Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

शारदा घोटाले में सीबीआई ने की मुकुल राय से पूछताछ

$
0
0
mukul-roy-on-cbi-remand
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और पूर्व रेल मंत्री मुकुल राय से केन्द्रीय जांच ब्यूरो .सीबीआई. ने आज करोडों रुपए के शारदा चिट फंड घोटाले में पूछताछ की। साल्ट लेख स्थित सीबीआई कार्यालय में आज श्री राय पूछताछ के लिए हाजिर हुए 1सीबीआई कार्यालय में पूछताछ से पहले श्री राय ने मीडिया से बातचीत में कहा .. मैं यहां सीबीआई को सहयोग करने के लिए आया हूं। अपनी बात को दुहराते हुए उन्होंने कहा.. मैंने कुछ गलत नहीं किया है।..     

श्री राय कीतृणमूल कांग्रेस में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद दूसरे नंबर की हैसियत है। शारदा चिट फंड घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के दो सांसद और पश्चिम बंगाल सरकार के एक कैबिनेट मंत्री पहले से ही हिरासत में हैं। श्री राय को सीबीआई ने 12 जनवरी को पूछताछ के लिए समन भेजा था। वह दो बार पहले हाजिर होने से इंकार कर चुके हैं.

रोका गया गोडसे की प्रतिमा स्थापना के लिए हवन

$
0
0
godse-temple
नाथूराम गोडसे की प्रतिमा स्थापित करने के लिए हिंदू महासभा द्वारा आज यहां आयोजित किया जाने वाला हवन पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते नहीं हो सका। प्रशासन ने इस आयोजन को धारा 144 का उल्लंघन करार देते हुए इस पर रोक लगा दी थी। पूरे क्षेत्र को छावनी में बदल दिया गया है और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर नजर रख्ो हुए हैं जबकि अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन के रवैये पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस .तानाशाही. के  विरूद्ध उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे। प्रस्तावित प्रतिमा स्थापना स्थल पर आज हवन की घोषणा को देखते हुए कल रात से क डे सुरक्षा बंदोबस्त कर दिया गया। कार्यक्रम के आयोजन स्थल शारदा रोड पर देर रात 11 बजे से धारा 144 भी लागू कर दी गई है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एस के  दूबे ने बताया कि धारा 144 के उल्लंघन को देखते हुए हवन आदि पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि किसी को भी कोई गतिविधि नहीं करने दी जायेगी।

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने बताया कि मूर्ति स्थापना स्थल को न्यायालय के  आदेश पर सील कर दिये जाने के  विरूद्ध उच्च न्यायालय जाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि आगे की कोई भी कार्रवाई उच्च न्यायालय के आदेश के बाद ही की जायेगी। दूसरी ओर. उत्तराखंड के  र्दजा प्राप्त मंत्री धीरेंद्र प्रताप और उनके र्समथकों द्वारा आज कमिश्नरी चौक पर गोडसे की प्रतिमा का विरोध करने और लोगों को जागरूक करने के लिए सत्याग्रह किया गया। इस अवसर पर श्री प्रताप ने कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का किसी भी सूरत में अपमान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा.. कुछ असमाजिक तत्व गोडसे की प्रतिमा लगाने के नाम पर राष्ट्रपिता का अपमान कर रहे हैं।

भाजपा के विज्ञापन पर केजरीवाल का करारा हमला

$
0
0
kejriwal-reply-to-bjp
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी  की तरफ से समाचार पत्रों में दिये गये विज्ञापनों पर कडी आपत्ति जताते हुए कहा कि नाथूराम गोडसे ने आज के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और भाजपा ने आज अन्ना हजारे को मार दिया. राजधानी के कई समाचारपत्रों के प्रथम पृष्ठ के आधे पन्ने पर छपे इस विज्ञापन को लेकर पर केजरीवाल नेीट कर कहा.. नाथूराम गौडसे ने 1948 में आज के ही दिन गांधी जी की हत्या कर दी थी . भाजपा ने आज अन्ना जी को मार दिया.. क्या भाजपा को इसके लिए माफी नहीं मांगनी चाहिए. केजरीवाल ने कहा है कि वह अन्ना हजारे के बेहतर स्वास्थ्य की हमेशा कामना करते हैं. इस विज्ञापन में केजरीवाल को पति और कांग्रेस को पत्नी के रुप में दिखाया गया है । विज्ञापन में एक लडका और लडकी के सिर पर केजरीवाल ने हाथ रखा हुआ है । विज्ञापन के बीच में फ्रेम में अन्ना हजारे का फोटो लगाया गया है जिस पर माला चढाई हुई है । विज्ञापन के ऊपर की तरफ लिखा है. सत्ता के लिए बच्चों की झूठी कसम तक मैं खाऊंगा और रात दिन ईमानदारी का डंका भी बजाऊंगा।.. विज्ञापन में यह भी लिखा है कि धोखे की राजनीति हटाइये . विकास की राजनीति लाइये। 

इसके अनुसार 2013 के चुनाव से पहले यह महाशय बोले . बच्चों की कसम खाता हूं . ना कांग्रेस से गठबंधन करुंगा ना भाजपा से .....लेकिन पंद्रह दिन के अंदर . सत्ता हथियाने के लिए इन्होंने जिस दामाद पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. उसी की सास की पार्टी का हाथ बिना लाग लपेट थाम लिया और सरकार बना ली। इसमें यह भी कहा गया है कि सवाल यह नहीं कि गठबंधन क्यों किया.सवाल यह है कि इनके आर्दश सुविधानुसार बदलते रहते हैं. जिन आदर्शों का मफलर यह ओढते हैं . उसके पीछे छुपी सत्ता की भूख को छुपा नहीं पाते. अरे भाई. इतना ईमान तो रखो कि कम से कम बच्चों की झूठी कसम मत खाओ। मतदाताों को झूठे आदशा6 से मत बरगलाओ.. क्या दिल्ली को हम ऐसे फरेबी लोगों के हवाले कर सकते हैं 1 जो 49 दिन में दिल्ली के नागरिकों की नाक में दम कर सकता है . वो पांच साल में दिल्ली की क्या गत बनाएगा..जरा सोचिए..फिर चुनिए.

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (29 जनवरी)

$
0
0
मतगणना अधिकारियों का प्रषिक्षण 31 को 

छतरपुर/29 जनवरी/त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के तहत 5 फरवरी को जिले के बड़ामलहरा, बक्स्वाहा एवं बारीगढ़ विकासखण्डों में मतदान होना है। मतदान के बाद मतगणना कार्य सम्पन्न कराने हेतु गणना सहायकों एवं पर्यवेक्षकों को प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रषिक्षण का आयोजन 31 जनवरी को संबंधित जनपद पंचायत में दो पालियों में क्रमषः प्रातः साढ़े 10 बजे से डेढ़ बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक होगा।     

द्वितीय चरण के निर्वाचन हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त

छतरपुर/29 जनवरी/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने पंचायत निर्वाचन के तहत द्वितीय चरण में निर्बाध एवं षांतिपूर्वक तरीके से मतदान सम्पन्न कराने के उद्देष्य से सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी है, जिसके तहत बारीगढ़ विकासखण्ड के प्रकाषबम्हौरी सेक्टर के लिये डिप्टी कलेक्टर के एल साल्वी, गौरिहार के लिये तहसीलदार राकेष षुक्ला, पहरा के लिये तहसीलदार भास्कर गाचले, सरवई के लिये तहसीलदार आर एन त्रिपाठी, कन्देला के लिये नायब तहसीलदार सी के ताम्रकार, गौहानी के लिये नायब तहसीलदार जाहर सिंह एवं ठकुर्रा सेक्टर के लिये प्रभारी एसएलआर आदित्य सोनकिया को सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह बड़ामलहरा जनपद अंतर्गत बमनौराकला सेक्टर के लिये डिप्टी कलेक्टर सी एल चनाप, घुवारा के लिये एएसएलआर अषोक सक्सेना, भगवां के लिये तहसीलदार विनीता जैन, सेंधपा के लिये नायब तहसीलदार बी के श्रीवास्तव, बंधा के लिये नायब तहसीलदार संजय गर्ग, महाराजगंज के लिये तहसीलदार बलवीर रमण एवं सड़वा सेक्टर के लिये नायब तहसीलदार अभिनव षर्मा को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। बक्स्वाहा जनपद के मड़देवरा सेक्टर के लिये तहसीलदार आर आर चढ़ार, बाजना के लिये तहसीलदार विनय द्विवेदी, सुनवाहा के लिये नायब तहसीलदार परमाल सिंह केन, बम्हौरी के लिये नायब तहसीलदार एस एन त्रिपाठी तथा नैनागिरि सेक्टर के लिये एएसएलआर संतोष सिंह यादव को सेक्टर मजिस्ट्रेट का दायित्व सौंपा गया है।  

मतदान के दिन अवकाष घोषित

छतरपुर/29 जनवरी/त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत द्वितीय चरण में जिले के बड़ामलहरा, बक्स्वाहा एवं बारीगढ़ विकासखण्ड में 5 फरवरी एवं तृतीय चरण में नौगांव, लवकुषनगर एवं बिजावर विकासखण्ड में 22 फरवरी को सम्पन्न होने वाले मतदान के लिये संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में स्थानीय घोषित किया गया है। मतदान दिवस के दिन मतदान प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। 

ष्षराब बिक्री पर प्रतिबंध
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने द्वितीय एवं तृतीय चरण के दौरान मतदान समाप्ति के दो दिवस पूर्व से संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में षराब का क्रय-विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया है। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को इस संबंध में आवष्यक व्यवस्था सुनिष्चित् कर जिला निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराने के निर्देष दिये हैं।   

राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक सम्पन्न

chhatarpur news
छतरपुर/29 जनवरी/त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कहा कि मतदान के पूर्व संबंधित अधिकारी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर लें, साथ ही कोई आधारभूत समस्या होने पर अवगत करायें, जिससे षांतिपूर्वक मतदान कराया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यपालिक दण्डाधिकारी आवष्यक होने पर आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर बाउण्डओवर की कार्यवाही करें। उन्होंने जानकारी दी कि निर्वाचन आयोग की मंषानुसार पहली बार फोटोयुक्त मतदाता सूची के आधार पर निर्वाचन कराया जा रहा है, साथ ही स्थानीय निकायों के चुनावों में पहली बार मतदाताओं को मतदाता पर्ची वितरित की जा रही है। डीआईजी के सी जैन ने कहा कि पुलिस अधिकारी राजस्व अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि पंचायत निर्वाचन में सामान्यतः मतदाताओ  की संख्या अन्य निर्वाचन से अधिक होती है। इसके अतिरिक्त पंचायत चुनाव राजनैतिक पार्टियों से सम्बद्ध न होने के कारण स्थानीय स्तर पर गड़बड़ी की संभावना प्रायः अधिक रहती है। अतः कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़ सके, इसके प्रयास किये जायें। उन्होंने प्रथम चरण के निर्बाध निर्वाचन की भांति ही अगले चरण की चुनाव भी सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने की अपेक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक ललित षाक्यवार सहित अपर कलेक्टर एस सी गंगवानी, एएसपी नीरज पाण्डेय, एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे। 

दुष्कर्मी को दस साल की कठोर कैद

छतरपुर। सत्र न्यायाधीष आदर्ष कुुमार जैन की अदालत ने नाबालिग के साथ अपहरण कर बलात्कार करने के मामले में दोषी करार दिया। अदालत ने आरोपी को दस साल की कठोर कैद की सजा सुनाई। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि दिनांक 03 फरवरी 2014 को पीडि़ता के भाई ने थाना सिटी कोतवाली में नाबालिग बहिन के गुम होने की  सूचना दर्ज कराई थी। 8 फरवरी को जिला अस्पताल छतरपुर में पीडि़ता के भर्ती होने की जानकारी मिली। पुलिस को पीडि़ता ने पूंछतांछ पर बताया कि अमानगंज मुहल्ला निवासी आलोक पुत्र चंद्रभान सोनी 02 फरवरी को उसे बहला फुसलाकर खजुराहो घुमाने का साझा देकर अपने साथ ले गया था। खजुराहो में आलोेक ने उसके साथ बलात्कार किया। 7 फरवरी को छतरपुर पीताम्बरा मंदिर में ले जाकर आलोक ने और उसे डाई पिला दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके एसआई डीके पुष्कर ने आरोपी को गिरफ्तार करके विवेचना के बाद मामला अदालत में पेष कर दिया। सत्र न्यायाधीष आदर्ष कुमार जैन की अदालत ने आरोपी आलोक सोनी को दोषी करार दिया। न्यायाधीष श्री जैन की अदालत ने आलोक सोनी को आईपीसी की धारा 366 में सात साल की कठोर कैद, 363 में 5 साल की कठोर कैद और बलत्कार के आरोपी में दस साल की कठोर कैद की सजा सुनाई।   

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (30 जनवरी)

$
0
0
उपादान राशि का विलम्ब से मिलने के कारण सेनि कर्मचारी क्षुब्ध

नरकटियागंज(पच) सेवानिवृत होने के बाद कर्मचारियों की परेशानी किस कदर बढ जाती है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक पंेशन पाने के लिए कितना चक्कर लगाना पड़ता है यह महेश्वर उपाध्याय ही बता सकते हैं। श्री उपाध्याय ने बताया कि सेवा उपादान के भुगतान से संबंधित महालेखाकार पटना के कार्यालय के पत्रांक पेंशन 04/पें/060514041089/455662जी1 दिनांक 27 मई 2014 जो उन्हें 14 जुलाई 2014 तक प्राप्त नहीं हो सका था। हालाकि बैंक में अधिकारियों की लापरवाही एक करेला दूजा नीम चढा वाली हो जाती है। महालेखाकार के पत्र के बाद मेमो 2077 दिनांक 10 जुलाई 2014 की प्रति बैंक को नहीं मिल पाई थी। उनका कहना था कि यदि यह मामला अखबारों में पहले आ जाता तो उनकी उपादान राशि मिलने में काफी विलम्ब हो जाता। उनका कहना यह कि अब भविष्य में अन्य कर्मियों के साथ इस प्रकार की परेशानी नही हो। उनके उपादान की राशि का फिलहाल भुगतान मिल गया है। लेकिन उनका कहना है कि विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मी कम से कम अपनी मानवीय संवेदना को जीवीत रखे।ं

दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष के आगमन में जुटा पश्चिम चम्पारण दलित सेना

नरकटियागंज(पच) बिहार प्रदेश दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर पश्चिम चम्पारण दलित सेना के अध्यक्ष का विभिन्न प्रखण्डों का दौरा जारी है। इसी क्रम में मैनाटांड, गौनाहा, सिकटा, बेलसण्डी, हरपुर और नरकटियागंज के गाँवो में दलित सेना के प्रखण्ड व पंचायत अध्यक्षों के साथ जिला अध्यक्ष कृष्णा पासवान ने लोगांे को आगाह किया कि बेतिया के महाराजा पुस्तकालय परिसर में प्रांतीय अध्यक्ष अनिल कुमार साधू का कार्यक्रम 6 फरवरी 15 को है। जिसमें अधिकाधिक संख्या में पहुँच कर जागरूक हों, इतना ही नहीं नीतीश कुमार के गलत नीतियांे के कारण बिहार के एक करोड़ लोग खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित रह गये हैं। बिहार के एक दलित जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटाने की साजीश की जा रही है।  कृष्णा पासवान के कार्यक्रम में दुखी पासवान, शुभू पासवान, हरिन्द्र पासवान, छठु बैठा, लाल बाबु राम, राजा राम मांझी, उमा रजक, भिखारी पासवान, मुखिया उमेश पासवान और प्रदेश महासचिव संजय कुशवाहा शामिल हुए।

प्रशासन-सब्जी विक्रेताओं में ठनी, बाजार को कृषिबाजार में शिफ्ट करने का मामला 

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) आखिर नरकटियागंज आर्यसमाज मंदिर मार्ग में लगने वाले सब्जी बाजार से परेशानी क्या है और किसे है परेशानी की प्रशासन बार-बार सब्जी विक्रेताओ को कृषि बाजार प्रांगण में भेजना चाहता है। अनुमण्डल पदाधिकारी के कई बार की चेतावनी के बाद भी खुदरा सब्जी विक्रेता वहाँ से हटने का नाम नहीं ले  रहे है। विगत गुरूवार की संध्या नरकटियागंज के अंचल अधिकारी पुलिस बल के साथ सब्जी विक्रेताओं को हटाने पहुँचे वहाँ खुदरा सब्जी विक्रेताओ के प्रबल विरोध का सामना करना पड़ा। अंचलाधिकारी सुनिल कुमार सिंह ने बताया कि वे अपने कार्रवाई से संतुष्ट है। नेतृत्व विहिन सब्जी विक्रेता दुकान नहीं हटाने की अपनी जिद पर अड़े है। उनका कहना है कि पटना के मीठापुर रेलवे के पटरी से लेकर सड़क पर तक सब्जी बेंचने वालो को प्रशासन नहीं हटा सका, आखिर हमारी क्या गलती है। वे अपनी जान देने को तैयार है, अंचलाधिकारी के जाने के बाद लोगों, जिसमें महिलाएँ भी शामिल थी ने बताया कि प्रशासन यह बताये कि वो किसके प्रभाव में आकर ऐसा कर रहा है। गरीबों के पेट पर लात मारने से बढिया है कि उसे जेल भेज दे सभी दुकानदार सामूहिक जेल चले जाए। अमीर थोक विक्रेताओं को कृषि बाजार में भेजा जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि सब्जी विक्रेताओ को फिलवक्त दुकान लगाने के लिए 600 रूपये से 1200 रूपये प्रतिमाह सामने वाले मकान मालिक को देना पड़ता है। वे अवैध किराया देने को तैयार है लेकिन दुकान हटाने को तैयार नहीं हैं। दूकानदारों ने संवाददाताओं को बताया कि प्रशासन के एकतरफा कार्रवाई के विरोध में दो दिन तक सब्जी विक्रेता बाजार में सब्जी नहीं बंेचेंगे। प्रतिक्रिया स्वरूप शुक्रवार को किसी एक की खुदरा व थोक सब्जी दूकान नहीं खुली, फुटपाथ के फुटकर दूकानदारो ने भी दूकान नहीं लगाया जिससे अधिकांश घरों में सब्जी नहीं बनाए जा सके। आने वाले दिनों में सब्जी विक्रेता गोलबन्द होने की चर्चा करते दिखे और एक अच्छे नेतृत्वकर्ता की तलाश भी कर रहे है। 

लोगों ने चोर को पकड़ा, जमकर धुनाई कर, पुलिस के हवाले किया

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) एक तरफ शहर के युवा व्यवसायी के अपहरण के 48 घण्टे के भीतर बरामदगी को लेकर नगर के लोगों ने नागरिक मंच के द्वारा पुलिस को सम्मानित किया वहीं नरकटियागंज शहर में इन दिनों चोंरो की पौबारह है। विगत दिनों प्रकाश नगर के सोनू वर्णवाल के निर्मित अधूरे घर में घुसकर चोरों ने गृहनिर्माण सामग्री चुरा लिया। चोरी कर जाते समय मोहल्ले के लोगांे ने प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव के साथ चोरों को खदेड़ा चोर छड़ छोड़ अन्य सामान लेकर भागने में सफल हो गये। प्रकाश नगर के लोगों के अलावे अन्य बताते है कि पुलिस के लफड़ा में पड़ने से अच्छा है अपने चोर को पकड़कर सौंप दो अन्यथा घनचक्कर में फँसना पडे़गा। उसी प्रकार गुरूवार को चीनी मिल में महम्मद मेराज जो बरवा बरौली के हैं चालान के लिए साईकिल से आया था। उसकी साईकिल गुरूवार से चीनी मिल अहाता से गायब हो गया। शुक्रवार को भटियानी निवासी रामायाण महतो जो गन्ना किसान है चालान के लिए चीनी मिल में आया था। साईकिल चोरी के गिरोह का एक सदस्य जो प्रतिदिन साइकिल चोरी किया करता था शुक्रवार को रामायण महतो के हत्थे चढ गया। चोरी के मौके पर उपस्थित लोगों ने रंगेहाथ गिरफ्तार चोर की जमकर धुनाई करते हुए शिकारपुर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के कनीय अधिकारी बीपी यादव ने बताया कि चोर का नाम बुधई पासवान है जो परशुरामपुर का निवासी है। श्री यादव ने बताया कि चोरों के गिरोह को शीघ्र पकड़कर चोरी की घटनाओं पर शीघ्र विराम लगा दिया जाएगा। 

सरकार परियोजनाों को मिली मंजूरी की जांच के लिए स्वतंत्र : नटराजन

$
0
0
jayanthi natarajan resign
कांग्रेस से आज इस्तीफा देने वाली जयंती नटराजन ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन वाली केन्द्र सरकार संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दूसरे कार्यकाल में केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल के दौरान परियोजनाों को दी गयी मंजूरी की जांच कराने के लिए स्वतंत्र है। श्रीमती नटराजन ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यालय पर अपनी छवि को खराब करने के लिये एक सुनियोजित दुष्प्रचार अभियान चलाने का गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड दी। यहां एक संवाददाता सम्मेलन में श्रीमती नटराजन ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और वह अभी तक इसका जवाब तलाश रही है कि दिसंबर 2013 में उन्हें क्यों केन्द्रीय मंत्री के पद से हटने के लिए कहा गया। लोकसभा चुनाव से 100 दिन पहले पद से हटाने के बारे में उन्होंने कहा कि आज तक उन्हें इसका कारण पता नहीं चला। श्रीमती नटराजन ने कहा.. मैं किसी पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगा रही हूं। मेरी पार्टी ने मेरे साथ बहुत बुरा व्यवहार किया। मुझे चुनाव से सौ दिन पहले हटा दिया गया। मुझे क्यों हटाया गया. अभी तक मुझे इसका जवाब नहीं मिला।

 श्रीमती नटराजन ने कहा कि कैबिनेट में सह मंत्रियों की आपत्ति के बावजूद उन्होंने पार्टी लाइन पर चलते हुए देश की सेवा की। उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी की राज्य इकाई से कोई शिकायत नहीं है। श्रीमती नटराजन ने कहा.. मुझे राष्ट्रीय स्तर पर नजरअंदाज कर दिया गया। राहुल गांधी ने मेरी छवि खराब की। श्रीमती नटराजन ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे एक भावुक पत्र में कहा कि संप्रग सरकार के दौरान पर्यावरण परियोजनाों की मंजूरी को लेकर श्री राहुल गांधी ने उनसे कुछ .विशेष आग्रह. किए है और उन्होंने मंजूरी को लेकर कैबिनेट के साथी मंत्रियों से दबाव के बावजूद बडी परियोजनाों को स्वीकृति नहीं दी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें श्री गांधी से कोई शिकायत नहीं है और उनके पास यह साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत है कि उन्होंने पत्र में क्या कहा था। साथ ही श्रीमती नटराजन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने उन्हें मीडिया में न जाने के  निर्देश दिए और कांग्रेस नेता मोतीलाल वोहरा ने उन्हें श्री जी. के वासन द्वारा लान्च की नयी पार्टी में शामिल न होने के लिए कहा।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (30 जनवरी)

$
0
0
प्रदेश में आज भी महिलाओं के हितांे की अनदेखी: महिला प्रदेष अध्यक्ष भाजपा

देहरादून,30 जनवरी (निस)। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष मंजू तिवारी ने कहा कि प्रदेश में आज भी महिलाओं के हितांे की अनदेखी की जा रही है। उत्तराखण्ड में पुलिस भर्ती इसका प्रत्यक्ष उदहारण है, जहां एक ओर एक हजार से भी अधिक भर्तिया ंकी गई है उसमे एक भी महिला भर्ती नहीं की गई है। आज उत्तराखंड की महिलायें सकते में आ चुकी है तथा उत्तराखण्ड सरकार द्वारा महिलाओं की अनदेखी एक सवाल बनकर रह गया है। हाल ही में केंद्र सरकार की नीति के अनुसार गुजरात सरकार ने पुलिस संगठन में 30 फीसदी महिलाओं को पुलिस भर्ती में आरक्षण दिया है। परन्तु उत्तराखंड सरकार ने इसकी पूरी तरह अनदेखी की है। उत्तराखड की महिलाओं को आज दोयम दर्जे का नागरिक बनकर रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण कपकोट में सारी रात प्रसव पीड़ा से तड़पती उषा को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। सरकारी आंकड़ो के अनुसार कांग्रेस शासन के पिछले ढाई वर्षो में 300 से भी अधिक गर्भवती महिलाये इलाज का अभाव में दम तोड़ चुकी है। दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रो में महिला जच्चा-बच्चा केन्द्रो का पूर्णतया आभाव है,जहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है वहां आज तक महिला चिकित्सको की भर्ती नहीं की है जहां महिला चिकित्सक नियुक्ति हो चुकी है डाक्टर प्रायःनदारद पाये जाते हैं,यहां तक कि दुर्गम क्षेत्रों से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रांे तक गर्भवती महिलाओं को लाने के लिए सड़कें तक नहीं है लम्बे सफर के बाद डोली से स्वास्थ्य केन्द्रांे तक लाने के सफर में मौत का सिलसिला जारी है। आज पर्वतीय दुर्गम क्षेत्रांे की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि 60 से 70 बच्चे मृत पैदा हो रहे है। कांग्रेस सरकार के महिला विरोधी नीतियों के कारण आज उत्तराखण्ड की मातृशक्ति पूरी तरह हासिये में आ चुकी है। कांग्रेस सरकार ने यदि शीघ्र पुलिस भर्ती को निरस्त कर नए सिरे से भर्ती में महिलाओं को 30 फीसदी आरक्षण प्रदान न किये जाने की दशा में पूरे उत्तराखण्ड में तीव्र आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। इसके लिए फरवरी 2015 माह का महिला अधिकार जागरूकता माह के रूप में मनाया जायेगा तथा मार्च 2015 माह में विधानसभा से सड़कांे तक मातृशक्ति को उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, यह आंदोलन इस बार आर-पार की लड़ाई के रूप में किया जायेगा तथा राज्यनिर्माण में महिलाआंे  के योगदान व बलिदान के बाद कांग्रेस मुक्त उत्तराखण्ड के रूप में मातृशक्ति इस अभियान को शुरू करेगी। प्रदेश अध्यक्ष मंजू तिवारी ने उत्तराखण्ड मातृशक्ति तथा महिलाओं के सम्बंधित स्थानीय संगठनों से अपील की है, कि इस ओर  सहयोग के लिए मुखर होकर सामने आयें  ताकि कांग्रेस के महिला विरोधी नीतियों व कुशासन की पोल खुल सके। मंजू तिवारी ने बताया कि  31 जनवरी (आज)े पूरे प्रदेश में महिला मोर्चा द्वारा  जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस सरकार के स्वास्थ्य मंत्री का पुतला फूंका जायेगा ।

रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देश के कलाकारों के लिए देवभूमि उत्तराखण्ड भ्रमण का कार्यक्रम

uttrakhand news
देहरादून, 30 जनवरी,(निस)। 66वें गणतंत्र दिवस में राजपथ पर विभिन्न राज्यों से अपनी कला का प्रदर्शन करने आये कलाकार देवभूमि उत्तराखण्ड हरिद्वार मंे स्थित हर की पैडी एव ऋषिकेश में गंगा आरती का दर्शन करेंगें। इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह-2015 के अवसर में देश के विभिन्न राज्यों के कलाकारों को रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देवभूमि उत्तराखण्ड भ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड के सहायक निदेशक व उत्तराखण्ड झांकी के लीडर कलम सिंह चैहान ने बताया कि रक्षा मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में देश के 16 राज्यों के लगभग 500 कलाकार 31 जनवरी, 2015 को रात्रि 12 बजे हरिद्वार के लिये प्रस्थान करेगें। 01 फरवरी, 2015 को शांतिकंुज गायत्री पीठ में समस्त कलाकारों के लिये शांतिकुंज गायत्री पीठ द्वारा कलाकरों के सम्मान में कार्यक्रम एवं भोज आयोजित किया गया है। शांतिकंुज गायत्री पीठ में आयोजित कार्यक्रम के उपरान्त समस्त कलाकार हर की पैडी का भ्रमण तथा गंगा स्नान करेंगें। तदुपरान्त सांय 3 बजे समस्त कलाकार ऋषिकेश परमार्थ निकेतन के लिये प्रस्थान करेंगें। परमार्थ निकेतन द्वारा कलाकारों के सम्मान में विशेष गंगा आरती तथा रात्रि भोज का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रमों में रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ विभिन्न राज्यों से आये आॅफिसियल झांकियों के लीडर भी सम्मिलित रहेंगें। तद्पश्चात् 8 बजे कार्यक्रम समापन के उपरान्त समस्त कलाकार नई दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगें। श्री चैहान ने बताया कि उत्तराखण्ड भ्रमण को लेकर विभिन्न राज्यों से आये कलाकार काफी उत्साहित एवं प्रफुल्लित है।

सरकार के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है जनाक्रोश रैली

देहरादून, 30 जनवरी। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अधिकारियों की मनमानी की शिकायत करने वाले मंत्रियों को अच्छे घुड़सवार होने की नसीहत दी। लेकिन स्वंय अच्छे घुड़सवार का दम ठोकने वाले सीएम हरीश रावत के निर्देशों का भी कई अधिकारी ठीक ढंग से पालन नहीं कर रहे हैं। हालात यह है कि शासन में लंबित निर्देशों और घोषणाओं पर त्वरित गति से काम नहीं होना सरकार के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है। ऐसे कई उदाहरण हैं जिनमें स्वंय मुख्यमंत्री ने संबधित अधिकरियों को तेजी से काम करने का निर्देश दिया। लेकिन स्थिति ढाक के तीन पात ही है। जिससे इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि मुख्यमंत्री अच्छे घुड़सवार होने के बावजूद भी लगाम ढीली रखे हुए हैं। पूर्व सीएम विजय बहुगुणा द्वारा सरकार के खिलाफ मोर्चा की खबर इस बात को बंया करती है कि घोषणाओं पर काम में हो रही देरी सरकार के लिए परेशानी खड़ी कर रही है। वहीं बहुगुणा के इस पत्र के बाद अब मामला हाईकमान तक पंहुचने की बात सामने आ रही है। सीएम हरीश रावत भी दिल्ली के रवाना होंगे। जाहिर दिल्ली में हाईकमान से भी इस मामले में चर्चा की जा सकती है। भाजपा के बाद पूर्व सीएम विजय बहुगुणा का अपनी ही सरकार के खिलाफ जनाक्रोश रैली सरकार के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। बहुगुणा का गुस्सा लंबित घोषणाओं पर तेजी से काम नहीं होना बताया जा रहा है। जबकि भाजपा ने भी सरकार पर घोषणाओं को पूरी करने में बरती जा रही ढिलाई के खिलाफ बिगुल फूंका था। बताते चले कि हरीश रावत सरकार के एक साल के कार्यकाल में सैकड़ों की संख्या में घोषणांए हुई। लेकिन इन घोषणाओं को अमली जामा पहनाने की कोशिश बहुत धीमी देखी गई। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भले ही संबधित अधिकारियों को घोषणाओं पर तेजी से काम करने की हिदायत दी। लेकिन अफसरों की सुस्ती इन घोषणाओं पर भारी पड़ रही है। कई मामले वित्त विभाग में लंबित हैं। जिन पर अभी तक कोई काम नहीं होने की बात सामने आ रही है। नौकरशाही की सुस्त चाल को लेकर सरकार पहले ही कटघरे में हैं। लेकिन इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री ने इस बात की शिकायत करने वाले मंत्रियों को अच्छे घुड़सवार होने की नसीहत दी। लेकिन सवाल उठ रहा है कि मुख्यमंत्री अच्छे घुड़सवार का दम ठोक रहे हैं जबकि उनके निर्देशों पर भी तेजी से काम नहीं हो पा रहा है। पिछले कुछ समय पहले मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग से लेकर अन्य विभागीय अधिकारियों को हिदायत दी थी कि अनाश्वयक रूप से फाईलों पर अड़ंगा नहीं लगाया जाए। लेकिन बताते चले कि कैबिनेट बैठक सहित सीएम की घोषणाओं पर शासनादेश निकालने में अफसरों की लेटलतीफा साफ तौर पर देखी जा रही है। पिछले कुछ समय पहले भाजपा विधायक भीम लाल आर्य ने भी सचिवालय में अपर मुख्य सचिव के कार्यालय के बाहर घोषणांए पूरी नहीं होन पर धरना दिया था। शिक्षा विभाग, कानून व्यवस्था और वित्त विभाग में सीएम के निर्देशों का ठीक ढंग से पालन होता नहीं दिख रहा है। बीते रविवार को मुख्यमंत्री ने एक बैठक में विभाग के अधिकारियों को प्राथमिक शिक्षक भर्ती के स्वीकृत 389 पदों और आपदा ग्रस्त जनपदों के लिए सुजित पदों पर जल्द भर्ती का निर्देश दिया था। लेकिन यहां भी सीएम के निर्देश के बावजूद अफसरों की सुस्ती टूटने का नाम नहीं ले रही है। अधिकारियों के घोषणाओं और सीएम के निर्देशों पर तेजी से काम नहीं होना भी रावत सरकार के लिए परेशानी खड़ा कर सकता है।

मुख्यमंत्री ने ली सलाहकार समिति की बैठक 

देहरादून, 30 जनवरी(निस)। विकास में सुस्ती को लेकर मचे हल्ले बाद मुख्यमंत्री ने सलाहकार समिति की बैठक ली। बैठक में प्रदेश के विकास पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आहुत बैठक में कई मुददों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। शुक्रवार दोपहर से शुरू हुई इस बैठक का मुख्य उददेश्य विकास कार्यो पर चर्चा करना है। नियोजन विभाग की सलाहकार समिति की बैठक में मुख्य सचिव संबधित अधिकारी और समिति के सदस्य बैठक में पंहुचे। सीएम ने इस बैठक में समिति के सदस्यों से सुझावा मांगे। नियोजन विभाग के तहत यह पहली बार सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश के विकास को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।

विदेश भ्रमण का झांसा देकर लाखों ठगे

देहरादून, 30 जनवरी(निस)। विदेश भ्रमण के नाम पर एक ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक ने दून के एक व्यक्ति से तीन लाख रूपए की रकम हड़प ली है। इस संबंध में थाना डालनवाला में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद एजेंसी स्वामी ने कुछ रकम वापस भी की लेकिन बाद में शेष रकम वापस करने में आनाकानी करने लगा। ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी गयी शिकायत में डीएल रोड़ निवासी राम प्रसाद राय ने बताया कि कुछ समय पूर्व वह महाराष्ट्र की आभा ट्रेवल्स एजेंसी के माध्यम से गोवा एवं मुंबई घूमने गए थे। एजेंसी ने तय करार के अनुसार ही गोवा एवं मुंबई का पैकेज सही तरीके से पूरा किया। इसी दौरान एजेंसी की सेवा देख कर उन्होंने सिंगापुर एवं थाईलेंड के लिए भी सात दिन का पैकेज लिया जिसके एवज में कुल दो लाख उन्नासी हजार रूपए की रकम आभा ट्रेवल्स के स्वामी प्रवेश झा को दी। श्री राय के अनुसार इस पैकेज में दोनों देशों के भ्रमण के साथ ही होटल एवं अन्य सेवाएं भी शामिल थीं। इधर अंतिम समय पर प्रवेश झा ने राम प्रसाद राय के सात दिन के इस पैकेज को निरस्त कर दिया और सारे टिकट एवं बुकिंग्स को भी कैंसिल करा दिया। राम प्रसाद ने ने कारण जानना चाहा तो एजेंसी संचालक ने कई कारण गिना कर पैसे वापस कर देने की बात की लेकिन कई दिनों तक यह पैसा वापस नहीं किया। इधर राम प्रसाद लगातार अपनी तीन लाख रूपए की रकम को वापल लेने के लिए एजेंसी मालिक को फोन करते रहे लेकिन कई बार कहने के बाद भी उन्हें उनकी रकम वापस नहीं दी गयी। इस पर राम प्रसाद ने इस बात की शिकायत डालनवाला पुलिस से की जिस पर नाला पानी चैकी प्रभारी गिरीश नेगी ने फोन पर प्रवेश झा से जवाब-तलब किया। इस पर एजेंसी संचालक ने कुछ पैसा वापस तो किया लेकिन फिर भी लाखों की रकम शेष रह गयी। पुलिस के दबाव के बाद भी पैसा वापस नहीं दिया गया तो कल राम प्रसाद की ओर से डालनवाला कोतवाली में प्रवेश झा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नाला पानी चैकी प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और संबंधित दस्तावेज शिकायतकर्ता से मंगाए जा रहे हैं।

दम तोड़ रही भूरा की तलाश 

देहरादून, 30 जनवरी(निस)। अमित उर्फ भूरा की तलाश धीरे-धीरे दम तोड़ रही है। लगातार पुलिस को गच्चा देने में कामयाब हो रहा अमित भूरा हर कदम पर पुलिस से भारी ही साबित हो रहा है। पुलिस टीमें तो यह तक मानने लगी हैं कि भूरा संभवतः भारत में ही नहीं है, हालांकि गिनती की बची पुलिस टीमों ने अभी भी आस नहीं छोड़ी है। भूरा की तलाश में चलाए गए अभियान के तहत नोएडा को केंद्र बना कर इस पूरे मिशन को संचालित किया गया था, लेकिन भूरा को भगाने में मदद करने वाले उसके साथियों की गिरफ्तारी के बावजूद वह हर बार पुलिस के हाथ से निकलने में कामयाब ही होता रहा। वहीं तमाम प्रयासों के बावजूद फिलहाल अमित भूरा की कोई जानकारी पुलिस को नहीं है। दून पुलिस ने जिस अमित भूरा को पकड़ कर वाहवाही लूटने का काम किया था वहीं अमित भूरा अब उत्तराखंड पुलिस की इज्जत की धज्जियां बखेड़ चुका है। तमाम कोशिशें के बावजूद पुलिस उसके करीबियों तक पहुंचने में तो कामयाब रही है लेकिन फिर भी भूरा पर अब तक शिकंजा नहीं कसा जा सका है। वहीं बार-बार अमित भूरा के पुलिस अभिरक्षा से फरार हो जाने के बाद उत्तराखंड में कैदियों को ले जाने में थोड़ी सख्ती जरूर दिखाई दे रही है लेकिन जो चूक पुलिस कर्मियों से भूरा को लेकर हुई है उसकी फिलहाल भरपाई होती नजर नहंी आ रही है। शुरूआती दौर में इस अभियान में कुल 30 टीमें लगातार अलग-अलग राज्यों में दबिशें देती रहीं। अभी भी पुलिस टीमें लगातार भूरा के ठिकानों पर नजर रख रही है। अब तक उम्मीदें लगाई जा रहीं थीं कि अमित बागपत में ही छिपा हो सकता है लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस एवं उत्तराखंड पुलिस के संयुक्त अभियान के बाद यह संभव नहीं लगता कि वह घटना के बाद बागपत में छिपने की कोशिश करेगा। कयास भूरा की तलाशी अभियान में पुलिस टीमों ने अमित के परिजनों एवं उसकी महिला मित्र से भी पूछताछ की है। बता दें कि उपनगर रूडकी की जेल के बाहर से 5 अगस्त 2014 को हुए गोलीकांड का मुख्य आरोपी अमित उर्फ भूरा उर्फ संजय पुत्र यशपाल निवासी ग्राम सिरनवाली फुगाना मुज्जफरनगर हाल निवासी शालीमार गार्डन गाजियाबाद, ने चीनू पंडित को रिहा होते समय शाम लगभग पांच बजे जान से मारने की नीयत से कारबाईन आदी से ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी थी। इसमें तीन लोगो को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। हालांकि उस समय चीनू पंडित बच गया था। उसके बाद अमित भूरा को एसओजी टीम ने 13 अगस्त 2014 को गिरफ्तार कर रूडकी जेल तथा 16 अगस्त 2014 को सुरक्षा कारणों से हरिद्वार जेल एवं उसके बाद 28 सितंबर 2014 को देहरादून जेल शिफ्ट कर दिया था। अभियुक्त अमित भूरा की पेशी जिला बागपत में आज होनी थी। देहरादून जेल से पांच पुलिसकर्मी अमित भूरा को लेकर बागपत के लिए चले थे। इन कर्मचारियों में गंगा राम, प्रदीप, धर्मेद्र, इलम चंद्र, रविंद्र सिंह तैनात किए गए थे। उक्त पुलिसकर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस लाईन देहरादून से दो एके-47, 120 कारतूस, व दो एसएलआर 80 कारतूस के साथ भेजा गया था। भूरा की फरारी ने जेल से लेकर पुलिस व्यवस्थाओं में व्याप्त लापरवाहियों की पोल खोल कर रख दी थी। यह पहले ही सामने आ चुका है कि भूरा ने अपने भागने की योजना जिला कारागार देहरादून से ही बनाई थी। भूरा से हालांकि मिलने के लिए कम लोग ही आते थे लेकिन फिर भी उसके शातिर दिमाग के आगे पुलिस की सारी व्यवस्थाएं धरी की धरी रह गयी और डेढ महिने से भूरा पुलिस को लगातार गच्चा देने में कामयाब ही नजर आ रहा है। समय बीत जाने के बाद अब अभियान में लगे पुलिस अधिकारी मौन साधे हुए हैं और अभियान की गोपनीयता को बनाए रखे हुए हैं, लेकिन यह दावा भी कर रहे हैं पुलिस टीमें पूरी तन्मयता से अपना काम कर रही हैं और भूरा अधिक दिनों तक आजादी की सांस नहीं ले पाएगा।

भारत का सपना तोड़ इंग्लैंड फाइनल में

$
0
0
england-beat-india-enters-final
गेंदबाजों के दमदार प्रर्दशन के बाद जेम्स टेलर (82) और जोस बटलर (67) के बीच 125 रन की बेशकीमती साझेदारी से इंग्लैंड ने विश्व चैंपियन भारत को शुक्रवार को रोमांचक संघर्ष में तीन विकेट से हराकर त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका मुकाबला एक फरवरी को मेजबान आस्ट्रेलिया से होगा। 

भारतीय बल्लेबाज .करो या मरो.  के इस मुकाबले में एक बार फिर फिसड्डी साबित हुए और पूरी टीम 48.1 ओवरों में महज 200 रनों पर सिमट गयी। इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुये हालांकि अपने पांच विकेट 66 रन पर गंवा दिये थे लेकिन टेलर और बटलर के बीच शतकीय साझेदारी ने इंग्लैंड को फाइनल की मंजिल पर पहुंचा दिया। इंग्लैंड ने 46.5 ओवर में सात विकेट पर 201 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। 

टेलर 122 गेंदों में चार चौकों से 82 रन की मैच विजयी पारी खेलने के बाद मोहित शर्मा की गेंद पर जब आउट हुये तो इंग्लैंड का स्कोर 19। रन पहुंच चुका था और जीत सिर्  दस रन दूर थी। बटलर टीम के 193 के स्क ोर पर आउट हुये और उन्होंने 78 गेंदों पर 67 रन में सात चौके लगाये।

पाकिस्तान के शिया मस्जिद में धमाका, 24 मरे 50

$
0
0
पाकिस्तान के सरकारी अधिकारियों के अनुसार दक्षिणी पाकिस्तानी की एक शिया मस्जिद में हुए धमाके में कम से कम 24 लोग मारे गए हैं. धमाके में 50 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. पुलिस के अनुसार धमाका ज़िला शिकारपुर में शुक्रवार की नमाज के बाद हुआ.

जिस समय विस्फोट हुआ उस समय शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित इमामबाड़ा की दो मंज़िला इमारत में बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि घायलों में कई की हालात बहुत नाजुक है. स्थानीय मीडिया के अनुसार धमाका एक आत्मघाती हमलावर की वजह से हुआ है. पुलिस अभी धमाके के कारणों की जाँच कर रही है.

सिंध प्रांत के अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि इमामबाड़ा पर हमले को लेकर कोई पूर्व सूचना नहीं थी और वहां सामान्य सुरक्षा की ज़िम्मेदारी पुलिस को दी गई थी. सरकारी टीवी के अनुसार विस्फोट के बाद राहत कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंच गए जबकि अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है. पीटीवी के अनुसार प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने घटना की जांच रिपोर्ट मांगते हुए कहा है कि वह आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं. शिकारपुर में पहले भी चरमपंथी हमले होते रहे हैं और मई 2013 में यहां एक शिया नेता के चुनावी क़ाफ़िले पर आत्मघाती हमला हुआ था.

तालिबान आतंकवादी नहीं विद्रोही है : अमेरिका

$
0
0
अमेरिका ने अफगानिस्तान तालिबान और इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड सीरिया में फर्क किया है और कहा है कि इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन है जबकि तालिबान सशस्त्र विद्रोह करने वालों का गिरोह और हम इसे आतंकवादी संगठन नहीं कह सकते।

यह टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति भवन के प्रिंसिपल डेपुटी प्रेस सेक्रेटरी एरिक सुल्ज ने प्रेस वार्ता में की। राष्ट्रपति भवन के अधिकारी ने यह बात इस्लामिक स्टेट द्वारा बंदी बनाए गए जॉर्डन के पायलट की रिहाई के लिए दिए गए संदेश से संबंधित प्रश्न का उत्तर देते हुए कही। राष्ट्रपति भवन के अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई के लिए फिरौती नहीं देने की नीति में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

जयंती नटराजन ने कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की

$
0
0
कांग्रेस को आज उस समय गहरा झटका लगा जब पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यालय पर वेदांता, अडानी तथा निरमा उद्योग समूह की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को पर्यावरण स्वीकृति नहीं देने का निर्देश देने तथा उनकी छवि को खराब करने के लिये एक सुनियोजित दुष्प्रचार अभियान चलाने का गंभीर लगाते हुए पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया नटराजन ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि उन्होंने पर्यावरण मंत्री के रूप में देश की सेवा की और उनके काम को लेकर कोई उन पर उंगली नहीं उठा सकता। उन्होंने साफ किया कि पर्यावरण मंत्री के तौर पर कोई गलत काम नहीं किया और अगर कोई साबित कर दे कि उन्होंने गलत काम किया है तो वह इसकी सजा भुगतने को तैयार हैं। 

        
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने परियोजनाओं को पर्यावरण मंजूरी देने के मामले में पार्टी के निर्देशों का अक्षरश: पालन किया। उन्होंने इस संवाददाता सम्मेलन में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र को भी जारी किया। उन्होंने घोषणा की कि वह तत्काल पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं। नटराजन ने कहा कि वह कांग्रेस में अपने परिवार चौथी पीढ़ी की कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि मेरी रगों में कांग्रेस का खून बह रहा है और मैं हमेशा पार्टी और गांधी परिवार के प्रति समर्पित रही। यह कहने में मुझे कोई शर्म नहीं है। लेकिन यह मेरे लिए बहुत दुखद समय है। आज की कांग्रेस में नैतिक मूल्यों का ह्रास हो गया है और यह वह पार्टी नहीं है जो तीन दशक पहले थी। आज पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है। यही वजह है कि मैं कांग्रेस के साथ अपने जुड़ाव पर पुनर्विचार के लिए विवश हुई। 
        
उन्होंने कहा कि जब वह पर्यावरण मंत्री बनी तो उन्हें बताया गया था कि पर्यावरण की हर कीमत पर रक्षा की जानी चाहिए जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की भी नीति थी। लेकिन उन्हें राहुल गांधी के कार्यालय से कई बार बड़ी परियोजनाओं के बारे में निर्देश मिले। इसके साथ ही अनेक गैरसरकारी संगठनों के ज्ञापन और उनकी शिकायतें भी होती थीं जिसमें कई बड़ी परियोजनाओं से पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों का जिक्र होता था।  नटराजन ने कहा कि उन्होंने कई परियोजनाओं की जांच की और उन्हें रोक दिया। हालांकि मंत्रिमंडल में उनके अनेक सहयोगियों ने कहा कि इससे विकास की गति प्रभावित होगी लेकिन उन्होंने पार्टी के निर्देशों को तरजीह दी। जिन परियोजनाओं को रोका गया उनमें नियामगिरि, अडानी और निरमा की सीमेंट संयंत्र लगाने की परियोजना शामिल है। 

नटराजन ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ सुनिश्चित ढंग से दुष्प्रचार अभियान छेड़ा गया जिसमें उनकी छवि खराब करने की पूरी कोशिश की गयी। उन्होंने बताया कि उन्हें भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर महिला जासूसी कांड में हमला करने को कहा गया था तो उन्होंने यह कहकर इसका विरोध किया था कि हमले नीतियों और मुद्दों पर आधारित होने चाहिए। उन्होंने कहा कि यही बात पार्टी नेतृत्व को अच्छी नहीं लगी और पहले उन्हें मंत्री पद से हटाया गया और फिर प्रवक्ता के पद से भी हटा दिया गया। उनके खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें किनारे लगा दिया गया।
        
उन्होंने इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि 17 नवंबर 2013 को जब मैं टूर पर थी तो पार्टी के तत्कालीन मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजय माकन ने मुझे फोन करके तुरंत दिल्ली आने को कहा। मुझसे कहा कि मुझे महिला की जासूसी के मामले पर मोदी पर हमला करना है। मैंने इसका विरोध करते हुए कहा कि हमला मुद्दों और नीतियों पर होना चाहिए। लेकिन मुझे बताया गया कि यह पार्टी हाईकमान का निर्देश है। न चाहते हुए भी मैंने मोदी पर हमले किए।
        
नटराजन ने कहा कि 20 दिसंबर को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन्हें बुलाया और कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी चाहती हैं कि वह पार्टी के लिए काम करें। उन्होंने तुरंत ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने का समय मांगा लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया और उनकी केवल फोन पर बातचीत हुई। उन्होंने इस बात को बार-बार दोहराया कि प्रधानमंत्री और खुद गांधी ने मंत्री के रूप में उनके कामकाज की कई बार तारीफ की थी। नटराजन ने कहा कि जनवरी 2014 मे वह कांग्रेस अध्यक्ष से मिली। गांधी ने उनसे कहा कि आपको पार्टी के लिए काम करना है। लेकिन कुछ दिन बाद उन्हें माकन का फोन आया कि आपका नाम पार्टी के प्रवक्ताओं की सूची से हटाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में हार के कारणों पर कई बार चर्चा हुई लेकिन उन्हें कभी नहीं बुलाया गया और न ही उनसे कभी कोई सलाह मशविरा किया गया। उन्होंने कहा कि कई बार उन्होंने पार्टी हाईकमान से मिलकर अपना पक्ष रखने की कोशिश की लेकिन उन्हें कभी समय नहीं दिया गया। उन्होने कहा कि राहुल गांधी को अगर मुझसे कोई समस्या थी तो वह सीधे कह सकते थे कि परियोजनाओं को जल्दी मंजूरी दी जाए। मेरे इस्तीफा देने के अगले दिन उन्होंने फिक्की के एक कार्यक्रम में कहा कि अब पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी मिलने में कोई देरी नहीं होगी। मैंने राहुल गांधी को एक ईमेल लिखा था। उन्होंने जवाब दिया कि अभी वह व्यस्त हैं और बाद में इस बारे में बात करेंगे लेकिन उन्होंने कभी मुझसे संपर्क नहीं किया।
        
नटराजन ने कहा कि वह कांग्रेस में घुटन महसूस कर रही हैं और यही वजह है कि उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा कर रही हैं और अपना इस्तीफा बाद में सोनिया गांधी और पार्टी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष को भेज देंगी।

 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जनवरी)

$
0
0
स्वाईन फ्लु  से घबराएं नही/सावधानी बरते और उपचार ले

विगत कुछ दिनों में देष के बडे षहरों में स्वाईन फ्लु के मरीज मिले हैं। अतएव स्वाइन फ्लु की रोकथाम एवं लक्षणों की जानकारी एवं सावधानियां रखनी आवष्यक है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के नागरिकों से कहा गया है की स्वाईन फ्लु के संबंध में विषेष ध्यान देने योग्य बात यह है कि वह व्यक्ति जिसको बुखार के साथ सर्दी, जुकाम, खांसी एवं गले में खर्राष तथा सांस लेने में तकलीफ आदि लक्षणों के साथ 7 दिवस के अंदर वह संभावित एवं कन्फर्म स्वाईन फ्लु के मरीज के संपर्क में रहा हो या ऐसे स्थानों की यात्रा की हो जहां स्वाईन फ्लु के प्रकरण हो रहे है वह व्यक्ति तत्काल योग्य चिकित्सक अथवा षासकीय चिकित्सालय में अपनी जांच कराएं। उन्होंने ऐसे मरीज जिनमें सामान्य सर्दी, खांसी, हल्के बुखार के लक्षण हो उन्हें दवाई लेकर घर पर ही आराम करने की सलाह दी है तथा कहा की 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं बुजुर्ग में उक्त लक्षण पायें जाते है तो उन्हें तत्काल षासकीय चिकित्सालय में चिकित्सक से अपना उपचार कराएं ।

स्वाईन फ्लु से बचने के उपाय
मुुंह एवं नाक को कपडे से ढंके रखना । खांसने वाले व्यक्ति से दूरी बनाये रखना। हाथों को नियमित रूप से साबुन से अच्छी तरह धोना । भीड वाले स्थानों पर जाने से बचना। संतुलित एवं पौष्टिक भोजन लेना। साथ ही अपने हाथों से नाक, आंख एवं मुंह छूने से बचना । बच्चों को बुखार, खांसी, गले में खर्राष, सांस लेने में तकलीफ के लक्षण होने पर उन्हें स्कूल एवं भीड-भाड वाले स्थानों पर न भेजे की सावधानी आवष्यक है। ऐसे लक्षण पाये जाने पर तत्काल चिकित्सक से सलाह लेकर उपचार ले तथा स्वाईन फ्लु से घबराये नही सावधानी एवं उपचार लें ।

संचारी रोग दिवस का आयोजन किया गया

sehore news
जिला ए.एन.एम.प्रषिक्षण केन्द्र सीहोर में आज संचारी रोग दिवस का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम आज शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 2 मिनट का मौन रखा गया तत्पष्चात आयोजित उक्त कार्यक्रम में कुष्ठ नियंत्रण पखवाड़ा सहित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम की लक्ष्य अनुरूप उपलब्धि प्राप्त करने का संकल्प लिया गया। उक्त सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देष पर संचारी रोग दिवस में शामिल करते हुए इनके उन्मूलन की व्यापक तौर पर रणनीति तैयार की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि 30 जनवरी से 15 फरवरी 2015 तक कुष्ठ नियंत्रण पखवाडे़ का आगाज भी आज किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएमएचओ डाॅ.गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा आरोग्य केन्द्र स्तर पर विषेष अभियान  चलाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की सोच के अनुरूप कुष्ठ उन्मूलन में विभाग की सहभागीता सुनिष्चित करने के लिए आप सभी एक जुट हो जाएं। उन्होंने कहा अंधत्व निवारण कार्यक्रम,क्षय एवं मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम को लक्ष्य अनुरूप सफल बनाना है। डाॅ.गुप्ता ने जानकारी दी कि आज  से आयोजित  होने वालेे़ कुष्ठ नियंत्रण पखवाडे़ के अंतर्गत चिन्हित ग्रामांे में एन.एम.ए.द्वारा सर्वे किया जाएगा तथा स्वास्थ्य कर्मियांे,आषा कार्यकर्ता द्वारा कुष्ठ से संबंधित लक्षण चिन्हों से आम लोगों को अवगत कराया जाएगा। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर शहरी एवं गंदी बस्ती में चर्म रोग निदान षिविर का आयोजन होगा,स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर कुष्ठ रोग से संबंधित पर्चे,पेम्पलेट का वितरण कर कुष्ठ नियंत्रण अभियान के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा। पखवाडे़ की सफलता के लिए जिला कुष्ठ शाखा द्वारा सभी तैयारियां पूरी की गई है। कार्यक्रम का संचालन जिला कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी डाॅ.आनंद शर्मा द्वारा किया गया। समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के नोडल अधिकारियों द्वारा भी स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर विचार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ.जी.सी.जोषी, नेत्र रोग विषेषज्ञ डाॅ.एस.के.जैन, डीटीओ डाॅ.प्रषांत श्रीवास्तव, सीनियर पैथाॅलाजिस्ट डाॅ.आर्मो, पूर्व आरएमओ डाॅ. अनिल शर्मा, जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक,ए.एन.एम.प्रषिक्षण केन्द्र की प्राचार्य, प्रषिक्षु ए.एन.एम सहित बड़ी संख्या मंे शासकीय सेवक उपस्थित थे। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जनवरी)

$
0
0
मेघनगर मे भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष राजमल पडियार 6 वर्श के लिये निश्कासित

झाबुआ---भाजपा जिलाध्यक्ष षैलेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद पंचायत मेघनगर के पूर्व उपाध्यक्ष राजमल पडियार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करने पर 6 वर्श के लिये निश्कासित किया गया। राजमल पडियार जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 10 से भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार श्रीमती देवली ष्यामा ताहेड के विरूद्ध पार्टी विरोधी कार्य कर रहे थे।

कंग्रेस ने दी बापू को भावभीनी श्रृद्वाजंली -शहीद दिवस पर शहीदों को किया स्मरण

jhabua news
झाबुआ---जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रातः 11 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 68 पूण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई गई।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया थे, और विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया थी,कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मानसिह मेडा ने की। सर्वप्रथम बापू के चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलीत किया गया ।ततपश्चात बारी बारी से उपस्थित पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा श्रृद्वासुमन अर्पित कर अपनी अपनी  भावभीनी श्रृद्वाजंली अर्पित की। इस अवसर पर देश के शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हे भी श्रृद्वाजंली अर्पित की गई ।सभी ने बापू के बताये गये मार्ग पर चल कर राष्ट्र के विकास में योगदान देने का सकल्प लिया इस अवसर पर कांतिलाल भूरिया ने अपने उद्वबोधन में कहा कि महात्मा गांधी हमेशा सत्य एवं अहिंसा की नीति पर चलकर राष्ट्र को अंग्रेजों से मुक्त कराने व देश की आजादी के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।उन्होने मानवता का पाठ पूरे विश्व को पढाया।उन्होने कहा कि महात्मा गांधी देश के विकास कार्यक्रमों के लाभ समाज की अंतिम पक्ति में खडे व्यक्ति को पहुंचाना चाहते थे। इसी में वे विकास कार्यो की वास्तविक सफलता मानते थे। ऐसी दशा में अंतिम व्यक्ति तक विकास के लाभ पहुंचाना ही बापू को सच्ची श्रृद्वाजंली होगी। कलावती भूरिया ने इस अवसर पर कहा कि बापू ने सर्व धर्म समभाव व भाई चारे को सत्य के पथ पर चलकर जो रास्ता दिखाया है उसी रास्ते पर सकंल्पित भाव से हमे आगे बढना होगा। हम गांधी जी को एक प्ररेणा शक्ति के रूप में हमेशा महसुस करेगें। ब्लाक कंाग्रेस अध्यक्ष मानसिह मेडा ने महात्मा गांधी मानवता का पुजारी बताते हुए कहा कि हमे अपने जीवन में अनुसरण कर गरीब एवं जरूरत मंदों की सहायता देने में अपना  योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहोत्री महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री लोक सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष आषीश भूरिया कांग्रेस नेता बलवीरसिंह,सैयद सा. अलिममुदिन सयद प्रवक्ता हर्षभटृ, नरवर सिंह भूरिया, गोरव सक्सेना विवके येवले पार्षद अविनाश डोडियार,भारू मावी ,सजन ,बोडा भाई ,रेसिहं भूरिया,षांतु सरपंच भारू भाई दीपु भाई मनडोत नाथु भाई सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

छेडछाड का अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ--- फरियादिया ने बताया कि वह बाजार कर घर वापिस जा रही थी कि आरोपी अस्कार उर्फ बल्लू पिता शज्जात अली, शज्जात पिता सौकत अली, अयुष पिता सौकत अली निवासीगण झाबुआ में से आरोपी अस्कार उर्फ बल्लू आया व बुरी नीयत से उसका हाथ पकडा व बोला कि शादी तेरे से ही करूंगा तथा पूर्व में भी आरोपी अस्कार से शादी नही करने की बात पर जान से मारने की धमकी दी थी। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 65/15, धारा 354,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 कुए मे डुबने से मोत 

झाबुआ--फरियादी बाबूलाल पिता मांगू गामड़, उम्र 43 वर्ष निवासी तारखेड़ी ने बताया कि निमली पिता अम्बाराम गामड, उम्र 19 वर्ष निवासी तारखेडी की कुंए के पानी में डूबने से मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्रमांक 03/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जनवरी)

$
0
0
नगर पंचायत शमशाबाद में मतदान आज, मतदानकर्मी मतदान कन्द्रो पर पहुंचे

vidisha map
जिले की नगर पंचायत शमशाबाद में मतदान 31 जनवरी की प्रातः सात से शाम पांच बजे तक का समय नियत किया गया है। मतदानकर्मियों को निर्वाचन सामग्री का वितरण 30 जनवरी शुक्रवार की प्रातः किया गया है। सभी मतदानकर्मी नियत मतदान केन्द्रो पर पहुंचने की ओके रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। 

कुल मतदान केन्द्र
नगर पंचायत शमशाबाद के कुल 15 वार्डो के लिए कुल 15 मतदान केन्द्र बनाएं गए है इन मतदान केन्द्रांे पर 7434 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन प्रक्रिया सुव्यवस्थित रूप से संपादित कराए जाने के उद्धेश्य से कुल 15 दल गठित किए गए है इसके अलावा दो दल रिजर्व में रखे गए है। निर्वाचन प्रक्रिया के संपादन हेतु कुल 68 कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान केन्द्रों पर लगाई गई हैै।  मतदान केन्द्रो पर कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं सतत नजर रखने के लिए सम्पूर्ण मतदान केन्द्रों को दो सेक्टरों मंे विभक्त किया गया है इसके अलावा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पांच-पांच पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। 

मतदान सामग्री वापसी/ गणना
नगर पंचायत शमशाबाद की मतदान सामग्री शमशाबाद की कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेें मतदानकर्मी जमा करेंगे। मतगणना कार्य भी इसी विद्यालय में चार फरवरी की प्रातः नौ बजे से प्रारंभ होगा। 

कामगारो के लिए साप्ताहिक अवकाश
कामगारो हेतु मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा देने की दृष्टिकोण से श्रमायुक्त द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए जिला श्रम पदाधिकारी श्री डीएल सूर्यवंशी ने बताया है कि विदिशा जिले की नगर पंचायत शमशाबाद में मतदान तिथि 31 जनवरी को कामगारो के लिए साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को प्रसारित किए जा चुके है। निकाय के अंतर्गत आने वाले दुकान एवं वाणिज्यिक संस्थान के कामगारो को मतदान के लिए सुविधा देने की दृष्टि से उनके नियोजकगण तथा प्रबंधकगण मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम के अंतर्गत दुकान/संस्थान को निर्धारित दिन बंद, अवकाश नही रखते हुए उसके स्थान पर मतदान के दिन बंद, अवकाश रखेंगे तथा अन्य दुकान/संस्थान जिनका बंद दिन निर्धारित नही है वे कामगारो को बारी-बारी से मतदान करने हेतु पर्याप्त समय प्रदान करते हुए अनुमति देंगे। 

ट्रिनिटी कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पर अर्थदण्ड आरोपित

विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री एके सिंह के न्यायालय में प्रचलित प्रकरण में अर्थदण्ड आरोपित करने का नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस में उल्लेख है कि विदिशा सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अशासकीय संस्था ट्रिनिटी कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल द्वारा बिना डायवर्सन कराए गैर कृषि भूमि पर बाउण्ड्रीवाल उठाकर खेल मैदान बनाया जाकर उसका उपयोग किया जा रहा है। उपखण्ड अधिकारी के न्यायालय में विधिवत् सुनवाई पश्चात् ट्रिनिटी कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल संस्था पर कुल 57 लाख 71 हजार 478 रूपए का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है। संस्था के प्राचार्या को 15 दिवस के भीतर जुर्माना राशि विदिशा तहसील के कार्यालय में जमा कराने हेतु आदेशित किया गया है कुल अर्थदण्ड राशि में भू-भाटक की राशि एक लाख 60 हजार 320 रूपए, प्रीमियम राशि दो लाख 67 हजार 198 रूपए तथा अर्थदण्ड 53 लाख 43 हजार 960 रूपए शामिल है। यदि उक्त राशि संस्था के द्वारा जमा नही की जाती है तो नियमानुसार सख्ती से वसूली की कार्यवाही की जायेगी। 

अनाधिकृत रूप से संग्रहित खाद्य सामग्री जप्त

ग्राम बूधौर की शासकीय उचित मूल्य दुकान मंे भण्डारण ना कराकर राजेन्द्र सिंह राजपूत के मकान में अनाधिकृत रूप से खाद्य सामग्री एवं केरोसिन का भण्डारण किया गया है कि शिकायत प्राप्त होने पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के द्वारा जांच दल गठित कर जांच करवाई गई। जांच दल को श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत के मकान में शासकीय उचित मूल्य दुकान के माध्यम से वितरित की जाने वाली खाद्य सामग्री एवं केरोसिन प्राप्त होने पर संबंधित सामग्री आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध करने की कार्यवाही जांच दल के सदस्यों द्वारा की गई है। जांच दल में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा नटेरन के बैंक मैनेजर श्री राजेन्द्र बैस, समिति प्रबंधक श्री रणधीर सिंह राजपूत और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती मीना सोनी और शासकीय उचित मूल्य दुकान बूधौर के सेल्समैन श्री रघुवीर सिंह रघुवंशी शामिल थे। इनके द्वारा अनाधिकृत रूप से श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत के मकान में 67 बोरी गेहूं, 13 बोरी चावल तथा 1800 लीटर केरोसिन अनाधिकृत रूप से अनाधिकृत स्थल पर संग्रहित करने पर जप्त करने की कार्यवाही की गई है।

शहर सौंदर्यीकरण की बैठक में अनेक निर्णय

विदिशा शहर के सौंदर्यीकरण, यातायात नियंत्रण और पार्किंग एवं हाथ ठेला व्यवसाईयों के लिए स्थलों का चिन्हाकन करने के उद्धेश्य से आज कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा नगर के विभिन्न व्यवसाईयों के प्रतिनिधियों से विचार विमर्श कर नगर विकास एवं सौंदर्यीकरण के परिप्रेक्ष्य में अनेक निर्णय लिए गए।कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एके सिंह, विदिशा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष श्री देवराज अरोरा एवं अन्य व्यवसाई संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि तिलक चैक से माधवगंज मुख्य सड़क के दोनो ओर मार्किंग कार्य किया जाएगा। वाहन पार्किंग के स्थल चिन्हाकन, ठेलो पर व्यवसाय करने वालो को खाई में बनाए गए शेड में स्थलांे का आवंटन पहले आएं, पहले पाएं की तर्ज पर किया जाएगा। दुकानदार दुकानो से बाहर सामग्री नही रखेंगे। व्यवसाईगण डस्टबिन रखना सुनिश्चित करेंगे। डस्टबिनों से कचरा उठाने का कार्य नगरपालिका का अमला करेगा। टू व्हीलर पार्किंग के लिए कालीदार रंगमंच के पास व्यवस्था कराई जाएगी। आम सहमति से तिलक चैक से माधवगंज तक व्हीकल जोन से मुक्त करने की कार्यवाही क्रियान्वित की जाएगी। इसके अलावा नगर के प्रमुख मार्गो पर खडे होने वाले ठेलो को पांच फरवरी तक चिन्हित स्थलों पर ठेला लगाने की समझाईंश दी जाएगी। इसके उपरांत संबंधितों पर कार्यवाही की जाएगी। नगर के सार्वजनिक स्थलों पर खडे कन्डम वाहनो को संबंधित स्वामित्व के द्वारा पांच फरवरी तक नही उठाया जाता है तो उनके खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। इसी प्रकार रेल्वे रेक से सीधे सोंठिया फाटक होते हुए सड़क बनाएं जाने पर भी सहमति व्यक्त की गई है। नालियों पर हुए अतिक्रमण को हटाने पर भी आम सहमति व्यक्त की गई।कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि नगर का सौंदर्यीकरण एवं विकास आम सहमति के बिना संभव नही है। उन्होंने व्यवसाईयों एवं नागरिकों से आग्रह किया कि वे शहर विकास एवं सौंदर्यीकरण में अपना योगदान दें। उन्होंने बताया कि रेल्वे रेक सौराई शिफ्ट करने हेतु कार्यवाही क्रियान्वित है। जिन मुद्दो पर आम सहमति व्यक्त की गई है उन मामलों में पांच फरवरी तक की मियांद नियत की गई है। इसके पश्चात् नगरपालिका के अमले के द्वारा कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने नगर के प्रमुख मार्गो पर अच्छे साइन बोर्ड लगाने के निर्देश नगरपालिका को दिए। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने कहा कि शहर का यातायात बेहतर हो इसमें सभी की भूमिका आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सड़क के दोनो और पट्टी मार्क किए जाने के उपरांत यदि कोई वाहन पट्टी के इस पार खड़ा पाया जाता है तो ई-चालान के साथ-साथ के्रन से वाहन उठाने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने में भारी वाहनो के प्रवेश हेतु निर्धारित समय सीमा का पालन सुनिश्चित कराने की अपील संबंधितों से की।

हिट एण्ड रन के प्रकरण में आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर एवं पदेन दावा निपटान आयुक्त श्री एमबी ओझा ने हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में घायल को आर्थिक सहायता राशि जारी कर दी है। जारी आदेश में उल्लेख है कि तहसील ग्यारसपुर के ग्राम मृगावली निवासी प्रताप सिंह पुत्र नाथूूराम मालवीय की विदिशा-सागर ग्राम भदारबडा रोड पर अज्ञात वाहन नेे टक्कर मार दिए जाने से घायल होने पर घायल श्री प्रताप सिंह को बारह हजार पांच सौ रूपए की सहायता राशि जारी कर दी है।

साबित हो रही है नीतीश कुमार की आंत में दांत की बात : मोदी

$
0
0
sushil-modi-attack-nitish
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार एक ओर भरोसा दिला रहे हैं कि श्री जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटाना उनके एजेंडे में नहीं है वहीं दूसरी ओर उनके करीबी मंत्री इस अभियान में तेजी से जुटे हैं जिससे राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की यह टिप्पणी सच साबित हो रही है कि श्री कुमार की आंत में दांत हैं। श्री मोदी ने यहां कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को हटाना उनके एजेंडे पर नहीं है लेकिन दूसरी तरफ उनके इशारे पर ही महादलित मुख्यमंत्री को अपमानित और कमजोर बनाकर पद छोड़ने को मजबूर करने के एजेंडे पर वह तेजी से काम कर रहे हैं।उन्होंने कहर कि श्री कुमार के करीबी दो मंत्रियों ने अधिकारियों का तबादला करने के मुख्यमंत्री के अधिकार को जिस तरह से चुनौती दी है.वह मांझी हटाओ अभियान की ताजा कड़ी है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि श्री कुमार पद के  बिना नहीं रह सकते हैं.इसलिए वह पार्टी के प्रवक्ताओं और नजदीकी मंत्रियों से बयान दिलवा कर श्री मांझी को इतना कमजोर कर देना चाहते हैं कि वे खुद ही कुर्सी छोड़ कर भाग जाएं या आत्मर्समपण कर दें. ताकि श्री कुमार को फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी मिल जाए।

श्री मोदी ने कहा कि राज्य सरकार के जिन मंत्रियों को मुख्यमंत्री पर विश्वास नहीं है. उन्हें स्वयं ही पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। यदि वे पद नहीं छोडते हैं. तो मुख्यमंत्री श्री मांझी को अपने फैसले पर अंगुली उठाने वाले मंत्रियों को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब श्री कुमार मुख्यमंत्री थे. तब तबादला करने के बारे में वे कभी किसी से नहीं पूछते थे। आज एक महादलित मुख्यमंत्री को अपमानित करने लिए उनके फैसले पर श्री कुमार के करीबी लोग सवाल उठा रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि नीतीश मांझी की लड़ाई शर्मनाक मोड़ पर आ चुकी है। सत्तारू ढ़ दल भोज की राजनीति में उलझा हुआ है। एक गुट दूसरे को मात देने के लिए किसी हद तक जाने को तैयार है।उन्होंने कहा कि आज स्थिति ऐसी हो गयी है कि सरकार के मंत्री न खुद काम करते हैं. न मुख्यमंत्री को काम करने दे रहे हैं। विकास ठप है। श्री मोदी ने कहा कि श्री कुमार को बताना चाहिए कि आखिर वह चाहते क्या हैं। अब अगर उन्हें विकास से ज्यादा पद की लिप्सा परेशान कर रही है. तो उन्हें खुद मुख्यमंत्री बन जाना चाहिए।

राजनीति में सब मतलब के यार, मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं : लालू

$
0
0
lalu-on-jayanti-and-modi
राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के कामकाज में दखल देने के पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयंती नटराजन के आरोपों पर कहा कि  राजनीति में सब मतलब के यार है मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं. श्री यादव से आज यहां जब संवाददाताों ने श्रीमती नटराजन के आरोपों के बारे में सवाल किया तब उन्होंने दार्शनिक अंदाज में कहा कि राजनीति में सब मतलब के यार हैं. मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं। उन्होंने कहा कि कोई सिद्धांत नहीं रह गया है। किनका किनका नाम लिया जाए, सब मतलब के यार हैं. राजद प्रमुख ने कहा कि जनता परिवार के विलय पर काम तेजी से चल रहा है। छह पार्टियों को मिलाकर जनता परिवार बनना है। पार्टी का एक नाम. एक झंडा.एक निशान होगा. सब के सुझाव से काम हो रहा है।उन्होंने कहा कि विलय के मामले में समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव को अधिकृत किया गया है. वह इस काम को आगे बढ़ायेंगे।

 श्री यादव ने विलय पर कुछ विधायकों के विरोध के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि विलय के नाम से ही कई लोगों को दिक्कत हो रही है। बहुत लोग संकट में हैं। उन्होंने कहा कि वैसे भी वह छुटभ्ौयों का नोटिस नहीं लेते हैं। न श्री नीतीश कुमार नोटिस लेते हैं और न ही श्री मुलायम सिंह यादव. राजद प्रमुख ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे के दौरान प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने नाम वाले सूट पहनने की चर्चा करते हुए कहा कि श्री मोदी कहते हैं वह चाय वाला का बेटा हैं। गांधी जी और मेक इन इंडिया की बात करते हैं लेकिन दूसरी तरफ बीस लाख रूपये का कोट पहन रहे हैं। लोगों ने उन्हें बताया कि उनका कोट फ्रांस में धुलाएगा. बताइए हमारा देश गरीब है और मोदी जी का कोट फ्रांस में धुलाएगा। श्री यादव ने कहा कि भारत महात्मा गांधी का देश है।प्रधानमंत्री को खादी का कपड़ा पहनना चाहिए 1 उन्होंने कहा कि.. सिंपल लिविंग हाई थिंकिंग.. रखना चाहिए. उधर श्री यादव नेीटर पर भी लिखा है कि देश को 100 रूपये की गंजी लुंगी वाला नेता चाहिए या 10 लाख रूपये के सूट पहनने वाला पहचान कपडों से नहीं कर्मों से होती है साहेब.

भाजपा के इशारे पर चल रहीं हैं जयंती : अभिषेक मनु सिंघवी

$
0
0
jayanti-on-bjp-guideline-said-congress
कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन के पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आरोपों को तथ्यों से परे बताते हुए आज कहा कि वह ऐसा भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. के इशारे पर कर रही हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में श्रीमती नटराजन को अवसरवादी बताते करार देते हुए कहा कि वह .इमेज बचाओ अभियान. के तहत यह सब कर रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वह अपने नए .राजनीतिक आकाओं. के इशारे चल रही हैं और लगता है कि इन आकाओं को श्रीमती नटराजन के खिलाफ .जयंती टैक्स. को लेकर कुछ दस्तावेज मिल गए हैं। उन्होंने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि वह अपने वर्तमान .राजनीतिक निदेशकों. के कहने पर आरोप लगा रही हैं ताकि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कोई मसाला मिल सके। उन्होंने कहा कि श्रीमती नटराजन ने .जयंती टैक्स. का आरोप लगाने वालों के दबाव में ही संभवत: संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम पत्र लिखा है। प्रवक्ता ने कहा कि श्रीमती नटराजन ने अपने पत्र में मंत्री पद से हटाए जाने के कारणों के बारे में अनभिज्ञता जताई है जबकि सबको पता है कि उन्हें क्यों हटाया गया था। उनके मौजूदा राजनीतिक मास्टर ही .जयंती टैक्स. की बात करते थे इसलिए कांग्रेस से इस बारे में पूछने की क्या जरूरत है। इस सवाल पर कि उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने के बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की गयी. श्री सिंघवी ने कहा कि उस समय सिर्फ आरोप सामने आए थे कानूनी कार्रवाई के लिए कोई दस्तावेज नहीं थे।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष श्रीमती गांधी तथा श्री मनमोहन सिंह ने आपस में विचार विर्मश के बाद ही श्रीमती नटराजन को हटने के लिए कहा था। प्रधानमंत्री द्वारा उनके कामकाज की सराहना करने के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि किसी मंत्री के पिछले कामकाज की सराहना शिष्टाचार के नाते की जाती है और उसे हटाना अलग बात है। श्री सिंघवी ने कहा कि पूर्व पर्यावरण मंत्री ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जो आरोप लगाए हैं वे पूरी तरह निराधार हैं। श्री गांधी ने नियामगिरि के संबंध में जो बात कही और फिक्की के कार्यक्रम में जो कुछ कहा. दोनों ही बातें पार्टी की नीति के अनुरूप थीं। पर्यावरण मंत्री के नाते उन्हें कांग्रेस घोषणापत्र की पर्यावरण तथा आदिवासियों की सुरक्षा की नीति पर अमल करना था। श्री गांधी ही नहीं यदि कांग्रेस के किसी कार्यर्कता को भी इस संबंध में उनके पास पत्र भेजने का हक था। उनका कहना था कि यदि वह कांग्रेस घोषणापत्र और संयुक्त प्रगतिशील सरकार की नीतियों को क्रियान्वित कर रही थीं तो इसमें आपत्तिजनक क्या है। क्या गरीब आदिवासी और पर्यावरण सुरक्षा के बजाय वह कार्पोरेट हितों की मौजूदा सरकार की नीतियों पर चलना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि महिला जासूसी कांड के बारे में श्रीमती नटराजन ने जो कुछ कहा वह पार्टी के प्रवक्ता के नाते कहा। प्रवक्ता का काम ही पार्टी का पक्ष सामने रखना होता है और इस काम में तीन अन्य प्रमुख नेता उनके साथ पार्टी मंच पर आयी थीं। यदि वह ऐसा नहीं करना चाहती थीं तो उन्हें प्रवक्ता पद पर नहीं रहना चाहिए था।

संविधान से धर्मनिरपेक्षता एवं समाजवाद हटाना चाहता है केन्द्र : नीतीश

$
0
0
center-wants-to-change-constitution-said-nitish
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने कहा है कि केन्द्र सरकार संविधान से धर्मनिरपेक्षता एवं समाजवाद जैसे शब्दों को हटाने की साजिश रच रही है। श्री कुमार ने आज यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवाद की अवधारणा को हटाने का मतलब गरीब के हितों की अवहेलना करना है। उन्होंने केन्द्र सरकार को युवा. किसान एवं गरीब  विरोधी बतात्ो हुए कहा कि प्रधानमंत्री बनने पूर्व नरेन्द्र मोदी ने सौ दिन के अंदर काला धन लाने .युवाों को रोजगार देने एवं अच्छे दिन लाने का वादा किया था लेकिन कुर्सी पर आसीन होंते ही वादे भूल गये। पूर्व मुख्यमंत्री ने परमाणु करार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि इस संवेदनशील मुद्दे पर देश के प्रधानमंत्री ने अमेरिका के समक्ष घुटने टेक दिये है। पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन .संप्रग. सरकार के शासनकाल के दौरान परमाणु करार के जिस अंश का विरोध किया जा रहा था आज उसी पर देश हित को दरकिनार करते हुए समझौता कर लिया गया है।भारत में परमाणु संयंत्र दूसरा देश लगायेगा लेकिन उससे होने वाले नुकसान भी भरपाई भारत सरकार और बीमा कंपनियां करेंगी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने भूम्ि अधिग्रहण अध्यादेश को किसान एवं मजदूर विरोधी बतात्ो हुए कहा कि वर्ष 1894 के भूम्ि अधिग्रहण कानून म्ों अधिग्रहण के  पूवर 80 प्रत्िशत भूस्वामियों की सहमत्ि एवं इस भूभाग पर कार्यरत मजदूरों को भी मुआवजा दिये जाने का प्रावधान था लेकिन वर्तमान केन्द्र सरकार बडे़ घरानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से आनन फानन में जल्दबाजली में भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लाया है। वहीं इस अध्यादेश में कई महत्पपूर्ण प्रावधानों को भी हटा दिया गया है। श्री कुमार ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान राज्य में सामाजिक न्याय अवधारना को सरजमीं पर उतारने का प्रयास किया। सामाजिक न्याय का तात्पर्य समाज के  सभी तबकों एवं सभी क्षेत्रों के समावेशी विकास को करना है।  इस मौके पर बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोंक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक . उद्योग मंत्री डा. भीम स्िंह, पंचायती राज मंत्री सह ज्िला प्रभारी मंत्री डा. व्िनोद प्रसाद यादव समेत अन्य नेता उपस्थित थे।

बिहार विधानसभा चुनाव केलिए कांग्रेस मई में रणनीति की घोषणा करेगी

$
0
0
bihar-congress-plan
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पार्टी के बिहार मामलों के प्रभारी सी0पी0 जोशी ने आज कहा कि इस वर्ष प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी मई में अपनी रणनीति की घोषणा करेगी श्री जोशी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले चार दिनों से लगातार चिंतन शिविर में पार्टी के संविधान में प्रस्तावित संशोधन के अलावा पार्टी को मजबूत करने के लिए किये जाने वाले उपायों पर गहन विचार विर्मश किया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करना पहली प्राथमिकता है और इसके बाद विधानसभा चुनाव के संबंध में रणनीति तय की जायेगी. कांग्रेस महासचिव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी पार्टी अगला विधानसभा चुनाव अपने बूते लड़ेगी या फिर किसी अन्य दलों से गठबंधन होगा. इस पर फैसला मई में ही होगा. उन्होंने कहा कि इससे पहले पार्टी पूरे प्रदेश में तीन माह फरवरी.मार्च और अप्रैल में केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन करेगी. इसके बाद ही विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनायी जायेगी. 

श्री जोशी ने कहा कि चिंतन शिविर में पार्टी के नेताों से गहन विचार विर्मश किया गया और संगठन को मजबूत बनाये जाने के लिए उनसे सुझाव मांगे गये।सभी सुझाव को संकलित कर पार्टी आलाकमान को र्समपित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अप्रैल में होने वाली बैठक में पार्टी सभी राज्यों से प्राप्त सुझाव पर गौर करेगी और संगठन को मजबूत करने के लिए ठोस फैसला लेगी. कांग्रेस महासचिव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वैसे भी देश में राजनीतिक परिवर्तन की शुरूआत हमेशा बिहार से हीं हुई है । उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल:राजद: के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार का नाम लिये बगैर कहा कि बिहार ही वह प्रदेश है जहां श्री लालकृष्ण आडवाणी के रथ को रोका गया था। इसी तरह जब श्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया तब बिहार ने एक मजबूत निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी साम्प्रदायिक ताकतों को रोकने की जिम्मेवारी से अवगत है।

देश ने दो मिनट का मौन रखकर किया राष्ट्रपिता को याद

$
0
0
nation-remeber-bapu
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी. उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्र्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ ही अन्य प्रमुख हस्तियों ने शहीद दिवस पर आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री मुखर्जी के अलावा श्री अंसारी. श्री मोदी. श्रीमती गांधी और डा सिंह ने गांधीजी के समाधि स्थल राजघाट जाकर राष्ट्रपिता को पुष्प चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर. संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडु. रक्षा राज्य मंत्री राव इंदरजीत सिंह तथा सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग. नौसेना प्रमुख एडमिरल आर के धवन. वायु सेना प्रमुख अरूप राहा के साथ ही अन्य कई प्रमुख नेताओं ने भी राजघाट जाकर राष्ट्रपिता को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया। 

इस दौरान राजघाट पर र्सवधर्म सभा का आयोजन किया गया। वहां मौजूद लोगों ने गांधी जी का प्रिय भजन .रघुपति राघव. गाया। र्सवधर्म प्रार्थना में सभी धर्मों के लोगों ने हिस्सा लिया। बापू के साथ ही देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पूरे देश में सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर  अहमदाबाद के साबरमती आश्रम तथा बापू की जन्म स्थली पोरबंदर में स्थित कीर्ति मंदिर  में भी र्सवधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images