Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

बाकि्संग इंडिया को मान्यता नहीं देंगे : रामचंद्रन

$
0
0
boxing-india-not-recognized-ioa
भारतीय ओलंपिक संघ .आईओए. के अध्यक्ष एन रामचंद्रन ने शुक्रवार को कहा कि आईओए देश में मुक्केबाजी को चलाने के लिये भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी महासंघ.आईएबीएफ. को मान्यता देना जारी रखेगा। रामचंद्रन ने आईओए की वार्षिक आम बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। बाकि्संग इंडिया को मान्यता देने के मुद्दे पर रामचंद्रन ने कहा आईओए देश में मुक्केबाजी को चलाने के लिये आईएबीएफ को मान्यता देना जारी रखेगा।.. 
     
बाकि्संग इंडिया को अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ.आईबा. ने अपनी मान्यता प्रदान कर दी है और भारतीय महिला मुक्केबाज एल सरिता देवी के विवादास्पद मामले को बाकि्संग इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय संस्था के समक्ष उठाया था। बाकि्संग इंडिया के अध्यक्ष संदीप जजौदिया ने हाल में कहा था कि उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्रालय और आईओए को मान्यता के लिये पत्र लिखा हुआ है। लेकिन रामचंद्रन के इस बयान के बाद बाकि्संग इंडिया को मान्यता देने का मुद्दा और गहरा जाएगा। शुक्रवार को नए अध्यक्ष एन रामाचंद्रन की अध्यक्षता में संपन्न होगी।

जीत की हैटि्रक के साथ सायना सेमीफाइनल में

$
0
0
saina-enters-semifinal-dubai
भारतीय सुपर स्टार सायना नेहवाल ने कोरिया की जू बेई यिओन को कड़े संघर्ष में शुक्रवार को 15..21  21..7 21..17 से हराकर अपने ग्रुप ए में जीत की हैटि्रक पूरी करते हुये वल्र्ड सुपर सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सायना ने यह मुकाबला एक घंटे छह मिनट में जीता। सायना ने पहला गेम हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुये बेहतरीन जीत हासिल की। सायना ने अपने ग्रुप के पहले मैच में विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की शिजियान वांग को और फिर दूसरे मैच में सूंग जी हियून को हराया था। 

विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी सायना कुआलालम्पुर में हुये टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में अपने गु्रप में सिर्फ एक मैच जीत पाई थी लेकिन इस बार उन्होंने अपने ग्रुप में तीनो मैच जीत लिये है।

झारखंड और जम्मू कश्मीर में भाजपा के आगमन की आहट : शाहनवाज

$
0
0
bjp-will-firm-government-in-jharkhand-and-jammukashmir
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने आज कहा कि झारखंड एवं जम्मू कश्मीर विधानसभा के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर पार्टी को बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों का मत मिला है और अब इन दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार बननी तय है । श्री हुसैन ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले एक माह से वह जम्मूशकश्मीर और झारखंड में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार में लगे हुए थे. इस दौरान जहां कही भी वह प्रचार के लिए गये बड़ी संख्या में अल्पसंख्यकों ने पार्टी प्रत्याशियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री के प्रति विश्वास व्यक्त किया है ।  भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने चुटकी लेते हुए कहा कि इन दोनों राज्यों में मौसम अब पूरी तरह से साफ है और भाजपा के आमद की स्पष्ट आहट सुनायी दे रही है । जम्मूशकश्मीर के दरास क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी प्रत्याशी को र्समथन दिया है । उन्होंने कहा कि इसी तरह झारखंड में भी पार्टी प्रत्याशियों को अपार र्समथन मिला है । उपाध्याय राम 1739 जारी वार्ता   

श्री हुसैन ने कहा कि झारखंड में लालू प्रसाद यादव की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनता दल:राजद: और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाईटेड:जदयू: ने मिलकर उम्मीदवार उतारा है लेकिन परिणाम कैसा होगा दोनों नेता अच्छी तरह से समझ रहे है । झारखंड चुनाव लालूश नीतीश गठबंधन के लिए पहला टेस्ट साबित होगा. हालांकि उन्होंने कहा कि दोनों नेताों ने झारखंड चुनाव में बड़ी मेहनत की है । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड और जम्मूशकश्मीर विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद अब बिहार की बारी है । बिहार के लोग भाजपा का इंतजार कर रहे है । उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अगले वर्ष होने वाले विधानसभा के चुनाव में बड़े भाई :लालू और छोटे भाई :नीतीश: की जोड़ी को समाप्त कर देगी. उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री के काम काज से विपक्षी दलों के नेता घबराये हुए है । श्री हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का नारा है सबका साथ श सबका विकास 1 उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर कोई विवाद नहीं है उसपर विपक्षी सदस्य जानबूझ कर संसद को बाधित करने में लगे हुए है । विपक्षी सदस्य हाल में हुए लोकसभा के चुनाव में मिली करारी हार की खीझ संसद के दोनों सदनों को बाधित कर निकाल रहे है ।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 दिसम्बर)

$
0
0
भाजपा की जिला स्तरीय सदस्यता महाभियान की कार्यषाला संपन्न
  • विवेकानंद की तरह ही नरेन्द्रभाई मोदी ने भी पूरे विष्व में एक संदेष दिया है- इन्दरसिंह परमार
  • जिला भाजपाध्यक्ष ने पावर पाईंट से बताया सदस्यता अभियान की प्रक्रिया को 

jhabua news
झाबुआ --- भाजपा द्वारा अडे अभियान को लेकर जिले का चिंतन किया जारहा है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीतषाह की मंषा के अनुसार पूरे देष एवं प्रदेष में भाजपा का सदस्यता का महाअभियान जारी है। इस महा अभियान को किस तरह सफल बनाया जावे इसके लिये पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपनी मानसिकता बनाना होगी ।आज के युग मे भारत विष्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है और सौभाग्य से देष को नरेन्द्रमोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला है जिसे पूरे देष की जनता से अटूट समर्थन दिया है । भारतीय जनसंघ की विचारधारा को पूरा करने के लिये देष की जनता को यह मौका मिला है । इसलिये हम सभी को संकल्प लेकर दृढता के साथ समाज को विष्वास में लेकर जनहित के कामो को निस्वार्थ भावना से कराना है। विवेकानंद की तरह ही नरेन्द्रभाई मोदी ने भी पूरे विष्व में एक संदेष दिया है और आज की स्थिति में विष्व में सर्वत्र नरेन्द्रभाई मोदी के नाम का सर्वत्र चर्चा है, लोग उन्हे देखने एवं सुनने के लिये आते है । भारत का स्वर्णयुग का समय प्रारंभ हो चुका है और मात्र 6 माह के नरेन्द्रमोदी के कार्यकाल में देष की दिषा और दषा में काफी सुधार आया है । केन्द्र में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा ने सरकार बनाई है किन्तु इसके बाद भी देष को चुनौतियों से निपटना पड रहा है ।विष्व बंधुत्व की भावना के लिये आध्यात्मिकता के आधार पर प्रधानमंत्री ने गांधीजी के बताये मार्गका अनुसरण करते हुए स्वच्छता अभियान को लागू किया है । हमारा आर्थिक चिंतन भी किसी से भिन्न नही है और जनता ने भी हमे पूरी मान्यता प्रदान की हॅै। सम्पूर्ण व्यवस्था को बदलने के लिये अपने आप से षुरूवात करने वाली भाजपा सरकार ने कदम बढाना शुरू कर दिये है ।गांधीजी जिन्होने अपने जीवन मे स्वच्छता को अहमीयत दी थी उसे हम लोग आगे बढा रहे है । देष की जनता ने कांग्रेस की दुर्दषा की हे वह किसी से छिपी नही है ।इसलिये भाजपा को आषीर्वाद दिया है और देष के हित में व्यवस्था में आमूलचुल बदलाव करके सकारात्मकता के आधार पर ह म काम करेगें । उक्त उदगार शुक्रवार को स्थानीय षगुन गार्डन में सदस्यता अभियान के लिये आयोजित जिले के भाजपा पदाधिकारियों की जिला स्तरीय कार्यषाला को  संबोधित करते हुए प्रदेष महामंत्री एवं कालापिपल के विधायक इन्दरासिंह परमार ने जिले भर से आये सैकेडो की संख्या में उपस्थित भाजपा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही । पण्डित दिनदयाल उपाध्याय एवं ष्यामाप्रसाद मुकर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण के साथ कार्यषाला का आगाज हुआ । कार्यषाला में  जिला भाजपा अध्यक्ष शेलैष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर दौलत भावसार, कल्याणसिंह डामोर, राजू डामोर, महामंत्री प्रवीण सुराणा, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया,नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार जिला सदस्यता सहप्रभारी हेमंत भटृ  मंच पर उपस्थित थे । इस अवसर परा मुख्य अतिथि इन्दरसिंह परमार ने भाजपा के सदस्यता महाभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 1 मोबाईल से तीन सदस्यों को भाजपा की सदस्यता दिलाई जासकती है । पूरे देष में भाजपा का संगठन मध्यप्रदेष में काफी मजबुत माना जाता है इसलिये प्रदेष पर अधिक जिम्मेवारी है। भाजपा के हर कार्यकर्ता को जिम्मेवारी के साथ सदस्यता महाअभियान में 31 मार्च तक अधिक से अधिक सदस्य बनाना है । उन्होने कहा कि पण्डित दिनदयान उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुकर्जी, कुषाभाउ ठाकरे, राजमाता सिंधिया के सपनों को साकार करने के लिये  भाजपा के सदस्यता अभियान को पूरा कराना है और विष्व में भाजपा को सबसे बडे राजनैतिक दल होने का गौरव दिलाना है । कार्यषाला को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने पावर र्पाइंट के माध्यम से भाजपा के सदस्यता अभियान के एक एक बिन्दु की विस्तार से जानकारी दी । 1 नवम्बर से 31 मार्च तक चलने वाले इस अभियान में सदस्यता अभियान के महत्व के बारे मे बताते हुए पिछले दिनों राज्य स्तरीय एवं संभाग स्तरीय प्रषिक्षण कार्यषाला के बारे में विस्तार से बताया तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह द्वारा चीन की कम्यूनिस्ट पाटी जिसके साढे आठ करोड सदस्य है से आगे 9 करोड से अधिक भाजपा के सदस्य बना कर विष्व की सबसे बडी राजनैतिक पार्टी बनाने के संकल्प को पूरा करने का कार्यकर्ताओं से आव्हान किया ।उन्होने कहा कि 22 दिसम्बर से त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है इस चुनाव कार्य के साथ ही हमे भाजपा के महासदस्यता अभियान के दोरान मोबाईल से भाजपा के सदस्य बनाने है । इन दोनों कार्यो को अलग अलग नही देखा जाना है व साथ साथ संचालित करना है । श्री दुबे ने बताया कि जिले के सभी मंडलो में 11 विस्तारकों ने 15 दिन रह कर सदस्यता अभियान चलाने के लिये पेटलावद में संजय भाबर,रायपुरिया मे धनसिंह बारिया नपा अध्यक्ष, रामा में भूपेष सिंगोड, पारा में विजय चैहान, झाबुआ नगर में श्रीमती संगीता सोनी,पिटोल में संतोष परमार, कल्याणपुरा में लाखण देवाणा, रानापुर में मुकेष मेहता पूर्णकालिक रूप  से कार्य करेगें ।उन्होने पावर पाईंट के माध्यम से सदस्यता अभियान को संचालित करने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 21 एवं 22  दिसंबर को जिले के सभी 11 मंडलों में आयोजित होने वाली कार्यषाला में विभिन्न जिलास्तरीय पदाधिकारी प्रषिक्षण एवं जानकारी देगें । मेघनगर में शैलेष दुबे पेटलावद मे विधायक निर्मला भूरिया, रानापुर मे विधायक शांतिलाल बिलवाल, थांदला में पुरूषोत्तम प्रजापति, झाबुआ में मनोहर सेठिया, रायपुरिया में अनोखीलाल मेहता, खवासा में राजू डामोर महामंत्री, पारा में महामंत्री प्रवीण सुराणा, पिटोल में श्यामा ताहेड जिलाध्यक्ष अजजा मोर्चा, कल्याणपुरा में नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया तथा रामा में दुर्गा बहिन पडियार मुख्य रूप  से जानकारी देगें । जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने बताया कि इस अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल, विधायक कलसिंह भाबर, एवं निर्मला भूरिया ने भी  कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को पूरे मनोवेग के साथ सदस्यता महाभियान चलाने तथा आपसी टकराहट छोड कर एक जूट होकर त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में भाजपा की फतह के लिये कार्य करने का आव्हान किया । कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने किया तथा आभार प्रदर्षन महामंत्री राजू डामोर ने व्यक्त किया । इस अवसर पर तीनों विधानसभा क्षेत्रों की अलग से बैठक आयोजित कर कार्यषाला आयोजन की तिथि एवं स्थान तय किये गये ।

प््रादेष सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में 26 दिसम्बर को पेंषनर देगें धरना 

झाबुआ --- शासन क्षरा पेंषनरों को 1अक्तुबर से स्वीकृत किये गये महंगाइ्र राहत भत्ते पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिला पेंषनर एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह राठौर ने कहा है कि सरकार ने चुनाव के बाद फिर से महंगाई भत्ते में अपने अनुदार रवैये को दुहराना शुरू कर दिया है । 1 जुलाई से 7 प्रतिषत डीए देने की घोषणा के बाद केवल पेंषनरों ािक ही अक्तुबरा से डीए स्वीकृत करना वादे से मुकरना है । श्री राठौर के कहा कि शासन लगातार अपनी वादा खिलाफी से प्रदेष के पेंषनरा ें को बार बार आर्थिक नुकसान पहूंचा रहा है इसलिये प्रदेष के सभी पेंषनर को बार बार आर्थिक नुकसान पहूंचा रहा है इसलिये 26 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना देकर अपना आक्रोष व्यक्त करेगें तथा 11 फरवरी 2015 को भोपाल मे प्रांतव्यापी धरना देकर शासन से अनुरोध करेगें कि षासन की वादा खिलाफी के कारण पेंषनर्स को अब तक जो नुकसान हुआ ह ै दसमें 10 सितम्बर 2008 को राजपत्र में स्पष्ट घोषणा के बावजूद 6 ठें वेंतनमान के तहत पेंषनरों को 32 माह के एरीयर का भुगतान अभी तक नही किया गया है  5 टग्सत् 2011 को प ेंषनर्स के हक्क में हुए हाईकोट के निर्णय के विरूद्ध 10 जुलाई 2012 में शासन ने सुप्रिम कोर्ट में एक अपील कर निवेदन किया है कि पेंषनर्स को 19 माह के महंगाइ्र भत्ते के एरीयर के भुगतान को निरस्त किया जावे । इस प्रकार पिछले वर्ष2004 से 31 दिसम्बर 2014 तक के पीरियड में पेंषनर्स के महगाई भत्तेें में 136 महीनें की कटौति की है। सयरकार भूल गई ह ै कि उमा भारती की सरकार ने लिखित में वचन दिया था । वित विभाग के फरवरी 2009 के लिखित आदेष के बाद भी सरकार ने तीन महंगाइ्र भत्ते का भुगतान आज तक नही किया है

क्रिसमस पूर्व सुमधुर गीतों द्वारा दिया जा रहा है षुभ संदेष

jhabua news
झाबुआ--- कैथोलिक डायसिस झाबुआ के विभिन्न स्थानों पर क्रिसमस पूर्व प्रभु यीषु के जन्म का संदेष घर घर जाकर सुनाया जा रहा है। षाम की सुमधुर बेला से देर रात्रि तक युवक - युवतियों द्वारा मधुर गीत ईष्वर इंसान बन गया, एक नया इतिहास बन गया सहित अनेक गीत गाये जाते है जिससे वहां का वातावरण अत्यंत भक्तिमय व षांत बना रहता है। गीत के पष्चात समाजजन बालक यीषु की प्रतिमा का चुंबन कर अपना नजराना भी भेंट करते है। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

डाकघर में कोर बैकिंग सेवा षीघ्र प्रारंभ

झाबुआ---मुख्य डाकघर के पोस्ट मास्टर दीपक अग्रवाल ने बताया कि राश्ट्रीयकृत बैकों की भांति डाकघर में भी कोर बैकिंग सेवा षीघ्र प्रारंभ की जा रही है जिसके अंतर्गत एटीएम सेवा भी डाकघर द्वारा दी जायेगी। डाकघर ने समस्त उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे समस्त खातों का डाकघर में उपस्थित होकर सत्यापन करवा लें, अन्यथा उक्त सेवा से उपभोक्ता वंचित रहेंगें।

वेट टेक्स के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन आज

झाबुआ --- म0प्र0 सरकार द्वारा अपने ही कबीना मंत्रीयों के विरोध को दरकिनार कर पेट्रोल एवं डीजल के दामों में 4 प्रतिशत वेट बढाये जाने को लेकर जनविरोधी फैसला बनाते हुए कांग्रेस पार्टी मुखर हो गई है। इस निर्णय के विरोध में 20 दिसम्बर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रान्त व्यापी आन्दोलन सुनिश्चिित किया गया है।प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार सरकार के इस तुगलकी जनविरोधी फरमान से पेट्रोल एवं डीजल क्रमशः 2.50 रूपये प्रतिलिटर एवं डीजल 1.82 पैसे मंहगा हो गया है। प्रदेश में अब तक इन पर 27 प्रतिशत वेट टेक्स लगता था जो अब बढकर 31 प्रतिशत हो गया है। वही डीजल पर 23 प्रतिशत वेट लगता था जो बढकर 27 प्रतिशत हो गया ।जो कि भारत देश में सभी राज्यों से सर्वाधिक है। जिला कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिह मेडा ने बताया कि इन ही मुद्वों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर परप्रातः 11 बजे से 2 बजे तक धरना प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौपा जावेगा। जिला कांग्रेस ने समस्त कांग्रेसजनों से इस धरना प्रदर्शन में अनिवार्य रूप से शामील होकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपिल की है।

मोहनखेड़ा तीर्थ पर गुरु सप्तमी महोत्सव 26 से 30 दिसम्बर तक

झाबूआ---राजगढ़ मोहनखेड़ा तीर्थ पर श्री अदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेढ़ी ट्रस्ट के तत्वाधान में दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. की 188 वीं जन्म जयन्ती एवं 108 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक पंचान्हिका महोत्सव के रुप में आयोजन किया जा रहा है । दादा गुरुदेव की पाटपरम्परा के सप्तम पट्धर प.पू. वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., प.पू. ज्योतिष सम्राट मुनिराज श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्री जी म.सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. आदिठाणा की पावनतम निश्रा में भव्य आयोजन आयोजित होगा । तीर्थ विकास प्रेरक मुनिराज श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने जानकारी देते हुऐ बताया कि गुरुसप्तमी महोत्सव के कार्यक्रम में विशेष अतिथि विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक जी सिंघल, राजस्थान सरकार के गृहमंत्री गुलाबजी कटारिया, म.प्र. भाजपा संगठन महामंत्री अरविंद जी मेनन, स्वास्थ्य मंत्री म.प्र.सरकार नरोत्तम जी मिश्रा, अ.भा. राष्ट्रीय त्रिस्तुतिक जैन संघ अध्यक्ष चम्पालाल वर्धन रहेगें । 26 दिसम्बर को दादा गुरुदेव की आरती के पश्चात अ. भा. राष्ट्रीय कवियित्री सम्मेलन का आयोजन रखा गया है । 27 दिसम्बर को नरेन्द्र वाणीगोता मुम्बई द्वारा भक्ति भावना की जायेगी एवं 28 दिसम्बर मुख्य दिवस 108 वां गुरु सप्तमी महोत्सव के दौरान विशाल धर्मसभा में गुरु का गुणानुवाद किया जायेगा एवं जैन शासन के सितारों का सम्मान समारोह होगा । रात्रि में महा आरती के पश्चात् भक्ति संध्या के मशहुर गायक दलेर मेंहदी द्वारा भक्ति की प्रस्तुति दी जायेगी ।

विश्राम गृह अधिग्रहित

झाबुआ ---राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के लिये चुनाव की घोषणा की गई है। घोषणा के फलस्वरूप जिला झाबुआ में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। जिले के विश्राम गृह लोक निर्माण विभाग सर्किट हाउस झाबुआ, विश्राम गृह झाबुआ, मेघनगर, रानापुर, थांदला, पेटलावद, विश्राम गृह गेल रेस्ट हाॅउस झाबुआ, विश्राम गृह वन विभाग विश्राम गृह झाबुआ विश्राम गृहों को तत्काल प्रभाव से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 (क) में उल्लेख प्रावधानों के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिग्रहित कर लिये गये है।

प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग किया जा सकेगा

झाबुआ---राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ़ित्र-स्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा की गई है। घोषणा के फलस्वरूप जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। आदर्श आचार संहिता के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों के दुरूपयोग से विवाद को रोकने एवं निर्वाचन के दौरान ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए प्रभारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धनराजु एस. ने आदेश पारित किया है कि निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तक कोई भी व्यक्ति संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी से 48 घण्टें पूर्ण अनुमति प्राप्त किए बिना तथा पुलिस को इस बाबत् पूर्व सूचना दिये बिना किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग किसी भी आम सभा, जुलूस, जलसा या चलित वाहन में नहीं करेगा। आदेश का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम तथा म.प्र. कोलाहल नियंत्रण 1985 के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्रवाई की जावेगी। चूकि यह आदेश तत्काल रूप से प्रसारित किया जाना आवश्यक है। अतः यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया गया है। संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी व्यक्तियो को दलों के 48 घण्टे पूर्व आवेदन प्रस्तुत करने पर लाउडस्पीकर के प्रयोग की अनुमति निम्न शर्तो के अधीन प्रदान कर सकेगे। म0प्र0 कोलाहल नियंत्रण अधिनियम 1985 तथा ध्वनि प्रदूषण नियम 2000 के प्रावधानों के तहत संबंधित व्यक्ति ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग 1/4 वाॅल्यूम में प्रातः 6.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक कर सकेगा। यदि अनुमति चलित वाहन में लाउडस्पीकर के प्रयोग हेतु ली जाती है तो वाहन/वाहन चालक तथा उपयोग में लाये जाने वाले मार्ग का विवरण आवेदक को प्रस्तुत करना होगा। ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति विश्राम क्षेत्र, न्यायालय, चिकित्सालय, कलेक्ट्रेट,जेल धार्मिक स्थान, विद्यालय शासकीय कार्यालय, पुलिस थाना, बैंक दूरसंचार तथा अन्य क्षेत्र जो अन्यथा घोषित किए जाये, से 200 मीटर की परिधि से वाहर करने के लिए प्रदान की जायेगी।

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न
  • जिला व जनपद सदस्यों का ईवीएम से होगा चुनाव
  • मतपत्रों के माध्यम से ही होगा पंच-सरपंच का चुनाव

झाबुआ---त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनावों में पहली बार जिला पंचायत व जनपद सदस्यों का चुनाव ईवीएम से होगा। जबकि सरपंच व पंच का चुनाव मतपत्रों के जरिए किया जाएगा। पंच के लिए सफेद, सरपंच के लिए नीला, मतपत्र उपयोग किया जाएगा। मीडिया प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री धनराजू एस. एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरएस रधुवंशी ने बताया की राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केन्द्र पर जिला पंचायत व जनपद पंचायत सदस्यों के लिए दो बैलेट यूनिट लगेगी। वही पंच पद के लिए सफेद तथा सरपंच के लिए नीले रंग के मतपत्र रहेगे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री सुरन्दर सिंह कनेश, मीडिया प्रतिनिधि एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

क्या है त्रिस्तरीय पंचायत
पंचायती राज व्यवस्था के तहत त्रिस्तरीय पंचायत बनाई गई है। इसमें सबसे नीचे ग्राम पंचायत है, जिन्हें अलग-अलग वार्डो में विभाजित किया जाता है इस स्तर पर पंच व सरपंच के प्रत्यक्ष चुनाव होते है। कई पंचायतें मिलकर एक जनपद बनती है। जनपद सदस्यो का चंुनाव प्रत्यक्ष होता है, जबकि चुने हुए सदस्य बाद में अध्यक्ष का चुनाव करते है। ठीक यही प्रक्रिया जिला पंचायत सदस्य व अध्यक्ष के लिए अपनाई जाती है।

किस तरह होगा मतदान
मतदाता को एक बार में चार प्रत्याशियों को चुनना होगा। इसके लिए मतदान अधिकारी मतदाता को सबसे पहले पंच व सरपंच के मतपत्र जारी करेगा। मतपेटी में मत डालने के बाद मतदान अधिकारी क्रमांक चार द्वारा जिला पंचायत सदस्य और जनपद पंचायत सदस्य पद के लिए कंट्रोल यूनिट के जरिए बैलेट जारी किए जाएंगे। मतदान प्रकोष्ठ में बैलेट यूनिट रखने की व्यवस्था इस तरह की की जाएगी कि दोनो यूनिट एक साथ न दिखे। न ही मतदाता एक स्थान पर खडे होकर दोनो बैलेट यूनिट से एक साथ मतदान कर सके। मतदान का समय का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक तय किया गया।

यह भी देना होगा उम्मीदवार को
हर प्रत्याशी को अपना नाम निर्देशन पत्र भरने के साथ ही शपथ पत्र, बिजली कंपनी के बकायादार न होने संबंधी नो ड्यूज प्रस्तुत करना होगा। साथ ही नामांकन के समय जाति प्रमाण पत्र भी देना होगा।

जमानत राशि
नाम निर्देशन पत्र भरते समय अथ्यर्थी को 4000 रूपए जिला पंचायत सदस्य के लिए देना होगे। 2000 रूपये जनपद सदस्य के लिए। 1000 रूपये सरपंच और 200 रूपए पंच पद के लिए फाॅर्म के साथ जमा करने होगे। महिला व आरक्षित वर्ग जैसे ओबीसी, एससी व एसटी के लिए जमानत राशि में 50 प्रतिशत की छूट रहेगी।

पंचायत चुनाव एक नजर में

झाबुआ जिले में 375 ग्राम पंचायतें, 6 जनपद पंचायत है।
14 निर्वाचन क्षैत्र है जिला पंचायत के लिए।
114 निर्वाचन क्षेत्र है जनपद सदस्य के लिए।
372 सरपंच व 5872 पंच चुने जाएंगे कुल 188 पंचायतों में महिला सरपंच होगी।
निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार झाबुआ जिले में तीन चरणो में मतदान होगा। प्रथम चरण में 13 जनवरी को पेटलावद जनपद क्षेत्र के चुनाव होगे।
द्वितीय चरण में 31 जनवरी को थांदला-मेघनगर जनपद में एवं तृतीय चरण में 19 फरवरी को रामा, झाबुआ व राणापुर जनपद के निर्वाचन होगे।

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन प्राप्त करने का कार्य 22 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक प्रातः 10.30 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा 30 दिसम्बर को की जाएगी। नाम वापसी के लिए 1 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है। नाम वापसी 1 जनवरी 2015 को प्रातः 10.30 से 3 बजे तक ही की जा सकेगी। नाम वापसी के बाद निर्वाचन लगने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव-चिन्ह आवंटित किये जायेगे।

जन्म मृत्यु पंजीयन का आॅनलाईन साफ्टवेयर, एवं जीवनांक संबंधी प्रशिक्षण 22 से 29 दिसम्बर तक

झाबुआ ---‘‘जन्म-मृत्यु पंजीयन‘‘ का कार्य आॅनलाईन 1 जनवरी 2015 से प्रारंभ किया जाना है। इसके लिए जिले के समस्त रजिस्ट्रार ग्रामीण/नगरीय ईकाईयों को जनपद पंचायत के मुख्यालयवार प्रशिक्षण आयोजित किया गया हैं। प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर के रूप में सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री एस.के. सौलंकी एवं डाटा संधारण सहायक उपस्थित रहेगे। झाबुआ जनपद बी.आर.सी सभाकक्ष में मु.न.पा. अधिकारी झाबुआ सिविल सर्जन, प्रा.स्वा.के. कल्याणपुरा एवं उपरजिस्ट्रार समस्त का प्रशिक्षण 22 दिसम्बर को दोपहर 2.00 बजे से आयोजन होगा। रानापुर जनपद में मु.न.पा.अधिकारी रानापुर, रजिस्ट्रार खण्ड चिकित्सा अधिकारी राणापुर उप रजिस्ट्रार समस्त का प्रशिक्षण 23 दिसम्बर 2014 दोपहर 12.00 से आयोजित होगा। रामा जनपद में रजिस्ट्रार खण्ड चिकित्सा अधिकारी, रामा उपरजिस्ट्रार समस्त, रामा प्रा.स्वा.के.पारा का प्रशिक्षण 24 दिसम्बर को प्रातः 11.00 बजे से आयोजित होगा। पेटलावद जनपद में रजिस्ट्रार खण्ड चिकित्सा अधिकारी, पेटलावद उपरजिस्ट्रार समस्त, मु.न.पा.अधिकारी पेटलावद का प्रशिक्षण 26 दिसम्बर को दोपहर 12.00 बजे से आयोजित होगा। थांदला जनपद में रजिस्ट्रार खण्ड चिकित्सा अधिकारी थांदला उप रजिस्ट्रार समस्त, मु.न.पा.अधिकारी थांदला का प्रशिक्षण 27 दिसम्बर को दोपहर 12.00 बजे से आयोजित होगा। मेघनगर जनपद में रजिस्ट्रार खण्ड चिकित्सा अधिाकरी, मेघनगर उपरजिस्ट्रार समस्त मु.न.पा.अधिकारी मेघनगर का प्रशिक्षण 29 दिसम्बर को दोपहर 12.00 बजे आयोजित होगा।

अपहरण कर किया बलात्कार 
            
झाबूआ---फरियादी ने बताया कि आरोपी राकेश पिता रूसपत गरवाल, निवासी छायन के द्वारा उसकी लडकी, उम्र 17 वर्ष को बहला फुसलाकर कर औरत बनाने की नीयत से गुजरात भगाकर ले गया व बलात्कार किया, अपहर्ता के वापस आने पर प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 517/14, धारा 363,366,376 भादवि एवं 3/4 लैगिंक अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (19 दिसम्बर)

$
0
0
सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त

vidisha map
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन प्रक्रिया के तहत पंच, सरपंच के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। सहायक रिटर्निंग आफीसर नियत स्थल पर उपस्थित रहकर अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की कार्यवाही को सम्पादित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने संबंधित सभी सहायक रिटर्निग आफीसरो को निर्देश दिए है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले दिशा निर्देशों का बारीकी से अध्ययन कर तदानुसार कार्यवाही सम्पादित करें। जनपदवार सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किए गए है जो नियत स्थल पर नाम निर्देशन पत्र संबंधित ग्राम पंचायतों के प्राप्त करेंगे तदानुसार विदिशा जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत उप यंत्री श्री जीएस चैहान, पीपलखेडाकलां सचिवालय मेें ग्राम नथनपुर, सहजाखेड़ी, सतपाडा, रूसल्ली, अहमदानगर, सुल्तानिया, पीपलखेड़ाकलां, थान्नेर और गंगरबाडा ग्राम के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री आरके तिवारी खामखेडा पंचायत सचिवालय में ग्राम पंचायत सायर, करेला, बामोरा, खामखेडा, खेजडासुल्तान, बिलोरी, करैयाहाट, परासीगुर्जर और बोरिया पंचायत के तथा सहायक रिटर्निग आफीसर श्री आरके श्रीवास्तव सलैया पंचायत सचिवालय में ग्राम पंचायत सलैया, बर्रो, पिपरियाअजीत, पौआनाला, भूतपरासी, कबूला, बालाबरखेडा, धमनोदा और सनोटी पंचायत के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री केपी गोस्वामी देवखजूरी पंचायत सचिवालय में ग्राम दुपारिया, शेरपुर, कोठीचारकला, चितोरिया, सांकलखेडाकला और देवखजूरी पंचायत के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री एसएन शर्मा कागपुर पंचायत सचिवालय में ग्राम उमऊखेडी, हिनोतिया, मूडरासुरई, कागपुर, गढ़ला और कोलिंजा के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री एमएस भदौरिया बागरी पंचायत सचिवालय में ग्राम पंचायत कोटरालश्करपुर, अरबरिया, नीमखेडा, छीरखेडा, जम्बार, बागरी और इमलिया के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री विजय सिंह करारिया लश्करपुर पंचायत सचिवालय में ग्राम ग्राम पंचायत सांकलखेडाखुर्द, पुरेनिया, करारिया लश्करपुर, गुरारिया लश्करपुर, खेरूआहाट, हरूखेडी, खामखेडा लश्करपुर, लश्करपुर और पैरवारा के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री राजेश मिश्रा ठर्र पंचायत सचिवालय में ग्राम पंचायत ठर्र, पालकी, मूडरामोहना, निटर्री, देहरी, पीपरहूंठा और मूडरा परसूखेडी के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री राजेश शर्मा कुंआखेडी ग्राम पंचायत सचिवालय में ग्राम पंचायत कुंआखेडी, मूडराहरिसिंह, पांझ, किरमची बंधेरा, भदारबडागांव, खरी, पडरायत, डाबर और कराखेडी के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री एमके जैन अहमदपुर पंचायत सचिवालय में ग्राम पंचायत भाटनी, अहमदपुर कस्बा, बेरखेडी अहमदपुर, डंगरबाडा, सौथर, घाटखेडी, करारिया अहमदपुर और कांकरखेडी ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री सुनील पाठक हांसुआ ग्राम पंचायत सचिवालय में ग्राम पंचायत जैतपुरा, बरखेडा कछवा, चिडौरिया, हांसुआ, परसौरा हवेली, खरबई और गोबरहेला ग्राम के इसी प्रकार सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री एनएस चैहान जनपद पंचायत भवन विदिशा में ग्राम पंचायत उदयगिरी, जीवाजीपुर, सौराई, सुनपुरा, करैयाहवेली, सौठिया और पठारी हवेली के पंच सरपंच के अभ्यर्थियो के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। लटेरी जनपद पंचायत के अंतर्गत सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री आरके शर्मा सचिवालय भवन आनंदपुर में ग्राम पंचायत आनंदपुर, परवरिया, काछीखेडा, ओखलीखेडा खैरखेडीकलां, मोतीपुर, बापचा और गोलाखेडा के पंच सरपंच अभ्यर्थियोें के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री राघवेन्द्र अष्टपुत्रे हाई स्कूल आनंदपुर में ग्राम पंचायत महोटी, डोंडखेडा, जावती, निशोबर्री, बनारसी, मडावता, चमरउमरिया और ईशरवासा ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री राजवीर वर्मा उनारसीकलां प्राथमिक शाला भवन में ग्राम पंचायत उनारसीकलां, पठेराचाण्डू, मूडरारतनसी, चांदबड़, सावनखेडी, कालादेव, जरसेना, तीतरबर्री और नारायणपुरकलां ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री एपी वरैया लटेरी जनपद पंचायत क्रमांक 01 लटेरी मेें ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत सुनखेर, वीरपुरकलां, मलनिया, वामनखेडी, देहरीपामा, बीजूखेडी और मुण्डेला ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री आरबी पुरोहित लटेरी जनपद पंचायत कार्यालय का अतिरिक्त भवन क्रमांक 02 लटेरी में ग्राम पंचायत महावन, भटोली, ताजपुरा, कोलुआपठार, तिलोनी, झूकरजोगी, मूडरासागर, ललचिया और जमोनियाकलां ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री रामअवतार शर्मा लटेरी जनपद पंचायत कार्यालय का अतिरिक्त भवन क्रमांक 03 लटेरी में ग्राम पंचायत बैरागढ, धीरगढ़, अगरापठार, मुस्करा, सेमरीअहीर, सेमरामेघनाथ, दनवास, गोपालपुर और छिरारी ग्राम के इसी प्रकार सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री एसपी श्रीवास्तव मुरवास पंचायत भवन में मुरवास, शहरखेडा, नैनवासकला, मुरारिया, टोंकरा, रूसल्लीसाहू, बलरामपुर, मसूडी, रूसिया, धरगा और बरखेडाघोषी ग्राम के पंच सरपंच के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। ग्यारसपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री संजय जैन जनपद पंचायत ग्यारसपुर का केन्द्र गूलरखेडी तहसील कार्यालय गुलाबगंज में ग्राम पंचायत इकोदिया, धतूरिया, ऐरन, अंडियाकलां, बर्रीघाट, गूलरखेडी, गुलाबगंज, चक्करघुनाथपुर, संतापुर, मूंगवारा, घोसुआ, पिपरिया ग्राम के पंच, सरपंच अभ्यर्थियोें के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री व्हीएस सिंघल वन जागीर सामुदायिक भवन वन जागीर में मढ़ीचैबीसा, सोजना, हाथियाखेडा, मेहरूखेडी, सुमेरबर्री, वनजागीर, चाठौली, मूडरागणेशपुर और गुनुआ ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री एनके श्रीवास्तव अटारीखेजडा ग्राम पंचायत भवन में सिमरहार, मढ़ीपुर, सुआखेड़ी, पथरई, इमलावदा, बंजरिया, अटारीखेजडा, दीघोरा, अम्बार, नादौर, सियासी और कंजेला ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री सतीश जैन नौलास ग्राम पंचायत भवन में खेजडापडरात, नौलास, सीहोद, बरखेडागंभीर, बंडवा, झिरनिया, लखुली, पुरागुंसाई, घटेरा और बोरीरामपुर ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री व्हीएस मिर्धा ग्यारसपुर तहसील कार्यालय में इंदरवास, चिरावटा, उहरकोटा, ग्यारसपुर, ओलिंजा, मानोरा, धौखेडा, कोलुआधामनोद, मढियाधामनोद, दैयरपुर, बांसादेही, सेमराटप्पा और पिपरियापारासर ग्राम के इसी प्रकार सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री पीसी जैन हैदरगढ़ पंचायत भवन में ग्राम हैदरगढ, बरवाई, मोहम्मदगढ़, चीकली, खिरियाजागीर, बेहलोट, मदनई, पंचपेडिया, धामनोद, नोरजा, गुन्नोठा, मढियाजामुन, कोलुआजागीर और मढियादरोई ग्राम के पंच, सरपंच के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। कुरवाई जनपद पंचायत के अंतर्गत सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री आनंद अग्रवाल तहसील कार्यालय कुरवाई में ग्राम पंचायत करैया, शेखपुर, दादूरार, नाउकुण्ड, टेंकू, कांकर, झगरिया, भौंरासा, ईशाखेडी, रूसिया, पैराखेडी, कैथोरा और सिरावली ग्राम के पंच, सरपंच अभ्यर्थियोें के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री एसएस परिहार पंचायत भवन बरवाई में ग्राम पंचायत छीरखेडा, धारूखेडी, धुवा, करई बेरखेडी, इमलिया, तमोईया, बरवाई, नेहरा, खजूरिया और काछी कुम्हरिया के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री एनएस कुर्मी पंचायत भवन मेहलुआ में ग्राम पंचायत फतेहपुर, वीरपुर, मदऊखेडी, मेहलुआ, माला, रोशनपिपरिया, बजीरावाद, पिथौली, कूल्हन, विशनपुर, पीकलोन और लेटनी ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री रामकुमार साहू पंचायत भवन लायरा में बासौदा, लचायरा, बरखेडा, मलियाखेडा, पांडोछा, जरगुंवा, लायरा, राजपुर और पनावर ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री एचके श्रीवास्तव पंचायत भवन सीहोरा में ग्राम पंचायत बरेठा, बरूअल, तलापार, सीहोरा, नगवासा, गुदावल, कोंसी, भैसवाया, सिरनोटा, देवली और शहरवासा ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री जेएस परमार पंचायत भवन भाल बामोरा में ग्राम पंचायत दतेरा, उकावद, मनेशा, श्यामपुर गुदावल, भोलबामोरा, दुधावरी, रामगढ़, मथुरापुरा और बरखेडा पठारी ग्राम के इसी प्रकार सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री शैलेन्द्र सिंह तहसील कार्यालय पठारी में ग्राम पंचायत सिमरधान, बन्द्रावठा, धामोनीपुरा, बाबईखुर्द, छपारा, पठारी, विसलोनी, खजूरिया, जाजपोन, बडोह और कांकलखेडी ग्राम के पंच, सरपंच के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। नटेरन जनपद पंचायत के अंतर्गत सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री डीके श्रीवास्तव तहसील कार्यालय शमशाबाद में ग्राम पंचायत कोलुआ, बरोदा, बरोदिया, भिंयाखेडी, संग्रामपुर, महूठा और पाली ग्राम के पंच, सरपंच अभ्यर्थियोें के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री जीडी मयूरी डंगरवाडा पंचायत भवन में ग्राम पंचायत बामौरी, डंगरबाडा, करैया, रूसल्ली, नहरयाई, मोही और बिछिया ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री अशोक शर्मा बरखेडाजागीर पंचायत भवन में ग्राम पंचायत बरूआखार, बरखेडाजागीर, बीलखेडी, हींगली, रमपुराजागीर, बाडेर और साढेर ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री जेपी महौर सांगुल पंचायत भवन में ग्राम पंचायत सांगुल, थाना, हडा, हीरापुर, हिनौतियामाली, भरनाखेडा, जीरापुर और जमनयाई ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री वीरेन्द्र सिंह रघुवंशी सतपाडाहाट पंचायत भवन में ग्राम पंचायत सतपाडाहाट, लखार, नादिया, करमेढ़ी, रमपुराकलां, ऐचदा और नानकपुर ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री एमएल मालवीय वर्धा पंचायत भवन में वर्धा, बरखेडा माखू, बेरखेडीकिरार, आमखेडा कालू, बींझ और पिपरिया ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री आरजी गोस्वामी पिपलधार पंचायत भवन की ग्राम पंचायत पिपलधार, अमरपुरा, इमलिया, मूडराशेरपुरा, रिनिया और धोबीखेडा के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री राजेश जैन नटेरन पंचायत भवन में ग्राम पंचायत नटेरन, खाईखेडा, रावन, खजूरीदास, खेराई, कस्बाखेडी और ताजखजूरी ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री विश्वनाथ अहिरवार पमारिया सचिवालय भवन में ग्राम पंचायत पमारिया, मूडरापीताम्बर, नरखेडा खड्या, नागौर, सेऊ, आमखेडा सूखा और महुआखेडा ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री सूर्यभान सिंह थानेश्वर सोमवारा पंचायत भवन में ग्राम पंचायत सोमवारा, खडेर, रजौदा, पडारिया जागीर, बमूरिया, मरखेडा और तिलातिली ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री दिनेश दांगी फूफर पंचायत भवन में ग्राम पंचायत महू, घोघरा, पैरवासा, रायखेडी, सकराई, फूफेर और जोगीकिर्रोदा ग्राम के, इसी प्रकार सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री मुकेश रैकवार जोहद पंचायत भवन में ग्राम पंचायत जोहद, गुरोद, हसनपुर जठोदा, घटवाई, दिघौनी, सिलवायखजूरी, बूधौर और रायपुर ग्राम के पंच, सरपंच के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। बासौदा जनपद पंचायत के अंतर्गत सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री बीके कविश्वर जनपद पंचायत बासौदा का केन्द्र अम्बानगर माध्यमिक शाला भवन में ग्राम पंचायत ऊहर, मेहमूदा, करैयाजागीर, आटस, खरथरी, अरनोट, हरगनाखेडी, पडरिया, अम्बानगर और उकायला ग्राम के पंच, सरपंच अभ्यर्थियोें के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री बीके रैदास अम्बानगर पंचायत भवन में ग्राम पंचायत मुटर्रा, किरवाया, आगासौद, रोजरू, मसूदपुर, बीलाढाना, सकरोली, निवोदिया और थनवाया ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्रीमती सरोज अग्निवंशी अतिरिक्त तहसीलदार कक्ष तहसील कार्यालय में ग्राम पंचायत बरेठ, ककरावदा, मूडरा, रबरयाई, महागौर, पचमा, चैरावर, तवक्कलपुर, डिडोली और खेरूआ ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री गौरव सिंघई पबई माध्यमिक शाला भवन पबई मेें ग्राम पंचायत पबई, फरीदपुर, सोठिया, देरखी, बसरिया, बरखेडा, करोंदाकलां, आटासेमर, गमाखर, कूल्हा और नौघई के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री डीडी बैरागी सिरनोटा माध्यमिक शाला भवन सिरनोटा में ग्राम पंचायत सिरनोटा, बारोद, मूडरी, मोरोदा, करोंदाखुर्द, भिदवासन, सौंसेरा, मासेर, आबुपुरकुचोली और दैलवाडा ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री रमेश कुमार मेहरा त्योंदा तहसील कार्यालय में ग्राम पंचायत घटेरा, रीछई, सतपाडाकलां, अनबाई, त्योंदा, कस्बा बागरोद, खेरोदा, हामिदपुर, बरमढ़ी, पिपराहा और बूढीबागरोद के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री जेके ठाकुर त्योंदा पंचायत भवन में ग्राम पंचायत गौंडखेडीमार, लगधा, विसधा, सैरवासा, पिपरियादौलत, मेनवाडा, खामखेडा, अमारी, पचपीपरा, रसूलपुर और महोली ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री सचिन इंद्रवाल उदयपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूर्वी भाग उदयपुर में ग्राम पंचायत उदयपुर, साहबा, भाटनी, बाबली, कूल्हार, काजीकिर्रोदा, भुंआरा, मुराहर, दाउदबासौदा और भिलायं ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री एलएस यादव उदयपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पश्चिमी भाग उदयपुर में ग्राम पंचायत पुरवाई, चुल्हेटा, झिलीपुर, लेहदरा, औरंगपुर, उकायला मटेना, सत्ताखेडी जाजौन और बडवासा ग्राम के, इसी प्रकार सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री एसएस भदौरिया पटवारी तहसील सभा कार्यालय बासौदा में ग्राम पंचायत गंज, हतौडा, कंजना, नेगमापिपरिया, सेमरा, आकाडोडा, स्यारी, मढियासेमरा, मुरादपुर, स्वरूपनगर और हरदूखेडी ग्राम के पंच, सरपंच अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। सिरोंज जनपद पंचायत के अंतर्गत सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री जेएस सिरोही दीपनाखेडा कन्या प्राथमिक शाला का अतिरिक्त कक्ष में ग्राम पंचायत दीपनाखेडा, बामोरीशाला, ललितपुर, जगथर, रूसल्लीघाट, सालपुरकलां, त्रिभुवनपुर, दीकनाखेडा, गोपालनगर, करैयाहाट, रिनिया, चाठौली और प्याराखेडी ग्राम के पंच, सरपंच अभ्यर्थियोें के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। सहायक रिटर्निंग आफीसरश्री एलके मिश्रा मुगलसराय पंचायत भवन में ग्राम पंचायत मुगलसराय, झण्डवा, मूडराधर्मू, संतोषपुर, भियांखेडी, सरेंखो, अबुआढाना, पैकोली, बांसखेडी अस्पाल, पिपलियाहाट और गेहूंखेडी ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री नानकराम कुशवाह पथरिया पंचायत भवन में पथरिया, कस्बाताल, सियलपुर, बमूलियाताल, हरगनाखेडी, बडोदाताल, रूसल्लीदामा, बरेज, घटवार, सोना, कूजा और महादेवखेडी ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री दीवान सिंह राजपूत इमलानी पंचायत भवन में ग्राम पंचायत इमलानी, लिधौंडा, विशेपुर, साकलोन, नेकान, मूडराबागल और चुनियाखोह ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री आरके अन्वेकर देहरी जागीर हाई स्कूल भवन मंे ग्राम पंचायत देहरी जागीर, उनारसीकलां, सफदलपुरताल, घोसुआताल, सुल्तानपुर, बेरखेडी, इकलोद, इकोदिया और परसौरा ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री विनोद श्रीवास्तव तरवरिया पंचायत भवन में ग्राम पंचायत तरवरिया, छापू, खेजडागोपाल, घुटुआ, चितावर, महू, चैडाखेडी और देवीटोरी ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री एनएस तोमर गरंेठा माध्यमिक शाला भवन का अतिरिक्त कक्ष गरेंठा, अमीरगढ़, पारधा, बांसखेडी गूगल, कोरवासा, भौरिया, खोंदूपुर, कादरपुर, धानौदा, दामोदरखेडी और कचनारिया ग्राम के, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री डीके शर्मा तहसील कार्यालय सिरोंज में ग्राम पंचायत कांजीखेडी, सेमलखेडी, झूकरजोगी, पगरानी, सरवरपुर, बगरोदा, भटोली, पामाखेडी, कर्राखेडी और गुलाबगंज के इसी प्रकार सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री आरके दुबे रतनबर्री पंचायत भवन में ग्राम पंचायत रतनबर्री, करईखेडा, भगवन्तपुर, मूडराघाट, खेजडाहाली, नरखेडाजागीर, भौंरा, प्यासी, अनूपपुर, भोजूखेडी, महुआखेडा पृथ्वीराज और देवपुर ग्राम के पंच, सरपंच अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। 

तहसीलदार भारमुक्त

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कुरवाई तहसीलदार श्री रवीश श्रीवास्तव का स्थानांतरण सागर हो जाने के फलस्वरूप श्री श्रीवास्तव को 19 दिसम्बर को भारमुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। कलेक्टर श्री ओझा ने तहसीलदारो की पूर्व पदस्थापना आदेश में आंशिक संशोधन के भी आदेश जारी किए है जिसके अनुसार अब तहसीलदार श्री शैलेन्द्र सिंह की कुरवाई और तहसीलदार श्री राकेश खजूरिया की नवीन पदस्थापना तहसील कार्यालय लटेरी में की गई है।

फरार पचास आरोपियों पर इनाम की उद्घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने जिले के विभिन्न थानो में दर्ज अपराध प्रकरणो के फरार पचास आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने मंे मदद करने वाले को नगद इनाम देने की घोषणा की है। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। जारी इनाम उद्घोषणा मंे सिविल लाइन थाना विदिशा के सर्वाधिक चालीस कुरवाई थाना के आठ और नटेरन थाना के दो अपराध प्रकरणों के फरार आरोपियों पर इनाम की घोषणा की गई है।

सुशासन दिवस मनाएं जाने के लिए दिशा निर्देश जारी

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाए जाने के संबंध मंे आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। जिलो में 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर के बीच सुशासन सप्ताह मनाया जाएगा।ज्ञातव्य हो कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डो के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व अर्थात 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप मंे मनाया जाता है। इस दिन समस्त कार्यालयों में सुशासन संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा साथ ही साथ शासकीय अधिकारी, कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में सुशासन की शपथ लेंगे।

शहादत दिवस पर ए.आई.एस.ऍफ़ ने मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस।

$
0
0
याद किए गए बिस्मिल, अशपफाक सहित काकोरी शहीद, पटना काॅलेज में मना शहादत दिवस।

aisf logo
पटनाः- आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स पफेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध ने आज अशपफाक्उल्ला खान, रामप्रसाद बिस्मिल, राजेन्द्र लाहिड़ी एवं रौशन सिंह काकोरी शहीदांे की शहादत दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूरे देश ने मनाया। ए.आई.एस.एपफ. राष्ट्रीय परिषद् के आह्वान पर आज पटना में पटना काॅलेज में शहादत दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस को मनाया। मनोविज्ञान विभाग के आगे पटना काॅलेज परिसर में शहीदांे की तस्वीरों पर ए.आई.एस.एपफ. के छात्रों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
सभा की अध्यखता करते हुए राजीव कुमार ने कहा कि अशपफाक्उल्ला खान, रामप्रसाद, बिस्मिल की शहादत साझी शहादत - साझी विरासत की अनुपम मिसाल है। आज देश के अंदर घृणा, नपफरत का माहौल बनाकर देश को जिस तहर तोड़ने का प्रयास कर देश को एक खास समुदाय का बताने का प्रयास किया जा रहा है, यह खतरनाक चाल है। छात्रा, युवाओं का यह दायित्व बनता है कि वो इसे नाकामयाब करें। वहीं सभा को संबोध्ति करते हुए सुशील कुमार ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी काकोरी शहीदों के योगदानांें से परिचित नहीं है। शिक्षा के व्यावसायीकरण, सम्प्रदायीकरण की साजिशों के खिलापफ छात्रा समुदाय जोरदार संघर्ष काकोरी शहीदांे से प्रेरणा लेकर छेड़ें तभी देश की मौजूदा परिस्थिति में बदलाव हो सकता है। सभा को संबोध्ति करने व पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में, सुशील कुमार, साजन झा, महेश कुमार, अनुराग कुमार, चन्दन कुमार, ध्नंजय सिंह, अविनीश सिंह, कुुमार गौरव, प्रभात कुमार, राजीव रंजन, आकाश गौरव सहित दर्जनों छात्रा मौजूद थे। 

गलत जानकारी देकर चार्टर्ड अकाउंटेंटों ने लगाया 2813 करोड़ का चूना

$
0
0
CA Logo
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) के अनुसार उसके द्वारा जाँचे गये 367 मामलों में चार्टर्ड अकाउंटेंटों (सीए) ने गलत जानकारी देकर सरकारी खजाने को 2813.11 करोड़ रुपये का चूना लगाया। संसद में आज पेश की गयी रिपोर्ट में सीएजी ने कहा हमने ऐसे मामले पाये जिनमें सीए ने पूरी और सही जानकारी नहीं दी जिससे 367 मामलों में 2813.11 करोड़ रुपये के कर का नुकसान हुआ। साथ ही 102 मामलों में रिपोर्ट या प्रमाणपत्र उनके पास उपलब्ध होने के बावजूद ॉंकलन अधिकारी उन सूचनाों का सही इस्तेमाल नहीं कर पाये और सरकारी खजाने को 1310.05 करोड़ रुपये के कर का नुकसान उठाना पड़ा। सीएजी के सामने 616 ऐसे मामले भी आये जिसमें सीए ने कर में छूट. लाभ पर देय कर आदि की गणना में गलती की। 

वर्ष 2010..11 से 2012..13 और 2013..14 में ॉडिट के समय तक के लिए जारी रिपोर्ट में सीएजी ने कहा कि 2013..14 में 18.87 प्रतिशत सीए ने इंस्टीट्यू टऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंटऑफ इंडिया (आईसीएआई) द्वारा तय संख्या से ज्यादा कर ॉडिट प्रमाणपत्र जारी किये। इस दौरान खास बात यह रही कि आयकर विभाग ने पेशेवर अनदेखी में किसी भी सीए के खिलाफ कार्रवाई के लिए आईसीएआई के पास मामला नहीं भेजा। कुल 46 मामलों में कर ॉडिटर भी पिछले नुकसान और मूल्यक्षय की गलती को पकड़ पाने में विफल रहे जिससे 557.79 करोड़ के राजस्व का नुकसान हुआ है।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (19 दिसम्बर)

$
0
0
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 हेतु मीडिया कक्ष स्थापित

sidhi map
सीधी 19 दिसम्बर 2014     त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के दौरान निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की जानकारी के लिये रिटर्निंग आफीसर ने मीडिया कक्ष की स्थापना कर जिला जनसंपर्क अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया है। मीडिया कक्ष संजय गांधी शासकीय महाविद्यालय के हिन्दी विभाग में स्थापित किया गया है। 

तिरूपति जाने के लिये मगाये गये आवेदन-पत्र

सीधी 19 दिसम्बर 2014     कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया है कि सीधी नगर के 152 वरिष्ठजनों को लेकर तीर्थदर्शन योजनान्तर्गत 25 दिसम्बर को तिरूपति ट्रेन जायेगी। उन्होंने तीर्थयात्रा जाने के लिये इच्छुक वरिष्ठजनों से आवेदन-पत्र मगाये हैं। संबंधित तहसीलदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वरिष्ठजनों से आवेदन-पत्र प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही कर लें। यह ट्रेन रीवा से 25 दिसम्बर को तिरूपति जायेगी और 30 दिसम्बर को वहां से वापस लौट आयेगी। 

सुपरवाइजर श्री तिवारी को मिला कारण बताओ नोटिस

सीधी 19 दिसम्बर 2014     कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने अन्न उत्सव 7 दिसम्बर को शासकीय उचित मूल्य की दुकान झलवार के नोडल अधिकारी बृजेन्द्र तिवारी के अनुपस्थित रहने तथा लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने पर दण्डात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी के साथ कारण बताओ नोटिस दिया है। 

जल संसाधन के सहायक यंत्री श्री विश्वकर्मा को कारण बताओ नोटिस

सीधी 19 दिसम्बर 2014     कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने अन्न उत्सव 7 दिसम्बर को जल संसाधन के सहायक यंत्री उदय प्रकाश विश्वकर्मा की डियूटी शासकीय उचित मूल्य की दुकान कठौली में लगायी थी लेकिन श्री विश्वकर्मा मनमानी रूप से दुकान में पहुंचे ही नहीं। अतः लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर दण्डात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी के साथ कारण बताओ नोटिस दिया है। 

सुशासन दिवस 24 दिसम्बर को मनाया जायेगा

सीधी 19 दिसम्बर 2014     कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया है कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाया जायेगा। साथ ही सुशासन दिवस के अवसर पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिये शपथ लेंगे। 

आगामी वर्ष के लिये 63393.46 लाख की योजना प्रस्तावित

सीधी 19 दिसम्बर 2014     कलेक्टर विशेष गढ़पाले की अध्यक्षता में आयोजित जिला योजना वर्ष 2015-16 के लिये 63393.46 लाख रूपये की योजना प्रस्तावित की गयी है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि जिले के चहुंमुखी विकास के लिये योजना मद में आगामी वर्ष हेतु वजट अनुमान प्रस्तावित किया गया है। इसमें 35 विभागों की विभिन्न योजनायें प्रस्तावित की गयी हैं। बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला योजना अधिकारी जे0पी0यादव सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 दिसम्बर)

$
0
0
पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का कार्यक्रम घोषित 
  • चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू

tikamgarh map
टीकमगढ़, 19 दिसबंर 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के साथ ही चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। यह सभी राजनैतिक दलों, उम्मीदवारों, शासकीय कर्मचारियों पर लागू होगी। इसका उल्लंघन करने पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। सम्पत्ति विरूपण अधिनियम तथा कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत भी लगातार कार्यवाही की जाएंगी। सभी सहायक रिटर्निंग आफीसरों तथा एसडीएम को निर्वाचन कार्य के संचालन एवं आदर्श आचरण संहिता का पालन कराने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि निर्वाचन आयोग द्वारा राजनैतिक दलों तथा कर्मचारियों के लिए आदर्श आचरण संहिता लागू की गई है। राजनैतिक दल अथवा उम्मीदवार ऐसा कोई कार्य नही करेंगे जो विभिन्न समुदाय तथा जाति के बीच घृणा की भावना या तनाव पैदा करें। किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत आलोचना न करें। धर्म, जाति तथा सम्प्रदाय के नाम पर वोट न मांगे। धार्मिक स्थलों का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए न करें। मतदाताओं को डराने, धमकाने, फर्जी मतदान तथा मतदान केन्द्र के 100 मीटर के भीतर चुनाव प्रचार न करें। सभा, जुलूस, रैली का आयोजन विहित प्राधिकारी की लिखित अनुमति से ही होगा। लाउड स्पीकर तथा अन्य ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग लिखित अनुमति के बाद होगा। इनका उपयोग रात 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। सभाएं केवल अनुमति प्राप्त स्थान पर ही आयोजित की जाएंगी। जुलूस तथा सभा की सूचना स्थानीय पुलिस अधिकारी को भी अनिवार्य रूप से दें। सभा में शामिल होने वाले विशिष्ट व्यक्तियों तथा वक्ताओं की भी सूची पुलिस को उपलब्ध कराएं। शासकीय कार्यालय, भवन तथा परिसर में चुनाव प्रसार सामग्री का प्रदर्शन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। निजी भवनों में मकान मालिक की लिखित सहमति के बाद ही प्रचार सामग्री प्रदर्शित करें। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह से निष्पक्ष रहकर अपना विभागीय दायित्व तथा निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराएं। किसी भी दल अथवा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार-प्रसार में भाग न लें। चुनाव प्रचार में भाग लेने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि आदर्श आचरण संहिता लागू होने के कारण नये कार्यो का भूमिपूजन नही होगा। निर्मित संरचनाओं का लोकार्पण भी नही किया जाएगा। नई योजनाएं तथा कार्यक्रम इस अवधि में प्रारंभ नही किए जाएंगे। लेकिन संवैधानिक रूप से स्वीकृत योजनाएं तथा पूर्व से जारी कार्यो में कोई रोक नही रहेगी। उल्लेखनीय है कि म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 हेतु कार्यक्रम 15 दिसंबर 2014 को घोषित किया गया है। कार्यक्रम अनुसार जिले में तीन चरणों में निर्वाचन होगा। आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत, निर्वाचन क्षेत्र, वार्ड के क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है, जो निर्वाचन परिणाम की घोषणा की तिथि तक प्रभावशील रहेगी। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करना, स्थानों (सीटों) के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन तथा मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन 22 दिसंबर 2014 को होगा। जिले में मतदान तीन चरणों में होगा तथा 23 फरवरी 2015 को अंतिम परिणाम की घोषणा के साथ ही निर्वाचन कार्यक्रम संपन्न होगा।  

प्रचार सामग्री की प्रिंट लाईन में मुद्रक अ©र प्रकाशक का नाम पता स्पष्ट ह¨

टीकमगढ़, 19 दिसबंर 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा निर्देशित किया है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के द©रान प्रिंटिंग प्रेस द्वारा मुद्रित की जाने वाली प्रचार-सामग्री की प्रिंट लाईन में मुद्रक अ©र प्रकाशक का नाम अ©र पता स्पष्ट रूप से दर्शाया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि मुद्रक¨ं अ©र प्रकाशक¨ं क¨ चुनाव के द©रान मुद्रित की जाने वाली प्रचार-सामग्री के लिए ल¨क प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127-क का पालन करने क¨ कहा गया। मुद्रक¨ं, प्रकाशक¨ं क¨ बताया गया कि मुद्रित की जाने वाली निर्वाचन पुस्तिका, पर्चे, रिकार्ड व प¨स्टर की प्रिंट लाईन में मुद्रक अ©र प्रकाशक की जानकारी एक्ट के मुताबिक ह¨ना चाहिए। मुद्रित की गई सामग्री की चार प्रतियाँ अ©र प्रकाशक के घ¨षणा-पत्र की एक प्रति (अनुबंध-ए) मुद्रण के तीन दिन के भीतर निर्वाचन कार्यालय क¨ अनुबंध ’बी’ के साथ अनिवार्यतरू भिजवाई जाना चाहिए। श्री शर्मा ने बताया कि ल¨क प्रतिनिधित्व अधिनियम के उल्लंघन क¨ गंभीरता से लिया जायेगा तथा उल्लंघनकर्ता के विरूद्ध कठ¨र से कठ¨र वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। मुद्रित सामग्री की चार प्रतियाँ तथा घ¨षणा पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले प्रारूप में आवश्यक विवरण भी दिया जाए, जिस पर मुद्रक के हस्ताक्षर के साथ रबर मुद्रा भी ह¨नी चाहिए। 

विद्युत बिलों की बकाया राशि हेतु वसूली अभियान जारी 

टीकमगढ़, 19 दिसबंर 2014। म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं. के कार्यपालन अंभियता (संचा./संघा.) श्री एस.के. चढ़ार ने बताया है कि म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वि.कं.लिमि. द्वारा विद्युत बिलों की बकायाराशि की वसूली का सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बकायादार उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेदन, उपयोग की जाने वाली विद्युत सामग्री की जप्ती, ट्रांसफार्मर बंद करने, तार निकालने सहित भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 147(ख) एवं सहपठित धारा 147 (ए) के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाई करते हुये बकायादार उपभोक्ताओं के विरूद्ध ’’ कुर्की ’’ की कार्यवाई की जा रही है जिसमें टेªक्टर ट्राली, मोटर साइकिल, विद्युत मोटर एवं अन्यचल संपत्ति की कुर्की कर बकायाराशि बसूली की जा रही है। इसी तारतम्य में (संचा./संघा.) संभाग टीकमगढ़ के अंतर्गत सहायक/कनिष्ठ अभियंताओं द्वारा भी उन्हें प्रदत्त तहसीलदार के अधिकारों का उपयोग करते हुये बकायादार उपभोक्ताओं को ड्यूज रिकवरी एक्ट के अंतर्गत आर.आर.सी. जारी करने तथा  उनकी सामग्री कुर्क करने की कार्यवाईयां की जा रही है। कनिष्ठ अभियंता बुड़ेरा एवं बल्देवगढ़ द्वारा क्रमशः 22.58 लाख रू. की 102 नं. एवं 22.47 लाख रू. की 90 नं. कुर्की के नोटिस जारी कर क्रमशः 7 उपभोक्ताओं से 1.34 लाख तथा 6 उपभोक्ताओं से 1.44 लाख रू. की वसूली की गई है तथा शेष बकायादारों की कुर्की की कार्यवाई जारी है। इसी प्रकार सहायक अभियंता (ग्रा.) टीकमगढ़ द्वारा 10 नं. कुर्की के नोटिस जारी कर एक बकायादार से 0.17 लाख रू. की वसूली की जा चुकी है। कनिष्ठ अभियंता बुड़ेरा एवं बल्देवगढ़ द्वारा क्रमशः 23 ग्रामों के 723 नं. बकायादारों के 73.81 लाख रू. की एवं 35 ग्रामों के 258 बकायादारों के 56.45 लाख रू. की आर.आर.सी. जारी की जा चुकी है। श्री चढ़ार ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे लंबित बकायाराशि का भुगतान शीघ्र संबंधित वितरण केंद्र में कर दें एवं होने वाली कुर्की जैसी अप्रिय कार्यवाई से बचें।  

कांग्रेस ने रैली की अनुमति नहीं देने पर राज्य सरकार की निंदा की

$
0
0
adhir ranjan chowdhury
कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की रैली को राज्य प्रशासन द्वारा अनुमति देने से इनकार करने पर आज राज्य सरकार की निंदा की। राज्य प्रशासन ने विक्टोरिया हाउस के सामने छह जनवरी को श्री चौधरी को एक रैली करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया जिसकी पश्चिम बंगाल इकाई ने निंदा की है। इससे पहले राज्य इकाई ने विशेष अतिरिक्त संयुक्त आयुक्त को एक लिखित पत्र लिखकर छह जनवरी को रैली की अनुमति देने की मांग की थी। 
      
पार्टी के महासचिव मनोज चक्रवर्ती ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि हालांकि शहर पुलिस ने अनुमति से इनकार नहीं किया है लेकिन पत्र मिलने से इनकार किया गया है।उन्होंने कहा कि बैठक में पार्टी ने शारदा चिट फंड घोटाले में कथित गठजोड के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग गई।

बंगलादेश के राष्ट्रपति का राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत

$
0
0
pranab-wilcome-bangladesh-president
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज यहां राष्ट्रपति भवन में बंगलादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हमीद की अगवानी की। बंगलादेश के राष्ट्रपति की भारत यात्रा 42 वर्ष बाद ऐसे समय हो रही है जब संसद में दोनो देशों के बीच सीमा पर भूमि की अदलाबदली संबंधी समझौते को मंजूरी दिलाने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। श्री मुखर्जी ने श्री हमीद का स्वागत करते हुये भारत और बंगलादेश के संबंधों में श्री हमीद के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से मानता रहा है कि समृद्ध  सशक्त और स्थिर बंगलादेश उसके हित में है। बंगलादेश की वर्तमान स्थिति भारत के लिए संतोषजनक है। बंगलादेश तीव्र विकास के पथ पर आगे बढ रहा है और इसके साथ ही मानव संसाधन के विकास  स्वास्थ्य  शिक्षा  महिला सशक्तिकरण और दूसरे सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में उसने बेहतर प्रगति की है। 

इस दौरान राष्ट्रपति ने श्री हमीद को वर्ष 1971 के युद्ध के दौरान दूरर्दशन और आकाशवाणी द्वारा प्रसारित खबरों की रिकार्डिंग भी भेट की। इस दौरान बंगलादेश के राष्ट्रपति ने श्री मुखर्जी की भी तारीफ की और बंगलादेश आने का निमंत्रण भी दिया।

भाजपा ने राजनीतिक र्मयादा को तार तार किया : नीतीश

$
0
0
bjp-disgrace-politics-said-nitish
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाईटेड:जदयू: के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने आज पार्टी के विधायकों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: ने राजनीतिक र्मयादा को तार तार कर दिया है । श्री कुमार ने यहां जदयू विधानमंडल दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शीतकालीन सत्र के दौरान पार्टी के सभी विधायक पूरी तरह से सतर्क एवं सजग होकर सदन में मौजूद रहे . मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने राजनीतिक र्मयादा को तार तार कर दिया है । उन्होंने कहा कि भाजपा में सरकार की बात सुनने का न तो धैर्य है और न ही साहस. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के पास न तो कोई नीति है और न ही सिद्धांत. शीलकालीन सत्र के दौरान व्यवधान डालने के इरादे से भाजपा के नेता कुछ भी कर सकते है । उन्होंने कहा कि विपक्ष की रणनीति से ऐसा लगता है कि विधानमंडल सत्र के दौरान सरकार को काम नहीं करने देने का फैसला कर लिया गया है ।

श्री कुमार ने कहा कि पार्टी के विधायकों को पूरी तैयारी के साथ सदन में मजबूती से अपनी बात को रखना होगा और भाजपा के हरेक प्रश्न का पूराशपूरा जवाब मुस्तैदी के साथ देना होगा. इसके साथ ही केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की नाकामियों को जनशजन तक पहुंचाने के लिए कारगर उपाय करने की जरूरत है । इस मौके पर मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता जीतन राम मांझी ने कहा कि अनेक समस्याों के बावजूद बिहार अपने सीमित संसाधनों की बदौलत लगातार आगे बढ़ रहा है । केन्द्र सरकार से राज्य को किसी तरह की मदद नहीं मिल पा रही है । उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय भाजपा के नेता बिहार को विशेष राज्य का र्दजा.विशेष सहायता और विशेष ध्यान देने की बात की थी। श्री मांझी ने कहा कि केन्द्र में भाजपा की अगुवाई में सरकार बनने के बाद भाजपा के नेता केन्द्र और राज्य में एक ही दल की सरकार बनने पर विकास होने की बात की राग अलाप रहे है । यह बिहार के साथ सरासर धोखा है । उन्होंने कहा कि सदन में विपक्ष के हरेक हमले को नाकाम करने के लिए विधायकों को सरकार के कार्यो को अपना हथियार बनाना चाहिए.

वाड्रा के मामले में सेकी जा रही हैं राजनीतिक रोटियां : कांग्रेस

$
0
0
bjp-politicising-vadra-issue
कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि श्री राबर्ट वाड्रा के जमीन सौदे का मुद्दा बार बार उठा कर भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व समेत कुछ दल और व्यक्ति राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता एवं हरियाणा के पूर्व मंत्री रणदीप सुरजेवाला ने आज यहां एक बयान में कहा कि हरियाणा की पिछली सरकार द्वारा गठित तीन वरिष्ठ आई ए एस अधिकारियों की समिति ने एक विस्तृत रिपोर्ट में श्री वाड्रा के जमीन मामले से जुडे सभी मुद्दों को खारिज कर दिया था।  

उन्होंने कहा कि इस मामले से जुडी हर फाइल को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी राज्य की भाजपा सरकार की है । उन्होंने कहा कि जांच कमेटी के गठन से संबंधित फाइल से जुडे कुछ कागजात यदि गुम हो गये हैं तो राज्य सरकार इस बारे में कोई भी जांच कराने को स्वतंत्र है लेकिन ऐसे आधारहीन मुद्दों का इस्तेमाल राजनीतिक दुष्प्रचार या बदले की भावना से नहीं किया जाना चाहिए। 

श्री सुरजेवाला ने कहा कि जो राजनीतिक दल या व्यक्ति यह मुद्दा उठा रहे हैं उन्हें यह बताना चाहिए कि कुछ कागज गायब होने से इस पूरे मामले की मेरिट पर क्या असर पडा है। यह सार्वजनिक तथ्य है कि जांच कमेटी के गठन का आदेश जांच समिति की रिपोर्ट तथा उसके द्वारा संबंधित अधिकारी से पूछे गये सवालों के जवाब आज भी सरकारी फाइल पर उपलब्ध है।

पहचान स्थापित करने में अहम होगा आधार : मांझी

$
0
0
aadhar-card-will-be-the-key-said-manjhi
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आधार कार्ड की उपयोगिता की महत्ता को रेखांकित करते हुए आज कहा कि 21वीं सदी में आधुनिक तकनीक से लैस आधार कार्ड किसी भी व्यक्ति के पहचान को स्थापित करने में अहम होगा। श्री मांझी ने यहां ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आधार कार्ड निर्माण के लिए आयोजित अभियान का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करने के बाद वहां आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए लोगों से सतर्कता एवं जन सहयोग द्वारा अभियान  को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसका व्यापक असर दिख्ोगा। इससे लोगों को विशिष्ट पहचान मिलेगी और इसकी जालसाजी करना लगभग नामुमकिन होगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आधार कार्ड बनाने के कार्य में किसी तरह गड़बड़ी नहीं होने देना चाहती। साथ ही मार्च के अंत तक सभी का आधार कार्ड बनवाना चाहती है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आधार कार्ड बनाने का कार्य 2011 में शुरू  किया गया था। अबतक  सिर् बैंक के माध्यम से बैंक के पांच सौ मीटर के आस पास आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है.जिससे अबतक 2.29 करोड आधर कार्ड बनाया जा चुका है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आधार कार्ड के लिए चलाये जा रहे अभियान  में अपना आधार कार्ड बनवाया।

श्री मांझी ने कहा कि मार्च 2015 तक युद्धस्तर पर कार्य करके शतशप्रतिशत आधार कार्ड निर्माण के लक्ष्य को पूरा करें। इसके लिए प्रतिदिन 800..900 नौ लाख व्यक्तियों का आधार कार्ड के लिए पंजीयन करना होगा। मुख्यमंत्री ने सभी स्तरों पर आधार बनाने के लिए विशेष सावधनी बरते जाने की चर्चा करते हुए कहा कि जिला. प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर वििभन्न अधिकारियों का सहयोग लिया जाये। आधार कार्ड अच्छे से बने और इसमें कोई त्रुटि ना रहे। अन्य कई योजनाओं में हुई गड़बडी की पुनरावृत्ति इसमें ना हो. किसी तरह की जालसाजी किए जाने की कोई गुंजाईश ना रहे। आधार कार्ड बनवाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। श्री मांझी ने लोगों से आधार कार्ड बनवाने की अपील करते हुए कहा कि देश के कई मजदूर विदेशों में फंसे हुए है और वहां की सरकार ने जेल में इसलिए बंद कर रखा है कि क्योकि उनकी पहचान को स्थापित करने वाले कागजात जाली है। आधार कार्ड के महत्व को समझना चाहिए। इससे पहचान स्थापित करना आसान होंगा और आने वाले भविष्य में पहचान के लिए लोगों को वििभन्न प्रकार की परेशानियों नहीं झेलनी होगी।

मदन मित्रा 14 दिन की जेल हिरासत में

$
0
0
madan-mitra-sent-to-jail
करोडो रूपये के शारदा चिटफंड घोटाला मामले में आज पश्चिम बंगाल के परिवहन एवं खेल मंत्री मदन मित्रा को अलीपुर अदालत ने 14 दिन की हिरासत में जेल भेज दिया। इसी अदालत ने 13 और 16 दिसम्बर को मित्रा को सीबीआई हिरासत में भेजा था।दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद अलीपुर अदालत ने सीबीआई के वकीलों की मित्रा को जेल हिरासत में रखे जाने की अपील को स्वीकार कर लिया। सीबीआई वकीलों ने अदालत को बताया कि आरोपी के वकील नहीं चाहते कि उन्हें सीबीआई हिरासत में रखा जाये लेकिन राजनेताों को जमानत नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि उनके जेल से बाहर आने के बाद इस मामले की जांच प्रभावित हो सकती है। 
     
अदालत ने नरेश बालोतिया को 14 दिन की जेल हिरासत में भेज दिया।बालोतिया सुदीप्त सेन के पूर्व कानूनी सलाहकार है।इन दोनों आरोपियों को अब दो जनवरी को अदालत में पेश किया जायेगा। सीबीआई के वकीलों ने अदालत से यह भी आग्रह किया कि इस मामले में गिरफतार पांच आरोपियों से पूछताछ की अनुमति दी जाये।इन आरोपियों में पूर्व पुलिस प्रमुख रजत मजूमदार.व्यवसायी सुधीर अग्रवाल.असम के गायक सदानंद गोगोई.पूर्वी बंगाल के अधिकारी देबब्रत सरकार उर्फ नीतू और राज्यसभा सदस्य ुएस.बोस शामिल है। अदालत ने सुनवाई की तिथि 31 दिसम्बर तय की है। 

शादी के मकसद से धर्मान्तरण अवैध : इलाहाबाद उच्च न्यायालय

$
0
0
for-marriage-religion-change-illegal
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक ऐतिहासिक फैसले में शादी के मकसद से धर्मान्तरण को अवैध ठहराया है और ऐसें विवाहों को कानूनी मान्यता देने से इन्कार कर दिया है। न्यायमूर्ति एस पी केसरवानी की एकल पीठ ने श्रीमती नूरजहां  और अन्य की याचिकाों पर सुनवाई करते हुए यह फैसला दिया है। न्यायालय ने कहा कि इस्लाम में विश्वास के आधार पर धर्म परिवर्तन किया जा सकता है लेकिन मुस्लिम युवकों से शादी करने के लिए इस्लाम कबूल करना अवैध है।

न्यायालय ने इस्लाम में आस्था नहीं होने और केवल मुस्लिम युवकों से शादी करने लिए धर्म परिवर्तन करने वाली पांच हिन्दू लडकियों के  विवाह को कानूनी मान्यता देने संबंधी  याचिकायें खारिज कर दी। न्यायालय ने यह फैसला मंगलवार को दिया था लेकिन न्यायालय की वेबसाइट पर इसे विलम्ब से अपलोड किया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की पीठ स्थापित करने के विरोध में यहां वकीलों की हडताल भी इन दिनों चल रही है।  न्यायालय ने इस्लाम धर्म कबूल करके मुस्लिम युवकों से शादी करने वाली लडकियों से जब उनके मजहब के बारे में पूछा तो उन्होंनें अनभिज्ञता जाहिर की। ये लडकियां सिद्धार्थनगर.देवरिया.कानपुर. संभल और प्रतापगढ जिलों की हैं।

 न्यायालय ने कहा कि कोंई भी स्वस्थ और बालिग व्यक्ति पैगम्बर मोहम्मद में आस्था के आधार पर धर्मपरिवर्तन कर सकता है। न्यायालय की एक सदस्यीय पीठ ने कहा कि जिसे अल्लाह और कुरआन में विश्वास हो.जिसका हृदय परिवर्तन हुआ हो और जिसकी धार्मिक आस्था में बदलाव हुआ हो वही व्यक्ति इस्लाम धर्म कबूल कर सकता है। एकल पीठ ने कहा कि बिना विश्वास.आस्था और वास्तविक बदलाव के धर्म परिवर्तन मान्य नहीं है। शादी के लिए धर्म परिवर्तन शून्य है। धर्म की प्रत्येक मान्यता और सिद्धांत को अपनाकर ही धर्मान्तरण किया जा सकता है। धर्म परिवर्तन सदाशयता पूर्ण होना चाहिए। न्यायालय ने कहा कि कोई गैर मुस्लिम बिना हृदय परिवर्तन  के और एक शादी के झंझट से बचने या दूसरी शादी करने के लिए यदि धर्म परिवर्तन का सहारा लेता है तो इसे सही मायने में धर्मान्तरण नहीं माना जा सकता।

जनता परिवार के विलय पर तीसरी बैठक में आगे बढ़ेगी बात : नीतीश

$
0
0
third-meeting-of-janta-pariwar
जनता दल यूनाईटेड :जदयू: के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि जदयू और राष्ट्रीय जनता दल :राजद: समेत जनता परिवार के विलय पर तीसरी बैठक में बात आगे बढ़ेगी। श्री कुमार ने आज यहां बिहार विधान परिषद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जनता परिवार के विलय को लेकर दो बैठकें हो चुकी है।तीसरी बैठक में और आगे बात बढ़ेगी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: की आलोचना करते हुये कहा कि उसने काला धन वापस लाने का लोगों को झूठा सपना दिखाया था। सात माह हो गये लेकिन काला धन वापस नहीं आया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने बिहार को विशेष राज्य का र्दजा के साथ विशेष सहायता देने का भी वादा किया था लेकिन सत्ता में आने के बाद वह चुनाव में किये गये अपने वादे को भूल गयी है । इसी तरह    किसानो को फसल उत्पादन में लागत मूल्य पर 50 प्रतिशत लाभ के साथ न्यूनतम र्समथन मूल्य देने की बात की गयी थी लेकिन फसल का र्समथन मूल्य कम निर्धारित किया गया 1 इतना हीं नही राज्यों को भी किसानों को बोनस देने से रोका जा रहा है।

श्री कुमार ने कहा कि भाजपा से लोगो का मोह भंग हो चुका है । उसकी वादाखिलाफी समेत अन्य मामलों पर 22 दिसंबर को दिल्ली में जनता परिवार के सभी दल धरना देंगे। उन्होंने भाजपा पर धर्मान्तरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि घर वापसी के नाम पर दो से पांच लाख रूपये जमा किये जा रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के नेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे का महिमा मंडन कर रहे हैं 1 भाजपा को बताना चाहिये कि क्या अब सदन में गांधी जी के हत्यारे का भी स्मारक बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि संसद में गतिरोध को समाप्त करने के लिये प्रधानमंत्री को बयान देना चाहिये। इससे प्रधानमंत्री की गरिमा घटेगी नहीं बल्कि बढ़ेगी। श्री कुमार ने पाकिस्तान के पेशावर में स्कूली बच्चों की नृशंस हत्या की कड़ी निंदा की और कहा कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता है ।आतंकवाद के खिलाफ आपसी मतभेदों को भूलकर एकता प्रर्दशित करनी चाहिये.

संपूर्णानंद संस्कृत विश्व विद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन

$
0
0
  • राज्यपाल ने दी मेधावियों को मेडल

sanskrit-university-ceremony
वाराणसी. सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्व विद्यालय में शुक्रवार को 32वां दीक्षांत समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सूबे के राज्यपाल व विश्व विद्यालय के चांसलर राम नाइक ने विश्व विद्यालय के 30556 मेधावी छात्र-छात्राओं को डिग्री व मेडल सौंपा। सर्वाधिक नौ मेडल स्वामी राममुनि को दिया गया। इस दौरान राज्यपाल ने जहां मोदी के स्वच्छता अभियान पर बल दिया वहीं तीनों लोकों में न्यारी काशी की महिमा भी बताई। कहा, काशी देश ही नहीं दुनिया के चुनिंदा शहरों में एक है। इस दौरान महिला उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर अफसोस जताते हुए समाज को और अधिक जागरुक रहने की वकालत की। कहा, बनारस में युवती को जिंदा जलाने का प्रयास निंदनीय है।  

इस अवसर पर विश्व विद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. पृथ्वीश नाग, कम्प्युटर साइंटिस्ट डॉ. विजय पांडुरंग भट्टकर ने बताया कि स्नातक (शास्त्री) के 22503, स्नातकोत्तर के (आचार्य) 7536, बीएचडी (विद्या वारिधि) के 55, बीएड (शिक्षा शास्त्री) के 5458, एमएड (शिक्षाचार्य) के 25 और ग्रंथालय विज्ञान शास्त्री (बी लिव) के 34 छात्रों को उपाधि मिली। इसके साथ ही 32 छात्रों को 55 मेडल दिए गए। सर्वाधिक नौ मेडल स्वामी राममुनि को दिया गया। इस साल शास्त्री परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली प्रियंका सिंह समेत तीन छात्राओं को भी मेडल मिला। इसके अलावा मधुरिमा पांडेय को पांच मेडल दिए गए। 

वाराणसी : कश्मीरी पीडि़तों संग धूमधाम से मना क्रिसमस

$
0
0
  • शांति के दूत प्रभु यीषू की याद में कटा केक, क्रिसमस देता है प्रेम व भाईचारगी का सन्देश  
  • कश्मीर आपदा पीडितो संग क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन 

Christmas-news-varanasi
वाराणसी। धर्म की नगरी काषी में षुक्रवार को राजघाट पर काषी कौमी एकता मंच एवं साझा संस्कृति मंच के तत्वाधान में पीडि़तों संग क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने यीषू पर आधारित नाटक का मंचन व गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुतियां वातावरण में हर्ष उल्लास की छटा बिखेरी, जिसका कष्मीरी बच्चों ने खुब आनन्द उठाया। इस अवसर पर संगठनों द्वारा कष्मीरी लोगों को कार्यक्रम में कष्मीर में आयी बाढ़ से विस्थापित लगभग 500 कष्मीरी महिलाएं, पुरूष तथा बच्चों के अलावा काषी के सभी धर्मावलम्बी षामिल थे। इस दौरान विभिन्न संगठनों ने बाढ़ पीडि़तों न सिर्फ केक खिलाया बल्कि उन्हें अनाज, कम्बल, कपड़े सहित बच्चों को बड़े दिन का उपहार भी भेंट किया। 

Christmas-news-varanasi
कार्यक्रम में बच्चों, पीडि़तों व महिलाओं के अलावा विष्वज्योति जन संचार समिति, विजन, एषियन ब्रिज इंडिया, आषा परिवार अस्मिता चाईल्ड लाईन, विष्वज्योति गुरूकुल, महात्मा गाॅधी आदर्ष विद्यालय, मातृधाम आश्रम, चर्च आॅफ बनारस, जिवित आषा और बहुत से मसीही  मिषनरी से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं द्वारा सामूहिक क्रिसमस कैरल गीत गाया। गीत प्रस्तुति के दौरान पूरा वातावरण यीषूमय हो गया था। प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने सामाजिक मुद्दों पर नाट्य प्रस्तुतियाॅ दी। जबकि ध्यान आश्रम हरहुआं के बन्धुओं ने क्रिसमस पर आधारित नाटक ’’खोल दो दरवाजा’’ प्रस्तुत किया जिसमें वर्तमान परिवेष में येषु के माता-पिता येषु को जन्म देने के लिए बनारस षहर में जगह खोजते हुए नजर आयें। 

कहा जा सकता है इस मनोहारी प्रस्तुति ने काषी की गगा जमुनी तहजीब की एक और मिसाल पेष की। अजूबा इसलिए भी कि कष्मीर के बाढ़ में अपना सब कुछ खोकर बर्बाद हुए कष्मीरी महिलाऐं, पुरूष एवं बच्चे इस ठंड में पूरी आनंदमयी तरीके से षिरकत की और लुत्फ उठाया। ये पीडि़त इनदिनों बनारस के राजघाट पर टेंट एवं झोपड़ीयों में रहने को मजबूर है। उनके साथ प्रभु येषु के जन्मोत्सव को मनाने के लिए एक क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन काषी कौमी एकता मंच एवं साझा संस्कृति मंच द्वारा सर्व सेवा संघ परिसर राजघाट में आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम में के मुख्य वक्ता पास्टर अरविन्द थाॅमस ने प्रभु के जन्म से सम्बन्धित विभिन्न घटनाओं का वर्णन किया और कहा की यीषु सबका तारण हार है और प्रेम के षिक्षा से ही मुक्ति संभव है। कार्यक्रम का संचालन काषी कौमी एकता मंच के संयोजक एडवोकेट सुरेन्द्र चरन जी ने और स्वागत जागृति राही ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से फादर दिलराज, षिवपाल, षर्मा, संतोष पंडा, मो0 मुसा आजमी, डा0आरिफ, बल्लभाचार्य, डा0 लेनिन, आषोक मोती, अषोक भारत आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त की और क्रिसमस की बधाईयाॅ दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे कमलेष, गोपाल, नितेष, सनोज, गिरिसन्त, ब्रहम्चारी, विकास, ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। धन्यवाद ज्ञापन फादर आनन्द जी ने किया।




(सुरेश गांधी )

कुपोषण पर जिला स्तरीय समीक्षा कार्यक्रम संम्पन्न

$
0
0
seminar-on-malnutrition
बाराबंकी,। विकास भवन, बाराबंकी के स्वर्ण जयन्ती सभागार में उ0प्र0 फोर्सेस तथा साामाजिक संस्था प्रसार के तत्तवाधान एवं ‘सेव द चिन्ड्रेन‘ के सहयोग से आॅंगनबाड़ी कार्यक्रम की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग एवं आई.सी.डी.एस. के अधिकारी एवं प्रतिनिधि शामिल थे। सहभागियों में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिले के समस्त सी.डी.पी.ओ., एम.ओ.आई.सी. के अतिरिक्त जिले के विभिन्न ब्लाॅकों के सहायक विकास अधिकारी, कुछ बी.डी.ओ. के अतिरिक्त आई.सी.डी.एस. की  सुपरवाइजर, आॅंगनबाड़ी, ए.एन.एम. एवं आशा बहूएं .ग्राम स्तरीय प्रणाली से संबंधित अनेक कार्यकत्रियाॅं उपस्थिति थी।

0-6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धात्री एवं किशोरी बालिकाओं के पोषण की स्थिति तथा पोषण सेवाओं में व्याप्त समस्याओं पर केन्द्रित प्रेजेंटेशन में विस्तृत आॅंकड़े प्रस्तुत किये गये। प्रतिभागियों की प्रतिक्रियाओं के रूप में जिले में पोषण संबंधी व्यवस्थाओं एवं समस्याओं के अनेक आयामों पर बैठक में प्रकाश डाला गया। डाॅ. राजीव ने 1-31 दिसम्बर 2014 की अवधि में संचालित ‘विटामिन ए‘ अभियान को समृद्ध करने की दृष्टि से आयोडीन नमक के प्रयोजन पर जोर दिया। संतुलित आहार को परिभाषित करते हुए डाॅ0 राजीव ने तिरंगे भोजन की आवश्यकता की बात भी रखी। उप-मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अश्विनी कुमार जी ने इलाज के समक्ष बचाव की महत्वता का जिक्र करते हुए ‘प्रसार‘ के कार्यो की सराहना भी की। इसी के साथ व्यापक जन अभियान एवं उसमें प्रयुक्त संपे्रषण के माध्यमों-विशेषकर नुक्कड़ नाटक जैसी विधाओं के प्रयोजन का सुझाव भी दिया। बंकी ब्लाॅक के एम.ओ.आई.सी. ने ग्राम स्तरीय कार्यकर्ताओं को व्यवहार कुशल होने की सलाह दी। उनके अनुसार व्यवहार-कुशलता महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य में मूलभूत परिवर्तन लाने का सबसे महत्वपूर्ण ढंग है। इसी क्रम भी मसौली की सी.डी.पी.ओ. ने सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रयासों के समागम की आवश्यकता को रेखांकित किया। एक अन्य चिकित्सा अधिकारी ने पोषण के संदर्भ में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।

बंकी एवं मसौली ब्लाॅक के दो-दो आॅंगनबाड़ी केन्द्रों एवं ब्लाॅक सी.डी.पी.ओ. का साक्षात्कार करने केबाद सर्वे रिपोर्ट का विश्लेषण,करने के बाद ‘आॅंगनबाड़ी कार्यक्रम की स्थिति के बारे में‘ प्रसार संस्था के सचिव श्री शिशुपाल ने प्रजेेंटेशन किया गया। संस्था के स्टाफ विमला राठौर, सपना वर्मा, महिमा मौर्या, अनिल कुमार, एवं अजय यादव उपस्थिति थे।

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images