Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

कांग्रेस ने कई राज्यों में अध्यक्ष बदले

$
0
0
अगले महीने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सत्र में राहुल गांधी की संभवत: पार्टी अध्यक्ष के रूप में पदोन्नति से पहले कांग्रेस ने आज पांच नए प्रदेश कांग्रेस समिति प्रमुख तथा एक क्षेत्रीय कांग्रेस समिति अध्यक्ष की नियुक्ति की। अजय माकन को दिल्ली में, महाराष्ट्र में अशोक चव्हाण, जम्मू कश्मीर में गुलाम अहमद मीर, गुजरात में भरतसिंह सोलंकी और तेलंगाना में उत्तम रेड्डी को पार्टी की कमान सौंपे जाने के इस फेरबदल में राहुल गांधी की स्पष्ट छाप दिखाई देती है । अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव संजय निरूपम को मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति का प्रमुख बनाया गया है ।

राज्यों में बदलाव काफी समय से लंबित था और राहुल गांधी खास तौर पर इन राज्यों में नए प्रदेश कांग्रेस समिति प्रमुखों की नियुक्ति चाहते थे । संकेत ऐसे हैं कि उन्हें गुजरात और महाराष्ट्र में बदलाव के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी । बदलाव ऐसे समय हुआ है जब महत्वपूर्ण बजट सत्र के बीच राहुल गांधी की दो सप्ताह की छुट्टियां खत्म होने को हैं । पार्टी सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी जल्द लौटेंगे ।

पार्टी के संगठन महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की विज्ञप्ति में नामों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांच नए प्रदेश कांग्रेस समिति अध्यक्ष और एक क्षेत्रीय कांग्रेस समिति अध्यक्ष की नियुक्ति की है ।’’ इसके अतिरिक्त, विधायक मल्लू भाटी विर्कमार्का को तेलंगाना के लिए कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ।

तेलंगाना के नए प्रदेश कांग्रेस समिति प्रमुख रेड्डी वर्तमान प्रदेश प्रमुख पोन्नला लक्ष्मैया की जगह लेंगे जिन्हें पिछले साल मार्च में ही नियुक्त किया गया था । रेड्डी को तब कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था । चव्हाण जहां माणिक राव ठाकरे की जगह लेंगे, वहीं गुलाम अहमद मीर जम्मू कश्मीर में सैफुद्दीन सोज की जगह लेंगे ।

गुजरात में अर्जुन मोधवाडिया की जगह प्रदेश कांग्रेस समिति प्रमुख बनने वाले भरतसिंह सोलंकी पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी के पुत्र हैं । प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के रूप में यह उनकी दूसरी पारी है । वह पांच साल पहले इस पद पर रह चुके हैं ।


उत्तराखंड की विस्तृत खबर (20 मार्च)

$
0
0
बिल्डर के पैरोकार जाएंगे राज्यसभा !, बाहरी नेता का नाम उछलने से पशोपेश में सूबे के कांग्रेसी
  • हाल में जीटीएम ग्रुप की पैरवी में देहरादून आए थे राजबब्बर
  • मुख्यमंत्री से की खुद को राज्यसभा का टिकट देने पर बात
  • फिल्म अभिनेता के राज्य की सीट ने चुने जाने की चर्चा तेज

देहरादून, 2 मार्च । अगर सब कुछ ऐसे ही चला तो इस बार उत्तराखंड कोटे की राज्यसभा की सीट बिल्डर की पैरवी करने वाले एक फिल्म अभिनेता राजब्बर के नाम हो जाएगी। फिल्म अभिनेता का नाम राज्यसभा सीट के लिए उछलने के सूबे के कांग्रेसी पशोपेश में हैं। फिल्म अभिनेता और कांग्रेसी नेता राजबब्बर पिछले दिनों देहरादून आए और मुख्यमंत्री हरीश रावत से गोपनीय अंदाज में मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान कांग्रेसी नेता ने जीटीएम ग्रुप को अभयदान देने के साथ ही खुद के लिए राज्यसभा की सीट मांगी। अब हालात इशारा कर रहे हैं कि सीएम ने उनकी मांगों पर तव्वजो दी है। शायद यही वजह है कि जीटीएम ग्रुप की देहरादून बस अड्डे की जमीन के करार वाली फाइल बंद सी हो गई है। जल्द ही इस जमीन पर जीटीएम ग्रुप कंशट्रक्शन शुरू करने वाले थे। इधर, सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं पर यकीन किया जाए तो राज्यसभा सीट भी राजबब्बर को देने की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि सीएम की मंशा पहले इस सीट पर अपनी पत्नी रेणुका रावत को भेजने की थी। लेकिन परिवारवाद के आरोप से बचने के लिए अब राजबब्बर की दावेदारी पर मंथन चल रहा है। अगर ऐसा होता है तो इस बार उत्तराखंड से राज्यसभा में एक ऐसा व्यक्ति जाएगा, जो सीधे पर बिल्डर्स का पैरोकार दिख रहा है। इस नए कयास से सूबे के कांग्रेसी नेताओं में बेचैनी हैं। इस सीट के लिए पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी दावेदारों की फेरहिस्त में हैं। किशोर ने तो खुलकर दावा नहीं जताया है। लेकिन बहुगुणा इस बारे में सीएम से बात कर चुके हैं। माना जा रहा है कि पिछली बार रावत की सियासी गुगली पर बोल्ड हो चुके बहुगुणा इस बार इतनी आसानी से हार मानने वाले नहीं हैं। वहीँ  सत्ता के गलियारों में राज बब्बर का नाम उछालते ही कांग्रेस के कई और दावेदार भी अपना नाम उछालने लगे हैं इनमें  से एक का कहना है कि हम लोग जीवनभर कांग्रेस का झंडा -डंडा उठाते रहे हैं और अब हमारा नंबर पड़ने वाला था तो ये राजबब्बर न जाने कहाँ से कूद गया. इनका कहना है राजबब्बर का उत्तराखंड राज्य के लिए क्या योगदान रहा है पार्टी को यह समझाना होगा, जब ये समाजवादी पार्टी के नेता थे उसी समय राज्य आन्दोलनकारियों पर ज्यादती की गयी तब ये कहाँ थे . इनका कहना है वे हर मंच पर इनका विरोध करेंगे. 

सीएम ने जनप्रतिनिधियों से बजट पर राय मांगी, बजट में क्षेत्र पंचायत विकास निधि की उठी मांग 

uttrakhand news
देहरादून, 2 मार्च(निस)। सोमवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारियों से राज्य के बजट के संबंध में सुझाव प्राप्त किए। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मौजूद स्थानीय जनप्रतिनिधि राज्य के बजट निर्माण में रायमशविरा लेने की मुख्यमंत्री की पहल से काफी उत्साहित थे। प्रदेश में हो रही भारी बरसात के बीच भी दूरदराज के क्षेत्रों से जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री को अपने सुझाव देने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। विभिन्न क्षेत्र पंचायतों के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र पंचायत विकास निधि की व्यवस्था किए जाने, अनेक जिलाधिकारयों ने डीएम के लिए अनटाईड फंड की व्यवस्था रखे जाने, अनेक जनप्रतिनिधियांे ने प्रदेश की आय बढ़ाने के लिए कृषि भूमि के व्यावसायिक प्रयोग पर स्टाम्प ड्यूटी बढ़ाने, लक्जरी गाडि़यों पर कर बढ़ाए जाने, आबकारी शुल्क बढ़ाने, वनों में नष्ट पेड़़ों की लकड़ी की नीलामी करने, खनन की प्रभावी व्यवस्था कराए जाने के सुझाव दिए। हल्द्वानी नगर निगम के मेयर डा. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने कहा कि प्रदेश के स्थानीय निकायों के सेवानिवृŸा कर्मचारियों के पेंशन, ग्रेच्युटी का लगभग 100 करोड़ रूपए का भुगतान बकाया है। बजट में इसके लिए विशेष प्राविधान किया जाए। डीएम नैनीताल दीपक रावत ने कहा कि जिलों में छोटी-छोटी राशि के अभाव में अनेक योजनाएं पूरी नहीं हो पाती हैं। इसके लिए डीएम को अनटाईड फंड उपलब्ध करवाया जाए तो इन योजनाओं को पूरा कराया जा सकता है। गंगोलीहाट से विधायक नारायणराम आर्य ने कहा कि गौरादेवी कन्याधन योजना में पंजीकृत पात्रों के लिए समुचित धनराशि का प्राविधान किया जाए। भिण्ड की ब्लाॅक प्रमुख दीपिका बोरा ने क्षेत्र पंचायत विकास निधि दिए जाने का आग्रह किया। क्वी गांव के ग्राम प्रधान ने दूरस्थ क्षेत्रों में पेयजल व सम्पर्क मार्गों को सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने का सुझाव दिया। बागेश्वर से एक सामाजिक कार्यकर्ता ने सड़क निर्माण में किनारों पर नालियों के निर्माण को अनिवार्य किए जाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए लोक निर्माण विभाग में गैंग व्यवस्था को पुनः प्रारम्भ किया गया है। चम्पावत जिले के लोहाघाट के लिए सरयू पेयजल लिफ्ट योजना व कोली झील निर्माण को प्राथमिकता से पूरा किए जाने का सुझाव दिया गया। डीएम ऊधमसिंहनगर ने चीनी मिलों में कोजेनरेशन पर बल दिए जाने का सुझाव दिया। इस पर मुख्यमंत्री ने डीएम को निर्देश को दिए कि वे मूल्यांकन कराएं कि विशेषतौर पर गदरपुर चीनी मिल के क्षेत्रांतर्गत गन्ना क्षेत्र को कैसे व कितना बढ़ाया जा सकता है। बागेश्वर जिला पंचायत अध्यक्ष ने इको टूुरिज्म को बढ़ावा देने व पर्यटकों के विलेज होम स्टे व ट्रेकिंग विकसित जाने का आग्रह किया। साथ ही टूरिस्ट गाईडों के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाने का भी सुझाव दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष गोपेश्वर ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में खनन में नगर पालिकाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए। घाट के ब्लाॅक प्रमुख करण सिंह नेगी ने मेरा गांव मेरी सड़क योजना के लिए बधाई देते हुए इसमें प्रति किमी सड़क निर्माण की राशि बढ़ाए जाने का अनुरोध किया। रूद्रप्रयाग जिला पंचायत उपाध्यक्ष लखपत सिंह भण्डारी ने दैवीय आपदा के बाद जिला पंचायत रूद्रप्रयाग की आय में हुई कमी की क्षतिपूर्ति किए जाने का अनुरोध किया। रूद्रयाग से लक्ष्मण सिंह रावत ने असक्षम परिवारों के 18 वर्ष तक के विकलांग बच्चों को भी विकलांग पेंशन के दायरे में लाए जाने का सुझाव दिया। अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के अध्यक्ष अशोक खत्री ने नई नगर पंचायतों व नगर पालिकाओं के लिए ग्रान्ट बढ़ाए जाने का अनुरोध किया। जखोली प्रधान संगठन के महावीर कुंवर ने मनरेगा में मजदूरी बढ़ाए जाने के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजने का अनुरोध किया। डीपीसी सदस्य गोपाल पंवार ने बाढ़ सुरक्षा दीवारों की ऊंचाई बढ़ाए जाने की आवश्यकता जताई। साथ ही कहा कि कृषि भूमि के व्यावसायिक प्रयोग पर स्टाम्प ड्यूटी बढ़ाई जा सकती है। पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में पार्किंग व अन्य जनसुविधा विकसित किए जाने के लिए नगर पालिका को नजूल, राजस्व या विभागीय भूमि उपलब्ध करवाने का अधिकार जिलाधिकारियों को सौंपा जाए। कामेश्वर राणा ने चकबंदी को लागू किए जाने की बात कही। जीपी सेमवाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, हाॅर्टीकल्चर व पर्यटन को सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने का सुझाव दिया। बनारसीदास गौड़ ने नगर पालिकाओं में संविदा पर तैनात सफाईकर्मियों को मेडिकल सुविधा की व्यवस्था किए जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 अपे्रल से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जा रही है। इसमें संविदा पर काम कर रहे सफाईकर्मी भी आच्छादित हो जाएंगे। टिहरी की मुख्य विकास अधिकारी अर्चना गहरवार ने कहा कि डीआरडीए व आईडब्ल्यूएमपी के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने विधायक निधि से मंदिर सौंदर्यीकरण के काम में मंदिर क्षेत्र में बायोडाइजेस्ट लगवाने व अन्य महत्वपूर्ण काम को भी शामिल किए जाने का सुझाव दिया। साथ ही कहा कि मनरेगा में भूमि सुधार का काम तभी स्वीकृत हो जब संबंधित भूमि पर खेती होती हो। व्यापार मण्डल के पदाधिकारी ने ऐसे छोटे व्यापारी जो कि व्यापार कर में पंजीकृत नहीं हैं, को भी बीमा सुविधा दिए जाने का अनुरोध किया। टिहरी नगर पालिका अध्यक्ष उमेश गुसाईं ने कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम स्तर तक संचालित किए जाने का सुझाव दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष उŸारकाशी ने चारधाम यात्रा में गंगोत्री व यमुनोत्री यात्रा के लिए जिला पंचायत को धनराशि उपलब्ध करवाए जाने का अनुरोध किया।  घनानंद नौटियाल ने भूमि बंदोबस्त कराए जाने का भी आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्मोड़ा व पौड़ी में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में भूमि बंदोबस्त का काम प्रारम्भ किया जा रहा है। देहरादून से रायपुर ब्लाॅक प्रमुख ने कहा कि रिक्त सरकारी भूमि पर बाजार विकसित कर महिलाओं को स्थान उपलब्ध करवाया जाए। ताकि उनकी आजीविका सुदृढ़ हो सके। कालसी ब्लाॅक प्रमुख ने राज्य की आय बढ़ाए जाने के लिए लक्जरी गाडि़यों पर अधिक शुल्क लगाए जाने का सुझाव दिया। देहरादून नगर निगम के मेयर विनोद चमोली ने कहा कि क्षेत्र विशेष के लिए बजट आवंटन में जनसंख्या घनत्व, क्षेत्र का विस्तार व योजनाओं की उपयोगिता को दृष्टिगत रखा जाए। सोलिड वेस्ट मेनेजमेंट के लिए भी बजटीय प्राविधान किया जाए। हरिद्वार नगर निगम के मेयर ने जिलों को बजट आवंटन में फ्लोटिंग जनसंख्या को भी प्रमुखता दिए जाने का आग्रह किया। इस अवसर पर विŸा मंत्री डा. इंदिरा हृद्येश, मुख्य सचिव एन रविशंकर, प्रमुख सचिव ओमप्रकाश, सचिव भाष्करानंद सहित  जिला मुख्यालयों पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व अन्य प्रबुद्धजन मौजूद थे।

ऐहतियात के तौर पर बंद रखे स्कूलः डीएम 

देहरादून, 2 मार्च(निस)। मौसम विभाग की लगातार 48 घंटे बारिश की भविष्यवाणी के मद्देनजर जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने समस्त सरकारी व गैर सरकारी माध्यमिक स्तर तक के विद्यालयों को निर्देश दिये है कि वे ऐहतियात के तौर पर अपने स्तर से  कल (आज ) विद्यालय बंद रखें, यदि कतिपय विद्यालयों में प्रयोगात्मक परीक्षा अथवा अन्य परीक्षा पूर्व निर्धारित हो, तो वे समयबद्धता से संचालित कर छात्र व छात्राओं को अवकाश दे दें। इसी के साथ जिलाधिकारी ने त्यूणी में 3 मार्च 2015 को आयोजित होने वाले पूर्व निर्धारित तहसील दिवस कार्यक्रम को भारी बारिश की सम्भावना के चलते अगली तिथि निर्धारण तक स्थगित कर दिया है।

बारसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त
पछवादून के मैदानी व पहाडी इलाको सहित पूरे प्रदेश मे पिछले दो दिनांे से हो रही बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बरसात ने पूरे पछवादून व जौनसार को शीतलहर ने अपनी चपेट में ले लिया है। बरसात के कारण जहाॅ मैदानी इलाको में जगह जगह जलभराव से स्थानीय जनता को परेशानियों का सामना करना पडा वही जौनसार के उपरी इलाको मे बर्फबारी के चलते लोगो को घरों में ही रहना पडा।  रविवार की सुबह से हो रही बरसात के कारण नगर के कालेज रोड, चोदह फिटा रोड, सिनेमा गली , पं0 देवदत्त मार्ग, पंजाबी कालोनी, सहित वार्ड नं0 2 मे जलभराव की स्थिति देखने को मिली। बरसात के चलते लोगो ने तो घर में ही रहकर अपना दिन गुजारा वही क्षेत्र के कई स्कूलो में पढने वाले बच्चांे को बरसात में भीगकर भी अपने स्कूलो व घरंों को जाते आसानी से देखा गया। बरसात के कारण विकासनगर, सेलाकुई, सहसपुर, हरबर्टपुर, डाकपत्थर, कालसी व चकराता सहित उॅची पहाडियो पर बसे बाजारांे में सन्नाटा पसरा रहा।

मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये 4 करोड़ 68 लाख 

uttrakhand news
देहरादून, 2 मार्च(निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत से सोमवार को सचिवालय में लार्सन एण्ड टरबो लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने भेंट कर मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के लिए रुपये 4 करोड़ 68 लाख की धनराशि का चैक प्रदान किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला क्षेत्र है। राज्य सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी क्षेत्र की संस्थाएं भी अवस्थापना सुविधाओं के विकास में सरकार को अपना सहयोग प्रदान कर सकती है। इसके लिए सभी का स्वागत है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा छोटी एवं लघु जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण के लिए अलग से नीति बनायी है। हमारा उद्देश्य है कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाये बिना स्थानीय लोगो की सहभागिता से जल विद्युत परियोजनाओं का निर्माण किया जाय। इस अवसर पर लार्सन एण्ड टरबो लिमिटेड के सी.ई.ओ. अश्वनी कुमार ने बताया कि उनके संस्थान द्वारा प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियां संचालित की गई है। इस अवसर पर विधायक सुन्दर लाल मंदरवाल, मुख्यमंत्री के विशेषकार्याधिकरी आनन्द बहुगुणा, मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार, सलाहकार डाॅ. संजय चैधरी, मीडिया समन्वयक राजीव जैन, लार्सन एण्ड टरबो लिमिटेड के कमलेश कुकरेती, सुजोय बसाक, परनव चक्रवती आदि उपस्थित थे।

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (02 मार्च)

$
0
0
ब्रह्मकुमारीज ने मनाया अलौकिक होली मिलन समारोह

नरकटियागंज(पच) प्रजापिता ब्रह्माकुंमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय नरकटियागंज केन्द्र की संचालिका बीके अविता ने अलौकिक होली मिलन का आयोंजन किया। इस अवसर पर बीके बहनों व भाइयों ने अपनी बुराइयों का होलिका दहन किया। तदुपरान्त पुष्प और अबीर से होली खेली। जिसमें बीके रेखा, बीके बच्चन, रणविजय सिंह, रमाकान्त प्रसाद वर्मा, राजेन्द्र, कामेश्वर प्रसाद, नरेश, रत्नेश, धीरज और नीरज समेत अन्य ब्रह्मकुमार व कुमारीज शामिल हुई। उसके बाद प्रसाद वितरण किया गय। केन्द्र के भाई और बहनांे ने प्रसाद ग्रहण किया और अपने अपने गन्तव्य को प्रस्थान किया। बीके अविता ने कहा कि बर्षा के बावजूद भाई व बहनों को अगााध प्रेम होली मिलन के दौरान दिखा, इसके लिए सबको धन्यवाद दिया और रामनगर में होली मिलन के दौरान शामिल होने का न्योता दिया।

उमेश प्रसाद मुखिया निर्वाचित, प्रतिमा देवी को 114 मतों से किया पराजित

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) प्रखण्ड के तीन पंचायतांे में हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि शिकारपुर के वार्ड पद पर रवीन्द्र प्रसाद, कुकुरा के गीता देवी एवं केेसरिया के भृगु प्रसाद को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। जबकि डुमरिया पंचायत में हुए एक मात्र मुखिया पद के चुनाव के लिए कुल 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे रहे। रविवार को बंूदा-बांदी के बीच सम्पन्न हुए चुनाव में 4309 मतदाताओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया। सोमवार की सुबह सांख्यिकी कार्यालय में बने मतगणना केन्द्र पर मतगणना के उपरान्त उमेश प्रसाद ने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी प्रतिमा देवी के 1654 मत के मुकाबले 1768 मतो से पराजित किया। उल्लंेखनीय है कि पूर्व मुखिया संजय कुमार राव की पत्नी प्रतिमा देवी मात्र 114 मतो से चुनाव हार गई। पंचायत उपचुनाव में वार्डवार मत निम्नवत् मिले, वार्ड एक में 315 वार्ड दो में 348 वार्ड तीन में 380 वार्ड चार में 323 वार्ड पाँच में 274 वार्ड छव में 269 वार्ड सात में 262 वार्ड आठ में 241  वार्ड नौ में 322 वार्ड दस में  495 वार्ड ग्यारह में  317 वार्ड बारह में 317 और वार्ड तेरह में 331 मत पड़े। मतगणना केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश मिश्र को 471 मत मिले, सूर्य चैधरी को 247 और सुरेन्द्र कुमार मिश्र को 169 मत प्राप्त हुुए। इस प्रकार पंचायत की कमान अब वहाँ की जनता ने उमेश प्रसाद के हाथों में सौंप दिया है। आरडीओं निलम कुमारी ने विजेता उमेश प्रसाद को निर्वाचित प्रतिनिधि का प्रमाण पत्र दिया। उसके उपरान्त नवनिर्वाचित मुखिया उमेश प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि आजादी के बाद डुमरिया में एक फीट भी पीसीसी नहीं है। अधिकारियों से आग्रह किया कि पंचायत में पीसीसी कराने में सहयोग करे।

भारतीय युवा कांग्रेस की बैठक सम्पन्न, मनोनयन पर हर्ष

नरकटियागंज(पचं.) भारतीय युवा कांग्रेस की बैठक नगर के शिवगंज में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता महम्मद हसनैन ने की। जिसमें पूर्णमासी राम को प्रदेश उपाध्यक्ष, अनुराग सिंह को प्रदेश सचिव व बाबूजान अंसारी को प्रदेश संगठन सचिव बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया। नरेन्द्र शर्मा को प.च.ंका जिलाध्यक्ष व राकेश यादव को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की गयी। पार्टी नेतृत्व को इसके लिए बधाई देते हुुए नेताओं ने कहा कि इससे पार्टी पुनः बिहार में स्थापित होगी। बैठक में श्रीकान्त यादव, कृष्णा सिंह, रामकृष्णा सिंह यादव, कोकिलाकान्त यादव, दिनेश कुमार, चांदनी बेगम, रैफुल आजम, गैसुल आजम, विनय ठाकुर, महम्मद इसरार पिन्टू सोनू मौजूद रहे। भारतीय युवा कांग्रेस के बैठक में कांग्रेस को पुनः प्रतिष्ठित करने पर बल दिया गया।

भारतीय युवा कांग्रेस की बैठक सम्पन्न, मनोनयन पर हर्ष

नरकटियागंज(पचं.) भारतीय युवा कांग्रेस की बैठक नगर के शिवगंज में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता महम्मद हसनैन ने की। जिसमें पूर्णमासी राम को प्रदेश उपाध्यक्ष, अनुराग सिंह को प्रदेश सचिव व बाबूजान अंसारी को प्रदेश संगठन सचिव बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया। नरेन्द्र शर्मा को प.च.ंका जिलाध्यक्ष व राकेश यादव को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की गयी। पार्टी नेतृत्व को इसके लिए बधाई देते हुुए नेताओं ने कहा कि इससे पार्टी पुनः बिहार में स्थापित होगी। बैठक में श्रीकान्त यादव, कृष्णा सिंह, रामकृष्णा सिंह यादव, कोकिलाकान्त यादव, दिनेश कुमार, चांदनी बेगम, रैफुल आजम, गैसुल आजम, विनय ठाकुर, महम्मद इसरार पिन्टू सोनू मौजूद रहे। भारतीय युवा कांग्रेस के बैठक में कांग्रेस को पुनः प्रतिष्ठित करने पर बल दिया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (02 मार्च)

$
0
0
श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में, भगवान गणेश की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न, मुख्यमंत्री श्री चैहान ने की पूजा अर्चना

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान आज सोमवार को अल्प प्रवास पर विदिशा आए। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ बेतवा नदी के तट पर स्थित श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में गणेश जी की भक्तिभाव से पूजा अर्चना की। पंडित श्रीराम लोकरे, पंडित विष्णु प्रसाद शास्त्री, पंडित अश्विनी चतुर्वेदी और पंडित संजय पुरोहित ने मंत्रोचारण कर विधिविधान से श्री बाढ़ वाले गणेश मंदिर में गणेश जी की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न कराई। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान सपत्नी हवन यज्ञ में शामिल होकर पूर्णाहूति दी। इस अवसर पर राजस्व, पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत, सागर सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, स्थानीय विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पंवार, समाजसेवी श्री मुकेश टण्डन, सांसद प्रतिनिधि श्री तोरण सिंह दांगी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्रा, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, एसडीएम श्री एके सिंह, तहसीलदार श्री रविशंकर राय और अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

प्रत्येक माह नेशनल लोक अदालत का आयोजन 

vidisha news
विशेष विषय पर प्रत्येक माह नेशनल लोक अदालत आयोजित की जाएगी। ततसंबंध में कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा जारी कैलेण्डर के अनुसार नेशनल लोक अदालत की सफलता के लिए सभी ऐजेन्सियों एवं अधिकारियों से आवश्यक सहयोग व समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण को सुनिश्चित कराने की कार्यवाही क्रियान्वित करें। विशेष विषय राजस्व एवं मनरेगा पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन इस माह की सात मार्च को किया गया है। इसी प्रकार 25 अपै्रल को श्रम एवं फैमिली मेटर्स पर, 27 जून को एमएसीटी और इन्श्योंरेन्स क्लेम्प पर, 25 जुलाई को बिजली, पानी, टेलीफोन और जन उपयोगी विभागो की समस्याओं के निराकरण हेतु तथा 25 अगस्त को बैंक से संबंधित तमाम प्रकरणों पर और 26 सितम्बर को आपराधिक प्रकरणों के निराकरण और 31 अक्टूबर को यातायात और नगरपालिका से संबंधित विशेष विषयों पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। 

जिले में 9.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज

दो मार्च की प्रातः आठ बजे तक जिले के वर्षामापी यंत्रों पर दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया है कि जिले मंे 9.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में अब तक 941.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि जिले की सामान्य वर्षा 1133.8 मिमी है। तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 13 मिमी, बासौदा में 11.2 मिमी, कुरवाई में 11.4 मिमी, सिरोंज में 8 मिमी, ग्यारसपुर एवं गुलाबगंज मंे क्रमशः 12-12 मिमी और नटेरन में 11 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जबकि लटेरी तहसील में वर्षा नगण्य रही।

पहले दिन 351 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

माध्यमिक शिक्षा मण्डल के द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा जिले के 64 केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने बताया है दो मार्च को बारहवीं कक्षा का विषय हिन्दी विशिष्ट की परीक्षा सम्पन्न हुई जिसमें 12 हजार 549 दर्ज परीक्षार्थियों में से 12 हजार 198 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। पहले दिन नकल का कोई प्रकरण नही बना है। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (02 मार्च)

$
0
0
कलेक्टर श्री गढपाले ने केन्द्रीय विद्यालय में बोर्ड परीक्षा का किया आकस्मिक निरीक्षण, शांतिपूर्ण संचालित हो रही थी परीक्षा
sidhi news
सीधी  2 मार्च 2015:- कलेक्टर विशेष गढपाले ने आज केन्द्रीय विद्यालय में बोर्ड परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण किया । उन्होने कक्षो में जाकर परीक्षा की व्यवस्था का अवलोकन किया और इसबात पर संतोष व्यक्त किया कि परीक्षायें शांतिपूर्णढंग से संचालित की जा रही है। केन्द्रीय विद्यालय में आज 12वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा संचालित की जा रही थी। केन्द्रीय विद्यालय में मारीशन पब्लिक स्कूल, गणेश पब्लिक स्कूल के छात्र परीक्षा दे रहे थे। कलेक्टर ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी दशा में नकल न होने पायें। इसके लिये उड़नदस्ता एवं पर्यवेक्षण टीम सचेत और सतर्क रहे। 
   
कलेक्टर श्री गढपाले ने आज जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों की एक दिन का अवेैतनिक करने के दिये निर्देश 

sidhi news
सीधी  2 मार्च 2015:- कलेक्टर विशेष गढपाले ने आज जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये। कर्मचारियों की वेतन अवैतनिक करने के निर्देश दिये तथा कार्यालय की साफ-सफाई भी करने के लिये कहा। उन्होने कार्यालय के लिपिक को 9 मार्च को शिविर आयोजित कर युवा स्वारोजगार योजना के प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कार्यालय मे अनुपस्थित पाये गये। कार्यालय सहायक वर्ग-2 आर0पी0 नामदेव को कारण बताओ नोटिस देने तथा सहायक ग्रेड-3 डी0एस0 चैहान, एवं डी0बी0 सिंह, का एक दिन का वेतन अवैतनिक करने के लिये कहा। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सहायक प्रबंधक, एस0एस0 सिंह, कार्यालय से अनुपस्थित थे। कार्यालय स्टाफ से पूंछने पर बताया गया कि वे रामपुर नैकिन के बैंक मे प्रकरण लगाने गये हैं। तब कलेक्टर ने स्वयं फोन लगाकर सहायक प्रबन्धक से पूंछा कि वे कहां हैं। सहायक प्रबन्धक द्वारा गोलमोल जवाब देने पर कलेक्टर ने रामपुर नैकिन के तहसीलदार को सहायक प्रबन्धक का पता लगाने के लिए निर्देश दिये। तहसीलदार द्वारा बताया गया कि सहायक प्रबन्धक श्री सिंह अनाधिकृत रूप से रीवा मे है। तब कलेक्टर ने सहायक प्रबन्धक श्री सिंह को निलम्बित करने के लिए कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये हैं। 

19 एवं 20 मार्च को रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा:

sidhi news
सीधी 2 मार्च 2015:- कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने टी0एल0 बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 19 एवं 20 मार्च को रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। 19 मार्च को महाविद्यालय के चैथे सेमेस्टर के छात्रों का कैरियर काउन्सिलिंग की जायेगी और 20 मार्च को रोजगार मेला आयोजित कर रोजगार दिलाया जायेगा। इसके लिए जिला रोजगार कार्यालय द्वारा दस कम्पनियों को बुलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि सम्बन्धित विभाग मेला स्थल मे अपने-अपने स्टाल लगायेंगे। उन्होने कहा कि जिन अधिकारियों ने अपने लक्ष्य पूरे नही किये हैं वे इस माह लक्ष्यों को पूरा करने के लिए विशेष अभियान चलायें। उन्होने बताया कि आगामी 14 मार्च को अन्न उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कोई भी अधिकारी मुख्यालय से बाहर नही जायेगा। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को बीछी-पतेर गांव मे हैण्ड पम्प का खनन कर पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिये कहा। सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत बेस लाईन सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जल संसाधन विभाग वहां पर तालाब निर्माण का कार्य पूर्ण करें। भारत सरकार द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत किये गये कामों की जानकारी के लिए फार्मेट विकसित किया है। समस्त सम्बन्धित विभाग किये गये कार्यों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र मे फीड करें।  

बोर्ड परीक्षा मे लापरवाही बरतने पर वरिष्ठ अध्यापक श्री पनिका निलम्बित:

सीधी 2 मार्च 2015:- माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा वर्ष 2015 मे आयोजित होने वाली हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षाओं हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया के वरिष्ठ अध्यापक रामराज पनिका को रेन्डम पद्धति से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लकोड़ा के लिये सहा0केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया था। श्री पनिका नियुक्ति आदेश प्राप्त करने के पश्चात भी केन्द्र मे उपस्थित नहीं हुये है। अतः कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने वरिष्ठ अध्यापक रामराज पनिका को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन अवधि मे इनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय निर्धारित किया गया है।  

बोर्ड परीक्षा मे लापरवाही बरतने पर वरिष्ठ अध्यापक श्री पाण्डेय,  निलम्बित:

सीधी 2 मार्च 2015:- माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा वर्ष 2015 मे आयोजित होने वाली हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षाओं हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़खरा के वरिष्ठ अध्यापक आशीष पाण्डेय को रेन्डम पद्धति से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोखरा के लिये सहा0 केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया था। श्री पाण्डेय ने अपना नियुक्ति आदेश प्राप्त नही किया हैं। अतः कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने वरिष्ठ अध्यापक आशीष पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन अवधि मे इनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय निर्धारित किया गया है।  

बोर्ड परीक्षा मे लापरवाही बरतने पर केन्द्राध्यक्ष खड्डी को कारण बताओ नोटिस

सीधी 2 मार्च 2015:- माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 02 मार्च 2015 से आयोजित होने वाली हायर सेकण्डरी परीक्षा मे निरीक्षण दल द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड्डी में  05 नकल प्रकरण पंजीबध्द किये गये । इस पर कलेक्टर विशेष गढपाले ने केन्द्राध्यक्ष विमल प्रकाश गुप्ता व्दारा ात्रों की तलाशी ठीक से न लेने पर और लापरवाही बरतने के लिये निलम्बित करने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

जाति प्रमाण-पत्र बनाने का अभियान चलाया जाये, राजस्व अधिकारियों की बैठक सपन्न 

sidhi news
सीधी 2 मार्च 2015:- कलेक्टर विशेष गढपाले ने आज राजस्व अधिकारियों के बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जिले में जाति प्रमाण-पत्र बनाने का अभियान चलायाजाये। इसके लिये सारी औपचारिकताये पूर्ण कर इसे उच्चप्राथमिकता दी जाये। बैठक संयुक्त कलेक्टर मनोज मालवीय,डिप्टीकलेक्टर लालजी रावत सहित एसडीएम,तहसीलदारउपस्थित थे। कलेक्टर श्री गढपाले ने कहा कि अविवादित नामांतरण प्रकरण,बटवारा,सीमांकन और फौतीनामा के प्रकरण उच्चप्राथमिकता के आधार पर निपटाये। उन्होने कहा कि राजस्व अधिकारी भू-अर्जन के प्रकरण बनाना प्रारंभ करें और मुआवजा वितरण करे। सहकारी बैक के बकायादारों की वसूली का अभियान चालाया जाये। तहसीलो में माडर्न रिकार्ड रूम बनाया जा रहा है उसके लिये स्थान सुनिश्चित कर लिया जाये। भू-राजस्व की वसूली करे और अर्थदण्ड की वसूली प्रारंभ की जाये। कलेक्टर ने कहा कि समस्त राजस्व अधिकारी स्वाइन फलू बीमारी के लिये सचेत रहे। तथा आगंनबाडी कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कार्यकर्ता को बताकर रखे कि जैसे ही कही पर भी स्वाइन फलू बीमारी होती है तुरंत सूचना प्राप्त हो ताकि बीमार का सही समय पर समुचित इलाज किया जा सके।

धर्मांतरण से राष्ट्रांतरण होता है, हिन्दू घटा देश बंटा : स्वामी अखिलेश्वरानंद

  • विहिप द्वारा विशाल हिन्दू सम्मेलन आयोजित 

सीधी । दिनांक 02.03.2015 । धर्मांतरण नहीं बल्कि शुद्धिकरण होना चाहिए। भारत की पहचान धर्म से होती है । भारत विश्व गुरू था, है और रहेगा। हिन्दुओं को जगाने के लिए एक जाम्बवन्त की जरूरत होती है । जाम्बवन्त का काम ही विश्व हिन्दू परिषद कर रही है । धर्म एवं सेवा के नाम पर विभिन्न सम्प्रदाय के लोग भोले भाले हिन्दुओं को धर्मांतरित कर रहे हैं । धर्मांतरण से राष्ट्रांतरण होता है । हिन्दू घटा और देश बंटा। गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए। मथुरा, काशी, एवं अयोध्या को पुनः खड़ा करना होगा। भव्य राम मंदिर अतिशीघ्र  बनाना होगा । उक्त आशय के उद्गार विश्व हिन्दू परिषद के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन स्थानीय पूजा पार्क सीधी में स्वर्ण जयन्ती के अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के नाते महामण्डलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी महराज ने हजारों लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। महामण्डलेश्वर स्वामी ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि 16 वर्ष पूर्व इस्लाम नहीं था । 2000 वर्ष पूर्व इसाई नहीं था। लार्ड मैकाले के मानस पुत्रों ने हिन्दू को साम्प्रदायिक एवं असहिष्मु कहा । हिन्दू कोई धर्म नहीं बल्कि एक जीवन पद्धति है जो भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व की आत्मा एवं जननी है। भारत पाकीस्तान का विभाजन स्थायी नहीं बल्कि क्षणिक है । आगे आने वाले समय में पाकीस्तान, बांग्लादेश व अन्य देश मिलकर पुनः भारत को अखण्ड बनाकर भारत विश्व गुरू बनेगा और विश्व में व्याप्त हताशा , निराशा, व्यभिचार, एवं भोग की संस्कृति को समाप्त कर जीवन जीने की प्रेरणास्रोत बनेगा। विश्व हिन्दू परिषद संगठनात्मक, रचनात्मक, एवं आदोलनात्मक, कार्य समय समय पर करता है। हिन्दू संगठित रहे परम्पराओं को सुरक्षित रखे । भारत माता को डायन कहने वाले कभी भी भारत माता की संतान नहीं हो सकते । श्री स्वामी ने कहा कि संविधान की धारा 29 व 30 एवं 370 जहर है । इसे यथाशीघ्र हटाना चाहिए। भारत हिन्दुओं को स्वाभाविक घर है । विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना 1964 में संदीपनी आश्रम में विश्व के संतो के मार्गदर्शन में की गयी थी। विश्व हिन्दू परिषद प्रमुख चार सूत्रों पर ध्यान केन्द्रित कर रही है । ये सूत्र हिन्दू संगठन, हिन्दू संस्कृति, भारतीय संस्कार, एवं धर्म सापेक्ष राजनीति। यदि भारत में रहना है तो वंदे मातरम कहना होगा। हमें हिन्दू होने पर गर्व होना चाहिए। जब पश्चिम में लोग खाना बदोश जीवन व्यतीत करते थे तब हमारे यहां नालन्दा, तक्षशिला, एवं उज्जैनी, के शिक्षा केन्द्र थे। आचार्य चाणक्य, चरक, सुश्रु, आर्यभट्ट, जैसे मनीषी ज्ञान के दिव्य प्रकाश पुंज थे। श्री महामण्डलेश्वर महाराज ने केन्द्र सरकार को कई मुद्दों पर कठोर शब्दों में चेतावनी भी दी और चेताया कि हिन्दू धर्म और संस्कृति के सन्दर्भ में कोई भी बयान सोच विचार कर दें । स्वागत समिति के प्रचार प्रमुख सुरेन्द्र मणि दुबे के अनुसार वात्सल्य हृदय सम्राट साध्वी प्रज्ञा भारती ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिन्दू दार्शनिक एवं सहिश्रु होता है । विश्व का कल्याण चाहने वाला होता है । आज उसकी यही मौलिकता उसके लिए शत्रु बन गयी है । विद्यार्थी पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर अपनी संस्कृति का उपहास उड़ा रहे हैं। जो  घातक है । प्रत्येक माता पिता को अपने बच्चों को संस्कारवान एवं अनुशासित बनाना चाहिए जिससे वह आगे चलकरके राष्ट्र व विश्व का मार्गदर्शन करने के लिए तैयार हो सके। साध्वी ने गीत एवं भजन के माध्यम से अपने विचार श्रोताओं तक रखें । विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अम्बरीश सिंह ने विश्व हिन्दू परिषद की इतिहास एवं विकास की गाथा रखी उन्होने कहा कि संतो के मार्गदर्शन में कार्य करने वाला धर्म एवं संस्कृति के क्षेत्र में कार्यरत विश्व हिन्दू परिषद विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक संगठन है । शिवाजी औरंगजेब के बिना, राम रावण के बिना पूरी कहानी नहीं होती उसी प्रकार वर्तमान परिदृश्य में हिन्दू, मुस्लिम एवं ईसाई के जिक्र के बिना बात पूरी नहीं होती । भारत में रहने वाला प्रत्येक मुसलमान, ईसाई व अन्य सम्प्रदाय मूलतः हिन्दू है । हिन्दू एक सनातन जीवन पद्धति है । जो सृष्टि के आरम्भ से चली आ रही है । सक, हूंण, कुसांड़, आदि प्रजातिया समाप्त हो गयी अर्थात उनकी घर वापसी होकर हिन्दू हो गये । उन्होने जोर देकर कहा कि आप धर्मांतरण बंद कर दें । हम घर वापसी बंद कर देंगें । उनमे दम हो तो कानून बनाए। आजादी के समय भारत में मुसलमान तीन प्रतिशत, जबकि हिन्दू बांग्लादेश में 8 प्रतिशत, एवं पाकीस्तान में 15 प्रतिशत थे लेकिन वर्तमान में भारत में मुसलमान 25 प्रतिशत जबकि हिन्दू बांग्लादेश में 2 प्रतिशत में एवं पाकीस्तान में 3 प्रतिशत रह गये हैं । सवाल यह उठता है कि भारत में मुसलमान की जनसंख्या बढ़ती है जबकि बांग्लादेश और पाकीस्तान में हिन्दुओं की संख्या घटी है । बांग्लादेश एवं पाकीस्तान में हिन्दुओं की संख्या घटने का करण या तो उनका धर्मांतरण या उन्हे मौत के घाट उतार दिया गया है । जनसंख्या का असंतुलन हिन्दुस्तान के लिए घातक है । विहिप उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने गंगा, गौ और भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए युवाओं को आगे आने का आवाहन किया । प्रांत मंत्री गोविन्द शेडें ने लोगों का आवाहन किया कि गांव में गांव में बजरंगदल एवं विश्व हिन्दू परिषद की शाखाएं खड़ी करें और हनुमान चालीसा एवं व्यायाम शालाए चलाएं। स्वागत भाषण रामपाल तिवारी ने किया । बजरंग दल जिला संयोजक विवेक सिंह ने भी उद्बोधन दिया । आभार प्रदर्शन डाॅ. एल.एन. शर्मा ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, एवं विभिन्न अनुसांगिक संगठनों के लोग एवं स्वागत समिति के पदाधिकारी सहित इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया, के प्रतिनिधि एवं सैकड़ों लोग उपस्थित रहे । 

हिमाचल की विस्तृत खबर (02 मार्च)

$
0
0
पठानकोट लेह रेल मार्ग को स्वीकृति प्रदान करने पर आभार: शांता कुमार

धर्मशाला, 02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। भाजपा सांसद शांता कुमार ने पठानकोट लेह रेलमार्ग के निर्माण को स्वीकृति प्रदान करने पर केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा है कि  इस बर्ष के लिए इंजीनियरिंग एवं यातायात सर्वेक्षण हेतु समुचित धन का प्राबधान कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने समस्त प्रदेश बासियों को चिरप्रतिक्षित मांग को पूरा किया हैं । यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि  गत बर्ष दिसम्बर माह में प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिख कर पठानकोट लेह रेलमार्ग के निर्माण को स्वीकृति देने का अनुरोध किया था । व प्रधानमंत्री से अनुरोध कर वर्ष 2015 में इस योजना का शिलान्यास करने का विशेष अनुरोध भी किया था । शांता कुमार ने कहा है कि पठानकोट- मंडी-मनाली- लेह रेललाइन मे जोगिन्दरनगर तक 181 किलोमीटर छोटी पटरी की लाइन पहले बिछी होने के कारण सर्वेक्षण एवं भूमि अधिग्रहण का कार्य जल्दी पूरा हो जाएगा । उन्होंने याद दिलाया कि पठानकोट-मनाली-लेह-रेलमार्ग के प्रथम सर्वेक्षण का काम वर्ष, 2009 में पूर्ण हो गया था। लिहाजा अब वर्तमान टोह इंजीनियरिंग व् यातायात सर्वेक्षण रेल पटरी विछाने से पूर्व मार्ग की शिनाख्त करने, पुलों के निर्माण एवं स्टेशनों आदि को चिन्हित करने के लिए सर्वेक्षण किया जाएगा । और  रेल मंत्रालय द्वारा पटरी विछाने से पूर्व लगभग एक दजऱ्न से अधिक सर्वेक्षण किये जाते हैं । शांता कुमार ने कहा कि कोंकण और कश्मीर रेलवे स्टेशन के बाद 500 किलोमीटर पठानकोट-मंडी-मनाली लेह रेल मार्ग, ऊँचे पर्वतों, पुलों और आतिशीत मौसम के कारण रेल मंत्रालय के लिए सबसे चुनोतिपुरण रेल परियोजना होगी व रक्षा मंत्रालय ने इस रेल परियोजना को चीन की सीमा तक देश की चार अंत्यंत महत्वपूर्ण सामरिक योजनाओं के रूप में स्वीकार किया हैं । इस रेल लाइन पर तंगलगला रेलवे स्टेशन विश्व का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन होगा जो समुन्द्रतल से 17582 फीट की ऊंचाई पर होगा । उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के लिए पालमपुर -धर्मशाला (40 कि0 मी0), बद्दी बिलासपुर ( 50 किश मी0), अम्ब - काँगड़ा (वरस्ता नादौन) 70 कि0 मी0, पिहोवा- पांवटा सहिव (157 किश मी0), परवाणु-दारलाघाट और बिलासपुर - रामपुर बुशहर, नालागढ़ - पांवटा सहिव- देहरादून(267 किश मी0), उना - हमीरपुर (90 किलोमीटर), प्रस्तावित रेल निर्माण योजनाओं के सर्वेक्षण हेतु धन जुटाने के लिए भी रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है ।

गीतों से बताई प्रदेश सरकार की उपलब्धियां

धर्मशाला, 02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। ‘‘दिखा सरकारा दा कमाल ओ, विकास कराए बेहिसाब ओ’’ विकास गीत के साथ शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव प्रेई में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से खूब तालियां बटोरीं। स्थानीय पंचायत प्रधान सरोज कुमारी ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयास व योजनाओं के चलते प्रेई गांव में कार्यों को तेजी मिली है। ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी मिलती है जिनका लोग समय पर लाभ उठा सकते हैं। विकास गीत व नाटक के अतिरिक्त कांगड़ी, चम्बियाली, पंजाबी लोकगीतों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर निम्मो चौधरी ने ‘‘दिलदार मिलण नो आई ओए ने, मेले जाणा नीं ओ दिंदा, कुछ सैलडियां-कुछ पीलडिय़ा गीत गाकर खूब वाहवाही लूटी जबकि वरिष्ठ कलाकार कुशल सूद ने ‘‘सुन सोने दिया कगणा, ठंडी-ठंडी हवा झुलदी गीत गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। सरला डडवाल ने करी लेणी करी लेणी पहाड़ा दी सैर, वे मनमोहणेया बालक नाथा इत्यादि गीत गाए। विपिन, स्वाति, ज्योति और सोनाली ने अपनी भरपुर नृत्य करके लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर नाट्य दल की प्रभारी नसीम बाला ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, कौशल विकास भत्ता योजना, महात्मा गांधी वर्दी योजना इत्यादि बारे लोगों को जानकारी दी। 

जिला में हुई है 89 प्रतिशत एलपीजी आधार सीडिंग- सुदेश मोख्टा 

धर्मशाला, 02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। एमडीबीटीएल की प्रगति एवं समीक्षा हेतु श्री सुदेश मोखटा अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा स्थित धर्मशाला की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एमडीबीटीएल को लागू करने में आ रही दिक्कतों पर विस्तृत विचार विमर्ष किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया है कि इस समय लगभग 88.71: एल0 पी0 जी0 आधार सीडिंग हो चुकी है जबकि बैकों में केवल 82.96: ही आधार सीडिंग हुई है जिस वजह से उपभोक्ताओं को सबसिडी के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है। उन्होने एल डी एम पंजाब नैशनल बैंक धर्मशाला को निर्देश दिए कि जिन उपभोक्ताओं के आधार न0 सीड हो चुके हैं  परन्तु डाटा मैपिंग नहीं होनें कि वजह से सबसिडी उनके खाते में नहीं जा रही है वे उनकी मैपिंग पूर्ण करने हेतु अविलम्ब एमपीसीआई को लिखें ताकि समस्या का समाधान हो सकें। उन्होनें सभी गैस एजेन्सी मालिकों को निर्देश दिए कि वे शेष बचे उपभोक्ताओं की आधार सीडिंग यथा शीघ्र करें ताकि शतप्रतिशत आधार सीडिंग का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। उन्होने उपभोक्ताओं से भी आग्रह किया कि वे अविलम्व गैस एजेन्सी व बैंक में अपना आधार न0 सीड करवाएं क्योंकि यदि 14 मई, 2015 तक उनका गैस एजेन्सी व बैंक में आधार न0 सीड नही होता है तो उन्हें बीटीसी के तहत भी सबसिडी नहीं दी जाएगी जिसकी जिम्मेवारी स्वंय उपभोक्ता की ही होगी। उन्होनें कहा कि आधार सीडिंग होने के बावजूद भी यदि उपभोक्ता के खाते में सबसिडी की राशि नहीं पहुंचती है तो वे इसकी शिकायत लिखित रुप में जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कांगड़ा स्थित धर्मशाला को भेज सकतें हैं उन्होने कहा कि शिकायत में उपभोक्ता का आधार न0, एल0पी0जी0 उपभोक्ता न0, दूरभाष न0 तथा बैंक खाता न0 लिखना अनिवार्य है ताकि उपभोक्ताओ की शिकायत का त्वरित निपटारा किया जा सकें। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त के अतिरिक्त, मिलाप शांडिल खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, धर्मशाला, बाबू राम मीना उपप्रबन्धक, एल0पी0जी0 आईओसी धर्मशाला, अतुल भारद्वाज बिक्री अधिकारी आईओसी धर्मशाला, परियोजना अधिकारी डीआडीए धर्मशाला, एल डी एम पीएनबी धर्मशाला सहित जिला में कार्यरत सभी गैस एजेन्सी मालिक उपस्थित रहें।          
सुधीर शर्मा ने किया 39वीं मास्टर बैटरन राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ

himachal news
धर्मशाला, 02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। धर्मशाला में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से इस क्षेत्र के पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिल रहा है। यह जानकारी शहरी विकास एवं आवास तथा नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने आज यहां इंडोर स्टेडियम में प्रदेश में पहली बार आयोजित की जा रही 39वीं मास्टर बैटरन राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के उपरांत अपने संबोधन में दी। सुधीर शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए प्रदेश सरकार ने हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में देश के प्रत्येक राज्य एवं छ: केंद्रशासित प्रदेशों से लगभग एक हजार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से इस क्षेत्र के युवाओं एवं बच्चों को इस प्रकार की खेल गतिविधियों में अपना भविष्य संवारने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं इस क्षेत्र के युवाओं में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और उन्हें उचित मार्गदर्शन एवं सहयोग मिलने पर वह भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं। शहरी विकास मंत्री ने बताया कि धर्मशाला में खेल क्षेत्र में और अधिक विकसित करने के उद्देश्य से यहां फुटबाल एकैडमी खोलने का निर्णय वर्तमान सरकार ने लिया है। इसके साथ-साथ समय-समय पर अन्य सभी प्रकार की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन यहां पर करवाया जा रहा है। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए एक लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की। प्रतियोगिता के उद्घाटन शहरी विकास मंत्री ने विधिवत् रूप से स्वयं मैच खेल कर किया। समारोह में भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के.के.शर्मा, प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष ओ.पी.शर्मा, कोषाध्यक्ष वी.डी.मोदगिल, एसडीएम धर्मशाला बलवीर ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती श्रेष्ठा कौंडल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश धीमान सहित बैडमिंटन एसोसिएशन एवं कांग्रेस कार्यकारिणी के अनेक पदाधिकारी तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

स्वाईन फ्लू से बचाव के लिए कार्यशाला आयोजित

धर्मशाला, 02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश में स्वाईन फ्लू की बीमारी के संदर्भ में लोगों द्वारा कई प्रकार की भ्रातियां फैलाई जा रही हैं जिसके कारण लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। स्वाईन फ्लू से लोग डरे नहीं बल्कि इस बीमारी से बचने के लिए आवश्यक एहतियात बरतें तथा शीघ्र ही स्थानीय अस्पताल में जाकर परामर्श लें। यह विचार अतिरिक्त उपायुक्त सुदेश मोख्टा ने आज स्वाईन फ्लू की रोकथाम एवं उपायों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में बोलते हुए प्रकट किए। उन्होंने बताया कि सर्दी-जुकाम सामान्य रूप से साधारण बीमारी है जोकि मौसम के बदलते मिजाज के कारण हो रही है तथा सर्दी-जुकाम से डरने की कोई आवश्यकता नहीं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को इस बीमारी के बारे जागरूक करने के लिए अधिक कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों से आह्वान किया कि वह अपने-अपने शिक्षण संस्थानों में छात्रों को इस संदर्भ में जागरूक करें तथा इस बीमारी की रोकथाम के लिए विशेष एहतियात बरतने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में स्वाईन फ्लू के 35 मामलों की जांच राजेंद्र मैडिकल कॉलेज टांडा में की गई जिनमें से 14 मामले पॉजीटिव पाए गए।  उन्होंने बताया कि इस बीमारी की जांच टांडा मैडीकल में ही की जा रही है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वह जिला के मुख्य स्थानों पर स्वाईन फ्लू के संदर्भ में लोगों को जागरूक करने के लिए होर्डिग्ज स्थापित करने व अन्य प्रचार माध्यमों का प्रयोग करें।  बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएम गुप्ता, परियोजना अधिकारी एवं उपनिदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सहित शिक्षण संस्थानों से प्रधानाचार्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

एक करोड़ दस लाख रुपए से निर्मित होने वाले भवनों का शिलान्यास

धर्मशाला, 02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। एक करोड़ दस लाख रुपए से निर्मित होंगे खनियारा व तंगरोटी विद्यालयों में अतिरिक्त भवन। यह जानकारी शहरी विकास एवं आवास तथा नगर नियोजन मंत्री, सुधीर शर्मा ने विद्यालयों के भवनों की आधारशिला रखने के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए दी। श्री सुधीर शर्मा ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनियारा खास में 40 लाख रुपए से अतिरिक्त चार कमरों के भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शीघ्र ही विज्ञान संकाय की कक्षाएं भी आरंभ की जायेंगी। उन्होंने केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला खनियारा के भवन की मरम्मत के लिए 2 लाख रुपए की स्वीकृति करते हुए बताया कि स्कूल भवनों के निर्माण अथवा मरम्मत के लिए जहां भी आवश्यकता होगी, प्राथमिकता के आधार पर उन्हें धनराशि उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने खनियारा में में जन समस्याओं का निपटारा करते हुए संबंधित विभागों को सरकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक अबिलंब पहुंचाने के निर्देश भी दिए। बाद दोपहर श्री सुधीर शर्मा ने राजकीय उच्च विद्यालय तंगरोटी में लगभग 68 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सात कमरों वाले भवन की आधारशिला रखी। उन्होंने निर्माण कार्य करने वाली एजैंसी हिमुडा को भवन के निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं भवन का निर्माण तय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने भवन में चारदीवारी के निर्माण के लिए वांछित धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। विद्यालय की मुख्याध्यापिका मंजु कोरला ने अतिथियों का स्वागत किया तथा स्थानीय पंचायत प्रधान अनिल कुमार ने पंचायत की समस्याओं बारे मुख्यातिथि को अवगत करवाया। विकास कार्यों की चर्चा करते हुए शहरी विकास मंत्री ने बताया कि इस पंचायत में पेयजल की समस्या के निदान के लिए 25 लाख रुपए की लागत से ट्यूवबैल स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस ट्यूवबैल के स्थापित हो जाने से इस क्षेत्र के लगभग 2 हजार लोगों को प्रचुर मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पंचायत में कम वोल्टेज की समस्या के निदान के लिए दो नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं। पंचायत को जोडऩे वाली सडक़ के सुधार का कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने स्थानीय दो महिला मंडलों को भवन निर्माण के लिए दो-दो लाख रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की।  इस अवसर पर एसडीएम बलवीर ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश धीमान, हिमुडा के वीओडी निदेशक मंडल के सदस्य सुरेश पप्पी सहित कांग्रेस कार्यकारिणी के अन्य सदस्य हिमुडा के वरिष्ठ अभियंता सुरेंद्र वशिष्ट, अधिशासी अभियंता विजय चौधरी, दीपक गर्ग, अजय गौतम, बीडीओ धर्मशाला सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कलरू और मौआ में 5 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से निर्मित होंगे दो नए पुल- केवल सिंह पठानिया

धर्मशाला, 02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। वन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने आज वन विश्राम गृह लपियाणा में चंगर क्षेत्र में चलाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा लोगों की समस्याएं सुनीं। श्री पठानिया ने लोगों को बताया मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने चंगर क्षेत्र के लिए दो पुलों को स्वीकृति प्रदान की है जिनमें से कलरू पुल के लिए 4 करोड़ 80 लाख और मौआ गांव के पुल के लिए 80 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि चंगर क्षेत्र में बसों की समस्या है, उसका भी शीघ्र समाधान कर दिया जाएगा। चंगर क्षेत्र के लोगों ने पुलों के लिए धनराशि स्वीकृत करने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लपियाणा में दो चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री और श्री पठानिया का धन्यवाद किया।  पठानिया ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी जिनमें अधिकांश समस्याओं का निपटारा कर दिया गया तथा शेष शिकायतों के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए।

गीतों से बताई प्रदेश सरकार की उपलब्धियां

धर्मशाला, 02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। ‘‘दिखा सरकारा दा कमाल ओ, विकास कराए बेहिसाब ओ’’ विकास गीत के साथ शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव प्रेई में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से खूब तालियां बटोरीं। स्थानीय पंचायत प्रधान सरोज कुमारी ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयास व योजनाओं के चलते प्रेई गांव में कार्यों को तेजी मिली है। ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी मिलती है जिनका लोग समय पर लाभ उठा सकते हैं। विकास गीत व नाटक के अतिरिक्त कांगड़ी, चम्बियाली, पंजाबी लोकगीतों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर निम्मो चौधरी ने ‘‘दिलदार मिलण नो आई ओए ने, मेले जाणा नीं ओ दिंदा, कुछ सैलडियां-कुछ पीलडिय़ा गीत गाकर खूब वाहवाही लूटी जबकि वरिष्ठ कलाकार कुशल सूद ने ‘‘सुन सोने दिया कगणा, ठंडी-ठंडी हवा झुलदी गीत गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। सरला डडवाल ने करी लेणी करी लेणी पहाड़ा दी सैर, वे मनमोहणेया बालक नाथा इत्यादि गीत गाए। विपिन, स्वाति, ज्योति और सोनाली ने अपनी भरपुर नृत्य करके लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर नाट्य दल की प्रभारी नसीम बाला ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, कौशल विकास भत्ता योजना, महात्मा गांधी वर्दी योजना इत्यादि बारे लोगों को जानकारी दी। 

हमीरपुर फिल्मोत्सव 28 व 29 मार्च को

हमीरपुर, 02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। पिंक साड़ीज़, नो वीमन्स लेंड, चिल्ड्रन ऑफ दि पायर, लॉस्ट रूट्स जैसी कुछ ेसी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंटरी फिल्में हैं, जो हमीरपुर में पहली बार आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएंगी। यह फेस्टिवल 28 व 29 मार्च, 2015 को हमीरपुर स्थित एनआईटी के बेहद आकर्षक परिसर के सभागार में होगा। आज यहां यह जानकारी देते हुए फेस्टिवल के कॉर्डिनेटर व फिल्म निर्माता राजेंद्र राजन ने बताया कि हमीरपुर में आयोजित होने वाला यह पहला फिल्मोत्सव है, जिसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत लघु चित्र, डाक्यूमेंटरी फिल्में व एनिमेशन फिल्में दिखाई जा रहीं हैं। सामाजिक सरोकारों व परिवर्तन की प्रतीक ये फिल्में विशेष रूप से छात्र समुदाय के लिए होंगी जिनमें एनआईटी के सभी प्रमुख विभागों में अध्ययनरत छात्र व छात्राओं के अलावा हमीरपुर जि़ले के अन्य कॉलेज, विश्वविद्यालय व विद्यालयों के विद्यार्थी भी इन फिल्मों का लुत्फ़ उठा पाएंगे। उन्होंने बताया कि दो दिन तक चलने वाले इस फिल्मोत्सव में लगभग 18-20 घंटे तक अवधि की 35 से 40 तक फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। हमीरपुर फिल्म फेस्टिवल में विशेष रूप से भारत सरकार के संस्थान, फिल्मस डिविजन ऑफ इंडिया, मुंबई, डायरेक्टोरेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल्स, दिल्ली के अलावा इंडियन डॉक्यूमेंटरी प्रोड्यूसजऱ् एसोसिएशन, मुंबई के साझे प्रयासों से ये फिल्म दिखाई जा रहीं हैं। फिल्मोत्सव में हिमाचल के फिल्म निर्माताओं के लिए एक विशेष प्रभाग रखा गया है तथा इसके लिए उनसे फिल्में आमंत्रित की जा रहीं हैं। फिल्मोत्सव पूर्ण रूप से एक गैर-व्यवसायिक प्रयास है जिसका मूल उद्देश्य लघु चित्रों के माध्यम को बढ़ावा देना है ताकि युवा फिल्म निर्माता अधिक से अधिक प्रेरित हों। राजेंद्र राजन ने यह भी बताया कि फिल्मोत्सव में सभी सिनेमा प्रेमियों के लिए प्रवेश नि:शुल्क होगा। फेस्टिवल के दौरान फिल्म एप्रिसिएशन और फिल्म निर्माण से जुड़े अनेक पहलुओं पर कार्यशाला, सेमीनार और आदान-प्रदान सत्र भी होंगे। फिल्मोत्सव में कुछ नामी-गिरामी फिल्म निर्माताओं को भी आमंत्रित किया गया है।

आज सीपीएस लखनपाल करेंगे राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव का शुभारम्भ = डीसी

हमीरपुर, 02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। महाराजा संसार चंद की ऐतिहासिक नगरी सुजानपुर टीहरा में चार दिवसीय  आयोजित होने वाले राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2015 3 मार्च से आरम्भ हो रहा है । मुख्य संसदीय सचिव (ग्रामीण विकास) इन्द्रदत्त लखनपाल 3 मार्च को मेले का शुभारम्भ करेंगे जबकि मण्डलायुक्त औंकार शर्मा 6 मार्च को मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे  ।यह जानकारी मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त, रोहन चन्द ठाकुर ने  दी। उन्होंंने बताया कि मुख्य संसदीय सचिव 3 मार्च को सायं 4 बजे शोभा यात्रा में शिरकत करने के उपरान्त 4:30 बजे मुरली मनोहर मन्दिर में पूजा अर्चना करेंगे। उन्होंने बताया कि सीपीएस 5:00 बजे मेला ग्राऊंड में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का उद्घाटन करेंगे। मनोहर मन्दिर में पूजा अर्चना करने के उपरान्त  प्रदर्शिनियों का अवलोकन करेंगे। उन्होंनेंं बताया कि सीपीएस लखनपाल दीप प्रज्जवलित करके होली उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ करेंगे तथा राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव की बहुरंगी स्मारिका का भी विमोचन करेंगे । उन्होंने बताया कि चार दिवसीय मेले की चारों संध्याओं के कार्यक्रम  सायं 5 बजे स्थानीय कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां से शुरू होंगे उसके उपरान्त प्रदेश के अन्य जिलों से आए कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी तदोपरान्त स्टार नाईट में इण्डियन आईडल फेम कृतिका तनवर, प्ले बैक सिंगर अमन त्रिखा होंगे जिन्होंने सिंह ईज़ किंग और ओएमजी फिल्मों में अपनी आवाज दी है। उन्होंनें बताया कि मेले की दूसरे दिन, दिन के कार्यक्रमों में रंगोली, फलावर शो, मटका तोड़ प्रतियोगिताओं के साथ-साथ 11 बजे रस्सा-कस्सी का भी आयोजन किया जाएगा और  संध्या के  उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र, पटियाला के कलाकारों द्वारा पंजाबी भांगड़ा, गिद्धा और घुमर नृत्य की प्रस्तुतियां देकर लोगों का मनोरंजन करेंगे, वहीं पंजाबी पाप सिंगर अमरेन्द्र बाबी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।  उन्होंने बताया कि 5 मार्च को दिन के समय 11 बजे जिला स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता और डॉग शो का आयोजन होगा तथा पहाड़ी सांस्कृतिक संध्या के नाम होगी जिसमें  हिमाचल के जाने-माने कलाकार धीरज शर्मा, संजीव दिक्षित , ठाकुर दास राठी और विक्की चौहान की लाजवाब प्रस्तुतियां सुनने को मिलेंगी। उन्होंने बताया कि मेले के अन्तिम दिन 11 बजे  कब्बडी प्रतियोगिता का फाईनल मैच, बेबी शो तथा पेेटिंग प्रतियोगिता और 3 बजे कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होगा  जबकि  सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रमों में  गीता भारद्वाज, वाईस ऑफ पंजाब कुमार साहिल, अभिजीत घोषाल ( सा-रे-गामा विजेता), और पंजाबी पाश्र्व गायिका शिप्रा गोयल मुख्य आकर्षक होंगे।

चम्बोह में कृषि जागरूकता शिविर समपन्न 

हमीरपुर, 2 मार्च , चम्बोह पंचायत में कृषि विपणन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अघ्यक्षता एपीएमसी के अध्यक्ष प्रेम कौशल ने की। इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों-बागवानों के लिये अनेकों कल्याणकारी योजनाओं चलाई जा रही है। योजनाओं का किसानों -बागवानों तक लाभ पहुंचाने के लिये ग्रामीण स्तर तक कृषि विपणता जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो कर अपनी उपज का उचित लाभ अर्जित कर सकें। उन्होंने उन्होंने कहा कि युवाओं के लिये प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों योजनाओं चलाई गई हैं जिन्हें युवा अपना कर स्वरोज़गार अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि वह कृषि अनुदान प्राप्त करने के साथ- साथ गुणात्मक कृषि उत्पाद पर भी विशेष ध्यान दें ताकि मण्डियों में वाजिव दाम प्राप्त हो सकें। इस मौके पर विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों ने विभाग के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और उनका लाभ उठाने के लिये सीधे  संबन्धित विभाग के साथ सम्पर्क करने का आग्रह किया । इस अवसर पर   एसडीएम राकेश शर्मा, एपीएमसी सदस्य देव राज , एपीएमसी सचिव अनिल चौहान , एचडोओ गोपाल सिंह, एसएमसी कृषि डॉ आरएन ठाकुर, प्रधान प्रिमला कुमारी, उप प्रधान दीना नाथ, एसडीओ आईपीएच राजेश कानगो, एनआर शर्मा, महिला मण्डल प्रधान निर्मला देवी के अतिरिक्त भारी मात्रा में  कृषक उपस्थित थे।

भोरंज में चिकित्सा जांच शिविर 4 मार्च को 

हमीरपुर, 2 मार्च , तहसील कल्याण अधिकारी उर्मिल पटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 मार्च को ब्लाक समिति भवन, भोरंज में विकलांगों के लिये चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में जिला स्तरीय मैडिकल बोर्ड द्वारा बिकलांग व्यक्तियों की स्वास्थ्य की जांच की जाएगी तथा पात्र व्यक्तियों को विकलांगता प्रमाण-पत्र भी वितरित किये जाएंगे। उन्होंने स्वयं सेवी तथा पंचायती राज संस्थाओं से आग्रह किया है कि अपने क्षेत्र से पात्र लोगों को शिविर का लाभ उठाने के लिये प्रेरित करें। 

आंसला-भटेड़ा और ख्याह-भटेड़ा सडक़ मार्ग 31 मार्च तक बंद

हमीरपुर, 2 मार्च , सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग हमीरपुर द्वारा हमीरपुर शहर के लिये उठाऊ जल आपूर्ति योजना के सुधार एवं मुरम्मत कार्य के चलते जिला दण्डाधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने मोटन वाहन एकट 1988 के धारा 115 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आंसला-भटेड़ा और ख्याह-भटेड़ा सडक़ मार्गको संबन्धित कार्य के चलते वाहनों के आवागमन के लिये अन्य कोई विकल्प न होने के कारण 1 मार्च से 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी किये हैं।  आदेशों  में कहा गया है कि मण्डल हमीरपुर के तहत अधिशाषी अभियंता,सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 116 के तहत उक्त सडक़ के दोनों ओर ‘‘1 मार्च, 2015 से 31 मार्च 2015 तक सडक़ मार्ग गाडिय़ों को चलाने के लिये बंद है’’ उपयुक्त साईन बोर्ड स्थापित करना सुनिश्चित करना होगा ।

राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव के लिए  सजा सुजानपुर का ऐतिहासिक चौगान

हमीरपुर, 02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। रणबांकुरों की धरती, वीरभूमि के नाम से विख्यात हमीरपुर जनपद का सुजानपुर टीहरा नामक कस्बा ब्यास कुण्ड से निकलने वाली ब्यास नदी के किनारे बसा हुआ एक सुरम्य उपनगर है जिससे पराक्रमशाली वीरों के कलात्मक चिंतन और सौंदर्यबोध का पता आसानी से लगता है। छोटे—छोटे प्राकृतिक टीलों पर बसे छोटे—बड़े गांव इसकी भव्यता प्रदान करते हैं तो नगर के बीचों—बीच चौगान का विस्तृत परिमाण इसे विशालता प्रदान करता प्रतीत होता है। भगवान श्री कृष्ण को समर्पित मुरली मनोहर मंदिर तथा भगवान शिव को समर्पित नागेश्वर मंदिर की दीवारों पर अंकित भित्ति चित्र, कलात्मक अनुराग को आज भी प्रदर्शित करते हैं। प्रात:काल सूर्योदय की किरणें जहां चौगान की छोटी—छोटी बूंदों को माणिक की भांति सजाती हैं वहीं सायंकाल में सूर्यास्त का नज़ारा भी देखने लायक होता है। उस समय समस्त पश्चिम दिशा का आसमान गूढ़े रंगों से आच्छादित हो, कन्याकुमारी के सूर्यास्त से कम नहीं आंका जा सकता है। सुजानपुर टीहरा का इतिहास प्रसिद्ध बनाने का श्रेय कटोच वंशीय राजाओं को जाता है जिन्होंने इस स्थल को अपनी राजधानी बनाने का निर्णय लिया और सुव्यवस्थित ढंग से यहां पर भव्य राजमहलों, भवनों व कलात्मक मंदिरों का निर्माण करवाकर देश—देशांतर के विख्यात विद्वानों व कलाकारों को यहां पर बसाया। सुजानपुर की स्थापना का कार्य 1761 ई0 में राजा घमण्ड चंद ने शुरू किया था जिसे पूरा करने का श्रेय प्राप्त हुआ उनके पोते महाराजा संसार चंद को। महाराजा संसार चंद कला पे्रमी व धर्म और संस्कृति का पोषक था और कांगड़ा चित्रकला उसके शासनकाल (1775—1823 ई0 ) में खूब फली—फूली। सुजानपुर में निर्मित स्थापत्य कला एवं भिति चित्रकला के अनुपम प्रतीक मंदिर उसकी कलाप्रियता एवं धार्मिक निष्ठा का जीवंत उदाहरण हैं। लोगों के दिलों में राजा संसार चंद का विशिष्ट स्थान था और उसकी लोकप्रियता क्षितिज को स्पर्श करती थी। विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक त्योहारों में प्रजा को सम्मिलित करना वह कदापि नहीं भूलता था। कृष्ण का अन्नय भक्त होने के नाते उसने होली को यहां ब्रज की होली का स्वरूप प्रदान किया था और जिस प्रकार ब्रज में कभी राधा—कृष्ण समस्त गोप—गोपियों के साथ होली खेला करते थे, उसी प्रकार राजा संसार चंद महारानी व राजदरबारियों सहित अपनी प्रजा के साथ होली खेलने निकलते थे। इसी होली उत्सव की महता को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इसे राष्ट्रीय स्तर उत्सव का दर्जा प्रदान किया है । इस वर्ष 3  मार्च से 6 मार्च तक यह उत्सव आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव समिति के अध्यक्ष एव उपायुक्त की आगुवाही में उत्सव के दौरान विभिन्न खेलों और इवैंटस के अलावा सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाता हैै, जिनमें  हिमाचली व स्थानीय कलाकारों के अलावा कई जाने-माने स्टार कलाकार सुरों की महफिल से अपने हुनर की छटा विखेर कर दर्शक दीर्घा का मनोरंजन करते हैं । 

राष्ट्रमंडल देशों के चुनाव विशेषज्ञों के अधिवेशन में डीसी ऊना अभिषेक जैन कर रहे हैं देश का प्रतिनिधित्व 

himachal news
ऊना, 02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। ऊना के डीसी अभिषेक जैन दिल्ली में भारतीय चुनाव आयोग के प्रशिक्षण एवं संसाधन केन्द्र ‘इंडिया इंटरनेश्रल इन्स्टीच्यूट आफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमैंट’ में कॉमनवैल्थ देशों के चुनावी माहिरों के एक सप्ताह के अधिवेशन में दो सदस्यीय भारतीय दल का प्रतिनिघित्व कर रहे हैं। पिछले कल शुरू हुआ यह अधिवेशन 7 मार्च तक चलेगा। इस अधिवेशन में डीसी ऊना अभिषेक जैन के साथ दूसरे भारतीय प्रतिनिधि के रूप में अरूणाचल प्रदेश के एक जिले की उपायुक्त निधि श्रीवास्तव शामिल हैं। इस अधिवेशन का आयोजन राष्ट्रमंडल व आस्ट्रेलिया सरकार के साथ भारतीय चुनाव आयोग के संयुक्त तत्वाधान में हो रहा है और इसमें भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बंगलादेश, मलेशिया व आस्ट्रेलिया के दो - दो प्रतिनिधियों के अलावा इंग्लैंड के एक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। मुय चुनाव आयुक्त एचएस ब्रहमा ने आज सभी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। इस अघिवेशन में यह चर्चा भी होगी कि इन देशों में चुनावों को किस तरह और भी बेहतर तरीके से आयोजित किया जा सकता है और दूसरे मुल्कों के चुनावी प्रबंधन से क्या सीखा जा सकता है। अधिवेशन में शामिल सभी देशों के प्रतिनिधि चुनावी प्रक्रिया को लेकर अपने- अपने अनुभव भी सांझा करेंगे। श्री अभिषेक जैन भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए जिन विषयों पर अपनी प्रस्तुति देंगे, उनमें कॉमनवैल्थ एशिया क्षेत्र में चुनावों को लेकर अपनाए जा सकने वाले कानूनी एवं संवैधानिक प्रावधान, मतदाता पंजीकरण में लोगों की सहभागिता , चुनाव प्रबंधन और मतदान व गतगणना जैसे विषय प्रमुख हैं। इस अधिवेशन में यह भी चर्चा होगी कि हमारी मतदाता सूचियों को आधार के साथ कैसे लिंक किया जाए ताकि डुप्लीकेट वोटर कम करके बिल्कुल सही वोटर लिस्ट तैयार की जा सके। डीसी अभिषेक जैन ने दूरभाष पर बताया कि इस अधिवेशन में यह भी चर्चा होगी कि अन्य राष्ट्रमंडल देशों के चुनावी प्रबंधन से हम क्या सीख सकते हैं और दूसरे देश भारत के चुनावी प्रबंधन से क्या सीख सकते हैं। गौरतलब है कि भारतीय चुनाव आयोग ने इस अधिवेशन में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए हर राज्य से अधिकारियों के नाम प्रेषित करने को कहा था। हिमाचल प्रदेश सरकार ने डीसी ऊना अभिषेक जैन सहित दो अधिकारियों के नामों की संस्तुति उनके बायोडाटा सहित  की थी। भारतीय चुनाव आयोग ने देश के विभिन्न राज्यों से प्राप्त नामों में से 4 नाम शार्टलिस्ट करके लंदन भेजे थे , जहां से राष्ट्रमंडल ने इन चार नामों में से हिमाचल कैडर के आईएएस अधिकारी अभिषेक जैन व अरूणाचल की आईएएस अधिकारी निधि श्रीवास्तव का अंतिम चयन किया। श्री अभिषेक जैन द्वारा इस महत्वपूर्ण अधिवेशन में देश का प्रतिनिधित्व करना हिमाचल के लिए गौरव की बात है। 

पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ किया जाएगा  : सीपीएसलखनपाल

himachal news
हमीरपुर ,02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिये प्रदेश सरकार  वचनबद्ध है। पंचायत राज संस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिये राजीव गांधी पंचायती राज सशक्तिकरण अभियान के तहत 55 करोड़ रूपए व्यय किए जा रहे हैं तथा पंचायतों को लैपटाप से लैस किया जा रहे है।  यह जानक धंगोटाारी मुख्य संसदीय सचिव इन्द्र दत्त लखनपाल ने बड़सर विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत डुगवाड़  में आयोजित कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरान्त लोगों को संबोधित करते हुए दी।  उन्होंने कहा कि पंचायतें लोकतंत्र का सशक्त माध्यम है और पंचायतों के रखरखाव और आधारभूत ढांचे के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है और चरणबद्ध तरीके से नए भवन बनाने के लिए धन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायतों में बेहतर कामकाज के लिए पंचायत सहायकों के पदों को भरने की प्रक्रिया आरंभ की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों समाज कल्याण की योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभाग इन योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि पात्र व्यक्ति योजनाओं,कार्यक्रमों का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि  आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए गऊ सदनों का निर्माण किया जा रहा है लेकिन आवारा पशुओं से छुटकारा जन सहयोग से ही सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि बड़सर विधान सभा को आदर्श विधान सभा क्षेत्र बनाने के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है विभिन्न योजनाओं ओर प्रोजेक्टों का स्वीकृत करवाया जा रहा है। उन्होंने सम्पर्क मार्ग सूड़े-दा- नाला, निर्माधीन महिला मण्डल भवन के  लिये  तथा युवक मण्डल भवन निर्माण के लिये संबन्धित विभाग को प्राकलन तैयार करने  के आदेश दिये ताकि संबन्धित कार्य को आगामी बजट में धन राशि का प्रावधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की पेयजल समस्या का निदान करने के लिये गार्मियों में हैण्ड पम्प स्थापित कर दिया जाएगा ।   इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत डुगवाड़ पिंगला देवी, वार्ड सदस्य  शक्ति चंद, सलोचना देवी, डैनी जसवाल , अजय , विशाल शर्मा, राजीव , भूपेन्द्र सिंह, दीपक, बलवंत सिंह, गगन सिंह, इन्द्र जीत, के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

राजस्व अधिकारी संघ की राज्यस्तरीय बैठक 

ज्वालामुखी ,02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ की राज्यस्तरीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष नारायण ङ्क्षसह चौहान की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर पदोन्नति कोटा बढ़ाने, पद सृजित करने व वाहन सुविधा देने की सरकार से मांग की गई। बैठक में पंजीयक भत्ता 200 से दो हजार रुपये करने, तहसील में अधीक्षक को पीआइओ बनाने, राजस्व अधिकारियों को पार्किंग पास व पहचान पत्र जारी करने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र ङ्क्षसह, राजस्व मंत्री ठाकुर कौल ङ्क्षसह व अतिरिक्त मुख्य सचिव तरुण श्रीधर का आभार जताया गया। बैठक में संघ के महासचिव अरुण शर्मा सहित कार्यकारिणी सदस्यों राजीव ठाकुर, कविता ठाकुर, देवी राम, जय गोपाल शर्मा, शमशेर ङ्क्षसह, अनिल मनकोटिया, डीसी ठाकुर, मुंशी राम, मनोज ठाकुर व वेद प्रकाश सहित अन्य ने उपस्थिति दर्ज करवाई। 

केंद्र सरकार अपंग सैनिकों के साथ अन्याय कर रही

ज्वालामुखी ,02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। प्रदेश कांग्रेस भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सेवानिवृत लेफि . कर्नल धर्मेंद्र पटियाल ने आज यहां कहा कि जिस घोषणा का भूर्त पूर्व सैनिकों को बेसर्बी से इंतजार था वो सौगात केंद्र सरकार ने नहीं दी है। यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि  सैनिकों की हितैशी बनने की बातें करने वाली केन्द्र  सरकार अपंगता पैंशन को भी सुर्पीम कोर्ट द्वारा जारी तिथि पर नहीं दे पा रही है।  हालांकि सुर्पीम कोर्ट ने अपंगता पैंशन को जनवरी 1996 से देने की बात कही थी उसे भी सरकार जनवरी 2015 से देने की बात कर रही है। ऐसे में केंद्र सरकार अपंग सैनिकों के साथ अन्याय कर रही है। यही नहीं आज तक सर्विंग सोल्जर को छुट्टी पर टोल टैक्स नहीं देने पड़ता था, उसे भी देने को कहा गया है।  पटियाल ने हैरानी जताते हुये कहा  कि जो बड़ी- बड़ी बातें कर स्वंय को देश का चौकीदार बता कर दस लाख का सूट पहनते और उसे करोड़ो में निलाम किया जाता, वे सीमा पर देश की रक्षा करने वाले सैनिकों की गोलियों से छलनी होने वाली वर्दी व हैल्मेट की कीमत क्या जानते है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जम्मू व कशमीर में जिस व्यक्ति को सीएम बनाया है। वो सीएम बनने ही चुनाव करवाने के लिए उग्रवादियों, अलगाववादियों एवं पाकिस्तान का शांति से चुनाव करवाने को धन्यवाद करते है। इन ब्यानों से जिन सैनिकों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर दिन रात शातिं बनाई रखी उनका मजाक उड़ा है। इससे उनका मनोबल नीचे गिराने का काम हुआ है। हैरानी तो यह है कि भाजपा ऐसे लोगों का सहयोग कर रही है।  दूसरी ओर केंद्र सरकार अब तक सैनिकों को केवल बरगला रही है। वन रैंक वन पैंशन का जिक्र तक नहीं किया गया। 17 फरवरी 2014 को कोसियारी कमेटी की रिकमेंडेशन के तहत इस मांग को माना गया है। अब केंद्र सरकार सैनिकों के साथ धोखा करती दिख रही है।  उन्होंने याद दिलाया कि सितंबर 2013 में रिवाड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार बनते ही इसे लागू किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने दो माह पूर्व सियाचिन के दौरे पर भी यही कहा है। सेना में 85 प्रतिशत सैनिक 40 वर्ष और सैन्य अधिकारी 54 वर्ष की आयु में ही सेवा निवृत हो जाते है। आज स्थिति यह हो गई है कि सैनिकों को अपना हक किसी लालच के लिए नहीं बल्कि अपने मान सम्मान के लिए मांगने पड़ रहा है। हैरानी तो यह है कि प्रदेश से चार-चार एमपी केंद्र सरकार में है और हिमाचल में ज्यादा सैनिक होने के चलते वे भी उनके हक की लड़ाई को लडऩे में अक्षम दिख रहे है।  

नशे के व्यापारियों ने देहरा उपमंडल को अपना अड्डा बना

ज्वालामुखी ,02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। नशे के व्यापारियों ने देहरा उपमंडल को अपना अड्डा बना लिया है। पहले तो नशे के यह कारोबारी ज्वालामुखी एवं देहरा क्षेत्र को टारगेट बनाकर नशे का व्यापार केंद्र बना स्थानीय युवाओं में नशे की लत लगाने में लगे रहे। लेकिन अब इन्होंने उपमंडल के छोटे गांवों एवं कस्बों के दुकानदारों को नशे का धंधा कर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर उन्हें इस दलदल में धकेलना शुरू कर दिया है। देहरा उपमंडल के पाइसा गांव स्थित स्कूल के ठीक पास मीट की दुकान से नशे की भारी खेप बरामद होना, एक उदाहरण है। पिछले दिनों ढलियारा कॉलेज के गेट के सामने से नशे का गोरख धंधा करने वाले युवक को चरस सहित गिरफ्तार होना या पिछले साल परागपुर स्कूल परिसर में एक बाहरी युवक से स्कूली छात्रों को नशा करवाने के दौरान पुलिस से झड़प होना, इस बात को दर्शा रहा है कि उपमंडल में नशे का गोरख धंधा अपने पांव पसार चुका है। स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि देहरा में नशे के फैलते इस गोरखधंधे के कारण व्यर्थ होती देश की युवा रूपी बेशकीमती फसल को बचाने के लिए पुलिस को अधिक सक्रियता से इन मामलों में काम करना होगा। वहीं, डीएसपी रेणु  शर्मा का कहना है कि देहरा में तेजी से फैलते नशे के कारोबार को कुचलने के लिए पुलिस ने पूरी तरह कमर कस ली है। नशे का गोरख धंधा करने वालों पर पुलिस नजर बनाए हुए है तथा इन्हें किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।

परागपुर में इन दिनों तेंदुए का आतंक

ज्वालामुखी ,02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। परागपुर क्षेत्र के लोगों में इन दिनों तेंदुए का आतंक है। धरोहर गांव की गलियों में सरेआम घूमने वाला तेंदुआ ग्रामीणों के लिए इतना भय का कारण बन कर रह गया है। परागपुर के पार्षद संजय ने बताया कि जब वह सोने जा रहे थे। तभी तेंदुए ने एकदम हमला बोलकर घर के बरामदे में बंधे पालतु कुत्ते को अपने पंजों में दबा कर घायल कर डाला। परागपुर के लोगों का कहना है कि दिन के उजाले में भी सरेआम गांव की चौपाल पर आकर घूमने वाला यह हमलावर तेंदुआ बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। ग्रामीणों ने वन्य प्राणी विंग व वन विभाग से तेंदुए को पकडऩे की मांग की है।

देहरा में लावारिश पशुओं का तांता

ज्वालामुखी ,02 मार्च  (विजयेन्दर शर्मा)। लावारिस पशुओं के झुंड देहरा की सडक़ों पर वाहन चालकों के लिए किसी बड़े खतरे से कम नहीं हैं। खासतौर पर धुंध होने पर यह झुंड वाहन चालकों के लिए संभावित दुर्घटना का खतरा बने हुए हैं। रात को हरिपुर बाजार की सडक़ों पर डेरा डालने वाले ये लावारिस पशु सुबह तक डटे रह रहे हैं। पशुओं के कारण होने वाली सडक़ दुर्घटनाएं कई बार वाहन चालकों के लिए जानलेवा भी सिद्ध हो चुकी हैं। स्थानीय निवासी संदीप, प्रवीण, गगन, अमित, गोपाल व अन्यों ने स्थानीय प्रशासन से सडक़ों पर डेरा जमा कर दुर्घटना का कारण बनने वाले इन लावारिस पशुओं का कोई उचित प्रबंध करने की मांग की है। 

खण्डवा (मध्यप्रदेश) की खबर (02 मार्च)

$
0
0
समय- सीमा की बैठक सम्पन्न 
  • कलेक्टर श्री अग्रवाल ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों कि समीक्षा 
  • प्रत्येक सेक्टर में अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के दिए निर्देष
  • पार्किंग स्थल में भी करें समुचित व्यवस्था
  • 4 मार्च तक ई-उपार्जन की सत्यापन का कार्य पूर्ण करने के भी दिए आदेष

khandwa map
 खण्डवा (23फरवरी,2015) -  5 मार्च को देष के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा जिले के दांेगालिया गॉंव में श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के प्रथम चरण के लोकापर्ण और द्वितीय चरण का षिलान्यास किया जाना है। जिसकी तैयारियों कि समीक्षा सोमवार को कलेक्टोरेट सभागृह मंे आयेाजित समय - सीमा की बैठक में श्री महेष अग्रवाल ने की। जिसमें उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक सेक्टर में बैठक व्यवस्था कि सुनियोजित कार्य योजना तैयार करने के निर्देष दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि महिलाओं के लिए पृथक से सेक्टर बनाए जाए। प्रत्येक सेक्टर पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाए। जो कि सम्पूर्ण सेक्टर की व्यवस्था सुनिष्चित करें। इसके साथ ही बैठक में जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में वाहनों की पार्किंग के लिए 4 पार्किंग जोन पी-1, पी-2, पी-3 और पी-4 बनाए गए है। प्रत्येक पार्किंग स्थल पर 8-8 टायलेट की व्यवस्था की गई है। उन्होंने टायलेट के साथ ही शोचालय की व्यवस्था भी पार्किंग स्थल और सभास्थल पर कराने के निर्देष दिए। समीक्षा बैठक में 5 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पेयजल की व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि सभास्थल पर एवं पार्किंग स्थल पर पेयजल के लिए पाईंट सुनिष्चित कर व्यवस्था करायें। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल में 15 विभागों को प्रदर्षनी लगाने के निर्देष भी समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवाल ने दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि सभी विभाग यह सुनिष्चित करें कि जीवन्त प्रदर्षनी का प्रदर्षन कार्यक्रम स्थल में किया जाए। वहीं उन्होंने जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाए, उसका निर्वहन समय - सीमा में करने के निर्देष दिए। साथ ही श्री अग्रवाल ने सभी विभाग प्रमुखों को सौंपी गई जिम्मेदारी एवं अब तक किए गए कार्यो कि प्रगति की भी पृथक-पृथक समीक्षा की। इसके साथ ही सर्वकार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री अग्रवालने सभी संबंधित तहसीलदारों को ई-उपार्जन के लिए पंजीकृत हुए पंजीयनों का सत्यापन 4 मार्च तक  करने के आदेष भी श्री अग्रवाल ने दिए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर और अपर कलेक्टर एस.एस. बघेल, समेत अन्य विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

एसपीजी के अधिकारियों  ने दोंगालिया पहॅुंचकर प्रधानमंत्री के दौरे पूर्व सुरक्षा व्यवस्थाआंे का लिया जायजा 
दिए आवष्यक दिषा निर्देष 

खण्डवा (11फरवरी,2015) - सोमवार को एसपीजी के वरिष्ठ अधिकारी दोंगालिया स्थित श्री सिगांजी ताप विद्युत परियोजना परिसर पर पहॅंुचे। जहॉं पर उन्होंने प्रधानमंत्री जी के दौरा कार्यक्रम के लिए जिला एवं पुलिस प्रषासन के साथ ही प्लांट प्रबंधन द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लिया। गौरतलब है कि श्री सिगांजी ताप विद्युत परियोजना मध्य प्रदेष पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड दोंगालिया में प्रथम फेज के लोकार्पण और द्वितीय फेज के भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का कार्यक्रम 5 मार्च को है। इस दौरान कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह सिकरवार और एमडी विजेन्द्र नानावटी भी उपस्थित थे। अपने निरीक्षण के दौरान एसपीजी के अधिकारियों ने सर्वप्रथम कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित मापदण्डों के अनुसार ही निर्माण कार्य कराने के निर्देष दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि प्लांट प्रबंधन के साथ ही अन्य सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्राधिकार पत्र जारी कराये। क्योंकि बिना प्राधिकार पत्रों के कोई भी व्यक्ति को परिसर में नही आने दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सभी निर्माण संबंधित कार्यो का संपादन लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की निगरानी में कराने के भी निर्देष दिए। उन्होंने आदेष देते हुए कहा कि डी का निर्माण निर्धारित मापदण्डों के अनुसार ही कराए। वहीं बेरिकेटिंग का कार्य भी मजबूती से करें। इसके बाद एसपीजी के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के लिए बनाए गए हेलीपेड का निरीक्षण किया। वहीं ग्रीन रूम , सेफ रूम , और चिकित्सालय का अवलोकन भी एसपीजी की टीम ने किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में निर्धारित मापदण्डो के अनुसार व्यवस्था सुनिष्चित कराने के निर्देष भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। इस दौरान बैठक व्यवस्था, सेक्टर व्यवस्था , मीडिया सेक्टर , पार्किंग स्थल , आगमन द्वार ,  एवं अन्य सभी सुरक्षा से जुडे़ विषयों की समीक्षा भी एसपीजी के अधिकारियों ने की। निरीक्षण के दौरान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खाण्डेल, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुनासा बी.कार्तिकेयन, अनुविभागीय दण्डाधिकारी खण्डवा, हरसूद, पंधाना भी उपस्थित थे। 

नवमी, ग्यारहवीं परीक्षाओं के संचालन और मूल्यांकन के निर्देश

खण्डवा (02मार्च,2015) - स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा नवमी एवं ग्यारहवीं की मार्च में होने वाली वार्षिक परीक्षा के संचालन एवं मूल्यांकन के संबंध में जिलों को पूर्व में दिये गये निर्देशों का पालन करवाने को कहा है। परीक्षा संचालन और मूल्यांकन के संबंध में प्रक्रिया संबंधी दिशा-निर्देश एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड हैं। परीक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाएँ पूर्व वर्षानुसार जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जाना हैं। उल्लेखनीय है कि नवमी की वार्षिक परीक्षा 9 मार्च तथा ग्यारहवीं की 5 मार्च से प्रारंभ होगी।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (02 मार्च)

$
0
0
ष्षांति एवं सौहार्द्रपूर्वक मनायें होली का त्यौहार: कलेक्टर 
  • षांति समिति की बैठक सम्पन्न      

chhattarpur news
छतरपुर/02 मार्च/आगामी होली का त्यौहार षांति एवं सौहार्द्रपूर्वक मनाया जाये। लोग आपस में मिल-जुल कर एवं भाई-चारे के साथ त्यौहार को मनायें। यह अपील कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने होली के त्यौहार के मद्देनजर पुलिस कण्ट्रोल रूम में आयोजित षांति समिति की बैठक में की। बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक श्री के सी जैन ने अपील करते हुये कहा कि जिले में अभी तक सभी त्यौहार सौहार्द्रपूर्वक वातावरण में मनाये गये हैं, उसी तरह होली का त्यौहार भी सौहार्द्रपूर्ण ढंग से मनाया जाये। पुलिस-प्रषासन की ओर से त्यौहार को षांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिये पूरी व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि लड़ाई-झगड़ा एवं उत्पात मचाने वाले लोगों की सूचना तत्परता से पुलिस कण्ट्रोल रूम को दी जाये। उन्होंने षराब पीकर वाहन न चलाने एवं हेल्मेट लगाये जाने की भी लोगों से अपील की। पुलिस अधीक्षक श्री ललित षाक्यवार ने कहा कि होली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ गुलाल लगाकर मनायें। उन्होंने लोगों से एक-दूसरे को गुलाल लगाकर सूखी होली ही खेले जाने एवं कीचड़ का प्रयोग न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बच्चों की बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुये होली के त्यौहार पर डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि जबरन चंदा वसूली करने वालों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि षराब पीकर वाहन चलाने, हेल्मेट न लगाने एवं दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने वालों के खिलाफ सघन जांच अभियान षुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि षहर में साफ-सफाई रखने के उद्देष्य से आवारा सुअरों को पकड़ने का अभियान नगर पालिका द्वारा चलाया जाये। उन्होंने कहा कि सफाई के लिये हर आदमी अपना श्रमदान करे, तो षहर को साफ-सुथरा रखने में काफी योगदान मिल सकेगा। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने होली का त्यौहार षांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित ढंग से मनाये जाने के लिये संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने होली के त्यौहार के पूर्व एवं बाद में षहर की साफ-सफाई कराने के लिये मुख्य नगर पालिका अििधकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह यादव को निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि सीएमओ द्वारा होली के पर्व पर पर्याप्त पानी की आपूर्ति सुनिष्चित् की जाये। उन्होंने विद्युत कम्पनी के अधिकारी को यह सुनिष्चित् करने के निर्देष दिये कि विद्युत लाइन के नीचे लोगों द्वारा होलिका दहन न किया जाये। उन्होंने त्यौहार के दिन विद्युत कटौती नहीं करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि होली के दिन षुष्क दिवस घोषित किया जायेगा और मदिरा दुकानें बंद रखी जायेंगी। समिति सदस्यों ने बैठक में अपने-अपने सुझाव रखे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपील करते हुये कहा कि बंद पड़े हुये कूलर की खस को होलिका दहन के दौरान जला दिया जाये। उन्होंने कहा कि कूलर की खस के द्वारा मच्छरों के लार्वा पैदा होते हैं, जिससे डेंगू, फायलेरिया एवं स्वाइन फ्लू जैसी घातक बीमारियां हो जाती हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस सी गंगवानी, एसडीएम श्री डी पी द्विवेदी, सीएसपी श्री दिनेष सिंह परिहार, डिप्टी कलेक्टर श्री सी एल चनाप, ईई पीएचई श्री पी के गुरू सहित समिति के अन्य षासकीय एवं अषासकीय सदस्य उपस्थित थे।   

धोखा धड़ी करने पर 6 माह की कठोर कैद, एक लाख तीस हजार का अदालत ने लगाया प्रतिकर

छतरपुर। न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी पीके षंखवार की अदालत ने धोखा धड़ी करने वाले आरोपी को दोषी करार देकर 6 माह की कठोर कैद के साथ एक लाख तीस हजार रुपये के प्रतिकर की सजा सुनाई। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि बगौता निवासी संतोष सिंह पुत्र अनंत सिंह ने अदालत में धारा 138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम के तहत एक मामला पेष किया था कि हरीप्रकाष पुत्र रतन लाल सोनी निवासी षांतिनगर काॅलौंनी उसका मित्र है हरिप्रकाष सोनी ने अपने व्यवसायिक जरुरतों के कारण संतोष से दिनांक 28 फरवरी 2010 को एक लाख रुपये नगद उधार लिये थे। उधार लिये गये एक लाख रुपये एक सप्ताह में अदा करने को कहा था हरिप्रकाष ने उक्त एक लाख रुपये चुकाने के लिये अपने बैंक खाते की चैक संतोष को दी थी। संतोष ने इस चैक को जब अपने बैंक खाते में जमा किया तो बैंक द्वारा हरिप्रकाष के खाते में पर्याप्त धनराषि ना होने से चैक का भुगतान करने से मना कर दिया। संतोष ने हरिप्रकाष को जब यह बात बताई और अपने रुपये वापिस मांगे तब हरिप्रकाष रुपये चुकाने में टाल मटोल करने लगा। जेएमएफसी पीके षंखवार की अदालत ने आरोपी हरिप्रकाष को धोखा धड़ी करने के आरोप का दोषी करार देकर 6 माह की कठोर कैद के साथ एक लाख तीस हजार रुपये के प्रतिकर की सजा सुनाई।

11 कन्याओं के विवाह सौल्लास संपन्न

छतरपुर। सोमवार को कल्याण मण्डपम् में सुबह से ही चहल-पहल और उल्लास का वातावरण था। मण्डपम् में सेठ कल्याणदास धर्मशाला एवं चेरिटेबिल ट्रस्ट द्वारा 11 कन्याओं के विवाह धूमधाम से किए जा रहे थे। ट्रस्ट द्वारा पद्मभूषण योग तुलसी पं. श्री रामकिंकर जी की स्मृति में यह परिणय यज्ञ आयोजित किया गया। वर तथा वधू पक्ष को ससम्मान स्वलपहार व भोजन कराया गया। वैदिक रीतिरिवाज से विवाह संपन्न होने के बाद वधुओं को विदा किया गया। आयोजकों ने ससुराल जा रहीं नव वधुओं को उपहार स्वरूप एक परिवार के लिए आवश्यक सभी जरूरी सामग्री भी भेंट की। लगातार 12वीं वर्ष हो रहे इस परिणय यज्ञ में इस वर्ष 11 विवाह संपन्न हुए। जिनका समस्त व्यय ट्रस्ट द्वारा वहन किया गया। अनेक अन्य दानदाताओं ने भी नवदम्पत्ति को उपहार सामग्री भेंट की। इस मौके पर रामकथा प्रवक्ता श्री मैथिलीशरण भाईजी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उन्होंने दीप प्रज्जवलन कर परिणय यज्ञ का श्रीगणेश किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष जयनारायण अग्रवाल जय भैया एवं रायपुर से पधारे पुरुषोत्तम सिंघानियां ने भाईजी का माल्यापर्ण से स्वागत सम्मान किया। बुन्देलखण्ड परिवार की वधुओं ने दुल्हनों का श्रृंगार किया। वरमाला के समय ट्रस्ट एवं बुंदेलखण्ड परिवार के सभी सदस्य उत्साह के साथ उपस्थित रहे। इस मौके पर चंदला विधायक आरडी प्रजापति, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गंगाप्रसाद बरसैंया, अनुपम अग्रवाल बंटू भैया, डॉ. राजेश अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने नवदम्पत्ति को आशीर्वाद प्रदान कर उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की। विवाह समारोह का सफल संचालन डॉ. सुमति प्रकाश जैन ने किया। परिणय यज्ञ में एक नि:शक्त वर-वधु का भी विवाह पूरे उत्साह और धूमधाम से संपन्न हुआ। वधु को उसका भाई गोद में लेकर मंच पर पहुंचा था। इस परिणय यज्ञ में अनीता रैकवार छतरपुर का बाबूलाल रैकवार बारीगढ़, पूजा कुशवाहा छतरपुर का राहुल कुशवाहा छतरपुर, कविता अनुरागी छतरपुर का हरगोविंद अनुरागी ननौरा यूपी, राधा कुशवाहा राजनगर का कैलाश कुशवाहा छतरपुर, उमा कुशवाहा कुसमा का रामनरेश कुशवाहा छतरपुर, गीता नामदेव छतरपुर का दीपक नामदेव छतरपुर, नीतू कुशवाहा छतरपुर का सुरेश कुशवाहा महाराजपुर, राधा कुशवाहा छतरपुर का उमाशंकर कुशवाहा छतरपुर, रीना सेन रगौली का मनोज सेन मेदनीपुर, ज्योति लखेरे छतरपुर का रामानुज लखेरे बंधूर गुनौर तथा सकुन कोरी बगौता का उमेश कोरी छतरपुर के साथ विवाह संपन्न हुआ।

मोबाईल से लेकर कलर टीव्ही तक दिया गया नव दम्पत्ति को

ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक नवदम्पत्ति को गृहस्थी की सभी आवश्यक सामग्री जैसे सिलाई मशीन, पलंग एवं बिस्तर, 22 बर्तन, 12 कपड़े, आभूषण, कुकर, टीव्ही रंगीन, बक्सा, चप्पल, नाक की कील आदि उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही साथ अन्य दानदाताओं में श्रीमती इन्दु अग्रवाल ने स्टील अलमारी, सुरेश साहू ने टेबिल पंखा, प्रमोद अग्रवाल ने लेडीज व जेन्ट्स घड़ी, श्रीमती गायत्री अग्रवाल ने लेडीज गर्म शॉल, सुभाष अग्रवाल ने लेडीज पर्स, शंकर सिंधी ने सेलो टिपिन बॉक्स, शैलेश विश्वकर्मा ने टिपिन बॉक्स, कृष्ण कुमार अग्रवाल बजाज ने पानी थर्मश, राधेलाल असाटी ने फाईवर कुर्सी- 2 व टेबिल 1, सुरेन्द्र अग्रवाल ने कटोरी सेट, पुरुषोत्तम सिंघानियां रायपुर ने नोकिया मोबाईल, सुधा अग्रवाल ने फर्श, सुषाषचन्द्र महेश्वरी हार्डवेयर ने टार्च बेटरी, बीबी साहू ने अजंता दीवाल घड़ी, पंकज अग्रवाल संटू भैया ने बजाज प्रेस, जगदीश पटेल बरायचखेरा ने खिचड़ी प्रत्येक विवाहित नव जोड़े को प्रदान की।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (02 मार्च)

$
0
0
जिले में आज 29.8 मि.मी. वर्षा दर्ज, लगातार वर्षा से फसले हो रही प्रभावित

पन्ना 02 मार्च 15/जिले में 2 मार्च को 29.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दिन पन्ना में 42 मि.मी., गुनौर में 42 मि.मी., पवई में 27 मि.मी., शाहनगर में 5 मि.मी. तथा अजयगढ में 33.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले में एक जून 2014 से 2 मार्च 2015 तक कुल 793.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। तहसील पन्ना में 1018.9 मि.मी., गुनौर में 634.3 मि.मी., पवई में 817 मि.मी., शाहनगर में 749.8 मि.मी. तथा अजयगढ में 749 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जिले में गत दो दिनों से वर्षा का क्रम जारी रहा। आज सुबह वर्षा पर विराम लगा। धूप खिलने से तापमान में वृद्धि हुई। इस वर्षा का व्यापक असर फसलों पर होगा। इस संबंध में कृषि विज्ञान केन्द्र के समन्वयक डाॅ0 बी.एस. किरार ने बताया कि यह वर्षा देर से बोई गई गेंहू की फसल के लिए लाभदायक है। इससे गेंहू की खडी फसल को भी कोई हानि नही होगी। लेकिन दलहनी तथा तिलहनी फसलों पर वर्षा का विपरित असर पडेगा। वर्षा से सर्वाधिक हानि मसूर की फसल को हुई है। इससे तैयार खडी मसूर की फसल के दाने काले होने की आशंका है। अरहर की फसल पर भी इसका बुरा असर पडेगा। अभी तक जिलेभर में चने की फसल अच्छी थी लेकिन लगातार दो दिन तक बादल छाए रहने एवं लगातार वर्षा से चने की फसल के फूल झडेंगे। इससे उत्पादन पर विपरीत असर पडेगा। चने में नमी बढने के कारण इल्ली का भी प्रकोप हो सकता है। किसान भाई फसलों में कीट व्याधि के नियंत्रण के उचित प्रबंध करें। कीटों का प्रकोप होने पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अथवा कृषि वैज्ञानिकों की सलाह के अनुसार कीट नाशक का छिडकाव कराएं। 

नगरपालिका अध्यक्ष ने पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

panna news
पन्ना 02 मार्च 15/जिलेभर में एक मार्च से सभी शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पल्स पोलियो अभियान आरंभ हुआ। जिलेभर में बनाए गए पोलियो बूथों में लगभग एक लाख 80 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है। अभियान का नगरपालिका पन्ना अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा ने जिला चिकित्सालय में नवजात शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पोलियो गंभीर बीमारी है। यदि 5 साल तक का कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित रह गया तो आने वाली पीढी पर पोलियो का खतरा बना रहेगा। प्रदेश के साथ-साथ पन्ना जिले में भी पिछले तीन वर्षो में पोलियो के एक भी रोगी नही मिले हैं। शीघ्र ही पन्ना जिला पोलियो मुक्त घोषित हो जाएगा। इसके लिए पल्स पोलियो अभियान का सफल होना आवश्यक है। अभियान का शुभारंभ करने के बाद उन्होंने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। अभियान के संबंध में सिविल सर्जन डाॅ0 राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान एक मार्च से तीन मार्च तक जारी रहेगा। इस अवधि में जिले के 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने आमजनता से पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने मंे सहयोग की अपील की है। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. प्रदीप गुप्ता, डाॅ. व्ही.एस. उपाध्याय तथा अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे। 

सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सामग्री आवंटित

पन्ना 02 मार्च 15/जिले की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत माह मार्च के लिए आवंटन जारी कर दिया गया है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत 27017.49 क्विंटल गेंहू, 8263.60 क्विंटल चावल, 3622.42 क्विंटल शक्कर, 1770.58 क्विंटल नमक तथा 8301.17 क्विंटल मक्के का आवंटन जिले को प्राप्त हुआ था। कलेक्टर द्वारा प्राप्त आवंटन को जिले में संचालित समस्त उचित मूल्य दुकानों के लिए पुनरावंटन कर दिया गया है। जिले में कार्यरत लीड प्रबंधक गुनौर एवं प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देश दिए गए है कि आवंटन के अनुसार सामग्री का उठाव कर उचित मूल्य दुकानों में भण्डारित कराएं। समिति प्रबंधकों को निर्देश दिए गए है कि उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से हितग्राहियों को शीघ्र सामग्री का वितरण कराया जाए। यह भी निर्देश दिए गए है कि अन्त्योदय अन्नपूर्णा के पात्र परिवार को 25 किलो ग्राम गेंहू, 5 किलो ग्राम चावल, 5 किलो ग्राम मक्का तथा 5 लीटर केरोसिन वितरित किया जाए। इसी प्रकार प्राथमिकता वाले परिवारों के प्रत्येक सदस्य के मान से 3 किलो ग्राम गेंहू, एक किलो ग्राम चावल, एक किलो ग्राम मक्का तथा 4 लीटर मिट्टी का तेल दिया जाए। प्रत्येक परिवार को मार्च माह में 2 किलो शक्कर एवं एक किलो ग्राम नमक का वितरण किया जाए। 

गुनौर में दिया गया किसानों को प्रशिक्षण

panna news
पन्ना 02 मार्च 15/कृषि विज्ञान केन्द्र, पन्ना में गत दिवस वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय गुनौर में 43 कृषकों प्रशिक्षण दिया गया। इसमें ग्राम कटकहा, तुन्ना, महेबा, विलखाडी, नचने, नचनोरा के किसान शामिल रहे। इन्हें रबी फसलों में पौध संरक्षण का प्रषिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आर.के.मिश्रा, वी.के. खरे, वी.एल. दुबे, दीनदयाल यादव, के.के. पाण्डे तथा डाॅ. बी.एस. किरार द्वारा दिया गया। किसानों को सरसों मे माहू एवं चना मे फली भेदक कीट के लक्षण एवं प्रबंधन के बारे मे विस्तार से बताया गया। देरी से बोई गई सरसों फसल मे  माहू फसल की कोमल शाखाओं, फूल एवं कालियों से रस चूसकर हानि पहुँचाती है इसके नियंत्रण हेतु इमिडाक्लोप्रिड 17.08 एस.एल. आधा मि.ली. या डाईमिथोएट 30 ई.सी. 2 मि.ली. प्रति लीटर पानी की दर 200 ली. का घोल बनाकर प्रति एकड छिड़काव करें। चना मे फली भेदक कीट नियंत्रण हेतु प्रोफेनोफाॅस 50 ई.सी. 2 मि.ली. या नुवालुराॅन 10 प्रतिषत ई.सी. 1 से 1.5 मि.ली. प्रति लीटर पानी मे घोल बनाकर छिड़काव करें। डाॅ. आर.के. के जायसवाल ने चना, मसूर एवं मटर में लगने वाली प्रमुख बीमारियों- उकठा, सूखा जड़ सड़न, कालर राॅट एवं भभूतियाँ रोगों की पहचान, उनका सक्रिय समय एवं उनके प्रबंधन के अंतर्गत ग्रीष्म कालीन गहरी जुताई, प्रतिरोधक किस्मों का चयन, फफूँदनाषक दवा कार्बोकसीन $थायरम 2 ग्राम प्रति कि.ग्रा. बीज की दर से बीजोपचार, अच्छा सडा एवं पका गोबर खाद का प्रयोग, ट्रायकोडर्मा विरडी से भूमि उपचार और फसलों को अदल-बदल कर बुवाई करना। डाॅ. जायसवाल ने कृषकों की अन्य कीट व्याधियों की समस्या पर भी विस्तार से जानकारी दी गयी। कृषक ओम प्रकाष महेबा ने कम जल से अधिक क्षेत्र मे फसल एवं सब्जियों लेने हेतु सिंचाई पद्धति पर जानकारी चाही डाॅ. जायसवाल ने ड्रिप विधि या स्ंिप्रकलर विधि से सिंचाई करने की सलाह दी। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (02 मार्च)

$
0
0
कलेक्ट्रेट में किया वंदे मातरम का गायन
प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रगीत वंदे मातरम का गायन किया जाता है। इसी कड़ी में आज 02 मार्च 2015 को कलेक्ट्रेट कार्यालय में वंदे मातरम का गायन किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी, उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती हर्षिका सिंह, बैहर के एस.डी.एम. श्री रोहित सिंह, सहायक कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं सभी विभागों के शासकीय सेवक उपस्थित थे। 

मार्च माह में सरकारी उचित मूल्य दूकान से प्रति परिवार मिलेगी दो किलो शक्कर
सरकारी उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से जिले के उपभोक्ताओं को माह मार्च 2015 में नियमित एक किलोग्राम शक्कर के साथ एक किलोग्राम अतिरिक्त शक्कर प्रदाय की जायेगी। जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री रश्मि साहू ने बताया कि प्रदेश शासन द्वारा जिले को त्यौहारी कोटे के अंतर्गत माह मार्च 2015 के लिए प्रति परिवार एक किलोग्रा शक्कर का अतिरिक्त आबंटन प्रदाय किया गया है। जिले के सभी उचित मूल्य दुकानों के प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि वे उपभोक्ताओं को माह मार्च 2015 के नियमित आबंटन की शक्कर का तत्काल वितरण प्रारंभ करें। इसके पश्चात त्यौहारी कोटे के अंतर्गत प्राप्त शक्कर का वितरण प्रति परिवार एक किलोग्राम की दर से माह मार्च में ही करने के निर्देश दिये गये है। इस प्रकार माह मार्च में प्रति परिवार दो किलोग्राम शक्कर का वितरण किया जायेगा। 

सर्विस वोटर्स के मतदाता सूची में नाम जोड़ने 03 मार्च को बड़गांव, रुपझर एवं लांजी में लगाया जायेगा शिविर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. के निर्देशों के परिपालन में रक्षा सेना एवं विभिन्न सुरक्षा बलों में तैनात जवानों के नाम सर्विस वोटर या सामान्य वोटर के रूप में नये सिरे से निर्वाचक नामावली के अंतिम भाग में शामिल करने के लिए आगामी 03 मार्च 2015 को जिले में तीन स्थानों पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने शिविर के आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर कर दिया है। कोबरा बटालियन-208 के सर्विस वोटर के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए 03 मार्च को कोबरा बटालियन केम्प बड़गांव में विशेष शिविर लगाया जायेगा। किरनापुर के प्रभारी तहसीलदार श्री सी.एल. चौहान को इस शिविर में सर्विस वोटर के नाम जोड़ने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए तहसील कार्यालय किरनापुर के सहायक ग्रेड-2 केशोराव राणे, जिला निर्वाचन कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 प्रणय गजभिये व बी.एल.ओ. बड़गांव को नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार सी.आर.पी.एफ.-123 बटालियन बिठली, रुपझर एवं सोनेवानी के सर्विस वोटर का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए 03 मार्च को पुलिस थाना रुपझर में शिविर लगाया जायेगा। बैहर के तहसीलदार एस.आर.वर्मा को इस शिविर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए तहसील कार्यालय बैहर के सहायक ग्रेड-2 एस.आर. बिसेन सहायक ग्रेड-3 एन.एस. पटले एवं बी.एल.ओ. रुपझर को नियुक्त किया गया है। सी.आर.पी.एफ.-123  बटालियन बहेला, किन्ही एवं देवरबेली के सर्विस वोटर के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए 03 मार्च को पुलिस थाना लांजी में शिविर लगाया जायेगा। लांजी के डिप्टी कलेक्टर श्री पियूष भट्ट को इस शिविर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उसकी सहायता के लिए लांजी तहसील कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 हेमंत मराठे एवं बी.एल.ओ. लांजी को नियुक्त किया गया है। शिविर के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सहयोगियों के साथ सर्विस वोटर के निर्धारित फार्म फार्मेट-2 एवं 2-ए तथा फार्म नं.-06 पर्याप्त संख्या में लेकर शिविर में उपस्थित रहें। 

आधार नम्बर को मतदाता परिचय पत्र से लिंक कराने टोल फ्री नम्बर 1950 पर काल करें
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी मतदाताओं के आधार कार्ड नम्बर को मतदाता परिचय पत्र(वोटर आई.डी.) से लिंक कराने के निर्देश दिये गये है। सभी शासकीय सेवकों के आधार कार्ड नं. को उनके फोटो मतदाता परिचय पत्र से लिंक कराया जाना है। इसके साथ ही प्रत्येक मतदाता को भी अपना आधार कार्ड नम्बर अपने मतदाता परिचय पत्र से लिंक कराना अनिवार्य है। आधार कार्ड नम्बर को मतदाता परिचय पत्र से लिंक कराने के लिए म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नम्बर 1950 पर काल की जा सकती है। अपने आधार कार्ड नम्बर को फोटो युक्त मतदाता परिचय पत्र से लिंक कराने के लिए वेवसाईट www.ceomadhyapradesh.nic.in पर जाना होगा। इस वेवसाईट के खुलने पर उसमें पीले रंग से अंग्रेजी में लिखी एक पट्टी दिखाई देती है। इस पट्टी पर लिंक युअर आधार कार्ड नम्बर इन इनरोल लिखा हुआ है। इस पीले रंग की पट्टी पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलता है। इस नये पेज पर अपना जिला, विधानसभा क्षेत्र का नाम एवं मतदाता परिचय पत्र का नम्बर भर कर सर्च बटन पर क्लिक करना होता है। सर्च बटन पर क्लिक करते ही मतदाता के बारे में सारी जानकारी एक नये पेज में खुल जाती है। इस नये पेज में दिये गये बाक्स में मतदाता को अपना मोबाईल नम्बर व आधार कार्ड नम्बर भरकर सेंड वेरिफिकेशन कोड बटन पर क्लिक करना होता है। इस बटन पर क्लिक करते ही मतदाता द्वारा दिये गये मोबाईल नम्बर पर एक कोड नम्बर एस.एम.एस. के द्वारा भेजा जाता है। इस कोड नम्बर को भरकर दिये गये बटन पर क्लिक करने से आधार कार्ड नम्बर मतदाता के मतदाता परिचय पत्र से लिंक हो जाता है। काल करके अपना नाम, अपने आधार कार्ड का नम्बर एवं मतदाता परिचय पत्र का क्रमांक बता सकता है। यह जानकारी देने पर मतदाता का आधार कार्ड नम्बर उसके वोटर आई.डी. से लिंक करा दिया जायेगा। 

आदर्श आवासीय विद्यालय मलाजखंड में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ, 31 मार्च तक जमा किये जायेंगें आवेदन
शासकीय आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलाजखंड में शिक्षा सत्र 2015-16 में कक्षा 6 से 12 वीं तक प्रवेश के लिए आवेदन पत्रों का नि:शुल्क वितरण 28 फरवरी 2015 से प्रारंभ कर दिया गया है। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि प्रवेश के लिए आवेदन फार्म प्राप्त करने एवं जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2015 रखी गई है। कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक की कक्षाओं में प्रवेश के लिए परीक्षा 19 अप्रैल 2015 दिन रविवार को आयोजित की गई है। 

प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र में अनुपस्थित प्रेरकों को दिया गया अंतिम नोटिस
सचिव विकासखण्ड लोक शिक्षा समिति बिरसा श्री हेमन्त राणा द्वारा 27 फरवरी 2015 को प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र दमोह, माटे, कनिया, कचनारी, सलघट, सुन्दरवाही की सघन मानिटरिंग की गई । मानिटरिंग के दौरान अनुपस्थित पाये गये प्रेरक श्री शिवनारायण चौकसे ग्राम सुन्दरवाही ,श्री होलसिंह परते ग्राम माटे को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है तथा अनुपस्थित दिनांक का मानदेय काटने की कार्यवाही की गई है। नोटिस का संतोषजनक जबाब नही मिलने पर प्रेरकों को सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जावेगी ।

नेहरू युवा केन्द्र की जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
balaghat news
नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट(युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) की जिला सलाहकार समिति की बैठक गत दिवस जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मा.श्री तरूण राठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। नेहरू युवा केन्द्र संगठन के जिला युवा समन्वयक श्री सुनील अतुलकर द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत किया गया। जिसके पश्चात बैठक के उद्देश्यों पर चर्चा की गई। इसके बाद नियमित एवं समन्वित कार्यक्रम पर चर्चा की गई। बैठक में जिला स्तर पर अन्य विभागों के समन्वय पर आधारित कार्यक्रमों यथा सबला योजना के अंतर्गत कराटे प्रशिक्षण एवं नेशनल लाइव स्टाक मिशन के तहत उपसंचालक पशु चिकित्सा सेंवायें के साथ लघु अंडा उत्पादन इकाईयों की स्थापना पर चर्चा की गई। अजय एकता नवयुवक करमसरा ब्लॉक बिरसा के द्वारा 105 एकड़ के तालाब में मछली पालन के लिये प्रदाय किये गये तालाब में पर्यटन को प्रोत्साहित किये जाने नौकायान के लिये अनापत्ति प्रमाण पत्र पर चर्चा की गई। जिसे जिला पर्यटन बोर्ड में चर्चा करने पर विचाराधीन रखा गया। श्री सी.आर. जंघेला द्वारा नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट की गतिविधियों अन्य कार्यक्रमों सहित भारत सरकार की नवीन योजना पडोसी युवा संसद कार्यक्रम के आयोजन पर रणनीति पर चर्चा एवं समीक्षा की गई एवं कार्यालय भवन के लिए नजुल विभाग में लंबित भुखंड प्रकरण पर कलेक्टर महोदय से चर्चा कर विचाराधीन रखा गया। इस बैठक में जिला युवा समन्वयक सुनील अतुलकर, जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री अनिल पटले, नोडल अधिकारी श्री ए.के. जैन, सलाहकार सदस्य श्रीमान मलय चक्रवर्ती, क्षेत्रिय प्रचार सहायक बी.एस.ध्रुव जिला सलाहकार समिती सदस्य श्री हरीश धुवारे, ए.के.चार्ल्स, संतोष मोरघड़े, नुतेन्द्र रहमतकर, रफीक पटेल, मधु शेन्द्रे,अजय ठाकुर, ईश्वर सौलखे,अर्चना सोनबिरसे, सहित समस्त एनवायसी और जिला सलाहकार समिती के सदस्य उपस्थित थे।

मां तुझे प्रणाम योजना में युवाओं को कराया जायेगा देश की सीमाओं का भ्रमण, 09 मार्च तक जमा कराना होगा आवेदन
म.प्र.शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग, भोपाल द्वारा प्रदेश के युवाओं को भारत की अतंराष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिये माँ तुझे प्रणाम योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को भारत की अतंराष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराया जावेगा तथा राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जावेगा। इस योजना के अंतर्गत जिले से 05 युवाओं तथा 05 युवतियों का चयन किया जावेगा। चयनित युवक-युवतियों के दल को पृथक-पृथक दल में भारत की अतंराष्ट्रीय सीमाओं में एक्सपोजर विजिट हेतु भेजा जायेगा। आवेदक एन.सी.सी., एन.एस.एस., राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी एवं अन्य सामाजिक क्षेत्र से संबंध रखता होना चाहिए। आवेदक की आयु 15 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिये। आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट www.dsywmp.gov.in से डाउनलोड करने के साथ ही कार्यालय से भी प्राप्त किये जा सकते है। आवेदन पत्र दिनांक 09 मार्च 2015 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, बालाघाट में जमा किये जा सकते है। आवेदक को चिकित्सा प्रमाण पत्र/फिटनेस प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।

युवाओं को इंदौर में दिया जायेगा रोजगारमूलक प्रशिक्षण, 08 मार्च तक जमा कराना होगा आवेदन
म.प्र.शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं म.प्र. आई.सी.आई.सी.आई. फांउडेशन के सहयोग से इंदौर में 19 मार्च 2015 से इलेक्ट्रिकल एवं होम एप्लाइन्स रिपेयर, रेफ्रिजरेटर एवं एयर कंडिशनर रिपेयर, पम्पस एवं मोटर रिपेयर, सेंट्रल एयर कंडिशनिंग, ट्रेक्टर मैकेनिक, पेंट एप्लिकेशन टेक्नीक्स व्यावसायिक प्रशिक्षण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण पूरी तरह से नि:शुल्क एवं आवासीय है। जिले के 18 से 26 वर्ष आयु वर्ग के युवक एवं युवतियां इस प्रशिक्षण में शामिल हो सकते है।  इस प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट www.dsywmp.gov.in तथा कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, बालाघाट से भी नि:शुल्क प्राप्त किये जा सकते है। अवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज के रूप में 2 पासपोर्ट साइज फोटो, फोटो आई.डी., निवास प्रमाण पत्र, अंतिम शिक्षण एवं आय प्रमाण पत्र (वार्षिक आय एक लाख 50 हजार रु. से कम होना आवश्यक है) पेंट एप्लिकेशन टेक्नीक्स हेतु अनिवार्य शिक्षा कक्ष 5 वीं -7 वीं उत्तीर्ण तथा शेष प्रशिक्षण के लिए अनिवार्य शिक्षा कक्ष 8 वीं-12 वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रशिक्षण अवधि 03 माह की रहेगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 08 मार्च 2015 है।

पशु चिकित्सा सेवा विभाग में परिचारक के लिए 10 मार्च तक आवेदन पत्र आमंत्रित

कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें बालाघाट द्वारा विशेष भर्ती अभियान के अंतर्गत परिचारक के दो पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इनमें से एक पद अस्थि बाधित एवं एक पद श्रवण बाधित नि:शक्त के लिए आरक्षित है। आवेदन पत्र आगामी 10 मार्च 2015 तक कार्यालयीन समय में प्रस्तुत किये जा सकते है। आवेदकों का साक्षात्कार 24 मार्च 2015 को दोपहर 12 बजे से कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें बालाघाट में लिया जायेगा।  आवेदन पत्र का प्रारूप एवं एवं अन्य जानकारी वेवसाईट www.balaghat.nic.in से प्राप्त की जा सकती है। 

सैनिक कल्याण अधिकारी का 04 मार्च को बालाघाट आगमन
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त ले.कर्नल जया जेवियर का 04 मार्च 2015 को बालाघाट आगमन हो रहा है। अपने बालाघाट प्रवास के दौरान वे 04 मार्च को प्रात: 11 बजे से विश्राम गृह बालाघाट में जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं, सेवारत सैनिकों के परिजनों एवं आश्रितों से मुलाकात करेंगी। इस दौरान वे उन्हें स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगी तथा उनकी गणना, पंजीकरण व पहचान पत्र जारी करने के संबंध में चर्चा करेंगी। जिला सैनिक कल्याण संयोजक श्री एल.आर. दमाहे ने जिले में निवासरत भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं, सेवारत सैनिकों के परिजनों व आश्रितों से अपील की है कि वे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के बालाघाट प्रवास का अधिक से अधिक संख्या में आकर लाभ उठायें। 

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (02 मार्च)

$
0
0
रेल बजट जनविरोधी है - उमरावसिंह गुर्जर

नीमच 2 मार्च। केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत रेल बजट जनविरोधी है, इसमें मंदसौर, नीमच क्षेत्र की आम जनता  को कोई सुविधा या सौगात नहीं मिली है। हैदराबाद, कोलकाता, हैदराबाद, अजमेर दोनों साप्ताहिक रेल को दैनिक नहीं किया गया, जिससे आम जनता की परेषानियां दूर नहीं हुई है। उक्त बात पूर्व मण्डी अध्यक्ष उमरावसिंह गुर्जर ने रेल बजट पर प्रतिक्रिया जारी करते हुए अपने बयान में व्यक्त की। श्री गुर्जर ने कहा कि नीमच षहर के बघाना क्षेत्र में ओवरब्रिज (पुल) की सुविधा पर ध्यान नहीं दिया गया है जिसे भाजपा नेता मंदसौर नीमच जिले के लिए रेल बजट में सौगात को ढोल पीटा जा रहा है। रेल सर्वे ओमान परिवर्तन के कार्यों की स्वीकृति कांग्रेस षासन में कांग्रेस की सांसद मिनाक्षी नटराजन ने ही स्वीकृत करवा दी थी। भाजपा की केन्द्र सरकार ने 2015 के रेल बजट में मंदसौर नीमच जिले की अनदेखी की है जिससे क्षेत्र की जनता में आक्रेाष है। इस बजट से गरीब और मध्यम तबके को गहरा आघात लगा है। 

सिंधी महिलाओं ने मनाया फाग महोत्सव

neemuch news
नीमच 2 मार्च। पूज्य सिंधी पंचायत नीमच के तत्वावधान में सिंधी महिला जागृति समिति महिलाओं ने होली पर्व फाग महोत्सव फूलों की होली खेल भजन कीर्तन के साथ मनाया। सिंधी महिला जागृति समिति की अध्यक्ष श्रीमती सिंधु भाग्यवानी ने बताया कि फाग महोत्सव पर मधुर कर्णप्रिय एक से बढकर एक भजनों की स्वरलहरियां बिखेरीं। इस अवसर पर राधा रेषमा टिलवानी, कृष्ण लतिका टिलवानी ने अभिनय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राधा रानी मुरली तो ष्याम है बिहारी, राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी, राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी, बांके बिहारी तू इतना न किया कर श्रृंगार, कि नजर तोहे लग जाएगी.... राधिका गौरी से बृज की छोरी से...... मेरा ष्याम बडा रंगीला कि मस्ती आ जायेगी, कीर्तन में कोई राम..... भजन प्रस्तुत किए गए। महोत्सव में अतिथि श्रीमती सुचित्रा परिहार, श्रीमती ज्योति जैन, कुमुद जैन, पार्षद आकांक्षा तलरेजा, गोदावरी लालवानी एवं मीनू लालवानी, मीना रोहिडा सहित बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। 
श्रीराम ग्रुप ने फलिहारी व पुष्पवर्षा से स्वागत किया।

neemuch news
नीमच 2 मार्च। खाटू ष्याम बाबा की षोभायात्रा में षामिल भक्तों का श्रीराम ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने फव्वारा चैक पर फलिहारी वितरण एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। ग्रुप के अध्यक्ष ललित पाटीदार, सचिव सुनील तिवारी ने बताया कि षोभायात्रा में तेज बरसात के बावजूद कार्यकर्ताओं ने फलिहारी वितरण कर बाबा ष्याम के भक्तों की समर्पित भव से सेवा की। इस अवसर पर विजय बैरागी, रवि महावर, गोपाल माली, अनिल तिवारी, निलेष कारपेंटर, विक्रम षर्मा, रवि नागदा, सन्नी नागदा, सोनू राठौड, राकेष दयया, नितिन माली, अनिल मकवाना, सुरेष षर्मा, महेष पालीवाल, हरिष वर्मा, हरिष षर्मा, सुनील जायसवाल, अंकित दय्या, हितेष सोनी, गजेन्द्र भदौरिया, विजय पोरवाल, षुभम बिजवा सहित अनेक कार्यकर्ताओं का उल्लेखनीय योगदान रहा।

ओलावृष्टि से राहत के लिए किसानों को मुआवजा और फसल बीमा षीघ्र मिले - गुर्जर

नीमच 2 मार्च। ओलावृष्टि से अफीम किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। किसान को भारी मात्रा में अफीम की फसल में नुकसान होगा क्योंकि ओलावृष्टि के बाद अब किसान को खाद बीज व मजदूरी के रूप में कुछ भी वापस नहीं मिल पाएगा। क्योंकि किसान इस समय अफीम की फसलों में चीरा लगा चुका था अब यदि किसान अफीम की फसल को उखडवाना भी चाहे तो अफीम नीति में इसका प्रावधान है कि चीरे के बाद फसल उखाडी नहीं जा सकती है इससे किसानों पर दोहरी मार पडी है। उक्त विचार पूर्व कृषि मण्डी अध्यक्ष उमरावसिंह गुर्जर ने प्रेस को जारी बयान में व्यक्त किए। श्री गुर्जर ने कहा कि केन्द्र सरकार ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों के अफीम उत्पादक किसानों को बर्बादी और दोहरी मार से बचाने के लिए केन्द्र सरकार की नीतियों में उच्च अधिकारियों से परामर्ष कर नीति में आंषिक संषोधन करें ताकि ओलावृष्टि में बर्बाद फसलों का बीमा हो, और अफीम औसत में छूट मिलना चाहिए, जिससे किसानों को राहत मिल सके। किसानों की ईसबगोल की फसलें भी पूरी तरह तबाह हो गई हैं इसके लिए भी राज्य सरकार अनावरी करवाकर किसानों को आर्थिक मुआवजा दिलाने की कार्रवाई करे और बैंकों की ऋण वसुली स्थगित की जाए। ताकि ईसबगोल के किसानों को भी राहत मिल सके।

वार्ड 34 में चला सदस्यता अभियान, करीब 300 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

neemuch news
नीमच। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्र स्तरीय सदस्यता अभियान के अंतर्गत रविवार को वार्ड क्रमांक 34 में भाजपा का सदस्य अभियान चलाया गया जिसमें करीब 300 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अभियान में वार्ड के नागरिकों में अपार उत्सुक्ता देखने को मिला। अभियान में विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष राकेश जैन, नगर मंडल अध्यक्ष मनीष चैरसिया, रविन्द्र मेहता, आदित्य मालू, सुनिल कटारिया, विकास नामदेव, कासम भाई, अब्बास भाई, डी.पी. सिंह, गिरीराज सोनी, संदीप वर्मा, दीपक पाटनी, दिलीप कासमा, प्रबित जैन, भाजपा जिला महामंत्री श्रीमती वंदना खंडेलवाल, महिला मोर्चा सदस्य प्रभारी श्रीमती किरण शर्मा, पार्षद गायत्री देवी राठौर, पार्षद मीना जायसवाल, पूर्व पार्षद श्रीमती आशा सोनी, शकुन्तादेवी नरवाले व वार्ड के भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे। उक्त जानकारी वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद विनीत पाटनी ने दी।

संसदीय क्षेत्र को मिली एक और आदर्ष गांव की सौगात

सांसद श्री सुधीर गुप्ता के आग्रह पर राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा ने गोद लिया नीमच जिले का भरभडि़या गांव
मंदसौर। सांसद श्री सुधीर गुप्ता की पहल और सक्रियता से संसदीय क्षेत्र को एक और उपलब्धि मिली है। सांसद श्री गुप्ता के आग्रह पर राज्यसभा सांसद श्री चंदन मित्रा ने नीमच जिले के भरभडि़या गांव को गोद लेने का निर्णय लिया है। मंदसौर संसदीय क्षेत्र में अब दो आदर्ष ग्राम हो गए है। उल्लेखनीय है कि नीमच विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने नीमच विधानसभा क्षेत्र का एक ग्राम गोद लेने का आग्रह सांसद श्री गुप्ता से किया था। ग्राम भरभडि़या के सरपंच प्रतिनिधि ष्याम जाटव ने भी सांसद श्री गुप्ता को आग्रह पत्र सौंपकर भरभडि़या को गोद लेने का आग्रह किया। उन्होंने विकास एवं योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की संभावनाओं को देखते हुए गांव को गोद लिए जाने का आग्रह किया था। इस पर सांसद श्री गुप्ता ने वाणिज्य मंत्रालय की संसदीय स्थाई समिति के चेयरमेन श्री चंदन मित्रा से आग्रह किया था कि वे मंदसौर संसदीय क्षेत्र के एक गांव को गोद लेंवे। इस पर श्री मित्रा ने सोमवार को ग्राम भरभडि़या को सांसद आदर्ष ग्राम योजना के तहत गोद लेने का अधिकृत पत्र जारी कर दिया। ग्राम भरभडि़या को गोद लिए जाने पर विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, सरपंच श्रीमती हंसा ष्याम जाटव, लक्ष्मीनारायण राठौर, मनोहर षर्मा, दिलीप सेन, मोहनलाल मालवीय, मदनलाल विष्वकर्मा, ईष्वरलाल राठौर, रामेष्वर सेन, लक्ष्मण सिंह, नंदकिषोर षर्मा, रामसुख प्रजापति ने सांसद श्री गुप्ता एवं श्री मित्रा का आभार व्यक्त किया है।

बिहार : आखिर कबतक दीघा-सोनपुर रेलखंड पर हरी झंडी दिखाकर रेल को रवाना किया जाएगा?

$
0
0
digha-rail-bridge
पटना। केन्द्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते हैं कि पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा दीघा-सोनपुर रेलखंड को जल्द से जल्द चालू किया जा सके। इसके आलोक में रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट में 300 करोड़ रू. का प्रावधान कर रखा है। यह सब बिहार में होने वाले चुनाव के मद्देनजर करके किया गया है। उसी राह पर बिहार सरकार भी अग्रसर है। दीघा और सोनपुर सड़क निर्माण में आने वाले व्यवधान को दूर करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है। यह कहा जा सकता है कि केन्द्र सरकार रेलखंड और राज्य सरकार सड़क निर्माण करने में लगे रहो मुन्ना भाई की तरह लग गए हैं। जो जनता के हित में हितदायक है। 

जी हां, पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा निर्मित दीघा से सोनपुर तक रेल सह सड़क निर्माण कार्य जोरशोर से जारी है। रेलखंड निर्माण होने वाले तमाम विध्न को दूर कर लिया गया है। दीघा चैहट्टा के पास 34,35 और 36 कुएं में व्यवधान पड़ गया था। इसके कारण कार्य रफ्तार नहीं पकड़ रहा था। काफी मेहनत करने के बाद व्यवधान को दूर कर दिया गया है। ऐसा करने से पाया की बुनियाद पड़ गयी। बुनियाद पड़ने के बाद पाया बनने लगा है। अभी तक व्यवधान दूर करके 34 और 35 पाया लगभग निर्माण हो गया है। वहीं पाया 36 पर कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

बताते चले कि दीघा चैहट्टा के पास कुआं निर्माण हो रहा था। जो अपने आप से नीचे धंस नहीं रहा था। इसके बाद दबाव डाला गया। इसके बाद भी कुआं धंस नहीं रहा था। तब जाकर कटिंग मशीन से मिट्टी की कटाई की जाने लगी। कुआं में पानी डालकर मिट्टी को मुलायम किया जा रहा था। अन्ततः प्रयास रंग लाया। कुआं नीचे 30 मीटर तक चला गया। इसके बाद कुआं सिमेंट,बालू और छरी से ढलाई कर दिया गया। ढलाई करते समय पाया निर्माण के लिए रड बांध दिया गया। अब रड बांधकर ढलाई कार्य कर दिया जाएगा। मजदूर पाया 36 पर कार्य कर रहे हैं। 

जिस पाया का कार्य इतिश्री हो गया है। उसपर स्पैन चढ़ाया जा रहा है। तो दूसरी ओर दीघा नहर और दीघा बिन्दटोली के पास रेलखंड के मुहान पर मिट्टी डालकर पटरी बिछाने लायक बनाया जा रहा है। काफी अधिक मिट्टी डालने के बाद मिट्टी का बहाव नहीं हो। इसके आलोक में बाॅल्डर बिछाने का कार्य होगा। उसमें कुछ विलम्ब होगा। कुल मिलाकर केन्द्र और राज्य की सरकार चाहती है कि पाटलिपुत्र स्टेशन का उद्घाटन जल्द कर दें। दीघा-सोनपुर रेलखंड पर हरी झंडी दिखाकर रेल को रवाना कर दें।



आलोक कुमार
बिहार 

मां की जन्मतिथि 15 नवम्बर 1984 है पुत्र की जन्मतिथि 13 दिसम्बर 1984

$
0
0
name-differ-morther-son
पटना। इन दिनों कौतूहल का विषय बन गया है पूर्वी मैनपुरा ग्राम पंचायत। मां की जन्मतिथि 15 नवम्बर 1984 है। वहीं पुत्र की जन्मतिथि 13 दिसम्बर 1984 है। इस तरह 15 नवम्बर को मां और 13 दिसम्बर को पुत्र का जन्मदिन मनाया जाता है। पुत्र से मां केवल 32 दिन बड़ी हैं। मां-पुत्र के बीच में केवल 32 दिनों के अन्तर होने से जरूर ही सुधि पाठक हैरत में पड़ गए होंगे। ऐसा तो कब से कब प्राकृतिक तौर पर असंभव ही है। यह केवल मानव मस्ष्तिक से ही संभव हो सकता है। जी हां, मानव मस्ष्तिक ने ही अजूबा कार्य अंजाम दे दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कमला गोपालपुर,पत्राचार कमला गोपालपुर,थाना मनेर और जिला पटना में कृषक गोपाल शरण सिंह रहते हैं। इनकी पुत्री मंजू सिंह ने स्थान हनुमान नगर, पत्रालय सिकटीमाही, प्रखंड खुटौना,अनुमंडल फुलपरास और मंडलम् मधुबनी में स्थित बच्चेलाल कुलदीप संस्कृत माध्यमिक विघालय में प्रवेशांक एवं तिथि 493 / 26.1.2002 है। प्रवेश पंजी में अंकित जन्म-तिथि 15.11.1984 है। इनकी पंजीयन संख्या 226766/04,क्रमांक 2014 और संख्या 663 है।बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड,पटना के क्रम संख्या 0020999 में मध्यमा परीक्षा से प्रथम श्रेणी से उत्र्तीण घोषित की गयी हैं। परीक्षार्थियों को आठ विषय में परीक्षा देनी पड़ती है। योग नम्बर 700 है। 215 नम्बर लाने पर उत्र्तीण घोषित की जाती है। मंजू सिंह ने 525 नम्बर लायी हैं। छठे पत्र में सर्वाधिक 76 अंक प्राप्त की हैं। द्वितीय और पंचम पत्र में 75 अंक प्राप्त की हैं। 

कृषक गोपाल शरण की पुत्री मंजू सिंह और पूर्वी मैनपुरा ग्राम पंचायत के मूत्र्ति मकान के दक्षिण गली में अविनास कुमार सिंह के साथ विवाह हुआ। इस बीच काफी प्रयास करने पर मंजू सिंह को आंगनबाड़ी केन्द्र में सेविका पद पर बहाल हो सका। फिलवक्त बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,पटना ग्रामीण पटना में स्थित कहर टोली(अतिरिक्त),पंचायत पूर्वी मैनपुरा वार्ड संख्या 12,केन्द्र कोड संख्या 81 रिक्त पद पर बहाल हैं। इस बीच अविनास कुमार सिंह और मंजू सिंह को पुत्ररत्न प्राप्त हुआ। कुर्जी होली फैमिली हाॅस्पिटल में 13 दिसम्बर 1984 को 10ः30 सुबह में जन्म हुआ। एमआर नम्बर 1984/04291 है। निर्गत जन्म प्रमाण-पत्र पर डाक्टर पूनम लाल,एमडी और मेडिकल रिकाॅड डिपार्टमेंट की सुपरवाइजर मेरी का हस्ताक्षर है। मां-पुत्र के प्रमाण-पत्र प्राप्त होने के बाद ही मां-पुत्र के 32 दिनों के जन्म दिन का अंतर स्पष्ट हो सका। 

विशेष : वक्त की जरूरत थी पीडीपी के साथ सरकार का दाव

$
0
0
जम्मू कश्मीर में पीडीपी के साथ भाजपा ने सरकार में साझा होने का जो फैसला किया वह उसके लिये शुरू में ही फजीहत का कारण साबित होने लगा है लेकिन यह प्रयोग होना जरूर चाहिये था। भले ही इसमें कितना भी जोखिम नजर आ रहा हो। दरअसल पीडीपी और भाजपा की संयुक्त सरकार का प्रयोग दोधारी है। अगर यह प्रयोग कामयाब रहता है तो जटिल हो चुके कश्मीर मुद्दे की गुत्थी सुलझने की राह निकल सकती है। दूसरी ओर इस मौके को अगर पाकिस्तान और कश्मीरी अवाम में खुद को हीरो के रूप में कैश कराने के बतौर मुफ्ती मुहम्मद सईद देखेंगे तब उनकी सरकार भाजपा और देश दोनों के लिये ही गले की हड्डी का कारण बन सकती है। 

भाजपा के कट्टरपंथियों का एजेण्डा इस देश की व्यवहारिक वास्तविकताओं से पूरी तरह अलग रहा है और इन कट्टरपंथियों के सबसे बड़े नायक प्रधानमंत्री बनने के कुछ महीनों पहले तक नरेन्द्र मोदी थे। भाजपाई कट्टरपंथियों को गलतफहमी यह है कि उनके मुद्दों पर ध्रुवीकरण की वजह से भाजपा को लोकसभा चुनाव में अभूतपूर्व सफलता मिली थी जबकि नरेन्द्र मोदी जानते हैं कि उनकी सफलता मार्केटिंग के फार्मूलों के आधार पर बनायी गयी रणनीति का नतीजा रही है। मार्केटिंग की दुनिया में कामयाबी के लिये व्यक्तित्वों को प्रतीक बनाने की परंपरा है। मार्केटिंग के लोग कंपनियों के उत्पादों को ब्रांड एम्बेसडरों के सहारे बाजार में तेजी से खपाते हैं। इसके लिये उन्हें अपने माडल को मिलेनियम स्टार बनाना पड़ता है। राजनीति में भी जब यह फार्मूले लागू होते हैं तो उनकी तर्ज बदलती नहीं है। मोदी को बाजार ने महानायक बनाया। जिस तरह से तथाकथित मिलेनियम स्टार इसके बाद अपने व्यक्तित्व को और ज्यादा करिश्माई बनाने की नई नई फितरतें हर रोज दिखाते रहते हैं। उसी तरह से मोदी भी अब अपनी शख्सियत को ग्लैमराइज कराने का नुस्खा हर पल तलाशते रहते हैं। इस कवायद में रोज नये रिकार्ड बनाने की बात अपने आप जुड़ी है। आजादी के बाद से आज तक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान के बावजूद जम्मू कश्मीर में भाजपा को सत्ता की दहलीज तक पहुंचने का मौका नहीं मिला था। इस बार जब यह मौका आया तो मोदी किसी कीमत पर इतिहास में दर्ज होने के एक और अवसर को गंवाना नहीं चाहते थे। कश्मीर को लेकर अनुच्छेद 370 को हटाने सहित भाजपा के कड़े एजेन्डे को मोदी ने निजी कैरियर की खातिर तरल कर दिया और अन्ततोगत्वा समझौते की सूरत बन गयी। 

मार्के की बात यह है कि इस गठबंधन के सैद्धांतिक औचित्य को लेकर भाजपा के सेनापति भले ही दलीलें गढऩे में अपने को असमर्थ पा रहे थे लेकिन शपथ ग्रहण के समय मुफ्ती मुहम्मद सईद ने पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह को इस रूप में याद किया कि वे कहते थे कि जब अन्र्तविरोध हो तब असंभव को संभव बनाने की कला ही राजनीति है। मुफ्ती का उक्त कुटेशन का जिक्र करने का कोई ज्यादा मतलब नहीं है लेकिन इसका मतलब बहुत है कि उन्होंने वीपी सिंह का उल्लेख प्रसंगवश नहीं किया बल्कि यह एक राजनीतिक लाइन को याद दिलाने के लिये किया गया था क्योंकि वह राजनीतिक लाइन इस देश की वास्तविकताओं पर आधारित है। वीपी सिंह ने दो बातें कहीं एक तो यह कि भारतीय समाज जातियों का संघ है और दूसरा यह कि भारतीय राज्य अपने संघीय गठन में स्वाभाविक राष्ट्र न होकर  संयुक्त राज्य की प्रकृति का है। इस प्रकृति की नजाकत में अनुच्छेद 370 की विद्यमानता का महत्व अपने आप में सिद्ध है। कई और राज्यों के साथ भारत संघ के सम्बन्धों में जटिलतायें हैं। द्रविड़ परिवार की भाषाओं वाले राज्य राष्ट्र भाषा के मामले में हिन्दी को थोपने के अभी तक चरम विरोधी बने हुए हैं। तमिलनाडु में श्रीलंका के साथ सम्बन्धों की बात पर लोग देश की वैदेशिक नीति की जरूरतों को न देखकर  भावनात्मक मुद्दे पर हठधर्मिता की हद तक आग्रह दिखाते हैं। इन विरोधाभासों के बीच भी यह देश आजादी के 68 वर्षों में विखण्डन के कगार पर पहुंचने के बजाय ऐसे समायोजन को विकसित करने में सफल रहा है जिसमें विरोधाभास बरकरार हैं लेकिन भारत का संयुक्त राज्य उन सबके बीच अपना निर्वाह करते हुए मजबूत भी हो रहा है। ठीक उसी तरीके से जैसे कि देश में शुरूआती दौर में जातिविहीन समाज के निर्माण के आदर्शवादी आन्दोलन चले। जिनकी अगुवाई डा.लोहिया जैसे तपस्वी नेताओं ने की। बाबा साहब डा.अम्बेडकर ने भी प्रयास किया कि कम से कम अनुसूचित जातियां अलग-अलग जातिगत पहचानों में बंटी रहने के बजाय एक संज्ञा की माला में गुथ जायें। लेकिन इन आन्दोलनों की धारा के दूरवर्ती पड़ावों पर आज हालत यह है कि जातिगत पहचान का आग्रह इनकी वजह से और ज्यादा जोर पकड़ रहा है। यह दुर्घटना नहीं भारतीय समाज के गठन के इतिहास की स्वाभाविक निष्पत्ति है। जिसके मर्म को वीपी सिंह बहुत अच्छी तरह से समझ पाये थे। 

मुफ्ती मुहम्मद सईद वीपी सिंह के इसलिये कृतज्ञ हैं कि भारतीय समाज के यथार्थ के अनुरूप उन्होंने गृह मंत्रालय जैसे संवेदनशील मंत्रालय में मुसलमानों के अघोषित निषेध को तोड़कर उन्हें गृह मंत्री बनाने का प्रयोग किया था। इस कदम से यह साबित हुआ था कि मुसलमान देश में बराबरी के नागरिक हैं। जिसकी वजह से देश की किसी भी जिम्मेदारी के मामले में उनके साथ भेदभाव करने का हक किसी को नहीं है। गृहमंत्री के रूप में मुफ्ती मुहम्मद सईद ने कुल मिलाकर देश की आन्तरिक सुरक्षा का दायित्व बेहतर ढंग से संभाला लेकिन उनकी पुत्री के अपहरण के मामले में मुसलमानों को संदिग्ध के रूप में देखने के पूर्वाग्रह ने जिस तरह से जोर पकड़ा उसके इजहार की वजह से मुफ्ती मुहम्मद सईद और वीपी सिंह दोनों को धर्म संकट की स्थितियों का सामना करना पड़ा। इसके बाद ही मुफ्ती मुहम्मद सईद की राजनैतिक दिशा में बदलाव आया लेकिन आज भाजपा के द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार किया जाना इस बात का संकेत है कि आखिरकार देश की स्थितियों के बारे में अपने ढंग से सोचने वाली इस पार्टी को आजमाइश के मौके पर यह मानना पड़ा कि यहां की स्थितियों में निर्वाह के लिये जिस तरह के समीकरण स्वीकार करने पड़ते हैं वे उसकी सोच से पूरी तरह अलग हैं। 

मुफ्ती मुहम्मद सईद के इस बयान की चर्चा वर्तमान में सुर्खियों में है कि जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव के लिये वे पाकिस्तान और हुर्रियत के आभारी हैं। उनका यह बयान मुझे भी बहुत बुरा लगा लेकिन यह एक सच्चाई है। नरेन्द्र मोदी ने जम्मू क्षेत्र में जिस तरह से धार्मिक ध्रुवीकरण किया उससे मतदान प्रतिशत ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये। इसके बाद भाजपा की संभावित सरकार को रोकने के लिये पाकिस्तान व उसके द्वारा समर्थित अलगाववादी संगठनों को चुनाव विफल करने की रणनीति बदलकर कश्मीर घाटी में भी पीडीपी के पक्ष में जबर्दस्त मतदान की रणनीति बनानी पड़ी। मोदी ने विधानसभा चुनाव के परिणाम तत्काल आने के बाद राज्य में भारी मतदान का श्रेय स्वयं लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पर यह क्यों हुआ इसकी पोल खोलने के लिये मुफ्ती ने उक्त बयान दे दिया जिससे भाजपा को मुंह छिपाते नहीं बन रहा है। 

इसी बीच शपथ ग्रहण के अगले ही दिन पीडीपी के आधा दर्जन से ज्यादा विधायकों ने अफजल गुरु के शव के अवशेष कश्मीर में लाने की मांग उछाल दी है। इससे पूरे देश में भारी शोरशराबा हो रहा है लेकिन अब पीडीपी और मुफ्ती मुहम्मद सईद अति कर रहे हैं। उनसे शुरू में संयम बरतते हुए राज्य को बेहतर गवर्नेंस देकर लोगों की तकलीफेें दूर करने की अपेक्षा की गयी थी लेकिन लगता है कि वे रास्ता भटक गये हैं। मुफ्ती के इरादों से लगता है कि वे पाकिस्तान के पूरी तरह मोहरा बनकर काम करने पर आमादा हैं। इससे इतिहास में हीरो के रूप में दर्ज होने की बजाय खलनायक के रूप में उनका स्थान बन जाने की आशंकायें बहुत हैं। मुफ्ती और उनकी पार्टी के लोगों की हरकतें यह अंदेशा पैदा कर रही हैं कि कहीं उनकी सरकार कुछ ही दिनों की मेहमान साबित होकर न रह जाये। फिर भी कुछ दिनों अभी देखना चाहिये कि उनमें सद्बुद्धि आती है या नहीं। भाजपा और पीडीपी के गठबंधन की सरकार को लेकर अगर विरोधी दल राजनीति करने से बाज आयें तो यह देश के लिये ज्यादा बेहतर साबित होगा। भाजपा ने किसी भी नीयत से पीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया हो लेकिन सैद्धांतिक तौर पर यह दाव आजमाना कतई गलत नहीं है। भाजपा को नीचा दिखाने के लिये कई और मुद्दे हैं लेकिन अगर कश्मीर को उसकी कमजोर नब्ज के तौर पर छेडऩे का काम ज्यादा किया गया तो देश को होने वाले किसी भी नुकसान के लिये प्रतिपक्ष को भी भागीदार माना जायेगा। 





liveaaryaavart dot com

के पी सिंह 
ओरई 

आलेख : बजट में दिखी अच्छे दिनों की आशा

$
0
0
budget-and-good-days
मात्र नौ मास पुरानी मोदी सरकार का बहुप्रतीक्षित आर्थिक बजट देश में वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा 28 फरवरी को देश की महा पंचायत लोकसभा में प्रस्तुत कर दिया गया। यदि हम बजट के मूल रूप का आकलन करें तो हम यह पाएंगे कि देश के वित्त मंत्री ने ध्वंस अर्थव्यवस्था के भग्नावशेषों पर एक विकासपूर्ण अर्थव्यवस्था का बीजारोपण करने का प्रयास किया है और घाटे की अर्थव्यवस्था से एक उभरती हुई अर्थ व्यवस्था की ओर ले जाने का साहस भी प्रस्तुत किया है।

यह विकासोन्मुख एवं नई अर्थव्यवस्था का बजट है। इस बजट के मूल में मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया की अवधारणा दिखाई देती है। मेरी नजर में यह देश की बीमार अर्थव्यवस्था के लिए कड़वी दवाई है। बजट में भले ही त्वरित कोई लाभ दिखाई नहीं दे रहा हो, लेकिन आने वाले समय में इसका प्रभावी असर होगा, यह लगने लगा है। वास्तव में यह तो सत्य है कि केन्द्र की मोदी सरकार वर्तमान की अपेक्षा भविष्य के सपने बनाने में अपनी योजनाएं बना रही है, और उसी योजना के तहत इस बजट को भी बनाया गया है। इस बजट के लिए देश के अंदर भले ही कुछ बेमेल स्वर मुखरित हो रहे हों, लेकिन आर्थिक विशेषज्ञ निश्चित ही इससे सरोकार रखते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा विश्व के कई देश भी भारत सरकार के बजट की तारीफ कर चुके हैं। एक विदेशी विद्वान ने तो यहां तक कह दिया है कि इससे पूर्व की सरकारों ने जो भी बजट बनाया उसमें भारत के उत्थान की दिशा नहीं रहती थी। विशेषकर संप्रग के सभी बजट जनता को लाभ दिलाने वाले होते थे, लेकिन देश की हालत कमजोर करने वाले होते थे, बाद में उसका प्रभाव जनता पर ही होता था। कहा जाता है कि बजट में जितनी लुभावनी बातें होंगी, उतना ही देश के लिए विनाशकारी होगा, इसके विपरीत जितना कठोर होगा, उतना ही देश के हित में होगा। नरेन्द्र मोदी की सरकार इस बजट के माध्यम से निश्चित ही देश को उत्थान के मार्ग पर ले जाने का प्रयास कर रही है। 

इस सरकार ने पहली बार देश की विकास दर 8.5 प्रतिशत करने तथा आमजन के जीवन में खुशहाली लाने की इच्छा दर्शाई है। यह विकासशील बजट निश्चित रुपेण देश को घाटे की अर्थव्यवस्था से निकालकर उभरती अर्थ व्यवस्था की ओर ले जाने में सक्षम सिद्ध होगा। सरकार के इस बजट से जहां डूबती अर्थव्यवस्था को किनारा मिलेगा वहां दूसरी ओर इस बजट से भ्रष्टाचार सहित काले धन पर रोक लगेगी तथा तिजोरियों में बन्द कालाधन भी सामने आएगा। इस बजट का विरोध वही लोग ज्यादा कर रहे हैं, जिनकी नीति और नीयत में दोष है।

देश को वित्तमंत्री अरुण जेटली सहित मोदी सरकार की इस बात पर विश्वास करना होगा कि यह अर्थनीति में बड़े बदलाव का समय है। सरकार ने बजट को संतुलित तथा प्रभावी बनाते हुए मध्यम वर्ग की नाराजगी का भी भारी खतरा उठाकर इसे निराश किया है। सरकार ने नए बजट में इस बात का ध्यान रखा है कि इसमें लोक लुभावन घोषणाओं के बजाय अर्थव्यवस्था का कायाकल्प करने वाली दीर्घकालिक आर्थिक योजनाओं का समावेश किया गया। सरकार ने और देश के वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस बजट में देश की रुग्ण अर्थ व्यवस्था को गतिमान करने वाले प्रभावी प्रावधान रखे हैं जिसमें नए रोजगारों का सृजन, स्मार्ट इंडिया, पर्याप्त बिजली, इंडिया 2019, रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी कलपुर्जों का निर्माण जैसे दीर्घगामी लक्ष्य शामिल हंै। जबकि अन्य घोषित योजनाओं में प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना, देश में 24 घण्टे बिजली देने वाली 5 ऊर्जा योजनाएं, सीनियर सिटीजन हेतु 9000 करोड़ का वरिष्ठ नागरिक कल्याण कोष, अल्पसंख्यकों के लिए नई मंजिल योजना में 23000 करोड़ का कल्याण कोष जैसी लोककल्याणकारी योजनाओं से देश सार्थक दिशा में गतिशील होगा इसके अतिरिक्त गरीबजन के लिए 12 रुपए में बीमा योजना, गोल्डन बीमा, गोल्डन कोइन, विदेशी निवेश को प्राथमिकता सामाजिक विकास की नई अटल योजना, टेक्स फ्री ब्रांड घोषणाएं शामिल की गई हैं। यह गरीबजन सहित देश का कायाकल्प करने में समर्थ सिद्ध होगी।

इस बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए एक बड़ी राशि 70000 रुपयों का सुरक्षित कोष किया गया है तथा इस बजट में गरीब कल्याण की योजनाओं के साथ टैक्स फ्री ब्रांड और ऊर्जा, सफाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि विस्तार सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का समावेश किया है। इन तमाम कारणों से देश में मुद्रा स्फीति कम होगी तथा देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

यह कटु सत्य है कि इस बजट से मध्यम वर्ग को घोर निराशा हुई है। उसे मोदी सरकार से टैक्स स्लेब में कमी सहित कई अपेक्षाएं थी, परन्तु उसे अरुण जेटली के बजट से निराश होना पड़ा है। बजट में बहुप्रतीक्षित टैक्स स्लेब में कमी सहित प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाने वाली लोक लुभावन घोषणा नहीं हुई है। इच्छित आशाओं के टूटने से उसका आहत होना स्वाभाविक है। सर्विस टैक्स वृद्धि से उसके आर्थिक बोझ में बढ़ोतरी होने से वह निराश भी है। परन्तु उसे यह सोचना होगा कि देश के सर्वांगीण विकास में ही मध्यम वर्ग का विकास निहित है। परन्तु जब बजट के दीर्घगामी लक्ष्यों सहित विदेशी निवेश के आधिक्य सहित निर्धारित रोडमेप से देश सहित मध्यमवर्ग को भी अप्रत्याशित लाभ होगा। उस समय मध्यम वर्ग के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण यह बात होगी कि इस छोटे दर्द से भविष्य के बड़े लाभ का वह सृजनकर्ता बनेगा और उसे देश के स्वर्णिम विकास में सहभागी बनने का भी अवसर मिलेगा।

इस बजट के क्रियान्वयन के लिए सरकार को, उत्कृष्ट कर्म की लेखनी से क्रियान्वयन की ओर युद्ध स्तरीय कदम उठाने होंगे। देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश को कृषि उद्योग, स्वास्थ्य, ऊर्जा के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के जो सपने दिखाए उनका क्रियान्वयन का रोडमेप आमजन की सहभागिता के साथ उसे पूरा करना होगा। 125 करोड़ आमजन की आकांक्षाओं की डोर अरुण जेटली वित्त मंत्री के करिश्मे से बंधी हुई है। मोदी सरकार और उसके वित्तमंत्री अरुण जेटली की लड़ाई और चुनौती बड़ी है। इस सरकार को वायदों के क्रियान्वयन पर पूरी नजर रखते हुए कृषि, उद्योग, ग्रामीण रोजगार और ग्रामीण पलायन पर रोक, कृषक और कृषि की भरपूर सहायता, शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा औद्योगिक वातावरण, शिक्षा प्रसार, आदिवासी निम्नजन सहायता सुविधाओं जैसे अति आवश्यक मुद्दों को वरीयता रखनी होगी। सरकार की डगर कांटों भरी है यह बजट सरकार सहित वित्तमंत्री अरुण जेटली की अग्नि परीक्षा है। चुनौती बड़ी है, परन्तु जन आकांक्षाओं तथा जनादेश का आशीर्वाद इस नवोदित सरकार को मिला है। उसकी सफलता उसे आमजन से जोड़ेगी। प्रकृति ने उसे जो संविधान प्रदत्त दायित्व सौंपा है उसका फलीभूत होना राष्ट्रीय हित में है। देश सिर्फ इस सरकार के लिए मंगल कामना कर सकता है।






सुरेश हिन्दुस्थानी
लश्कर, ग्वालियर म.प्र.
मोबाइल - 9425101815

पार्टी में चल रही गतिविधियों से आहात हूं: अरविंद केजरीवाल

$
0
0
आम आदमी पार्टी में चल रही जंग पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि पार्टी में जो कुछ हो रहा है उससे मैं बेहद आहत और दुखी हूं, ये उस दिल्ली के भरोसे को तोड़ने जैसा है जिसने हमपर भरोसा किया, मैं इस गंदी लड़ाई में नहीं पड़ना चाहता, मेरा ध्यान सिर्फ दिल्ली में सरकार चलाने पर रहेगा।

इससे पहले आज आम आदमी पार्टी के आशीष खेतान ने शांति भूषण और प्रशांत भूषण पर करारा हमला किया है। खेतान का आरोप है कि शांति भूषण, प्रशांत और उनकी बेटी पार्टी पर कब्जा करना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने भी कहा है कि प्रशांत को ये मुद्दा पार्टी फोरम पर उठाना चाहिए था। खेतान और आशीष ने अपनी राय ट्वीट के जरिये दी है।

 योगेंद्र यादव अब सफाई देते हुए ये कहते दिखे कि चुनाव के दौरान शांति भूषण ने कई गलत बयानी की, कई तरह की गलतियां की। योगेंद्र यादव का कहना है कि उन्होंने और प्रशांत ने पार्टी के विस्तार को ध्यान में रखते हुए सिर्फ कुछ सवाल उठाए। योगेंद्र को भरोसा है कि जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा।

विदेश सचिव जयशंकर अमन की आस लेकर इस्लामाबाद पहुंचे

$
0
0
भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर जमी बर्फ को एक बार फिर पिघलाने की तैयारी शुरू हो गई है. विदेश सचिव स्तरीय वार्ता रद्द होने के सात महीने बाद विदेश सचिव एस. जयशंकर बुधवार को इस्लामाबाद पहुंच चुके हैं. पाकिस्तान जयशंकर के दौरे में भरोसा बढ़ाने के उपायों की पेशकश कर सकता है. इस दौरान 2003 के युद्धविराम की बहाली हो सकती है.

सचिव स्तर की यह बातचीत ऐसे समय में भी हो रही है, जब सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन बड़ा मुद्दा है. बीते कुछ महीनों में सीमा पर तनाव बढ़ा है. पाकिस्तान इसे खत्म करने की पहल कर सकता है. जयशंकर इस्लामाबाद के बाद अफगानिस्तान जाएंगे. पाकिस्तान के पूर्व राजदूत यूएस हुसैन हक्कानी ने कहा कि भारत-पाकिस्तान की वार्ता एक आशा के साथ शुरू हुई थी, लेकिन निराशा के साथ बंद हुई. हक्कानी ने कहा, 'दोनों देश पहले एक दूसरे को दोस्त समझें तभी वार्ता का मकसद हल होगा.

भारत के साथ सचिव स्तर की इस बातचीत से ठीक पहले पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल राहिल शरीफ ने भारत को चेतावनी दी है. चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि भारत को सीजफायर उल्लघंन का जवाब देना होगा. जनरल राहिल शरीफ ने कहा कि एलओसी पर किसी तरह के उकसावे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सियासी पंडित उनके बयान का 'असली मतलब'निकालने में जुटे हैं.

 पाकिस्तान ने 27 फरवरी को कहा कि वह भारतीय विदेश सचिव सुब्रमण्यम जयशंकर के साथ सभी विवादों पर चर्चा करेगा. जयशंकर 3 और 4 मार्च को पाकिस्तान के दौरे पर रहेंगे. पाकिस्तानी समाचार पत्र 'डॉन'के मुताबिक, विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कश्मीर, सियाचिन, सरक्रीक और अन्य मुद्दों पर भारतीय विदेश सचिव के साथ बातचीत की जाएगी. उन्होंने कहा, 'हम भारत की इस पहल का स्वागत करते हैं.'पाकिस्तान और भारत ने पिछले साल अक्टूबर में गोलीबारी में हुई वृद्धि के लिए एक-दूसरे पर दोषारोपण किया.'गौरतलब है कि अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने भी पिछले महीने दोनों देशों से वार्ता बहाल करने की अपील की थी और कहा था कि वाशिंगटन कश्मीर में सीमा पर हिंसा में वृद्धि को लेकर चिंतित है.




रक्षा मंत्रालय में गोपनीय बातचीत की रिकॉर्ड की गई थी

$
0
0
रक्षा मंत्रालय में जासूसी के एक बड़े मामले का  खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक फरवरी 2014 में तत्कालीन रक्षा मंत्री ए के एंटनी और सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह की बातचीत टेप की गई थी. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI (Inter Service Intelligence) ने दोनों के बीच बातचीत टेप की थी. सूत्रों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में सेना की तैनाती से जुड़ी बातचीत टेप की गई थी.

बातचत की टेपिंग में ISI की मदद करने का आरोप रक्षा मंत्रालय में काम करने वाले दो लोगों पर लगा है, उन दोनों ने ही रक्षा मंत्रालय में बगिंग उपकरण (धुसपैठ करने वाले उपकरण) लगाए थे. भारतीय खुफिया एजेंसियों को ISI के एक फोन इंटरसैप्ट के दौरान इस बात का पता चला कि आईएसआई ने रक्षा मंत्रालय के फोन की टैपिंग कराई है.

रक्षा मंत्रालय ने सेना के सभी सीनियर अधिकारियों के लिए एडवाइजरी जारी की है जिसके तहत कोई भी खुफिया जानकारी फोन पर साझा नहीं करने का आदेश दिया गया है. मंत्रालय जासूसी कांड में गिरफ्तार किए गए लोकेश की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने एनटीपीसी औऱ कैबिनेट सचिवालय के महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं, जिसमें कोयला खदानों से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक जासूसी कांड में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

मुसलमानों को विशेष सुविधा चाहिए तो पाकिस्तान जाएं: शिव सेना

$
0
0
शिवसेना ने यहां मंगलवार को कहा कि भारत में रहने वाले मुसलमान यदि विशेष सुविधाएं चाहते हैं तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए. शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना'में कहा, "यदि वे (मुसलमान) इस देश से कुछ चाहते हैं, तो पहले भारत को अपनी मातृभूमि स्वीकार करें और 'वंदे मातरम'बोलें."

कहा जा रहा है कि 'सामना'में प्रकाशित लेख एक मार्च को ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के नागपुर में दिए गए भाषण की प्रतिक्रिया स्वरूप आया है, जहां उन्होंने महाराष्ट्र में मराठियों की तरह ही मुसलमानों को भी आरक्षण देने की मांग की थी.

शिवसेना ने ओवैसी की बात पर रोष जताते हुए और अपना रुख दोहराते हुए कहा कि आरक्षण की नीति सामाजिक मानदंडों पर आधारित होनी चाहिए, न कि धर्म के तर्ज पर. शिवसेना ने कहा, "गरीब मुसलमानों को आरक्षण दिया जाना चाहिए. इसलिए नहीं कि वे मुसलमान हैं, बल्कि इसलिए कि वे भारत का नागरिक है."

पार्टी ने सभी लोगों से, खासकर हिन्दुओं और मुसलमानों से यह विचारधारा को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि इससे ही वोट बैंक एवं आरक्षण की राजनीतिक खत्म हो सकती है और देश की प्रगति में मदद मिल सकती है. शिवसेना ने कहा, "ओवैसी कह रहे हैं कि चूंकि मराठी लोगों को आरक्षण मिला है, तो मुसलमानों को भी मिलना चाहिए. यह कट्टर मुसलमानों का वही हिंदू विरोधी जिद्दी रवैया है, जिसकी वजह से भारत का विभाजन हुआ था और उन्होंने पाकिस्तान बनाया था. लेकिन अब और नहीं."

'सामना'में प्रकाशित लेख में कहा गया कि मुसलमानों को समान नागरिक संहिता स्वीकार करनी होगी, परिवार नियोजन अपनाना होगा और जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 की मांग छोड़नी होगी. ओवैसी के भाषण को 'राष्ट्र-विरोधी'करार देते हुए शिवसेना ने इसकी जांच कराए जाने की मांग की कि कहीं उन्होंने महाराष्ट्र में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए तो इस तरह का बयान नहीं दिया. पार्टी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से इस पर मुद्दे पर कार्रवाई करने की मांग की.

मुख्यमंत्री मुफ्ती के बयान को लेकर लोकसभा में हंगामा, विपक्ष ने मोदी से बयान की मांग की

$
0
0
सरकार ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के राज्य विधानसभा के शांतिपूर्ण चुनाव का श्रेय पाकिस्तान और अलगाववादी हुर्रियत को देने संबंधी बयान का समर्थन करने का सवाल ही पैदा नहीं होता और पूरी लोकसभा की यही भावना है. इस मुद्दे पर एकजुट विपक्ष ने लोकसभा में आज लगातार दूसरे दिन सरकार को निशाने पर लिया और इस बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से स्पष्टीकरण देने तथा सदन द्वारा निंदा प्रस्ताव पारित करने की मांग की. विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करना पड़ी.

दो बार के स्थगन के बाद पौने बारह बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में दिये गए अपने कल के बयान को दोहराया. उन्होंने कहा ‘‘सदस्यों ने मुफ्ती के बयान पर चिंता व्यक्त की है और प्रश्न खड़ा किए हैं. इस बारे में हम कह चुके हैं कि हमारी सरकार और पार्टी :बीजेपी: सईद के बयान से अपने आप को पूरी तरह से अलग करती है. हमारी सरकार और हमारे दल द्वारा इसे स्वीकार करने का प्रश्न ही नहीं उठता.’’ उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव कराने का श्रेय राज्य की जनता, सुरक्षा बलों एवं चुनाव आयोग को जाता है. राज्य के मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन करने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. इस पर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा, ‘‘ गृह मंत्री ने पूरे सदन की इच्छा को प्रकट किया है. ’’ संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा, ‘‘ यह सदन की भावना है और अब आगे बढ़ा जाए. ’’ गृह मंत्री, स्पीकर और संसदीय कार्य मंत्री के बयानों के बाद सदन में सामान्य रूप से कामकाज शुरू हो गया.

उल्लेखनीय है कि रविवार को पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के कुछ देर बाद मुफ्ती ने अपने विवादास्पद बयान में कहा था कि राज्य विधानसभा के शांतिपूर्ण चुनाव का श्रेय पाकिस्तान और अलगाववादी हुर्रियत को जाता है. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के विवादास्पद बयान पर आज तृणमूल के सौगत राय और कांग्रेस के दीपेन्द्र हुड्डा तथा के सी वेणुगोपाल ने कार्यस्थगन का नोटिस दिया था. स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कार्यस्थगन प्रस्ताव के नोटिसों को अस्वीकार करते हुए राय एवं हुड्डा को अपनी बात रखने का मौका दिया.

सौगत राय ने कहा कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव कराने का श्रेय पाकिस्तान और हुर्रियत को दिया है. सरकार उनके इस बयान से अपने को कल अलग कर चुकी है. गृह मंत्री कल कह चुके है कि मुख्यमंत्री ने इस बारे में प्रधानमंत्री से बात नहीं की और राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव का श्रेय जनता, सुरक्षा बलों एवं चुनाव आयोग को जाता है. राय ने कहा कि हम गृह मंत्री के बयान को स्वीकार करते हैं और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री गलत बात कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री को स्पष्टीकरण देना चाहिए.

कांग्रेस के दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने कल फिर कहा कि वह अपने उस बयान पर कायम हैं जिसमें उन्होंने राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव कराने का श्रेय पाकिस्तान और हुर्रियत को दिया है. यह आश्चर्यजनक है कि हमारे एक राज्य का मुख्यमंत्री पाकिस्तान को श्रेय दे रहा है और यह भी कह रहा है कि उन्होंने अपने इस विचार के बारे में प्रधानमंत्री को भी बताया है. उन्होंने कहा कि अब अफजल गुरू का स्मारक बनाने की बात भी की जा रही है. ऐसे में मुफ्ती के बयान से सरकार द्वारा दूरी बनाने लेने भर से काम नहीं चलेगा.

हुड्डा ने कहा, ‘‘इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सदन में इसके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया जाए. जम्मू कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी की गठबंधन सरकार है.’’ सदन की आज की कार्यवाही शुरू होने पर इस मुद्दे पर कांग्रेस, तृणमूल, वामदल, राकांपा समेत विपक्षी दलों के सदस्य नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए. विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी.
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images