Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

लोकपाल एवं लोकायुक्त संशोधन विधेयक लोस में पेश

$
0
0
lokpal-amendment-introduce
लोकपाल की नियुक्ति के लिए चयन समिति में विपक्ष के नेता के न होने की स्थिति में लोकसभा के सबसे बडे विपक्षी दल के नेता को शामिल करने के लिए लोकपाल एवं लोकायुक्त अधिनियम में संशोधन करते हुए एक विधेयक आज लोकसभा में पेश किया गया। कार्मिक एवं लोक शिकायत मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा पेश लोकपाल एवं लोकायुक्त तथा संबंधित कानून संशोधन विधेयक. 2014 में प्रावधान किया गया है कि लोकसभा में किसी को विपक्ष के नेता की मान्यता न होने की स्थिति में सदन में सबसे बडे दल के नेता लोकपाल तथा इस संस्था के अन्य सदस्यों की नियुक्ति संबंधी चयन समिति में रखा जाएगा। 

मौजूदा लोकपाल एवं लोकायुक्त कानून. 2013 में प्रावधान है कि चयन समिति में प्रधानमंत्री. लोकसभा अध्यक्ष. विपक्ष के नेता तथा उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश या उनके द्वारा नामित कोई न्यायाधीश तथा राष्ट्रपति द्वारा नामित प्रख्यात विधिवेत्ता होगा। 

मौजूदा लोकसभा में किसी भी दल के नेता को विपक्ष के नेता का पद नहीं मिलने के कारण सरकार इस कानून में संशोधन लायी है। मूल कानून में चयन समिति में राष्ट्रपति द्वारा नामित विधिवेत्ता के लिए कार्यकाल का कोई उल्लेख नहीं हैं। संशोधन विधेयक में नामित विधिवेत्ता का कार्यकाल तीन साल तय किया गया है और यह प्रावधान भी किया गया है उन्हें दोबारा नामित नहीं किया जाएगा।

मुंबई हमले के मास्टर माइंड लखवी को जमानत मिली

$
0
0
lakhwi-grant-bail
मुंबई हमले के मुख्य आरोपियों में शामिल आतंकवादी संगठन लश्कर.ए. तैय्यबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तानी अदालत ने आज जमानत दे दी। पाकिस्तान की आतंकवाद विरोधी अदालत ने लखवी को जमानत दी है। लश्कर के सात आतंकवादियों ने जमानत की अर्जी दी थी जिनमें लखवी भी था। लेकिन वकीलों की हडताल के कारण उसकी जामनत याचिका का विरोध नहीं हो सका।     

लखवी 26 नवंबर 2008 को भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुए हमले के सात आरोपियों में से एक था जिसपर मामला चल रहा था एवं छह अन्य अभी जेल में ही हैं। मुंबई हमले में 172 लोगों की मौत हो गई थी जिसके लिए जरर शाह के साथ लखवी को मुख्य आरोपी बताया गया था।

मराठा आरक्षण मामले में फिलहाल हस्तक्षेप से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार

$
0
0
sc-deny-to-hear-maratha-reservation
उच्चतम न्यायालय ने मराठा आरक्षण संबंधी फैसले पर बम्बई उच्च न्यायालय की अंतरिम रोक के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार की याचिका की सुनवाई से आज इन्कार कर दिया। मुख्य न्यायाधीश एच एल दत्तू की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा  फिलहाल बम्बई उच्च न्यायालय ने अंतरिम आदेश दिये हैं। इस बारे में उसका अंतिम फैसला आ जाने दीजिए। 
      
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से चार महीने पहले कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की गठबंधन सरकार ने नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में मराठों को 16 प्रतिशत और मुस्लिमों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने का एलान किया था और इसके लिए एक अध्यादेश जारी किया था। इसके बाद उच्च न्यायालय में इस फैसले के खिलाफ एक जनहित याचिका डाली गई थी. जिसकी सुनवाई के दौरान उसने 14 नवंबर को अध्यादेश पर अंतरिम रोक लगा दी थी। 
      
हालांकि न्यायालय ने शिक्षण संस्थानों में मुसलमानों के पांच प्रतिशत आरक्षण को बरकरार रखा था। उच्च न्यायालय के फैसले के बाद राज्य की नवगठित फडणवीस सरकार ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। शीर्ष अदालत ने कहा कि उच्च न्यायालय का अंतिम फैसला आने तक वह इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी।

ललित मिश्रा हत्याकांड : चारों अपराधियों को उम्रकैद की सजा

$
0
0
life-imprisonment-in-lalit-narayan-mishra-murder
राजधानी की एक निचली अदालत ने बहुचर्चित ललित नारायण मिश्रा हत्याकांड मामले में चारों दोषियों को आज उम्रकैद की सजा सुनाई। कडकडडूमा अदालत के जिला जज विनोद गोयल ने चारों अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा का एलान किया तथा प्रत्येक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। इस हत्याकांड में 39 साल 11 महीने और 16 दिन बाद अपराधियों को सजा सुनाई गई है। श्री गोयल ने गत 15 दिसम्बर को इस मामले में सजा पर सुनवाई पूरी की थी और सजा के एलान के लिए आज की तारीख तय की थी। इससे पहले आठ दिसंबर को इस मामाले में चारों आरोपियों आनंदमार्ग अनुयायी..गोपाल जी. रंजन द्विवेदी . संतोषानंद अवधूत और सुदेवानंद अवधूत को भारतीय दंड संहित (आईपीएस) की धाराों 302 हत्या और 120 बी.. आपराधिक षडयंत्र.. के तहत दोषी करार दिया गया था।इनपर विस्फोट करने तथा सबूत नष्ट करने का दोष सिद्ध हुआ है।

अदालत ने उन्हें विस्फोटक कानून के तहत भी दोषी ठहराया था। इस मामले के एक अन्य आरोपी की मृत्यु हो चुकी है। अदालत ने 15 दिसम्बर को सुनवाई में दोषियों की सजा की अवधि पर दोनों पक्षों की राय सुनने के बाद सजा सुनाने के लिए आज की तारीख मुर्करर की थी।  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दोषियों को फांसी की सजा दी जाये या नहीं. इसका निर्णय अदालत पर छोड़ दिया था। बचाव पक्ष के वकीलों ने दोषियों की अधिक उम्र को देखते हुये नरमी बरतने की अपील की है। पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा बिहार के समस्तीपुर जिले में 2 जनवरी 1975 को समस्तीपुर .मुजफफरपुर ब्राडगेज रेलवे लाइन का उद्घाटन करने गए थे जहां वह एक बम विस्फोट में गंभीर रू प से घायल हो गए थे। उन्हें दानापुर के रेलवे अस्पताल में भर्ती  कराया गया था. जहां अगले दिन उनकी मृत्यु  हो गयी थी। इस घटना में दो और व्यक्ति मारे गए थे जबकि सात घायल हुए थे। इस मामले में 200 लोगों की गवाही हुई 1 इसमें 161 अभियोजन पक्ष और 40 बचाव पक्ष की तरफ से पेश किए गए।

संसद में मोदी खामोश, सदन बाधित

$
0
0
  • नो पीएम नो हाउंस राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिये स्थगित

parliament-distrub-for-modi-statement
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में धर्मांतरण के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग पर अडे विपक्ष और सत्तापक्ष के सदस्यों के हंगामे के कारण आज लगातार चौथे दिन कोई कामकाज नहीं हो सका और सदन की बैठक कल तक के लिये स्थगित कर दी गयी। उप सभापति पी जे कुरियन ने भोजनावकाश के बाद माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पी राजीव के नियम 267 के तहत धर्मांतरण.सांप्रदायिक दंगे तथा कुछ अन्य मुद्दों से संबंधित संकल्प को मत विभाजन के लिये रखा और सदन में इस सहमति भी बन गयी। लेकिन श्री राजीव ने कहा कि यह मामला कई विभागों से संबंधित है इसलिये प्रधानमंत्री की उपस्थिति में इस पर चर्चा की जानी चाहिये। श्री कुरियन ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष ढांचे पर हमले को लेकर श्री राजीव ने नोटिस दिया है जो गृह मंत्रालय के अधीन आता है इसलिये इस पर चर्चा की जानी चाहिये 1 उन्होंने कहा कि सदस्य चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री की उपस्थिति की मांग कर सकते है । 

माकपा के ही सीताराम येचुरी ने कहा कि सरकार की सामूहिक जिम्मेवारी होती है जिसे नजरअंदाज किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को सभी महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लेने का अधिकार है.इसलिये चर्चा के समय उनकी उपस्थिति जरूरी है । इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने एक साथ खडे होकर उनका कडा विरोध किया. कांगे्रस के उप नेता आनंद शर्मा ने कहा कि सत्तारूढ दल के सदस्य हमें बोलने नहीं दे रहे है यह ठीक नहीं है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सदन से चले गये.हम इसे बर्दाश्त करने वाले नहीं है । इसी दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भोजनावकाश के पूर्व धर्मांतरण मामले पर चर्चा के लिये लगभग आम सहमति बन गयी थी। उस समय प्रधानमंत्री भी सदन में उपस्थित थे 1 उन्होंने कहा कि चर्चा पर सदस्य  उनके उत्तर से संतुष्ट नहीं होते तो प्रधानमंत्री हस्तक्षेप कर सकते थे 1 उन्होंने विपक्ष पर चर्चा शुरू नहीं होने देने का आरोप लगाते हुये कहा कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा होती है । श्री येचुरी ने कहा कि सत्तारूढ दल सदन की कार्यवाही नहीं होने दे रहा है । ढाई बजे तक सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप.प्रत्यारोप का दौर चलता रहा है और कांगे्रस के सदस्यों ने ..नो पीएम. नो हाऊस.. के नारे लगाने लगे तो सदन की बैठक 15 मिनट के लिये स्थगित कर दी गयी। इसके बाद फिर सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो श्री शर्मा ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुये कहा कि यदि कोई मंत्री आश्वासन देता है और उसका उल्लंघन होता है तो क्या करें 1 उन्होंने कहा कि सदन में प्रधानमंत्री के  आश्वासन का उल्लंघन हुआ है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सदन में उपस्थित नहीं होते है तो कोई कार्रवाई नहीं होगी.
    
श्री कुरियन ने कहा कि यदि मंत्री के आश्वासन का उल्लंघन होता है तो उसके लिये आश्वासन समिति है और उसकी अपनी प्रक्रिया है । संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि विपक्ष हर दिन नया बहाना ढुंढता है. प्रधानमंत्री ने कोई आश्वासन नहीं दिया था 1 इसके बाद कांगे्रस के सदस्य सदन के  बीच में आ गये और ..नो पी एम नो हाऊस.. का नारा लगाने लगे 1 इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी एक साथ शर्म करो शर्म करो के नारे लगाने लगे. श्री कुरियन ने कहा कि सभापीठ चर्चा कराने के लिये तैयार है लेकिन मैं अपने को असहाय पा रहा हूं और कोई विकल्प भी नजर नहीं आ रहा है । इसके बाद लगभग 2.50 मिनट पर सदन की कार्यवाही कल तक के लिये स्थगित कर दी गयी। इससे पहले शून्यकाल के दौरान भी पक्ष और विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही पन्द्रह मिनट के लिये स्थगित  करनी पडी 1 प्रश्नकाल के दौरान भी कार्यवाही पन्द्रह मिनट के लिये स्थगित करनी पडी थी और उसके बाद प्रधानमंत्री के मौजूदगी में स्थगन प्रस्ताव पर सहमति बनी.

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (18 दिसम्बर)

$
0
0
पेषावर के स्कूली बच्चों को भाजपा ने दी श्रद्धांजलि-आंतकवाद को नष्ट करने के लिये सभी को मिल कर करना होगा काम 

झाबुआ--- आतंकवाद मानवता पर कलंक है, इतिहास साक्षी है जिसने भी आतंक के भस्मासुर को पैदा किया उसे इस आतंकवाद ने भस्म करने का प्रयास किया। बच्चों और निर्दोषों का नरसंहार करने वाले आतंकवादियों का अंत सब को मिलकर करना होगा। उक्त बात पाकिस्तान के पेषावर के मिलिट्री स्कूल के 132 बच्चों के नरसंहार को लेकर भारतीय जनता पार्टी केजिला अध्यक्ष शैलेष दुबे ने निरीह बच्चों के कत्लेआम करने वाले आतंकवादियों के कृत्यों कीघार निंदा करते हुए तथा  कालकवलित हुए मासूम बच्चों श्रद्धांजलि देते हुए कहीं । भारतीय जनता पार्टी ने पाकिस्तान के पेषावर में दुर्दान्त आतंकवादियों के इस कृत्य को मानवता के नाम पर कलंक बताते हुए उनके वहषी कारनामों की घोर निंदा करते हुए आतंकवाद को विष्व षांति का रोढा बताते हुए  इस घटनाक्रम में मारे गये पाकिस्तानी स्कूली छात्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की । क्षेत्रीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया, विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, शांतिलाल बिलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, थोक भंडार अध्यक्ष विजय नायर, भाजपा मंहामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, मनोहर सेठिया,जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी, प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार, अजजा मोर्चा प्रदेष महामंत्री कल्याणसिंह डामोर, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, बबलू सकलेचा, संजय शाह, अल्प संख्यक मोर्चा पदाधिकारियों, जिले के सभी नंगरमंडल अध्यक्षो, भाजपा के सभी मोर्चो के पदाधिकारियों,प्रकोष्ठों के जिला संयोजको ने आतंकवादियों के इस बर्बरता पूर्ण एवं कायरता पूर्ण कदम का भत्र्सना करते हुए कहा है कि आतंकवादियों का कोईधर्म नही होता है, मानवता के नाम पर वे कलंक होकर इस तरह के कृत्यों को करके उन्होने मानवता को शर्मषार किया है जिसकी एक स्वर से निंदा करते हुए  इस घटना में मारे गये सभी स्कूली बच्चों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मीय शांति की प्रार्थना की गई तथा उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई ।

आज होगी भाजपा की महा सदस्यता अभियान की प्रषिक्षण कार्यषाला 
  • 500 से अधिक भाजपा कार्यकर्ता होगें शामील 

झाबुआ --- भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलेष दुबे, महामंत्री प्रवीण सुराणा ने  बताया कि भाजपा के सदस्यता महा अभियान के तहत जिले पर के भाजपा कार्यकर्ताओं को आज 19 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से स्थानीय षगुन गार्डन में प्रदेष स्तर से आये भाजपा पदाधिकारियों द्वारा महा सदस्यता अभियान को चलाये जाने के लिये व्यापक प्रषिक्षण दिया जावेगा । भाजपा जिलाध्यक्ष  के अनुसार  इस प्रषिक्षण कार्यषाला में जिले के सांसद दिलीपसिंह भूरिया, विधायकत्रय शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, गा्रम व नगर केन्द्र के  पालक संयोजक, भाजपा के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों, भंडार अध्यक्ष, सभी मंडलों के पदाधिकारियों,भाजपा के सभी मोर्चो के अध्यक्षों, सभी प्रकोष्ठों के जिला संयोजको, मण्डी, मार्केटिंग के अध्यक्षों, नगरपालिका, नगरपरिषद के सभी अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, को इस महत्वपूर्ण सदस्यता अभियान प्रषिक्षण षिविर में अनिवार्यरूप  से सहभागिता की जावेगी । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी ने बताया कि आज शुक्रवार को प्राः 11 बजे से षगुन गार्डन में होने वाले सदस्यता अभियान के इस प्रषिक्षण में 500 से अधिक भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेगें तथा महा सदस्यता अभियान के बारे में प्रषिक्षण प्राप्त करेगें । उन्होने सभी संबंधितों से अनिवार्य रूप  से इस प्रषिक्षण कार्यषाला में उपस्थित रहने की अपील की है ।

खस्ता माली हालत सुधारने के लिए सिगरेट पर वैट टैक्स कम और पेट्रोल-डीजल पर 4 प्रतिशत वैट टैक्स बढ़ाना सरकार के मानसिक दिवालिया होने का प्रतीक: कांतिलाल भूरिया

झाबुआ --- पूर्व प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर 4 प्रतिशत वैट टैक्स बढ़ाये जाने और सिगरेट पर वैट कम किये जाने के मंत्री परिषद द्वारा लिये गये निर्णय को सरकार के मानसिक दिवालिया होने का प्रतीक बताते हुए कहा कि कर्ज लेकर घी पी रही शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश की जर्जर, दिवालिया और खस्ता हालत सुधारने के लिए यह निर्णय महंगाई को लेकर कथित रूप से जनता के दुख को साझा करने वाली भाजपाई विचारधारा के वास्तविक चरित्र को इंगित कर रहा है। श्री भूरिया ने कहा कि सरकार के इस अलोकप्रिय और तानाशाहीपूर्ण निर्णय के कारण प्रदेश में महंगाई से त्रस्त उपभोक्ताओं/नागरिकों को ओर भी अधिक असुविधा का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों और रसोई गैस पर वैट के अतिरिक्त वैसे प्रवेश कर के रूप में भी प्रदेश सरकार जजिया कर वसूल रही है। ऐसी अवैध वसूली करने वाली देश में मध्यप्रदेश सरकार ही एक मात्र सरकार है। थ्जला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार, कार्यकारी अध्यक्ष वीरसिंह भूरिया एवं हनुमंतसिं डाबडी, जिला प्रवक्ता हर्ष भटृ सहित जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने इसे वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि यदि वापस नही लिया गया तो कांग्रेस धरना प्रदर्षन कर इस का प्रबल विरोध करेगी।

स्कूली बच्चों का रक्तपात शर्मनाक आतंकी करतूत -श्री भूरिया

झाबुआ --- पूर्व केन्द्रीय मंत्री, पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने मंगलवार को पाकिस्तान के पेशावर में आतंकवादियों द्वारा सैनिक स्कूल में घुसकर किये गये सैकड़ों बच्चों के रक्तपात को शर्मनाक आतंकी करतूत बताते हुए कहा कि आतंकवादियों द्वारा बुजदिली की पराकाष्ठा को लांघते हुए की गई यह घटना समूचे विश्व के लिए न केवल शर्मनाक है, बल्कि वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संकेत भी है। उन्होंने मृत निर्दोष बच्चों को अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके अभिभावकों को भी सांत्वना दी है।जिला कांग्रेस ने भी इस घटना की तीव्र शब्दों मे निंदा करते हुए इसे कायराना एवं मानवता पर आघात वाला कदम बताया है । सुश्री कलावती भूरिया, शांतिलाल पडियार, हनुमंतसिंह डाबडी, वीरसिंह भूरिया, जितेन्द्र अग्निहौत्री, जेवियर मेडा पूर्व विधायक ने अपने संदेष में आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही करने की मांग करते हुए पूरे विष्व में इसके खिलाफ जनमत तैयार करऐसी आतंकवादी गतिविधियों को समूल नष्ट करने की विष्व समुदाय से अपील की है 

झाबुआ की बेटी मृणाली का राज्यस्तरीय नृत्य स्पर्धा मे हुआ चयन 
  • जिला  एवं संभाग स्पर्धा मे किया प्रथम स्थान प्राप्त 

jhabua news
झाबुआ --- होनहार बिरवान के होत न चिकने पात वाली कहावत को सार्थक कर दिखाया है झाबुआ की बेटी कु. मृणाली पिता राकेष झरबडे ने ।अपनी गुरू श्रीमती श्रेलजा मेनन से भरतनाट्य एवं शास्त्रीय नृत्य कला का प्रषिक्षण प्राप्त स्थानीय मिषन स्कूल की 11 वी कक्षा की छात्रा मृणाली ने खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा  जिला मुख्यालय पर आयोजित युवा उत्सव में भारतीय संस्कृति के अनुरूप भरत नाट्यम में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले भर से आये छात्र छात्राओं को पिछे करते हुए जिला स्तरीय नृत्य स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करके संभाग स्तरीय स्पर्धा के लिये उनका चयन हुआ । 17 दिसम्बर बुधवार को इन्दौर में आयोजित संभागीय स्पर्धा मे भी झाबुआ की इस बेटी ने पूरे संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त करके राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिये अपना स्थान बना लिया । आगामी 21 एवं 22 दिसम्बर को रवीन्द्र नाट्यगृह भोपाल मे आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में इस माटी की महक को कुमारी मृणाली झरबडे सुरभि की तरह आच्छादित करके इस जिले एवं नगर  का नाम रोषन करेगी । शास्त्रीय संगीत के माध्यम से परम्परागत भरत नाट्यम के माध्यम से वे हजारों हजार दर्षकों एवं संगीत एवं नृत्य के पारखियों के बीच अपनी कला का प्रदर्षन करेगी । ज्ञातव्य है कि कुमारी  मृणाली की नृत्यकला से प्रभावित होकर जिला कलेक्टर बी चन्द्रषख्ेार एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतू द्वारा उनका उत्साह वर्धन किया था तथा उन्हे प्रोत्साहित किया था फलतः कडी मेहनत एवं पक्का इरादा के ध्येय को सामने रख कर झाबुआ की इस बेटी ने संभागीय स्पर्धा को जीत कर राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिये अपना स्थान बनाया ।  जिला  कलेक्टर बी चन्द्रषेखर, पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतू, जिला क्रिडा अधिकारी श्री हिरोड, हनुमान टेकरी सेवा समिति, जस्ट फार डांस ग्रुप, साजरंग परिवार झाबुआ, ंसंकल्पग्रुप, मिषन स्कूल झाबुआ परिवार कुमारी कीर्ति देवल, सहित नगर की सामाजिक एवं सास्कृतिक संस्थाओं द्वारा प्रतिभाषाली छात्रा मृणाली को इस उपलब्धि पर बधाइ्र्र्र्र्रया देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है तथा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भी जिले एवं स्कूल का नाम रोषन करने की कामना की गई है

गैस उपभाक्ताओं की सुविधा के लिए रखा षिवीर आयोजन

jhabua news
पिटोल---पिटोल एवं आसपास के एच पी कनेक्षन धारीयों की डायरेंक्ट खाते मे सबसीडी, डीवीटीएल योजना के लिए पिटोल मे षिविर का आयोजन रखा गया जिसमे पिटोल सहित आसपास के गाॅवों के 200 कनेक्षन धारीयों के फार्म भरे गयें। यह एच पी गैस कनेक्षन उपभोक्ताओं के लिये था जिसमे गैस कम्पनी प्रभारी अषवनी रावत सहायक गौरव षाह एवं गैस वितरक संदीप ने लोगो को समझाया एवं फार्म भरें।

सेवारत सैनिको की जानकारी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रतलाम को भेजे

झाबुआ ---कर्नल राकेश विरमानी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रतलाम ने बताया कि जिले के समस्त सेवारत सैनिको को सूचित किया जाता है कि आप सेना में सेवारत है, कि जानकारी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रतलाम के दूरभाष क्रमांक 07412-201124 पर एवं पत्र द्वारा सूचना देने का कष्ट करे। जिससे कि राज्य सैनिक बोर्ड एवं केन्द्रीय सैनिक बोर्ड को जानकारी दी जा सके एवं डाटा अपडेट किया जा सके।

वाहन,जूलूस, आमसभा की स्वीकृति एसडीएम देगे

झाबुआ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 में विकासखण्ड झाबुआ/रानापुर/रामा/मेघनगर/थांदला/पेटलावद के लिये अभ्यर्थियों द्वारा अपने चुनाव प्रचार प्रसार हेतु वाहन/ आमसभा जुलूस आदि की अनुमति हेतु आवेदन प्रस्तुत किये जावेगे। चुनाव प्रचार हेतु वाहन/आमसभा/जुलूस आदि निकालने की अनुमति जारी करने के लिए संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी, को प्रभारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धनराजू एस द्वारा अधिकृत किया गया है। अनुमति आचरण संहिता का पालन करते हुए जारी की जावेगी।

त्रि-स्तरीय आम निर्वाचन 2015 के दौरान बिना अनुमति के दीवार पर लिखने पर अथवा संपति विरूपण करने पर  होगी अधिनियम के तहत दण्डात्मक कार्यवाही

झाबुआ---राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा झाबुआ जिले की विकासखण्ड झाबुआ/रानापुर/रामा/मेघनगर/थांदला/पेटलावद के चुनाव की घोषणा की गई है। घोषणा के फलस्वरूप विकासखण्ड झाबुआ/रानापुर/रामा/ मेघनगर/थांदला/पेटलावद जिला झाबुआ में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। इस दौरान विभिन्न व्यक्तियों, अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार करने या अन्य कार्य हेतु शासकीय व अशासकीय भवनो, दीवारों पर नारे लिखे जाने,बेनर लगाये जानें, पोस्टर लगाये जाने, फलेक्स लगाये जाने एवं विद्युत तथा टेलीफोन के खंबो पर चुनाव प्रचार से संबंधित पोस्टर, झण्डे आदि बिना अनुमति के लगाये जाने पर म.प्र. सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 की धारा 3 के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न

झाबुआ ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिले के सभी रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग अधिकारियों का प्रशिक्षण आज 18 दिसम्बर को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में एडीएम श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रघुवंशी ने विस्तार पूर्वक निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी एवं निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से आयोग के निर्देशानुसार करवाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।

आत्महत्या का दुष्प्रेरण का अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ--- बाबूसिंह पिता नानसिंह वाखला, उम्र 30 वर्ष निवासी छायन सेमलखेडी व सवेसिंह पिता कालु वसुनिया के बीच गाली-गुप्ता करने की बात पर से झगडा हुआ था, बाद आरोपी सवेसिंह पिता कालु वसुनिया एवं अन्य 06, निवासीगण धांधलपुरा के साथ आरोपियों ने मारपीट की थी। कथन गवाहन मृतक बाबूसिंह ने आत्मग्लानी में क्षुब्ध होकर जहरीली दवाई पीकर आत्महत्या कर ली थी। प्रकरण में मर्ग क्र0 53/14 की जांच पर से थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 435/14, धारा 306,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पशुवध का अपराध पंजीबद्ध 
झाबूआ---फरियादी विजय पिता हवास्या मारू, उम्र 29 वर्ष निवासी रानापुर ने बताया कि आरोपी हुकमीचन्द गारी निवासी रानापुर ने उसको बोला कि तेरी बकरिया रोजना मेरी फसल खा जाती है, कहकर लकडी से बकरी को मारा, जिससे बकरी मर गई। प्र्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 432/14, धारा 429 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अभिरक्षा से भागे दो अपराधी पंजीबद्ध 
झाबूआ---फरियादी सउनि दिलीप पिता स्व0 रामस्वरूप वर्मा, निवासी डी0आर0पी0लाईन झाबुआ ने बताया कि पुलिस कर्मी प्र0आर0 485 कृष्ण कुमार,, प्र0आर0 539 रामवीर तथा अन्य आरक्षकगण बंदियों को जेल वारंट प्राप्त होने के बाद जेल दाखिल करने के लिये वाहन में घेरा बनाकर बैठा रहे थे, अचानक आरोपी प्रकाश पिता नाना भाभोर, निवासी बियाडावर, भारू पिता अनसिंग कटारा, निवासी झिरन्या पुलिस कर्मचारियों को धक्का देकर भाग निकले, पुलिस कर्मचारियों ने पीछाकर गेल टाउन के पीछे से आरोपियों को पकडा। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 861/14, धारा 224 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध 
झाबूआ--फरियादी नारायण उर्फ नारू पिता कसना वसुनिया, उम्र 47 वर्ष निवासी बडा सेमलिया माता ने बताया कि आरोपी राजमल पिता अनसिंह एवं अन्य 03, निवासीगण चारोली पाडा ने दहेज के रूपये मांगने की बात को लेकर अश्लील गालियां दी, पत्थर मारकर चोंट पहुॅचाई व उसको मो0सा0 पर बिठाकर चारोली पाडा के जंगल में ले गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 859/14, धारा 364(क) भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

जहरीली दवाई पीने से मोत
झाबूआ---फरियादी सैनिक प्रमोद, तैनात थाना रतलाम ने बताया कि मृतिका जुबेदा पति नादिरशाह मुसलमान, उम्र 32 वर्ष निवासी हाल मुकाम पेटलावद की जहररना दवाई पीने से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में मर्ग क्रमांक 90/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।

मोटर व्हिकल एक्ट मे पांच हजार से ज्यादा की वसूली
झाबूआ--- संपूर्ण जिले में धारा 107-116 जाफौ के तहत् 03 प्रकरण में 04 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् 59 चालान बनाये जाकर 5,900/-रू. का समन शुल्क वसूला गया।

मासुमों की हत्या के खिलापफ ए.आई.एस.एपफ. का प्रतिरोध् मार्च।

$
0
0
aisf logo
पटनाः- पाकिस्तान में मासूम बच्चों की हत्या के खिलापफ आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स पफेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध के छात्रों ने प्रतिरोध् मार्च निकाला। मार्च में शामिल छात्रों ने मासूम बच्चों के हत्यारों शर्म करो, साम्राज्यवाद-आतंकवाद हो बर्बाद, दशहतगर्दी का एक जवाब, इन्कलाब जिन्दाबाद, इन्सासिनयत के दुश्मनों तालिबानी होश में आओ, आदि रोषपूर्ण नारे लगाये। प्रतिरोध् मार्च पटना विश्वविद्यालय मुख्य द्वारा से निकल शहीद भगत सिंह चैक तक गया। शहीद भगत सिंह चैक पर मार्च सभा में तब्दील हो गया।
सभा को संबोध्ति करते हुए ए.आई.एस.एपफ. के जिला सहसचिव साजन झा ने कहा कि तालिबानियों द्वारा मासूमांेे की हत्या से इन्सानियत शर्मसार हुई है। दहशतगर्दों को शीघ्र कड़ी-से-कड़ी सजा का प्रावधन पाकिस्तान सरकार करे ताकि कड़ा संदेश जा सके। अध्यक्षता करते हुए महानगर सहसचिव आशुतोष कुमार ने कहा कि घटना से सबक लेकर साम्राज्यवादी अमेरिका तत्काल पाकिस्तान को हथियारांे की सप्लाई बंद करे। एक तरपफ मलाला को तालिबानियों से मुकाबला के लिए शांति का नोबेल पुरस्कार दिया जाता है वहीं तालिबानी इस तरह की घटना का अंजाम देते हैं। इस दौरान जिला सचिव मंडल सदस्य राहुल कुमार, जिला सहसचिव साजन झा, महानगर सहसचिव आशुतोष कुमार, मन्टू कुमार, अजित कुमार, चंदन कुमार, विकास कुमार, आमिर कुमार, संदीप कुमार, सुशील उमाराज सहित दर्जनों छात्रा वहां मौजूद थे।

विदिशा(मध्यप्रदेश) की खबर (18 दिसम्बर)

$
0
0
संभागायुक्त द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं का औचक निरीक्षण, शिक्षकों एवं समूहों को शोकाॅज नोटिस जारी

vidisha news
भोपाल संभागायुक्त श्री एसबी सिंह ने गुरूवार को बासौदा तहसील की अनेक शैक्षणिक संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया और वहां पदस्थ शिक्षकों, बच्चों की उपस्थिति के अलावा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की जानकारियां प्राप्त की। उनके साथ कलेक्टर श्री एमबी ओझा, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्रा, बासौदा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री ओपी श्रीवास्तव भी साथ मौजूद थे।  संभागायुक्त श्री सिंह ने ग्राम नंदूपुरा की प्राथमिक और मिडिल शाला में अनुपस्थित शिक्षकों को शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार नंदूपुरा और राजेन्द्र नगर की शालाओं में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम सुव्यवस्थित रूप से क्रियान्वित नही करने पर जिला पंचायत के सीईओ श्री मिश्रा ने समूहो को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।  संभागायुक्त श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान शिक्षकों से कहा कि उनका मूल काम बच्चों को पढ़ाना है इस कार्य की प्रगति बच्चोें के रिजल्ट से आंकी जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चे नियमित स्कूल आए इसके लिए हर संभव प्रयास स्थानीय स्तर पर किए जाएं। संभागायुक्त श्री सिंह ने ग्राम हतोड़ा की प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल का भी औचक निरीक्षण किया। संस्था में स्वच्छता पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की। शैक्षणिक संस्था में पेयजल आपूर्ति, संस्था की भूमि का सीमांकन और बाण्ड्रीवाल इत्यादि कमी को संस्था की प्राचार्या ने रेखांकित किया।कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर बासौदा की अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती सरोज अग्निवंशी को तीन दिवस के भीतर स्कूल संबंधी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। ग्राम हतौडा की शासकीय उचित मूल्य दुकान का भी संभागायुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया। यहां उन्होंने दीवार पर स्टाॅक पंजी अंकित कराए जाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार के निर्देश उन्होंने शैक्षणिक संस्थाओ के प्राचार्यो को दिए। जिसमें उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्था में पदस्थ समस्त शिक्षकों के नाम व मोबाइल नम्बर के साथ-साथ कक्षावार दर्ज बच्चों की संख्या के अलावा किचिन शेड की दीवार पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के दिवसवार मीनू अंकित कराया जाए।संभागायुक्त श्री सिंह को ग्राम उदयपुर में स्थानीय वृद्धावस्था पेंशनधारियों ने अवगत कराया कि उन्हें पिछले तीन-चार माह से पेंशन की राशि प्राप्त नही हो रही है। उन्हंे इसका मुख्य कारण पोस्ट आफिस के पोस्टमैन को बताते हुए कहा कि समय पर उनके द्वारा पंेंशन राशि का भुगतान नही किया जाता है। संभागायुक्त श्री सिंह ने पोस्टमैन के खिलाफ कार्यवाही कराए जाने युक्त पत्र उनके जीएम को भेजने के निर्देश कलेक्टर को दिए। उन्हांेने कहा कि वृद्धावस्था पेंशनधारियों के समय पर पंेशन मिले इसके लिए जिन हितग्राहियों के खाते पोस्ट आफिस में है उन सभी के खाते वहां से बंद कर बैंक मेें खोले जाने की कार्यवाही शीघ्र सम्पादित की जाए। लेक्टर श्री ओझा ने ग्राम के सचिव और पटवारी को मौके पर निर्देश दिए कि सभी हितग्राहियों की जानकारी संकलित की जाए और उन सबके खाते बैंक में खोले जाने की कार्यवाही तीन दिवस के भीतर पूरी की जाए। 

विदिशा नगरपालिका के वार्डो की आरक्षण कार्यवाही 22 को 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने बताया है कि विदिशा नगरपालिका परिषद के वार्डो की आरक्षण संबंधी कार्यवाही 22 दिसम्बर को आयोजित की गई है। उक्त कार्यवाही कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर दो बजे से आयोजित की गई है। 

तहसीलदार भारमुक्त

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने लटेरी तहसीलदार श्री सुनील डाबर का स्थानांतरण हो जाने पर कलेक्टर श्री ओझा ने श्री डाबर को गत दिवस बुधवार 17 दिसम्बर को भारमुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि आगामी आदेश पर्यन्त तक तहसीलदार श्री शैलेन्द्र सिंह को लटेरी तहसीलदार के पद पर पदस्थ किया गया है।

डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र व्यवस्था लागू

प्रति वर्ष नवम्बर माह में पेंशनरों, परिवारिक पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र बैेंक में देना पड़ता है। उन्हंे इस कठिनाई से छुटकारा देने के लिए राज्य शासन द्वारा डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र की व्यवस्था लागू की गई है।जिला पेंशन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले के पेंशनरांे, परिवार पेंशनरों के लिए आधार पत्र आॅन लाइन जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की व्यवस्था की गई है। जिन पेंशनरों के पास आधार नम्बर उपलब्ध है वे बेवसाइट www.kzeevanpraman.gov.in पर अपना जीवन प्रमाण पत्र संबंधी जानकारी अंकित कर सकते है।

शस्त्र लायसेेंस नवीनीकरण के नवीन दिशा निर्देश

अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य सरकार द्वारा शस्त्र लायसेंसो के नवीनीकरण के संबंध मंे संशोधित नवीन दिशा निर्देश जारी किए गए है जिसके अनुसार अब अनुज्ञप्तिधारियों को बिजली बिल जमा कराए जाने के साक्ष्य भी संलग्न करने होंगे इसके साथ-साथ मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (ऊर्जा विभाग) से अनापत्ति प्रमाण पत्र भी प्राप्त करना होगा और उसकी प्रति सशस्त्र लायसेंस के नवीनीकरण निर्धारित आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य किया गया है। 

खदानो की नीलामी अब 30 दिसम्बर को 

जिले की विभिन्न खनिज खदानो की नीलामी 19 दिसम्बर को होनी थी जिसे कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा अपरिहार्य कारणों से निरस्त की गई है। जिला खनिज अधिकारी सुश्री आशालता वैद्य ने ततसंबंधी जानकारी देते हुए बताया है कि खदानो की नीलामी के लिए आगामी तिथि 30 दिसम्बर नियत की गई है। 

जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी का गठन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा के द्वारा जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम चुनाव प्रक्रिया के सम्पादन हेतु जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी के गठन करने का आदेश जारी कर दिए है। जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी के अध्यक्ष कलेक्टर स्वंय होंगे। वही समिति में सदस्य पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी और समस्त एसडीएम, जिला कोषालय अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी, जिला योजना अधिकारी, आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक और जिला जनसम्पर्क अधिकारी को शामिल किया गया है। 

बोको हराम ने 100 से अधिक महिलाों का अपहरण किया

$
0
0
100-women-kidnapped-in-Nigeria
नाईजीरिया के उत्तर पूर्व गुमसुरी गांव पर बोको हराम के बंदूकधारियों ने धावा बोलकर 100 से अधिक महिलाों अपहरण कर लिया और 35 लोगों की हत्या कर दी. सुरक्षा सूत्रों और निवासियों ने आज बताया कि रविवार को किए गए इस हमले के बाद ग्रामीण अब भी अपहृत किए गये व्यक्तियों की संख्या का आकलन कर रहे हैं 1बोको हराम के बंदूकधारी 100 से अधिक महिलाों को साथ ले गये और 35 लोगों की हत्या कर दी। 

बोर्नो प्रान्त के गुमसुरी गांव से मगे मुख्तार बूबा ने बताया कि बोको हराम के आतंकवादी अपने साथ महिलाों को अपहृत कर ले गये। घटना के चार दिन बाद इसका विवरण प्राप्त हो सका 1 एक अधिकारी ने बताया कि जिस गांव पर आक्रमण किया गया उसकी पहले सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। यह गांव मैडुगुरी से 70 किलोमीटर दूर है । एक सुरक्षा सूत्र ने इस अपह्रतों और मृतकों की संख्या की पुष्टि की  है।

बिहार के कई हिस्सों में भूकंप का झटका

$
0
0
earthquake-in-bihar
बिहार के कई हिस्सों मे आज रात करीब 09 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गयें। राजधानी पटना समेत दरभंगा .समस्तीपुर .सुपौल.सहरसा.मुंगेर . मुजफफरपुर तथा कई अन्य हिस्सो में रात नौ बजे पांच से सात सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किये गये। 

इसके बाद लोगो में अफरातफरी मच गयी और लोग डर से घरो से बाहर निकल आये।भूकंप की तीव्रता और उसके केन्द्र का तत्काल पता नही चल सका है।भूकंप के कारण कहीं भी जानमाल की क्षति होने की सूचना नही है।

सांसदों के बयानों पर चुप्पी तोड़े मोदी : अभिषेक सिंघवी

$
0
0
modi-should-breack-silence-singhvi
कांग्रेस ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके पार्टी सांसदों द्वारा दिये जा रहे बयानों पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने यहां संवाददाताों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद तथा पार्टी से जुड़े विभिन्न संगठनों के नेता बुनियादी मूल्यों के खिलाफ आये दिन बयान दे रहे हैं 1 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे को भी महिमामंडित किया जा रहा है । 

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन किया जा रहा है और प्रधानमंत्री मौन हैं 1 प्रवक्ता ने कटाक्ष किया कि छप्पन इंच का सीना होने से किसी की मजबूती नहीं दिखती बल्कि मूल्यों के लिए प्रतिबद्धता मजबूती को र्दशाती है । प्रवक्ता ने कहा कि श्री मोदी को चुप्पी तोड़कर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से मांग कर रही है कि प्रधानमंत्री को राज्यसभा में धर्मांतरण पर होने वाली चर्चा के दौरान मौजूद रहना चाहिए और उस दौरान सदन में बयान भी देना चाहिए.

कल से शुरू हो रहा विधानमंडल सत्र हंगामेदार होंने के आसार

$
0
0
bihar-assembly-winter-session-starts-from-tomorrow
बिहार विधान मंडल का कल से शुरू हो रहे सत्र के हंगामेदार रहने के आसार है। विधानमंडल के इस सत्र में कुल पांच दिन हीं बैठकें होगी लेकिन इस सत्र के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था की लगातार बिगड़ती स्थिति .दवा और शराब घोटाला. पटना नगर आयुक्त का निलंबन.धान खरीद में देरी.दशहरा हादसा जांच रिपोर्ट में लीपाशपोती और मधुबनी मंदिर प्रकरण को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि राज्य में राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो गयी है और आये दिन आपराधिक घटनायें हो रही है। भ्रष्टाचार चरम पर है और विकास के कार्य ठप है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन गंभीर मुद्दो पर चर्चा करने से बचना चाहती है इसलिये उसने विधान मंडल का सत्र छोटा रखा है।

विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि सत्र छोटा होने के बावजूद इसमें जनसमस्याओं पर ध्यान दिया जायेगा. उन्होंने सभी दलों के नेताों से विधान सभा के संचालन में सहयोग करने की अपील की। इस सत्र के दौरान 22 दिसंबर को दोनो सदनो में वित्तीय वर्ष 2014श।5 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन होगा। इस सत्र में 121 वें संविधान संशोधन के तहत उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के न्यायधीशों की नियुक्ति संबंधी नयी प्रक्रिया लागू करने के लिये संसद से पारित राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्तियां .आयोग .विधेयक 2014 पर सहमति ली जायेगी।विधान परिषद में पहली बार आचार समिति का प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखा जायेगा। इस समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है। कल से शुरू हो रहे सत्र में जदयू के चार विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू .रवीन्द्र राय .राहुल शर्मा और निर्दलीय सोम प्रकाश नही दिखेंगे जिनकी विधानसभा की सदस्यता समाप्त हो चुकी है।

लखवी को जमानत दिए जाने की लोकसभा ने की निंदा

$
0
0
parliament-condemn-lakhvi-bail
मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमलों के मुख्य आरोपी जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान में जमानत दिए जाने के फैसले की लोकसभा ने आज कडे शब्दों में निंदा की। सदन ने एक प्रस्ताव पारित कर लखवी को जमानत दिए जाने के फैसले की एक सुर में निंदा की और केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि वह मुंबई हमले के मामले को संतोषजनक अंजाम तक पहुंचाने के लिए पाकिस्तान सरकार पर हरसंभव तरीके से दबाव बनाए जिसमें अन्य देशों के साथ अपने संबंधों के माध्यम से कदम उठाना भी शामिल है। प्रस्ताव में दोहराया गया है कि पाकिस्तान अपने यहां आतंकवाद के ढांचे को नेस्तनाबूद करे और यह सुनिश्चित करे कि भारत और क्षेत्र के दूसरे देशों के खिलाफ आतंकवादी अपनी नापाक हरकतों को अंजाम नहीं दे सकें। 

 लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन में यह प्रस्ताव पढा जिसका सदस्यों ने मेजें थपथपाकर र्समथन किया। प्रस्ताव में कहा गया है ..सदन 26 नवंबर 2008 के मुंबई हमले में 166 लोगों की हत्या के मुख्य आरोपी जकीउर रहमान लखवी को जमानत दिए जाने के फैसले की एक सुर में निंदा करता है। हम मुकदमे में देरी और पाकिस्तान सरकार के रवैये की निंदा करते हैं जिसके फलस्वरूप एक अभियुक्त आतंकवादी को जमानत मिली है। हम इस बात को लेकर भारत के लोगों की तरफ से गहरी चिंता व्यक्त करते हैं कि 145 मासूम बच्चों और अन्य लोगों की हत्या की नृशंस घटना के एक दिन बाद उसी देश ने एक अभियुक्त आतंकवादी को जमानत पर रिहा कर दिया।

प्रस्ताव में कहा गया है कि लगता है कि पाकिस्तान ने यह सबक नहीं सीखा है कि आतंकवादियों के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए। सदन ने पाकिस्तान सरकार से अनुरोध किया कि वह लखवी को जमानत दिए जाने के खिलाफ अपील करने की अपनी घोषित मंशा पर सख्ती के साथ आगे बढे और यह सुनिश्चित करे कि किसी भी हालत में ऐसे व्यक्ति को रिहाई की अनुमति न मिले। प्रस्ताव में कहा गया है कि भारत के लोग इस बात को बहुत महत्व देते हैं कि 26/11 हमले के जिम्मेदार व्यक्तियों. पाकिस्तान में उनके आकाों और उनके सहयोगियों को सजा मिले। 

सदन ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि वह इस मामले को संतोषजनक अंजाम तक पहुंचाने के लिए पाकिस्तान सरकार पर हरसंभव तरीके से दबाव बनाए जिसमें अन्य देशों के साथ अपने संबंधों के माध्यम से कदम उठाना भी शामिल है। प्रस्ताव में दोहराया गया है कि पाकिस्तान अपने यहां आतंकवाद के ढांचे को नेस्तनाबूद करे और इस बात को सुनिश्चित करे कि आतंकवादी भारत और क्षेत्र के दूसरे देशों के खिलाफ अपनी नापाक हरकतों को अंजाम नहीं दे सकें।

एंजियोप्लास्टी के बाद राष्ट्रपति अस्पताल से लौटे

$
0
0
pranab-return-president-house-after-surgery
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को आज सेना के रिर्सच एवं रेफरल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। श्री मुखर्जी पेट में र्दद की शिकायत के बाद गत 13 दिसम्बर को सेना के अस्पताल में भर्ती हुए थे. जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद धमनियों में रुकावट दूर करने के लिए कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की थी। 

राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता वेणु रजामोनी ने बताया कि श्री मुखर्जी अस्पताल से लौट आए हैं और वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि श्री मुखर्जी राष्ट्रपति भवन में बंगलादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद के सम्मान में आज रात आयोजित होने वाले रात्रि भोज में शामिल होंगे।

बिहार में भीषण अग्निकांड से करोड़ों की संपत्ति नष्ट

$
0
0
fire-in-muzaffarpur-market
बिहार में मुजफफरपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के मीना बाजार इलाके में भीषण अग्निकांड में आज करोड़ो रूपये मूल्य की सम्पत्त्ि जलकर नष्ट हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि आज तड़के मीना बाजार स्थित एक प्रतिष्ठान में शॉटर्सकिट के कारण आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और आसपास के करीब सौ दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया 1 मामले की जानकारी मिलने के बाद दमकल की कई गाडि़यां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में लगी है । अब तक पूरी तरह से आग पर काबू नही पाया जा सका है । 

सूत्रो ने बताया कि इस भीषण अग्निकांड के कारण शहर की यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गयी है । कई इलाकों में जाम की स्थिति है । घटना में करोड़ रूपये मूल्य से अधिक की सम्पति के नष्ट होने का अनुमान है । अनुमंडलाधिकारी .पूर्वी. सुनील कुमार और नगर पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार सिंह समेत कई पदाधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।

पाकिस्तान के 200 श्रद्धालुों को वीजा देने से भारत का इनकार

$
0
0
india-reject-200-piligrim-pakistan-visa
भारत के पंजाब राज्य स्थित एक सूफी दरगाह के र्दशन की इच्छा रखने वाले लगभग 200 पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा आवेदन भारत ने रद्द कर दिया है। पाक दैनिक .द डॉन. के मुताबिक पाकिस्तानी नागरिकों ने  पंजाब के सरंिहद स्थित हजरत निजामुद्दीन अलिफ सानी के वार्षिक  उर्स में शामिल होने के लिए भारत के वीजा का आवेदन किया था। ये लोग जब समझौता एक्सप्रेस में बैठने के लिए लाहौर रेलवे स्टेशन पहुंचे तो उन्हें पता चला कि भारत ने उन्हें सुरक्षा कारणों से वीजा आवंटित नहीं किया है। 
     
उल्लेखनीय है कि पेशावर के सैनिक स्कूल में गत मंगलवार को हुए तालिबान के हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराये जाने और उसके बाद गुरूवार को मुम्बई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर्रहमान लखवी को जमानत पर रिहा किये जाने से भारत और पाकिस्तान के संबंधों की तल्खी और अधिक बढ़ गयी है। 

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में नमो नमो मंदिर

$
0
0
modi-temple-in-kaushambi
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी और आसपास के लोगों के लिये यहां प्राचीन शिव मंदिर के अंदर बना नया नमोशनमो मंदिर लोगों के आर्कषण का केन्द्र बना हुआ है जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिम स्थापित की गयी है। भगवानपुर गांव में बने इस मंदिर में श्री मोदी  की तीन फिट ऊंची प्रतिमा लगायी गयी है। यह प्रतिमा बैठी मुद्रा में है जिसे शिवलिंग के बगल में विश्व हिन्दू परिषद.विहिप. नेता और मंदिर के पुजारी ब्रजेन्द्र नारायण मिश्रा द्वारा स्थापित किया गया है। यह मंदिर यहां के चायल विधानसभा क्षेत्र में है। यह मंदिर अभी तक शिव मंदिर के रुप में विख्यात था जिसे अब . नमोशनमो मंदिर. का नाम दिया गया है।मंदिर के प्रवेश द्वारा पर नये नाम का बोर्ड लगा है। यह मूर्ति  हालांकि श्री मोदी से मेल नहीं खाती इसलिए इस पर मोदी के नाम की पट्टी लगा दी गयी है। यह मूर्ति लोकसभा चुनाव के पहले जनवरी में स्थापित की गयी थी। मूर्ति स्थापना का उद्देश्य था कि भाजपा पूर्ण बहुमत पाकर श्री के नेतृत्व में सरकार बनायें।

 स्थानीय लोगों ने पहले मोदी मंदिर का विरोध किया लेकिन मंदिर के निजी भूमि पर होने के कारण कुछ नहीं कर सकें। चुनाव बाद जब भाजपा की सरकार बनी और श्री मोदी प्रधानमंत्री हुए तो लोगों ने वहां जाना शुरु कर दिया कि भगवान महादेव उनकी इच्छा पूरी करेंगे। गांव वाले अब यहां श्री मिश्रा के लिखे भजन गाते हैं. मंदिर में शिव और मोदी शमूर्ति की सुबह शशाम आरती होती है। मंदिर के पुजारी ने कहा कि चुनाव के दौरान वह रोज हवन करते थे और श्री मोदी के प्रधानमंत्री बनने के लिए उनकी ओर से शिव की प्रार्थना करते थे। अब चूंकि श्री मोदी प्रधानमंत्री बन गए हैं इसलिए वह चाहते हैं  कि श्री मोदी यहां आकर पूर्ण आहुति दें।

सोनिया गांधी के स्वास्थ्य में सुधार

$
0
0
sonia-gandhi-recovering
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर उन्हें कल यहां सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया  गया था। अस्पताल के बोर्ड आफ मैनेजमेंट के चेयरमैन डा. अजय स्वरूप ने आज जारी एक बयान में बताया कि श्रीमती गांधी की तबीयत ठीक हो रही है। डा. प्रदीप कुमार बसु के नेतृत्व में डाक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है। टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है। 

बयान में कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष को लोअर रेस्पेरेटरी ट्रैक इंफेक्शन और सांस लेने में तकलीफ के कारण कल शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मुनव्वर राणा समेत 22 लेखकों को साहित्य अकादमी सम्मान

$
0
0
Sahitya Akademi Award
हिन्दी के जाने.माने लेखक तथा मशहूर शायर मुनव्वर राणा समेत 22 लेखकों को वर्ष 2014 के लिये साहित्य अकादमी पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गयी है । अकादमी के कार्यकारी मंडल ने आज अपनी बैठक में यह घोषणा की. मणिपुरी तथा संस्कृत के लिये पुरस्कारों की घोषणा बाद में की जायेंगी. इस वर्ष आठ कविता संग्रह. पांच उपन्यास. तीन निबंध संग्रह. तीन कहानी संग्रह तथा एक नाटक. एक आत्मकथा एवं एक समालोचना की पुस्तक के लिये यह पुरस्कार दिये जा रहे है ।

अकादमी के सचिव के श्रीनिवासन राव ने आज यहां पुरस्कारों की घोषणा करते हुये बताया कि पद्मविभूषण से सम्मानिति नार्लीकर को मराठी में उनकी आत्मकथा चार नगरातले माझे विश्वके लिये जबकि रमेश चन्द्र शाह को उनके उपन्यास विनायक के लिये तथा शायर मुनव्वर राणा को उनकी शायरी की किताब शाहदाबा के लिये ये पुरस्कार दिया जा रहा है । ये पुरस्कार अगले वर्ष साहित्योत्सव में दिये जायेंगे. पुरस्कार में एक लाख रूपये की राशि . प्रशस्ति पत्र तथा एक प्रतीक चिन्ह शामिल है । बंगला में यह पुरस्कार उत्पल कुमार बसु. अंगे्रजी में आदिल जस्सावाला. पंजाबी में जसविंदर. कश्मीरी में शाद रमजान तथा मैथिली में आशा मिश्र को दिया जाएगा जबकि गुजराती में स्व. अश्विन मेहताको मरणोपरांत यह पुरस्कार दिया जाएगा तथा राजस्थानी में रामपाल सिंह राजहपुरोहित को दिया जायेगा.

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (19 दिसंबर)

$
0
0
ललबहादुर शास्त्री प्रषासनिक अकादमी में मुख्यमंत्री 
  • आइएएस अधिकारी दायित्वों का ईमानदारी से पालन करें
  • अधिकारियों को तेज होने के साथ ही व्यवस्थित, सुलभ,विष्वसनीय व पारदर्षी होना चाहिए: मुख्यमंत्री 

uttrakhand news
देहरादून 19 दिसम्बर, (निस) । आइ.ए.एस. अधिकारी प्रत्येक स्तर पर अपने  कर्तव्यों व दायित्वों का ईमानदारी से पालन करें। अपने अधीनस्थों में विश्वास जगाये। फिल्ड में कार्य करने वाले अधिकारियों को अधिक अधिकार दिये जाने की आवश्यकता है, इस कड़ी में हमने अपने जनपद स्तर के अधिकारियों को और मजबूत किया है। सुशासन तभी अच्छा हो सकता है, जब अधिकारी तेज होने के साथ-साथ व्यवस्थित, सुलभ,विष्वसनीय व पारदर्षी हो। मुख्यमंत्री हरीष रावत शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में आयोजित 116वें इंडक्षन ट्रेनिग कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा आज तकनीक के उपयोग से ये सब संभव है। अधिकारी नियम के नाम पर प्रक्रिया को लंबा न करें, इससे वास्तविक व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचने में काफी देर हो जाती है। आज के युवा अधिकारियों को अभिनव प्रयोग पर भी जोर देना चाहिए, ताकि सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ आम जनता को आसानी से मिल सके। अकारण शासकीय कार्यों में काफी लंबी प्रक्रियाएं अपनायी जाती है, जिससे अधिकारियों का अधिकांश समय बरबाद हो जाता है। जबकि इस समय का उपयोग किसी उत्पादक कार्य में लगाया जा सकता है। हम सभी को आज सोचना होगा कि समय कीमती है, उसका सदुपयोग करते हुए जनता को अधिक से अधिक लाभ दिया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे संविधान के निर्माताओं ने लोकतांत्रिक सिद्धांतों के साथ ही एक धर्मनिरपेक्ष गणराज्य की परिकल्पना की थी। यह सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदृष्टि थी कि सरकार की योजनाओं को लागू करने में शासन के साधन के तौर पर सिविल सर्विस को प्रमुख स्थान दिया जाय। प्रशासनिक सेवा के लोग नियम और कानून से बंधे होते है, लेकिन जब कोई मुद्दा व्यापक जनहित से जुड़ा होता है, तब निर्णय लेते समय अधिकारियों को दोनो के बीच समन्वय स्थापित कर निर्णय लेना चाहिए। राज्य स्तर पर प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को विशेष रूप से कानून व्यवस्था और क्षेत्र के विकास पर फोकस करना चाहिए। इसके साथ ही बुनियादी सुविधाओं को कैसे और बेहतर बनाया जा सकता है, इस पर अभिनव प्रयोग करने चाहिए। राज्य स्तर पर अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सिस्टम में सुधार लाये, इसके लिए अभिनव प्रयोग करे, ताकि समाज के कमजोर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। चूंकि हमारी सर्विस डिलीवर सिस्टम काफी जटिल है, इसलिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि ग्रामीण क्षेत्रो का अधिक से अधिक भ्रमण करें। आज भी बिजली, पानी, गैस जैसी जरूरी चीजे आम आदमी को आसानी से नही मिल पा रही है। इसके लिए समन्वित प्रयास करके ही हम बेहतर विकास कर सकते है। पारदर्शिता को बढ़ावा दिया जा रहा है, इसके लिए विभागों मे कम्प्यूटराईजेशन प्रक्रिया को तेज किया गया है। राज्य में कानून व्यवस्था को बनाये रखना प्रशासनिक अधिकारियों की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि बिना किसी दबाव के जनहित में निष्पक्ष होकर कार्य किया जाय। किसी भी राज्य में जिला मुख्य केन्द्र बिन्दु होता है। किसी भी योजना की सफलता जनपद स्तर पर ही निर्भर होती है। इसलिए जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना आवश्यक है। यदि जनपद स्तर पर सत्ता का विकेन्द्रीकरण नही होगा, तो योजनाओं में दोहरीकरण का पता नही चलेगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने सभागार में उपस्थित प्रशिक्षु आई.ए.एस. अधिकारियों से लगभग 30 मिनट तक विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस ने मुख्यमंत्री ने विभिन्न विषयों पर सवाल जवाब भी किये, जिसका मुख्यमंत्री श्री रावत ने जवाब दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री रावत ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले आई.ए.एस. अधिकारियों को प्रमाण पत्र भी भेंट किये। इस अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी के निदेशक राजीव कपूर, उप निदेशक जयंत सिंह, श्रीमती जसप्रीत तलवार आदि उपस्थित थे।

अपने ही नियम को तोडने की तैयारी में शिक्षा विभाग

देहरादून, 19 दिसम्बर(निस)। रोजगार देने के मामले में शिक्षा विभाग की असमंजस स्थिति दूर नहीं हो पा रही है। प्राथमिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती करने और हाल ही में चल रही बीएड टीईटी भर्ती में स्वीकृत 389 पदों को जोडने के लिए शासन स्तर पर अभी तक निर्णय नहीं हो पाया है। हालात यह है कि अब गेंद शिक्षा मंत्री के पाले में फेंकने की तैयारी है। वहीं आगामी भर्ती को लेकर भी शासन नियमावली में संसोधन को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पाया है। वरिष्ठता आधार पर भर्ती का रास्ता खोलने वाला विभाग अब खुद अपनी नीति बदलने की तैयारी कर रहा है। लेकिन यहां भी शिक्षा मंत्री स्तर पर ही निर्णय लिए जाने की बात सामने आ रही है। शासन इस मामले में स्वंय को दूर रखना ही बेहतर समझ रहा है। उत्तराखंड राज्य में यह पहली बार नहीं है कि जब शासन किसी निर्णय को लेने में अपनी असमर्थता बंया कर रहा हो। मामले चाहे बीएड टीईटी भर्ती में 389 पदों को जोडने का हो या आगामी भर्ती को लेकर नियमों में संसोधन। दोनों ही मामलों में शासन अपनी मंशा स्पष्ट नहीं कर पा रहा है। इस असमंजस की स्थिति का कारण स्वंय शिक्षा विभाग ही है। बताते चले कि कई वर्ष पहले प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने की मंशा के चलते विशिष्ट बीटीसी भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसके चलते हजारों की संख्या में उन लोगों को भी रोजगार मिला जिनका शिक्षक बनने का सपना लगभग टूट गया था। यह प्रक्रिया निरंतर शुरू हुई तो बड़ी संख्या में प्रदेश के शिक्षित युवाओं ने बीएड किया। यही नहीं सरकार ने भी निजि बीएड कालेजों को मंजूरी देकर इनकी भीड़ बढ़ाने का कार्य किया। बीएड डिग्री धारियों की संख्या की हिसाब से शिक्षक भर्ती तो नहीं हुई लेकिन प्रशिक्षित युवाओं का भर्ती का सपना जिंदा रहा। लेकिन अब इसी सपने पर शासन की मार पडने वाली है। आगामी भर्ती को लेकर शासन स्तर पर भर्ती निमयावली में संसोधन की बात चल रही है। हालांकि अभी तय नहीं हुआ है कि भर्ती में वरिष्ठता को रखा जाएगा या मेरिट को। लेकिन अपर मुख्य सचिव एस. राजू विद्यालयी शिक्षा ने भर्ती को लेकर अपनी मंशा जाहिर कर दी है। एस. राजू का कहना है कि भर्ती मेरिट होगी या वरिष्ठता आधार पर, यह शिक्षा मंत्री ही तय करेेंगे। उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर अभी तक कुछ तय नहीं किया गया है। वहीं दूसरी ओर स्वीकृत 389 पदों को बीएड टीईटी भर्ती में जोडने के लिए भी शासन कोई निर्णय नहीं ले पा रहा है। यही कारण है कि कई सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी न तो शिक्षा विभाग वेटिंग लिस्ट जारी कर पा रहा है और न ही सप्लीमेंटरी लिस्ट निकाल पाया है। जबकि हजारों प्रशिक्षित बेरोजगार शासन की सुस्ती से आक्रोशित हो रखे हैं।

युवती ने लगाया दुराचार का आरोप, मुकदमा दर्ज

देहरादून, 19 दिसम्बर(निस)। डालनवाला थाना क्षेत्र के अंतगर्त नाबालिक के साथ दुराचार के प्रयास का मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत पर आरोपित युवक पर दुराचार के प्रयास सहित संलिप्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं मामलें को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवक सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। डालनवाला थाना क्षेत्र की अंतर्गत नाबालिक के साथ दुराचार के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त की तरफ से पुलिस शिकायत दी गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सोनू को आराघर के पास गिरफ्तार कर लिया है। मामलें में जानकारी देते हुए एसएचओं अनिल जोशी ने बताया कि आरोपी पीडि़ता के पड़ोस में ही रहता है। नबालिग को घर में अकेला देख। आरोपी सोनू उसके घर में जा घुसा और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। नाबालिग ने जब उसका विरोध किया तो सोनू ने उसके कपड़े फाड़ डाले। नाबालिग की चील्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस की एक महिला वहां आ धमकी। खुद फसता देख सोनू वहां से फरार हो गया। जिसके बाद पीडि़ता के परिजन भी घर पहुंच गये। डरी सहमी बेटी ने सारी बात परिजनों को बताई। जिसके बाद पीडि़ता की तरफ से आरोपी सोनू के खिलाफ दुराचार के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामलें को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सोनू को चैबीस घंटे के भीतर आराघर चैक के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

डिप्लोमा इंजीनियर्स ने किया सचिवालय कूच 

देहरादून, 19 दिसम्बर(निस)। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने अपर सहायक अभियन्ता के पद पर प्रोन्नति समेत विभिन्न मांगों को लेकर सचिवालय कूच किया। कूच के दौरान महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष यू एस महर ने कहा कि उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ द्वारा डिप्लोमा इंजीनियर्स की समस्याओं के समाधान के लिये २७ अक्तूबर को मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया था तथा समस्याओं का समाधानल न हो पाने की दशा मं प्रथम चरण में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ज्ञापन प्रेषण कार्यक्रम नवम्बर माह में किया गया। उन्होंने कहा कि इसी के दूसरे चरण में जिलामुख्यालय में धरना देते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को २ दिसम्बर को ज्ञापन प्रेषित किया गया था। उन्होंने बताया कि तृतीय चरण में उन्होंने परेड ग्राउंड में धरना भी दिया था। जिसके बाद भी कोई समाधान न होने पर उन्होंने विशाल रैली निकालकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि कई बार वार्ता होने के बाद भी शासन द्वारा कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं हो पाया है। उन्होंने मांग की कि अपर सहायक अभियन्ता पद को नॉन फक्शनल किये जाने, अधीक्षण अभियन्ता के पद का ग्रेड पे 8700 दिये जाने, वेतन विसंगति दूर किये जाने, निगम परिषद् एवं प्राधिकरण में शासकिय विभागों के अनुरूप वेतन दिये जाने राज्य में बाहर की कार्यदायी संस्थाओं का निर्माण कार्य आंबटित न किये जाने समूह ख के अभियन्ताओं को अनुरक्षण भत्ता दिये जाने, कनिष्ठ अभियन्ता के पदों पर नियमित नियुक्ति, पेयजल निगम एवं जल संस्थान को राजकीय विभाग बनाते हुए एकीकरण किये जाने, गुणवत्ता सुधार हेतु नीति निर्धारण किये जाने एवं तद्पश्चात अनुरूप दंड की व्यवस्था किये जाने आदि समस्याओं का निराकरण समेत विभिन्न मांग की। इस मौेके पर  इ पी सी जोशी, हरीश नौटियाल, नवीन कांडपाल, हंसा दत्त पाठक, पी एस रावत, वी एस रांगड, वी के डंगवाल,के सी उनियाल, लोकेन्द्र पैन्यूली, सुरेश जोशी, ए के पैन्यूली, शैलेन्द सिंह चैहान आदि मौजूद थे।  

दिल्ली एनसीआर से चलेगा अमित भूरा तलाशी अभियान
  • आइएएस की जगह आइपीएस को बनाया गया महानिरीक्षक जेल 

देहरादून, 19 दिसम्बर(निस)। अमित उर्फ भूरा की तलाश यूपी में लगभग मंद पड़ गयी है। यह लगभग स्पष्ट हो चुका है कि अमित भूरा अब उत्तर प्रदेश में नहीं है। यही बात पुलिस अधिकारियों को भी परेशान कर रही है। अब तक तलाशी एवं सुरागदेही का ताना-बाना उत्तर प्रदेश में बुना जा रहा था लेकिन तमाम कोशिशों के बाद अधिकारी भी उसके उत्तर प्रदेश में होने की संभावनाओं को अब नकार रहे हैं। वहीं अमित भूरा की तलाश के लिए आपरेशन अब एनसीआर दिल्ली से संचालित करने की योजना बनाई जा रही है। भूरा की तलाश में लगी टीमें एनसीआर में ही अपनी-अपनी टीमों के हैड को रिपोर्ट करेंगी। इस कार्ययोजना पर मंथन करने के लिए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक बीएस सिद्धू भी दिल्ली रवाना हो गए हैं। वहीं तमाम प्रयासों के बावजूद फिलहाल अमित भूरा की कोई जानकारी पुलिस को नहीं है। दून पुलिस ने जिस अमित भूरा को पकड़ कर वाहवाही लूटने का काम किया था वहीं अमित भूरा अब उत्तराखंड पुलिस की इज्जत की धज्जियां बखेड़ चुका है। तमाम कोशिशें के बावजूद पुलिस उसके करीबियों तक पहुंचने में तो कामयाब रही है लेकिन फिर भी भूरा पर अब तक शिकंजा नहीं कसा जा सका है। वहीं बार-बार अमित भूरा के पुलिस अभिरक्षा से फरार हो जाने को देखते हुए अब पुलिस का एक बड़ा वर्ग उसे मुठभेड़ में मार गिराने की योजना पर भी सहमत है जबकि उत्तराखंड पुलिस एनकाउंटर से की कार्रवाई से बचने का ही प्रयास कर रही है। इसका मुख्य कारण रणवीर मुठभेड़ कांड के अंजाम है, जिसमेें दून पुलिस के डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मियों को उम्र कैद की सजा सुनाई जा चुकी है। अमित भूरा को पकडने में फिलहाल पुलिस टीम को सफलता नहीं मिल पाई है। कुल 30 टीमें लगातार उत्तर प्रदेश के साथ हरियाणा एवं अन्य ऐसे दूसरे संभावित राज्यों में दबिशें दे रही हैं जहां अमित भूरा या फिर राठी गिरोह के तार जुड़े हुए हैं। राठी गिरोह से जुड़े उनके परिजनों एवं जानकारों की भी सूची जुटा कर लगातार इनके ठिकानों पर नजर रखी जा रही है। अब तक उम्मीदें लगाई जा रहीं थीं कि अमित बागपत में ही छिपा हो सकता है लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस एवं उत्तराखंड पुलिस के संयुक्त अभियान के बाद यह संभव नहीं लगता कि वह घटना के बाद बागपत में छिपने की कोशिश करेगा। कयास उसके नेपाल भागने पर भी लगाए जा रहे हैं। यह भी माना जा रहा है कि वह अपने छिपने के ठिकाने के लिए मेरठ या फिर दिल्ली को भी चुन सकता है। पुलिस के सक्रिय रहने तक अमित भी कम से कम बाहर निकलने की तो कोशिश नहीं करेगा। अमित भूरा की तलाश में लगी पुलिस टीमों की सक्रियता को देख कर पुलिस अधिकारी भी ठोस परिणाम मिलने का दावा कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल अमित उर्फ भूरा का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस टीमों ने अमित के परिजनों एवं उसकी महिला मित्र से भी पूछताछ की है लेकिन पुलिस अधिकारी भूरा की महिला मित्र से हुई पूछताछ से मिले सुरागों पर चुप्पी साधे हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि महिला से मिली जानकारी के बाद पुलिस की टीमों ने कुछ और दिशाओं में भी काम करना शुरू कर दिया है। बता दें कि उपनगर रूड़की की जेल के बाहर से पांच अगस्त 2014 को हुए गोलीकांड का मुख्य आरोपी अमित उर्फ भूरा उर्फ संजय पुत्र यशपाल निवासी ग्राम सिरनवाली फुगाना मुज्जफरनगर हाल निवासी शालीमार गार्डन गाजियाबाद, ने चीनू पंडित को रिहा होते समय शाम लगभग पांच बजे जान से मारने की नीयत से कारबाईन आदी से ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी थी। इसमें तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। हालांकि उस समय चीनू पंडित बच गया था। उसके बाद अमित भूरा को एसओजी टीम ने 13 अगस्त 2014 को गिरफ्तार कर रूड़की जेल तथा 16 अगस्त 2014 को सुरक्षा कारणों से हरिद्वार जेल एवं उसके बाद 28 सितंबर 2014 को देहरादून जेल शिफ्ट कर दिया था। अभियुक्त अमित भूरा की पेशी जिला बागपत में होनी थी। देहरादून जेल से पांच पुलिसकर्मी अमित भूरा को लेकर बागपत के लिए चले थे। इन कर्मचारियों में गंगा राम, प्रदीप, धर्मेद्र, इलम चंद्र, रविंद्र सिंह तैनात किए गए थे। उक्त पुलिसकर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस लाईन देहरादून से दो एके-47, 120 कारतूस, व दो एसएलआर 80 कारतूस के साथ भेजा गया था। भूरा की फरारी ने जेल से लेकर पुलिस व्यवस्थाओं में व्याप्त लापरवाहियों की पोल खोल कर रख दी थी। यह तो तय हो गया था कि भूरा ने अपने भागने की योजना जिला कारागार देहरादून से ही बनाई थी। शासन ने भी जेल की व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए आईजी जेल के पद पर से आईएएस अधिकारी को हटा कर आईपीएस अधिकारी डी पीवीके प्रसाद को जेल विभाग की नई जिम्मेदारी सौंपी है। उधर प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत अमित भूरा प्रकरण पर बेहद सख्त मूड में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने एसएसपी अजय रौतेला को हटाए जाने के बाद पुलिस महकमे में कुछ अन्य बड़े बदलाव किए जाने के भी संकेत दिए थे। यही कारण है कि अपनी कुर्सी को खतरे में देख खुद आला अधिकारी अमित भूरा सर्चिग टॉस्क पर निगरानी रखे हुए हैं, हालांकि तमाम टीमों के गठन के बावजूद भी अमित भूरा अब तक पुलिस टीमों पर भारी ही नजर आ रहा है। 

अपहरणकर्ताओं को दबोचा

देहरादून,19 दिसम्बर(निस)। पुलिस और एसटीएफ टीम ने अपहृत युवक को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छुड़ाया और अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया। गत 17 दिसम्बर की रात्री समय 11 बजे वादी गणेश दत्त जोशी पुत्र जमुना दत्त जोशी निवासी ग्राम बडावे तहसील व जिला पिथौरागढ़ ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीरी सूचना अंकित करायी कि उसका सगा बडा भाई रमेश चन्द्र जोशी जो कि कैन्टर संख्या यूके 05- 0674 का चालक तथा स्वंय मालिक है, गत 14 दिसम्बर को समय करीब 3 बजे टनकपुर जनपद चम्पावत सामान लेने गया था और 15 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे अपने मोबाईल नम्बर से अपने रिश्ते के मौसा श्याम दत्त जोशी को बताया कि मैं टनकपुर पहॅुच गया हॅू आज बारिश होने की बजह से सामान नहीं मिल पा रहा है, मैं टनकपुर में ही हूॅं। उसके बाद उससे कोई सम्पर्क नहीं हो पाया। 16 दिसम्बर को हमारे मौसा गणेश दत्त जोशी जो 31 वीं बाहिनी पीएसी में एचसीपी के पद पर है के मोबाईल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे बडे भाई के मोबाइल से ही बताया कि तुम्हारा भाई कोसी कला मथुरा में है। यदि दो लाख रूपये खाते में डालो तो रमेश चन्द्र जोशी को छोड देगें नहीं तो कुछ भी अंजाम भुगतने को तैयार रहों, जिसने अपना नाम मुश्ताक बताया। इसी प्रकार उक्त अज्ञात लोग अलग-अलग मोबाईल नम्बरों से रूपये की माॅग करते रहे। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में तत्काल अपहरण का मुकदमा मुश्ताक नाम पता अज्ञात सम्बन्धित थाना टनकपुर जनपद चम्पावत पंजीकृत किया गया और तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ गणेश सिंह सामन्त तथा एसओजी प्रभारी उनि शिशुपाल सिंह राणा एवं उनि प्रकाश सिंह मेहरा, कोतवाली पिथौरागढ़ के नेतृत्व में टीमे गठित की गयी और उक्त मोबाईल नम्बरों का सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन ज्ञात की तो उक्त सभी मोबाईल नम्बरो का लोकेशन ग्राम चैकी बांगर थाना कोसीकला जनपद मथुरा आया और तत्काल उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह मेहरा के नेतृत्व में रात्रि में ही टीम को मथुरा हेतु रवाना किया गया एवं प्रभारी निरीक्षक गणेश सिंह सामन्त द्वारा अरविन्द कुमार ,थानाध्यक्ष कोसीकला जनपद मथुरा उप्र के मोबाईल नम्बर पर लगातार सम्पर्क किया गया और थानाध्यक्ष कोसीकला की मदद से  कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने रात्रि में ही तत्काल कार्यवाही करते हुए रमेश चन्द्र जोशी को अपहरण कर्ताओं से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी ।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images