Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

राहुल ने मेरा बयान गलत ढंग से किया पेश: गडकरी

$
0
0
rahul-misleading-my-name-blame-gadkari
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज लोकसभा में स्पष्ट किया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके एक बयान को सदन में गलत ढंग से पेश किया है। श्री गडकरी ने कहा, “श्री गांधी ने सोमवार को देश में कृषि की स्थिति पर सदन में चर्चा के दौरान मेरे नाम का उल्लेख किया और कहा कि मैंने यह बयान दिया है कि किसानों को न भगवान के भरोसे रहना चाहिए न सरकार के। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने ऐसा नहीं कहा था। मैंने दस अप्रैल को अमरावती में एक कार्यक्रम में कहा था कि किसानों को हताश और निराश होकर आत्महत्या नहीं करनी चाहिए बल्कि तकनीक का इस्तेमाल कर उत्पादन बढ़ाना चाहिए। उन्हें केवल सरकार और भगवान के भरोसे नहीं बैठना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि उनके बयान को मराठी भाषा के सभी अखबारों ने सही ढंग से प्रकाशित किया लेकिन केवल एक अखबार ने इसे तोड़मरोड़कर छापा। इस पर कांग्रेस के सदस्यों ने शोरशराबा किया तो श्री गडकरी ने कहा कि उनका मकसद सिर्फ इस ओर ध्यान दिलाना था कि उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया गया।

नासकाॅम ने राहुल के नेट निरपेक्षता का समर्थन किया

$
0
0
nascom-support-net-neutrality
साॅफ्टवेयर क्षेत्र की कंपनियों के प्रमुख संगठन नेशनल एसोसियेशन आॅफ साॅफ्टवेयर एंड सर्विसेस कंपनीज (नासकाॅम) ने नेट निरपेक्षता (नेट न्यूट्रेलिटी) का समर्थन करते हुये आज कहा कि इसे नियंत्रित करने की कोई भी कोशिश अभिव्यक्ति की आजादी और सूचना के अधिकार का उल्लंघन होगा। नासकाॅम के अध्यक्ष आर. चंद्रशेखर ने यहां संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि उनके संगठन ने इस संबंध में अपनी सिफारिशें भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) को सौंप दी है। उन्होंने कहा कि सभी डाटा एक समान मूल्य मिलना चाहिए और किसी भी एेप के उपयोग पर अतिरिक्त शुल्क वसूला जाना उचित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इससे टेलीकाॅम आॅपरेटरो को भी नुकसान होगा क्योंकि आज मोबाइल पर जिस तरह से डाटा पैक के इस्तेमाल में तेजी आयी है, नेट निरपेक्षता समाप्त किये जाने के बाद इसमें कमी आयेगी और कंपनियों के राजस्व पर इसका असर होगा। इसके साथ ही नये और छोटे स्टार्टअप को एक समान मंच प्रदान कराने को भी धक्का लगेगा। उन्होंने कहा कि अभी किसी भी एेप का उपयोग करना सरल है और इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पडता है लेकिन जब शुल्क वसूला जायेगा तब इसके उपयोग में कमी आयेगी और इससे नये स्टार्टअप के साथ ही टेलीकाॅम कंपनियों को भी नुकसान होगा।

श्री चंद्रशेखर ने एेप के लिए लाइसेंस जारी करने पर ट्राई द्वारा जारी मशविरा पत्र का उल्लेख करते हुये कहा कि एक अनुमान के मुताबिक अभी वैश्विक स्तर पर 1.5 अरब एेप हैं लेकिन सभी लाइसेंस शुल्क भुगतान करने की स्थिति में नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह की व्यवस्था से देश में डिजिटल ठहराव आ जायेगा क्योंकि नये एेप विकसित करने के बाद उसके लिए लाइसेंस भी लेना किसी नये स्टार्टअप के लिए संभव नहीं है। उन्होंने ट्राई से की गयी सिफारिशोें पर विस्तृत जानकारी देने से इंकार करते हुये कहा कि नियामक जब इस संबंध में अपनी सिफारिशें दूरसंचार विभाग को साैंपेगा तभी पता चल सकेगा कि उसने नासकाॅम की किन-किन बातों को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवाओं की प्राथमिकतायें तय करने का सुझाव दिया गया है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि टेलीकाॅम कंपनियों को एक ही सेवा के लिए दो तरफ से शुल्क वसूलने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। एेप बनाने वाली कंपनियों के साथ ही उसका उपयोग करने उपभोक्ताओं से शुल्क वसूलना उचित नहीं है। श्री चंद्रशेखर ने कहा कि इंटरनेट प्लेटफाॅर्म और ओवर द टाॅप (ओटीटी) सेवाओं के नियामित नहीं होने की बात की जा रही है जबकि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और उससे जुड़े दूसरे कानूनों में इसके नियमन की बात है।

'आप'की रैली में किसान ने फंदे से लटकर की खुदकुशी

$
0
0
दिल्ली में जंतर-मंतर पर 'आप'की रैली के बीच उस वक्त तनाव का माहौल हो गया, जब एक शख्स ने आत्महत्या का प्रयास किया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे ही मंच पर पहुंचे, एक शख्स करीब ही पेड़ पर चढ़ गया और फंदा बनाकर पेड़ से झूल गया। अचानक मंच से किसी की नजर पड़ी तो उसे बचाने की कवायद शुरू हो गई। उस युवक को अस्पताल पहुंचाने के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाषण दिया।

रैली में मौजूद लोगों में से कुछ पेड़ पर चढ़े और युवक को उतारा। इस घटना के बाद मंच से कुमार विश्वास ने दिल्ली पुलिस की सतर्कता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि पुलिस यहां मुस्तैद है, तब कैसे यह सब हो गया। कुमार विश्वास ने आशंका जताई कि किसी साजिश के तहत तो यह सब नहीं हो रहा।

जानकारी के मुताबिक, आत्महत्या करने वाला शख्स राजस्थान के दौसा का रहने वाला है। उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी।  

बिहार में चक्रवाती तूफ़ान में 32 लोगों की मौत, नीतीश कुमार जायजा लेने जाएंगे

$
0
0
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद तबाही का जायजा लेने जाएंगे. विधानसभा में उन्होंने मृतकों के परिवारों को 4-4 मुआवजे का एलान किया है. बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के मुख्य सचिव व्यासजी ने आज यहां बताया कि पूर्णिया जिले में सर्वाधिक 32लोगों की मौत होने की खबर है. मधेपुरा में तूफान से छह व्यक्तियों की जान गई जबकि एक व्यक्ति की मौत मधुबनी में हुई.

बिहार के पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, मधुबनी, समस्तीपुर और दरभंगा में आए भीषण तूफान की वजह से हजारों पेड़ उखड़ गए, बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं, हजारों मकान और झोपड़े नष्ट हो गए तथा मक्का, गेहूं और दालों की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा. व्यासजी ने बताया कि जिलों में सड़क परिवहन भी प्रभावित हुआ क्योंकि तूफान की वजह से कई पेड़ उखड़ कर सड़कों पर गिर गए. पटना में भारतीय मौसम विभाग के निदेशक आर के गिरी ने बताया कि तूफान के दौरान हवाओं की गति करीब 65 किमी प्रति घंटा थी.

गिरी ने बताया कि नेपाल की ओर से आए इस तूफान का कहर पूर्णिया, सीतामढ़ी, दरभंगा से लेकर भागलपुर तक टूटा. ‘‘हमारे रडार का आंकड़ा बताता है कि हवाओं की गति करीब 65 किमी प्रति घंटा थी.’’ उन्होंने बताया कि इस मौसम में अक्सर ऐसे तूफान आते हैं और इन्हें ‘काल बैसाखी’ कहा जाता है.

राज्य सरकार ने तूफान में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार वालों को चार लाख रूपये की क्षतिपूर्ति देने का ऐलान किया है. यह राशि आपदा प्रबंधन कोष से दी जाएगी. व्यासजी ने बताया कि प्रभावित जिलों में प्रशासन स्थिति का जायजा ले रहा है और नुकसान का आकलन कर रहा है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्थिति का जायजा लेने तथा नुकसान का आकलन करने के लिए प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे.

सिर्फ 48 घंटे में जारी होगा पैन कार्ड

$
0
0
सरकार जल्द ऐसी सुविधा शुरू करने जा रही है जिसमें आपका स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड आवेदन के बाद सिर्फ 48 घंटे में जारी कर दिया जाएगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘जल्द पैन जारी करने के लिए एक ऑनलाइन सुविधा शुरू होगी. इसमें आवेदक को उसका पैन कार्ड सिर्फ 48 घंटे में मिल जाएगा.’’ इसके अलावा ग्रामीण इलाकों सहित देशभर में विशेष शिविर लगाए जाएंगे जिसमें लोग अपना पैन कार्ड बनवा सकेंगे.

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने हाल में एक अधिसूचना जारी कर पैन कार्ड पाने के लिए मतदाता पहचान पत्र व आधार कार्ड को जन्मतिथि का वैध प्रमाण घोषित किया है. आयकर रिटर्न दाखिल करने, एक निश्चित राशि से अधिक की अचल संपत्ति की खरीद-फरोख्त और किसी वाहन की बिक्री या खरीद के लिए पैन कार्ड की जरूरत होती है.

आयकर विभाग को आज गुणवत्ता वाली सेवा के जरिये सुगम कर अनुपालन के लिए सार्वजनिक प्रशासन में श्रेष्ठता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया. विभाग को यह सम्मान सिविल सर्विसेज डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदान किया. वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि यह पुरस्कार हमारे अधिकारियों के प्रयासों को मान्यता है. विभाग की चार ई-सेवा परियोजनाओं को पहले ही राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

शाहरुख खान को 'दादा साहेब फाल्‍के'अकैडमी अवार्ड

$
0
0
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को फिल्‍म 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर'में बेहतरीन काम को लेकर 'दादा साहेब फाल्‍के'अकैडमी अवार्ड से सम्‍मानित किया गया. फराह खान के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म पिछले साल दीवाली में रिलीज हुई थी. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. 

किंग खान को यह पुरस्‍कार समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने दिया. इस दौरान शाहरुख ने अमर सिंह के साथ फिल्‍म के गाने'इंडियावाले...'पर कुछ स्‍टेप्‍स भी किये. इस मौके पर और भी कई बॉलीवुड स्‍टार्स मौजूद थे. शाहरुख इस पुरस्‍कार को पाने के बाद बेहद खुश नजर आये. इस फिल्‍म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण, विवान शाह, बोमन ईरानी, सोनू सूद और अभिषेक बच्‍चन मुख्‍य भूमिकाओं में थे. यह एक हास्‍य-कॉमेडी फिल्‍म थी. वहीं खबरें आ रही है कि इस फिल्‍म के सीक्‍वल बनाने की भी बात हो रही हैं. वहीं 'हैप्‍पी न्‍यू ईयर 2'की स्क्रिप्‍ट लिखने की जिम्‍मेदारी अभिषेक बच्‍चन को दी गई है. 

एक कार्यक्रम के दौरान फराह खान ने कहा था कि,'फिल्‍म के लिए स्क्रिप्‍ट अभिषेक लिख रहे हैं. अगर हमें स्क्रिप्‍ट पसंद आती है तो इसपर काम किया जायेगा.'फिलहाल शाहरुख अपनी आगामी फिल्‍म 'फैन'की शूटिंग कर रहे हैं

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (22 अप्रैल)

$
0
0
सोनिया बांच रहीं मंत्रियों की कुंडली, तीन साल के कार्यकाल में क्या रहीं उपलब्धियां और क्या किए कारनामे
  • कई मंत्रियों के चिठ्ठे पहुंचे हाईकमान के पास, दिल्ली दरबार अब कड़े कदम उठाने के मूड में
  • विधानसभा क्षेत्र तक ही सीमित हो गए मंत्री, पीडीएफ के मंत्रियों का कार्यशैली पर भी सवाल 

sonia gandhi
देहरादून,22 अप्रैल। लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के सदमे से उबरती दिख रही कांग्रेस की निगाहें अब राज्यों की ओर जा रही है। इस साल होने वाले विधानसभाओं के चुनाव वाले राज्यों के साथ ही उन राज्यों पर भी फोकस किया जा रहा है, जहां कांग्रेस की सरकारें हैं। कांग्रेस हाईकमान ने अपनी राज्य सरकारों के कामों को जनता की आकांक्षाओं की कसौटी पर अभी से परखना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार के मंत्रियों की कुंडली दिल्ली मंगा ली गई और सोनिया गांधी व उनके एक खास सिपहसालार इन्हें बांच रहे हैं। हो सकता है कि आने वाले समय में कुछ मंत्रियों को अपने कारनामों की सजा भुगतनी पड़े। उत्तराखंड में बीते तीन बरसों से कांग्रेस की अगुवाई में चल रही सरकार में शामिल कांग्रेस के मंत्रियो का पूरा लेखा-जोखा सोनिया ने अपने पास मंगा लिया है। इनमें पीडीएफ कोटे के मंत्री भी शामिल हैं। इन दिनों दिल्ली दरबार में मंत्रियों के काम काज का आंकलन किया जा रहा है। सोनिया गांधी खुद भी इस काम की मानीटरिंग कर रही है। कांग्रेस के अंदरुनी सूत्र बताते हैं कि अगले विधानसभा चुनावों में मंत्रियो की कार्यशैली के आधार पर ही पार्टी और सरकार की छवि का जनता के बीच आंकलन होगा इसी को देखते हुए यह कवायद की जा रही है। दरअसल, कुछ मंत्रियों की कार्यशैली को लेकर लगातार सवालात उठ रहे हैं। इनमें कांग्रेस के मंत्री तो हैं ही, पीडीएफ कोटे के मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं। आलम यह है कि अधिकांश मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र तक ही सीमित होकर रह गए हैं। ये मंत्रीगण आम कार्यकर्ताओं को कोई तरजीह नहीं दे रहे हैं तो पीडीएफ के मंत्री कांग्रेसियों की बात पर कोई तरजीह नहीं दे रहे हैं। कई बार देखा गया है कि कैबिनेट में किसी बात पर फैसला होने के बाद एक तरफ को मुख्य सचिव मीडिया को ब्रीफ कर रहे होते हैं तो दूसरी तरफ  मुद्दे पर अंदर सहमति देने वाले मंत्री बाहर आकर खुद को फैसले से असहमत बताते हैं। कुछ मंत्रियों पर अवैध खनन में लिप्त होने के आरोप लगते रहे हैं। एक-दो मंत्री तो मुख्यमंत्री तक का आदेश मानने को तैयार नहीं होते है। शायद यही वजह है कि एक-दो बार तो मुख्यमंत्री को अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करके दूसरे मंत्री का विभाग की फाइल को मंजूरी देनी पड़ी है। मंत्रियों की इस तरह की कार्यशैली से अफसरों की मनमानी भी बढ़ रही है। हर मंत्री चाहता है कि उसके हर बाजिब और गैर बाजिब आदेश को मानने वाला अफसर ही उसके विभाग में तैनात किया जाए। सूत्रों ने बताया कि मंत्रियों के इन कारनामों की पूरी सूचना पहले तो अंदरखाने हाईकमान को दी गई। अब हाईकमान ने सभी की कुंडलियां तलब कर ली हैं। माना जा रहा है कि सोनिया गांधी सभी मंत्रियों के कामकाज के तरीकों और कारनामों की पूरी फेरहिस्त तैयार करके मुख्यमंत्री को कैबिनेट में फेरबदल का आदेश दे सकती हैं। शायद यही वजह है कि मुख्यमंत्री भी कैबिनेट में फिलवक्त खाली चल रही एक सीट को भरने के मूड में दिखाई नहीं दे रहे हैं। उन्हें इस बात का अहसास हो चुका है कि हाईकमान जल्द ही कुछ मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखा सकता है। ऐसे में उस वक्त फिर से फेरबदल करना होगा। लिहाजा बार-बार फेरबदल करने की बजाय एक बार में ही काम निपटा लिया जाए। बहरहाल, हाईकमान की समीक्षा के बाद क्या होगा, यह तो भविष्य के गर्भ में है। लेकिन इतना तय है कि इस समीक्षा के बाद कुछ चर्चित मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर किया जा सकता है। हाईकमान के इस रुख को भांपने के बाद कुछ मंत्रियों को अपने भविष्य को लेकर चिंता लाजिमी है। 

हुजूर ! पहाड़ पर भी ले चलो कुछ गेम, भारतीय ओलंपिक संघ से एमओयू के बाद भी है गुंजाइश
  • केरल में सात स्थानों पर कराए गए थे ईवेंट, दून और हल्द्वानी में ही खेलों पर सहमति

देहरादून, 22 अप्रैल। 2018 में उत्तराखंड को नेशनल गेम्स की मेजबानी मिलने की अंतिम औपचारिकता के तहत राज्य सरकार और भारतीय ओलंपिक संघ एमओयू पर हस्ताक्षर हो ही गए। इसके तहत सभी गेम्स देहरादून और हल्द्वानी में ही होंगे। सीएम हरीश रावत अगर प्रयास करें तो कुछ कुछ खेल प्रतियोगिताएं पहाड़ पर भी हो सकती है। इसके लिए हुजूर को केरल में हुए नेशनल गेम्स को एक नजीर के रूप में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के सामने पेश करने भर की जरूरत है। भले ही राज्य सरकार विभिन्न मुद्दों को लेकर आरोपों के घेरे में हों। लेकिन राज्य में खेलों को लेकर सीएम हरीश रावत के प्रयासों को किसी भी दशा में कम करके नहीं आंका जा सकता। राज्य गठन के 15 साल बाद पहली बार राज्य में खेल नीति तैयार हुई हैं और प्रतिभाशाली खिलाडियों को सम्मान देने का सिलसिला भी शुरू किया गया है। देहरादून और हल्द्वानी में इंटरनेशनल लेबल के स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। इस बीच सोने पर सुहागा वाली बात यह हुई कि उत्तराखंड के मूल निवासी राजीव मेहता ने अपने प्रयासों से भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव की कुर्सी हासिल कर ली। बताया जा रहा है कि मेहता ने सीएम हरीश से बात की और 2018 नेशनल गेम्स की मेजबानी हासिल करने के बारे में बात की। सीएम ने इसे गंभीरता से लिया और राज्य का दावा पेश कर दिया। मामला मेहता के होम स्टेट का था। लिहाजा उत्तराखंड को मेजबानी मिलने में देर नहीं हुई। इसके बाद सीएम के आदेश पर खेल विभाग हरकत में आया तो नई खेल नीति तैयार की। रविवार को आईओए और राज्य सरकार के बीच मेजबानी को लेकर एमओयू भी साइन हो गया। इसमें भी मेहता की भूमिका रही। बताया जा रहा है कि एमओयू पर महासचिव मेहता के साथ ही अध्यक्ष श्रीनिवासन के भी हस्ताक्षर होने थे। किसी पारवारिक दिक्कत की वजह से अध्यक्ष रविवार को दून आने की स्थिति में नहीं थे। ऐसे में मेहता ने सीएम से बात की और एमओयू का ड्राफ्ट दिल्ली मंगवा कर अध्यक्ष के हस्ताक्षर करा लिए। बाकी औपचारिकता मेहता ने देहरादून आकर पूरी कर ली। अब यह तय हो गया है कि 2018 के नेशनल गेम्स की मेजबानी उत्तराखंड के मिल गई है। इससे राज्य में खेल की अवस्थापना सुविधाओं का विकास होगा। एमओयू के मुताबिक सभी खेल प्रतियोगिताएं देहरादून और हल्द्वानी में ही होंगी। सीएम की तमाम कवायदों के बाद भी इस मामले में एक चूक हो गई। सरकार पहले ध्यान देती तो कई खेल प्रतियोगिताएं पहाड़ी क्षेत्र में भी हो सकती थी। अगर ऐसा होता तो पहाड़ में भी खेल की अवस्थापना सुविधाएं विकसित हो सकती थी। बताया जा रहा है कि अब भी कुछ नहीं बिगड़ा है। अगर सरकार के स्तर से कोशिश हो तो कुछ प्रतियोगिताएं पहाड़ पर भी कराई जा सकती हैं। इसके लिए सरकार को आईओए के सामने केरल राज्य का उदाहरण पेश करना होगा। केरल नेशनल गेम्स राज्य में सात स्थानों पर आयोजित किए गए थे। अगर सरकार कोशिश करे तो नेशनल गेम्स की कुछ प्रतियोगिताओं को पहाड़ी क्षेत्रों में कराया जा सकता है। इससे पर्वतीय क्षेत्रों में भी खेल की अवस्थापना सुविधाओं को केंद्र के पैसे से विकसित किया जा सकता है। वैसे भी पहाड़ के लिए केंद्र सरकार से मैदानी जनपदों की तुलना में कुल खर्च का 80 से 90 फीसदी तक पैसा मिल सकता है। इस मामले की पूरी तहकीकात की और पता चला कि अगर सरकार इस मामले में तत्काल कई कदम उठाए तो पर्वतीय क्षेत्र में भी खेल की अवस्थापना सुविधाओं का विकास हो सकता है। 

सरकार की ओर से अगर पहाड़ी क्षेत्र में एक-दो प्रतियोगिताएं कराने का आग्रह किया जाता है तो आईओए की एग्जीक्यूटिव कमेटी उस पर विचार कर सकती है। फैसला कमेटी हो ही लेना होता है। :  राजीव मेहता, महासचिव, भारतीय ओलंपिक संघ 

हरदा का किसी को मंत्री पद देने से “इंकार”, बोले, भई जेब खाली हो जाएगी तो कौन करेगा नमस्कार
  • प्रेस कांफ्रेंस में किया मन की बात का इशारा, एक पद के लिए कई दावेदार आए मैदान में
  • एक को देने से दूसरे की नाराजगी का खतरा

देहरादून,22 अप्रैल। मुख्यमंत्री हरीश रावत कैबिनेट में खासी चल रहा मंत्री का पद किसी को देने के मूड में नहीं हैं। मंगलवार को इस बात पूछ गए एक सवाल पर हरदा ने अपनी इस मंशा का इजहार अपने अंदाज में करते हुए कहा कि भई, जेब में कुछ रहने भी दो। जेब खाली हो जाएगी तो कोई नमस्कार भी नहीं करेगा। पीडीएफ कोटे के मंत्री सुरेंद्र राकेश की मृत्यु के बाद हरीश कैबिनेट में मंत्री का एक पद रिक्त चल रहा है। हालात ये हैं कि इस पद के लिए एक अनार-सौ बीमार वाली कहावत सटीक बैठ रही है। पूर्व सीएम यह पद अपने एक खास सिपहसालार विधायक के लिए चाहते हैं तो कई अन्य भी दावेदारी कर रहे हैं। नव निर्वाचित विधायिया ममता राकेश की दावेदारी से इस पद को भरने की चुनौती और भी बड़ी हो गई है, क्योंकि ममता दलित समाज की महिला हैं और उनके पति की मृत्यु से ही मंत्री पद रिक्त हुआ है। अब हरीश के सामने दिक्कत यह है कि एक पद से सभी को कैसे संतुष्ट किया जाए। शायद यही वजह है कि हरदा ने इस पद को खाली ही रखने का मन बना लिया है। न्यूज वेट ने अपने 17 अप्रैल के अंक में इस बात का खुलासा भी कर दिया था। हरदा मंगलवार की शाम  मीडिया से रूबरू हुए तो कैबिनेट में खाली चल रहे एक पद का सवाल उछल गया। न चाहते हुए भी सीएम के दिल की बात उनकी जुबां पर आ ही गई। बोले, भई कुछ जेब में रहने भी दो। जेब एकदम खाली हो जाएगी तो कोई नमस्कार भी नहीं करेगा। जाहिर है कि हरदा किसी को कैबिनेट में लेने के इच्छुक नहीं है। इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि सीएम अपने विरोधी कांग्रेसियों को समझाना चाहते हैं कि उत्तराखंड में होगा वहीं जो वो चाहेंगे। बेवजह दबाव बनाने की कोई कोशिश न करे। 

पानी की किल्लत से परेशान महिलाएं सड़क पर जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता का किया घेराव
  • द्रोणपुरी में नहीं मिल रहा पीने का पानी, भाजपाई महिलाओं ने छेड़ दिया अभियान


देहरादून,22 अप्रैल(निस)। द्रोण नगरी में पेयजल किल्लत से परेशान महिलाओं ने आज जल निगम के अधिशाषी अभियंता का घेराव करके उन्हें एक ज्ञापन दिया। इसमें कहा गया है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। द्रोणपुरी क्षेत्र में इस समय पेयजल की भारी किल्लत हो रही है। लोगों को पीने के पानी तक के लिए परेशान होना पड़ रहा है। भाजपा महिला मोर्चा ने इसके विरोध में आंदोलन छेड़ दिया है। भाजपा महिला मोर्चा की पूनम गुप्ता के नेतृत्व में महिलाओं ने जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता का घेराव किया और उन्हें एक ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में कहा गया है कि द्रोणपुरी में पेयजल किल्लत को लेकर कई बार वार्ता की जा चुकी है। लेकिन जल संस्थान इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। लोग पीने के पानी तक के लिए तरस रहे हैं। महिलाओं ने कहा कि अगर इस समस्या को और अधिक समय तक नजर अंदाज किया गया तो भाजपा के मजबूरन उग्र आंदोलन छेड़ना होगा। इस मौके पर पार्षद अंजू बिष्ट, अनीता सिंह, मीरा कठैत, नीलम सहगल, जोगेंद्र सिंह पुंडीर, विकास शर्मा, शारदा गुप्ता, गोविंद सिंह चैहान के साथ ही सीएस नेगी समेत तमाम भाजपाई मौजूद रहे।

अंग्रेजों की तरह से काम रही केंद्र की मोदी सरकार, आप ने राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
  • भू-अधिग्रहण कानून को बताया काला कानून

देहरादून,22 अप्रैल(निस)। आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजे एक ज्ञापन में कहा है कि भू-अधिग्रहण कानून मामले में केंद्र की मोदी सरकार इस समय अंग्रेजों की सरकार की तरह ही काम रही है। पार्टी की ओर से राज्यपाल के दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र की मोदी सरकार अध्यादेश लाकर देश के किसानों का शोषण करने पर आमादा है। इस अध्यादेश को कानून का रूप देने के लिए मोदी सरकार पूरी तरह से अलोकतांत्रिक तरीके से काम कर रही है। इस कानून के जरिए उद्योगपतियों को भारी मुनाफा देने पर आमादा मोदी सरकार उसी तरह से मनमानी पर आमादा है, जिस तरह गुलामी के दौर में अंग्रेज मनमानी करते रहते थे। ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की गई है कि केंद्र सरकार को यह भू-अधिग्रहण कानून को प्रभावी करने से तत्काल रोका जाए। वरना पहले से ही परेशान देश के किसानों के सामने जीने का कोई भी विकल्प नहीं बचने वाला। ज्ञापन देने वालों में आम आदमी पार्टी के संजय भट्ट, रणवीर चैधरी, कमला पंत, राजेश बहुगुणा, सुनीता सिंह और मुन्नी देवी समेत कई कार्य़कर्ता मौजूद रहे।

निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी को हटाने की मांग, स्वच्छकार संघ ने निगम परिसर में किया प्रदर्शन
  • मुख्य नगर अधिकारी को दिया एक ज्ञापन

देहरादून,22 अप्रैल(निस)। अखिल भारतीय स्वच्छकार एसोसिएशन की उत्तराखंड इकाई के बैनर तले सफाई कर्मियों ने नगर निगम परिसर में प्रदर्शन के बाद मुख्य नगर अधिकारी को एक ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में निगम के स्वास्थ्य अधिकारी पर कई आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल हटाने की मांग की गई है। मुख्य नगर अधिकारी के दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी इस समय सफाई कर्मियों का उत्पीड़न और शोषण कर रहे हैं। पहले तैनात रहे अधिकारी के समय में कर्मचारी हित में लिए गए फैसलों पर कई काम नहीं किया जा रहा है। इसके विपरीत कई ऐसे फैसले लिए जा रहे है, जिनसे कर्मचारियों का शोषण हो रहा है। इस ज्ञापन में वेतनमान में संशोधन करने, स्थायी सफाई कर्मियों को लिपिकों की भांति ही जमीन आवंटित करने, तीन साल से एक ही पद पर बैठे लिपिकों का तबादला करने, अवैध नियुक्तियों और सुपरवाइजर पदों पर की गई पदोन्नतियों को निरस्त करने की मांग के साथ ही मौजूदा नगर स्वास्थ्य अधिकारी का तत्काल तबादला करने का मांग की गई है। इस ज्ञापन पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र मोहन और महानगर इकाई अध्यक्ष अनिल कुमार के हस्ताक्षर हैं।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 अप्रैल)

$
0
0
स्व उत्प्रेरित किसान सम्मेलन का कलेक्टर ने किया शुभारंभ

jhabua news
झाबुआ---जिले के दूरस्थ गा्रम उन्नई में लगभग 20 गांव के तडवी,सरपंच,एवं 35 स्वयं सहायता समूह , व प्रगति संस्था मेंघनगर के सौजन्य से स्व उत्प्रेरित किसान सम्मेलन आयोजित किया गया । जिसमें गांव के किसानों, तडवी व सरपंचों ने बढ चढ कर भाग लिया। कलेक्टर बी. चन्द्रषेखर ने पारम्परिक बीजों की प्रर्दर्षनी का उदघाटन किया । कार्यक्रम  की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतू ने की । कलेक्टर बी चन्द्रषेखर ने  पहली बार पारम्परिक बीजों एवं वनोपज से बने ंव्यंजनों का स्वाद चखा । उन्होने एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रदर्षनी का अवलोकन करते हुए टेमरुफल एवं महूएं तीन से बने व्यंजनों का स्वाद भी लिया । प्रगति संस्था  द्वारा जानकारी दी गई कि उनके द्वारा विभिन्न गांवों मे 635 स्वयं सहायता समूह  कार्यरत है ।एवं जिले के 235 गंावों में संस्था कार्यरत है ।  1500 से अधिक लोगों ने नषा त्याग दिया है । 35 स्वयं सहायता समूह मध्यान्ह भोजन केन्द्रों का संचालन कर रहे है । 10 समूहों में दहेज प्रथा का परित्याग का संकल्प भी लिया गया ं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी उनकी ताकत को बढाती है उन पर अत्याचार  को रोकना  आसान होता है ।महिलायें जिले मे ंनषामुक्ति अभियान  चलाने का संकल्प लेवें । उन्हेाने घरेलू बीज एवं घरेलू खाद को बढावा देने की बात कहीं । कोदरा अनाज के बारे में बताया कि इससे कुपोषण खत्म किया जासकता है । उन्होने घरेलू बीजों का अधिक से अधिक उपयोग करने का आव्हान किया ।
पुलिस अधीक्षक कृष्णा वेणी देसावातू ने कहा कि यहां की पारंपरिक खेतीें को बरकरार रखें स्वयं सहायता समुह की महिलाओं से उन्होने कहा  िकवे रक्षा समिति से जुडे दहेज प्रथा,नषा बंदी, एवं अन्य कुरूतियों का डट कर मुकाबला करें ।

पारपंरिक बीजों को लेकर तडवी,सरपंच व किसान हुए लामबंद
किसानों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने आधुनिक खेती व रासायनिक खाद का प्रयोग नही करते हुए पारम्परित बीज जैसे साटी,मक्का,पीली मक्का, दुध मोगर मक्का, भूरा व तेलिया उडद, कोदरा, बाजरा,ज्वाद सफेद, भादली, हामली, मुंग,चवला,तिल्ली आदि अनेक बीजों का इस मानसून सत्र में बोने का संकल्प लिया ।
स्वयं सहायता समूह की भूरी बाई बडी उन्नई का कहना है कि टेमरु अच्छा विटामिन युक्त व ताकतवर फल है। बिल्ली का फल के सेवप से दमा का रोग खत्म हो जाता है। गोंदी के मोर से आंत की सूजन व मुंह के छाले खतम हो जाते है । कडवा डोडी का मोर  असंख की बीमारी,व आंख से पानी झरना बंद हो जाता है । इस अवसर पर बहादूर कटारा पांचखेरिया ने बताया कि कोदरा बावटा एवं बाजरा सबसे ताकतवर अनाज है । इसके सेवन से कुपोषण नही होता । कार्यक्रम में 20 गांव के तडवी सरपंच के अलावा गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति कलसिंह भूरिया, पारी बाई, देवाभाई मेडा,तडवी मकरम ,आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन पीदिया डामोर रोजिया ने किया तथा आभार फादर अंतोन कटारा ने व्यक्त किया ।

मई माह से प्रारंभ होगी वार्षिक निशुल्क जन स्वास्थ्य परीक्षण योजना

jhabua news
झाबुआ---स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में असंचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम बडे स्तर पर संचालित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक जिला चिकित्सालय सिविल अस्पताल, व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर असंचारी रोग नियंत्रण क्लीनक की स्थापना की गई है। इन इकाईयों में 40 वर्ष से अधिक आयु के पुरूष व महिलाओं के लिये निशुल्क न्यूनतम आवश्यक परीक्षण के उपरान्त मधुमेह बल्डप्रेशर, हदय रोग, पैरालिसिंस, कैंसर रोग तथा वृद्धजनों से संबंधित रोग व मानसिंक तनाव, हिमोफिलिया, थैलेसिमिया तथा सिकलसेल ऐनेमिया से ग्रसित रोगो को चिन्हित कर उपचार की व्यवस्था प्रारंभ की जा रही है। जिला चिकित्सालय एवं सिविल अस्पताल में 10 प्रकार की जाॅच तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 8 प्रकार की जाॅच की जाना प्रस्तावित है।

एक नोडल अधिकारी होगा
सिविल अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एन.सी.डी क्लीनिक तथा कैंसर, हिमोफिलिया, थैलेसिमिया, सिकलसेल ऐनेमिया, डायलिसिस के लिये एक नोडल अधिकारी रहेगा। इस नोडल अधिकारी को चिन्हित कर कार्य विभाजन का आदेश जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दिया जावेगा। प्रत्येक संस्था में जन स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कैलेण्डर संधारित किया जावेगा। एवं उसी के अनुंरूप परीक्षण हेतु तिथियाॅ निर्धारित की जावेगी। जिला मुख्यालय पर डायलिसिस की सुविधा डायलिसिस मशीन के इंस्टालेशन तथा प्रशिक्षण उपरान्त प्रारंभ की जावेगी।

भेजेगे आमंत्रण पत्र
निःशुल्क जनस्वास्थ्य परीक्षण योजना 1 मई से प्रारंभ होना प्रस्तावित है। इसके लिए आमजन को स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के लिए आमंत्रण पत्र भेजे जायेगे। योजना का लाभ लेने वाले हितग्राही को एक आवेदन भरकर क्नीनिक पर देना होगा। योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए इन्दौर से आये डाॅ. सी.एस.शर्मा डिवीजनल किट विज्ञानी इन्दौर द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय झाबुआ में डाॅक्टर्स की बैठक ली गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।

लोकसेवा केन्द्र झाबुआ के नवीन भवन का लोकार्पण 23 अप्रैल को

झाबुआ---लोक सेवा केन्द्र झाबुआ के नवीन भवन का लोकार्पण आज 23 अप्रैल को मुख्य अतिथि झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल की अध्यक्षता में प्रातः 10 बजे लोकसेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर झाबुआ में होगा।

16 से 22 अप्रैल तक शून्य प्रतिशत प्रगति करने वाले संकुल प्राचार्यो पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही

jhabua news
झाबुआ---समेकित छात्रवृत्ति योजनांतर्गत छात्रवृति के भुगतान की समीक्षा कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने ब्लाकवार की एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धनराजू एस ने ऐसे संकुल प्राचार्य जिन्होने विगत 16 अप्रैल को आयोजित बैठक में कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर द्वारा निर्देश दिये जाने के बाद भी शून्य प्रतिशत प्रगति की है। उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी परियोजना समन्वयक समेकित छात्रवृति योजना ज्ञानेन्द्र ओज्ञा सहित संकुल प्राचार्य उपस्थित थे।

परंपरागत फसलो की और उन्मुख होना भी जरूरी--कलेक्टर

jhabua news
झाबुआ---जिला कलेक्टर ने आज 22 अप्रैल को पेटलावद ब्लाक के ग्राम उन्नई में प्रगति संस्था द्वारा आयोजित कृषि मेले में कृषको को संबोधित करते हुए कहां कि मौसम में हो रहे बदलावो को देखते हुए आधुनिक फसलों के साथ-साथ परंपरागत फसले जैसे देशी मक्का, ज्वार, बाजरा की ओर उन्मुख होना भी जरूरी है। किसान रासायनिक खाद बीज की जगह जैविक खाद एवं बीज का उपयोग करे। इससे जमीन भी अच्छी बनी रहेगी और उत्पन्न होने वाली फसल से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव नहीं पडेगा। कार्यक्रम में उपस्थित महिला कृषको से कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने गाॅव की नशामुक्ति के लिए भी आहवान किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु ने परंपरागत फसल ज्वार,मक्का के फायदे के बारे में बताया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी शासकीय सेवक एवं कृषक उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने पेटलावद के शिक्षक प्रशिक्षण केन्द्र का भी निरिक्षण किया एवं शिक्षिको से प्रशिक्षण के बारे में फिडबेक लिया।

स्थाई वारंटी गिरफ्तार 
        
झाबअुा--- थाना रायपुरिया पुलिस के द्वारा स्थाई वारंटी बाबू पिता भावला मेंडा, उम्र 45 वर्ष निवासी कानाकुंआ, जो कि फौ0मु0न0 171/2012, धारा 302 भादवि एवं फौ0मु0न0 174/2011, धारा 302 भादवि में फरार चल रहा था, को चैकी झकनावदा-थाना रायपुरिया में तैनात उनि झिरमल सापल्या, प्र0आर0 95 अरविंद, प्र0आर0 278 लालसिंह, आर0 481 भगत सिंह, आर0 74 रूपसिंह, आर0 140 धीरज द्वारा गिरफ्तार किया गया।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (22 अप्रैल)

$
0
0
विषिष्ट आस्थाधाम रंगई मंदिर में श्री मारूति यज्ञ, महाभिषेक का विराट आयोजन
  • लाखों श्रद्धालुओं की श्रद्धास्थली है यह आस्थाधाम

विदिषा-22 अपै्रल 2015/ स्थानीय वेत्रवती तट पर रंगई रेल्वे ओवर-ब्रिज के निकट श्री दादाजी मनोकामनापूर्ण सिद्ध श्री हनुमानजी महाराज का मंदिर विषिष्ट आस्थाधाम है। लाखों श्रद्धालुओं की इसी श्रद्धास्थली में विगत 22 वर्षो की भांति इस वर्ष भी बुधवार 29 अपै्रल से सोमवार 4 मई तक श्री मारूति महायज्ञ एवं श्री मारूति महाभिषेक का विराट आयोजन किया गया है। यह विषाल आध्यात्मिक आयोजन अनंतश्री विभूषित परम सिद्ध संतश्री पूज्य महामण्डलेष्वर रामायणी श्री विष्वंभरदासजी शास्त्री महाराज की सद्पे्ररणा से होने जा रहा है। आचार्य पं. रामानारायणजी शास्त्री यज्ञाचार्य होंगे। श्री हनुमत चरित्र पर सुविख्यात प्रवचनकर्ता पं. रामाधार उपाध्याय विषेष व्याख्यान देंगे। भारत राष्ट्र सहित समुचे विष्व की भीषण विभीषिकाओं से मुक्ति तथा विष्व शांति हेतु यह विषिष्ट आयोजन होने जा रहा है। निर्धारित कार्यक्रमानुसार बुधवार 29 अपै्रल को सर्व प्रायष्चित जल मंगलयात्रा, श्री गणेष पज्वाड़ पूजन, मण्डप प्रवेष सहित श्री यज्ञ-हवन तथा श्री हनुमानजी महाराज के महाभिषेक का शुभारंभ होगा। आगामी दिवस गुरूवार 30 अपै्रल से यज्ञ-हवन, पूजन तथा श्री मारूति महाभिषेक जारी रहेगा। यह क्रम 4 मई सोमवार को पूर्णाहुति, प्रसादी वितरण सहित मंगल समापन तक जारी रहेगा। इस विषिष्ट आयोजन के संबंध में मो. नं. 091790-26137 तथा 97523-41234 पर संपर्क किया जा सकता है। 

36 वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक चेम्पियनषिप पणजी (गोवा) में 25 से

vidisha newsविदिषा-22 अपै्रल 2015/ सेकेट्री जनरल मास्टर्स एथलेटिक फेडरेषन आॅफ इण्डिया और सचिव म.प्र. मास्टर्स एथलेटिक संघ के अनुसार 25 से 29 अपै्रल तक 36 वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक चेम्पियनषिप का आयोजन किया जा रहा हे। यह आयोजन गोवा मास्टर्स एथलेटिक संघ द्वारा पणजी स्थित खेल मैदान में होगा। इस प्रतियोगिता में म.प्र. राज्य के लगभग 95 खिलाड़ी (जोकि 18 जनवरी 2015 को भोपाल में आयोजित 17 वीं राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक चेम्पियनषिप में भाग ले चुके हैं।) भाग लेने जा रहे हैं। विदिषा के लगभग 15 खिलाड़ी जिनमें जीके सक्सेना, दिनेष माहेष्वरी, श्रीमती कल्पना निगम, चरनसिंह वेद, संतोष सक्सेना, गिरधर सक्सेना, अरविन्द सिन्हा, ओवेदउल्ला, दीपक श्रीवास्तव, डीआर राय, रवि सक्सेना, अविनाष निगम आदि शामिल हैं। मास्टर्स एथलेटिक क्लब जिला विदिषा के अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रोफेसर गिरीष कुमार सक्सेना एवं सचिव चरनजीत वेद के नेतृत्व में 36 वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक चैम्पियनषिप में भाग लेने भोपाल से रवाना होंगे। उपरोक्त चेम्पियनषिप में भाग लेने वाले खिलाडि़यों के अच्छे प्रदर्षन हेतु विदिषा के मुकेष टंडन संरक्षक, गुरूचरण सिंह बाबूजी, यषपाल रघुवंषी, अजीत सरन, दौलत परिवहार, अजीत पाटिल, डाॅ. पाण्डे, डाॅ. पीयूष सक्सेना, डाॅ. नीरज निगम, डाॅ. नवीन शर्मा, विष्णु गोयल, अनिल प्रताप सिंह, प्रेमसिंह भदौरिया, सुरेन्द्र सिंह जादौन, इंजी. लोकेष वाजपेयी, आरके सोनी, ओपी साहू, अजय साहू, कमल सिंह पहलवान, आरके वासुदेव, डाॅ. एसके सिंघई, मनमोहन बंसल, श्याम अग्रवाल, मधुबाबू अग्रवाल एवं विदिषा के खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी हैं। 

मुकेष तिवारी फिल्मों में चाहे खलनायक, पर निजी जीवन में परोपकार को समर्पित व्यक्ति

jhabua news
विदिषा-22 अपै्रल 2015/ चाइना गेट, गंगाजल जैसी विभिन्न प्रसिद्ध फिल्मों के प्रख्यात कलाकार जाने-माने फिल्म अभिनेता मुकेष तिवारी सड़क मार्ग द्वारा सागर जाते हुए विदिषा रूके और उन्होंने अपने मित्रों, परिचितों तथा प्रषंसकों से भेंट की। प्रषंसकों ने उनका भव्य स्वागत तथा आत्मीय अभिनंदन किया। इस प्रकार पर श्री तिवारी के बुद्धिजीवी मित्र-षुभचिंतक अजय दांतरे ने श्री तिवारी से चर्चा की। इस चर्चा में श्री तिवारी ने बताया कि वे एक ओर जहां फिल्मों में खलनायक सहित विभिन्न रोल करते हैं, वहीं निजी जीवन में समाजसेवा और परोपकार को सबसे बड़ा पुण्य मानते हुए तन-मन-धन सहित अपने प्रभाव से यथा संभव सक्रिय सहयोग बिना किसी प्रचार के करते हैं। इससे उन्हें आत्मीय संतोष मिलता है और फिल्मों में सफल अभिनय करने में पे्ररणा मिलती है। 

राहुल गांधी आज पैदल केदारनाथ की यात्रा पर जाएंगे

$
0
0
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को केदारनाथ की पैदल यात्रा पर जाएंगे। मोदी सरकार के खिलाफ भूमि अधिग्रहण और किसानों के फसलों की बर्बादी पर मोर्चा खोलने वाले राहुल उत्तराखंड की पहाड़ियों में 18 किलोमीटर की चढ़ाई करेंगे। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी शुक्रवार की सुबह केदारनाथ में मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

केदारनाथ में करीब दो साल पहले भयानक बाढ़ आई थी जिसके कारण यहां भारी तबाही मची थी। नए सिरे से इस स्थान को बसाया गया है। राहुल गांधी कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं के साथ 11 बजे से गौरी कुंड की यात्रा शुरू करेंगे। केदारनाथ हिमालय में स्थित चार धामों से सबसे दूर है और यह समुद्र तल से 11755 फुट ऊंचाई पर स्थित है।

जानकारी के मुताबिक, अपनी आस्था के कारण राहुल गांधी यह यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने खुद 18 किमी की चढ़ाई करने का फैसला लिया है। सूत्रों ने बताया कि वह रात में केदारनाथ मंदिर के रास्ते में ठहरेंगे और अगले दिन सुबह साढ़े आठ बजे पूजा अर्चना करेंगे जब मंदिर पूजा के लिए खुलता है। राहुल गांधी सबसे पहले जौलीग्रांट पहुंचेंगे और फिर गौरीकुंड के लिए रवाना होंगे। उसके बाद गौरीकुंड से लिंचोली तक पैदल जाएंगे। रात में वह लिंचोली में ही आराम करेंगे। इसके बाद 24 अप्रैल को लिंचोली से केदारनाथ के लिए पैदल रवाना होंगे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी, प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता साथ रहेंगे।

राज्यसभा का सत्र आज से शुरू होकर 13 मई तक चलेगा

$
0
0
राज्यसभा का 235वां सत्र गुरुवार को शुरू होगा, ताकि संसद के मौजूदा बजट सत्र के वित्तीय कामकाज को संपन्न किया जा सके। राज्यसभा सचिवालय के अनुसार उच्च सदन की कुल 13 बैठकें होंगी। 23 अप्रैल से शुरू हो रहा यह सत्र 13 मई तक चलेगा। हालांकि, सदन की बैठकों की संख्या सरकारी कामकाज की आवश्यकताओं पर निर्भर करेंगी। राज्यसभा का 234वां सत्र बजट सत्र के साथ शुरू हुआ था और उसे 20 मार्च को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था। बाद में कैबिनेट की संसदीय मामलों की समिति की सिफारिश पर सत्र का सत्रवसान कर दिया गया।

राज्यसभा के इस सत्र में वर्ष 2015-16 के लिए रेलवे एवं आम बजट की अनुदान मांगों एवं उससे जुड़े विनियोग विधेयक एवं वित्त विधेयक तथा पांच मंत्रालयों के कामकाज पर चर्चा एजेंडा के मुख्य विषय होंगे।

मनमोहन सिंह ने किसानों की आत्महत्या पर चिंता जताई

$
0
0
जंतर मंतर पर हजारों लोगों की भीड़ के सामने पेड़ से फांसी लगा खुदकुशी कर लेने वाले राजस्थान के किसान गजेंद्र सिंह की मौत अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई है। ये सवाल एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं के रवैये को लेकर हैं, तो दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन और व्यवस्था संभाल रहे लोगों के साथ-साथ आसपास मौजूद अन्य लोगों पर भी है।

इस सब के बीच आज सड़क से लेकर संसद तक इस मामले की गूंज सुनाई दी। एनडीए के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने इस मामले पर सफाई दी। तो वहीं कांग्रेस इस मामले को लेकर संतुष्ट नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का कहना है कि वो गजेंद्र सिंह खुदकुशी मामले में प्रधानमंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं।
इसके साथ साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि सदन में मौजूद सभी पार्टियों को इस तरह के संवेदनशील मुद्दों पर अपनी जानकारी और अनुभवों को साझा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद बात है कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं और ये किसी पार्टी का आंतरिक मामला नहीं है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा है कि इस मामले में न्यायिक जांच होनी चाहिए जिससे इस तरह की घटना दोबारा ना हो।

जजों की नियुक्ति नहीं कर सकता एनजेएसीः सुप्रीम कोर्ट

$
0
0
सुप्रीमकोर्ट ने राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) के खिलाफ सुनवाई एक याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को फटकार लगाई । कोर्ट ने कहा कि जब तक ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है तब एनजेएसी जजों की नियुक्ति नहीं कर सकता।

कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए केंद्र सरकार ने ये आश्वासन दिया कि जब तक इस मामले में कोई फैसला नहीं हो जाता तब तक एनजेएसी किसी भी नए जज की नियुक्ति नहीं करेगा। अटॉर्नी जनरल ने भी कहा कि वे कोर्ट की बिना अनुमति के कोई भी नियुक्ति नहीं करेंगे।

आपको बता दें कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति, ट्रांसफर और पोस्टिंग का फैसला कॉलेजियम सिस्टम के तहत होता था। लेकिन एनजेएसी कानून से यह अधिकार आयोग को मिल गया है। इस कानून की वैधानिकता को सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन ने चुनौती दी है। इस याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने बातें कहीं। कोर्ट ने ये भी कहा कि एनजेएसी क सिर्फ हाई कोर्ट के अतिरिक्त जजों के एक्सटेंशन के संबंध में ही फैसला ले सकता है।

रात में किसी भी नेटवर्क पर BSNL के लैंडलाइन फोन से निशुल्क कॉल

$
0
0
सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने लैंडलाइन फोन कारोबार को गति देने के इरादे से रात के समय फिक्स्ड फोन से मोबाइल फोन सहित किसी भी दूरसंचार नेटवर्क पर असीमित संख्या में मुफ्त कॉल करने की सुविधा देने की घोषणा की है। यह सुविधा एक मई से लागू होगी।

एक मई से शुरू हो रही इस योजना के तहत बीएसएनएल के फिक्स्ड लाइन से देश में कहीं भी मोबाइल फोन सहित किसी भी ऑपरेटर के नटवर्क पर रात में असीमित निशुल्क फोन कॉल की जा सकती हैं। बीएसएनएल ने एक बयान में कहा कि योजना रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक जारी रहेगी और इसमें सभी कनेक्शन शामिल होंगे।

कंपनी के अनुसार, ‘‘बीएसएनएल अपने लैंडलाइन फोन से सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के लैंडलाइन फोन तथा मोबाइल फोन पर एक मई से असीमित निशुल्क फोन कॉल की सुविधा उपलब्ध करा रही है।’’ योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सभी प्रमुख लैंडलाइन सामान्य योजना, लैंडलाइन विशेष योजना के साथ-साथ प्रमुख कांबो (ब्रांडबैंड के साथ लैंडलाइन) योजना इसमें शामिल हैं।’’

दूरसंचार नियामक ट्राई के ताजा आंकड़ों के अनुसार लैंडलाइन बाजार में मजबूत स्थिति रखने वाली बीएसएनएल के ग्राहकों ने फरवरी में सर्वाधिक फिक्स्ड लाइन कटवाए। वहीं दूसरी तरफ एयरटेल सबसे लाभ में रही। फरवरी के अंत तक कंपनी के लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या 1.66 करोड़ से अधिक थी। फरवरी में 1,62,556 लैंडलाइन कनेक्शन कटने के बावजूद कंपनी 62.26 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ लैंडलाइन फोन क्षेत्र में मजबूत स्थिति में बनी हुई है।

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (22 अप्रैल)

$
0
0
हत्याकर लाश को जलाशय में फंेका, क्षेत्र में सनसनी

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज-भिखनाठोरी रेलखण्ड के किनारे एक लाश मिलने से शहर में सनसनी फैल गई। सारे रास्ते सुबह से शिवगंज के पूर्व छोर पर स्थित रेलवे लाईन के किनारे स्थित रेलवे पुल की ओर हो गई। पुलिया के पास जलाशय में एक शव मिलने की खबर पर लोगांे की भीड़ एकत्र होने लगी थी। देखते-देखते वहाँ लोगों को जमावड़ा लग गया। राजकीय रेल पुलिस और स्थानीय शिकारपुर पुलिस के अधिकारी अपने दल बल के साथ वहाँ पहुँचे और शुरू हो गयी तफ्तीश। पुलिस सूत्रों की माने तो प्रथम दृष्ट्या मृतक महम्मद शमीम की गला रेत कर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। वैसे राजकीय रेल पुलिस के थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। उधर शिकारपुर पुलिस के अवर निरीक्षक श्यामलाल ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए बेतिया भेज दिया है। पुलिस सूत्र बताते हैं मृतक शमीम पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला लम्बित हैं। वह करीब डेढ दो माह पूर्व जमानत पर जेल से छूटा था। उसने अपने दोस्तो के बीच इस बात की चर्चा भी कर चुका था कि उसे अब लोग बख्श्ने वाले नहीं है। महम्मद शमीम के चाचा महम्मद अब्बास बताते हैं कि शाम को ही वह घर से निकला लेकिन वापस नहीं आया।

शमीम की हत्या से शहर में गैंगवार की आशंका 

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज में इन दिनों आम वो खास को महफूज नहीं माना जा सकता है। विगत दो माह पूर्व महम्मद इलियास अंसारी पर शिवगंज में गोली चली थी, जिसमें वह बाल-बाल था। इस घटना को उससे जोड़कर भी विश्लेषक देख रहे हैं। जिसमें महम्मद मुस्तुफा के पुत्र महम्मद शमीम के नाम की चर्चा रही। इतना ही नहीं शमीम पर एक युवक हुसैन की हत्या का आरोप भी लगा था जिसमें वह जेल की हवा खा चुका था। हालाकि वह उस वक्त नाबालिग रहा था। वैसे पुलिस उसके पीछे का रिकार्ड खंगालने में जुटी है। जबकि कुछ चर्चा ऐसी भी है कि पूरे प्रकरण में किसी लड़की के प्रेम प्रसंग का मामला है जिसपर सिर्फ वही फिदा नहीं कोई और भी था। ऐसा भी हो सकता है कि मृतक को रास्ते से हटाने के लिए उसी के टीम के किसी सदस्य की कारगुजारी रही हो। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम कराकर शव उसके परिजनों को सौंपने का काम कर रही है। मृतक के पिता मुस्तफा पार्किंग के काम में मजदूरी करते हैं। शमीम की हत्या के बाद से ऐसा नहीं है कि पुलिस के लिए एक सिरदर्द समाप्त हो गया बल्कि इस हत्या के बाद संभवतः गैंगवार प्रारंभ हो सकता है, जिसकी आग में धधक सकता है नरकटियागंज ।

नरकटियागंज क्षेत्र के लोगों के लिए लाईफ लाइन हाॅस्पीटल का लोकार्पण सम्पन्न
  • व्यवसायिकता से इनकार नहीं पर जनसेवा को प्राथमिकता दें: अपर्णा सिंह

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) चिकित्सा सेवा की जगह चिकित्सा व्यवसाय में नरकटियागंज का बढता कदम, लाईफ लाईन हाॅस्पीटल का शुभारंभ बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य अपर्णा सिंह ने विधिवत् फीता काटकर किया। उपर्युक्त अवसर पर उनके साथ हाॅस्पीटल के रेजिडेन्ट मेडिकल आॅफिसर डाॅ जे साहू, प्रबंधक डाॅ. दीपक कुमार, डाॅ. गुलाम साबिर आईसीयू प्रभारी के अलावे समाजिक कार्यकर्ता शंभू शरण आर्य, गणेश जायसवाल, शंकर प्रसाद, मुकेश कुमार गुप्ता उर्फ पिंटू, प्रमोद कुमार और ख्यातिलब्द्ध पंडित मार्कण्डेय मणि उपस्थित रहे। लाइफ लाईन हाॅस्पीटल के शुभारंभ के समय प्रबंधक डाॅ. दीपक गुप्ता ने बताया कि शहर में पटना के पारस अस्पताल के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ. अनिमेश कुमार के अलावे सभी विभाग के चिकित्सकों की टीम इस अस्पताल में अपनी सेवा मांग के आधार पर देंगे। वहाँ आईसीयु, एनआईसीयु, ईसीजी, कम्प्युटराईज्ड लैब, विशेषज्ञ सर्जन द्वारा सर्जरी की सुविधा के साथ 24 घंटे आपातकालीन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्य प्रबंधक सह रेजीडेन्ट मेडिकल आफिसर डाॅ जे साहू ने बताया कि इस अस्पताल में 24 अप्रील 2015 से 26 अप्रील 2015 तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया है। जिसमें पारस हाॅस्पीटल पटना के ख्यातिलब्द्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ अनिमेश कुमार उपस्थित रहेंगे। जबकि आईसीयु के विशेषज्ञ चिकित्सक गुलाम साबिर की देखरेख में आईसीयु का लाभ मरीज ले सकेंगे। उद्घाटन के मौके पर बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य अपर्णा सिंह ने कहा कि सेवा की भावना से उठाया गया हर काम सराहनीय है। इसलिए उम्मीद है कि इस अस्पताल में में सेवाभाव पहली प्राथमिकता होगी जबकि व्यवसायिकता से कोई इनकार थोड़े ही करेगा।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (23 अप्रैल)

$
0
0
बारातीयो से भरी जिप पलटी 4 की मोत 9 घायल

jhabua news
झाबुआ---जिले के काकनवनी थाना क्षेत्र के देवका गांव मे बारातीयो से भरी जिप पलटने से घटना स्थल पर ही ड्रायवर सहीत चार लोगो की मोत होगई व नो अन्य घायल हो गए। बताया ताजा हे की उमरकोट के पांचाल परिवार की बारात राजस्थान के डुंगरा गांव मे गई थी वहा से बारात उमरकोट के लिए  वापस लोटते वक्त काकनवानी के समीप देवका गांव मे यह हादसा होगया तुफान जिप असंतुलित होकर पुलीया से निचे गिर गई घटना रात्री लगभग 1 बजे के आसपास की हे। दुर्घटना मे मृतक जिप ड्रायवर राजेश पिता मांगीलाल 30 निवासी उमरकोट को छोड कर सभी महिलाए बंसती बाई पति कन्हेलाल पांचाल 55 वर्ष निवासी कल्याणपुरा, गीता बाई पति स्व कांचालाल 57 वर्ष निवासी उमरकोट,टीना पिता विजय पांचल 23 वर्ष निवासी मंेधनगर हे शेष 9 घायलो को थांदला व दाहोद के चिकित्सालय मे उपचार के लिए भेजा गया हे।

पैरालम्पिक समिति को खेल मंत्रालय ने निलंबित किया

$
0
0
खेल मंत्रालय ने 15वें राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के आयोजन में बेहद खराब प्रबंधन के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए बुधवार को भारतीय पैरालम्पिक समिति (पीसीआई) की मान्यता को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। समिति को भेजे गए एक पत्र में मंत्रालय ने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा की गई एक जांच में इस मामले की सभी तकनीकी, प्रशासनिक और बुनियादी सुविधाओं से जुड़े मामलों की शिकायतें सही पाई गईं।

मंत्रालय ने अपने पत्र में कहा है, ‘‘इस संदर्भ में भारत सरकार का मानना है कि पीसीआई ने मान्यता की सेवा और शर्तो के साथ-साथ अपने प्रावधानों का भी उल्लंघन किया है। सरकार को यह भी जानकारी मिली है कि पीसीआई पैरा खेलों के मामले में बेहतर रुचि के साथ कार्य नहीं कर रहा है जिसके लिए समिति को मान्यता दी गई थी। इसके अलावा समिति की सुविधाओं और व्यवहार से जुड़े पक्षों पर भी खिलाड़ियों और अन्य हितधारकों के बीच बड़े स्तर पर असंतोष व्याप्त है।’’ इससे पूर्व भी, मंत्रालय इस मामले में पीसीआई को कारण बताओ नोटिस जारी कर चुका है।

15वें राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन 20 से 22 मार्च के बीच राष्ट्रीय राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में किया गया था। मीडिया में आई रपटों से आयोजन में पैरा-एथलीटों के प्रति लापरवाही बरतने और उदासीनता बरते जाने एवं खिलाड़ियों को बेहद खराब सुविधाएं प्रदान करने का खुलासा हुआ।

अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) पहले ही 15 अप्रैल को पीसीआई को इन्हीं आरोपों के आधार पर अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर चुका है। मंत्रालय ने आईपीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेवियर गोंजालेज को भी एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें गोंजालेज से भारतीय पैरा एथलीटों के लिए एक तदर्थ संगठन गठित किए जाने का अनुरोध किया गया है, ताकि देश में पैरा खेल सहज गति से चलते रहें और देश के पैरा एथलीटों का भविष्य प्रभावित न हो।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 अप्रैल)

$
0
0
प्रधानमंत्री श्री मोदी आज नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्बोधित करंेगे

vidisha map
पंचायत राज दिवस 24 अपै्रल को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रातः 10 बजे से 11 बजे के बीच नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी के उद्बोधन को सुनने हेतु दूरदर्शन, रेडियो की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने संबंधितों को जारी कर दिए है। जारी आदेश मंे उल्लेख है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के उद्बोधन का आकाशवाणी और दूरदर्शन के द्वारा लाइव प्रसारण किया जाएगा। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधिगण उद्बोधन को सुन सकें इसके लिए पूर्व में ही तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश समस्त जनपद पंचायतों के सीईओ और उनके अधीनस्थोें को जारी किए गए है।

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 24 अपै्रल को कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में आयोजित की गई है यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सुबह 11.30 बजे से आयोजित की गई है।

नालो का पानी बेतवा में ना मिलें के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी

बेतवा नदी में विदिशा शहर के नालो का गंदा पानी ना मिले इसके लिए पृथक से कार्ययोजना तैयार कर उन कार्यो को शीघ्र पूरा कराया जाएगा। के परिपेक्ष्य में आज विदिशा उपखण्ड अधिकारी श्री आरपी अहिरवार ने शहर से गुजरने वाला पीलिया नाला के बहाव मार्ग स्थलों का निरीक्षण किया। उनके साथ तहसीलदार और नगरपालिका का अमला भी मौजूद था। उपखण्ड अधिकारी श्री अहिरवार ने बताया कि तकनीकी रूप से किस प्रकार की संरचनाए बनाई जाए ताकि नालो का गंदा पानी बेतवा नदी में ना जाए। इसके लिए एसएटीआई के सिविल विभागाध्यक्ष श्री चैहान सेे तकनीकी सलाह ली जाएगी। भ्रमण के दौरान उपखण्ड अधिकारी श्री अहिरवार ने नगर के गणमान्य नागरिकों से आव्हान किया कि वे नालो में कूडा-करकट ना डालें खासकर पाॅलिथिन का विशेष ध्यान रखें। 

मुखर्जी उद्यान का निरीक्षण
उपखण्ड अधिकारी श्री अहिरवार ने बेतवा नदी के तट पर स्थित पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी उद्यान का भी निरीक्षण किया और वहां आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश देखभाल करने वाले कर्मचारियों को दिए। 

नरवाई में आग लगाने वालो के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही होगी

खेतों में खडी नरवाई में आग लगाने वालो के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही होगी। नरवाई में आग लगाने से जनधन के साथ-साथ शासकीय परिसम्पत्ति ओर वन संपदा की भी क्षति होने का खतरा बना रहता है। मानव जीवन की सुरक्षा एवं परिशांति बनाए रखने को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट ने धारा-144 के तहत आदेश जारी कर सभी उपखण्ड मजिस्टेªट, कार्यपालिक मजिस्टेªट तथा कृषि विभाग के अधिकारियों को जारी आदेश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश प्रसारित किए है। आदेश में कहा गया है कि नरवाई काटने हेतु रीपर वाईपर का और अग्निशामक यंत्र का अग्नि विस्तार रोकने के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। जिले के कृषकों से कहा गया है कि गेहूं की फसल कटाई के लिए हार्वेस्टर एवं रीपर वाइन्डर का उपयोग करने के पश्चात् थे्रसिंग करते समय जो भूसा निकला जाता है उसके आसपास अग्निशामक यंत्रों को अनिवार्यत रखंेे। जारी आदेश की सूचना सभी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार की जाए। इसके लिए ध्वनि विस्तार यंत्रो के उपयोग के साथ-साथ कार्यालयों के सूचना पटलों पर एवं पुलिस थानो के नोटिस बोर्ड पर आदेश की प्रति चस्पा की जाए। कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट ने सभी अनुविभागीय अधिकारियांें से कहा है कि उनके क्षेत्राधिकार में नरवाई में आग लगने की सूचना प्राप्त होती है या आग लगने के बाद साक्ष्य के रूप में मौके पर आग लगाना पाया जाता है तो संबंधित के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही की जाए और की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उक्त कार्यवाही में यदि किसी के द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसके विरूद्व कार्यवाही की जाएगी। 

एक ही पाली में संचालित होंगे स्कूल

जिले में अत्याधिक गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए जिले की समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त और सीबीएससी संस्थाआंें मंे अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए अब एक ही पाली में स्कूल लगेंगे। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के द्वारा ततसंबंध में जारी किए गए आदेश में उल्लेख है कि नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए शाला संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है अब सभी स्कूल प्रातः 7 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक ही संचालित किए जाएंगे। यह आदेश ग्रीष्मकालीन अवकाश जारी होने तक मान्य होगा। 

विशेष अभियान आज

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पात्र परिवारों के बैंक खाते, आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर की जानकारी प्राप्ति के लिए शासन के दिशा निर्देशानुसार एक दिवसीय विशेष अभियान 24 अपै्रल को क्रियान्वित किया जाएगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुपात्र हितग्राहियों से अपील की गई कि वे सर्वे दल को सहयोग प्रदाय करें। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नेहा भारती ने बताया है कि जिन पात्र उपभोक्ताओें के बैंक खाते समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के पोर्टल पर दर्ज नही है उनकी सूची के आधार पर नगरीय निकाय के कर्मचारी सर्वे कर जानकारी घर-घर जाकर एकत्र करेंगे तथा जो निवासरत नहीं पाए जाएंगे उनके पंचनामे तैयार करेंगे। सर्वे अभियान में निवासरत नहीं पाए गए हितग्राहियों को समग्र पोर्टल पर संदिग्ध अंकित कर नगरीय निकायों द्वारा विलोपन की कार्यवाही की जाएगी एवं ऐसे हितग्राहियों का सार्वजनिक वितरण अंतर्गत राशन आवंटन बंद किया जायेगा। सर्वे दल बैंक खातों के साथ आधार नम्बर भी प्राप्त करेंगे। जिनके आधार नम्बर नही है यदि उन्हांेने आधार पंजीयन कराया है तो उनका यूआईडी नम्बर प्राप्त कर सूची में अंकित कर हितग्राही कर हितग्राही के हस्ताक्षर करायेंगे। इसके साथ ही समग्र पोर्टल पर एक ही बैंक खाता एक से अधिक हितग्राहियों के नाम पर दर्ज है ऐसे हितग्राहियों की सूची का सत्यापन कार्य नगरीय क्षेत्र के संबंधित सहायक, कनिष्ठ आपूति अधिकारियों द्वारा संबंधित बैंकों की शाखाआंे एवं हितग्राहियों से सम्पर्क कर किया जाएगा।

किसान कर रहे हैं आत्महत्या और सरकार बजा रही है नीरों की तरह वंषी प्रदेष कांग्रेस के नेता पहुॅचे रावन ग्राम मृतक किसान के परिवार से मिलकर संवेदनायें प्रगट कर कहा विपदा के समय कांग्रेस किसानों के साथ

विदिषाः एक तरफ ओला एवं वेमौसम बरसात व फसल को उच्च दाम एवं तुलाई केन्द्र पर अव्यवस्थाओं से परेषान किसान आत्महत्या के लिए बाध्य हो रहें हैं एवं प्रदेष भाजपा सरकार नीरो की तरह चैन की वंषी बजा रही है। उक्त आरोप प्रदेष कांग्रेस के नेताओं ने नटेरन तहसील के ग्राम कस्बाखेडी पहुॅचकर मृतक किसान अमानसिंह केवट के परिवार को संवेदना व्यक्त करते हुये कही। प्रदेष कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीमती आभा सिंह, प्रदेष कांग्रेस सचिव जोधाराम गुर्जर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. मेहताबसिंह यादव, प्रदेष कांग्रेस सचिव शषांक भार्गव ने संयुक्त रूप से आरोप लगाते हुये कहा कि म.प्र. के मुख्यमंत्री को किसानों की चिंता सिर्फ अपने भाषणों में ही आती है। प्रदेष के किसान वेमौसम बरसात व ओलावृष्टि एवं तुलाई केन्द्रों पर अव्यवस्थाओं एवं हफ्ते-हफ्ते भर तुलाई केन्द्रों पर रात जगा करने के पश्चात् भी अपनी फसल तुलाने में असफल रहें किसान मौत को गले लगाने मजबूर हो रहे हैं एवं तुलाई केन्द्रों पर भाजपा नेताओं के इषारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के परिचितों के समस्त नियमों को षिथिल करके तुलाई हो रही है, वही गरीब किसान तुलाई न होने के कारण अपने परिवार की बेटियों की शादी न हो पाने की चिंता को लेकर मौत को गले लगा रहें है। वहीं तुलाई केन्द्र अव्यवस्थाओं का प्रतीक बना हुआ है। वहां पर अन्नदाताओं को न पानी उपलब्ध है न छांया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा जो 150 रू प्रति क्विंटल का बोनस दिया जाता था वह भी भाजपा सरकार ने बंद कर दिया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान भाजपा सरकार पंूजीपतियों और उद्योगपतियों की सरकार है। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने ग्राम कस्बाखेडी पहुंचकर मृतक परिवार के किसान को 5000/- आर्थिक सहायता राषि प्रदान की एवं मुख्यमंत्री प्रदान की एवं मुख्यमंत्री से पीडि़त परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने एवं आर्थिक राषि की मांग की। इसके उपरांत प्रदेष कांग्रेस के नेतागण ग्राम रावन स्थित तुलाई केन्द्र पहंुचकर उसका निरीक्षण किया एवं किसानों से चर्चा की।इस अवसर पर प्रदेष कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीमती आभा सिंह, प्रदेष कांग्रेस सचिव द्वय जोधाराम गुर्जर, शषांक भार्गव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. मेहताब सिंह यादव, जिला कांग्रेस सचिव रवि साहू, पूर्व जनपद सदस्य रमेष तिवारी, दीपक शर्मा, राजेष यादव, अनुज यादव, यषपाल रघुवंषी सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे। इसके उपरांत विदिषा कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया एवं समस्त तुलाई केन्द्रों पर समुचित व्यवस्थायें करने की मांग की और साथ ही चेतावनी दी की अगर आगामी समय में अन्नदाता पर कोई संकट आया तो कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी इस अवसर पर प्रदेष कांग्रेस उपाध्यक्ष श्रीमती आभा सिंह, प्रदेष कांग्रेस सचिव द्वय जोधाराम गुर्जर, शषांक भार्गव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. मेहताब सिंह यादव, जिला कांग्रेस सचिव रवि साहू, पूर्व जनपद सदस्य रमेष तिवारी, दीपक शर्मा, सुषील शर्मा, अजय कटारे, अभिनाष पचैरी सहित वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित थे। 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिरोध मार्च की तैयारी जोरो पर

$
0
0
cpi logo
केन्द्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेष के खिलाफ 14 मई को पटना में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिरोध मार्च की तैयारी जोरो पर चल रही है। जिलों से प्राप्त रिपोर्ट से पता चलता है कि इस प्रतिरोध मार्च में कम से कम पचास हजार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकत्र्ता एवं किसान भाग लेंगे। आज यहां पार्टी कार्यालय में पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक में प्रतिरोध मार्च की तैयारी की समीक्षा की गई। इस बैठक में पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह के अतिरिक्त मो॰ जब्बार आलम, राम नरेष पाण्डेय, बद्री नारायण लाल, चक्रधर प्रसाद सिंह,गजनफर नवाब, राम बाबू कुमार, राम लाला सिंह, सुषील कुमार, इरफान अहमद आदि नेताओं ने भाग लिया बैठक की अध्यक्षता रामनरेष पाण्डेय ने किया ।

प्रतिरोध मार्च 14 मई को 12 बजे दिन में पटना के गाँधी मैदान से शुरू होगा और शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरता हुआ आर॰ ब्लाॅक चैराहा के निकट पहुँचेगा। यहां मार्च में शामिल लोगों को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उपमहासचिव गुरूदास दास गुप्ता, भारतीय खेत मजदूर यूनियन के महासचिव नागेन्द्र नाथ ओझा, पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह आदि नेता संबोधित करेंगे। बैठक के बाद पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने बताया कि पार्टी के सभी शीर्ष नेता विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। दौरा से लौटने के बाद नेताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार के इस कुख्यात अध्यादेष के खिलाफ किसानों, खेत मजदूरों आदि लोगों में भारी आक्रोष है। 

विभिन्न जिलों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से व्यापक राजनीतिक अभियान चलाया जा रहा है। केन्द्र सरकार का यह काला अध्यादेष किसान विरोधी एवं जन विरोधी है। मोदी सरकार कारपोरेट घरानों, बहुराष्ट्रीय निगमों, भू-माफियाओं, बिल्डरों आदि को लाभ कमाने के लिए किसानों से जमीन छीनकर उन्हें जमीन सौंपने पर उतारू है। इस अध्यादेष के पीछे मोदी सरकार के नापाक इरादों का पर्दाफाष करने के लिए पार्टी की ओर से बड़े पैमाने पर पर्चे वितरित किये जा रहे हैं, ग्राम सभाएँ, नुक्कड़ सभाएँ, आम सभाएँ पदयात्राएँ आदि का आयोजन राज्य के सभी जिलों में किया जा रहा है। किसानों की जमीन के सवाल को लेकर बिहार में यह ऐतिहासिक प्रतिरोध मार्च भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से आयोजित किया जा रहा है। इसकी राजनीतिक एवं सांगठनिक तैयारियाँ राज्य के अंचल स्तर पर की जा रही है। 

‘तिनका तिनका तिहाड़’ लिम्का बुक में

$
0
0
tinka-tinka-tihar
वर्तिका नन्दा और विमला मेहरा की किताब ‘तिनका तिनका तिहाड़’ को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है। 2013 में राजकमल प्रकाशन से हिंदी और अंग्रेजी में छपी यह किताब शुरू से ही चर्चा में रही है। यह दुनिया में एक अनूठा प्रयास रहा जिसमें तिहाड़ जेल की महिला कारागार नंबर 6 में कैद महिला कैदियों को कविता लेखन के लिए प्रेरित किया गया और बाद में चार महिला कैदियों ( रमा चौहान, सीमा रघुवंशी, रिया शर्मा और आरती) की कविताओं का संकलन छापा गया। इस किताब में छपी प्राय सभी रंगीन तस्वीरें कैदियों ने खुद ली हैं। एक विशेष अनुमति के बाद उन्हें कुछ घंटों के लिए एक कैमरा दिया गया था, जिससे वे अपनी जिंदगी की तस्वीरें खुद लें। इस किताब को छापा भी अलग ढंग से गया है। किताब को खोलने पर शब्द नहीं, सिर्फ तस्वीरें दिखाई देती हैं मानो यह तस्वीरों की किताब है। दरअसल सारे पन्ने एक-दूसरे के साथ जोड़े गए हैं। उन्हें अलग करने पर ही मिलती है –कविता। इस किताब और गाने के साथ लगातार कई प्रयोग किए गए हैं। वर्तिका नन्दा और विमला मेहरा ने पत्रकारिता और जनसंचार के विविध माध्यमों से अपराध की तरफ ध्यान दिलाने की कोशिश की है। उनका और विमला मेहरा का लिखा गाना –‘तिनका तिनका तिहाड़…’ तिहाड़ जेल का पहचान बन चुका है। 

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपनी पुस्तक ‘तिनका तिनका तिहाड़’ शामिल होने पर खुशी जाहिर करते हुए डॉ. वर्तिका नंदा कहती है, ‘औरत की छुट्टी और आँसू को हल्के में नहीं लेना चाहिए। संभव है सामाजिक दृष्टि से यह तिनका ही नज़र आए लेकिन ध्यान रहे इन तिनकों को भी बहुत कुछ कहना होता है। इस संदर्भ को ध्यान में रखकर तिहाड़ में बंद महिलाओं पर हमने सफल प्रयोग किए। इस तरह के प्रयोग आगे भी जारी रहेंगे।‘ वहीं दूसरी तरफ विमला मेहरा ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, ‘तिहाड़ जेल में हमलोगों ने महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से एक अनोखा प्रयोग किया था। इस प्रयोग से जेल में बंद महिलाओं की सृजनशीलता को बाहर लाने में सफल रहे। इससे उनका आत्मबल बढ़ा, उनकी प्रतिभा को नई पहचान मिली। इस तरह के प्रयोग होते रहने चाहिए।’

इस उपलब्धि पर राजकमल प्रकाशन समूह के प्रबंध निदेशक अशोक महेश्वरी ने पुस्तक के दोनों संपादकों को शुभकाना देते हुए कहा कि, ‘इस तरह के नवप्रयोगों को हमारा प्रकाशन समूह हमेशा से स्थान देता रहा है और आगे भी देता रहेगा। इस किताब में जिन चार महिला कैदियों ने अपनी सृजनात्मक क्षमताओं को उड़ान दी है, उसे हम बढावा देना चाहते थे। अब समाज को सोचना है कि कैद में रह रही इन सृजनशील महिलाओं की मदद कैसे की जा सकती है।’
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images