Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (18 अप्रैल)

$
0
0
संत मौन रहते है, बुद्धिमान बोलते है मगर मूर्ख बहस करते हेै- कृष्णषरण देव
  • सुदामा चरित्र एवं परिक्षित मौक्ष कथा के साथ हुआ भागवत कथा का समापन
  • भागवत जी एवं स्वामीजी के निकाली शोभायात्रा

jhabua news
झाबुआ ---शुक्रवार को श्रीमद भागवत कथा के 7 वें दिन स्थानीय तीर्थेन्द्र नगर में पूज्य स्वामी री कृष्णषरण देव जी के श्रीमुख से भगवान श्रीकृष्ण के चरित्र को सुन कर हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं के मन मंदिर में भगवान का श्रीविग्रह स्थापित हो गया । पूज्य स्वामीजी ने जब रूकमणी हरण एवं रूकमणीविवाह की संगीतमय प्रस्तुति दी तो हर कोई आल्हादित होकर झुमने को बाध्य हो गया । स्वामीजी  ने रूकमणी विवाह का जब वर्णन किया तब कथा स्थल पर रूकमणीजी अपनी सखियों के साथ देवी पूजन के लिये पधारी और इसी बीच भगवान श्रीकृष्ण द्वारा उनका हरण एवं उसके बाद उनके विवाह की जीवन्त झांकी ने पूरे वातावरण को दैविक बना दिया । हर कोई रांमांचित होकर रूकमणी एवं श्रीकृष्ण की एक झलक पाने के लिये छटपटासा दिखाई दे रहा था । पूज्य देवजी महाराज के श्रीमुख से जहां श्रीकृष्ण के बाल चरित्र, उनकी रास क्रिडा, गोपियों के यहां माखन चोरी, वस्त्र हरण की कथा को सुन कर पूरा वातावरण कृष्णभक्ति के शब्दचित्रों से सराबोर हो गया । इस अवसर पर  करीब 5 क्विंटल फुलों से पूरे पाण्डाल में होली खेली गई तथा हर कोई कीर्तन की धुन पर अपने पांव थिरकाने लगा । हजारों पांव कथा के दौरान आल्हादित होकर झुम उठे । वही पण्डित अजय रामावत की ओर से पूज्य स्वामीजी का एक क्विंटल गुलाब के फुलों एवं पत्तियों से अभिषेक किया गया । राधे-राधे एवं जय श्रीकृष्ण से पूरा वातावरण गुजरायमान हो उठा था । स्वामी श्रीकृष्णषरण देवजी महाराज का आयोजन समिति ने पुष्पाभिषेक के साथ ही झाबुआ की परम्परागत पोषाक झुलडी एवं साफा पहिनाकर तथा तीर कमान भेंट करके उनका तथा उनकी वाणी मे बिराजित सरस्वती का सम्मान किया गया । शनिवार को श्रीमद भागवत कथा के अन्तिम दिन भागवत कथा मे पूज्य स्वामीजी के श्रीमुख से सुदामा चरित्र एवं परीक्षित मोक्ष की कथा सुनाई गई । दोपहर दो बजे से प्रांरभ हुई कथा में सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कृष्णषरण देवजी ने कहा कि  जीवन पथ पर मानव को  स्वयं चलना होगा । कोई अन्य आपके साथ तो अवष्य चल रहा है मगर आपके लिये नहीं चल सकता । संत मौन रहते है, बुद्धिमान बोलते है मगर मूर्ख बहस करते हे । हार ओर जीत हमारी सोच पर निर्भर है । मान लिया तो हार है और ठान लिया तो जीत । कठिन समय में  समझदार व्यक्ति रास्ता खोजता है और कायर आदमी बहाना । यदि समस्या का समाधान है तो चिंता करने की आवष्यकता नही और यदि समस्या का समाधान नही है तो चिंता करने से क्या लाभ ? जब गलती अपनी हो तो हमसे बडा कोई वकील नहीं होता और गलती दूसरों की हो तो हमसे बडा कोई जज नही होता ।  सलाह देने को सब आगे आ जाते है मगर सहयोग देने को एक भी नही आता । सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए स्वामीजी ने आगे कहा कि जो प्रभू की वंदना करता है वह सबको अच्छा लगता है, मगर जो सबकों वंदना करता है वह प्रभू को अच्छा लगता है । जिस समाज या संस्था में योग्यता से ज्यादा दौलत को महत्व दिया जाता है,उसकी बरबादी तय है । सबकों आपसे में जोड देने की ताकत प्रेम में है और सबकों  जुदा कर देने की ताकत वहम में है । संबंधों को सजीव बनाए रखने के लिये त्याग की आवष्यकता होती है । प्रयास की एक हद है उसके आगे तो केवल कृपा ही सफल होती है ।श्रीकृष्ण एवं सुदामा की मित्रता का मार्मिक वर्णन करते हुए स्वामीजी ने कहा कि रिष्ते में मांग नही समर्पण  होना अनिवार्य है । सुदामा कुछ नही चाहते मगर कृष्ण सब कुछ देते है । परमात्मा  को देते नही देखा जाता मगर अचरज है कि किसी की झोली खाली भी नही दिखलाई पडती ।  श्री भागवत कथा में परिक्षित मोक्ष की कथा के बाद स्थानीय तीर्थेन्द्रधाम से भगवत जी की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जो नगर के मुख्य मार्गो से होता हुआ श्री गोवर्धननाथ जी की हवेली पर समापन हुआ । मुख्य जजमान एस के रघुवंषी परिवार ने कथा समापन पर सभी को जिन्होने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप  से सहयोग प्रदान किया उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया । पूज्य स्वामीजी की दीव्य उपस्थिति में समिति के कार्यकर्ताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया तथा स्वामीजी को नगर की जनता की ओर सम्मानपत्र दिया गया । आज रविवार को प्रातः 9 बजे पूर्णाहूति एवं महाप्रसादी का आयोजन भागवत कथा स्थल पर होगा जिसमें सभी धर्मप्रेमियों से सहभागी होने की अपील समिति ने की है ।

पेंषनर संगठन के प्रांताध्यक्ष का जिला ईकाई ने किया स्वागत 
  • प्रांताध्यक्ष ने झाबुआ संगठन की प्रसंषा की 

jhabua news
झाबुआ---मध्यप्रदेष पेंषनर एसोसिएषन के प्रांताध्यक्ष सुरेष जाधव एवं प्रांतीय महामंत्री अंबिकाप्रसाद  अल्प प्रवास पर झाबुआ पधारने पर जिला पेंषनर एसोसिएषन के जिला अध्यक्ष भेरूसिंह राठौर के नेतृत्व में पेंषनर संघ के पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । स्वागत समारोह में संबोधित करते हुए प्रांताध्यक्ष सुरेष जाधव ने झाबुआ संगठन की प्रसंषा करते हुए कहा कि पेंषनरों के हित में यहां के संगठन ने प्रदेष के चुनिंदा संगठनों में अपना सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है । उन्होने कहा कि प्रदेष के 3 लाख पेंषनरों की 6 लाख समस्यायें है और हर पेंषनर की समस्या के निराकरण में लिये हम दिन रात जुटे हुए है । उन्होने पेंषनरों से एक जुट रह कर अपने हक्क की लडाई लडने का आव्हान किया । प्रदेष महामंत्री अंबिकाप्रसाद ने भी अपने उदबोधन में कहा कि प्रदेष का पेंषनर काफी संगठित है और रचनात्मक गतिविधियों में भी उसकी भागीदारी सदेव बनी रहती है । स्वागत भाषण देते हुए जिला एसोसिऐषन के अध्यक्ष भेरूसिंह राठौर ने कहा कि झाबुआ जिले में पेंषनरों की समस्याओं को निराकृत करने में हम सभी से अपनी प्रखर भूमिका निभाई है तथा कई पेंषनरों को कम पेंषन बेंक से दी जारही थी उसे नियमित कराने में हमारी सक्रिय भूमिका रही है । श्री राठौर ने पेंषनर संगठन द्वारा समय समय पर रचनात्मक कार्य किये जाकर जनसेवा में भी भागीदारी की जाती है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीएसएनएल कर्मचारी यूनियन के शरतषास्त्री ने प्रांताध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि पेंषनरों को  जिले में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए जन सेवा के कार्यो में भी भागीदारी करना चाहिये । उन्होने झाबुआ ईकाई की सक्रियता की प्रसंषा करते हुए कहा कि संगठन हर पेंषनर के लिये सक्रियता से कार्य कर रहा हे । कार्यक्रम का संचालन जयेन्द्र बैरागी ने किया तथा आभार रतनसिंह राठौर ने व्यक्त किया । इस अवसर पर पेंषनर संगठन के बालमुकुन्दसिंह चैहान, राजेन्द्र सोनी, पीडी रायपुरिया, राजेष नागर आदि उपस्थित थे ।

परशुराम जयंति समारोह पर कवि सम्मेलन आज, हास्य कवि जाॅनी वैरागी, मुकेष षर्मा करेंगे षिरकत

झाबुआ---विप्रजनों के आराध्यदेव भगवान श्री परषुराम के जयंति समारोह के तीन दिवसीय महोत्सव का आगाज आज से हो गया है। मीडिया प्रभारी अमित षर्मा ने ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्व ब्राहमण समाज युवा संगठन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय परषुराम जयंति महोत्सव में रात्रि 8 बजे से कवि सम्मेलन का षुभारंभ प्रख्यात हास्य कवि जाॅनी वैरागी के करकमलों द्वारा किया जायेगा। इसके साथ ही विषिश्ट अतिथि के रूप में कवि धीरज षर्मा उपस्थित रहेंगे। कवि सम्मेलन स्थानीय जगदीष मंदिर प्रांगण में होगा। षुभारंभ के पष्चात स्थानीय साहित्यकारों का एवं प्रतिभाओं का सम्मान कर काव्यपाठ किया जावेगा।

निवेदन यात्रा निकलेगी
आज षाम 4 बजे स्थानीय जगदीष मंदिर से वाहन द्वारा निवेदन यात्रा निकाली जायेगी जो झाबुआ की विभिन्न मार्गो से होती हुई गोपाल काॅलोनी स्थित गोपाल मंदिर पर समाप्त होगी। परषुराम जयंति महोत्सव का हर्शोल्लास से मनाने हेतु समाजजनों को भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है। युवा संगठन के सदस्यों द्वारा आगामी दो दिवसीय कार्यक्रमों की तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। युवा संगठन समााजनों से आग्रह करता है कि अधिक  से अधिक संख्या में आकर आज इस कार्यक्रम को सफल बनायें।

पंचायतों के साथ भेदभाव को लेकर कांग्रेस 20 अप्रेल का करेगी जंगी प्रदर्षन
         
झाबुआ---केन्द्र एवं प्रदेष सरकार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधियों  सरपंच, पंच, जनपद, जिला पंचायत के साथ भेदभाव व्यवहार हो रहा है ।पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई रोजगार गारंटी योजना ,बीआरजीएफ, के महत्व को कम किया जारहा है तथा आबंटन देने में काफी परेषानियां खडी की जारही है । पूर्व में किये गये मनरेगा की राषि प्रदाय नही हो रही है इसके कारण खेत्रीय विकास में बाधाये आरही हे । गा्रमीण जनता पलायन को मजबुर है । नये कार्यो की स्वीकृति नही हो रही है । भीषण गर्मी के कारण पूरे जिले में पेय जल संकट गहराता जारहा हैे तथा जन प्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन किया जारहा है । इन सब बातों को लेकर झाबुआ जिले के समस्त पंच सरपंच, जिला एवं जनपदों के प्रतिनिधि, आदि 20 अप्रेल सोमवार को प्रातः 11-30 बजे जिला पंचायत अध्यक्षा कलावती भूरिया के नेतृत्व में धरना प्रदर्षन कर कलेक्टर झाबुआ को ज्ञापन सोपेगें । जिला पंचायत उपाध्यक्ष,चन्द्रवीरसिंह राठौररूपसिंह डामोर,हेमचंद डामोर, शंकरसिंह भूरिया एवं सरपंच संघ अध्यक्षों  ने सभी त्रिस्तरीय पंचायती प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे 20 अप्रेल को 11 बजे कलेक्टर कार्यालय परिसर में एकत्रित होकर प्रदर्षन को सफल बनाने में सहयोग करें ।

कुए मे गीरने से मौत 
    
झाबुआ---फरियादी बदिया पिता मडिया निनामा, उम्र 40 वर्ष निवासी सजेली तेजा भीमजी सात ने बताया कि उसका भाई कान्हा पिता मडिया निनामा, उम्र 50 वर्ष निवासी सजेली तेजा भीमजी सात की कुएं में गिरने व पानी में डुबने से मृत्यु हो गयी। थाना मेघनगर में मर्ग क्र0 11/15, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कार्यालय के सामने खडी गाडी की चोरी

झाबुआ---फरियादी दौलत पिता रामकृष्ण भावसार, उम्र 54 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि उन्होंने अपनी मो0सा0 क्रमांक-एमपी-45-बीए-7257 ब्यूरो चीफ कार्यालय के पास खडी की थी। मो0सा0 को अज्ञात आरोपी चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 270/2015, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

18 मई को महापंचायत, 19 को धरना एवं 5 मई की दिल्ली रैली की बनी रणनीति

$
0
0
land-ordinance-oppose-sidhi
सीधी। विन्ध्य जन आंदोलन समर्थक समूह की रणनीतिक बैठक सिंगरौली जिले के ग्राम निगरी मे सम्पन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि टोंको-रोको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी रहे तथा अध्यक्षता सिद्वनाथ साहू ने की। बैठक मे सीधी तथा सिंगरौली जिले के विभिन्न संगठनोे के साथी शामिल हुये। बैठक मे प्रमुख रूप से सीधी जिले से अंजनी तिवारी, शिवकुमार सिंह सरपंच भुमका, भूपेन्द्र कुशवाहा, पंकज द्विवेदी, शंकर सिंह, धनंजय सिंगराॅैली जिले से संजय नामदेव, मंजू सिंह, राकेश साहू सरपंच निवास, कौसल साहू, खन्ना साहू, मान सिंह आदि शामिल रहे। 

बैठक मे मोदी सरकार द्वारा लाये गये किसान विरोधी भ्ूामि अधिग्रहण अध्यादेश की निन्दा की गयी तथा यह निर्णय किया गया कि देशभर के किसान संगठनोे और जनआंदोलन के साथियों द्वारा इस अध्यादेश के विरोध में चलाये जा रहे भूमि अधिकार आदंोलन का हम समर्थन करते है, और भूमि अधिकार आंदोलन के तहत 18 मई 2015 को गम्भीरा तालाब (माता मन्दिर) ग्राम निवास मंे ‘‘ खेत बचाओ गांव बचाओ महापंचायत ‘‘ सुबह 10 बजे से की जायेगी तथा 19 मई को सीधी एवं सिंगरौली जिले से बहने वाली गोपदनदी में जेपी निगरी द्वारा बनाये गये अवैध बांधस्थल के पास धरना किया जायेगा तथा जेपी कम्पनी द्वारा वन भूमि मे किये गये अतिक्रमण को हटाये जानेे एवं बिना मंजूरी सीमेन्ट प्लांट संचालित कर आदिवासियों का रास्ता बंद किये जाने के विरोध मे धरना किया जायेगा। 

बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि दिल्ली मे संसद मार्ग पर 5 मई को आयोजित भूमि अधिकार रैली में यहां से भी अधिक से अधिक संख्या मे किसान शामिल होंगे। बैठक मे यह भी तय किया गया कि हस्ताक्षर अभियान चलाकर अधिकाधिक किसानो के हस्ताक्षर के साथ प्रधानमंत्री को 5 मई को भ्ूामि अधिग्रहण अध्यादेश वापस किये जाने का ज्ञापन सौपा जायेगा।  

हिमाचल की विस्तृत खबर (18 अप्रैल)

$
0
0
गेयटी थियेटर में द्वितीय मनोहर सिंह स्मृति नाट्य समारोह

धर्मशाला, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । 25 से 29 अप्रैल तक भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के सौजन्य से 25 अप्रैल से 29 अप्रैल, 2015 तक ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में किया जा रहा है। द्वितीय मनोहर सिंह की स्मृति नाट्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी दते हुए कहा कि मनोहर सिंह स्मृति नाट्य समारोह में देशभर के प्रसिद्ध रंगमंच निर्देशकों द्वारा निर्देशित नाटकों का मंचन किया जाएगा। कार्यक्रम के अनुसार समारोह के प्रथम दिन मुम्बई की मनोज जोशी क्रिएशनस के मनोज जोशी द्वारा निर्देशित हिन्दी नाटक चाणक्य का मंचन किया जाएगा। 26 अप्रैल को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली की रेपर्टरी कंपनी के वमन केंद्रे द्वारा निर्देशित हिन्दी नाटक ‘गज़ब तेरी अदा’ का मंचन किया जाएगा। 27 अप्रैल को गणेश सी शिवे द्वारा निर्देशित ‘तमाशा एवं लावणी नृत्य’ प्रदर्शित किया जाएगा, जबकि अन्य 28 अप्रैल को इंफाल के कोर्स रेपर्टरी थियेटर के थवाई थियम द्वारा निर्देशित मणिपुरी नाटक ‘बचाए’ का मंचन किया जाएगा। समारोह के अंतिम दिन 29 अप्रैल को दिल्ली के थियेटर वाले समूह के रामजी बाली द्वारा निर्देशित हिन्दी नाटक ‘कोई बात चले’ का मंचन किया जाएगा। समारोह को सफल बनाने के लिए विभाग द्वारा विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए प्रवेश पास गेयटी थियेटर में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर निशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। गेयटी थियेटर में बैठने की व्यवस्था भी पहले आओ पहले स्थान पाओ के आधार पर होगी। 

मुख्यमंत्री ने की राज्य लोक सेवा आयोगों की भूमिका की सराहना

himachal news
धर्मशाला, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि जनसेवक निष्पक्ष और चुनी हुई सरकार के राजनीतिक स्वरूप के निरपेक्ष सरकार की नीतियों के क्रियान्वयन में सक्षम होने चाहिए। मुख्यमंत्री आज यहां राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों के 17वें राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज को सार्वजनिक पदों पर आसीन व्यक्तियों से ईमानदार एवं प्रभावी सेवाओं की अपेक्षा होती है। उन्होंने कहा कि सेवाएं परिणामोन्मुखी, भ्रष्टाचार रहित और सरलता से प्राप्त होनी चाहिए। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्षों का राष्ट्रीय सम्मेलन लोक सेवा आयोगों की कार्यप्रणाली से संबंधित विचारों, अनुभवों और प्रचलनों के आदान-प्रदान का एक प्रभावी मंच है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह सम्मेलन संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोगों की कार्यप्रणाली में गुणात्मक सुधार लाने में लाभकारी सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के सम्मेलन आयोगों को एक दूसरे के अनुभवों से सीखने और इस सीख को रोजग़ार चाहने वालों के लाभ के लिए अपने संस्थानों में दोहराने में सक्षम बनाते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में अवगत करवाया गया है कि राज्य लोक सेवा आयोगों के समक्ष आने वाली समस्याओं एवं विभिन्न अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए हर वर्ष राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सम्मेलन में दक्षता लाने के उद्देश्य से सूचना प्रोद्योगिकी की अद्यतन जानकारियां, पारदर्शिता, जवाबदेही और सभी हितधारकों को शीघ्रता से आवश्यक सेवाएं प्रदान करने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग जैसी संस्थाओं की बेहद आवश्यकता है, जो विभिन्न भर्तियों और पदोन्नतियों के कार्य को राजनीतिक प्रभाव से मुक्त होकर करती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक सेवा आयोगों द्वारा चयनित अधिकारियों को यह ज्ञात होना चाहिए कि उनकी असली स्वामी जनता है और उन्हें एक सच्चे एवं विश्वसनीय सेवक की तरह व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पद का उपयोग जन सेवा के कार्य में  स्वयं को समर्पित करके करना चाहिए।  श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह हमेशा संवैधानिक संस्थानों की स्वतंत्रता, सम्मान और मज़बूती के पक्षधर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोक सेवा आयोग की पवित्रता बनाए रखने के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को आधिकारिक दर्जा और प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव के समतुल्य अन्य विशेष अधिकार प्रदान किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक सेवा आयोगों की विश्वसनीयता आयोग के पदाधिकारियों की ईमानदारी, दक्षता एवं सत्य निष्ठा पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोगों को राष्ट्र निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना है। श्री वीरभद्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आयोग द्वारा श्री केएस तोमर की अध्यक्षता में कई सुधारात्मक कदम उठाए गए हैं, जो भविष्य की नई चुनौतियों का सामना करने में मददगार होंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इसे देशभर में अपनी तरह का अनूठा संस्थान बनाने के दृष्टिगत उठाए जा रहे रचनात्मक कदमों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आयोग को पूर्ण वित्तीय एवं संचालन सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि सभी लोक सेवा आयोग समाज की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के साथ अपने संवैधानिक दायित्वों का प्रभावी, निष्पक्ष एवं दक्षता पूर्ण तरीके से निर्वहन करते रहेंगे।श्री वीरभद्र सिंह ने विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों को सम्मानित भी किया। संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री दीपक गुप्ता ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के सम्मेलन सांझी रूचियों एवं चिंताओं के सन्दर्भ में सूचनाओं के आदान-प्रदान का उचित मंच उपलब्ध करवाते हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर सुशासन प्रदान करने पर अधिक ध्यान दिए जाने के चलते लोक सेवा आयोगों का यह दायित्व है कि वे पारदर्शिता एवं जवाबदेही के सिद्धांतों को और बल देते हुए अपने सवैंधानिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन के लिए सेवा प्रदायी तंत्र में गति एवं पूर्ण वस्तुनिष्ठता सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने अभ्यर्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए ऑनलाईन परीक्षा तंत्र के विकास एवं सुदृढ़ीकरण पर बल दिया। इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री के.एस. तोमर ने मुख्यमंत्री और अन्य सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा 5.27 करोड़ रुपये की लागत की ई-गवर्नेंस परियोजना केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को सौंपी है और इसकी मंजूरी पर भविष्य में ऑन लाईन परीक्षाओं का रास्ता प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 2.80 करोड़ रुपये की लागत से डिजिटल लाईब्रेरी का निर्माण प्रस्तावित है। इस लाईब्रेरी के बनने से विभिन्न प्रकार की राज्य सेवा परीक्षाओं की तैयारी के इच्छुक अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन एवं आवश्यक पाठ्य सामग्री उपलब्ध होगी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री बृज बिहारी लाल बुटेल, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स, उद्योग मंत्री श्री अग्निहोत्री, हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष श्री वी.के.शर्मा, अधीनस्थ चयन बोर्ड के अध्यक्ष श्री जे.आर. ठाकुर, मुख्य सचिव श्री विनित चैधरी, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वी.सी. फारका के अतिरिक्त देश भर के राज्य लोक सेवा आयोगों के अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। 
         
समस्त अस्पतालों, शिक्षण संस्थानों व न्यायालयों के आस-पास ध्वनि प्रदूषण पर रोक

धर्मशाला, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । जिला मैजिस्ट्रेट एवं उपायुक्त सी.पॉलरासु ने माननीय राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल, नई दिल्ली के सर्किट बैंच शिमला के दिनांक 20 नवम्बर, 2014 के आदेशों की अनुपालना में  ‘‘साईलैंस जॉन’’ के नियम 2;बद्ध ध्वनि प्रदूषण नियम के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुुए जिला कांगड़ा के सभी अस्पतालों, सभी शिक्षण संस्थानों और न्यायालाय परिसरों के 100 मीटर के दायरे के भीतर कोई भी शोर, ऊंची आवाज में लाऊडस्पीकर इत्यादि चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा ताकि शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी, अस्पताल में भर्ती रोगी को परेशानी का सामना न करना पड़े तथा अन्य कार्य बाधित न हों। उन्होंने बताया कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

केवल सिंह पठानिया ने सुनी जन समस्याएं

himachal news
धर्मशाला, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । वन निगम के उपाध्यक्ष, केवल सिंह पठानिया ने आज शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुन्दला में लोगों की समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विकास को गति प्रदान करने के लिए अनेक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में गरीब परिवार के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है तथा मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने गरीब परिवार की लड़कियों की शादी एवं गरीब परिवार के बीमार व्यक्तियों के ईलाज के लिए लाखों रुपए की सहायता प्रदान की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही गरीबों की हितेषी रही है। श्री पठानिया ने इस मौके पर ग्राम पंचायत मुन्दला में लोगों की पानी की समस्या को देखते हुए हैंडपंप में मोटर प्रदान की जिससे इस पंचायत के लोगों की पानी की समस्या से राहत मिलेगी। इसके लिए पंचायत के लोगों ने श्री पठानिया का धन्यवाद किया। पंचायत के लोगों की मांग पर उन्होंने इस क्षेत्र की सडक़ की मुरम्मत के कार्यों को एक माह के भीतर करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि एक मिनी बस चलाई जाएगी जो बाया मुन्दला जाएगी जिससे इस क्षेत्र के लोगों को आने-जाने की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने महिला मंडल मुन्दला को 1,50,000 रुपए मुख्यमंत्री से दिलाने की भी घोषणा की। पंचायत समिति सदस्य सरिता सैणी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा क्षेत्र में चलाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर देवदत्त शर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता, महिला मंडल प्रधान बीना देवी, पंचायत प्रधान डढ़म्ब मधुबाला, राजेश्वरी देवी पंचायत प्रधान नेरटी, पूर्व प्रधान बीना चौधरी और हुकम चंद, नीना ठाकुर, मुनीष पटियाल, बलवीर चौधरी, प्रकाश चंद, सलोचना देवी, संजय कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

भोरंज में मार्केटिंग सेंटर खोलने का प्रस्ताव : कौशल
  • 122 लाइसेंसों के नवीनीकण के लिए मिली अप्रूवल
  • सुजानपुर में मार्केट यार्ड खोलने पर भी की गई चर्चा

हमीरपुर, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) ।  जिला कृषि मंडी उपज समिति ने भोरंज में कुलेक्शन एंड मार्केटिंग सेंटर खोलने का प्रस्ताव पारित किया गया है ताकि भोरंज क्षेत्र के किसानों को विपणन की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। यह जानकारी जिला कृषि मंडी उपज समिति के अध्यक्ष प्रेम कौशल ने शनिवार को दोसडक़ा में एपीएमसी की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करने के उपरांत दी। उन्होंने बताया कि जिला कृषि मंडी उपज समिति किसानों को उनके उत्पादों के विपणन की बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयासरत है तथा इसी दिशा में जिला में चरणबद्व तरीके से नए मार्केटिंग सेंटर खोले जा रहे हैं। प्रेम कौशल ने कहा कि त्रैमासिक बैठक में सुजानपुर में प्रस्तावित मार्केट यार्ड खोलने की प्रक्रिया पर भी गहनता से चर्चा की गई है ताकि सुजानपुर तथा इसके आसपास के क्षेत्रों को लाभाविंत किया जा  सके। प्रेम कौशल ने कहा कि जिला में मार्केटिंग कमेटी किसानों तथा आढ़तियों के बीच बेहतर तालमेल कायम कर किसानों के हितों को विशेष प्राथमिकता प्रदान की जा रही है इसके साथ ही किसानों को उत्पादों के विपणन के टिप्स देने के लिए कैंप समय समय पर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि किसान अपने उत्पादों पर ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा सकें। उन्होंने कहा कि मंडी समिति के परिसर में ही रोजाना थोक भावों की सूची भी प्रदर्शित की जा रही है ताकि किसी भी स्तर पर मनमाने दामों सब्जियों की खरीद फरोख्त नहीं हो सके और किसानों के साथ साथ उपभोक्ताओं को भी लाभ हो सके। कौशल ने कहा कि फ्लाइंग स्कावयड भी गठित किए गए हैं जो कि नियमित तौर पर निरीक्षण सुनिश्चित कर सकें। एपीएमसी के चेयरमैन प्रेम कौशल ने कहा कि मीटिंग में जनवरी 2015 से लेकर मार्च 2015 की आय व्यय रिपोर्ट को भी अप्रूव की गई। उन्होंने बताया कि गत वितीय वर्ष में जिला कृषि मंडी उपज समिति की कुल आय एक करोड़ आठ लाख रही है जबकि व्यय एक करोड़ छह लाख हुआ है इसमें मार्केट फीस से 75 लाख 82 हजार की आमदनी हुई है। इस मीटिंग में 122 पुराने लाइसेंसों के नवीनीकरण के लिए भी अप्रूवल दी गई। मीटिंग में मार्केटिंग कमेटी सचिव सहित कमेटी के विभिन्न सदस्य भी मौजूद रहे।

स्कूल मुखिया प्री मैट्रिक छात्रवृति के बच्चों को प्रेरित करें

हमीरपुर, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) ।  केन्द्रीय प्रायोजित  छात्रवृति योजनाओं के तहत अल्प संख्यक समुदाय तथा अस्वच्छ व्यवसाय के  विद्यार्थी प्री मैट्रिक छात्रवृति के लिये आवेदन की तिथि  30 मई निर्धारित की गई है। यह जानकारी उप शिक्षा निदेशक, उच्चतर सोमदत्त संख्यान ने दी।  उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजकीय उच्च पाठशाला तथा निजी पाठशालाओं के प्रधानाचार्यों एवं मुख्याध्यापकों से कहा है कि वे संबन्धित वर्ग के बच्चों को छात्रवृति के लिये आवेदन सीधे तौर पर उप शिक्षा निदेशक, प्रारम्भिक, हमीरपुर के कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबन्धित मुखियों से कहा है कि वह बच्चों को छात्रवृति के बारे में प्रार्थना सभा में आवेदन के लिये प्रेरित करें और इसकी सूचना और सूचना पट्ट पर भी प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेें। उन्होंने बताया कि संबन्धित छात्रवृतियों के मामले उप शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक कार्यालय के  माध्यम से शिक्षा निदेशालय प्रारम्भिक को भेजे जाएंगे।  उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी की लिये निदेशालय की वैबसाईट देखें। 

पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला परिषद् हमीरपुर को राष्ट्ीय पुरस्कार से सम्मानित
  • ऽ    24 अप्रैल 2015 को विज्ञान भवन दिल्ली में माननीय प्रधान मन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी इन्हें करेंगे सम्मानित

हमीरपुर, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) ।  पंचायत सषक्तिकरण एवं जवावदेही एवं प्रोतसाहन योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर हिमाचल प्रदेष से जिला परिषद् हमीरपुर का चयन राष्ट्ीय पुरस्कार हेतु हुआ। इसके अतिरिक्त राष्ट्ीय पुरस्कार हेतु इसी जिला की पंचायत समिति भोरंज तथा विकास खण्ड विझडी की गा्रंम पंचायत पाहलू को उक्त पुरस्कार हेतु चयन किया गया है। अध्यक्षा जिला परिषद् हमीरपुर श्रीमति सरला शर्मा, श्रीमति सत्या देवी अध्यक्षा पंचायत समिति भोरंज तथा श्री मलकीयत सिंह प्रधान ग्रांम पंचायत पाहलू को दिनांक 24.04.2015 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उक्त राष्टी्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह राष्टीृय पुरस्कार च्म्।प्ै योजना के तहत तीन स्तरीय पंचायतों (जिला परिषद्, पंचायत समिति एवं गा्रंम पंचायत ) को  पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रदान किया जाता है  माह अक्तूवर 2014 में निदेषक पंचायती राज षिमला ने प्रदेष की समस्त जिला परिषदों पंचायत समितियों एवं ग्रांम पंचायतों से च्म्।प्ै योजना के तहत पुरस्कार पाने हेतु आवेदन करने के लिए निर्देषित किया। जिनका चयन जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय कमेटियों द्वारा निरीक्षण करने उपरान्त प्रस्तावना राष्ट्ीय स्तरीय कमेटी को भेजी। राष्ट्ीय स्तरीय कमेटी ने इन पंचायतों द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण माह मार्च 2015 में करने उपरान्त राष्टीय पुरस्कार हेतु चयन किया। ग्रंाम पंचायत पाहलू को इससे पहले भी वर्ष 2009 में स्वच्छता में अच्छा कार्य करने पर वाल्मिकी पुरस्कार से जिला स्तर पर व वर्ष 2011 में राष्ट्ीय स्वच्छता पुरस्कार (छळच्द्ध  एवं वर्ष 2012 में राज्य स्तर पर अटल आदर्ष पंचायत पुरस्कार योजना के तहत प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। यह इस जिला के लिए वहुत सम्मान की बात है कि उक्त च्म्।प्ै योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले तीन स्तरीय पंचायतों (जिला परिषद्, पंचायत समिति एवं गा्रंम पंचायत स्तर) का पुरस्कार इसी जिला को मिल रहा है।

बैहल पंचायत घर तथा जंज घर जनता को समर्पित

himachal news lakhanpaal
हमीरपुर, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) ।  बड़सर विधान सभा क्षेत्र में 1.50 करोड़ रूपये व्यय कर सडक़ के किनारे क्रेस बैरियर लगाए गये हैं ताकि सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके । यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव (ग्रामीण विकास) इन्द्र दत्त लखनपाल ने ग्राम पंचायत बैहल में 8 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित पंचायत भवन तथा 2.75 लाख रूपये की लागत से निर्मित जंज घर का लोकार्पण करने के उपरान्त एकत्रित लोगों का सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व के विस बड़सर में प्रत्येक क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकासात्मक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध ढंग से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बड़सर को आदर्श विस क्षेत्र बनाने के लिये शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, पर्यटन, पेयजल इत्यादि विभिन्न सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही हैं। उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि विकास कार्यों को मूर्त रूप देने के लिये आपसी समन्वय स्थापित कर बिना किसी भेदभाव से सहयोग प्रदान करें ताकि विकास कार्यों में और तीव्रता लाई जा सके। उन्होंने कहा कि बड़सर विधान सभा क्षेत्र को पर्यटन मानचित्र पर लाने के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक पर्र्यटकों को इस क्षेत्र की ओर आकर्षित किया जा सके तथा युवाओं को भी स्वरोज़गार के अवसर उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि बिझड़ -धंगोटा-समताणा सडक़ के  अपग्रेडेशन के लिये 9.5 करोड़ की डीपीआर तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि डीपीआर स्वीकृत होने के तुरन्त बाद कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा । इससे पहले जिला परिषद सदस्य यशवीर पटियाल, ब्लाक समिति सदस्य सुरजीत सिंह और स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान प्रेम सिंह ने भी जनसभा को संबोधित किया । इस मौके पर उप प्रधान जसवंत सिंह, वत्तन सिंह, निक्का राम, रोमा देवी, कर्म सिंह राणा, किशन , रेखा डटवालिया, संजय पटियाल, जगदीश, सुबेदार इन्द्र सिंह, दिवेन्द्र राणा के अतिरिक्त बीडीओ बिझड़ प्रीतपाल सिंह, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सीडीपीओ नरेन्द्र चौहान उपस्थित रहे। 

उपायुक्त 21 अप्रैल को करेंगे प्रैस वार्ता

हमीरपुर, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) ।  उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर  21 अप्रैल को 3:00  बजे प्रैस वार्ता करेंगे जिसमें जिला में गत एक वर्ष के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में विकास के लिए उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जाएगी ।  

प्रशासनिक सेवाओं में जाने के लिये खुला संवाद 21 अप्रैल को: रोहन चंद ठाकुर 

हमीरपुर, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) ।  21 अप्रैल को सिविल सर्विसज डे के अवसर पर हमीर भवन में 4:30 बजेे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रशासनिक अधिकारी युवाओं को परीक्षा में सफल होने के टिप्स देंगे। यह जानकारी उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों के कई युवा प्रशासनिक सेवाओं में जाने के इच्छुक होते हैं लेकिन जानकारी अभाव में कई प्रतिभाशाली विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाते इसी के दृष्टिगत हमीरपुर जिला के युवाओं के लिए सिविल सर्विसज डे के उपलक्ष्य पर खुला संवाद कार्यक्रम निर्धारित किया गया है तथा इसमेंं कोई भी युवा भाग ले सकता है। 

बडैहर में 26 अप्रैल को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

हमीरपुर, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) ।  सचिव, जिला रैड क्रॉस सोसायटी एवं सहायक आयुक्त डॉ अशीष शर्मा ने जानकारी दी कि उपमण्डल भोरंज  के गांव बडैहर में 26 अप्रैल को जिला रैड क्रॉस सोसयटी के सौजन्य से एक दिवसीय मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में विभिन्न रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नाक, कान, गला, चर्म रोग, हड्डियों से संबन्धित बीमारियों की मौके पर जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर में महिला चिकित्सक भी  उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि शिविर में हेमोग्लोविन, शुगर, सांस से संबन्धित (फेफड़ों) और श्रवण शक्ति आदि टैस्ट मौके  पर किए जाएंगे।  उन्होंने लोगों को इस शिविर का अधिक से अधिक  लाभ उठाने का आग्रह किया है। 

जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता 22 अप्रैल सलासी में 

हमीरपुर, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) ।  भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 22 अप्रैल किया जा रहा है। प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न दल भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे। यह जानकारी जिला भाषा अधिकारी, नीलम चंदेल ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सांस्कृतिक दल को राज्य स्तरीय लोक नृत्या प्रतियोगिता में जिला हमीरपुर का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त होगा । उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सांस्कृतिक दलों को अपनी पारम्परिक भेशभूषा, वाद्य यन्त्रों सहित लोक नृत्य की प्रस्तुति देनी होगी। अधिक जानकारी के लिये डीएलओ के दूरभाष संख्या 98171 58634 पर सम्पर्क स्थापित कर सक ते हैं। 

स्वास्थ्य,राजस्व एवं विधि मंत्री कौल सिंह 22 को हमीरपुर में 

हमीरपुर, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) ।  स्वास्थ्य , राजस्व एवं विधि मंत्री कौल सिंह 22 अप्रैल को हमीरपुर प्रवास पर आ रहे हैं। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी ।  उन्होंने बताया कि कौल सिंह हमीरपुर में 1 बजे पहुंचने के उपरान्त  प्रस्तावित मैडिकल कॉलेज के लिये स्थान व क्षेत्रीय अस्पताल का निरीक्षण करेगें तथा जन समस्याएं सुनेगें। उन्होंने बताया कि मंत्री सायं 6 बजे घुमारवीं के लिये प्रस्थान करेंगे।

कांग्रेस सरकार राजनीतिक द्वेष भावना से काम कर रही 

ज्वालामुखी, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता रमेश धवाला ने कहा है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के मामले में कांग्रेस सरकार राजनीतिक द्वेष भावना से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र ङ्क्षसह केंद्रीय विश्वविद्यालय के बारे में हर क्षेत्र में अलग बयान देकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जब देहरा या ज्वालामुखी में आते हैं तो उनका बयान होता है कि कुछ कॉलेज यहां पर भी खोले जा सकते हैं, लेकिन जब धर्मशाला जाते हैं तो धर्मशाला से बढिय़ा केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए कोई जगह न होने की बात करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि देहरा व धर्मशाला दोनों जिला कांगड़ा का हिस्सा हैं, लेकिन देहरा की अनदेखी इसलिए की जा रही है कि यहां के विधायक भाजपा के हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला व देहरा दोनों स्थानों पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिस्से बन जाने से दोनों क्षेत्रों को अधिमान देकर जनता की भावनाओं का सम्मान किया जा सकता है। देहरा पहले ही विकास की दृष्टिं से पिछड़ चुका है और ऐसा भेदभाव करना तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने देहरा की चयनित जगह को उचित ठहराया है। प्रदेश सरकार को देहरा की जगह का चयन करके केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने को कहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने धर्मशाला की जगह को सही बताकर देहरा उपमंडल के देहरा, जसवां परागपुर व ज्वालामुखी क्षेत्र की जनता की भावनाओं को आहत किया है। 

परागपुर विधानसभा में विकास की कोई कमी नहीं आने देंगे

ज्वालामुखी, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद तथा बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने जसवां परागपुर  विधानसभा क्षेत्र के बरनाली, अप्पर बलवाल, नंगल चौक तथा स्वाना पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह जसवां परागपुर विधानसभा में विकास की कोई कमी नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि चाहें प्रदेश के मुख्यमंत्री उनके ऊपर जितने भी झूठे केस लगा दें वो नहीं डरते और ईमानदारी के साथ अपना काम करते रहेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कीमत चुकानी पड़े। उन्होंने वीरभद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं और केवल क्रिकेट पर ही सारी राजनीति हो रही है। पोंग बांध विस्थापितों की मुश्किलों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज दिन तक विस्थापितों को उनके हक न मिल पाना कांग्रेस की देन है। साथ ही सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुद्दे पर उन्होंने वीरभद्र सिंह को निचले हिमाचल से भेदभाव करने की साजिश बताया। इस अवसर पर उनके साथ विधायक विक्रम ठाकुर, जिला परिषद सदस्य अनिता सिपाहिया, मंडल भाजपा अध्यक्ष हंसराज आदि मौजूद रहे।

स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों एवम् स्थानीय निवासियों की समस्यायें सुनीं

himachal news
ज्वालामुखी, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल प्रदेश स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष पंडित सुशील रत्न ने आज वन विभाग विश्राम गृह भड़ोली में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों एवम् स्थानीय निवासियों की समस्यायें सुनीं। इस अवसर पर पंडित सुशील रत्न ने ज्वालामुखी मंदिर ट्रस्ट की ओर से  10 गरीब परिवारों को लडक़ी की शादी के लिए 51 हजार रूपये की सहायता  राशि के चेक वितरित किए।इस के साथ ही उन्हों ने स्थानीय निवासियों से बेमौसमी वर्षा से फसलों को हो रहे नुक्सान बारे भी चर्चा की।इस के साथ ही उन्हों ने लोगों से इलाके में सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की भी जानकारी ली।उन्हों ने कहा कि सरकार प्रदेश  के हर वर्ग के विकास के लिए प्रयत्नशील है और सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जा रहा है ताकि आम जनता को  इन योजनाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी (ना) ज्वालामुखी संजीव कुमार शर्मा ,डिप्टी रेंजर विनय वैद के साथ अन्य सभी विभागों के अधिकारी व इलाके के कई गणमान्य व्यक्ति  और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री होने के नाते वह जनता के प्रति जवाबदेह हैं

ज्वालामुखी, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष श्री सुनील ठाकुर ने प्रदेश मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर तीखा वार करते हुए कहा कि सत्ता के मद में मुख्यमंत्री यह भूल रहे हैं कि वह किसी रजवाड़े के राजा नहीं बल्कि लोकतांत्रिक ढंग से चुने गए सरकार के मुख्यमंत्री हैं। मुख्यमंत्री होने के नाते वह जनता के प्रति जवाबदेह हैं। ऐसे में उन पर लगे आरोपों का जवाब किसी और के द्वारा दिए जाने के बजाए उन्हें स्वयं देना चाहिए।  यहां जारी बयान में भाजयुमो अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से प्रश्न करते हुए कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि युकां अध्यक्ष विक्रमादित्य किस अधिकार से सांसद अनुराग ठाकुर के प्रश्नो का उत्तर देंगे। सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रदेश के संवैधानिक मुखिया पर आरोप लगाए हैं न कि किसी व्यक्ति विशेष पर और संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार सरकार का दायित्व बनता है कि वह जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए आरोपों का उत्तर दें। विक्रमादित्य युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हैं न कि सरकार के हिस्सा हैं।  सुनील ठाकुर ने कहा कि युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह को अगर बहस करने को इतना ही शौक है तो वो मुझसे तथ्यों पर बहस कर लें। विक्रमादित्य को खुली चुनौती देते हुए सुनील ठाकुर ने कहा कि युकां अध्यक्ष खेल विधेयक बिल, भाजपा मुख्यालय पर हमले सहित भूमि अधिग्रहण बिल पर खुली बहस के लिए आमंत्रित हैं। तिथि, समय व स्थान तय कर सूचित कर दें।  सुनील ठाकुर ने युकां अध्यक्ष विक्रमादित्य का उपहास उड़ाते हुए कहा कि पिता के साये में जी रहा व्यक्ति क्या बहस करेगा ? अगर आज पिता मुख्यमंत्री न होते तो भाजपा कार्यालय पर हमला करने, भाजपा कार्यकर्ता की आंख फोडऩे व गुंडागर्दी के आरोपों में जेल की सलाखों के पीछे होता। 

सरकार ने रोजगार मेले के बहाने बार बार फिर युवाओं को ठगा

ज्वालामुखी, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अतुल कौशल ने आज यहां आरोप लगाया कि सरकार रोजगार मेले के बहाने बार बार फिर युवाओं को ठग रही है।  युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा दिया जा रहा है। लेकिन प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर रोजगार मेले लगने के बावजूद  उसमें भी एक भी स्थानीय युवक को नौकरी नहीं मिली।  युवा भाजपा नेता ने याद दिलाया कि चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से लंबे चौड़े वायदे किये गये थे। जबकि दो साल बाद हालात जस के तस ही हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस  के पास न तो निति है न ही कोई कार्यक्रम। सरकार ने अपने दो साल  के कार्यकाल में गरीबों दलितों का शोषण व कर्मचारियों का बड़े पैमाने पर उत्पीडऩ किया है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर तबादला उद्योग चल रहा है। भाजयुमो नेता ने  कहा कि कांग्रेस की कथनी व करनी में हमेशा विरोधाभाष रहा है। उन्होनेे कहा कि वीरभद्र सरकार ने अपने कार्यकाल का दो साल बीत जाने के बाद भी प्रदेश को कुछ भी नया नहीं दे सकी है। चूंकि पूर्व भाजपा सरकार के दौर से चल रहीं योजनायें ही चल रही हैं। उन्होंने दावा किया कि केन्द्र में नरेन्दर मोदी सरकार बनने के बाद युवाओं में भाजपा के प्रति विशवास बढ़ा है। 

हिमाचल में कांग्रेस का भविष्य उज्जवल : दीपक शर्मा

ज्वालामुखी, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज यहां कहा कि  हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का भविष्य उज्जवल है। व आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी एक बार फिर मजबूत होकर उभरेगी। यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुये कांग्रेस प्रवक्ता ने हिमाचल प्रदेश के लोग भाजपा की रिति निति से भली भांति वाकिफ हैं। व यह लोग अब झाांसे में नहीं आने वाले। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने  झूठ की राजनिति के बल पर लोगों को छला है। चुनावों के दौरान काले धन की बात की जा रही थी, लेकिन अब सरकार अब इस मामले से पीछे जा रही है। उन्होंने दावा किया कि हिमाचल कांग्रेस पूरी तरह अपनी अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ है। कहा कि कुछ स्वार्थी लोग  अपने निजि हितों की खातिर सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर सवाल उठा रहे हैं।  यह लोग कांग्रेस की विचाधारा के प्रति कभी भी निष्ठावान नहीं रहे। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हम सबको मिलकर पार्टी की मजबूती के लिये काम करना चाहिये। न कि नेतृत्व बदलने की मांग। उन्होंने कहा कि  कांग्रेस के लिये पहले भी कई बार ऐसी चुनौतियां आती रही हैं। व कांग्रेस हर बार संकट से मजबूत होकर उभरी है। उन्होंने कहा कि  हिमाचल कांग्रेस चट्टान की  तरह सोनिया व राहुल गांधी के साथ खड़ी है। इस मामले में कहीं कोई संशय नहीं है।  कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि नेहरू गांधी परिवार का देश के प्रति योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्री मति इंदिरा गांधी, राजीव गांधी की कुर्बानियां हमेशा ही हर कांग्रेस कार्यकर्ता के लिये प्रेरणास्त्रोत रही हैं।  उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस पूरी सक्रियता के साथ मिशन 2017 को कामयाब करने के लिये जुट गई है। व संगठन को पूरा विशवास है कि उसे पार्टी के नेतृत्व के मार्गदर्शन में इस मिशन की कामयाबी में कोई मुशिकल नहीं होगी। 

प्रदेश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सांसद अनुराग ठाकुर का योगदान सराहनीय

ज्वालामुखी, 18 अपै्रल (विजयेन्दर शर्मा) । प्रदेश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सांसद अनुराग ठाकुर का योगदान सराहनीय है। उन्होंने जिस लग्न और मेहनत से क्रिकेट को छोटे से प्रदेश में शुरू किया था और धीरे धीरे उसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच हिमाचल में करवाकर न केवल क्रिकेट को बढ़ावा दिया है। बल्कि साथ साथ क्रिकेेट की बजह से पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा मिला है। यह बात शहरी भाजपा के अध्यक्ष राम स्वरूप शर्मा ने कही।  उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग अपने ही प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच देख सकते हैं और कई परिवारों की रोजी रोटी भी चल रही है। उन्होंने कहा कि अब सांसद अनुराग ठाकुर ने क्रिकेट के खिलाडिय़ों को स्कूल स्तर पर तैयार करने  के बारे में सोचा है, जो सराहनीय कदम है। इससे क्रिकेट के शुरूआती गुर खिलाडिय़ों को स्कूल स्तर पर ही सिखने को मिल सकेंगे।  

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (18 अप्रैल)

$
0
0
आपदा राहत के नाम पर ‘‘खेल‘‘ कैबिनेट मीटिंग में रूद्रप्रयाग तो शासनादेष में पिथौरागढ़ भी

देहरादून,18 अप्रैल। आपदा राहत के नाम पर बड़ा खेल किया गया है। रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपदों में अब पांच करोड़ तक के निर्माण कार्य केवल वर्क आर्डर के आधार पर ही किए जा सकेंगे। अहम बात यह है कि कैबिनेट ने यह फैसला केवल रुद्रप्रयाग जिले के लिए ही किया था। अब इस बारे में जारी शासनादेश में पिथौरागढ़ जिले को भी शामिल कर दिया गया है। अब रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के डीएम अपने स्तर से ही पांच करोड़ तक के काम बगैर टेंडर के यानि केवल वर्क आर्डर के आधार पर ही कर सकेंगे। पिछले दिनों कैबिनेट ने चारधाम यात्रा की तैयारियों में तेजी लाने के लिए एक अहम फैसला किया था। इसमें तय किया गया था कि 2013 की आपदा की वजह से रुद्रप्रयाग जिले में भारी तबाही हुई है। यात्रा का समय नजदीक आ रहा है और निर्माण कार्य तेजी के कराने की जरूरत है। लिहाजा रुद्रप्रयाग जिले के डीएम को विशेष अधिकार देकर पांच करोड़ रुपये तक के काम केवल वर्क आर्डर के आधार पर कराए जा सकें। उस समय तर्क दिया गया था कि चारधाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की सहूलियत के लिए ऐसा फैसला किया गया है। अब प्रभारी सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को मजबूत करने के लिए इसके अधीन एक परियोजना क्रियान्वन इकाई का गठन किया गया है। इसके लिए नए पदों का सृजन किया जाएगा और यह इकाई सीधे जिलाधिकारी के अधीन काम करेगी। इस इकाई को विश्व बैंक, एशियन डेवलपमेंट बैंक, एसपीए, नाबार्ड, एसडीआरएफ, सीएमआरएफ के तहत मिलने वाली राशि का खर्च करने का अधिकार होगा। यह इकाई पांच करोड़ रुपये तक के काम वर्क आर्डर के आधार पर ही करा सकेगी। कोई भी निर्माण करने के लिए ठेकेदार का पंजीकरण होना जरूरी नहीं होगा। इससे अधिक राशि के काम के लिए शासन की मंजूरी लेना जरूरी होगा। इकाई पांच करोड़ तक के काम का चयन करने के लिए एक सलाहकार की नियुक्ति भी करेगी। इस शासनादेश में कहा गया है कि किसी भी निर्माण का ठेका देने और गुणवत्ता की निगरानी का अधिकार संबंधित जिले के जिलाधिकारी के पास ही होगा। अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर कैबिनेट का फैसला केवल रुद्रप्रयाग जिले के लिए ही था तो शासनादेश में पिथौरागढ़ जिले का नाम क्यों जोड़ा गया। अगर फैसला दोनों जिलों के लिए था तो कैबिनेट की ब्रीफिंग में एक जिले का नाम क्यों छुपाया गया। बताया जा रहा है कि ठेकेदारों के पंजीकरण की व्यवस्था खत्म करके ठेके खास लोगों को देने के लिए ही यह शासनादेश जारी किया गया है। इससे ठेकेदार को मनमानी करने की पूरी छूट मिलेगी।

राज्यपाल की यात्रा,सरकार की चैकिंग!

देहरादून,18 अप्रैल। सूबे के राज्यपाल केके पाल अपनी सरकार के दावों की जमीनी हकीकत जांचने के लिए खुद ही निकल पड़े हैं। राज्यपाल अपने दौरों में लोगों से मिलकर सच्चाई तक जाने की कोशिश में भी हैं। माना जा रहा है कि अपने दौरे के बाद राज्यपाल की ओर से राष्ट्रपति को सूबे की हालत पर रिपोर्ट भी भेजी जा सकती है। अहम बात यह है कि विगत 15 सालों में पहली बार किसी राज्यपाल ने इस तरह की पहल की है।निवर्तमान राज्यपाल अजीज कुरैशी की रवानगी के बाद से उत्तराखंड राजभवन बदला सा नजर आ रहा है। राजभवन के कामों में गति आ गई है और समय पर फाइलों के निपटने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बीच राज्यपाल केके पाल ने एक अहम फैसला लेकर उत्तराखंड को अच्छी तरह के देखने और समझने का फैसला लिया है। इसी के तहत महामहिम इन दिनों राज्य में विभिन्न स्थानों का दौरा कर रहे हैं। राज्यपाल पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तक में जाकर लोगों से मिले। गैरसैंण गए तो वहां विधानभवन की जमीनी हकीकत से रूबरू हुए। राज्यपाल ने इस गैरसैंण को उत्तराखंड की राजधानी के लिए उपयुक्त बताकर लोगों की भावनाओं की कद्र की। अहम बात यह भी है कि अपने इन दौरों के दौरान राज्यपाल पाल जनता से भी मिल रहे हैं। लोग अपनी समस्याएं बता रहे हैं तो राज्यपाल को अपनी सरकार के दावों को परखने का मौका भी मिल रहा है। संवैधानिक पद पर होने की वजह से राज्यपाल समस्याओं के निदान को लेकर किसी तरह का वायदा तो नहीं कर रहे हैं। लेकिन माना यही जा रहा है कि राजभवन लौटने पर राज्यपाल की ओर से इन समस्याओं के बारे में सरकार को निर्देश जरूर दिए जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि पूरा प्रदेश घूमने के बाद राज्यपाल की ओर से केंद्र सरकार को सूबे की जमीनी हकीकत के बारे में एक रिपोर्ट भी भेजी जा सकती है। राज्यों में राज्यपाल की भूमिका केंद्र के प्रतिनिधि की होती है। ऐसे में अगर कोई रिपोर्ट भेजते हैं तो केंद्र उस पर गंभीरता से विचार करेगा।

सरकारी व्यवस्था की उदासीनता बढ़ा रहा आक्रोष!

देहरादून,18 अप्रैल (निस) । निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सरकार सिस्टम की उदासीनता से आंदोलनकारियों में आक्रोश बढ़ रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन किया तो शिक्षा जन संघर्ष समिति का गांधी पार्क पर धरना जारी रहा। समिति 22 अप्रैल को मशाल जुलूस और 24 को शिक्षा अधिकार रैली निकालेगी।पार्षद जीवन सिंह और भूपेंद्र कठैत के नेतृत्व में एबीवीपी कार्यकर्ता जिलाधिकारी के दफ्तर पर एकत्र हुए और निजी स्कूलों की मनमानी और शासन-प्रशासन की ओर से इस मामले में बरती जा रही लापरवाही पर आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की। बाद में परिषद की ओर से डीएम को एक ज्ञापन दिया गया है। इस ज्ञापन में निजी स्कूलों में अभिभावकों की जेब पर डाले जा रहे भारी बोझ के कई उदाहरण दिए गए हैं। परिषद का कहना है कि अगर प्रशासन का यही रूख रहा तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा।इधर, शिक्षा जन संघर्ष समिति का गांधी पार्क में अनशन आज भी जारी रहा। समिति की संयोजक कमला पंत ने कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने और सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए सरकार को कई सुझाव दिए जा चुके हैं। इसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समिति की मांगे पूरी होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा। धरना स्थल पर ही हुई एक बैठक में तय किया गया कि सरकार को जगाने के लिए 22 अप्रैल को शहर में मशाल रैली निकाली जाएगी। इसके बाद 24 अप्रैल को व्यापक स्तर पर शिक्षा अधिकार रैली भी निकाली जाएगी। इस मौके पर निर्मला बिष्ट, राजेश बहुगुणा, सुनीता सिंह और समीर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

चारधाम यात्रा को डीआईजी ने दिये निर्देश, 70 अतिरिक्त चैक पोस्ट से होगा यात्रा पर नियंत्रणः डीआइजी गढ़वाल

देहरादून,18 अप्रैल(निस)। आगामी चारधाम यात्रा गंगोत्री-यमुनोत्री धाम 21 अप्रैल को केदारनाथ धाम 24 अप्रैल,  बद्रीनाथ धाम 26 अप्रैल के कपाट खुलेंगे।  जिसको को लेकर पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षत्र संजय गुंज्याल द्वारा समस्त जनपदप्रभारियों की आगामी चार-धाम के सम्बन्ध में विडियो कान्फोंन्सिग के माध्यम से बिफ्रिंग की गयी। जनपद रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम में नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों व एसडीआरएफ कर्मचारियों की ब्रंफिंग की गयी। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि यातायात मार्गों में तैनात स्थाई व अस्थाई लगभग 70 चैकियों व चेकपोस्ट खोलने जा रही है। इसमें सात चैकियों में एसडीआरएफ तैनात की गयी। श्री बद्रीनाथ एवं केदारनाथ यात्रा मार्ग पर स्थित सिरोबगड एवं लामबगड में भू-स्खलन जोन के दोनो ओर एसडीआरएफ की टीमें प्रतिष्ठापित होंगी। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग, पुलिस अधीक्षक चमौली, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी को निर्देश दिये गये कि चारधाम यात्रा मार्ग पर तैनात पुलिस कर्मियों, एसडीआरएफ के कर्मियों को समय से परामेडिकल स्टाफ को जीवीके ईएमआरआई 108 आपातकालीन सेवा द्वारा चिकित्सा सम्बन्धित टेनिंग दी जाये। एसडीआरएफ के डेढ सौ तथा पुलिस के पांच सौ से अधिक अधिकारियो व कर्मचारियों को तैनात किये गये है। चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के मोबाइल पर एसएमएस अलर्ट दिए जाएगें। यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धलुओं के पंजीकरण के दौरान उनके मोबाइल नंबर दर्ज किए जाएंगे। मोबाइल फोन पर मौसम बिगडने या ट्रैफिक से संबंधित स्थिति पर एसएमएस आएगा। सीजन के दौरान बाहर से आने वाले यात्री व पर्यटक इस बात की शिकायत करते है कि उनसे होटल,टैक्सी वालों एवं घोडे-खच्चर व डण्डी-कण्डी वालों द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा वसूला जाता है।इस स्थिति मे सभी के खिलाफ पुलिस एक्ट के अन्तरगर्त कार्यवाही करने के निर्देश सभी जनपदप्रभारियों को दिये गये। सभी जनपदप्रभारी यात्रा सीजन प्रारम्भ होने से पूर्व अपने-अपने जनपदों में की जाने वाली व्यवस्थाओं, अधिकारियों एवं कार्मिकों की नियुक्ति के आदेश जारी करेंगे, इसकी प्रति परिक्षेत्रीय कार्यालय को भी उपलब्ध करायें।

बीमार पत्नी के साथ सीई आवास पर धरना देगा  अवर अभियंता, गलत तरीके से निलंबित करने का आरोप
  • हल्द्वानी ऊर्जा निगम का मामला

देहरादून,18 अप्रैल(निस) ऊर्जा निगम के एक अवर अभियंता  ने निगम के मुख्य अभियंता (सीई) पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उनके आवास पर पत्नी सहित बेमियादी धरना शुरू करने का ऐलान किया। एई का आरोप है कि उसका निलंबन गलत तरीके महज परेशान करने को किया गया है। ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता ने दो रोज पहले हलद्वानी के बन्नाखेड़ा क्षेत्र में एक स्टोन क्रसर पर छापा मारकर बिजली चोरी पकड़ी थी। बताया जा रहा है कि इस स्टोन क्रसर में निगम के ट्रांसफारमर को हटाकर निजी ट्रांसफारमर लगाकर चोरी की जा रही थी। मुख्य अभियंता ने इस क्रसर का बिजली कनेक्शन काटने के साथ ही लगभग 33 लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई है। बिजली चोरी के इस मामले में बेलपड़ाव के अवर अभियंता सुबोध नेगी को लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित अवर अभियंता का आरोप है कि मुख्य अभियंता ने उसे महज प्रताड़ित कराने के इरादे से ही उसे गलत तरीके से निलंबित किया गया है। स्टोन क्रसर की ओर जाने वाली बिजली लाइन को सरकारी ट्रांसफारमर से पहले ही जंफर से काटा दिया गया था। ऐसे में बिजली चोरी का सवाल ही नहीं उठता है। अवर अभियंता का कहना है कि अपने इस उत्पीड़न के विरोध में वह रविवार से ही मुख्य अभियंता के आवास पर अपनी बीमार पत्नी और बच्चों के साथ बेमियादी धरने पर बैठ जाएगा। उसका यह धरना निलंबन आदेश निरस्तीकरण तक जारी रहेगा।

किसान रैली को सौंपी जिम्मेदारी 

kishor upadhyay uttrakhand
देहरादून,18 अप्रैल(निस)। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने दिनांक 19 अपै्रल, 2015 को दिल्ली में होने वाली किसान खेत मजदूर कांगे्रस रैली की व्यवस्था हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रकाश जोशी, विजय सारस्वत, प्रदेश महामंत्री राजपाल बिष्ट, प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी राजेन्द्र शाह एवं किसान कांग्रेस के संयोजक डाॅ0 आनन्द सुमन सिंह को दिल्ली कन्ट्रोल रूम का दायित्व सौंपा है। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय देहरादून में भी कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसका दायित्व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत ंिसह बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी, पृथ्वीराज सिंह बोरा एवं प्रकाश रतूड़ी को सौंपा गया है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि रैली की सफलता हेतु प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने 17 अपै्रल 2015 को हल्द्वानी एवं रूद्रपुर में कुमाऊ मण्डल के नेताओं के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। जोशी ने बताया कि उत्तराखण्ड प्रदेेश के दोनों मण्डलों से लगभग 20 हजार से अधिक कांग्रेसजन दिल्ली रैली में भाग लेंगे।

जमीनी फर्जीवाड़ा कर लाखों की चपत लगाई

देहरादून,18 अप्रैल(निस)। दूनघाटी मे भूमाफियाओं ने फिजां में जहर घोलने का काम किया है। भूमाफिया ने सहसपुर क्षेत्र में जमीनी फर्जीवाड़ा कर एक व्यक्ति को लाखों की चपत लगा दी। सहसपुर थाने में  पानीपत हरियाणा निवासी सत्यपालसिंह पुत्र हरजीव सिंह ने  विनोद थापा पुत्र सत्यवीर थापा निवासी धर्मपुर, गजेन्द्र सिंह पुत्र दिगम्बर सिंह निवासी कालसी, हाजी महमूद पुत्र अब्दुल निवासी शंकरपुर व मो. हसन के खिलाफ जमीनी फर्जीवाड़ा कर 28 लाख रूपये ठगे जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया है। सत्यपाल सिंह का आरोप है कि उक्त चारों लोगों ने उन्हे अपै्रल 2008 में सेन्ट्रल टाउन सेलाकुई मे ंएक जमीन दिखाई थी और उन्होने उसे अपना बताते हुए उनसे उस जमीन को बेचने का सौदा कर लिया। सत्यपाल सिंह का कहना है कि इस सौदे के एवज में उन्होने अग्रिम राशी के तौर पर उनसे 28लाख रूपये ले लिये। बताया जा रहा है कि जब उन्होने उनसे कुछ समय बाद उस जमीन की रजिस्ट्री कराने की बात कही तो वह आनाकानी करने लगे। इस पर उन्होने जमीन के बारे में छानबीन की तो उन्हे मालूम पड़ा कि जिस जमीन को विनोद थापा व उसके सहयोगी अपना बता रहे है वह तो किसी और की है। इसपर उनके होश उड़ गये और उन्होने विनोद थापा व उसके साथियों से अपने पैसे वापस मांगना शुरू किया तो उन्होने उन्हे यह कहते हुए टहलाना शुरू कर दिया कि हम आपको दूसरी जमीन दे देते है। लेकिन जब उन्होने काफी समय तकन तो उनके पैसे वापस किये गये और नही उन्हे कोई और जमीन दिलायी गयी तो उन्होने सहसपुर थाने आकर उन चारों लोगों के खिलाफ अपने साथ की गयी धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

मानको विरूद्ध सडको पर दौड रहे वाहन

देहरादून,18 अप्रैल(निस)। कोटद्वार को गढवाल का द्वारा माना जाता है। कोटद्वार से गढवाल मण्डल के समस्त राष्ट्रीय, राजकीय और सम्पर्क मार्गो पर छोटे-बडे वाहनो का संचालन मुख्य रूप से किया जाता है। पहाडो में जाने वाले सभी छोटे बडे वाहन कोटद्वार से सवारी लेकर इन पहाडी मार्गो पर सवारीया लेकर रूख करते है। पहाडी मार्गो पर चढने वाले अधिकतर वाहन बिना फिटनेश और परमीट के संचालित किये जा रहे है। सवारी लाने ले जाने की होड के चलते ये वाहन यातायात के नियमो की धज्जीया उडाते नजर आते है। पहाडी मार्गो पर चलने वाले वाहनो पर परिवहन विभाग के अधिकारीयो  की अनदेखी के चलते कई बेकसूर लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पडता है। वही अधिकतर पहाडी मार्ग पर परिवहन विभाग द्वारा स्वीकृत न होने के बाद भी वाहन स्वामियो द्वारा इन मार्गो पर वाहनो का संचालन धडल्ले से किया जाता है। जिसके चलते भी कई बार दुर्घटनाओ में यात्रीयो को अपनी जान गवानी पडती है। उत्तराखण्ड बनने के बाद गढवाल मण्डल में कई सडको का निर्माण हुआ है। कुछ मार्गो को परिवहन विभाग द्वारा वाहन चलाने की अनुमती दे दी है। लेकिन बहुत से ऐसे मार्ग है जिन पर वाहनो का संचालन परिवहन विभाग द्वारा मान्य नही है। मुख्य सडको से ग्रामीण क्षेत्रो को जोडने के लिये कई सम्पर्क सडके निर्माणाधीन है। इन निर्माणाधीन मार्गो पर कई छोटे वाहन जबरन संचालन करने लगे है। जिस कारण निर्माणाधीन सडको पर भी दुर्घटनाये यात्रीयो की जान का सबब बनी हुयी है। बात की जाय कोटद्वार से पौडी जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की तो इस राष्ट्रीय राजमार्ग की हालात भी खस्ता नजर आ रही है।  जगह-जगह सड़को के आधे अधूरे निर्माण, टूटे पुस्ते और सडको की आधी अधूरी पेंटिगं दुर्घटना की सबसे बडी समस्या बनी हुयी है।  बिगत वर्ष में कोटद्वार पौडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्जनो दुर्घटनाये हुयी है जिसमें कई लोगो की मौते और दर्जनो लोग घायल हुये है। उसके बाद भी यह सिलसीला रूकने का नाम नही ले रहा है।वही  प्रशासन की मुकदर्शिता यात्राीयो के लिये काल का ग्रास बनी हुयी है।  परिवहन विशेषज्ञो के अनुसार पहाडी क्षेत्रो में हुयी दुर्घनाओ के पीछे शराब पीकर गाडी चलाना, लगातार वाहन चलाने से नींद का आना, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करना, वाहन चलाते समय म्यूजिक सूनना,  तेज रफ्तार से वाहन चलाना, अनफिट वाहन सडको पर चलाना, ओवरलोडिंग करना, व  ओवर टेक की समस्या सामने आती रहती है। उसके बाद भी प्रशासन इन सबको पनजर अंदाज करता दिखायी देता है। तब कोई दुर्घटना घट जाती है और किसी घर का चिराग बुझ जाता है तब प्रशसान कुछ समय तक हरकत में आकर खाना पूर्ती कर अपनी कार्यवाही को तालो में बन्द कर देता है। कुछ लोगो का मानना है कि पहाडी क्षेत्रो में वाहनो की संख्या अधिक होने से भी दुघर्टना की सम्भावना बन रही है। आलम यह की कुछ लोगो ने अपने निजी वहनो को कमर्शियल रूप् में उपयोग करना शुरू कर दिया है।  जिससे वाहनो की वास्तविक संख्या का पता लगपाता और न ही उनके चलनें का समय। कुछ हद तक तो ये वाहन भी दुर्घटना के कारण माने जाते है।  पुलिस प्रशासन का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनो की संख्या में बेहतहाश वृद्धि भी दुर्घटनाओ का एक कारण है। चारधाम यात्रा को देखते हुए अगर प्रशासन और परिवहन विभाग वाहनो की फिटनेश, सडको की स्थिती बगैर परिवहन विभाग द्वारा स्वीकृत सडको पर वाहनो के सचालन पर रोक और वाहन चालको के समय समय पर स्वास्थय परिक्षण पर ध्यान नही देगा तो फिर इस यात्रा सिजन में कई दुर्घटनाओ के लिये जिम्मेदार बनना होगा।

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (18 अप्रैल)

$
0
0
विलम्ब भुगतान अधिनियम के लिए मुख्यमंत्री से मिला भारतीय किसान संघ

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) पश्चिम चम्पारण के किसानो के गन्ना मूल्य का भुगतान अभी तक नहीं मिल सका है। चीनी मिलों द्वारा गन्ना उत्पादक किसानों की राशि रोक कर रखे जानने पर ऐतराज जताते हुए, किसान संघ ने कहा है कि अब किसान गन्ना छोड़ अन्य नकदी फसल की ओर अग्रसर हो रहे हैं, अर्थात् गन्ना का उत्पादन अपेक्षाकृत कम होगा। इस बावत किसान संघ का एक प्रतिनिधिमंण्डल मुख्यमंत्री बिहार से मिलकर डिलेयड पेमेन्ट एक्ट के तहत कराने की मांग की है। किसान नेताओं ने मांग किया है कि चीनी मिले किसानों को अग्रीम राशि देती है तो उसका मूलधन सूद समेत वापस लेती है। ऐसे में यदि चीनी मिले किसानों के फसल की कीमत रोककर रखती है तो किसानों को उसी कानून के तहत मुआवजा मिलना चाहिए। किसान नेताओं नें मुख्यमंत्री सचिवालय में पत्रांक 03/2015 दिनांक 10 अप्रील 15 दिया है, उसके अनुसार गन्ना से कारखाना वाले चीनी के अलावे इथेनाॅल, अल्कोहल, फ्रेसमड और बगास का उत्पादन कर अरबों रूपये की कमाई करते है। बावजूद इसके गन्ना मूल्य का निर्धारण सिर्फ चीनी के मूल्य पर किया जाता है। मिस्र, जावा और सुमात्रा जैसे देश का उदाहरण देते हुए भारतीय किसान संघ के नेताआंे ने कहा है कि वहाँ के गन्ना उत्पादक किसानों को कंपनियाँ चीनी मुफ्त में उपलब्ध कराती हैं। गन्ना उत्पादक किसानों का लागत खर्च प्रतिक्विंटल 2600 रूपये आता है। जबकि किसानों को कितनी राशि मिलती है, इससे सरकार भली-भाँति अवगत है। गन्ना किसानांे ने सरकार पर आरोप लगाया है कि नहरांे में पानी नहीं हैं किसान परेशान है और सरकार नहर विभाग के कर्मियांे को बैठे बिठाए अरबों रूपये का वेतन भुगतान करती है, यह कहाँ का न्याय है। इसलिए सरकार किसानों के गन्ना भुगतान की राशि विलम्ब भुगतान अधिनियम के तहत कराने की रणनीति बनाए। मुख्यमंत्री से मिलकर डिलेयड पेमेन्ट एक्ट के तहत भुगतान की मांग करने वालों का नेतृत्व भारतीय किसान संघ के मंत्री विजय नारायण राव ने किया और उनके साथ मनोज सिंह, रामनाथ शर्मा, चन्द्रमा चैधरी, महम्म्द रउफ, कन्हैया कुशवाहा और दिनेश प्रसाद के नाम है। उपर्युक्त आशय की जानकारी भारतीय किसान संघ के प्रांतीय मंत्री विजय नारायण राव ने नरकटियागंज में संवाददाताओ को दी।

नरकटियागंज-भिखनाठोरी रेलखण्ड का होगा अमान परिवर्तन

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज-भिखनाठोरी रेलखण्ड पर जल्द ही अमान परिवर्तन को लेकर परिचालन ठप्प होने के आसार है। समस्तीपुर मण्डल के परिचालन प्रबंधक बी के दास ने आज नरकटियागंज में अपने अधीनस्थों से वार्ता के दौरान इस आशय का संकेत दिया है। मिली खबर के अनुसार परिचालन प्रबंधक ने स्थानीय रेल अधिकारियों से बातचीत में इस बात का खुलासा किया है कि अभी ब्राॅडगेज के ट्रैक बढाए जाने है। फिलहाल नरकटियागंज में बड़ी लाईन के चार ट्रैक हैं, जिन्हें छव बनाया जाना हैं। इसके लिए विभागीय कार्रवाई व जाँच प्रारंभ कर दी गयी है। उल्लेखनीय है कि पहली अप्रील से नरकटियागंज-रक्सौल रेलखण्ड के सिकटा रेलवे स्टेशन तक अमान परिवर्तन को लेकर गाडि़यों का परिचालन बन्द कर दिया गया है। अब 24 अप्रील 2015 से नरकटियागंज-भिखनाठोरी रेलखण्ड पर अमान परिवर्तन को लेकर रेलगाडि़यांे का परिचालन बन्द किए जाने की उम्मीद है। नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखण्ड के दोहरीकरण पर अधिकारियों के साथ रेल मण्डल के अधिकारियों ने चर्चा की।

पानी में फ्लोराइड की मात्रा की डीआरएम की ली जानकारी

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) समस्तीपुर रेल मण्डल के प्रबंधक सुधांशु कुमार शर्मा ने आज नरकटियागंज रेलवे स्टेशन का जाएजा लिया और पानी में फ्लोराईड की मात्रा सीएचआई से पूछा तो उन्होंने बताया कि यहाँ के पानी में 2 प्रतिशत फ्लोराईड है। इसपर उन्होंने कहा कि नरकटियागंज का पानी तो काफी मीठा है। रेलवे की स्वच्छता पर उन्होंने ने हालाकि कोई शिकायत नहीें किया किन्तु डीआरएम ने साफ-सफाई के मामले पर किसी की प्रशंसा भी नहीं किया।

सिग्नल एवं टेलिकाॅम्युनिकेशन (एस एण्ड टी) भवन का उद्घाटन, नरकटियागंज में डीआरएम का दौरा

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियगंज रेलवे स्टेशन पर समस्तीपुर रेल मण्डल के प्रबंध सुधांशु शर्मा अहले सुबह पहुँचे और ट्रैक निरीक्षण के लिए अपने अधिकारियों के साथ मोटर ट्राॅली पर सवार होकर वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन तक गये। उल्लेखनीय है कि विगत दिनो हरिनगर रेलवे स्टेशन पर बाधित हुए, सिग्नल विभाग के कार्य का निरीक्षण भी किया। उन्होंने इस दौरान सिग्नल और टेलिकाॅम विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। मिली जानकारी के अनुसार हरिनगर में खुदाई के दौरान संचार का केबल खराब हो गया था। जिसे दुरूस्त कर लिया गया है। उन्होंने उसे दुरूस्त किये जाने के बाद सभी स्टेशन के प्रबंधकों व सिग्नल अधिकारियों से मिलकर संचार व सिग्नल संबंधी कमी को दुरूस्त बनाए रखने की हिदायत दी। नरकटियागंज लौटने के बाद डीआरएम श्री शर्मा ने सिग्नल एवं टेलिकाॅम्युनिकेशन (एस एण्ड टी) भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है कि उपर्युक्त भवन का निर्माण पूर्व में किया जा चुका हैं और उसमें कार्यारंभ भी है किन्तु विधिवत् उद्घाटन की खानापूरी आज कर ली गयी। इस अवसर पर डीओएम बी के दास, एसडीईएम अमीत कुमार, डीसीएम जफ़र आजम, सिग्नल विभाग के सिनियर डीएसटी के पी शर्मा के अलावे स्टेशन अधीक्षक लालबाबू राउत मौजूद रहे। इतना ही नहीं डीआरएम के साथ वाल्मीकिनगर रोड जाने वालों में भी उपर्युक्त अधिकारी भी शामिल रहे। विभागीय सूत्रों के अनुसार संबंधित विभाग के अन्य कनीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

नरकटियागंज के चिकित्सकांे को मिली जमानत, चिकित्सको में हर्ष 

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) स्थानीय प्रशासन द्वारा शहर के दो चिकित्सकांे को हिरासत में लेकर उनपर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 353, 420, 464, 467, 46़8 और 471 तहत कार्रवाई करते हुए शिकारपुर थाना काण्ड संख्या 161/15 प्रतिवेदित किया था। बाद में चिकित्सकांे ने अपना पक्ष रखते हुए सीजेएम बेतिया के न्यायालय में जमानत याचिका दायर किया। नरकटियागंज के चिकित्सक डाॅ नौशाद आलम और डाॅ आफताब आलम खाँ की याचिका पर सुनवाई करने के उपरान्त मुख्य न्यायाधीश बेतिया ने दोनो चिकित्सको को जामनत दे दी है। उन्हें जमानत मिलने पर चिकित्सक संघ, आयुष चिकित्सक और नीमा के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रशासन की कार्रवाई को एकतरफा करार दिया है।

उत्कृष्ट परिचालन सेवा को लेकर स्टेशन अधीक्षक लालबाबू राउत हुए सम्मानित

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) स्थानीय रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक लाल बाबू राउत को मण्डल रेल परिचालन में उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मान पत्र और नकदी दो हजार रूपये देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान पत्र समस्तीपुर रेलवे मण्डल के 60 वाँ रेल सप्ताह 2015 के अवसर पर समस्तीपुर में आयोजित समारोह के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक सुधांशु कुमार शर्मा द्वारा दिया गया। स्टेशन अधीक्षक लालबाबू राउत ने बताया कि 16 अप्रील 2015 को समस्तीपुर में आयोजित 60 वाँ रेल सप्ताह 2015 के सम्मान समारोह में मण्डल के उत्कृष्ट रेलकर्मियांे को सम्मानित किया गया। जिसमें नरकटियागंज के एईएन कुणाल का नाम भी शुमार है। गोरखपुर से मुजफ्फरपुर रेलखण्ड के वाल्मीकिनगर रोड से कपरपुरा रेलवे स्टेशन तक के स्टेशन प्रबंधकांे में लालबाबू राउत एकमात्र स्टेशन अधीक्षक है, जिन्हें परिचालन में उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए नकदी व प्रमाणपत्र दिया गया। नरकटियागंज के संवाददाताओं के प्रश्नांे का उत्तर देते हुए श्री राउत ने डीआरएम द्वारा प्राप्त सम्मान का श्रेय अपने सहकर्मियांे को दिया है। उन्हांेने नरकटियागंज रेलवे स्टेशन के परिचालन व अन्य विभाग के सभी कर्मियांे व अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि वे भविष्य में भी रेलवे के परिचालन को पूर्णतः दुरूस्त बनाए रखने में अपना सहयोग बनाए रखेंगे।

जामियाँ रहमानिया के कैम्पस में प्रेस कान्फ्रेन्स का आयोजन

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) शहर के शिवगंज मुहल्ले में रहमानियाँ फाउण्डेशन द्वारा संचालित जामिया रहमानियाँ स्कूल में निदेशक एम एस बाबू ने एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें विद्यालय के नए प्रधान शिक्षक शोएब अहमद साहेब ने शपथ लिया और कहा कि अमीर है या गरीब चम्पारण के लोग के बच्चों को संस्कार व शिक्षा दिया जाएगा। इस मौके पर निदेशक महम्मद सर्फूद्दीन बाबू ने कहा कि विद्यालय में विधि व्यवस्था, पठन-पाठन, बच्चों के शारीरिक, मानसिक के साथ उचित चरित्र और देश के प्रति समर्पण की भावना विकसीत कर भारत को मजबूत व समृद्ध बनाने का कार्य भविष्य तक जारी रहेगा। बच्चों की शिक्षा और चम्पारण के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की जनता के स्वाथ्य के प्रति चिंतित हमारा फाउण्डेशन मानव सेवा के प्रति जी जान से जुटा हुआ है। जिसमें सबकी सहभागिता सुनिश्चित हो इसका प्रयास जारी है। इस कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक उर्दू शिक्षक की आवश्यकता भी है। प्रेस कान्फ्रेन्स के दौरान सिटी हाॅस्पिटल के प्रबंधक नदीम अख्तर, रहमानिया फाउण्डेशन के मैनेजर महम्मद आलम, बंगलोर साईंस स्कूल के प्रधान शिक्षक अभय पाण्डेय मौजूद रहे।

सानिया ने भारत को पहुंचाया ग्रुप एक में

$
0
0
india-reach-in-group-one-fed-cup
प्रार्थना थोम्बरे के बेहतरीन प्रदर्शन और निर्णायक युगल में नंबर एक सानिया मिर्जा के साथ उनके शानदार तालमेल की बदौलत भारत ने फिलीपींस को शनिवार को आखिरी प्लेआॅफ में 2-1 से पराजित कर 2016 के लिये फेड कप एशिया ओसनिया जोन ग्रुप एक में जगह बना ली। भारत ने एशिया ओसनिया जोन ग्रुप दो के अपने ग्रुप मैचों में पाकिस्तान और मलेशिया को 3-0 के एक समान अंतर से पराजित किया था और फिर प्रमोशनल प्लेआफ में तुर्कमेनिस्तान को 2-0 से शिकस्त दे दी। ग्रुप एक में स्थान बनाने के लिए अंतिम प्ले ऑफ में भारत का मुकाबला फिलीपींस से हुआ और भारत ने 2-1 से जीत हासिल कर ली।

प्रार्थना ने फिलीपींस की एना पेत्रिमोनियो को 61 मिनट में 6-3 6-1 से शिकस्त दी जबकि अंकिता रैना कैथरीना लेहनेर्ट से पहला सेट 6-2 से जीतने के बाद अगले दो सेट 5-7, 5-7 से हार गयीं। भारतीय खिलाड़ी ने मैच जीतने के कई मौके गंवाये और कैथरीना ने यह मैच दो घंटे 45 मिनट में जीतकर फिलीपींस को 1-1 से बराबरी दिला दी। अंकिता की हार के बाद इस टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी कर रहीं विश्व की नंबर एक युगल खिलाड़ी सानिया मिर्जा को आखिर पहली बार कोर्ट में उतरना पड़ा। सानिया और प्रार्थना की जोड़ी का मुकाबला कैथरीना और एना की जोड़ी से हुआ और भारतीय जोड़ी ने एक घंटे नौ मिनट में 6-3, 6-3 से निर्णायक जीत हासिल करते हुये भारत को ग्रुप एक में पहुंचा दिया।

भारतीय जोड़ी पहले सेट में 0-3 से पिछड़ गयी लेकिन सानिया और प्रार्थना ने फिर कमाल का प्रदर्शन करते हुये लगातार नौ गेम जीतकर पहला सेट 6-3 से निपटाया और दूसरे सेट में 3-0 की बढ़त बना ली। भारतीय जोड़ी ने दर्शकों के अपार समर्थन से उत्साहित होकर यह सेट भी 6-3 से समाप्त कर दिया। प्रार्थना ने अपने मुकाबले में सात में से पांच ब्रेक अंकों को भुनाया और कुल 59 अंक जीते। एना ने एक बार भारतीय खिलाड़ी की सर्विस तोड़ी और कुल 37 अंक हासिल किये। पहले सेट में फिलीपींस की खिलाड़ी ने संघर्ष करते हुये तीन गेम जीते लेकिन दूसरे सेट में भारतीय खिलाड़ी ने एना को मात्र एक गेम जीतने का मौका दिया।

अंकिता ने मैच में कुल 121 अंक जीते जबकि कैथरीना ने 113 अंक जीते। अंकिता पहला सेट 6-2 से जीतने के बाद अपनी लय कायम नहीं रख पायीं और कैथरीना ने जबर्दस्त वापसी करते हुये भारतीय खिलाड़ी को 7-5 7-5 से चौंका दिया। प्रेंको एक बार भी भारतीय खिलाड़ी की सर्विस नहीं तोड़ पायीं और कुल 30 अंक ही जीत पायीं।

मुसलमान और इसाईयों के लिए परिवार नियोजन अनिवार्य हो : शिव सेना

$
0
0
faimily-planning-should-compalsary-minorities
शिव सेना ने मुसलमान और इसाईयों की बढती जनसंख्या को नियंत्रण में रखने के लिए परिवार नियोजन अनिवार्य बनाने की वकालत करते हुए साध्वी देवा ठाकुर के बयान का समर्थन किया है। शिव सेना के मुखपत्र (सामना) के संपादकीय में कहा गया है कि जनसंख्या बढ़ाकर देश को पाकिस्तान के रूप में बदलने का प्रयास कर सकते हैं लेकिन गुणवत्ता पूर्ण और स्वस्थ्य जीवन परिवार को नहीं दे सकते। शिवसेना ने इसी संबंध में हाल ही में साध्वी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि साध्वी के शब्दों के चयन में त्रुटि हो सकती है।

सुश्री साध्वी ने अपने बयान में कहा था कि मुसलमान और इसाइयों की बढती जनसंख्या देश के लिए खतरनाक है और इन लोगों की जबरन नसबंदी कर दी जानी चाहिए। सामना में कहा गया है कि सुश्री साध्वी को जबरन नसबंदी की जगह परिवार नियोजन जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए था। मुखपत्र में कहा गया है कि साध्वी उस तरह से शिक्षित नहीं है जैसे कि ओवैशी बंधु इसलिए उनके संदेश में शब्दों का चयन गलत हो गया। आगे कहा गया है कि यदि एमआईएम के नेता असाउद्दीन यदि सच में अपनी कौम की भलाई करना चाहते है तो उन्हें परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करें और महिलाओं पर बुर्का प्रथा लादें नहीं। सीमित परिवार रहने से बच्चों को अच्छी शिक्षा और सुविधा दी जा सकती है यदि बच्चे अधिक होंगे तो यह सब संभव नहीं है।

विशेष आलेख : सफल जीवन की एक नई राह बनाएं

$
0
0
व्यक्ति अपने जीवन को सफल और सार्थक बनाने के लिये समाज से जुड़कर जीता है, इसलिए समाज की आंखों से वह अपने आप को देखता है। साथ ही उसमें यह विवेक बोध भी जागृत रहता है ‘मैं जो भी हूं, जैसा भी हूं’ इसका मैं स्वयं जिम्मेदार हूं। उसके अच्छे बुरे चरित्र का बिम्ब समाज के दर्पण में तो प्रतिबिम्बित होता ही है, उसका स्वयं का जीवन भी इसकी प्रस्तुति करता है। हमारी जिंदगी उतार-चढ़ावों से भरी होती है। और हम सब सोचते हैं कि यदि अवसर मिलता तो एक बढि़या और नेक काम करते। लेकिन हमारी बढि़या या नेक काम करने की इच्छा अधूरी ही रहती है क्योंकि अक्सर जब हम जिंदगी के बुरे दौर से गुजरते हैं, तब उससे निकलने में और जब अच्छे दौर में होते हैं, तब उस स्थिति को बरकरार रखने में जिन्दगी बिता देते है। 

हमारे संकल्प और हमारे आदर्श सांसारिक जीवन के बंधनों में बंधे रहने के बजाय उच्च लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बढ़ना चाहते हंै, लेकिन मन की इच्छाएं इसके विपरीत होती हैं। इन दोनों में लगातार संघर्ष चलता रहता है। इस संघर्ष में जीत अक्सर मन की इच्छाओं की ही होती है। इसका कारण यह है कि इच्छाओं की मांगें पूरी करने में मनुष्य को तुरंत सुख और आनंद मिलता है। इसके विपरीत आदर्श को जीने या आदर्श की अपेक्षाओं को पूरा करने में मनुष्य को शुरुआती दौर में अपने सुख और आनंद का बलिदान करना होता है। इसलिए लोग सामान्यतया ऐसा करने से बचते हैं। अगर यही स्थिति लंबे समय तक बनी रहे और आदर्श की अपेक्षाओं को दबाया जाता रहे, तो धीरे-धीरे आदर्श की उड़ान समाप्त होने लगती है। महान और आदर्श काम करने के लिए अक्ल से ज्यादा दिलेरी की जरूरत होती है और यह दिलेरी लुप्तप्राय होती जा रही है। आज लगभग देश और दुनिया इसी आदर्शहीनता के स्थिति से ही मुखातिब है। इसीलिये हेलन केलर ने प्रेरणा देते हुए कहा है कि कभी अपने सिर को झुकने मत दो। अपना सिर हमेशा ऊंचा उठाये रखो। दुनिया की आंखों में आंखें डाल कर देखो।

मैंने अपने जीवन में आदर्श एवं नैतिकता की आदर ओढ़कर अपने जीवन को सार्थक करते हुए लोगों को भी देखा है और ऐसे लोगों को भी देखा है जिनका मानना है कि आदर्श एवं नैतिकता से कोरी झोपडि़या बनायी जा सकती है, महल खड़े नहीं हो सकते हंै। इसका सीधा-सा अर्थ तो यही हुआ कि आज जो-जो विकास के नये कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं, त्यो-त्यो आदर्श धूल-धूसरित होे रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, हर दौर में अच्छे, ईमानदार और आदर्शवादी व्यक्ति मौजूद होते हैं। अपने जीवन में जब भी हम ऐसे गुणों का निर्वाह करते हैं, तो इससे न केवल हमारे चेहरे पर संतुष्टि का भाव झलकने लगता है, बल्कि हमारे व्यक्त्तिव में भी उसकी गरिमा दिखाई पड़ती है। जैसा कि किसी ने कहा है-‘‘जीवन बस एक दर्पण है और बाहर की दुनिया अंदर की दुनिया का प्रतिबिम्ब है।’’ एक बार अपने अंदर सफलता प्राप्त कर लें, बाहर खुद-ब-खुद वह प्रतिबिम्बित होगा।  

 प्रश्न उठता है कि अच्छाई, ईमानदारी और आदर्श आदि उदात्त गुणों के निर्वाह से हमारे चेहरे पर सकारात्मक भाव क्यों और कैसे प्रकट हो जाते हैं? क्या इन भावों का हमारे स्वास्थ्य और विचारों से भी कोई संबंध है? अपने बीते हुए दिनों और घटनाओं पर जरा नजर डालिए। आपने भी अपने जीवन में कई बार इन अच्छाइयों का परिचय दिया होगा। उस समय आपकी मनोदशा कैसी थी और उस मनोदशा का आपके स्वास्थ्य और विचारों पर क्या प्रभाव पड़ा था? निश्चित ही आपका उत्तर सकारात्मक होगा क्योंकि आप या तो इस बात पर सिर धुन सकते हैं कि गुलाब में कांटे हैं या इस पर खुश हो सकते हैं कि कांटों से भी गुलाब खिलते हैं। जब भी हम ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन करते हैं, किसी की मदद करते हैं अथवा कोई अच्छा कार्य करते हैं, तो उससे अपने भीतर हम अपार संतोष महसूस करते हैं। तब वही भाव हमारे चेहरे और विचारों पर भी झलकने लगता है। इससे हमारे पूरे व्यक्तित्व में एक सकारात्मक परिवर्तन होता है। संतुष्टि और आनंद की अवस्था में व्यक्ति तनावमुक्त रहता है और इसलिए स्वस्थ रहता है। यह अवस्था मनुष्य के अच्छे स्वास्थ्य के साथ-साथ एक सफल एवं सार्थक जीवन की परिचायक है। इलेनोर रूजवेल्ट के ये शब्द मार्मिक लगेंगे-‘‘आखिरकार जीवन का उद्देश्य उसे जीना और इष्टतम अनुभवों को हासिल करना, नए और समृद्ध अनुभवों को उत्सुकता से और निर्भर होकर आजमाना है।’’ इसलिए अपने लिए एक नई राह बनाएं, ताकि अपने जीवन को भरपूर जी सकें।

आजकल भगवान की आराधना का रिश्ता केवल मतलब का होता है जब कभी कुछ चाहिए दौड़कर भगवान के आगे हाथ फैलाकर मांग लिया। मांगने से भगवान देनेवाला नहीं है। भगवान उन्हीं को देता है जो एकाग्रता और पवित्रता के साथ अपना कर्म करते है, जिसमें परोपकार की भावना होती है। कहीं दूर जा अगरबत्तियां जलाकर पूजा करने से बेहतर है कि अपने आसपास वालों से रहमदिली से पेश आएं, उनके दुःखों को दूर करने में सहयोगी बने। यही आध्यात्मिक सोच आसपास विश्वास की जोत जगाती है। जहां इस तरह का विश्वास सच में, प्यार में, व्यवस्था में, कर्म में, लक्ष्य में होता है, वहां आशा जीवन बन जाती है। इसके वितरीत जब कभी इंसान के भीतर द्वंद्व चलता है तो जिंदगी का खोखलापन उजागर होने लगता है। अक्सर आधे-अधूरे मन और निष्ठा से हम कोई भी कार्य करते हैं तो उसमें सफलता संदिग्ध हो जाती है। सफलता या ऊंचाइयों आप तभी पा सकते हैं, जब अपना काम करते हुए इस बात को नजरअंदाज कर दें कि इसकी वाहवाही किसे मिलेगी? हम तो मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च में जाकर भी अपने धनबल, बाहुबल या सत्ताबल के आधार पर लम्बी-लम्बी लाइनों के बजाय वीआईपी दर्शन करके लौट जाते हैं। क्या हमारा ईश्वर से मिलने का यह तरीका परिणामकारी हो सकता है? हम हमारी आस्था या भगवान के प्रति निष्ठा को सस्ता न बनने दें। हमें अपना हर काम इस तरह करना चाहिए, जैसे हम सौ साल तक जीयेंगे, पर ईश्वर से रोजाना प्रार्थना ऐसे करनी चाहिए, जैसे कल हमारी जिंदगी का आखिरी दिन हो। जब हम ईश्वर के प्रति इतने पवित्र एवं परोपकारी बनकर प्रस्तुत होंगे तभी जीवन को सार्थकता तक पहुंचा सकेंगे। वैसे भी अमीर वह नहीं है, जिसके पास सबसे ज्यादा है, बल्कि वह है, जिसे और कुछ नहीं चाहिए। सच्चाई तो यही है कि जिसे और कुछ नहीं चाहिए वही सच्चे रूप में ईश्वर से साक्षात्कार की पात्रता अर्जित करता है।

जिन्दगी तो सभी जीते हैं, लेकिन यहां बात यह मायने नहीं रखती कि आप कितना जीते हैं, बल्कि लोग इसी बात को ध्यान में रखते हैं कि आप किस तरह और कैसे जीते हैं। जीवन में आधा दुख तो इसलिए उठाते फिरते हैं कि हम समझ ही नहीं पाते हैं कि सच में हम क्या हैं? क्या हम वही है जो स्वयं को समझते हैं? या हम वो हैं जो लोग समझते हैं। 

जिंदगी का कोई लम्हा मामूली नहीं होता, हर पल वह हमारे लिए कुछ-न-कुछ नया पेश करता रहता है-जब हमारी ऐसी सोच बनती है तभी हम अपने आप से रूबरू होते। स्वयं से स्वयं के साक्षात्कार के बिना हमारी लक्ष्य की तलाश और तैयारी दोनों अधूरी रह जाती है। स्वयं की शक्ति और ईश्वर की भक्ति भी नाकाम सिद्ध होती है और यही कारण है कि जीने की हर दिशा में हम औरों के मुहताज बनते हैं, औरों का हाथ थामते हैं, उनके पदचिन्ह खोजते हैं। 





liveaaryaavart dot com

 (ललित गर्ग)
पटपड़गंज, दिल्ली-92
फोनः 22727486, 9811051133

सरकारी नौकरी देने के अपने चुनावी वायदे से मुकर रही है आप - सतीश उपाध्याय

$
0
0
guest teacher delhi
नई दिल्ली।  दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय ने गेस्ट टीचरों, जो पिछले 2 वर्षों से नियमित किये जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, की जायज मांगों के प्रति आम आदमी पार्टी के असंवेदनशील रवैये की भत्र्सना की है। श्री उपाध्याय ने कहा है कि वर्ष 2013 की तरह ही इस वर्ष पिछले 2 महीनों में केजरीवाल सरकार ने गेस्ट टीचरों की सेवायें नियमित किये जाने के मुद्दे को जानबूझकर नजरअंजाद किया है और जिस प्रकार उपमुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने उन गेस्ट टीचरों की जो केवल उनका ध्यान आकर्षित करना चाहते थे, दिल्ली पुलिस से गिरफ्तार करवाया है, केजरीवाल सरकार के दोहरे मापदंड को दर्शाता है।  

अभी तक सरकारी सेवाओं में उन्हें नियमित करना श्री अरविंद केजरीवाल की राजनीति का एक अहम मुद्दा था परन्तु अब सरकार अपने चुनावी वायदे से मुकर रही है।  श्री उपाध्याय ने कहा है कि भाजपा गेस्ट टीचरों के मुद्दे को दिल्ली के उपराज्यपाल के समक्ष उठायेगी और हमारा विधायी दल आने वाले विधानसभा सत्र में सरकार को इस मामले पर जवाब देने के लिये बाध्य करेगा। 

दिल्ली में दुर्घटनाओं को निमंत्रण देती डी टी सी बसें

$
0
0
delhi-dtc-busses
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की सड़कों पर  मौत का दूसरा नाम  डी टी सी बसें बन चुकी है। बसों में आग लगाना तो एक आम बात हो गयी है,किन्तु बसों को गलत तरीके से चलाना और स्टैण्ड पर बेतरीब ढंग से लगाना और इंजिन का बोनट खोल कर चलने में डी टी सी के ड्राइवर सबसे आगे है। डी टी सी के बेड़े में जितनी बसें सड़कों पर दौड़ रही है उनमे से अधिकतर बसे फिट नहीं है। किसी का भी जी पी एस सिस्टम ख़राब है। सेफ्टी अग्निशामक यंत्र नहीं है। बस में फर्स्ट एड बॉक्स तक मुहैय्या नहीं है और एक आध में है भी तो उनमे एक्सपायरी डेट का सामान मिलता है। 

बस के भीतर सिंग्नल इलेक्ट्रॉनिक एल इ डी बोर्ड भी ख़राब है और सूचना भी गलत देते है। गौरतलब है कि बसें बोनट खोलकर दुर्घटना को खुला निमंत्रण देती चल रही है। डीटीसी के आलाअफसरों को भी इसकी सुध नहीं है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी आँखे बंद करके बैठी है। ट्रांसपोर्ट विभाग भी इन बे लगाम बसों पर कोई लगाम नहीं लगा रहा है। यहाँ यह सवाल लाजमी है की इन बसों पर आखिर परिवहन मंत्री गोपाल राय इनपर क्या करवाई करते है। बहराल डीटीसी बस बगैर किसी रोकटोक के दिल्ली के नागरिकों के लिए खतरा बनी है।

सीताराम येचुरी बने CPM के नए महासचिव

$
0
0
पोलित ब्यूरो सदस्य सीताराम येचुरी को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) का नया महासचिव चुन लिया गया है. यह फैसला रविवार को पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक में हुआ. महासचिव पद की रेस में एस. रामाचंद्रन पिल्लई द्वारा अपना नाम वापस लेने पर येचुरी का चुनाव हुआ. नई केंद्रीय समिति ने पार्टी के 21वें अधिवेशन के अंतिम दिन नए पोलित ब्यूरो और महासचिव का चुनाव किया. प्रकाश करात और एसआर पिल्लई ने महासचिव पद के लिए येचुरी का नाम सुझाया. पार्टी की केंद्रीय समिति ने सर्वसम्मति से इसे स्वीकार किया.

पार्टी की पोलित ब्यूरो की बैठक शनिवार रात हुई, जिसमें नई केंद्रीय समिति (सीसी) के उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला किया गया. रविवार सुबह नौ बजे से शुरू हुई सीसी बैठक में इन नामों पर चर्चा की गई. इससे पहले सीपीएम ने पार्टी के नए महासचिव के चुनाव के लिए रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की. पार्टी की पोलित ब्यूरो की बैठक शनिवार रात हुई, जिसमें नई केंद्रीय समिति (सीसी) के उम्मीदवारों पर अंतिम फैसला किया गया.

बिहार : सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं की सुविधाओं से महरूम हैं 40 भीखमंगे

$
0
0

  • विश्वास पर निर्भर और जन पर आधारित है मंगला बैंक

bihar-beggers
गया।सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं की सुविधाओं से महरूम हैं 40 भीखमंगे। आजादी के 68 साल में कई बार केन्द्र और राज्य में सरकार आयी और बदल गयीं। इन जन प्रतिनिधियों ने भीखमंगों की केयर ही नहीं किए। ऐसा होने से भीखमंगें हताश और निराश नहीं हुए। बल्कि इन लोगों के द्वारा ऐसा करतब किया जा रहा है जो सामान्य लोगों का मार्गदर्शन करने में सर्मथ हैं। भगवान के दर पर बैठकर भक्तों से भीख मांगते हैं। आपस में मतैक्य स्थापित कर मंगला बैंक खोल लिए हैं। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत बैकों में खाता नहीं खुल सका है।इसमें न कोई सरकारी अधिकारी और न ही संस्थाओं के पदाधिकारी ही सहायक बने हैं।

जी हां, देश में प्रधानमंत्री जनधन योजना संचालित है।पीएम नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को आजादी के जश्न दिवस के अवसर पर घोषणा किए थे। इस औपचारिक घोषणा के महज 5 दिनों के बाद ही 20 अगस्त 2014 से लागू कर दिया गया।लोगों ने योजना को स्वीकार किया।विभिन्न बैंकों में जाकर जीरो बैलेंस पर खाता खोलवाने लगे। 26 जनवरी 2015 तक 7.5 करोड़ लोग खताधारक बन गए। जो 15 फरवरी 2015 को बढ़कर बारह करोड़ एक लाख खाताधारी हो गए। अभी खाताधारकों की संख्या 13 करोड़ तक हो गयी है। इसमें मंदिर में बैठकर 40 भीखमंगों की संख्या शामिल नहीं है। इन लोगों का कहना है कि भीखमंगों के नेतृत्व करने वाले केनारी पासवान कहते हैं कि हमलोगों ने मंगलमय जिदंगी बिताने वाली राह पर अग्रसर हैं। एक मां के मंदिर में 40 भीखमंगे भीख मांगते हैं। सभी लोगों ने राय मशविरा करके मंगला बैंक बना लिए हैं।प्रत्येक मंगलवार को मंगला बैंक में राशि जमा करते हैं। प्रत्येक सदस्य प्रत्येक मंगलवार को 10 रूपए जमा करते हैं।जिन लोगों को कर्ज लेने की जरूरत है। उन लोगों को आसान व्याज पर ऋण देते हैं। प्रथम माह में व्याज रहित ऋण देते हैं। द्वितीय माह से 2 से 5 फीसदी व्याज लेते हैं। इस बैंक से सभी सदस्य खुश रहते हैं। इस मंगला बैंक में बाहरी लोग सदस्य नहीं बन सकते हैं। हमलोग ही बेहतर ढंग से संचालन करते हैं। यह सब विश्वास पर ही निर्भर और जन पर आधारित है। 

केनारी पासवान कहते हैं कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत कहा जाता है कि मेरा खाता भाग्य विधाता। उसी तरह हमलोगों का मंगला बैंक भाग्य विधाता है। हमलोग मिलकर जुगाड़ करके बैंक चला रहे हैं। कोई अधिकारी आते ही है।इसके कारण आधार कार्ड नहीं बना है। बीपीएल कार्ड भी नहीं बना है। यह खबर पढ़कर जरूर ही अधिकारियों के कान खड़ा हो जाएंगे। इस जिले जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल विकास और कल्याण कार्य करने में लगे हुए हैं। वहीं 40 भीखमंगों विकास और कल्याण कार्य से महरूम हैं।  




आलोक कुमार
बिहार 

किसान-मजदूर को भूली भाजपा सरकार : राहुल गांधी

$
0
0
modi-government-forget-farmers-said-rahul
नई दिल्ली  (अशोक कुमार निर्भय ) :56 दिन के अज्ञात वास से लौटे और किसानों के हमदर्द बने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रामलीला मैदान में किसान रैली की रैली को संबोधित करते हुए कहा  कि आज किसान और मजदूर घबराया हुआ है। घबराहट के दो कारण हैं ,पहला कारण कि हिन्दुस्तान की सरकार किसान-मजदूर को भूल गई है और उद्योगपतियों की सरकार हो गई है। दूसरा कारण है, भूमि अधिग्रहण बिल। राहुल गांधी ने कहा कि आईटी और उद्योगों से पहले किसानों ने भारत के विकास की नींव रखी और हिन्दुस्तान को भोजन दिया। उन्होंने कहा कि भारत में जो कुछ बना वह किसान की मेहनत पर बना है। किसान को अपनी जमीन जाने का डर सता रहा है। बेटी की शादी की चिंता है। उन्होंने कहा कि मैं गांवों में गया, देखा कैसे किसान परेशान है। बुंदेलखंड में गया, विदर्भ गया था  वहां पर केंद्र की पिछली मनमोहन सिंह सरकार ने पैकेज भेजा था।

राहुल गांधी ने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों की लड़ाई हम लड़ेंगे और जीतेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार गरीबों के लिए बननी चाहिए। सरकार को किसान को नहीं भूलना चाहिए। राहुल ने मोदी जी के विदेश में दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान का कचड़ा साफ कर रहा हूं, यह पीएम के कद को शोभा नहीं देता और न ही हिन्दुस्तान के लिए ठीक है  उन्होंने भट्टा परसौल का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि वहां के किसानों के साथ मेरी दोस्ती है। मायावती की सरकार की बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे जमीन लेती जा रही थीं, उद्योगपतियों के लिए। राहुल गांधी ने कहा कि दो साल बाद हमने बिल पास किया। उन्होंने कहा कि तब बीजेपी ने बिल पास किया और अब अध्यादेश के जरिए बिल पास कर रहे हैं क्यों... राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों की मदद की और एमएसपी बढ़ाई। आज वह वहीं पर है, सिंचाई का बजट कम कर दिया गया है, कृषि विकास का बजट कम कर दिया है। मोदी सरकार किसानों का बजट क्यों कम रही है ताकि किसान कमजोर हो। 

राहुल ने कहा कि जमीन सोना है आने वाले साल में जमीन का दाम सोने से ज्यादा होगा। उन्होंने पीएम मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि मोदी जी ने उद्योगपतियों से कर्ज लिया है, विज्ञापनों के लिए। अब मोदी जी गुजरात का काम पूरे देश में करने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि किसानों को कमजोर करना चाहते हैं। राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस ने बाजार रेट से चार गुणा जमीन का भाव तय किया। उन्होंने कहा कि ऑडिट कराने की बात भी कही... कानून लागू नहीं होने पर अफसर पर कार्रवाई की बात कही थी, जिसे बीजेपी ने खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि जमीन लेने के पांच साल में अगर काम नहीं होता तो जमीन वापस किसान को दी जाएगी। इसे बदलने की क्या जरूरत थी। इसे बदला ही इसलिए गया है ताकि किसान कमजोर हो। उन्होंने कहा कि 'मेक इन इंडिया'सफल नहीं होगा। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर उस जगह खड़ी होगी जहां जबरन जमीन अधिग्रहण होगा। उन्होंने कहा कि यह देश किसानों, मजदूरों का देश है। विकास चाहिए लेकिन किसानों की कीमत पर नहीं। कुछ साल पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वहां दुनिया की सबसे बड़ी हीरे की खान है, उस जमीन पर पहले किसानों का हक था 300 परिवार रहते थे। अब ये लोग माइन में मजदूरी करते हैं। 

कांग्रेस का दावा है कि ज़मीन अधिग्रहण बिल और बारिश की वजह से बेहाल किसानों के समर्थन में हो रही है। इन किसानों को पंजाब, राजस्थान और हरियाणा समेत कुल 6 राज्यों से दिल्ली बुलाया गया है। रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि इस सरकार को बने हुए करीब एक साल हो गया है कि अभी तक सरकार कुछ भी ठोस नहीं कर पाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल किसानों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को किसानों की चिंता नहीं है। मनमोहन सिंह का आरोप है कि सरकार की नीतियों किसानों की हित में नहीं है। वहीं, रैली से पहले कल छुट्टी से वापस लौटे राहुल गांधी ने शनिवार को भी किसानों के प्रतिनिधि मंडल से मुलाक़ात की और उनकी परेशानियों को जाना। राहुल गांधी करीब दो महीनों से छुट्टी पर थे और आज की किसान रैली एक तरह से उनकी री-लॉन्चिंग मानी जा रही है।

किसानों के मुआवजे को लेकर केजरीवाल कर रहे राजनीति

$
0
0
kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा दिल्ली के किसानों की फसलों को बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि के लिए केंद्र सरकार से 50 हजार रूपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग  को, मोहन प्रसाद भारद्वाज अध्यक्ष स्थायी समिति उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने, मुख्य मंत्री द्वारा अपने चुनाव के समय किये गये हवाई वायदों की पोल खुलते देखकर, घडयाली आसूं बहाने का आरोप लगाते हुए कहा है यदि उन्हे किसानों से सहानुभूति़ है तो अब तक उन्होंने दिल्ली सरकार की ओर से मुआवजा देने और बंाटने की घोषणा क्यों नही की ।

उन्होंने कहा  जो व्यक्ति गेंहू और जौं की बाली मे भी अंतर नही कर सकता वह किसानो पर पडी मौंसमी आपदा पर राजनैतिक  रोटी सेकने के लिए सार्वजनिक रूप से केंद्र से हजारों  करोड़ रूपयें की मांंग  कर रहे है। इसके पीछे की मंशा किसानों  की सहायता नही परन्तु आम आदमी पार्टी को प्राप्त चंदे की रकम से खर्चे के हिसाब जैसी होगी।

हालाँकि  केंद्र सरकार द्वारा किसानो की हुई हानि के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा तय 50 प्रतिशत के हानि के आधार को  घटा कर 33 प्रतिशत और मुआवजे की राशि को बढ़ा कर डेढ़ गुना प्रति एकड पहले से ही कर दिया है। जिससे की सभी किसानों  को बड़ी दरों पर मुआवजा मिल सकेगा, क्योंकि इस बेमौसम वर्षा से लगभग 33 प्रतिशत तो सभी किसानो की फसलों को नुकसान हुआ है।

मोहन भारद्वाज ने यह भी कहा है कि स्थायी समिति उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा पारित   प्रस्ताव संख्या 364 दिंनाक 04.03.2015 के हवाले से दिल्ली के किसानो की बेमौसमी बरसात से हुए नुकसान के लिए 50 हजार रूपयें प्रति एकड का अनुदान देने के लिए, आदरणीय प्रधान मंत्री से दिंनाक 17.03.2015 को पत्र द्वारा सिफारिश की थी।

मोदी उद्योगपतियों का कर्ज उतारने के लिए जमीन चाहते हैं : राहुल

$
0
0
सरकार को किसान विरोधी और कारपोरेट समर्थक बताते हुए कांग्रेस ने आज भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ जोरदार आवाज बुलंद की। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि वह उद्योगपतियों का कर्ज उतारने के लिए भूमि अध्यादेश लाये हैं।

सार्वजनिक जीवन से करीब दो महीने की छुटटी से लौटने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां पार्टी द्वारा आयोजित किसान रैली में केन्द्र की मौजूदा सरकार पर जम कर निशाना साधा और कहा कि नया भूमि विधेयक न सिर्फ किसानों बल्कि आदिवासियों के हितों के भी खिलाफ है।

उन्होंने कहा, मैं आपको बताता हूं कि मोदी जी ने कैसे चुनाव जीता। उन्होंने बड़े बड़े उदयोगपतियों से हजारों करोड़ का कर्ज लिया जिससे उनकी मार्केटिंग की गई। अब उस कर्ज को कैसे चुकायेंगे। आपकी जमीन उन बड़े उद्योगपतियों को देकर वह ऐसा करेंगे। वह किसानों को कमजोर करना चाहते हैं, फिर उनकी जमीन छीन कर अपने उद्योगपति दोस्तों को देंगे।

राहुल ने कहा कि गुजरात माडल के जरिये मोदी जी ने दिखाया है कि वह बड़ी आसानी से किसानों की जमीन छीन सकते हैं और उद्योगपतियों को समझाया कि वह पूरे देश में ऐसा कर सकते हैं। यह मोदी का माडल है, नींव को कमजोर करो, फिर इमारत की पुताई करो और दुनिया को दिखाओ कि इमारत चमक रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार का रवैया पूरी तरह किसानों, मजदूरों और गरीबों के खिलाफ है। उन्होंने किसानों के हितों के लिए संघर्ष करने का भरोसा जताया।


हमारी सरकार गरीबों को समर्पितः मोदी

$
0
0
our-government-dedicated-to-poor-said-modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि उनकी हमारी सरकार गरीबों को समर्पित है और उसके सारे निर्णय तथा नीतियां गरीबों के लिए है। श्री मोदी ने यहां भारतीय जनता पार्टी.भाजपा. के सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें आलोचना से डर नहीं है. आप जनता पर भरोसा कीजिए। आप आंख से आंख मिलाकर दिल बात कीजिए। देखिए जनता आपको सिर आंखों पर बिठाएगी। प्रधानमंत्री ने ग़रीबों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं और यमन से भारतीय को सुरक्षित भारत वापस लाने के अभियान की चर्चा की है. उन्होंने युद्धग्रस्त यमन से भारतीयों को वापस लाने के लिये विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह को धन्यवाद दिया है। श्री मोदी ने कहा... मैं जनरल वीके सिंह को सैल्यूट करता हूँ. दुनिया में पहली बार हुआ होगा कि किसी सरकार का एक मंत्री ऐसे खड़ा था जैसे युद्ध के मैदान में खड़ा हो।... उन्होंने मीडिया पर टिप्पणी करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह को संबोधित करते हुए कहा..मीडिया आपकी तस्वीर दिखाए या ना दिखाए इसकी चिंता छोड़ दीजिए, जनता के दिलों में आपने जगह बना ली है।..

प्रधानमंत्री ने अपनी हाल ही की फ़्रांस, जर्मनी और कनाडा यात्राओं की उपलब्धियाँ भी गिनाईं। उन्होंने कहा कि फ़्रांस भारत को परमाणु रिएक्टर भारत में ही बनाकर देगा जबकि कनाडा पांच साल तक परमाणु ईंधन उपलब्ध कराएगा।आज कांग्रेस भी दिल्ली के रामलीला मैदान में भूमि विधेयक के ख़िलाफ़ किसानों की रैली कर रही है. विपक्षी दल मोदी पर ग़रीब विरोधी होने का आरोप लगाते रहे हैं। विपक्ष को जवाब देते हुए श्री मोदी ने कहा...मैंने संसद में अपने पहले भाषण में कहा था कि ये सरकार ग़रीबों को समर्पित है। जब मैंने सरकार को ग़रीबों को समर्पित किया तो विकृत मानसिकता के लोगों ने कहा कि मोदी भूमि विधेयक से ध्यान हटाने के लिए ऐसा कह रहा है।... उन्होंने कहा... हमारा सपना है कि देश की आज़ादी के 75 साल होने पर देश में हर किसी के पास अपना घर हो. जिनके पास घर नहीं हैं, वो कौन लोग हैं? ये ग़रीब नहीं है क्या? क्या हम किसी टीवी चैनल के मालिक, अख़बार के मालिक या मुकेश अंबानी का घर बनाने की बात कर रहे हैं?

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का हवाला देते हुए मोदी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अफ़सरों सांसदों की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि ग़रीबों की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों की बेटियों में अशिक्षा की दर सबसे ज़्यादा है। उन्होंने कहा ...अगर मेरे मुसलमान परिवार की बेटियां अशिक्षित हैं तो देश आगे नहीं बढ़ सकता. दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों की बेटियाँ अगर अशिक्षित हैं तो देश आगे नहीं बढ़ सकता।... प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीति ने देश को तबाह किया है राष्ट्रनीति से ही देश का विकास हो सकता है. हमारी गतिविधि राजनीति के तराजू में नहीं राष्ट्रनीति के तराजू में तोली जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि चार लाख से अधिक लोग गैस सिलेंडर की सब्सिडी छोड़ चुके हैं जिससे 200 करोड़ रुपए की बचत होगी। यह पैसा सरकारी खजाने में नहीं डाले जाएंगे. इसे गरीबों को दिया जाएगा. इससे पर्यावरण की भी रक्षा होगी।

श्री मोदी ने जनधन योजना को सफल बताते हुए इसका श्रेय बैंक कर्मचारियों को दिया और कहा कि उनकी कोशिश गरीब को ताक़त देने की है। इस साल भारत के किसानों मौसम की मार झेल रहे हैं. ग़रीबों को ताक़त इस योजना के तहत गरीबों ने 14 हज़ार रुपए बैंकों में जमा कराए और अब मनरेगा का पैसा सीधे गरीबों के खाते में जा रहा है। उन्होंने कहा कि फसलों को हुए नुक़सान पर मुआवज़ा के नियमों में ढील दी गई है और मुआवजे की राशि डेढ़ गुना कर दी गई है। उन्होंने पार्टी के सांसदों को सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार मनरेगा पर अधिक खर्च करेगी और सांसद ये सुनिश्चित करेंगे कि पैसा ग़रीबों तक पहुंचे। श्री मोदी ने कहा... हम चाहते हैं कि गाँव रुपया ज़्यादा आए, गाँव की ख़रीब शक्ति बढ़े।

तबाह होते किसान की मोदी सरकार को चिंता नहीं : मनमोहन

$
0
0
modi-anti-farmer-said-manmohan
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किसानों की समस्याओं को ढाल बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज जमकर हमला किया और कहा कि उनकी सरकार किसानों से चुनाव में किए गए वादे पूरा नहीं कर रही है। डा सिंह ने यहां रामलीला मैदान में कांग्रेस की किसान मजदूर रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार लगातार किसान विराधी काम कर रही है और अब इस सरकार की किसान विरोधी नीति का पर्दाफाश होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैमौसमी बारिश तथा फसलों का उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण किसान बेहाल है लेकिन प्रधानमंत्री को इसकी कोई चिंता नहीं है। उनका कहना था कि सरकार किसान को उचित मूल्य देने की बात करती है लेकिन असलियत यह है कि फसल की कीमत लगातार घट रही है।

डा सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान 2013 में बने भूमि अधिग्रहण कानून को बदलने के लिए अध्यादेश लायी है। उनका कहना था कि यह अध्यादेश किसान के हित में नहीं है। इसमें की गई व्यवस्था किसान की मर्जी के खिलाफ है और यह प्रयास इस सरकार की किसान विरोधी नीतियों काे प्रदर्शित करता है इसलिए इसका कांग्रेस डटकर मुकाबला करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के लिए संघर्ष कर रही है और उन्होंने उम्मीद जताई कि पार्टी किसान विरोधी ताकतों को मुंहतोड जवाब देगी और कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में इस संघर्ष में कामयाब होगी।

मोदी सरकार किसान, मजदूर और गरीब विरोधी : सोनिया

$
0
0
congress-will-fight-for-farmers-said-sonia
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए आज आरोप लगाया कि उनकी कथनी और करनी में बडा फर्क है और उनकी सरकार का रवैया किसान, मजदूरों और गरीबों के खिलाफ है। श्रीमती गांधी ने यहां रामलीला मैदान में पार्टी की विशाल किसान, मजदूर रैली को संबोधित करते हुए कहा कि किसान अपना खून पसीना बहाकर देश को मजबूती प्रदान करते हैं ,लेकिन इस सरकार के खोखले वादों से किसान निराश है। श्री मोदी ने सत्ता में आने से पहले जो भी वादे किए थे ,वह सब खोखले साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दौरान किसान को उनकी फसल पर दिए जाने वाले न्यूनतम समर्थम मूल्य में लगातार बढोतरी हो रही थी, लेकिन मोदी सरकार के कार्यकाल में इस दर में कमी आ रही है। वोनस की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। हाल की बेमौसम बारिश और आेलावृष्टि का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन इसके बदले उसे नहीं के बराबर राहत दी गई है। सरकार ने रस्म अदायगी कर घाव पर नमक छिडकने का काम किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया कि मोदी सरकार के पिछले 11 माह में क्या किया। उन्होंने कहा कि किसान संकट के दौर से गुजर रहा है और उसकी हालत गंभीर और चिंताजनक है। सरकार किसानों से उनकी फसल खरदीने को तैयार नहीं है जबकि अमेरिका और आस्ट्रेलिया से रिकार्ड गेहूं खरीद के समझौते कर रही है। धान और कपास की कीमत गिर रही है और गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान नहीं किया जा रहा है।आलू की कीमतों में भी 80 प्रतिशत की गिरावट आई है और दूसरी पैदावाराें का मूल्य भी नहीं मिल रहा है।

श्रीमती गांधी ने कहा कि यूरिया की बडे पैमाने पर कमी हो गई है और इसकी कालाबाजारी हाे रही है जिससे किसान को यूरिया नहीं मिल रहा है। बजट के माध्यम से खाद के अनुदान में कमी की गई है जिससे खाद की कीमतें भी बढी हैं। उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार के कार्यकाल में किसानों के हितों के लिए जो भी कार्यक्रम बनाए थे उनके बजट में जानबूझकर कटौती की जा रही है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना-मनरेगा, खाद्य सुरक्षा, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य की राशि में भारी कटौती की जा रही है। उन्होंने इसे देश की जनता के साथ खिलवाड बताया और सवाल किया कि यह यही उनकी नीति और नियत है। संप्रग सरकार के 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर देश का विकास करने की बात करने वाली मोदी सरकार आज इस कानून को बदलने के लिए अध्यादेश लेकर आई है और इसे सही ठहराकर किसानों को गुमराह कर रही है। यह कानून विभिन्न किसान, मजदूर संगठनों से सलाह मशविरा कर बनाया गया था और सभी दलों की सहमति से बना था जिनमें भाजपा भी शामिल थी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अध्यादेश में किसान की सहमति के बिना ही उसकी जमीन पर कब्जा करने की व्यवस्था है। इसी तरह अधिग्रहण की गई जमीन का इस्तेमाल पांच साल तक नहीं होने पर उसे किसान को लौटाने की व्यवस्था थी लेकिन अब यह पता नहीं है कि उसे जमीन कब वापस मिलेगी। उन्होंने कहा कि सडक और रेल कोरिडाॅर के दोनों तरफ एक कीलोमीटर तक जमीन अधिग्रहण करने का प्रावधान अध्यादेश में किया गया है जो निजी क्षेत्र के फायदे के लिए है। उन्होंने कहा कि इससे किसानों काे भारी नुकसान होगा। श्रीमती गांधी ने कहा कि प्रधानंत्री मोदी ‘सबका साथ सबका विकास’ और सबकी सहमति से देश चलाने की बात करते हैं लेकिन भूमि अधिग्रहण् अध्यादेश लाते समय उन्होंने किसी से बात नहीं की । इस अध्यादेश किसानों की ही नहीं बल्कि आदिवासियों की जिंदगी पर भी बरुा प्रभाव डालेगा।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून में निजी कंपनियों के हित में बदलाव किए हैं। भाजपा दावा करती है कि इससे विकास, सिंचाई और रोजगार मिलेगा लेकिन वह उनसे पूछना चाहते हैं कि क्या 2013 के कानून में यह प्रावधान नहीं थे। उन्होंने कहा कि किसान अपनी जमीन बेचना चाहते या नहीं यह देखे बिना सरकार निजी कंपनियों के लिए ही भूमि का अधिग्रहण करना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ ही अन्य विपक्षी दल भी सरकार के इस रवैये से चिंतित है। उनका कहना था कि इसके लिए 14 दलों के नेताओं ने राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें अपनी चिंता से अवगत कराया और ज्ञापन सौंपा था। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार की कथनी और करनी में भारी अंतर है। उसकी जुबान पर कुछ और दिल में कुछ अलग है। वे लोग अब कहां है जो चुनाव में एक भी किसान की आत्महत्या नहीं होने देने और सहूकारों के चुंगल से किसानों को बचाने की बात करते थे। श्रीमती गांधी ने कहा कि इस ऐतिहासिक रामलीला मैदान से हम सभी को नई ऊर्जा मिली है और इस ऊर्जा से मिली ताकत से हम आपके और जिन दूसरे लोगों के साथ अन्याय हुआ है उनके लिए संघर्ष करेंगे। हम उन ताकतों को कामयाब नहीं होने देंगे जो आजादी से विरासत में मिले मानव मूल्यों को तहस नहस करना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता से बाहर भले ही हो गई है लेकिन अपने प्रयासों मेंवह कोई कमी नहीं आने देगी। वह संघर्ष करती रहेगी। किसान की आवाज न दबी है और न ही कभी दबेगी।

पाकिस्तानी नौसेना ने 47 भारतीय मछुवारों को जलसीमा उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया

$
0
0
पाकिस्तानी नौसेना ने कथित रूप उसकी जलसीमा का उल्लंघन करने के आरोप में 47 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ उनकी आठ नौकाओं को भी जब्त कर लिया गया है।

इस गिरफ्तारी के बारे में पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि समुद्री सुरक्षा बल ने अरब सागर में शुक्रवार की रात कराची के पास इन मछुआरों को गिरफ्तार किया। सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 47 भारतीय मछुआरों को पाकिस्तानी जल सीमा का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया गया। उन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए गोदी पुलिस को सौंप दिया गया है।

सोमवार को सभी मछुआरों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और बाद में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा। गौरतलब है कि अक्सर भारतीय मछुआरों को समुद्री सीमा के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि समुद्री सीमाओं में कोई दिखाई देने वाली सीमा नहीं होती।

राहुल ने भट्टा परसौल से लेकर आस्ट्रेलिया तक भूमि अधिग्रहण पर हकीकत बांचा

$
0
0
rahul-speak-about-land-ordinance-truth
करीब दो महीने के अज्ञातवास के बाद लौटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पार्टी की की किसान खेत मजदूर रैली में नरेन्द्र मोदी सरकार को निशाना बनाते हुए भट्टा परसौल से लेकर आस्ट्रेलिया तक के किस्से सुनाये। ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित इस रैली में करीब 20 मिनट के अपने संबोधन में श्री गांधी ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को किसान विरोधी बताया और इसके संदर्भ में अपने कई संस्मरण सुनाये। श्री गांधी ने आस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हीरा खान का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ साल पहले उन्हें वहां जाने का मौका मिला था। हजारों एकड में फैली इस खान का भ्रमण कराया गया और बताया गया कि यहां से विश्व का 25 प्रतिशत हीरा निकलता है और यह दुनियां की सबसे बड़ी हीरा खान है।

उन्होंने कहा कि दो दिन वहां रहने के दौरान उन्हाेंने जब अधिकारियों से पूछा कि इस खान की जमीन किसकी थी तो उन्हें बताया कि इस पर तीन सौ परिवार रहते थे। उन्होंने उन परिवारों से मिलने की इच्छा जताई । उन्होंने सोचा कि इस विशाल खान के लिए जिनसे जमीन ली गई है वे बडे अमीर होंगे और उनसे मिलने के लिए सूटबूट तथा मर्सीडीज जैसी बड़ी कारों में मिलने आयेंगे लेकिन उनके सामने पांच मजदूरों को लाकर खड़ा कर दिया गया और बताया गया कि इनको हमने प्रशिक्षण देकर नौकरी दी है। इनमें कोई खान में मजदूरी करता है, कोई भंडारण गृह में है, कोई कंप्यूटर का काम करता है।

श्री गांधी ने अपने भाषण में भट्टा परसौल में एक महिला की जमीन बिना उसे बताये ले लिये जाने, नियामगिरि के आदिवासियों की जमीन लेने का प्रयास और विदर्भ में एक किसान की आत्महत्या का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि जब वह ओडिशा मे नियामगिरि में आदिवासियों से मिलने गये थे उन्हें आश्वासन दिया था कि उनकी जमीन वेदांता कंपनी के लिए नहीं ली जायेगी । अब वे आदिवासी उनसे मिलने आये और उनमें भारी गुस्सा था और उन्होंने चेतावनी दी है कि अब यदि उनकी जमीन वेदांता कंपनी को दी गई तो 400 युवक नक्सली बन जायेंगे।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि किसानों की जमीन अगले पांच से बीस साल में सोने से भी महंगी हो जायेगी। मोदी सरकार किसानों की जमीन इसलिए लेना चाहती है कि चुनाव के समय उन्होंने उद्योगपतियों से अपनी मार्केटिंग और ब्रांडिंग के लिए हजारों करोड़ रूपये का कर्जा लिया और अब वह इस कर्ज को उतारने के लिए किसानों की जमीन उन्हें देना चाहती है।
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images