Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

दिल्ली में माकन को मिल सकती है कांग्रेस प्र्रचार की कमान

$
0
0
ajay-makan-can-lead-congress-in-delhi
दिल्ली में इस बार अपनी सीटों की संख्या बढाने की कोशिश में लगी कांग्रेस विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की कमान अपने राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद अजय माकन को सौप सकती है। सूत्रों के अनुसार श्री माकन को जल्द ही विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान समिति का प्रमुख घोषित किये जाने की संभावना है। पार्टी उन्हें तथा कुछ अन्य पूर्व सांसदों को चुनाव मैदान में भी उतार सकती है। दिल्ली में 15 वर्ष तक सत्ता में रही कांग्रेस पिछले विधानसभा चुनाव में सिर्फ आठ सीटों पर सिमट गयी थी। इस बार उसने यह संख्या बढाने के लिए जी तोड कोशिश शुरू कर दी है। पार्टी अपनी परंपरा से हटते हुए चुनाव तिथि की घोषणा से पहले ही अपने 24 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और बाकी प्रत्याशियों के नाम भी जल्द ही घोषित किये जाने की उम्मीद है।     

ऐसी रिपोर्ट भी आ रही है कि पार्टी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली को चुनाव न. न लडने के लिए कह सकती है ताकि वह सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार के लिए समय निकाल सकें वैसे पार्टी हाल ही में जारी उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची में श्री लवली को गांधीनगर सीट से उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। पिछली विधानसभा में निर्दलीय विधायक रहे रामबीर शौकीन तथा जनता दल.यू. के टिकट पर जीते शोहेब इकबाल के पार्टी में आने से भी कांग्रेस को बल मिला है। श्री शौकीन कल ही पार्टी में शामिल हुए हैं जबकि श्री इकबाल कुछ दिन पूर्व शामिल हुए हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव सात फरवरी को, मतगणना 10 फरवरी को

$
0
0
delhi-election-scheduled-announce
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए चुनाव सात फरवरी को होंगे। दस फरवरी को मतगणना होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। श्री संपत ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मतदान सात फरवरी को और मतगणना 10 फरवरी को होगी। इसके लिए अधिसूचना 14 जनवरी को जारी कर दी जायेगी। नामांकन की अंतिम तिथि 21 जनवरी होगी जबकि नाम 24 जनवरी तक वापस लिए जा सकेंगे।  दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आज से ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी। श्री संपत ने आज सुबह उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया और चुनाव की विधिवत घोषणा करने का फैसला किया। 

गौरतलब है कि नवंबर.13 में हुए विधानसभा चुनाव में पहली बार किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला। भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. अकाली दल गठबंधन ने सबसे अधिक 32 सीटें जीतीं लेकिन बहुमत नहीं होने से सरकार नहीं बनाई। पहली बार चुनाव मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी .आप. ने अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में 28 सीटें जीती और कांग्रेस का 15 साल से चला आ रहा शासन खत्म किया। बाद में आप ने कांग्रेस के आठ विधायकों के र्समथन से सरकार बनाई। 
     
श्री केजरीवाल ने 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। विधानसभा में जन लोकपाल विधेयक पारित करने की अनुमति नहीं मिलने पर 14 फरवरी को 49 दिन बाद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया। इसके बाद विधानसभा को निलंबित कर 17 फरवरी को पहली बार दिल्ली में  राष्ट्रपति शासन लगाया गया। केजरीवाल इसके बाद विधानसभा चुनाव कराने के लिए उच्चतम न्यायालय तक गए। दिल्ली विधानसभा 04 नवंबर को भंग कर दी गई। श्री संपत 15 जनवरी को अवकाश ग्रहण कर रहे हैं। उससे पहले यह उनकी आखिरी चुनाव घोषणा है। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 12 सुरक्षित हैं। 
    
श्री संपत ने बताया कि राजधानी में एक करोड 30 लाख वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे 1 कुल 11763 मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे। चुनाव में  इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का उपयोग होगा और मतदाताों को नोटा का इस्तेमाल करने का विकल्प रहेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव शांति पूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जायेंगे। चुनाव खर्च पर निगरानी रखने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए जायेंगे।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (12 जनवरी)

$
0
0
कांग्रेस  के मंथन षिविर पर भाजपा का वार 
  • पीडीएफ को सरकार से हटाओ व पीडीएफ को बचाओ में उलझा मंथन षिविर: भट्ट

देहरादून,12 जनवरी(निस)। नेता प्रतिपक्ष, उत्तराखण्ड विधान सभा श्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रदेष सरकार दो धड़ांे की बंटी व वर्चस्व की लड़ाई में फसी हुई है। कांगे्रस के दो दिनी मंथन षिविर में एक धड़ा पीडीएफ(पिपुल डेमोक्रेटिक फ्रंट) हटाओ तो दूसरा धड़ा पीडीएफ बचाओ में ही उलझा रहा। इस मंथन षिविर में कई वरिश्ठ कांगे्रसी पीडीएफ को हटाने के बहाने केबिनेट में अपनी जगह बनाने की जुगत में लगे रहे। इससे स्पश्ट हो गया कि सरकार को केवल अपनी ही चिंता है, उसे प्रदेष की जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं रह गया है। श्री भट्ट ने कहा कि कांगे्रस के भीतर दो धड़ों के बीच वर्चस्व की लड़ाई का खामियाजा प्रदेष की जनता को भुगतना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री की घोशणायें अधर में लटकी हैं। ठण्ड से लोगों की जान आफत मंे बनी हुई है, निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं, सड़कें खस्ताहाल हैं, लोगों को पीने का पानी तक मुहैया नहीं हो पा रहा है। प्रदेष के 100 से भी ज्यादा गाॅवों भी आज भी बिजली व्यवस्था ठप पड़ी हुई है, किन्तु सरकार को केवल अपनी ही सुख-सुविधाओं से ही मतलब है। उन्होंने कहा कि कांगे्रस को चाहिए कि वह मंथन षिविरों एवं आपसी लड़ाई में अपना समय बर्बाद करने के बजाय, प्रदेष के विकास की ओर ज्यादा ध्यान दे तथा प्रदेष की जनता की समस्याओं की भी सुध ले। अच्छा होता कि इस मंथन षिविर में प्रदेष के विकास एवं जनता की समस्याओं के सम्बन्ध में मंथन होता, किन्तु इस मंथन षिविर में आपसी लड़ाई और सत्ता सुख मिलने और न मिलने पर ही चर्चा ज्यादा हुई। यह प्रदेष का दुर्भाग्य नही ंतो और क्या है। उन्हांेने कहा कि कांगे्रसनीत सरकार के कार्यकाल में भ्रश्टाचार चरम पर है तथा अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द हैं कि वह पुलिस से हथियार छीन कर खुलेआम फरार हो रहे हैं तथा प्रदेष पुलिस खाली खाक छानती नजर आ रही है। श्री भट्ट ने कहा कि पी.डी.एफ. को कांगे्रस का झुनझुना बनने से अच्छा होगा कि वह बार-बार अपमानित होने से अपने आत्म सम्मान की रक्षा के लिए सरकार से स्वतः ही इस्तीफा दे दें ताकि कांगे्रस सरकार द्वारा हो रही प्रदेष की इस दुर्गति के लिए, वह भागीदार होने से बच सकें।

राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री, मंत्रीगण एवं मुख्य सचिव

uttrakhand news
देहरादून,12 जनवरी(निस)। उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा. के.के.पाॅल से आज प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने अपने मंत्रिमंडल के कुछ सदस्यों व शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भेंट की। भेंटवार्ता के दौरान राज्यपाल की अपेक्षानुसार मुख्यमंत्री ने उन्हें  प्रदेश में संचालित प्रमुख योजनाओं, प्राथमिकताओं तथा चुनौंतियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी। राज्यपाल ने 2013 की आपदा के बाद केदारनाथ सहित सभी आपदा प्रभावित जनपदीय क्षेत्रों में जारी पुनर्निर्माण व पुनर्वास कार्यों, कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग, स्कूलों में विद्यार्थियों के सापेक्ष शिक्षकों की उपलब्धता के अनुपात आदि की विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री से प्राप्त की। उन्होंने प्रदेश में पर्यावरण की अनुकूलता की दृष्टि से राज्य मंे सोलर ऊर्जा को सर्वाधिक व्यावहारिक एवं उपयुक्त बताते हुए उसे प्रोत्साहित करने तथा बड़ी विद्युत परियोजनाओं की अपेक्षा माइक्रोहाइडिल परियोजनाओं को प्राथमिकता देने की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री द्वारा राज्य सरकार की प्राथमिकताओं तथा चुनौतियों की जानकारी दिए जाने के दौरान अर्द्धकुंभ, ‘नमामि गंगे’ तथा बार्डर रोड सम्बन्धी कार्यों में अतिरिक्त केन्द्रीय सहायता की बात भी कही गई। राज्यपाल ने जनसमस्याओं से सम्बन्धित आवेदनों के निस्तारण की प्रक्रिया को प्रभावी व पारदर्शी बनाने के लिए आवेदनों व प्रार्थना पत्रों के कम्प्यूटराइजेशन को जरूरी बताया। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के साथ वरिष्ठ मंत्री डा. श्रीमती इंदिरा हृदयेश, यशपाल आर्य, दिनेश अग्रवाल,मंत्री प्रसाद नैथानी, उत्तराखण्ड शासन के मुख्य सचिव एन.रविशंकर, अपर मुख्य सचिव एस.राजू व राकेश शर्मा, सचिव राज्यपाल अरूण ढौंडियाल आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (12 जनवरी)

$
0
0
आलोेक विचार मंच ने आलोक जयन्ती मनाया

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) स्थानीय टीपी वर्मा काॅलेज में आलोक विचार मंच ने प्रसिद्ध समाजिक कार्यकर्ता आलोक प्रसाद वर्मा की 57 वीं जयन्ती मनाई। उक्त जयन्ती समारोह महाविद्यालय परिवार व मंच के सौजन्य से मनाया गया। उक्त जानकारी आलोक विचार मंच के संयोजक अनिल कुमार उर्फ बड़ेलाल ने दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.उपेन्द्र तिवारी ने किया। जिसका शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर प्रो. अभय किशोर मिश्र, डाॅ. प्रो अशोक कुमार गुप्ता, प्रो. अनन्त झा, प्रो. आलोक रंजन व मंच संयोजक ने किया। उपर्युक्त कार्यक्रम में स्व.वर्मा के व्यक्तित्व व कृतित्व पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला। वक्ताआंे ने यह भी कहा कि आलोक प्रसाद वर्मा कुशल नेतृत्वकर्ता और लोकतंत्र का पुजारी थे। विचार मंच द्वारा आयोजित समारोह में अतुल कुमार, अभिजित वर्मा, महम्मद गौहर, कृष्णा कुमार, सुधांशु सहाय, रिपू व चुन्नू श्रीवास्तव व काॅलेज परिवार के सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किया। जयन्ती समारोह के मंच का संचालन आलोक रंजन ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन बडेलाल ने किया।

विजय यादव की असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि का आयोजन

नरकटियागंज(पच) भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष विजय यादव के असामयिक निधन पर बेतिया के सिमरिखा उत्सव भवन में एक श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न हुई। जिसमें प्रखर समाजसेवी व किसान नेता विजय यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। वक्ताओं में आशा चैधरी, उषा बैठा, रामदास बैठा, बच्चू दास, सिकन्दर राम, भदई राम, भोला राम, पप्पू कुमार, प्रांतीय विजय नारायण राव, राजेश साह व अन्य ने विजय यादव की मृत्यु को किसानों के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उनके पिता भीमबली यादव भी किसान नेता व समाजिक कार्यकर्ता हैं। वे भी पुत्र के असामयिक निधन पर मर्माहत है। इन सबके अलावे उनके श्रद्धांजलि समारोह में आर्य समाज, भारत स्वाभिमान, पतंजलि योगपीठ, बौद्ध महासभा, वासेफ, अम्बेदकर महासभा, राजद, जद यु, कश्यप महासभा, मजदूर महासभा के लोगों ने स्व.विजय यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

मतिसरा कुँवर बालिका उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय 38 वाँ स्थापना दिवस मना

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) शहर के एकमात्र बालिका उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मतिसरा कुँवर के स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन  रामनगर की विधायक भागीरथी देवी, विधानपार्षद सह विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष लालबाबू प्रसाद, डीपीओ विमल ठाकुर, पूर्व प्रधान अध्यापक अनिरूद्ध प्रसाद, पूर्व जिप अध्यक्ष रेणु देवी, प्रधानाध्यपक कृष्ण कुमार पाठक, सुरेश प्रसाद, भोंट चतुर्वेदी, नप अध्यक्ष सुनिल कुमार, प्रखण्ड प्रमुख समतोला देवी, महम्मद युनूस, अफरोज अख्तर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उसके बाद विलम्ब से सांसद वाल्मीकिनगर सतीश चन्द्र दूबे का भव्य स्वागत विद्यालय परिवार ने किया। छात्राओं ने स्वागत गान, माल्यार्पण और अंगवस्त्र से सम्मानित किया। दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत कुसुम, गुडि़या, गिरिजा और पूनम ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। यास्मिन, शुभम, गुडि़या और ऋद्धि ने वेलकम साँग पेश किया। कुमारी काजल, साक्षी कुमारी, रागिनी कुमारी, मीनू कुमारी, शिवानी, प्रेरणा, रश्मि गुप्ता, सलोनी कुमारी, पूजा, खुशबू, चाँदनी, गुडडी, रूचि, ममता, बेबेी ने अपने स्वर से उपस्थित अभिभावकों व अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उसके बाद साक्षी कुमारी, काजल कुमारी, रतन कीर्ति,  रश्मि गुप्ता, रजनी कुमारी और स्मृति कुमारी के नृत्य ने भावविभोर कर दियां। इस बीच वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त भी किया जिनमें सांसद सतीश चन्द्र दूबे, विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद, विधायक भागीरथी देवी, भोंट चतुर्वेदी, अवधेश तिवारी, सुनिल कुमार (नप सभापति) डीपीओ विमल ठाकुर, कार्यपालक पदाधिकारी इस्तेयाक अली अंसारी मुख्य हैं। आगत अतिथियों का स्वागत वि़द्यालय परिवार ने पुष्प व अंगवस्त्र से किया।

भाजपा का कार्यकर्ता सम्मान समारोह आलोक विहार में सम्पन्न
  • अन्तर्कलह उभरकर आया सामने, नगर मण्डल अध्यक्ष नहीं हुए शामिल

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज के आलोक विहार स्थित हिमालय चित्रमंदिर में पश्चिम चम्पारण जिला भाजपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन पार्टी द्वारा किया गया। जिसका उद्घाटन पश्चिम चम्पारण के सांसद डाॅ. संजय जायसवाल, जिला अध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय, प्रदेश नेता संजय मयुख व अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद सतीशचन्द्र दूबे, रामनगर विधायक भागीरथी देवी, विधान पार्षद लालबाबू प्रसाद, पूर्व जिप अध्यक्ष रेणु देवी समेत अन्य भाजपा नेता शामिल होते नहीं दिखे। उधर पार्टी के कार्यक्रम में प्रदेश स्तरीय भाजपा के सिपाही व अधिकारी नजर आए। पूर्वी चम्पारण के भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए लेकिन अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उदासीनता दिखाई। इससे स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी को आगामी विधान सभा चुनाव में नाको चने चबाने होंगे। उधर जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं को संबांेधित करते हुए कहा कि अभी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी सबसे बड़ी कैडर वाली पार्टी है। हमारी पार्टी के नेता और केन्द्रीय नेतृत्व का मानना है कि इस वर्ष भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 10 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य है। यदि ऐसा होता है तो भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़े कैडर वाली पार्टी हो जाएगी जो देश ही नहीं विदेश को भी सही दिशा देने में सक्षम होगी। पार्टी के अन्य नेताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पाटी्र्र के नेता और प्रधानमंत्री के सत्ता में आते ही पेट्रोलियम पदार्थ की कीमतों में काफी गिरावट आई हैं। इतना ही नहीं देश में जनधन योजना के तहत करोड़ों बिना खाता वाले देशवासियों का बैंक अकाउन्ट खुल गया। जिससे भविष्य में उन्हें लाभ पहुंचेगा। नरकटियागंज की विधायक ने कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि उनके अल्प समय में किये गये कार्य से आवाम परिचित हो गयी हैं। उनके आह्वान पर काफी लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। पार्टी ने कई कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया और उन्हें पार्टी के लिए अनवरत काम करते रहने को कहा। कार्यक्रम में सत्येन्द्र शरण, दीपेन्द्र सर्राफ समेत अन्य कार्यकर्ता व प्रदेश स्तर से लेकर मण्डल व जिला स्तरीय अधिकारी व कार्यकर्ता शालि हुए।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (12 जनवरी)

$
0
0
छतरपुर एवं राजनगर विकासखण्ड में पंचायत निर्वाचन आज
  • कलेक्टर-एसपी ने राजनगर में चुनावी व्यवस्थाओं का जायजा लिया

chhatarpur map
छतरपुर/12 जनवरी/त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण के अंतर्गत छतरपुर एवं राजनगर विकासखण्ड में 13 जनवरी को चुनाव सम्पन्न होगा। प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्रों पर ही  पंच एवं सरपंच पदों की मतगणना होगी। निर्वाचन की व्यवस्थाओं एवं षांतिपूर्ण चुनाव कराने के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने चुनाव कार्य में संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवष्यक निर्देष दिये हैं। कलेक्टर डाॅ. अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक श्री ललित षाक्यवार ने आज संयुक्त भ्रमण कर राजनगर मंे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने जनपद पंचायत कार्यालय राजनगर में पहुंचकर मतदान दलों को वितरित की जा रही सामग्र्री की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिये। उन्होंने एसडीएम राजनगर श्रीमती नीता राठौर एवं तहसीलदार श्री बलवीर रमण को निर्देषित करते हुये कहा कि 13 जनवरी को राजनगर विकासखण्ड में होने वाले निर्वाचन को षांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाये। जहां भी चुनाव में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है तो उसके लिये पहले से ही पुख्ता इंतजाम कर लिये जायेें। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने सभी व्यवस्थायें चुस्त दुरूस्त रखने के निर्देष दिये। यहां उन्हें जानकारी मिली कि चुनाव कार्य में लगे दो षिक्षक षराब पीकर सामग्री लेने आये थे, इस पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुये दोनों षिक्षकों को निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि राजनगर विकासखण्ड में 13 जनवरी को 82 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का मतदान सम्पन्न होगा। इसके लिये कुल 271 मतदान केन्द्र एवं 25 सेक्टर बनाये गये हैं। एसडीएम श्रीमती राठौर ने बताया कि 82 सरपंच पदों के लिये 715 उम्मीदवार, 471 पंच पदों के लिये 1 हजार 13 उम्मीदवार, 25 जनपद पंचायत सदस्य पद के लिये 178 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। प्रथम चरण में 7 जिला पंचायत सदस्य पदों का निर्वाचन होना है, जिनमें से 3 निर्वाचन क्षेत्र राजनगर विकासखण्ड के षामिल हैं। राजनगर विकासखण्ड में कुल 86 ग्राम पंचायतें हैं। जिनमें से 82 ग्राम पंचायतों के लिये निर्वाचन होना है। ग्राम पंचायत सेंओड़ी में अनुसूचित जनजाति का कोई उम्मीदवार न होने के कारण चुनाव नहीं होगा। ग्राम पंचायत बसारी में निर्विरोध सरपंच  चुन लिये जाने के कारण चुनाव नही होगा। इसी तरह बमीठा एवं टिकुरी ग्राम पंचायत का कार्यकाल पूर्ण नहीं होने के कारण  अभी चुनाव  नहीं होगा। राजनगर विकासखण्ड में चुनाव षांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये पर्याप्त पुलिस बल  की व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक सेक्टर अधिकारी के साथ डाॅक्टर की टीम को भी लगाया गया है। मतदान केन्द्रों की व्यवस्थायें भी ठीक कर ली गयीं हैं। बिजली की व्यवस्था के लिये विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों को निर्देषित कर दिया गया है। चुनाव षांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिये 19  लोगों को जिला बदर किया गया है। इसके अलावा पुलिस द्वारा पर्याप्त नाकाबंदी की व्यवस्थायें की गयीं हैं।

हिंसा में लिप्त उग्रवादी संगठनों से बातचीत नहीं : राजनाथ सिंह

$
0
0
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि मोदी सरकार में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने उग्रवादी संगठनों से बातचीत की किसी संभावना से साफ इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि अन्य लोगों के लिए बातचीत के रास्ते हमेशा खुले हैं लेकिन किसी भी परिस्थिति में उग्रवादी संगठनों से बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है।

राजनाथ सिंह ने ये बातें गुवहाटी में चल रहे 19वें युवा महोत्सव के समापन समारोह में कही। राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में पूर्वोत्तर क्षेत्र के विद्रोही संगठनों की हिंसक गतिविधियों को रोकने के लिए युवाओं से अपील की। उन्होंने कहा कि ''विद्रोही संगठन गरीबों की समस्या को नहीं समझते।

उनके द्वारा गरीबों की हत्या की जा रही है। गरीबों से जबरन वसूली की जा रही है। ऐसे में युवाओं को चुप नहीं बैठना चाहिए बल्कि ऐसे संगठनों का मुकाबला करना चाहिए। उग्रवादी संगठन कितने भी शक्तिशाली हों उनसे डट कर मुकाबला करने का वक्त आ गया है।''अंत में राजनाथ सिंह ने कहा कि ''मैं हिंसा और उग्रवाद से लड़ने के लिए युवाओं की मदद चाहता हूं।''

विवेकानंद को हाईजैक करने का साम्प्रदायिक संगठन कर रहे हैं प्रयास

$
0
0
  • प्रगतिषील ताकतों को विवेकानंद को बचाने के लिए आगे जानाआवश्यक।

aisf logo
पटनाः विवेकानंद, रवीन्द्रनाथ टैगोर एवं महात्मा गांधी 19वीं सदी के छठे दसक में जन्मी तीन ऐसी शख्सियत थे जिन्होंने स्वाधीनता आंदोलन को गति प्रदान किया। ये तीनों शख्सियत क्रमषः 1863, 1861 एवं 1869 में जन्म लिए थे। स्वाधीनता आंदोलन के दरम्यान कोई ऐसा दसक नहीं मिला जिसमें इतनी महत्वूपर्ण तीन शख्सियत एक साथ जन्म लिए हों। विवेकानंद को साम्प्रदायिक राजनीति कर अपनी रोटी सेंकने वाले चंद स्वार्थी लोग अपनी गाड़ी को आगे बढ़ाते हैं। और इस दरम्यान प्रगतिषील ताकतें अगर चुप रहतीं हैं तो उनकी कारनामों को आगे बढ़ाते रखने के लिए वे भी समान रूप से जिम्मेवार हैं। 
पटना काॅलेज हिंदी विभाग के वरीय प्रध्यापक प्रो. तरूण कुमार ने आॅल इंडिया स्टूडेन्ट फेडरेषन द्वारा आयोजित सेमिनार के दौरान छात्रों को संबोधित करने हुए कहा सेमिनार का विषय विवेकानंद और समतामूलक समाज रखा गया था। उन्होंने कहा कि विवेकानंद के वैचारिकता में कहीं ऐसा कोई तथ्य नहीं मिलता है जहां से संकीर्ण विचारों के वाहक अपनी गाड़ी को आगे बढ़ा सकें। हलांकि धर्म के अंदर प्रगतिषीलता की गेंद को पूरी ताकत से फेंकने के विचार जरूर मिलते हैं। सेमिनार को संबोधित करते हुए पटना काॅलेज प्राचार्य, प्रो. नवल किषोर चैधरी ने कहा कि विवेकानंद को हाईजैक करने का प्रयास कुछ संगठन कर रहे हैं। इस दौरान ए.आई.एस.एफ. का प्रयास सकारात्मक है, खासकर आज के दौर में विवेकानंद के विचार काफी महत्वपूर्ण हैं। जब युवाओं को अलग अलग कर खंडित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने समय समय पर इस तरह के आयोजन की निरंतरता बरकार रखने की अपील की है। इसकी अध्यक्षता पुष्पेन्द्र ने की है। 
जामिया मिलीया इस्लामिया विवि. नई दिल्ली में हिंदी के शोधरत छात्र व ए.आई.एस.एफ के नेता मो. दानिष ने विषय प्रवेष करते हुए कहा कि विवेकानंद के विचारों में हिंदु धर्म की उदारता, इस्लाम की बराबरी तथा बौध धर्म की करूणा की बात सामने आती है। लेकिन उनके विचारों को सीमित कर उनके कद को छोटा करने का प्रयास खतरनाक है। सेमिनार में बैंक इम्लाॅयीज के नेता रामलाला सिंह, ए.आई.एस.एफ. के राज्य सचिव सुषील कुमार, राज्य कार्यकारिणी सदस्य आकाष गौरव, जिलाध्यक्ष महेष कुमार, जिला सचिव मंडल सदस्य राहुल कुमार, पटना विवि. मो. हदीष, उपाध्यक्ष प्रभात कुमार, सह सचिव मुकेष कुमार, धनन्जय कुमार, रेखा कुमारी, पवन कुमार, सत्यम कुमार, दिव्या शर्मा, राजीव, संदीप, जयनाराण, अंकित, अमन, अमित, सहित सौकड़ों छात्र उपस्थित थे। 

2011 एस.टी.ई.टी. उत्तीर्ण ललित कला अभ्यार्थियों की नियुक्ति हेतु धरना

$
0
0
  • 2011 एस.टी.ई.टी. उत्तीर्ण ललित कला अभ्यार्थियों की नियुक्ति जल्द हो के नारे के साथ छात्र दो दिवसिय अनषन पर बैठे। अगर इससे सरकार की कुछ पहल नहीं हुई तो संगठन राज्य व्यापी आंदोलन और आमरन अनषन की ओर जाएगी। छात्र इस आंदोलन को ललित कला युवा संगठन और ए.आई.एस.एफ के नेतृत्व में किया


stet-teachers-dharna
टना- बिहार ललित कला आकादमी के 2011 के उत्तीर्ण छात्रों की सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में छात्रों ने दो दिवसीय अनषन पर बैठे। विगत दो वर्षों से ज्यादा ललित कला अध्यापक पात्रता परीक्षा पास होकर ललित कला के छात्र ललित कला अध्यापक बनने का सपना सजाए बिहार सरकार और विभिन्न अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। सिफ लुभावने वादे के सिवा सरकार ने इसपर कुछ नहीं किया। मालूम हो कि सरकार अभी तक सीट का सृजन नहीं कर पाई है। एसी निकम्मी सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ अनषन पर बैठे -मिथलेष शर्मा, तारकेष्वर पटेल, पंकज कुमार, आदित्य कुमार, शंकर कुमार, और प्रीत कुमार इससे पहले भी छात्रों ने एक दिवसीय प्रदर्षन, पोस्टर प्रदर्षनी किया था।
उपस्थित एवं अनषन पर बैठे आदित्य कुमार ने बोला जिस तरह अन्य विषयों के षिक्षकों की नियुक्ति हो रही है उस तारीख़ में हम ललित कला अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हुई तो हम पूरे राज्य, देष में आंदोलन करेंगे। वहीं इस अनषन पर आए पटना जिला सचिव ए.आई.एस.एफ. रूपेष सिंह ने कहा कि, निष्चित तौर पर ललित कला के अभ्यर्थियों की समस्याओं को अगर सरकार नजरअंदाज करती है तो पूरे राज्य में संगठन राज्यव्यापी आंदोलन एवं आमरन अनषन पर जाऐंगे। इस मौके पर उपस्थित पटना जिला सह-सचिव साजन झा, पूछा कुमारी, नेहा कुमारी, मनीषा कुमारी, ज्योत्सना कुमारी, राजकुमार, राकेष कुमार, धनन्जय कुमार, विनय कुमार, अषोक कुमार, शंकर कुमार, सुनील कुमार, अजय कुमार एवं दर्जनों छात्र उपस्थित थे। 

यूपी में जहरीली शराब से 16 की मौत, 150 से बीमार, 10 सस्पेंड

$
0
0
  • पूरे इलाके में दहशत, परिजनों के चीख-पुकार से माहौल गमगीन 

poison-liquor-killed-16-in-up
लखनउ (सुरेश गांधी )। जी हां, यूपी में एक बार फिर जहरीली शराब के कारोबारियों का तांडव देखने को मिला है। यहां एक ही दिन में लखनउ व उन्नाव में जहरीली शराब पीने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि तकरीब 150 की हालत खराब है, जिन्हें सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत तो है ही परिजनों के चीख-पुकार से माहौल गमगीन है। आईजी, डीआईजी, डीएम, एसएसपी और डीजी हेल्थ ने ट्रॉमा का दौरा करके व्यवस्था की जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस मामले में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। गृह सचिव की मानें तो प्रथम दृश्टया जांचोपरांत दोषी पाएं जाने पर 10 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया गया है। 

घटना मलिहाबाद के दतली गांव की है जहां जहरीली शराब पीने से 12 और उन्‍नाव में 4 की मौत हुई है। 150 से अधि‍क लोगों को मलिहाबाद, बलरामपुर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया हैं। जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद दतली, पहाड़पुर, खड़ता, रामपुर, गोडवा, बरौजा और भोगला गांव में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस पंचनामा के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि सभी दतरी गांव में शाम को शराब पी थी। इसके लगभग दो घंटे बाद अचानक पेट दर्द, उलटी होने लगी। देखते ही देखते लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों को अस्पताल पहुंचाया जाने लगा। इसमें कई की आंख रोशनी भी चली गई है। कई को दिखना बंद हो गया और हाथ पैरों ने काम करना बंद कर दिया। पहले तो परिजनों ने इसे अधिक शराब पीने का असर समझा लेकिन जब खड़ता गांव के दो सगे भाईयों सिद्देश्वन (30) और मंगल (65) की मौत हो गई तो हड़कंप मच गया। मलीहाबाद के दतली गांव में बनने वाली कच्ची शराब आसपास के गांव में भी सप्लाई होती है। वहां आसपास के कुछ गांव के लोग शराब पीने आते हैं। पीडि़त परिवारों की मानें तो यह सब पुलिस की शह पर चलता है। 

poison-liquor-killed-16-in-up
उन्नाव से मिली जानकारी के अनुसार, हसनगंज थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई है। उन्नाव के हसनगंज थाना के गांव तलवासरांय में सोमवार की देर रात करीब एक दर्जन लोगों ने देसी शराब पी। दो-तीन घंटे बाद आधा दर्जन की हालत खराब होने लगी। इनमें से राम सागर (40) पुत्र जयराम रैदास और नन्हें (35) पुत्र सैफू ने सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया। राम सागर के भाई सनेही (38), संजू (30) पुत्र मंजनू, छोटकावन (35) पुत्र छोटा चैरसिया और छंगा की हालत गंभीर है। इन सभी को किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जिला प्रशासन और सीएमओ की टीम गांव में डटी हुई है।

इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी एलबी यादव, मलिहाबाद के एसडीएम, मलिहाबाद के सीओ और एक इंस्पेक्टर सहित सात लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है। पीडि़त परिवारों का कहना है कि वे लोग मजदूरी करते हैं, जबकि कुछ लोग छोटा व्यवसाय करते हैं। रविवार की रात अलग-अलग जगहों से कच्ची शराब खरीद कर पी थी, जिसके बाद यह हादसा हुआ। गांव वालों से मिली जानकारी के अनुसार, दतली से दो, पहाड़पुर से एक, खड़ता से तीन, जबकि रामपुर से एक व्यक्ति की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, खड़ता में पांच मृतकों के नाम भी सामने आ गए हैं।

पुलिस की सह पर काफी दिनों से चल रहा था जहरीली शराब का धंधा 
poison-liquor-killed-16-in-up
तली गांव हर घर में शराब बनती है। यह सब पुलिस की मि‍लीभगत से होता है। पुलिस पहले चेतती तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता। रोजाना शाम पांच बजते ही वहां आसपास के गांव वालों का जमावड़ा लग जाता है। लोग कभी-कभी वहां से पीकर आते हैं तो कभी-कभी घर पर ले जाते हैं। ग्रामीणों की मानें तो इस जहर का धंधा करने वाले लोग दतली से बड़े-बड़े ड्रमों में शराब लाकर अपने गांव में बेचते हैं। इसे दो से लेकर पांच रुपए महंगा करके बेचने से उनको घर बैठे फायदा मिलता है। असप्ताल परिसर सिर्फ चीख-पुकार से ही गूंज रहा है। इसमें किसी के भाई की तो किसी के बाप-भतीजें की जहरीली शराब पीकर मौत हुई तो कोई मौत व जिंदगी से जूझ रहा है। जहरीली शराब को लेकर हुई मौतों से जहां कई घरों में कोहराम मचा हुआ है तो जिंदगी की जंग लड़ रहे कुछ लोगों के आंखों की रोशनी भी चली गई है। गांव के रामस्वरूप मौर्या की जहरीली शराब पीने से आंखों की रोशनी चली गई है। बताया जा रहा है कि वह अटौरा गांव के रहने वाले हैं। पीडि़त परिवारों का कहना है कि अवैध धंधे को लेकर कई बार पुलिस और आबकारी विभाग में शिकायत की गई, लेकिन अवैध कमाई के चक्कर में कभी ध्यान नहीं दिया गया। गांव वालों का कहना है कि‍ दोनों ही जगह यह शराब माफिया बड़ा पैसा पहुंचाते थे। इसी वजह से यह जहरीली शराब आसपास के गांव में भी सप्लाई करते थे और पुलिस कुछ नहीं करती थी। 

इसी बीच एक-एक कर रामपुर गांव के कृष्णपाल (55), पहाड़पुर के देशराज (55) दतरी के सियाराम (50), बडाई (55), अटौरा निवासी शिवराम (60) आंखों की मौत हो गई। कई ग्रामीण अपने-अपने परिवारीजनों को लेकर सीएचसी भागे। इसी बीच घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी प्रभावित गांव पहुंच गई थी। जिस दतरी गांव में शराब पी गई थी पुलिस ने वहां भी छापेमारी की। हालांकि उनके हाथ कुछ नहीं लगा है। इस गांव के भी सात लोग कच्ची शराब पीने से बीमार हैं। कच्ची शराब पीने से अटौरा गांव के शिव बालक (45), राकेश (30), रामकुमार (28), कमल सिंह (35), गिरधर (40), राम आधार (50), ज्ञानी (28), गंगा (45), सजीवन (40), शिव प्रसाद (38), जय करन (40) को हालत खराब होने के कारण सीएचसी मलिहाबाद में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा खड़ता गांव के राजू (32), जीवनलाल (42), राजकुमार (38), भइया लाल (55), निर्मल (35), सुकरू (36), रजेंद्र (40), दीनदयाल (35), रामजीवन (45) को भी सीएचसी में भर्ती कराया गया है। छंगा और राम प्रताप, सागर को ट्रॉमा सेंटर रिफर किया गया है। 

कुछ इस तरह बनती है कच्ची शराब 
ग्रामीणों के मुताबिक दतली गांव में भट्टियां धधकती रहती हैं। उसी पर बड़े-बड़े कड़ाहे चढ़ाकर उसमें खौलता पानी होता है और फिर उसमें केमिकल मिलाया जाता है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक एफिल एल्कोहल से बनने वाली शराब में यदि मिथाइल एल्कोहल मिल जाता है तो वह जहरीली हो जाती है। दरअसल, शराब व्यापारी जैसे ही भीड़ बढ़ता देखते हैं तो वह कच्ची शराब बनाने वाले टिंचर और ऑक्सीटोसिन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इनकी मात्रा ज्यादा होने पर यह जहर जैसी हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि मलिहाबाद ब्लॉक के दतरी गांव में कच्ची शराब की भठ्ठी है। आसपास के गांव खड़ता, अटौरा, रामपुर आदि के ग्रामीण वहीं से शराब पीते थे। रोज की तरह ही रविवार शाम को पांच-छह बजे सभी प्रभावित लोगों ने शराब पी। इसके लगभग दो घंटे बाद सभी अपने-अपने घर पहुंच गए। घर पहुंचने के बाद कुछ ने पेट दर्द की शिकायत की और फिर उल्टी करने लगे। पहले तो घरवालों ने इसे ज्यादा शराब पीने का असर समझा लेकिन कुछ देर बाद कई लोगों को दिखायी देना बंद हो गया। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। इसी बीच खड़ता गांव के दो सगे भाईयों सिद्देश्वन (30) और मंगल (65) की मौत की सूचना आ गई। इससे आस-पास के गांवों में सनसनी फैल गई। 

कांग्रेस चुनाव समिति ने दिल्ली के प्रत्याशियों पर किया विचार

$
0
0
congress-meeting-on-delhi-election
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए करीब 40 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया। पार्टी अपने 24 उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुकी है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज शाम यहां उनके आवास पर बैठक हुई। पार्टी सूत्रों के अनुसार इसमें करीब 40 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया है और 6-7 सीटों के लिए नामों पर फिर से चर्चा होगी। 

पार्टी ने 24 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार एक जनवरी को घोषित कर दिये थे। इनमें पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में जीते आठों उम्मीदवारों तथा जनता दल (यू) के टिकट पर जीते सुहैब इकबाल के नाम शामिल थे। श्री इकबाल हाल ही कांग्रेस शामिल हुए हैं।  चुनाव आयोग ने आज चुनाव की तिथि घोषित कर दी है इसके मद्देनजर कांग्रेस की दूसरी सूची जल्दी ही जारी होने की उम्मीद है। चुनाव सात फरवरी को होना है और मतगणना 10 फरवरी को होगी।

कुछ कट्टरवादी शक्तियां समाज को विषाक्त बनाने में लगी : नीतीश

$
0
0
communal-forces-disturbing-nation-said-nitish
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाईटेड के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने आज कहा कि कुछ कट्टरवादी शक्तियां देश और समाज को विषाक्त बनाने में लगी हुई है जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है । श्री कुमार ने यहां के विद्यापति भवन में आयोजित स्वामी विवेकानंद की 152वीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज समस्या हिन्दू बनाम मुस्लिम की नहीं है । बल्कि हिन्दू बनाम हिन्दू ही है । उन्होंने कहा कि देश में दो धाराये चल रही है एक उदारवादी और दूसरा कट्टरवादी.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी कट्टरवाद का प्रभाव बढ़ा है तब देश कमजोर हुआ है । वहीं उदारवाद का प्रभाव जब भी रहा तब देश मजबूत हुआ और वही स्वर्णिमकाल कहलाया है। उन्होंने  कहा कि हम सभी उदारवाद के पक्षधर है लेकिन आज कुछ कट्टरवादी शक्तियां देश और समाज को विषाक्त बनाने में लगी हुई है। श्री कुमार ने कहा कि कट्टरवादी शक्तियां आज स्वामी विवेकानंद को भुनाने में लगी है । उन्होंने आह्वान किया कि युवा इन सभी बातों से सचेत रहे 1 मानव सेवा ही धर्म है और विवेकानंद ने भी यही कहा था। उन्होंने कहा कि कुछ लोग धर्म के नाम पर पाखंड और गोलबंदी कर रहै है ।

सेक्स रैकेट की संचालिका झामुमो की नेता समेत चार गिरफतार

$
0
0
sex racket dhanbad
झारंखड में धनबाद जिले के सदर थाना क्षेत्र के हिल कालोनी में  आज पुलिस ने छापामारी कर सेक्स रैकेट का संचालन कर रही झारंखड मुक्ति मोर्चा की केन्द्रीय कार्य समिति की सदस्य  उसकी पुत्री  एक युवती और एक पुरूष को गिरफतार किया है। 
      
पुलिस सूत्रों ने यहां गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर हिल कालोनी स्थित क्वार्टर में झामुमों की अन्नू सरकार  उसकी बेटी  एक महिला और एक बीसीसीएल र्कमी वासन बनर्जी को आपत्त्िजनक स्थिति में गिरफतार कर लिया है। गिरफतार गिरोह से पुलिस ने 18400 रूपया नकद और तीन मोबाइल सहित बड़ी संख्या में आपतिजनक सामान बरामद किया है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस गिरफतार महिलाों से पूछताछ कर रही है। 

चुनाव : दिल्ली पर अब सबकी होगी नजर

$
0
0
delhi-state-election-starts
दिल्ली विधानसभा चुनाव का आज बिगुल बजने के  साथ ही अगले एक माह तक राजधानी पर पूरे देश की ही नहीं विश्व की भी नजर रहेगी. चुनाव आयोग ने सात फरवरी को मतदान और दस फरवरी को मतगणना की घोषणा की है । देश की राजनीति में ऐसा कहा जाता है कि जिसकी सरकार दिल्ली में होती है . वही केन्द्र में सरकार बनता है . लेकिन इस बार स्थिति विपरीत है । पिछले साल हुए आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी.भाजपा. नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बना चुकी है और अब उनके कंधों पर ही पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने का भार है। नवम्बर 2013 में दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भाजपा 15 साल से चले आ रहे अपने राजनीतिक सूखे को खत्म करने में सफल नहीं हो सकी थी और उसकी जीत में पहली बार चुनाव मैदान में उतरी अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी.आप. ने रोडा अटका दिया था। यही स्थिति इस बार भी नजर आ रही है । चुनाव की घोषणा के बाद भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली में दो .तिहाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है । आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है । उन्होंने दावा किया कि केवल आप के पास ही दिल्ली के भविष्य का विजन है और वह इस बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी.

वहीं चुनाव तिथि की घोषणा से ठीक पहले आये दिल्ली छावनी बोर्ड के चुनाव नतीजों में अपने वोट प्रतिशत में जोरदार इजाफे से गदगद कांग्रेस ने भी दावा किया है कि पार्टी एक बार फिर से सरकार बनाने की तरफ शानदार ढंग से अग्रसर हो रही है। दिल्ली कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा है कि पिछले डेढ माह के दौरान पार्टी ने जिस तरह से जमीनी तौर पर काम किया है और जनता का जिस तरह से र्समथन मिल रहा है उससे वह विश्वास के साथ कह सकते हैं कि हम एक बार फिर दिल्ली में सरकार बनाने में सफल होंगे. आप काफी पहले से ही चुनाव प्रचार में जुटी हुई है और पार्टी 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए उम्मीदवारों की घोषणा काफी पहले कर चुकी है । कांग्रेस भी एक सूची जारी कर 24 उम्मीदवारों को घोषित कर चुकी है लेकिन भाजपा ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं. भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में हर्षवर्धन को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था। पार्टी का अकाली दल . बादल. के साथ गठबंधन था और वह 70 में से 32 सीट जीत कर सबसे बडी पार्टी के रुप में उभरी थी और बहुमत के लिए शेष चार सीटों का जुगाड नहीं कर पाई थी और 15 साल से वापसी का उसका सपना बिखर गया था। नवंबर ..13 में हुए विधानसभा चुनाव में पहली बार चुनाव मैदान में उतरी आप ने 28 सीटें जीतकर कांग्रेस को सत्ता से बेदखल ही नहीं किया उसके विधायकों की संख्या 43 से समेट कर आठ कर दी. बाद में कांग्रेस के र्समथन से केजरीवाल मुख्यमंत्री बने और जन लोकपाल विधेयक पेश करने की अनुमति नहीं मिलने पर 49 दिन बाद इस्तीफा दे दिया.

तीनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग काफी तेज हो चुकी है । श्री मोदी दस जनवरी को रामलीला मैदान से भाजपा के चुनाव का बिगुल बजा चुके हैं और  उनके निशाने पर केजरीवाल रहे 1 उधर आप भी भाजपा को निशाना बनाये हुए है। आप को भाजपा एक तरफ कांग्रेस की बी टीम बताने से कोई मौका नहीं चूकती है तो कांग्रेस भी निशाना साधते हुए आप को भाजपा की बी टीम करार देती आ रही है । भाजपा ने इस बार मुख्यमंत्री का उम्मीदवार किसी को नहीं बनाया है और वह मोदी के नाम पर सामूहिक नेतृत्व पर चुनाव लडने की घोषणा कर चुकी है । उधर केजरीवाल आप की प्रचार संभाले हुए हैं 1 मीडिया में ऐसी अटकलें हैं कि कांग्रेस पूर्व केन्द्रीय मंत्री और पार्टी महासचिव अजय माकन को कमान सौंप सकती है । केजरीवाल अपनी चुनाव सभाों में फिर से सत्ता मिलने पर बिजली और पानी की दरों में कटौती करने के साथ तमाम वादे कर रहे हैं 1 भाजपा सुशासन का वादा कर रही है तो कांग्रेस अपने 15 साल के कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्य को चुनाव में मुद्दा बनाने का ऐलान कर चुकी है ।

ललन सिंह और राबड़ी देवी ने दाखिल किया संयुक्त समझौता पत्र

$
0
0
rabri-devi-lallan-singh
जनता दल परिवार के विलय के मद्देनजर आज जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मानहानि के एक मुकदमे में पटना की अदालत में संयुक्त समझौता पत्र दाखिल कर दिया.  श्री सिंह और श्रीमती राबड़ी देवी ने पटना के अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में यह संयुक्त समझौता पत्र श्री सिंह की ओर से 2009 में श्रीमती राबड़ी देवी के खिलाफ दाखिल किये गये मानहानि के मुकदमें में दाखिल किया है । अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी का पद रिक्त रहने के कारण आवेदन पर सुनवाई नही हो सकी और प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी आशुतोष खेतान ने आवेदन पर सुनवाई के लिये सात फरवरी 2015 की तिथि निश्चित की है । 

श्री सिंह की ओर से दाखिल किये गये शिकायती मुकदमें में आरोप लगाया गया था कि श्रीमती राबड़ी देवी ने सारण जिले के गरखा में पांच अप्रैल 2009 को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को श्री सिंह का बहनोई कहा था। श्री सिंह ने श्रीमती राबड़ी देवी के इस बयान को अपनी मानहानि बताते हुए यह शिकायती मुकदमा दाखिल किया था।

विलय के बाद विधायक तय करेंगे मुख्यमंत्री कौन होगा : मांझी

$
0
0
after-union-mla-will-chose-leader-said-manjhi
बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज एक बार फिर इशारों में ही अपनी दावेदारी दोहराते हुए कहा कि अगले मुख्यमंत्री के लिए वह खुद श्री नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रख्ोंगे लेकिन विलय के बाद इस पर फैसला सभी परिस्थितियों को देखकर विधायक ही करेंगे। श्री मांझी ने आज यहां ..जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम.. के बाद संवाददाता सम्मेलन में दुहराया कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री किसी दलित को हीं बनना चाहिये 1 उन्होंने कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद से दलितो में उम्मीद जगी है और उनकी अपेक्षा है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री दलित हीं हो और इसी वजह से वह यह बात कहते है।उन्होंने कहा कि वैसे जब भी अगले मुख्यमंत्री के लिये किसी नेता के नाम पर विचार होगा तो वह खुद श्री नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखेंगे लेकिन विलय के बाद देश काल. राजनीतिक परिस्थिति और वोटर को देखकर हीं विधायक मुख्यमंत्री को चुनेंगे। श्री मांझी ने कहा कि विलय के बाद श्री शरद यादव.श्री लालू प्रसाद यादव और श्री मुलायम सिंह यादव के साथ बैठकर श्री कुमार संगठन के स्वरूप पर चर्चा करेंगे 1 उन्होंने कहा कि यदि बड़े नेताों को लगा कि श्री कुमार ठीक रहेंगे तो वे हीं नेता होंगे और यदि उन लोगों को लगा कि मांझी ठीक रहेंगे तो वह भी नेता हो सकते है।इसके अलावा यदि किसी अन्य नेता का नाम सामने आया तो वही हमारा नेता होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह आज भी कहते है कि श्री नीतीश कुमार बढि़या मुख्यमंत्री होंगे.उन्होंने बिहार को बीमारू प्रदेश की कतार से बाहर निकाल कर विकास की राह पर आगे बढ़ाया है । उन्होंने पिंर कहा कि श्री कुमार के साथ उनका किसी तरह का मतभेद नहीं है।

श्री मांझी ने एक सवाल के जवाब में स्वीकार किया कि कल उन्होंने राज्य के दलित अधिकारियों के साथ गुप्त बैठक की थी।उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार भी जब मुख्यमंत्री थे तब वह इस तरह की बैठक करते थ्ो।वह भी उनके पदचिह्नों पर चल रहे है।उन्होंने कहा कि जब श्री कुमार ऐसी बैठक करते थे तब मीडिया इस बारे में कोई सवाल नही करता था लेकिन उनसे इसपर सवाल किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में अधिकारियों ने जातिगत कारणों से प्रोन्नति और अन्य मामलों में भेदभाव के बारे में बताया है।अधिकारियों ने यह भी कहा कि दलित होने के कारण उन्हें मुकदमों में फंसा दिया जाता है जबकि वैसे हीं मामलो में अन्य लोग बरी हो जाते है। बैठक में दो सौ से अधिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया था। श्री मांझी ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि वह अभी कुर्सी छोड़ने वाले नही है। उन्होंने कहा कि जब पार्टी मझधार में थी तब इसी मांझी ने नैय्या को पार लगाया था। इस बीच जदयू नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्री मांझी के बयान पर कुछ भी कहने से इंकार किया. बार बार पूछे जाने पर श्री कुमार ने बस इतना कहा कि पहले विलय होने दें. 

आज राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाने की घोषणा हो सकती है

$
0
0
दिल्ली में चुनावी तारिखों की घोषणा के साथ ही कांग्रेस में भी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस ने आज दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की अहम बैठक बुलाई है. आज वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.

कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सर्वोच्च अध्यक्ष पद देने की बात रख चुके हैं. हाल में सोनिया गांधी पार्टी की अध्यक्ष हैं. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से पहले पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी, दिग्विजय सिंह और राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी राहुल को अध्यक्ष बनाने की मांग कर चुके हैं.

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि जिस नेता के लिए पूरी पार्टी एकजुट हो, वह चाहे आज अध्यक्ष बनें या कल, पूरी पार्टी उनका स्वागत करेगी. गहलोत से पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी बार फिर मांग की है कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को कांग्रेस की पूरी जिम्मेदारी सौंप दी जाए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अभी उपाध्यक्ष हैं, मैं सोनिया गांधी जी से गुजारिश करता हूं कि अब उनको पूरी एआईसीसी की जिम्मेदारी दे दी जाए.


ए.एस किरण कुमार होंगे इसरो के नए चेयरमैन

$
0
0
 प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ए.एस. किरण कुमार फिलहाल इसरो की संस्था स्पेस ऐप्लिकेशन सेंटर के डायरेक्टर हैं।
भारतीय अंतरिक्ष शोध संगठन (इसरो) के वरिष्ठ वैज्ञानिक एएस किरण कुमार इसरो के नए चेयरमेन होंगे। सरकार ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। 

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की अपॉइंटमेंट्स कमिटी ने किरण कुमार के नाम पर मुहर लगाई और इस बारे में आदेश भी जारी कर दिए गए। किरण कुमार इसरो के प्रमुख होने के साथ ही डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस के सेक्रेटरी, री-इंप्लॉयमेंट पर गठित स्पेस कमिशन के चेयरमैन भी होंगे। कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर उनकी नियुक्ति तीन साल होगी। सीनियर मोस्ट साइंटिस्ट होने के कारण ही इन्हें इसरो की कमान सौंपी गई है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (12 जनवरी)

$
0
0
टे्रक्टर से कुचलने पर बालीका की मोत

पारा--यहा से करिब एक किलोमिटर दूर बोरी रोड स्थित ग्राम नवापाडा मे सूबह गिटटी से भरे ट्रेक्टर क्रमांक एम पी 45 एए 0615 ने लडकी को कुचला जिससे लडकी की घटना स्थल पर ही मौत होगई। प्राप्त जानकारी के अनूसार सोमवार की सूबह करिब 10 बजे के लगभग ग्राम नवापाडा की कक्षा 8 वी की छात्रा लिमबाई पिता वेस्ता मोरी उम्र 14 वर्ष स्कुल के बाहर जारहे ट्रेक्टर एम पी 45 एए0615 से टकरा कर गीर गई जिससे टे्रक्टर का पहीया लिमबाई के उपर चढागया जिससे घटना स्थल पर ही मोत होगई। धटना स्थल पर 108 एंबुलेंस व पुलीस बल पहुचा तत्काल पहूचां पुलीस ने मामले को दर्ज कर विवेचना मे लेलीया हे।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने तीन पदाधिकारियों की नियुक्ति की 

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के जिलाअध्यक्ष शैलेष दुबे ने सांसद दिलीपसिंह भूरिया की अनुसंषा एवं सहमति से राजू गरवाल को पेटलावद मंडल के किसान मोर्चे के मंडल महामंत्री के पद पर, विष्णु पारगी  छोटी गहेण्डी को  अजजा मोर्चा के जिला  मंत्री के पद पर तथा भाजयुमों के जिला मंत्री के पद पर कल्याणपुरा के सौरभ पण्डया को नियुक्त किया है । तीनों मोर्चा, के पदाधिकारी नियुक्त करने पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने बधाईया देते हुए श्री दुबे का आभार वयक्त किया है । श्री दुबे ने कहा है कि भाजपा की रीति नीति एवं कल्याणकारी नीतियों के व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा जनज न तक भाजपा के कार्यक्रमों को पहूंचाने में ये पदाधिकारी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगें । उक्त जानकारी मंडल मीडिया प्रभारी अमीत शर्मा ने दी है ।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने दो पार्टी नेताओं को 6 साल से निकाला पार्टी से 

झाबुआ --- भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ने पार्टी अनुषासन को तोड कर भाजपा के अधिकृत प्रत्याषियों के विरूद्ध जिला पंचायत के प्रतिनिधि के निर्वाचन में चुनाव लडने को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने अनुषासनहिनता की कार्यवाही करते हुए  ऐसे अनाधिकृत व्यक्तियों को पार्टी की सदस्यता से 6 वर्ष के लिये पार्टी से निलंबित कर दिया है । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने बताया कि  जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 11 से भाजपा के अधीकृत प्रत्याषी जवला परमार के विरूद्ध पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमसू पारगी द्वारा तथा वार्ड क्रमांक 10 की अधिकृत प्रत्याषी श्रीमती  देवली श्यामा ताहेड के विरूद्ध अनाधिकृत रूप  से श्रीमती अनीता पारगी द्वारा चुनाव लडने के कारण  सांसद दिलीपसिंह भूरिया एवं कोर कमेटी के निर्णय के अनुसार रमसू पारगी एवं अनीता पारगी दोनों को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से आगामी 6 वर्ष के लिये निलंबित कर दिया है । श्री दुबे ने दुसरी बार इस प्रकार की अनुषासनात्मक कार्यवाही करते हुए  भाजपा के अनुषासन तोडने को लेकर प्रभावी कार्यवाही की है। श्री दुबे ने अंचल के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने आव्हान किया है  िकवे पार्टी के अधिकृत प्रत्याषी के पक्ष में पूरे अंचल में व्यापक प्रचार प्रसार कर उन्हे रेकार्ड मतों से जीतावे तथा आम जनता भी भाजपा की कल्याणकारी नीतियों के कारण इन प्रत्याषियों को ही व्यापक समर्थन देकर रेकार्ड मतों से जीताने का मन बना चुकी है ।

सत्यसाई का 90 वां  वर्ष आध्यात्मिक व सेवा वर्ष के रूप  में मनाया जावेगा

झाबुआ --- श्री सत्यसाई सेवा समिति झाबुआ के जिला कन्वीनर सौभाग्यसिंह चैहान के नेतृत्व में 8 सदसयीय दल ने श्री सत्यसाई संगठन मध्यप्रदेष झोन 4 द्वारा धार  मे आयोजित बाल विकास प्रषिक्षण एवं मिटींग में रविवार को भाग लिया । श्री चैहान ने बताया कि श्री सत्यसाई बाबा के 90 वें जन्मोत्सव वर्ष को सेवा वर्ष के मनाये जाने के साथ की बच्चो में नैतिक विकास एवं मानवीय मूल्यांे के साथ ही संस्कार प्रस्फुटित करने के लिये कार्ययोजना को अन्ति रूप दिया गया । ओमकार के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम में पिनाकीन बारोट ने स्वागत भाषण देते हुए बडवानी, झाबुआ एवं धार की समितियों के द्वारा वर्ष भर किये जाने वापे कार्यक्रमों की रूपरेखा बताया । सुश्री पिं्रयंका मिश्रा ने कार्यक्रम के मूल उद्देष्यों के  बारे में विस्तार से जानकारी दी श्रीमती रत्ना बोर्चे ने बाबा के स्वर्णजयन्ती जन्म वर्ष को आध्यात्मिक वर्ष के रूप  में मनाये जाने के बारे में विस्तार से रोचक तरिके से जानकारी दी । श्रीमती अनु सचदेवा ने भी बाल विकास कार्यक्रमों के महत्म्व एवं 5 तकनीकी के बारे में जानकारी दी । ध्यान और प्रार्थना विषय पर सुश्री प्रियम मिश्रा ने जानकारी देते हुए समिति के सदस्यों से आवहान किया कि हर सेवा कार्य को साई का कार्य मान कर सेवा भावना से करें । कहानी कथन के माध्यम से बच्चों के नैतिक विकास के बारे में श्रीमती रेखा परिहार ने रोचक तरीके से बाल विकास गुरूओं को प्रषिक्षित किया । अरूण मांदले द्वारा मूलय गीतों की प्रस्तुति के साथ ही भजन प्रषिक्षण भी दिया गया ।  श्रीमती अपर्णा तिवारी एवं श्रीमती अनु सचदेवा ने बच्चों को मूल्य आधारित खेलके माध्यम से उनके नैतिक विकास के बारे में प्रषिक्षण दिया । तथा बाल विकास की कक्षाओं को किस तरह लगा कर बच्चों का बौद्धिक विकास एवं नैतिक संस्कार दिये जावे के बारे में बताया । प्रषान्ति सेवा के महत्व के बारे में मकुल बोर्चे ने बताया वही कपील भल्ला ने रोजगारोन्मुखी गा्रम सेवा के बारे में साई संगठन की भूमिका विषय पर जानकारी देते हुए सभी से मानव सेवा माधव सेवा के महामंत्र को अंगीकार कर कार्य करने का आव्हान किया । श्री सत्यसाई बाबा के जीवन एवं अपने अनुभवों तथा चमत्कारों के बारे में आर बी उपाध्याय ने धारा प्रवाह बोलते हुए बाबा को अवतारी व्यक्तित्व निरूपित किया । झाबुआ समिति के 8 सदस्यों ने दिन भर चले इस आयोजन में सहभागीता की ।

उमरी माता ग्रोटो पर्व धूमधाम से मनाया गया

jhabua news
झाबुआ--- झाबुआ से 32 किमी दूर कैथोलिक चर्च मोहनकोट में उमरी माता मां मरियम का पर्व धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य याजक कैथोलिक डायसिस झाबुआ के चांसलर फादर पीटर खराडी थे। मुख्य प्रवचक फादर रफाएल वसुनिया ने अपने प्रवचन में कहा कि हम हमारे हृदय में प्रभु यीषु एवं मां मरियम को प्रथम स्थान दें तथा हमारा व्यवहार दूसरों के प्रति प्रेम भरा हो अगर हमारा व्यवहार एक दूसरे के प्रति प्रेमपूर्वक नही तो हमें ख्रीस्तीय ( ईसाई ) होने का कोई अर्थ नही है। माता मरियम हर समय अपने मन में विचार करती थी कि ईष्वर मुझसे क्या चाहता है हम भी ईष्वर के वचनों पर विचार करते हुए उन वचनों पर चलें तभी हमारा ख्रीस्तीय जीवन सार्थक होगा। कैथोलिक चर्च मोहनकोट के संचालक फादर मनोज ने समस्त आयें मरियम भक्तों का स्वागत किया। मिस्सा पूजा समारोह में थंादला के डीन फादर अंतोन कटारा, फादर एडवर्ड चारेल, फादर सिल्वेस्टर मेडा, फादर पीटर कटारा, फादर अनिल केरकेटा, फादर जोर्ज मेडा, फादर विरेन्द्र भूरिया, फादर लिनुस, फादर एलियास, फादर आलोक मिंज, ब्रदर डिकन डेविड राज ने भाग लिया। इस दौरान मरियम भक्तों द्वारा 176 मन्तों की मिस्साएं अर्पित कर धन्यवाद दिया। समारोह के दौरान रफाएल भूरिया एवं फादर मनोज कुजुर की गीत मंडली ने सुमधुर भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। समारोह पष्चात फादर मनोज ने सहयोग के लिये समस्त पल्लीवासियों को धन्यवाद दिया एवं आभार माना। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

युवा दिवस पर हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार

झाबुआ ---राज्य षासन के निर्देषानुसार स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर आज 12 जनवरी को जिले की सभी षैक्षणिक संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। रेडियों पर आकाषवाणी के भोपाल स्थित 14 प्रायमरी चैनलस से सूर्य नमस्कार करने के लिए निर्देष प्राप्त हुए। प्राप्त निर्देषों के अनुसार ही षैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों एवं उपस्थित अधिकारियों जनप्रतिनिधियों द्वारा सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया गया।

क्या है सूर्य नमस्कार
सूर्य नमस्कार भारतीय योग परंपरा का अभिन्न अंग हैं यह विभिन्न आसन मुद्रा और प्राणायाम का वह समन्वय है जिससे षरीर के सभी अंगों उपांगो का पूर्ण व्यायाम होता है। सूर्य नमस्कार बारह स्थितियों से मिलकर बना है। सूर्य नमस्कार के एक पूर्ण चक्र में 12 स्थितियों को क्रम से दोहराया जाता है। सूर्य नमस्कार नामक यह आयाम 7 आसनों का समुच्चय है।

पहलाआसनः- प्रार्थना की मुद्रा, प्रार्थना मुद्रा एकाग्र एवं षांत अवस्था लाता है तथा रक्त संचार को सामान्य करता है।

दूसरा आसनः- हस्त उत्तानासन यह आसन उदर की अतिरिक्त चर्बी को हटाता है और पाचन को सुधारता है। इससे फेफडे पुश्ट होते है, भुजाओं और कंधो की मांसपेषियों का व्यायाम होता है।

तीसरा आसनः- पदहस्तासन,यह आसन पेट व आमाषय के दोशों को दूर करता है। कब्ज को हटाने में सहायक है। रीढ को लचीला बनाता है एवं रक्त संचार में तेजी लाता है। रीढ के स्नायुओं के दबाव को सामान्य बनाना है।

चैथा आसनः- अष्व संचालनालय उदर के अंगों की मालिष कर कार्य प्रणाली को सुधारता है। पेरो की मांसपेषियों को षक्ति मिलती है।

पांचवा आसनः- पर्वतासन भुजाओं एवं पैरो के स्नायुयों एवं मांसपेषियों को षक्ति प्रदान करता है। मस्तिश्क को क्रियाषील बनाता है।

छठवा आसनः- अश्टांग नमस्कार यह आसन पेैरो और भुजाओं की मांसपेषियों को षक्ति प्रदान करने के साथ ही सीने को विकसित करता है।

सातवां आसनः- भुजंगासन यह आसन पेट संबंधी रोगो को ठीक करने में उपयोगी है साथ ही रीढ के प्रमुख स्नायुओं को नयी षक्ति मिलती है। दमा, ब्रोन्काइटिस इत्यादि रोगो को दूर करने में भी उपयोगी होता है। सूर्य नमस्कार में बारह स्थितियाॅ होती है। षेश पांच स्थितियां क्रमषः पर्वतासन,अष्व संचालनासन, पाद हस्तासन, हस्त उत्तानासन एवं प्रार्थना की मुद्रा आसन का दोहराव है। सूर्य नमस्कार के साथ ही प्रणायम भी करवाया गया।

अनुलोम-विलोम प्राणायाम
मस्त्रिका प्राणायाम एवं
भ्रमरी प्राणायाम

जिला स्तर पर एसपी एवं जिला अधिकारी शामिल हुवे एवं सूर्य नमस्कार किया
जिला स्तर पर षासकीय उत्कृश्ट विद्यालय झाबुआ में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु, एसडीएम श्री अम्बाराम पाटीदार, डीप्टी कलेक्टर श्री अशोक कुमार जाधव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र ओझा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री कन्नोज, जिला खेल अधिकारी श्री हरोड,  सीएमएचओ श्रीमती रजनी डावर एवं उत्कृष्ट विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी सूर्य नमस्कार एवं प्रणायाम कार्यक्रम में शामिल हुवे।

प्रथम चरण का मतदान पेटलावद में आज 13 जनवरी को 231 मतदान केन्द्रो पर 1270 मतदान कर्मियों द्वारा करवाया जायेगा मतदान
  • मतदान दल पहुचें पोलिंग बुथ पर प्रातः 7.00 बजे से 3 बजे तक होगा मतदान

jhabua news
झाबुआ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए झाबुआ जिले में प्रथम चरण का मतदान पेटलावद जनपद क्षेत्र में आज 13 जनवरी को प्रातः 7 बजे से 3 बजे तक होगा। मतदान के लिए जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य के मतदान के लिए ईव्हीएम मशीनों सहित पंच संरपंच के मतदान के लिए उपयोग होने वाली मतदान सामाग्री उत्कृष्ट उच्चतर मा.वि.पेटलावद से मतदान दलो को वितरित की गई एवं सामाग्री लेकर मतदान दल अपने बुथं पर पहुॅचे। सामाग्री वितरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. रिटर्निग अधिकारी पेटलावद श्री एनएसराजावत एवं सेक्टर अधिकारियो की उपस्थिति में हुआ। 13 जनवरी को पेटलावद जनपद की कुल 74 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। साथ ही पेटलावद जनपद के 25 सदस्यों एवं 3 जिला पंचायतों सदस्यों के लिए भी ईव्हीएम के माध्यम से मतदान होगा। पेटलावद जनपद में कुल 129574 मतदाता है जिसमें 64928 पुरूष 64641 महिला एवं 5 अन्य मतदाता शामिल है। 13 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्थाएॅ कर ली गई है। पेटलावद के 231 मतदान केन्द्रो पर 1270 मतदान कर्मियों की डयूटी लगाकर उन्हें मतदान एवं मतगणना संबंधी प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है। मतदान केन्द्रो के लिए 25 सेक्टर अधिकारी, 25 पुलिस मोबाईल एवं मतदान केन्द्र की सुरक्षा के लिए हर मतदान केन्द्र पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

पंच एवं सरपंच के मतो की गणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर ही होगी
प्रथम चरण के मतदान के लिए 13 जनवरी मंगलवार को प्रातः 7 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान प्रारंभ होने के 1 घण्टे पूर्व मौक पौल किया जाऐगा। पंच, सरपंच के चुनाव के लिए मतदान समाप्ति के तुरत बाद मतदान केन्द्र पर ही मतो की गणना की जायेगी। जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेटलावद में ईव्हीएम से मतो की गणना 16 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 7.30 बजे से प्रारंभ होगी। मतो की गणना 3 राउण्ड में की जायेगी।

पल्स पोलियों अभियान 18 जनवरी के लिए प्रशिक्षण संपन्न

jhabua news
झाबुआ ---जिले में 18 जनवरी एवं 22 फरवरी 2015 को पल्स पोलियो अभियान के दौरान 0-5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। अभियान की सफलता के लिए कार्ययोजना बना कर संबंधित विभागों को दायित्व सौपे गये है। पोलियों अभियान के लिए बहुदद्ेश्यीय महिला प्रशिक्षण केन्द्र जिला चिकित्सालय झाबुआ में आज 12 जनवरी को प्रातः 09 बजे से स्वास्थ्य सुपरवायजर एएनएम एमपीडब्ल्यू का एवं दोपहर 2 बजे से सेक्टर चिकित्सा अधिकारी एवं आरबीएस के चिकित्सा अधिकारी का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण सीएमएचओ श्रीमती डा. रजनी डावर, एवं जिला टीकाकरण अधिकारी श्री राहुल गणावा ने प्रदान किया।

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में मतदान के लिए अवकाश घोषित

झाबुआ---मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश के त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 हेतु मतदान कार्यक्रम चरणवार जारी किया गया है। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 जनवरी 2015 मंगलवार को प्रथम चरण के लिये पेटलावद क्षेत्र में कामगारो को मतदान के लिये अवकाश घोषित किया गया है। त्रि-स्तरीय पंचायती निकायों के निर्वाचन क्षेत्रो में आने वाले कारखानों में कार्यरत कामगारों को निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृष्टि से कारखाना अधिनियम 1948 के अन्तर्गत समस्त कारखानों के अधिभोगीगण एवं प्रबंधकगण निर्वाचन के दिन अपने कामगारों के लिये कारखाना अधिनियम 1948 की धारा 52 को प्रयोग में लाते हुए साप्ताहिक अवकाश प्रतिस्थापित करने की व्यवस्था कर मतदान के दिन सप्ताहिक अवकाश घोषित करेगे। जिससे कि कामगार अपने मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक एवं निर्बाघ रूप से कर सके। ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते है वे पूर्व परम्परा अनुसार प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिको को मतदान हेतु दो-दो घण्टे की सुविधा देगे अर्थात प्रथम पाली नियमित समय से दो घण्टे पूर्व बन्द की जायेगी एवं दूसरी पाली निर्धारित समय से दो घण्टे पश्चात प्रारंभ की जायेगी ताकि कामगारो को मतदान करने में कठिनाई न हो। ऐसे कारखाने जो निरंतरित प्रक्रिया की श्रेणी में आते है उनमें भी पूर्व परिपाटी के अनुसार श्रमिकों को उनके देय वेतन में किसी प्रकार की क्षति न पहुॅचाते हुए बारी-बारी से पर्याप्त समय प्रदान करते हुए मतदान की अनुमति दी जाना सुनिश्चित किया जावे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.चन्द्रशेखर ने संस्थानों के मालिको को निर्देशित किया है कि संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाली दुकान एवं वाणिज्य संस्थानों के कामगारों को मतदान के लिए सुविधा देने की दृष्टि से उनके नियोजकगण तथा प्रबंधकगण मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अन्तर्गत दुकान/संस्थान को निर्धारित दिन बंद/अवकाश नहीं रखते हुए उसके स्थान पर निर्वाचन के दिन को बंद/ अवकाश रखेगे तथा अन्य दुकान/संस्थान जिनका बंद का दिन निर्धारित नहीं है, वे कामगारो को बारी-बारी से मतदान करने हेतु पर्याप्त समय प्रदान करते हुए अनुमति देगे।

पुलिस की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था  निर्भीक होकर मतदान करे 

झाबूआ---पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णा वेणी देसावतु ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत दिनांक 13.01.15 को विकासखण्ड पेटलावद में मतदान संपन्न होना है। इस हेतु झाबुआ जिला पुलिस द्वारा पुलिस की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुल 231 मतदान केन्द्रों में 58 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर विशेष पुलिस बल लगाया गया है। साथ ही सामान्य मतदान केन्द्रों पर भी व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। क्षेत्र के पंाच नाकाबंदी स्थलों पर भी पुलिस द्वारा सुरक्षा लगाई गई है। कुल 231 मतदान केन्द्रों पर 25 पुलिस सेक्टर मोबाईल पर पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात किये गये है। इस प्रकार संपूर्ण व्यवस्था में 836 अधिकारी/कर्मचारी लगाये गये है। पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं से यह अपील कि है कि पुलिस की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें, यदि किसी को कोई समस्या या शिकायत हो तो पुलिस कन्ट्रोल रूम झाबुआ के दूरभाष नंबर 07392-243169, थाना रायपुरिया के दूरभाष नंबर 07391-261123 एवं थाना पेटलावद के दूरभाष क्रमांक 07391-265333, संबंधित सेक्टर प्रभारी, अनुविभागीय अधिकारी-पुलिस, ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी को तत्काल सूचित करें।

चोरी का 01 अपराध पंजीबद्ध 
झाबूआ--फरियादिया श्रीमती मनीषा पति संजय जैन, उम्र 33 वर्ष निवासी बोरी जिला आलीराजपुर ने बताया कि आरोपिया रमीला पिता बाबु भाभर उम्र 30 वर्ष निवासी मसुरिया के द्वारा फरि0 इंदौर से शापिंग के बाद प्रितेश कोठारी की मोबाईल  दुकान पर अपना झोला जिसमें सलवार सुट 02, साडी 02 व पेटीकोट एक मोबाईल-बिना सिम का नया नगदी 2,000/-रूपये का रखकर दुकान के अंदर चली गई थी। वापस आने पर नहीं मिला, बाद तलाश करते आरोपी महिला छतरी चैक पर ले जाते मिली, जिसे उसके लडको ने पकडा व थाने लेकर आये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 29/2015, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

लूट का 01 अपराध पंजीबद्ध
झाबूआ---फरियादी सुनिल पिता सुशील बोस, उम्र 45 वर्ष निवासी सुखदेव काॅलोनी झाबुआ ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रतलाम से झाबुआ कार से आ रहा था। कार में 04 लोग बैठे थे, अज्ञात आरोपियों ने कार रोककर ड्रायवर कीर्तीभूषण पिता अजीत कुमार बोस के साथ मारपीट कर कार के कांच फोड दिये, बाद 02 चुडि़या, 01 चैन सोने की, 02 अंगुठी सोने की, 02 अंगुठी चांदी की, नगदी 1,800/-रूपये व 02 टाप्स  लूट कर ले गये। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 09/2015, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कच्चे तेल की कीमत छह साल के निचले स्तर पर पहुंचा

$
0
0
कच्चे तेल का भाव 5.5 फीसदी कम होकर 47.36 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. यह 2009 के बाद दर्ज की गई छह सालों की सबसे कम कीमत है. अमरीका में भी कच्चे तेल की कीमत 2009 के बाद पांच फीसदी कम होकर 45.90 डॉलर प्रति बैरल के अब तक के निचले स्तर पर है.
ब्रिटेन में तेल की कीमत में गिरावट आने के कारण पेट्रोल की कीमत में कटौती की जा रही है.

निवेश करने वाली कुछ अगुआ कंपनियों ने आने वाली तिमाही के लिए कच्चे तेल में निवेश को कम करने की घोषणा की है. फिलहाल जून की कीमतों से तुलना करें तो कच्चे तेल की कीमतें घटकर आधी रह गई है. उस दौरान कीमत 110 डॉलर प्रति बैरल थी.

कहा जा रहा है कि तेल के कीमत में कमी उत्तरी अमरीका की तेल कंपनियों के तेल और गैस आपूर्ति बढ़ाने से कीमतों में आए नकारात्मक असर के कारण हुई है. अनुमान है कि कच्चे तेल की कीमतों में रेकॉर्ड कमी से वैश्विक आर्थिक मांग कम होगी और दूसरे देशों की मुद्रा की तुलना में डॉलर का भाव बढ़ेगा.

सीबीआइ के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा पर लगे आरोपों की होगी जांच: सुप्रीम कोर्ट

$
0
0
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि सीबीआइ के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा पर कोयला खदान आबंटन मामले की जांच को प्रभावित करने और इसमें दखल देने के आरोपों की जांच की जाएगी। न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर की अध्यक्षता वाले खंडपीठ ने इस मामले की सुनवाई 16 फरवरी के लिए स्थगित करते हुए कहा- हमें इस पर गौर करना ही होगा। या तो हमें आपसे (सीबीआइ) या फिर उनसे (गैरसरकारी संगठन के वकील) की बात से सहमत होना पडेगा। अदालत ने कहा कि उसी दिन गैर सरकारी संगठन और उसके वकील प्रशांत भूषण के खिलाफ शपथ लेकर गलत बयान देने का आरोप लगाने वाली सिन्हा की अर्जी पर भी सुनवाई की जाएगी।

जांच एजंसी के पूर्व निदेशक की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने दलील दी कि न्यायिक रिकार्ड से ही पता चलता है कि उनके खिलाफ झूठे और दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाए गए हैं और सिर्फ इसलिए ऐसा नहीं हो सकता कि वे प्रशांत भूषण हैं किसी भी प्रकार के झूठ से बच निकलेंगे। भूषण का कहना था कि तत्कालीन सीबीआइ निदेशक के आगंतुक रजिस्टर की प्रविष्टियों से स्पष्ट है कि वह पहुंच वाले आरोपियों और कोयला आबंटन मामले से जुडे विजय दर्डा, उनके पुत्र देवेंद्र दर्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय जैसे व्यक्तियों से मिलते रहे हैं और ऐसी स्थिति में अदालत की निगरानी वाले विशेष जांच दल से इस तथ्य की जांच कराने की जरूरत है कि क्या इसके बदले में कोई सौदा हुआ।

भूषण ने कहा कि अगर रिकार्ड में इतने अधिक साक्ष्य हैं कि यह व्यक्ति आरोपियों से मिलता रहा है और उसने जांच की प्रक्रिया को मोड़ने की कोशिश की है तो अदालत को यह पता लगाने की जरूरत है कि यह सज्जन किस तरह से दर्जनों बार मुलाकात करके जांच को प्रभावित करते थे। सीबीआइ की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेंद्र शरण ने कहा कि भूषण के नोट में दिए गए ब्योरे में अनेक तथ्य सही नहीं हैं। इसमें उनके (शरण) बारे में भी दिया गया विवरण भी सही नहीं है। इस पर भूषण ने कहा कि इन सभी आरोपों की जांच अदालत द्वारा कोयला आबंटन घोटाले से संबंधित मुकदमों की सुनवाई कराने वाले नियुक्त विशेष लोक अभियोजक कर सकते हैं और शीर्ष अदालत उसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्यवाही कर सकता है। उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत ने 2जी स्पेक्ट्रम मामले में भी यही प्रक्रिया अपनाई थी जब सिन्हा को इससे संबंधित मामलों से खुद को अलग रखने का निर्देश दिया गया था।

शरण ने कहा कि सीबीआइ पहले ही गैरसरकारी संगठन की दलील पर 17 सितंबर को सीलबंद लिफाफे में अपना जवाब दाखिल कर चुकी है। सिन्हा के वकील विकास सिंह ने कहा कि वे भूषण द्वारा आगंतुक रजिस्टर की प्रविष्टियों को लेकर उठाए गए मुद्दे और उनके आरोपों पर बहस शुरू करेंगे। गैर सरकारी संगठन का कहना है कि दिल्ली पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने उसकी 25 नवंबर, 2014 की शिकायत पर अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। इसलिए सिन्हा द्वारा सीबीआइ के निदेशक के रूप में पद के कथित दुरुपयोग के मामले की अदालत की निगरानी में आरोपों की जांच की आवश्यकता है। भूषण ने कहा कि कोयला प्रकरण में विशेष लोक अभियोजक आरएस चीमा कई प्राथमिकियों में अनेक कंपनियों की अपराधिता की भूमिका का पता चलने के बावजूद मामला बंद करने के सिन्हा के फैसले से सहमत नहीं हैं।

जांच एजंसी ने इस आरोप से भी इनकार किया कि शीर्ष अदालत के कारण ही वह मामले की प्रगति की रिपोर्ट सीवीसी को सौंपने के लिए बाध्य हुई। जांच एजंसी ने एक आदेश का हवाला देते हुए दावा किया है कि उसने स्वेच्छा से ऐसा किया।


Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images