Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

राममंदिर को लेकर फिलहाल सरकार पर दबाव नहीं डालेगी संघ

$
0
0
we-will-not-pressurise-narendra-modi-government-for-ram-mandir-rss
अयोध्या में राममंदिर निर्माण को लेकर केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नरेंद्र मोदी सरकार पर फिलहाल कोई दबाव नहीं बनाने का संकेत देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने शुक्रवार को कहा कि यह मुद्दा बीजेपी के घोषणापत्र में रहा है और केंद्र सरकार के पास इसके लिए वर्ष 2019 तक का समय है। संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में कहा, "राममंदिर का मुद्दा तो पहले से मैनिफेस्टो (बीजेपी के चुनाव घोषणापत्र) में है... राममंदिर इस देश के एजेंडे में हैं - राष्ट्रहित में है..."उन्होंने यह भी कहा, "हम राममंदिर निर्माण के लिए धर्माचार्यों और विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के आंदोलन का समर्थन करते रहे हैं..."

यह पूछे जाने पर कि बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करने के लिए कानून बनाने की बात करती रही है और अब चूंकि बीजेपी की बहुमत की सरकार बन गई है, तो क्या संघ अब इस संबंध में कोई मांग करेगा, होसबाले ने कहा, "सरकार की अपनी प्राथमिकताएं हैं - वह उनके अनुसार काम करेगी... अभी उनके पास वर्ष 2019 तक का समय है..."राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की शुक्रवार को ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुरु हुई तीन-दिवसीय बैठक के बारे में जानकारी देने के लिए संवाददाताओं से बातचीत के दौरान आतंकवादी संगठनों अलकायदा और आईएसआईएस की चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर दत्तात्रेय होसबाले ने अधिक विस्तार में नहीं जाते हुए कहा, "बैठक में देश की सुरक्षा के संदर्भ में भी चर्चा होगी..."

'लव जिहाद'से जुड़े सवालों को दत्तात्रेय होसबाले ने यह कहते हुए टाल दिया कि पिछले 10 सालों में इस पर काफी चर्चा हो चुकी है। यह पूछे जाने पर कि क्या कार्यकारी मंडल की बैठक में कोई राजनीतिक एवं आर्थिक प्रस्ताव पारित किया जाएगा, उन्होंने बताया, "अभी तो नई सरकार आई ही है... पहले इसका कामकाज देखेंगे..."दत्तात्रेय होसबाले ने इस मौके पर जम्मू एवं कश्मीर, आंध्र प्रदेश, मेघालय आदि राज्यों में हाल के दिनों में आई आपदाओं के दौरान संघ कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए बचाव और राहत कार्यों की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि कार्यकारी मंडल की बैठक में इन क्षेत्रों में संघ की तरफ से चलाए जाने वाले पुनर्वास कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी।

उन्होंने बताया कि विगत तीन-चार वर्षों से संघ का हर वर्ष लगभग 20 प्रतिशत की दर से विस्तार हो रहा है और इस वर्ष इसके प्राथमिक प्रशिक्षण वर्ग में लगभग सवा लाख नए स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। सह सरकार्यवाह ने बताया कि अब संघ नागरिक अनुशासन, स्वच्छता और पर्यावरण के क्षेत्रों में योगदान के लिए विशेष योजनाएं बनाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक में देश के विभिन्न भागों से आए लगभग 390 प्रांत प्रचारक और राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों के बारे में अपने अनुभव साझा करेंगे, जिनके आधार पर विभिन्न क्षेत्रों के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी।

दत्तात्रेय होसबाले ने यह भी बताया कि हाल के दिनों में प्राकृतिक आपदाओं तथा सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में मारे गए नागरिकों और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुई तीन-दिवसीय बैठक की शुरुआत संघप्रमुख मोहन भागवत ने की। उन्होंने बताया कि कार्यकारी मंडल की बैठक में शामिल होने के लिए संघ पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवकों के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी यहां आए हैं, जो विशेष निमंत्रण पर बैठक में मौजूद रहेंगे।

मोदी सरकार का दो टुक जवाब काले धन पर नाम नहीं बताए जा सकते

$
0
0
information-on-black-money-cant-be-disclosed-centre-tells-sc
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि विदेशों में ब्लैक मनी रखने वालों के नाम बताए नहीं जा सकते। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि ऐसे लोगों के नाम सार्वजनिक करने से दोहरी कर संबंधी संधि यानि डबल टैक्सेशन एवॉयडेंस एग्रीमेंट का उल्लंघन होगा।

सरकार ने कोर्ट से कहा कि ब्लैक मनी रखने वालों के नाम सिर्फ संबंधित एजेंसियों को ही बताए जा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में सरकार की र्जी पर 28 अक्टूबर को सुनवाई की बात कही है। उधर, सरकार के इस रुख से मशहूर वकील और पूर्व बीजेपी नेता राम जेठमलानी ने नाखुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी सरकार आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी काले धन पर सख्त रुख अपनाने की बात कहती रही थी और इसे जल्द से जल्द वापस लाने की बात कही थी। इससे पहले बुधवार को स्विट्जरलैंड ने कहा था कि वो काले धन पर भारत सरकार की अर्जी पर प्राथमिकता से गौर करेगी।

सीरीज बीच में छोड़कर स्वदेश लौटेगी वेस्टइंडीज की टीम

$
0
0
west-indies-quit-india-tour-over-pay-dispute-with-board
वेस्ट इंडीज़ टीम के खिलाड़ियों ने वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) तथा वेस्ट इंडीज़ खिलाड़ी संघ (डब्ल्यूआईपीए) के साथ जारी भुगतान संबंधी विवाद के चलते भारत का जारी दौरा बीच में ही रद्द कर दिया है।
शुक्रवार को धर्मशाला में खेला गया शृंखला का चौथा एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच दौरे का आखिरी मैच होगा, जबकि इसके बाद पांचवां वन-डे भी खेला जाना था, और उसके बाद एक टी-20 इंटरनेशनल मैच तथा तीन टेस्ट मैच भी दौरे में शामिल थे।

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार की पुष्टि की, और बताया कि वेस्ट इंडीज़ टीम प्रबंधन ने इस फैसले की जानकारी शुक्रवार सुबह ही बोर्ड को दे दी थी। अधिकारी के अनुसार, बीसीसीआई अब किसी अन्य टीम की तलाश में है, ताकि विकल्प के रूप में उन्हें खिलाकर दौरा पूरा किया जा सके, और इसके लिए श्रीलंका को चुने जाने के पूरे आसार हैं।

मिल रही ख़बरों के अनुसार, बीसीसीआई वेस्ट इंडीज़ के खिलाड़ियों द्वारा इस तरह दौरा बीच में रद्द कर देने की वजह से होने वाले नुकसान को लेकर वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के खिलाफ मुकदमा भी करेगा।

दरअसल, बीसीसीआई इस मामले को संभालने के डब्ल्यूआईसीबी के तरीके से खुश नहीं है, और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ बैठक में उठाया जाएगा। बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने कहा, "उन्होंने अपनी टीम हटा ली, और सब अचानक हुआ... वेस्ट इंडीज़ के टीम मैनेजर रिची रिचर्डसन की ओर से हमें ई-मेल आज (शुक्रवार) सुबह ही मिला..."

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (17 अक्टूबर)

$
0
0
अश्व मेला 4 नवम्बर से

शिमला, 17 अक्तूबर  ( विजयेन्दर  शर्मा) । पशुपालन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय लवी मेला के अवसर पर रामपुर में 4 नवम्बर से 6 नवम्बर, 2014 तक अश्व मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्पीति, किन्नौर, कुल्लू तथा जिला शिमला के अश्व पालक अपने अश्वों का प्रदर्शन करेंगे।उन्होंने कहा कि इस अवसर पर अश्वों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी तथा अश्व पालकों को नकद पारितोषिक भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के लिए पंजीकरण चूहाबाग, बरौ व खोपड़ी ढांक और रामपुर कॉलेज मैदान में 4 नवम्बर को प्रात: 9 बजे से सायं पांच बजे तक किया जाएगा। अश्व मेले में भाग लेने वाले अश्वों के लिए विभाग द्वारा घास व दाने का प्रबन्ध भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, अश्व पालकों के लिए 5 नवम्बर को गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें उन्हें अश्व संरक्षण के बारे में जानकारी दी जाएगी।

हेडगेवार भवन नाभा में चिकित्सा शिविर 3 नवंबर से 

शिमला, 17 अक्तूबर  ( विजयेन्दर  शर्मा) ।   शिमला के नाभा में स्थिित हेडग़ेवार भवन में अगामी 3 नवंबर से 8 नवबंर तक एक्यू प्रैसर एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन डा. निधि शर्मा के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस शिविर में आसाध्य रोगों जैसे सरकवाइक्ल, ब्लड प्रैसर, डिस्क प्रोबलम, मधुमय, जोड़ों का दर्द, माईग्रेन, स्त्री रोग, गुर्दे संबंधी रोग, गठिया, हृदय रोग, मोटापा आंखों संबंधी रोग, यूरिक एसिड इत्यादी रोगों का इलाज आधुनिक मशीनों द्वारा किया जाएगा। डा. हेडगेवार सीमिति नाभा के अध्यक्ष देश राज चढढ़़ा ने बताया कि इस शिविर में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक लोग अपना इलाज करवा सकते हैं। उन्होंने लोगों से इस शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है। 

खेल मनोरंजन के साथ-साथ स्वास्थ्य व व्यक्ति विकास में सहायक: दिनेश मल्होत्रा

शिमला, 17 अक्तूबर  ( विजयेन्दर  शर्मा) । खेल, मनोरंजन के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं व्यक्ति विकास में भी सहायक होते हैं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं उपायुक्त शिमला, श्री दिनेश मल्होत्रा ने यह बात आज द्वितीय शिमला, मास्टर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के उदघाटन अवसर पर इन्दिरा गांधी खेल परिसर में कही ।उपायुक्त ने कहा कि खेलों को अधिक से अधिक बढ़ावा मिले विशेष रूप से बैडमिंटन खेल का विस्तार हो, यही एसोसिएशन का मूल उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इन्डोर खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिला के विभिन्न क्षेत्रों में इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 68 से अधिक प्रमुख खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें 8 महिलाएं भी शामिल हैं ।उन्होंने कहा कि मास्टर चैम्पियनशिप के द्वारा युवा खिलाडिय़ों को बैडमिंटन खेल के प्रति प्रेरणा प्रदान की जा रही है, ताकि खिलाडिय़ों का इससे अधिक से अधिक जुड़ाव हो सके। उन्होंने कहा कि अगर जिला के प्रतिभावान बैडमिंटन खिलाड़ी का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए होता है तो  बैडमिंटन संगठन उसे हर सम्भव सहायता प्रदान करेगी । इस अवसर पर बैडमिंटन संगठन के उपाध्यक्ष श्री बलवन्त जोहटा, उपाध्यक्ष विजय धौटा, संयुक्त सचिव श्री बलवीर पटियाल, श्री बन्सीधर व अन्य सदस्य भी उपस्थित थे ।

मेले  और त्यौहार समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के परिचायक-नंद लाल

himachal news
शिमला, 17 अक्तूबर  ( विजयेन्दर  शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव श्री नंद लाल ने कहा कि मेले एवं त्यौहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के परिचायक है । प्रदेश सरकार द्वारा इनके आयोजन पर विशेष अधिमान दिया जा रहा है । वे आज रामपुर में अन्तर्राष्ट्रीय लवी मेले के आयोजन की तैयारियों को लेकर ब्लॉक समिति हॉल में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे ।श्री नंद लाल ने अधिकारियों को सभी तैयारियां समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि रामपुर बुशहर क्षेत्र अपने समृद्ध संस्कृति के लिए जाना जाता है और हमें इस परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए । मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि लवी मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए रामपुर नगर के मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन स्थल में सी.सी.टी.वी. कैमरा स्थापित किए जाएंगे और पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में इनका नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके । उन्होंने कहा कि मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान यह प्रयास किया जाएगा कि उभरते हुए स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया जाए । शिमला के अतिरिक्त दण्डाधिकारी व लवी मेंला आयोजन समिति के उपाध्यक्ष श्री डी.के. रत्तन ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय लवी मेला 11 नवम्बर से 14 नवम्बर, 2014 तक आयोजित किया जाएगा । इससे पूर्व परम्परा के अनुसार अश्व प्रदर्शनी 5 से 7 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी । इस दौरान किसान गोष्ठी और विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं भी सभी के आकर्षण का केन्द्र रहेंगी । आयोजन समिति द्वारा लवी मेले के मूल स्वरूप  को यथावत बनाएं रखने के प्रयास किए जा रहे है  उप मण्डलाधिकारी रामपुर श्री दलीप नेगी ने कहा कि मेले के दौरान प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं और विकासात्मक कार्यक्रमों पर आधारित प्रदशनी भी लगाई जाएंगी ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके और वे उनका लाभ प्राप्त कर सके । उन्होंने कहा कि मेले के दौरान पानी, बिजली, परिवहन की उचित व्यवस्था की जाएगी और रामपुर बाजार में मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जाएगी ।माल वाहनों का दिन के समय नगर में प्रवेश वर्जित रहेगा और सामान रात्रि 8 बजे के बाद ही उतारा जा सकेगा ।बैठक में मौजूद अधिकारियों व गैर-सरकारी सदस्यों ने अपने बहुमूल्य सुझाव भी दिए। बैठक में नगर परिषद रामपुर के अध्यक्ष श्री दीपक सूद, पंचायत समिति अध्यक्ष श्रीमती गुडडी देवी, कैलाश फैडरेशन के अध्यक्ष श्री बृज लाल कांग्रेस मंण्डल महासचिव जे.एल.डमालू, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रप्रभा नेगी, व्यापार मण्डल रामपुर के अध्यक्ष श्री हरीश गुप्ता, पुलिस उप अधीक्षक रामपुर श्री सोमदत्त, बी.डी.ओ. रामपुर श्री बुद्ध राम के अलावा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे ।

विक्रमादित्य सिंह ने आज अपना 25वां जन्म दिन

शिमला, 17 अक्तूबर  ( विजयेन्दर  शर्मा) । प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री विक्रमादित्य सिंह ने आज अपना 25वां जन्म दिन ढली के मूक एवं बधीर स्कूल के बच्चों के साथ मनाया। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को फल, मिठाईयां और शॉल बांटें।इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार व युवा कांग्रेस उनके हितों के प्रति सजग है और उनकी सुख-सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा।इस अवसर पर उनकी बहन सुश्री अपराजिता सिंह भी उनके साथ रहीं। इससे पूर्व, प्रात: हॉली लॉज में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों और समर्थकों ने श्री विक्रमादित्य सिंह को जन्म दिवस पर शुभकामनाएं दी।

पटाखों की बिक्री के स्थान निर्धारित, खतरनाक पटाखों पर पाबंदी

कुल्लू  , 17 अक्तूबर  ( विजयेन्दर  शर्मा) । दिवाली के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कई ऐहतियाती कदम उठाने आरंभ कर दिए हैं। जिलाधीश राकेश कंवर ने कुल्लू शहर, मनाली, भुंतर और बंजार कस्बे में दिवाली के दौरान अग्निकांड जैसी घटनाएं रोकने के लिए इन कस्बों में खतरनाक पटाखों जैसे हवाई, डे-कट, नाईट-कट रॉकेट आदि की बिक्री, भंडारण व प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश 24 अक्तूबर तक लागू रहेगा। इसके अलावा जिले में घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पटाखों की बिक्री के लिए अलग स्थान भी निर्धारित कर दिए गए हैं।  जिलाधीश ने बताया कि कुल्लू शहर में पटाखों की बिक्री के लिए तीन स्थान निर्धारित किए गए हैं। ढालपुर में रथ मैदान के सामने, अखाड़ा बाजार में मार्केट कमेटी कार्यालय के समीप और सरवरी बाजार में नेहरू पार्क के सामने पटाखों या आतिशबाजी की अस्थायी दुकानें लगाई जा सकती हैं। भुंतर में बिंदरावन बिहाल, शमशी में आईटीआई गेट के सामने, बजौरा में मेला मैदान और बड़ा भुईंन में भुंतर-गड़सा मार्ग पर नंद लाल की दुकान के समीप पटाखों की बिक्री की जा सकती है।  इन चिह्नित स्थानों पर केवल अस्थायी दुकानें लगाई जा सकती हैं तथा पटाखे खुले प्लेटफार्म पर बेचे जाएंगे। कोई भी दुकानदार एक समय में 50 किलोग्राम से अधिक पटाखे नहीं रख सकेगा और हर अस्थायी दुकान के बीच कम से कम 15 मीटर का फासला रखना होगा। जिलाधीश ने बताया कि कुल्लू, मनाली, भुंतर और बंजार में पटाखों की दुकानों के लाइसेंस नगर निकायों की सामान्य शर्तों पर ही दिए जाएंगे।  

सफलता की कहानी : आधुनिक सुविधाओं से लैस है जिला पुस्तकालय

himachal news
कुल्लू  , 17 अक्तूबर  ( विजयेन्दर  शर्मा) ।  जिला मुख्यालय कुल्लू में लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र के समीप स्थापित जिला पुस्तकालय का जीर्णोद्धार करके इस पुराने विद्या मंदिर को अभी हाल ही में आधुनिक सुविधाओं से लैस पुस्तकालय के रूप में परिवर्तित करके युवा पीढ़ी को आधुनिक टैक्नोलॉजी के अनुरूप शिक्षा प्रदान करने का सराहनीय प्रयास किया गया है। जिला पुस्तकालय को इंटरनेट की सुविधा के साथ जोड़ा गया है। समाज के गरीब वर्ग के छात्र-छात्राएं आधुनिक शिक्षा तकनीक से जुड़े, इसलिए जिला पुस्तकालय को वाई-फाई जैसी सुविधाओं से भी जोड़ा गया है। वाई-फाई सुविधा से जोडऩे का मुख्य उददेश्य यह भी है कि जिन विद्यार्थियों या शोधार्थियों के पास यह सुविधा नहीं है, वे जिला पुस्तकालय में इस सुविधा से जुडक़र नवीनतम ज्ञान अर्जित करके अपने प्रश्नों का निवारण कोई शुल्क दिए बगैर ही कर सकें। जिला पुस्तकालय में सभी पाठक वर्गों का ध्यान रखा गया है। इस पुस्तकालय में बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों की रूचि के हिसाब से पुस्तकों का संग्रह किया गया है। कम उम्र के बच्चों के लिए अलग से कमरों का प्रावधान किया गया है, जहां बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का आनंद भी उठा सकते हैं और खेल-खेल में उनका रूझान पढ़ाई की ओर बढ़ेगा। 

himachal news
जिला पुस्तकालय कुल्लू प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में इस तरह की सुविधाएं मुहैया करवाने वाला पहला पुस्तकालय बना है और जिसे आधुनिक शिक्षा पद्धति से जुडऩे का गौरव हासिल हुआ है। इस पुस्तकालय की एक और विशेषता यह है कि यहां पर पाठक कुर्सियों के अतिरिक्त भूमि आसन में बैठकर भी पढ़ सकते हैं। भूमि आसन में बैठने के लिए एक विशेष कक्ष बनाया गया है, जहां आम पाठक या शोधकर्ता बैठकर अध्ययन कर सकते हैं। इस पुस्तकालय को और आकर्षित बनाने के लिए यहां बुक कैफे भी खोला गया है, जहां पर विभिन्न विद्वानों द्वारा लिखी गई पुस्तकों को बिक्री के लिए भी रखा गया है। इस कैफे के माध्यम से लोगों को कुल्लू से संबंधित पुस्तकों के अतिरिक्त अन्य विषयों की पुस्तकें भी खरीद सकते हैं। लोगों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य सुविधाएं प्रदान करने के उददेश्य से इसके भीतर जलपान कैफे की भी व्यवस्था की गई है। उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने बताया कि इस आधुनिक तकनीक से लैस पुस्तकालय के आरंभ हो जाने से खासकर युवा पीढ़ी को लाभ मिलेगा। उपायुक्त ने युवा पीढ़ी, शोधकर्ताओं, बुद्धिजीवी वर्ग से इस आधुनिक पुस्तकालय का लाभ उठाने की अपील की है।

पुस्तकालय में उपलब्ध विशेष सुविधाएं 
वाई-फाई, इंटरनेट, बुक कैफे, कुर्सियों के अलावा जमीन पर भी बैठने की बहुत बढिय़ा सुविधा, छोटे बच्चों के लिए अलग कक्ष, बच्चों के लिए इंडोर गेम्स सुविधा, जलपान सुविधा इत्यादि। 

जिलाधीश ने निर्धारित किए खाद्य वस्तुओं के दाम

कुल्लू  , 17 अक्तूबर  ( विजयेन्दर  शर्मा) । जिला कुल्लू में जमाखोरी एवं मुनाफाखोरी रोकने के लिए जिला दण्डाधिकारी कुल्लू राकेश कंवर ने विभिन्न खाद्य वस्तुओं के दाम निर्धारित किए हैं। उन्होंने दैनिक उपयोगी वस्तुओं की दर निर्धारित करते हुए बताया कि बकरे तथा भेडे के मांस (चर्बी सहित) की कीमत 280 रूपये प्रति किलो, सुअर का मांस 110 रूपये प्रतिकिलो, चिकन ब्रॉयलर 170 रूपये प्रति किलो, मछली 120 रूपये और फ्राइड मछली का मूल्य 180 रूपये रहेगा। ढाबों व अन्य भोजनालयों में तंदूरी चपाती 5 रूपये, तवे वाली चपाती 4 रूपये, परांठा 15 रूपये तथा सादा परांठा 12 रूपये, दो पूरी चने सहित का दाम 25 रूपये निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार चावल, चपाती, दाल, सब्जी कढ़ी के साथ 50 रूपये पूरी खुराक, चावल परमल प्रति प्लेट 20 रूपये, दाल सादा 20 रूपये प्रति प्लेट, दाल फ्राईड 30 रूपये, सब्जी स्पेशल 35 रूपये प्रति प्लेट, पालक या मटर पनीर 50 रूपये, मीट पका हुआ कुल 200 ग्राम के 5 पीस 80 रूपये तथा चिकन करी 65 रूपये प्रति प्लेट, जिला दंडाधिकारी ने बताया कि दूध लोकल 30 रूपये लीटर, उबला हुआ दूध 32 रूपये, दही 50 रूपये प्रति किलो तथा पनीर की कीमत प्रति किलोग्राम 240 रूपये निर्धारित की गई है। शीत पेय के दाम अंकित मुल्य के हिसाब से वसूलने के निर्देश जारी किए गए हैं। लोकल सोडा का मूल्य 6 रूपये प्रति बोतल निर्धारित किया गया है। कंवर ने कहा है कि सभी दुकानदार अपनी दुकान के मुख्य द्वार पर यह मूुल्य सूची लगाकर रखें। अगर कोई दुकानदार ग्राहकों से निर्धारित कीमत से अधिक पैसे वसूल करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फसल विविधिकरण पर व्यय हो रहे हैं 321 करोड़- सुजान सिंह पठानिया
  • - 33 लाख रुपए से बनने वाली सामुदायिक जल संग्रहण परियोजना का शिलान्यास 

himachal news
धर्मशाला, 17 अक्तूबर  ( विजयेन्दर  शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश में फसल विविधिकरण प्रोत्साहन परियोजना के अंतर्गत सिंचाई सुविधाओं, जैविक खेती तथा विपणन पर वर्ष 2018 तक 321 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। यह जानकारी कृषि एवं ऊर्जा मंत्री, सुजान सिंह पठानिया ने आज कृषि विभाग द्वारा लगड़ा खड्ड पर 33 लाख रुपए से बनने वाली जल सामुदायिक जल संग्रहण परियोजना का शिलान्यास करने पश्चात विकास खंड फतेहपुर के गांव जखवड़ में किसान गोष्ठी के अवसर पर दी। उन्होंने बताया कि इस सामुदायिक जल संग्रहण परियोजयोजना में पानी को रोकने के लिए एक बड़ा चैक डैम, रेत व मिट्टी को रोकने के लिए दो छोटे-छोटे चैक डैम निर्मित किये जायेंगे। इस चैक डैम में 7000 घनमीटर जल भंडारण की क्षमता होगी। उन्होंने इस अवसर पर मिट्टी परीक्षण सप्ताह तथा बीज टीकाकरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न महिला समूहों द्वारा लगाई गई कृषि प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए नि:शुल्क मिट्टी परीक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है तथा अब यह सुविधा फतेहपुर में भी उपलब्ध होने जा रही है। उन्होंने प्रदेश के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं से आह्वान किया कि वह सरकारी नौकरी के पीछे न भाग कर कृषि को अपनाएं तथा बेमौसमी सब्जियों के उत्पादन में रूचि लें। उन्होंने कहा कि डॉ0 वाईएस परमार किसान स्वरोजगार योजना के अंतर्गत किसानों को पॉलीहाऊस व सूक्ष्म सिंचाई के लिए 85 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष इस योजना के अंतर्गत विकास खंड फतेहपुर में एक करोड़ रुपए की सहायता उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि गेहूं, धान व मक्की से किसानों की आय बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अभियान के अंतगर्त प्रदेश के 9 जिलों में चालू वित्त वर्ष के दौरान 19.37 करोड़ रुपए व्यय करने का प्रावधान है। श्री पठानिया ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कृषि विभाग के माध्यम से किसानों को उन्नत किस्म के बीज, कीटनाशक दवाईयों, कृषि उपकरणों पर उपदान दिया जा रहा है तथा जो किसान उन्नत तकनीक को अपनाकर अधिक लाभ कमा रहे हैं, ऐसे उत्कृष्ट किसानों को कृषि विस्तार तकनीकी मिशन के अंतर्गत खंड स्तर पर दस हजार रुपए तथा जिला स्तर पर 25 हजार रुपए प्रति किसान प्रोत्साहन के रूप में दिए जा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को कृषि विभाग के माध्यम से खरीदे गए कृषि उपकरणों पर अनुदान सहायता राशि के चैक भी वितरित किए गए। इस किसान गोष्ठी में उपस्थित किसानों को कृषि अधिकारियों तथा कृषि विज्ञान केंद्र कांगड़ा के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा मिट्टी परीक्षण, जैविक खेती, गेहूं में बीमारियों की रोकथाम तथा सब्जी उत्पादन पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस किसान गोष्ठी में लगभग 400 किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर अध्यक्षा, जिला परिषद् श्रीमती श्रेष्ठा कौंडल, अध्यक्ष मार्किट कमेटी कांगड़ा राजेंद्र सिंह पठानिया, अध्यक्ष ब्लॉक समिति फतेहपुर मुनीष राणा, मंडलीय अभियंता पालमपुर अश्वनी भारद्वाज, उप-निदेशक कृषि कांगड़ा डॉ. देसराज शर्मा, जिला कृषि अधिकारी डा0 अरूण ब्यास, विषय विशेषज्ञ फतेहपुर डा0 एचएस राठौर, उपमंडलीय भू-संरक्षण अधिकारी फतेहरपुर डा0 कुलदीप धीमान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

किसानों को स्वरोजगार के लिए 100 करोड़ की योजना : राणा  
  • टौणी देवी, उहल, पटनौण तथा गवारडू में सुनीं जनसमस्याएं
  • सुजानपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए तीस लाख स्वीकृत

हमीरपुर, 17 अक्तूबर  ( विजयेन्दर  शर्मा) । ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए एक सौ करोड़ की डा वाईएस परमार किसान स्वरोजगार योजना आरंभ की गई है इस योजना के अंतर्गत आठ लाख तीस हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में 4700 पॉली हाउस लगाए जा रहे हैं। यह जानकारी आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने शुक्रवार को टौणी देवी, उहल, पटनौण, गवारड़ में जनसभाओं को संबोधित करते हुए दी। इस दौरान आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश मूलत: एक ग्रामीण प्रदेश है, जहां लगभग नब्बे प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है इसलिए प्रदेश सरकार की नीतियां एवं कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की ओर लक्षित हैं। उन्होंने कहा कि पॉली हाउस स्थापित करने के लिए किसानों को 85 प्रतिशत उपदान दिया जा रहा है तथा इस के लिए किसानों को पालमपुर विवि में निशुल्क ट्रेनिंग की व्यवस्था भी की गई है ताकि किसान आधुनिक तरीके से खेतीबाड़ी कर पैदावार बढ़ा सकें। राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गत वर्ष मुख्यमंत्री आदर्श कृषि गांव योजना भी आरंभ की गई है जिसके अंतर्गत इस वर्ष प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की एक-एक अतिरिक्त पंचायत को शामिल किया गया है। इन पंचायतों में कृषि क्षेत्र में ढांचागत विकास के लिए दस-दस लाख रूपये प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत विकास कौशल भत्ता योजना आरंभ की गई है तथा पात्र शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए एक हजार रूपये प्रतिमाह का भत्ता स्कील अपग्रेडेशन के लिए दिया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि कामगारा कल्याण बोर्ड के माध्यम से भी पंजीकृत मजदूरों के बच्चों को शिक्षा के लिए आर्थिक मदद मुहैया करवाने का प्रावधान करने के साथ साथ इंडक्शन चूल्हा, सोलर लैंप तथा साइकिल देने का निर्णय लिया गया है, कामगारों को दो बच्चों के विवाह के लिए 25-25 हजार की सहायता राशि देने का प्रावधान भी किया गया है। राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए तीस लाख की राशि भी स्वीकृत करवाई गई है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में रास्तों, डंगों तथा अन्य कार्यों का निर्माण करवाया जा रहा है। राणा ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में चौरी तथा उटपुर में पीएचसी खुलवाकर लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़ों के निर्माण पर भी विशेष बल दिया जा रहा है। इस अवसर पर पंचायत प्रधान टपरे मदन लाल, पूर्व प्रधान स्वर्ण चौहान, पूर्व उपप्रधान बराड़ा आशोक कुमार, नाडसी के प्रधान सुखदेव, पटनौण के पूर्व प्रधान विचित्र सिंह, सुशील पठानिया, उपप्रधान मुलख राज, बीडीसी सदस्य कमलजीत, गवारड़ृ के हेमराज, सुरेंद्र सकलानी, युवा उपाध्यक्ष विनीत कुमार, रूप लाल डोगरा, रत्न चंद तथा उहल में पूर्व प्रधान सुरेश कुमार, थूथ प्रभारी विपिन सिपहिया, विनोद कुमार, विजय सागर, प्रवीण सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।

लाईसैंस होल्डर ही पटाखेां की बिक्री तथा भंडारण कर सकेंगें: जिला दंडाधिकारी रोहन चंद ठाकुर

हमीरपुर, 17 अक्तूबर  ( विजयेन्दर  शर्मा) । जिला दण्डाधिकारी, रोहन चंद ठाकुर(भाप्रसे) ने आदेश जारी करते हुए कहा कि दीपावली के उपलक्ष्य पर जिला मेेंं पटाखा लाईसैंस होल्डर ही पटाखों की बिक्री तथा भंडारण कर सकते हैं, उन्हें लाईसैंस के सभी नियमों तथा शर्तों का पूर्ण पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि वैध विक्रताओं को छोडक़र अन्यों द्वारा किसी प्रकार के पटाखों के भंडारण तथा बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। किसी भी प्रकार की दुर्घटना तथा आम जनता की सुविधा के  दृष्टिगत चिन्हित किए गए स्थानों पर निर्धारित अवधि के दौरान पटाखों की बिक्री तथा भंडारण पर पूर्णतया प्रतिबंध होगा। उन्होंने बताया कि मुख्य बाजार हमीरपुर, लघु सचिवालय से लेकर जिला हस्पताल तक तथा पेट्रोल पंप से लेकर भोटा चौंक, मुख्य बाजार नादौन, सुजानपुर, भोटा, बड़सर( मैहरे), जाहू, भरेड़ी, भोरंज, गलोड़ तथा बिझड़ी स्थान पटाखों की बिक्री तथा भंडारण के लिए प्रतिबंधित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि रात्री 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक पटाखे चलाने पर पूर्णतय: प्रतिबंध होगा तथा 125 डीबी(एएल) तक पटाखों से उत्पन्न होने वाली ध्वनि पर भी प्रतिबंध रहेगा। 

पात्र व्यक्तियों के नाम दर्ज तथा अपात्र व्यक्तियों के नाम कटवाने में पूर्ण सहयोग दें:डीसी

हमीरपुर, 17 अक्तूबर  ( विजयेन्दर  शर्मा) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि 15 अक्तूबर को  फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण का कार्य 15 अक्तूबर से 10 नवम्वर तक किया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियां सम्बन्धित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र /सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों /सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों(तहसीलदार/नायब तहसीलदार) के कार्यालयों में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियां प्रत्येक बूथ लेबल अधिकारी के पास निशुल्क निरिक्षण के लिए तथा विभिन्न प्रकार के दावे और आक्षेप दर्ज करने के लिए फार्म न0 6,7,8 व 8क उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि 15 अक्तूबर से 10 नवम्वर तक दावे और आक्षेप दाखिल किए जाएंगे। 17 अक्तूबर व 30 अक्तूबर को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का समबन्धित भाग/अनुभाग,ग्राम सभा/स्थानीय निकायों की बैठक में पढ़ा और सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 19 अक्तूबर व 2 नवम्बर को विशेष अभियान की तारिखें( सभी मतदान केन्द्रो पर) राजनैतिक दलों के बूथ लेबल ऐजैंटों सहित दावे व आक्षेप प्राप्त करना, 11 नवम्बर से 20 नवम्बर तक दावे और आक्षेपों का निपटारा,डाटाबेस अद्यतन,फोटोग्राफ मर्जिंग,कन्ट्रोल टेबल अद्यतन, तथा अनुपुरक सूचियों की तैयारी एवं मुद्रण का कार्य 20 दिसम्बर तक होगा। तथा 5 जनवरी 2015 को फोटोयुक्त मतदाता सूचियो का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सर्वसाधारण की सुविधा के लिये ऑन लाईन वैब साईट संचालित की गई है जिसमें संबन्धित फार्म भर कर अपने दावे/आक्षेप व संशोधन किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त वर्तमान मतदाता सूचियों में अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि इन्टरनेट वैबसाईट में ‘‘हिमाचल प्रदेश मतदाता सूचियों ’’ शीषर्क पर कर सकते हैं। उन्होंने समस्त नागरिकों , राजनैतिक दलों, गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठनों, महिला मण्डलों, युवक मण्डलों, पंचायती राज संस्थानों के सदस्यों से आग्रह किया है कि वे 15 अक्तूबर से 10 नवम्बर तक प्रारूप में प्रकाशित मतदाता सूचियों का निरीक्षण कर लें और पात्र व्यक्तियों के नाम दर्ज करने तथा अपात्र व्यक्तियों के नाम कटवाने में पूर्ण सहयोग दें। 

मतदाता सूचियां निरिक्षण, दावे और आक्षेप प्रस्तुत करने के लिए निशुल्क उपलब्ध: एसडीएम अक्षय सूद
    
हमीरपुर, 17 अक्तूबर  ( विजयेन्दर  शर्मा) ।  फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण का कार्य करने के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियां एसडीएम, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बड़सर/ नायब तहसीलदार,ढटवाल के कार्यालयों में तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर नियुक्त अभिहित अधिकारी और बूथ लेबल के अधिकारियों के पास निरिक्षण तथा दावे और आक्षेप प्रस्तुत करने के लिए निशुल्क उपलब्ध हैं। यह जानकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम बड़सर अक्षय सूद ने दी। उन्होंने बताया कि जिन युवाओं की आयु प्रथम जनवरी,15 को 18 बर्ष या अधिक हो ,साधारण तौर पर उस स्थान पर निवास कर रहैं हो तथा अभी तक मतदाता समची में नाम दर्ज नहीं हैं,वे उम्मीदवार 15 अक्तूबर से 10 नवम्बर तक निर्धारित प्रारूप-6 भरकर अपना नाम दर्ज कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे व्यक्ति जों उस मतदान केन्द्र से स्थानांन्तरित हो चुके हैं या जिनकी मृत्यु हो चुकी है, या जिनके नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज हैं के नाम मतदाता सूची में से कटवाने के लिए फार्म न0 7 तािा दर्ज नामों की गलत पृव्ष्टिियों में संसोधन के लिए फार्म न0 8 पर आक्षेप दाखिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दावे ओर आक्षेप 10 नवम्बर तक सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर नियुक्ति अभिहित अधिकारी के पास 3 बजे से 5 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 17 अक्तूबर तथा 30 अक्तूबर को11 बजे  प्रत्येक ग्राम सभा की बैठक आयोजित होगी जिसमें नागरिकों के समक्ष फोटो मतदाता सूचियों का सत्यापन किया जाएगा तथा दावे और आक्षेप प्राप्त किए जाएंगे। 19 अक्तूबर व 2 नवम्बर को विशेष अभियान दिवस रखे गए हैं इसमें भी सम्बन्धित मतदान केन्द्रों पर दावे और आक्षेप प्रस्तुत किए जा सकते हैं। उन्होंने समस्त नागरिकों ,राजनैतिकदलों,गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठनों, महिला मंडलों, युवा मंडलों से बाग्रह किया है कि वे पात्र तथा अपात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूचि में दर्ज करवाने व कटवाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। 

आरकेस्ट्रा के लिए दरें आंमत्रित

हमीरपुर, 17 अक्तूबर  ( विजयेन्दर  शर्मा) । अध्यक्ष राज्य स्तरीय हमीर उत्सव एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने 11 नवम्बर से 13 नवम्बर तक मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय हमीर उत्सव में आरक्रेस्ट्रा की आपूर्ती करने वाली ईच्छुक फर्मों से प्रति रात्री रेट के हिसाब से 20 अक्तूबर 3:15 तक दरें आमंत्रित की हैं। उन्होंने बताया कि दरें उसी दिन 3:45 पर कमेटी द्वारा खोली जाएंगी। 
                
20 अक्तूबर को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर, 17 अक्तूबर  ( विजयेन्दर  शर्मा) । सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल टौणी देवी ई0 केएस वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपमंडल के तहत आने वाले 33 केवी कक्कड़, 33 केवी सरकाघाट, चौलथरा, धर्मपुर लाईन व 11 केवी वारीं मन्दिर,टीकरी, ऊहल,मतलाना-।, मतलाना-।।, 11 केवी लोकल नौंहगी व 11 केवी कोट लाईनों की मुरम्मत व उपकरणों के रखरखाब का कार्य करने के कारण 20 अक्तूबर को 10 से 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। उन्होंने प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

19 को बिजली बंद रहेगी: ई0 सुभाष सोनी

हमीरपुर, 17 अक्तूबर  ( विजयेन्दर  शर्मा) । सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल लम्बलू ई0 सुभाष चंद सोनी ने बताया कि विद्युत उपमंडल लम्बलू के तहत विद्युत लाईनों की मुरम्मत व आवश्यक रखरखाब का कार्य करने के कारण 19 अक्तूबर को 2 से 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि बिजली बंद रहने के कारण विद्युत अनुभाग लम्बलू, बोहणी, भिड़ा के तहत आने वाले क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ता प्रभावित होंगे। उन्होंने प्रभावित विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

मुख्य संसदीय सचिव का प्रवास कार्यक्रम  

हमीरपुर, 17 अक्तूबर  ( विजयेन्दर  शर्मा) । मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल रविवार, 19 अक्तूबर को दोपहर एक बजे करेर में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे। 20 अक्तूबर को नगर पंचायत भोटा में विकास कार्यों का जायजा लेंगे जबकि 21 अक्तूबर को हमीरपुर में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, 22 अक्तूबर को बड़सर में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।

पत्रकार के निधन पर जताया शोक

हमीरपुर, 17 अक्तूबर  ( विजयेन्दर  शर्मा) । पत्रकार देशराज गोस्वामी के आकस्मिक निधन पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया गया है तथा शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि नादौन तथा बड़ा से लंबे समय से विभिन्न समाचार पत्रों में बतौर रिपोर्टर देशराज गोस्वामी ने अपनी सेवाएं दी हैं तथा लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया है। उनके निधन पर हमीरपुर में विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों के प्रभारियों ने भी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की गई हैं।
        
महिलाओं को समाज सुधार सम्बधी कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लें

हमीरपुर, 17 अक्तूबर  ( विजयेन्दर  शर्मा) । स्वच्छता अभियान के तहत खंड विकास कार्यालय में एक दिवसीय स्वच्छता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खंड हमीरपुर के महिला मंडलों की  लगभग 145 महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित एसडीएम भोरंज एवं उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी हमीरपुर राकेश शर्मा ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिला मंडल किसी भी गांव की एक ऐसी कड़ी है जिसके द्वारा समाज सुधार सम्बधी लिए गए निर्णयों को मान्य करवाया जा सकता है। उन्होंने महिलाओं को समाज सुधार सम्बधी कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आहवान किया। दस अवसर पर बीडीओ डा0 सुनील चंदेल ने विकास खंड में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए महिलाओं को स्वच्छता मुहिम में बढ़चढ़ की भाग लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि महिलाओं की जागरूकता एवं सशक्तिकरण से किसी भी अभियान को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज की धुम्रपान, दहेजप्रथा जैसीकुरीतियों/बुराईयों को भी महिलाओं न व्यक्तिगत प्रयासों से दूर करने में काफी सफलता प्राप्त हुई है। उन्होंने महिला मुंडलों से आग्रह करते हुए कहा कि वे महिला मंडलों में ऐसे प्रस्ताव पारित करें कि गांव में किसी परिवार द्वारा आयोजित समारोह के उपरांत शेष बचे कूड़े कचरे का निपटारा करना सुनिश्चित करें।

मतदाता जागरूकता कैंप का आयोजन

himachal news
ऊना, 17 अक्तूबर  ( विजयेन्दर  शर्मा) । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, हरोली में आज यहां मतदाता जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 24 पाठशालाओं के विद्यार्थियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देशित कार्यक्रमानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि जिन नागरिकों के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज नहीं हैं और  प्रथम जनवरी 2015 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं या इससे अधिक हो गये हैं, वे अपने नाम दर्ज करवाने हेतु प्ररूप-6 भर कर मतदान केन्द्रों पर नियुक्त अभिहत अधिकारी के पास जमा करवा सकते हैं। इसी प्रकार दर्ज नामों को हटाने या शुद्धि हेतु फार्म भरकर उनके पास जमा करवा सकते हैं। इस अवसर पर कानूनगो रतनजीत सिंह ने मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम व मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करने, हटाने और शुद्धि करने के संबंध में विस्तृत जानकारी तथा विद्यार्थियों को वोटिंग मशीन से वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत करवाया। इस अवसर पर स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य अवदेश यादव भी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने की चिंतपुर्णी मंदिर न्यासियों के साथ बैठक  

ऊना, 17 अक्तूबर  ( विजयेन्दर  शर्मा) । छिन्नमस्तिका धाम माता चिंतपुर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं सृजित करने के दृष्टिगत मंदिर आयुक्त एवं उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन की अध्यक्षता में मंदिर न्यास की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें न्यास के सरकारी सदस्यों के अलावा सभी मंदिर न्यासियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चिंतपुर्णी में 45 करोड़ रूपये की लागत यमंत्रीसे निर्मित होने वाले बहुउद्देश्यीय भवन, जिसका जुलाई, 2014 में मु द्वारा शिलान्यास किया गया है, के लिए पर्यटन विभाग को 6 करोड़ 77 लाख मति से इसरूपये की राशि जारी कर दी गई है। बैठक में न्यास द्वारा सर्वस भवन के ए तथा बी ब्लॉक के लिए 6 करोड़ 78 लाख रूपये की दूसरी किश्त तथा सी ब्लॉक के लिए 4 करोड़ 45 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई। उन्होंने ाव्य गेटबताया कि भरवाईं में 20 लाख रूपये की लागत से बनने वाले मंदिर के  भ कर दिया गया है औरका निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा आर त के लिएमंदिर की ओर आने वाली सडक़ों के रखरखाव व आवश्यक मर एक्सियन भरवाईं को पौने 10 लाख की राशि जारी की गई है। भरवाईं से चिंतपुर्णी वाया समनोली सडक़ मार्ग के लिए नौ लाख 83 हजार रूपये की राशि न्यास द्वारा बैठक में स्वीकृत की गई। 

गौशाला निर्मित करने का प्रस्ताव पारित
बैठक में न्यास की ओर से गौशाला निर्मित करने के प्रस्ताव को पारित किया गया, जिसके लिए मंदिर अधिकारी को शीघ्र ही न्यास के नाम भूमि हस्तांतरण करने के निर्देश दिये गये हैं ताकि त्वरित आगामी कार्यवाही की जा सके। इसके अलावा मंदिर परिसर में शौचालयों व पार्किंग स्थलों के निर्माण के लिए संभावित स्थानों के चयन तथा मंदिर परिसर के विस्तार के लिए और भूमि क्रय करने हेतु एडीएम ऊना की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया। जबकि भरवाईं-मुबारिकपुर सडक़ मार्ग ाी भूमि चयनित करनेपर वर्षाशालिका और शौचालयों के निर्माण के लिए  के निर्देश दिये। 

मंदिर क्षेत्र की पंचायतों को दो करोड़ 15 लाख
ाषेक जैन ने बताया कि गत पांच वर्षों केअ िदौरान चिंतपुर्णी मंदिर क्षेत्र में पडऩे वाली ग्राम पंचायत गंगोट, छपरोह व नारी को दो करोड़ 15 लाख रूपये की राशि विभिन्न विकासकार्यों के लिए उपलब्ध करवाई गई है। बैठक में छपरोह पंचायत में रास्ते के  निर्माण के लिए 4 लाख और नारी पंचायत में ावन के निर्माण के लिए 7 लाख, जिसमें से 4 लाख रूपये की राशि पहलेसराय  मति सेही जारी कर दी गई है, जबकि 3 लाख रूपये की राशि बैठक में सर्वस स्वीकृत की गई। 

शुलभ शौचालयों के लिए सवा करोड़
उपायुक्त ने बताया कि मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए सुलभ इंटरनेशनल द्वारा एक करोड़ 21 लाख रूपये की राशि से 65 अतिरिक्त शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है, जिसका रखरखाव भी सुलभ इंटरनेशनल द्वारा किया जाएगा।

वित्तीय नियमानुसार और समयबद्ध पूर्ण हों विकास कार्य
अभिषेक जैन ने निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं के दृष्टिगत न्यास की ओर से कार्यान्वित किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों को वित्तीय नियमानुसार समयबद्ध पूरा किया जाए ताकि न्यास की प्यूटरीकरणराशि का दुरूपयोग न हो। इसके अलावा न्यास के सारे कामकाज का शीघ्र क किया जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि मंदिर क्षेत्र में भिक्षावृत्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। 

स्मारिका के लिए ऊना के लेखकों से रचनाएं आमंत्रित

ऊना, 17 अक्तूबर  ( विजयेन्दर  शर्मा) । 9 से 11 नवंबर तक मनाए जाने वाले ऊना के राज्य स्तरीय सोमभद्रा महोत्सव में बहुरंगी स्मारिका का प्रकाशन किया जा रहा है । इस स्मारिका में जिला ऊना की संस्कृति, इतिहास, यहां के रीति रिवाजों ,परंपराओं, सांस्कृतिक विरासत, धार्मिक स्थलों की महत्ता , यहां के तीर्थों और रमणीय स्थलों के अलावा जिला के चहुंमुखी विकास को दर्शाते लेख व फीचर प्रकाशित किए जायेंगे। जिला के लेखक 26 अक्तूबर तक जिला लोक संपर्क अधिकारी ऊना के कार्यालय में अपने लेख व्यक्तिगत रूप से या डाक से भेज सकते हैं। यह जानकारी डीपीआरओ गुरमीत बेदी ने आज यहां दी । 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (17 अक्टूबर)

$
0
0
विधानसभा निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने का कार्य जारी
  • विदिशा निकाय की नामावली मंे 22 अक्टूबर से नाम जोडे़ जाएंगे

vidisha map
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा नामावली में मतदाताआंे के नाम जोडे़ जाने हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए है कि जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जेपी शर्मा ने बताया है कि जिले के ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु एक जनवरी 2015 को 18 वर्ष को पूर्ण हो रही है वे अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर 10 नवम्बर 2014 तक सार्वजनिक अवकाश दिनो को छोड़कर अपने आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में बीएलओ से कार्यालयीन अवधि प्रातः 10 बजे से शाम पांच बजे के मध्य प्राप्त कर पूर्ति उपरांत बीएलओ को प्रस्तुत कर सकते है। इन ही केन्द्रो पर त्रुटि सुधार एवं डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने के लिए भी आवेदन पत्र संबंधित मतदाता प्रस्तुत कर सकते है। ज्ञातव्य हो जिले में उक्त कार्य 15 अक्टूबर से जारी है। 

विदिशा निकाय में नाम जुडें़गे
नगरपालिका परिषद विदिशा की नामावली में नाम जोड़ने का कार्य बुधवार 22 अक्टूबर 2014 से प्रारंभ होगा। जो 31 अक्टूबर 2014 तक जारी रहेगा। कि जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा ने बताया है कि निकाय की सीमा में निवासरत ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु एक जनवरी 2014 को 18 वर्ष पूर्ण हो गई है वह अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर पूर्व उल्लेखित तिथियों की अवधि में सार्वजनिक अवकाश के दिनो को छोड़कर अपने आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में प्राधिकृत अधिकारी को कार्यालीयन समय साढे दस बजे से पांच बजे के मध्य प्राप्त कर पूर्ति उपरांत उन्हें प्रस्तुत कर सकते है। इन्ही केन्द्रो पर त्रुटिसुधार, दावा आपत्तियां भी प्रस्तुत की जा सकती है। 

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 को
नगरपालिका परिषद बासौदा, सिरोंज तथा नगर परिषद लटेरी एवं कुरवाई की मतदाता सूची तैयार की जा चुकी है जिसका अंतिम प्रकाशन 20 अक्टूबर को किया जाएगा। 

पंचायत सचिव निलंबित

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शशिभूषण सिंह ने शासकीय कार्यो में लापरवाही करने पर सिरोंज तहसील कीे ग्राम पंचायत चितावर के सचिव श्री फूल सिंह खैरवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री खैरवा का मुख्यालय जनपद पंचायत सिरोंज नियत किया गया है उन्हें निलंबन काल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

विकास कार्यो का जायजा

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शशिभूषण सिंह ने ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से कराए जाने वाले निर्माण कार्यो की अद्यतन स्थिति का जायजा शुक्रवार को लिया। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई इस बैठक में समस्त जनपदो के सीईओ और एई तथा उपयंत्री, सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री सीएल पंथारे, आरईएस के कार्यपालन यंत्री श्री आरएल मेघवाल मौजूद थे। जिपं सीईओ ने संबंधितों से कहा कि जो निर्माण कार्य पूर्ण कराए जा रहे है उनकी जानकारी बेवसाइट पर अंकित कराना सुनिश्चित करें।ग्रामीण विकास विभाग के नवीन दिशा निर्देशो के अनुसार अब मनरेगा के तहत कराए जाने वाले निर्माण कार्यो की फोटो भी बेवसाइट पर अपलोड करने की अनिवार्यतः की गई है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत कराए जा रहे निर्माण कार्यो पर उन्होंने अप्रसन्नता जाहिर की। सिरोंज तहसील में वर्ष 2007-08 के निर्माण कार्य लंबित पाए जाने पर उन्होंने घोर असंतोष जाहिर करते हुए संबंधित उपयंत्री को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ श्री सिंह ने एई और उपयंत्रियों से कहा कि जो निर्माण कार्य पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा किए जा रहे है वे समय सीमा में पूरे हो। शीघ्र ही पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है अतः इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। कार्य पूर्ण नही कराने वाले सरपंचो के खिलाफ धारा 92 के तहत राशि वसूली की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत निर्वाचन के उपरांत ही यदि किसी पूर्व सरपंच पर राशि बकाया रहती है तो वह राशि संबंधित एई अथवा उपयंत्री से वसूली जाएगी।मनरेगा के तहत जिले में 10 हजार 202 निर्माण कार्य प्रगतिशील है जिसमें मजदूरी और सामग्री में अनुपात का योजना की गाइड लाइन अनुसार कराया जाना सुनिश्चित हो। उन्होंने बताया कि विदिशा एवं ग्यारसपुर विकासखण्ड में सामग्री क्रय पर अधिक राशि व्यय की गई है जो उचित नही है। ज्ञातव्य हो कि मनरेगा के तहत स्वीकृत की गई राशि का साठ प्रतिशत खर्च मजदूरी पर और 40 प्रतिशत राशि सामग्री पर खर्च करने की अनिवार्यतः है। जिले की सभी ग्राम पंचायतों को कम्प्यूटर सिस्टम उपलब्ध कराए जा चुके है जो क्रियाशील रहे और उन पर इन्टरनेट की सुविधाएं मुहैया कराई जाए। बैठक मेें पंच परमेश्वर, मेढ़ बंधान, नंदन फलोद्यान, शैलपर्ण, स्व-सहायता समूह के गठन के कार्यो की भी समीक्षा की गई। 

डिफाल्टर किसानो के लिए ऋण से मुक्ति का सुनहरा मौका, नेशनल मेगा लोक अदालत

जिले में छह दिसम्बर को आयोजित नेशनल मेगा लोक अदालत में जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (भूमि विकास बैंक) के प्रकरण भी निराकृत किए जाएंगे। जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक मर्यादित के महा प्रबंधक ने बताया है कि बैंक के कालातीत (डिफाल्टर) सदस्यांे को सूचित किया गया है कि संबंधित शाखा में उपस्थित होकर ऋण हिसाब की जानकारी समझे और ऋण राशि जमा कर छूट (ब्याज राहत) का लाभ लेकर बैंक ऋण से मुक्त हो सकते है। 

तीन दिवसीय कृषि मेला का आयोजन आज से

जिला स्तरीय तीन दिवसीय कृषि मेला 18 अक्टूबर से शुरू होगा जो 20 अक्टूबर तक जारी रहेगा। यह मेला विदिशा के रामलीला प्रागंण में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है। शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा, कार्यक्रम की अध्यक्षता विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पंवार, सिरोंज विधायक श्री गोवर्धन उपाध्याय और बासौदा विधायक श्री निशंक जैन होंगे। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत की कृषि स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री सोहन पाठक, विदिशा जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री अरविन्द बघेल, विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिशाह और विदिशा कृषि उपज मंडी समिति की अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश सम्भरवाल होगी। 

मेले का मुख्य आकर्षण
जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला के मुख्य आकर्षण निम्न अनुसार होंगे। विभिन्न वैज्ञानिक, विशेषज्ञो द्वारा कृषक संगोष्ठी के माध्यम से उन्नत कृषि तकनीकी की जानकारी एवं समस्या समाधान, मौके पर कृषकों द्वारा लाए गए मिट्टी नमूनों का परीक्षण कर मिट्टी परीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराना, विभिन्न संस्थाओं द्वारा जैविक उत्पाद प्रदर्शन एवं जानकारी, उद्यानिकी, पशुपालन, दुग्ध शीत केन्द्र, रेशम, मछली पालन, कृषि अभियांत्रिकी एवं विभिन्न शासकीय, अर्धशासकीय, एनजीओ द्वारा योजनाओं की जानकारी, नवाचार, आधुनिक कृषि तकनीकी एवं तकनीकी प्रदर्शन, निजी संस्थाआंे के स्टाल द्वारा विभिन्न कृषि यंत्र एवं अन्य आदान सामग्री (बीज, खाद, दवा) का प्रदर्शन, स्वसहायता समूहो द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी और प्रदेश के अन्य जिलो में विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन एवं सफल कृषक से विचार विमर्श किया जाएगा।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं ईव्हीएम का प्रशिक्षण आज

आगामी नगरीय निकाय तथा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचनो के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जिले में सतत आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी के तहत 18 अक्टूबर शनिवार को दोपहर 2 बजे से जिला पंचायत के सभागार कक्ष में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में मीडियाकर्मी और स्वंयसेवी संस्थाओं एवं बैंकर्स प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान मतदाता जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत में अधिकाधिक वृद्धि के लिए अभिप्रेरित किया जाएगा। इस दौरान संबंधितो को ईव्हीएम मशीन के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

94 हजार से अधिक खसरा निःशुल्क वितरित

विदिशा विकासखण्ड के जिन ग्रामो में क्रांति रथ ने भ्रमण कर लिया है उन ग्रामों में राजस्व विभाग द्वारा विशेष कार्य सम्पादित किए जा रहे है कि जानकारी देते हुए विदिशा तहसीलदार श्री रविशंकर राय ने बताया है कि 157 ग्रामों के कृषकों को 94 हजार 283 खसरा और 30 हजार 627 कृषको को वी-1 निःशुल्क प्रदाय किए गए है इसके अलावा नामांतरण के 108 प्रकरण निराकृत किए गए है। 

हिट एण्ड रन के 12 प्रकरणो में आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिले के हिट एण्ड रन के 12 प्रकरणो में आर्थिक मदद देने के आदेश जारी कर दिए है। डिप्टी कलेक्टर श्री राजीवनंदन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि सड़क दुर्घटना में मृतको के परिजनों को 15-15 हजार रूपए और घायलो को क्रमशः साढे सात-साढे सात हजार रूपए की राशि जारी की गई है। सड़क दुर्घटना मे जिन मृतको के परिजनों को राशि जारी की गई है उनमें विदिशा तहसील के ग्राम कुंआखेड़ी के पुष्पेन्द्र उर्फ अनिकेत की मृत्यु उपरांत मृतक के पिता श्री करन सिंह एवं मुखर्जी नगर के मनीष की मृत्यु हो जाने पर मृतक के पिता श्री टीकाराम कोरी को तथा लटेरी तहसील के ग्राम झूकरजोगी निवासी रवि की मृत्यु उपरांत मृतक के पिता श्री प्रभुलाल को और ग्राम मोहब्बतपुर के मांगीलाल की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाने पर मृतक की पत्नी श्रीमती लीलाबाई को आर्थिक सहायता जारी की गई है। सड़क दुर्घटना में जिन घायलो को साढे सात-साढे सात हजार रूपए जारी किए गए है उनमें लटेरी तहसील के ग्राम जावती निवासी श्री श्यामसुन्दर कुशवाह, श्री बृजमोहन कुशवाह, श्री संदीप कुशवाह को तथा विदिशा तहसील के ओलिंजा निवासी श्री धीरज सिंह, खेरूआहाट के श्री कपिल, लश्करपुर की सुनीताबाई पुत्र श्री कैलाश एवं ग्राम परसपरसौरा की श्रीमती राजबाई शामिल है। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (17 अक्टूबर)

$
0
0
कर्म ही पूजा इस मंत्र के साथ करें काम: दिनेश 
  • मंत्री ने माना कि संस्कृति विभाग में प्रगति व गति नहीं 

dinesh dhanai
देहरादूनः 17 अक्टूबर, (निस)। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कर्म ही पूजा है इसी मंत्र को लेकर कार्य में गति प्रदान करें विभाग में कुछ प्रगति नहीं हो रही है। शासन स्तर पर पत्रावलियों में काफी विलम्ब हो रहा है। जिससे कार्यों को धरातल में उतरने में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यों को संवेदन शीलता के साथ करें। प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, तीर्थाटन प्रबंधन एवं धार्मिक मेले और युवा कल्याण मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश धनै ने शुक्रवार को विधानसभा स्थित सभागार में पर्यटन एवं सस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक में यह बात कही। उन्होंने संस्कृति विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि गढ़वाल एवं कुमाऊॅं को आम बोल चाल की भाषा को बढावा देने के लिये कार्य करें। द्वि-भाषी समाचार पत्रों को प्रोत्साहित करें जो गढ़वाल एवं कुमांऊॅं में एक साथ प्रकाशित होते हैं अपने क्षेत्र की भाषा का प्रचार-प्रसार करने के लिए संस्कृति विभाग उसमें कार्य करें जिससे हमारी संस्कृति विकसित होगी। उन्होंने धर्मस्व एवं मेला विभाग  में कहा कि विभाग को अस्तित्व में लाकर जिलों तक इसकी इकाई का गठन करें। उन्होंने संस्कृति विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि संस्कृति विभाग में जहाॅं पद रिक्त हों उन्हें तुरन्त भरने की कार्यवाही प्रारम्भ की जाये। उन्होंने संस्कृति विभाग के बजट की जानकारी ली जिसमें 46 करोड़ रू0 की स्वीकृति हुई है, जिसमें से 16 करोड़ रू0 अवमुक्त हो चुका है, जिसमें 14 करोड़ रू0 का कार्य किया जा चुका है। बैठक मंे उन्हें बताया गया कि राज्य योजना में 5 करोड़ 30 लाख रू0 का बजट अवमुक्त किया जाना है, जिसमें 1 करोड़ 44 हजार रू0 गढ़ी कैन्ट, देहरादून में राज्य स्तरीय आडिटोरियम का निर्माण करावाया जाना है। 13 वें वित्त आयोग से 11 करोड़ 25 लाख रू0 प्राप्त होने है, जिसमें से 6-7 करोड़ की ओएनजीसी की जो भूमि  अधिग्रहण की थी उसके भूमिधरों को धनराशि देनी है। इस पर मंत्री जी ने कहा कि भूमि अध्यापित मद में सरकार से बजट में धन रखवाने के निर्देश दिये। बैठक में पर्यटन विभाग की समीक्षा में बजट की स्थिति पर चर्चा की उन्हें बताया गया कि 345.51 करोड़ रू0 स्वीकृति है। जिसमें से 26 करोड़ रू0 अवमुक्त हो चुका है। तथा 6 करोड़ रू0 आपदा के विपरित वित्त विभाग से रिलीज हो गया है। 24 करोड़ 35 लाख रू0 अनुपूरक मांग में रखा गया था। जो 15 नवम्बर तक प्राप्त हो जायेगा। मंत्री जी ने कहा कि पर्यटन विभाग में मुख्य पैसा भारत सरकार से आना है। जो 70-80 करोड़ रू0 के लगभग है उन्होंने शासन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शीघ्र ही उपयोगिता प्रमाण पत्र दे तभी भारत सरकार पैसा अवमुक्त करेगा। बैठक में सचिव पर्यटन संस्कृति उमाकान्त पंवार ने अधिकारियों से कहा कि सभी विभागों में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने संयुक्त सचिव को निर्देशित किया कि पर्यटन विभाग के काम डिस्पोजल होने पर कितना समय लग रहा हैं इसका चार्ट बनायें तथा मा0 मंत्री जी को भी अवगत करायें, शासन की नई बिल्ंिड़ग में अपने अनुभागों के लिये 1-1 कमरा पर्यटन एवं संस्कृति के लिये आरक्षित करवाने के निर्देश भी दिये। बैठक में उन्होंने जीएमवीएन व केएमवीएन विभाग की समीक्षा में कहा कि दोनों विभागों को उनके पुराने कार्यों को निपटाने के लिय संस्थावार पैंसा आबंटित किया जाय जिससे रूके हुए कार्यों को पूर्ण करवाया जा सके। बैठक में अपर सचिव पर्यटन शैलेश बगोली, निदेशक संस्कृति बीना भट्ट, अपर निदेशक पर्यटन अरूण द्विवेदी, संयुक्त सचिव, उपसचिव, अनुसचिव एवं अनुभाग अधिकारी पर्यटन एवं संस्कृति मौजूद थें।

मांगों को लेकर विकलांग बेरोजगारों ने दिया धरना
  • परिवहन निगम की सभी श्रेणी की बसों में विकलांगों को निःशुल्क यात्रा सुविधा मिले 

देहरादूनः 17 अक्टूबर, (निस)। नंदा देवी निर्धन विकलांग कल्याण एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को गांधी पार्क के गेट पर धरना दिया। एसोसिएशन ने राज्य परिवहन निगम की सभी श्रेणी की बसों में विकलांगों को निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान किए जाने और विकलांगों की पेंशन बढ़ाए जाने की मांग की गई है। 
विकलांग बेरोजगार नंदा देवी निर्धन विकलांग कल्याण एसोसिएशन के बैनरतले गांधी पार्क के गेट पर एकत्रित हुए और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया। बेरोजगार विकलांगों का कहना था कि राज्य के गरीब निराश्रित विकलांगों को मिलने वाली 600 रुपये मासिक विकलांग पेंशन को बढ़ाकर 3000 रुपये किया जाए। महंगाई के इस दौर में विकलांगों को जो पेंशन राशि दी जा रही है वह अत्यंत न्यून है, इसमें परिवार का गुजारा नहीं हो पाता हैै। उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की सभी श्रेणी की बसों में विकलांगों को निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जाए। राज्य के बेरोजगार विकलांगों को 3 प्रतिशत विकलांग कोटे के तहत पूर्व सैनिक कल्याण निगम उपनल में रोजगार दिया जाए। विकलांगों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे एनजीओ की समुचित जांच कराई जाए और विकलांगों के उत्थान का कार्य विकलांग कल्याण एसोसिएशन से कराया जाए। प्रदेश में विकलांग पति-पत्नी को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जाए ताकि परिवार का भरण-पोषण सुचारू रूप से चल सके। सरकार विकलांग संगठन के एक पदाधिकारी को विकलांगों के उत्थान के लिए सरकार में दायित्व दे। जल विद्युत परियोजनाओं एवं औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में 5 प्रतिशत विकलांग कोटे के तहत रोजगार दिए जाने का शासनादेश जारी किया जाए। राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम द्वारा विकलांगों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए दो लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाए। समाज कल्याण विभाग में विकलांग परिचय पत्र बनवाए जाएं और विकलांग पेंशन आॅनलाइन की जाए। विकलांगों को 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज और 25 प्रतिशत अनुदान पर तिपहिया स्कूटी मुहैया कराई जाए। शहरी क्षेत्रों में राजीव गांधी आवास योजना के तहत आवासविहीन विकलांगों को आवास आवंटित किया जाए। धरना देने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत कुमार थपलियाल, शफीकुर रहमान, सचिव सुबोध चंद्र गौड़, संजीव कुमार, चंडी प्रसाद थपलियाल, नक्शा सिंह, रणवीर सिंह, आॅफताब आलम, प्रेम कुमार आदि शामिल रहे।            
बगैर पशु चिकित्सकों के चल रहे कई वेटनरी अस्पताल 

देहरादूनः 17 अक्टूबर, (निस)। देहरादून जनपद के पछवादून क्षेत्र के राजकीय पशु चिकित्सालयों में पशु चिकित्सकों और फार्मासिस्टों का टोटा बना हुआ है। क्षेत्र के आधा दर्जन पशु चिकित्सालय बिना पशु चिकित्सक और फार्मासिस्ट के चल रहे हैं। पशु चिकित्सक न होने से पशुपालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पछवादून में विकासनगर विकासखंड में 3, सहसपुर विकासखंड में 5, कालसी विकासखंड में 4 और चकराता विकासखंड में पांच राजकीय पशु चिकित्सालय हैं। सबसे ज्यादा बुरी स्थिति चकराता ब्लॉक के पशु चिकित्सालयों की है। यहां त्यूणी, क्वानू व लाखामंडल स्थित पशु चिकित्सालयों में न पशु चिकित्सक हैं और नहीं फार्मासिस्ट, सब भगवान भरोसे चल रहा है। पशु चिकित्सालय चकराता में पशु चिकित्सक है लेकिन फार्मासिस्ट नहीं। पशु चिकित्सालय कांडोईभरम में फार्मासिस्ट है लेकिन पशु चिकित्सक नहीं। कालसी ब्लॉक अंतर्गत पशु चिकित्सालय कालसी में पशु चिकित्सक और पशु चिकित्सालय लखवाड़ में फार्मासिस्ट के पद खाली पड़े हुए हैं। विकासखंड सहसपुर अंतर्गत पशु चिकित्सालय गुजराड़ा में पशु चिकित्सक का पद रिक्त पड़ा है। विकासनगर ब्लॉक की बात करें तो यहां पशु चिकित्सालय हरबर्टपुर और पशु चिकित्सालय शीशमबाड़ा में पशु चिकित्सकों के पद लंबे समय से रिक्त पड़े हुए हैं। पशु चिकित्सालय कालसी का पशु चिकित्सक पिछले चार वर्षों से पशुलोक ऋषिकेश में अटैच है जबकि त्यूणी का पशु चिकित्सक गौसेवा आयोग में अटैच है। पशु चिकित्सक व फार्मासिस्ट न होने से क्षेत्र के पशुपालकों को इन पशु चिकित्सालयों का लाभ नहीं मिल पा रहा है। चिकित्सकों के अभाव में बीमार पशुओं की समय पर चिकित्सा नहीं हो पा रही है, जिस कारण कई बार पशुओं की मौत भी हो जाती है। पशुओं की मौत होने से पशुपालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। पशुपालक डीपी बहुगुणा, सूर्यप्रकाश, अमर सिंह का कहना है कि पशु चिकित्सकों व फार्मासिस्टों के रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरा जाए। उनका कहना है कि पशु चिकित्सक के अभाव में अन्य स्थानों से दवा लानी पड़ती है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा सीएम को पत्र

देहरादून,17 अक्टूवर(निस) । उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री हरीश रावत को पत्र लिखकर टिहरी बांध की झील में पानी भरने के उपरान्त उत्पन्न हुई समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए विस्थापितों एवं प्रभावित परिवारों के पक्ष में संशोधित शपथ पत्र प्रस्तुत करने का अनुरोध किया है। ज्ञातव्य हो कि 10 अक्टूबर 2014 को नई टिहरी के कोटी काॅलोनी में आयेाजित साहसिक खेल पर्यटन मेले के उद्घाटन के अवसर पर तथा प्रतापनगर बांध प्रभावित सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर टिहरी बांध विस्थापितों एवं प्रभावितों की समस्याओं का उल्लेख किये जाने एवं उनकी समस्याओं के प्रति अपनाये जा रहे गम्भीर दृष्टिकोण के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अपनाये गये मानवीय दृष्टिकोण के लिए हम सभी मुख्यमंत्री के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि बांध की झील में जल भराव के बाद नई परिस्थितियां उत्पन्न हुई हैं जिससे नई चुनौतियां एवं समस्याएं वहां के निवासियों व राज्य सरकार के सामने हैं। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा विस्थापितों एवं प्रभावितों की समस्याओं को लेकर माननीय न्यायालयों में प्रस्तुत किये जाने वाले संशोधित शपथ पत्र को अच्छा एवं प्रसंशनीय प्रयास बताया है। उन्होंने मा. मुख्यमंत्री से यह भी अनुरोध किया कि इस सम्बन्ध में शीघ्र हीं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश जारी किये जांय ताकि विस्थापितों एवं प्रभावितों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण हो सके।

सीएम ने खोला घोषणाओं का पिटारा

देहरादून,17 अक्टूवर(निस) । मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने विधानसभा क्षेत्र धारचूला में आयोजित जनसभा के दौरान क्षेत्र के विकास हेतु घोषणाओं का पिटारा खोला। मुख्यमंत्री श्री रावत ने अपने सम्बोधन के दौरान विकासखण्ड धारचूला के अन्तर्गत 200 अतिरिक्त इन्दिरा आवास, जौलजीबी मेले हेतु दो करोड़, धारचूला में सैन्य विश्रागृह की स्थापना, धारचूला से धारचूला कोट छाना तक रोप-वे निर्माण, राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज धारचूला में सांस्कृतिक कक्ष हेतु 10 लाख रूपये, धारचूला में स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति, धारचूला एवं मुनस्यारी विकासखण्ड में अनुवाल एवं बरपटिया समाज हेतु जनमिलन केन्द्र, नगर पालिका धारचूला में कूड़ा निस्तारण आदि हेतु विशेष अनुदान के तहत दस लाख रूपये, धारचूला की तीनों घाटियों-चैंदास, ब्यांस, दारमा क्षेत्र में एक-एक सांस्कृतिक जनमिलन केन्द्र, धारचूला नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत शिल्पकारों के लिए एक बारात घर का निर्माण, कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग को सुगम एवं मार्ग में आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अवस्थापना मदों में कार्य करने हेतु 25 करोड़ रूपये, छिपलाकेदार मेला स्थल के विकास हेतु एक करोड़, धारचूला में फायर ब्रिगेड की स्थापना एवं उरेडा के खण्ड कार्यालय खोले जाने की स्वीकृति, स्यांकुरी, गलाती, लुम्ती हाईस्कूल का इण्टर काॅलेज में उच्चीकरण, तल्ला लुम्ती से मल्ला लुम्ती तक 5 किमी सड़क स्वीकृत, कनार सम्पर्क मार्ग हेतु 5 लाख, तवाघाट-पांगू मोटर मार्ग में एनएचपीसी डैम से गोथाई धार तक 2 किमी सड़क निर्माण, जुनियर हाईस्कूल तल्ला धामीगांव रांथी का हाईस्कूल में उच्चीकरण, रांथी में मिनी स्टेडियम की स्वीकृति, तीजम में गर्गुवा में एएनएम सेन्टर खोले जाने की घोषणा की। उक्त के अतिरिक्त मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में इसके अतिरिक्त जो भी जो भी विकास कार्य की आवश्यकता होगी पूर्ण की जायेगी। उन्होंने क्षेत्र के आपदा पीडि़तों की समस्याओं के निदान हेतु क्षेत्र में तीन दिन का कैम्प आयोजित करने के साथ बंगापानी तहसील में शीघ्र ही तहसीलदार तैनात करने के निर्देश दिये।

पर्वतीय अंचलो में बनेंगे छोटे-छोटे औद्योगिक आस्थान: रावत

  • धारचूला के निरन्तर विकास को होंगे हर सम्भव प्रयास 

देहरादून,17 अक्टूवर(निस) । मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पिथौरागढ़ जनपद में अपने विधानसभा क्षेत्र धारचूला के दो दिवसीय भ्रमण के दूसरे दिन आज मिनी स्टेडियम धारचूला में क्षेत्र की जनता की समस्या सुनने के साथ ही एक जनसभा को सम्बोधित भी किया। उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र से उन्हेें प्रदेश की विधानसभा में भेजे जाने हेतु क्षेत्र की जनता का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में क्षेत्र के निरन्तर विकास हेतु सतत् प्रयास करने का आश्वासन भी जनता को दिया। श्री रावत ने पर्वती अंचलों में 100 छोटे-छोटे औद्योगिक आस्थान बनाये जाने की बात कही। ताकि स्थानीय उद्यमियों को उसका लाभ मिल सके। उन्होंने इस हेतु राज्य के विभिन्न मैदानों, बस अड्डों एवं स्टेशनों में छोटी-छोटी जगह हाट के लिए तैयार किये जाने की भी बात कही ताकि स्थानीय उत्पादों को इन हाटों में बेचा जा सके। उन्होंने खेती को बढ़ावा दिये जाने की बात कहते हुए आम व्यक्तियों को खेती से जोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सरकार सुनियोजित विकास हेतु तत्पर प्रयासरत है। इस हेतु नीतिगत फैसले लिये जा रहे हैं। इन फैसलों के पर्वतीय क्षेत्र में विकास हेतु दूरगामी परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में दैवीय आपदा से काफी क्षति एवं नुकसान होने के बावजूद भी सरकार द्वारा राहत, बचाव, पुर्ननिर्माण आदि तत्परता से पूर्ण किये गये। जिसके परिणामस्वरूप चार धाम यात्रा पुनः संचालित हो पायी। उन्होंने इस क्षेत्र में आपदा से हुई क्षति पूर्ति, राहत हेतु अगले वर्ष तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिये। मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में प्रदेश में दुग्ध उत्पादन, जड़ीबूटी उत्पादन, औद्यानिक एवं कृषि, मडुवा विकास को बढ़ावा दिये जाने हेतु 10 से 20 हेक्टेयर के क्लस्टर बनाये जाने के निर्देश दिये। इससे पूर्व मुख्यमंत्री इस क्षेत्र से विधायक चुने जाने के बाद प्रथम बार धारचूला आगमन पर क्षेत्र की जनता द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक हरीश धामी, ब्लाॅक प्रमुख नेत्र सिंह कुंवर, अध्यक्ष जिला पंचायत प्रकाश जोशी, अध्यक्ष नगर पालिका पिथौरागढ़ जगत सिंह खाती, जय सिंह दानू, दशरथी खैर आदि द्वारा भी सम्बोधित कर क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों एवं क्षेत्र की समस्याओं के सम्बन्ध में माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। इस अवसर पर आयुक्त कुमाउं मण्डल अवनेन्द्र नयाल, डीआईजी गणेश सिंह मर्तोलिया, जनपद के प्रभारी सचिव पीएस जंगपांगी, जिलाधिकारी एचसी सेमवाल, पुलिस अधीक्षक रोशन लाल शर्मा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र लुण्ठी, प्रमुख धारचूला नेत्र सिंह कंुवर, कनालीछीना प्रशान्त भण्डारी समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (17 अक्टूबर)

$
0
0
कृषि विज्ञान मेला एवं अन्त्योदय मेले में शामिल होगे प्रभारी मंत्री 

sidhi map
सीधी 17 अक्टूबर 2014   जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला-प्रदर्शनी एवं अन्त्योदय मेला में मंत्री मध्यप्रदेश शासन आदिमजाति कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण एवं प्रभारी मंत्री जिला सीधी मान्नीय श्री ज्ञान सिंह जी 19 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजें शासकीय उत्कृष्ट उच्च.मा.वि. सीधी क्रमांक-1 के खेल मैदान में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद लोक सभा क्षेत्र सीधी माननीया श्रीमती रीती पाठक करेगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री केदारनाथ शुक्ल विधायक विधानसभा क्षेत्र सीधी, माननीय श्री अजय सिंह विधायक विधानसभा क्षेत्र चुरहट, माननीय श्री कुंवर सिंह टेकाम विधायक विधानसभा क्षेत्र धौहनी, माननीय श्री कमलेश्वर पटेल विधायक विधानसभा क्षेत्र सिहावल, माननीया श्रीमती सरोज द्विवेदी अध्यक्ष जिला पंचायत सीधी, माननीय श्री देवेन्द्र सिंह अध्यक्ष नगर पालिका सीधी, माननीय श्री विजय प्रताप सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत सीधी होगे। अन्त्योदय मेले में विभिन्न योजनाओं के पात्र लगभग 12 हजार 500 हितग्राहियों को 28 करोड़ की राशि का हितलाभ दिया जावेगा। 

मनरेगा अंतर्गत जिलों की रैकिंग में सीधी की स्थिति में सुधार

सीधी 17 अक्टूबर 2014   मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद जारी सितम्बर 2014 मनरेगा अंतर्गत जिलों की रैकिंग में सीधी जिले की स्थिति में सुधार हुआ है। उल्लेखनीय है कि मनरेगा अंतर्गत जिलों की वित्तीय/भौतिक प्रगति के आधार पर जिलों का श्रेणीकरण किया जाता है। सितम्बर माह की जारी रैकिंग में जिला 50 अंकों के साथ 39 नम्बर पर है। इसर्से  माह जुलाई 2014 में जारी रैकिंग में जिला 34 अंकों के साथ 48 नम्बर पर था। प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेन्द्र शर्मा ने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को महात्मा गाॅधी नरेगा योजना मापदण्डों को समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए है। नवीन रैकिंग में कुल जाॅबकार्डधारी परिवारों के विरूद्व सक्रिय जाॅबकार्डधारी परिवारों का आॅकलन तथा चालू वित्तीय वर्ष में प्रगतिरत कार्यो में शून्य व्यय को जोड़ा गया है। उन्होने कहा कि मापदण्डों अनुसार जनपद स्तर पर सुधारात्क प्रयास अभियान चलाकर पूर्ण करावे। 

जनपदवार ग्रामों में 18 को किसान रथ 

सीधी 17 अक्टूबर 2014   परियोजना संचालक आत्मा श्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि किसान रथ 18 अक्टूबर 2014  को जनपद सीधी अंतर्गत अमरवाह, भेलकी कला कुर्रवाही जायेगा। इसी प्रकार जनपद रामपुर नैकिन में ग्राम झाझ, सजहा, झाला जायेगा। कुशमी में ग्राम मछरकटा, धुरिया, करैल व मझौली अंतर्गत ग्राम अमहा, अमहिया, सोनवर्षा तथा जनपद सिहावल अंतर्गत ग्राम भितरी, तेन्दुआ नम्बर-1, पोखडौरा भ्रमण कर कृषि एवं सम्बद्ध विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जावेगी। कार्यक्रम में सबंधित विभागों द्वारा सामग्री का वितरण भी किया जावेगा। श्री श्रीवास्तव ने जिले के कृषक बंधुओं से किसान रथ भ्रमण वाले ग्रामों मे तथा जिला स्तर पर 18 से 20 अक्टूबर 2014 तक आयोजित जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला-प्रदर्शनी में पहुचकर उन्नत कृषि तकनीकों तथा विभिन्न विभागों से सबंधित विभागीय जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाने की अपील की है। 

जिला उपभोक्ता संथा की बैठक 27 अक्टूबर को

सीधी 17 अक्टूबर 2014    यहां जल संसाधन संभाग क्रमांक-1 में 27 अक्टूबर 2014 को दोपहर 2 बजे से जल उपभोक्ता संथा की बैठक का आयोजन रखा गया है। संस्थाओं के अध्यक्षों, सक्षम प्राधिकारियों, अनुविभागीय अधिकारियों, अमीनों एवं कर्मचारियों से उक्त तिथि को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने को कहा गया है।

कृषि विज्ञान मेला एवं अंत्योदय मेला का आयोजन 19 अक्टूबर को

सीधी 17 अक्टूबर 2014    यहां शा0उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 के खेल मैदान में 19 अक्टूबर 2014 को दोपहर 12.30 बजे से जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला-प्रदर्शनी एवं अंत्योदय मेला का आयोजन रखा गया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदिम जाति कल्याण एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री ज्ञान सिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद श्रीमती रीती पाठक करेंगी। जबकि विधायक श्री केदारनाथ शुक्ल, विधायक श्री अजय सिंह, विधायक श्री कुंवर सिंह टेकाम, विधायक श्री कमलेश्वर पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज द्विवेदी, नगर पालिका सीधी अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह ‘‘मुन्नू‘‘, जनपद पंचायत सीधी अध्यक्ष श्री विजय प्रताप सिंह कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।   

स्व प्रमाणीकरण सह एकल योजना लागू

सीधी 17 अक्टूबर 2014    राज्य शासन ने स्व प्रमाणीकरण सह एकल विवरणी योजना लागू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए योजना में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक इकाईयों का श्रम कानूनों में निरीक्षण 5 वर्ष में एक बार होगा। यह निरीक्षण पूर्व सूचना देकर किया जाएगा और कोई उल्लंघन/कमी पाए जाने पर न्यायालयीन कार्यवाही के स्थान पर सुधार करने हेतु समय दिया जाएगा। केवल शिकायत के आधार पर ही श्रमायुक्त की अनुमति उपरान्त अतिरिक्त निरीक्षण किया जा सकेगा। इन इकाईयों को 16 श्रम कानूनों के अंतर्गत रखे जाने वाले 61 रजिस्टरों के स्थान पर मात्र 01 रजिस्टर और प्रस्तुत की जाने वाली 13 विवरणियों के स्थान पर सरलीकृत 02 वार्षिक विवरणी भरे जाने का प्रावधान किया गया है। इच्छुक इकाईयांे को धरोहर राशि जमा करना होगी, जो शिकायत के आधार पर किए गए निरीक्षण में श्रम कानूनों का उल्लंघन न पाए जाने पर नियोजक को वापस कर दी जाएगी। योजना में शामिल होने के उपरान्त किसी भी समय बाहर जाने का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा। ऐसी स्थिति में धरोहर राशि में कटौती करते हुए शेष राशि वापस कर दी जाएगी।

सहायक मानचित्रकार को नोटिस

सीधी 17 अक्टूबर 2014    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) सीधी ने निर्वाचन कार्य के प्रति उदासीनता बरतने के कारण श्री विजय कुमार बिन्द सहायक मानचित्रकार जनपद पंचायत सीधी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाव तलब किया है।

प्रभारी मंत्री का 19 अक्टूबर को सीधी आगमन

सीधी 17 अक्टूबर 2014    आदिम जाति, अनुसूचित जाति कल्याण तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री ज्ञान सिंह 19 अक्टूबर 2014 को प्रातः 8.30 बजे नौरोजाबाद जिला उमरिया से सीधी जिले के रामपुर नैकिन के लिए प्रस्थान करेंगे तथा प्रातः 11.30 बजे रामपुर नैकिन में सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे। आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मध्यान्ह 12.30 बजे किसान सम्मेलन में भाग लेंगे तथा संध्या 4 बजे जिला चिकित्सालय सीधी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। आप संध्या 5 बजे सीधी से नौरोजाबाद जिला उमरिया के लिए प्रस्थान करेंगे।

18 अक्टूबर को विभिन्न गांवों में जाएगा किसान रथ

सीधी 17 अक्टूबर 2014    परियोजना संचालक आत्मा सीधी ने बताया कि कृषि महोत्सव के अन्तर्ग 18 अक्टूबर 2014 को सीधी विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में किसान रथ पहुॅचेगा। यह रथ 18 अक्टूबर 2014 को अमरवाह, भेलकी कला, कुर्रवाह, विकासखण्ड रामपुर नैकिन में ग्राम झांझ, सजहा, झाला, विकासखण्ड कुसमी में मछरकटा, धुरिया, करैल, विकासखण्ड मझौली में ग्राम अमहा, अमहिया, सोनवर्षा, विकासखंड सिहावल में ग्राम भितरी, तेन्दुआ नं01, पोखडौरा में भ्रमण कर कृषि एवं सम्बद्ध विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी व विभाग से संबंधित सामग्री का वितरण किया जाएगा। जिले के कृषकों से अपील की गई है कि किसान रथ भ्रमण वाले ग्रामों में पहुॅचकर जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला/प्रदर्शनी में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुॅचकर उन्नत कृषि तकनीकी एवं विभिन्न विभागों से संबंधित विभागीय जानकारी प्राप्त कर लाभ उठायें।

अनुसूचित जनजाति के युवाओं से प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

सीधी 17 अक्टूबर 2014    अनुसूचित जनजाति के युवक/युवतियों, जो कक्षा आठवीं, दसवीं एवं बारहवीं उत्तीर्ण कर शाला त्यागी हों, को विभिन्न ट्रेडों कम्प्यूटर आपरेटर, इलेक्ट्रिानिक, सिलाई कला, काष्ट कला एवं स्थानीय रोजगार से संबंधित निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 25 अक्टूबर 2014 तक कौंशल विकास उन्नयन केन्द्र टी.सी.पी.सी. सीधी में आवेदन पत्र प्राप्त किए जावेंगे। आवेदन पत्र निःशुल्क सादे कागज पर जमा कर सकते हैं। आवेदन-पत्र के साथ फोटो, शैक्षणिक योग्यता संबंधी अभिलेख, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि युवक 750 रूपए एवं युवतियों को 800 रूपए प्रदाय की जाएगी। ऐसे आवेदक आवेदन न करें जो पूर्व में विभाग द्वारा संचालित किसी भी स्वरोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं।  

प्रशिक्षक पद हेतु आवेदन आमंत्रित

सीधी 17 अक्टूबर 2014    आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत जिले में प्रारंभ हुए कौंशल उन्नयन प्रशिक्षण केन्द्र टी.सी.पी.सी. सीधी में प्रशिक्षक के रिक्त पदों हेतु इच्छुक आवेदक अपने आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर जिला मुख्यालय आदिवासी विकास विभाग सीधी में 30 अक्टूबर 2014 तक जमा कर सकते हैं। आवेदन के साथ सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के आवेदक रूपए 300 एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आवेदक (निःशुल्क) राष्ट्रीयकृत बैंक का ड्राप्ट सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सीधी के नाम का संलग्न करें। विस्तृत जानकारी उक्त कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।     

जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक 20 को
सीधी 17 अक्टूबर 2014    यहां कलेक्ट्रेट सभागार में 20 अक्टूबर 2014 को टी.एल. बैठक के उपरान्त जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन रखा गया है।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (17 अक्टूबर)

$
0
0
ईव्हीएम मषीनों की एफएलसी प्रारम्भ, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

chhatarpur news
छतरपुर/17 अक्टूबर/मध्यप्रदेष राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में आगामी नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिये उपलब्ध करायी गयीं ईव्हीएम मषीनों की फस्र्ट लेबल चेकिंग प्रारंभ कर दी गयी है। मषीनों की एफएलसी आज पुरानी तहसील कार्यालय छतरपुर में प्रारंभ की गयी। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने एफएलसी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां मास्टर्स ट्रेनर्स से ईव्हीएम के विशय में विभिन्न प्रकार की जानकारी ली। मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा ईव्हीएम की कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी दी गयी। एफएलसी हैदराबाद से आये हुये तीन इंजीनियरों द्वारा मास्टर्स ट्रेनर्स की उपस्थिति में की जा रही है। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी एफएलसी के दौरान आमंत्रित किया गया है। उल्लेखनीय है कि नगरीय निकायों के्र निर्वाचन के दौरान ईव्हीएम से नगरीय निकायों के अध्यक्ष एवं पार्शद पद के लियें वोट डाले जायेंगे। एफएलसी के षुभारंभ अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र चैकसे, ईव्हीएम के नोडल अधिकारी पीओ डूडा श्री निरंकार पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने ग्राम बंधा में कृशि क्रांति रथ का किया निरीक्षण
  • किसानों को वैज्ञानिक पद्धति अपनाकर उत्पादन बढ़ाने की दी सलाह

chhatarpur news
छतरपुर/17 अक्टूबर/राज्य षासन के निर्देषानुसार विगत 25 सितम्बर से आगामी 20 अक्टूबर तक कृशि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कृशि महोत्सव के तहत कृशि क्रांति रथ के द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड में गांव-गांव जाकर किसानों को  उन्नत कृशि की सलाह दी जा रही है। इसी क्रम में आज कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने बड़ामहलरा विकासखण्ड के ग्राम बंधा में पहुंचकर कृशि क्रांति रथ का निरीक्षण किया। उन्हांेने यहां षासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किसानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि वह वैज्ञानिक पद्धति अपनाकर कृशि उत्पादन को बढ़ायें। उन्होंने कहा कि कृशि क्रांति रथ में मौजूद वैज्ञानिकों द्वारा खेती की नई तकनीको ंकी जानकारी किसानों को दी जा रही है, जिसका वह भरपूर लाभ उठायें। किसी भी तरह की जिज्ञासा यदि किसानों के मन में  है तो कृशि वैज्ञानिकों से उसका समाधान करायें। उन्होंने कहा कि खेती में छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर फसलों के उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेष सरकार खेती को लाभ को धंधा बनाने के लिये कार्य कर रही है, जिसके तहत किसानों को कृशि महोत्सव के माध्यम से कृशि की विभिन्न तकनीाकों की जानकारी दी जा रही है। इसमंे कृशि विभाग के अतिरिक्त पषुपालन, मतत्स्य पालन, उद्यानिकी आदि विभागों की भी जानकारी किसानों को उपलब्ध करायी जा रही है। इस अवसर पर एसडीएम बड़ामलहरा श्री रविन्द्र चैकसे, तहसीलदार श्रीमती बविता राठौर, सीईओ जनपद सुश्री सविता काम्बले सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 
  
कलेक्टर ने बड़ामहलरा में नगरीय निकाय चुनाव की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

chhatarpur news
छतरपुर/17 अक्टूबर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने आज बड़ामलहरा में पहुंचकर नगरीय निकाय चुनाव की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने यहां सबसे पहले तहसील कार्यालय में एसडीएम श्री रविन्द्र चैकसे एवं तहसीलदार श्रीमती बविता राठौर से आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव को षांतिपूर्ण एवं निश्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के संबंध में निर्देष दिये। साथ ही निर्वाचन के लिये आवष्यक तैयारी पहले से ही पूर्ण कर लेने के निर्देष दिये। उन्होंने इसके बाद षासकीय उत्कृश्ट माध्यमिक विद्यालय बड़ामलहरा में स्टाॅग रूम एंवं मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर आवष्यक निर्देष दिये। उन्होंने तहसील कार्यालय में राजस्व संबंधी कार्यों के संबंध में भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिये। उन्होंने लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से जाति प्रमाण पत्रों की आॅनलाईन फ्रीडिंग के कार्य में तेजी लाने के निर्देष दिये।

भाजपा की सागर में बैठक कल 19 अक्टूबर को, प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में होगी संभागीय बैठक

छतरपुर/कल 19 अक्टूबर रविवार को सागर के होटल दीपाली में भारतीय जनता पार्टी की संभागीय बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय नंदकुमार ंिसह चैहान जी विशेष रूप से मौजूद रहकर पदाधिकारियों को मार्गदर्शन देगें। जिले के प्रमुख पदाधिकारी भी इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए सागर जायेगें। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे मन्टू ने बताया कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव, एवं माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के भोपाल आगमन की तैयारियों को लेकर रविवार दोपहर 2.00 बजे से सागर के होटल दीपाली में बैठक सम्पन्न होगी। इस बैठक में सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना एवं दमोह जिलों के प्रमुख पदाधिकारी हिस्सा लेगें। संभाग में निवासरत् राष्ट्रीय परिषद के सदस्य, प्रदेश के सदस्य सभी जिला पदाधिकारी सांसद एवं पूर्व सांसद सभी विधायक एवं पूर्व विधायक, विधानसभा में रहे प्रत्याशी निगम मण्डलों के पदाधिकारी प्रकोष्ठों एवं मोर्चाओं के प्रदेश पदाधिकारी, नगर निगम के पार्षद, नगर पालिका, नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जनपदों के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों को इस बैठक में आमंत्रित किया गया है। भाजपा के जिलाध्यक्ष डाॅ0 घासीराम पटेल ने बैठक में शामिल होने वाले पदाधिकारियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि वे सभी निर्धारित समय पर बैठक में हिस्सा लेने के लिए अनिवार्य रूप से पहुॅचे।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (17 अक्टूबर)

$
0
0
समारोह पूर्वक प्रारंभ हुआ तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेला 
  • किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है--- विधायक योगेन्द्र निर्मल

balaghat news
भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है। लेकिन पूर्व की सरकारों द्वारा किसानों के हित में कोई काम नहीं किया गया। किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी की तरह है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात को समझा और किसानों के उत्थान एवं कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए सार्थक पहल की है। यह बातें विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल ने आज बालाघाट में तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ करते हुए कही।किसानों को नवीनतम कृषि तकनीक एवं शासकीय योजनाओं की जानकारी एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के मकसद से मुलना स्टेडियम बालाघाट में कृषि विभाग द्वारा 17 से 19 अक्टूबर तक जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले का आयोजन किया गया है। 17 अक्टूबर को इस मेले के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर जिला अंत्योदय समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, पूर्व विधायक श्री रामकिशोर कावरे, नगर पालिका बालाघाट के अध्यक्ष श्री रमेश रंगलानी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री राजकुमार रायजादा, कृषि उपज मंडी बालाघाट के अध्यक्ष श्री थानसिंह चंदाहे, उप संचालक कृषि श्री जे.एस. गुर्जर, आत्मा परियोजना के निदेशक श्री एस.एस. मरावी, कृषि से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री निर्मल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के किसानों की बेहतरी के लिए हर संभव कदम उठाया है। म.प्र. के कुल बजट की एक चौथाई राशि कृषि के लिए आबंटित की है। इतनी अधिक राशि कृषि के लिए आबंटित करने वाला म.प्र. देश का पहला राज्य है। ओला-पाला से प्रभावित किसानों को 2900 करोड़ रु. की सहायता राशि प्रदान की गई। देश के इतिहास में पहली बार किसानों को बीमा की राशि का भुगतान किया गया। बालाघाट जिले के 7 हजार किसानों को 65 लाख रु. की बीमा राशि मिली है। कार्यक्रम की अध्यक्ष  श्रीमती रेखा बिसेन ने इस अवसर पर किसानों को संबोधत करते हुए कहा कि म.प्र. की सरकार ने किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया है। जबकि पहले की सरकारें किसानों से 18 प्रतिशत तक ब्याज लेती थी। प्रदेश की सरकार ने किसानों को उर्वरक के अग्रिम उठाव की सुविधा दी है। श्रीमती बिसेन ने किसानों से कहा कि वे जैविक खेती की ओर बढ़े। अपने खेतों एवं घरों की बाड़ी में जैविक खेती कर सब्जियां उगायें। बाजार से रासायनिक खाद एवं कीटनाशक के अत्यधिक उपयोग वाली सब्जी लेने से बचें। पूर्व विधायक श्री रामकिशोर कावरे ने इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि म.प्र. की सरकार ने किसानों से सीधा संवाद कायम करने के लिए कृषि महोत्सव का आयोजन कर एक अच्छी पहल की है। इस महोत्सव का लाभ किसानों को मिलेगा। इससे कृषि एवं उससे जुड़े विभागों के अधिकारियों को गांव-गांव जाकर किसानों से सम्पर्क कर उनकी समस्याओं को जानने एवं समझने का अवसर मिला है। कार्यक्रम के प्रारंभ में उप संचालक कृषि श्री जे.एस. गुर्जर ने कृषि विज्ञान मेले के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किसानों को कृषि संबंधी सभी तरह की जानकारी एक छत के नीचे उपलब्ध कराने एवं किसानों से उनके अनुभवों का आदान प्रदान करने के लिए इस मेले का आयोजन किया गया है। 25 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक कृषि महोत्सव का आयोजन किया गया है। यह एक अच्छी पहल रही है। अगले वर्ष कृषि महोत्सव अप्रैल माह में आयोजित किया जायेगा और वह पूरे एक माह तक चलेगा। कार्यक्रम को पूर्व विधायक श्री रामकिशोर कावरे, श्री राजकुमार रायजादा, श्री रमेश रंगलानी ने भी संबोधित किया। 

किसानों का दल छिंदवाड़ा रवाना 
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा झंडी दिखाकर जिले के किसानों के दल को अध्ययन भ्रमण के लिए छिंदवाड़ा के लिए रवाना किया गया। इस दल में महिला किसान भी शामिल है। यह दल छिंदवाड़ा जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि प्रक्षेत्र एवं प्रगतिशील किसानों के खेतों का भ्रमण करेगा और नई-नई जानकारियां हासिल करेगा।  

तन्नौर नदी में डाला गया 20 हजार फिंगरलिंग मत्स्य बीज
balaghat news
ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब मछुआरों को नदियों के गहरे डोह में हर समय मछलियों मिल सके इसके लिए नदी बीज संचयन योजना के अंतर्गत मत्स्योद्योग विभाग द्वारा नदियों में मत्स्य बीज डाला जाता है। इसी कड़ी में बैहर के एस.डी.एम. श्री रोहित की मौजूदगी में गत दिवस बैहर के करीब से बहने वाली तन्नौर नदी पर बने स्टापडेम में 20 हजार फिंगरलिंग मत्स्य बीज डाला गया। श्री सिंह ने इस अवसर पर मत्स्य बीज प्रक्षेत्र बैहर का निरीक्षण किया और मत्स्य पालन से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के निर्देश दिये। निरीक्षण एवं स्टापडेम में मत्स्य बीज डालने के अवसर पर मत्स्य बीज प्रक्षेत्र बैहर के प्रभारी श्री एस.के. अरूणाकर भी उपस्थित थे। 

सहायक आयुक्त ने किया छात्रावासों एवं शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण, पांच कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम ने गत दिवस(16 अक्टूबर) को हट्टा, धारावासी एवं किरनापुर के छात्रावासों का तथा 17 अक्टूबर को बैहर तहसील की शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास के संचालन में अव्यवस्था पाये जाने पर तीन अधीक्षकों सहित पांच कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न उनके विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये।शासकीय प्री.मै.क. छात्रावास हटटा के निरीक्षण के दौरान छात्रावास में साफ-सफाई व्यवस्था सुव्यवस्थित नही होने, मीनू के अनुसार खाद्य सामग्री नही दिये जाने एवं कार्यालयीन रिकार्ड अपूर्ण होने के कारण छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती तब्बसुम खान को एवं कार्य में लापरवाही बरतने के कारण भृत्य श्री अमृतलाल राहंगडाले एवं श्री लेखराम मारवाड़ी को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति बालक आश्रम धारापुरी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान आश्रम की अव्यवस्था देख अधीक्षक को फटकार लगाते हुए प्रभारी आश्रम अधीक्षक श्री देवानंद बोरकर को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है एवं सफाई कर्मचारी श्री राजेश गेड़ाम का कार्य संतोषजनक नही होने के कारण श्री गेड़ाम को तत्काल हटाया गया है। शासकीय बालक प्री.मै. छात्रावास किरनापुर के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान छात्रावास में साफ-सफाई नही होने एवं बिना पूर्व सूचना के छात्रावास अधीक्षक के अनुपस्थित पाए जाने के कारण छात्रावास अधीक्षक श्री कमलकिशोर तिलासे को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है। इसी प्रकार शासकीय कन्या प्री.मै. छात्रावास किरनापुर का भी निरीक्षण किया गया है।

प्राचार्य के निलंबन का प्रस्ताव
श्री मरकाम ने आज 17 अक्टूबर को शासकीय उ.मा.विद्यालय खजरा, हाईस्कूल पोण्डी, उमावि गढ़ी, कन्या हाईस्कूल गढ़ी एवं हाईस्कूल परसामउ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान कन्या हाईस्कूल गढ़ी के प्राचार्य श्री बारमाटे अनुपस्थित पाये गये। प्राचार्य श्री बारमाटे का शिक्षकों एवं छात्राओं के साथ व्यवहार अच्छा नही होना, शिक्षकों की डेली डायरी एवं प्रयोगशाला संधारित नही होने के कारण श्री बारमाटे के निलम्बन का प्रस्ताव उच्च कार्यालय को भेजने के निर्देश दिये गये है। हाईस्कूल परसामउ के प्राचार्य श्री एम.के. लानगे अनुपस्थित रहने के कारण, कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये है। सहायक आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान सभी शाला की कक्षाओ में जाकर स्वयं अध्यापन कार्य कराया एवं छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने के टिप्स भी दिये ।

18 अक्टूबर को हाथकरघा वस्त्रों की प्रदर्शनी का शुभारंभ
बुनकरों को रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराने तथा उनके द्वारा तैयार वस्त्रों के लिए बाजार उपलब्ध कराने के मकसद से हाथकरघा विभाग के तत्वावधान में 18 से 20 अक्टूबर 2014 तक बालाघाट में हाथकरघा वस्त्रों की प्रदर्शनी दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ वयोवृध्द बुनकर नेता श्री मंगलदास जी बांगड़े द्वारा होट शीतल पैलेस में दोपहर 2 बजे किया जायेगा। यह प्रदर्शनी भटेरा रोड बालाघाट स्थित होटल शीतल पैलेस में लगाई जा रही है। तीन दिन की यह प्रदर्शनी दोपहर 12 बजे से रात्री 8 बजे तक खुली रहेगी। इस प्रदर्शनी में टसर साड़िया, मलबरी व बाघ प्रिंट की साड़ियां, काटन की साड़ियां, काटन एवं टसर ड्रेस मटेरियल, टावेल, रूमाल, चादर, होम फर्नीशिंग के वस्त्र आदि विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगें। आम जनता से अपील की गई है कि वे बालाघाट शहर में लगने वाली इस प्रदर्शनी का अधिक से अधिक संख्या में आकर लाभ उठायें।

सर्पदंश से मृत दो व्यक्तियों के वारिसों को 50-50 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर

बैहर एवं बिरसा तहसील के दो व्यक्तियों की सांप के काटने से मृत्यु हो जाने के कारण बैहर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री रोहित सिंह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के अनुसार मृतकों के वारिसों को 50-50 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की है। बैहर के निवासी बिसराम की 21 अगस्त 2014 को सांप के काटने से मृत्यु हो जाने के कारण उसकी वारिस पत्नी ममता ऊर्फ चमरिन बाई को 50 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। इसी प्रकार बिरसा तहसील के ग्राम घुनघुनवार्धा की निवासी सरिता बाई की 09 अप्रैल 2014 को सांप के काटने से मृत्यु हो जाने के कारण उसके वारिस पति सुन्नेलाल को 50 हजार रु. की सहायता राशि मंजूर की गई है। बैहर एवं बिरसा के तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि वे हितग्राहियों को शीघ्र सहायता राशि प्रदान करें। 

18 अक्टूबर को रात्रि 11 बजे बंद हो जाएगी छात्रवृत्ति की आनलाईन स्वीकृति
  • छात्रवृत्ति स्वीकृत न होने पर संकुल प्राचार्य होंगे जिम्मेदार

आयुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय, म.प्र. भोपाल के निर्देशों के अनुसार छात्रवृत्ति स्वीकृति का ऑनलाइन कार्य 18 अक्टूबर 2014 को रात्रि 11 बजे बंद हो जायेगा। इसके पश्चात वर्ष 2013-14 की छात्रवृत्ति स्वीकृति नही होगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती निर्मला पटले ने सभी संकुल प्राचार्यो को लिखित निर्देश जारी किये है, कि सभी पात्र छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति का कार्य 18 अक्टूबर को रात्रि 11 बजे के पूर्व अनिवार्यत: स्वीकृत करना सुनिश्चित करें। यदि किसी पात्र छात्र-छात्रा को छात्रवृत्ति स्वीकृति से वंचित रहना पड़ेगा तो इसके लिए संबंधित संकुल प्राचार्य व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होगे और उनके विरूध्द सख्त कार्यवाही की जायेगी। वर्ष 2014-15 की छात्रवृत्ति के संबंध में शासन के निर्देश प्राप्त होने के पश्चात पृथक से निर्देश जारी किए जायेंगें। सभी संकुल प्राचार्य कार्यालय से कहा गया है कि शासन से निर्देश प्राप्त होने के उपरांत ही वर्ष 2014-15 की छात्रवृत्ति का कार्य प्रारंभ करें।

माशिमं की परीक्षाओं के लिए 27 तक शुल्क जमा करने का अवसर
माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने उन संस्थाओं एवं छात्रों के लिए सामान्य शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर निर्धारित की है जो मण्डल की सत्र 2014-15 में आयोजित परीक्षाओं हेतु निर्धारित तिथि 4 अक्टूबर तक ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भर दिये हैं, किन्तु परीक्षा शुल्क जमा नहीं कर सके है ।  

सैनिक स्कूल रीवा में प्रवेश के लिए 4 जनवरी को परीक्षा
सैनिक स्कूल रीवा में कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन 4 जनवरी 2015 को किया जायेगा । जिला शिक्षा अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सैनिक स्कूल रीवा रक्षा मंत्रालय के अधीन लड़कों के लिए पूर्ण रूप से अंग्रेजी माध्यम आवासीय विद्यालय है। इस विद्यालय में छात्रों को पब्लिक स्कूल में शिक्षा प्राप्त कराने तथा सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन नई दिल्ली द्वारा आयोजित ऑल इंडिया सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा तथा संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एन.डी.ए. प्रवेश परीक्षा हेतु शैक्षणिक, मनोविज्ञानिक व शारीरिक रूप में प्रशिक्षित किया जाता है ।  जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार सैनिक स्कूल रीवा में प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.sainikschoolrewa.ac.in पर प्राप्त की जा सकती है।
                                                                                                                                                                    मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन पर 10 नवंबर तक स्वीकार की जायेंगी दावे-आपत्तियां
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय एवं मतदान केन्द्रों पर प्रकाशित फोटो निर्वाचक नामावली (मतदाता सूची) पर दावे आपत्तियां 10 नवंबर तक स्वीकार की जायेगी। जिले में फोटोयुक्त मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन एक जनवरी 2015 को आधार मानते हुए बुधवार 15 अक्टूबर को कर दिया गया है । फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन जिले के सभी मतदान केन्द्रों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय में किया गया है। आम नागरिक इन स्थानों पर मतदाता सूचियों का अवलोकन कर सकते हैं तथा नाम जुड़वाने, नाम हटाने एवं संशोधन तथा डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने और एक ही विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र में परिवर्तन हेतु निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन आवश्यक दस्तावेजों एवं रंगीन फोटो सहित संबंधित मतदान केन्द्र पर बी.एल.ओ. अथवा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन के निर्धारित प्रारूप मतदान केन्द्रों अथवा निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं ।  ऐसे पात्र व्यक्ति जिनके नाम निर्वाचक नामावली में शामिल नहीं है अथवा ऐसे व्यक्ति जो 1 जनवरी 2015 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं वो भी दस नवंबर तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन देकर फोटो मतदाता सूची में नाम शामिल करा सकते हैं।

सहायक संचालक मत्स्योद्योग मंडला स्थानांतरित
सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री आर.के. राय का मंडला स्थानांतरण हो गया है। श्री राय शीघ्र ही मंडला का कार्यभार ग्रहण करने के लिए बालाघाट से कार्यमुक्त हो जायेंगें।

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (17 अक्टूबर)

$
0
0
कृषि को लाभ का धन्धा बनाने के लिए उद्यानिकी फसलों एवं जैविक खाद का उपयोग करें-श्रीमती सुधा राय
  • कृषि के साथ पशुपालन व मत्स्य पालन की ओर भी ध्यान देना आवश्यक: श्री के.के. श्रीवास्तव
  • कृषि विज्ञान मेला प्रारंभ  

tikamgarh map
टीकमगढ़, 17 अक्टूबर 2014। जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सुधा राय ने कहा कि किसान कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिय उद्यानिकी फसलों एवं जैविक खाद का उपयोग करें। उन्होंने आज स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ये विचार व्यक्त किये। श्रीमती राय ने कहा कि कृषि महोत्सव 2014 के अंतर्गत 25 सितंबर से 20 अक्टूबर 2014 तक कृषि क्रांति रथ गांव-गांव जा रहा है। कृषि वैज्ञानिक कृषि को लाभ का धन्धा बनाने के लिए किसानो को जानकारी दे रहे है। उन्होंने कहा कि परम्परागत फसलें लेने में एक दूसरे का अनुसरण नही करे जिसमें नतीजा कम निकले। पूर्व में खेती में बैलो का उपयोग किया जाता था अब उसकी जगह ट्रेक्टर ने ले ली है। कृषि उत्पादन के साथ दुग्ध उत्पादन के लिए पशुपालन को अपनाये जिससे जैविक खाद का उत्पादन होगा उसका उपयोग कृषि में करे जिससे जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी। रसायनिक खाद से उर्वरा शक्ति कम होती है । कम समय में पकने वाली फसले लें। आय बढ़ाना जरूरी है इसके लिये कृषि के साथ मुर्गी पालन एवं मत्स्य पालन कर सकते है। जिससे अधिक पैसा कमा सकते है। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक टीकमगढ़ श्री के.के. श्रीवास्तव ने कहा कि जिले की 70 फीसदी आबादी खेती पर आश्रित है। प्रदेश सरकार ने खेती को लाभ का धंधा बनाने के अनेक उपाय और योजनायें चलाई है किन्तु अब भी खेती लाभ का धंधा नहीं बन सका है। आपने कहा कि किसानो को चाहिये कि वे खेती के साथ-साथ पशुपालन और मत्स्य पालन भी अतिरिक्त रूप से करें। इसके अतिरिक्त रासयनिक खादों के असंतुलित उपयोग को रोककर आर्गेनिक कृषि अपनाना होगी तभी कृषि लागत कम होगी। इन उपाय को अपनाकर किसान कम लागत में ज्यादा उत्पादन प्राप्त कर सकेगा। आपने कहा कि गर्मी के मौसम में गेहूं फसल लेने के बाद यहां किसानो के खेत खाली पड़े रहते है, इस समय का उपयोग यदि गर्मी की मूंग फसल लेने में किया जाये तो भी कृषि आय बढ़ेगी।  कार्यक्रम में विधायक जतारा श्री दिनेश अहिरवार, पूर्व राज्य मंत्री श्री हरिशंकर खटीक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तथा कृषि वैज्ञानिकों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर वन संक्षरक श्री ए.के. सिंह, उप संचालक कृषि श्री वी.एन.सिंह, सहा.उद्यान कुशवाह जी, सहा.संचालक मत्स्य श्री त्यागी जी, परियोजना संचा. ए.पी. सुमन, उप संचालक पशु विभाग श्री खरे जी, डी.पी.एम.  डाॅ0 अशोक खरे, जिला प्रबंधक एप0पी0 एग्रो साहू जी, जी.एम. सी.सी.बी. श्री कुशवाह जी, उप परियोजना संचालक आत्मा श्री मानु प्रकाश शर्मा, सहा. मृदा सर्वेक्षण अधिकारी श्री संजीव शर्मा द्वारा मंच संचालन किया गया इस मौके पर कृषि महाविद्यालय अधिष्ठाता डाॅ0 आर.के. पाठक एवं कार्यक्रम समन्वयक डाॅ0 एस.एस. गौतम भी रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र टीकमगढ़ द्वारा प्रकाशित उड़द फसल की उन्नत तकनीकी पुस्तक का विमोचन किया गया । जिले के कृषि से संबंध प्रमुख विभागों द्वारा प्रदर्शिनियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पश्चात विभिन्न कृषि पहलुओं पर तकनीकी सत्र का आयोजन भी किया गया।

विशेष मतदाता शिविर 28 को 

टीकमगढ़, 17 अक्टूबर 2014। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी टीकमगढ़ ने बताया है कि 28 अक्टूबर 2014 को जनपद कार्यालय टीकमगढ़ में विशेष मतदाता शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसका प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा है। उन्होंने अपील की है कि इसमें 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिये आवेदन जमा कर नाम जुड़वायें।

कृषि विज्ञान मेला 19 तक   

टीकमगढ़, 17 अक्टूबर 2014। परियोजना संचालक, ’’ आत्मा’’ श्री ए.पी. सुमन ने बताया है कि टीकमगढ़ जिले में कृषि महोत्सव आयोजन के साथ साथ जिला स्तर पर कृषि विज्ञान मेला का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र कुण्डेश्वर प्रागंण में 17 से 19 अक्टूबर 2014 (तीन दिवस) तक किया जा रहा है। इसमें कृषि वैज्ञानिको द्वारा कृषि से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर जिले के विभिन्न गांव से एकत्रित हुये कृषको को जानकारी दी जायेगी। इस आयोजन में कृषि विभाग के साथ साथ उद्यान विभाग, मछलीपालन विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र एवं कृषि महाविद्यालय एवं मिट्टी परीक्षण अधिकारी और कृषि अभियांत्रिकी विभागों की प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया जायेगा, जिससे अधिक से अधिक तकनीकी जानकारी जिले के किसानों को प्रदाय कराई जा सके। जिले के समस्त किसान भाईयो, जनप्रतिनिधियों एवं सामान्यजन से अनुरोध किया गया है। कि इस विशेष कार्यक्रम की सफलता एवं सुचारू क्रियान्वयन सक्रिय भागीदारी एवं सहयोग दे जिससे शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाया जा सके। 

शस्त्र अनुज्ञप्तियों के डाटा बेस हेतु जानकारी आमंत्रित, अंतिम तिथि 15 नबंवर 

टीकमगढ़, 17 अक्टूबर 2014। टीकमगढ़ जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को सूचित किया जाता है कि गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश के आलोक में सभी प्रकार की शस्त्र अनुज्ञप्तियों का डाटाबेस एन.आई.सी. द्वारा विकसित प्रपत्र में तैयार किया जाना है और सभी अनुज्ञप्तियों को अक्टूबर 2015 तक एक विशिष्ट संख्या आबंटित किया जाना है। इसके पश्चात बिना विशिष्ट संख्या के कोई भी अनुज्ञप्ति वैध नहीं होगी। अनुज्ञप्तियों के डाटाबेस को तैयार करने हेतु प्रपत्र तैयार किया गया है जिसे जिला कार्यालय की शस्त्र शाखा से प्राप्त किया जा सकता है। पूर्व में जारी विज्ञप्ति के पश्चात जिन अनुज्ञप्तिधारियों ने अपनी जानकारी कार्यालय में जमा कर दी है उनकों छोड़कर शेष सभी अनुज्ञप्तिधारी अपनी जानकारी प्रस्तुत करेंगे। अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि सभी सूचनायें विहित प्रपत्र में पूर्ण एवं शुद्ध रूप से 15 नबंवर 2014 तक निश्चित रूप से भरकर शस्त्र-शाखा जिला कार्यालय टीकमगढ़ में जमा करना होगा। विहित प्रपत्र के साथ शस्त्र अनुज्ञप्ति की छायाप्रति एवं जन्म संबंधी प्रमाण तथा शस्त्र का मेक इत्यादि जानकारी संलग्न की जाये। निर्धारित तिथि तक प्रपत्र नहीं भरने वाले अनुज्ञप्तिधारियों का डाटाबेस तैयार नहीं हो सकेगा और उनकी अनुज्ञप्ति 15 नबंवर 2014 से अवैध हो जायेगी जिसके लिये अनुज्ञप्तिधारी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी होंगे।

मछुआर¨ं क¨ मिल रहा है य¨जनाअ¨ं का लाभ, पहले चार माह में मछली उत्पादन 30 प्रतिशत बढ़ा

टीकमगढ़, 17 अक्टूबर 2014। मध्यप्रदेश में मछुआ कल्याण य¨जनाअ¨ं का लाभ प©ने  द¨ लाख मछुआर¨ं क¨ मिल रहा है। चालू माली साल के पहले चार माह में जुलाई तक 7126 मछुआर¨ं क¨ दुर्घटना बीमा य¨जना का लाभ मिला है, ज¨ विगत वर्ष के पहले चार माह की तुलना में 259 प्रतिशत अधिक है। वर्तमान वर्ष में 15 हजार मछुआर¨ं क¨ य¨जना का लाभ दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। मछुआर¨ं के लिये चलाई जा रही बचत-सह राहत य¨जना में भी 229 प्रतिशत उपलब्धि दर्ज हुई है। जनश्री बीमा य¨जना में शुरू के चार माह में 1414 मछुआर¨ं ने लाभ उठाया। गत वर्ष इसी अवधि तक मात्र 546 मछुआर¨ं ने य¨जना का लाभ लिया था। जलदीप य¨जना में भी 389 प्रतिशत उपलब्धि दिखी। मछुआर¨ं के बच्च¨ं क¨ अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से चलाई जा रही शिक्षा प्र¨त्साहन य¨जना में पहले चार माह में 171 बच्चे लाभान्वित ह¨ चुके हैं। गत वर्ष चार माह में 127 बच्च¨ं क¨ य¨जना का लाभ मिला था। मछुआर¨ं की प्र¨त्साहन पुरस्कार य¨जना में जुलाई तक 167 मछुआर¨ं ने लाभ अर्जित किया। पिछले साल जुलाई तक 123 मछुआरे लाभान्वित किये जा चुके थे। इस वर्ष अब तक 5 मछुआ सदस्य¨ं क¨ गंभीर बीमारी के इलाज के लिये अनुदान राशि दी जा चुकी है।
राज्य शासन ने मछुआर¨ं क¨ मिलने वाली पारिश्रमिक राशि में भी वृद्धि की है। वर्ष 2012-13 में मत्स्य सहकारी समितिय¨ं के सदस्य¨ं क¨ 11 कर¨ड़ 20 लाख पारिश्रमिक का भुगतान हुआ था, जबकि वर्ष 2013-14 में उन्हें 16 कर¨ड़ 15 लाख 51 हजार पारिश्रमिक का भुगतान किया गया। वृद्धि की यह दर 44.24 प्रतिशत अधिक है। गत वर्ष आजीविका सहय¨ग य¨जना में मछुआर¨ं क¨ 2 कर¨ड़ 36 लाख 21 हजार की राशि दी गई, ज¨ वर्ष 2012-13 की तुलना में 144.72 प्रतिशत अधिक है।

उत्पादन भी बढ़ रहा है
प्रदेश में मछली उत्पादन भी निरंतर बढ़ रहा है। गत वर्ष के पहले चार माह की तुलना में जुलाई माह तक 30 प्रतिशत अधिक मछली उत्पादन हुआ है। मत्स्य महासंघ के जलाशय¨ं में पिछले साल जहाँ 1207 मीट्रिक टन मछली उत्पादित हुई थी, वहीं चालू साल में पहले चार माह में 1569 मीट्रिक टन उत्पादन दर्ज किया गया। पन्द्रह अगस्त तक मत्स्याखेट पर प्रतिबंध के बाद उत्पादन में अ©र वृद्धि ह¨गी। इस साल विलंब से वर्षा के कारण हालांकि स्पान का उत्पादन प्रभावित रहा। लेकिन स्टेण्डर्ड फ्राई के उत्पादन में वृद्धि हुई है। गत वर्ष स्टेण्डर्ड फ्राई का उत्पादन ज¨ 3 लाख था, वह बढ़कर 8.74 लाख ह¨ गया है। पिछले वर्ष जुलाई तक जहाँ 2.95 लाख मत्स्य बीज का संचयन हुआ था, वहीं वह इस साल जुलाई तक 308.09 लाख हुआ।

मध्यप्रदेश दिवस समार¨ह में “स्वच्छ मध्यप्रदेश” ह¨गी मुख्य थीम, मुख्य सचिव ने की तैयारिय¨ं की समीक्षा

टीकमगढ़, 17 अक्टूबर 2014। मुख्य सचिव श्री अन्ट¨नी डिसा ने आगामी एक नवम्बर क¨ राज्य स्थापना दिवस एवं माह भर ह¨ने वाले कार्यक्रम¨ं की तैयारिय¨ं की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने आज मंत्रालय में एक बैठक में मध्यप्रदेश दिवस समार¨ह के अंतर्गत मंत्रालय के नजदीक अ©र लाल परेड ग्राउंड में ह¨ने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि एक से 30 नवम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम के साथ ही एक से सात नवम्बर तक “स्वच्छ मध्यप्रदेश’’ की थीम पर प्रभावशाली कार्यक्रम किए जाएँ। बैठक में बताया गया कि एक नवम्बर क¨ पूर्वान्ह 10.25 से लगभग एक घंटे अवधि के कार्यक्रम के साथ ही वल्लभ भवन के विस्तार भवन के शिलान्यास का कार्यक्रम भी ह¨गा। इस कार्यक्रम में राष्ट्र गान, अधिकारिय¨ं, कर्मचारिय¨ं द्वारा प्रदेश के विकास के लिए कार्य करने का संकल्प, मध्यप्रदेश गान अ©र वंदे-मातरम् आदि के साथ ही मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह च©हान का संब¨धन ह¨गा। इस अवसर पर मंत्रालय सहित सतपुड़ा एवं विन्ध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे। मुख्य सचिव श्री डिसा ने लाल परेड ग्राउंड एवं मध्यप्रदेश दिवस समार¨ह के अंतर्गत एक से सात नवम्बर के मध्य ह¨ रहे मुख्य आय¨जन¨ं अ©र एक सप्ताह के समापन पर ह¨ने वाले समार¨ह पर विचार-विमर्श किया। एक नवम्बर के मंत्रालय परिसर के आय¨जन का जिम्मा सामान्य प्रशासन विभाग, इस शाम लाल परेड ग्राउंड पर ह¨ने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का जिम्मा संस्कृति विभाग अ©र एक सप्ताह के मुख्य आय¨जन के राजधानी में ह¨ने वाले समापन कार्यक्रम का जिम्मा नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग का रहेगा। जिला-स्तरीय आय¨जन¨ं के संबंध में राज्य सरकार ने समस्त कलेक्टर्स अ©र कमिश्नर्स क¨ पूर्व में ही आवश्यक निर्देश भेज दिये हैं। बैठक में प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन श्री के. सुरेश, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं पर्यावरण श्री एस.एन.मिश्रा, संचालक संस्कृति श्रीमती रेनू तिवारी अ©र अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

स्वच्छ मध्यप्रदेश के साथ ही 11 सूत्री थीम पर ह¨ंगे कार्यक्रम
राज्य सरकार ने राजधानी सहित सभी जिल¨ं में मध्यप्रदेश दिवस समार¨ह अ©र एक से सात नवम्बर की अवधि में ह¨ने वाले कार्यक्रम की मुख्य थीम स्वच्छ मध्यप्रदेश के साथ ही 11 सूत्री विषय पर केन्द्रित किए हैं। इनमें महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाअ¨ अभियान, कृषि उत्पादकता वृद्धि, युवाअ¨ं का तकनीकी क©शल विकास, नशा मुक्ति अभियान, स्कूल चलें हम अभियान, हरित मध्यप्रदेश, सुशासन, पर्यावरण, स्वस्थ प्रदेश अ©र कुप¨षण शामिल हैं। 

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (17 अक्टूबर)

$
0
0
सांसद भुरिया के बयान पर कांगे्रस ने किया पलटवार

झाबूआ---भाजपा सांसद दिलीप सिंह भुरीया द्वारा पूर्व सांसद एवं उनके पुत्र पर भाजपा मंडल द्वारा किय गये सम्मेलन में जो आरोप लगाये उन पर जिला कांग्रेस ने गंभीरता से ले कर आरोपो का खंडन एवं पलटवार करते हुए जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हनुमंतसिंह डाबडी जिला पंचायत अघ्यक्ष सुश्री कलावती भुरीया, युवा नेता डाॅ. विक्रांत भुरिया  कांग्रेस नेता रमेश डोशी, निर्मल मेहता, आचार्य नामदेव प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने इन आरोपो कि कड़े शबदो में निंदा कि है। युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया ने पे्रस विज्ञप्ती जारी करते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य है कि सांसद महोदय को क्या यह भी ज्ञान नही है कि भाजपा द्वारा विधान सभा में भी मसला उठाया गया था और जांच के बाद भी कुछ नही मिला था। उस समय पूर्व सांसद कांतीलाल भूरिय ने भोपाल में कहा था कि व्यापम घोटाले की जांॅच की जावे तथा जाॅच में सबसे पहले मेरे बेटो की जाॅच करे ताकि सभी को पता लगे कि किस परिश्रम व इमानदारी के साथ मेरे बेटों ने अपना केरीयर बनाया डाॅ. विक्रांत भूरीया ने कहा कि यह हास्यास्पद बात है कि जिस भाजपा के रतलाम-झाबुआ आलीराजपुर के विधायकों के परीजन तथा भाजपा से जुड़े लोग व्यापम घोटाले में पुरी तरह लिप्त है वही झाबुआ-रतलाम के सांसद एवं भाजपा नेता भी इसकी पुनः जाॅच करने की बात भी कह रहे है  डाॅ.भूरीया ने कहा कि मुझे खुशी है कि सांसद महादेय केा यह लगता है कि भाजपा सरकार द्वारा व्यापम घोटाले की  की जा रही जाॅच अधुरी है और उन्होने सांसद महोदय से निवेदन  किया है  िक वे स्वयं मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री , राष्ट्रपति महोदय को पत्र लिखकर अवगत करवाए कि व्यापम घोटाले की सी.बी.आई जाॅच करवाने कि पहल करे आदि इस जाॅच मे हमारे बारे में कुछ नही मिलता तो उन्हें सार्वजनिक मंच से माफी मांगनी होगी डाॅ. विक्रांत भूरिया ने यह कहा कि इस तरह के मन घंटत आरोप केा लेकर कानुनी सलाह ली जा रही है।

सुश्री भुरिया पर लगाए गए आरोप का कांगे्रस ने किया खण्डन

झाबूआ---सांसद दिलीपसिंह भूरिया द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया द्वारा गांव में जा कर विकास कार्य हेतु भूमि पुजन एवं नारियल फोडे जाने के बयान को लेकर जिला कांग्रेस ने हास्यपद बताते हुए कटाक्ष किया है कि लगता है कि सांसद भुरिया भी गावं में जाकर नारियल फोडना चाहते है किंतु वर्तमान सासंदीय क्षेत्र के विधायक गण, जनप्रतिनिधी गण एवं गावं की जनता एवं सरपंच भी इन्हे आमंत्रीत नही करते है इसकी खीज व जिला पंचायत के अध्यक्ष पर उतार रहे है। सुश्री भूरिया गावं कि जनता जनप्रतिनिधि , सरपंच, पंच सचिव के निमंत्रण पर हि गांव मे जाति है तथा बिना किसी भेद भाव के साथ सब का साथ लेकर विकास कार्य हेतु तत्पर्य रहती है तथा वे स्वयं कभी नारियल नही फोडती है तथा उपस्थित वरिष्ठों से नारियल फुडवाती है सुश्री भूरिया पर आरोप लगाने के बजाए सांसद महोदय को विकास कार्यो पर ध्यान देने कि जरूरत है।

स्वास्थ्य षिविर लगाकर निराश्रीत बच्चों को दि दवाई

jhabua news
झाबुआ-- नगर के राजगढ़ नाका के समीप स्थित महिला मंडल द्वारा संचालित निश्रासित बाल आश्रम में आरईसीएल और आरोह फाउण्डेशन द्वारा संचालित पढ़ो बढ़ो कार्यक्रम के तहत बच्चों का स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग एक सेकडा से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा़ सुप्रिया चन्द्रशेखर ने की। शिविर में बच्चों को डाक्टर सचिन बामनिया, डाक्टर कमलेश परस्ते ने बच्चों के स्वास्थ्य परिक्षण कर उन्हें उचित दवाईयां दि। कार्यक्रम का संचालन आशीष भट्टाचार्य ने कीया इस अवसर पर आश्रम की प्राचार्या, सीमा चैहान, सचिव अफसा खाॅन सहित पढ़ो बढ़ो का पुरा स्टाॅफ उपस्थित था।

स्थानीय परिवारसमिति गठन करने हेतु आवेदन 25 अक्टूबर तक आमंत्रित

झाबुआ ----महिला सशक्तिकरण कार्यालय द्वारा बाल सम्प्रेक्षण परिषद के परिसर में जिला कोर्ट के सामने जिला झाबुआ दूरभाष नम्बर 07392-243452 ई मेल ूमरींइनं/हउंपसण्बवउ  महिलाओं का कार्यस्थल पर लैगिंक उत्पीडन अधिनियम 2013 एवं नियम 2013 के क्रियान्वयन के तहत जिला स्तर पर स्थानीय परिवाद समिति का गठन किया जाना है। समिति में अध्यक्ष एवं तीन सदस्यों का मनोयन किया जाना है। अतः झाबुआ जिले के स्थायी निवासी कोई भी महिला/पुरूष सादे कागज पर कम्प्यूटर टाईप आवेदन जिसमें अपना नाम आयु पूर्ण पता योग्यताओं व संबंधित क्षेत्रों में अनुभव संबंधी जानकारी के साथ आवेदन 25 अक्टूबर तक कार्यालय महिला सशक्तिकरण अधिकारी बाल सम्प्रेक्षण परिषद में जिला कोर्ट के सामने जिला झाबुआ में कार्यालयीन दिवस में जमा करा सकते है। समितिमें अध्यक्ष एवं तीन सदस्य होगे। समिति के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति तीन वर्ष के लिये की जाएगी। समिति के अध्यक्ष को 250/- रूपये प्रति कार्यवाही दिवस तथा अशासकीय सदस्यों को 200/- रूपये प्रति कार्य दिवस के मान से मानदेय एवं यात्रा भत्ता देय होगा। यह समिति उन कार्यालयों/संस्थाओं के महिला कर्मचारियों की शिकायत सुनेगी, जहां आंतरिक परिषद समिति गठित नहीं है। अधिक जानकारी के लिए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी से संपर्क करे।

सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 की प्रारूप सूची प्रकाशित, 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक दावे आपत्ति लिये जायेगे

झाबुआ---सामाजिक -आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 अन्तर्गत प्रारूप सूची का प्रकाशन जनता के अवलोकन हेतु ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थान पर, तहसील, जनपद एवं कलेक्टर कार्यालय तथा एन.आई.सी. साईट पर किया गया है। प्रारूप सूची में प्रदर्शित तथ्यों पर दावे और आपत्ति होने पर पंचायत सचिवालय में नियुक्त पदांकित अधिकारी/सम्बंधित नायब तहसीलदार/तहसीलदार को विहित प्रारूप में स्वयं द्वारा अथवा डाक से प्रस्तुत की जा सकती है। विहित प्रारूप पंचायत सचिवालय,तहसील कार्यालय में निशुल्क उपलब्घ रहेगे। विहित प्रारूप आपत्तिकर्ता द्वारा हाथ से लिखें, टाईप किये अथवा साईक्लोस्टाईल या फोटोकापी अथवा एन.आई.सी की साईट से डाउनलोड कर प्रस्तुत किये जा सकते है। सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 की ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन 15 अक्टूबर को किया गया है, प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा निर्धारित प्रारूप में दावे आपत्तियों संबंधी आवेदन 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक प्राप्त किये जायेगे। दावे आपत्तियों के निराकरण की अंतिम तिथि 8 दिसम्बर 2014 निर्धारित की गई है। अन्तिम सूची का प्रकाशन 14 दिसम्बर को किया जाएगा। जिला स्तर पर अपील प्राप्त करने हेतु अंतिम दिनांक 19 दिसम्बर निर्धारित की गई है। अपील के निराकरण हेतु अंतिम दिनांक 5 जनवरी 2015 निर्धारित की गई है। अन्तिम सूची के परिशिष्ट का प्रकाश 7 जनवरी 2015 को किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस.ने सभी तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया है कि 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक ग्राम पंचायतों में ग्रामसभाओं का आयोजन कर सूची एवं कार्यक्रम की जानकारी ग्रामीणों को देना सुनिश्चित करे।

पत्नि के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही से झितु पर होगी एफआईआर
      
झाबुआ ---महिला बदुबाई पति झितु टी.बी.एवं ग्राडमल्टी पेरा की मरीज थी एवं पति पत्नि दोनो को ही ए.एन.एम एवं आंगनवाडी कार्यकत्र्ता द्वारा समझाइश दी गई कि यदि बदुबाई पुनः गर्भवती होगी,तो उसकी जान को खतरा है, किन्तु पति द्वारा जान बुझकर पत्नि की जान की परवाह किये बिना उसे पुनः गर्भधारण करने के लिए मजबूर किया एवं शारीरिक कमजोरी के चलते प्रसव के दौरान महिला की मेघनगर सामुदायिक केन्द्र में मृत्यु हो गई। पत्नि की मृत्यु के लिए पति की लापरवाही जिम्मेदार साबित हुई। अतः बदुबाई के पति झितु पर घरेलू हिंसा के तहत एफआई आर करवाने के निर्देश कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने दिये। ए.एन.एम ने बताया कि श्रीमति बदुबाई पति झितु ग्राम सजेली तेजा भीमजी साथ वि.ख. मेघनगर वर्ष 2008 से टी.बी.एवं ग्रांड मल्टी पेरा से पीडित थी। जो 12 बार गर्भवती हुई जिसके 07 बच्चें वर्तमान में जीवित है। ए.एन.एम एवं आंगनवाडी कार्यकत्र्ता द्वारा पति-पत्नि दोनो को परिवार नियोजन अपनाने हेतु समझाईश दी। लेकिन तैयार नहीं हुए। पति झितु द्वारा यह जानते हुये कि उसकी पत्नि टी.बी. की मरीज है उसके द्वारा गर्भनिरोधक उपायों का सहारा नहीं लिया गया। न ही समझाईश के उपरान्त नसबन्दी कराई गई। पति के द्वारा जान बुझकर किया गया ऐसा आचरण जो पत्नि के जीवन अंग या स्वास्थ्य को मानसिक या शारीरिक क्षति या खतरा पहूॅचाना क्रुरता की श्रेणी में होकर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 498-क के अन्तर्गत अपराध हैं। कलेक्टर जिला झाबुआ द्वारा घरेलू हिंसा के तहत प्रकरण दर्ज कर स्वर्गीय श्रीमती बदुबाई के पति श्री झितु डामोर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश जिला कार्यक्रय अधिकारी महिला बाल विकास को दिये गये है।

कृषि मेले में दूसरे दिन वैज्ञानिक एवं उन्नतशील किसानो ने दी, नवीन तकनीको की जानकारी
    
झाबुआ ---कृषि महोत्सव के दौरान कृषि उपज मण्डी झाबुआ में 15 अक्टूबर से आयोजित कृषि विज्ञान मेले में दूसरे दिन आज 16 अक्टूबर को कृषि वैज्ञानिक डाॅ. आई एस तोमर एवं डाॅ. राकेश यादव ने वैज्ञानिक तकनीके किसानो को बताई। मेले में आये उन्नतशील किसानो ने भी मेले को संबांेधित किया। कृषि विज्ञान मेले का समापन कार्यक्रम 17 अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे आयोजित होगा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद श्री दिलीप सिंह भूरिया रहेगे।

कृषि महोत्सव 20 अक्टूबर तक चलेगा

झाबुआ ---जिले में 20 अक्टूबर तक चलने वाले कृषि महोत्सव के लिए कृषि क्रांति रथ प्रतिदिन 6 ब्लाक के 18 गाॅवों में भ्रमण कर रहे है  एवं 6 ग्रामों में रात्रि विश्राम कर किसानो से परिचर्चा कर  हितलाभ का वितरण किया जा रहा है। यह रथ आगामी 17 अक्टूबर को झाबुआ ब्लाक के आमली फलिया, ढेकल बडी, एवं बावडी माफी में भ्रमण करेगा एवं ग्राम बावडीमाफी में रात्रि विश्राम करेगा। रामा ब्लाक के ग्राम मातासुला बारिया, मातासुला डागी एवं मातासुला भूरिया में भ्रमण करेगा एवं ग्राम मातासुला भूरिया में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक राणापुर के ग्राम चोरमाण्डली, चारमाली एवं समोई में भ्रमण करेगा एवं ग्राम समोई में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक थांदला में ग्राम देवका, थेथम झोसली एवं हरीनगर में भ्रमण करेगा एवं ग्राम हरीनगर में रात्रि विश्राम करेगा। पेटलावद ब्लाक में ग्राम तारखेडी, बनी एवं रायपुरिया में भ्रमण करेगा एवं ग्राम रायपुरिया मेें रात्रि विश्राम करेगा। मेघनगर ब्लाक में ग्राम अगराल, फत्तेपुरा एवं आमलीपठार में भ्रमण करेगा एवं ग्राम आमलीपठार में रात्रि विश्राम करेगा। इसी प्रकार यह रथ आगामी 18 अक्टूबर को झाबुआ ब्लाक के गोलाछोटी, सजवानी छोटी एवं उमरिया बजतंरी में भ्रमण करेगा एवं ग्राम उमरिया बजंतरी में रात्रि विश्राम करेगा। रामा ब्लाक के ग्राम छापरी, लीमखोदरा एवं खरडुबडी में भ्रमण करेगा एवं ग्राम खरडुबडी में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक राणापुर के ग्राम ससापुरा,कुछलपुरा एवं डाबतलाई में भ्रमण करेगा एवं ग्राम डाबतलाई में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक थांदला में ग्राम वठठा, झारणी एवं बालवासा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम बालवासा में रात्रि विश्राम करेगा। पेटलावद ब्लाक में ग्राम अलस्याखेडी,कुडवास एवं मोहनकोट में भ्रमण करेगा एवं ग्राम मोहनकोट मेें रात्रि विश्राम करेगा। मेघनगर ब्लाक में ग्राम फुटतालाब, घोसलिया छोटा, एवं बेडावली में भ्रमण करेगा एवं ग्राम बेडावली में रात्रि विश्राम करेगा। इसी प्रकार यह रथ आगामी 19 अक्टूबर को झाबुआ ब्लाक के उमरिया दरबार,माकनकुई एवं सेमलिया बडा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम सेमलिया बडा में रात्रि विश्राम करेगा। रामा ब्लाक के ग्राम धाधलपुरा बडा, धाधलपुरा छोटा एवं खरडुछोटी में भ्रमण करेगा एवं ग्राम खरडुछोटी में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक राणापुर के ग्राम टाण्डी, धामनीकुका एवं वागवा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम वागवा में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक थांदला में ग्राम छायन उदयगंज,बिहार एवं पलासडोर में भ्रमण करेगा एवं ग्राम पलासडोर में रात्रि विश्राम करेगा। पेटलावद ब्लाक में ग्राम रताम्बा, पारेवा एवं बेडदा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम बेडदा मेें रात्रि विश्राम करेगा। मेघनगर ब्लाक में ग्राम खच्चरटोडी, घोसलिया बडा एवं झाराडाबर में भ्रमण करेगा एवं ग्राम झाराडाबर में रात्रि विश्राम करेगा। इसी प्रकार यह रथ आगामी 20 अक्टूबर को झाबुआ ब्लाक के कुशलपुरा,पिपलिया एवं उमरी में भ्रमण करेगा।  रामा ब्लाक के ग्राम झीरावदीया, टीचकिया एवं कुबेरपुरा में भ्रमण करेगा। ब्लाक राणापुर के ग्राम धामनी चमना, मदनकुई एवं रानापुर में भ्रमण करेगा। ब्लाक थांदला में ग्राम भीमपुरा, भीमपुरी एवं डुंगरीपाडा में भ्रमण करेगा।  पेटलावद ब्लाक में ग्राम बेडदा, झावलिया, एवं कचराखदान मेें भ्रमण करेगा। मेघनगर ब्लाक में ग्राम उदयपुरिया, नयागाव जागीर एवं नयागांव खालसा में भ्रमण करेगा। रथ में उपस्थित तकनिकी दल द्वारा कृषि संबंधी तकनिकी जानकारी दी जा रही है।
प्रचार-प्रसार के ब्रोसर वितरित किये जा रहे है। राजस्व विभाग खसरा खतौनी की नकल का प्रिंट आन्उट भी गाॅव में कार्यक्रम स्थल पर निःशुल्क वितरित की जा रही है। कृषि यंत्रों के वितरण के लिए ट्रेक्टर साथ में भ्रमण कर रहा है। अविवादित नामांतरण एवं सीमाकन के प्रकरणों का शत-प्रतिशत वितरण किया जा रहा है। पशुपालन विभाग द्वारा पशु मेले लगाये जा रहे है एवं पशुओ का उपचार किया जा रहा है। किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया जा रहा है।

15 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक मतदाता सूची में नाम जोडे जायेगे

झाबुआ ---भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए निर्देश जारी किये गये है। आयोग के निर्देशानुसार 15 अक्टूबर 2014 से 10 नवम्बर 2014 तक निर्वाचक नामावली में नाम जोडने से शेष रहे मतदाताओं के नाम एवं दिनांक 1 जनवरी 2015 को अर्हता तारीख को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओं के नाम नामावली में जोडने की कार्यवाही प्रारंभ होगी। जिले में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदान केन्द्रो पर बुथ लेवल अधिकारी कार्यालयीन समय में उपस्थित रहेगे। इस दौरान छूटे हुये पात्र मतदाताओं के नाम नामावली में जोडने हेतु आवेदन प्राप्त किए जाएगे। संशोधन व निरसन के आवेदन तथा अपात्र मतदाताओं को भी चिन्हांकित करने की कार्यवाही की जावेगी। जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं है अथवा नाम में संशोधन करवाना है वे 10 नवम्बर तक अपने बी.एल.ओ. से संपर्क कर सकते है।

खेती लाभ का धंधा बने इसलिए जीरो प्रतिशत पर कर्ज देती है सरकार
  • किसानो को तकनीकी जानकारी देने के लिए कृषि क्रांति रथ चल रहे है

झाबुआ ----किसानो की खेती की लागत कम करके खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए सरकार कई योजनाएॅ चला रही है। सरकार किसानो को जीरो प्रतिशत ब्याज पर 3 लाख रूपये तक का कर्ज देती है। खेती के साथ-साथ पशुपालन भी करो, पशु से मिलने वाले दूध से डेयरी का व्यावसाय करो इससे अतिरिक्त आमदनी भी होगी किसानो की लागत घटाने के लिए किसानो को तकनीकी जानकारी देने के लिए गाॅव-गाॅव कृषि क्राति रथ चल रहे। उनका लाभ ले। गाॅव में ही किसान क्रेडिट कार्ड खसरा-खतौनी की नकल निशुल्क दी जा रही है आप सभी इस मेले में दी गई जानकारी का लाभ ले। उक्त वक्तव्य आज 17 अक्टूबर को सांसद श्री दिलीप सिंह भूरिया ने कृषि विज्ञान मेले के समापन समारोह में व्यक्त किये। समापन समारोह को विधायक श्री कलसिंह भाभर एवं कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने भी संबोधित किया कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने किसानो से कहा कि आप अपने बच्चों को स्कूल भेजो उनको पढाओं, पढ-लिख जाने पर आपके बच्चे खेती अच्छे से कर पायेगे। इस मेले में दी जा रही जानकारी का लाभ ले। अच्छी खेती करे। मेले के समापन समारोह में किसानो को मृदा स्वास्थ्य कार्ड बीज कीट एवं अन्य योजनाओं के लाभ से लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में उप संचालक कृषि श्री सेन,जिला समन्वयक, कृषि विज्ञान केन्द्र श्री आई एस तोमर,परियोजना संचालक आत्मा श्री त्रिवेदी सहित कृषि संबंधी विभागों के अधिकारी एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। मेले में निजी कस्टम हायरिंग सेन्टर स्थापित करने के लिए अनुदान राशि का वितरण भी किया गया।

कलेक्टर की अनुमति के बिना स्थानांतरित शासकीय सेवको को कार्यमुक्त नहीं किया जा सकेगा

झाबुआ ---जिले के संबंध में स्थानान्तरित अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्यमुक्त करने के लिए शासन के यह स्पष्ट आदेश है, कि अनुसूचित क्षेत्रों से गैर अनुसूचित क्षेत्रो में स्थानान्तरित शासकीय सेवको को तब तक भारमुक्त न किया जावे जब तक उनके स्थान पर पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी द्वारा पदभार ग्रहण न कर लिया गया हो। क्योकि कार्यालय के स्थानान्तरित अधिकारियों/कर्मचारियों को बिना अनुमति के कार्यमुक्त कर दिये जाने से कार्यालय में शासन की कार्ययोजना के क्रियान्वयन की गति क्षमता पर असर होता है। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने सभी कार्यालय प्रमुखो को निर्देशित किया है कि अपने कार्यालय के स्थानान्तरित अधिकारी/कर्मचारियों को कार्यमुक्त करने के पूर्व शासन के उक्त आदेश/निर्देशों का सख्ती से पालन करना सुनिश्चित करे। किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को कार्यमुक्त करने के पूर्व कलेक्टर की अनुमति अनिवार्यतः ली जावे।

पात्रता पर्ची से वंचित हितग्राहीयों की सूची तैयार करने हेतु ग्राम पंचायत/नगरपालिका स्तर पर शिविर 19 अक्टूबर को

झाबुआ ---राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत जनसुनवाई कार्यक्रम तथा भ्रमण के दौरान पात्र हितग्राहियों से खाद्यान्न पात्रता पर्ची नहीं मिलने की शिकायत प्राप्त हो रही है। ऐसे पात्र परिवार जो किसी कारणशः पात्रता पर्ची से वंचित है तथा ऐसे परिवार जिनके सदस्य अधिक है किन्तु कम सदस्य वाली पात्रता पर्ची प्राप्त हुई है, इन परिवारों को चिन्हाकन करने के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा नगरपालिका स्तर पर 19 अक्टूबर 2014 को ग्राम पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायक द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की निगरानी में किया जा रहा है। शिविर के दौरान ग्राम में निवासरत पात्रता पर्ची से वंचित समस्त अनुसूचित जाति/जनजाति के परिवार की सूचीं तैयार की जाएगी। अनुसूचित जाति/जनजाति के परिवारो के अलावा अन्य श्रेणी के कोई परिवार यदि पंचायत में पात्रता पर्ची न मिलने या प्राथमिकता परिवार में न जुडनें की शिकायत लेकर आते है तो उनसे उस श्रेणी में पंजीयन का प्रमाण पत्र लिया जाकर पूर्व प्रक्रिया अनुसार स्थानीय निकाय द्वारा समग्र पोर्टल पर सत्यापन किया जावेगा। ऐसे परिवार जिनकी आई.डी.समग्र पोर्टल पर दर्ज नहीं है उनकी आई.डी.पूर्व निर्धारित प्रक्रिया अनुसार बनाई जाकर सत्यापन किया जावेगा। ऐसे पात्र परिवार जिन्हें परिवार सदस्य संख्या से कम सदस्य संख्या वाली पात्रता पर्ची प्राप्त हुई है उनकी सूची तैयार की जाएगी।

सुधार अभियान से शिक्षकों की उपस्थिति हुई 76 से 85 प्रतिशत

झाबुआ ----जिले में पदस्थ कलेक्टर ने शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, शिक्षको एवं विद्यार्थियों की स्कूल में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जिले में सुधार अभियान प्रारंभ किया है। सुधार अभियान के तहत स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण जिला स्तर से गठित की गई जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम द्वारा किया जाता है। इस टीम द्वारा स्कूल का निरीक्षण प्रतिवेदन यलो कार्ड में भरकर दिया जाता है। इस आकस्मिक निरीक्षण के परिणाम स्वरूप विगत 6 सप्ताह से प्रारंभ किये गये सुधार अभियान से शिक्षको की नियमित उपस्थिति 76 प्रतिशत से बढकर 85 प्रतिशत हो गई है याने शिक्षको की उपस्थिति में 9 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है। शालाएं भी नियमित खुलने लगी है।

क्याॅ है यलो कार्ड
स्कूलो का आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए हर ब्लाक के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की तीन-तीन टीम गठित की गई है। इस टीम के सदस्यों को जिस दिन निरीक्षण करना होता है उसी दिन एसएम एस से सूचना मिलती है कि उन्हे किस स्कूल का निरीक्षण करना है। निरीक्षण टीम के सदस्य यलो रंग के निरीक्षण प्रतिवेदन में शाला में दर्ज बच्चों की संख्या, नियुक्त शिक्षको की संख्या निरीक्षण के समय शाला मेे उपस्थित बच्चों एवं शिक्षको की संख्या भरते है। मध्यान्ह भोजन वितरण की स्थिति एवं शाला से संबंधित समस्याओं को लिखकर निरीक्षण प्रतिवेदन को जिला स्तर पर जमा करते है। निरीक्षण टीम द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला यलो रंग का यह प्रतिवेदन ही यलो कार्ड कहलाता है।

होर्डिंग पोस्टर फाड़ने पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
  
झाबूआ--- थाना प्रभारी, थाना कोतवाली झाबुआ निरीक्षक आर0सी0 भाकर ने बताया कि घटना दिनांक 14/10/2014 के 14ः30 बजे एनएसयूआई द्वारा व्यापम घोटाले की सीबीआई से जांच व अन्य समस्याओं को लेकर रैली निकाली गई, कलेक्टर कार्यालय पहॅुचे, अज्ञात लोगों द्वारा ‘‘स्वच्छ भारत-स्वच्छ म0प्र0’’ के लगे होर्डिंग, जिनमें माननीय प्रघानमंत्री भारत सरकार व माननीय मुख्यमंत्री म0प्र0शासन के फोटो लगे थे, फाडकर रैली की शर्तो का उल्लंघन किया व नुकसान किया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 744/14, धारा 188,427,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

दुर्घटना ग्रस्त कि मौत
झाबूआ---पुनकी पिता भगत डामोर, उम्र 55 वर्ष, निवासी थांदला का एक्सीडेण्ट हो गया था। ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 66/14, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (17 अक्टूबर)

$
0
0
विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं का हुआ युक्तियुक्तिकरण

panna news
पन्ना 17 अक्टूबर 14/प्रदेश में पूर्व से संचालित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं का युक्ति युक्तिकरण कर दिया गया है। अब विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं का लाभ तीन नवीन स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से मिल सकेगा। इन योजनाओं में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना तथा मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना लागू की गई है। प्रदेश में राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, दीनदयाल रोजगार योजना, रानी दुर्गावती अजा/अजजा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री पिछडा वर्ग एवं अल्प संख्यक वर्ग स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक विकास योजना, अन्त्योदय स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री कारीगर स्वरोजगार योजना, माटीकला योजना, टंट्या भील स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री साईकिल रिक्शा चालक योजना, मुख्यमंत्री हांथ ठेला चालक योजना, मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर कल्याण योजना, मुख्यमंत्री केशशिल्पी आदि स्वरोजगार योजनाओं के स्थान पर वर्तमान में तीन योजनाएं लागू की गई है। उपरोक्त सभी स्वरोजगार योजनाओं का लाभ वर्तमान में लागू की गई योजनाओं के माध्यम से लिया जा सकता है। इन तीनों योजनाओं का संचालन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा किया जा रहा है।महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एल.एन. श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि जिले में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना क्षेत्र में 10 लाख से एक करोड के उद्योग सेवा क्षेत्र के 23 प्रकरण तैयार कर बैंकों को भेजे गए है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 20 हजार से 10 लाख तक के 450 प्रकरण तैयार कर विभिन्न बैंकों को प्रेषित किए गए है।          

ईव्हीएम मशीनों की जांच 19 को

पन्ना 17 अक्टूबर 14/नगरीय निकायों तथा पंचायत राज संस्थाओं का चुनाव ईव्हीएम से कराया जाएगा। इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जिले को ईव्हीएम आवंटित कर दी गई है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आर.के. मिश्रा ने बताया कि ईव्हीएम की प्रथम लेबल जांच 19 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे से शासकीय पालीटेक्निक काॅलेज पन्ना में की जाएगी। उन्होंने जांच के लिए अधिकारी तथा कर्मचारी तैनात कर दिए हैं। उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों, जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्यों, जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्यों तथा नगरीय निकायों के अध्यक्ष एवं पार्षदों से इस अवसर पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

बीआरजीएफ से राशि मंजूर

पन्ना 17 अक्टूबर 14/कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने बीआरजीएफ योजना के तहत ग्राम पंचायत द्वारी में द्वारी से हनुमतपुरा तक सीसी रोड निर्माण की मंजूरी दी है। इस कार्य के लिए 95 लाख 47 हजार रूपये मंजूर किए गए हैं। इसमें से 18 लाख 24 हजार रूपये की राशि मनरेगा से तथा 77 लाख 23 हजार रूपये की राशि बीआरजीएफ योजना से मंजूर की गई है। इसके लिए कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को निर्माण एजेन्सी बनाया गया है। कलेक्टर ने स्वीकृत निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरा कराने तथा कार्यपूर्णता प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। 

पंचायत राज संस्थाओं में पदों का आरक्षण की प्रारंभिक सूचना में संशोधन, आरक्षण की कार्यवाही अब 27 तथा 28 अक्टूबर को

पन्ना 17 अक्टूबर 14/पंचायत राज संस्थाओं के तहत ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा पंच पदों, जनपद पंचायत के अध्यक्ष तथा सदस्यों के आरक्षण की प्रारंभिक सूचना में संशोधन किया गया है। पूर्व में जारी अधिसूचना की तिथियों में अपरिहार्य कारणों से परिवर्तन किया गया है। संशोधित अधिसूचना के अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच तथा पंच पदों के आरक्षण की कार्यवाही अब 27 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से की जाएगी। जनपद पंचायत के अध्यक्ष तथा सदस्यों एवं जिला पंचायत के वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही 28 अक्टूबर को की जाएगी। आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न करने के लिए कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने विहित प्राधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। यह कार्यवाही मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 के तहत की जाएगी। सरपंच पद तथा पंच पदों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग एवं महिलाओं के लिए प्रवर्ग अनुसार चक्रानुक्रम में आरक्षण की कार्यवाही 27 अक्टूबर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केन्द्र डाईट पन्ना में की जाएगी। कलेक्टर ने आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न करने के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं खण्ड पंचायत अधिकारी को तैनात किया है। डाईट भवन के कक्ष क्रमांक 4 में जनपद पंचायत पन्ना, कक्ष क्रमांक 5 में जनपद पंचायत अजयगढ, कक्ष क्रमांक 7 में जनपद गुनौर, कक्ष क्रमांक 11 में जनपद पंचायत पवई तथा कक्ष क्रमांक 12 में जनपद पंचायत शाहनगर की ग्राम पंचायतों के आरक्षण की कार्यवाही की जाएगी। जिला पंचायत के वार्डो तथा जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं जनपद सदस्यों के आरक्षण की कार्यवाही 28 अक्टूबर को जिला पंचायत सभागार पन्ना में की जाएगी। कलेक्टर ने इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना, पवई, गुनौर, अजयगढ एवं शाहनगर को तैनात किया है। आरक्षण की समस्त कार्यवाहियां पूरी कराने के लिए अपर कलेक्टर पन्ना को नोडल अधिकारी बनाया गया है। आरक्षण की समस्त कार्यवाही मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 के प्रावधानों के अनुसार की जाएगी। 

टी0एल0 बैठक के समय में परिवर्तन

पन्ना 17 अक्टूबर 14/समय अवधि पत्रों की समीक्षा बैठक प्रत्येक सोमवार को प्रातः 10.30 बजे से आयोजित की जाती है। सोमवार 20 अक्टूबर को आयोजित टी.एल. बैठक के समय में अपरिहार्य कारणों से परिवर्तन किया गया है। यह बैठक शाम 4 बजे से आरंभ होगी। इस बैठक के बाद सामाजिक आर्थिक जनगणना के संबंध में प्राप्त दावे आपत्तियों के निराकरण की समीक्षा की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा कार्यालय प्रमुखों को बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

एकीकृत जलग्रहण में क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के तहत 7.16 लाख स्वीकृत

पन्ना 17 अक्टूबर 14/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला द्वारा शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पौडीकला के ग्राम अमरईकला में गेबियन, खेत तालाब एवं मेढ बंधान कार्य के लिए 7.16 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस कार्य से 4 हजार 175 मानव दिवस सृजित होंगे। 

माईक्रो वाटर शेड के तहत 3.72 लाख रूपये स्वीकृत

पन्ना 17 अक्टूबर 14/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला द्वारा जनपद पंचायत पन्ना की ग्राम पंचायत अहिरगवां में खेत तालाब के लिए 2.26 लाख तथा मेढ बंधान के लिए 1.46 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन दोनों कार्यो को सम्पन्न कराने से 2396 मानव दिवस सृजित होंगे। 

ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में वाटर शेड के 4.10 लाख कार्य स्वीकृत

पन्ना 17 अक्टूबर 14/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला द्वारा एकीकृत जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन कार्यक्रम के तहत 4.10 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस राशि से ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के ग्राम अम्हाई में खेत तालाब के लिए 2.26 लाख एवं मेढ बंधान कार्य के लिए 1.84 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन दोनों कार्यो से 2636 मानव दिवस सृजित होंगे। 

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के लिए खाद्यान्न आवंटित

पन्ना 17 अक्टूबर 14/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के तृतीय त्रैमास के लिए प्राप्त खाद्यान्न कुल आवंटन को पुनरावंटन कर दिया गया है। जिले की प्राथमिक शालाओं के लिए 446.910 मै. टन गेंहू एवं 38.630 मै. टन चावल प्राप्त हुआ था। इसी प्रकार माध्यमिक शालाओं के लिए 428.240 मै. टन गेंहू एवं 42.160 मै. टन चावल का आवंटन प्राप्त हुआ था। प्राप्त आवंटन से तृतीय त्रैमास एक अक्टूबर से 31 दिसंबर तक के लिए विकासखण्डवार आवंटित किया गया है। प्राथमिक शालाओं के लिए पन्ना विकासखण्ड को 102.790 मै. टन गेंहू तथा 8.880 मै. टन चावल, अजयगढ विकासखण्ड के लिए 80.440 मै. टन गेंहू तथा 6.950 मै. टन चावल, गुनौर विकासखण्ड के लिए 89.380 मै. टन गेंहू तथा 7.730 मै. टन चावल दिया गया है। इसी प्रकार पवई विकासखण्ड के लिए 89.380 मै. टन गेंहू तथा 7.730 मै. टन चावल तथा शाहनगर विकासखण्ड के लिए 84.920 मै. टन गेंहू तथा 7.340 मै. टन चावल का आवंटन दिया गया। माध्यमिक शालाओं के लिए पन्ना विकासखण्ड में 98.50 मै. टन गेंहू तथा 9.7 मै. टन चावल, अजयगढ विकासखण्ड के लिए 77.08 मै. टन गेंहू तथा 7.59 मै. टन चावल, गुनौर विकासखण्ड के लिए 85.65 मै. टन गेंहू तथा 8.43 मै. टन चावल दिया गया है। इसी प्रकार पवई विकासखण्ड के लिए 85.65 मै. टन गेंहू तथा 8.43 मै. टन चावल तथा शाहनगर विकासखण्ड के लिए 81.36 मै. टन गेंहू तथा 8.01 मै. टन चावल का आवंटन दिया गया। 

वीडियो कान्फ्रेसिंग 20 को

पन्ना 17 अक्टूबर 14/जन्म मृत्यु पंजीयन के आॅनलाईन दर्ज करने के लिए वीडियो कान्फ्रेसिंग 20 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे से एक बजे तक आयोजित की जा रही है। जिला योजना अधिकारी बी.के. श्रीवास्तव ने सभी संबंधित अधिकारियों से इसमें शामिल होने का अनुरोध किया है। 

जेटली ने कालाधन पर पल्ला झाडा, कांग्रेस पर ठिकड़ा फोड़ा

$
0
0
on-black-money-government-takes-stand-that-it-attacked-upa-for
मौजूदा एनडीए सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में पिछली यूपीए सरकार का ही रुख अपनाने के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि विदेशों में जमा कालेधन के ब्यौरे का खुलासा करने में 1995 में तत्कालीन सरकार द्वारा जर्मनी के साथ किया गया समझौता बाधक है। उन्होंने यह आरोप खारिज किया कि मोदी सरकार विदेशों में कालाधन जमा करने वालों की सूचना देना नहीं चाहती। जेटली ने कहा, 'अगर सवाल यह है कि क्या मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार किसी कारण से कुछ नामों को सार्वजनिक करने की इच्छुक नहीं है तो जवाब है कि कतई नहीं.. हमें नामों को सार्वजनिक करने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उन्हें विधिवत कानूनी प्रक्रिया के तहत ही सार्वजनिक किया जा सकता है।'उन्होंने संवाददाताओं को बताया, 'और कानून की इस विधिवत प्रक्रिया में डीटीएए (दोहरे कराधान से बचाव की संधि) बाधा बन रही है जिस पर जर्मनी और तत्कालीन कांग्रेस पार्टी की सरकार के बीच 19 जून, 1995 को हस्ताक्षर किया गया था।'

आज दिन में इससे पहले कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष विदेशों में कालाधन रखने वालों के नाम का खुलासा करने से मना करने के लिए मोदी सरकार की आलोचना की थी। इस पर कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पार्टी की ब्रिफिंग में कहा, 'काले धन के बारे में जो हो-हल्ला किया जाता रहा, क्या वह केवल चुनाव के दौरान भाषण सुनने वालों के लिए ही था।'केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भारतीय द्वारा विदेशी बैंक खातों में रखे कालेधन को वापस लाने का वादा किया है, लेकिन आज उसने उच्चतम न्यायालय में संप्रग सरकार वाला रख ही अपनाते हुये कहा कि वह उन देशों प्राप्त सूचनाओं का ब्यौरा नहीं दे सकती जिनके साथ भारत की दोहरे कराधान से बचाव की संधि है।

जेटली ने इसकी और व्याख्या करते हुए कहा, 'डीटीएए के मुताबिक, संबंधित नामों को तभी सार्वजनिक किया जा सकता है जब उनकी जांच के बाद अदालत के सामने रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गई हो और आरोप पत्र दाखिल कर दिए गए हों। उस समय तक जब जांच चल रही हो, महज प्रचार के लिए उन्हें सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।

भारत दौरा बीच में छोड़ने का वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड का इंकार

$
0
0
west-indies-deny-calling-off-india-tour
वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस बात से इंकार किया है कि उसने भारत दौरा बीच में छोड़ने का कोई फैसला लिया है। वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के बयान में कहा गया है कि मीडिया में आ रही खबरों के उलट हमने भारत दौरा रद्द करने का कोई फैसला नहीं किया है। बोर्ड ने कहा कि वह धर्मशाला में भारत-वेस्ट इंडीज के बीच चल वनडे मैच के खत्म होने के बाद इस बारे में विस्तृत बयान जारी करेगी।

इससे पहले बीसीसीआई ने मैच की पहली पारी के दौरान एक बयान जारी कर कहा था कि वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारत दौरा बीच में ही खत्म करने का फैसला किया है। बयान में कहा गया कि भारत का वर्तमान दौरा रद्द करने के फैसले से बीसीसीआई को अवगत कराया गया है। बीसीसीआई से कहा है कि वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी जल्द ही स्वदेश लौट जाएंगे। इसके कुछ घंटों बाद ही बीसीसीआई ने कहा कि उसने श्रीलंका को पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलने के लिए मना लिया है। इसके मैच एक से 15 नवंबर के बीच खेले जाने की संभावना है।

बीसीसीआई ने कड़े शब्दों वाला बयान जारी करके कहा कि कि डब्ल्यूआईसीबी ने इसका कारण अपने खिलाड़ियों के बीच आंतरिक मुद्दे बताए हैं। बीसीसीआई सचिव संजय पटेल की ओर से जारी इस बयान में कहा गया, 'डब्ल्यूआईसीबी के फैसले से हैरान और बहुत अधिक निराश है। डब्ल्यूआईसीबी का अपने खिलाड़ियों के साथ आंतरिक मसलों को सुलझाने की अक्षमता और इसका असर वर्तमान श्रृंखला पर पड़ने देना सभी को नागवार गुजरा। श्रृंखला रद्द करने का फैसला करते समय खेल के भविष्य, खिलाड़ियों तथा बीसीसीआई और डब्ल्यूआईसीबी के लंबे समय से चले आ रहे रिश्तों के बारे में नहीं सोचा गया।'

एग्जिट पोल ने किया शिवसेना को ठंडा, कहा कटुता नहीं रहनी चाहिए

$
0
0
no-more-bitterness-says-shiv-sena-about-bjp-talks-of-broken-hearts
महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भाजपा के उभरने की संभावना ज्यादातर एग्जिट पोल में जताए जाने के बीच शिवसेना ने आज अपने पूर्व भगवा सहयोगी दल के साथ संभावित सुलह का संकेत देते हुए कहा कि अब और कटुता नहीं रहनी चाहिए। शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना'में एक संपादकीय में कहा, 'अब और बहस या कटुता की कोई जरूरत नहीं है। दिल टूट गए हैं। हालांकि टूटे हुए दिल को जोड़ना मुश्किल है पर महाराष्ट्र को स्थिरता और शांति की जरूरत है। यह बेहतर होगा कि मतगणना के दिन का इंतजार करें।'

गौरतलब है कि लगभग सभी एग्जिट पोल में यह अनुमान लगाया गया है कि 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी जिसके बाद शिवसेना का नंबर होगा, जबकि टूडेज चाणक्य ने भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है। चुनाव के ठीक पहले नाता टूटने के बाद भाजपा नेता मुख्य रूप से शिवसेना पर हमला करने से बचते रहे थे, जबकि पार्टी (शिवसेना) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पूर्व सहयोगी दल को गठबंधन टूटने के लिए जिम्मेदार ठहराया था।

इस संपादकीय में एग्जिट पोल के नतीजों की भी आलोचना की गई है। इसमें कहा गया है, 'विचार जानने के लिए कुछ हजार लोगों से बात करना और एग्जिट पोल देना निर्वाचक मंडल के फैसले का अनादर है। लेकिन मीडिया अपनी आजीविका के लिए अपना काम कर रही है।'संपादकीय में कहा गया है, 'हमारा अपने लोगों में विश्वास है। भगवा झंडा का परचम 19 अक्तूबर को लहराएगा।'

कुरैशी और पूर्व सीबीआई निदेशक के बीच है 'चौंकाने'वाला मामला

$
0
0
astonishing-state-of-affairs-between-moin-akhtar-ex-cbi-boss-ag-tells-sc
सुप्रीम कोर्ट को आज केंद्र सरकार ने सूचित किया गया कि विवादास्पद मांस निर्यातक मोइन अख्तर कुरैशी की आयकर मूल्याकंन रिपोर्ट से उसके और सीबीआई के पूर्व निदेशक के बीच 'चौकाने वाले'रिश्तों का पता चलता है। पूर्व निदेशक इस समय संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य हैं। अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने हालांकि सीबीआई के पूर्व निदेशक का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा एपी सिंह की ओर था जो इस समय संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष हैं। सिंह वर्तमान निदेशक रंजीत सिन्हा के पूर्ववर्ती थे, जो इस समय अपने निवास पर कथित हवाला कारोबारी कुरैशी से मुलाकात के कारण आलोचना झेल रहे हैं।

रोहतगी ने आय कर रिपोर्ट के कुछ विवरण का खुलासा करते हुये दावा किया कि यह तो सिर्फ 'ट्रेलर है और असली फिल्म तो अभी बाकी है।'उन्होंने कहा कि पूर्व निदेशक रोजाना ही बीबीएम के जरिये कुरैशी से कुछ मामलों में आरोपी की मदद करने सहित तमाम मसलों पर बातचीत किया करते थे। अटॉर्नी जनरल ने कहा, 'सीबीआई के पूर्व निदेशक का आचरण अशोभनीय था और मुझे यह कहने में बहुत तकलीफ हो रही है। मैंने जब इसे पढ़ा तो मुझे बहुत कष्ट हुआ।'इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'मोइन और सीबीआई के वर्तमान निदेशक के बीच कोई बातचीत नहीं है। हो सकता है कि वर्तमान निदेशक के संदर्भ में कोई संकेत हो लेकिन कोई प्रत्यक्ष बातचीत नहीं है।'

आय कर की यह रिपोर्ट चार खंडों में है और इसे विभाग द्वारा जब्त किए गए दस्तावेज और सामग्री के आधार पर तैयार किया गया है। यह रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में न्यायालय के समक्ष पेश की गई। न्यायालय ने कहा कि अटॉर्नी जनरल द्वारा पेश रिपोर्ट और दस्तावेजों का अवलोकन करेंगे और फिर आठ दिसंबर को आगे सुनवाई करेंगे।

सरकार को राम मंदिर निर्माण के लिए 2019 तक की मोहलत

$
0
0
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भारत द्वारा सीमा पर पाकिस्तान की गोलाबारी के जवाब को प्रशंसनीय बताया है। संघ ने कहा है कि शुक्रवार से शुरू हुई अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की तीन दिवसीय बैठक में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर कोई चर्चा नहीं होगी। अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए कानून बनाए जाने की बाबत संघ ने कहा कि यह केंद्र सरकार को देखना है कि उसकी प्राथमिकता क्या है, लेकिन राम मंदिर का निर्माण देश के एजेंडे में भी है और भाजपा के घोषणा पत्र में भी।

आरएसएस के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने शुक्रवार को अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक प्रारंभ होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सरहद पर पाकिस्तान को जो जवाब दिया गया है उसकी सभी ओर प्रशंसा हो रही है। बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में बाढ़ आपदा में संघ के स्वयंसेवकों ने बचाव, राहत व पुनर्वास के लिए अथक परिश्रम किया और यह क्रम अभी भी जारी है। यह पूछे जाने पर कि क्या बैठक में लव जिहाद पर भी चर्चा होगी, सह सर कार्यवाह ने कहा कि इस विषय पर संघ अपना दृष्टिकोण पहले ही व्यक्त कर चुका है। इस विषय की चर्चा मीडिया में ज्यादा होती है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बैठक में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर होसबोले ने कहा कि शाह भी स्वयंसेवक हैं और भाजपा अध्यक्ष को इन बैठकों में आमंत्रित किया जाता रहा है।

संघ के सह सरकार्यवाह ने कहा कि राम मंदिर के विषय में विश्व ¨हदू परिषद जो कार्यक्रम तय करता है उसे सामान्यत: संघ का समर्थन होता है। राम मंदिर देश के एजेंडे में है। मंदिर भाजपा के घोषणा पत्र में भी है। सरकार के पास 2019 तक का समय है और यह सरकार को देखना है कि उसकी प्राथमिकता क्या है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्वरूप और गतिविधियों को विस्तार देने के साथ ही युवाओं को वैचारिक धरातल पर जोड़ने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। संघ सुदूर गांवों में अपनी पैठ बनाने के लिए भी कार्यक्रम तैयार कर रहा है और तकनीक का उपयोग करते हुए आनलाइन भी लोगों को जोड़ रहा है। अपनी सोच, उद्देश्य व धारणा को मूर्त रूप देने के लिए संघ ने व्यापक, वृहद कार्यक्रम तैयार किए हैं। संघ के सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने बताया कि संगठन ने नए लोगों को जोड़ने पर ध्यान केंद्रित किया है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कार्यकारी मंडल की बैठक में देश की आंतरिक सुरक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया कि कतिपय राज्य सरकारें समुदाय विशेष के कट्टरवादी रवैये को संरक्षण देकर देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरे में डाल रही हैं। इस्लामिक स्टेट (आइएस) की बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों पर भी चिंता जाहिर की। बैठक के उद्घाटन सत्र में संघ के सर कार्यवाह सुरेश जोशी भैयाजी ने बैठक की प्रस्तावना प्रस्तुत की, जिस पर आगे चर्चा की जाएगी। भैयाजी ने कहा कि हम सत्ता के सहारे आश्वस्त होकर नहीं बैठ सकते। हमें अपना काम करते रहना होगा। देश के विभिन्न हिस्सों में अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। सर कार्यवाह ने खासकर देश की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सीमा पर घुसपैठ चिंताजनक है। असम और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में बाहरी लोगों की घुसपैठ से जनसंख्या का संतुलन बिगड़ रहा है।

इलाज में गरीबों के साथ खिलवाड़ हुआ तो हाथ काट देंगे : जीतन राम मांझी

$
0
0
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को एक बार फिर अजीबोगरीब बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर इलाज में गरीबों के साथ खिलवाड़ हुआ तो वे दोषी का हाथ काट देंगे, भले ही इसके लिए उनके साथ कोई भी सितम क्यों न हो।

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में एक आमसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य गरीबों के लिए बहुत आवश्यक है। मांझी ने कहा, 'अगर कोई गरीब बीमार होता है तो उसे लोग तंग करते हैं। पहले उसे ओझा तंग करते हैं और जब वह अस्पताल पहुंचता है तो वहां भी परेशान किया जाता है।'

मुख्यमंत्री ने अस्पतालों के कर्मचारियों व अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को वह घर बैठा देंगे। उन्होंने कहा, 'पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में पिछले दिनों गड़बड़ी हुई तो कितने लोग घर बैठ गए, यह सभी लोग जानते हैं। अगर गरीबों के साथ खिलवाड़ हुआ तो मैं हाथ काट लूंगा। इसके लिए मांझी पर कितना भी सितम होगा, वह सह लेगा।'उन्होंने कहा कि वह खुद गरीब परिवार से हैं और गरीबों के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।  

गौरतलब है कि दशहरा उत्सव के दौरान गांधी मैदान में मची भगदड़ के दो दिन बाद मुख्यमंत्री मांझी ने पीएमसीएच का निरीक्षण किया था। उन्होंने वहां के हालात को खराब कहा था। इसके बाद पीएमसीएच के अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया था और तीन विभागध्यक्षों और चार प्रोफेसरों का स्थानांतरण कर दिया गया था। मांझी पहले भी कई विवादास्पद बयान दे चुके हैं। हालांकि देखा गया है कि एक दिन बाद वह ऐसे बयानों से पलट जाते रहे हैं।

आलेख : इस राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है-विनोद कुमार लाल

$
0
0
dumka newsअंधेर नगरी चैपट राजा, टके सेर खाजा, टके सेर भाजा वाली कहावत कहानियों-किस्सों में अब तक सुनी जाती रही है, झारखण्ड की जो वर्तमान व्यवस्था है, जो शासनपद्धति है, और जिस तरह इस राज्य के राजनेताओं से लेकर नौकरशाहों तक की मानसिकता में परिवारवाद व खूब धनवान बनने की ओछी मानसिकताएँ घर कर चुकी है, प्रतीत होता है इस राज्य में केवल और केवल लूटतंत्र का ही बोलवाला रह गया है। पैसे व पैरवी की बदौलत राज्य के किसी भी हिस्से में, कभी भी, कुछ भी संभव हो सकता है। यहाँ न तो कानून-व्यवस्था की चिंता किसी को है और न ही इस बात का कोई इल्म कि गलत कार्यो/आदेशों व भ्रष्टाचार-रिश्वतखोरी का नतीजा उनके आसन्न भविष्य के लिये दुःखदायी व चुनौती भरा सफर भी हो सकता है। क्षणिक सुख, लालच, विचैलियागिरी व छल-प्रपंच के वशीभूत राज्य के कर्णधार कहे जाने वाले (तथाकथित) लोग लगातार दलदल में फँसते जा रहे। न तो कोर्ट-कचहरी की कोई परवाह उन्हें रह गयी और न ही गलत कार्यों के विरुद्ध उच्चस्तरीय जाँच व प्रशासनिक हस्तक्षेप की। जो जहाँ भी और जिस भी व्यवस्था से जुड़ा ह,ै अपना सिक्का वहीं से चला रहा। 

उप राजधानी दुमका इन विचारों से अछुता नहीं रहा है। नगर परिषद् दुमका में पिछले कई वर्षों से भ्रष्टाचार तो चरम पर है ही, वार्ड पार्षदों से लेकर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कार्य0 पदा0 के बीच आपसी समन्वय और काम के प्रति लगाव का ऐसा अभाव दिख रहा कि शहरी क्षेत्र के विकास की सोंच रखने वाले गंदी राजनीति के ऐसे शिकार हो गए जो पूरी नगर विकास विभाग के कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान छोड़ गया। दुमका नगर परिषद् उपाध्यक्ष विनोद कु0 लाल के विरुद्ध मनगढंत आरोपों के तहत वार्ड पार्षदों द्वारा  अविश्वास प्रस्ताव में हिस्सा लेने के बाद दस्तावेजों सहित पूरा मामला नगर विकास विभाग झारखण्ड, राँची के संज्ञान में चला गया। 22 सितम्बर 2014 को उपाध्यक्ष श्री लाल के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को पहले नगर विकास विभाग ने खारिज कर दिया। 10 दिन बाद अपने ही पत्र को निरस्त करते हुए पीठासीन पदाधिकारी रोबिन टोप्पो की उपस्थिति में कराए गए अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित जाँच का आदेश दुमका डीसी हर्षमंगला को दे दिया। नगर विकास विभाग, झारखण्ड के उपसचिव शशिभूषण मेहरा ने ज्ञापांक-4270/30.09.2014 के माध्यम से नगर परिषद् दुमका के कार्य0 पदा0 गंगाराम ठाकुर के पदनाम से निर्गत पत्र में न केवल अविश्वास प्रस्ताव को कानून विरोधी बतलाया था बल्कि इस पूरी प्रक्रिया पर ही प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया था। पत्र में जिक्र करते हुए उन्होनें कहा था-उपाध्यक्ष विनोद कु0 लाल के विरुद्ध भले ही डीसी दुमका द्वारा नियुक्त पीठासीन पदाधिकारी की उपस्थिति में 22 सितंबर को अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया, पर यह अविश्वास प्रस्ताव अधिसूचित झारखण्ड नगरपालिका (उप महापौर/उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव संचालन प्रक्रिया) नियमावली 2014 के उपनियम-3 (1) के विरुद्ध है। 

नगर विकास विभाग के उप सचिव श्री मेहरा ने 10 अक्टूबर 2014 को कार्य0 पदा0 नगर परिषद् दुमका को प्रेषित अपने दूसरे पत्र में पहले प्रेषित पत्र को निरस्त करते हुए डीसी दुमका को जाँच का आदेश ही जारी कर दिया। विदित हो 22 सितम्बर को श्री लाल के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव में कुल 22 पार्षदों में 17 ने हिस्सा लिया था और अपना मत प्रकट किया था। वार्ड पार्षद महेश राम चन्द्रवंशी, सरिता सिंहा, अरबी खातुन व मनोज दारुका अविश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध थे। पीठासीन पदाधिकारी के रुप में डीआरडीए डायरेक्टर रोबिन टोप्पो को प्रतिनियुक्त किया गया था। अविश्वास प्रस्ताव की रिपोर्ट धारा-25 के तहत नगर विकास विभाग, राँची को भेजने का प्रावधान है। नगर परिषद् उपाध्यक्ष विनोद कु0 लाल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा झारखण्ड नगरपालिका अधिनियम की धारा 30 (5) के तहत उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का प्रावधान है जिसमें केवल यह परिभाषित है कि पार्षदों के संपूर्ण संख्या की एक तिहाई से अन्योन्य सदस्यों द्वारा लिखित रुप में अद्यपेक्षा करने पर अविश्वास प्रस्ताव लाया जाऐगा, किन्तु उसमें अविश्वास प्रस्ताव लाने के कारणों की कोई चर्चा नहीं की गई और न ही पूर्व में कोई नियमावली बनाई गई है। 28 अगस्त 2014 को अधिनियम सं0-3877 के द्वारा उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव नियमावली जारी की गई है। स्पष्ट रुप से उप नियम 3 (1) में दर्शाया गया है कि उपाध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव उसी परिस्थिति में लाया जा सकता है जब उपाध्यक्ष नगरपालिका की धारा-32 के तहत अध्यक्ष की शक्ति का प्रयोग/कृत्यों का संपादन व कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा हो। 08.09.2014 को पार्षदों द्वारा हस्ताक्षरित अविश्वास प्रस्ताव की माँग की गई जिसमें अध्यक्ष की अनुमति के वगैर ही बैठक की अध्यक्षता करने का आरोप उनपर लगाया गया। 

नगर परिषद् उपाध्यक्ष विनोद कु0 लाल ने कहा उनके विरुद्ध लगाए गए आरोप में धारा-32 का कहीं उपयोग नहीं किया गया है। बैठक की अध्यक्षता अधिनियम-78 के तहत की गई, जिसमें स्पष्ट है कि नगर परिषद् की किसी भी बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष ही करेगें। अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष करेगें। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में उपस्थित पार्षदों में से ही कोई एक बैठक की अध्यक्षता करेगा। इस प्रकार श्रीलाल के विरुद्ध लगाए गए आरोपों में अधिनियम की धारा-32 का प्रयोग कहीं किया ही नहीं गया, बावजूद पीठासीन पदाधिकारी द्वारा संविधान की मर्यादा को दरकिनार कर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हेतु बैठक का आयेाजन करवाया गया। श्रीलाल के अनुसार नगर परिषद् दुमका में कई ऐसे तथाकथित वार्डपार्षद हैं जो दुहरा चरित्र रखते हैं तथा जिनका काम ही एकमात्र रह गया है पैसा कमाना। 





अमरेन्द्र सुमन
दुमका 
(झारखण्ड)

विशेष आलेख : अकेले है तो क्या कम है

$
0
0
मोदी सड़कों पर झाड़ू लगाकर, वैश्विक नेताओं से मिलकर और महत्वपूर्ण जगहों पर अनिवासी भारतीयों को संबोधित करके खुद को और भी बड़ा स्टार बना रहे हैं। हालांकि, यह सब करने में प्रधानमंत्री के रूप में वे अपना काम ही कर रहे हैं। अपने व्यक्तिगत ब्रांड से पार्टी को जोड़कर उन्होंने और अधिक शक्ति हासिल कर ली है और भाजपा में लगभग हर किसी को गैर-जरूरी बना दिया है। वे भारत के अब तक के सर्वाधिक चतुर नेताओं में से एक हैं और वंशवादी दलों की तीसरी, चैथी, पांचवीं पीढ़ी के उत्तराधिकारियों को समझ में नहीं रहा है कि वे करें क्या? मतलब साफ है संघ से निकले मोदी सारे तीन-तिकड़म कर अपना एकाधिकार चाहते है वैज्ञानिक व सेक्युलरिज्म के बूते अपनी पहचान बनाकर 40 साल तक सत्ता पर राज कर चुके नेहरु-इंदिरा की तर्ज पर चलकर दिखाना चाहते है कि वह भी तेक इंन इंडिया की सोच से कुछ ऐसा ही कर सकते है। मोदी की इस कामयाबी को संघ बड़ी संभावना के रुप में देख रहा है। 

narendra modi
जी हां, अक्सर लोगों के मुंह कहते सुना जाता है अकेला चना भुजा भार नहीं फोड़ता। लेकिन सब इसके उलट हो रहा है। जिंदगी में कुछ हासिल करने के लिए उन्हें रिस्क लेना ही पड़ता है जैसे फार्मूले को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ ऐसा ही कर रहे है। चाय बेचकर कैरियर की शुरुवात करने वाले मोदी अगर आज सत्ता के उच्च शिखर पर है तो इसके पीछे उनका दृढ़ विश्वास ही है। इस विश्वास का ही नतीजा है कि अकेले दम न सिर्फ वह 270 से अधिक सीटे हासिल कर पीएम बने बल्कि महाराष्ट्र और हरियाणा को चुनौती के रुप में लेकर दोनों जगहों पर अपने नाम का जलवा बिखेरने में एक बार फिर सफल होते दिख रहे है। असली तस्वीर तो 19 अक्टूबर के दोपहर बाद ही आयेंगे लेकिन मीडिया की एक्जिट पोल में वह नंबर वन पर है। दोनों जगहों पर भाजपा की ही सरकार बन रही है यह भी लगभग तय है। मतलब विरोधियों के तमाम विरोध व अटकलों के बावजूद पहले भूटान, नेपाल, चीन, जापान व अमेरिकी दौरे के बाद चुनाव में भी मोदी मैजिक जलवा हावी है। कहा जा सकता है कि प्रधानमंत्री अपनी पहली अग्नि परीक्षा में पास हो गए हैं। इन सबके बीच एक बड़ा सवाल उभर कर आ रहा है कि कहीं कांग्रेस मुक्त करो अभियान के बीच हरियाणा व महाराष्ट के चुनाव में जो समीकरण फीट गए, अपने सहयोगियों को बाहर का रास्ता दिखाया, उसके पीछे कहीं हिन्दुस्तान की सियासत में एकछत्र जलवा बिखेरने की मंशा तो नहीं। जैसा विशेषज्ञ भी कह रहे है कि यह चुनाव भाजपा नहीं मोदी ने लड़ी है। मतलब साफ है मोदी भी नेहरु व इंदिरा के ही नक्शे-कदम पर चलकर यह जताना चाहते है कि वह भी 40 साल तक अपने बूते सरकार चला सकते है।  

वैसे ये दोनों चुनाव इसलिए भी अहम था, क्योंकि बीजेपी ने उपचुनाव में मिली शिकस्त के बाद एकबार फिर से लोकसभा चुनाव की तर्ज दांव पूरी तरह से ब्रांड मोदी पर लगा रखा था। मोदी मैजिक के भरोसे महाराष्ट्र में शिवसेना का 25 साल पुराना साथ छोड़ दिया। शायद यही वजह रही कि पीएम मोदी ने खुद प्रचार का जिम्मा संभालाते हुए 10 दिन के अंदर महाराष्ट्र में 38 रैलियां कर डालीं और पूरे राज्य में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। प्रचार के दौरान उन्होंने कांग्रेस और एनसीपी के खिलाफ जोरदार मोर्चा खोला, लेकिन शिवसेना पर चुप्पी साधे रखी। हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में भी मोदी रैलियां संबोधित करते नजर आए। एग्जिट पोल की मानें तो मोदी की लहर अभी भी कायम है और विधानसभा चुनावों में पार्टी को इसका फायदा भी मिलता दिख रहा है। तीन दौर के उप-चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भाजपा के लिए इन विधानसभा चुनावों में अपनी खींची लकीर भारी पड़ रही है, पर इस लकीर नेय अर्थात आम चुनाव के प्रदर्शन ने उसे इतनी हिम्मत जरूर दे दी कि वह हरियाणा और महाराष्ट्र में मुख्य मुकाबले में आने के साथ सत्ता की दावेदार भी बन गई। जाहिर है अब अगर उसे इसमें लोकसभा से खराब सफलता मिली तो नेतृत्व मंडली पर सवाल उठेंगे और उसकी स्थिति भी कमजोर होगी। कम से कम हरियाणा में पार्टी का प्रदर्शन केंद्रीय नेतृत्व के खाते में जाएगा, इसलिए अचरज नहीं कि उपचुनावों से स्वाभाविक ढंग से दूर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे ज्यादा हरियाणा पर ध्यान दिया। कुलदीप बिश्नोई के साथ रहते हुए लगता था कि भाजपा भी गैर-जाट वोटों के धु्रवीकरण का प्रयास करेगी, पर जब उसने बड़े जाट नेता तोड़ लिए, जाट इलाकों से सांसद जितवा लिए तो यह रणनीति छोड़ दी और विश्नोई को बाहर का रास्त दिखा दिया। जब स्थानीय इकाई कमजोर रही हो तो सारे फैसले केंद्रीय नेतृत्व ने ही लिए, पर सबसे ज्यादा बागी भाजपा में हैं तो सबसे ज्यादा मुंह फुलाने वाले भी। और दस साल सत्ता से बाहर रहकर भी चैटाला और उनकी इंडियन नेशनल लोकदल के पास इतने पक्के कार्यकर्ता और उम्मीदवार हैं कि भाजपा या कांग्रेस को उनसे मुकाबला करने में मुश्किल रही है। हनी सिंह जैसे यंग आइकन को लाकर चैटाला की पार्टी ने भाजपा के युवा आधार को भी डगमगाया है। इसके बावजूद मोदी इफेक्ट ही है कि भाजपा राज्य की 90 में से 46 सीटें जीत रही है। 

महाराष्ट्र और विशेषकर मुंबई में हुए भारी मतदान के कारण भाजपा नेताओं की बांछें खिल गई हैं। उनका अनुमान है कि महाराष्ट्र में हुए लगभग 64 फीसद मतदान के कारण राज्य में वह अपने दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र फणनवीस ने कहा कि यदि राज्य में मतदान 65 फीसद तक पहुंचता है तो भाजपा अपने दम पर 160 सीटें जीतने में कामयाब होगी। बता दें कि 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की जरूरत होती है। पिछले 25 वर्षो से शिवसेना के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ती रही भाजपा की जीत का प्रतिशत हमेशा शिवसेना से ज्यादा रहता आया है। 2009 के चुनाव में भाजपा 119 सीटों पर लड़कर 46 सीटें जीती थी, जबकि शिवसेना 169 सीटों पर लड़कर भाजपा से दो सीट कम 44 सीटें ही जीत सकी थी। महाराष्ट्र विधानसभाचुनाव को लेकर स्थिति अस्पष्ट होने के बावजूद कुछ मुद्‌दे बिल्कुल स्पष्ट हैं। पहली बात तो यह कि कांग्रेस या राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के खुद के बूते या संयुक्तरूप से भी सत्ता में आने की कतई उम्मीद नहीं है। महाराष्ट्र के जनमत को समझने वाला कोई भी समझ सकता है कि लोगों ने ठान लिया है कि इस गठबंधन को अब सत्ता नहीं सौंपनी है। दूसरा मुद्‌दा पहले और दूसरे स्थान की लड़ाई का है तो वह शिवसेना भाजपा के बीच ही है। तीसरा मुद्‌दा है राज्य में त्रिशंकु विधानसभा आने की संभावना। सबसे बड़ा दल भाजपा बनेगी यह तो तय है। शिवसेना दुसरे और तीसरे-चैथे स्थान पर कांग्रेस रहेगी या एनसीपी। शिवसेना भाजपा के साथ आएगी क्या? इसमें कोई हर्ज नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई की सभा में कह दिया कि जिन्होंने हमारे लिए दरवाजे बंद कर दिए, उनके साथ फिर जाने का सवाल ही नहीं उठता। ऐसे में थोड़ी मुश्किल जरुर होगी, लेकिन सब ठीक हो जायेगा। क्योकि इफ बट का मामला आया तो दूरगामी दृष्टिकोण से देखें तो यह शिवसेना के पतन की शुरुआत साबित हो सकती है। मोदी अमित शाह की रणनीति देखते हुए कह सकते हैं कि वे शिवसेना को हाशिये पर डालने की कोशिश शुरू कर देंगे। ऐसे में शिवसेना अपने अस्तित्व को बनाएं रखने के लिए कुछ शर्तो पर साथ आ सकती है इसमें नीतिन गड़करी को सीएम बनाने को लेकर सहमति बन सकती है। एनसीपी के भाजपा के साथ आने की चर्चाएं निराधार हैं। शरद पवार जब तक सक्रिय राजनीति में है तब तक एनसीपी का भाजपा से हाथ मिलाना मुमकिन नहीं है। हालांकि एक्जिट पोल की मानें तो भाजपा के अपने बूते 140 सीटें हासिल कर सकती की है। ऐसा हुआ तो लोकसभा चुनाव के बाद एक दल का वर्चस्व स्थापित करने की मोदी-शाह की राजनीति की यह पहली जीत होगी। दूसरे शब्दों में क्या हर पार्टी को एक ऐसा केंद्रीय व्यक्तित्व चाहिए, जो हमेशा नजर में बना रहे, लोगों को प्रेरित करता हो और जिस पर भरोसा किया जा सके? 

विचारधारा, दृष्टि-पत्रों (विजन डॉक्यूमेंट) और घोषणा-पत्रों की बजाय क्या आज के युग में एक व्यक्तित्व पार्टी का चेहरा हो जाता है और फिर वही परिभाषित करता है कि पार्टी के साथ क्या गलत और क्या सही है? तो जबाव है हां, ऐसा ही है। मुख्यधारा का मीडिया और सोशल मीडिया, दोनों विचारों की बजाय व्यक्तित्वों के प्रति अत्यधिक झुकाव रखते हैं। आदर्श स्थिति तो यही है कि आपके पास व्यक्तित्व भी हो और विचारधारा भी। हालांकि, यदि आपके पास ऐसा व्यक्तित्व नहीं है, जो आज की पीढ़ी के साथ जुड़ सके तो आप जीत नहीं सकते। भाजपा को छोड़कर लगभग सारे दलों में ऐसे व्यक्तित्वों का अभाव है। भाजपा में भी मुख्यतः मोदी ही हैं जो पहले सियासी राॅक स्टार है जिन्होंने मैडिसन स्क्वायर से मुंबई और गांधी नगर से गोहाना तक अपनी असरदार शैली, अभूतर्पू कारपोरेट समर्थन और खास पैकेजिंग के बल पर लोगों को एकहद तक मुग्ध कर सकते है। बाकी में तो ऐसे लगता है जैसे आवाज का बटन कम होते-होते मौन यानी म्यूट पर ही चला गया है। किसी भी पार्टी में ऐसा व्यक्तित्व लगभग नहीं ही है, जो मोदी के एक अंश के बराबर भी प्रेरणा दे सके, भरोसा पैदा करे और जो लगातार नजर में बना रहे। बेशक, सत्ता में आने के बाद मोदी के लिए लोगों की नजर में बने रहने के मौके ज्यादा हो गए हैं और विपक्ष का काम और भी कठिन।

इस सबके बावजूद विपक्षी दल गाफिल हैं। इन दलों के वरिष्ठ नेता सोचते हैं कि शीर्ष पर बड़े व्यक्तित्व का कोई ज्यादा महत्व नहीं है। सही नारा देकर और मार्केटिंग अभियान चलाकर किसी को भी भरोसेमंद और प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में स्थापित किया जा सकता है। इसमें कोई संदेह नहीं कि ऐसी सोच में कोई तथ्य नहीं है। यदि उन्हें ऐसे किसी व्यक्तित्व की जरूरत महसूस भी हो तो अपनी पार्टी में उसे खोजना उनके लिए मुश्किल हो जाएगा। ज्यादातर दलों में योग्यता के लिए ज्यादा गुंजाइश नहीं है। ऐसी दशा में आज जब महत्वाकांक्षी मतदाता ऐसा नेता चाहते हैं, जिसनेजमीनी काम कर दिखाया हो, वह खुद को अच्छी तरह से पेश कर सके और काफी हद तक सत्यनिष्ठा दिखाई हो, तो ये दल मुश्किल में पड़ गए हैं। कोई भी पार्टी इस बारे में क्या कर सकती है? मोदी सड़कों पर झाड़ू लगाकर, वैश्विक नेताओं से मिलकर और महत्वपूर्ण जगहों पर अनिवासी भारतीयों को संबोधित करके खुद को और भी बड़ा स्टार बना रहे हैं। हालांकि, यह सब करने में प्रधानमंत्री के रूप में वे अपना काम ही कर रहे हैं। अपने व्यक्तिगत ब्रांड से पार्टी को जोड़कर उन्होंने और अधिक शक्ति हासिल कर ली है और भाजपा में लगभग हर किसी को गैर-जरूरी बना दिया है। वे भारत के अब तक के सर्वाधिक चतुर नेताओं में से एक हैं और वंशवादी दलों की तीसरी, चैथी, पांचवीं पीढ़ी के उत्तराधिकारियों को समझ में नहीं रहा है कि वे करें क्या?

सवाल उठता है कि कोई कैसे भरोसा पैदा करके प्रेरक व्यक्तित्व बन जाता है? इसे ऐसे समझा जा सकता है। एक, वास्तविक काम करके, लोगों को इसके बारे में बताएं, उन्हें आपका काम जानने दें। दूसरे शब्दों में ऐसा कोई सकारात्मक काम करें, जो प्रदर्शित किया जा सके और फिर इसकी जोरदार मार्केटिंग करें। इसमें से निकलने का कोई शॉर्टकट नहीं और कोई नारेबाजी और किसी तरह की चालाकी ही काम सकती है। यदि आपको असली ताकत चाहिए तो असली काम करके भी दिखाना होगा। और हां, आपको इस व्यक्तित्व को केंद्र में रखकर पार्टी के पूरे समर्थन के साथ जोरदार मार्केटिंग करनी होगी। आपको देश की चिंता करनी होगी। आपकी हर कार्रवाई, आपके हर शब्द में यह झलकना चाहिए। विपक्ष से नफरत करने से तो जीत नहीं मिलेगी पर भारत से प्यार करके मिल सकती है। खबरों की भूख के इस जमाने में आपको लगातार ऐसी नई चीजें देनी होंगी, जिन पर चर्चा हो, ऐसी चीजें प्रदर्शित करनी होंगी, जिन पर नजर पड़े और ऐसे ढेर सारे आइडिया देने होंगे, जिनमें लोगों को भागीदार बनाया जा सके। वरना आप कालबाह्य हो जाएंगे, आपका वजूद खत्म हो जाएगा।







live aaryaavart dot com

(सुरेश गांधी)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images