Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

छोटे व्यवसायिओं को लिखे प्रधानमंत्री के खुले पत्र का व्यापारियों ने किया स्वागत

$
0
0
  • कैट ने प्रधानमंत्री से अगले मन की बात कार्यक्रम को व्यापारियों से जोड़ने का आग्रह किया

cait logo
 "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के छोटे व्यवसायिओं को लिखे खुले पत्र को देख कर देश भर के व्यापारियों को बेहद अचरज हुआ क्योंकि देश में पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने दशकों से उपेक्षित छोटे व्यवसायी वर्ग को सम्बोधित करते हुए खुले पत्र में खुले दिल से देश की अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय विकास में उनकी महत्वत्ता को स्वीकार किया है ! व्यापारियों के शीर्ष संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने प्रधानमंत्री के खुले पत्र के जवाब में आज उन्हें एक पत्र भेज कर कहा है की उन्होंने अपनी इस पहल से देश के करोड़ों छोटे व्यवसायिओं और उनके परिवारों का दिल जीता है और इस हेतु प्रधानमंत्री साधुवाद और आभार के पात्र हैं  !अपने पत्र में कैट ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है की जिस प्रकार पिछली बार उन्होंने से किसानों से बात की थी इस बार मन की बात कार्यक्रम में वो व्यापारियों से बात करें !

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी.भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खण्डेलवाल ने प्रधानमंत्री की इस पहल की सराहना करते हुए कहा की अब सरकार में बैठे अन्य लोगों के लिए यह समझने का वक़्त है की छोटे व्यापारियों को यूँ ही नहीं टाला जा सकता और प्रधानमंत्री द्वारा अपने पत्र में छोटे व्यवसायिओं की महत्वत्ता को दर्शाने को समझना होगा ! प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में कहा है की "बहुत सोचते हैं की बड़ी कंपनियां प्रभावी हैं जबकि वास्तविकता में लगभग साढ़े पांच करोड़ से अधिक छोटे ईकाइयां अर्थव्यवस्था को चला रही हैं "! प्रधानमंत्री ने अपने खुले पत्र में यह कह कर सोच का दृष्टिकोण कॉर्पोरेट से नॉन कॉर्पोरेट सेक्टर की ओर बदल दिया है ओर व्यापारियों को उम्मीद है की अब उनके लिए अच्छी समर्थन नीतियां लागू होंगी !

श्री भरतिया एवं श्री खण्डेलवाल ने कहा की व्यापारी समुदाय पत्र में प्रधानमंत्री की प्रतिबध्दता "मैं आपके हाथ मजबूत करने के लिए कटिबध्द हूँ "को लेकर बेहद उत्साही है ! इस से साफ़ झलकता है की सरकार की प्राथमिकता छोटे व्यवसायिओं को सरल प्रणाली, आसानी से वित्त उपलब्ध कराना ओर बेहद कम कागजी कार्यवाही से युक्त करना है ! यह और भी अच्छी बायत है की प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में व्यवसायिओं की अगली पीढ़ी पर भी ध्यान देते हुए उनकी आकांक्षाओं और बदलते मानसिक वातावरण को समझा है और उनके लिए तकनीक पर ध्यान देते हुए सेतु ( सेल्फ एम्प्लॉयमेंट एंड टैलेंट यूटिलाइजेशन) एवं ऐम ( अटल इनोवेशन मिशन ) जैसी योजनाएं परिभाषित की हैं जिस से उनकी प्रतिभा को और अधिक अच्छा किया जा सके ! कैट ने कहा है की देश का व्यापारी वर्ग इन योजनाओं को अपनाएगा एवं और अधिक बेहतर तरीके से राष्ट्र निर्माण में जुटेगा !

अतिथि शिक्षको का टी.टी. नगर दशहरा मैदान में 14 वें दिन भी आदोलन जारी ।

$
0
0
guest-teacher-strike-bhopal
भोपाल - आश्वासन पर आश्वासन मिलते रहे और हमने अपने जीवन के स्वर्णिम पांच- सात वर्ष शासन की सेवा में लगा दिये जिससे हमें आज तक आश बंधी है की आज नहीं तो कल सरकार हमें सम्मान जनक पद जरूर देगी किन्तु हमारी ओर सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है या सरकार हमारी ओर ध्यान देना नहीं चाहती। यह बात  टी.टी. नगर दशहरा मैदान में धरने पर बेठे प्रदेश के विभिन्न जिलो से आये अतिथि शिक्षको ने कही। नियमितिकरण की मांग को लेकर प्रदेश भर से आये अतिथि शिक्षको ने टी.टी. नगर दशहरा मैदान में 14 वें दिन भी आदोलन जारी रखा। नियमितिकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक 28 मार्च 2015 से टी.टी. नगर दशहरा मैदान में अनिष्चितकालीन धरना पर बैठै हुये है। धरना स्थल पर अतिथि शिक्षको की सुध लेने 14 वें दिन भी कोई प्रशासनिक अधिकारी दशहरा मैदान नही पहुचा। 

अतिथि शिक्षकों ने सवाल उठाया है कि हमारे जीवन के जो छः- सात साल हमने सरकारी स्कूल में अल्प मानदेय में स्कूल के नियमित व सरकारी शिक्षको के साथ कदम से कदम मिलकर कार्य किया ,स्कूल की सभी गतिविधियों में बढ़चढ़कर छात्रों का उत्साह वर्धन किया, उनके सर्वांगीण विकाश में सहयोग दिया, उनका भविष्य सूधारा किन्तु आज हमारा भविष्य कौन सुधारेगा ? सरकार अतिथि शिक्षकों की वाजिब मांगों को शीघ्र मंजूर करे जिससे अतिथि शिक्षकों का शोषण बंद हो सके और उनके सामने अनिश्चितता की जो तलवार लटकी हुई है, वह भी हट सके। दिल्ली हरियाणा राजस्थान उत्तर प्रदेश सरकार अतिथि शिक्षको को नियमित कर चुकी है। म.प्र. सरकार अतिथि शिक्षको को नियमित क्यो नही करती । अतिथि शिक्षको ने बताया कि आदोलन के 14 दिन बीतने के बाद भी प्रदेश सरकार नही जागी है। सरकार नियमितीकरण का आदेश नही देती तब तक आदोलन जारी रहेगा। 




उत्तराखंड की विस्तृत खबर (10 अप्रैल)

$
0
0
ससुर के एंप्लायर की बीयर कंपनी पर बरस रही दामाद की मेहरबानियां, खास व्रेवरी से 10 फीसदी बीयर लेना अनिवार्य
  • हर जिले में एक डेडीकेटिट दुकान भी की निर्धारित, मोटी बिक्री से कंपनी कमा रही है करोड़ों की रकम
  • खराब गुणवत्ता से नहीं हो रही थी इस ब्रांड की बिक्री

देहरादून, 10 अप्रैल। आबकारी विभाग इस दिनों विभागीय मुखिया के ससुर को उच्च पद पर नौकरी देने वाली एक बीयर कंपनी पर खासा मेहरबान है। प्रदेशभर की दुकानों को आदेश कर दिया गया है कि कुल बिक्री होने वाली बीयर का दस फीसदी माल दून वैली व्रेवरी से ही खरीदा जाए। इतना ही नहीं, हर जिले में एक-एक दुकान पर केवल इसी कंपनी की बीयर ही बिक्री करने का फरमान भी जारी किया गया। बताया जा रहा है कि यह आदेश एक सिक यूनिट को जिंदा रखने की आड़ में जारी किया गया है। सूत्रों ने बताया कि आबकारी आयुक्त विजय शंकर पांडेय के ससुर देहरादून की दून वैली व्रेवरीज में बड़े ओहदे पर सेवारत है। पिछले कुछ समय से इस कंपनी की बीयर की बिक्री लगभग बंद सी हो गई थी। इसकी वजह बीयर की गुणवत्ता ठीक न होना बताई जा रही है। इससे कंपनी स्वामी के सामने संकट आ गया था और कंपनी बंदी की कगार पर थी। बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग ने इस कंपनी को जिंदा रखने के लिए एक आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि प्रदेशभर में बीयर बेचने वाली फुटकर दुकानों को अपनी कुल बिक्री की दस फीसदी बीयर इसी कंपनी से खरीदनी होगी। मेहरबानी यहीं तक नहीं है। सूबे के हर जिले में एक-एक दुकान अलग से तय की गई है। इन दुकानों पर केवल इसी कंपनी की बीयर बेची जा सकती है। किसी अन्य ब्रांड की बीयर बेचने पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। विभाग की इस मेहरबानी का असर यह रहा कि डिमांड न होने के बाद भी दुकानदारों को इस कंपनी की बीयर खरीदनी पड़ रही है। इस बारे में राजधानी देहरादून की कई शराब दुकान स्वामियों से बातचीत की गई। नाम न छापने की शर्त पर इनका कहना है कि बीयर की क्वालिटी बेहद खराब है। ग्राहक इसे नाम से तो मांगत ही नहीं है। अपनी तरफ से देने पर ग्राहक खरीदने से ही मना कर देता है। नतीजा यह है कि इस कंपनी की बीयर को या तो मुफ्त बांटना पड़ता है या फिर फेंकना पड़ता है। विभागीय मुखिया की वजह से ससुर का एंप्लायर आजकल मोटी कमाई कर रहा है। विभाग के कई जूनियर अफसर इस व्यवस्था से बेहद खिन्न हैं। लेकिन मामला मुखिया का है, लिहाजा कोई अपनी जुबां खोलने तक तो तैयार नहीं। नतीजा यह है कि ससुर की कंपनी का मालिक करोड़ों की कमाई कर रहा है।

ये हैं जबरन बिक्री वाले ब्रांड
1-फ्लाइंग फाक्स (उड़ती लोमड़ी)
2-आयरन हार्स   (लोहे का घोड़ा)
3-99000
इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नामी-गिरामी बीयर ब्रांड के मुकाबले इन्हें मयकश लोग कितना पसंद कर रहे होंगे।

और भी हैं सिक कंपनियां
अगर केवल सिक कंपनी को जिंदा रखने के नाम पर विभाग ने यब तुगलकी फरमान जारी किया है तो बाकी कंपनियों को क्यों छोड़ दिया गया। सूत्रों ने बताया कि राज्य की ही डीवीडी लिकर यूनिट, गोल्डमैन डिस्टलरी और काशीपुर वेवरीज प्राइवेट लिमिटेड भी इन दिनों मुफलिसी के दौर से गुजर रही है। आखिर क्या कारण है कि विभागीय अफसरों ने केवल एक ही बीमार कंपनी पर अपनी नजरें कर रखी है। अगर विभाग को राज्य की कंपनियों की इतनी ही चिंता है तो फिर रेडिको, इंडिया ग्लाइकोल लिमिटेड और सहकारी क्षेत्र की बाजपुर आसवनी के बारे में भी इसी तरह का आदेश क्यों जारी नहीं किया गया है। 

सरकार ने लूट की छूट दे दी निजी विमानन कंपनियों को तय नहीं किए चार धाम यात्रा के लिए हैलीकाप्टर के रेट
  • चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की कटेगी जेब, सरकार ने यात्रा का रेट तय करने से झाड़ दिए हाथ

देहरादून, 10 अप्रैल। चारधाम की यात्रा पर आने वाले आम श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे तमाम दावों की हकीकत का तो न्यूज वेट खुलासा कर ही चुका है। अब सपंन्न तीर्थ यात्रियों की जेब पर डाका डालने की दिशा में किए गए कारनामे का खुलासा भी न्यूज वेट कर रहा है। चारधाम की यात्रा शुरू होने में अब महज चंद रोज ही शेष रह गए हैं। सरकार की ओर से तमाम व्यवस्थाएं चाक चैंबद करने का दावा सरकारी सिस्टम की ओर से किया जा रहा है। सीएम की बात छोड़ भी दें तो पर्यटन मंत्री दिनेश धनै और प्रमुख सचिव उमाकांत पंवार भी तमाम दावे कर रहे हैं। न्यूज वेट ने आठ अप्रैल के अंक के अंक में सरकारी दावों की पोल खोली थी। जमीनी हकीकत दावों के एकदम विपरीत है। यह बात तो हुई आम श्रद्धालुओं की। आस्था से बंधें ये लोग तो किसी तरह से अपनी यात्रा पूरी कर ली लेंगे। बशर्ते कोई कुदरत ने कोई कहर नहीं बरपाया। अब बात संपन्न श्रद्धालुओं की। सरकार की ओर से दावे किए जा रहे हैं कि अगर लोग चाहें तो तो वो चापर से हवाई यात्रा के जरिए चारधाम की यात्रा कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि कई एवियेशन कंपनियों ने अपने चापर उत्तराखंड की सरजमीं पर अभी से खड़े कर दिए है। नागरिक उड्डयन विभाग ने इन्हें अनुमति भी दे दी है। अहम बात यह भी है कि निजी कंपनियों के चापर अभी मंत्रियों और नेताओं को हवाई सैर करवा रहे हैं। हो सकता है कि सरकारी अधिकारियों और मंत्रियों के साथ ही अन्य वीवीआईपी लोगों की यात्रा के लिए इनका कोई रेट कांट्रेक्ट हो। लेकिन चारधाम की यात्रा को चापर से पूरा करने की इच्छा रखने वालों की जेब काटने के लिए सरकार ने खास इंतजाम कर दिए हैं। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि नागरिक उड्डयन विभाग ने कई निजी विमानन कंपनियों को राज्य में अपनी सेवाएं शुरू करने की अनुमति दी है। सहस्त्रधारा रोड स्थित हैलीपैड पर सरकारी चापर के लिए हैंगर की व्यवस्था भले ही न हो। लेकिन निजी कंपनियों के चापरों को पूरी सुविधाएं दी जा रही है। चारधाम यात्रा के वक्त इन चापरों का पूरा प्रयोग करने की योजना तैयार कर ली गई है। अहम बात यह है कि नागरिक उड्डयन विभाग ने यह तय नहीं किया गया है कि किस धाम की यात्रा को लिए चापर का किराया क्या होगा। यानि निजी विमानन कंपनियां खुद ही तय करेंगी कि किस धाम का यात्रा के लिए प्रति यात्री किराया कितना होगा। जाहिर है कि निजी विमानन कंपनियों पर सरकार का किसी तरह से कोई नियंत्रण नहीं होगा और ये विमानन कंपनियां अपने हिसाब से ही किराया तय करेगी। ऐसे में इस बात की आशंका बहुत ज्यादा है कि अगर यात्रा सीजन में मौसम ने अपना रुख दिखाया तो ये निजी विमानन कंपनियां देशभर से आने वाले संपन्न श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूल करेगी। बताया जा रहा है कि इस विभाग का दायित्व संभाल रहे अफसर ने सरकार से कहा है कि अगर केंद्र सरकार संपन्न लोगों से गैस सब्सिडी न लेने की अपील कर सकती है तो राज्य सरकार को भी चापर का किऱाया विमानन कंपनियों पर ही छोड़ दिया जाना चाहिए। आखिर चापर से वहीं लोग जाएंगे जो कि संपन्न है। ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या किसी व्यक्ति के संपन्न होने की दशा में निजी विमानन कंपनियों को उन्हें लूटने की छूट दी जा सकती है। न्यूज वेट का मानना है कि सरकार को अफसरों की ओर से लिए गए इस फैसले पर एक बार फिर से पुनर्विचार करके चारधाम यात्रा पर चापर से जाने वालों के लिए किराया तय करना चाहिए। 

केंद्र सरकार के कर्मियों ने किया प्रदर्शन, राज्यपाल के माध्यम से भेजा ज्ञापन

देहरादून,10 अप्रैल (निस)। केंद्रीय कर्मचारी राज्य स्तरीय संयुक्त समिति ने आज अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया और राज्यपाल के माध्यम से केंद्र सरकार को एक ज्ञापन भेजा। केंद्र सरकार के देहरादून स्थित विभिन्न सरकारी दफ्तरों के कर्मचारी आज गांधी पार्क में एकत्र हुए और जोरदार प्रदर्शन किया। इन कर्मियों का कहना था कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से खासा नुकसान हो रहा है। संगठन की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। लेकिन केंद्र सरकार उनकी कोई बात सुनने को तैयार नहीं है। वक्ताओं ने कहा कि अगर केंद्र सरकार का यही रुख रहा तो आने वाले समय में पूरे देश में व्यापक आंदोलन छेड़ दिया जाएगा। बाद में समिति की ओर राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा गया है। इस ज्ञापन में समिति ने अपनी दस सूत्रीय मांगों को फिर से दुहराते हुए केंद्र सरकार से सकारात्मक फैसला लेने का आह्वान किया गया है।

ग्राम प्रधान ने डीएम को दिया ज्ञापन

देहरादून,10 अप्रैल (निस)। एक ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर उसके खिलाफ की गई शिकायत को निराधार बताते हुए शिकायतकर्ता के कारनामों की जांच की मांग की है। ग्राम सभा गजियावाला के प्रधान राकेश शर्मा ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया है। इसमें कहा गया है कि जिला पंचायत के एक पूर्व सदस्य ने उसके खिलाफ एक शिकायत की है। इसके आधार पर कई लोगों को प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिए हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि वास्तविकता इसके एकदम विपरीत है। शिकायतकर्ता ने खुद ही कई सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा है। इसी व्यक्ति की सरकार में रसूखदार लोगों में गहरी पैठ है। इसका फायदा उठाकर तमाम गलत काम करवाए जा रहे हैं। गांव में गुणवत्ता विहीन बनाई गई चाहारदीवारी खुद ही ध्वस्त हो गई। लेकिन शिकायतकर्ता ने अपनी पहुंच के चलते इसे आपदा में क्षतिग्रस्त दर्शा दिया। अब लाखों रुपये की लागत से फिर निर्माण कराया जा रहा है। प्रधान ने इस पूरे मामले की जांच कराने के साथ ही तहसीलदार की ओर से कई लोगों को जारी नोटिस वापस लेने की मांग की है।

आखिर क्या है धामी पर हमले का सच सीएम हरीश की फटकार के बाद वापस ली एफआईआर

देहरादून,10 अप्रैल (निस)। वन विकास निगम के अध्यक्ष पूर्व विधायक हरीश धामी पर कथित हमले का रहस्य गहराता जा रहा है। बताया जा रहा है कि मामला संज्ञान में आने के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस प्रकरण में शामिल लोगों को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद ही धामी के वाहन चालक की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर वापस ले ली गई। विगत बुधवार की शाम दाबका नदी क्षेत्र में अवैध खनन की जांच करने गए निगम अध्यक्ष हरीश धामी ने खुद पर हमले की बात की थी। इतना ही नहीं कथित रूप से अपने बचाव में अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग भी की। इस दौरान कथित रूप से धामी के वाहन को उड़ाने की कोशिश करने वाले डंपर के चालक को बुरी तरह से पीटा गया। इसके बाद धामी के वाहन चालक की ओर से डंपर चालक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। कैबिनेट मंत्री दर्जा वाले एक ताकतवर नेता पर जानलेवा हमले की इस कथित कोशिश से प्रदेश में हड़कंप मच गया। उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने स्तर से इसकी पड़ताल कराई तो असलियत कुछ और ही निकली। बताया जा रहा है कि इसके बाद सीएम हरीश ने अपना रुख बेहद कड़ा कर लिया और इस मामले में लिप्त नेताओं को कड़ी फटकार लगाई। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद ही आनन-फानन में हरीश धामी के वाहन चालक की ओर से दर्ज एफआईआर को वापस लिया गया। ऐसे में अब बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर इस पूरे घटनाक्रम की असलियत क्या है। आखिर पहले क्यों हमले की बात करके रिपोर्ट दर्ज कराई गई और फिर उसे वापस ले लिया गया। माना जा रहा है कि इस घटनाक्रम के मूल में रामनगर क्षेत्र में खनन पर वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच चल रही जंग ही है। अब देखने वाली बात यह भी होगी कि झूठी रिपोर्ट लिखाने वाले धामी के वाहन चालक के खिलाफ पुलिस क्या एक्शन लेती है। 

सौरभ से आज हो सकती है पूछताछ, रूबी को लेकर मसूरी पहुंची एसआईटी

देहरादून,10 अप्रैल (निस)। दस रोज से छिपते घूम रहे एलबीएस के उप निदेशक सौरभ जैन से एसआईटी आज पूछताछ कर सकती है। एसआईटी रूबी को लेकर शुक्रवार दोपहर मसूरी पहुंच गई है। तमाम गंभीर आरोपों के बाद भी एसआईटी ने उप निदेशक सौरभ जैन से अब तक पूछताछ नहीं की है। घटनाक्रम में नाम आने के बाद से ही सौरभ भूमिगत जैसी स्थिति में हैं। मीडिया तमाम कोशिशों के बाद भी उनसे नहीं मिल पा रही है। रूबी के परिजन भी लगातार जैन से पूछताछ न होने पर रोष जता रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि एसआईटी शुक्रवार की दोपहर में रूबी को लेकर मसूरी पहुंच गई। पहले तो उस दुकान से पूछताछ की गई जहां से रूबी ने अफसरों वाली ड्रेस खरीदी थी। सूत्रों का कहना है कि एसआईटी आज सौरभ जैन से इस मामले में पूछताछ कर सकती है। वैसे भी रूबी की ओर से सौरभ के खिलाफ दी गई तहरीर को एसआईटी ने जांच का हिस्सा बना लिया है।

पुलिस ने नीरज बवाना की निषानदेही पर बरामद किये लूटे गये हथियार

देहरादून,10 अप्रैल (निस)। भूरा को भगाने के आरोपी नीरज बवाना से दिल्ली व उत्तराखण्ड पुलिस की संयुक्त टीम ने पुलिस कर्मियों से लूटे गये हथियार बरामद किये हैं। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि स्पेषल सेल दिल्ली पुलिस द्वारा अभियुक्त नीरज बवाना को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस कस्टडी रिमाण्ड के दौरान नीरज बवाना से उत्तराखण्ड पुलिस व स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने संयुक्त रूप से गहन पूछताछ की गई व बीती रात्रि में उसकी निशानदेही पर उत्तराखण्ड पुलिस के कर्मियों से लूटी गई एक ए-के 47 रायफल व एक एस0एल0आर0 रायफल नीरज बवाना के प्लाट गली न0 06 विजय नगर कालोनी दिल्ली नहर के पास प्लाट से खोदकर बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। नीरज बवाना ने पूछताछ में बताया है कि उक्त हथियारो को प्लाट में खोदकर रखते समय उसका एक रिश्तेदार व अमित भूरा भी साथ में थे। संयुक्त पुलिस टीम में उत्तराखण्ड पुलिस के उप निरीक्षक मोहम्मद यासीन व उप निरीक्षक नरेन्द्र बिष्ट तथा निरीक्षक उमेश बडथवाल व कैलाश बिष्ट स्पेशल सेल, लोधी कालोनी दिल्ली पुलिस सम्मिलित थे। उल्लेखनीय है कि जनपद बागपत (उ0प्र0) में पेशी पर ले जाये गए अभियुक्त अमित भूरा को उत्तराखण्ड पुलिस कर्मियों की अभिरक्षा से छुडाकर ले जाते समय दो  ए-के-47 व एक एसएलआर लूट ली गई थी, जिनमें एक ए-के 47 रायफल उत्तराखण्ड पुलिस व दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गिरफतार किये गये अभियुक्त अरविन्द रोहिला की निशानदेही पर पूर्व में ही बरामद किया जा चुका है।

सरमायेदारों के फायदे के लिए भू-अध्यादेष लाया जा रहा हैः हरीष रावत
  • राज्य में हुई भारी वर्शा से हुई फसलोें के नुकसान का मामला रैली में उठेगा: किषोर

देहरादून,10 अप्रैल (निस)।  मुख्यमंत्री श्री हरीष रावत ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार में हर वर्ग की उपेक्षा हो रही है विषेशकर किसानों की दुर्दषा हो रही है। उन्होंने कहा कि एस.सी. एस.टी. के आरक्षण के मामले में भी पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा पास कानून पर भी रोक लगा दी गई है। कांग्रेस सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण कानून में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष सुशमा स्वराज सहमत थी परन्तु आज जब केन्द्र में भाजपा की सरकार है तो उसी कानून पर अध्यादेष लाकर उसे बदलने की कोषिष की जा रही है। एक बार अध्यादेष की अवधि समाप्त होने के उपरान्त पुनः सरमायेदारों के फायदे के लिए अध्यादेष लाया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी भाजपा के भूमि अधिग्रहण अध्यादेष का पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि यह रैली कांगे्रस पार्टी का टर्निंग प्वाइंट है हमें इस रैली को 1978 की रैली की भंाति कामयाब करना है। प्रदेष अध्यक्ष श्री उपाध्याय ने सभी कांग्रेस नेताओं का आह्रवान किया कि इमें उत्तराखण्ड राज्य से इस रैली में अधिक से अधिक भागीदारी दर्ज करनी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में हुई भारी वर्शा से हुई फसलोे का मामला भी इस रैली में उठाया जायेगा। उन्हेांने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव किसानों की हितैशी रही है तथा उसने हमेंषा किसानों, मजदूरों, गरीबों के हित में अनेक दीर्घकालीन फैसले लिये हैं परन्तु मोदी सरकार ने जनता को अच्छे दिनों का झांसा देकर वोट तो ले लिए पर आज भूमि अधिग्रहण जैसे काले अध्यादेष लाकर कुछ विषेश वर्ग के लोगों के हितों के लिए काम कर रही है। बैठक को बोलते हुए सहप्रभारी संजय कपूर ने कहा कि यू.पी.ए. सरकार हटने के बाद यह किसानों के हित में पहली रैली है। वर्तमान केन्द्र सरकार के कारनामों से गरीब किसान परेषान है। सरकार कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। उन्हेांने कहा कि हमें एकजुट होकर इस रैली को सफल बनाना है। प्रदेष कांग्रेस प्रवक्ता मथुरादत्त जोषी ने बताया कि 19 अपै्रल को होने वाली रैली के लिए बुलाई गई बैठ में सभी कांग्रेसजनों ने अपने-अपने सुझाव दिये।  उन्होने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा 19 अपै्रल, को रामलीला मैदान दिल्ली में आयोजित खेत मजदूर किसान रैली की सफलता के लिए उत्तराखण्ड प्रदेष कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेष अध्यक्ष श्री किषोर उपाध्याय की अध्यक्षता एवं मुख्यमंत्री श्री हरीष रावत एवं सहप्रभारी संजय कपूर की उपस्थिति में पार्टी के सभी मंत्रीगणों, विधायकगणों, विधानसभा चुनाव 2012 के विधानसभा प्रत्याषियों, जिला पंचायत अध्यक्षों, ब्लाक प्रमुखों, जिला,षहर,ब्लाक,नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगणों, प्रदेष कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त पदाधिकारीगणों, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्षगणों, नगर निगम के पार्शदों, राज्य सरकार में विभिन्न दायित्वधारियों की बीजापुर राज्य अतिथिगृह देहरादून में एक आवष्यक बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए प्रदेष अध्यक्ष किषोर उपाध्याय ने सभी कांग्रेसजनों से उनसे  सुझाव आमंत्रित किये। बैठक को कांग्रेस नेता विजय सारस्वत, डाॅ0 के.एस. राणा, विधायक हीरा सिंह बिश्ट, सुबोध उनियाल, मदन सिंह बिश्ट, राजकुमार, उमेष षर्मा, प्रणव सिंह चैम्पियन, रामसिंह कैड़ा, सुरेन्द्र रावत, नत्थीलाल साह, नारायण सिंह बिश्ट, राव अफाक, यामीन अंसारी, घनानन्द नौटियाल, राम पाण्डे, जगदीष धीमान, गोपाल चमोली, खजान पाण्डे, भुवन कापडी, मनोहर लाल षर्मा, विनोद चैहान, रामकुमार वालिया, काजी निजामुद्दीन, विमला सजवाण, सरोजनी कैन्तूरा, ष्याम सिंह चैहान, आनन्द रावत, भगीरथ भट्ट, ममता गुरूंग, स0 साहब सिंह, महेन्द्र सिंह पाल, कुंवर सिंह यादव, रामविलास रावत, राजवीर ंिसह आदि नेताओं ने भी संबोधित किया।

मुख्यमंत्री ने किये गाडू घड़ी के दर्षन 

himachal news
देहरादून,10 अप्रैल (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऋषिकेश स्थित चेला चेतराम धर्मशाला में भगवान बदरी विशाल की मूर्ति के अभिषेक के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले पवित्र तेल कलश ‘‘गाडू घड़ी’’ के दर्शन किए और भगवान बदरी विशाल से  उŸाराखण्ड की खुशहाली की कामना की। उन्होंने पवित्र कलश यात्रा को दूसरे पड़ाव श्रीनगर के लिए रवाना किया।  इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष अनुयूसा प्रसाद मैखुरी, केबिनेट मंत्री डा.हरक सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह नेगी सहित अन्य गणमान्य व श्रद्धालुगण मौजुद थे। 

हिमाचल की विस्तृत खबर (09 अप्रैल)

$
0
0
धर्मशाला के विकास की गति को मिल रही है तीव्रता- सुधीर शर्मा
  • - प्रथम विजेता को 41 हजार रुपए देकर किया सम्मानित
धर्मशाला, 10 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । गत दो वर्षों में धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास के कार्यों पर 350 करोड़ से भी अधिक राशि व्यय की जा चुकी है। शहरी विकास एवं आवास तथा नगर नियोजन मंत्री सुधीर शर्मा ने आज दाड़ी में आयोजित ऐतिहासिक धम्मू शाह मेले के समापन समारोह अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को कार्यान्वित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि धर्मशाला के सौंदर्यीकरण के बढ़ावे के लिए 31 करोड़ की एक बड़ी नई योजना को लागू किया जा रहा है जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के अतिरिक्त स्थानीय लोगों को भी विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेंगी। उन्होंने विभिन्न पंचायतों के लिए बहाव सिंचाई योजना तथा कूहलों के निर्माण के लिए 505.48 लाख रुपए की धनराशि की स्वीकृति की जानकारी देते हुए कहा कि इसके आरंभ होने से इस क्षेत्र के लोगों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी तथा कृषि व बेमौसमी सब्जियों के उत्पादन में अत्याधिक बढ़ौतरी होगी जिससे किसानों की आर्थिकी में सुधार आयेगा। उन्होंने इस अवसर पर 2 करोड़ 10 लाख रुपए की राशि से पक्की होने वाली मच्छान कूहल की जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला क्षेत्र की 20 से भी अधिक कूहलों सरकार द्वारा अधिकृत करके इनके जीर्णोद्वार का कार्य आरंभ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरिजन बस्ती योल तथा साथ लगते अन्य गांव के लिए 108 लाख रुपए की लागत से निर्मित पेयजल योजना आरंभ की गई है जबकि गांव रसान, सिद्धबाड़ी की छूटी हुई बस्तियों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 45.58 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। श्री सुधीर शर्मा ने बताया कि धर्मशाला में पर्यटकों व श्रद्धालुओं तथा स्थानीय लोगों की सुविधा, सुरक्षा के लिए तथा अपराधिक गतिविधियों पर नजऱ रखने तथा निगरानी के लिए विभिन्न मुख्य स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जायेंगे जिनसे चौबीस घंटे आस-पास के स्थानों पर घटित गतिविधियों पर नजऱ रखी जा सकेगी। श्री सुधीर शर्मा ने बताया कि दाड़ी मेला ग्राउंड के जीर्णोद्वार हेतु 30 लाख रुपए की राशि व्यय की जा रही है जबकि जोरावर सिंह मैमोरियल स्टेडियम के लिए 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि दाड़ी मेला ग्राउंड में पर्यटन विभाग के सहयोग से 70 बैंच स्थापित किए जायेंगे तथा एक मॉस्क लाईट भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि दाड़ी बाईपास सडक़ की दशा सुधारने के लिए संबंधित विभाग को समुचित राशि उपलब्ध करवा दी जायेगी। उन्होंने इस अवसर पर धम्मूशाह मेला कमेटी को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि दंगल स्थल के जीर्णोद्वार के लिए भी समुचित राशि उपलब्ध करवाई जायेगी।   इस मौके पर पंचायत प्रधान सविता कार्की ने मंत्री को शॉल, पग, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।  सुधीर शर्मा ने प्रथम विजेता पहलवान को 41 हजार रुपए तथा दूसरे विजेता पहलवान को 31 हजार रुपए भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर धम्मू शाह मेला कमेटी के सदस्यों व जिला के अधिकारियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम बलवीर ठाकुर, डीएसपी हितेश लखनपाल, उपप्रधान अशोक वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश धीमान, मीडिया प्रभारी दीपक निराला, प्रणव सचदेवा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली शुद्धीकरण एवं प्रमाणिकता अभियान का दूसरा चरण 16 अपै्रल से- उपायुक्त

himachal news
धर्मशाला, 10 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, कांगड़ा, सी.पॉलरासु ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली शुद्धीकरण एवं प्रमाणिकता अभियान जोकि 3 मार्च, 2015 से आरंभ किया गया, वह 31 जुलाई, 2015 तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान मतदाता के विवरण को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है तथा फोटोयुक्त मतदाता सूची में छुटे हुए पात्र मतदाताओं के पंजीकरण, संशोधन के साथ-साथ दोहरे दर्ज मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची से हटाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान का द्वितीय चरण 16 अपै्रल से 26 अपै्रल, 2015 तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान बूथ लेबल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर फोटोयुक्त मतदाता सूची में छुटे हुए पात्र मतदाताओं के पंजीकरण, संशोधन के साथ-साथ दोहरे दर्ज मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची से हटाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में यदि किसी कारणवश कोई मतदाता अपना आधार कार्ड नम्बर/मोबाईल नम्बर व अन्य जानकारियां मतदाता सूची में दर्ज नहीं करवा सका है तो ऐसे मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर 12 अपै्रल, 2015 को रविवार के दिन विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मतदाता अपने आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर/ई-मेल.आई.डी. की जानकारी मतदान केंद्र पर नियुक्त बूथ लेवल अधिकारी को उपलब्ध करवा सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके अतिरिक्त मतदाता सूची में विद्यमान प्रविष्टियों का सत्यापन मतदाता द्वारा भी किया जा सकता है तथा पात्र व्यक्तियों द्वारा नाम पंजीकृत करने/अपात्र व्यक्तियों के नाम अपमार्जित करने व विद्यमान प्रविष्टियों में किसी भी प्रकार की त्रुटि के शुद्धिकरण से संबंधित आवेदन निर्धारित प्रपत्र 6, 7 अथवा 8 पर भी किया जा सकता है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वह 12 अपै्रल, 2015 को अपने मतदान केंद्र पर जाकर राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य में पूर्ण सहयोग दें ताकि फोटोयुक्त मतदाता सूची को त्रुटि रहित व स्वच्छ बनाया जा सके।

वन मंत्री 12 अपै्रल को भेड़पालकों को वितरित करेंगे किटें

धर्मशाला, 10 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । वन मंत्री, ठाकुर सिंह भरमौरी 12 अपै्रल को एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। यह जानकारी देते हुुए जिला लोक सम्पर्क अधिकारी, मु0 अमीन शेख चिश्ती ने बताया कि ठाकुर सिंह भरमौरी 12 अपै्रल को नूरपुर के गंगथ में मिड हिमालयन योजना के अंतर्गत भेड़पालकों को किटें वितरित करेंगे। उन्होंने बताया वन मंत्री का रात्री ठहराव नूरपुर में होगा।

देहरा में 26 बोतल शराब पकड़ी

धर्मशाला, 10 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । देहरा पुलिस की ओर से चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस की ओर से परागपुर में मारे गये छापे के दौरान परागपुर की रहने वाली नीलम कुमारी के कब्जे से 19500 एम0 एल0 ( 26 वोतलें) अग्रेंजी शराव वरामद की है । देहरा की डी एस पी रेणू शर्मा ने बताया कि इस मामले पर थाना देहरा  मे धारा 39 एच0पी0 आवकारी अधिनियम के अतंर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।

विकास की तलाशी जा रही सम्भावनाएं

himachal news
धर्मशाला, 10 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश विकास की सम्भावनाओं को तलाशने के लिए भाारत सरकार गृह मंत्रालय राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य सचिव आरके जैन ने आज बाद दोपहर उपायुक्त कार्यालय के परिसर में स्थित कॉॅफ्रेस हॉल में जिला के समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने इस अवसर पर महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा आवास योजना, शिक्षा, पेयजल, स्वच्छ भारत अभियान इत्यादि योजनाओं पर गहनता से मथन किया और इनके कार्यन्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये कहा कि प्रदेश की भोैगोलिक पस्थितियां अन्य राज्यों से भिन्न है। पहाड़ी राज्य होने के नाते यहां चलाई जा रही केन्द्र की योजनाओं की सफलता के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को लक्ष्य प्राप्ती के लिए अतिरिक्त मेहनत की आवश्यकता पड़ती है इसके लिए उन्हें ओर अधिक परिश्रम व लगन से कार्य करना चाहिए ताकि इन योजनाओं का लाभ ही एक पात्र व्यक्ति तक पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं से निजात के लिए अगर निजी क्षेत्रों में भूमि उपलब्ध नहीं हो पाती तो वन विभाग की भूमि में गौसदन, गौशालाएं निर्मित करवाने के प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा हिमाचल में बतौर प्रशासनिक अधिकारी दी गई सेवाओं के प्रतिफल के चलते मुझे हिमाचल प्रदेश में विकास की गति को तीव्रता देने के लिए सम्भावनाएं तलाश करने के लिए यहां केन्द्र सरकार द्वारा भेजा गया है। अपनी इस कार्य पूर्ति के लिए वह प्रदेश के विभिन्न स्थलों पर तीन दिन का दौरा करने के पश्चात् ब्यौरा एकत्रित करके भारत सरकार को सौंपगें। उपायुकत कांगड़ा सी.पॉलरासू  ने बैठक का संचालन करते हुये बताया कि जिला के समस्त विभिागों के अधिकारी पूर्ण तनमयता से निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति में अपना योगदान दे रहे है तथा समय-समय पर उन्हें केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा दिशा- निर्देंश दिये जाते है। उन्होंने आश्वस्त किया कि अधिकारियों द्वारा योजनाओं को ओैर अधिक तीव्रता से सफल बनाने के प्रयास करवाये जाएंगें। इस अवसर पर एडीसी सुदेश मोख्टा, पुलिस अधीक्षक कपिल शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों अधिकारी उपस्थित थे।

खुली जीप में मुख्यमंत्री गांधी चौक पहुंचेगे : राणा
  • भव्य स्वागत की तैयारी, सांस्कृतिक संध्या में कव्वाल मचाएंगे धमाल
हमीरपुर, 10 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) ।   हमीरपुर में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का भव्य स्वागत करने के लिए सर्वकल्याणकारी संस्था ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को मुख्य अभियंता कार्यालय के लोकार्पण के बाद खुली जीप में जनसभा स्थल तक लाया  जाएगा। यह जानकारी आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए हजारों की संख्या में जिला भर से युवा शिरकत करेंगे इस के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक जनसभा के साथ साथ बडू बहुतकनीकी संस्थान के सभागार में सांय सात बजे सर्वकल्याणकारी संस्था की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसमें हिमाचली कलाकारों के साथ साथ विख्यात कव्वाल भी अपनी कला के रंग जमाएंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रवास के दौरान सीनियर सेकेंडरी स्कूल गल्र्स के भवन का शिलान्यास करने के लिए भी हरी झंडी मिल गई है, इस पर करीब एक करोड़ चालीस लाख रूपये की राशि व्यय की जाएगी इसके 10 बजे  स्थानीय परिधि गृह में अतिरिक्त भवन का लोकापर्ण करेंगे। 10:30 बजे बहुउद्देशीय नव निर्मित चीफ इंजीनियर एचपीपीडब्ल्यूडी के जोनल कार्यालय का लोकार्पण करने के उपरान्त 11 बजे  गांधी चौक में जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि गांधी चौक पर इस बार ऐतिहासिक जनसभा आयोजित की जाएगी जिसमें युवाओं, महिलाओं के साथ साथ आम जनता की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हमीरपुर में 1:00 बजे नव निर्मित आयुर्वेदिक हस्पताल भवन का उद्घाटन तथा गल्र्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के भवन का शिलान्यास करने के बाद 2 बजे नव निर्मित विश्राम गृह बोहणी स्थित छियोड़ी में लोकार्पण करेंगे,  इसके उपरांत ग्राम पंचायत सलासी में पंचायती राज भवन का शिलान्यास करेंगे जबकि ग्राम पंचायत झनियारा में घोरी खड्ड पुल का शिलान्यास भी करेंगे। सांय 5 बजकर तीस मिनट पर परिधि गृह में जनसमस्याएं सुनेंगे और सांय सात बजे सर्वकल्याणकारी संस्था द्वारा बडू में आयोजित की जा रही सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

पनोह स्कूल के बच्चों ने किया आत्मविभोर, स्कूल के स्तरोन्नत होने पर जताई खुशी 
  
हमीरपुर, 10 जनवरी।(विजयेन्दर शर्मा) ।  सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के पनोह स्कूल के स्तरोन्नत होने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों में बच्चों ने अपनी कला का हुनर दिखाकर सबको आत्मविभोर कर दिया गया। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने बतौर मुख्यातिथि बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षकों को प्रयास करने के लिए चाहिए। उन्होंने कहा कि  शिक्षा किसी भी समाज को सशक्त एवं जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हिमाचल प्रदेश को देश के ज्ञान राज्य के रूप में विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पांच हाई स्कूलों का दर्जा बढ़ाकर सीनियर सेकेंडरी भी किया गया है ताकि दुर्गम क्षेत्रों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी तरह की कठिनाई नहीं हो। राजेंद्र राणा ने कहा कि स्कूलों में वोकेेशनल एजुकेशन आरंभ करने पर भी विशेष बल दिया जा रहा है, इससे विद्यार्थियों को तकनीकी दक्षता हासिल होगी तथा स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सुजानपुर के दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा की मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं तथा भविष्य में बच्चों की सुविधा के लिए नए स्कूल खोलने तथा स्कूलों को स्तरोन्नत करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने राज्य के सभी क्षेत्रों का समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए कोई कमी नहीं रखी है। इस अवसर पर पंचायत प्रधान नीलम कुमारी ने भी पनोह स्कूल का दर्जा बढ़ाने पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल के अपग्रेडेशन से बच्चों को काफी सुविधा मिलेगी। इसके उपरांत आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कैहरवीं पंचायत में भी जनसंपर्क अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
   
अब बाजार में अतिक्रमण किया तो दस हजार होगा जुर्माना, दो दिन बाद फिर शुरू होगा अतिक्रमण हटाओ अभियान : उपायुक्त 

हमीरपुर, 09 अप्रैल(विजयेन्दर शर्मा) । । हमीरपुर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण करने पर अब दस हजार का जुर्माना लगाया जाएगा ताकि किसी भी स्तर पर अतिक्रमण नहीं हो सके। यह जानकारी जानकारी देते हुए उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि मुख्य बाजार में कुछ लोग फिर से अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहे हैं इस को लेकर साफ तौर अब दो दिन का समय दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए दिया गया है, दो दिन के बाद फिर से अतिक्रमण हटाओ मुहिम आरंभ की जाएगी ताकि शहर को साफ सुथरा बनाया जा सके। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर वीरवार को अतिक्रमण हटाओ मुहिम की समीक्षा कर रहे थे इस दौरान एसडीएम हमीरपुर तथा नगर परिषद के अधिकारी भी मौजूद रहे। उपायुक्त ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ मुहिम के पहले चरण में नब्बे प्रतिशत दुकानदारों ने प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया गया है तथा अब फिर कुछ लोगों द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन करते हुए दुकानों के बाहर सामान रखने की शिकायतें मिल रही हैं जिसके चलते ही दो दिन के बाद फिर से अतिक्रमण हटाओ मुहिम का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा जिसमें जुर्माना राशि को अब पांच हजार से बढ़ाकर दस हजार तक कर दिया गया है इसमें किसी को भी नियमों का उल्लंघन करने पर बख्शा  नहीं जाएगा।
उल्लेखनीय है कि गत 22 मार्च से हमीरपुर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम आरंभ की गई थी इसके तहत करीब 55 मामले अतिक्रमण के सामने आए थे और प्रशासन की ओर से अतिक्रमणकारियों का सामान भी जब्त कर लिया गया था तथा बाजार में रेहड़ी फड़ी वालों के लिए येलो लाइन भी मार्क कर दी गई है जिसके बाद से शहर में सभी लोगों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया गया। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि बिना अनुमति के जिन लोगों ने रेहड़ी तथा फहडिय़ां लगाई थी उनको किसी भी शर्त पर बाजार में सामान बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी नगर परिषद द्वारा अधिकृत किसी भी दुकानदार को छह फुट लंबाई और तीन फुट चौड़ाई से ज्यादा क्षेत्र फहड़ी लगाने के लिए किसी भी शर्त पर नहीं दिया जाएगा इसके अतिरिक्त सडक़ के दोनों ओर रेहड़ी फहडिय़ां नहीं लगेंगी और तिरपाल इत्यादि भी इसी क्षेत्र में लगाना सुनिश्चित किया जाए, कई जगह फहड़ी वालों ने तिरपाल निर्धारित क्षेत्र से आगे लगाया गया है जिससे एंबुलेंस इत्यादि के आवाजाही में भी दिक्कतें होती हैं। उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने अतिक्रमण हटाओ मुहिम में आम लोगों तथा दुकानदारों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि हमीरपुर शहर के सौंदर्यीकरण के लिए यह अत्यंत जरूरी है कि बाजारों में किसी तरह का अतिक्रमण न हो और बाजार से गुजरने वाले लोगों को भी किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। उन्होंने कहा कि अभियान आरंभ करने के पीछे प्रशासन की यही मंशा है कि सबको बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएं।

16 अप्रैल को बिजली बंद रहेगी

हमीरपुर,   10 अप्रैल, सहायक अभियंता विद्युंत उपमण्डल, लम्बलू ने सूचित किया है कि 11 केवी फीडर टिक्कर, बोहणी तथा लम्बलू और भीड़ा  के आवश्यक रख-रखाब एवं मुरम्मत  के कारण इन फीडरों से की जाने वाली विद्युत आपूर्ति 16 अप्रैल को  10 बजे से 5 बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने संबन्धित क्षेत्रों के प्रभावित होने वाले उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। 

16 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित होगी

हमीरपुर, 10 अप्रैल विद्युत उप-मण्डल नं0 2 के तहत आने वाले 11 के.वी माईक्रोवेव फीडर हमीरपुर, हाऊसिंग बोर्ड, नाल्टी, आरईसी, रंगस, हीरा नगर के उपकरणों और विद्युत लाईनों की मुरम्मत  एवं आवश्यक रख-रखाव  के कारण 16 अप्रैल को 10 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युंत उपमण्डल नम्बर 2, हमीरपुर ने दी। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने से हमीरपुर शहर, प्रताव नगर, प्रताप गली, घनाल कलां, घनाल खुर्द, अणु कलां, अणु खुर्द, बल्ह, ब्रहम्णी, हीर नगर, आरईसी,कृष्णा नगर, पक्का भरो, लोहारड़ा, वारल , बजूरी, निजर, दोसडक़ा, पॉलटेक्रिक, मौंही, ब्रोहा, डुग्घा, मट्टनसिद्ध, लाहड़, लाहलड़ी इत्यादि क्षेत्र प्रभावित होंगे। उन्होंने प्रभावित होने वाले क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

उचित मूल्य की दुकानों के लिये आवेदन 5 मई तक आमंत्रित : जय सिंह वर्मा

हमीरपुर, 10 अप्रैल जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले जय सिंह वर्मा ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत  ननावां के गांव ब्याडख़ुर्द तथा ग्राम पंचायत फाहल के गांव कड़साई में उचित मूल्य की नई दुकानें खोलने के लिये आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला के शहरी क्षेत्र हमीरपुर, नादौन तथा सुजानपुर में हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (सी.) हमीरपुर द्वारा वर्तमान चलाई जा रही परचून उचित मूल्य की दुकानें घाटे में होने के कारण निगम इन्हें बंद कर रहा है तथा इनके स्थान पर विभाग उन्ही वाडऱ्ों में नई उचित मूल्य की दकानें खोलने जा रहा है। उन्होंने पात्र उम्मीदवारों से उचित मूल्य की दुकान लेने के लिये जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के कार्यालय को आवेदन करने के लिये कहा है। उन्होंने बताया कि संबन्धित दुकानें जिस वार्ड में खेली जा रही है, उस वार्ड के उम्मीदवार को अधिमान दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि उचित मूल्य की दुकान आवंटन के लिये प्रथम प्राथमिकता एकल नारी ( जो कि महिला एवं बाल विकास विभाग  हिमाचल प्रदेश की परिभाषा में आती हो), विधवा जो कि अपने बच्चों का स्वयं निर्वहन करती हो, महिला मण्डल महिला सहकारी संगठन  तथा भौतिक रूप से अपंग व्यक्तियों जो कि उचित मूल्य की दुकान का कार्य अच्छे ढंग से कर सके को दी जाएगी।  उन्होंने बताया कि भूतपूर्व सैनिक/ शिक्षित बेरोज़गार जिसके घर से कोई भी व्यक्ति नियमित रोज़गार  पर न हो को दूसरे नम्बर पर प्राथमिकता दी जाएगी तथा तृतीय प्राथमिकता पंचायत तथा चौथी प्राथमिकता सहकारी सभा को रहेगी। उन्होंने कहा है कि आवेदक की न्यूनतम योग्यता मैट्रिक पास होना तथा उचित मूल्य की दुकान चलाने के लिये पर्याप्त धन और नियंत्रित वस्तुओं  के भण्डारण हेतू उस स्थान पर उचित भवन होना आवश्यक है।  उन्होंने संबन्धित स्थलों पर खुलने वाली उचित मूल्य की दुकानों हेतू इच्छुक पात्र उम्मीदवारों से कहा है कि 5 मई  तक जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले हमीरपुर के कार्यालय को आवेदन कर सकते हैं।  अधिक जानकारी के लिये निरीक्षक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले हमीरपुर, बड़सर, नादौन तथा सुजानपुर  के अतिरिक्त जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, हमीरपुर कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01972ञ 222335 पर सम्पर्क  स्थापित कर सकते हैं। 

जिला में मतदाता सूची को आधार से लिंक करने का कार्य जारी,12 अप्रैल को लगेगा विशेष कैंप-उपायुक्त

ऊना, 10 अप्रैल:(विजयेन्दर शर्मा) ।  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में ऊना में मतदाता सूची को आधार नम्बर से लिंक करने कार्य जारी है जो आगामी 31 जुलाई, 2015 तक चलेगा। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन ने बताया कि राष्ट्रीय निर्वाचन नामावली शुद्धिकरण एवं प्रमाणन कार्यक्रम के तहत चल रहे इस अभियान के अन्तर्गत बूथ लेबल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूचियों में दर्ज प्रत्येक मतदाता के विवरण को सत्यापित किया जा रहा है तथा आधार कार्ड से लिंक करने हेतु मतदाता के विवरण जैसे आधार संख्या, ऐपिक संख्या, मोबाईल या ई-मेल विवरण एकत्रीकरण करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने ने बताया कि जिला के सभी 508 बूथों में नागरिकों की सुविधा के लिए 12 अप्रैल, 24 मई तथा 21 जून, 2015 को प्रात: 10 बजे से 5 बजे तक विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मतदाता सूचियों में दर्ज विवरण को आधार संख्या से लिंक करवाने हेतु मतदाता अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर आधार संख्या, ऐपिक संख्या, मोबाईल या ई-मेल विवरण मतदान केन्द्र पर उपस्थित बूथ लेबल अधिकारी को उपलब्ध करवा सकते हैं। उन्होने बताया कि इस अवधि के दौरान पात्र नागरिकों के नाम दर्ज करने, दर्ज नामों में शुद्धि व अपात्र मतदाताओं के नाम व बहुप्रविष्टि को हटाने हेतु निर्धारित प्ररूप प्राप्त किए जा रहे हैं। उन्होने बताया कि इस कार्य के लिए प्रथम चरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि दूसरे चरण का कार्य 16 अप्रैल से 26 अप्रैल तक, तीसरे चरण का कार्य 11 मई से 23 मई तक तथा चौथे चरण का कार्य 8 जून से 20 जून तक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त एक जनवरी, 2015 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु प्राप्त कर चुके नागरिक अपने नाम दर्ज करवाने हेतु प्रारूप-6, अपात्र व्यक्तियों के नाम व बहुप्रविष्ट के अपनमार्जन करवाने हेतु प्रारूप-7, दर्ज नामों में शुद्धि हेतु प्रारूप-8 व विधान सभा के अन्तर्गत नाम एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में स्थान्नान्तरित करवारे हेतु प्रारूप-8क भरकर मतदान केन्द्र पर उपस्थित बूथ लेबल अधिकारी को प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होने जिला के सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि फोटोयुक्त मतदाता सूची के शतप्रतिशत त्रुटिरहित एवं प्रमाणीकरण के राष्ट्रीय स्तर के इस अभियान को सफल बनाने हेतु अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

छात्रवृति हेतु अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चे 20 अप्रैल तक आवेदन जमा करवाएं

ऊना, 10 अप्रैल:(विजयेन्दर शर्मा) ।  हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में पहली से दसवीं कक्षा तक शिक्षा ग्रहण कर रहे अल्पसंख्यक समुदाय एवं अस्वच्छ व्यवसाय में लगे अभिभावकों के बच्चों से छात्रवृति हेतु आवेदन 20 अप्रैल, 2015  तक आमंत्रित किए गए हैं।  यह जानकारी देते हुए उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा केडी सिंह ने बताया कि पात्र छात्र अपने आवेदन संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

जिला अस्पताल ऊना में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बताया बेटी का महत्व

ऊना, 10 अप्रैल:(विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला अस्पताल ऊना में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत जिला रेडक्रास सोसाईटी द्वारा महिला व बच्चों के वार्ड में जाकर उपस्थित मरीजो एवं महिलाओं को कन्या शिशु के महत्व बारे जागरूक किया गया। जिसमें जिला रेडक्रास सोसाईटी की अध्यक्षा आरूषि जैन ने बच्चों की माताओं से उनकी व उनके बच्चों के स्वास्थ्य बारे जानकारी हासिल की तथा बच्चों की देखभाल हेतु उपयोगी जानकारी प्रदान की। इस दौरान महिलाओं व बच्चों को फल भी बांटे गए। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी रंजीत सिंह, रेडक्रास सोसाइटी की सचिव दीपशिखा, मीनाक्षी राणा, मीनाक्षी हीरा, सोमा ठाकुर, शीन डोगरा, ज्योति ठाकुर, कमलेश वर्मा, अनुराधा वर्मा सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

नेताजी के बहाने भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

$
0
0
bjp-target-congress-on-netajee-issue
भारतीय जनता पार्टी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिजनों की जासूसी कराए जाने के खुलासे के मद्देनजर आरोप लगाया कि कांग्रेस के लिए किसी की भी जासूसी कराना कोई नई बात नहीं है तथा कहा कि सरकार इस मसले से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक करने पर जरूर विचार करेगी। वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि एक लेखक ने शोध के आधार पर अपनी किताब में यह खुलासा किया है कि नेताजी के परिजनों की कई वर्षों तक जासूसी करायी गयी थी। यह दुखद है और भाजपा को इससे धक्का लगा है क्योंकि नेताजी देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले महानतम नेताओं में से एक थे। ऐसे समय उनके करीबियों की जासूसी करायी गयी जब यह स्पष्ट भी नहीं था कि वह जीवित हैं या नहीं।

श्रीमती सीतारमन ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, “दूसरों की जासूसी कराना कांग्रेस के डीएनए में है। वर्ष 1968 तक पंडित जवाहरलाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री के कार्यकाल में नेताजी के परिजनों की जासूसी करायी गयी थी। इंदिरा जी के जमाने में उनकी बहू की जासूसी करायी गयी और पिछली सरकार के दौरान वित्त मंत्री के ऑफिस की जासूसी करायी गयी।” उन्होंने साथ ही कहा कि नेहरू जी के कार्यकाल में एक ही व्यक्ति लंबे समय तक आईबी का प्रमुख रहा था जिससे कई सवाल पैदा होते हैं। उन्हाेंने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनावों के दौरान नेताजी से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का मुद्दा उठाया था। उन्हाेंने कहा,“मुझे लगता है कि सरकार इस पर निश्चित रूप से विचार कर रही होगी। मैं इस बारे में गृहमंत्री से बात करूंगी कि वह क्या मजबूरी है जिससे सरकार इन दस्तावेजों को सार्वजनिक नहीं कर रही है।” यह पूछे जाने पर कि गुजरात में भाजपा सरकार ने भी लोगों की जासूसी करायी थी, श्रीमती सीतारमन नेे कहा कि उस मामले में महिला खुद कह चुकी हैं कि उनकी कोई जासूसी नहीं हुई थी।

नीतीश ने राजद विधायकों से की चर्चा

$
0
0
nitish-talked-with-rjd-mla
जनता परिवार में महाविलय की चल रही कवायद के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायकों के साथ बैठक कर विभिन्न मसलों पर विस्तार से चर्चा की। श्री कुमार ने आज मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में राजद के विधायकों के साथ बैठक की जो करीब एक घंटे तक चली। मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से विधायकों से उनके क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली। बैठक के दौरान श्री कुमार ने राजद विधायकों को संबोधित करते हुये उनके क्षेत्र की समस्याओं के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें कोई समस्या है तो बतायें ताकि प्रशासनिक तंत्र को स्थिति के बारे में भी जानकारी दी जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव का समय नजदीक है इसलिए अब समय गंवाना ठीक नहीं है। हम सब मिलकर काम कर रहे हैं। तमाम लोगों की समस्याओं का निदान खोज रहे हैं। त्वरित कार्रवाई कर समस्याओं का निदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी जनता दल परिवार के विलय के बारे में कह चुके हैं। शीघ्र ही समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव बैठक बुलायेंगे। उन्होंने साफ किया कि जनता परिवार के दल एक झंडा, एक निशान पर चुनाव लड़ेंगे।

नेहरू की छवि खराब करने की काेशिश कर रही है मोदी सरकार: कांग्रेस

$
0
0
abhishek manu singhvi
कांग्रेस ने आज आराेप लगाया कि मोदी सरकार ने पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और देश के अन्य महान नेताओं की छवि खराब करने तथा अपने राजनीतिक फायदे के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित गोपनीय दस्तावेजों को लीक किया है। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में कहा कि मोदी सरकार, भारतीय जनता पार्टी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एकमात्र उद्देश्य पंडित नेहरू की छवि खराब करना है। वे संकीर्ण राजनीतिक लाभ के लिए महान नेताओं का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेताजी से जुड़े कुछ दस्तावेजों की ‘नोटिंग’ लीक की गयी लेकिन उनसे जुड़े बाकी हिस्सों को नहीं बताया गया ताकि पूरी तस्वीर सामने न अाने पाए। उन्हाेंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से इस मामले में बयान देने और सारे तथ्य जनता के सामने लाने की मांग की।

प्रवक्ता ने कहा कि नेताजी से जुड़ी 58 फाइलें प्रधानमंत्री कार्यालय में तथा 29 गृह मंत्रालय में गोपनीय फाइलों के रूप में रखी गयी हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत दिसंबर में कहा था कि इन फाइलों को राष्ट्रीय सुरक्षा तथा मित्र देशों से संबंधों को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। दूसरी ओर मौजूदा गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनाव के दौरान कहा था कि सत्ता में आने पर उनकी सरकार नेताजी से संबंधित हर पर्चे को सार्वजनिक करेगी। उन्हाेंने कहा कि अगर सरकार चाहती है तो सभी फाइलों को सार्वजनिक क्यों नहीं करती।

श्री सिंघवी ने कहा कि ऐसी रिपोर्ट प्रकाशित हुई हैं कि 1948 से 1968 के बीच नेताजी के परिजनों की जासूसी करायी गयी। इस दाैरान पंडित नेहरू के अलावा लाल बहादुर शास्त्री, गुलजारी लाल नंदा तथा इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं। इस तरह इन सभी नेताओं पर आक्षेप किया गया है। इसके अलावा गुप्तचर ब्यूरो गृह मंत्रालय के अधीन आता है इसलिए ये आक्षेप उस दौरान गृह मंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल, सी राजगाेपालाचारी, कैलाशनाथ काटजू, गोविंद बल्लभ पंत, लाल बहादुर शास्त्री, गुलजारी लाल नंदा तथा यशवंत राव चव्हाण पर भी है। उन्हाेंने सवाल किया कि भाजपा इन सबकी छवि खराब करने की कोशिश क्यों कर रही है। भारत का इतिहास और उपलब्धियों इन महान नेताओं की उपलब्धियों से अलग कर नहीं देखी जा सकती।

योजना बजट घटाने से दिल्ली में विकास प्रभावित होगा- काग्रेस

$
0
0
sharmishtha mukherjee
कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी(आप) सरकार द्वारा दिल्ली के योजना बजट में 13 प्रतिशत की कटौती किये जाने की आलोचना करते हुये कहा कि इससे राजधानी में विकास कार्यो पर बुरा असर पड़ेगा।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति की मीडिया विभाग की मुखिया और मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आज यहां अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री केजरीवाल ने चुनाव के समय राजधानी की जनता से बड़े-बड़े वादे किये है लेकिन 2015-16 के पेश लेखानुदान में बजट का जो अनुमान लगाया गया है उसमें योजना मद में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 2350 करोड़ रूपये अर्थात 13.28 प्रतिशत की कटौती की गयी है। इस कटौती का सीधा असर दिल्ली में विकास परियोजनाओं पर पड़ेगा।

राष्ट्रपति शासन होने की वजह से 2014-15 में दिल्ली का बजट संसद में केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने पेश किया था। कुल 36 हजार 766 करोड़ रूपये के बजट अनुमान में 19 हजार 66 करोड़ रूपये गैर योजना मद थे जबकि 17 हजार 700 करोड़ रूपये योजना कार्यो के लिये रखे गये थे । श्री केजरीवाल की सरकार ने लेखानुदान पेश करते हुये जो बजट का खाका रखा है वह 37 हजार 750 करोड़ रूपये का है। इसमें से योजना मद में 15 हजार 350 करोड़ रूपये, गैर योजना मद में 21 हजार 500 करोड़ रूपये और 900 करोड़ रूपये केन्द्र प्रायोजित योजनायों के दर्शायें गये है । सुश्री मुखर्जी ने कहा कि श्री केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड, आवास, शहरी विकास, स्वास्थ्य, परिवहन, तकनीकी शिक्षा और उद्योग मद के योजना बजट में भारी कटौती की है जिसकी बजट से राजधानी में विकास परियोजनाओं पर प्रभाव पड़ना लाजिमी है ।

निजी अस्पताल भी तेजाब पीड़ितों के इलाज से मना नहीं करेंगे : सुप्रीम कोर्ट

$
0
0
supreme court of india
उच्चतम न्यायालय ने आज व्यवस्था दी कि कोई भी निजी अस्पताल तेजाब हमला पीड़ितों के इलाज से मना नहीं करेगा। यदि कोई अस्पताल ऐसा करता है तो संबंधित राज्य सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित की विशेष सामाजिक न्यायपीठ की यह चेतावनी उस वक्त आई जब उन्हें यह जानकारी मिली कि कुछ निजी अस्पताल तेजाब हमले की पीड़ितों का इलाज करने से कतराते हैं।

खंडपीठ ने व्यवस्था दी कि तेजाब हमला पीड़ितों के इलाज में केवल अस्पताल में भर्ती कराना और गंभीर स्थिति में इलाज ही नहीं, बल्कि इसमें मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराना और तेजाब प्रभावित हिस्सों की सर्जरी भी शामिल हाेगी।

न्यायालय ने नये दिशा निर्देश में कहा है कि सभी राज्य सरकारें पीडितों को शीर्ष अदालत के पिछले आदेश का पालन कराते हुए कम से कम तीन लाख रुपये की तत्काल मदद मुहैया कराएं। शीर्ष अदालत ने कहा कि पहली बार इलाज करने वाला अस्पताल पीड़ित को प्रमाण पत्र जारी करेगा। न्यायमूर्ति लोकुर ने कहा कि खुले में तेजाब बिक्री पर लगाई गई शीर्ष अदालत की रोक का सभी राज्य पालन करें।

केन्द्र की उदासीन और टालमटोल नीति से धान अधिप्राप्ति में बाधा-रजक

$
0
0
shyam rajak
बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने आज आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार की उदासीन और टालमटोल नीति के कारण प्रदेश में धान अधिप्राप्ति के कार्य में जहां बाधा उत्पन्न हुई है वही किसानों को नुकशान उठाना पड़ा । श्री रजक ने आज यहां कहा कि केन्द्र सरकार ने धान अधिप्राप्ति के लिए बिहार में अंतिम तिथि 31 जनवरी 2015 निर्धारित की थी जो व्यवहारिक नहीं था । उन्होंने कहा कि केन्द्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान बिहार से ही है और वह राज्य के फसल कैलेंडर से भलीभांति परिचित है । उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार के बार-बार अनुरोध किये जाने के बाद धान अधिप्राप्ति की तिथि 31 जनवरी से बढ़ाकर 28 फरवरी की गयी थी और फिर इसे बढ़ाकर 31 मार्च 2015 निश्चित किया गया था 1 उन्होंने कहा कि रोक-रोक कर काफी विलम्ब से धान अधिप्राप्ति की अंतिम तिथि बढ़ाने से धान अधिप्राप्ति के कार्य में बाधा उत्पन्न हुई ।

श्री रजक ने कहा कि बिहार सरकार ने धान अधिप्राप्ति के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 31 मार्च का विस्तार करने के लिए केन्द्र से अनुरोध किया था लेकिन आठ अप्रैल तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया । उन्होंने कहा कि नौ अप्रैल को केन्द्र से बिहार सरकार को एक पत्र प्राप्त हुआ जिसमें कहा गया था कि अधिप्राप्ति की अंतिम तिथि 15अप्रैल 2015 तक बढ़ाई गयी है । उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने कहा कि अब 15 अप्रैल में काफी कम समय बचा है और इस अवधि में 12 तथा 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश है जिसके कारण धान अधिप्राप्ति का कार्य असंभव लग रहा है । उन्होंने कहा कि पिछले नौ दिनों तक किसी तरह का केन्द्र से आदेश नहीं आने के कारण धान अधिप्राप्ति का कार्य ठप्प था और इसे फिर से इतनी कम अवधि में शुरू करना असंभव है 1 श्री रजन ने कहा कि केन्द्र सरकार ने यदि समय से धान अधिप्राप्ति की अंतिम तिथि बढ़ाने के लिए निर्णय लिया होता तो किसानों को काफी सहुलियत होती और अधिक से अधिक धान अधिप्राप्ति किया जा सकता था । उन्होंने भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के नेताओं को सलाह दी कि इस संवेदनशील मामले में राजनीति करने की बजाये किसानों के हित के लिए कार्य करें तो ज्यादा बेहतर होगा ।

रक्षा, परमाणु, आर्थिक, साँस्कृतिक, शैक्षणिक क्षेत्र में सहयोग सहयोग बढ़ाएँगे भारत फ्रांस

$
0
0
modi in france
भारत और फ्रांस ने दोनों देशों के संबंधों की तथा रक्षा, परमाणु ऊर्जा, आर्थिक, साँस्कृतिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में सहयोग तथा दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों के बढ़ाने के उपायों पर विचार विमर्श किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी ने तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में आज पेरिस में यहाँ के राष्ट्रपति फ्राँस्वा होलांदे के साथ द्विपक्षीय शिखर बैठक में आपसी रिश्तों को आगे ले जाने के बारे में चर्चा की। फ्रांस ने यमन में अराजक स्थिति के बीच भारत द्वारा चलाये गये आपरेशन राहत में उसके नागरिकों को सुरक्षित निकालने में मदद के लिये भारत का आभार जताया और मुुंबई हमले के आरोपी खूँखार आतंकवादी जकीउर्रहमान लखवी की रिहाई को विश्व के लिये चिंता की बात कहा। सूत्रों के अनुसार परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में जैतापुर संयंत्र की स्थापना आैर रक्षा क्षेत्र में मध्यम रेंज वाले बहुउपयोगी लडाकू विमान राफाल के सौदे पर भी बात हुई है। 

हालाँकि इसका विवरण अभी नहीं मिल पाया है। सूत्रों के अनुसार भारत ने फ्रांसीसी रक्षा कंपनी डसाल्ट राफाल और हिन्दुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड के बीच पिछले तीन वर्षों से जारी अटकी बातचीत को दरकिनार कर सीधे सरकार से विमान सौदे के बारे में बात करने का निर्णय लिया है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने फ्रांस के काराेबारी और रणनीतिक रिश्तों को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के संकल्प का परिचय देते हुए दोनों देशों के बीच गंगा स्वच्छता, हाईस्पीड रेलवे एवं स्टेशन विकास, कचरा प्रबंधन और स्मार्ट सिटी परियोजना के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की इच्छा का इजहार किया। इससे पहले श्री मोदी ने सबसे पहले फ्रांंस के आधारभूत ढाँचा क्षेत्र और रक्षा उत्पादन क्षेत्र के उद्योगपतियों से दो समूहों में मुलाकात की और उनके समक्ष मेक इन इंडिया के कार्यक्रम की जानकारी दी। 

फ्रांस सरकार से 36 राफाल खरीदेगा भारत

$
0
0
india-purchase-36-raffel
पिछले कई वर्षों से सौदेबाजी के पेंच में फंसे बहुउपयोगी लडाकू विमान राफाल के सौदे पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद के बीच बातचीत के बाद आखिरकार सहमति बन गई और अब भारत सीधे फ्रांस सरकार से ही 36 राफाल विमान खरीदेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने श्री होलांद के साथ द्विपक्षीय शिखर बैठक के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि फ्रांस भारत का रक्षा उपकरणों और प्रौद्योगिकी का सबसे भरोसे मंद आपूर्तिकर्ता रहा है। भारत ने आज फ्रांस से 36 राफाल विमान तत्काल परिचालनात्मक परिस्थितियों में ख़रीदने का फैसला किया है। 

श्री मोदी ने फ्रांस की यात्रा पर रवाना होने से पहले ही फ्रांसीसी रक्षा कंपनी डसाल्ट रफाल और हिन्दुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड के बीच पिछले तीन वर्षों से जारी सौदे से जुडी बातचीत को दरकिनार कर सीधे सरकार से विमान सौदे के बारे में बात करने का निर्णय लिया था। यह बातचीत विमानों की कीमत और गारंटी को लेकर अधर में लटकी हुई थी। सूत्रों के अनुसार यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि इन विमानों की सीधी खरीद के लिए फ्रांस की ओर से आकर्षक प्रस्ताव दिया गया था दूसरा सरकार वायु सेना की रणनीतिक जरूरतों को काफी महत्व और प्राथमिकता दे रही है। इस सौदे के तकनीकी पहलुओं से जुडी बातचीत को दोनों पक्षों के विशेषज्ञ अंतिम रूप देंगे। 

डेसाल्ट ने वर्ष 2012 में इन बहुउद्देशीय विमानों के लिए सबसे कम बोली लगाकर यह सौदा हासिल किया था। डसाल्ट ने बोइंग सुपर होर्नेट , यूरोफाइटर ,एफ -16 फाल्कन, मिग -35 जैसे विमानों को पछाड कर यह डील जीती थी। इसके तहत डसाल्ट को 20 अरब डालर की कीमत में 126 विमान देने थे जिनमें से ज्यादातर फ्रांस के सहयोग से भारत में ही एचएएल को बनाने थे। भारतीय वायु सेना लडाकू विमानों की कमी का सामना कर रही है और जरूरत के हिसाब से 43 लडाकू स्क्वैड्रन के बजाय उसके पास अभी केवल 34 लडाकू स्क्वैड्रन हैं । अगले 8 वर्षों में इनमें से भी 8 स्कवैड्रन के विमान पुराने होने के कारण बेडे से बाहर हो जायेंगे। 

सिर्फ मक्कारों, बेईमानों और बड़े लोगों को मिलता है पद्म पुरस्कार: शरद यादव

$
0
0
 विशिष्ट नागरिक सम्मान, पद्म पुरस्कार इस बार विवादों में आ गया है। यह विवाद जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव के बयान से पैदा हुआ है।

जेडीयू अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने कहा, पद्मभूषण सिर्फ मक्कार और बेईमान लोगों को मिलता है। सिर्फ बड़े लोगों को मिलता है, किसी गरीब या आदिवासी को पद्मभूषण अभी तक नहीं मिला। जाहिर है उनकी इस टिप्पणी से बवाल मचना तय है।

गौरतलब है कि हर साल राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह आयोजित करके पद्म पुरस्कार दिए जाते हैं। अपने-अपने फन में माहिर लोगों को सरकार पद्म सम्मानों के लिए चुनती है और उन्हें इन विशिष्ट नागरिक सम्मानों से सम्मानित करती है। शरद यादव पहले भी अपने विवादित बोलों के लिए सुर्खियों में रहे हैं, इस बार उन्होंने पद्म सम्मानों पर हमला बोला है। शरद ने मुंबई में यह कहकर पद्म पुरस्कारों पर हमला करते हुए कहा कि पद्म पुरस्कार सिर्फ मक्कारों, बेईमानों और बड़े लोगों का मिलता है।

ज्ञात हो कि हाल ही में लेखक सलीम खान ने भी पद्मश्री सम्मान लेने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था पद्मश्री सम्मान उनके स्तर का नहीं है। याद हो कि शरद यादव ने कुछ दिन पहले सांवली सूरत पर भी सवाल उठाया था। तब खूब हंगामा बरपा था, उनके उस बयान को नारी सम्मान से भी जोड़ी गया और नस्लीय टिप्पणी से भी माना गया। नया विवादित बयान पद्म पुरस्कारों पर है और जाहिर है, इस पर भी बवाल तो होगा।

राफेल सौदा पर स्वामी ने दी कोर्ट जाने की चुनौती

$
0
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल अपने फ्रांस दौरे के पहले दिन ही कई अहम समझौते हुए, इन सभी समझौते के बीच 36 राफेल विमान खरीदने का मुद्दा जोर पकड़ता जा रहा है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने इस समझौते पर सवाल उठाते हुए CAG से इस समझौते पर संज्ञान लेने की बात कही है.

इसके साथ ही कल बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि अगर विमान सौदा होता है तो वो इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे.  

स्वामी ने आज मीडिया से कहा, ये एक भ्रष्ट्र सौदा है, इस विमान के पूरी दुनिया में कोई भी देश नहीं खरीद रहा है,यहां तक की कंपनी का भी कहना है कि अगर भारत ये विमान नहीं खरीदेगा तो इस विमान के प्रोडक्शन को बंद कर दिया जएगा. अगर बस फ्रांस को खुश करने के लिए समझौते करने हैं तो फिर विमान क्या कंपनी ही खरीद लेनी चाहिए'

लखवी की रिहाई पर अमेरिका ने जताई नाराजगी

$
0
0
मुंबई पर 26/11 को हुए आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी की रिहाई पर अमेरिका ने सख्त नाराजगी जताई है. अमेरिका ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाक को गंभीरता दिखाने की नसीहत दी है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता जेफ रथके ने कहा है कि हमने अपनी चिंताओं से पाकिस्तान के आला अधिकारियों को अवगत करा दिया है. रथके ने ये भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई सभी देशों की जिम्मेदारी है. मुंबई हमले के गुनहगारों को पकड़ने के लिए पाकिस्तान को गंभीरता दिखानी चाहिए. अमेरिका ने शुक्रवार को लखवी की रिहाई को लेकर पाकिस्तान में अधिकारियों से बात की थी. अमेरिका ने मामले में पूरे सहयोग करने के लिए पाकिस्तान से कहा था.

लखवी की रिहाई पर भारत ने पाकिस्तान के सामने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि इस नकारात्मक घटनाक्रम से यह अवधारणा मजबूत हुई है कि पाक की आतंकवादियों से निपटने की दोहरी नीति है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारे उच्चायुक्त ने पाकिस्तान के विदेश सचिव के सामने मुंबई आतंकवादी हमले के मुख्य आरोपी की रिहाई पर हमारी कड़ी चिंता जताई है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इससे यह अवधारणा मजबूत हुई है कि पाकिस्तान की आतंकवादियों से निपटने की दोहरी नीति है और जिन्होंने हमले किए या जो भारत के प्रति खतरा हैं उनसे अलग तरीके से निपटा जा रहा है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यह द्विपक्षीय संबंधों में अभी तक का सर्वाधिक नकारात्मक घटनाक्रम है’.

मुंबई हमले के गुनहगार जकीउर रहमान लखवी की रिहाई के बाद भारत को फ्रांस का साथ मिला है. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने भी लखवी की रिहाई को लेकर चिता जाहिर की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने बताया, 'फ्रांसिसी प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने पाकिस्तान में लखवी की रिहाई को दुर्भायपूर्ण बताया और कहा कि यह भारत या विश्व दोनों के लिए अच्छा नहीं है.'उन्होंने कहा, 'इस मुद्दे पर फ्रांस भारत के साथ एकजुटता व्यक्त करता है.'

पाकिस्तान ने लखवी की रिहाई के लिए भारत के सहयोग में देरी को जिम्मेदारी ठहराया. पाकिस्तान कह रहा है कि भारत ने जरूरत से ज्यादा देरी की इस वजह से लखवी का मामला उलझ गया. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने कहा, ‘जैसा कि मैं पहले भी कह चुकी हूं कि भारत द्वारा सहयोग करने में अत्यधिक देरी से मामला जटिल हुआ. हम न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करते हैं और हमें विश्वास है कि इंसाफ के उद्देश्य की पूर्ति होगी.’ उन्होंने कहा, ‘मुम्बई हमले के संदिग्धों का मामला अदालत के सामने विचाराधीन है. ऐसे वक्त में आतंकवाद से लड़ने के प्रति पाकिस्तान की कटिबद्धता पर संदेह प्रकट करना उचित नहीं होगा, जब पाकिस्तान आतंकवाद की बुराई को हराने के अहम चरण में प्रवेश कर चुका है.’

आतंकी लखवी साल 2008 में मुंबई पर हुए हमले के बाद 2009 में गिरफ्तार कर लिया गया था. गुरुवार को लाहौर कोर्ट ने लखवी की तुरंत रिहाई के लिए आदेश दिए थे, जिसके बाद लखवी को शनिवार को रिहा कर दिया गया.


क्षुद्रग्रह का नाम मलाला के नाम

$
0
0
सबसे छोटी शांति नोबल पुरस्कार विजेता और बालिका शिक्षा अभियानकर्ता मलाला यूसुफजई के नाम पर एक क्षुद्रग्रह का नाम रखा गया है। समाचार पत्र डॉन की वेबसाइट पर शुक्रवार की रपट में बताया गया, कैलिफोर्निया स्थित नासा के जेट प्रोपल्जन लेबोरेटरी में खगोलशास्त्री एमी मेनजर ने क्षुद्रग्रह 316201 का नाम मलाला रखा है।

 मेनजर  ने बताया, ''मलाला के नाम पर क्षुद्रग्रह का नाम रखना बहुत बड़ा सम्मान है। मेरे पोस्टडॉक्टरल साथी डा. कैरी न्यूजेंट ने मेरा ध्यान आकर्षण किया कि बहुत से क्षुद्र ग्रहों के नाम रखे गए हैं, लेकिन कुछ ही क्षुद्रग्रहों के नाम महिलाओं के नाम पर हैं।''मेनजर ने मंगल ग्रह और ब्रहस्पति ग्रह के बीच की मुख्य पेटी में क्षुद्रग्रह की खोज की थी। यह प्रति 5.5 सालों में सूर्य की परिक्रमा करता है।

बेटी के साथ छेड़खानी, विरोध करने पर पिता की हत्या

$
0
0
बिहार के सहरसा जिले के जलई क्षेत्र में बेटी के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर पिता को गोली मार दी गई। व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। जलई के सहायक थाना प्रभारी मनोज प्रसाद सिंह ने शनिवार को बताया कि कमला बलान तटबंध पर शुक्रवार रात बाइक पर सवार दो लोग चाय की दुकान लगाने वाले मोहम्मद मुस्ताक उर्फ मुसाफिर की दुकान पर पहुंचे और खाना मांगने लगे।

मुश्ताक के भोजन की सेवा उपलब्ध नहीं होने की बात कहने पर बाइक सवारों से वहां खड़ी मुस्ताक की बेटी के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। पिता द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने मुश्ताक को गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी अस्मिता खातुन के बयान पर जलई सहायक थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा के सदर अस्पताल भेज दिया है।


शिवसेना जैतापुर पावर प्लांट समझौते से नाराज

$
0
0
 परमाणु ऊर्जा को लेकर भी फ्रांस के साथ अहम करार हुआ है. जैतापुर में फ्रांस के सहयोग से NPCIL छह न्यूक्लियर प्लांट लगाएगी जिसका इस्तेमाल बिजली बनाने में होगा.  जैतापुर न्यूक्लियर प्लांट पर फ्रांस के साथ सहयोग की बातचीत से शिवसेना नाराज हो गई है. शिवसेना जैतापुर प्लांट का शुरू से विरोध कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद की मुलाकात में भारत में 6 परमाणु सयंत्र शुरू करने और 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए समझौता हुआ है .

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति ने मुलाकात के बाद एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें इन समझौतों का एलान किया गया . जैतापुर में फ्रांस के सहयोग से NPCIL न्यूक्लियर प्लांट लगा रही है जिसका इस्तेमाल बिजली बनाने में होगा . फ्रांस के राफेल लड़ाकू विमान खरीद सौदे को लेकर लम्बे समय से चल रही वार्ता में आज सफलता मिली और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की कि भारत, फ्रांस से उड़ान भरने के लिए तैयार अवस्था में 36 राफेल विमान खरीदेगा. भारत और फ्रांस के बीच 12 अरब डालर मूल्य के 126 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद के लिए पिछले तीन वर्षों से बातचीत चल रही थी.

राफेल लड़ाकू विमान के बारे में बातचीत इसकी कीमत और देसाल्त एविएशन की ओर से सरकारी स्वामित्व वाले हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड द्वारा बनाए जाने वाले 108 विमानों के लिए गारंटी देने में हिचकिचाहट के कारण फंसी हुई थी. साझा वक्तव्य के पूर्व फ्रांस के राष्ट्रपतिओलोंद ने सीईओ फोरम में घोषणा की कि फ्रांस, भारत में दो अरब यूरो निवेश करेगा.

मोदी ने कहा, ‘भारत से बड़ा कोई अन्य बाजार नहीं है. यह पिछले छह महीने में तेजी से वृद्धि दर्ज करने वाली अर्थव्यवस्था हो गई है. विश्व बैंक, मूडी जैसी अन्य एजेंसियों ने एक स्वर से कहा है कि भारत सबसे तेज गति से बढ़ता राष्ट्र है.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ऐसा देश पाना दुर्लभ है जहां सरकार विकास को प्रतिबद्ध हो साथ ही आबादी का लाभ भी हो. निवेशक आमतौर पर बौद्धिक संपदा की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं. केवल भारत जैसा लोकतंत्र ही इसकी गारंटी दे सकता है.’

सीईओर फोरम को संबोधित करते हुए ओलोंद ने कहा, ‘हम फ्रांस की कंपनियों के जरिये भारत में सतत विकास के लिए 2 अरब यूरो का सहयोग देने को तैयार हैं.’ उन्होंने कहा कि फ्रांस, भारत में रेलवे जैसे शहरी आधारभूत ढांचे के विकास, रक्षा और परमाणु क्षेत्र में सहयोगी बनेगा. मोदी ने की फ्रांसीसी राष्ट्रपति से ‘नाव पे चर्चा’ : नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति ओलोंद ने शुक्रवार को ला सीन नदी में क्रूज पर सवार होकर आपसी बातचीत की जिसे ‘‘नाव पे चर्चा’’ कहा गया. नाव से नदी में सैर करने समय ओलोंद मोदी को विभिन्न क्षेत्रों का ब्यौरा देते देखे गए.

दो साल में भारतीय वायु सेना में रफाल लड़ाकू विमान शामिल हो जाएंगे : पर्रिकर

$
0
0
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने फ्रांस के साथ हुई रफाल फाइटर जेट डील की खूब तारीफ की। उन्होंने इस सौदे को बेहतरीन निर्णय बताया और कहा कि ये सौदा बेहतर शर्तों पर किया गया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ही फ्रांस के साथ 36 तैयार रफाल विमानों के सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं।

पर्रिकर ने कहा, भारत ने आखिरकार सौदे को लेकर सफलता हासिल कर ली, जो पिछले कई सालों से लंबित थी। उन्होंने कहा कि रफाल जेट को करीब दो साल की अवधि में भारतीय वायुसेना में शामिल कर लिया जाएगा। रफाल लड़ाकू विमान के बारे में बातचीत इसकी कीमत और देसाल्त एविएशन की ओर से सरकारी स्वामित्व वाले हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा बनाए जाने वाले 108 विमानों के लिए गारंटी देने में हिचकिचाहट के कारण फंसी हुई थी। पीएम मोदी ने कहा, भारत में लड़ाकू विमानों की परिचालन संबंधी महत्वपूर्ण जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मैंने उनसे (ओलांद) बातचीत की और आग्रह किया कि सौदे के तहत उड़ान भरने के लिए तैयार स्थिति लायक 36 राफेल लड़ाकू विमान जितनी जल्दी हो सके, मुहैया कराएं।

 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि फ्रांस के सहयोग से भारत में तकनीक का विकास होगा और दोनों देश विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का दायरा बढ़ाएंगे। फ्रांस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन किया है। इससे पूर्व, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने सीईओ फोरम में घोषणा की कि फ्रांस, भारत में दो अरब यूरो निवेश करेगा। फ्रांस के निवेशकों को आमंत्रित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "भारत से बड़ा कोई अन्य बाजार नहीं है। यह पिछले छह महीने में तेजी से वृद्धि दर्ज करने वाली अर्थव्यवस्था हो गई है। विश्व बैंक, मूडी जैसी अन्य एजेंसियों ने एक स्वर से कहा है कि भारत सबसे तेज गति से बढ़ता राष्ट्र है।"

प्रधानमंत्री ने कहा, ऐसा देश पाना दुर्लभ है, जहां सरकार विकास को प्रतिबद्ध हो, साथ ही आबादी का लाभ भी हो। निवेशक आमतौर पर बौद्धिक संपदा की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं। केवल भारत जैसा लोकतंत्र ही इसकी गारंटी दे सकता है।"

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (10 अप्रैल)

$
0
0
जिला कांग्रेस मनाएगी अम्बेडकर जयंती, बैठक होगी आयोजित 

jhabua map
झाबुआ---जिला कांग्रेस द्वारा भारत के संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें पुष्पाजंली अर्पीत कर उन्हें स्मरण किया जावेगा। साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ की एक विशेष बैठक का आयोजन स्थानिय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर दिनांक 14 अपै्रल मंगलवार को प्रातः 11: 30 बजे से रखी गई है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट एवं आचार्य नामदेव एवं जिला कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्र प्रसार अग्निहोत्री ने जानकारी देते हूए बताया कि इस बैठक में मुख्य रूप से दिनांक 19 अपै्रल को नई दिल्ली के रामलिला मैदान में आयोजित होने वाली किसान खेत मजदूर महा रैली में झाबुआ जिले के हर ब्लाॅक से अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकृताओं एवं किसानों को दिल्ली भेजने के संबंध में चर्चा की जावेगी। साथ ही प्रदेश का व्यापम महा घोटाले एवं सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने बाबत आदि विषय पर भी चर्चा की जावेगी। साथ ही आगामी कार्यक्रमों को लेकर नवीन रूपरेखा बनाई जावेगी। इस बैठक को पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री कांतीलालजी भूरिया जिला पंचायत अध्यक्ष सूश्री कलावती भूरिया सहित प्रदेश एवं जिले के वरिष्ठ कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कंाग्रेस समर्थित जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित होकर मार्ग निर्देशन देंगेे। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता करेंगे। जिला कांग्रेस ने उक्त बैठक में जिला कांग्रेस ब्लाॅक कांग्रेस शहर कांग्रेस महिला कांग्रेस किसान कांग्रेस सेवा दल युवक कांग्रेस एन.एस.यू.आई. एवं के समस्त मोर्चा संगठन के पदाधिकारी पूर्व विधायक गण एवं जनप्रतिनिधि गण को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर बैठक एवं कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

परषुराम जयंति मनाने हेतु सर्वब्राहमण समाज की वृहद बैठक रविवार को

झाबुआ---सर्व ब्राहमण समाज युवा संगठन द्वारा सभी समाजजनों के सहयोग से प्रतिवर्श विप्रजनों के आराध्य देव भगवान श्री परषुराम जयंति का भव्य सफल आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में आगामी 21 अप्रैल मंगलवार को भगवान श्री परषुराम जयंति को लेकर नगर के सर्व ब्राहमण समाज युवा संगठन के तत्वाधान में समाज की वृहद बैठक स्थानीय गणेष मंदिर में 12 अप्रैल रविवार को सायं 6 बजे आयोजित की जायेगी। बैठक में सर्वसम्मति से विचार विमर्ष कर षोभायात्रा निकलने एवं इस आयोजन को भव्य रूप से मनाने के लिये विप्रजनों के अनुभव व मार्गदर्षन से निर्णय लिया जायेगा। ब्राहमण समाज युवा संगठन की और से परषुराम जयंति पर विषेश कार्यक्रम में यग्नोपवति संस्कार का निःषुल्क आयोजन किया जायेगा जिसमें इच्छित समाजजन अपने रजिस्ट्रेषन युवा संगठन के अष्विनी षर्मा एवं सुनील षर्मा से संपर्क कर अपना स्थान सुरक्षित करें। सर्व ब्राहमण समाज युवा संगठन ने नगर के समाजजनों से आग्रह करता है कि भारी संख्या में बैठक में उपस्थित होकर युवा तरूणाई को उक्त आयोजन को सफल बनाने में अपने अनुभव एवं मार्गदर्षन प्रदान करें। उक्त जानकारी युवा संगठन मीडिया प्रभारी अमित षर्मा ने दी।      

अपहरण का प्रकरण पंजीबद्व 
        
झाबुआ--- फरियादिया श्रीमती राजूबाई पति भुरसिंह भूरिया, उम्र 50 वर्ष निवासी रायपुरिया ने बताया कि उसकी लडकी, उम्र 17 वर्ष, शादी में गई थी। शादी में से आरोपी देवंचद पिता नाका मालीवाड 2. कांतीलाल पिता नाका मालीवाड, 3. बादरिया पिता माना गामड़ निवासीगण रायपुरिया 4. सामु पिता गटटू मेडा निवासी पंथबोराली  अपनी पत्नि बनाने की नीयत से भगाकर ले गये व अन्य आरोपीगण ने उसकी लडकी को भगाने में सहयोग किया। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्र0 50/15, धारा 363,366,34 भादवि एवं 7/8 ले0अपराध से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ब्ंागाली मुल के तीन फर्जी चिकित्सको पर प्रकरण दर्ज

झाबुआ--- फरियादी डाॅ0 राजेन्द्र पिता एसडी नायक, तैनात सीएचसी पेटलावद ने बताया कि आरोपी संजय पिता राजकुमार विश्वास, निवासी पेटलावद का बिना किसी वैघ डिग्री के फर्जी तरीके से निजी क्लिनिक पर मरीजों का इलाज करते नोडल अधिकारी व टीम द्वारा ईलाज करते पकडा गया। थाना पेटलावद में अप0क्र0 126/15, धारा 24 म0प्र0आर्युविज्ञान अधिनियम 1985 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी डाॅ0 राजेन्द्र पिता एसडी नायक तैनात सीएचसी पेटलावद ने बताया कि आरोपी प्रोविर पिता गुरूदास राय, उम्र 45 वर्ष निवासी पेटलावद का, बिना किसी वैघ डिग्री के फर्जी तरीके से निजी क्लिनिक पर मरीजों का इलाज करते नोडल अधिकारी व टीम द्वारा पकडा गया। थाना पेटलावद में अप0क्र0 127/15, धारा 24 म0प्र0आर्युविज्ञान अधिनियम 1985 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी डाॅ0 राजेन्द्र पिता एसडी नायक, तैनात सीएचसी पेटलावद ने बताया कि आरोपी नितिन पिता आशुतोष विश्वास, निवासी पेटलावद बिना किसी वैघ डिग्री के फर्जी तरीके से निजी क्लिनिक पर मरीजों का इलाज करते नोडल अधिकारी व टीम द्वारा पकडा गया। थाना पेटलावद में अप0क्र0 127/15, धारा 24 म0प्र0आर्युविज्ञान अधिनियम 1985 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना मे घायल की मोत 
       
झाबूआ--- फरियादी हवला पिता भीमजी रावत उम्र 50 वर्ष निवासी रंगपुरा ने बताया कि उसका पुत्र बल्लू पिता हवला रावत उम्र 35 वर्ष निवासी रंगपुरा की मोसा0 से गिरने से आयी चोंटों से मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 21/15, धारा 174 जाफौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images