Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

राजनीतिक आलेख : राहुल के बदले सुर।

$
0
0
rahul-gandhi-come-back
छुट्टियों के बाद विदेश से वापस आए कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी की नींव मजबूत करने में जुट गए हैं। जिस तरह से विदेश से आत्मचिंतन करके वापस आए हैं लगता है कि इन 58 दिनों में इसका पूरा स्लेबस खत्म कर दिया हो। कांग्रेस पिछले कई चुनावों से लगातार गच्चा खा रही है। चाहे वो राज्यो के विधानसभा के चुनाव रहे हों या फिर लोकसभा के चुनाव। राहुल गांधी पार्टी के आत्म सम्मान को वापस लाने में पूरी तरह से जुट गए हैं। कभी किसानों से मिलना तो कभी पदयात्रा निकालना शुरू हो गया। 

कांग्रेस को लय में लाने की राहुल की तैयारी काफी अच्छी हैं। बारिश में खराब हुई फसलों को और भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर किसानों का दर्द बांटने कांग्रेस उपाध्यक्ष ट्रेन की जरनल बोगी से दो दिवसीय हरियाणा, पंजाब की यात्रा भी कर डाली। हालांकि पंजाब की यात्रा को अधूरे में छोड़कर वापस दिल्ली आ गए थे। उन्होने अनाज मंडियों का भी दौरा किया और किसानों से मुलाकात की। बर्बाद हुई फसलों को लेकर मुआवजे के लिए सरकार पर तीखे वार भी कर ड़ाले। पंजाब और हरियाणा के किसानों की बदहाली का मुद्दा संसद में उठाने की बात की। फिर जनरल बोगी से गए राहुल वापसी प्लेन से कर ली। 

दिल्ली में विधानसभा के चुनाव के नतीजे और कांग्रेस की करारी हार के बाद 23 फरवरी को आत्मचिंतन करने छुट्टी पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जब दो वापस आए तो उनके रूख बदले से थे। 58 दिन की लम्बी छुट्टी के बाद राहुल गांधी ने किसानों के ऊपर काफी मेहरबान रहे। भूमिअधिग्रहण बिल को लेकर सरकार के खिलाफ किसानों के पक्ष में एक बड़ी रैली रामलीला मैदान में कांग्रेस ने आयोजित कर डाली। इस रैली में मोदी सरकार को घेरे में लिया था। जिसमें कहा था ये मोदी ने उद्योगपतियों से कर्ज लेकर ये चुनाव जीता है। उसके बाद फिर तो राहुल के सरकार पर लगातार वार पर वार हो रहे हैं। किसानों की फसल का मुद्दा संसद में भी दाग दिया। जिसमें बीजेपी के कुछ नेताओं ने उनकी आलोचना भी कर डाली। उन्होने ने कहा कि राहुल को गेंहू और जौ में अंतर भी नही पता। अंतर पता हो या न हो पर जैसे सब गरीबों पर राजनीतिक रोटी सेकते है तो किसी और ने किया तो क्या हर्ज हैं। नई फुर्ती लिए गांधी फिर महाराष्ट्र में दौरे पर निकल पड़े। जहां अमरावती में किसानों के साथ पदयात्रा भी की। उनका हाल-चाल भी पूंछा। चलो गनीमत रही, यहां तो किसानों को कायर कह देते हैं नेता। किसान कर्ज के बोझ से दबकर खुदकुशी कर रहा है तो कायर हो गया। 

जब उसने मेहनत कर फसल उगाई तो कायर नही। खुद को संभालों और किसानों को भी। किसानों के बाद राहुल गांधी ने एक नया दांव मिडिल क्लास फैमिली पर भी खेला। ठीक ही कहा एक मिडिल क्लास की हालात भी ज्यादा अच्छे देश में नही हैं। चलो सरकरा से जाने के बाद ये तो नज़र आया। किसानों और मिडिल क्लास फैमिली की याद तो आई। जब मिडिल क्लास की बात आ ही गई तो राहुल गांधी ने सरकार पर एक और हमला बोल दिया। रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण विधेयक के प्रावधानों को खरीदार समर्थक की बजाय बिल्डरों के हित में उन्होने बताया साथ ही पारदर्शिता के अभाव के चलते फ्लैट खरीदने वालों को अधर में छोड़ दिया। उन्हें एक तय दिन को फ्लैट मिलने थे, लेकिन सालों से उन्हें फ्लैट नहीं मिले। कांग्रेस उपाध्यक्ष रीयल एस्टेट बिल के खिलाफ जंतर मंतर पर प्रदर्शन भी कर सकते हैं। छुट्टी के बाद अपनी राजनीति की दूसरी पारी में उतरे राहुल कोई कसर नही छोड़ना चाहते हैं। 

ऐसा लगता है छुट्टी में राहुल गांधी ने काफी अच्छा देश के बारे में आत्मचिंतन किया। कम से कम सरकार जाने के बाद किसान, और मिडिस क्लास के लोग याद तो आए। कांग्रेस उपाध्यक्ष को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे वो इस बार विदेश में राजनीतिक और पार्टी को सत्ता में कैसे वापस लाया जाए उसकी पढ़ाई करके आए हो। राहुल गांधी इस बार पूरी तरीके से बदले नजर आ रहे हैं। जिस तरह से वापस आकर उन्होने लोकसभा में भाषण दिया ऐसा लग रहा था कि बहुत पहले तैयारी कर ली गई हो उसकी। पिछली लोकसभा में आखिर चुप-चाप रहने वाले राहुल गांधी में इतना बड़ा परिवर्तन आ गया? ये कांग्रेस के लिए शुभ संकेत कह सकते हैं?






liveaaryaavart dot com

रवि विनोद श्रीवास्तव
रायबरेली, उ.प्र.
9718895616, 9452500016
लेखक, कवि, व्यंगकार, कहानीकार 
फिलहाल एक टीवी न्यूज ऐजेंसी से जुड़े हैं।

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (08 मई)

$
0
0
गौनाहा बीडीओ के स्थानान्तरण के विरोध में मुखर हुई प्रभारी प्रखण्ड प्रमुख गायत्री

नरकटियागंज(पच) अनुमण्डल के गौनाहा प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के बेहतर व ईमानदारी से बेचैन लोगों ने उनके स्थानान्तरण के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है। प्रखण्ड की प्रभारी प्रखण्ड प्रमुख गायत्री देवी ने बताया कि किसी भी प्रखण्ड के विकास पदाधिकारी का कार्यकाल के पूर्व स्थानान्तरण उसी परिस्थिति में किया जाए, जहाँ पंचाययत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, मुखियागण और जिला परिषद सदस्य के अलावे कार्यालयकर्मी भी नाखुश हो। यदि ऐसा नहीं है तो अधिकारी का तबादला करना जनहित के साथ खिलवाड़ करने के समान है। श्रीमती देवी ने बताया कि नवागत बीडियो की कार्यशैली काफी सराहनीय है और उनसे जनता काफी खुश है। हाँ, प्रखण्ड के कतिपय तत्व बीडीओ की कार्यशैली से नाखुश अवश्य है, क्योंकि उन्हें गरीब जनता, थारू, मुसहर, उराँव तथा पिछड़ों को लूटने का मौका नहीं मिल रहा है। प्रभारी प्रखण्ड प्रमुख ने जिला पदाधिकारी से आग्रह किया है कि गौनाहा के बीडीओ का स्थानान्तरण नहीं किया जाए। 

बाबा इलेवन नरकटियागंज ने जेएमडी शिकारपुर को 26 रन से पराजित किया
  • आलोक वर्मा टेनिस बाॅल 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) स्थानीय शहर के उच्चŸार माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में पहली बार खेले जा रहे डे-नाईट 20-20 आलोक वर्मा टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलते हुए बाबा ईलेवन नरकटियागंज की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 90 रन बनाया। उसके बाद जय माता दी क्रिकेट क्लब डीके शिकारपुर ने निर्धारित 15 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 64 रन ही बना पाई। मैच के प्रारंभ में जेएमडी क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। उसके बाद बाबा एकादश नरकटियागंज की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 15 ओवर की समाप्ती पर सभी विकेट खोकर कुल 90 रन बना सकी। उल्लेखनीय है कि न्यु स्वदेशी सुगर मिल्स नरकटियागंज द्वारा उपलब्ध कराए गये बिजली से रात्री में प्रकाश की व्यवस्था की गयी है। आयोजकों ने एक रात में दो मैच को सम्पन्न कराने का बीड़ा उठा रखा है। जिससे शहर के युवावर्ग में एक अजीब सा उत्साह है और वे शाम से हाई स्कूल के मैदान में डट जाते है। कभी कभी समयाभाव में मैच को बीस की जगह पंद्रह ओवर का कर दिया जा रहा है। इस प्रकार के मैच का आनन्द विशेषकर व्यवसाई वर्ग उठा रहा है जो दिन भर दूकानदारी करता है और रात में टेनिस बाॅल क्रिकेट मैच का आनन्द लेता है।

करीब तीन लाख की लागत से दस मूत्रालय का निर्माण प्रारंभ: कार्यपालक पदा.

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) स्थानीय नगर परिषद् द्वारा शहर में मूत्रालय बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है किन्तु उसमें प्रयुक्त सामग्री की गुणवŸाा देख कर आम जनों मंे आक्रोश है। सामान्य टैम्पू, रिक्शा, ठेला चालक से लेकर मजदूरी करने वालों ने नगर परिषद् की इस कारगुजारी पर अपना विरोध मुखर होकर किया है। अलबŸाा पूछे जाने पर उन लोगों ने बताया कि रास्ते से आते-जाते अधिकारियों की नज़र क्या घटिया निर्माण सामग्रियों पर नहीं जाती है। नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्Ÿाा इस्तेयाक अली अंसारी ने बताया कि शहर के लोगांे और ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगांे की सुविधा का ख्याल करते हुए नगर परिषद् ने यह कदम उठाया है। नगर परिषद् द्वारा यह प्रस्ताव पारित कर दिया गया कि शहर में दस स्थान पर मूत्रालय का निर्माण किया जाना आवश्यक है तो इसके लिए औसतन तीस हजार की लागत से करीब तीन लाख रूपये नगर परिषद् द्वारा उपलब्ध कराया गया है। शहर के प्रबुद्धजनांे ने नगर परिषद् प्रशासन व स्थानीय अनुमण्डल प्रशासन से मांग किया है कि मूत्रालय निर्माण में ईंट, बालू व सिमेन्ट अच्छे गुणवŸाा के लगाए जाएंगे तो जनहित में कार्य अच्छा होगा। 

वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के कार्यालय पर हुई तोडफ़ोड़

$
0
0
journalist union
भोपाल, 8 मई (हि.स.)। पिछले दिनों मेरे आवास परिसर के कार्यालय एफ-88/19, तुलसी नगर, सेकेण्ड स्टॉप भोपाल में 5 व्यक्तियों द्वारा रात्रि में लगभग साढ़े 10 बजे तोडफ़ोड़ की। मेरा भाग्य अच्छा था कि मैं भोपाल से बाहर था तथा मेरा बेटा ललित किसी कार्य से घर के अंदर गया था। हमलावरों की संख्या मेरे पुत्र के अनुसार 5 से अधिक थी। यदि मैं अथवा मेरा पुत्र घटनास्थल पर होते तो किसी का शारीरिक नुकसान हो सकता था जिसकी भरपाई असंभव थी। 

मैं आंध्रप्रदेश और तेलांगना के प्रवास से 1 मई 2015 को सायंकाल भोपाल आया। घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं फोटो लिये, उसके बाद टी.टी. नगर थाने गये। मेरे साथ मेरा पुत्र ललित, छिंदवाड़ा से आई जिला सदस्यता प्रभारी श्रीमती सारिका श्रीवास्तव एवं अन्य मेरे साथ थे। 

थाने में मैंने सारे घटनाक्रम को बताया। पहले तो पुलिस अपनी बात पर अड़ी थी कि लिखित आवेदन दे। मेरे द्वारा मना करने पर एफ.आई.आर. के स्थान पर पुलिस हस्तक्षेप, अयोग्य अपराध की सूचना में अपराध धारा 427 में दर्ज किया गया तथा अभियोगी को सक्षम न्यायालय में कार्यवाही करने को बतलाया गया। 

मेरी रिपोर्ट के बाद सब इंस्पेक्टर त्रिपाठी ने मौके पर आकर निरीक्षण किया। मैंने उनसे आग्रह किया कि फिंगर प्रिंट लिये जा सकते हैं। उनके द्वारा अनसुनी की गई। इसी तरह पांच व्यक्ति बताने पर उनके द्वारा तीन-चार लिखे गये। मुझे लगा कि पुलिस अपनी मर्जी से काम करती है। अत: चुप रहना ही उचित समझा। 

उपरोक्त लिखने का कारण फेसबुक, वॉटसप एवं मेल से घटना की जानकारी प्रदेश एवं देश के कई पत्रकार साथियों को हुई और मित्र आगे की कार्यवाही की जानकारी ले रहे है। क्योंकि मैं इंडियन फेडरेशन ऑफ मीडिया का राष्ट्रीय अध्यक्ष, वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का प्रदेश अध्यक्ष, दैनिक निष्पक्ष समाचार ज्योति का स्थानीय संपादक एवं पत्रकार भवन समिति का कोषाध्यक्ष हूँ। सभी मित्रों का सवाल है कि राजधानी में पत्रकार के कार्यालय में घटना को पुलिस ने पुलिस हस्तक्षेप योग्य नहीं माना। 

मित्रों जीवन ईश्वर ने दिया है, मृत्यु का स्थान, कारण एवं समय उसने निर्धारित कर रखा है। मैं इसे मानता हूँ और इसके कई उदाहरण आपको मिल जायेंगे। मैंने स्वयं को ईश्वर के हवाले कर रखा है। कई बार कारण हम तत्काल नहीं समझ पाते हैं, घटना होने के बाद हम कारण पर विचार करते है। 

हिमाचल की विस्तृत खबर (08 मई)

$
0
0
पालमपुर हलके में हुआ अभूतपूर्व विकास: बुटेल

himachal news
पालमपुर, 08 मई  (विजयेन्दर शर्मा) । विधान सभा अध्यक्ष, श्री बृज बिहारी लाल बुटेल ने कहा कि पालमपुर हलके का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिक्ता है और पालमपुर में स्वास्थ्य, शिक्षा, सडक़, बिजली, पेयजल और सिंचाई सहित हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है।  उन्होंने कहा कि पालमपुर सिविल अस्पताल को स्तरोन्नत कर 150 बिस्तरों का किया गया है। अस्पताल में सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ती को सुनिश्चित करने के साथ सीटी स्कैन सुविधा, 24 घण्टे लैब सुविधा, 30 लाख से अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर, 28 लाख की लेप्रोस्कोपी मशीन इत्यादि आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अस्पताल में ट्रिपल पी के तह्त एमआरआइ की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जायेगी। इसके अतिरिक्त मनियाड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया और 90 लाख की लागत से नये भवन का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पालमपुर हलके के प्रत्येक गांव को सडक़ सुविधा से जोड़ा गया है।। हलके के 5 पुलों के निर्माण पर लगभग 15 करोड़ 73 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बायपास फ्लाई ओवर पुल की निर्माण कार्य 6 माह में पूर्ण करने के आदेश विभाग को दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 26 किलोमीटर सडक़ की टारिंग और 4 किलोमीटर कच्ची सडक़ को भी पक्का किया जा रहा है। विधान सभा अध्यक्ष ने पालमपुर के पूर्व विधायक को, कुछ समाचार पत्रों में छपे उनके वक्तव्य के लिए, आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि पालमपुर हलके में वर्तमान में क्रियान्वित तमाम विकास परियोजनाएं उन्हीं के प्रयासों से संभव हो पाई हैं। उन्होंने पूर्व विधायक के सभी दावों को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए कहा कि पालमपुर में पूर्ण तमाम विकास योजनाएं उनके ही पिछले कार्यकालों में मुकमल हुई थीं। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ने अपने कार्यकाल में लाखों रुपये शिलान्यास पटिकाएं लगाने में ही खर्च किये जबकि पालमपुर अस्पताल, सरकारी कॉलेज भवन मिनी सचिवालय, फायर स्टेशन भवन, सब्जी मण्डी आदि महत्वकांशी योजनाएं उनके कार्यकालों में ही मूर्त रूप ले सकी थी।   श्री बुटेल ने बताया कि पालमपुर हलके कि पेयजल और सिंचाई सुविधा पर करोड़ों रुपये खर्च किये गये हैं और करोड़ों रुपये के विकास कार्य जारी हैैं। उन्होंने कहा कि पालमपुर में पेयजल सुधार पर 4 करोड़ और सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए  विभिन्न कूहलों के निर्माण पर 18 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं और इससे लगभग 1400 है0 क्षेत्र को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि पालमपुर हलके में बिजली के सुधार पर भी 10 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त केंद्र से भी 8 करोड़ रुपये बिजली सुधार के लिए प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि हलके में कम वोल्टेज की समस्या वाले क्षेत्रों में नए ट्रांसफार्मर, 33 केवी सब-स्टेशनों तथा नई विद्युत लाईन डालने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा इसके अतिरिक्त पालमपुर में नया सब-स्टेशन स्थापित करने के अलावा नगरी सब-स्टेशन को भी स्तरोंन्नत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वन विभाग के पालमपुर विश्राम गृह में दो अतिरिक्त कमरों, सुकैड़ी विश्राम गृह में एक कमरे और डीएफओ कार्यालय पालमपुर के निर्माण पर डेढ़ करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
         
राज्य सरकार चुनावी वायदों को तत्परता से पहना रही अमलीजामा : राणा   
  • अनुबंध कर्मियों को दी राहत, विभिन्न नौकरियों का पिटारा भी खोला
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी, दिहाड़ी में बढ़ोत्तरी
  • असंगठित कामगारों के लिए पेंशन योजना की आरंभ

हमीरपुर,  8 मई ( विजयेन्दर शर्मा) ।  आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि वर्तमान सरकार अपने चुनावी वायदों को तत्परता के साथ पूरा कर रही है ताकि लोगों को बेहतर तथा समयबद्व सेवाएं मिल सकें। यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में राजेंद्र राणा ने कहा कि अनुबंध कर्मियों को छह वर्ष की जगह पांच वर्ष में नियमित करने का सरकार ने वायदा किया था जिसे गत मंत्रीमंडल की बैठक में स्वीकृति प्रदान कर, पैंतीस हजार से भी ज्यादा अनुबंध कर्मियों को राहत दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है, विभिन्न विभागों में पांच हजार क्रियाशील पदों को भी शीघ्र भरा जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि गत मंत्रीमंडल की मीटिंग में विभिन्न विभागों में तीन हजार पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की गई है  जिसके लिए युवा वर्ग ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आभार भी व्यक्त किया गया है। राणा ने कहा कि कौशल विकास भत्ता योजना के तहत बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए दक्ष बनाया जा रहा है इसके अतिरिक्त डा यशवंत परमार कृषि-बागबानी योजना के तहत किसानों को पॉली हाउस के लिए उपदान भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में औद्योगिक विकास को गति प्रदान की गई है तथा सत्तर प्रतिशत हिमाचल के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि विकलांगों, वृद्वों एवं विधवाओं की सामाजिक सुरक्षा पेंशन 550 रूपये से बढ़ाकर छह सौ रूपये प्रतिमाह की गई है, अस्सी वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 1100 रूपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है इसके अतिरिक्त दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी 170 से बढ़ाकर 180 की गई है, अंशकालिक जल वाहकों का मानदेय 1500 से बढ़ाकर 1700 रूपये प्रतिमाह किया गया है। मनरेगा कार्यकर्ताओं, कृषि एवं बागबानी मजदूर, दुकानों में काम करने वाले एवं असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कामगारों के लिए पेंशन योजना आरंभ की गई है। राणा ने कहा कि राज्य सरकार ने गरीब तथा निर्धन वर्ग को अपनी नीतियों का केंद्र बिंदु मानते हुए हर वर्ग को सुरक्षा प्रदान करने का प्रयास किया गया है ताकि हिमाचल का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके।

सेवा भाव में रेडक्रॉस संस्था सदैव अग्रणी : डॉ सीपी शर्मा 

हमीरपुर, 08 मई  (विजयेन्दर शर्मा) । समाज में जब भी निस्हाय, कमजोर ,जरूरतमंद और विभिन्न बीमारियों एवं आपदाओं से पीडि़त व्यक्तियों को सहायता की आवश्यकता पड़ती है तो ज़हन में हमेशा रेडक्रॉस संस्था का ध्यान आता है। रेडक्रॉस संस्था जरूरतमंद  लोगों की सहायता करने के लिये समय-समय पर नि:शुल्क सेवा करने में अग्रणी भूमिका निभाती आ रही है। यह बात एसडीएम, हमीरपुर डॉ सीपी शर्मा ने अन्तर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर बचत भवन में आयोजित जिला स्तरीय रेडक्रॉस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में व्यक्त किए हैं। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस संस्था आपात स्थिति में हमेशा मानवता के कल्याणार्थ कार्य करने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाती आ रही है।   उन्होंने कहा कि  हमीरपुर में रेडक्रॉस यूनिट द्वारा ग्रामीण स्तर तक लोगों के  कल्याणार्थ नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्त दान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें जांच के अलावा दवाईयां भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिला के पुनर्वास केन्द्र  में क्लाथ बैंक की स्थापना की गई है जिसमें जनता के सहयोग से एकत्रित वस्त्रों को जरूरतमंद लोगों को दिया जाता है।  उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिला में  विभिन्न सामाजिक बुराईयों को समाप्त करने के अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं।  उन्होंने कहा कि जिला में घटता लिंग अनुपात एक सोचनीय विषय है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते लिंग अनुमान में समानता नहीं लाई जाती है तो भविष्य में मानव अस्त्तिव खतरे में होगा। उन्होंने कहा कि कन्या भू्रण हत्या समाज में एक जघन्य बुराई है और इसे समाप्त करने के लिये प्रशासन के साथ-साथ प्रत्येक व्यक्ति अपना दायित्व समझते हुए इस बुराई को समाप्त करने के लिये अपने घर-गांव से आरम्भ करना सुनिश्चित करें और समाज और देश के प्रति अपनी एक बुद्धिजीवी नागरिक की भूमिका निभाएं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्कूल बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गये विभिन्न कार्यक्रमों में सामाजिक बुराईयां को दूर करने का जो संदेश दिया है वह सराहनीय है।  इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, एकांकी/नाटक प्रतियोगिता तथा चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता स्कूल के बिद्यार्थियों के मध्य करवाई गई। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे: भाषण प्रतियोगिता में ब्ल्यू स्टार पब्लिक स्कूल, की प्राकृति ठाकुर प्रथम, राजकीय (कन्या) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, हमीरपुर  की अवंतिका द्वितीय  और हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, हमीरपुर की रिया दत्ता तृतीय स्थान पर रही, एकांकी/नाटक प्रतियोगिता में डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के  प्रथम, राजकीय उच्च पाठशाला सासन द्वितीय और एस.डी. पब्लिक स्कूल  तृतीय स्थान पर रहे, इस प्रतियोगिता में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल को संात्वना पुरस्कार मिला । चित्रकाल प्रतियोगिता में गुरूकु ल पब्लिक स्कूली की शालनी प्रथम, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल के अभयंक बंसल द्वितीय और डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल की रिया तृतीय स्थान पर रही।  निबंध प्रतियोगिता में सवित्री पब्लिक स्कूल की प्रेक्षी प्रथम, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल की अनिका शर्मा द्वितीय और ब्ल्यू स्टार पब्लिक स्कूल के सजल रांगड़ा तृतीय स्थान पर रहे।  प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार राशि से एसडीएम डॉ सीपी शर्मा ने सम्मानित किया । इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव एवं सहायक आयुक्त डॉ आशीष शर्मा, सहायक जिला शिक्षा अधिकारी रेणु कौशल, इन्दू शर्मा, संजीव पटियाल के अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों के अध्यापकगण और विद्यार्थी उपस्थित  रहे। 
        
विधिक जागरूकता शिविर ग्राम पंचयात रंगड में 17 को 

हमीरपुर, 08 मई  (विजयेन्दर शर्मा) ।   विधिक सेवा जागरूकता शिविर विकास खण्ड सुजानपुर के ग्राम पंचयत  रंगड़ में 17 मई  को प्रात: 11:30 बजे आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी अध्यक्ष ,उपमण्डलीय  कानूनी सेवाएं समिति, हमीरपुर  ने दी।  उन्होंने पंचायत राज संस्थाओं और स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और महिला तथा युवक मण्डलों से कहा है कि वे अधिक से अधिक पात्र लोगों को इस शिविर में उपस्थित होने के लिये प्रेरित करें ताकि वे मिलने वाली नि:शुल्क विधिक सहायता के पहलुओं से शिक्षित होकर लाभ अर्जित कर सकें,

8500 हेक्टेयर क्षेत्र को मिलेगी फव्वारा सिंचाई योजना : लखनपाल    

हमीरपुर, 08 मई  (विजयेन्दर शर्मा) । राजीव गांधी सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत राज्य में 8500 हेक्टेयर क्षेत्र को फव्वारा सिंचाई योजना के अंतर्गत लाया जाएगा ताकि किसानों को सिंचाई की बेहतर सुििवधा मिल सके। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने शुक्रवार को मैहरे में लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत दी। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी सूक्ष्म सिंचाई योजना के अंतर्गत 154 करोड़ की राशि व्यय की जाएगी। सीपीएस ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर सुरक्षा योजना भी आरंभ की गई है जिसमें किसानों एवं खेतीहर मजदूरों को मृत्यु या स्थायी तौर पर अपंगता की स्थिति में डेढ़ लाख रूपये तथा आंशिक रूप से अपंग होने की स्थिति में पचास हजार रूपये का बीमा सुरक्षा प्रदान की जाती है। सीपीएस ने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, ग्रामीण क्षेत्रों में सडक़, शिक्षा तथा पेयजल की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्लान भी तैयार किया गया है ताकि चरणबद्व तरीके से भी पंचायतों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि बिड़सर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की पुरानी पाइप लाइनों को बदला जाएगा इस के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की जरूरत के मुताबिक पेयजल उपलब्ध करवाया जा सके। मुख्य संसदीय सचिव इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि  जल का संरक्षण अत्यंत जरूरी है तथा इस के लिए परंपरागत पेयजल स्रोतों के संवर्धन पर भी विशेष बल दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनसंख्या में बढ़ोतरी के साथ साथ लोगों को रोजमर्रा के कार्यों के लिए पानी की जरूरत में भी बढ़ोतरी हो रही है इसी को ध्यान में रखते हुए बड़सर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों में कुंओं के उचित रखरखाव के लिए भी विशेष ध्यान देने के दिशा निर्देश दिए गए हैं ताकि कुंओं के माध्यम से लोगों को पेयजल की सुचारू सुविधा मिल सके। इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 250 हैंडपंप स्थापित किए गए हैं जबकि 12 बड़े स्तर के हैंडपंप भी बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत किए गए हैं इन हैंडपंपों में मोटर इत्यादि का प्रयोग कर लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। 

समस्त मुखिया स्कूल स्तर पर युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन करें, खण्ड स्तरीय युवा संसद के लिये तिथियां निर्धारित

हमीरपुर,  8 मई ( विजयेन्दर शर्मा) ।  शैक्षणिक सत्र 2015-16 के लिये युवा संसद प्रतियोगिता पहले स्कूल  स्तर पर और बाद में खण्ड  स्तर पर आयोजित की जाएंगी। यह जानकारी उप शिक्षा निदेशक , सोमदत्त संख्यान ने दी। उन्होंने जिला के समस्त मुखियों को निर्देश दिए है कि स्कूल स्तर की प्रतियोगिकताएं आयोजित कर खण्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं जिनके अनुसार 18 मई को रावमापा (बाल), हमीरपुर में 19 मई को रावमापा (बाल), सुजानपुर में, 21 मई को रावमापा (कन्या),नादौन में , 22 मई को रावमापा, बिझड़ी में और 23 मई को रावमापा, भोरंज में युवा संसद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।  उन्होंने स्कूल  मुखियों से कहा है कि इस संबन्ध में दिशा निर्देश कार्यालय की वेबसाईट  पर देखें अथवा विद्यालय की ईमेल देखना सुनिश्चित करें। उन्होंने बतायाकि इस बारे में विस्तृत जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल स्कैण्डरी कोड पर भी उपलब्ध है। 

पीडित मानवता की सेवा में समर्पित है रैैड़क्रॉस संस्थाः मोख्टा 

धर्मशाला, 08 मई-  समय के साथ-साथ रैड़कॉ्रस सोसायटी का दायरा और भी विस्तृत हो रहा है। अपने सेवाभाव से सोसायटी जन -आन्दोलन का रूप ले चुकी हैं तथा पीडित मानवता की सेवा के कई अध्याय लिख चुकी है। यह उद्गार आज अन्तराष्ट्रीय रैड़क्रॉस दिवस के अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सुदेश मोख्टा ने व्यक्त करते हुये कहा कि रैड़क्रॉस भविष्य में भी इसी तरह पीडित मानवता की सेवा के लिए कार्य करती रहेगी। उन्होंने कहा कि रैड़क्रॉस एक अंतराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था है जिसका उद्गम विश्व युद्व के समय घायलों को आपातकालीन प्रा्रथमिक उपचार की सेवाएं उपलब्ध करवाने हेतु हुआ था तथा आज यह संस्था मानवता के प्रति अपने समर्पित भाव के कारण स्वंयसेवी स्वास्थ्य संगठन का प्रतीक बन गई है। अतंराष्ट्रीय रैड़क्रॉस दिवस पर धर्मशाला मुख्यालय की गांधी वाटिका में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर  मल्यापर्ण करने पश्चात एक भव्य रैली निकाली गई। इस रैली में विभिन्न स्कूलों के बच्चे, सरकारी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा धर्मशााला के बुद्विजीवियों ने मानवता की सेवा के महायज्ञ में अपनी आहुतियां अर्पित की। तत्पश्चात रैली के शहीद स्मारक में पहुंचने पर शहीदों को श्रद्वाजंलि देने के लिए पुष्प मालाएं अर्पित की गई । इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 50 से भी अधिक रक्तदानियों ने रकतदान किया। इस मौके पर 10 से भी अधिक सरकारी व निजी स्कूलों के बच्चों ने नशा निवारण तथा रैड़क्रॉस की महता पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर प्रभावी ढंग से नशा निवारण का संदेश सम्प्रेषित किया गया। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, नेहरू युवक केन्द्र तथा स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से रैड़क्रॉस सोसायटी की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देकर जहां असहाय, बीमार तथा जरूरंतमद लोगों को इससे लाभ प्राप्त करने का संदेश दिया वहीं लोगों को इस सोसायटी से जुड़कर मानवता की सेवा करने का भी आहवान् किया। इस मौके पर एएसपी शलिनी अग्निहोत्री ने कहा कि नशा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है आज के युवावर्ग के लिए आवश्यक है कि वह इसकी लत से दूर रहकर अपने शरीर, परिवार, समाज व देश हित के कार्य में अपनी शक्ति व ध्यान लगाएं।इस अवसर पर कर्नल जय गणेश, लक्ष्मी चम्बियाल तथा दीपक शर्मा ने भी अपने विचार रखें।इस अवसर पर नये सदस्यों का पंजीकरण भी किया गया। रैड़क्रॉस सोसायटी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया सोसायटी द्वारा पात्र लोगो को निःशुल्क श्रवण यंत्र व कृत्रिम अंग भेंट किये गये। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा वाद-विवाद में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को मुख्यातिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रैड़क्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में जानकारी देते हुये बताया कि रैड़क्रॉस सोसायटी की गतिविधियों को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने के लिए उपमंडलों में भी कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इस अवसर पर एसडीएम बलवीर ठाकुर के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूलों के बच्चे व अध्यापकगण, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे ।  

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (08 मई)

$
0
0
युवा सफल उद्यमी बनकर दूसरों को रोजगार दें: मंत्री श्रीमती सिंधिया
  • वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने ग्राम महेबा में किया इक्यूपमेंट इण्डस्ट्री का षिलान्यास  

chhatarpur news
छतरपुर/08 मई/प्रदेष सरकार लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापित करने के लिये प्रयासरत है तथा युवाओं को उद्यम स्थापना के लिये प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी जैसी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। युवा बैंक से ऋण एवं सब्सिडी प्राप्त कर इन उद्योगों की स्थापना कर सकते हैं। उक्त उद्गार प्रदेष षासन की वाणिज्य, उद्योग व रोजगार, खेल व युवा कल्याण तथा धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग की मंत्री श्रीमती यषोधरा राजे सिंधिया ने व्यक्त किये। मंत्री श्रीमती सिंधिया आज छतरपुर जिले के ग्राम महेबा में 5 करोड़ 87 लाख रूपये की लागत से बनने वाली रामवती इण्डस्ट्रीज इक्यूपमेंट प्रा.लि. के षिलान्यास कार्यक्रम में आयी थीं। उन्होंने कहा कि लघु एवं मध्यम उद्योग इंडस्ट्री की रीढ़ की हड्डी के समान हैं। मंत्री श्रीमती सिंधिया ने युवाओं से अपील करते हुये कहा कि वे नौकरी के पीछे भागना बंद करें तथा उद्यम स्थापित कर दूसरों को रोजगार प्रदान करें। उन्होंने उदाहरण के माध्यम से कई सफल उद्यमियों के बारे में जानकारी दी। मंत्री श्रीमती सिंधिया ने इंडस्ट्री के एमडी नितिन साहू को इंडस्ट्री स्थापना एवं उत्तरोत्तर प्रगति के लिये बधाई व षुभकामनायें दीं। कार्यक्रम के दौरान जिपं अध्यक्ष श्री राजेष प्रजापति ने कहा कि इस क्षेत्र में उद्योग के विकास की प्रबल संभावनायें हैं। उन्होंने भविष्य में अन्य उद्यमों की स्थापना के लिये प्रयास करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन कर रहे कंपनी के जीएम श्री नायर ने कहा कि वर्तमान में लगभग सवा एक एकड़ क्षेत्र में इण्डट्री की स्थापना होना है। उन्होंने बताया कि कंपनी में उत्पादित होने वाले मषीन व औजार बड़ी इण्डस्ट्री की मांग को ध्यान में रखकर तैयार किये जायेंगे। इसका निर्यात म0प्र0 एवं छ0ग0 के अतिरिक्त अन्य प्रदेषों में भी किया जायेगा। कार्यक्रम में विधायकगण श्रीमती ललिता यादव, मानवेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र नाथ पाठक, नगर पालिका नौगांव की अध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा षिवहरे, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री घासीराम पटेल, कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर सहित, पत्रकारगण एवं आमजन मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद समापन भाषण माया साहू द्वारा दिया गया।  

8 परीक्षा केंद्रों में 3 हजार 850 परीक्षार्थी पीएससी प्रारंभिक परीक्षा में षामिल होंगे 

छतरपुर/08 मई/म0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 9 मई को दो पालियों में षहर के 8 परीक्षा केंद्रों पर किया जायेगा। इसके लिये केंद्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिये छत्रसाल चैक एवं बस स्टैण्ड में मार्गदर्षन केंद्र स्थापित किये गये हैं। मार्गदर्षन केंद्र का प्रभारी बीआरसी छतरपुर को बनाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9424760832 है। इसके अतिरिक्त कण्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07682-245376 है। कण्ट्रोल रूम का प्रभारी एएसएलआर अषोक सक्सेना 9827620543 को बनाया गया है। लोक सेवा आयोग, इंदौर द्वारा छतरपुर जिले के लिये सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी प्रदीप खरे 9425085107 को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में सबसे अधिक  800 परीक्षार्थी महाराजा काॅलेज में बनाये गये परीक्षा केंद्र में षामिल होंगे, जबकि सबसे कम 160 परीक्षार्थी हायर सेकण्डरी स्कूल, हटवारा में स्थापित केंद्र में षामिल होंगे। इसी तरह उत्कृष्ट विद्यालय में 600, स्वामी प्रणवानंद काॅलेज में 550, वीरांगना अवंतीबाई काॅलेज में 500, सरस्वती हायर सेकण्डरी स्कूल में 500, महर्षि विद्या मंदिर में 500 तथा सरस्वती काॅलेज आॅफ कम्प्यूटर साइंस में 240 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।     

अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिये ऋण मिलेगा

छतरपुर/08 मई/जिला अंत्यावसायी समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया है कि वर्ष 2015-16 के दौरान मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत एससी वर्ग के 75 हितग्राहियों को तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत एससी वर्ग के 200 हितग्राहियों को लाभांवित किया जाना है। आर्थिक कल्याण योजना के तहत बैंक द्वारा हितग्राही को छोटा व्यवसाय करने के लिये 20 हजार का ऋण प्रदान किया जायेगा। इसी तरह स्वरोजगार योजनांतर्गत अधिकतम 10 लाख रूपये तक का ऋण हितग्राही को प्रदान किया जा सकेगा। उक्त दोनों योजनाओं में क्रमषः 50 प्रतिषत एवं 30 प्रतिषत की मार्जिन मनी दी जायेगी। योजना एवं पात्रता के संबंध में अधिक जानकारी कलेक्ट्रेट परिसर के कक्ष क्रमांक 27 में स्थित अंत्यावसायी समिति के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।   

गर्भवती महिलाओं एवं षिषुओं का टीकाकरण सम्पन्न

छतरपुर/08 मई/मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के द्वितीय चरण का जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर षुभारंभ किया गया। प्रथम दिन 7 मई को जिले में कुल 172 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया। इस दौरान 44ं1 गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत किया गया, जिसमें 93 प्रतिषत उपलब्धि रही। इसी तरह 1 हजार 190 षिषुओं को टीके लगाये गये जिसमें 84 प्रतिषत उपलब्धि प्राप्त हुई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. व्ही के गुप्ता ने खण्ड चिकित्सा अधिकारियों बक्स्वाहा, गौरिहार तथा ईषानगर को कार्यक्रम के तहत कम उपलब्धि रहने पर नोटिस दिया है। 

बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (08 मई)

$
0
0
जुलवानिया के रोजगार मेले में 415 युवाओ का हुआ चयन

badwani news
बड़वानी 08 मई/जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जुलवानिया में शुक्रवार को लगाये गये रोजगार मेले में 415 युवाओ का चयन प्रायवेट कम्पनियो द्वारा किया गया है। इस मेले में भाग लेने हेतु 655 युवाओ ने अपना पंजीयन कराया था। जिला रोजगार अधिकारी टीएस डुडवे से प्राप्त जानकारी अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जुलवानिया में लगाये गये इस रोजगार मेले का शुभारंभ सांसद प्रतिनिधि श्री अजय यादव द्वारा किया गया। इस मेले में इनोक्स विण्ड लिमिटेड रेलवाखुर्द द्वारा 75 युवाओ का, प्रतिभा सिन्टेक्स पीथमपुर द्वारा 118 युवाओ का, बालाजी डिटेक्टिव एण्ड सिक्युरिटी सर्विसेस इन्दौर द्वारा 181 युवओ का, कौशल विकास केन्द्र बड़वानी द्वारा 41 युवाओ का चयन किया गया है। 

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सालीटाण्डा में होगा, 154 जोड़ो का विवाह

बड़वानी 08 मई/मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जनपद पंचायत राजपुर के ग्राम सालीटाण्डा में 14 मई को प्रातः 8 बजे से 154 जोड़ो का विवाह सम्पन्न होगा। जनपद पंचायत राजपुर सीईओ महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस आयोजन में विवाह करने वाले जोड़ो का विवाह जहां निःशुल्क करवाया जायेगा वही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत मिलने वाले लाभो का वितरण भी अतिथियो के द्वारा किया जायेगा। 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (08 मई)

$
0
0
मिशन इन्द्रधनुष का नगरपालिका अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

पन्ना 08 मई 15/जिले के चुने हुए क्षेत्रों में दो वर्ष तक के शिशुओं एवं गर्भवती माताओं के सम्पूर्ण टीकाकरण के लिए 7 मई से मिशन इन्द्रधनुष का दूसरा चरण प्रारंभ किया गया है। इसका शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा ने किया। उन्होंने पन्ना नगर के वार्ड क्रमांक 9 एवं आंगनवाडी केन्द्र क्रमांक 20 में शिशुओं को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिशु को समय पर पोलियो की दवा पिलाकर एवं सम्पूर्ण जीवन रक्षक टीके लगवाकर इस अभियान में आमजनता सहयोग प्रदान करें। शिशुओं और माताओं का स्वास्थ्य अच्छा तभी परिवार सुखी रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एल.के. तिवारी ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष के तहत उन क्षेत्रों का चयन किया गया है जहा किसी विशेष कारण से बच्चे एवं गर्भवती माताएं सम्पूर्ण टीकाकरण नही करा पायी हैं। मिशन के तहत लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा। दूसरे चरण में कुल 1759 बच्चों तथा 480 गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जा रहा है। इससे शिशु मृत्युदर तथा मातृ मृत्युदर को नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ. राजेश श्रीवास्तव, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. प्रदीप गुप्ता, नोडल अधिकारी शहरी क्षेत्र डाॅ0 जीतेन्द्र खरे एवं संबंधित कर्मचारी तथा आमजन उपस्थित रहे।इन्द्रधनुष अभियान के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इसकी निगरानी के लिए जिला तथा खण्ड स्तर से अधिकारी तैनात किए गए हैं। विकासखण्ड देवेन्द्रनगर में डाॅ. प्रदीप गुप्ता, पवई में डाॅ. सुधाकर पाण्डेय, अजयगढ में डाॅ. डी.के. गुप्ता, शाहनगर में श्री ज्ञानेश मिश्रा तथा अमानगंज में डीपीएम श्रीमती ज्योति मण्डलोई द्वारा मिशन की निगरानी की जा रही है। डाॅ. तिवारी ने दो वर्ष तक के सभी बच्चों तथा गर्भवती माताओं से अभियान के तहत सम्पूर्ण टीकाकरण कराने की अपील की है। उन्होंने छूटे हुए क्षेत्रों की आशा कार्यकर्ताओं तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रत्येक शिशु एवं माता का सम्पूर्ण टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए हैं। 

बीएलओ को कारण बताओ नोटिस

पन्ना 08 मई 15/तहसीलदार पन्ना एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बीएम. शुक्ला ने बीएलओ सरमन लाल रैकवार शिक्षक माध्यमिक शाला हिरणबाग को कारण बताओ नोटिस दिया है। बूथ लेबल आफीसर के पदीय दायित्व का निर्वहन न करने तथा मतदाता सूची के परिशोधन अभियान में लापरवाही बरतने पर यह नोटिस दिया गया है। बीएलओ श्री रैकवार को पन्ना नगर के राघवेन्द्र वार्ड क्रमांक 11 मतदान केन्द्र क्रमांक 171 का बीएलओ बनाया गया है। यह मतदान केन्द्र शासकीय आर.पी. उमावि. नवीन कक्ष में स्थापित है। बीएलओ द्वारा अपने क्षेत्र के मतदाताओं के आधार कार्ड तथा मोबाईल नम्बर प्राप्त करके रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रस्तुत नही किए गए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 23 मार्च से प्रारंभ कर दिया गया है। किन्तु बीएलओ द्वारा इस संबंध में कोई कार्यवाही नही की गई है। श्री रैकवार को तीन दिवस के अन्दर कारण बताओ नोटिस का उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। 

जनअभियान परिषद ने किलकिला नदी में किया श्रमदान

पन्ना 08 मई 15/मध्य प्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा पन्ना नगर में बहने वाले किलकिला नदी के संरक्षण एवं पुर्नजीवन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। संस्था के सदस्यों ने आमजनता के सहयोग से 7 मई को अमराई घाट बडी देवी मंदिर पन्ना में श्रमदान करके नदी की साफ सफाई का कार्य किया। इस संबंध में जिला समन्वयक मनीष शर्मा ने बताया कि नदी से जलकुंभी निकालने तथा उसके गहरीकरण का भी कार्य किया गया। श्रमदान कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 6 बजे से आयोजित किया जा रहा है। जिला समन्वयक ने बताया कि जनअभियान परिषद द्वारा नदियों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन की कार्ययोजना के तहत किलकिला नदी का चयन किया गया है। नदी के संरक्षण में स्वयं सेवी संस्थाओं का आमजनता का सहयोग लिया जा रहा है। नदी के पुर्नजीवन के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है। कार्ययोजना के प्रथम चरण में किलकिला नदी के उद्गम स्थल ग्राम जनवार से इसके संगम स्थल भापतपुरकुर्मियान तक नदी दर्शन करके संरक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके दूसरे चरण में नदी की साफ सफाई का कार्य विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से किया जा रहा है। श्रमदान कार्यक्रम में प्रवाह सेवा संस्थान के सचिव आकाश शर्मा, सहसचिव विनोद केवट, योगेश शर्मा, अजय शर्मा, राजकुमार कुशवाहा, बाईराजजू मंदिर के पुजारी श्री बांकेबिहारी जी एवं वरिष्ठ समाज सेवी बद्री प्रसाद जडिया ने भाग लिया। 

मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 30 मई को 

पन्ना 08 मई 15/निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन 30 मई को किया जाएगा। इनके निराकरण के बाद अंतिम मतदाता सूची तैयार की जाएगी। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने बताया कि मतदाता सूचियों के संबंध में सार्वजनिक सूचना का प्रकाशन और दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने के कार्य की शुरूआत 30 मई को होगी। दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख 8 जून रखी गई है। प्राप्त दावों तथा आपत्तियों के निपटारे की अंतिम तारीख 12 जून तय की है। उन्होंने बताया कि 12 जून को दावे तथा आपत्तियों के निराकरण के बाद संशोधित सूची की प्रति वेण्डर को 15 जून तक उपलब्ध कराई जाएगी। वेण्डर से प्राप्त सूची में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 17 जून तक चेकलिस्ट के अनुसार परीक्षण करके आवश्यक संशोधन करेंगे। वेण्डर 19 जून तक मूल सूची तथा अनुपूरक सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएगा। मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन 22 जून को किया जाएगा। इसी दिन से मतदाता सूची विक्रय के लिए उपलब्ध होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी एसडीएम तथा तहसीलदारों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची के संशोधन एवं प्रकाशन का कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इसी अवधि में मतदाताओं से आधार कार्ड नम्बर तथा मोबाईल नम्बर की जानकारी प्राप्त करके सभी बीएलओ इसे मतदाता परिचय पत्र से लिंक कराएं। इस कार्य मंें किसी तरह की लापरवाही सहन नही की जाएगी। 

टी.एल. की बैठक स्थगित

पन्ना 08 मई 15/प्रत्येक सोमवार को साप्ताहिक टी.एल. बैठक का आयोजन किया जाता है। अपरिहार्य कारणों से 11 मई सोमवार को आयोजित टी.एल. समीक्षा बैठक स्थगित कर दी गई है। कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने बताया कि बैठक की आगामी तिथि की पृथक से सूचना दी जाएगी। 

वार्ड क्रमांक 4 में नये बीएलओ नियुक्त

पन्ना 08 मई 15/नगरपालिका क्षेत्र पन्ना के वार्ड क्रमांक 4 के मतदान केन्द्र क्रमांक 159 उप संचालक कृषि कार्यालय पन्ना में राजेन्द्र प्रसाद पाठक एव्हीएफओ बीएलओ के रूप मंे तैनात थे। श्री पाठक गत 30 अप्रैल को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो गए हैं। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार पन्ना बी.एम. शुक्ला ने उनके स्थान पर वीरेन्द्र चैरसिया राजस्व निरीक्षक नगरपालिका पन्ना को बीएलओ नियुक्त किया है। उन्होंने श्री चैरसिया को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार बीएलओ को सौंपे गए समस्त कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण तथा मतदाताओं के आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर मतदाता पहचान पत्र से लिंक करने का कार्य तत्परता से करें। 

सभी विकासखण्डों में आयोजित होंगे समस्या निवारण शिविर

पन्ना 08 मई 15/आमजनता के आवेदन पत्रों का मौके पर निराकरण करने तथा उन्हें विकास योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रत्येक विकासखण्ड में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि इन शिविरों के साथ निःशक्तजन जांच तथा उपचार शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। शिविर जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में प्रातः 11 बजे प्रारंभ होंगे। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड अजयगढ में 21 मई, विकासखण्ड पन्ना में 22 मई, विकासखण्ड गुनौर में 27 मई, विकासखण्ड शाहनगर में 29 मई तथा विकासखण्ड पवई में 30 मई को शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों के लिए सभी आवश्यक प्रबंध संबंधित एसडीएम तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी करेंगे। उन्होंने कहा है कि जिला स्तर के सभी अधिकारी इन शिविरों मंे अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दें। साथ ही आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों का मौके पर निराकरण करें। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से शिविर की तिथियों का प्रचार प्रसार कराएं। सचिवों के माध्यम से विभिन्न विभागों से आवेदन पत्र प्राप्त करके उनका विभागवार पंजीयन करें। शिविर के 10 दिवस पूर्व उन्हें संबंधित विभागों को प्रस्तुत करके आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। इन शिविरों में पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, आम आदमी तथा जनश्री बीमा योजना एवं आवास योजनाओं के आवेदन पत्र आमजनता से प्राप्त किए जाएंगे। शिविरों में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, खसरा खतौनी की नकल, आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, छात्रवृत्ति, उपचार सहायता आदि के प्रकरण भी मौके पर निराकृत किए जाएंगे। 

एनएमडीसी जिला अस्पताल को देगा 47 लाख के उपकरण

panna news
पन्ना 08 मई 15/राष्ट्रीय खनिज विकास निगम एनएमडीसी की हीरा खनन परियोजना जिला अस्पताल पन्ना को विभिन्न उपचार उपकरणों के लिए 47 लाख 68 हजार 25 रूपये की राशि देगा। कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान को परियोजना के संचालक सी.बी.पी. सिन्हा ने स्वीकृत राशि की प्रथम किश्त के रूप में 23 लाख 84 हजार 12 रूपये का चेक भेंट किया। इस राशि से जिला चिकित्सालय पन्ना में उपचार के लिए अत्याधुनिक मशीने लगाई जाएंगी। इस अवसर पर एजीएम माईन्स एस.के. कोचर, प्रबंधक कार्मिक के.एन. सिंह, मजदूर संघों के प्रतिनिधि श्री शहजाद खान एवं समर बहादुर सिंह तथा सिविल सर्जन डाॅ. राजेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे। दी गई सहयोग राशि से जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने में मदद मिलेगी। गरीबों के लिए आधुनिक उपचार उपकरणों की व्यवस्था जिला अस्पताल में होगी। 

समर्थन मूल्य पर अब तक 373409 क्विंटल गेंहू की खरीद 

पन्ना 08 मई 15/जिलेभर में 41 खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद पंजीकृत किसानों से की जा रही है। अब तक जिले में कुल 6801 किसानों से 3 लाख 73 हजार 409 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है। उपार्जित गेंहू के लिए किसानों को 39 करोड 66 लाख 46 हजार 496 रूपये का भुगतान जारी कर दिया गया है। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी बी.आर. डोंगरे ने बताया कि सहकारी समितियों के माध्यम से गेंहू की खरीद की जा रही है। अब तक खरीदी केन्द्र प्रा.स.स. पहाडीखेरा में 12038 क्विंटल, बृजपुर में 13323 क्विंटल, लक्ष्मीपुर में 20457 क्विंटल, देवेन्द्रनगर में 22333.50 क्विंटल, राजापुर में 11514.50 क्विंटल, बिरवाही में 15200 क्विंटल, रैगढ में 13697.50 क्विंटल, अमानगंज में 12566 क्विंटल, गुनौर में 12706 क्विंटल, सलेहा में 4547 क्विंटल, पवई में 5813.50 क्विंटल, करही में 7267 क्विंटल तथा सिमरिया में 13049.50 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है।इसी प्रकार प्रा.स.स. रैयासांटा में 5025.50 क्विंटल, शाहनगर में 3129.50 क्विंटल, बोरी में 7790.50 क्विंटल, रैपुरा में 5654 क्विंटल, बघवारकला में 2338 क्विंटल, बगरौड में 2298 क्विंटल, जवा.प्रा.स.स. अजयगढ में 1266.50 क्विंटल, धरमपुर में 396.50 क्विंटल, देवेन्द्रनगर में 31632 क्विंटल, विपणन संस्था गुनौर में 32782 क्विंटल, अजयगढ में 1440.50 क्विंटल, प्रा.स.स. बराछ में 9905.50 क्विंटल, ककरहटी में 12940 क्विंटल, कमताना में 10573 क्विंटल, द्वारी में 7970 क्विंटल, कृष्णगढ में 6671 क्विंटल, मोहन्द्रा में 6592.50 क्विंटल, प्रा.कृ.सा.स. समिति पगरा में 6549.50 क्विंटल, फतेहपुर में 7432 क्विंटल, झरकुवा में 15892.50 क्विंटल, बनहरी में 6286.50 क्विंटल, पिष्टा में 596 क्विंटल, महेबा में 10569 क्विंटल, बिसानी में 740 क्विंटल, सुनवानीकला में 6433.50 क्विंटल, मुडवारी में 1547 क्विंटल, वि.स.स. पवई में 3225 क्विंटल तथा मलघन में 1220.50 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है। खरीदे गए गेंहू का नियमित रूप से उठाव करके उसका भण्डारण किया जा रहा है। गेंहू उपार्जन 26 मई तक किया जाएगा।

भूकंप पीडितों के लिए अब तक 6 लाख 8 हजार संकलित

panna news
पन्ना 08 मई 15/नेपाल के भूकंप पीडितों के लिए जिले के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा एक दिन का वेतन सहायता के रूप में दिया जा रहा है। अब तक कलेक्ट्रेट कार्यालय में विभिन्न विभागों द्वारा सहायता राशि के रूप में 6 लाख 8 हजार 474 रूपये की राशि के चेक जमा किए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने बताया कि 6 मई को एक लाख 46 हजार 696 रूपये तथा 7 मई को 80 हजार 200 रूपये की राशि प्राप्त हुई। इसी क्रम में 8 मई को विभिन्न विभागों तथा संस्थाओं ने 3 लाख 92 हजार 218 रूपये की सहायता के चेक प्रदान किए। उन्होंने बताया कि आज कार्यपालन यंत्री पीएचई के.पी. वर्मा द्वारा 34 हजार रूपये, जिला आबकारी कार्यालय द्वारा 18 हजार 170 रूपये, जिला योजना अधिकारी कार्यालय द्वारा 4 हजार 530 रूपये, परियोजना प्रबंधक डीपीआईपी द्वारा 25 हजार 200 रूपये एवं एसडीएम कार्यालय गुनौर द्वारा 7 हजार 701 रूपये की राशि के चेक प्रदान किए गए हैं। इसी तरह तहसील कार्यालय पन्ना द्वारा 31 हजार 482 रूपये, कार्यालय मध्य प्रदेश ग्रामीण सडक विकास परियोजना द्वारा 17 हजार 880 रूपये, जिला कोषालय अधिकारी द्वारा 17 हजार 180 रूपये, मछली पालन विभाग द्वारा 11 हजार 600 रूपये तथा सामाजिक संस्था जनजागरण सामाजिक उत्थान परिषद द्वारा 1100 रूपये का चेक एवं ड्राफ्ट प्रदान किए गए हैं। दक्षिण वन मण्डल की ओर से अधिकारी और कर्मचारी द्वारा एक दिन के वेतन की राशि एक लाख 54 हजार 600 रूपये का चेक वन मण्डलाधिकारी आर.सी. विश्वकर्मा ने कलेक्टर श्री चैहान को भेंट किया।  उन्होंने अधिकारियों तथा आमजनता से भूकंप पीडितों के लिए सहायता राशि देने की अपील की है। 

लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा आज

पन्ना 08 मई 15/मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की वर्ष 2014 की प्रारंभिक परीक्षा 9 मई को आयोजित की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में 4 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट विद्यालय, महारानी दुर्गा राज्य लक्ष्मी उमावि., लिस्यु आनन्द उमावि. तथा शा. छत्रसाल महाविद्यालय विज्ञान संकाय जगात चैकी मंे आयोजित की जा रही है। इसके लिए केन्द्राध्यक्ष नियुक्त कर दिए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों की निगरानी एवं अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने के लिए 3 सदस्यीय दल गठित किया गया है। इस दल में तहसीलदार पन्ना बी.एम. शुक्ला, जिला योजना अधिकारी विष्णु कुमार चैरसिया तथा नगर निरीक्षक के.के. खनेजा को शामिल किया गया है। यह दल परीक्षा केन्द्रों का लगातार भ्रमण करके कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा शांतिपूर्वक परीक्षा संचालन में सहयोग देगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा की निगरानी के लिए केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रूप में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री एल.एस. बघेल को सागर संभाग के लिए नियुक्त किया गया है। एसडीएम पन्ना श्री बघेल के जिले में भ्रमण तथा आवास की उचित व्यवस्था करें। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (08 मई)

$
0
0
शाला त्यागी व अप्रवेशीय के लिए समर केम्प का आयोजन

vidisha map
जिले की कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयोें में समर केम्प का आयोजन 15 जून तक किया जाएगा। उक्त केम्प ऐसी बालिकाएं जो शाला त्यागी व अप्रवेशीय है के लिए आयोजित किया गया है। समर केम्प में विशेष रूप से नौ वर्ष से अधिक की आयु की बालिकाओं का चयन किया जाएगा और उन्हेें 30 अपै्रल तक प्रवेश दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाना था। यदि कोई पात्र बालिका जो समर केम्प के लिए निर्धारित पात्रता रखती है और प्रवेश से वंचित है तो उसका नियमानुसार विकासखण्ड के छात्रावास में संचालित समर केम्प में प्रवेश दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने जानकारी देते हुए बताया है कि सीडब्ल्यूएसएन बालिकाओं के लिए समर केम्प 15 जून तक संचालित किए जाएंगे। इन केम्पों में संबंधित बालिकाओं को शैक्षणिक स्तर से अवगत कराया जाएगा। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला शिक्षा केन्द्र की सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती ज्योति केदारे के मोबाइल नम्बर 9407555781 एवं श्री एस विश्वकर्मा के मोबाइल नम्बर 9691497500 पर कार्यालयीन दिवसों अवधि में सम्पर्क किया जा सकता है। 

आवास सहायता योजना के लिए आवेदन आमंत्रित

अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आवास सहायता योजना संचालित की जा रही है। इन वर्गो के ऐसे विद्यार्थी जो अध्ययन अवधि के दौरान किराए के आवासांे में निवास करते है तो उन्हें इस योजना से लाभांवित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विद्यार्थियों से आवेदन 20 जून तक आमंत्रित किए गए है। आवास सहायता योजना के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को गतवर्ष की अंक सूची की छाया प्रति, मकान मालिक एवं किराएदार का शपथ पत्र, बैंक खाते का स्टेटमेंट, मकान मालिक एवं किराएदार के एग्रीमेट की छायाप्रति, किराएदार की सूचना थाना प्रभारी को दी गई की जानकारी तथा मूल निवासी एवं जाति प्रमाण पत्र, आधार एवं आधार लिंक बैंक खाते की छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न करनी होगी। 

पीसीपीएनडीटी की बैठक आज

गर्भधारण पूर्व और प्रसूति पूर्व निदान तकनीकी अधिनियम के तहत गठित पीसीपीएनडीटी की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक नौ मई को आयोजित की गई है यह बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में दोपहर एक बजे से प्रारंभ होगी। बैठक में पुराने पंजीकृृत सोनोग्राफी सेन्टर के नवीनीकरण पंजीकृत करने के संबंध में आवश्यक विचार विमर्श किया जाएगा।

छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन आमंत्रित

पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा क्रियान्वित अल्पसंख्यक प्रीमेट्रिक छात्रवृत्ति योजना के आवेदन आमंत्रित किए गए है शैक्षणिक संस्था के प्रमुख के माध्यम से आवेदन 31 जुलाई तक सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जमा किए जा सकते है। कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए बैंक पासबुक की छायाप्रति अनिवार्य रूप से संलग्न करंें। आफ लाइन छात्रवृत्ति फार्म संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी जमा कर सकते है। इसी प्रकार कक्षा नौ से दसवीं तक के विद्यार्थी आॅन लाइन आवेदन भारत सरकार के स्कालरशिप पोर्टल ूूूण्ेबीवसंतेीपचेण्हवअण्पद पर निर्धारित प्रपत्र में जानकारियां अंकित कर सम्मिट कर सकते है।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन आमंत्रित

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत पिछडा वर्ग के हितग्राहियों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। इस वित्तीय वर्ष के लिए जिले को अल्पसंख्यक वर्ग के लिए पांच और पिछडा वर्ग के लिए 25 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। पिछडा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि जिले में निवास कर रहे पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के बरोजगार युवक युवतियां जो स्वंय का रोजगार स्थापित करने के इच्छुक है तो वे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कलेक्टेªट केम्पस में संचालित पिछडा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (08 मई)

$
0
0
मनीषा ने राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतिशेगिता में जीता कांस्य पदक
balaghat news
जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बैहर की कक्षा 8 वीं की बालिका कुमारी मनीषा तिलगाम ने पुणे में चल रही राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता में रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। पुणे में 6 से 9 मई 2015 तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन मनीषा ने म.प्र. की टीम के लिए यह पदक हासिल किया है। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बैहर की कक्षा 8 वीं की बालिका कुमारी मनीषा तिलगाम सहित तीन छात्राओं का 28 अप्रैल से 04 मई 2015 तक प्री नेशनल कोचिंग केम्प इंदौर के लिए चयन किया गया था। इंदौर के इस केम्प में मनीषा का चयन म.प्र. की टीम के लिए किया गया था। मनीषा ने पुणे में चल रही तीन दिवसीय राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता में ओपन साईट रायफल शूटिंग में अपनी प्रतिभा के दम पर म.प्र. के लिए कांस्य पदक हासिल किया है। मनीषा की इस सफलता से बालाघाट जिले का नाम भी रोशन हुआ है। मनीषा की इस सफलता के पीछे उसके कोच नवजीत सिंह परिहार का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।  

वारासिवनी, बैहर, कटंगी एवं लांजी में शीघ्र प्रारंभ होगा संपत्ति का ई-पंजीयन
  • सर्विस प्रोवाईडर के लिए 20 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित
सूचना तकनीक एवं संचार के क्षेत्र में हुई क्रांति का बेहतर उपयोग करते हुए प्रदेश सरकार ने चल-अचल संपत्ति के ई-पंजीयन का कार्य पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में प्रदेश के उज्जैन, अनुपपुर, बालाघाट, टीकमगढ़ एवं सिहोर जिले में 15 दिसम्बर 2014 से प्रारंभ किया गया है। पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में प्रारंभ किये गये इस कार्य को बालाघाट जिला सफलता पूर्वक लागू करने में प्रदेश का अग्रणी जिला बन गया है। चल-अचल संपत्ति के ई-पंजीयन के इस पेपरलेस एवं केशलेस कार्य को शीघ्र ही जिले में स्थित उप पंजीयक कार्यालय वारासिवनी, बैहर, कटंगी एवं लांजी में भी प्रारंभ करने की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।  जिला पंजीयक सुश्री निधी जैन ने बताया कि उप पंजीयक कार्यालय वारासिवनी, बैहर, कटंगी एवं लांजी में शीघ्र ही चल-अचल संपत्ति के ई-पंजीयन का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा। ई- पंजीयन कार्य करने के लिए इच्छुक सर्विस प्रोवाईडर से  आगामी 20 मई 2015 तक आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया जानने के लिए संबंधित उप पंजीयक कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। चल-अचल संपत्ति के पंजीयन के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाला कोई भी व्यक्ति सर्विस प्रोवाईडर बन सकता है और इसके लिए आनलाईन आवेदन कर सकता है। सर्विस प्रोवाईडर बनने के लिए आवेदक को पंजीयन विभाग की वेवसाईट www.mpigr.gov.in पर जाकर अपना एक एकाउंट बनाना होता है। एकाउंट बनाने के बाद उसे इसी वेवसाईट पर लायसेंस के लिए आवेदन पत्र एक हजार रु. का शुल्क आनलाईन भर कर जमा करना होता है। आवेदन प्राप्त होने पर जिला पंजीयक द्वारा तत्काल सेवा प्रदाता को लायसेंस प्रदान कर दिया जाता है। यह लायसेंस एक वर्ष की अवधि के लिए होता है। अवधि समाप्त होने पर इसका नवीनीकरण किया जा सकता है। ऐसा व्यक्ति जिसके पास कम्प्यूटर, इंटरनेट एवं नेट बैंकिग हो वह अपने खाते में पर्याप्त राशि जमा कर स्टाम्प के लिए क्रेडिट लिमिट ले सकता है। चल-अचल संपत्ति की खरीदी करने वाले व्यक्ति को संपत्ति के ई-पंजीयन के लिए सेवा प्रदाता के पास जाना होता है। सेवा प्रदाता पंजीयन विभाग की वेवसाईट www.mpigr.gov.in पर बनाये गये अपने एकांउट के द्वारा संपदा साफ्टवेयर में संपत्ति की सम्पूर्ण जानकारी भरता है। वेवसाईट पर ही संपत्ति के बाजार मूल्य का पता चल जाता है और उसी के अनुसार स्टाम्प शुल्क तय हो जाता है। सेवा प्रदाता संपत्ति के नये मालिक की फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान, संपत्ति का रकबा, खसरा, नक्शा आदि के दस्तावेज वेवसाईट पर अपलोड कर देता है। सेवा प्रदाता संपत्ति के नये मालिक से स्टाम्प शुल्क की राशि ले लेता है। संपत्ति का मालिक चाहे तो पंजीयन शुल्क की राशि भी सेवा प्रदाता को प्रदान की जा सकती है।  संपत्ति के नये मालिक से स्टाम्प शुल्क की राशि प्राप्त होने पर सेवाप्रदाता अपने नेट बैंकिग खाते से स्टाम्प शुल्क की राशि जमा कर देता है। यह राशि जमा होते ही संपत्ति के मालिक के लिए एक नया नम्बर जनरेट होता है और सेवा प्रदाता इन नये नम्बर का दस्तावेज प्रिंट कर संपत्ति के मालिक को दे देता है। संपत्ति का मालिक इस दस्तावेज को लेकर उप पंजीयक कार्यालय में आता है। उप पंजीयक कार्यालय में संपत्ति के मालिक की फिर से फोटो और अंगूठे का निशान लिया जाता और इलेक्ट्रानिक पेन से उसके हस्ताक्षर कराये जाते है। सेवा प्रदाता द्वारा आनलाईन भरी गई जानकारी से इसका मिलान किया जाता है। सही-सही मिलान होने पर संपत्ति का ई-पंजीयन हो जाता है और 10 मिनट के भीतर मालिक को पंजीयन का मूल दस्तावेज प्रिंट कर प्रदान कर दिया जाता है। 

भूकम्प प्रभावितों की सहायता के लिए 2.59 लाख रु. की राशि जमा

25 अप्रैल 2015 को पड़ोसी देश नेपाल में आये भीषण भूकंप से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए जिले के लोग सहृदयता से दान दे रहे है। अब तक कलेक्ट्रेट कार्यालय में 2 लाख 59 रु. की राशि के चेक प्राप्त हो चुके है।भूकंप प्रभावितों की मदद के लिए गर्रा राईस मिल एसोसियेशन भगत राईस मिल गर्रा द्वारा 21 हजार रु. की नगद राशि दान में दी गई है। नगर पालिका बालाघाट द्वारा 78 हजार 915 रु., सेठ ताराचंद कालूराम बाफना ट्रस्ट द्वारा 21 हजार रु., इंडियन मेडिकल एसोसियेशन बालाघाट द्वारा एक लाख 21 हजार रु. तथा नगर पालिका कटंगी द्वारा 17 हजार 254 रु. की राशि का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने के लिए दिया है। इस प्रकार अब तक जिले से  2 लाख 59 हजार रु. की राशि नगद एवं चेक के रूप में नेपाल भूकंप प्रभावितों की मदद के लिए एकत्र हो चुकी है। 

एन.सी.सी. संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स कर रहे हैं फायरिंग का अभ्यास

balaghat news
संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प-1 में जबलपुर ग्रुप के विभिन्न संस्थाओं से आए एन.सी.सी. कैडेट्स का शस्त्र प्रशिक्षण कम्पनी वार प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ है । ड्रिल, पीटी, खेलकूद, व्याख्यान के साथ ही कैडेट्स को फायरिंग का अभ्यास कराया जा रहा है । कैम्प में सम्मलित सभी कैडेट्स/छात्र सैनिकों को चार कम्पनी में विभाजित कर प्रतियोगिताएं एवं प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ किया गया है । 8 मई को अल्फा कम्पनी के कैडेट्स ने फायरिंग का अभ्यास किया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स का चयन अगले राऊंड के लिए किया गया। फायरिंग का अभ्यास कैम्प कमांडेंट ले. कर्नल श्री कुमार, एसएम एवं डिप्टी कैम्प कमांडेंट ले. कर्नल राजीव पुनिया के सफल निर्देशन में किया गया। इस दौरान फर्स्ट ऑफीसर डॉ. युवराज राहंगडाले, सेकेंड ऑफीसर गणेश सोनी, नायब सुबेदार राजेन्द्र सिंह, हवलदार संतोष भाण्डे, हवलदार रूप सिंह, हवलदार तरसेम लाल, हवलदार चिलमर सिंह, हवलदार गणेश सिंह, नायक कुलदीप सिंह द्वारा फायरिंग का पूर्व प्रशिक्षण प्रदान कर फायरिंग सम्पन्न कराने में सहयोग प्रदान किया है ।

यात्री बसों की फिटनेस चेक करने के  लिये चलेगा विशेष अभियान
मध्यप्रदेश में यात्री बसों की फिटनेस चेक करने के लिये विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। अभियान का उद्देश्य यात्री बसों की दशा सुधारना और बस ऑपरेटरों की मनमानी पर नकेल कसना है। बस की फिटनेस ठीक नहीं होने और आपातकालीन खिड़की की सुविधा उपलब्ध न होने पर यात्रियों को सुविधा दी जा रही है कि वे परिवहन आयुक्त, ग्वालियर के टेलीफोन नम्बर-0751-2423105 एवं 2423113 पर शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। परिवहन आयुक्त श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव के अनुसार यात्री वाहनों के फिटनेस प्रमाण-पत्र एक साल की अवधि के लिये जारी किये जाते हैं। प्रमाण-पत्र जारी करते समय वाहन के तकनीकी परीक्षण के साथ ही बैठक व्यवस्था एवं आपातकालीन खिड़की लगी होना सुनिश्चित किया जाता है। कतिपय वाहन स्वामियों द्वारा प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के बाद आपातकालीन खिड़की हटाकर अतिरिक्त सीट लगा दी जाती है, जो पूर्णत: गलत है। परिवहन विभाग द्वारा मुहिम चलाकर ऐसे वाहन स्वामियों के वि ध्द कार्यवाही की जा रही है।यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि आपातकालीन खिड़की की व्यवस्था न होने पर बस का नम्बर नोट कर उसकी सूचना तत्काल परिवहन आयुक्त कार्यालय के दूरभाष पर दें। ऐसी सूचना 24 घंटे ली जा सकेगी। उल्लंघन करने वाले वाहन स्वामियों के वि ध्द मोटर-यान अधिनियम एवं उसके नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी। आमजन से इस दिशा में सहयोग की अपील की गयी है।

ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं की डयूटी अन्य कार्य में नहीं लगाने के निर्देश
  • सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी को करवाया अवगत

ऑंगनवाड़ी केन्द्रों द्वारा गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ देने की निरंतरता के लिये ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं को गैर-आईसीडीएस सेवाओं से संबध्द नहीं किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने एक परिपत्र जारी कर सभी विभाग, विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त, कलेक्टर और जिला पंचायत के  मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अवगत करवाया है। ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं की आईसीडीएस कार्यों के अतिरिक्त अन्य कार्यों में डयूटी नहीं लगाये जाने के संबंध में महिला-बाल विकास विभाग द्वारा समय-समय पर निर्देश जारी किये गये हैं। इसके बावजूद यह देखने में आया कि इनकी डयूटी अन्य कार्य जैसे परिवार कल्याण कार्यक्रम में प्रेरक के रूप में, लक्ष्य दम्पति सर्वे, अंत्योदय सर्वे, स्वच्छता दूत, शौचालय की गिनती, आयोडीन नमक की जाँच, गाँव में कुओं की गिनती, उनमें दवा डालने, जन-गणना कार्य, चुनाव डयूटी, फोटो चुनाव नामावली, बूथ-लेवल अधिकारी के कार्य, समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के सर्वे, पशु सर्वे, पशु संगणना आदि में लगायी जाती है। कार्य नहीं करने पर कार्यकर्ता, सहायिका के वि ध्द कार्रवाई जैसे मानदेय काटना, स्पष्टीकरण दिया जाना इत्यादि भी किया जाता है। ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ता को गैर-आईसीडीएस कार्यों में संबध्द किये जाने से ऑंगनवाड़ी केन्द्रों की सेवाएँ लम्बे समय तक प्रभावित रहती हैं। साथ ही बच्चों के पोषण-स्तर में सुधार बाधित होता है। बाधित सुधार को पुन: ठीक करने में काफी समय और अतिरिक्त प्रयासों की आवश्यकता होती है, जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिये उचित नहीं है। सचिव, भारत सरकार महिला-बाल विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के एक फरवरी, 2011 के अर्द्ध-शासकीय पत्र में भी आईसीडीएस अमले से गैर-आईसीडीएस के कार्य नहीं करवाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। वर्तमान में प्रदेश में 80 हजार 160 ऑंगनवाड़ी केन्द्र तथा 12 हजार 70 मिनी ऑंगनवाड़ी केन्द्र स्वीकृत हैं। ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा इन केन्द्रों के माध्यम से 6 वर्ष तक के बच्चों को पूरक-पोषण आहार देकर सुपोषित करने और शाला पूर्व शिक्षा देने का महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है। गर्भवती, धात्री माताओं को पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी सेवाएँ दी जाती हैं, जिसकी निरंतरता एवं अति कम वजन वाले बच्चों की निरंतर और विशेष देखभाल की जाती है।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (08 मई)

$
0
0
विश्व रेडक्रास दिवस पर राज्यपाल द्वारा कई रेडक्रास स्वयंसेवी सम्मानित

uttrakhand news
उत्तराखण्ड के राज्यपाल/भारतीय रेडक्रास सोसाइटी उत्तराखण्ड के पदेन अध्यक्ष डा0 कृष्ण कांत पाल की विशेष पहल पर पहली बार विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर आज राजभवन में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में, वर्ष 2013 में राज्य में घटित दैवीय आपदा के दौरान बचाव एवं राहत कार्यों में विशिष्ट भूमिका निभाने वाले 26 सी..एफ.एम.आर(सर्टिफाइड फस्र्ट मेडिकल रिस्पांडर), 63 ट्रेनर्स आॅफ ट्रेनी आॅफ फस्र्ट मेडिकल रिस्पांडर तथा 46 रेडक्रास स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र और ‘बैज आॅफ आॅनर’ देकर राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के विभिन्न स्तर के इन सभी वाॅलैन्टियर्स के कार्यों की भरपूर सराहना करके उन्हें प्रोत्साहित किया और कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा के लिए रेडक्रास जैसी महान संस्था के सिद्धान्तों का निस्वार्थ व समर्पण भाव से अनुपालन कर आपने समाज के सामने एक मिसाल कायम की है। इस अवसर पर राज्यपाल ने 8 मई, 1828 के दिन जन्मे रेडक्रास के जनक ‘हेनरी ड्यूनेंट’ तथा नर्सिंग सेवा से विश्वभर में पहचान बनाने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल का श्रद्धा पूर्वक स्मरण करते हुए 1850 के आसपास हुई दो बड़ी ऐतिहासिक घटनाओं के बाद मानवीय मूल्यों पर आधारित रेडक्रास की उत्पत्ति का उल्लेख किया। इन घटनाओं से प्रभावित हुए हजारों लोगों की पीड़ा को दूर करने में सहायक बने हेनरी ड्यूनेंट और फ्लोरेंस नाइटिंगेल द्वारा पूरे विश्व को मानव सेवा का संदेश दिया गया। रेडक्रास की भूमिका के परिप्रेक्ष्य में राज्यपाल ने कहा कि आपदा के बाद पैदा हुई स्थितियों में राहत/सहायता पहुँचाने का कार्य जितना जरूरी है उससे ज्यादा जरूरी है संभावित आपदा से होने वाले नुकसान को कम से कम करने की पुख्ता व्यवस्थायें बनाना। इसके लिए सबसे अहम काम है जन सहभागिता और जनजागरूकता। कार्यक्रम में उपस्थित वाॅलेन्टियर्स को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि सामान्य परिस्थितियों में लोगों के बीच जाकर उनसे सीधा सम्पर्क करके विपरीत परिस्थिति में बचाव व राहत के प्रति उन्हें सचेत करना, सभी सरकारी और गैरसरकारी संस्थाओं-संगठनों के साथ समन्वय करके जगह-जगह पर जागरूकता शिविरों, स्वास्थ्य परीक्षण तथा स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन, जन स्वास्थ्य, प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण सम्बन्धी कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार का काम लगातार करते रहना भी आवश्यक है। इसके साथ ही, जन कल्याण के लिए स्वेच्छा से सेवा का भाव रखने वाले अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोड़कर रखना भी बहुत महत्वपूर्ण कार्य है। राज्यपाल ने सम्भावित आपदा से निबटने के लिए की गई तैयारियों के परीक्षण के लिए समय-समय पर माॅक टेस्ट को आवश्यक बताया। सम्मान समारोह राज्यपाल ने बताया कि उत्तराखण्ड रेडक्रास सोसाइटी की ओर से नेपाल के भूकम्प प्रभावितों की सहायतार्थ एक लाख रूपये दिये जा रहे हैं। कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने वाॅलेन्टियर्स को सम्मानित किए जाने की पहल के लिए राज्यपाल का आभार जताया तथा सम्मानित वाॅलेन्टियर्स को बधाई दी और कहा कि मानव सेवा की यह भावना दिल में सदैव जीवित रखें। मुख्य सचिव श्री एन.रविशंकर ने वाॅलेन्टियर्स की सराहना करते हुए कहा मानव सेवा माधव सेवा के समान हैं। आज के कार्यक्रम में रेडक्रास सोसाइटी पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, चंपावत जिलों सहित राहत शाखा के सदस्य भी सम्मानित किए गए। कार्यक्रम में रेडक्रास सोसाइटी उत्तराखण्ड के मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन रणजीत वर्मा, जिलाधिकारी देहरादून, जिलाधिकारी उत्तरकाशी तथा रेडक्रास के महासचिव डा0 आई.एस.पाल सहित रेडक्रास तथा स्वास्थ्य सेवाओं से जुडे़ अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 मई)

$
0
0
सुफियाना कलामः झाबुआ की पहचान

झाबुआ----हजरत चाॅदषाह वली हजरत गुलाबषाह वली रै.अल. के आस्तान-ए-मुबारक पर झाबुआ उर्स का भव्य शुभारंभ हो चुका है। झाबुआ उर्स का आरम्भ होना इस मायने में महत्वपूर्ण है क्योकि इसी के साथ आसपास के कई कस्बों में उर्स का आरंभ होता है। सूफी संतो की भारतीय परम्परा के दर्षन होते है। झाबुआ में उर्स को लेकर उत्साह का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि उर्स के समय शहर की मुस्लिम बस्तियों में बडी संख्या में मेहमान आते है। वे उर्स का आनंद भी लेते है साथी रिष्तेदारों से मिलना भी करते है। झाबुआ साम्प्रदायिक सदभाव एक नई मिसाल पेष करता हुआ नजर आता है।

कव्वाली क्या है ?
गायन कला में कव्वाली विद्या का आरंभ हजरत अमीर खुसरों (रै.अ.) के द्वारा किया गया था। अपने पीर-ओ-मुर्षिद (गुरू) के प्रति आदर भाव के साथ-साथ श्रद्धा की पराकाष्ठा के लिए जब कव्वाली गायन किया जाता है तो संगीत के माधुर्य के साथ ही शब्दो के प्रभाव एवं कलाम की अदायगी भी जादूई असर छोडती है। कलाम के पेष किये जाने की एक परम्परा होती है। सबसे पहले अल्लाह ताआला की शान में हम्द पेष की जाती है। इसमें संसार के मालिक के प्रति अपनी भक्ति का इजहार किया जाता है। इसके बाद इस्लाम धर्म के अंतिम किन्तु सबसे महत्वपूर्ण पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की शान में नात-ए-रसूल पेष की जाती है। इसके बाद शहंषाह-ए-हिन्द हजरत ख्वाजा मोइनूद्दीन चिष्ती (रे.अ.) की शान में कव्वाली पेष की जाती है। इसके बाद जिन वली साहबान के दरबार में उर्स आयोजित होता हैं उनकी शान में कलाम पेष किया जाता हेै कई बार तो हिन्दू धर्म के बारे में कव्वाली से सारा वातावरण एकता की भावना से ओत-प्रोत हो जाता है, तो राष्ट्रीय एकता की कव्वाली से आपसी सदभाव की मिसाल कायम होती है। मेहफील में कई सूफी संत भी इस आनन्द में वृद्धि करते नजर आते है। इन पीर की हस्ती को उनके अकीदतमंद, वो सम्मान एवं आदर देते है कि सब देखते रह जाते है। सूफी साहेबान का इत्रपान से स्वागत होता है। उन पर फुलों की बारिष से उन्हे ससम्मान उचित स्थान पर बैठाया जाता है। कव्वाली के माध्यम से सूफी मार्ग की भाईचारे, मोहब्बत, एकता और भक्ति की भावना प्रबल होती है।
झाबुआ उर्स मे पेष किए जाने वाले कलाम अकीदमंदो दिलो में बस जाते है। वे पूरे वर्ष भर इन कलामो को गुनगुनाते है और अगले उर्स का बेसब्री से इन्तजार करते है। सारे शहर की रौनक बस देखते ही बनती है। दरगाह शारीफ का दरबार जगमग करता हुआ श्राद्धालुओं की आस्था का केन्द्र बन जाता है। शनिवार 9 मई को मेहफील-ए-सिमा की दूसरी रात्री का कार्यक्रम बाद नमाज ए इषा दरगाह शरीफ पर आरंभ होगा। भव्य मंच और हजारों महिला-पुरूषों के लिए बैठक व्यवस्था, आसपास के नगरों से आये हुए श्राद्धालु आज भी सारी रात्री सुफियाना एवं निस्बती कलामों का आनन्द लेंगे। आज की महफील गुलजार करेंगें हाजी टीमू गुलफाम कव्वल पार्टी जयपुर एवं रईस अनीस साबरी बिजनौर दोनों ही कव्वाल पार्टी अपने-अपने बेहतरीन कलामों के लिए जानी पहचानी जाती है। आज के कार्यक्रम मुख्य अतिथि होंगे जनाब कमाल भाई सदस्य अल्पसंख्यक आयोग (राज्यमंत्री दर्जा) म0प्र0 एवं विषेष अतिथि झाबुआ के लोकप्रिय विधायक जनाब शान्तिलाल जी बिलवाल, जनाब धनसिह बारिया अध्यक्ष नगर पालिका झाबुआ, जनाब लाखन सोलंकी तथा जीवनभाई राजगौर दाहोद होंगे। झाबुआ उर्स के कमेटी के सदस्यों ने तमाम गौस-ओ-ख्वाजा के चाहने वालों से गुजारिष की है कि ज्यादा से ज्यादा तषरिफ लाए उर्स को कामयाब बनाये एवं सवाब-ए-दारेन हासिल करे।

किसानो, छात्रों आम जन को समय पर ऋण सुविधा का समय सीमा में लाभ मिलेे
  • जिला स्तरीय परामर्शदात्री समीक्षा बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ने रखी समस्या एवं सुज्ञाव

jhabua news
झाबुआ---जिले के छात्रों को शिक्षा ऋण,समय पर मिल एवं  किसानों को प्रति वर्ष क्रेडीट कार्ड पर बढाकर दिया जावे तथा युवाओं को स्व रोजगार योजना का लाभ समय दिया जावे जिससे आम जनता को लाभ मिले तथा प्रत्येक बैक को अपने ऋण का लक्ष्य आम जनता को बताया जावे तथा नोटीस बोर्ड पर लगाया जावे। उक्त बात जिलास्तरीय परामर्शदात्री समीक्षा के दौरान सुश्री कलावती भूरिया अध्यक्ष जिला पंचायत झाबुआ ने कही। सुश्री भूरिया ने बैठक में अगवत कराया किसानों को समय पर ऋण सुविधा समय पर मिलना चाहिए तथा किसानों को समय सीमा में के्रडिट कार्ड योजना का भारत शासन की गाइड लाईन के अनुसार ऋण सुविधा दी जावे। प्रायः यह देखा जाता है कि कम भूमी वाले किसानों को अधिक राशि दी जा रही है तथा अधीक कृर्षि भूमी वाले किसानों को कम राशि दी जाती है जो कि उचित नहीं है।साथ ही किसानों को प्रत्येक वर्ष ऋण की राशि बढाकर देने का प्रावधान भी रखा जाना चाहिए । युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत सभी बैक हितग्राहीयों को उनकी मांग अनुसार समय सीमा में ऋण स्वीकृत करे तथा युवा बेरोजगार को चक्कर न लगाना पडे।साथ ही सुश्री भूरिया ने मांग की छात्रों को भी समय पर उच्च शिक्षा ऋण प्रदान किया जावे तथा उसमें औपचारिकताएं कम की जावे तथा योजनाओं का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक किया जावे ताकि आम जनता एवं आदिवासी छात्रों को भी इसका लाभ उठा सके। सुश्री भूरिया ने सभी बैक अधिकारीयों से अपील की वे अपने यहां का ऋण लक्ष्य में पारदर्शिता रखे तथा खुले रूप से नोटीस बोर्ड पर अपना लक्ष्य सबके सामने रखे।

सभी बैंक लक्ष्यों की पूर्ति समय सीमा में करे--कलेक्टर
  • जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समीक्षा की बैठक संपन्न

झाबुआ---जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आज 8 मई को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता ने की। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस, एलडीएम पाण्डे सहित बैंक प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में वार्षिक साख योजना वर्ष 2015-16, आवास ऋण एवं शिक्षा ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड वितरण आर-आर सी वसूली, शासकीय योजनाओ में लक्ष्यों में हुई प्रगति, आर.सेटी द्वारा दिये गये प्रशिक्षण एवं सेटलमेंट, प्रधानमंत्री जनधन योजना में डेबिट कार्ड वितरण, की समीक्षा की गई एवं वार्षिक ऋण योजना 2015-16 का अनुमोदन किया गया।

जिन्हें शिक्षा ऋण चाहिए वे जनसुनवाई में आवेदन दे
ऐसे विद्यार्थी हितग्राही जो इस वित्तीय वर्ष में उच्च शिक्षा ऋण प्राप्त करना चाहते है, वे प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में अग्रणीबैंक, बैंक आॅफ बडौदा में अपना आवेदन प्रस्तुत करे ताकि बैंकर्स को ऋण स्वीकृति के लिए निर्देश जारी कर ऋण स्वीकृत करवाये जा सके। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एन.आर.एल.एम के स्व सहायता समूहो को ऋण वितरण के लिए बैको के प्रयासों की सराहना की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि शासकीय योजनाओं में बैंक को दिये गये लक्ष्य, लक्ष्य के विरूद्ध स्वीकृत प्रकरण एवं वितरण की स्थिति संबंधी एक बोर्ड बैंक में लगाया जाये,ताकि हितग्राहियों को पता रहे कि बैंक में प्रकरण में ऋण स्वीकृति की क्या स्थिति है। कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता ने सभी बैकर्स को निर्देशित किया कि सभी बैंक अपने इस वर्ष के लक्ष्यों की पूर्ति समय सीमा में करें।

पत्नि बनाने कि नियत से दो का अपहरण 
        
फरियादी ने बताया कि उसकी लडकी उम्र 17 वर्ष घर से स्कूल कक्षा 9 वी में पढने हेतु निकली थी। जो आरोपी दिलीप पिता रूमाल डामोर, निवासी मेघनगर बहला-फुसलाकर पत्नि बनाने की नियत से भगाकर ले गया। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0 98/15, धारा 363,366 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी नुरिया पिता हिरा पारगी, उम्र 45 वर्ष निवासी अजबबौराली ने बताया कि उसकी लडकी उम्र 16 वर्ष पेटलावद बाजार आयी थी। को आरोपी दसुरा पिता शंभु ओसारी आदि-02 निवासी मोटाकुुंडा ने जबरन बहला-फुसलाकर कर दुसुरा की पत्नि बनाने की नियत से भगाकर ले गया। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 168/15, धारा 363,366,213,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड का अपराध पंजीबद्ध 
  
झाबुआ---फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर पर थी। आरोपी कालिया पिता तोलु निवासी बडी हिडी ने माचिस मांगने के बहाने उसको बुलाया व बुरी नियत से हाथ पकड़ा व छाती पर हाथ घुमाया जिससे छाती पर नाखुन के निशान आये चिल्लाने पर भाग गया। प्र्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्र0 58/15, धारा 354 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विशेष : अभिजीत पहले तोलो, फिर बोलो

$
0
0
सलमान को 2002 हिट एंड रन मामले में दोषी करार दिए जाने और 5 साल कैद की सज़ा सुनाने के बाद देश में उनके चाहने वालों को काफी दुख हो रहा है। सलमान का किक मूवी का वो डॉयलाग ‘मैं दिल में आता हूं समझ में नही’  बिल्कुल सही निकला। वो सच में लोगों के दिल में रहते हैं। कोर्ट से सजा के ऐलान के बाद फिल्म फिल्मी हस्तियों और दोस्तों के साथ उनके फैंस भी काफी दुखी हो गए थे। कोर्ट में सलमान के आंसू देखने के बाद तो बहुत से उनके चाहने वाले भी रो दिए थे। 

13 साल से चल रहे इस केस में आखिर उस गरीब को भी तो न्याय मिलना था। जो उस रात इसका घटना के शिकार हुए थे। चलो देर से ही सही पर न्याय तो जिंदा हैं। एक तरफ न्याय था तो दूसरी तरफ दुआएं। दोनों में जंग चल रही थी। सलमान के फैंस दोषी करार दिए जाने के बाद जमानत के लिए देश भर में कई स्थानों पर पूजा-अर्चना कर रहे थे।

 वाराणसी में सलमान के फैन्स विशेष यज्ञ कर रहे थे। सजा का ऐलान पर दुख तो हुआ था। लेकिन उससे ज्यादा दुख तो गायक अभिजीत की के टिप्पणी पर हुआ जो उन्होने कहा 'कुत्ता रोड पर सोएगा कुत्ते की मौत मरेगा'। अरे गायक साहब कहने से पहले कुछ सोच लिया होता। आज आप के पास नाम पैसा है तो कि को कुछ भी बोल देंगे। उस परिवार का दर्द तो समझो जिसने अपनी बेटा, भाई, पिता खोया है। गाने तो इतने अच्छे गाते हो, दिमाग भी उतना अच्छा चला किया करो। 

चलो एक पल के लिए मान लेते हैं कि आप ने जो कहा वो  सही है, पर आप की बातों का एक उदाहरण जरूर दूंगा। गरीब फुटपात पर सोता हैं तो उस इंसान को कुत्ता कह दिया, आप को इक बात बतानी है कुत्ते की कई नस्ल होती हैं। जिसमें कई कुत्तों को बंगला में, बड़े घरों में अच्छे खाना और बिस्तर नसीब होता है। और कुछ गली गली घूमते हैं, जिन्हें कोई नही पूछता। अगर वो गरीब फुटपात पर सोया तो उसे कुत्ता बोल दिया, और अब आप पैसे वाले बड़े बंगले में, रह रहो हो, तो क्या कहेगें। मेरा वो शब्द लिखना जयादा जरूरी नही है। समझदार के लिए इशारा काफी होता है।

 इंसान को समझने की कोशिश करो। सलमान का फैन होने के नाते इसका दुख मुझे भी है। लेकिन मीड़िल क्लास परिवार से वास्ता रखते हुए उस गरीब के दर्द का भी पूरा ख्याल है। देश ऐसे भी लोग मैने देखें हैं, जिनके पास खाने के पैसे नही हैं, पर सलमान की कोई फिल्म नई आने वाली होती है तो देखने के लिए पैसे जोड़ने लगते हैं। आप जिसके लिए ऐसा कह रहे हैं, वो गरीबों के दिलों में और फुटपात पर सोने वोलों के दिलों में जगह बना चुका हैं।  ये बताने की जरूरत नही हैं। पर आप जैसों को समझना पड़ता हैं कि कौन आदमी क्या महत्व रखता हैं।

एक अच्छे गायक के बोल भी अच्छे होने चाहिए। सजा के बाद जमानत मिलने पर बालीबुड़ के हस्तियों से ज्यादा खुशी इसी तबके के लोग ने मनाई है। क्यों कि ये तबका भी नही चाहता कि उनके चाहने वाले पर कोई आंच आए। सलमान खान की उस गलती को गरीबों ने अपने दिल से भुला दिया। लेकिन गरीब का सवाल हैं तो कुछ न्याय उसे मिल रहा है तो इतना दर्द हो गया कि कुत्ता, बिल्ली पर उतर आए।  हद हो गई नीचता की। पिछले दो दिनों से जिससे मिला इस बात पर सबको दुख हुआ कि सलमान को सजा का ऐलान हुआ।

 इतना ही नही जिस आफिस में काम करता हूं ,वहां लड़कियों के आंख में आसूं देखे। जो सलमान के फैन्स में से एक थी। जिनको आप ऐसे बोल रहे हो वही लोग आप के गाने को सुनते है, क्यों कि आप जैसे बड़े लोगों को अग्रेजी गाने पसंद होते हैं। सलमान खान के एक प्रशंसक ने बम्बई उच्च न्यायालय के बाहर जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की , सिर्फ इस उम्मीद पर कि सलमान उनकी प्रतिभा को दिखाने में मद्द करेगें। वह बॉलीवुड में पटकथा लेखक बनना चाहता था लेकिन उसे अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिला। इस उम्मीद पर सलमान के पास आया। और पुलिस के सामने जहर भी पी लिया। 

अपनी अमीरी के रौब मे उस गरीब तबके को न भूलो जिसमें आप को वहां बैंठाया हैं। कही न कही उसका थोड़ा सा योगदान तो जरूर ही होगा अप्रत्यक्ष रूप से। इसलिए गायक साहब ऐसे मुंह न खोलो,  पहले बात को तोलो फिर बोलो।   








liveaaryaavart dot com
रवि विनोद श्रीवास्तव
जन्म स्थान रायबरेली, उ.प्र.
शिक्षा: माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से परास्नातक किया है
सम्पर्क सूत्र- ravi21dec1987@gmail.com
लेखक, कवि, व्यंगकार, कहानीकार 
फिलहाल एक टीवी न्यूज ऐजेंसी से जुड़े हैं।

विशेष आलेख : अन्तर्राष्ट्रीय भद्र लोक के सर्टिफिकेट की लोलुपता मोदी में क्यों

$
0
0
अन्तर्राष्ट्रीय भद्रलोक में मान्यता पाना देश के अन्दर गौरव हासिल करने का अचूक फार्मूला है। सदियों तक गुलाम रहने के कारण भारत ने जो आत्मबोध खोया उसकी भरपाई आजादी के इतने वर्षों बाद तक नहीं हो पायी है। उधार के चिंतन पर अग्रसर रहना यहां की कमजोरी या विशेषता जो कहें नियति है जबकि अन्तर्राष्ट्रीय भद्रलोक का कोई मूल्यांकन या धारणा निरपेक्ष अथवा वस्तुपरक नहीं होती। अन्तर्राष्ट्रीय भद्र लोक शैतानी ताकतों का गिरोह है जो अपनी वैचारिक सम्मोहन शक्ति से उपनिवेशवादी स्वार्थों के लिये दुनिया को इस्तेमाल करता है। ग्लोबल पुरस्कार जैसी मान्यतायें इसके वितंडा का हथियार है। जिनके इस्तेमाल से इसने सोवियत संघ के टुकड़े टुकड़े कर दिये। सूचना साम्राज्यवाद इस भद्रलोक के शैतानी पंजे का वर्तमान में सबसे मजबूत नाखून है। तथ्यों को संदर्भ से काटकर, तोड़ मरोड़ कर और अविश्वसनीय निष्कर्षों से जोड़कर यह भद्रलोक दुनिया को किस तरह गुमराह करता है इसके हर रोज सैकड़ों उदाहरण गिनाये जा सकते हैं। 

बहरहाल खबर यह है कि इन वैश्विक श्रीमानों की सबसे बड़ी पत्रिका यानि अमेरिकी मैगजीन टाइम में तीसरी बार हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कवर पेज पर प्रकाशित हुए हैं। यह पत्रिका कितनी विश्वसनीय है इसके लिये ध्यान दिलाना चाहते हैं कि पटना के जिस कलक्टर के बारे में कुछ वर्ष पहले इसने यह छापा था कि बाढ़ नियंत्रण में उसने करिश्माई क्षमता का प्रदर्शन किया है। वह कलेक्टर बाद में बाढ़ राहत के बजट में भारी गबन की वजह से जेल पहुंचा। उसकी अब मौत हो चुकी है। इसलिये उसका नाम लिखना शील के खिलाफ होगा। बहरहाल टाइम मैग्जीन भारत जैसे किसी दूसरे देश के नेता पर लट्टू होने का दिखावा करे तो समझो दाल में कुछ काला है। मनोवैज्ञानिक ब्रह्म्ïाास्त्र जितना कारगर होता है उतना कारगर हथियार दुनिया में कोई नहीं हो सकता यह तथ्य प्रपंची अन्तर्राष्ट्रीय भद्र लोक ने अपनी कारगुजारियों से बखूबी स्थापित कर दिखाया है। मनोवैज्ञानिक ब्रह्म्ïाास्त्र जब किसी को भेदता है तो दर्द होने की बजाय नशीली बेखुदी उसके दिमाग पर तारी हो जाती है जिसका अनुभव ऊपरी तौर पर मीठी झपकी देने वाला होता है लेकिन जो समाज और देश इसकी गिरफ्त में आया समझो उसका बेड़ा गर्क हो गया। 

जो भी हो फिलहाल हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस टाइम मैग्जीन को दो घंटे लंबा इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने सवालों के उत्तर हिन्दी में दिये। यह जानकारी देकर उनके मीडिया मैनेजरों ने इस इंटरव्यू का आभा मंडल और चमकदार बनाने की कोशिश की है। उक्त साक्षात्कार में नरेन्द्र मोदी ने डींग हांकी कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था का लाइट पोस्ट बन गया है। दूसरी ओर कुछ ही समय पहले खुशहाली सूचकांक जारी हुआ है जिसमें बताया गया है कि भारत 158 देशों में इस सूचकांक में 117वें स्थान पर है और यह खुशहाली के मामले में पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी पीछे है। उधर अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष ने भारत द्वारा नये मानकों पर आंकलित की गयी अपनी जीडीपी दर को संदिग्ध माना है और इसे लेकर भारत सरकार से कुछ स्पष्टीकरण मांगे हैं। 

एक संयोग की ओर इस संदर्भ में ध्यान दिलाना चाहते हैं। सोवियत संघ के विघटन में अमेरिकी मोहरे की भूमिका अदा करने वाले उसके अंतिम राष्ट्रपति गोब्र्याचोव को जब सब कुछ करने धरने के बाद जनमत संग्रह का सामना करना पड़ा तो उन्हें चुका हुआ मानकर अमेरिका ने उनसे मुंह मोड़ लिया और सोवियत संघ को मदद देने के जो वायदे उसने किये थे उन्हें पूरा करने से साफ मुकर गया। गोब्र्याचोव हताश थे लेकिन अमेरिका से उलाहना देने की स्थिति में भी नहीं रह गये थे। इसी बीच जनमत संग्रह के पूर्व अनुमानों के बारे में खबरें आयीं जिनमें कहा गया कि सोवियत संघ में कम्युनिस्ट शासन की बहाली के आसार बन रहे हैं। इन खबरों से अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के पैरों तले की जमीन खिसक गयी। उन्होंने अपना रुख तत्काल बदला और गोब्र्याचोव के साथ शिखर वार्ता इस आभास को देते हुए फिक्स कर दी कि अगर गोब्र्याचोव के हाथ में सोवियत संघ की सत्ता बनी रही तो सोवियत जनता की सारी मुश्किलें दूर करने के लिये अमेरिका दोनों हाथों से उसकी मदद करेगा। सोवियत जनता पर इस मनोवैज्ञानिक मोहपाश का जो प्रभाव हुआ वह सर्वविदित है लेकिन सोवियत हित में इसके नतीजे कितने उल्टे निकले यह बात अब इतिहास में दर्ज हो चुकी है। अगर पुतिन जैसा नेतृत्व रूस को न मिला होता तो वह अपनी पूरी धाक गंवाकर अभी तक अमेरिका का दुमछल्ला भर बना रह गया होता और उसकी दशा गरीबी, बेरोजगारी व भुखमरी के नाते बहुत दयनीय हो गयी होती। अमेरिका जब किसी दूसरे देश के नेता पर जिसे वह अपना चारागाह समझता हो मेहरबान होने लगे तो समझो कि उस देश की किस्मत अच्छी नहीं है। क्या मोदी पर अमेरिका की मेहरबानी गोब्र्याचोव के जमाने में सोवियत संघ पर उसकी हुई नजरे इनायत से जोड़कर देखी जानी चाहिये। 

16वीं लोकसभा चुनाव के पहले नरेन्द्र मोदी को जिस तरह मार्केटिंग गुरुओं ने नाटकीय ढंग से राजनीतिक रंगमंच पर पेश किया था उससे वे अïवतारी पुरुष से उस समय कम नजर नहीं आ रहे थे। अगर फिल्मी भाषा में बात की जाये तो मनमोहन सरकार आर्ट मूवी यानि समानांतर सिनेमा थी। जिसकी मंथर पटकथा लोगों में चरम दर्जे की ऊब पैदा कर चुकी थी। इसके बरक्स मोदी एक्शन फिल्म के हीरो की तरह लाये गये। जिससे जनमानस थ्रिल से आलोडि़त हो उठा। उत्तरप्रदेश जैसे राज्य में 80 लोकसभा सीटों में से भाजपा को सहयोगी दल के साथ 73 सीटें मिल जाना अभूतपूर्व उपलब्धि थी जबकि उसके पहले देश के सबसे बड़े सूबे में भाजपा का अस्तित्व लगभग समाप्त प्राय हो गया था। प्रधानमंत्री बन जाने के बाद भी मोदी अपने नाटकीय प्रभाव को बनाये रखने में सफल रहे लेकिन अब जबकि उनकी सरकार का एक वर्ष पूरा होने को है। उनका जीरो बटा जीरो आउट पुट लोगों को मोहभंग की वेदना से व्यथित कर रहा है। पश्चिम बंगाल के नगर निगम चुनाव में ममता बनर्जी की भारी सफलता हो या उत्तरप्रदेश में फरेंदा के हालिया विधानसभा उपचुनाव में न केवल सपा की जीत बल्कि भाजपा का तीसरे स्थान पर पहुंच जाना हो। मोदी के छीजते आभामंडल की यथार्थ बयानी करने वाले प्रसंग के रूप में चिन्हित किये जा रहे हैं। ऐसे में अमेरिकी मीडिया मोदी को संजीवनी देने के लिये आगे आयी है तो इसके निहितार्थ पर गौर करना ही होगा। इस समय हालत यह है कि पिछले एक वर्ष से भारत का निर्यात लगातार घट रहा है। प्रवंचनाओं से कुछ हासिल नहीं होता बल्कि प्रवंचनाओं पर विश्वास करना आत्मघात के बराबर है। कुछ वर्ष पहले सूचना साम्राज्यवाद से प्रेरित होकर यह खबरें भारतीय मीडिया में छपी थीं कि चीन भारत से डर रहा है क्योंकि उसे मालूम है कि भारतीयों को बेहतर अंग्रेजी आती है जबकि चीनी अंग्रेजी जानने के मामले में बहुत पिछड़े हुए हैं और अर्थ व्यवस्था की वैश्विक प्रतिस्पर्धा में चीन के लिये इससे बेहद प्रतिकूल स्थिति निर्मित हो रही है लेकिन यथार्थ क्या निकला। चीन इन वर्षों में विश्व व्यापार में जितना आगे निकल गया है भारत उसमें पासंग भर नहीं ठहरता। 

मोदी सरकार को पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ानी ही पड़ी हैं। सब्जी व दाल की महंगाई फिर शिखर छूने लगी है। विदेशी बैंकों में जमा भारतीयों के काले धन की आवक के सपने अब छलते नजर आ रहे हैं। भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के मामले में यह सरकार कोई खास पुरुषार्थ नहीं दिखा पायी है। उस पर तुर्रा यह कि मोदी ने मेक इन इंडिया का नारा दिया है जबकि 1970 के बाद अमेरिका ने खुद ही अपने यहां विनिर्माण बंद कर दूसरी जगह फैक्ट्रियां स्थापित कराने का सिलसिला चलाया था जिसकी वजह वहां बढ़ता प्रदूषण था। इसके बावजूद उसका विश्व व्यापार में प्रभुत्व इसलिये बढ़ता गया क्योंकि बहुराष्ट्रीय कंपनियों के जरिये दुनिया के दूसरे देश के लोगों की बचत खींचकर अमेरिका अपने यहां ला रहा है। ऐसे में मेक इन इंडिया का नारा देना क्या अमेरिका के हाथों में खेलना नहीं है। अमेरिका ने पहले उद्योगों से हाथ खींचा और व्यापार शुरू किया। इसके बाद उसने व्यापार से भी छुटकारा पा लिया। आज उसकी ताकत वित्तीय जोड़ तोड़ है। यह संयोग नहीं है कि मेक इन इंडिया का नारा देने के बाद मोदी सरकार के कार्यकाल में डालर के मुकाबले भारतीय रुपया एकदम नीचे जा गिरा है। मोदी जिस पार्टी से आये हैं वह अपनी प्राचीन संस्कृति का जबर्दस्त गुणगान करती है। दुनिया की कोई भी प्राचीन संस्कृति न तो उपभोगवाद का समर्थन करती है और न ही यह मानती है कि आर्थिक व्यापारिक क्षेत्र उन्मुक्त होना चाहिये। व्यापार के लिये भी नैतिक लक्ष्मण रेखा हो जबकि उन्मुक्तता की हामी अमेरिका पोषित शेयर बाजार आधारित अर्थ व्यवस्था इसे प्रगति में बड़ी रुकावट करार देती है। अपने धूर्त विश्वास के कारण ही अमेरिका में तो पहले से ही यह होता रहा है कि निवेशकों का पैसा हड़पकर कंपनियां चलाने वालों ने अपनी कंपनी का दिवाला निकलवा लिया लेकिन उसके अनुकरण की वजह से सत्यम इंफो कंपनी के हश्र से यह छूत भारतीय अर्थ व्यवस्था को भी लग चुकी है। इसका अनुमान मोदी के सरकार में आने के पहले ही हो चुका था। फिर भी मोदी ने इस देश के सांस्कृतिक विश्वासों और मूल्यों पर आधारित अर्थ व्यवस्था का नया माडल खड़ा करने की प्रतिभा नहीं दिखाई। बहरहाल जो भी हो लेकिन यह बात देश के सामने साफ हो जानी चाहिये कि अमेरिका और उसके गिरोह की वैश्विक ताकतों का सर्टिफिकेट लेकर इतराना ठीक नहीं है और इस सर्टिफिकेट के आधार पर यहां की सच्चाई को दफन किया जाना अब संभव नहीं रह गया। 




liveaaryaavart dot com

के पी सिंह
ओरई 

विशेष आलेख : कहां से लाऊं दो बूंद जिंदगी की

$
0
0
do-bund-paani
प्रकृति ने हमें कई अनमोल तोहफों से नवाज़ा है इनमें से पानी भी एक है। कोई खाना खाए बगैर तो दो तीन दिन गुज़ार सकता है लेकिन पानी के बगैर जिंदगी गुज़ारना असंभव है। इंसान हो या जानवर कोई भी पानी के बिना जिंदा नहीं रह सकता। देष के दूर-दराज़ क्षेत्रों में लोगों को खाना-बनाने, पीने, कपड़े-धोने, नहाने और दैनिक जीवन की दूसरी आवष्यकताओं के लिए साफ पानी नहीं मिल पाता है। कहने को तो जल ही जीवन है लेकिन जहां पर जल ही नहीं, वहां जीवन कैसा होगा, इसका अनुमान आप स्वयं लगा सकते हैं। जम्मू एवं कष्मीर के पुंछ जि़ले में भी साफ पानी की समस्या एक विकराल रूप लिए हुए है। 21 वीं सदी के इस दौर में भी तहसील मेंढ़र के नाड़बलनोई के लोग आज भी पानी की सुविधा से वंचित हैंै। पानी की समस्या के बारे में यहां की स्थानीय निवासी नसीम अख्तर का कहना है कि -‘‘हमारे गांव में सबसे बड़ी परेषानी पानी की है। हमें पानी घर से कई किलोमीटर दूर, नदी से भरकर लाना पड़ता है जिसमें तकरीबन तीन घंटे लग जाते हैं। इसकी वजह से हमारे साथ-साथ हमारे बच्चों का भी भविश्य बर्बाद हो रहा है। अब आप ही बताएं कि नौ बजे से पहले बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करें या नदी से पानी लेकर आएं। पानी की वजह से बच्चे स्कूल जाने के लिए समय से तैयार नहीं हो पाते हैं जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई भी ठीक से नहीं हो पाती है।’’ पानी की समस्या के बारे में गांव की स्थानीय महिला षकीना बी कहती हैं कि-‘‘जो पानी लोगों को जिंदगी देता है कहीं वही पानी लोगों की जिंदगी लेने का कारण न बन जाए। उन्होंने बताया कि मेरा आॅपेरषन हुए अभी पांच महीने ही हुए थे मगर तकलीफ होने के बावजूद भी मुझे पानी लाना पड़ा। पानी लाने की वजह से मेरी तकलीफ बढ़ गयी जिसकी वजह से मेरे साथ साथ मेरे घर वालों को भी काफी परेषानी का सामना करना पड़ा। मेरे आॅपरेषन को एक साल हो चुका है लेकिन मेरी तकलीफ में अभी भी कोई कमी नहीं आयी है। आॅपरेषन के दर्द की वजह से मैं अपने बच्चों को खाना भी समय से नहीं दे पाती हंू और मैं इलाज के लिए दोबारा अस्पताल भी नहीं जा सकती हंू क्योंकि मेरे पास इलाज के लिए पैसा नहीं हैं। बड़ी मुष्किल से घर का खर्चा चलता है, मैं इसके लिए किसको जि़म्मेदार ठहराऊं स्वास्थ्य विभाग को या फिर अपनी किस्मत को।’’
          
इसी गांव के रहने वाले एक छात्र मुख्तार अहमद ने बताया कि -‘‘पानी सारी परेषानियों की जड़ है। पानी की समस्या की वजह से मैं दूरस्थ षिक्षा के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर रहा है। घर पर काम करने वाला मेरे सिवा और कोई नहीं है। जिसकी वजह से पानी भी मुझे ही लाना पड़ता है। इसकी वजह से मैं षिक्षा ग्रहण करने के लिए कहीं बाहर नहीं जा सकता। यही कारण है कि मैं दूरस्थ षिक्षा के माध्यम से ही घर पर रहकर षिक्षा ग्रहण कर रहा हंू। इसके अलावा मेरे घर की आर्थिक स्थिति भी मेरे बाहर जाकर षिक्षा ग्रहण करने में एक बड़ी रूकावट है। फिर भी अगर यहां पानी की समस्या न होती तो षायद बाहर जाकर नियमित षिक्षा ग्रहण कर सकता था।’’ ज़रा सोचिए कि मुख्तार के अलावा गांव में ऐसे न जाने कितने लोग होंगे जो पानी की समस्या की वजह से दूरस्थ षिक्षा के माध्यम से षिक्षा हासिल कर रहे होंगे या उन्होंने बीच मे ही पढ़ाई छोड़ दी होगी। 
            
दैनिक अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक  राज्य के 1823 गांव ऐसे हैं जहां पर हर किसी को पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। यह संख्या 13 प्रतिषत है। इसके अलावा सात प्रतिषत अर्थात् 950 गांवों ऐसे हैं जहां पानी की सुविधा अभी भी उपलब्ध नहीं है। इन आंकड़ों से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि राज्य में पानी की समस्या आज भी मुंह बाए खड़ी है। पानी की समस्या के बारे में गांव की स्थानीय निवासी सीसीबी कहती हैं कि-‘‘हमारे गांव में सबसे बड़ी परेषानी पानी की है। हमें पानी लाने में तीन घंटे का समय लगता है। दिन में कम से कम दो बार पानी लाना पड़ता है जिससे हमारा काफी समय पानी लाने में ही बर्बाद हो जाता है। अगर हमें सड़क, बिजली की सुविधा न मिले तो हम किसी तरह काम चला सकते हैं लेकिन पानी के बगैर हमारी जिंदगी आगे नहीं बढ़ सकती। सरकार के खज़ाने में पैसे खत्म हो गए हैं या उन्हें हमारी परवाह नहीं रही। चुनाव के दौरान राजनेता यहां वोट मांगने आते हैं और बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य सुविधाएं देने का वादा करते हैं। लेकिन चुनाव के बाद फिर अगले चुनाव में ही अपना चेहरा दिखाते हैं।’’ गांव की स्थानीय निवासी खतीजा का कहना है कि-‘‘हम गांव वालों की मांग पर पाइपें तो आ जाती हैं लेकिन हम तक नहीं पहुंचती, आखिर वह पाइपें जाती कहां हैं? हमारी कोई सुनता ही नहीं है। इससे सिर्फ हमें ही परेषानियां नहीं हैं बल्कि इस सबका असर अब हमारे बच्चों के भविश्य पर पड़ रहा है। पानी की समस्या की वजह से वह रोज़ाना स्कूल नहीं जा पाते हैं अगर जाते भी तो घर वापस आकर उन्हें इतना समय नहीं मिलता कि वह स्कूल का काम कर सकें। इतनी मुष्किलों से दो-चार होकर हम अपनी जिंदगी गुज़र बसर कर रहे हैं।’’ इस गांव के रहने वाले मोहम्मद रषीद का कहना है कि-‘‘हम सरहद पर रहने वाले लोग इसे अपनी मजबूरी और बेबसी समझकर अपनी जिंदगी गुज़ार रहे हैं। सरहद के बहुत करीब होने के बावजूद भी हमारा कोई हाल पूछने वाला नहीं है। आखिर सरकार हमें कब तक बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखेगी और कब हमारी परेषानियों का हल निकलेगा। हमें नई सरकार से बहुत उम्मीदें हैं, अब देखना यह है कि नई सरकार हमारी समस्या का कोई हल निकालती है या फिर हमें हमारे हाल पर छोड़ देती है।’’  
           
गांव के स्थानीय निवासी मोहम्मद आजि़म कहते हैं कि-‘‘सरहद पर बसे लोग तो रात को चैन की नींद भी नहीं सो सकते। सरहद पार से आने वाला कौन सा गोला हमारे मकान को कब बर्बाद करके हमें और उनके मवेषियों को मौत की नींद सुला देगा, इसका भी पता नहीं। यही कारण है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में से आपको ऐसे लोग भी मिल जाएंगे जिनमें से किसी की टांग नही ंतो किसी का बाज़ू नहीं है। क्या यह परेषानियां हमारे लिए काफी नहीं जो हमें तमाम मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है और इनका असर हमारे बच्चों के भविश्य पर पड़ रहा है। बच्चे समय पर पढ़ नहीं पाते क्योंकि उनका सारा समय पानी लाने में ही बर्बाद हे जाता है। इसलिए मैं पीएचई विभाग के अधिकारियों से आग्रह करता हंू कि हमारी परेषानियों का जल्द से जल्द कोई हल निकाला जाए ताकि हम भी एक अच्छी जिंदगी गुज़ार सकें। मैं मौजूदा सरकार से आग्रह करता हंू जल्द से जल्द यहां की जनता की परेषानियों का हल निकाला जाए क्योंकि सरहद पर होने की वजह से पहले ही यहां मुष्किलें बहुत ज़्यादा हैं। अगर यहां लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया तो यह इनके साथ नाइंसाफी होगी।’’ 





हारून अली खान
(चरखा फीचर्स)

मोदी की रैली में जा रहे 500 ग्रामीणों को नक्सलियों ने बंधक बनाया

$
0
0
छत्तीसगढ़ के सुकामा जिले में शनिवार को नक्सलियों ने 500 लोगों को बंधक बना लिया। नक्सलियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ यात्रा के मद्देनजर दो दिन के बंद का आह्वान कर रखा है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जगदलपुर पहुंच चुके हैं।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मोदी की रैली में जाने से रोकने के लिए नक्सलियों ने शनिवार को सुकामा स्थित मरेंगा गांव को घेर लिया और 500 ग्रामीणों को बंधक बना लिया है। गांव में लगभग 600 नक्सली मौजूद हैं। मरेंगा गांव दंतेवाड़ा से 70 किलोमीटर दूर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दंतेवाड़ा की यात्रा पर हैं।

सेना के पास 20 दिन से ज्यादा लड़ने के लिए गोला-बारूद नहीं: CAG

$
0
0
भारतीय सेना के पास केवल 20 दिनों तक युद्ध लड़ने का ही गोला-बारूद मौजूद है। ये खुलासा कंट्रोलर ऐंड ऑडिटर जरनल ऑफ इंडिया (सीएजी) ने किया है। हालांकि कैग की इस रिपोर्ट से हुए खुलासे पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है और कहा है कि ऐसे रिपोर्ट से लोगों में डर पैदा हो सकता है। सीएजी के मुताबिक, गोला-बारूद में यह कमी देश के करीब 12 लाख थल सैनिकों की आपाताकालीन तैयारी पर बुरा असर डालती है। थलसेना को युद्ध के हालात में 40 दिनों तक का वॉर रिजर्व होना चाहिए, लेकिन भारतीय सेना इस मामले में काफी पीछे है। देश की सेना के पास जरूरत से आधे समय तक के लिए ही युद्ध सामग्री मौजूद है। सीएजी ने साफ तौर पर कहा है कि इसका बुरा असर सेना की ऑपेरशनल तैयारियों और ट्रेनिंग पर पड़ता है।

सीएजी की इस रिपोर्ट के बाद कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस नेता पीसी चाको ने कहा है कि इस तरह के रिपोर्ट से लोगों में डर का माहौल पैदा होगा। सरकार को इस पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए। मार्च 2013 की अपनी रिपोर्ट में सीएजी ने कहा था कि 170 में से 125 अलग-अलग प्रकार के गोला-बारूद 20 दिनों के युद्ध के लिए भी पर्याप्त नहीं हैं। इसके साथ ही इस प्रकार के गोला-बारूद में से 50 फीसदी तो केवल दस या उससे भी कम दिनों तक के युद्ध के लिए ही पर्याप्त थे।

तब से लेकर अब तक हालात में कोई बदलाव नहीं आया है। हमारी जांच बताती है कि जरूरी 40 दिनों के वॉर रिजर्व तक 2019 में ही पहुंचा जा सकेगा, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए यह संभव होता नजर नहीं आ रहा। इतना ही नहीं अपनी रिपोर्ट में सीएजी ने रक्षा मंत्रालय और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड (ओएफबी) के काम करने के तरीकों पर भी सवाल उठाए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सेना के पास पर्याप्त मात्रा में युद्ध सामग्री हो यह सुनिश्चित करना रक्षा मंत्रालय काम है और ओएफबी इसका स्रोत केंद्र है।

बोर्ड की जिम्मेदारी सेना को प्रचुर सप्लाई मुहैया कराना होती है। गौरतलब है कि चूंकि ओएफबी पर्याप्त गोला-बारूद की सप्लाई नहीं कर पा रहा था। इसी के चलते रक्षा मंत्रालय ने सेना के लिए गोला-बारूद आयात करने की भी योजना बनाई थी। लेकिन यह प्रक्रिया भी कारगर साबित नहीं हो पा रही है।

महेंद्र सिंह धोनी को राज्य आवास बोर्ड का नोटिस

$
0
0
झारखंड के राज्य आवास बोर्ड ने भारतीय एक दिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को कथित तौर पर अवैध ढंग से मिले आवासीय ‘कट प्लॉट’ के संबन्ध में नोटिस जारी कर पंद्रह दिनों में जवाब मांगा है।

धोनी को झारखंड सरकार ने क्रिकेट के क्षेत्र में देश और राज्य का नाम रोशन करने के लिए विशेष तौर पर लगभग पांच हजार वर्ग फीट का एक आवासीय प्लॉट हरमू हाउसिंग कालोनी में आवंटित किया था जिस पर उन्होंने अपने और अपने परिवार के निवास के लिए मकान बनाया है। बाद में उन्होंने कथित तौर पर अवैध ढंग से 4780 वर्ग फीट का एक और कट प्लॉट आवंटित करा लिया जो मूल रूप से मिले प्लॉट के साथ ही था।

झारखंड आवास बोर्ड ने धोनी को नोटिस देकर पंद्रह दिनों में जवाब देने को कहा है। उनसे पूछा गया है कि क्यों न उन्हें अवैध ढंग से मिले दूसरे कट प्लॉट के आवंटन को रद्द कर दिया जाये। आवास बोर्ड के सूत्रों ने इस मामले की पुष्टि की है लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस संबन्ध में आधिकारिक तौर पर कुछ कहने से इनकार कर दिया।

अलीपुर दुआर मेंमिग-27 विमान दुर्घटनाग्रस्त

$
0
0
पश्चिम बंगाल के अलीपुर दुआर में शुक्रवार को वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-27 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान का पायलट बाल-बाल बच गया।
     
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विमान ने शाम को हाशिमपेट हवाई अड्डे से 8:20 बजे नियमित उड़ान भरी थी। रात लगभग साढे आठ बजे यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दो आम नागरिक मारे गये। उन्होंने बताया कि विमान के पायलट ग्रुप कैप्टन के जे सिंह सुरक्षित निकलने में कामयाब रहें। हादसे की जांच के लिए ‘कोर्ट ऑफ एनक्वायरी’ का आदेश दिया गया है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

पार्टी सचिवों के साथ राहुल ने की बैठक

$
0
0
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राजनीति से करीब दो महीने की छुट्टी के बाद अपनी पहली बैठक में कांग्रेस सचिवों से मुलाकात की और उनसे लोगों तक पहुंचने और सार्वजनिक मुद्दों को उठाने का निर्देश दिया. राहुल के दो घंटे की बैठक में ‘खुलकर चर्चा’ हुई लेकिन उन्होंने आरोप-त्यारोप पर ध्यान नहीं दिया.

सूत्रों ने कहा कि कुछ सचिवों ने जब कुछ लोगों की शिकायत की तो राहुल ने उनसे कहा कि इसके बजाए वह बताएं कि राज्यों में उन्होंने क्या काम किया जिन राज्यों का उन्हें प्रभार दिया गया है. उन्होंने कहा कि सचिवों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे बाहर नहीं बताएं कि दो घंटे की बैठक में क्या हुआ.

बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सचिवों से उनके प्रभार वाले राज्यों की राजनीतिक स्थिति और पार्टी सांगठनिक ढांचे की जानकारी ली. राहुल ने सचिवों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों के परिप्रेक्ष्य में उन्हें ज्यादा जिम्मेदारियां दी जाएंगी.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (09 मई)

$
0
0
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा जिले के चार केन्द्रो पर सम्पन्न हुई
  • प्रथम में 615 और द्वितीय प्रष्न पत्र में 602 परीक्षा अनुपस्थित

vidisha map
मध्यप्रदेष लोक सेवा आयोग के द्वारा वर्ष 2014 के लिए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन आज नौ मई को किया गया था। उक्त परीक्षा विदिषा जिले के चार केन्द्रो पर सम्पन्न हुई। जिले के परीक्षा केन्द्रो पर कुल 2314 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमें से प्रथम प्रष्न पत्र में 1699 उपस्थित और 615 अनुपस्थित रहें। इसी प्रकार द्वितीय प्रष्न पत्र में 1712 उपस्थित रहे तथा 602 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिला स्तर पर बनाएं गए नोड्ल अधिकारी ने परीक्षा केन्द्रवार परीक्षार्थियों की उपस्थिति और अनुपस्थिति के संबंध में बताया है कि एसएटीआई डिग्री काॅलेज में कुल एक हजार परीक्षार्थियों का परीक्षा देनी थी जिसमें से प्रथम प्रष्न पत्र में 743 उपस्थित और 257 अनुपस्थित रहें। द्वितीय प्रष्न पत्र में 750 उपस्थित रहे और 250 अनुपस्थित रहें। इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में कुल 600 परीक्षार्थियों में से प्रथम प्रष्न पत्र में 429 उपस्थित, 171 अनुपस्थित तथा द्वितीय प्रष्न पत्र में 437 उपस्थित और 163 अनुुुुपस्थित रहें।  सेन्टमेरी स्नातकोत्तर काॅलेज में कुल पांच सौ परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमें से प्रथम प्रष्न पत्र में 378 उपस्थित, 122 अनुपस्थित रहें। द्वितीय प्रष्न पत्र में 375 उपस्थित और 125 अनुपस्थित रहें। उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल में कुल 214 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमें से प्रष्न पत्र में 149 उपस्थित, 65 अनुपस्थित रहें और द्वितीय प्रष्न पत्र में 150 उपस्थित तथा 64 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।

सतत निगरानी
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए चारों परीक्षा केन्द्रो पर सतत निगरानी रखी गई। मध्यप्रदेष लोेक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों, उड़नदस्ता, सेक्टर मजिस्टेªट और केन्द्राध्यक्षों द्वारा संबंधित परीक्षा केन्द्रो पर नजर रखी। 
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live


Latest Images