Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (23 अप्रैल)

$
0
0
बुधनी को आदर्श शहर के रूप में विकसित किया जाएगा
  • ग्रामीण बीपीओ केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर कहा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने

hoshangabad news
होशंगाबाद/सीहोर/ 23,अप्रेल,2015/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सीहोर जिले के बुधनी में प्रदेश के पहले ग्रामीण बीपीओ केन्द्र व कालसेंटर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक सह प्रशिक्षण केन्द्र, प्रशिक्षण छात्रावास तथा अंबेडकर भवन के नवनिर्मित भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि बुधनी शहर को प्रदेश के आदर्श शहर के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए विस्तृत कार्य योजना लगभग तैयार कर ली गई है। उन्होंने मौके पर उपस्थित नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त श्री संजय शुक्ला को एक सप्ताह की समयसीमा में बुधनी के विकास पर केन्द्रित प्रजेंटेशन एक सप्ताह में प्रस्तुत करने को कहा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि वे कुछ माह पूर्व जब बंगलौर गेय थे तो उनकी भेंट रूरल सोर्स कंपनी के प्रतिनिधि से हुई थी और उन्होंने प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र में काल सेंटर व बीपीओ केन्द्र स्थापित करने की इच्छा जताई थी। प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन के संयुक्त प्रयास से 3-4 माह में यह काल सेंटर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा वर्तमान में बुधनी के ग्रामीण बीपीओ केन्द्र में लगभग 300 युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से लगाया गया है। निकट भविष्य में प्रदेश के सभी जिलो में इस तरह के केन्द्र प्रारंभ कर हजारों युवाओं को रोजगार में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के कारण खेत की जोत का आकार लगातार कम होता जा रहा है अत: जरूरत है कि किसानों की नई पीढ़ी को खेती से हटकर अन्य क्षेत्रो में रोजगार दिलाया जाए। इसी दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए वे दिनरात प्रयासरत हैं। गतदिनों असमय वर्षा से किसानों को हुई क्षति के लिए राहत राशि देने के साथ-साथ उनका चमकविहीन व पतला गेहूं भी समर्थन मूल्य पर खरीदने के आदेश जारी किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश के किसानों की प्राकृतिक आपदा से रक्षा करने तथा खेती में उन्हें सुनिश्चित लाभ दिलाने के लिए नई फसल बीमा योजना तैयार की जाएगी। इससे पूर्व प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश दिनदूनी रात चौगनी तरक्की कर रहा है। छात्र जीवन में श्री शिवराज सिंह चौहान ने जो सपने प्रदेश के विकास के लिए देखे थे उन्होंने मुख्यमंत्री बनकर लगभग सभी सपनो को पूरा कर प्रदेश का भला किया है। प्रदेश के सूचना प्रोद्योगिकी सचिव श्री हरिरंजन राव ने इस अवसर पर ग्रामीण बीपीओ केन्द्र के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन द्वारा 3-4 माह की रिकार्ड अवधि में यह कार्य पूर्ण करने पर सराहना की। उन्होंने बताया कि म.प्र.इलेक्ट्रानिक विकास निगम व जिला स्तरीय ई-गर्वनेंस सोसायटी के साथ एयरटेल व रूरल सोर्स संस्था ने मिलकर यह महत्वपूर्ण कार्य किया है। इस अवसर पर बताया गया कि आज बुधनी में आयोजित रोजगार मेले में 600 से अधिक युवाओं को रोजगार विभिन्न कंपनियों द्वारा दिया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह, विधायक सोहागपुर श्री विजयपाल सिंह, कमिश्नर भोपाल संभाग श्री एस.बी.सिंह, जनपद अध्यक्ष श्रीमती विमला साहू, नगर परिषद बुधनी की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा राजपूत, मार्कफेड के अध्यक्ष श्री रमाकांत भार्गव, वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद शर्मा, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र सिंह, म.प्र.इलेक्ट्रानिक विकास निगम के एमडी श्री एम.सेलवेद्रंन, सीहोर कलेक्टर, रूरल सोर्स संस्था के सीईओ नीरज अग्रवाल, एयरटेल कंपनी के स्टेट हेड श्री सुरेश कुमार सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। 

हिमाचल की विस्तृत खबर (23 अप्रैल)

$
0
0
पंचायत स्तर तक हो रेडक्रॉस गतिविधियों का प्रसार: प्रतिभा सिंह
  • राज्य स्तरीय रेडक्रॉस मेला 7 जून को ऐतिहासिक रिज मैदान शिमला में

himachal news
शिमला, 23 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) ।   पीडि़त मानवता एवं गरीबों की सेवा में राज्य रेडक्रॉस सोसायटी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और सामाजिक दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रही है। यह बात अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा सिंह ने आज यहां हि.प्र. रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण शाखा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। श्रीमती सिंह ने कहा कि रेडक्रॉस गतिविधियों का प्रचार व प्रसार  पंचायत स्तर तक किया जाना चाहिए ताकि गांव के लोग भी इस पुनीत कार्य से जुडं़े और क्षमतानुसार अंशदान कर सकें। इसके लिये उन्होंने रेडक्रॉस समिति के सदस्यों को जिला उपायुक्त के सहयोग से पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविर आयोजित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि समाज में बहुत से लोग मानव सेवा से जुड़े कार्यों में स्वेच्छा से अंशदान करना चाहते हैं जिसके लिये उन्हें जागरूक एवं प्रेरित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय रेडक्रॉस मेले का आयोजन आगामी 7 जून को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में किया जाना प्रस्तावित है। रेडक्रॉस के लिये अधिक से अधिक धनराशि जुटाई जाए, इसके लिये मेले में नये कार्यकलापों को सम्मिलित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में स्थानीय लोगों और विशेषकर पर्यटकों की रूचि के अधिक से अधिक स्टॉल लगाए जांएगे। इनमें अधिकांश स्टॉल खाद्य पदार्थों एवं स्थानीय हस्तशिल्प पर आधारित होंगे। इसके अतिरिक्त, रिज मैदान पर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा और इसी कड़ी में स्कूलों में नशा निवारण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  उन्होंने कहा कि आगामी 8 मई को विश्व रेडक्रॉस दिवस शिमला में धूमधाम से मनाया जाएगा।श्रीमती सिंह ने रेडक्रॉस के सदस्यों की संख्या बढ़ाने की दिशा में अतिरिक्त प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने समिति के समस्त सदस्यों से बैठकों में आवश्यक रूप से उपस्थित होने को कहा। राज्यपाल के प्रधान सचिव एवं रेड क्रॉस समिति के महासचिव श्री संजय गुप्ता, हि.प्र. रेडक्रॉस अस्पताल शाखा की उपाध्यक्ष श्रीमती कविता मरढ़ी और श्रीमती फिरोजा विजय सिंह, राज्य रेडक्रॅास समिति के सदस्य सचिव श्री पी.एस. राणा, अवैतनिक सचिव श्रीमती पूनम चौहान, समिति की अन्य सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री करेंगे न्यायिक सम्मेलन का शुभारम्भ

शिमला, 23 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) ।   मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह 24 अप्रैल, 2015 को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय और हिमाचल प्रदेश न्यायिक अकादमी द्वारा राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी भोपाल के सहयोग से शिमला में ‘न्याय वितरण प्रणाली का सुदृढ़ीकरण: उपकरण एवं तकनीकी’ विषय पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय क्षेत्रीय न्यायिक सम्मेलन का शुभारम्भ करेंगे।सम्मेलन का आयोजन दिल्ली, पंजाब और हरियाणा, इलाहाबाद, हिमाचल प्रदेश और जम्मु-कश्मीर के उच्च न्यायालयों के न्यायिक अधिकारियों के लिये किया जा रहा है।   सम्मेलन में मुख्य न्यायाधीश तथा न्यायाधीशों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे।

नि:शुल्क मिलेगी 6.5 लाख कीर मैडिकल सुविधा

धर्मशाला, 23 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) ।   विवेकानंद केन्द्र, कांगड़ा और रिपुदमन चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में 26 अप्रैल को घुरकड़ी स्थित गोपाल बाग में आयोजित होने वाले नि:शुल्क मैडिकल चिकित्सा शिविर में पॉंच साल तक की आयु वाले पात्र गूंगे एवं बहरे बच्चों को 6.5 लाख रूपये की मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस सुविधा में 5.38 लाख रूपये मूल्य का कॉक्लर इम्पलान्ट तथा एक लाख रूपये का चिकित्सक शुल्क शामिल होगा। यह जानकारी देते हुए विवेकानंद केन्द्र के नगर संचालक पीआर अग्निहोत्री ने बताया यह शिविर प्रात: नौ बजे से आयोजित शिविर में कान, गले, और नाक की बिमारियों का उपचार किया जाएगा। शिविर में मैक्स ग्रुप ऑव हास्पिटल्ज़ के डायरेक्टर एवं ईएनटी, सिर एवं गर्दन शल्य चिकित्सा डॉ0 संजय सचदेवा मरीजों की जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि चयनित बच्चों के अभिभावकों को मात्र अस्पताल मेें रहने, खाने-पीने और आने-जाने का भार सहन करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रति माह ऐसे दो बच्चों के आप्रेशन नगरोटा बगवां के वरमानी अस्पताल में किए जाएंगे। अग्निहोत्री ने बताया कि बच्चों के अतिरिक्त जिन व्यक्तियों को कान, नाक, गले और गर्दन की समस्या है, वे 26 अप्रैल को सुबह नौ बजे पहुंचकर अपना पंजीकरण करवाने के बाद शिविर में नि:शुल्क उपचार करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 94181-05533 व 98821-41272 पर संपर्क किया जा सकता है।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पर व्यय होंगे 1478 करोड़: बुटेल
  • आरकेएस पालमपुर का 1 करोड़ 30 लाख बजट का प्रारित

himachal news
धर्मशाला, 23 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) ।   सरकार प्रदेश के लोगों को गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है चालू वित्त वर्ष में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र पर 1478 करोड़ व्यय किये जायेंगे।  यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष, श्री बृज बिहारी लाल बुटेल नेे गुरुवार को सीविल अस्पताल पालमपुर में रोगी कल्याण समिति की बैठक में बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में दी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर बनाने के लिए 30 लाख रूपये, लेप्रोस्कोपी मशीन के लिए अन्य उपकरण इत्यादि के लिए 6 लाख की राशी जारी की है। उन्होंने चिकित्सकों से आहवान किया कि मरीजों को वेबजह रेफर करने से परहेज किया जाये, जिससे चिकित्सकों एवं मरीजों में बेहतर सम्बंध एवं तालमेल और भरोसा बना रहे।  बुटेल ने आरकेएस के माध्यम से अस्पताल में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अस्पतालों में सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि सीविल अस्पताल में सीटी स्कैन, लेप्रोस्कोपी, आधुनिक ऑपरेशन थियेटर एवं लैब, वातानुकुलित मोचरी और ब्लड बैंक इत्यादि की सुविधाएं उपलब्ध हैं और आने वाले समय में ट्रिऊपल पी के माध्यम से एमआरआई सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने अस्पताल में एनएचआरएम से निर्मित अत्याधुनिक डैंटल यूनिट का लोकार्पण भी किया। बैठक में रोगी कल्याण समिति पालमपुर का वर्ष 2015-16 के लिए 1 करोड़ 30 लाख 4806 रुपये बजट को पारित किया। जबकि वर्ष 2014-15 के आय और व्यय को भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में अस्पताल सर्वधर्म प्रार्थना स्थल बनाने, सांसद निधि से प्राप्त 7 लाख से ईएनटी ट्रीटमैंट यूनिट, गरीब मरीजों के लिए नि:शुल्क दवाई फंड बनाने, अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए विभिन्न शुल्कों में आंशिक बढा़ेतरी को भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। ब्लड बैंक सोसायटी पालमपुर ने ऑपरेशन थियेटर और ब्लड बैंक के लिए एसी तथा ब्लड बैंक के लिए टियूब सिलर उपलब्ध करवाने की बात कही।  इससे पहले रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम पालमपुर श्री भूपेेंद्र अत्री ने मुख्यातिथि स्वागत किया औैर आरकेएस के माध्यम से अस्पताल में चलाई जा रही विभिन्न योजनओं की जानकारी दी। बैठक में नगर परिषद के अध्यक्ष बलवंत ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ0 मदन ठाकुर, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुरेंद्र सूद, गोपाल सूद, धमेंद्र गोयल, एक्ससीएन विकास सूद, एसएमओ डॉ0 विनय महाजन, आरकेएस के सरकारी और गैर सरकारी सदस्य ने भाग लिया।
            
पॉलिथीन का प्रयोग करने पर छह दुकानदारों के चालान
  • एसडीएम हमीरपुर ने सब्जी मंडी का किया औचक निरीक्षण    

हमीरपुर 23 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) ।   हमीरपुर की सब्जी मंडी में पॉलीथिन का प्रयोग करने पर पांच दुकानदारों के चालान काटे गए हैं, इनसे छह-छह हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। वीरवार को एसडीएम डा चांद प्रकाश शर्मा की अगुवाई में सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान पुलिस तथा खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। एसडीएम डा चांद प्रकाश शर्मा ने बताया कि पॉलीथिन पर पूर्णतय: प्रतिबंध लगाया गया है तथा किसी भी स्तर पर पॉलीथिन के प्रयोग की इजाजत हरगिज नहीं दी जाएगी। एसडीएम डा चांद प्रकाश शर्मा ने कहा कि पॉलिथीन का प्रयोग करने पर जिन दुकानदारों के चालान काटे गए हैं, अगर भविष्य में भी पॉलीथिन का प्रयोग करते हुए पाए गए तो चालान दुगुना काटा जाएगा। उन्होंने सब्जी विके्रताओं को हिदायतें देते हुए कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग किसी भी स्तर पर नहीं किया जाए इस पर प्रदेश सरकार ने पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने कहा कि सब्जियों के मनमाने दाम वसूलने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि सब्जियों के दाम की सूची दुकानों में प्रदर्शित करना अनिवार्य है इस को लेकर नियमित तौर पर मार्केट का औचक निरीक्षण किया जा रहा है ताकि किसी भी स्तर पर उपभोक्ताओं को मनमाने दामों में सब्जियों बेचने पर पूर्णतय: अंकुश लगाया जा सके। एसडीएम डा चांद प्रकाश शर्मा ने उपभोक्ताओं से भी अपील करते हुए कहा कि बाजार में अगर निर्धारित दामों से अधिक में कोई दुकानदारा सब्जियां, फल इत्यादि विक्रय कर रहा है तो उसकी सूचना उपमंडल प्रशासन को आवश्यक तौर पर दी जाए ताकि उपयुक्त कार्रवाई अमल में लाई जा सके। उपमंडलाधिकारी ने बताया कि हमीरपुर बाजार में अतिक्रमण हटाओ मुहिम पूर्णतय सफल रही है तथा इसकी भी नियमित तौर पर मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है, इसमें किसी को भी हमीरपुर के मुख्य बाजार में अतिक्रमण करने की इजाजत हरगिज नहीं दी जाएगी ताकि शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाया जा सके इसमें हमीरपुर के लोगों का भी पूर्ण सहयोग प्रशासन को मिल रहा है।
   
रेडक्रॉस सोसायटी 26 अप्रैल को बडैहर  नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाएगी

हमीरपुर 23 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) ।   उपमण्डल भोरंज  की ग्राम पचंायत बडैहर के गांव बडैहर में 26 अप्रैल ( रविवार) को जिला रैड क्रॉस सोसयटी के सौजन्य से एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में रोगियों को नि:शुल्क जांच तथा दवाईयां उपलब्ध करवाई जाएंगी। यह जानकारी सचिव, जिला रैड क्रॉस सोसायटी एवं सहायक आयुक्त डॉ0 अशीष शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर में मेडिसिन, हड्डी रोग , चर्म रोग , स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा संबन्धित बीमारियों से पीडि़त लोगों की जांच की जाएगी । उन्होंने बताया कि शिविर में हीमोग्लोविन, शुगर, सांस से संबन्धित (फेफड़ों) और श्रवण शक्ति टैस्ट भी मौके  पर नि:शुल्क किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त रैड क्रॉस सोसायटी द्वारा जिला में पुनर्वास केन्द्र में क्लोथ बैंक स्थापित किया गया है जिसमें लोगों द्वारा स्वेच्छा से दान किए गए वस्त्र रखे जाते हैं और जरूरतमंद लोगों में वितरित किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा  समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि रैडक्रॉस संस्था द्वारा चलाए गये इस पुनीत कार्य में वस्त्र दान करें ताकि जरूरतमंदों और आपदा के दौरान लोगों की सहायता की जा सके। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों और महिला मण्डलों और स्वयं सेवी संस्थाओं से आग्रह किया है कि लोगों को  शिविर के बारे में जानकारी दें तथा शिविर का लाभ उठाने के लिये प्रेरित करें।

जिला परिषद् की त्रैमासिक समीक्षा बैठक  सम्पन्न

himachal news
हमीरपुर 23 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) ।   जिला परिषद् की त्रैमासिक समीक्षा बैठक  जिला परिषद् उपाध्यक्ष चन्दू लाल चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला परिषद् सदस्यों के अतिरिक्त संबन्धित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं एस डी एम डा0 सी पी शर्मा भी उपस्थित रहे।  यह जानकारी सचिव जिला परिषद् मनोज शर्मा ने दी। इस मौके पर जिला परिषद हमीरपुर को पंचायत सशक्तिकरण एवं जबावदेही प्रोत्साहन योजना के तहत प्रथम पुरस्कार मिलने पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि बैठक में गत् तीन माह में हुए आय-व्यय का अनुमोदन तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा सडक़ों की मुरम्मत करने, हैंड पंपों की फलसिंग/ रिपेयर करने, माननीय उच्च न्यायालय हि0प्र0 के निर्देशानुसार जिला की ग्राम पंचायतों में गाय/आवारा पशु संबर्धन के उद्देश्य से गौ सदनों का निर्माण करने के लिए 13वें वित्तायोग मद से अनुदान राशि स्वीकृत करने, कृषि, बागवानी, विभाग द्वारा किसानों बागवानों के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं को समय पर क्रियान्वयन करने, परिवहन निगम की बसें चलाने, जिला के ग्रामीण क्षेत्रों को धूम्रपान मुक्त करने तथा स्वच्छ वातावरण रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने व महिला सशक्तिकरण से सम्बन्धित विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि हिम उर्जा विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में लगाई गई सोलर लाईटें खराब होने की शिकायत दर्ज की जाती है तो उसे तुरन्त ठीक कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि सोलर लाईटों के खराब होने से सम्बन्धित सूचना दूरभाष न0 01972-205731 पर या नाल्टी रोड पर दुलेहड़ा के समीप स्थित कार्यालय में दर्ज कर सकते हैं। बैठक में समस्त जिला परिषद सदस्यों के अतिरिक्त जिला के समस्त विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया। 

एनएसएस की सूचना 25 अप्रैल तक भेजें: नरेन्द्र सहगल

हमीरपुर, 23 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) ।   उप शिक्षा निदेशक उच्चतर के सुपरिनटेंडेंट नरेन्द्र सहगल ने जिला के समस्त सरकारी व निजी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के मुखियो से कहा है कि जिन स्कू लों में एनएसएस यूनिट कार्यरत हैं, वे स्कूल मुखिया अप्रैल-2015 की मासिक सांख्यिकी रिपोर्ट तथा वित्त वर्ष 2014-15 की अन्तिम रिपोर्ट 25 अप्रैल तक कार्यालय में ईमेल तथा फैक्स के माध्यम से भेजना सुनिचित करें। उन्होंने कहा है कि रिपोर्ट भेजने के लिये निर्धारित प्रपत्र कार्यालय की वैबसाईट  डाऊनलोड करें।

नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों का  29 अप्रैल को साक्षात्कार

हमीरपुर, 23 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) ।   रोज़गार अधिकारी, उप रोज़गार कार्यालय, सुजानपुर ने बताया कि 29 अप्रैल को 10 बजे उप रोज़गार कार्यालय में सुजानपुर में रोज़गार के इच्छुक युवाओं के लिये मैसर्ज विपरो इन्टर प्राईजिज लिमिटेड, यूनित-2 , 87-ए, ईपीआईपी झारमांजरी बद्दी, जिला सोलन द्वारा ट्रेनी वर्क मैन के 50 नियमित पदों के लिये साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि संबन्धित पदों के लिए इच्छुक पुरूष उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 10 वीं /इन्टरमीडिएट  और आयु सीमा 30 से 40 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को 7143 रूपये वेतन देय होगा । उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिये उम्मीदवार का नाम किसी भी रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है। 
भोरंज में प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम की तिथियां निर्धारित : राकेश शर्मा 

हमीरपुर, 23 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) ।   उप मण्डल भोरंज में वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान जनता की समस्याओं का घर द्वार पर निदान करने के लिये ‘‘प्रशासन जनता के द्वार पर’’ आयोजित किए जाने वाले शिविरों की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। यह जानकारी उपण्मडलाधिकारी राकेश शर्मा ने दी । उन्होंने बताया कि 28 अप्रैल को ग्राम पंचायत, चम्बोह में चम्बोह, डाडू, बजडोह, कोटलांगसा ग्राम पंचायतों के लिये, 22 मई को ग्राम पंचायत जाहू में जाहू , भलवानी, बडैहर ग्राम पंचायतों के लिये, 29 जून को ग्राम पंचायत नंदन में पट्टा, नंदन, झरलोग, 28 जुुलाई को ग्राम पंचायत अमरोह में भुक्कड़ , कक्कड़, अमरोह , हनोह पंचायतों के लिये , 24 अगस्त को ग्राम पंचायत अमण में अमण, बलोह, ढनवान, 22 सितम्बर को ग्राम पंचायत भलवानी में मुण्डखर, भलवानी, वानवी पंचायतों के लिये, 29 अक्तूबर को ग्राम पंचायत धिरड़ में बधाणी, धिरड़, पपलाह, घरसाहड़ ग्राम पंचायतों के लिये, 28 नवम्बर को ग्राम पंचायत महल में खरवाड़, महल, कराह ग्राम पंचायतों के लिये, 29 दिसम्बर को ग्राम पंचायत कड़ोहतता में भकेड़ा, कडोहता, झरलोग ग्राम पंचायतों के लिये, 29 जनवरी को ग्राम पंचायत लुद्दर महादेव में लुद्दर महादेव, टिक्करी मिन्हासा, लगवनवीं और वानवीं ग्राम पंचायतों के लिये तथा  26 फरवरी को ग्राम पंचायत धमरोह में पपलाह, धमरोह, धिरड़ बडैहर ग्राम पंचायतों के लिये और 24 मार्च को ग्राम पंचायत कंज्याण में कंज्याण, सधरियाण, ढनवान, वधानी तथा कोट लांगसा ग्राम पंचायतों के लिये प्रशासन जनता के द्वारा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने उपमण्डल स्तर के समस्त अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे प्रशासन जनता के द्वार शिविर के लिये  निर्धारित स्थल, तिथि और समय पर स्वयं  पहुंचना सुनिश्चित करें ताकि जनता की समस्याओं का मौके पर निदान किया जा सके और प्रदेश सरकार द्वारा लोगों की हित में चलाई गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जा सके।

व्यक्तित्व एवं राष्ट्र निर्माण में अध्यापकों एवं शैक्षणिक संस्थाओं की अहम भूमिका-उपायुक्त

himachal news
ऊना, 23 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) ।   उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन ने कहा कि सामाजिक दृष्टिकोण से व्यक्तित्व एवं राष्ट्र निर्माण में अध्यापकों एवं शैक्षणिक संस्थाओं की अहम भूमिका होती है।  उपायुक्त आज एसवीएसडी पीजी कॉलेज भटोली में अध्यापकों के साथ आयोजित एक बैठक के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान का स्तर केवल भवन से नहीं बल्कि अध्यापकों द्वारा दी जाने वाली गुणात्मक शिक्षा से ही आंका जाता है। उन्होने कहा कि अध्यापक केवल एक वेतन भोगी कर्मचारी नहीं है बल्कि उसके ऊपर राष्ट्रनिर्माण की बहुत बडी जिम्मेवारी होती है। उन्होने कहा कि किसी के भी जीवन में उसके  अध्यापकों का बहुत प्रभाव रहता है। उन्होने अध्यापकों से पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में भटोली कॉलेज के अध्यापकों की बहुत बड़ी भूमिका रही है। जिसके परिणाम स्वरूप आज यहां से निकले हुए छात्र देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अग्रणी हैं। उन्होने अध्यापकों से शिक्षा की वर्तमान जरूरतों के आधार पर बेहतर शिक्षा मुहैया करवाने पर बल दिया ताकि हमारी नौजवान पीढि़ प्रतिस्पर्धा के दौर में अपने आपको स्थापित कर सके। डीसी जो कॉलेज के प्रशासक भी हैं ने कहा कि अध्यापक विशेषकर स्नातकोत्तर पाठयक्रम में अनुसंधान तथा रिसर्च पेपर प्रकाशन से जुडे विषयों पर फोक्स करें। इसके अतिरिक्त कॉलेज के सभी विभाग समय-समय पर विभिन्न विषयों पर सेमीनार, वर्कशाप आदि का आयोजन करते रहें ताकि बच्चों को वर्तमान जरूरतों के आधार पर तैयार किया जा सके। उन्होने कॉलेज में अकादमिक पाठयक्रमों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों जैसे खेलकूद, एनएसएस, एनसीसी पर भी ध्यान केन्द्रित करने का आहवान किया ताकि बच्चों का सम्पूर्ण व्यक्तिव विकास हो सके। उपायुक्त ने कॉलेज अध्यापकों की रूकी ग्रांट पर कहा कि कॉलेज के प्रशासक होने के नाते वह इस मसले को प्रभावी तरीके से सरकार के समक्ष उनके पक्ष को रखेंगें ताकि रूकी हुई ग्रांट कॉलेज को जल्द मिल सके। उन्होने कहा कि कॉलेज की आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए विभिन्न विभागों में आवश्यक धनराशि भी खर्च की जाएगी ताकि छात्रों को शिक्षा की बेहतर सुविधाएं मुहैया हो सके। इससे पहले उन्होने कॉलेज के विभिन्न विभागों का दौरा कर छात्रों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं का जाएजा लिया। उन्होने कॉलेज के प्रांगण में एक पौधा भी रोपित किया।कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो0 केएल धारीवाल ने उपायुक्त का कॉलेज में आने के लिए स्वागत किया तथा कॉलेज द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया।इस मौके पर प्रो0 राकेश वर्मा, प्रो0 एमएल ठाकुर, प्रो0 पीके मदान सहित कॉलेज के अन्य अध्यापक एवं गैर शिक्षक कर्मचारीगण मौजूद रहे। 

उच्च स्तरीय समिति करेगी चिंतपुर्णी क्षेत्र में निर्मित सभी धर्मशालाओं व सरायों का निरीक्षण, दस्तावेज भी देखेगी 

ऊना, 23 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) ।   डीसी अभिषेक जैन, जोकि चिंतपुर्णी मन्दिर ट्रस्ट के आयुक्त व साडा के चेयरमैन हैं, ने एसडीएम अब की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है, जो चिंतपुर्णी क्षेत्र में निर्मित सभी धर्मशालाओं व सरायों का विस्तृत निरीक्षण व दस्तावेज देख करके एक निर्धारित प्रपत्र पर अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्रस्तुत करेगी। यह समिति यह भी देखेगी कि इन धर्मशालाओं व सरायों द्वारा राजस्व नियमों, नगर एवं ग्राम योजना अधिनियमों की अनदेखी तो नहीं की गई है। इस उच्च स्तरीय समिति में सहायक टाउन प्लानर, लोक निर्माण, सिंचाई व जन स्वास्थ्य, विद्युत व वन विभाग के अधिकारियों के अलावा संबन्धित ग्राम पंचायत प्रधान को भी शामिल किया गया है। जिला प्रशासन को चिंतपुर्णी में विभिन्न सरायों व धर्मशालाओं के निर्माण में राजस्व, धारा 118 व साडा टाउन प्लानिंग नियमों की अवहेलना के बारे में काफी समय से कई शिकायतें प्राप्त हो रहीं थीं। विभिन्न समाचार पत्रों में भी इस बारे समाचार प्रकाशित हुए थे और स्थानीय संगठनों ने भी इस बावत शिकायत की थी। हाल ही में संपन्न विधानसभा सत्र में इन सरायों व धर्मशालाओं की बावत भी प्रश्र लगा था। हिमाचल प्रदेश टैनेंसी एण्ड लैंड रिफॉर्म एक्ट 1972 की धारा 118 के तहत गैर हिमाचलियों को प्रदेश में जमीन खरीदने की अनुमति लेनी पड़ती है। विधानसभा में लगे प्रश्र में यह पूछा गया था कि चिंतपुर्णी में कितनी धर्मशालाओं व सरायों ने इस बारे अनुमति ली है। चिंतपुर्णी क्षेत्र में वर्ष 2007 के आस-पास से साडा भी लागू है ताकि वहां भवन निर्माण सुनियोजित तरीके से हो सके। साडा के तहत किसी भी तरह के निर्माण के लिए अनुमति लिया जाना आवश्यक होता है। जिला प्रशासन को यह शिकायतें भी मिलीं थीं कि चिंतपुर्णी क्षेत्र में कुछ धर्मशालाएं बजाय धर्मशाला के रूप में संचालित होने के, व्यवसायिक रूप से कार्य कर रही हैं। चिंतपुर्णी क्षेत्र में कई धर्मशालाएं प्रदेश के बाहर के लोगों के नाम पर भी पंजीकृत हैं। हाल ही में साडा की बैठक में भी यह मामला उठा था और बैठक में उपस्थित सदस्यों की सहमति से जिलाधीश ने एसडीएम अब की अध्यक्षता में एक समिति गठित करके अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये थे। राजस्व अभिलेखों और एसडीएम अब से प्राप्त जानकारी के अनुसार चिंतपुर्णी क्षेत्र में अभी तक केवल 10 धर्मशालाओं ने धारा 118 के तहत स्वीकृत प्राप्त की है। चिंतपुर्णी क्षेत्र में वर्ष 2007 में साडा लगने से पहले भवन निर्माण के लिए कोई अनुमति हासिल करना जरूरी नहीं था। क्षेत्र में 2007 से पहले निर्मित 27 सरायों ने अपने बारे में लिखित तौर पर जानकारी दी थी। जबकि 2007 के बाद 7 धर्मशालाओं ने निर्माण की साडा के तहत अनुमति हासिल की। इस तरह साडा लगने से पहले और साडा लगने के बाद रिकॉर्ड के मुताबिक 34 धर्मशालाएं हैं, जबकि देखने में आया है कि चिंतपुर्णी क्षेत्र में इससे कहीं अधिक धर्मशालाएं निर्मित हैं। अब एसडीएम अब की अध्यक्षता में गठित कमेटी हर धर्मशाला की सूची तैयार करेगी और यह निरीक्षण करेगी कि क्या धारा 118 के तहत ली जाने वाली अनुमति ली गई थी या नहीं। इस समिति को पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ सरायों, धर्मशालाओं व अन्य भवनों का निरीक्षण व दस्तावेज खंगालकर अपनी रिपोर्ट जिलाधीश को देगी। नियमानुसार धर्मशाला बनाना कोई गलत कार्य नहीं है, लेकिन किसी भी धर्मशाला द्वारा राजस्व व साडा नियमों की अवहेलना करना भी मान्य नहीं है। अब तो प्रदेश सरकार द्वारा विशेष रूप से साडा नियमों का सरलीकरण भी किया गया है। यहां तक कि अगर कोई भवन पहले बिना अनुमति के बनाया जा चुका है, तो हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम योजना अधिनियम की धारा 39 सी के तहत पिछले बने भवन का नक्शा अभी भी अनुमोदित हो सकता है। चिंतपुर्णी क्षेत्र में साडा नियमों के उलंघन का साडा ने कड़ा संज्ञान भी लिया था, जिनके तहत कुछ भवनों जिनमें धर्मशालाएं व व्यवसायिक संस्थान भी शामिल हैं, को साडा कमेटी द्वारा बार-बार नोटिस दिये जाने के बावजूद नक्शा पास करवाने के आवेदन न करने का कड़ा संज्ञान लिया था। कुछ जगह पर टाउन प्लानिंग विभाग द्वारा लिखित में अवैध निर्माण बारे नोटिस दिये जाने के बावजूद नियमों की अवहेलना की गई, तो निर्माण सील करने के निर्देश भी दिये गये। विभाग के इस कड़े रवैय्ये का सकारात्मक असर भी देखने में मिल रहा है। कुछेक मालिकों ने अनुति के लिए आवेदन भी किये हैं। उल्लेखनीय है कि चिंतपुर्णी क्षेत्र, जहां दूर-दूर से लाखों श्रद्धालु पैदल व वाहनों में मां चिंतपुर्णी के दर्शनार्थ आते हैं, वहां पर उनके जानमाल की सुरक्षा, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को मध्यजर रखने के साथ-साथ किसी भगदड़ या आग्जनी की घटना से निपटने के दृष्टिगत यह आवश्यक है कि उस क्षेत्र में सुनियोजित तरीके से भवन निर्माण हो और बेशकीमती सरकारी भूमि पर अतिक्रमण न हो, ताकि किसी भी प्रतिकूल स्थिति में उचित आपदा प्रबन्धन हो सके और फायर ब्रिगेड, एबुलैंस इत्यादि समय पर पहुंच कर घटना से पीडि़त लोगों की मदद कर सकें। 

ट्रिपल आईटी की शिलान्यास पट्टिका तोडऩा निंदनीय: रणजीत राणा 

ऊना, 23 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) ।   हरोली ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा ने सलोह में ट्रिपल आईटी की शिलान्यास पट्टिका तोड़े जाने की कड़ी निंदा करते हुए इसे हारे, नकारे, कुंठित व हताश तत्वों की बीमार मानसिकता व कुंठा की परकाष्ठा की संज्ञा दी है। आज यहां मीडिया कर्मियों ये बातचरत करते हुए रणजीत राणा ने कहा कि सलोह में यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान मुयमंत्री वीरभद्र सिंह के आर्शीवाद व उद्योग मंत्री के प्रयासों से स्वीकृत हुई 122 करोड़ की ट्रिपल आईटी शुरू से ही विरोधियों को चुभ रही थी और हाल ही में भाजपा नेताओं ने भी इस ट्रिपल आईटी के बारे में नकारात्मक टिप्पणियां की थीं। उन्होंने कहा कि हरोली में जो विकास के मील पत्थर कायम हुए हैं, वे विरोधियों के लिए परेशानी का कारण बने हैं और उद्योग मंत्री मुकेश अग्रिहोत्री का गांव व गरीब की सेवा का एजेंड़ा भी विरोधियों की नींद उड़ाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि हरोली में विकास कार्यों का कारवां आगे बढ़ता देखकर हताश व निराश लोग अब साजिशों, षडय़ंत्रों का सहारा लेने लगे हैं लेकिन ऐसे लोगों के मंसूबे कभी पूरे होने वाले नहीं हैं। रणजीत राणा ने कहा कि कांग्र्रेस पार्टी सलोह में ट्रिपल आईटी की शिलान्यास पट्टिका तोडऩे की कड़ी निंदा करती है।

नील क्रांति का सूत्रपात कर रहा है ट्राउट फार्म, पतलीकूहल फार्म के माध्यम से किसान ट्राउट पालन की ओर अग्रसर
  • मत्स्य पालकों को मुहैया करवाया जा रहा मछली का बीज और फीड, सिक्किम और भूटान को भी भेजा जाता है ट्राउट का बीज

himachal news
कुल्लू, 23 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) ।   हिमाचल के नदी-नालों में कल-कल बहता पानी जलविद्युत उत्पादन के कारण जहां प्रदेश के लिए सोना साबित हो रहा है, वहीं मत्स्य पालन विभाग इसी पानी में मछली पालन को बढ़ावा देकर नील क्रांति का सूत्रपात कर रहा है। नदी-नालों के अलावा विभाग किसानों-बागवानों को व्यक्तिगत रूप से मत्स्य पालन को एक व्यवसाय रूप में अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है। विभाग की इस मुहिम को आगे बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है पतलीकूहल का मत्स्य फार्म। विशेषकर ठंडे क्षेत्रों में पाई जाने वाली रेनबो ट्राउट मछली के प्रजनन व उत्पादन में इस फार्म ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। प्रदेश के मध्यम एवं ऊपरी इलाकों के मत्स्य पालकों व नदी-नालों को रेनबो ट्राउट का बीज उपलब्ध करवाने के साथ-साथ यह फार्म सिक्किम और भूटान को भी ट्राउट के अंडे भेज रहा है। इसके अलावा यह फार्म ठंडे क्षेत्रों में पाए जाने वाली मछली की अन्य नस्लों पर भी प्रयोग कर रहा है। इसी तरह के एक प्रयोग के तहत फार्म में कनाडा की मशहूर मछली आर्कटिक चार का प्रजनन भी किया गया है। हिमाचल प्रदेश के मध्यम एवं ऊपरी इलाकों में मछली पालन की चर्चा की जाए तो उसमें रेनबो ट्राउट मछली एक बड़े विकल्प के रूप में उभर रही है। इन इलाकों के किसान अब पारंपरिक खेती, बागवानी और पशुपालन के साथ-साथ मत्स्य पालन की ओर भी अग्रसर हो रहे हैं। इस दिशा में पतलीकूहल फार्म द्वारा किए गए प्रयास काफी सराहनीय हैं। मत्स्य पालन विभाग पतलीकूहल के फार्म के माध्यम से इन मत्स्य पालकों को तकनीकी जानकारी के साथ-साथ सब्सिडी पर ट्राउट का बीज और फीड उपलब्ध करवा रहा है। यही नहीं, मछली टैंक के निर्माण के लिए भी विभाग की ओर से सब्सिडी दी जाती है। विभाग के इन्हीं प्रयासों के परिणामस्वरूप कुल्लू जिला के लगभग पचास किसान रेनबो ट्राउट पालन को एक वैकल्पिक व्यवसाय के रूप में अपना चुके हैं। पतलीकूहल फार्म के प्रभारी एवं मत्स्य पालन विभाग के उपनिदेशक वी.के. पुरी ने बताया कि टैंक निर्माण के लिए सामान्य श्रेणी के मत्स्य पालकों को बीस प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है, जबकि अनुसूचित जाति के लिए पच्चीस प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। पुरी ने बताया कि पतलीकूहल फार्म में स्थापित अत्याधुनिक प्लांट में मछली की फीड भी तैयार की जाती है। उन्होंने बताया कि इस सीजन में लगभग सात लाख ट्राउट बीज और करीब 90 टन फीड तैयार करके मत्स्य पालकों को मुहैया करवाई गई। फार्म में लगभग बारह टन ट्राउट का उत्पादन किया गया। पौष्टिकता व अन्य गुणों से भरपूर ट्राउट मछली की बाजार में काफी मांग रहती है तथा इसे काफी अच्छे दाम मिलते हैं। पर्यटन नगरी मनाली के अलावा चंडीगढ़, दिल्ली और अन्य शहरों को भी पतलीकूहल फार्म से ट्राउट भेजी जा रही है। कुल्लू जिले के कई मत्स्य पालक भी इन शहरों को ट्राउट सप्लाई कर रहे हैं। पुरी ने बताया कि कुल्लू जिला में ही यह मछली 350 रूपये प्रति किलोग्राम बिक जाती है। इस प्रकार पतलीकूहल का फार्म ट्राउट पालन को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। 

उपायुक्त कार्यालय के खिलाडिय़ों ने गाड़े झंडे, लगातार पांचवीं बार जीता वॉलीबाल का खिताब

कुल्लू, 23 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) ।     उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ की सातवीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला कुल्लू के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया है। बीते दिनों शिमला में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में उपायुक्त कार्यालय कुल्लू की वॉलीबाल टीम ने लगातार पांचवीं बार वॉलीबाल का खिताब अपने नाम किया। बैडमिंटन में भी सराहनीय प्रदर्शन करते हुए बिशन कश्यप और राजेश कौंडल की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ कुल्लू के महासचिव ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि सुधीर गौतम के नेतृत्व मेें कुल्लू के दल ने अन्य खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान धर्मेंद्र शर्मा ने कुल्लवी लोकगीत प्रस्तुत करके आयोजकों, प्रदेश भर के प्रतिभागियों व अन्य दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और उनकी वाहवाही लूटी। वीरवार को उपायुक्त कार्यालय की टीम ने एडीएम विनय सिंह ठाकुर से मुलाकात की और उन्हें वॉलीबाल की ट्राफी भेंट की। एडीएम ने इस उपलब्धि के लिए सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी है। 

एटीएम कार्ड धोखे से बदल कर ठगों ने एटीएम से 40 हजार उड़ाये 

ज्वालामुखी , 23 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) ।   देहरा में एटी एम कार्ड के जरिये धोखे से पैसा निकालने का मामला सामने आया है।  मेला राम पुत्र स्व. वंशी लाल निवासी अमरपुरी देहरा का एटीएम कार्ड धोखे से बदल कर ठगों ने एटीएम से 40 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस के पास इस मामले में अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए मेला राम ने बताया कि 16 अप्रैल को उसने अपने बेटे अमित को अपना एटीएम कार्ड देकर कुछ पैसे निकलवाने के लिए भेजा था। अमित कुमार ने जब यह एटीएम कार्ड बैंक मशीन में डाला तो मशीन ने इस कार्ड को अनवेलेड बताया। तभी पास खड़े एक व्यक्ति ने अमित को कहा कि वह कार्ड उसे दे दे। अमित ने कार्ड उपरोक्त अनजान व्यक्ति के हाथों में थमा दिया। उक्त व्यक्ति द्वारा कार्ड एटीएम  में डालने के बाद एटीएम ने काम करना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपी ने एटीएम से तीन हजार रुपए निकालकर अमित को दे दिए और उसने अमित का कार्ड फर्जी कार्ड से बदल दिया। बाद में 17 अपै्रल को मेला राम के मोबाइल फोन पर उसके खाते से एटीएम कार्ड के जरिए धर्मशाला स्थित एटीएम बैंक से 40 हजार रुपए निकलने बारे एक संदेश प्राप्त हुआ। यह संदेश पाते ही मेला राम अपना एटीएम कार्ड लेकर तुरंत पीएनबी शाखा देहरा पहुंचा। बैंक अधिकारी ने जांच करने के बाद पाया कि यह एटीएम कार्ड फर्जी था। इस ठगी की घटना को लेकर मेला राम देहरा थाने पहुंचा। डीएसपी देहरा रेणु शर्मा ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है।

पोस्टल आर्डर नहीं मिल रहे

ज्वालामुखी , 23 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) ।   प्रदेश के डाकघरों में पिछले लगभग आधा माह से पोस्टल आर्डर (आईपीओ)  की सप्लाई पर बे्रक लग गई हैं। डाकघर में आईपीओ के न मिलने से लोगों को इसकी डिमांड बैंक ड्राफ्ट के द्वारा पूरी करनी पड़ रही है। मुख्य डाकघरों में आईपीओ के न पहुंचने से लोग विभिन्न प्रकार के आवेदन बिना आईपीओ के नहीं भेज पा रहे हैं। आईपीओ के न होने से विभिन्न क्षेत्रों में निकले आवेदनों के साथ कालेजों विश्वविद्यालयों से संबंधित आवेदनों को भी बिना आईपीओ के लेट फीस भरने पर मजबूर होना पड़ रहा है। प्रदेश के मुख्य डाकघरों सहित इसके अंडर आने वाली ब्राचों में पिछले कई दिनों से आईपीओ के न आने से युवाओं के विभिन्न विषयों से संबंधित आवेदन रुक गए हैं। स्कूलों की परीक्षाओं से संबंधित आवेदनों के अलावा अन्य कई प्रकार की रिक्रूटमेंट पोस्टल आर्डर के बिना निर्धारित समय पर नहीं भेज पा रहे हैं। हालांकि कुछ डाक घरों में अभी तक आईपीओ स्टॉक पड़ा हुआ हैं, लेकिन जिला मुख्यालय व भीड़-भड़ाके  वाले क्षेत्रों के डाकघरों में सिर्फ कुछ ही रेंज तक के पोस्टल  आर्डर लोगों को उपलब्ध हो रहे हैं। यदि कोई ग्राहक 500 या फिर 1000 तक की रेंज के आईपीओ लेना चाहता है तो   उसे ये पोस्टल  आर्डर (आईपीओ) मेन डाकघरों में नहीं मिल पा रहे हैं। मुख्य डाकघरों में इच्छा अनुसार आईपीओ न मिल पाने से आवेदकों को बैंक ड्राफ्ट बनवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

जवान सियाचिन में ग्लेशियर खिसकने से शहीद

ज्वालामुखी , 23 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) ।   चंगर क्षेत्र की पिछड़ी पंचायत घरना के ठंबा गांव का जवान प्रकाश चंद (34) पुत्र जगत राम सियाचिन में ग्लेशियर खिसकने से शहीद हो गया। प्रकाश चंद 17 पंजाब का जवान था और 14 साल से सेना में सेवाएं दे रहा था। उनके बेटे संदीप कुमार ने मुखाग्नि दी। सेना की तरफ से 30 अधिकारी व जवान, तहसीलदार खुंडियां हेम चंद  ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।  सलामी देकर शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। प्रकाश चंद अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों एक लडक़ा व लडक़ी को छोड़ गया है।  पूर्व मंत्री रमेश धवाला, पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने भी शहीद को श्रद्धांजलि दी।

पूजा ठाकुर की मल्टीनेशनल कंपनी में चीफ फाइनासिंग ऑफिसर पद पर तैनाती 

uttrakhand news
ज्वालामुखी , 23 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) ।   उपमंडल देहरा की महिला पूजा ठाकुर के एक मल्टीनेशनल कंपनी में चीफ फाइनासिंग ऑफिसर पद पर तैनाती होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। इससे पहले वह नोयडा स्थित गलैक्सो स्मीथलाइन मल्टीनेशनल कंपनी में फाइनासिंग निदेशक के पद पर तैनात थीं। अब कंपनी ने पूजा को दुबई में चीफ फाइनासिंग ऑफिसर पर नियुक्ति दी है। वह वहां से कंपनी के कई देशों में चल रहे कामकाज को देखेंगी। परागपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत ढलियारा के गांव सूरजपुर की रहने वाली पूजा ठाकुर की पढ़ाई पटियाला व नोयडा में हुई है। पूजा के पिता ईश्वर पाल सिंह सीनियर बैंक ऑफिसर पद से सेवानिवृत हैं व माता हेमलता गृहणी है। पूजा ठाकुर का विवाह पृथ्वी राज सिंह से हुआ है। वह चार्टड अकाउंटेंट है। पिता ने बताया कि उन्हे अपनी बेटी पूजा की इस सफलता पर खुशी है।

डिग्री कालेज ज्वालामुखी में पांच करोड़ की लागत से साइंस लैब बनेगी

ज्वालामुखी , 23 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा) ।   डिग्री कालेज ज्वालामुखी में पांच करोड़ की लागत से साइंस लैब बनेगी, जिसके लिए प्रथम चरण में एक करोड़ रुपए का प्रावधान हो गया है। शीघ्र ही इसका टेंडर अवार्ड हो जाएगा और निर्धारित एक वर्ष के अंदर यह साइंस लैब बन कर तैयार हो जाएगी, जिससे यहां शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को सुविधा मिलेगी । हाल ही में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने विधायक संजय रतन की अध्यक्षता में साइंस लैब का शिलान्यास किया था। लैब का कार्य शुरू करने के लिए एक करोड़ रुपए का प्रावधान भी हो गया है । शीघ्र ही टेंडर होने के बाद इसका कार्य भी शुरू हो जाएगा। डिग्री कालेज ज्वालामुखी में आज लगभग 120 छात्र-छात्राएं विज्ञान की शिक्षा हासिल कर रहे हैं। मूलभूत सुविधाओं के अभाव में यहां पर इस वर्ष छात्रों की संख्या में कुछ कमी रह गई है, परंतु जब यहां पर छात्रों को हर प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी तो यहां पर न केवल विज्ञान शिक्षा का माहौल बनेगा बल्कि छात्रों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।  कालेज में स्टाफ व साइंस के प्रवक्ताओं की तैनाती की गई है और कुछ विषयों के प्रवक्ताओं की डिमांड भी जिलाधीश कांगड़ा एवं अध्यक्ष शिक्षा समिति डिग्री कालेज ज्वालामुखी से की गई है। इस संदर्भ में कालेज प्राचार्य अमरजीत शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही  कालेज परिसर में साइंस लैब के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा, जिससे छात्रों को सुविधा मिलेगी।

सरकार ने फोर्ड फाउंडेशन को ‘निगरानी सूची’ में रखा

$
0
0
गैर सरकारी संगठनों को विदेशी चंदा मिलने पर नये सिरे से कार्रवाई करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अमेरिका के फोर्ड फाउंडेशन को अपनी ‘निगरानी सूची’ में रखा है और आदेश दिया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के कारणों से इस अंतरराष्ट्रीय संस्थान से आने वाला समस्त धन मंत्रालय की मंजूरी से ही आएगा।

गृह मंत्रालय ने कहा कि उसने फोर्ड फाउंडेशन द्वारा वित्तपोषित सभी गतिविधियों पर नजर रखने का फैसला किया है और विदेशी चंदा नियमन कानून, 2010 की धारा 46 के तहत मिले अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि इस संगठन से आने वाले धन के बारे में गृह मंत्रालय को संज्ञान में रखा जाए।

आदेश के अनुसार, ‘आरबीआई से अनुरोध है कि सभी बैंकों और उनकी शाखाओं को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाए कि उक्त उल्लेखित एजेंसी से भारत में किसी व्यक्ति, एनजीओ, संगठन को आने वाले किसी भी धन को गृह मंत्रालय के संज्ञान में लाया जाए ताकि मंत्रालय की मंजूरी के बाद ही प्राप्तकर्ता के खातों में धन जमा किया जा सके।’ मंत्रालय ने कहा कि वह सुनिश्चित करना चाहता है कि फोर्ड फाउंडेशन से आने वाले धन का इस्तेमाल राष्ट्रीय हितों और सुरक्षा की चिंताओं से समझौता किये बिना उचित कल्याणकारी गतिविधियों में किया जा सके।

गुजरात सरकार ने गृह मंत्रालय से फोर्ड फाउंडेशन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी और आरोप लगाया था कि अमेरिका की यह संस्था देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रही है तथा सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के एनजीओ के माध्यम से सांप्रदायिक वैमनस्य को भी उकसा रही है। इसके बाद गृह मंत्रालय ने यह कदम उठाया। आरोप हैं कि प्राप्तकर्ता गैर सरकारी संगठनों ने सरकार को अनिवार्य वाषिर्क रिपोर्ट और बेलेंस शीट जमा नहीं की हैं।

गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में यह भी कहा कि सरकारी संगठन ‘आर्थिक मामलों के विभाग’ की मंजूरी के साथ ही फोर्ड फाउंडेशन से विदेशी चंदा प्राप्त कर सकते हैं। आदेश के अनुसार, ‘सरकारी संस्थानों को इस एजेंसी से सीधे धन मिलने के किसी भी मामले में रोक लगाई जा सकती है और इस मंत्रालय के संज्ञान में लाया जा सकता है।’ गृह मंत्रालय ने इसी महीने ग्रीनपीस इंडिया के सात बैंक खातों पर रोक लगा दी और उस पर कथित तौर पर एफसीआरए का उल्लंघन करने के मामले में विदेशी धन लेने से रोक लगा दी।

भूमि अधिग्रहण बिल को प्रधानमंत्री प्रतिष्ठा का प्रश्न नहीं बनायें-नीतीश

$
0
0
nitish-apeal-to-modi-on-land-ordiance
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि प्रधानमंत्री जनभावना का सम्मान करते हुए भूमि अधिग्रहण विधेयक को वापस लेते है तो इससे उनकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी । श्री कुमार ने आज यहां श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भूमि अधिग्रहण बिल को प्रतिष्ठा का प्रश्न नहीं बनाना चाहिए । यदि लोगों के मन में यह धारना बैठ गयी है कि यह विधेयक किसान विरोधी है तो इसे लागू नहीं किया जाना चाहिए और 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून को बरकरार रखना चाहिए । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री यदि जनभावना के सम्मान के लिए भूमि अधिग्रहण विधेयक को वापस ले लेते है तो इससे उनकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी । उन्हें यह समझना चाहिए कि जनभावना के विरोध में काम करने से प्रतिष्ठा बढ़ती नहीं बल्कि घटती है । उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर किसान सकते में है और इसके कारण देश भर के किसान भाजपा के विरोध में है । 

श्री कुमार ने कहा कि 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून में यह प्रावधान है कि किसानों की अनुमति के बिना उनकी जमीन नहीं ली जायेगी । यदि 80 प्रतिशत किसान सहमत होंगे तभी उनकी जमीन ली जायेगी ।इसमें यह भी प्रावधान है कि जमीन अधिग्रहण के सामाजिक प्रभाव का अध्ययन किया जायेगा और जमीन के मालिक और वहां काम करने वाले मजदूरों को भी मुआवजा दिया जायेगा । जिस कार्य के लिए जमीन ली जा रही है वह नहीं हुआ तो किसानों को जमीन वापस कर दी जायेगी । उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार इन प्रावधानों को समाप्त करने के लिए अध्यादेश लायी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में किसानों के लिए हालात लगातार खराब होते जा रहे है । मौसम और विपदा की मार झेल रहे किसान खुदकुशी करने को विवश है । उन्होंने कहा कि बिहार में तूफान. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानो को अगले हफ्ते से शिविर लगाकर मुआवजा दिया जायेगा । 

श्री कुमार ने कहा कि सवर्ण आयोग की अनुशंसा के आलोक में राज्य सरकार ने सवर्ण जातियों के परिवार से आने वाले छात्र जिनकी पारिवारिक आय डेढ़ लाख रूपया से कम है उन्हें मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रथम श्रेणी में मैट्रिक की परीक्षा उतीर्ण होने पर 10 हजार रूपया देने का निर्णय लिया गया है । इसी तरह इसी आय वर्ग में आने वाले उंची जातियों के कक्षा से कक्षा 10 तक छात्र को छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया गया है । उन्होंने कहा कि भाजपा को इस फैसले का स्वागत करना चाहिए था लेकिन अब सरकार के हर अच्छे कार्यो का विरोध करना उनकी आदत हो गयी है। 

राजद ने सांसद पप्पू यादव से पार्टी विरोधी गतिविधियों पर स्पष्टीकरण मांगा

$
0
0
rad-ask-show-cause-notice-to-pappu-yadav
राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार के मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से उनकी  पार्टी विरोधी गतिविधियों पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है । पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रामदेव भंडारी ने आज सांसद श्री यादव को नोटिस भेजकर कहा है कि पिछले कुछ दिनों से उनका आचरण दल की घोषित नीतियों .रणनीतियों और निर्देशों के विरोध में रहा है । यहां तक कि वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विरोध में भी वक्तव्य देने से नहीं चूक रहे है ।  नोटिस में कहा गया है कि साम्प्रदायिक शक्तियों से बिहार को बचाने के उद्देश्य से राजद ने जब बिहार में श्री नीतीश कुमार की सरकार को सदन में समर्थन देने का फैसला किया था तब श्री यादव ने दल के निर्णय के विरोध में राजद के  विधायकों से श्री जीतन राम मांझी को समर्थन देने की अपील की और यहां तक कि प्रलोभन देने का भी कार्य किया जो पार्टी विरोधी कदम था । 

इसके साथ ही राजद के स्पष्ट निर्देश के बावजूद सांसद पप्पू यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के फोटो का इस्तेमाल अपने पौकेट संगठन युवा शक्ति के कार्यक्रमों में बैनर और पोस्टर के माध्यम से किया गया जो पार्टी विरोधी कदम माना गया है । श्री भंडारी ने कहा कि राजद ने सांसद श्री यादव के इस आचरण को गंभीरता से लिया है और इसे दल विरोधी आचरण मानते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है कि उनके दल विरोधी आचरण के कारण क्यों नहीं उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाये । उन्होंने श्री यादव को 15 दिनों के अंदर पटना स्थित राजद कार्यालय के पता पर इसका जवाब देने का निर्देश दिया है । 

मोदी सरकार दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रही है: आप

$
0
0
center-using-delhi-police-agains-aap
आम आदमी पार्टी(आप) ने केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर “झूठ” बोलने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि केन्द्र सरकार पार्टी को निशाना बनाने के लिए दिल्ली पुलिस को “हथियार” के रूप में इस्तेमाल कर रही है। आप ने लोकसभा में कल जंतर मंतर पर किसान रैली के दौरान कृषक गजेन्द्र सिंह की आत्महत्या के मामले में गृहमंत्री द्वारा दिये गये बयान को झूठ बताया। गृहमंत्री ने अपने बयान में कहा था कि दिल्ली पुलिस के अनुरोध को अनदेखा कर आप के कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे। पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा “गृह मंत्री झूठ और गलत बयानी कर रहे हैं, केन्द्र सरकार आप को लक्ष्य बनाने के लिए दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रही है, सच्चाई को सामने लाने के लिए मीडिया द्धारा की इस घटना की रिकार्डिंग को सार्वजनक किया जाना चाहिए।” 

मृतक गजेन्द्र सिंह के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता दिए जाने के अलावा उसके बच्चों की शिक्षा के लिए सहयोग का वादा किया है। आप नेता कुमार विश्वास ने संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ हम गजेन्द्र को बचाने के लिए दिल्ली पुलिस से बराबर अनुरोध करते रहे” गृहमंत्री के लोकसभा में दिए गये बयान पर कहा कि कम से कम सदन के पटल पर तो सच्चाई सामने रखिए। कोई ऐसा सबूत दिखाइये जिसमें हम किसी को प्रेरित कर रहे हैं। श्री विश्वास ने कहा कि श्री संजय सिंह के अगुवाई में आप नेताओं का एक दल कल गजेन्द्र सिंह के पैतृक गांव उनके परिवार से मिलने जायेगा। पार्टी ने उन रिपोटों पर भी सवाल उठाया है जिनमें यह कहा गया हैं कि गजेन्द्र सिंह को रैली में आने के लिए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इस मामले की मजिस्ट्रेट से जांच कराने की पहले ही आदेश दे चुके हैं।

गजेंद्र खुदकुशी मामले में केजरीवाल ने माफी मांगी

$
0
0
दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान की खुदकुशी के बाद पहली बार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया के सामने आकर सफाई दी। केजरीवाल ने कहा कि किसान की खुदकुशी के बाद मेरा भाषण देना मेरी गलती है। मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि मुझे रैली बंद कर देनी चाहिए।केजरीवाल ने कहा कि मंच से ठीक से दिखाई नहीं दे रहा था। जांच पूरी होने दीजिए उसके बाद जिसकी गलती होगी उसे सजा जरूर मिलना चाहिए। अगर मैं दोषी हूं तो मुझे सजा दो। केजरीवाल ने कहा कि अगर पुलिस मुझे बुलाएगी पूछताछ के लिए तो मैं जाने को तैयार हूं।

केजरीवाल ने सफाई देते हुए कहा कि बैनरों और झाड़ होने के चलते पेड़ पर कुछ भी ठीक से दिखाई नहीं दे रहा था,जिसके चलते मंच पर मौजूद लोगों को कुछ भी पता नहीं चला। उन्होंने कहा कि गजेंद्र सिंह की मौत पर सियासत बंद होनी चाहिए। केजरीवाल का कहना है कि खुदकुशी मामले की जांच तो होनी चाहिए। उसके बाद जो भी दोषी पाया जाता है उसे फांसी पर चढ़ा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद मुझे रातभर नींद नहीं आई। केजरीवाल ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आप चौबीस घंटे बहस करना चाहते है तो करिए। इसी से टीआरपी आती है तो दिखाइए,लेकिन इससे किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होने वाला। हम बोले तो भी परेशानी और न भी बोले तो परेशानी,इस घटना के चीथड़े उड़ाने बंद कर दीजिए, लेकिन इससे किसानों का भला नहीं होने वाला।

केदारनाथ धाम के कपाट खुले, राहुल गांधी ने दर्शन किए

$
0
0
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सुबह केदारनाथ के दर्शन किए। सुबह करीब 8.50 बजे मंदिर के कपाट खोले गए। इसके कुछ देर बाद राहुल ने पूजा अर्चना की। राहुल करीब 18 किमी. पैदल चढ़ाई कर मंदिर पहुंचे थे। राहुल कल गौरीकुंड से लिनचोली तक पैदल 12 किलोमीटर का सफर तय किया था। बाकी का सफर उन्होंने आज तय किया।

पूजा के बाद राहुल ने कहा कि मेरा पैदल आने का मकसद यहां के लोगों और पर्यटकों में आत्म विश्वाेस पैदा करना था। मैंने कुछ मांगा नहीं, पर यहां आकर बड़ी शक्ति मिली। राहुल ने कहा कि यहां आने के मेरे दो लक्ष्य हैं। पहला जिन लोगों की यहां मृत्यु हुई थी, उनको इज्जत देना चाहता था। दूसरा, लोगों का डर निकालने के लिए यहां आया।

राहुल ने कहा कि 2013 में मैं यहां आया था और अपनी आंखों से तबाही देखी थी। मैंने सोचा था कि जिस तरह से वो लोग आए थे, उसी तरह मैं भी जाउंगा। ये मेरा लक्ष्य था, मैं उनको इज्जत देना चाहता था। जो पोर्टर हैं, वो घबराए हुए थे। मैंने सोचा अगर मैं पैदल चलकर जाउंगा तो उनका डर खत्म हो जाएगा। राहुल ने कहा कि मैं मंदिर में गया तो मैंने कुछ मांगा नहीं। यहां आकर मुझे शक्ति मिली। जब ये त्रासदी हुई तो यहां जो अफसर काम करते हैं, जिन्होंने खून पसीना एक किया। उसपर आप लोगों ने कहा था कि यहां पर काम नहीं हुआ। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि सेना, अफसरों सभी ने बहुत काम किया। ये हेलिपैड सीएम साहब का आइडिया है, वो बाकी प्रदेशों में भी होना चाहिए।


विशेष : आओ चले, जीवन के प्रश्नों का डटकर सामना करें

$
0
0
एक सफल और सार्थक जिंदगी जीने के लिए मनुष्य के पास उन रास्तों का ज्ञान होना बहुत जरूरी है जो उसे अपने लक्ष्य तक पहुंचाते हैं। इन्हीं रास्तों पर आगे बढ़ते हुए हर मनुष्य की ‘सर्व भवन्तु सुखिनः’-सब सुखी हांे-यह भावना होनी चाहिए। हम अपने कर्म और वाणी से ऐसा एक भी शब्द न निकालें एवं कृत्य न करें जो दूसरों को कष्ट पहुंचाता हो। यह वाणी के संयम और कर्म के विवेक से ही संभव हो सकता है लेकिन हमारी स्थिति आज उस सुंदरी की तरह है जो चाहती है कि सारी दुनिया उसे प्यार करे परन्तु वह किसी को प्यार न करे। अक्सर हम भूल जाते हैं कि यह संसार आदान-प्रदान पर चलता है जैसा हम बोएंगे वैसा फल हमे मिलेगा, जो जैसा देता है वैसा ही पाता है। मैं किसी से अच्छा करूं क्या फर्क पड़ता है, लेकिन मैं किसी का अच्छा करूं- बहुत फर्क पड़ता है। इसलिये हमें अच्छा बनने, अच्छा करने और अच्छा दिखने की कामना करनी चाहिए। हेलन केलर ने बहुत ही मर्म की बात कही है कि दुनिया में सबसे अच्छी और सबसे खूबसूरत चीजों को देखा नहीं जा सकता और न ही छूआ जा सकता है। उन्हें तो दिल से महसूस ही किया जा सकता है।

समाज में सभी सुखी रहना चाहते हैं लेकिन यह हो कैसे? इसका एक सूत्र है-प्रेम। वस्तुतः प्रेम वह तत्त्व है, जो प्रेम करने वाले को सुखी तो बनाता ही है, जिससे प्रेम किया जाता है वह भी सुखी होता है। याद रखें सुख और सुविधा दो भिन्न चीजें हैं जो शरीर को आराम पहुंचाता है वह सुख नहीं, सुविधा है लेकिन सुख का संबंध आत्मा से होता है। आप अच्छे घर में रहते हैं, अच्छी कार में बैठते हैं, एयरकंडीशन आॅफिस में काम करते हैं उससे आपके शरीर को सुविधा प्राप्त होती है परन्तु आप सत्य बोलते हैं, सबको प्रेम करते हैं, ईमानदारी और नैतिकता का व्यवहार अपनाते हैं, सच्चाई और संवेदना दर्शाते हैं, अहिंसा के मार्ग पर चलते हैं, उससे आपको जो सुख मिलता है वह आत्मिक सुख कहलाता है। यही सुख व्यक्ति और समाज को सुखी बनाता है। महात्मा गांधी ने कहा है कि प्रेम कभी दावा नहीं करता, वह तो हमेशा देता है। प्रेम हमेशा कष्ट सहता है, न कभी झुंझलाता है, न बदला लेता है।

संसार में जितने भी संत मनीषी हुए हैं उन्होंने सदा दूसरों के सुख और परोपकार के लिए प्रयत्न किया है। वे उस मां के समान है जो सबको पुत्रवत मानती है और सबको खिला पिलाकर स्वयं खाती पीती है और सबको सुलाकर स्वयं सोती है। उसके सामने ‘पर’ पर का महत्त्व होता है, ‘स्व’ का नहीं। यही वह तत्त्व है जिसके कारण वह स्वयं गीले में सोती है और अपनी संतान को सूखे मंे सुलाती है। मां स्वयं कष्ट सहन करके भी अपनी संतान को सुख सुविधा पहुंचाने के लिए लालायित रहती है। जीवन को ऊंचाई देनी है, इसलिए गहराई भी जरूरी है, बुनियाद जितनी गहरी होती है मकान उतना ही ऊंचा और मजबूत बनता है। सब सुखी हों कि आदर्श स्थिति स्थापित करने के लिए एक साथ बहुत सी अच्छाइयों का अभ्यास करना होता है। इस कठिन साधना और जीवन मूल्यों की श्रेष्ठता से जुड़कर ही हमारा व्यक्तित्व आदर्श बनता है। हैरी एस. ट्रूमेन ने जीवन की सफलता के रहस्य बहुत ही सहज करते हुए कहा है कि यदि आप इस बात की चिंता न करें कि आपके काम का श्रेय किसे मिलने वाला है तो आप आश्चर्यजनक कार्य कर सकते हैं। 

जिंदगी के सफर में ऐसे उद्देश्यों के प्रति मन में अटूट विश्वास होना जरूरी है। कहा जाता है-आदमी नहीं चलता, उसका विश्वास चलता है। आत्मविश्वास सभी गुणों को एक जगह बांध देता है यानी कि विश्वास की रोशनी में मनुष्य का संपूर्ण व्यक्तित्व और आदर्श उजागर होता है। जैसा कि जोहान वाॅन गोथे ने कहा था-‘‘जिस पल कोई व्यक्ति खुद को पूर्णतः समर्पित कर देता है, ईश्वर भी उसके साथ चलता है।’’ जैसे ही आप अपने मस्तिष्क में नए विचार डालते हैं, विश्वास के हमसफर बनते हैं, सारी ब्रह्माण्डीय शक्तियां अनुकूल रूप में काम करने लग जाती हैं।

दुनिया में कोई भी व्यक्ति महंगे वस्त्र, आलीशान मकान, विदेशी कार, धन-वैभव के आधार पर बड़ा या छोटा नहीं होता। उसकी महानता उसके चरित्र से बंधी है और चरित्र उसी का होता है जिसके पास अपने आप के होने का विश्वास है। बंद प्रगति के रास्तों को खोल देने का संकल्प है। पाश्चात दार्शनिक वेंडल विल्की ने ‘एक विश्व’ यानी सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे सन्तु निरामया की योजना बनाकर इसी नाम से एक पुस्तक लिखी थी, बड़े गंभीर चिंतन के बाद उसने अपने विचार दिये थे लेकिन वे क्रियान्वित न हो सके क्योंकि सबको मिलाकर एक करने के लिए जिस प्रेम, सहिष्णुता, परदुखकातरता, परोपकार, संवेदना और भाईचारे की जरूरत थी उसका लोगों में अभाव था। विल्की का स्वप्न अधूरा ही रह गया। यह स्वप्न कोरा विल्की का ही नहीं महावीर, बुद्ध, गांधी, आचार्य तुलसी जैसे महापुरुषों का भी अधूरा ही रह गया। इसमें कोई संदेह नहीं कि आपसी प्रेम और आपसी मेल का अपना महत्व है और उससे वह शक्ति उत्पन्न होती है, जो और किसी चीज से पैदा नहीं हो सकती लेकिन आज का मानव व्यापक हितों को नजरअंदाज करके अपने निजी स्वार्थों को देख रहा है। वर्तमान समय की सारी व्याधियां इन्हीं क्षुद्र स्वार्थों और संकीर्ण मानसिकता के कारण हैं। 

मनुष्य के भीतर देवत्व है तो पशुत्व भी है। देव है तो दानव भी तो है। ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ का पुरातन भारतीय मंत्र संभवतः दानवों को नहीं सुहाया और उन्हांेने अपने दानव रूप दिखाया। आज हम दानव का वही करतब हर घर में, हर चैखट पर, हर गली में, हर शहर में देख रहे हैं। हम इस सनातन सत्य को भूल गये हैं, जहां प्रेम है आपसी मेल है, भाईचारा है वहां ईश्वर का वास है। जहां घृणा है वहां शैतान का निवास है, इसी शैतान ने आज दुनिया को ओछा बना दिया है और आदमी के अन्तर में अमृत से भरे घट का मुंह बंद कर दिया है। पूरखों के लगाये पेड़ आंगन में सुखद छांव और फल-फूल दे रहे थे लेकिन जब शैतान जागा और दानवता हावी हुई तो भाई-भाई के बीच दीवार खड़ी हो गई। बड़े भाई के घर में वृक्ष रह गए और छोटे भाई के घर में छांव पड़ने लगी। अधिकारों में छिपा वैमनस्य जागा और बड़े भाई ने सभी वृक्षों को कटवा डाला। पड़ोसियों ने देखा तो दुःख भी हुआ। उन्होंने पूछा इतने छांवदार और फलवान वृक्ष आखिर कटवा क्यों दिए? उसने उत्तर दिया क्या करूं पेड़ों की छाया का लाभ दूसरों को मिल रहा था और जमीन मेरी रूकी हुई थी। 

तब हम किस मुंह से कहंे कि सब सुखी हो? वर्तमान युग में हमनें जितना पाया है, उससे कहीं अधिक खोया है। भौतिक मूल्य इंसान की सुविधा के लिए है, इंसान उनके लिए नहीं है। जैसाकि किसी ने जीवन की सफलता का सूत्र देते हुए कहा है- ‘‘जीवन प्रश्न उत्पन्न करता है, हमें बस उत्तर लिखना चाहिए।’’ तो चलिए, जीवन के प्रश्नों का डटकर सामना करें और अपनी अधिकतम क्षमता से उनके जवाब लिखें। प्रेषकः







liveaaryaavart dot com

(ललित गर्ग)
पटपड़गंज, दिल्ली-92
फोनः 22727486, 9811051133

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (23 अप्रैल)

$
0
0
गुरूदेव श्री राजेन्द्र सूरीश्वरजी मसा युग प्रधान आचार्य कोहीनूर हीरे के समान है
  • दादा गुरूदेवजी का दीक्षा एवं आचार्य पद दिवस मनाया गया
  • 40 से अधिक महिलाओं ने की सामायिक

jhabua news
झाबुआ---स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में गुरूवार को वैशाख सुदी पंचमी पर दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीश्वरजी मसाजी का दीक्षा एवं आचार्य पद दिवस विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुबह गुणानुवाद सभा के साथ दोपहर में सामूाहिक सामायिक एवं चैवीसी का आयोजन हुआ। जिसमें समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बावन जिनालय में प्रातः भक्तामर स्त्रोत पाठ, गुरूदेवजी का अभिषेक एवं स्नात्र पूजन की गई। तत्पश्चात् गुरूदेव की आरती की गई। गुरूदेव मंदिर पर आकर्षक सज्जा रिंकू रूनवाल द्वारा की गई। सुबह साढ़े 9 बजे गुरूदेव श्री राजेन्द्र मसा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन श्री संघ अध्यक्ष धर्मचन्द मेहता, उपाध्यक्ष यशवंत भंडारी, सचिव भरत बाबेल, अनिल रूनवाल, अशोक संघवी द्वारा किया गया।

गुरूवंदन किया गया
इसके पश्चात् गुरू हाॅल में साध्वीश्री पुण्य दर्शनाश्रीजी, हर्ष दर्शनाश्रीजी मसा एवं विरती दर्शना श्रीजी मसा की पावन निश्रा में गुरू गुणानुवाद सभा का आयोजन हुआ। साध्वीश्री मसा का श्री संघ की महिलाओं द्वारा गुरू वंदन किया गया। इसके पश्चात् साध्वीश्री द्वारा मंगलाचरण किया गया। इस अवसर अतिथि के रूप में श्वेतांबर श्री संघ के पदाधिकारियों के साथ तेरापंथ समाज के अध्यक्ष कैलाशचन्द्र श्रीमाल, स्थानक समाज की ओर से प्रदीप रूनवाल, जैन सोश्यल ग्रुप की ओर से अभय रूनवाल उपस्थित थे। प्रदीप रूनवाल द्वारा गुरूदेव श्री राजेन्द्र सूरीश्वरजी मसा एवं आचार्य उमेश गुरूजी मसा की कोटिशः वंदना की गई एवं गुरूदेव श्री राजेन्द्र सूरीश्वरजी मसा के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

गुरूदेवजी के गुण समूह गंगा जल के समान निर्मल है
गुणानुवाद सभा को संबोधित करते हुए पूज्य साध्वीश्री पुण्यदर्शना श्रीजी मसा ने कहा कि गुरूदेवजी के गुणसमूह संदा गंगा जल के समान निर्मल है। गुरूदेवजी ने जिन देशों में विहार किया, उन देशों की माटी को पवित्र बना दिया। गुरूदेवजी के वचनसिद्धी का बड़ा भारी गुणा था। उन्होंने सद्भुत जिन वचन प्रकाशन, रूपी-सद्धर्म देशना के द्वारा अनेक भव्य सत्वों को उन्होंने प्रतिबोध दिया।

इन्होंने भी किया गुरूदेवजी के गुणों का बखान
सुश्रावक संजय मेहता ने कहा कि विश्व पूज्य दादा गुरूदेव युग प्रधान आचार्य थे। गुरूदेव गुणों की खान एवं कोहीनूर हीरे के समान है। आज उनके द्वारा रचित अभिधान राजेन्द्र कोष पूरे विश्व को नई दिशा प्रदान कर रहा है। वह उत्कृष्ट चारित्र पालक थे। श्री संघ अध्यक्ष धर्मचन्द मेहता ने कहा कि गुरूदेवजी एक धर्मनिष्ठ आचार्य होकर उन्होंने मात्र 8 वर्ष की आयु में ही जैन आगम एवं जैन दीक्षा ग्रहण कर ली थी। आज उनके आाराधक देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी है। गुरूदेवजी ने झाबुआ में संवत् 1952 में 251 परामात्मा की प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा करवाई एवं 5 मुनि-भगंवतों को बड़ी दीक्षा ग्रहण करवाई। गुरूदेव श्री राजेन्द्र सूरीश्वरजी मसा द्वारा प्रतिष्ठित झाबुआ का बावन जिनालय आज पूरे मप्र में एकमात्र बावन जिनालय है। गुणानुवाद सभा का संचालन करते हुए श्री संघ उपाध्यक्ष यशवंत भंडारी ने कहा कि वर्तमान युग के श्री राजेन्द्र सूरीश्वरजी मसा महान आचार्य है। युग दृष्टा, भविष्य दृष्टा है। महान तपस्वी है। वर्षों तक आपने साहित्य, जिन आगम का अध्ययन किया। इस अवसर पर श्वेतांबर जैन समाज के राजेन्द्र मेहता, सोहनलाल कोठारी, धर्मेन्द्र कोठारी, निखिल भंडारी आदि उपस्थित थे।

सामूहिक सामायिक एवं चैवीसी का हुा आयोजन
दोपहर 2 बजे गुरू हाॅल में सामूहिक सामायिक का आयोजन हुआ। यह सामायिक श्री संघ एवं सामायिक मंडल की महिलाओं द्वारा की गई। सामायिक में महिलाओं द्वारा श्री नवकार महामंत्रजी एवं गुरूदेवजी के जाप किए गए। इसके पश्चात् गुरूदेवजी के जीवन पर चैवीसी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दोपहर लगभग साढ़े 3 बजे तक चला। जिसमें महिलाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। इस दौरान महिलाओं द्वारा 40 से अधिक सामायिक की गई। यह कार्यक्रम शकुंतला कांतिलाल रूनवाल परिवार की ओर से रखा गया।

थांदला गेट मित्र मंडल ने जीव सेवा का किया कार्य

झाबुआ---परम् पूज्य दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीश्वरजी मसाजी के आचार्य एवं दीक्षा दिवस पर थांदला गेट मित्र मंडल द्वारा गुरूवार को जीव दया के कार्य किए गए। इस अवसर पर उनके द्वारा पवित्र देवझिरी तीर्थ पर गुरूदेवजी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन किया गया। तत्पश्चात् मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा गौशाला में गायों को आहार करवाया गया। यह कार्यक्रम मित्र मंडल के संरक्षक बंटू अग्निहोत्री के नेतृत्व में किया गया।

कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों के बीच किया कार्यविभाजन आदेश

झाबुआ---कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जिला दण्डाधिकारी जिला झाबुआ के पूर्व में जारी किये गये कार्य विभाजन आदेश को अधिक्रमित करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन कर दिया है। जारी आदेशानुसार श्री धमेन्द्र सिंह अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी झाबुआ को अपर जिला दण्डाधिकारी जिले में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखना। शांति समिति की बैठक आयोजित करना। म.प्र0 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही। म.प्र. दुकान तथा स्थापना अधिनियम 1958 की धारा 51(ब) के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग। जिला होमगार्ड/नगर सुरक्षा से संबंधित कार्य (जिला दण्डाधिकारी के अनुमोदन से) राजस्व न्यायालयीन:- म.प्र. भू.राजस्व संहित 1959 की धारा 165 (6 ख) के प्रकरण छोडकर एवं प्रत्येक 10 प्रकरणो में पहला प्रकरण छोडकर। पंचायत राज अधिनियम एवं म0प्र0 नगरपालिका अधिनियम के तहत समस्त मूल एवं अपीलीय अधिकार, प्रत्येक 10 प्रकरणो में पहला प्रकरण छोडकर। विशेष विवाह अधिनियम के तहत विवाह अधिकारी, (अ) आर.बी.सी. 6-(4) के तहत राहत राशि स्वीकृति के अधिकार (ब) आर.बी.सी. 6-(4) ऋण अनुदान की स्वीकृति के प्रकरण कलेक्टर को प्रस्तुत किये जावेगे।

विविधः- कलेक्टर की हैसियत से निम्न शाखाओं का कार्य संपादित करेगे।
नीतिगत एवं महत्वपूर्ण निर्णय कलेक्टर द्वारा लिए जाऐगे।  विभिन्न विभागों के शासकीय भवनो के किराया निर्धारण। उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र। विस्फोटक पदार्थो का नवीनीकरण। वित्त शाखा, स्थापना शाखा में तृतीय/ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सेवा संबंधी मामलो का निराकरण, नजारत शाखा, भारतीय नागरिकता पासपोर्ट एवं विदेशी नागरिकों से संबंधित कार्य, खनिज शाखा, अल्पसंख्यक कल्याण शाखा, औधोगिक क्षैत्र संधारण/विकास के मामले, विशेष अधिकारी-अनु.जाति, जनजाति, अत्या, निवारण अधिनियम। आयुक्त महोदय के भ्रमण निरीक्षण टीप पालन प्रतिवेदन। शिकायत/समाधान शाखा। रे.मो., रा.ले, सहायक अधीक्षक सामान्य/राजस्व, विभागीय जाॅच अधिकारी, जे.सी.शाखा, राहत शाखा, सामान्य अभिलेखागार, राजस्व अभिलेखागार, एफ.पी.डी., 20 सूत्रीय शाखा,प्रतिलिपिकार शाखा, जिला सत्कार अधिकारी, भारत निर्वाचन शाखा, स्थानीय निर्वाचन शाखा, जनगणना शाखा, लायसेंस परमिट शाखा, भू-अभिलेख एवं भू. प्रबंधन, समय-समय पर कले.द्वारा दिये गये कार्य । तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि से अग्रिम ऋण तथा पार्ट फायनल, वार्षिक वेतनवृद्धि क्रमांन्नति, भू-खण्ड/मकान खरीदने की अनुमति जिला कार्यालय समस्त अनुविभागीय कार्यालयों के जल प्रदाय/विद्युत देयको की स्वीकृतियाॅ। जिला कार्यालय/अनुविभागीय कार्यालयों के दूरभाष देयको की स्वीकृतियाॅ, जिला कार्यालय अधीनस्थ अनुविभागीय कार्यालयों के वाहनो के पी.ओ.एल.देयको की स्वीकृतियां। वित्तीय अधिकार त्यौहार अग्रिम,अनाज अग्रिम, मजदूरी, कार्यालय व्यय के अंतर्गत कलेक्टर के सम्पूर्ण अधिकार का दायित्व सौपा है। श्री धनराजू एस मुख्य कार्यपालन अधकारी जिला पंचायत अपर कलेक्टर विकास झाबुआ, जिला पंचायत के समस्त कार्य एवं प्राप्त शक्ति, समय-समय पर कलेक्टर द्वारा सौपे गये कार्य। श्री हर्ष दीक्षित सहायक कलेक्टर प्रोबेशनल आईएएस झाबुआ म.प्र. शासन भोपाल के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों/विषयों का प्रशिक्षण प्राप्त करना। कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौपे गये कार्य। श्री राधेश्याम मण्डलोई डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी/दण्डाधिकारी थांदला एवं मेघनगर जिला झाबुआ को

क्रिमिनलः- दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकार, कानून व्यवस्था संबंधी कार्यवाही अपने क्षेत्रान्तर्गत, 25 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत लावारिस संपत्ति का निराकरण।

राजस्व:- म.प्र.भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 22 के अन्तर्गत तहसील थांदला में अनुविभागीय अधिकारी के कर्तव्यों का संपादन, विभिन्न विधि विधान एवं परिपत्रों के अन्तर्गत अनुविभागीय अधिकारी के रूप में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग, रजिस्ट्रार पब्लिक ट्रस्ट अपने क्षैत्राधिकार के अन्तर्गत, म.प्र. सार्वजनिक भवन तथा स्थान विनियम अधिनियम 1984 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकार, वक्फ सम्पत्ति का कार्य, भू-अर्जन अधिकारी तहसील थांदला के समस्त प्रकरण।

विविधः- विकास सार्वजनिक वितरण प्रणाली कार्य एवं नियंत्रण संबंधी कार्य म.प्र. दुकान तथा स्थापना अधिनियम 1958 की धारा-51 (ब) के अन्तर्गत शक्तियों का प्रयोग, म.प्र. लोक परिसर बेदखली अधिनियम के तहत सक्षम प्राधिकारी, म.प्र. स्थान अधिनियम के अन्तर्गत भाडा नियंत्रण के अधिकारी एवं प्राधिकृत अधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत, जाति एवं आय प्रमाण-पत्र जारी करना एवं समय पर सौपे गये कार्य। नजूल अधिकारी, का दायित्व सौपा गया है।

श्री अम्बाराम पाटीदार संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी/दण्डाधिकारी झाबुआ को क्रिमिनलः-दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकार, कानून व्यवस्था संबंधी कार्यवाही अपने क्षेत्रान्तर्गत, 25 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत लावारिस संपत्ति का निराकरण।

राजस्व:-  म.प्र.भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 22 के अन्तर्गत तहसील थ्झाबुआ रानापुर में अनुविभागीय अधिकारी के कर्तव्यों का संपादन, विभिन्न विधि विधान एवं परिपत्रों के अन्तर्गत अनुविभागीय अधिकारी के रूप में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग, रजिस्ट्रार पब्लिक ट्रस्ट अपने क्षैत्राधिकार के अन्तर्गत, म.प्र. सार्वजनिक भवन तथा स्थान विनियम अधिनियम 1984 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकार, वक्फ सम्पत्ति का कार्य, भू-अर्जन अधिकारी तहसील झाबुआ रानापुर के समस्त प्रकरण।

विविधः- विकास सार्वजनिक वितरण प्रणाली कार्य एवं नियंत्रण संबंधी कार्य म.प्र. दुकान तथा स्थापना अधिनियम 1958 की धारा-51 (ब) के अन्तर्गत शक्तियों का प्रयोग, म.प्र. लोक परिसर बेदखली अधिनियम के तहत सक्षम प्राधिकारी, म.प्र. स्थान अधिनियम के अन्तर्गत भाडा नियंत्रण के अधिकारी एवं प्राधिकृत अधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत, जाति एवं आय प्रमाण-पत्र जारी करना एवं समय पर सौपे गये कार्य। नजूल अधिकारी, अधीक्षक जिला जेल झाबुआ।

श्री अशोक कुमार जाधव डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी/दण्डाधिकारी पेटलावद को क्रिमिनलः- दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकार, कानून व्यवस्था संबंधी कार्यवाही अपने क्षेत्रान्तर्गत, 25 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत लावारिस संपत्ति का निराकरण।

राजस्व:- म.प्र.भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 22 के अन्तर्गत तहसील पेटलावद में अनुविभागीय अधिकारी के कर्तव्यों का संपादन, विभिन्न विधि विधान एवं परिपत्रों के अन्तर्गत अनुविभागीय अधिकारी के रूप में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग, रजिस्ट्रार पब्लिक ट्रस्ट अपने क्षैत्राधिकार के अन्तर्गत, म.प्र. सार्वजनिक भवन तथा स्थान विनियम अधिनियम 1984 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकार, वक्फ सम्पत्ति का कार्य, भू-अर्जन अधिकारी तहसील पेटलावद के समस्त प्रकरण।

विविधः- विकास सार्वजनिक वितरण प्रणाली कार्य एवं नियंत्रण संबंधी कार्य म.प्र. दुकान तथा स्थापना अधिनियम 1958 की धारा-51 (ब) के अन्तर्गत शक्तियों का प्रयोग, म.प्र. लोक परिसर बेदखली अधिनियम के तहत सक्षम प्राधिकारी, म.प्र. स्थान अधिनियम के अन्तर्गत भाडा नियंत्रण के अधिकारी एवं प्राधिकृत अधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत, जाति एवं आय प्रमाण-पत्र जारी करना एवं समय पर सौपे गये कार्य। नजूल अधिकारी, पेटलावद का दायित्व सौपा गया है। श्री राजेन्द्रसिह रधुवंशी डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी झाबुआ को उप जिला निर्वाचन अधिकारी (भारत निर्वाचन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन), स्थापना शाखा, शिकायत/विभागीय जाॅच एवं समाधान, समय-समय पर सौपे गये अन्य कार्य। श्री एन.एस.राजावत संयुक्त कलेक्टर एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी झाबुआ को आवक-जावक शाखा, कम्प्यूटर/टंकण शाखा, नोडल अधिकारी टेलीसमाधान, राहत शाखा, एवं सहायक अधीक्षक सामान्य/राजस्व शाखा, समयावधि पत्र, अल्पबचत/संस्थागत वित्त, राजस्व लेखा, स्टेशनरी शाखा, रे.मो./धर्मस्व, समय-समय पर सौपे गये अन्य कार्य। श्री सैयद अशफाक अली डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी झाबुआ को व.लि.-2,रीडर-1, व.लि.-1 शाखा,लायसेंस परमिट शाखा, जनसुनवाई, अधोसरंचना, वित्त-2 शाखा, नजारत शाखा, एफ.पी.डी., खनिज शाखा, भू-अभिलेख एवं भू-प्रबंधन, प्रभारी अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण समय-समय पर सौपे गये अन्य कार्य। श्री पुरूषोत्तम कुमार डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी झाबुआ को जनशिकायत शाखा, प्रतिलिपिकार, लोक सेवा प्रदाय गारंटी, समय-समय पर सौपे गये अन्य कार्य।
श्री मधुवंतराव धुर्वे डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी को नोडल अधिकारी पी.सी.एण्ड पी एन.डी.टी, प्रभारी अधिकारी अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति, सामान्य अभिलेखागार, राजस्व अभिलेखागार, जे.सी., जनगणना, आदि कार्य सौपे गये है।

लोक सेवा केन्द्र भवन का विधायक ने किया लोकार्पण

झाबुआ ---लोक सेवा केन्द्र झाबुआ के भवन का लोकार्पण आज 23 अप्रैल को विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष नगरपालिका धनसिंह बारिया, एसडीएम झाबुआ अम्बाराम पाटीदार सहित शासकीय सेवक एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री बिलवाल ने कहा कि भवन का लोकार्पण होने से अब नागरिकों को लोक सेवा गारंटी अधिनियम की सेवाएॅ प्राप्त करने में आसानी होगी। यह अच्छा सुंदर भवन बना हुआ, इस भवन में काफी स्थान है और भवन विजीबल है इसे ढूंढने में लोगो को परेशानी नहीं होगी। अधिकारी अपने कत्र्तव्य को ईमानदारी से निभाये। शासन की मंशानुसार जनता को समय सीमा में लोक सेवाएॅ उपलब्ध करवाये। वर्तमान में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत 124 सेवाएॅ नागरिकों को समयसीमा में प्रदान की जा रही है। जिसमें से 68 सेवाएॅ आॅनलाइन भी दी जा रही है। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के आने से प्रशासनिक प्रक्रिया में पारदर्शिता आई है और नागरिकों को सेवाएॅ प्राप्त करने के लिए आॅफिसों के चक्कर नहीं लगाने पडते है। अब व्यक्ति अपना आवेदन लोकसेवा केन्द्र पर देता है और लोकसेवा केन्द्र से ही उसे सेवाएॅ प्राप्त हो रही है। अधिनियम आने के बाद से शासकीय सेवक की जवाबदेही सुनिश्चित हो गई है। कार्यक्रम को अध्यक्ष नगरपालिका धनसिंह बारिया, एसडीएम अम्बाराम पाटीदार ने भी संबोधित किया। आभार प्रदर्शन डिप्टी कलेक्टर पुरूषोतम कुमार ने किया। स्वागत लोक सेवा प्रबंधन अधिकारी अमोक श्रीवास्तव ने किया। संचालन हरिश कुण्डल ने किया।

समग्र पोर्टल पर बैंक खाते लिंक करने के लिए शासकीय सेवको का प्रशिक्षण संपन्न, आज 24 अप्रैल को चलेगा अभियान

झाबुआ---शासन की विभिन्न योजनाओं के पात्र परिवारों को अनुदान की राशि का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में किये जाने हेतु बैंक खाते की प्रविष्टि समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के पोर्टल पर होना आवश्यक है। सहकारी उचित मूल्य की दुकानो से मिलने वाले राशन पर मिलने वाली सब्सिडी भी अब डारेक्ट उपभोक्ता के खातों में ट्रांसफर की जाऐगी। अभियान की शुरूआत में केरोसीन की सब्सिडी उपभोक्ता के खातों में जमा करने की योजना हैं। इसके लिए पहले शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को समग्र पोर्टल पर दर्ज करने के लिए 24 अप्रैल 2015 को विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान में ऐसे परिवार जिनके बैंक खातों की जानकारी समग्र पोर्टल पर दर्ज नहीं है उनकी जानकारी परिवार से प्राप्त कर समग्र पोर्टल पर प्रविष्टि करना तथा जिन परिवारों के बैंक खाते की जानकारी पोर्टल पर उपलब्घ है उनकी पुष्टि संबंधित बैंक शाखा से की जाएगी। अभियान के सफल क्रियान्वयव के लिए नगरपालिका के सभाकक्ष में आज 23 अप्रैल को अभियान में कार्य करने के लिए नियुक्त शासकीय सेवको को प्रशिक्षण दिया गया। जिस वार्ड के लिए शासकीय सेवक को नियुक्त किया गया है उस वार्ड के समग्र पोर्टल पर दर्ज होने से छूटे व्यक्तियों की सूची शासकीय सेवकों को उपलब्घ करवाई गई है। आज 24 अप्रैल को शासकीय सेवक घर-घर जाकर उपभोक्ताओं के बैंक खाता नम्बर, मोबाइल नम्बर एवं आधार नम्बर की जानकारी एकत्र करके नगरपालिका अधिकारी को उपलब्घ करवायेगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री खान, सीएमओ नगरपालिका श्री निगवाल, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी श्री राम बरडे, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री गामड सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

आलेख : संवेदनहीन होती आप की राजनीति

$
0
0
aap politics
दिल्ली के जंतर मंतर पर हुए आम आदमी पार्टी के एक आंदोलनात्मक कार्यक्रम में जिस प्रकार से कथित जनहितैषी अरविन्द केजरीवाल के समक्ष एक किसान ने पेड़ से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त की है, उससे आम आदमी पार्टी की राजनीति की जमकर छीछालेदर हो रही है। वैसे वर्तमान में राजनीति का जो स्तर दिखाई देता है, उसमें जनभावना कम और स्वार्थ ज्यादा दिखाई देता है। आम आदमी पार्टी को कम से कम दिखावे के लिए ही सही अपनी सभा को निरस्त कर ही देना चाहिए था। लेकिन आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ऐसा न करके जिस असंवेदनशीलता का परिचय दिया है, वह भारत की राजनीति में काले पन्ने पर जरूर दर्ज किया जाएगा।

आम आदमी पार्टी के इस कार्यक्रम में जहां दिल्ली की पूरी सरकार थी तो वहीं देशभक्ति जनसेवा की दुहाई देने वाली पुलिस भी उपस्थित थी। राजस्थान के किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने के इस मामले में किसको दोषी माना जाए, यह सवाल आज राजनीति की गहरी खाई में गोता लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। आम आदमी पार्टी सहित सभी दलों को जैसे कुछ कहने का अवसर मिल गया हो। कांगे्रस, भाजपा सहित कई दल इस संवेदनशील मुद्दे पर सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी की सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है, वहीं आम आदमी पार्टी के नेता इस मामले में भाजपा सरकार के कान खींचने पर उतारू दिखाई दे रही है। वैसे केजरीवाल की राजनीति का मुख्य केन्द्र भाजपा का विरोध ही रहा है। उन्हें आपनी पार्टी के अंदर किसी भी कमी में भी भाजपा का ही हाथ दिखाई देता है।

वर्तमान में आम आदमी पार्टी की राजनीति और उनके सरकार चलाने के तरीकों का अध्ययन किया जाए तो यह तो साबित हो रहा है कि केजरीवाल ने आम जनता को जिस प्रकार के सपने दिखाए थे, सरकार वैसा कुछ भी नहीं कर रही है। इतना ही नहीं अब तो आम आदमी पार्टी के नेताओं को भी यह स्पष्ट रूप से लगने लगा है कि हमने जनता से जो वादे किए हैं वे पूरे हो ही नहीं सकते। तभी तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने स्वये इस बात को स्वीकार किया है कि हमारी सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं कर सकती। केजरीवाल की इस बात से यह साफ हो जाता है कि चुनाव के समय केजरीवाल ने आम जनता से झूंठ बोला था, यानि राजनीति की शुरूआत ही झूंठ पर आधारित थी। इस प्रकार के राजनीतिक संत्रास से त्रस्त होकर ही दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को छप्पर फाड़कर समर्थन दिया, लेकिन केजरीवाल द्वारा इस प्रकार की स्वीकारोक्ति करना क्या जनता के साथ विश्वासघात नहीं है।

जंतर मंतर पर किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने को लेकर यह एक बार फिर से सिद्ध हो गया है कि केजरीवाल की सरकार को आम जनता के दर्द से कुछ भी वास्ता नहीं है, वे तो केवल सरकार बनाने भर की ही राजनीति कर रहे थे, अब सरकार बन गई तो केजरीवाल एंड कंपनी राजा बनकर राजनीति करने का खेल खेलने पर उतारू हो गई है।

भारत के सारे राजनीतिक दल मन से नहीं तो केवल दिखावे भर के लिए किसान आत्महत्या मामले को लेकर संवेदनशील हो जाते, लेकिन आम आदमी पार्टी के लिए इसके कोई मायने नहीं हैं। किसान द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद भी उन्होंने अपना कार्यक्रम जारी रखा और अपनी भड़ास निकालने का असंवेदनशील खेल खेला। इससे यह भी प्रमाणित हो गया कि आम आदमी पार्टी को किसानों के जीवन से कोई मतलब नहीं हैं, उन्हें ता बस अपनी राजनीति ही करना है। अब सवाल उठता है कि जीवन महत्वपूर्ण है या फिर राजनीति? जाहिर है केजरीवाल ने राजनीति को प्रथम स्थान दिया। केजरीवाल साहब पहले तो किसान की आत्महत्या मामले को भाजपा और पुलिस का नाटक बता रहे थे, लेकिन किसान की जीवनलीला समाप्त हो गई तब भाजपा और पुलिस की साजिश का हिस्सा बता दिया। यहां पर यह सवाल भी पैदा होता है कि अगर यह पुलिस द्वारा रचा गया नाटक होता तो यह प्रकरण केवल नाटक तक ही सीमित रहता, किसान इसमें अपनी जान नहीं देता, केवल जान देने का नाटक ही करता, लेकिन किसान ने अपना जीवन उत्सर्ग कर दिया। धन्य है केजरीवाल जी उन्हें तो अब भी इस खेल में नाटक ही दिखाई दे रहा है। जबकि सच तो यह है कि राजस्थान के गजेन्द्र नामक किसान केजरीवाल के कार्यक्रम में कुछ उम्मीदें लेकर गया था, कि शायद अब मेरी सुनवाई हो जाएगी, लेकिन किसान को लगा होगा कि केजरीवाल तो केवल भाषण के सहारे और एक दूसरे पर आरोप लगाने वाली राजनीति करके अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं, तब किसान को उम्मीद के सारे रास्ते बन्द दिखाई दिए होंगे और उसने इस भयानक रास्ते पर चलने का मानस बनाया होगा। हद तो उस समय हो गई जब केजरीवाल के मुंह से किसानों के पक्ष में एक बात भी नहीं निकली।

आम आदमी पार्टी के कार्यक्रम में किसान द्वारा आत्महत्या करने के मामले में यह कहा जाए तो ज्यादा तर्कसंगत ही होगा कि यह मामला हत्या का ही है, क्योंकि कार्यक्रम स्थल पर जब बचाने के सारे इंतजाम मौजूद थे, तब किसान को बचाने के उपक्रम क्यों नहीं किए गए। मुख्यमंत्री केजरीवाल अग्रिशमन दल के कर्मियों को बुलाने का आदेश भी दे सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं, यह जांच के बाद ही चल पाएगा, लेकिन इस सारे मामले में केजरीवाल की सरकार पूरी तरह से दोषी है। पूरी सरकार के ऊपर हत्या का प्रकरण दर्ज होना चाहिए।





सुरेश हिन्दुस्थानी
वरिष्ठ पत्रकार
झांसी उत्तरप्रदेश
संपर्क : 09425101815

किसानों की आत्महत्या-लोकतंत्र की असफलता-डॉ. पुरुषोत्तम मीणा

$
0
0
farmar-sucide
आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं, लेकिन आत्महत्या करने को कोई क्यों विवश होता है, ये सवाल उत्तर माँगता है! देश में लगातार हो रही किसानों की आत्महत्या, प्रशासन, सरकार और जनप्रतिनिधियों के निष्ठुर होने का अकाट्य प्रमाण! लोकतंत्र को सर्वश्रेष्ठ शासन व्यवस्था मानकर अपनाया गया था, लेकिन किसानों की आत्महत्याओं के चलते अब ये भ्रम भरभराकर टूट रहा है!

दलीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में संवेदनशील जन-प्रतिनिधि नहीं, बल्कि असंवेदनशील दल+प्रतिनिधि पैदा हो रहे हैं, दुष्परिणाम-किसानों की आत्महत्या! निष्ठुर और असंवेदनशील जन-प्रतिनिधि, नहीं, दल-प्रतिनिधि जनता का विश्वास खो चुके हैं! लोकतंत्र असफल हो रहा है! ऐसे में सर्वाधिक विचारणीय सवाल-क्या लोकतंत्र असफल हो गया है या असफल किया जा चुका है? क्या किसानों की आत्महत्या-लोकतंत्र की असफलता का प्रमाण नहीं? अत: क्या अब वर्तमान लोकतंत्र से बेहतर किसी नयी और अधिक जनोन्मुखी शासन व्यवस्था को ईजाद करने का समय नहीं आ गया है?-डॉ. पुरुषोत्तम मीणा

ऋचा चड्ढा बनीं लेखिका

$
0
0
richa-chaddha-writer
ऋचा चड्ढा ने इंटरनेट मीडियम के लिए हाल ही में कथित तौर पर एक कहानी लिखी है। इस फ़िल्म में उनके को राइटर हैं उनके गुड फ्रेंड मृगदीप लाम्बा जिन्होंने ऋचा की हिट फिल्म फुकरे का निर्देशन भी किया था। यह फ़िल्म नायिकाओं पर एक स्पूफ है। इसमें उनके काफी अनुभवों को संजोया गया है जो उन्हें लोगों ने बताये। 

इन अनुभवों में काफी मज़ेदार सलाह भी शामिल हैं। इस सिलसिले में ऋचा ने कहा, "मुझे ख़ुशी है कि मृग को मेरे कुछ आइडियाज़ पसंद आए और उन्होंने मुझे अपना कीमती वक़्त दिया। वरुण ग्रोवर भी एक बेहतरीन राइटर हैं जिन्होंने मुझे अपना वक़्त दिया। उन्हें मैं स्क्रिप्ट डॉक्टर कहूँगी क्योंकि यह काफी अनुभवी होने के साथ इनकी कॉमिक टाइमिंग ज़बरदस्त है।"

इंफर्नो की रिहर्सल के दौरान इरफ़ान खान ने इंजॉय की टॉम हैंक्स की कंपनी

$
0
0
irfaan-in-hollywood
जी हाँ बुडापेस्ट में अपनी अगली हॉलीवुड फ़िल्म इंफर्नो की शूटिंग रिहर्सल से लौटे इरफ़ान खान ने अपने को स्टार टॉम हैंक्स की कंपनी को काफी इंजॉय किया। इस विषय में इरफ़ान कहते हैं, "बुडापेस्ट की मेरी यह यात्रा काफी फलदायक सिद्ध हुई। लगभग एक सप्ताह के लिए मैं वहां गया था और मुझे खुशी है की इस दौरान मुझे फ़िल्म की पूरी कास्ट से मिलने का मौका मिला। विशेष रूप से मैं, टॉम और निर्देशक के साथ फ़िल्म की पूरी कास्ट ने मिलकर स्क्रिप्ट रिडींग की और फ़िल्म के लिए मेरा लुक पूरी तरह फाइनल हो चुका है। 

साथ ही मेरे किरदार का फील क्या होगा यह भी लगभग तय हो चुका है। टॉम से मिलकर मैंने व्यक्तिगत रूप से यह महसूस किया कि वह ना सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर हैं बल्कि उससे भी अच्छे इंसान हैं। यूं तो मैं उनसे काफी कम समय के लिए मिला था लेकिन उम्मीद करता हूँ की शूटिंग के दौरान मैं उनके साथ अधिक से अधिक वक़्त निभाऊं। फिलहाल फ़िल्म की शूटिंग अगले कुछ हफ़्तों में शुरू होनेवाली है।"

'आप'नेताओं से किसान गजेंद्र सिंह मामले में पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस

$
0
0
किसान गजेंद्र सिंह की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस 'आप'नेताओं से पूछताछ करेगी। पुलिस कमिश्नर बस्सी ने इस बाबत जानकारी गृहमंत्रालय को भेज दी है। यह पूछताछ सबूत जुटाने के लिए हो रही है।

बस्सी ने आगे स्पष्ट किया कि कार्रवाई कानून के दायरे में रहकर होगी और इसकी जांच होगी की वह चिट्ठी किसने लिखी, जो गजेंद्र सिंह के पास मिली थी। दरअसल, गजेंद्र के घरवालों ने बताया था कि यह लिखाई गजेंद्र की नहीं है। इससे पूर्व दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने आप किसान रैली में हुई किसान गजेंद्र की मौत पर कहा कि हम जिम्मेदारी से नहीं भागते।

दिल्ली पुलिस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के स्टेटमेंट पर कहा कि वह इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। पुलिस ने कहा कि हम अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग रहे हैं और दिल्ली पुलिस हमेशा ही अपना कर्तव्य निभाती है। इसके अलावा राजन भगत ने गजेंद्र मामले पर पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि मामला कैसे आगे बढ़ेगा, क्या चल रहा है.. इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अनुशासन में रहकर हमें काम करना है और इसलिए हम इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने महिला सरपंच के पतियों को हस्तक्षेप न करने की सलाह दी

$
0
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर की पंचायतों में महिलाओं के योगदान की सराहना करते हुए महिला सरपंच के पतियों द्वारा उनके कामकाज में बेवजह हस्तक्षेप न करने की सलाह दी हे । साथ ही अपना गांव अपना विकास का नारा देते हुए पांच साल में गांवों का कायाक्ल्प करने का आह्वान किया है । 

श्री मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मेलन में यह बात कही । उन्होंने पंचायत सदस्यों से आग्रह किया कि वे ठोस योजनाओं के साथ पांच वष्र की परिकल्पना लेकर गांवों का विकास करें तथा बच्चों की शिक्षा एवं टीकाकरण जैसे कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान देकर इसे सफल बनाएं तथा गांवों का जन्म दिन भी मनाएं । उन्होंने पंचायत सदस्यों से अपील की कि वे सभी सरकारी अधिकारियों को सप्ताह में कम से कम एक घंटा गांव के स्कूली बच्चों के साथ बिताने के लिए प्रोसाहित करें ।

टुंडा पर्याप्त सबूत के अभाव में बम धमाका मामलों से आरोपमुक्त

$
0
0
दिल्ली की एक अदालत ने आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के बम विशेषज्ञ अब्दुल करीम टुंडा को पर्याप्त सबूत न होने के आधार पर आज बम धमाकों के दो अलग अलग मामलों से आरोपमुक्त कर दिया। हालांकि टुंडा अब भी जेल में ही बंद रहेगा क्योंकि उसके खिलाफ दिल्ली में एक और मामला लंबित है। 73 साल के टुंडा को 16 अगस्त 2013 में भारत नेपाल सीमा से दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया गया था। 

सदर बाजार में एक अक्टूबर 1997 को हुए धमाके में कई लोग घायल हुए थे जबकि इसके 27 दिन बाद 28 अक्टूबर को करोलबाग में हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और कई अन्य घायल हो गए थे। धमाके के एक साल बाद 1998 में गिरफ्तार किये गये मामले के दूसरे आरोपी के बयान के बाद पुलिस ने आरोपपत्र में टुंडा का नाम शामिल किया था। टुंडा केे वकील ने आज अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रीतेश सिंह के समक्ष दलील दी कि सह आरोपी के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ कोई मामला नहीं दर्ज किया जा सकता क्योंकि सह आरोपी को अदालत पहले ही बरी कर चुकी है , इसलिए उनके बयान के आधार पर मामला दर्ज नहीं हो सकता है। एक अन्य अदालत ने टुंडा को टाडा और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज एक अन्य मामले को गत महीने ही आरोप मुक्त कर दिया था। 

संकट की घड़ी में बिहार सरकार के साथ है केंद्र : गृह मंत्री

$
0
0
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार के तूफान प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। तूफान प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा संकट की इस घड़ी में केन्द्र सरकार राज्य सरकार के साथ है। तूफान बाद हम लगातार राज्य सरकार के सम्पर्क में रहे।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा की कोसी में आई आपदा में केन्द्र सरकार ने जिस तरह की पहल की है वह सराहनीय है। नीतीश ने कहा कि तूफान बाद राजनाथ सिंह ने जहां तत्काल घटना की जानकारी ली वहीं दूसरे दिन पीएम ने इस घटना की विस्तार से जानकारी ली। इसके अलावा वित्त मंत्री ने बात कर हर तरह की मदद का भरोसा दिलाया। उनके साथ केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी थे। तूफान प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद राजनाथ सिंह पूर्णिया व मधेपुरा के पीड़ितों से भी मिले।

जबरदस्त विरोध के बीच लोकसभा में जीएसटी विधेयक पेश

$
0
0
विपक्षी दलों के जबरदस्त विरोध के बीच आज लोकसभा में बहुप्रतीक्षित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक विचार के लिए पेश किया गया और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि राज्यों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इससे केन्द्र और राज्य दोनों समान रूप से लाभ की स्थिति में होंगे।

सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के सदस्यों के साथ तृणमूल कांग्रेस, जदयू, सपा, राजद, वाममोर्चा, राकांपा ने इस संविधान संशोधन विधेयक को स्थायी समिति को भेजने की मांग की। मांग नहीं स्वीकार किये जाने पर इन दलों ने सदन से वाकआउट किया। अन्नाद्रमुक और बीजद ने भी इस विधेयक को विचारार्थ पेश करने का विरोध किया, लेकिन सदन से वाकआउट नहीं किया।

विपक्षी दल नये विधेयक का अध्ययन करने के लिए और समय चाहते थे। सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्षी दलों के बीच प्रक्रियागत सवाल पर करीब एक घंटे तक चली जिरह के बाद वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आश्वासन दिया कि 28 अप्रैल को गुलोटिन से पहले निर्धारित मंत्रालयों की अनुदान की मांगों पर चर्चा को पूरा किया जायेगा। उनके इस आश्वासन पर यह विधेयक चर्चा एवं पारण के लिए पेश किया जा सका।

अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने व्यवस्था दी कि यह महत्वपूर्ण विधेयक है और वित्त मंत्री इसे पेश करते हुए अपनी बात रख सकते हैं और इस पर चर्चा बाद में करायी जा सकती है। विधेयक को चर्चा के लिए पेश करते हुए जेटली ने कहा कि जहां तक राज्यों और केंद्र का सवाल है जीएसटी सभी के लिए समान लाभ के अवसर देने वाली स्थिति होगी। इससे भारत का जीडीपी बढ़ेगा, भारत का राजस्व बढ़ेगा और इसलिए मैं जीएसटी संविधान संशोधन विधेयक को सदन में विचार के लिए पेश कर रहा हूं।

जीएसटी पर कुछ राज्यों की चिंताओं को दूर करने का प्रयास करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्यों को वस्तुओं एवं सेवाओं पर लेवी कर लगाने की समवर्ती शक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जब मूल्यवर्धित कर (वैट) पेश किया गया था, तब राज्यों ने और पांच वर्षों के लिए मुआवजे की मांग की थी। लेकिन किसी राज्य ने छठे वर्ष मुआवजे के लिए नहीं कहा। जेटली ने कहा कि इसलिए कपया जीएसटी लागू होने पर राजस्व नुकसान की आशंका को लेकर भयभीत नहीं हो। उन्होंने कहा कि कारोबार करने में सहूलियत के अलावा जीएसटी से कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी और राज्यों को कर का किसी रूप में नुकसान नहीं होगा। जीएसटी लागू होने पर राजस्व नुकसान की स्थिति में राज्यों को मुआवजा देने के बारे में जेटली बताया कि पहले तीन वर्षों में शत प्रतिशत मुआवजा दिया जायेगा जबकि चौथे वर्ष में 75 प्रतिशत और पांचवे वर्ष में 50 प्रतिशत मुआवजा दिया जायेगा।

वस्तु एवं सेवा कर पर विधेयक को आजादी के बाद से सबसे बड़ी कर सुधार पहल माना जा रहा है। इस विधेयक को दिसंबर में लोकसभा में पेश किया गया था। एक दर वाला जीएसटी, उत्पाद कर, राज्य वैट, मनोरंजन कर, आक्ट्राय, प्रवेश कर, वस्तु एवं सेवा पर खरीद कर जैसे अन्य करों का स्थान लेगा और इससे वस्तुओं एवं सेवाओं का निर्वाध हस्तांतरण सुनिश्चित किया जा सकेगा। शराब को जीएसटी के दायरे से पूरी तरह से बाहर रखा गया है जबकि पेट्रोल एवं डीजल के बारे में जीएसटी परिषद द्वारा भविष्य की किसी तिथि से इन्हें नयी व्यवस्था का हिस्सा बनाने का निर्णय किया जायेगा। परिषद में राज्यों के दो तिहाई सदस्य होते हैं।

जेटली ने कहा कि सभी निर्णयों के लिए परिषद में 75 प्रतिशत मतों की जरूरत होगी और राज्यों की मर्जी के बिना कुछ नहीं हो सकेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि यह निर्णय लेने की प्रक्रिया है और इसलिए हमने कराधान की व्यवस्था से सहकारी संघवाद की पूरी व्यवस्था को जोड़ दिया है। विधेयक के अनुसार, जिन राज्यों से उत्पाद आयेंगे, वे जीएसटी पर अतिरिक्त एक प्रतिशत लेवी लगा सकते हैं ताकि पहले दो वर्षों में राजस्व नुकसान की भरपायी कर सके। उन्होंने कहा कि जीएसटी परिषद का ढांचा ऐसा है कि राज्यों को एक तरह से वीटो का अधिकार होगा, क्योंकि अगर चार पांच राज्य भी साथ हो गए तो उन्हीं की बात चलेगी।

जेटली ने कहा कि राज्यों को दो तिहाई बहुमत होगा और इसलिए अगर उनमें से आधे भी साथ आ जाते है तब उनके पास वीटो होगा। यह राज्यों के पक्ष में संघीय व्यवस्था की ओर क्षुकाव होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि इसमें सहकारी संघवाद के बारे में अंतर्निहित सहमति है और केंद्र एवं राज्यों को साथ मिलकर काम करना है। संघवाद का अर्थ राज्यों के अधिकार पर अंकुश लगाना नहीं होता है। जेटली ने कहा कि अगर सभी राज्य साथ आ जाएं अथवा अगर कुछ राज्य भी साथ आए तब वे केंद्र को निर्णय लेने से रोक सकते हैं। विधेयक विचार के लिए पेश करने का विरोध अन्नाद्रमुक सदस्य एवं सदन के उपाध्यक्ष एम थम्बीदुरई ने भी किया और कहा कि इसे संसद की स्थायी समिति के पास विचार के लिए भेजा जाए।


माधुरी दीक्षित नई प्रतिभाओं को डांस सिखाएंगी

$
0
0
माधुरी दीक्षित नई प्रतिभाओं को डांस सिखाने जा रही हैं। वर्ल्ड डांस डे 29 अप्रैल को है। वर्ल्ड डांस डे पर माधुरी कुछ ख़ास करने जा रही हैं। इस अवसर पर माधुरी मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस के साथ मिलकर जुगनी नाम का एक डांस महोत्सव शुरू करेंगी जिसमें नए प्रतिभाशाली डांसरों को डांस सिखाया जाएगा। इन डांसर्स की परफॉरमेंस होगी और एक विजेता को डांस सीखने के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी।
             
कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस ने कहा कि ये प्रतिभाशाली डांसर्स के लिए एक नया प्लेटफॉर्म है। टीवी पर रियलिटी शोज ने बहुतों को मौका दिया अपनी प्रतिभा दिखने के लिए लेकिन बहुत सारे ऐसे अच्छे डांसर्स हैं जिन्हें टीवी पर आना पसंद नहीं। ऐसे में जुगनी एक नया दरवाज़ा खुला है जिसमें हमने भारतीय डांसर्स के साथ-साथ विदेशी डांसर्स बुलाए हैं जो वर्कशॉप लेंगे और नृत्य के गुण सिखाएंगे।
            
माधुरी पहले से ही अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप डांस विथ माधुरी के ज़रिये लोगो को डांस सीखा रही  हैं। माधुरी ने कहा डांस के टैलेंट को मौका देना और उन्हें प्रोत्साहन देना ज़रूरी है और हमारी यही कोशिश है। हमने डांस विथ माधुरी भी इसलिए शुरू किया ताकि जिनके पास पैसे नहीं हैं या जिनके पास समय की कमी है वो भी अपने समयनुसार डांस सीख सकें।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images