन्हें पर्यटन मानचित्र पर लाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों का भी आह्वान किया कि प्रदेश के पर्यटन व्यवसाय को बढाने में आगे आये। सरकार उनके साथ है, हर संभव सहयोग दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने युवाओं से आगे आने का आह्वान किया कि वे नये-नये आइडिया लेकर पर्यटन क्षेत्र में आगे आये और इसे रोजगार के तौर पर अपनाये। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग की पुस्तकों का भी विमोचन किया। उन्होने कहा कि राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए बहुआयामी पर्यटन गतिविधियां आयोजित की जायेगी। बर्ड वाचिंग को पर्यटन का मुख्य हिस्सा बनाया जायेगा। अगले वर्ष चोपता में बुरांश दिवस आयोजित होगा। टिहरी झील को विश्व के पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए 9 से 10 अक्टूबर, 2014 तक एडवेंचर टूरिज्म महोत्सव आयोजित किया जायेगा। ईको टूरिज्म को पर्यटन गतिविधि से जोड़ते हुए स्थानीय लोगो की आजीविका का हिस्सा बनाया जायेगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पर्यटन मंत्री दिनेश धनै ने कहा कि उत्तराखण्ड की आर्थिकी का मूल आधार पर्यटन ही है। आपदा के कारण प्रदेश के पर्यटन व्यवसाय को काफी नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई के लिए हम प्रयासरत है। प्रदेश के पर्यटन को फिर से पुराने स्वरूप में लाने के लिए हमारे सामने चुनौतियां है, लेकिन इनका सामना करते हुए हम उत्तराखण्ड को फिर से देश-दुनिया के पर्यटन के मानचित्र पर लाकर नई ऊचांईयों को प्राप्त करेंगे। वन मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि है। हमारा सबकुछ पर्यटन पर निर्भर है। मुख्यमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति से हम चारधाम यात्रा को फिर से शुरू कर पाये है। इसके साथ ही नंदादेवी राजजात यात्रा का भी सफल संचालन कर सकें। वनों को पर्यटन से जोड़ना होगा, इसके लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जा रही है। ईको टूरिज्म के माध्यम से भी पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है। इस दिशा में हम कार्य कर रहे है। पर्यटन सचिव डाॅ. उमाकांत पंवार ने विश्व पर्यटन दिवस की महत्व और पर्यटन विभाग की गतिविधियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। डाॅ. पंवार ने बताया कि पर्यटन को आम आदमी से जोड़ने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा नई पहल की गई थी, जिसके माध्यम से आम लोगों से पर्यटन की बेहतरी के लिए सुझाव मांगे गये थे। इसमें कुल 25 प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कुछ युवाओं को उनके बेहतर प्रस्ताव के लिए सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में विधायक राजकुमार, पूर्व मुख्य सचिव इन्दु कुमार पाण्डेय, मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार, अपर सचिव पर्यटन शैलेश बगोली, चेयरमैन पीएचडी चैम्बर आॅफ कामर्स एस.पी.कोचर, अपर निदेशक पर्यटन ए.के.द्विवेदी, उप निदेशक विवेक चैहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

अंतर्राष्ट्रीय संस्कृत कान्फ्रेंस का दूसरा दिन, विश्व शांति की स्थापना में संस्कृत में निहित ज्ञान की बड़ी भूमिका

देहरादून 27 सितंबर,(निस)। राजभवन में अंतर्राष्ट्रीय संस्कृत कान्फ्रेंस के दूसरे दिन के विभिन्न सत्रांे में श्री राज्यपाल डाॅ. अज़ीज़ कुरैशी की मौजूदगी में विद्वानों ने शोधपत्र प्रस्तुत किए। वैचारिक आदान-प्रदान के दौरान विद्वानों ने कहा कि विश्व शांति की स्थापना में संस्कृत में निहित ज्ञान की बड़ी भूमिका है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जब भी संस्कृत से अन्य भाषाआंे में अनुवाद किया जाए तो उस समय संस्कृत-पाठ की मूल भावना को खत्म न होने दिया जाए। अंतर्राष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन के दूसरे दिन छह तकनीकी सत्रों में देश के विभिन्न भागों से आए सौ से अधिक विद्वानों के बीच संस्कृत और विश्व शांति, संस्कृत और विज्ञान, आधुनिक परिप्रेक्ष्य में संस्कृत की उपयोगिता और संस्कृत के विकास-विस्तार की योजना पर गंभीर विमर्श हुआ। विश्व शांति और संस्कृत विषयक सत्र में मुख्य वक्त प्रो. रामकृपाल त्रिपाठी ने कहा कि संस्कृत को इसलिए देवभाषा कहा गया है क्योंकि इस भाषा के किसी भी अध्येता को रोजगार और सम्मान की कभी चिंता करने की जरूरत नहीं होती। उन्हांेने संस्कृत और संस्कृत-अनुरागियों के रिश्ते को मां-बेटे जैसे रिश्ता बताया। गढ़वाल वि.वि. के प्रोफेसर आर.सी. शर्मा ने कहा कि वर्तमान दुनिया में जो भी बड़े विवाद हैं, उनका समाधान संस्कृत वांग्मय में उपलब्ध है। सामरिक मुद्दों, जल-विवादों, आर्थिक-रिश्तों और राजनीतिक मामलों में संस्कृत के नीति-साहित्य को मार्गदर्शक-ग्रंथों के तौर पर उपयोग में लाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि संस्कृत ग्रंथांे का अन्य भाषाओं में अनुवाद अत्यधिक संवेदनशील कार्य है। अनुवाद में हमेशा इस बात का ध्यान रखा जाए कि संस्कृत-पाठ की मूल भावना यथावत बनी रहे। इन सत्रों में डाॅ. अर्चना गिरी, डाॅ. विशाल भारद्वाज, डाॅ. कृष्ण कुमार वैदिक, डाॅ. निरंजन मिश्र, डाॅ. स्मृति घोटे, दिव्या त्रिपाठी आदि ने भी शोधपत्र प्रस्तुत किए। इस दौरान राज्यपाल के सचिव अरूण ढ़ौंडियाल, प्रभारी सचिव डा0 निधी पाण्डेय, वित्त नियंत्रक पूनम सोबती, संस्कृत वि.वि. के कुलपति प्रो. महावीर अग्रवाल, कुमाउं वि.वि. कुलपति प्रो. एच.एस.धामी, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की सदस्य डाॅ. छाया शुक्ला सहित अनेक विशिष्ट महानुभाव भी मौजूद थे। तकनीकी सत्रांे के बाद सभी प्रतिभागी ऋषिकेश में गंगा-आरती और संस्कृत काव्य-संध्या में प्रतिभाग करने हेतु परमार्थ निकेतन पहुंचे। इससे पूर्व उद़घाटन सत्र की रात्रि राज्यपाल डाॅ. अज़ीज़ कुरैशी की मौजूदगी में उत्तराखंड के लोक कलाकारों और केरल से आए संस्कृत नाट्य दल ने उत्तर और दक्षिण की संस्कृति को एक साथ जीवंत किया। उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने बीट्स आॅफ उत्तराखंड की प्रस्तुति देकर उत्तराखंड की सशक्त सांस्कृतिक समृद्धि का परिचय दिया।

सप्ताह में दो घंटे श्रमदान करने की शपथ लेंगे अधिकारी व कर्मचारी: मुख्य सचिव

देहरादून 27 सितम्बर,(निस)। दो अक्टूबर को सभी अधिकारी, कर्मचारी स्वच्छ भारत के लिए साल में 100 घंटे यानि सप्ताह में दो घंटे श्रमदान करने की शपथ लेंगे। यह भी शपथ लेंगे कि इसी तरह की शपथ दूसरे लोगों को भी दिलायेंगे। स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने सम्बंधित विभागों की जिम्मेदारी तय कर दी है। मुख्य सचिव ने सचिव सचिवालय प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सचिवालय परिसर की साफ-सफाई करवाएं। सचिवालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छ भारत की शपथ दिलाएं। सचिव उच्च शिक्षा और विद्यालयी शिक्षा को सभी सरकारी और निजी महाविद्यालयों, विद्यालयों के परिसर और आस-पास स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कुलपतियों और प्रधानाचार्यों को निर्देशित करने के लिए कहा गया है। साथ ही सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाने और उन्हे इस अभियान से जोड़ने का कार्य भी किया जाय। ग्राम्य विकास विभाग ग्राम सभा की खुली बैठकों में स्वच्छता विषय पर विशेष परिचर्चा कराकर जन भागीदारी सुनिश्चित करेगा। मुख्य सचिव ने सचिव पर्यटन को जीएमवीएन, केएमवीएन के निदेशकों, महाप्रबंधकों को पर्यटन स्थलों की स्वच्छता हेतु विशेष अभियान स्थलों की स्वच्छता हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश देने के लिए कहा गया है। पेयजल विभाग जल टैंकों की विशेष सफाई, क्लोरीनेशन, निकासी और सीवरेज का उचित इंतजाम करेगा। औद्योगिक इकाइयों और नजदीकी क्षेत्र की इकाइयों में सफाई सुनिश्चित करेगा। इसी तरह आवास विभाग विकास प्राधिकरणों के क्षेत्र में आने वाले व्यावसायिक केन्द्रों और आस-पास क्षेत्रों में साफ-सफाई करने के निर्देश दिये गये हैं। महिला सशक्तीकरण और बाल विकास विभाग को आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से बच्चों और धात्री महिलाओं को व्यक्तिगत एवं घरेलू स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कहा गया है। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में विशेष स्वच्छता अभियान चलायेगा और बायोमेडिकल कचरे और तीमारदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। शहरी विकास विभाग स्वच्छता के मुदृदे पर विशेष बैठक का आयोजन कर पार्षदों के सहयोग से विशेष अभियान चलायेगा। स्वच्छ भारत निर्माण का नोडल विभाग होने की वजह से दैनिक प्रगति की समीक्षा कर भारत सरकार को अवगत करायेगा।

नकरौंदा के बाद अब जस्सोवाला में डकैती, परिवार को बांध नकदी समेत बोलेरो तक उड़ा ले गये

देहरादून 27 सितम्बर,(निस)। नकरौंदा के बाद अब जस्सोवाला की डकैती दून पुलिस के लिए ताबूत में आखिरी कील ठोंकने के ही समान है। सहसपुर के जस्सोवाल में बीती रात डकैतों ने जमकर कहर मचाया। यहां गुरपाल सिंह सैनी अपने परिवार के साथ रहते हैं। रोज की ही तरह पूरा परिवार अपने कामधम निपटा कर सो रहा था। घर के कुछ सदस्य बाहर सो रहे थे। रात लगभग दो बजे सात से आठ की संख्या में बदमाश घर के अहाते में घुस आए और बाहर सो रहे व्यक्ति को उठा कर उस पर तमंचा लगा दिया। बदमाशों ने तमंचों की नोंक पर घर के दरवाजे खुलवाए और अंदर जाने पर घर के अन्य लोगों केा बंधक बना लिया। लगभग पंद्रह मिनट तक बदमाशों ने तमंचों की नांेक पर घर के सभी लोगों का डराए-धमकाए रखा और घर में रखी रखी लगभग सत्तर हजार की नगदी के अलावा दस हजार रूपए नगद एवं अन्य सामान अपने कब्जे में कर लिया। घर में उस वक्त कुल पांच लोग ही थे जिनमें गुरपाल के अलावा उनका ड्राईवर, पत्नी एवं दो छोटे बच्चे सोे रहे थे, जबकि घर के बाकी लोग सहसपुर में ही एक विवाह समारोह में गए हुए थे। गुरूपाल सिंह सैनी के घर में लूटपाट मचाने के बाद बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी की चाबी मांगी और इसी बोलेरो को लेकर फरार भी हो गए। जाने से पहले सभी के हाथ-पैर बांध कर एक कमरे मंे बंद कर दिया गया, जबकि घर मोबाईल फोन से सिम एवं बैटरी भी निकाल ली। देर रात एक बजे से डेढ बजे तक बदमाशों ने इस डकैती को अंजाम दिया। इधर सहसपुर में शादी में गए घर के अन्य सदस्य जब दो बजे घर आए तो घर के दरवाजे खुले देख कर हैरान रह गए। इन्हीं लोगांे ने एक कमरे में बंद गुरपाल उसकी पत्नी व अन्य लोगों को बाहर निकाला और फिर पुलिस को सूचना दी गयी। देर रात इस डकैती की सूचना ने पुलिस के होश फाख्ता कर दिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में बदमाशों की तलाश में कई टीमों को चैकिंग के लिए निकाला लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। दुस्साहस पर उतारू बदमाशों को एक जगह पर बैरियर पर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो यह लोग बैरियर को उड़ा कर गाड़ी को भगा ले गए। तत्काल इस घटना को भी फ्लैश किया और सहसपुर-सहारनपुर मार्ग पर पुलिस की गाडि़यां दौड़ाई गयी। हर प्रयास यहां भी विफल ही रहा। घटना के बाद एसएसपी अजय रौतेला, एसपी देहात मणिकांत मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद से ही पूरा परिवार दहशत की स्थिति में है। गुरूपाल सिंह का घर भी एकांत में है, और घर के चारों तरफ घनी झाडि़यां भी हैं। इन्हींे झाडि़यों का लाभ उठा कर एक बिना खिड़की के कमरे में घुसे और यहींे से गुरूपाल सिंह को तमंचों की नोंक पर अपने कब्जे में लिया था।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (27 सितम्बर)

$
0
0
सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को किरनापुर तहसीलदार का प्रभार
balaghat map
आगामी समय में होने वाले पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासनिक एवं का कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कलेक्टश्र श्री व्ही. किरण गोपाल ने सहायक अधीक्षक, भू-अभिलेख बालाघाट श्री सी.एल. चौहान को किरनापुर का प्रभारी तहसीलदार नियुक्त किया है। श्री चौहान को नायब तहसीलदार की शक्तियां भी प्रदान की गई है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है। 

ग्राम पंचायत चौरिया में शाला के मरम्मत कार्य की स्वीकृति निरस्त, 1.05 लाख रु. की राशि वापस करने के निर्देश
भारत सरकार द्वारा जिले के विशेष पिछड़े क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए आई.ए.पी. योजना में उपलब्ध कराई गई राशि से बिरसा विकासखंड में प्राथमिक शाला भवन की मरम्मत के लिए 20 जनवरी 2014 को एक लाख 5 हजार 500 रु. की राशि स्वीकृत की गई थी। ग्राम पंचायत चौरिया द्वारा अब तक इस कार्य को प्रारंभ नहीं किये जाने के कारण कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने इस कार्य की स्वीकृति को निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत चौरिया के सरपंच एवं सचिव को निर्देशित किया गया है कि वे एक लाख 5 हजार 500 रु. की राशि का क्रास चेक तत्काल कलेक्टर(आई.ए.पी.) के नाम से वापस करें। 

सात पंचायतों को आई.ए.पी. योजना के कार्यों के लिए 24.67 लाख रु. की दूसरी किश्त जारी
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने भारत सरकार द्वारा जिले के विशेष पिछड़े क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए आई.ए.पी. योजना में उपलब्ध कराई गई राशि से पूर्व में मंजूर किये गये सात ग्राम पंचायतों के कार्यों के लिए द्वितीय किश्त के रूप में 24 लाख 67 हजार 200 रु. की राशि मंजूर की है। इन ग्राम पंचायतों को दी गई प्रथम किश्त की राशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त होने एवं कार्य की प्रगति के आधार पर द्वितीय किश्त की राशि आबंटित की गई है। सामुदायिक भवन की द्वितीय किश्त के रूप में बिरसा विकासखंड की ग्राम पंचायत दमोह को 3 लाख 30 हजार रु., परसवाडा विकासखंड की ग्राम पंचायत चालिसबोड़ी को 3 लाख 30 हजर रु. तथा लांजी विकासखंड की ग्राम पंचायत डोरली को 3 लाख 30 हजार रु. की राशि आबंटित की गई है। परसवाड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत छपरवाही को प्राथमिक शाला भवन के लिए 3 लाख 88 हजार 200 रु., प्राथमिक शाला के खेल मैदान की बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए 97 हजार 800 रु. तथा सभामंच के लिए 81 हजार 600 रु. की राशि द्वितीय किश्त के रूप में आबंटित की गई है। बिरसा विकासखंड की ग्राम पंचायत दुल्हापुर को प्राथमिक शाला मुरूम में दो अतिरिक्त कक्ष के लिए 2 लाख 27 हजार 400 रु., प्राथमिक शाला सुन्दरवाही में दो अतिरिक्त कक्ष के लिए 2 लाख 27 हजार 400 रु., प्राथमिक शाला राशिमेटा में दो अतिरिक्त कक्ष के लिए 2 लाख 27 हजार 400 रु. तथा लांजी विकासखंड की ग्राम पंचायत रिसेवाड़ा को प्राथमिक शाला टिमकीटोला में दो अतिरिक्त कक्ष के लिए 2 लाख 27 हजार 400 रु. की राशि द्वितीय किश्त के रूप में प्रदान की गई है। किरनापुर विकासखंड की ग्राम पंचायत कसंगी को ग्राम मड़कामंडई में आंगनवाड़ी भवन के लिए द्वितीय किश्त के रूप में 2 लाख 17 हजार 800 रु. की राशि आबंटित की गई है। इन ग्राम पंचायतों द्वारा पूर्व में स्वीकृत इन कार्यों के लिए प्रदान की गई प्रथम किश्त की राशि का उपयोग करने के बाद उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर दिया है और उनके कार्य की प्रगति के आधार पर उन्हें कार्य के लिए द्वितीय किश्त की राशि प्रदान की गई है। 

निर्माण श्रमिक की सामान्य मृत्यु पर अब मिलेगी 75 हजार की अनुग्रह राशि, अंत्येष्टि सहायता राशि भी 2000 से बढ़कर 3000
राज्य शासन ने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को दी जाने वाली मृत्यु पर अंत्येष्टि एवं अनुग्रह सहायता राशि में बढ़ोत्तरी की है। अब 45 वर्ष से कम आयु वाले हितग्राही की सामान्य मृत्यु होने पर उसके परिवार को 75 हजार की अनुग्रह राशि दी जायेगी। हितग्राही की उम्र 45 वर्ष से अधिक होने पर यह राशि पूर्वानुसार 25 हजार  पये दी जायेगी। इसी तरह अंत्येष्टि सहायता राशि में एक हजार की बढ़ोत्तरी करते हुए इसे 2000 से बढ़ाकर 3000 कर दिया गया है। पूर्व में निर्माण श्रमिक की सामान्य मृत्यु होने पर 25 हजार की राशि देय थी। पूर्व में निर्माण कार्य के दौरान श्रमिक की मृत्यु होने पर 1 लाख  पये और स्थाई अपंगता में 75 हजार  पये राशि देने का प्रावधान था, जिसको यथावत रखा गया है। 

अक्टूबर माह में 104 नसबंदी शिविरों का आयोजन, प्रत्येक शिविर में 50 आपरेशन का लक्ष्य
परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा माह अक्टूबर 2014 में जिले के विभिन्न स्थानों पर 104 नसबंदी शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम बनाया गया है। इनमें से 74 शिविर महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए तथा 30 शिविर पुरूषों के नसबंदी आपरेशन के लिए लगाये जायेंगें। प्रत्येक नसबंदी शिविर में 50 नसबंदी आपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला ने इस संबंध में बताया कि महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए 01 अक्टूबर को किरनापुर, कटंगी, बिरसा, 02 अक्टूबर को लालबर्रा, लांजी, भंडेरी, 04 अक्टूबर को वारासिवनी, खैरलांजी, परसवाड़ा, लामता, 06 अक्टूबर को मोहगांव, किरनापुर, हट्टा, 07 अक्टूबर को सोनगुड्डा, कटंगी, 08 अक्टूबर को लांजी, वारासिवनी, गढी, 09 अक्टूबर को चरेगांव, लालबर्रा, परसवाड़ा, 10 अक्टूबर को खैरलांजी व मंडई, 11 अक्टूबर को उकवा, बैहर, डोंगरमाली, 12 अक्टूबर को भानेगांव, 13 अक्टूबर को वारासिवनी, कचनारी व किरनापुर, 14 अक्टूबर को मोहगांव, बैहर तथा 15 अक्टूबर को परसवाड़ा, खैरलांजी व लालबर्रा में शिविर लगाया जायेगा।  महिलाओं के नसबंदी आपरेशन के लिए 16 अक्टूबर को कटंगी, लांजी, बिरसा, 17 अक्टूबर को लामता, मिरगपुर, रामपायली, 18 अक्टूबर को कचनारी, वारासिवनी, बैहर, 19 अक्टूबर को लालबर्रा, 20 अक्टूबर को परसवाड़ा, लामता, 21 अक्टूबर को खैरलांजी, गढ़ी, दमोह, 22 अक्टूबर को कटंगी, लांजी, हट्टा, 24 अक्टूबर को  उकवा, लालबर्रा, 25 अक्टूबर को परसवाड़ा, लामता, किरनापुर, लांजी, 27 अक्टूबर को खैरलांजी, बिरसा, 28 अक्टूबर को कटंगी, गढी, 29 अक्टूबर को लालबर्रा, डोंगरमाली, 30 अक्टूबर को परसवाड़ा, लांजी तथा 31 अक्टूबर को किरनापुर, वारासिवनी व लामता में शिविर लगाया जायेगा। इसके अलावा जिला चिकित्सालय बालाघाट में प्रत्येक शनिवार अर्थात 04, 11, 18 व 25 अक्टूबर को शिविर लगाकर महिलाओं के नसबंदी आपरेशन किये जायेंगें। पुरूषों के नसबंदी आपरेशन के लिए 01 अक्टूबर को बिरसा, 02 अक्टूबर को लालबर्रा व लांजी, 04 अक्टूबर को परसवाड़ा व लामता, 08 अक्टूबर को लांजी, 09 अक्टूबर को लालबर्रा व परसवाड़ा, 11 व 14 अक्टूबर को बैहर, 15 अक्टूबर को परसवाड़ा व लालबर्रा, 16 अक्टूबर को लांजी व बिरसा, 17 अक्टूबर को लामता, 18 अक्टूबर को बैहर, 19 अक्टूबर को लालबर्रा, 20 अक्टूबर को लामता व परसवाड़ा, 22 अक्टूबर को लांजी, 24 अक्टूबर को लालबर्रा, 25 अक्टूबर को परसवाड़ा, लामता व लांजी, 27 अक्टूबर को बिरसा तथा 29 अक्टूबर को लालबर्रा में शिविर लगाया जायेगा। इसके अलावा जिला चिकित्सालय बालाघाट में प्रत्येक शनिवार अर्थात 04, 11, 18 व 25 अक्टूबर को शिविर लगाकर पुरूषों के नसबंदी आपरेशन किये जायेंगें। जिले के विवाहित दम्पत्तियों से अपील की गई है कि वे अपना परिवार सीमित रखें और बच्चे दो से अधिक न होने दें। परिवार नियोजन के स्थाई साधन के रूप में नसबंदी आपरेशन को अपनाने कहा गया है। महिला को नसबंदी आपरेशन के लिए बाध्य करने की बजाय पुरूष को नसबंदी आपरेशन के लिए आगे आना चाहिए। 

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, रामेश्वरम यात्रा के लिए 201 व्यक्तियों की सूची जारी
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत आगामी 03 अक्टूबर को गोंदिया से रामेश्वरम की तीर्थ यात्रा के लिए विशेष रेलगाड़ी रवाना होगी। कलेक्ट्रेट कार्यालय द्वारा इस यात्रा के लिए जिले के 201 व्यक्तियों की सूची जारी कर दी गई है। रामेश्वरम की यात्रा के बाद 0 अक्टूबर को रेलगाड़ी वापस आयेगी। चयनित यात्रियों को यात्रा पास प्राप्त होने पर उसमें अपनी पासपोर्ट फोटो अनिवार्य रूप से लगाना होगा। यात्रियों को अपने साथ वोटर आई.डी. कार्ड या आधार कार्ड साथ में अनिवार्य रूप से रखना होगा। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत 60 वर्ष या उससे अधिक की आयु के ऐसे व्यक्ति जो आयकर दाता न हो, उन्हें प्रदेश सरकार अपने खर्च पर तीर्थ यात्रा करा रही है। इस योजना के अंतर्गत तीर्थयात्रा पर जाने दवाले सभी यात्रियों के खाने-पीने एवं ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था म.प्र. शासन द्वारा की गई है। रामेश्वरम की यात्रा के लिए ग्राम टवेझरी के सुमन, रूखमन, सुमन बाई, रूखमनी, भटेरा की दसवंती, रामलाल, रायाबाई, हरिलाल, प्रभाबाई, बालाघाट की करूणा, शारदा, दमवंती पायल, मनोहरलाल, लाखन, उदेलाल, कांता, कौतिका, रजनी, सरेखा की रेवती बाई, शीला पंचेश्वर, राधेश्याम, भंडारबोड़ी के रूपचंद, साकड़ी के झीटू, सोना, पौनी के नानकराम,  रजेगांव की पारबता, सोमाबाई, भरवेली के दारकू, दीप्ती,  वारासिवनी के उमेशचंद, मन्नाबाई, ददिया के जनू, कविता, खैरलांजी के इन्दल, सरेखा की उर्मिला, खारा के हरिराम,  पिपरिया के खेमनलाल, चिखलाबांध के रामजी, चिखला की नेलूबाई कमलेश, कुम्हारी की त्रिलोकाबाई, सतोना के विशालदास सोहनलाल, भागनबाई, ओरमा के तेजलाल, मीरनबाई, भीकेवाड़ा की सुरमन, चिखला के पीतमलाल, हरिप्रसाद, तिरोड़ी के सुरेश टांक, शशिकला, नैतरा के फेकनलाल, चंदोरी के बालगोविंद, चरेगांव की मोहबत बाई, रजेगांव की घुड़ो बाई, लड़सड़ा की गुम्फा कुमादेही के रोशनलाल, बिरनपुर की भागनबाई अमरूलाल का चयन किया गया है। ग्राम भटेरा से अमरवंती, चिचोली से दलपत, भरवेली से तुरजाबाई, फागूराम, सिवनीकला से दादू, पाथरवाड़ा से सुकवारा, लक्ष्मीचंद, रूपराम, केशर बाई, सरेखा से महारीन बाई, यमुना, फुलवंता, देविका, बोनकट्टा से कामुनाबाई, नीतूबाई, खारा से लालाजी, थानेगांव से चुनवंता, सेवकन, टेकाड़ी से जगतराय, गौरूला, आलेझरी से देवाजी, समनापुर से रायबाई, सुनील, गोंगलई से गांधी, कैलाश, वारासिवनी से निशा, पाथरवाड़ा से नान्हीबाई, घोटी से सखाराम, बालाघाट से उत्तमकुमार, संध्या, सुलखा, फुलकन, फूलन, राखी, दिघोदा से ताराबाई, बोनकट्टा से लहुराम, फन्दू, सरेखा से भद्दूलाल, लांजी से कांतीबाई, नयाटोला से सूरजलाल, सिर्रा से सरस्वता, मोनिका, कुम्हारी से विष्णु, गोंगलई से पीतमलाल, धनसुवा से दशवंती, किशोर, लालपुर से श्रीराम, चुन्नीलाल, रजेगांव से बकाराम, रविन्द्र,  जानकीबाई, राधेश्याम, अर्जुननाला से डुलीचंद, ददिया से रामेश्वर, मोहगांव-ध. से परसराम, चिखला से रामबती, रीता, भोरवाही से रतनलाल, नोनसा के गोरेलाल, कुम्हारी की समरूता, पाथरवाड़ा से दसरूलाल, सेजाबाई, गणेश, पाथरी से त्रिलोका, सरस्वता, वारासिवनी से निर्मला, मयंक का रामेश्वरम यात्रा के लिए चयन किया गया है। सरेखा से रामू, चिंताबाई, खड़कपूर, से मुन्नासाव, सदनसाव, बघोली से दिमाकचंद, लोखनबाई, घोटी से नेतराम, झाड़गांव से ओमकार, कुमेन्द्र, वारासिवनी से कस्तुरी, श्रृध्दा, लालपुर से टेकचंद, बटरमारा से भरत, कोसमी से नूतन, विपतलाल, पाथरवाड़ा से बिसराम, बालाघाट से शशिबाला, रजनीश, खुरपुड़ी से कुवरलाल, शिवलाल, ददिया से दयाराम, गर्रा से सुखराम, हुकुमचंद,समनापुर से अमृतलाल, आलेझरी से ताराबाई, भटेरा से प्रताप, चिचगांव से शिवचरण, तारेश, सरेखा से कृष्णा, खारा से शिवलाल, तिरोड़ी से सविता, चंदन, कोल्हवा से रेणुका, बिरजूला बाई, पाथरवाड़ा से चंपालाल, लालपुर से देवीप्रसाद, धुरपता, सरेखा से लोगीबाई, उर्मिलाबाई, नेवरगांव-वा. से श्रीराम, अरनामेटा से लीलाबाई, द्वारका, लालपुर से दुर्गुन बाई, रामकिशोर, कातलबोड़ी से सागरराम, दिघोदा से बारनबाई, चिचटोला से गणेशलाल, चांगोटोला से गोविंद प्रसाद, सुषमाबाई, कोसमी से कौतिका बाई, कटोरी से वच्छला, भीकेवाड़ा से छन्नूलाल,  सरेखा से शांतिबाई, भारती, तूलसीया, भागनबाई, श्यामलाल, विजलो, लिंगा से ताराचंद, चिखला से चैनलाल, आशिष, बैहर से टोलीराम, कला, गोंगलई से सतनबाई, रेखाबाई, बालाघाट से धनीराम, कृष्णादेवी, गर्रा से पूनाराम, नंदकिशोर,  लांजी से कन्हैयालाल, नीलकंठ, चिचगांव से लिम्बाजी, दुल्हापुर से राजाराम व बिरण का चयन रामेश्वरम की यात्रा के लिए किया गया है। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (27 सितम्बर)

$
0
0
खेती किसानी कोे संम्बल प्रदान करने वाली योजना है मेरा खेत मेरी माटी 

sidhi map
सीधी 27 सितम्बर 2014      खेती को लाभ का धन्धा बनाने के लिए महात्मा गाॅधी नरेगा योजनांन्तर्गत सार्थक प्रयास किये जाते रहे है। कृषकों के लिए महात्मा गाॅधी नरेगा व किसान कल्याण विभाग, कृषि विकास विभाग, उद्यानकी विभाग के साथ योजना अभिसरण कर कराये जा रहे कार्यो से कृषि उत्पादकता में वृद्धि हों संभव होगी।  कृषि कार्य से जुड़े कृषक परिवारों की वार्षिक आय में वृद्धि संभव हो सके। उनकी स्थायी आजीविका का संसाधन विकसित किये जा सके। इस हेतु मनरेगा व विभागों की योजनाओं कार्यक्रमों के अभिसरण से महात्मा गाॅधी नरेगा की उपयोजना मेरा खेत मेरी माटी उपयोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। महात्मा गाॅधी नरेगा अंतर्गत निम्न श्रेणी के परिवारों के स्वामित्वाधीन भूमि अथवा कृषक के निवास की भूमि पर हितग्राही मूलक कार्य किये जावेगें। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आदिम जाति, अधिसूचित जनजाति, ऐसा परिवार जिसकी मुखिया महिला हो, ऐसे परिवार जिसका मुखिया विकलांग हो, भूमि सुधार लाभार्थी परिवार, इंदिरा आवास योजना के हितग्राही तथा वन अधिकार हक प्रमाण पत्र धारक ग्राम पंचायत अंतर्गत उपरोक्त श्रेणी के पात्र हितग्राही लाभान्वित किये जावेगे। लघु व सीमांन्त कृषक उक्त कृषकों के समीप लघु व सीमान्त कृषक भूमि आने पर उन्हे एक साथ लाभान्वित किया जा सकेगा। योजना क्रियान्वयन के जारी दिशा निर्देशों अनुसार उल्लेखित श्रेणी के परिवारों के खेत खलिहान में शर्तो के अधीन कार्य किये जावेगे। उक्त श्रेणी के परिवार का जाॅबकार्ड होना चाहिए। लाभार्थी अपनी खेत-खलिहान की भूमि अथवा कृषक के निवास की भूमि पर शुरू की गई परियोजना पर कार्य करेगे। किये जाने वाले कार्य ग्राम पंचायत की कार्य योजना में शामिल हो। उक्त योजना का लाभ लेने के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय/जनपद कार्यालय में सम्पर्क करे। कृषि योग्य भूमि पर अनुमत्य कार्यो में भूमि समतलीकरण एवं भूमि सुधार, मेढ़ बंधान, कुआॅ कपिलधारा उपयोजना से, फार्म पौड निर्माण, नाला बंधान, लघु स्टाॅपडेम, नर्सरी निर्माण, कृषि उद्यानिकी तथा कृषि वानिकी कार्य। गैर कृषि योग्य भूमि पर नाडेप निर्माण, बायोगैस निर्माण, बर्मी कम्पोस्ट निर्माण, गाय-भैस, बकरी, सुअर, मर्गी पालन के लिए शेड निर्माण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) से संबद्ध स्व-सहायता समूह को बायोखाद एवं कृषि उत्पादन रखने के लिए लिए छोटे गोदाम तथा स्वसहायता समूहों द्वारा संचालित बायोखाद तैयार किये जाने जैसी आजीविका गतिविधियों हेतु सामुदायिक शेड निर्माण के कार्य जाता है। सतत् माॅग अनुसार रोजगार की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो रही है। कराये जा रहे कार्यो पर नागरिक सूचना पटल लगाया जाना तथा कार्य पूर्ण होने पर उक्त कार्य को पटवारी नक्से में दर्ज कराया जाना अनिवार्य है। 

तेरह ग्राम पंचायतों में रोजगार सहायक की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ

सीधी 27 सितम्बर 2014      मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन श्री ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने बताया कि जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की तेरह ग्राम पंचायतों में महात्मा गाॅधी नरेगा योजना अंतर्गत रोजगार सहायकों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। जनपद क्षेत्र की उक्त तेरह पंचायतों में रोजगार सहायकों की पूर्व में नियुक्ति नही हो सकी थी। इनमें ग्राम पंचायत बुढगौना, गडहरा राघोभान सिंह, बाघड़ खास, कुडि़या, गोपालपुर, डढि़या, कपुरी बेदौलियान, पड़खुरी 588, नौगवां, मनकीसर, अकौरी, गौरदह, अहिरानटोला शामिल है। उक्त ग्राम पंचायतों में 25 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। प्राप्त आवेदनों को जनपद में जमा कर निर्धारित मापदण्ड अनुसार 13 अक्टूबर को मैरिट सूची तैयार की जावेगी। इसी प्रकार तैयार मैरिट सूची का ग्राम पंचायत द्वारा अनुमोदन व अनंतिम सूची का प्रकाशन 14 अक्टूबर को होगा। उक्त सूची पर दावा आपत्ति 15 से 17 अक्टूबर तक प्राप्त कर 18 को उक्त आपत्तियों का विवतरण तैयार किया जावेगा। इसके उपरांन्त आपत्ति विवरण जिला समिति को प्रेषित किया जायेगा। उक्त सबंध में विस्तृत जानकारी सबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद कार्यालय, अनुविभाग कार्यालय तथा नगर पंचायत कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है।

राजस्व निरीक्षक निलम्बित

सीधी 27 सितम्बर 2014     अपर कलेक्टर सीधी ने ग्राम चितवरिया में आयोजित कृषक संगोष्ठी में अनुपस्थित रहने के कारण श्री श्रीकान्त दुबे राजस्व निरीक्षक रा0नि0 मं0 अमिलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जिला चिकित्सालय एवं खण्ड चिकित्सालय में 1 अक्टूबर को वृद्धजन दिवस मनेगा

सीधी 27 सितम्बर 2014     जिला चिकित्सालय एवं खण्ड चिकित्सालय, जहां प्राथमिक हैल्थ सेंटर है, में अन्तरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाएगा। कलेक्टर ने इसके लिए विविध कार्यक्रम आयोजित करने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन सीधी को निर्देश दिए हैं।

भूतपूर्व सैनिक नया दूरभाष नम्बर दर्ज कराएं

सीधी 27 सितम्बर 2014     जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीधी ने सीधी एवं सिंगरौली जिले के समस्त भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों, धर्मपत्नियों एवं आश्रितों से कहा है कि वे अपना नया दूरभाष नम्बर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सीधी में दर्ज कराना सुनिश्चित करें, जिससे कार्यालय के अभिलेख डाटा को अपडेट किया जा सके।

अन्तरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

सीधी 27 सितम्बर 2014     आगामी 1 अक्टूबर 2014 को अन्तरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा। एक अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में आने वाले वरिष्ठजनों का सम्मान तथा उन्हें अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा तथा वरिष्ठ नागरिकों की रूचि व आयु को देखते हुए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 एवं नियम 2009 के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। 80 वर्ष से अधिक आयु के बी0पी0एल0 कार्डधारी वृद्धों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना से जोडा जाएगा।

गांधी जयन्ती पर मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन

सीधी 27 सितम्बर 2014     गांधी जयन्ती के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले मद्य निषेध सप्ताह के दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। सप्ताह के दौरान वर्कशाप, रैली, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध, पोस्टर प्रतियोगिताएं, नाटक, गीत, नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम व सभाएं आयोजित कर जन-जन को नशामुक्ति हेतु प्रेरित किया जाएगा।

28 सितम्बर को बघौड़ी में समीक्षा बैठक

सीधी 27 सितम्बर 2014     सिहावल जनपदीय अंचल की ग्राम पंचायत बघौड़ी में 28 सितम्बर 2014 को कृषि महोत्सव की समीक्षा बैठक का आयोजन रखा गया है।

तीन कर्मचारियों की दो-दो वेतनवृद्धि रोकी र्गइं

सीधी 27 सितम्बर 2014     उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) ने स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में ड्यूटी लगाने के बावजूद बगैर सूचना के कार्यालय से चले जाने के कारण जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों श्री मुरारी प्रसाद दुबे डाकरनर, श्री राज किशोर केवट भृत्य एवं श्री लल्लू केवट जीप हेल्पर की दो-दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी हैं।

जप्त शुदा 22 सायकलों हेतु दावे-आपत्तियां आमंत्रित

सीधी 27 सितम्बर 2014     उपखण्ड मजिस्ट्रेट गोपद बनास ने जप्तशुदा 22 सायकलों के संबंध में दावे-आपत्तियां आमंत्रित की हैं। इन सायकलों के संबंध में जिस व्यक्ति को कोई आपत्ति हो, वह अपना दावा-आपत्ति उपखण्ड मजिस्ट्रेट गोपद बनास के न्यायालय में 9 अक्टूबर 2014 तक प्रस्तुत कर सकता है।

वन अधिकार अधिनियम संबंधी बैठक 29 सितम्बर को

सीधी 27 सितम्बर 2014     यहां कलेक्ट्रेट सभागार में 29 सितम्बर 2014 को प्रातः 11 बजे से अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम के तहत उपखण्ड स्तरीय समितियों से प्राप्त सामुदायिक दावों के निराकरण हेतु जिला स्तरीय वनाधिकार समितियों के अध्यक्ष, सदस्य, सचिव की बैठक रखी गई है। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी भाग लेंगे। 
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live


Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>