Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

विशेष : बीएचयू में घूमा भारत रत्न, खुशी में झूमे छात्र

$
0
0
बैंड-बाजे की धुन पर छात्रों ने निकाला जुलूस। कहा, अब मालवीय जी को दी गयी सच्ची श्रद्धांजलि। वह ऐसी शख्सियत रहे जो आधुनिक शिक्षा, रोजगारपरक शिक्षा व महिला शिक्षा की बात उस दौर में कर रहे थे, जब बहुत कम ही लोग शिक्षा का महत्व समझ पा रहे थे  

bharat-ratan-in-bhu
दिन मंगलवार को सुबह से बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय के छात्र मगन थे। लेकिन जैसे ही महामना मदन मोहन मालवीय जी को मिला भारत रत्न के साथ कुलपति डॉ. जीसी त्रिपाठी परिसर में पहुंचे छात्रों की खुशी का ठेकाना न रहा। फिर क्या एक-दो नहीं छात्रावासों लेकर डेलीगेसी के छात्र गाजे-बाजे के साथ भारत रत्न को लेकर सड़कों पर निकल गए, ताकि सबके सब इस सम्मान को अपनी आंखों से निहार सके। जुलूस में शामिल चाहे वह छात्र-छात्राएं हो या फिर कुलपति या फिर प्रोफेसर व कर्मचारी सभी एक दूसरे अबीर-गुलाल लगाकर व मिठाईयां खिलाकर बधाई देते नजर आएं। अंत में सबके सब महामना की प्रतिमा स्थल पहुंचे और भारत रत्न के साथ उन्हें श्रद्धासुमन फूल चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। इस खुशी में भला विश्वनाथ मंदिर परिसर अछूता रहता यह नामुमकिन रहा। वहां भी मंदिर के पुजारी व भक्तों ने जमकर खुशियां बांटी। 

bharat-ratan-in-bhu
प्रो त्रिपाठी भारत रत्न के साथ सबसे पहले मालवीय भवन पहुंचे, जहां नन्हें बटुकों ने मंगलाचरण का पाठ किया और भजन कीर्तन। इसके बाद खुशियों का दौर शुरु हुआ तो देर रात तक थमा ही नहीं। गौरतलब है कि 24 दिसंबर 2014 को मालवीय जी व अटल जी को भारत रत्न देने की घोषणा की गयी थी। तीन महीने बाद 30 मार्च राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने महामना के परिवार को देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया। छात्रों का कहना है कि महामना को मिला भारत रत्न विश्वविद्यालय में आने से सुखद अनुभूति हो रही है। यह महामना के प्रति कृतज्ञ राष्ट्र की श्रद्धांजलि है। हालांकि, यह काफी देर से लिया गया निर्णय है। महामना की शिक्षा भूमि से निकले सीएनआर राव को पहले ही यह सम्मान मिल चुका है। फिर हाल खुशी से झूम रहे छात्रों ने कहा ऐसा अनुभूति हो रहा, जैसे बीएचयू के हर शख्स को भारत रत्न मिल गया है। बेशक, छात्र-छात्राओं का झूमना लाजिमी है। क्योंकि महामना जी ऐसी शख्सियत महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी, जो अपने जीवन काल में ही महामना बन चुके थे। उनके व्यक्तित्व में विद्वत्ता, शालीनता, विनम्रता की असाधारण छवि थी, इसलिए वे जन-जन के नायक थे। परिश्रम और लगन के साथ विलक्षण बुद्धि के बल पर उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना की। उनकी सादगी, उनकी सरलता, उनकी पवित्रता और उनकी मुहब्बत का परिणाम ही उन्हें उस मुकाम  पहुंचाया। 

bharat-ratan-in-bhu
अत्याधुनिक सोच के साथ शिक्षा की अलख जगाने वाले महामना मदन मोहन मालवीय ने उस दौर में भी स्त्री के लिए शिक्षा के महत्व और राष्ट्रीयता के साथ-साथ रोजगारपरक शिक्षा की बार-बार वकालत की थी। उनका मानना था कि पुरुषों की अपेक्षा स्त्री की शिक्षा का अधिक महत्व है, क्योंकि वे ही भारत की भावी संतति की मां हैं। वे हमारे भावी राजनीतिज्ञों, विद्वानों, तत्वज्ञानियों, व्यापार तथा कला-कौशल के पुरस्कर्ताओं की प्रथम शिक्षिका हैं। उनकी शिक्षा का प्रभाव भारत के भावी नागरिकों पर विशेष रूप से पड़ेगा। महाभारत में कहा गया है- ‘माता के समान कोई शिक्षक नहीं है।’ वे नारी जाति का सर्वतोभावेन उत्थान और कल्याण चाहने वाले महामानव थे। उनकी मान्यता थी कि लड़कियों को सारी शिक्षा सुलभ होनी चाहिए। उनकी धारणा थी, हमें स्त्रियों को साहित्य और संस्कृति के उत्तम ज्ञान के साथ शिक्षा देनी चाहिए। देश की स्त्रियों का किस प्रकार शारीरिक, मानसिक, नैतिक तथा आध्यात्मिक उत्थान किया जा सकता है, ऐसी शिक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए।’ नारी में ऐसे समृद्ध व्यक्तित्व की परिकल्पना उनके अंतर्मन में थी, जो प्राचीन तथा नवीन सभ्यता के सभी गुणों का समन्वय हो। मालवीय जी ने कहा था- ‘विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक ज्ञान के साथ विज्ञान, कला कौशल और व्यवसाय सम्बंधी ऐसी शिक्षा दी जाये, जिससे देशी व्यवसाय तथा घरेलू उद्योग-धंधों की उन्नति हो।’ 

भारत में प्रचलित शिक्षा प्रणाली की निर्थकता पर मालवीय जी ने कहा था- ‘हम लोग अंधविश्वासी की भांति एक ऐसी शिक्षा प्रणाली का अनुकरण करते चले आ रहे हैं, जिसका निर्माण अन्य जातियों के लिए हुआ था और जिसका उन्हीं लोगों ने बहुत दिन हुए परित्याग कर दिया है, किन्तु हम उसकी अर्थी लिए हुए आज भी उसमें जीवन होने की आशा करते हैं।’ मालवीय जी का दृढ़ विश्वास था कि राष्ट्रीय शिक्षा का विस्तार केवल राष्ट्रीय सरकार द्वारा ही संभव है। ‘हाईस्कूल स्तर की शिक्षा अन्य देशों की भांति तभी सफल मानी जा सकती है, जब वह विद्यार्थियों को अर्थाजर्न योग्य बनाने वाली हो.. अर्थाजर्न परक शिक्षा होने पर हाईस्कूल की शिक्षा में विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि होगी और उस अवस्था में उच्च शिक्षा पर व्यय किये गए धन का परिणाम भी अच्छा होगा..। शिक्षा के लिए युवकों को दूर न जाना पड़े और छात्र अर्थकारी शिक्षा कम व्यय में अपने समीप के विद्यालय में ही प्राप्त कर सकें, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए।’ जहां तक उनके द्वारा विश्व विद्यालय निर्माण की चंदे की बात है तो वह काशी नरेश से लगायत हर तबके से कुछ न कुछ किसी न किसी रुप में चंदा लिया, लेकिन उनका चंदा लेने का एक अंदाज आज भी लोगों के जेहन में है वह है हैदराबाद के निजाम का। बताते है कि मालवीय उनके पास भी पहुंचे थे, लेकिन निजाम ने इनकार कर दिया था। संयोग ही है कि उसी वक्त निजाम के एक सेठ का निधन हो गया। शव यात्रा में घर वाले पैसों लुटाते चल रहे थे। मालवीय जी भी शवयात्रा में शामिल हो गए और पैसा बटोरने लगे। एक व्यक्ति ने पूछा कि आप यह क्या कर रहे हैं? महामना ने जवाब दिया- ‘भाई क्या करूं? तुम्हारे निजाम ने कुछ भी देने से इनकार कर दिया और जब खाली हाथ बनारस लौटूंगा तो लोगों के पूछने पर कि हैदराबाद से क्या लाए हो तो क्या यह जवाब दूंगा कि खाली हाथ लौट आया! भाई, दान निजाम का न सही, शव-विमान का ही सही।’ यह जानकारी होने पर निजाम बहुत शर्मिदा हुआ और उसने माफी मांगते हुए महामना को काफी सहायता की दी थी। कहते है मालवीय जी ने उस दौर में भी बेरोजगारी का मुख्य कारण अशिक्षा ही बताया था और जो षिक्षत हो गया उसे भी रोजगार नहीं मिलता। उनका ईशारा साफ था, वह मानते थे कि शिक्षा ऐसी हो जिससे रोजगार मिल सके, जबकि विश्वविद्यालय विभिन्न विषयों की अर्थकारी शिक्षा नहीं देते। कला तथा विज्ञान में उपाधि प्राप्त करने वाले व्यक्ति केवल एक शिक्षक या राज्य कर्मचारी के पद के योग्य ही बन पाते हैं, परन्तु स्कूल-कॉलेज और नौकरी में प्रतिवर्ष निकले हुए स्नातकों की अल्प संख्या में ही नियुक्ति हो पाती है। महामना जी कहा करते थे देश में जागरुकता तभी संभव है जब हर व्यक्ति शिक्षित हो। उनका तर्क था- ‘देश में उच्च शिक्षा के विकास के साथ राष्ट्रीयता की शिक्षा अनिवार्य रूप से दी जानी चाहिए, जिससे क्षेत्रवाद, भाषावाद, जातिवाद तथा बहुधर्मवाद वाले भारत देश में सबसे ऊपर राष्ट्रीय चरित्र का विकास हो और देश में एकता स्थापित हो।’ जर्मनी, फ्रांस, जापान, अमेरिका आदि देशों ने अपने स्कूलों में देशभक्ति की शिक्षा देकर अपनी राष्ट्रीय शक्ति तथा दृढ़ता का निर्माण किया है। 





(सुरेश गांधी)

गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश की जिला कमेटियों का गठन

$
0
0

  • भोपाल शहर अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र मिश्रा शैली ] श्री मनीष शर्मा इंदौर अध्यक्ष नियुक्त 

madhya-pradesh-press-club
भोपाल -गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने आज प्रदेश कमेटी केप्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री माखन विजयवर्गीय  संरक्षक श्री अवधेश भार्गव श्री राम  भुवन सिंह कुशवाह श्री पवन देवलिया जी कार्य बाहक अध्यक्ष श्री कीर्ति राणा प्रदेश महामंत्री श्री चंदा बारगल प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बी एल राजपूत ,  श्री गणेश सोनी मुंगावली अशोकनगर , श्री अरविंदर शर्मा रीवा ,श्री आशुतोष शुक्ल होशंगावाद श्री सोनू चौबे बुधनी , प्रदेश प्रचार मंत्री श्री मथुरा प्रसाद परमार ,संगठन मंत्री श्री दीपक बिड़ला भोपाल ,प्रदेश सचिव डॉ बी एल गुर्जर  [जीरापुर ]प्रतिनिधि श्री तेज करण चौहान शाजापुर , से मार्गदर्शन के बाद प्रदेश की जिला कमेटियों का गठन किया है जिसमे भोपाल शहर अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र मिश्रा शैली ]श्री अशोक प्रजापति संगठन मंत्री भोपाल , श्री मनीष शर्मा इंदौर अध्यक्ष नियुक्त ,श्री जे पी यादव इंदौर संभागीय सचिव बनाये गए।  विदिशा श्री अमित श्रीवास्तव ,श्री कैलाश नारायण शर्मा सचिव ,श्री चन्द्र भान सिंह लटेरी , सीहोर शहर श्री योगेन्द्र यादव ,ग्रामीण श्री राजेश शर्मा इंछावर ,रायसेन श्रीसंजय दुवे उर्फ़ हरी ओम शरण ,राजगढ़ श्री दिनेश जमीदार, बैतूल श्री राम किशोर पवार , कटनी श्री राहुल उपाध्याय ,होशंगावाद श्री रुद्रप्रताप सिंह आशीष कुमार बालाघाट सम्पूर्ण जिला  ,श्री अलीम खान,संभाग  ,श्री कमल कोडले  शहर ,,श्री प्रकाश जायसवाल छिंदवाड़ा ,श्री जितेंद्र मिश्रा सिवनी ,श्री सुनील बेसर मन्दसौर ,श्री लोक भानु सिंह बड़वानी , श्री अनवर जिंदरान खान खरगोन ,श्री गौरव कंछल महू इंदौर ,श्री सुशील कटारे भिंड ,श्री दीपक उर्फ़ बल्बेन्द्र सिंह डबरा ग्वालियर ,श्री अभिषेक पाण्डेय सीधी शहर श्री विजय दुवे ग्रामीण ,श्री सलामत खान नरसिंहपुर ,श्री राजा पाठक दमोह श्री विभोर पाण्डेय टीकमगढ़ शहर , डॉ जीवन सिंह गुर्जर शाजापुर ,श्री ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी धार ,श्री घनश्याम लोहार नीमच ,श्री मनोज शिवहरे गुना ,श्री नरेंद्र सिंह तोमर  सम्पूर्ण मुरैना श्री श्रीनिवाश शर्मा  शहर मुरैना , श्री बीरेंद्र ओझा अशोक नगर ,श्री पुष्पेन्द्र दिक्षित छतरपुर ,श्री नंदू राजा पन्ना ,श्री राहुल दुवे रीवा ,श्री नीरज यादय उमरिया श्री विवेक त्रिपाठी सतना श्री अनुराग सिंह दतिया श्री राजेश पाठक देवास ,श्री सुनील समैया सागर को संगठन का दायित्य सोपा है।  सभी पदाधिकारी एक माह के अंदर अपनी अपनी कमिटी का गठन कर प्रांतीय समिति को सूचि सौपेंगे।  यदि एक माह में गठन प्रक्रिया पूरी न की गई तो संगठन फेर बदल का अधिकार रखता है। 

गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गंगेले ने बताया की संगठन में सदस्यता शुल्क नहीं लिया गया है न ही आगे लिया जायेगा ,संगठन जनता की आवाज बनकर एक प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेगा।  भारतीय संस्कृति को बचाने व सम्मान प्रदान कराने का कार्य करता है।

मलेशिया पुलिस ने मीडिया ग्रुप के संपादक तथा अधिकारी को रिहा किया

$
0
0
malaysian-police-release-journalistमलेशिया पुलिस ने राजद्रोह के आरोप में कल गिरफ्तार एक मीडिया ग्रुप के प्रकाशक तथा संपादक को आज जमानत पर रिहा कर दिया। इनके विरूद्ध राजद्रोह का आरोप पिछले महीने प्रकाशित एक रिपोर्ट के आधार पर लगाया गया है। यह जानकारी मीडिया ग्रुप के वकीलों ने दी है।

एड्ज मीडिया ग्रुप के प्रकाशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी होके टाट तथा मलेशियन इन साइडर पोर्रल के मुख्यकार्यकारी जहाबर सदीक को उनकी गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद आज तडके रिहा किया गया। इनकी गिरफ्तारी कल की गयी थी। वकील ने बताया कि पुलिस ने इन्हें रिमान्ड पर लेने की मांग नहीं की। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच लगभग पूरी हो चुकी है।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कोर्ट से मिली राहत, समन पर लगी रोक

$
0
0

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कोल ब्लॉक आवंटन मामले में उन्हें बतौर आरोपी समन किए जाने के एक स्पेशल कोर्ट के समन के खिलाफ अपील की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी है और समन पर स्टे लगा दिया है।


इस याचिका में कहा गया था कि तालाबीरा कोल ब्लॉक आवंटन के पीछे आपराधिक इरादा नहीं था, इसलिए भ्रष्टाचार निरोधी क़ानून के तहत आरोप नहीं लगाया जा सकता। यह महज एक प्रशासनिक फ़ैसला था, जिसे एक लंबी प्रक्रिया के तहत लिया गया।

विशेष अदालत ने 11 मार्च को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला, पूर्व कोयला सचिव पीसी पारख और तीन अन्य को आरोपी के तौर पर समन जारी किए और 8 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा था। ये मामला 2005 में हिंडाल्को को ओडिशा में तालाबीरा-2 कोयला ब्लाक आवंटन करने से जुड़ा है। तत्कालीन प्रधानमंत्री के पास उस समय कोयला मंत्रालय का प्रभार था।

मनमोहन सिंह ने कोर्ट द्वारा समन भेजे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मुझे विश्वास है कि सच सामने आएगा। मैंने हमेशा कहा है कि मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं। पूरे मामले से मैं परेशान हूं, लेकिन ये ज़िंदगी का एक हिस्सा है।

कोयला घोटाले में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है उनमें पूर्व प्रधानमंत्री और कोयला मंत्री मनमोहन सिंह के साथ बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, पूर्व कोयला सचिव पीसी परख, हिंडाल्को के एमडी शुभेन्दु अमिताभ, हिंडाल्को के एमडी डी भट्टाचार्य का नाम शामिल हैं। अदालत ने आपराधिक साजिश, विश्वासघात और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत इन सभी को समन किया।

औरंगाबाद में माओवादियों ने मुखबिरी के आरोप में ग्रामीण की हत्या की

$
0
0
बिहार में उग्रवाद प्रभावित औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र में कल देर रात प्रतिबंधित भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी: के उग्रवादियों ने एक ग्रामीण का अपहरण करने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि ग्रामीणों की सूचना के आधार पर पुलिस ने इसी थाना के वकीलगंज गांव के निकट नदी के किनारे से छालीदोहर गांव के मुंशी टोला निवासी मुख्त्यार भुईयां  का शव आज सुबह बरामद किया है जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी है । 

पुलिस के अनुसार कल देर रात करीब दस की संख्या में हथियारबंद माओवादियों ने मुख्त्यार के घर पर हमला कर उसका अपहरण कर लिया था । सूत्रों ने बताया कि मुख्त्यार भुईया पुलिस का मुखबिर था और संभवत: इसी को लेकर उसकी हत्या की गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है ।

पेट्रोल 49 पैसे और डीजल 1.21 रुपए हुआ सस्‍ता

$
0
0
सरकारी क्षेत्र की तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 49 पैसे और डीजल में 1.21 रुपए प्रति लीटर की कटौती की है। कंपनी ने अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों को देखते हुए कीमतों में कटौती का फैसला किया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें अब 60 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 48.50 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह एटीएफ की भी औसत कीमतें 942.5 रुपए प्रति लीटर घटाई हैं।

सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने कहा है कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों पर उसकी नजर है। आने वाले समय में भी वह वैश्विक बाजार में क्रूड की कीमतों के आधार पर घरेलू बाजार में कीमतों में बदलाव का निर्णय करेगी। पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटने से आम उपभोक्‍ताओं को राहत मिलेगी। डीजल के दाम घटने का असर मालभाड़े पर दिखाई दे सकता है। ऐसे में महंगाई के मोर्चे पर सरकार को राहत मिल सकती है।

गौरतलब है कि इससे पहले 9 मार्च को पेट्रोल के दाम 3.18 रुपए और डीजल के दाम 3.09 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए गए थे। इससे पहले, 16 फरवरी को तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 82 पैसा और डीजल में 61 पैसा प्रति लीटर की वृद्धि की थी। पेट्रोल की कीमतों में यह वृद्धि पिछले नौ कटौतियों के बाद दूसरी बार की गई है, जबकि डीजल की कीमतों में पिछली पांच लगातार कटौतियों के बाद यह दूसरी वृद्धि थी।

वित्‍त वर्ष 2014-15 में सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर सबसे पहले 12 नवंबर को एक्‍साइज ड्यूटी बढ़ाई थी। इसके बाद सरकार ने 2 दिसंबर, 2 जनवरी और 17 जनवरी को एक्‍साइज ड्यूटी बढ़ाई। इससे सरकार को इस साल राजकोषीय घाटे के लक्ष्‍य को हासिल करने में भी मदद मिली है। फिलहाल अनब्रांडेड पेट्रोल पर बेसिक एक्‍साइज ड्यूटी 8.95 रुपए प्रति लीटर और ब्रांडेड पेट्रोल पर बीईडी 10.10 रुपए प्रति लीटर है। इसी प्रकार अनब्रांडेड डीजल पर बेसिक एक्‍साइज ड्यूटी 7.96 रुपए प्रति लीटर और ब्रांडेड डीजल पर बीईडी 14 फीसदी प्‍लस 5 रुपए प्रति लीटर या 10.25 रुपए प्रति लीटर, जो कम हो, है। 31 जनवरी 2014 से 31 जनवरी 2015 के दौरान पेट्रोल और डीजल पर सेंट्रल एक्‍साइज रेवेन्‍यू (प्रोवीजनल) तकरीबन 58,000 करोड़ रुपए रहा है।

सोनिया गांधी दो अप्रैल को मप्र में आेला प्रभावित किसानों से मिलेंगी

$
0
0
sonia-will-visit-madhypradesh
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दो अप्रैल को मध्यप्रदेश के आेलावृष्टि और बेमौसम बारिश के कारण फसलों की तबाही के मद्देनजर किसानों के हालचाल जानने के लिए एक दिन के दौरे पर नीमच जिला आएंगी। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मानक अग्रवाल ने आज बताया कि श्रीमती गांधी दिल्ली से विमान से चलकर नीमच पहुंचेंगी और वहां से हेलीकॉप्टर से ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से प्रभावित गांवों में जाएंगी। उन्होंने बताया कि श्रीमती गांधी डीकेन और कंजाड गांव पहुंचकर फसलों की तबाही का जायजा लेने के साथ ही किसानों से मुलाकात करेंगी और फिर चौकडी गांव में किसानों को संबोधित भी करेंगी।

श्री अग्रवाल ने कहा कि श्रीमती गांधी नीमच जिले में मनासा और जावद तहसील के इन गांवों के अलावा कुछ और गांवों में भी जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा क्षति नीमच जिले में ही हुयी है। श्रीमती गांधी की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा संबंधी और अन्य तैयारियां भी हो रही हैं।

आईसीसी अध्यक्ष मुस्तफा कमाल ने दिया इस्तीफा

$
0
0
mustafa-kamaal-resign-from-icc
विश्वकप में भारत और बंगलादेश के बीच मैच में अंपायरिंग पर सवाल उठाने के बाद खिताबी मुकाबले में चैंपियन टीम को ट्राफी देने के अधिकार से वंचित किये जाने से नाराज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष मुस्तफा कमाल ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। विश्वकप फाइनल में आईसीसी अध्यक्ष होने के बावजूद चैंपियन टीम आस्ट्रेलिया को मेलबोर्न में ट्राफी देने का मौका नहीं दिये जाने के बाद से कमाल काफी नाराज थे। कमाल की जगह पूर्व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) प्रमुख और मौजूदा आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने विजेता आस्ट्रेलिया को ट्राफी देकर सम्मानित किया था।

हालांकि आईसीसी के नियमों के अनुसार क्रिकेट संस्था के अध्यक्ष को ही यह अधिकार होता है। लेकिन कमाल को इससे वंचित रखा गया जिसके बाद ही मामले पर गहरी नाराजगी जताते हुये उन्होंने इस्तीफे की धमकी दी थी। इससे पहले कमाल ने विश्वकप के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारत और बंगलादेश मैच में अंपायरों के निर्णयों पर भी सवाल उठाये थे। बंगलादेशी मूल के कमाल ने दुनिया के सबसे धनी बोर्ड बीसीसीआई पर वैश्विक संस्था में दखलअंदाजी करने का आरोप लगाते हुये इसे इंडियन क्रिकेट परिषद तक करार दे दिया था।

यमन में फंसे हुए 350 भारतीयों को सुरक्षित निकाला गया

$
0
0
यमन के अदन शहर से भारतीय नौसेना के जहाज पर करीब 350 भारतीयों को आज निकाला गया और यह जहाज इन लोगों को यमन के पड़ोसी देश जिबूती लेकर जाएगा. 

यमन में बढ़ती हिंसा के बीच अंधेरी रात में इस अभियान को अंजाम दिया गया. रक्षा सूत्रों ने बताया, ‘आईएनएस सुमित्रा अदन पत्तन से निकल चुका है और इस पर करीब 350 भारतीय सवार हैं.’ इससे पहले भारत को आज रात अदन से करीब 400 भारतीयों को निकालने के लिए अदन पत्तन पर अपना जहाज खड़ा करने की मंजूरी मिल गयी थी. सरकार ने संघर्ष प्रभावित यमन में फंसे 4000 से अधिक भारतीयों को निकालने के लिए बड़ा हवाई और समुद्री अभियान छेड़ा है.

दो यात्री जहाजों के अलावा दो युद्धपोतों को सेवा में लगाया गया वहीं भारतीय वायु सेना ने दो सी-17 ग्लोबमास्टर परिवहन विमान को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रखा है. एयर इंडिया ने यमन की राजधानी सना से भारतीयों को जिबूती पहुंचाने के लिए मस्कट में 180 सीट वाले दो एयरबस ए320 विमानों को तैयार रखा है. संबंधित अधिकारियों की मंजूरी मिलते ही इस दिशा में कदम उठाया जाएगा.

रक्षा सूत्रों के अनुसार आईएनएस सुमित्रा के अलावा भारतीय नौसेना के दो विध्वंसक पोत आईएनएस मुंबई और रडार की पहुंच से बाहर रहने वाला आईएनएस तर्कश शनिवार तक यमन पहुंचेंगे. कवारती और कोरल नाम के दो व्यापारी जहाज भी रवाना किए गए हैं. चारों जहाज दो अप्रैल को अरब सागर में मिलेंगे और एक साथ जिबूती की तरफ बढ़ेंगे.

एयर इंडिया ने कल 180 सीटों वाले दो विमान रवाना किए थे जो अधिकारियों की मंजूरी के इंतजार में ओमान की राजधानी मस्कट में फंसे हुए हैं. विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह भारतीयों को संघर्ष प्रभावित यमन से निकालने के ‘ऑपरेशन राहत’ पर नजर रखने के लिए यमन के पड़ोसी देश जिबूती के लिए रवाना हो गये. भारत ने उक्त अभियान के तहत अपने कुल पांच जहाजों और चार विमानों को तैनात किया है. सउदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन बलों ने आज यमन में छठे दिन शिया विद्रोहियों पर हवाई हमले कर उनकी मिसाइलों और हथियारों के भंडार नष्ट कर दिए. बलों ने पहली बार विद्रोहियों के कब्जे वाले हवाई अड्डे और अदन के पूर्वी बाहरी इलाके में बमबारी के लिए युद्धपोतों का इस्तेमाल किया.

दुनिया की सबसे उम्र दराज महिला का117 साल की उम्र में निधन

$
0
0
दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला मिसाव ओकावा अब इस दुनिया में नहीं रहीं। वह 117 साल की थीं। आज सुबह ही उनकी मौत हो गई। वह स्वादिष्ट खाने और खूब सोने की शौकिन थीं। मिसाव ओकावा का जन्म जापान में 1898 में हुई थी। उस वक्त संयुक्त राज्य अमेरिका ने हवाई द्वीप पर कब्जा कर लिया और पेप्सी-कोला नाम से एक नये ड्रिंक को लॉन्च किया। ओकावा अपना जन्मदिन चीनी क्रांतिकारी नेता झो इनलै के जन्म वाले दिन मनाती थीं। ओकावा की लड़की पश्चिमी जापान के ओसाका में एक कपड़ा व्यापारी हैं।

जापानी मीडिया ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि ओकावा ने 5 मार्च को अपने नाती-पोतों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। 117 वें जन्मदिन का केक खाने के बाद वे धीरे-धीरे बिमार होती गईं और आज (बुधवार) को आखिरी सांस ली। 27 फरवरी 2013 को उन्हें दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला का खिताब दिया गया और गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया गया। इनसे पहले सबसे उम्रदराज इंसान के खिताब जापान के ही जिरोमन किमुरा के पास था। इनकी मौत जून 2013 को हुई थी। वे 116 साल 54 दिन तक जीवित रहे। मिसाव ओकावा की मौत के बाद अमेरिका के गेटरुड वैवर दुनिया के सबसे उम्रदराज इंसान बन जाएंगे। वह इसी वर्ष 4 जुलाई को 117 वर्ष के हो जाएंगे।

सुकन्‍या समृद्धि योजना को कर में छूट के साथ पीपीएफ से ज्‍यादा ब्‍याज

$
0
0
बुजुर्गों और बच्चियों को अब ज्यादा ब्याज मिलेगा। सरकार ने सीनियर सिटीजंस की 5 साल की बचत योजना पर ब्याज में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी की है। इस योजना पर अब 9.3 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं सुकन्या समृद्धि योजना में भी 0.1 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा। इस योजना पर अब 9.1 फीसदी की बजाय 9.2 फीसदी ब्याज मिलेगा।

हालांकि पीपीएफ, किसान विकास पत्र, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) जैसी जमा योजनाओं के ब्याज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पीपीएफ और किसान विकास पत्र पर पिछले साल की तरह 8.7 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं 10 साल की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर 8.8 फीसदी ब्याज मिलेगा। 

शीर्ष आयकर अधिकारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

$
0
0
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज जोधपुर के मुख्य आयकर आयुक्त पीके शर्मा को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। उनकी ओर से एक स्थानीय स्वर्णकार द्वारा एक व्यक्ति से कथित तौर पर 15 लाख रुपये हासिल किए जाने के बाद यह गिरफ्तारी हुई।

 सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने कल रात आयकर अधिकारी शैलेंद्र भंडारी को मामले के संबंध में गिरफ्तार किया था। सूत्रों ने कहा कि आरोप है कि भंडारी शर्मा की ओर से काम कर रहा था और उसने एक स्वर्णकार को एक व्यक्ति से 15 लाख रुपये की रिश्वत लेने के लिए भेजा था। उन्होंने कहा कि जानकारी हासिल करने के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और स्वर्णकार को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह उस व्यक्ति से कथित तौर पर रिश्वत ले रहा था जिसका मामला शर्मा द्वारा निपटाया जाना था।

इसके तुरंत बाद भंडारी को हिरासत में ले लिया गया जहां उन्होंने कथित तौर पर स्वीकार किया कि रिश्वत मुख्य आयुक्त के लिए थी और वह उनकी ओर से बिचौलिए के रूप में काम कर रहा था। उसके द्वारा दी गई सूचना के आधार पर सीबीआई ने आज सुबह शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

वयोवृद्ध साहित्यकार साहित्यकार कैलाश वाजपेयी का निधन

$
0
0
kailash-vajpayee-passed-away
 हिन्दी के वयोवृद्ध साहित्यकार डा़ कैलाश बाजपेयी का आज तडके यहां एक निजी अस्पताल में हृदयाघात से निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी डा़ रूपा बाजपेयी और पुत्री अनन्या बाजपेयी है। डा़ बाजपेयी के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्हें तडके तीन बजे दिल का दौरा पडने पर दक्षिणी दिल्ली के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया। सूत्रों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार शाम पांच बजे लोदी रोड स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा।

डा़ बाजपेयी के निधन पर साहित्य अकादमी के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवारी सहित साहित्य जगत की तमाम मशहूर हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। डा़ बाजपेयी का जन्म 11 नवम्बर, 1936 उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में हुआ था। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से एम.ए. और पी-एच.डी. की उपाधि हासिल की और उन्होंने 1960 में टाइम्स ऑफ़ इण्डिया प्रकाशन संस्थान द्वारा मुम्बई में नौकरी कर ली। लेकिन एक साल के अंदर ही वह दिल्ली लौट आये और दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में प्राध्यापन करने लगे।

गोरे रंग के कारण सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष बनी : गिरिराज

$
0
0
minister-giriraj-singhs-shocking-remark-on-white-skinned-sonia-gandhi
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है। गिरिराज सिंह ने सोनिया गांधी के गोरे रंग का हवाला देते हुए एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अपने गोरे रंग के कारण सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष बनी है। गिरिराज सिंह ने हाजीपुर में बुधवार को यह विवादित बयान दिया। सोनिया पर टिप्पणी करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, 'अगर राजीव गांधी किसी नाइजीरियाई महिला से शादी किए होते, जो गोरी चमड़ी वाली नहीं होती... तो क्या कांग्रेस पार्टी उनका नेतृत्व स्वीकार करती?'

अपने इस बयान पर सफाई देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्होंने यह टिप्पणी अनौपचारिक बातचीत में कही थी, लेकिन उनकी इस सफाई पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उधर, कांग्रेस ने गिरिराज को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है। पार्टी की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने तो कहा है कि देखते हैं भाजपा उनपर किस प्रकार की कार्रवाई करती है। उल्लेखनीय है कि गिरिराज सिंह अपने बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं। इससे पहले लोकसभा चुनाव में भी सिंह ने विवादित बयान दिया था। जिसके लिए उनके ऊपर नफरत फैलाने का मामला भी दर्ज हुआ था।

गिरिराज को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें मोदी - प्रेमचन्द्र मिश्रा

$
0
0
प्रेमचन्द्र मिश्रा
कांग्रेस ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ केंद्रीय मंत्री और बिहार भारतीय जनता पार्टी  के नेता गिरिराज सिंह की टिप्पणी को बेहद आपत्तिजनक बताते हुए प्रधानमंत्री से उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने तथा देश की जनता से माफी मांगने की मांग की और कहा कि यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो यह समझा जायेगा कि श्री नरेन्द्र मोदी की सहमति से ही भाजपा के नेता अभद्र बयान दिया करते हैं । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मंडल के सदस्य और बिहार प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रेमचन्द्र मिश्रा ने केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ जिस तरह की अभद्र और नस्लीय टिप्पणी श्री सिंह ने की है वह उनकी ओछी मानसिकता का परिचायक है । ऐसे व्यक्ति की जगह मंत्रिमंडल में नहीं बल्कि पागलखाने में होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अपेक्षा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्री सिंह को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें और देश से माफी मांगें अन्यथा यह समझा जायेगा कि श्री मोदी की सहमति से हीं भाजपा के लोग इस तरह का बयान देते हैं ।

श्री मिश्रा ने कहा कि श्रीमती गांधी न सिर्फ कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं बल्कि वह एक मां और देश की बहु भी हैं जिन्होंने लोकसभा का छह चुनाव लगातार जीता है लेकिन मोदी मंत्रिमंडल के सदस्य श्री सिंह ने उनके बारे में जिस तरह की अभद्र टिप्पणी की है वह न सिर्फ निंदनीय है बल्कि शर्मनाक भी है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की चापलुसी में श्री सिंह ने पहले भी कई बार आपत्तिजनक बयान दिया है और ऐसा कर ही उन्होंने मंत्री का पद हासिल किया है । कांग्रेस नेता ने कहा कि लोगों को अभी भी यह याद है कि श्री सिंह ने मोदी विरोधियों को पाकिस्तान चले जाने और आतंकी घटनाओं के लिए सिर्फ अल्पसंख्यक समुदाय को जिम्मेदार ठहराने संबंधी बयान दिया था लेकिन जब उनके घर से चोरी के बाद करोड़ रूपये बरामद हुए तब उनकी बोलती बंद हो गयी थी । बाद में उन्होंने बयान दिया कि वे रूपये उनके नहीं हैं । उन्होंने कहा कि देश की जनता जानना चाहती है कि ऐसे बयान देने वाले चाहे श्री गिरिराज सिंह हों या श्री साक्षी महाराज या श्री योगी आदित्यनाथ या श्री अश्विनी चौबे. उन्हें प्रधानमंत्री ने खुला संरक्षण क्यों दे रखा है ।

गौरतलब है कि केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह ने आज बिहार के मुजफ्फरपुर में कहा है कि गोरा रंग होने के कारण ही श्रीमती सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनीं हैं। उन्होंने कहा ''अगर राजीव गांधी ने किसी और महिला से शादी की होती, कोई नाइजीरियन होती, जो गोरी नहीं होती तो क्या कांग्रेसी उसे अध्यक्ष के रूप में स्वीकार करते ''। श्री सिंह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर भी चुटकी लेते हुए कहा ''राहुल सक्रिय राजनीति से छुट्टी लेकर गायब हैं। वह तो लापता मलेशियाई प्लेन की तरह हो गए हैं, जिसे कोई खोज ही नहीं पा रहा है।''

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अप्रैल)

$
0
0
वन्देमातरम का गायन हुआ 

सीधी 01 अप्रैल 2015   कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज वन्देमातरम एवं मध्यप्रदेश गान का गायन किया गया। वन्देमातरम का गायन सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल ने किया। इस मौके पर कलेक्टर विशेष गढ़पाले, डिप्टी कलेक्टर लालजी रावत, अपर कलेक्टर मनोज मालवीय, एस.डी.एम. शैलेन्द्र सिंह सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक माह की पहली तारीख को वन्देमातरम एवं मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन किया जाता है। 

कलेक्टर ने सेना भर्ती रैली के लिए समन्वय समिति गठित की

सीधी 01 अप्रैल 2015   आगामी माहों में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जाना है। सेना भर्ती रैली को सुव्यवस्थित एवं सुगमता पूर्वक आयोजित किए जाने के लिए कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में समन्वय समिति का गठन किया है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि समन्वय समिति में पुलिस अधीक्षक, अपर जिला मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को रखा गया है। उन्होंने कहा कि उक्त समन्वय समिति सेना भर्ती रैली की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए उत्तरदायी होगी। 

कलेक्टर श्री गढ़पाले 2 अप्रैल से अवकाश पर रहेंगे

सीधी 01 अप्रैल 2015   कलेक्टर विशेष गढ़पाले दो अप्रैल से 19 अप्रैल तक अवकाश पर रहेंगे। अवकाश के लिए उनके आवेदन को राज्य शासन ने स्वीकृत कर दिया है। अतः कलेक्टर श्री गढ़पाले 2 अप्रैल से अवकाश पर सीधी मुख्यालय से बाहर रहेंगे। राज्य शासन ने कलेक्टर के अवकाश अवधि के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर विकास मोहित बुन्दस कलेक्टर सीधी के प्रभार पर रहेंगे। 

दो पीडि़तों के निकटतम परिजनों को 2 लाख की सहायता

सीधी 01 अप्रैल 2015   गोपद बनास के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेन्द्र सिंह ने कोटहा के मूलचन्द्र की सूखा नाला के पानी में डूब जाने से मृत्यु होने पर उनके पुत्र संजय सोनकर को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। इसी प्रकार सिहावल तहसील के ग्राम बड़ागांव की कुमारी दुर्गा तिवारी की मृत्यु बाण सागर की नहर में डूब जाने से होने पर पिता ओंकार प्रसाद तिवारी को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। 

श्रमिक की मृत्यु पर एक लाख की सहायता स्वीकृत

सीधी 01 अप्रैल 2015   श्रम पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों चुरहट तहसील के ग्राम टीकटकला में झिरिया नाला में पुलिया निर्माण के कार्य के दौरान तीन श्रमिकों सियादुलारी उर्फ काजल कोल, पंचवती उर्फ शंखी उर्फ संध्या कोल एवं रावेन्द्र की मृत्यु होने पर निर्माण स्थल पर कार्य के दौरान अपंजीकृत श्रमिक की मृत्यु की दशा में अंत्येष्टि एवं अनुग्रह राशि भुगतान योजना के तहत सियादुलारी उर्फ काजल कोल के पिता रामकृष्ण कोल को एक लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की गयी है।

शासकीय कन्या महाविद्यालय में रेड रिवन क्लब का पुरस्कार वितरित

सीधी 01 अप्रैल 2015   शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी में रेड रिवन क्लब के तत्वावधान में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 जी.पी.आर्या जिला चिकित्सालय सीधी एवं अध्यक्ष डा0 सुषमा श्रीवास्तव, प्राध्यापक समाज शास्त्र थीं। विषय परिवर्तन में प्रभारी प्राध्यापक डा0 सुरेन्द्र सिंह चैहान ने कन्या महाविद्यालय में रेड रिवन की स्थापना वर्ष से लेकर अब तक का संक्षिप्त प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। प्रो0 राकेश सिंह परिहार ने रक्तदान हेतु रक्त संरचना एवं उसकी उपयोगिता पर विचार व्यक्त किए। श्री दुवे ने भारत को स्वच्छ बनाये रखने की परिकल्पना पर वल देते हुए मलेरिया से बचने के उपाय में सफाई को अनिवार्य बताया। डा0 आर्या ने एड्स नियंत्रण पर तकनीकी एवं शैद्वांतिक विचार व्यक्त करते हुए रक्तदान के महत्व को प्रतिपादित किया। उन्होंने कहा कि बड़ा बनने की संकल्पशक्ति प्रत्येक छात्र को अच्छा बना सकती है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डा0 सुषमा श्रीवास्तव ने कहा कि संक्रमण काल में नारी सशक्तिकरण की आवश्यकता है। सभी छात्राएं अनुशासन के साथ अध्ययन करें। आज के परिवेश में स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है इसके बिना जीवन की सार्थकता नहीं है। अतः स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर हम अन्य कार्य सम्पादित कर सकते हैं। कार्यक्रम मंे निबन्ध के लिए निर्मला बसोर- प्रथम, तारा गुप्ता द्वितीय एवं अंकिता उपाध्याय तृतीय। भाषण में रश्मि मिश्रा प्रथम, साक्षी सिंह द्वितीय और अंकिता उपाध्याय तृतीय। स्लोगन प्रतियोगिता में रश्मि मिश्रा प्रथम, अनुपम सिंह द्वितीय एवं दीपिका तिवारी तृतीय। प्रश्नमंच में प्रथम कल्पना सिंह, सुमन सिंह और रेखा मिश्रा तथा द्वितीय स्थान में शैलजा पटेल, साक्षी सिंह और आकांक्षा तिवारी को पुरस्कृत किया गया। पियर एजुकेटर- कंचन पाण्डेय,सहसिम फातिमा, पूजा पटेल, रश्मि मिश्रा, गुंजा गुप्ता को एवं गत वर्ष में रक्तदान करने वाली छात्राओं को भी प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया है। इसमें रीता अग्निहोत्री, शैलजा पटेल, लता गौतम, संगीता चतुर्वेदी, सारिका सिंह एवं निधि सिंह को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर श्रीमती माया पवार, डा0 अनीता तिवारी, प्रो0 पुष्पराज सिंह, प्रो0 सत्येन्द्र उपाध्याय, बृजेश सिंह, नवीन सिंह, देवेन्द्र सोनी, छाया सिंह, प्रियंका पाठक, धीरज अवधिया, सुरेश साकेत सहित छात्रायें उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन रेड रिवन क्लब के सचिव एस.बी.सिंह ने किया।    

बुनियादी प्रशिक्षण सहकारी उपभोक्ता भण्डार मर्यादित बी.टी.आई. को जारी अनुज्ञप्ति निरस्त

सीधी 01 अप्रैल 2015   प्राचार्य एवं अध्यक्ष बुनियादी प्रशिक्षण सहकारी उपभोक्ता भण्डार मर्यादित बीटीआई द्वारा अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण न कराने पर जिला आपूर्ति अधिकारी महेन्द्र त्रिपाठी ने उनको जारी अनुज्ञप्ति निरस्त कर दी है। साथ ही उक्त दुकान में संलग्न उपभोक्ताओं की सुविधा की दृष्टि से दुकान के पास में संचालित प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार कोटहा में खाद्यान्न वितरण कराने हेतु संबद्ध किया गया है। 

प्रषासनिक सजगता एवं विभागीय समन्वय मे हुई कुपोषित बच्चों के प्राणों की रक्षा

सीधी 01 अप्रैल 2015      विकासखण्ड कुसमी के दूरस्थ अंचल भुईमांड मे जो कि आवागमन एवं संचार सुविधा से बंचित है। अटल बाल आरोग्य एवं पोषण मिषन अन्तर्गत अतिकम वजन के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं अभिभावको को कुपोषण से बचाव का समझाईस षिविर आयोजित किया गया । स्वास्थ्य जांच षिविर मे ग्राम रामगढ की आंगनबाडी कार्यकर्ता पार्वती द्वारा 14 माह की बालिका कृष्णा सिंह को उसके अभिभावकों पिता आनन्द बहादुर एवं माता सोमवती की एक मात्र संतान के साथ लाया गया। स्वास्थ्य जांच मे बच्ची कृष्णा गंभीर कुपोषण एवं एनीमिया से ग्रस्त पायी गई। जिसे तत्काल 108 एम्बुलेन्स से एन.आर.सी. कुसमी एवं तत्पष्चात जिला चिकित्सालय सीधी लाया गया। बच्ची को व़् ब्लड ग्रुप खून की आवष्यकता एवं ब्लड बैंक मे ब्लड की अनुपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुये कुसमी विकासखण्ड चिकित्सा  अधिकारी श्री उमेष सिंह एवं परियोजना अधिकारी कुसमी श्री संजीव मोहर द्वारा सोषल मीडिया का उपयोग कर क्ड ेपकीप ूींजजेंचच हतवनचध् ीमंसजी - ूबक हतवनच का उपयोग कर व़् ब्लड ग्रुप के व्यक्तियो से रक्तदान की अपील की। विभागीय समन्वय का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुये सीधी के लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री जे.एल. सिंह द्वारा तत्काल रक्तदान कर कुपोषित बच्ची के प्राणरक्षा मे सहयोग प्रदान किया गया ।

द्वितीय कादम्बरी एवं महाकौशल राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव

sidhi news
एक्सट्रीम आर्ट एण्ड एजुकेशनल सोसाइटी सीधी व अंगराग साहित्य एवं लोक कला केन्द्र लकोडा के संयुक्त तत्वावधान मे द्वितीय कादम्बरी एवं महाकौशल राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव मे आज दिनाॅक 31 मार्च की शाम 7ः30 बजे स्थानीय रोली मेमोरियल ट्रस्ट के सभागार मे आजमगढ उत्तर प्रदेश की प्रस्तुति ‘सात पालो वाली नाव ‘नाटक का एकल मंचन हुआ । कार्यक्रम का आयोजन डाॅ मंजुू सिंह ,वरिष्ठ चिकित्सक के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती मीना गुप्ता की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ । नाट्य आयोजन मे श्रीमती अरुणिमा पाठक,राकेश सिंह परिहार, स्तुति मिश्रा ,पत्रकार एवं रवीन्द्र पाण्डेय जी विशिष्ट अतिथि के रुप मे मंचासीन रहे । भारतेन्दु कश्यप द्वारा निर्देशित नाटक सात पालो वाली नाव एक साॅवली लडकी पर आधारित एकल अभिनय है जिसे मंच पर ममता पंडित नेे बखूबी प्रस्तुत किया है । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाॅ मंजू सिंह ने नाटक की समीक्षा करते हुए कहा ेकि नारी को लेकर समाज मे परिवर्तन होना चाहिए, और रंग ,रुप, दहेज इन सभी कुरीतियों को समाज से दूर करना होगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती मीना गुप्ता जी ने अभिनय की सराहना करते हुए,नारी जीवन की समस्याओं और उनकी भावनाओं पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अरुणिमा पाठक , राकेश सिंह परिहार ,स्तुति मिश्रा एवं रवीन्द्र पाण्डेय जी ने अभिनय को सराहा एवं नाटक व रंगकर्मियों को शुभकामना प्रेषित की। कार्यक्रम में मुख्य रुप से इंजी.आर.बी. सिंह, अनूप मिश्रा, नगर निरीक्षक अनिल उपाध्याय, शिव शंकर मिश्र, जगदम्बा ़ित्रपाठी, आदित्य सिंह, मनोज पाण्डेय, अटल शुक्ला, साथ ही इन्द्रवती नाट्य समिति सीधी के सभी पदाधिकारी एव ंकलाकार साथ ही कार्यक्रम मे भारी संख्या मे महिलाएं उपस्थित रही । कार्यक्रम के आयोजन समिति एक्सट्रीम आर्ट एण्ड एजुकेशनल सोासइटी सीधी के द्वितीय कादम्बरी राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के आखिरी शाम नाटक लतमरबा की प्रस्तुति हेानी है ।तदोपरान्त दिनाॅक 2-04-2015 से अंगराग नाट्य एवं लोक साहित्य कला केन्द्र लकोडा के आयोजन मे महाकौशल राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का शुभारम्भ होगा जिसमे देश के पाॅच अलग -अलग राज्यो से नाट्य प्रस्तुतियाॅ आमंत्रित की जाएंगी ।

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अप्रैल)

$
0
0
किसान उपार्जन केंद्र पर साफ गेहूं लायें, गेहूँ उपार्जन केन्द्र¨ं पर किसान¨ं क¨ परेशानी न ह¨
  • गेहूं उपार्जन की राषि का किसानों को समयसीमा में भुगतान किया जाये, कलेक्टर ने दिये निर्देश 
tikamgarh map
टीकमगढ़, एक अप्रैल 2015। कलेक्टर श्री केदार शर्मा ने बताया है कि रबी उपार्जन वर्ष 2015-16 में जिले में विकेंद्रीय उपार्जन योजनांतर्गत समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन की तिथि 2 अप्रैल से 26 मई 2015 तक निर्धारित है। समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये जिले में 92 उपार्जन केंद्र बनाये गये हैं। उन्होंने बताया है कि यह आवश्यक है कि उपार्जन केंद्र पर समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु लाया गया गेहूं साफ एवं अच्छी गुणवत्ता का हो। जिले के पंजीकृत कृषकों को समझाईश दी गई है कि वे अपने निर्धारित उपार्जन केंद्र पर सुखाकर, छन्ना लगाकर अच्छा गेहूं ही लायें जिससे समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय में किसी प्रकार की असुविधा न हो। श्री शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिले में गेहूँ उपार्जन के लिये बनाये गये केन्द्र¨ं पर बेहतर व्यवस्था रहे। उपार्जन केन्द्र¨ं पर आने वाले किसान क¨ क¨ई परेशानी नहीं ह¨ इसका ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि अ¨लावृष्टि के कारण जिस गेहूँ की थ¨ड़ी चमक चली गई है त¨ भी उसे खरीदा जाये। श्री शर्मा ने उपार्जन से संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिये। श्री शर्मा ने बैठक में गेहूँ उपार्जन की तैयारिय¨ं की जानकारी ली। उन्ह¨ंने कहा कि गेहूँ उपार्जन के लिये बनाये गये खरीदी केन्द्र¨ं पर छन्ने की तथा आद्रता मीटर की व्यवस्था रखें। यदि गेहूँ का समर्थन मूल्य 1450 रुपये प्रति क्विंटल से कम आकलन किया जाता है त¨ उसका नमूना लेकर मंडी सचिव प्रमाणित करें। जहां बड़े-बड़े त©ल कांटे लगे है वहां द¨बारा तुलाई नहीं ह¨। 

उर्पाजन केंदों पर सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें 
श्री शर्मा ने निर्देष दिये कि खरीदी केन्द्रों पर सभी तकनीकी उपकरण उपलब्ध रहें। इसके अलावा आवष्यक सामग्री जैसे छलना, तिरपाल एवं अन्य सामग्री भी उपलब्ध रहे। सभी खरीदी केन्द्रों का सत्यापन करा लिया जाये। गुणवत्ता नियंत्रण की व्यवस्था करें। जिला स्तरीय टीम निरंतर समीक्षा करेगी। उन्होंने कहा कि किसानों से अच्छे तरीके से व्यवहार किया जाये। उनके बैठने के लिये छायादार स्थान, शुद्ध पेयजल, शौचालय एवं फस्र्ट एड की व्यवस्था सुनिष्चित की जाये। अधिकारी अनावष्यक कमियां नहीं निकालें, यदि कोई कमी मिलती है तो व्यवस्था में सुधार करवायें।

गेहूं उपार्जन की राषि का किसानों को समयसीमा में भुगतान किया जाये
श्री शर्मा द्वारा अधिकारियों को निर्देष दिये गये हंै कि रबी उपार्जन की राशि का किसानों को भुगतान निर्धारित समयसीमा (सात दिवस) के अन्दर करना सुनिष्चित करें एवं किसानों को कोई असुविधा नहीं होने दें। उन्होंने निर्देशित किया कि इस हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जायंे। 

जिला जल अभावग्रस्त घोषित, बिना अनुमति नलकूप खनन प्रतिबंधित, कलेक्टर ने दिये निर्देश

टीकमगढ़, एक अप्रैल 2015। कलेक्टर श्री केदार शर्मा द्वारा जिला टीकमगढ़ में औसत से काफी कम वर्षा होने के कारण पेयजल एवं निस्तार हेतु आम जनता को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। साथ ही म.प्र. पेयजल परिरक्षण अधिनियम के तहत जिले को जल अभावग्रस्त घोषित किया गया है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति टीकमगढ़ जिले की भौगोलिक सीमा के अंदर सक्षम अधिकारी की अनुज्ञा के बगैर किसी भी प्रयोजन के लिये नवीन नलकूप खनन नही करेगा। अधिनियम के प्रावधान लागू होने से, कोई भी व्यक्ति पेयजल स्त्रोत तथा समस्त नदी, नालो, तालाबों आदि स्त्रोतो का उपयोग सिंचाई अथवा व्यावसायिक प्रयोजन हेतु, बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के नही करेगा। साथ ही उपलब्ध पेयजल स्त्रोत, हैण्डपम्प, नलकूप आदि के दो सौ मीटर की परिधि में अन्य हैण्डपंप अथवा ट्यूबवैल का उत्खनन नहीं करेगा। शासकीय विभागों द्वारा लोक हित में खनित नलकूपों का खनन छोड़कर, सभी प्रकार से नलकूपों के खनन प्रतिबंधित रहेगे। विशेष परिस्थितियों में लिखित अनुमति के पश्चात ही नलकूप खनन किया जा सकेगा। अनुमति हेतु आवेदन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को करना होगा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ से पूर्व परीक्षण करवा कर अपनी टीप के साथ आवेदन निराकरण हेतु अग्रेषित करेगे। मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिकारी 1986 के अधीन पारित आदेश का उल्लंघन अधिनियम की धारा 9 के तहत दण्डनीय होगा, जो दो वर्ष तक के कारावास से या दो हजार रूपये तक के जुर्माने से अथवा दोनो से दंडनीय होगा। यह आदेश एक अप्रैल 2015 से 15 अगस्त 2015 तक संपूर्ण जिले में प्रभावशील होगा। 

उपचार हेतु आर्थिक सहायता स्वीकृत

टीकमगढ़, एक अप्रैल 2015। म.प्र. राज्य बीमारी सहायता निधि से जिले के पांच जरूरतमंद व्यक्तियों को कैंसर के उपचार हेतु 4 लाख 72 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। तदनुसार श्री महेश प्रसाद तनय श्री थोवन लाल कुशवाहा आयु 32 वर्ष निवासी वार्ड नं. 12 ग्राम कैना तहसील निवाड़ी को पचास हजार रूपये, कु. पूजा पुत्री श्री धनीराम अहिरवार आयु 15 वर्ष निवासी ग्राम परियाखेरा बड़ाघाट तहसील बल्देवगढ़ को एक लाख पचास हजार रूपये, श्री रज्जन खान तनय श्री रहमान खान आयु 42 वर्ष निवासी वार्ड नं. 05 पठानी तहसील बल्देवगढ़ को 72 हजार रूपये, श्री हरभजन तनय श्री गनू नापित आयु 60 वर्ष निवासी वार्ड नं. 20 ग्राम मोगना तहसील मोहनगढ़ को पचास हजार रूपये तथा श्री मुन्ना लाल वंशकार तनय श्री हल्ला वंशकार 52 वर्ष निवासी ग्राम वनपुरा सापेन पोस्ट चोवार तहसील खरगापुर को एक लाख पचास हजार रूपये कैंसर के उपचार हेतु स्वीकृत किये गये हैं। यह राशि संबंधित अस्पताल को चैक द्वारा देय होगी। 

बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अप्रैल)

$
0
0
जनसंख्या षिक्षा पर एडवोकेसी कार्यक्रम संपन्न 

badwani news
बड़वानी 1 अप्रैल / जिला  षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान बड़वानी द्वारा  जनसंख्या षिक्षा अंतर्गत - नषाखोरी, कुपोषण, एच.आई.व्हीं-एड्स तथा बेटी बचाओं- बेटी पढ़ाओं आदि मुद्दो पर 31 मार्च को एक दिवसीय एडवोकेसी कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसमें मुख्य प्रवक्ता के रूप में बोलतें हुए शासकीय महाविद्यालय बड़वानी की प्राध्यापक डाॅ. मुजंला जोषी ने कहा कि- ‘‘ षिक्षा, समाज एवं सभ्यता का आधार हैं। ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्तें रमन्ते तत्र देवताः‘ एवं दूसरी तरफ कन्या भ्रूण हत्या की प्रवृति दोनो सभ्य समाज में एक साथ नहीं चल सकती । षिक्षा ही बुद्धिमत्ता एवं सुसंस्कारों में वृद्धि कर समाज मंे प्रचलित कुरीतियों एवं अंध-विष्वासों का उन्मूलन करती है जिससे सामाजिक विकास होता है।‘‘ कार्यक्रम में सहभागी षिक्षकों, एस.एम.सी. के सक्रिय सदस्यों तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ षिक्षक श्री मनोेहर लाल मुकाती ने विचार व्यक्त किया कि- किसी भी प्रकार का नषा हमारे स्वास्थ्य का दुषमन तो है ही साथ में समस्त सामाजिक बुराईयों की जड़ भी हैं। महिला बाल विकास पर्यवेक्षक श्रीमति दुर्गा गुप्ता ने ‘‘सषक्त नारी -सषक्त समाज‘‘ की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए कुपोषण से सुपोषण की ओर बढ़ने तथा बेटी बचाओं केे संबंध में प्रचलित प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी दी। एड्स एक लाईलाज बीमारी है, किन्तु इस संबंध में जागरूकता विकसित कर हम इससे बच सकते है- यह विचार श्रीमती सुनिता मोरे ने व्यक्त किया। बालिका षिक्षा पर बी.जी.सी. श्रीमती मोथा खरते ने यह प्रतिपादित किया कि बेटी के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण पर ही समाज का भविष्य निर्भर है। डाइट के छात्रध्यापक श्री रतनसिंह सोलंकी एवं राजेन्द्र रोमड़े ने भी इस संबंध में षिक्षक की सामाजिक भुमिका के महत्व को निरूपित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता श्री ओ.पी. भावसार एवं अन्य डाइट सदस्यों ने सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाइट प्राचार्य श्री एम.एल. वास्कले ने की।  संचालन वरिष्ठ व्याख्याता कु.साधना भवर द्वारा किया गया ।

के.वि.के. द्वारा गेंहॅू की उन्नत प्रजाॅति, ळॅ.366 पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन 

badwani news
बड़वानी 1 अप्रैल / कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी द्वारा ग्राम तलून में आदिवासी उपयोजना के अंतर्गत प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। आदिवासी उपयोजना के अंतर्गत गेंहूॅ की उन्नत प्रजाॅति ळॅ.366 पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत डाॅ. अमिता शर्मा द्वारा गेंहूॅ की उन्नत प्रजाॅति की विभिन्न विषेषताओं की जानकारी दी गई। डाॅ. दिनेष जैन द्वारा किसानों को स्व्ज्ञ.1 के स्थान पर उन्नत प्रजाॅति ळॅ.366 को प्राथमिकता देने की बात कहीं। ताकि खर्च के अनुरूप उत्पादन प्राप्त हो सकें। कु. नीरजा पटेल द्वारा के.वि.के. बड़वानी द्वारा विभिन्न उन्नत किस्में जैसे ळॅ.273ए भ्प्.8618 आदि किस्मों की महत्वपूर्ण विषेषताओं एवं सिंचाई आवष्यकता की जानकारी दी गई। श्री गौरव बिष्नोई (फिल्ड आॅफिसर इफको) द्वारा गेंहूॅ में जल विलय जैव उर्वरकों की विषेषताओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान इफकों के फिल्ड आॅफिसर श्री प्रणय कबीर उपस्थित थे। उन्होनें गेंहूॅ में सामान्य यूरिया के स्थान पर नीम लेपित यूरिया की विषेषताओं एवं उपयुक्ता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान लगभग 105 कृषकों ने भागीदारी कर तकनीकी जानकारी प्राप्त की। श्

अवकाश के दिनो में खुला रहेगा विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय

बड़वानी 1 अप्रैल / 2 एवं 3 अप्रैल को शासकीय अवकाश के दिनो में भी परीक्षा आवेदन कक्षा 5वी एवं 8वी के स्वाध्यायी परीक्षार्थियो के आवेदन प्राप्त करने के लिये विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बड़वानी का कार्यालय प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक खुला रहेगा । विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती राजश्री पंवार द्वारा बताया गया कि कक्षा 5वी एवं 8वी के स्वाध्यायी परीक्षार्थियो के आवेदन पत्र 4 अप्रैल तक जमा किये जाने के निर्देश है कि 2 दिवस अवकाश होने से परीक्षार्थियो को असुविधा न हो इस आशय से कार्यालय अवकाश के दिनो में भी खुला रहेगा । 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (01 अप्रैल)

$
0
0
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना को नियुक्त होगा नोड़ल अधिकारी 

देहरादून, 1 अप्रैल(निस)। शासन स्तर पर ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना से संबंधित औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करने के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। रेल विकास निगम लिमिटेड के सीएमडी सतीश अग्निहोत्री के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यह निर्देश देते हुए कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग  रेल परियोजना उŸाराखण्ड के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसके लिए राज्य स्तर से जो भी औपचारिकताएं पूरी की जानी हैं, उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाए। सम्पूर्ण परियोजना की वन स्वीकृति के लिए प्रस्ताव दो पार्ट में लिए जाए। ऋषिकेश से चंद्रभागा नदी तक 9 किमी मार्ग के लिए वन स्वीकृति की प्रक्रियाओं को पूरा किया जाए ताकि इसका कार्य जल्द प्रारम्भ किया जा सके। जबकि इसके आगे लगभग 119 किमी मार्ग की वनस्वीकृति की प्रक्रिया अलग से  पूरी की जाए। मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि रेल मार्ग के लिए टनल बनाने से जो मलबा निकलेगा उसके निस्तारण के लिए लोक निर्माण विभाग के माध्यम से नेशनल हाईवे के किनारे स्थान चिन्हित किए जा सकते हैं। वहां इस मलबे का उपयोग यथासम्भव मार्ग चैड़ीकरण व छोटे-छोटे मार्केट विकसित करने में किया जा सकता है। रेल विकास निगम के सीएमडी सतीश अग्निहोत्री ने बताया कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की लम्बाई लगभग 125 किमी है। इसमें से पहले 9 किमी का भाग सरफेस पर जबकि उसके आगे का 80 प्रतिशत से अधिक भाग टनल में निर्मित होना है। परियोजना के लिए 150 करोड़ रूपए भारत सरकार से स्वीकृत किए जा चुके हैं। इस अवसर पर मुख्य सचिव एन रविशंकर, प्रमुख सचिव वन डा. रणवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सड़क दुर्घटनाओं से राज्यपाल चिन्तित, निर्देश दिये

देहरादून, 1 अप्रैल(निस)। उत्तराखण्ड में, विशेषतः पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से चिन्तित राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल ने प्रमुख सचिव परिवहन से विचार-विमर्श के दौरान कहा कि दुर्घटनाओं को कम व न्यूनतम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जायें। राज्यपाल ने आगामी माह से प्रारम्भ होने जा रही चारधाम यात्रा के दृष्टिगत विशेष एहतियात व सावधानी बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि दुर्घटनाओं की दृष्टि से संवेदनशील व खतरनाक तथा दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों को प्राथमिकता पर चिन्हित करके उन स्थानों पर यातायात सतर्कता सम्बन्धी सभी आवश्यक संकेत लगाये जायें। सड़कों के किनारे जहाँ भी आवश्यक हो, क्रैश बैरियर्स व पैराफिट्स बनाने के साथ-साथ ओवरलोडिंग आदि रोकने के लिए सघन चैकिंग भी की जाये। उन्होंने नशे की हालत में वाहन संचालन पर सख्त अंकुश लगाने, वाहनों की फिटनैस, बस चालकों के समुचित प्रशिक्षण, उनके ड्यूटी के घंटे मानकानुसार निर्धारित करने तथा चालकों के फिजिकल फिटनैस पर विभाग द्वारा विशेष ध्यान केन्द्रित किए जाने को आवश्यक बताया। इस संदर्भ में आज राजभवन में प्रमुख सचिव परिवहन की राज्यपाल के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन ने विभाग द्वारा उठाए जा रहे सभी आवश्यक कदमों से अवगत कराया। बैठक में राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी एवं सचिव भी मौजूद थे। 

दुर्घटना पर सीएम ने जताया शोक

uttrakhand news
देहरादून, 1 अप्रैल(निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनपद चमोली के जोशीमठ-मलारी मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य के दौरान मजदूरों के ऊपर चट्टान एवं मलवा आने से हुई दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया हैं। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने जिलाधिकारी चमोली को निर्देश दिये कि दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि के अतिरिक्त 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाय। साथ ही घायलों को भी अनुमन्य राहत राशि तत्काल प्रदान की जाय व उनका उपचार प्राथमिकता पर किया जाय। मुख्यमंत्री श्री रावत ने बी.आर.ओ. के अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि सड़क निर्माण के समय विशेष सतर्कता व सावधानी बरते, ताकि ऐसे दुर्घटनाएं न हो। गौरतलब हो कि बीते दिन चमोली में सड़क चैड़ीकरण कार्य के दौरान हुए विस्फोट में पहाड़ टूटकर सड़क पर आ गिरा था यह दुर्घटना चमोली के जोशीमठ ब्लॉक के रैणी गांव के समीप सड़क चैड़ीकरण कार्य के दौरान मलबे और बोल्डर की चपेट में आने से बीआरओ के दो मजदूरों समेत चार लोगों की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हो गए थे । सूचना मिलते ही जोशीमठ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी जहंा मलबे में दबे चारों शव निकाले गए।

रमसा कर्मियांे ने किया शिक्षा मंत्री का घेराव

देहरादून, 1 अप्रैल(निस)। अपनी मांगे न माने जाने से आक्रोशित रमसा कर्मचारियों बुधवार को शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के आवास का घेराव किया। इस बीच कई कांग्रेसी विधायकों और नेताओं ने रमसा कर्मिंयो की मांगों का समर्थन किया। बुधवार की सुबह प्रयोगशाला सहायक कार्यालय सहायक संघ से जुडे हुए कार्मिक पुराने रायपुर बस अड्डे पर एकत्रित हुए। और केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री के आवास की ओर निकल पड़े। जहां उन्होंने इस मामले में केन्द्र सरकार पर उनकी मांगे मामने के लिए दबाव बनाने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री का घेराव किया। इस मौके पर आयोजित सभा में  वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा बजट में कटौती से उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के 1863 कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाकर जो दुस्साहस किया गया है, उसकी जितनी निंदा की जाये वह कम है। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में ऐसे लोग भी शामिल है, जिन्होंने देश की सीमाओं पर लड़कर देशवासियों को कारगिल युद्ध के समय सुरक्षित किया। उन्होंने कहा कि सरकार के ऐसे निर्णयों से उनकी और सभी कर्मचारियों की जो कि पिछले तीन वर्षों से राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के विद्यालयों में अपनी सेवायें दे रहे थे, उन्हें आज सडकों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विद्यालयों को जो पत्रा भेजा गया है, उसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाये। उन्होंने कहा कि लगातार संघर्ष करने के बावजूद भी आज तक उनके हितों के लिए किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। वक्ताओं का कहना है कि शासन की ओर से मौखिक आश्वासन दिये जाने पर विद्यालयों में बने रहने के आदेश दिये गये ह,ै लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है, बार बार आश्वासन दिये जाने के बाद उन्हें छलने का काम किया जा रहा है। जिससे कार्मिकों में रोष बना हुआ है। उनका कहना है कि  जब तक उनकी मांगों का निस्तारण नहीं हो जाता, आंदोलन को यथावत रखा जायेगा। प्रदर्शनकारियों मंे संघ के प्रदेश अध्यक्ष गंभीर सिंह बिष्ट, अखिलेश बहुगुणा, भावेश जगूडी, प्रवीण रमोला, अमित बहुगुणा, अनवर चैहान, विवेक भटट, बृजमोहन जोशी, प्रकाश उपाध्याय, भगवती प्रसाद सती, जगत सिंह राणा, राजेन्द्र सिंह रावत,जयपाल पंवार, विपिन रावत, सुनील, रतनमणि, महेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।  

 छात्रा के एडमिशन को लेकर प्राचार्य का घेराव

देहरादून, 1 अप्रैल(निस)। एससी-एसटी कोटे की बीए प्रथम की एक छात्रा के साथ एडमिशन के मामले में काॅलेज प्रबंधन पर घपलेबाजी करने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने डीएवी काॅलेज में प्रदर्शन कर प्राचार्य का घेराव किया। बुधवार को प्राचार्य का घेराव कर वार्ता करने पहुुंचे छात्रों ने कहा कि छात्रा के पास जबकि मैरिट के फार्म जमा करने की स्लिप के साथ ही आईकार्ड आदि होने के बाद भी प्रवेश से वंचित कर दिया गया है। इस मामले पर प्राचार्य द्वारा साफ इंकार कर दिया गया। यहां डीएवी कालेज में भाजपा महानगर मंत्री  आदित्य चैहान के नेतृत्व में छात्रों ने कालेज प्राचार्य डा. देवेन्द्र भसीन से भेंट की और छात्रा प्रीति के तथ्यों को रखा, वहीं छात्रा का कहना है कि मैरिट फार्म खुद ही उसने जमा कराया और उसकी प्राप्ति रसीद व अन्य डाक्यूमेंट उनके पास है। इस दौरान चैहान ने बताया कि छात्रा पूरी अर्हता रखती है और वैटिंग लिस्ट में नाम न आना यह कालेज प्रशासन एवं बीए प्रथम वर्ष के इंचार्ज की जिम्मेदारी है और इस छात्रा के चार अप्रैल से पेपर है और कालेज प्रशासन उसके साथ अन्याय कर रहा है। छात्रों ने कहा कि इस छात्रा को परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की जानी चाहिए। प्राचार्य से वार्ता का प्रतिफल शून्य रहा। इस मामले को लेकर छात्रों ने आन्दोलन चलाने की चेतावनी दी है। प्रदर्शनकारियों मंे डीएवी कालेज छात्रा संघ के पूर्व अध्यक्ष आशीष रावत,अंशुल चावला, संतोष सती, राकेश सिंह नेगी, मोहित कुमार, हरेन्द्र सिंह सहित अनेक छात्र मौजूद थे। 

जीआडी एकेडमी में प्रदर्शन

देहरादून, 1 अप्रैल(निस)। अप्रत्याशित फीस वृद्धि के खिलाफ जीआरडी एकेडमी पटेलनगर में भाजपाईयों व अभिभावकों ने बुधवार को प्रदर्शन किया।  बाद में स्कूल के निदेशक से प्रदर्शनकारियों की वार्ता हुई। वार्ता के दौरान एकेडमी प्रशासन ने इस मामले में उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।  इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि  जल्द ही इन पब्लिक स्कूलों पर सरकार की ओर से ठोस कार्यवाही नहीं की गई, तो सडकों पर उतरकर जनांदोलन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पब्लिक स्कूल लगातार अपनी मनमानी करते हुए आ रहे है और इन पर किसी भी प्रकार का कोई नियंत्रण नही रह गया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि छात्रों को परीक्षाओं में दो तीन विषयों में अनुत्तीर्ण कर उन्हें पास करने के लिए मुंह मांगे पैसे वसूले जाते है। इस पर रोक लगाये जाने की आवश्यकता है। उनका कहना है कि जब एक बार छात्र का प्रवेश शुःल्क विद्यालय द्वारा ले लिया जाता है तो प्रत्येक कक्षा में दोबारा शुल्क किस आधार पर लिया जाता है। उनका कहना था कि बिना किसी मापदण्ड के हर वर्ष प्रत्येक कक्षा का शुःल्क मनचाहा बढा दिया जाना पूर्ण रूप से गलत है। उन्होंने कहा कि अब नीजि स्कूलों की मनमानी का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। शिक्षा के बाजारीकरण का पुरजोर विरोध किया जाएगा। 

भाजपाईयों ने फूंका राज्य सरकार का पुतला

देहरादून, 1 अप्रैल(निस)। पानी और बिजली के दामों में बढ़ौतरी किए जाने से आक्रोंशित भाजपाईयांे ने राज्य सरकार का पुतला फंूका। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि सरकार लगातार हर मोर्चे पर जनविरोधी नीतियां अपना नही है। जिसे अब और बर्दाश्त नही किया जाएगा।  बुधवार की सुबह भाजपा अंबेडकर मंडल के कार्यकर्ता महानगर कार्यालय में इकत्रित हुए और वहां से सरकार के पुतले को लेकर नारेबाजी करते हुए लैंसडाउन चैक पहंुचे। जहां पर पुतले को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बिजली एवं पानी की दरांे में अप्रत्याशित बढोत्तरी कर दी गई है और बकाया बिलों के भुगतान पर पांच प्रतिशत की दर से सरचार्ज लगा दिया गया है जो कि जनता पर अतिरिक्त बोझ के सिवा कुछ नही है। उन्होंने कहा कि कमर तोड महंगाई के दौर ंेमंे भी जनता को किसी प्रकार की राहत न देने का काम कर रही है। जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि सरकार ने बढ़ी कीमतें वापस नही ली तो वे अपना आन्दोलन और तेज कर देंगे। वहीं दुसरी ओर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आईएसबीटी चैक पर प्रदेश सरकार का पुतला फंूककर अपना विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों में महानगर अध्यक्ष नीलम सहगल, पूर्व पार्षद जीवन सिंह, भूपेन्द्र कठैत, मंडल अध्यक्ष हरीश नारंग, अरूण खरबंदा, अमित राणा, अवध्ेश तिवारी, दीपक ध्ीमान, सुषमा कुकरेती, राजीव शर्मा, विमला गौड, वैभव बिष्ट, रंजीत भंडारी, विशाल गुप्ता, एस पी कोठियाल, रईस खान, गौरव सहगल, अर्चित बंसल, हरीश कुकरेजा आदि शामिल थे।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (01 अप्रैल)

$
0
0
श्री शर्मा एवं श्री रिजवी को पदोन्नति उपरांत विदाई दी गई

sehore news
कार्यालय जिला शिंक्षा अधिकारी सीहोर व्दारा श्री धर्मेन्द शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी एवं श्री एस.ए.एच.रिजवी सहायक संचालक को उनकी पदोन्नति उपरांत राज्य शिक्षा केन्द्र म.प्र. में उप संचालक पद पर शासन व्दारा पदस्थ किया गया है। इसके अलावा श्री गोपाल कृष्ण दुवे सहायक शिक्षक को उनकी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर एवं श्रीमति ललिता पन्ना का उच्च श्रेणी लिपिक से गणक पद पर पदोन्नति उपरंात उक्त सभी का कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी के समस्त स्टाफ व्दारा बिदाई दी गई एवं नवागत जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल वेैध का सीहोर जिले मे आगमन पर समस्त स्टाफ व्दारा स्मृति चिन्ह व शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। इसके साथ ही सेवानिवृत्त श्री गोपाल कृष्ण दुबे के स्वस्थ्य व दीर्घायु मंगलमय जीवन की शुभकामना दी गयी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यालय के सेवानिवृत्त मुख्यलिपिक श्री पी.एस.परमार एवं गणक  श्री डी.पी.बनवैया का भी शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेन्द्र चन्देल द्वारा तथा अभार प्रदर्शन श्री शेलेन्द्र निगम प्राचार्य आवासीय खेलकूद संस्था सीहोर द्वारा किया । कार्यक्रम में सीहोर नगर के समस्त प्राचार्यगण एवं कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर में पदस्थ स्टाफ जिसमें श्री अनिल श्रीवास्तव, ,श्री एच.एस. निमजें,श्री भरत लाल शर्मा,     श्री हरिनारायण मिश्रा,श्री डी.के.जोशी,श्री उमेश जी राठौड,श्री सुन्दर लाल राटौर,श्री आदर्श शास्त्री, श्री अशोक दुवें,श्री मति सुधा व्यास श्री टी.पन्ना उपस्थित थे।

युवा सेना भर्ती रैली में भाग ले सकते है

सेना भर्ती कार्यालय भोपाल एवं जिला प्रषासन के माध्यम से दिनांक 07.04.2015 से 11.04.2015 तक सेना भर्ती रैली का आयोजन पुलिस लाइन ग्राउण्ड सीहोर में किया जा रहा है। जिसमें 07 अप्रैल 2015 को छिन्दवाड़ा जिले के, 08 अप्रैल 2015 को होषंगाबाद जिले के, 09 अप्रैल 2015 को सीहोर जिले के आष्टा, सीहोर, इछावर श्यामपुर तहसील के, 10 अप्रैल 2015 को सीहोर जिले के बुदनी,जावर,नसरूल्लागंज, रेहटी तहसील के, एवं 11अप्रैल 2015 को भोपाल, रायसेन जिले के युवा सेना भर्ती रैली में भाग ले सकते है। भर्ती रैली में सैनिक सामान्य ड्यूटी(मैट्रिक), सैनिक लिपिक(क्र्लक), स्टोर कीपर, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक, सैनिक नर्सिंग सहायक(वेटनरी) और ट्रेड्समेन पदों पर भर्ती किया जाना है। अधिक जानकारी के युवा सेना भर्ती कार्यालय भोपाल, जिला रोजगार कार्यालय सीहोर, समस्त जनपद पंचायत, नगर पालिका सीहोर, दिनांक 23.03.2015 को प्रकाषित रोजगार निर्माण से प्राप्त कर सकते है। 
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>