Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

दिल्ली में 8 लाख फर्जी मतदाता, केजरीवाल ने निर्वाचन आयुक्त से की शिकायत

$
0
0
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "दिल्ली में 3,96,914 मतदाताओं के पास 11,50,509 मतदाता पहचान पत्र हैं, जिसका अर्थ है कि एक मतदाता के पास तीन पहचान पत्र."

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने मंगलवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त वी.एस.संपत से मुलाकात की और उनसे इसकी शिकायत की. उन्होंने कहा कि उन्हें आश्वस्त किया गया है कि इस मामले को वह देखेंगे.

केजरीवाल ने कहा कि यह एक बड़ा आंकड़ा है और इस मामले में कुछ करने की जरूरत है. आप नेता आशुतोष ने कहा कि यह एक घोटाला है और इसके पीछे बीजेपी का हाथ हो सकता है.

बिन्देश्वर पाठक कों .शान ए लखनऊ.पुरस्कार से नवाजा गया

$
0
0
bindeshwar-pathak-awarded-shan-e-lucknow
जाने.माने सामाजिक कार्यर्कता और सुलभ इंटरनेशनल के प्रणेता डॉ बिन्देश्वर पाठक को आज यहां.लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड. से नवाजा गया। डॉ पाठक को यहां लखनऊ पुस्तक मेले में उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एन के मेहरोत्रा ने.शान ए लखनऊ.पुरस्कार प्रदान किया। डॉ पाठक स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेंखनीय कार्य करने के लिए जाने जाते हैं।उन्होंने साफ.सफाई के जरिए लोगों के स्वास्थ्य में सुधार.समाज केउत्थान के लिए और देश.विदेश में मानवाधिकार के क्षेत्र में व्यापक कार्य किये हैं।सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक के रुप में डॉ पाठक देश में शौचालय क्रांति लाने में अग्रणी माने जाते हैं। 

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद डॉ पाठक ने कहा..ऐसे पुरस्कारों के जरिए मुझे सम्मान देने से स्वच्छता और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे मेरे र्समपण को एक नयी पहचान मिलती है।ये पुरस्कार मुझे मानवता की सेवा करने की और प्रेरणा देते हैं। डॉ पाठक ने इस मौके पर साफ.सपांई पर जोर देते हुए लोगोंसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2019 तक पूर्ण स्वच्छता अभियान को सफल बनानें में सहयोग देने की लोगोंसे अपील की। 

बच्चों की किलकारियां सुखद एहसास देती है : मांझी

$
0
0
chidren-gives-happiness-said-manjhi
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बच्चों को देश का भविष्य बताया और कहा कि उनकी किलकारिया सुखद एहसास देती है। श्री मांझी ने आज पटना जिले के पुनपुन प्रखंड के  जाहिदपुर गांव के राजकीय मध्य विद्यालय में पेंटावेलेन्ट टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करने के मौके पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे प्यारे हैं. अमूल्य हैं और भगवान की देन हैं। उनकी किलकारिया सुखद एहसास देती है। बचपन एवं बच्चों को बचाने एवं संजोने की जरू रत है। 

श्री मांझी ने कहा कि सभी समुदाय में गरीब व्यक्त्ि है एवं सभी गरीब व्यक्ति एक जमात में हैं। सरकार के लिए आवश्यक है कि उनकी चिंता की जाये। उन्होंने कहा कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरू क हों. बीमारी उत्पन्न ही नहीं हो. इसके लिए व्यवस्था होनी चाहिए। प्रिवेंशन इज बेटर देन क्योर.. की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि धूम्रपान.मद्यपान आदि वििभन्न गलत व्यस्नों से बचें। दूसरों के नकल में ऐसी आदतों को नहीं शामिल करें। इसमें लगने वाले पैसे का उपयोग अपने बच्चों को शिक्षित करने एवं उन्हें संवारने में लगायें और अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। श्री मांझी ने प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि इससे महिलाओ एवं बेटियों को लाभ होगा। घरशघर में शौचालय के निर्माण को सरकार सहायता दे रही है। गरीबों के लिये इन्दिरा आवास के साथशसाथ शौचालय का भी निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में जागरू कता बढ़ी है लेकिन इसे और बढ़ाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा इन्दिरा आवास आवंटन में काफी कटौती की गयी है.जो गरीबों के हित में नहीं है। उन्होंने केन्द्र से मानवता के आधार पर इन्दिरा आवास का आवंटन सलाना छह लाख करने की मांग की। 

मुख्यमंत्री ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की चर्चा करते हुए कहा कि चिकित्सा की यह सबसे अच्छी पद्धति है। अन्य चिकित्सा पद्धतियों के मुकाबले इसके उपचार से स्थायी रू प से सुधार होता है। साथ ही कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। उन्होंने आयुर्वेद को जानने की जरू रत पर बल देते हुए कहा कि लोगों से इसका अधिकाधिक उपयोग करने की सलाह दी। श्री मांझी ने कहा कि उनकी सरकार सभी को स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करा रही है. इसका लाभ उठाने की जरूरत है। उन्होंने पेंटावेलेंट टीके  को मानवीय दवा बताते हुए प्रत्येक माताशपिता से हर हाल में अपने बच्चों को टीका दिलाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से पुनपुन में रज्जू मार्ग का निर्माण कराया जायेगा। इसके लिये निर्माण करने वाली संस्था राइटस को प्राक्कलन तैयार करने का  निर्देश दिये जायेगें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उपरोक्त कार्य का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि पेंटावेलेंट टीका का शुभारंभ आज पूरे बिहार में हो रहा है। पांच वर्षा के अंदर के बच्चों की होने वाली मृत्यु दर को इस टीकाकरण से कम करने में सहायता मिलेगी। सरकार द्वारा सभी को मुफत टीका उपलब्ध कराया जा रहा है।

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जनवरी)

$
0
0
ललीता बहादूर सहित जनपद मे भाजपा समर्थित प्रत्याषियों ने जमा कराये फार्म 

jhabua news
झाबुआ --- बुधवार को जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे के नेतृत्व में जनपद पंचायत झाबुआ के लिये भाजपा समर्थित प्रत्याषियों ने अपने नाम निदेषन पत्र निर्वाचन अधिकारी को जमा करवाये । इस अवसर पर सैकडो समर्थकों के साथ विधायक शांतिलाल बिलवाल के गृहखेत्र पिपलीपाडा, दोटी ढेकल, डूमपाडा के लोगों ने अचंल में बेहद लोकप्रिय एवं जन सेवा में सदैव सलग्न रहने वाली वार्ड क्रमांक 14 की प्रत्याषी श्रीमती ललीता पति बहादूर भूरिया ने अपने नामांकन जमा किये । ज्ञातव्य है कि क्षेत्र में आम गा्रमीणों की मांग पर श्रीमती ललीता बहादूर को भाजपा ने प्रत्याषी बनाया है ताकि विधायक के साथ ही श्रीमती भूरिया भली अपने क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिये अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह कर सकें । इसी तरह बुधवार को ही जनपद पंचायत प्रत्याषी के लिये भाजपा समर्थित आषा किषोर खराडी एवं रमेष बारिया खेडी ने भी अपने नामजदगी के पर्चे जमा करवाये । वही वार्ड नम्बर 15 से भाजपा समर्थित रामचन्द्र भाबोर ने भी अपना नामांकन जमा किया । भाजपा समर्थित जनपद प्रत्याषियों के नामजदगी  फार्म जमा कराते समय जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे के अलावा महामंत्री प्रवीण सुराणा, भंडार अध्यक्ष विजय नायर, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, गा्रमीण मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा, चमन बिलवाल, धनसिंह बिलवाल, कमला भूरिया, रमेष भूरिया, बहादूर हटिला, सहित बडी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि  केन्द्र, प्रदेष के बाद अब हमे पंचायती राज व्यवस्था में भाजपा को प्रचंड मतों से जिताना है ताकि अंचल के सर्वागिण विकास एवं उत्थान के लिये  भाजपा जनहित के कार्य कर सकें ।

वीरेन्द्रसिंह भूरिया का असामयिक निधन- दी श्रद्धांजलि 

झाबुआ--- जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया के भाई एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के भतीजे वीरेन्द्रसिंह का मंगलवार की रात साढे आठ बजे लम्बी बीमारी के चलते अपने गृह गा्रम मोरडूण्डिया में असामयिक निधन हो गया । 48 वर्षीय वीरेन्द्रसिंह पूर्व जनपद अध्यक्ष नगरसिंह भूरिया के पुत्र एवं कलावती एवं करणसिंह भूरिया के भाई होकर लम्बे समय से बीमार चल रहे थे तथा उनका उपचार बडौदा, इन्दौर आदि स्थानों पर करवाया जारहा था । वीरेन्द्रसिंह लम्बे समय तक कांग्रेस राजनीति में कांग्रेस के सिपाही की तरह  कार्य किया और उनका आदिवासी अंचल में काफी लोकप्रियता थी तथा समाजसेवा के साथ ही वे समाजोत्थान के कार्य मे सलग्न रहे है ।बुधवार को उन्होने अपने गृह गा्रम मोरडूण्डिया में अन्तिम ष्वास ली  उनके निधन का समाचार मिलते ही पूरे जिले में शोक की लहर व्याप्त हो गई । बुधवार को मोरडूण्डिया में उनका अन्तिम संस्कार किया गया जिसमें बडी संख्या में कांग्रेसजनों ने भाग लिया । श्री भूरिया के निधन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार, कार्यवाहक अध्यक्ष हनुमंतसिंह डाबडी, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, वालसिंह भूरिया, जेवियर मेडा, महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री, मानसिंह मेडा, आचार्य नामदेव, प्रकाष रांका, नारायण भट्ट, पूर्व विधायक रतनसिंह भाबर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राठौर, विजयपाण्डे, मनोहर भण्डारी, बण्टू अग्निहौत्री, रमेष डोसी, नगीन शाहजी, हर्ष भटृ, षंकरसिंह भूरिया, हेमचंद डामोर, आदि ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हे भावीभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की है तथा उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए भूरिया परिवार पर हुए इस वजा्रघात को सहन करने की षक्ति प्रदान करने की कामना की है ।

पेंषनरो के खातेा मे अभी तक जमा नही हूई दिसम्बर कि पेंशन 

झाबुआ ---  जिले के  अधिकांष पेंषनधरियों एवं परिवार पेंषनधारियों की माह दिसम्बर 2014 की पेंषन अभी तक  उनके बेंक खातो में जमा नही हुई है । इस संबंध में स्टेट बैंक आफ इण्डिया की शाखाओं से जिला पेंषनर एसोसिएषन के अध्यक्ष भेरूसिंह राठौर, बी एल साकी, पीडी रायपुरिया, ने इस समस्या के समाधान के लिये बेंक प्रबंधकों से सम्पर्क किया । बैंक द्वारा उन्हे बताया गया कि सरवर की तकनीकी गडबउी के चलते ही ऐसा हुआ है । इस पर पुनः बैंक स्तर से कार्रवाई की गई है और 15 जनवरी तक सभी के बेंक खातों में पेंषन जमा हो जावेगी  ऐसा आष्वासन दिया गया है ।

11,12,13 जनवरी को विद्युत सप्लाई सुचारू रखने के लिए विद्युत मण्डल को आदेश जारी

झाबुआ ---पेटलावद क्षेत्र के जिन गाॅवों में विद्युत कटौती की गई है, उन गाॅवों के विद्युत कनेक्शन मतदान के लिए जोडकर 11,12, एवं 13 जनवरी को विद्युत सप्लाई सुचारू रखने के लिए कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने विद्युत मण्डल के ई.ई.को आदेशित किया है। आज 7 जनवरी को पेटलावद क्षेत्र के लिए नियुक्त सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियो की संयुक्त बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया कि जिन सेक्टर और पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त भ्रमण नहीं किया है वे संयुक्त भ्रमण कर रिपोर्ट करे। यदि मतदान केन्द्र क्रिटीकल बल्नेरेबल है, तो रिपोर्ट करे ताकि पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की जा सके मतदान भयमुक्त निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए वल्नेरेबल मतदान केन्द्र, व्यक्ति, परिवार चिन्हित होना जरूरी है। सभी सेक्टर अधिकारी 8 जनवरी को मोबाईल पुलिस के साथ संयुक्त भ्रमण कर रिपोर्ट रिटर्निग अधिकारी को प्रस्तुत करे, 9 जनवरी को मतदान दलो के लिए आयोजित प्रशिक्षण में भाग ले। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणीदेसावतु एडीसनल पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश, रिटर्निग अधिकारी पेटलावद श्री एन एस राजावत सहित सेक्टर एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सेक्टर वार मतदान केन्द्रो की स्थिति की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। सभी सेक्टर अधिकारी पीठासीन अधिकारी की डायरी को पढ़ ले एवं प्रशिक्षण प्राप्त करे। जिन सेक्टर अधिकारियों के पास वाहन नहीं है उन्हे वाहन रिटर्निग अधिकारी द्वारा उपलब्घ करवाये जायेगे। निर्वाचन के दौरान घटित होने वाले अपराधों को स्थानीय निर्वाचन अधिनियम की धाराओं में दर्ज किये जाये। कोई भी समस्या आये, तो तत्काल रिटर्निग अधिकारी पेटलावद को बताये। मतदान केन्द्रों पर सतत निगरानी रखे यदि कोई घटना घटित हो, तो तत्काल बताये। सेक्टर अधिकारी को पृथक -पृथक वाहन उपलब्घ करवाने के लिए रिटर्निग अधिकारी पेटलावद को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया।

माॅडल स्कूल में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 10 जनवरी तक बढ़ी
  • 9 वी में प्रवेश के लिए परीक्षा 25 जनवरी को होगी

झाबुआ ---राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अन्तर्गत समस्त 06 विकासखण्ड मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय के पेटर्न पर संचालित होने वाले माॅडल स्कूलों में शिक्षा सत्र- 2015-2016 के लिए कक्षा 9 वी में प्रवेश के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से प्रवेश परीक्षा का आयोजन 25 जनवरी को प्रातः 9.45 बजे से 12ः15 बजे तक किया जा रहा है। परीक्षा में प्रवेश के लिए विद्यार्थी कक्षा 8 वी परीक्षा उत्तीर्ण या अध्ययनरत हो एवं प्रवेश के समय न्यूनतम सी ग्रेड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। विद्यालय में प्रवेश के लिए कक्षा 8 वी में सी ग्रेड या अधिक ग्रेड होने पर प्रवेश चयन परीक्षा में चयनित होने पर प्रवेश दिया जाएगा। चयन परीक्षा में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है। सभी विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। उपलब्ध सीटों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा 9 वी में प्रत्येक विद्यालय में 80 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जा सकेगा। प्रवेश प्रक्रिया में शासन के नियमानुसार अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, अन्य, पिछडा वर्ग व विकलांगों को आरक्षण दिया जाएगा। आगामी सत्र में सभी माॅडल स्कूल सर्व सुविधायुक्त नवीन भवन में संचालित होगे। माॅडल स्कूल में प्रवेश के लिए आन लाइन आवेदन भरने की तिथि बढाकर 10 जनवरी 2015 कर दी गई है।

यहाॅ संचालित होगे माॅडल स्कूल
झाबुआ का माॅडल स्कूल ग्राम कल्याणपुरा मे, माॅडल स्कूल रामा छापरी इन्दौर रोड पर, माॅडल स्कूल राणापुर ग्राम पाडलवा में, माॅडल स्कूल मेंघनगर ग्राम गुजरपाडा में, माॅडल स्कूल थांदला ग्राम सुतरेटी में, माॅडल स्कूल पेटलावद ग्राम करडावद में संचालित होगे।

किसानो की समग्र आई दर्ज करने के निर्देश

झाबुआ ---रबी विपणन वर्ष 2015-16 में किसानो से समर्थन मूल्य पर गेहूॅ का उपार्जन ई-उपार्जन परियोजनांतर्गत किया जाना है। उपार्जन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए वीडियों कांफ्रेस के माध्यम से आज 7 जनवरी को समस्त जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया है। गेहूॅ उपार्जन के लिए नये किसानो का पंजीयन एवं पूर्व पंजीकृत किसानो के रकबे में संशोधन का कार्य 15 जनवरी से 15 फरवरी 2015 तक खरीदी केन्द्रो पर किया जाएगा। शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2015-16 में ई उपार्जन परियोजनांतर्गत पूर्व से पंजीकृत किसानों का नवीन पंजीयन नहीं किया जाएगा, केवल उनके गेहूॅ के बोए गए रकबे, बैंक खाता एवं मोबाइल नंबर में संशोधन किया जाएगा। जिन किसानो द्वारा विगत वर्ष गेहूॅ की फसल न बोने के कारण पंजीयन नहीं कराया गया था ऐसे किसानो द्वारा इस वर्ष यदि गेहू की फसल बोई गई है। और वे समर्थन मूल्य पर गेहूॅ का विक्रय करना चाहते है तो ऐसे किसानो का नवीन पंजीयन किया जाएगा। पूर्व से पंजीकृत किसानो एवं नवीन पंजीयन करवाने वाले किसानो की समग्र आई भी पंजीयन के साथ दर्ज करने के निर्देश भी आज वीडियों कांफ्रेस के माध्यम से दिये गये। साथ ही निर्देश दिये गये कि नवीन उपार्जन केन्द्र तभी खोला जा सकेगा। जबकि किसी भी उपार्जन केन्द्र पर सामान्य क्षेत्र में 200 से अधिक एवं आदिवासी क्षैत्र में 100 से अधिक किसानो का पंजीयन हो सामान्य क्षेत्र में 200 से कम एवं आदिवासी क्षैत्र में 100 से कम किसानो का पंजीयन होने पर नवीन उपार्जन केन्द्र नहीं खोला जाएगा। विगत वर्ष के पंजीकृत किसानो एवं किसानो के नवीन पंजीयन का कार्य नजदीकी खरीदी केन्द्र पर किया जाएगा।

जिले में 21 केन्द्रो पर होगा पंजीयन
जिले के 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो का पंजीयन किया जाएगा। इन केन्द्रो पर ही गेहॅू की खरीदी भी की जाएगी। सहकारी विपणन संस्था मर्या0झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नोगांवा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 थांदला, सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या0 रानापुर, में किसानो के पंजीयन संबंधी कार्य किया जाएगा।

जिला पचंायत सदस्य के लिए 83 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरे 

झाबुआ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014 -15 के द्वितीय एवं तृतीय चरण के लिए जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में प्रारंभ हो गया है। आज 07 जनवरी तक 83 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। नाम निर्देशन पत्र  श्री धनराजू एस.मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने लिये। विगत 2 जनवरी तक वार्ड क्रमांक 2 से निर्मला पति करमसिंह मेडा निवासी ग्राम कालापीपल ढेकल बडी झाबुआ, एवं कली पति मानसिंह मेडा ग्राम कालापीपल ढेकलबडी झाबुआ तथा वार्ड क्रमांक 4 से भुन्दरी पति सूरज पणदा निवासी निनामा फल्या भुराडाबरा माछलिया, श्रीमती अंसुमन पति रमेश भुरीया ग्राम सदावा पोस्ट साढ झाबुआ, एवं वार्ड क्रमांक 6 से कलावती भूरिया पिता नगरसिंह ग्राम व पोस्ट मोरडुडिया तहसील रानापुर जिला झाबुआ, ने नाम निर्देशन पत्र भरा।  वार्ड क्रमांक 3 से मानसिग पिता दोलिया निवासी ग्राम रूपारेल, श्री जसवंत पिता दिलीपसिंह निवासी ग्राम माछलिया, वार्ड क्रमांक 5 से श्रीमति रमिला पति कैलाश निवासी ग्राम धामनीनाना तहसील रानापुर ने नाम निर्देशन पत्र भरा।  विगत 3 जनवरी को वार्ड क्रमांक 11 से रालिया पिता टिटिया निवासी गुजरपाडा जनपद पंचायत मेघनगर ने एवं वार्ड क्रमांक 08 से श्री बद्दा पिता हुरतान ग्राम मानपुर जनपद व ब्लाक थांदला ने अपना नाम निर्देशन पत्र भरा। विगत 5 जनवरी को वार्ड क्रमांक 1 से ख्ुानसिंह पिता गुला गुंडिया ग्राम पिटोल खुर्द तहसील झाबुआ, मनोज कुमार पिता हीरालाल गरवाल ग्राम संदला कल्याणपुरा तहसील झाबुआ, वार्ड क्रमांक 2 से कमली पति रालिया वाखला ग्राम पानकी तहसील झाबुआ, श्रीमती सनता पति तेरसिंह ग्राम परवट तहसील झाबुआ, वार्ड क्रमांक 3 से दिलीपसिंह पिता रामसिंह ग्राम पिथनपुर तहसील झाबुआ, श्री वालसिह मसानिया पिता सुमेरसिह ग्राम बलोला तहसील झाबुआ एवं वार्ड क्रमांक 4 से श्रीमति शारदा पति अमरसिंह, वार्ड क्रमांक 5 से श्री भूरा पिता धरमेन्द्र ग्राम पिटोल तहसील झाबुआ, वार्ड क्रमांक 6 से श्रीमती सुनिता राठौड पति राजेन्द्रसिह ग्राम बन तेहसील रानापुर, वार्ड क्रमांक 7 से श्रीमती शांति पति राजेश डामोर ग्राम काकनवानी तहसील थांदला, वार्ड क्रमाक 9 से श्री नाथु पिता मन्ना ग्राम भैरूगढ तहसील थांदला, वार्ड क्रमांक 10 से श्रीमती अनीता पारगी पति रमसु पारगी ग्राम तांदलादरा तहसील मेघनगर, वार्ड क्रमांक 11 से कमलेश पिता भीमा ग्राम बेडावली तहसील मेघनगर एवं श्री रमसु पारगी पिता कसना पारगी ग्राम तांदलादरा तहसील मेघनगर ने नाम निर्देशन पत्र भरा। विगत 6 जनवरी को वार्ड क्रमांक 1 से श्री रामचन्द्र पिता हिमा निवासी ग्राम ढेबरबडी तहसील झाबुआ, श्री रामसिंह पिता मारसेल निवासी नवापाडा तहसील झाबुआ, श्री शंकर पिता बाबु निवासी ग्राम परवट तहसील झाबुआ, वार्ड क्रमांक 2 से श्रीमति नारगी पति बादू निवासी ग्राम भोईरा तहसील झाबुआ, वार्ड क्रमांक 3 से रूपसिंग पिता बापू निवासी ग्राम पिथनपुर विकासखण्ड रामा, श्री विरेन्द्र पिता बालू निवासी ग्राम बोचका तहसील झाबुआ, श्री मानसिग पिता दौलिया निवासी रूपारेल तहसील झाबुआ, वार्ड क्रमांक 5 से श्रीमती सवली पति करणसिंह निवासी माण्डलीनाथू तहसील रानापुर, श्रीमती शांता पति कान्तिलाल निवासी बगई बडी तहसील रानापुर, श्रीमती कमला पति जहरसिंग निवासी ग्राम थुवादरा तहसील रानापुर, श्रीमती राईली पति शम्बु निवासी दौतड तहसील रानापुर, वार्ड क्रमांक 6 से श्रीमती सुनीता पति लालूसिंह निवासी ग्राम ढाकनी तलाई तहसील रानापुर, वार्ड क्रमांक 7 से श्रीमती तौला पति घीरा निवासी गणेशपुरा तहसील थांदला, श्रीमती बसंती पति राकेश निवासी गोरियाखांदन तहसील थांदला, वार्ड क्रमांक 8 से श्री मुण्डिया पिता सडिया निवासी नाहरपुरा तहसील थांदला, श्री राकेश पिता भावचन्द्र निवासी ग्राम नवापाडा तहसील थांदला, श्री पारसिंग पिता वेस्ता निवासी सेमलपाडा तहसील थांदला, श्री अमरसिंग पिता बहादुरसिंह ग्राम बेडावा तहसील थांदला, वार्ड क्रमांक 9 से श्री संजय पिता रामसिंग निवासी ग्राम मकोडिया तहसील थांदला, श्री बहादुर पिता फुलजी निवासी चेनपुरा तहसील मेघनगर, वार्ड क्रमांक 10 से श्रीमती देवली पति श्यामा निवासी काजलीडंुगरी तहसील मेघनगर, वार्ड क्रमांक 11 से श्री जवला पिता जैसिग निवासी नरसिह पुरा तहसील मेघनगर, बाबु पिता मंगलिया निवासी ग्राम तांदलादरा तहसील मेघनगर, श्री चिरंजीव पिता जेरेमियस निवासी नौगांवा तहसील मेघनगर ने अपना नाम निर्देश पत्र भरा।

7 जनवरी को 33 अभ्यर्थीयो ने नाम निर्देशन पत्र भरे
आज 07 जनवरी को वार्ड क्रमांक 1 से नारायण पिता थावरिया निवासी ग्राम बावडी बडी तहसील झाबुआ, श्री विलयम पिता वेस्ता निवासी ग्राम मानपुरा तहसील झाबुआ, श्री प्रेमसिंग पिता वरसिह निवासी ग्राम बरोड तहसील झाबुआ, श्रीमती  रतनी पति भुरली निवासी ग्राम करडावद तहसील झाबुआ, श्रीमती गंगा पति रतनसिंग निवासी ग्राम भोयरा तहसील झाबुआ, श्री मोतिया पिता नेवा निवासी ग्राम पिटोल बडी तहसील झाबुआ, वार्ड क्रमांक 3 से जामसिंग पिता हिरा निवासी ग्राम खरडू बडी तहसील झाबुआ, जुवानसिंग पिता सेकडिया निवासी ग्राम दौलतपुरा तहसील झाबुआ, वार्ड क्रमांक 4 से श्रीमती कलावती पति गुलाबसिंग निवासी ग्राम खजूरखो तहसील झाबुआ, वार्ड क्रमांक 5 से श्रीमती शांता पति कांतिलाल निवासी वगई बडी तहसील रानापुर, श्रीमती झुमकु पति हुमा निवासी ग्राम नागनखेडी तहसील रानापुर, श्रीमती वागु पति राजू निवासी ग्राम गलती तहसील रानापुर, वार्ड क्रमांक 6 से श्रीमती रमतु पति बाहदर निवासी ग्राम चुई तहसील रानापुर, श्रीमती माना पति पागला निवासी ग्राम ढाकनी तलाई तहसील रानापुर, वार्ड क्रमांक 7 से श्रीमती सविता पति नाथु निवासी ग्राम आमली तहसील थांदला, श्रीमती बाबुडी पति मन्नु निवासी ग्राम मोरझरी तहसील थांदला, वार्ड क्रमांक 8 से श्री रतनसिंग पिता मकनाराम निवासी ग्राम खजूरी तहसील थांदला, श्री हरचन्द पिता हुरजी निवासी ग्राम मांदलदा तहसील थांदला, श्री राजेश पिता भुण्डिया निवासी ग्राम नाहरपुरा तहसील थांदला, वार्ड क्रमांक 9 से श्री मगलसिंह पिता पिदिया निवासी ग्राम मालखडवी तहसील मेघनगर, श्री तोलिया पिता पूजां निवासी ग्राम खालखण्डवी तहसील मेघनगर, श्री संजय कटारा पिता पूजां निवासी ग्राम खालखण्डवी तहसील मेघनगर, श्री बहादुर पिता फुलजी निवासी ग्राम चेनपुरा तहसील मेघनगर, सुश्री दीपमाला पिता बदीया निवासी ग्राम चेनपुरा तहसील मेघनगर, श्री प्रेमसिंग पिता बहादुर निवासी ग्राम शिवगढ तहसील मेघनगर, वार्ड क्रमांक 10 से श्रीमती कबु पति रमेश निवासी ग्राम तोरणिया तहसील मेघनगर, श्रीमती सबुरी पति भमरसिग निवासी बावडीपाल तहसील मेघनगर, श्रीमती रमिला पति कालूसिंग निवासी ग्राम बावडीपाल तहसील मेघनगर, श्रीमती अन्नु पति कालू निवासी ग्राम वडलीपाडा तहसील मेघनगर, वार्ड क्रमांक 11 से श्री कालुसिंग पिता बापु निवासी खालखण्डवी तहसील मेघनगर, श्री कुवरसिंग पिता जवला निवासी नरसिंगपुरा तहसील मेघनगर, ने नाम निर्देशन पत्र भरा। 8 जनवरी को नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा की जायेगी नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा 8 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी एवं नाम वापसी 10 जनवरी को 3 बजे तक की जा सकती है। नाम वापसी के ठीक बाद 10 जनवरी को ही चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाएगे।

मतदानदलों का द्वितीय प्रशिक्षण 8,एवं 9 जनवरी को भी

झाबुआ ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण आज 7,जनवरी को दल क्रमांक 1 से 30 तक का उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में, दल क्रमांक 91 से 120 तक का एकलव्य आदर्श उ.मा.वि. थांदला रोड अगराल मेघनगर में, दल क्रमांक 181 से 210 तक का उत्कृष्ट उ.मा.वि. थांदला में संपन्न हुआ। प्रस्तावित  कार्यक्रम के अनुसार उ.मा.वि.झाबुआ में आज 08 जनवरी 2015 को दल क्रमांक 31 से 60 तक का एवं 09 जनवरी 2015 को दल क्रमांक 61 से 90 तक का प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया गया है। एकलव्य आदर्श उ.मा.वि.थांदला रोड अगराल मेघनगर में 08 जनवरी को दल क्रमांक 121 से 150 तक का एवं 09 जनवरी को दल क्रमांक 151 से 180 तक का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।  उत्कृष्ट उ.मा.वि.थांदला में 08 जनवरी को दल क्रमांक 211 से 240 तक का एवं 09 जनवरी को दल क्रमांक 241 से 254 तक का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण में दल के पीठासीन, अधिकारी, मतदान अधिकारी 1,2,3 एवं 4 को प्रशिक्षण में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के लिए आदेश जारी कर दिये गये है।

जहरीली दवाई पीकर की आत्महत्या 
           
झाबूआ---आरोपी नादीर पिता कादीर शाह मुसलमान, निवासी खेड़ा बड़नगर जिला उज्जैन के द्वारा मृतिका जुबेदा बानो पति नादिर शाह मुसलमान, उम्र 26 वर्ष निवासी खेडा बड़नगर उज्जैन हाल पेटलावद नव विवाहिता होने मृतिका के परिवार के कथनों से पाया की आरोपी नादिर जो साली लगती थी के साथ शादी कर मारपीट करता था के कारण परेशान होकर जुबेदा ने जहरीली दवाई पीकर आत्महत्या कर ली थी। मर्ग क्र0 90/14 की जांच पर से कायमी कर विवेचना में लिया गया। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 09/15, धारा 306,498 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा को कांग्रेस की टिकट मिलना लगभग तय

$
0
0
दिल्ली विधानसभा के आगामी चुनाव में होने वाले जिन रोचक चुनावी मुकाबलों पर लोगों की नजर रहेगी उनमें ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र की चुनावी लड़ाई को शुमार किया जाना लाजिमी है। क्योंकि यहां से राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी के चुनाव मैदान में उतरने के संकेत हैं। वह कांग्रेस के टिकट पर किस्मत आजमाने की तैयारी में हैं। इसलिए उन्हें भी चुनावी टिकट मिलने का इंतजार है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची में उनका नाम शामिल किया जाएगा। शर्मिष्ठा को टिकट दिया जाना लगभग तय है।

नए साल के उपलक्ष्य में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली द्वारा प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं शर्मिष्ठा पर सबकी नजर रही। उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर पूछे गए सवालों के खुलकर जवाब भी दिए। उन्होंने माना कि वह ग्रेटर कैलाश से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं लेकिन उन्हें पार्टी के फैसले का इंतजार है।

ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र की चुनावी लड़ाई इसलिए अहम मानी जा रही है कि दिल्ली का मिनी बंगाल कहा जाने वाला चितरंजन पार्क इसी विधानसभा क्षेत्र में आता है। सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि यदि बंगाली समुदाय से ताल्लुक रखने वाली शर्मिष्ठा यहां से चुनाव मैदान में उतरती हैं तो उन्हें मिनी बंगाल का जोरदार समर्थन मिलेगा। दूसरी ओर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुत्री होने का सियासी लाभ भी उन्हें मिलेगा। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने दो दर्जन उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है जबकि दूसरी सूची भी इस सप्ताह के अंत तक जारी कर दिए जाने के संकेत हैं। विभिन्न दावेदारों के नाम पर विचार किया जा रहा है। संभावना है कि अगले एक-दो दिन में पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी और इसमें ज्यादातर उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए जाएंगे।

PIO, OCI विलय वाले अध्यादेश पर राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

$
0
0
प्रवासी भारतीय दिवस से ठीक पहले राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पीआइओ (भारतीय मूल के व्यक्ति) व बाहर बसे भारतीयों (ओसीआइ) की नागरिकता का विलय करने के अध्यादेश पर हस्ताक्षर कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिका और आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान इस आशय का वादा किया था. 

राष्ट्रपति द्वारा नागरिकता संबंधी अध्यादेश पर हस्ताक्षर करने की जानकारी उनके प्रेस सचिव वेणु राजामणि ने मीडिया को दी. उल्लेखनीय है कि इस आशय की खबरें पहले से ही मीडिया में आ रही थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश में बसे भारतीय मूल के लोगों की नागरिकता को आसान बनाने की पहल करेंगे. गृह मंत्रलय ने 1955 के भारतीय नागरिकता अधिनियम में संशोधन लाने के संबंध में यह अध्यादेश तैयार किया था. जिस पर  बुधवार से गांधीनगर में शुरू होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस के पूर्व राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर कर दिया. 

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी में 17 नवंबर को अपने संबोधन में वादा किया था कि पीआइओ और ओसीआइ कार्ड का दो महीने में विलय कर दिया जायेगा. इसके बाद गृह मंत्रलय ने लोकसभा में नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2014 संसद में पेश किया था. पर, संसद में हंगामे के कारण यह विधेयक पारित नहीं हो सका. अगर सरकार इस विधेयक को पारित कराने के लिए संसद के अगले सत्र का इंतजार करती तो वह इसे दो महीने में लागू करने के वादे को पूरा नहीं कर पाती. ऐसे में सरकार ने इस संबंध में अध्यादेश लाने का रास्ता अपनाया. नरेंद्र मोदी सरकार इस उपाय के जरिये भारतीय मूल के लोगों की देश के विकास में भागीदारी बढ़ाना चाहती है. 

इस अध्यादेश के बाद पीआइओ को नागरिकता के विभिन्न लाभ मिल सकेंगे. उन्हें भी जीवन र्पयत वीजा मिल सकेगा और भारत के हर दौरे पर आने के दौरान उन्हें स्थानीय थाने में पेश होने की झंझट से भी छुटकारा मिल जायेगा. उल्लेखनीय है कि प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने वाले हैं.

चार्ली हेबदो अखबार के दफ्तर में आतंकी गोलीबारी, 12 मरे

$
0
0
फ्रांसीसी व्यंग्यात्मक साप्ताहिक चार्ली हेबदो के दफ्तरों में स्वचालित रायफल और एक रॉकेट लॉंन्‍चर से लैस सशस्त्र हमलावरों ने गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 12 लोग मारे गए हैं। जांच से करीबी तौर पर जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। भियोजन कार्यालय ने बताया कि फिलहाल 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। हालांकि घायलों की संख्या का ब्यौरा नहीं दिया। जांच से करीबी तौर पर जुड़े एक अन्य सूत्र ने बताया कि मृतकों की संख्या 12 पहुंच गई है।  

इससे पहले पेरिस के डिप्टी मेयर ब्रुनो जुलियार्ड ने बताया था कि एक पुलिसकर्मी सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इनकी मृतकों में गिनती की गई है या नहीं। राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कैबिनेट की एक आपात बैठक भी बुलाई है। सरकार ने वृहत पेरिस क्षेत्र में अलर्ट का स्तर यथासंभव उच्चतम कर दिया है।

जांच कार्य से करीबी रूप से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि एक स्वचालित राइफल कालशनीकोव और एक रॉकेट लॉंचर लिए दो सशस्त्र लोगों ने मध्य पेरिस स्थित इमारत में धावा बोला तथा सुरक्षा बलों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई। सूत्र ने बताया कि एक बंदूकधारी ने एक कार अगवा की थी। प्रकाशन के काटूर्निस्ट रेनॉड लुजियर ने इससे पहले एएफपी को बताया कि घटना के बाद कुछ लोग हताहत हुए हैं। 

यह व्यंग्यात्मक अखबार फरवरी 2006 में विवादास्पद कार्टून छापने को लेकर चर्चा में आया था।  इसके कार्यालयों पर नवंबर 2011 में गोलीबारी हुई थी और बम फेंके गए थे। सितंबर, 2012 में चार्ली हेबदो ने भी विवादास्पद कार्टून प्रकाशित किए, वहीं इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स नाम से एक कम बजट की फिल्म आने पर कई देशों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। यह फिल्म अमेरिका में बनी थी। 20 मुस्लिम देशों में फ्रांसीसी स्कूल, वाणिज्य दूतावास और सांस्कृतिक केंद्र हमले की आशंका के मद्देनजर संक्षिप्त अवधि के लिए बंद कर दिए गए हैं। संपादक स्टीफन चारबोनियर को जान से मारने की धमकियां मिली हैं और वह पुलिस हिफाजत में हैं।


विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (07 जनवरी)

$
0
0
नगर विकास के कार्यो को शीघ्र पूरा करें-कमिश्नर श्री शुक्ला

vidisha map
नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त श्री संजय शुक्ला ने बुधवार को विदिशा नगरपालिका में क्रियान्वित विकास कार्यो की समीक्षा कलेक्टेªट के सभाकक्ष में की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एमबी ओझा, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सहित अन्य विभागों के अलावा नगरपालिका के अधिकारी मौजूद थे।आयुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप विदिशा शहर का विकास आधुनिक तर्ज पर किया जाना है इसके लिए बकायदा ब्लू प्रिन्ट तैयार किया गया है जिसके अनुसार कार्यो का सम्पादन शीघ्रतिशीघ्र किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री अधोसंरचना के कार्यो की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों से कहा कि कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ-साथ समय पर हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। राजीव आवासीय बस्ती योजना के उन्नयत हेतु जिले को बीस करोड़ रूपए की राशि उपलब्ध कराई गई हैं। चिन्हित हितग्राहियों के लिए प्रथम चरण में चार सौ बीस मकान बनाकर दिए जाएंगे। हितग्राहियों को कालोनी की तर्ज पर तमाम सुविधाएं मुहैया कराए जाने के निर्देश उन्होंने दिए। आयुक्त श्री शुक्ला ने विदिशा शहर की प्रमुख सड़क ईदगाह चैराहे से पीतल मील चैराहे तक और ईदगाह चैराहे से चरण तीर्थ मार्ग को एवं जिला चिकित्सालय से स्टेशन की सड़क को धूलरहित हो इसके लिए सड़को के किनारे पेबर ब्लाक लगाए जाए जिन स्थानो पर उक्त कार्य नही किया जा सकता है उस जगह घास लगाई जाए। इसी प्रकार की अपेक्षा उन्होंने ओवर ब्रिज के सौदर्यीकरण के संबंध में व्यक्त किए। विदिशा शहर के सभी चैराहो, उद्यानो के उन्नयन और सौंदर्यीकरण के संबंध में भी उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए। कमिश्नर श्री शुक्ला ने कहा कि नगर की प्रमुख सीवेज लाइन जिन क्षेत्रो से बिछायी जाएगी यदि उस क्षेत्र में सड़को का निर्माण कराया जाना है तो पहले सीवेज लाइन का कार्य पूर्ण किया जाए इसके उपरांत ही डामरीकृत अथवा सीसी रोड़ो का निर्माण कराया जाए। श्री शुक्ला ने शहर में जलापूर्ति, कचरे के निष्पादन हेतु आधुनिक तकनीकी के अलावा साफ सफाई के कार्यो की भी जानकारी प्राप्त की। श्री शुक्ला ने निकाय अमले से कहा कि उनके उत्कृष्ट कार्य निकाय क्षेत्र में स्पष्ट परलिक्षित हो इस और विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने शहर में एक आधुनिक लायब्रेरी तैयार करने का सुझाव दिया जिसमें इन्टरनेट, कम्प्यूटर इत्यादि की सुविधा उपलब्ध हो इस कार्य में जनभागीदारी की महत्वता को भी उन्होंने रेखांकित किया। 

फ्लाई ओवर का निरीक्षण
नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त श्री संजय शुक्ला ने विदिशा नगर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का भी मौके पर जायजा लिया। यहां उन्होंने स्थानीय रहवासियों की समस्याओं को भी सुना। श्री शुक्ला ने संबंधित ठेकेदार से कहा कि निर्माण कार्य की हर सप्ताह की प्रगति से कलेक्टर को लिखित अवगत कराए। तदोपरांत भुगतान की कार्यवाही की जाए। मौके पर मौजूद तकनीकी विशेषज्ञो से उन्होंने फ्लाईओवर की गुणवत्ता का परीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एमबी ओझा, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

श्री रामलीला मेला का तिथिवार कार्यक्रम

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर सक्रांति के पावन पर्व पर श्री रामलीला तथा मेला का भव्य आयोजन कार्यक्रम अनुसार किया जायेगा। श्री रामलीला मेला समिति के मानसेवी सचिव श्री सुरेश बाबू ने तिथिवार आयोजित होने वाले रामलीला के प्रसंगों के संबंध में बताया है कि 14 जनवरी बुधवार को प्रातः 10 बजे भूमिपूजन, दोपहर तीन बजे से शंकरजी की बारात, सायं सात बजे शिव विवाह, 15 जनवरी को गंगा दर्शन, नारद मोह, स्वायम्भुव मनु का तप व वरदान, 16 जनवरी को प्रतापभानु से रावण जन्म तक, 17 जनवरी को इन्द्र मेघनाद युद्व, 18 जनवरी को श्री राम जन्म से बाल लीला, 19 जनवरी को ताड़का व सुवाहु वध, 20 जनवरी को सीता स्वंयवर, परशुराम संवाद, 21 जनवरी को श्री रामचन्द्र जी की दिव्य बारात, 22 जनवरी को श्री राम विवाह, 23 जनवरी को विवाह उत्सव, ब्राहम्ण भोज एवं अयोध्या में दशरथ सभा, 24 जनवरी को श्री रामचन्द्र जी को वनवास, गंगा तरण, 25 जनवरी को चित्रकूट पर भरत मिलाप, 26 जनवरी को खरदूषण वध, 27 जनवरी को सीता हरण, 28 जनवरी को लंका दहन, 29 जनवरी को सेतु बंध, श्री रामेश्वर स्थापना व अंगद रावण संवाद, 30 जनवरी को सेना युद्व, लक्ष्मण शक्ति, 31 जनवरी शनिवार को कुंभकरण वध का प्रसंग प्रस्तुत किया जायेगा। एक फरवरी रविवार मेघनाथ वध, सुलोचना सती, दो फरवरी अहिरावण वध, तीन फरवरी को नारांतक वध, चार फरवरी को सेना युद्ध, मायादर्शन, श्रीराम रावण भीषण युद्व का प्रदर्शन, रावण वध, पांच फरवरी को विभीषण को राजतिलक, भरत मिलाप, छह फरवरी को श्री राम राज्याभिषेक और सात फरवरी शनिवार को श्री राम जी की शोभा यात्रा का श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में नंदवाना में शुभागमन होगा। श्री रामलीला प्रति दिन सायं चार बजे से प्रारंभ होगी जबकि रावण वध के दिन दोपहर तीन बजे से कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जायेगी।

अंतिम दिन जिपं सदस्य हेतु 35 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के द्वितीय एवं तृतीय चरण के तहत नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के अंतिम दिन सात जनवरी को जिला पंचायत के सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री चन्द्रमोहन मिश्र के समक्ष 35 अभ्यर्थियों ने जिला पंचायत सदस्य के हेतु नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। इस प्रकार जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 127 अभ्यर्थियो के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए है। 

ईव्हीएम मशीनो का द्वितीय रेण्डमाइजेशन सम्पन्न
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के प्रथम चरण तहत विदिशा और बासौदा जनपद के मतदान केन्द्रों पर उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनो का द्वितीय रेण्डमाइजेशन आज सम्पन्न हुआ। 

प्रेक्षक नियुक्त

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा शमशाबाद नगर पंचायत के चुनाव हेतु श्री एआर खान को प्रेक्षक नियुक्त किया है। प्रेक्षक श्री खाॅन का मोबाइल नम्बर 9993176282 है। प्रेक्षक श्री खाॅन शमशाबाद में स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस में ठहरे हुए है। कोई भी व्यक्ति, अभ्यर्थी उक्त मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर निर्वाचन संबंधी शिकायतों को दर्ज करा सकता है।  

मंदबुद्धि, सीपी, बहुविकलांग बच्चों के परीक्षण, उनके माता-पिता के प्रषिक्षण हेतु दो-दिवसीय निषुल्क षिविर कल से
  • जिला प्रषासन के सहयोग से आयोजित विषेष षिविर

विदिषा-7 जनवरी 2015/अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद तथा जिला प्रषासन द्वारा मंदबुद्धि, सीपी (सिरेबल पाल्सी) और बहुविकलांग बच्चों की जाँच, परीक्षण एवं उनके माता-पिता के प्रषिक्षण हेतु 2-दिवसीय निषुल्क प्रषिक्षण षिविर का आयोजन 9-10 जनवरी को पुराना बस स्टेण्ड के समीप सत्संग भवन में किया गया है।

पंजीयन, परीक्षण, प्रषिक्षण
इस षिविर में 9 एवं 10 जनवरी को प्रतिदिन प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक पंजीयन तथा परीक्षण और दोपहर 2 से अपराह्न 5 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा। मंदबुद्धि प्रषिक्षण विषेषज्ञ डाॅ. कान्तभूषण गौड़ तथा डीएमआर मुम्बई की टीम द्वारा परीक्षण कर प्रषिक्षण दिया जाएगा।

क्षेत्रवार व्यवस्था
नगरपालिका विदिषा, नगर पंचायत शमषाबाद तथा लटेरी, जनपद पंचायत विदिषा, नटेरन तथा लटेरी क्षेत्रों के हितग्राहियों के लिए 9 जनवरी और नगरपालिका बासौदा, सिरोंज तथा कुरवाई, जनपद पंचायत बासौदा, कुरवाई, ग्यारसपुर तथा सिरोंज क्षेत्रों के हितग्राहियों हेतु 10 जनवरी पंजीयन, परीक्षण तथा प्रषिक्षण तिथि निर्धारित की गई है। 

ऐसे हितग्राही
ऐसे बच्चे जो स्वयं से भोजन, कपड़े पहनना, स्नान आदि नहीं कर सकते, जो ठीक से बोल नहीं पाते तथा समझने की जिनमें क्षमता नही होती, जिन्हें कभी-कभी दौरे पड़ते हों, जो पढ़-लिख नहीं सकते, जिनके हाथ-पैर में अकड़न हो, जिद्दी (हठी) हों, ऐसे छोटे बच्चे जो गर्दन नहीं सम्भाल पाते, बैठ नहीं सकते, चल-फिर नहीं सकते और ऐसे बच्चे जो सामान्य बोलचाल, बोलने, समझने के विकास में पिछड़े हों इस षिविर में लाभान्वित होंगे। 

शिविर में सुविधाएं
विकलांगता प्रमाणपत्र हेतु बच्चे के चार फोटो एवं लीगल गार्जियनषिप हेतु संरक्षक के दो फोटो लाना अनिवार्य है। 6 वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग/मानसिक रूप से अविकसित निषक्तजनों को सहायता अनुदान राषि  500 रू. मासिक, राष्ट्रीय न्यास के निरामय बीमा योजना, राष्ट्रीय न्यास से लीगल गार्जिनषिप योजना, राष्ट्रीय विकलांग वित्त विकास निगम द्वारा ऋण योजना तथा इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय निषक्त पेंषन/सामाजिक सुरक्षा पेंषन योजना की जानकारी भी दी जाएगी। षिविर में चाय, नाष्ता, भोजन तथा ठहरने की निषुल्क व्यवस्था जिला प्रषासन द्वारा सत्संग भवन में ही की गई है। 

सम्पर्क करें
इस षिविर के संबंध में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. पीके चतुर्वेदी से मोबा. 09425636909, उपसंचालक सामाजिक न्याय सीएल पंथारी मो. 08878163784, जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र सर्वेन्द्र प्रताप सिंह मो. 09424535534, अध्यक्ष राजुल विकलांग कल्याण समिति संजीव कुमार जैन मो. 08889829433, श्रीहरि वृद्धाश्रम की अध्यक्षा श्रीमती इन्दिरा-वेदप्रकाष शर्मा मो. 09425637506, भगवान सिंह राजपूत मो. 09826967950, मोहनलाल अहिरवार मो. 09826621374, राजेन्द्र भगोरिया मो. 09893025716 सम्पर्क किया जा सकता है। 

भारतीय सिनेमा में भोजपुरी का योगदान महत्वपूर्ण : कुणाल सिंह

$
0
0
bhojpuri-important-in-indian-film-industries
भोजपुरी सिनेमा के महानायक कुणाल सिंह का कहना है कि भारतीय सिनेमा में भोंजपुरी का योगदान महत्वपूर्ण है और आज वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका हैै। भोजपुरी सिने यात्रा सम्मान 2015 के अवसर पर आज यहां कुणाल सिंह.शारदा सिन्हा.उदित नारायण झा.दीपा नारायण झा.रिंकू घोष.अक्षरा सिंह.आलोक रंजन.शक्ति कुमार सिंह.विशुद्ध आनंद और सुनील तिवारी समेत कई लोगो को सम्मानित किया गया। कुणाल सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान के सिनेमा से भोंजपुरी को अलग नही किया जा सकता है।भोजपुरी सिनेमा आज अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है।उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में भोजपुरी सिनेमा में कुछ हद तक अश्लीलता आयी है ।मै कभी इस तरह के सिनेमा में काम नही करना चाहता हूँ।कुणाल सिंह को असीम कुमार सिने यात्रा सम्मान से नवाजा गया।

पदमश्री स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को लता मंगेश्कर सम्मान से अलंकृत किया गया।शारदा सिन्हा ने कहा..भोजपुरी सिनेमा में काफी बदलाव आया है।यह सही बात है कि परिवर्तन जरूरी है ।अब भोजपुरी सिनेमा में आइटम नंबर का चलन जोरो पर है जो सही नही है।भोजपुरी सिनेमा में संगीत को अधिक महत्व देने की जरूरत है।संगीत हीं भोजपुरी सिनेमा की आत्मा होती है। शारदा सिन्हा ने कहा ..भोजपुरी सिनेमा में लोक संगीत सबसे अधिक जरूरी है।उन्होंने कहा कि हिंदी सिनेमा में भी लोक संगीत का इस्तेमाल किया जाता रहा है।हमे भोजपुरी सिनेमा में संगीत पर ध्यान देने की जरूरत है।इस दौरान शारदा सिन्हा ने पहली भोजपुरी फिल्म गंगा मइया तोहे पियरी चढैबो का टाइटिल गीत गाकर श्रोताों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बॉलीवुड के जानेमाने पाश्र्गायक और पदश्रमी उदित नारायण झा को चित्रगुप्त सम्मान से नवाजा गया।उदित नारायण ने कहा कि जब उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था तब संगीतकार चित्रगुप्त ने उनसे अपनी एक फिल्म के लिये गीत गवाया था।इसके बाद चित्रगुप्त के पुत्र आनंदशमिलिंद ने मुझसे सुपरहिट फिल्म कयामत से कयामत तक के लिये गीत गवाये।उदित नारायण ने फिल्म कयामत से कयामत तक का सुपरहिट गाना ..पापा कहते है बड़ा नाम करेगा..गाकर र्दशकों का दिल जीत लिया।

भोजपुरी सिनेमा की माधुरी दीक्षित कही जाने वाली रिंकू घोष ने कहा कि गैर भोजपुरी भाषी होने के बावजूद भोजपुरी सिनेमा ने उन्हें पहचान दिलायी है।उन्होंने कहा कि मैने सुहागन बना दे सजना हमार से भोजपुरी सिनमा में अपनी शुरूआत की थी।र्दशकों से मुझे बेहद प्यार मिला है और मैं उनकी आभारी हूॅ।रिंकू घोष को कुमकुम अवार्ड से सम्मानित किया गया। बिहार के कला एंव संस्कृति मंत्री और जानेमाने गीतकार विनय बिहारी ने कहा कि भोजुपरी को आठवी अनूसूची में लाने के लिये प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि बिहार के राजगीर में सिनेमा स्टूडियो की स्थापना की जायेगी।इस दौरान विनय बिहारी ने भोजपुरी गीत गाकर समां बांध दिया।उन्होंने कहा कि वह हे भोले बाबा तोहे कावंर चढ़ैबो का निर्माण करने जा रहे है। अवार्ड समारोह को अमिताभ पराशर.माही खान और आर्यन ने होस्ट किया।अवार्ड समारोह में आचार्य सुर्दशन ने भोजपुरी में लिखी ..रामायण.. विनय बिहारी और उदित नारायण झा को भेंट की।इस दौरान अवार्ड समारोह के आयोजक रवि राज पटेल रचित भोजपुरी पिंल्मों का सफरनामा पुस्तक का भी विमोचन किया गया।भोजपुरी सिनेमा का सफरनामा का प्रकाशन प्रभात प्रकाशन ने किया है। रवि राज पटेल ने बताया कि भोजपुरी सिने यात्रा सम्मान पहली बार आयोजित किया गया है ।उन्होंने अवार्ड समारोह में कलाकारो के हिस्सा लेने पर आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इस तरह आयोजन आगे भी जारी रहेगा।

वित्तीय कठिनाई के बावजूद सरकार गरीबों तक विकास पहुंचायेगी मांझी

$
0
0
poor-development-work-will-continue-said-manjhi
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज केन्द्र सरकार से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने और गरीबों में कल्याण से जुड़ी योजनाों में कटौती का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार वित्तीय कठिनाई के बावजूद गरीबों के घर तक विकास को पहुंचा कर रहेगी. श्री मांझी ने यहां स्थानीय अधिवेशन भवन में बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के समारोह का उद्घाटन करते हुए कहा कि केन्द्र का सहयोग जो राज्य को मिलना चाहिये था. वह नहीं मिल पा रहा है। बिहार विशेष राज्य का र्दजा पाने के लिये सभी शर्तों को पूरा करता है. लेकिन अभी तक विशेष राज्य का र्दजा नहीं मिला है । उन्होंने कहा कि झारखंड बंटवारे के समय वायदे के अनुसार विशेष पैकेज मिलना चाहिये था. वह भी नहीं मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा आवास के  छह लाख कोटे को घटाकर दो लाख चालीस हजार कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य से खुले में शौच को समाप्त करना चाहती हैं और इसके लिये हर घर में व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराना चाहती है लेकिन इसमें भी केन्द्र से अपेक्षित सहायता नहीं मिल रही है ।

श्री मांझी ने कहा कि बी.आर.जी.एफ. में भी कटौती कर दी गयी है। वितीय दृष्टि से बिहार के लिये यह संकट का समय है. बावजूद इसके उनकी सरकार गरीबों के द्वार तक विकास को पहुॅचाने के काम को पूरा करेगी 1 उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र और सरकारी क्षेत्र में किसी भी कार्य के लिए प्राक्कलित राशि में िभन्नता होती है। ऐसे में कार्य एजेंसियों से उनका अनुरोध होगा कि वे मितव्ययिता और वास्तविकता पर ध्यान दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि मितव्ययिता और गुणवता पर भी जरू र ध्यान दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन. कला संस्कृति के क्षेत्र में काफी संभावनायें हैं 1 खेती और लघु उद्योग के जरिये भी बिहार को समृद्ध बनाया जा सकता है । उनकी सरकार राज्य में विकास की धारा को और तेज करेगी. समारोह को कृष्ि मंत्री नरेन्द्र सिंह. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक. कलाशसंस्कृति मंत्री विनय बिहारी ने भी संबोधित किया.

बीसीसीआई को भुगतान करना होगा सर्विस टैक्स : सुप्रीम कोर्ट

$
0
0
sc-order-to-bcci-to-pay-service-tax
उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड .बीसीसीआई. सेवा प्रदाता है और उसे क्रिकेट मैच रिकार्ड करने के लिए सर्विस टैक्स का भुगतान करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने सर्विस टैक्स भुगतान करने के खिलाफ बीसीसीआई की याचिका खारिज करते हुए यह आदेश दिया। केन्द्रीय उत्पाद एवं सेवा कर अपीलीय प्राधिकरण .सीईएसटीएटी. ने 2006..10 की अवधि के दौरान मेचों को रिकार्ड करने के लिए बीसीसीआई. को 18 करोड का भुगतान करने का  निर्देश दिया था। बीसीसीआई ने इस  निर्देश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर कहा था कि उसने सिपर् मेचों को रिकार्ड करने के लिए स्टेडियम में कैमरे लगाए थे और कैमरा मैन तैनात किये थे। बोर्ड के वकील का कहना था कि बीसीसीआई कार्यक्रम निर्माता नहीं है इसलिए उस पर सर्विस टैक्स नहीं लगाया जा सकता। 

बोर्ड के वकील ने जिरह में कहा ..एक शादी में माता.पिता शादी की रिकार्डिंग के लिए कैमरामैन लगाते हैं लेकिन उन पर सर्विस टैक्स नहीं लगाया जाता। इस पर दो सदस्यीय बेंच की अध्यक्षता कर रहे मुख्य न्यायाधीश एच एल दत्तू ने कहा बीसीसीआई सेवा प्रदाता है। यदि यह सर्विस नहीं हे तो और क्या है। बीसीसीआई जो करती है वह सेवा है।

बिहार के बोधगया में खुलेगा आईआईएम

$
0
0
iim-will-open-in-bodh-gaya
बिहार के बोधगया में इंडियन इस्टीट्य ूटऑफ मैनेजमेंट :आईआईएम: खुलेगा और इसके लिए केन्द्र सरकार ने सहमति दे दी है । राज्य के शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बोधगया में आईआईएम की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है । केन्द्रीय मावन संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने इसकी सहमति देते हुए आईआईएम इंदौर को दिशाश निर्देश जारी कर दिया है । उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार पहले पटना में आईआईएम की स्थापना करना चाहता था लेकिन पटना में जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण राज्य सरकार ने बोधगया में इसकी स्थापना का प्रस्ताव दिया था। 
     
श्री पटेल ने बताया कि बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर में इसके लिए 150 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है । उन्होंने कहा कि बोधगया अंतरराष्ट्रीय स्थल है जो रेल.सड़क और हवाई मार्ग से भी जुड़ा है । उन्होंने कहा कि वहां पर आईआईएम की स्थापना में कोई समस्या नहीं आयेगी।

बोर्ड की रिपोर्ट में सुनंदा मौत मामले में हत्या का उल्लेख नहीं : गुप्ता

$
0
0
post-mortam-painal-not-said-sunanda-pushkar-murder
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरुर की मौत के मामले में पेंच फंस सकता है। दिल्ली पुलिस ने अखिल भारतीय आयुर्विग्यान संस्थान एम्स की जिस मेडिकल रिपोर्ट को आधार बनाकर हत्या का मामला र्दज किया है उसी बोर्ड के प्रमुख सुधीर गुप्ता का यह कहना है कि रिपोर्ट में  हत्या का जिक्र नहीं किया गया है और मृत्यु का कारण जहर बताया गया है । श्री गुप्ता ने संवाददाताों के सवाल में आज यह बात कही. उन्होंने कहा बोर्ड की रिपोर्ट में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं है कि सुनंदा की मृत्यु हत्याहै । रिपोर्ट कहा गया है कि मौत जहर  की वजह से हुई है । उन्होंने कहा कि दिल्ली  पुलिस ने इस संबंध में हमारी राय जाननी चाही थी और  उसे हम पहले ही अपनी राय से अवगत करा चुके हैं. मामले की आगे क्या जांच करनी है यह पुलिस का काम है ।      

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस प्रमुख भीम सेन बस्सी ने कल कहा था कि मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट में सुनंदा की मौत अप्राकृतिक कारणों से हुई है इसका उल्लेख है और इसमें अग्यात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला र्दज कर लिया गया है । पुलिस ने इसकी जांच के लिए विशेष जांच दल.एसआईटी. भी गठित की है । एम्स के फारेंसिक विभाग के अध्यक्ष ने कहा कि यह उनके निजी विचार नहीं हैं और रिपोर्ट मेडिकल बोर्ड के तीनों डक्टरों ने मिलकर बनाई है । इस संबंध में बोर्ड ने रिपोर्ट के लिए राजधानी के एक बडे अस्पताल के पैथोलाजी विभाग प्रमुख से भी उनकी निजी राय जानी थी 1 उनका भी यही कहना था कि पोस्टमार्टम पेशेवर ढंग से किया गया है  सुनंदा की मौत पिछले साल 17 जनवरी को हुई थी। उनका शव चाणक्यपुरी इलाके के पंचतारा होटल लीला में संदिग्ध अवस्था में मिला था।

पृथ्वी जैसे 3 ग्रहों की खोज नासा ने की

$
0
0
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के केपलर स्पेस टेलेस्कोप ने एक महत्वपूर्ण खोज में पृथ्वी से मिलते-जुलते आकार वाले तीन और ग्रहों की खोज की है। ये ग्रह अंतरिक्ष में सूर्य जैसे दूसरे सितारों के पास 'गोल्डीलॉक्स जोन'या जीवन के अनुकूल क्षेत्रों में पाए गए हैं। तीन में से दो तो पृथ्वी की ही तरह चट्टानों से निर्मित हैं।

नासा ने एक एक बयान में कहा कि केपलर द्वारा ढूंढ़े गए 1,000 से ज्यादा ग्रहों में से आठ पृथ्वी से आकार में छोटे हैं, ठंडे हैं और हमारे सूर्य से भी आकार में छोटे हैं। केपलर-438बी और केपलर-442बी नाम के दो ग्रह पृथ्वी के व्यास से डेढ़ गुणा छोटे हैं।

वॉशिंगटन डीसी स्थित नासा के मुख्यालय में साइंस मिशन निदेशालय के सहायक प्रशासक जॉन ग्रन्सफेल्ड ने बताया कि खोज में पाए गए नए ग्रहों में से तीन उनके अपने सूर्य के जीवन अनुकूल दूरी पर स्थित पाए गए हैं, जहां ग्रहों की सतह पर जल द्रव्य अवस्था में मौजूद रहने की संभावना है।

केपलर-438बी अपने तारे से 475 प्रकाश वर्ष दूर है और लगभग 35 दिनों में एक चक्कर पूरा करता है, जबकि केपलर-442 की दूरी 1,100 प्रकाश वर्ष है और यह 112 दिनों में तारे का एक चक्कर पूरा करता है। ये दोनों ही ग्रह हमारे सूर्य की तुलना में ठंडे हैं और अपने तारे के पास इनका वातावरण जीवन के अनुकूल है। कैलिफोर्निया के मोफेट फील्ड स्थित नासा के एमीज रिसर्च सेंटर में एसईटीआई इंस्टीट्यूट केपलर के वैज्ञानिक डौग काल्डवेल ने कहा कि संभावित रूप से चट्टानों से निर्मित इन छोटी दुनिया के बारे में हर नई खोज के साथ हमारी इस अवधारणा को और भी मजबूती मिलेगी कि अंतरिक्ष में पृथ्वी की तरह और भी ग्रह मौजूद हैं।

कोल इंडिया का नहीं होगा निजीकरण

$
0
0
देशभर में कोयला श्रमिकों की दो दिन से चल रही हड़ताल मंगलवार को खत्म हो गई. सरकार ने श्रमिक संगठनों को आश्वासन दिया कि सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का निजीकरण नहीं किया जाएगा और कर्मचारियों के हितों का संरक्षण किया जाएगा.

हड़ताल के दूसरे दिन 300 करोड़ रपये के उत्पादन के नुकसान का अनुमान है. हड़ताल से 75 प्रतिशत से अधिक उत्पादन ठप रहा. ताप बिजली घरों में कोयला खत्म होने की स्थिति में बिजली संकट पैदा होने की आशंका भी बढ़ गयी थी. कोल इंडिया के कर्मचारियों सहित देशभर में करीब पांच लाख कामगार कल से कोयला खानों में कामकाज से दूरी बनाये हुए थे. भाजपा से जुड़े भारतीय मजदूर संघ समेत पांच बड़े श्रमिक संगठनों ने हड़ताल का आह्वान किया था जो चार दशकों में सबसे बड़ी औद्योगिक हड़ताल बताई जाती है.

कोयला और उर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने ट्रेड यूनियनों के नेताओं के साथ छह घंटे से अधिक समय तक चली मैराथन बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘सीआईएल के निजीकरण का कोई इरादा नहीं है. वर्तमान में और भविष्य में सीआईएल के कर्मचारियों के हितों को किसी भी तरह प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा. सीआईएल का स्वामित्व या प्रबंधन निजी हाथों में जाने को लेकर किसी तरह की आशंका की जरूरत नहीं है.’’ सीआईएल के अध्यक्ष सुतीर्थ भट्टाचार्य ने भी कहा कि हड़ताल तत्काल प्रभाव से समाप्त हो गयी है.

सीआईएल देश की जरूरत का करीब 80 प्रतिशत कोयला उत्पादन करती है.

गोयल ने यूनियन नेताओं को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी चिंताओं पर ध्यान देगी और एक संयुक्त सचिव की अध्यक्षता में समिति का गठन करेगी जिसमें सभी पांचों ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि और सीआईएल तथा सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड के अधिकारी होंगे. गोयल के आश्वासन के बाद पांच दिन के लिए शुरू की गयी हड़ताल दूसरे दिन समाप्त हो गयी. बैठक के बाद एटक नेता लखन लाल महतो ने कहा, ‘‘हड़ताल वापस ले ली गई है.’’ इंडियन नेशनल माइनवर्कर्स फेडरेशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने भी पुष्टि की कि हड़ताल समाप्त हो गई है.

इस बीच झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला मजदूरों और पुलिस के बीच झड़प की खबरें आईं.

पिछली देर रात कोयला सचिव अनिल स्वरूप के साथ बातचीत से कोई सकारात्मक नतीजे नहीं निकलने पर यूनियन के नेताओं ने कहा था कि वे चाहते हैं कि बातचीत के लिए राजनीतिक नेतृत्व सामने आए. इसके बाद केंद्रीय मंत्री गोयल और कोल इंडिया चेयरमैन भट्टाचार्य ने हड़ताल खत्म करने के लिए एक सौहार्दपूर्ण समाधान निकालने के लिहाज से आज ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की.

कोल इंडिया मंगलवार को केवल करीब 2 लाख टन कोयले का उत्पादन कर सकी, जबकि कल उत्पादन 2.2 लाख टन रहा था. सिंगरेनी कोलियरीज की खानों में भी उत्पादन प्रभावित हुआ जहां एक दिन में करीब एक लाख टन कोयले का उत्पादन होता है.

मोदी ने 13वें प्रवासी भारतीय दिवस का किया औपचारिक उदघाटन

$
0
0
बुधवार से शुरू 13वें प्रवासी भारतीय दिवस का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज औपचारिक उदघाटन किया। बुधवार को इस समारोह का उदघाटन करते हुए सुषमा ने भारतवंशियों से 'मेक इन इंडिया'व 'स्वच्छ भारत'जैसे कार्यक्रमों में पूंजी निवेश करने का अनुरोध किया।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने देश को बदलने में प्रवासी भारतीयों से योगदान की अपील करते हुए कहा है कि सरकार कई ऐसे कदम उठा रही है, जिससे यहां व्यवसाय करना आसान हो जाएगा। इस बार का प्रवासी भारतीय सम्मेलन महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका से लौटने के ठीक सौ साल बाद आयोजित हो रहा है। इस वर्ष के सम्मेलन में युवा प्रवासी भारतीयों पर विशेष फोकस किया जा रहा है, जिनमें से कई विदेश में ही पैदा हुए और वहीं पले-बढ़े हैं।

सुषमा स्वराज ने कहा कि हम आप सभी प्रवासियों से चाहते हैं कि आप देश के विकास में योगदान दें। हम चाहते हैं कि आप भारत के भविष्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो दृष्टिकोण है, उसमें जुड़ें। उन्होंने सरकार की तरफ से शुरू किए गए मेक इन इंडिया, स्मार्ट सिटीज, स्वच्छ भारत मिशन और स्किल इंडिया सहित विभिन्न कार्यक्रमों का उल्लेख किया। सुषमा ने कहा कि सरकार इन सभी कार्यक्रमों को लागू करने के लिए अभियान की तर्ज पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आप इनमें योगदान दे सकते हैं और इस उद्यम में सक्रिय साझेदार बन सकते हैं। हमारी सरकार सुशासन, विशिष्टता, जवाबदेही, पारदर्शिता और तेजी से फैसले लेने को लेकर प्रतिबद्ध है।

महात्मा मंदिर परिसर में प्रवासी युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज आपके पास भारत की पूर्ण संभावना को समझने के हमारे प्रयास के तहत हमसे जुड़ने के लिए शानदार अवसर मौजूद हैं, विशेषकर विनिर्माण, आधारभूत संरचना के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शोध और नवाचार, ज्ञान और अर्थव्यवस्था और युवाओं के विकास के क्षेत्र में। प्रवासियों को भारत की सॉफ्टवेयर ताकत का सबसे बेहतरीन उदाहरण बताते हुए सुषमा ने कहा कि प्रवासियों ने भारत को अपने दिल में रखा है। आपने हजारों मील दूर रहते हुए भारत की भावना को जिंदा रखा है।

मंत्री ने कहा कि भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, जहां 1.25 अरब जनसंख्या बहुलतावादी राजनीति के माध्यम से अपने लक्ष्य की तरफ जा रहे हैं। जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा चुनाव का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों ने आतंकवादियों के गोलियों को परास्त करते हुए शांतिपूर्ण बदलाव के लिए पिछले 25 सालों में सबसे अधिक मतदान किया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान के मंगलयान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में 'टाइम'पत्रिका ने इसे 2014 के बेहतरीन अनुसंधान में स्थान दिया है।

भारी मात्रा में विस्फोटक गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से बरामद

$
0
0
देशभर में आतंकी हमले के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी है. मंगलवार शाम मुंबई एयरपोर्ट के वॉशरूम में दीवार पर आतंकी हमले की धमकी मिली, वहीं बुधवार रात गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं. यह घटना राज्य में 19वें राष्ट्रीय युवा समारोह की शुरुआत से ठीक पहले हुई है.

जानकारी के मुताबिक, रेलवे स्टेशन से जीआरपीएफ ने जिलेटिन की छड़ों और कॉर्डेक्स वायर से भरा एक लावारिस बैग बरामद किया है. सूत्रों ने बताया कि नियमित गश्त के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर एक लावारिस बैग मिला, जिसमें जिलेटिन की 106 छड़ों और कॉर्डेक्स वायर के छह रोल थे. हालांकि, फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यह विस्फोटक सामग्री किस उग्रवादी संगठन से संबंधित है या कौन इसे ले जा रहा था. मामले में जांच जारी है.

पुलिस ने कहा कि शहर के भीतर और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. यहां आयोजित होने वाले समारोह के दौरान देशभर से लगभग 5,000 युवा कला और संस्कृति के क्षेत्र में अपना हुनर दिखाने के लिए जमा हुए हैं. समारोह का आयोजन केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार के साथ मिलकर किया जा रहा है. मुख्यमंत्री तरूण गोगोई इस दौरान उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.



विशेष आलेख : भारत के मूल धर्म के अस्तित्व को बचाने की मासूम चिंता

$
0
0
उरई के एक छात्र संजय बौद्ध ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट डाली है कि वह उस धर्म के विरोध में जरूर लिखेगा जिसने उसकी जाति को अपमानित करने वाले प्रावधान रचे। बिहार के मुख्यमंत्री जीतनराम माझी जातिगत प्रभुत्व के खिलाफ लगातार तिक्त बयान दे रहे हैं। आजादी के पहले डा. भीमराव अंबेडकर तो सामाजिक उपनिवेशवाद की व्यवस्था से इस कदर आहत हुए थे कि उन्होंने कहा था कि यह उनके वश में नहीं था जो वे हिंदु धर्म में जन्म नहीं लेते लेकिन यह उनके वश में है कि वे हिंदु होकर मरेंगे नहीं। अंततोगत्वा जीवन के आखिरी दिनों में उन्होंने धर्मांतरण कर लिया। यह दूसरी बात है कि उन्होंने विदेशी धरती से प्रवर्तित किसी धर्म को स्वीकार करने की बजाय इसी धरा के बौद्ध धर्म की दीक्षा ली।

सांप्रदायिक भावना से ओतप्रोत लोग यह कहते हैं कि इस देश में अतीत में तलवार के बल पर हिंदुओं को जबरदस्ती धर्मपरिवर्तन के लिए बाध्य किया गया। हालांकि मुस्लिम शासन का दौर काफी लंबा रहा है और इसके बाद अंग्रेजों के यानी ईसाइयों के शासन में भी धर्म परिवर्तन का दौर चला लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि आज भी इस देश की पचासी प्रतिशत आबादी अपने पुराने धर्म से ही बंधी हुई है। अगर बाध्यकारी धर्म परिवर्तन के माध्यम से इस देश में किसी धर्म का सफाया हुआ है तो वह बौद्ध धर्म है। बौद्ध धर्म का उद्घोष भारत की धरती से ही हुआ था और इसके बाद लगभग पूरा देश बौद्धमय हो गया था। यहां तक कि आसपास के देशों में भी बौद्ध मत का प्रभुत्व स्थापित हो गया था। इसके बावजूद पुष्य मित्र शुंग के शासन से बौद्धों के सफाए की जो मुहिम शुरू हुई उसका नतीजा यह निकला कि मुस्लिम शासन का दौर शुरू होने तक यहां से बौद्ध धर्म का लगभग पूरी तरह सफाया हो गया। यह काम किसने किया इतिहास में यह बात भली तौर पर स्पष्ट है लेकिन यहां इसे विवाद का विषय बनाना मुद्दा नहीं है।

मुद्दा यह है कि मोदी सरकार के पदारूढ़ होने के बाद देश के मूलधर्म को बचाने और उसके सफाए की साजिश रचने वाले धर्मों को दंडित करने का जो अभियान देश भर में शुरू हुआ है उसमें मूल धर्म के अल्पसंख्यक वर्ग की ही भागीदारी है। दलित व पिछड़े जो कि बहुसंख्यक हैं वे न केवल इसके लिए उत्साह नहीं दिखा रहे बल्कि मूल धर्म के प्रति विद्रोही भावनाएं भी व्यक्त कर रहे हैं। जो जातियां मूल धर्म के समर्थन में हैं उनमें भी एक बड़ा प्रगतिशील तबका इस अभियान के प्रति आपत्ति जता रहा है। साथ ही वह इस बात पर बल दे रहा है कि मूल धर्म का पतन जिन कारणों से हुआ उनमें सुधार के तकाजे की आवाज को दबाया नहींजाना चाहिए। भले ही मूल धर्म का समर्थक कट्टरवादी तबका उनकी इस विवेकपूर्ण सलाह के कारण उन्हें अपने समाज का विभीषण अथवा दूसरे धर्मों का तुष्टीकरण करने वाला साबित करने में जुटा हो।

दरअसल भारत में धर्म के मामले में लोगों का माइंडसेट जिस तरह से लचीला बना हुआ है उसे वे चाहकर भी बदल नहीं सकते। उन्हें मालूम है कि एकत्ववादी धर्मों को वे पचा नहीं पाएंगे। इस कारण वे भले ही मूल धर्म की आलोचना करें लेकिन उन्हें भी डा. अंबेडकर की तरह ही दुनिया के दूसरे हिस्सों से प्रवर्तित धर्मों में शामिल होना गवारा नहीं है भले ही वे विदेशी धर्मों में तमाम कमियों के साथ-साथ बहुत अच्छाईयों को भी देखते हों। भारतीय धर्म संस्कृति की मूल धारा के वास्तविकत शुभचिंतकों को फिक्र इस बात की है कि वैश्वीकरण के इस युग में अगर उन कुरीतियों और हठधर्मी विधानों में परिवर्तन न किया गया जो किसी भी धर्म के तात्विक रूप के लिए कलंक का विषय हैं तो वैश्विक पटल पर भारतीय समाज को लगातार शर्मसार होने की स्थिति का सामना करना पड़ेगा और इसके कारण उपजने वाली हीनभावना कभी भी उन्हें बुलंदी की ओर अग्रसर नहीं होने देगी। आखिर इस युग में कैसे यह स्वीकार किया जा सकता है कि एक इतना बड़ा जुआरी जो अपनी पत्नी तक को जुए में दांव पर लगा दे उसे धर्मराज यानी धर्म के मानक के रूप में हमारी संस्कृति में परिचित कराया जाए। इस सृष्टि के विधान को रचने वाले ब्रह्म्ïाा तो स्वाभाविक रूप से नैतिकता और संयम के हिमालय हैं। उनके लिए रची गई यह कथा कैसे स्वीकार की जा सकती है कि उन्होंने अपनी पुत्री के चरित्र को भ्रष्ट करने का कार्य किया था। जिन कथाओं में बीतराग ऋषियों के चरित्र को स्खलित होते दर्शाया गया है उन कथाओं को स्वीकारने का मतलब है कि अपने ही हाथों से अपनी ही संस्कृति को कलंकित करना। निश्चित रूप से यह कथाएं मूल धर्म के शुभचिंतकों द्वारा नहीं लिखी गई हैं। इस कारण इन कथाओं का विरोध करने पर इस बात से नहीं डरा जा सकता कि धर्म को बंधक बनाए कुछ लोग आपको धर्मद्रोही घोषित करने लगेंगे।

कोई भी समाज अपने नैतिक बल से दूसरे समाजों पर बढ़त हासिल करता है। धर्म की आड़ में अपनी स्वार्थ सिद्धी के लिए समाज को नैतिक पतन की खाई में धकेलने का षड्यंत्र अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। देश की लंबी गुलामी की यही वजह रही है। किसी को जन्म के आधार पर पराक्रमी, ज्ञानी और किसी को जन्मजात हेय मानने का सिद्धांत मानवता विरोधी है। ऐसे सिद्धांतों के रहते हुए किसी समाज की नैतिक सबलता की आशा नहीं की जा सकती। अपरिग्रह, त्याग, करुणा यह किसी भी धर्म के बुनियादी गुण हैं। धर्म की आड़ में यह स्थापित करना कि ईश्वर सर्वाधिक धन संचय करता है, वह सर्वाधिक वैभव लोलुप है धर्म की आत्मा की हत्या करना है। इस कारण अगर धर्म के सशक्तीकरण की कोई मुहिम चलानी है तो उसके मूल गुण और स्वभाव पर बल देना होगा जिसके लिए तमाम ढोंग, आडंबरों को नकारना अपरिहार्य है। भारत का मूल धर्म वास्तव में नैतिक प्रतिमानों के मामले में शिखर पर था। अगर एक बार फिर अपने व्यक्तिगत स्वार्थों का बलिदान करके उसे उसी नैतिक शिखर पर स्थापित करने का संकल्प लिया जा सके तो भारतीय समाज दुनिया का सबसे शक्तिशाली समाज बन सकता है। धर्म के नाम पर अनाचार को संरक्षण प्रदान करके इस अभिलाषा की पूर्ति नहीं हो सकती।





liveaaryaavart dot com

के पी सिंह 
ओरई 

विशेष : रिटायर्ड सरकारी सेवक महानंद हेम्ब्रम की दुमका में इमू पालन की पहली पहल

$
0
0
  • इमू पालन कर लिक से हटकर एक अलग तरह के व्यवसाय से लाभ कमाने का बीजारोपण 

jharkhand live
व्यवसाय कोई भी हो, छोटा-बड़ा नहीं होता। शर्त यही कि पूरी इमानदारी व जीवटता के साथ व्यक्ति अपने कार्यों के प्रति समर्पित हो। अपने मूल्यों, सिद्धान्तों को जो समय की परिधि में बाँध कर चलते हैं वे ही इतिहास गढ़ते हैं। काम करने के लिये बहुत बड़ी पूँजी आड़े नहीं आती। पूँजी थोड़ी ही क्यों न हो, तकनीकी ज्ञान व सिस्टमेटिक तरीकेे से किया गया काम  दूसरों के लिये एक मिसाल बन जाता है। कई लोग वैज्ञानिक तरीके से खेती व पशु-पक्षी पालन के जरिये देश-विदेश में अपनी पहचान बना रहे हैं। दूसरों को तकनीकी जानकारी देकर आर्थिक सम्पन्नता की ओर उन्हें जागरुक करने का काम भी किया जा रहा है। यह दिगर बात है कि प्राकृतिक संसाधनों के मामले में काफी संपन्न राज्य झारखण्ड में वैज्ञानिक व तकनीकी रुप से काम का अभाव आज भी देखा जा रहा, तथापि एक छोटे से जिले में किसी ने बड़े काम का दायित्व  संभाल रखा है तो वह काबिले-तारीफ माना जाऐगा। मुर्गी-मुर्गा, कबूतर, बत्तख, बकरी, सुअर व अन्य मांसाहारी जानवरों को पालने की परंपरा तो दुमका में काफी पुरानी रही है, ननवेज (मासांहारी) डिस में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा 

आस्ट्रेलियाई पक्षी इमू के व्यवसाय से लाभ कमाने की पहली पहल दुमका में महानंद हेम्ब्रम के नाम जाता है, जिन्होनें लिक से हटकर अलग तरह के व्यवसाय से लाभ कमाने की परंपरा का बीजारोपण किया। उप राजधानी दुमका के मसलिया रोड स्थित मुहल्ला विजयपुर में इमू वर्ड फार्म के जरिये महानंद हेम्ब्रम व्यवसाय को काफी आगे ले जाना चाहते हैं। महानंद हेम्ब्रम के अनुसार सरकारी नौकरी से मुक्त होने के बाद घर पर बैठे रहने से वे घुटन महसूस कर रहे थे। अखबार में एक दिन उन्होनें इमू वर्ड पालन से संबंधित एक समाचार पढ़ा। सामान्य व्यवसाय से यह अलग हटकरं लगा। फिर क्या था, उन्होनें इमू वर्ड पालन की जानकारियाँ जुटानी प्रारंभ कर दी। अंततः उन्होनें जानकारियाँ जुटा ही ली। खाली वक्त का सदुपयोग भी हो गया और एक नये व्यवसाय की नींव भी पड़ गई। अपने आवास के खाली पड़े स्थानों को चारों ओर घेरकर श्री हेम्ब्रम ने एक छोटा सा फार्म बना लिया। श्री हेम्ब्रम के अनुसार अप्रैल 2014 में इमू वर्ड फार्म खोलकर उन्होनें इसका व्यवसाय भी प्रारंभ कर दिया। पहले तो इस असुन्दर पक्षी को देखकर ही लोग डर गए। 

किसी ने घाटे का बिजनेश कहकर इसे बंद करने को कहा तो किसी ने इस पक्षी से संबंधित अनुकूल मौसम न रहने की वजह से पक्षियों के असमय काल के गाल में समा जाने की दुहाई देकर उन्हें हतोत्साहित करना चाहा। सारी भ्रान्तियों को दरकिनार करते हुए श्री हेम्ब्रम ने इसे आजमाने का मन बना ही लिया, फिर क्या था। कुछ ही महीनें के दौरान एक अच्छी आमद ने श्री हेम्ब्रम के इमू पालन साहस को दूना बना दिया। श्री हेम्ब्रम के अनुसार एक इमू का औसत वजन 35 से 50 कि0ग्रा0 तक होता है। इस पक्षी का माँस तीन सौ रुपये प्रति कि0ग्रा0 की दर से बेचा जाता है। इमू माँस की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। पहले यह विजयपुर व आसपास के क्षेत्रों तक ही सीमित था, धीरे-धीरे बाजार से भी काफी संख्या में प्रति रविवार लोगों का फार्म हाउस पहुँचना प्रारंभ हो गया। श्री हेम्ब्रम के अनुसार यूँ तो इमू पालन के लिये पर्याप्त भूखंड की आवश्यकता होती है, किन्तु व्यवसाय के लिये थोड़े भूखण्ड में भी काम चलाया जा सकता है। अन्य पशु-पक्षियों की तुलना में इमू पालन सबसे आसान है। इसके लिये न तो किसी बड़े व महंगे शेड की दरकार होती है और न ही किसी खास मौसम व भोजन की। मकई का दर्रा इस पक्षी का एकमात्र आहार है। गोभी पत्ता, कोमल पत्तियाँ व घर की सब्जियों के छिलके जाया नहीं जाते। एक पक्षी एक दिन में आधा किलो मकई का दर्रा खा जाता है। 

शरीर की तंदुरुस्ती व स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बेहद लाभकारी इमू माँस में कोलेस्ट्रोल का न होना ही इसकी सबसे बड़ी विशेषता है। इस पक्षी के माँस में आयरन, मेग्निशियम, फाॅस्फोरस व प्रोटिन्स काफी मात्रा में पाये जाते हैं। इमू पक्षी की चर्बी से ओमेगा दो, तीन व नौ नामक दवा तैयार की जाती है जो हदय रोग पीडि़तों के लिये काफी कारगर माना जाता है। इमू पालक महानंद हेम्ब्रम के पुत्र रितेश हेम्ब्रम के अनुसार दुमका में इमू हेचरी नहीं है। मनोहर इमू फार्म डालाबार (नाला) जामताड़ा स्थित हेचरी में इमू के अंडे प्रस्फूटन के लिये भेज दिये जाते हैं। 52 दिनों तक हेचरी में अंडों को रखकर उसे सेया जाता है और फिर बच्चे निकल जाने के बाद इमू पालक को लौटा दिया जाता है। इमू का अंडा तकरबीन 7 से 9 सौ ग्राम तक का होता है। इमू पालक महानंद के पुत्र रितेश हेम्ब्रम के अनुसार 0 से 55 डिर्गी सेंटीग्रेड में यह पक्षी बिना किसी परेशानी के रह सकता है। अक्टूबर से मार्च तक इस पक्षी के प्रजनन का अनुकूल मौसम होता है। इर्मू वर्ड का फार्मिंग झारखण्ड में हाल के वर्षों में ही प्रारम्भ हुआ है। आस्ट्रेलियाई पक्षी इमू की अधिकतम उँचाई 5 फीट तक होती है। इस पक्षी के त्वरित विकास के लिये पर्याप्त जगह की आवश्यकता होती है। एक पक्षी के लिये तकरीबन 3 सौ स्क्वायर फीट जमीन की जरुरत होती है जिसमें इसका ग्रोथ निर्धारित समय बढ़ाया जा  सके। 

आस्ट्रेलियाई पक्षी जिनियस ड्रोमेईसस (वैज्ञानिक नाम) प्रजाति के इस पक्षी का फारमिंग दक्षिण के राज्यों केरल, गुजरात, आन्ध्रप्रदेश सहित महाराष्ट्र व उत्तर भारत के राज्यों हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, बंगाल, बिहार व झारखण्ड में काफी लोकप्रिय हो चुका है। इस प्रजाति का दूसरा प्राणी शुतुरमुर्ग माना जाता है। वेस्टर्न आस्ट्रेलिया में भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम यूरोपियन घुमक्कड़ों ने वर्ष 1696 में पहली मर्तबा इस पक्षी को देखा था। रेफरल पशु चिकित्सालय (संताल परगना) के प्रभारी पशु चिकित्सक डा0 समीर सहाय के अनुसार इमू पालन आर्थिक दृष्टिकोण से जहाँ एक ओर काफी फायदेमंद है वहीं दूसरी ओर ननवेज (मांसाहारी) लोगों के लिये बिना कोलेस्ट्रोल वाला आहार। डा0 समीर सहाय के अनुसार अमूमन देखा जाता है पशु-पक्षियों के मांस भक्षण से कोलेस्ट्रोल व चर्बी काफी बढ़ जाती है जिससे मनुष्य में तरह-तरह के रोग विद्यमान हो जाते हैं। इमू के माँस में इस तरह की कोई बात नहीं होती। डा0 सहाय ने कहा वैसे मांसाहारी की तुलना में शाकाहारी रहना अधिक उम्र तक स्वस्थ रहने का प्रमाण है। 




अमरेन्द्र सुमन 
(दुमका) झारखण्ड

विशेष : राजेश खन्ना पर किताब "कुछ तो लोग कहेंगे"से ......

$
0
0
गतांक से आगे ......


liveaaryaavart dotcom
अपनी बीमारी से पहले दिल्ली में राजेश खन्ना और उनके ज्योतिषी दोस्त भरत उपमन्यु के बीच एक टेलीविजन सीरियल के निर्माण को लेकर कई बार बातचीत हुई थी। इस सीरियल का विषय भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित था। फिर राजेश खन्ना बीमार हो गए और मुंबई चले गए जहां उऩका इलाज चल रहा था। इस दौरान भी जब भरत उनसे मिलने मुंबई जाते थे तो राजेश खन्ना के साथ इस कहानी पर बातचीत होती रहती थी। ऐसी ही एक बातचीत के दौरान राजेश खन्ना सोच में डूब गए और फिर भरत से बोले, ‘भरत इस कहानी का युग बदल देते हैं। ये आज के युग के कृष्ण की कहानी होगी। एक ऐसा किरदार जिसे एक मां ने जन्म दिया, फिर दूसरी मां ने बड़े प्यार से पाला। उसमें टैलेंट और शक्ति कूट-कूटकर भरी है, मगर अब कलयुग है और जीवन में उसे बड़े-बड़े संघर्षों से टकराना है। कैसे वो इन सबको पछाड़ कर जीत हासिल करता है। उसका जो जीवनयुद्ध हैं, वो कैसे जीतता है। ऐसा सीरियल बनाते हैं।’

शायद जाने से पहले ये वो आख़िरी कहानी जिसे राजेश खन्ना दुनिया को सुनाना चाहते थे। ये कहानी शायद उनके दिल के बेहद क़रीब थी...जैसे उनके अंदर छुपी हुई...लेकिन जो राजेश खन्ना की ज़िदगी की अलग अलग घटनाओं के दौरान कहीं ना कहीं बाहर झांकती नज़र आती रही। इस कहानी को समझने के लिए हमें वक़्त के पन्ने पलट कर 69 साल पीछे जाना होगा...वो दिन जब एक बच्चे जतिन खन्ना का जन्म हुआ था। 

राजेश खन्ना की ख़राब होती हालत की ख़बरें अब भी लगातार आ रही थीं। वो अब भी मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट थे और उनका पूरा परिवार उनके साथ था। भरत उपमन्यु याद करते हैं, ‘जब लीलीवती में थे एडमिट, मैं मिलने गया था। उन्होंने सबको कमरे से बाहर जाने को कह दिया। हम इन दिनों आध्यात्मिकता और ज्योतिष पर बात करते थे। उस दिन हमने भगवद गीता पर बहुत चर्चा की। फिर मैंने उनसे पूछा, ‘ काकाजी डर लग रहा है क्या?’ वो कुछ पल के लिए चुप हो गए, जैसे कुछ सोच रहे हों। फिर बोले, ‘नहीं यार डर-वर नहीं लग रहा, लेकिन कुछ अच्छे काम मैं और करना चाहता था। वक्त अच्छा आ रहा था, फाइनेंशियली अच्छा टाइम आ गया था, मैं कुछ और फिल्में बनाना चाहता था। लेकिन...क्या करें?...जाना पड़ेगा...’ भरत बताते हैं कि ये बात कहते कहते राजेश खन्ना के चेहरे पर एक अजीब सा दर्द उभर आया। ये तकलीफ़ बीमारी की नहीं थी, बल्कि शायद स अधूरी ख्वाहिश की थी। ख़्वाहिश... कि जाने से पहले अपने किसी रोल के ज़रिए, बस एक बार वो फिर सबके दिलों में बस जाएं। चाहे एक बार ही सही, उनके फैन्स फिर लौटकर आएं। 

कहीं ना कहीं उनके दिल से निकलती ये दुआ शायद सुनी जा रही थी।
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images