Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

कोलकाता की पहचान हावड़ा ब्रिज दिखेगा नए कलेवर में

$
0
0

howrah bridge
कोलकाता की पहचान बन चुका ब्रिटिशकालीन हावड़ा पुल आठ वर्षो के बाद नए कलेवर में दिखाई देगा। हावड़ा पुल देश के पूर्वी महानगर कोलकाता में प्रवेश करने का मुख्य मार्ग है, इस पर से होकर प्रतिदिन हजारों गाड़ियां गुजरती हैं। इस्पात से बने इस विशालकाय पुल जिसे रबिंद्र सेतु के नाम से भी जाना जाता है, को पूरे आठ वर्ष बाद नए रंग से रंगा जा रहा है। हुगली नदी के पार हावड़ा जिले को कोलकाता महानगर से जोड़ने वाले विशालकाय विरासत की 26,000 लीटर सीसा रहित पेंट से काया-पलट किया जा रहा है।

कोलकाता बंगरगाह न्यास के मुख्य अभियंता ए. के. मेहरा ने बताया, "यह नियमित तौर पर किए जाने वाले रख-रखाव का हिस्सा है। हर पांच से छह वर्ष के अंतराल पर हावड़ा पुल को पेंट किया जाता है। पिछली बार इसे 2005 में पेंट किया गया था।"कोलकाता बंदरगाह न्यास पर इस पुल के रख-रखाव की जिम्मेदारी है। मेहरा ने बताया, "नेशनल टेस्ट हाउस के अधिकारी इस पर लगाए जाने वाले पेंट की गुणवत्ता, गाढ़ेपन एवं अन्य महत्वपूर्ण मानकों की जांच करेंगे।"

हावड़ा को कोलकाता से जोड़ने वाले एक पांटून पुल की जगह 1943 में 26,500 टन के इस विशाल पुल का निर्माण किया गया। हावड़ा पुल का उल्लेख रुडयार्ड किपलिंग ने अपनी एक कृति में भी किया है। उस समय यह दुनिया का चौथा सबसे बड़ा कैन्टलीवर के सहारे झूलने वाला पुल हुआ करता था। 'गेटवे ऑफ कोलकाता'नाम से मशहूर 2,150 फीट लंबा और अपनी नींव से 280 फीट ऊंचा यह पुल आज भी दुनिया का छठा सबसे बड़ा पुल है।

मेहरा ने बताया, "इस रंगने में लगभग छह महीने लगेंगे तथा इसकी रंगाई में 150 मजदूर लगेंगे। इसे रंगने का काम शुरू हो चुका है।"हावड़ा पुल चूंकि वातावरण प्रदूषण और खुले वायुमंडल को दिन रात झेलता रहता है, इसलिए पहला काम पुल में लगे जंग और पुराने पेंट को साफ करना होगा। मेहरा ने बताया, "इसके बाद जंगरोधी प्राइमर लगाई जाएगी तथा फिर इस पर अल्यूमिनियम की सुरक्षात्मक परत चढ़ाई जाएगी। अंत में रबर पेंट लगाया जाएगा.. जो पुल को पहले की ही भांति इस्पात का आभास प्रदान करेगा।"

पिछले कुछ वर्षो में यह पुल कोलकाता का प्रतीक बन चुका है, जो कि सत्यजीत रे, ऋत्विक घटक, मृणाल सेन, राज कपूर, रोलैण्ड ज्यॉफ और मीरा नायर जैसे दिग्गज फिल्मकारों को आकर्षित कर चुका है। मधुबाला अभिनीत शक्ति सामंत की हिंदी फिल्म का तो नाम ही इस पर पड़ गया। 'हावड़ा ब्रिज'फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी सफलता बटोरी थी।

राजगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 फरवरी )

$
0
0
६८ आवेदको से रूबरू हुये कलेक्टर जनसुवाई मंे

rajgarh news
राजग़ढ ११ फरवरी,२०१४   जिला कार्यालय राजग़ढ मंे आयोजित जन सुनवाई मंे कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा ने विभिन्न ग्रामीण अंचलांे से आये ६८ आवेदकांे से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया । कलेक्टर श्री शर्मा ने जनसुवाई मंे आये आवेदकांे के आवेदनांे  र  ्राथमिकता एवं गंभीरता के साथ कार्रवाई करने के निर्देश जिला अधिकारियांे को दिये । इस मौके  र आवेदकांे द्वारा ऋण  ुस्तिका  ्रदान करने,इंदिरा आवास उ लब्ध कराने,वृद्धावस्था  ंेशन स्वीकृत करने तथा वृद्धावस्था  ंेशन की राशि ब़ढाने,विकलांग  ंेशन,मुआवजा, राज्य बीमारी सहायता निधि से आर्थिक सहायता उ लब्ध कराने आदि से संबंधित आवेदन  ्रस्तुत किये । इस दौरान ग्राम टांडीकला के ग्रामीणांे द्वारा सर ंच/सचिव द्वारा जाबकार्ड के माध्यम से फर्जी राशि निकालने की शिकायत  र जन द  ंचायत राजग़ढ के सीईओ को जांच करने के निर्देश दिये । इसी  ्रकार ग्राम  ंचायत टीकरिया ( चोर) के ग्रामीणजनांे द्वारा ग्राम के स्कूल मंे  दस्थ शिक्षक द्वारा स्कूल बाउण्ड्री मंे नवीन भवन निर्माण किये जाने की शिकायत  र कलेक्टर श्री शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी को  ्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये । इस अवसर  र एसडीएम राजग़ढ श्री आर. ी. अहिरवार सहित जिला अधिकारी मौजूद थे ।

ग्राम  ंचायत लि�बोदा की सर ंच  द से  ृथक, आगामी ६ वर्षो के लिये निर्वाचन ल़डने से अयोग्य घोषित

राजग़ढ ११ फरवरी,२०१४  खिलची ुर जन द  ंचायत की ग्राम  ंचायत लि�बोदा की सर ंच श्रीमति चन्द्रकलाबाई  ति यशवंतसिंह चौहान को अनुविभागीय अधिकारी सुश्री माधवी नागेन्द्र द्वारा रेकार्ड मंे हेराफेरी करना,वित्तीय अनियमितता करने का दोष सिद्ध होने के कारण म. ्र.  ंचायत राज अधिनियम एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के तहत सर ंच  द से  ृथक कर आगामी ६ वर्षो के निये निर्वाचन ल़डने के लिये अयोग्य घोषित कर दिया गया है । एसडीएम सुश्री नागेन्द्र ने मुख्य कार्य ालन अधिकारी जन द  ंचायत खिलची ुर को  आदेशित किया है कि संबंधित सर ंच के कार्यकाल मंे जितनी भी राशि का आहरण हुआ है,उनका उ योग नही होने  र धारा ९२ के तहत वसूली की कार्रवाई की जावे ।

लेब टेक्नीशियन एवं एड्स काउंसलरांे की सूची वेबसाईड  र अ लोड

राजग़ढ ११ फरवरी,२०१४   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.ए.के.दीक्षित ने जानकारी दी है कि एनआरएचएम कार्यक्त्रम अन्तर्गत लेब टेक्नीशियन एवं जिला एड्स कार्यक्त्रम अन्तर्गत एड्स काउंसलर के  दांे हेतु  ्राप्त आवेदनांे की सूची तैयार कर जिले की वेबसाईड  र 222.ह्म्ड्डद्भद्दड्डह्म्द्ध.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ   र अ लोड की जा चुकी है । उन्हांेने बताया कि किसी भी आवेदक को कोई आ त्ति हो तो सूची  ्रकाशित होने के के ७ दिवस की अवधि मंे अ नी आ त्ति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय मंे  ्रस्तुत कर सकते हैं ।

दावे-आ त्ति १७ फरवरी तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मंे  ्रस्तुत करंे

राजगढ ११ फरवरी,२०१४   ग्रामीण क्षेत्र मंे कार्यरत स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत वरिष्ठ अध्या क,अध्या क,सहायक अध्या क के १२ वर्ष  ूर्ण होने  र क्त्रमोन्नति के  ्रस्ताव मंे  ्रथम दावा आ त्ति  ्राप्त होने के बाद सूची मंे सुधार किया जाकर नये  ्रस्ताव  ्राप्त होने  र नाम जोडे गये हैं । जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार सुधार उ रान्त नये नाम जो़डने के साथ ही सूची एजुकेशन  ोर्टल  र  ्रकाशित की जा चुकी है । उन्हांेने कहा है कि सूची मंे किसी भी  ्रकार की त्रुटी हो तो १७ फरवरी,२०१४ तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मंे  ्रस्तुत कर सकते हैं ।

२४६ बुनकरांे का हुआ स्वास्थ्य  रीक्षण

राजग़ढ ११ फरवरी,२०१४  आईसीआईसीआई (लोम्बार्ड) भो ाल द्वारा जिला हाथकरघा कार्यालय सारंग ुर के माध्यम से  ़ढाना क्लस्टर के हाथकरघा बुनकरांे का बनुकर स्वास्थ्य बीमा योजना अन्तर्गत बीमित बुनकरांे के स्वास्थ्य  रीक्षण शिविर का आयोजन गत दिवस किया गया । सहायक संचालक जिला हाथकरघा सारंग ुर द्वारा दी गई जानकारी अनुसार स्वास्थ्य  रीक्षण शिविर मंे २४६ हाथकरघा बुनकरांे का सर्दी,खांसी,बुखर,उल्टी-दस्त,ब्लड ्रेशर,डायबिटीज,आंख,नाक,कान आदि एवं महिलाआंे का कमजोरी व ी रोग से संबंधित बीमारी  रीक्षण किया गया साथ ही सुगर ब्लड ्रेशर,मलेरिया आदि की नि:शुल्क जांच की गई । शिविर मंे मरीजांे को नि:शुल्क दवाईयांे का भी किया गया । इस मौके  र आईसीआईसीआई (लोम्बार्ड) भो ाल श्री राजेश जायसवाल,इन्दौर श्री सेवेयो एम्ब्रोस,सहायक संचालक हाथकरघा,सारंग ुर श्री अब्दुल हनीफ कुरैशी, श्री मकसूद अहमद चौधरी,श्री आसिफ खान सहित  ़ढाना बुनकर सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री अब्दुल हमीद अंसारी उ स्थित थे ।

विशेष बी.टी.सी.  ाठ्यक्त्रम  ्रवेश हेतु अंतिम तिथि १७ फरवरी

राजग़ढ ११ फरवरी,२०१४  राज्य शिक्षा केन्द्र भो ाल द्वारा जिले की  ्राथमिक शालाआंे मंे कार्यरत सहायक शिक्षक,शिक्षाकर्मी-:३,सहायक अध्या क,संविदा शिक्षक-३ जो बी.एङ योग्यताधारी है एवं डी.एङ नही हैं के लिये ६ माह का विशेष बी.टी.सी.  ाठ्यक्त्रम संचालित किया जा रहा है ।  ्राचार्य डाइट श्री नारायण मासतकर ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भो ाल के निर्देशनुसार माध्यमिक विद्यालय मंे कार्यरत ऐसे संविदा शिक्षक वर्ग-३,सहायक अध्या कांे को भी विशेष बी.टी.सी.  ाठ्यक्त्रम मंे  ्रवेश दिया जना है । उन्हांेने कहा है कि जो बी.एङ स्नातक व बी.एड अर्हता रखते हैं एवं जिनके द्वारा समय सीमा मंे आवेदन नही किया गया है,ऐसे शिक्षक १७ फरवरी तक विशेष बी.टी.सी.  ाठ्यक्त्रम हेतु आवेदन कर सकते हैं ।

आईपीएल नीलामी : सबसे महंगे बिके युवराज, 14 करोड़ कीमत !!

$
0
0

ipl auction 2014
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण की नीलामी प्रक्रिया में 14 करोड़ रुपये में खरीदा। यह नीलामी प्रक्रिया बुधवार को बेंगलुरू में चल रही है। शीर्ष खिलाड़ियों के पहले सेट में युवराज को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा गया है। इसके बाद इंगलैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं जिन्हें देल्ही डेयरडेविल्स ने नौ करोड़ रुपये में खरीदा है। 

डेयरडेविल्स ने भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज और पूर्व में चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य रह चुके मुरली विजय को पांच करोड़ रुपये में खरीदा। विजय नीलामी के दौरान बिकने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे। इस नीलामी प्रक्रिया में महेला जयवर्धने को किसी टीम ने नहीं खरीदा।  आस्ट्रेलिया के एजेश मैच के हीरो मिचेल जॉनसन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा और जबकि उनके हमवतन डेविड वार्नर 5.5 करोड़ रुपये में बिके, उन्हें सनराइज हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया है।

इधर, भारतीय बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग को किंग्स इलेवन पंजाब ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा और कोलकाता नाइट राइडर्स ने दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जैक कालिस को 5.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। नीलामी प्रक्रिया में 514 खिलाड़ियों की सूची में (169 भारतीय और 50 विदेशी खिलाड़ी) 219 ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले खेल चुके हैं और 292 (255 भारतीय और 37 नए खिलाड़ी) नए खिलाड़ी हैं। 

इस सूची में 16 शीर्ष खिलाड़ी हैं जिन्हें आठ-आठ खिलाड़ियों के दो सेट में विभाजित किया गया है। 11 भारतीयों सहित 30 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका अधिकतम आधार मूल्य दो करोड़ रुपये (लगभग 3,20,000 डॉलर) है।

महाराष्ट्र में रास्ता रोको अभियान, राज ठाकरे हिरासत में

$
0
0
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के आह्वान पर बुधवार को राज्य में टोल प्लाजा के खिलाफ रास्ता रोको अभियान शुरू हो गया। अभियान के दौरान व्यापक हिंसा और आगजनी की आशंका के मद्देनजर राज को हिरासत में ले लिया गया है।

ऐसी भी खबरें हैं कि कई जगहों पर यातायात बाधित करने के लिए प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया है। मनसे अध्यक्ष नवी मुंबई से लगे वाशी टोल प्लाजा पर अभियान की अगुवाई करेंगे। पुणे, अहमदनगर और वसई सहित कई जगहों पर पुलिस ने मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।

ठाणे में टायर जलाए गए, जबकि पुणे में मनसे कार्यकर्ताओं ने कुछ गाड़ियों के टायरों की हवा निकाल दी। पुलिस ने राज ठाकरे को अभियान में भाग न लेने के लिए चेतावनी दी थी। इसके बावजूद यह अभियान शुरू हुआ। पुलिस के नोटिस से बेपरवाह ठाकरे ने कहा कि राजमार्गों पर सुबह 9 बजे से यातायात अवरुद्ध है।  ठाकरे के समर्थकों ने देर रात को कई टोल प्लाजा में तोड़फोड़ की। बहरहाल, लोगों को कल उस समय राहत मिली जब राज ठाकरे ने कहा कि शहरों में जनजीवन प्रभावित नहीं होगा।

मुलायम सबसे खतरनाक राजनीतिक जानवर : बेनी प्रसाद वर्मा

$
0
0

beni prasad yadav
केंद्रीय इस्पात मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने बुधवार समाजवादी पार्टी(सपा)प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर तीखा प्रहार करते हुए उन्हें देश का सबसे खतरनाक राजनीतिक जानवर करार दिया है। अपने गृह जिले बाराबंकी में संवाददाताओं से बातचीत में बेनी ने कहा, "मुलायम देश के सबसे खतरनाक राजनीतिक जानवर हैं, पता नहीं कब किसका भोजन कर जाएं।"

बेनी ने कहा, "मुलायम चाहते हैं कि सांप्रदायिकता की आग जलती रहे और लोकसभा चुनाव समाप्त हो जाएं।"उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के साथ मुलायम की सांठगांठ है। दोनों मिलकर सांप्रदायिकता को फैलाकर समाज के ध्रुवीकरण के जरिए राजनीतिक लाभ लेने की कयावद में हैं। बेनी ने आरोप लगाया कि भाजपा और सपा ने साठगांठ करके राजनीतिक फायदे के लिए मुजफ्फरनगर दंगा करवाया।

मनमोहन सरकार की अन्तरिम बजट, 38 एक्सप्रेस ट्रेनों की घोषणा, भाड़े नहीं बढ़े

$
0
0
 पहली बार रेल मंत्री बने मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में अपने ही मंत्रियों के जबर्दस्त हंगामे के बीच यूपीए-2 का आखिरी रेल बजट पेश किया। यह अंतरिम रेल बजट सिर्फ चार महीनों के लिए होगा। हालांकि, यह अंतरिम रेल बजट था इसलिए ज्यादा घोषणाएं नहीं हुईं। रेल यात्री किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। रेल मंत्री ने 10 नई पैसेंजर ट्रेनें, 38 एक्सप्रेस ट्रेनें, 17 रूटों पर नई एसी प्रीमियम ट्रेनें और चार मेमू के साथ 3 नई डेमू ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। खड़गे ने कुल 72 नई ट्रेनें चलाने की घोषणा की। प्रीमियम ट्रेनों का कॉन्सेप्ट प्लेन की तर्ज पर है। इसमें किराए बदलते रहते हैं। दिल्ली और मुंबई के लिए प्रीमियम ट्रेनों की शुरुआत की गई थी। लोगों से इसका जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला। इसी को देखते हुए 17 नए रूटों पर प्रीमियम ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया।

रेल मंत्री ने अंतरिम बजट में पूर्वोत्तर पर खास ध्यान दिया है। इसमें अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर को रेलवे नेटवर्ट से जोड़ने की योजना है। 2702 किलोमीटर नई रेलवे लाइन बिछाने की भी घोषणा की गई। रेल मंत्री ने वैष्णव देवी को रेल सेवा से जोड़ने की बात कही। खड़गे ने रेलवे सर्विस को सुधारने के लिए रोडमैप बनाने पर जोर दिया। खड़गे ने कहा कि रेलवे नेटवर्क के विस्तार में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की गईं हैं। रायबरेली और छपरा रेलवे फैक्ट्रियों में उत्पादन का काम भी शुरू हो गया है। 

मल्लिकार्जुन ने पहली बार रेल बजट पेश करते हुए कहा कि यह मौका प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी की वजह से मिला। उन्होंने कहा कि रेलवे पूरे देश को जोड़ता है। खड़गे ने कहा, 'अब वक्त आ गया है कि रेलवे में निवेश की जरूरतों पर ध्यान दिया जाए। रेलवे लाइन में इजाफा भी बेहद अहम है। देश की योजना प्रणाली में रेलवे की बड़ी भूमिका है। 14 लाख रेलवे कर्मचारी देश के लोगों को जोड़ने में निरंतर लगे हुए हैं। रेलवे ने कश्मीर में अहम काम कर देश को जोड़ा है। उद्धमपुर कटरा खंड पर भी युद्धस्तर पर काम चल रहा है।'

उन्होंने कहा कि नई रेलवे लाइनों का टारगेट भी तेजी से हासिल किया गया। 11वीं योजना में हमने जितने टारगेट रखे थे उससे ज्यादा हासिल किए गए हैं। 12वीं योजना के दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर पर ज्यादा जोर रहा। रेल मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में रेलवे सुरंग का एक बड़ा काम हुआ है। छठे वेतन आयोग की सिफारिशों से आए एक लाख करोड़ के वित्तीय बोझ को रेलवे ने अपनी कमाई से वहन किया। संसाधनों की कमी के बावजूद रेलवे पब्लिक को हर संभव सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

रेल बजट के दौरान लोकसभा में चार मंत्रियों का हंगामा जारी रहा। डी. पुरंदेश्वरी और चिरंजीवी वेल में कूद गए। इस वजह से रेल मंत्री पूरा बजट भाषण भी नहीं पढ़ पाए। रेल मंत्री को बजट भाषण अधूरा ही छोड़ना पड़ा। सूर्यप्रकाश रेड्डी ने भी लोकसभा में जमकर हंगामा किया। केएस राव भी वेल में कूद गए। ये सभी मंत्री सीमांध्र इलाके से सांसद हैं। कांग्रेस के ये मंत्री तेलंगाना बनाने का विरोध कर रहे थे। इनके हंगामे से सरकार भी सकते में है।

आपरेशन ब्लू स्टार की सच्चाई सामने आना चाहिए

$
0
0
पंजाब के अमृतसर स्थित सिखों के पवित्रतम धर्मस्थल स्वर्ण मंदिर या दरबार साहब में डेरा जमाए आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए 1984 में हुई सैन्य कार्रवाई आपरेशन ब्लू स्टार में विभिन्न सरकारों और वरिष्ठ नेताओं की भूमिका को लेकर विवाद उत्पन्न होने के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कहा कि उस समय के सभी संबंधित दस्तावेजों को अवर्गीकृत किया जाना चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

आईएएनएस के साथ यहां एक विशेष बातचीत में अमरिंदर सिंह ने कहा, ''मैं समझता हूं कि उस समय के सभी संबंधित दस्तावेज को अवर्गीकृत करने का यह उपयुक्त समय है और हर चीज के बारे में सच्चाई सामने आनी चाहिए।''अमरिंदर ने कहा, ''केंद्र सरकार के दस्तावेज और पंजाब सरकार के दस्तावेज अब अवर्गीकृत होने चाहिए। यह सच सामने आना चाहिए कि उस समय किसने क्या किया था।''

हरमंदर साहिब के नाम से मशहूर स्वर्ण मंदिर परिसर से आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए जून 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सैनिक कार्रवाई का आदेश दिया था। इस बात से नाराज अमरिंदर ने संसद और कांग्रेस दोनों से इस्तीफा दे दिया था। उस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की निभाई गई भूमिका पर अमरिंदर सवाल उठाते रहे हैं।

अमरिंदर ने कहा, ''उस समय बादल दिल्ली में केंद्रीय नेताओं के साथ मेलजोल बढ़ाए हुए थे। आपरेशन ब्लूस्टार से ऐन पहले वे छुप गए। वे झूठ बोलते हैं कि जब सेना का अभियान चल रहा था तब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।''उन्होंने कहा, ''उन्हें घटना के कुछ दिनों बाद गिरफ्तार किया गया था। वे आपरेशन ब्लूस्टार के लिए बराबर के जिम्मेदार हैं। वे कायर हैं।''

बादल पर स्थितियों का राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगाते हुए अमरिंदर ने आतंकवाद के दौरान (1981 से 1992) पूरे पंजाब में करीब 35,000 लोगों के मारे के बारे में चुप्पी साधने पर सवाल उठाया। 31 अक्टूबर 1984 को दो सिख अंगरक्षों द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को मार डाले जाने की प्रतिक्रिया स्वरूप हुए सिख विरोधी दंगों पर अमरिंदर कहा कि उन्होंने दंगों के आरोपी कांग्रेस के पांच नेताओं के बारे में सुना है। उन्होंने कहा जिन कांग्रेसी नेताओं के नाम सामने आए हैं उनमें सज्जन कुमार, एच. के. एल. भगत, धरम दास शास्त्री, ललित माकन और अर्जुन दास शामिल हैं। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि यह कहना गलत है कि दंगों के आरोपी किसी को भी सजा नहीं मिली।

उन्होंने कहा, ''442 लोगों को दंगों के लिए दोषी ठहराया गया जिनमें से 49 को उम्रकैद और तीन को 10 या इससे ज्यादा वर्षो की कैद की सजा मिली। इसके अलावा कर्तव्य में कोताही बरतने के आरोपी छह पुलिसकर्मियों को भी दंडित किया गया।''

सोनिया बनीं कांग्रेस प्रचार समिति की अध्यक्ष , राहुल उपाध्यक्ष

$
0
0
Add caption
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की 50 सदस्यीय चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष सोनिया गांधी को बनाया गया है जिसमें राहुल गांधी उपाध्यक्ष होंगे। यह घोषणा मंगलवार रात पार्टी ने की।

करीब एक महीने पहले कांग्रेस ने कहा था कि मई में होने वाले लोकसभा चुनावों में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी प्रचार का नेतृत्व करेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव जनार्दन द्विवेदी की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में समिति में सोनिया और राहुल के पदों को लेकर घोषणा की गई।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं कई केंद्रीय मंत्री इस समिति के सदस्य होंगे। कांग्रेस कार्य समिति की इस वर्ष 16 जनवरी को हुई बैठक में कहा गया था कि एआईसीसी की बैठक में घोषणा की गई कि 2014 की चुनाव समिति का नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे। समिति में कोई भी मुख्यमंत्री, पीसीसी प्रमुख या सीएलपी नेता का नाम नहीं है। समिति के सदस्यों में वरिष्ठ मंत्री ए के एंटनी, पी चिदंबरम, सुशील कुमार शिंदे, गुलाम नबी आजाद, सलमान खुर्शीद, कमलनाथ, आनंद शर्मा और जयराम रमेश हैं।

इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और अशोक गहलोत, पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, मोतीलाल वोरा, जनार्दन द्विवेदी, मधुसूदन मिस्त्री, दिग्विजय सिंह, अम्बिका सोनी और बी़ क़े हरिप्रसाद समिति के अन्य सदस्य हैं। सूची में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वी़ नारायणसामी, जितेन्द्र सिंह, राजीव शुक्ला, मनीष तिवारी और ज़े डी़ सीलम के नाम भी हैं।

तेलंगाना पर लोकसभा में हंगामा, सदस्यों ने बजट भाषण की प्रतियां फाड़ी

$
0
0
तेलंगाना मुद्दे पर पिछले कई दिनों से जारी हंगामे और नारेबाजी ने बुधवार को लोकसभा में बेहद अमर्यादित रूप ले लिया। आंध्र प्रदेश के बंटवारे का विरोध कर रहे सदस्यों ने न केवल अंतरिम रेल बजट भाषण की प्रतियां फाड़ कर अध्यक्ष के आसन के समक्ष हवा में उछालीं बल्कि कांग्रेस और तेदेपा सदस्यों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गयी। आसन के सामने हंगामा करने वालों में कुछ मंत्री भी शामिल थे।

रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे तेलंगाना मुद्दे पर भारी हंगामे के कारण अपना अंतरिम बजट भाषण पूरा नहीं पढ़ पाए और उन्हें करीब दस मिनट बाद ही शेष भाषण को बिना पढ़े ही सदन के पटल पर रखना पड़ा। आंध्र प्रदेश का बंटवारा कर अलग तेलंगाना राज्य बनाए जाने के पक्ष और विपक्ष में कांग्रेसी , तेदेपा, वाईएसआर कांग्रेस तथा टीआरएस सदस्यों का हंगामा और नारेबाजी आज लगातार छठे दिन भी जारी रही।

इसी मुद्दे पर सुबह सदन की बैठक एक बार स्थगित होने के बाद कार्यवाही दोबारा 12 बजे शुरू होते ही सबसे पहले कांग्रेस के आंध्रप्रदेश के कुछ सदस्य इस मुद्दे पर बड़े बड़े बैनर और पर्चे लिए हुए आसन के समक्ष आ गए और नारेबाजी करने लगे। रेल मंत्री ने जैसे ही अपना अंतरिम रेल बजट भाषण पढ़ना शुरू किया कांग्रेसी सदस्यों ने अपनी नारेबाजी तेज कर दी। सत्ता पक्ष की ओर से आसन के समक्ष नारेबाजी करने वाले सदस्यों में केंद्रीय मंत्री के एस राव, डी पुरंदेश्वरी, चिरंजीवी और के सूर्य प्रकाश भी शामिल थे। केंद्रीय मंत्री एम पल्लम राजू भी सत्ता पक्ष की सीटों के समीप के गलियारे में खड़े थे। 

कुछ ही देर बाद तेदेपा, वाईएसआर कांग्रेस तथा टीआरएस के सदस्य भी पर्चे लिए हुए आसन के समक्ष आ गए। तेदेपा सदस्यों की, नारेबाजी कर रहे कांग्रेसी सदस्य मन्ना जगन्नाथ के साथ गर्मागर्म बहस भी हुई और दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आते देख जद यू नेता शरद यादव, सपा नेता शैलेन्द्र कुमार , कांग्रेस सदस्य जगदम्बिका पाल तथा तृणमूल कांग्रेस नेता सौगत राय ने दोनों के बीच बीचबचाव किया।

तेदेपा और कांग्रेस सदस्य मिलकर वी वांट जस्टिस के नारे लगा रहे थे। वाईएसआर कांग्रेस और तेदेपा सदस्यों ने अपने हाथों में बैनर ले रखे थे जिन पर लिखा था आंध्र प्रदेश राज्य का बंटवारा बंद करो और आंध्र प्रदेश बचाओ। रेल मंत्री के भाषण के दौरान ही केरल से वामपंथी सदस्य एम बी राजेश तथा कुछ अन्य वाम सदस्य राज्य के साथ भेदभाव किए जाने का आरोप लगाते हुए रेल मंत्री के सामने खड़े होकर जोरदार तरीके से अपना विरोध जताने लगे। अन्नाद्रमुक सदस्यों ने भी रेल बजट भाषण का विरोध किया।

तेदेपा के मोदगुला वेणुगोपाल रेडडी समेत दो सदस्यों ने भाषण के दौरान ही कुछ पन्ने फाड़ कर हवा में उछाले। उधर अन्नाद्रमुक तथा कुछ वाम सदस्यों ने भी रेल भाषण की प्रतियां फाड़ कर उसके पुर्जे हवा में उछाले। रेल बजट में अपने क्षेत्रों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए तणमूल कांग्रेस, जनता दल यू और वाम दलों के सदस्य भी आसन के समक्ष आ गए। इस दौरान शांत बैठे भाजपा सदस्य एक बार रेल बजट के किसी प्रावधान पर आपत्ति जताने के लिए खड़े हुए तो वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने इशारा कर उन्हें शांत बैठने को कहा।

सदन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी , उपाध्यक्ष राहुल गांधी और विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज तथा वरिष्ठ भाजपा नेता लालकष्ण आडवाणी सहित अनेक दलों के नेता सदन में मौजूद थे। सदन में माहौल काफी तनावपूर्ण था और हंगामा बढ़ते देख अध्यक्ष मीरा कुमार ने करीब सवा 12 बजे सदन की बैठक दिनभर के लिए स्थगित कर दी।

खगडिया और महेशखुट के बीच सवारी गाड़ी में लूटपाट, छह यात्री घायल

$
0
0
बिहार में खगडिया जिले के खगडिया और महेशखुट स्टेशन के बीच बुधवार को अपराधियों ने एक सवारी गाड़ी मे लूट-पाट की तथा विरोध करने पर छह यात्रियों को घायल कर दिया। 

जीआरपी सूत्रों ने बताया कि पूर्व मध्यरेलवे के बरौनी-कटिहार मुख्य मार्ग पर खगडिया-महेशखुट स्टेशन के  बीच 15522 डाउन बरौनी-कटिहार सवारी गाड़ी के एक डिब्बे में छह से अधिक हथियारबंद अपराधी सवार हो गये। इसके बाद अपराधियों ने यात्रियों से लूट पाट करनी शुरू कर दी। 

सूत्रों ने बताया कि इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने यात्रियों के साथ मारपीट की। मारपीट में छह से अधिक यात्री घायल हुए हैं। अपराधियों ने यात्रियों से लगभग 60 हजार रुपये और अन्य बहुमूल्य सामान लूट कर खगडिया-महेशखुट स्टेशन के बीच रोहरी डाला के निकट चेन पुलिंग कर फरार हो गये। इस सिलसिले में महेशखुट जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद छोड़ दिया गया है।

मुकेश अंबानी दिल्ली सरकार के खिलाफ कानूनी मदद ले सकते हैं

$
0
0
गैस कीमत घोटाला मामले में केजरीवाल सरकार के एफआईआर दर्ज कराने से रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हैरानी जताई है। दिल्ली सरकार के इस कदम से नाराज कंपनी ने कहा, "हम इन गैर-जिम्मेदार आरोपों को पूरी तरह नकारते हैं, अपनी प्रतिष्ठा बचाने और अग्रणी प्रयासों और निवेश को संरक्षित रखने के लिए हम उपयुक्त कानूनी मदद लेने पर विचार कर रहे हैं। हम भारत के तेल और गैस क्षेत्र के विकास के लिए कानूनी दायरों में पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।"

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गैस कीमतों में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, पूर्व पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली और मुरली देवड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे। एक प्रेस कांफ्रेस में इसकी जानकारी देते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह फैसला रिलायंस के खिलाफ चार लोगों की शिकायत के आधार पर किया गया।

शिकायत में कहा गया कि रिलायंस को अवैध तरीके से गैस कुएं अलॉट किए गए। केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के चलते रिलायंस को 54 हजार करोड़ रूपए का फायदा हुआ जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यदि 1 अप्रेल से गैस के दाम बढ़ते हैं तो महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी।

दूसरी ओर कंपनी ने एक सार्वजनिक बयान जारी कर कहा कि गैस कीमत मामले में एफआईआर दर्ज करने का दिल्ली सरकार का आदेश चौंकाने वाला है। वे शिकायतें और आरोप पूरी तरह से निराधार हैं, दिल्ली सरकार ने जिन आरोपों पर यह फैसला लिया, वे शिकायतें और आरोप पूरी तरह निराधार है।" कंपनी ने साथ ही कहा, "शिकायत करने वाले सुप्रीम कोर्ट में दाखिल ऎसी ही एक याचिका से जुड़े हुए हैं। गैस की कीमतों का मुद्दा सरकार और दूसरे पक्षों के बीच एक विवादित विषय है।"

आतंकी संगठन सिमी गैरकानूनी घोषित

$
0
0
सरकार ने बताया कि देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए स्टूडेन्टस इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) की हानिकारक गतिविधियों को देखते हुए इस संगठन को एक फरवरी 2014 को पांच वर्ष अवधि के लिए एक गैरकानूनी घोषित कर दिया गया है।


गृह राज्य मंत्री आर पी एन सिंह ने आज राज्यसभा को बताया कि सिमी की जारी गतिविधियों के बारे में राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और जांच एजेंसियों से सूचनाएं मिली हैं। इन सूचनाओं के अनुसार, सिमी की गतिविधियां देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं और शांति तथा सदभाव में बाधा डालने के साथ साथ देश के धर्मनिरपेक्ष ढांचे को प्रभावित कर सकती हैं।

उन्होंने बताया कि अनेक राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और एनआईए ने पूर्व सिमी कैडरों के खिलाफ मामले दर्ज किए और दोषसिद्धी की सूचना भी दी है। सिंह ने डॉ के पी रामलिंगम के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि केंद्र सरकार ने सिमी को एक फरवरी 2014 को पांच वर्ष अवधि के लिए गैरकानूनी गतिविधियां :निरोधक: कानून 1967 के प्रावधानों के तहत एक गैरकानूनी संगठन घोषित कर दिया है।

गृह राज्य मंत्री सिंह ने एस थंगावेलु के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि उग्रवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन द्वारा हवाई जहाज का अपहरण किए जाने की योजना के बारे में कोई खुफिया जानकारी उपलब्ध नहीं है। सिंह ने बताया कि सरकार उपयुक्त सुरक्षा उपाय करके बड़े हवाई अड्डों सहित सभी हवाई अड्डों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। कई हवाईअड्डों की सुरक्षा का कार्य केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को सौंपा गया है। इसके अलावा, राज्य सरकारों सहित कानून लागू करने वाली सभी एजेंसियों को भी विशिष्ट सूचनाएं मिलने पर समय समय पर सतर्क किया जाता है।

किंगफिशर को तीसरी तिमाही में 822 करोड़ का नुकसान

$
0
0
किंगफिशर एयरलाइन्स को दिसंबर 2013 की तीसरी तिमाही में 822.42 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। गौरतलब है कि कंपनी का परिचालन पिछले साल भर से अधिक समय से बंद है।

किंगफिशर ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि विमानन कंपनी को पिछले साल इसी तिमाही में 755.17 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कारोबार पिछले साल की इसी अवधि की तरह शून्य रहा।
समीक्षाधीन अवधि में किंगफिशर की वित्तीय लागत ऋण पर ब्याज आदि: 350.99 करोड़ रुपए रही। पिछले साल की इसी तिमाही में यह लागत 401.26 करोड़ रुपए थी।

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (12 फरवरी )

$
0
0
अंत्योदय मेले में सभी व्यवस्थायें दुरूस्त हों: कलेक्टर डाॅ0 खाडे
  • विभागवार लगेंगे मेले एवं प्रदर्शनियां, पुलिस परेड ग्राउंड पर 20 फरवरी को लगेगा अंत्योदय मेला, मेले में मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे 

tikamgarh news
टीकमगढ़, 12 फरवरी 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने कहा अंत्योदय मेले में सभी व्यवस्थायें दुरूस्त हों यह सभी विभाग सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा इस दौरान सभी पात्र हितग्राहियों के साथ ही समाज के सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया जाये तथा उन्हें अलग-अलग निर्धारित समूहों में बैठाया जाये। आपने कहा इस दौरान बैठक व्यवस्था, आने-जाने की व्यवस्था, पानी आदि की व्यवस्था एकदम दुरूस्त हो जिससे आगंतुको को असुविधा न हो । उन्होंने आज मेला स्थल स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड पर स्थल निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को ये निर्देश दिये । उल्लेखनीय है कि आगामी 20 फरवरी को स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड पर अंत्योदय मेला आयोजित किया जायेगा । इस मेले में म.प्र. शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान भी शामिल होंगे ।

विभागवार लगेंगे मेले एवं प्रदर्शनियां
डाॅ0 खाडे ने कहा कि इस दौरान सभी संबंधित विभाग अपने विभाग से संबंधित विकास योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनियां लगायेंगे । उन्होंने कहा इस दौरान विकलांगों को पात्रतानुसार लाभान्वित करने हेतु स्पर्श मेला, स्वास्थ्य मेला तथा कृषि मेला भी लगाया जायेगा जिसमें हितग्राहियों को मौके पर ही पात्रतानुसार लाभ दिलाया जायेगा । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, एस. डी. एम. टीकमगढ श्री एम.एस.मालवीय, डिप्टी कलेक्टर श्री पी.डी.भानिया, श्री एफ.डी.जाधव, तहसीलदार टीकमगढ श्री राकेश शुक्लार्, इ. ई. डब्लू.आर.डी. श्री एल.जे.एस. चैरसिया, आर. ई. एस. श्री जे.पी. रोहित , पी.डब्लू.डी. श्री किशन वर्मा, पी.एच.ई. श्री महेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी डा.ॅ आर एन नीखरा, जिला रोजगार अधिकारी श्री डी. क.े ठाकुर, जिला आयुष अधिकारी श्री आर के त्रिपाठी, उप संचालक कृषि श्री बी एन सिह, सहायक संचालक उद्यान  श्री एस के कुशवाहा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिह, जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी, जिला खनिज अधिकारी श्रीमती दीपमाला तिवारी, जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी श्री के आर. झा., सहायक संचालक मत्स्य श्री ए. के. त्यागी, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा श्री आर. क.े खरे, जिला खाद्य अधिकारी श्री बी. एल. शर्मा, एस. डी. ओ. वन डाॅ ज.े पी. रावत एवं संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।

माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षायें एक मार्च से

टीकमगढ़, 12 फरवरी 2014। माध्यमिक शिक्षा मंडल म0प्र0 भोपाल के निर्देशानुसार कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षायें एक मार्च 2014 तथा 9वीं एवं 11वीं की परीक्षायें 20 फरवरी 2014 से प्रारंभ हो रही है। जिला शिक्षा अधिकारी टीकमगढ़ ने इन परीक्षाओं में सम्मिलित जिले के छात्र-छात्राओं की जानकारी अवगत कराई है जिसमें संपूर्ण जिले में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के लिये कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे के मार्गदर्शन में परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये है । जिनमें नकल पर पूर्ण पावंदी के हिसाब से परीक्षा केंद्र चुने गये है । पूरे जिले में हाईस्कूल के नियमित परीक्षार्थी 18435 एवं स्वाधायी छात्रों की संख्या 3665 है । इसी प्रकार कक्षा 12वीं में नियमित परीक्षार्थी 8286 एवं स्वाधायी परीक्षार्थी के रूप में 2539 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे है। इस प्रकार जिले में कुल 22100 हाईस्कूल परीक्षा में एवं 10825 हा.से.परीक्षा में परीक्षार्थीं सम्मिलित होगे । नकल विहीन परीक्षा एवं परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान मंे रखते हुये इस वर्ष कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे के निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्र मंे 41 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 18 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है । जिले में कक्षा 9वीं एवं 11वीं में कुल 36149 परीक्षार्थीं सम्मिलित होंगे । परीक्षा हेतु गोपनीय सामग्री शास.उ.मा.वि.उत्कृष्ट. क्र.1 से वितरित की जा रही है, जो वितरण पश्चात निर्धारित थानों मे सुरक्षित रखी जायेगी ।

रीडर श्री चन्द्र प्रकाश नायक निलंबित

टीकमगढ़, 12 फरवरी 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने रीडर नायब तहसीलदार कार्यालय पृथ्वीपुर श्री चन्द्रप्रकाश नायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील निवाड़ी नियत किया गया है तथा इनको निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा । ज्ञातव्य है कि श्री नायक के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक विपुस्था लोकायुक्त सागर द्वारा कार्रवाई की गई तथा कलेक्टर, टीकमगढ़ को इस संबंध में सूचित किया गया ।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 12 फरवरी 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना का शुभारंभ, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक बढ़ी

टीकमगढ़, 12 फरवरी 2014। किसी भी प्रकार की हिंसा से पीडि़त महिलाओं को यदि पारिवारिक सहायता नहीं मिलती है तो जीवन यापन करने के सभी रास्ते बंद हो जाते हैं एवं ऐसी कठिन परिस्थितियों में परिवार एवं समाज में पुनस्र्थापित होने हेतु विशेष सहयोग की आवश्यकता होती है । यदि किसी भी पीडि़त महिला की आत्म निर्भरता को बढ़ावा देने के लिये कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ दिया जाये तो वह स्वयं के साथ साथ अपने परिवार का भी भरण पोषण कर सकती है। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती रितुजा चैहान ने बताया कि इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना प्रारंभ की गई है। 

मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन, जमा करने की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ी
श्रीमती चैहान ने बताया कि इच्छुक महिला आवेदन संबंधित परियोजना अधिकारी (एकीकृत बाल विकास सेवा)/जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, 73, वैशाली नगर, नगरपालिका कार्यालय कार्यालय के पीछे, टीकमगढ़ में जमा कर सकती हैं अथवा वेबसाईट ूूूण्उचूमण्पद पर भी आॅनलाईन आवेदन किया जा सकता है । उन्होंने बताया कि इस सबंध में संबंधित परियोजना अधिकारी (एकीकृत बाल विकास सेवा), जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय, 73, वैशाली नगर, नपा कार्यालय के पीछे, टीकमगढ़ तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि., कलेक्ट्रेट कार्यालय प्रथम तल टीकमगढ़ से संपर्क किया जा सकता है । 

स्वयंसेवी शिक्षकों की अनंतिम सूची जारी, दावे/आपत्तियां 17 फरवरी तक ली जायेंगी 

टीकमगढ़, 12 फरवरी 2014। जिला शिक्षा केंद्र टीकमगढ़ के जिला परियोजना समन्वयक श्री एस.के. सक्सेना ने बताया है कि आयुक्त राज्य शिक्षा कंेद्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले में आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्रों हेतु स्वयं सेवी शिक्षकों की अनंतिम सूची जारी की गई है। उन्होंने बताया कि यह सूची जिला शिक्षा केंद्र, टीकमगढ़ के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। इस संबंध में 17 फरवरी 2014 तक कार्यालयीन समय में दावा आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकते हैं।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (12 फरवरी )

$
0
0
सभी अधिकारी, कर्मचारी ईमानदारी से दायित्वों का निर्वहन करें-कलेक्टर
  • प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति 15 मार्च तक कर ली जाए-कलेक्टर श्री मिश्रा

pana news
पन्ना 12 फरवरी 14/पन्ना जिला मुख्यालय से लगभग 32 किलो मीटर दूर स्थित अजयगढ जनपद पंचायत पहुंचकर कलेक्टर आर.के. मिश्रा द्वारा विभागीय अधिकारियों की बैठक में शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि शासकीय अधिकारी और कर्मचारी शासन और आमजनता के सेवक है। प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को ईमानदारीपूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए आमजनता की सेवा करें।कलेक्टर श्री मिश्रा ने विकास एवं निर्माण कार्य कराने वाले विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माण कार्य समय सीमा में गुणवत्तायुक्त कराएं। 50 लाख रूपये लागत से बनने वाले भवनों को बनाने में समय को चार भागों में बांटकर दो माह में पूर्ण कराएं। इसी प्रकार 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यो में 8 माह से अधिक का समय नही लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब निर्माण कार्यो में समय अधिक लगाया जाता है तो उसकी लागत बढ जाती है। इसी तरह गुणवत्ता में कमी भी आती है। उन्होंने जल संवर्धन संरक्षण के कार्यो के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी तालाब, स्टाप डेम, परकुलेशन टेंक आदि का निर्माण कराया जाए उनमें समय सीमा, गुणवत्ता के साथ-साथ उपयोगिता का भी ध्यान रखा जाए। कई बार इस तरह के बांध या तालाब बनाए जाते है जिनमें पानी का भराव ही नही होता। इस तरह के अनुपयोगी कार्य कराने वाले सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री मिश्रा ने दूसरे चरण में अन्य विभागों की बैठक कर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सहकारिता, विद्युत, नगरीय निकाय, सामाजिक न्याय विभाग आदि में संचालित योजनाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने आंगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से दिए जाने वाले बच्चों को पोषण आहार एवं अन्य सुविधाओं के बारे में चर्चा की। इसी प्रकार शिक्षा विभाग में संचालित निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश, सायकिल वितरण, छात्रवृत्ति, मध्यान्ह भोजन आदि के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि आंगनवाडी केन्द्रों में दर्ज बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत होने के साथ-साथ उन्हें आंगनवाडी केन्द्र से मिलने वाली सभी तरह की सुविधाएं निर्धारित मापदण्ड अनुसार मिलनी चाहिए। इसी प्रकार उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा बच्चों के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रखी हैं उनका शत-प्रतिशत लाभ दिया जाए। मध्यान्ह भोजन में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता की कमी बर्दाश्त नही की जाएगी। बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग अपनी गतिविधियों को निरंतर सक्रिय रखें। समय पर बच्चों और महिलाओं को टीकाकरण एवं अन्य दवाएं दी जाए। इन सभी विभागों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं सुपरवाईजर निरंतर भ्रमण कर मानीटरिंग करें। स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों की कम उपस्थिति पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पात्र पेंशनधारियों को पेंशन का लाभ दिया जाए। संबंधित विभाग सूचीकरण का भी कार्य करें जिससे बार-बार आवेदन लोग न दें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक में नामांकन, बंटवारा, सीमांकन, भूमि अधिग्रहण आदि कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि यह सभी काम समय सीमा में पूरे किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि बहुत सारे निर्माण भूमि का बगैर डायवर्सन कराए ही हो जाता है। इस पर राजस्व अधिकारी, कर्मचारी विशेष ध्यान रखें। बगैर डायवर्सन के निर्माण कार्य नही होने दें। उन्होंने पटवारियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे निरंतर अपने हल्का क्षेत्र में रहकर भ्रमण करें और लोगों से मिलकर उनकी राजस्व से जुडी समस्याओं का निराकरण करते रहें। इसी प्रकार उन्होंने राजस्व अधिकारियों से राजस्व वसूली में कडाई लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक के अंत में सभी विभागीय अधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी विभिन्न विभागों में आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें तो सभी के लक्ष्य समय पर पूरे हो जाएंगे और परिणाम भी दिखने लगेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तरह की योजनाओं के लक्ष्य तथा विभागों को प्राप्त बजट का उपयोग 15 मार्च तक शत-प्रतिशत कर लिया जाए। इसी प्रकार स्वरोजगारमूलक तथा हितग्राहीमूलक योजनाओं का लक्ष्य भी 15 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाए। सम्पन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नाथूराम गौड के साथ सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

प्रभारी मंत्री डाॅ0 शेजवार आज लेंगे बैठक

पन्ना 12 फरवरी 14/पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. गौरी शंकर शेजवार मंत्री वन एवं जैव विविधता विभाग 13 फरवरी को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में शासन की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। प्रभारी मंत्री शाम 6 बजे पन्ना से कार द्वारा प्रस्थान कर रात 8 बजे सतना पहुंचकर रात 8.50 बजे रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। 

पीडित को राहत राशि मंजूर

पन्ना 12 फरवरी 14/तहसीलदार गुनौर के प्रतिवेदन अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर ने मृतक पुत्तू पिता मल्ला ढीमर के वैध वारिश पुत्र राज किशोर ढीमर पिता पुत्तू एवं पुत्री प्रीति पिता पुत्तू ढीमर ना.व. पालक चाचा मोना पिता मल्ला ढीमर निवासी सलेहा तहसील गुनौर जिला पन्ना को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की है। यह राहत राशि एसडीएम गुनौर द्वारा राजस्व परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधानों के तहत तहसीलदार गुनौर के जांच प्रतिवेदन के आधार पर मंजूर की गई है।  

परामर्श दात्री समिति की बैठक 21 को

पन्ना 12 फरवरी 14/जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक 21 फरवरी को दोपहर 2.45 बजे जिला पंचायत सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर आर.के. मिश्रा करेंगे। बैठक में 20 सितंबर 13 की कार्यवाही विवरणी के अनुमोदन हेतु प्रस्ताव। शासन द्वारा प्रायोजित योजनाओं में वर्ष 2013-14 के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों में ऋण वितरण की अद्यतन जानकारी। शासन द्वारा प्रायोजित योजनाओं में वर्ष 2013-14 के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों में ऋण स्वीकृति, वितरण की अद्यतन जानकारी। फायनेंश्यिल इन्क्लकूजन हेतु अपने सेवा क्षेत्रों के शैडो एरिया में खोली जाने वाली अल्ट्रा स्माल शाखाएं तथा बैंकिंग सुविधा। डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर योजना हेतु सेवा क्षेत्रों के खाते खोलने की समीक्षा। बैंक अधिकृत ग्राहक सेवा केन्द्र खोलना जहां पर लिंक शाखा के माध्यम से सभी बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जा सके तथा अल्ट्रास्माल शाखाओं में परिवर्तित करना। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन प्राप्त प्रकरणों में निराकरण की समीक्षा। आर.आर.सी. दर्ज प्रकरणों में ऋण वसूली शिविर लगाने एवं ऋण वसूली की आॅनलाईन प्रवृष्टि की प्रगति विषय पर चर्चा की जाएगी। बैठक में समस्त संबंधितों से अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। समस्त शाखा प्रबंधक शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत ऋण स्वीकृति, वितरण की प्रगति साथ में लाएं। 

सैद्धांतिक परीक्षाएं 25 एवं 26 फरवरी को 

पन्ना 12 फरवरी 14/प्रदेश स्थित शासकीय एवं निजी आईटीआई में समेस्टर पद्धति के अनुसार आॅल ट्रेड्स टेस्ट आॅफ क्राफ्टमेन की सैद्धांतिक परीक्षाएं 25 एवं 26 फरवरी 14 को आयोजित की जाएगी। अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे ने परीक्षा शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए तहसीलदार पन्ना को पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किया है। संबंधित पर्यवेक्षक अधिकारी को निर्देशित किया है कि परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा आयोजन के संबंध में समग्र रूप से निगरानी रखें। परीक्षा केन्द्र में यदि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था हो तो तत्काल कलेक्टर, अपर कलेक्टर को अवगत कराएं। 

दो दुकानों की नीलामी 83 लाख 11 हजार रूपये से अधिक

panna news
पन्ना 12 फरवरी 14/जिले की देशी एवं विदेशी मदिरा 13 मदिरा समूहों के लिए निविदा आमंत्रित की गई थी। प्राप्त निविदाओं कों कलेक्टर आर.के. मिश्रा कि अध्यक्षता में खोला गया। देशी मदिरा ककरहटी समूह क्रमांक 14 के लिए प्राप्त दो निविदाओं में से अनिल तिवारी निवासी टीकमगढ की निविदा उच्चतम 83 लाख 11 हजार 500 रूपये को स्वीकृत किया गया है। इस समूह में दो देशी मदिरा दुकानें ककरहटी एवं कटन शामिल है। यह निविदा वर्ष 2014-15 के लिए स्वीकृत की गई है। वर्तमान में जिले के 12 मदिरा समूह का निष्पादन होना शेष है। इनमें 9 विदेशी एवं 21 देशी मदिरा दुकानें शामिल है। इन दुकानों का आरक्षित मूल्य 35 करोड 85 लाख 36 हजार 709 रूपये है। 

होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (12 फरवरी )

$
0
0
राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 14 फरवरी को

hoshangabad map
होशंगाबाद/12,फरवरी,2014/ कलेक्टर श्री राहुल जैन की अध्यक्षता में जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन 14 फरवरी को प्रात: 11 बजे से रेवा सभा कक्ष में होगा। सर्वसंबंधितो को अनिवार्य रूप से बैठक में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।

अटल बाल पालक सम्मेलन एवं सुपोषण शिविर पिपरिया में 16 फरवरी को

होशंगाबाद/12,फरवरी,2014/ कलेक्टर श्री राहुल जैन की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया में 16 फरवरी को दोपहर 11 बजे से अटल बाल पालक सम्मेलन एवं कुपोषित बच्चो के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है। 

सार्वजनिक कक्ष निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति

होशंगाबाद/12,फरवरी,2014/ विधानसभा क्षेत्र विकास योजना के तहत सोहागपुर विधानसभा के विधायक श्री विजयपाल सिंह की अनुशंसा पर बाबई क्षेत्र की ग्रामपंचायत बुधनी के ग्राम खेड़ा (पथरई) में सार्वजनिक कक्ष निर्माण के लिए एक लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। कार्य के लिए नोडल एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बाबई को बनाया गया है। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (12 फरवरी )

$
0
0
कक्षा 5वीं, 8वीं के स्वाध्यायी  रीक्षार्थी 15 फरवरी तक भर सकेंगे आवेदन

छतर ुर। कक्षा 5वीं एवं 8वीं के स्वाध्यायी  रीक्षार्थी वार्षिक  रीक्षा 2014 में सम्मिलित होने हेतु अ ने आवेदन  त्र 15 फरवरी 2014 तक जमा कर  रीक्षा में सि�मलित हो सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी एसएन तिवारी ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भो ाल ने इस वर्ष स्वाध्यायी  रीक्षार्थियों के लिए नए नियम निर्धारित किए हैं। कोई भी  रीक्षार्थी जो मध्य ्रदेश का निवासी हो वह स्वाध्यायी  रीक्षार्थी के रू  में इन  रीक्षाओं में सि�मलित हो सकता है। इस  रीक्षा हेतु शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल हटवारा छतर ुर को  रीक्षा केन्द्र एवं अग्रेषणकर्ता नियुक्ति किया गया है। श्री तिवारी के अनुसार  ूर्व माध्यमिक  ्रमाण  त्र  रीक्षा कक्षा 8 के लिए  रीक्षार्थी को कक्षा 5वीं की  रीक्षा उत्तीर्ण करना तथा कम से कम दो वर्ष का गै  होना आवश्यक है।  ्राथमिक  ्रमाण  त्र  रीक्षा में कोई भी  रीक्षार्थी सीधे स्वाध्यायी रू  में सम्मिलित हो सकता है। किन्तु उसकी आयु 1 जनवरी 14 को 14 वर्ष से अधिक होना चाहिए। इस हेतु उसे  ्राधिकृत व्यक्ति द्वारा जारी जन्म  ्रमाण  त्र  ्रस्तुत करना होगा। जन्म  ्रमाण  त्र उ लब्ध न होने की दशा में उसके अभिभावक को श थ  त्र देना होगा जिसमें  रीक्षार्थी की जन्मतिथि के साथ-साथ इस बात का उल्लेख हो कि उसने कहीं भी शिक्षा ग्रहण नहीं की है। कक्षा 5वीं हेतु 30 रू ए तथा 8वीं हेतु 50 रू ए  रीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। जो अग्रेषणकर्ता अधिकारी के  ास नकद जमा  होगा। इन  रीक्षा में सम्मिलित होने वाले  रीक्षार्थी शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल हटवारा छतर ुर से आवेदन  त्र  ्राप्त कर, शुल्क सहित 15 फरवरी 14 तक वहीं जमा करेंगे। 

सिद्धबाबा आश्रम में धर्मशाला निर्माण हेतु भूमि  ूजन
chhatarpur news
छतर ुर । सिद्धबाबा आश्रम में क्षेत्रवासियों की धर्मिक भावना और त्याग को देखते हुए बुधवार को धर्मशाला निर्माण हेतु भूमि  ूजन हुआ। जिसमें कई गांवों के लोग और साधू सन्यासी उ स्थित रहे। शहर से सटे हुए देरी ग्राम के मु�य मार्ग  र लॉ कॉलेज से 3 किलोमीटर की दूरी  र स्थित श्री सिद्धबाबा का आश्रम इन दिनों लोगों के लिए आस्था का केन्द्र बना हुआ है। एक सप्ताह तक चलने वाली श्रीमद् भागवत कथा का समा न होने के  श्चात मंगलवार को विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में ग्राम देरी, कतरवारा, ललौनी, धौरी,  नौठा, काला ानी,  लयन ुरवा, विद्या ुरम्, जनक ुर, बाजना ुरवा आदि गांवों के लगभग दस हजार लोगों ने सहभागिता करते हुए आश्रम में धर्मशाला निर्माण का  ्रस्ताव रखा। क्षेत्रवासियों की मांग और धार्मिक भावनाओं को देखने हुए बुधवार को सुबह आश्रम में धर्मशाला निर्माण हेतु भूमि  ूजन किया गया। इस  ूजन में आश्रम के संत रामदास जी महाराज अयोध्या, चन्द्रेश्वरी गिरि नागा बाबा जूनागढ़ अखाड़ा, कथावाचक भगवती  ्रसाद जी कौशिक वृन्दावन,  ंडित कि ल कुड़ेरिया, सतीश माली, डॉ. एसडी गुप्ता, सुशील त्रि ाठी,  ंडित रामकृ ाल तिवारी,  ंडित बाबूलाल तिवारी, करन सिंह, विन्ध ्रता  सिंह,नत्थू सिंह, हरि सिंह, राजेश  ्रता  सिंह, �याल सिंह, भगवान सिंह,रामचरन साहू, घनश्याम यादव, अर्जुन सिंह, वीर सिंह चन्देल, फेरन सिंह, हाकिम सिंह, श्रीमती गेंदा देवी  ाठक, दुर्जन अहिरवार, किलेदार सिंह सहित सैकड़ों भक्त उ स्थित रहे। धर्मशाला निर्माण की  हली किस्त में 18 सौ वर्ग फुट में यह कार्य सं न्न कराया जाएंगा। समस्त क्षेत्रवासियों और धर्म  ्रेमियों से आश्रम संत आग्रह करते है यदि वो इस  ुनीत कार्य में अ ना सहयोग देना चाहते है तो वे यहां  धार कर दान कर सकते हैं। 

सलमान की सुनवाई का कार्यक्रम 25 फरवरी को तय करेगी कोर्ट

$
0
0
मुंबई की एक सेशन कोर्ट ने बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के खिलाफ 2002 के 'हिट एंड रन'मामले में अभियोजन पक्ष से आज कहा कि वह 25 फरवरी तक दस्तावेजों और गवाहों की अंतिम सूची पेश कर दें, जिससे इस मामले की सुनवाई का कार्यक्रम तय किया जा सके। सलमान के वकील श्रीकांत शिवाडे ने कहा कि वह दस्तावेजों की स्वीकार्यता पर अपना पक्ष 25 फरवरी को दाखिल करेंगे। सत्र न्यायाधीश डी. डब्ल्यू. देशपांडे ने कहा है कि स्वीकार किए जाने वाले दस्तावेजों पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत 25 फरवरी को सुनवाई का कार्यक्रम तय करेगी।

आपको बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2013 में मुंबई की सेशन कोर्ट ने सलमान खान को राहत देते हुए उनके खिलाफ ‘हिट एंड रन’ मामले की फिर से सुनवाई करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने इस आधार पर मामले की सुनवाई फिर से कराने के आदेश इसलिए दिए थे, क्योंकि सलमान के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या के आरोप के संबंध में गवाहों से पूछताछ नहीं की गई थी। न्यायाधीश डी. डब्ल्यू. देशपांडे ने मामले की फिर से सुनवाई के लिए सलमान की याचिका पर यह आदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि मामले की सुनवाई फिर से की जाएगी, क्योंकि गैर इरादतन हत्या के आरोप में सलमान को गवाहों से जिरह करने का मौका नहीं दिया गया। वैसे, सलमान पर अगर आरोप सिद्ध होते हैं तो उन्हें अधिकतम 10 साल जेल की सजा सुनाई जा सकती है। इस मामले में सभी सबूत और गवाहों की फिर से जांच की जाएगी।

2002 में सलमान खान पर लैंड क्रूजर कार से चार लोगों को कुचलने का आरोप लगा। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। आरोप के मुताबिक सलमान नशे में कार चला रहे थे। इस हादसे ने सलमान को पूरी तरह हिला कर रखा दिया था, इतना ही नहीं इसका फर्क उनके फिल्मी करियर पर भी देखने को मिला। ‘हिट एंड रन’ केस के बाद सलमान ने खुद कार चलाना भी बहुत कम कर दिया।

‘हिट एंड रन’ मामले में सलमान की कई बार सुनावाई हो चुकी है। यह मामला एक कोर्ट से दूसरे कोर्ट जाता रहा है और हमेशा इस बात को लेकर सुनाई होती रही है कि जिस समय हादसा हुआ उस समय सलमान अपनी कार में थे या नहीं। मुंबई पुलिस का कहना है कि उनके पास इस मामले में पर्याप्त सबूत नहीं हैं।

मोटर वाहन अधिनियम, 1988, सामाजिक विधान का एक अंग है और इसके प्रावधान, सड़क दुर्घटना के पीड़ितों के अधिकारों को संरक्षण प्रदान करने के लिए डिजाइन किए गए हैं, जहां दुर्घटना करने वाले मोटर वाहन की पहचान स्थापित नहीं की जा सकती हो। प्रासंगिक कानूनी प्रावधान, मोटर वाहन अधिनियम की धारा 161 में निहित है, जहां 'हिट एंड रन मोटर दुर्घटना'को ऐसी दुर्घटना के रूप में पारिभाषित किया गया है जो मोटर वाहन के उपयोग के कारण हुई हो और मोटर वाहन की पहचान करने के लिए सभी तर्कसंगत प्रयास करने के बावजूद पहचान सिद्ध नहीं की जा सकी हो। यह स्कीम, 01.10.1982 से लागू हुई।

इस धारा के अनुसार मुआवजे के भुगतान का निम्नानुसार प्रावधान किया गया हैः

किसी हिट एंड रन मोटर दुर्घटना के परिणामस्वरूप किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर एकमुश्त रु. 25,000 की राशि दी जाती है। 

किसी हिट एंड रन मोटर दुर्घटना के परिणामस्वरूप किसी व्यक्ति को गंभीर चोट पहुंचने पर एकमुश्त रु. 12,500 की राशि दी जाती है।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (12 फरवरी )

$
0
0
मुख्यमंत्री श्री चैहान ग्रामीणों से रूबरू होंगे आज

vidisha map
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 13 फरवरी गुरूवार को विदिशा जनपद पंचायत के ग्रामो का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू होंगे और उनकी मूलभूत समस्याओं से अवगत होकर निराकरण की पहल करायेंगे।मुख्यमंत्री श्री चैहान का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार 13 फरवरी गुरूवार की प्रातः 10.15 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा विदिशा जनपद पंचायत के ग्राम सौंथर हेतु प्रस्थान कर प्रातः 10.40 बजे सौंथर आगमन और स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात् प्रातः 11.40 बजे सौंथर से प्रस्थान कर ग्राम घाटखेड़ी, कांकरखेड़ी, डंगरवाड़ा, भाटनी, हांसुआ और ग्राम टीलाखेड़ी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सायं 4.50 बजे टीलाखेड़ी से विदिशा आगमन और सायं पांच बजे विदिशा से हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे।

पानी टेंकर क्रय हेतु प्रशासकीय स्वीकृृति जारी

स्थानीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज की अनुशंसा पर विदिशा विकासखण्ड के पांच ग्राम पंचायतों हेतु पानी के टेंकर क्रय करने हेतु कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा छह लाख 34 हजार आठ सौ सैतींस रूपए की प्रशासकीय स्वीकृृति जारी कर दी गई है। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना निधि से स्वीकृृत किए गए पानी का टेंकर क्षमता साढे पांच हजार लीटर की जिन पांच ग्राम पंचायतों के लिए प्रशासकीय स्वीकृृति जारी की गई है उनमें कुंआखेड़ी, चिरोडि़या, भाटनी, मादीपुर और ग्राम पंचायत हथियाखेड़ा शामिल है। प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए राशि क्रमशः 126967-126967 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृृति जारी की गई है। कार्य क्रियान्वयन हेतु ऐजेन्सी एमपी स्टेट एग्रो इंड0डेव्ह0कार्पोरेशन लिमिटेड के जिला प्रबंधक को नियुक्त किया गया है। कार्य पूर्ण करने की समय सीमा मार्च 2014 नियत की गई है। 

विज्ञान मेला का आयोजन अब 15 को

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के द्वारा जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय विज्ञान मेला जो पूर्व में 13 फरवरी को आयोजित किया जाना था। इस दिन विद्यार्थियों की परीक्षाओं के कारण अब यह मेला 15 फरवरी को शासकीय उत्कृृष्ट उ0मा0विद्यालय प्रागंण में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया है। विज्ञान मेले में समस्त शासकीय हाई स्कूल, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों से एक मार्गदर्शी शिक्षक तथा एक छात्र/छात्रा अपने विज्ञान माडल को प्रदर्शित करेंगे। ऊर्जा, जल और पर्यावरण संरक्षण पर आधारित उक्त विज्ञान प्रदर्शनी में तीन माडलों तथा सर्वश्रेष्ठ तीन कथानकों को पुरस्कृृत किया जायेगा तथा अन्य समस्त प्रतियोगियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदाय किया जायेगा।

जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक 19 को

जिला पंचायत सीईओ श्री शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार एवं माॅनिटरिंग समिति की बैठक 19 फरवरी को आयोजित की गई है। यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजेे से प्रारंभ होगी। समिति के सचिव आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने बताया है कि बैठक में म0प्र0अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) आकस्मिकता योजना वित्तीय वर्ष 2013-14 के अंतर्गत पीडि़त व्यक्तियों, साक्षियों को दिए जाने वाले यात्रा भत्ता व्यय, भरण पोषण व्यय, आहार व्यय, चिकित्सा सुविधा जीवन निर्वाह भत्ते, पुलिस विवेचना में लंबित प्रकरण एवं विशेष न्यायालय विदिशा में निराकृृत एवं लंबित प्रकरणों पर समीक्षा की जायेगी। 

परीक्षा आवेदन भरने की अंतिम तिथि 15 फरवरी

राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा आयोजित कक्षा पांचवीं एवं आठवीं के स्वाध्यायी रूप में वार्षिक परीक्षा 2013-14 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी परीक्षा हेतु अपने आवेदन 15 फरवरी 2014 तक भरकर जमा कर सकते है। इसके लिए कक्षा पांचवीं की परीक्षा शुल्क 30 रूपए और आठवीं की परीक्षा शुल्क 50 रूपए नियत की गई है।जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि इच्छुक परीक्षार्थी आवेदन पत्र एवं टाइम टेबिल हेतु समीप के खण्ड स्तरीय उत्कृृष्ट उ0मा0विद्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है जबकि विदिशा विकासखण्ड के अंतर्गत आवेदन पत्र एवं टाईम टेबिल शासकीय कन्या उ0मा0विद्यालय शेरपुरा से प्राप्त किए जा सकते है। 

व्यवस्थाओं का जायजा 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का गुरूवार को जिन ग्रामों में दौरा करेंगे। उन ग्रामोें के कार्यक्रम स्थलों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का बुधवार को पुनः कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी द्वारा संयुक्त रूप से जायजा लिया गया। कलेक्टर श्री ओझा ने ग्राम सौंथर में बनायें गए हेलीपेड स्थल का भी देखा और वहां सुरक्षा को ध्यानगत रखते हुए की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। इसके अलावा कार्यक्रम स्थलों की व्यवस्थाओं का भी संयुक्त रूप से जायजा लिया गया और आवागमन मार्गो के संबंध में भी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

मुलाकात कक्ष का निरीक्षण

उप जेल विदिशा में बंदियों से मुलाकात हेतु क्रियान्वित की गई नवीन व्यवस्था का कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी द्वारा संयुक्त रूप से जायजा लिया गया। इस अवसर पर उप जेलर श्री आलोक अवस्थी ने बताया कि मुलाकात हेतु जेल परिसर में नवीन कक्ष बनाया गया है। बंदियों को उनके परिजनों से बात कराने हेतु टेलीफोन व्यवस्था प्रारंभ की गई है। मुलाकात कक्ष में पारदर्शिता बनायें रखने हेतु पारदर्शी प्लास्टिक और लोहे की ग्रीलो का उपयोग किया गया है।

राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित

संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथ करघा विकास निगम लिमिटेड, भोपाल के द्वारा सिद्धहस्त शिल्पियों से उनकी श्रेष्ठ कलाकृृतियां राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार हेतु 30 सितम्बर तक स्वीकार की जायेगी। ततसंबंध में अन्य विस्तृृत जानकारी के लिए भोपाल के कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 0755-2676932 और 2676927 इसके अलावा विकास केन्द्र मृृगनयनी एम्पोरियम भवन, स्टेशन रोड़ सांची जिला रायसेन से अथवा उनके दूरभाष क्रमांक 07482-266533 पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार के तहत प्रथम पुरस्कार एक लाख, द्वितीय पचास हजार ओर तृृतीय 25 हजार रूपए का प्रदाय किया जायेगा। इसके अलावा तीन प्रोत्साहन पुरस्कार भी दियें जायेंगे जिसके तहत प्रत्येक को क्रमशः 10-10 हजार रूपए की राशि भी प्रदाय की जायेंगी। 

दिल्ली : बिजली बिल भुगतान से 24,000 लोगों को आंशिक छूट

$
0
0

manish sisodia
दिल्ली में आप की सरकार ने उन 24 हजार लोगों के बिजली बिल आधा माफ कर दिए हैं, जिन्होंने बिजली की ऊंची दर के विरुद्ध आप के आंदोलन में हिस्सा लिया था। दिल्ली के मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार ने उन लोगों के बिजली बिल 50 फीसदी माफ कर दिए हैं, जिन्होंने अक्टूबर 2012 से दिसंबर 2013 तक बिजली बिल का भुगतान नहीं किया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इन लोगों पर देरी से बिजली बिल का भुगतान करने के लिए लगाए गए जुर्माने को भी समाप्त कर दिया जाएगा।ये 24 हजार लोग उन लोगों में हैं, जिन्होंने 2012 में 'बिजली पानी सत्याग्रह'में हिस्सा लिया था। सरकार ने कुल मिलाकर छह करोड़ रुपये का बिल माफ किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस छूट की घोषणा की थी और कहा था कि इन लोगों के बकाए का भुगतान सरकार करेगी।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images