Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (24 मार्च)

$
0
0
हरियाणा और एनसीआर तक फैला खनन का जाल, प्रदेश से बाहर रेता-बजरी की आपूर्ति पर रोक लगे तो अवैध खनन पर लगे अंकुश 
  • अरावली से खनन पर रोक से उत्तराखंड आ रहे खनन कारोबारी
  • सूबे में खुद का कारोबार पनपाने को मुंहमांगी कीमतें देने को तैयार
  • निजी नाप की भूमि पर चुगान के पट्टे देकर किया जा रहा खेल

देहरादून,24 मार्च । उत्तराखंड में अवैध खनन को लेकर मचा वबाल यूं ही नहीं है। यहां से हो रहे खनन की सप्लाई हरियाणा और एनसीआर तक हो रही है। हरियाणा की अरावली पहाड़ी से खनन पर रोक के बाद वहां के खनन कारोबारी उत्तराखंड का रुख कर चुके हैं। ऐसे में प्रतिष्पर्धा बढ़ी है और उसी अनुपात में प्रभावशाली लोगों की काली कमाई भी। ऐसे में इस अवैध खनन पर तब तक अंकुश नहीं लगाया जा सकता, जब तक कि खनन सामिग्री के प्रदेश के बाहर जाने पर रोक न लगाई जाए। पिछले चार वर्षों से प्रदेश में अवैध खनन  के कारोबार  में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इसके पीछे प्रमुख कारण हरियाणा में अरावली की पहाड़ी क्षेत्र में खनन पर उच्चतम न्यायालय की ओर से लगाई गई रोक को ही माना  जा रहा है। अरावली की वादियों में खनन एवं स्टोन क्रेशर का कारोबार बहुत बड़ा था। यहां से खनन सामिग्री की आपूर्ति गुड़गांव, दिल्ली एवं एनसीआर तक के क्षेत्र को की जाती थी। उच्चतम न्यायालय की रोक के कारण इस क्षेत्र में खनन पर पूरी तरह से पावंदी लग गई और इस कारोबार से जुड़े लोग परेशान हो गए। इसके अतिरिक्त उच्चतम न्यायालय  वर्ष 2010 में खनन की अनुमति देने से पूर्व ईआईए (खनन से होने वाले पर्यावरणीय असर) कराए जाने का आदेश पारित कर दिया था। इसी कारण उत्तरखंड सहित पंजाब, हरियाणा और  उत्तर प्रदेश में खनन का कार्य बंद हो गया।  सभी प्रदेशों में चूंकि बड़े-बड़े खनन लाटों  में ईआईए की प्रक्रिया अभी चल ही रही है और पर्यावरण स्वीकृति  केंद्र सरकार से नहीं मिली है। एक तरफ खनन बंद है तो दूसरी तरफ इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्री में बूम आया हुआ।  अन हालात में खनन कारोबारियों की निगाहें उत्तराखंड की ओर लगी। क्योंकि इस उत्तराखंड में निजी नाप की जमीन वालों के चुगान के पट्टे देकर खनन का काम चलाया जा रहा था। इसके बाद काले कारोबारियों ने सरकार के लालची अधिकारियों के साथ सांठ-गांठ की और छोटे छोटे खनन के  पट्टे स्वीकृत कराए।  इन्हीं  पट्टों के रवन्नो  की आड़ में  प्रदेश में  “रात के अँधेरे में अवैध खनन का कारोबार” खूब फल-फूल रहा है। इन्हीं कारणों से दूसरे प्रदेशों के खनन कारोबारी उत्तराखंड में घुसने के लिए मुंहमांगी  कीमत   देने को तैयार थे। सरकार में बैठे उच्च अधिकारियों ने राजनेताओं से सांठ-गाँठ कर इस अवसर का लाभ उठाने की तैयारी कर ली। बिसात इस प्रकार बिछाई गई  कि खनन पट्टे की  फाइल कितनी भी साफ सुथरी क्यों ना हो जब तक आका का हुक्म न हो वह टेबल से हिल नहीं पाएगी।  सभी महत्वपूर्ण   टेबल्स पर चुन-चुन कर अधिकारी बैठाए। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी छांट कर तैनात किए गए।   फिर काली कमाई के रेट भी बढ़ा दिए गए। हरियाणा, पंजाब और  दिल्ली के क्रशर व्यवसाइयों ने राज्य में घुसने के लिए मुंहमांगी कीमत अदा की। अब मुंहमांगी कीमत अदा करने के बाद ये कारोबारी यहां छोटे पट्टों की आड़ में जमकर अवैध खनन कर रहे हैं और अपने प्रदेशों में सप्लाई कर रहे हैं। 

टास्क फोर्स बनी कमाई का जरिए अवैध खनन को लेकर ज्यादा हो-हल्ला हुआ तो तत्कालीन बहुगुणा सरकार ने एक एंटी इल्लीगल माइनिंग टास्क फोर्स का गठन  डीआईजी  संजय गुंज्याल की अध्यक्षता किया। यह टास्क फोर्स तो प्रदेश के आकाओं के लिए सोने के अंडे देने वाली मुर्गी साबित हो रही है। गुंज्याल मेहनत कर अवैध खनन के कारोबारियों को पकड़कर उन पर करोड़ों का जुर्माना कर रहे हैं। लेकिन सरकार में बैठे एक उच्च अधिकारी  अर्थदंड कुछ लाख तक ही सीमित कर देता है। इस रहनुमायत का क्या नजराना  लिया जा रहा होगा इसे आसानी से समझा जा सकता है।  इस प्रकार ये तो समझा ही जा सकता है की इस काले कारोबार की गिरफ्त में पूरा का पूरा सरकारी तंत्र लिप्त है. जिसकी जानकारी वैसे तो  अनोपचारिक रूप से तो सभी के पास है पर आज तक किसी ने इसे स्वीकार नहीं किया था. 

रात में ही निरस्त कर दिए आदेश एक ही परिवार के दो लोगों को दे दिया था लालबत्ती का तोहफा
  • यहां सियासत की खातिर संविधान का उड़ रहा मखौल
  • चुनाव आयोग से हो सकता था सरकार पर कड़ा एक्शन 

देहरादून,24 मार्च । पिछले कुछ समय से बेपरवाह अंदाज में काम कर रही सूबे की कांग्रेसी सरकार ने इस बार तो चुनाव आचार संहिता को ही ठेंगे पर रख दिया। सरकार ने संवैधानिक मर्यादाओं को तार-तार करके दो लोगों को लालबत्ती के तोहफे दे दिए हैं। बाद में समझ में आया कि ये क्या कर दिया तो देररात दोनों ही आदेश निरस्त कर दिए गए।  इस समय भगवानपुर विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। चुनाव आयोग ने पूरे हरिद्वार जिले में आचार संहिता लागू कर रखी है। इसके तहत सरकार या फिर सरकारी मशीनरी कोई ऐसा काम नहीं कर सकती, जिससे मतदाताओं को लुभाया जा सके। इस दौरान किसी सरकारी दायित्व पद पर लोगों का मनोनयन भी नहीं किया जा सकता। लेकिन सरकार ने इसकी परवाह किए बगैर दो लोगों को सरकारी दायित्व देने का आदेश जारी कर दिया। इसके तहत स्व. सुरेंद्र राकेश की पत्नी ममता राकेश को राज्य महिला कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष और उनके चाचा सत्यपाल राज्य समाज कल्याण परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है। अहम बात यह भी है कि दोनों को राज्य मंत्री का दर्जा भी दिया गया है। अहम बात यह है कि ममता को सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर रखा है तो सत्यपाल ने बतौर निर्दलीय उपचुनाव में अपना पर्चा दाखिल कर रखा है। सरकार अपने इस कदम से क्या सियासी मुनाफा हासिल करना चाहती है, यह तो सरकार ही जाने। लेकिन इस सरकार के इस कदम से साफ दिख रहा है कि उसे संवैधानिक मर्यादाओं का जरा भी ख्याल नहीं है। विपक्षी दल भाजपा ने सरकार के इस कदम को संविधान के विपरीत बताते हुए कहा कि यह सीधे तौर पर आचार संहिता उल्लघंन है। पार्टी इस मामले को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराने की चेतावनी दे डाली। इसके बाद सरकार की समझ में आया कि इस बार फिर चूक हो गई तो देररात ही दोनों नियुक्तियों के आदेश निरस्त भी कर दिए गए।

पहले भी हुए नियमों के विपरीत काम
इससे पहले काबीना मंत्री हरीश दुर्गापाल को कांग्रेस में शामिल करने के मामले में भी इसी तरह से कानून की धज्जियां उड़ाई जा चुकी हैं। दुर्गापाल हैं तो पुराने कांग्रेसी लेकिन 2012 का चुनाव को बतौर निर्दलीय जीते और कांग्रेस को समर्थन देकर मंत्री बने। पिछले दिनों एक भव्य आयोजन करके उन्हें कांग्रेस पार्टी में शामिल किया गया। बाद में समझ में आया कि ऐसा करने से दुर्गापाल की विधायकी खत्म हो सकती है तो फिर बैकफुट पर आकर कहा गया कि उन्हें कांग्रेस की सदस्यता नहीं दी गई है।

पनाश वैलीः केवल बिल्डर के नाम नहीं नक्शा, कई निजी नाम भी प्रोजेक्ट के मानचित्र में शामिल
  • जिलाधिकारी ने फिर भेजा एमडीडीए को खत

देहरादून,24 मार्च (निस)। पनाश वैली प्रोजेक्ट की जांच आगे बढ़ने के साथ ही कई चैकाने वाली जानकारियां सामने आ रहीं हैं। अब पता चला है कि इस प्रोजेक्ट के नक्शे में कई निजी लोगों की जमीन भी शामिल है। इस बारे में जिलाधिकारी ने एमडीडीए को एक और खत भेजकर पूरी जानकारी मांगी है। पनाश वैली प्रोजेक्ट की जांच में रोजाना नए पहलू सामने आ रहे हैं। अब पता चला है कि इस प्रोजेक्ट का नक्शा पनाश वैली के नाम से स्वीकृत ही नहीं किया गया है। पनाश वैली हाउसिंग प्रोजेक्ट का काम एमडीडीए से स्वीकृत मानचित्र संख्या एल-0003ध्  11-12 के आधार पर चल रहा था। इस मानचित्र के आधार पर पनाश वैली प्रोजेक्ट को एमडीडीए से स्वीकृति का प्रचार भी किया गया। फिलवक्त डीएम की एक रिपोर्ट के आधार पर एमडीडीए ने इस मानचित्र को निलंबित करके निर्माण कार्य रुकवा दिया है। अब पता चल रहा है कि यह मानचित्र मैसर्स बीडी अग्रवाल प्रोजेक्ट व अन्य के नाम से स्वीकृत किया गया है। साफ जाहिर है कि मानचित्र स्वीकृत किए जाते वक्त प्रोजेक्ट की सारी जमीन पनाश वैली प्रोजेक्ट के नाम से नहीं थी। सूत्रों ने बताया कि इस गंभीर मामले में जिलाधिकारी की ओर से एमडीडीए को एक और खत लिखकर जानकारी मांगी है। नियमानुसार नक्शा या तो निजी व्यक्ति के नाम या फिर किसी बिल्डर के नाम ही पारित किया जा सकता है। अहम बात यह भी है कि राजस्व विभाग की जिस अनापत्ति को डीएम ने खारिज कर दिया है, उसमें भी बिल्डर का जिक्र नहीं है। उसमें भी लोगों के नाम से ही अनापत्ति दी गई है। सूत्रों ने बताया कि यह नई जानकारी भी राजस्व परिषद के अध्यक्ष को दी गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच की निगरानी खुद राजस्व परिषद के स्तर से की जा रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि राजस्व परिषद के अध्यक्ष का इस मामले में क्या रुख रहता है।

सोनिया तक पहुंचा जीटीएम का मामला
सिंगल टेंडर के आधार पर देहरादून के पुराने बस स्टैंड समेत कई  बेशकीमती जमीन जीटीएम ग्रुप को देने का मामला कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी तक पहुंच गया है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इस मामले की पूरी पत्रावली सोनिया तक पहुंचा दी गई है। माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्षा की ओर से इस मामले में राज्य सरकार से जानकारी मांगी जा सकती है। 

कांग्रेसियों का दिल्ली में धरना, केंद्र सरकार पर लगाया उत्तराखंड की उपेक्षा का आरोप
  • मां गंगा की उपेक्षा बर्दाशत नही होगी - किशोर

uttrakhand news
देहरादून, 24 मार्च (निस)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सूबे के कांग्रेसियों ने आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया। प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने केंद्र की मोदी सरकार पर इस राज्य की उपेक्षा का आरोप लगाया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि हम मां गंगा की उपेक्षा को बर्दाशत नही होगी। हम सभी उत्तराखण्ड को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे। श्री उपाध्याय ने कहा कि भाजपानीत सरकार राज्य से जुड़े संवेदनशील मुद्दों पर गंभीर नही हो रही है। कांग्रेस शासित राज्यों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा उत्तराखण्ड की घोर उपेक्षा करते हुए केन्द्रीय योजनाओं में भारी कटौती की है, जिससे लगभग 2200 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। हमने शांतिपूर्ण ढंग से पीएम आवास पर सत्याग्रह उपवास करने की बात कही थी, लेकिन शायद मोदी जी को उत्तराखण्डवासियों से डर लगता है, जिस कारण उनके निर्देश पर दिल्ली पुलिस द्वारा अनुमति नही दी गई। मोदी को पता होना चाहिए कि उत्तराखण्डवासी बेहद ही संवेदनशील लोग होते है और वो किसी हिंसा में विश्वास नही करते है। मोदी जी को पता होना चाहिए कि उत्तराखण्डवासी सदैव से देश की रक्षा के लिए आगे रहे है। हमारा प्रदेश अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं से घिरा हुआ है। आपदा के कारण अन्य राज्यों से अधिक संवेदनशील है। ऐसे में हमारे राज्य को केन्द्र से अधिक सहायता की उम्मीद थी, लेकिन मोदी सरकार ने ऐसा न करके, जो सहायता मिल रही थी, उन्हें भी समाप्त कर दिया है। राज्य सरकार द्वारा पर्यावरणीय सेवाओं की एवज में ग्रीन बोनस की मांग की गई थी, लेकिन वो भी केन्द्र सरकार द्वारा अस्वीकार कर दी गई है। अर्द्धकुम्भ और ग्रामीण स्वच्छता मिशन जैसे कार्यक्रमों के लिए केन्न्द्र सरकार को शीघ्र ही बजट की व्यवस्था करनी चाहिए, जो अभी तक नही हुई है। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा दिये गये प्रस्ताव की अवहेलना की गई है। इसके साथ ही विशेष औद्योगिक पैकेज न प्रदान किया जाना, दैवीय आपदा के प्रभावितों के लिए किसी भी तरह की आर्थिक सहायता न प्रदान करने, लोकसभा चुनाव में काले धन को वापस लाकर प्रत्येक नागरिक के खाते में 15 लाख रूपये डालने तथा प्रत्येक माह 25 हजार पेंशन देने व सभी करों मे छूट न दिये जाने, राज्य में केन्द्र सरकार के रूग्ण सार्वजनिक उपक्रमों के पुनर्जीवन पर कोई स्पष्ट दृष्टिकोण न होने, पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य के सापेक्ष कमी न होने, भूमि अधिग्रहण बिल को वापस न लेने तथा देवभूमि उत्तराखण्ड को केन्द्र सरकार की सेवाओं में आरक्षण की परिधि में न लाने हेतु उत्तराखण्ड के कांग्रेसजन सत्याग्रह में हिस्सा लेंगे। श्री उपाध्याय ने कहा कि लगातार प्रत्येक महीने केन्द्र सरकार को याद दिलाने के लिए दिल्ली में इस तरह के कार्यक्रमों का आयेाजिन किया जायेगा। उन्हेांने कहा कि केन्द्र सरकार उत्तराखण्ड को छोटा राज्य समझ कर उसकी उपेक्षा कर रही है। उत्तराखण्ड की उपेक्षा से जल सुरक्षा, अन्न सुरक्षा तथा सीमान्त प्रदेश होने के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा भी संकट में पड़ सकती है। यहां तक कि यदि केन्द्र सरकार की उपेक्षा के कारण उत्तराखण्ड के नौजवानों में असंतोष बढ़ा तो देश की सीमायें भी सुरक्षित नहीं रहेंगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह उपयुक्त समय है जब केन्द्र सरकार को दलगत व विद्वेष की राजनैतिक भावना से ऊपर उठकर देश हित में उत्तराखण्ड की सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता शिल्पी अरोडा ने बताया कि कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राज बब्बर, प्रदेश सह प्रभारी संजय कपूर सहित उत्तराखण्ड प्रदेश के अन्य नेताओं ने भी सम्बोधित किया। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस द्वारा किया गया सत्याग्रह उपवास कार्यक्रम सफल रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार को जागना होगा। मोदी जी को विदेशों की चिंता छोड़कर देश की चिंता करनी होगी। उत्तराखण्ड की चिता करनी होगी। हम उत्तराखण्ड की उपेक्षा बर्दाशत नही करेंगे। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राज बब्बर, प्रदेश सह प्रभारी संजय कपूर, सभा सचिव एवं विधायक सरिता आर्य एवं ललित फस्र्वाण, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, औद्योगिक सलाहकार रणजीत रावत, सरोजनी कैंतुरा, साकेत बहुुगुणा, राजेन्द्र शाह, भुवन कापड़ी, सहित जिला अध्यक्ष और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। 

उत्तराखंड में रोक देंगे मोदी का रावण रथ
पीएम नरेंद्र मोदी पर पर पिछले दिनों तीखी टिप्पणी करने वाले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की जुबां आज फिर फिसल गई। पीएम आवास की ओर जाने से रोकने पर किशोर ने कहा कि मोदी उत्तराखंड की जनता से खौफ खाते हैं। इसीलिए जनता को वहां जाने से रोक दिया गया। किशोर यहीं तक नहीं रुके। आगे बोले मोदी को रावण की संज्ञा देते हुए कहा कि अहंकारी का विजय रथ उत्तराखंड में रोक दिया जाएगा।

भगवानपुर उप चुनाव के लिए नामांकन दाखिल, अंतिम समय में तय हुआ कांग्रेस प्रत्याशी

देहरादून,24 मार्च (निस)। भगवानपुर उपचुनाव के लिए आज कांग्रेस, भाजपा और उक्रांद के साथ ही एक निर्दलीय ने भी अपना नामांकन कराया। कांग्रेस प्रत्याशी के बारे में अंतिम क्षणों तक असमंजस की स्थिति बनी रही।  भाजपा प्रत्याशी राजपाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ कार्यकर्ताओं के साथ ही चार विधायक और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी थे। यूकेडी प्रत्याशी मनोज ने भी अपना नामांकन दाखिल कराया है। कांग्रेस प्रत्याशी ममता राकेश भी अपने देवर सुबोध और कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची समय पर कलक्ट्रेट पहुंची। लेकिन टिकट न पहुंचने से उन्हें इंतजार करना पड़ा। इस बीच निर्दल पर्चा दाखिल करने वाले कांग्रेसी नेता सत्यपाल ने कहा कि अगर टिकट उन्हें नहीं मिला तो वे निर्दलीय ही मैदान में उतरेंगे। बाद में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और संजय कपूर हैलीकाप्टर से पहुंचे। 

सीटू ने रि-डैब्लपमैन्ट प्लान का किया विरोध

देहरादून 24 मार्च,(निस)। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, सीटू, अखिल भारतीय जनवादी नौजवान सभा (डी.वाई.एफ.आई.), स्टूडैन्ट्स फैडरेशन आफॅ इण्डिया (एस.एफ.आई.) ने संयुक्त रूप बयान जारी कहा कि एम.डी.डी.ए.द्वारा लोकल बस स्टैण्ड एवं इन्दिरा मार्केट में रि-डैब्लपमैन्ट प्लान के नाम पर निजी कम्पनियों को लाभ पहुॅचाने के उद्देश्य से की जा रही किसी भी कार्यवाही का पुरजोर विरोध किया जायेगा क्योंकि उक्त स्थान पर व्यवसायियों के साथ साथ संगठन एवं पार्टी कार्यालय भी स्थित हैं और प्रभाव उन पड़ेगा।  वक्ताओं ने संयुक्त बयान जारी करते हुऐ कहा कि यदि एम,डी,डी,ए, रि-प्लान के नाम पर व्यवसायियों एवं आम जन के साथ घोखाधड़ी की गयी तो पार्टी व संगठन उनके साथ मिलकर आंदोलन को तेज करेगें। बैठक में सीटू के प्रान्तीय महामंत्री बीरेन्द्र भण्डारी, सीटू जिला सचिव लेखराज, पार्टी सचिव मण्डल सदस्य अनन्त आकाश, नौजवान सभा के गगन गर्ग, एस.एफ.आई. से अभिषेक भण्डारी , देवेन्द्र रावत  आदि उपस्थित थे। 

टीबी के जड़ से खात्मे का लिया संकल्प

देहरादून 24 मार्च,(निस)। विश्व टीबी दिवस के अवसर पर होटल शुभम, नगर निगम, देहरादून के पास फालतू लाइन, देहरादून में एक टीबी जागरूकता कार्यक्रम राज्य क्षय नियन्त्रण समिति चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  डाॅ. जीएस जोशी महानिदेशक, स्वास्थ्य महानिदेशालय उत्तराखण्ड थे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि अपर निदेशक, राष्ट्रीय कार्यक्रम डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव थी। कार्यक्रम में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों एवं विभिन्न विभागों, सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों के कार्यकर्ताओं तथा एनसीसी, एनएसएस तथा स्काउट गाइड तथा विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। सर्वप्रथम डा0 अनुप डिमरीं, राज्य क्षय नियन्त्रण अधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सरकारी व गैर सरकारी विभाग, निर्वाचित प्रतिनिधियों, तथा सभी प्रतिभागियों व मीडिया के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए उन्हे टी॰बी॰ उन्मूलन के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों एवं डाट्स की जानकारी दी जिसमें सभी लोगों को सक्रिय सहभागिता  हेतु आग्रह किया गया। उन्होंने राज्य में क्षय नियन्त्रण से सम्बधित आकडे बताये तथा पूरे देश में राज्य की स्थित के बारे में अवगत कराया। उन्होने आरएनटीपीसी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। 
अपने सम्बोधन में डाॅ. आर.पी. पांडे अपर परियोजना निदेशक, राज्य एड्स नियंत्रण समिति, उत्तराखंड ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सरकारी व गैर सरकारी विभाग तथा अन्य उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए टीबी और एचआईवी की रोकथाम के बारे में अपने रखे। उन्होंने ग्रामीण स्तर पर आशा व एएनएम कार्यकर्ताओं के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं कार्यशालाओं का अधिक से अधिक संचालन करवाने पर जोर दिया। जिससे कार्यक्रम ग्रास रूट लेवल तक पंहुच सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. जीएस जोशी महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग से जुडे हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मियों से टीबी रोकने के लिए अधिक से अधिक सहयोग व सहभागिता निभाने के लिए कहा। उन्होने सभी स्वास्थ्य विभाग से संम्बन्धित विभागों को आपस में मिल जुल कार्य करने की सलाह दी जिससे इस क्षेत्र में और अधिक सफलता पाई जा सके। उन्होने कहा कि राज्य में दवाइयों व अन्य संसाधनों की कमी नहीं होने दी जायेगी। उन्होने टीबी जागरूकता कार्यक्रमों के अधिक से अधिक आयोजन कराने जिसमें डाट्स कार्यक्रम की मदद से स्कूलों, काॅलेजों, गैर सरकारी संगठनों, युवा संगठनों, एन.सी.सी., एन.एस.एस., महिला मंगल दल व स्वयं सहायता समूह के लोगों की सहभागिता अधिक से अधिक सहयोग एवं सहभागिता सुनिश्चित करने का आहवाहन किया। इससे पहले प्रातः 9ः30 स्वास्थ्य महानिदेशक डाॅ. जीएस जोशी ने रैली को हरी झण्डी दिखा कर रैली को रवाना किया। इस दौरान महानिदेशक स्वयं भी रैली के साथ अंत तक मौजूद रहे और उन्होंने टीबी जागरूकता के प्रचार में एनसीसी कैड्स, स्काड्स-गाइड्स और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। स्कूली  रैली गांधी पार्क से होती हुए घण्टाघर से तहसील चैक होते हुए होटल शुभम, नगर  निगम, देहरादून में समाप्त हुई।  इस अवसर पर डा0 अभिषेक गुप्ता जिला क्षय अधिकारी, अनिल वर्मा, सुश्री हेम लता, सामाजिक कार्यकर्ता, नरेन्द्र शाह, सचिव भारत स्काउट गाईड, होप सामाजिक संस्था, स्नेह सामाजिक संस्था, एनसीसी, स्काउट, पीएसआई, यूनियन, डाॅ. मनु मैथ्युम, श्रीमती रिता मिश्रा, श्रीमती जगमाया, नेहा,गालिब हुसैन, प्रशान्त चैधरी, अनुप मंमगाई एवं अनिल सती आदि लोग शामिल थे।

रूद्रपुर व काशीपुर नगर निगमों के मुख्य नगर अधिकारी सूचना आयोग में तलब
  • स्वतः प्रकाशित की जाने वाली सूचनाएं उपलब्ध न कराने पर आयोग सख्त

देहरादून 24 मार्च,(निस)। उत्तराखंड सूचना आयोग ने धारा 4 के अन्तर्गत स्वयं प्रकाशित करने वाली सूचनायें न उपलब्ध कराने पर कड़ा रूख अपनाते हुये उधमसिंह नगर जिले के दोनों निगमों के मुख्य नगर अधिकारियों को सूचना आयोग में तलब किया है। राष्ट्रीय स्तरीय सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट द्वारा काशीपुर व रूद्रपुर नगर निगमों के लोक सूचना अधिकारियों से सूचना अधिकार अधिनियम की धारा 4 के अन्तर्गत स्वयं प्रकाशित की जाने वाली सूचनायें सी.डी. व डी.वी.डी मेें अपने सूचना प्रार्थना पत्रों दि0 15 जनवरी 2014 से मांगी थी। लेकिन दोनों ही निगमों के लोक सूचना अधिकारियों द्वारा यह सूचनायें उपलब्ध नहीं करायी गयी। रूद्रपुर नगर निगम के लोक सूचना अधिकारी द्वारा इन सूचनाओं के कम्प्यूटर में अपडेट व अभिरक्षित न होने के आधार पर सूचनायें उपलब्ध कराने से इंकार किया है। नदीम द्वारा दोनों निगमों के मुख्य नगर अधिकारियों को प्रथम अपील की गयी लेकिन फिर भी सूचनायें उपलब्ध नहीं करायी गयी। नदीम ने सूचनायें उपलब्ध न होने पर उत्तराखंड सूचना आयोग को द्वितीय अपील की। जिस पर नगर निगम रूद्रपुर से सम्बन्धित अपील में दि0 17 मार्च 2015 को तथा काशीपुर से सम्बन्धित अपील दि0 18 मार्च 2015 को सुनवाई हुई। इन दोनों ही अपीलों में धारा 4(1) (बी) की स्वयं प्रकाशित की जाने वाली सूचनायें उपलब्ध न कराने पर कड़ा रूख अपनाते हुये मुख्य सूचना आयुक्त एन.एस.नपलच्याल ने दोनों नगर निगमों के मुख्य नगर अधिकारियों को क्रमशः 25 व 26 मार्च को आयोग के समक्ष उपस्थित होकर इस सम्बन्ध मेें की गयी समस्त कार्यवाहियों की आख्या प्रस्तुत करने को आदेशित किया है। इसके अतिरिक्त काशीपुर के सहायक नगर अधिकारी को धारा 20(1) के अन्तर्गत पैनल्टी लगाने का नोटिस भी जारी किया है। मुख्य सूचना आयुक्त ने अपने आदेश में स्पष्ट लिखा है कि अधिनियम की धारा 4(1) बी के अन्तर्गत सूचनाओं को न केवल मैनुअल के रूप में तैय्यार किया जाना है बल्कि इन्टरनेट के द्वारा प्रसारित भी किया जाता है। अतः यह कहना कि सूचना सी.डी. व डी.वी.डी में उपलब्ध नहीं है कहना आपत्तिजनक है। लोक प्राधिकारी का कर्तव्य है कि उपरोक्त को तैयार करके इन्टरनेट के माध्यम से प्रसारित भी करें तथा अध्यावधिक (अपडेट) भी करें। नदीम ने बताया कि धारा 4(1) (बी) के अन्तर्गत मैनुअल में सभी महत्वपूर्ण सूचनायें शामिल हैं। इसके अन्तर्गत उत्तराखंड सरकार ने 26 सितम्बर 2013 के शासनादेश से 11 प्रकार की अन्य सूचनायें भी प्रकाशित किया जाना अनिवार्य कर दिया हैै। यह सूचनायें इन्टरनेट पर उपलब्ध होने से सूचना प्रार्थना पत्रों से सूचनायें मांगे जाने में कमी आयेगी तथा निगम के कार्यों  में पारदर्शिता आयेगी। धारा 4(1) (बी) की सूचनाओं में कार्य व कर्तव्य, अधिकारियों के कर्तव्य व अधिकार, कार्य हेतु तय सिद्धांत, नियम रेगुलेशन, कानून, दस्तावेज, अधिकारी, कर्मचारियों की डायरैक्ट्री, वेतन, आवंटित बजट, सब्सिडी कार्यक्रम, रियायतें व परमिट आदि की सूचनायें शामिल हैं जबकि उत्तराखंड सरकार के 26 सितम्बर 2013 के शासनादेश से जो सूचनायें प्रकाशित की जानी है इनमें बड़े निर्माण कार्य, सप्लाई, भूमि आंवटन, क्रय, रिक्त पद व ज्येष्ठता सूची, पदोन्नति, स्थायी, जाति प्रमाण पत्र, पी.पी.पी.मोड, समाज कल्याण विभाग की पेंशन व छात्रवृत्ति योजनाओं के लाभार्थियों सम्बन्धी सूचनायें शामिल है।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (24 मार्च)

$
0
0
रोजगारमूलक आवासीय प्रषिक्षण 1 अप्रैल से   

chhatarpur map
छतरपुर/24 मार्च/भारतीय स्टेट बैंक के नौगांव स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण केंद्र में ग्रामीण क्षेत्रों के षिक्षित बेरोजगारों को निःषुल्क आवासीय रोजगारमूलक प्रषिक्षण प्रदान किया जाना है। प्रषिक्षण के लिये बीपीएल परिवारों के युवक-युवतियों का चयन किया जायेगा। प्रषिक्षण 5 ट्रेडों में दिया जायेगा। जिसके तहत 1 से 30 अप्रैल तक पुरूष प्रषिक्षणार्थियों को बेसिक कम्प्यूटर प्रषिक्षण दिया जायेगा। इसी तरह 3 से 23 अप्रैल तक पुरूष प्रषिक्षार्णियों को सेलफोन रिपेयरिंग, 25 से 30 अप्रैल तक मुर्गीपालन, 1 से 30 मई तक महिला प्रषिक्षार्णियों को बेसिक कम्प्यूटर प्रषिक्षण तथा 4 से 24 मई तक महिला प्रषिक्षणार्थियों को ड्रेस डिजायनिंग का प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा।     

निःषक्तजनों को सहायता अनुदान राषि स्वीकृत     

छतरपुर/24 मार्च/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने 6 वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग एवं मानसिक रूप से अविकसित निःषक्तजनों को माह मार्च 2015 से पांच सौ रूपये प्रति महीने की सहायता अनुदान राषि स्वीकृत की है। इन हितग्राहियों में नगरीय निकाय छतरपुर की 15 वर्षीया कु0 अंकिता तिवारी एवं नगर पंचायत, बड़ामलहरा के वार्ड क्रमांक 8 निवासी 13 वर्ष के आकाष बसोर षामिल हैं। इसी तरह जनपद पंचायत लवकुषनगर अंतर्गत रमझाला निवासी 62 साल के गंगिया कोरी, दिदवारा निवासी 12 साल के सुषील कुमार सेन, 15 साल के राजेष अहिरवार एवं 41 साल की कु0 लक्ष्मी चैरसिया, गुढ़ाकलां निवासी 7 साल की कु0 प्रीति उर्फ निषादेवी, कटियां निवासी 7 साल की कु0 आरती देवी यादव तथा लखरावनकलां निवासी 13 साल की कु0 मालती अहिरवार को सहायता अनुदान राषि स्वीकृत की गई है। 

डीपीआईपी का तीन दिवसीय रोजगार मेला कल से 

छतरपुर/24 मार्च/राज्य षासन के रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम के तहत डीपीआईपी परियोजना छतरपुर द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। रोजगार मेला बमीठा में 25 मार्च, बक्स्वाहा में 26 मार्च एवं बिजावर में 27 मार्च को आयोजित किया जायेगा। जिला रोजगार समन्वयक दिवाकर तिवारी ने बताया कि मेले में देष-प्रदेष की लगभग दर्जन भर प्रतिष्ठित कम्पनियां बेरोजगार युवाओं का योग्यता एवं अनुभव के आधार पर रोजगार के लिये चयन करेंगी। मेले में षामिल होकर रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक युवा वांछित दस्तावेजों के साथ मेला स्थल पर पहुंचकर षामिल हो सकते हैं। काउंसलिंग एवं अन्य जानकारी संबंधित मेला क्षेत्र के डीपीआईपी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। 

कम्प्यूटर प्रषिक्षण में उपस्थित होने के निर्देष

छतरपुर/24 मार्च/जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी कार्यालयों के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को जिला पंचायत के उपरी तल पर स्थापित क्षेत्रीय क्षमता संवर्धन केंद्र में वीडियो काॅन्फ्रेसिंग एवं यूनिकोड विषय का प्रषिक्षण प्रदान किया जाना है। प्रषिक्षण 27 मार्च को प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक प्रदान किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी के सचिव डाॅ. मसूद अख्तर ने समस्त एसडीएम को निर्देषित किया है कि वे संबंधित कर्मचारियों की प्रषिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिष्चित् करें। 

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का प्रथम सम्मेलन 26 मार्च को

छतरपुर/24 मार्च/ नवनिर्वाचित जिला पंचायत के पदाधिकारियों का प्रथम सम्मेलन  26 मार्च को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया है।  सम्मेलन में षामिल होने के लिये जिले के समस्त सांसद एवं विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है। 

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (24 मार्च)

$
0
0
मतदाता वोटर आई.डी. से मोबाईल नंबर एवं आधार कार्ड लिंक करायें,  कलेक्टर ने की अपील 

tikamgarh map
टीकमगढ़, 24 मार्च 2015। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने जिले के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि वह अविलंब अपने बीएलओ से संपर्क कर परिवार के समस्त मतदाताओं के आधार कार्ड दी जानकारी उपलब्ध करायें अथवा संबंधित तहसील कार्यालय में सीधे उपलब्ध कराये हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जिन मतदाताओं के वोटर आर्डडी में अशुद्धियां हैं, जैसे कि फोटो स्पष्ट नहीं हैं अथवा जन्म तिथि, उम्र सही अंकित नहीं है, के सुधार बाबत् रंगीन फोटोग्राफ सहित आवेदन पत्र संबंधित बीएलओ को उपलब्ध करायें। साथ ही आधार कार्ड नहीं होने पर ड्राईविंग लायसेंस/पेनकार्ड को लिंक कराया जा सकता हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल की वेबसाईट पर बने लिंक में जाकर मतदाता स्वयं आधार एवं मोबाईल नंबर की जानकारी लिंक करा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत त्रुटि-रहित मतदाता सूची तैयार करने के लिये वोटर आईडी से मोबाईल नंबर एवं आधार कार्ड को लिंक करने एवं मतदाता सूचियों को शुद्ध एवं प्रमाणिक किये जाने हेतु कार्यवाही प्रारंभ है। इस कार्य के लिये जिले में कुल 1181 बीएलओ नियुक्त किये गये हंै जो संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य कर रहे हैं। भारत निर्वाचन आय¨ग द्वारा त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करने के लिये मतदाताअ¨ं के आधार नम्बर, म¨बाइल नम्बर क¨ व¨टर आईडी के साथ ज¨ड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता निःशुल्क फ¨न नम्बर 1950 पर संपर्क कर तथा 51969 पर एसएमएस भेजकर नाम जुड़वा सकता है। सभी मतदाताअ¨ं के व¨टरकार्ड क¨ अब आधारकार्ड व म¨बाइल नम्बर के साथ ज¨ड़ा जायेगा। इससे मतदाता से संबंधित जानकारी एक ही साॅफ्टवेयर ईआरएमएस में दर्ज ह¨ जायेगी। इसके लिये सभी बीएलअ¨ क¨ अपने क्षेत्र के मतदाताअ¨ं की जानकारी संकलित कर वेण्डर के माध्यम से लिंक कराने के निर्देश दिए गए हैं। मतदाता आधार नम्बर मतदाता सूची में ज¨ड़ने के लिये वेबसाइट लिंक पर जाकर प्रदेश के 62690 बूथ लेवल अधिकारिय¨ं से अपने क्षेत्र के बीएलअ¨ क¨ जानें एवं उसे अपना आधार व म¨बाइल नम्बर प्रदान कर मतदाता सूची में लिंक कराया जा सकता है। इसी प्रकार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश की वेबसाइट  पर बने लिंक में जाकर स्वयं आधार एवं म¨बाइल नम्बर की जानकारी भरें। काॅल सेंटर निःशुल्क फ¨न नम्बर 1950 पर संपर्क कर आधार एवं म¨बाइल नम्बर जुड़वायें। एसएमएस निःशुल्क एसएमएस 51969 पर भेजकर  भी आधार एवं म¨बाइल नंबर जुड़वाये जा सकते हैं ।  मतदाता सहायता केन्द्र-मतदाता अपने व¨टर आईडी नम्बर, आधार नम्बर एवं म¨बाइल नम्बर की जानकारी अपने जिले एवं विधानसभा के मतदाता सहायता केन्द्र पर देकर लिंक करा सकते हैं।

मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के तहत,  आर्थिक सहायता स्वीकृति 

टीकमगढ़, 24 मार्च 2015। कलेक्टर श्री केदार शर्मा द्वारा तहसीलदार पृथ्वीपुर एवं प्रभारी अधिकारी राहत एवं संयुक्त कलेक्टर टीकमगढ़ की अनुशंसा एवं प्रकरण में संलग्न पुष्टि प्रमाण पत्रों से सहमत होते हुये मृतिका कस्तूरीबाई बेवा बालाराम यादव के वैद्य वारिस पुत्र काशीराम तनय स्व. बालाराम यादव निवासी ग्राम कुंवरपुरा तहसील पृथ्वीपुर जिला टीकमगढ़ म.प्र. को मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के तहत एक लाख दो हजार रूपये मात्र की आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृति की गई है। ज्ञातव्य है कि ग्राम कंुवरपुरा निवासी श्रीमती कस्तूरीबाई वेबा बालाराम यादव की कृषि कार्य करने के दौरान विद्युत मोटर चालू करते समय 8 जून 2014 को मृत्यु हो गई थी।

संचालक सैनिक कल्याण 26 मार्च को टीकमगढ़ आयेंगे

टीकमगढ़, 24 मार्च 2015। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, टीकमगढ़ ने बताया है कि मध्यप्रदेश राज्य सैनिक कल्याण भोपाल से संचालक ब्रिगेडियर आरएस नौटियाल (सेवा निवृत्त) 26 मार्च 2015 को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, टीकमगढ़ के वार्षिक निरीक्षण हेतु आ रहे है। श्री नौटियाल टीकमगढ़ प्रवास के दौरान कार्यालय का निरीक्षण करेंगे एवं इस अवसर पर वे टीकमगढ़ जिले के भूतपूर्व सैनिकों, आश्रितों एवं उनकी विधवाओं से मिलेगे। साथ ही वे 26 मार्च को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पूर्वान्ह 11 बजे से निराश्रित भतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं से कल्याण कारी योजनाओं के बारे में चर्चा करेंगे।

टीकमगढ़ में अंत्योदय मेले का आयोजन आज

टीकमगढ़, 24 मार्च 2015। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने बताया है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार 19 से जनपद पंचायत स्तर पर अंत्योदय मेले आयोजित किये जा रहे हंै। तदनुसार टीकमगढ में 25 मार्च को अंत्योदय मेला आयोजित किया जायेगा। इसी क्रम में जतारा में यह मेला 27 मार्च को आयोजित किया जायेगा। 

कार्यशाला आज 

टीकमगढ़, 24 मार्च 2015। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती ऋजुता चैहान ने बताया है कि बच्चों का लैंगिक शोषण से संरक्षण अधिनियम 2012 एवं साइबर क्राइम से महिलाओं का संरक्षण विषय पर दिवसीय कार्यालय का आयोजन 25 मार्च 2015 को जिला पंचायत सभाकक्ष में किया जा रहा है। यह कार्यशाला प्रात 11 बजे प्रारंभ होगी।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (24 मार्च)

$
0
0
माही नदी मे तैरती मिली तीन लाशे

jhabua news
झाबूआ--झाबुआ रतलाम जिले की बार्डर पर ग्राम घुघरी के समीप माही नदी पर आज उस समय सनसनी फेलगयी जब लाल टीर्शट पहने एक लडकी की लाश नदी मे तेरती मिली वही करिब दो घण्टे के बाद दो ओर शव नदी से बरामद हो गए।यह शव एक लडका व एक लडकी के थे।तीन शवो के अचानक इस तरह मिल जाने से ईलाके मे हडकंप मच गया।शव के मिलते ही पुलीस को सुचना दीगई।साथही रतलाम जिले की रावटी की पुलीस भी घटना स्थल पर पहुच कर कारवाही शुरू कि गई। तीनो शवो कि पहचान रतलाम पब्लिक स्कुल की छात्रा प्रियंका पाटीदार व विजेता काग के रूप् मे किगई हे वही लडके की पहचान धार जिले के तिलगरा निवासी परमानंद पाटीदार 30 वर्ष के रूपम े कि गई हे रावटी पुलिस के अनुसार परमानंद दवाई कम्पनी मे काम करता हे वही लडकीयो के परिजन घुघरी पहुच चुके हे रावटी पुलिस ने मामले का पंचनामा बनाकर जांच आरंभ करदी हे यह मामला हत्या का हे अथवा आत्म हत्या का इस का पता पोस्टर्माटम  व विवेचना के बाद ही पता चलेगा।वही माही पुल पर एक बिना नम्बर की मोटर सायकल विगत दो दिनो से पुल पर लावारीस हालत मे पडी मिली थी जिसे रावटी पुलिस ने सोमवार रात को बरामद किया था।सुत्रो के अनुसार तीनो लाशो का संबध बाईक से हो सकता हे या उक्त बरामद बाईक परमानंद की हे या किसी ओर की इसका पता  भी जांच के बाद ही चलेगा।फिलहाल पुलिस जांच मे जुटी हे।

एमपीएसडी में झाबुआ का भी  हो प्रतिनिधित्व- संजय उपाध्याय

झाबुआ---मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के निदेशक संजय उपाध्याय ने कहा कि 4 साल में एक भी  झाबुआ से नहीं आया है, हम चाहते हैं कि यहां की प्रतिभा को भी इस क्षेत्र में उच्च प्रशिक्षण प्राप्त हो । क्योंकि यहां प्रतिभा की कोई कमी नहीं है । इस बार अगर कोई आवेदन झाबुआ से आता है, तो उसे प्राथमिकता के साथ स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा । एमपीएसडी मध्यप्रदेश शासन का स्कूल है, जहां साल भर का डिप्लोमा रंगमंचीय  कलाओं में दिया जाता है । यहां ओमपूरी, अनुपम खेर, इरफान खान, सौरभ शुक्ला जैसी हस्तियां बच्चों को पढ़ाने के लिए आती हैं । इसके सरकार की और से चयनित कलाकारों को 5000 रूपए महीना वजीफा मिलता है । साथ डिप्लोमा होने के बाद साल भर की इंटर्नशिप मिलती है, ताकि पढ़ने वाले बच्चे यहां सीखकर अपने क्षेत्र में जाकर रंगमंच को आगे बढ़ाएं । एमपीएसडी की चयन प्रक्रिया भी काफी कठिन होती है । मध्यप्रेदश में पांच परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं । जहां देश भर से हजारों विद्यार्थी आवेदन करते हैं । 2 दिन की वर्कशॉप के बाद हर केन्द्र से 20 बच्चों का चयन किया जाता है । इन 100 बच्चों के साथ भोपाल में 5 दिन की वर्कशॉप होती है, जिनमें से अंतिम 25 बच्चों का चयन किया जाता है ।शहीद भगतसिंह की शहादत को नमन करते हुए हुआ रंगक्रांति का आगाज

शिविर का उद्घाटन एमपीएसडी(मध्यप्रदेश नाट्य विद्याल) के निदेशक संजय उपाध्याय ने किया 

jhabua news
झाबुआ---रंगक्रांति रंग शिविर का उद्घाटन साज रंग परिसर में सोमवार शाम शहीद भगतसिंह की याद में मशाल प्रज्जवलित कर किया । उद्घाटन समारोह मे एमपीएसडी के निदेश संजय उपाध्याय, कबीर सम्मान प्राप्त कन्हैयालाल कैथवास, शिविर निर्देशक भूषण भट्ट, साजरंग संस्था के संरक्षक यशवंत भंडारी, मनीष व्यास और संस्था अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय के आतिथ्य में हुआ । झाबुआ में हो रंगकर्म के इस आयोजन पर संजय उपाध्याय ने कहा कि भगतसिंह ने क्रांति की थी, देश के लिए अपनी जान तक दे दी । रंगमंच भी बदलाव और क्रांति का हिस्सा है, शहादत दो तरह की होती है, एक देश के मरने की और दूसरी समाज के लिए जीने की.....भगतसिंह और दूसरे क्रांतिकारियों ने देश को आजादी में हम भूमिका निभाई है...अब हम आजाद है, तो हमने समाज में परिवर्तन के लिए क्रांति करनी होगी । सामाजिक बदलाव के लिए क्रांति जरूरी है, और रंगमंच उसका सशक्त माध्यम हो सकता है । रंगक्रांति शिविर के निर्देशक भूषण भट्ट ने कहा कि बच्चों के ऊपर चीजें थोपी जा रही हे. उनकी रूचि खत्म मत कीजिए, बचपन को अपने हिसाब से जीने दीजिए, एक महीन में किसी को महान कलाकार नहीं बना सकते हैं, लेकिन एक माह का ये शिविर बालमनव ऐसा बीज बोएगा कि इन्हीं एक अच्छा इंसान बनाएगा, एक अच्छा दर्शक एक अच्छा श्रोता बनाएगा । शिविर के उद्घाटन में अवसर बच्चों के साथ में बड़ी संख्या में कलाप्रेमी भी मौजूद थे 

तीन दिवसीय बाईबिल महोत्सव एवं प्रवचन 27 मार्च से

झाबुआ---कैथोलिक डायसिस झाबुआ के थांदला में आगामी 27 से 29 मार्च तक बाईबल महोत्सव एवं प्रवचन का आयोजन होगा। महोत्सव में मुख्य प्रवचक फातिमा माता सुसमाचार केन्द्र दिग्गाघाट पटना ( बिहार ) के फादर कुरियन एस.जे. एवं सहायक सिस्टर विनीता होलीक्राॅस तथा श्रीमती निषा गुप्ता होगी। महोत्सव दिनांक 27 मार्च दोपहर 1 बजे मिषन कंपाउंड के छोटे मैछान में प्रारंभ होकर दिनांक 29 मार्च षाम 5 बजे तक समापन होगा। कैथालिक चर्च थांदला के संचालक फादर बसील भूरिया एवं परिशद के सचिव पारसिंग मुणियाा ने बताया कि बाहर से आने वाले समाजननों के लिये आवास एवं भोजन की निःषुल्क व्यवस्था की जा रही है। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस झाबुआ के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

जनसुनवाई में लगी लंबी कतार

jhabua news
झाबुआ---शासन के निर्देशानुसार मंगलवार को प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबधित आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन डिप्टी कलेक्टर श्री अशोक कुमार जाधव ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में राम सिंह पिता पातलिया निवासी धमोई तहसील झाबुआ ने वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने के लिए आवेदन दिया। देवीबाई निवासी झाबुआ ने जनसुनवाई में बताया कि हंसराज मिस्त्री पुराना मकान तोडकर नया मकान बना रहे और मेरे घर के पानी की निकासी का मार्ग उन्होने अवरूद्ध कर दिया है। राजेश पिता शिवाजी निवासी वार्ड न.8 पेटलावद ने नगर पंचायत द्वारा मलिन बस्ती बरवेट रोड पर बने आवास में से आवास आवंटित करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती शांताबाई पति नरसिंह निवासी रूपगढ तहसील पेटलावद ने शासन की, आवास योजना में बनाएॅ मकान के अधूरे कार्य पूर्ण करवाये जाने के लिए राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। कुंसा पति रतनसिंह भूरिया आंगनवाडी कार्यकत्र्ता आमली फलिया ने आंगनवाडी कार्यकत्र्ता के पद पर पुनः बहाल करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम पंचायत बोचका के ग्राम मृगारूण्डी के दलिया फलिया के ग्रामीणों ने नवीन हेण्डपम्प खनन करवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती रंजन पति चन्द्रेश निवासी हरिनगर तहसील थांदला ने अस्पताल से सफाई कामगार के कार्य पर पुनः रखे जाने के लिए आवेदन दिया। नारू पिता जयसिंग निवासी मुण्डत जनपद रामा ने कपिल धारा कूप की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। नरसिंग पिता मडिया निवासी उदयपुरिया झाबुआ ने पुत्री का जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती रंजना पति विधासागर फकरी कालोनी थांदला ने अध्यापक संवर्ग में संविलियन करवाने के लिए आवेदन दिया। विजय बसोड निवासी अयोध्या बस्ती झाबुआ ने कैथोंलिक मिशन स्कूल में पुत्र की पहली की फीस माफ करवाने के लिए आवेदन दिया। विजय ने बताया कि वह वहुत गरीब है एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा है। 

आज 25 मार्च से होगी गेहूॅ खरीदी

झाबुआ ---प्रदेश में हुई बेमौसम बारिस की वजह से शासन ने गेहूॅ खरीदी की तिथि आगे बढा दी है। आज 25 मार्च से गेहूॅ खरीदी केन्द्रो पर प्रारंभ होगी। गेहॅू खरीदी के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएॅ प्रशासन द्वारा कर ली गई है।

जिले में 21 केन्द्रो पर होगी खरीदी
जिले के 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो से गेहूॅ की खरीदी का कार्य 25 मार्च से किया जाएगा। सहकारी विपणन संस्था मर्या0झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नोगांवा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 थांदला, सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या0 रानापुर, में किसानो से गेहूॅ खरीदी संबंधी कार्य किया जाएगा।

एसएमएस से दी गई जानकारी
जिले के किसान को किस दिन किस केन्द्र पर अपना गेहॅू विक्रय करना है इस संबंध में उसके मोबाइल पर खरीदी केन्द्र से एसएमएस से जानकारी भेजी गई है। आज जिन किसानो को गेहूॅ विक्रय करना है उनको दो दिन पूर्व एसएमएस कर दिये गये है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री खांन ने किसानो से अपील की है कि जिन किसानों को एसएमएस भेजे गये है वहीं किसान केन्द्र पर पहूचे ताकि अनावश्यक रूप से उन्हें खरीदी केन्द्र पर इन्तजार नहीं करना पडे।

टी.बी. दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई, जन जागरूकता रथ किया रवाना

झाबुआ --- 24 मार्च  विश्व टी.बी दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजवाडा चैक से जिला चिकित्सालय झाबुआ तक जन जागरूकता रैली निकाली गई। फव्वारा चैक पर मानव श्रृखला बनाकर टीबी रोग से बचाव के लिये संदेश दिया गया। टीबी जागरूकता रथ को प्रभारी सीएमएचओ डाक्टर सुभाष बर्वे ने हरी झण्डी  दिखाकर रवाना किया। यह रथ गांव-गांव घुमकर टीबी रोग से बचाव क लिये जनता को जागरूक करेगा। इस अवसर पर क्षय रोग अधिकारी डाॅ. पटेल सहित डाक्टर्स एवं स्वास्थ्य सेवक उपस्थित थे।

कार्यशाला आयोजित
टीबी दिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय झाबुआ में स्वास्थ्य सेवकों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में स्वास्थ्य सेवको को टीबी रोग से बचाव के लिये जनता को जागरूक करने एवं टीबी रोगी की पहचान करने तथा डाटस पद्धति से रोगी का उपचार करने की विस्तृत जानकारी डाक्टर पटेल द्वारा दी गई।

अपहरण का अपराध कायम
          
झाबुआ--- फरियादी पंडित आर्येन्द्र कुमार पिता पातीराम वैदिक उम्र 50 वर्ष निवासी अंतरवेलिया ने बताया कि उसकी लडकी घर पर अकेली थी, शाम को देखा तो नही थी, आसपास गांव में तलाश किया एवं कोटा, मंदसौर व राजकोट तरफ तलाश करता रहा, कोई पता नही चला। शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी लडकी का अपहरण कर भगा ले गया है। प्र्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 60/15, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आपसी विवाद मे एक हत्या
      
झाबूआ--- फरियादिया कमलु बाई पति विजेश उम्र 23 वर्ष निवासी देवका ने बताया कि उसके काका ससुर गोरसिंह की लडकी की शादी थी। आरोपी मीकू व पत्नी टीटा उसके घर आये हुए थे। जहां आरोपी व उसकी पत्नी आपस में झगडने लगे। उसका पति विजेश बोला, तुम लोग हमारे घर पर झगडा मत करो तुम्हारे घर पर लडाना, कहकर दोनों को वहां से जाने को कहा तो आरोपी मीकू पिता मडिया भुरिया निवासी देवका ने उसके पति विजेश को ‘‘तु तेरे घर से भगाने वाला कौन होता है कहकर जान से मारने की नीयत से विजेश के अण्डकोश पकड लिये, जिससे मौके पर ही उसकील मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्र0 69/15, धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

दिवार गिरने से बालक की मोत

झाबुआ---फरियादी कालू पिता धनराज भुरिया उम्र 40 वर्ष निवासी सदावा ने बताया कि वह इंदौर में मजदूरी कर रहा था, दीवाल गिरने से उसका लडका विजय पिता कालू भुरिया उम्र 07 वर्ष निवासी सदावा की मृत्यु हो गयी। थाना कालीदेवी में मर्ग क्र0 11/15, धारा 174 जाफौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।      

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (24 मार्च)

$
0
0
लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति पर अधिकारियों को बधाई-कमिश्नर
  • पात्र विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र समयसीमा में जारी करें-कमिश्नर

panna news
पन्ना 24 मार्च 15/कर्णावती सभागार मडला में आयोजित बैठक में सागर संभाग के कमिश्नर आर.के. माथुर ने विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने शत प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति करने वाले अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में पन्ना जिला पिछले एक माह से लगातार प्रथम स्थान पर है। इस योजना में 114 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य की पूर्ति हुई है। इसमें प्रकरण स्वीकृत होने के साथ-साथ शत प्रतिशत से अधिक प्रकरण वितरित हुए हैं। इसी तरह ग्रामोद्योग विभाग की योजनाओं, ग्रामीण आजीविका मिशन तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में भी शत प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति हुई है। कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सहित सभी संबंधित अधिकारियों के सफल प्रयासों के लिए बधाई। कमिश्नर ने कहा कि पात्र हितग्राहियों के शत प्रतिशत आवेदन पत्र 31 मार्च तक दर्ज करके उन्हें निर्धारित समय सीमा में जाति प्रमाण पत्र जारी करें। जिला शिक्षा अधिकारी समय सीमा में लोक सेवा केन्द्रों में आवेदन पत्र दर्ज कराएं। सभी एसडीएम दिए गए निर्देशों के अनुसार जाति प्रमाण पत्र जारी करें। उन्होंने कहा कि गेंहू उपार्जन के लिए पूरी तैयारी कर लें। पंजीकृत सभी किसानों का सत्यापन करके 28 मार्च तक आॅनलाईन जानकारी दर्ज करा दें। खरीदी केन्द्रों से नियमित उठाव कराकर उपार्जित गेंहू का समय पर भण्डारण कराएं। कमिश्नर पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में जिले की स्थिति संतोषजनक है। कार्यपालन यंत्री पीएचई ग्रामीण क्षेत्रों पर भी विशेष ध्यान दें। बिगडे हैण्डपम्पों का नियमित सुधार कराएं। निर्मित 333 नलजल योजनाओं में से केवल 179 ही चालू हैं। शेष बन्द नलजल योजनाओं को सक्रिय करके पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें। नलजल योजनाओं के संचालन में कोताही बरतने वाले सरपंचों पर कलेक्टर उचित कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक योजना की कम उपलब्धि पर असंतोष व्यक्त करते हुए कमिश्नर ने कहा कि स्वीकृत सडकों का निर्माण पूरा कराके उनका पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करें। इसकी सभी तकनीकी बाधाएं दूर करके अधूरी सडकों का निर्माण पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि सभी चिन्हित 548 बहुविकलांगों को पेंशन वितरण सुनिश्चित करें। नगरपालिका पन्ना में 5 तथा विकासखण्ड गुनौर में 10 बहुविकलांग शेष बचे हैं। इन्हें शासन की योजनाओं से लाभान्वित करें। लक्ष्य के अनुसार निर्मित सभी 7172 कपिल धारा कूपों के हितग्राहियों को बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज से सिंचाई पम्प प्रदान करें। अन्त्योदय मेलों में शेष बचे पम्पों का वितरण कराएं। उन्होंने कहा कि ग्राम आरोग्य केन्दों तथा जननी एक्सप्रेस येाजना की सघन मानीटरिंग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी करें। ग्राम आरोग्य केन्द्रों में निर्धारित मात्रा में दवाएं उपलब्ध कराएं। जो जननी एक्सप्रेस लक्ष्य से कम कार्य कर रही है उसके विरूद्ध कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना से चिन्हित प्रत्येक शिशु का आपरेशन सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने प्रत्येक शाला में शौचालय निर्माण, राजस्व, लेखा डिजीटलीकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लंबित सभी प्रकरण 31 मार्च तक स्वीकृत करके वितरित कराएं। बैठक में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी दी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रशेखर शुक्ला ने ग्रामीण विकास योजनाओं तथा पेंशन वितरण की जानकारी दी। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

मंत्री सुश्री मेहदेले आज आएंगी पन्ना

पन्ना 24 मार्च 15/मंत्री पशुपालन, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण, मछुआ कल्याण, मत्स्य विकास, कुटी एवं ग्रामोद्योग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा विधि एवं विधायी कार्य सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले 24 मार्च को दोपहर 2 बजे भोपाल से प्रस्थान कर रात्रि 10 बजे पन्ना पहुंचेंगी एवं रात्रि विश्राम करेंगी। मंत्री सुश्री मेहदेले 25 मार्च को प्रातः 11 बजे जनपद अध्यक्ष पन्ना के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम मेें भाग लेंगी। दोपहर एक बजे गुनौर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी। दोपहर बाद 3 बजे पवई पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगी। शाम 5 बजे पवई से प्रस्थान कर शाम 6.15 बजे पन्ना पहुंचेंगी तथा रात्रि विश्राम करेंगी। मंत्री सुश्री मेहदेले 26 मार्च को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष पन्ना के कार्यभार ग्रहण कार्यक्रम में भाग लेंगी। वें 27 मार्च को प्रातः 11 बजे पालीटेक्निक ग्राउण्ड पन्ना में अन्त्योदय मेला कार्यक्रम में भाग लेंगी। मंत्री सुश्री मेहदेले 28 मार्च को दोपहर बाद 3 बजे पाण्डवफाल की सीढियों का जीर्णोद्धार एवं लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगी। 

मामा ने सुनी पुकार-भांजियों को मिला सिलाई केन्द्र का उपहार

panna news
पन्ना 24 मार्च 15/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान रंगपंचमी में पन्ना जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर आए। मुख्यमंत्री जी ने अपने यात्रा का समापन ग्राम तारा से किया। तारा में उपस्थित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जी से अनेक मांगे की। जिनकी पूर्ति के लिए मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्राम की कई छात्राओं ने मुख्यमंत्री जी से स्वरोजगार के लिए उचित अवसर देने की मांग की। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 31 मार्च तक तारा में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ करके भांजियों को स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्यमंत्री जी की घोषणा के अनुसार 23 मार्च को आयोजित लोक जनसमस्या निवारण शिविर में लडकियों को प्रशिक्षण देने के लिए सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया गया। विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी, कमिश्नर सागर संभाग आर.के. माथुर तथा कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने सिलाई केन्द्र का शुभारंभ किया। लाडले मामा ने भांजियों की पुकार सुनी और उन्हें सिलाई केन्द्र का उपहार दिया। प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ करने के बाद कमिश्नर श्री माथुर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही गांव की बेटियों से चर्चा करते हुए कहा कि दो माह का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद घर में अथवा किसी सिलाई केन्द्र से जुडकर सिलाई का कार्य करें। सभी बेटियों को सिलाई मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम तारा की रोशनी बानो, शबनम बानो, बंदना कुशवाहा, प्रियंका साहू, परबीन बानो तथा सुनीता साहू ने मुख्यमंत्री जी से स्वरोजगार का अवसर देने की मांग की थी। मुख्यमंत्री जी के निर्देश का पालन करते हुए निर्धारित समय सीमा के पहले ही प्रशिक्षण केन्द्र की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। प्रशिक्षण केन्द्र के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि इसमें 20 बेटियों को सिलाई का प्रशिक्षण सेडमेप के माध्यम से दिया जा रहा है। प्रशिक्षण राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत दिया जा रहा है। इन बेटियों को स्व सहायता समूह के रूप में संगठित करके स्वरोजगार का पूरा अवसर दिया जाएगा। 

लोक कल्याण शिविर में 9 निःशक्तों को मिले उपकरण

panna news
पन्ना 24 मार्च 15/प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा जिले के भ्रमण के समय दिए गए निर्देश के अनुसार ग्राम तारा में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर आयोजित किया गया। शिविर के साथ निःशक्तजन कल्याण शिविर का भी आयोजन किया गया। इसमें मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रशिक्षण करके 39 निःशक्तजनों को निशक्ता प्रमाण पत्र जारी किए गए। शिविर में 7 निःशक्तजनों को तिपहिया साइकिल तथा दो को श्रवण यंत्र प्रदान किए गए। विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी तथा कमिश्नर सागर आर.के. माथुर ने निःशक्तजनों को उपकरण वितरित किए। इस अवसर पर कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला तथा बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। शिविर में निःशक्तजन श्रीमती चिरौजियां, रामलाल अहिरवार, श्री जाहर लाल कुशवाहा, श्री गोरेलाल लोधी, श्रीमती हक्की बाई गौड, श्री नीरज बसोर तथा श्री वैशाली कुशवाहा को तिपहिया साइकिल वितरित की गई। इससे इनका आवागमन सुगम होगा। 

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हुआ 249 का उपचार

panna news
पन्ना 24 मार्च 15/जनपद पंचायत पन्ना की ग्राम पंचायत तारा में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ-साथ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें 249 रोगियों की जांच करके उन्हें दवाएं दी गई। शिविर का शुभारंभ विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी ने किया। इस अवसर पर कमिश्नर सागर आर.के. माथुर, कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान तथा संबंधित अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे। शिविर के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एल.के. तिवारी ने बताया कि शिविर के साथ विकलांगों के परीक्षण के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम तैनात की गई। जिनके द्वारा 39 पात्र निःशक्तजनों को निशक्तता प्रमाण पत्र जारी किया गया। शिविर में दीनदयाल उपचार योजना के तहत 140 रोगियों को निःशुल्क दवाएं प्रदान की गई। शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं, टीकाकरण, कुपोषण नियंत्रण, ममता अभियान तथा स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी गई। 

जीवन बीमा कार्यालय भवन का शिलान्यास आज

पन्ना 24 मार्च 15/भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय भवन का शिलान्यास 25 जनवरी को इन्द्रपुरी कालोनी में प्रातः 11 बजे किया जाएगा। इस संबंध में शाखा प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम ने बताया कि कार्यालय हेतु अजयगढ रोड में भूखण्ड निर्धारित किया गया है। इसके साथ-साथ शाखा कार्यालय तथा अधिकारी निवास भवन का भी निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्यो का शिलान्यास भारतीय जीवन बीमा निगम के मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री के.एस. नागन्याल करेंगे। कार्यालय भवन निर्माण से निगम की सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा। शाखा प्रबंधक ने सभी भारतीय जीवन बीमा निगम के ग्राहकोें तथा आमजनता से समारोह में उपस्थित रहने की अपील की है। 

मीडिया कार्यशाला 27 मार्च को

पन्ना 24 मार्च 15/क्षेत्र संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व आर. श्रीनिवास मूर्ति द्वारा बताया गया कि वल्र्ड कप क्रिकेट मैच को दृष्टिगत रखते हुए कार्यशाला की तिथि को परिवर्तित कर दिया गया है। अब यह कार्यशाला 27 मार्च को प्रातः 11 बजे से कर्णावती मडला में आयोजित की जाएगी। कार्यशाला का विषय जनसमर्थन से बाघ संरक्षण निर्धारित है। इसी उद्देश्य को अगले स्तर पर ले जाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में इलेक्ट्रानिक तथा प्रिंट मीडिया के लोगों को सादर आमंत्रित किया गया है। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (24 मार्च)

$
0
0
मझौली एवं रामपुर नैकिन के अधीक्षक निलम्बित

sidhi map
सीधी 24 मार्च 2015    कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने अनुसूचित जाति बालक छात्रावास मझौली के अधीक्षक रामसिया त्रिपाठी और अनुसूचित जाति बालक छात्रावास रामपुर नैकिन के संविदा अधीक्षक नागेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन काल में इनका मुख्यालय सहायक परियोजना प्रशासक, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कुसमी मुख्यालय सीधी निर्धारित किया गया है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि आदिवासी वित्त विकास निगम अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के प्रकरणों को बैंकों को भेजा गया। भेजे गए प्रकरणों की समीक्षा के लिए स्थानीय अधीक्षकों को अधिकृत किया गया था किन्तु आदेश देने एवं मौखिक रूप से कहने के बाद भी उपरोक्त अधीक्षकों ने सौपे गये दायित्व का निर्वहन नहीं किया तथा वे बैंक में उपस्थित नहीं हुए। अतः दोनो अधीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।                                   
छात्रावासों में साफ-सफाई एवं गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था न रहने पर आठ अधीक्षकों को कारण बताओ नोटिस 

सीधी 24 मार्च 2015    आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के.के.पाण्डेय ने विगत दिनों कई छात्रावासों के निरीक्षण के दौरान छात्रावास में साफ-सफाई न रहने, प्रकाश की समुचित व्यवस्था न होने, स्वीकृत सीट के अनुसार छात्रों के उपस्थित न होने और शौंचालय एवं स्नानागार में साफ-सफाई न रहने पर 8 अधीक्षकों को अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सहायक आयुक्त श्री पाण्डेय ने अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण करने पर पाया कि अधीक्षिका श्रीमती संध्या मिश्रा निरीक्षण के दौरान बिना किसी प्रकार की सूचना दिए संस्था से अनुपस्थित है तथा छात्रावास में ताला लगा पाया गया। इस पर अधीक्षिका के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस दिया गया। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट कन्या छात्रावास सीधी के 12 मार्च को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान छात्रावास भवन में गंदगी पायी गई, समुचित प्रकाश व्यवस्था नहीं थी, स्नानागार एवं शौंचालय भी गंदे पाये गए। स्वीकृत सीट के अनुसार छात्र उपस्थित नहीं थे। अतः अधीक्षिका श्रीमती सुनीता सिंह की दो वेतनबृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस दिया गया है। उत्कृष्ट बालक छात्रावास सीधी का आकस्मिक निरीक्षण करने पर स्नानागार एवं शौंचालय गंदे पाये गए, छात्रावास भवन के कक्षों की कुर्सी मेज पर धूल जमी हुई थी, निर्धारित मीनू के अनुरूप छात्रों को नाश्ता एवं भोजन की समुचित व्यवस्था नहीं थी, स्वीकृत सीट अनुसार छात्र उपस्थित नहीं पाये गए। अतः अधीक्षक टी.एन.दीपांकर को असंचयी प्रभाव से दो वेतनवृद्धि रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति प्रिमैट्रिक बालक छात्रावास सीधी का आकस्मिक निरीक्षण करने पर पाया गया कि छात्रों को मीनू के अनुसार नाश्ता एवं भोजन प्रदाय नहीं किया जा रहा है। छात्रावास भवन एवं परिसर गंदे पड़े हुए थे, प्रकाश की समुचित व्यवस्था नहीं थी। निरीक्षण के दौरान किचन में मात्र एक कटोरी सब्जी एवं तीन छात्रों के लिए रोटी पाई गई, स्वीकृत सीट के अनुरूप छात्र उपस्थित नहीं पाए गए। इस पर अधीक्षक देवीदीन सिंह को असंचयी प्रभाव से आगामी दो वेतनवृद्धियां रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस दिया गया है। सहायक आयुक्त श्री पाण्डेय ने बताया कि सामान्य कन्या छात्रावास सीधी का निरीक्षण करने पर छात्रावास गंदा पड़ा हुआ था, छात्रावास भवन की साफ-सफाई नहीं करायी गई थी। स्वीकृत सीट के अनुसार छात्राएं उपस्थित नहीं थीं। अधीक्षिका श्रीमती प्रतिमा सिंह अनुपस्थित पायी गईं। अतः अधीक्षिका श्रीमती सिंह को असंचयी प्रभाव से दो वेतनवृद्धियां रोकने के लिए नोटिस दिया गया। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अनुसूचित जाति प्री-मैट्रिक छात्रावास (नवीन) सीधी का निरीक्षण करने पर अधीक्षिका श्रीमती सुधा मिश्रा अनुपस्थित पाई गईं। छात्राओं को नाश्ता एवं भोजन निर्धारित मीनू के अनुसार नहीं दिया जा रहा था। छात्रावास भवन गंदा पड़ा हुआ था। स्वीकृत सीट के अनुसार छात्राएं उपस्थित नहीं थीं। अतः अधीक्षिका श्रीमती मिश्रा को दो वार्षिक वेतनवृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने के लिए नोटिस दिया गया है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति प्री-मैट्रिक कन्या छात्रावास के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि छात्रावास के पंखे खराब स्थिति में हैं। बच्चों को निर्धारित मीनू के अनुसार नाश्ता एवं भोजन नहीं दिया जा रहा है। छात्रावास भवन में समुचित साफ-सफाई नहीं है और स्वीकृत सीट के अनुरूप छात्राएं उपस्थित नहीं है। अतः अधीक्षिका श्रीमती इतरजुआ की असंचयी प्रभाव से दो वेतनवृद्धियां रोकने के लिए नोटिस जारी किया गया है। सहायक आयुक्त ने अनुसूचित जनजाति प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास सीधी के निरीक्षण के दौरान पाया कि छात्रों को निर्धारित मीनू के अनुसार नाश्ता एवं भोजन नही दिया जा रहा है। छात्रावास भवन में मकड़ी के जाले लगे हुए हैं, कभी साफ-सफाई नहीं कराई गयी है। अधीक्षक अनुपस्थित पाये गए। अतः अधीक्षक जगजाहिर सिंह को दो वार्षिक वेतनवृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

पीडि़तों को एक लाख की सहायता

सीधी 24 मार्च 2015    चुरहट के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जे0पी0यादव ने बताया कि चुरहट के कूप में गिर जाने से छोटू पटेल की मृत्यु हो गयी। इस पर उसकी माता श्रीमती सविता पटेल को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। उपरोक्त सहायता राशि राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के अनुरूप स्वीकृत की गयी है। 

जिला प्रबन्धक को कारण बताओ नोटिस 

सीधी 24 मार्च 2015    कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबन्धक को जमा अनुज्ञप्ति की प्रतिभूति राशि राजसात करने के लिए कारण बताओ नोटिस दिया है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबन्धक ने मार्च 2015 का खाद्यान्न आवंटन 426 शासकीय उचित मूल्य दुकानों में भण्डारित न कर 13 मार्च तक 378 दुकानों में ही खाद्यान्न का भण्डारण किया गया शेष 48 दुकानों में खाद्यान्न का भण्डारण ही नहीं किया गया। जिस कारण अन्य उत्सव जैसे महत्वपूर्ण योजना का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक नहीं किया जा सका। इस तरह से जिला प्रबन्धक द्वारा अनुज्ञप्ति की शर्त क्रमांक-1 एवं मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली (वितरण और नियंत्रण) आदेश 2009 के कंडिका 7-2 का उल्लंघन किया गया है। अतः अनुज्ञप्ति की प्रतिभूति राशि राजसात करने के लिए जिला प्रबन्धक को कारण बताओ नोटिस जारी की गयी है।  

दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने पर ही दिया जाय पेट्रोल-कलेक्टर

सीधी 24 मार्च 2015    कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने मध्यप्रदेश मोटर स्पिरिट तथा हाईस्पीड डीजल आयल (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण) आदेश 1980 की धारा 10 के अंतर्गत समस्त पेट्रोल, डीजल पम्प अनुज्ञप्तिधारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक दुपहिया वाहन चालक जब भी पेट्रोल, डीजल पम्प पर पेट्रोल क्रय करने आये तो पेट्रोल डीजल पम्प प्रबन्धन अनिवार्य रूप से यह देखेगा कि दो पहिया वाहन चालक सही तरीके से हेलमेट लगाकर वाहन लेकर आया है अथवा नहीं। बगैर हेलमेट के आने वाले दो पहिया वाहन चालकों को सीधी जिले में किसी भी पेट्रोल डीजल पम्प मालिक अथवा उसके कर्मचारी द्वारा पेट्रोल का प्रदाय नहीं करेगा। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा है कि पेट्रोल/डीजल पम्प मालिक इस आदेश का गंभीरता से पालन सुनिश्चित करें एवं उसके पम्प पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को इस आदेश से अनिवार्य रूप से अवगत कराएं। दो पहिया वाहन चालकों की जानकारी हेतु पेट्रोल/डीजल पम्प संचालक पम्प परिसर में बैनर, बोर्ड, इस प्रकार की सूचना बड़े-बड़े अक्षरों में लगाकर रखें जिससे इस आदेश का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया हो। इस आदेश का उल्लंघन आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दण्डनीय अपराध होगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है। कलेक्टर ने जारी आदेश में कहा है कि प्रतिवर्ष जिले में दो पहिया वाहन पर चलने वाले वाहन चालक विभिन्न कारणों से दुर्घटनाग्रस्त होते हैं एवं प्रतिवर्ष इस तरह से होने वाली दुर्घटनाओं से वाहन चालकों की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है। इन दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में अधिकतर संख्या ऐसे दो पहिया वाहन चालकों की होती है जो वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग नहीं कर रहे हैं एवं दुर्घटना में उनके सर पर गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मृत्यु हो जाती है। इस प्रकार की दुर्घटनाओं से भविष्य में लोगो की आकस्मिक मृत्यु न हो तथा दो पहिया वाहन चलाते समय वे दुर्घटना के शिकार न हों इसके लिए आवश्यक है कि जिले में दो पहिया वाहन चालकों को आदत से शक्ती से रोक लगायी जाना आवश्यक है। इसके लिए मोटर व्हीकल एक्ट 1983 के विभिन्न प्रावधानों को शक्ती से लागू किया जाना आवश्यक है। सामान्य कानून कार्यवाही के अलावा अन्य उपाय लागू करने की आवश्यकता है। इस तरह से अन्य उपाय दो पहिया वाहन चालक जो बगैर हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाते हैं वह हेलमेट लगायें एवं हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने की आदत स्वप्रेरणा से विकसित हो।                              

भूतपूर्व सैनिक आधार कार्ड बनवायें

सीधी 24 मार्च 2015    जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवा निवृत्त ले0कर्नल पी.गंगा ने सीधी एवं सिंगरौली के भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं से कहा है कि जिनके आधारकार्ड नहीं बने हैं वे अपने तहसील मुख्यालय से जानकारी प्राप्त कर अतिशीघ्र आधार कार्ड बनवा कर इस कार्यालय को भी सूचित करें ताकि भविष्य में परेशानी का सामना करना न पड़ें। उन्होंने कहा है कि जिन भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं के कैण्टीन कार्ड बने 10 वर्ष पूर्ण हो गए हैं वे अपना कैण्टीनकार्ड का नवीनीकरण करा लें। इसके लिए कैण्टीन कार्ड भरकर बनवा लें ताकि कैण्टीन सामान लेने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। जिन भूतपूर्व सैनिकों एवं विधवाओं की आयु 65 वर्ष से अधिक है (नान पेंशनर हैं) पेंशन नहीं मिलती वे अपने दस्तावेज के साथ इस कार्यालय में उपस्थित हों ताकि उनके कल्याणार्थ कार्यवाही की जा सके।                            

संचित निधि से राशि आहरित कर बैंक खातों में जमा न करायी जाय

सीधी 24 मार्च 2015    कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने निर्देश दिए हैं कि समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारी वित्त विभाग की अनुमति के बिना राज्य की संचित निधि से राशि आहरित कर बैंक खातों में जमा न करायी जाय। संचित निधि से राशि का आहरण तभी किया जाय जब संबंधित को भुगतान करना हो। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्देश दिए हैं कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के अंतिम दिवसों में बजट आवंटन व्यपगत होने से बचाने के लिए राशि का आहरण कर बैंक खाते में जमा न की जाय। यदि आवश्यक है तो हितग्राही को उसके बैंक खाते मंे भुगतान किया जाय। यदि 31 मार्च 2015 तक शासकीय धन का उपयोग सम्भव नहीं है तो राशि समर्पित की जाय। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015-16 के लिए बजट नियंत्रण अधिकारियों को उनकी आवश्यकता अनुसार बजट उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि मार्च माह के दौरान शासन के विरूद्ध देयता उत्पन्न न होने की स्थिति में राशि के आहरण से संबंधित प्रकरणों का विशेष अंकेक्षण कराया जायेगा। देयता उत्पन्न न होने के बावजूद आहरण कर राशि बैंक खाते में जमा किए जाने को वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में माना जायेगा तथा संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। 

कलेक्टर ने अप्रैल से जुलाई तक 600 विवाह कराने का दिया लक्ष्य

सीधी 24 मार्च 2015    कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत निर्धन, जरूरतमंद, विधवा, परित्यक्ता के विवाह के लिए जनपद पंचायतों के अप्रैल से जुलाई तक के लिए 600 कन्याओं के विवाह कराने का लक्ष्य दिया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी जनपदें 21 अप्रैल 2015 को अक्षय तृतीया के अवसर पर कन्याओं के विवाह अनिवार्य रूप से कराने के लिए कहा है।  कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जनपद पंचायत सीधी के सी.ई.ओ.को अप्रैल माह से जुलाई तक के लिए 150 कन्याओं का विवाह, जनपद सिहावल के सी.ई.ओ.को 100 कन्याओं का विवाह, जनपद कुसमी को 100 विवाह, जनपद मझौली को 100 कन्याओं का विवाह और रामपुर नैकिन को 150 कन्याओं का विवाह कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि समस्त जनपद पंचायतें 21 अप्रैल को सामूहिक विवाह का आयोजन करें। इसके साथ ही मई माह में सीधी जनपद 15 मई को, सिहावल 18 मई को, कुसमी 20 मई को, मझौली 25 मई को और रामपुर नैकिन 27 मई को सामूहिक विवाह आयोजित करें। जून माह में सीधी जनपद 4 जून को, सिहावल जनपद 6 जून को, कुसमी जनपद 10 जून को, मझौली जनपद 11 जून को रामपुर नैकिन 12 जून को सामूहिक विवाह आयोजित करें। इसी प्रकार जुलाई माह में सीधी और सिहावल जनपद 17 जुलाई को, कुसमी जनपद 22 जुलाई को, मझौली जनपद 27 जुलाई को और रामपुर नैकिन जनपद 31 जुलाई को सामूहिक विवाह आयोजित करें। उन्होंने निर्देश दिया है कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार अपने स्तर से पंचायत एवं समन्वय अधिकारी महिला एवं बाल विकास की सुपरवाईजर, ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका आदि को लक्ष्य निर्धारित कर आवश्यक प्रचार-प्रसार करायें। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों का भलीभाॅति परीक्षण कर पात्र आवेदनपत्रों का आॅन लाईन इंट्री विवाह के पूर्व करायें। नगरीय निकाय अपने-अपने क्षेत्र के हितग्राहियों का विवाह संबंधित जनपद पंचायतों में करायेंगे। विवाह के समय कन्याओं को प्रदान की जाने वाली सामग्री जैसे पायल, बिछिया एवं बर्तन फर्मो से संभावित विवाह के अनुमान से क्रय कर लिए जांय। कन्याओं की फोटो, परिचय-पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्राप्त करें जिससे कन्या के नाम से की जाने वाली 10 हजार रूपये की एफडी में अनावश्यक बिलम्ब न हो। विवाह आयोजन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नोडल अधिकारी रहेंगे। यह सुनिश्चित कर लें कि वर एवं कन्या की उम्र का प्रमाणीकरण एवं शासन द्वारा निर्धारित नियम निर्देशों के अनुरूप विवाह हो। उन्होंने कहा कि जनपद पंचायतवार निर्धारित लक्ष्य एवं निर्धारित तिथियों के अतिरिक्त माहवार विवाह की तिथियां हैं। उक्त तिथियों में जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय क्षेत्रान्तर्गत यदि कम से कम 5 जोड़ा अथवा उससे अधिक हितग्राही विवाह कराना चाहते हैं तो आप अपने स्तर से मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत पात्र हितग्राहियों का चयन कर सामूहिक विवाह सम्पन्न करा सकते हैं।  

पेंशन प्रकरण समय से पेंशन कार्यालय भेजे जांय-कलेक्टर

सीधी 24 मार्च 2015    कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों की तैयारी सेवानिवृत्त के दो वर्ष के पूर्व की जाकर छः माह पूर्व कार्यालय प्रमुख द्वारा पेंशन प्रकरण तैयार कर जिला पेंशन अधिकारी को प्रस्तुत किया जाय। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि समीक्षा में यह तथ्य सामने आया है कि पेंशन प्रकरणों में आपत्ति लगाने के बाद विभागों द्वारा कई महीनों तक निराकरण कर प्रकरण पुनः जिला पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किए जाते। यह आपत्तिजनक है। आपत्तियों के विवरण के आवलोकन से यह स्पष्ट है कि अधिकाॅश पेंशन प्रकरणों मंे त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण के फलस्वरूप वसूली की कार्यवाही न किए जाने के कारण लम्बित है। अतः निर्देशित किया जाता है कि शासन के निर्देशानुसार उपरोक्त कार्यवाही पूर्ण करते हुए सेवा निवृत्त होने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों का पेंशन प्रकरण समयसीमा में तैयार कर जिला पेंशन कार्यालय सीधी में भेजना सुनिश्चित करें। 

कन्या शिक्षा परिसर मधुरी में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 30 मार्च

सीधी 24 मार्च 2015    शासकीय कन्या शिक्षा परिसर मधुरी के प्राचार्य पी.के.तिवारी ने बताया है कि कन्या शिक्षा परिसर मधुरी रोड पोस्ट मैट्रिक पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास में कक्षा छठवीं में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 30 मार्च है। अतः ऐसी छात्रायें जो कक्षा 5 वीं में प्रथम श्रेणी  (ए ग्रेड) में उत्तीर्ण हैं कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु पात्र हैं। प्रवेश आवेदन पत्र संस्था से प्राप्त कर संस्था में ही 30 मार्च 2015 तक जमा किया जा सकता है।उन्होंने बताया कि इस संस्था में प्रवेश हेतु अनुसूचित जनजाति की 80 प्रतिशत, अनुसूचित जाति की 15 प्रतिशत एवं अन्य वर्ग हेतु 5 प्रतिशत आरक्षण रखा गया है। यहाॅ पर केवल बालिकाएं ही प्रवेश की पात्र हैं। यह संस्था आवासीय है, शासन द्वारा बालिकाओं के रहने, भोजन व्यवस्था, गणवेश, पाठ्यपुस्तक,अध्ययन सामग्री एवं साज सज्जा सामग्री की निःशुल्क व्यवस्था की गयी है। 

फीडिग कार्य में लापरवाही बरतने पर हुई कार्यवाही

सीधी 24 मार्च 2015   महात्मा गाॅधी नरेगा योजना अंतर्गत निर्माण कार्यो के जारी मस्टर पोर्टल पर फीडिग नही कराने पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद रामपुर नैकिन एवं सिहावल के वेतन पर रोक लगाई गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मोहित बुन्दस ने विगत बैठक में निर्धारित मस्टर फीडिंग का लक्ष्य पूर्ण नही करने पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद रामपुर नैकिन श्री अशोक माथुर तथा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद सिहावल श्री जी.पी.प्रजापति की वेतन मस्टर रोल की शतप्रतिशत फीडिग कराये जाने तक रोक लगाई है। 

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत माध्यमिक शालाओं को राशि जारी

सीधी 24 मार्च 2015   मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत माध्यमिक शालाओं में भोजन पकाने में आने वाली लागत राशि 01 करोड़ 44 लाख 99 हजार रूपये माह अक्टूबर 2014 से दिसम्बर 2014 तक का आवंटन जारी किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मोहित बुन्दस ने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत जिले की 614 माध्यमिक शालाओं के लिए 65 प्रतिशत औसत उपस्थिति के आधार पर आवंटन जारी किया है। जनपदवार जारी आवंटन में प्राथमिक शालाओं में सीधी को 39 लाख 57 हजार, रामपुर नैकिन 28 लाख 66 हजार., मझौली 24 लाख 72 हजार, कुशमी 13 लाख 27 हजार तथा जनपद पंचायत सिहावल 38 लाख 75 हजार का आवंटन जारी किया गया है। उक्त राशि नोडल बैक शाखाओं के माध्यम सें सूची अनुसार स्वसहायता समूह के खातों में राशि जमा करने के लिए स्वीकृति प्रदान की है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र की 26 प्राथमिक शालाओं मे से मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीधी को 03 लाख 60 हजार, रामपुर नैकिन को 01 लाख 05 हजार तथा चुरहट को 01 लाख 24 हजार रूपये सबंधित नगरीय निकायों के खाते में इस मद की पूर्व की अवशेष राशि से क्रियान्वयन एजेन्सी को राशि जारी किये जाना तथा उसके पश्चात अवशेष राशि की जानकारी एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होने सबंधितों को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का संचालन नियमित तथा व्यवस्थित रूप से किये जाने के निर्देश दिए है।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (24 मार्च)

$
0
0
बगैर हेलमेट के दोपहिया वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल, आदेश का उल्लंघन करने पर पंप संचालक पर भी होगी सख्त कार्यवाही
दोपहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट का प्रयोग नहीं करने पर दुर्घटना की स्थिति में चालक की जान खतरे में पड़ जाती है। वाहन दुर्घटना एवं जनहानि की दर को कम करने के लिए प्रशासन द्वारा दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट का उपयोग अनिवार्य किया गया है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिले के सभी पेट्रोल पंपों में बगैर हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल देने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध तत्काल लागू हो गया है। जिले के पेट्रोल पंप संचालकों को दिये गये निर्देशों में कहा गया है कि वे ऐसे किसी भी दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल का प्रदाय न करें, जो सही तरीके से हेलमेट लगाकर वाहन लेकर न आया हो। पेट्रोल/डीजल पंप के संचालक को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने कहा गया है। यदि किसी पेट्रोल/डीजल पंप पर बगैर हेलमेट के दो पहिया वाहन चालक को पेट्रोल दिया जाना पाया जायेगा तो उस पंप के संचालक के विरूध्द आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जायेगी । पंप संचालकों को बगैर हेलमेट के पेट्रोल प्रदाय नहीं किये जाने की जानकारी देने वाले बेनर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखकर पंप परिसर में लगाने कहा गया है। वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट लगाना अनिवार्य किया गया है। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं लगाने पर चालक के विरूध्द म.प्र. मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। यातायात विभाग के अधिकारियों को मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने कहा गया है। उल्लेखनीय है कि हमारे देश में सड़क दुर्घटनाओं में प्रति मिनट एक व्यक्ति की असामयिक मौत हो जाती है, जबकि चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो जाते है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हमारे देश में कुल होने वाली मौतों में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों का 10 वां स्थान है। सड़क दुर्घटनाओं से भारतीय अर्थव्यवस्था को सकल घरेलू उत्पाद के लगभग 3 प्रतिशत तक का नुकसान होता है। इन्हीं तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए बगैर हेलमेट के वाहन चलाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए ऐसे कदम उठाये गये है। 

निर्वाचन कार्य में लापरवाही का मामला, सामाजिक न्याय विभाग के परिविक्षा अधिकारी निलंबित
वर्ष 2014-15 के पंचायत चुनाव कार्य के दौरान बिना सूचना के 23 अक्टूबर 2014 से 08 जनवरी 2015 तक अपने कार्य से अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही.किरण गोपाल ने सामाजिक न्याय विभाग के परिविक्षा अधिकारी श्री एम.एल. उईके को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत बालाघाट रखा गया है। परिविक्षा अधिकारी श्री उईके को बिना सूचना के अपने कार्य से गायब रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया था। लेकिन उसके द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया है। श्री उईके द्वारा अपनेर् कत्तव्यों के प्रति बरती गई घोर लापरवाही के कारण निर्वाचन जैसा महत्वपूर्ण कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ है। जिसके कारण श्री उईके के विरूध्द निलंबन की कार्यवाही की गई है। 

जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी जनता की समस्यायें

balaghat news
प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में आज 24 मार्च 2015 को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिले के दूर-दराज के ग्रामों से अपनी समस्यायें लेकर आये लोगों की बातों को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। 

घर में बहु आने वाली है, शौचालय बनवा दो
जनसुनवाई में आज किरनापुर तहसील के ग्राम चिखला का भाउदास बांगरे अपने लड़के नकुल के साथ अपने घर पर पक्का शौचालय बनवाने की गुहार लगाने आया था। भाउदास ने कलेक्टर को बताया कि वह बहुत गरीब और निर्धन व्यक्ति है, उसके घर पर पक्का शौचालय नहीं है। उसके लड़के की शादी तय हो गई है। नई बहु के घर आने पर उसे शौच के लिए परेशानी होगी। वह नहीं चाहता है कि उसकी नई-नवेली बहु खुले में शौच के लिए जाये और उसे किसी तरह की परेशानी हो। भाउदास ने कहा कि वह निर्धन जरूर है लेकिन बहु-बेटी की इज्जत का सवाल है, इसलिये शौचालय बनवाने मदद की आस में आया हूं। कलेक्टर ने भाउदास के आवेदन को ध्यान से पढ़ा उसे आश्वस्त किया कि उसके घर में पक्का शौचालय बनाने पूरी मदद की जायेगी। उन्होंने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भाउदास के घर पर पक्का शौचालय बनवाने के लिए शीघ्र कार्यवाही करने और अगले सप्ताह की टी.एल. बैठक में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा है। 

पेंशन राशि दिलाने की मांग
जनसुनवाई में प्रेमनगर बालाघाट की मोना सोनी शिकायत लेकर आई थी कि उसके पति चन्द्रशेखर सोनी किरनापुर जनपद पंचायत में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। सेवाकाल के दौरान उनकी मृत्यु हो गई है। पति की मृत्यु के बाद मात्र कुछ माह ही उसे पेंशन प्राप्त हुई  है। पिछले 6 माह से उसे पेंशन नहीं मिल रही है। जिसके कारण उसका एवं पुत्री का जीवन दुर्भर हो गया है और उसे कर्जा लेकर भरण पोषण करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने मोना सोनी की शिकायत सुनने के बाद जिला पेंशन अधिकारी को इस प्ररकण में सात दिनों के भीतर कार्यवाही कर पालन प्रतिवेदन अगली टी.एल. बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। 

अवैध मोबाईल टावर का निर्माण रोका जाये
जनसुनवाई में ग्राम गोंगलई के ग्रामीण शिकायत लेकर आये थे कि उनके ग्राम में रिलायंस कंपनी को मोबाईल टावर निर्माण कराया जा रहा है। यह टावर आबादी के क्षेत्र में बनाया जा रहा है। इस टावर के बनने से आसपास के लोगों को हानिकारक विकरणों का दुष्परिणाम भुगतना पड़ेगा। टावर लगाने के लिए जमीन के मालिक अमर सिंह नरडे एवं रिलायंस के मेनेजर राजराणा द्वारा मोबाईल टावर लगाने के लिए ग्राम सभा एवं पंचों की सहमति नहीं ली गई है। गाम पंचायत के सरपंच एचं सचिव द्वारा भी बताया गया है कि ग्राम पंचायत से मोबाईल टावर के लिए कोई अनुमति जारी नहीं की गई है। ग्रामीणों द्वारा जमीन मालिक एवं रिलायंस कंपनी के मेनेजर से हानिकारक विकिरणों के बारे में पूछा जाता है तो वे ग्रामीणों को जान से माने की धमकी देते है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद बालाघाट के तहसीलदार को सात दिनों के भीतर इस प्रकरण की जांच कर प्रतिवेदन अगली टी.एल. बैठक में प्रस्तुत करने कहा है। 

सेवानिवृत्ति के एक साल बाद भी पी.पी.ओ. नहीं मिला
जनसुनवाई में सेवानिवृत्त वन क्षेत्रपाल राधेश्याम डहारे शिकायत लेकर आया था कि वह 31 जनवरी 2014 को सवानिवृत्त हो गया है। सेवानिवृत्ति के एक साल बाद भी उसकी जी.पी.एफ., जी.आई.एस., अवकाश नगदीकरण, ग्रेज्युटी आदि की राशि का आज तक भुगतान नहीं हुआ है। उसकी एक किडनी फेल हो चुकी है। बच्चों की शिक्षा, स्वयं के ईलाज एवं परिवार के भर-पोषण के लिए उसे पेंशन के अभाव में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। अत: उसके आर्थिक स्वत्वों का शीघ्र भुगतान कराया जाये और उसका पी.पी.ओ. जारी कराया जाये। कलेक्टर ने राधेश्याम के इस समस्या को सुनने के बाद उत्पादन वनमंडल के वन मंडलाधिकारी तथा जिला पेंशन अधिकारी को सात दिनों के भीतर इस प्रकरण की जांच कर सही तथ्य आगामी टी.एल. बैठक में प्रस्तुत करने कहा है। 

महाराष्ट्र के ठेकेदार निकाल रहें हैं रेत
जनसुनवाई में तिरोड़ी तहसील के ग्राम दिग्धा के ग्रामीण शिकायत लेकर आये थे कि महाराष्ट्र शासन द्वारा बावनथड़ी नदी पर ग्राम लोभी, तहसील तुमसर जिला भंडारा में रेत का ठेका दिया गया है। लेकिन वहां के ठेकेदार महाराष्ट्र की सीमा से रेत न निकालकर बालाघाट जिले के ग्राम कोडबी से रेत निकाल रहे है। ठेकेदार कोडबी की जिस जमीन से रेत निकाल रहे हैं वह शिकायत करने वाले ग्रामीणों की पैतृक भूमि है। ठेकेदार द्वारा ग्राम कोडबी के सरपंच के साथ मिलकर उनके खेत से रोड बनाई जा रही है। उनके द्वारा महकेपार के चौकी प्रभारी एवं तिरोड़ी के तहसीलदार को भी लिखित में सूचना दी गई है। लेकिन ये अधिकारी गण शिकायत करने वालों को ही धमकाते हैं और ठेकेदारों से ले-देकर मामला खत्म करने कहते है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद खनिज अधिकारी को इस प्रकरण की जांच करने एवं सात दिनों के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। 

साहूकार ब्याजी रूपये वसूलने जान से मारने की धमकी देता है
जनसुनवाई में कटंगी तहसील के ग्राम खमरिया का बस्तीराम पंचेश्वर शिकायत लेकर आया था कि वह एक गरीब व्यक्ति है। उसके द्वारा वर्ष 2013 में वार्ड नं.-08 कटंगी निवासी शहीद खान पिता शफीक खान से 34 हजार रु. 3 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से उधार लिये गये थे। उसके द्वारा शहीद खान को अब तक 2 लाख 33 हजार 800 रु. की राशि वापस की जा चुकी है। शहीद खान ने उसे 22 मार्च 2015 को अपने घर पर बुलाया और कट्टा अड़ा कर कहा कि उसके द्वारा 40 प्रतिशत ब्याज पर उसे राशि दी गई है। उसे अभी एक लाख 50 हजार रु. और लौटाना होगा। यह राशि नहीं देगा तो उसके सारे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा। इतना ही नहीं श्हीद खान ने उसकी हीरो कंपनी की साईकिल भी उससे छिन कर रख लिया है। शहीद खान गुंडा प्रवृत्ति का व्यक्ति है और बिना लायसेंस के ब्याज का धंधा करता है। उसे शहीद खान से बचाया जाये। कलेक्टर ने  बस्तीराम की शिकायत सुनने के बाद कटंगी के एस.डी.एम. को इस प्रकरण पर त्वरित कार्यवाही कर सात दिनों के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिया है।  

31 मार्च को खैरलांजी में मुख्यमंत्री कन्यादान,  योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आगामी 31 मार्च 2015 को जनपद पंचायत मुख्यालय खैरलांजी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह कराया जायेगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह कराने वाले प्रत्येक जोड़े को वधु के नाम से 10 हजार रु. की एफ.डी.(फिक्स डिपाजिट), 7 हजसर रु. का चेक तथा 5 हजार रु. का गृहस्थि का सामान दिया जायेगा। गृहस्थि के 5 हजार रु. के सामान में 07 बर्तन, मंगलसूत्र, पायल एवं चांदी की बिछिया शामिल रहेगी। सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन करने वाली संस्था को विवाह कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए प्रति जोड़ा 3 हजार रु. की राशि प्रदान की जायेगी। खैरलांजी क्षेत्र की जनता से अपील की गई है कि यदि वे अपनी कन्या का विवाह इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कराना चाहते हों तों जनपद पंचायत में शीघ्र अपनी सहमति प्रदान करें। इस योजना में जाति धर्म का कोई बंधन नहीं है। 

विश्व क्षय दिवस पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन, जिले को क्षय रोग से मुक्त कराने प्रयास किये जायें---श्रीमती रेखा बिसेन
panna news
जन सामान्य में क्षय रोग के प्रति जागरूकता लाने हेतु 24 मार्च 2015 को विश्व क्षय दिवस पर जिला स्वास्थ्य समिति (क्षय) बालाघाट एवं केथोलिक हेल्थ एसोसिएसन ऑफ इण्डिया के संयुक्त तत्वाधान में होटल शीतल पैलेस बालाघाट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.के.के.खोसला, सिविल सर्जन डॉ.आर.के.पण्डया, जिला चिकित्सालय बालाघाट  के डॉ.अनुपसिंह तिडगाम, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डी. भदाडे, डॉ. शुक्ला भरवेली, समाज सेविका श्रीमती कृष्णा मिश्रा एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय एवं बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कार्र्यकत्ता उपस्थित थे।  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन ने इस अवसर पर अपने संबोधन में  कहा कि क्षय अर्थात टी.बी. का रोग आज के समय में लाईलाज नहीं रह गया है। अब इस रोग का ईलाज संभव है। पहले टी.बी. के रोगी को समाज में अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता था। लेकिन अब समय बदल गया है और समाज का सोचने का नजरिया भी बदल गया है। टी.बी. के मरीज को अब ईलाज कराने में डरना नहीं चाहिए, बल्कि आगे आकर ईलाज कराना चाहिए। सामाज के लोगों को भी चाहिए कि वे टी.बी. मरीज को नियमित उपचार के लिए प्रोत्साहित करें और बालाघाट जिले को क्षय रोग से मुक्त करने का संकल्य लें। यदि हम किसी क्षय रोगी का उपचार कराकर उसकी जान बचा सकें तो यह एक पुण्य का काम होगा। कार्यक्रम में बताया गया कि आज भारत में क्षय एक रोग गंभीर समस्या बन गई है। प्रति 3 मिनट में 2 व्यक्ति की मृत्यु क्षय रोग से हो रही है। प्रति 5 व्यक्ति में 1 व्यक्ति टी.सी. का संभावित मरीज हो सकता है। अगर किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक की खॉसी आ रही है, वजन में कमी आ रही हो, भुख कम लग रही हो, रात में हल्का बुखार आ रहा हो ऐसे व्यक्ति द्वारा यदि अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में खॅखार की जॉच करा कर पूर्ण ईलाज करता है, तो वह पूर्णत: स्वस्थ्य हो जाता है। टी.बी. एक साध्य रोग है। परन्तु यदि समय पर एवं पूर्ण इलाज नही लिया जाता तो यह रोग असाध्य हो जाता है।

टी.बी. के मरीज एम.डी.आर. श्रेणी में आने से बचें
कार्यक्रम में बताया गया कि टी.बी. का उपचार डाट्स पध्दति से किया जाता है। इस पध्दति से उपचार में मरीज को नियमित रूप से बताई गई दवाओं का सेवन करना होता है। यदि मरीज दवायें नियमित रूप से नहीं लेता है या लापरवाह हो जाता है तो उसके शरीर में स्थित क्षय रोग के वायरस में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है और उस पर दवायें असर नहीं करती है। ऐसे मरीजों को एम.डी.आर.(मल्टी ड्रग रजिस्टेंस) कहा जाता है। इस तरह के मरीज का उपचार काफी परेशानी वाला होता है और 27 माह तक चलता है। एम.डी.आर. मरीज से स्वस्थ्य व्यक्ति भी संक्रमित होकर एम.डी.आर. बन जाता है। बालाघाट जिले में 17 लाख की आबादी में 22 एम.डी.आर. मरीज है। जिनका भोपाल में उपचार कराया जा रहा है। अत: टी.बी. के मरीजों को एम.डी.आर. बनने से बचना चाहिए। कार्यक्रम में टी.बी. मरीजों द्वारा दवाई खाने और सावधानी के बारे में अपने अनुभव बताये गये । कार्यक्रम में टी.बी. के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को पुरूस्कार के रूप में स्मृती चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये गये। 

उड़नदस्ता दल ने सोनगुड्डा में बनाया नकल के दो प्रकरण
बोर्ड परीक्षाओं में नकल की प्रवृत्ति पर रोक लगाने हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एस. एस. मरकाम के निर्देशन में श्रीमती रोज़मेरी मघी प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर बालाघाट के नेतृत्व में गठित जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल द्वारा 24 मार्च 2015 को कक्षा दसवीं की परीक्षा के अंतिम दिन सामान्य अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में परीक्षा केन्द्र उ.मा.वि. मोहनपुर, उ.मा.वि. बिठली(उ.), हाईस्कूल सोनगुड्डा एवं उ.मा.वि. पाथरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। परीक्षा केन्द्र हाईस्कूल सोनगुड्डा के निरीक्षण के दौरान दो छात्रों के नकल प्रकरण बनाये गये।

विश्व क्षय दिवस पर कन्या महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन
शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय बालाघाट की राष्ट्रीय सेवा योजना योजना व रेड रिबन इकाई के संयुक्त तत्वाधान में आज 24 मार्च को अंर्तराष्ट्रीय तपेदिक दिवस महाविद्यालय में मनाया गया। जिसमें डॉ. अनुभूति सेंडिमन ने टीबी के लक्षण की जानकारी के साथ ही सावधानियों पर भी प्रकाश डाला। डॉ. अनिता यादव ने टीबी के बैक्टिरिया की विस्तार से जानकारी दी एवं कु. प्रीति उइके ने बताया कि टीबी कई प्रकार की होती है जैसे फेफड़े, हड्डी इत्यादि। इसके साथ ही यह जानकारी भी दी कि यह लाइलाज नहीं है, बल्कि इसका इलाज व जांच सरकारी अस्पताल में मुफ्त किया जाता है व दवाईयां भी नि:शुल्क दी जाती है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिवचरण मेंश्राम ने भी अपने विचारों से छात्राओं को अवगत कराया। कार्यक्रम में प्रो. सरोज एस. घोड़ेश्वर, प्रो. सीमा मिश्रा, श्रीमती ज्योत्सना शुक्ला, डॉ. निधि ठाकुर, डॉ. अर्चना अग्रवाल, डॉ. दुर्गेश शांडिल्य, डॉ. स्वाति खोब्रगड़े उपस्थित थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (24 मार्च)

$
0
0
क्षय रोग का इलाज संभव-कलेक्टर श्री ओझा 

vidisha map
विश्व क्षय नियंत्रण दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला जिला मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित की गई थी। मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि वर्तमान युग में अब क्षय रोग का इलाज बड़ी सुगमता से किया जा रहा है। जरूरत इस बात की है कि लोगो में फैली भ्रांतियों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से दूर करना है। इसके लिए समय-समय पर जनजागृति कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश उन्होंने संबंधितों को दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जो लोग क्षय रोग से पीडि़त है उन्हें स्वास्थ्य अमले के द्वारा अपने समक्ष दवा (डाॅटस) खिलाई जाती है। उन्होंने क्षय रोग से जिले को विमुक्त करने के लिए समर्पित होकर कार्य करने की अपेक्षा संबंधितों से व्यक्त की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रमोद कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जिले में पाए गए क्षय रोगियों के लिए निःशुल्क दवा डाॅट दी जा रही है। जिसका असर दिखने लगा है। कार्यक्रम को सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ मंजू जैन ने भी सम्बोधित किया। 

सम्मान
कलेक्टर श्री ओझा और अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने जिले के ऐसे क्षय रोगी जो डाॅट दवा लेने के उपरांत पूर्ण स्वस्थ हो गए है उनको कार्यशाला में सम्मानित किया। इसी प्रकार डाॅट दवा को सीधे मरीजो को देने वाले डाॅट प्रोवाइडर को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यशाला में एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, डाॅटस पद्धति की विशेषताएं, आगामी कार्ययोजनाओं की जानकारी दी गई। 

जनसुनवाई में अधिकांश आवेदनों का मौके पर निराकरण

कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 129 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर अधिकांश आवेदनों का निराकरण किया। कलेक्टर न्यायालय में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमके श्रीवास्तव, तहसीलदार श्री रविशंकर राय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

स्ुाझाव आमंत्रित

जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में गत दिवस सम्पत्ति का बाजार मूल्य गाइड लाइन अनुसार अनंतिम दरें निर्धारित की गई है के परिपेक्ष्य में आमजनों से सुझाव 26 मार्च तक आमंत्रित किए गए है कि जानकारी देते हुए जिला पंजीयक श्री एके सिंह ने बताया कि गाइड लाइन के अनुसार निर्धारित दरों की जानकारी जिले के समस्त उप पंजीयक कार्यालयों में चस्पा की गई है। इसके अलावा जिले की बेवसाइट पर भी अपलोड की गई है। 

दरे यथावत्
जिला मूल्यांकन समिति के द्वारा त्योंदा तहसील के छह ग्राम क्रमशः रहमानपुर, सुमेर कासम, त्योंदा, पिपरिया दौलत, नया गांव और खिरिया की तथा नटेरन के अंतर्गत संजय सागर के डूब क्षेत्र में आने वाले ग्राम दुदनखेड़ी, नहरयाई, दुनातर, रजपुरा, खुशालपुरा, घाटखेड़ी, बरोदिया, नसरतगढ़ और बरोदा एवं सगड बांध के डूब क्षेत्र ग्राम शहपुरा, बरखेडाघाट, पैगयाई, हिनोतियामाली, साढे़र, हिंगली, शालखेड़ा, थाना और अगराजागीर की दरें यथावत रखी गई है।

चैपाटी में टैक्सी वाहन पार्किंग की व्यवस्था होगी

रानी दुर्गावती उद्यान और शहीद ज्योति स्तंभ के बीच बनी चैपाटी विगत कई दिनों से खाली है जिसका आज कलेक्टर श्री एमबी ओझा और अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने संयुक्त रूप से जायजा लिया।कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि शहीद ज्योति स्तंभ के बाजू से गुजरने वाली मुख्य सड़क के किनारे खडे़ होने वाले टैक्सी वाहनों से यातायात प्रभावित होता है। अस्थायी तौर पर टैक्सी वाहनों को चैपाटी के परिक्षेत्र में खड़ा करने की व्यवस्था क्रियान्वित की जा रही है। संबंधित टैक्सी वाहन चालकों से शुल्क की भी वसूली की जाएगी। 

पीसीपीएनडीटी पर कार्यशाला 26 को

जिले में गर्भधारण पूर्व और प्रसूति पूर्व निदान तकनीकी लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम के तहत गठित पीसीपीएनडीटी पर एक दिवसीय कार्यशाला 26 मार्च को आयोजित की गई है। यह कार्यशाला जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित जिला ब्लड़ बैंक में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। 

उद्यानिकी कृषक प्रशिक्षण आज से

शासकीय संजय निकंुज नर्सरी अटारीखेजडा में दो दिवसीय उद्यानिकी कृषक प्रशिक्षण 25 एवं 26 मार्च को आयोजित किया गया है कि जानकारी देते हुए उद्यान अधीक्षक श्री आरपी मीणा ने बताया कि प्रशिक्षण दोनो दिन प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। उद्यान नर्सरी दहलवाडा और ग्राम अटारीखेडा के क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों के कृषकों को प्रशिक्षण में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया है। उद्यान अधीक्षक श्री मीणा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल होने वाले कृषकों को आदान सामग्री निःशुल्क वितरित की जाएगी। प्रशिक्षणार्थियों को सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से उन्नत उद्यानिकी की जानकारी वैज्ञानिकों द्वारा दी जाएगी। कार्यशाला में बासौदा कृषि महाविद्यालय के डीन श्री डीडी उपाध्याय, कृषि वैज्ञानिक डाॅ खरे, डाॅ पांडे के द्वारा भी उद्यानिकी क्षेत्र में हुए आशातीत परिवर्तनों से अवगत कराया जाएगा।

नगरपालिका का बजट तैयार करने के लिए सुझाव आमंत्रित

विदिशा नगरपालिका का वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए बजट तैयार किया जा रहा है कि जानकारी देते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री आरपी मिश्रा ने बताया कि नगरवासी नगर विकास के संबंध में अपने सुझाव देना चाहते है तो वे 27 मार्च की शाम साढे पांच बजे तक लिखित सुझाव निकाय के मुख्य लिपिक को उपलब्ध करा सकते है। उपलब्ध करा सकते है। नागरिकगणों की सुविधा के लिए नगरपालिका कार्यालय में सुझाव प्राप्ति हेतु सुझाव पेटी भी लगाई गई है। निर्धारित अवधि के उपरांत प्राप्त होने वाले सुझाव ग्राहय नही किए जाएंगे।

इनाम की घोषणा

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने थाना त्योंदा में दर्ज अपराध के फरार अज्ञात आरोपीगणों की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वालों के पांच हजार रूपए का नगद इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी द्वारा जारी उद्घोषणा में उल्लेख है कि थाना त्योंदा में दर्ज अपराध 53/15 के फरार आरोपी सरबजीत सिंह सिख उम्र 45 वर्ष, ओमकार दास पिता बलवान सिंह कुर्मी निवासीगण ग्राम पिपराहा की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वालों को पूर्व उल्लेखित राशि पांच हजार रूपए का नगद इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। 

श्रम दान की अलख जगाएं रखें-कलेक्टर श्री ओझा

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने मंगलवार को बेतवा नदी स्थित चरण तीर्थ तट पर श्रमदान किया। उनके साथ एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री आरपी मिश्रा के अलावा बेतवा उत्थान समिति के पदाधिकारियों ने भी सहभागिता निभाई। कलेक्टर श्री ओझा ने इस दौरान कहा कि बेतवा उत्थान समिति के द्वारा श्रमदान की जो अलख जगाई है। वह निरंतर बनी रहें। उन्होंने प्रशासन द्वारा नदी के सौंदर्यीकरण और स्वच्छता के लिए किए जाने वाले कार्यो को रेखांकित किया। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि बेतवा नदी में आक्सीजन कमी से मर रही मछलियों को जीवित बनाएं रखने के लिए पम्प लगाएं जाएंगे और बेतवा नदी के किनारे-किनारे रंगई तक सड़क बनाएं जाने के लिए सर्वे कार्य शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने बेतवा के किनारे पर्याप्त हरियाली रहे इसके लिए पौधरोपण कराए जाने की भी बात कही। एसडीएम श्री अहिरवार ने पूर्व पदस्थापना जिले में श्रमदान के माध्यम से किए गए कार्यो को दोहराया और कहा कि कलेक्टर साहब के मार्गदर्शन में सब लोग मिलकर बेतवा को प्रदूषण से मुक्त करनेे में अहम भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर डाॅ सुरेश गर्ग, जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता, तहसीलदार श्री रविशंकर राय, लायंस क्लब अध्यक्ष श्री केएन शर्मा, श्री सनातन हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री बल्लू महाराज, एनएसएस के छात्र-छात्राएं, नगरपालिका के सफाईकर्मी, मुक्तिधाम समिति के सचिव श्री मनोज पांडे और पत्रकारगण एवं नियमित श्रमदानी मौजूद थे।

उपार्जन कार्य आज से

जिले में समर्थन मूल्य पर पंजीकृत कृषकों से गेहूं खरीदी कार्य आज बुधवार 25 मार्च से प्रारंभ हो रहा है। इसके लिए जिले में कुल 25 खरीदी केन्द्र बनाएं गए है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमके श्रीवास्तव ने बताया है कि उपार्जन केन्द्रों पर तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है जिसमें कृषकों के लिए छाया हेतु टेन्ट, शीतल पेयजल इत्यादि शामिल है। उपार्जन केन्द्रों पर पंजीकृत कृषकों से 1450 रूपए प्रति क्ंिवटल के मान से गेहंू का क्रय किया जाएगा। कृषकों को भुगतान उनके बैंक खातों में सीधे जमा कराए जाने की व्यवस्था क्रियान्वित की गई है। जिले में 33 उपार्जन केन्द्रों पर आॅन लाइन खरीदी की व्यवस्था भी की गई है। 

मनोज तिवारी को मिली धमकी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भी दी गयी जानकारी

$
0
0

  • राहुल गांधी के छुट्टी पर जाने को लेकर कहा था, राहुल गांधी अविवाहित बच्चा है, उसे बैंकाक और पटाया घूमने दीजिए। उसके लिए परेशान होने की जरुरत नहीं 
  • राहुल गांधी से संबंधित गुमसुदगी की लगे पोस्टरों से कांग्रेसियों में आक्रोश 

manoj-tiwari-news
वाराणसी। भाजपा सांसद व भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने मंगलवार को ट्वीट कर आरोप लगाया है उन्हें कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है। इसकी जानकारी श्री तिवारी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भी दे दी है। मनोज तिवारी का आरोप है कि यह धमकी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर की टिप्पणी के चलते दी गयी है। श्री तिवारी के मुताबिक गत दिनों उन्होंने राहुल गांधी के छुट्टी पर जाने को लेकर कहा था, राहुल गांधी अविवाहित बच्चा है, उसे बैंकाक और पटाया घूमने दीजिए। उसके लिए परेशान होने की जरुरत नहीं। इसी के बाद आज उन्हें दिल्ली स्थित अपने आवास पर एक चिट्ठी मिली। जिसमें कहा गया है कि उनका रोड एक्सीडेंट करवाया जा सकता है। किसी के भी बारे में संभलकर बयान दिया करो। राहुल गांधी को लेकर बयान देना ठीक नहीं है, जान से हाथ धो बैठोगे, पता भी नहीं चलेगा। 

उधर, यूपी के अन्य इलाकों में भी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की छुट्टियों को लेकर विवाद बयानबाजी बढ़ती ही जा रही है। इलाहाबाद, मेरठ, लखनउ आदि शहरों में राहुल गांधी से संबंधित लगे पोस्टर इन दिनों खासा चर्चा में है। पोस्टरों में कहा गया है लापता हुए राहुल गांधी की तलाश करने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा। ये पोस्टर अब तो शहर के प्रमुख चैराहों के अलावा कलेक्ट्रेट के दफ्तरों, रेलवे स्टेशन और कॉलेजों के बाहर भी चिपका दिए गए है। कांग्रेस कार्यकर्ता इन पोस्टरों को बीजेपी द्वारा लगाए जाने की बात कह रहे हैं। वहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह पोस्टर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने नेता की तलाश के लिए लगाए हैं। 


विशेष आलेख : यहां अंधेरे में कटती है जि़न्दगी

$
0
0
kashmir power problame
वैसे तो समूचा जम्मू एवं कष्मीर ही संवेदनशील क्षेत्र है। लेकिन इसके सरहदी जि़लों की बात की जाये तो यह और भी गंभीर और चिंता का विषय बन जाता है। जहां लोगों को बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कठिनाइयों से गुज़रना होता है। न तो नेता और न ही प्रशासन यहां सरकारी योजनाएं को क्रियान्वित करवाने के प्रति गंभीर नज़र आते हैं। जिसका नकारात्मक परिणाम इन क्षेत्रों में रहने वालों की रोज़मर्रा की जि़ंदगी पर नज़र आता है। समस्याओं से जूझ रहे ऐसे ही कुछ इलाकों में पुंछ जि़ले की मेंढर तहसील भी है। पुंछ जि़ला जोकि लाइन आफ कंट्रोल से चारों ओर से घिरा हुआ है, का मेंढर तहसील अंतराष्ट्रीय मीडिया में सुर्खियों में बना रहता है। यह क्षेत्र पाकिस्तानी रेंजरों की बंदूक से निकलने वाली गोलियों का सॉफ्ट टारगेट होता है। वहीं दूसरी ओर सरकारी कागज़ों में यह क्षे.त्र काफी विकसित है। लेकिन परिस्थिति इससे प्रतिकूल है। अगर गौर से देखा जाए तो षायद यह क्षेत्र अब भी बहुत पीछे है जहां लोगों की बुनियादी चीजों के लिए भी तरसना पड़ता है। 
           
मेंढर तहसील से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित डराना गांव है जहां आज भी लोगों को बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ता है। यहां बिजली तो है लेकिन सिर्फ नाम की जहाँ जुगनुओं की तरह टिमटिमाते बल्ब जलते नज़र आ जाते है। स्थानीय लोगों ने इस संबंध में कई बार आवाज़े उठाई लेकिन उनकी यह आवाज कभी मीडिया की सुर्खियां नहीं बन सकी। हास्यास्पद बात यह है कि यहाँ के लोगों को बिजली भले ही नसीब न हो मगर हर माह बिजली का बिल देखने को जरूर मिलता है। इस सिलसिले में जब क्षेत्र के अभियंता मोहम्मद मकबूल से बात की तो उन्होंने बिजली की ऐसी किसी कमी से पहले तो इंकार और कहा कि हमें नहीं पता कि वहां पर लोगों को इतनी परेषनियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जल्द ही उन्होंने कठिनाइयों को स्वीकार करते हुए कहा कि हम जल्द ही कोषिष करेंगे कि वहां पर एक नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए जिससे लोगों की परेषानियां दूर हो जाएं। उन्होंने आम नागरिकों का अपने अधिकारों के प्रति कम जानकारियां और इससे होने वाली परेशानी को स्वीकार करते करते हुए कहा कि लोग आवाज तो उठाते हैं लेकिन विभागीय अधिकारियों के सामने अपनी कठिनाइयों को हल करवाने से घबराते हैं। अगर हमें लोगों ने कहा होता तो अब तक उनकी मुष्किल हल हो चुकी होती। उन्होंने अपने कर्तव्यों को पूरा निभाने का वादा करते हुए कहा कि एक माह के अंदर अंदर नया ट्रांसफार्मर लगवा दूंगा और सारा का सारा सामान जैस तारें, पोल और जो भी जरूरत के सामान हैं वह मुहैया करा दिए जाएंगे। लेकिन गांव वालों की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुईं। जब यहां लाइने बिछाने के लिए कर्मचारी आए तो करीब के आर्मी कैंपस में रहने वाले वालों ने ऐतराज़ जताया और प्राथमिक रूप से इस सुविधा का उपयोग पहले उन्हें दिए जाने की बात कही। काफी अर्सा गुजर जाने के बाद इस मामले की जानकारी के लिए एक बार फिर इंजीनियर मोहम्मद मकबूल से बात की तो उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारी आर्मी वालों से बात करने के लिए गए हैं और बहुत जल्द समस्या का हल निकाल लिया जायेगा। उन्होंने विभाग की ओर से विश्वास दिलाया कि गांव वालों को जल्द ही बिजली की समस्या से निजात मिल जाएगी।

ज्ञात हो कि इस समय देश में ऊर्जा बड़ी समस्या है। 2011 की जनगणना की रिपोर्ट में बिजली की पहुँच को लेकर जो आंकड़ेे दिए गए हैं वह इस बात को प्रमाणित करते हैं कि हम अब भी विधुतीकरण के मोर्चे पर बहुत पीछे खड़ेे हैं। एक ओर जहाँ कोयला आधारित ऊर्जा का विकल्प तलाशा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर अब तक देश के कई गांव में बिजली नहीं पहुँच सकी है। आंकड़ों के अनुसार देश में अब भी ऐसे हज़ारों गांव हैं, जहां विद्युतीकरण का काम आज तक पूरा नहीं हो सका है। हालांकि आंकड़े इस बात को भी दर्शाते हैं कि प्रति परिवार बिजली की उपलब्धता के मामले में जम्मू कश्मीर का रिकॉर्ड राष्ट्रीय औसत से काफी अच्छा है। प्रति परिवार बिजली उपलब्धता जहां राष्ट्रीय औसत 67.2 है वहीं जम्मू कश्मीर में यह 85.1 है। लेकिन यह आंकड़े और ज़मीनी सच्चाई कई प्रश्न खड़े़ करता है। सवाल उठता है कि क्या केवल घरों तक बिजली के तार पहुँचाना ही विधुतीकरण प्राप्त करने को लक्ष्य माना गया है अथवा उनमे करेंट का सप्लाई भी मुख्य बिंदु है? साथ ही साथ एक प्रश्न यह भी है कि क्या घरों में जुगनुओं की तरह टिमटिमाते बल्बों को शत प्रतिशत बिजली पहुँचाने के लक्ष्य के रूप में इंगित किया जाता है? इस समय देश में 2 लाख मेगावाट बिजली की आवश्यकता है जबकि हम मात्र एक लाख 76 हज़ार मेगावाट का ही उत्पादन कर पाते हैं। ऐसे में हमें ऊर्जा के दूसरे स्रोतों को भी ढूंढना होगा ताकि पुंछ जैसे दूरदराज़ और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों को भी रौशन किया जा सके।  





आसिया आवान 
(चरखा फीचर्स)

बिहार : प्रभु येसु ख्रीस्त के दुःखभोग के चालीसे के काल के अवसर पर चिन्तन-मनन

$
0
0
bihar-christian-news
पटना। सर्वविदित हे कि प्रभु येसु ख्रीस्त दुःख सहा,क्रूस की यातानाएं सहीं और तीन दिन तक मृत्यु के गर्भ में रह कर फिर जी उठे। इसे ही हमलोग चालीसे के काल कहते हैं। हम लोग चालीसे के काल वाले दुःख से उभर नहीं पाते हैं। आजीवन दुःख भोगने को बाध्य होते हैं। भले ही येसु ख्रीस्त मृत्यु पर विजय प्राप्त कर पुनरूथान हो जाते हैं। इस तरह के होने वाले पुनरूथान से आशा की किरण दिखायी देती है। हमलोग आशान्वित होते हैं। परन्तु दुनियावी काल में सब्जबाग प्रतीक होता है। 

अनुसूचित जनजाति के ईसाई समुदाय को आरक्षण सुविधा बरकरारःसंविधान के अनुसार अनुसूचित जनजाति के लोगों के द्वारा धर्म परिवर्तन के पश्चात संवैधानिक आरक्षण सुविधाभोगी बने रहते हैं। वहीं अनुसूचित जाति के लोगों के द्वारा धर्म परिवर्तन के पश्चात संवैधानिक आरक्षण सुविधा लाभ लाभ से वंचित कर दिए जाते हैं। इसके आलोक में धर्म परिवर्तन करने वाले भी चालाकी करना शुरू कर देते हैं। कहीं ईसाई तो कहीं हिन्दू धर्म दर्शात धर्मान्तरित ईसाई। ऐसा करके अनुसूचित जाति के लोग आरक्षण की सुविधा उठाते रहते हैं। अब तो माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी व्यवस्था दी है कि अगर धर्म परिवर्तन करने वाले ‘घर वापसी’करते हैं तो उनको पूर्ववत आरक्षण की सुविधा बहाल कर दी जाएगी। बशर्ते कि ‘घर वापसी’करने वाले लोग अपने धर्म में स्वीकार न कर लें। 

पिछड़ी जाति के धर्मान्तरित ईसाई कष्ट मेंःआज भी पिछड़ी जाति के धर्म परिवर्तन करके ईसाई धर्म स्वीकार करने वाले कष्ट में हैं। गरीबी रेखा के नीचे जीवन बीताने को बाध्य हैं। इनके बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ने को बाध्य हैं। समुचित पढ़ाई नहीं कर सकने के कारण चतुर्थवर्गीय पद पर कार्यरत हैं। वह भी विभिन्न मिशन स्कूलों में सेवारत हैं। जहां उनको मानदेय पर बहाल किया जाता है। बहुत ही कम वेतन पर कार्य करने को बाध्य होते हैं। वेतनवृद्धि और अन्य अधिकारों की मांग करने वालों पर हरदम तलवार लटकती रहती है। मौका मिलते ही दूध में पड़ी मक्खी तरह बाहर कर दिया जाता है। 

गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से मिशन कार्यरतः जो भी मिशन है। वह बिलकुल गैर सरकारी संस्था है। बिहार अथवा दिल्ली से पंजीकृत होते हैं। गैर सरकारी संस्थाओं के नियमावली के अनुरूप ही कर्मचारियों को बहाल करते हैं। गैर सरकारी संस्था के होने के नाते तमाम अधिकार स्वयं के पास रखते हैं। अपने खिलाफ आवाज उठाने वालों को गुंडों के हवाले कर देते हैं। अपने कार्य क्षेत्र में आदमी बनाकर रखते हैं तो जी हुजूरी करने में माहिर होते हैं। समाज सेवक के नाम से प्रसिद्ध हो जाते हैं। उनके पास खुद के स्कूल, चिकित्सालय,समाज सेवा, मीडिया आदि है। इसके कारण तमाम सेवा लेने वाले लोग सेवक बन जाते हैं। इसी के कारण पुलिस,मीडिया,नेता आदि सटे रहते हैं। 

गैर सरकारी संस्था के संस्था प्रमुख होने के नाते करें विकासः गैर सरकारी संस्था के संस्था प्रमुख होने के नाते गरीबी रेखा के नीचे जीवन बीताने वाले ईसाई लोगों का विकास और कल्याण करना चाहिए। सरकार के द्वारा प्रदत्त योजनाओं से लाभान्व्ति करवाना चाहिए। अपने संस्था के माध्यम से किसी को बहाल करना चाहिए कि जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन बीताने वालों को रेखा से ऊपर उठाने के लिए कार्य करते रहे। 

ईसाई समुदाय के लोगों के द्वारा ‘संस्था’ निर्माणः जो ईसाई समुदाय के लोग ‘संस्था’निर्माण कर रखा है। उनका मार्गदर्शन करें। चूंकि आप लोग संस्था चलाने में माहिर हैं। अपने देखरेख में संस्था को आगे बढ़ाने का कार्य करें। इसके साथ ही देशी-विदेशी फंड दिलवाने की व्यवस्था करें। संस्थाओं को अनुशंसा करे ताकि सहुलियत से फंड मिल सके। ऐसा करने से जो आमलोग और मिशनरी के बीच में दीवार बन गयी है उक्त दीवार को गिराने में सफलता मिल सकेगी। 
आलोक कुमार

बाल विवाही शोभा देवी गर्भवती, मां-पिता और बेटी के साथ दर्द में शोभा

$
0
0
minor-marriage-pregnant
पटना। पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर 1 में है दीघा मुसहरी। महादलित मुसहर समुदाय के लोग इस मुसहरी को शबरी काॅलोनी भी कहते हैं। मजे की बात है कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के समधियाना भी है। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के सुपुत्र का विवाह हुआ है। फिर भी महादलित बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे हैं।
राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम के तहत मकान निर्माणःयहां पर सरकार के द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम के तहत 64 मकान निर्माण किया गया। जो अब जर्जर हो गया है। खप्पड़ वाला मकान से खप्पड़ गायब हो गया है। जो बरसात के समय झरना बन जाता है। मकान में पानी भर जाता है। नीचे में पानी और चैकी पर समान रखने को बाध्य होते हैं।स्थिति खराब होने के कारण महादलित सो नहीं पाते हैं।करवटे बदल-बदलकर रात गुजारते हैं। वहीं संपूर्ण मुसहरी कांदों के बांहों में चला जाता है। चारों तरफ कांदों-कांदों ही दिखता है। वह सड़कर महकने लगता है। बस किसी तरह से जीने को बाध्य हैं। 

स्कूल है पर बच्चे पढ़ने जाते नहींःराजकीय मध्य विघालय है खुला। इस स्कूल में जरूर ही शिक्षक बहाल हैं। जो अपने कत्र्तव्य को ठीक से निवाह नहीं करते हैं। सुधा देवी नामक महिला का कहना है कि बच्चे जरूर ही देखकर लिख सकते हैं। अगर बिना देखकर लिखने को कहा जाएगा तो लिख नहीं पाते हैं। यह विघायलय परिवर्तन का स्त्रोत नहीं बन सका है। इस लिए स्कूल रहने के बावजूद भी बच्चे पढ़ने नहीं जाते हैं। स्कूल के थैले हाथ में उठाने के बदले रद्दी कागज वगैरह चुनने के लिए हाथ में बोरा थाम लेते हैं। दिनभर रद्दी कागज आदि चुनकर बेचते हैं और बेचने के बाद घर का खर्चा चल पाता है। बच्चों के अभिभावक शराब बेचते और शराब पीते हैं। समाज के लोग अपने ही लोगों के साथ अन्याय किया करते हैं।

यहां के ललन मांझी को ही देख लेंः महादलित ललन मांझी ने बाल्यावस्था में ही शोभा की शादी कर दिए। जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में शोभा की शादी हुई है। वह जल्द ही मां बन गयी। मगर ममतामयी मां के सुख भोग नहीं सकीं। शोभा देवी की नवजात शिशु की मौत हो गयी। उसके बाद जल्द ही नन्दनी कुमारी आ गयी। अभी वह पिताश्री की गोद में है। वहीं बगल में खड़ी शोभा देवी के गर्भ में शिशु पल रहा है। शोभा देवी की शरीर को देखकर अंदाज लगाया जा सकता हैं कि वह रक्तहीनता के शिकार है। इस अवस्था में आयरन की गोली खानी थी। कोई 90 दिनों तक आयरन की गोली खानी थी। बिहार सरकार के मानचित्र में और स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्षेत्र में शबरी काॅलानी,दीघा मुसहरी शुमार है। फिर भी महादलितों को स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाले लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। कोई आशा भी नहीं आती है। इस मुसहरी के नाम से आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है। जो मुसहरी में न होकर काफी दूरी पर आंगनबाड़ी केन्द्र को खोल रखा गया है। यहां पर दीघा क्षेत्र से टीकाकरण करने के लिए ए.एन.एम.दीदी आती हैं। फिर भी शोभा देवी को टेटनस की सूई नहीं दी गयी है। अब आप निर्णय कर सकते हैं कि किस तरह से सरकारीकर्मी कार्य करते हैं। द्वितीय कि आजादी के 68 साल के बाद भी लोग सुविधाओं को लेने लायक नहीं बन सके हैं।



आलोक कुमार
बिहार 

विशेष : शहीद को विदाई, पकिस्तान-दिवस-समारोह

$
0
0
पिछले दिनों कठुआ/जम्मू में आतंकी हमले में एक आतंकी को ढेर करके और अपने चालीस साथियों की जानबचाने वाले अपने लाडले शहीद को जींद(हरियाणा)वासियों ने अंतिम विदाई दी.इधर इस जांबाज़ सिपाही को जींदवासी भावबीनी अंतिम विदाई दे रहे थे और उधर हमारे नेता/मंत्री और जानेमाने कश्मीरी अलगाववादीदिल्ली में पकिस्तान-दिवस-समारोह में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे थे।जैसे  हाल ही में जम्मू-कश्मीर के साम्बा और कठुआ में कुछ हुआ ही न हो और जैसे इन दोनों जगहों पर हुए आतंकी हमलों में पाक का कोई हाथ ही न रहा हो।रणबांकुरों वाले हमारे देश की सरकार की नियत और नीतियां क्या सचमुच इतनी ढुलमुल हो सकती हैं?शहीद की आत्मा भला क्या सोच रही होगी?

यहाँ पर यह बात भी विचारणीय है कि कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत-पाक वार्ता का जब भी दौर चलता है या चलने वाला होता है तो यह मान कर चला जाता है कि कश्मीर-समस्या मुख्यतया कश्मीर में रह रहे बहुसंख्यकों से जुडी हुयी है और उन्हीं की आकांक्षओं को ध्यान में रखा जाना चाहिए.विडंबना देखिये,कश्मीरी पंडित जो वहां के मूल बाशिंदें हैं,उनके प्रतिनिधि/प्रतिनिधियों को न तो कोई वार्ता के लिए बुलाता है और न कोई महत्व ही देता है.शायद सरकारें यह मान बैठी है कि यह विस्थापित/शरणार्थी कौम अपना स्वत्व तो खो चुकी है,इसे हाशिये पर धकेलने में हर्ज ही क्या है?चुनावों के दौरान पंडितों के विस्थापन,उनकी त्रासदी,उनकी हताशा आदि को तो सरकारें अपने पक्ष में जोरशोर से भुना लेती है, मगर समय पड़ने पर वार्ता-मंच से उनको बेदखल कर देती है.सच है, क्रूर ग्रहों की वंदना पहले और सौम्य ग्रहों की बाद में.

एक समाचार यह भी है कि हाल ही में कश्मीर की धरती पर कश्मीरी महिला विंग की अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी ने पाकिस्तानी ध्वज फहराने के साथ-साथ  पाकिस्तानी राष्ट्रगान भी गाया और यह सब राज्य सरकार टुकर-टुकर देखती रही वैसे ही जैसे दिल्ली में पकिस्तान के राजदूत से कश्मीरी अलगाववादी न केवलभेंट कर रहे थे बल्कि अपने को भारत का नागरिक मानने से भी इनकार कर रहे थे और यह सब केंद्र की नाक तले हो रहा था.अलगाववादियों के प्रति कड़ा रुख अपनाने का समय आ गया है: जिन्हें पकिस्तान से प्रेम है वे बेशक पाकिस्तान चले जाएँ।भारत में रहते हुए कोई पकिस्तान के गीत गाये,यह देश बर्दाश्त नहीं करेगा।राज्य सरकार और केंद्र सरकार  को चाहिए कि वे ऐसे देशविरोधी तत्वों से सख्ती से पेश आयें अन्यथा समझा जायगा कि दोनों सरकारें किसी ख़ास मजबूरी के मारे अलगाववादियों के प्रति नर्म रुख अपना रही हैं और ऐसा ही कुछ पहले भी होता रहा है.




liveaaryaavart dot com

शिबन कृष्ण रैणा
अलवर   
संपर्क ; +919414216124 and 01442360124

आलेख : फिर जेरे बहस हैं गांधी !!!

$
0
0
महात्मा गांधी को लेकर चर्चाओं का बाजार हमेशा गर्म रहता है। बहाना कुछ भी हो। मोदी सरकार बनी थी तो हिंदू कट्टरपंथियों ने गांधी जी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को सही ठहराने से लेकर उसका मंदिर बनवाने तक की घोषणा करके पूरे देश का माहौल गर्म कर दिया था। उन लोगों को फटकारने के लिए मोदी खुद आगे आ गए जिसके बाद बहस की आंच पर पानी पड़ गया। अब इस राख से आंच कुरेदने का काम उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने किया है। हालांकि गोडसे भक्तों से जस्टिस काटजू की आलोचना का एंगिल बिल्कुल अलग है और उसे पूरी तरह खारिज भी नहीं किया जा सकता। भले ही इस मामले में राज्य सभा में बड़ी तत्परता से उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर दिया गया हो।

जस्टिस काटजू लीक से हटकर फैसला देने के लिए चर्चित रहे हैं। इस कारण जब तक वे न्यायाधीश रहे सरकारें उनसे बहुत परेशान रहीं लेकिन कमोवेश आम लोगों को उनका अंदाज बहुत लुभाता था। भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष बनने के बाद भी उन्होंने अपने तेवर बरकरार रखे। कई बार उनकी अलग चिंतन शैली की वजह से पत्रकार उनसे भड़क गए। जस्टिस काटजू का लगता है कि विवादों से चोली दामन का रिश्ता बन गया है इसलिए वे अपनी शैली को बदलना नहीं चाहते। महात्मा गांधी को ब्रिटिश एजेंट ठहराकर उन्होंने बर्र के छत्ते में हाथ डाल दिया है। यह दूसरी बात है कि खबर को सनसनीखेज बनाने के लिए संपूर्णता व संदर्भ से काटकर उसके एक अंश को हाईलाइट करने की वर्तमान पत्रकारिता की परंपरा के चलते कहने वाले का असली आशय बदल जाता है और कई बार जस्टिस काटजू जैसे लोग जिनके कथन पर समाज में सार्थक बहस छिडऩी चाहिए खलनायक करार देकर खारिज कर दिए जाते हैं।

महात्मा गांधी के बारे में जस्टिस काटजू के बयान का मीडिया में हुआ पोस्टमार्टम भी इसी त्रासदी का एक नमूना है। जस्टिस काटजू के कथन में से महात्मा गांधी को उनके द्वारा ब्रिटिश एजेंट करार दिए जाने का भाव हाईलाइट कर प्रोजेक्ट किए जाने से उनके द्वारा उठाए गए एक विचारणीय मुद्दे पर नए सिरे से जो बहस शुरू होनी चाहिए थी उसकी गुंजाइश को शुभारंभ के पहले ही विराम लगता नजर आ रहा है। दरअसल काटजू ने यह कहा है कि गांधी जी हमेशा राजनीति में धर्म के प्रवेश की पैरोकारी करते रहे जिससे ब्रिटिश सरकार का फूट डालो और राज करो का एजेंडा पोषित हुआ। जस्टिस काटजू के इस कथन से पूरी तरह असहमत नहीं हुआ जा सकता। गांधी जी द्वारा राजनीति में धार्मिक मुद्दों के लिए आग्रह पर सबसे पहले मुहम्मद अली जिन्ना ने आपत्ति जताई थी। गांधी जी ने उस समय टर्की में अतातुर्क कमाल पाशा द्वारा खिलाफत समाप्त किए जाने की घोषणा के खिलाफ मुसलमानों को लामबंद करके आंदोलन छेड़ दिया था। मुहम्मद अली जिन्ना ने उनको टोका था कि उन्हें खिलाफत बचाने के आंदोलन से बचना चाहिए क्योंकि राजनीति और धर्म के घालमेल के नतीजे खतरनाक होंगे। जिन्ना की बात सही साबित हुई। गांधी जी ने जिन अली बंधुओं को इस आंदोलन का नायक बनाया था बाद में उन्हीं ने कहा कि गांधी एक काफिर है। उसकी सराहना से अच्छा मेरे लिए कितने भी निकृष्ट मुसलमान की सराहना करना है। गांधी जी की इसी राजनीति से चिढ़कर जब जिन्ना लंदन में निर्वासन बताने के बाद भारत लौटे तो उन्होंने धार्मिक कट्टरवाद की राह पकडऩे के लिए आधुनिक विचारधारा की केेंचुल उतार फेेंकी और इसका परिणाम देश को विभाजन के रूप में झेलना पड़ा।

गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम की क्रांतिकारी धारा को कुंद किया। इसमें भी कोई संदेह नहीं है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस से लेकर शहीद-ए-आजम भगत सिंह तक के मामले में उन्होंने जो भूमिका निभाई उसके लिए इतिहास में उन्हें हमेशा गलत ठहराया जाएगा। आजादी की लड़ाई के समय काफी पहले यहां के बड़े व्यापारियों, उद्योगपतियों यहां तक कि सामंती वर्ग को भी अहसास हो गया था कि अब ब्रिटिश शासक सीधे तौर पर यहां अपना शासन बनाए रखने के इच्छुक नहीं हैं। आने वाले समय में उनके हितों को नुकसान न हो इसके लिए वे बेहद सजग थे और अपने प्रति वफादारी का इनाम देने के लिए तत्कालीन ब्रिटिश शासन भी इस बात को तत्पर था कि वह अपने जाने के बाद उनके रौब-रुतबे और हुकूमत में कोई फर्क नहीं आने देगा। इसके लिए सत्ता हस्तांतरण को ब्रिटिश शासन ने अपने अनुकूल एक वर्ग तैयार किया और महात्मा गांधी ब्रिटिश सरकार के इस खेल में जाने-अनजाने में सबसे बड़े माध्यम बने। ब्रिटिश सरकार ने उस समय के न्यस्त स्वार्थों को पे्ररित किया कि वे गांधी का साथ दें। इसकी बड़ी कीमत देश की जनता ने चुकाई। आजादी के बाद भी ब्रिटिश सरकार के काले कानून चलते रहे। उनकी भाषा का आधिपत्य बना रहा। उनकी सांस्कृतिक श्रेष्ठता के प्रति देश का शासक वर्ग और ज्यादा कायल होता गया जिससे भारतीय चिंतन और परंपरा की विरोधी इस संस्कृति की जड़ें आज इतनी मजबूत हो चुकी हैं कि उसे हिलाने की कल्पना नहीं की जा सकती। गांधी जी यथास्थिति वादियों के प्रतिनिधि थे। इसी कारण उन्हें हर शास्त्रार्थ में बाबा साहब अंबेडकर के सामने नीचा देखना पड़ा।

फिर भी गांधी जी में कई ऐसे गुण थे जो उन्हें महान व्यक्तित्व साबित करते हैं। उन्होंने अपनी मांगें मनवाने के लिए अनशन को हृदय परिवर्तन का माध्यम बनाया और कई बार इस मामले में उन्होंने अपने जीवन तक को दांव पर लगा दिया। इस नैतिक अस्त्र से उन्होंने ब्रिटिश सरकार को ही नहीं झुकाया बल्कि डा. अंबेडकर को भी ब्लैकमेल किया और इसके बाद आजादी के तत्काल बाद हुए कलकत्ते के दंगे में हिंदू और मुसलमान दोनों समुदाय के खून के प्यासे नेताओं ने उन्हीं की वजह से सद्भाव बहाल में योगदान करने की शपथ हथियार फेेंक कर ली। आज के पूंजीवादी विश्व की बहुत बड़ी आवश्यकता गांधी का दर्शन है इसलिए सारा विश्व गांधी जी के आगे नतमस्तक नजर आता है। यह दर्शन जनवादी भावनाओं को विस्फोटक हद तक ले जाने से रोकने में सबसे कारगर सेफ्टी बाल्व है। जो भी हो लेकिन इस दर्शन की वजह से गांधी जी के प्रति मुख्य धारा का विश्व समुदाय जिस तरह श्रद्धा व्यक्त करता है उसकी वजह से पूरे देश का मान कहीं न कहीं बढ़ता है। अंतर्राष्ट्रीय जगत में गांधी जी भारतीय प्रतिष्ठा के सूचक के रूप में स्थापित हो चुके हैं। इस कारण कुल मिलाकर गांधी जी के प्रति श्रद्धा भाव बनाए रखना राष्ट्रीय कर्तव्य की तरह हो गया है लेकिन यथास्थितिवाद कोई भी सिस्टम अनंतकाल तक नहीं चला सका है। बाजारवाद से भी इस कारण लोगों का मोहभंग होना तय है और तब शायद गांधीवाद भी सर्वहारा विश्व समुदाय के निशाने पर हो। खुले विचारों की वर्तमान दुनिया में गांधी जी पर काटजू द्वारा दिए गए बयान से इतना हंगामा क्यों है बरपा।



liveaaryaavart dot com

के पी सिंह 
ओरई 

बिहार : प्रभु येसु ख्रीस्त की मुसीबत को भजन के रूप में पेश

$
0
0
  • दो जगहों में मुसीबत बांसकोठी क्रिश्चियन काॅलोनी में 

banskothi-bihar
पटना। बांसकोठी क्रिश्चियन काॅलोनी कुर्जी पल्ली में है। इन दिनों ईसाई समुदाय का चालीसा चल रहा है। ईसाई समुदाय गमगीन हैं। हां,उपवास और पहरेज रख रहे हैं। दिनभर प्रार्थना करने में गुजारते हैं। इस तरह की बानगी बांसकोठी में देखने को मिला। एक नहीं दो जगहों पर प्रभु येसु ख्रीस्त के दुःखभोग के अवसर पर मुसीबत को भजन के रूप में पेश किया। 

कुर्जी पल्ली के द्वारा माता मरियम के ग्रोटो के पास भजन पेश किएःकुर्जी पल्ली के सहायक पल्ली पुरोहित फादर अगस्टीन के नेतृत्व में माता मरियम के ग्रोटो के पास भजन पेश किया गया। मुख्य तौर पर भजन गाने वालों में फादर अगस्टीन, फादर अनिल और क्लारेंस हेनरी रहे। सहयोग करने वालों में चार्ली ग्राबिएल, आशा पीटर, जेवियर लुइस,जोनसन पौलूस आदि थे। मौके पर हमारे खुदावंद येसु मसीह की मुसीबत मुवाफिक मतेउस से भजन पेश किया गया। इसके पहले येसु ने अपना खून बहाकर मुझे बचाया लिया नामक गीत पेश किया गया।इस आयोजन में कुर्जी पल्ली परिषद के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कुर्जी पल्ली परिषद के बांसकोठी के प्रतिनिधि चार्ली ग्राबिएल, आशा पीटर, जेवियर लुइस हैं। 

अल्पसंख्यक ईसाई  कल्याण संघःबिहार सरकार से पंजीकृत संस्था अल्पसंख्यक  ईसाई  कल्याण संघ के अध्यक्ष,एस.के.लॉरेंस ने बताया कि कुर्जी पल्ली के प्रधान पल्ली पुरोहित फादर जोनसन से आग्रह किए थे कि चर्च में संदेश प्रसार कर दें कि अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के द्वारा मुसीबत गान प्रस्तुत किया जाएगा। इस संदर्भ में एस.के.लाॅरेंस ने कहा कि चर्च में कुर्जी पल्ली के द्वारा मुसीबत गान प्रस्तुत करने का संदेश प्रसार कर दिया।इसके कारण पुरोहित के कार्य व्यवहार से नाराज हो गए। अपने स्तर से मुसीबत कराने लगे। इसी सिलसिले में आज विजय पौल के निवास स्थान पर मुसीबत को भजन के रूप में पेश किया गया। 

मुसीबत दो जगहों पर आयोजित होने से विवाद उत्पन्नःएक दिन में एक ही काॅलोनी में मुसीबत आयोजित होने से हैरत में ईसाई धर्मावलम्बी पर गए हैं। एक तो अपने अल्पसंख्यक द्वितीय दो जगहों पर आयोजन से उपस्थिति काफी कम रही। इस बाबत उपस्थित लोग विवाद का खुलकर खुलासा करना नहीं चाह रहे हैं। कुर्जी पल्ली परिषद के बांसकोठी के प्रतिनिधि ने बाद में खुलासा करने का वादा करके पल्ला झार दिए। 

 अब तो मिशनरी एकाधिकार छोड़ देंः विदेशी भारत छोड़ों, पोलियो भारत छोड़ो की तर्ज पर अब मिशनरी एकाधिकार छोड़ो का नारा बुलंद होने लगा है।अब भी मिशनरियों को सोचना चाहिए कि यहां के लोग मेहनत करके लायक बन गए हैं कि किसी आयोजन को सफलतापूर्वक इतिश्री कर सके। रोम के पोप भी लोगों को नेतृत्व लेने को ललकारते हैं। मगर मिशनरी नेतृत्व देने के बदले वाॅलेन्टियर बनाकर कार्य का इतिश्री करवा लेते हैं। इससे नाराज लोगों का कहना है कि हमलोग चाहते हैं कि अल्पसंख्यक आयोग में लोग प्रतिनिधित्व करें। मगर राजनीति लाभ हासिल करने के लिए सत्ताधारी मिशनरियों को ही अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य के रूप में मनोनीत कर देते हैं। अब भी मिशरियों की आंख और कान खुल जाना चाहिए देखे और समझे ।तब जाकर ईसाई समुदाय का कल्याण और विकास निश्चित होगा।




आलोक कुमार 
बिहार 

गेट परीक्षा में भदोही का गोविन्द टाॅपर

$
0
0

  • संस्थान के अन्य चार छात्र टाॅप टेन की सूची में शामिल 
  • गोविन्द का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इंडिया को आगे बढ़ाने का सपना, कहा नयी-नयी तकनीकी को ईजाद कर देश ही नहीं विश्व में भारत का बजायेंगे डंका 

gate-topper-bhadohi-govind
भदोही। ग्रेजुएट एप्टीच्यूट टेस्ट इन इंजिनियरिंग-गेट की परीक्षा में कालीन प्रौद्योगिकी संस्थान, भदोही के छात्र गोविन्द कुमार यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि संस्थान के अन्य चार छात्र टाॅप टेन की सूची में शामिल है। जिसमें अजय कुमार यादव का 6वां स्थान, शिवजी उमर का 8वां स्थान व रोचक राठौर का 10वां स्थान है। पूरे देश में इंजिनियरिंग, टेक्नोलाॅजी एंड साइंस ब्राचेज के लिए संपंन परीक्षा में श्री यादव ने प्रथम स्थान पर प्राप्त कर न सिर्फ संस्थान का बल्कि पूरी दुनिया में हाथ से बनी कालीनों के लिए विख्यात भदोही का भी नाम रोशन किया है। बातचीत में श्री यादव ने कहा कि वह एम टेक आईआईटी या आईआईएम से करेंगे। इसके अलावा डिग्री हासिल करने के बाद उनकी मंशा है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इंडिया को आगे बढ़ाने के लिए देश में नयी-नयी तकनीकी को ईजाद करेंगे। और इस नयी तकनीकी से भारत ही नहीं विश्व केी उंचाईयों पर ले जायेंगे। श्री यादव सोनभद्र जनपद के रार्बट्सगंज निवासी है। संस्थान के निदेशक डा केके गोस्वामी ने इस सफलता के लिए छात्र व संस्थान के अध्यापकों को धन्यवाद करते हुए बताया कि इसके पहले भी संस्थान के एक छात्र ने गेट परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। 

संस्थान लगातार अपने मिशन पर चल रहा है और हर साल 40 से अधिक इंजिनियर देश को मुहैया करा रहा है। श्री गोस्वामी ने बताया कि गेट परीक्षा में संस्थान के तेरह छात्रों ने परीक्षा दी थीष् सभी अच्छे अंक हासिल किए है। जिसमें गोविन्द कुमार याव को प्रथम स्थान, अजय कुमार यादव को 6वां, शिवजी उमर को 8वां, रोचक राठौर को 10वां, इंद्रेश कुमार यादव को 46वां, अभिनव कुमार यादव 74वां, सी साई कुमार 78वां, देवानंद 85वां, अभिनेश चैबे 89वां, प्रियंका गुप्ता 98वां, ज्ञानेन्द्र मीना 194वां, अनिल कुमार 203वां व सूरत कुमार को 250वां स्थान मिला है। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग की परीक्षा देशभर में 31 जनवरी को आयोजित की गयी थी। इस बार इस परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर ने किया था। 

कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज

$
0
0
केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ विधानसभा का घेराव करने जा रहे पंजाब कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। कांग्रेसी कार्यकर्ता पुलिस बेरीकेड तोड़कर विधानसभा की और बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। 

पंजाब के कांग्रेसी प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा की अगुवाई में मंगलवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 25 स्थित रैली ग्राउंड में इकट्ठा हुए थे। इसको देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने इलाके में बैरिकेड लगाए हुए थे। कांग्रेसी जैसे ही इन्हें तोड़ते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें भी छोड़ी। इस बीच अचानक पथराव शुरू हो गया और इसकी चपेट में कांग्रेसी कार्यकर्ता के साथ-साथ पुलिस भी आ गई। घटना में पुलिस कर्मियों के साथ-साथ कई कांग्रेसियों को गंभीर चोटें आई हैं और दर्जनों कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बाजवा और सांसद रवनीत सिंह बिट्टू सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। बाजवा ने केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध बताते हुए इसे किसान विरोधी बताया।

​व्यंग्य : क्रिकेट में स्विंग तो राजनीति में स्टिंग ...!!​

$
0
0
political-sting
जीवन में पहली बार स्टिंग की चर्चा सुनी तो मुझे लगा कि यह देश में धर्म का रूप ले चुके क्रिकेट की कोई नई विद्या होगी। क्योंकि  क्रिकेट की कमेंटरी के दौरान मैं अक्सर सुनता था कि फलां गेंदबाज गेंद को अच्छी तरह से  स्विंग करा रहा है या पिच पर गेंद अच्छे से स्विंग नहीं हो रही  है वगैरह - वगैरह। लेकिन चैनलों के जरिए समझ बढ़ने पर पता चला कि यह स्टिंग तो भेद पाने का  नया तरीका है। शुरूआती दौर में कई अच्छे - भले राजनेताओं को कमबख्त इसी स्टिंग की वजह से सुख - सुविधा भरी दुनिया छोड़ कर घर बैठ जाना पड़ा। समय के साथ स्टिंग लगातार जारी रहे, लेकिन कुछ सच्चे तो कुछ झूठे साबित हुए। आलम यह कि इस स्टिंग की वजह से हम जैसे कलमघसीटों को नेताओं से काफी लानत - मलानत झेलनी पड़ी। मिलते ही नेता लोग सवाल दागने लगते... भैया कुछ स्टिंग वगैरह तो नहीं कर रहे हो ना ... आप लोगों का क्या भरोसा... पता नहीं कलम की नोंक या बटन में कैमरा छिपा कर लाए हो...।  

नए दौर में कुछ  राजनेता अपनी सभाओं से जनता को  भ्रष्टाचार पर स्टिंग करते रहने को लगातार प्रेरित करते रहे। लेकिन आश्चर्य़ कि भ्रष्टाचार पर कोई स्टिंग तो सामने नहीं आया , अलबत्ता इसकी सलाह देने वालों के धड़ाधड़ स्टिंग चैनलों पर छाने लगे। कोई कह रहा है ... मेरे पास दस और स्टिंग है तो कोई इसकी संख्या तीस बता रहा है। दूसरी ओर जनता को  भ्रष्टाचार पर स्टिंग  की  नेक सलाह देने वाले ने सत्ता मिलते ही  एेसी चुुप्पी साधी कि हमें स्वर्ग सिधार चुके एक काल - कवलित राजनेता की याद हो अाई। जिन्होंने कुछ साल पहले उत्तर प्रदेश की धरती पर एेलान किया था  कि जब तक यहां उनके दल की सरकार नहीं बन जाती, वे दिल्ली नहीं जाएंगे। लेकिन सभा खत्म होते ही वे दिल्ली के लिए उड़ गए। जो जनाब अखबारों ही नहीं समाचार चैनलों पर भी बस बोलते ही रहते थे। मुख्यमंत्री बनते ही एेसी चुप हुए  कि आज उन्हें ले कर ही स्टिंग पर स्टिंग के दावे हो रहे हैं, लेकिन श्रीमानजी ने मानो जुबान पर जैसे टेप ही चिपका लिया है...। 

तो हम बात कर रहे थे कि क्रिकेट के स्विंग की तरह राजनीति के स्टिंग की तो अरसे से इसका बाजार भाव एकदम गिरा हुआ था। जिस स्टिंग पर मीडिया बनाम राजनेताओं की मोनोपोली या यूं कहें कि एकाधिकार था। वह समय के साथ गली - मोहल्लों में पांव पसारने  लगा। नारद मुनि की छवि रखने वाले मेरे एक मित्र दोस्तों के बीच गप्पें मारने के दौरान अक्सर किसी अनुपस्थित दोस्त की चर्चा छेड़ देते, और मानवीय कमजोरी के तहत अगला जब उसके बारे में कुछ बोल बैठता तो उसे मोबाइल पर टेप कर संबंधित को सुनाते हुए  अपने साथ ही दूसरों के भी  मनोरंजन की व्यवस्था करता। यह उसकी आदत सी बन गई थी। बहरहाल राजधानी दिल्ली के हालिया स्टिंग पुराण ने इसका बाजार भाव एकदम से आसमान पर पहुंचा दिया है। क्योंकि चैनलों पर रात - दिन इसी से जुड़ी खबरें दिखाई - सुनाई देती है। जब भी टीवी खोलता हूं, वहीं गिने - चुने चेहरों को बहस करते देखता हूं। नीचे ब्रकिंग न्यूज की पट्टी ... एक औऱ स्टिंग का दावा... फलां ने फलां स्टिंग को झूठा करार दिया। फिर पर्दे पर कुछ चेहरे उभरते हैं ... सुनाई पड़ता है - अगर आरोप साबित हो जाए तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा...  एक और चेहरा ... स्टिंग तो सोलह आना सही है... स्टिंग करना हम भी जानते हैं... तभी एक और ब्रेकिंग न्यूज... फलां ने एक और स्टिंग का दावा किया...। 

आश्चर्य कि सभी स्टिंग में उसी की आवाज जो खुद दूसरों को स्टिंग की प्रेरणा देता था।  क्या देर रात और क्या तड़के। इससे सोच में पड़ जाता हूं कि स्टिंग प्रकरण के चलते चैनल वालों के साथ क्या नेताओं ने भी खाना - सोना छोड़ दिया है। बहरहाल इतना तो तय है कि जो हैसियत क्रिकेट में स्विंग की है, तकनीकी ने लगभग वैसी ही स्थिति राजनीति में स्टिंग की बना दी है। जो भविष्य में पता नहीं किस - किस की गिल्लियां बिखेरेगी। 





तारकेश कुमार ओझा, 
खड़गपुर ( प शिचम बंगाल) 
संपर्कः 09434453934 

सत्ताधारी पार्टी के द्वारा अल्पसंख्यकों पर कहर बरपाया जा रहा हैं।

$
0
0
minor-targeted
पटना। सत्ता परिवर्तन के बाद सत्ताधारी पार्टी के द्वारा अल्पसंख्यकों पर कहर बरपाया जा रहा हैं। यह हम नहीं कहते हैं वरण हाल के दिनों में ईसाई अल्पसंख्यकों के चर्च और स्कूलों पर लगातार हमला किया जा रहा है। इसके मद्देनजर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा कि हमने राज्य के मुख्यमंत्रियों के नाम से  एडवाइजरी जारी किया है। एडवाइजरी में उल्लेख है कि जहां भी अल्पसंख्यकों पर हमला हो मुख्यमंत्री तत्क्षण कड़ा कदम उठाए और गुनाहगारों को सख्त से सख्त सजा दें। 

हाल के दिनों में नयी दिल्ली, बिहार, राजस्थान, मुम्बई, पश्चिम बंगाल,मध्य प्रदेश आदि में स्कूल और चर्च पर हमला किया गया है। बिहार के जहानाबाद जिले के जहानाबाद में फादर कमलेश कुमार की जमकर पिटायी गयी। वहीं चर्च को तोड़फोड़ दिया गया। पश्चिम बंगाल में बुजुर्ग नन के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। वह काॅन्वेंट आॅफ जीजस एंड मेरी की मदर सुपीरियर हैं। उन्हें रानाघाट स्थित हाॅस्पिटल में भत्र्ती किया गया। वहां पर 71 वर्षीया मदर सुपेरियर का आॅपरेशन भी किया गया। यहां से नाम कटवाकर बेहतर इलाज के लिए अन्यंत्र चली गयी हैं। महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीबीआई से जांच करने का ऐलान कर दी है। इस बीच नवी मुम्बई में स्थित संत जौर्ज चर्च में पत्थरबाजी करने की खबर है। पत्थरबाजी करने से संत जौर्ज की प्रतिमा के सामने लगा शीशा टूट गया है। मध्यप्रदेश के जबलपुर में झूठा आरोप लगाकर चर्च में तोड़फोड़ किया गया

पटना सिटी में अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के सहयोग से,पटना सिटी के ईसाई ,पुरोहित,धर्म बहनें तथा अन्य छेत्रों से आए ईसाई समुदाय तथा अन्य समुदाय के लोगों द्वारा पश्चिम बंगाल में बहत्तर वर्षीय माँ स्वरुप धर्म बहन से सामूहिक बलात्कार की घिनौनी घटना  तथा देश के विभिन्न भागों में ईसाईयों से दुब्र्याव्हार करने तथा उनके गिरजाघरों को जलाने,तोड़ फोड़ करने तथा धर्मान्तरण करने का झूठा इल्जाम लगाने के विरोध में एवं दोषिओं को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें सजा दिलाने के लिए सम्बंधित सरकारों तथा केंद्र सरकार से मांग करते हुए इससे सम्बंधित बैनर तथा प्लेकार्ड पर लिखे मांगों के साथ चैक से पादरी की हवेली तक कैंडल मार्च निकाला गया। संघ के अध्यक्ष एस.के.लॉरेंस तथा सचिव ए. पैट्रिक ने संयुक्त बयान में कहा कि हमारे भारत देश को ,जिसे भारत माँ के रूप में सम्मान दिया जाता है।उसी धरती की पुत्री ,माँ रुपी बहत्तर वर्षीय धर्म बहन का,  जिसने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा में अर्पित कर दिया। उसके साथ सामूहिक बलात्कार करते समय उन दरिंदों को अपनी माँ,बहन तथा बेटी याद नहीं आई।आज जिस तरह चन्द लोगों द्वारा घर वापसी के नाम पर तथा जिस तरह से धर्म के नाम पर नफ़रत की भावना भड़कई जा रही है। इस तरह की घटना कहीं उसी का प्रतिफल तो नहीं है। प्रधान मंत्री जी द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने वालों को बर्दाश्त न करने की बात करना,कही सिर्फ भाषण तक ही सिमित तो नहीं है? हमारा ईसाई समुदाय  माननीय प्रधान मंत्री जी तथा सभी राज्य सरकारों से यह आग्रह तथा मांग करती है कि हम भारत देश के ही नागरिक हैं। अतः हर कीमत पर  देश भक्त तथा देश के प्रगति में सहायक ईसाईयों तथा गिरजाघरों पर किसी तरह का अत्याचार न हो, इसकी अविलम्ब व्यवस्था की जाएतथा उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए।।इस सन्दर्भ में ईसाई प्रतिनिधों द्वारा माननीय राज्यपाल तथा माननीय मुख्य मंत्री जी  को एक ज्ञापन सौंपा गया।

रूटीन ट्रेनिंग मिशन के दौरान नौसेना का विमान डॉर्नियर दुर्घटनाग्रस्त, दो लापता

$
0
0
गोवा के समुद्र में मंगलवार देर रात भारतीय नौसेना का विमान डॉर्नियर क्रैश हो गया. फ्लाइट कमांडर को बचा लिया गया है जबकि चालक दल के दो सदस्यों की तलाश जारी है.

खबरों के अनुसार डॉर्नियर विमान रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर था. यह साउथ वेस्ट गोवा से करीब 25 समुद्री मील दूर जाकर गिरा. इस विमान में तीन लोग सवार थे.

फ्लाइट कमांडर को बचा लिया गया है. दो अन्य की तलाश जारी है. एयरक्राफ्ट से आखिरी संपर्क रात में 10:08 बजे हुआ था. सर्च ऑपरेशन जारी है.



Viewing all 74342 articles
Browse latest View live


Latest Images