Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

बिहार : हुजूर के दरबार में जाकर फरियाद दर्ज कराएंगे अग्नि पीडि़त

$
0
0
  • मात्र 5.8 हजार रूपए और प्लास्टिक देकर मलहम लगा दिया

fire-patna-rehablitation
पटना। तिनका जोड़-जोड़कर आशियाना तैयार किए थे। दो जून की रोटी तलाशने वालों पर 6 जून को दोपहरियां में आर्फत आ गयी। एकाएक 12 सौ वोल्ट के बिजली तार गिरा। देखते ही देखते 50 से अधिक आशियाना धू-धूकर जल गया। एक साथ 105 परिवार रोड पर आ गये। इतना दर्द था कि 48 घंटे के बाद भी चूल्हा नहीं चलाएं।क्या बड़े और क्या छोटे चूड़ा और मिठ्ठा खाकर सो गए।तेज धूप से अग्नि पीडि़त बेहाल हैं। 45 डिग्री तपिस को सह रहे हैं। अग्नि पीडि़तों ने निर्णय किया है कि गुरूवार को पटना जिले के जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह के जनता दरबार में फरियाद दर्ज कराएंगे। 

हां, पाटलिपुत्र थानान्तर्गत इन्द्रपुरी मोहल्ले के रोड नम्बर -16 और दुर्गा चैक के पास झोपड़ी में रहते हैं अग्नि पीडि़त। ऐसे लोगों ने पटना-दीघा रेलखंड के किनारे ही झोपड़ी बना रखे हैं। शनिवार 6 जून को यहाँ रहने वाले अधिकांश दिहाड़ी मजदूरों के घरों में खिचड़ी बना था। खिचड़ी खाकर आराम कर रहे थे। इतना में हो हल्ला मचा कि बिजली तार गिर गया है। सभी लोग जान बचाकर बाहर निकले। मगर समान नहीं निकाल सके। यहाँ पर रहने वाले हरेक परिवार के लोगों के समान जलकर स्वाहा हो गया। कई बकरी और बत्तक जलकर मर गए। सभी तरह के प्रमाण-पत्र नष्ट हो गए। कई एलपीजी सिंलेडर फटकर उड़ गए। 

मौके पर जाकर समाचार संकलन करते वक्त विनोद सहनी बताते हैं कि उनको आपदा प्रबंधन के द्वारा दी गयी राशि हासिल नहीं हो सकी। इसके कारण गुस्से से लाल हैं। इनके बगल में ही पत्नी मनिषा देवी है। जो भूख से विलविलाते बच्चों के साथ जले घर के पास बैठी है। ललिता, रूपेश,बिगरू,पूनम और 8 माह की सुमन कुमारी हैं। टेंट में हजारी साहनी सो रहे हैं। बीमार पड़ गए हैं। उनकी पत्नी सुनीता देवी कहती हैं कि निशा, अंजलि,नीतू और कुदंन कुमार बेहाल है। हमलोगों को भी किसी तरह की सहायता नहीं मिली है।अन्य सभी लोगों को 5 हजार 8 सौ रूपए और प्लास्टिक मिला है। चूड़ा और मिठ्ठा मिला है। एक व्यक्ति के द्वारा 750 गा्रम चालव दिया गया है। 

इस बीच 40 से अधिक की संख्या में अग्नि पीडि़त आ गए। सभी ने वोटर पहचान पत्र, आधार कार्ड,जनधन खाता, बैंक खाता आदि जल गया। इसका मतलब नागरिकता घोषित करने वाले प्रमाण पत्र विहीन हो गए हैं। लोगों ने कहा कि 2012 में भी आग लग गयी थी। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिए कि सभी को स्थायी तौर से बसा दिया जाएगा। मगर ऐसा नहीं हो सका। 3 साल के बाद पुनः अग्नि की चपेट में आ गए। यहाँ पर पिछड़ी जाति के लोग रहते हैं। दलित और महादलित लोग भी रहते हैं। चार डोम जाति के परिवार रहते हैं। रामईश्वर डोम हैं। यहाँ पर रहने वाले 1975 से रहते आ रहे हैं। सभी आवासहीन और भूमिहीन है। सरकार को चाहिए कि ऐसे लोगों को स्थायी तौर पर बसा दें। 

सीट नहीं, गैर राजग मतों का बिखराव रोकना अहम : शरद पवार

$
0
0


vote-division-stopining-important-said-sharad-pawar
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने यहां मंगलवार को कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में ज्यादा सीटों पर लड़ने के बजाए गैर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) मतों का बिखराव रोकना अहम है। पार्टी के दो दिवसीय अधिवेशन में हिस्सा में भाग लेने पटना पहुंचे पवार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जनता दल (युनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और राकांपा का गंठबंधन अटूट है। उन्होंने कहा, "बिहार विधानसभा चुनाव में जनता देश की राजनीति का नया रास्ता बनाएगी।"

चुनाव में सीटों पर दावा करने के विषय में पूछे जाने पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी उन्हीं सीटों पर दावा करेगी जहां पार्टी की स्थिति अच्छी है। लोकसभा चुनाव में एक सीट जीते थे, ओर उसी अनुपात में सीट का दावा करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि योग के नाम पर सूर्य नमस्कार को लेकर भाजपा के नेता ऐसा बयान दे रहे हैं जैसे भारत देश की धरती उनकी जागीर है। उन्होंने कहा कि राकांपा किसी भी हाल में देश का माहौल खराब नहीं होने देगी। 

जितेंद्र तोमर को पूछताछ के लिए फैजाबाद ले गई दिल्ली पुलिस

$
0
0

jitendra-tomar-carry-to-faizabad
दिल्ली पुलिस फर्जी डिग्री विवाद में फंसे दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र तोमर को पूछताछ के लिए फैजाबाद ले गई है। वहीं, तोमर ने लखनऊ में संवाददाताओं से कहा कि फर्जी डिग्री विवाद मोदी सरकार की साजिश है। दिल्ली पुलिस पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को लेकर दिल्ली रेलवे स्टेशन से फरक्का एक्सप्रेस रेलगाड़ी में बिठाकर बुधवार सुबह पहले लखनऊ पहुंची और यहां से उन्हें फैजाबाद ले जाया गया, जहां फर्जी डिग्री मामले में जांच की जाएगी। पुलिस की विशेष टीम तोमर को लेकर मंगलवार रात करीब 11.30 बजे दिल्ली से रवाना हुई थी। सात पुलिस अधिकारियों के इस दल में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं।

ज्ञात हो कि तोमर फर्जी डिग्री सर्टिफिकेट मामले में चार दिनों की पुलिस हिरासत में हैं। माना जा रहा है कि चार दिनों की पूछताछ में दिल्ली पुलिस उन्हें फैजाबाद के अलावा भागलपुर, मुंगेर और बुंदेलखंड भी ले जा सकती है।इससे पहले मंगलवार को लंबी पूछताछ के बाद तोमर को दिल्ली के साकेत न्यायालय में पेश किया गया था, जहां न्यायालय ने तोमर को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया, जिसके बाद कानून मंत्री ने देर रात पद से इस्तीफा दे दिया था। 

इजरायल द्वि-राष्ट्र समाधान के लिए प्रतिबद्ध : नेतन्याहू

$
0
0

israil-commited-for-solution-said-netanyahu
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि फिलिस्तीन के साथ शांति वार्ता बहाल करने के लिए कोई पूर्व शर्त नहीं होगी। उन्होंने द्वि-राष्ट्र समाधान के लिए इजरायल की प्रतिबद्धता को भी दोहराया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नेतन्याहू ने मंगलवार को वार्षिक हर्जलिया कांफ्रेंस में कहा कि वह द्वि-राष्ट्र समाधान को लेकर प्रतिबद्ध हैं और फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ छह सालों से बातचीत की लगातार कोशिश कर रहे हैं और उन्हें बिना किसी पूर्वशर्त के शांति वार्ता बहाल करने के लिए मना रहे हैं।

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच शांति वार्ता बीते साल अप्रैल महीने में बीच में ही रोक दी गई थी, जब इजरायल ने फिलिस्तीनी कैदियों के तीसरे जत्थे को रिहा करने से मना कर दिया था और पश्चिमी तट तथा पूर्वी जेरूसलम में बस्तियां बसाने को मंजूरी दी थी। फिलिस्तीन भी इसी क्षेत्र में अपनी बस्तियां बसाने का इच्छुक है।

इसके बाद से ही पश्चिमी तट तथा पूर्वी जेरूसलम में यहूदी बस्ती बसाने के लिए भवन निर्माण कार्य जारी रखने, राष्ट्रवादी नीतियों एवं विस्फोटक सुरक्षा हालातों की वजह से इजरायल को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ फिलिस्तीन इजरायल के अधिग्रहण को खत्म करने और फिलिस्तीनी राष्ट्र की स्थापना के लिए कूटनीतिक कदम उठा रहा है। कई यूरोपीय राष्ट्रों ने फिलिस्तीन का समर्थन भी किया है।

शरद पवार फिर चुने गए राकांपा के अध्यक्ष

$
0
0

sharad-pawar-re-elected-ncp-president
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शराद पवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बुधवार को यहां एक बार फिर पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया गया। राकांपा के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने यहां संवाददाताओं को बताया, "पटना में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की छठी बैठक में पवार को पुन: राकांपा का अध्यक्ष चुन लिया गया है।" इस बैठक में पूरे देश से राकांपा के करीब 700 नेताओं ने भाग लिया।

पुन: पार्टी का अध्यक्ष चुने जाने के बाद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा, "देश में किसानों के लिए कोई अच्छे दिन नहीं आए हैं।"पवार ने कहा, "किसानों को केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण विधेयक का डर सता रहा है, क्योंकि इस विधेयक का उद्देश्य किसानों से जबरन उनकी जमीन लेना है। यह एक अच्छा संकेत नहीं है।"

पवार ने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि खर्च को 19,852 करोड़ रुपये से 17,000 करोड़ रुपये कर दिया है। इससे किसान और अधिक नाराज हो गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र का कृषि में सरकारी खर्च को कम करने के फैसले से पूर्वी भारत में हरित क्रांति और राष्ट्रीय बागवानी मिशन जैसी कई महत्वाकांक्षी परियोजनाएं गंभीर रूप से प्रभावित हुई हैं।

केजरीवाल सरकार को दिल्ली उच्च न्यायालय से झटका

$
0
0

hc-rejects-kejriwal-appeal
दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृहमंत्रालय द्वारा 21 मई को जारी की गई अधिसूचना पर रोक लगाने से बुधवार को इंकार कर दिया। इस अधिसूचना के जरिए दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) पर केंद्र सरकार के अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामलों में कार्रवाई करने पर रोक लगा दी गई थी। न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस. मुरलीधर और न्यायमूर्ति आई.एस. मेहता की दिल्ली उच्च न्यायालय की युगल पीठ ने अधिसूचना पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। न्यायालय ने कहा कि इसी तरह का एक मामला पहले से ही दूसरी पीठ के पास लंबित है। साथ ही पीठ ने इस मामले को लंबित जनहित याचिका के साथ जोड़ दिया। 

न्यायालय ने कहा, "अवकाश पीठ अधिसूचना पर रोक नहीं लगा सकती। इसी संबंध में एक जनहित याचिका दूसरी पीठ के पास पहले से लंबित है। इसलिए उसी पीठ में इस याचिका पर सुनवाई होगी।"अधिवक्ता आर.एस. राजू और वी. सुधीर ने 21 मई की अधिसूचना को चुनौती देते हुए जनहित याचिका दायर की थी। अधिसूचना में कहा गया था कि दिल्ली के उप-राज्यपाल के पास राजधानी में प्रमुख नौकरशाहों की नियुक्ति और उनके तबादले का अधिकार है।

याचिका में अधिसूचना की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई थी। याचिकाकर्ता ने दलील देते हुए कहा था कि केंद्र सरकार द्वारा 21 मई को जारी की गई अधिसूचना संवैधानिक प्रावधानों (अनुच्छेद 239 एए-4) के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी से जुड़े नौकरशाहों की सेवाओं के मामले इसके अधिकार क्षेत्र में नहीं आते। इससे पहले दिल्ली सरकार ने अधिसूचना को चुनतौ दी थी, जिस पर न्यायालय ने रोक लगाने से इंकार कर दिया था।  इस संबंध में कानून के एक छात्र ने भी जनहित याचिका दायर की थी, जिस पर अदालत ने कोई फैसला देने से इंकार कर दिया और मामले को अगली सुनवाई (पांच अगस्त) तक टाल दी।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (10 जून)

$
0
0
सिरोंज बीआरसी को निलंबित और लटेरी के प्रभारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, की दो वेतन वृद्वि रोकने के निर्देश



vidisha news
कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज टीएल बैठक आहूत की। उन्होंने शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने पर सिरोंज के बीआरसी बाबू लाल मीना को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और लटेरी के प्रभारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री अरविन्द सिंह रघुवंशी की दो-दो वेतनवृद्वि रोकने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने लटेरी विकासखण्ड में फर्जी अतिथि शिक्षक नियुक्ति के संबंध में संबंधितों के खिलाफ पुलिस में प्रकरण पंजीबद्ध करने के निर्देश दिए। जिसमें शाला प्रभारी और नियुक्तिकर्ता के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने की बात कही। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री जी द्वारा जिन निर्माण कार्यो का शिलान्यास किया गया है उन निर्माण कार्यो की माॅनिटरिंग संबंधित विभागों के अधिकारी करना सुनिश्चित करें। निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता में शंका हो तो अविलम्ब जिला कार्यालय की जानकारी में लाएं। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल की सतत आपूर्ति बनी रहे इसके लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने कहा कि बिजली के कारण एक भी नलजल योजना बंद नही होना चाहिए। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यापालन यंत्री श्री एमके मुद्गल ने बताया कि जिले में दस हजार 354 हेण्ड पंप खनन कराए जा चुके है जिसमें से 80 हेण्ड पंपो के स्त्रोत सूख जाने से बंद हो गए है और 178 हेण्ड पंपों में पाइप बढाने का कार्य किया जा रहा है। जिले में 236 नलजल योजनाएं है जिसमें से विभिन्न कारणों से 53 नलजल योजनाएं बंद है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
बैठक में बताया गया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जिले में भी किया जाएगा। इस दिन प्रातः 7 बजे से 7.35 बजे तक जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील, जनपद और ग्राम पंचायतों में योग संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर ततसंबंधी  कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। आयोजन के पूर्व क्षेत्र के योग में माहिर नागरिकों को भी शामिल करने और छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करने की बात कही। 

शौचालय, जाति प्रमाण पत्र
कलेक्टर श्री ओझा ने शाला परिसरों में बनाए जाने वाले शौचालय और शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रदाय किए जाने वाले जाति प्रमाण पत्र के कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होंने उक्त कार्यो के लिए संबंधित बीईओ, बीआरसी के साथ-साथ जनपदों के सीईओ को आवश्यक जबावदेही सौंपी गई है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि शासन के दिशा निर्देशानुसार 30 जून के पूर्व जिले के सभी दो हजार 399 शाला परिसरों मंे बालक और बालिकाओं के लिए पृथक शौचालयों का निर्माण कराया जाना है इसी प्रकार शैक्षणिक संस्थाओं मंें दर्ज अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किए जाने है। इस कार्य को युद्वस्तर पर क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान लोक सेवा गारंटी केन्द्रो को प्राप्त आवेदनों की भी समीक्षा की गई। 

जांच पड़ताल
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले में एसिड विक्रय करने वाली दुकानो का समय-समय पर राजस्व अधिकारी निरीक्षण करें निरीक्षण के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर को साथ रखें। कलेक्टर श्री ओझा ने बैठक में अनुपस्थित ड्रग इंस्पेक्टर किरण मगरे को शोकाॅज नोटिस देने के निर्देश दिए। 

सूदखोरो पर करे कार्यवाही
कलेक्टर श्री ओझा ने जिले के किसानो को ब्याज पर पैसा देने वाले सूदखोरो पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश उपखण्ड अधिकारियों को दिए। 

अभियानों की समीक्षा
कलेक्टर श्री ओझा ने हाल ही मंे प्रारंभ की गई बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत अब तक सम्पादित किए गए कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होंने उक्त कार्य को गंभीरता से लेते हुए सभी बैंक खाताधारियों के बीमा कराने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ओझा ने स्कूल चले हम अभियान के भी कार्यो की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि स्कूल चले हम अभियान का द्वितीय चरण  जिले में क्रियान्वित किया जा रहा है। 16 जून को सभी शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जाएगा। 

रथ की समीक्षा
कलेक्टर श्री ओझा ने कृषि क्रांति रथ के कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि रथ के साथ जिन विभागों को संलग्न किया गया है वे उपस्थित होना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि उनके कार्य क्षेत्रों में भ्रमण कर रहें कृषि क्रांति रथ की हर रोज समीक्षा करें। बैठक में टीएल बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ समेत समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनपदों के सीईओ और बीईओ, बीआरसी मौजूद थे। 

जिले में सोयाबीन बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री बीएल पाठक ने जानकारी उपलब्ध कराते हुए बताया है कि जिले में प्रमाणित सोयाबीन बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है जिले में कुल 69 हजार 973 क्ंिवटल बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है जिसके विरूद्व जिले में बीज निगम, बीज उत्पादक सहकारी समितियों, निजी बीज उत्पादकों के पास विभिन्न फसलों का कुल 30 हजार 412 क्ंिवटल बीज उपलब्ध है इसके अतिरिक्त अन्य जिलो की बीज प्रदाय संस्थाओं से चालीस हजार क्ंिवटल बीज उपलब्ध कराया जाएगा। जिले में सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित द्वारा खरीफ वर्ष 2015 के लिए सोयाबीन प्रमाणित बीज की सेवा सहकारी समितिवार 19 हजार क्विंटल की मांग की गई है जिसके विरूद्व 10 हजार चार सौ क्ंिवटल बीज समितियों में बीज भण्डारित कराने के आदेश दिए गए है। वर्तमान में सेवा सहकारी समितियों में सात हजार सात सौ क्ंिवटल सोयाबीन प्रमाणित बीज का भण्डारण कराया जा चुका है। उप संचालक श्री पाठक ने किसानों से आग्रह किया है अपेक्षाकृत कम वर्षा होने का अनुमान होने से खरीफ सीजन में सोयाबीनी बीज की किस्म जेएस 9560 बोनी करने से लाभकारी होगी। उन्होंने दलहनी फसलों में उड़द के साथ मूंग और मेढो पर अरहर लगाने का आग्रह किया गया ताकि किसानों को अधिक लाभ हो सकें।

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (10 जून)

$
0
0
राज्य स्तरीय कृषि एवं उद्यानिकी मेले में शामिल होने सीधी से 5 हजार किसान जाएंगे
  • किसानों को लेजाने वाले वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त करने के लिए लिखा गया है




सीधी 10 जून 2015  रीवा में 11 से 13 जून तक आयोजित राज्य स्तरीय कृषि एवं उद्यानिकी मेले में शामिल होने सीधी जिले से 5 हजार किसान बस एवं बुलेरो एवं अन्य वाहनों से जाएंगे। अपर कलेक्टर डा0एम.पी.पटेल ने बताया कि राज्य स्तरीय कृषि एवं उद्यानिकी मेले का शुभारंभ 11 जून को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान करेंगे। उन्होंने बताया कि जिले से किसानों को ले जाने वाले बस, बुलेरो एवं अन्य वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त करने हेतु टोल टैक्स प्रबन्धक को पत्र लिखा गया है।      

12 वीं बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेगी डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी छात्रवृत्ति

सीधी 10 जून 2015   माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक से मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले जिनके माता-पिता, अभिभावकों की वार्षिक आय तीन लाख रूपये से कम है को डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी छात्रवृत्ति दी जायेगी। ऐसे छात्र जिनके अभिभावक गरीबी रेखा के नीचे की सूची में हैं उन्हें शुल्क की प्रतिपूर्ति भी दी जाएगी। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के.के.पाण्डेय ने बताया कि राज्य शासन द्वारा डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी छात्रवृत्ति योजना के क्रियान्वयन का दायित्व अनुसूचित जाति विकास विभाग को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 12 वीं परीक्षा में कृषि विज्ञान, वाणिज्य तथा कला संकाय में क्रमशः प्रथम 500, 2500, 1000 तथा 1000 तक स्थान पाने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पात्र छात्र-छात्राएं अपना आवेदन पत्र अध्ययनरत विद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में तत्काल प्रस्तुत करें ताकि उक्त योजना का लाभ पात्र छात्र-’छात्राओं को मिल सके।     

कृषि क्रांति रथ आज 17 ग्रामों का करेगा भ्रमण

सीधी 10 जून 2015  किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक महेन्द्र सिंह चन्द्र्रावत ने बताया कि कृषि महोत्सव के दौरान आज 10 जून को कृषि क्रांति रथ समस्त विकासखण्डों के 17 ग्रामों का भ्रमण करेगा तथा रात्रि विश्राम वाले ग्राम में कृषक संगोष्ठी आयोजित कर कृषकों को आधुनिक कृषि तकनीक की जानकारी दी जायेगी। उप संचालक श्री चन्द्रावत ने बताया कि कृषि क्रांति रथ आज विकासखंड सीधी के उकरहा, मधुगांव एवं पटौंहा ग्रामों का भ्रमण करेगा तथा पटौहा में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। कृषि क्रांति रथ विकासखंड रामपुर नैकिन के ग्राम कुंआ, भितरी, झलवार तथा ममदर ग्रामों का भ्रमण करेगा एवं ममदर  में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार किसान क्रांति रथ विकासखंड मझौली के ग्राम चैहाननटोला, पोड़ी और कंजवार ग्रामों का भ्रमण कर कंजवार में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। कृषि क्रांति रथ विकासखंड सिहावल के ग्राम बेलहा, खैरा और कुवरी का भ्रमण करेगा तथा कुवरी में कृषि संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। कृषि क्रांति रथ विकासखंड कुसमी के ग्राम सेमरा, खमरिहा, गड़वाही और केशलार ग्रामों का भ्रमण करेगा तथा केशलार में कृषि संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।   

कृषि क्रांति रथ आज 18 ग्रामों का करेगा भ्रमण

सीधी 10 जून 2015  किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक महेन्द्र सिंह चन्द्र्रावत ने बताया कि कृषि महोत्सव के दौरान आज 11 जून को कृषि क्रांति रथ समस्त विकासखण्डों के 18 ग्रामों का भ्रमण करेगा तथा रात्रि विश्राम वाले ग्राम में कृषक संगोष्ठी आयोजित कर कृषकों को आधुनिक कृषि तकनीक की जानकारी दी जायेगी। उप संचालक श्री चन्द्रावत ने बताया कि कृषि क्रांति रथ आज विकासखंड सीधी के पड़रियाकला, मरसर  एवं मडि़ला ग्रामों का भ्रमण करेगा तथा मडि़ला में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। कृषि क्रांति रथ विकासखंड रामपुर नैकिन के ग्राम मलदेवा, पड़खुरी 587, पड़खुरी 588, गोपालपुर तथा कुडि़या ग्रामों का भ्रमण करेगा एवं कुडि़या में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार किसान क्रांति रथ विकासखंड मझौली के ग्राम दरिया, नचनीमहुआ, कुडि़नटोला और शिकरा ग्रामों का भ्रमण कर शिकरा में कृषक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। कृषि क्रांति रथ विकासखंड सिहावल के ग्राम खोचीपुर, पोखरा और पोड़ी का भ्रमण करेगा तथा पोड़ी में कृषि संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। कृषि क्रांति रथ विकासखंड कुसमी के ग्राम बेलगांव, कुरचू और अमरोला  ग्रामों का भ्रमण करेगा तथा अमरोला में कृषि संगोष्ठी आयोजित की जाएगी।        
योग दिवस के संबंध में 12 जून को वीडियो कांफ्रेंसिंग

सीधी 10 जून 2015   कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि 21 जून को होने वाले प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 12 जून को प्रातः 9.30 बजे से वीडियो कांफें्रसिंग के माध्यम से आवश्यक निर्देश देंगे। इस वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए सांसद श्रीमती रीती पाठक, विधायक केदारनाथ शुक्ल, विधायक कुंवर सिंह टेकाम, विधायक अजय सिंह, विधायक कमलेश्वर पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह, नगर पालिका के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह सहित जनप्रतिनिधिगण को एनआईसी कक्ष में आमंत्रित किया गया है।     

परख वीडियो कांफ्रेंसिंग 17 जून को होगी

सीधी 10 जून 2015   कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने बताया कि मूलभूत सुविधाओं और सेवाओं का अनुश्रवण कार्यक्रम परख की वीडियो कांफ्रेंसिंग 17 जून को प्रातः 10.30 बजे से एन.आई.सी. कक्ष में होगी। मुख्य सचिव परख वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य रूप से हैण्डपम्पों के संचालन एवं संधारण, उचित मूल्य की दुकानों पर राशन एवं केरोसीन की उपलब्धता तथा वितरण, वर्षा ऋतु के पूर्व आपदा प्रबन्धन एवं सफाई प्रबन्धन आदि के संबंध में तैयारी, स्कूल चलें हम अभियान की तैयारी, स्कूल में शौचालय के निर्माण की प्रगति, प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं की प्रगति, जाति प्रमाण-पत्र बनाने के अभियान की प्रगति और आधार पंजीयन के प्रगति की समीक्षा करेंगे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों से सम्पूर्ण जानकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।    

हमारी सांस्कृतिक सभ्यता का आधार है नदियां- डाॅ. तिवारी

  • नदी पुनर्जीवन अभियान में पांचो नदियों पर श्रमदान जारी
  • नदियों और ग्रामवासियों के बीच आत्मीयता स्थापित करनें हेतु जल संवाद जारी

sidhi news
सीधी - 10.06.15 मानव सभ्यता के विकास में जल का अटूट संबंध रहा है। भारत सहित विष्वभर की प्राचीन संस्कृति एवं सभ्यता का विकास नदियों के किनारे ही हुआ है। जिसका अनेक उदाहरणों में से एक नील नदी की सभ्यता, सिंधु नदी की सभ्यता इत्यादि है। विभिन्न प्राचीनतम तीर्थस्थल भी नदियों की परिधि से जुड़े रहे हैं। गौरवमयी परंपरा वाले इस देष में नदियों का जन-जीवन से गहरा नाता रहा है तभी तो सदियों से स्नान के समय पांच नदियों के उच्चारण की परंपरा विद्यमान रही है जो भारत के भौगोलिक क्षेत्र को एक सूत्र में बांध  कर जल की महिमा का स्वमेव बखान करती रही हैं। सभ्यता के विकास के साथ ही नदी और उसके जल के विभिन्न उपयोगों का सिलसिला जारी रहा है। परन्तु उसके पुनर्जीवन एवं संवर्धन के पहलू को अनदेखा किया गया आज परिणाम यह है कि देष की 30 प्रतिषत से अधिक नदियां सूखनें की कगार पर आ खड़ी हुई हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से सम्पूर्ण प्रदेष में म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा नदियों के पुनर्जीवन हेतु जन-जन को जागृत कर जन सहभागिता से कार्य प्रारंभ किये जा चुके हैं। सीधी जिले के अन्तर्गत चयनित पांच नदियों में भी स्वैच्किता, स्वाबलंबन एवं सामूहिकता को आधार बनाकर ग्राम में गठित प्रस्फुटन एवं नवांकुर समितियों द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड में क्रमषः सीधी में देवनाड़, रामपुर नैकिन में नेवनाड़, सिहावल में रेही, मझौली में सेहड़ा एवं कुसमी में हड़गढ़ नदी पर तटीय ग्रामों में श्रमदान प्रारंभ किया गया। जिले की नवांकुर समितियों द्वारा नदियों के तट पर जाकर जल संवाद के माध्यम से नदियों के महत्व, नदियों का संवर्धन, जल संरक्षण, जल प्रदूषण के कारण आदि ग्रामवासियों के बीच चर्चा कर जनजागरूकता का प्रसार किया जा रहा है इसके उपरान्त ग्रामवासियों द्वारा सामूहिक रूप से श्रमदान कर नदी के पुनर्जीवन अभियान को आगे बढ़ाया जाता है। इसी तारतम्य में आज देवनाड़ नदी के तटीय ग्राम भेलकीकला में चल रहे श्रमदान के चतुर्थ दिवस जिला समन्वयक डाॅ राजेष तिवारी सहभागी हुये। समिति के सदस्यों से चर्चा करते हुये उन्होनें कहा कि समय रहते भविष्य के संकट का आकलन करते हुये हम समाज को नदियों से जोड़ते हुये उसके पुनर्जीवन के प्रयास प्रारंभ करें अन्यथा आनें वाला संकट सम्पूर्ण समाज को अपनी विकरालता में हमें समाहित कर लेगा। डाॅ. तिवारी नें कहा कि प्रयास छोटा या बड़ा नहीं होता हमें अपनी संसाधन एवं सामर्थ के अनुसार प्रयास प्रारंभ करना चाहिये एवं ग्रामवासियों को भी इस अभियान में जोड़कर मां रूपी नदी की सेवा कार्य का पुनीत अवसर प्राप्त करना चाहिये। सभी श्रमदानियों द्वारा किये गये श्रमदान की प्रषंसा करते हुये उन्होनें इस अभियान को आगे के गांवों में फैलानें का आह्वान किया और साथ ही सीधी के समस्त ग्रामवासियों से नदियों के पुनर्जीवन अभियान जुड़कर नदी सेवा के लिये आमंत्रित किया। आज के श्रमदान में मुख्य रूप से विकासखण्ड समन्वयक अनिल पाठक, विकासखण्ड समन्वयक कुसमी राजकुमार विष्वकर्मा सहित विभिन्न स्वयंसेवी संगठन प्रस्फुटन समिति, भेलकी कला, प्रस्फुटन समिति, चूल्ही, प्रस्फुटन समिति, बढ़ौरा, प्रस्फुटन समिति, करगिल, सहित विभिन्न नवंाकुर संस्थायें निरापद समिति, ओम षिव बढ़ौरा नाथ समिति सम्मलित हुये। इसी प्रकार कुसमी में चल रहे श्रमदान में गंगा राम ग्राम विकास समिति, प्रस्फुटन समिति, भगवार, कुसमी, देवार्थ नौढि़या, कोड़ार, जूरी, रौहाल शामिल हुये।

बड़वानी (मध्यप्रदेश) की खबर (10 जून)

$
0
0
स्कूलो मा पुरिया पारीक कपड़ा किताबिया जड़े रहे दादा ...!

barwani news
बड़वानी 11 जून / अपणा नानला पुरिया पारी काजे स्कूल माॅ भनणे करिन् मुकलु रे दादा हिमी आपणी सिरकार हिनू काजे कापड़ा किताबिया सायकेलिया आपे ने मास्तर वारू भणाविण अफसर बणावसे । हरेन करिन तुमु हर बेटा बेटी काजे स्कूल मुकेलजु । यह बात बारेली में बुधवार को स्कूल चले हम अभियान के प्रभारी अधिकारी डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी ने पाटी विकासखण्ड के दुरूस्त गांवो में ग्रामीणो को बताई । साथ ही बच्चो को स्कूल में दाखिला करवाने की बात कही प्रचार रथ ग्राम बोमिया कटोरा, कल्याणपुरा, भामटा, बिजासन, सौन्दूल, भवती, मोरकट्टा, बोरखेड़ी से होते हुये दुरस्त गांव कुली के दुर्गम आदिवासी इलाको में पहुंचकर जागरूक किया । रथ प्रभारी जगदीश पिपलीया ने बताया कि अगामी दिनो में हर गांव में रैली होगी । जिससे प्रचार-प्रसार में कोई कसर नही रहेगी  । इस अवसर पर ग्रामीणो का हुजूम स्कूल चले हम अभियान को लेकर काफी उत्साहित है। 

गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब ने राष्ट्रीय स्तर पर माॅग उठाई

$
0
0
  • 1 जुलाई शिक्षा दिवस घोषित कराने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र 


santosh gangele
भोपाल- गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने 10 जून को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृतिरानी को अलग -अलग पत्र लिखकर 1 जुलाई को षिक्ष दिवस घोषित करने के लिए ज्ञापन माॅग पत्र भेजा है । प्रान्तीय अध्यक्ष श्री  संतोष गंगेले ने भारतीय संस्कृति एवं इतिहास का हवाला देकर कहा कि भारत देष में 1 जुलाई से ही षिक्षा सत्र ष्षुरू होते आ रहे है, इसलिए 1 जुलाई का महत्व भारतीय षिक्षा के क्षेत्र में जीवन के विकास को मुख्य धारा से जोड़ने का खुषी का दिवस होता है इसलिए 1 जुलाई को षिक्षा दिवस घोषित किया जायें इस बात को लेकर ज्ञापन पत्र भारत सरकार केन्द्रीय मंत्री को भेजा गया है । उन्होने कहा कि देष के अंदर अनेक जयंती, स्मृति दिवस मनाये जाते है, देष में माता-पिता दिवस, प्रेम दिवस, प्रेस दिवस, पर्यावरण दिवस, जल दिवस , स्थापना दिवस मनाने की परम्परा और प्रथाये चली आ रही है लेकिन जिस दिवस को व्यक्ति अपने जीवन का भविष्य तय करता है, अपनी संस्कृति-संस्कार, नैतिक एवं व्यवहारिक षिक्षा की षुरूआत करता है उस दिवस को आज तक भारतीय राजनैतिक दलों ने कोई स्थान नही दिया है । 

गणेष षंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने भारत सरकार को पत्र लिख कर भारत के सभी राज्यों में क्षेत्रीय भाषाओं एवं लोक संस्कृति के आधार पर 1 जुलाई से 15 जुलाई तक प्राथमिक एवं हाई स्कूल तक की संस्थाओं में षिक्षा उत्सव दिवस मनाने का सुझाव भी दिया है । इस उत्सव के माध्यम से स्कूल चलों अभियान भी पूर्ण रूप से सफल होगा । 

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (10 जून)

$
0
0
समाज के विकास का आधार शिक्षा है-कलेक्टर
  • विश्व योग दिवस के कार्यक्रम हर स्कूल में आयोजित करें-कलेक्टर

panna news
पन्ना 10 जून 15/डाईट सभागार में आयोजित प्राचार्यो की बैठक में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने नये शिक्षा सत्र के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में शौचालय निर्माण, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, शिक्षकों के प्रशिक्षण तथा परीक्षा परिणाम बेहतर करने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज के विकास का आधार है। हर युग में इसका विशेष महत्व रहा है। हम जैसा ज्ञान, शिक्षा और संस्कार बच्चों को देंगे वेसा ही समाज और देश बनेगा। शिक्षक पठन पाठन के कार्य को ईश्वर अराधना की तरह पवित्रता से करें।उन्होंने कहा कि जिले में कक्षा 10वीं तथा 12वीं के परीक्षा परिणाम संतोषजनक नही रहे। इन्हें बेहतर करने के लिए अभी से प्रयास करें। शालाओं का नियमित संचालन तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। शिक्षकों की सभी कठिनाईयों को दूर किया जाएगा। आपके स्वत्वों के भुगतान की हर बाधा को दूर किया जाएगा। इसमें यदि किसी तरह के राशि के लेनदेन की जानकारी मिली तो कडी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए शिक्षक हर संभव प्रयास करें। कलेक्टर ने प्राचार्यो को जाति प्रमाण पत्र तथा छात्रवृत्ति का समय पर वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में 25 जून तक छात्र तथा छात्राओं के लिए शौचालयों का अनिवार्य रूप से निर्माण पूरा कराएं। कलेक्टर ने कहा कि विश्व योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। जिला तथा खण्ड स्तर पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। सभी स्कूलों में भी अनिवार्य रूप से इसके कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल विद्यार्थियों तथा शिक्षकों की सूची तैयार कर प्रस्तुत करें। इससे संबंधित जानकारी केन्द्र सरकार की वेबसाईट पर नियमित रूप से अपलोड करें। योग दिवस के कार्यक्रम की फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी कराकर उसका अभिलेख संधारित करें। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्यार्थी, कर्मचारी तथा आमजन भी शामिल होंगे।बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने कहा कि सभी प्राचार्य 15 जून से प्रारंभ हो रहे नये शिक्षा सत्र के लिए आवश्यक तैयारियां करें। स्कूल चले हम अभियान को सफल बनाने के लिए माध्यमिक शालाओें तथा प्राथमिक शालाओं की सतत मानीटरिंग करें। शालाओं में मध्यान्ह भोजन के वितरण, गणवेश, किताबें तथा साइकिल वितरण की भी संकुल प्राचार्य नियमित निगरानी करें। अनुपस्थित शिक्षकों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करें। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. मिश्रा ने नये शिक्षा सत्र के तैयारी, छात्रवृत्ति वितरण तथा पठन पाठन के संबंध में जानकारी दी। बैठक में सभी प्राचार्य उपस्थित रहे। 

मंत्री सुश्री मेहदेले कृषि महोत्सव में होंगी शामिल 

पन्ना 10 जून 15/सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, उद्यानिकी, तथा खाद्य प्रसंस्करण, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, विधि और विधायी कार्य 11 जून को प्रातः 8 बजे रीवा पहुंचंेगी। मंत्री सुश्री मेहदेले सुबह 11.30 बजे कृषि महाविद्यालय परिसर रीवा में कृषि महोत्सव के अन्तर्गत राज्य स्तरीय कृषि एवं उद्यानिकी मेला उद्घाटन समारोह में शामिल होंगी। दोपहर 2 बजे रीवा से प्रस्थान कर शाम 5.30 बजे पन्ना पहुंचेंगी। 

कलेक्टर ने रेत का अवैध परिवहन पर की कार्यवाही

panna news
पन्ना 10 जून 15/विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेने के लिए कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने अजयगढ तहसील का भ्रमण किया। निरीक्षण के लिए जाते समय अजयगढ घाटी में प्रातः 6 बजे रेत का अवैध परिवहन करते हुए कई ट्रक मिले। कलेक्टर ने मौके पर इनकी जांच कराई। अधिकांश ट्रकों मंे निर्धारित क्षमता से अधिक रेत भरी पायी गई। इनके चालकों के पास संधारित पिटपास में निर्धारित स्थान तक पहुंचने के लिए 24 घण्टे का समय दर्शाया पाया गया। जबकि वास्तविक रूप में ट्रक इनमें केवल 5 से 6 घण्टे में पहुंच सकते हैं। कलेक्टर ने अजयगढ घाटी में ट्रक क्रमांक एमपी.-016 एच-0460, ट्रक क्रमांक एमपी.-35-एचए-0233 तथा ट्रक क्रमांक एमपी-35-एचए-0771 पर कार्यवाही की। उन्होंने इन्हें पुलिस थाने भेजने के निर्देश देते हुए खनिज विभाग के अधिकारियों को प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिए। घाटी में बुन्देला ट्रेडर्स का बिना नम्बर का डम्फर जप्त किया गया। जिसके ड्राइवर के पास से पिटपास प्राप्त नही हुआ। इसके बाद ढाबे में भी अवैध रेत से भरे दो ट्रक जप्त किए गए। कलेक्टर ने नगर निरीक्षक अजयगढ को इन्हें पुलिस थाने भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रक क्रमांक एमपी-35-एचए-0217 तथा ट्रक क्रमांक एमपी.-19-एचए-1338 पर कार्यवाही के निर्देश दिए। अजयगढ जनपद पंचायत के समीप ट्रक क्रमांक एमपी.-16- एच-0537 पाया गया। इसमें भी निर्धारित मात्रा से अधिक रेत थी। इसका पिटपास भी 24 घण्टे की अवधि का पाया गया। कलेक्टर ने जिला खनिज अधिकारी को जप्त सभी ट्रकों पर नियमानुसार कठोर दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि अधिक मात्रा में रेत ट्रकों में है तो परिवहन अधिकारी के पास प्रकरण कार्यवाही के लिए भेजें। खदान मालिक पिटपास में वास्तविक दूरी तथा आने जाने का वास्तविक समय अंकित करें। यदि वह इसका उल्लंघन करता है तो उसके विरूद्ध भी कार्यवाही करें।            

गवन के आरोप में 4 ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

पन्ना 10 जून 15/शौचालयों के निर्माण के लिए आवंटित राशि में हेराफेरी करने तथा गवन के आरोप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने 4 ग्राम पंचायत सचिवों के निलंबन के आदेश दिए हैं। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। इस संबंध में जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार ग्राम पंचायत पिपरियाकला के वर्तमान सचिव भगवान सिंह ने ग्राम पंचातय बगरोड में पदस्थ रहने के दौरान शौचालय निर्माण के लिए 13.25 लाख रूपये की राशि आहरित की। उनके द्वारा शेष 4.50 लाख रूपये की राशि जमा नही की गई। इसी तरह ग्राम पंचायत अधराड के तत्कालीन सचिव दयाराम पटेल द्वारा शौचालय निर्माण के लिए 10.07 लाख रूपये का आहरण किया गया। किन्तु शेष 3.63 लाख रूपये की राशि जमा नही की गई। ग्राम पंचायत सचिव राजेन्द्र सिंह ने देवरी पंचायत में पदस्थापना के दौरान आवंटित 12.05 लाख रूपये में से 90 हजार रूपये की राशि जमा नही की गई। ग्राम पंचायत सचिव बघवारकला कृष्णकुमार गर्ग ने आवंटित 19.88 लाख रूपये की राशि का आहरण करके पूरी राशि व्यय नही की। उन्होंने 10.94 लाख की शेष राशि जमा नही की। इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। नोटिस का उन्होंने संतोषजनक उत्तर नही दिया। इसे गंभीर अनुशासनहीनता तथा वित्तीय अनियमितता मानते हुए मध्य प्रदेश पंचायत सेवा अनुशासन नियम के तहत निलंबन की कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में इस सभी का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय शाहनगर रहेगा। 

वीडियो कान्फ्रेसिंग 12 जून को 

पन्ना 10 जून 15/विश्व योग दिवस के विभिन्न आयोजनों के संबंध में की जा रही तैयारियों की मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से 12 जून को प्रातः 9.30 बजे से अधिकारियों को निर्देश देंगे। कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने सांसद, विधायकगणों, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष से वीडियो कान्फ्रेसिंग में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

कृषि क्रांति रथ 11 जून को करेंगा 15 पंचायतों में भ्रमण 

पन्ना 10 जून 15/कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने तथा किसानों को जागरूक करने के लिए 25 मई से 15 जून तक जिलेभर में कृषि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवधि में जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में कृषि क्रांति रथ भ्रमण करेगा। इसके माध्यम से उन्नत खेती, जैविक खेती, पशुपालन, मिट्टी परीक्षण, मुर्गी पालन, मछली पालन तथा खेती को आधुनिक बनाने की जानकारी दी जाएगी। विभागीय अधिकारियों के साथ इसमें कृषि वैज्ञानिक तथा एक जागरूक एवं उन्नतशील किसान को भी तैनात किया गया है। इस संबंध में उप संचालक कृषि आई.एस. बघेल ने बताया कि कृषि क्रांति रथ पन्ना विकासखण्ड में 11 जून को ग्राम बरबसपुरा, मकरंदगंज सिमरिया, बांधीकला तथा कृष्णा कल्याणपुर तथा गुनौर विकासखण्ड में रथ पिपरवाह, जेतुपुरा, बलगहा तथा सिरि का भ्रमण करेगा। रथ पवई विकासखण्ड में 11 जून को देवरा, तिघरा, महोड तथा करिया एवं अजयगढ विकासखण्ड में नारायणपुर, मडरका तथा नयागांव एवं शाहनगर विकासखण्ड में बीरमपुरा, बिलपुरा तथा रैयासांटा का भ्रमण करेगा। उप संचालक कृषि ने किसानों से कृषि क्रांति रथ से लाभ उठाने की अपील की है। 

कलेक्टर ने नलजल योजना तथा निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण

panna news
पन्ना 10 जून 15/अजयगढ क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने नलजल योजनाओं तथा निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान माध्यमिक शाला विश्रामगंज में शौचालय निर्माण का कार्य जारी पाया गया। कलेक्टर ने निर्धारित समय सीमा में शौचालय निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी आरईएस को अजयगढ तहसील के सभी शालाओं में स्वीकृत शौचालय निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ करने तथा समय सीमा मंे पूरा कराने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने नलजल योजना विश्रामगंज का निरीक्षण किया। उन्होंने इसके खराब स्टार्टर को तत्काल बदलने के निर्देश मौके पर उपस्थित सरपंच को दिए। उन्होंने टंकी के आसपास साफ-सफाई तथा खराब टोटियां बदलने के भी निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने ग्राम गडरपुर तथा बरियारपुरकुर्मियान में बन्द पडी नलजल योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मौक पर उपस्थित कार्यपालन यंत्री पीएचई को गडरपुर में पाईप लाईन ठीक करने तथा मोटर में सुधार के निर्देश दिए। बरियारपुरकुर्मियान में बिजली का बोल्टेज ठीक न होने के कारण पम्प नही चल रहा था। पम्प घर में ट्रांसफार्मर रखा पाया गया। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री विद्युत को तीन दिवस में ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिससे गांव में पेयजल की आपूर्ति की जा सके। निरीक्षण के समय एसडीएम पी.डी. गुप्ता, कार्यपालन यंत्री पीएचई के.पी. वर्मा, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन धीरेन्द्र खरे, तहसीलदार बविता राठौर तथा संबंधित अधिकारी उनके साथ रहे। 

निर्माण कार्यो संबंधी बैठक आज 

पन्ना 10 जून 15/जिले में चल रहे निर्माण कार्यो के संबंध में 11 जून को प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया है। कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने निर्माण कार्यो की बैठक के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को नोडल अधिकारी बनाया है। निर्माण कार्य से जुडे कई विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अद्यतन जानकारी के साथ नियत दिनांक को बैठक में उपस्थित रहें। 

कलेक्टर ने मिशन इन्द्रधनुष में टीकाकरण का किया निरीक्षण

panna news
पन्ना 10 जून 15/जिलेभर में 2 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती माताओं के सम्पूर्ण टीकाकरण के लिए मिशन इन्द्रधनुष का तीसरा चरण चलाया जा रहा है। यह 8 जून से 15 जून तक चलेगा। अजयगढ क्षेत्र के भ्रमण के समय कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने आंगनवाडी केन्द्र भैरहा में मिशन इन्द्रधनुष के तहत टीकाकरण का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गर्भवती महिला तथा शिशु को पूरे टीके लगाएं। ग्राम स्वास्थ्य पंजी में इनके संबंध में पूरी जानकारी दर्ज करें। टीकाकरण से कोई भी गर्भवती माता तथा शिशु वंचित न रहे। कलेक्टर ने आंगनवाडी केन्द्र से पोषण आहार के वितरण तथा ग्राम आरोग्य केन्द्र के संचालन की भी जानकारी ली। मौके पर उपस्थित आंगनवाडी कार्यकर्ता विमला शुक्ला ने बताया कि छुटे हुए सभी बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। स्व सहायता समूह को कार्य से पृथक कर देने के कारण अप्रैल माह से आंगनवाडी केन्द्र से पोषण आहार तथा नास्ते का वितरण नही किया जा रहा है। गर्भवती माताओं को प्रत्येक मंगलवार को पोषण आहार दिया जाता है। कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इस संबंध में तत्काल कार्यवाही करते हुए स्व सहायता समूह तैनात करने के निर्देश दिए। ग्राम आरोग्य केन्द्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से दी जा रही उपचार सेवाओं की एएनएम राजकुमारी साहू तथा आशा कार्यकर्ता ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोग्य केन्द्र में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध हैं। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.एन. गौतम, जिला टीकाकरण अधिकारी तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आनन्द शुक्ला उपस्थित रहे। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (10 जून)

$
0
0
भाजपा ने उठाई मुख्य सचिव की जांच पर उंगली
  • प्रदेश सरकार कर रही घोटालेबाजों को बचाने का कामःअजय भट्ट

देहरादून,10 जून (निस)। विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने कहा कि आपदा राहत घोटाले की जांच के लिए नियुक्त मुख्य सचिव एन रविशंकर घोटाले के मुख्य बिंदुओं से हटकर जांच कर रहे है। जिससे इस घोटाले के सभी आरोपियों के साफ बचने की पूरी उम्मीद है। उन्हांेने इस मामले में राज्य सरकार से सीबीआई जांच कराने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने बुधवार को यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होने पिछले वर्ष विधानसभा में आपदा किट घोटाले की सीडी और अन्य प्रमाण विधानसभा अध्यक्ष को सोैंपे थे। जिस पर सरकार ने एक अफसर से जांच की औपचारिकता करा कर दोषियों को क्लीन चिट दे दी । इसी तरह तीर्थयात्रियों की जान जोखिम में रहते भी बाजार से खरीद के नाम पर घोटाले को भी सरकार ने दबा दिया। उन्होने याद दिलाया कि जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग ने 12 मार्च 2015 को अवगत कराया कि उपजिलाधिकारी उखीमठ की जांच आख्या में 300 दुकानदारों को गलत भुगतान पाया गया है और वसूली की संस्तुति करते हुए प्रकरण को शासन को संदर्भित किया गया है, जिसमें शासन से दिशा निर्देश अपेक्षित है। लेकिन सरकार ने वसूली की बजाय कैबिनेट की सहमति करा कर सारे घौटालेबाजों को माफी देने का निर्णय कर डाला। उन्होंने कहा कि हद तो यह है कि नुकसान का आंकलन राजस्व विभाग से कराने की बजाय एक फर्जी अपंजीकृत संयुक्त व्यापार संघ नाम की संस्था से धन वितरण करा दिया। यह लगभग 20 करोड़ रुपया है। भट्ट ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच इसलिये आवश्यक है। क्योकि इसमें आपदा राहत किट घोटाला, तत्कालीन प्रभावितों को घर तक जाने को दिये किराये का घोटाला, हैलीकाप्टर किराया घोटाला, अपात्र जनों को की गइ्र्र बंदरबांट, गलत सोसायर्टी बनाकर बांटी गई करोडों की धनराशि का घौटाला, प्रदेश भर में फर्जी पुल बने दिखाकर किया गया गबन और 7600 करोड रूपये के कार्य बिना टेंडर के दिये जाने का घोटाला सम्मिलित है। उन्होने कहा कि भाजपा के आरोपों के बाद अब तो सूचना आयुक्त की टिप्पणी व कैग की रपट से सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त नजर आ रही है। ऐसे में उसके मुख्य सचिव क्या जांच करेंगें। वार्ता में पार्टी महामंत्री प्रकाश पंत, मीडिया प्रभारी उमेश अग्रवाल भी मौजूद  थे।

डी 3 जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक लेते हुए सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह 
  • सांसद माला राज्य ने ली जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक 

uttrakhand news
देहरादून,10 जून (निस)। सांसद टिहरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह की अध्यक्षता में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक कलैक्टेªट सभागार में आयोजित की गयी। जिसमें समिति के सदस्यों में विधायक डोईवाला हीरा सिंह बिष्ट, विधायक रायपुर उमेश शर्मा, विधायक राजपुर राजकुमार,  विधायक ऋषिकेश प्रेम चन्द्र अग्रवाल, विधायक सहसपुर सहदेव पुण्डीर, अध्यक्ष जिला पंचायत चमन सिंह एवं ब्लाक प्रमुख सहित अन्य सदस्यों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। बैठक में सांसद टिहरी लोकसभा क्षेत्र श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय पेयजल कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन.आर.एल.एम), इन्दिरा आवास योजना, डी.आर.डी.ए.प्रशासनिक मद, समेकित वाटरशेड प्रबन्धन कार्यक्रम (आई.डब्लू.एम.पी.), निर्मल भारत अभियान(संपूर्ण स्वच्छता अभियान), राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम(एन.एस.ए.पी), राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में उन्होने कहा कि  केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित हो रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अधिकारियों द्वारा उन्हे उपलब्ध नही कराई जा रही है जिससे यह ज्ञात नही हो पाता है कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं मे से  किस योजना का कार्य पूर्ण किया गया है एवं किस योजना पर कार्य गतिमान है। जिस पर  उन्होने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश है कि क्षेत्र में संचालित हो रही जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट से सभी जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया जाए ताकि वे अपने क्षेत्र जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी रख सके कि योजनाओं पर कार्य गुणवत्ता के साथ धरातल पर हो रहा है या नही। महात्मा गंाधी रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को सौ दिन का रोजगार अवश्य उपलब्ध करया जाए तथा इस मद में जो मजदूरी दी जा रही है उसे बढाने को कहा गया।  मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया कि इस योजना के अन्तर्गत 76552 जाब कार्ड बनाए गये है जिसमें डोईवाला  16383, रायपुर 7203, सहसपुर 14250, विकासनगर 18000, कालसी में 9966, चकराता में 10750 लाभार्थियों के कार्ड बनाए गये है तथा इस योजना के अन्तर्गत 88 लाख रू0 की धनराशि विभिन्न कार्यो हेतु व्यय किए जा चुके हैं। बैठक में प्रधान मंत्री सड़क योजना की समीक्षा करते हुए उन्हे अवगत कराया गया कि योजना के अन्तर्गत 1000 जनसंख्या एवं 500 जनसख्या वाले ग्राम सभाओं को लाभान्वित किया जाता था तथा अब यह मानक  250 जनसंख्या वाली ग्राम सभाओं को भी लाभान्वित किया जाता है, जिसके लिए मुख्य मार्ग से 500 मीटर की दूरी पर है उन्हे भी इस योजना से अच्छादित किया जा रहा है। पेयजल की समीक्षा करते हुए सभी सदस्यों द्वारा मांग की गयी है कि जनपद के सभी क्षेत्रों में पेयजल की जटिल समस्या है इसके लिए ठोस कार्य योजना तैयार की जानी चाहिए, इसमें धन कमी के लिए शासन को अवगत करा दिया जाना चाहिए ताकि क्षेत्रों की पेयजल समस्या को दूर किया जा सके। इन्दिरा आवास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि योजना के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों का चयन करते हुए उन्हे लाभान्वित किया जाए। इस पर परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए आर पी सेमवाल ने अवगत कराया कि योजना के अन्तर्गत वर्ष 2014-15 में 1567.948 लाख रू0 अवशेष तथा वित्तीय वर्ष में ब्याज के रूप में 32.05 लाख रू0 प्राप्त हुए है इस प्रकार वित्तीय वर्ष में कुल उपलब्ध धनराशि 1599.998 लाख रू0 के सापेक्ष माह मार्च 2015 तक 432.808 लाख रू0 का व्यय किया गया है इस योजना के अन्तर्गत पर्वतीय क्षेत्र 75 हजार रू0 एवं मैदानी क्षेत्रों में 70 हजार रू0 की धनराशि दिए जाने का प्राविधान है। जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने सभी जन प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया है कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी उन्हे उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होने इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जिस विभाग की जो भी योजनाएं संचालित हो रही है उसकी जानकारी वे सम्बन्धित क्षेत्र के सांसद, विधायक, अध्यक्ष जिला पंचायत, ब्लाक प्रमुख एवं सदस्य जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं प्रधान ग्राम पंचायत को भी अवगत कराएं। उन्होन सभी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जो भी विकास  कार्य कराए  जा रहें उन्हे आपसी समन्वय स्थापित करते हुए गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण करें । इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख रायपुर श्रीमती बीना बहुगुणा, सहसपुर श्रीमती रंजिता, विकास नगर श्रीमती तारा देवी, कालसी अर्जुन सिंह, सदस्य खेम चन्द्र गुप्ता, श्रीमती नीरू देवी, अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम सीता राम, मुख्य कृषि अधिकारी श्रीमती ज्योति एस कुमार, परियोजना प्रबन्धक स्वजल श्रीमती सुनिता सम्बन्धित सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित थे।

केन्द्र पोषित बाढ़ सुरक्षा कार्यक्रमों में हमारी प्राथमिकता होनी चाहिएः आर्य

uttrakhand news
देहरादून,10 जून (निस)। प्रदेश के सिंचाई मंत्री उत्तराखण्ड सरकार यशपाल आर्य ने आज विधान सभा स्थित अपने कक्ष में सिंचाई विभाग की कार्यों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने शासन एवं सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों से कहा कि केन्द्र पोषित बाढ़ सुरक्षा कार्यक्रमों में हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। जमरानी बांध हमारी शीर्ष प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य सम्पन्न बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा परियोजना के निर्माण हेतु अपनी सैद्धान्तिक सहमति व्यक्त की गयी है। तथा इस आशय की सहमति भी व्यक्त की गयी कि जमरानी बांध परियोजना राष्ट्रीय परियोजना घोषित की जाय। बैठक में सचिव सिंचाई ने अवगत कराते हुए बताया कि जमरानी बांध पर वन विभाग द्वारा कुछ आपत्तियाॅं लगायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि 351 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है। इसके लिये जिला अधिकारी एवं आयुक्त स्तर पर पैरवी की जा रही है। इसके निर्माण हेतु दो हजार 350 करोड़ की लागत आ रही है, तथा 400 एकड़ भूमि पुनर्वास के लिये भी अपेक्षित है। बैठक में मंत्री जी द्वारा निर्देश दिये गये कि एस.ई. स्तर का अधिकारी अपने साथ अन्य अधिकारियों को हरदोई ले जाकर प्रकरण पर 15 दिन में अपनी रिर्पोट प्रस्तुत करें। पहले फारेस्ट किल्यरेन्स  करवाई जाय। तथा जमरानी बांध की पुनरक्षित डी.पी.आर का अनुमोदन केन्द्रीय जल आयोग से लिया जाये। वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार से वन भूमि प्रत्यावत्र्तन प्रस्ताव पर स्वीकृति शीघ्र लेने के निर्देश दिये। बैठक में सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने अवगत कराया कि वित्तिय वर्ष 2014-15 में शासन द्वारा जारी बजट नाबार्ड, राज्य सेक्टर सामान्य, ए.आई.बी.पी. तथा केन्द्र पोषित बाढ नियन्त्रण योजना के अन्तर्गत 674 करोड़ 68 लाख 117 हजार रू0 प्राप्त हुआ था। जिसमें से 632 करोड़ 60 लाख 13 हजार रू0 व्यय हो चुका है। स्वीकृत के विरूद्ध प्रगति 94 प्रतिशत रही। बैठक में केन्द्र पोषित बाढ नियंत्रण सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत 17 योजनाएॅं जिनकी लागत 265.83 करोड़ रू0 है। जिसमें 216.42 करोड़ केन्द्राश एवं रू0 49.41 करोड़ रू0 राज्यांश की स्वीकृति है, एवं सभी कार्य प्रगति पर है। सचिव सिंचाई ने अवगत कराया कि भारत सरकार द्वारा उक्त योजनाओं पर केन्द्रांश की धन राशि 74.44 करोड़ अवमुक्त की गयी है। जिसके सापेक्ष 16 संख्या योजनाओं में 70.24 करोड़ के उपयोगिता प्रमाण पत्र गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग पटना को प्रेषित किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि योजनाओं पर केन्द्रांश की अवशेष धन राशि रू0 141.98 करोड़ अवमुक्त होनी है। इसके अतिरिक्त 19 संख्या बाढ़ सुरक्षा योजनाऐं जिनकी अनुमानित लागत रू0 638.10 करोड़ है। तथा जो जी.एफ.सी.सी. व सी.डब्ल्यू.सी. की टी.ए.सी. से अनुमोदित है। उक्त योजनाओं को बाढ़ नियंत्रण कार्यक्रम में सम्मालित किया जाना है। उन्होंने बैठक में अवगत कराया कि उक्त के अतिरिक्त 18 संख्या बाढ़ सुरक्षा योजनाऐं जिनकी अनुमानित लागत रू0 450.40 करोड़ है। जो जी.एफ.सी.सी. व सी.डब्ल्यू.सी. की टी.ए.सी. से अनुमोदन होना लम्बित है। केन्द्र पोषित पुनर्निर्माण के अन्तर्गत राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों मे विशेष पैकेज के अन्तर्गत सी.सी.एस. में माढ़ सुरक्षा योजनाओं हेतु रू0 879.50 करोड़ की स्वीकृति के सापेक्ष कुल 52 संख्या बाढ़ सुरक्षा योजनाओं लागत रू0 532.27 करोड़ (रू0 372.59 करोड़ केन्द्रांश एवं रू0 159.68 करोड़ राज्यांश) की निर्माणाधीन है भारत सरकार द्वारा उक्त योजनाओं पर केन्द्रांश की धनराशि रू0 43.81 करोड़ अवमुक्त की गई है। जिसके सापेक्ष 52 संख्या  योजनाओं में रू0 43.81 करोड़ के उपयोगिता प्रमाण, प्रमाण पत्र गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग, पटना को प्रेषित किये जा चुके हैं। वर्ष 2015-16 तक उक्त योजनाओं के कार्य सम्पादन हेतु समयावधि निर्धारित की गई है। उक्त योजनाओं पर केन्द्रांश की अवशेष धनराशि रू0 328.77 करोड़ अवमुक्त होनी है। त्वरित सिंचाई लाभ कार्य(ए.आई.बी.पी.) मद के अन्तर्गत निर्माणधीन 33 संख्या योजनायें, कुल लागत रू0 111.88 करोड़(रू0 77.57 करोड़ केन्द्रांश एवं रू0 34.34 करोड़ राज्यांश) पर केन्द्रांश की धनराशि रू0 77.57 करोड़ अवमुक्त होनी है। बैठक में सचिव सिंचाई आनन्द बर्धन, उप सचिव सिंचाई पी.एस.बिष्ट, मुख्य अभियन्ता व विभागाध्यक्ष सिंचाई वी.के.टम्टा, मुख्य अभियन्ता कुमायूॅ सिंचाई, डी.सी.सिंह, मुख्य अभियन्ता गढ़वाल डी.पी.जुगरान, एस.ई. श्री आर. चालीस गाॅंवकर, एस.ई.बजट सिंचाई, डी.के.पचैरी, एवं समस्त अधीक्षण अभियन्ता एवं जमरानी बाॅधं से सम्बन्धित सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद थे। 

अलग-अलग दुर्घटनाओं में 6 की मौत

देहरादून,10 जून (निस)। ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जा रही अल्टो कार देवप्रयाग के पास मूल्यागांव के पास खाई में गिर गई। दुर्घटना में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है। दो मृतकों की शिनाख्त नही हो पाई है। इधर साकणीधार मंे आल्टो के खाई में गिर जाने दंपत्ति की मौत हो गयी।
यह हादसा बुधवार की सुबह करीब नौ बजे हुआ। वाहन में पांच लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से खाई में पहुंचकर किसी तरह शवों को बाहर निकाला। मृतकों में सुष्मा बिष्ट निवासी लंबगांव टिहरी गढ़वाल व उमेश लाल पुत्र चैतलाल निवासी मैठाणा चमोली गढ़वाल की शिनाख्त हो पाई है। अन्य दो की महिलाओं की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं घायल श्यामपुर ऋषिकेश निवासी उदय सिंह को बेस अस्पताल श्रीनगर में उपचार के लिए भेजा गया। मौके पर पहंुची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर देवप्रयाग के पास साकणीधार में अल्टो के 10 कार के खाई में गिरने से पति- पत्नी की मौत हो गई। यह हादसा बुधवार की सुबह करीब 11 बजे हुआ। गणेश विहार देहरादून निवासी सुखदेव सिंह (78 वर्ष) व उनकी पत्नी भामा देवी पौड़ी से कार से देहरादून लौट रहे थे। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुखदेव सिंह स्वयं कार चला रहे थे।

बिष्ट के बयान पर उपाध्याय ने सीएम को लिखा पत्र 
  • केदारधाम का निर्माण सोने की ईंटों से किया जा सकता यदि घोषणा करने वाले यथार्थ में करते सहायता: कांग्रेस 

देहरादून,10 जून (निस)। प्रदेश कंागे्रस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की ओर से प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने हंस फाउण्डेशन के प्रदेश प्रभारी पदमेन्द्र सिंह बिष्ट के बयान पर प्रतिक्रिया स्वरूप उन्हें पत्र लिखकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय द्वारा मुख्यमंत्री हरीश रावत को लिखे पत्र का आशय स्पष्ट करते हुए कहा कि केदारनाथ आपदा के दौरान आपदा पीढितों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं औद्योगिक घरानों तथा कई अन्य लोगों द्वारा राहत में सहयेाग करने, राहत राशि उपलब्ध कराने तथा गांवों को गोद लेने या अनाथ हो गये बच्चों की जिम्मेदारी लेने जैसी अनेक घोषणायें समाचार माध्यमों से हम सबके संज्ञान में आई थी। जहां तक आपने अपने एक बयान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय के मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र का उद्धरण देते हुए टिप्पणी की है और कहा है कि आपकी संस्था का विषेश रूप से उल्लेख किया गया है, तो इस सम्बन्ध में मैं आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि 2013 की आपदा में जितनी भी राहत की घोषणायें विभिन्न संस्थानों द्वारा की गई थी उन सारी घोषणाओं में मेरी जानकारी में सबसे अधिक राहत राशि की घोषणा हंस फाउण्डेशन द्वारा की गई थी।  श्री जोशी ने कहा कि पूज्य हंस जी महाराज एवं माता राजेश्वरी देवी का हम हृदय से सम्मान करते हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की मंशा आपकी संस्था के सम्मान को ठेस पहुंचाने की बिल्कुल नहीं थी। हमारे अध्यक्ष जी व हमारी पार्टी उन सभी व्यक्तियेां, सामाजिक संगठनों एवं औद्योगिक घरानों तथा जिन लोगों ने 2013 की आपदा के दौरान आगे बढ़चढ कर आपदा पीढितों को राहत पहुंचाने में लगातार काम किया या राहत राशि उपलब्ध कराई, हृदय की गहराइयों से सम्मान करते हैं। लेकिन जिन लोगों ने उस समय अतिउत्साह में आकर या तात्कालिक प्रसंशा पाने के उद्देश्य से मात्र कोरी घोषणायें की लेकिन उन पर अमल नहीं किया उन सब लोगों को भी आम जनता के सामने लाना हम अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हैं। जहां तक हमारी जानकारी है कि आपदा के दौरान जितने भी लोगों द्वारा राहत पहुंचाने के लिए अलग-अलग तरह की घोषणायें की गई अगर सभी अपने वायदों पर खरा उतर कर दिखाते तो केदारधाम का निर्माण सोने की ईंटों से किया जा सकता था। लेकिन चूंकि घोषणा करने के बाद लोग उस पर खरा उतरते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं इसलिए उन्हें इसका स्मरण कराना नितांत आवश्यक है। इसी क्रम में किशोर उपाध्याय  ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से आग्रह किया था कि तत्समय उपरोक्त के सम्बन्ध में की गई घोषणाओं का संज्ञान लेकर सरकार उनसे अपने बचनों को पूरा करने हेतु स्मरण दिलवाकर उत्तराखण्ड के हितों की रक्षा करने के अपने कर्तव्य का पालन करे। 2013 की आपदा के दौरान उपरोक्त विशयक घोशणाओं के अलावा विभिन्न स्रोतों से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोश में, जो धनराशि आपदा पीढितों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्राप्त हुई थी उस धनराशि में से उत्तराखण्ड सरकार केा कितनी धनराशि प्राप्त हुई इसका खुलासा किया जाना भी नितांत आवश्यक है, क्योंकि 1990 में उत्तरकाशी में आये भूकम्प के दौरान अनेक माध्यमों से तत्कालीन राज्य सरकार को राहत राशि के रूप में जो धनराशि प्राप्त हुई थी, उस धनराशि का मात्र 10 प्रतिशत ही उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा भूकम्प पीढितों को राहत पहुंचाने में खर्च किया गया। लोग राहत देने के लिए घोषणायें करते हैं, अनेक मीडिया घराने भी राहत राशि एकत्र करते हैं, कई सामाजिक संगठन लोगों से आपदा के नाम पर चंदा एकत्र करते हैं तथा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोश में जो धनराशि आपदा पीडि़तों की सहायता के लिए जमा की जाती है उस धनराशि का कितना उपयोग उन आपदा प्रभावितों के हित में किया गया इसका खुलासा किया जाना समय की जरूरत है। इसलिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा आपसे व्यक्तिगत रूप से दूरभाश पर आपके द्वारा घोषित 100 करोड़ की धनराशि की जानकारी मांगे जाने पर आपने एक सप्ताह तक जब कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई तब उन्हांेने मुख्यमंत्री से केवल आपकी संस्था नहीं बल्कि समस्त लोगों द्वारा की गई घोषणाओं के सम्बन्ध में जानकारी चाही थी। 

गुलदार ने बनाया बच्चे को अपना निवाला

देहरादून,10 जून (निस)। एकेश्वर क्षेत्र के सकिंडा गांव में मंगलवार रात्र घर के आंगन मे खेल रहे एक बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। उसके बाद बुधवार की सुबह गुस्साए ग्रामिणों ने घटना स्थल पर पहंुचे वन कर्मियों का घेराव कर गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग की।  घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मौके का जाएजा लिया। मिली जानकारी के अनुसार  प्रखंड एकेश्वर के अंतर्गत ग्राम सकिंडा में गुलदार ने मंगलवार रात्रि करीब साढे आठ बजे रोहन (10 वर्ष) पुत्र धर्मेद्र सिंह को उस वक्त निवाला बना दिया, जब वह घर के आंगन में खेल रहा था। काफी तलाश के बाद ग्रामीणों ने गांव से करीब आधा किमी. दूर रोहन का अधखाया शव बरामद किया। सूचना मिलते ही गढवाल वन प्रभाग की दमदेवल रेंज के दो कर्मी गांव में पहुंचे, जिन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पडा। ग्रामीणों ने रात में ही दोनों कर्मियों को गांव से वापस भेज दिया। बुधवार सुबह पुनः वन क्षेत्राधिकारी अन्य कर्मियों के साथ पिंजरा लेकर गांव में पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम का घेराव किया व पिंजरा नहीं लगाने दिया। वहीं, दोपहर उपजिलाधिकारी पीएल शाह भी गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने उनका भी एक घंटे तक घेराव किया। ग्रामीण गुलदार को आदमखोर घोषित कर शिकारी तैनात करने की मांग कर रहे हैं। प्रशासन ने मौके पर ही रोहन के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बीती रात हुई इस घटना के बाद से एकेश्वर प्रखंड में एक बार फिर दहशत छा गई है। इस क्षेत्र में पूर्व में भी गुलदार कई लोगों को निवाला बना चुका है। 

मलेथा आन्दोलनरत महिलाओं पर लाठीचार्ज करना माताओं-बहनों का अपमान:अजय भट्ट

uttrakhand news
देहरादून,10 जून (निस)। नेता प्रतिपक्ष उत्तराखण्ड विधानसभा श्री अजय भट्ट ने कहा कि पूर्व में सरकार ने पहले मलेथा में एक साथ चार-चार स्टोन क्रेषरों को खुलवाया और बाद में जब गाॅववासियों को आन्नदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ा तो माननीय मुख्यमंत्री जी ने इन्हें बंद करने का आदेष जारी कर दिया और आज पुनः वहाॅ पर गाॅववासियों को आन्दोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ा है। श्री भट्ट ने कहा कि पूर्व में जब इनको निरस्त करने के आदेष आयुक्त गढ़वाल मण्डल द्वारा दिये गये और उसके बाद भी वहाॅ से निकासी और भण्डारण बंद नहीं किया गया तो गाॅववासियों द्वारा निकासी और भंण्डारण बंद करने को कहा गया और नहीं करने पर आन्दोलन प्रारम्भ किया गया और बिना पूर्व चेतावनी के वहाॅ पर कोतवाल द्वारा अपने नेतृत्व में महिलाओं पर अत्याचार किया गया। जबकि गाॅववासियों द्वारा पूरा आन्दोलन षान्तिपूर्वक तरीके से किया जा रहा था। श्री भट्ट ने कहा कि कीर्तिनगर पुलिस द्वारा जिस तरह से वहाॅ पर आन्दोलनरत माताओं-बहिनों के साथ दुव्र्यवहार किया गया और उन पर लाठीचार्ज किया गया वह घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अत्यधिक कश्ट की बात है कि इस पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि जित तरह से वहाॅ पर माताओं-बहनों के साथ अत्याचार कर उनके कपड़े तक फाड़े गये यह मलेथा ही नहीं पूरे प्रदेष की मताओं-बहनों का अपमान है इसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जायेगा। श्री भट्ट ने कहा कि प्रदेष सरकार पूरी तरह से खनन, भू और षराब माफियाओं के ईषारों पर कार्य कर रही है और उनके चंगुल में फॅसी हुई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सरकार आये दिन मलेथा वासियों पर अत्याचार कर रही है वह अत्यधिक निंदनीय है। श्री भट्ट ने कहा कि सरकार ने प्रदेष की जनता के लिए अपनी आॅखें पूरी तरह से बंद कर दिये हैं जनता माफियाओं के हाथों मर रही है और सरकार माफियाओं के हाथों में खेल रही है भला प्रदेष का इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है। श्री भट्ट ने कहा कि सरकार तुरंत मलेथा के सभी क्रेषरों को पूर्णतया बंद करे और महिलाओं तथा अन्य आन्दोलनकारियों पर बेवजह लाठीचार्ज करने तथा उनके साथ दुव्र्यवहार करने वाले पुलिस वालों के खिलाफ तुरन्त कानूनी कार्यवाही करे क्योंकि प्रदेष का प्रषासन भी सरकार के दबाव में पूरी तरह से माफियाओं के ईषारे पर चल रहा है। श्री भट्ट ने कहा कि हेमंती देवी को जिस तरह से पुलिस जबरदस्ती उठा कर ले गयी और उनके अलावा कई अन्य महिलाओं पर लाठीयाॅ बरसाई गयी यह देवभूमि में मातृषक्ति का अपमान है। उन्होंने कहा कि प्रदेष सरकार चाहे माफियाओं की गुलामी करे किन्तु जनता के साथ अन्याय किसी भी प्रकार से बरदास्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार माफियाओं की गुलाम इस तरह से बनी हुई जैसे कि पूर्व में अंगे्रजों द्वारा गुलाम बनाये जाने की कोषिष की जा रही थी। श्री भट्ट ने कहा कि मलेथा में मातृषक्ति के साथ इस तरह का घोर अपमान करने के लिए पूरी तरह से सरकार जिम्मेदार है, और यह सब सरकार के ईषारे पर हुआ है क्योंकि सरकार माफियाओं से पूरी तरह से बंधी हुई है, और दुर्भाग्य की बात यह है कि इतनी बड़ी षर्मनाक घटना होने के बाद भी आज तक सरकार की ओर से इस घटना का कोई संज्ञान नहीं लिया गया जबकि मलेथावासी आज भी पुलिस पर कार्यवाही किये जाने को लेकर आन्दोलनरत हैं। श्री भट्ट ने कहा कि प्रदेष की वर्तमान कांग्रेस सरकार माफियाओं की सरकार है यह जब तक प्रदेष में बनी रहेगी तब तक प्रदेषवासियों पर अत्याचार होते रहेंगे इसलिए इस सरकार कि जितनी जल्दी विदाई होगी प्रदेष हित में उतना सही रहेगा। 

जगत व गगन को भेजा सेन्ट्रल जेल 

देहरादून,10 जून (निस)। राजी जनजाति के नाबालिग जगत सिंह व गगन सिंह का मामला उठने के बाद आखिरकार उनके स्थानान्तरण हरिद्वार जेल से सम्पूर्णा नन्द सेन्ट्रल सितारगंज में कर दिया गया। अगर सूत्रों की माने तो हाईकोर्ट के संज्ञान के बाद ही राजी जनजाति के बच्चों के मामले में कार्यवाही की गयी है। राजी जनजाति के जगत सिंह व गगन सिंह अपने साथी की हत्या के आरोप में जेल में बंद है। लेकिन वारदात के समय इनको जेल में भेजा गया वह नाबालिग है। लेकिन शिक्षित एवं जानकारी न होने के कारण इन्हें जेल में भेजा गया। बाद में मामला संज्ञान में आने के बाद बाल संरक्षण आयोग एवं राज्यपाल ने इस मामले का संज्ञान लिया। जिसके बाद यह नाबालिग साबित हुए। नाबालिग होने के बावजूद भी इनकों आम कैदियों के साथ ही हरिद्वार जेल में रखा गया। इनके साथ वयस्कों की तरह की व्यवहार किया गया।  न्यायालय ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच करायी गयी तो वारदात के समय वर्ष 2005 में उनकी उम्र 14 साल के लगभग थी। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद इन बच्चों को हरिद्वार जेल से सम्पूर्णा नन्द सेन्ट्रल जेल सितारगंज नैनीताल कर दिया गया है। हाल के दिनों में खबरों को पढकर मुख्य न्यायधीश ने मामलों को स्वतः ही संज्ञान में लिया। जिसमें थाना असकोट जनपद पिथौरागढ द्वारा जांच की गयी। परिवारिक सदस्यों तथा ग्राम सभा के परिवार रजिस्ट्र, स्कूल प्रमाण पत्र के अनुसार उपरोक्तों की आयु वारदात के समय 2005 में 12 एवं 14 साल की साबित हो चुकी है।

सीबीआई से कराएं आपदा राहत घोटाले की जांचः त्रिपाठी

देहरादून,10 जून (निस)। यूकेडी के केन्द्रीय अध्यक्ष पुष्पेश त्रिपाठी ने आपदा राहत घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आपदा राहत घोटाले ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की कार्यशैली की कलई खोलने का काम किया है। बुधवार को यूकेडी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुष्पेश त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त है। जनहितों से इस सरकार का कोई लेना देना नही है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में आपदा राहत के नाम पर भी बड़े पैमाने मेें बंदरबांट की गयी। मामला खुलने के बाद अब जनता मंे भी प्रदेश सरकार के खिलाफ भारी रोष है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश की कांग्रेस सरकार में जरा सी भी नैतिकता बची है तो उन्हे आपदा राहत घोटाले की सीबीआई से जांच करानी चाहिए और सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जानी चाहिए।  उन्होंने कहा कि इसके अलावा पूर्ववर्ती उत्तराखण्ड राज्य की सरकारों के कार्यकाल में दरोगा भर्ती घोटाला,पटवारी भर्ती घोटाला, ढैंचा बीज घोटाला,एनआरएचएम घोटाला, कुंभ घोटाला,स्ट्रर्डिया घोटाला एवं अन्य हुए घोटालों पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके चलते दोषी खुलेआम घूम रहे हैं। घोटालों की जांच के नाम पर सरकारों द्वारा समय-समय पर जांच आयोग बनाये गए लेकिन अभी तक किसी भी जांच आयोग की रिपोट का खुलासा नहीं किया गया। जोकि सीधे तौर पर जनता के साथ बेईमानी है।  त्रिपाठी ने कहा कि उत्तराखण्ड क्रांति दल उत्तराखण्ड बचाओ-उत्तराखण्ड बसाओ के तहत 14 जून से सभी जनपदों में चेतावनी यात्रा के माध्यम से जनता को जागरूक करेगी तथा 17 जून को यात्रा का समापन गैरसैंण में आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ किया जायेगा।

मलेथा आन्दोलनकारियों पर लाठीचार्ज का विरोध

uttrakhand news
देहरादून,10 जून (निस)। केदारनाथ आपदा घोटाले की सीबीआई जांच की मांग तथा मलेथा में स्टोन क्रेशरों के खिलाफ आंदोलनकर रहे लोगों व महिलाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को यूकेडी ने एक दिवसीय धरना दिया। इस संबध में प्रदर्शनकारियों ने राज्य पाल को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में हस्ताक्षेप की मांग की है।  बुधवार की सुबह यूकेडी के कार्यकर्ता यहां गांधी पार्क में एकत्रित हुए और शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। धरने में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार जनविरोधी नीतियां अपना रही है। जिससे जनता में भारी आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा राहत घोटाले की सीबीआई जांच न कराकर घोटाले के दोषियों को बचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि स्टोन क्रेशरो के विरोध कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कराकर प्रदेश सरकार ने अपनी जनविरोधी मानसिकता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनविराधी नीतियों को बर्दाश्त नही किया जाएगा। यदि प्रदेश सरकार ने अपनी कार्यशैली में बदलाव नही किया तो वे सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। धरना देने वालों में जयसिंह, राजकिशोर रावत, फुरकान अहमद, लताफतहुसैन, जयदीप, धीरेन्द्र, गीता बिष्ट,प्रेमलता, नवीन अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

सीएम ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया 

देहरादून,10 जून (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनपद उत्तरकाशी के यमुनोत्री-उत्तरकाशी मोटर मार्ग, जनपद टिहरी के देवप्रयाग तहसील में साकनीधार के समीप व ऋषिकेश-श्रीनगर मोटर मार्ग पर मूल्यागांव के समीप हुयी वाहन दुर्घटना में मृत लोगो के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति एवं दुःख की इस घडी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनपद रूद्रप्रयाग में कलना गांव निवासी वृद्ध महिला रामचन्द्री देवी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किय है। उन्होने दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि यह दुःखद घटना है। उन्होने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वनाग्नि की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जाय तथा जंगलों में लग रही आग को बुझाने के लिए टास्क फोर्स बनायी जाय। उन्होने जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग व वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि तत्काल अनुमन्य राहत राशि उपलब्ध करायी जाय। ज्ञातव्य है कि रामचन्द्री देवी विगत दिवस अपने खेत में लगी आग को बुझाते हुए झुलस गयी थी। खेत की आग जंगल तक न पंहुचे इसके लिये वृद्ध महिला आग बुझाने का प्रयास कर रही थी।

छतरपुऱ (मध्यप्रदेश) की खबर (10 जून)

$
0
0
कृषि क्रांति रथ का आज का भ्रमण कार्यक्रम

छतरपुऱ/10 जून/कृषि महोत्सव 2015 के तहत कृषि क्रांति रथ 11 जून को छतरपुर विकासखण्ड के ग्राम लहेरा, गौरा एवं टुडर में भ्रमण करेगा। इसी तरह नौगांव विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम खिरी, उर्दमउ, गुदारा एवं ढिगपुरा में, राजनगर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम काबर, रनगुवां एवं पथरगुवां में, बिजावर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम गढा, मझगुवांखुर्द एवं गुलगंज में, बड़ामलहरा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम मुगवारी, विक्रमपुरा एवं देवपुर-2 में, लवकुषनगर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम  गुमानपुर, अमहापुरवा एवं बंषिया में, बक्सवाहा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पडरिया, मछन्द्री एवं भुजपुरा में तथा बारीगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बसराही, अजीतपुर एवं महयावा में भ्रमण होगा। रथ का भ्रमण प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक पहले ग्राम में इसके बाद प्रातः 11.30 बजे से 3 बजे तक दूसरे ग्राम में एवं अपरान्ह 3 बजे से 7.30 बजे तक अंतिम के ग्रामों में होगा। उल्लेखनीय है कि कृषि महोत्सव 2015 के तहत जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में कृषि क्रांति रथों के माध्यम से किसानों को खेती की नई तकनीकों की जानकारी दी जा रही है। रथ द्वारा एक दिन में तीन या चार ग्रामों का भ्रमण किया जा रहा है एवं अंतिम ग्राम में रथ द्वारा रात्रि विश्राम भी किया जा रहा है। यह भ्रमण 15 जून तक जारी रहेगा।    

कुर्की नहीं की, तो तहसीलदारों को मिलेंगे नोटिस: कलेक्टर
  • राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

chhatarpur news
छतरपुऱ/10 जून/जिले में भू-राजस्व, बैंक आरआरसी एवं विद्युत विभाग सहित  विभिन्न प्रकार की वसूली के कार्य में राजस्व अधिकारियों द्वारा तेजी लायी जाये। यदि कोई व्यक्ति वसूली जमा नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की जाये। वसूली के लिये कुर्की की कार्यवाही नहीं करने पर संबंधित तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किये जायेंगे। यह निर्देष कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि अगली राजस्व अधिकारियों की बैठक में वसूली के लिये की गयी कुर्की की समीक्षा की जायेगी। यदि किसी तहसीलदार द्वारा वसूली के कार्य में लापरवाही की गई होगी तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि जिले में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना एवं अटल पेंषन योजना के तहत षिविरों का आयोजन किया जायेगा। इन षिविरों में एसडीएम एवं तहसीलदार उपस्थित रहकर अधिकाधिक लोगों का बीमा कराना सुनिष्चित् करें। उन्होंने कहा कि जिले में आधार कार्ड बनाने का कार्य नये वेण्डर द्वारा किया जाना है, जिसके माध्यम से सभी अधिकारी अपना-अपना आधार कार्ड बनवाना सुनिष्चित् करें। उन्होंने कहा कि कृषि महोत्सव के दौरान किसानों को ऋण पुस्तिकाओं का वितरण, सीमांकन, नामांतरण एवं बंटवारा संबंधी प्रकरणों का निराकरण करना सुनिष्चित् करें। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने अवगत कराया कि जिले में भ्रमण के दौरान लोगों की सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित षिकायतें अधिक देखने को मिली हैं। अतः सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यवस्था को ठीक करने के लिये राजस्व अधिकारियों द्वारा सतत् रूप से माॅनिटरिंग सुनिष्चित् की जाये। उन्होंने कहा कि जिन किसानों को राहत राषि का वितरण नहीं हुआ है, उनको षीघ्रता से राहत राषि वितरित कर दी जाये। उन्होंने कहा कि नामांतरण संबंधी प्रकरण लोक सेवा गारंटी अधिनियम में षामिल किये गये हैं। अतः नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में किया जाये। उन्होंने क्षेत्र में भ्रमण करने एवं लोगों की समस्याओं का निराकरण सतत् रूप से करते रहने के लिये राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिये। उन्होंने लंबित भू-अर्जन प्रकरणों की समीक्षा कर षीघ्रता से निराकरण करने के निर्देष दिये। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र के कार्य में तेजी लाने के निर्देष दिये। बैठक में उन्होंने विभिन्न राजस्व कार्यों की समीक्षा की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री एस सी गंगवानी, समस्त एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नीता राठौर एवं श्री के एल साल्वी सहित तहसीलदार एव ंनायब तहसीलदार उपस्थित थे।    

उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न
  • बगैर स्वीकृति के कार्य कराने पर कलेक्टर ने ईई पर जतायी नाराजगी  

chhatarpur news
छतरपुऱ/10 जून/षासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-01 की षाला प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उत्कृष्ट विद्यालय के विकास एवं छात्र-छात्राओं की षिक्षण व्यवस्था के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में जानकारी मिली कि उत्कृष्ट विद्यालय में 8 कमरे बनवाये जाने के लिये प्रषासकीय स्वीकृति जारी की गई थी, लेकिन कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा यहां एक कमरा कलेक्टर की प्रषासकीय स्वीकृति  के बिना बनवा दिया गया है। इस पर कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कड़ी नाराजगी जताते हुये कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री अरूण दुबे को भविष्य में बिना प्रषासकीय स्वीकृति के कार्य नहीं करने की हिदायत दी। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने षाला विकास षुल्क बढ़ाये जाने के प्रस्ताव पर कहा कि इस साल षाला विकास षुल्क नहीं बढ़ाया जाये। बैठक में उन्होंने निर्देष दिये कि कक्षाओं में सीसीटीव्ही कैमरे नहीं लगवाये जायें, बल्कि कक्षाओं के बाहर स्कूल प्रांगण में विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखने के लिये सीसीटीव्ही कैमरे लगवा लिये जायें। इसी तरह उन्होंने छात्र-छात्राओं के कक्षों में टाइल्स नहीं लगाये जाने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि टाइल्स प्राचार्य के कक्ष में लगवा लिये जायें। उन्होंने स्कूल में पर्याप्त पानी की व्यवस्था करने के निर्देष दिये। उन्होंने स्कूल में बच्चों के प्रवेष, कम्प्यूटर कक्ष एवं षिक्षकों की व्यवस्था पर भी चर्चा की। बैठक में सीईओ जिपं डाॅ. सतेन्द्र सिंह, जिला षिक्षा अधिकारी श्री एस एन तिवारी, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री पी के गुरू, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री अरूण दुबे, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।     

सम्पदा एप्लीकेषन पर प्रषिक्षण सम्पन्न

chhatarpur news
छतरपुऱ/10 जून/जिले में सम्पदा एप्लीकेषन द्वारा ई-पंजीयन एवं ई-स्टाम्पिंग के संबंध में जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रषिक्षण का आयोजन किया गया। प्रषिक्षण में स्टाम्प तथा पंजीयन की नवीन व्यवस्था से षासकीय अधिकारियों, अधिवक्तागणों, स्थानीय संस्थाओं, बैंक, स्टाम्प विक्रेताओं, दस्तावेज लेखकों तथा सर्विस प्रोवाइडर्स को विभिन्न तरह की जानकारी से अवगत कराया गया। जानकारी देते हुये आरसीबीसी केंद्र के वरिष्ठ प्रषिक्षक श्री रिकेंष जैन ने बताया कि ई-पंजीयन एवं ई-स्टाम्पिंग की सेवा का उपयोग करने से पहले उपयोगकर्ता का पंजीयन होना जरूरी है। प्रषिक्षण में सम्पत्ति का मूल्यांकन, षुल्क की गणना करने संबंधी जानकारी के अलावा आंतरिक एवं बाह्य यूजर्स के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर, सीईओ जिपं डाॅ. सतेन्द्र सिंह, जिला पंजीयक श्री एच सी कोरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।    

नेपाल की राजनीतिक पार्टियों में दिखी परिपक्वता : येचुरी

$
0
0

nepal-shows-maturity-for-democracy-yetury
वर्ष 2006 के बाद नेपाल के कट्टरपंथी माओवादियों को मुख्यधारा में वापस लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी ने 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप के बाद राजनीतिक पार्टियों के बीच बने आपसी समझ की तारीफ की। येचुरी ने बुधवार को यहां प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टियों ने भूकंप के बाद राजनीतिक परिपक्वता और एकता दर्शाई है।  माकपा नेता यहां प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में पांच करोड़ रुपये का दान देने आए थे। उन्होंने प्रधानमंत्री सुशील कोइराला से बलुआतार स्थित आधिकारिक आवास पर बुधवार सुबह मुलाकात कर चेक सौंपा।

नेपाल की तीन मुख्य राजनीतिक पार्टियों और मधेश स्थित पार्टी के एक धड़े ने सोमवार को संविधान के प्रस्ताव की प्रक्रिया से संबंधित 16 नए बिंदुओं पर हस्ताक्षर किया और आठ प्रांतीय मॉडल पर सहमति जताई। यह समझौता नेपाल में नए संविधान की घोषणा की राह तैयार करेगा जिसकी उम्मीद 2008 को संविधान सभा के पहले चुनाव के बाद से ही की जा रही है। इसे अधिकतर राजनीतिक वर्ग में सराहा गया, लेकिन मधेशी पार्टी के एक धड़े ने इसे प्रतिगामी करार दिया और इसका विरोध किया।

येचुरी के नेपाल के विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से संपर्क हैं और, उन्होंने कहा कि जो इसका विरोध कर रहे हैं, उन्हें भरोसे में लिए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "हमारे मामले को ही लीजिए। विभिन्न क्षेत्रों और समुदाय की मांगों को पूरा करने के लिए भारतीय संविधान में 113 बार संशोधन हो चुके हैं और संघवाद पर फैसले के लिए 10 साल का वक्त लग जाता है।"येचुरी ने कहा कि भारतीय संविधान ने नेपाल के पुनर्निर्माण के प्रयास को लेकर पहले ही प्रस्ताव पारित कर दिया है और नई दिल्ली कठिन वक्त में नेपाल को हर संभव मदद देने के लिए तैयार है। 

माकपा नेता ने कहा कि पार्टी की तरफ से इकट्ठा किए गए पैसे भारतीय लोगों द्वारा दान में दिया गया वास्तविक योगदान है, क्योंकि यह किसी उद्योगपति या व्यावसायिक घरानों के तरफ से दिया गया दान नहीं है। येचुरी नेपाल की बड़ी राजनीतिक पार्टियों के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे और राजनीतिक हालात का जायजा लेंगे।

पाकिस्तान म्यांमार नहीं है : पाकिस्तान

$
0
0

pakistan-is-not-myanmaar-pakistan
पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि भारत को इस्लामाबाद के बारे में कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि म्यांमार की तुलना में पाकिस्तान अलग है। भारतीय सेना ने मंगलवार को म्यांमार की सीमा में घुसकर कई आतंकवादियों को मार गिराया था। माना जा रहा है कि मारे गए आतंकवादी चार जून को मणिपुर में सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला करने की वारदात में शामिल थे। इस हमले में भारत के 18 जवान शहीद हो गए थे। 

समाचार पत्र डॉन की रपट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारत के नेताओं द्वारा हाल में दिए गए बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षा बल किसी भी विदेशी हमले का जवाब देने में पूरी तरह से सक्षम हैं और भारत के नेताओं को दिन में सपने देखना छोड़ देना चाहिए। 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बांग्लादेश की पहली आधिकारिक यात्रा के दौरान रविवार को ढाका में कहा था कि बांग्लादेश का गठन हर एक भारतीय का सपना था और यही कारण है कि भारत के सुरक्षा बलों ने मुक्ति सेना के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी जिससे एक नया देश बना। आतंरिक मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि पूर्व में भारत के मंसूबे कामयाब रहे होंगे लेकिन भविष्य में वे ऐसा नहीं कर सकते। 

इससे पहले बुधवार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि भारतीय प्रधानमंत्री का बयान पुराने जख्मों को कुरेदने वाला है।  उन्होंने कहा कि मोदी के बयान से दोनों देशों के बीच बातचीत के माहौल में खटास आ गई है।  आसिफ ने कहा कि सरकार राष्ट्र की रक्षा करेगी और अगर भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही तो पाकिस्तान भी भारत को अच्छा सबक सिखाने में सक्षम है।  उन्होंने कहा कि अगर भारत ने ऐसा किया तो, पाकिस्तान करारा जवाब देगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति को खराब नहीं करना चाहता।a

केजरीवाल जल्द लोकायुक्त नियुक्त करे : कांग्रेस

$
0
0

kejriwal-appoint-lokayukt-demand-congress
कांग्रेस ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार से मांग की कि पूर्व मंत्री जीतेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ कार्रवाई के लिए दो सप्ताह के भीतर एक लोकायुक्त नियुक्त किया जाए। कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस से यह भी मांग की कि उसने जिस तत्परता के साथ तोमर के खिलाफ कार्रवाई की है, उसी तत्परता के साथ स्मृति ईरानी और रामशंकर कठेरिया जैसे केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ भी जांच करे, जिनकी डिग्रियों को फर्जी बताया गया है।

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा, "आप विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ कई मामले हैं। लोकायुक्त के बगैर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकती। यदि लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं होती है, तो तोमर जैसे फर्जी मंत्रियों के खिलाफ कैसे कार्रवाई हो सकती है।"माकन ने कहा, "हम चाहते हैं कि दिल्ली सरकार दो सप्ताह के भीतर एक लोकायुक्त नियुक्त करे, ऐसा न होने पर कांग्रेस सड़क पर उतरेगी।"

कांग्रेस नेता ने कहा, "अरविंद केजरीवाल को पता होना चाहिए कि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद विरोध और विद्रोह की राजनीति नहीं हो सकती।"पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली के कानून मंत्री तोमर को उनकी कथित फर्जी डिग्री के मामले में गिरफ्तार किया और उन्हें अदालत में पेश कर चार दिन के लिए अपनी हिरासत में ले लिया। माकन ने कहा, "दिल्ली पुलिस को स्मृति ईरानी और रामशंकर कठेरिया जैसे केंद्रीय मंत्रियों के खिलाफ भी जांच में ऐसी तत्परता दिखानी चाहिए।"

भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए : तोगड़िया

$
0
0
india-should-announce-hindu-nation-said-togadia
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने यहां बुधवार को कहा कि भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने देश में गो हत्या पर भी प्रतिबंध लगाने की भी बात कही। मधेपुरा के प्रसिद्घ सिंहेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद महर्षि मेंही आश्रम पहुंचे तोगड़िया ने कहा कि अयोध्या में रामलला का मंदिर जरूर बनेगा परंतु लोकतांत्रिक तरीके और कानून सम्मत तरीके से बनाया जाएगा। 

उन्होंने देश में गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा कि इसके लिए सभी को मिलकर आवाज उठानी चाहिए। तोगड़िया हिन्दुओं से किसी भी हाल में धर्मातरण न करने की अपील करते हुए कहा कि हिन्दू भले ही अलग-अलग जाति के हों परंतु सभी के पूर्वज एक ही हैं।

उन्होंने कश्मीर से भगाए गए पंडितों को फिर से कश्मीर में बसाए जाने की वकालत करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को सरकार न केवल फिर से बसाए बल्कि उनकी सुरक्षा की भी व्यवस्था की जानी चाहिए।  उल्लेखनीय है कि तोगड़िया अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। वे यहां विभिन्न क्षेत्रों में विहिप द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 

गोधरा कांड के बदले देश को मिले मोदी : अशोक सिंघल

$
0
0

godhra-gives-nation-modi-said-singhal
विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के नेता अशोक सिंघल ने देश में इस्लाम को मानने वालों पर जमकर निशाना साधा। विहिप नेता ने कहा कि गोधरा में जिहादी इस्लाम ने कार सेवकों को जिंदा जला दिया था और उसी का नतीजा है कि नरेंद्र मोदी जैसा व्यक्ति मिला है। सिंघल ने कहा, "आज दिल्ली की सत्ता उन लोगों के पास है, जो मानते हैं कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद नहीं, बल्कि राम मंदिर था। जिहादी आक्रमणकर्ताओं ने जबरन लोगों को इस्लाम कबूल करवाया। जिन्होंने इस्लाम कबूल नहीं किया, उन्हें दलित बना दिया गया। इससे हिंदू समाज को बहुत नुकसान हुआ है।"

अशोक सिंघल ने ये बातें बुधवार को लखनऊ में महाराजा सुहेल देव की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में कही। इस दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि देश का इस्लाम जिहादी है। जिहादी इस्लाम दुनिया से खत्म हो जाएगा, जबकि शांतिपूर्ण इस्लाम बना रहेगा। ये जिहादी इस्लाम दुनिया में शांति नहीं रखना चाहता है, जबकि दुनिया चाहती है कि हम शांति से रहें। विहिप नेता ने कहा कि नए-नए जिहादी संगठन खड़े हो रहे हैं। सीरिया से चला आईएसआईएस कहर बरपा रहा है। यह सारी दुनिया देख रही है।

उन्होंने कहा कि जब भगवान चाहेंगे, तब राम मंदिर बन जाएगा। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि राममंदिर को लेकर इतनी जल्दबाजी क्यों है। विहिप नेता ने इस्लाम को मानने वालों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि देश में इस्लाम अनुयायी जिहादी हैं। ये जिहादी दुनिया में अमन-चैन नहीं चाहते हैं। राजा विक्रमादित्य ने जो राम मंदिर बनवाया था, उसे मुगलों ने तोड़ दिया। 800 साल बाद नरेंद्र मोदी की अगुवाई में दिल्ली की गद्दी पर हिंदुओं ने सत्ता पाई है।

नीतीश को हाइटेक प्रचार के बजाय गांवों में जाना चाहिए : रघुवंश

$
0
0

nitish-should-caimpaign-interior-instead-of-hi-tech
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधानसभा चुनाव के लिए हाईटेक प्रचार करने की तैयारी पर चुटकी लेते हुए कहा कि हाईटेक प्रचार के बजाय उन्हें गांवों में जाना चाहिए। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनाव प्रचार की देखरेख करने वाले अब नीतीश के लिए काम कर रहे हैं। ऐसे में नीतीश कुमार को सतर्क रहना चाहिए। 

राजद नेता ने कहा कि भ्रष्टाचार बेलगाम होता जा रहा है। सरकारी कार्यालयों में बिना रिश्वत के कुछ काम नहीं किया जा रहा है। उन्होंने नीतीश को गांव में जाने की नसीहत देते हुए कहा कि गांव में जाकर लोगों से बात करनी चाहिए, उनकी समस्या सुननी चाहिए। 

सिंह ने कहा कि बिहार सरकार को नियोजित शिक्षकों, कृषि सलाहकारों, रोजगार सेवकों ममता कार्यकर्ता जो नियोजित हैं उनकी नौकरी पक्की कर देनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि जनता दल (युनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) गठबंधन ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (10 जून)

$
0
0
पेटलावद तहसील में हुए मध्यान्ह भोजन घोटाले की जांच अधिकारियों ने ठंडे बस्ते में डाली, भाजपा नेताओं ने की जांच की मांग

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी के वरिश्ठ नेता एवं प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह मोटापाला ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील में व्यापक स्तर पर हुए मध्यान्ह भोजन घोटाले की पुर्नजांच प्रारंभ करने की मांग की गई है। भावसार ने बताया कि मध्यान्ह भोजन घोटाला जो व्यापक स्तर पर चर्चा का विशय झाबुआ में रहा है जिला प्रषासन क आला अधिकारियों ने उक्त घोटाले में संलिप्त छोटे कर्मचारी एवं समूहों से जुडे अध्यक्ष व सदस्यों पर एफआईआर की कार्यावाही कर 35 - 35 लोगों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही जरूर की। परंतु उक्त घोटले में उच्च अधिकारियों की संलिप्तता उजागर होने पर उक्त मामले को ठंडे बस्ते मेंडालकर उच्च अधिकारियों को बचाने का प्रयास जिला प्रषासन के आला अधिकारी करते हुए नजर आ रहे है, जो न्यायसंगत नही है। उक्त आषय का पत्र मुख्यमंत्री को भेजकर भाजपा नेताद्वय ने मांग करते हुए कहा कि उक्त मध्यान्ह भोजन घोटाले की जिले के बाहर अधिकारियों की टीम बनाकर इसकी निश्पक्ष एवं ईमानदारी से जांच कराई जाती है तो इसमें जिले के कई आला अधिकारियों के चेहरे भी उजागर हो जायेंगे। पुलिस विभाग ने भी उक्त जांच को ठंडे बस्ते में डाल देने पर भाजपा नेताआंे ने अपना आक्रोष जताया।

बच्चा चोर गिरोह को लेकर अफवाहों पर ध्यान नही देने की भाजपा ने की अपील 
  • अफवाहे फैलाने वाले की सूचना तत्काल पुलिस को देवें 

झाबुआ---भारतीय जनता पार्टी ने जिले के गा्रमीण अंचलों में चल रही अफवाहों कि एक काली स्कार्पियों कार में कथित बच्चों को अगुआ करके ले जाने वाले तत्व सक्रिय है तथा इन अफवाहों के चलते गा्रमीण अंचलों में कई निर्दोषों के साथ मारपीट के साथ ही वाहनों को क्षति पहूंचाने की घटनाऐं भी घटित हुई है । पिछले दिनों गा्रम महूडी डूंगरी में भी बच्चों के अगआ करने की अफवाह के चलते एक निर्दोष डीजे वाले के साथ मारपीट हुई वही मंगलवार को गा्रम टिकडी मोती में भी इसी तरह की अफवाह के चलते 5-6 वाहनों को क्षति पहूंचाई गई है । भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, निर्मलाभूरिया, कलसिंह भाबर, महामंत्री राजू डामोर, प्रवीण सुराणा, ने जिले के लोगों से आगाह किया है कि ये महज एक अफवाह के अलावा कुछ नही है । ऐसी अफवाहों से सावधान रहे तथा इस प्रकारसे कोई अफवाह फैला रहा है तो उन्हे रोका जावे तथा ऐसे अफवाह फैलाने वाले तत्वों से  सावधान रहा जावे । भाजपा नेताओं ने कहा है कि गा्रमीण अंचलों में इस प्रकार की किसी भी प्रकार की गतिविधि नही है तथा लोगों को इस प्रकारकी अफवाह से डरने की जरूरत ही नही है । गा्रमीण अंचलों में शरारती तत्वों द्वारा इस प्रकार की अफवाहे जानबुझ कर फैला कर जिले की शांत फिजा को बिगाडने की कोषिष की जारही है । गा्रमीण मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा, बहादूर हटिला, बलवंत मेडा दिलीप कटारा, शैेलेन्द्र सोलंकी, गोविन्द अजनार,मेगजी अमलियार, नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार, ने भी जिले मे इस प्रकार की अफवाहों को लेकर अपील की है कि इसे लेकर घबराने की कोई आवष्यकता नही है । जिले में कोई भी बच्चा पकडने वाला गिरोह सक्रिय नही है । किसी भी स्थिति में कानून को अपने हाथ में नही लिया जावे । यदि अंचल मे इस प्रकार की अफवाह फैलाने वाले हो तो तत्काल अपने क्षेत्र के निकटवर्ती पुलिस थाने या चैकी में इसकी सूचना दी जावे ताकि ऐसे लोगों पर त्वरित कार्यवाही हो सकें । भाजपा नेताओं ने जिले की समस्त जनता से अपील की है कि ऐसी अफवाहों पर न तो ध्यान दे और ना ही अफवाहे फैलानेवालों को प्रश्रय दे । जिले में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने में सभी सहयोग प्रदान करें 

आग की लपटो के साथ डीपी जली

पिटोल - मौसम ने बस अंगडाई ही ली थी तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिष का मौसम अभी आया भी नही ओर रात भर अंधेरे मे गुजर रही है, मंगलवार शाम चली हल्की हवाओं और बुंदाबांदी से 33 केवी लाईन मे हुवे फाल्ट को रातभर की मषक्कत के बाद भी विधुत विभाग के कर्मचारी दुरस्त ना कर सकें फाल्ट के चलते रात करीब 8 बजे गुल हुई बिजली लौटी बुधवार सुबह 11 बजें। ग्रीड बनने से जगी उम्मीदः- वैसे तो फाल्ट के नाम पर दषको से क्षैत्र अंधेरो मे राते गुजार रहा है किन्तु दो माह पूर्व बने पिटोल के ग्रीड के चालु होने से पिटोल को सतत् बिजली की उम्मीद मौजूदा हालात देख मरने लगी है।

जली डिपी आधे गाॅव मे बिजली बंदः- लगभग 15 घंटे बाद बिजली आते ही लोगो ने पंखो के माध्यम से चैन की ठण्डी सांस ली। थोडी ही देर मे बस स्टैण्ड स्थित डिपी मे आग की लपटों के साथ धुआ उठा और पुनः बिजली गुल हो गई। सही समय पर पहुचे विधुत विभाग के कर्मचारीयांे एवं स्थानिय लोगों ने जैसे तैसे रेत मिट्टी डालकर आग पर काबु पाया हालाकिं मामला गंभीर नही हुआ किन्तु यदि हम दम तोड चुकी पूरानी केबल लगभग सड चुकी व खुल्ली डिपी और बिना कटाउट से जुडे तारों मे स्पार्क के कारण लगी आग उपर लगे टांसफार्मर मे लगती तथा वह फुटता तो निष्चित ही कोई अप्रिय घटना होती क्यांेकी डिपी बस स्टैण्ड पर होने से वहा लोगो और वाहनोे का जमावडा हमेषा लगा ही रहता है मौके पर मौजुद कनिष्क यंत्री विकास कुमार ने तुरंत ही उस टांसफार्मर से सप्लाय काट आधे पिटोल तथा आसपास के क्षेत्र मे पुनः बिजली सप्लाय चालु करवाई तथा कुछ ही घंटो मे केबल दूरूस्त कर आधे बंद पडे गांव की सप्लाय भी चालु करवाने का आष्वासन दिया।

मेंनटेनेस के अभाव मे होती है ऐसी घटनाऐः-कुछ दिन पूर्व झुलते तारों के टकराने के कारण हुवे स्पार्क से कन्या छात्रावास पिटोल के बाहर रखी लकडीयों मे लगी आंग, हल्की हवाओं से होने वाले फाल्ट, पूराने व जर्जर हो चूके सामानों के कारण डिपी मे लगी आग पे सब छोटी मोटी छुटपुट घटनाऐं है जिन्हे अनदेखा कर विभाग अपनी कुभकरणीय निंद से नही जागा तो निष्चित ही मेंटेनेस के अभाव मे किसी भी क्षण बडी अप्रिय घटना की सम्भावना को टाला नही जा सकता है।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का 21 जून को होगा आयोजन, 15 जून को प्रातः 8 बजे से विकासखण्ड मुख्यालय पर होगा प्रशिक्षण

झाबुआ---शासन के निर्देशानुसार 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता ने अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के सफल आयोजन हेतु 15 जून को प्रातः 8 बजे विकासखण्ड मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय में खण्ड स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए बीईओ बी.आर सी को आदेशित किया है। प्रशिक्षण में समस्त संकुल प्राचार्यो को योग प्रशिक्षक के साथ उपस्थित रहने के लिए आदेशित किया गया है।

उद्यानिकी फसलों में आधुनिकतम तकनीक अपनाने पर आर्थिक सहायता दी जाएगी

झाबुआ---उद्यानिकी एवं प्रसंस्करण विभाग म.प्र. शासन उद्यानिकी फसलों के उत्पादों के फसलोत्तर प्रबंधन अधोसंरचनाओं की विस्तृत श्रखंला को ग्राम समूहोतक पहुचाने की समग्र कार्ययोजना तैयार कर रहा है, जिसमें कृषकों/उद्यमियों को पर्याप्त आर्थिक सहायता प्रदान करने के आधुनिकतम तकनीक  अपनाने पर आर्थिक सहायता प्रदान की जावेगी। कार्ययोजना तैयार करने के लिये इच्छुक कृषको/उद्यमियो को सूचीबद्ध करने, आवेदन प्राप्त करने के लिये जानाकरी दी जा रही है। इच्छुक कृषक/उद्यमी  अपने जिले के सहायक संचालक उद्यान से सम्पर्क कर सकते है।

विकलांग केन्द्र परिसर होगा सुव्यवस्थित, निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने दिये निर्देश

jhabua news
झाबुआ---विकलांग पुनर्वास केन्द्र झाबुआ का कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता ने विगत 9 जून को निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाएॅ देखी तथा सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिये। विकलांग केन्द्र परिसर के मैदान को सुव्यवस्थित करवाने, बच्चों के शयन पलंग व्यवस्थित करवाने एवं भवन की पुताई करवाने के लिए श्री शैलेन्द्र राठौर को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती गुप्ता के साथ संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय श्री एन.एस राजावत भी उपस्थित थे।

कृषि क्रांति रथ गाॅव में पंहुचकर किसानो को तकनिकी सलाह देगे

झाबुआ---जिले में 25 मई से कृषि महोत्सव प्रारंभ हो गया है। कृषि महोत्सव 25 मई से 15 जून तक चलेगा। इस दौरान कृषि क्रांति  रथ प्रतिदिन हर ब्लाक में 3 ग्रामों में भ्रमण कर रहे है एवं एक गाॅव में रात्रि विश्राम। जिले के 6 ब्लाक के 18 गाॅव में यह रथ प्रतिदिन भ्रमण कर रहे है। यह रथ 11 जून को झाबुआ ब्लाक के ग्राम नवापाडा, संदला एवं आमलीपठार में भ्रमण करेगा एवं ग्राम आमलीपठार में रात्रि विश्राम करेगा। रामा ब्लाक के ग्राम हत्यादेली, दुधी एवं रूपारेल में भ्रमण करेगा एवं ग्राम रूपारेल में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक रानापुर के ग्राम पाडलवा, धामनी चमना एवं टिकडी जोगी में भ्रमण करेगा एवं ग्राम टिकडी जोगी में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक थांदला में ग्राम देवका, थेथम एवं हरिनगर में भ्रमण करेगा एवं ग्राम हरिनगर में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक पेटलावद में ग्राम गोदडिया, मोई चारणी एवं केशरपुरा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम केशरपुरा में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक मेघनगर में ग्राम बिसलपुर, काजलीडूगरी एवं पिपलोदा बडा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम पिपलोदा बडा में रात्रि विश्राम करेगा। कृषि क्रांति रथ के साथ एक तकनीकि दल भी भ्रमण कर रहा है जो किसानो को खेती संबंधी उन्नत तकनीको की जानकारी देगा। किसानो की मांगो, समस्याओं का समाधान करेगा एवं किसानो के खेतो की मिटटी का परीक्षण कर साॅइल हेल्थ कार्ड दिये जायेगा। किसान को यह बताया जाएगा कि उसे अपने खेत में किस प्रकार की और कितनी मात्रा में खाद डालनी है। जैविक खेती की ओर किसानो को अग्रेषित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। किसान के लाभो मे वृद्धि करने के लिए हर  तरह का तकनीकी सहयोग कृषि क्रांति रथ में उपस्थित दल द्वारा दिया जाएगा। कृषि क्रांति रथ के भ्रमण के दौरान राजस्व विभाग, विद्युत मण्डल पशु चिकित्सा विभाग, सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग स्वास्थ्य विभाग के शासकीय सेवक भी भ्रमण कर विभाग से संबंधित सेवाएॅ ग्रामीणो को देगे।

सभी ग्रामीण प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं में बीमा करवाये-- कलेक्टर
  • जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर सम्पन्न

झाबुआ---जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत झाबुआ जनपद पंचायत अंतरवेलिया में आज 10 जून 2015 बुधवार को आयोजित किया गया। शिविर में प्राप्त 28 जन समस्याओं का निराकरण मौंके पर ही किया गया एवं अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। षिविर में कलेक्टर श्रीमति अरूणा गुप्ता ने संबोंधित करते हुए कहा कि यह षिविर जनता की समस्या के निवारण के लिए लगाया गया है। ग्रामीणजन अपनी समस्या सबंधि आवेदन दे, जिला अधिकारियों द्वारा समस्या का निराकरण किया जावेगा। षिविर में एसडीएम श्री अंबाराम पाटीदार, सीईओ जनपद श्री यादव, सहित जिला अधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थें। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने कहा कि देश के हर नागरिक एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, एवं अटल पेंशन योजना प्रारंभ की है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में मात्र 12 रूपये वार्षिक प्रीमियम में दो लाख का दुर्घटना बीमा एवं 330 रूपये वार्षिक प्रीमियम में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में किसी भी प्रकार की मृत्यु पर 2 लाख का जीवन बीमा है। योजनाओं में बहुत कम प्रीमियम पर 2 लाख तक का बीमा है। इन योजनाओं में अपना बीमा करवाये।

मिशन इन्द्रधनुष का तृतीय चरण प्रारंभ

jhabua news
झाबुआ---मिशन इन्द्रधनुष का तृतीय चरण 8 जून से पूरे  जिले में प्रारंभ हो गया है। अभियान के दौरान टीकाकरण से छूटे हुए 0-2 वर्ष के बच्चे 6467 व गर्भवती माताओं 1682 का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए कुल 793 सत्र आयेाजित किये जायेगे। इसमें 6 जिला स्तरीय आब्जर्वर व सहयोगी दलों के अधिकारियों द्वारा एवं 252 टीकाकर्मी व 45 सुपरवाइजर द्वारा कार्य किया जायेगा। प्रतिदिन जिला स्तर व ब्लाॅक स्तर पर सायंकालीन समीक्षा बैठक का आयोजन किया जावेगा। झाबुआ ब्लाक के ग्राम नरवलिया में टीकारकण बूथ पर कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता, सीएमएचओ डाॅ.अरूण कुमार शर्मा, प्रभारी टीकाकरण अधिकारी डाॅ. बर्वे, ने बच्चों को पोलियों की दवा पिलाकर मिशन इन्द्रधनुष का शुभारंभ किया।

सभी बच्चो को स्कूल भेजे
कलेक्टर श्रीमति गुप्ता ने बूथ पर उपस्थित ग्रामीणो से ग्राम की समस्याओं के बारे में चर्चा की एवं ग्रामीणो से कहा कि अभी 16 जून से स्कूल प्रारंभ हो रहे है। आप सभी अपने बच्चो को स्कूल भेजे। चर्चा के दौरान ग्रामीणो ने बताया कि यहां सिर्फ एक ही शिक्षक है। एक शिक्षक को यहां से माकनकुई में अटेच कर दिया गया है। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने गैल इण्डिया द्वारा बनाये गये समूह की महिलाओं से भी चर्चा की एवं उनके द्वारा बनाये गये उत्पाद देखे।

बच्चा पकड़ने वाले गिरोह संबंधी अफवाह से सावधान ,  अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कि जावेगी कड़ी कार्यवाही 

झाबुआ---प्रभारी पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है कि बच्चे पकड़ने वाला गिरोह गाॅंवों में घूम रहा है। इस अफवाह के कारण गाॅंव एवं शहर के लोग परेशान है। शासकीय अधिकारी/कर्मचारी, जनता का व्यक्ति, आमजनों, व्यापारियों के गाॅंवों में जाने पर यह अफवाह फैलाई जा रही है कि वे लोग बच्चों को पकड़ने के लिये आये हैं एवं बच्चे पकड़ने वाले गिरोह के सदस्य हैं। ग्रामीण लोगों द्वारा बच्चा पकड़ने वाले गिरोह की आशंका में गांव में आने वाले शासकीय अधिकारी/कर्मचारी, जन सामान्य एवं जनता के लोगों/व्यापारियों पर सीधे हमला कर दिया जाता है। बच्चा पकड़ने संबंधी गिरोह गांवों में घूम रहा है, यह अफवाह किसी असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही है ताकि जिले में शांति न रहे एवं अनावश्यक वाद-विवाद व डर का माहौल बने। प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण क्षेत्र की जनता एवं समस्त जन प्रतिनिधियों से यह अपील की है कि वे बच्चा पकड़ने वाले गिरोह संबंधी अफवाह से सावधान रहें। कोई भी शासकीय अधिकारी/कर्मचारी, जन सामान्य एवं जनता का व्यक्ति/व्यापारी यदि गाॅंव में आता है तो उससे परिचय लेकर उसके गांव में आने का उद्देश्य जाने। अफवाह से प्रभावित होकर सीधे हमला न करें। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गणमान्य लोगों से यह भी अपील की गई कि वे ऐसी किसी भ्रांति में न रहें कि बच्चा पकड़ने वाला गिरोह गाॅंव में घूम रहा है। बच्चों को पकड़ने वाला कोई गिरोह जिले में नहीं है। अफवाह एवं भ्रांति से जिले की जनता सावधान रहे एवं अनावश्यक रूप से परेशान न हो। प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने, ग्रामीण क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग व गश्त करने, बीट में तैनात समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को ग्रामीण क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने के दिशा-निर्देश दिये गये हैं। असामाजिक तत्व चिन्हित होने पर उनके विरूद्ध कड़ी/कठोर कार्यवाही की जावेगी। अफवाह फैलाने वाले लोगों के बारे में निकट के थाना/चैकी एवं पुलिस कण्ट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07392-243169 पर तत्काल सूचना देवें। निम्नलिखित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक/अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) के मोबाइल नंबरों पर भी सूचना दी जा सकती है:-
श्री सुंदर सिंह कनेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ-7049140501
श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया, अ0अ0पु0 झाबुआ- 7049160211
श्री एन0एस0रावत, अ0अ0पु0 थांदला-7049160212
श्री आर0आर0अवास्या, उप पुलिस अधीक्षक(अजाक) झाबुआ- 7049156015
पुलिस कण्ट्रोल रूम झाबुआ-07392-243169, मोबाइल नं0 7049101034

पशु क्रूरता अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---पशुओं को वध हेतु ले जाने के संबंध में मुखबिर द्वारा थाना पेटलावद पर सूचना दी गई थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना पेटलावद की पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुनिल पिता अम्बाराम धनुका, उम्र 35 वर्ष निवासी धराई थाना बिलपाक जिला रतलाम एवं अन्य-01 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी, वाहन क्र0 एम0पी0-43-जी-1846 में 13 केडे, 01 बैल ठूंस-ठूंस कर क्रुरतापूर्वक वध हेतु गुजरात तरफ ले जा रहे थे। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 229/15 धारा 4,6,9 गौवंश अधि0, एवं 11-घ पशु क्रूरता अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आपसी रंजीश मे घर मे लगाई आग

झाबुआ--- फरियादिया शंभुण्डीबाई पति जोरू निनामा, उम्र 55 वर्ष निवासी पिथनपुर ने बताया कि उसके लडके आरोपी बबलू पिता जोरू निनामा निवासी पिथनपुर ने फरि0 के साथ झगडा कर मकान में आग लगा दी, जिससे मकान में रखा गेहू, बिस्तर तथा अन्य सामाग्री करीब 15-20 हजार रूपये का सामान जल गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 396/15 धारा 436 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण कर मंदिर मे किया बलात्कार 

झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि वह अपनी मासी को खाना देकर वापस घर आ रही थी कि तलाई के पास पांच व्यक्ति बैठे थे, जिनके नाम-रवि गुण्डिया निवासी संदला, जेवियर पिता उदरा मचार निवासी बेडावली एवं अन्य-03, जिसमें से आरोपी रवि गुण्डिया आया व फरि0 का हाथ पकडकर जबरन बोलेरो में बैठाकर बीजासन मंदिर मेघनगर ले गये। मंदिर का दरवाजा खोलकर आरोपी रवि, जेवियर व अन्य एक मंदिर के अन्दर ले गये व दो व्यक्ति बाहर खडे रहे। मंदिर के अन्दर आरोपी जेवियर व एक अन्य ने फरि0 का मंुह दबा रखा व रवि ने चार बार दुष्कर्म किया, बाद सुबह मंदिर में छोडकर आरोपी भाग गये। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रमांक 124/15, धारा 363,376,34 भादवि एवं 3/4 लै0अप0बा0संर0 अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- आरोपी वरसिंह पिता शोभाराम निवासी छापरी के द्वारा अपनी पत्नी रोशनी, उम्र 22 वर्ष निवासी छापरी पर चरित्र शंका की जाती थी, चरित्र शंका के कारण उसने जहरीली दवाई पी ली थी। दौरान ईलाज उसकी मृत्यु हो गयी। मर्ग क्र0 21/2015 की जांच पर से प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 80/15, धारा 306 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images