Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (18 अक्टूबर)

$
0
0
दिवाली पूर्व सक्रिय हो गये बेखौफ जुआ के अड्डे

bihar map
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज स्थित शिकारपुर पुलिस ने दो दिनों की छापामारी में अवैध जुआ के अड्डों पर छापामारी किया और करीब 9 जुआडि़यों को धर दबोचा। इस बावत शिकारपुर थानाध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि शहर में जुआ नहीं होने दिया जाएगा। बावजूद इसके शहर में जुआड़ी बेखौफ जुआ खेल रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि जुआ खेलाने वाले कई गैंगस्टर शिकारपुर पुलिस को मैनेज कर चुके है और कुछ ऐसे छोटे गिरोह है जो पुलिस विभाग के सबसे निचले पायदान के लोगों के भरोसा पर सक्रिय है। पुलिस की सक्रियता के बावजूद शहर में जुआ के अड्डों का संचालन बे खौफ जारी है। शहर में जुआडि़यों और नशेडि़यों के कारण संभ्रांत पुरूष और आम ओ खास महिलाएँ सड़क पर चलने से हिचकने लगी है। सूत्र बताते है कि जिन संचालको ने पुलिस से सीधा संर्पक नहीं रखा है उनके यहाँ छापामारी की जा रहीे है। वैसे कतिपय जुआ अड्डा संचालक ऐसे भी है जो थानाध्यक्ष के करीबी रहने वाले को ही मैनेज कर अपना काम चला रहे है।

शिकारपुर पुलिस ने दिखाई समझदारी, एक पक्ष को वापस किया

नरकटियागंज(पच) शिकारपुर थाना क्षेत्र का बहुचर्चित चेंगवना विवाद में पुलिस ने विगत रात्री सूझ-बूझ से काम किया। सूत्र बताते है कि सड़क जाम और सड़क पर आगजनी के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने एक पक्ष पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराने पहुँचे तो शिकारपुर पुलिस ने सूझ-बूझ का परिचय दिया और दूसरे पक्ष को समझा कर वापस भेज दिया। प्रेक्षक बताते है कि यदि पुलिस अपनी सूझ-बूझ का परिचय पहले देती तो थाना का घेराव, थाना में घुसकर नारेबाजी और रिश्वतखोरी जैसे मामले को लेकर लोग आक्रोशित नही होते। चेंगवना गाँव में गैरमजरूआ जमीन को हिन्दू अखाड़ा और मुस्लिम कब्रिस्तान बताते है। उक्त विवाद को लेकर जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने विगत दिनो विवादित स्थल का निरीक्षण किया और कहा कि रास्ता को रहने दिया जाए और एक तरफ कब्रिस्तान है तथा अखाड़ा के जगह पर अखाड़ा बरसात बाद उसपर विचार किया जाएगा। इधर दीपावली व छठ को लेकर रास्ते का घास काटने वालों पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी। जिसका पर्यवेक्षण प्रतिवेदन अभी तक अप्राप्त है, जबकि शुक्रवार को पुलिस ने बिना पर्यवेक्षण प्रतिवेदन के उसमें नामजद दो लोगो को गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले कर दिया। विवाद यहीं से प्रारंभ हुआ और थाना के भीतर प्रदर्शन और सड़क पर आगजनी के साथ अनुमण्डल पदाधिकारी अमन कुमार के साथ हुए वार्ता के उपरान्त समाप्त हुआ। उसके बाद भी एक पक्ष द्वारा एक अन्य पक्ष पर शुक्रवार की रात्री फिर से एक प्राथमिकी दर्ज कराने का प्रयास किया जाता रहा लेकिन पुलिस ने उसे बेहद सौहार्दपूर्ण ढंग से निबटा लिया।

मगध् विश्वविद्यालय शाखा कार्याक्रम पर रोषपूर्ण प्रदर्शन

$
0
0
छात्रों के विभिन्न समस्याओं को लेकर मगध् विश्वविद्यालय शाखा कार्याक्रम पर रोषपूर्ण प्रदर्शन, म0वि0वि0 के पटना प्रक्षेत्रा के काॅलेजों को मिलाकर अलग पाटलीपुत्रा विश्वविद्यालय बनाने, लिंगदोह समिति की सिपफारिशों को रद्द कर छात्रा संघ चुनाव की तीथि घोषित करने इत्यादि। छठ पुजा की छुट्टी के बाद होगा मगध् वि0वि0 कुलपति का घेराव
aisf logo
पटना- आज दिनंाक 18 अक्टूबर 2014 को आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स पफेडरेशन ;ए0आई0एस0एपफ0द्ध पटना जिला परिषद् की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर काॅलेज आॅपफ काॅमर्स से जुलूस निकला जो मगध् विश्वविद्यालय शाखा कार्यालय तक जाकर प्रदर्शन में तब्दील हो गया । मगध् विश्वविद्यलाय के पटना प्रक्षेत्रा के काॅलेजों को मिलाकर अलग पाटलीपुत्रा विश्वविद्यालय बनाने, मगध् विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय को पूर्णरूपेण स्थापित करने, छात्रों से संबंध्ति सारे कार्यों का निषपादन शाखा कार्यालय से ही करने, सप्ताह में एक-एक दिन कुलपति, प्रति-कुलपति, परिक्षा कन्ट्रोलर द्वारा शाखा कार्यालय में समय देने, पटना प्रक्षेत्रों के काॅलेजों का प्री0पी0एच0डी0 की परिक्षा पटना में ही हो एंव इसका छः माह का पफी 12000/- को घटाकर 2000/- की जाए, लिंगदोह कमिटी के सिपफारिशों को रद्द कर छात्रा संघ चुनाव की तिथि घोषित कराने, स्नातक पार्ट-2 की परीक्षापफल को जल्द से जल्द प्रकाशित कराने, मगध् वि0 वि0 में हो रहे रजिस्ट्रेशन की तिथि को नवम्बर तक बढ़ाइ्र जाए, एल0एस0डब्लू का नाम बदलकर पि0एम0आई0आर0 करने, इत्यादि सवालों को लेकर छात्रों ने मगध् वि0वि0 शाखा कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया । छात्रों के आक्रोश को देखते हुए शाखा कार्यालय पदाध्किारी मनोज कुमार ने छात्रों से वार्ता की, कई सवालों को देखते हुए तुरंत उन्होंने पफोन पर वर्ता मगध् वि0वि0 डीन ;स्टूडेन्ट वेलपफेयरद्ध सीताराम सिंह से कारवाई, उन्होंनंे सारे समस्याओं पर जल्द से जल्द पहल करने का आश्वासन दिया ।
वात्र्ता में शामिल ए0आई0एस0एपफ0 राज्य कार्यकारिणी सदस्य आकाश गौरव, ए0आई0एस0एपफ0 पटना जिला सचिव रूपेश सिंह, सह सचिव साजन झा, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार, महानगर उपाध्यक्ष किरण कुमारी, अदिती सिंह, कुमारी, राजेश कुमार, आमिर कुमार, इन्द्रभुषण कुमार, जन्मेजय कुमार, विकाश कुमार, वंदना कुमारी, आनंद कुमार आदि उपस्थित थे । प्रदर्शन में शामिल संजय कुमार, सौरभ कुमार, अतुल झा, सुभाष कुमार, निषान्त कुमार, विवके कुमार, रोहीत कुमार इत्यादि दर्जनों छात्रा उपस्थित थे । वत्र्ता के दौराण ए0आई0एस0एपफ0 पटना जिला के सचिव रूपेश सिंह ने कहा यदि म0वि0वि0 सारे समस्योओं को जल्द  से जल्द नहीं सुलझाती है तो दिपावली एवं छठ पुजा के छुट्टी के बाद मगध् वि0वि0 कुलपति का होगा घेराव ।

बिहार : साम्प्रदायिकता और महादलित के प्रति भाकपा का विरोध प्रतिवाद

$
0
0
दलित एवं महादलित उत्पीड़न का प्रतिरोध् पर प्रस्ताव राज्य परिषद की बैठक 17-18 अक्टूबर, 2014 में पारितद

cpi logo
बिहार में दलित उत्पीड़न की घटना तेजी से बढ़ रही है। दलित एवं महादलितों की हत्या, बलात्कार की घटना बिहार सरकार की कानून-व्यवस्था की असफलता के साथ ही साथ सामंती सोच, समाज में फैले छूआ-छूत एवं भेद भाव है। रोहतास जिला में काराकाट थाने के मोहनपुर गाँव में 15 अक्टूबर को केरोसिन छिड़क कर एक किषोर साई राम की हत्या कर दी गयी। भोजपुर जिला में सिकरहटा थाना क्षेत्र में स्थिति कुरमुरी गाँव में नाबालिग समेत 6 महादलित युवतियों के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना हुयी। इसके पूर्व गया जिले में टिकारी अंचल के पूरा नामक गाँव में महादलित अर्जुन मांझी की हत्या 20 सितम्बर को पैक्स चुनाव लड़ने के कारण कर दी गयी। जहानाबाद जिला में शकूराबाद थाना के रतनी बाजार स्थित महादलित टोला में अपने दादा के साथ सोयी 8 साल की छात्रा के साथ बलात्कार किया गया तथा साक्ष्य मिटाने के लिए बाद में उसकी हत्या कर दी गयी। नवादा के एक गाँव में दंबगों द्वारा महादलितों के साथ मारपीट की, दर्जनों घरों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गयी। उपर्युक्त घटनाएँ बिहार में दलित-महादलितों के ऊपर बढ़ते अत्याचार एवं अन्याय का पुष्टि कर रहा है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, बिहार राज्य परिषद इन घटनाओं की कड़ी निन्दा करती है। पार्टी आह्वान करती है, कि दलित-महादलित के ऊपर होने वाले अपराध के खिलाफ दिनांक 22 अक्टूबर,2014 को पूरे राज्य में ‘‘ प्रतिरोध दिवस’’ मनाया जाय। 

सांप्रदायिक खतरे पर प्रस्ताव  राज्य परिषद की बैठक 17-18 अक्टूबर, 2014 में पारित

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बिहार राज्य परिषद हाल के महीनों में राज्य में संघ-भाजपा द्वारा सोची समझी सुनियोजित साजिष के तहत सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की जा रही घृणित कार्रवाइयों की कड़े शब्दों में निन्दा करती है और आम बिहारवासियों का आह्वान करती है कि वे फिरकापस्त शक्तियों को षिकस्त देने के लिए एकजुट हो और विघटनकारी साजिषों को परास्त करें। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्पष्ट समझ है कि केन्द्रीय सत्ता पर भाजपा नीत (ए॰डी॰ए॰) के काबिज होने और नरेन्द्र मोदी के उन्मादी क्रियाकलापों और विचारोंके बढ़ते प्रकोप के स्वाभाविक नतीजे के तौर पर देषभर में सांप्रदायिक विद्वेष, तनाव और टकरावों की घटनाओं में लगातार इजाफा होता चला जा रहा है जो भारतीय समाज के ताने-बाने को तहस-नहस करने पर आमदा है। चूंकि बिहार में भाजपा को राज्यसत्ता से बाहर का रास्ता नीतीष कुमार ने दिखा दिया, इसलिए वह बदले की भावना से अगले वर्ष होने वाले विधान सभा चुनावों के मद्देनजर बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक धु्रवीकरण की साजिषों में जुटी हुई है ताकि आगामी चुनावों को अपने पक्ष में कर सके। यह राज्य की धर्मनिरपेक्ष प्रगतिषील परंपरा के प्रतिकूल है और लोकतंत्र के लिए सर्वाधिक घातक है। इसलिए, भारतीय कमयुनिस्ट पार्टी अपनी तमाम इकाइयों का आह्वान करती है कि जिलास्तर से शुरू कर नीचे प्रखंड/ पंचायत के स्तर पर धर्मनिरपेक्ष शक्तियों और लोगों को एकजुट और सचेत करने के लिए ‘साप्रदायिक और लोकतंत्र पर आसन्न खतरा’ विषय पर सम्मेलनों/गोष्ठियों का आयोजन कर इस मुहिम को आगे बढ़ाएं ताकि साप्रदायिक और कट्टरपंथी ताकतों के हमलों से राज्य को बचाया जा सके और सूबे बिहार की धर्मनिरपेक्ष परंपरा अक्षुण्ण बनी रहें। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अपनी पहल पर आगामी 6 दिसम्बर (बाबरी मस्जिद विध्वंस की वर्षी ) को पटना में ऐसे राज्य स्तरीय कन्वेंषन का आयोजन करेगी जिसमें विभिन्न धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक दलों, स्वयं सेवी संगठनों एवं प्रबुद्ध तबकों के प्रतिनिधियो की भागीदारी होगी।  

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (18 अक्टूबर)

$
0
0
चार सौ कृषको को खसरा एवं बी-1 का वितरण, कृषकगण आधुनिक तकनीकियों से अवगत हो रहे है 

vidisha news
विदिशा विकासखण्ड के ग्राम बागरी में शुक्रवार की रात्रि में लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें स्थानीय विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कृषि को फायदे का धंधा बनाने के लिए विशेष प्रयास किए है। यही कारण है कि कृषि क्षेत्र में आशातीत सफलताएं प्रदेश को प्राप्त हो रही है। राज्य को लगातार तीन बार कृषि क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार प्राप्त हुआ है उन्होंने क्रांति रथ के माध्यम से दी जा रही कृषि संबंधी जानकारियों को आत्मसात कर उनका प्रयोग किसान खेतो में करे का आव्हान उन्होंने किया। लोक कल्याण शिविर मंें राजस्व विभाग के द्वारा चार सौ कृषको को खसरा और बी-1 निःशुल्क वितरित किए गए वही अनेक हितग्राहियों को सब्जियों के बीजो की किट प्रदाय की गई। अनेक हितग्राहियों को पौधे भी अतिथियों द्वारा प्रदाय किए गए। इससे पहले लोक कल्याण शिविर के उद्धेश्यो को विदिशा जनपद के सीईओ श्री उपेन्द्र सिंह संेगर ने रेखांकित किया। शिविर में तहसीलदार श्री रविशंकर राय ने राजस्व, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री बिलैया ने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकरी दी। कार्यक्रम के दौरान पशु चिकित्सा विभाग के डाॅ पीके मिश्रा ने पशुधन बढ़ाने के लिए संचालित की जा रही नवीन योजनाआंे से ग्रामीणजनो को अवगत कराया। इस दौरान स्कूल शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य, उद्यानिकी, रेशम विभाग के अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणजनों को दी गई और उनसे अपेक्षा व्यक्त की गई कि बतलाई गई योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को सबल बनाए। क्रांति रथ का स्वागत ग्रामीणो द्वारा अनाज से किया गया। प्राप्त अनाज ग्राम की आंगनबाडी केन्द्र को प्रदाय किया गया।  कार्यक्रम में ग्राम भाटनी के सरपंच श्री भारत सिंह, बागरी के सरपंच श्री लाखन सिंह के अलावा श्री प्रकाश लोधी और अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।  

जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला का शुभांरभ

vidisha news
जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला का शनिवार को विदिशा के रामलीला मेला प्रागंण में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभांरभ किया। ज्ञातव्य हो कि यह मेला तीन दिन तक आयोजित किया गया है। जिला पंचायत के कृषि समिति के सभापति श्री सोहन पाठक ने जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला की महत्वता को रेखांकित करते हुए कहा कि यहां दी जाने वाली जानकारी किसानो के लिए अतिबहुमूल्य है कृषि के क्षेत्र में जो नवीन तकनीकियां इजात की गई है उसका प्रदर्शन किया गया है जिसका अवलोकन किसान भाई जरूर करें। विदिशा जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह बघेल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कृषि उत्थान के प्रति अति गंभीर है। उन्होंने कृषि को फायदे का धंधा बनाने के लिए किसाना हितैषी अनेक निर्णय लेकर उनका क्रियान्वयन कराया है। किसानो को शून्य दर पर ब्याज मुहैया कराया है अब अनुदान राशि हितग्राहियों के खातो मंे सीधे जमा होने लगी है जिससे यह फायदा हुआ है कि हितग्राही अब किसी भी पंजीकृत दुकान से आवश्यक सामग्री क्रय कर सकता है। कार्यक्रम को विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिशाह ने भी सम्बोधित किया। जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने किसानो से आग्रह किया कि वे नवीन तकनीकियों का उपयोग जरूर करें। उन्होंने अच्छी पैदावार के लिए उन्नत बीज, खाद और यंत्रो के उपयोग को अतिमहत्वपूर्ण बताया है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री बिलैया ने कहा कि सभी किसानो को अपने खेत की मिट्टी का परीक्षण अनिवार्य रूप से कराना चाहिए। परीक्षण लेने की विधियांे को उन्होंने रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि परीक्षण के उपरांत खेत की मिट्टी में कौन-कौन से तत्वों की कमी है का किसान भाईयों को आसानी से ज्ञान हो जाता है और उन खादो का उपयोग कर किसान पैदावार मेें वृद्धि कर सकते है। उन्होंने उन्नत बीज बनाने के उपायो को भी रेखांकित किया। कृषि विज्ञान मेला में पवारखेडा से आए कृषि वैज्ञानिक श्री एबी सिंह ने कृषि कार्यो, उन्नत खाद, बीज का उपयोग कैसे करें और किसान भाई अपने बीज को कैसे प्रमाणिक बनाने के उपाय बताए। जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला में विभिन्न विभागों, कम्पनियांे के स्टाॅल भी लगाए गए जिनके माध्यम से किसानो को कृषि की नवीन तकनीकियोें से अवगत कराया जा रहा है। प्रागंण मेें ईव्हीएम मशीन का भी एक स्टाॅल लगाया गया है जिसमें किसानों को इस बात की जानकारी दी जा रही है आगामी पंचायत चुनाव में पंच पद को छोड़कर शेष सभी पदो के निर्वाचन हेतु मतदाता अपने मत देने हेतु ईव्हीएम का उपयोग करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर ग्यारसपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री छत्रपाल शर्मा, श्री जसवंत सिंह, अपर कलेक्टर श्री राकेश शर्मा, एसडीएम श्री एके सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और कृषकगण मौजूद थे। 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (18 अक्टूबर)

$
0
0
राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव निर्धारण समितियों के शीघ्र गठन का आग्रह

himachal news
शिमला, 18 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज नई दिल्ली में पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री प्रकाश जावेडक़र से भेंट कर उनसे हिमाचल प्रदेश के लिए राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव निर्धारण समितियों के गठन का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि समितियों के गठन से पर्यावरण स्वीकृति के लिए लम्बित मामलों का शीघ्र निपटारा किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इन समितियों की अवधि मार्च, 2014 को समाप्त हो चुकी हैं तथा नई समितियों के गठन का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। श्री अग्निहोत्री ने केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा देश भर में पर्यावरण अनुमति के बिना रेत खनन पर रोक लगाने के कारण हिमाचलवासियों तथा प्रदेश सरकार को विकास कार्यों को पूरा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री से इस सम्बंध में व्यक्तिगत तौर पर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया ताकि राज्य में विकास कार्य प्रभावित न हों। उन्होंने कहा कि नदी तटों में खनन गतिविधियां बंद होने से स्थानीय लोगों को भी निर्माण कार्यों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और रोजगार के अवस भी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने खनन गतिविधियों के मामले में 2 हेक्टेयर से कम क्षत्रों में पर्यावरण स्वीकृति की अनिवार्यता समाप्त करने का आग्रह किया ताकि आम लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। श्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना जिले के पंडोगा तथा कांगड़ा के कंदरोड़ी में विकसित किये जाने वाले औद्योगिक क्षेत्रों के लिए पर्यावरण स्वीकृति का मामला भी उठाया। यह मामला मंत्रालय के पास लम्बित पड़ा है। उन्होंने इस मामले को भी प्रथमिकता के आधार पर निपटाने का आग्रह किया। प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण स्वीकृतियां प्रदान करने में उदारता बरतने का अनुरोध करते हुए श्री अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को 5 हैक्टेयर तक के क्षेत्रों में खनन गतिविधियां तथा लघु परियोजनाओं के सम्बंध में पर्यावरण स्वीकृतियां प्रदान करने का अधिकार राज्य को दे दिया जाना चाहिए ताकि पहाड़ी क्षेत्र के विकास में कोई बाधा न आये। इन मामलों के सम्बंध में हाल ही में मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री से भेंट की थी और उन्होंने इन मामलों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री ने हिमाचल प्रदेश के लम्बित मामलों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मंत्रालय के उच्च अधिकारियों को इस सम्बंध में 20 अक्तूबर को हिमाचल के पर्यावरण सचिव व वन सचिव के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह स्वयं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने श्री अग्निहोत्री को आश्वासन दिया कि औद्योगिक क्षत्रों के लिए पर्यावरण स्वीकृतियां भी शीघ्र दे दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण मंत्रालय राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव निर्धारण समितियों का गठन करने जा रहा है।श्री मुकेष अग्निहोत्री ने प्रदेश के लम्बित मामलों पर शीघ्र कार्रवाई करने के आश्वासन पर केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया।

सूचना का अधिकार अधिनियम पर फोक मीडिया कार्यशाला सम्पन्न

शिमला, 18 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) द्वारा आज राज्य के सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सहयोग से सूचना का अधिकार अधिनियम के व्यापक प्रचार के उददेश्य से फोक मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में राज्य के सभी 12 जिलों से फोक मीडिया सांस्कृतिक दलों ने भाग लिया। इन दलों को सूचना का अधिकार अधिनियम के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गई। यह दल प्रदेश के विभिन्न जिलों की लोक नाट्य विधाओं, नुक्कड़ नाटकों और लोकगीतों के माध्यम से आम लोगों को इस अधिनियम के प्रति जागरूक करेंगे।कार्यशाला के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए लोक प्रशासन संस्थान के अतिरिक्त निदेशक श्री मनोज तोमर ने कहा कि सूचना का अधिकार अधिनियम आम आदमी के पास एक ऐसा सशक्त हथियार उभरकर आया है, जिसके माध्यम से कोई भी आम आदमी एक सांसद या विधायक की भांति किसी भी सरकारी काम-काज और खर्चों के विवरण की सूचना प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम का मुख्य उददेश्य सरकारी तंत्र में पारदर्शिता और जनता के प्रति जवाबदेह प्रशासन सुनिश्चित बनाना है। इस अधिनियम के तहत कोई भी व्यक्ति किसी अधिकारी या कर्मचारी के काम-काज की सूचना प्राप्त करने का अधिकार रखता है। इस कार्यशाला के समन्वयक और लोक प्रशासन के प्रोफेसर श्री राजेन्द्र कपूर ने कहा कि फोक मीडिया के माध्यम से इस अधिनियम के बारे में आम लोगों को जानकारी देने के लिए यह प्रदेश व्यापी अभियान चलाया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग इस अधिनियम का भरपूर लाभ उठाकर अपनी समस्याओं का आसान हल निकाल सकें। उन्होंने इस फोक मीडिया प्रशिक्षण कार्यशाला में विभागीय पैनल पर अनुमोदित फोक मीडिया दलों को भेजने के लिए विभाग का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने की संजौली महाविद्यालय में कन्या छात्रावास बनाने की घोषणा

himachal news
शिमला, 18 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने दूर-दराज क्षेत्रों की छात्राओं के लिए राजकीय महाविद्यालय संजौली में छात्रावास के निर्माण की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने आज राजकीय महाविद्यालय संजौली में आयोजित तीन दिवसीय हिमाचल प्रदेश अंतर माहविद्यालय युवा महोत्सव -2014 के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने महाविद्यालय में पार्किंग सुविधा के साथ नए भवन के निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की। उन्होंने संजौली कॉलेज के समीप आईजीएमसी मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोडऩे के लिए ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए भी स्वीकृति प्रदान की।श्री वीरभद्र सिंह ने आशा व्यक्त की कि इस ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी निश्चित तौर पर अकादमिक क्षेत्र में बहुत आगे जाएंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सफलता के नए शिखिर छूने के लिए तत्पर रहना चाहिए और अनावश्यक राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होकर अपना बहुमूल्य समय नष्ट नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह के और भी कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खोले जाएंगे। उन्होंने संजौली महाविद्यालय में केन्द्रीय छात्र संघ के सर्वसम्मति से गठन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के अन्य महाविद्यालयों में भी केन्द्रीय छात्र संघों के गठन के लिए ऐसी ही प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए। उन्होंने केन्द्रीय छात्र संघ की अध्यक्ष सुश्री साक्षरता की सराहना की। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय व प्रदेश के अन्य शिक्षण संस्थानों में हिंसा की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा संजौजी कॉलेज की तरह ही प्रदेश के अन्य कई महाविद्यालय भी चुनाव की यही प्रक्रिया अपनाकर मेधावी विद्यार्थियों को केन्द्रीय छात्र संघ के लिए चुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि शुल्क वृद्धि के मामले में उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है।श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने वर्तमान काल में राज्य के दूर-दराज और कठिन क्षेत्रों में 15 महाविद्यालय खोले हैं। प्रदेश में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए विशेषकर लड़कियों को घर-द्वार के नजदीक उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए सैकड़ों नए स्कूल खोले और स्तरोन्नत किए गए हैं। उन्होंने अध्यापकों से प्रदेश के दूर-दराज और कठिन क्षेत्रों में स्थापित महाविद्यालयों व स्कूलों में स्वेच्छा से सेवाएं प्रदान करने की अपील की ताकि प्रत्येक विद्यार्थी को शिक्षित कर हिमाचल को सुदृढ़ एवं वैभवशाली राज्य बनाने के सपने को साकार किया जा सके। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि किसी भी विकासशील देश में तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने में सहायक होती है और प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को तकनीकी और व्यवसायिक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। इस तरह की शिक्षा विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के साथ-साथ स्वरोजगार की संभावनाओं को भी बढ़ाती है।उन्होंने संजौली महाविद्यालय के ‘कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’ के तौर पर उभरने और विभिन्न संकायों में विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय से पढ़े विद्यार्थी सरकारी क्षेत्र में उच्च पदों पर सेवाएं देते हुए, रक्षा सेवाओं में और सफल उद्यमियों के तौर पर प्रदेश का नाम रौशन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा महोत्सव जैसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आपसी मेल-जोल और अनुशासन की भावना पनपती है। इस तरह के आयोजन हमारी परम्पराओं व समृद्ध संस्कृति के संरक्षण व प्रचार-प्रसार में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए। उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक श्री शशिभूषण शेखरी ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।इससे पूर्व, राजकीय महाविद्यालय संजौली के प्रधानाचार्य श्री जोगिन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ महाविद्यालय की अन्य गतिविधियों व शानदार अकादमिक प्रदर्शन के बारे में भी अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि 16 अक्तूबर, 2014 को आरम्भ हुए इस यूथ फेस्टिवल में 45 महाविद्यालयों के 750 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक शो, लोक नृत्य और लोक गीत आकर्षण का केन्द्र रहे। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए मैदान निर्मित करने और लड़कियों के हॉस्टल निर्माण के लिए कॉलेज के आसपास पर्याप्त भूमि उपलब्ध करवाने की मांग की।इस अवसर पर विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रतियोगिता भी आयोजित की।केन्द्रीय छात्र संघ की अध्यक्ष सुश्री साक्षरता ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री हरीश जनारथा, शिक्षा सलाहकार श्री दिनकर बुराथोकी, प्रधान सचिव शिक्षा श्री पी.सी. धीमान, पार्षद श्री सुशांत खपरेत, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय सांस्कृतिक एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों परिषद की अध्यक्ष और आर.के.एम.वी. महाविद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मीरा आहलुवालिया, उपायुक्त शिमला श्री दिनेश मल्होत्रा, पुलिस अधीक्षक श्री डी.डब्ल्यू. नेगी, हिमाचल प्रदेश सरकारी महाविद्यालय अध्यापक एसोसियेशन के पदाधिकारी, महाविद्यालय के अध्यापकगण, कर्मचारी और विद्यार्थियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस असवर पर उपस्थित थे।

ेमानवीय चेतना कायम रखने में रक्तदाता का अहम योगदान- ठा.कौलसिंह

शिमला, 18 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  रक्तदान कर रक्तदाता सामाजिक कार्यो के साथ-साथ मानवीय चेतना को जीवन्त रखने के लिए अपना अभूतपूर्व योगदान प्रदान करता है । स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने यह बात आज सेव लाईव मिशन द्वारा रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम मेला रक्तदानियों का के समापन्न अवसर पर ऐतिहासिक रिज मैदान पर कही ।उन्होंने कहा कि रक्तदान के लिए प्रेरित करना बहुत महान कार्य है जिसे यह संस्था पिछले कई वर्षो से करती आ रही है । उन्होंने कहा कि सेव लाईफ मिशन के प्रयासों से आज प्रदेश में स्वैच्छिक रक्तदाताओं की तादात बड़ी है जिसके लिए यह बधाई के पात्र है । उन्होंने बताया कि प्रिंट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रचार प्रसार के कारण रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता आई है। उन्होंने आज 60 नए रक्तदाताओं को समृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । उन्होंने संस्था द्वारा प्रश्नोत्तरी लोक नृत्य चित्रकला व मेंहदी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए। प्रश्नोतरी में सैंट एडवर्ड प्रथम, डी.ए.वी. लक्कडबाजार द्वितीय, सनातन धर्म वरि. माध्य.स्कूल तृतीय जबकि लोक नृत्य में ऑकलैंड हाउस स्कूल ने प्रथम व द्वितीय तथा आर्य समाज स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।चित्रकला प्रतियोगिता में एस.डी. स्कूल के अंकित प्रथम,ऑकलैंड स्कूल की आयुषी द्वितीय, डी.ए.वी.लक्कडबाजार के राघव सूद ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम दीक्षिता, दूसरे स्थान पर कृतिका, भारती तीसरे स्थान पर रही इस अवसर पर सेब लाईफ मिशन के अध्यक्ष श्री पुनीत सूद ने संस्था द्वारा रक्तदान गतिविधियों को बढाने और लोगों को ेजागरूक करने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया।कार्यक्रम में पार्षद शशि शेखर चिन्नू, रमेश परमार, सूद सभा के अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल कुठियाला, चिकित्सा अधीक्षक श्री रमेश चंद के अतिरिक्त काफी संख्या में गणमान्य व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

सरकार द्वारा लोगों को गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाएं

धर्मशाला , 18 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कई सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं और इसके लिए कई महत्वकांक्षी योजनाए लागू की गई हैं । यह बात आज राज्य रैडका्रॅस अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा सिंह ने इन्दिरा गांधी मैडिकल कॉलेज में दीपावली के अवसर पर रोगियों को मिठाई भेंट करने के उपरान्त अपने सम्बोधन में कही ।उन्होंने कहा कि 1 से 18 वर्ष की आयु तक के बच्चों को मुफ्त इलाज सुविधा प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है । यह सरकार की बहुत बड़ उपलब्धी है जिससे बाल स्वास्थ्य में सुधार हुआा है । उन्होंने आज अस्पताल के ऑर्थो, मैडीसन, कैन्सर अस्पताल, कैजुल्टी वार्ड, चिल्ड्रन वार्ड, ट्रामा वार्ड में रोगियों को मिठाई व फल वितरित किए । इस अवसर पर अस्पताल कल्याण शाखा की उपाध्यक्षा श्रीमती फिरोजा विजय सिंह, सचिव महामहिम राज्यपाल श्रीमती अनिता तेगटा, श्रीमती पूर्णिमा चौहान, यूथ रैडकॉ्रस ईकाई राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला की छात्राएं व उनकी संयोजक श्रीमती सरोज, एम.एस. आई.जी.एम.सी. डा. रमेश चन्द, सैमडिकॉट आई.जी.एम.सी. के अध्यक्ष डा. अश्वनी सूद के अलावा राज्य रैडक्रॉस अस्पताल कल्याण शाखा के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे ।  

20 अक्तूबर को रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

धर्मशाला , 18 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  सहायक अधिशाषी अभियंता सब-स्टेशन सिद्वपुर शेर सिंह चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 33 केवी सबस्टेशन होडल फीडर तथा 11 केवी योल में विद्युत लाईनों की मुरम्मत व उचित रखरखाव के कारण योल, बरवाला, धर्मशाला कैंट, खनियारा, 53 मील तथा दाड़ी इत्यादि इसके आस-पास के क्षेत्रों में 20 अक्तूबर, 2014 (सोमवार) को प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

‘‘विकास भत्ता सबना जो दुआना

धर्मशाला , 18 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  सरकार ने राज्य में नई सडक़ों के निर्माण तथा मौजूदा सडक़ों के रख-रखाव को विशेष प्राथमिकता दी है। प्रदेश में कुल 33,325 किलोमीटर सडक़ों को सुदृढ़ नेटवर्क उपलब्ध है। प्रदेश की कुल 3243 पंचायतों में से 30237 पंचायतों को सडक़ों से जोड़ा जा चुका है, जबकि शेष 216 पंचायतों को सडक़ों से जोडऩे का कार्य प्रगति पर है। प्रदेश सरकार ने 1157 किलोमीटर लम्बाई की 9 प्रमुख सडक़ों को राष्ट्रीय उच्च मार्ग घोषित करने का मामला केन्द्र सरकार से पुरजोर तरीके से उठाया है।     यह जानकारी नाट्य निरीक्षक नसीम बाला ने जेई लगोड़, पड़वार, तथा कोटला में सरकार की कल्याणकारी पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्शन अवसर पर दी। इस अवसर पर वरिष्ठ कलाकार देश राज राणा, निकेश कुमार, प्रमोद कुमार, निम्मो चौधरी ने पहाड़ी पंजाबी लोकगीतों की झड़ी लगाकर दर्शकों को भूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने ‘‘ चले विकास की राह‘‘- हम हिमाचली नहीं है कम- घर-घर पुजानी हुण सडक़ा- ‘‘विकास भत्ता सबना जो दुआना हिमाचल स्वर्ग बनाना- कल-कल करता बहता सोना यहां आदि विकास गीतों से सरकारी जन कल्याणकारी नीतियों व कार्यक्रमों के जानकारी लोगों तक पहुंचा कर सशक्त संदेश दिया। इस अवसर बविता राणा, पूर्व प्रधान कर्म सिंह कामा, तरवीज सिंह, कार्यकर्ता, प्रधान योग राज सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।

रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की सहायता पर व्यय किए गए 9 लाख 72 हजार रुपए - उपायुक्त 

धर्मशाला , 18 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा विश्व स्तर पर पीडि़त मानवता की सेवा का आदर्श स्थापित किया गया है। इस आदर्श का अनुकरण करते हुए हिमाचल प्रदेश में भी रैडक्रॉस गतिविधियों का लाभ जरूरतमंद और पात्र लोगों तक पहुंचाया जाए। इन गतिविधियों में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी जोड़ा जाए ताकि इसे एक जन आन्दोलन का रूप दिया जा सके। जिला में रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा जिला कांगड़ा में पीडि़त मानवता की सेवा के लिए अनेकों कार्यक्रम चलाए गए हैं जिसके अंतर्गत वर्ष 2013-14 के दौरान गरीब, बीमार, जरूरतमंद व अ:सहाय पात्र 626 लोगों की मदद के लिए 9,72,084 रुपए व्यय किए गए। यह जानकारी उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला रैडक्रॉस सोसायटी, सी.पॉलरासु ने आज यहां देते हुए बताया कि जिला रैडक्रॉस सोसायटी धर्मशाला द्वारा इस अवधि के दौरान निर्धन एवं विकलांग व्यक्तियों को 15,500 रुपए के सहायक उपकरण नि:शुल्क उपलब्ध करवाए गए। उन्होंने बताया कि जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा उपमंडल स्तर पर 265 निर्धन व्यक्तियों की सहायता के लिए 2,47,198 रुपए की राशि व्यय की गई जिसमें उपमंडलाधिकारी (नागरिक) पालमपुर को 22 निर्धन व्यक्तियों के लिए 27165 रुपए, एसडीएम कांगड़ा को 157 निर्धन व्यक्तियों के लिए 1,03,711 रुपए, एसडीएम बैजनाथ को 19 निर्धन व्यक्तियों के लिए 20,100 रुपए, एसडीएम देहरा को 32 निर्धन व्यक्तियों के लिए 48,700, एसडीएम नूरपुर को 23 निर्धन व्यक्तियों के लिए 33500, एसडीएम ज्वाली को 6 व्यक्तियों के लिए 10500 तथा एसडीएम जयसिंहपुर को 6 निर्धन व्यक्तियों के लिए 3522 रुपए की सहायत प्रदान की गई।अध्यक्ष जिला रैडक्रॉस सोसायटी ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में रोगियों की सुविधा के लिए 58 हजार रुपए की ईसीजी मशीन प्रदान की गई। सोसायटी द्वारा इस अवधि के दौरान 226 रोगियों की सहायता के लिए रियायती दरों पर रोगी वाहन सेवा उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सोसायटी द्वारा प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़, दुर्घटना तथा आग से प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य में अपना पूरा सहयोग प्रदान किया जाता है और रोगी वाहन सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाती हैं एवं सोसायटी द्वारा कई बार घायलों तथा पीडि़तो को अस्पताल तक नि:शुल्क रोगी वाहन सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जाती हैं।उन्होंने बताया कि जिला रैडक्रॉस सोसायटी धर्मशाला द्वारा वर्ष 2002 से रैडक्रॉस भवन में नशा निवारण केंद्र चलाया जा रहा है। इस केंद्र में नशा करने वालों के उपचार की काउसलिंग तथा मुफ्त दवाईयां प्रदान की जाती हैं तथा उनके मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के साधन टी0वी0, कैरम बोर्ड शतरंज, समाचार-पत्र, पत्रिकाएं इत्यादि उपलब्ध करवाये जाते हैं। इसके अलावा नशा करने वाले को इस केंद्र में योगा थैरेपी भी दी जाती है। इस केंद्र में इस अवधि के दौरान लगभग 345 नशे से पीडि़त व्यक्तियों को लाभ प्रदान किया गया जिसमें से 260 व्यक्तियों को इंडोर तथा 85 व्यक्तियों को आउटडोर सेवाएं प्रदान की गईं। श्री पॉलरासु ने बताया कि सोसायटी द्वारा प्रयास भव धर्मशाला में अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित एक फिजियोथैरेपी यूनिट स्थापित किया गया है जिसमें 10 लाख रुपए की लागत से आधुनिक कम्प्यूट्रीकृत उपकरणों उपकरणों द्वारा पीडि़तों का उपचार किया जाता है तथा वर्ष 2013-14 के दौरान 2558 रोगियों को यह सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा विकलांग व्यक्तियों की सहायता के लिए वर्ष 2008 से रैडक्रॉस प्रयास भवन धर्मशाला में अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक मामले विभाग के सहयोग से जिला पुनर्वास केंद्र चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से 19 व 20 अक्तूबर, 2014 को पुलिस मैदान, धर्मशाला में आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय रैडक्रॉस मेले में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है। 

20 अक्तूबर को धर्मशाला व आस-पास के क्षेत्रों में बिजली बंद

धर्मशाला , 18 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  सहायक अधिशाषी अभियंता, विद्युत उपमंडल-एक, एसके चड्डा  ने जानकारी दी है कि 11 केवी लाईनों व सब स्टेशन में विद्युत लाईनों की मुरम्मत व उचित रखरखाव के कारण रामनगर, शामनगर, चरान खड्ड, गोरखा भवन, इकजोत कॉलोनी, राधेशाम मंदिर, जोनल अस्पताल, जुडिशियल कोर्ट काम्पलैक्स, टैलिफोन एक्सचेंज, एसपी कार्यालय, डीसी कार्यालय, पुलिस लाईन, सिविल लाईन, डिपो बाजार, सरस्वती नगर, सिविल बाजार, आयुर्वेदिक अस्पताल, धोबी घाट, चीलगाड़ी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का कुछ भाग, गोरखा कॉलोनी चीलगाड़ी, आईपीएच कार्यालय में 20 अक्तूबर, 2014 (सोमवार) को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

ऊना में एनजीओ भवन के लिए डीसी ने 5 लाख रूपए और दिए, एक माह के भीतर हर विभाग को अपने एनजीओ से बैठक करने के भी दिए निर्देश 

himachal news
ऊना, 18 अक्तूबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  डीसी अभिषेक जैन ने ऊना जिला के हर विभागाध्यक्ष को एक माह के भीतर अपने विभाग के अराजपत्रित कर्मचारी संगठन के साथ बैठक करने के निर्देश दिए हैं ताकि विभागीय स्तर पर कर्मचारियों की मांगों, समस्याओं व शिकायतों का निवारण हो सके। उन्होंने ऊना में निर्माणाधीन एनजीओ भवन के लिए भी पांच लाख रूपए की अतिरिक्त राशि दो किश्तों में देने का एलान किया। डीसी अभिषेक जैन आज बचत भवन में जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो विभाग बैठक में हुए निर्णयों को अमलीजामा पहनाने में गुरेज करेंगे, उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जायेगी। डीसी ने कहा  कि कर्मचारी सरकार व प्रशासन की रीढ़ हैं और सरकार के कार्यक्रमों , कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों को कार्यान्वित करने में कर्मचारी वर्ग की अहम भूमिका रहती है। उन्होंने कहा अधिकारियों व कर्मचारियों के आपसी तालमेल से विकास को नई गति व प्रशासन के कार्य निष्पादन में तेजी लाई जा सकती है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि  कर्मचारियों की कार्यक्षमता व उनकी श्रेष्ठ कार्य प्रणाली की बदौलत ऊना जिला विकास व कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अग्रणी है। उन्होंने कहा प्रदेश के कर्मचारियों के साथ  सरकार के साथ सदा सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं जो कि प्रदेश की विकास दर की उच्चता का प्रमाण है। डीसी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को पूर्ण पारदर्शिता, निष्ठा, तत्परता व ईमानदारी तथा अनुभवों से समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए कार्य करने का आहवान करते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से जो भी सुविधाएं उन्हें आपेक्षित होंगी, वे उपलब्ध करवाई जाएंगी। डीसी ने कहा एसीपी, वार्षिक वेतन वृद्धि, 4-9-14 व पैंशन सहित कर्मचारियों के जो भी हक बनते हैं, उन्हें बिन मांगें मिलने चाहिएं । डीसी ने लोकसभा चुनावों के दौरान चुनावी डियूटी देने वाले कर्मचारियों के लंबित टीए बिलों का तुरंत भुगतान करने के निर्देश भी संबधित विभाग को दिए। बैठक में कर्मचारियों के आवासों के आबंटन व आवासों की मुरमत सहित कई मदों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा उपायुक्त ने इस संदर्भ में व्यापक आवश्यक दिशानिर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त ने कर्मचारियों के आवासों की मुरम्मत के लिए 10 लाख रूपये उपलब्ध करवाने की स्वीकृति देते हुए कहा कि आवश्यकता पडऩे पर अतिरिक्त धन मुहैया करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये कि विभाग को जो 15 लाख रूपये की राशि आबंटित की गई है , उससे शीघ्र ही चरणबद्ध तरीके से आवासों की रिपेयर की जाए। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कर्मचारियों की एसीआर को समय पर भरकर रिपोर्टिंग अधिकारी का प्रस्तुत करें। इसके अलावा कार्यालय में एसीआर मूवमेंट रजिस्टर भी लगाएं, जिसमें रिपोर्टिंग अधिकारी द्वारा कर्मचारी की एसीआर को भेजने तथा से रिव्यूइंग अधिकारी से एक्सैप्टिंग एथोरिटी को भेजने तक की तिथियों के विवरण के साथ-साथ अधिकारी का नाम भी अंकित हो ताकि कर्मचारी की पदोन्नति व अन्य सेवा लाभ के समय कर्मचारी की एसीआर कहां है, की स्थिति का पता चल सके। आईपीएच विभाग में तकनीकी कर्मचारियों की जनवरी 1996 के उपरान्त ग्रेडिंग न होने का संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अक्तूबर माह के अंत ग्रेडिंग का कार्य पूर्ण किया जाए और उसी रिपोर्ट उपलब्ध करवाई जाए। बैठक में विभिन्न ढाबों व दुकानों में रेट लिस्ट न लगाए जाने का मुद्दा कर्मचारी नेताओं ने प्रमुखता से उठाया जिस पर डीसी ने डीएफएससी को तुरंत इस बारे कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने पशु पालन  व स्वास्थय विभाग के अधिकारियों को जिला में बिक रहे मीट की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंंघ के अध्यक्ष विपन राणा ने कर्मचारियों के आवासों की रिपेयर के लिए 10 लाख देने के लिए डीसी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एडीएम राजेश कुमार मारिया, तीनों एसडीएम , सहायक आयुक्त रामप्रसाद, जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंंघ के अध्यक्ष विपन राणा व महासचिव रमेश ठाकुर, वरिष्ठ उप-प्रधान अजय शर्मा, कार्यालय सचिव दिनेश बनियाल, संयुक्त सलाहकार समिति के अंब ब्लाक के प्रधान सुभाष चन्द, महासचिव भूपिन्द्र सिंह, हरोली ब्लाक के प्रधान राम लुभाया, महासचिव राजकुमार ,  बंगाणा ब्लाक के प्रधान सिरी चन्द ठाकुर व महासचिव प्रकाश चन्द शर्मा , ऊना ब्लॉक के प्रधान राजीव वशिष्ठ, महासचिव पपिन्दर कुमार, गगरेट ब्लॉक के प्रधान हरदीप ठाकुर, महासचिव दिलीप सिंह, महासंघ के मुय सलाहकार शिव कुमार व चमन लाल, शहरी इकाई एनजीओ के प्रधान संजीव कुमार, महासचिव तारा सिंह, जिला प्रतिनिधि चमेल सिंह , प्रेस सचिव संजीव मारकर सहित कई कर्मचारी नेता व जिला के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (18 अक्टूबर)

$
0
0
राजनगर में विकासखण्ड स्तरीय किसान संगोष्ठी सम्पन्न

chhatarpur map
छतरपुर/18 अक्टूबर/विकासखण्ड राजनगर में कृषि महोत्सव कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा क्षेत्र राजनगर के विधायक कुुुंवर विक्रम सिंह नाती राजा थे जबकि अध्यक्षता श्री श्याम बाबू त्रिवेदी ने की।  मुख्य अतिथि श्री कुंअर विक्रम सिंह नाती राजा ने किसानों के बीच चर्चा करते हुये किसानों से शासन की योजनाओं का लाभ उठाते हुये अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त करने की अपील की। उन्होंने कृषि केेे साथ-साथ पशुपालन एवं उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ लेने की सलाह देते हुये क्षेत्र के किसानों को कृषि महोत्सव के दौरान दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञ श्री अजय खरे, कृषि विज्ञान केन्द्र नौगांव ने किसानों से चर्चा करते हुये रबी की प्रमुख उन्नतशील किस्मों तथा चना रोग उरवटा के नियंत्रण की विस्तार से जानकारी दी। श्री खरे ने सरसों फसल की उन्नत तकनीकी खेती की चर्चा करते हुये माहू के नियंत्रण के बारे में जानकारी दी। सहायक कृषि यंत्री श्री बी.एस. कोठारी ने खेती में उपयोग किये जाने वाले उन्नत कृषि यंत्रों के प्रयोग को बताते हुये कहा कि कम लागत में खेत की तैयारी हेतु यंत्रों का उपयोग अवश्य करें। पशुपालन विभाग के उपस्थित अधिकारी द्वारा पशुपालन की विभिन्न विधियों की चर्चा की गयी , कृषि विभाग की ओर से श्री गोरेलाल तिवारी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। आभार प्रदर्शन श्री एस.जी.एस. गर्ग वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजनगर ने किया। कार्यक्रम में गीतों के माध्यम से कृषि की जानकारी श्री बाबूलाल राजपूत एण्ड पार्टी ने दी। मंच संचालन श्री जे.पी. गंगेले ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ने किया।

कृषि क्रांति रथ से दी जा रही उन्नत खेती की जानकारी

छतरपुर/18 अक्टूबर/ विकासखण्ड छतरपुर के अंतर्गत कृषि महोत्सव कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे कृषि क्रांति रथ का रात्रि विश्राम गत दिवस छापर मंे हुआ। रात्रि के समय ग्राम छापर में रात्रिकालीन किसान चैपाल का आयोजन किया गया ,जिसमेें कृषि विभाग के उपसंचालक श्री आई.एस. बघेल , परियोजना संचालक आत्मा श्री आर.के. दुसाध, कृषि वैज्ञानिक श्री डाॅ पी.पी. सिंह, पशु चिकित्सक डाॅ एस.के. पटेल, मत्स्य विभाग के श्री एस.एस. खरे ने उपस्थित रहकर अपने-अपने विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कृषि वैज्ञानिक श्री पी.पी. ंिसह ने किसानों के प्रश्नों का उत्तर देते हुये बताया कि कम पानी में भी किसान भाई अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। श्री एस.के. पटेल पशु चिकित्सक ने किसानों को पशुपालन के बारे में विस्तार से बताते हुये पशुओं में होने वाले रोगों की रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री रवि श्रीवास्तव ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ने किसानों से चर्चा करते हुये रबी फसलों के उपलब्ध बीजों के बारे में जानकारी दी। मंच संचालन श्री राजीव सक्सेना ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के द्वारा किया गया। 

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 25 को

छतरपुर/18 अक्टूबर/राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 25 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने निर्देषित किया है कि संबंधित अधिकारी बैठक में समपूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित हों। 

बच्चों ने हेल्मेट लगाकर निकाली जागरूकता रैली

छतरपुर/18 अक्टूबर/ महर्शि विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों ने हेल्मेट लगाकर साईकिल से पूरे षहर में हेल्मेट जागरूकता अभियान चलाकर रैली निकाली। इस रैली में करीब 100 बच्चों ने षहर में महर्शि स्कूल से बिजावर नाका, आकाषवाणी, बस स्टेण्ड गांधी चैक, महल चैक, छत्रसाल चैक से होकर वापस स्कूल में समापन हुआ। रैली के साथ-साथ स्कूल के षिक्षक भी हेल्मेट लगाकर साथ रहे। बाद में पुलिस अधीक्षक श्री ललित षाक्यवार ने बच्चों को सम्बोधित किया। यातायात प्रभारी श्री केपीएस परिहार ने यातायात नियमों की जानकारी देकर बताया कि यह हेल्मेट जागरूकता अभियान अन्य स्कूलों में भी जारी रहेगा। इससे षहर के दो पहिया वाहन चालकों को प्रेरणा मिलेगी। हेल्मेट चालान बचाने के लिये नहीं जीवन बचाने के लिये है। 

स्कूलों के सामने लगाये जायेंगे स्पीड ब्रेकर

छतरपुर/18 अक्टूबर/षहर में वाहनों की गति धीमी करने के लिये पुलिस अधीक्षक ललित षाक्यवार ने यातायात प्रभारी केपीएस परिहार को विद्यालयों के सामने स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देष दिये हैं। उन्होंने निर्देषित किया है कि ऐसे स्थानों को जल्द चिहिन्त कर लिया जाये, जिससे षहर में दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। षहर में 6 स्पीड ब्रेकर तथा 200 रिफ्लेक्टर दीपावली के पहले  लगाये जायेंगे। इनके लगने से वाहनों की स्पीड कम होगी। रात्रि में चलने वाले वाहनों के ड्राईवरों को साइनिंग रिफ्लेक्टरों  से वाहन चलाने में मदद मिलेगी। दुर्घटना होने की कम संभावना रहेगी एवं इनके लगने से षहर महानगर की तर्ज पर सुन्दर दिखेगा।

1 नवम्बर को मनाया जायेगा छात्रावास दिवस

छतरपुर/18 अक्टूबर/ मध्यप्रदेष स्थापना दिवस 1 नवम्बर को छात्रावास एवं आश्रमों में छात्रावास दिवस  मनाया जायेगा। जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण ने जानकारी दी है कि इस दिन छात्रावास एवं आश्रम पालक  कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों को आहूत किया जायेगा।  स्थानीय जन-प्रतिनिधियों एवं छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को लिखित रूप से आमंत्रित किया जायेगा। छात्रावास दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता, उत्तम साहित्यिक गतिविधियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, छात्रावास का वार्शिक प्रतिवेदन प्रस्तुतीकरण, आगामी वर्श के लिये कार्य योजना, पुरस्कार वितरण एवं सहभोज का आयोजन किया जायेगा। विद्यार्थियों के पालकों को उनके पुत्र, पुत्रियों के संबंध में षैक्षणिक प्रगति एवं दैनिक क्रियाकलापों के संबंध में एक रिपोर्ट कार्ड तैयार कर छात्रावास अधीक्षक या अधीक्षिका द्वारा उपलब्ध करायी जायगीे। प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार के अतिरिक्त छात्रावास, आश्रमों सर्वश्रेश्ठ अनुषासित, अच्छे आचरण एवं सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा।

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (18 अक्टूबर)

$
0
0
जिला न्यायाधीष षिप्रा शर्मा का आकस्मिक निधन, शवयात्रा में उमडे लोग, न्यायालय में छाया शोक, दोनों बेटियों ने दी मुखाग्नि

neemuch news
नीमच। नीमच की जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्रीमती षिप्रा शर्मा आयु 55 वर्ष का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया। वे इंदौर शासकीय चिकित्सालय में पदस्थ डाॅ आषुतोष शर्मा की धर्मपत्नी थी। सुबह करीब 5 बजे उनकी अचानक तबीयत बिगडी तो जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के दौरान निधन हो गया। इसकी सूचना मिलते ही सुबह ही कलेक्टर जीवी रष्मि, एसपी रूडोल्फ अल्वारेस सहित कई वरिष्ठ अधिकारी व न्यायाधीष अस्पताल पहुंच गए। बाद में उनकी पार्थिव देह को  सीआरपीएफ चैराहे स्थित निवास पर ला गया। जहां दिनभर अंतिम दर्षन करने के लिए कई लोग पहुंचे। स्वभाव से सहज, सरल व हंसमुख-मिलनसार छवि की स्व. शर्मा के दुखद निधन पर न्यायाधीष सहित हर किसी की आंखों से आसू छलक पडे। अपने कार्यकाल के कुछ समय में ही उन्होंने अपनी कार्यषैली से न्यायाधीष, वकील, कर्मचारी सहित कई लोगों को प्रभावित कर दिया थाा। श्रीमती शर्मा के निधन से न्यायालय भी में शोक छाया रहा। वकील और कर्मचारियों ने शोक स्वरूप पूरी तरह काम काज बंद रखा। दोपहर बाद सायं 4 बजे श्रीमती शर्मा की अंतिम यात्रा उनके निवास से निकली। जो टैगोर मार्ग, फववारा चैक होते हुए नीमच सिटी रोड स्थिम मुक्तिधाम पहुंची। जहां उनकी बेटी सौम्या व देविना शर्मा ने मुखाग्नि देकर बेटों का फर्ज निभाया। इसके साथ ही स्व. शर्मा पंचतत्व में विलीन हो गई। शवयात्रा में मंदसौर डीजे राजेंद्र महाराज, सेवा निवृत्त डीजे एसके जैन, न्यायिक कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शराफल अली खान, संभागीय अध्यक्ष अषोक मनोहर जोषी, एसपी रूडोल्फ अल्वारेस, एडीजे आरपी वाष्र्णेय, एडीएम पीआर कतरोलिया, एसडीएम राजेंद्र सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुनील जोषी, न्यायिक कर्मचारी  संघ अध्यक्ष महेष जांगडे, डाॅ. राजेंद्र ऐरन, रेडक्रास चेयरमेन रविंद्र मेहता, नपाध्यक्ष नीता-हरीष दुआ, कांग्रेस नेता उमरावसिंह गुर्जर, साबिर मसूरी सहित बडी संख्या में नीमच व आस पास के जिलों से न्यायाधीष, वकील, कर्मचारी  सहित शहर के कई लोग शामिल हुए और श्रद्धासुमन अर्पित किए। 

neemuch news
6 माह पहले ही नीमच आई थी-
स्व शर्मा का जन्म 30 नवंबर 1958 को छत्तीगढ के जगदलपुर में हुआ। इंदौर में सुसराल था। वर्ष 1983 में वे न्यायिक सेवा आई और तब से न्यायाधीष पद पर कई जिलों में पदस्थ रही। नीमच में 10 अप्रैल 2014 को उन्होंने जिला एवं न्यायाधीष पद का कार्यभार संभाला। वे श्रेष्ठ न्यायाधीषों में श्रेणी शामिल थी। आगामी जनवरी माह में जारी होने वाली हाईकोर्ट न्यायमूर्ति के पद पर पदोन्नत होने की सूची में उनका भी नाम संभावित था। 




कम लागत एवं पानी मंे अधिक पैदावार वाली फसले अपनायें - श्री चैाहान
  • नीमच में तीन दिवसीय कृषि मेले का हुआ शुभारंभ 

neemuch news
नीमच 18 अक्टूबर 2014, जिले के किसान भाई उन्नत कृषि तकनीक को अपनायंे कम पानी एवं कम लागत में अधिक उत्पादन देने वाली फसले बायें। परंपरागत खेती के बजाये औषधि एवं मसालो की खेती कर अधिक लाभ कमायें। यह बात जिला पंचायत नीमच के अध्यक्ष श्री ईष्वर सिंह चैहान ने नीमच में कृषि महोत्सव के तहत आयोजित तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए कही । कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष श्रीममी सरोज गुर्जर ने की। इस मौके पर कलेक्अर श्रीमती जी.व्ही रष्मि, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री डी.एस. रण्दा, जिला केन्द्रिय सहकारी बैक के उपाध्यक्ष श्री भगतराम पाटीदार ,संचालक श्री चंद्रकांत मेहता , श्री रामचन्द्र नागदा एवं उप संचालक कृषि श्री सी.एल. केवडा भी मंचासिन थे। शासकीय बालक माध्यमित विद्यालय क्रमांक दो में शनिवार से आयेजित होने वाले तीन दिवसीय कृषि मेले को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा की रासायनीक उर्वरकोे के उपयोग से  जमीन की उर्वरा शक्ति घटती  है। किसान भाई जैविक ख्ेाती को बढावा देे। जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री डी.एस. रण्दा ने कहा कि, किसान भाई अपने खेतो की मिट्टी का परिक्षण अवष्य करवाये वे मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी बनवाये एवं उसके अनुरुप खेतो  में तत्वो की कमी को पुरा करावें। जिला केन्द्रिय सहकारी बैक के उपाध्यक्ष श्री भगतराम पाटीदार ने अपने उदबोधन में कहा कि किसान भाई खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये खेती का यंत्रीकरण करें उन्नत कृषि उपकरणो का इस्तमाल करें। और नई किस्मों को अपनाकर अधिक उत्पादन प्राप्त करें। उन्होने कहा कि  किसानो की मेहनत का ही परिणाम है कि मध्यप्रदेष को कृषि कर्मण्य का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम को श्री रामचन्द्र नागदा ने भी संबोधित किया । कृषि वैज्ञानिक श्री सी.पी. पचैरी एवं श्री श्याम सिंह सारंग देव ने उद्यानिकी एवं मासाला फसलो की उन्नत कृषि तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

प्रदर्षनी का अवलोकन
कृषि विज्ञान मेले में कृषि , उद्यानिकी पशु पालन मत्स्य महिला एवं बाल विकास जनसंपर्क सहित विभिन्न 22 विभागो द्वारा विभागीय योजनाओं पर आधारित प्रदर्षनी लगायी गई। मेेले मे कृषि विभाग की जैविक ख्ेाती एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा फूलो की खेती पर आधारित माॅडल आकर्षण का केन्द्र रहे। इसके अलावा खाद बीज किटनाषक विक्रेताअेां तथा कृषि उपकरण विक्रेंताओ द्वारा भी अपने स्टाॅल लगाकर अपने उत्पादो का प्रदर्षन किया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईष्वर सिंह चैहान कलेक्टर श्रीमती रष्मि  एवं  अन्य अतिथियो ने प्रदर्षिनी का अवलोकन किया। 

कृषि साहित्य वितरित
कृषि  विज्ञान मेेले में कृषक जगत समाचार भोपाल के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रकाष दुबे ने स्टाल लगाकर विभिन्न प्रकार के कृषि साहित्य का निःषुल्क वितरण मेले मे आये किसानेा केा किया। इसके अलावा मेले मे आये विभिन्न किसानो को पेंपलेट एवं अन्य प्रचार साहित्य का वितरण किया। कृषि मेले में  स्प्रीग वुड विद्याालय द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी किसानो ने काफी सराहा मेला नाट्क कला मण्डल  के संचालक दिनेष कुमार किनरिया के नेतृत्व में कलाकारों ने कृषि विकास योजनओ पर आधारित नुकड नाटक एवं कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रारंभ में अतिथियो ने भगवान बलराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया उपसंचालक कृषि श्री सी.एल केवडा, एस.ए.डी.ओ श्री महेष षर्मा आदि ने अतिथियेा का स्वागत किया। उप संचालक कृषि ने कृषि महोत्सव के तहत आयोजित गतिविधियो के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर जनप्रतिनिधि पत्रकार गणमान्य नागरीक विभिन्न विभाग के अधिकारी एवं बडी संख्या मे कृषक गण उपस्थित थे।

किसानो ने ई.वी.एम से मतदान प्रक्रिया समझी

नीमच 18 अक्टूबर 2014, कृषि विज्ञान मेले मे मतदाता जागरुकता अभियान के तहत आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतो के चुनावों में उपयोग की जाने वाली ई.वी.एम. मषीनो का प्रदर्षन  भी किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईष्वर सिंह चैहान एवं अतिथियांे तथा बडी संख्या मे किसानो ने ई.वी.एम संचालन की जानकारी ली। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (18 अक्टूबर)

$
0
0
शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाए-श्री देवेन्द्र सिंह 
  • तीन दिवसीय जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला-प्रदर्शनी का किया शुभारंभ 

sidhi news
सीधी 18 अक्टूबर 2014   शासकीय उत्कृष्ट उच्च.मा.वि. सीधी क्रमांक-1 के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला-प्रदर्शनी का शुभारंभ नगर पालिका सीधी अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह मुन्न द्वारा किया गया। फीता काटकर उन्होने जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला-प्रदर्शनी का शुभारंभ किया । इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अनिल खरे, श्री आर.एस.शर्मा उपसंचालक कृषि सहित कृषि विभाग के अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। श्री मुन्नू द्वारा कृषि विज्ञान मेला-प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। उन्होने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राही को मिले। हितग्राही भी पूर्ण जागरूकता के साथ आगे आकर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले। विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर विभागीय योजनाओं की जानकारी ली। उन्होने किसान कल्याण तथा कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, मछुआ कल्याण, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, श्रम विभाग, सामाजिक न्याय, जलसंसाधन, स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र, एमपीईबी, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा राजस्व आदि विभागों की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। 

कृषि विज्ञान मेला एवं अन्त्योदय मेले में मुख्य अतिथि होगे विधायक सीधी 

सीधी 18 अक्टूबर 2014   शासकीय उत्कृष्ट उच्च.मा.वि. सीधी क्रमांक-1 के खेल मैदान में 19 अक्टूबर 2014 को दोपहर 12.30 बजे आयोजित जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला-प्रदर्शनी एवं अन्त्योदय मेला में माननीय श्री केदारनाथ शुक्ल विधायक विधानसभा क्षेत्र सीधी मुख्य अतिथि होगे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीया श्रीमती सरोज द्विवेदी अध्यक्ष जिला पंचायत सीधी करेगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्री कुंवर सिंह टेकाम विधायक विधानसभा क्षेत्र धौहनी, माननीय श्री कमलेश्वर पटेल विधायक विधानसभा क्षेत्र सिहावल, माननीय श्री देवेन्द्र सिंह अध्यक्ष नगर पालिका सीधी, माननीय श्री विजय प्रताप सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत सीधी होगे। अन्त्योदय मेले में विभिन्न योजनाओं के पात्र लगभग 12 हजार 5 सौ हितग्राहियों को 28 करोड़ की राशि का लाभ दिया जावेगा। अपरिहार्य कारणों मंत्री मध्यप्रदेश शासन आदिमजाति कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण एवं प्रभारी मंत्री जिला सीधी मान्नीय श्री ज्ञान सिंह जी का दौरा कार्यक्रम स्थगित हुआ है।


पैट्रिक पंचतत्व में विलीन, अंतिम दर्शन को बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे

$
0
0
  • उनके पार्थिव शरीर का अंतिम क्रियाकर्म दोपहर बाद चर्च कैन्ट के समीप संपंन हो गया 
  • 1970 वाराणसी धर्मप्रांत के विशप रहे, 37 वर्षो बाद 2007 में सेवा निवृत हुए 
  • पूर्वांचल के कई जिला में दर्जनों मिशनरी स्कूलों की स्थापना, मैत्री भवन, नेत्रहीन बच्चों के लिए जीवन ज्योति वि़द्यालय, मूकबधिर बच्चों के लिए नववाणी स्कूल सहित कई अस्पतालों की भी की स्थापना 

patric cremeted
वाराणसी कैथलिक धर्म प्रांत के विशप डाॅ पैट्रिक पाॅल डिसूजा का पार्थिव शरीर शनिवार दोपहर बाद पूरी श्रद्धा व अकीदत के साथ परंपरागत तरीके से पंचतत्व में विलीन हो गया। उनके अंतिम दर्शन को भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। वाराणसी समेत, भदोही, मिर्जापुर, बलिया, गाजीपुर, सोनभद्र, चंदौली, जौनपुर सहित कई जिलों के मिशनरी स्कूलों के फादर, टीचर, स्टाफ कर्मचारियों के अलावा रीजनल विशप्स कांफे्रेस के अध्यक्ष सहित देश व विदेश के अनके धर्मगुरु मौजूद रहे। 

उनका गत 16 अक्टूबर को सुबह साढ़े नौ बजे निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को तब तक के लिए छवनी चर्च में ही रखा था। जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा। उनका जन्म 28 अप्रैल 1928 को कर्नाटक के मैंगलोर-बंगलूर गांव में हुआ था। पिता मेरीयन डिसूजा व माता हुलसीन पिन्टों ने परवरिश की। वह वर्ष 1953 में फादर बने। इसके बाद वर्ष 1970 वाराणसी धर्मप्रांत के विशप बने। वे इस पद पर 37 वर्षो तक बने रहे। उनकी उम्र 86 वर्ष थी। वह इन दिनों बीमार चल रहे थे। उनका इलाज मउ के एक अस्पताल में कराया जा रहा था। इस दौरान उन्होंने कई मिशनरी स्कूलों की स्थापना कर राष्टीय स्तर पर पहचान बनाई। सर्वधर्म समभाव को समर्पित वाराणसी के भेलूपुर स्थित मैत्री भवन, काशी नगरी में अंतरधर्म परिसंवाद के लिए समर्पित होकर शांति व सद्भाव को जन-जन तक पहुंचाया। नेत्रहीन बच्चों के लिए सारनाथ में जीवन ज्योति वि़द्यालय, मूकबधिर बच्चों के लिए हरउवा स्थित कोईराजपुर में नववाणी स्कूल, मउ के ताजोपुर गांव अमरवाणी शिक्षण संस्थान, फातिमा अस्पताल, सिकरौल स्थित आशा निकेतन की स्थापना, की। भदोही, जौनपुर, चंदौली, वाराणसी, मउ, गाजीपुर सहित कई जिलों में मिशनरी स्कूलों की स्थापना के साथ भदोही में करुणालय, लोहता में सेंट मेरी अस्पताल की स्थापना की, जहां भारी संख्या में दीन-हीन लाभान्वित हो रहे है। शिवपुर स्थित नवसाधना पाॅस्टोरल सेंटर, नवसाधना पीजी कालेज, नवसंचार केन्द्र की स्थापना की। उन्होंने नवसाधना कला केन्द्र नृत्य डिग्री कालेज-शिवपुर की स्थापना की। इसके जरिए भरतनाट्यम व दक्षिण भारतीय नृत्य की शिक्षा की देकर बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। वाराणसी धर्म प्रांत से पूर्व बिशप श्रधेय डाॅ पैट्रिक पाॅल डिसूजा 30 अप्रैल 2007 को सेवानिवृत हुए थे। उन्होंने राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर चर्च के पुरोहितों के लिए कई विषयों व मौकों पर सेमिनार का आयोजन भी कराया। उन्होंने वाराणसी धर्मप्रांत में निःस्वार्थ सेवाभक्ति और विकास के लिए क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया और दुसरों को भी प्रेरित किया। इस मौके पर सेंट जाॅस स्कूल मढौली फादर थाॅमस, सेंट मेरी स्कूल भदोही फादर  अजय पाॅल, जौनपुर-शाहगंज के फादर रोड्रिग्स, गाजीपुर के हर्टमैन इंटर कालेज के फादर पी विक्टर सहित सभी स्कूलों के फादर, सिस्टर, टीचर व अन्य स्टाफ कर्मचारियों व समस्त सामाजिक व राजनीतिक हलकोें के लोग मौजूद रहे। सभी कार्यक्रम कैंट चर्च विशप हाउस के वाराणसी धर्म प्रांत के प्रशासक फादर यूजीन जोसेफ की अगुवाई में संपंन हुआ। 

विशेष : काशी के अस्सी नदी के अस्तित्व को खतरा

$
0
0
  • इसकी गरिमा व अस्तित्व बचा रहे, इसको लेकर मुखर हुआ साझा संस्कृति मंच 
  • मंच के बैनरतले स्वयंसेवी संगठनों ने किया सत्याग्रह और साफ-सफाई 
  • भगवान भोले को साक्षी मानकर हाथ में जल हाथ में लेकर संकल्प लिया कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक अस्सी स्वच्छ नहीं हो जाता 

asssi ghat safaai
धर्म की नगरी काशी की अस्सी एवं वरुणा नदी अब मृतप्राय हो चली हैं। प्रदूषण व उपेक्षा की मार झेल रही इन नदियों के सूखने एवं अतिक्रमण से तो अब इसके अस्तित्व पर ही संकट आ खड़ा हो गया है। जबकि वरुणा एवं असि (अस्सी) के संगम से ही काशी को वाराणसी कहा जाता है। कहा जा सकता है कि पूरी दुनिया में जिस वाराणसी की इन दो नदियों से पहचान मिली है, अब दोनों गंदे नाले के रूप में परिवर्तित हो चुकी हैं। हालांकि काशी के स्वयंसेवी संगठन इन दोनों नदियों की अस्तित्व व गरिमा बची रहे इसके लिए जनांदोलन छेड़ दिए है। 18 अक्टूबर को साझा संस्कृति मंच के बैनरतले बड़ी संख्या में स्वयंसेवियों ने सत्याग्रह कर अस्सी नदी की साफ-सफाई की। इसके बाद अस्सी का जल हाथ में लेकर संकल्प लिया कि यह लड़ाई अस्सी को मुक्त करने तक जारी रहेगी। अंत में असि और वरुणा को प्रदूषण और अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए सैकड़ों लोगो द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन पत्र नगर निगम, जिलाधिकारी, मंडलायुक्त और मुख्यमंत्री को भेजा गया। इसके पहले वरुणा नदी की सफाई व कूड़ा से पाटे जाने को लेकर साफ-सफाई की जा चुकी है। 

बता दें, शहर के अधिकांश मुहल्लों की आबादी का मल-मूत्र सीधे इन्हीं नदियों से होकर गंगा में सीधे गिर रहा है, जो गंगा में प्रदूषण का मुख्य कारण है। नदी के दोनों किनारों पर लोगों ने कब्जा कर बड़ी-बड़ी इमारतें बना ली हैं। प्रदूषण व गंदगी के चलते वरुणा एवं अस्सी के जलजीव लगातार मरकर उतराते रहते है। मरे मछली एवं कछुआ के दुर्गंध व सडांध से गंभीर बीमारी का खतरा बना रहता है। नदियों के पर्यावरण संतुलन बिगड़ने का मतलब मानव जीवन के लिए खतरे का संकेत है। क्योंकि नदियों का सीधा संबंध वायुमंडल से होता है। अत्यधिक जलदोहन एवं मल-जल की मात्रा बढ़ने से नदियों के जल में लेड, क्रोमियम, निकेल, जस्ता आदि धातुओं की मात्रा बढ़ती जाती है, जो मानव जीवन के लिए चिंताजनक है। पीने के पानी की किल्लत एक अलग समस्या होगी। हालांकि कुछ हद तक गंदा ही सही लेकिन वरुणा का अस्तित्व तो है, पर अस्सी नदी पर सवाल पूछिए तो शायद ही कोई संतोषप्रद जवाब सुनने को मिलेगा। अस्सी की स्थान पर चैड़ाई कागजो पर  25 मीटर तक है लेकिन प्रशासनिक चूक और संवेदनहीनता के कारण यह सिमट कर मात्र  2-4 फीट हो गयी है। हां, अस्सी घाट से थोड़ी दूर बढ़ें तो बड़ा गंदा नाला गंगा में जाता साफ दिखेगा। 

asssi ghat safaai
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के स्वयंसेवी संगठनों ने उनके गंगा निर्मलीकरण और अविरल प्रवाह के अभियान की सार्थकता को दुहराते हुए संकल्प लिया कि अब गंगा के साथ उसकी सहायक नदी वरुणा व अस्सी को भी स्वच्छ और निर्मल बनाना ही होगा, क्योंकि इन्हीं दोनों नदियों के नाम से वाराणसी अस्तित्व में आया और जब इनका ही अस्तित्व नहीं रहेगा तो फिर काशी की गरिमा को ठेस लगना स्वभाविक हैं। इसी संकल्प के साथ साझा संस्कृति मंच द्वारा पिछले 28 सितम्बर को वरुणा नदी के किनारे और 9 अक्टूबर को अस्सी में एक सांकेतिक सत्याग्रह किया गया था। इसी क्रम में 18 अक्टूबर को मंच व समग्र विकास समिति सहित अनेक जन संगठनों से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों, कलाकारों और छात्रों ने कचरा और मल युक्त असि नदी में 1 घंटे तक खड़े होकर सत्याग्रह किया। इस सत्याग्रह में गाजीपुर, चंदौली, भदोही तक से सत्याग्रही जुटे थे। सत्याग्रहियों द्वारा अस्सी नदी मुक्ति अभियान की शुरुआत की घोषणा की गयी। 

कहा गया कि अतिक्रमणकारियों, प्रदूषणकारियों और भूमाफियाओं के कुकर्मो से आज दोनों नदियाँ संकट में है। वाराणसी विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन की नाक के नीचे नदी क्षेत्र में अवैध लगातार निर्माण होते जा रहे हैं और नदी सिकुड़ती चली जा रही है। नगर निगम की उदासीनता से इन दोनों नदियों में लगातार कूड़ा डंपिंग की जा रही है, साथ ही तमाम नाले सीधे असि और वरुण में प्रवाहित किये जा रहे हैं। प्रदूषित पानी अंततः गंगा में ही जाकर मिलता है। ऐसे में गंगा निर्मलीकरण की परियोजनाओं का औचित्य बेमानी है। राजस्व के अभिलेखों और प्राचीन पुस्तको में असि नदी के अस्तित्व होने के प्रमाण मिलते हैं। बीएचयु के अवकाश प्राप्त नदी वैज्ञानिक प्रो यूके चैधरी ने सारे प्रमाण प्रदेश और केंद्र सरकार तक उपलब्ध कराये हैं फिर भी कोई सार्थक प्रयास इस नदी को संरक्षित करने की दिशा में नही हो सका, जो चिंतनीय है। 

सत्याग्रहियों ने नदी में और नदी के बाहर जमा प्लास्टिक ढेर और पानी में बहते कचरे को निकाल कर बाहर किया। सत्याग्रह के दौरान प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने गीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नदी और जल स्रोतों के सरक्षण के लिए जनता को स्वयं आगे आने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से फादर आनंद, डा आनंद प्रकाश तिवारी, ब्रज भूषण दूबे, नंद्लाल मास्टर, प्रदीप सिंह, धनंजय त्रिपाठी, तपन कुमार, शोभनाथ यादव, प्रेम प्रकाश पाण्डेय, दीनदयाल सिंह, सूरज पाण्डेय, मुकेश झांझरवाला, अवनीश गौतम, कन्हैयालाल हिन्दुस्तानी, संजीव सिंह, विनय सिंह, हर्षित शुक्ल, अमित यादव, राजकुमार पाण्डेय, रवि सोनकर, सौरभ मौर्या, विवेकानंद पाण्डेय आदि ने कहा किऐसा नहीं कि वरुणा की दुर्दशा के बारे में अधिकारियों एवं मंत्रियों को जानकारी नहीं है। जिले के अधिकारी वरुणा की सफाई एवं उसमें गिर रहे नालों को रोकने, नौका विहार एवं वृक्षारोपण जैसी योजना भी बनाते हैं लेकिन ये प्लान कागजों तक ही सीमित हैं। जिस वरुणा एवं असि के योग से काशी का नाम वाराणसी पड़ा उसमें गंदे नाले बेरोकटोक गिर रहे हैं। वरुणा एवं अस्सी में पानी की मात्रा कम कचरा ज्यादा नजर आता है। 




live aaryaavart dot com

(सुरेश गांधी)

डीजल कीमतों पर सरकारी नियंत्रण खत्म, डीजल 3.37 रुपये सस्ता

$
0
0
diesel-prices-deregulated-by-union-cabinet
सरकार ने डीजल की कीमतों को आज नियंत्रण मुक्त कर दिया। सरकार के इस कदम से डीजल के दाम में आज आधी रात से 3.37 रुपये प्रति लीटर की कटौती हो जाएगी। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि मंत्रिमंडल की आज हुई बैठक में डीजल के दाम को नियंत्रणमुक्त करने का फैसला किया गया। इसका मतलब है कि डीजल के खुदरा दाम अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतों की घटबढ़ के अनुसार तय होंगे। सरकार के इस कदम के चलते डीजल के दाम आज आधी रात से 3.37 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएंगे। डीजल के दाम में पांच साल में यह पहली कटौती है। इससे पहले 29 जनवरी 2009 को डीजल में दो रुपये की कटौती की गई थी। डीजल के दाम में पिछली बार एक सितंबर को 50 पैसे की वृद्धि की गई थी और जनवरी 2013 के बाद से इसमें 19 किस्तों में 11.81 रुपये लीटर की वृद्धि हो चुकी है।

डीजल के दाम नियंत्रणमुक्त करने का इससे अच्छा अवसर नहीं हो सकता था, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम चार साल के निचले स्तर पर हैं जबकि दो प्रमुख राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने हाल ही में सरकार से 'इस मौके का फायदा उठाने'को कहा था। ऐसा समय जब मुद्रास्फीति पांच साल के निचले स्तर पर है और तेल कंपनियां पहली बार डीजल पर मुनाफा कमा रही हैं। ब्रेंट क्रूड तेल के दाम इस साल 25 प्रतिशत टूटकर लगभग 83 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए हैं और इनके निकट भविष्य में इनके 100 डॉलर प्रति बैरल का स्तर छूने का अनुमान नहीं है।

गौरतलब है कि पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने 2010 में पेट्रोल की कीमतों को नियंत्रण मुक्त कर दिया था। इसके साथ ही उसने पिछले साल जनवरी में डीजल के दाम में हर महीने 50 पैसे लीटर वृद्धि का फैसला किया। पेट्रोल के दाम तब से कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के हिसाब से ही तय होती हैं और अगस्त के बाद से इसमें पांच बार कमी की जा चुकी है।



बेंगलुरू सेंट्रल जेल से रिहा हुईं जयललिता, भव्य स्वागत !!

$
0
0
jayalalithaa-released-from-jail
आय से अधिक संपत्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत पानेवाली अन्नाद्रमुक प्रमुख और तमिलनाडु की पूर्व सीएम जे जयललिता को औपचारिकताएं पूरी होने के बाद आज करीब 3:30 बेंगलुरू सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया है. उन्हें जेल से लेने के लिए स्वयं तमिलनाडु के नव-नियुक्त सीएम पन्नीरसेल्वम गए थे. आज 20 दिनों के बाद जयललिता जेल से बाहर निकली हैं. जेल सूत्रों की मानें तो इन 20 दिनों को जेल के अंदर जयललिता ने सिर्फ चावल औऱ दही खाकर गुजारे हैं. इससे पहले अम्मा को सजा सुनानेवाली विशेष अदालत ने करीब 12:30 बजे उनकी रिहाई के आदेश पारित किए थे. गौरतलब है कि अम्मा को आय से अधिक संपत्ति मामले में एक विशेष अदालत ने चार साल की सजा सुनाई है उन पर कोर्ट ने 100 करोड़ जुर्माना भी लगाया है. अम्मा के साथ उनके तीन सहयोगियों को भी सजा सुनाई गई है.

आपको बता दें कि कल तमिलनाडु की पूर्व सीएम और अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे. जयललिता को सुप्रीम कोर्ट ने कल सशर्त जमानत दे दी थी. जयललिता की तरफ से जाने-माने अधिवक्ता राम जेठमलानी ने पैरवी की. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में हिंसा न करने और 18 दिसंबर तक घर से बाहर न निकलने की शर्त पर जमानत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा है कि जयललिता और उनके समर्थक राज्य में हिंसा नहीं करेंगे. यदि वह ऐसा करते हैं तो जयललिता का जमानत रद्द कर दी जाएगी. कोर्ट ने जमानत देते समय अपने आदेश में यह भी कहा है कि यदि बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी उनके खिलाफ कोई शिकायत पत्र देतें है तो भी उनकी जमानत निरस्त कर दी जाएगी.

इससे पहले पिछले दिनों कर्नाटक हाईकोर्ट ने अम्मा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद जमानत के लिए उन्होंने 10 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. अम्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आज जमानत दे दी है. अम्मा के मामले में सबसे बड़ी बात यह रही कि जह कर्नाटक हाईकोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही थी तो उस समय सरकारी पक्ष द्वारा किसी प्रकार का अडंगा नहीं लगाया गया था. जिसके बाद ऐसा लग रहा था कि हाईकोर्ट उन्हें जमानत दे देगा लेकिन हाईकोर्ट ने कुछ तथ्यों के आधार पर उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

जयललिता पर 1991-96 में पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद से आय के ज्ञात स्रोतों से 66 करोड़ रुपए अधिक संपत्ति इकट्ठा करने का आरोप है. जयललिता की निकट सहयोगी शशिकला नटराजन, उनकी रिश्तेदार इलावरासी, उनके भतीजे और जयललिता द्वारा बेदखल किए जा चुके उनके गोद लिए गए बेटे सुधाकरन समेत अन्य इस मामले में आरोपी हैं. जयललिता के खिलाफ यह मुकदमा बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दाखिल किया था.

कश्मीर मुद्दे का समाधान शांति के लिए जरूरी : पाक सेना प्रमुख

$
0
0
pak-army-chief-says-resolution-of-kashmir-issue-vital-for-peace
पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने कहा कि क्षेत्र में स्थायी शांति के लिए कश्मीर मुद्दे का समाधान बेहद जरूरी है। ककुल में सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए जनरल शरीफ ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार, कश्मीर के लोगों को उनके भाग्य का फैसला करने की इजाजत दी जानी चाहिए। सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्रीय स्थिरता और आपसी सम्मान तथा समानता पर आधारित रिश्तों का इच्छुक है।

जनरल शरीफ ने कहा, हम निरंतर क्षेत्र में और आसपास शांति चाहते हैं। शांति के लिए यही चाहत हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है। हम क्षेत्रीय स्थिरता और आपसी सम्मान तथा समानता पर आधारित रिश्तों के इच्छुक हैं। सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य बल किसी भी बाहरी खतरे का जवाब देने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर किसी भी आक्रमण का ‘मुहंतोड़ जवाब’ दिया जाएगा।

जनरल शरीफ ने कहा कि उत्तरी वजीरिस्तान में सैन्य अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है और तब तक जारी रहेगा जब तक वहां उग्रवाद पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों का मकसद देश में अमन कायम करना है और वे आतंकवादियों का वह संगठित नेटवर्क पहले ही नष्ट कर चुके हैं, जो वजीरिस्तान में था।

किसी भी सरकारी बंगले को स्मारक में नहीं बदला जाएगा : जेटली

$
0
0
no-more-government-bungalows-for-memorials-says-finance-minister-arun-jaitley
केंद्रीय कैबिनेट ने आज फैसला किया कि दिल्ली में किसी भी सरकारी बंगले को अब किसी के स्मारक में तब्दील नहीं किया जाएगा। कैबिनेट ने यह फैसला ऐसे समय में किया जब कुछ ही हफ्ते पहले राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख अजित सिंह ने मांग की थी कि उनके आधिकारिक आवास को उनके पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का स्मारक बना दिया जाए। एक अहम कदम उठाते हुए कैबिनेट ने फैसला किया कि सरकार सिर्फ महात्मा गांधी की जन्म-तिथि एवं पुण्य-तिथि से ही खुद को जोड़ेगी और अन्य दिवंगत नेताओं की जन्म-तिथि एवं पुण्य-तिथि संबंधित ट्रस्ट, पार्टी, सोसाइटी या समर्थक मनाएंगे।

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, 'स्मारकों के लिए बंगलों के आवंटन और हमारे दिवंगत राष्ट्रीय नेताओं की समाधियों के प्रबंधन के बाबत फैसला किया गया है कि अब से किसी भी बंगले को किसी भी व्यक्ति के स्मारक के लिए उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।'कैबिनेट ने ऐसे समय में यह फैसला किया है जब पिछले महीने अजित सिंह ने 12, तुगलक रोड स्थित अपना बंगला खाली कराने का विरोध किया था जिससे विवाद पैदा हो गया था। सिंह की मांग थी कि केंद्रीय मंत्री पद पर रहते हुए उन्हें आवंटित इस सरकारी बंगले को उनके पिता का स्मारक बना दिया जाए।

इस साल की शुरुआत में तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के आधिकारिक आवास को उनके पिता एवं उप-प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की याद में स्मारक में तब्दील करने के फैसले पर विवाद हो गया था। लोकसभा चुनावों से ठीक पहले तत्कालीन कैबिनेट ने स्मारक को 25 साल के लिए अनुमति देने का फैसला किया था। साल 2000 में राजग सरकार के कैबिनेट फैसले के खिलाफ जाकर यह निर्णय किया गया था। उस वक्त राजग सरकार ने कहा था कि किसी भी सरकारी बंगले को स्मारक में तब्दील करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

1.2 अरब लोग सवा डॉलर से कम में करते हैं गुजारा : बान की-मून

$
0
0
ban-ki-moon-12-billion-people-survive-on-125-a-day
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की-मून ने कहा है कि हर दिन 1.2 अरब से ज्यादा लोग 1.25 डॉलर से कम राशि में अपनी गुजर बसर करते हैं और 2.4 अरब लोग रोजाना दो डॉलर में जिंदगी गुजारते हैं। अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस के मौके पर बान ने कहा कि 1990 से 2010 के बीच कम से कम 70 करोड़ लोगों को बेहद मुफलिसी की स्थिति से निकाला गया और वह गरीबी को इतिहास बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र की सहायता के प्रति कटिबद्ध हैं।

बान ने कहा कि 2008 में वित्तीय संकट की शुरूआत के बाद से गैर बराबरी और बढ़ी है और महिलाओं तथा लड़कियों के खिलाफ भेदभाव कायम है। उन्होंने आगाह किया कि बढ़ती गरीबी और तरफदारी तथा धन एवं अभाव के बीच बड़ी खाई समाज के ताने बाने को नुकसान पहुंचा सकती है और इससे अस्थिरता होगी।

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने पश्चिम अफ्रीका में फैले इबोला वायरस का उल्लेख करते हुए कहा कि बीमारी से केवल स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि आर्थिक प्रगति को भी खतरा है। इबोला वायरस से तीन सबसे ज्यादा प्रभावित देशों लाइबेरिया, सियरा लियोन और गिनी में भी गरीबी है।

युवराज और सहवाग की भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की संभावना नहीं : गांगुली

$
0
0
Yuvi-and-Viru-wont-feature-in-2015-World-Cup-Ganguly
टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन सौरभ गांगुली का मानना है कि अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग की भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की संभावना नहीं है। गांगुली ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा, 'सहवाग और युवराज के लिए विश्व कप खेलना कठिन होगा, क्योंकि अब उसमें ज्यादा समय नहीं रह गया है। धोनी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करेंगे।'

बतौर कप्तान अपने कार्यकाल में कई प्रतिभाओं को निखारने वाले गांगुली ने युवराज और सहवाग की तारीफ करते हुए उन्हें असल मैच विनर कहा। उन्होंने इंडिया टुडे समूह की सलाम क्रिकेट कॉन्क्लेव में कहा, 'ये दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन सभी का समय होता है और यही वीरू और युवी के साथ हुआ है।'गांगुली का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पास विश्व कप बरकरार रखने का मौका है।

उन्होंने कहा, 'भारत के पास बेहतरीन वनडे टीम है, हालांकि टेस्ट में भारत ने विदेश में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन वनडे में मौका है।'उन्होंने कहा कि हर टीम को जीत के लिए एक्स फैक्टर की जरूरत होती है जो भारत के पास है। उन्होंने कहा, 'भारत के पास चार या पांच अच्छे खिलाड़ी हैं जो ऑस्ट्रेलिया न्यू जीलैंड में विश्व कप में एक्स फैक्टर साबित होंगे।'विराट कोहली और सुरेश रैना की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व कप में भारत का प्रदर्शन बहुत हद तक इन दोनों पर निर्भर होगा।

बयान से पलटे मांझी, कहा 'हाथ काटने'की बात एक मुहावरा

$
0
0
used-hindi-proverb-bihar-chief-minister-on-chop-off-hands-remark
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को अजीबोगरीब बयान दे दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर चिकित्सा में गरीबों के साथ खिलवाड़ हुआ तो वे हाथ काट देंगे। मांझी ने इस बयान के एक दिन बाद ही सफाई देते हुए शनिवार को कहा कि उन्होंने ऐसा बयान मुहावरे के तौर दिया था। मुख्यमंत्री मांझी ने पटना में अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, 'उन्हें हिन्दी के मुहावरे का ज्ञान होना चाहिए, जो उनके बयान पर हंगामा मचा रहे हैं।'उन्होंने कहा कि 'हाथ काटने'का अर्थ उनका अधिकार समाप्त कर देने से है, न कि उनका सच में हाथ काट देने से है। बयान को सही ढंग से समझने की बात है।

उन्होंने मुहावरे के विषय में कहा कि 'हाथ काट देना', 'कद छोटा कर देना'का मतलब अधिकार कम कर देने से है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में 90 प्रतिशत चिकित्सक तो ठीक काम करते हैं, जिनके प्रति सम्मान है, परंतु 10 प्रतिशत चिकित्सक कार्य के प्रति लापरवाह हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, "कोई गरीब बीमार होता है तो उसे लोग तंग करते हैं। पहले उसे ओझा तंग करते हैं और जब वह अस्पताल पहुंचता है तो उसे वहां परेशान किया जाता है।'

उन्होंने ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा, 'ऐसे लोगों को घर बैठा दिया जाएगा। पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में पिछले दिनों गड़बड़ी हुई तो कितने लोग घर बैठ गए यह सभी लोग जानते हैं। अगर गरीबों के साथ खिलवाड़ हुआ तो वह हाथ काट देंगे। इसके लिए मांझी पर कितना भी सितम होगा वह सह लेगा।'उन्होंने कहा कि वे गरीब परिवार से आते हैं और गरीब के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।

नेहरु जयंती मनाने के लिए बनी समिति की अध्यक्षता करेंगे मोदी

$
0
0
pm-modi-headed-panel-for-jawaharlal-nehrus-anniversary-reconstituted
राजनीतिक रूप से एक अहम कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की 125वीं जयंती मनाने के लिए गठित राष्ट्रीय समिति का पुनर्गठन किया। इस समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे, लेकिन पुनर्गठन के बाद अब मोदी इसकी अध्यक्षता करेंगे। बहरहाल, इस समिति में गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे और करण सिंह सरीखे कांग्रेस के नेताओं को जगह दी गई है, लेकिन गांधी परिवार का एक भी शख्स इसमें शामिल नहीं किया गया।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, भारत के पहले प्रधानमंत्री की 125वीं जयंती मनाने के लिए गठित राष्ट्रीय समिति की पहली बैठक दिवाली के बाद जल्द ही होगी। नेहरु की 125वीं जयंती इस साल 14 नवंबर को मनाई जाएगी। पुनर्गठित समिति में मोदी अध्यक्ष हैं, जबकि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेशमंत्री सुषमा स्वराज, वित्तमंत्री अरुण जेटली, मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और संस्कृति मंत्री श्रीपद येसो नाईक पदेन सदस्य बनाए गए हैं।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष आजाद, लोकसभा में कांग्रेस के नेता खड़गे समिति के सदस्य होंगे। इनके अलावा, मध्य प्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल बी पी सिंह, पूर्व विदेश सचिव एमके रसगोत्रा और लोकसभा के पूर्व सचिव सुभाष कश्यप भी समिति के सदस्य बनाए गए हैं। नेहरु-गांधी परिवार के करीब माने जाने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता करण सिंह और सुमन दुबे भी पूर्व कैबिनेट सचिव नरेश चंद्रा के साथ समिति के सदस्य नियुक्त किए गए हैं। वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा, स्वप्न दासगुप्ता और एमजे अकबर भी समिति के सदस्य बनाए गए हैं।

पिछली यूपीए सरकार ने इस समिति का गठन किया था और तब मनमोहन सिंह समिति के अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, तत्कालीन रक्षा मंत्री एके एंटनी, तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, तत्कालीन कानून मंत्री कपिल सिब्बल सहित कई विद्वान एवं जानेमाने शिक्षाविद् इस समिति के सदस्य बनाए गए थे। समिति का गठन इस मकसद से किया गया था कि आधुनिक भारत के निर्माता माने जाने वाले नेहरु को श्रद्धांजलि के तौर पर उनकी 125वीं जयंती भव्य तरीके से मनाई जाए।

महाराष्ट्र, हरियाणा में वोटों की गिनती शुरू

$
0
0
महाराष्ट्र और हरियाणा और में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती रविवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई । यह पीएम मोदी की लोकप्रियता का लोकसभा चुनावों के बाद से पहला बड़ा टेस्ट होगा ।महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई। इन दोनों जगहों पर 15 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी जिसमें हरियाणा में अब तक की सबसे ज्यादा 76.54 प्रतिशत वोटिंग हई थी। जबकि महाराष्ट्र में 63.13 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था। एग्जिट पोल्स में दोनों ही राज्यों में बीजेपी के सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने कीसंभावना जताई गई। हालांकि इसमें बीजेपी को अकेले बहुमत न मिल पाने की बात कह गई है।

महाराष्ट्र में 288 विधासभो सीटों के लिए वोटों की गिनती के लिए पूरे राज्य में 269 केंद्र बनाए गए हैं। दोपहर तक रुझान और अंतिम निर्णय दोपहर 3 बजे से मिलने की संभावना जताई गई है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के लिए कुल 63.13 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की थी। इसके साथ ही भीड़ लोकसभा सीट के लिए भी उपचुनाव 15 अक्टूबर को हुए थे और इसकी वोटों की गिनती भी आज होगी। महाराष्ट्र में बीजेपी ने विधासभा चुनावों के लिए 280 सीटें (जिनमें मुंबई की कुल 36 विधानसभा सीटें शामिल हैं।), बीएसपी ने 260, सीपीआई ने 34 सीपीपीएम 19, कांग्रेस 287, एनसीपी 278, शिवसेना ने 282 और एमएनएस ने 219 उम्मीदवार खड़े किए थे। इस तरह राज्य की कुल 288 सीटों के लिए कुल 4119 उम्मीदवारों चुनाव मैदान में उतरे। जिनमें 234 सामान्य, 29 अनूसूचित जाति और 25 अनूसूचित जनजातियां शामिल हैं।

उधर हरियाणा में भूपिंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी राज्य में तीसरी बार सत्ता में आने उम्मीद कर रही हैं। जबकि बीजेपी अपने बल पर सरकार बना लेने की सोच के साथ चल रही है। इनमें किसी की उम्मीद परवान चढ़ेगी यह आज पता चल जाएगा। इस बार राज्य में रेकॉर्ड 76.54 प्रतिशत वोटिंग हुई जो 1967 में हु 72.65 प्रतिशत से ज्यादा है। कई सीटों पर कांग्रेस, बीजेपी और नैशनल लोकदल की तैयारियां मजा रहा हैं। इन चुनावों में राज्य में कुल 1351 उम्मीदवारों उतरे थे जिनमें 116 महिलाएं भी थीं। महिलाओं की इतनी तादाद 1966 में राज्य के गठन के बाद से सर्वाधिक है।

पिछले चुनावों की तरह इस बार मुख्य मुकाबला कांग्रेस और नैशनल लोकदल के बीच नहीं है बल्कि कुछ और पार्टियां भी इन दोनों को रोचक चुनौती दे रहे हैं। कांग्रेस अपने विकास कार्यों की बदौलत राज्य में तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीद है तो वहीं इंडियन नैशनल लोकदल अपने प्रेजिडेंट ओम प्रकाश चौटाला के करिश्में की बदौलत एक दशक बाद सत्ता में वापसी के लिए उम्मीदों में जुटी है। मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीकांत वालगद ने बताया कि राज्य भर में 57 केंद्रो पर बनाए गए 90 चुनाव केंद्रो पर वोटिंग की जाएगी। उन्होंने कहा, 'ससे पहले बैलेट पेपरों गिनती होगी, अंतिम निर्णय के शाम तक आ जाने की संभावना है।'

जमशेदपुर में पासपोर्ट सेवा शिविर, 300 आवेदन आए

$
0
0
जमशेदपुर:जेआरडी स्पो‌र्ट्स कॉम्पलेक्स में शनिवार से शुरू हुए दो दिवसीय पासपोर्ट सेवा केंद्र में कुल 300 आवेदन आए। क्षेत्रिय पासपोर्ट अधिकारी सनातन ने बताया कि इस शिविर के लिए चार दिन पहले ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट खोला गया था। अप्वाइंटमेंट खोलने के पहले दिन 200 आवेदन आए और दूसरे दिन 100 आवेदन लिए गए। शनिवार व रविवार को इन सभी आवेदनों की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसमें आवेदनकर्ता की फोटोग्राफी भी शामिल है। इसके बाद सभी आवेदन पुलिस जांच के लिए एसएसपी कार्यालय को अग्रसारित कर दिए जाएंगे। 

इस शिविर में सेवा देने के लिए रांची से कुल 21 कर्मचारियों व अधिकारियों की टीम आई है। पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि यह शिविर पासपोर्ट बनवाने वालों की सहूलियत के लिए 'पासपोर्ट सेवा आपके द्वार'के तहत लगाया गया है। शिविर रविवार को दोपहर तक चलेगा। इसमें आने वाले लोगों की शंकाओं का समाधान भी किया जा रहा है। साथ ही उन्हें पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन का सही तरीका भी बताया जा रहा है।

सुबह सांसद विद्युत वरण महतो ने शिविर का शुभारंभ किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने आश्वस्त किया कि वे इसी सत्र में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलकर जमशेदपुर में झारखंड का दूसरा लघु पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित करने की मांग करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई बहुत जल्द जमशेदपुर लघु पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित हो जाएगा। शिविर के शुभारंभ के मौके पर पासपोर्ट सेवा के मुख्य तकनीकी सलाहकार ग्लोक सिमली, क्षेत्रिय भविष्य निधि आयुक्त जय कुमार, दूरदर्शन रांची के उप महानिदेशक शैलेष पंडित, टाटा स्टील के चा‌र्ल्स ब्रोमियो सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। क्षेत्रिय पासपोर्ट अधिकारी सनातन ने बताया कि अगला शिविर आठ नवंबर को धनबाद में लगेगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम हर 45 दिन में जमशेदपुर में शिविर लगाएं। क्योंकि पासपोर्ट बनवाने के लिए सबसे अधिक यहीं के लोग आवेदन करते हैं।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images