Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

जल्द दिखेगा नमामि गंगे योजना का असर: उमा

$
0
0
  • काशी के अधिकारियों संग गंगा सफाई पर विस्तार से की चर्चा, कहा हर महीने होगी प्रगति समीक्षा 

namami-ganga-yojna-on-progress-uma-bharti
वाराणसी। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने आज यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे और मिशन क्लीन गंगा का असर जल्द ही दिखने लगेगा। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है, शीघ्र ही काम भी शुरु हो जायेगा। इस योजना के बाबत वह रविवार को सर्किट हाउस में नगर निगम, जल निगम, गंगा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियो संग बैठक की। इसके बाद बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि गंगा में हो रहे कटान को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं जा रहे है। 

अवैध रेत खनन किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। छापा मारकर अवैध रुप से खनन करने वालों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गंगा को लेकर जो भी वादा किया है, वे सभी तय वक्त पर पूरे होंगे। गंगा को लेकर जो भी प्रयास है, बनारस उसका नाभिकीय केंद्र रहेगा। वह हर 15 दिन में योजनाओं का जायजा लेने काशी आएंगी। हालांकि, व्यापमं घोटाले को लेकर सवाल पूछने पर उमा भारती भड़क गई और मीडिया से दो टूक कह दिया कि जिस कार्यक्रम के लिए आई हैं, सिर्फ उससे जुड़े सवाल ही पूछे जाए। मानसून सत्र में कांग्रेस द्वारा संसद नहीं चलने देने के सवाल पर उमा भारती ने कहा कांग्रेस को पूरा देश धिक्कार रहा है। संसद न चलने देने से कांग्रेस की निंदा हो रही है। इस पार्टी का वक्त पूरा हो गया है। 

नशे में धूत सिपाही ने मचाया हंगामा

$
0
0
  • लबे रोड पर हंगामा करने से देखने वालों की उमड़ी भीड 

drunked-policeman-uttar-pradesh
मऊ। यूपी में पुलिस वाले किस कदर गुंडागर्दी पर उतारु है आप खुद देखिएं। रविवार को नशे में धूत सिपाही ने पहले ठेले वाले से सामान ली और जब पैसा मांगा तो उसकी पिटाई शुरु कर दी, लेकिन नशे में इस कदर चूर था कि वह खुद सड़क पर लोटपोट करने लगा। कहा, सीएम-डीजीपी तो उसके जेब में रहते है। महीना पहुंचाता हूं, कोई क्या कर लेगा। फिरहाल सीएम अखि‍लेश यादव जिस यूपी पुलि‍स की तारीफ में कसीदे पढ़ते नहीं अघाते उसकी तो यह एक बानगीभर है। शाम ढलते ही ऐसे नशे में धूत सिपाहियों को किसी भी चट्टी चैराहे पर लोटते व ठेला-खुमचा वालों से पैसे वसूलते देखा जा सकता है। नशे में धुत इस सिपाही ने वर्दी की न सिर्फ गरिमा गिराई बल्कि कई लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा भी। वह नशे में इस कदर धूत था कि उसे होश ही नहीं था कि व‍ह कहां है और क्या कर रहा है। बाद में मौके पर दूसरे सिपाही पहुंचे और नशे में अपने साथी को लेकर चले गए। गौरतलब है कि रविवार को मऊ में ब्रम्हस्थान बस स्टैंड पर यूपी पुलिस का ये जवान शराब के नशे में धुत होकर आम लोगों से बदसलूकी करने लगा। 

इतना ही नहीं वो लोगों को दौड़ाने भी लगा। इस बात की जानकारी होते ही मीडिया भी वहां पहुंच गई। मीडि‍याकर्मि‍यों को देखकर नशे में धूत पुलिसवाले ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। कुछ पुलिस कांस्टेबल्स मौके पर आकर अपने साथी को गाड़ी में लादकर ले गए। बीते मई महीने यूपी के लखीमपुर खीरी में एक फायर ब्रिगेड के सिपाही द्वारा नशे में धुत होकर सड़क पर एक महिला को पकड़ने का मामला सामने आया था। घटना के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया था। फायर ब्रिगेड का सिपाही सूरखान सिंह यादव नशे में धुत सड़क पर खड़ा था। उसने सड़क से गुजर रही एक महिला को पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था‍ कि महिला ने भी शराब पी रखी थी। इस वजह से उसने इसका विरोध नहीं किया। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए । बाद में लोगों ने किसी तरह समझा-बुझाकर महिला को सिपाही की पकड़ से आजाद कराया। अब सवाल ये है कि क्या यूपी पुलिस ऐसे जवानों के दम पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने का दावा करती है।

मुझे भोज पर बुलाकर थाली खीेंच ली गईः नरेन्द्र मोदी

$
0
0
  • ऐसा व्यवहार चाय बेंचने वाले के साथ किया गया
  • जब पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ अन्याय किया गया तब........

modi-bihar-muzaffarpur-visit-and-nitish
पटना।बिहार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आए थे। यहाँ पर 5 योजनाओं का उद्घाटन किए। आई.आई.टी.,पटना का नए परिसर का उद्घाटन किए। दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की शुरूआत की गयी।इन्क्यूबेशन सेन्टर का उद्घाटन किया गया। पटना-मुम्बई एसी सुविधा ट्रेन की शुरूआत किए। दनियावां-बिहारशरीफ रेलखंड पर ट्रेन परिचालन की शुरूआत की गयी। लगे हाथ जगदीशपुर-हल्दिया गैसलाइन का प्रथम चरण का उद्घाटन किए। 

गुस्से में आ कर पूरे विकास यात्रा का गला घोंट दिया? 
शनिवार को बिहार दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में एनडीए की परिवर्तन की रैली को संबोधित किया। इससे तीन घंटे पहले ही वे पटना में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ एक मंच पर थे। लेकिन मुजफ्फरपुर आते ही उन्होंने नीतीश पर निशाना साधा। कहा- समझ सकता हूं कि मेरा चेहरा पसंद न आता हो। लेकिन मैं इतना बुरा था तो कमरे में आकर एक चांटा मार देते, गला घोंट देते। गुस्से में आ कर पूरे विकास यात्रा का गला घोंट दिया? किसी दलगत कार्य के दौरान बिहार आए थे। सीएम ने भोज दिए थे। मुझे भोज पर बुलाकर थाली खीेंच ली गई। ऐसा व्यवहार चाय बेंचने वाले के साथ किया जा सकता है। जब पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के साथ कुकृत्य कर सत्ता से हटा दिए गए,तो मन मचल गया। पूर्व मुख्यमंत्री की तमाम पूंजी और पुण्य को ही तहस-नहस कर दी गयी। तब पता चला कि नीतीश जी के डीएनए में गड़बड़ी है। 

और मेरा मजाक उड़ाते थे
पीएम मोदी ने यह भी कहा- जो कभी मेरे ट्वीट का मजाक उड़ाते थे, चहकने लगे हैं। सेल्फीमैन हो गए हैं। मुझसे कहते थे कि बिहार मत आओ, आज तो उन्होंने भी चहकने का रास्ता पंसद कर लिया है। उन्होंने (नीतीश ने) ट्वीट किया कि आप (पीएम) 14 महीने बाद बिहार आ रहे हैं, आपका स्वागत है। मुख्यमंत्री जी! स्वागत के लिए मैं बहुत आभारी हूं। वक्त कैसे बदलता है। बदले हुए वक्त का अंजाम कैसा होता है? यह देखिए। वे कहा करते थे कि हमारे पास एक मोदी है। दूसरे मोदी की क्या जरूरत है? आप बिहार मत आइए। आपको बिहार आने की क्या जरूरत? आज देखिए अपनों का विरह कितना परेशान, बैचेन करता है। पिछले 10 साल जो पीएम थे वो 10 साल में एक बार हवाई निरीक्षण करने आए थे। मेरा 14 महीने का विरह भी यहां के सीएम को दुखी कर रहा है, परेशान कर रहा है।

पूरे विकास यात्रा का गला घोंट दिया?
मोदी ने यह भी कहा- मैं कभी कभार समझ सकता हूं कि एक व्यक्ति के लिए नाराजगी हो सकती है। चेहरा पसंद न आता हो। लेकिन अरे भाई इतना मैं बुरा था, कमरे में आकर चांटा मार देते, गला घोंट देते। एक व्यक्ति के प्रति गुस्से में आ कर पूरे विकास यात्रा का गला घोंट दिया? अगर ऐसे लोग सरकार बनाएंगे और दिल्ली से कोई नाता ही नहीं रहेगा तो बिहार का भला होगा क्या? क्या एक सरकार दूसरी सरकार से लड़ती रहे तो राज्य का विकास होगा? लड़ाई वाली सरकार चाहिए या कंधे से कंधा मिला कर चलने वाली सरकार चाहिए?मशीन के रूप में केन्द्र में एनडीए सरकार दिए हैं। अब द्वितीय मशीन के रूप में एनडीए को बिहार में सत्तासीन कर दें। दोनों मशीन मिलकर जोरदार ढंग से कार्य अंजाम देगी। सीएम के बारे में कहा कि उन्होने वादा किया था कि जबतक गांवों में बिजली नहीं पहुंचा देंगे,तबतक वोट नहीं मांगने आउंगा? सीएम ने वादा पूरा नहीं किए। ऐसे वादाखिलाफी को वोट देकर सत्ता में पहुंचाना चाहेंगे?

नीतीश ने हाल ही में एक ट्वीट किया था
जो रहीम उत्तम प्रकृति, का करी सकत कुसंग चन्दन विष व्याप्त नहीं, लिपटे रहत भुजंग। इसे नीतीश का लालू के लिए लिखा गया ट्वीट माना गया। इस पर मोदी ने कहा- लालू आपने तो जहर पीया, क्योंकि आपका स्वार्थ है। पुत्र और पुत्रियों को स्थापित करना चाह रहे हैं।लेकिन यदुवंशियों को क्यों पीछे छोड़ा? कौन सांप है, कौन सांप नहीं है, यह तुम दोनों तय कर लो। जहर कौन पीता है, कौन पिलाता है, यह भी तय कर लो। लेकिन बिहार की जनता को जहर पीने के लिए मजबूर मत करो। आज मैं आग्रह से कहने आया हूं। बिहार को हम ऐसे तत्वों पर नहीं छोड़ सकते। दोबारा जंगलराज नहीं आने देंगे।

आर.जे.डी. का मतलब समझते हैं?
पीएम मोदी आर.जे.डी. का मतलब समझाने लगे हैं। आम से खास लोगों की ओर मुखातिर होकर आर.ज.ेडी. का पूरा अर्थ की जानकारी लेने लगे। इसके बाद कहा कि आपलोगों को आर.जे.डी. का अर्थ नहीं मालूम है? मैं बताता हूं- रोजाना जंगलराज का डर।मोदी ने कहा- आज बिहार उसी जंगल राज की ओर घसीटा जा रहा है। क्या मौत का खेल दोबारा चाहिए? लूट-खसोट दोबारा चाहिए? राज्य को इस हालत में छोड़ा नहीं जा सकता। ये चुनाव किसकी सरकार बने न बने, इसके लिए नहीं है। आपने हर किसी को आजमा लिया है। हर प्रकार के मॉडल देख चुके हैं। एक बार हमें भी आजमा कर देखिए। दिल्ली सरकार का लेखाजोखा देखिए। यूपीए सरकार के कार्यकाल में 2010-2015 तक बिहार को डेढ़ लाख करोड़ मिलता था।अब एनडीए सरकार 2015-2020 में पौने चार लाख करोड़ वितरित करेगी।  दिल्ली में मोदी की सरकार में सबसे ज्यादा मंत्री बिहार के हैं। सबसे महत्वपूर्ण मंत्री बिहार से हैं। एक प्रकार से बिहार के ये नेता पूरे हिंदुस्तान को चला रहे हैं। सारे पॉलिटिकल पंडित देख लें इस रैली को, नतीजा साफ हो जाएगा कि अगली सरकार किसकी बनने वाली है। हम जिम्मेवारियों से भागने वाले लोग नहीं है, जिम्मेवारियों को लेने वाले लोग हैं।मोदी ने कहा- क्या राजनीति में इतनी छुआछूत होती है? टेबल पर परोसी हुई थाली खींच लेना? इससे बहुत ठेस लगी थी। लेकिन जब जीतन राम मांझी पर जुल्म हुआ तो मैं बेचैन हो गया। एक चाय वाले के बेटे की थाली खींच ली तो क्या हुआ? लेकिन जब महादलित की थाली खींच ली तो मुझे लगा कि इनके डीएनए में ही गड़बड़ी है।

लोकसभा के बाद पैकेज का ऐलान कर दूंगा
मोदी ने कहा- लोकसभा चुनाव के वक्त मैंने बिहार की जनता के साथ संवाद किया था। मैंने कहा था- दिल्ली में सरकार बनेगी और पूरी योजना बनने लगेगी तो बिहार को 50 हजार करोड़ रुपए का पैकेज देंगे। वो वादा मैं निभाऊंगा। सिर्फ 50 हजार करोड़ से बात नहीं बनेगी। इससे कई गुना अधिक राशि देंगे। संसद चल रही है इसलिए जुबान पर ताला लगा हुआ है। संसद खत्म होते ही खुद आकर बता दूंगा कि कितना बड़ा पैकेज दूंगा।

मैं नीतीश कुमार के साथ हूं
पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश जी ठीक कह रहे हैं कि अगर 6 माह के बाद चुनाव नहीं होता, तो अवश्य ही दनियावां-बिहारशरीफ रेलखंड बनकर तैयार हो जाता। प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी और रेलमंत्री नीतीश कुमार थे। इसके बाद बिहार से ही रेलमंत्री बने। उसपर ध्यान ही नहीं दिए। 11 साल के बाद ध्यान दिया गया और रेलखंड पर गाड़ी दौड़ने लगी। जबकि बिहार से ही अधिकांश रेलमंत्री बने हैं। 

एक बिहारी सब पर भारी
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार बिहारी हैं। पीएम ने तमाम बिहारियों को अपमानित किया है। डीएनए गड़बड़ होने की बात करते हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पीएम ने रा.जे.डी. को  रोजाना जंगलराज का डर करार दिया है। इसके जवाब में श्री यादव ने बी.जे.पी. को भारत जलाओ पार्टी करार दिया। यह सब चुनाव तक चलता रहेगा।  


आलोक कुमार
पटना 

स्पेन, इटली फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग के एक ही ग्रुप में

$
0
0

spain-and-italy-same-group-in-fifa-qualifier
फीफा विश्व कप-2018 के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के राउंड रोबिन लीग में स्पेन और इटली को एक ही ग्रुप में रखा गया है। स्पेन और इटली के साथ इस ग्रुप में अल्बानिया, इजरायल, मैसिडोनिया और लिक्टेनस्टीन शामिल हैं। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक एक ही ग्रुप में होने का मतलब है कि विसेंट डेल बोस्क की स्पेनिश टीम के सामने इटली की कठिन चुनौती होगी। यूरोपीयन क्वालीफाइंग के पहले चरण में यदि स्पेनिश टीम ग्रुप-जी में दूसरा स्थान भी हासिल कर पाती है तो उसे प्ले ऑफ के दूसरे चरण में खेलना होगा। ग्रुप-ए को सबसे कठिन ग्रुप माना जा रहा है, जिसमें नीदरलैंड्स, फ्रांस और स्वीडन को एकसाथ रखा गया है। पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड को ग्रुप-बी में जगह दी गई है।

मौजूदा विश्व चैम्पियन जर्मनी को चेक गणराज्य के साथ ग्रुप-सी में रखा गया है। ग्रुप-डी में वेल्स, आस्ट्रिया और सर्बिया हैं, जबकि रोमानिाय, डेनमार्क और पोलैंड को ग्रुप-ई में जगह दी गई है। इंग्लैंड और स्लोवाकिया ग्रुप-एफ की मुख्य टीमें हैं, बेल्जियम, बोस्निया एवं हर्जेगोविना और ग्रीस ग्रुप-एच में और क्रोएशिया, यूक्रेन और तुर्की को ग्रुप-आई में रखा गया है। मेजबान देश होने के नाते रूस के सीधे-सीधे प्रवेश दिया गया है। रूस की मेजबानी 2018 में होने वाला यह विश्व कप 14 जून से 15 जुलाई, 2018 के बीच खेला जाएगा।

यूरोपीयन क्वालीफाइंग का पहला चरण अगले वर्ष चार से छह सितंबर के बीच आयोजित होगा, जबकि दूसरा चरण नवंबर, 2017 में खेला जाएगा। कोनकैकाफ विश्व कप क्वालीफाइंग के लिए मेक्सिको को होंडूरास के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है। इस टीम में अभी शेष दो टीमों का निर्धारण शेष है। अमेरिका और त्रिनिदाद एवं टोबैगो एक ही टीम में होंगे। मेक्सिको और अमेरिका यदि अपने-अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हैं तो वे छह टीमों के बीच होने वाले कथित टूर्नामेंट में प्रवेश कर जाएंगे। इन छह टीमों के बीच नवंबर, 2016 से अक्टूबर, 2017 के बीच होने वाली प्रतिस्पर्धा में शीर्ष तीन पर रहने वाली टीमें विश्व कप में प्रवेश करेंगी। कोनकैकाफ के चौथे चरण के मैच इसी वर्ष नवंबर में खेले जाएंगे।

भारतीय महिला पहलवानों ने हासिल किया दूसरा स्थान

$
0
0

indian-women-wrestler-got-second-position
कजाकिस्तान में हुए कप ऑफ द प्रेसिडेंट ऑफ रिपब्लिक ऑफ कजाकिस्तान के पांचवें संस्करण में भारतीय महिला पहलवानों की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया। रविवार को संपन्न हुए टूर्नामेंट में आठ सदस्यीय भारतीय टीम ने दुनिया के शीर्ष पहलवानों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और 10,000 डॉलर की इनामी राशि जीतने में सफल रहीं। मेजबान कजाकिस्तान शीर्ष पर रहा, जबकि मंगोलिया ने तीसरा स्थान हासिल किया।

भारत के लिए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता विग्नेश (48 किलोग्राम), राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक विजेता ललिता शहरावत (55 किलोग्राम) और अनीता (63 किलोग्राम) ने अपने सारे मुकाबले जीते, जबकि राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक विजेता रहीं साक्षी मलिक (58 किलोग्राम) ने सिर्फ एक मुकाबला गंवाया। निर्मला देवी (53 किलोग्राम), सरिता (60 किलोग्राम), नवजोत कौर (69 किलोग्राम) और निक्की (75 किलोग्राम) ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, "मुझे हमारी टीम पर गर्व है और उनके प्रदर्शन के लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। हमारी खिलाड़ियों ने जिस तरह कठिन मेहनत की है और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है, उसी के कारण वे दूसरा स्थान हासिल कर सकीं।"उन्होंने कहा, "विश्व चैम्पियनशिप के लिए हमारे पास अभी भी महीने भर से अधिक समय है और मुझे पूरा विश्वास है कि कजाकिस्तान दौरा हमारी महिला पहलवानों को अपने प्रदर्शन में सुधार में मदद करेगी।"

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप का आयोजन सात से 12 सितंबर के बीच लास वेगास में होना है। रियो ओलम्पिक-2016 में प्रवेश करने के लिए यह विश्व चैम्पियनशिप पहला क्वालीफाइंग टूर्नामेंट होगा।

'बजरंगी भाईजान'ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया

$
0
0

bajrangi-bhaijaan-join-200-croroe-club
सुपरस्टार सलमान खान की हालिया रिलीज 'बजरंगी भाईजान'ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने शनिवार को 20.05 करोड़ रुपये की कमाई की और इसके साथ ही 17 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म की कमाई 25 जुलाई को 217.82 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। फिल्म के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "कबीर खान की फिल्म ने शुक्रवार तक 197.77 करोड़ रुपये कमाए थे और शनिवार को फिल्म ने 20.05 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म की कुल कमाई 217.82 करोड़ रुपये हो चुकी है।"

फिल्म की कहानी एक पाकिस्तानी मूक बच्ची (हर्षाली मल्होत्रा) और एक भारतीय पवन उर्फ बजरंगी (सलमान खान) के बीच परिस्थितिवश पनपे मानवीय रिश्ते के बारे में है। व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने फिल्म की कामयाबी पर ट्वीट किया, "फिल्म 'बजरंगी भाईजान'की कामयाबी का सफर दूसरे सप्ताह भी जारी है। शुक्रवार को 13.15 करोड़ रुपये, शनिवार को 20.05 करोड़ रुपये, अब तक की कुल कमाई 217.82 करोड़ रुपये।"फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और करीना कपूर ने भी काम किया है।

नीतीश हैं अच्छे दोस्त, मगर जद (यू) में जाने का इरादा नहीं : शत्रुघ्न

$
0
0

nitish-good-freind-but-not-will-join-jdu-shatrughan-sinha
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा ने यहां रविवार को कहा कि शनिवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ नहीं कहा। वह भाजपा में हैं और जनता दल (युनाइटेड) में जाने का उनका इरादा नहीं है। मोदी के बिहार दौरे से दिल्ली लौटने के कुछ ही घंटों बाद शनिवार की रात अभिनेता सांसद सिन्हा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। रविवार को उन्होंने मीडिया के सामने नीतीश की तारीफ करते हुए उन्हें सबसे बड़ा 'विकास पुरुष'करार दिया। सांसद सिन्हा ने कहा, "नीतीश अच्छे दोस्त हैं और मैं जब भी पटना आता हूं, उनसे मिलता हूं। लेकिन, जद (यू) में जाने का कोई इरादा नहीं है।" 

उन्होंने आगे कहा, "मैं भाजपा में था और हूं और आगे भी रहने का इरादा है। हो सकता है भाजपा मुझे निकाल दे। कल किसने देखा है।" शनिवार की रात शत्रुघ्न-नीतीश मुलाकात के समय जद (यू) के राज्यसभा सांसद पवन वर्मा भी मौजूद थे।  नीतीश से मुलाकात के बाद सिन्हा ने नीतीश के विकास कार्यो की तारीफ करते हुए संवाददाताओं से कहा, "सही मायने में नीतीश ही सबसे बड़े विकास पुरुष हैं और देश के सबसे इंटेलिजेंट मुख्यमंत्री हैं।"

मुजफ्फरपुर की रैली में प्रधानमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री पर लगाए आरोपों के विषय में उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को इससे परहेज करना चाहिए। नीतीश और सिन्हा की इस मुलाकात को राजनीति के गलियारे में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले नीतीश ने सांसद सिन्हा के प्रति हमदर्दी जताते हुए कहा था कि भाजपा उनका इस्तेमाल सिर्फ चुनाव में ही करती है। 

व्यापमं घोटाला : पूर्व मंत्री, राजभवन के पूर्व एसडी के खिलाफ प्राथमिकी

$
0
0

fir-against-ex-minister-and-ex-osd-governor-vyapam
मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने वर्ष 2012 की 'पुलिस सूबेदार, सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा'में हुई गड़बड़ी के मामले में रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली। व्यापमं मामले में यह 15वीं प्राथमिकी है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, इस मामले में तत्कालीन तकनीकी शिक्षा मंत्री और राजभवन के पूर्व विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) सहित 38 लोगों को आरोपी बनाया गया है। सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस भर्ती परीक्षा 2012 में हुई गड़बड़ी को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, मध्य प्रदेश परीक्षा मान्यता अधिनियम के अलावा अन्य विभिन्न धाराओं के तहत 38 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। 

सीबीआई सूत्र ने बताया कि इस मामले में जिन 38 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है, उनमें व्यापमं के तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी, तकनीकी शिक्षा मंत्री के ओएसडी ओ. पी. शुक्ला, राजभवन के ओएसडी धनराज यादव और व्यापमं के सिस्टम एनालिस्ट नितिन महेंद्रा के नाम शामिल हैं।  सर्वोच्च न्यायालय ने नौ जुलाई को व्यापमं की जांच सीबीआई को सौंपी थी। सीबीआई ने 13 जुलाई से मामले की जांच शुरू कर दी है। सीबीआई अब तक कुल 15 प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है। जांच एजेंसी ने मामले से संबंधित 20 मौतों को जांच के दायरे में लिया है, जिसमें पत्रकार अक्षय सिंह की मौत भी शामिल है।

सूत्रों के अनुसार, सीबीआई की जांच से पहले तक जांच कर रहे एसटीएफ ने व्यापमं घोटाले में कुल 55 प्रकरण दर्ज किए गए थे, 21 सौ आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, वहीं 491 आरोपी अब भी फरार हैं। जांच के दौरान 48 लोगों की मौत हो चुकी है। मामले का खुलासा जुलाई 2013 में हुआ था और उसके बाद जांच का जिम्मा अगस्त 2013 में एसटीएफ को सौंपा गया था। उच्च न्यायालय ने जांच की निगरानी के लिए पूर्व न्यायाधीश चंद्रेश भूषण की अध्यक्षता में अप्रैल 2014 में एसआईटी बनाई। अब मामला सीबीआई के पास है।

'वन रैंक वन पेंशन'लागू करे केंद्र : केजरीवाल

$
0
0

one-rank-one-pension-should-impliment-center-kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार पूर्व सैनिकों के लिए 'वन रैंक वन पेंशन'योजना जल्द लागू करे। केजरीवाल ने ट्वीट कर 1999 के करगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

पूर्व सैनिकों का एक समूह 'वन रैंक वन पेंशन'योजना लागू करने की मांग करते हुए 15 जून से यहां भूख हड़ताल पर है। 

ग्रीस के बेलआउट पैकेज पर चर्चा सोमवार से

$
0
0

discuss-on-greece-bailout-tomorrow
ग्रीस सरकार और अंतर्राष्ट्रीय कर्जदाताओं के बीच ग्रीस को दिए जाने वाले तीसरे बेलाआउट पैकेज पर चर्चा सोमवार से शुरू हो सकती है। यूरोपीय आयोग, यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अधिकारियों के बीच बैठक शुक्रवार को शुरू होनी थी, लेकिन चर्चा के स्थान और सुरक्षा के मुद्दों के कारण इसमें देरी हो गई। ग्रीस को ताजा ऋण देने के लिए ईयू, आईएमएफ और ईसीबी के प्रमुखों के यहां दौरे की ओर इशारा करते हुए मंत्री एलेकोस फ्लैमबोरारिस ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, "यदि समझौता यह कहता है कि उन्हें मंत्रालय में आना चाहिए तो हम इससे सहमत हैं।"

ग्रीस के सांसदों ने पिछले सप्ताह ईयू के कर्जदाताओं द्वारा निर्धारित कड़ी नई शर्तो को मंजूरी दे दी थी, जिसमें मूल्यवर्धित कर (वैट) में बढ़ोतरी के साथ सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाना शामिल है। ग्रीस को 20 अगस्त तक ईसीबी को 3.2 अरब यूरो यानी 3.5 अरब डॉलर की धनराशि चुकानी है। इसके बाद सितंबर में ग्रीस को आईएमएफ को 1.5 अरब यूरो यानी 1.6 अरब डॉलर का भुगतान करना है।

आईएमएफ ने सोमवार को पुष्टि की कि ग्रीस ने 2.05 अरब यूरो यानी 2.24 अरब डॉलर के अपने कर्ज का पुनर्भुगतान कर दिया है। ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास का कहना है कि उनकी प्राथमिकता राजनीतिक अस्थिरता से पहले बेलआउट पैकेज को सुरक्षित कर लेने की है।

नरेंद्र मोदी हैं 'कालिया नाग', नाथेंगे हम : लालू

$
0
0

narendra-modi-kaliya-naag-lalu-prasad
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को 'कालिया नाग'कह डाला और यह भी कहा कि वह मोदी नामक कालिया नाग को 'नाथेंगे'। लालू केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना के आंकड़ों को शीघ्र प्रकाशित किए जाने की मांग को लेकर रविवार को पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एक दिवसीय उपवास पर बैठे हैं। लालू ने उपवास कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "कालिया नाग ने कलयुग में नरेंद्र मोदी के रूप में जन्म लिया है।" 

उन्होंने कहा, "कालिया नाग मोदी को यदुवंशी उसी तरह नाथेंगे जैसे कृष्ण ने काले नाग को नाथा था। नरेंद्र रूपी काले नाग को हम नाथेंगे। मोदी ने पहले गुजरात को डंसा और अब पूरे देश को डंसने चला है.. लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। बिहार से हम मोदी को नथुनी पहनाकर भगाएंगे।"लालू ने कहा, "नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने लायक नहीं हैं। वह 'डिरेल'हो गए हैं।"लालू ने आगे कहा, "गरीबों को आज तक 1931 की जनगणना के आधार पर ही सरकारी योजनाओं में हिस्सा मिल रहा है। इसके लिए जातीय जनगणना भी हुई, लेकिन उसकी रिपोर्ट केंद्र सरकार जारी नहीं कर रही है।"

राजद नेता ने कहा, "आज देश का हर तीसरा व्यक्ति भूमिहीन है और छह लाख परिवार भीख मांगकर गुजारा कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई किसी जाति के खिलाफ नहीं, बल्कि सभी जाति के गरीबों के पक्ष में है। लालू ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा का सही अर्थ 'भारत जलाओ पार्टी'है। लालू ने घोषणा की कि यदि जातीय जनगणना की रिपोर्ट जारी नहीं हुई तो वह नए सिरे से गरीबों के हक लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि राजद ने सोमवार को बिहार बंद की घोषणा की है। लोग इस बंद को सफल बनाएं। 

इससे पहले लालू अपने चिर परिचित अंदाज में टमटम पर सवार होकर गांधी मैदान पहुंचे और उपवास पर बैठे।  उपवास कार्यक्रम में लालू के साथ जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव सहित राजद के कई नेताओं ने हिस्सा लिया। 

अन्ना 'वन रैंक वन पेंशन'के समर्थन में उतरे

$
0
0

anna-come-in-support-of-one-rank-one-pension
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने रविवार को यहां 'वन रैंक वन पेंशन'योजना लागू नहीं करने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैन्यकर्मियों के समर्थन में आवाज उठाई। अन्ना हजारे स्वंय एक सेवानिवृत्त सैनिक हैं। उन्होंने यहां सेवानिवृत्त सैनिकों द्वारा आयोजित 'रन फॉर ओआरओपी'कार्यक्रम में कहा, "सरकार की ओर से आश्वासन पर्याप्त नहीं है। हमें योजना लागू करने की आवश्यकता है।" उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भ्रष्टाचार समाप्त करने के लिए कई वादे किए गए, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा, "सैनिक देश की सेवा करते हैं, लेकिन उन्हें उनका हक नहीं मिलता।"

अन्ना ने कहा कि वह 'वन रैंक वन पेंशन'योजना लागू करने के समर्थन में महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर से दिल्ली के रामलीला मैदान में एक आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा, "हमारे पास अभी भी दो महीने बाकी हैं। मैं लोगों का समर्थन मांगने के लिए पूरे देश का भ्रमण करूंगा।"दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार पूर्व सैनिकों के लिए 'वन रैंक वन पेंशन'योजना जल्द लागू करे। एक ट्वीट में उन्होंने 1999 के करगिल युद्ध में शहीद होने वाले सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी।

'रन फॉर ओआरओपी'की शुरुआत दक्षिणी दिल्ली में तड़के छह बजे धौलाकुआं से हुई और यह जंतर मंतर पर आकर समाप्त हुआ। सेवानिवृत्त मेजर डी.पी.सिह ने इस कार्यक्रम का नेतृत्व किया, जिन्हें 1999 के करगिल युद्ध में अपना पैर गंवाना पड़ा था। पूर्व सैनिक 'वन रैंक वन पेंशन'योजना लागू करने के लिए एक निश्चित तारीख निर्धारित करने की सरकार से मांग कर रहे हैं।

वर्तमान में समान रैंक के अधिकारियों को अलग-अलग पेंशन राशि का भुगतान किया जाता है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि उनकी सेवानिवृत्ति कब हुई है। पूर्व सैनिकों का एक समूह यहां 15 जून से भूख हड़ताल पर है। 

बंधक 125 पुलिसकर्मियों को तालिबान ने रिहा किया

$
0
0

taliban-release-125-policeman-in-kabul
अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत से बंदी बनाए गए सभी 125 पुलिसकर्मियों को तालिबान ने रविवार को रिहा कर दिया। तालिबान ने इन्हें शनिवार को बंदी बना लिया था। पूर्व में जारी मीडिया रपटों में कहा गया था कि तीन दिन तक लड़ाई जारी रखने के बाद पुलिसकर्मी तालिबान में शामिल हो गए। बदख्शां काबुल की राजधानी से 300 किलोमीटर दूर स्थित है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जिले के गवर्नर दौलत मोहम्मद खावर ने कहा, "तालिबान आतंकवादियों ने वारदोज जिले के तिरगरां इलाके में सभी 125 पुलिसकर्मियों को रिहा कर दिया।"

तालिबान आतंकवादियों ने तीन दिनों की भीषण लड़ाई के बाद तिरगारन घाटी पर शनिवार की शाम कब्जा कर लिया और 125 पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। आतंकवादियों ने हालांकि रविवार दोपहर उन्हें रिहा कर दिया। बदख्शां प्रांत के पुलिस प्रमुख जनरल बाबा जान ने स्थानीय मीडिया को बताया कि कुछ अधिकारियों ने तालिबान के साथ समझौते पर पहुंचने के बाद सैन्य अड्डे का नियंत्रण आतंकवादियों को सौंप दिया। 

किसी को बंधक नहीं बनाया गया है : रिजिजू

$
0
0

no-one-hijaked-rijiju
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को कहा कि पंजाब में गुरदासपुर जिले के दीनानगर कस्बे में हुए आतंकवादी हमले में किसी को बंधक नहीं बनाया गया है। रिजिजू ने आईएएनएस से कहा, "हां, इस तरह की रपटें हैं कि पंजाब में सीमा से लगे शहर में हमला हुआ है, लेकिन फिलहाल किसी को बंधक बनाए जाने की कोई सूचना नहीं है। हम मामले पर निगाह बनाए हुए हैं। इससे अधिक सूचना प्राप्त होने पर मैं इस बारे में बताऊंगा।" हमले को 'गंभीर'करार देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा, "चूंकि हमला गंभीर है और आतंकवादियों के खिलाफ अभियान अब भी जारी है, हम इससे जुड़ी बहुत सी जानकारियों का खुलासा फिलहाल नहीं कर सकते।"

उन्होंने कहा, "सभी सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है। हर कोई सतर्क है। यदि आवश्यकता हुई तो कोई भी और हर कोई घटनास्थल के लिए रवाना होगा।"उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कमांडो और सेना के जवानों ने दीनानगर में आतंकवादियों के खिलाफ साथ मिलकर मोर्चा संभाल लिया है। आतंकवादियों ने सोमवार सुबह दीनानगर कस्बे के एक बस स्टैंड पर हमला किया और फिर वे एक पुलिस स्टेशन में घुस गए, जहां वे अब भी छिपे हुए हैं और रुक-रुक कर गोलीबारी कर रहे हैं। सुरक्षा बल थाने के बाहर से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। इस हमले में दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हुई है।

राहुल गांधी, केजरीवाल ने पंजाब में आतंकवादी हमले की निंदा की

$
0
0

rahul-gandhi-kejriwal-condemn-terror-attack-punjab
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पंजाब के गुरदास जिले में एक पुलिस थाने पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की। राहुल ने एक ट्वीट में लिखा, "मैं गुरदासपुर में हुए आतंकवादी हमले की पुरजोर निंदा करता हूं। उम्मीद है कि स्थिति जल्द से जल्द नियंत्रण में आ जाएगी।" उन्होंने लिखा, "मेरी प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने हमले में अपनों को खोया है।" 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने सोमवार को पंजाब के दीनानगर शहर में हुए आतंकवादी हमले को 'कायरतापूर्ण'करार दिया। केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, "हम पंजाब में मासूम लोगों पर किए गए कायरतापूर्ण हमले की पुरजोर निंदा करते हैं।" उन्होंने लिखा, "हम पंजाब के लोगों के साथ हैं और आशा करते हैं कि गुनहगार जल्द पकड़े जाएंगे।"

आतंकवादियों ने सोमवार सुबह दीनानगर कस्बे के एक बस स्टैंड पर हमला किया और फिर वे एक पुलिस स्टेशन में घुस गए, जहां वे अब भी छिपे हुए हैं और रुक-रुक कर गोलीबारी कर रहे हैं। सुरक्षा बल थाने के बाहर से आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। इस हमले में दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हुई है।

लोकसभा में पंजाब हमले पर हंगामा, विपक्ष ने मांगा सरकार से जवाब

$
0
0
पंजाब के गुरदासपुर में आतंकी हमले का मसला संसद में भी गूंजा। विपक्ष ने आतंकी हमले पर सरकार से जवाब देने की मांग की। सदन में इस पर बहस कराने की मांग की गई। वहीं वेंकैया नायडू ने कहा कि आतंकी हमले पर सियासत नहीं होनी चाहिए। सरकार इस पर जवाब देने को तैयार है।

आज अकाली दल ने लोकसभा में गुरदासपुर हमले का मुद्दा उठाया। प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने ये मसला उठाते हुए सरकार से सख्त रुख अपनाने की मांग की। वहीं राज्यसभा में सीपीएम सांसद मो. सलीम ने कहा कि हम गुरदासपुर हमले की निंदा करते हैं। सेना आतंकियों से लड़ रही है। जम्मू कश्मीर और पंजाब में राजनीति की वजह से ऐसा हो रहा है। सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए।

संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि अभी एनकाउंटर चल रहा है। एनकाउंटर खत्म होने के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस पर बयान देंगे। नायडू ने कहा कि इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। सरकार इस पर बयान देने को तैयार है।

जयललिता को सर्वोच्च न्यायालय का नोटिस

$
0
0

sc-notice-to-jayalalitha
 सर्वोच्च न्यायालय ने आय से अधिक संपत्ति मामले में सोमवार को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता को नोटिस जारी किया है। कर्नाटक सरकार ने जयललिता और तीन अन्य को बरी करने के कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। 

न्यायमूर्ति पी.सी.घोष की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) के नेता के.अनबाझगन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका पर भी नोटिस जारी किया है। इस नोटिस पर आठ सप्ताह में जवाब देना है। इन दोनों ही याचिकाओं में कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा जयललिता को बरी करने के फैसले को चुनौती दी गई है। 

बिहार : राजद के बिहार बंद से यातायात प्रभावित

$
0
0

rjd-bihar-band-effective
जातिगत जनगणना की रपट जारी करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सोमवार को एक दिवसीय बिहार बंद का यातायात पर प्रतिकूल असर दिखा। राज्य के कई इलाकों में बंद समर्थक सड़कों पर उतर आए। राजधानी पटना में भी बंद समर्थकों ने अपनी मांग के समर्थन में सड़कों पर टायर जलाए। राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में बंद समर्थक सुबह से ही सड़कों पर नजर आए। पटना के वीरचंद पटेल पथ पर राजद के प्रदेश कार्यालय के सामने पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पटना बाईपास भी अवरुद्ध किया गया।

पटना बस स्टैंड से बसों का परिचालन पूरी तरह ठप है। कुम्हरार, दीघा, दानापुर और मनेर सहित कई इलाकों में भी बंद का मिला-जुला असर दिखा। गया, सिवान, भागलपुर, छपरा एवं शेखपुरा में सुबह सात बजे से प्रदर्शनकारियों ने सड़कें अवरुद्ध करनी शुरू कर दीं। मधुबनी और बगहा में भी सड़कों पर सन्नाटा है। सहरसा और कटिहार में भी मार्ग अवरुद्ध करने की खबर है। बंद को देखते हुए पटना के निजी स्कूलों को पहले ही बंद करवा दिया गया था। बंद से रेल सेवा को मुक्त रखा गया है।

पटना में राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे भी मांग के समर्थन में सड़क पर उतरे, जबकि जिलों में सांसदों, पूर्व सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों, प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों ने सड़कों पर उतर लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की। राजद के इस बंद को जनता दल (युनाइटेड) का समर्थन प्राप्त है।

अनिल अंबानी सहित कंपनी के 9 अधिकारियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

$
0
0
रिलायंस एनर्जी के मालिक अनिल अंबानी और उनके आठ अधिकारियों पर हिमाचल में मुकदमा दर्ज हो गया है। यहां बिलासपुर जिला कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र रचने और पर्यावरण नियमों के उल्लंघन के आरोप में सदर थाना में केस दर्ज हुआ है। आदेश में कंपनी के खिलाफ शिकायत को तथ्यों पर आधारित बताते हुए बिलासपुर के थानाधिकारी से कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्यों और कौल बांध परियोजना के अधिकारियों पर मामला दर्ज करने को कहा गया है। आदेश में 120 बी समेत पर्यावरण संरक्षण से जु़डी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू करने को कहा गया है।

पुलिस ने कहा कि अदालती आदेश के बाद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। रिलायंस इंफ्रा कुल्लू, मंडी और बिलासपुर जिलों में करो़डों की लागत से पार्वती और कौल बांध पनबिजली परियोजनाओं से पारेषण लाइन बिछा रहा था। बिलासपुर के 140 से ज्यादा किसानों ने कंपनी के खिलाफ जिला प्रशासन को शिकायत दी थी लेकिन वहां उन्हें कोई राहत नहीं मिली तो उन्होंने अदालत में फरियाद की। इस मुद्दे पर मंडी के प्रभावित किसान आंदोलन भी कर चुके हैं। प्रभावित किसानों का कहना है कि रिलायंस इंफ्रा ने पारेषण लाइन बिछाने में शतों का पालन नहीं किया। अदालत के आदेशों की पालना के बाद प्रभावित किसानों ने न्याय मिलने उम्मीद जताई है।

पंजाब में हुए आतंकी हमले में एसपी सहित 8 शहीद

$
0
0
पंजाब में 1995 के बाद पहली बार सोमवार (27 जुलाई) को बड़ा आतंकी हमला हुआ। पाकिस्तान से आए आतंकियों ने बॉर्डर से महज 15 किमी दूर पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक के बाद एक हमले कर 13 लोगों की जान ले ली। एसपी (डिटेक्टिव) बलजीत सिंह सहित सात पुलिसवाले शहीद हो गए हैं। दो कैदियों और तीन आम नागरिकों की भी मौत हो गई है। एक आतंकी भी ढेर किया गया है। 20 साल बाद पंजाब ऐसे हमले का शिकार हुआ है। 1995 में पंजाब में आतंकी हमले में सीएम बेअंत सिंह की मौत हुई थी।

आतंकियों ने सुबह पहले कटरा (जम्‍मू) जा रही एक बस और फिर दीनानगर थाने पर हमला कर दिया। दीनानगर थाने में घुस कर फायरिंग करने के कुछ घंटे बाद विस्‍फोट भी किया गया। आतंकियों ने रेल ट्रैक पर भी कई बम लगाए थे। लेकिन उन्‍हें समय रहते डिफ्यूज कर दिया गया। बताया जाता है कि हमला करने वाले दस्‍ते में एक महिला भी शामिल है। सुबह पांच बजे यह हमला शुरू हुआ था और अभी भी रुक-रुक कर फायरिंग चल ही रही है।  
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images