Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (30 दिसम्बर)

$
0
0
कलेक्टर ने किया पीठासीन एवं मतदान अधिकारी के प्रषिक्षण का निरीक्षण

chhatarpur news
छतरपुर/30 दिसम्बर/त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के तहत जिले में प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिये पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को प्रषिक्षण देने का कार्य प्रारम्भ हो गया है। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने षासकीय महाराजा महाविद्यायल छतरपुर एवं षासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 छतरपुर में पहंुचकर उक्त प्रषिक्षण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा छतरपुर जिले के लिये नियुक्त किये गये प्रेक्षक श्री आरबी षर्मा भी मौजूद थे। कलेक्टर डाॅ. अख्तर एवं प्रेक्षक श्री षर्मा ने प्रषिक्षण ले रहे अधिकारियों को आवष्यक दिषा-निर्देष दिये। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि पंचायत निर्वाचन अन्य निर्वाचनों की तरह ही महत्वपूर्ण है। इसलिये पंचायत निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिये प्रषिक्षण गम्भीरता से ग्रहण करें। प्रषिक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करें। निर्वाचन में गलती करने पर संबंधित पर कड़ी कार्यवाही की जा सकती है। इसलिये अपनी जिम्मेदारी को समझते हुये अपना कार्य ठीक ढंग से सम्पन्न करें। षासकीय महाराजा काॅलेज में आठ कक्षों में एवं षासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में चार कक्षों में दिये जा रहे प्रषिक्षण का कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने जायजा लिया। सभी कक्षों में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रषिक्षण दिया जा रहा था। प्रषिक्षण की व्यवस्थाओं पर कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने संतोष व्यक्त किया। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने अवगत कराया कि जिले में तीन चरणों में पंचायत चुनाव सम्पन्न होगा। प्रथम चरण के लिये 13 जनवरी को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा। यह मतदान जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पदों  के लिये किया जायेगा। जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्य के लिये मतदान ईव्हीएम मषीन से होगा। सरपंच एवं पंच पदो के लिये मतदान पेटी में मत डाले जायेंगे। मतदान के तुरंत बाद सरपंच एवं पंच पदो ंके मतों की मतगणना उसी मतदान केन्द्र पर की जायेगी। जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्य के लिये मतगणना 16 जनवरी को खण्ड स्तर पर की जायेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं प्रषिक्षण कार्यक्रम के नोड्ल अधिकारी डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अतिरिक्त सीईओ श्री एबी खरे, एसडीएम श्री डीपी द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

आज राजनगर में दिया जायेगा प्रषिक्षण

छतरपुर/30 दिसम्बर/प्रथम चरण के पंचायत निर्वाचन हेतु पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रषिक्षण कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा निर्धारित किया गया है। इसके तहत 31 दिसम्बर को षासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनगर के छः कक्षों में प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रषिक्षण कार्यक्रम में संबंधितों को समय पर पहुंचने के निर्देष दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिले में प्रथम चरण के अंतर्गत राजनगर एवं छतरपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में 13 जनवरी को चुनाव सम्पन्न होना है। 

नाम निर्देषन पत्रों की हुयी समीक्षा

छतरपुर/30 दिसम्बर/त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 हेतु प्रथम चरण में राजनगर एवं छतरपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत 22 दिसम्बर से 29 दिसम्बर 2014 तक नाम निर्देषन पत्र प्राप्त किये गये थे। इन नाम निर्देषन पत्रों की आज समीक्षा की गयी। कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर एवं सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह की मौजूदगी में समीक्षा का कार्य किया गया। 1 जनवरी 2015 को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापसी होगी। इसके तुरंत बाद प्रतीकों का आवंटन होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र चैकसे ने बताया कि प्रथम चरण में जनपद पंचायत छतरपुर एवं राजनगर क्षेत्र में 13 जनवरी को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा।

द्वितीय एवं तृतीय चरण के लिये आज से भरे जायेंगे नाम निर्देषन पत्र

छतरपुर/30 दिसम्बर/त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 के अंतर्गत द्वितीय एवं तृतीय चरण के निर्वाचन के लिये नाम निर्देषन पत्र 31 दिसम्बर 2014 से 7 जनवरी 2015 तक प्राप्त किये जायेंगे। द्वितीय एवं तृतीय चरण में जनपद पंचायत नौगांव, बिजावर, बड़ामलहरा, बक्सवाहा, लवकुषनगर एवं बारीगढ़ के लिये नाम निर्देषन पत्र भरे जा सकेंगे। इन नाम निर्देषन पत्रों की समीक्षा 8 जनवरी 2015 को होगी। इसके पष्चात 10 जनवरी 2015 को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी होगी। नाम वापसी के तुरंत बाद प्रतीकों का आवंटन होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र चैकसे ने बताया कि द्वितीय  चरण के लिये मतदान 31 जनवरी 2015 को सम्पन्न होगा। यह मतदान पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिये किया जायेगा। मतदान के पष्चात जिला पंचायत एवं जनपद सदस्य के लिये मतगणना 4 फरवरी 2015 को खण्ड स्तर पर की जायेगी। सरपंच एवं पंच पदों के मतदान की मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर ही की जायेगी। तृतीय चरण के लिये मतदान 19 फरवरी 2015 को सम्पन्न होगा। यह मतदान पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिये किया जायेगा। मतदान के पष्चात जिला पंचायत एवं जनपद सदस्य के लिये मतगणना 22 फरवरी 2015 को खण्ड स्तर पर की जायेगी। सरपंच एवं पंच पदों के मतदान की मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर ही की जायेगी। 

जनवरी माह में प्रेरणा अभियान के तहत लगेंगे नसबंदी षिविर

छतरपुर/30 दिसम्बर/जिले में प्रेरणा अभियान के तहत जनवरी माह में नसबंदी षिविरों का आयोजन किया जायेगा। षिविरों के आयोजन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. विनोद कुमार गुप्ता ने कलेण्डर जारी कर दिया है। जारी कलेण्डर के अनुसार 1 जनवरी को बड़ामलहरा, घुवारा, चंदला, गौरिहार, सरबई, 2 जनवरी को बक्सवाहा, 3 जनवरी को ईषानगर, लहेरापुरवा, नौगांव, हरपालपुर,  अंनगौर, गुलगंज, भगवां एवं बाजना, 5 जनवरी को राजनगर, खजुराहो, बमीठा, चंद्रनगर, लवकुषनगर एवं बारीगढ़, 6 जनवरी को बक्सवाहा, 7 जनवरी को नौगांव, गढ़ीमलहरा, महाराजपुर, सटई, बिजावर एवं किषनगढ, 8 जनवरी को बड़ामलहरा, घुवारा, चंदला, गौरिहार एवं सरबई, 9 जनवरी को बक्सवाहा, 10 जनवरी को ईषानगर, लहेरापुरवा, नौगांव, हरपालपुर, अनगौर, गुलगंज, बाजना एवं भगवां, 12 जनवरी को राजनगर, खजुराहो, बमीठा, चद्रनगर, लवकुषनगर एवं बारीगढ़, 13 जनवरी को बक्सवाहा, 14 जनवरी को नौगांव, गढ़ीमलहरा, महाराजपुर, सटई, बिजावर एवं किषनगढ़, 15 जनवरी को चंदला, गौरिहार, सरबई, बड़ामलहर एवं घुवारा, 16 जनवरी को बक्सवाहा, 17 जनवरी को ईषानगर, लहेरापुरवा, नौगांव, हरपालपुर, अनगौर, गुलगंज, भगवां एव बाजना, 19 जनवरी को लवकुषनगर, बारीगढ़, राजनगर, खजुराहो, बमीठा, महाराजपुर, किषनगढ़ एवं चंद्रनगर, 22 जनवरी को चंदला, गौरिहार, सरबई, बड़ामलहरा एवं घुवारा, 23 जनवरी को बक्सवाहा, 24 जनवरी को ईषानगर, लहेरापुरवा, नौगांव, हरपालपुर, अनगौर, गुलगंज, भगवां एवं बाजना, 26 जनवरी को राजनगर, खजुराहो, बमीठा, चंद्रनगर, लवकुषनगर एवं बारीगढ़, 27 जनवरी को बक्सवाहा, 28 जनवरी को नौगांव, गढ़ीमलहरा, महाराजपुर, सटई, बिजावर एवं किषनगढ़, 29 जनवरी को बड़ामलहरा, घुवारा, चंदला, गौरिहार एवं सरबई, 30 जनवरी को बक्सवाहा एवं 31 जनवरी को ईषानगर, लहेरापुरवा, नौगांव, हरपालपुर, अनगौर, गुलगंज, बाजना एवं भगवां में षिविर आयोजित होगें। षिविरों का समय प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगा। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (30 दिसंबर)

$
0
0
लोक निर्माण विभाग के 4 अभियन्ता दण्डित, जिनमें तीन का हुआ डिमोषन

देहरादून, 30 दिसम्बर, (निस)। बागेश्वर-कपकोट मोटर मार्ग के चैड़ीकरण एवं हाॅटमिक्स कार्य के अनुबन्ध एवं कार्य सम्पादन में विभिन्न अनियमितता बरते जाने हेतु निम्न अभियन्ताओं के विरूद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्यवाही चलाकर उनके विरूद्ध दिनांक 30 दिसम्बर, 2014 को दण्डादेश पारित किए गए। यह जानकारी देते हुए अपर सचिव लोनिवि अरविंद सिंह हयांकी ने बताया कि पूरन चन्द्र जोशी, तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लो.नि.वि. कपकोट को निर्माण कार्य से सम्बन्धित सभी बिड डाक्यूमेन्ट्स को ठीक से तैयार न करना, ठेकेदार द्वारा प्रस्तुत बैंक गारन्टी व सिक्योरिटी का सत्यापन न कराना, ठेकेदार की बिड कैपेसिटी की गणना न करना, ठेकेदार द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रपत्रों व अभिलेखों का सत्यापन तथा परीक्षण न करना, ठेकेदार को दिए गए सिक्योर्ड एडवान्स का समायोजन प्रस्तुत देयकों से न करना, चालू देयकों से सिक्योर्ड एडवान्स की कटौती न करना आदि विŸाीय अनियमितता के आरोप में भत्र्सनात्मक टिप्पणी के साथ धारित पद से एक पद नीचे पदावनत अधिशासी अभियन्ता से सहायक अभियन्ता के पद पर पदावनत करने का दण्ड पारित किया गया है। नन्दन सिंह मांजिला, तत्कालीन सहायक अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लो.नि.वि. कपकोट को प्रश्नगत निर्माण कार्य में सिक्योर्ड एडवान्स फर्जी बैंक गारन्टी के विरूद्ध प्रस्तुत किया गया, ठेकेदार को दिए गए सिक्योर्ड व मोबिलाइजेशन एडवान्स की धनराशि का समायोजन न करते हुए भुगतान की संस्तुति करने से पूर्व अधिशासी अभियन्ता को तथ्यों से अवगत नहीं कराया गया जिसके कारण ठेकेदार को अधिक भुगतान किया गया के आरोप में भत्र्सनात्मक टिप्पणी के साथ धारित पद से एक पद नीचे सहायक अभियन्ता से कनिष्ठ अभियन्ता के पद पर पदावनत करने का दण्ड पारित किया गया हैं। देवेन्द्र सिंह भोज, तत्कालीन सहायक अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लो.नि.वि. कपकोट को निविदा स्वीकृति के प्रपत्रों का सही प्रकार से परीक्षण न करना, एवं स्वीकृति के उपरान्त अनुबन्ध पत्रों को तैयार करना तथा कमियों को उच्चाधिकारियों को प्रेषित न करना, ठेकेदार द्वारा प्रस्तुत एफ.डी.आर. का सत्यापन न करना, जमानत की अवशेष धनराशि से प्रथम चालू देयक से सिक्योरिटी डिपाॅजिट की धनराशि की कटौती न काटना। ठेकेदार द्वारा प्राप्त अग्रिमों की वसूली न करना के आरोप में भत्र्सनात्मक टिप्पणी के साथ धारित पद से एक पद नीचे सहायक अभियन्ता से कनिष्ठ अभियन्ता के पद पर पदावनत करने का दण्ड पारित किया गया है। जबकि सुनील कुमार, तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो.नि.वि. अल्मोड़ा को प्रश्नगत निर्माण कार्य की निविदा समिति के सदस्य के रूप में बिड सिक्योरिटी एवं के्रेडिट फैसेलिटी के सत्यापन का संज्ञान न लेने के आरोप में भत्र्सनात्मक टिप्पणी के साथ एक वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से रोके जाने को दण्ड पारित किया गया है। 

बैंक पर्वतीय क्षेत्रों में ऋण देने की अपनी प्रक्रिया को सरल करें: मुख्यमंत्री

harish rawat
देहरादून 30 दिसम्बर,(निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को सुभाष रोड़ स्थित एक होटल में नाबार्ड द्वारा आयोजित स्टेट क्रेडिट सेमिनार का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि ऋण जमा अनुपात में वृद्धि करने की दिशा में बैंक कार्य करे। इसके लिए राज्य सरकार बैंकों के साथ पार्टनर के रूप में कार्य करने को तैयार है। बैंक पर्वतीय क्षेत्रों में ऋण देने की अपनी प्रक्रिया को सरल करे। राज्य सरकार जिन योजनाओं में 80 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है, उन योजनाओं के लिए बैंक आगे बढ़कर ऋण देने का काम करे। इसके लिए कार्ययोजना बनाये। बैंक मल्टीपल एक्टीविटी की ओर आगे बढ़ते हुए कार्य करे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास को प्रतिबद्ध है। सरकार का प्रयास है कि गुणवत्तायुक्त शिक्षा यहां के युवाओं को दी जाय। इसे तकनीकी शिक्षा से भी जोड़ा जाय। इससे युवा शिक्षा के लिए पलायन नही करेंगे। साथ ही हमारा लक्ष्य है कि छोटे-छोटे नगरीय क्षेत्रों का सुनियोजित विकास किया जाय। हमने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग नीति को लागू किया है, इसके माध्यम से पर्वतीय क्षेत्रों में निवेश करने पर अधिक सुविधाएं व अनुदान की व्यवस्था की गई है। सरकार ने मेरा धन-मेरा गांव योजना को शुरू करने का निर्णय लिया है, इसके माध्यम से प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति अपने पूंजी को अपने गांव में किसी भी काम में निवेश कर सकता है, फिर चाहें वह आंगनबाड़ी केन्द्र हो या कोई चिकित्सा केन्द्र। सरकार इस प्रकार के पूंजी निवेश पर संबंधित व्यक्ति के साथ करार करके लाभ भी देगी। इससे पलायन की समस्या को कुछ हद तक कम किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आम आदमी की बेहतरी के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है। जिनके परिणाम आने वाले समय में मिलेंगे। सरकार ने क्लस्टर आधारित खेती के साथ ही बीज बदलाव कार्यक्रम को तेजी से करने के निर्देश दिये है। चारा प्रजाति के पौधों का वृक्षारोपण करने पर बोनस दिये जाने की व्यवस्था की गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में दुग्ध व्यवसाय को प्रोत्साहित करने के लिए 4 रुपये विशेष भत्ता दिया जा रहा है। कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाओं में 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ तभी आम आदमी को मिल सकता है, जब बैंक भी इसमें भागीदार बने। आम आदमी के लिए ऋ़ण उसके नजदीक ही उपलब्ध होना चाहिए, जो सरल और सुलभ हो। नाबार्ड प्रदेश के विकास में सहयोग दे रहा है, उसी प्रकार से अन्य बैंक भी साथ दे। राज्य के सीमांत व दुर्गम क्षेत्रों में विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए बैंक आगे आये। नाबार्ड व बैंकों के सहयोग से राज्य को समावेशी विकास की ओर ले जा सकते है। इस अवसर पर नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक सी.पी.मोहन ने नाबार्ड द्वारा राज्य में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015-16 के लिए 14744 करोड़ रुपये की ऋण संभाव्यता का आंकलन किया गया है, जोकि चालू वित्तीय वर्ष की ऋण संभाव्यता की तुलना में 15.84 प्रतिशत अधिक है। श्री मोहन ने कहा कि राज्य में नाबार्ड की गतिविधियों को संचालित करने में राज्य सरकार का पूरा सहयोग मिलता है। कार्यक्रम में कृषि मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत, विधायक हरिदास, आर.बी.आई. के क्षेत्रीय प्रबंधक आर.एल.शर्मा, एस.बी.आई. के बी.के.दास, सचिव सूचना प्रौद्योगिकी दीपक गैरोला, सचिव सहकारिता मंजुल कुमार जोशी, अपर सचिव आस्था लूथरा आदि उपस्थित थे। 

देवीबगड़ में अवैध खनन से आपदा प्रभावितों के घरों को खतरा
  • मन्दिर और स्कूल के बीच में कांग्रेसियों को मिला खनन का पट्टा
  • पट्टे से 200 मीटर दूर हो रहा है अवैध खनन

देहरादून, 30 दिसम्बर (निस)। संईय्यां भयै कोतवाल तो डर काहेका। इस कहावत को अगर धरातल पर देखना है तो मुख्यमन्त्री की विधान सभा मुनस्यारी और धारचूला को देख सकते है। मुख्यमन्त्री की आड़ में कांग्रेसियों की इतनी दबंगई चल रही है कि मदकोट के निकट देवीबगड़ में प्राथमिक विद्यालय और कोकिला मन्दिर के बीच में खनन का पट्टा दे दिया गया। इस जगह पर खेती होती है। आबादी भी बसी हुई है। उसके बावजूद नियमों को ताक में रखकर पट्टा दे दिया गया। इसकी आड़ में इस जगह से 200 मीटर की दूरी पर गौरी नदी के किनारे इन पट्टा धारकों द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है। भाजपा जिला प्रवक्ता जगत मर्तोलिया न आज इस अवैध खनन की लिखित षिकायत जिलाधिकारी से की है। उन्होंने प्रदेष के मुख्यसचिव को भी पत्र भेजा है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान देवीबगड़ के आपदा प्रभावितों ने इसकी जानकारी दी। प्रेस को अवैध खनन के लिये बनाये गये अवैध सड़क की फोटो भी जारी की गयी। जिला प्रवक्ता जगत मर्तोलिया ने बताया कि जिस जगह के लिये खनन का पट्टा दिया गया है वहां पर रेता-बजरी नहीं है। इस स्थान पर प्रथामिक विद्यालय, मन्दिर और बसासत है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग ने मुख्यमन्त्री के दबाव में इस जगह पर पट्टा देने की एन.ओ.सी. दी है। उन्होंने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर पट्टा धारक और पटवारी से लेकर खनन पट्टा जारी करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। मर्तोलिया ने बताया कि इस पट्टे की आड़ में गौरी नदी के किनारे देवी नगर के आपदा प्रभावितों के आवास की तरफ अवैध खनन किया जा रहा है। भारी मात्रा में खनन होने से आपदाग्रस्त अनुसूचित जाति के चार भवन खतरे की जद में आ चुके है। इन चार परिवारों के आवासीय भवनों के साथ देवीबगड़ के दर्जनों आपदा प्रभावित परिवारों के ऊपर खतरा मडराने लगा है। उन्होंने कहा कि इसकी षिकायत कई बार इन परिवारों के द्वारा राजस्व पुलिस और उपजिलाधिकारी को दी गयी लेकिन पट्टा धारकों के कांग्रेसी नेता होने के कारण पुलिस प्रषासन चुप्पी साधे हुये है। गौरी नदी में अवैध खनन कर पट्टा धारक पट्टावाली जगह पर रेता-बजरी को जमा कर रहे है। मर्तोलिया ने कहा कि मुख्यमन्त्री की विधान सभा में अवैध खनन से आपदाग्रस्त परिवारों के घरों को गौरी नदी में बह जाने की व्यवस्था कांग्रेसी नेता कर रहे है। उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर अवैध खनन बन्द हुआ और पट्टा जारी करने वाले और संस्तुति देने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो भाजपा के बैनर तले पट्टी पटवारी मदकोट की चैकी के आगे धरना प्रदर्षन इन प्रभावित परिवारों को साथ में लेकर किया जायेगा।

डीडीहाट जिले के मामले को कांग्रेस ने लटकाया: चुफाल
  • डीएम की नियुक्ति के लिए पांच जनवरी से जनअभियान
  • भाजपा जिले के अस्तित्व में आने तक चुप नहीं बैठेगी

देहरादून, 30 दिसम्बर(निस)। डीडीहाट के भाजपा विधायक विषन सिंह चुफाल ने मंगलवार को डीडीहाट जिले में जिलाधिकारी की नियुक्ति के मामले को ढ़ाई सालों से लटका रही कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिले की अधिसूचना जारी होने के बाद कांग्रेसी विधायकों के विपक्ष ने चुनाव आज आचार संहिता के आड़ में भाजपा सरकार को जिलाधिकारी की नियुक्ति नहीं करने दी। डीएम बिठाने की जगह राज्य पुर्नगठन आयोग बना डाला। इन ढ़ाई वर्शो में आयोग की एक बैठक तक नहीं हुई। भाजपा पांच जनवरी से सात जनवरी तक डीडीहाट जिले में जन अभियान चलाकर डीएम की तैनाती की मांग को प्रमुखता से उठायेगी।भाजपा विधायक और पूर्व प्रदेष अध्यक्ष विषन सिंह चुफाल ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुये कहा कि आठ दिसम्बर, 2011 को महामहीम राज्यपाल की अनुमति से भाजपा सरकार ने डीडीहाट, यमुनोत्री, कोटद्वार और रानीखेत जिले की अधिसूचना जारी की। आचार संहिता का हवाला देकर कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुये सरकार को डीएम की नियुक्ति नहीं करने दी। विपक्ष ने यह वायदा किया था कि नई सरकार डीडीहाट जिले में डीएम की तैनाती करेगा। वर्श 2012 में बनी कांग्रेस की सरकार ने डीडीहाट जिले में जिलाधिकारी की निुयक्ति करने की जगह आयोग गठन कर जिले के अस्तित्व को ठण्डे बस्ते में डाल दिया। विधायक चुफाल ने कहा कि इन ढ़ाई वर्शो में आयोग की कोई बैठक नहीं हुई। आयोग के सदस्य कौन है यह भी सार्वजनिक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार को भाजपा ने जिले को अस्तित्व में लाने के लिये जिलाधिकारी की नियुक्ति के लिये पर्याप्त समय दे दिया है। अब डीडीहाट जिले की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुये भाजपा डीडीहाट जिले में डीएम की नियुक्ति के बाद ही दम लेगी। इसके लिये भाजपा ने जन अभियान चलाने का फैसला लिया है। भाजपा की डीडीहाट जिला इकाई द्वारा पांच जनवरी को डीडीहाट से जन अभियान षुरू किया जा रहा है। यह अभियान थल, बेरीनाग, नाचनी, मुनस्यारी, मदकोट, धारचूला से होते हुए अस्कोट तक पहुंचेगा। अस्कोट में अभियान के पहले चरण का समापन किया जायेगा। कांग्रेस सरकार पर जनता को साथ में लेकर जबरदस्त दबाव बनाया जायेगा। डीडीहाट जिले की जनता डीडीहाट जिले में डीएम की तैनाती के बाद ही अपना आन्दोलन वापस लेगी। सरकार के खिलाफ आर-पार का संघर्श षुरू किया जायेगा। वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र रावत, जिला महामन्त्री मनोज सामन्त, ललित पन्त, कनालीछीना के सदस्यता प्रमुख मोहन भण्डारी, जगत मर्तोलिया, गणेष भण्डारी, कृश्णानन्द चैसाली, गेहराज पाण्डेय सहित कई नेता मौजूद थे।

समीक्षा बैठक में उन्हें न बुलाना मुख्यमन्त्री और कांग्रेस की संकीर्ण मानसिकता
पिथौरागढ़ - भाजपा विधायक चुफाल ने कहा कि सोमवार को देहरादून में हुई डीडीहाट विधान सभा की समीक्षा बैठक में उन्हें न बुलाना मुख्यमन्त्री और कांग्रेस की संकीर्ण मानसिकता है। उन्होंने कहा कि विधायक को सूचना न देना और डीडीहाट विधानसभा की उपेेक्षा करना लोकतन्त्र की हत्या है। चुफाल ने बोला कि विधान सभा के आगे जब उन्होंने प्रदर्षन किया था तब मुख्यमन्त्री ने स्वयं आकर कहा कि विधानसभा वार समीक्षा होगी। समीक्षा के वक्त विधायक को सूचना नहीं देना तानाषाही है। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक मण्डल राज्यपाल से मिलकर विरोध दर्ज करेगा। विधायक चुफाल ने कहा कि डीडीहाट विधानसभा की जनता के हकों की लड़ाई के लिए वे कांग्रेस सरकार  से आर-पार का संघर्श करने के लिए तैयार है। उनके लिए जनता महत्वपूर्ण है।

भाजपा ने सरकार पर लगाया अनर्गल बयान बाजी करने का आरोप 

देहरादून, 30 दिसम्बर(निस)। प्रदेश सरकार पर केन्द्र सरकार के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कहा कि कांग्रेस सरकार मोदी की उपलब्धियों को देखकर फस्टेशन में है। जिसके कारण वह इस तरह के बयानबाजी कर रही है। यह बात बलबीर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने कहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार असफलता के कारण बौखला गई है तो वे आरोप लगाकर अपनी खींज मिटा रहे है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 6-7 माह के कार्यकाल में मोदी ने विश्व में भारत की अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि नेपाल, भूटान, जापान , अमेरिका एवं आस्ट्रेलिया की यात्राओं ने साबित कर दिया है कि भारत में मोदी के नेतृत्व में विश्व का नेतृत्व करने की अपार क्षमता है। उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार ने लगातार प्रयास किया है कि देश में महंगाई, जमाखोरी और कालाबाजारी पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सदैव से ही रोजगार सृजन और उद्यमिता को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सांसद आर्दश गांव योजना बनाने की घोषणा की है। इस मौके पर उमेश अग्रवाल, अभिमन्यु कुमार, उर्बादत्त भट्ट, महेन्द भट्ट, धनश्याम नौटियाल आदि मौजूद थे। 

हाईटेक नम्बर प्लेट बनानी वाली कंपनी फरार 

देहरादून, 30 दिसम्बर(निस)। आरटीओ में हाईटैक नम्बर प्लेट न बना पाने के कारण लिंक उत्सव कंपनी फरार हो गई है। आरटीओ नियम के अनुसार गाड़ी के शोरूम से बाहर आने के एक हफ्ते के अंदर ही गाड़ी का नम्बर प्लेट लग जाना चाहिए जिसके बाद भी कंपनी के लापरवाही के चलते पिछले कई महीनों तक गाडियां बिना नेम प्लेट के सड़कों पर दौड़ रही थी। लोग मंगलवार सुबह अपनी नम्बर प्लेट लेने के लिये पहुंचे तो कंपनी का दफ्तर नहीं खुला। जिससे परेशान लोगों ने आरटीओं के पास शिकायत लेकर पहुंचे। जिसके बाद भी विभाग को खाली लौटना पड़ा। गौरतलब है कि आरटीओ से बनने वाले नेम प्लेट को बनाने का ठेका दिल्ली की लिंक उत्सव प्राइवेट कंपनी का दिया हुआ है। जिसे एक हफ्ते के भीतर ही तैयार कर ग्राहकों को मुहैया कराने की जिम्मेदारी कंपनी को दी गई। जब से कंपनी को यह काम सौपा गया, तब से लापरवाही के चलते उन पर हजारों प्लेटों का काम पेन्डिंग पड़ा था। जिसके कारण कंपनी पर तीन महीने पहले ७६ लाख रूपये का जुर्माना तक लगा हुआ है। कई लोग ऐसे है जो कई चक्कर काट चुके है जिसके बाद भी उनका नेम प्लेट नहीं बन पाया है। एआरटीओ संदीप सैनी के मुताबिक कई बार हम इसकी शिकायत दर्ज कर चुके है जिसके बाद भी कंपनी लगातार लापरवाही बरत रही है। उनके अनुसार कंपनी भी बार बार शिकायत होने पर भी ग्राहकों को परेशान लौटा रही है। अब भी ग्राहकों की परेशानी को देखते हुए इसके लिए दूसरा प्रबंध किया जायेगा। हजारों की संख्या में लोगों के नेम प्लेट तैयार नही है। जिसमें लगभग हजारों की संख्या में प्लेटे अब तक पेन्डिग पडे है। कंपनी को कई बार धमकी दिये जाने के बाद भी आरटीओ दफ्तर जैसा आलम न हो जाये। जिसमे परेशान लोगों ने वहां पर हंगामा भी किया। 

जलभराव की समस्या को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन 

देहरादून, 30 दिसम्बर(निस)। भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा ने क्षेत्रों में जलभराव एवं क्षतिग्रस्त पुस्तों के पुर्ननिर्माण की मांग को लेकर मेयर विनोद चमोली को ज्ञापन सौपा। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे मोर्चा के महानगर अध्यक्ष राकेश मल्होत्रा ने कहा कि गं्राधीग्राम में गुरूरोड़ से संजय कॉलोनी के मध्य में जलभराव एवं पुश्तों के पुर्ननिर्माण की समस्याओं से काफी समय से क्षेत्रवासी त्रस्त है और पूर्व में भी वे अवगत करा चुके है कि इस समस्या का जल्द ही निराकरण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की समस्याओं को देखते हुए इनका शीघ्र निराकरण कराने की मांग की। इस पर मेयर ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। वहीं पार्षद अनीता सिंह ने भी लालपुल के पास बस स्टैण्ड पर कम्पनी द्वारा यात्री शेड लगा हुआ है जनता को उस शेड की अति आवश्यकता है जिसे लगाने की मांग की। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष नीलम सहगल, प्रदेश मंत्री जोगेन्द्र सिंह पुण्डीर, राकेश मल्होत्रा, संजय सिंघल, राजपाल सिंह, अनीता सिंह, योगेन्द्र नेगी, प्रेमलता बिष्ट, गोविन्द मोहन, मुकेश रोहिला, अरविन्द मोहन नौटियाल, संजीव उपाध्याय, बीना उनियाल, जयपाल रामजी, मुकेश शर्मा, रोहित नेगी और व्यास उनियाल सहित कई भाजपाई मौजूद थे। 

ईकों सेंसेटिव जोन पर सरकार कर रही जनता को गुमराहः पंवार 

देहरादून, 30 दिसम्बर(निस)। उत्तराखंड क्रान्ति दल के अध्यक्ष त्रिवेन्द्र सिंह पंवार ने प्रदेश सरकार पर ईकों सेंसेटिव जोन के मुद्दे पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार कह रही है। यह बात उत्तराखंड क्रान्ति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष त्रिवेन्द्र सिंह पंवार ने तिब्बति बाजार स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार ईको सेंसिटेव  जोन  को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं करेगी और उसने इसे प्रदेश में लागू न करने के लिये केन्द्र सरकार से अनुरोध करने का निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उत्तरकाशी रामनगर चोरगलिया, बिनसर आदि अनेक स्थानों पर केन्द्र सरकार ने ईकों सेंसेटिव जोन बनाये है और ये सब तब बनाये गये, जब केन्द्र में कांगे्रस के नेतृत्व वाली सरकार थी और मुख्यमंत्री हरीश रावत तक केन्द्र में मंत्री थे। उन्होंने कहा कि उस समय रावत जी ने इसका विरोध नहीं किया और न तब भाजपा ने ही विरोधा किया था उन्होंने कहा कि अब यह कानून का रूप ले चुका है। कांग्रेस और भाजपा उत्तरांखड के जन हित के मुद्दों पर भी अपने नेतृत्व के सामने चुप्पी साध लेती है और जब जनदबाव पडने लगता है तो केन्द्र के खिलाफ बयानबाजी पर उतर कर जनता के सामने अपने गुनाहों को छुपाने की कोशिश करती है। यहीं ईकों सेंसेसिव जोन के कानून के संबध में हुआ। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के नाम पर केन्द्र सरकारे हमेशा उत्तराखंड के हितो की बलि चढ़ाते रहे है। पंवार ने कहा कि इस कानून से सबसे ज्यादा आम आदमी प्रभावित होगा। अपने आवश्यक कार्यो के लिये भी उसे अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ेगे  जिससे भ्रष्ट्राचार को ही बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस कानून को तत्काल निरस्त करने की  मांग केन्द्र सरकार से की है। उन्होंने गत वर्ष आई आपदा के बाद किये जा रहे पुर्ननिर्माण व बाढ़ सुरक्षा कार्यो में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप भी प्रदेश सकरार पर लगाया। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में मातली रतूड़ी सेवा से किये जा रहे बाढ़ सुरखा कार्य में गुणवत्ता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि गैरसैण को ग्रीष्मकालीन नहीं स्थाई राजधानी बनाने की मांग की और उत्तराखंड की पहचान को बचाने के लिये राज्य में धारा लगाने की मांग दोहराई। पत्रकार वार्ता के दौरान लताफत हुसैन, रेखा मनमोहन लखेड़ा, सिया सिंह, मनमोहन सिंह लखेड़ा, जीत सिंह शाह, सुरेन्द्र दत्त पेटवाल, राजकिशोर रावत, अरविन्द्र टम्टा आदि मौजूद थे। 
नहीं रूक रहा मलिन बस्तियों पर राजनीतिकरण

देहरादून, 30 दिसम्बर(निस)। मलिन बस्तियों में राजनीतिकरण रूकने का नाम नहीं ले रही है एक ओर कांग्रेस मलिन बस्तियों को मालिकाना हक देने की बात कर रही है तो दूसरी ओर अधिकारियों शहर से अतिक्रमण हटाने की तैयारी कर रही है। अतिक्रमण हटाने के नाम पर चिन्हिकरण तो किया जाता है पर जब हटाने की बारी आती है तो उस समय पुलिस बल न मिलने की बात कहते हुए अतिक्रमण हटाने में असफल हो जाती है। स्थित यहां तक पहुंच चुकी है कि मलिन बस्तियां प्रदेश में राजनीतिक वाद-विवाद का अंग बन गई है। स्थिति यहां तक भी है कि कांग्रेस ने पिछले चुनाव में मलिन बस्तियों के नियमितीकरण के नाम पर सत्ता प्राप्त की, ऐसा कुछ राजनीतिज्ञों का मानना है यही कारण है कि सरकार के प्रयासों के बावजूद मलिन बस्तियों को बचाने में कांग्रेस जुट गए है जबकि देश सरकार तथा विकास की सोच रखने वाले लोग मलिन बस्तियों के हटाने के पक्षधर हैं। इन मलिन बस्ती वासियों को पक्के मकान दिया जाना समय की मांग बताई जा रही है जो वास्तव में सच भी है। पिछले एक लंबे अरसे से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना मलिन बस्तियों की लड़ाई लड़ रहे हैं। चाहे नगर निगम द्वारा उजाड़ा जाने वाला ब्रह्मावाला खाला हो अथवा अन्य मलिन बस्तियां जिन्हे नगर निगम सौन्दर्य करण के नाम पर पुनसर््थापित करना चाहता है के मामले पर भी कांग्रेस के कई मुख नेता विरोध कर रहे है। पिछले दिनों धस्माना ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मलिन बस्तियों के उजाडने के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की थी। उन्होने अपने इस ज्ञापन में कहा है कि उत्तराखंड देश कांग्रेस द्वारा 2012 के विधानसभा चुनाव में राज्य की तमाम मलिन बस्तियों को नियमित कर मलिन बस्तियों के कब्जेधारकों को उनके कब्जे का मालिकाना हक दिए जाने का वायदा किया गया था। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के पश्चात वर्ष 2013 में राज्य की कैबिनेट ने बाकायदा इस बाबत स्ताव भी पारित किया किंतु इसके बावजूद नियमितीकरण व मालिकाना हक तो अब तक नही मिला किंतु समय-समय पर शासन व नगर निगम महानगर में दशकों से बसी मलिन बस्तियों को उजाडने की साजिश करता रहता है। जिसके कारण महानगर की मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों में दहशत का वातावरण व्याप्त से बसी ब्रहमावाला खाला बस्ती को उजाडने की तिथि भी घोषित कर दी गई है जिससे वहां बसे सैंकड़ों गरीब लोग दहशत में है। यहीं नहीं जो अनुमन्य मलिन बस्तियां उनको और सुविधाएं दी जाए ताकि वहां के लोगों का जीवन स्तर और ऊंचा हो लेकिन विनोद चमोली का कहना है कि नदियों बिंदाल और रिस्पना की जद में आने वाली मलिन बस्तियों को अन्यत्र स्थापित कर उन नदियों को भी पुनर्जीवित करने की जरूरत है। इस क्षेत्र की 2013 में कुल आबादी 102473 आंकी गई थी जिसमें 54324 पुरूष एवं 48149 महिलाएं हैं। वहीं इस मामले में विधायक इन मलिन बस्तियों को विकसित करने की बल जरूरत है। इसके लिए उनकी समिति ने सरकार को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए है। इन सुझाव के अमल में आने के बाद मलिन बस्तियों के विकास का मार्ग शस्त होगा साथ-साथ मलिन बस्ती वासी शान के साथ पाश कालोनियों जैसा जीवन जी सकेंगे। मेरी मान्यता है कि इन बस्तियों को मिटाने नही वरन विकसित करने की जरूरत है। 

भीड़भाड़ वाले इलाकों से जल्द हटेगा अतिक्रमण: एसएसपी

देहरादून, 30 दिसम्बर(निस)। दून शहर के भीतर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसकों लेकर कई बार पुलिस कप्तानों द्वारा रणनीति बनाई गई। रणनीति कारगर भी साबित हुई है। मगर तौर तरीके का ये काम ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका। वहीं पल्टन बाजार व डिस्पेंसरी रोड़ पर भी खासा भीड़भाड़ का माहौल रहता है। स्थानीय दुकानदारों द्वारा दुकान के आगे का फुटपाथ छुटमुट दुकान वालों को किराये पर देना भी भीड़ का कारण है। जिससें पल्टन बाजार व अन्य स्थनों पर आम जन का चलना सुचारू नहीं रह पाता। वहीं जब इस बारे में एसएसपी पुष्पक ज्योति से बात हुई तो उन्होंने बताया कि शहर के भीतर कई ऐसे स्थान है। जहां काफी भीड़ रहती है। इन स्थानों पर भीड़ कम करने के लिए फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों को हटाया जायेगा। इस संबंध व्यपार मण्डल के लोगों से बात की जायेगी। इसके अलावा डिस्पेंसरी रोड़ पर लगने वाली अतिरिक्त दुकानों को भी हटाया जायेगा। शहर के भीतर अन्य स्थानों से भी अतिक्रमण हटाने के लिए स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है। जिससें शहर के भीतर होने वाली बेवजह भीड़ को कम किया जा सकेगा। वहीं दुकानदारों को सख्त निर्देश किये जायेंगे। किसी भी दुकान के आगे विक्रेताओं को जगह न दी जाये। इससे भी शहर के भीतर भीड़ को कम किया जायेगा। कप्तान ने बताया कि इससे पहले भी शहर के भीतर से अतिक्रमण हटाया गया था। वहीं कुछ स्थानों पर अतिक्रमण फिर हुआ है। जिसको लेकर पुलिस सिरे से काम करेगी। वहीं डिस्पेंसरी रोड़ पर इस तरह का आलम बना रहता है। जगह-जगह ठेली और रेडि़यों के लगने से भी वहां अक्सर भीड़ का माहौल बना रहता है। वहां लगने वाली अतिरिक्त दुकानें जो फुटपाथ पर लगाई जाती है उनकों भी हटाया जायेगा। साथ ही कप्तान ने बताया कि तहसील चैक से भी अतिक्रमण से मुक्त किया जायेगा। जहां सबसे ज्याद भीड़ दिन भर रहती है। जिससें आम जनता को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पर भी जल्दी कार्यवाही के निर्देश भी दिए जायेंगे।

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (30 दिसंबर)

$
0
0
दलित बैकवर्ड मुस्लिम मोर्चा का एजेण्डा 2015-2016 का लोकार्पण सम्पन्न

narkatiagaj news
नरकटियागंज(पच) दलित बैकवर्ड मुस्लिम मोर्चा ने बिहार विधान सभा चुनाव 2015 के लिए अपने एजेण्डा का लोकार्पण समामरोह नवजीवन क्लिनीक में सम्पन्न हुआ। उसके उपरान्त डाॅ नौशाद आलम के निजी क्लिनीक में सम्पन्न प्रेस वार्ता में दलित बैकवर्ड मुस्लिम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता अबुलैश अली अंसारी ने कहा कि आजादी के 67 वर्ष बीतने के बावजूद कतिपय लोगों को छोड़ समाज के दलित व पिछड़ों के हालात् नहीं बदले है। चुनावी एजेण्डा 2015-2016 के लोकार्पण के समय पूर्व विधायक सुबोध कुमार पासवान, विजय कुमार तूफानी, इलियास अंसारी, राजू डे, प्रेमचन्द यादव, डाॅ नौशाद आलम और अधिवक्ता अबुलैश अली अंसारी की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। इस अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. नौशाद आलम ने कहा कि संगठन का मूल उद्देश्य दलित एवं पिछड़े तबका में मौजूद समाजिक, आर्थिक और राजनीतिक पिछड़ेपन से उपर उठने के लिए जागृति पैदा करना है। यह मोर्चा विभिन्न पंथ व मजहब से उपर उठकर समाज में एकता व भाई चारा कायम करने का काम करता आ रहा है। भारतीय संविधान के दायरे में रह कर दलित व पिछड़ों के हक व हकूक के लिए मोर्चा संर्घषरत है। मोर्चा में कुल 19 एजेण्डा है जिसके अनुसार संविधान की धारा 341(3) में 10 अगस्त 1950 को राष्ट्रपति के अध्यादेश के द्वारा आरक्षण में लगे मजहबी बन्धन को समाप्त कर दलित ईसाइयों व मुसलमानों को आरक्षण देना, दलित बैकवर्ड मुसलानांे को उनके हक की लड़ाई लड़ना, अन्य पिछड़ावर्ग के 27 प्रतिशत सीट में 18 प्रतिशत अन्य पिछड़ा वर्ग में मौजूद आर्थिक पिछड़ों को दिलाना, मुस्लिम पिछड़ों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देना, मुस्लिम समाज के आदिवासियांे को अनुसूचित जनजाति घोषित कराना, विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका के अलावे निजी क्षेत्र में दलित व पिछड़ों को आरक्षण मुहैया कराना, दलित, पिछड़ों के अलावा गरीब सवर्णो को आरक्षण उपलब्ध कराना, अल्पसंख्यक संस्थानों में आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराना, फर्जी प्रमाण के आधार पर आरक्षण पाने वालों के विरूद्ध मोर्चा का आन्दोलन, हस्तकरघा उद्योग को बढावा देकर बुनकरों का कर्ज माफ कराना, दलित व पिछड़ों के हक व विकास के लिए योजना का निर्माण करना, लाल कार्ड, इन्दिरा आवास समेंत अन्य कल्याण योजनाओं में सवर्णों को नजर अन्दाज करना पीडि़त मानवता के विरूद्ध है इसके लिए संघर्ष करना, दलित, पिछड़ों व मुसलमानों के बीच शिक्षा का अलख जगाना, अरब देशों के मुसलमान कल्याण के लिए प्राप्त राशि से कितने मुसलमानों का कल्याण हुआ, इसकी जाँच कराना, महिलाओं को धरातल समान अधिकार प्रदान करना, सरकारी सेवाआंे व सत्ता के गलियारांे में दलित बैकवर्डों को उचित भागीदारी दिलाने के लिए संघर्ष करना मोर्चा का मुख्य उद्देश्य हैं।

वर्ष 2014 का विदाई समारोह का आयोजन आज

नरकटियागंज(पच) नववर्ष के आगमन व वर्ष 2014 की विदायी के मौके पर 31 दिसम्बर 2014 को सोनापट्टी चैक पर शायं 6 बजे से रात्री 11.30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम में संगीत, गीत और नृत्य के प्रेमी बच्चे, युवा और प्रौढ शामिल होंगे। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों द्वारा विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण कार्य सम्पन्न होगा। उक्त आशय की जानकारी मोहित राज, गोल्टू कुमार, रवि गुप्ता, मिथुन आलम और मनीर भाजपा नेता द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा दी गयी।

राज्य के र्सवांगीण विकास के लिये आर्थिक विकास को प्राथमिकता

$
0
0
raghubar-announce-development-priority
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के र्सवांगीण विकास के लिये आर्थिक विकास को र्सवोच्च प्राथमिकता देना आवश्यक है और उद्योगों को बढ़ावा पूंजी निवेश इत्यादि के माध्यम से ही राज्य का तीव्र आर्थिक विकास संभव है । श्री दास ने आज यहां प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ईस्टर्न डेडिकेटेड प्रांइट कोरिडोर के ईर्द गिर्द औद्योगिक विकास के लिये भूमि चिहि्नत करने के लिये आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि केन्द्र सरकार की यह अमृतसर .दिल्ली.कोलकाता इंडस्ट्रीयल कोरिडोर महत्वाकांक्षी योजना झारखंड से भी होकर गुजरती है । खनिज सम्पदा से परिपूर्ण झारखंड में इस कोरिडोर के ईर्द गिर्द औद्योगिक विकास की अनेक संभावनायें हैं. उद्योग सचिव द्वारा कोडरमा जिले में लगभग साढ़े तीन एकड़ भूमि के सम्बन्ध मे जानकारी दिये जाने पर उन्होंने कहा कि वैसी भूमि का चिहि्नकरण किया जाये. जो अविवादित हो .

श्री दास ने कहा कि वर्णित भूमि से संबंधित प्रतिवेदन उपायुक्त एवं जिला वन पदाधिकारी सात दिन के अंदर उपलब्ध कराये। इन सभी कागजात के प्राप्त होने के बाद उन्हें महाधिवक्ता को दे दिया जाये ताकि फारेस्ट क्लियरेंस और जमीन के वास्तविक मालिकाना हक से संबंधित सभी बिन्दुों पर विधिसम्मत विचार प्राप्त किया जा सकें। उन्होंने कहा कि भूमि का अधिकतम उपयोग हो. इसके लिये पूरी कार्य योजना तैयार कर लिये जाए। सीमेंट एवं इस्पात उद्योग के संबंध में विचार किये जाए। खनिज क्षेत्र होने के कारण झारखंड को इस कोरिडोर का पूरा..पूरा लाभ मिल सकता है। बैठक में श्री दास ने राज्य के औद्योगिक नीति पर भी विचार.विर्मश किया। उन्होंने राज्य में क्रय नीति और भूमि आवंटन नीति बनाने के लिये शीघ्र कार्रवाई करने का  निर्देश दिया। बैठक में मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती. वित्त विभाग की प्रधान सचिव  राजवाला वर्मा. उद्योग सचिव हिमानी पांडेय और खान एवं भूगर्भ सचिव अरुण समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

जसवंत सिंह को मिली अस्पताल से छुट्टी

$
0
0
पूर्व भाजपा नेता जसवंत सिंह को आज यहां आर्मी रिसर्च रैफरल अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी । वह ‘बेहद मामूली तौर पर होश में हैं ’और घर पर उन्हें ‘देखभाल ’ की जरूरत होगी । चार महीने पहले उन्हें सिर में गंभीर चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया, ‘ जसवंत सिंह बहुत कम होश में हैं और बिना किसी सहारे के सांस ले रहे हैं । उन्हें घर पर देखभाल की हिदायत के साथ अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है ।’ उन्होंने बताया कि सिंह के दिल की धड़कन और रक्तचाप सामान्य है ।

76 वर्षीय नेता को आठ अगस्त को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार के लोगों ने उन्हें बेहोशी की हालत में अपने घर के फर्श पर पड़े पाया था। उसके बाद से कोमा में चल रहे सिंह जीवन रक्षक उपकरणों के सहारे रहे हैं । अस्पताल में सिंह को पूरी तरह नली के जरिए तरल भोजन पदार्थ दिए गए ।

अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई वाली राजग सरकार में विदेश और वित्त मंत्री रह चुके सिंह को इस वर्ष के शुरूआत में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। भाजपा द्वारा राजस्थान की बाड़मेर सीट से कर्नल (सेवानिवृत्त) सोनाराम चौधरी को टिकट देने का फैसला करने के बाद जसवंत सिंह ने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया था। वह चुनाव हार गए थे ।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (30 दिसम्बर)

$
0
0
तीन नाम निर्देशन खारिज

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन वर्ष 2014-15 के द्वारा जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रथम चरण के तहत प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा आज प्रेेक्षक श्री जेएन पांडे की उपस्थित मंे सम्पन्न हुई। जिसमें 57 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र वैध पाए गए और तीन अभ्यर्थियों के नाम खारिज किए गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला पंचायत) श्री एमबी ओझा ने बताया है कि प्रथम चरण में जिला पंचायत सदस्य के लिए विदिशा और बासौदा जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों के 60 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए थे जिनकी संवीक्षा 30 दिसम्बर मंगलवार को की गई। संवीक्षा के दौरान तीन अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र आयोग के निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप सही नही पाए जाने पर खारिज किए गए है। जिन अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र खारिज किए गए है उनमें निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-8 के दो श्री बहादुर सिंह और श्री मुकेश कुमार तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9 के अभ्यर्थी देवाई शामिल है। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई उक्त प्रक्रिया के दौरान जिला पंचायत के सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री चन्द्रमोहन मिश्र, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के अलावा अभ्यर्थीगण मौजूद थे। 

हितग्राहीमूलक योजनाओं में वित्त पोषण करना सुनिश्चित करें बैंकर्स-कलेक्टर

vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में मंगलवार को डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमेें उन्होंने कहा कि शासन की जनहितैषी कल्याणकारी हितग्राहीमूलक योजनाआंे में बैंकर्स के द्वारा जिन प्रस्तावों में सहमति दी गई है उन प्रकरणो में 15 जनवरी तक वित्त पोषण कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले का वार्षिक प्लान अनुसार कृषि क्षेत्रो में ग्रोथ के लिए क्वार्टरली लक्ष्यों की पूर्ति की जानी है इसके लिए कृषि टर्न लोन में अधिक से अधिक वित्त पोषण कराया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में डेयरी प्रबंधन के क्षेत्र में विशेष प्रयास किए जा रहे है। लगभग डेढ सौ बडे प्रकरण बैंको की स्वीकृति, वित्त पोषण हेतु लंबित है। जिले में दुग्ध उत्पादन की अपार संभावनाओं को देखते हुए बैंकर्स अधिक से अधिक डेयरी के प्रकरणो में वित्त पोषण कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि बैको की ऋण वसूली के लिए भी विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि डिफाल्टर लोनधारियों की सूची तैयार की जाए ताकि संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार से बैंकर्स सम्पर्क कर आरआरसी के तहत कार्यवाही की जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत लक्ष्यों के अनुरूप बैको मंे खाता खोले जाने की कार्यवाही पर उन्होंने साधुवाद व्यक्त करते हुए बैंकर्स प्रतिनिधियों से कहा कि योजना के मापदण्ड अनुसार हितग्राही अपने बैंक खाते का संचालन कर सकें इसके लिए निर्धारित मापदण्ड पांच किलोमीटर की परिधि में बैंक की शाखा अथवा कियोस्क केन्द्र का संचालन कराया जाना सुनिश्चित हो। उन्होंने बैंक शाखाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि कार्यक्षेत्रो के समस्त कियोस्क केन्द्रों के संचालकों के नाम मय पते सहित सूची तैयार की जाए जिसकी एक प्रति जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराई जाए। कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री भूपेश गुप्ता रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक श्री राव, नाबार्ड के सहायक प्रबंधक श्री आरपी मोहले, लीड बैंक आफीसर श्री उमेश गुप्ता समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी और बैंकर्स प्रतिनिधि मौजूद थे।

आचार संहिता से अवगत कराने हेतु बैठक एक जनवरी को 

जिला पंचायत सदस्य के विधिमान्य उम्मीदवारो को आदर्श आचार संहिता की जानकारी देने के साथ-साथ निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश से अवगत कराने के उद्धेश्य से एक जनवरी 2015 को बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में दोपहर तीन बजे से प्रारंभ होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में आहूत इस बैठक मंे त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन अंतर्गत जिला पंचायत विदिशा के वार्ड क्रमांक- 1,2,3,6,7,8,9 के विधिमान्य उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में संबंधितों को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, निर्वाचन अभिकर्ता की नियुक्ति, प्रतीक आवंटन के उपरांत नियत प्रारूप में प्रतीको की जानकारी, मतदान अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ता की नियुक्ति के संबंध मंे जानकारी, मतदान के समय की जानकारी इत्यादि के अलावा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीन दिशा निर्देशोें से अवगत कराया जाएगा। 

सुपोषण अभियान अन्तर्गत कन्र्वजेंन्स कार्यशाला सम्पन्न

जिले में कुपोषण की रोकथाम के उद्धेश्य से विभिन्न विभागोें के अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में कन्र्वजेन्स कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभांरभ करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल द्वारा सुपोषण अभियान के उद्धेश्यों, नेह शिविरों में चरणबद्ध रूप से की जाने वाली गतिविधियां एवं विभिन्न विभागों की रोजगारमूलक योजनाओं से अतिकम वजन के बच्चों के परिवारों को संबद्ध करने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यशाला में उपस्थित सिविल सर्जन डाॅ मंजू सिंघई द्वारा पोषण पुर्नवास केन्द्र में अतिकम वजन के बच्चांे के समुचित फोलोअप के संबंध में जानकारी दी गई। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री विवेक पांडे, कृषि विभाग के उप संचालक श्री बीएल बिलैया, पीएचई के ईई श्री मुद्गल द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यशाला में खण्ड चिकित्सा अधिकारी, जनपद पंचायत के सीईओ एवं शिक्ष विभाग के प्रतिनिधि एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी उपस्थित थे। अंत में आभार प्रदर्शन परियोजना अधिकारी नटेरन श्री राजेश जैन द्वारा किया गया।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 दिसम्बर)

$
0
0
75 वर्ष से अधिक आयु के पेंषनरों का श्री पाठक ने किया सम्मान, पेंशनर दिवस का किया गया आयोजन 

jhabua news
झाबुआ--- पेंषनर्स एसोसिएषन पिछले पाचं बरसों से अपने ही पेंषनर साथियों का सतत सम्मानकर रहा है यह बडे ही गौरव की बात है । पेंषनरों एवं वरिष्ठजनों को कभी भी अपने आपको बुढा नही समझना चाहिये बल्कि अपने अनुभवों का लाभ अन्यों को देकर रचनात्मक कार्यो के माध्यम से समाज उत्थान में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह करना चाहिये ।आज यहां उपस्थित सभी पेंषनर साथियों से मेरे जीवित सम्पर्क एवं संबध है और पेंषनरों की जो समस्यायें जिला अध्यक्ष ने बताई है उनके निराकरण की दिषा में अवष्य ही सहयोग प्रदान करेगे । आज 75वर्षं से अधिक  आयुवर्ग के पेंषनरों के सम्मान का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है वह मेरे लिये गौरव का क्षण है। सेवा निवृति के बाद आप लोगों का क्षेत्र और विस्तृत हो जाता है और इसमें रचनात्मक कार्य करकेे समाज समाज मे उर्जा पैदा करने का काम किया जा सकता है । उक्त उदबोधन जिले के वरिष्ठ सहकारिता नेता लक्ष्मीनारायण पाठक ने मुख्य अतिथि के रूप में मंगलवार को जिला पेंषनर एसोसियेषन द्वारा आयोजित पेंषनर दिवस के अवसर पर 10 वरिष्ठ पेंषनरों का सम्मान समारोह मे ंकही । पेंशनर कार्यालय परिसर में आयोजित पेंषन दिवस समारोह मे वरिष्ठ नागरिक फोरम के जिलाध्यक्ष एस डी पाठक, जिलाध्यक्ष भेरूसिंह राठौर, इतिहासकार डा.के.के.त्रिवेदी के अलावा बडी संख्या में पेंषनर्स उपस्थित थे । मुख्य अतिथि श्री पाठक ने प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान कीप्रसंषा करते हुए कहा  कि वे काफी संवेदनषील होकर आपकी हर समस्या का निराकरण करेगें ।पेंषनर्स संघ द्वारा पेंषनरों के हित संरक्षण के साथ ही विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिये साधुवाद देते हुए कहा कि अब केन्द्र एवं प्रदेष मे अच्छी सरकार आने से निष्चित ही हम सबके अच्छे दिन आने वाले है ।उन्होने इस अवसर पर पण्डित मदनमोहन मालवीय एवंअटलबिहारी बाजपेयी भारतरत्न से सम्मानितकरने पर नरेन्द्र मोदी सरकार कीप्रसंषा भी की । स्वागत भाषण के साथ ही प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जिला पेंषनर एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष भेरूसिंहराठौर ने  पेेंषन नियमों का इतिहास बताते हुए इसे ब्रिटीष सरकारकीदेन बताया एवं दिल्ली में तत्समय भारत पेंषनर समाज के गठन की विस्तार से जानकारी देते हुए 32 माह के ऐरीयर कीराषि नही मिलने तथा जुलाई 14 की बजाय अक्तुबर 14 से राहत महंगाई दिये जाने को सरकार की वादा खिलाफी बताया तथा पेंषनर संघ की एकजुटता के कारण आज जिले में 200 आजीवन एवं 500 से अधिक नियमित सदस्य होने की जानकारी दी । उन्होने पेंषनर संघ द्वारारचनात्मक कार्यो में 52 हजार की राषि राहत कोष में तथा 15 हजार की राषि कष्मीर पीडितों के लिये भेजने की जानकारी भी दी ।पेंषनर हित में किये गये कार्याे की भी उन्होने विस्तार से जानकारी दी । इतिहासविद डा. के के त्रिवेदी ने अपने संबोधन में  कहा कि पेंषन पाना और उम्र बढना दोनों अलग अलग बाते है।  हमारा जीवन कैसा हो पर बोलते हुए उन्होने कहा कि जीवनसभीको अतिषय प्रिय होता है, बचपन, जवानी एवं बुढापा तीन स्टेज का अर्थ है बचपन याने स्वर्णीम  समय जवानीयाने उन्माद आकांक्षाओं का प्रतिक एवं बुढापा याने षक्तिहिन होना । क्रमषः देखे तो बचपन याने अज्ञान,जवानी याने नादान एवं बुढापा याने परेषान इसतरह हम निराषावादी कदम बढाते जाते है जबकि हमे बुढापें में अनुभव के आधार पर जीवन के नजरिये को बदलने की जरूरत है । बुढापा- वृद्धावस्था जीवन की वृद्धि होता है । उन्होने  कहा कि चैतन्य कभी बुढा नही होता है । इसलिये हर रंग एवं हर ढंग मे हमे जीने की आदत होना चाहिये ।  पेंषनरों की विसंगतियों के बारे में बोलते हुए उन्होने आगे कहा कि षिवराज सरकार ने 7 प्रतिषत महगाई भत्ता देने की बात कही थी किन्तु उससे वे मुकर गये और अक्तुबर से दिया गया है ।इसे चर्चा के माध्यम से निपटाया जा सकता है । साहित्यकार एवं पेंशनर मांगीलाल सोलंकीने अपने उदबोधन में  पेंषनरों के लिये भी वेतन आयोग की तरह ही पेंषन आयोग गठित करने की बात कहीं तथा केन्द्र की तरह ही प्रदेष में भी आय अधिनियम लागू करने का आव्हान किया । सांसद एवं विधायक से संपर्क करके पेंषनरों कीसमस्याओं के निराकरण के लिये मुख्यमंत्री से भेटकरने का सुझाव भी दिया। कल्याणपुरा के केएल सोनी ने भी पेंषनरों को नियमित व्यायाम कर स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दिये जानेकी बात कहीं ।  जयंतबैरागी ने भी कविताओं के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किये। जीआर वर्मा ने भी एकता की बात कहीं । इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक फोरम के अध्यक्ष एसडीपाठक, ने संबोधित किया । श्रीपाठक द्वारा 75 वर्ष की आयूु से अधिक वाले पेंषनर रामचंद्र पोरवाल, ईष्वरलाल त्रिवेदी, अनोखीलाल साकी, श्रीमती पुष्पाव्यास, सुषीलापटेल, कन्हैयालालसोनी, षंकरलाल माहेष्वरी, बी आर सैयद , खेमचंद वसुनिया, चन्दूलाल कटलाना, का शाल श्रीफल एवं पुष्पहारों से स्वागत कर सम्मान किया ।कार्यक्रम का संचालन पीडी रायपुरियाने किया तथा आभार रतनसिंह राठौर ने माना ।

रानापुर  सदस्यता अभियान को लेकर पालक संयोजको की बैठक सम्पन्न 

jhabua news
रानापुर--- भारतीय जनता पार्टी मंडल रानापुर के द्वारा सदस्यता अभियान को लेकर पालक संयोजकों की बैठक स्थानीय पाडल सोसायटी पर दोपहर 12 बजे हुई जिसमें रानापुर मंडल के 18 गा्रम केन्द्रों के पालक संयोजक उपस्थित थे । बैठक को संबोधित करते हुए पूर्णकालिक एवं विस्तारक जितेन्द्रसिंह कुष्वाह ने कहा कि सदस्यता अभियान को मण्डल के प्रत्येक मतदान केन्द्र तक पहूंचाने का काम भाजपा कार्यकर्ता को करना है, सदस्यता अभियान से ही आगामीनिंव मजबुतहोगी । बैठक को मुकेष मेहता ने संबोधित करते हुए हमतो र्सिर्फ मानिटरिंग करनेवाले लोग है काम आप स्थानीय कार्यकर्ता कोकरना है । सदस्यता अभियान का काम समर्पणउर्जा से करेगा वही कार्यकर्ता पार्टी का सक्रिय सदस्य होगा। बैठक को मण्डल शैलेन्द्र सोलंकी, अभियान प्रभारी एमएल दुर्गेष्वर ने भी संबोधित किया । संचालन मंडल महामंत्री रामेष्वर नायक ने किया । बैठक में पालक संयोजको के साथ पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2014-15 के लिए प्रेक्षक नियुक्त

झाबुआ ---राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2014-15 में पर्यवेक्षक हेतु झाबुआ जिले में श्री एस.डी.शर्मा एवं श्री के.सी.रेवाल को प्रेक्षक नियुक्त गया है। प्रेक्षक प्रथम चरण के नाम निर्देशन के कार्य के पर्यवेक्षण हेतु 27 दिसम्बर 2014 से 01 जनवरी 2015 तक द्वितीय एवं तृतीय चरण हेतु 5 जनवरी 2015 से 10 जनवरी 2015 तक जिले में रहेगे। प्रथम चरण के मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया के पर्यवेक्षण हेतु 12 जनवरी 2015 से 17 जनवरी 2015 तक द्वितीय चरण हेतु 30 जनवरी 2015 से 05 फरवरी 2015 तक एवं तृतीय चरण हेतु 18 फरवरी 2015 से 23 फरवरी 2015 तक जिले में रहेगे।

राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान 18 जनवरी 2015 को

झाबुआ ---सघन पल्स पोलियों अभियान 18 जनवरी 2015 प्रथम चरण को क्रियान्वित किया जाना है जिसके संदर्भ में जिला कार्यबल की बैठक का आयोजन कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में 31 दिसम्बर 2014 को 01.00 बजे से कलेक्टर कार्यालय में किया गया है। बैठक में संबंधित अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है।

‘‘युवा दिवस‘‘ के उपलक्ष्य में 12 जनवरी 2015 को सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन होगा

झाबुआ ---स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस 12 जनवरी को प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। युवा दिवस के अवसर पर सभी विद्यालयों महाविद्यालयों/शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। साथ ही स्वामी विवेकानंद पर केन्द्रित प्रेरणादायी शैक्षिक/सांस्कृतिक आयोजन किये जाएगे। आगामी 12 जनवरी 2015 को ‘‘युवा दिवस‘‘ के उपलक्ष्य में प्रदेश की समस्त शिक्षण संस्थाओं महाविद्यालयों, पंचायतों तथा आश्रम शालाओं आदि। में 12 जनवरी 2015 को प्रातः 11.00 से 12.30 बजे तक सामूहिक सूर्यनमस्कार का आयोजन किया जाएगा।

ये रहेगा कार्यक्रम
सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के लिए 12 जनवरी 2015 को प्रातः 11 बजे से एकत्रीकरण तथा उद्घोषक द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की भूमिका का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। राष्ट्रीयगीत -वन्देमात्रम का सामूहिक गायन म0प्र0 गान गायन प्रातः 11.20 बजे होगा। मुख्यमंत्रीजी का संदेश प्रातः 11.30 बजे, प्रसारित होगा। सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम प्रातः11.45 बजे से प्रांरभ होगा एवं 12.30 बजे तक चलेगा।

प्रेक्षक के लिए लाइजिनिंग अधिकारी नियुक्त

झाबुआ ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 के लिये म.प्र. राज्य निर्वाचन द्वारा श्री के.सी.रेवाल एवं एस डी शर्मा को झाबुआ जिले के लिए प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक को निर्वाचन सम्बंधी कार्यो के समन्वय के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा लाइजिंनिग आॅफीसर की नियुक्ति की गई है। जारी आदेशानुसार श्री के.सी.रेवाल के लिए श्री मनीष खरे जिला आबकारी अधिकारी झाबुआ मो.न. 9425144987 को लाइजिंनिग आॅफीसर एवं श्री सागरसिंह रावत स्टेनो लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी झाबुआ मो.न. 9406611502 को दायित्व सौपा गया है। एवं प्रेक्षक श्री एस.डी.शर्मा के लिए श्री ज्ञानेश्वर तिवारी खनिज अधिकारी झाबुआ मो.न.9425083154 को लाईजिनिंग आफिसर एवं श्री महेश तेजवानी कार्यक्रम अधिकारी म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत झाबुआ मो.न. 8349901507 को कम्प्यूटर आॅपरेटर का दायित्व सौपा गया है। 

जिला पचंायत सदस्य के लिए अठारह नाम निर्देशन पत्र दाखिल 

झाबुआ ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014 -15 के लिए जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में किया गया। आज 29 दिसम्बर तक अठारह अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। नाम निर्देशन पत्र  श्री बी चन्द्रशेखर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने लिये। वार्ड क्रमांक 12 से श्री अजमेरसिंह पिता वरसिंह, श्री अकमल पिता बादर निवासी ग्राम भीमकुण्ड तहसीलद पेटलावद, श्री गंगाराम पिता लिमजी निवासी ग्राम कचरा खदान तहसील पेटलावद, श्री प्रकाश पिता थावरिया निवासी ग्राम मोहनकोट तहसील पेटलावद, श्री केहरसिंह पिता भावा निवासी ग्राम रताम्बा तहसील पेटलावद, श्री नानालाल पिता लुणा निवासी ग्राम बोलासा तहसील पेटलावद ने नाम निर्देशन पत्र भरा। वार्ड क्रमांक 13 से श्री छगन पिता तुलसीराम निवासी ग्राम करडावद तहसील पेटलावद, श्री नवीनचन्द्रसिंह पिता गजराजसिंह निवासी ग्राम बोडायता तहसील पेटलावद, श्री हनुमन्तसिंह पिता कुबेरसिंह निवासी ग्राम डाबडी तहसील पेटलावद, श्री रघुवीरसिंह पिता जसवन्तसिंह निवासी ग्राम बोडायता तहसील पेटलावद, श्री योगेन्द्रसिह पिता देवीसिंह निवासी ग्राम सारंगी तहसील पेटलावद, श्री रमेशचन्द्र गुर्जर पिता नन्दा गुर्जर  निवासी ग्राम मठमठ तहसील पेटलावद, श्री चंद्रवीरसिंह पिता राजसिंह निवासी ग्राम सारंगी तहसील पेटलावद, श्री गजेन्द्र पिता रामचन्द्र निवासी ग्राम छोटा बोलासा तहसील पेटलावद ने नाम निर्देशन पत्र भरा वार्ड क्रमांक 14 से श्रीमती कलावती पति नारायण निवासी बावडी तहसील पेटलावद श्रीमती लीला पति नन्दू कटारा निवासी ग्राम मातापाडा तहसील पेटलावद, श्रीमती सुकली पति चैना निवासी ग्राम कसारबर्डी तहसील पेटलावद, तथा श्रीमती बबली बाई पति प्रभू निवासी ग्राम रायपुरिया तहसील पेटलावद ने नाम निर्देशन पत्र भरा।

मेघनगर विकासखण्ड के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त

झाबुआ ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपन्न कराये जाने के लिये विकासखण्ड मेघनगर जिला झाबुआ के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर ने अधिकारियों को सेक्टर आॅफिसर नियुक्त किया है। जारी आदेशानुसार श्री एच.एस.बामनिया अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी थांदला मो.न 992650561, श्री नरेशचन्द्र भाल जिला प्रबंधक लघु उद्यमिता म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन झाबुआ मो.न. 8349901506, श्री पी.एल. डोले कार्यपालन यंत्री परियोजना क्रियान्वयन विभाग झाबुआ मो.न. 9893928643, श्री प्रमोद दुशाने जिला प्रबंधक मूल्यांकन म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन झाबुआ मों. न. 8349901503, श्री जेपीएस चैहान जिला प्रबंधक माईक्रो फाईनेन्स जिला प्रबंधक मूल्यांकन म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन झाबुआ, श्री फकीर मोहम्मद खाॅन प्रशिक्षण अधीक्षक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झाबुआ मो.न. 9977110554, श्री सुशील कुमार धूरिया सिविल सर्जन पशुचिकित्सालय झाबुआ मो.न.9425486882, श्री बी.एस.अचाले अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी झाबुआ मो.न. 9893064276, श्री राकेश यादव विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ मो.न. 9425711222, श्री एस.एस.मण्डलोई कार्यपालन अधिकारी अंत्यावसायी झाबुआ मो. न. 9977313333, श्री ज्ञानेन्द्र ओझा प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी झाबुआ मो.न. 9425470211, श्री आर.डी.जर्हा जिला योजना अधिकारी झाबुआ मो.न. 9425488522, श्री शेलेन्द्र सोलंकी सहायक श्रम अधिकारी झाबुआ मो.न.9425435033, श्री आशीष कनेश सहायक संचालक उद्यानिकी झाबुआ मो.न. 9685253055, श्री पवन वेष्णव समयन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन संकुल पेटलावद मो.न. 8349901556, श्री दिलीपसिंह गुथरिया अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग थांदला मो.न. 9982728679-9981898082, श्री राजेश जाधव उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पेटलावद मो.न. 9691457539 को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। रिजर्व में श्री एच डुडवे सहा.प्राध्यापक मो.न. 9893448785 एवं श्री आर.एस.प्रजापति पशु चिकित्सा अधिकारी पेटलावद मो.न. 8050308278 को रिजर्व में सेक्टर अधिकारी बनाया गया है।

वर्ष 2015-16 में गेहूॅ उपार्जन के लिए दिशा निर्देश जारी
  • गेहू उपार्जन के लिए नये किसानो का पंजीयन एवं पूर्व पंजीकृत किसानो का संशोधन 15 जनवरी सें 15 फरवरी 2015 तक  

झाबुआ ---रबी विपणन वर्ष 2015-16 में किसानो से समर्थन मूल्य पर गेहूॅ का उपार्जन ई-उपार्जन परियोजनांतर्गत किया जाना है। उपार्जन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया है। गेहूॅ उपार्जन के लिए नये किसानो का पंजीयन एवं पूर्व पंजीकृत किसानो के रकबे में संशोधन का कार्य 15 जनवरी से 15 फरवरी 2015 तक खरीदी केन्द्रो पर किया जाएगा। शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2015-16 में ई उपार्जन परियोजनांतर्गत पूर्व से पंजीकृत किसानों का नवीन पंजीयन नहीं किया जाएगा, केवल उनके गेहूॅ के बोए गए रकबे, बैंक खाता एवं मोबाइल नंबर में संशोधन किया जाएगा। जिन किसानो द्वारा विगत वर्ष गेहूॅ की फसल न बोने के कारण पंजीयन नहीं कराया गया था ऐसे किसानो द्वारा इस वर्ष यदि गेहू की फसल बोई गई है। और वे समर्थन मूल्य पर गेहूॅ का विक्रय करना चाहते है तो ऐसे किसानो का नवीन पंजीयन किया जाएगा। नवीन उपार्जन केन्द्र तभी खोला जा सकेगा। जबकि किसी भी उपार्जन केन्द्र पर सामान्य क्षेत्र में 200 से अधिक एवं आदिवासी क्षैत्र में 100 से अधिक किसानो का पंजीयन हो सामान्य क्षेत्र में 200 से कम एवं आदिवासी क्षैत्र में 100 से कम किसानो का पंजीयन होने पर नवीन उपार्जन केन्द्र नहीं खोला जाएगा। विगत वर्ष के पंजीकृत किसानो एवं किसानो के नवीन पंजीयन का कार्य नजदीकी खरीदी केन्द्र पर किया जाएगा।

सभी 18 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये
  • जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने की

झाबुआ ----त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए प्रथम चरण के मतदान के लिए अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन 22 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक लिये गये। आज 30 दिसम्बर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। जिला पंचायत सदस्य के लिए वार्ड क्र.12, 13 एवं 14 के लिए 18 अभ्यथियों द्वारा नाम निर्देशन जमा किये गये थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. चन्द्रशेखर ने अभ्यथियों के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की। संवीक्षा में सभी 18 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये।

नामवापसी के लिए 1 जनवरी अंतिम तिथि
जिन अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरे है, वे यदि अभ्यर्थिता से अपना नाम वापस लेना चाहते है,तो निर्वाचन आयोग द्वारा नाम वापसी के लिए 1 जनवरी 2015 तक प्रातः 10.30 से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद 1 जनवरी 2015 को ही निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीको का आवंटन किया जाएगा। प्रथम चरण का मतदान 13 जनवरी 2015 को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा।

पुलिस चिकित्सालय में पुलिस अधि0/कर्म0 एवं उनके परिवार के सदस्यों का करवया मेडिकल परीक्षण 
          
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि पुलिस चिकित्सालय झाबुआ में कुल 107 पुलिस अधि0/कर्म0 एवं उनके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण आज दिनांक 30.12.2014 को कराया गया । स्वास्थ्य परीक्षण जिला चिकित्सालय झाबुआ मंे पदस्थ डाॅ0 जितेन्द्र बामनिया के द्वारा किया गया। गर्भवती महिलाओं, किशोरी एवं बच्चों का भी स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण, ब्लड एवं यूरीन टेस्ट किया गया। मरीजो को मेडिकल परीक्षण उपरांत पुलिस चिकित्सालय में उपलब्ध दवाईयां मुफ्त में प्रदाय की गई। मेडिकल परीक्षण शिविर को सफलता पूर्वक संचालन एवं संपन्न कराने में पुलिस चिकित्सालय झाबुआ में पदस्थ मेल नर्स डाॅ0 विनोद मिश्रा एवं कंपाउण्डर श्री मथुरा सिंह चैहान का सराहनीय सहयोग रहा।

हिमाचल की विस्तृत खबर (30 दिसंबर)

$
0
0
मुख्यमंत्री का प्रदेश में अधिक रोजगारोन्मुखी सूक्ष्म और खादी एवं ग्रामोद्योग स्थापित करने पर बल

himachal news
शिमला, 30 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने प्रदेश में अधिक रोजगारोन्मुखी कम निवेश की आवश्यकता वाले सूक्ष्म और खादी एवं ग्रामोद्योग स्थापित करने की संभावनाओं को तलाशने पर बल दिया। मुख्यमंत्री सोमवार शाम हि.प्र. राज्य औद्योगिक विकास निगम, हि.प्र. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, हि.प्र. हथकरघा एवं हस्तशिल्प निगम, हि.प्र. भवन एवं सन्निर्माण कामगार बोर्ड और हि.प्र. सामान्य उद्योग निगम के सदस्यों और मनोनीत प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न है और सूक्ष्म तथा ग्रामोद्योगों की कच्चे माल की मांग को पूरा करने के सभी संसाधन यहां मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि इन उद्योगों की स्थापना के लिए न केवल कम निवेश की आवश्यकता होती है, बल्कि इससे स्थानीय युवकों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की आर्थिकी बढ़ाने के लिए स्थानीय तौर पर तैयार उत्पाद के विपणन के लिए विपणन अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण के प्रयास किये जा रहे हैं। वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में रेशम उद्योग गतिविधियों के अतिरिक्त हथकरघा एवं हस्तशिल्प क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि उद्यमी विकास कार्यक्रम, औद्योगिक जागरूकता कार्यक्रम तथा औद्योगिक जागरूकता कार्यशालाओं के माध्यम से स्थानीय कारीगरों व भावी उद्यमियों को प्रशिक्षण उपलबध करवाने, मार्गदर्शन, नीति-निर्माण, उत्पादकता के सुधार व सूचना का प्रसार जैसी औद्योगिक प्रोत्साहन गतिविधियां, ग्रामीण शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने में सहायक सिद्ध होंगी। इन गतिविधियों से लोग अपने उद्यम लगाने के लिए भी प्रोत्साहित होंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण कारीगरों की कुशलता को निखारने तथा उन्हें प्रोत्सोहित करने के लिए ग्रामीण उद्योग कार्यक्रम अपनाए जाने चाहिए, ताकि उन्हें अपने ट्रेड में आजीविका कमाने के लिए तैयार किया जा सके। उन्होंने बीते दो वर्षों में हि.प्र. राज्य विकास निगम की उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त किया। निगम ने लगभग 1.80 करोड़ रूपये का लाभांश सरकार को दिया है और 10 करोड़ रूपये का सकल लाभ अर्जित करने के अतिरिक्त 7.50 करोड़ रूपये के ऋण की वसूली दर्ज की है। उन्होंने ई-खरीद और ई-टेंडरिंग आरंभ करने के लिए भी निगम की सराहना की। उन्होंने हि.प्र. भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की भी लाभ दर्ज करने पर प्रशंसा की। वीरभद्र सिंह ने औद्योगिक क्षेत्रों में नये श्रमिक होस्टल खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने शिमला में स्थित श्रमिक होस्टल को पुन: आरंभ करने के भी निर्देश दिये। उद्योग मंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने विभाग की विकासात्मक गतिविधियों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने असंगठित क्षेत्र में कार्यरत 7 लाख कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा बोर्ड का गठन किया है। उन्होंने कहा कि भूमि उपयोग के बदलाव के शुल्क में कटौती का निर्णय उद्यमियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाईयों के लिए फलोर एरिया रेशो (एफ.ए.आर.) को बढ़ाया गया है। 250 से 500 वर्ग मीटर क्षेत्र वाले लघु उद्योगों के लिए फलोर एरिया रेशो को .50 से बढ़ाकर 1.75 किया गया है। सेवाओं/हल्के उद्योग जिनका क्षेत्र 501 से 1000 वर्ग मीटर तक है, के लिए फलोर एरिया रेशो को .50 से बढ़ाकर 1.50 किया गया है। 5 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र वाले बड़े और भारी उद्योगों के लिए फलोर एरिया रेशो को .60 से बढ़ाकर 1.00 किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को निवेशकों का पसंदीदा स्थल बनाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध होने के साथ-साथ प्रदेश की आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी।श्री अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हस्तशिल्प उद्योग को बड़े स्तर पर प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने बाजार के मांग के अनुरूप अधोसंरचना विकास, कौशल उन्नयन, डिजाईन तथा उत्पाद विकास की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि कारीगरों को अपने उत्पादों का उचित मूल्य मिले और उनके लिए बाजार उपलब्ध हो। प्रदेश सरकार के सतत प्रयासों से हस्तशिल्प क्षेत्र में व्यापक विकास हुआ है और अब यह उद्योग मशीनी उत्पादों के समक्ष प्रतिस्पर्धा में टिके रहने के योग्य है।हि.प्र. भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री हरदीप सिंह बावा, राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष श्री अतुल शर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे और मुख्यमंत्री से हि.प्र. राज्य औद्योगिक विकास निगम के माध्यम से सीमेंट आपूर्ति की स्वीकृति प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने निगम की उपलब्धियों का भी विस्तृत ब्योरा दिया। श्री शर्मा ने कहा कि निगम के पास 13 विभागों, बोर्डों और निगमों के 600 करोड़ रूपये से अधिक धनराशि के कार्य हैं। उन्होंने कहा कि विभाग ने ऊना जिले के पंडोगा और कांगड़ा जिले के कंदरौरी में औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की है और यह स्वीकृति के अंतिम चरण में है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री विक्रमादित्य सिंह, एपीएमसी के अध्यक्ष श्री सुभाष मंगलेट, एपीएमसी शिमला एवं लाहौल-स्पीति के अध्यक्ष श्री महेंद्र स्तान के अतिरिक्त हि.प्र. खादी बोर्ड और हि.प्र. सामान्य उद्योग निगम के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष इस अवसर पर उपस्थित थे।    

एसएमसी आधार पर भर्ती 2 जनवरी को 

धर्मशाला, 30 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, थुरल में एलटी एवं कला अध्यापकों के रिक्त पदों को एसएमसी के आधार पर भरने के लिए 2 जनवरी को प्रात: 11 बजे पालमपुर के एसडीएम कार्यालय में साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए पाठशाला की प्रधानाचार्य रजनी सोनी ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए अपनी आवेदन भेजे हैं, उन्हें अपनी शिक्षा मूल प्रमाण-पत्रों सहित साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना अनिवार्य होगा। 

स्थापना दिवस पर सीएम होंगे मुख्यातिथि

धर्मशाला, 30 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह 9 जनवरी को कांगड़ा के टण्डन क्लब में ब्राहम्ण कल्याण परिषद् के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस अवसर पर स्मारिका का बिमोचन भी किया जाएगा।  यह जानकारी ब्राहम्ण कल्याण परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष ने दी।  

मुख्यमंत्री ने बसाल में प्रस्तावित स्टेडियम स्थल का निरीक्षण किया

शिमला, 30 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज सोलन जिला के चंबाघाट के नजदीक बसाल का दौरा कर लैंडिग साईड और 47 बीघा जमीन पर बनने वाले स्टेडियम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को स्टेडियम का आकलन तैयार करने के निर्देश दिये, इसका उपयोग बहु उद्देशीय गतिविधियों के लिए किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बसाल में हैलीपैड का निर्माण भी प्रस्तावित है। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कण्डाघाट के प्रस्तावित ऐथेलेटिक मैदान का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने इसका आकलन तैयार करने के निर्देश दिये। इस मैदान के निर्माण से बच्चों को खेल के लिए अतिरिक्त स्थान उपलब्ध होगा।मुख्यमंत्री ने क्यारीघाट में प्रस्तावित नये पर्यटक परिसर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर सम्मेलन हॉल के निर्माण का सुझाव दिया। उन्होंने यहां पर पर्यटकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए इसका निर्माण बेहतर ढंग से करने का भी आग्रह किया। पूर्व विधायक श्रीमती कृष्णा मोहिनी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ठाकुर, खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चौहान, जोगेन्द्रा बैंक के अध्यक्ष श्री मोहन मेहता, बघाट बैंक के अध्यक्ष अरूण शर्मा, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निदेशक मंडल के सदस्य श्री सुरेंद्र सेठी, सोलन खण्ड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष बलदेव ठाकुर, जिला कांग्रेस समिति सोलन के पूर्व अध्यक्ष श्री शिव कुमार, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष श्री अरविंद गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वीसी फारका, उपायुक्त सोलन श्री मोहन चौहान, सचिव सामान्य प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के निदेशक श्री मोहन चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री रमेश छाजटा और अन्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हि.प्र. गोरखा कल्याण बोर्ड की बैठक 7 जनवरी को

धर्मशाला, 30 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश गोरखा कल्याण बोर्ड, हिमाचल प्रदेश अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण बोर्ड तथा हिमाचल प्रदेश लबाणा कल्याण बोर्ड की बैठकें 7 जनवरी और 8 जनवरी को कांगड़ा जिले के प्रयास भवन, राजकीय महाविद्यालय, धर्मशाला में आयोजित की जाएंगी। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि 7 जनवरी 2015 को प्रात: 10.30 बजे हिमाचल प्रदेश गोरखा कल्याण बोर्ड तथा दोपहर बाद 2.00 बजे हिमाचल प्रदेश अन्य पिछड़ा कल्याण बोर्ड की जबकि 8 जनवरी 2015 को प्रात: 10 बजे हिमाचल प्रदेश लबाणा कल्याण बोर्ड की बैठकें आयोजित की जाएगी।

बाली की रैली में जुटी भारी भीड़

himachal news
धर्मशाला, 30 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नगरोटा-बगवां के गांधी मैदान में एक विशाल रोजगार लक्ष्य रैली आयोजित की गई। रैली में अपनी विस क्षेत्र के लोगों की  भारी भीड़ जुटाकर परिवहन मंत्री ने अपनी ताकत का अहसास करवाया। रैली से पूर्व नगरोटा-बगवां में सिंचाई एव जन स्वास्थ्य तथा बागवानी मंत्री विद्या स्टोक्स और परिवहन मंत्री जी.एस. बाली ने 5.91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले क्षेत्रीय प्रबन्धक कार्यालय भवन का शिलान्यास तथा पथ परिवहन निगम के डिपो का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने पथ परिवहन निगम के बेड़े में शामिल 4 यूवीएस-।। श्रेणी की आधुनिक बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह बसें पालमपुर से पठानकोट, नगरोटा से धर्मशाला वाया मलां, चामुण्डा से चिंतपुर्णी और नगरोटा से कांगड़ा-जोगिन्द्रनगर के लिए चलेंगी। इन बसें फिक्स किराये पर चलेंगी। इसमें पालमपुर से पठानकोट का किराया 120 रुपये, नगरोटा से धर्मशाला का किराया 20 रुपये, चामुण्डा से चिंतपूर्णी 90 रुपये, कांगड़ा से जोगिन्द्रनगर 80 रुपये होगा।  रैली को संबोधित करते हुए विद्या स्टोक्स ने कहा कि कांगड़ा जिला को सत्ता का दरवाजा माना जाता है इसकी उपयोगिता को देखते हुए इसे नहीं तोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को बेहतर पेयजल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से दो सालों में सरकार द्वारा राज्य में 30978 हैण्डपम्प लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर वाटर एटीएम भी स्थापित किए गए हैं जिससे लोगों को सस्ती दरों पर स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। जीएस बाली ने कहा कि नगरोटा-बगवां विस क्षेत्र के लोगों को हिमाचल पथ परिवहन निगम के डिपो के आरम्भ होने से बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए साल में सस्ते राशन के डिपूओं की संख्या को 6000 कर दिया जाएगा। बाली ने कहा कि डिपू संचालकों के मानदेय को 4500 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये कर दी जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले दो सालों में राज्य में भारी तरक्की हुई है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा पीडि़तों की आवाज को उठाते रहेंगे। उन्होंने इस अवसर पर नगरोटा-बगवां विस क्षेत्र मेें हुए विकास कार्यों की चर्चा की। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स और परिवहन मंत्री जी.एस. बाली ने नगरोटा विस में दो वर्ष में हुए विकास पर आधारित कलैण्डर का विमोचन किया। जीएस बाली को इस मौके पर नगरोटा विस के कार्यकर्ताओं द्वारा सिक्कों से तोला। रैली को सीपीएस राजेश धर्मानी, विधायक पवन काजल और रघुवीर बाली ने भी जनसभा को संबोधित किया।  इस अवसर पर मनभरी देवी, रूमा कौंडल, अजय वर्मा, कर्ण सिंह, जसबंत डढवाल, कुलदीप राणा, मनु शर्मा, एमडी एचआरटीसी डॉ0 आरएम बत्ता, कार्यकारी निदेशक राकेश गौतम, सचिव स्टेट ट्रांसपोर्ट अथारटी संजय शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

72 बच्चों को शालापूर्व शिक्षा तथा पौषाहार का लाभ

हमीरपुर, , 30 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी ने बताया कि जिला के अल्पसंख्यक समुदाय के 72 बच्चों को शालापूर्व शिक्षा तथा पूरक पौषाहार दिया गया है जबकि दो पात्र परिवारों को गृह निर्माण के लिए पहली किश्त के रूप में 37500-37500 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है इसके अतिरिक्त पंद्रह गर्भवती महिलाओं तथा 13 धात्री महिलाओं को टीकाकरण तथा पौषाहार का लाभ दिया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त हिमांशु शेखर चौधरी ने कहा कि पंद्रह सूत्रीय कार्यक्रम के तहत निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्व पूरा किया जाएगा इस के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं इससे पहले भी गत वर्ष भी इस कार्यक्रम के सुचारू संचालन सुनिश्चित किया गया है। इससे पहले जिला कल्याण अधिकारी डा केडी ठाकुर ने पंद्रह सूत्रीय कार्यक्रम के कार्यान्वयन बारे विस्तार से जानकारी प्रदान की गई तथा निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्व पूरा करने का भरोसा दिलाया गया। इस अवसर जिला परिषद अध्यक्ष सरला शर्मा, डीएसपी तथा गैर सरकारी सदस्य भी मौजूद रहे।

भाजपा सी एम के विरोध में सडक़ों पर उतरेगी

ज्वालामुखी,30 दिसंबर ( विजयेन्दर शर्मा ) । विपक्षी दल भाजपा अब देहरा में सी एम का जोरदार विरोध करेगी।  व  उनके दौरे को लेकर सियासत तेज हो गयी है। देहरा में  आने वाले दिनों में प्रदेश के मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान भाजपा सत्तारूढ़ दल को अपनी ताकत दिखायेगी। सी एम की चारों ओर से घेराबंदी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं बैठकों का दौर जारी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पांच व छह जनवरी को प्रस्तावित देहरा दौरे को लेकर इलाके में जोरदार तैयारियां चल रहीं हैं। अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान सी एम  ज्वालामुखी से होकर देहरा व जसवां परागपुर हल्के का दौरा करेंगे। लेकिन अब सेंटरल यूनिवर्सिटी के मामले के सामने आ जाने से उनके दौरे में खलल पडऩे का पूरा अंदेशा है। भाजपा उन्हें जगह जगह काले झंडे दिखाने की तैयारियां कर रही है। इसके लिये ज्वालामुखी में रमेश धवाला, देहरा में रविन्दर रवि व जसवां परागपुर में बिक्रम ठाकुर मोरचे पर डटेंगे। दरअसल सेंटरल यूनिवर्सिटी के स्थान चयन के मुद्दे को लेकर भाजपा कांग्रेस आमने-सामने हो चुकी है। भाजपा का कहना है कि 2010 में भारत सरकार कि नोटिफिकेशन के अनुरूप देहरा में ही सेंटरल यूनिवर्सिटी स्थापित होगी, जबकि कांग्रेस ने बिना रूपरेखा के कैबिनेट में इसको धर्मशाला में स्थापित करने का प्रस्ताव पारित कर केन्द्र सरकार को भेजा है। 

कनाट प्लेस दुनिया के महंगे कार्यस्थल में छठ वें स्थान पर

$
0
0
connaught-place-most-costly-capital-for-business
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का कनाट प्लेस कार्यालय स्थलों के किराये के मामले में दुनिया का छठा सबसे महंगी जगह है । संपत्ति सलाहकार सेवा देने वाली कंपनी .सीबीआरई. ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गत वर्ष की तुलना में कनाट प्लेस दो पायदान चढा है. पिछले साल यह आठवें स्थान पर था। दनिया भर के पचास महंगे कार्य स्थलों की सूची में मुंबई का कुर्ला काम्पलेक्स.बाद्रा. 16 वें पायदान पर तथा नरीमन पाइंट 32 वें स्थान पर ही स्थिर है । सीबीआरई ने अपने बयान में कहा कि नयी दिल्ली के कनाट प्लेस में कार्यस्थल का किराया 160 डालर प्रति वर्ग फुट वार्षिक है । जून में जारी  पिछली सूची में कनाट प्लेस आठवें स्थान पर था। किराया लागत में किराये के अलावा स्थानीय करों तथा सेवा शुल्क को शामिल किया गया है।      

रिपोर्ट के अनुसार सबसे महंगा कार्यालय स्थल लंदन का वेस्ट है । यहां किराया 274 डालर प्रति वर्ग फुट सालाना है । वहीं हांगकांग .सेंट्रल. दूसरे स्थान पर हैं इसके बाद बीजिंग का फाइनेंस स्ट्रीट. बीजिंग सेंट्रल. बिजनेस. डिस्टि्रक और फिर मास्को का नंबर आता है । कंपनी के दक्षिण एशिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अंशुमान मैगजीन ने कहा कि कनाट प्लेस पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले हालांकि यह दो पायदान चढा है लेकिन पहली तिमाही के बाद से रूपये में मजबूती की वजह से यहां किराया दर लगभग स्थिर है । 

धर्मांतरण पर अन्य राज्यों के कानून की समीक्षा होगी : मांझी

$
0
0
will-read-all-state-regulation-on-relegion-said-manjhi
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज कहा कि धर्मांतरण के मुद्दे पर राज्य सरकार अन्य राज्यों के कानून की समीक्षा करेगी. श्री मांझी ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: नेता और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जिन महादलितों द्वारा धर्मांतरण किये जाने की बात कर रहे है.वह घटना करीब एक साल पहले की है। उस समय राज्य में भाजपा के साथ गठबंधन की सरकार थी। उन्होंने कहा कि मामला प्रकाश में आने के बाद एक कमेटी का गठन किया गया है जो पूरे मामले की जांच कर रही है । 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौपेगी. फिर आगे की कार्रवाई होगी 1 उन्होने स्पष्ट किया कि यदि धर्मांतरण किसी दवाब या लोभ में किया गया है तो गलत है लेकिन यदि कोई स्वेच्छा से अपना धर्म परिवर्तन करता है तो इसपर कोई पाबंदी नहीं है । उन्होंने धर्म परिवर्तन को लेकर कानून बनाने के संबंध में स्पष्ट किया कि उनकी सरकार अन्य राज्यों के  कानून की समीक्षा करेगी और फिर देखा जायेगा कि इस संर्दभ में क्या किया जा सकता है । 

कुरैशी का मिजोरम तबादला. पॉल भेजे गए उत्तराखंड

$
0
0
qureshi-transferred-to-mizoram
राज्यपाल के इस्तीफा मांगने के मसले को लेकर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाने वाले उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी का तबादला मिजोरम कर दिया गया है और उनकी जगह मेघालय के राज्यपाल के. के. पॉल को भेजा गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से आज शाम जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री कुरैशी का तबादला करके उन्हें शेष कार्यकाल के लिए मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया है. जबकि श्री पॉल को उत्तराखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। श्री पॉल अगले आदेश तक मणिपुर के राज्यपाल का भी अतिरिक्त कार्यभार संभालते रहेंगे। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को मेघालय के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार साैंपा गया है।

डॉ. कुरैशी को 15 मई 2012 को उत्तराखंड का राज्यपाल बनाया गया था। उन्होंने 17 जून 2014 से 17 जुलाई 2014 तक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाला था। उनका कार्यकाल 14 मई 2017 को समाप्त होगा। राज्यपाल से इस्तीफा मांगने के मुद्दे पर उन्होंने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है। उनकी दलील है कि राज्यपाल संवैधानिक पद है और गृह सचिव उसे इस्तीफा देने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। उनकी याचिका पर न्यायालय ने सरकार को नोटिस जारी करके जवाब तलब किया है। हालांकि सरकार का कहना है कि उसने डॉ. कुरैशी पर इस्तीफे का कोई दबाव नहीं बनाया था।

सरकार के निर्देश पर फंसाया गया था शाह को : जेटली

$
0
0
jaitley-blame-ex-government-for-amit-shah-trial
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. अध्यक्ष अमित शाह को सोहराबुद्दीन शेख और तुलसी प्रजापति की कथित हत्या के मामले में तत्कालीन केंद्र सरकार के  निर्देश पर फंसाया गया था और उनके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं थे और यह बात आज साबित हो गयी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने श्री शाह को इस मामले में आज आरोपमुक्त कर दिया। श्री जेटली ने इस पर विस्तृत प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह शुरू से ही इस मामले से जुडे रहे हैं और आज अदालत के फैसले से सापं हो गया है कि श्री शाह के खिलाफ कोई भी साक्ष्य नहीं थे। वित्त मंत्री ने कहा कि इस मामले में श्री शाह ने खुद को आरोपमुक्त करने के लिए अदालत में आग्रह किया था जिसका सीबीआई और सोहराबुद्दीन के भाई ने विरोध किया। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनी और माना कि श्री शाह पर लगाए गए आरोप निराधार थे। इस मामले में सीबीआई ने अपना दुरुपयोग होने दिया जो चिंता की बात है। 

श्री जेटली ने राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता के रूप में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे अपने पत्रों को भी जारी किया जिसमें उन्होंने श्री शाह के खिलाफ सीबीआई के दुरुपयोग की बात कही थी। वित्त मंत्री ने कहा कि उन्होंने इस मामले में खुद कथित साक्ष्यों का आकलन किया था और वह पिछले तीन साल से लगातार कहते आ रहे हैं कि श्री शाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं। मीडिया ने भी तथ्यों की पडताल किए बिना सीबीआई के बयानों के आधार पर रिपोर्टिंग की। मीडिया के लिए सीबीआई की फाइल पर की गयी यह टिप्पणी कोई खबर नहीं थी कि गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में फंसाने के लिए अमित शाह को फंसाना जरूरी था। श्री जेटली ने कहा कि वह इस बात से राहत महसूस कर रहे हैं कि भारत में एक स्वतंत्र और निष्पक्ष न्यायिक व्यवस्था है।  इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने श्री शाह को फंसाने के लिए राजनीतिक षडयंत्र रचा था। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

सरकार के दबाव में काम कर रही है सीबीआई : कांग्रेस

$
0
0
cbi-working-on-pressure-said-congress
कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत द्वारा आरोप मुक्त किये जाने पर जांच एजेंसी पर सवाल उठाते हुए आज आरोप लगाया कि वह सरकार के दबाव में काम कर रही है। कांग्रेस के प्रवक्ता अजय कुमार ने कहाकि इस मामले से जाहिर होता है कि केन्द्र की मौजूदा सरकार सीबीआई का किस तरह इस्तेमाल करेगी। 

कांग्रेस के एक अन्य प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि इस मामले में केंद्रीय जांच बयूरो (सीबीआई) को गंभीर सवालों के जवाब देने होंगे। उन्होंने कहा कि .. पिंजडे के तोते.. की मास्टर केन्द्र सरकार पर भी गंभीर सवाल उठते हैं। श्री सिंघवी ने ट्वीट किया कि सीबीआई के वकील ने सिर्फ 15 मिनट ही क्यों दलीलें दी जबकि बचाव पक्ष के वकीलों ने श्री शाह के पक्ष में तीन दिन दलीलें दी। उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि मामले में सीबीआइ्र के विशेष न्यायाधीश विशेष सरकारी अभियोजक तथा जांच अधिकारी क्यों बदले गये। 

नरसंहार न रोक पाना केंद्र और राज्य की संयुक्त असफलता : गोगोई

$
0
0
gogoi-accepted-the-intelligence-failure-of-central-and-state
असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने आज स्वीकार किया कि पहले सूचना प्राप्त होने के बावजूद नेशनल डेमाके्र टिक फ्रंटऑफ बोडोलैंड.एनडीएफबी.के नरसंहार को नहीं रोक पाना राज्य और केन्द्र की सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त असफलता है। श्री गोगोई ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य की सुरक्षा एजेंसियों को इसके बारे में सूचना 23 दिसंबर को दोपहर 12 बजे की करीब मिल गयी थी.जबकि केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों को यह सूचना हमसे तीन घंटे बाद मिली। उन्होंने कहा कि सूचना होने पर भी इस नरसंहार को नहीं रोक पाना राज्य और केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त असफलता है।उन्होंने माना कि निश्चित तौर पर कमियां रहीं और राज्य सरकार स्थिति के सामान्य होते ही असफलता के कारणों की जांच करेगी। श्री गोगोई ने भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि इस घटना में क्या केन्द्र की कोई जिम्मेदारी नहीं है। उन्होंने घटना को राजनीतिक रंग देने के लिए भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा ने लोगों के मन में गलत अवधारणा पैदा किया है और वह इसे साफ करने के लिए ही प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर लोकसभा चुनाव में एन.डी.एफ.बी. की मदद लेने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा के एक सांसद पर मदद के लिए उग्रवादी नेताों से मिलने के आरोपों की जांच भी चल रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र की सरकार असफलता के लिए राज्य की सरकार को न सिर्फ जिम्मेदार ठहरा रही है बल्कि अन्य तरीकों से राज्य के हितों के खिलाफ काम कर रही है।

श्री गोगई ने पश्चिम बंगाल की सरकार पर भी आरोप लगाया कि वह असम के अधिकारियों को पडोसी राज्य में शरण लिए विस्थापितों से मिलने नहीं दे रही है। उन्होंने बताया कि असम के अधिकारी अलीपुरदुआर में रह रहे असम के विस्थापितों से मिलने और उन्हें वापस लाने के लिए गये थे मगर अलीपुरदुआर के उप.आयुक्त ने उन्हें विस्थापितों से मिलने नहीं दिया। उन्होंने बताया कि असम के मुख्य सचिव जितेश खोसला इस मामले पर पश्चिम बंगाल के अपने समकक्ष से बात करेंगे और जरूरत पडने पर वह पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात करेंगे।     ज्ञातव्य है कि एन.डी.एफ.बी. के नरसंहार में 79 लोग मारे गये थे और करीब 2.11 लाख लोग पडोसी राज्यों के शरणार्थी शिविरों में विस्थापित हो गये हैं। लगभग 700 विस्थापित पश्चिम बंगाल के विभिन्न शिविरों में रह रहे हैं। सुश्री बनर्जी ने वहां का दौरा करने के बाद प्रभावितों को मदद और सुरक्षा का आश्वासन भी दिया था।

प्रख्यात पत्रकार बी जी वर्गीज का निधन.

$
0
0
senior-journalist-b-g-verghese-passed-away
प्रतिष्ठित रैमन मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात पत्रकार बी जी वर्गीज का आज हरियाणा के गुडगांव में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे.  पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि श्री वर्गीज ने शाम लगभग छह बजे अपने पुत्र के निवास पर अंतिम सांस ली। उनके परिवार में पत्नी जमीला और पुत्र विजय एवं राहुल हैं। श्री वर्गीज की अंत्येष्टि एक जनवरी को होगी। 

जाने माने अंग्रजी समाचारपत्रों के पूर्व संपादक श्री वर्गीज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पूर्व सूचना सलाहकार भी रह चुके हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा दून स्कूल में हुयी और उन्होंने आगे की पढाई कैंब्रजि यूनीवर्सिटी में की। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये वर्ष 1975 में मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उनके निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है।

पीके ने 250 करोड़ की कमाई की

$
0
0
pk-earn-250-crores
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान की फिल्म पीके ने 250 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। आमिर खान की फिल्म पीके इस वर्ष 19 दिसंबर को प्रर्दशित हुयी है।राज कुमार हिरानी के  निर्देशन में बनी फिल्म पीके एक के बाद एक कई कीर्तिमान बनाती जा रही है।हाल ही में फिल्म ने 236 करोड़ की कमाई कर सलमान की फिल्म किक का रिकार्ड तोड़ा था। अब फिल्म पीके ने 250 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ऋतिक रौशन की फिल्म क्रिश 3 का रिकार्ड भी तोड़ दिया है। 
    
ऋतिक रौशन की फिल्म क्रिश 3 वर्ष 2013 में प्रर्दशित हुयी थी जिसने 240 करोड़ रूपये की कमाई की थी।फिल्म पीके से पूर्व क्रिश 3 बॉक्सऑफिस पर र्सवाधिक कमाई करने वाली दूसरी नंबर की फिल्म थी।अब पीके दूसरे नंबर पर काबिज हो गयी है।  अब पीके से अधिक कमाई करने वाली आमिर की हीं फिल्म धूम 3 बची है।धूम 3 ने 280 करोड़ रूपये की कमाई की है।उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पीके.धूम 3 का रिकार्ड तोड़कर 300 करोड़ रूपये की कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिलम बन सकती है।

ममता को गिरफ्तार किया तो जल उठेगा पूरा बंगाल: तृणमूल सांसद

$
0
0

अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री को शारदा घोटाले में फंसाने की कोशिश की गई तो पूरा पश्चिम बंगाल जल उठेगा। पश्चिम बंगाल के बसिरहाट से टीएमसी सांसद इदरिस अली ने बुधवार को धमकी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अगर शारदा घोटाले में फंसाया जाता है, या गिरफ्तार किया गया तो पश्चिम बंगाल हिंसा की आग में जल उठेगा।


सांसद ने दावा करते हुए कहा कि टीएमसी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शारदा घोटाले में कोई भूमिका है। अगर ममता बनर्जी को कोई बदनाम करने की कोशिश करेगा तो राज्य के लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री और टीएमसी के दो सांसद कुणाल घोष और सृंजॉय बोस करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले में सीबीआई के हाथों गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

स्पाइसजेट ने 300 से ज्यादा उडाने फिर रद्द की

$
0
0
spice-cancel-their-300-flights
आर्थिक संकट से जूझ रही निजी विमानन सेवा कंपनी स्पाइस जेट ने अपनी 329 उडाने अगले महीने तक के लिए निरस्त कर दी है।  इससे पहले कंपनी ने 31 दिसंबर तक के लिए 1800 से अधिक उडाने निरस्त करने की घोषणा की थी। अब कंपनी ने 31 जनवरी 2015 तक 300 से अधिक उडाने निरस्त की है जिनमें घरेलू एवं नेपाल तथा अफगानिस्तान की उडाने शामिल है। 

नागर विमानन मंत्री अशोक गणपति राजू ने हाल ही में संवाददाताों से कहा कि सरकार मदद के लिए तैयार है लेकिन कंपनी की समस्या वित्तीय है और इसे कंपनी को खुद ही हल करना होगा। इस संबंध में मंत्रालय राज्य सरकारों से सुझाव ले रहा है और सभी भागीदारों से चर्चा भी कर रहा है। जिससे विमानन क्षेत्र में ऐसी नीति तैयार की जा सके जिससे इस क्षेत्र में वृद्धि फिर से वापस आ सके। 

सन समूह की यह एयरलाइन कुछ महीनों से आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है और इसे उबारने के लिए कंपनी के मूल प्रवर्तक रहे अजय सिंह से भी बातचीत चल रही है।

कच्चा तेल 57 डॉलर प्रति बैरल के करीब

$
0
0
petrolium-price-reach-57-dollor
चीन में औद्योगिक उत्पादन घटने के आँकड़े आने के बाद माँग में कमी की आशंका से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज कच्चा तेल 57 डॉलर प्रति बैरल के करीब तक गिर गया। एचएसबीसी पचर्ेजिंग मैनेर्जस इंडेक्स (पीएमआई) के आज जारी ॉंकड़ों के अनुसार चीन में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक गिरकर 49.6 रह गया है। सूचकांक का 50 से नीचे रहना उत्पादन में नकारात्मक वृद्धि र्दशाता है। सात महीने में यह पहली बार है जब चीन का सूचकांक 50 से कम रहा है। 

इस दबाव के बीच सिंगापुर में ब्रेंट क्रूड कल के मुकाबले 69 सेंट उतरकर 57.21 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इससे पहले शुरूआती कारोबार में यह 56.87 डॉलर प्रति बैरल तक भी गिरा था। वहीं अमेरिकी क्रूड 50 सेंट नीचे 53.62 डॉलर प्रति बैरल रहा। अमेरिका में कच्चा तेल का भंडार बढ़ने के कारण भी इसकी कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। महज पिछले सप्ताह इसमें 7.6 लाख बैरल का इजाफा हुआ है और यह 38.73 करोड़ बैरल पर पहुँच गया।

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पर घमासान जारी

$
0
0
controversial-land-acquisition-ordinance
भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के लिए अध्यादेश लाने के मोदी सरकार के फैसले पर राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. जहां इसे विकासोन्मुखी कदम बता रही है वहीं विपक्षी दलों का आरोप है कि यह किसानों के खिलाफ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भूमि अधिग्रहण कानून 2013 में संशोधन करने के लिए अध्यादेश लाने का फैसला किया गया। संसद के शीतकालीन सत्र में भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक लाए जाने की चर्चा थी पर सरकार ने विधेयक पेश नहीं किया। पर्यावरण. वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने अध्यादेश का स्वागत करते हुए आज कहा कि यह किसानों के हित में है। इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि किसानों के साथ न्याय हो। 

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार ने भूमि अधिग्रहण पर अध्यादेश लाकर यह संकेत दिया है कि यह उद्योगपतियों की सरकार है. उद्योगपतियों द्वारा चलायी जा रही है और उनके लिए ही काम कर रही है। कांग्रेस पहले ही यह कह चुकी है कि पार्टी बजट सत्र में इसका विरोध करेगी। अध्यादेश का विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून सभी दलों की सहमति से तैयार किया गया था और इसमें अध्यादेश के जरिए संशोधन करना संसदीय लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ है। 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए कल कहा था कि उनकी सरकार भूमि अधिग्रहण कानून में प्रस्तावित संशोधनों का लागू नहीं करेगी। अध्यादेश को .काला अध्यादेश. और .अन्यायपूर्ण. करार देते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी भी कीमत पर इसे पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने देंगी। जनता दल यूनाइटेड .जदयू. के नेता अली अनवर ने भी सुश्री ममता बनर्जी का र्समथन करते हुए कहा कि इस अध्यादेश को जला देना चाहिए क्योंकि यह किसानों के हितों के खिलापं हैं। इस बीच भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि ऐसा लगता है कि सुश्री ममता बनर्जी विकास विरोधी हैं। 
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images