Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

बिहार : नन्ही योगगुरु श्रेया 151 योगासनों में दक्ष

$
0
0
littleyoga-trainer-shreya
बिहार के खगड़िया में रहने वाली 12 साल की श्रेया त्यागी 151 योगासन और 21 प्राणायाम करने में दक्ष है। इसलिए तो योगगुरु बाबा रामदेव ने श्रेया को 'नन्ही योगगुरु'की उपाधि दी है। स्वामी रामदेव जब भी बिहार दौरे पर आते हैं तो वह श्रेया से मिलना नहीं भूलते। बिहार के प्रसिद्ध योगाचार्य धर्मेद्र त्यागी की पुत्री श्रेया का जन्म 21 सितंबर, 2002 को हुआ। वह अपने पिता को रोज व्यायाम करते देख उनकी नकल उतारती रही। दो वर्ष की उम्र में ही श्रेया को योग के लिए नई दिल्ली के राष्ट्रीय शिविर में पुरस्कार से नवाजा गया था।

श्रेया के पिता कहते हैं कि भले ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में श्रेया का नाम दर्ज नहीं हुआ हो, लेकिन यह योगबाला कई राज्यों में अपनी योगकला का प्रदर्शन कर वाहवाही लूट चुकी है। वर्ष 2006 में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चुनी गई बिहार की श्रेया त्यागी सबसे कम उम्र की प्रतिभागी थी। उसे महज चार वर्ष की उम्र में यह सम्मान मिला था। खगड़िया के एसएलडीएवी स्कूल में सातवीं की छात्रा श्रेया की योगविद्या देखकर योग गुरु बाबा रामदेव ने भागलपुर स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में आयोजित सभा में उसे 'नन्ही योगगुरु'कहकर संबोधित किया।

धर्मेद्र बताते हैं कि दो वर्ष की उम्र से ही श्रेया को योग के प्रति लगाव है। जिस योगासन को करने में खुद उन्हें परेशानी होती थी, उसे उनकी बेटी सहजता से कर लेती थी। उसकी लगन देख उन्होंने इसे प्रशिक्षण देना शुरू किया और धीरे-धीरे वह योग में पारंगत होती चली गई।"योग विषय पर घंटों प्रवचन देने वाली श्रेया ने बातचीत के दौरान किसी विदुषी की तरह बोली, "मनुष्य जीवन एक संघर्ष है। इसमें जीतते वही हैं जिनका आत्मबल मजबूत होता है। आत्मबल सच्चाई का दूसरा नाम है।"इसके बाद श्रेया थोड़ी सहज हुई और बोली, "ज्यादातर बीमारी लोग स्वयं पैदा करते हैं। गलत खान-पान, गलत रहन-सहन, गलत दिनचर्या के कारण बीमारियां पैदा होती हैं। इन बीमारियों का उन्मूलन योग से किया जा सकता है। सौ बीमारी की एक दवा है योग।"

इतना ही नहीं, नन्ही श्रेया अपने हठयोग बी बदौलत अपने सीने पर चार ईंट रखकर हथौड़े से आसान से तुड़वा लेती है। एक प्रशिक्षित जिम्नास्टिक खिलाड़ी की तरह वह अपने शरीर को विभिन्न दिशाओं में किसी भी तरह घुमाने की क्षमता रखती है। अब तक दर्जनों पुरस्कारों से नवाजी गई श्रेया के गुरु और पिता धर्मेद्र त्यागी कहते हैं, "योग के कठिन आसनों, जैसे वृश्चिक, द्विपादसिरासन, गर्भासन, पक्षी आसन, सर्वागासन, पूर्णभुजंगासन एवं मत्स्यासन श्रेया बहुत सहजता से कर लेती है।"बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथों पुरस्कृत श्रेया डीएवी स्कूल समूह सहित कई संस्थाओं से भी पुरस्कार पा चुकी है। श्रेया अब तक भारत के 15 से ज्यादा राज्यों में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी है।

भविष्य की योजना के विषय में श्रेया कहती है कि वह जेल के कैदियों, गरीबों और नि:शक्तों को मुफ्त योग का प्रशिक्षण देना चाहती है। उसने बताया कि बेगूसराय जेल में वह कैदियों को योग प्रशिक्षण दे भी चुकी है। खगड़िया डीएवी स्कूल के प्राचार्य सी़ एम़ सिंह श्रेया के विषय में कहते हैं, "श्रेया स्कूल के बच्चों की रोल मॉडल है। स्कूल समूह से जितना कुछ होगा वह मदद करने को तैयार है।"बहरहाल, श्रेया अपनी मेहनत की बदौलत काफी कुछ हासिल कर चुकी है, अब उसे दरकार है सरकार की मदद की, ताकि योग के क्षेत्र में वह विश्व में भी अपना नाम रौशन कर सके। 

श्रीनिवासन को राहत, मयप्पन और कुंद्रा फंसे

$
0
0
srinivasan-gets-clean-chit-in-ipl-spot-fixing-case
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच कर रही जस्टिस मुद्गल कमिटी ने आईसीसी चेयरमैन एन. श्रीनिवासन को क्लीन चिट दे दी है। कमिटी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि श्रीनिवासन फिक्सिंग में शामिल नहीं रहे हैं। मगर उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा के संबंध सट्टेबाजों से बताए गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट को सौंपी जांच रिपोर्ट में जस्टिस मुद्गल कमिटी ने कहा है कि आईसीसी चेयरमैन और पूर्व बीसीसीआई चीफ एन. श्रीनिवासन का सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग से कोई लेना-देना नहीं है। गौरतलब है कि आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसे विंदु दारा सिंह ने श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन का नाम लिया था। इसके बाद चेन्नै सुपर किग्स के मालिक श्रीनिवासन भी शक के घेरे में आ गए थे।

रिपोर्ट के मुताबिक श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन भी सट्टेबाजी कर रहे थे, हालांकि फिक्सिंग में उनकी कोई भूमिका नहीं पाई गई है। यह भी कन्फर्म हो गया है कि वह चेन्नै सुपर किंग्स से आधिकारिक रूप से जुड़े हुए थे। आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के मालिक और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का रिश्ता भी बुकीज़ से पाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वह न सिर्फ सट्टेबाजों के संपर्क में थे बल्कि लगातार मैचों पर सट्टा भी लगा रहे थे। रिपोर्ट में क्रिकेट प्रशासक सुंदर रमण का नाम भी शक के घेरे में डाला गया है। कहा गया है कि सुंदर रमण एक सट्टेबाज से रिश्ता रखने वाले शख्स को जानते थे और उन्होंने एक सीजन में 8 बार उससे संपर्क भी किया था।

इलाज के नाम पर आश्रम से 'गायब'हुआ रामपाल

$
0
0
rampal-not-to-appear-before-court
हिसार के संत रामपाल ने सोमवार को कोर्ट में पेश होने से इनकार कर दिया है। आज रामपाल के सरेंडर करने का आखिरी दिन है और आज सुबह रामपाल की ओर से आए एक बयान में कहा गया है कि उनकी सेहत ठीक नहीं है और वे आज कोर्ट में पेश नहीं होंगे। संत रामपाल के प्रवक्ता ने कहा है कि बाबा की तबीयत खराब हो गई है और उन्हें इलाज के लिए अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। रामपाल के मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से हरियाणा सरकार और पुलिस को कड़ी फटकार पड़ी है। कोर्ट अब दोपहर ढाई बजे मामले की सुनवाई करेगी। आज मामले की सुनवाई शुरू होने पर हरियाणा के डीजीपी ने कोर्ट से कहा कि उन्हें रामपाल को कोर्ट में पेश करने के लिए कुछ और वक्त चाहिए।

इसके जवाब में कोर्ट ने कहा कि कोई व्यक्ति इस तरह से सामांतर सत्ता नहीं चला सकता है और कार्रवाई न करने पर आम लोगों के बीच गलत संदेश जाएगा। आश्रम के प्रवक्ता राज कपूर ने कहा, 'वह (रामपाल) यात्रा करने की स्थिति में नहीं हैं क्योंकि वह बीमार हैं। हम चिकित्सा प्रमाणपत्र देंगे जो उच्च न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।'उन्होंने कहा कि अदालत से वे और समय तथा रामपाल की स्थिति सुधरने तक दूसरी तारीख की मांग करेंगे।

कपूर ने यह भी कहा कि बीती रात डॉक्टरों के पांच सदस्यीय बोर्ड ने रामपाल की स्वास्थ्य जांच की जिसमें तीन डॉक्टर राज्य स्वास्थ्य विभाग के और दो डॉक्टर निजी अस्पताल से थे जो दिल्ली और लुधियाना से यहां आए हैं। उन्होंने कहा, 'संत रामपाल जी को पूर्ण आराम की सलाह दी गई है।'उन्होंने कहा कि वह वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये पेश हो सकते हैं। अब सबकी नज़र इस बात पर है कि क्या पुलिस रामपाल को गिरफ़्तार करती है। पिछले कुछ दिनों से रामपाल के आश्रम को पुलिस ने घेरा हुआ है। वहीं, रामपाल के हज़ारों समर्थक आश्रम के बाहर जुटे हुए हैं। इसमें बड़ी संख्या महिलाओं की भी हैं।

रामपाल समर्थक उसे किसी कीमत पर गिरफ़्तार नहीं होने देना चाहते हैं। रामपाल के समर्थक आश्रम की दीवारों, छतों और उसके बाहर लाठी−डंडों से लैस हैं। ऐसे में पुलिस को रामपाल की गिरफ़्तारी में परेशानी हो सकती है। पुलिस की ओर से बड़ी संख्या में महिला दस्ते को भी तैनात किया गया है। कोर्ट की अवमानना के मामले में रामपाल के खिलाफ गैर−ज़मानती वारंट जारी है। उसे 17 नवंबर तक कोर्ट में पेश किया जाना है।

जम्मू-कश्मीर में स्थगित नहीं होंगे चुनाव : सुप्रीम कोर्ट

$
0
0
supreme-court-declines-plea-to-put-on-hold-kashmir-poll
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर आवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने राज्य में विधानसभा चुनाव स्थगित करने की मांग की थी। याचिका में कहा गया था कि हालिया बाढ़ के कारण बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं और वे अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एचएल दत्तू की अध्यक्षता वाली पीठ ने वरिष्ठ वकील राजीव धवन की याचका को खारिज कर दिया। पीठ ने कहा, हमें माफ करें। धवन ने अपनी याचिका में कहा कि श्रीनगर में आठ लाख लोग विस्थापित हो गए हैं, मतदान कराने के लिए स्कूल की इमारतें नहीं बची हैं, जहां सामान्यत: मतदान कराए जाते हैं। याचिकाकर्ता ने हालात की गंभीरता को दर्शाते हुए कहा, वे राहत के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन वे चुनाव कराने के लिए तैयार हैं। उनके पास राहत कार्य के लिए लोग नहीं हैं।

नसबंदी कांड में मृत महिलाओं के बच्चों को गोद लेगी रमण सरकार

$
0
0
chhattisgarh-govt-to-adopt-babies-pay-for-education
बिलासपुर जिले में सरकारी नसबंदी शिविर के दौरान हुए ऑपरेशन के बाद मरीं महिलाओं के बच्चों को छत्तीसगढ़ सरकार गोद लेगी। सरकार सभी बच्चों के नाम पर दो-दो लाख रुपए एफडी जमा करेगी, उनकी शिक्षा का खर्च उठाएगी और 18 वर्ष की आयु पूरी होने तक बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल में उनका नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री रमन सिंह की अध्यक्षता में उनके सरकारी आवास पर आज हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में फैसला किया गया । इन सभी बच्चों को 'हेल्थ कार्ड'मिलेगा जिसके आधार पर वे 18 वर्ष की आयु तक बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल की सेवाएं ले सकेंगे। सरकार की ओर से आयोजित नसबंदी शिविर में ऑपरेशन कराने के बाद अभी तक 13 महिलाओं की मौत हो चुकी है और 122 महिलाओं का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 

सरकार के भरोसे देश नहीं चल सकता, न चलना चाहिए : मोदी

$
0
0
governments-dont-make-nations-narendra-modi-at-sydney
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि सरकार के भरोसे देश नहीं चल सकता और चलना भी नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि देश चलाने के लिए लोगों को पहल करने देना चाहिए और शासन को उसमें रुकावट नहीं बनना चाहिए। प्रधानमंत्री ने सिडनी में ऑलफोन्स एरीना में बड़ी संख्या में एकत्र हुए भारतीयों और भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, मैं नहीं मानता कि सरकारें देश बनाती हैं। पहले लगता था कि सरकार देश बनाती है, लेकिन मैं मानता हूं कि सरकार देश नहीं बनाती और उसे बनाना भी नहीं चाहिए, क्योंकि देश लोग बनाते हैं।

उन्होंने कहा, हमें देश बनाने के लिए लोगों को मौका देना चाहिए, सरकार उसमें बाधा नहीं बने और रास्ते से हट जाए। प्रधानमंत्री ने उत्साही भारतीय समुदाय के लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अपनी इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, सरकार के भरोसे देश नहीं चल सकता और न चलना चाहिए। यह मेरा मानना है, लोगों को पहल करने दें। थोड़ी खिड़की खोलें.. और ताजा हवा आने दें। लोगों के जीवन में सरकार के हस्तक्षेप को कम करने की दिशा में अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कुछ कदमों का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने विधायक, सांसद या राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणपत्र सत्यापित कराने की व्यवस्था खत्म कर दी है।

इस संदर्भ में उन्होंने कहा, अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही थी यह व्यवस्था, मैंने उसे निकाल दिया। क्योंकि अगर हम अपनों पर भरोसा नहीं करेंगे तो लोग हम पर भरोसा क्यों करेंगे। किसी ने कहा कि यह मेरा है (दस्तावेज) तो यह मेरा है’। जब नौकरी लगेगी तब मूल प्रमाणपत्र दिखा दें। मोदी ने कहा कि अपने लोगों पर विश्वास करना सीखें। हम लोगों पर भरोसा करके उन्हें जोड़कर देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों को कानून बनाने में मजा आता था, मुझे अनावश्यक कानून खत्म करने में आनंद आता है।

देश में स्वच्छता अभियान चलाने, शौचालय बनाने और सभी गरीबों के बैंक खाते खोलने के कार्यों को वरीयता के आधार पर आगे बढ़ाने के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने कहा, कई लोगों के बड़े-बड़े काम करने के सपने होते हैं। वो सपने उन्हें मुबारक। मुझे तो छोटे छोटे काम करने हैं। छोटे लोगों के लिए करने हैं और छोटों को बड़ा बनाने के लिए करने हैं। उन्होंने कहा कि अपनी सरकार की छह महीने की अल्पावधि में ही वह यह अनुभव कर सकते हैं कि देश के सामान्य लोगों ने जो सपने देखे हैं, उन्हें पूरा करने का भारत मां आशीर्वाद दे रही है और देश की जनता उसे कर दिखाने का सामर्थ्य रखती है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भारत फिर से उठ खड़ा होगा, सामर्थ्यवान बनेगा और विश्व को संकट से मुक्ति दिलाने की ताकत बनेगा। और अब ऐसा कोई कारण नहीं लगता कि हमारा देश पीछे रह जाएगा।

मोदी ने कहा, नियति ने उसका (भारत) आगे जाना तय कर लिया है। जिस देश के पास 250 करोड़ भुजाएं हों और उसमें भी 200 करोड़ ऐसी हों, जो 35 साल से कम आयु की हैं। उस युवाशक्ति और नौजवानों की ताकत के बल पर भारत मजबूत शक्ति बनेगा। हाल के लोकसभा चुनाव के नतीजों के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भारतीय राजनीति में परिवर्तन के लिए विश्वभर में रह रहे भारतीयों की उमंग को दर्शाते हैं। इन नतीजों के प्रति लोगों की जिज्ञासा ,भारत के उज्ज्वल भविष्य को लेकर थी, न कि किसी पार्टी की हार या जीत को लेकर।

जन-धन योजना की सफलता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 67 साल में एक साल में औसतन एक करोड़ बैंक खाते खुलते थे, लेकिन इस योजना के शुरू होने के 10 हफ्ते में सात करोड़ से अधिक खाते खुल चुके हैं। चुनाव के बाद देश में बदलाव के माहौल का दावा करते हुए उन्होंने कहा, सरकार वही, मुलाजिम वही, दफ्तार वही, फाइल वही, आदत वही, लोग भी वही.. लेकिन काम हुआ कि नहीं हुआ। अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित मेडिसन स्कवायर की तरह यहां सिडनी के ऑलफोंस एरीना में भी ‘मोदी-मोदी’ के जयकारे लगाने वाली और उनकी हर बात पर तालियां बजा कर समर्थन करने वाली अति उत्साही भीड़ को अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के लोगों और व्यवस्थाओं को कम करके नहीं आंके। अगर सही दिशा दी जाए तब लोग उससे भी आगे दौड़ने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा, काम बहुत कठिन है लेकिन क्या हम यह सोचकर उसे हाथ नहीं लगाएं.. उससे दूर भाग जाएं? मैंने एक बड़ा संकट मोल लिया है। 1857 के पहले स्वतंत्रता संग्रमा में हिस्सा लेने वाले लोगों ने आजादी नहीं देखी और अगर वो यह सोचते कि मेरे जीते जी आजादी आ जाए तब कभी आजादी नहीं मिल सकती थी। मोदी ने आस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों का भी आह्वान किया कि स्वच्छ भारत के अभियान को आगे बढ़ाने में वे भी पहल करें और भारत के अपने मूल गांव एवं स्थानों पर शौचालय बनाने में योगदान करें। इस पर उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियां बजाकर अपना समर्थन जताया। श्रम के सम्मान की जोरदार वकालत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सफाई करना या कूड़ा कचरा उठाना, अपनी शान कम करने की बात नहीं है बल्कि बहुत इज्जत का काम है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ‘श्रमेव जयते’ योजना शुरू की है।

बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर साथ नजर आए उद्धव-राज

$
0
0
raj-and-uddhav-shares-stage
दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की पुण्यतिथि पर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे सोमवार को एक साथ नजर आए। शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की सोमवार को दूसरी पुण्यतिथि है और दोनों प्रतिद्वंद्वी चचेरे भाइयों ने ठाकरे को एक साथ याद किया। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव सुबह अपने परिवार के साथ बाल ठाकरे के स्मारक शिवाजी पार्क पहुंचे और अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके दर्शन के लिए आने वालों के साथ कुछ वक्त बिताया।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज पार्टी के कुछ पदाधिकारियों के साथ अपराह्न करीब 1.20 बजे शिवाजी पार्क पहुंचे और बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वह उस छोटे से शामियाने के पास पहुंचे जहां उद्धव अपने छोटे बेटे तेजस, परिवार के सदस्यों और वरिष्ठ नेताओं के साथ मौजूद थे। राज ने उद्धव के पास जाने से पहले हर किसी से हाथ मिलाया और उनका अभिवादन किया।

दोनों भाई एक-दूसरे को देखकर मुस्कराए और हाथ मिलाए। शिवसेना के नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामदास कदम ने राज से उद्धव के नजदीक बैठने का अनुरोध किया। शिवसेना सांसद और प्रवक्ता ने तुरंत कुर्सी खाली कर दी और राज उद्धव के बाईं तरफ बैठ गए और अपनी बाहें भाई की कुर्सी के पीछे रख दिया। इससे पहले दोनों चचेरे भाइयों की मुलाकात राज ठाकरे की बेटी उर्वशी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद हुई थी। बाल ठाकरे के निधन के दो साल बाद दोनों सार्वजनिक रूप से साथ नजर आए हैं।

पार्टी सचिव और सांसद अनिल देसाई ने कहा कि शिवाजी पार्क में सोमवार को हजारों शिवसैनिकों के पहुंचने की संभावना है, जिसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पार्टी पदाधिकारियों का अनुमान है कि बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित करने दो लाख शिवसैनिक पहुंच सकते हैं।

भारतीय क्षेत्र में चीन सड़क ना बनायें: राजनाथ सिंह

$
0
0
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज चीन को भारतीय क्षेत्र में सड़कें बनाए जाने के खिलाफ चेतावनी दी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध चाहता है। चीन द्वारा भारतीय सीमा में सड़क निर्माण की गतिविधि जारी रखने के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि ऐसे में हमारे सुरक्षाबलों के पास ऐसे निर्माणों को ‘तोड़ने’ के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।

यहां एक जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘चीन को निश्चित ही भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ और सड़क निर्माण की कोशिश बंद करनी होगी । हम चीन के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं और उसे हमारी भावनाओं का निश्चित तौर पर सम्मान करना चाहिए।’ भाजपा शासन में एक उभरते हुए मजबूत भारत के संदेश का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि यदि चीन ने भारतीय सीमा में इस तरह के निर्माण को जारी रखा तो भारत के समक्ष आखिरी विकल्प ऐसे निर्माण को ‘तोड़ने’ के सिवा कुछ नहीं होगा।

भारतीय सीमा में चीनी सुरक्षा बलों की लगातार घुसपैठ के कारण सीमा पर तनाव उत्पन्न हो गया है। नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की हुयी मुलाकात के दौरान भी घुसपैठ का मामला उठा था।

शरीफ ने भारत की तरफ से मुहैया कराई जा रही बुलेटप्रूफ कार ठुकराई

$
0
0
pakistan-rejects-bulletproof-car-from-india-for-summit
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत की तरफ से मुहैया कराई जा रही बुलेटप्रूफ कार ठुकरा दी है। यह कार अगले हफ्ते काठमांडू में होने वाले दक्षिण एशियाई देशों के सम्मेलन के दौरान इस्तेमाल होनी थी। नेपाली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खग नाथ अधिकारी ने बताया, 'शरीफ अपनी कार लेकर आएंगे। बाकी नेताओं के लिए गाड़ियां भारत से आ रही हैं। जब अमेरिकी राष्ट्रपति आते हैं तब वह भी अपनी ही कार इस्तेमाल करते हैं। इसलिए यह कोई मुद्दा नहीं है।'

अधिकारी ने इसे पाकिस्तान की ओर से भारत विरोध में उठाया कदम मानने से इनकार कर दिया। अक्टूबर महीने से अब तक भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी खराब हुए हैं। दोनों देशों के बीच सीमा पर जोरदार फायरिंग हुई है, जिसमें दोनों तरफ के नागरिकों की जानें गई हैं। नाराज भारत ने पाकिस्तान के साथ होने वाली बातचीत भी रद्द कर दी थी। दक्षिण एशियाई देशों के संगठन सार्क का सम्मेलन 26 और 27 नवंबर को नेपाल की राजधानी काठमांडू में होना है। इसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, श्रीलंका और नेपाल के नेता हिस्सा लेंगे।

पाकिस्तान ने परमाणु बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया

$
0
0
pakistan-test-fire-ballistic-missile-900-km-range
पाकिस्तान ने आज 900 किलोमीटर की मारक क्षमता रखने वाली और परमाणु क्षमता संपन्न बैलेस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान ने 1500 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम इसी प्रकार की मिसाइल का परीक्षण किया था। इसकी मारक क्षमता के भीतर कई भारतीय शहर आते हैं। शाहीन 1 ए या हत्फ चार बैलेस्टिक मिसाइल के प्रक्षेपण परीक्षण का मकसद इस हथियार प्रणाली के विभिन्न डिजाइनों और तकनीकी मापदंडों की पुन: पुष्टि करना था।

सेना ने कहा कि मिसाइल प्रक्षेपण का प्रभाव केंद्र दक्षिण में अरब सागर में था। नौसेना के प्रमुख एडमिरल मुहम्मद जकाउल्ला, सामरिक योजना प्रभाग के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जुबैर महमूद हयात, सेना की सामरिक बल कमान के कमांडर तथा सामरिक बलों के वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक तथा इंजीनियर इस प्रक्षेपण के गवाह बने। पिछले सप्ताह पाकिस्तान ने सफलतापूर्वक शाहीन 2 का परीक्षण किया था जिसे हत्फ 6 भी कहा जाता है। यह मिसाइल परमाणु तथा पारंपरिक आयुधों को 1500 किलोमीटर तक ले जाने में सक्षम है।

एडमिरल जकाउल्ला ने कहा कि शाहीन 1 ए अपनी सटीकता और आधुनिक निर्देशन प्रणाली के साथ सर्वाधिक सटीक मारक क्षमता वाली मिसाइल प्रणाली में से एक है। एडमिरल ने क्षेत्र में पाकिस्तान की शांतिपूर्ण सहअस्तित्व की इच्छा को भी दोहराया। राष्ट्रपति ममनून हुसैन तथा प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सफल प्रक्षेपण की सराहना की है।

बाबा रामदेव को मिलेगा जेड श्रेणी की सिक्यॉरिटी

$
0
0
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने योगगुरु रामदेव को जेड श्रेणी की सिक्यॉरिटी देने का फैसला किया है, वहीं यूपीए सरकार में मंत्री रहे कई कांग्रेस नेताओं से यह सिक्यॉरिटी कवर छीन लिया गया।  गृह मंत्रालय ने जिन कांग्रेस नेताओं की जेड कैटिगरी सिक्यॉरिटी हटाई है, उनमें यूपीए सरकार में मंत्री रहे सचिन पायलट, बेनी प्रसाद वर्मा, जतिन प्रसाद, राजीव शुक्ला, नवीन जिंदल और बेनी प्रसाद वर्मा शामिल हैं।

गृह मंत्रालय की ओर से सोमवार को इस बारे में आदेश जारी किया गया। जेड कैटिगरी की सुरक्षा के तहत बाबा रामदेव की सुरक्षा में 26 जवान तैनात रहेंगे। रामदेव को कई बार जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद उन्हें यह सिक्यॉरिटी कवर दिया गया है।

बाबा रामदेव बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी करीबी माने जाते हैं। बाबा रामदेव लोकसभा चुनावों के दौरान मोदी के लिए समर्थन जुटाते भी नजर आए थे।

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (17 नवम्बर)

$
0
0
पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार 

bihar map
नरकटियागंज(पच)  राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवम्बर 2014 को जिला मुख्यालय में जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह जहाँ पत्रकारों के साथ बैठक कर समाज हित में मीडिया की भूमिका पर विचार विमर्श करते देखे गये वहीं शिकारपुर पुलिस के निरीक्षक ने प्रेस दिवस की पूर्व संध्या पर एक पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किया। जिसकी सूचना पीडि़त पत्रकार ने जिला के पुलिस कप्तान सौरभ कुमार शाह को उनके सेलफोन पर दिया। बताया जाता है कि उक्त पत्रकार को पुलिस इन्सपेक्टर ने सेल फोन पर कहा कि तुम लफुआ है न। बिहार पुलिस के प्रथम पर्यवेक्षण अधिकारी जब ऐसे शब्दों का प्रयोग एक प्रेस प्रतिनिधि के साथ कर सकता है तो ऐसे में आम जन के साथ उनके व्यवहार की कल्पना पाठक स्वयं लगा सकते है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर प्रशासन पत्रकारों कोे समाज का पहरूआ बताते नहीं थकता वही पुलिस पत्रकार को लफुआ कहते नहीं थकती। नरकटियागंज के प्रबुद्धजनों एक पुलिस अधिकारी के इस करतुत की निन्दा करते हुए कहा कि आमजन के साथ पुलिस का मधुर रिश्ता कैसे संभव है जब एक पत्रकार के साथ एक पर्यवेक्षण स्तरीय अधिकारी दुव्र्यवहार करता हो।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (17 नवम्बर)

$
0
0
दंबगो से विवाद के चलते ग्रामिणो ने पहाड काटकर बनाई अपनी सडक

jhabua news
पारा-(अनिल श्रीवास्तव)-यहा से करिब बीस किलोमिटर दूर रामा ब्लाक की कलमोडा पंचायत के ग्राम सेमलखेडी मे आपसी विवाद के चलते ग्रामिणो ने बिना किसी सरकारी मदद के पहाड को खोद कर करिब पांच किलोमिटर कि सडक अपने पेसो बना डाली। प्राप्त जानकारी के अनूसार रामा ब्लाक कि कलमोडा पंचायत के अन्र्तगत आने वाले ग्राम सेमलखेडी के मावी फलीया,बामनीया फलीया,मेडा फलीया व वेडसीया फलीया के ग्रामिणो ने यह कमाल कर दिखाया हे।ग्रामिणो ने अपने पेसो से तिन दिन तिन रात लगातार जेसीबी मशीन लगवाकर करिब 70 फिट उचे पहाड को काट कर बिनाकिसी सरकारी मदद के करिब पांच किलो मिटर का अपना रास्ता स्वयं ही डेढ लाख रूप्ए खर्च कर बना डाला। 

ये रहा सडक बनाने का कारण--
jhabua news
ग्रामिणो ने बताया कि हमारे बाप दादाओ के समय से करिब 50 परिवारो के पांच सो ज्यादा लोगो का आना जाना ज्ञानसिह,भुरसिह,बनसिह,व केलसिह पिता जूवानसिह निनामा के खेत के पास की पगडंडी से होता था।जिससे मूख्य मार्ग करिब ढंेढ किलोमिटर दूर पडता था विगत पांच छः वर्षेा से उक्त चारो भाईयो ने हम लोगो का निकलना बंद करदिया विवाद के बाद व सरपंच व तडवी के बचाव के बाद पुनःमार्ग चालू कर देते थे।इस वर्ष इन चारो भाईयो ने उक्त पगडंडी के दोनो ओर अपने मकान बना डाले व बिच पगडंडी पर घासफुस  सोयाबिन का कुटा व लकडीया डाल कर मार्ग को पूर्णरूप से बंद कर दिया बार बार विवाद के चलते हम चारो फलीयो के निवासरत करिब 50 परिवारो ने बेठक कर यह निर्णय लिया कि अपनी सडक अलग बनाई जावे जिससे किसी को भी आने जाने मे परेशानी न हो। सभी लोगो आपस मे 5-10 हजार रूप्ए का चंदा कर जेसीबी कि सहायता व ग्रामिणो के श्रम से तिन दिन व तिन रात मे 70 फिट उचे पहाड को काट कर 5 किलो मिटर सडक का निर्माण कर दिया। इस सडक के बनने से अब मूख्य मार्ग पहूचने मे समय ज्यादा लगता हे वही शासन को चाहीए कि वह ग्रामिणो द्वारा बनाए गए इस मार्ग को पक्की सडक मे तबदील कर ग्रामिणो के हित मे इसे ओर सुगम करंदे।

सभी के घरो मे रखी थी फसल---
 हर बार कि तरह इस बार भी फिरसे अचानक चारो भाईयो के द्वारा रोड बन्द कर देने के कारण चारो फलीयो कि निवासी सकते मे आगए जिसका मूख्य कारण था की सभी फलीया निवासीयो के यहा घरो मे सोयाबिन मुंगफली कपास व मक्का आदी की फसले बाजार मे लेजाने के लिए तैयार पडी थी वही बाजार मे फसलो का भाव भी उॅंचा था जिसके चलते तत्काल ओर विवाद न बडे यही सोच विचार कर सभी फलीयो के निवासीयो उक्त सडक बनाने का बिडा उठाया व तिन दिना तिन रात मे अपनी सडक बना डाली इस के बाद सभी लोगो ने अपनी अपनी फसल को बाजार मे लाकर बेची व गेहू चना की फसल के लिए खाद बिज का ईन्तजाम किया।

सडक बनाने मे इनका रहा सहयोग---
ग्राम सेमलखेडी के चारो फलीये मेडा फलीया,मावी फलिया,बामनिया फलीया व वेडसीया फलिया के बनसिह मावी,रामसिह मावी,भुरसिह मावी,हिनू मावी,रणसिह मावी,कान्तू मावी,भारतीया डामोर,नरसिह मावी,माउसिह मावी,रूमान बामनिया,भुरू बामनीया,रेवसिह बामनिया,हन्टु वेडसीया,केरम सिह वेडसीया,बाथु मेडा,वालसिह मेडा,करण सिह मेडा,छितू सिह मेडा,लालसिह,रायसिह,देवीसिह बामनिया,सूखराम मावी दिनेश डामोर पप्पू मावी आदी ने प्रमूखता इस रोड को बनाने मे मेहनत की।इस प्रकार के सराहनिय काम के करने से समूचे आदीवासी अंचल मे इन लोगी सर्वत्र प्रसंसा कि जा रही हे।

योग परिवार की महिलाएं स्वच्छता अभियान में जुटी, गायत्री मंदिर परिसर मे शुरू हुआ त्रिदिवसीय साफ सफाई अभियान 

झाबुआ --- यदि मन में दृढ निष्चय के साथ काम करने का जज्बा हो तो सफलता कदम चुमती है । इस उक्ति को योग परिवार की महिलाओं ने साकार करने का संकल्प लेकर गायत्री मंदिर परिसर में व्याप्त गंदगी और खर पतवार को साफ करके पूरे मंदिर परिसर को स्वच्छ बनाने के लिये सोमवार से सफाई अभियान शुरू कर दिया है । गायत्री मंदिर के परिसर में बरसात के बाद इतनी अधिक खरपतवार हो चुकी है कि पूरा परिसर ही गंदगी से सराबोर हो चुका है । योग परिवार की प्रमुख सुश्री रूकमणी वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जारहे स्वच्छ भारत अभियान  का अनुकरण करते हुए प्रतिदिन योग परिवार की दो दर्जन से अधिक महिलाओं  की सर्वानुमति से  गायत्री मंदिर कालेज मार्ग के पूरे परिसर की सफाई का अभियान सोमवार से शुरू कर दिया है । सुश्री रूकमणीवर्मा ने बताया कि गायत्री मंदिर परिसर में पूजन सामग्री के कचरे के अलावा खरपतवार को निकाल कर एकत्रित करने एवं उसे उचित स्थान पर फिकंवाने के काम में कुमारी मंगला राठौर, श्रीमती ज्योति जोषी, मधु जोषी, ममता जैन, षिवकुमारी सोनी, ममता जैन, भावना शाह ,गायत्री ससतिया, साधना वास्केल, माया पंवार, श्रीमती हंसा उपाध्याय, जरिना अंसारी, शांति सतोगिया, अंषु मेहता के अलावा शासकीय महाविद्यालय के  छात्र शैलेन्द्र भमडिया, कोदरसिंह मोहनिया, कमलेष बहडिया, मुकेष वास्केल ने भी योग परिवार की महिलाओं के साथ इस धार्मिक स्थान की परिसर सफाई के कार्य में अनुकरणीय सेवायें प्रदान की । सुश्री रूकमणी वर्मा के अनुसार नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की कडी मे धार्मिक स्थानो, मंदिरों जैसी पवित्र जगहों की साफ सफाई एवं स्वच्छता से मन को एक आनंद की अनुभूति प्राप्त होती है और आध्यात्मिक गतिविधियों में भी श्रद्धालुओं की भावनाओं की षुद्धि होती है।  नगर में पिछले दिनों राजगढनाका मित्र मंडल, उर्स कमेटी, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट,त्रिवेणी परिवार एवं नगरपालिका के आव्हान  पर जनभागीदारी से बडे तालाब की जलकुंभी हटाने का जो अनुकरणीय काम किया गया है उसी से प्रेरणा लेकर योग परिवार की महिलाओं ने भी मंदिरों के परिसर की स्वच्छता का बीडा उठाया है ।

मार्निक वाॅक क्लब भी आज से करेगा सह भागिता
मार्निग वाॅक क्लब के सदस्य राजेष षाह मोनिका मेचिंग वालों ने योग परिवार की महिलाओं द्वारा गायत्री मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान प्रारंभ करने से प्रेरित होकर आगामी तीन दिनों तक गायत्री मंदिर के पूरे परिसर मेें  चलाये जारहे सफाई अभियान में सहभागी होने का निर्णय लिया है । मंगलवार से मार्निंग क्लब  के श्री रमेष उपाध्याय की पूरी टीम के अलावा मनीष सोनी, नीतिन शुक्ला, श्री जैन, श्री चैहान, जितेन्द्र सोलंकी, आदि अपनी टीम के साथ आगामी तीन दिनों तक गायत्री मंदिर परिसर की साफ सफाई के इस महायज्ञ में षामील होकर अपने श्रम की आहूति प्रदान करेगें । सुश्री रूकमणी वर्मा ने मार्निंग क्लब के अन्य सदस्यों के अलावा प्रति दिन प्रातः टहलने वाली महिलाओं से भी आग्रह किया है कि वे भी इस पुनित कार्य में सहभागी होकर नगर स्वच्छता के इस अभियान में सहभागी बने ।

स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र शत-प्रतिशत जारी करे, संस्था प्रमुखो से ले प्रमाण-पत्र  ---- कलेक्टर

झाबुआ ---समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण-पत्र शत-प्रतिशत जारी कर संस्था प्रमुखों से इस आशय का प्रमाण-पत्र लेने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया। ग्राम पंचायत सरपंच/संचिव ग्राम पंचायत में विद्युत कनेक्शन करवाने के लिए आवश्यक राशि तत्काल जमा करवाये। ताकि पंचायतों को विद्युतिकृत किया जा सके। मुख्यमंत्रीजी की जिले के भ्रमण के दौरान की गई घोषणाओं में तत्काल कार्यवाही कर पालन प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करवाये। उक्त निर्देश आज 17 नवम्बर को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने संबंधित अधिकारियों को बैठक में दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। ग्रामीणो को शासकीय योजना का लाभ लेने के लिए समग्र पोर्टल पर दर्ज आई की आवश्यकता रहती है। इसलिए समग्र डाटा में बनी परिवार की आई को जिले की बेवसाइट पर अपलोड करवाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया, ताकि परिवार के सदस्यों को समग्र आईडी की आवश्यकता हो,तो वे जिले की साइट पर लोगिन कर निकाल सके। सभी एसडीएम यह सुनिश्चित करे कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर कोई मकान दुकान या धार्मिक स्थल का निर्माण ना हो यदि निर्माण होता है,तो तत्काल गिरा दे। अवैधानिक चिकित्सको को जिले से समूल नष्ट कर दे। बैठक में नगरपालिका सीएमओं को आदर्श रोड का कार्य तत्काल प्रारंभ करवाने, आवारा पशुओं को पकडवाकर गौशाला भिजवाने एवं तालाब की जलकुम्भी हटवाने का कार्य समयसीमा में करने के लिए निर्देश दिये गये। सांसद एवं विधायक विधि के कार्य समयसीमा में करवाने के लिए जिला योजना अधिकारी को निर्देशित किया। फुल टीकाकरण की प्रगति प्रतिमाह 90 प्रतिशत तक रखे। जिले में लेब टेक्नीशियान, कम्पाउन्डर, वार्ड बाय के रिक्त पदो की सूची बनाकर भर्ती प्रक्रिया करवाने, सभी सीएससी में लेबर रूम में एसी लगवाने, जिले के सभी चिकित्सालय में साफ-सफाई ठीक से करवाने, डायलेसिस मशीन शासन से प्राप्त करने के लिए डी.ओ लेटर लिखने, राज्य बीमारी सहायता योजना के प्रावधानों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं सभी चिकित्सालयों में होर्डिग्स लगवाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। महिला शासकीय सेवकों को गूगल इण्डिया से कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा सभी विभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालय में पदस्थ महिला कर्मचारियों की सूची भेज दे, ताकि ई.गर्वेनेस के माध्यम से महिलाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जा सके। सभी अधिकारी फील्ड निरीक्षण के दौरान स्कूलों का निरीक्षण भी करे और यलों कार्ड भरकर टी.एल. में जमा करे। एक माह में 20 स्कूल निरीक्षण का लक्ष्य सभी जिला अधिकारियों को दिया गया है।

राज्य बीमारी सहायता के लाभ हेतु हितग्राही कलेक्टर कार्यालय में आवेदन दे, राज्य बीमारी सहायता की प्रगति के लिए कलेक्टर ने की नई व्यवस्था

झाबुआ ---राज्य बीमारी सहायता योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही सीधे कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर को आवेदन करे। कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर से संपर्क नहीं होने पर कलेक्टर महोदय के स्टेनो को आवेदन दे। कलेक्टर कार्यालय से प्रकरण सीएमएचओ को जाएगा। सीएमएचओ कार्यालय को कार्यवाही पूर्ण करने के लिए 3 दिवस का समय दिया जाएगा। राज्य बीमारी सहायता की प्रगति कम होने की वजह से कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने जिले में यह नई व्यवस्था  लागू की है।

राज्य बीमारी सहायता में 2 लाख तक स्वीकृति के अधिकार कलेक्टर को मिले
म.प्र. राज्य बीमारी सहायत एवं मुख्यमंत्री हृदय उपचार योजना के लाभ के लिए योजना में सरलीकरण किया गया है। अब राज्य बीमारी सहायता के लिए पात्र हितग्राही को चिन्हित बीमारियों के लिए राशि रूपये 2.00 लाख तक की सकल सीमा के अन्तर्गत परिवार के सदस्यों को भी आवश्यकता होने पर योजना का लाभ दिया जा सकेगा। 2 लाख तक के उपचार के लिए हितग्राहि को पहले भोपाल ही इलाज करवाना होता था। अब संभाग के राज्य बीमारी सहायता निधि एवं मुख्यमंत्री बाल हदय उपचार योजना के रोगियों को सीधे निजी क्षेत्र के मान्यता प्राप्त अस्पतालों में उपचार हेतु भेज सकेगे।

राज्य बीमारी सहायता के लिए चिन्हित चिकित्सालय
शासन द्वारा योजना का लाभ लेनेके लिए सरलीकरण किया गया हैं योजना में कैसंर, हृदयरोग, किडनी प्रत्यारोपण,ब्रेन सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, इत्यादि बीमारियों के इलाज के लिए सहायता दी जाती हैं योजना में पहले सिर्फ भोपाल के चिन्हित अस्पताल में इलाज का प्रावधान था, किन्तु अब भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन इत्यादि शहरों के निजी अस्पतालों में इलाज के लिए सहायता का प्रावधान किया गया है। जिसमें चिरायु हेल्थ मेडीकेयर प्रा.लिमिटेड भोपाल, गोकुलदास हास्पिटल इन्दौर, राजश्री हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर इंदौर , ग्रेटर कैलाश हास्पिटल लिमिटेड इंन्दौर, राजस आई एवं रेटिना सेन्टर इन्दौर, अरिहंत हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर इन्दौर, यूनिक सुपर स्पशेलिटी अस्पताल इन्दौर, भण्डारी हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर इंदौर, सिनर्जी हास्पिटल इन्दौर, सी.आर.गार्डी हास्पिटल सूरासा उज्जैन इत्यादि निजी अस्पतालों में हितग्राहि अपना इलाज करवा सकते है।

पुलिस चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर आयोजित 

झाबूआ---पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि दिनांक 16 नवम्बर को पुलिस चिकित्सालय झाबुआ में पुलिस अधिकारी ,कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिये निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में 71 मरीजों का उपचार किया गया। स्वास्थ्य शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ0 मुजाल्दे, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ0बामनिया, रजिस्टर्ड मेडिकल आॅफिसर डाॅ0 जितेन्द्र बामनिया परामर्श हेतु उपस्थित थे। इस स्वास्थ्य शिविर में निःशुल्क ब्लड परीक्षण भी किया गया, साथ ही मरीजों को निःशुल्क दवाईयाॅं भी वितरित की गई। शिविर का संचालन पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश के मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस चिकित्सालय डाॅ0विनोद मिश्रा द्वारा किया गया। शिविर संचालन में सहयोग श्री मथुरा सिंह चैहान, कम्पाउण्डर द्वारा दिया गया। 

दूर्घटना मे घायल की हूई मोत
झाबूआ---फरियादी नराण पिता रालू निनामा, उम्र 25 वर्ष निवासी भेरूपाड़ा ने बताया कि मृतक शंभू पिता कैलाश निनामा, उम्र 22 वर्ष निवासी भेरूपाड़ा को एक्सीडेंट या अन्य कारण से घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहाॅ ईलाज के दौरान सकी मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्रमांक 49/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (17 नवम्बर)

$
0
0
जिले का स्किल्ड डेवलपमेंट प्लान तैयार होगा

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज टीएल बैठक के दौरान बताया कि विदिशा जिलें मंे स्किल्ड डेवलपमेंट प्लान बनाया जायेगा इसके लिए संबधित विभागों के अधिकारियों को उन्हौनें आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होंनें जनभागीदारी के कार्यो में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए कहा कि जनभागीदारी के माध्यम से स्वीकृत होने वाले कार्यो मंे पहले यह देखा जाये कि जनभागीदारी समिति के बैंक खातें में कितनी राशि जमा हैं। कलेक्टर श्री ओझा ने निर्दे्रशित किया कि पंचायतों में जनभागीदारी के माध्यम से अब तक स्वीकृत कार्यो में से पूर्ण, अधूरे कार्याें की सूची शीघ्र जनपदवार तैयार कर जिला पंचायत मंे जमा कराई जाए। टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री सीएम मिश्रा समेत समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

शोकाॅज नोटिस
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने समय सीमा की बैठक में अनुपस्थित औषधि निरीक्षक को शोकाज नाटिस जारी करने के निर्देश दिए।

चुनावी तैयारियों का जायजा
जिले मंे नगरीय निकाय चुनावी तैयारियों के मददेनजर अब तक की गई व्यवस्थाओं की बिन्दुवार समीक्षा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एमबी ओझा ने की। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव के कार्यों को अति गंभीरता से लेते हुए सभी अधिकारी-कर्मचारी टीम वर्क की भावना से कार्यों को समय सीमा में पूरा करें। उन्हांेने पिछले चुनावों के दौरान हुई घटनाओं का ध्यान रखते हुए कहा कि क्षेत्र पर सतत नजर रखें और छोटी सी छोटी घटना को भी नजर अंदाज न करें। उन्हांेने मतदान केन्द्रों के संबंध मंे की जाने वाली तैयारियों के परिपेक्ष्य में नगरीय निकाय के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिसमें मुख्यतः मतदान केन्द्र तक पहुंच मार्ग एवं मतदान केन्द्र पर की जाने वाली तैयारियां इत्यादि प्रमुख हैं। पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र चैधरी ने कहा कि चिन्हित असामाजिक तत्वों से शांति भंग नहीं करने हेतु बाॅण्ड ओव्हर पत्र भरवाने की कार्यवाही शीघ्र की जाए। उन्हांेने क्षेत्रवार नाकेबंदी, एफएसटी, मोबाईल टीम को सतत भ्रमण करने के निर्देश दिए वहीं हर मतदान केन्द्र पर वीडियो केमरा तैनात करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि राजस्व एवं पुलिस अधिकारी क्षेत्रांे का सतत भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाए रखने मंे योगदान दें और कम्प्यूनिकेशन प्लान के तहत चिन्हित व्यक्तियों से सतत संपर्क बनाए रखें। उन्हांेने कहा कि मतदाता भयभीत न हो और निर्भीक होकर अपने मतदान का उपयोग करंे ऐसा वातावरण तैयार किया जाए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रायसिंह नरवरिया के अलावा समस्त एसडीएम, एसडीओपी,तहसीलदार और निकायांे के अधिकारीगण उपस्थित थे।

राजस्व कार्यो का लिया जायजा
  
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज राजस्व विभाग के माध्यम से क्रियान्वित कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि फौती नामान्तरण का एक भी प्रकरण लंबित न हो इसके लिए हर गांव में राजस्व शिविरों का आयोजन किया जाए। उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर 2015 से शस्त्र लायसेंसों की समुचित जानकारी आॅन लाईन दर्ज कराई जानी है इसके लिए पूर्व में जारी किए गए शस्त्र लायसंेस का डाटा निर्धारित प्रपत्र में कम्प्यूटरों में अंकित कराया जाए।    कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी पटवारियों को भी उपस्थित होने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए गए। उन्हांेने भू-अर्जन, स्थाई सीमा चिन्ह, खसरा, अक्स, वी-वन, सार्वजनिक उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण करने और मिटटी तेल की कालाबाजारी न हो के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्दे्रश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियांे से कहा कि कार्य क्षेत्रों के आश्रम, छात्रावास, स्कूलों का भी आकस्मिक निरीक्षण किया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया समेत समस्त राजस्व अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद थे।

हिमाचल की विस्तृत खबर (17 नवम्बर)

$
0
0
पंडित नेहरू की विरासत को बनाए रखने की आवश्यकता: वीरभद्र सिंह

himachal news
शिमला, 17 नवंबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है, जो सही अर्थों में आधुनिक भारत के निर्माता हैं। उनकी विरासत को राजनीतिक विचारधारा से उठकर बनाए रखा जाना चाहिए। वीरभद्र सिंह ने कहा कि पंडित नेहरू की दूरदृष्टि के परिणामस्वरूप आज देश समृद्ध, धर्म निरपेक्ष, आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सुदृढ़ राष्ट्र बनकर उभरा है। पंडित नेहरू के देश को आधुनिक बनाने के प्रयास पश्चिमी नहीं थे, परन्तु वे भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना चाहते थे, जिसमें उन्होंने पश्चिमी देशों के अच्छे पहलुओं और बेहतर आचरण को शामिल किया। वीरभद्र सिंह आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में पंडित जवाहर लाल नेहरू की 125वीं जयन्ती के अवसर पर ‘नेहरू के विश्व विचार एवं उनकी विरासत’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भाग लेने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस अन्तराराष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रथम प्रधानमंत्री के आधुनिक भारत के निर्माण और अन्य विभिन्न विषयों पर चर्चा करना है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में लोकतांत्रिक व सशक्तिकरण मुख्य लक्ष्य है। दुनिया के अनेक नेताओं के साथ-साथ भारत के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी इस सम्मेलन में भाग लिया। हिमाचल प्रदेश के मंत्रिमण्डल के वरिष्ठ सदस्यों के अतिरिक्त विभिन्न निगमों व बोर्डों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भी इस सम्मेलन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने 1962 में, जब वे तीसरी लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे, उन दिनों को याद करते हुए कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि उन्हें भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के कार्य को नजदीक से देखने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग पंडित नेहरू द्वारा पहाड़ी राज्य के लोगों को दिए गए स्नेह के लिए हमेशा ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वच्छ वातावरण के कारण ही हिमाचल प्रदेश पंडित नेहरू के प्रवास का पहला पसंदीदा स्थल था। उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू ने अपनी पुस्तक ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ का अधिकांश लेखन कार्य हिमाचल प्रदेश में किया। वीरभद्र सिंह ने आयोजकों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के सफल आयोजन के प्रयासों की सराहना की तथा विश्वास जताया कि पंडित नेहरू की 125वीं जयन्ती के अवसर पर वर्ष भर चलने वाले समारोह के माध्यम से उनकी विरासत को देश व विदेश के लोग सही अर्थों में बनाए रखने में सहायक होंगे।

19 विभूतियों को सम्मानित करेगी सर्वकल्याणकारी संस्था, शाने हिमाचल तथा हमीर गौरव से नवाजे जाएंगे उत्कृष्ट कार्य करने वाले
  
हमीरपुर, 17 नवंबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  हमीरपुर जिला के ऐतिहासिक चौगान में सर्व कल्याणकारी संस्था के 23 नवंबर को आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह में राज्य की दस विभूतियों को शाने हिमाचल तथा नौ विभूतियों को हमीर गौरव के पुरस्कार के साथ मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित किए जाने वाली विभूतियों की चयन प्रक्रिया अंतिम दौर में हैं तथा इस के लिए संस्था की टीम सूची तैयार कर रही है। यह जानकारी देते हुए आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने बताया कि समारोह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं इसमें काबीना मंत्रियों सहित विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विधायक भी शिरकत करेंगे इसके साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। राणा ने बताया कि वार्षिक उत्सव के आयोजन के लिए संस्था की ओर से कमेटियां भी गठित कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस बार भी सुजानपुर के चौगान में संस्था के कार्यक्रम में भारी भीड़ एकत्रित होगी जो कि समाज सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाने में हमेशा ही संस्था की मदद करती रही है। उन्होंने बताया कि सर्वकल्याणकारी संस्था गत चौदह वर्षों से जन सेवा के कार्यों में जुटी हुई है इस दौरान जरूरतमंदों की मदद के साथ साथ महिलाओं, युवाओं तथा गरीब परिवार से संबंध रखने वाले मेधावी बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए उनकी आर्थिक सहायता कर रही है। संस्था सुजानपुर क्षेत्र के सभी सेवारत सैनिकों के परिजनों, भूतपूर्व सैनिकों, पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधियों, महिला मंडलों व युवक मंडलों के साथ साथ सामाजिक कार्यों में योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित कर चुकी है। संस्था सुजानपुर द्वारा समय समय पर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी महिला मंडलों को पांच बार से ज्यादा सम्मानित कर चुकी है। संस्था द्वारा समय समय पर सुजानपुर तथा जिला मुख्यालय में 18 निशुल्क मैगा चिकित्सा शिविरों का आयोजन भी किया जा चुका है इसमें पीजीआई स्तर की चिकित्सकों की टीम ने लोगों का निशुल्क चेकअप किया गया है। इसके साथ ही समय समय पर गरीब कन्याओं की शादी व गरीब लोगों के उपचार में आर्थिक मदद कर रही है। पिछले करीब चौदह वर्षों में संस्था के माध्यम से 4700 गरीब कन्याओं की शादी के लिए आर्थिक मदद प्रदान की गई है जबकि 3366 जरूरतमंद लोगों की आर्थिक सहायता भी की गई है। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की 579 महिला मंडलों को चार बार गिलास, दरियां, गैस भट्ठियां तथा चाय थर्मस दे कर सम्मानित किया गया है। इसके अतिरिक्त युवा क्लबों को 738 क्रिकेट किट्स भी प्रदान की गई हैं। इसके अतिरिक्त संस्था की ओर से सुजानपुर टीहरा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का भारत-पाक कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन करवाया जा चुका है।

प्रवास कार्यक्रम 
  
हमीरपुर, 17 नवंबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा 19 नवंबर को झनियारा, नारसी, टपरे, सिसवां, थाना दरोगण, 20 नवंबर को नालसी, चमियाणा,चरोट, सुजानपुर, भलेठ, करोट, टीहरा तथा 21 नवंबर को दुलवाणा, पनियाला, अणु, कुठेड़ा, चलोखर में लोगों की समस्याएं सुनेंगे।

सुजानपुर में जन सूचना अभियान 11 दिसंबर से  

हमीरपुर, 17 नवंबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  हमीरपुर जिला के सुजानपुर में तीन दिवसीय जन सूचना अभियान का 11 दिसंबर से आरंभ होगा, इसमें ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, बाल विकास समेकित परियोजना, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग के तहत आरंभ की गई विभिन्न स्कीमों की जानकारियां प्रदर्शनियों, गीत संगीत तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जाएंगी।  यह जानकारी एसडीएम डा चांद प्रकाश शर्मा ने सोमवार को डीआरडीए सभागार में जन सूचना अभियान की तैयारियों को लेकर आयोजित आवश्यक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत दौरान उत्कृष्ट महिला मंडलों, आंगनबाड़ी सेंटरों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, महिला स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित भी किया जाएगा ताकि बेहतर कार्य करने वालों को प्रोत्साहन मिल सके। एसडीएम ने बताया कि अभियान के तहत सुजानपुर में स्वच्छता रैली भी निकाली जाएगी जिसके माध्यम से लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाएगा। एसडीएम ने बताया कि तीन दिवसीय अभियान में लोगों को सरकार द्वारा आरंभ की गई विभिन्न स्कीमों की विस्तार से जानकारी भी प्रदान की जाएगी इस के लिए ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग,बाल समेकित परियोजना के अधिकारियों को अपने अपने विभागों से संबंधित चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए रिसोर्स पर्सन नियुक्त करने के भी दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि आम जनता सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का भरपूर लाभ उठा सकें। इससे पहले जन सूचना अभियान के समन्वयक तारा सिंह ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए बताया अभियान के दौरान सुजानपुर में विभिन्न विभागों के करीब चालीस स्टाल प्रदर्शनी में लगाए जाएंगे जबकि गीत संगीत और लघु नाटिकाओं के माध्यम से भी लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी  प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर एसडीएम सुजानपुर बलवान चंद मंढोत्रा, बीडीओ सुजानपुर तथा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

भुक्कड़ में होगा लोगों की समस्याओं का समाधान, प्रशासन जनता के द्वार शिविर 20 नवम्बर को भुक्कड़ में

हमीरपुर, 17 नवंबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  उप-मण्डल भोरंज  में लोगों की समस्याओं का त्वरित निपटान उनके घर द्वार पर करने के लिये प्रशासन जनता के द्वार पर कार्यक्रम 20 नवम्बर को प्रात: 11 बजे के ग्राम पंचायत भुक्कड़ में  आयोजित होगा। शिविर के दौरान ग्राम पंचायत अमरोह, भुक्कड, कक्कड़ की जनता की समस्याओं का समाधान मौके पर किया जाएगा। यह जानकारी उपमण्डलाधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने दी।  उन्होंने  लोगों से आहवान किया है शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं रखें। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान विभागों द्वार जन कल्याण के लिये चलाई जा रही सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। 
        
सीपीएस इन्द्रदत्त लखनपाल का प्रवास कार्यक्रम 
  
हमीरपुर, 17 नवंबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  मुख्य संसदीय सचिव इन्द्रदत्त लखनपाल 18 नवम्बर से 24 नवम्बर तक हमीरपुर प्रवास पर आ रहे हैं। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि सीपीएस 18 नवम्बर को ग्राम पंचायत महारल में पंचायत घर का उद्घाटन 11:30 बजे करेंगे, 19 नवम्बर को राजकीय महाविद्यालय, हमीरपुर में 11 बजे हिमाचल प्रदेश इन्टर कॉलेज एथलैटिक्स मीट के शुभारम्भ की अध्यक्षता करेंगे, 20 और 21 नवम्बर को बड़सर विधान सभा क्षेत्र में लोगों की समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने बताया कि 22 नवम्बर को 11 बजे भोटा में सम्मान समारोह में भाग लेंगे तथा 23 नवम्बर को सुजानपुर में मुख्य मंत्री के साथ रहेंगे और 24 नवम्बर को बड़सर में लोगों की समस्याएं सुनने के  उपरान्त शिमला रवाना होंगे। 

विकास खण्ड भोंरज में युवा उत्सव सम्पन्न
  
हमीरपुर, 17 नवंबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी वेद प्रकाश उपाध्य ने बताया कि  जिला के लोक गीत तथा संगीत को संजो कर रखने तथा युवा कलाकारों की प्रतिभा को उभारने के उद्देश्य से युवा सेवाएवं खेल कार्यालय द्वारा विकास खण्ड भोरंज में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पट्टा में कुसुम कला मंच लदरौर के सहयोग से युवा उत्सव का आयोजन किया गया । उत्सव का शुभारम्भ प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पट्टा वी.आर.शार्मा ने किया तथा प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया ।  युवा उत्सव में भोंरज विकास खण्ड के सांस्कृतिक कलाकारों ने भाग लिया। उन्होंने बताया  कि उत्सव में लोक नृत्य प्रतियोगिता में बीएस म्युजिकल ग्रुप तरक्वाड़ी प्रथम, कुसम कला मंच, लदरौर द्वितीय, लोक गीत में बीएस म्युलिकल ग्रुप, तरक्वाड़ी प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, लदरौर द्वितीय, एकांकी में रावमापा , लदरौर प्रथम, शास्त्रीय गायन में कुसम लता बीएस म्युजिकल ग्रुप तरक्वाड़ी प्रथम तथा युवक मण्डल मनवी द्वितीय, तबला वादन में मानिल रांगड़ा बीएस म्युजिकल ग्रुप तरक्वाड़ी प्रथम, हरमोनियम वादन अरूण भारद्वाज बीएस म्युजिकल ग्रुप, तरक्वाड़ी प्रथम, इलैक्युशन में रावमापा, लदरौर प्रथम रहे।  उन्होंने बताया कि खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित कलाकारों को 22 नवम्बर को टाऊन हॉल , हमीरपुर में आयोजित होने वाले  जिला स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा । इस अवसर पर युवा संयोजनक दिप्ती वैद्य, ममता शर्मा, प्रवीण कुमार , कुसम कुमार, रमेश राणा, मनोज कुमार , पूजा शर्मा, निर्मला देवी, तिलक राज, राजीव कुमार, रविन्द्र के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

भंडारित रेत की खुली नीलामी 21 नवम्बर को

ऊना,  17 नवंबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  पुलिसचौकी संतोषगढ़ के समीप स्वां नदी से अवैध रूप से निकासी के दौरान जब्त की गई लगभग 200 मी0टन रेत की खुली नीलामी 21 नवम्बर को प्रात: 11 बजे की जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए खनन अधिकारी, ऊना ने बताया कि इस खुली बोली मेें इच्छुक व्यक्ति उपरोक्त स्थान पर निर्धारित तिथि व समय पर हिस्सा ले सकते हैं। उन्होने बताया कि चयनित उच्चतम बोलीदाता को पूर्ण नीलामी राशि मौके पर ही जमा करवानी होगी जबकि नीलामी की अन्य शर्तें मौके पर ही पढक़र बोलीदाताओं को सुनाई जांएगी।

राज्यस्तरीय सहकारिता दिवस 20 को पंजावर में, मुकेश अग्रिहोत्री होंगे मुयातिथि

ऊना, 17 नवंबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  राज्यस्तरीय सहकारिता दिवस समारोह 20 नवबर को हरोली विधानसभा क्षेत्र के पंजावर गांव में मनाया जाएगा, जिसमें उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री बतौर मुयातिथि शिरकत करेंगे। पहले इस समारोह में मुयमंत्री वीरभद्र सिंह ने बतौर मुयातिथि आना था और उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने बतौर विशिष्ट इस कार्यक्रम में शिरकत करनी थी लेकिन मुयमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा जमू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के लिए जाने के कारण अब उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री विशिष्ट अतिथि के बजाय कार्यक्रम के मुयातिथि होंगे। यह जानकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट वीरेन्द्र धर्माणी ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि पंजावर गांव को सहकारिता की जननी कहलवाने का गौरव हासिल है और इस गांव में 20 नवबर को राज्यस्तरीय सहकारिता दिवस पूरे उत्साह व गरिमा के साथ मनाया जाएगा।

बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।

धर्मशाला, 17 नवंबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल न बर-दो के जाफर इकबाल खान ने जानकारी देते हुये बताया कि 11 केवी मंदल फीडर की तारे बदलने के कारण इसके लगते गांव मंदल, कोहाला, मटौर, ढंगवार, मसरेहड़ व घियाना इत्यादि गांवों में 19 नव बर से 22 नव बर, 2014 को बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। इसके अतिरिक्त सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल न बर-एक एसके चड्डा ने जानकारी देते हुये बताया कि एचटी लाईनों के मर मत व उचित रख-रखाव के कारण 19 नव बर, 2014 को प्रात: 10 बजे से सायं पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र फरसेठगंज, मैकलोडगंज, जोगीवाड़ा, मंदिर रोड, हीरू, दलाई लामा क पैलक्स, नडडी, सतोवरी, धर्मकोट, इत्यादि में बिजली बंद रहेगी। 

सामाजिक सरोकारों पर मीडिया की भूमिका अहम: अजय पराशर 
  • सार्वजनिक मामलों में पारदर्शिता के लिये आम आदमी का सहयोग भी आवश्यक

himachal news
धर्मशाला, 17 नवंबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।  सार्वजनिक मामलों में पारदर्शिता रखने के लिए के मीडिया कर्मियों का सराहनीय योगदान रहता है। जन सरोकार से जुड़ेे मुद्दों एवं स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करने की दिशा में भी मीडिया की भूमिका सराहनीय रही है। भ्रष्टाचार एवं जनसरोकार जैसे गंभीर मुद्दों को उभारने में मीडिया कर्मियों की सशक्त भूमिका रहती है। यह विचार उप निदेशक, सूचना एवं जन स पर्क अजय पराशर ने आज प्रेस दिवस के अवसर पर आयोजित परिचर्चा में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि गांवों और दूर-दराज क्षेत्रों की समस्याओं को मीडिया द्वारा उजागर किया जाता है तो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया भी जाता है। गवर्नेस में मीडिया उपयोगी साधन है और इससे प्रशासन को महत्वपूर्ण फीड बैक भी मिलता है। मीडिया द्वारा ही आज जन-जन तक सूचनात्मक, शिक्षाप्रद एवं मनोरंजनात्मक संदेश पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई जाती है। जनतंत्र के सभी चार स्तंभ अपने दायित्वों का निर्वाह निष्ठा पूर्वक करें तो सार्वजनिक मामलों में पारदर्शिता आ सकती है। अजय पराशर ने कहा कि सार्वजनिक मामलों में पारदर्शिता सर्वाधिक महत्वपूर्ण ध्येय है तथा किसी भी लोकतंत्र का आधारभूत सिद्धांत है और सूचना का अधिकार कानून आदि को प्राप्त करने में मददगार हो सकता है जो हमें सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता को पूरा करने के ज्यादा नजदीक ले जाने में सहायक है। लेकिन अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। इस अवसर पर जिला लोक स पर्क अधिकारी मु0 अमीन शेख चिश्ती ने विभिन्न संस्थानों से जुड़े मीडिया कर्मियों का धन्यवाद किया और अपने विचार रखते हुये कहा कि हम सभी यह जानते है कि मीडिया का व्यापक प्रभाव जनभावना को आयाम देने में मदद करता है साथ ही यह लोगों को प्रभावित करने वाले मुद्दों को ध्यान में रखते हुए प्रभावी ढंग से सार्वजनिक मामलों में पारदर्शिता को सुविधाजनक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा सकता है। जानकार नागरिक बनाने में, सरकारी मशीनरी की जवाबदेही, कार्यकुशल प्रशासन तथा जनता के हितों की रक्षा और दैनिक कार्यकलापों में पारदर्शिता लाने में यह निर्णायक भूमिका निभा सकता है। चर्चा में भाग प्रेस क्लब के प्रधान राकेश पठानिया ने समाज के प्रत्येक वर्ग को इस विषय पर अपनी भूमिका के निर्वहन पर बल देने पर जोर दिया जबकि महासचिव पवन शर्मा ने बताया कि पारदर्शिता स्वयं के कार्यों में सुनिश्चित करनी आवश्यक है तभी हम सार्वजनिक विषयों पर पारदर्शिता संभव हो पायेगी। चर्चा में प्रवीण राय, ओपी मक्कड़, सुनील चढ्डा, गफूर खान, शयाम बंटी, अशीष पटियाल तथा मृत्युनजय पुरी, सुभाष कटोच तथा मनोज सूद ने भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न समाचार पत्रों, न्यूज चैनलों के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त सूचना एवं जन स पर्क विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।  

पलचान में लगाया फ्री मैडिकल कैंप

कुल्लू    , 17 नवंबर  ( विजयेन्दर शर्मा) ।       जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की ओर से रविवार को मनाली के निकटवर्ती गांव पलचान में महिलाओं के लिए निशुल्क मैडिकल चैकअप शिविर लगाया गया। शिविर के दौरान कुल 86 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस मौके पर विशेषज्ञ डा. एकता डोगरा, डा. ज्योति और डा. मीरा ने अपनी सेवाएं देते हुए अनीमिया, मधुमेह व महिलाओं के अन्य रोगों की जांच की तथा उनके मैडिकल टैस्ट किए। यह जानकारी सोसाइटी के सचिव विनोद मोदगिल ने दी।  उन्होंने बताया कि डा. एकता डोगरा ने महिलाओं को अनीमिया यानि खून की कमी के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उन्हें अपने खान-पान व स्वच्छता का विशेष ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि महिलाएं अक्सर अनीमिया का शिकार हो जाती हैं। अगर वे संतुलित आहार लें तो इस रोग से बचा जा सकता है। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे किसी भी तरह की बीमारी होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना चैकअप अवश्य करवाएं। शिविर के आयोजन में स्थानीय पंचायत प्रधान सिंघी राम, जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की संरक्षक इंदिरा शर्मा, शोकिता व सोसाइटी के अन्य सदस्यों ने भी सहयोग दिया।  

उमर अब्दुल्ला के घर के बाहर फायरिंग, BSF का जवान हिरासत में

$
0
0
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के घर के बाहर आज फायरिंग होने से अफरातफरी मच गई. फायरिंग की इस वारदात में बीएसएफ के एक जवान को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.

बताया जा रहा है कि फायरिंग की ये वारदात सुबह की है. आरोपी जवान श्रीनगर में सीएम के आवास पर ही तैनात था जिसने 15 राउंड गोलियां चलाई. मौके पर मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने उसे तत्काल दबोच लिया और उसका हथ‍ियार जब्त कर लिया. घटना की असली वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है. हालांकि, बताया जा रहा है कि आरोपी जवान की मानसिक हालत ठीक नहीं है.

इस बीच, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें अपनी सुरक्षा टीम पर पूरा भरोसा है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि बीएसएफ जवान की घटना के बावजूद उन्हें अपनी सुरक्षा टीम पर पूरा भरोसा है.

राजद का जदयू में विलय होना चाहिए: रमई राम

$
0
0
जनता दल (युनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल के गंठबंधन के बाद जेडीयू के कुछ नेता अब दोनों दलों के विलय की बात करने लगे हैं। हालांकि जेडीयू के कुछ नेता विलय को सही नहीं मानते। बिहार के परिवहन मंत्री रमई राम ने कहा कि महागठबंधन की बजाए जेडीयू और राजेडी में विलय हो जाना चाहिए। दोनों पार्टियों में एक ही विचारधारा के लोग हैं। उन्होंने कहा कि जेडीयू और आरजेडी में विलय हो जाने से मजबूती आएगी, जिससे बीजेपी को आसानी से हराया जा सकता है। उन्होंने साफ तौर पर ये भी स्वीकार किया कि गठबंधन में धोखाधड़ी हो सकती है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि इस मसले पर अभी तक कोई अधिकारिक चर्चा नहीं हुई है।

दूसरी ओर इस मामले पर जब बिहार के एक अन्य मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र सिंह से पूछा गया तो उन्होंने इसे मीडिया की उपज बताया। उन्होंने कहा कि दोनों दल अलग-अलग काम कर रहे हैं और बिहार विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन की बात हो रही है। कई दलों के नेताओं से बात चल रही है। इसमें राजेडी और जेडीयू के विलय जैसी तो कोई बात नहीं है।

गौरतलब है कि पिछले साल जेडीयू और बीजेपी में गठबंधन टूट गया था। इसके बाद इस वर्ष बिहार के 10 विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव में जेडीयू और राजेडी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा गया था। इस क्रम में जेडीयू के नीतीश कुमार और राजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद भी मंच साझा करते हुए नजर आए थे।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (17 नवम्बर)

$
0
0
चौबे कॉलोनी में भागवत कथा का पांचवा दिन जीवन में व्यवहार और अध्यात्म दोनों जरूरी: डॉ. प्रभू जी

chhatarpur news
छतरपुर। जीवन रूपी गाड़ी में व्यवहार और अध्यात्म रूपी दोनों पहिए जरूरी हैं। सांसारिक कार्यों के लिए व्यक्ति को व्यवहार शील होना जरूरी है तो भगवत प्राप्ति के लिए उसका स्वभाव आध्यात्मिक भी होना चाहिए। चौबे कॉलोनी में भागवत पुराण के पांचवें दिन की कथा सुनाते हुए डॉ. प्रभू जी श्रीधाम मैहर ने कहा कि जीवन में व्यवहार और अध्यात्म दोनों धर्मों का पालन करें। भगवान कृष्ण के जन्म, बाललीला, वृंदावन प्रस्थान की मनोहारी कथाएं सुनाते हुए प्रभू जी ने बताया कि कंस ने देवकी वसुदेव के 6 पुत्रों की हत्या की तब तक कोई उद्घोष नहीं हुआ पर ज्यों ही सातवीं संतान योग माया रूपी कन्या को मानना चाहा तो वह आकाश में उड़ती हुई कंस के सर्वनाश का उद्घोष करती विंध्याचल पर्वत पर विंध्यवासिनी के रूप में स्थापित हो गई। डॉ. प्रभू जी ने कहा कि कन्या अथवा कन्या भ्रूण हत्या हमारे विनाश का उद्घोष है, जिसे अब भी नहीं सुना गया तो हमारा सर्वनाश सुनिश्चित है। उन्होने कहा कि केवल पुरूषों से समाज नहीं चलता, पोषण तो स्त्रियां ही करती हैं। मारना ही है तो मन की वासना, विकार और चंचलता को मारिए, कन्याओं को क्यों मारते हो। शंकर भगवान द्वारा गोकुल आकर कृष्ण के बालचरित्र को देखने की कथा सुनाते हुए प्रभू जी ने बताया कि शंकर जी बैल पर बैठकर त्रिशूल के साथ आए। बैल धर्म का प्रतीक है भोले बाबा सदैव धर्म की पराकाष्ठा पर आरूढ़ रहते हैं त्रिशूल, काम, क्रोध और लोभ रूपी तीन विकारों का प्रतीक है जिसे शिव सदैव अपने वश में रखते हैं। 

अच्छा नहीं सच्चा जीवन जीएं
डॉ. प्रभू जी ने कहा कि नंद जी ने सदैव सच्चा जीवन जिया। प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अच्छा जीवन जीने के साथ-साथ सच्चा जीवन भी जिएं तो राष्ट्र का कल्याण होगा। नंद मथुरा राज्य द्वारा लगाए गए सभी करों का नियमित भुगतान करते थे जिसका शास्त्रों में स्पष्ट उल्लेख है। पूतना पूर्व जन्म में दैत्यराज बलि की बेटी रत्नमाला थी। अत्यंत छोटे वामन भगवान को देखकर उसे उन्हें स्तनपान कराने की इच्छा हुई थी। जिसकी पूर्ति भगवान ने इस जन्म में की। पूतना मरी तो कंस के छह कोस के उद्यान पर गिरी जो नष्ट हो गया। स्तनपान के उदाहरण से सनातनधर्म की श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए डॉ. प्रभू जी ने कहा कि जीव में अनेकानेक जन्मों के संस्कार होते हैं इसलिए वह अपने पूर्वाभ्यास के कारण जन्म लेते ही स्तनपान करने लगता है, उसे कोई सिखाता नहंी है। जीव सबसे ज्यादा मृत्यु से डरता है। क्योंकि पूर्व जन्मों की मृत्यु के संस्कार उसमें कहीं न कहीं सुरक्षित होते हैं। 

कृष्ण ने सदैव पर्यावरण का संरक्षण किया
डॉ. प्रभू जी कृष्ण भगवान की बाललीला का वर्णन करते हुए बताया कि उन्होंने बचपन से ही पर्यावरण के सुधार का कार्य किया। तृणावर्त को मारकर वायु का, व्योमासुर को मारकर आकाश का, कालिया नाग का दमन कर जल का तथा अग्रिपान कर अग्रि को शुद्ध किया। इसी तरह अघासुर का वध कर भूमि शुद्ध की। गोवर्धन लीला के माध्यम से उन्होंने वन, पर्वतों के संरक्षण की सीख दी। प्रभू जी ने कहा कि यदि हम वनों-पर्वतों को भगवान मानकर पूजेंगे तो फिर उनकी कटाई व खुदाई के कुत्सित भाव हमारे मन में नहीं आएंगे। 

यज्ञशाला से कम नहीं गौशाला
डॉ. प्रभू जी ने कहा कि जब कृष्ण-बलराम एक साल के हो गए तो नंदबाबा ने नामकरण के लिए गर्गाचार्य जी को बुलाया। कंस के भय से नामकरण समारोह नंद भवन की यज्ञशाला के स्थान पर गौशाला में हुआ। प्रभू जी ने कहा कि हम यज्ञ में समस्त देवी-देवताओं को आमंत्रित कर आहुतियां देते हैं। हमारे यहां मान्यता है कि गौ माता में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है। इस तरह गौशाला का महत्व किसी यज्ञशाला से कम नहीं है। यदि हम गौ माता की सेवा करते हैं तो यह किसी बहुत बड़े यज्ञ को करने जैसा ही है। माखन चोरी का चित्रण करते हुए डा. प्रभू जी ने कहा कि माखन जीवन के प्रेम का पर्याय है और इसे पाने का प्रिय पात्र कृष्ण के अलावा कौन हो सकता है वे माखन चोर नहीं अपितु भक्तों के पाप और ताप की चोरी करते हैं। ऊखल बंधन की कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि मैया यशोदा जब नन्हें से कृष्ण को ओखली से बांधने का प्रयास करती हैं तो रस्सी दो अंगुल छोटी पड़ जाती है। यह दो अंगुल भक्त के प्रेम और प्रभू की कृपा के प्रतीक हैं। बकासुर का वध कर भगवान ने संदेश दिया कि भक्ति में पाखण्ड का कोई स्थान नहीं है। अघासुर वध के समय ब्रह्मा के मोह की कथा सुनाते हुए उन्होंने बताया कि ब्रह्मा जब कृष्ण के सखा ग्वालवालों को छल से हरण कर एक साल तक ब्रह्मलोक में छिपाए रहे उस समय कृष्ण स्वयं ग्वालवाल बनकर उनके घरों में रहे। उसी समय शुभ मुहुर्त होने से गोपियों की शादियां ग्वालवालों से करा दी गईं। पर प्रत्येक ग्वालवाल के रूप में तो भगवान श्रीकृष्ण ही लीला कर रहे थे।  इस तरह सभी गोपियां कृष्ण की ही पत्नियां हो गईं तभी तो उन्होंने सबके साथ बाद में महारास की लीला की। 

कलयुग के कारण चीरहरण लीला
डॉ. प्रभू जी ने चीरहरण की कथा सुनाते हुए कहा कि द्वापर युग में श्रेष्ठ मर्यादा स्थापित थी। नदी, तालाबों में स्नान हेतु नर-नारियों के अलग-अलग घाट थे। गोपियां स्त्रियों के घाट पर निर्वस्त्र होकर स्नान करती थीं। भगवान कृष्ण ने विचार किया कि व्यक्ति को एकांत में भी सजग और मर्यादित रहना चाहिए फिर जल में तो वरूण देवता का भी वास है। उन्होंने यह भी सोचा कि आगे आने वाला युग कलयुग है। यह परंपरा तब और अधिक घातक होगी। इसलिए उन्होंने चीरहरण के माध्यम से गोपियों को संदेश दिया कि उनकी यह क्रिया समाज में कतई स्वीकार करने योग्य नहीं है। 

इन्द्र को घूस क्यों दें
गोवर्धन लीला की रसमयी कथा सुनाते हुए डॉ. प्रभू जी ने बताया कि भगवान कृष्ण ने नंद बाबा को इन्द्र की पूजा करने से इसलिए रोक दिया क्योंकि यह बारिश होने के लिए की जाती थी। भगवान कृष्ण ने कहा कि यह तो इन्द्र का दायित्व है कि वह पृथ्वी पर जल बरसाएं इसके लिए उनकी खुशामद की क्या जरूरत है जिसका जो कर्तव्य है उसे आगे आकर स्वत: पूरा करना चाहिए। इस तरह की पूजा से इन्द्र की आदत बिगड़ जाएगी। प्रलोभन देना भी उचित नहीं है और उन्होंने नंद बाबा को ऐसा करने से रोका दिया। डॉ. प्रभू जी ने कहा कि आज भी प्रलोभन देने के वृत्ति से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है।  

सरकार के भरोसे देश नहीं चल सकता : मोदी

$
0
0
pm-modi-in-sydney
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि सरकार के भरोसे देश नहीं चल सकता और चलना भी नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि देश चलाने के लिए लोगों को पहल करने देना चाहिए और शासन को उसमें रुकावट नहीं बनना चाहिए। प्रधानमंत्री ने सिडनी में ऑलफोंस एरीना में बड़ी संख्या में एकत्र हुए भारतीयों और भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं नहीं मानता कि सरकारें देश बनाती हैं। पहले लगता था कि सरकार देश बनाती है लेकिन मैं मानता हूं कि सरकार देश नहीं बनाती और उसे बनाना भी नहीं चाहिए क्योंकि देश लोग बनाते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमें देश बनाने के लिए लोगों को मौका देना चाहिए, सरकार उसमें बाधा नहीं बने और रास्ते से हट जाए।’

प्रधानमंत्री ने उत्साही भारतीय समुदाय के लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अपनी इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘सरकार के भरोसे देश नहीं चल सकता और न चलना चाहिए। यह मेरा मानना है. लोगों को पहल करने दें। थोड़ी खिड़की खोलें और ताजा हवा आने दें।’ लोगों के जीवन में सरकार के हस्तक्षेप को कम करने की दिशा में अपनी सरकार द्वारा उठाये गए कुछ कदमों का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने विधायक, सांसद या राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणपत्र सत्यापित कराने की व्यवस्था खत्म कर दी है।

इस संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही थी यह व्यवस्था, मैंने उसे निकाल दिया। क्योंकि अगर हम अपनों पर भरोसा नहीं करेंगे तो लोग हम पर भरोसा क्यों करेंगे। किसी ने कहा कि ‘यह मेरा है (दस्तावेज) तो यह मेरा है’। जब नौकरी लगेगी तब मूल प्रमाणपत्र दिखा दें..।’ मोदी ने कहा कि अपने लोगों पर विश्वास करना सीखें। हम लोगों पर भरोसा करके उन्हें जोड़कर देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों को कानून बनाने में मजा आता था, मुझे अनावश्यक कानून खत्म करने में आनंद आता है।

देश में स्वच्छता अभियान चलाने, शौचालय बनाने और सभी गरीबों के बैंक खाते खोलने के कार्यो को वरीयता के आधार पर आगे बढ़ाने के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कई लोगों के बड़े बड़े काम करने के सपने होते हैं। वो सपने उन्हें मुबारक। मुझे तो छोटे छोटे काम करने हैं। छोटे लोगों के लिए करने हैं और छोटों को बड़ा बनाने के लिए करने हैं।’ उन्होंने कहा कि अपनी सरकार की छह महीने की अल्पावधि में ही वह यह अनुभव कर सकते हैं कि देश के सामान्य लोगों ने जो सपने देखे हैं, उन्हें पूरा करने का भारत मां आर्शीवाद दे रही है और देश की जनता उसे कर दिखाने का सामथ्र्य रखती है।

उन्होंने विश्वास दिलाया कि भारत फिर से उठ खड़ा होगा, सामथ्र्यवान बनेगा और विश्व को संकट से मुक्ति दिलाने की ताकत बनेगा। और अब ऐसा कोई कारण नहीं लगता कि हमारा देश पीछे रह जायेगा। मोदी ने कहा, ‘नियति ने उसका :भारत: आगे जाना तय कर लिया है। जिस देश के पास 250 करोड़ भुजाएं हों और उसमें भी 200 करोड़ ऐसी हों जो 35 साल से कम आयु की हैं। उस युवाशक्ति और नौजवानों की ताकत के बल पर भारत मजबूत शक्ति बनेगा।’

हाल के लोकसभा चुनाव के नतीजों के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भारतीय राजनीति में परिवर्तन के लिए विश्वभर में रह रहे भारतीयो की उमंग को दर्शाते हैं। इन नतीजों के प्रति लोगों की जिज्ञासा ,भारत के उज्जवल भविष्य को लेकर थी, न कि किसी पार्टी की हार या जीत को लेकर। जन धन योजना की सफलता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 67 साल में एक साल में औसतन एक करोड़ बैंक खाते खुलते थे लेकिन इस योजना के शुरू होने के 10 हफ्ते में सात करोड़ से अधिक खाते खुल चुके हैं। चुनाव के बाद देश में बदलाव के माहौल का दावा करते हुए उन्होंने कहा, ‘सरकार वही, मुलाजिम वही, दफ्तार वही, फाइल वही, आदत वही, लोग भी वही.. लेकिन काम हुआ कि नहीं हुआ।’

अमेरिका के न्यूयार्क स्थित मेडिसन स्कवायर की तरह यहां सिडनी के ऑलफोंस एरीना में भी ‘मोदी मोदी’ के जयकारे लगाने वाली और उनकी हर बात पर तालियां बजा कर समर्थन करने वाली अतिउत्साही भीड़ को अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के लोगों और व्यवस्थाओं को कम करके नहीं आंके। अगर सही दिशा दी जाए तब लोग उससे भी आगे दौड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘काम बहुत कठिन है लेकिन क्या हम यह सोचकर उसे हाथ नहीं लगाएं.. उससे दूर भाग जाएं ? मैंने एक बड़ा संकट मोल लिया है। 1857 के पहले स्वतंत्रता संग्रमा में हिस्सा लेने वाले लोगों ने आजादी नहीं देखी और अगर वो यह सोचते कि मेरे जीते जी आजादी आ जाए तब कभी आजादी नहीं मिल सकती थी।’

मोदी ने आस्ट्रेलिया में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों का भी आह्वान किया कि स्वच्छ भारत के अभियान को आगे बढ़ाने में वे भी पहल करें और भारत के अपने मूल गांव एवं स्थानों पर शौचालय बनाने में योगदान करें। इस पर उपस्थित लोगों ने जोरदार तालियां बजाकर अपना समर्थन जताया। श्रम के सम्मान की जोरदार वकालत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सफाई करना या कूड़ा कचरा उठाना, अपनी शान कम करने की बात नहीं है बल्कि बहुत इज्जत का काम है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ‘श्रमेव जयते’ योजना शुरू की है।

देश के लिए धर्मनिरपेक्षता बेहद जरूरी है : सोनिया गांधी

$
0
0
secularism-a-compelling-necessity-for-country-sonia
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में धर्मनिरपेक्षता बेहद अहम जरूरत है। जवाहर लाल नेहरू की विरासत पर अपना दावा मजबूत करने की कोशिश में लगी कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष ने कहा कि सेकुलरिजम के बिना भारत की कल्पना भी नामुमकिन है। 

सोनिया गांधी भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की 125वीं जयंती के मौके पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में बोल रही थीं। उन्होंने कहा, 'धर्मनिरपेक्षता के बिना कोई भारतीयता नहीं हो सकती, कोई भारत नहीं हो सकता। धर्मनिरपेक्षता एक आदर्श से कहीं ज्यादा थी और आज भी है। भारत जैसे विविध देश में यह बहुत बड़ी जरूरत है।' 

नेहरू को याद करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'नेहरूजी ने कहा था कि अगर धर्मनिरपेक्षता पर हमला हुआ तो वह अपनी आखिरी सांस तक इसकी रक्षा करेंगे।' गांधी ने बिना नाम लिए भारतीय जनता पार्टी पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि तोड़-मरोड़ और गलत व्याख्या की वजह से हाल के वर्षों में नेहरू की जीवन और कामों का योगदान कमजोर हुआ है। 

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images