Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

परिवहन, रसोई गैस की कीमतों में 10 फीसदी वृद्धि

$
0
0

petroleum price hike
वाहनों में इस्तेमाल होने वाले ईंधन सीएनजी और पाइप द्वारा आपूर्ति होने वाले रसोई गैस (पीएनजी) की कीमतों में गुरुवार की मध्यरात्रि से 10 फीसदी का इजाफा हो जाएगा, जिसके चलते यातायात एवं संबंधित सेवाएं भी महंगी हो जाएंगी। राष्ट्रीय राजधानी में अधिकांश सार्वजनिक यातायात वाहनों एवं अन्य वाणिज्यिक एवं निजी वाहनों में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने वाले सीएनजी की कीमतों में 4.50 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि होगी। यह वृद्धि लगभग 10 फीसदी है।

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार की मध्यरात्रि के बाद से सीएनजी की कीमत 45.60 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 50.10 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगी। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) द्वारा जारी एक वक्तव्य के अनुसार, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमतें बढ़कर 56.70 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएंगी। राष्ट्रीय राजधानी की अपेक्षा यहां सीएनजी की कीमतों में यह अंतर राज्य द्वारा लगाए गए करों के कारण है।

इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी सहित नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की कीमतों में भी लगभग 10 फीसदी का इजाफा हो जाएगा। दिल्लीवासियों को अब पीएनजी 29.5 रुपये प्रति मानक घन मीटर (एससीएम) की दर से आपूर्ति की जाएगी। यह दर प्रति दो महीने 30 एससीएम पीएनजी की खपत सीमा के भीतर लागू होगा। 30 एससीएम से अधिक खपत होने पर पीएनजी की कीमत मौजूदा 45.24 रुपये प्रति एससीएम से बढ़ाकर 52 रुपये प्रति एससीएम की दर से वसूली जाएगी।

केजरीवाल ने दिए ऑटो किराए में वृद्धि के संकेत

$
0
0

auto price hike
दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि वह सीएनजी के बढ़े दामों को कम करने की कोशिश करेंगे, उन्होंने इशारा किया कि अगर सीएनजी के बढ़े दाम वापस नहीं होते तो ऑटो रिक्शा किराया बढ़ सकता है। केजरीवाल ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, "मुझे दो दिन दीजिए, हम देखेंगे अगर सीएनजी के बढ़े मूल्य वापस हो सकते हैं। हम केंद्र सरकार से बात करेंगे। अगर दाम बढ़ाना जरूरी है और बढ़ी कीमतें वापस नहीं ली जा सकतीं, तो ऑटो किराए में संशोधन करना होगा।"

गौरतलब है कि गुरुवार आधी रात से ऑटो रिक्शा और बसों में प्रयोग की जाने वाली संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) की कीमतों में 10 फीसदी बढ़ोत्तरी की गई है। प्रतिकिलो 4.50 रुपये बढ़ोत्तरी के साथ सीएनजी की कीमत 50.10 प्रति किलो हो गई है। केजरीवाल ने कहा कि वह ऑटो चालकों से बात करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने कहा, "हम ऑटो चालकों से बात करेंगे। उनके पास बहुत से मुद्दे हैं जिन पर ध्यान दिया जाएगा।"

ऑटो रिक्शा संघों ने ऑटो पर पार्टी के पोस्टर चिपकाकर, केजरीवाल और उनकी उनकी आम आदमी पार्टी (आप) के प्रचार अभियान में मुख्य भूमिका निभाई है। ऑटो रिक्शा चालकों ने मार्च में बिजली और पानी की बढ़ी कीमतों के खिलाफ शीला दीक्षित के घर तक 10 लाख पत्र पहुंचाने में भी आप की मदद की थी। केजरीवाल ने कहा, "मैंने उनसे पहले कहा था, हमें दोनों पक्षों के लिए काम करना होगा। उनकी समस्याएं वैध हैं, हम उन पर ध्यान देंगे लेकिन ऑटो रिक्शा वालों को अपने तरीकों में सुधार करना होगा। दिल्ली के लोग ऑटो रिक्शा चालकों से परेशान हैं।"

चीन ने मीडिया ब्लैकमेलिंग मामलों का खुलासा किया

$
0
0

media blackmail
'द ऑल चाइना जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन'ने गुरुवार को मीडिया ब्लैकमेलिंग के मामलों की ब्यौरेवार चर्चा कर पत्रकारों और समाचार संगठनों से इस पेशे की छवि की रक्षा का आह्वान किया। यह जानकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने दी है। 'चाइना रिफोर्म डेली'के पत्रकार वांग किंग्जी पर वर्ष 2012 में चीन के शांडोंग प्रांत के एक अस्पताल से प्रचार शुल्क के रूप में 80,000 युआन लेने का आरोप है।

एसोसिएशन के अनुसार, चाइना फूड सेफ्टी न्यूज के लिए भी काम करने वाले वांग को दोनों अखबारों के दफ्तरों से निकाला जा चुका है। वांग का प्रेस कार्ड भी रद्द कर दिया गया है। 

एसोसिएशन के अनुसार, इस तरह के मामलों ने मीडिया की छवि को धूमिल किया है। इस कारण नकारात्मक सामाजिक प्रभाव पड़े। एसोसिएशन ने आगे कहा कि संबंधित पत्रकारों और समाचार एजेंसियों को प्रेस कार्ड के निरस्तीकरण की चेतावनी दी गई है।

'बिग बॉस'में संग्राम की जीत चाहती हैं पायल

$
0
0

payal rohtagi
'बिग बॉस साथ 7'के अंतिम प्रतियोगियों में से एक पहलवान संग्राम सिंह की प्रेमिका अभिनेत्री पायल रोहतगी कहती हैं कि वह चाहती हैं कि इस रियलिटी शो में संग्राम को ज्यादा से ज्यादा वोट मिले और वह जीतें। पायल नए साल पर संग्राम के साथ झगड़ों को नजरअंदाज करने का संकल्प भी ले रही हैं। नए साल की संध्या पर होने वाली प्रस्तुति के अभ्यास के दौरान पायल ने कहा, "मैं चाहती हूं कि हर कोई संग्राम के लिए वोट करे और जाहिर है कि मैं अपने प्रेमी की मदद करूंगी। कृपया उनके लिए वोट करिए।" 

शो का फिनाले शनिवार को कलर्स पर प्रसारित होगा। विजेता की ट्राफी के लिए संग्राम, गौहर खान, तनिशा मुखर्जी और एजाज खान के साथ प्रतिस्पर्धा में हैं। जीत मिले या न मिले, लेकिन शो से बाहर आने पर संग्राम खुश ही होंगे क्योंकि 2014 के लिए पायल का संकल्प पूरी तरह से संग्राम के पक्ष में है।

पायल ने कहा, "मेरा नए साल का संकल्प है कि मैं संग्राम के साथ कभी झगड़ा नहीं करूंगी। मैं हमेशा उनके साथ झगड़ती हूं। लेकिन साढ़े तीन महीने उनके दूर रहने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं उनके बिना नहीं रह सकती। इसलिए बेहतर है कि मैं उनसे झगड़ा न करूं।"पायल और संग्राम की मुलाकात 2011 में रियलिटी शो 'सर्वाइवर इंडिया'में हुई थी।

पायल पिछले तीन महीनों से संग्राम के 'बिग बॉस'शो पर ध्यान केंद्रित कर रही थीं, लेकिन अब वह अपने खुद के करियर पर ध्यान देना चाहती हैं। पायल ने कहा, "पिछले तीन महीनों से मै 'बिग बॉस'में संग्राम जी पर ध्यान दे रही थी। जब वह इसके लिए जा रहे थे तो मैं उनसे ज्यादा डरी हुई थी।"उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अब मुझे अपने करियर पर भी ध्यान देना शुरू कर देना चाहिए।"

राहुल ने लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की

$
0
0

rahul gandhi
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 2014 के लोकसभा चुनाव की योजना तैयार करने के लिए कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ पार्टी नेताओं से शुक्रवार को मुलाकात की। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और दिल्ली के विधानसभा चुनावों में हार के बाद गांधी के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की यह पहली मुलाकात थी। 

कांग्रेस को केवल मिजोरम में जीत मिली थी। सूत्रों के अनुसार बैठक में कांग्रेस के शासन वाले राज्यों में केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (27 दिसंबर)

$
0
0
जो काम भारत सरकार को करना चाहिए था वह उत्तराखण्ड के वीर ने किया: दलजीत कौर
राजनीति के साथ समाज सेवा भी जरूरी है, अन्यथा राजनीति करना बेकार: त्रिवेन्द्र रावत

uttrakhand news
देहरादून, 27 दिसम्बर। भारत सरकार की विदेश नीति और कूटनीति यदि ठीक होती तो सरबजीत भारत जिंदा लौटता। आज हम उसकी शहादत पर आंसू न बहा रहे होते। पाकिस्तान की जेलों में आज भी कई भारतीय कैदी के रूप में तिल-तिल कर मर रहे हैं, लेकिन भारत सरकार को इससे कोई वास्ता नहीं। मैं जानती हूं पाकिस्तान में हिंदू और सिख किस जलालत की जिंदगी जी रहे हैं। हमारे देश में जहां हिंदू और मुसलमान में कोई भेद नहीं, पाकिस्तान में ठीक इसका उल्टा है। हिंदू और सिख आज भी बद से बदतर हालत में पाकिस्तान में जीवन यापन कर रहे हैं। यही कारण है कि पाकिस्तान से भारत आने वाले हिंदू और सिख परिवार भारत से जाने को तैयार नहीं होता, यह कहना है सरबजीत की बहन दलजीत कौर का। दलजीत कौर यहां देवभूमि विकास संस्थान द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि मैं आज भी सरबजीत के उन कपड़ों, बर्तनों को देखकर रोती हूं, जो पाकिस्तान ने भारत को लौटाए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी जेलों में भारतीय कैदियों के साथ वह घिनौन बरताव किया जाता है जो शायद विश्व में कहीं नहीं होता। इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार को दोषी मानते हुए कहा कि हमारे देश की विदेश नीति और कूटनीति इसके लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने जम्मू जेल में बंद उत्तराखण्ड के सैनिक विनोद बिष्ट के हौसले को भी सलाम किया। उन्होंने कहा कि विनोद ने जैसे को तैसा व्यवहार कर पाकिस्तान के खूंखार आतंकवादी को जम्मू जेल में मौत की नींद सुलाकर सरबजीत का बदला लिया है। उन्होंने कहा जो काम भारत सरकार नहीं कर पाई वह कार्य उत्तराखण्ड के एक वीर ने किया है, लेकिन भारत सरकार अब भी उसको जेल में ठूंसे हुए है। उन्होंने स्वामी रामदेव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सरबजीत के जीते जी इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया, उन्होंने कहा वे एक बार पतंजलि योगपीठ स्वामी रामदेव से मिलने गई थी और उन्होंने अपने भाई को बचाने के लिए रामदेव से कहा था, लेकिन रामदेव ने उनकी बातों को दरकिनार करते हुए उस पर कुछ भी नहीं बोला। वहीं समारोह के मुख्य अतिथि पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण से बाबा रामदेव का बचाव करते हुए कहा कि जब वे खुद संकट से जूंझ रहे थे, तो वे दूसरे को कैसे बचा सकते थे, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 2014 तक की मेहमान है, उसके बाद कांग्रेस का नामोनिशां मिट जाएगा। उन्होंने कहा कि उन पर जितने भी मामले दर्ज किए जा रहे हैं, वह सब कांग्रेस की नीति का हिस्सा है और इसका जवाब देश की जनता कांग्रेस को देगी। इस अवसर पर जम्मू जेल में बंद आंतकवादी को मारने वाले विनोद बिष्ट की दोनों नाबालिक पुत्रियों को ढाई-ढाई लाख रूपये रकम की फिक्स डिपोजिट प्रपत्र भी दिया गया, जो उनके बालिग होने पर उन्हें मिल पाएगी। संस्थान की ओर से और भी कई दान दाताओं ने विनोद बिष्ट के परिवार को आर्थिक सहायता दी। वहीं दून इंटरनेशनल स्कूल के स्वामी डी.एस. मान ने दोनों बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें गोद लिया। संस्थान के संरक्षक पूर्व मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस कार्यक्रम में दान देने वाले लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि समाज के लिए कुछ करना जरूरी है, अन्यथा बेसहारों का कौन सहारा बनकर खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि राजनीति के साथ समाज सेवा भी बहुत जरूरी है, अन्यथा राजनीति करना बेकार है। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और इस अवसर पर गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी रेसकोर्स के अध्यक्ष ने भी उपस्थित जनसमूह का धन्यवाद करते हुए कहा कि वीरों का सम्मान करना उत्तराखण्ड की परम्परा है और उत्तराखण्ड की धरती ने वीर सपूत पैदा किए हैं, हमें उनका सम्मान करन चाहिए। 

मुख्य सचिव ने की जल विद्युत परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा 

देहरादून, 27 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने शुक्रवार को सचिवालय में लखवाड़, व्यासी जल विद्युत परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने 120 मेगावाट की व्यासी जल विद्युत परियोजना के निर्माण में और तेजी लाने और 300 मेगावाट की लखवाड़ जल विद्युत परियोजना के दूसरे चरण का फारेस्ट क्लियरेंस जनवरी तक प्राप्त करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव (अध्यक्ष जल विद्युत निगम) ने बताया कि 936 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली व्यासी जल विद्युत परियोजना का निर्माण कार्य नवम्बर में शुरू कर दिया गया है। मार्च, 2017 तक इस परियोजना का निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा और 375.24 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन का कार्य शुरू हो जायेगा। लखवाड़ बहुउद्देश्यीय परियोजना के बारे में उन्होंने बताया कि इसके लिए पहले चरण की फारेस्ट क्लिेयरेंस मिल गई है। दूसरे चरण की स्वीकृति जनवरी में मिलने की संभावना है। उन्होंने निर्देश दिए कि मंगलवार तक 86 करोड़ रूपये जमा कर भारत सरकार को प्रस्ताव भेज दें। गौरतलब है कि लखवाड़ परियोजना से 612.93 मिलियन यूनिट बिजली 33780 हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई सुविधा और 78.83 एमसीएम पेयजल प्राप्त होगा। इस बहुउध्देश्यीय परियोजना का लाभ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश को भी मिलेगा। 3966.51 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना का निर्माण कार्य जून, 2014 में शुरू हो जायेगा। दिसम्बर, 2019 तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में अपर मुख्य सचिव बीपी पाण्डेय, जिलाधिकारी देहरादून पी.वी.आर. पुरूषोत्तम, अपर सचिव वित्त एम सी जोशी, नोडल अधिकारी वन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

केंद्र का बिल हमारे लोकायुक्त बिल के मुकाबले कारगर नहीं: खण्डूडी

देहरादून, 27 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खण्डूडी ने प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए केंद्र के लोकपाल विधेयक को हूबहू लागू राज्य में लागू करने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह अधिकार राज्य सरकार है कि नए सिरे से लोकायुक्त बिल पास करे, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र का बिल उनके लोकायुक्त के मुकाबले कारगर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लोकायुक्त बिल को राजनीतिक मजबूरी मानकर लागू नहीं किया जान चाहिए, बल्कि लोकायुक्त को और अधिक प्रभावी बनाने की जरूरत है। खंडूड़ी ने कहा किघ् हमारे बिल में लोकायुक्त को भ्रष्टाचार के किसी भी वाद को 6 माह के भीतर और संगीन मामलों को एक बरस के भीतर निस्तारित करने की व्यवस्था थी जो केंद्र के बिल में नहीं है। हमनें फास्ट ट्रैक कोर्ट की व्यवस्था की थी जो केंद्र के बिल में नहीं है। राज्य में हूबहू केंद्र के लोकपाल विधेयक की तर्ज पर लोकायुक्त बिल लागू करने पर पूर्व मुख्यमंत्री खंडूड़ी ने राज्य सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि केंद्र के बिल को संसद में भाजपा का समर्थन मिला और बाहर से अन्ना ने उसे अपनी सहमति जताई, लेकिन दोनों ही पक्षों ने इसे एक शुरूआत भर बताते हुए भविष्य में इसमें कई सुधार किये जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने जो बिल तैयार किया है वह उनकी जरूरत के अनुरूप हो सकता है, लेकिन प्रदेश बिल उत्तराखंड में प्रभावी नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जो कार्य कर रही है उसके राजनीतिक कारण हैं, जबकि उनके मुख्यमंत्रित्व काल में सशक्त और कड़े लोकायुक्त के अलावा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सेवा का अधिकार और स्थानांतरण एक्ट बनाया था, जिसे कांग्रेस सरकार लागू नहीं करना चाहती है। उन्होंने कहा कि जिस लोकायुक्त बिल को लेकर भाजपा आई थी उसमें केंद्र के मुकाबले कहीं सख्त प्रावधान हैं। खंडूड़ी ने बताया कि लोकायुक्त एक व्यवस्था है जिसमें कम से कम राजनीतिक दखल होना चाहिए। जिसके लिए हमने केवल मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष को पैनल में रखा था।

उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग के लोक सूचना अधिकारी पर 25 हजार की पैनल्टी 

देहरादून, 27 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग के लोक सूचना अधिकारी/उपसचिव पर सूचना अधिकार उपलब्ध न कराने पर 25 हजार की पैनल्टी उत्तराखंड सूचना आयोग द्वारा लगायी गयी है। उल्लेखनीय है कि मानवाधिकार संरक्षण के लिये गठित इस आयोग द्वारा स्वयं सूचना अधिकार जिसे सुप्रीम कोर्ट ने जीवन के मूल अधिकार के अन्तर्गत माना है, का हनन किया जा रहा है। काशीपुर निवासी सूचना अधिकार विशेषज्ञ नदीम उद्दीन एडवोकेट ने 2 जनवरी 2013 को चार बिन्दुओं पर उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग से सूचना मांगी थी। इसमें मानवाधिकार संरक्षण के लिये किये गये कार्यों का विवरण, शिकायतों व पर उन पर कार्यवाही का विवरण, गठन के बाद खर्च की गयी धनराशियों का विवरण आदि सूचनायें शामिल हैं। मानवाधिकार आयोग द्वारा नदीम को कोई सूचना उपलब्ध नहीं करायी गयी। इस पर उन्होंने विभागीय अपील दायर की। इसकी सुनवाई न होने तथा अपील प्रार्थना पत्र मूल रूप से मानवाधिकार आयोग द्वारा वापस भेजने पर उत्तराखंड सूचना आयोग को शिकायत की गयी। इसमें कहा गया कि मानवाधिकार आयोग के कार्य शुरू करने के छः माह से अधिक समय बीतने के बाद भी लोक सूचना अधिकारी व विभागीय अपीलीय अधिकारी को नामित नहीं किया गया है। ऐसे में मांगी गयी सूचनाओं पर कोई उत्तर नहीं दिया गया। यही नहीं अपीलीय प्रार्थना पत्र को भी एक माह बाद मूल रूप से वापस कर दिया गया। सूचना आयोग में सूचना आयुक्त प्रभात डबराल के समक्ष इस मामले मेें पांच सुनवाई हुई। 24 जुलाई 2013 को हुई पहली सुनवाई मेें सूचना आयोग को अपना उत्तर व आख्या देने को आदेशित किया। अगली सुनवाई तिथि 09 सितम्बर 2013 को कोई आख्या व उत्तर सूचना आयोग को नहीं दिया गया। इस तिथि को सूचना आयोग के अपने अंतरिम आदेश में मानवाधिकार आयोग के लोक सूचना अधिकारी तथा प्रथम अपीलीय अधिकारी नियुक्ति करने व लिखित आख्या 8 अक्टूबर 2013 को प्रस्तुत करने को आदेशित किया। इस आदेश की प्रति महामहिम राज्यपाल के प्रमुख सचिव तथा उत्तराखंड के मुख्य सचिव को भी भेजी गयी। इस आदेश के बाद लोक सूचना अधिकारी उपसचिव को नामित कर दिया गया लेकिन अपीलीय अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गयी। 08 अक्टूबर के अन्तरिम आदेश में सूचना आयोग ने आवेदक से सम्बन्धित समस्त मूल पत्रावलियां आयोग के समक्ष प्रस्तुत करने व आख्या उपलब्ध कराने को आदेशित किया। अगली सुनवाई की तिथि 11 नवम्बर 2013 नियत की गयी तथा इस तिथि को लोक सूचना अधिकारी द्वारा मूल आवेदन पर कोई आख्या न देने पर पैनल्टी नोटिस दिया गया। लोेक सूचना अधिकारी उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग द्वारा इस प्रकरण मेें कोई सहयोग नहीं करने तथा उन्हें दिये गये मूल आवेदन पर अब तक कार्यवाही की जानकारी आयोग को न देने का आधार लेते हुये लोेक सूचना अधिकारी/उपसचिव उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग पर पच्चीस हजार की पैनल्टी लगायी गयी है। यह पैनल्टी जनवरी माह के बाद के वेतन से तीन किस्तों में वसूल करते हुये सचिव उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग को अनुपालन से सूचना आयोग को अवगत कराने को आदेशित किया गया है साथ ही मूल आवेदन के सापेक्ष सभी अभिलेखों की सत्यापित फोटो प्रतियां आवेदक को उपलब्ध कराने को भी आदेश दिया है। नदीम ने बताया कि सूचना का अधिकार को सुप्रीम कोर्ट ने अरूणा राय बनाम भारत संघ के निर्णय में जीवन के मूल अधिकार के अन्तर्गत माना है और जीवन का अधिकार सबसे प्रमुख मानवाधिकार है इसलिये यह कहना गलत नहीं होगा कि उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग सूचना अधिकार न देकर स्वयं ही मानवाधिकार हनन कर रहा है।
    
युवाओं को आकर्षित करने में जुटी भाजपा व कांग्रेस

देहरादून, 27 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। आगामी लोकसभा चुनाव एवं पंचायत चुनाव को देखते हुए भाजपा व कांग्रेस दोनों ही राजनैतिक दल युवाओं को अपने-अपने पक्ष में करने की मुहिम में जुट गए हैं। लोकसभा चुनाव का युवाओं पर सबसे ज्यादा असर पड़ता हुआ नजर आ रहा है और युवाओं की नब्ज को टटोलने के लिए भाजपा व कांग्रेस ने अपने यूथ विंग को इस काम में लगा दिया है। माना जा रहा है कि मोदी के क्रेज के आगे कांग्रेस राहुल के क्रेज को युवाओं के बीच पहुंचाकर भाजपा की घेराबंदी में लग गई है। वहीं भाजपा भी युवाओं के बीच जाकर कांग्रेस की घेराबंदी करती हुई नजर आ रही है। प्रदेश में भाजपा जहां युवाओं को अपनी तरफ जोड़ने के लिए नव मतदाता सम्मेलन आयोजित कर रही है, वहीं कांग्रेस विधानसभाओं में व्यापारी, पत्रकारों, डाक्टरों, इंजीनियरों एवं गैर सरकारी संगठनों के साथ-साथ युवक मंगल दलों से युवा नीति को अमलीजामा पहनाने के लिए सुझावों को एकत्रित करने में जुटी है। लोकसभा चुनाव दोनों ही राजनैतिक दलों के लिए मुख्य मुद्दा बना हुआ है और इस चुनाव को जीतने के लिए बिना यूथ के किसी भी राजनैतिक दल के लिए चुनाव जीतना असंभव है। इसी रणनीति के तहत भारतीय जनता पार्टी का युवा मोर्चा जहां प्रदेश में राज्य स्तरीय सम्मेलनों की तैयारी में जुटा है, वहीं सरहद को प्रणाम कार्यक्रम के तहत भी युवाओं को जोड़ने की रणनीति तैयार की जा चुकी है। इसके अलावा क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से भी प्रदेश के 13 जिलों में युवाओं को जोड़ने का कार्यक्रम तय किया गया है। वहीं कांग्रेस की यूथ ब्रिगेड के हवाले प्रदेश के स्वास्थ्य केंद्रों में रक्तदान शिविर के माध्यम से कांग्रेस युवाओं का फीडबैक लेने के प्रयास में जुटी हुई है। 2014 के घोषणापत्र में युवाओं को एक विशेष स्थान दिए जाने का खाका तैयार किया गया है और प्रदेश के सभी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विधानसभा क्षेत्रों में आम युवाओं से फीडबैक फार्म भरवाने की रणनीति तैयार की गई है। 

लोकसभा चुनाव को देखते हुए युवा कांग्रेस प्रभारी नियुक्त
  • कांग्रेस स्थापना दिवस पर प्रदेशभर में लगेगा रक्तदान जांच शिविर 

देहरादून, 27 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। आगामी 28 दिसम्बर को युवा कांग्रेस प्रदेश की 70 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के स्थापना दिवस को लेकर रक्तदान जांच शिविर का आयोजन करेगी। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रदेश कि 70 विधानसभा क्षेत्रों के अंदर स्वास्थ्य केंद्रो में रक्तदान करने वाले युवाओं की सूची तैयार करवाएगी और आवश्यकता पड़ने पर प्रदेश की भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार बाद में रक्तदान किया जा सके इसका खाका तैयार करेगी। उन्होंने कहा 2014 के कांग्रेस घोषणापत्र में युवाओं को विशेष स्थान दिया जा रहा है और इसके लिए देश के युवाओं को कांग्रेस संगठन में अपने सुझाव प्रस्तुत करने के साथ-साथ उन सुझावों को कांग्रेस के घोषणापत्र में शामिल किया जाए, इसकी भी तैयारियों की जा रही है। उन्होंने प्रदेश में युवा कांग्रेस प्रभारियों की नियुक्ति किए जाने का फैसला लेते हुए बताया कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी के रूप में जसविंदर सिंह गोगी, राजेश नौटियाल, सहप्रभारी के रूप में अभिनंदन शर्मा, मनोज कुकरेती व प्रदेश सचिव वैभव बिष्ट, सौरभ चिलाना, विक्रांत नेगी। नैनीताल लोकसभा प्रभारी तेलीराम प्रधान, सहप्रभारी अनिल मेहरा, साहिल राणा, प्रदेश सचिव मुफरान अंसारी, प्रवेश रावत, विनोद कुमार। पौड़ी लोकसभा प्रभारी विक्रम रावत, सहप्रभारी प्रवीन कुमार, श्रीमती सविता भट्ट, विजयपाल सिंह रावत, अभिषेक शर्मा, देवदत्त शर्मा। टिहरी लोकसभा प्रभारी वरूण चौधरी, सहसचिव अंकुर रौथाण, श्रीमति प्रियंका पाल, गंभीर सिंह ज्याड़ा, फहीम, आशिफ। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा प्रभारी प्रदीप तिवारी, कादर खान, सहप्रभारी कीर्ति लोनी, बलजीत सिंह, प्रदेश सचिव फाजिल खान, उपेन्द्र भट्ट को नियुक्त किया गया है। 

भाजयुमो का राज्य स्तरीय सम्मेलन जनवरी में 

देहरादून, 27 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। प्रदेश में नव मतदाता सम्मेलन के दूसरे चरण का विधानसभावार कार्यक्रम जारी किया गया। साथ ही प्रदेशभर में युवा कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमा)े से जोड़ने की रणनीति को भी अमलीजामा पहनाया गया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ थपलियाल एवं भाजयुमो के राष्ट्रीय सचिव विनोद कण्डारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेशभर में राज्य स्तरीय सम्मेलनों के जरिए युवा नीति का मसौदा तैयार किया जाएगा और इसे लेकर हल्द्वानी एवं हरिद्वार में दो राज्य स्तरीय सम्मेलन जनवरी 2014 में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में नव मतदाता सम्मेलन के तहत दूसरे चरण को शुरू कर दिया गया है और युवा जितेगा भारत कार्यक्रम के तहत भाजयुमो स्वामी विवेकानंद की आगामी 11 जनवरी को पूरे प्रदेश में 13 जिलों के भीतर एक विशाल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करेगी, जिसमें भाजयुमो से युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया सरहद को प्रणाम कार्यक्रम के तहत जनवरी माह में नेपाल एवं चीन की सीमाओं से मिट्टी को लाकर दिल्ली में इस कार्यक्रम में शामिल होने युवा जाएंगे। इसके साथ ही सोशल साईटों के माध्यम से भी ऐसे कार्यकर्ताओं को जोड़ने का प्रयास जनवरी-फरवरी माह में किया जाएगा, जो भाजपा की विंग से जुड़ना चाहते हैं। उन्होंने बताया 17-25 जनवरी तक वोटर रजिस्टेªशन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें नए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भाजयुमो इस अभियान को शुरू करेगा। उन्होंने बताया कि नव मतदाता सम्मेलन के तहत दूसरे चरण के तहत 28 दिसम्बर नरेन्द्र नगर एवं सितारगंज, 29 दिसम्बर चकराता, अल्मोड़ा, भीमताल एवं जसपुर, दो जनवरी केदारनाथ, कर्णप्रयाग, तीन जनवरी मंगलौर, रूद्रप्रयाग, चार जनवरी गंगोत्री, झबरेड़ा, खानपुर पौड़ी तथा थराली, पांच जनवरी भगवानपुर, यमुनोत्री, रूड़की, कपकोट, श्रीनगर एवं बद्रीनाथ, छहः जनवरी पीरान कलियर एवं दो जनवरी से छहः जनवरी के बीच रामनगर, रानीखेत, द्वाराहाट, बागेश्वर, गंगोलीहाट, डीडीहाट, धारचूला, पिथौरागढ़ एवं चम्पावत विधानसभा क्षेत्रों में नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेन्द्र रावत, विशाल गुप्ता, प्रवीन दानू, प्रदेश मीडिया सह संयोजक वीरेन्द्र पुण्डीर भी उपस्थित थे। 

सरकार ने दिखाई एसएसपी के वन वे प्लान को लालबत्ती

देहरादून, 27 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने राजधानी देहरादून में पुलिस की वन-वे व्यवस्था को ‘लाल बत्ती’ दिखाकर रोक दिया। वहीं आज शुक्रवार से दर्शनलाल चौक व राजपुर रोड तक कोई रूट डायवर्जन प्लान नहीं चला। सूत्रों के अनुसार, सरकार इस व्यवस्था से खुश नहीं थी। ट्रैफिक का भार घंटाघर चौक, दर्शनलाल चौक, राजपुर रोड, कनक चौक और लैंसडोन चौक में कम करने के लिए एसएसपी केवल खुराना के निर्देश पर पिछले चार दिनों से शहर का मध्य भाग पूरी तरह से डायवर्ट किया गया था। पहले तीन दिन डायवर्ट का काम केवल शाम के दो घंटे किया गया। जबकि गुरुवार को सुबह 11 बजे से पांच बजे तक रूट डायवर्ट किया गया। रूट डायवर्जन ट्रायल के पहले दो दिन जाम की स्थिति बनी, जिसका व्यापारियों ने खुलकर विरोध दर्ज कराते हुए अपनी दुकाने बंद रखी साथ ही उन्होंने राजपुर रोड का चक्का जाम भी किया, वहीं आम राहगीरों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं व्यापारियों ने काबिना मंत्री दिनेश अग्रवाल, विधायक राजकुमार और उमेश शर्मा ‘काउ’ के खिलाफ रोष प्रकट किया था। सूत्रों के अनुसार, सरकार ने इस वन वे प्लान पर यह सोचकर ब्रेक लगा दिया है कहीं इस वन वे प्लान के कारण जनता और व्यापारी कांग्रेस से नाराज न हो जाएं है, जिससे की भाजपा उनका फायदा उठाने में सफल हो जाएगा। एसएसपी केवल खुराना को मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने पूरी व्यवस्था को तुरंत रोकने का फरमान सुनाया।

कांग्रेस 28 को मनाएगी स्थापना दिवस 

देहरादून, 27 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी आगामी 28 दिसबंर को अपना 129वां स्थापना दिवस मनाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि काबीना मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य होंगे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि इस कार्यक्रम कें दौरान ही देश प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरू का जन्म उत्सव वर्ष भी शुरू किया जाएगा। जिसके अंर्तगत कांग्रेस वर्ष भर कार्यक्रम जारी रखेगी। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर राजीव भवन में प्रातः के समय गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य मुख्य अतिथि के रूप में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला जाएगा। साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसियों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवा पीड़ी का कांग्रेस के इतिहास के बारे में जानकारी देने के लिए प्रचार प्रसार कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी। जिससे युवा पीड़ी कांग्रेस से जुड़े। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस भवन में अनेक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

नर्सिंग होम में नहीं पार्किंग व्यवस्था 

रूड़की/देहरादून, 27 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। नगर क्षेत्र में करोड़ो रूपये खर्च कर बने नर्सिंग होम आज भी पार्किंग विहीन हैं जिससे पुलिस के सामने भारी परेशानियां आ रही हैं। वहीं नगरवासियो को जाम के झाम से भी दो चार होना पड़ रहा है। पूर्व में पुलिस प्रशासन ने पार्किंग विहीन नर्सिंग होम स्वामियों को इस बाबत नोटिस भी जारी किए थे। लेकिन इस पर नर्सिंग होम स्वामियो ने बदहाल पार्किंग व्यवस्था पर कोई सकारात्मक कदम उठाना तो दूर उन्हें जारी किये गये नोटिस भी रद्दी की टोकरी में फेंक दिए। राजनैतिक प्रतिनिधियों का संरक्षण प्राप्त नर्सिंग होम सड़कों पर वाहन खड़े कराकर पार्किंग का काम चला रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में पुलिस प्रशासन ने नर्सिंग होम स्वामियो को पार्किंग व्यवस्था करने के सख्त निर्देश दिए थे लेकिन छः माह गुजर जाने के बाद भी नर्सिंग होम स्वामियों द्वारा सड़को पर ही पार्किंग स्थल बनाकर काम चलाया जा रहा है जिससे पुलिस के सामने भारी परेशानियां आ रही हैं। ज्ञात हो कि नर्सिंग होम के बाहर खड़े चौपाहिया व दौपहिया वाहनों पर चोर हाथ साफ करते आये हैं। नगर क्षेत्र में बढती वाहन चोरियों से पुलिस भी हकलान है लेकिन सख्त आदेशों के बाद भी नर्सिंग होम पार्किंग व्यवस्था करने पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। यहां पर गौरतलब बात यह है कि पुलिसकर्मी जब अधिकारियों के आदेश पर जाम का सबब बने नर्सिंग होम के बाहर खड़े वाहनो पर कार्यवाही करते हैं तो इस कार्यवाही के बीच राजनैतिक जनप्रतिनिधि व सफेद पोश आ जाते हैं जिससे पुलिस को कार्यवाही करने में भारी परेशानियां उठानी पड़ती हैं। नर्सिंगहोम की बाढ नगर क्षेत्र में इस कदर है कि अगर एक ही इलाके पुराना रेलवे रोड़ को ले तो सड़क के दोनो ओर बने नर्सिंगहोम के बाहर दोपहिया व चौपहिया वाहन सैकड़ों की तादाद में खड़े दिखाई देंगे। सोने पे सुहागा तब हो जाता है जब दुकानदार सड़क पर सामान फैलाकर जाम को बढावा देते हैं। इतना ही नहीं इस मार्ग पर ईंट, रेत, बजरी तथा कोरसैंट आदि सड़क पर डालकर बेचा जाता है। करोड़ो खर्च करके बने नर्सिंग होम में पार्किंग के लिए सड़क का इस्तेमाल किया जा रहा है। जो कि पुलिस के साथ ही नगर की जनता के लिए परेशानी का आलम बना हुआ है। 

गुप्तकाशी के आपदा पीडित परिवारों मे वितरित की राहत सामग्री

देहरादून, 27 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। विगत 15-16 जून केा गढ़वा लमे आई आपदा के दोैरान गुप्तकाशी क्षेत्र मे प्रभावित हुएलोगों की सहायता हेतु दिल्ली की उत्तराचंल युवा प्रवासी समिति द्वारा अपने बीच के तमाम छात्र छात्राओं व युवा वर्ग द्वारा एकत्रित बड़ी मात्रा मे राहत सामग्री के साथ शीतकाल को देखते हुएगर्म वस्त्रों के खेप भेजी है। संस्था के अध्यक्ष हेमन्त सिंहनेगी ने बताया कि यहसामग्री तमाम विद्यालयों के छात्र छात्राओं व युवा वर्ग द्वारा अपने अथक प्रयासों से दिल्ली के गढ़वाली समुदाय के लोगों के बीच से ही एकत्रित की गई है जिसे एकत्रित करने में विनोद रावत मनकोटी , जगमोहन सिंहरावत, देवेन्द्र सिंह रावत, दर्शन सिंह नेगी, सुनील कोटनाला, राजेन्द्र भटट, राजेन्द्र सिंह बर्थवाल,चन्द्रमोहन सिंह भण्डारी, मनोज देशवाल,मूर्तिसिंह नेगी, सुरेन्द्र रावत, महावीर नेगी, रविन्द्र नेगी, सुरेन्द्र रावत आदि प्रमुख कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही जो कि दिल्ली मे एकत्रित राहत सामग्री को लेकर स्वयं गुप्तकाशी व केदारघाटी के दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे और स्वयं जरूरत मन्द ल ोगों मे वितरित किये जिसे पाकर पीडित लोगों ने काफी राहत की सांस ली।

ऋषिकेश केा निगम बनाने के लिए विकास मंच ने दिया मुख्यमंत्री केा ज्ञापन

ऋषिकेश (विक्रम सिंह) नगर विकास मंच ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर उत्तराखण्ड  सरकार से नगर पालिका को नगर निगम बनाए जाने की मांग की है। मंच के संयोजक राजेन्द्र रक्खा ने बताया कि नगर क्षेत्र मे आबादी का घनत्व लगातार बढ़ रहा है।नई कालोनियो का तेजी से विस्तारीकरण हो रहा है। उनका कहना है कि निगम का दर्जा दिए जाने के बाद ही क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण हो सकता है जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी। ज्ञापन सौंपने वालो मे विकास रक्खा, विवेक गोस्वामी, विपिन शर्मा, देव रस्तोगी, नीरज सहरावत, चेतन शर्मा, पदम शर्मा, डा0 राजपाल सैनी, विमल गुप्ता आदि मोैजूद थे।

एनएसएस के चौथे दिन स्वयंसेवी छात्राओं ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

ऋषिकेश/देहरादून, 27 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। नगर क्षेत्र मे विभिन्न विद्यालयेा की राष्ट्रीय सेवायोजना इकाई के स्वयं सेवको ने आयोजित शिविरों के माध्यम से लोगो को जागरूक कियां राजकीय बालिका इंटर कालेज एनएसएस के शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवी छात्राओ ने स्वच्छता जागरूकता रैेली निकाली ओर साईंघाट के आसपास सफाई की। उन्होने लोगो को गंगा को स्वच्छ रखने, पालीथीन उपयोग नहीं करनेे की अपील की। बौद्धिक सत्र मे नेत्र चिकित्सक डा0 राजे सिंह नेगी ने स्वयंसेवी छात्राअेा का नेत्र परीक्षण किया और आंखो की सुरक्षा के उपाय बताएं हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कालेज के एनएसएस शिविर मे छात्राओं को विभिन्न यौगिक क्रियाओ का अभ्यास कराया गयां इस अवसर पर उन्होने लक्कड़घाट स्थित सीवरेज ट्रीटमेट प्लांट का अवलोकन किया और कार्यप्रणाली जानी। द्वितीय सत्र मे फल संरक्षण केंद्र के प्रशिक्षक संदीप राणा ने छात्राओ को विभन्न चीजें तैयार करने के गुर सिखाए। पर्यावरण विशेषज्ञ एनएस मिश्रा और शिक्षाविद वंशीधर पोखरियाल ने उन्हे विभिन्न उपयोगी जानकारियां दी। उधर ढालवाला स्थित लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाईस्कूल परिसर मे आयोजित श्री पूर्णानंद इंटर कालेज के शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाकर लोगो को पर्यावरण के लिए जागरूक किया। 

राजभवन में ‘बसंतोत्सव-2014‘ की तैयारियां प्रारम्भ 

देहरादून, 27 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। राजभवन में प्रतिवर्ष उधान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित की जाने  वाली पुष्प प्रदर्शनी के आयोजन की तैयारियॉ शुरू हो चुकी है। ‘बसन्तोत्सव‘ के नाम से लोकप्रिय हो चुके इस आयोजन की तैयारियों के लिए विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी  सचिव  राज्यपाल अरूण ढ़ौडियाल की अध्यक्षता में राजभवन में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें ’पुष्प प्रदर्शनी’ की तिथि के निर्धारण, विषयवस्तु का चयन तथा प्रदर्शनी को अधिकाधिक उपयोगी, सार्थक, प्रभावी, ज्ञानवर्धक व लोकप्रिय बनाने के संदर्भ में सभी सम्बंधित अधिकारियों के साथ व्यापक विचार-विमर्श करके अनन्तिम रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में  बंसतोत्सव-2014 के आयोजन तिथि पर अन्तिम निर्णय अभी नहीं लिया जा सका।  फरवरी के अन्तिम सप्ताह अथवा मार्च के प्रथम सप्ताह की तिथियां निर्धारित होना संभावित है।  इस वर्ष की पुष्प प्रदर्शनी को विगत वर्षाें के सापेक्ष और अधिक स्तरीय व आकर्षक बनाने के साथ ही पुष्पोत्पादकता को राज्य की आर्थिक उन्नति से जोड़ने, पुष्पोत्पादन की उन्नत तकनीक के विषय में अधिकाधिक जानकारी उपलब्ध कराने, वनोपज तथा पुष्पों पर आधारित हस्तशिल्प की प्रदर्शनी को प्रोत्साहित करने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य की समृद्ध संस्कृति की झलक प्रस्तुत करने तथा स्तरीय फूड कोर्ट की व्यवस्था करने पर भी बैठक में  चर्चा की गई। सचिव राज्यपाल ने चर्चा के दौरान कहा कि इस आयोजन हेतु  कृषि से जुडे , दुग्ध विकास, पशुधन विभाग, मृदा परीक्षण/संरक्षण, मौसम विभाग तथा आपदा प्रबन्धन जैसे सभी विभागों की भागीदारी भी सुनिश्चित किया जाना उचित होगा। इस वर्ष भी पुष्प प्रदर्शनी में कई श्रेणियों की प्रतियोगिताएं रखी जायेंगी, विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाये जाएंगे। राजभवन में बिखरे प्रकृति के रंगों का खूबसूरत नजारा देखने के लिए निःशुल्क प्रवेश अनुमन्य होगा। प्रदर्शनी में गरीब, बेसहारा, शारीरिक व मानसिक रूप से अशक्त बच्चों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा। बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता के अतिरिक्त अन्य मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे नवोदित चित्रकारों को कला प्रदर्शनी में विशेष स्थान दिया जायेगा। राज्य की जैव-विविधता, पर्यावरण तथा लोक-जीवन व लोक-संस्कृति से जुड़े विषयों को महत्ता देने तथा धीरे-धीरे  विलुप्त हो रही औषधीय गुणों वाली वनस्पतियांे के संरक्षण की दृष्टि से उत्तराखंड में पायी जाने वाले फलदार झाडीनुमा कटीले पौधे घिंघारू(ब्तंजंमहने ब्तमदनसंजं)अथवा केदारपत्री(ैापउउपं स्ंनतमवसं) को बसंतोत्सव-2014 की विषय-वस्तु (थीम/ज्ीमउम) चुने जाने पर विचार किया गया।    इस वर्ष की प्रदर्शनी में दैवीय आपदा सहित अन्य कई समसामयिक विषयों/समस्याओं के प्रति जनमानस में चेतना जागृत करने, पर्यावरण के  परिप्रेक्ष्य में वृक्षारोपण, पॉलीथीन के प्रयोग को हतोत्साहित करने के लिए कपड़े/जूट के थैलों को प्रोत्साहित करने, ’कन्या भ्रूण हत्या’ तथा महिलाओं के प्रति बढते अपराधो के प्रति मानसिकता को परिवर्तित करने के लिए अभियान चलाये जाने पर भी गंभीर चर्चा हुई। इस वर्ष की पुष्प प्रदर्शनी/वसंतोत्सव की रूपरेखा को अन्तिम स्वरूप देने के लिए यथाशीघ्र एक और बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें तिथि तथा विषयवस्तु (थीम)आदि पर निर्णय लिया जायेगा। बैठक में प्रमुख सचिव कृषि डा0 रणबीर सिंह, निदेशक उद्यान डा0 आई.ए.खान, राजभवन में तैनात सुरक्षा व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, कम्पट्रोलर राजभवन प्रमोद चमोली,  सहायक निरीक्षक उद्यान राजभवन दीपक पुरोहित सहित उद्यान विभाग के अनेक अधिकारी उपस्थित थे।  

साथ ही विधेयक को लागू किये जाने पर आभार जताया 

देहरादून, 27 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। संसद द्वारा लोकपाल बिल को पारित किये जाने पर उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष मा0 गोविन्द सिंह कुजंवाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह व केन्द्रीय मंत्रिमण्डल को बधाई दी है, साथ ही विधेयक को लागू किये जाने पर प्रधामंत्री व केन्द्र सरकार का आभार जताया है। कुंजवाल ने यहां जारी एक बयान में कहा है लोकपाल बिल के लागू होने से जंहा देश में भ्रष्टाचार पर अकुंश लगेगा वहीं कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार से धन कमाने का प्रयास नहीं कर पायेगा। कुंजवाल ने बीते दिवस प्रदेश मंत्रिमण्डल द्वारा भी केन्द्र की तर्ज पर प्रदेश में लोकायुक्त के गठन को मंजूरी दिये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा एवं प्रदेश को बधाई देते हुए कहा है कि प्रदेश से भ्रष्टाचार मिटाने हेतु कठोर कानून बनना चाहिए, उन्होंने कहा कि आगामी 13 से 16 जनवरी, 2014 तक चलने वाले विधानसभा के विशेष सत्र में लोकायुक्त बिल पास हो जाएगा।  

सचिवालय पर गरजी भोजन माताएं

देहरादून, 27 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। अपनी मांगों को लेकर उत्तराखण्ड भोजनमाता कामगार यूनियन ने सचिवालय में हल्ला बोला। भोजनामाताओं ने सचिवालय में जम कर हंगामा किया और मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की मांग भी की। लोकल बस स्टैण्ड स्थित सीटू कार्यालय से भोजनमाताओं ने सचिवालय कूच किया। जहां उन्हें बैरिकेडिंग लगा कर रोक दिया गया। भोजन माताओं का कहना था कि जिन भोजनमाताओं को सेवा से हटा दिया गया है उनको अविलम्ब कार्य पर बहाल किया जाये। वहीं जिन भोजन माताओं को सेवा से हटाने की कार्यवाही की जा रही है उस कार्यवाही को भी तत्काल रोका जाये। शिक्षण सत्र के दौरान किसी भी भोजन माता को कार्य से न हटाया जाये। भोजन माताओं को न्यूनतम वेतन दिया जाये। उन्हें सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिया जाये। भोजनमाताओं द्वारा मांग की जा रही है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार भोजनमाताओं को तदर्थ बोनस दिया जाये। मानदेय को श्रम विभाग के बढ़ने वाले महंगाई भत्ते के साथ जोड़ कर समय-समय पर बढ़ाया जाये। राज्य में विगत कई वर्षों से कार्यरत भोजन माताओं को हटा दिया गया है। इन भोजन माताओं को दस माह के स्थान पर 12 माह के वेतन का भुगतान किया जाये। सचिवालय कूच करने वालों में वीरेन्द्र भण्डारी, लेखराज, कमला गुरूंग, रोशनी बिष्ट, गोविंदी कुंवर, रेखा राणा, रामेश्वरी देवी, सुलोचना देवी, महेश्वरी देवी, गायत्री देवी, संतोष देवी तथा मोनमती, कमलावती आदि भोजनमाताएं शामिल थीं।

आंदोलनकारियों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें आवंटित करने की मंाग

देहरादून, 27 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। प्रदेश सरकार से सक्रिय आंदोलनकारियों को भी उत्तराखण्ड राज्य प्राप्ति आंदोलनकारियों ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें आवंटित करने की मंाग की है। मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से आंदोलनकारी प्रभात डंडरियाल तथा प्रदीप कुकरेती ने मांग की है कि राज्य निर्माण आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारियों का सम्मान किया जाना चाहिए। जो सक्रिय आंदोलनकारी अभी भी बेरोजगार है उन्हें सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें आवंटित की जानी चाहिए। उनका कहना था कि सरकार ने अभी कुछ लोगों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें देने का निर्णय लिया है जो सराहनीय है लेकिन राज्य प्राप्ति आंदोलनकारियों की अवहेलना उचित नहीं है। उन्होंने सरकार से अपेक्षा की है कि सरकार आंदोलनकारियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सस्ते गल्ले की दुकानें आवंटित करेगी। वहीं उन्होंने नगर निगम में सरकार की ओर से पार्षद मनोनीत न किये जाने पर नाराजगी भी जतायी है।

निर्माण कार्यों को लेकर लोनिवि में प्रदर्शन

देहरादून, 27 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। भाजपा शिवालिक मण्डल के कार्यकर्ताओं ने निर्माण कार्य में अनियमितताओं की जांच की मांग को लेकर लोनिवि कार्यालय में प्रदर्शन किया। भारतीय जनता पार्टी शिवालिक मण्डल के कार्यकर्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष सुखवीर सिंह बुटोला के नेतृत्व में लोनिवि कार्यालय में प्रदर्शन कर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई सड़कों का निर्माण नहीं हो रहा है। कई सड़कें स्वीकृत होने के बाद भी कार्य धीमी गति से चल रहे हैं और कार्यों की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है। उन्होंने मांग की है कि शिमला रोड से पूर्व शहीद किरण कुमार मार्ग का निर्माण शीघ्र कराया जाये। शिमला रोड से सिंहनी वाला-सेलाकुई मार्ग का निर्माण कराया जाये। शिमला रोड से सभावाल-सहसपुर मार्ग का निर्माण करवाया जाये और इसकी गुणवत्ता की जांच भी की जाये। शिमला रोड पर काजवे व पुलिया निर्माण पर सरिया डाल कर सीसी निर्माण किया जाये। उन्होंने मांग की है कि शिमला रोड में बन रही सड़क पर फुटपाथ मजबूत व टिकाउ बनाया जाये क्योंकि कई जगहों पर फुटपाथ टूट चुके हैं। शिमला रोड निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से हो रहा है। निर्माण से पहले ही सारी सड़क खोद दी गयी है जबकि यह निर्माण कार्य अलग-अलग चरणों में किया जाना चाहिए था। भाजपाईयों ने चेतावनी दी है कि यदि इन समस्याओं का समाधान शीघ्र न किया गया और निर्माण कार्य में अनियमितता की जांच न करवायी गयी तो ग्रामीणों को सड़क जाम करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। प्रदर्शन करने वालों में रामपाल सिंह राठौर, ललित मोहन, अनिल आदि शामिल थे।

छात्रसंघ उपाध्यक्ष ने शुरू की भूख हड़ताल

देहरादून, 27 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। रूसा द्वारा पारित प्रस्ताव क्लस्टर कॉलेज निर्माण के विरोध में डी.ए.वी. पीजी कॉलेज छात्रसंघ की उपाध्यक्ष ने प्राचार्य कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल की। डी.ए.वी. पीजी कॉलेज में छात्रसंघ की उपाध्यक्ष मोनिका ने रूसा द्वारा पारित प्रस्ताव क्लस्टर का विरोध किया है। इसी के विरोध स्वरूप छात्रसंघ उपाध्यक्ष मोनिका प्राचार्य कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गयी। उपाध्यक्ष मोनिका का कहना है कि क्लस्टर कॉलेज का निर्माण गरीब छात्र-छात्राओं के हित में नहीं है। प्राचार्य को दिये मांग पत्र में उन्होंने मांग की है कि कॉलेज परिसर में साफ-सफाई, कूड़ेदान की व्यवस्था, खराब पड़े वॉटर कूलर, छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा फार्मों के लिए अलग-अलग काउंटर का निर्माण किया जाये। जब तक इन मांगों पर कॉलेज प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की जाती है तब तक वे अपना आंदोलन समाप्त नहीं करेंगी।

एनएसएस शिविरो का आयोजन छह जनवरी से

हल्द्वानी/देहरादून, 27 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। महाविद्यालयो एवं इण्टर कालेजो मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओ का राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविरों के माध्यम से विशेष प्रशिक्षण देकर बौद्धिक विकास श्रम, सामाजिकता, पर्यावरण,चिकित्सा स्वास्थ विषयो की जानकारी दी जाती है। जनपद भर मे इस समय एनएसएस शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रंखला में राजकीय इण्टर कालेज बनभूलपुरा हल्द्वानी के इण्टर मीडिएट अध्ययनरत छात्रों का राष्ट्रीय सेवा योजन शिविर 31 दिसम्बर से 6 जनवरी 2014 के बीच सिंथिया सिनियर सैकन्डरी स्कूल में आयोजित किया गया है। जानकारी देते हुये कार्यक्रम अधिकारी डा0 मधुसूदन मिश्रा ने बताया कि इस शिविर में छात्रों को शारीरिक विकास के साथ ही उनके बौद्धिक विकास के लिए विशेष विशेषज्ञो को व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया गया है। उन्होने बताया कि शिविर के दौरान आयेाजित बौद्धिक सत्र में एमबी डिग्री कालेज की डा0 प्रभा पन्त, हास्य एवं व्यंगकार कवि व लेखकराजकुमार भण्डारी व्याख्यान देगें। समाज कल्याण की छात्र-छात्राओ के लिये लागू समाज कल्याण की कल्याण कारी योजना की जानकारी सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण खडकराम टम्टा तथा सरकारी की विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओ जैसे खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अलावा विकास में सूचना तन्त्र का महत्व विषय पर सहायक सूचना निदेशक  योगेश मिश्रा द्वारा जानकारी दी जायेगीं।? जिलाधिकारी अरविन्द सिह हयांकी ने कहा है कि सरकार की योजनाओ का प्रचार प्रसार करना विभागीय अधिकारियो ंका दायित्व है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक यदि अधिकारियो से छात्र-छात्राओ को विभागीय योजनाओ की जानकारी देने के लिये सम्पर्क करे तो अधिकारी अवश्य ही ऐसे शिविरों मेें प्रतिभाग कर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दें तथा योजनाओं पर आधारित प्रचार साहित्य भी उपलब्ध करायें। 
कांग्रेस के इशारे पर चल रहा सूबे का कानून: चीमा

काशीपुर/देहरादून, 27 दिसम्बर (राजेन्द्र जोशी)। मैं किसी का एजेंट नहीं और न ही कमिशन खौर। जनता का प्रतिनिधि हूं। जनता जैसा भी आदेश देगी मैं उस पर ही अडिग रहूंगा। एक तरफ नगर में डकैती व चोरियों से जनता त्रस्त है। दूसरी ओर पुलिस उगाई में मशगूल। इससे नगर की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और लोगांे को खासी फजीहतों का सामना भी करना पड रहा है। हालांकि कांग्रेस के इशारे पर सूबे का कानून चल रहा है। लेकिन जनता के साथ छलावा कर रही पुलिस में जल्द सुधार नहीं आया तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। यह बात विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कही। भाजपा विधायक ने पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस की कार्य प्रणाली पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सूबे की कानून व्यवस्था कांग्रेस के निशारे पर चल रही है। आरोप लगाया कि अवैध कारोबारियों को पुलिस पनाह दे रही है। पौ खुलते ही कच्ची शराब व सटटा कारोबारियों का नगर में जमावडा लगा रहता है। पुलिस के इशारे पर चल रहे अवैध कारोबार से जनता परेशान हो चुकी है। उनका घरांे से निकला दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि नगर में हो रही चोरियों व डकैती की घटनाओं का पर्दाफाश छोड पुलिस का ध्यान उगाई में है। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायत उन्हें मिली है। वह पुलिस के आलाधिकारियों से वार्ता करेंगे। अगर कानून व पुलिस के रवैये में परिवर्तन नहीं आया तो वह जनता के साथ मिल आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि सत्ताधारी सरकार के समय में जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी बेलगाम हो गए हैं। तहसील दिवस पर डीएम के न पहुंचे से कई लोगों को बैरंग लौटना पडता है। जबकि कुछ एक लोग हाकिम के इंतजार में टक-टकी लगाते दिखते हैं। खुद सीएम प्रदेश वासियों को घोषणाओं का पुलंदा थामा रहे हैं, जबकि धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि 16 नवंबर को सीएम ने सूबे में एक और ट्रामा सेंटर खोलने की घोषणा तो कर दी, लेकिन बिना दवा व डाक्टर ट्रामा सेंटर को चलाना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि दैवीय आपदा में विपफल रही कांग्रेस सरकार से अब जनता का विश्वास उठ चुका है। प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोल-बाला है। उन्होंने नगर के विकास के मुददे पर कहा कि मिटटी का उठान रूक जाने से अध्कितर सडकों का कार्य पूरी तरह से रूक गया है। केंद्रीय पर्यावरण विभाग के आदेश मिलते ही सडकों का कार्य पुनः शुरू करा दिया जाएगा।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (27 दिसंबर)

$
0
0
रोजगार मेला का आयोजन 30 दिसम्बर को

chatarpur map
छतरपुर/27 दिसंबर/ जिला रोजगार कार्यालय के द्वारा 30 दिसम्बर 2013  को जिला रोजगार कार्यालय चेतगिरी काॅलौनी छतरपुर  के प्रांगण में रोजगार मेला का आयोजन  प्रातः 11 बजे  से किया जायेगा। मेले में लार्सन एण्ड टुब्रो, षिवषक्ति  बायोप्लांटेक जबलपुर एवं  सागर, नवजामत एग्रो इंडिया प्राईवेट लिमिटेड छतरपुर, एसईएल मेन्यूफेक्चरिंग लिमिटेड सीहोर  के अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा। जिला रोजगार अधिकारी श्री संजीव जैन ने बताया कि इस मेले के माध्यम से लगभग 600 पदों के लिये नियोजकों द्वारा चयन किया जायेगा। अलग अलग पदों  के लिए योग्यता कक्षा 5 वीं से लेकर स्नातकोत्तर एवं वेतनमान 3 हजार 500 रूपये से लेकर 15 हजार रूपये तक है। आयु सीमा पदों के अनुसार 18 से 35 वर्ष निर्धारित है। अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वह अपने समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों सहित  30 दिसम्बर  को रोजगार मेला में  प्रातः 10.30 बजे  उपस्थित हों। मेले में आने वाले अभ्यर्थियों के लिये जिला रोजगार  कार्यालय द्वारा मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनीटरिंग समिति की बैठक 31 को

छतरपुर/27 दिसंबर/ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण नियम 1995 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनीटरिंग समिति की बैठक 31 दिसम्बर 2013 को दोपहर 2ः30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी।  बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा की जायेगी। बैठक मेें सभी सदस्यों को अनिवार्य रूप से उपस्थित  होने के लिए निर्देशित किया गया है। 

नगरीय क्षेत्रों में अलाव लगाने के निर्देश

छतरपुर/27 दिसंबर/ कलेक्टर डाॅ.  मसूूद अख्तर ने अत्याधिक ठंड को ध्यान में रखते हुये जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों पर अलाव लगाने की व्यवस्था करने के लिए समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश जारी किये है। उन्होंने ठंड से राहत दिलाये जाने के लिए नगरीय निकाय के अंतर्गत मरीजों, गरीब, असहाय एवं बेघर व्यक्तियों के लिए कंबल की व्यवस्था भी  सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिये है। 

पल्स पोलियो अभियान के संबंध में बैठक 30 को 

छतरपुर/27 दिसंबर/ पल्स पोलियो अभियान 19 जनवरी 2014 के संबंध में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक 30 दिसम्बर को  कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में टीएल बैठक के बाद आयोजित की  गई है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा की जायेगी। बैठक में समस्त संबंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया है। 

जिला स्तरीय बाल श्रमिक कल्याण एवं पुनर्वास समिति का गठन

छतरपुर/27 दिसंबर/ बाल श्रम अधिनियम 1986 के तहत प्रतिबंधित स्थापनाओं एवं प्रक्रियाओं में नियोजित बाल श्रमिकों की विमुक्ति एवं उनका पुर्नवास करने, बाल श्रमिकों के नियोजन को प्रभावी ढंग से रोकने एवं निगरानी करने, उनके कल्याण एवं पुनर्वास आदि कार्यों हेतु कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा छतरपुर जिले के लिए जिला स्तरीय बाल श्रमिक कल्याण एवं पुनर्वास व निगरानी समिति का गठन कर दिया गया है। इस समिति में जिला कलेक्टर अथवा उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि पदेन अध्यक्ष होंगें। श्रम पदाधिकारी इस समिति के सदस्य-सचिव होंगे। समिति में 13 अन्य सदस्यों को रखा गया है। जिसमेें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उपसंचालक सामाजिक न्याय, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, प्राचार्य शासकीय महाराजा स्नाकोत्तर महाविद्यालय छतरपुर, प्राचार्य उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यायल क्र.01 छतरपुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी छतरपुर, श्री तुलाराम उपाध्याय, अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ एवं श्री आशीष गुप्ता अधिवक्ता को शामिल किया गया है। 

कृषि स्थाई समिति की बैठक 30 दिसम्बर को
छतरपुर/27 दिसंबर/ जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति की बैठक 30 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग छतरपुर के सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। बैठक में गत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा एवं अनुमोदन उपरांत विभिन्नु विभागों की विभागीय योजनों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा एवं अनुमोदन किया जायेगा। इसके अलावा मतस्य  पालन विभाग के प्रकरणों पर चर्चा की जायेगी। बैठक में सभी सदस्यों से उपस्थित होने के लिए आग्रह किया गया है, साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक  जानकारी शीघ्र भेजने के लिए निर्देशित किया गया है। 

कलेक्टर ने दिये पांच जनपद सीईओ को कारण बताओ नोटिस

छतरपुर/27 दिसंबर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जिले की पांच जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश 2013 के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बीके सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश 2013 के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली की नई व्यवस्था के संबंध में अंत्योदय एवं  प्राथमिकता परिवारों के तहत चिन्हित किये गये बीपीएल परिवारोें के साथ साथ अन्य श्रेणियों का भी समग्र पोर्टल पर अपडेशन नियत दिनांक तक किया जाना था, किन्तु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छतरपुर, राजनगर, नौगांव, बारीगढ़ एवं लवकुशनगर द्वारा अधिक मात्रा मेें अपडेशन शेष रहने के कारण कलेक्टर डाॅ. अख्तर द्वारा उन्हें एक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से रोकी जाने एवं गोपनीय चरित्रावली में विपरीत टिप्पणी अंकित किये जानेे के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कर जबाव चाहा जाकर निर्देशित किया गया है कि शत् प्रतिशत अपडेशन का कार्य 28 दिसम्बर 2013 तक पूर्ण कराया जाये। साथ ही जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि शत् प्रतिशत अपडेशन का कार्य नियत समय तक पूर्ण कराया जाये। 

बीपीएल एवं अंत्योदय परिवारों को खाद्यान्न का पुनरावंटन जारी 

छतरपुर/27 दिसंबर/ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय द्वारा  बीपीएल एवं अंत्योदय अन्न योजना के प्रदान किये गये खाद्यान्न के आवंटन का कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा जिले में लीड संस्था एवं दुकानवार माह जनवरी 2014 के लिए पुनरावंटन आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के तहत बीपीएल परिवारों के लिए 13 हजार 810 क्विंटल गेहूं एवं 3 हजार 470 क्विंटल चावल का पुनरावंटन जारी किया गया है। इसी तरह अंत्योदय अन्य योजना के परिवारों को 11 हजार 430 क्विंटल गेहूं का पुनरावंटन किया गया है। उचित मूल्य दुकानों से माह जनवरी 2014 में प्रति बीपीएल राशन कार्ड पर 16 किलो ग्राम गेहूं 1 रूपये प्रति किलो की दर से तथा 4 किलोग्राम चावल का वितरण 2 रूपये की दर से  किया जायेगा। इसी तरह अंत्योदय राशन कार्डों पर 35 किलोग्राम गेहूं का वितरण 1 रूपये प्रतिकिलो की दर से किया जायेगा। कलेक्टर डाॅ. अख्तर द्वारा समस्त लीड प्रबंधकों को 5 जनवरी 2014 के पूर्व खाद्यान्न के आवंटन का उठाव कर शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर पहुंचाने के निर्देश दिये हैं।  

लंबित सभी आवेदनों का निराकरण शीघ्रता से होः-कलेक्टर
  • राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने दिये दिशानिर्देश  

छतरपुर/26 दिसंबर/ जिले में लंबित चल रहे सभी तरह के आवेदनों एवं प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से किया जाये। किसी भी तरह के आवेदन व प्रकरण लंबित न रहें। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत जो आवेदन विधानसभा निर्वाचन की वजह से समय सीमा से बाहर हो गये हैं, उनका प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित करें। इसी तरह जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, जनसुनवाई, टीएल बैठक आदि के  प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण सुनिश्चित किया जाये। यह निर्देश कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये दिये। उन्होंने विभिन्न राजस्व कार्योे की समीक्षा की एवं राजस्व अधिकारियों को समय सीमा में विभिन्न कार्य पूरे करने के दिशानिर्देश दिये। कलेक्टर डा. अख्तर ने कहा कि जिले के विभिन्न राजस्व न्यायालयांे मेें जो प्रकरण तीन वर्ष से अधिक समय से लंबित है, उनको तेजी से निबटाया जाये। भू अर्जन के लंबित प्रकरणों में शीघ्रता से अवार्ड पारित किये जाये। विभिन्न प्रकार की राहत देने के प्रकरणों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जाये। उन्होंने कहा कि जिले में राशन कार्ड बनाये जाने एवं भू अधिकार प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य प्राथमिकता से किया जाये। इसी तरह जाति प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर उन्हें आॅनलाइन करने का कार्य भी प्रारंभ किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि मतदाता सूची तैयार करने लिए दावा आपत्ति प्राप्त किये जा रहे हैं, जिनका निराकरण समय सीमा में किया जाये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत जिन व्यक्तियों की आयु 1 जनवरी 2014 को 18 वर्ष पूरी होने जा रही है, वे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को जिले के सभी मतदान केन्द्रों में दो दरवाजे की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अवगत कराया कि शासन द्वारा खेत सड़क योजना प्रारम्भ की गई है, जिसमें सड़क बनवाने का कार्य प्रारम्भ किया जाये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेंद्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री ज्योति कुमार श्रीवास्तव, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर श्री रविन्द्र चैकसे, तहसीलदार व अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस मनाये जाने हेतु बैठक 30 को  

छतरपुर/26 दिसंबर/ गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2014 के आयोजन के संबंध में 30 दिसम्बर 2013 को टीएल बैठक के बाद कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की जायेगी। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा की जायेगी। बैठक में समस्त कार्यालय प्रमुखों को स्वयं उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है। उक्त बैठक में अपने प्रतिनिधियों को नहीं भेजने के लिए निर्देशित किया गया है। 
    
जनवरी माह में नशबंदी शिविरों की तिथियां निर्धारित

छतरपुर/26 दिसंबर/ प्रेरणा अभियान के तहत जिले में आयोजित  होने वाले नशबंदी शिविरों की तिथियां निर्धारित कर दी गई हंै। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से जारी किये गये कलैण्डर के अनुसार जनवरी 2014 में आयोजित होने वाले शिविरों के अंतर्गत 01 जनवरी को नौगांव, हरपालपुर, लहरापुरवा, बिजावर, देवरा, किशनगढ़, घुवारा, बक्सवाहा एवं बाजना में नशबंदी शिविर आयोजित किये जायेगें। इसी तरह 02 जनवरी को गढीमलहरा, महाराजपुर, लवकुशनगर, राजनगर, सटई, बडामलहरा एवं  भगवा में, 03 जनवरी को बारीगढ, गौरीहार, सरवई एवं चंदला में, 04 जनवरी को नौगांव, हरपालपुर, लहरापुरवा, बिजावर, देवरा, किशनगढ, ईशानगर एवं चंद्रनगर में, 06 जनवरी को गढीमलहरा, महाराजपुर, लवकुशनगर, चंदला, खजुराहो, चंद्रनगर, बमीठा, अनगौर, गुलगंज, बडामलहरा, भगवां एवं बक्सवाहा में, 08 जनवरी को नौगांव, हरपालपुर, लहरापुरवा, बिजावर, देवरा, किशनगढ, घुवारा, बक्सवाहा एवं बाजना में शिविर आयोजित किये जायेगें। इसी तरह 09 जनवरी को गढीमलहरा, महाराजपुर, लवकुशनगर, राजनगर, सटई, बडामलहरा एवं भगवा में, 10 जनवरी को बारीगढ, गौरीहार, सरवई एवं चंदला में, 11 जनवरी को नौगांव, हरपालपुर, लहरापुरवा, बिजाबर, देवरा, किशनगढ, ईसानगर एवं चंद्रनगर में, 13 जनवरी को गढीमलहरा, महाराजपुर, लवकुशनगर, चंदला, खजुराहो, चंद्रनगर, बमीठा, अनगौर, गुलगंज, बडामलहरा, भगवा एवं बक्सवाहा में, 15 जनवरी को नौगांव, हरपालपुर, लहरापुरवा, बिजावर, देवरा, किशनगढ, घुवारा, बक्सवाहा, बाजना में, 16 जनवरी को गढीमलहरा, महाराजपुर, लवकुशनगर, राजनगर, सटई, बडामलहरा एवं भगवा में, 17 जनवरी को बारीगढ, गौरीहार, सरवई एवं चंदला में शिविर आयोजित किये जायेगें। इसी तरह 18 जनवरी को नौगांव, हरपालपुर, लहरापुरवा, बिजावर, देवरा, किशनगढ, ईशानगर एवं चंद्रनगर में, 20 जनवरी को गढीमलहरा, महाराजपुर, लवकुशनगर, चंदला, खजुराहो, चंद्रनगर, बमीठा, अनगौर, गुलगंज, बडामलहरा, भगवां एवं बक्सवाहा में, 22 जनवरी को नौगांव, हरपालपुर, लहरापुरवा, बिजावर, देवरा, किशनगढ़, घुवारा, बक्सवाहा एवं बाजना में, 23 जनवरी को गढ़ीमलहरा, महाराजपुर, लवकुशनगर, राजनगर,  सटई, बडामलहरा एवं भगवां में, 24 जनवरी को बारीगढ, गौरीहार, सरवई एवं चंदला में, 25 जनवरी को नौगांव, हरपालपुर, लहरापुरवा, बिजावर, देवरा, किशनगढ, ईशानगर एवं चंद्रनगर में शिविर आयोजित होंगेे। इसी प्रकार 27 जनवरी को गढ़ीमलहरा, महाराजपुर, लवकुशनगर, चंदला, खजुराहो, चंद्रनगर, बमीठा, अनगौर, गुलगंज,  बडामलहरा, भगवां एवं बक्सवाहा में, 29 जनवरी को नौगांव, हरपालपुर, लहरापुरवा, बिजावर, देवरा, किशनगढ, घुवारा, बक्सवाहा में, 30 जनवरी को गढीमलहरा, महाराजपुर, लवकुशनगर, राजनगर, सटई, बडामलहरा एवं भगवां में, 31 जनवरी को बारीगढ़, गौरीहार, सरवई एवं चंदला में शिविर आयोजित किये जायेगें। इसके अतिरिक्त जिला चिकित्सालय छतरपुर प्रत्येक दिन नशबंदी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के. चतुर्वेदी के मोबाइल नम्बर 9425144382 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 

भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा.

$
0
0
भारत 2028 तक जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। लंदन स्थित आर्थिक सलाहकार कंपनी सीईबीआर ने यह अनुमान लगाया है। सीईबीआर का कहना है कि 2028 में चीन और अमेरिका के बाद भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। सीईबीआर की 2013 के लिए विश्व आर्थिक लीग टेबल रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सूची में भारत इस साल कनाडा से एक पायदान खिसक गया है। इस समय भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जनांकिकी और आर्थिक वृद्धि के बूते भारत इस सूची में आगे बढ़ेगा और 2028 तक वह जापान को पछाड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। यह रिपोर्ट सलाहकार कंपनी की सालाना गणना है। 2012 के लिए इसका आधारभूत आंकड़ा अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के विश्व आर्थिक परिदृश्य तथा जीडीपी अनुमान जो सीईबीआर के वैश्विक संभावना माडल पर आधारित है। यह मॉडल वृद्धि, महंगाई तथा विनिमय दरों का अनुमान लगाता है। यह रिपोर्ट 30 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सकल घरेलू उत्पाद का साल अंत का अनुमान लगाती है। इसमें उन देशों का उल्लेख होता है जो 5, 10 और 15 साल बाद दुनिया की 30 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में होंगे।


दिल्ली में केजरीवाल के डर से फाइलें फाड़ी जा रही है.

$
0
0
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से पहले ही सरकार महकमों में दहशत दिखने लगी है। भ्रष्टाचार में लिप्त ऑफिसरों और कर्मचारियों को अब यह डर सताने लगा है कि आप की सरकार बनते ही सभी घोटालों की जांच होगी। इसी डर से कुछ ऑफिसरों द्वारा फाइलें फाड़े जाने की खबर आई है, हालांकि केजरीवाल और उनके करीबियों का कहना है कि ऐसा करने वाले बच नहीं पाएंगे।

न्यूज चैनल आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा किया गया है कि पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंदर सिंह लवली के दफ्तर में उनके पूर्व ओएसडी ने कई फाइलों को फाड़ दिया। इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड में ऑफिसरों के खाने-पीने पर करोड़ों रुपये खर्च होने का खुलासा भी किया गया है। स्टिंग ऑपरेशन में दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंदर सिंह लवली के दफ्तर में एक ऑफिसर को कागजात फाड़ते हुए दिखाया गया है। फाइल फाड़ने को लेकर जब उस ऑफिसर से रिपोर्टर ने सवाल किया तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया।

चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में दिल्ली जल बोर्ड के एक ऑफिसर को कहते हुए दिखाया गया है कि बोर्ड की मीटिंग में खाने-पीने पर करोड़ों रुपये खर्च होते हैं। वहीं, एक अन्य ऑफिसर ने सीएम शीला दीक्षित की पानी माफियाओं से मिलीभगत की बात कही। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति का ठेका देने में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है।

जब शुक्रवार को इस बारे में अरविंद केजरीवाल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि फाइलों की रक्षा करना मुख्य सचिव का काम है। उन्होंने कहा अगर फाइलें फटीं पाई गईं तो संबंधित ऑफिसरों को जवाब देना होगा। वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक और कैबिनेट मंत्री के रूप में पदभार संभालने जा रहे मनीष सिसोदिया ने कहा कि फाड़ी गई फाइलों के बारे में उन्हें जानकारी है। मनीष सिसोदिया ने इस घटना की जांच की बात करते हुए दावा किया कि फाड़ी गई फाइलों की कॉपी उनके पास मौजूद है।

होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (27 दिसंबर)

$
0
0
पचमढ़ी उत्सव के द्वितीय दिवस आदिवासी लोक नृत्यों ने मचाई धूम
सुश्री आकृति मेहरा के द्वारा प्रस्तुत गीतों ने समा बांधा

hoshangabad map
सतपुड़ा की वादियों में नववर्ष 2014 के स्वागत के लिये आयोजित पचमढ़ी उत्सव के द्वितीय दिवस आज शाम कलाकारों द्वारा आदिवासी लोकनृत्यों की आर्कषक प्रस्तुतियां दी गई। प्रस्तुतियों में छिंदवाड़ा का भारिया रमडोल लोकनृत्य, बैतूल का छाछपाटा आदिवासी लोक नृत्य एवं मध्य रेल आमला मण्डल नागपुर के सुनील पंत एवं उनके समूह द्वारा प्रस्तुत आदिवासी परिवेश का लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया। इन लोक नृत्यों को पचमढ़ी उत्सव में उपस्थित दर्शकों एवं पर्यटकों ने खूब सराहा। राज्य स्तरीय लता मंगेशकर अवार्ड एवं एस.डी.बर्मन सूर्यमणी अवार्ड से सम्मानित भोपाल की गायिका सुश्री आकृति मेहरा के द्वारा जैसे ही ''सत्यम शिवम सुंदरम''एवं ''दिल में तुझे बिठाकर रखलू मैं बंद आंखे''गीतों की प्रस्तुति दी गई श्रोता झूमने पर मजबूर हो गये। सुश्री मेहरा ने ''शिव भजन'', ''सोलह बरस की बाली उमर को सलाम'', ''झुमका गिरा बरेली के बाजार में'', की प्रस्तुतियाें ने भी को श्रोताओं ने खूब सराहा। 

पचमढ़ी उत्सव में 27 दिसंबर के कार्यक्रम

 27 दिसंबर को सायं 7 बजे से सेना शिक्षा कोर प्रशिक्षण कालेज एवं केन्द्र पचमढ़ी में प्रसिध्द आर्मी बैण्ड की प्रस्तुति दी जावेगी इसके पश्चात् हास्य कवि सम्मेलन आयोजित होगा जिसमें कवि अशोक नागर, दिनेश देहाती, ब्रजकिशोर पटैल, राकेश वर्मा हैरत, सारिका सरगम, हरगोविंद परसाई, नित्य गोपाल कटारे द्वारा अपनी कविताओं को प्रस्तुत किया जावेगा।  

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (27 दिसंबर)

$
0
0
मतदाता सूची संबंधी दावे-आपत्ति 31 दिसम्बर तक लिये जाएंगे

neemuch map
नीमच, 27 दिसम्बर 2013. मतदाता सूची संबंधी दावे-आपत्ति 31 दिसम्बर 2013 तक जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर नियुक्त बूथ लेबल अधिकारियों द्वारा लिये जाएंगे। एक जनवरी 2014 की अर्हता तिथि के अनुसार निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में चल रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विकास सिंह नरवाल ने बताया कि निर्वाचक नामावली के सम्बंध में प्राप्त दावे और आपत्तियों का निराकरण 10 जनवरी 2014 तक तथा 18 जनवरी 2014 तक डाटाबेस और कन्ट्रोल टेबल का अद्यतनीकरण और पूरक सूची के मुद्रण का काम पूरा कर लिया जाएगा। अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 21 जनवरी 2014 को किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरवाल ने कहा है कि फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन के बाद नये नाम सम्मिलित करने के लिए प्राप्त आवेदनों(प्ररूप-6) के साथ आवेदनकर्ता को फोटो भी देना होगा। अभिहित अधिकारियों को इसके लिए मतदाताओं को प्रेरित करने के निर्देष दिये गये है। सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं बीएलओ को निर्देषित किया गया है कि त्रुटिरहित ईपिक कार्ड ही मतदाताओं को वितरित करें। बिना देखे त्रुटि वाले कार्ड वितरित किये जाने पर बीएलओ भी व्यक्तिगत रूप से उत्तदायी होंगे।

अंत्योदय स्वरोजगार योजनांतर्गत ऋण की आय सीमा में वृद्धि

नीमच, 27 दिसम्बर 2013. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार निगम के संचालक मण्डल द्वारा अंत्योदय स्वरोजगार यांजनांतर्गत ऋण की आय सीमा में वृद्धि की गई है। निगम के संचालक मण्डल द्वारा सितम्बर माह में लिये गये निर्णयानुसार अन्त्योदय स्वरोजगारमूलक योजनाओं में अजा वर्ग के ग्रामीण क्षेत्र के गरीबी रेखा के हितग्राहियों के लिये 40 हजार 500 एवं शहरी क्षेत्र के हितग्राहियों के लिये 51 हजार 500 रूपये की वार्षिक आय सीमा निर्धारित की गई है। पूर्व में इस वर्ग के ग्रामीण क्षेत्र के गरीबी रेखा के हितग्राहियों के लिये 20 हजार रूपये तथा शहरी क्षेत्र के लिये 27 हजार 500 रूपये तक को ऋण लेने में वार्षिक आय की सीमा निर्धारित थी। योजनांतर्गत अनुसूचित जाति के हितग्राही की उम्र 18 से 45 वर्ष के मध्य होना चाहिये। योजना में बैंक द्वारा इकाई लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 10 हजार रूपये के अनुदान की पात्रता होगी। हितग्राही बीपीएल का होने पर राशन कार्ड अथवा एपीएल है तो उक्त आय सीमा का प्रमाण-पत्र प्राप्त कर योजनांतर्गत आवेदन कर सकते हैं। आवेदक 10 रूपये शुल्क जमा कर आवेदन प्राप्त कर आवेदन की पूर्ति कर आय, जाति, मूल निवासी प्रमाण-पत्र अथवा राशन कार्ड, मतदाता परिचय-पत्र की छायाप्रति लगाकर जमा कर सकते हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के युवा उक्त योजना में लाभ लेना चाहते हैं तो वह 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश की विकास उपलब्धियाँ अ©र नवाचार का करें व्यापक प्रचार-प्रसार
  •  श्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा जनसंपर्क अधिकारिय¨ं से गुफ्तगू

नीमच, 27 दिसम्बर 2013.  जनसंपर्क, ऊर्जा तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रदेश में आम ल¨ग¨ं की बेहतरी के लिए किये जा रहे महत्वपूर्ण विकास कायर्¨ं तथा नवाचारों के व्यापक प्रचार-प्रसार की अपेक्षा जनसंपर्क अधिकारिय¨ं से की है। अधिकारियों से गुफ्तगू करते हुए उन्ह¨ंने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास, उपलब्धिय¨ं अ©र श्रेष्ठ नवाचार¨ं की जानकारी दुनिया भर में पहुँचाने के प्रयास किए जाएं। इसके लिए संचार के आधुनिकतम साधन¨ं का प्रभावी उपय¨ग किया जाए। श्री शुक्ल मंत्रालय में विभाग का विधिवत कार्यभार ग्रहण करने के बाद जनसंपर्क अधिकारिय¨ं से चर्चा कर रहे थे। सचिव एवं आयुक्त जनसंपर्क श्री राकेश श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारी इस मौके पर उपस्थित थे । जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान के नेतृत्व में प्रदेश का च©तरफा विकास हुआ है, वहीं गरीब तथा कमज¨र वर्गो की भलाई की य¨जनाअ¨ं क¨ उन तक पहुँचाने में सार्थक सफलताएँ हासिल हुई हैं। उन्ह¨ंने संचार  माध्यम¨ं के जरिए जनमानस में जनकल्याणकारी य¨जनाअ¨ं अ©र कार्यक्रम¨ं के प्रति जागरूकता लाने पर बल दिया। उन्होंने जनसंपर्क विभाग द्वारा अटल ज्य¨ति अभियान सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रम¨ं के सफल प्रचार-प्रसार के लिए विभाग की सराहना की। सचिव एवं आयुक्त जनसंपर्क श्री राकेश श्रीवास्तव ने विभागीय कार्यप्रणाली तथा संरचना की जानकारी जनसंपर्क मंत्री को दी। उन्ह¨ंने बताया कि जनसंपर्क विभाग की विशिष्ट कार्यप्रणाली है। आमत©र से र¨जाना देर रात्रि तक समाचार गतिविधियाँ संचालित की जाती हैं। उन्ह¨ंने बताया कि इसी वर्ष बुजुर्ग पत्रकार¨ं के लिए श्रद्धा निधि य¨जना प्रारंभ की गई है। इसके साथ ही अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार¨ं क¨ दुर्घटना बीमा य¨जना में शामिल किया गया है। जनसंपर्क विभाग के अंतर्गत स्थापित मध्यप्रदेश माध्यम की गतिविधिय¨ं के बारे में भी जनसंपर्क मंत्री क¨ अवगत करवाया। इस द©रान अपर सचिव श्री लाजपत आहूजा, अपर प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश माध्यम श्री सुरेश तिवारी, अपर संचालक श्री अनिल माथुर, विशेष कत्र्तव्यस्थ अधिकारी श्री प्रकाश ग©ड़ सहित अन्य विभागीय अधिकारिय¨ं ने जनसंपर्क मंत्री क¨ पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएँ दीं।

मुख्यमंत्री श्री च©हान ने किया, वर्ष 2014 के शासकीय केलेण्डर का विम¨चन

नीमच, 27 दिसम्बर 2013. मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह च©हान ने मुख्यमंत्री निवास में वर्ष 2014 के शासकीय केलेण्डर अ©र डायरी का विम¨चन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री च©हान ने नव वर्ष में प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। वर्ष 2014 के शासकीय कैलेण्डर ल¨क कला मांडना पर आधारित है। मांडना ल¨क कला में महिलाएँ मांगलिक अवसर¨ं पर विविध आकृतियाँ बना कर घर की दीवार¨ं, भूमि, मिट्टी के बर्तन¨ं, तुलसीघरा आदि क¨ अलंकृत करती हैं। शासकीय केलेण्डर में प्रदेश के विभिन्न अंचल¨ं में प्रचलित इसी ल¨क कला क¨ संज¨या गया है। केलेण्डर में प्रदर्शित चित्र¨ं का चयन खुली प्रतिय¨गिता में प्राप्त फ¨ट¨ग्राफ्स में से किया गया है। विम¨चन अवसर पर राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह, नियंत्रक शासकीय मुद्रण लेखन श्रीमती रेनू तिवारी, आयुक्त जनसंपर्क श्री राकेश श्रीवास्तव, उप नियंत्रक शासकीय मुद्रणालय श्री वी. के. सिंह भी उपस्थित थे।

शासकीय सेवक की मृत्यु होने पर अब 50 हजार रूपये तक अनुग्रह अनुदान मिलेगा

नीमच, 27 दिसम्बर 2013. राज्य शासन ने शासकीय सेवक की सेवा में रहते हुए मृत्यु ह¨ने पर उसके परिवार क¨ दी जाने वाली अनुग्रह अनुदान की सीमा बढ़ा दी है। नवीन आदेष के तहत शासकीय सेवक की मृत्यु होने पर अब उसके परिवार को वेतन बेंड तथा ग्रेड-पे के य¨ग के 6 गुना के बराबर, अधिकतम 50 हजार रुपये तक अनुग्रह अनुदान देने का निर्णय लिया है। यह निर्णय मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम, 2009 के एक जनवरी 2006 से प्रभावशील ह¨ने के फलस्वरूप लिया गया है। विदित हो कि पूर्व में शासकीय सेवक की सेवा के द©रान मृत्यु ह¨ जाने की स्थिति में 6 माह के वेतन के बराबर तथा अधिकतम 25 हजार रूपये की सीमा तक अनुग्रह राशि देने का प्रावधान था।

स्वस्थ ग्राम अभियान के तहत 100 दिवस की कार्य-योजना पर काम शुरू

नीमच, 27 दिसम्बर 2013. प्रदेश में ‘‘सम्पूर्ण स्वास्थ सबके लिये‘‘ की अवधारणा पर स्वास्थ्य विभाग ने स्वस्थ ग्राम अभियान प्रारंभ किया है। इसके तहत 100 दिवस की कार्य-योजना तैयार कर काम शुरू किया गया है। इसके अतंर्गत मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय रोग-नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रत्येक सेक्टर में स्वस्थ ग्राम प्रहरी दल गठित किये जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 100 दिवस की कार्य-योजना में प्रत्येक स्तर पर नेतृत्व के सुदृढ़ीकरण, मानव संसाधन की पूर्ति, अधोसंरचना में गुणात्मक सुधार कर स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करना है। प्रत्येक ग्राम में स्थित ग्राम आरोग्य केन्द्रों के माध्यम से स्वास्थ्य योजनाओं को क्रियान्वित किया जाएगा। प्रदेश में ई-स्वास्थ्य प्रणाली लागू की गई है। संबंधित योजना के साॅफ्टवेयर के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के आंकड़ों की लगातार माॅनीटरिंग होगी। राजधानी भोपाल, विकासखण्ड एवं ग्राम-स्तर पर प्रशासकीय एवं विŸाीय शक्तियों का विकेन्द्रीकरण किया गया है।   

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (27 दिसंबर)

$
0
0
गुलाबगंज में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर आज

vidisha news
ग्रामीणजनों को शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने और उनकी मूलभूत समस्याओं से अवगत होने के उद्धेश्य से आयोजित होने वाले जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविरों की कड़ी के तहत 27 दिसम्बर शुक्रवार को ग्यारसपुर जनपद पंचायत के ग्राम गुलाबगंज में ततसंबंधी शिविर प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। आमजनों को योजनाओं की जानकारियां मुहैया करायें जाने के उद्धेश्य से विभिन्न विभागों के द्वारा विभागीय योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनियां लगाई जायेगी वहीं योजनाआंे और कार्यक्रमों पर आधारित पेम्पलेट, हेण्डबिल, ब्रोकर्स इत्यादि का वितरण निःशुल्क किया जायेगा। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने समस्त विभागांे के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिविर स्थल पर मौजूद रहकर विभागीय योजनाओं की जानकारियां आमजनों को दें और हितग्राहीमूलक योजनाओं से मौके पर संबंधितों को लाभांवित कराने के प्रयास करें इसके अलावा विभाग से संबंधित प्राप्त होने वाले आवेदनों को त्वरित निराकरण कराने की पहल करें। इसके अलावा शिविर स्थल पर उपचार केम्पों का भी आयोजन किया गया है जिसमें स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकगण मौजूद रहकर मरीजो का परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां मुहैया करायेंगे इसी प्रकार की कार्यवाही पशु चिकित्सा सेवा विभाग के द्वारा क्रियान्वित की जायेगी। 

अमानक उर्वरक स्कंध लाट पर प्रतिबंध

उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला को भेजे गए नमूने जो अमानक स्तर के पाए गए है उनके क्रय विक्रय, भण्डारण और परिवहन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध अनुज्ञापन अधिकारी (उर्वरक) श्री एस0एम0बालपाण्डे के द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है। जिन कंपनियों के उर्वरक नमूने परीक्षण हेतु प्रयोग शाला को भेजे गए थे जो परीक्षण के दौरान अमानक स्तर के पाए गए हंै उनमें मैसर्स इफको लिमिटेड भोपाल का उर्वरक एनपीके बैंच नं0 2011 और डीएपी बैंच नं0 सितम्बर 2011 और जुलाई 2013 तथा मैसर्स पारादीप फास्फेंट लिमिटेड पारादीप उड़ीसा का उर्वरक डीएपी बैंच नं0 2012, मैसर्स कोरोमण्डल इन्टरनेशनल लिमिटेड सिकंदराबाद का डीएपी बैंच नं0 2013 तथा मैंसर्स आईपीएल अन्नासलाई चैन्नई का डीएपी बैंच नं0 (10)-1/3 शामिल है। 

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के पात्रताधारी आवेदन पत्र 30 तक जमा करें

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत नवीन व्यवस्था के फलस्वरूप चिन्हित परिवारों, सदस्यों को शामिल किए जाने के संबंध में नवीन दिशा निर्देश खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव द्वारा जारी किए गए हंै। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने बताया कि जिन व्यक्तियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में शामिल किया गया है वे अपने आवेदन 30 दिसम्बर तक स्थानीय जनपद, निकाय कार्यालय में जमा कर सकते हैं। नवीन व्यवस्था के अंतर्गत जिन परिवारों, सदस्यों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की परिधि में शामिल किया गया है उनमें अन्त्योदय अन्न योजना (एएवाय), बीपीएल सूची के अलावा गैर बीपीएल एवं उन पर आश्रित परिवार सदस्य जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से लाभांवित किया जायेगा उनमें मध्यप्रदेश भवन तथा अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल के अंतर्गत पंजीकृृत श्रमिकों, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पंजीकृृत हितग्राही, अनाथ आश्रम, निराश्रित, छात्रावासों मेें निवासरत निःशक्त बच्चे, निःशुल्क संचालित वृृद्धाश्रमों में निवासरत वृृद्धजन, ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजनांतर्गत भूमिहीन, खेतिहर मजदूर, ग्रामीण क्षेत्र में वनाधिकार पट््टेधारी, शहरी क्षेत्रों में साइकिल रिक्शा चालक कल्याण योजना में पंजीकृृत व्यक्ति, शहरी क्षेत्रांे में हाथ ठेला चालक कल्याण योजना में पंजीकृृत व्यक्ति, शहरी क्षेत्रों में पंजीकृृत घरेलू कामकाजी महिलाएं, शहरी क्षेत्रों में पंजीकृृत फेरीवाले (स्ट्रीट वेन्डर), रेल्वे में पंजीकृृत कुली, मंडियों में अनुज्ञप्तिधारी हम्माल एवं तुलावटी, बंद पड़ी मिलों में पूर्व नियोजित श्रमिक (बंद मिलों में से पात्र उन मिलों के पूर्व नियोजित श्रमिकों को सम्मिलित किया जाना है, जिनमें श्रमिकों के भुगतान निराकरण न होने के कारण लंबित है), बीड़ी श्रमिक कल्याण निधि अधिनियम 1972 अंतर्गत परिचय पत्रधारी बीड़ी श्रमिक, समस्त भूमिहीन कोटवार - (ऐसे सभी कोटवार जो भूमि स्वामी के रूप में धारण किए जाने वाली भूमि की गणना कर भूमिहीन की श्रेणी में आते हों), कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग अंतर्गत पंजीकृृत बुनकर एवं शिल्पी, नगरीय निकायों में पंजीकृृत केशशिल्पी, पंजीकृृत बहुविकलांग एवं मंदबुद्धि व्यक्ति, एचआईव्ही (एड््स) संक्रमित व्यक्ति (जो स्वेच्छा से इस योजना का लाभ लेना चाहते हो), मध्यप्रदेश में निवासरत समस्त अनुसूचित जाति के परिवार एवं मध्यप्रदेश में निवासरत समस्त अनुसूचित जनजाति के परिवार चिन्हित किए गए हैं। प्रत्येक कार्ड के प्रत्येक सदस्य के मान से पांच किलो खाद्यान्न बीपीएल दर पर प्रदाय किया जायेगा। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा है कि वे विभागीय योजनाओं के अंतर्गत जिन हितग्राहियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में शामिल किया जाना है उनकी अधिकृृत सूची तय समय सीमा में बेवपोर्टल पर उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही परलिक्षित होती है तो कठोर कार्यवाही की जायेगी। 

चंपारण (बिहार) की खबर 27 दिसंबर)

$
0
0
मानवीयहितों का उल्लंघन, चीनीमिल के विरूद्ध आमजन धरना पर

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) स्थानीय न्यु स्वदेशी सुगर मिल के कारण शहर के लोगों को हो रही परेशानी हो रही है। शहर के लोगों ने बाध्य होकर 27 दिसम्बर 2013 को नयाटोला प्रकाशनगर स्थित हनुमान मंदिर के पास नहर वाली सड़क पुल के पास  खाली टायरगाड़ी का परिचालन रोक दिया। गौरतलब है कि नगरवासियों ने अपनी समस्या से जनहित में चीनी मिल प्रबंधन से काम करने को कहा था। इसपर प्रबंधन ने कोई ध्यान नहीं दिया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में करीब दो सौ से ज्यादा लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन मिल प्रबंधन को दिया गया था। सुबह से चीन मिल से निकलने वाले खाली टायर गाडि़यों को जब लोगों ने वापस किया तो मिल प्रबंधन ने शिकारपुर पुलिस को सम्पर्क किया उसके बाद करीब 11 बजकर 25 मिनट पर पुलिस जाम स्थल पर पहुँची। नगर वासियों ने 5 विन्दूआंे पर ध्यान आकृष्ट किया, जिसमें नया टोला प्रकाश नगर के लोगों को आने-जाने पर मिल प्रबंधन रोक लगाता है। विशेष कर शमशान से लौटने के समय, तो प्रकाश नगर के पतले सड़क से गन्ना गिराकर टायर गाड़ी किस अधिकार से मुहल्लेवासियों के रास्ते से  वापस लौटते है। रात-दिन लौटने वाले टायर गाडि़यों के कारण मुहल्ले के बच्चे, बूढे व जवान अक्सर जख्मी होते रहते है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मिल के 6 किलोमीटर के दायरे में बिजली आपूर्ति करना अनिवार्य है, जबकि मील प्रबंधन ने रेलवे के पास नहर केे पश्चिम रास्ते के किनारे प्रकाश की व्यवस्था नहीं कर नयाटोला-प्रकाश नगर के लोेगों को ठोकर खाने के लिए छोड़ दिया है, जो अमानवीय है। 

शीत व वसंत ऋतु में पछुआ हवा के साथ मिल के राख से पूरा शहर आक्रांत रहता है। इससे स्पष्ट है कि मिल प्रबंधन प्रदूषण नियमों की धज्ज्यिाँ उड़ाता है। प्रबंधन व प्रदूषण नियंत्रण विभाग की मेहरबानी है कि नदी के किनारे का जहरीला पानी पीकर जानवर मरते है। चीनी मिल और शराब मिल के गंदा पानी के दुर्गंध सें आम लोगांे को नाक पर रूमाल रखकर चलना पड़ता है। हरबोड़ा व बलोर नदी को प्रबंधन इस कदर प्रदूषित कर रहा है कि इससे जमीन की उर्वरता घट रहीं है और वो विषाक्त होती जा रही है। प्रबंधन के विभिन्न काँटा से ओवर लोडेड गाडि़याँ चलती है, जिससे शहर के लोगों को हमेशा परेशानी होती है। डबल टेलर और ओवर लोडिंग के कारण अक्सर लोगों को मौत का भय बना रहता है। सड़क पर धरना देने वालों में नगर पार्षद प्रतिनिधि मेहीलाल प्रसाद, नगर पार्षद चिन्ता देवी, पूर्व वार्ड आयुक्त संजय वर्मा, पूर्व नगर पार्षद प्रतिनिधि बच्चा पंडित, बबलू सर्राफ, भारत भूषण, पूर्व वार्ड आयुक्त पति मो.युनुस आजाद, रामनारायण प्रसाद, रंजीत सोनी, भिखारी वर्णवाल, कृष्णा हाजरा, मिथलेश चैरसिया, भरत शर्मा, धन्नू कुमार, कुन्दन शर्मा, कमलेश प्रसाद, जद यु के नगर अध्यक्ष जयकिशन ठाकुर, राहुल कुमार, जय प्रकाश साह, जयनारायण प्रसाद, जद यु की बीस सूत्री सदस्य सुनिता गुप्ता, देविता तिवारी, रामनगर विस प्रत्यासी मंजय लाल सत्यम, संगम कुमार भारती, ओमप्रकाश जायसवाल और डाॅ. प्रमोद कुमार दूबे के अलावे अन्य लोग शामिल हुए।

दिल्ली पब्लिक स्कूल में विज्ञान मेला आयोजित

नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) स्थानीय शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में पहली बार साइंस फेयर का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बालिका व बालकों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विज्ञान मेंला का उद्घाटन सशस्त्र सीमा बल के क्षेत्रीय पदाघिकारी ए.के. श्रीवास्तव व जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव भोट चतुर्वेदी ने किया। इसके पूर्व विद्यालय के निदेशक अरूण कुमार श्रीवास्तव, प्राचार्या डाॅ. नुतन श्रीवास्तव एसएसबी के एरिया आॅर्गनाइजर ए.के.श्रीवास्तव और भोंट चतुर्वेदी ने दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत कार्यक्रम का आगाज किया। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि नरकटियागंज निजी विद्यालयों के इतिहास में प्राचार्या डाॅ.नुतन श्रीवास्तव की यह काफी अच्छी पहल है कि यहाँ के बच्चों के भीतर की प्रतिभा में निखार आ रही है। अतिथियों को संबोधित करते हुए अरूण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों के मानसिक विकास के लिए पहले स्वयं को तैयार करें, तदुपरान्त बच्चों को उसे मार्ग पर चलने को प्रेरित करें। विद्यालय में पढने वाले बच्चों के अभिभावको को अच्छे अभिभावक बनने की टिप्स विद्यालय प्रबंधन ने दिये। विद्याालय की कक्षा 6 की छात्रा नुर ए नाज व अपर्णा कुमारी ने शरीर के अंगों का क्रियाकलाप का डिमाॅन्ंसट्रेसन किया। उधर कक्षा 5 की अपेक्षा कुमारी ने प्रकाश संषलेशन (फोटो सिन्थेसिस) क्रिया द्वारा पौधों की भोजन प्रक्रिया और उसके पत्ता के हरा होने का डिमाॅन्सट्रेसन दिया, 9 वी कक्षा के आबिद, 8 वीं कक्षा के महबुब,  नाजीर, सौरभ, जाफर ने सोलर सिस्टम का प्रदर्शन किया और बताया कि भविष्य में सौर उर्जा के बेहतर उपयोग से उर्जा संरक्षण व प्रदूषण से बचाव कर मानवता को सुरक्षित किया जा सकता है। अन्य बालिकाआंे ने लज़ीज़ व्यंजन बनाकर उसका स्टाॅल लगाया। बच्चों व अभिभावकों तथा मेला में शामिल लोगों ने उनका लुत्फ़ उठाया। एसएसबी के क्षेत्रीय पदाधिकारी ए.के.श्रीवास्तव ने कहा कि मेला में स्टाॅल लगाने वाले तमाम प्रतिभागियों को 101 रूपये नकद पुरस्कार देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे विद्यार्थियों को पुस्तिका व पुस्तक मुहैया कराने का भरसक प्रयास करेगेें। विद्यालय के प्रबंधक दिवाकर सहाय,शिक्षक सर्वेन्द्र कुमार राय, विनय कुमार चैबे, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, आलोक मिश्र, खुशबू, अंजली, मधू, रजिया, नम्रता, अनुष्का, पूजा, अजय वर्मा के संरक्षण में बच्चो ने अपनी उभरती प्रतिभा का परिचय दिया।

मंगूराहा में हाथी का उत्पात, लोग दहशत के साये में गुजारते रात

नरकटियागंज(पच) भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के लोग हाथी के खौफ के साये में जीने को मजबूर है। गुरूवार की रात गौनाहा थाना के मंगूराहा निवासी लोहन गुरौ के घर में हाथी ने उत्पात मचाया उनके घर को रौंद दिया। हालाकि मुखिया गौनाह ने पूनम देवी व उनके पति राजेश्वर कुमार ने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ है। लेकिन घर व राशन बर्बाद कर दिया हाथी ने घर में रखा धान खाया और कुछ बर्बाद किया दूध पी गया, लोगों के अथक प्रयास के बाद हाथी जंगल की ओर भागने में सफल रहा। परसौनी में जंगली हाथी के उत्पात में घायल हुई महिला रईसन खातून की मौत विगत रात्री हो गयी। जिससे ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश है। बताते है कि पड़ोसी देश नेपाल के चितवन वनक्षेत्र से भटके हाथी ने तीन दिनों से लोगो की नीन्द हराम कर रखा है। सुभद्रा थाना क्षेत्र में नेपाली हाथी ने भतुजला, परसौनी और एकवा गाँव के बाद अब भवानीपुर गाँव मेें आतंक मचाया है। दहशत के साये में रहने वाले लोगों की मदद में कतिपय वनकर्मियों के साथ सुभद्रा थाना के अध्यक्ष धनन्जय चैधरी ने हाथी से निजात दिलाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने वन विभाग की गाड़ी व भवानीपुर स्थित वनकर्मी के कार्यालय पर क्षति पहुंचाया। अलबत्ता दो घंटे उत्पात मचाने के बाद हाथी जंगल में भागा। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। इसके पूर्व भी अनुमण्डल के कई गाँवों में नेपाली हाथी का उत्पात हो चुका है और कई जाने जा चुकी है। नेपाल के चितवन से भागा हाथी घर, खेत, खलिहान और फसलों व साथ जान-माल के लिए खतरा साबित हो रहा है। भवानीपुर जंगल में घुसने से पूर्व हाथी ने भवानीपुर गाँव के तीन घरों को शुक्रवार की रात निशाना बनाया। उक्त हाथी बुधवार, गुरूवार और शुक्रवार को तबाही मचा चुका है अब देखना है कि वह जंगल में रहता है या फिर से गाँव का रूख करता है। इसी उधेड़बुन में भारतीय जंगल के किनारे रहने वाले लोगों को रात गुजारनी पड़ रही है।

व्यवसायी राष्ट्र के हितैषी, जद यु देगा व्यवसायियों को संरक्षण: अपर्णा

नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) राज्य के व्यवसायीहितों का ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के 22 प्रकोष्ठ में एक व्यवसायी प्रकोष्ठ की स्थापना 2008 में की लेकिन उसको कार्यरूप नहीं दिया जा सका था। सभी दलों के पार्टीजनों ने कोष व कार्यक्रम के लिए व्यवसायियों से चन्दा लिया और अपनी मर्जी के अनुरूप कार्यक्रम करते रहे। नीतीश कुमार ने व्यवसायियों को कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंप दिया और व्यवसायी प्रकोष्ठ को मूर्तरूप दिया। इसलिए पार्टी व्यवसायियों के हित में कार्य करने लगी है, ताकि व्यापारी वर्ग स्वयं को एक पार्टी विशेष का थोक वोट बैंक नहीं समझे, जद यु भी व्यापार करने वालों की हितैषी है। उपर्युक्त बातें जद यु की नेत्री व बाल संरंक्षण आयोग की बिहार की सदस्य अपर्णा सिंह उर्फ बहुरानी ने नरकटियागंज स्थित होटल सिद्धार्थ में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। व्यवसायी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए श्रीमती सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नीतियों को जनजन तक पहुंचाने में आपको सहयोग अपेक्षित है। आप सभी इस शीतलहर में एकत्र होकर मुख्यमंत्री के विचारों के प्रति अपने समर्पण को सिंद्ध किया है। इसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं, आप यह जान ले कि जो विकास श्री कुमार के कार्यकाल में हुआ है वह अतुल्य है। आप सभी के सक्रिय योगदान से पार्टी की स्थिति मजबूत हुई है। उसे बेहतर, मजबूत और सुदृढ़ बनाने के लिए पार्टी के व्यवसायी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश बहुरानी ने दिया। अब व्यवसायी किसी पार्टी विशेष के नहीं रह गये हैं। किसी पार्टी विशेष के लिए किसी व्यवसायी को चन्दा देने की आवश्यकता नहीं रह गयी हैं। वे स्वयं जद यु व्यवसायी प्रकोष्ठ के सदस्य व कार्यकर्ता बन अपने लिए चन्दा जमा करे और स्वयं पार्टी का कार्यक्रम आयोजित करे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर्णा सिंह ने किया जबकि संचालन गुलाम साबिर ने किया। व्यवसायी प्रकोष्ठ की बैठक में जद यु के नगर अध्यक्ष जयकिशन ठाकुर, छात्र समागम के प्रदेश महासचिव शाहनवाज रिजवान, नदीम अख्तर, भोला मियाँ, सुनिल पटेल, रत्नेश कुमार गुप्ता, गुड्डू कुमार, अमन कुमार, मो.आज़ाद ने अपने विचार व्यक्त किये।

व्यवसायी प्रकोष्ठ का गठन

नरकटियागंज(पच) नरकटियागंज मंे प्रदेश व्यवसायी प्रकोष्ठ की एक बैठक गुरूवार को सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता बाल अधिकार संरक्षण आयोग बिहार की सदस्य अपर्णा सिंह ने किया। उन्होनें नरकटियागंज प्रखण्ड व्यवसायी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार उर्फ बड़ेलाल को मनोनित किया। अनिल कुमार की सिफारिश पर अपर्णा सिंह ने व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रखण्ड उपाध्यक्ष पद पर अमदीप पटेल, महासचिव मंजुर आलम, राधेश्याम, सचिव अमन कुमार, प्रवक्ता सुनिल कुमार गुप्ता, नगर अध्यक्ष पद पर सैयद इफ्तेखार अहमद उर्फ शिबू, उपाध्यक्ष बृजेश कुमार, सचिव मुकेश कुमार, वार्ड अध्यक्ष वार्ड नम्बर 3 मकबूल आलम, वार्ड 7 सुधीर कुमार, वार्ड 11 दिनेश शर्मा, वार्ड 12 जहांगीर आलम, वार्ड 13  राजन सोनी को बनाया गया। मनोनयन के बाद अपनी टीम बनाने के लिए अनिल कुमार को बहूरानी ने साधूवाद दिया और कहा कि वे संगठन को विस्तार कर शीघ्र इसकी सूचना हमे और जिला इकाई को दे, पार्टी के कार्यक्रमों व नीतियों को व्यवसायियों के माध्यम से जनजन तक पहुंचाने को तत्पर रहंे। 

समाजिक, आर्थिक और जातिगत जनगणना में डाटा इन्ट्री आॅपरेटर की धांधली फूस को बताया वातानुकूलित 

नरकटियागंज(पच) नगर परिषद् क्षेत्र अन्तर्गत समाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना में कार्यपालिका ने एक कीर्तिमान स्थापित किया है। उल्लेखनीय है कि उक्त कार्य में लगे लोगों ने अपना कर्तव्य का निवर्हन नहीं किया अथवा मनमानी कर लोगों को परेशान करने का काम किया हैं। उक्त जनगणना कार्य के प्रारूप प्रकाशन के बाद यह बात सामने आई कि निःशक्त व्यक्ति को कर्मियों ने गणना के दौरान सशक्त बना दिया, शिक्षक को मजदूर बना दिया और मजदूर को कर्मचारी। इसके लिए एक उदाहरण देना अच्छा रहेगा, नगर परिषद् के वार्ड सख्या 08 के मकान संख्या 13 और 14 में कन्हैया कुमार जो पेशा से शिक्षक है। उन्हे प्रगणक और डाटा इन्ट्री आॅपरेटर की मेहरबानी से मजदूर दिखाया गया है। उनके भाई हरिश्चन्द्र कुमार प्रजापति को कर्मियों ने पुत्र के तौर पर दिखाया हैं। इतना ही नहीं उनके परिवार के दो भाइयों का नाम हीं गायब कर दिया है। उसके बाद भी छोटी से कमी  रह गयी। कन्हैया कुमार जो नेत्रहीन है उन्हे सशक्त दिखाया गया है, कहीं यह नहीं दिखाया गया कि वे आँख से अंधे है। प्रबुद्धजनों ने कहा कि कन्हैया जी तो अंधे है परन्तु प्रगणक और डाटाइन्ट्री आॅपरेटर सरकारी नेत्रहीन है। यदि ऐसा नहीं तो यह मान लिया जाए कि धरातल पर कोई कार्य सही नहीं किया गया। कुछ प्रगणक ऐसे है जिन्होने सही काम किया है। लेकिन उन्हे पुरस्कृत करने की कौन कहे प्रशासनिक तिरस्कार के शिकार है। अब आइये नगर परिषद की करतुत को देखे। नगर परिषद में उपर्युक्त गलत डाटा को दूर करने के लिए आपत्ति प्रपत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 30 दिसम्बर 2013 है। बावजूद इसके कार्यालय में दावा प्रपत्र उपलब्ध नहीं है। पीडि़त हरिश्चन्द्र बताते है कि लोगो की उमड़ी भीड़ को सम्भालने के लिए नगर प्रबंधक कहते हैं कि फार्म के लिए पेट्राॅल पम्प के पास फोटो स्टेट की दूकान पर चले जाइये। नगर परिषद वार्ड नम्बर 4 के लोगों ने कहा कि उन्हे अभी तक उपर्युक्त गणना संबंघीत कोई कागजात प्रगणक ने उपलब्ध नहंी कराया हैं। ऐसी परिस्थित में आर्थिक, समाजिक व जातिगत जनगणना को क्या औचित्य रह जाता हैं।

आदर्श मध्य विद्यालय अमोलवा मे पोशाक राशि का वितरण सम्पन्न

नरकटियागंज(पच) आदर्श मध्य विद्यालय अमोलवा में पोशाक राशि के मद में तीन लाख चालीस हजार सात सौ रूपये की राशि बाँटी गयी। इस बाबत प्रधान शिक्षक आनन्द कुमार पाण्डेय ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विद्यालय के 634 छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया। गौनाहा प्रखण्ड भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष रामस्नेही प्रसाद चैरसिया ने बताया  कि वर्ग 1 से 2 तक के बच्चो के बीच 400, वर्ग 3 से 5 के बीच 500 और वर्ग 6 से 8 के बीच 700 रूपये कर दर से पोशाक मद की राशि का वितरण किया गया। वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रखण्ड प्रमुख कसीना खातून, प्रखण्ड विकास समिति के सदस्य सत्यनारायण प्रसाद, विनोद कुमार प्रसाद व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी विद्यालय 28 दिसम्बर तक शीतलहर को लेकर बन्द है। इस बावत पूछे जाने पर प्रधान शिक्षक ने बताया कि प्रखण्ड शिक्षा पदाघिकारी के निर्देश पर ऐसा किया गया।

नरकटियागंज ने पटना को हराया

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पच) स्थानीय उच्च विद्यालय के मैदान पर नरकटियागंज के फुटबाॅल खिलाड़ी स्व.विपिन बिहारी गुप्ता की स्मृति में आयोजित महिला फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन टाउन क्लब के तत्वाधान में किया गया। टाउन क्लब के सुनिल कुमार वर्मा ने बताया कि आज के मैच का उद्घाटन अनुमण्डल पदाधिकारी विजय कुमार पाण्डेय ने किया। उनके साथ अखिलेश राज, हंकार मणि तिवारी, भोंट चतुर्वेदी, वशिष्ठ उपाध्याय मौजूद रहे। नरकटियागंज एकादश और पटना एकादश के बीच खेले गये रोमांचक मैच में दोनो टीमे बराबरी पर रहीं। आखिरी दौर में टाई ब्रेकर का सहारा लेना पड़ा जिसमें पटना के 5 गोल के मुकाबले नरकटियागंज ने 6गोल किया और विजय हासिल किया। पटना की गोलकीपर मोनी कुमारी को बेस्ट 22 और  नरकटियागंज की अनुभा कुमारी को बेस्ट इलेवन का पुरस्कार दिया गया। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में 28 दिसम्बर 2013 को मुंगेर इलेवन और सिवान इलेवन के बीच मुकाबला होगा।

दहेज की पंाथमिकी दर्ज

नरकटियागंज(पच) बगहा पुलिस जिला के परसौनी थाना के जितेन्द्र प्रसाद की बहू संध्या देवी पति मनीष कुमार को दहेज के लिए प्रताडि़त करने का मामला सामने आया है। इस बावत बताते है सन्ध्या के ससुर जितेन्द्र और सास लालसा देवी ने तीन लाख रूपये और दिल्ली में संध्या के पिता के नाम पर की जमीन दहेज में देने के लिए उसे नशा का सुई देकर रखा जाता रहा। शिकारपुर पुलिस ने इस बाबत पीडि़ता के पिता रामाशंकर के बयान पर काण्ड संख्या445/13 दर्ज कर लिया हैं।

विदेशी पूंजी भंडार 1.26 करोड़ डॉलर घटा

$
0
0

foreign exchange
देश का विदेशी पूंजी भंडार 20 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 1.26 करोड़ डॉलर घटकर 295.5036 अरब डॉलर रह गया, जो 18,395.9 अरब रुपये के बराबर है। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े से मिली। विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य अवधि में 9.47 करोड़ डॉलर घटकर 268.4697 अरब डॉलर रह गया, जो 16,710.1 अरब रुपये के बराबर है।

रिजर्व बैंक ने कहा कि विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में अभिव्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद गैर डॉलर मुद्रा जैसे येन, पाउंड स्टर्लिग के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ावों का सीधा असर पड़ता है। आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 20.6031 अरब डॉलर पर बरकरार रहा, जो 1,285.5 अरब रुपये के बराबर है।

इसी अवधि में देश के विशेष निकासी अधिकार का मूल्य 91 लाख डॉलर घटकर 4.4315 अरब डॉलर रह गया, जो 275.8 अरब रुपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में मौजूद भारतीय भंडार का मूल्य इस दौरान 9.12 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.9993 अरब डॉलर हो गया, जो 124.5 अरब रुपये बराबर है।

त्रिपुरा में बिना परीक्षा के ही शिक्षकों की भर्ती होगी

$
0
0

manik sarkar
त्रिपुरा सरकार ने राज्य में 17 वर्षो में पहली बार प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला किया है। एक मंत्री ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बिना पात्रता परीक्षा (टीईटी) के ही शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा (आरटीई) अधिनियम 2009 के मुताबिक, सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती में टीईटी आवश्यक है। त्रिपुरा के शिक्षा मंत्री तपन चक्रवर्ती ने संवाददाताओं से कहा, "मुख्यमंत्री माणिक सरकार की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ बुनियादी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी से निपटने के लिए 4,606 शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला लिया गया है।"

स्कूल शिक्षकों की भर्ती में आरटीई के उल्लंघन का परिणाम के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि सरकार ने सभी प्रशासनिक एवं वैधानिक पहलुओं का अध्ययन करने के बाद फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा सरकार ने जब 5000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी और 2002 में आवेदन मंगाए थे तब टीईटी का आयोजन की शर्त निर्धारित नहीं थी। इस वर्ष के शुरू में त्रिपुरा की मांग पर मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय ने शिक्षकों की भर्ती में एक बार टीईटी से छूट दी है।

मंत्री ने कहा, "एचआरडी मंत्रालय ने 5000 अंतरस्नातक शिक्षकों की भर्ती में योग्यता में कोई छूट नहीं दी है। मंत्रालय ने हालांकि राज्य सरकार को इन 5000 शिक्षकों की भर्ती के दो वर्ष के भीतर टीईटी आयोजित करने के लिए कहा है।"

केजरीवाल मेट्रो से शपथ लेने 12 बजे रामलीला मैदान पहुंचेंगे.

$
0
0
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार बदलाव के आगाज के साथ शनिवार को पदभार संभालेगी। शपथ ग्रहण समारोह राजनिवास में केवल आमंत्रित लोगों के बीच न होकर रामलीला मैदान में आम लोगों के बीच होगा। इसी तरह मुख्यमंत्री व मंत्री पद की शपथ लेने आ रहे विधायक लाल बत्ती की गाडिय़ों के काफिले में नहीं बल्कि मेट्रो में सवार होकर आम लोगों की तरह समारोह स्थल पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री, मंत्री व आप विधायकों ने नए कपड़े नहीं सिलवाए हैं। रोज जैसे कपड़े ही पहनेंगे। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।

1993 में दोबारा विधानसभा गठन के बाद दिल्ली में सरकार का शपथ ग्रहण समारोह दूसरी बार राजनिवास से बाहर हो रहा है। 1996 में भाजपा नेता साहिब सिंह वर्मा ने छत्रशाल स्टेडियम में शपथ ली थी। इस बार शपथ ग्रहण समारोह में पूरे शहर को न्यौता दिया गया है।

हालांकि दिल्ली प्रशासन ने पूर्व मुख्यमंत्रियों, विभिन्न पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं, वरिष्ठ अधिकारियों, विधायकों, पूर्व मंत्रियों व विधायकों और पत्रकारों को निमंत्रण पत्र भेजकर आमंत्रित किया है। पुलिस प्रशासन का अनुमान है कि करीब 50 हजार से अधिक लोग समारोह में शामिल होने पहुंचेंगे। केजरीवाल ने खुद ट्वीट करके कहा है कि 'इस समारोह के लिए किसी पास की जरूरत नहीं है। सभी का स्वागत है। यह आपका कार्यक्रम है। मेरा परिवार भी लोगों के बीच बैठेगा।'

केजरीवाल के खास सहयोगी मनीष सिसौदिया ने कहा हम वीआईपी संस्कृति खत्म करने के लिए सार्वजनिक परिवहन सेवा का इस्तेमाल करेंगे। केजरीवाल ने कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने के लिए वह कौशांबी से मेट्रो पकड़ेंगे। केजरीवाल ही नहीं, कैबिनेट के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले कई विधायक उनके साथ होंगे जबकि बाकी विधायक अपने-अपने नजदीकी मेट्रो स्टेशन से रामलीला मैदान की ओर रवाना होंगे।

नांदेड़ एक्सप्रेस में लगी आग, 23 लोगों की मौत

$
0
0
शनिवार सुबह आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में नांदेड़ एक्सप्रेस में आग लगने से 23 लोगों की मौत हो गई है जबकि बुरी तरह से झुलसे 8 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 16594 बेंगलुरु-नांदेड़ एक्सप्रेस की एसी बोगी में यह आग लगी, जिसने पास की और दो बोगियों को अपनी चपेट में ले लिया। रेलवे सूत्रों के अनुसार जिस बोगी में आग लगी उसमें 55 लोग सफर कर रहे थे।

बेंगलुरु से यह ट्रेन शुक्रवार रात 11 बजे छूटी थी और महाराष्ट्र के नांदेड़ जा रही थी। लेकिन आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में आज सुबह लगभग 3 बजकर 25 मिनट पर इस ट्रेन की एसी बोगी में आग लग गई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। राहत और बचाव कार्य जारी है और रेलवे के उच्च अधिकारी राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। फिलहाल अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

फिल्म अभिनेता फारूक शेख का निधन

$
0
0
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता फारूक शेख का शनिवार सुबह दुबई में निधन हो गया। वह 65 साल के थे। फारूक अपनी बीवी और दो बेटियों के साथ एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए दुबई गए थे जहां दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। उन्होंने शनिवार सुबह करीब 8 बजे आखिरी सांस ली। दुबई में सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उनके शव को अंतिम क्रिया के लिए मुंबई लाया जाएगा। 

फारूक़ शेख़ हिंदी सिने जगत और थियेटर के जाने-माने अदाकार थे। उन्हें उनकी लीक से हटकर फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता था। वह छोटे और बड़े पर्दे के बड़े प्रसिद्ध कलाकार रहे हैं। उनकी सुपरहिट फिल्मों में 'गर्म हवा', 'शतरंज के खिलाडी', 'चश्मे बद्दूर'और 'किसी से ना कहना'जैसी फिल्में शुमार हैं। 

उन्होंने 'गर्म हवा'के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। 'शतरंज के खिलाडी', 'चश्मे बद्दूर', 'किसी से ना कहना'तथा 'नूरी'जैसी फिल्मों में फारूक ने यादगार भूमिकाएं निभायीं। उनकी आखिरी फिल्म 'क्लब 60'थी। इससे पहले इसी साल आई फिल्म 'ये जवानी है दीवानी'में वह अभिनेता रणबीर कपूर के पिता के किरदार में दिखे थे। फारुख ने जीटीवी के मशहूर कार्यक्रम 'जीना इसी का नाम है'की मेजबानी भी की जिसमें उन्होंने बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियों का इंटरव्यू लिया था। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल शपथ लेने के बाद लोगों को रिश्वत न लेने-देने की कसम दिलाई.

$
0
0
आम आदमी पार्टी (आप) अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के रामलीला मैदान में शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गई और इसके बाद अधिसूचना पढ़ी गई. केजरीवाल को उप राज्यपाल नजीब जंग ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. केजरीवाल ने भगवान के नाम पर पद और गोपनीयता की शपथ ली. केजरीवाल के अलावा मंत्रिमंडल के छह सदस्यों - मनीष सिसौदिया (पटपड़गंज), सोमनाथ भारती (मालवीय नगर), सत्येंद्र जैन (शकूर बस्ती), राखी बिड़लान (मंगोलपुरी), गिरीश सोनी (मादीपुर) और सौरभ भारद्वाज (ग्रेटर कैलाश) ने पद और गोपनीयता की शपथ ली.

दिल्‍ली के नए मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आज ऐतिहासिक दिन है. ये जीत कुदरती करिश्‍मा लगती है. अभी बहुत लंबी लड़ाई लड़नी है और हमारे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है. दिल्‍ली के 1.5 करोड़ लोग मिलकर सरकार चलाएंगे.'अन्‍ना की चर्चा करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'अन्‍ना राजनीति को कीचड़ कहते थे, मैंने अन्‍ना को समझाया कि इस कीचड़ को साफ करने के लिए इसमें घुसना ही होगा.'

वर्तमान राजनीतिक हालात पर बोले हुए उन्‍होंने कहा कि शिक्षा खराब है क्‍योंकि राजनीति खराब है, सड़क खराब है क्‍योंकि राजनीति खराब है. हम गंदी राजनीति को साफ करने निकले हैं. उन्‍होंने कहा कि बढ़ी हुई आशाओं से डर लगता है. केजरीवाल ने कहा कि मुझे लोग अफसरशाही से सतर्क रहने को कहते थे. लेकिन मैं कई अफसरों से मिला हूं. सारे अफसर भ्रष्‍ट नहीं हैं और कुछ भ्रष्‍ट लोगों को छोड़ दें तो सभी देश सेवा करना चाहते हैं.

अपने विधायकों, मंत्रियों और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'अपने विधायकों और मंत्रियों से कहना चाहता हूं कि कभी हमारे मन में घमंड ना आ जाए. कभी घमंड न करना दोस्‍तों. कभी ऐसा ना हो कि हमें घमंड हो जाए और हमारा घमंड तोड़ने के लिए किसी दूसरी पार्टी को आना पड़े.'कार्यकर्ताओं से भी अपील है कि वो पहले की तरह ही जनता की सेवा में लगे रहें और सबसे विनम्रता से मिलें. सेवा भाव सबसे ऊपर रखना है. हम मंत्री बनने नहीं आए थे सेवा करने आए थे.

केजरीवाल ने आगे कहा, सच्‍चाई का रास्‍ता कांटों भरा है और हमें कई चुनौतियों का सामना करने को तैयार रहना है. हमने भ्रष्टाचारी और सांप्रदायिक ताकतों को ललकारा है. ये ताकतें चुप नहीं रहने वाली. मुझे कई खबरें मिल रही हैं जिनका यहां जिक्र करना ठीक नहीं है.'केजरीवाल ने कहा, 'अन्‍य सभी पार्टी के नेताओं से अपील करता हूं कि क्‍या आप लोगों को वाकई लगता है कि जो हम कर रहे हैं वो सच्‍चे मन से कर रहे हैं और देश के लिए कर रहे हैं, तो आप अपनी पार्टी को भूल जाना और दिल से लोगों की सेवा में, देश की सेवा में जुट जाना.'उन्‍होंने कहा कि आगे विश्‍वास मत आएगा. लेकिन विश्‍वास मत पास हो या फेल हो हमें परवाह नहीं. हम यहां मंत्री बनने नहीं आए थे, लोगों की सेवा करने आए थे. अगर विश्‍वास मत गिरता भी है तो हमें परवाह नहीं. हम फिर चुनाव में उतरेंगे और अगली बार दिल्‍ली की जनता हमें बहुमत के साथ जिताएगी.

नए मुख्‍यमंत्री ने कहा, पिछले दो साल से इस देश में कुछ बहुत ही अद्भुत हो रहा है. जब अन्‍ना हजारे जी अनशन पर बैठे थे तो देश भर में लोग सड़कों पर उतर आए थे. पिछले साल जब दामिनी का बलात्‍कार हुआ था तो पूरा देश सड़कों पर उतर आया था. इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि इस देश में कुछ तो अद्भुत हो रहा है पिछले दो साल से. मुझे यकीन है कि अगले 5 साल में हमारा देश फिर से सोने की चिड़िया बन जाएगा.'अपनी सरकार की प्राथमिकताओं की ओर इशारा करते हुए केजरीवाल ने लोगों से कहा, 'अभी तक सरकारी दफ्तरों में बिना रिश्‍वत दिए काम नहीं होता था. लेकिन मैं आज यहां से ऐलान करता हूं कि अगर कोई आपसे रिश्‍वत मांगे तो आप उसे मना मत करना. उससे सेटिंग कर लेना. हम दो-तीन दिन में आपको एक नंबर देंगे. उस पर फोन करके पकड़वा देना. हम सब रिश्वतखोरों को रंगे हाथ पकड़ना चाहते हैं.. आपका काम करने की गारंटी मैं लेता हूं.'

केजरीवाल ने मंच से ही रामलीला मैदान में मौजूद लोगों को रिश्वत न लेने-देने की कसम दिलाई. सबको शपथ दिलाते हुए उन्होंने कहा,  'मैं कसम खाता हूं कि अपनी जिंदगी में न कभी रिश्‍वत लूंगा और ना कभी रिश्‍वत दूंगा'. इसके बाद केजरीवाल बोले- 'मैं अच्छा नहीं गाता. लेकिन एक पार्टी का गीत है जो हमारा मकसद जाहिर करता है.'केजरीवाल ने लोगों के साथ मिलकर अपनी पार्टी का गीत भी गाया.

विधानसभा चुनाव में जनता ने जिस तरह से उनका साथ दिया चमत्कार से कम नहीं: केजरीवाल

$
0
0

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेने के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने जिस तरह से उनका साथ दिया है, वह किसी चमत्कार से कम नहीं है। इसके लिए उन्होंने ईश्वर को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के डेढ़ करोड़ लोग मिलकर सरकार बना रहे हैं और वे सभी लोग मिलकर इसे चलाएंगे।


केजरीवाल ने कहा कि जब तक इस देश की राजनीति नहीं बदलती यहां की समस्याओं का समाधान नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे अक्सर कहते थे कि राजनीति कीचड़ है। हमने कहा कि हम इस कीचड़ में उतर कर इसकी सफाई करेंगे। अपने भाषण में अरविंद केजरीवाल ने आप की कार्यकर्ता संतोष कोली की शहादत को भी याद किया। दिल्ली के नए मुख्यमंत्री ने नौकरशाही की चर्चा करते हुए कहा कि सभी नौकरशाह भ्रष्ट नहीं हैं। कुछ लोग भ्रष्ट हैं लेकिन अधिकांश अधिकारी देश और दिल्ली की जनता की सेवा करना चाहते हैं।

अपनी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों को घमंड नहीं करने की नसीहत देते हुए केजरीवाल ने कहा कि आप का जन्म स्थापित राजनीतिक पार्टियों के घमंड को दूर करने के लिए हुआ। ऐसा न हो कि आप के घमंड को तोड़ने के लिए किसी अन्य राजनीतिक पार्टी का जन्म हो। दिल्ली की जनता की इच्छाओं और आकांक्षाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि फल तो हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन हमें सच्चाई के रास्ते पर चलना है। केजरीवाल ने कहा कि उनको विश्वासमत के पारित होने या गिरने की चिंता नहीं है। विश्वासमत गिरने पर हम फिर जनता के पास जाएंगे। जनता चुनावों के लिए तैयार है। केजरीवाल ने कहा कि यदि देश से भ्रष्टाचार खत्म हो जाए तो देश फिर से सोने की चिडिम्या बन सकता है। केजरीवाल ने उपस्थित लोगों को रिश्वत न तो देने और न ही लेने की कसम खिलाई। इसके बाद अंत में उन्होंने अपनी पार्टी की प्रार्थना गवाई।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images