Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का करुणानिधि ने किया स्वागत

$
0
0
द्रमुक अध्यक्ष एम करुणानिधि ने राजीव गांधी हत्याकांड के तीन दोषियों के मृत्युदंड को आजीवन कारावास में बदलने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का मंगलवार को स्वागत किया और उनकी तत्काल रिहाई की मांग की।

 करुणानिधि ने एक बयान में कहा कि मुझे यह जानकर अत्यंत खुशी हुई कि उन्हें जीने का अधिकार मिला है। जिस तरह मामले के अन्य आरोपियों त्यागु, कालियापेरमल और नलिनी की सजा में मेरी सरकार के काल में कटौती की गई थी, काश उसी तरह संतन, मुरूगन और पेरारीवलन का मृत्युदंड भी मेरी सरकार के कार्यकाल में बदला जाता।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश और दोषियों ने जो समय जेल में बिताया है, उसे ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों को उन्हें कारावास से तत्काल रिहा कर देना चाहिए। देश में मृत्युदंड समाप्त किए जाने के समर्थक 90 वर्षीय कररुनिधि ने कहा कि यदि उन्हें रिहा कर दिया जाता है तो मुझे दोगुनी खुशी होगी।

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (17 फरवरी )

$
0
0
जाजू कन्या महाविद्यालय में नैक टीम द्वारा प्रथम दिवस का निरीक्षण सम्पन्न
neemuch news
लम्बे समय से प्रतीक्षारत श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय में 17, 18 एवं 19 फरवरी 2014 को नैक टीम द्वारा निरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रातः 9ः30 बजे डाॅ0धुलासी बिरून्धा (चेयर पर्सन) मदुराई के नेतृत्व में डाॅ0वी.एन.मगरे, मुंबई एवं डाॅ.एन.पी.सिंह, मेरठ का महाविद्यालय परिसर में आगमन हुआ। महाविद्यालय के बगीचे में विराजित माॅं सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करने के पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ0श्रीमती मीना हरित के साथ लगभग 1ः00 घण्टे तक नैक टीम द्वारा विषेष बैठक सम्पन्न हुई। इसके पश्चात सायं 5ः30 बजे तक महाविद्यालय के विभिन्न विभागों का गहनता से निरीक्षण नैक समिति संयोजक डाॅ0 एन.के.डबकरा द्वारा करवाया गया। महाविद्यालय की नियमित छात्राओं से विभिन्न मुद्दो पर आधे घण्टे तक चर्चा की। सायं 5ः30 बजे भूतपूर्व छात्रा संगठन के अंतर्गत भूतपूर्व छात्राओं एवं अभिभावकों से भी महाविद्यालय की समस्याओं एवं विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। इसके पश्चात एक बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं ने नैक टीम के समक्ष उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दी। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ0श्रीमती मीना हरित एवं नैक समिति संयोजक डाॅ0एन.के.डबकरा ने बताया कि द्वितीय दिवस 18 फरवरी 2014 को महाविद्यालय की सहायक समितिया/विभागों जैसे पुस्तकालय, कॅरियर प्रकोष्ठ, रासेयो, रेड रिबन क्लब, स्पोर्टस, छात्रावास, लेखा-षाखा, प्रषासनिक कार्यालय आदि का निरीक्षण जायेगा।     

श्री रघुनन्दनषर्मा की अनुषंसा पर 6 कार्य स्वीकृत

नीमच, 17 फरवरी 2014,राज्यसभा सासंद श्री रघुनन्दन शर्मा की अनुषंसा पर 6 कार्यो के लिए 9 लाख रूपये की प्रषासकीय स्वीकृति जारी की गई है। राज्यसभा निधि से देवरी सोम्या में पेयजल पाईपलाईन एंव ग्राम भदाना में गौषाला में टीनषेड निर्माण के लिए दो-दो लाख रूपये,ग्राम लोडकिया में मंदिर चैक के पास सीमेन्ट काॅक्रीट सड़क निर्माण,एंव नलखेडा में सार्वजनिक चबुतरे पर टीन शेड निर्माण के लिए डेढ-डेढ लाख रूपये, तथा अचलपुरा में श्मषान पर टीन शेड निर्माण एंव भदवास में मुख्य मार्ग से नई आबादी तक नाली-फर्षीकरण निर्माण के लिए एक-एक लाख रूपये की प्रषासकीय स्वीकृति जारी की गई हैं 

सांसद की अनुषंसा पर कार्य स्वीकृत

नीमच, 17 फरवरी 2014,क्षेत्रीय सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन की अनुषंसा पर ग्राम चल्दू में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दो लाख पचास हजार रूपये स्वीकृत किए गए है। सांसद निधि से स्वीकृत उक्त कार्य दो माह में पूर्ण करने के निर्देष कलेक्टर ने दिए है।   

श्री मारण ने प्रषासक का पद भार सम्भाला

नीमच, 17 फरवरी 2014, संयुक्त पंजीयक सहाकारी संस्थाएं उज्जैन सभांग उज्जैन श्री व्ही.पी.मारण द्वारा जिला सहाकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित मन्दसौर के प्रषासक का कार्यभार गृहण किया गया है। भविष्य में बैंक के प्रषासक के नाम से संबोधित सभी शासकीय व अर्द्धषासकीय पत्र व्यवहार श्री मारण के नाम करने का आगृह किया गया है।  

जन्म-मृत्यु पंजीयन कार्यषालाओं का आयोजन

नीमच, 17 फरवरी 2014,जन्म-मृत्यु पंजीयन विभाग पंजीयन संबंधी कार्यषाला 20 फरवरी 2014 को दोपहर 12.30 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में आयोजित की जा रही है। इसी तरह जनपद सभागृह मनासा मंे 21 फरवरी 2014, जनपद सभाकक्ष जावद में 22 फरवरी 2014 एंव जनपद सभाकक्ष नीमच में 24 फरवरी 2014 को दोपहर 12.30 बजे से जन्म-मृत्यु पंजीयन प्रषिक्षण कार्यषाला आयोजित की जा रही है। जिला योजना अधिकारी श्री एस.कुमार ने सभी पंचायत सचिवों, आगंनवाडी,स्वास्थ्य कार्यक्रर्ताओं, प्रषिक्षित दाई को इस कार्यषाला में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देष दिए है। 

ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन तहत गाॅवांे में साईकिल रैली आयोजित

neemuch news
नीमच, 17 फरवरी 2014,राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन अन्तर्गत विकासखण्ड नीमच के गाॅवों में 16 फरवरी 2014 रविवार को ग्रामस्तरीय साईकिल रैली आयोजित की गई । जनसमुदाय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी तथा मातृ एंव षिषु स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता विकसित करने के उद्देष्य से आयोजित इस रैली की पूर्व तैयारियों मंे आषा कार्यकर्ता,तथा स्वास्थ्य सेवा प्रदाय कर्ताओं का उन्नमुखीकरण किया गया । जिसमें स्वस्थ्य ग्राम प्रहरी दल के सेक्टर अधिकारी एंव सेक्टर सुपरवाईजर ए.एन.एम. पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता,आषा सहयोगी,आषा कार्यकर्ताओं को हाईरिस्क गर्भवती महिला का चिंन्हकान ,बीपी नापना,हिमोग्लोबीन  परीक्षण ,पेठ की जाॅच ,पेषाब की जाॅच, परिवार कल्याण परामर्ष,गम्भीर कुपोषित बच्चों का चिन्हाकन दस्तरोग में जिंक एंव ओ0आर0एस0 प्रदायगी के संबध्ंा मे उन्मुखीकरण प्रषिक्षण किया गया । साथ ही आषा कार्यकर्ताओं को हाई रिस्क केसेस के रेफरल एंव मलेरिया ,क्षय, कुष्ठ के विषय में भी जानकारी दी गई । ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन के तहत एमसीटी एस के पंजीयन प्रपत्र एंव वर्कप्लान, एमसीपी कार्ड में प्रविष्टि तथा विकास खण्ड स्तरीय साॅ््फ्टवेयर में एन्ट्री के ंसबंध में जानकारी प्रदान करने ,समस्याआंे का निराकरण ,किया गया । जननी सुरक्षा योजना तहत ई-ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान तथा बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया की जानकारी भी दी गई । साईकिल रैली के विषय में प्रचार-प्रसार किया जाकर 16 फरवरी 2014 को प्रथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पालसोडा के सभी ग्रामों में स्वथ्य षिषु स्वस्थ्य ,माता के सन्दर्भ में साईकिल रैली का आयेाजन किया गया । यह कार्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अभिषेक वरूण के मार्गदर्षन एंव बी.पी.एम. श्री अरविन्द परमार, श्री गोपाल षर्मा, ब्लॅाक लेखापाल के नेतृत्व में पूर्ण किया गया। यह जानकारी देते हुए डाॅ0वरूण खण्ड चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पालसोडा ने बताया कि रैली में भ्रमण दल द्वारा विभिन्न गाॅवों का भ्रमण किया गया । जिसके अन्तर्गत डाॅ0बी0डी0माथुर ,परियोजना निर्देषक भोपाल डाॅ0जे0पी0जोषी, जिला टीकाकरण अधिकारी एंव श्री एस पी श्रीवास्तव जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा ग्राम कनावटी एंव भरभडिया में रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (17 फरवरी )

$
0
0
पीजी कालेज में होगा पूर्व छात्रों का सम्मेलन, कालेज में हुई पूर्व विद्यार्थियों की बैठक

sehore news
सीहोर। षासकीय चंद्रषेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्व विद्यार्थियों की बैठक कालेज के प्राचार्य जीडी ंिसंह के मार्गदर्षन में तथा अध्यक्ष पत्रकार महेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बडी संख्या में पूर्व विद्यार्थी उपस्थित रहे और सभी ने पूर्व विद्यार्थियों के संघ गठन को लेकर प्राचार्य जीडी सिंह का आभार व्यक्त किया तथा महेन्द्र ठाकुर को बधाई दी। इस अवसर पर सभी सदस्यों को जानकारी दी गई कि आगामी समय  में पूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष पत्रकार महेन्द्र ठाकुर सहित धर्मेन्द्र यादव, संतोष सिंह, राजीव गुजराती, राषीद मंसूरी, मुकेष राय कस्बा, घनष्याम यादव, भावेष व्यास, पारितोष षर्मा, नरेन्द्र मेवाडा, आनन्द कटारिया, राजेष जांगडे, हरीष राठौर, नरेष राय आदि उपस्थित रहे। 

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (17 फरवरी )

$
0
0
डूंडासिवनी वारदात में मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए कृषि मंत्री बिसेन ने दिये 10-10 हजार रु., घायल दीपांशु के बेहतर ईलाज के निर्देश
म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने 16 फरवरी को ग्राम डूंडासिवनी में एक व्यक्ति द्वारा धारदार हथियारों से किये गये हमले में मृत दो व्यक्तियों की अंत्येष्टि के लिए 10-10 हजार रु. की राशि दी है। उन्होंने इस वारदात में घायल सितेन्द्र गौतम के चार वर्षिय पुत्र दीपांशु का अच्छे से अच्छा ईलाज करने के निर्देश दिये है। आवश्यक होने पर उसे नागपुर में भर्ती करने कहा है। दीपांशु के ईलाज पर जो भी खर्च आयेगा उसे मंत्री श्री बिसेन ने स्वयं वहन करने की बात कही है। कृषि मंत्री श्री बिसेन 16 फरवरी को जबलपुर जाने के लिए बालाघाट से निकले थे। चांगोटोला के पास पहुंचने पर उन्हें ग्राम डूंडासिवनी में हुई वारदात के बारे में पता चला तो वे घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल बालाघाट वापस हो गये और जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायलों से मिले। मंत्री श्री बिसेन ने जिला चिकित्सालय में डाक्टर्स को सभी घयलों का अच्छे से अच्छे से उपचार करने के निर्देश दिये। सभी घायलों को अस्पताल से दवायें आदि नि:शुल्क देने के निर्देश दिये। इस वारदात में घायल चार वर्षिय बालक दीपांशु की नाजुक हालत पर उसे तत्काल मीताली अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया। मंत्री श्री बिसेन ने इस वारदात में मृत एवं घायलों को रेडक्रास से 10-10 हजार रु. की सहायता राशि देने कहा है। श्री बिसेन ने कहा है कि इस घटना के दोषी व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी और उसे बख्शा नहीं जायेगा। इस घटना के पीड़ित लोगों के साथ प्रशासन खड़ा है और उन्हें हर संभव मदद की जायेगी। 

21 से 23 फरवरी तक भारत निर्माण जनसूचना अभियान का आयोजन, नि:शक्तजनों को होगा सहायक उपकरणों का वितरण
पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार, भोपाल द्वारा आगामी 21 से 23 फरवरी 2014 तक बालाघाट में भारत निर्माण जन सूचना अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के मैदान में केन्द्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभाग अपने स्टाल लगाकर जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी जनता को देंगें। तीन दिनों तक चलने वाले अभियान के दौरान नि:शक्तजनों को ट्राईसिकल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी एवं अन्य सहायक उपकरण प्रदान किये जायेंगें। इस अभियान में भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। 

34 केन्द्रों पर किया गया साइंस सर्किल आकलन परीक्षा का आयोजन, 4504 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
balaghat news
साइंस सर्किल म. प्र. द्वारा  कनिष्ठ / वरिष्ठ संयुक्त आकलन परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी 2014 को जिले के 34 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई जिसमें 4504 परीक्षार्थीयों नें भाग लिया। कनिष्ठ  संयुक्त आकलन परीक्षा में प्रथम प्रश्नपत्र विज्ञान एवं द्वितीय प्रश्नपत्र गणित का एवं वरिष्ठ संयुक्त आकलन परीक्षा में प्रथम प्रश्नपत्र भौतिक-रसायन एवं द्वितीय प्रश्नपत्र गणित / जीवविज्ञान का परीक्षार्थियों द्वारा हल किया गया। परीक्षा के उत्कृष्ट प्रबंधन की सराहना विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा की गई। साइंस सर्किल म. प्र. के सचिव डॉ. युवराज राहंगडालें ने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की परीक्षा हाल में परीक्षा पध्दति से परिचित कराना, उनमें आत्मविश्वास बढाना तथा विभिन्न विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करानें का प्रयास किया गया। अतिशीघ्र इस परीक्षा के परीक्षाफल एवं अंकसूचि साइंस सर्किल के वेबसाइट पर जारी की जावेगी तथा चयनित 200 छात्रों को साइंस सर्किल द्वारा पुरस्कार, प्रमाणपत्र एवं केरियर गाइडेंस की सुविधा प्रदान की जावेगी तथा भव्य कार्यक्रम में सम्मानित कर प्रोत्साहन का महत्वपूर्ण कार्य किया जावेगा। परीक्षा संचालन में साइंस सर्किल के सभी सदस्यों का प्रेक्षक के रूप  महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ । परीक्षा केन्द्रों के संस्था प्रधान एवं समस्त स्टॉफ द्वारा आकलन परीक्षा के प्रथम आयोजन पर सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया।

खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र हितग्राही की सूची वेवसाईट पर उपलब्ध
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के चिन्हांकन की प्रक्रिया के अंतर्गत दावा आपत्ति आमंत्रण एवं निराकरण की प्रक्रिया क्रियाशील है । जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री रश्मि साहू ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा इस संबंध में समस्त जानकारी विभाग की वेबसाईट www.nfsa.samagra.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है । कोई भी व्यक्ति इस वेबसाईट पर जाकर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अपनी पात्रता के संबंध में यथा वह किस श्रेणी के अंतर्गत चिन्हांकित है, किस राशन की दुकान से जुड़ा हुआ है आदि समस्त जानकारी प्राप्त कर सकता है एवं वांछित संशोधन संबंधित जनपद/नगरीय निकाय के माध्यम से करवा सकता है ।

20 फरवरी को मंडी समिति की बैठक

आगामी 20 फरवरी को कृषि उपज मंडी समिति बालाघाट की बैठक का आयोजन किया गया है। यह बैठक मंडी कार्यालय कक्ष गोंगलई में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। इस बैठक में वर्ष 2014-15 का वार्षिक बजट सदस्यों के समक्ष चर्चा के लिए रखा जायेगा।  बैठक में माह अगस्त 2013 से रियायती दर पर भोजन की सुविधा के लिए किसानों को जारी कूपन की भुगतान राशि का 50 प्रतिशत अनुदान प्राप्त करने प्रस्ताव भेजने, नवीन मंडी प्रांगण गोंगलई में एक हजार मिट्रीक टन क्षमता के गोदाम के फर्शीकरण एवं मंडी की केंटीन, बैंक, कृषक विश्राम शेड एवं शौचालय की नीलामी करने के संबंध में चर्चा की जायेगी। इसके अलावा बैठक में अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा की जायेगी। मंडी समिति के सभी सदस्यों को बैठक में उपस्थित होने के लिए सूचना भेज दी गई है। 

नेहरू युवा केन्द्र ने किया युवा सम्मेलन का आयोजन, निष्पक्ष मतदान की दिलाई गई शपथ

balaghat news
नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वावधाव में 15 फरवरी 2014 को स्थानीय कमला नेहरू सभाकक्ष में जिला स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मलय चक्रवर्ती पूर्व जिला योजना अधिकारी बालाघाट, अध्यक्षता श्री राजा सोनी डायरेक्टर बी.टी.बी. बालाघाट ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि श्री अनूप सिंह बैस, रमेश पारधी, श्रीमती मंजू बोरकर, श्री मनीष चौरसिया, सुकुंद रनगिरे, दिग्विजय सिंह ठाकर, श्री सी आर जंघेला रहे । साथ ही अजय ठाकुर, भूपेन्द्र डहाके, नवीन श्रीवास, श्री रीमेंद्र पटले, श्रीमती नीमा पांडे, श्रीमती मिथलेश गोंडाने, श्रीमती सुनीता मिश्रा, सुश्री हाफिजा मिर्जा, श्रीमती प्रमिला पटले, श्रीमती बेला बिसेन, श्री आरिफ हुसैन, श्री सुरेश लांजेवार, श्री हंस लाल बिसेन, श्री खोब्रगढे सहित अनेकों गणमान्य नागरिकों की  प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी के चित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया । अतिथियों के स्वागत के उपरांत कार्यक्रम प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए श्री सी. आर. जंघेला ने बताया कि मुख्यालय दिल्ली के निर्देशानुसार प्रति वर्ष नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा देश भर में प्रत्येक केन्द्र के द्वारा जिला स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। जिसमें विभिन्न ग्रामों से आये युवा मंडल के सदस्यगण अपने अपने क्षेत्र में संचालित रचनात्मक सामाजिक गतिविधियों से परस्पर एक दूसरे से अवगत कराया जाता है ताकि अन्य युवा मंडल प्रेरणा लेकर देश की मुख्य धारा से जुडकर सकारात्मक भावना से कार्य कर सकें । इस अवसर पर जिले के समस्त दसों विकासखंडों से भारी संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही।कार्यक्रम में उपस्थित श्री मलय चक्रवर्ती पूर्व जिला योजना अधिकारी ने युवाओं से कहा कि युवा होने का मापदंड आयु नहीं सोच होती है । श्री राजा सोनी एवं श्री अनूप बैस ने युवाओं से कहा कि हम भले ही राजनीति करते हैं लेकिन समाज के विकास व युवाओं के हित के लिये हम सदैव अग्र पंक्ति में रहते हैं । साथ ही नेहरू युवा केन्द्र के गतिविधियों से जिले के युवाओं में व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास व नेतृत्वकारी भावनाओं का विकास हुआ है वहीं महिलाओं में स्वावलंबन एवं सशक्तीकरण हुआ है कहा । इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में महिला कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत उत्पाद की आकर्षक युवा कृति प्रदर्शनी लगाई गई । कार्यक्रम के दौरान 55 युवा मंडलों को खेल सामग्रियों का वितरण किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को आगामी आम चुनाव में निष्पक्ष, बिना प्रलोभन, बिना दबाव के मतदान किये जाने की शपथ दिलाई गई ।कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त एनवायसी स्वयंसेवक, युवामंडल महिला मंडल, मेंटर यूथ क्लब के पदाधिकारीगण एवं नेहरू युवा केन्द्र से जुडे समाजसेवियों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ । समस्त कार्यक्रम का संचालन श्री अजय ठाकुर व आभार प्रदर्शन श्री राजेन्द्र नगपुरे के द्वारा किया गया । अंत में राष्ट्रगीत के गायन के पश्चात कार्यकम का समापन किया गया ।

मगरदर्रा में 26 फरवरी को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन
मुख्यमंत्री कन्या योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत मगरदर्रा में गरीब, जरूरतमंद, निराश्रित निर्धन एवं श्रमिक सवर्ग की योजनाओं के अर्न्तगत पंजीकृत हितग्राहियों के परिवार की विवाह लायक कन्या, विधवा, परित्यकतता के विवाह के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने जनपद पंचायत बालाघाट की ग्राम पंचायत मगरदर्रा में 26 फरवरी को दिन के 1.00 बजे से मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह का आयोजन रखा गया है । आम लोगों तथा क्षेत्रीय स्वेच्छिक संस्थाओं, सामाजिक कार्याकर्ताओं से अपील की गई है कि वे सामूहिक विवाह में सम्मिलित होने वाली कन्याओं एवं लड़कों को सयुक्त रूप से पंजीयन के लिए निर्धारित प्रपत्र परिशिष्ट(1) में आवेदन संबंधित निकाय को 22 फरवरी 2014 तक प्रस्तुत करें । आवेदन पत्र जनपद पंचायत बालाघाट एवं ग्राम पंचायत मगरदर्रा में कार्यालयीन समय में उपलब्ध होगे । पात्रता की शर्ते संबंधित जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत मगरदर्रा में कार्यालयीन समय पर देखी जा सकती है । विवाहित जोड़ों को 16 हजार रु.की गृहस्थी की सामग्री एवं 6000 रु. की एफ.डी.आर. वधु के नाम से दी जायेगी। 

चना फसल को कटुआ इल्ली एवं घेटी छेदक कीट से बचाव हेतु सामयिक सलाह

चना रबी की प्रमुख फसल है और बालाघाट जिले में चना फसल लगभग 18 हजार 700 हेक्टर में लगाई गई है। फसल स्थिति अच्छी है, तापमान की अनिश्चितता के कारण कृषकों द्वारा जानकारी दी गई है कि कठुआ इल्ली द्वारा चना फसल की क्षति पहुंचाई जा रही है। जिससे उत्पादन में कमी आने की संभावना है। चना फसल को कीटव्याधि से बचाने के लिए कृषि विभाग द्वारा जिले के किसानों को सामयिक सलाह दी गई है।उप संचालक कृषि श्री बी.एल. बिलैया ने बताया कि चना उत्पादक कृषक खेतों की सतत निगरानी करना चाहिए एवं खेतों में टी आकार की 20-25 खुटिया प्रति एकड़ अवश्य लगाना चाहिए। क्योंकि इस तापमान में बदलाव होने से इल्ली आने की संभावनाएँ अधिक हैं। खुटियां गाड़ने से इस पर पक्षी बैठेंगे एवं चने की इल्ली (हेलियोथिस आर्मिजोरा) को पक्षी खाकर नष्ट कर देंगे। जिससे फसल का बचाव होगा। यदि प्रति वर्ग मीटर 3 से अधिक इल्लियां हो तो एन.पी.व्ही. वायरस 100 (एल.ई. प्रति एकड़) मात्रा का छिड़काव करें या फिर ट्रायजोफास 30 मिली./15 लीटर पानी प्रति पम्प के मान से छिड़काव सुबह या शाम को अवश्य करें। किसानों को सलाह दी गई है कि चने के खेतों में पौधे सूखने की समस्या देखी जा रही हो तो, जहाँ पर पौधे सूख रहे है, उन जगहों पर कॉपर आक्सीक्लोराइड 2 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर स्प्रे पम्प का नोजल ढीला कर जमीन में सिंचन करें। अथवा कार्बेन्डाजिम 3 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर भूमि में सिंचन करें। फेरोमोन प्रपंच 10-12 प्रति हेक्टर की दर से जगह लगाने पर प्रौढ़ नर कीटो को आकर्षित कर नष्ट करें। प्रकाश प्रपंच का उपयोग कर भी प्रौढ़ कीटों को आकर्षित कर नष्ट करें। कीटों का भयंकर प्रकोप होने पर अर्थात कीट संख्या आर्थिक क्षति स्तर पार होने की दशा में कीटानाशी का प्रयोग करना चाहिये। इन्डोक्सार्काब 14.5 एस.सी का 500 मि.ली. या इमेमेक्टीन बेज्जोएट 5ःजी का 200 ग्रा/प्रति हेक्टर को लगभग 400-500 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। भुरकाव हेतु फेनवलरेट 0.4 प्रतिशत चूर्ण का 25 किलो/हेक्टर भुरकाव करें।

ग्राम  ंचायत मगरदर्रा में सामूहिक विवाह संस्कार का आयोजन

बालाघाट । मु�यमंत्री कन्या योजना के तहत ग्राम  ंचायत मगरदर्रा में गरीब, जरूरतमंद, निराश्रित निर्धन एवं श्रमिक सवर्ग की योजनाओं के अर्न्तगत  ंजीकृत हितग्राहियों के  रिवार की विवाह लायक कन्या, विधवा,  रित्यकतता के विवाह हेतू आर्थिक सहायता उ लब्ध कराये जाने हेतू जन द  ंचायत बालाघाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम  ंचायत मगरदर्रा में 26 फरवरी को दिन के 1.00 बजे से मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह का आयोजन रखा गया है । आम लोगों तथा क्षेत्रीय स्वेच्छिक संस्थाओं, सामाजिक कार्याकर्ताओं से अ ील की जाती है कि वे सामूहिक विवाह में सि�मलित होने वाली कन्याओं एवं लड़को को सयुंक्त रू  से  ंजीयन हेतू निर्धारित  ्र त्र  रिशिष्ट(1) में आवेदन संबंधित निकाय को 22 फरवरी 2014 तक  ्रस्तुत करें । आवेदन  त्र जन द  ंचायत बालाघाट एवं ग्राम  ंचायत मगरदर्रा में कार्यालयीन समय में उ लब्ध होगे ।  ात्रता की शर्ते संबंधित जन द  ंचायत, ग्राम  ंचायत मगरदर्रा में कार्यालयीन समय  र देखी जा सकती है । शासन द्वारा  ्रावधानित रू या 16000 की गृहस्थी की सामग्री एवं 6000 रू या का एफ.डी.आर. वधु के नाम से दिया जावेगा ।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (17 फरवरी )

$
0
0
आवेदन पत्रों पर तत्परता से करें कार्यवाही-कलेक्टर

panna news
पन्ना 17 फरवरी 2014/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने समय अवधि पत्रों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों, जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ तथा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का तय समय सीमा मंे निराकरण करें। सभी आवेदन पत्रों को आॅनलाईन दर्ज कर वेबसाइट में प्रदर्शित कर दिया गया है। कार्यालय प्रमुख प्रतिदिन आवेदन पत्रों के निराकरण की जानकारी इसके माध्यम से प्राप्त कर इन पर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन आॅनलाईन दर्ज करें। प्रत्येक सोमवार को इनकी विभागवार समीक्षा की जाएगी। तय समय सीमा में आवेदन पत्रों का निराकरण न करने पर कार्यवाही होगी। कलेक्टर ने कहा कि जनसुनवाई में अधिकतर पीडित, शोषित गरीब, और उपेक्षित वर्ग के ही आवेदन आ रहे हैं। इनमें विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करने अथवा किसी न किसी कठिनाई की सूचना दी गई है। इन पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए वांछित सेवाएं आमजनता को प्रदान करें। हर विभाग और कार्यालय का एक मात्र लक्ष्य आमजनता की सेवा करना है। इसमें किसी तरह की कोताही न बरते हैं। निर्माण कार्यो की प्रगति संतोषजनक नही है अधूरे कार्यो को पूरा कराने पर विशेष ध्यान दें। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जिले में विभिन्न विभागों द्वारा निर्मित तथा निर्माणाधीन सडकों की जानकारी प्रस्तुत करें। विभागीय समीक्षा बैठकंे प्रायः सोमवार तथा मंगलवार को ही होगी। शेष दिनों मंे अधिकारी जिले का नियमित भ्रमण करें। विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की मौके पर समीक्षा करें।कलेक्टर ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शत-प्रतिशत भुगतान एक सप्ताह में करें। जिला शिक्षा अधिकारी बोर्ड परीक्षाओं तथा स्थानीय परीक्षाओं के लिए पूरी तैयारी कर लें। शाला भवनों में महापुरूषों के वचन तथा प्रेरक संदेश अंकित कराएं। शाला भवनों में सामान्य ज्ञान की महत्वपूर्ण सूचनाएं भी दर्ज कराएं। निर्माण कार्यो को पूरा कराने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं इसके तहत सभी विकासखण्डों में पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए शीघ्र ही शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने मध्यान्ह भोजन योजना, पोषण आहार वितरण तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, उप संचालक राष्ट्रीय उद्यान अनुपम सहाय तथा सभी कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे। 

केंसर एवं मानसिक रोग निःशुल्क जांच शिविर 23 फरवरी को

पन्ना 17 फरवरी 14/जिला रेडक्रास सोसायटी पन्ना द्वारा 23 फरवरी को प्रातः 10 बजे से जिला चिकित्सालय पन्ना में निःशुल्क केंसर एवं मानसिक रोग जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में एम.पी. बिरला हास्पिटल एवं प्रियंवदा बिरला केंसर रिसर्च इन्सीट्यूट सतना के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञों एवं केंसर विशेषज्ञों द्वारा रोगियों की जाच की जाएगी तथा मानसिक रोग विशेषज्ञों द्वारा मरीजों का परीक्षण किया जाएगा। समिति के सचिव डाॅ. एच.एन. शर्मा ने कैंसर तथा मानसिक रोग से पीडितों से शिविर से लाभ उठाने की अपील की है। 

डीपीआईपी आयोजित कर रही चार रोजगार मेले, डीपीआईपी रोजगार मेलों में मिलेगा युवाओं को रोजगार का अवसर

पन्ना 17 फरवरी 14/युवाओं को रोजगार का अवसर देने के लिए शासन द्वारा विभिन्न तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में डीपीआईपी परियोजना पन्ना द्वारा तीन रोजगार मेलो का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलो में विभिन्न निजी कम्पनियों द्वारा पात्र युवाओं का चयन कर के रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में जिला समन्वयक डीपीआईपी आनन्द त्रिपाठी ने बताया कि डीपीआईपी कार्यालय हरदुआ पटेल में 20 फरवरी, विसानी में 21 फरवरी, कल्दा में 22 फरवरी तथा जनपद पंचायत गुनौर में 23 फरवरी को रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेले में कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक तथा आईटीआई पास आवेदक भाग ले सकते हैं। इनमें न्यूनतम 5 हजार रूपये से लेकर उनकी योग्यता के अनुसार वेतन दिया जाएगा। मेले में शिवालय स्पीनिंग मिल लुधियाना, जी4एस शिक्योर इन्दौर, पेस्ट फाउडेन्शन खजुराहो, तारा लायविली हूड ओरछा, एसआरएम लर्निंग ट्री चैन्नई, तथा बीमा कम्पनियां भाग लेंगी। इनके संबंध में अन्य विवरण डीपीआईपी कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त किए जा सकते हैं। 

महिला स्व-सहायता समूहों की कार्यशाला सम्पन्न 

panna news
पन्ना 17 फरवरी 14/वाटरषेड समिति उमरी व भवानीपुर में ग्रामीण महिलाओं को आजीविका से जोड़ने हेतु गठित स्व-सहायता समूहों का सम्मेलन शासकीय माध्यमिक शाला उमरी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ ग्राम सरपंच उमरी श्रीमती चन्द्रावती द्वारा किया गया। कार्यशाला में स्व-सहायता समूह के सदस्यों से स्वसहायता समूह की अवधारणा, पंचसूत्र, व समूह के द्वारा ली जाने वाली गतिविधियों पर चर्चा की गई। कार्यषाला में उपस्थित टीम लीडर आई.डब्ल्यू.एम.पी. प्रथम मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि समूह का गठन कर व हम अपनी प्रत्येक समस्या का समाधान कर सकते है। समूह के माध्यम से सभी सदस्यों द्वारा की गई छोटी-छोटी बचत घडे़ में एकत्र की गई बूॅद-बूॅद पानी के समान होती है। जैसे बूॅद-बूॅद पानी से घड़ा भर जाता है वैसे ही पूर्ण मनोयोग से सतत् की गई थोड़ी-थोड़ी बचत से हम अपने बहुत सी आवष्यकताओं को आसानी से पूर्ण कर सकते है। इसके लिए स्व-सहायता समूह हेतु निर्मित पंचसूत्र अर्थात नियमित बैठक, नियमित बचत, सतत् अभिलेखीकरण, आपस में लेन-देन व समय से ऋण वापसी का विषेष ध्यान रखना चाहिए। शासन द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई हैं। इन योजनाओं का लाभ उठाएं। साथ ही वाटरषेड क्षेत्र के समूह एन.आर.एल.एम., मध्यान्ह भोजन, उद्यानिकी विभाग व कृषि विभाग आदि योजनाओं की गतिविधियों से जुडकर रोजगार के नये अवसर प्राप्त करें। इस अवसर पर तकनीकी विषेषज्ञ कमलेष सैनी ने कहा कि हम संगठित होकर शासन द्वारा संचालित अन्य योजनाओं जैसे मर्यादा अभियान, इन्दिरा आवास, मुख्यमंत्री आवास मिषन, अन्य योजनाओं का लाभ लेकर ग्राम एवं ग्राम पंचायत के विकास में अपनी सषक्त भूमिका निभा सकते है। कार्यक्रम में स्व-सहायता समूहों की अध्यक्ष व सचिव सहित महिलाएॅ उपस्थित रही।

मजदूरों को रोजगार का अवसर देना पहला कर्तव्य है-कलेक्टर
योजनाओं की उपलब्धियों के आधार पर होगा मूल्यांकन-कलेक्टर

panna news
पन्ना 17 फरवरी 14/जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने जनपद पंचायत पन्ना के विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। पन्ना जनपद में मनरेगा की स्थिति चिंताजनक है। मजदूरों को रोजगार का पूरा अवसर उपलब्ध कराएं। यह जनपद का प्राथमिक कर्तव्य है। हर ग्राम पंचायत के लिए कार्ययोजना बनाकर बडी संख्या में निर्माण कार्य प्रारंभ कराएं। जनपद के लिए निर्धारित किए गए लक्ष्यों तथा मजदूरों की संख्या के अनुपात मंे योजना की उपलब्धि नाम मात्र की है। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक मजदूर को कार्य का अवसर देने के लिए पर्याप्त संख्या में निर्माण कार्य प्रारंभ कराएं। समय पर मजदूरी भुगतान न होने, निर्माण कार्य अधूरे रहने तथा नये कार्य प्रारंभ न होने के कारण मजदूरों में कार्य के प्रति रूचि नही है इसे दूर करें। गांव के विकास की संभावनाएं अनंत हैं। अधिकारी सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ इसके लिए प्रयास करें। मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि अधूरी सडकें 15 मार्च तक अनिवार्य रूप से पूरे कराएं। इंजीनियर मौके पर जाकर निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा करें। कार्यालय में बैठने से योजना के उद्देश्य पूरे नही होंगे। कलेक्टर ने बीआरजीएफ, बुन्देलखण्ड विशेष पैकेज तथा मनरेगा के निर्माण कार्यो को पूरा कराने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना तथा इंदिरा आवास योजना में जनपद में अच्छी प्रगति हुई है। अन्य योजनाओं के भी लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति कराएं। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में वितरण केवल 96 प्रकरणों में हुआ है सभी स्वीकृत प्रकरणों का शत प्रतिशत वितरण कराएं। निर्मल भारत अभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ शौचालयों की प्रगति बहुत कम है। विकासखण्ड में 10058 के लक्ष्य के विरूद्ध मात्र 2348 शौचालय बने हैं। यह प्रगति केवल 23 प्रतिशत है। ब्लाक समन्यक एक माह में स्थिति में सुधार करें। निर्धारित लक्ष्य पूरे न होने पर संविदा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने डेयरी उद्योग के विकास को बढावा देने के निर्देश देते हुए कहा कि पशुपालकों को उन्नत पशुपालन के लिए जागरूक करें। कृत्रिम गर्भाधान को प्रभावी बनाएं। मछली पालन, पशु पालन, मुर्गी पालन तथा कृषि व्यवसाय को समंवित करके अधिक लाभकारी बनाएं। कलेक्टर ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जिस गांव में घर में प्रसव होगा उस गांव की एएनएम तथा आशा कार्यकर्ता पर कार्यवाही करें। महिलाओं के शत प्रतिशत प्रसव अस्पतालों में कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने मछली पालन, कृषि, उद्यानकी, सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा वन विभाग के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के लंबित प्रकरण तय समय सीमा में निराकृत करें। प्राकृतिक आपदा पीडितों को तत्काल राहत राशि उपलब्ध कराएं। कोटवार, पंचायत सचिव तथा ग्राम स्तरीय कर्मचारियों को समय पर सही सूचना देने के लिए जागरूक करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने बताया कि सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में दो मार्च को पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीण विकास तथा पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में एसडीएम पन्ना अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आनन्द शुक्ला सहित जिला एवं खण्ड स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित रहे। 

परख कार्यक्रम समीक्षा बैठक 20 को

पन्ना 17 फरवरी 14/मूलभूत सुविधाओं की निगरानी के परख कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 20 फरवरी को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र मंे आयोजित की जा रही है। इसमें टेली कान्फ्रेन्सिग से मुख्य सचिव श्री एन्थोनी डिशा योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसमें आओ बनाए मध्य प्रदेश अभियान, गेंहू खरीदी के लिए पंजीयन, रोजगार मूलक योजनाओं की प्रगति, कृषि आदान की समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने सभी संबंधित अधिकारियों से अद्यतन विभागीय जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। 

ऊषा किरण योजना की कार्यशाला आज

पन्ना 17 फरवरी 14/महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत संचालित ऊषा किरण योजना की जिला स्तरीय कार्यशाला 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से जनपद पंचायत पन्ना के सभागार में आयोजित की जा रही है। कार्यशाला में घरेलु हिंसा की रोकथाम तथा इसके लिए बनाए गए कानूनी प्रावधानों पर चर्चा की जाएगी। कार्यशाला का आयोजन पुलिस एवं जिला महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक आर.के जैन ने सभी आमंत्रितों से कार्यशाला मंे उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

मुकेश नायक आज पन्ना में, फलों से होगा तुलादान, नागरिक अभिनंदन की तैयारियां पूर्ण

panna news
पन्ना/अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बनने तथा पवई विधानसभा से कांग्रेस की जीत का परचम फहराने के बाद पूर्व मंत्री मुकेश नायक बुधवार 15 फरवरी को पन्ना आएंगे। श्री नायक के पन्ना पहुंचने के पूर्व ही उनके नागरिक अभिनंदन की तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं थी और आज शाम इन तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री नायक की अगवानी सतना बैरियर से की जाएगी और इसके बाद श्री नायक का काफिला विशाल वाहन रैली के साथ पन्ना नगर की ओर बढ़ेगा, जहां जगह-जगह उनका स्वागत किया जायेगा। श्री नायक के स्वागत के लिए नगर के विभिन्न चैराहों पर तोरण द्वार सजाये गए हैं। जानकारी के अनुसार स्थानीय अजयगढ़ चैक पर मुकेश नायक का तुलादान फलों से किया जायेगा। तत्पश्चात् श्री किशोर जी मंदिर के सामने एक भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन होगा। नागरिक अभिनंदन समारोह में विभिन्न समाज-वर्गों के लोगों द्वारा श्री नायक का सम्मान किया जायेगा। नागरिक अभिनंदन समारोह को लेकर एक दिन पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री तथा नागरिक अभिनंदन समारोह के संयोजक श्रीकांत दीक्षित की अध्यक्षता में कांग्रेसजनों की एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक, रामकिषोर मिश्रा, दिनेष गंगेले, अनुराधा शेन्डगे, षिवजीत सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा, महामंत्री गण सुनील अवस्थी, वी.एन. जोशी, शिव प्रकाश दीक्षित, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शशिकांत दीक्षित, ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष रोहित समारी चीटू, गोपाल मिश्रा, रवि तिवारी, सुभाष द्विवेदी, मनोज सेन, हीरालाल विश्वकर्मा, रामभगत सोनी, रज्जू दुबे, भभूत सिंह राजपूत, जयनरेष द्विवेदी, राजू जैन, अंगद प्रजापति गुनौर, रामेष्वर गर्ग, डाॅ. सुरेन्द्र पिम्पले, संतोष जैन ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, आषीष बागरी, मदन मिश्रा, राजकुमार अवस्थी, उमाकांत दीक्षित, त्रिधाम गुप्ता, हरिनारायण सेन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

राजगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (17 फरवरी )

$
0
0
 ्रत्येक स्तर  र महिलाओं की गरिमा बनाए रखने स्वागतम् लक्ष्मी योजना,
  • सामाजिक व्यवहार एवं सोच मंे  रिवर्तन लाएंं, कार्यशाला सं न्न

rajgarh news
राजग़ढ १७ फरवरी मध्य ्रदेश शासन के दृष्टि त्र २०१८ में महिला सशक्तिकरण द्वारा राज्य के सामाजिक आर्थिक विकास में महिलाओं की समान साझेदारी सुनिश्चित करने का  ्रावधान किया गया है।  महिलाओं के  ्रति अनेक कु ्रथाएं जैसे बाल विवाह, दहेज आदि  ्रचलित हैंं। कन्या भ्रूण हत्या इसका सबसे भयावह रू  है। समाज में महिलाओं की गरिमा, स�मान स्थाि त करने एवं उनके  ्रति किये जाने वाले असंवेदनशील व्यवहारों में आमूल-चूल  रिवर्तन लाने की आवश्यकता है ताकि वे समाज में  ुरूषों के समकक्ष अ ना स्थान बना सकें। इस व्यवस्था को  रिवर्तित करने हेतु आवश्यक है कि वर्तमान सामाजिक व्यवस्था के  ्रत्येक समुदायवर्ग के लोगों के सामाजिक व्यवहार एवं सोच में  रिवर्तन लाया जाये। इस सोच को मूर्तरू  देने के लिए स्वागतम् लक्ष्मी योजना संचालित की जा रही है। इसका उद्देश्य समाज में बालिकाओं को जन्म के  ूर्व एवं  श्चात समान रू  से स्वीकार करना, बालिकाओं एवं महिलाओं से संबंधित भ्रांतियों एवं कु ्रथाओं को समाप्त करना, बालिकाओंमहिलाओं के  ्रति होने वाले भेदभाव को  ्रत्येक स्तर  र समाप्त कर उनकी स्थिति सुदृ़ढ करने का  ्रयास करना तथा  ्रत्येक स्तर  र महिलाओं की गरिमा को बनाए रखते हुए उनके  ्रति स�मानजनक, सकारात्मक सोच तथा समानता हेतु वातावरण का निर्माण करना है। स्वागतम् लक्ष्मी योजना के उद्देश्यों की  ूर्ति के लिए जिला कार्यालय के सभाकक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला सं न्न हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता मु�य कार्य ालन अधिकारी जिला  ंचायत श्री इलैया राजा टी़ ने की।  इस अवसर  र संबोधित करते हुए श्री राजा ने कहा कि स्वागतम् लक्ष्मी योजना  ्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं के हित और उनके स�मान के लिए  ्रारंभ की गई है। उन्होंनें कहा कि महिलाओं को स�मान की दृष्टि से देखा जाना चाहिए। उन्होनंें कहा कि योजना के  ्रचार- ्रसार के लिए इससे संबंधित एस़एम़एस़ किये जाएं। महिलाओं के  ्रति सकारात्मक सोच का वातावरण निर्मित करने विभिन्न गतिविधियां संचालित की जानी चाहिए। कार्यशाला के  ्रारंभ में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमति सावित्री राठौर ने स्वागतम् लक्ष्मी योजना के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होनंे इस अवसर  र मु�यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना एवं बाल विवाह रोकने संबंधित लाडो अभियान योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बाल विवाह रोकथाम के लिए सभी से हर संभव  ्रयास करनें की अ ील की। कार्यशाला में श्री जमना लाल बैरागी ने स्वागतम् लक्ष्मी  र केन्द्रित स्वरचित गीत  ्रस्तुत किया। इस अवसर  र वन मण्डल अधिकारी श्री के़  ी़ बांगर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति निमिषा जायसवाल, अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजग़ढ श्री आऱ  ी़ अहिरवार एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

टी़ एल़ बैठक सं न्न

राजग़ढ १७ फरवरी जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा में निराकरण करने संबंधित साप्ताहिक बैठक सं न्न। बैठक में मु�य कार्य ालन अधिकारी जिला  ंचायत श्री इलैया राजा टी़ द्वारा जन शिकायत निवारण  ्रकोष्ठ एवं टेली समाधान अंतर्गत लंबित आवेदनांे को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर  र वन मण्डलाधिकारी श्री के़  ी़ बांगर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

दरगाह हजरत बाबा बद�शानी का १०० वां उर्स १० फरवरी से १५ मार्च, तैयारी और व्यवस्थाओं के लिए बैठक सं न्न

राजग़ढ १७ फरवरी दरगाह हजरत बाबा बदख्शानी का १०० वां उर्स १० मार्च से  ्रारंभ होगा। जिला मुख्यालय में इस उर्स के दौरान लगने वाले मेले में सुरक्षा व्यवस्था, कानून व्यवस्था, साफ-सफाई,  ेयजल, विद्युत और वाहन की  ार्किंग व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के मद्देनजर कलेक्टर श्री आनंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बाबा बदख्शानी दरगाह  रिसर  र बैठक सं न्न हुई। इस अवसर  र अतिरिक्त  ुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजग़ढ श्री आऱ  ी़ अहिरवार, दरगाह सदर अब्दुल हकीम नियाजी, शहर सदर अंजुमन कमेटी डॉ राशिद, वक्फ बोर्ड सदर श्री एहतशाम हसन सिद्दकी सहित इन्तिजामिया कमेटी सदस्य मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा मेले में साफ-सफाई,  ेयजल, सुरक्षा,  ुलिस व्यवस्था सुदृ़ढ रखने के निर्देश दिये गये। इसी  ्रकार उन्होनंे उर्स के दौरान वाहनों की  ार्किंग और सुरक्षित यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित करनें के निर्देश सर्वसंबंधितों को दिये। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था  ु�ता रखने व असमाजिक तत्वों  र क़डी नजर रखनें के लिए दरगाह शरीफ के मु�य मार्ग से उर्स  रिसर के विभिन्न स्थानों को सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने तथा मेले को  ॉलीथिन मुक्त रखनेंं का भी निर्णय लिया गया।  

होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) की खबर (17 फरवरी )

$
0
0
नगरीय निकायों के वार्डो के परीसीमन का प्रकाशन

होशंगाबाद/18,फरवरी,2014/ होशंगाबाद जिले की नगरीय निकायों के वार्डो के परीसीमन का प्रकाशन विगत दिनों राजपत्र में हो चुका है। उक्त जानकारी देते हुए डिप्टी कलेक्टर श्री नवीत धुर्वे ने बताया कि इटारसी, पिपरिया, सिवनीमालवा, बाबई एवं सोहागपुर के वार्डो के परीसीमन का प्रकाशन 24 जनवरी 2014 को राजपत्र साधारण भाग-2 में हुआ है। इसी तरह होशंगाबाद के वार्डो के परीसीमन का प्रकाशन 31 जनवरी 2014 के राजपत्र में हुआ है। नये परीसीमन के आधार पर ही नगरीय निकाय चुनाव हेतु मतदाता सूची तैयार की जाएगी। 

चबूतरा निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति

होशंगाबाद/18,फरवरी,2014/ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत होशंगाबाद विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीताशरण शर्मा की अनुशंसा पर विकासखंड होशंगाबाद की ग्राम पंचायत मेहराघाट के ग्राम होरियापीपर में खेड़ापति के पास सार्वजनिक चबूतरा निर्माण के लिए 18 हजार 604 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर होशंगाबाद द्वारा जारी की गई है। कार्य के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत होशंगाबाद को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है। 

मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम, का अभी तक दो लाख से अधिक आवेदकों को मिला लाभ

होशंगाबाद/18,फरवरी,2014/ जिले में मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त हो रहे आवेदनों का निर्धारित समयावधि में निराकरण किया जा रहा है। लोक सेवा प्रबंधन प्रभारी श्री आनन्द झैरवार ने बताया अधिनियम के प्रभावशील होने के दिनाँक से वर्ष 2014 के फरवरी माह की 17 तारीख तक कुल 2 लाख 3 हजार 681 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 2 लाख 2 हजार 911 आवेदनों का निराकरण कर हितग्राहियों को सेवा का लाभ प्रदान किया जा चुका है। इसी तरह से लोक सेवा प्रबंधन केन्द्र में दर्ज कुल 44 प्रथम अपीलीय प्रकरण का शतप्रतिशत निराकरण किया गया है। दर्ज प्रकरणों में किसी भी अधिकारी के विरूध्द आर्थिक दंड की कार्यवाही नहीं की गई है। एक द्वितीय अपील के प्रकरण में सहायक श्रमायुक्त होशंगाबाद पर 5 हजार रूपए का दंड अधिरोपित किया गया है। लोक सेवा प्रबंधन प्रभारी ने बताया कि लोक सेवा प्रबंधन विभाग का गठन 6 सितम्बर 2010 को हुआ था जोकि 25 सितम्बर 2010 से प्रभावशील है अधिनियम के तहत प्रथम चरण में 9 विभागों की 26 सेवाओं को इस अधिनियम के दायरे में रखा गया तथा द्वितीय चरण में 7 विभाग एवं 26 सेवाओं को ओर जोड़ा गया तथा तृतीय चरण में 5 नये विभाग जोड़े गये हैं। वर्तमान में मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के गारंटी अधिनियम के अंतर्गत 21 विभागों की 101 सेवाएं अधिनियम के तहत अधिसूचित की गई हैं, जिनका लाभ केन्द्र द्वारा आवेदकों को दिया जा रहा है। जिले में वर्तमान स्थिति में कुल 8 लोक सेवा केन्द्र खोले जाना प्रस्तावित थे जिसके विरूध्द अभी तक 7 लोक सेवा केन्द्र संचालित हैं। वर्तमान में लोक सेवा केन्द्र होंशगाबाद का भवन निर्माण हो चुका है तथा शेष 7 लोक सेवा केन्द्र के भवनो के निर्माण की कार्यवाही जारी है।

इस वित्तीय वर्ष में अब तक लगभग 4 लाख पुशओं का टीकाकरण

होशंगाबाद/18,फरवरी,2014/ पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग द्वारा जिले में इस वित्तीय वर्ष में अब तक 3 लाख 87 हजार 17 पशुओं का टीकाकरण किया गया है। जबकि विभाग को इसके लिए 2 लाख 91 हजार 752 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.सी.एम.शुक्ला ने बताया कि कृत्रिम गर्भाधान के लक्ष्य 27 हजार 917 के विरूध्द 31 हजार 104, कृत्रिम गर्भाधान द्वारा वत्सोत्पादन के लक्ष्य 9 हजार 495 के विरूध्द 9981, प्राकृतिक गर्भाधान के लक्ष्य 2902 के विरूध्द 2913, प्राकृतिक गर्भाधान द्वारा वत्सोत्पादन के लक्ष्य 1632 के विरूध्द 1634, बधियाकरण के लक्ष्य 2962 के विरूध्द 3658, पशु उपचार के लक्ष्य 67250 के विरूध्द एक लाख 86 हजार 795 की पूर्ति की गई। विभाग द्वारा 300 शिविरों के लक्ष्य के विरूध्द 312 शिविर लगायें गये। विभाग द्वारा अनुदान पर बकरा प्रदाय योजना, मुर्रा सांड, बकरी इकाई, वत्स पालन प्रोत्साहन योजना, डेयरी इकाई एवं नंदी शाला योजना के लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति की गई। 

126 सेक्टर अधिकारियों एवं 331 माइक्रो आब्जर्वर्स का प्रशिक्षण संपन्न

hoshangabad news
होशंगाबाद/18,फरवरी,2014/ लोकसभा निर्वाचन 2014 को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए 126 सेक्टर अधिकारियों एवं 331 माइक्रो आब्जर्वर्स को आज एसएनजी स्कूल के सभागृह में प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर जिले के समस्त थाना प्रभारी भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण देते हुए अपर कलेक्टर श्री एच.एस.मीना ने सभी सेक्टर अधिकारियों से कहा कि वे भ्रमण कर क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की वल्नरेबल मैंपिंग करें। बीएलओ एवं थाना प्रभारियों से संपर्क कर क्षेत्र की जानकारी प्राप्त करें। क्षेत्र में शांति पूर्वक मतदान कराने की जवाबदारी सेक्टर अधिकारियों की होगी। सेक्टर अधिकारी ही सेक्टर मजिस्ट्रेट का कार्य करेंगे। अतएव सभी सेक्टर अधिकारी चुनाव की बारीकियों को समझें। इस मौके पर ईव्हीएम से संबंधित प्रशिक्षण श्री राजेश शर्मा, माइक्रो आब्जर्वर्स को प्रशिक्षण श्री पंकज दुबे तथा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण श्री संतोष व्यास ने दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीना ने पुलिस के दायित्वों से अवगत कराया। 

एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता

होशंगाबाद,18 फरवरी 2014/ मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से सिवनी मालवा के गीतांश पुत्र श्री सूरज यादव के लिए उपचार हेतु एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। 

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (17 फरवरी )

$
0
0
जपं अध्यक्ष पहुंचे सलाखों के पीछे

chhatarpur map
छतरपुर। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रदीप दुबे की अदालत ने पुलिस वालों के साथ बदसलूकी कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में जनपद पंचायत अध्यक्ष सुबोध उर्फ मिंटू पटैरिया को जेल भेज दिया है। एडवोकेट लखन राजपूत ने बताया कि प्रधान आरक्षक सतीश त्रिपाठी ने थाना महाराजपुर में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह दिनांक 9 मई 2013 को थाना महाराजपुर द्वारा थाना परिसर के सामने एसपी के आदेश पर वाहन चैकिंग कर रहा था। उसी दौरान पुतरी निवासी राजबहादुर सिंह ठाकुर की मोटर साईकिल की चैकिंग की गई। गड़बड़ी पर राज बहादुर की मोटर साईकिल जब्त कर ली गई। करीब साढ़े आठ बजे रात्रि में सुबोध उर्फ मिंटू पटैरिया भरत चौरसिया, राजेश चौरसिया, राममिलन चौरसिया मौके पर आ गए और पुलिस से बदसलूखी कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस द्वारा पांच लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 353, 186, 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया। तत्कालीन थाना प्रभारी केजी शुक्ला ने मामले के शेष आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। किंतु सुबोध पटैरिया के फरार होने से न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था। थाना महाराजपुर द्वारा उक्त मामले में श्री पटैरिया को गिरफ्तार कर न्यायालय न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रदीप दुबे के समक्ष पेश किया गया। जहां से छतरपुर जेल भेज दिया गया।


उत्तराखंड की विस्तृत खबर (18 फ़रवरी )

$
0
0
अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार को घेरा, हंगामें के चलते एक घण्टा सदन स्थगित 
  • जनविरोधी सभी मामलों को उठाया

harish rawat
देहरादून, 18 फरवरी। विधानसभा में मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए विपक्ष ने सरकार पर तीखे प्रहार किए। मंत्रियों को विभाग न बांटने से लेकर आपदा प्रबंधन में सही कार्य न करने सहित कानून व्यवस्था पर सरकार को कटघरे में घेरा। सदन की बैठक प्रारम्भ होते ही अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सत्ता व विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई। भाजपा विधायकों के वेल में आने के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को एक घण्टे के लिए स्थगित कर दिया। मंगलवार को सदन की बैठक के प्रारम्भ होते ही नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने अविश्वास प्रस्ताव का हवाला देते हुए विधानसभा अध्यक्ष के बीते रोज दिए गए विनिश्च का संदर्भ देते हुए कहा कि इस प्रस्ताव पर चर्चा कराई जाए। संसदीय कार्यमंत्री डा. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि आज विपक्ष की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं आया, बजट सत्र चल रहा है, जब बजट पास हो रहा है तो रोज ही सरकार को विश्वास प्राप्त हो रहा है। कांग्रेस सदस्यों ने संसदीय कार्यमंत्री का समर्थन किया तो भाजपा सदस्य भी अपने-अपने स्थान पर खड़े हो गए और कांग्रेस सदस्यों के विरोध में वेल में आ गए। नेता प्रतिपक्ष और संसदीय कार्य मंत्री कुछ बोल रहे थे, किन्तु विधायकों के शोर-शराबे में कुछ सुनाई ही नहीं दिया। हंगामें को बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कंुजवाल ने सदन की बैठक को एक घण्टे के लिए स्थगित कर दिया। सदन की बैठक पुनः प्रारम्भ होने पर नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को आरम्भ करते हुए कहा कि इस सरकार ने पूरे देश को भ्रमित किया कि सरकार ने मंत्री परिषद का विश्वास खो दिया और 18 दिन से मंत्रियों को विभाग नहीं बांटे। प्रदेश में पिछले वर्ष आई भीषण आपदा के बाद इस मामले ने सबसे ज्यादा सुर्खिया बटोरी। जब सरकार ने मंत्रियों को ही नहीं बदला तो पुराने विभाग ही बांटे जा सकते थे। अविश्वास के कारण ही पुराने मुख्यमंत्री बदले गए व नए आए। पुराने मुख्यमंत्री ने 13मार्च 2012 को अकेले शपथ ली थी, मंत्रियों ने बाद में शपथ ली, साथ ही विभाग भी बांट दिए थे। यहां नए मुख्यमंत्री अकेले-अकेले सब कुछ करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले मुख्यमंत्री के समय हुए जमीन घोटालों से पूरा प्रदेश हिल गया। सिडकुल पंतनगर की 30.77 एकड़ और हरिद्वार की 23.18 एकड़ जमीन बिल्डर्स को क्रमशः 5800 और 6600 करोड रूपए प्रति वर्ग मीटर की दर से बेची गई। और बिल्डर्स ने उसे आगे लगभग 32 हजार रूपए प्रतिवर्ग मीटर बेचकर अरबों रूपए का मुनाप्फा कमाया। आपदा के दौरान कंाग्रेस के दोनों गुट एक दूसरे पर भरपूर वार करते रहे। भाजपा ने 17 मार्च को ही सरकार को आपदा से सावधन करते हुए पत्र दे दिया था। 18 मार्च को सर्वदलीय बैठक में आपदा से निपटने के लिए सेना बुलाने की मांग की थी। आज भी पूरे केदारनाथ क्षेत्र में कंकाल बिखरे पड़े हैं। देश के लोग खत्म हो रहे थे और सरकार सो रही थी। आपदाग्रस्त क्षेत्र में मकानों को आज तक साफ नहीं किया है। नेता प्रतिपक्ष ने सदन में आपदाग्रस्त क्षेत्रों में कंकाल की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि यदि यह तस्वीरें झूठी निकली तो वे राजनीति छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सबसे पहले केदारनाथ पहुंचे और वहां के हालात की जानकारी प्रधनमंत्री को दी। सरकार की तत्परता का इसी से पता चलता है कि आठ माह से सोनप्रयाग-गौरीकुण्ड मार्ग ही नहीं खुल पाया है। आज भी आपदाग्रस्त क्षेत्र के निवासी टेंट में रात बीताने को मजबूर हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने दौरा कर मरने वालों की संख्या 10 हजार से ज्यादा बताई थी। पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति का इससे बढ़िया उदाहरण क्या होगा कि जिलों के थाने तक बेचे जा रहे थे। ईद के दिन ही एक मंत्री के जनसंपर्क अधिकारी की हत्या हो जाती है। आपदा के समय सरकार शराब के लाइसेंस बांट रही थी, गैरसैंण में शिलान्यास का पत्थर तक गायब हो जाता है। भाजपा विधायक मदन कौशिक ने भी गन्ना किसानों के भुगतान और अटल खाद्यान्न योजना को बंद करने पर सरकार को घेरा। मुख्यमंत्री हरीश रावत और मंत्री प्रीतम सिंह ने सरकार का बचाव किया। सरवत करीम अंसारी और संजय गुप्ता के बीच भी शेरो शायरी चली। 

आबकारी विभाग का 100 करोड़ का होलोग्राम घोटाला
  • प्रदेश में शराब की तस्करी के लिए आबकारी विभाग जिम्मेदार
  • अधिकारियों ने अपनी जेब भरने के लिए शराब के शौकीनों की जेब पर डाला डाका 

देहरादून, 18 फरवरी। उत्तराखण्ड में जितने घोटालें न हों उतने कम हैं, प्रदेश के आबकारी विभाग में शराब की बोतलों पर लगने वाले होलोग्राम का घोटाला कर दिया है। यह होलोग्राम घोटाला लगभग 100 करोड़ रूपये का बताया गया है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने उत्तरांचल में स्थित होलोग्राम बनाने वाली कम्पनियों से शराब की बोतलों में होलोग्राम लगाने के बजाय मध्य प्रदेश की एक कंपनी मोन्टेग इण्टर प्राईजेस को यह काम दिया है। पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष में यह रकम बढ़कर लगभग 64 करोड़ रूपये हो गई है, जबकि पूर्व वित्तीय वर्ष में मात्र 20 करोड़ नौ लाख रूपये थी। होलोग्राम के इस घोटाले के बाद राज्य में शराब के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। यही कारण है कि शराब तस्करों के लिए उत्तराखण्ड एक शराब का प्रमुख बाजार बनकर उभरा है, क्योंकि पड़ोसी राज्यों में उत्तराखण्ड से आधी दर पर शराब की बोतलें बाजार में उपलब्ध हैं। यही कारण है कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों से वर्तमान में शराब की तस्करी उत्तराखण्ड की ओर जोरों से है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष में प्रति होलोग्राम की कीमत सात पैसे थी, इस दर पर प्रदेश सरकार ने 20 करोड़ नौ लाख रूपये के होलोग्राम पिछले वित्तीय वर्ष में राज्य में बिकने वाली शराब की बोतलों पर लगाए, लेकिन बहुगुणा सरकार में इन होलोग्रामों की कीमत 29 रूपये चार पैसे हो गई। जिससे आबकारी विभाग ने होलोग्राम बनाने वाली कंपनी को लगभग 84 करोड़ रूपये का भुगतान किया। चर्चाओं के अनुसार मध्य प्रदेश की जिस फर्म को यह काम दिया गया है उसमें आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता। चर्चा तो यहां तक भी है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों ने अपनी जेब भरने की ऐवज में शराब के शौकीनों की जेब पर डाका डाला है। यही कारण है कि राज्य में अन्य प्रदेशों के मुकाबले शराब की कीमत सर्वाधिक है और राज्य शराब तस्करों के लिए एक मुफीद बाजार बनकर उभरा है। आबकारी विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में प्रतिवर्ष लाखों रूपये की शराब अन्य प्रांतों से तस्करी कर उत्तराखण्ड के बाजार में बेची जाती है। इसका भी खामियाजा राज्य की आर्थिकी पर पड़ता है। राज्य में आबकारी विभाग और शराब माफियाओं का गठजोड़ राज्य में शराब की कीमतों को बढ़ाने का महत्वपूर्ण कारण बताया जा रहा है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राज्य में आबकारी विभाग और होलोग्राम बनाने वाली कंपनी के बीच लेन-देन का नुकसान भी राज्यवासियों को उठाना पड़ा है, जबकि राज्य में दो होलोग्राम बनाने वाली कंपनियां पहले से ही स्थापित है। जानकारों का कहना है कि राज्य से बाहर की कंपनियों को होलोग्राम का कार्य दिया जाना अपने आप में आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है। 

राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद

देहरादून, 18 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। आगामी 22 फरवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की राजधानी दून के परेड़ ग्राउण्ड में होने वाली रैली को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अर्ल्ट हो गया है और इस रैली में आने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अचूक सुरक्षा का खाका तैयार करना शुरू कर दिया है। जिसके चलते मंगलवार को राजधानी दून के पुलिस कप्तान अपनी टीम के साथ परेड ग्राउंड मैदान का निरीक्षण किया तथा इस बात का भी खाका तैयार किया कि कहां-कहां पुलिस का पहरा बैठाया जाना है और जहां राहुल गांधी का हैलीकाप्टर उतरेगा वहां कब से सुरक्षा व्यवस्था कर दी जायेगी। मौजूदा परिपेक्ष में जिस तरह से वीआईपीयों पर खतरा मंडरा रहा है उसको देखते हुए पुलिस प्रशासन के सामने राहुल की सुरक्षा एक बहुत बडी चुनौती बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व भाजपा के दिग्गज नेता नरेन्द्र मोदी की परेड ग्राउंड मंे विशाल रैली हुई थी जिसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने दावा किया था कि वह भी राहुल गांधी की परेड ग्राउंड मंे रैली करेंगे और वह रैली भाजपा से एतिहासिक होगी। बहुगुणा की विदाई के बाद हरीश रावत ने राहुल गांधी की दून में रैली कराने के लिए रणनीति तैयार की और इसी रणनीति के तहत वह हाईकमान व राहुल गांधी को उत्तराखण्ड में अपनी ताकत का एहसास कराने के लिए रैली को विशाल बनाने की जुगत में लगे हुए हैं। 22 फरवरी को देहरादून के परेड ग्रांउड में राहुल गांधी की रैली आयोजित होनी है जिसको लेकर काग्रंेस प्रदेश प्रभारी अम्बिका सोनी सहित कांग्रेस के कई बडे नेता भी दून के कांग्रेसी नेताओं से सम्पर्क साधे हुए हैं। राहुल गांधी की होने वाली विशाल रैली को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है इसी कडी में मंगलवार को राजधानी के पुलिस कप्तान अजय रौतेला, एसपी सिटी नवनीत भूल्लर, एसपी यातायात प्रदीप राय, सीओ कोतवाली, पटेलनगर सीओ अरूण पांडे सहित कई अधिकारी परेड ग्राउंड मैदान में पहुंचे जहां पुलिस कप्तान ने अधिकारियों के साथ मैदान का निरीक्षण किया और इस बात को लेकर भी मंथन किया गया कि मैदान में कहां-कहां पुलिस को तैनात करना है। पुलिस कप्तान ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राहुल गांधी के मंच को देखते हुए उन-उन स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया जाये जहां से मंच दिखाई दे रहा हो। पुलिस कप्तान ने अधिकारियों को बताया कि जिस स्थान पर राहुल गांधी का हैलीकाप्टर उतरेगा वहां पहले से ही पुलिस बल को तैनात कर दिया जाये और उसके बाद वहां बम निरोधक दस्ते से उसकी पूरी तरह से जांच पडताल भी की जाये। इसके अलावा मंच को खंगालने के लिए भी बम निरोधक दस्तों को रैली से एक दिन पूर्व जांच करने के आदेश दिये गये हैं।

शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने का नाम नहीं

देहरादून, 18 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। बार-बार अधिकारियों द्वारा सफाई के लिए अनुबंधित की गई निजि कंपनी डीवीडबल्यूएम पर की जा रही मेहरबानी के बावजूद शहर की सफाई व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। जिससे आम जनता को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हैरानी इस बात की है कि सफाई व्यवस्था सुधारने में नाकाम होने के बावजूद अधिकारी कंपनी पर इतनी दरियादिली क्यों दिखा रहे है। प्रशासन ने इन दिनों नदियों की सफाई का अभियान शुरू कर रखा है। लेकिन शहर की सफाई और नालों-खालों की गंदगी से आखिर क्यों मंुह फेर रखा है यह दून की जनता जानने को आतुर है। शहर की सफाई व्यवस्था पिछले काफी समय से पटरी से उतर चुकी है। निगम प्रशासन बार-बार सफाई के लिए अनुबंधित की गयी कंपनी को फटकार लगा चुका है। किन्तु कुछ अधिकारी और जनप्रतिनिधि बार-बार कंपनी की ओर से पैरवी करते नजर आते है। जिसके चलते कंपनी की मनमानी शहर की व्यवस्था पर भारी पड़ रही है। त्यौहारों के समय भी शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट नजर आई किन्तु इस ओर अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। जब निगम की काफी किरकिरी होती दिखाई दी तो मेयर विनोद चमोली सड़कों पर स्वयं उतरे जिसके बाद वह भी शहर की हकीकत से रुबरु हुए लेकिन कंपनी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसका खामियाजा आज भी जनता भुगत रही है।

सीएम हरिद्वार को दे रहे हैं विशेष तरजीह 

देहरादून, 18 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। मुख्यमंत्री हरीश रावत सीएम बन जाने के बाद शायद ही हरिद्वार लोक सभा सीट से चुनाव लड़ पाये, लेकिन हरिद्वार लोकसभा का पिंड छोड़ने वाले नहीं है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जहां सीएम हरिद्वार को विशेष तरजीह दे रहे हैं तो वहीं सीएम के पुत्र व पुत्री भी एक-एक दिन में कई कार्येक्रमों में शिरकत कर रहे है। चर्चा है कि रावत लोकसभा चुनाव में पुत्र या पुत्री को मैदान में उतार सकते है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान हरीश रावत ने हरिद्वार लोकसभा सीट से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडा था और जीत हासिल कर लोकसभा पहुंचे थे। रावत की वफादारी व कद को देखते हुए मनमोहन मंत्री मण्डल में पहले उन्हें केन्द्रीय राज्य मंत्री और बाद में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया। समय ने करवट ऐसी बदली कि उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन होने के कारण हरीश रावत सूबे के मुख्यमंत्री बन गये। हालांकि सीएम बनने से पूर्व लोकसभा चुनाव लडना उनका तय माना जा रहा था। लेकिन सीएम बन जाने के बाद शायद ही रावत लोकसभा चुनाव लड पाये, लेकिन पिछले दो सप्ताह से जिस तरह सीएम रावत के पुत्र आनन्द रावत व उनकी पुत्री अनुपमा रावत कांग्रेस के कार्यक्रमों में भाग ले रही है उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रावत हरिद्वार छोड़ने वाले नहीं है और वह लोकसभा चुनाव में इन दोनों में से किसी एक पर दांव लगा सकते हैं। चर्चा तो यहां तक भी है कि हरीश रावत अपनी पत्नि को भी चुनावी अखाडे में उतार सकते हैं। हालांकि इसकी उम्मीद कम ही है। सीएम बन जाने के बाद हरीश रावत जिस तरह जनपद हरिद्वार को खास तवज्जोह दे रहे है उससे भी ऐसा लग रहा है कि वह हरिद्वार सीट पर अपने परिजनों का कब्जा जमाने का ताना बाना बुन रहे हैं। वहीं कांग्रेसी विधयक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन की पत्नि रानी देवयानी भी टिकट की प्रबल दावेदार है लेकिन जिस तरह रावत के सीएम बन जाने के बाद आनन्द व अनुपमा आभार रैलियों व अन्य कार्यक्रमों में भाग ले रहे है। उससे ऐसा लग रहा है कि रावत हरिद्वार को छोडने वाले नहीं है और वह अपने पुत्र या पुत्री के लिये लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिसात बिछाने में जुटे हुए है।

हाईटेंशन की चपेट मंे आने से युवक की मौत

देहरादून, 18 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। मवेशियों के लिए चारा पत्ती लेने गया युवक हाईटेंशन लाईन की चपेट में आकर झुलसगया जिससे उसकी मौत हो गई । प्राप्त सामचार के अनुसार यमकेश्वर ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम उडडा उदयपुर पटटी निवासी चंद्रमोहन सिंह नेगी 32 वर्षपुत्र स्व. भगत सिंह खेत में पेड़ पर चढ़कर मवेशियों के लिए चारा पत्ती तोड रहा था कि  विद्युत लाइन की चपेट मे आ गया। तेज करंट लगने से उसकी मौेत हो गई। बताया जा रहा है कि वह एक पेड पर चढ़कर चारा पत्ती तोड रहा था तभी पेड के बगल से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट मे आ गयां करंट लगने  से वह पेड से नीचे जा गिरा और गंभीर घायल हो गयां हादसे से ग्रामीणो मे हडकंप मच गया। आनन फानन मे चंद्रमोहन को गंभीर हालत मे लेकर राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया। 

टस्कर ने तोड़ी दीवार, लोगों मे दहशत

देहरादून, 18 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। जनपद पौड़ी गढ़वाल अन्तर्गत राजाजी नेशनल पार्क के गंगा भोगपुर क्षेत्र मंे आतंक के पर्याय बने टस्कर ने एक खाली प्लाट की चहार दीवारी तोड दी और जमकर उत्पात मचायंा । खौफजदा लोग घरों मंे दुबके हाथी के जाने के इंतजार करते रहे। सूचना के एक घंटे बाद पहुंचे वन कर्मियों ने हवाई फायर कर उसे जंगल मंे खदेडा। क्षेत्र मंे पिछले दिनों दो महिलाआंे को मौत के घाट उतारने वाला खूनी टस्कर भले ही विभाग के लिए कुनबे मंे शािमल हो गया है मगर उसकी सक्रियता रिहायशी इलाके में कम नहीं हुई है। तड़के करीब तीन बजे एक बार फिर हाथी जंगल से निकलकर आबादी मंे आ धमका । स्थानीय निवासी राकेश कुमार कुकरेती ने बताया कि हाथी ने यहां जूनयिर हाई स्कूल के समीप एक खाली प्लाट की दीवार तोड दी। बताया जा रहा है कि टीम सूचना के करीब एक घटे बाद राहत बचाव के लिए पहुंची और हवा में फायर झोंककर बमुश्किल हाथी को जंगल का रास्ता दिखाया । ग्रामीणों ने विभाग से सुरक्षा की मांग की है।

विकासनगर पुलिस के हत्थे चढ़ा चरस तस्कर 

देहरादून, 18 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। नशे की खेप के साथ विकासनगर कोतवाली पुलिस ने सोमवार देर रात एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार शिमला निवासी सुरेन्द्र सिंह को सोमवार देर रात कैनाल रोड पहाड़ी वाली गली के समीप गश्ती बल ने संदेह होने पर हिरासत में लिया। तलाशी में उससे साढ़े पांच सौ ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक का कहना कि वह अपने क्षेत्र में किसी से यह नशा खरीदकर इधर लाता रहा है। सोमवार रात को भी इसी उद्देश्य के साथ वह नशा लेकर विकासनगर क्षेत्र में बेचने की फिराक से आ रहा था। चौकी बाजार प्रभारी दिनेश कुमार की ओर से इस संबंध में सुरेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

दहेज मंे की बाइक की डिमाण्ड

देहरादून, 18 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। महिला की ओर से ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया गया है। डोइवाला पुलिस का कहना कि चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हो सकी थी, मगर पुलिस का कहना कि दहेज आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार लालतप्पड़ निवासी सतीश कुमार की बेटी का विवाह स्थानीय निवासी मलकीत से हुआ था। विवाह के तुरंत बाद ही ससुरालियों की ओर से विवाहिता को दहेज के लिए सताया जाने लगा। पीड़िता का कहना कि ससुराली उससे मायके वालों से बाइक लाने की डिमाण्ड पर जोर देते। विरोध पर उससे मारपीट की जाती। प्रताड़ना से आजिज आकर महिला मायके लौट आई। यहां महिला हैल्प लाइन में दी शिकायत में बाद दोनों पक्षों की काउंसिलिंग कराई गई। हुए समझौते का पालन नहीं किया गया। जिसके बाद पीड़िता एक बार फिर मायके लौट आई। विवाहिता के परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में मलकीत, लक्ष्मी, श्रवण कुमार व एक अन्य को नामजद कराया है। आरोप कि बेटी को दहेज के लिए परेशान करने के साथ ही बाइक की डिमाण्ड रखी जाती और परिवार को जान से मारने की धमकी दी जाती थी। 

मेडिकल कालेज में दाखिले के नाम पर 48 लाख हड़पे 

देहरादून, 18 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। राजपुर थाने में मेडिकल कालेज में दाखिले के नाम पर ठगी करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार एसटीएफ को मामला जांच के लिए भेज दिया गया है। दर्ज मुकदमें के अनुसार दो युवकों ने क्षेत्र की महिला को झांसा देकर उनकी बेटी का दाखिला एमडी मेडिसिन मंे कराने का दावा किया। इसके एवज में कुल 48 लाख रूपए की धोखाधड़ी की गई। जाखन के कृष्ण विहार निवासी दो लोगों के खिलाफ राजपुर थाने में धोखाधड़ी व ठगी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस को दी तहरीर में हाथीबढ़कला निवासी अनुपमा का कहना कि उपरोक्तों ने उनकी लड़की को एमडी मेडिसिन में एडमिशन दिलाने के नाम पर 48 लाख की धोखाधड़ी की। एडमिशन न होने पर जब पीड़ितों ने रूपए वापस मांगे तो लौटाने से इंकार कर दिया गया। बता दें कि मेडिकल कालेज में दाखिले के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा यहां राजधानी देहरादून में अंजाम दिया जा रहा है। एमबीबीएस सीट पर दाखिले को लेकर मंत्री के पूर्व पीए युद्धवीर सिंह की हत्या का मामला भी प्रकाश में आ चुका है। दरअसल मामला साल 2010 का है, जबकि ठगी का शिकार परिवार की ओर से पुलिस प्रशासन को शिकायत की गई थी। जिसके बाद शासन ने मामले की सीबीसीआईडी जांच के आदेश दिए। सीबीसीआईडी जांच में प्रकाश में आए तथ्यों के बाद दी रिपोर्ट में एक व्यक्ति और उसके संबंधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कही गई। एसटीएफ इस मामले की जांच करेगी। 

रक्षा विहार के बंद मकान मंे चोरी 

देहरादून, 18 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। बगैर पुलिस को इत्तिला किए मकान बंद कर बाहर जाना परिवार को महंगा सौदा साबित हुआ। परिवार अभी दून लौटा भी नहीं था कि पुलिस से सूचना मिली कि मकान में चोरी हो गई है। मकान मालिक परिवार को लेकर दून के लिए निकल पड़े हैं। हालांकि चोरी गए सामानों की लिस्ट नहीं मिल सकी है। मगर अनुमान की अधिक कुछ चोरी नहीं हुआ। रायपुर पुलिस के अनुसार रक्षाविहार निवासी पीसी दीक्षित डील से सेवानिवृत्त हुए हैं। बीती दिनों वे परिवार के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए करनाल गए थे। बंद मकान की देखरेख की जिम्मेदारी रिश्तेदार को दे गए। कल देर रात पहुंचे रिश्तेदार ने मकान के बाहर की बत्ती जला दी। सुबह फिर पहुंचा तो गेट का ताला टूटा मिला। कमरे का दरवाजा भी खुला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोन पर पीसी दीक्षित से बात की तो उन्होंने बताया कि कीमती जेवर उन्होंने अपने बैंक के लॉकर में रखे हैं। घर की आलमारी में पांच हजार रूपए और सोने के झुमके आदि रखे थे। संभवतः इन्हें ही चोरों ने उड़ाया होगा। 

होमगार्ड की सूचना पर भी पुलिस नहीं चेती 

देहरादून, 18 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। कल रात करीब आठ बजे का समय रहा होगा। चूंगी स्थित देशी शराब के ठेके के बाहर तीन लड़के धारदार हथियार को कपड़ों में छिपाए बैठ खुलेआम शराब पी रहे थे। एक होमगार्डकर्मी ने तीनों को नशे में धुत्त देखा। तीनों ही युवाओं के कपड़ों से धरादार हथियार साफ बाहर झलक रहे थे। होमगार्ड कर्मी ने सहस्त्रधारा क्रासिंग बूथ में तैनात पुलिस जवानों को इसकी जानकारी दी। होमगार्डकर्मी का कहना कि तीनों पुलिस जवानों ने उनकी बात को तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि साहब राउण्ड पर हैंं। हमारी ड्यूटी यहां लगाई गई है। होमगार्डकर्मी के अनुसार तीनों युवकों के पास नुकीला धारदार हथियार था, जो कि उनके शराब पीने के दौरान कपड़ों से बाहर झलक रहा था। होमगार्डकर्मी के अनुसार पुलिस जवानों के पास वायरलैस सैट भी थे, यदि वे ड्यूटी प्वाइंट से नहीं हट सकते थे तो सूचना आगे प्रसारित कर तो सकते थे। मगर ऐसा भी नहीं किया गया। 

कार-बाइक की भिड़ंत मंे युवक की मौत 

देहरादून, 18 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। सड़क हादसे में जख्मी युवक की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। हादसा सहसपुर इलाके में मंगलवार सुबह के समय घटित हुआ। पुलिस के अनुसार बस चालक वाहन छोड़कर भागने में कामयाब रहा। मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। मंगलवार सुबह लखनवाला के समीप रोडवेज की बस और बाइक की भिडंत में बाइक चालक के गम्भीर रूप से जख्मी होने की खबर पर पहुंची सहसपुर पुलिस ने जख्मी युवक को 108 की मदद से दून अस्पताल भिजवाया। यहां चिकित्सकों ने जख्मी युवक को उपचार दिया, कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बैरागीवाला निवासी आदिल पुत्र नाजिर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार बस विकासनगर से दून आ रही थी, जबकि आदिल बाइक पर सवार होकर विकासनगर की ओर जा रहा था। ठीक लखनवाला चौक पर पहुंचने पर दोनों वाहनों की आमने-सामने भिडंत हो गई। 

काग्रंेस प्रचार रथ रवाना 

देहरादून, 18 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। काग्रेंस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की 22 फरवरी 2014 को देहरादून के परेड ग्राउन्ड में होने वाली विशाल रैली के प्रचार-प्रसार हेतु मंगलवार को प्रदेश काग्रेंस अध्यक्ष एवं काबीना मंत्री यशपाल आर्य ने चार प्रचार रथों को झण्डी दिखाकर रवाना कर दिया। राज्य काग्रेंस प्रवक्ता धीरेन्द्र प्रताप ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं व मीडिया को संबोधित करते हुए 22 फरवरी को काग्रेंस का ‘‘ऐतिहासिक दिन’’ बताया व पार्टी कार्यकर्ताओं से इस रैली को ‘‘ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व’’ बनाने का आवाह्यन किया। उन्होंने कहा कि आज साम्प्रदायिक ताकतें मुहं बाएं खड़ी है, हमें उनका मुंहतोड़ जवाब देना है। इस अवसर पर महिला काग्रेंस अध्यक्ष सरोजनी कैन्तुरा, प्रदेश महामन्त्री विजय सारस्वत एवं सतांेष कश्यप पूर्व महानगर काग्रेंस अध्यक्ष लाल चन्द्र शर्मा, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री भूपेन्द्र सिंह लिंगवाल एवं नसरीबुद्ीन प्रवक्ता राजीव महर्षि ,नगर काग्रेंस उपाध्यक्ष दीप बोरा, काग्रेंस सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष व दर्जाधारी कैप्टन बलबीर रावत, पूर्व दर्जाधारी नवीन जोशी, नगर काग्रेंस महामंत्री अरूण चमोली, आन्दोलनकारी नेत्री विजयलक्ष्मी गुसांई, चन्द्रकांता गर्ग, मीना रावत, वीना दुग्गल, मीना थापा इसके अलावा सभासद सर्वश्री नीनू सहगल (नेता सभासद दल) अशोक कोहली, अर्जुन सोनकर, आनन्द त्यागी, मोहन जोशी,आई0टी0 सेल से विशाल मोर्या, नवीन रमोला, विनीत सोनकर, नासीर हुसैन आदि प्रमुख नेता मौजूद थे।

राजनैतिक दल प्रदेश के लोगों को गुमराह कर रहे: मीना

देहरादून, 18 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी नेकमर कसनी शुरू कर दी है। जिसके चलते आप के कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहंुचाने में जुट गए है। ‘आप’ की संस्थापक सदस्य मीना भंडारी पतियाल ने कहा कि राजनैतिक दल प्रदेश के लोगों को गुमराह कर रहे है। वह पार्टी की विचारधरों को आम लोगों तक पहंुचाकर भ्रष्टाचार मिटाने के लिए कार्य करेगी। मंगलवार को तिब्बती मार्केट में आयोजित पत्रकारवार्ता में आम आदमी पार्टी ‘आप’ की संस्थापक सदस्य मीना भंडारी पतियाल ने कहा कि आप पार्टी प्रदेश में ग्रास रूट पर कार्य कर रही है। पार्टी आम लोगों से जुड रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रदेश में समाजसेवा करने का संकल्प लिया है। उत्तराखंड के प्रबुद्ध नागरिक पार्टी से जुड रहे है। उन्होंने कहा कि टिहरी संसदीय क्षेत्र से आप की प्रत्याशी के समर्थन में उत्तराखंड के लोग उनके समर्थन में आगे आ रहे है। यदि उन्हें आप का प्रत्याशी बनाया गया तो जीत सुनिश्चित है। वह पर्वतीय क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से जानती है। संसद में भ्रष्टाचार मुक्त आवाज उठाने में प्रदेश के लिए कार्य कर सकती है। उन्होंने कहा कि टिहरी क्षेत्र महिला को देने का आप का संकल्प सफल हुआ तो वह क्षेत्र की समस्याओं को जोरशोर से उठाएगी। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में पार्टी ईमानदार व स्वच्छ छवि के प्रत्याशी को आगे बढाएगी। इस अवसर पर संस्थापक सदस्य प्रकाश तिवारी, उर्मिला तिवारी, बसंत भट्ट, साहिब सिंह पंवार आदि उपस्थित थे।

जनाधार केंद्र में लोगों का हंगामा

देहरादून, 18 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। मंगलवार को जनाधार में लगातार दूसरे दिन सर्वर ठप होने पर लोगों ने जमकर हंगामा काटा। लोगों ने जिला प्रशासन पर लोगों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही जल्द सर्वर सुचारू करने की मांग की। जिलाधिकारी के उचित कार्यवाही के आश्वासन पर लोगा शांत हुए। सोमवार को जनाधर का सर्वर ठप हो गया था। इस कारण लाइन में लगे लोगों को निराश लौटना पड़ा। इसलिए मंगलवार सुबह जल्दी लोग मूल निवासी, स्थाई निवास जैसे अन्य प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जनाधर पहुंच गए। लेकिन कार्यालय खुलते ही कर्मचारी ने फिर सर्वर ठप होने की सूचना दी। जैसे ही कर्मचारी ने ऐसा कहा लाइन में लगे लोग भड़क गए। लोगों ने जनाधार के बाहर जमकर नारेबाजी की और मौके पर जिलाधिकारी से शिकायत भी की। जिलाधिकारी के आश्वासन पर लोग शांत हो गए। लोगों ने बताया कि स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनवाना है। कई दिन से चक्कर काट रहा हूं। हर बार कर्मचारी कोई न कोई बहाना बनाकर भेज देते हैं। सोमवार को भी सर्वर ठप था इसलिए आज सुबह दस बजे से पहले की पहंुच गया था, लेकिन आज फिर से सर्वर डाउन हो गया। ऐसे में गुस्सा आना जायज है। राजपुर निवासी संजना मलिक ने बताया कि उसे स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनवाना है। सरकार की ओर से कई नियुक्तियां निकली है। सोचा इस बार ट्राय कर लूं, इसलिए स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आ गई। लेकिन दो दिन से सर्वर ठप है। इस कारण समय बर्बाद हो रहा है। जिला प्रशासन को उचित व्यवस्था करनी चाहिए।

डाक कर्मचारियों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

देहरादून, 18 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले शाखा डाकघरों का विभागीयकरण करने सहित अन्य मांगों को लेकर डाक सेवाओं ने मंगलवार से अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल के कारण डाक सेवकों ने डाक नहीं बांटी। हालांकि डाक घरों ने वैकल्पिक व्यवस्था कर डाक बटवाई अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर सभी शाखा डाक सेवक जीपीओ के बाहर एकत्रित हुए और हड़ताल की। डाकघरों की हड़ताल के कारण बहुत परेशानी हुई। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष मुन्नाराम जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार शाखा डाक सेवकों की उपेक्षा करती आ रही है। आज तक कर्मचारियों को छठे वेतनमान का लाभ नहीं मिला। इसलिए कर्मचारी मांग करते हैंं कि डाक सेवकों को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाए और सभी शाखा डाकघरों का विभागीयकरण किया जाए। प्रदर्शनकारियों में सचिव राजाराम पांडे, प्रेम सिंह रावत, आनंद सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में डाक सेवक कर्मचारी मौजूद थे।

एक रैंक एक पेंशन को लेकर आभार रैली निकाली जाएगी

देहरादून, 18 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। पूर्व सैनिकों की एक रैंक एक पेंशन की मांग को वित्तमंत्री पी चिदंबरम के अंतरिम बजट में सैद्धांतिक रूप से मान लिए जाने पर सैनिक कल्याण परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कै. बलवीर सिंह रावत ने इसे ऐतिहासिक निर्णय बताया। उन्होंने कहा कि मार्च के तीसरे सप्ताह प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालयों में एक रैंक एक पेंशन को लेकर आभार रैली निकाली जाएगी। मंगलवार को कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में सैनिक कल्याण परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कै. (से.नि.) बलवीर सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा लिए गए एक रैंक एक पेंशन के निर्णय से साफ होता है कि कांग्रेस पार्टी सुरक्षा बलों, सैनिक पूर्व सैनिक व अर्द्ध सैनिक बलों के प्रति हमेशा सार्थक दृष्टिकोण अपनाती है। सैनिकों के मान सम्मान व जीवर स्तर को उंचा बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश में सुरक्षा बलों के हित व हक में लाभकारी योजनाएं बनी है। उन्होंने कहा कि मार्च माह के तीसरे सप्ताह में देहरादून के पूर्व सैनिकों की रैली तथा प्रदेश में प्रत्येक जिला मुख्यालयों में एक रैंक एक पेंशन के मुद्दे पर आभार रैली निकाली जाएगी। इस अवसर पर मेजर (से.नि.) हरि सिंह चौधरी, ले.क. (से.नि.) एसपी शर्मा, मोहन सिंह रावत, राज बहादुर थापा, दिगम्बर प्रसाद बलूनी, चंद्र मोहन भट्ट, मोहन सिंह रावत, सुदर्शन सिंह, लक्ष्मण सिंह, नारायण सिंह नेगी, बलवीर सिंह पंवार, रमेश थापा, खुशाल सिंह राणा आदि उपस्थित थे।

शिक्षा मित्रों ने डाला परेड़ ग्राउण्ड में डेरा

देहरादून, 18 फरवरी (राजेन्द्र जोशी)। प्रदेश के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की मांग को उत्तराखंड शिक्षा मित्र महासंघ ने मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाद भी शासनादेश जारी होने तक परेड ग्राउंड में अपना डेरा डाल दिया है, उनका कहना है कि बुधवार को होेने वाली कैबिनेट की बैठक में इस मामले को प्रमुखता के साथ उठाया जायेगा, इसके लिए रणनीति तैयार की जायेगी। यहां महासंघ के बैनर तले परेड ग्राउंड में इकठठा हुए और वहां पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया, उनका कहना है कि सरकार की ओर से हरसंभव प्रयास किये जाने की आवश्यकता है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही उनकी मांगों पर नहीं की जा रही है। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के अति दुर्गम व दुर्गम शिक्षक विहीन तथा एकल शिक्षक वाले विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों के सापेक्ष लगभग राज्य के सभी राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में 3652 स्नातक योग्यताधारी शिक्षा मित्र वर्ष 2001 से शिक्षण कार्य करते हुए आ रहे है। उनका कहना है कि शिक्षा मित्रों पर टीईटी को अनिवार्यता के संबंध मंे स्पष्टीकरण हेतु राअशि परिषद (एनसीटीई) को भेजा गया जिसके जवाब में एनसीटीई ने भी स्पष्ट कर दिया गया है कि 3652 शिक्षा मित्रों की नियुक्ति एनसीटीई की अधिसूचना पूर्व में हुई है उनके लिए टीईटी अनिवार्य नहीं है तथा राज्य सरकार 25 अगस्त 10 से पूर्व नियुक्त ऐसे 3652 स्नातक तथा प्राथमिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमाधारी या अंतिम वर्ष में प्रशिक्षणरत शिक्षा मित्रों जो अपना द्विवर्षीय डिप्लोमा 31 मार्च 15 तक पूर्ण कर रहे है को सीधे समायोजित कर सकते है, लेकिन सरकार की ओर से इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है, जिससे रोष बना हुआ है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार से वार्ता का दौर जारी है और यदि उनकी मांगों पर कार्यवाही होती है तो सरकार के पक्ष में आभार रैली निकाली जायेगी और सकारात्मक पहल नहीं होती है तो सरकार के खिलाफ विधानसभा कूच किया जायेगा, इसकी रणनीति तैयार की जायेगी। इस दौरान धरने में महासंघ के अध्यक्ष ललित द्विवेदी व महामंत्री रविन्द्र खाली, गुलाब रमोला, महेन्द्र सिंह, संदीप रावत, दीपक जोशी, अंबिका ध्यानी, ईश्वर सिंह, चंदन कुंडरा, पूजा, रश्मि, जितेन्द्र सिंह, पूरन सिंह सहित प्रदेश भर से आये हुए शिक्षा मित्र शामिल थे।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (18 फ़रवरी )

$
0
0
हिमाचल में पहली बार हो रहा ग्रासरूट प्रोग्राम, देश भर के फुटबॉल कोच लेंगे प्रशिक्षण

ऊना, १८ फरवरी विजयेन्दर शर्मा ,अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) के दिशा-दिर्नेश पर हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ (एचपीएफए) प्रदेश में पहली बार ग्रास रूट प्रोग्राम कोर्स करवाने जा रहा है। इसके लिए एचपीएफए ने जिला ऊना के इंदिरा ग्राऊंड को चुना है। यहां पर जिला फुटबॉल संघ के सहयोग से यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर का तीन दिवसीय कोर्स  २१ से २३ फरवरी के बीच आयोजित करवाया जा रहा है। कोर्स करवाने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल संघ की ग्रासरूट विशेषज्ञ सुश्री अंजना तुरांबेकर विशेष तौर पर आ रही हैं। कोर्स के शुभारंभ मौके पर हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह के ओएसडी श्री अमित पाल सिंह भी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वह प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित की जा रही गतिविधियों पर भी प्रकाश डालेंगे। प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव श्री दीपक शर्मा ने बताया कि ग्रास रूट प्रोग्राम कोर्स के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में पहली बार हो रहे इस कोर्स के लिए सभी फुटबॉल खेल प्रशिक्षक काफी उत्साहित हैं। आने वाले समय में यह कोर्स फुटबॉल प्रशिक्षकों के अलावा छोटे बच्चों के भविष्य के लिए भी काफी कारगर सिद्ध होगा। श्री शर्मा ने बताया कि इस कोर्स को करने के लिए देश भर से करीब ३५ (महिला तथा पुरुष) फुटबॉल कोच भाग लेंगे। तीन दिवसीय कोर्स के दौरान फुटबॉल खेल प्रशिक्षकों को दो सेशन में ट्रेनिंग दी जाएगी। सुबह के सत्र में थियोरीकली तथा शाम के सत्र में प्रैक्टीकली प्रशिक्षण दिया जाएगा।

क्या होंगे फायदे
ग्रास रूट प्रोग्राम कोर्स प्राप्त करने वाले कोच अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर ६ से १२ आयु वर्ग के बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे। इससे भविष्य में बच्चों को फुटबॉल की तकनीकी बारीकियों से रूबरू करवाया जाएगा। आने वाले समय में हिमाचल समते अन्य उत्तर भारतीय प्रदेशों से ज्यादा से फुटबॉल खिलाड़ी तैयार किए जा सकेंगे। फुटबॉल संघ का मानना है कि ६ से १२ की आयु के बच्चों में सीखने की जज्बा ज्यादा रहता है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए एआईएफएफ ने देश भर इस प्रोग्राम को शुरू करने का निर्णय लिया है।

ग्रासरूट कोर्स का उद्देश्य
अखिल भारतीय फुटबॉल संघ ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं खासकर बच्चों पर फोकस करके यह कोर्स करवा रहा है। इससे छोटे बच्चों में फुटबॉल खेल को लोकप्रिय बनाने और उन्हें इसकी बारीकियां बताने के उद्देश्य से करवाया जा रहा है। ग्रासरूट कोर्स प्राप्त कोच ६ से १२ साल की उम्र के बच्चों को फुटबॉल खेल की बारीकियां बताएंगे। उन्हें इस दौरान खेल, मनोरंजन और स्वास्थ्य के प्रति सजग किया जाएगा। बच्चों में खेलों के प्रति रूचि पैदा करना भी एआईएफफ का उद्देश्य है। ताकि बच्चों मोबाइल तथा कंप्यूटर गेम्स के बीच न भागकर मैदानी खेलों के प्रति जागरूक हों और अपने सुनैहरे भविष्य का सपना साकार कर सकें।

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 23 फरवरी को ऊना में 

ऊना 18 फरवरी विजयेन्दर शर्मा: अमर अस्पताल, मोहाली तथा जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में 23 फरवरी को सैनिक विश्राम गृह ऊना में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए उपनिदेशक, जिला कल्याण बोर्ड सेवानिवृत मेजर रघुवीर सिंह ने बताया कि इस शिविर में भूतपूर्व सैनिक अंशदान स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत आने वाले सैन्य परिवारों के आश्रितों के अलावा आम लोगों की भी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर में हृदय रोग, हडडी रोग, आंख के रोग, नाक, कान, गला, बल्डशुगर, बीएमडी आदि रोगों से पीडि़त व्यक्ति विशेषज्ञ चिकित्सकों से नि:शुल्क जांच करवाकर उचित परामर्श ले सकते हैं। रघुवीर सिंह ने बताया कि इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं व उनके आश्रितों के कल्याण हेतु जिला स्तरीय सम्मेलन का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड हमीरपुर द्वारा निर्धन पूर्व सैनिकों व विधवाओं के लिए स्वीकृत वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा बोर्ड द्वारा चलाए जा रहे व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये जाएंगे। उन्होंने जिला के पूर्व सैनिक व उनके आश्रितों के अलावा सामान्य नागरिकों से चिकित्सा शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। 

होला मुहल्ला मेला मैड़ी 8 से 18 मार्च तक होगा  

ऊना 18 फरवरी विजयेन्दर शर्मा : होला मुहल्ला मेला मैड़ी इस वर्ष 8 से 18 मार्च तक मनाया जा रहा है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त दर्शन कालिया ने आज अम्ब में मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि झण्डा चढ़ाने की रस्म 16 मार्च को तथा प्रसाद 18 मार्च को मध्यरात्रि 12 बजे चढ़ाया जाएगा। बैठक में मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ-साथ अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान कानून व्यवस्था, यातायात, साफ सफाई, पेयजल व विद्युत आपूर्ति जैसी सुविधाओं का समुचित प्रबन्ध किया जाएगा। मेले के सुचारू आयोजन के लिए उन्होंने विभिन्न विभागों से समुचित सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि गैर यात्री वाहन ट्रक, ट्राला, ट्रैक्टर इत्यादि में यात्रियों के आने जाने पर रोक लगाई जाए। बैठक में एसडीएम अम्ब अशोक चौहान, डीएसपी चन्द्रपाल, बीडीसी अध्यक्ष मस्तान सिंह, बीएमओ प्रदीप ठाकुर, मंजी साहिब गुरूद्वारा प्रबन्धन समिति के प्रधान डॉ. संत सिंह, चरण गंगा के महन्त शादी लाल गोस्वामी, बड़भाग सिंह के प्रबन्धक कश्मीर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  

वन उत्पाद की नीलामी 25 फ रवरी को 

हमीरपुर, 18 फरवरी, अघार वन परिक्षेत्र के तहत फॉरेस्ट गार्ड हट सलाण में पड़े वन उत्पाद चील के 13 मौछे 4.095 क्यूविक मीटर  की नीलामी 25 फरवरी को 11 बजे रेंज कार्यालय अघार में रेंज अधिकारी अघार की अध्यक्षता में की जाएगी। यह जानकारी वन मण्डल अधिकारी, हमीरपुर अनील जोशी (आईएफएस) ने दी।उन्होंने कहा कि वन उत्पाद जहां है जैसे है की स्थिति में नीलाम किया जाएगा। उन्होंने इच्छुक खरीददारों से आग्रह किया है कि वे अपनी इच्छा से बोली से पूर्व वन उत्पाद का निरीक्षण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बोलीदाताओं को बोली से पूर्व 1000 रूपये बतौर धरोहर राशि जमा करवानी होगी जो नीलामी उपरान्त लौटा दी जाएगी लेकिन सफल बोलीदाता की राशि बोली में समायोजित की जाएगी। उन्होंने कहा है कि सफल बोलीदाता को सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करने पर 30 दिन के अन्दर नीलाम किये गये उत्पाद को उठाना होगा। अधिक जानकारी के लिये इच्छुक खरीददार रेंज अधिकारी अघार से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

जिला कुल्लू को स्वच्छ बनाए रखने के उददेश्य से निर्मल भारत अभियान

कुल्लू    जिला कुल्लू को स्वच्छ बनाए रखने के उददेश्य से निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न सामुदायिक स्थलों पर संपूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए 55 लाख 4 हजार रूपये व्यय करके 27 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। यह जानकारी आज उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्मल भारत अभियान पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 90 प्रतिशत राशि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा वहन की जाती है, जबकि 10 प्रतिशत राशि लाभार्थियों द्वारा जमा की जाती है। उन्होंने बताया कि नग्गर विकास खंड में पांच सामुदायिक स्थलों पर, कुल्लू विकास खंड में 11, बंजार विकास खंड 4, आनी विकास खंड 6 और निरमंड विकास खंड में एक सार्वजनिक स्थल पर शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। राकेेश कंवर ने कहा कि धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थलों के समीप शौचालयों का निर्माण किया जाएगा, ताकि धार्मिक स्थलों का सौंदर्य और धार्मिक महत्व बना रहे और सार्वजनिक स्थलों में लोगों को शौचालय की सुविधा मिल सके। उपायुक्त ने बताया कि इन शौचालयों का रखरखाव एवं सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी स्थानीय पंचायतों के प्रतिनिधियों की होगी और पंचायतों में चल रहे शौचालयों को सुचारू रूप से चलाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को उचित कदम उठाने होंगे। उपायुक्त ने पंचायत प्रतिनिधियों से निर्माण कार्य आरंभ करने से पहले समस्त वित्तीय एवं भूमि संबंधी औपचारिकताएं पूर्ण करने का आग्रह किया। उन्होंने जिला में निर्मित किए जाने वाले सामुदायिक शौचालयों का कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश जारी किए।

उपायुक्त राकेश कंवर ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए

himachal news
कुल्लू ,( विजयेन्दर शर्मा) । उपायुक्त राकेश कंवर ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे उनके कार्यालय में आने वाले सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों, युद्ध विधवाओं और सैनिक परिवारों से संबंधित लोगों को पूर्ण सम्मान दें तथा उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं। मंगलवार को जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेवारत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिजनों के कल्याण के लिए सरकार कृतसंकल्प है और इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तरीय शिकायत निवारण और उपमंडल स्तरीय शिकायत निवारण बैठक में भूतपूर्व सैनिकों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के गैर सरकारी सदस्यों को आश्वासन दिया कि सरकारी नौकरियों तथा जलविद्युत परियोजनाओं में भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती से जुड़े मामलों को भी राज्य सरकार के समक्ष रखा जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा में सैनिकों के योगदान से आम जनता को अवगत करवाने के लिए 16 दिसंबर को जिला प्रशासन और भूतपूर्व सैनिक जिला मुख्यालय में विजय दिवस का आयोजन करेंगे। इस दिन भूतपूर्व सैनिकों, युद्ध विधवाओं और वीर नारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि सेवानिवृति के बाद भी सैनिक समाज व देश के लिए अहम योगदान दे रहे हैं। उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों से आग्रह किया कि वे प्राकृतिक आपदा, बाढ़ नियंत्रण, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण व अन्य कार्यों में जिला प्रशासन का सहयोग करें। बैठक में सहायक आयुक्त एवं जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की उपनिदेशक कुमुंद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निहाल चंद, एसडीएम डा. सुरेश जसवाल, शिक्षा उपनिदेशक जगदीश, जिला भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष ब्रिगेडियर टीएस ठाकुर सहित अन्य सरकारी व गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।

पार्वती परियोजना प्रभावितों की हड़ताल खत्म

उपायुक्त कुल्लू राकेश कंवर की मध्यस्थता के बाद सैंज घाटी में पार्वती जलविद्युत परियोजना से प्रभावित लोगों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है। परियोजना का कार्य कर रही एनएचपीसी के खिलाफ आंदोलनरत इन लोगों को उपायुक्त के आश्वासन दिया है कि उनकी सभी समस्याओं व मांगों से संबंधित सभी मुददों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। परियोजना प्रभावितों को स्थायी रोजगार, मुआवजे और अन्य मामले प्रदेश सरकार को भेजे जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि परियोजना प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए 24 फरवरी को मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षता में जन शिकायत निवारण बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस बैठक में प्रभावितों से संबंधित सभी मुददों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

जि़ला लोक सम्पर्क अधिकारी ने पदभार संभाला

himachal newsधर्मशाला, 18 फरवरी- मुहम्मद अमीन शेख चिश्ती, कांगड़ा के नए जिला लोक सम्पर्क अधिकारी होंगे। प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशानुसार विभिन्न जि़लों में चल रिक्त पदों पर हुई नियुक्तियों के चलते उन्हें जि़ला कांगड़ा का यह पदभार दिया गया है। मुहम्मद अमीन शेख चिश्ती जिला चम्बर से सम्बद्घ रखते हैं। बतौर जि़ला लोक सम्पर्क अधिकारी यह उनकी प्रथम नियुक्ति है। इससे पूर्व यह सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी भरमौर, नूरपुर, ऊना व चम्बा के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। चिश्ती ने अपनी सरकारी नौकरी की शुरूआत वर्ष 1993 में जि़ला कांगड़ा से ही बतौर नाट्य निरीक्ष के पद से की थी। साहित्य, कला, संस्कृति एवं रंगमंच से सम्बद्घ मुहम्मद अमीन शेख चिश्ती का कहना है कि सरकार अथवा विभाग के दिशा-निर्देशानुसार समस्त गतिविधियों का कार्यन्वयन उनकी प्राथमिकता रहेगी।

पठानिया ने किया समान रैंक, समान पैंशन के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद

धर्मशाला, 18 फरवरी- मुख्य मंत्री श्री वीरभद्र सिंह के प्रयास रंग लाए। उपाध्यक्ष, श्री केवल सिंह पठानिया ने आज लोकसभा में वित्तमंत्री श्री पी$ चिदम्बरम द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट को संतुलित बजट बताते हुये कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह एक माह पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी से समान रैंक, समान पैशन संबंधी मामले के सिलसिले में मिले थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुये आज सैनिकों को समान रैंक, समान पैंशन की मांग को 2014 से लागू करने का कदम उठाया है जोकि एक सराहनीय कदम है। आज यहां उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि सेना के विभिन्न अंगों में भारी संख्या में हिमाचल के सैनिक कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि वन रैंक वन पैंशन लागू करने से हमारे जवानों का मनोबल भी ऊंचा होगा। उन्होंने बताया कि रक्षा बजट में बीस हजार करोड़ की बढोत्तरी की गई है। पिछले साल का रक्षा बजट दो लाख तीन हजार करोड था जिसे बढा कर अब दो लाख 24 हजार करोड़ कर दिया गया है।

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (18 फरवरी )

$
0
0
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन , एक लाख महिलाअ¨ं के 10 हजार समूह बनेंगे
  • स©-दिवसीय य¨जना में 108 कर¨ड़ के बैंक लिंकेज का लक्ष्य

tikamgarh mapटीकमगढ़, 18 फरवरी 2014। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में ग्रामीण गरीब परिवार¨ं के आर्थिक उत्थान के पुरज¨र प्रयास ह¨ रहे हैं। इस मक़सद से वित्तीय वर्ष के अंत तक मिशन के सघन क्षेत्र¨ं में एक लाख महिलाअ¨ं के 10 हजार स्व-सहायता समूह बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। महिला स्व-सहायता समूह¨ं क¨ 100 दिवसीय कार्य-य¨जना के अंतर्गत 108 कर¨ड़ रुपये के बैंक लिंकेज का लक्ष्य रखा गया है। गरीब परिवार¨ं अ©र स्व-सहायता समूह¨ं की मदद के लिये मिशन द्वारा 100 बैंक मित्र¨ं क¨ भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। इन बैंक मित्र¨ं क¨ ग्रामीण आसानी से पहचान सकें, इसके लिये उन्हें पहचान के लिये बेज भी दिये जा रहे हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्री एल.एम. बेलवाल ने बताया कि मिशन में सभी पात्र स्व-सहायता समूह¨ं का बैंक लिंकेज किया जा रहा है। बैंक¨ं के जरिये वित्तीय सहायता मुहैया करवाने के साथ ही समूह¨ं द्वारा तैयार किये जाने वाले उत्पाद की गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जायेगी। प्रदेश में जिला, संभाग अ©र राज्य-स्तर पर आजीविका बाजार स्थापित किये जायेंगे, जहाँ समूह¨ं द्वारा उत्पादित सामग्री की ब्रिकी ह¨गी। स्व-सहायता समूह¨ं द्वारा तैयार उत्पाद के लिये “आजीविका ब्राण्ड’’ का ल¨ग¨ तैयार किया गया है। इससे सभी उत्पाद में एकरूपता बनी रहेगी। स्व-सहायता समूह¨ं क¨ कृषि संबंधी गतिविधिय¨ं से सुनिय¨जित तरीक¨ं से ज¨ड़ा जा रहा है। इसके साथ ही मल्टी-लेवल क्राॅपिंग के संबंध में समूह सदस्य¨ं क¨ प्रेरित करने की मुहिम शुरू की गई है। मण्डला, डिण्ड¨री, अनूपपुर एवं शहड¨ल जिले में क¨द¨-कुटकी, रामतिल आदि कृषि उत्पाद से स्व-समूह¨ं क¨ ज¨ड़ा जा रहा है। कृषि के साथ ही पशु-पालन सहित विभिन्न गैर-कृषि आजीविका गतिविधिय¨ं क¨ भी बढ़ावा दिया जा रहा है। मिशन में प्रत्येक संकुल में कम से कम एक ग्राम क¨ आदर्श गाँव के रूप में विकसित करने की पहल की जा रही है। प्रत्येक आदर्श गाँव में समूह सदस्य¨ं क¨ सभी तरह की शासकीय य¨जनाअ¨ं से लाभान्वित करने की दिशा में सु-निय¨जित प्रयास ह¨ंगे। इन ग्राम¨ं में स्वच्छता के लिये श©चालय निर्माण तथा पात्र सदस्य¨ं क¨ सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दिलवाने के लिये सघन कार्यवाही की जायेगी। मिशन के जरिये प्रत्येक जिले में कम से कम 100 परिवार क¨ गरीबी की रेखा से ऊपर ले जाकर ऐसे प्रत्येक परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपये किये जाने अ©र उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में सार्थक क¨शिशें शुरू की गई हैं। प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अप्रैल, 2012 से आरंभ हुआ है। मिशन क¨ चरणबद्ध रूप से प्रदेश के विभिन्न जिल¨ं में लागू किया जा रहा है। शुरूआत में राज्य के 10 आदिवासी बहुल जिल¨ं के चयनित 46 विकासखण्ड में इसे सघन रणनीति से लागू किया गया है। इसके अलावा 214 विकासखण्ड में गैर-सघन रूप से मिशन क्रियान्वित किया जा रहा है। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्णय के अनुसार वर्ष 1999 से कार्यान्वित की जा रही स्वर्ण जयंती ग्राम स्व-र¨जगार य¨जना (एसजीएसवाय) में परिवर्तन करते हुए इसे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन नाम दिया गया है। गरीब परिवार¨ं क¨ उपय¨गी स्व-र¨जगार एवं क©शल आधारित मजदूरी के अवसर उपलब्ध करवाकर निर्धनता कम करना ही मिशन का मुख्य उद्देश्य है। गरीब¨ं की आर्थिक स्थिति क¨ सुधारने के लिये सामुदायिक संस्थाअ¨ं के गठन अ©र उनक¨ सशक्त करने पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। इस रणनीति के अंतर्गत स्व-सहायता समूह एवं उनके परिसंघ का गठन एवं सशक्तिकरण किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री का टीकमगढ़ दौरा स्थगित

टीकमगढ़, 18 फरवरी 2014। म.प्र. शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का आगामी 20 फरवरी का टीकमगढ़ दौरा स्थगित हो गया है । उनका आगामी भ्रमण कार्यक्रम पृथक से जारी किया जायेगा। ज्ञातव्य है कि श्री चैहान टीकमगढ़ जिला मुख्यालय पर आयोजित अंत्योदय मेले में शामिल होने आ रहे थे।

जनसुनवाई मे आज 22 समस्यायंे निराकृत, शाम तक 80 आवेदन प्राप्त हुए

टीकमगढ़, 18 फरवरी 2014। राज्य सरकार के निर्णयानुसार आमजनांे की शिकायतों व समस्याआंे के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम क्रियान्वित होता है जिसमें जिला मुख्यालय से लेकर विकासखड मुख्यालय तक के कार्यालयांे में संबंधित अधिकारी प्रात 11 बजे से एक बजे तक मौजूद रहकर वहाँ उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से भेंट कर समस्यायें सुनते हंै और उसका निराकरण करते हैं। इसी क्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकरी श्री अनय द्विवेदी एवं संबंधित अधिकारियों ने आज जनसुनवाई मंे 22 आवेदकांे की समस्यायें सुनी और मौके पर उनका निराकरण किया। आज शाम तक 80 आवेदन जनसेवा केेन्द्र में प्राप्त हुए हैं। इन सभी आवेदनांे को कम्प्यूटर मंे दर्ज कर संबंधित विभागांे को भेजा जाकर उनका निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा।

मध्यप्रदेश राज्य रूपंकर पुरस्कार घ¨षित

टीकमगढ़, 18 फरवरी 2014। उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी भ¨पाल द्वारा ललित कलाअ¨ं के लिये 10 कलाकारों क¨ उनकी श्रेष्ठ कलाकृतियों के लिये चयनित किया गया है। प्रत्येक कलाकार क¨ 21 हजार रुपये, शाल तथा श्रीफल से सम्मानित किया जायेगा। कला अकादमी भ¨पाल के निदेशक श्री गणेश भालचन्द्र बागदरे ने बताया है कि ललित कलाअ¨ं के दस पुरस्कार के लिये कलाकार¨ं से प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई थीं। राष्ट्रीय-स्तर की चयन समिति से प्राप्त कलाकृतिय¨ं में सुश्री रजनी धनेवार (शिगणे) (देवकृष्ण जटाशंकर ज¨शी पुरस्कार), सुश्री उपासना सारंग त्यागी (मुकुन्द सखाराम भाण्ड पुरस्कार), सुश्री दिलशाद (सैय्यद हैदर रजा पुरस्कार), श्री हिमांशु ज¨शी (दत्ता दाम¨दर देवलालीकर पुरस्कार), सुश्री सुनीता प्रजापति (जगदीश स्वामीनाथन पुरस्कार), श्री उदयचन्द्र ग¨स्वामी (विष्णु चिंचालकर पुरस्कार), सुश्री अर्चना सिंह (नारायण श्रीधर बेन्द्रे पुरस्कार), श्री संजय प्रजापति (रघुनाथ कृष्णराव फड़के पुरस्कार), श्री पपिल मन्ना (राममन¨हर सिन्हा पुरस्कार) एवं श्री महेशपाल ग¨बरा (लक्ष्मी सिंह राजपूत पुरस्कार) शामिल हैं। यह सभी पुरस्कार 20 फरवरी, 2014 क¨ खजुराह¨ नृत्य समार¨ह के अंतर्गत मध्यप्रदेश कला प्रदर्शनी के म©के पर दिये जायेंगे।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 18 फरवरी 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

सपा विधायक ने हड़पी दलित की जमीन, बेचीनामा के नाम पर की लाखों की राजस्व चोरी

$
0
0
क्रासरः घोरावल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से सपा विधायक रमेश चंद्र दुबे ने कोल समुदाय के एक परिवार को किया बेघर। प्रशासन के बल पर जमीन पर हो रहा अवैध निर्माण। 

sonbhadra news
सोनभद्र। बहुजन समाज पार्टी के शासनकाल में मिर्जापुर के गुलाबी पत्थरों को जयपुर का बताकर करोड़ों रुपये के राजस्व का बंदरबाट करने के आरोपों का सामना कर रहे घोरावल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सपा विधायक रमेश चंद्र दुबे का एक और अवैध कारनामा सामने आया है। उन्होंने कानूनी प्रावधानों की धज्जियां उड़ाते हुए जिला प्रशासन की सह पर कोल समुदाय के एक परिवार को बेघर कर दिया है। हालांकि उन्होंने इसे अंजाम देने के लिए बेचीनामा को आधार बनाया है। 

रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित चकबंदी कार्यालय के पास अराजी संख्या-66 एवं 67 राजस्व विभाग के दस्तावेजों में आबादी दर्ज है। इस भूमि पर कोल समुदाय के करीब आधा दर्जन परिवारों का कच्चा मकान और छोपड़ियां हैं। कोल समुदाय की रजवन्ती नाम की एक महिला का मकान भी इसी भूमि पर है जो अपने परिवार के साथ वहां रह रही है। शनिवार को कुछ व्यक्तियों ने रजवन्ती और उसके आस-पास की भूमि पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। पूछताछ में पता चला कि यह निर्माण कार्य घोरावल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रमेश चंद्र दुबे की ओर से कराया जा रहा है जो सोमवार को भी जारी रहा। रजवन्ती के मुताबिक उसने अपनी आबादी वाली भूमि घोरावल के विधायक रमेश चंद्र दुबे को चार लाख रुपये में बेच दी है। जब उससे पूछा गया कि क्या उसके पास रहने के लिए अन्य जमीन अथवा घर है तो उसने उसका जवाब 'नहीं'दिया। हालांकि इस दौरान बेघर होने का दर्द उसकी आंखों और आवाज में साफ झलक रहा था। जागरुकता और शिक्षा के अभाव में रजवन्ती और उसके परिवार को यह अहसास नहीं हो रहा था कि करीब 10 लाख रुपये की उसकी बेशकीमती जमीन सत्ता की हनक दिखाकर विधायक उससे चार लाख रुपये में खरीद रहे हैं। साथ ही उसकी भूमि की आड़ में आस-पास की अन्य भूमि पर भी कब्जा कर रहे हैं और उनके इस धंधे में प्रशासन के नुमाइंदे भी साथ दे रहे हैं।  

sonbhadra news
गौरतलब है कि प्रावधानों के अनुसार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसी भी व्यक्ति की जमीन किसी उच्च जाति वर्ग के व्यक्ति को उस समय तक बेची नहीं जा सकती है जब तक यह सुनिश्चित नहीं हो जाता कि बेचने वाले व्यक्ति के पास रहने के लिए घर और कम से कम साढ़े सात बीघा जमीन शेष रहेगा। उच्च जाति के व्यक्ति को इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति भी लेनी पड़ती है लेकिन रजवन्ती की जमीन पर निर्माण करा रहे विधायक अथवा उनके परिजन द्वारा इस प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस संदर्भ में जब रॉबर्ट्सगंज के उप-जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि रजवन्ती की जमीन खतौनी की जमीन नहीं है। वह आबादी है। ऐसी भूमि की बिर्की राजीनामे के आधार पर होती है। इसकी रजिस्ट्री नहीं होती और ना ही कोई व्यक्ति इसकी अनुमति लेता है। अब सवाल उठता है कि आखिरकार यह कानून क्यों बना है? क्या इस कानून के उद्देश्यों की पूर्ति हो रही है? क्या उप-जिलाधिकारी और प्रशासन का यह दायित्व नहीं बनता कि कानून के प्रावधानों के तहत किसी आदिवासी अथवा दलित को भूमिहीन होने से बचाए? 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (18 फरवरी )

$
0
0
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त जायजा

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का 21 फरवरी को प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के मद््देनजर कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने मंगलवार को संयुक्त रूप से उन ग्रामों का भ्रमण किया जिन ग्रामों में मुख्यमंत्री जी प्रवास करेंगे। कलेक्टर श्री ओझा ने ग्रामों में आयोजित होने वाली सभा स्थलों का मुआयना किया और वहां की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने यातायात और सभा स्थल पर कानून व्यवस्था बनायें रखने के दृृष्टिकोण से विभागीय अधिकारियों को मार्गदर्शन दिया। कलेक्टर श्री ओझा ने इस अवसर पर ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर ग्राम की समस्याओं को जाना। कलेक्टर श्री ओझा एवं पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने जिन ग्रामों का भ्रमण किया उनमें ग्राम नौलास, बरखेडागंभीर, झिरनिया, देहरी, ठर्र और ग्राम पालकी शामिल है।कलेक्टर श्री ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी के अलावा अन्य अधिकारियों ने ग्राम बरखेड़ागंभीर की प्रा0शाला में बच्चों को परोसा जाने वाला मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया और पूरी खीर को खाया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, तहसीलदार श्री रविशंकर राय, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री संजय खाण्डे के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी साथ मौजूद थे।

अधिकांश आवेदनों का हुआ निराकरण

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के द्वारा मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल 131 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 70 आवेदनों का निराकरण उनके द्वारा किया गया है वही 10 आवेदन विभिन्न कारणों से निरस्त किए गए। शेष 51 आवेदनो के निराकरण हेतु संबंधित विभागों को प्रेेषित किए गए है। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जन सुनवाई कार्यक्रम में अनेक आवेदकों ने बीपीएल में नाम जोड़े जाने, आर्थिक सहायता मुहैया करायें जाने के आवेदन प्रस्तुत किए संबंधित आवेदकों को शासन के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। वही अनेक आवेदकों को कलेक्टर श्री ओझा द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त फोरम के माध्यम से नौकरी प्रदाय कराने का कार्य नही किया जाता। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा परिवीक्षावधि नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह सहायक अधीक्षक श्री कामता प्रसाद मौजूद थे। 

डीएलसीसी की बैठक में अनेक प्रस्ताव पारित

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक मंगलवार सम्पन्न हुई। उक्त बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में आहूत की गई थी जिसमें जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह, लीड़ बैंक आफीसर श्री उमेश गुप्ता, रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि, नाबार्ड के प्रतिनिधि के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी और बैंकर्स प्रतिनिधि मौजूद थे। कलेक्टर श्री ओझा ने बैंकर्स प्रतिनिधियों से कहा कि वे हितग्राहीमूलक योजनाओं में शत प्रतिशत वित्त पोषण कराना सुनिश्चित करें और यह कार्य फरवरी के अंत तक पूरा किया जाये। उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। जिन बैंको के द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं में स्वीकृृति प्रदाय की गई है और वित्त पोषण में कोताही बरती जाती है तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने हेतु पत्र प्रेषित किया जायेगा। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिले के समस्त किसानों और मत्स्य पालकों के लिए आरबीआई की गाईड लाइन अनुसार केसीसी जारी किए जाने है। जिले में दो लाख 52 हजार कृषक पंजीकृृत है जिसमें से अब तक एक लाख 42 हजार कृृषकांे को केसीसी जारी किया गया है। उन्होंने शेष किसानों को भी शीघ्रतिशीघ्र केसीसी जारी करने की अपेक्षा व्यक्त की। इसी प्रकार जिले के 252 मत्स्य पालकों के लिए भी के्रडिट कार्ड जारी किए जायें। कलेक्टर श्री ओझा ने समिति के आग्रह पर हार्वेस्टर के लिए बैंकोे के माध्यम से 15 लाख रूपए तक का लोन स्वीकृृत करायें जाने का प्रस्ताव, पशु पालकों के लिए निधारित यूनिट हेतु पांच लाख से अधिक की राशि के प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की। इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत जिन युवा हितग्राहियों के लिए वित्त पोषण बैंकों के माध्यम से कराया जा रहा है उन्हें आर सी सेठी प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण मुहैया करायें जाने पर भी सहमति व्यक्त की गई है। 

सिरोेंज में शिविर आज

हितग्राहीमूलक योजनाओं में शीघ्रतिशीघ्र बैंकों के माध्यम से सहमति प्राप्ति कर हितग्राहियों को वित्त पोषण की कार्यवाही की जायें इसके लिए विकासखण्ड स्तरों पर शिविरों का आयोजन जिले में सतत जारी है। इसी कड़ी के तहत 19 फरवरी को ततसंबंधी शिविर का आयोजन सिरोंज के जनपद पंचायत कार्यालय में किया गया है। इस प्रकार के शिविर बासौदा जनपद पंचायत में 22 फरवरी को और कुरवाई जनपद पंचायत कार्यालय में 25 फरवरी को आयोजित किए गए है। उक्त शिविरों में बैंकर्स प्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहकर हितग्राहियों के आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही सम्पादित की जाती है। 

सलाहकार एवं निगरानी समिति की बैठक आज

जिला स्तरीय अनुसूचित जाति सलाहकार एवं निगरानी समिति की बैठक 19 फरवरी को आयोजित की गई है यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पंवार की अध्यक्षता में आहूत की गई बैठक में अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत क्रियान्वित योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, विकास कार्यो के लिए अन्य विभागों को आवंटित राशि से स्वीकृृत हितग्राहीमूलक कार्यो की प्रगति इत्यादि पर भी विचार विमर्श किया जायेगा।

ब्रिटिश सांसदों का दल आज विदिशा में

ब्रिटिश पाॅलियामेन्ट के प्रतिनिधियों का एक दल 19 फरवरी को विदिशा आयेगा। यह दल ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वित योजनाओं, मूलभूत कार्यो के साथ-साथ हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी प्राप्त करेगा।कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा बताया है कि ब्रिटिश पाॅलियामेट का दल प्रातः 9.30 बजे जिला पंचायत आयेगा। इसके पश्चात् दल के सदस्यों को हांसुआ ग्राम पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कराया जायेगा। दल के साथ जिलाधिकारियों को मौजूद रहने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए है। 

शोकाॅज नोटिस देने के निर्देश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलाबगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्यारसपुर एवं नटेरन का रात्रि में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए मेडीकल आफीसर और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को उनके द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित को दिए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलाबगंज की मेडीकल आफीसर डाॅ0रीटा बाघवानी, डाॅ0समीर किरार, कम्पाउण्डर श्री जी0एस0नरवरिया, डेªसर श्री रमेश पथरोल, एएनएम श्रीमती इति रैकवार और राधा अग्रवाल मुख्यालय पर उपस्थित नही पाए जाने के कारण पूर्व उल्लेखितों को कारण बताओं पत्र जारी किया गया है।

वेलिंग्टन टेस्ट : कोहली के शतक से भारत ने टेस्ट ड्रॉ कराया

$
0
0

virat kohli ton
विराट कोहली (नाबाद 105) के करियर के छठे शतक की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के साथ बेसिन रिजर्व मैदान पर खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में सफल रही। दो मैचों की श्रृंखला में भारत को 0-1 से हार मिली। मैच के पांचवें दिन मंगलवार को मेजबान टीम ने भारत के सामने 435 रनों का मुश्किल सा लक्ष्य रखा था। एक समय भारत ने 54 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे और उस पर हार का संकट मंडराने लगा था लेकिन कोहली ने रोहित शर्मा (नाबाद 36) के साथ टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। कोहली ने अपनी 135 गेंदों की पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया। रोहित की 97 गेंदों की पारी में चार चौके शामिल हैं।

भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मुरली विजय (7), शिखर धवन (2) और चेतेश्वर पुजारा (17) के विकेट गंवाए। पुजारा और विजय को टिम साउदी ने आउट किया जबकि धवन को ट्रेंट बाउल्ट ने चलता किया। धवन 10, विजय 10 और पुजारा 54 के कुल योग पर आउट हुए। इससे पहले, कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 680 रन बनाकर घोषित कर दी। कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने 302 रनों की पारी खेली जबकि जिमी नीशम ने नाबाद 137 रन बनाए। 

न्यूजीलैंड के लिए पहला तिहरा शतक लगाने वाले मैक्लम ने 559 गेंदों पर 32 चौके और चार छक्के लगाए। नीशम की 154 गेंदों की पारी में 20 चौके शामिल हैं। मैक्लम चौथे दिन स्टम्प्स तक 281 और नीशम 67 रनों पर नाबाद लौटे थे। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 179 रनों की साझेदारी की।

भारत की ओर से जहीर खान ने 170 रन देकर पांच विकेट लिए। मोहम्मद समी को दो सफलता मिली जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया। जहीर ने बेसिन रिजर्व में भारत की ओर से सबसे अधिक तीन बार पारी में पांच विकेट झटके। न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में खेला गया पहला टेस्ट मैच अपने नाम करते हुए बढ़त बनाई थी।

मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह मामले मे सुनवाई शुरू

$
0
0

pervez musharraf
 पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह मामले पर सुनवाई लिए गठित विशेष अदालत ने मंगलवार को मामले की सुनवाई फिर से शुरू कर दी। 70 वर्षीय मुशर्रफ पर उच्च देशद्रोह का आरोप है, और 2007 में आपातकाल लगाने और संविधान में खत्म करने के अपराध में उन्हें मौत की सजा भी मिल सकती है।

'डॉनऑनलाइन'के मुताबिक, सुनवाई के दौरान मुशर्रफ के वकील अनवर मंसूर ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति किसी भी समय अदालत में पेश होंगे। गौरतलब है कि अदालत की पहले की कार्यवाहियों में हाजिर न होने के कारण, सात फरवरी को अदालत ने मुशर्रफ को 18 फरवरी से पहले अदालत में हाजिर होने के आदेश दिए थे।

मुशर्रफ दो जनवरी को एक सुनवाई के सिलसिले में अदालत जा रहे थे, और उसी दौरान उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी। उसी समय से वह रावलपिंडी के सैन्य अस्पताल में भर्ती हैं। 

केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर

$
0
0

arvind kejriwal
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नितिन गडकरी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गुरुवार को यहां एक अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया है। उनका कहना है कि केजरीवाल ने उन्हें भ्रष्ट कहकर उनकी छवि धूमिल की है। यह मामला महानगर दंडाधिकारी गोमती मनोचा के समक्ष दायर किया गया है।

शिकायत में कहा गया है कि 31 जनवरी को केजरीवाल ने जानबूझ कर देश के सबसे भ्रष्ट लोगों की सूची जारी की, जिसमें गडकरी का नाम बेहद गैरजिम्मेदाराना तरीके से लिया गया।

शिकायत के मुताबिक, गडकरी किसी भी तरह के गलत काम और भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हैं और केजरीवाल ने जानबूझ कर गडकरी की छवि खराब करने की कोशिश की है।  गडकरी ने अदालत से केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है और मानहानि के लिए उन पर मुकदमा चलाने की मांग की है।

लोकसभा में तेलंगाना विधेयक ध्वनिमत से पारित

$
0
0

telangana bill passed in LS
लोकसभा में मंगलवार को शोरशराबे के बीच आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक ध्वनिमत से पारित हो गया। मतदान के दौरान तेलंगाना का विरोध कर रहे आंध्र प्रदेश के सांसदों और कुछ विपक्षी पार्टियों ने अपना विरोध जताया। 

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सदस्य और कांग्रेस के एक कैबिनेट मंत्री सहित विधेयक के विरोधी लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के आसन के नजदीक पहुंच गए और आंध्र प्रदेश के विभाजन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। लेकिन अध्यक्ष ने इसकी अनदेखी कर दी। 

वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाईएसआर जगनमोहन रेड्डी ने इसे देश के इतिहास का काला दिन करार दिया और बुधवार को आंध्र प्रदेश बंद रखने का आह्वान किया। उन्होंने मीडिया से कहा, "संसद में आज यह विधेयक आंध्र प्रदेश विधानसभा और राज्य की जनता की इच्छा के बगैर पारित हुआ है।"

जगन ने कहा, "हमने आज देखा कि कैसे अलोकतांत्रिक तरीके से एक विधेयक पारित हुआ। जिस तरह से कार्यवाही हुई, जिस तरह से लोकसभा अध्यक्ष ने 'हां'और 'ना'कहा, इससे यह स्पष्ट हो गया कि कैसे लोकतंत्र की दिनदहाड़े हत्या हो सकती है।"उन्होंने कहा, "यह देश के इतिहास का काला दिन है। हम कल (बुधवार) आंध्र प्रदेश बंद रखने का आह्वान करते हैं।"

गैंडा प्रजनन ने पटना चिड़ियाघर को बनाया नंबर-1

$
0
0

patna-zoo-rhino
ऐसे तो पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान को पटना का 'हृदय'माना जाता है परंतु गैंडा के मामले में यह न केवल देश का बल्कि विश्व का नंबर -1 चिड़ियाघर बन गया है। पिछले रविवार को मादा गैंडा लाली द्वारा एक शिशु के जन्म देने के बाद यहां गैंडों की कुल संख्या 16 हो गई है। 

संजय गांधी जैविक उद्यान के निदेशक एस़ चन्द्रशेखर ने मंगलवार को बताया कि वर्तमान समय में यहां 16 गैंडे हैं जो विश्व के किसी भी चिड़ियाघर से अधिक है। उन्होंने बताया कि अब तक अमेरिका का सेंट डियागो चिड़ियाघर 14 गैंडों के साथ पहले स्थान पर था। आंकड़ों के अनुसार पूरे देश के चिड़ियाघरों में गैंडों की कुल संख्या 33 है। 

संजय गांधी जैविक उद्यान में पिछले नौ महीने के दौरान चार गैंडों का जन्म हुआ है। सर्वाधिक शक्तिशाली जीवों में शुमार गैंडों के प्रजनन के मामले में यह उद्यान एशिया में अव्वल है। उद्यान के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस उद्यान में वर्ष 1979 में असम से दो वर्ष के एक नर और एक मादा गैंडा लाया गया था और 1988 में इन दोनों से एक मादा गैंडे का जन्म हुआ और उसके बाद यहां गैंडों की संख्या में वृद्धि होती गई। 

गैंडों के प्रजनन को लेकर चिड़ियाघर प्रशासन पहले से ही प्रयास कर रहा था परंतु प्रजनन में आशातीत सफलता मिलने के बाद प्रशासन ने अब प्रयास को और तेज कर दिया है। चन्द्रशेखर कहते हैं कि पटना चिड़ियाघर में अब गैंडों की चार ब्लड लाइन मौजूद है। उन्होंने कहा कि चिड़ियाघर के 10 एकड़ के एक हिस्से में गैंडा संरक्षण क्षेत्र विकसित करने का प्रस्ताव है। यहां प्राकृतिक वातावरण में उन्हें न केवल विकसित होने का मौका मिलेगा बल्कि इन क्षेत्रों में दर्शकों को भी जाने पर पाबंदी होगी जिससे उन्हें प्रजनन के दौरान भी किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा। 

चंद्रशेखर के मुताबिक 'केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने इस उद्यान को भारतीय गैंडा संरक्षण केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए चयनित किया है।'उन्होंने कहा कि गैंडों की संख्या अधिक हो जाने के बाद गैंडों को बिहार के वाल्मीकीनगर वन क्षेत्र में छोड़ दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गैंडों की संख्या अधिक हो जाने के बाद इस चिड़ियाघर को बदला-बदली पर मुंहमांगे वन्य जीवन उपलब्ध हो रहे हैं। देश के कई चिड़ियाघरों की तरफ से गैंडों को उपलब्ध कराने के लिए आवेदन चिड़ियाघर प्रशासन के पास आए हैं। 

तेलंगाना समिति ने लोगों की जीत बताया

$
0
0

telangana samiti celebration
तेलंगाना ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जेएसी) के अध्यक्ष एम. कोदंदरम ने मंगलगवार को लोकसभा में पृथक राज्य से संबंधित विधेयक पारित होने के बाद तेलंगाना के लोगों को बधाई दी। राष्ट्रीय राजधानी में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने इसे लोगों की जीत बताया। उन्होंने इस जीत को उन लोगों को समर्पित किया जिन्होंने तेलंगाना के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी।

कोदंदरम ने कहा कि आंध्र प्रदेश भले ही दो राज्यों में बंट गया है, लेकिन सीमांध्र के लोगों के साथ अच्छे रिश्ते जारी रहेंगे। विधेयक पारित कराने में किए गए प्रयास के लिए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे, लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज को धन्यवाद दिया।

जेएसी पिछले चार वर्षो से तेलंगाना का आंदोलन चला रहा था। इसमें तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सहित अन्य राजनीतिक दल और गैर राजनीतिक संगठन शामिल हैं।

कांग्रेस ने सीमांध्र के लोगों को दिया धोखा : नरेंद्र मोदी

$
0
0

modi on telangana
लोकसभा ने मंगलवार को तेलंगाना विधेयक को पारित किया और उसी दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने यहां कांग्रेस पर सीमांध्र के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा कि लोगों की चिंताओं का समाधान किए आंध्र प्रदेश का बंटवारा करने की योजना बना दी गई। 

बेंगलुरू से करीब 260 किलोमीटर दूर यहां आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "कांग्रेस लोगों को एक दूसरे से भिड़ा कर आंध्र प्रदेश के साथ राजनीति कर रही है। उसके नेता सीमांध्र के लोगों से सीधे बात करने को तैयार नहीं हैं।"

"मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि कांग्रेस और संप्रग सरकार वोट की खातिर ज्वलंत मुद्दे की राजनीति खेलेगी।"प्रदेश भाजपा द्वारा इस टेक्सटाइल कस्बे में आयोजित रैली में मोदी को सुनने करीब 75000 लोग जुटे थे। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सीमांध्र के लोगों को भरोसे में लिए बगैर प्रदेश का बंटवारा किया।
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images