Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

सरकार एवं संसद में बैठे लोग मिलकर देश को आगे बढाएं . मोदी

$
0
0
modi-apeeal-to-parliament
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आशा जतायी कि संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष की भूमिका सकारात्मक होगी और सत्र की कार्यवाही फलदायी और परिणामकारी रहेगा। श्री मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले संसद भवन परिसर में संवाददाताों से बातचीत में कहा कि देश की जनता ने उन्हें सरकार चलाने और संसद के अंदर सभी लोगों को देश चलाने की जिम्मेदारी साैंपी है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सरकार और संसद में बैठे सभी लोग देश को आगे बढाएंगें। 

प्रधानमंत्री नें कहा कि संसद के बजट सत्र में विपक्ष ने सकारात्मक भूमिका निभाई थी जिसका परिणाम बहुत ही अच्छा रहा था। उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी विपक्ष की भूमिका ऐसी ही रहेगी।

बिहार : करैली नरसंहार का मुख्य आरोपी नक्सली गिरफतार

$
0
0
bihar map
बिहार में मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के करैली गांव में हुये नरसंहार का मुख्य आरोपी और भारत की कम्युनिस्ट पार्टी :माओवादी: का कट्टर उग्रवादी कजरु मांझी को पुलिस आज सुबह गिरफतार कर लिया 

पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल :सीआरपीएफ:. स्पेशल टॉस्क पोंर्स :एसटीएफ: और मुंगेर की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के तहत निकट के लखीसराय जिले में पहाड़ी से कजरु मांझी को आज सुबह गिरफतार कर लिया है । उन्होंने बताया कि गिरफतार माओवादी धरहरा थाना के करैली गांव में वर्ष 2011 में छह ग्रामीणों की हत्या का मुख्य आरोपी है। श्री सिन्हा ने बताया कि गिरफतार माओवादी को मुंगेर लाया गया है और पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है ।

देवडा के परिजनों को सांत्वना देने मुंबई जाएंगी सोनिया

$
0
0
sonia-will-visit-dewda-home-mumbai
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली देवडा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष श्री देवडा के परिजनों को सांत्वना देने के लिए आज मुंबई जा रहे हैं। 
      
श्रीमती गांधी ने अपने संदेश में कहा कि श्री देवडा मुंबई में कांग्रेस की पहचान रहे हैं। उन्होंने आजीवन पार्टी की सेवा की और हर स्थिति में पार्टी के साथ मजबूती के साथ खडे रहे। उन्होंने कांग्रेस नेता तथा केंद्रीय मंत्री के रूप में देश की उल्लेखनीय सेवा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी दुख की इस घडी में उनके परिवार के साथ है। 
    
पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने शोक संदेश में कहा कि श्री देवडा ने पार्टी की मजबूती के लिए जीवन भर अथक प्रयास किया और पार्टी नेता तथा केंद्रीय मंत्री के रूप में र्समपित और सम्मान के साथ देश की सेवा की। श्री देवडा का आज सुबह मुंबई में निधन हो गया था।

छह माह केंद्र ने सिर्फ बकवास करने पर बिता दिए : अय्यर

$
0
0
mani shankar aiyar
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए आज कहा कि इस सरकार ने अपने छह माह के कार्यकाल में सिर्फ बकवास ही की है जमीन पर जनता के लिए कोई काम नहीं हुआ है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणि शंकर अय्यर ने संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन यहां संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पर कडा हमला करते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ बकबक ही करती रही है इसने छह माह के कार्यकाल में अब तक कोई उल्लेखनीय काम नहीं किया है। 

पत्रकारों के यह पूछने पर कि सरकार के स्वच्छता अभियान को अच्छी लोकप्रियता मिल रही है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए बुनियादी काम किए जाने की जरूरत है। सिर्फ झाडू लगाने से काम नहीं चलेगा। इसके लिए नगर पालिकाों को और मजबूत बनाकर वहां इसके लिए अलग से पैसे का आवंटन करना होगा तब ही सही मायने में स्वच्छता स्थापित हो सकती है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने विपक्ष के आरोपों को गलत बताया और कहा कि पिछले छह माह में देश का माहौल बदला है। विदेशी निवेशकों के लिए उपयुक्त माहौल बना है और विश्वास पैदा हुआ है जिसकी वजह से बडी संख्या में निवेशक देश में निवेश के लिए आकषित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास के लिए पर्यावरण सबसे बडी अडचन बनता रहा है। इस दौरान सरकार ने पर्यावरण से जुडी अडचनों को सुलझाया है और देश में विकास के लिए उपयुक्त माहौल तैयार किया है। 

संस्कृत बनाम र्जमन विवाद पूरी तरह जानबूझकर फैलाया गया : र्ईरानी

$
0
0
german-sanskrit-conspiracy-created-said-smriti
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने संस्कृत और र्जमनी को लेकर उठे देश में विवाद को पूरी तरह .मनगढंत. बताया है। श्रीमती ईरानी ने आज यहां ..विकलांगों के लिए सूचना प्रौद्योंगिकी.. विषय पर यूनेस्को द्वारा आयोजित अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन के बाद यूनीवार्ता द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही। 

यह पूछे जाने पर कि .संस्कृत बनाम र्जमनी. को लेकर चल रहे विवाद को कैसे सुलझाया जाएगा. श्रीमती ईरानी ने कहा कि यह पूरा विवाद कुछ लोगों द्वारा जान बूझकर खडा किया गया है। यह एक तरह से मनगढंत है। इसलिए जानबूझकर खडा किये गए विवाद को सुलझाने का सवाल ही नहीं उठता।.. 

यह पूछे जाने पर कि संसद के शीतकालीन सत्र में शिक्षा से जुडे क्या नए विधेयक भी पेश कि ए जाएंगे. श्रीमती ईरानी ने कहा कि .कुछ विधेयक जरूर आएंगे।.. लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कौैन..कौन से विधेयक आएगे। गौरतलब है कि श्रीमती ईरानी ने संस्कृत को स्कूलों में अनिवार्य भाषा बनाए जाने की मांग को खारिज कर दिया है लेकिन र्जमन को एक विदेशी भाषा के तौर पर पढाए जाने का र्समथन किया है। लेकिन कुछ दिनों से देश में संस्कृत बनाम र्जमन भाषा का विवाद भी खडा हो गया है और केन्द्र भारत में राजदूत की संस्कृत के खिलाफ .लाबिंग. पर नजर भी रखे हुए है।

मुरली देवडा को श्रद्धांजलि देने के बाद रास दिनभर के लिए स्थगित

$
0
0
hamid ansari
राज्यसभा के वर्तमान सदस्य और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुरली देवेडा को श्रद्धांजलि देने के बाद आज सदन की कार्यवाही उनके सम्मान में दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। उनका आज तडके मुंबई में निधन हो गया था। सदन ने अपने तीन पूर्व सदस्यों लेखराज बच्चानी. सरदार जगदेव सिंह तलवंडी . एस एस राजिन्द्रन तथा योग के क्षेत्र की महान हस्ती बी के एस अय्यंगर को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नये सदस्य मेघराज जैन को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई। इसके बाद दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद उन्होंने श्री देवडा के सम्मान में सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी। 

ममता बनर्जी सारदा घोटाले की सबसे 'बड़ी लाभार्थी' : कुणाल घोष

$
0
0
mamata-banerjee-was-biggest-beneficiary-of-saradha-scam-kunal-ghosh
तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सदस्य कुणाल घोष ने आज आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सारदा घोटाले की सबसे 'बड़ी लाभार्थी'हैं। कुणाल ने इसके साथ ही आरोप लगाया कि वह 'कायर'हैं। घोष ने आरोप लगाया, 'ममता बनर्जी सबसे बड़ी लाभार्थीं हैं। वह खुद को बचाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकें कर रही हैं।'उन्होंने 'बैंकशैल कोर्ट'के बाहर कहा, 'वह कायर हैं। उन्हें मेरे सामने बिठाकर पूछताछ की जानी चाहिए।'उन्हें प्रेसीडेंसी सुधार गृह से लाकर अदालत में पेश किया गया था।

घोष ने घोटाले में सीबीआई द्वारा संयुक्त रूप से पूछताछ किए जाने की अपनी मांग फिर दोहराई। उन्हें चैनल 10 न्यूज चैनल में वेतन नहीं दिए जाने से संबंधित एक मामले में अदालत में पेश किया गया था। वह उस चैनल में सीईओ थे। वह करोड़ों रुपये के सारदा घोटाले में आरोपी हैं और उन्हें नवंबर 2013 में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

सांसद बनने के बाद छोड़ दिया अभिनय : स्मृति ईरानी

$
0
0
Gave-up-my-job-as-an-actor-when-I-became-MP-Irani
लोकप्रिय अभिनेत्री के रूप में घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कहना है कि सांसद बनने के बाद बतौर नेता अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्हें अभिनय छोड़ दिया था। स्मृति ईरानी ने कहा कि जब मैं राजनीति में आयी और सांसद बनी तो मैंने पेशे के तौर पर अभिनय को छोड़ दिया। यदि आप चाहते हैं कि आपके राजनीतिक योगदान को गंभीरता से लिया जाए तो आपको उसे उतना समय देने की जरूरत होती है।
   
अभिनय से राजनीति में आयीं 38 वर्षीय स्मृति ईरानी वर्ष 2000 के दौरान 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'धारावाहिक के तुलसी किरदार के जरिए घर-घर की चहेती बन गयी थीं। जल्द ही वह अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म 'ऑल इज वेल'में दिखाई देंगी। मानव संसाधन विकास मंत्री ने बातचीत में स्पष्ट किया कि उन्होंने मंत्री बनने से पूर्व इस फिल्म के लिए हां कही थी। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि वह फिल्म के प्रमोशन के लिए समय नहीं निकाल पा रही हैं। 
    
गुजरात से राज्यसभा की सदस्य स्मति कहती हैं, यह कोई नई फिल्म नहीं है और जब मेरे पास समय था तो और लोगों के पास समय नहीं था और अब दुर्भाग्य से अब प्रमोशन के लिए हम लोग एक साथ मिलकर समय नहीं निकाल पा रहे हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं अभिषेक की सराहना करती हूं कि वह मेरे पास समय की कमी की चुनौती को समझता है और इस समय तो यह हालत है कि मेरे पास बाजू की चोट का इलाज तक करवाने की फुरसत नहीं है।

ईरानी 1998 में मिस इंडिया सौंदर्य प्रतियोगिता की अंतिम सूची में चुनी गयी उम्मीदवारों में शामिल थीं और बाद में वह 'थोड़ी सी जमीन, थोड़ा सा आसमान', 'विरूद्ध'और 'तीन बहुरानियां'जैसे कई धारावाहिकों में आयीं। वर्ष 2003 में वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थी। 
    
उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (लोकप्रिय) के लिए चार बार लगातार इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड जीत कर एक रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने चार इंडियन टेली अवॉडर्स और आठ स्टार परिवार पुरस्कार जीते हैं।  ईरानी को वर्ष 2004 में महाराष्ट्र भाजपा की युवा शाखा का उपाध्यक्ष बनाया गया और 2004 के आम चुनाव में उन्होंने दिल्ली में चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के खिलाफ चुनाव लड़ा लेकिन हार गयीं। हालिया लोकसभा चुनाव में उन्होंने अमेठी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार भी वह नाकाम रहीं।

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (24 नवम्बर)

$
0
0
द्वितीय चरण की मतगणना 7 दिसंबर को होगी, अध्यक्ष तथा पार्षद के अलग अलग रंग के होंगे मतपत्र 

tikamgarh map
टीकमगढ़, 24 नवंबर 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने बताया है कि नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 हेतु द्वितीय चरण की मतगणना अब 7 दिसंबर 2014 को होगी पूर्व में द्वितीय चरण की मतगणना 6 दिसंबर 2014 को की जानी थी। श्री शर्मा ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन में पहली बार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के माध्यम से मतदान कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अध्यक्ष तथा पार्षद पदों के लिए अलग अलग रंग के मतपत्र निर्धारित किए हैं जिससे मतदाताओं को मतदान में सुविधा हो। प्रत्येक मतदाता को अध्यक्ष तथा पार्षद पदों के लिए एक साथ दो मत देने का अवसर मिलेगा। उनके मन में किसी तरह का संशय न रहे इसके लिए निर्वाचन आयोग ने मतपत्रों के अलग अलग रंग निर्धारित किए हैं। नगरपालिका तथा नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए मतपत्र सफेद रंग में रहेंगे। नगरपालिका में पार्षद के लिए मतपत्र पीले रंग का तथा नगर पंचायतों में पार्षद पद के लिए मतपत्र नीले रंग का होगा। इसमें प्रत्येक उम्मीदवार का नाम तथा उसके सामने उसका चुनाव चिन्ह मुद्रित रहेगा। मतपत्र में सबसे अंत में नोटा का अंकन रहेगा। यदि मतदाता किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में मत नही देना चाहता है तो वह इसका उपयोग कर सकेगा। सभी वोटिंग मशीनों में मतपत्र लगाकर उनके सीलिंग की कार्यवाही की जा रही है। 

मतदान एवं मतगणना दिवस पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश
श्री शर्मा ने निर्देशित किया है कि नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2014 के दौरान जिले में 28 नवम्बर एवं 2 दिसंबर 2014 को मतदान और 4 एवं 7 दिसंबर 2014 को मतगणना की जानी है। उन्होंने इस संबंध में विद्युत प्रदाय कम्पनी के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन के मतदान दिवस और मतगणना दिवस पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाये ।

ई.वी.एम. की कमीशनिंग जारी

टीकमगढ़, 24 नवंबर 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया है कि नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 अंतर्गत ई.वी.एम. मशीनों के द्वितीय रेण्डेमाईजेशन में आवंटित ई.वी.एम. की कमीशनिंग 26 नवंबर 2014 से कृषि उपज मंडी परिसर में की जानी है। तदनुसार 26 को प्रातः 10 से बजे दोपहर 2 बजे तक नगर परिषद तरीचरकलां एवं पृथ्वीपुर के लिये तथा दोपहर 2.30 बजे से कार्य समाप्ति तक नगर परिषद जैरोन एवं कारी के लिये ई.वी.एम. की कमीशनिंग की जायेगी। इसी प्रकार 27 को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक नगर परिषद जतारा एवं बल्देवगढ़ के लिये तथा दोपहर 2.30 बजे से कार्य समाप्ति तक नगर परिषद खरगापुर के लिये ई.वी.एम. की कमीशनिंग की जायेगी। साथ ही 28 नवंबर 2014 को प्रातः 10 बजे से कार्य समाप्ति तक नगर पालिका टीकमगढ़ के लिये ई.वी.एम. की कमीशनिंग की जायेगी।

वीरांगना झलकारी बाई जयंती पर महिलाओं का हुआ सम्मान 

टीकमगढ़, 24 नवंबर 2014। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया है कि जिले के कुण्डेश्वर, दुर्गानगर (बल्देवगढ़), व बुडेरा में वीरांगना झलकारी बाई जयंती मनाई गई जिसके उपलक्ष्य में शोर्यादल की सदस्यों तथा स्वागत लक्ष्मी योजनांतर्गत प्रतिभाशाली तथा उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाली छात्राओं तथा महिलाओं का सम्मान किया गया। इस समारोह का आयोजन तेजस्वनी समूह, फेडरेशन तथा जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिले की प्रतिभावान महिलाओं, छात्राओं, खिलाडि़यों व शौर्या दलों का सम्मान महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती ऋजुता चैहान तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री सुनील वर्मा के द्वारा शील्ड, पुष्प गुच्छ व शाॅल द्वारा किया गया। 

मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण आज निवाड़ी में 

टीकमगढ़, 24 नवंबर 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने बताया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के लिये विभिन्न स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार 25 नवंबर को निवाड़ी, तरीचरकलां, पृथ्वीपुर तथा जेरोन क्षेत्र के मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण शा.उ.मा.वि. निवाड़ी में प्रातः 10.30 बजे से होगा।     

शिकायतों के निराकरण हेतु सह प्रभारी अधिकारी नियुक्त

टीकमगढ़, 24 नवंबर 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा द्वारा  नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2014-15 के दौरान म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के शीघ्र निराकरण हेतु श्री प्रियंक मिश्रा सहायक कलेक्टर जिला टीकमगढ़ को अपर जिला दण्डाधिकारी के साथ सह प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (24 नवम्बर)

$
0
0
एम.सी.एम.सी. कक्ष में कम्प्यूटर आपरेटर अधिकृत

सीधी 24 नवम्बर 2014     मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी ने आदेश जारी कर बताया है कि प्रिंट एवं मीडिया/इलेक्ट्रानिक मीडिया के संभावित दुरूपयोग पर नियंत्रण करने एवं स्वतंत्र तथा निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी. समिति में कम्प्यूटरीकरण कार्य सम्पादन करने के लिए दीपक मिश्रा कम्प्यूटर आपरेटर मर्यादा अभियान जिला पंचायत संीधी को अधिकृत किया गया है। श्री मिश्रा अपने कार्य के साथ-साथ उक्त कार्य को प्राथमिकता में समयपूर्ण किया जाना सुनिश्चित करेंगे। 

जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

सीधी 24 नवम्बर 2014     अध्यक्ष एम.सी.एम.सी. एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी ने विगत दिवस आयोजित बैठक में तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर रामपुर नैकिन, श्री नन्दलाल सिंह पत्रकार नवस्वदेश एवं जिला मीडिया अधिकारी सदस्य और जिला जनसंपर्क अधिकारी सदस्य सचिव होंगे।सम्पन्न बैठक में प्रिंट एवं मीडिया/इलेक्ट्रानिक मीडिया,सोशल मीडिया के संभावित दुरूपयोग पर नियंत्रण करने एवं स्वतंत्र तथा निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए बैठक में चर्चा की गयी। सचिव सदस्य जिला जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि प्रचार-प्रसार हेतु अभ्यर्थियों की व्यय सीमा 3 लाख रूपए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गयी है। नगर पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत स्थानीय केवल चैनल नहीं हैं। जिले में लोकल केवल पर जनसंपर्क अधिकारी द्वारा निगरानी की जायेगी। प्रिंट मीडिया के दुरूपयोग पर जिला जनसंपर्क अधिकारी तथा मीडिया अधिकारी संयुक्त रूप से निगरानी रखेंगे। निर्धारित प्रारूप में जानकारी सदस्य सचिव जनसंपर्क अधिकारी प्रतिदिन प्रस्तुत करेंगे। जानकारी भेजे जाने तथा अन्य कम्प्यूटरीकरण कार्य दीपक मिश्रा करेंगे और जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी. पंजी का संधारण समिति सचिव जनसंपर्क अधिकारी द्वारा किया जावेगा। अभ्यर्थी जिला स्तरीय समिति से अनुमति लेने के बाद ही विज्ञापन प्रसारण करा सकेंगे। पंजीकृत राजनैतिकदल प्रकाशन के तीन दिवस पूर्व तथा अपंजीकृत राजनैतिक दल एवं अन्य आवेदक सात दिवस पूर्व आवेदन करना होगा। अभ्यर्थियों द्वारा प्रचार सामग्री की जाॅच/निरीक्षण सामग्री पर प्रकाशक एवं मुद्रक के नाम एवं पते अंकित होना अनिवार्य है। उक्त कार्य को तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर रामपुर नैकिन द्वारा किया जावेगा। बैठक में जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी. समिति एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मोहित बुन्दस ने कहा कि नगरीय निकायों के निर्वाचन के दौरान मीडिया/इलेक्ट्रानिक मीडिया के संभावित दुरूपयोग एवं पेड न्यूज पर नियंत्रण करने के संबंध में मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये पेड न्यूज नियम निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें।                 
अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस 10 दिसम्बर को

सीधी 24 नवम्बर 2014    कलेक्टर सीधी ने आदेश जारी कर कहा है कि अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस 10 दिसम्बर 2014 को पूरे प्रदेश में वृद्धजनों के अधिकारों पर केन्द्रीय जागरूकता आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिले में यह कार्यक्रम आयोग मित्र के द्वारा आयोजित किया जावेगा। यह कार्यक्रम जिले के आदर्श शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0विद्यालय सीधी क्रमांक-1 के सभागार में आयोजित किया जावेगा। साथ ही उक्त कार्यक्रम में जिला के नोडल अधिकारी श्री आर.एन.शुक्ला योजना अधिकारी जिला शिक्षा कार्यालय सीधी होंगे। आयोजित कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार करने के लिए जनसंपर्क अधिकारी एवं उप संचालक सामाजिक एवं न्याय सीधी करेंगे। 

मुख्यमंत्री श्री चैहान का संशोधित कार्यक्रम

सीधी 24 नवम्बर 2014     सत्कार अधिकारी सीधी ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन का 25 नवम्बर 2014 का संशोधित कार्यक्रमानुसार प्रातः 7 बजे सिंगरौली से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 7.30 बजे सीधी हवाई पट्टी पनवार पहुंचकर 7.35 बजे शासकीय वायुयान से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। 

निःशक्तजनों को कृत्रिम अंग शिविरों वितरित किये जायेंगे

सीधी 24 नवम्बर 2014     उप संचालक सामाजिक न्याय निःशक्तजन कल्याण सीधी ने जानकारी दी है कि भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत कृत्रिम अंग/उपकरणों से लाभान्वित करने के उद्देश्य से विगत दिनों सभी जनपद पंचायतों में शिविर आयोजित कर कृत्रिम/सहायक उपकरण मूल्यांकन/परीक्षण शिविर में आयोजित कर 510 विभिन्न प्रकार के निःशक्तता अस्थिवाधित, दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित एवं मंदबुद्धि, बहुबिकलांग से ग्रस्त निःशक्तजनों का परीक्षण/मूल्यांकन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर के पी.एण्ड.ओ. विशेषज्ञ द्वारा किया गया है। परीक्षण मूल्यांकन पश्चात 450 निःशक्तजन विभिन्न प्रकार के उपकरणों ट्राइसिकल, भील चेयर, सी.पी.चेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र, कैलीपर्स के पात्र पाए गए हैं। परीक्षण मूल्यांकन शिविरों में उपकरणों के पात्र निःशक्तजनों को उपकरण प्रदाय एल्मिको जबलपुर से उपकरण वितरण की सूचना प्राप्त होने के पश्चात जनपद स्तर पर शिविरों का आयोजन कर लाभान्वित किया जायेगा। 

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अंतर्गत समस्त विषय स्थगित

सीधी 24 नवम्बर 2014     प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सीधी ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत 24 नवम्बर से 28 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर से 05 दिसम्बर 2014 तक दो बैच समस्त विषय स्थगित किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संबंधित प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि प्रशिक्षण हेतु शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए कार्य मुक्त नहीं करेंगे। प्रशिक्षण 8 दिसम्बर 2014 से यथावत रहेगा। स्थगित किए गए विषय की अग्रिम तिथि बाद में निर्धारित की जायेगी।

मनरेगा की उपयोजना शान्तिधाम से पूरे हो रहे सामाजिक सरोकार

sidhi news
सीधी 24 नवम्बर 2014   किसी ने ठीक ही कहा है कि जाएगा जब यहाॅं से कुछ भी न पास होगा, दो गज कफन का टुकड़ा तेरा लिबास होगा। भागदौड़ भरी इस दुनिया में जीवन का आखरी सत्य यही है। इस अंतिम यात्रा के लिए भी आवश्यक सुविधाओं की दरकार अपेक्षित थी जिसे हम सामाजिक सरोकार सकते है। ऐसे ही सामाजिक सरोकार को पूरा कर रही महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से शान्तिधाम का निर्माण एक अभिनव प्रयास के रूप में क्रियान्वित किया जा रहा है। इसी का प्रतिफल है कि महात्मा गाॅधी नरेगा की उपयोजना से जीवन की अंतिम यात्रा शांन्तिधाम (मुक्तिधाम) बनाये जाने से सुविधायुक्त मुक्तिधाम निर्मित किये जा सके है। जिले में मनरेगा की उपयोजना शांतिधाम के तहत 76 स्वीकृत कार्यो में से 24 पूर्ण किये जा चुके है, शेष शांतिधाम प्रगतिरित है। कराये जा रहे कार्यो में एक करोड़ इकतीस लाख अठारह हजार रूपये व्यय किया जाकर जाॅबकार्डधारी श्रमिकों को रोजगार की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है। इसी की एक नाजीर है सीधी जिले की जनपद सीधी की ग्राम पंचायत कठौली में मरघटिहा में बनाया गया शान्तिधाम जो अब सुव्यवस्थित हो गया है। रामकरण सिंह बताते है पहले शान्तिधाम इतना व्यवस्थित नही था। चारों तरफ बड़े गड्ढ़े तथा ऊबड़ खाबड़ होने के साथ अंतिम संस्कार करने के लिए चबूतरा व बैठक व्यवस्था नही होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब शान्तिधाम को व्यवस्थित रूप दिया जा चुका है। अंतिम संस्कार के लिए चबूतरा, बैठक व्यवस्था तथा समतल भूमि होने से संकार कार्यक्रम सुविधा के साथ पूर्ण की जा रहे है। गाॅव के बुजुर्ग श्री सीताशरण कहते है कि शान्तिधाम को व्यवस्थित करने का कार्य परोपकारी पुण्य कर्म है। शासन की योजना से ऐसे कार्य कराये जाने से सामाजिक सुविधाए बढ़ी है। सहायक यंत्री मनरेगा जनपद सीधी श्री एस.एस.द्विवेदी बताते है कि उक्त शांन्तिधाम मनरेगा की उपयोजना से 4 लाख 14 हजार रूपये की लागत से स्वीकृत किया गया है। शान्तिधाम निर्माण से स्थानीय ग्रामीण कठौली के अतिरिक्त आसपास के लोगों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा। उपयंत्री श्रीमती सरिता सिंह ने बताया कि वर्तमान में शान्तिधाम का निर्माण कार्य में 2 लाख 78 हजार रूपये व्यय किये गए है। उक्त कार्य में 11 सौ 62 मानव दिवस सृजित किये जा चुके है। शेष कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीण सुव्यवस्थित शांन्तिधाम बनाये जाने के अनुभव को लेकर उत्सुक थे। अब उन्हें पहले की तरह अंतिम संस्कार करने में परेशानियाॅ नही उठानी पडेगी। कहना न होगा कि महात्मा गाॅधी राष्टीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना रोजगार के अधिकार और सामाजिक सरोकार के साथ ग्रामीण विकास का आधार बन गई है। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (24 नवम्बर)

$
0
0
पीएम जनधन योजना के सुपरविजन का दायित्व अधिकारियों को

प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों, हितग्राहियों के शत प्रतिशत बैंक में खाते खोले जाने है और इसके लिए अंतिम तिथि 28 नवम्बर नियत की गई है। जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्रा ने टीएल बैठक के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में दो लाख 92 हजार खाते खोले जाने है जिसमें से अभी तक दो लाख 72 हजार खाते खोले जा चुके है इसी प्रकार निकाय क्षेत्रो में एक लाख 24 हजार खातो में से अब तक 80 हजार खाते खोले जाने की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है।  प्रधानमंत्री जनधन योजनांतर्गत हितग्राहियों को बैंकों में खाते खोले जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए बैंको के साथ-साथ अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए। इसके अलावा हितग्राहियों की समस्याओं से त्वरित अवगत होने के उद्धेश्य से प्रत्येक विकासखण्ड पर जनपद सीईओ को नोड्ल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। संबंधित क्षेत्र के हितग्राही बैंक खाता खोले जाने में कोई दिक्कत हो तो सीधे जनपद सीईओ के मोबाइल नम्बर पर अथवा लीड बैंक आफीसर श्री उमेश गुप्ता का मोबाइल नम्बर 9425067173 पर भी अवगत करा सकते है। जनपद सीईओ विदिशा श्री उपेन्द्र सिंह सेंगर के मोबाइल नम्बर 9425429796 पर, जनपद सीईओ ग्यारसपुर श्री अजय सिंह वर्मा के मोबाइल नम्बर 8718853915, जनपद सीईओ बासौदा श्री केबी मालवीय के मोेबाइल नम्बर 9893764727, जनपद सीईओ नटेरन श्री एसएन पानसे के मोबाइल नम्बर 9425936721, जनपद सीईओ कुरवाई सुश्री सुमन खातरकर के मोबाइल नम्बर 9617285208, जनपद सीईओ सिरोंज श्री पंकज दरोठिया के मोबाइल नम्बर 9425650392 पर तथा जनपद सीईओ लटेरी श्री एसके मालवीय के मोबाइल नम्बर 9301064505 पर संबंधित क्षेत्र के हितग्राही सीधे अवगत करा सकते है।

स्कूलों मंे शौचालयों का निर्माण अभियान के रूप में क्रियान्वित करें-कलेक्टर श्री ओझा 

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज टीएल बैठक के दौरान स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यो की विशेष तौर पर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले के सभी शासकीय स्कूलों में शौचालयों का निर्माण शत प्रतिशत कराया जाना है और यह कार्य जिले में अभियान के रूप में क्रियान्वित किया जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने स्कूलों में अध्यापन कार्य समय पर हो इसकी माॅनिटरिंग के लिए अधिकारियों की टीम गठित की है जो औचक निरीक्षण कर शासकीय विद्यालयों के क्रियाकलापो की रिपोर्ट हर रोज जिला कार्यालय को उपलब्ध करायेगी। जिले में समग्र के तहत 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। चिन्हित विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति की राशि मुहैया कराई जा चुकी है। इसी प्रकार जाति प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले के सभी कन्या छात्रावासों में बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराया जाए। वही माॅडल स्कूल के तहत प्रत्येक विकासखण्ड में दस-दस स्कूलों का चयन किया गया हैै। जिसके सुपरविजन हेतु विभिन्न विभागोें के जिलाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है। टीएल बैठक के दौरान बतलाया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चिन्हित परिवारों को शत प्रतिशत पात्रता पर्चियों का वितरण किया जा चुका है। इसी प्रकार वृद्धावस्था पेंशन के सभी हितग्राहियों को अक्टूबर माह तक की पेंशन राशि उनके खातो में जमा कराई जा चुकी है। कलेक्टर श्री ओझा ने नटेरन के स्वास्थ्य केन्द्र की प्राप्त हो रही शिकायतों की जांच हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक परीक्षण करने हेतु क्षेत्र के थानेदार को भी अधिकृत किया है। 

टीम गठित
जिले का स्किल डेव्हलपमेंट प्लान तैयार करने के लिए कलेक्टर श्री ओझा ने जिलाधिकारियों की एक टीम गठित की है। टीम के सदस्यों से अपेक्षा व्यक्त की गई कि जिले के युवागण जिन-जिन टेªडो से प्रशिक्षित हुए है उन टेªडो को डेव्हलपमेंट प्लान में अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए। स्किल डेव्हलपमेंट प्लान तैयार करने के लिए जिला स्तर पर गठित टीम में जिला रोजगार अधिकारी, डीपीआईपी, आईटीआई, उद्योग और अन्त्यवसायी विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। टीम के सदस्यों से कहा गया कि एक माह में प्लान तैयार कर प्रति उपलब्ध कराए। कलेक्टर श्री ओझा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे गांव मंे सतत् भ्रमण कर अस्पतालों एवं आरोग्य केन्द्रो को मुहैया कराई गई दवाईयों का परीक्षण अनिवार्य रूप से करें और परीक्षण के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखे कि कोई दवा एक्सपायरी डेट की तो नही है। इसी प्रकार स्कूलों में वितरित दुग्ध के परीक्षण के संबंध में उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की। इस दौरान खाद वितरण, नहरो से सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता की जानकारी संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा दी गई। टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण से प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री सीएम मिश्रा, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू भदौरिया, विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री एके सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र समेत समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ईव्हीएम की कमीशनिंग कार्य जारी

नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के लिए जिले के जिन निकायों में निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित की जानी है उन निकायों में उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीन की कमीशनिंग कार्य जारी है। उक्त कार्य के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा द्वारा दिए गए है। 

विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा ने नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान पुलिस बल की कमी को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक की अनुंशसा पर जिले के कोटवारो एवं वन विभाग के कर्मचारियों को विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। मतदान केन्द्रो पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 145 वन कर्मचारियों और 211 कोटवारो को विशेष पुलिस अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। 

मतदाता सूची में नाम जोड़ने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले में 30 नवम्बर तक मतदान केन्द्रों पर बीएलओ द्वारा नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के लिए निर्धारित आवेदन फार्म 6,7,8 प्राप्त किए जाएंगे। पात्र व्यक्ति निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। स्वीप कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान के माध्यम से जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखों एवं अधीनस्थ कार्यालयों के प्रमुखो से कहा गया है कि वे मतदाता जागरूकता के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक सहयोग करें ताकि नए नाम जोडने, हटाने व त्रुटिसुधार की कार्यवाही नियत अवधि में पूरी की जा सकें। कार्यालय एवं अन्य संस्थानों द्वारा आयोजित स्वीप कार्यक्रम की जानकारी नोड्ल अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

स्टाम्प एवं पंजीयन शुल्क की नवीन दरो से अवगत हुए

जिला अधिकारियों को टीएल बैठक के दौरान जिला पंजीयक श्री एके सिंह ने शासन द्वारा स्टाम्प एवं पंजीयन शुल्क की नवीनतम दरो की जानकारी दी। एलसीडी प्रोजेक्ट के माध्यम से जानकारी दी गई जिसमें मुख्यतः आवेदन पत्र, शपथ पत्र, अन्य दस्तावेंज जैसे की किरायानामा, आवंटन आदेश, अनुबंध पत्र, बैंक गारंटी, बंधक पत्र, नोटरी कार्य, विक्रय पत्र, मुख्तयारनामा (पावर आफ अटार्नी) विभिन्न प्रकार के लायसेंस इत्यादि पर शासन द्वारा निश्चित स्टाम्प शुल्क देय निर्धारित की है कि जानकारी दी गई। ततसंबंध में इच्छुक व्यक्ति जिला पंजीयक श्री एके सिंह का मोबाइल नम्बर 9425660979 पर अथवा कार्यालयीन दूरभाष क्रमांक 07592-235049 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।

जिला पंचायत की सामान्य बैठक 26 को

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सोनकर की अध्यक्षता में जिपं की सामान्य बैठक 26 नवम्बर को आयोजित की गई है। यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। उक्त बैठक के उपरांत सामान्य प्रशासन की भी बैठक आयोजित की गई है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (24 नवम्बर)

$
0
0
सडक न शिक्षा,बिजली न पानी यही हे सेमलख्ेाडी की कहानी, मामला ग्रामिण विकास मे प्रशासन द्वारा कि जारही अनदेखी का

jhabua news
पारा--पारो से करिब बीस किलोमिटर दूर रामा ब्लाक की ग्राम पंचायत कलमोडा के ग्राम सेमलखेडी के मावी फलीया,बामनीया फलीया,मेडा फलीया व वेडसीया फलीया मे विकास का गाडी आज तक नही पहूची आजादी के पैंसठ साल के बाद भी सेमलखेडी गांव के ये फलिए आज भी मुल भुत सूविधाओ से वंचित हे।प्रदेश सरकार का यह केसा सूशासन हे कि आदीवासी अंचल मे विकास के नाम पर करोडो रूपए खर्च करने के बाद भी यहा के लोग आदीम युग मे जिने को मजबूर हे।वही ग्रामिण क्षेत्रो के विकास के नाम पर आए पेसो से जमकर बंदर बाट की जारही हे। ऐसा ही एक मामला प्रकाश मे आया हे प्राप्त जानकारी के अनूसार ग्राम पंचायत कलमोडा के ग्राम सेमलखेडी के मावी फलीया,बामनीया फलीया,मेडा फलीया व वेडसीया फलीया मे सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी योजना कोई लाभ इन चारो फलीयो के निवासीयो तक आज तक नही पहुचा।इन फलीयो मे न तो बिजली हे न पिने का पानी हे न ही शिक्षा के लिए स्कूल आंगनवाडी हे। हालत ये कि कतिपय दबंगो द्वारा वर्षो पूराना ग्रामीणो के आने जाने का रास्ता रोके जाने पर ग्रामिणो को अपने स्वयं के खर्चे से पहाड काट कर रास्ता बनाना पडा।वही शासन द्वारा चलाई जा रही सब को शिक्षा का कोई असर इस गांव मे देखने को नही मिला चार फलियो के पचास परिवार मे मात्र एक लडका पांचवी तक पढा मिला। पूरे गांव मे सो से भी ज्यादा बच्चे हे जीन्होने स्कूल का मूह आज तक नही देखा।दुर्गम जगह पर रहने से बारीश के मोसम मे चार महिनो तक इस गांव का सम्पर्क किचड कि वजह से टूटा हूआ रहता हे।पेयजल के हालत भी ठीक नही हे इन फलियो मे एक तालाब हे बीस वर्ष पहले बना था वही दो नलकूप हे जिसमे से एक बंद हे व दूसरा चालू हे वह भी मार्च तक बंद हो जाता हे एक मात्र कपिल धारा का कूआ हे इस को छोड कर किसी भी सरकारी योजना का लाभ इन लोगो को आज तक नही पहूचा।

ये कहते हे ग्रामीण---
1--गंाव के करणसिह मेडा का कहना हे कि हम ग्राम वासीयो ने जो सडक बनाई हे सरकार को चहीए कि उसे पक्की सडक बनादे ताकी आना जाना ओर सूगम हो सके।बारीश मे किचड होने से हम लोगो को बहूत परेशानी होती हे बिमारो को भी नही लेजा पाते हे।
 2---ग्रामीण बनसिह मावी का कहना हे कि हमारे फलीए मे स्कूल आंगनवाडी खुले जिससे हमारे बच्चे कूछ पढ लिख सके।वर्तमान मे हमारे फलिए से करिब ढैढ किलोमिटर दूर स्कूल व आंगनवाडी भुरीया फलिए मे जहा दूर होने हमारे बच्चे पढने नही जा सकते।
3--ग्रामीण रेवसिह बामनीया का कहना हे कि सभी गांवो अटल ज्योती कि बिजली पहूच गई हे पर हम गांव वाले आज भी लालटेन चिमनी मे अपना गूजर बसर कर रहे हे वही बारीश मे अंधेरा होने जानवरो का भी डर रहता हे। 
4--ग्रामीण छितूसिह मेडा का कहना हे कि हमारे चारो फलियो मे पिने के पानी के लिए अलग अलग नलकूप लगावाए ताकी पिने का पानी असानी से मिल सके।वही सरकार कि योजनाओ का लाभ हमारे फलिए तक नही पहुचा जिसका भी उचित लाभ हम लोगो को मिले।

ये कहना हे इनका---
सचिव ने बताया कि वहा सभी फलियो मे स्कूल आंगनवडी हे फिर भी आप कह रहे हे तो मे खूद वहा जा कर हालत देखूगा। : आर बी पराशर, जनपद सीईओ रामा

दीपक अनेक प्रकार के होते है किन्तु उनमें जलने वाली ज्योति एक ही होती है- डा. केके त्रिवेदी ।
  • नाम संकीर्तन एवं महा आरती के साथ साइ्र्र सप्ताह का हुआ समापन 

झाबुआ --- मानव को अपने आध्यात्मिक उत्थान के लिये गुरू के मार्ग दर्षन की आवष्यकता होती है । प्रबुद्ध धर्म के प्रति आस्था एवं विष्वास महत्वपूर्ण अंग है। पर निन्दा से  परे रह कर सभी धर्म के प्रति अर्थात सर्वधर्म के प्रति आदर भावना ही गुरूजनों का बताया मार्ग है। परम सत्य को जानने के लिये चाहे अलग अलग नाम हो राम कहे या रहीम कहे, महावीर कहे या अल्ला कहे या गाॅड कहें  हम किस भावना के साथ परमपिता के प्रति धन्यता प्रकट करते है यह प्रभू के कीर्तन से अनुभूति होती है । पूरे विष्व में 300 से अधिक धर्म सम्प्रदाय है। देवी देवताओं के मानने में मत मतांतर चाहे अलग रहे किन्तु एक बात सर्वमान्य है कि गुरू के प्रति श्रद्धाभाव ही हमे सदमार्ग की और ले जाता है । हमारे इस आदिवासी अंचल में भी पिपलखूटा में महन्त जमुदासजी हुए, थांदला में ्रसरस्वतीनंदन स्वामी जी हुए, झाबुआ में गोपालप्रभू हुए उनके अनेको अनुयायी है  वही महाराष्ट्र में षिरडी साई बाबा, गजानन महाराज आदि के प्रति गुरू के भाव एक ही है । दीपक अनेक प्रकार के होते है किन्तु उनमें जलने वाली ज्योति एक ही होती है । गुरू हमे जीवन पथ को उज्जवल करने के लिये जो संदेष देते है वही धर्म का मूल मर्म होता है । धर्म का अर्थ ही धारण करना है । धर्म सहज एवं लोक कल्याण की भावना को फैलाने का सन्देष देता है । और धर्म ही मनुष्य होने  का गौरव महसूस करता है । विष्व मे जहां भी मनुष्य रहते है वहां गुरू के माध्यम से ही विष्व बंधुत्व की भावना स्थापित हुई है  । धर्म लोका समस्ता सुखिनः भवन्तु का सन्देष देता है । सभी निरोगी एवं सुखी रहे यह  भावना व्यक्त करता है ।ं सत्यसाई बाबा के नाम संकीर्तन में हमे इसी भावना की अनुभूति होती है । मनुष्य सहज एवं सरल होता है । आत्मा जहां ईष्वर है वही शरीर मंदिर है इसे नाम संकीर्तन से पवित्र रखा जासकता है ।जब हमे आत्मा  का सही अनुभव हो जाता है तो वह स्वयं परमात्मा बन जाता है ।  हमारे होने का अभिप्राय ही यह हे कि हम लोगों की सेवा करें और मानवकल्याण के कार्य में जूट जावे । सत्यसाई ने भी सत्य,धर्म,षांति,प्रेम और अहिंसा के महामंत्र से मानव सेवा माधव सेवा को साकार किया है। उक्त बात 23 नवम्बर रविवार को रात्री में श्री सत्यसाई बाबा के 89 वें जन्मोत्सव सप्ताह के समापन के अवसर पर प्रसिद्ध इतिहासविद डा. के.के.त्रिवेदी ने उपस्थित साई भक्तों को संबोधित करते हुए कही । श्री सत्यसाई सेवा समिति के कन्विनर राजेन्द्रकुमार सोनी  ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा के जन्मोत्सव पर सत्यधाम पर सुंदर झांकी लगाई गई तथा से रोषनाई की गई । सर्वधर्म नामसंकीर्तन के बाद प्रवचन का आयोजन किया गया जिसमें डा. त्रिवेदी ने जीवन के गुढ रहस्यों एवं गुरू की महत्ता पर विचार व्यक्त किये । महामंगल आरती के बाद विभूति एवं लड्डू की प्रसादी का वितरण किया गया तथा इसी के साथ साई सप्ताह का समापन हुआ ।

थांदला गेट मित्र मंडल ने किया सत्यसाई जन्मोत्सव पर सेवा कार्य 

झाबुआ --- श्री सत्यसाई बाबा के 89 वें जन्म दिवस पर नगर की समाजसेवी संस्था थांदला गेट मित्र मंडल द्वारा स्थानीय विकलांग पुनर्वास केन्द्र झाबुआ में मानव सेवा माधव सेवा के महामंत्र को साकार करते हुए 89 बच्चों को कापिया, पेन, पेंसीलों का वितरण किया गया । थांदला गेट मित्र मंडल के बण्टू अग्निहोत्री के मार्गदर्षन में मित्र मंडल की ओर से श्री सत्यसाई बाबा की विधि विधान से पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण के बाद विकलांग केन्द्र के बच्चों के बीच माधवप्रसाद अग्निहौत्री, रिंकू रूनवाल,हर्ष भटृ, इरफान भाई एवं भारूभाइ्र ने जाकर बच्चों को श्री सत्यसाइ्र के जीवन एवं सेवा कार्यो के बारे में जानकारी दी तथा उन्हे 89 कापियों, पेन एवं पेंसीलों का वितरण किया गया । रिंकू रूनवाल के अनुसार मित्र मंडल महापुरूषों के जन्म दिन एवं राष्ट्रीय पर्वो पर हमेषा जीवदया के साथ ही रचनात्मक गतिविधियों एवं सामाजिक कार्यो में कार्य करता आरहा है ।

व्यायाम शाला में हुआ खिलाडियों का सम्मान’’

jhabua news
झाबूआ---जय बजरंग व्यायाम शाला की परंपरा अनुसार शनिवार को सायं  पाठ एवं तत्पश्चात महाआरती की जाकर म0प्र0 बाॅडी बिल्डिंग एसोषिएसन द्वारा सिहोर में आयोजित 54 वी मिस्टर एम0पी0 सीनीयर, जूनियर, प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले खिलाडी गुलाबसिंग गुडिया, षिव भूरिया, दिवान मचार, अजय देवडा, संजय डामोर, विकास नलवाया, विजय मकोडिया, का सम्मान किया गया । मोहन दादा माहेष्वरी द्वारा संबोधन करते हुए राष्ट्रीय खिलाडी सुषील वाजपेयी, को झाबुआ जिले से खिलाडी तैयार किये जाने पर बधाई दी जाकर भविष्य और अधिक खिलाडियों को तैयार किये जाने हेतु शुभकामनाएं दी गई । प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले खिलाडियों को राष्ट्रीय खिलाडी सुषील वाजपेयी, व साथी खिलाडियों द्वारा बधाई दी गई । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदर पहलवान एवं राजेष बारिया द्वारा दी गई ।

ग्राम मकोडि़या में ग्राम रक्षा समिति का वृहद शिविर आयोजित 
     
झाबूआ---पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत आज दिनांक 24.11.2014 को ग्राम मकोडिया में ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्राम मकोडिया, भामल, वडलीपाडा, नवापाडा, सेमलिया, नौगांवा सोमला, नौगांवा नगला, बडीसंगत, करणपाडा, खवासा आदि गांवों के ग्राम रक्षा समिति के सदस्य उपस्थित हुए थे। इस शिविर में मान0 थांदला विधायक श्री कलसिंह भाबर, ग्राम मकोडिया की सरपंच श्रीमती अनीता सिंगाडिया, ग्राम खवासा की सरपंच श्रीमती जेनीबाई, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, नगर सुरक्षा समिति के सदस्य, गणमान्य महिलाएं उपस्थित हुई। उपस्थित सभा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री सुंदरसिंह कनेश, पुलिस अधीक्षक, श्रीमती कृष्णा वेणीदेसावतु, थांदला विधायक श्री कलसिंह भूरिया आदि ने संबोधित किया। श्री कमलेश पटेल, श्री गोपाल चैहान, श्री हरचंद भूरिया, श्री अनिरूद्ध ने भी अपने विचार व्यक्त किये एवं समस्याओं से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में यह समझाईश दी कि ग्राम रक्षा समिति के सदस्य सभी समाज सेवक हैं। सदस्य पुलिस को सहयोग प्रदान करे, किसी भी प्रकार की समस्या हो तो चैकी प्रभारी, थाना प्रभारी, अ0अ0पु0, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक को अवगत करावे। कोई अच्छा कार्य करे, ग्राम को नशे से मुक्त कराये, थांदला विधायक श्री कलसिंह भाबर ने अपने उदबोधन में यह कहा कि लडके पक्ष से दहेज दापे की राशि न ली जावे, क्योंकि इससे अंत में लड़की को ही परेशानी होती है। लडकी के ससुराल वालो को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। शराब पीकर आदिवासी लोग अपराध करते है एवं अपराध घटित होने के बाद में उन्हे काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पढ़ता है। अतः शराब का सेवन न किया जावे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुंदरसिंह कनेश ने अपने उदबोधन में बताया कि ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्य अपने कर्तव्य एवं दायित्व को समझे एवं उसका पालन करे। अपराध एवं अपराधियों के संबंध में सूचना देवे ताकि अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। अंत में ग्राम रक्षा समिति के सदस्यो को जिनमें नागु, रमेश, नानालाल, राजु, नाथु, मानसिंग, गजुभाई, कालूभाई, प्रकाश, वालचंद, कालिया, शम्भुलाल, भेरूसिंग, मांगु, फूलजी, मोहन, अनिरू़द्ध एवं अन्य ग्राम रक्षा समिति के लगभग 125 सदस्य, निवासी ग्राम मकोडिया, भामल, वडलीपाडा, नवापाडा, सेमलिया, नौगांवा सोमला, नौगांवा नगला, बडीसंगत, करणपाडा, खवासा के सदस्यों को प्रतीक स्वरूप जैकेट एवं टोपी प्रदाय की गई। कार्यक्रम में श्री एन0एस0 रावत, अ0अ0पु0 थांदला द्वारा आभार प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक कर्णीसिंह सक्तावत एवं चैकी प्रभारी उनि समंदरसिंह सोलंकी एवं थाना थांदला व चैकी खवासा में पदस्थ स्टाॅफ द्वारा द्वारा देखी गई। कार्यक्रम का संचालन सउनि (अ) प्रकाश चैहान द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध न करने, शराब का सेवन न करने, ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को सक्रिय करने, सदस्यों को उनके कर्तव्य एवं दायित्वों का निर्वहन करने हेतु समझाइश देने आदि उद्देश्यों को लेकर, इस प्रकार के शिविर जिले भर में शिविर आयोजित किये जाते रहेंगे।

घर से लडकी हूई गायब  
         
झाबूआ--- फरियादी जालम पिता गलाल डामोर, उम्र 45 वर्ष निवासी रूड़ीपाड़ा ने बताया कि अज्ञात आरोपी फरि0 की लडकी उम्र 17 वर्ष कक्षा 7 वीं तक पढी लिखी घर पर अकेली थी शाम को आकर देखा तो वह घर पर नहीं थी। आसपास व रिश्तेदारों में पता करने पर नहीं मिली, कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर कर भगा कर ले गया। प्र्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रमांक 537/14, धारा 363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घर पर रखी घास मे आग लगाई
     
झाबूआ--- फरियादी वेलसिंह पिता पीदिया भाभर, उम्र 40 वर्ष निवासी बोचका ने बताया कि आरोपी भूरा पिता जवला बामनिया, आदि-03 निवासीगण बोचका के द्वारा फरियादी के घर के साइड में रखी घास मंे आग लगा दी। जिससे घास जल गयी। आरोपी फरियादी को देखकर भाग गये। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रमांक 210/14 धारा 435,34 भा.द.वि. आरोपीगणों के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना  में लिया गया ।

अपनी समग्र आई खोजने के लिए  लाॅगिन करे, समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ ---शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए यदि हितग्राही से समग्र आई मांगा जाता है,तो अब झाबुआ जिले में यह सुविधा वेबसाइट पर उपलब्ध है। हितग्राही झाबुआ जिले की साइट पर लाॅगिन करे। साइट खुलने पर होम पेज पर समग्र आई खोजे को क्लिक करे। समग्र पेज खुलने के बाद झाबुआ जिले को सिलेक्ट कर आप जिस नगरीय क्षेत्र या जनपद पंचायत में निवास करते है उसका नाम सिलेक्ट करे। उसके बाद अपने नाम के कम से कम तीन अक्षर नाम वाले काॅलम में लिखे पोर्टल पर आपका नाम एवं समग्र आई डी.खुल जाएगा। जिसका पिं्रट आउट लेकर हितग्राही संबंधित विभाग में जमा करवा कर योजना का लाभ ले सकते है।
उक्त जानाकरी आज 24 नवम्बर को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में जिला विज्ञान एवं सूचना अधिकारी श्री कन्नौज द्वारा प्रदान की गई। बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस.सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्ष 2014-15 का व्यय 2015-16 के प्लान की पूरी जानकारी जिला योजना विभाग के डिसेन्ट्रलाइज प्लान में आॅन लाइन इन्टर करे। अगली टी.एल. में पहले डिसेन्ट्रलाइज प्लान की समीक्षा की जाएगी। श्रम पदाधिकारी को श्रम विभाग की प्रसुति योजना में 500 प्रसुताओं को एक सप्ताह में लाभान्वित करवाने के लिए निर्देशित किया। योजना में लाभान्वित हितग्राहियो की सूची के अनुसार भवन सह अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल योजना में पंजीकृत महिला की यदि प्रसूति होती है,तो योजना के नियमानुसार हितलाभ का भुगतान करवाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कों निर्देशित किया। साथ ही सभी डिलेवरी पाइंट पर संनिर्माण कर्मकार मण्डल योजना में पंजीकृत मजदूरों की सूची रखवाने के लिए निर्देशित किया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास स्कूलों में आयरन की गोली के वितरण की रिपोर्ट नियमित रूप से संस्था प्रमुखों से प्राप्त कर सीएमएचओ को उपलब्घ करवाये। मलेरिया की रोकथाम के लिए हाईरिस्क गाॅवों में दवाई का छिडकाव करवाने के लिए मलेरिया विभाग से दवाई एवं पंचायत से मजदूरी भुगतान की व्यवस्था कर कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिये।

टाण्डी गाॅव को मिला शुद्ध पेयजल
गुणवत्ता युक्त पेयजल योजनांतर्गत विगत 22 नवम्बर से राणापुर ब्लाक की टाण्डी गाॅव के तीन फलियों के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलने लगा है। गाॅव में टंकिया रखी गई है। इन टंकियो से ग्रामीण पीने का पानी ले रहे है। अब ग्रामीण फ्लोराइडयुक्त पानी से होने वाली फ्लोरोसिस बीमारी से बच सकेगे।

टी.एल.के प्रकरणों पर कार्यवाही नहीं होने पर रूकेगा अधिकारी का वेतन
टी.एल.में चलने वाले प्रकरणों पर समय सीमा में कार्यवाही नहीं करने पर अधिकारी का वेतन रोकने की कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने अधिकारियों को सख्त रवैये में चेतावनी दी है।

सफाई नहीं कर रहे है, सफाईकर्मी को तत्काल हटा दे
सीएमओं नगरपालिका को बैठक में निर्देशित किया कि जिस सफाई कर्मी द्वारा अपने एरिये की सफाई का कार्य निरंतर ईमानदारी से नहीं किया जाता है एवं उनके एरिये में यदि गंदगी दिखाई दे तो ऐसे सफाईकमियों को तत्काल हटा दे। जिला अधिकारी सी.एम हेल्पलाइन के प्रकरणों की निरंतर समीक्षा कर प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करे। लोकसेवा गारंटी के प्रकरणों में विलंब करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश लोक प्रबंधन अधिकारी को दिये गये। जनसुनवाई के लंबित प्रकरणो की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने कहा कि जनसुनवाई के प्रकरणों के निराकरण में अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को 26 जनकारी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशंसा पत्र दिये जायेगे एवं निकृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को निंदा पत्र दिये जायेगे।

26 से 28 नवंबर तक मदिरा की दुकाने बंद रहेगी

झाबुआ ---नगर परिषद मेघनगर में 28 नवम्बर को चुनाव संपन्न होना है। नगर परिषद मेघनगर में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए नगर परिषद मेघनगर क्षेत्र के अन्तर्गत संचालित देशी मदिरा दुकान मेघनगर विदेशी मदिरा दुकान मेघनगर मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व यानि 26 नवंबर की शाम 5.00 बजे से 28 नवम्बर को मतदान समाप्ति तक बंद करने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर ने आदेश जारी किया है।

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 26 नवम्बर को

झाबुआ ---जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत नारेला जनपद पंचायत थांदला में 26 नवम्बर शुक्रवार को आयोजित किया जावेगा। शिविर में प्राप्त आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया जाएगा।

श्रीमति कुबरा के हृदय के आॅपरेशन के लिए 97 हजार स्वीकृत

झाबुआ ---श्रीमती कुबरा बी.पति प्यारूदीन शेख मौलाना मार्ग म0न0 70 वार्ड क्रमांक 03 तैहसील झाबुआ जिला झाबुआ की हदृय सर्जरी आॅपरेशन हेतु ग्रेटर कैलाश अस्पताल प्रा.लि.इन्दौर 11/02 ओल्ड पलासिया ग्रेटर कैलाश रोड 18 एम.पी इन्दौर को 97000/- (सन्तानवे हजार) कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा स्वीकृत किया गया है एवं श्री श्रीमती कुबरा बी पति प्यारूदीन शेख झाबुआ को उक्त अस्पताल में आॅपरेशन हेतु भेजा जा रहा है।

किसान फसल को प्रतिकूल परिस्थितियों से बचाने के लिए पाॅली हाउस/सेडनेट हाउस लगाये
     
झाबुआ ---जिले के कृषिगत क्षेत्रों में संलग्न समस्त किसान उद्यानिकी फसल उत्पादन को प्रभावित करने वाले कारक जैसे तापक्रम, आद्रता, प्रकाश आदि को नियंत्रित कर वर्षभर बैमौसम सब्जियों/फुलों की खेती कर कम क्षैत्र से अधिक उत्पादन एवं आय प्राप्त करने हेतु संरक्षित खेती करने के लिए पाॅली हाउस/शेडनेट हाउस लगाये एवं प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अच्छा उत्पादन ले। इच्छुक कृषक सर्किट हाउस के पास काॅलेज रोड पर स्थित कार्यालय सहायक संचालक उद्यान जिला झाबुआ में कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 से सायं 5.30 बजे तक अथवा दुरभाष क्रमांक 07392-244294 पर भी संपर्क कर योजना का लाभ लेने हेतु अतिशीघ््रा संपर्क करे।

समेकित छात्रवृति में समग्र पोर्टल पर आॅन लांईन इन्ट्री कम होने से 15 सकुल प्राचार्य को कारण बताने के लिए सूचना पत्र जारी

झाबुआ ---समेकित छात्रवृति योजना अन्तर्गत समग्र पोर्टल पर संकुलवार विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन एवं पात्र विद्यार्थियों को आॅनलाईन छात्रवृति कम स्वीकृत होने के आधार पर कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने 15 संकुल प्राचार्य क्रमश संकुल झायडा के संकुल प्राचार्य श्री भारतसिंह चैहान, माछलिया के श्री जे.पी. हरदेनिया, करडावद बडी के श्री एस.एल. श्रीवास्तव, उत्कृष्ट रामा के श्री आर.के. बोहरे, कल्याणपुरा की श्रीमती उमा वाष्र्णेय सेमलिया बडा के श्री भारतसिंह चैहान, देवली के श्री ओ.एस. मेढा रातीतलाई की श्रीमती ज्योति पाठक, मोहनकोट के सुमनकान्त वाष्र्णेय, बेडावा के श्री दयाराम सोलंकी, पिथनपुर के श्री सुरभानसिंह वास्केल, पिपलिया के श्री भारतसिंह चैहान, मठमठ के श्री शिवकुमार दुबे, झकनावदा की श्रीमती शकंुतला शंखवार एवं भगोर के श्री एन.यू. अंसारी को कम प्रगति के संबंध में दिनांक 29.11.2014 को शाम 5.30 बजे समक्ष में उपस्थित होकर कारण बताने हेतु अंतिम सूचना पत्र जारी किया हैं। साथ ही छात्रवृति की आॅनलाइन स्वीकृति में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संकुल प्राचार्य काकनवानी, हरीनगर एवं परवलिया के श्री स्वरूप श्रीवास्तव तथा संकुल रंभापुर के श्री पी.एस. डाबर को प्रशस्ति पत्र देने का निर्णय लिया हैं

बतौर पीएम की पत्नी मिलने वाले सुरक्षा की जानकारी को लेकर आरटीआई

$
0
0
PM-Modis-Wife-Jashodaben-Files-RTI-for-Info-on-Her-Security
गुजरात में रह रहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने एक आरटीआई दाखिल की है, जिसमें उन्होंने खुद को मिलने वाली सुविधाओं और सिक्यॉरिटी कवर की जानकारी मांगी है। मेहसाणा जिला स्थित ऊंझा के ब्राह्मणवाडा गांव में रहने वाली जशोदाबेन ने तीन पेज की आरटीआई ऐप्लिकेशन दाखिल की है। इसमें उन्होंने लिखा है, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी हूं। मैं यह जानकारी चाहती हूं कि प्रोटोकॉल के तहत मुझे दूसरी और क्या सुविधाएं और सुरक्षा कवर मिल सकते हैं।'गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद उनकी पत्नी जशोदाबेन को भी चौबीसों घंटे सुरक्षा कवर दिया गया है।

जशोदाबेन ने सोमवार को खुद मेहसाणा के एसपी से मुलाकात कर अर्जी दाखिल कीं। उनके अचानक एसपी ऑफिस पहुंच जाने से वहां खलबली मच गई। कुछ पुलिसकर्मियों के साथ उनकी बहस भी हो गई। उन्होंने 48 घंटे के अंदर उनके अंगरक्षकों के बारे में जानकारी मुहैया कराने को कहा। मेहसाणा के एसपी जेआर मोथालिया ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जशोदाबेन ने पीएम की पत्नी के तौर पर उन्हें मिलने वाले सुरक्षा कवर की जानकारी मांगी है। उन्होंने कहा, 'सोमवार को वह हमारे ऑफिस आई थीं। उन्होंने बतौर पीएम की पत्नी मिलने वाले सुरक्षा कवर की जानकारी को लेकर आरटीआई दाखिल कीं। हम उन्हें जल्द ही इसकी जानकारी लिखित में दे देंगे।'

वहीं, मेहसाणा के स्पेशनल ऑपरेशन्स ग्रुप (SOG) के पुलिस इंस्पेक्टर जेएस चावड़ा ने बताया कि वर्तमान में जशोदाबेन की सुरक्षा में 10 पुलिसवाले लगाए हैं। वे दो शिफ्ट में काम करते हैं। हर शिफ्ट में पांच-पांच जवान तैनात रहते हैं। अपने ऐप्लिकेशन में जशोदाबेन ने पुलिस विभाग से अपने सिक्यॉरिटी कवर के कई दस्तावेज मांगे हैं। इनमें उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के सरकारी ऑर्डर की कॉपी भी शामिल है। उन्होंने शिकायती लहजे में लिखा है, 'मैं पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करती हूं, जबकि मेरे सिक्यॉरिटी ऑफिसर निजी वाहन से जाते हैं।' उन्होंने लिखा है, 'पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सुरक्षाकर्मियों ने ही हत्या कर दी थी। मुझे इस समय अपने सिक्यॉरिटी कवर को लेकर भय महसूस होता है। इसलिए मुझे मेरी सिक्यॉरिटी में लगे सुरक्षाकर्मियों की पूरी जानकारी मुहैया कराई जाए।'

नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ के बीच मुलाकात होगी या नहीं स्थिति स्पष्ट नहीं

$
0
0
Narendra-Modi-likely-to-meet-Nawaz-Sharif-at-Saarc-summit
नेपाल में दो दिवसीय सार्क सम्मेलन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच मुलाकात होगी या नहीं, इस पर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि खबरें हैं कि पीएम मोदी 26-27 नवंबर को काठमांडू में सार्क सम्मेलन के दौरान अपने समकक्ष शरीफ से मुलाकात कर सकते हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मोदी-शरीफ की मीटिंग के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने पत्रकारों को इंतजार करने के लिए कहा। वहीं, पाकिस्तान के नैशनल सिक्यॉरिटी अडवाइजर सरताज अजीज ने कहा कि अभी तक इसकी कोई योजना नहीं है। उन्होंने यह कहकर गेंद भारतीय पाले में डाल दी कि अगर सुषमा स्वराज आग्रह करेंगी तो देखा जाएगा।

एक्सपर्ट्स की मानें तो कूटनीतिक स्तर पर भारत यह कभी नहीं चाहेगा कि सार्क सम्मेलन इंडो-पाक मसले पर उलझ कर रह जाए। एक्सपर्ट्स यह भी कह रहे हैं कि दोनों देशों के पीएम के बीच बस हाथ मिलाने भर की खानापूर्ति होगी और किसी मुद्दे पर खास बातचीत की संभावना कम ही है। उधर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर ने सोमवार को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की और उन्हें सार्क सम्मेलन के लिए उनके नेपाल के दौरे पर जाने से ठीक पहले, राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी मामलों के बारे में जानकारी दी।

सहारा'के ठिकानों से 135 करोड़ की नकदी आभूषण जब्त

$
0
0
आयकर विभाग का दावा है कि उसने कर चोरी के आरोपों के संबंध में सहारा समूह के दिल्ली और नोएडा परिसरों में छापेमारी के दौरान 135 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी और आभूषण जब्त किए हैं। सूत्रों ने कहा कि यह विभाग द्वारा जब्त बड़ी रकमों में से एक है और इस दौरान एक करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण मिले। संपूर्ण नकदी को दिल्ली में एक सरकारी बैंक की शाखा में जमा करा दिया गया है।

सहारा समूह ने कहा, ‘आपने जिस राशि का जिक्र किया है, वह सही नहीं है। लेकिन आंकड़े जो भी हों, एक-एक पाई कंपनी का वैध पैसा है।’ सहारा समूह के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘पिछले एक साल से हम अपनी परिसंपत्तियों पर रोक का सामना कर रहे हैं और 20 महीने से हमारे सभी खातों पर रोक लगी है व रोक लगाए गए खातों की संपूर्ण रकम का भुगतान सेबी को कर दिया गया है।’

उसने कहा कि कंपनी द्वारा आपात स्थितियों से निपटने के लिए विभिन्न स्थानों पर नकदी रखी गई है। ‘ऐसी परिस्थितियों में हम अपने इतने बड़े संगठन के कामकाज को बड़ी मुश्किल से चला रहे हैं और इसलिए कुछ वैध नकदी, विभिन्न जरूरतें पूरी करने के लिए विभिन्न जगहों पर रखी जाती है।’ ‘चूंकि बैंक खाते से बड़ी रकम निकालना अत्यधिक कठिन है और सेबी कब किस खाते पर रोक लगा दे, हमें नहीं पता।’

अधिकारियों ने कहा कि आयकर विभाग के अधिकारियों ने 22 नवंबर को इन परिसरों पर छापे मारे। कर विभाग, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के जरिए किसी संदिग्ध हवाला लेनदेन की जांच के लिए नकदी के बारे में प्रवर्तन निदेशालय को सूचित कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक रिपोर्ट पहले ही कालाधन से संबद्ध विशेष जांच टीम को भेजी जा चुकी है। विभाग ने कहा है कि विभाग अब इस नकदी के स्रोत के बारे में सहारा समूह को नोटिस भेजेगा।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुरली देवड़ा का निधन

$
0
0
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा का पार्थिव शरीर कांग्रेस दफ्तर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। उनका सोमवार तड़के तीन बजे मुंबई में निधन हो गया था। वह 77 साल के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे। शाम 4 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया। देवड़ा 2006 में यूपीए सरकार में पेट्रोलियम मंत्री थे। वे कांग्रेस से राज्यसभा सांसद भी रहे। सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन देवड़ा को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

देवड़ा फिलहाल राज्यसभा सांसद थे। उन्हें कैंसर था। सोमवार को उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर आखिरी सांस ली। 1937 में पैदा हुए मुरली 1968 में मुंबई नगरपालिका के पार्षद चुने गए थे। 1977 में वे मुंबई के मेयर बने, 1982 में कांग्रेस के टिकट पर महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य बने और 1985 में लोकसभा के लिए चुने गए। यूपीए सरकार में देवड़ा पेट्रोलियम मंत्री रहे। उनके बेटे मिलिंद देवड़ा भी यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री थे। 2002 में देवड़ा राज्यसभा के सदस्य बने।

हमें बेवजह फंसाया, दिल्ली तक लड़ेगी टीएमसी : ममता

$
0
0
पश्च‍िम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. ममता ने आज मोदी का नाम लिए बिना उनके लिए 'दंगा गुरु'और 'रॉयट किंग'जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. ममता ने इशारों-इशारों में मोदी का दंगों से नाम जोड़ा और कहा कि यूपी और बिहार के बाद अब बंगाल में दंगा कराने की साजिश रची जा रही है.

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता ने कोलकाता की रैली में प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा वार किया. उन्होंने कहा कि छह महीने की केंद्र सरकार में पीएम ज्यादातर विदेश दौरे पर ही रहे. ममता ने तंज कसते हुए कहा कि पीएम सेल्फी के जरिये सरकार चला रहे हैं. ममता ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के नेताओं को बिना सबूत फंसाया जा रहा है. सीएम ने कहा, मैं ईमानदार हूं, इसलिए मुझे बड़ी जीत मिली है. ममता ने दावा किया कि तृणमूल आगे भी अकेले दम पर पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी.


सारदा घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर शि‍कंजा कसने पर ममता बनर्जी ने कहा कि एक या दो बाहरी लोगों की गलती के लिए पूरी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. केंद्र सरकार पर निशाना साधाते हुए ममता ने कहा कि दिल्ली में सत्ता में बैठे लोग सीबीआई का दुरुपयोग कर रहे हैं. ममता ने इस लड़ाई को दिल्ली ले जाने की चेतावनी देते हुए कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस को सारदा घोटाले में खींचे जाने का राजनीतिक तरीके से जवाब देंगी.



 वर्धवान विस्फोट पर ममता ने कहा कि बांग्लादेशी हमारे पड़ोसी और भाई हैं. आतंकवादी तो आतंकवादी होते हैं. उनका कोई देश या धर्म नहीं होता. वहीं, विस्फोट को लेकर ममता बनर्जी को निशाना बनाए जाने के जवाब में तृणमूल कांग्रेस ने आज बीजेपी पर हमला बोला है. तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा आरएसएस मुख्यालय में तैयार किए गए एक कुटिल मास्टर गेम प्लान को कार्यान्वित किया जा रहा है. पार्टी ने एनएसए अजीत डोभाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह आरएसएस से सहानुभूति रखते हैं.



तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सदस्य कुणाल घोष ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सारदा घोटाले की सबसे बड़ी लाभार्थी हैं. कुणाल ने इसके साथ ही आरोप लगाया कि ममता कायर हैं. घोष ने आज कहा, 'ममता बनर्जी सबसे बड़ी लाभार्थीं हैं. वह खुद को बचाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठकें कर रही हैं.

झारखंड और जम्मू-कश्मीर में आज वोटिंग

$
0
0
झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में आज विधानसभा चुनावों के पहले चरण के तहत तीस लाख से अधिक मतदाता 199 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे. पहले चरण में राज्य की 81 में से 13 सीटों पर चुनाव होंगे, जहां नक्सली हमले की आशंका के मद्देनजर भारी सुरक्षा के बीच मतदान कार्य होगा.

पुलिस के मुताबिक "सुरक्षा के तमाम बंदोबस्त पूरे कर लिए गए हैं. हवाई निगरानी के लिए चार हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जाएगा. भारी संख्या में राज्य तथा केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है."पहले चरण में 3,939 मतदान केंद्रों पर कुल 32,59,536 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. कुल 1,612 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र घोषित किया गया है, जबकि 263 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिंग की जाएगी. इसके अलावा, लगभग 1,752 मतदान केंद्रों को अंति संवेदनशील तथा 1,104 को संवेदनशील घोषित किया गया है.

मंगलवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम तीन बजे तक चलेगा. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) तथा बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) 12-12 सीटों पर ताल ठोंक रही है, जबकि कांग्रेस सात तथा इसका गठबंधन साझीदार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) छह सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

प्रथम चरण के तहत होने वाले चुनाव के प्रमुख उम्मीदवारों में राज्य में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए अनंत प्रताप देव तथा पूर्व मंत्री एवं जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) उम्मीदवार सुधा चौधरी हैं. झारखंड में विधानसभा चुनाव पांच चरणों में संपन्न होंगे, जो 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा.

जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 10 लाख से अधिक मतदाता 123 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. पहले चरण का प्रचार अभियान रविवार को थम चुका है. आज होने वाले मतदान के लिए हजारों सुरक्षाकर्मी और सैकड़ों निर्वाचन अधिकारी सात जिलों के निर्वाचन केंद्रों पर पहुंचने शुरू हो गए हैं. मंगलवार 25 नवंबर यानी आज होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कश्मीर घाटी के दो जिलों- बांदीपुरा और गंदेरबल, लद्दाख क्षेत्र के दो जिलों- कारगिल और लेह और जम्मू क्षेत्र के तीन जिलों- रामबन, डोडा और किश्तवाड़ में मतदान होगा. इस चरण में राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) गठबंधन के लेह, कनगन, सोनवाड़ी, गुरेज, बनिहाल और किश्तवाड़ से सात मंत्री फिर से चुनाव के मैदान में हैं.

चुनाव के इस चरण में मात्र दो महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. मंगलवार के मतदान में 5,49,696 पुरुष और 5,00,539 महिला मतदाताओं सहित 10,50,250 मतदाता 15 विधानसभा सीटों के लिए 1,787 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे. राज्य में भदेरवा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 1,04,354 मतदाता हैं, जबकि सबसे कम 13,054 मतदाता नुबा विधानसभा क्षेत्र में हैं.

भदेवरा और बांदीपुरा निर्वाचन क्षेत्र से सबसे ज्यादा 13-13 उम्मीदवार चुनावी जंग में हैं, जबकि लेह निर्वाचन क्षेत्र से केवल दो उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान प्रक्रिया सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक चलेगी. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव एवं मतदाताओं की सुरक्षा के लिए राज्य में केंद्रीय अर्धसैनिकों की 275 कंपनियां और राज्य पुलिस के कर्मचारी तैनात किए गए हैं.

राज्य की दो प्रमुख क्षेत्रीय पार्टियों- एनसी और पीपल्स डेमोकेट्रिक पार्टी (पीडीपी) ने चुनाव प्रचार में पूरा दमखम लगाया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस ने भी बेहतर चुनाव प्रचार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को किश्तवाड़ में चुनावी रैली को संबोधित किया था, जिसे सुनने के लिए 30,000 से ज्यादा लोग वहां जुटे थे. मोदी ने राज्य के लोगों से 50 से भी ज्यादा दिनों से चले आ रहे वंशवादी शासन को खत्म करने की अपील की. राज्य में लगभग आधे दशक से कांग्रेस-एनसी गठबंधन की सरकार है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी रामबन और बांदीपुरा में दो चुनावी रैलियों को संबोधित किया था. जम्मू क्षेत्र और कश्मीर घाटी दोनों जगह एनसी और पीडीपी का चुनाव प्रचार जोरों पर रहा. दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने आम आदमी की समस्या, धारा 370, भ्रष्टाचार और राज्य की उदार संस्कृति के संरक्षण जैसे मुद्दों को अपना चुनावी हथियार बनाया है.

एग्जिट पोल के प्रकाशन और प्रसारण पर चुनाव आयोग ने लगायी रोक

$
0
0
चुनाव आयोग ने आज एक आदेश जारी कर जम्मू कश्मीर के साथ झारखंड में भी विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल के नतीजों के प्रसारण और प्रकाशन पर रोक लगा दी है. झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के जाजोरिया ने आज भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश की प्रति मीडिया को जारी की जिसमें कल से जम्मूकश्मीर और झारखंड में प्रारंभ हो रहे मतदान के बाद होने वाले एग्जिट पोल के नतीजों के प्रसारण और प्रकाशन पर रोक लगाने की बात कही गई है.


झारखंड में कल सुबह सात बजे से प्रथम चरण में हो रहे 13 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव के लिए मतदान प्रारंभ होगा जो दोपहर बाद तीन बजे तक चलेगा. राज्य में जम्मू कश्मीर के साथ कुल पांच चरणों में विधानसभा के लिए मतदान होने हैं. कुल 81 सीटों के लिए अंतिम दौर का मतदान 20 दिसंबर को होगा और मतगणना का काम 23 दिसंबर को होगा.

कांग्रेस ने जारी की चुनाव समिति की सूची

$
0
0
दिल्ली में चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है. सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली प्रदेश चुनाव समिति, घोषणा पत्र समिति समेत चुनाव संबंधी चार समितियों का गठन किया है. प्रदेश चुनाव समिति में पूर्व सीएम शीला दीक्षि‍त को जगह दी गई है, जबकि दंगों के आरोपी सज्जन कुमार और जगदीश टाइटलर को इसमें कोई जगह नहीं मिली है.

चुनाव समिति में कुल 24 सदस्यों को रखा गया है, जिसमें बतौर अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली सबसे ऊपर हैं. घोषणा पत्र समिति में भी 24 सदस्यों को जगह दी गई है और इसके अध्यक्ष एके वालिया हैं. हारून युसूफ को चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि अनुशासन समिति के लिए अभि‍जीत सिंह गुलाटी को अध्यक्ष घोषि‍त किया गया है. प्रचार समिति में भी 24 सदस्य हैं, जबकि अनुशासन समिति में 6 लोगों को जगह दी गई है.

दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट की फटकार और इस ओर चुनाव के निर्णय के बाद से ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से शीला दीक्षि‍त को वापस लाने की मांग जोर शोर से थी. बताया जाता है कि पंडित नेहरू जयंती समारोह से ठीक पहले प्रदेश कांग्रेस के 5 से अधि‍क नेताओं ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी. सभी ने शीला दीक्षि‍त को दिल्ली वापस लाने की गुजारिश की थी. इस पूरे मामले में कांग्रेस आलाकमान की ओर से कोई जानकारी अब तक नहीं थी, लेकिन ताजा जारी चुनाव समिति की सूची में शीला दीक्षि‍त को जगह दी गई है. हालांकि आगे उनकी भूमिका क्या होगी इस ओर अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है.

प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य:
अरविंदर सिंह लवली (अध्यक्ष), हारून युसूफ, जर्नादन द्विवेदी, अजय माकन, आरके धवन, करण सिंह, परवेज हाशमी, शीला दीक्षित, सुभाष चोपड़ा, जेपी अग्रवाल, प्रेम सिंह, मनीष चतार्थ, नसीब सिंह, मुकेश शर्मा, रमेश कुमार, महाबल मिश्रा, जय किशन, हसन अहमद, देवेन्द्र यादव, सुरेंद्र कुमार, कुंवर करण सिंह, फरहाद सुरी, महमूद जिया, दिल्ली फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के सभी हेड
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images