Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

दुनिया के टॉप 10 अपराधियों में शामिल हैं मोदी : आजम खां

$
0
0

modi-worlds-top-10-criminal-azam-khan
उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आजम खान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए अपने एक विवादास्पद बयान से फिर चर्चा में आ गए हैं। आजम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी दुनिया के टॉप 10 अपराधियों में से हैं। फैजाबाद में ईद मिलन कार्यक्रम में पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता आजम ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए यह बातें कही। उन्होंने कहा कि मोदी दुनिया के टॉप 10 अपराधियों में से हैं। उन्होंने मोदी को टॉप 10 अपराधी के साथ ही लुटेरा भी करार दिया।

आजम खां ने कहा, "गूगल पर वर्ल्ड के टॉप 10 क्रिमिनल सर्च करने पर नरेंद्र मोदी का भी नाम आता है।"आजम ने इसकी व्याख्या करते हुए यह भी बताया कि वह किस तरह से दुनिया के टॉप 10 अपराधियों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि मोदी न सिर्फ अपराधी हैं बल्कि एक नंबर के झूठे हैं। उन्होंने 2014 के चुनाव में जो वादे किये थे, उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया।

आजम खां ने साक्षी महाराज पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जिसमें दुष्कर्मी सांसद हैं। अपने दुष्कर्मी सांसद पर मोदी कभी कुछ नहीं बोलते हैं। उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी दूसरों से तो मन की बात करते हैं लेकिन क्या खुद से कभी मन की बात करते हैं।

भाजपा के रथ के जवाब में जद (यू) निकालेगी साइकिल

$
0
0

nitish-bicycle-against-modi-rath
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रथ के जवाब में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) की साइकिल निकलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में यह घोषणा की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "भाजपा नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है। इनकी कथनी और करनी में अंतर है। भाजपा निर्माण में नहीं विध्वंस में विश्वास रखती है। समय आ गया है कि जनता को ऐसे लोगों से सावधान करने के लिए कार्यकर्ता साइकिल से गांव-गांव प्रचार करें।" मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा हवाबाज और जुमलेबाज पार्टी है। उन्होंने भाजपा के परिवर्तन रथ पर तंज कसते हुए कहा कि क्या विकास से पीछे ले जाने का परिवर्तन लाना चाहती है?

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बिहार आएंगे तो मेरे द्वारा किए गए कार्यो का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री तो देश का होता है लेकिन भाजपा उन्हें केवल कार्यकर्ताओं में जोश भरने वाला बता रही है।  उन्होंने कहा कि हमने बिहार के विकास के साथ-साथ कानून का राज कायम किया। सभी धर्म जाति का विकास बिना किसी भेदभाव के किया गया और आगे भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि भाजपा के रथ का जवाब साइकिल से दें। कार्यकर्ता साइकिल लेकर गांव-गांव प्रचार करें। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जनता दल ने प्रचार के लिए टमटम उतारने का फैसला किया है। 

कांग्रेस को आत्मचिंतन की जरूरत: वेंकैया नायडू

$
0
0
राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर मौन रहने और उनके नेतृत्व वाली सरकार की विश्वसनीयता पर सवाल उठाये जाने पर पलटवार करते हुए संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि विश्वसनीयता उस दल की समाप्त हुई है जो 440 से घटकर 44 सीट पर आ गई है और कांग्रेस पार्टी को इस विषय पर आत्मचिंतन करने की जरूरत है.

नायडू ने संसद भवन परिसर में कहा कि विपक्ष, खासतौर पर कांग्रेस पार्टी को लोकतांत्रिक मूल्यों एवं जनता के सरोकारों को ध्यान में रखते हुए सदन में कामकाज सुचारू से चलाने में सहयोग करना चाहिए. राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर विश्वसनीयता खत्म हुई है लेकिन उसकी हुई है जो 440 से घटकर 44 सीट पर आ गई है. कांग्रेस पार्टी को इस बारे में आत्मचिंतन करने की जरूरत है.’’

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने मीडिया से कहा है कि प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार का वादा किया था, प्रधानमंत्री की बात का वजन होता है. आप देश के प्रधानमंत्री है, भाजपा के नहीं. वे मौन रहते हैं. उनकी विश्वसनीयता घट रही है.

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, ‘‘सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा को तैयार है और हम पहले भी इसे स्पष्ट कर चुके हैं. लेकिन किसी के इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं है, हमारे किसी मंत्री ने कोई गलती नहीं की है. वे चर्चा करें, चर्चा से क्यों बच रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम चर्चा करना चाहते हैं लेकिन वो इसे राजनीतिक रंग देना चाहते हैं. यह उनकी पसंद है. हम चाहते हैं कि संसद चले.’’

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए वेंकैया ने कहा कि वे लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्यों का मान कम रहे हैं. वे लोकतांत्रिक ढंग से कामकाज चलने नहीं दे रहे हैं. ‘‘मैं उनसे एक बार फिर आग्रह करता हूं कि चर्चा के मंच पर आएं और जनता के सरोकारों से जुड़े मुद्दों और विधायी कार्यो को आगे बढाने में सहयोग करें.’’

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के सदस्य अमर्यादित ढंग से तख्तियां, पोस्टर और काली पट्टी बांधकर आ रहे हैं, प्रधानमंत्री पद की गरिमा पर आघात कर रहे हैं. ‘‘उन्हें आत्मचिंतन करने की जरूरत है. क्या वे ऐसा ही उदाहरण स्थापित करना चाहते हैं.’’ यह पूछे जाने पर कि सुषमा स्वराज ने जिस कांग्रेस नेता की ओर से कोयला मामले के आरोपी संतोष बागडोरिया को पासपोर्ट जारी करने के दबाव देने की बात कही थी, उनका नाम क्या है, वेंकैया ने कहा कि जब सदन चल रहा हो, तब परंपरा को ध्यान में रखते हुए, इसके बारे में सदन में ही कहा जायेगा.

कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दल ललित मोदी प्रकरण में सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे और व्यापमं घोटाले के मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हटाने जाने की मांग कर रहे हैं. सत्तारूढ भाजपा ने मंत्रियों का बचाच करते हुए कहा कि कोई इस्तीफा नहीं होगा.

दिल्ली महिला आयोग के कर्मचारियों का कार्यालय में प्रवेश निषेध

$
0
0

employee-entrance-ban-on-delhi-women-commission
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) के कार्यालय से गुरुवार को नवनियुक्त अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के नाम की तख्ती हटा दी गई और उनके कर्मचारियों को कार्यालय में प्रवेश करने से रोक दिया गया। दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष के पद पर मालीवाल की नियुक्ति दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने की थी। लेकिन उपराज्यपाल ने इस नियुक्ति को मंजूरी नहीं दी थी और कहा था कि दिल्ली सरकार ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में मालीवाल की नियुक्ति की है। मालीवाल के निजी सलाहकार भूपिंदर कुमार ने बताया, "आज सुबह (गुरुवार) मालीवाल जी के कार्यालय के कर्मचारियों को डीसीडब्ल्यू के कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया गया। मालीवाल के नाम की तख्ती भी हटा दी गई।" उन्होंने बताया कि मालीवाल उस समय अपने आवास पर थीं, उन्हें इस बारे में सूचित किया गया।

इसके बाद मालीवाल ने ट्वीट किया, "कार्यालय से मेरे नाम की तख्ती क्यों हटाई गई? सभी फाइलें वापस ले ली गईं और मुझे कार्यालय नहीं आने के लिए कहा गया।"उन्होंने आगे लिखा, "पिछले तीन दिनों से मैं जंग से मिलने के लिए समय मांग रही हूं। मैंने आज भी उनसे मिलने का समय मांगा है। उम्मीद है कि आज मुझे उनसे मिलने का समय मिल जाएगा।"जंग के कार्यालय ने एक बयान जारी कर सामाजिक कार्यकर्ता एवं आप के एक नेता की पत्नी मालीवाल की दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को नियमों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन तथा अवैध करार दिया है। दिल्ली सरकार ने हालांकि कहा है कि यह नियुक्ति सरकार की शक्तियों और अधिकार के अधीन रहकर की गई है। 

टेस्ट टीम में अमित मिश्रा, राहुल की वापसी

$
0
0

amit-mishra-rahul-come-back-in-test-team
श्रीलंका के साथ अगले महीने से होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अनुभवी स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा और कर्नाटक के बल्लेबाज केएल राहुल ने गुरुवार को भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की। मिश्रा (32) ने टीम में लेग स्पिन गेंदबाज कर्ण शर्मा का स्थान लिया है। कर्ण बांग्लादेश दौरा करने वाली टीम का हिस्सा थे। राहुल भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। राहुल बुखार के कारण बांग्लादेश के साथ हुए एकमात्र टेस्ट मैच में नहीं खेल सके थे।मिश्रा के रूप में भारतीय टीम में एकमात्र परिवर्तन किया गया है। मिश्रा ने भारत के लिए अंतिम बार 2011 के इंग्लैंड दौरे में टेस्ट खेला था। दो मैचों में वह तीन विकेट हासिल करने में सफल रहे थे। 2014-15 रणजी सत्र में मिश्रा ने 6 मैचों में 10 विकेट लिए और आईपीएल-8 में 12 मैचों में नौ विकेट अपने नाम किए।

बांग्लादेश दौरे के साथ लम्बे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह टीम में बरकरार हैं। कर्ण और मोहम्मद समी को फिटनेस सम्बंधी कारणों से टीम से बाहर रखा गया है। भारत को श्रीलंका में तीन टेस्ट मैच खेलने हैं। पहला टेस्ट मैच गॉल में 12 अगस्त से शुरू होगा। इसके बाद कोलम्बो में दो मैच खेले जाएंगे। ये मैच क्रमश: 20 व 28 अगस्त से शुरू होंगे। टीम की कमान विराट कोहली पर रहेगी। कोहली आगामी टेस्ट सीरीज के लिए खुद को तैयार करने के मकसद से 29 जुलाई से चेन्नई में आस्ट्रेलिया-ए के साथ होने वाले चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच में भारत-ए के लिए खेलेंगे।

बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी दी। ठाकुर के मुताबिक कोहली ने बोर्ड से चेन्नई में खेलने की इजाजत मांगी थी क्योंकि वहां का मौसम श्रीलंका जैसा है। ठाकुर ने कहा कि बोर्ड ने कोहली का अनुरोध स्वीकार कर लिया है। कोहली को जिम्बाब्वे के साथ हुए तीन मैचों की एकदिवसीय और दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए कई अन्य सीनियर खिलाड़ियों के साथ आराम दिया गया था। 26 साल के कोहली ने भारत के लिए 2012 से अब तक 34 मैचों में 45.73 के औसत से 2561 रन बनाए हैं। कोहली के नाम 10 शतक हैं। बीते साल दिसम्बर में महेंद्र सिंह धौनी द्वारा टेस्ट मैचों से संन्यास लिए जाने के बाद कोहली को कप्तान बनाया गया था।

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, उमेश यादव, इशांत शर्मा, वरुण एरॉन और भुवनेश्वर कुमार।

व्यापमं पर चुप क्यों हैं मोदी : राहुल गांधी

$
0
0

why-modi-schilent-on-vyapam-rahul-gandhi
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए। राहुल ने संसद के बाहर संवाददाताओं को बताया, "व्यापमं घोटाले में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। आपके दोस्तों में से भी एक की जान गई है। यह इतना बड़ा घोटाला है और प्रधानमंत्री इस पर मौन हैं।"

उन्होंने कहा, "क्या वह इस घोटाले पर एक टिप्पणी भी नहीं कर सकते? मुझे उनके न बोलने से कोई दिक्कत नहीं है। वह जितना ज्यादा चुप रहें, मेरे लिए उतना ज्यादा अच्छा है।"कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, "भारत के लोगों ने जब मोदीजी को बहुमत दिया था तो उनमें उनकी अपार श्रद्धा थी। वे अब स्वयं को कोस रहे हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री में उनका भरोसा और विश्वास टूट गया है।"

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जुलाई)

$
0
0
सुपरवाईजर निलंबित, कार्यकर्ताओं को सेवा पृथक का नोटिस

vidisha news
जिले में आंगनबाड़ी चलो अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है अभियान की क्रास माॅनिटरिंग के लिए कलेक्टर श्री एमबी ओझा के द्वारा अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है। कलेक्टर श्री ओझा ने सुपरवाइजर इन्द्रा साहू के द्वारा अभियान में रूचि ना लेने पर उन्हें निलंबित कर दिया है वही आंगनबाड़ी केन्द्र घुरूआ एवं निपनिया की आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को सेवा से पृथक करने का नोटिस दिया गया है। इसके अलावा आंगनबाडी केन्द्र छीरखेडा की आंगनबाडी कार्यकर्ता भूरी बाई को कारण बताओं पत्र जारी किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र सुंदरियाल ने बताया कि आज जिले के सभी आंगनबाडी केन्द्रों में अभियान के तहत बालसभाओं का आयोजन किया गया था जिसमें आंगनबाडी में आने वाले बच्चों को संस्कारवान बनाने की बाते बताई गई वही उन्हें खाना खाने से पहले हाथ धोना क्योें जरूरी है, जीवन में खेलो और पढ़ाई के महत्व की जानकारी खेलो के माध्यम से दी गई। आंगनबाड़ी केन्द्रांे में बच्चों के अभिभावकों को भी प्रेरित किया गया और उन्हें बच्चों को हर रोज आंगनबाडी केन्द्र भेजने, टीकाकरण कराने का आग्रह किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुंदरियाल ने बताया कि बालसभा में बच्चों के मध्य खेल कूद और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। प्रतियोगिताओ के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया वही अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रदाय किया गया है। उन्होंने बताया कि आज मेहलुआ चैराहा, विशनपुर के अलावा पूर्व उल्लेखित आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण उनके द्वारा किया गया है। जिन केन्द्रों पर अनियमितताएं पाई गई है उनके खिलाफ कार्यवाही की गई है।
पार्षद पद हेतु दो अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये

विदिशा नगरपालिका आम निर्वाचन 2015 के लिए नाम निर्देशन प्रस्तुत करने के तीसरे दिन पार्षद पद के लिए दो अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र संबंधित सहायक रिटर्निंग आफीसर के समक्ष प्रस्तुत किए गए है। अध्यक्ष पद हेतु आज एक भी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नही हुआ है। विदिशा नगरपालिका के वार्ड-11 से वार्ड-20 तक के सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री आरपी अहिरवार ने बताया है कि वार्ड-17 हेतु अभ्यर्थी अफशा बी/मेहमूद कामिल ने और वार्ड-31 से 39 तक के सहायक रिटर्निंग आफीसर श्री आरडीएस अग्निवंशी ने बताया कि गुरूवार को वार्ड 39 हेतु पार्षद पद के लिए अभ्यर्थी रमा बाई के द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया है। 

मीडिया कार्यशाला 25 को

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मीडिया कार्यशाला का आयोजन 25 जुलाई को किया गया है जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला ब्लड बैंक में दोपहर तीन बजे से प्रारंभ होगी। जिले के समस्त पत्रकारबंधुओं से आग्रह किया गया कि वे मीडिया कार्यशाला में शामिल होकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उद्धेश्यों की पूर्ति में सहयोग करें। 

मतदानकर्मियों के लिए प्रशिक्षण आज

विदिशा नगरपालिका के आम निर्वाचन को सम्पादन कराने वाले मतदानकर्मियों के लिए आज शुक्रवार 24 जुलाई को दो चरणों में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण एसएसएल जैन काॅलेज विदिशा में प्रथम पाली पूर्वान्ह 12 बजे से दो बजे तक और दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक द्वितीय पाॅली में प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

राष्ट्रीय सीनियर एथेलेटिक प्रतियोगिता जनवरी में, खेल संचालक द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा

vidisha news
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक श्री उपेन्द्र जैन ने आज विदिशा के स्टेडियम का जायजा लिया और उपलब्ध कराई जाने वाली बुनियादी सुविधाओं के संबंध में विचार विमर्श किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार और जिला खेल अधिकारी श्री वंदना सक्सेना मौजूद थी। संचालक श्री जैन ने बताया कि विदिशा स्टेडियम में राष्ट्रीय सीनियर एथेलेटिक प्रतियोगिता जनवरी माह में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के मद्देनजर की जाने वाली तैयारियों के संदर्भ में उन्होंने आवश्यक मार्गदर्शन संबंधितों को दिया। श्री जैन ने स्टेडियम परिसर में एथेलेटिक टेªक, दर्शकदीर्घा गैलरी की मरम्मत कराने और पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाडि़यों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो को ध्यानगत रखते हुए कार्य कराए जाएं। श्री जैन ने बताया कि स्टेडियम परिसर में शीघ्र ही ताइक्वांडो के लिए एक पृथक से आॅरिएन्टल भवन बनाया जाएगा। उन्होंने रिक्त कोच पदो की पूर्ति कराए जाने का आश्वासन दिया।  कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि स्टेडियम के लिए 12 एकड़ भूमि आवंटित की गई है जिसका पूरा उपयोग खेल गतिविधियों के लिए किया जाए। उन्होंने आवश्यक अधोसंरचनाएं के कार्य कराए जाने पर बल दिया। 

सैनिक भर्ती रैली के लिए समन्वय समिति गठित

विदिशा जिला मुख्यालय पर अक्टूबर माह में प्रस्तावित सैनिक भर्ती रैली का सुव्यवस्थित रूप से आयोजन किया जाए के उद्धेश्य से कलेक्टर की अध्यक्षता में एक समन्वय समिति गठित की गई है। समिति में पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सदस्य नामांकित किया गया है और उन्हें आवश्यक जबावदेंही सौंपी गई है। समिति के जिन सदस्यों को जबावदेंही सौंपी गई है उनमें अपर कलेक्टर को प्रशासनिक व्यवस्था, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा व्यवस्था, विदिशा एसडीएम को आवास, वाहन की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन को चिकित्सा व्यवस्था, नगरपालिका अधिकारी को टेन्ट, माईक, बिजली, पानी, आवास एवं सफाई इत्यादि की। पीडब्ल्यूडी ईई और एसडीओ फारेस्ट को बेरीकेटिंग, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जनसम्पर्क अधिकारी को प्रचार-प्रसार एवं सूचनाओ का प्रकाशन, आरटीओ को वाहन व्यवस्था, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं जिला खेलकूद अधिकारी को स्टेडियम मंे किए जाने वाले प्रबंधन की, जिला आपूर्ति अधिकारी को खान-पान व्यवस्था, विदिशा जनपद सीईओ, जिला संयोजक और जिला कार्यक्रम अधिकारी को रात्रि विश्राम, धर्मशाला की तथा जिला वाणिज्यकर एवं जिला आबकारी अधिकारी को संयुक्त रूप से न्यूनतम दरों पर भोजन, नाश्ता एवं अन्य व्यवस्थाओं की जबावदेंही सौंपी गई है। 

जिले में अब तक 358.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले में अब तक 358.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है जबकि गतवर्ष उक्त अवधि में 332.9 मिमी औसत वर्षा हुई थी। 23 जुलाई की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई जिले की औसत वर्षा 12.6 मिमी है। अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर गुरूवार की प्रातः दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए बताया है कि बासौदा में 3.2 मिमी, कुरवाई में 2.6 मिमी, लटेरी में 14 मिमी, ग्यारसपुर और गुलाबगंज में क्रमशः 25-25 मिमी, और नटेरन तहसील में 31 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा विदिशा एवं सिरोंज में वर्षा नगण्य रही। 


झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जुलाई)

$
0
0
भाजपा ने आजाद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

jhabua news
झाबुआ---आजाद यथा नाम तथा गुण के हमारी आजादी के प्रतिक रहे है । अंग्रेजी दासता से देष को मुक्ति दिलाने के लिये इस वीर का्रंतिकारी ने अपनी युवावस्था में ही अग्रेजी हुकुमत के छक्के छुडा दिये थे । इस महान का्रंतिकारी चन्द्रषेखर आजाद को पूरादेष उनके जन्म दिवस पर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए कृतज्ञ है । आजाद ने अल्प आयु में ही अंग्रेजों से लोहा लेते हुए अल्फ्रेड पार्क में जीते जी अंग्रेजों के हाथ नही आये और अन्तिम गोली स्वयं को मार कर शहीद हो गये । आजाद का पूरा जीवन ही एक सन्देष है जिससे हम सभी विषेष कर युवा पीढी को अनुकरण करके सच्चाई के लिये तथा शोषण की मुक्ति के लिये काम करना चाहिये । उक्त उदगार गुरूवार को आजाद की जन्म जयंती पर स्थानीय आजाद चैक में भाजपा द्वारा आजाद प्रतिमा पर पुष्पांजलि कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने व्यक्त किये । जिला भाजपा की ओर से 23 जुलाई को प्रातः 10 बजे स्थानीय आजाद चैक में शहीद चन्द्रषेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा आजाद को नमन कर उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया । इस अवसर पर  विधायक शांतिलाल बिलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया,विजय नायर, पार्षद सुनील शर्मा, सईदुल्ला खान, पप्पु कटकानी, नरेन्द्रसिंह, दौलत भावसार, राजेन्द्रकुमार सोनी, शांतिलाल पालिवाल, इरषाद कुर्रेषी, मुजम्मिल लाला, सहित बडी संख्यां में भाजपाईयों ने आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने इस अवसर पर कहा कि आजाद तुझे प्रणाम के संकल्प के साथ हम सभी आज आजाद को स्मरण कर उनके पद चिन्हो पर चलने का संकल्प ले रहे है ।आजाद भूमि भाबरा में पूरे जिले के हजारों लोग उनकी जन्मस्थली पहूंच कर उन्हे नमन करेगें । जिला भाजपा अध्यक्ष शेलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल एवं भाजपा पदाधिकारियों ने स्थानीय चन्द्रषेखर आजाद महाविद्यालय परिसर स्थित आजाद प्रतिमा पर भी माल्यार्पण करके आजाद को नमन किया ।

4 बसों एवं 20 वाहनों से आजाद तुझे प्रणाम दल भाबरा पहूंचा
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गोपालसिंहपंवार के नेतृत्व में आजाद तुझे प्रणाम संकल्प के साथ 4 बसों एवं 20 वाहनों से सैकडो की संख्या में भाजपाई एवं नागरिक गणों ने भाबरा आजाद नगर के लिये प्रस्थान किया फ। मंडल अध्यक्ष गोपालसिंह पंवार ने बताया कि भाबरा में नगर मंडल के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी आजाद प्रतिमा को पुष्पाजंलि अर्पित करके उन्हे नमन करेगें ।

रोटी क्लब एवं साहित्य परिषद ने आजाद को स्मरण किया 

झाबुआ---आजाद साहित्य परिषद एवं रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में अमर ष्षहीद चन्द्रषेखर आजाद की जयन्ती स्थानीय आजाद चैक पर मनाई गई ।प्रातः 8 बजे दोनों संस्थाओं के सदस्यों ने उपस्थित होकर आजाद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । सर्वप्रथम नगरपालिका परिषद के कर्मियों द्वारा आजाद का अभिषेक कर प्रतिमा का स्नान कराया गया । आजाद साहित्यपरिषद एवं रोटरी के सदस्यों ने ष्षहीद आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आजाद तेरा यह बलिदान याद रखेगा हिन्दुस्तान, जब बजब सूरज चांद रहेगा आजाद तेरा नाम रहेगा । चन्द्रषेखर आजाद अमर रहे आदि नारों के साथ पूरे वातावरण को आजादमय कर दिया । इसअवसर पर इतिहासकार प्रो. केके त्रिवेदी ने कहा कि छोटी सी उम्र मे आजाद ने जो किया है वह देष में कोई दूसरा नही कर पाया । वे हमेषा आजाद थे और आजाद ही मृत्यु को प्राप्त हुए । रोटरी क्लब के यषवंत भंडारी चन्द्रषेखर आजाद को याद करते हुए कहा कि देष को ऐसेा सपूत बार बार नही मिल सकता जिसने हंसते हुए देष के लिये अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया । इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष व्हीएच भाबर,सचिव संजय व्यास, रोटरेक्ट सभापति नीरजसिंह राठौर, शैलेन्द्र चैरे, मनीषव्यास, नुरूद्दीनभाई पिटोलवाला, जयेन्द्र बैरागी, मगनलाल गादिया,आजाद साहित्य परिषद के गणेष उपाध्याय,वीरेन्द्र मोदी, केलाष गुप्ता, पीडी रायपुरिया, भेरूसिंह चैहान,सुरेष समीर, प्रकाष त्रिवेदी, बहादूर भाटी,भूषण शाह सहित बडी संख्या में सदस्यगण मौजूद थे ।

अब लाकर सुविधा हुई डिजीटल, आम नागरिक भी बना सकेगे ई-लाॅकर

झाबुआ---भारत शासन के डिजिटल इण्डिया कार्यक्रम के अंतर्गत नागरिकों के अभिलेखो के सुगम संधारण हेतु डिजिटल लाकर की सुविधा प्रारंभ की गई है। इस सुविधा के माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिको को शासकीय क्लाउड पर आवश्यक स्थान उपलब्ध होगा, जिसमें वे अपने महत्वपूर्ण अभिलेख की स्केन अथवा डिजिटल प्रति सुरक्षा के साथ रख सकेगे। डिजिटल लाकर हेतु पोर्टल पर पंजीयन करने व उसके उपयोग करने के लिए ेपहदनच या त्महपेजमत दवू आप्शन पर क्लिक करे। इसके पंश्चात स्क्रीन पर आधार नंबर प्रविष्ट करने के बाद नेमओटीपी बटन पर क्लिक करते ही 6 डिजिट का कोड आपके आधार नंबर से लिंक हुए मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल पर प्राप्त होगा। इस कोड की सहायता से आप डिजिटल लाॅकर पोर्टल का यूजर आई डी एवं पासवर्ड तैयार करे। पोर्टल पर लाॅग इन होने के लिए ेपहद पद आप्शन पर क्लिक करे। पोर्टल पर लाॅग इन आधार ओटीपी अथवा रजिस्टर्ड यूजरनेम एण्ड पासवर्ड अथवा सोसल मीडिया एकाउण्ट द्वारा किया जा सकता है। लाॅग इन करने के बाद स्क्रीन दिखाई देगी जहां पर आप आपके डाॅक्यूमेंट अपलोड कर सुरक्षित रख सकते है।

मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना में व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित

झाबुआ---राज्य शासन ने विपतिग्रस्त और ऐसी पीडित महिला जिनके परिवार में कोई भी नहीं है उन्हें अपने पैरों पर खडा करने के लिये व्यावसायिक प्रशिक्षण मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना में दिया जाएगा प्रशिक्षण योजना का लाभ लेने के लिए महिलाए 30 अगस्त 2015 तक आवेदन दे सकेगी। योजना में बलात्कार पीडित महिला या बालिका दुव्र्यापार से बचाई गई महिलायें, ऐसिड विक्टिम, दहेज पीडित, अग्नि पीडित, जेल से रिहा, परित्यकता एवं तलाक शुदा महिलाए शासकीय, अशासकीय आश्रम गृह बालिका गृह, अनुरक्षण गृह आदि गृहों में निवासरत बालिका महिलाए आवेदन कर सकेगी। सामान्य वर्ग महिलाओं की उम्र 45 वर्ष से कम हो और विधवा, परित्यागता, तलाकशुदा, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछडा वर्ग की उम्र 60 वर्ष तक रखी गई है। ऐसी महिलाओं को फार्मेसी, नर्सिग, फिजियोथेरेपी, ब्यूटी शियन, कम्प्यूटर, आया दाई, वार्ड परिचर, डिप्लोमा, शार्ट हैण्ड टाईपिंग, शार्ट टर्म मैनेजमेंट कोर्स कुकिंग, बैंकिग, आई.टी.आई पाठयक्रम हाॅस्पिटेलिटी, होटल इवेट मेनेजमेन्ट प्रयोगशाला सहायक का प्रशिक्षण बी.एड,डी एड अन्य प्रशिक्षण जो कि शासन द्वारा समय-समय पर निर्धारित किये जाते है। उपरोक्त विषय में से जो भी ट्रेड जिले में उपलब्ध होगा उनमें से प्रशिक्षण दिया जायेगा। दुर्रव्यापार से बचाई गई महिलाये एवं परिव्यक्ता,तलाकशुदा महिलाएॅ जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती है। उनके आवेदन प्राप्त किये जा सकेगे। इस हेतु आवेदन का प्रारूप जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय जिला झाबुआ से प्राप्त कर सकते है।

मार पीट एक की हत्या  

झाबुआ---मृतक पीसू पिता केसिया पचाया, उम्र 40 वर्ष निवासी धमोई अपने घ्ज्ञर जा रहा था। रास्ते में रोड बनने के कारण सीमेंट मषीन चल रही थी। मृतक ने बोला मेरे घर तरफ से रोड क्यों नहीं बना मषीन बंद करो कहने पर आरोपी कालु ने लात-घुसों से मारपीट की थी। जिससके कारण चोंट लगने से मृत्यु हो गयी। मर्ग क्रमांक 50/2015 की जाॅच पर से कायमी कर विवेचना में लिया गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 491/2015 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्टा लिखते हुए रंगे हाथों दो आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ---थाना पेटलावद पुलिस ने आरोपी जयदीप पिता अषोक जैन, उम्र 27 वर्ष निवासी पेटलावद को हार-जीत का सट्टा लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची नगदी 297/-रूपये, आरोपी विजय पिता जीवनलाल मेंडा, उम्र 23 वर्ष निवासी पेटलावद को हार-जीत का सट्टा लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची नगदी 5,500/-रूपये जप्त कर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 291,292/15, धारा 4-क धूत अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जुलाई)

$
0
0
मनरेगा अंतर्गत ग्रीन इण्डिया मिशन पर बैठक हुई आयोजित

sehore news
कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे की अध्यक्षता मंे महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत ग्रीन इंडिया मिशन अंतर्गत कार्य योजना बनाने के लिये जिला पंचायत सभाकक्ष मंे बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ0 आर आर भोंसले के साथ उपसंचालक उद्यानिकी, परियोजना अधिकारी मनरेगा, सहायक कृषि उद्यानिकी जिला पंचायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, अति0 कार्यक्रम अधिकारी, सहायक यंत्री उपस्थित हुऐ। महात्मा गांधी नरेगा के ग्रीन इंडिया मिशन अंतर्गत अभिसरण के माध्यम से जिले में 500 हैक्टेयर के निर्धारित लक्ष्य पर वन विभाग द्वारा बांस रोपण, रेशम विभाग द्वारा शहतूत पौधे का रोपण एवं रेशम उत्पादन, उद्यानिकी विभाग द्वारा नर्सरियों को सुढृणीकरण एवं नवीन बागानों की स्थापना तथा जनपद पंचायतों के द्वारा ग्राम पंचायतों में शासकीय एवं हितग्राहियों की भूमि पर फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया जाना है। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत से जाने वाली समस्त सडकों के किनारे, शमशान घाट, शाला परिसर, ग्रामीण क्रीडांगन एवं छात्रावासों मंे वृक्षारोपण अनिवार्यतः किया जावे। ग्रीन इंडिया मिशन मंे अशासकीय नर्सरी विकास के लिये इच्छुक लोगों को लाभान्वित किया जावे तथा मिशन अंतर्गत पौध रोपण एवं उत्तर जीविता पर प्रतिवृक्ष होने वाली आय से जाॅबकार्डधारियों को अवगत कराया जावे। 

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन के स्वीकृत प्रकरणों का 15 दिवस में करें वितरण - सीईओ जिला पंचायत
  • आवास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

जिला पंचायत सभाकक्ष मंे मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ आर आर भांेंसले ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन सहित आवास योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक आॅफ इंडिया के साथ बैंकों के जिला समन्वयक, शाखा प्रबंधक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सहायक विकास विस्तार अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक मंे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि गत् वित्तीय वर्ष 2014-15 के समस्त स्वीकृत प्रकरणों को 15 दिवस में शतप्रतिशत् वितरित करना सुनिश्चित करें तथा सहायक विकास विस्तार अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले को प्राप्त लक्ष्य 6200 आवास की प्राप्ति के लिये बैंकों मंे शतप्रतिशत् प्रकरण प्रस्तुत कर, शाखा प्रबंधकों एवं हितग्राहियों से सामंजस्य स्थापित कर दस्तावेजीकरण का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देशित करते हुए डाॅ0 भोंसले ने कहा कि एसे प्रकरण जिनके द्वारा ऋण पुर्नभुगतान नियमित रूप से नही किया जा रहा है उनकी सूची तत्काल सहायक विकास विस्तार अधिकारियों को उपलब्ध कराए तथा संबंधित अधिकारी शिविर लगाकर हितग्राहियों से ऋण पुर्नभुगतान कराना सुनिश्चित करें। भू अधिकार प्रमाण-पत्र एवं पट्टों के वितरण के लिये तहसीलों में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर पट्टों एवं प्रमाण पत्रों का वितरण करावें तथा वनाधिकार प्रमाण पत्र धारी हितग्राहियों को बैंक आवास प्रकरण वितरित कर लाभान्वित करें। 

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (23 जुलाई)

$
0
0
स्टिंग पर बवाल : भाजपा नेताओं का शराब सिडिकेंट से अमर प्रेम हुआ उजागर: सुरेन्द्र कुमार

देहरादून, 23 जुलाई,(निस)। भाजपा नेताओं के शराब सिंडिकेट के साथ गहरे संबंध है। इस संबंध में उन्होंने पूर्व में भी प्रेस वार्ता कर मीडिया को जानकारी दी थी कि भाजपा नेताओं का शराब सिडिकेंट से अमर प्रेम है। इसी बात की पुष्टि फैब्रिकेटेड सी.डी. प्रकरण से उजागर हो गई है। इस मामले में भी ऐसा ही हुआ, जिस कारण केन्द्रीय मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता श्रीमती सीता रमण जी को भी हास्यास्पद स्थिति का सामना करना पड़ा है। मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने मीडिया सेंटर सचिवालय में प्रेस वार्ता कर कही। उन्होने कहा सर्व विदित है कि उत्तराखण्ड में लागू की गई आबकारी नीति में शराब व्यवसाय निजी हाथों से छीनकर सरकारी एजेंसियों (मंडियां, गढ़वाल मण्डल विकास निगम और कुमांयू मण्डल विकास निगम) को दिया गया है। जिसके विरूद्ध शराब सिंडिकेट भी उच्च न्यायालय की शरण में गया है कि उपरोक्त व्यवसाय सरकारी एजेंसियों के बदले निजी क्षेत्र को दिया जाय। इस सत्य से भाजपा के प्रदेश नेताओं ने अपने राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत नहीं कराया गया है। उन्होने कहा आज उच्च न्यायालय में इस संबंध में सुनवाई हुई है। भाजपा नेताओं द्वारा आज दिखायी गई कथित सीड़ी में न तो सीड़ी का स्थान, दिनांक और समय बताया गया है और न कोई पुख्ता तथ्य रखा गया है। ऐसे में मेरा भाजपा नेताओं से मेरा आग्रह है कि उक्त सीडी की सत्यता कर दे और पुष्टि करे कि किस स्थान, दिनांक और समय पर यह सीडी. बनायी गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में हजारों करोड़ के घोटाले के आरोपों से जूझ रही है। भाजपा के कई राष्ट्रीय नेता जिसमें शांता कुमार जी भी है, जब कह रहे हो, कि इन घोटालों के कारण उनका सिर झुक रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता निजी सिडि़केट के हितों की लड़ाई लड़ने का काम कर ही है और शराब माफियाओं के प्रति इतनी समर्पित रही है कि गैरसैण में आयोजित ऐतिहासिक विधान सभा सत्र को भी शराब माफियों के हित में चलने नही दिया। इसमें किसी भी निजी व्यवसायी को कोई लाभ नही दिया गया है। इसी बात से भाजपा नेता बौखलाये हुए है और शराब व्यवसायियों के हितों में लड़ाई लड़ रहे है। श्री कुमार ने कहा कि मैं शुरू से ही इस बात को उठाता आया हूं कि भाजपा नेता अपने शीर्ष नेतृत्व को अंधेरे में रख कर आधी अधूरी जानकारी देते है। भाजपा नेता शुरू से उत्तराखण्ड के हितों के विपरीत कार्य करते आ रहे और अपने शीर्ष नेतृत्व को अंधेरे में रख रहे है। जिस कारण उत्तराखण्ड का नुकसान उठाना पड़ रहा है। प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने अपने नेतृत्व से वाहवाही लूटने के लिए ये फैब्रिकेटड सीडी जारी की है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि यदि सीडी की सत्यता प्रमाणित होती है, तो निश्चित रूप से कार्यवाही की जाय।  

‌टिहरी जिले के जसपुर गांव बादल फटा, एक मरा , 11 घर हुए बर्बाद, उत्तरकाशी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से पांच घायल
  • भारी मलबा आने से थल-मुनस्यारी मार्ग बंद

देहरादून, 23 जुलाई,(निस)। गुरुवार को तड़के ‌टिहरी जिले के जसपुर गांव में बादल फटने से कोहराम मच गया। ‌उत्तराखंड के टिहरी जिले में हुई इस त्रासदी में एक की मौत हो गई व पांच लोग घायल हो गए। जसपुर गांव में गुरुवार तड़के तीन बजे बादल फटा‌, जिसमें 11 मकान ढह गए। इसके साथ ही सात जानवरों की मौत होने की सूचना है। ग्रामीणों द्वारा लोगों को इस त्रासदी से बचाया गया। उधर, रुद्रप्रयाग से केदारनाथ धाम तक आसमान में बादल छाए हुए हैं। लेकिन पैदल और हवाई यात्रा फिलहाल सुचारू है। गुरुवार की सुबह भगवान केदार के दर्शन के लिए सोनप्रयाग से 104 श्रद्घालु रवाना हुए। बदरीनाथ हाईवे मेठाणा में गुरुवार सुबह पांच बजे से बंद हैं, जिस कारण बदरीनाथ और हेमकुंड यात्रा बंद है। बताया गया कि मेठाणा में लगातार भू-धंसाव हो रहा है। मौसम का मिजाज रुद्रप्रयाग से लेकर केदारनाथ तक पिछले तीन दिनों की भांति दिनभर बदलता रहा। बुधवार को तड़के से शुरू हुई तीन घंटे की रिमझिम बारिश के बाद दोपहर को जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में चटक धूप खिल गई थी, जिससे मौसम सुहावना हो गया था। लेकिन दोपहर बाद आसमान में घने बादल घिर गए थे, जिससे बारिश की संभावना बनी रही। उधर केदारघाटी में भी बुधवार सुबह के समय जमकर बारिश हुई। जबकि गौरीकुंड से केदारनाथ तक घना कोहरा छाया रहा। केदारनाथ में प्रातरू 11 बजे के बाद चटक धूप खिली, जो करीब दो घंटे तक रही। इसके बाद यहां पुनरू कोहरा घिर गया था, जो शाम तक बना रहा। उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून सहित पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वहीं, चारधाम यात्रा मार्गों से जुड़े इलाकों में फिलहाल अपेक्षाकृत भारी बारिश का संकट बना हुआ है। प्रदेश में बुधवार को सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी रहा। राजधानी में सुबह से दोपहर तक बारिश और बूंदाबांदी के चलते पारे में करीब तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, दोपहर बाद बारिश थम गई और उमस होने लगी। मौसम विभाग के निदेशक आनंद शर्मा ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बताया कि चारधाम यात्रा मार्गों से जुड़े इलाकों में अपेक्षाकृत भारी बारिश हो सकती है। राजधानी दून में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। वहीं उत्तरकाशी जिले के डुंडा ब्लॉक में वरुणा घाटी क्षेत्र में भराण गांव के सिआ नामे तोक मे आकाशीय बिजली गिरने से पाँच लोग घायल हो गए। हादसे में दो मवेशी भी मर गए। बरसात के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग मवेशी लेकर छानियों (मवेशियों को रखने का स्थान) में चले जाते हैं। ये छानियां गांव से दो से पांच किलोमीटर दूर पर बनी होती हैं। भराण गांव के कई पशुपालक भी सिआ नामे तोक में बनी छानियों में ही रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि तड़के करीब तीन बजे इस तोक में बिजली गिर गई। इससे एलम सिंह की दो भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही एलम सिंह, उनकी पत्नी मंगल देवी, चंदन सिंह की पत्नी रामदेई, सौरभ पुत्र बजेन सिंह, उपेंद्र पुत्र बार सिंह घायल हो गए। हादसे का पता ग्रामीणों को दोपहर उस समय लगा जब गांव के अन्य ग्रामीण छानियों की तरफ गए। उधर थल-मुनस्यारी मार्ग पर हरडि़या के पास भारी मलबा आने से मार्ग बंद है। यहां पर भारी संख्या में वाहन और यात्री फंसे हुए हैं। पहाड़ की तरफ से आए मलबे के चलते सड़क के दलदल बनने से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। तवाघाट-गर्बाधार और सोबला मार्ग बंद पड़े हैं।  मुनस्यारी मार्ग में हरडि़या के पास लगातार मलबा आने से रोज मार्ग बंद हो रहा है। मंगलवार की सायं सात बजे के आसपास यहां पर भारी मलबा आ गया। तब से लेकर अब तक मार्ग नहीं खुल सका है। कई वाहन वापस लौट कर वाया थल और मदकोट होते हुए गंतव्य को जा रहे हैं। जिसमें 60 किमी से अधिक की दूरी तय करनी पड़ रही है। जौलजीवी-मदकोट मार्ग में भी मलबा आने से मार्ग चार घंटे बंद रहा। घिंघरानी नामक स्थान पर लगातार मलबा गिर रहा है। तवाघाट-गर्बाधार मार्ग तीनतोला में सोबला मार्ग कंच्योती से आगे बंद है। लोगों को पैदल चलना पड़ रहा है। गिनी बैंड-समकोट, बांसबगड़-खरिक सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीण मार्ग बंद पड़े हैं।

गंगा की सभी सहायक नदियों की स्वच्छता महत्वपूर्ण: निशंक

uttrakhand news
देहरादून, 23 जुलाई,(निस)।  सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति के सभापति, सांसद हरिद्वार एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड डाॅ0 रमेश पोखरियाल ‘ निशंक ने नमामि गंगे मिशन हेतु प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर बल देते हुए गंगा सफाई अभियान में देश-विदेश की उच्चतम तकनीकी प्रौद्योगिकी का उपयोग किए जाने की वकालत की। डाॅ0 निशंक ने गंगा की सफाई अभियान नमामि गंगे मिशन में सहायक नदियों की स्वच्छता को रेखांकित करते हुए पूछा कि क्या सरकार गंगा की सभी सहायक नदियों की स्वच्छता हेतु कार्यक्रम में शामिल किया है। जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्यमंत्री ने बताया कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 5 वर्ष के लिए 20,000 करोड़ रुपये की कुल लागत से एक व्यापक कार्यक्रम शुरु किया गया है जिसके तहत गंगा नदी की सभी सहायक नदियों के संरक्षण हेतु एक व्यापक दृष्टिकोण अपनाया जायेगा। मंत्री ने आगे बताया कि नए अनुसंधान प्रस्तावों को प्रस्तुत करने हेतु भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों और अलग शोध संस्थानों से अनुरोध किया गया है। डाॅ0 निशंक के यह पूछने पर कि गंगा में मौजूद भारी तत्वों जैसे पारा आर्सेनिक के विश्लेषण हेतु व्यवस्था है। मंत्री ने बताया कि इसके लिए राष्ट्रीय पर्यावरण प्रयोगशाला में एक परियोजना गतिमान है।नमामि गंगे कार्यक्रम के विषय में मंत्री ने बताया कि इसका प्राथमिक लक्ष्य प्रदूषण निवारण है। कार्यक्रम के वित्तीय संसाधनों के विषय में मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम के संपूर्ण जीवनचक्र की लागत हेतु 100 प्रतिशत निधि केन्द्र सरकार द्वारा दी जायेगी जिसमें प्रचालन अनुरक्षण भी शामिल है। 

टिहरी झील पर रोपवे बनाने का प्रस्ताव 

देहरादून,23 जुलाई,(निस)। प्रदेश के सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग, संसदीय सचिव (मंत्री स्तर) उत्तराखण्ड सरकार, विक्रम सिंह नेगी ने बताया कि टिहरी बांध के 42 मील जलाशय बनने पर प्रतापनगर, धनोल्टी, डुण्डा, थौलधार, जाखणीधार, भिलंगना ब्लाक के जिन गांव का सम्पर्क कट गया है। उनके लिये ग्राम सड़क योजना से वायु एवं जलमार्ग विकसित करने को लेकर मुख्यमंत्री के साथ संसदीय सचिव की उच्च स्थरीय बैठक हुई। जिसमें श्री नेगी ने प्रस्ताव दिया कि टिहरी जलाशय से सटे गांवों की विशेष परिस्थितियों हैं, टिहरी डूबने से सड़क मार्ग से सम्पर्क कट गया है और इनको ग्राम सड़क योजना से इसलिए नहीं जोड़ा जा सका क्योंकि आगे झील है और ऊपर सघन वन क्षेत्र होने के कारण वन विभाग की स्वीकृति लम्बित है, इन गांव से सम्पर्क स्थापित करने के दो ही उपाय है। उन्होंने मंुख्यमंत्री को सुझाव दिया कि गांव को जोड़ने हेतु जलमार्ग हेतु 10 मोटर वोट तथा 5 बड़े बार्ज लगाये जाये एवं वायु सम्पर्क मार्ग हेतु रोपवे निर्माण किया जाये जिसमें उन्होंने अण्डमान एवं निकोबार में ऐसी व्यवस्था का उदाहरण दिया। मुख्यमंत्री उनके सुझाव को स्वीकार करते हुए ग्राम्य विकास विभाग को इसका प्रस्ताव बनाकर भारत सरकार को भेजने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत सदस्य आनन्द रावत, जिला नियोजन समिति के सदस्य उदय रावत मौजूद थे। 

पांच कछुवों सहित तस्कर गिरफ्तार

देहरादून,23 जुलाई,(निस)। डोईवाला पुलिस ने देर शाम एक वन्य जीव तस्कर को दुर्लभ प्रजाति के पांच कछुवों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार डोईवाला कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में वन्य जीव तस्करी मे ंलिप्त एक व्यक्ति को देखा गया है। जो कुछ वन्य जीवों को किसी को सौंपने जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए केशव पुरी तिराहे के समीप से एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से दुर्लभ प्रजाति के पांच कछुवे बरामद किये। इस पर पुलिस उसे कोतवाली ले आयी जहंा पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम हरीश चन्द्र पुत्र नीरज साहनी निवासी बिहार व हाल पता केशवपुरी बस्ती बताया। पुलिस ने आरोपी हरीश चन्द्र को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कृषि में मुनाफे के लिए निवेश जरूरीः सीएम 

देहरादून,23 जुलाई,(निस)। कृषि को मुनाफे की खेती बनाने के लिए इसमें निवेश किया जाना जरूरी है। नीति नियंताओं के सामने सबसे बड़ी चुनौति यह है कि कैसे कृषि विकास दर को 4.5 प्रतिशत पर बनाए रखा जा सकता है। ओएनजीसी कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित ‘‘मुनाफे की खेती: विकल्प और उपाय’’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि तकनीकी विकास के दौर में भी हम अपनी खेती को मुनाफे की खेती नहीं बना पाएं हैं।  मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि कृषि की उत्पादकता बढ़ाने के लिए निवेश की आवश्यकता है। इसके लिए अनेक कार्यक्रम प्रारम्भ किए गए थे। इनमें नेशनल हाॅर्टीकल्चर मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना आदि में केंद्र सरकार 90ः10 के अनुपात में बजट आवंटन किया जा रहा था जिसे कि बदलकर 50ः50 कर दिया गया है। अन्य राज्यों की तरह उŸाराखण्ड में भी भूमिगत जलस्तर नीचे जा रहा है। भूमि में माइका्रे न्यूट्रिएन्ट्स की कमी भी हो रही है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उŸाराखण्ड में कृषि उपकरणों में अनुदान अन्य राज्यो से अधिक दिया जा रहा है। साॅयल हेल्थ कार्ड का अभियान भी प्रारम्भ किया जा रहा है। किसानों के लिए पेंशन भी प्रारम्भ की गई है। मैदानी खेती को बढ़ाने के लिए पर्वतीय खेती को पुनरजीवित किए जाने की आवश्यकता है। जलसंरक्षण के लिए वाटर बोनस दिया जा रहा है। परम्परागत जैविक खेती के साथ ही बेमौसमी फलों व सब्जियों के उत्पादन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। कृषि के साथ ही पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए दुग्ध सहकारी समितियों को 4 रूपए प्रति लीटर बोनस की व्यवस्था की गई है। इसका परिणाम भी देखने को मिला है। नैनीताल, उŸारकाशी में दुग्ध उत्पादन बढ़ा है। ‘‘सोपान स्टेप’’ संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री डा. हरक सिंह रावत, विधायक फुरकान अहमद, हरवीर सिंह, केए बद्रीनाथ, सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। 

 रिंगबाॅल टीम को दी विदाई

देहरादून,23 जुलाई,(निस)। राष्ट्रीय रिंगबाल प्रतियोगिता में भाग लेने पानीपत हरियाणा जाने वाली उत्तराखण्ड की बालक-बालिका टीम को कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने स्टेडियम रुद्रपुर में फूलमाला पहनाकर उनका उत्साह वर्धन कर टीम को जीतने के लिये प्रोत्साहित किया। बताते चले कि चतुर्थ जूनियर रिंगबाल प्रतियोगिता का आयोजन 24 जुलाई से 26 जुलाई के बीच पानीपत हरियाणा में हो रहा है। जिसमें उत्तराखण्ड रिंगबाॅल एसोसिएशन द्वारा स्टेडियम रुद्रपुर में उत्तराखण्ड की बालक-बालिका टीम का प्रशिक्षण कराया जा रहा है। जो चतुर्थ जूनियर रिंगबाल प्रतियोगिता पानीपत हरियाणा में प्रतिभाग करेगी। इस मौके कुमायूॅ युवा प्रेस क्लब के नरेन्द्र राठौर, संजय भटनागर, सुदेश जौहरी, गोपाल भारती, पवन अग्रवाल, पिन्टू, रंजीत कुमार, गौपाल गौतम, सौरभ गंगवार, गुरबाज सिंह, सुबोध्ुति मंडल, अरबिंद दुबें, जगदीश चंद्र, भूपेन्द्र सिंह, बब्लू पाल, अमन सिहं, प्रदीप मंडल, विकास कुमार, विक्रांत सक्सेना, जगदीश सागर, विजय बत्रा, दीपक चंद्र, सोनू राणा, वेद प्रकाश, अरविन्द्र प्रकाश दुवे, हरपाल सिंह समेत संगठन के सभी सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर हरियाणा जाने वाली उत्तराखण्ड की बालक टीम में टीम में प्रशान्त, यश सिंह, शुभम चन्दौला, शुभम, करनजीत सिंह, नीरज द्विवेदी, लवराज सन्धू, नमन प्रताप चैहान, प्रहलाद सिंह धामी, गणेश राण, शुभम पाण्डेय, विपुल कुमार, मनीष सिंह शाही, प्रयाशु सिंह बालिका टीम में मनप्रीत कौर, सैजल, रितिका, तनुजा, सरिता, रुचि, गौरी समेत उत्तराखण्ड टीम की कौच यामिनी कौर एवं मैनेजर मुकेश यादव आदि। इस मौके पर उत्तराखण्ड रिंगबाॅल के अनिल सिंह, अमन सिंह, ओंकार सिंह ढील्लन समेत अनेको लोग मौजूद थे। 

छात्रवृत्ति को लेकर डीएम ने ली बैठक 

देहरादून,23 जुलाई,(निस)। समाज कल्याण विभाग द्वारा स्कूलों को उपलब्ध कराई जाने वाली छात्रवृति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी गत वर्ष 2014-15 के छात्रवृति का उपभोग प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से 31 जुलाई 2015 तक तथा चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु कक्षा 1 ये कक्षा 12 तक के छात्रवृति के मांग पत्रों को 25 जुलाई 2015 तक सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि जो खण्ड शिक्षा अधिकारी उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध नही करायेगें उनका माह अगस्त 2015 का वेतन किसी भी दशा में आहरित न किया जाय। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की छात्रवृति धनराशि का भुगतान छात्र अथवा अविभावकों के बैंक खातों के माध्यम से तुरन्त वितरित करवाने, अशासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों में छात्रवृति वितरण की शतप्रतिशत जांच की आख्या उपलब्ध करवाने, आगामी 30 जुलाई 2015 को दून विश्वविद्यालय केदारपुरम देहरादून के कैम्पस में कक्षा 9 से 12 एवं उससे उपर की समस्त कक्षाओ की छात्रवृति को आॅनलाइन करने हेतु जनपद स्तर पर एक कार्यशाला के आयोजन में समस्त शासकीय व अशासकीय स्कूलों के प्रधानाचार्य को कार्यशाला में उपस्थित करवाना भी सुनिश्चित करेें। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा के समय सभी स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थियों के बचाव हेतु एक जिला स्तरीय टीम द्वारा बचाव जागरूकता तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा तथा उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि अपने अधीन सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों से जनपद के प्रत्येक विद्यालय की आपदा से जोखिम से सम्भावित भौगोलिक स्थिति जिसमें कमजोर व पुरानी स्कूल ईमारतं,े स्कूल के उपर पहाड के दरकने, स्कूल के नीचे भूस्खलन आदि की सम्भावनाओं तथा आपदा के समय बचाव हेतु खुले मैदान भवन से बाहर निकलने के रास्ते इत्यादि से सम्बन्धित विवरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वर्ष 2015 मे इन्टर उत्तीर्ण बालिकाओं को गौरादेवी कन्या धन योजना से लाभान्वित करने हेतु जिन छात्राओं द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये है, उनकी उत्तीर्ण/ अनुउत्तीर्ण, अनुक्रमंाक की प्रमाणिक सूची जिला समाज कल्याण अणिकारी को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि स्कूलों की छात्रवृति के सम्बन्ध के सभी मानकों का विवरण मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्गत करने तथा कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को छात्रवृति प्राप्ति हेतु सभी जनप्रतिनिधियों (सांसद, विधायक, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा प्रधान) द्वारा निर्गत आय प्रमाण पत्रों को मान्य (स्वीकृत) करने के भी निर्देश दिये। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. खाली, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामअवतार सिंह, जनपद के खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

क्षा आचार्यों का शिक्षामित्र के रूप में नहीं हो पाया समायोजन 

देहरादून,23 जुलाई,(निस)। शिक्षा आचार्याें व अनुदेशकों के शिक्षामित्र के रूप में समायोजित करने की मांग पूरा होने में अभी और समय लग सकता है। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को जो प्रस्ताव भेजा गया है उसे अभी हरी झंडी नहीं मिल पाई है। राज्य सरकार ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय से शिक्षा आचार्याे और अनुदेशकों को अप्रशिक्षित शिक्षक या शिक्षा मित्र के पद पर नियुक्त करने की अनुमति मांगी है, साथ में प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए न्यूनतम अर्हताएं पूरी करने के लिए एनसीटीई से छूट की अवधि वर्ष 2018 तक बढ़ाने की पैरवी की है। इस बाबत अपर मुख्य सचिव शिक्षा एस राजू ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सचिव वृंदा स्वरूप को शिक्षा आचार्याे-अनुदेशकों के समायोजन के बारे में पत्र लिखा था। चार माह से ज्यादा गुजरने के बावजूद केंद्र सरकार की ओर से राज्य को जवाब नहीं मिला है। वर्ष 2008 में बंद किए गए शिक्षा गारंटी केंद्रों एवं वैकल्पिक नवाचारी शिक्षा केंद्रों में कार्यरत 1107 स्नातक शिक्षा आचार्याे-अनुदेशकों को शिक्षा मित्र के पद पर समायोजित करने का निर्णय सरकार ने लिया था। जिन 910 शिक्षा आचार्याे-अनुदेशकों का शिक्षा मित्र के रूप में समायोजन नहीं हुआ, उनके केंद्र 2008 में बंद नहीं हुए थे अथवा विभिन्न कठिनाइयों के चलते उनके समायोजन में पेंच फंस गया। शिक्षा मित्र पदों पर समायोजन नहीं होने के कारण शिक्षा आचार्य-अनुदेशक हाईकोर्ट की शरण में जा चुके हैं। तकरीबन 32 याचीगणों के प्रकरण में हाईकोर्ट उन्हें शिक्षा मित्रों के पदों पर समायोजित करने के निर्देश दे चुका है। इस मामले में राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई, जिसे खारिज किया जा चुका है। सरकार ने दोबारा विशेष अपील की है। इन पर निर्णय लंबित है। अपर मुख्य सचिव ने केंद्र सरकार को भेजे पत्र में यह भी स्पष्ट किया है कि शिक्षा आचार्य एनसीटीई की ओर से प्राथमिक शिक्षा के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता को पूरा नहीं करते। लिहाजा न्यूनतम योग्यता पूरी करने के लिए एनसीटीई से समय अवधि बढ़ाने की गुहार लगाई गई है। 

अभाविप कार्यकर्ताओं ने किया प्राचार्य का घेराव 

देहरादून,23 जुलाई,(निस)। वीर शहीद केसरी चंद महाविद्यालय डाकपत्थर में स्नातक प्रथम वर्ष की सीटें बढ़ाने को लेकर अभाविप कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सीटें नहीं बढ़ाई गई तो छात्र आंदोलन किया जाएगा। कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस बार बीए में 200, बीएससी मे 160 और बीकाम में 80 सीटें मात्र हैं। वहीं, इसके विपरीत प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या काफी अधिक है। ऐसे में यदि सीटें नहीं बढ़ाई गई तो संगठन उग्र आंदोलन करेगा। इस मौके पर प्राचार्य गौरी सेवक ने कहा सीटों का निर्णय विश्वविधालय की ओर से लिया गया है। कॉलेज के पास संसाधन की कमी है। सरकार जब तक पूरे संसाधन नहीं देगी तब तक सीटें नही बढ़ाई जा सकती हैं। 

स्वास्थ्य मंत्री ने किया दून महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण 

देहरादून,23 जुलाई,(निस)। स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह ने दून महिला अस्पताल का औचक निरक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों का हालचाल भी पूछा। उन्होंने बदहाल सफाई व्यवस्था में अपनी नाराजगी भी व्यक्त की। स्वास्थ्य मंत्री के औचक निरीक्षण की सूचना अस्पताल प्रशासन को पहले ही पहुंच गई थी। ऐसे में व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने और उनके स्टाफ न ऐसी कोई सूचना अस्पताल प्रशासन को नहीं दी थी। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों से उनका हाल पूछने के साथ ही उनसे यह जानने का प्रयास भी किया कि कहीं कोई पैसे की मांग तो नहीं कर रहा है। अस्तपाल में सफाई व्यवस्था पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें सुधार के निर्देश भी दिए। 

ग्रेड पे से जुड़ी मांग पर आर-पार की लड़ाई की चेतावनी

देहरादून,23 जुलाई,(निस)। उत्तरांचल माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ की बैठक में विभिन्न लंबित मसलों पर विचार-विमर्श किया गया। संघ के प्रांतीय महामंत्री संजय कुमार गर्ग ने ग्रेड पे से जुड़ी मांग पर आर-पार की लड़ाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश हित में हड़ताल न करने की अपील की जा रही है, वहीं राज्य सरकार कर्मचारियों की न्यायोचित मांग भी पूरी नहीं कर रही। यही स्थिति रही तो शिक्षणेत्तर कर्मी भविष्य में बोर्ड परीक्षाओं के बहिष्कार को बाध्य होंगे। जिला अध्यक्ष बीएस पंवार ने जनपद के इंटर कॉलेजों में प्रबंधकों द्वारा की जा रही मनमानी अर्थात पदोन्नति के पदों पर अपने चहेतों की भर्ती पर रोष जताया। जिला मंत्री लोकेश ने अशासकीय इंटर कॉलेजों के लिपिकीय संवर्ग के वेतनमानों में भेदभाव की निंदा की। उन्होंने कहा कि राजकीय कर्मचारियों को 10, 16 व 26 वर्ष की सेवा पर एसीपी के रूप में ग्रेड वेतन 2800, 4200 व 4600 का भुगतान किया जा रहा है। इस संबंध में पत्रावली शासन स्तर पर दो वर्ष से लंबित है। 

चम्पावत नगर पम्पिंग योजना हेतु मिली स्वीकृति

देहरादून, 23 जुलाई (निस)। चम्पावत के विधायक हिमेश खर्कवाल के महत्वकांशी परियोजना को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दे दी है। जनपद चम्पावत की चम्पावत नगर पम्पिंग योजना हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय द्वारा मुख्यमंत्री ने गुरूवार को मुख्यमंत्री घोषणा के अनुपालन में स्वीकृति दे दी है. जिसके अनुसार वर्तमान वित्तीय वर्ष में एक करोड़ रूपये की धनराशि को टोकन मनी के रूप में व्यय हेतु किये जाने की स्वीकृति  दी गयी है। शेष स्वीकृति धनराशि को आवश्यकतानुसार किश्तों के रूप में दिया किया जायेगा। विधायक हेमेश खर्कवाल के बताया कि मुख्यमंत्री ने उनके अनुरोध पर चम्पावत नगर पम्पिंग योजना को दिया है। उन्होने कहा कि इस धनराशि की स्वीकृति देने के साथ पूर्ण व्यय कर कार्य की वित्तीय व भौतिक  प्रगति का विवरण एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को प्रस्तुत किये जाने की को भी पेयजल निगम को कहा गया है।  वहीं कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्धता को भी प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दे दिये गये हंै।

वद्युत लाईन में दस साल बाद भी करंट नही दौड़ा

चम्पावत,23 जुलाई (निस)। ग्राम पंचायत बिल्हेड़ी के लिए खींची गई विद्युत लाइन में दस साल बाद भी करंट नहीं दौड़ा है। इस वजह से आज भी ग्रामीण लैंप के सहारे जीवन गुजारने को विवश हैं। ग्रामीणों ने लाइन चालू कराए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि बिजली विभाग ने करीब दस साल पहले ग्राम पंचायत बिल्हहेड़ी के लिए विद्युत लाइन खींची थी। आज तक उसमें करंट नहीं दौड़ा है। इस वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लैंप के सहारे उनके जीवन की गाड़ी आगे बढ़ रही है। ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया वे लोग ईई विद्युत को दर्जनों बार ज्ञापन दिए हैं इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। अब लाइन भी काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। ज्ञापन में जूनियर हाईस्कूल मौनपोखरी के अन्य स्कूलों में संबद्ध किए गए शिक्षकों को वापस भेजने की मांग भी उठाई। उन्होंने बताया कि स्कूल एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है। इसके चलते बच्चों का भविष्य चैपट हो रहा है। ग्रामीणों ने चार वर्ष पूर्व बने पशु सेवा केंद्र पर कर्मचारी तैनात किए जाने की भी मांग की। उन्होंने बताया कि कुछ माह पहले संसदीय सचिव हेमेश खर्कवाल ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए थे कि पशु सेवा केंद्र पर कर्मचारी तैनात करें, लेकिन आज तक उनके निर्देशों का भी पालन नहीं हो सका है। इस मौके पर आत्मा परियोजना के अध्यक्ष मोहन सिंह महर, बोध सिंह, नारायण सिंह, मनोज सिंह, देवी सिंह, विनोद सिंह आदि शामिल हैं।

किसानों को नहीं मिला मुआवजा

चम्पावत,23 जुलाई (निस)। मौनपोखरी के ग्रामीणों ने एसडीएम सदर को यह भी बताया कि सिमल्टा न्याय पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिमल्टा, कांडा, कठनौली, मौनपोखरी व भंडारबोरा के ग्रामीणों को अतिवृष्टि की वजह से हुए नुकसान का एक रुपया भी मुआवजा नहीं मिला। उन्होंने बताया कि किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद होने के बाद भी राजस्व विभाग के कर्मचारियों न्याय पंचायत में आकर सर्वे नहीं की। सर्वाधिक नुकसान आलू लगाने वाले किसानों को हुआ। ग्रामीणों ने एसडीएम से मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है। एसडीएम ने ग्रामीणों को मामले में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। वहीं ग्राम पंचायत टांड मल्ला के सामाजिक कार्यकर्ता भोला दत्त गड़कोटी ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर बताया कि उनके गांव में भी कृषि फसल नष्ट होने का मुआवजा नहीं मिला है।

सीसीएल: ठेकेदार---थानेदार = भ्रष्टाचार ...!

$
0
0
  • - ओवरलोडिंग, कोयला गाडि़यों की रफ्तार, खुले खदानों की सुरक्षा समेत कई अन्य मुद्दों पर उपायुक्त के आदेशों की अवहेलना व सीसीएल प्रबंधन को लिखित आवेदन दिए जाने के बाद भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई
  • - ग्राम समिति के सदस्यों ने बाकायदा महाप्रबंधक से मुलाकात कर भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने व फर्जी रैयतों व पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से हो रहे ओवरलोडिंग के खेल को दूर करने की अपील की है 

ccl-ramgarh-news
कुमार गौरव, रामगढ़:फर्जी रैयतों को नौकरी व मुआवजे के पक्ष में कार्य कर रहा है सीसीएल प्रबंधन...सरकार के राजस्व पदाधिकारी फर्जी रैयतों के नाम कर रहे गैरमजरूआ भूमि...यहां भ्रष्टाचार, ठेकेदारी, फर्जी रैयतों व दबंगों का है बोलबाला...सभी तंत्र फेल और भ्रष्ट अधिकारी पास...30 लाख टन कोयला उत्पादन व स्थल निरीक्षण में गड़बड़ी...आॅन स्पाॅट सत्यापन कर रैयतों को कागजात नहीं दिए जाने...उपायुक्त के आदेशों के बावजूद कोयला ओवरलोडिंग का खेल...ओवरलोडिंग को ले सीसीएल प्रबंधन के सुरक्षा प्रहरी व धर्म कांटा के कर्मियों पर कार्रवाई संबंधी आदेशों की अवहेलना...सीओसीपी के लिए किए गए आउटसोर्सिंग टेंडर प्रक्रिया व गलत तरीके से ठेके की स्वीकृति...

समेत कई अन्य ऐसे मुद्दे हैं जो इन दिनों कोयलांचल में सिर चढ़ कर बोल रहे हैं। उच्च स्तरीय जांच की भी बात सामने आ रहीं हैं लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही साबित हो रहे हैं। नतीजतन छोटे बड़े नेताओं ने जहां मोर्चा खोल लिया है वहीं इन मोर्चाओं को स्थानीय लोगों का भी समर्थन प्राप्त हो रहा है। ग्राम समिति, आरा के संतोष महतो (अध्यक्ष), कमलनाथ महतो (सचिव) की अगुवाई में क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने 12 सूत्री मांगों के आलोक में महाप्रबंधक, सीसीएल कुजू क्षेत्र को ज्ञापन सौंप कर हो रहे तमाम गड़बड़झाले के बारे जानकारी दी है। ग्राम समिति के सदस्यों ने बाकायदा महाप्रबंधक से मुलाकात कर भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने व फर्जी रैयतों व पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से हो रहे ओवरलोडिंग के खेल को दूर करने की अपील की। 

क्या है ग्राम समिति सदस्यों की 12 सूत्री मांग व आरोप: 
जमीन में दखल कब्जा किसी और का है कागजात के मालिक कोई और है और भ्रष्ट सीसीएल पदाधिकारियों की मिलीभगत से नौकरी किसी और को मिल रही है सीसीएल प्रबंधन के पदाधिकारी अपनी गलती को छिपाने के लिए विवरणी/टिप्पणी में जो रिपोर्ट दिखाई गई है वह गलत है, ग्राम समिति के सदस्य कहते हैं कि भू-माफियाओं द्वारा जो तथाकथित सत्यापित कागजात दिखाए गए हैं उसका स्थल निरीक्षण नहीं किया गया है
सारूबेड़ा परियोजना अंतर्गत सीओसीपी को चलाने व भूमि के स्वामित्व प्राप्त रैयतों को परियोजना से क्या क्या लाभ मिलेगा, रैयतों को गुमराह कर ठेकेदारों, सफेदपोश, बिचैलियों व दबंगों तथा ट्रेड यूनियन को लाभ पहुंचाने के मकसद से सीसीएल प्रबंधन के सभी विभागों से अनुमति ली गई है, रैयतों को नौकरी के अलावे वैकल्पिक रोजगार किस तरह से सुनिश्चित किए जाएंगे तथा ओबी का टेंडर गलत तरीके से पारित की गई है इसे निरस्त किए जाने की मांग की जा रही है कुजू क्षेत्र अंतर्गत सभी विभाग मसलन भूमि एवं राजस्व, योजना एवं परियोजना, माइनिंग, सिक्यूरिटी, सिविल ई एंड एम में भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है इसे पटरी पर लाने व बड़ी मछलियों (कोल माफियाओं) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील सारूबेड़ा परियोजना अंतर्गत सीओसीपी को चलाने व इसके प्लान की बारीकियों पर गहनता से पड़ताल करने व सपोर्टिंग कागजात की जांच करने की मांग रैयतों के हित में सीआईएल द्वारा बनाए गए सर्कुलर व पाॅलिसी को लागू किए जाने की मांग ओवरलोडिंग, कोयला गाडि़यों की रफ्तार, खुले खदानों की सुरक्षा समेत कई अन्य मुद्दों पर उपायुक्त के आदेशों की अवहेलना व सीसीएल प्रबंधन को लिखित आवेदन दिए जाने के बाद भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई सारूबेड़ा परियोजना अंतर्गत आर एंड आर पाॅलिसी के तहत प्रत्येक परियोजना में आर एंड आर कमेटी बनाने को लेकर मुख्यालय से आए हुए आदेशों की अवहेलना, परियोजना पदाधिकारी भू-माफियाओं, दबंगों, बिचैलियों, ठेकेदार व कोयला माफियाओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं

सरकार व भ्रष्ट अधिकारियों के बीच रस्साकसी का खामियाजा आमजनों को उठाना पड़ता है, अंचल या जिला राजस्व पदाधिकारी और सीसीएल के पदाधिकारी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते मशगुल रहते हैं और कार्रवाई सिफर रहती है सीसीएल प्रबंधन किसी भी कार्य को निर्धारित समय पर पूरा नहीं करता है, मूलभूत आवश्यकताओं को सीआईएल के सर्कुलर अनुसार रैयतों/ग्रामीणों के हित में ससमय लागू किया जाए मौजा आरा थाना नंबर 156 सीसीएल कुजू एरिया के आरा सारूबेड़ा परियोजना अंतर्गत 441.49 एकड़ भूमि का स्थल निरीक्षण जांच संबंधी उपायुक्त के आदेशों को पूरा करने व वर्तमान में सीओसीपी को चलाने के नाम पर सीसीएल व अन्य को गुमराह करने वाले भ्रष्ट पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है सारूबेड़ा सीओसीपी से जिन 26 व्यक्तियों को भूमि के बदले नौकरी दी जा रही है उस बेंच में शामिल पदाधिकारियों द्वारा बड़ी गलती की जा रही है और उसे सीसीएल प्रबंधन द्वारा छिपाया जा रहा है, प्रोजेक्ट प्लान से हटकर अधिकारियों द्वारा नौकरी व मुआवजा देने लेने की प्रक्रिया की जा रही है जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सीसीएल प्रबंधन अपने उद्देश्य से भटक रहा है।     

ग्राम समिति, आरा समेत विस्थापित मोर्चा द्वारा सीसीएल प्रबंधन को समय समय पर आवेदनों के माध्यम से तमाम गड़बड़झाले के बारे सूचित भी किया गया लेकिन समिति सदस्यों का कहना है कि कार्रवाई के नाम पर नतीजा सिफर है। पुलिस प्रशासन, ठेकेदार व भ्रष्ट पदाधिकारियों की कारगुजारी जारी है और सीसीएल का उच्च प्रबंधन इन तमाम बातों से महज कोई इत्तेफाक नहीं रखता। 

कब क्या आवेदन सीसीएल प्रबंधन को सौंपा गया: 
दिनांक/पत्रांक संख्याविषय
05.05.2014-------आर एंड आर कमेटी के संबंध में 
16.08.2014-------आरा परियोजना अंतर्गत अधिग्रहण कार्य में घरों      का प्राक्कलन/मूल्यांकन कार्य में अनियमितता के संबंध में 
03.09.2014-------सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में 
29.09.2014-------सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में
29.09.2014-------सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में
29.09.2014-------प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी जो कुजू एरिया में कांट्रैक्ट पर ली गई है उसके कारण दिनांक 23.09.2014 को 08ः30 बजे से 02ः00 बजे दिन तक फिटर ब्रेकर कांटा बंद रखा गया, जांचोपरांत कार्रवाई के संबंध में
20.02.2015-----गलत नीतियों व कार्यों के रोकथाम व रैयतों के हितों को लेकर 12 सूत्री मांगों के संबंध में
26.02.2015/वीएसएम/02/2015--दिनांक 20.02.2015 को दिए गए 12 सूत्री मांग पत्र के संबंध में
04.03.2015/वीएसएम/03/2015--दिनांक 20.02.2015 व 26.02.2015 को दिए आवेदन के संबंध में
23.02.2015------नौकरी, मुआवजा व बकाया राशि (फसल क्षतिपूर्ति) के संबंध में
12.03.2015/वीएसएम/04/2015--दिनांक 09 मार्च 15 को सारूबेड़ा परियोजना अंतर्गत किए गए स्थल निरीक्षण के संबंध में
07.04.2015/16/वीएसएम/2015--विस्थापित प्रभावित ग्रामीण रैयतों के बच्चों को शिक्षा पर प्राथमिकता को लेकर पाॅलिसी तय करने के संबंध में
07.04.2015/वीएसएम/15/2015--सीसीएल प्रबंधन द्वारा कुजू क्षेत्र अंतर्गत अधिग्रहण किए जाने व गैर मजरूआ जमीन का स्थल निरीक्षण कराने व ग्रामीणों के नाम सत्यापन करने के संबंध में
14.05.2015/वीएसएम/18/2015--जान माल की सुरक्षा के संबंध में
14.05.2015/वीएसएम/17/2015--सीसीएल कुजू क्षेत्र अंतर्गत कोयला ओवरलोडिंग परिचालन के संबंध में
14.05.2015----------मौजा आरा थाना नंबर 156 अंतर्गत सीसीएल द्वारा 441.49 एकड़ गैरमजरूआ भूमि अधिग्रहण किए जाने व बिचैलियों व फर्जी रैयतों को लाभ पहुंचाने के संबंध में
15.05.2015/वीएसएम/20/2015------दिए गए आवेदनों के संबंध में
27.05.2015/003/जीएस/आरा/15---आरा परियोजना अंतर्गत 16 वीं क्वारी में पानी सप्लाई जाॅब में ग्राम आरा के बेरोजगार नवयुवकों को रखने व अन्य समस्याओं के संबंध में
12.06.2015/05/जीएस/आरा/15----मौजा आरा खाना 57, प्लाॅट नंबर 568, 1112, 1315, 1378 व अन्य में आरा परियोजना सारूबेड़ा परियोजना अंतर्गत फर्जी रैयतों द्वारा बिना दखल कब्जा के प्रबंधन व संबंधित पदाधिकारियों से मिलीभगत कर नौकरी व मुआवजा लेने पर रोक लगाने के संबंध में

ऐसे न जाने कई अन्य आवेदनों पर आजतक सीसीएल प्रबंधन पर कार्रवाई नहीं करने का ग्राम समिति समेत अन्य विस्थापित मोर्चा के सदस्यों ने आरोप मढ़ा है और अब तो उन्होंने सीधी लड़ाई करने व सीसीएल के आला अधिकारियों से इस बाबत शिकायत दर्ज करने की भी बात कही है ताकि कोल फील्ड के ग्रामीणों को न्याय व उनका हक मिल सके। 

क्या कहते हैं महाप्रबंधक:  डीबी रेवेतकर, महाप्रबंधक सीसीएल, कुजू क्षेत्र कहते हैं कि फर्जी रैयत या फिर नौकरी व मुआवजे को लेकर पहले से ही टीम का गठन कर दिया गया है ताकि इन तमाम विसंगतियों को दुरूस्त किया जा सके। विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि अंचल अधिकारी व जिला राजस्व पदाधिकारी कार्यालय से जो सत्यापित कागजात आते हैं उसी को आधार बना कर नौकरी व मुआवजे की प्रक्रिया पूरी की जाती है। वहीं कोयला ओवरलोडिंग की समस्या पर कहते हैं कि स्थानीय प्रशासन की मदद से समय समय पर कार्रवाई अमल में लाई जाती है और क्षेत्र में मौजूद सभी कांटा का भी मुआयना किया जाता है। 

टेरी ने पचौरी को हटाया, अजय माथुर नए निदेशक

$
0
0

pachauri-discharged
ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान (टेरी) ने गुरुवार को सहकर्मी के साथ यौन शोषण के आरोपी पर्यावरणविद् आर.के. पचौरी को संस्थान के महानिदेशक पद से हटा दिया है। संस्थान ने उनके स्थान पर अजय माथुर को नया महानिदेशक नियुक्त किया है। माथुर फिलहाल केंद्र सरकार के अधीन आने वाली संस्था ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के महानिदेशक है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक गुरुवार को बेंगलुरु में हुई टेरी संचालन परिषद की बैठक में माथुर को नया महानिदेशक नियुक्त करने का फैसला लिया गया है।  बयान के मुताबिक, "भारत सरकार द्वारा दी गई मौजूदा जिम्मेदारियों से मुक्त होने के बाद बदलाव के संक्षिप्त दौर के बाद जितना जल्द संभव होगा माथुर इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।"

टेरी के मुताबिक मौजूदा नेतृत्व के उत्तराधिकार के मुद्दे पर पहली बार सितंबर 2014 में महासभा द्वारा मुंबई में हुई इसकी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई थी। इसके बाद एक जानी-मानी कंपनी को संस्थान के लिए उपयुक्त निदेशक ढूंढने का जिम्मा सौंपा गया था। टेरी ने कहा, "अजय माथुर को नियुक्त करने का फैसला व्यापक खोज प्रक्रिया और दुनिया भर के उम्मीदवारों के गहन मूल्यांकन का परिणाम है।"

बिहार में 'रिश्वत'के तौर पर भाजपा साड़ी और गमछा बांटेगी : जद (यू)

$
0
0

k c tyagi
इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा अब तक भले ही नहीं हो पाई हो परंतु राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को बिहार में सतारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) के प्रवक्ता और सांसद क़े सी़ त्यागी ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मतदाताओं को लुभाने के लिए 'रिश्वत'के तौर पर साड़ियां और गमछे बांटने जा रही है। त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तस्वीर लगी थैली में साड़ी बिहार लाई जा रही है। इन साड़ियों की कीमत 1000 से 1500 रुपये तक है। उन्होंने दावा किया कि गुजरात से साड़ी बनाने वालों ने खुद माना है कि गुजरात से 20 लाख साड़ियां बिहार भेजी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात के एक सांसद को ऐसी साड़ियां एकत्रित कर बिहार भेजने की जिम्मेवारी दी गई है। 

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी और भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह बिहार विधानसभा चुनाव किसी भी हाल में पराजित नहीं होना चाहते। इसलिए वे लोग तमाम हथकंडे अपना रहे हैं। त्यागी ने आरोप लगाया है कि चुनाव के पूर्व ही भाजपा मतदाताओं को रिश्वत दे रही है। उन्होंने कहा कि जद (यू) इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से करेगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग से मिलने का वक्त मांगा गया है और सोमवार को जद (यू) का एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात कर इसकी शिकायत करेगा। इधर, पटना में भाजपा के नेता और मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से जब इस संबंध में पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी तक बिहार में चुनाव आचार संहिता तो लागू नहीं हुई है। 

उम्रकैद के दोषियों को रिहा कर सकती हैं राज्य सरकारें : सर्वोच्च न्यायालय

$
0
0

supreme court of india
सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को एक अहम आदेश में कहा कि राज्य सरकारें आजीवन कारावास की सजा प्राप्त दोषियों को क्षमादान देकर उन्हें आजाद कर सकती हैं। यह आदेश उन मामलों में लागू होगा, जिन मामलों की सीबीआई या फिर केंद्रीय कानूनों के तहत जांच नहीं हुई है। सर्वोच्च न्यायालय की प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एच.एल.दत्तू, न्यायमूर्ति फकीर मोहम्मद इब्राहिम कलिफुल्ला, न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष तथा न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे की संवैधानिक पीठ ने कहा कि राज्य सरकारें उन मामलों में दोषियों को क्षमादान नहीं दे सकती, जहां आजीवन कारावास का मतलब पूरा जीवन जेल में व्यतीत करना या यौन दुष्कर्म और हत्याओं के मामले में 20 या 25 साल की सजा निर्धारित की गई है।

इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायालय का नौ जुलाई 2014 का अंतरिम आदेश निरस्त हो गया है, जिसमें राज्य सरकारों को दोषियों को क्षमादान देने से रोका गया था। अदालत ने यह भी कहा कि यह क्षमादान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या मामले के सात दोषियों पर लागू नहीं होगा। अदालत ने कहा कि राज्य उस स्थिति में क्षमादान दे सकते हैं, जहां आरोपी द्वारा फैसले को चुनौती देने के लिए आवेदन नहीं किया गया हो या फिर राज्य ने स्वत: संज्ञान नहीं लिया हो। अदालत ने गुरुवार को अपने अंतरिम आदेश में कहा, "हम संविधान के अनुच्छेद 72 के तहत राष्ट्रपति और अनुच्छेद 161 के तहत राज्यपाल को इस तरह के मामलों में क्षमादान देने के लिए अपने संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करने की भी मंजूरी देते हैं।"

अपने पूर्व के आदेश को संशोधित करते हुए न्यायालय ने कर्नाटक, पंजाब, तमिलनाडु तथा पश्चिम बंगाल द्वारा नौ जुलाई, 2014 के आदेश को रद्द करने की मांग के आवेदनों का निपटारा किया। इसी बीच, तमिलनाडु की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील राकेश द्विवेदी ने न्यायालय से कहा कि राजीव गांधी हत्याकांड मामले में दोषियों की सजा माफी का उसके पास अधिकार था, लेकिन उसे ऐसा नहीं करने दिया गया। उन्होंने उल्लेख किया कि वे दोषी 24 साल से जेल में हैं। सुनवाई के दौरान न्यायालय ने महाधिवक्ता से पूछा कि तीन षड्यंत्रकारियों -वी.श्रीहरण उर्फ मुरुगन, ए.जी.पेरारिवलन उर्फ आरिवू तथा टी.सुथेंद्रराजा उर्फ संथान को मौत की सजा मिलने के बाद बदली परिस्थितियों में उन्हें सजा माफी देने की राज्य की शक्ति को केंद्र सरकार कैसे छीन सकती है। 

उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने 18 फरवरी, 2014 को अपने फैसले में राष्ट्रपति के पास 11 वर्षो तक दया याचिका लंबित रहने के मद्देनजर मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया था। इसके एक दिन बाद तमिलनाडु सरकार ने 19 फरवरी को सातों दोषियों को रिहा करने का फैसला लिया। श्रीहरण, परारिवलन तथा सुथेंद्रराजा के अलावा रिहाई की मांग करने वालों में जयकुमार, नलिनी तथा रविचंद्र्नन सहित चार अन्य शामिल हैं। 

जमशेदपुर में तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी

$
0
0

curfew-in-jharkhand
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के गृहनगर जमशेदपुर में सोमवार को हुए सांप्रदायिक दंगे के बाद तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा। अधिकारियों ने मामले की जानकारी दी। जमशेदपुर के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू में तीन से पांच घंटे की ढील दी गई। लेकिन अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार तक यहां पर कर्फ्यू जारी रहेगा। जिला प्रशासन ने स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है। शहर में गुरुवार को कोई भी अप्रिय घटना दर्ज नहीं की गई। जमशेदपुर में स्थिति काबू से बाहर होने के बाद मंगलवार की रात को कर्फ्यू लगाया गया था। 

विवाद सोमवार की शाम एक समुदाय के लड़कों द्वारा दूसरे समुदाय की लड़की के साथ गांधी मैदान के पास कथित छेड़छाड़ के बाद शुरू हुआ। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और कुछ अन्य समूहों ने मंगलवार को बंद का आह्वान किया था। इस दौरान मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों को आग के हलावे कर दिया गया, जिससे शहर में हिंसा भड़क उठी। अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मंगलवार को जब जमशेदपुर भेजा गया, तब जाकर स्थिति काबू में आई।

केजरीवाल ने नजीब जंग को मोदी का आदमी कहा

$
0
0

najib-jung-modi-man-kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर स्वाति मालीवाल की नियुक्ति को उप राज्यपाल नजीब जंग द्वारा खारिज करने को लेकर गुरुवार को उन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने हालांकि उनकी नियुक्ति के लिए उनसे मंजूरी मांगी है। जंग द्वारा मालीवाल की नियुक्ति को असंवैधानिक बताना तथा खुद को दिल्ली की सरकार बताने पर केजरीवाल ने पलटवार करते हुए उनपर मोदी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। कड़े शब्दों में लिखे एक पत्र में केजरीवाल ने जंग से कहा कि उनके (जंग) द्वारा यह समझना कि दिल्ली में वास्तविक तौर पर उनकी सरकार है, हास्यास्पद व असंवैधानिक है। 

उन्होंने कहा, "उप राज्यपाल की कार्रवाई में मैं एक ही उद्देश्य देखता हूं, वह हैं प्रधानमंत्री। वे चाहते हैं कि दिल्ली सरकार हार मान ले।"केजरीवाल ने कहा, "उपराज्यपाल ने कहा है कि उपराज्यपाल खुद दिल्ली सरकार हैं। यह कैसे संभव है? कोई व्यक्ति सरकार होने का दावा कैसे कर सकता है? अगर ऐसा है, तो दिल्ली में तानाशाही होगी।"मुख्यमंत्री ने कहा, "यह स्पष्ट है कि इससे ज्यादा हास्यास्पद कुछ नहीं हो सकता। भारत में लोकतंत्र है। दिल्ली में चुनी हुई सरकार है। दिल्ली सरकार का मतलब निर्वाचित सरकार है, न कि कोई व्यक्ति।"उन्होंने कहा कि मोदी के निर्देश पर उप राज्यपाल ने डीसीडब्ल्यू को पूरी तरह अप्रभावी बताया है, ठीक उसी तरह जैसा उसने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) के मामले में किया था।

उन्होंने कहा, "फिर उपराज्यपाल क्यों इस तरह के हास्यास्पद तथा असंवैधानिक गतिविधियों में संलग्न हैं? सच्चाई तो यह है कि उपराज्यपाल खुद ऐसा नहीं कर रहे। उन्हें यह सब करने के लिए कोई मजबूर कर रहा है।"केजरीवाल ने कहा कि डीसीडब्लयू के सदस्यों की नियुक्ति का दिल्ली सरकार के पास पूरा अधिकार है। जंग को लिखे एक पत्र में केजरीवाल ने कहा कि वह मालीवाल की फाइल को मंजूरी के लिए उनके पास भेज रहे  हैं, क्योंकि डीसीडब्ल्यू का अतिशीघ्र काम शुरू कर देना बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा, "डीसीडब्ल्यू का मुद्दा बेहद महत्वपूर्ण व संवेदनशील है। हमारे लिए यह कोई अहम की लड़ाई नहीं है।"

केजरीवाल ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, "उप राज्यपाल-प्रधानमंत्री जीते और हम सब हारे। मैं अब हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि आप फाइल पर हस्ताक्षर कर दें और डीसीडब्ल्यू को अपना काम शुरू करने दें। मैं आपको फाइल भेज रहा हूं।"मुख्यमंत्री ने कहा, "लोगों के लिए यह जरूरी है कि डीसीडब्ल्यू सही तरीके से काम करे। दिल्ली में महिलाएं अपराध व अन्याय सह रही हैं। मैं आशा करता हूं कि नई डीसीडब्लयू ऐसी सभी महिलाओं को न्याय सुनिश्चित करने में सक्षम होंगी।"

इसी बीच, मालीवाल ने कहा, "मैं राजनीति नहीं समझती। मैं यहां काम करने तथा महिलाओं की समस्याओं का समाधान करने के लिए आई हूं। जब मेरे कर्मचारी यहां सुबह 10 बजे पहुंचते हैं, तो वह कार्यालय में ताला जड़ा पाते हैं और मेरी केबिन के बाहर मेरा नेमप्लेट गायब पाते हैं।"उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वह सकारात्मक हैं। उन्होंने कहा, "मैं उपराज्यपाल की इज्जत करती हूं और जो भी फैसला आएगा उसका सम्मान करूंगी।"केजरीवाल ने कहा, "वे यह सब प्रधानमंत्री के निर्देश पर कर रहे हैं। तथ्य तो यह है कि गृह मंत्रालय तक प्रधानमंत्री कार्यालय के दबाव से दिन ब दिन असहाय होता जा रहा है।"

रजोनिवृत्ति से महिलाओं में दिल की बीमारियों बढ़ने का खतरा

$
0
0

after-menopause-women-can-have-heart-problame
महिलाओं में रजोनिवृत्ति के बाद उनके दिल के आसपास वसा अत्यधिक मात्रा में जमा हो जाता है, जो दिल संबंधी बीमारी का बड़ा कारक है। एक नए शोध में यह खुलासा हुआ है। अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग ग्रैजुएट स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के सहायक प्रोसफेसर एवं इस रिपोर्ट के मुक्य शोध लेखक समर एल खोडरी ने कहा, "हृदय संबंधी बीमारियां महिलाओं में मृत्यु का सबसे बड़ा कारण है और यह खतरा 50 साल की उम्र के बाद बहुत बढ़ जाता है। यह वह औसत उम्र है, जब महिलाएं रजोनिवृत्ति के दौर से गुजर रही होती हैं।"

यह शोध द जर्नल ऑफ क्लिनिकल एंडोक्रिनोलॉजी एंड मैटाबोलिज्म के ऑनलाइन संस्करण में प्रकाशित हुआ है। रजोनिवृत्ति के दौरान और बाद में महिलाओं में वजन का बढ़ना रजोनिवृत्ति की तुलना में उम्र के बढ़ने से जुड़ा है। एक नए शोध में एल खोडरी और उसके दल ने अमेरिका में 456 महिलाओं के रक्त के नमूने और दिल के सीटी स्कैन के नैदानिक आंकड़ों की जांच की।

इससे पता चला कि सेक्स हार्मोन एस्ट्राडियोल रजोनिवृत्ति के समय घट जाता है, जिसेस दिल के आसपास अत्यधिक मात्रा में वसा जमा हो जाता है।  इस शोध में शामिल दल ने उम्र के प्रभावों, जाति, मोटापा, शारीरिक गतिविधियां, धूम्रपान, शराब का सेवन, दवा के उपयोग और क्रोनिक बीमारियों की भी जांच की। 

जीआरपी की गुंडागर्दी, 200 रुपये के लिए खिलाड़ी को चलती ट्रेन से फेंका, मौत

$
0
0
  • तलवारबाजी में राष्ट्रीय स्तर के चैम्पियन है होशियार सिंह 
  • बीमार पत्नी का हाल जानने के लिए कुछ देर के लिए बैठा था महिला कोच में 

hoshiyar singh
उत्तर प्रदेश में एकबार फिर रेलवे पुलिस जीआरपी का गुंडावर्दी सामने आया है। महज 200 रुपये के लिए चलती ट्रेन से फेंक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खिलाड़ी की गलती बस इतनी थी कि वह बीमारी से ग्रसित अपनी पत्नी का हाल जानने कुछ देर के लिए महिला कोच में आकर बैठ गया था। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने जीआरपी के दो सिपाहियों रामविलास और राजेश समेत तीन लोगों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। जबकि परिवारीजन जीआरपी के सिपाहियों के खिलाफ हत्या की रपट दर्ज करने की मांग कर रहे है। वाकया कासगंज का है। 

तलवारबाजी के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी होशियार सिंह अपनी पत्नी ज्योति सिंह और मां शशि के साथ अपने 7 माह के बेटे युवराज का मुंडन कराकर पैसेंजर ट्रेन से कासगंज से मथुरा लौट रहे थे। होशियार ने मां और पत्नी को महिला कोच में बैठा दिया और खुद आकर जनरल कोच में बैठ गए। ट्रेन चलने के कुछ देर बाद ही पत्नी ने उन्हें फोन कर तबीयत खराब होने की जानकारी दी। सिकन्दरा रोड स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर जब वे पत्नी और मां के पास महिला कोच में पहुंचे, तो वहां मौजूद रेलवे पुलिस के सिपाहियों ने उन्हें कोच से उतरने के लिए कहा. इस पर होशियार ने पत्नी की तबीयत खराब होने की बात कहते हुए अपने को तलवारबाजी का राष्ट्रीय खिलाड़ी बताया। लेकिन आरोप है कि सिपाहियों ने उनसे महिला कोच में बैठे रहने के लिए 200 रुपये की मांग की। इसी पर गरमागरम बहस धक्का-मुक्की में बदल गई। आरोप है कि सिपाहियों ने होशियार सिंह को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे उनकी सिकंदरा रोड स्टेशन पर ही मौत हो गई।  

राजनीति के लिये कुर्सी पर नहीं बैठा, चीजों को बदलना चाहता हूँ-रघुवर दास

$
0
0
सिर्फ सरकार से ही राज्य का विकास संभव नहीं। सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। निःस्वार्थ भाव से इस जिम्मेवारी को निभाने के लिए सभी को आगे आना होगा। क्या पक्ष, क्या विपक्ष। सबका एक ही ध्येय होना चाहिए राज्य का विकास। व्यापारी राज्य की आन व शान हैं। चुस्त-दुरूस्त सुरक्षा व्यवस्था राज्य सरकार की प्राथमिकता है। राज्य सरकार सुरक्षित झारखण्ड निर्माण के प्रति भी कृतसंकल्प है।

want-to-make-change-raghuvar-daas
संथाल परगना में विकास की बयार बहेगी। इसे कोई रोक नहीं सकता, क्योंकि जनता विकास चाहती है और विकास के लिए जनता ने हमें सत्ता दी है। मदनपुर दुमका में दिन गुरुवार को 220/132 केवी ग्रिड सब-स्टेशन व 220 केवी, दुमका-रूपनारायणपुर विद्युत संचरण का लोकार्पण करने के बाद अपने संबोधन में उपरोक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि संताल परगना के सभी छः जिलों में 180 मेगावाट बिजली आपूर्ति बहाल होगी और 15 सितम्बर से पाकुड़ ग्रीड सब स्टेशन के चालू होने पर 350 मेगावाट बिजली जनता को मिलेगी। मधुपुर ग्रीड सब स्टेशन 15 अगस्त तक चालू हो जाएगा। इस तरह समयबद्ध तरीके से उर्जा की समस्या को दूर कर लिया जाऐगा। उन्होनें कहा वर्ष 2019 तक 2400 मेगावाट बिजली तथा 2022 तक 4000 मेगावाट बिजली का उत्पादन संभव हो सकेगा। एन0टी0पी0सी0 के अलावा टी0वी0एन0एल0 के एक और यूनिट के माध्यम से बिजली उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होनें कहा पिछले 14 वर्षांे में बिजली उत्पादन व उसके वितरण व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। हमारी सरकार बिजली मुहैया तो कराऐगी ही विद्युत उत्पादन को भी बढ़ावा दिया जाऐगा। 

मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा मदनपुर सब स्टेशन क्षेत्र के 10 गांवों के युवकों ने बिजली के लिए अपनी मांग रखी है जो जायज है। अटल ग्रामीण विद्युतिकरण योजना के तहत विद्युतीकरण का कार्य दिन शुक्रवार से ही शुरू कर दिया जाऐगा। इन गावों में इस योजना के तहत विद्युत आपूर्ति की जाएगाी। उन्होंने कहा पिछले 14 वर्षों से झारखण्ड विद्युत की समस्याआंे से जूझ रहा है। बिजली विभाग की उदासीनता भी जग जाहिर रही है, किन्तु अब माहौल बदल गया है। समयबद्ध तरीके से कार्य होगा और सरकार का कोई विभाग जनमुद्दों पर उदासीन नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि विकास के लिए सब मिल कर काम करें। विपक्ष की भूमिका भी विकास के लिए सकारात्मक हो। राजनीति व सत्ता का ध्येय विकास होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा संथाल परगना की बदहाली को बहुत करीब से देखा व महसूस किया है। इस क्षेत्र की समस्याओं पर मैनें संकल्प लिया था यदि सत्ता में आऊँगा तो संथाल परगना का कायाकल्प करुँगा। 

want-to-make-change-raghuvar-daas
मुख्यमंत्री ने कहा 15 अगस्त 2015 से 12000 पोषण सखी की बहाली तथा सितम्बर माह तक प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति व अस्पतालों में डाॅक्टरों की बहाली कर दी जाऐगी। 15 नवम्बर तक इन्टर व  महा विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालयों में जीम की व्चवस्था तथा प्रत्येक बच्चियों के बीच  टैबलेट का वितरण किया जाऐगा ताकि वे व्यवस्था से जुड़ सकें। उन्होनें कहा प्रत्येक क्षेत्र में विकास के कार्य को बढ़ावा दिया जाएगा। अशिक्षा के साथ-साथ महिलाओं में व्याप्त कुपोषण को दूर करना उनका ध्येय है। अनुसुचित जनजाति ग्रामीण  विकास योजना के तहत 4000 गांवों में सम्पूर्ण विकास कार्य किया जाएगा। अनुसुचित जनजाति स्वयं सहायता समूहों को 2-2 लाख रू0 तथा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन गांवों की तस्वीर और तकदीर दोनो बदलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा जीवन में कुछ करने का ध्येय लेकर सबको देश सेवा के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री, डाॅ0 लोईस मरांडी, श्रम मंत्री राज पलिवार कृषि एवं पशुपालन मंत्री रणधीर सिंह, पूर्व उप मुख्य मंत्री स्टीफन मरांडी तथा जामा की विधायक सीता सोरेन ने भी सभा को संबोधित किया और इस लोकार्पण को संथाल परगना के हित में एक अविस्मरणीय पहल बताया। 

want-to-make-change-raghuvar-daas
इस अवसर पर उर्जा के प्रधान सचिव, एस0के0जी0 राहटे, संचरण के मुख्य महा प्रबंधक सुनिल कुमार, संताल परगना के आयुक्त, एल0 खियांग्ते, पुलिस उप महानिरीक्षक व दुमका के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक इस अवसर पर मौजूद थे। इससे पूर्व दिन मंगलवार को फौजदारी बाबा बासुकिनाथ धाम में नवनिर्मित टाटा नगर बासुकिनाथ मंडली धर्मशाला के बासुकि वाटिका के उद्घाटन के बाद मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था सिर्फ सरकार से ही राज्य का विकास संभव नहीं। सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। निःस्वार्थ भाव से इस जिम्मेवारी को निभाने के लिए सभी को आगे आना होगा। क्या पक्ष, क्या विपक्ष। सबका एक ही ध्येय होना चाहिए राज्य का विकास। मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा बैद्यनाथधाम, वासुकिनाथधाम, मलूटी व पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिलान्तर्गत तारापीठ की संस्कृति की झलक देश-विदेश में दिखलाने के लिये एक टूरिस्ट सर्किट  का निर्माण कराया जाऐगा। यह टूरिज्म सर्किट लगभग 125 कि0मी0 का होगा। चतरा से पतरातु तक को जोड़े जाने की कवायद पर सचिव, टूरिज्म को निदेश दिये गए हैं। सभी वर्ग के लोगांे से अपनी सोच व्यापक करने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे सुशासन व जनसेवा के लिए राजनीति कर रहे हैं। उन्हें पद की कोई चिन्ता नहीं। सूबे में भाजपा सरकार के 05 वर्षों के कार्यकाल में ही जरमुण्डी को अनुमण्डल व मधुपुर को जिला बनाने की दिशा में कार्य किया जाऐगा। मुख्यमंत्री ने कहा व्यापारी राज्य की आन व शान हैं। चुस्त-दुरूस्त सुरक्षा व्यवस्था राज्य सरकार की प्राथमिकता है। 

राज्य सरकार सुरक्षित झारखण्ड निर्माण के प्रति भी कृतसंकल्प है। उन्हांेने टाटा नगर बासुकीनाथ मंडली को बधाई देते हुए कहा कि स्वैच्छिक संस्थाएँ हमारे समाज के विकास की आत्मा है। प्राचीन काल से ही सामाजिक कार्यों की संस्कृति इस देश में देखी जा रही। स्वैच्छिक संस्थाएँ ही कुआँ-तालाब, प्याउ इत्यादि का निर्माण कर सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका अदा किया करती थीं। यह भारतीय परम्परा भी है कि हम अपनी आय का दसवाँ हिस्सा परोपकार मंे खर्च करें। श्री दास ने कहा  सुन्दर भवन निर्माण में धन दान करने वालों के साथ-साथ भवन को बनाने वाले मजदूरों द्वारा किये गये श्रम को भी नमन करना चाहिए। उन्होनें कहा हमारे अधिकारी पूर्ण समर्पण व निष्ठा के साथ काम करें। गैर इरादतन भूल होती है तो उसे माफ किया जा सकता है, किन्तु जान-बूझकर किया गया अपराध या भ्रष्टाचार माफी योग्य नहीं होगा। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए डायल-181 की व्यवस्था शुरू की गई है। कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याओं से संबंधित निराकरण के लिये इए नम्बर पर डायल कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक मंगलवार को वे सीधे आम आदमी से जुड़ जाते हैं तथा उनकी समस्याओं को सुनते व उसका हल निकालने का प्रयास करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा किसी भी रुप में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसे हटाया जाएगा, किन्तु सरकार किसी के आशियाने को उजाड़ने से पहले उनके पूनर्वास की जाऐगी, तभी उन्हें उक्त स्थल से हटाया जाऐगा। उन्होनें कहा, झारखण्ड को देश का अग्रणी राज्य है। इस निमित्त सबों को अपने-अपने हितों कि कुर्बानी देनी होगी। उन्होनें कहा राज्य हित सर्वप्रथम है।  

जरमुण्डी विधायक बादल पत्रलेख व मधुपुर विधायक राज पालिवार द्वारा जरमुण्डी को अनुमण्डल व मधुपुर को जिला बनाए जाने की माँग पर मुख्यमंत्री ने कहा पाँच वर्षों के कार्यकाल में सिर्फ मधुपुर व जरमुण्डी को ही नहीं अपितु सूबे के कई ऐसे क्षेत्र हैं जिन्हें अनुमण्डल व प्रखण्ड बनाएजाने की जरुरत है जिसे पूरा किया जाऐगा। आरएसएस सर संघ चालक मोहन भागवत व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रिय रहे इन्दौर से बासुकिनाथ पहुँचे सत्यनारायण मौर्य की प्रस्तुति पर मुख्यमंत्री ने कहा राष्ट्र निर्माण व विश्वगुरु के रुप में भारत को देखने की लालसा के लिये उनके द्वारा किये जा रहे कार्य काफी सराहनीय हैं। एक प्रखर वक्ता व चित्रकार सत्यनाराण आर्य ने चित्रकला व अपने वक्तव्यों से पूरी सभा में समा बाँध दिया था। विशिष्ट अतिथि के रुप में सभास्थल पर मौजूद सूबे की समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लोईस मरांडी ने कहा सेवा सबसे बड़ा धर्म है। मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं। यह जरुरी नहीं की कोई बड़ा धर्मशाला बनाकर ही समाज की सेवा की जाय, गरीब, भूखे-नंगों के लिये छोटी-छोटी झोपड़ी बनाकर भी ईश्वर का आर्शीवाद प्राप्त किया जा सकता है। श्रम मंत्री राज पलिवार ने कहा परोपकार की भावना सबसे उपर होनी चाहिए। रघुवर सरकार द्वारा किया जा रहा कार्य काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा इस सरकार के कार्यकाल में ही अनुमण्डल मधुपुर को जिला व जरमुण्डी को अनुमंडल बनाया जाऐगा ऐसा विश्वास है। ऐसी उनकी इच्छा भी है। 

जरमुण्डी के काॅग्रेसी विधायक बादल पत्रलेख ने लिक से हटकर अपने संबोधन में कहा कि झारखण्ड के विकास के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास जी की प्रतिबद्धता के वे बड़े कायल हैं और इसके लिये वे उन्हें बधाई देते है। जरमुण्डी को अनुमंडल बनाने की माँग श्री बादल ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। उन्होंने कहा समाज का विकास व लोगों की सेवा के लिए उन्होनें अपना सबकुछ त्याग दिया है। टाटानगर बासुकिनाथ मंडली धर्मशाला के उद्घाटन के अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डाॅ0 लुईस मरांडी, श्रम एवं नियोजन मंत्री राज पलिवार, विधायक बादल पत्रलेख  के अलावे जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा,  पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला, वरीय पदाधिकारीगण तथा टाटा नगर वासुकिनाथ मंडली धर्मशाला के अध्यक्ष आर0बी0सिंह, सचिव कैलाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, संयुक्त सचिव सुरेश अग्रवाल, इन्दर अग्रवाल, प्रकाश मेहता, नन्दकिशोर अग्रवाल, सुबोध सिंह व ट्रस्टी सागरमल अग्रवाल के साथ टाटा नगर से सैकड़ों कार्यकत्र्ता मौजूद थे। 




(अमरेन्द्र सुमन)

श्रीनगर में दो मोबाइल शोरूम और टावर पर ग्रनेड से हमला

$
0
0
श्रीनगर में आतंकियों ने मोबाइल सेवा को निशाना बनाते हुए वोडाफोन के टावर और एयरसेल के एक शोरूम पर ग्रेनेड से हमले किए। मई में उत्तर कश्मीर के सोपोर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों और धमकियों के बाद 50 से अधिक संचार टावर बंद कर दिए गए थे। मोबाइल फोन की दुकान में काम करने वाले एक शख्स की पिछले दिनों हत्या कर दी गई थी। इसी तरह अपनी जमीन पर मोबाइल टावर लगवाने वाले एक शख्स को भी मार दिया गया था।

उस समय एक अनजान से  आतंकी संगठन लश्कर-ए-इस्लाम ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए काम करने वाले लोगों को धमकी दी थी कि वे काम करा छोड़ दें, क्योंकि मोबाइल सेवा का इस्तेमाल उसके संगठन के लोगों को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है। सोपोर इलाके में कई पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें फोन कंपनियों से अपना कामकाज बंद करने को कहा गया था।

अधिकारियों का कहना है कि आतंकी लोगों को कश्मीर घाटी में आतंकनिरोधी अभियानों में जुटे सुरक्षाकर्मियों को खुफिया जानकारी देने से रोकना चाहते हैं।
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images