Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

छतरपुऱ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जुलाई)

$
0
0
नगर परिषद्, घुवारा के निर्वाचन हेतु धारा-144 लागू 

chhatarpur map
छतरपुर/30 जुलाई/जिले की नगर परिषद्, घुवारा के अध्यक्ष पद एवं 15 वार्ड पार्षद पद का आम निर्वाचन आगामी 12 अगस्त को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक सम्पन्न होगा। इसके पष्चात् 16 अगस्त को प्रातः 9 बजे से षासकीय बालक उ0मा0 विद्यालय, घुवारा में मतगणना प्रारंभ होगी। आम निर्वाचन हेतु आवष्यक तैयारियां विगत् 21 जुलाई से प्रारंभ की जा चुकी हैं। अब आगामी चुनाव प्रक्रिया षांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में संपादित कराने एवं षांतिपूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराने के उद्देष्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के तहत प्रदत्त षक्तियों का प्रयोग कर संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में 16 अगस्त तक के लिये प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा धारा-144 लागू कर दी है। इस दौरान ऐसे षासकीय अधिकारी-कर्मचारी जिन्हें अपनी ड्यूटी के दौरान षस्त्र अथवा लाठी रखना आवष्यक है, को छोड़कर कोई भी व्यक्ति घातक षस्त्र, बंदूक, रायफल, पिस्टल, भाला, बल्लम, बरछी, लाठी तथा विस्फोटक सामग्री लेकर सार्वजनिक स्थानों एवं आम सभाओं में नहीं आ सकेगा। सषस्त्र जूलूस निकालने, आपत्तिजनक नारे लगाने तथा पोस्टर वितरित करने पर भी इस अवधि में रोक रहेगी। आमसभा, जुलूस अथवा धरना आयोजन हेतु सक्षम प्राधिकारी से पूर्व अनुमति प्राप्त करना जरूरी है। निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को भादंसं की धारा-188 के तहत दण्डित किया जा सकेगा।

षस्त्र लायसेंस निलंबित
जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर ने म0प्र0 षस्त्र अधिनियम 1959 की धारा 17 के तहत संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों की समस्त षस्त्र अनुज्ञप्तियां 17 अगस्त तक के लिये निलंबित कर दी हैं। षस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को 31 जुलाई तक की समयावधि में अपने षस्त्र नजदीकी पुलिस थाना अथवा डीलर के पास जमा कराने के निर्देष दिये गये हैं। डीलर के पास षस्त्र जमा कराने की स्थिति में रसीद प्राप्त कर थाना में जमा कराना होगी। पुलिस एवं मजिस्ट्रेट के पद दायित्व का निर्वहन करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों, आर्मी एवं विषेष सषस्त्र बल के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा बैंकों को जारी किये गये षस्त्र लायसेंस पर निलंबन का आदेष लागू नहीं होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अख्तर ने घुवारा नगरीय निकाय के आम निर्वाचन के दृष्टिगत् सम्पत्ति विरूपण की रोकथाम संबंधी आदेष भी जारी किया है। जिसके तहत सम्पत्ति स्वामी की लिखित अनुज्ञा के बिना किसी भी व्यक्ति द्वारा सम्पत्ति को स्याही अथवा रंग से लिखकर या चिन्हित करके विरूपित नहीं किया जा सकता है। इस कृत्य को संज्ञेय अपराध की श्रेणी में मानकर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध दाण्डिक कार्यवाही की जा सकेगी। इसी प्रकार षासकीय भवन अथवा अचल सम्पत्तियों पर भी विरूपण किये जाने की स्थिति में कार्यालय प्रमुख की अनुषंसा पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।       

कैण्डसेट प्रषिक्षण 6 अगस्त को

छतरपुर/30 जुलाई/नगर परिषद्, घुवारा के आम निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देष्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 6 अगस्त को दोपहर 2 बजे से कैण्डसेट संबंधी प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा। कैण्डसेट प्रषिक्षण षासकीय महाविद्यालय नौगांव के प्राध्यापक डाॅ. एम सी अवस्थी तथा षासकीय महाविद्यालय बड़ामलहरा के सहायक प्राध्यापक डाॅ. ए के चतुर्वेदी द्वारा प्रदान किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा दल के सदस्यों एवं प्रभारियों को उक्त प्रषिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देष दिये गये हैं।

ईव्हीएम का रेण्डमाइजेषन 5 एवं 6 अगस्त को
              
घुवारा नगरीय निकाय के आम चुनाव हेतु ईव्हीएम का प्रथम एवं द्वितीय रेण्डमाइजेषन कार्य क्रमषः 5 एवं 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में किया जायेगा। इसी तरह पुरानी तहसील प्रांगण में 7 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे से कमीषनिंग का कार्य किया जाना है। इस अवसर पर जिले के राजनैतिक दल के पदाधिकारियों से उपस्थित रहने की अपील की गई है। 

चिकित्सकों की ड्यूटी निर्धारित
घुवारा नगरीय निकाय के निर्वाचन हेतु जोनल अधिकारियों के साथ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ामलहरा में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डा. सुरेन्द्र षर्मा 9713019571 की ड्यूटी जोनल अधिकारी ए मंसूरी के साथ तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुवारा में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डा. हेमंत कुमार मरैया 9752513900 की ड्यूटी जोनल अधिकारी जय सिंह चैहान के साथ लगाई गई है। उक्त दोनों चिकित्सा अधिकारियों को आवष्यक औषधि एवं उपकरणों की किट के साथ निर्वाचन ड्यूटी में उपस्थित होने के निर्देष दिये गये हैं।   
  
गडुवा अहिरवार की मृत्यु पर सहायता राषि स्वीकृत 

छतरपुर/30 जुलाई/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने अनुविभागीय अधिकारी बड़ामलहरा कन्हैया लाल साल्वी के प्रतिवेदन पर ग्राम बोंकना निवासी गडुवा अहिरवार की सड़क दुर्घटना में हुयी असामयिक मौत पर 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की है। आर्थिक सहायता राषि मृतक की निकटतम वारिस उसकी पत्नी तिजिया अहिरवार को प्रदान की जायेगी।        

अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित

छतरपुर/30 जुलाई/भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। जिसके तहत वर्तमान षैक्षणिक सत्र 2015-16 में छात्रवृत्ति अथवा छात्रवृत्ति के नवीनीकरण हेतु 31 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थी अपने आवेदन सम्पूर्ण वांछित दस्तावेजों के साथ आॅफलाईन तथा कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थी अपने आवेदन आॅनलाईन भारत सरकार के स्काॅलरषिप पोर्टल पर भरकर अपनी षैक्षणिक संस्था प्रमुख के माध्यम से 31 अगस्त के पूर्व जिले के सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जमा करा सकेंगे। निर्धारित अंतिम तिथि के पष्चात कोई आवेदन जमा नहीं किया जायेगा न ही निर्धारित तिथि के पष्चात प्राप्त आवेदन पर विचार किया जायेगा। आवेदन पत्र के साथ विगत उत्तीर्ण कक्षा की अंकसूची की सत्यापित छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक समुदाय संबंधी स्वप्रमाणित घोषणा पत्र तथा प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी 2 लाख 50 हजार रूपये से कम का आय प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। उक्त चाहे गये प्रमाण पत्र न होने पर आवेदन अपूर्ण मानकर निरस्त किया जायेगा। छात्रों की दोहरीकरण की नीति को रोकने हेतु छात्र जिस संस्था में अध्यनरत है उसका डाईस कोड नम्बर एवं छात्र की समग्र आईडी जो षिक्षण संस्था के रजिस्टर में दर्ज हो का अनिवार्यतः फार्म में लाल स्याही से अंकित होना अनिवार्य है अन्यथा फार्म निरस्त कर दिया जायेगा। छात्रवृत्ति हेतु वे ही छात्र-छात्रा पात्र होंगे जिन्होंने पिछली अंतिम परीक्षा में नियमित छात्र के रूप में कम से कम 50 प्रतिषत अंक प्राप्त किये हों एवं कक्षा में उपस्थिति 75 प्रतिषत से अधिक रही हो। इस छात्रवृत्ति को प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को किसी अन्य छात्रवृत्ति अथवा षिष्यवृत्ति की पात्रता नहीं होगी। अनुरक्षण भत्ते, प्रवेष षुल्क तथा षिक्षण षुल्क को छात्र के बैंक खाते में आॅनलाईन ट्रांसफर किया जायेगा। छात्र-छात्राओं को अपने आवेदन फार्म में स्वयं का बैंक खाता क्रमांक, बैंक का नाम, बैंक षाखा का नाम एवं षाखा का आईएफएससी कोड देना होगा। उक्त जानकारी का आवेदन पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख होना चाहिये। उल्लेख न होने पर प्रथम दृष्टया विद्यार्थी का आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा। यदि भारत सरकार से छात्रवृत्ति राषि विद्यार्थी क खातें में हस्तांतरित नहीं होती है तो इसकी जवाबदारी विद्यार्थी की होगी। ऐसे आवेदनों पर पुनः विचार नहीं किया जायेगा। संस्थाओं की यह जिम्मेदारी है कि वे आवेदक का आवेदन पूर्ण रूप से चेक करने के उपरांत ही सहपत्रों के साथ नियमानुसार सत्यापन उपरांत अनुषंसा सहित जिला कार्यालय को अग्रेषित करें। अपूर्ण आवेदन अग्रेषित किये जाने पर निरस्त किये जाने की सम्पूर्ण जबावदारी संस्था की होगी। निरस्त प्रकरणों पर पुनर्विचार नहीं किया जायेगा। विद्यार्थी षिक्षण षुल्क के भुगतान के लिये अपनी संस्था को वर्षभर का षिक्षण षुल्क की राषि की गणना संस्था द्वारा सत्यापित कराकर, आवेदन पत्र भरने की तिथि तक जमा कराई गई चालू वर्ष की रसीदों की छायाप्रति के साथ आवेदन आवष्यक रूप से अंतिम तिथि तक जमा कर सकते हैं। रसीद न होने तथा प्रवेष षुल्क या षिक्षण षुल्क के अतिरिक्त अन्य षुल्क होने की दषा में षुल्क का भुगतान नहीं किया जायेगा। सभी आवष्यक दस्तावेजों को राजपत्रित अधिकारी से सत्यापन कराना आवष्यक होगा। भरण पोषण भत्ता एवं पाठ्यक्रम फीस को छात्रों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से अंतरित किया जायेगा। 

ट्रिब्यूनल बेंच के सदस्य कल आयेंगे

छतरपुर/30 जुलाई/आम्र्ड फोर्स ट्रिब्यूनल रीजनल बेंच के न्यायिक सदस्य जस्टिस व्ही के दीक्षित एवं प्रषासनिक सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण 1 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे पन्ना से प्रस्थान कर 3 बजे खजुराहो आयेंगे। सदस्यद्वय खजुराहो में भ्रमण कर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे तथा 2 अगस्त को प्रातः 8.30 बजे व्हाया छतरपुर होकर लखनऊ प्रस्थान करेंगे।  

परिहवन मंत्री आज आयेंगे  

छतरपुर/30 जुलाई/प्रदेष षासन के परिवहन, सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, लोक सेवा प्रबंधन तथा जन षिकायत निवारण विभाग के मंत्री भूपेन्द्र सिंह 31 जुलाई को प्रातः 8.45 बजे सागर से कार द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 11.15 बजे छतरपुर सर्किट हाउस आयेंगे। मंत्री श्री सिंह बाबू राम चतुर्वेदी स्टेडियम छतरपुर में गुरू पूर्णिमा उत्सव के कार्यक्रम में षामिल होकर दोपहर 1 बजे सागर के लिये प्रस्थान करेंगे। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जुलाई)

$
0
0
आगामी वर्ष से सहकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को दिलीपसिंह भूरिया पुरस्कार मिलेगा 

झाबुआ---प्रदेष सरकार द्वारा सहकारिता विभाग व सहकारी संस्थाओं से जुडे वर्तमान एवं सेवा निवृत अधिकारियों के 27 जुलाई को  अपेक्स बैंक भवन में आयोजित समारोह में प्रदेष के 9 अधिकारियों को सम्मानित करने के समारोह में प्रदेष के सहकारिता मंत्री गोपाल भार्गव ने घोषणा की कि स्वर्गीय दिलीपसिंह भूरिया द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में किये गये अविस्मरणीय कार्यो को दृष्टिगत रखते हुए आगामी वर्ष से  दिलीपसिंह भूरिया के नाम से पुरस्कार दिये जावेगें । उक्त जानकारी देते हुए विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया ने बताया कि मध्यप्रदेष सहकारी विचार मंच द्वारा स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया के नाम से सहकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को पुरस्कार देने की प्रदेष स्तरीय योजना से निष्चित ही स्वर्गीय भूरिया द्वारा किये गये सहकारिता एवं संसदीय क्षेत्र में सराहनीय कार्य का सम्मान है। ज्ञातव्य है कि प्रदेष सरकार द्वारा प्रतिवर्ष सहकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को सम्मानित करने का निर्णय लेकर इस अंचल के लोगों की भावनाओं को संबल प्रदान किया है ।

पार्टी कार्यकर्ताओं को प्राण-पण से भाजपा की मजबुती के लिये कार्य करना है-नरोत्तम मिश्रा
  • भाजपा पदाधिकारियों की  परिचयात्मक बैठक का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ---एक दिवसीय प्रवास पर आये प्रदेष के स्वास्थ्य मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दोपहर को जिले के सभी मंडलों एवं जिला स्तरीय भाजपा अध्यक्ष एवं महामंत्रियों तथा पदाधिकारियों की  विषेष बैठक ली गई । सर्कीट हाउस में आयोजित  बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक निर्मला भूरिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, विधायक कलसिंह भाबर, महामंत्री प्रवीण सुराणा, राजू डामोर, नगपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, दौलत भावसार, गौरसिंह वसुनिया सहित बडी संख्या में जिले भर से आये पदाधिकारी उपस्थित थे । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने  मंत्रीजी का स्वागत भाषण देते हुए सभी  जिले के भाजपा संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी । स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उपस्थित सभी भाजपा पदाधिकारियों से व्यक्तिगत परिचय लेते हुए बताया कि प्रदेष एवं देष के अग्रणी आदिवासी नेता दिलीपसिंह भूरिया के गृहगा्रम  माछलिया जाकर उनके द्वारा विधायक निर्मला भूरिया से मिल कर अपनी संवेदनायें व्यक्त की ।उन्होने दिलीपसिंह भूरिया के कृतित्व एवं व्यक्तित्व की प्रसंषा करते हुए कहा कि ऐसे पुरोधा के जीवन से हमे षिक्षा लेते हुए पार्टी के लिये सतत कार्य करने का संकल्प लेना है । जिले के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को मनसा-वाचा एवं कर्मणा से अपने दायित्वों के निर्वहन में जुट जाना होगा । स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जिले के विकास के लिये   हम सभी की सकारात्मक सहभागिता होना चाहिये तथा प्रदेष सरकार पंचायत से लेकर जिले के सभी विकास कार्यो को तत्परता से पूरा करने में कोई कसर बाकी नही रख रही है ।  श्री मिश्रा ने बताया कि झाबुआ जिले में डाक्टरों की कमी की जो समस्या आरही है उसे हल किया जावेगा तथा आम जनों को होने वाली परेषानियों को दूर करने के लिये कोई कसर बाकी नही रखी जावेगी । स्वास्थ्य मंत्री ने मंडल अध्यक्षों को पोलिंग बुथ तक सतत भ्रमण करके पार्टी की मजबुती के लिये कार्य करने का आव्हान किया । इस परिचयात्मक बैठक में श्री मिश्रा ने सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि पार्टी संगठन में उनके महत्व को सदा बनाया रखा जावेगा । इसके  पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जिला चिकित्सालय झाबुआ का औचक निरीक्षण किया । उन्होने अस्पताल गेट  पर ही ट्रायसिकल पर बैठे एक मरीज से चर्चा करके उसके उपचार, दवाई, भोजन, आदि के बारे में जानकारी ली तथा व्यवस्था पर सन्तुष्ठी व्यक्त की । स्वास्थ्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय के वृद्धजन वार्ड एवं मेल मेडिकल वार्ड में भी औचक भ्रमण कर मरीजों से पुछ ताछ की  तथा उन्हे मिलने वाली स्वास्थ्यसेवाओं, भोजन,दवाई, आदि के बारे में व्यक्तिगत रूप  से पुछताछ कर संतोष व्यक्त किया । अस्पताल भ्रमण के बाद अस्पताल गेट पर मीडिया से मुखातिब होते हुए श्री मिश्रा ने  जिला चिकित्सालय में लम्बे समय से ड्युटी से अनुपस्थित डा. संजय मालवीय, डा,श्रीमती रेखा मालवीय एवं डा. वैष्य को निलम्बित करने के आदेष दिये । वही जिला अस्पताल की जल समस्या के हल के लिये साढे सात लाख रूपये की राषि दिये जाने  तथाजल समस्या के निवारण के लिये कलेक्टर को निर्देष भी दिये ।अस्पताल मे रिक्त विषेषज्ञों के पदो की पूत्रि तथा रिक्त डाक्टरों के पदों को भरने के बारे में भी उन्होने आष्वस्त किया ।

मुख्यमंत्री के आगामी 2 अगस्त के प्रस्तावित दौरे का विरोध करेगी कांग्रेस

झाबुआ---पूरे देश में पूर्व राष्ट्रपति डां. ए.पी.जे कलाम के निधन के कारण राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। इस दौरान कोई शासकीय आयोजन किये जाते है और न ही कोई उदघाटन या भूमीपूजन कार्यक्रम किया जाता है। किन्तु ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान का 2 अगस्त झाबुआ का दौरा कई सन्देह को जन्म दे रहा है। प्रेस के माध्यम से जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री इंजीनियर कालेज का शुभारंभ पोलीटेकनिक कालेज के भवन में करने जा रहे है। वहीं शिलान्यास एवं भूमी पूजन आदि कार्यक्रम आयोजित करने की योजना अधिकारीयों द्वारा बनाई जा रही है। अगर यह कार्यक्रम आगामी 2 अगस्त को होता है तो यह देश के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक का अपमान होगा। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूर्व जिला अध्यक्ष शांन्तिलाल पडियार, एवं कार्यवाहक अध्यक्ष वीरसिंह भूरिया, कांग्रेस नेता डां विक्रांत भूरिया, राजेश भटट, आशिष भूरिया, चन्द्रवीरसिंह राठौर, प्रकाश रांका, रूपसिंह डामोर, विनय भाभर, कलावती मेडा, हेमचन्द्र डमोर, शंकरसिंह भूरिया, गेन्दाल डामोर, अकमालसिंह, मानसिंह मेड़ा, गौरव सक्सैना, जितेन्द्र अग्निहोत्री, प्रवक्ता हर्ष भटट, आचार्य नामदेव, ऋषी डोडियार, आदि ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा तीन वर्ष पूर्व की गई घोषणा अब याद आ रही है, वे इतने वर्ष कहां थे। घोषणा के बाद आज तक न तो इंजिनियरिंग कालेज का निर्माण किया गया है न ही कोई कालेज हेतु सुविधा मुहैया कराई गई है, मुख्यमंत्री अभी ताबडतोब झाबुआ जिले में आकर पोलीटेनिक कालेज भवन में इंजिनियरिंग कालेज प्रारंभ कर क्या दर्शाना चाहते है। पहले ही कई समस्याओं से जुझ रहा पोलेटेक्निक कालेज इस तरह नया कालेज खोलकर क्या इंजिनियरिंग छात्रों एवं पोलेटेक्निक कालेज छात्रों के साथ न्याया करेगें। पहले से ही पोलेटेक्निक कालेज में लगभग 700 सीट उपलब्ध है तथा लगभग 650 छात्र प्रवेश कर चुके है। पोलेटेक्निक कालेज में लम्बे समय से छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है वह भी पूर्णतः घटिया किस्म का है व वह आज दिनांक तक पूर्ण नहीं हुआ है, छात्रों को समस्या हो रही है छात्रों को मुख्य भवन में रखा जा रहा है । छात्रों की सुविधा के बनाया जा रहा छात्रावास भवन का कार्य मानक स्तर का नहीं है लाईट फिटिंग एवं अन्य कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। मुख्यमंत्री से इंजिनियरिंग कालेज को प्रारंभ करने की जल्दी में पोलेटेक्निक कालेज में लगाना भी न्यायोचित नहीं है। जब पोलेटेक्निक कालेज के 700 छात्रों को रहने की परेशानी है ऐसी स्थिति में इंजिनियरिंग कालेज 120 छात्रों को वहां प्रवेश से परेशानीयां बढेगी। छात्रों को बिस्तर तक घर से लाना पड रहा है। 11 वर्षो में सरकार व्यवस्था नहीं कर पा रही है वह अब कैसे कर पायेगी। यदि मुख्यमंत्री द्वारा फिर भी इंजिनियरिंग कालेज प्रारंभ करते है तो यह शौचनीय विषय है। इसी तरह जिला कांग्रेस ने मांग की है कि इन्दौर-अहमदाबाद फोरलेन का निर्माण विगत 3 वर्षो से अपूर्ण है केन्द्र और राज्य दोनो जगह भाजपा शासित राज्यों की सरकार है दिवगतं सांसद स्व दिलीपसिंह जी भूरिया ने भी पत्र लिखकर इस सबंध में प्रधानमंत्री को भी अवगत कराया था किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई यह भाजपा को स्व.सांसद दिलीप सिंह भूरिया की विचारधारा से कोइ लेना देना नही है वह श्रीभूरियाजी के नाम पर अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने का ही कार्य करना जानती है। जिला कांग्रेस ने मांग की है कि झाबुआ जिले का दौरा करना चाहते है तो इन्दौर से सडक मार्ग से दौरा करे तो उन्हे पता चलेगा कि सडकों की हालत क्या है। भ्रष्टाचार के चलते रोड़ पर बडे-बडे गडडे हो गए है। नागरिक एवं जनता परेशानीयां भोग रही है। इसी तरह रेल्वे लाईन का केन्द्र की युपीए सरकार द्वारा भेजा गया पैसा का भी उपयोग नहीं किया गया है तथा रेल लाईन में कोई कार्यो में बढोत्तरी नहीं हो पा रही है ऐसे मै मुख्यमंत्री यहां आकर क्षेत्र की जनता को गुमराह करने का कुसित प्रयास करना चाहते है एवं अपनी नाकामी एवं व्यापंम घोटाले से जनता का ध्यान हटाने का प्रयास कर रहे है तथा आगामी लोकसभा उपचुनाव को देखते हुए अपना सरकारी मशीनरीयों का दुरूप्योग कर चुनाव में लाभ लेने का प्रयासरत है। यहां कि जनता इनके कारनामों को अच्छी तरह समझ गई है। जो प्रदेश सरकार आम आदमीयों की मूल समस्याओं को पुरा नहीं कर पा रही है ऐसी सरकार से भविष्य में पल्ला छुडाने हेतु प्रयास करने में लगी है।ं इसी तरह स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्र का झाबुआ दौरा भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम एवं आगामी लोकसभा चुनाव के मद्वेनजर रखते हुए अभी से ही अधिकारी एवं कर्मचारीयों पर दबाव बनाने का कार्य किया जा रहा है। पिछले 11 वर्षो से किसी भी स्वास्थ्य मंत्री ने झाबुआ जिले का दौरा नहीं किया है जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह गडबडा गई है आये दिन झाबुआ जिले के मरीजो को निजी अस्पतालों एवं गुजरात के दाहोद जाना पड रहा है गरीबों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है मरिजों को यहां समुचित व्यवस्था नहीं मिल पा रहा है। जननी सुरक्षा वाहन हेतु डिजल नहीं मिल पा रहा है जिससे वाहन खडे हो गये है यदि ऐसी परिस्थिति में यदि मुख्यमंत्री झाबुआ जिले में 2 अगस्त को आये तो पूर जोर विरोध  करते हुए काले झण्डे बताने से भी नहीं हिचकेगी।

जिले की शैक्षणिक व्यवस्था ध्वस्त कालेज से लेकर स्कूल तक के छात्र परेशान

झाबुआ---जिले में नये शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हुए एक माह हो गया है किन्तु छात्र छात्राएं परेशान है किसी को स्कूल कालेजों में प्रवेश नहीं मिल रहा है तो किसी को छात्रावास में प्रवेश नहीं मिल रहा है। कालेज से लेकर स्कूल तक के छात्र परेशान है। मंहगा किराया देकर भी कुछ बच्चे पढ रहे है। उक्त आरोप जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने लगाते हुए कहा कि जिले में विगत 11 वर्षो से एक भी छात्रावास में सीट नहीं बढाई गई है। छात्रावासों में बच्चों को प्रवेश न मिलने से कई ग्रामीण क्षेत्र की छात्राएं पढाई से वंचित हो गई है। जहां एक ओर सरकार शिक्षा को बढावा देने की बात कर रही है वही सरकार द्वारा स्कूल कालेजों के छात्रावास में सीट नही बढाई जा रही है, मुख्यमंत्री एवं शासन द्वारा जिले के बच्चों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। चूकि झाबुआ जिला एक गरीब आदिवासी जिला होने से यहां के बच्चे भारी भरकम मकान किराया देकर बाजार में रहने में सक्षम नहीं है। छात्रावास की हालत भी दयनिय है छात्रावास में पानी टपक रहा है,बिस्तर, चादर अत्यन्त खराब स्थिति में छात्रावास की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। शौचालय खराब हालत में उनमें पानी की प्र्याप्त व्यवस्था नहीं है। लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाभोर, ऋषी डोडियार, अश्विन मेडा, विजय भाभोर, रवि अजनार,  आदि ने शासन से मांग की है कि आॅनलाईन प्रकिया होने के कारण कई छात्र आॅनलाईन प्रक्रिया से अपना प्रवेश पाने से वंचित हो गए है। कई गांवो के अंदर बिजली एवं अन्य वेकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण छात्र अन्यत्र भटकने को मजबूर है जिससे उनका भविष्य घोर अंधकार में घिर रहा है। इसी कारण से काॅलेज में कई सीटें रिक्त हो गई हैं। इस हेतु मांग की गई हैं कि ऐसे छात्रों को सीधे प्रवेश दिलाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड होने से रोका जाए अन्यथा आगामी समय में छात्र हित हेतु एनएसयूआई आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे।

साई दरबार में आज होगा महा भंडारा, बाबा पालकी मे बिराज कर करेगें नगर भ्रमण 

झाबुआ---त्रिदिवसीय श्री साई गुरूपूर्णिमोत्सव पर आज षिरडी साई बाबा के दरबार में दिन भर धुमधाम मची रहेगी । सैकडो की संख्या में श्रद्धालुजन साई बाबा को नमन कर उनकी पूजा अर्चना करेगें । युवा साई सेवा समिति के दिलीप कुषवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रातः काल 10 बजे से सायंकाल 4 बजे तक विषाल भंडारे का आयोजन किया गया हे ।  सायंकाल 4 बजे साइ्र दरबार से बेंड बाजो, ताषो के साथ विषाल पालकी यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकलेगी । षिरडी साई बाबा नगर भ्रमण कर नगरवासियों को दर्षनलाभ प्रदान करेगें तथा आषीर्वाद प्रदान करेगें ।नगर के प्रमुख मार्गो पर साई पालकी का पुष्पवर्षा कर नगरवासियों द्वारा स्वागत किया जावेगा । मंदिर परिसर में सायंकाल 8-30 बजे से महा आरती की जावेगी तािा रात्री 9 बजे से महाप्रसादी का वितरण किया जावेगा । रात्री 9 बजे से ही मंदिर परिसर में आकर्षक रंगारंग आतिषबाजी की जावेगी। साई दरबार में आज होने वाले विषाल भंडारे को लेकर गुरूवार से  ही तैयारिया प्रारंभ की जाचुकी हे । पूरें मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है तथा यहां की छटा देखने के लिये श्रद्धालु जनों का गुरूवार को तांता लगा रहा ।

2 साल से अधिक समय से अनुपस्थित तीन डाॅक्टर निलंबित, स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्र ने किया निलंबित

jhabua news
झाबुआ----स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री म0प्र0 शासन श्री नरोत्तम मिश्र ने आज 30 जुलाई को जिला चिकित्सालय झाबुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्र ने वृद्धजन वार्ड एवं सामान्य मेडीसीन वार्ड में भर्ती मरीजों से चर्चा की। चर्चा के दौरान मंत्री श्री मिश्र ने मरीजो से पूछा अस्पताल में खाना और नाश्ता मिलता है खाने एवं नाश्ते के कितने पैसे लेते है। मरीजो ने कहा सब निःशुल्क मिलता है। मरीजो के जवाब से मंत्री श्री मिश्र संतुष्ट हुए। जिला चिकित्सालय में पेयजल समस्या का एक माह में स्थाई हल निकालने के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्र ने कलेक्टर झाबुआ को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्र ने 2 वर्ष से अधिक समय से बिना सूचना के कार्य पर अनुपस्थित तीन डाॅक्टरों को निलंबित कर दिया। लंबे समय से कार्य पर अनुपस्थित स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. रेखा मालवीय, मेडीकल स्पेशलिस्ट डाॅ. संजय मालवीय सर्जन डाॅ. वैश्य को स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्र ने निलंबित कर दिया। निरीक्षण के दौेरान मंत्रीजी के साथ विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, विधायक श्री कलसिंह भाभर, विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डाबर संहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे। झाबुआ जिले के भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्र पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह भूरिया के निवास स्थल ग्राम माछलिया भी गये शोक संवेदना व्यक्त की एवं परिजनों को सांत्वना दी।

जहरीली दवाई पीने से मोत

झाबुआ---मृतिका श्रीमती कमलीबाई पति मंगलिया मचार, उम्र 30 वर्ष निवासी छायन की जहरीली दवाई पीने से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्रमांक 50/15, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

दांतो से काटी नाक

झाबुआ---फरियादी अन्नु पिता वरसिंह अमलियार, उम्र 38 वर्ष निवासी छोटी धामनी ने बताया कि आरोपी अनिल पिता वरसिंह अमलियार, निवासी छोटी धामनी ने बीच-बचाव करने पर अष्लील गालियां देकर दांत से नाक को काट लिया व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 220/2015, धारा 294,323,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (30 जुलाई)

$
0
0
शिशु को स्वस्थ रखता है माॅं का दूध-कलेक्टर
  • शिशुओं को स्तनपान कराने के लिए माताओं को करें जागरूक-कलेक्टर

panna news
पन्ना 30 जुलाई 15/आईपीडीपी सभागार में आयोजित मीडिया कार्यशाला में विश्व स्तनपान सप्ताह के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने कहा कि शिशु को केवल माॅं का दूध ही 6 माह तक मिले तो वह स्वस्थ रहेगा। माॅं का दूध शिशु को स्वस्थ तथा पोषित रखता है। शिशुओं को वैज्ञानिक तरीके से नियमित स्तनपान कराने के लिए माताओं को जागरूक करना आवश्यक है। इसमें मीडिया के साथियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिलेभर में एक अगस्त से 8 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा। इस अवधि में प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर गर्भवती माताओं को सही ढंग से तथा शिशुओं को नियमित स्तनपान कराने के संबंध में जागरूक किया जाएगा। वर्तमान समय में बडी संख्या में कामकाजी महिलाएं हैं। उन्हें कार्यस्थल में शिशुओं को स्तनपान कराने के लिए आवश्यक सुविधा दी जाएगी। मनरेगा के तहत कार्यरत महिला मजदूरों तथा पत्थर खदानों में कार्यरत महिला मजदूरों को इस संबंध में सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए जा रहे हैं। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती सुशीला कुशराम ने बताया कि जिलेभर में एक से 8 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा। इस अवधि में महिलाओं को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यदि माताएं शिशुओं को 6 माह तक केवल स्तनपान कराए तो शिशुओं के 15 प्रतिशत कुपोषण पर नियंत्रण पाया जा सकता है। शिशु के जन्म के तत्काल बाद उसे माता का पीला गाढा दूध अनिवार्य रूप से पिलाना चाहिए। यह शिशु के लिए सम्पूर्ण आहार होने के साथ साथ विभिन्न रोगों से उसकी रक्षा करता है। शिशु को 6 माह तक माता के दूध के अलावा किसी अन्य पेय पदार्थ की जरूरत नही होती है। कार्यशाला में संभागीय समन्वयक श्री मिश्रा ने बताया कि जागरूकता के अभाव में माताएं अपने शिशु को पर्याप्त तथा सही तरीके से स्तनपान नही कराती हैं। जिसके कारण लगभग 15 प्रतिशत शिशु कुपोषण का शिकार हो जाते हैं। विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान माताओं को सही तरीके से शिशुओं को स्तनपान कराने के लिए जागरूक किया जाएगा। शिशु यदि केवल माता का दूध 6 माह तक पीता है तो उसके वजन में तेजी से वृद्धि होती है। नियमित स्तनपान कराने से महिलाओं के वजन में भी वृद्धि नही होती है। कार्यशाला में एमपी टास्ट के प्रशांत कुमार, परियोजना अधिकारी कीर्ति चंदेल तथा पत्रकारगण उपस्थित रहे। 

ई-मेल पता प्रस्तुत करने के निर्देश

पन्ना 30 जुलाई 15/कलेक्टर शिवनारायण सिंह चैहान ने सभी अधिकारियों को तीन दिवस की समय सीमा में अपना मोबाईल नम्बर तथा कार्यालय का ई-मेल पता प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिला स्तर तथा तहसील स्तर में पदस्थ अधिकारी कार्यालय के फोन नम्बर, मोबाईल नम्बर एवं शासकीय ई-मेल पते की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत करें। 

ईव्हीएम के सत्यापन के लिए 34 उपयंत्री तैनात

पन्ना 30 जुलाई 15/निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार लोक सभा निर्वाचन 2014 में उपयोग की गई ईव्हीएम मशीनों का सत्यापन किया जा रहा है। इसके लिए 34 उपयंत्री तैनात किए गए हैं। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने बताया कि मशीनों के सत्यापन का कार्य 30 जुलाई तथा 31 जुलाई को किया जा रहा है। शासकीय पालीटेक्निक काॅलेज पन्ना में बनाए गए स्ट्रांग रूम में विधान सभावार ईव्हीएम संधारित हैं। इनके सत्यापन के लिए कार्यपालन यंत्री पीएचई को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनकी अगुवाई में तैनात 34 तकनीकी अधिकारियों का दल मशीनों का सत्यापन करेगा। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को प्रातः 10 बजे से पालीटेक्निक काॅलेज में सत्यापन किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मशीनों के सत्यापन के लिए उपयंत्री तैनात किए गए हैं। इसमें सुशील कुमार श्रीवास्तव, राजेन्द्र कुमार जैन, आर.पी. गुप्ता, एच.जी. गुप्ता, प्रदीप कुमार नायक तथा एन.के. धूरिया को तैनात किया गया है। इसी तरह उपयंत्री प्रमोद कुमार जैन, अनिल अनुरागी, श्रीकांत उपाध्याय, एस.के. असाटी, विपिन अग्निहोत्री, एम.जी. खरे, प्रवीण सिंह चैहान, राजनारायण मिश्रा तथा श्रीरंग सोनी को तैनात किया गया है। उपयंत्री हेमंत साहू, के.पी. नामदेव, मनोज कुमार कुशवाहा, श्रीराम अहिरवार, प्रशांत वर्मा, सीतेश दुबे तथा शरद उचारिया को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि मशीनों के सत्यापन के लिए उपंयत्री सुरेश तिवारी, ए.के. त्रिपाठी, ए.के. अवस्थी, एस.के. बादल, मोहम्मद साबित खान, संजीव कुमार जैन, अरविन्द कुमार जैन तथा नीरज कुमार को तैनात किया गया है। इसी तरह उपयंत्री रज्जू लाल लोधी, आशीष बिहारी मिश्रा, यू.पी. अवस्थी तथा कालू अहिरवार को तैनात किया गया है। सभी तैनात उपयंत्री 31 जुलाई को प्रातः 10 बजे पालीटेक्निक काॅलेज मैदान में उपस्थित होकर मशीनों का सत्यापन करें। 

सर्विस वोटर की सूची आज होगी प्रकाशित

पन्ना 30 जुलाई 15/निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार जिले के पात्र सर्विस वोटर की सूची तैयार की जा रही है। इनके नाम मतदाता सूची में शामिल करके सत्यापन के बाद अंतिम रूप से प्रकाशन 31 जुलाई को किया जाएगा। इस संबंध में रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी ने कहा है कि सर्विस वोटर की सूची तत्काल उपलब्ध कराए। सभी एसडीएम को सूची उपलब्ध कराई गई है। इसका सत्यापन करके 31 जुलाई को उपलब्ध कराए जिससे इसका अंतिम रूप से प्रकाश किया जा सके। 

खाद्य प्रसंस्करण का निःशुल्क प्रशिक्षण 11 अगस्त से

पन्ना 30 जुलाई 15/उद्यमिता विकास केन्द्र सेडमेप द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाने के लिए 11 अगस्त से निःशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जिला समन्वयक सेडमेप एन.के. पचैरी ने बताया है कि प्रशिक्षण 11 अगस्त से 10 सितंबर तक चलेगा। इसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के कक्षा 10वीं पास युवक तथा युवतियां भाग ले सकते हैं। प्रशिक्षण का लाभ उठाने के लिए 8 अगस्त तक आवेदन पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षण सत्यसांई कम्प्यूटर सेन्टर बल्देव मंदिर के पास पन्ना में दिया जाएगा। प्रशिक्षण के संबंध में अन्य विवरण जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र तथा मोबाईल नम्बर 9302979900 पर सम्पर्क करके प्राप्त की जा सकते हैं। प्रशिक्षण में कृषि तथा उद्यानिकी फसलों पर आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना के संबंध में जानकारी दी जाएगी। 

पर्यावरण अनुमति न लेने पर 70 पत्थर खदानें बन्द करने के आदेश

पन्ना 30 जुलाई 15/पर्यावरण की स्वीकृति न लेने पर जिले की 70 पत्थर खदानों को बन्द करने के आदेश दिए गए हैं। इस संबंध में उप संचालक खनिज के.पी. दिनकर ने बताया कि माइनिंग हरित अभिकरण के निर्देश के अनुसार 24 जुलाई को खदानों को तत्काल प्रभाव से बन्द करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय हरित अभिकरण (ग्रीन ट्रिब्युनल) नई दिल्ली द्वारा 13 जनवरी 2015 को पारित निर्णय के अनुसार सभी खदानों में पर्यावरण की स्वीकृति लेना अनिवार्य कर दिया गया था। जिन खदानों ने अनुमति नही ली है उन्हें अनुमति लेने के लिए तीन माह का समय दिया गया था। इस संबंध में हरित अभिकरण में दर्ज प्रकरण मध्य प्रदेश स्टेट माइनिंग कार्पाेरेशन बनाम मिनिस्ट्री इन्वार्मेन्ट एण्ड फारेस्ट एण्ड अदर इन हिम्मत सिंह शेखावत बनाम रजिस्थान राज्य के संबंध में आदेश जारी किए हैं। उप संचालक ने बताया कि हरित अभिकरण के आदेश के परिपालन में 70 पत्थर खदानों को बन्द करने के आदेश दिए गए हैं। जारी आदेश में श्री उपेन्द्र प्रताप सिंह खदान रहुनिया, श्रीमती सुशीला पाठक खदान पन्ना, श्री बृजमोहन सिंह खदान सिलधरा, श्रीमती गीता बाई पाण्डेय खदान रानीपुर, श्री नरेश पाठक खदान दहलानचैकी तथा श्री धरमदास कुशवाहा खदान दहलान चैकी को बन्द करने के आदेश दिए गए हैं। इसी तरह श्री सलीम खान खदान दहलान चैकी, मेसर्स सिद्धीविनायक स्टोन खदान जमुनहाई तथा पन्ना, श्री बाला प्रसाद गडरिया खदान रहुनिया, श्रीमती साधना गुप्ता खदान दहलान चैकी, श्री देवेन्द्र सिंह खदान पन्ना, श्री भूपेन्द्र सिंह खदान दहलान चैकी, श्रीमती मेंदा बाई यादव खदान पन्ना, श्री सुरेश शुक्ला खदान पन्ना, श्री ज्ञासीराम आदिवासी खदान मनौर को बन्द करने के आदेश दिए गए हैं। श्री भूपेन्द्र सिंह खदान बनाली, श्री अशोक कुमार शिवहरे खदान उदयपुर, श्री रविन्द्र शुक्ला खदान पन्ना, श्री इन्द्रपाल शिवहरे खदान पाठा, श्री मयूर प्रताप सिंह खदान रजपुरा, श्री पुष्पेन्द्र सिंह खदान मरहा, श्री राजकिशोर शर्मा खदान जनपुरा, श्री चुन्नी लाल पटेल खदान सिगडा, श्री तीरथप्रसाद लोधी खदान जेतूपुरा, श्री रघुवीर सिंह खदान झंझार तथा अध्यक्ष पिछडा वर्ग पत्थर खदान मजदूर सहकारी समिति खदान कुठरहिया को बन्द करने के आदेश दिए गए हैं। इसी तरह श्री रामगोपाल खदान चैपरा, श्री धुव्र कुमार कुठरहिया, आदिवासी वनोपज सहकारी समिति बरोहा खदान केमुलिया, नेपाल सिंह खदान कुठरहिया, छुईमिट्टी खदान उद्योग सहकारी समिति जसवंतपुरा खदान मोहडिया, राजेन्द्र कुमार खदान सुनई, श्री श्यामलाल खदान तालगांव तथा राजेन्द्र कुमार पटेल खदान झंझार को बन्द करने के आदेश दिए गए है। इसी तरह हरप्रीत सिंह खदान सिघडा, श्री रमेश गौतम खदान देवरी, श्री हकाम सिंह खदान केमुरिया, श्री लाल बहादुर सिंह खदान जेतूपुरा, श्री संजय लटौरिया खदान मोहडिया, श्री ओमप्रकाश गर्ग खदान जेतूपुरा, श्री कृष्णप्रताप सिंह खदान कोठी, श्रीमती विद्या पाण्डेय खदान बीजादोहखिलसारी तथा श्री बालगोविन्द कोरी खदान कुटमी को बन्द करने के आदेश दिए गए हैं। श्री रामकुमार खदान जेतूपुरा, श्री पन्नू आदिवासी खदान टिकरिया, श्री रामप्रताप खदान कढना, श्री चंादमोहम्मद खदान बछोन, श्रीमती शशिकिरण सिंह खदान ककरीकछार, श्री कुंजबिहारी खदान जेतूपुरा, श्री अजय देव बुन्देला खदान केमुरिया, श्री धर्मेन्द्र पाल सिंह खदान ककरीकछार एवं श्री भगवानदीन खदान देवरी को बन्द करने के आदेश दिए गए हैं। श्री शंकर आदिवासी खदान तालगांव, श्री सुनील पाण्डेय खदान जनपुरा, श्री मोहन आदिवासी खदान तालगांव, श्री देवेन्द्र सिंह खदान कुटमी, श्रीमती रूपिंदर कौर खदान जेतूपुरा, श्रीमती मोहनदेवी बागरी खदान जेतूपुरा, श्री राममनोहर गौड खदान कोडा तथा संयोगिता पाण्डेय खदान घुटेही को बन्द करने के आदेश दिए गए हैं। श्री पंचम सिंह खदान मोहडिया, श्री सुरेन्द्र सिंह खदान नारदपुर, श्रीमती पिंकी बागरी खदान झंझार, श्रीमती निलेश पाण्डेय खदान घुटेही, श्री अवध बिहारी शर्मा खदान जुडा, श्री रावेन्द्र सिंह खदान लिलवार तथा श्री पहाडु आदिवासी खदान ककरीकछार को बन्द करने के आदेश दिए गए हैं।                                            

जिले की 54 खदानें बन्द करने के आदेश

पन्ना 30 जुलाई 15/पर्यावरण की स्वीकृति न लेने पर जिले की 54 पत्थर खदानों को बन्द करने के आदेश दिए गए हैं। इस संबंध में उप संचालक खनिज के.पी. दिनकर ने बताया कि माइनिंग हरित अभिकरण के निर्देश के अनुसार 24 जुलाई को खदानों को तत्काल प्रभाव से बन्द करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय हरित अभिकरण (ग्रीन ट्रिब्युनल) नई दिल्ली द्वारा 13 जनवरी 2015 को पारित निर्णय के अनुसार सभी खदानों में पर्यावरण की स्वीकृति लेना अनिवार्य कर दिया गया था। जिन खदानों ने अनुमति नही ली है उन्हें अनुमति लेने के लिए तीन माह का समय दिया गया था। इस संबंध में हरित अभिकरण में दर्ज प्रकरण मध्य प्रदेश स्टेट माइनिंग कार्पाेरेशन बनाम मिनिस्ट्री इन्वार्मेन्ट एण्ड फारेस्ट एण्ड अदर इन हिम्मत सिंह शेखावत बनाम रजिस्थान राज्य के संबंध में आदेश जारी किए हैं। उप संचालक ने बताया कि हरित अभिकरण के आदेश के परिपालन में 54 पत्थर खदानों को बन्द करने के आदेश दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार श्रीमत देशरानी खदान बछोन, श्री ज्ञानेन्द्र सिंह खदान बछोन, श्री रमाकांत गौतम खदान चैपरा, श्री लक्ष्मण प्रसाद पाठक खदान कोडा, श्री गोविन्द सिंह खदान ककरीकछार, श्री पुष्पेन्द्र सिंह खदान केमुरिया, श्री जयप्रकाश दुबे खदान टिकरिया, श्री मदनमोहन पाण्डेय खदान बीजादोह तथा श्री मनोज गुप्ता खदान सारंगपुर को बन्द करने के आदेश दिए गए हैं। श्री चुन्नीलाल पटेल खदान मलघन, श्री सत्येन्द्र सिंह खदान बिसानी, श्री आनन्द मसुरिया खदान बिसानी, श्री प्रेमलाल अहिरवार खदान अतरहाई, श्रीमती सीमा परोहा खदान घोना, श्री सुरेन्द्र सिंह खदान कुटरहिया, श्री भानू राजा खदान कुटरहिया, श्री रीतेश पाण्डेय खदान कुटरहिया, श्री राजकिशोर पाण्डेय खदान बछोन तथा श्री ज्ञानेन्द्र सिंह खदान बछोन को बन्द करने के आदेश दिए गए हैं। इसी प्रकार श्री सुखदेव सिंह खदान बछौन, बालेन्द्र सिंह खदान बछोन, अरूण खरे खदान बछोन, विश्वदेव सिंह खदान बछोन, राजेन्द्र तिवारी खदान बछोन, रमाकांत चैरसिया खदान बछोन, कैलाश सिंह खदान बछोन, सुखमोहन सिंह खदान केमुरिया, संजय सिंह खदान शिकारपुरा तथा श्री रामशिरोमणि मिश्रा खदान खिलसारी को बन्द करने के आदेश दिए गए हैं। श्री भानू प्रताप सिंह खदान मलघन, हरीराम दुबे खदान मलघन, शिवकुमार तिवारी खदान बिसानी, सुरेन्द्र किशोरिया खदान बिसानी, पुष्पेन्द्र सिंह खदान बिसानी, हरप्रताप सिंह खदान जमडा, जगदीश जलहुआ खदान टूंडा, सालिगराम गौतम खदान कोंसी, संजय सिंह खदान जमडा, सत्तार मोहम्मद खदान बिसानी, पुष्पेन्द्र सिंह खदान भरवारा को बन्द करने के आदेश दिए गए हैं। श्री देवेन्द्र सिंह खदान गनियारी, राजेश कुमार द्विवेदी खदान कोलकरहिया, सतरेश पाण्डेय खदान कुठरहिया, पुरूषोत्तम पाण्डेय खदान कुठरहिया, मेसर्स डायमण्ड स्टोन केसर खदान सिली, सेलेश नगायच खदान टांई, दुष्यन्द्र सिंह खदान लुहरगांव, जुगलकिशोर स्टोन केसर खदान सिली, श्रीमती नंदिता सिंह खदान टांई, सेलेन्द्र कुमार खदान बरहाकला, भाग्यवती ग्रेनाईट खदान पिष्टा, श्रीमती निशा बाजपेयी खदान मोहाना, सावित्री स्टोन माइंस खदान मझगांय तथा नीलम कांट्रक्सन खदान पिष्टा को बन्द करने के आदेश दिए गए हैं। 

आबकारी विभाग ने जप्त की 150 पाव अवैध शराब

पन्ना 30 जुलाई 15/आबकारी विभाग द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर 29 जुलाई को ग्राम सगरा में राजकुमार सिंगरौल के घर में छापामार कार्यवाही की गई। उनके रिहायशी मकान से 150 पाव देशी प्लेन मदिरा अवैध रूप से भण्डारित जप्त की गई। सहायक जिला आबकारी अधिकारी कन्हैया अतुलकर ने इस संबंध में बताया है कि जप्त मदिरा की कीमत 6 हजार 750 रूपये है। आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्जकर कार्यवाही की जा रही है। 

सोनी, शैलजा टाइप-8 बंगले की अधिकारी नहीं : न्यायालय

$
0
0

soni-sailja-not-lible-for-type-8-quarter-court
दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को कांग्रेस सांसदों -अंबिका सोनी और कुमार शैलजा- की वह याचिका खारिज कर दी जिसमें उन्होंने उनके सरकारी बंगले को खाली कराए जाने के सरकार के फैसले को चुनौती दी थी। न्यायमूर्ति आर.एस.एंडलॉ ने तीन महीने के अंदर उन्हें डायरेक्टोरेट ऑफ एस्टेट में 25-25 हजार रुपये जमा कराने के भी आदेश दिए हैं। न्यायमूर्ति ने कहा, "हर कोने से इस याचिका को देखा, इस याचिका का कोई आधार नहीं है, जिसे खारिज किया जाता है।" सोनी और शैलजा क्रमश: 22,अकबर रोड और सात मोतीलाल नेहरू मार्ग पर रहती हैं। सरकार ने उनके टाइप-8 बंगले को खारिज कर उन्हें क्रमश: 84,लोदी एस्टेट तथा एबी-14 मथुरा रोड में टाइप-सात बंगला आवंटित किया है। टाइप-8 बंगला पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के मंत्रियों को आवंटित किया गया था।

सोनी और शैलजा क्रमश: राज्यसभा सदस्य हैं और उन्होंने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर आरोप लगाए कि यह विपक्षी सदस्यों के खिलाफ विद्वेषपूर्ण तरीके से कार्रवाई कर रही है और उन्हें टाइप-8 से टाइप-7 के बंगले में जाने को कह रही है। न्यायालय ने हालांकि, इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, "मैं भी इससे दुखी हूं कि याचिककर्ता जिस मकान की अधिकारी नहीं हैं, उसे पाने के लिए मुद्दे को राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रही हैं।"इसने कहा, "मेरे नजरिए से सरकार जिसका आधार कानूनी है, उसकी कार्रवाई प्रतिशोध वाली नहीं हो सकती।"

उन्होंने कहा, "यद्यपि याचिकाकर्ता ने झूठे आरोप लगाए हैं, और यह कोई सबूत देने में नाकाम रही हैं कि किसी के द्वारा अनाधिकृत रूप से मकान पर कब्जा जमाए जाने पर कार्रवाई न की गई हो, लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि संविधान का अनुच्छेद 14 नकारात्मक समानता की इजाजत नहीं देता।"दोनों पूर्व मंत्रियों ने कहा कि वरिष्ठ सांसद जो केंद्रीय कैबिनेट का हिस्सा रहे हों या प्रमुख मंत्री रहे हों या राज्यपाल या लोकसभा के अध्यक्ष रहे हैं, राज्यसभा की वेबसाइट पर प्रकाशित नीति के अनुसार टाइप-8 के तहत उन्हें मकान पाने का अधिकार है।

मुल्ला उमर की मौत की खबर विश्वसनीय : अमेरिका

$
0
0

mulla-umar-death-confirm-usa
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन ने तालिबान नेता मुल्ला उमर की मौत की खबर को विश्वसनीय बताया है। व्हाइट हाउस के सहायक प्रवक्ता एरिक शुल्ज ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान बुधवार को कहा, "हमारा मानना है कि उसकी मौत की खबर विश्वसनीय है।" उन्होंने कहा कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी तालिबान नेता के मौत की खबर तथा उसकी मौत की परिस्थिति की समीक्षा कर रही है। शुल्ज के अनुसार, अमेरिकी सरकार मुल्ला उमर की मौत के समय की पुष्टि करने की स्थिति में नहीं है।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इससे पहले बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि उनकी सरकार ने विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर मुल्ला उमर के अप्रैल 2013 में पाकिस्तान में मारे जाने की पुष्टि की है। अफगानिसन नेशनल डेमोक्रेट ऑफ सिक्युरिटी के प्रवक्ता अब्दुल हासिब सिद्दिकी ने समाचार एजेंसी एफे को बताया कि मुल्ला उमर की मौत कराची अस्पताल में हुई।

सिद्दिकी ने बताया, "मुल्ला उमर बीमार था और उसे 28 महीने पहले कराची के नजदीक एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी अस्पताल में मौत हो गई, लेकिन हम नहीं जानते कि वह बीमारी से मरा या किसी और वजह से।"प्रवक्ता ने बताया, "हमें यह जानकारी दो साल पहले से थी, लेकिन अब यह ज्यादा विश्वसनीय है।"

गुरदासपुर के हमलावर पाकिस्तान से आए थे : राजनाथ

$
0
0

punjab-attacker-came-from-pakistan-rajnath
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि पंजाब के दीनानगर में मारे गए तीनों आतंकवादी पाकिस्तान से घुसपैठ कर भारत पहुंचे थे और उन्होंने पड़ोसी देश को चेतावनी देते हुए कहा कि दुश्मनों के किसी भी प्रयास का भारतीय सुरक्षा बल मुंहतोड़ जवाब देंगे। पंजाब के गुरदासपुर जिले के दीनानगर में 27 जुलाई को हुए आतंकवादी हमले पर राज्यसभा में एक बयान देते हुए राजनाथ ने कहा, "आतंकवादियों के पास से बरामद जीपीएस प्रणाली से मिले आंकड़ों के प्रारंभिक विश्लेषण के मुताबिक आतंकवादियों ने गुरदासपुर जिले के निकट तास इलाके से घुसपैठ की थी, जहां रावी नदी पाकिस्तान में प्रवेश करती है।"

राजनाथ ने कहा, "यह भी आशंका है कि दीनानगर तथा झकोलादी के बीच तलवंडी गांव के पास रेलवे पटरी पर उन्हीं आतंकवादियों ने पांच आईईडी लगाई होगी, जिसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया था।"उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि भारत के दुश्मनों द्वारा देश की क्षेत्रीय एकता व सुरक्षा या नागरिकों की सुरक्षा को संकट में डालने वाले किसी भी प्रयास का देश के सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब देंगे। राजनाथ ने कहा, "मैं सदन को आश्वस्त करता हूं कि देश से आतंकवाद को उखाड़ फेंकने के प्रति भारत दृढ़संकल्प है। सदन को इस बात से भी आश्वस्त करता हूं कि सरकार देश को लक्षित सीमा पार के आतंकवाद को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।" 

विपक्ष द्वारा सरकार विरोधी नारे व हंगामे के बीच राजनाथ ने तीनों आतंकवादियों को मार गिराने के लिए पंजाब पुलिस की सराहना की। राजनाथ ने कहा कि सीमा पर भारी बारिश तथा उफनी नदियों व नालों का फायदा उठाकर कुछ आतंकवादी घुसपैठ में सफल हो सकते हैं, जिसके मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पूरी तरह मुस्तैद है। बयान पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

जांच से पहले उंगली उठाना अनुचित : पाकिस्तान

$
0
0

before-investigation-india-cant-blame-pakistan
पाकिस्तान ने पंजाब में हुए आतंकवादी हमले का आरोप भारत की तरफ से इस्लामाबाद पर लगाए जाने को गुरुवार को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है और कहा है कि आतंकवाद का सामना आपसी सहयोग के साथ ही किया जा सकता है। समाचार पत्र 'डॉन'की वेबसाइट के अनुसार, विदेश कार्यालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्ला ने कहा, "जांच से पहले आरोप लगाना सही चलन नहीं है।" गौरतलब है कि पंजाब के गुरदासपुर जिले में 27 जुलाई को आतंकवादियों ने पाकिस्तानी सीमा के नजदीक एक कार को अपने कब्जे में ले लिया और वे जिले दीनानगर इलाके पहुंचे तथा बस स्टैंड पर गोलीबारी की और पुलिस थाने पर हमला किया।

11 घंटे तक चली मुठभेड़ में सभी तीन आतंकवादी मारे गए, जबकि उनके हमले में तीन आम नागरिक और चार सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। खलीलुल्ला ने भारत पर नियंत्रण रेखा पर आक्रामक रुख दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान किसी भी तरह की आक्रामकता का जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने चंडीगढ़ का दौरा रद्द कर दिया, क्योंकि भारत सरकार ने उनके चालक और दो अन्य अधिकारियों को उनके साथ जाने की इजाजत नहीं दी। प्रवक्ता ने कहा कि भारत और पाकिस्तान उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बीच होने वाली बैठक की तारीख तय करने के लिए एक-दूसरे के संपर्क में हैं।

कांग्रेस ने तुच्छ राजनीति को देशहित से ऊपर रखा : जेटली

$
0
0

congress-poor-politics-jaitley
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए गुरुवार को कहा कि उसके तुच्छ राजनीति हित की वजह से ही वह दीनानगर आतंकवादी हमले पर चर्चा की मंजूरी नहीं दे रही। सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच पंजाब के गुरदासपुर जिले के दीनानगर में आतंकवादी हमले को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ ने एक बयान दिया, जिसके बाद बिना चर्चा किए सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। इस बीच वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस के इरादे पर सवाल उठाया।

कांग्रेस पर हमला करते हुए जेटली ने सवाल किया, "सोनिया गांधी को आगे आकर अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट करना चाहिए। क्या तुच्छ राजनीति राष्ट्रीय सुरक्षा से अधिक महत्वपूर्ण है।"उन्होंने कहा, "क्या वह राष्ट्रीय हित के मुद्दे पर पार्टी के सांसदों को एकजुट होने का निर्देश नहीं दे सकतीं।"राज्यसभा में दीनानगर आतंकवादी हमले को लेकर गृहमंत्री द्वारा दोपहर दो बजे के आसपास बयान देने के बाद कांग्रेस सदस्यों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए, जिसके तुरंत बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

उन्होंने कहा, "गुरदासपुर में आतंकवादी हमले पर गृहमंत्री को एक बयान देना चाहते हैं। यह एक बेहद महत्वपूर्ण बयान है, क्योंकि सीमा पार से लंबे समय बाद हमला हुआ है और संसद का इसपर चर्चा करना बेहद जरूरी है।"गृहमंत्री ने कहा, "ऐसे समय में जब देश को एक सुर में बोलना चाहिए, हमने आशा नहीं की थी कि कांग्रेस भारत का प्रतिनिधित्व एक विभाजित सदन के रूप करेगी। कांग्रेस ने सदन की कार्यवाही बाधित करने का निर्णय अपने तुच्छ राजनीतिक हितों के चलते लिया।"

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "राष्ट्रीय सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाने के बजाय उन्होंने (कांग्रेस) राजनीति को अपनी प्राथमिकता बना ली है। यहां तक कि साल 1993 के मुंबई हमले के दोषी याकूब मेमन की फांसी की सजा पर भी उनके नेताओं के सुर अलग-अलग हैं।"

फांसी के लंबित मामलों का भी हो निबटारा : मायावती

$
0
0
rest-death-penalty-should-be-cleard-soon-mayawati
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को कहा कि मुंबई बम विस्फोटों के दोषी याकूब मेनन को फांसी तमाम कानूनी प्रक्रियाओं व मान्यताओं को पूरा करने के बाद दी गई है, लेकिन जनहित व देशहित में यह जरूरी है कि फांसी की सजा पाए अन्य लोगों के खिलाफ लंबित मामलों का भी जल्द निबटारा होना चाहिए।

मायावती ने कहा कि याकूब मेनन के मामले में न्यायालय ने अपना काम पूरी ईमानदारी से निष्पादित किया है, इस कारण न्यायालय के फैसले पर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। जहां तक फांसी की सजा से संबंधित अन्य मामलों का काफी लंबे समय से लटकाए रखने का मामला है, तो लोगों की चिंताओं व शंकाओं के मद्देनजर यह जनहित व देशहित में ही होगा कि सरकार व न्यायालय दोनों मिलकर इनका समाधान करें और ऐसे मामलों को अनिश्चितकाल तक लंबित न रखंे। 

बसपा प्रमुख ने कहा कि इस प्रकार के ज्यादातर मामलों में सरकार के ढुलमुल रवैये के कारण ही विसंगतियां पैदा होती हैं और भेदभाव की आशंका उत्पन्न होती है। इसलिए ऐसे मामलों में सरकारों को ज्यादा निष्पक्ष व स्वतंत्र भूमिका अदा करनी होगी, ताकि लोगों को यह महसूस हो कि कानून सबके लिए बराबर है।

याकूब को नागपुर में फांसी, मुंबई में दफनाया गया

$
0
0

hanged-yaqoob-cremetion-in-mumbai
 मुंबई में 12 मार्च, 1993 को हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के दोषी याकूब अब्दुल रज्जाक मेमन को गुरुवार को नागपुर केंद्रीय कारागार में फांसी दे दी गई। जिंदगी के लिए उसने फांसी से दो घंटे पहले तक कानूनी लड़ाई लड़ी। सर्वोच्च न्यायालय में गुरुवार तड़के तीन बजे एक अप्रत्याशित सुनवाई हुई, जिस दौरान न्यायालय ने 14 दिनों तक उसकी फांसी टालने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। याकूब को गुरुवार सुबह 6.35 बजे फांसी पर लटकाया गया। इसके कुछ देर बाद सुबह 7.01 बजे मेडिकल टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। उसके किसी भी परिजन को जेल परिसर के अंदर स्थित अस्थायी फांसी यार्ड में जाने की अनुमति नहीं दी गई। 

याकूब को मुंबई की एक विशेष अदालत ने जुलाई 2007 में फांसी की सजा सुनाई थी। 29 अप्रैल को एक विशेष टाडा अदालत के न्यायाधीश ने उसे 30 जुलाई को फांसी देने का वारंट जारी किया था। वर्ष 1993 के मुंबई विस्फोट मामले के दोषी ठहराए गए 100 लोगों में से केवल याकूब की फांसी की सजा को सर्वोच्च न्यायालय ने बरकरार रखा था। 11 दोषियों को सुनाए गए मृत्युदंड को बाद में आजीवन कारावास में तब्दील कर दिया गया था। बम विस्फोट के मुख्य साजिशकर्ता टाइगर मेमन के भाई याकूब मेमन को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अगस्त 1994 में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था। जबकि उसके परिवार ने आधिकारिक तर्क को खारिज करते हुए दावा किया था कि उसने 28 जुलाई, 1994 को काठमांडू में नेपाल पुलिस के समक्ष समर्पण किया था।

मेमन की पत्नी राहीन तथा बेटी जुबेदा (21) बुधवार रात नागपुर पहुंच चुके थे और किसी अज्ञात जगह पर थे। तड़के 3.30 बजे के आसपास मेमन को जगाया गया और स्नान करने की अनुमति दी गई और ताजे कपड़े और उसकी पसंद के नाश्ते की पेशकश की गई। उसे नमाज पढ़ने तथा कुरान पढ़ने की सुविधा प्रदान की गई, जिसके बाद आराम करने का थोड़ा वक्त भी दिया गया। चिकित्सकों का एक दल उसकी शारीरिक व मानसिक जांच के लिए पहुंचा और जांच के बाद उसे स्वस्थ बताया, जिसके बाद उसे अस्थायी फांसी यार्ड ले जाया गया। उसे सुबह 6.35 बजे फांसी दे दी गई, जिसके 26 मिनट बाद 7.01 बजे उसे मृत करार दिया गया।

याकूब की फांसी के बाद उसके भाई सुलेमान ने जेल प्रशासन को एक आवेदन पत्र सौंप कर शव सौंपे जाने की मांग की थी, ताकि उसका अंतिम संस्कार मुंबई में किया सके। सुलेमान के आवेदन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए सशर्त परिजनों को शव सौंप दिया गया, जिसके बाद शव नागपुर हवाईअड्डे पर लाया गया और वहां से विशेष एंबुलेंस विमान में मुंबई रवाना किया गया। याकूब के शव को माहिम से दक्षिणी मुंबई के मरीन लाइंस के निकट बड़ा कब्रिस्तान में लाया गया। इस दौरान उसके परिजन व भारी तादाद में पुलिसकर्मी मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कब्रिस्तान के पास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद मुंबई पुलिस के त्वरित प्रतिक्रिया दल तथा पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने खुद व्यवस्था की निगरानी की। 

इससे पहले, याकूब का शव नागपुर से मुंबई लाया गया, जिसके बाद उसे एक एंबुलेंस में रखकर माहिम तथा उसके बाद उसके घर के नजदीक स्थित बिस्मिल्लाह मंजिल इमारत की छत पर रखा गया।  अंत्येष्टि के पहले उसके परिजन व सगे संबंधी वहां इकट्ठा हुए और नमाज-ए-जनाजा अदा की। इसके तुरंत बाद शव को बड़ा कब्रिस्तान ले जाया गया, जहां विशेष नमाज-ए-जनाजा अदा की गई और बाद में उसके उसके माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्यों के कब्र के पास उसे दफना दिया गया। सर्वोच्च न्यायालय ने याकूब को फांसी दिए जाने से ठीक पहले गुरुवार तड़के तीन बजे हुई एक विशेष सुनवाई में उसकी ओर से दायर उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उसने 14 दिनों के लिए फांसी टालने का अनुरोध किया था।

जनता के राष्ट्रपति कलाम ने लिया चिर-विश्राम, हुए सुपुर्दे ख़ाक !!!

$
0
0

kalaam-cremation-finished
देश के पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के पार्थिव शरीर को यहां गुरुवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया। देश के मिसाइल अभियानों को मजबूती देनेवाले व वर्ष 1998 में किए गए परमाणु परीक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले देश के महान सपूत की अंतिम यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई गण्यमान्य नेता शरीक हुए। तिरंगे में लिपटा कलाम के पार्थिव शरीर को फूलों से सजी विशेष बग्घी में सेना की तीनों शाखाओं की अगुवाई में अंत्येष्टि स्थल पेई करुं बु लाया गया। भारतरत्न के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोग कलाम की एक झलक पाने के लिए इमारतों पर चढ़े हुए थे।

सशस्त्र बलों के पूर्व सर्वोच्च कमांडर कलाम को बंदूकों की सलामी दी गई और सेना के बैंड ने 'लास्ट पोस्ट'धुन बजाई। कलाम के पार्थिव शरीर को कब्र में रखे जाने से पहले और बाद में नमाज अदा की गई और इसके बाद कब्र पर मिट्टी डाली गई तथा श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए। कलाम का शिलांग में सोमवार को भारतीय प्रबंधन संस्थान में एक व्याख्यान देते वक्त दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका निधन हो जाने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह यहां पहुंचे और उन्होंने कलाम को एक बार फिर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री मोदी डॉ. कलाम के 99 वर्षीय बड़े भाई मोहम्मद मुथु मीरन लेब्बई मरईकयार से मिले और उन्हें सांत्वना दी। 

तमिलनाडु के राज्यपाल के. रोसैया, केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू, मनोहर पर्रिकर और पोन राधाकृष्णन, तमिलनाडु सरकार के मंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम, नाथम आर. विश्वनाथन, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी पार्टी के अन्य नेताओं ने भी डॉ. कलाम को अंतिम विदाई दी। इस मौके पर केरल के राज्यपाल पी. सतशिवम, केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी के अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू व कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी मौजूद रहे। इससे पूर्व डॉ. कलाम के पार्थिव शरीर को नमाज-ए-जनाजा के लिए उनके पारिवारिक मस्जिद में ले जाया गया। उनके परिजन भी वहां पहुंचे।

'मिसाइल मैन'के बड़े भाई के पोते एपीजेएमके शेख सलीम ने बताया, "हमारे भी सभी रिश्तेदार अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंच गए हैं।"तमिलनाडु सरकार ने कलाम के सम्मान में गुरुवार को राज्य के बैंकों, जीवन बीमा कंपनियों, स्कूलों और कॉलजों में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया।  कलाम के सम्मान में यहां करीब 30,000 आभूषण की दुकानें भी बंद रहेंगी। सिनेमाघर मालिकों ने भी बंद का निर्णय लिया है। मछुआरों ने भी गुरुवार को समुद्र में नहीं उतने का फैसला किया। निजी क्षेत्रों ने बंद का फैसला स्वत: लिया है, जिससे स्पष्ट है कि कलाम वास्तव में 'जनता के राष्ट्रपति'थे। द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) जैसे राजनीतिक दलों ने भी अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

कलाम का जन्म रामेश्वरम के एक तमिल मुस्लिम परिवार में 15 अक्टूबर 1931 को में हुआ था। उनके पिता मछुआरे थे और मां गृहिणी। उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता। वह रामेश्वरम के प्राइवेट स्कूल में पढ़ते थे और घर चलाने के लिए अखबार बांटते थे। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास से 1954 में भौतिकी में एरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। 1958 में मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन के बाद डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) पहुंचे। 1962 में इंडियन स्पेस ऑर्गनाइजेशन (इसरो) पहुंचे और फिर शुरू हुआ कलाम के कमाल का सिलसिला। 1980 में पहले स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएलवी-3) रोहणी सैटेलाइट अतरिक्ष में सफलतापूर्वक लांच हुआ। रक्षा के क्षेत्र में कलाम ने कमाल ही कमाल किया।

डॉ. कलाम ने 'इंटीग्रेडेट गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम'की शुरुआत की और त्रिशूल, पृथ्वी, आकाश, नाग, अग्नि जैसे मिसाइल देश को दिए, वहीं रूस के साथ मिलकर ब्रम्होस मिसाइल बनाई। वर्ष 1998 में अब्दुल कलाम की ही देखरेख में पोखरण में दूसरा सफल परमाणु परीक्षण हुआ। वर्ष 1981 में पद्मभूषण, 1990 में पद्मविभूषण और 1997 में सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारतरत्न से सम्मानित कलाम 25 जुलाई 2002 को देश के 11वें राष्ट्रपति बने।  संगीत में भी उनकी बेहद रुचि थी। वह वीणा बजाते थे। युवाओं के लिए आदर्श और प्रेरणा के स्रोत एपीजे अब्दुल कलाम आजीवन अविवाहित रहे। वह कुरान और भगवत् गीता, दोनों पढ़ते थे और शाकाहारी भोजन करते थे। वह अपने आप में देश की अद्वितीय हस्ती थे।

जदयू के चार बर्खास्त विधायको की सदस्यता बहाल

$
0
0
jdu-suspended-mla-membership-restored
पटना उच्च न्यायालय ने बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड :जदयू : के चार बर्खास्त विघायकों की सदस्यता आज बहाल कर दी हँ । न्यायाधीश राकेश कुमार ने जदयू के बर्खास्त विधायक अजीत कुमार :कांटी : राजू सिंह :साहेबगंज : सुरेश चंचल : सकरा : और पूनम देवी :दीघा : की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद उनकी सदस्यता बहाल कर दी। अदालत के फैसले के अनुसार चारो विधायक विधानसभा की कार्रवाई में अब हिस्सा ले सकेंगे लेकिन उन्हें विधानसभा के अंदर मतदान करने का अधिकार नही होगा । 

पिछले 14 जुलाई को इसी तरह के एक मामले में जदयू के ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू समेत चार विधायकों को सर्वोच्च न्यायालय से राहत मिलने के आधार पर इन चार विधायकों ने भी पटना उच्च न्यायायल में एक याचिका दायर कर उन्हें भी राहत देने की प्रार्थना की थी । गौरतलब है कि पिछले वर्ष राज्यसभा के उपचुनाव के दौरान पार्टी व्हिप का उल्लंघन कर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ मतदान करने के मामले में विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने जदयू के आठ विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी थी ।

आतंकवाद के खिलाफ संप्रग सरकार ने की लड़ाई कमजोर: राजनाथ

$
0
0
upa-goverrnment-demolish-fight-against-terrorisam-rajnath
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उसकी अगुवाई वाली पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के गृह मंत्री ने ‘हिंदू आतंकवाद’ की बात कहकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने की कोशिश की थी और आज जो कुछ हो रहा है वह उसी की नीतियों का परिणाम है। श्री सिंह ने गुरदासपुर में गत सोमवार को हुए आतंकवादी हमले के बारे में लोकसभा में बयान देते हुए कहा कि यह सदन ही नहीं पूरा देश उनकी इस बात से सहमत होगा कि आतंकवाद आज देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। इस मुद्दे पर देश और संसद विभाजित नहीं बल्कि एकजुट दिखनी चाहिए। एक तरफ आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमारे जवान शहीद हो रहे हैं और दूसरी तरफ इस गंभीर मुद्दे के दौरान संसद में शोरशराबा हो, इसे देश स्वीकार नहीं कर सकता। 

उन्होंने कहा कि इसी सदन में संप्रग सरकार के गृह मंत्री ने हिंदू आतंकवाद की बात की थी ताकि आतंकवादी हमलों की जांच की दिशा बदल दी जाय और देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट न हो सके। उन्होंने कहा कि तत्कालीन गृह मंत्री के इस बयान के लिए पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जमात उद दावा के सरगना हाफिज सईद ने उन्हें बधाई दी थी। श्री सिंह ने कहा कि आतंकवाद की कोई जाति, पंथ और मजहब नहीं होता। उन्होंने सदन में हंगामा कर रहे कांग्रेसी सदस्यों से सवाल किया कि शर्म अल शेख और हवाना में क्या हुआ था। आज आतंकवाद जिस तरह से चल रहा है यह पिछली सरकार की नरम नीतियों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति को वह इस तरह बयां करना चाहते हैं, “चीन छीन देश का गुलाब ले गया, ताशकंद में वतन का लाल सो गया, हम सुबह की शक्ल ही संवारते रहे, जीतने के बाद बाजी हारते रहे।”

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (31 जुलाई)

$
0
0
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता युनियन के आह्वान, कर्मचारी घोषित करे सरकार
  • वेतनमान के लिए आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की 5 अगस्त 15 से हड़ताल

bihar map
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी युनियन के नरकटियागंज इकाई की एक बैठक मंगलवार को पाण्डेय टोला स्थित रामजानकी मंदिर परिसर मंे सम्पन्न हुई। जिसमें युनियन के निर्देशानुसार 15 सूत्री मांगांे के समर्थन में आगामी 5 अगस्त 2015 से  हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि आंगनबाड़ी कर्मचारी युनियन के जिला संगठन सचिव ने बताया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (सेविका व सहायिका) को कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। इतना ही नहीं उन्हें न्यूनतम अतिकुशल मजदूर की भाँति मजदूरी तय किया जाए अथवा वेतनमान दिया जाए। नरकटियागंज में हुई बैठक में शामिल सदस्यांे व कार्यकर्ताआंे ने कहा कि अनुमण्डल पदाधिकारी और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को इस आशय की सूचना दी जा चुकी है। उपर्युक्त बैठक में जिला की नेता स्नेहलता कुमारी ने आंगनबाडी कार्यकर्ताआंे को बताया कि हमसे सरकारी कर्मचारी की तरह काम लिया जाता है तो सरकारी कर्मचारी क्यों नहीं माना जाता। इसलिए कम से कम 15000 पंद्रह हजार रूपये वेतनमान प्रतिमाह दिया जाना चाहिए। संगठन का संघर्ष किसी अधिकारी या व्यक्ति विशेष से नहीं बल्कि सरकार से है और अपने अधिकार के लिए संघर्ष करना चाहिए। बैठक में प्रभा सिन्हा, सुजाता चैरसिया, सीता देवी, ललिता देवी, नीलम वर्मा, किरण देवी, सविता देवी और तेतरी देवी समेत अन्य शामिल हुई।

समाज के विकास के लिए शिक्षा पर जोर

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज शहर के पोखरा चैक पर स्थित रामजानकी मंदिर परिसर के विवाह भवन में नाई संघ की बैठक गुरूवार को सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता नरकटियागंज इकाई के अध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने किया। जिसमें नाई समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने मांग सरकार से की गई। संघ के अध्यक्ष दिनेश ने कहा कि समाज के लोग अपने बच्चों में शिक्षा के प्रति नया उत्साह जगाए, क्योंकि पिछड़ेपन का मुख्य कारण शिक्षा का आभाव है। बैठक में शामिल अन्य लोगों में मुख्य रूप से बेतिया से आए सगीर अहमद, सर्वेश ठाकुर, दारोगा ठाकुर, विश्वनाथ ठाकुर, कमलेश, अवधेश ठाकुर, राजू, विजय, राजेश, शम्भू, प्रह्लाद, सुरेश, विपिन, एवं राजन ठाकुर व अन्य शामिल हुए।

हक़ीकत व फसाना को होगा सुलझाना, मामला सवाबारह लाख की निकासी का

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के खाता संख्या 11421885642 से चेक से निकाले गये सवा बारह लाख रूपये मामले मंे गुरूवार को प्रखण्ड नाजि़र सुनिल कुमार सिन्हा को शिकारपुर पुलिस अपनी जीप में बैठा कर ले गई। उसके बाद जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह नरकटियागंज प्रखण्ड कार्यालय पहुँचे और हालात् का जाएजा लिया। अभी बैंककर्मी से भी पूछताछ की जाएगी। संभव है उसकी गिरफ्तारी भी की जाए। एक बैंककर्मी ने बताया कि चेक और हस्ताक्षर दोनो असली है। अब तो एक्सपर्ट की चेक और हस्ताक्षर की जाँच करेंगे। नाजिर के पास कार्यालय में रखा चेक असली है या जिसपर राशि निकासी की गयी है वो चेक नकली। उसके बाद स्पष्ट हो जाएगा कि हक़ीकत और फसाना क्या है।

गढ़वाघाट में सरनानंद के दर्शन को उमड़ा सैलाब

$
0
0
  • गुरु बिनु भवनिधि तरइ न कोई, जो बिरंचि संकर सम होई के बीच धूमधाम से मना गुरु पूर्णिमा 

guru parv-gadhwa ghat
वाराणसी। धर्म एवं आस्था की नगरी काशी में में शुक्रवार को पूर्णिमा का दिन गुरुजनों, संतो व स्वामियों के नाम रहा। देवालयों, विद्यालयों से लेकर संत आश्रमों तक शिष्य अपने गुरुओं के पांव पखार उनकी पूजा कर आरती उतारी। जगह-जगह गुरु-शिष्य परंपरा पर आधारित गीत-संगीत के अलावा गुरु देवेभ्यो नमः आदि मंत्रोच्चार व जयकारों के बीच जाने-माने संतों व आचार्यों के आश्रमों में गुरु पूजा की धूम रही। लंका स्थित गढ़वा घाट आश्रम में गुरु पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धा, आस्था व भक्ति का अनूठा संगम दिखा। आश्रम में गुरु गीता पाठ, पादुका पूजन, आरती, गुरु वंदना, भजन-कीर्तन व सम्मान समारोह के बाद स्वामी श्री सरनानंद जी महराज का दर्शन कार्यक्रम सुबह शुरु हुआ तो रात में ही थमा।  देश-विदेश से आएं हजारों साधकों, अनुयायियों एवं आस्थावानों ने श्री स्वामी सरनानंद जी महराज को आदरांजलि अर्पित की। शीश नवाकर आर्शीवाद लिया। 

guru parv-gadhwa ghat
आर्शीवाद वचन के दौरान श्री स्वामी जी ने कहा, गुरुबिन भव निधि तरै कोई, जौ विरंचि शंकर सम होई...। यानी मनुष्य यदि शंकर के समान भी हो जाए, फिर भी बिना गुरु की कृपा से भव सागर पार नहीं कर सकता है। गुरु के बिना शिष्य सफल नहीं हो सकता है, क्योंकि गुरुदेव उसे ऊपर चढ़ने की विधि तो बताते हैं, साथ ही पग-पग पर उसे अपना संरक्षण भी देते हैं। हर पल उसकी रक्षा करते हैं। गुरु शिष्य के संबंध का मूल आधार है ब्रह्मज्ञान और उसकी साधना। शिष्य अपने चिंतन एवं चित्त में अपने गुरुदेव की प्यारी प्यारी छवि को ही बसाता है। स्वामी जी ने कहा, साधना एक ऐसा दिव्य साधन है, जिसके द्वारा ब्रह्मांड के किसी भी रहस्य को जान सकता है। साथ ही गुरुदेव की प्रत्येक लीला मर्म को समझने के लिए ब्रह्मज्ञान और उसकी साधना ही एक मात्र साधन है। साधना के अभाव में शिष्य विकारों एवं संशयों के रोग से ग्रस्त हो जाता है। गुरु सेवा बहुत ही दुर्लभ है। सेवा अहंकार का मर्दन कर गुरु भक्ति की ओर प्रेरित करता है एवं सुसंस्कारों का वर्द्धन करती है। कहा, जिस दिन आप अपने गुरु के चरणों में समर्पित हो जाएंगे, उसी दिन से आपकी प्रगति उन्नति शुरू हो जाएगी। 

उन्होंने हृदय की दुर्बलता त्यागने और अन्दर के शत्रुओं यानी काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद, मत्सरादि से लड़कर उन्हें परास्त-निरस्त कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कहा, संवेदना ही मनुष्य के अन्दर की मनुष्यता को जागती है और उसे महानता की ओर ले जाती है। हमें अपने अन्दर की संवेदना जगानी चाहिए। उन्होंने गुरु को भाव संवेदना की मूर्ति बताया और कहा कि गुरु वह कुम्भार है जो शिष्य के व्यक्तित्व को निखारता है और उसे सुगढ़ बनाता है। जैसे सूर्य के गर्मी से तपती भूमि को वर्षा से शीतलता और फसल पैदा करने की शक्ति मिलती है, ऐसे ही गुरुचरण में उपस्थित साधकों को ज्ञान, शांति, भक्ति और योग शक्ति हासिल करने की ताकत मिलती है। शास्‍त्रों में उल्‍लेख है कि संसार रूपी सागर को पार करने के लिए सद्गुरु की शरण में जाने की आवश्‍यकता पड़ती है। वैसे भी, भारतीय संस्कृति में कहा गया है कि ब्रह्मा और शंकर जैसा व्यक्ति भी गुरु के बिना संसार से पार नहीं उतर सकता है। गुरु से मिलने वाली दीक्षा की महिमा भी काफी अधिक है। गुरु के उपदेश का प्रभाव उनके प्रति असीम श्रद्धा व विश्वास रखने से हो पाता है। दीक्षा गुरु आध्यात्मिक गुरु होते हैं। 


दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बजट दुगुना होने की हकीकत !!!

$
0
0

  • स्वास्थ्य कार्यकर्ता को भी होना पड़ा डाक्टरी लालफीताशाही का शिकार
  • लिख डाली मुख्यमंत्री को चिट्ठी, क्या केजरीवाल से जवाब आएगा......

प्रिय,
अरविन्द केजरीवाल. मुख्यमंत्री, दिल्ली सरकार
विषयः बीमार माता जी के ईलाज में लापरवाही के संबंध में!

kejriwal-health-careless-system
माननीय मैं आपका ध्यान दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था कि अव्यवस्था कि ओर आकृष्ट करना चाहता हूं। सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों को कैसे सुधारा जाए, समझ में नहीं आ रहा है। आज सुबह माता जी को नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में ले गया था। मयूर विहार फेज 3 का सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र के रूम न. चार में बैठीं डॉक्टर साहिबा ने माता जी से पूछा कि क्या हुआ है...उन्होंने बताया कि बुखार रह रहा है...मैं साथ में ही था मैंने पूरी बात बताई कि, माता जी का पेट बार बार गर्म हो जा रहा है, जिसके कारण सिर में दर्द भी हो रहा है...मेरी बात सुनने का शायद मैडम के पास समय नहीं था। उन्होंने झटपट पूर्जा पर दवा घसीट दिया। मुझे अजीब लगा...65 वर्ष का मरीज एक डाक्टर के पास आया है, उसका न तो बीपी मापा गया और न ही बुखार की शिकायत पर बुखार। हद तो यह कि मैडम ने कहा कि आप थर्मामीटर से बुखार माप के कल बताइयेगा! 

फिर मैं भी कुछ बोला...कहा कि पेट में गर्मी है...उनका जवाब था कि कहीं भी गर्मी हो इसे तो हम बुखार ही समझेंगे। उनकी घसीट लिपि पर जब हमने सवाल उठाया और कहा कि अब तो आपलोगों को साफ-साफ अक्षरों में दवा लिखने का निर्देश आ चुका है! उनका जवाब था-आप एक ओर की बात क्यों देख रहे हैं हमें 80 पेसेंट ही देखने होते हैं लेकिन हम 500 पेसेंट देख रहे हैं! पेट को लेकर मैंने जब ज्यादा बात की तो मैडम ने अल्ट्रासाउंड लिख दिया और कहा कि अल्ट्रासाउंड करा के ले आना। मामला यहीं शांत नहीं हुआ, मैडम ने तो यहां तक कह दिया कि आपको क्लिनिक खोलना है जो दवाइयों के बारे में पूछ रहे हैं! उनको भला मैं क्या जवाब देता। जो खुद अपने प्रोफेशन के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हो उसको क्या कहा जाए...

सबसे बड़ी बात यह कि उन्होंने तीन दवाइयां प्रिस्क्राइव कीं...

पारासेटामल 500 एम जी
रेनिटिडिन 150 एमजी
डुल्कोलेक्स

पारासेटामल और रेनिटिडिन तो समझ में आया लेकिन डूलकोलेक्स का प्रिस्क्राइव करना समझ में नहीं आया। यहां बता दूं कि डूल्कोलेक्स अमूमन उनको दिया जाता है जिनका पैखाना बहुत कड़क होता है या कई दिनों से नहीं हुआ है। इन दोनों कि स्थिति नहीं थी माता जी को...

फिर मैं वहां से निकलर आयुर्वेदिक वैद्य के पास गया...उन्होंने ठीक से मर्ज को समझा और फिर कुछ दवाइयां दीं...एक खुराक में माता जी कि तबीयत पहले से काफी बेहतर है!

न तो थर्मामीटर की जरूरत पड़ी और न ही अल्ट्रासाउंड की और नही जरूरत पड़ी लूज मोसन करने वाली दवा डूल्कोलेक्स खाने की!

अब मुख्यमंत्री जी आप ही बताइए आपके डॉक्टर जब मरीजों पर प्राथमिक स्तर पर समय ही नहीं देंगे तो रोगियों की संख्या को बड़े अस्पतालों में कैसे रोका जा सकता है!

आप तो जनआंदोलन से निकलकर आए हैं...स्वास्थ्य को लेकर आंदोलन कब करेंगे!


-----------------------
संलग्न : पुर्जा
सादर
आशुतोष कुमार सिंह
बीमार माँ का पुत्र 
संपर्क-forhealthyindia@gmail.com


मृत्युदंड के खिलाफ डी. राजा ने व्यक्तिगत प्रस्ताव पेश किया

$
0
0

proposal-against-capital-punishment-d-raja
 मुंबई बम विस्फोट के दोषी याकूब मेमन की फांसी की सजा पर जारी बहस के बीच राज्यसभा ने देश में मृत्युदंड समाप्त करने के लिए शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता डी. राजा के व्यक्तिगत प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। व्यक्तिगत प्रस्ताव सरकार द्वारा नहीं, बल्कि व्यक्तिगत सदस्य द्वारा पेश किया जाता है। भाकपा नेता द्वारा लाए गए प्रस्ताव के मुताबिक, "किसी व्यक्ति द्वारा किए गए अपराध के लिए उसे मृत्युदंड देना न्यायशास्त्र के अनुरूप नहीं है।"

डी.राजा के इस प्रस्ताव में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एक शोध का हवाला दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि आतंकवाद संबंधित मामलों में मृत्युदंड पाए 94 प्रतिशत लोग दलित जाति या फिर अल्पसंख्यक समूहों से हैं। राजा विभिन्न मामलों में मृत्युदंड का विरोध करते रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति को भेजी गई मेमन की दया याचिका पर भी हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने कहा, "आंख के बदले आंख भारतीय न्यायशास्त्र का हिस्सा नहीं है।"राजा ने कहा, "जब तक सरकार और संसद में मृत्युदंड पर कोई फैसला नहीं हो जाता, तबतक देश में मृत्युदंड पर रोक लगा देनी चाहिए।"

मुलायम को सिर्फ 3 जिलों के विकास से मतलब : अजित

$
0
0

mulayam-only-3-district-concern-ajit-singh
राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष अजित सिंह ने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में उन्होंने प्रदेश की सपा जैसी बेईमान और लुटेरी सरकार नहीं देखी। उन्होंने आरोप लगाया कि मुलायम को केवल तीन जनपदों के विकास से सरोकार है, चाहे पूरा प्रदेश गर्त में चला जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रालोद अकेले चुनाव लड़ेगा। जून 2016 तक सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे।  किसान मजदूर सम्मेलन में शामिल होने मेरठ पुहंचे अजित सिंह ने अबकी बार रालोद सरकार का नारा देते हुए केंद्र और प्रदेश की सरकारों पर जमकर कटाक्ष किए। 

केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए अजित ने कहा कि भर्ती के नाम पर नौजवानों से उगाही की जा रही है। गरीबों के बच्चे कुंठा का शिकार हो रहे हैं, लेकिन प्रदेश की सपा सरकार लूटखसोट में लगी है।  अजित ने कहा, "यादव सिंह जैसे भ्रष्ट अफसरों को सीबीआई जांच से बचाने के लिए मुलायम सिंह सर्वोच्च न्यायालय में पैरवी करने जा रहे हैं। मुलायम परिवार के 22 लोग पूरे प्रदेश पर हुकूमत चला रहे हैं।" 

उन्होंने केंद्र पर भी युवाओं की भावनाओं से खेलने का आरोप लगाया और भाजपा को भारतीय जुमला पार्टी का खिताब दिया। उन्होंने कहा कि नए भूमि अधिग्रहण कानून के बहाने किसानों की भूमि हड़पने की साजिश कामयाब नहीं होने दी जाएगी। अजित ने कहा कि प्रदेश पुनर्गठन के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाएगा। इसके तहत पश्चिमी उप्र में हरित प्रदेश समेत पूरे उप्र को चार भागों में बांटने को लेकर आंदोलन छेड़ा जाएगा। 

केंद्र एफटीआईआई विद्यार्थियों पर अपनी इच्छा न थोपे : राहुल गांधी

$
0
0

center-dont-force-ftii-student-rahul-gandhi
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से 'अपनी इच्छा भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के विद्यार्थियों पर न थोपने'का आग्रह किया। राहुल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय कार्यकर्ताओं के जबर्दस्त विरोध के बीच एफटीआईआई के हड़ताली विद्यार्थियों को समर्थन देने और उनसे बातचीत करने यहां पहुंचे थे। कांग्रेस उपाध्यक्ष के एफटीआईआई दौरे का विरोध कर रहे स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता काले और भगवा रंग के झंडे लिए हुए थे। उन्होंने नारेबाजी की और राहुल पर मामले को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया।

राहुल ने अभिनेता और भाजपा सदस्य गजेंद्र चौहान को संस्थान का अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध कर रहे एफटीआईआई के हड़ताली विद्यार्थियों को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि उनकी मांग 'न्यायसंगत'है और सरकार को छात्रों से बात करनी चाहिए। काली टी-शर्ट और नीली जींस में एफटीआईआई पहुंचे राहुल ने विद्यार्थियों से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, "अगर वे बात करें, तो इससे सरकार का कद बढ़ेगा ही। विद्यार्थी यहां अध्ययन करने आए हैं। लेकिन अब उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। मुझे लगता है कि सरकार को उनसे बात जरूर करनी चाहिए।"

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि विद्यार्थियों को लग रहा है कि सरकार उन पर अपनी इच्छा थोपने की कोशिश कर रही है, जिसे बातचीत से सुलझाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि पिछले दो माह से एफटीआईआई के 200 से अधिक विद्यार्थी गजेंद्र चौहान को संस्थान का अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद कक्षाओं का बहिष्कार किया हुआ है।

संस्थान के कुछ विद्यार्थियों ने राहुल गांधी को एक पत्र लिखा था और इस मुद्दे को संसद में उठाने के अलावा इसमें स्वयं हस्तक्षेप करने की मांग की थी। यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे? राहुल ने आश्वासन दिया कि वह जरूरत पड़ने पर विद्यार्थियों को हरसंभव सहयोग देंगे। उन्होंने विद्यार्थियों की यह कहते हुए तारीफ की कि उन्हें उन पर नाज है।

राहुल ने आश्वासन देते हुए कहा, "सवाल यह है कि आप इस मुद्दे पर कितनी ताकत से लड़ने के इच्छुक हैं? मैं आपके साथ मिलकर लड़ने को तैयार हूं।"अदूर गोपालकृष्णन, जाहनू बरुआ, शबाना आजमी, संतोष सिवन और नसीरुद्दीन शाह जैसी चर्चित हस्तियां एफटीआईआई के पूर्व विद्यार्थी हैं।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (31 जुलाई)

$
0
0
स्व. दिलीपसिंह भूरिया के प्रयासों का प्रतिफल - जिले में 3 आई.टी.आई स्वीकृत

झाबुआ ।  जिले में  प्रदेष सरकार द्वारा तीन नये आईटीआई स्वीकृत किये जाने से क्षेत्र के युवाओं को  रोजगार मूलक अवसर प्राप्त करने में काफी  सुविधा मिल सकेगी । विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने बताया कि झाबुआ जिले मे 3 नये  ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) की स्वीकृती मध्य प्रदेष शासन द्वारा प्रदान की गई है। झाबुआ जिले मे तकनीकि षिक्षा के क्षैत्र मे इंजीनियरिग महावि़द्यालय की स्वीकृति के पश्चात 3 नये आई.टी.आई. स्वीकृत किये जाने से जिले के विद्यार्थियो को अपने क्षैत्र मे ही रोजगार मूलक तकनीकी षिक्षा प्राप्त होगी। सुश्री भूरिया ने बताया कि  उक्त संस्थानो के लिये  स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया द्वारा उक्त आशय का प्रस्ताव प्रदेष के मुख्यमंत्री कोे भेजा गया था, जिसमे उल्लेखीत किया गया था कि  अनुसूचित जनजाति बाहुल्य अनसर्विस्ड विकास खंड जो कि भारत सरकार द्वारा बेकवर्ड रीजन ग्रांट फंड योजना अंतर्गत घोषित पिछडे जिले  में स्थित है इन विकास खंडो मे रोजगार मूलक शिक्षा उपलब्ध करायी जाना आवश्यक है तदनुसार प्रदेश सरकार द्वारा  थांदला, मेघनगर, रामा में नवीन आई.टी.आई स्वीकृत किये गये है । इन प्रत्येक आय.टी.आय. में 6 ट्रेड दो पालियो में अर्थात 12 यूनिट के साथ संचालित करने के लिए एनसीटीवी के मापदण्डो के अनुसार निम्नानुसार राशि  प्रत्येक संस्थाओ की स्थापना के  लिए राज्य शासन द्वारा अनुशंसित की गई है । सुश्री भूरिया के अनुसार भवन निर्माण 2536 वर्गमीटर का भवन बनेगा जिसकी लागत 3 करोड 93 लाख होगी, 87 लाखकी लागत से स्टाफ क्वाटर, बाउन्ड्रीवाल, 1  करोड 67 लाख की लागत का 60 सीटो का छात्रावास भवन निर्माण ,उपकरण के लिए 1.50 लाख, प्रत्येक आय.टी.आय. के लिए प्राचार्य, प्रशिक्षण अधीक्षक, प्रशिक्षण अधिकारी, रिसोर्स परसन, छात्रावास अधीक्षक, सहायक गे्रड 1, 2, 3, भृत्य, चैकीदार स्वीपर, सहित 34 पदो की स्वीकृति हुई इनके वेतन भत्तो पर प्रतिवर्ष 62.30 लाख खर्च होगा ।वही अन्य व्यय, छात्रवृत्ती कच्चा माल बिजली पानी दुरभाष आदि को मिलाकर कुल 17.70 लाख की प्रतिवर्ष होगी । इन समस्त आय.टी.आय.के लिये भूमि चयन का कार्य हो गया है एवं प्रत्येक संस्थान पर रूपये 80.00 लाख प्रतिवर्ष स्थापना व्यय का भी प्रावधान किया गया है। नवीन आय.टी.आय. 2015-16 इसी सत्र से प्रारम्भ हो गये है एवं वर्तमान मे अस्थाई भवनो मे कक्षाये संचालित करने की कार्यवाही की जा रही है। विधायक सुश्री निर्मला भूरिया के अनुसार स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया के प्रयासों के प्रतिफल स्वरूप ही जिले को प्रदेष के मुख्यमंत्री ने इस प्रकार की सौगात देकर इस अंचल के चहुमंुखी विकास की दिषा में विकासोन्मुखी कार्यो की शुरूवात कर दी है ।

साई के दरबार में गुरूपूर्णिमा पर जुटी दर्षनार्थियों की बेतहाषा भीड,, भंडारा प्रसादी में हजारों  ने प्रसादी ग्रहण की
  • पालकी  मे बिराजित हो बाबा ने किया नगर भ्रमण, पूरा नगर हुआ साई मय 

jhabua news
झाबुआ ।  अनंत कोटी ब्रह्माण्ड नायक राजाधिराज योगी राज परब्रह्म सच्चिदानंद श्री सदगुरू साईनाथ महाराज की जय के जयकारों के साथ पुलिस लाईन स्थित श्री षिरडी साई मंदिर गुंज उठा । साई जप की संगीतमय धुन के साथ दुल्हन की तरह आलोकित एवं सजाये गये साइ्र्र दरबार में बिराजित भगवान श्री साई बाबा के दर्षनों के लिये पूरा षहर उमड पडा । हर कोई बाबा के दर्षनों के लिये कतार लगा कर  अनुषासन बद्ध हो अपनी बारी का इंतजार कर रहा था तो बाबा के दरबार में मत्था नवा कर  बाबा से प्रार्थना करते कई श्रद्धालु जन नजर आये । प्रसंग था शुक्रवार को गुरूपूर्णिमा उत्सव का । युवा साई सेवा समिति द्वारा आयोजित त्रि दिवसीय गुरू पूर्णिमा उत्सव  के अन्तिम दिन प्रातः काल से ही साई मंदिर पर  श्रद्धालुओं का जमावडा दिखाई देने लगा था । ऐसा दृष्य दिखाई दे रहा था कि मानों मीनी षिरडी बन गया है साईधाम ।  प्रातःकाल साढे 5 बजे भगवान बाबा की कांकड आरती की गई जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया । पूजारी महन्त दिनेष गोस्वामी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ बाबा की प्रतिमा का अभिषेक किया गया । प्रातः साढे सात बजे भगवान साईनाथ की मंगला आरती संपन्न हुई । प्रातः 10 बजे से ही साई के दरबार में  दर्षनों के साथ ही भंडारा प्रसादी प्राप्त करने के लिये हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन आना शुरू हो गये । भगवान साईनाथ को नैवेद्य अर्पण कर भंडारा प्रसादी  शुरू जिसमें  सायंकाल तक करीब 15 से 20 हजार लोगों ने भंडारा प्रसादी ग्रहण की । समिति के संयोजक दिलीप कुष्वाह ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान के दर्षन एवं प्रसादी प्राप्त करने के लिये निकटवर्ती गा्रमों से भी बडी संख्या मे लोग एकत्रित हुए । साई बाबा के दर्षनों के लिये पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया, विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल, आषीष भूरिया, मेजिया कटारा, भानु भूरिया सहित प्रषासनिक अधिकारियों एवं नगर के गणमान्यजनों ने बाबा के दरबार में अपना मत्था टेका । स्वयं विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भंडारे में भोजन प्रसादी परोसने की भूमिका निभाई । सांयकाल बेंड बाजो एवं ताषा पार्टी के साथ आतिषबाजी के साथ विषाल साई पालकी साई मंदिर से प्रारंभ हुई । साईनाथ के जय जय कारों से पूरा नगर साईमय हो गया ।साई मंदिर से पालकी विधि विधान से पूजा कर रवाना की गई । चल समारोह मे सबसे आगे पांच अष्वारोही केषरिया ध्वज लिये चल रहे थे । उसके पीछे डीजे पर साई भजन गुजित हो रहे थे । डीजे  के साथ युवक नृत्य करते हुए चल रहे थे । बेंडबाजों के पीछे ताषा पार्टी  थी ओर अन्त में बाबा की पालकी लिये भक्तजन चल रहे थे । साई पालकी राजगढ नाका होकर ब्लाक कालोनी होकर रातीतलाई स्कूल मार्ग से होती हुई बाबेल कंपाउंड केषव नगर से भोज मार्ग होती हुई चारभूजा नाथ मंदिर चैराहे पर पहूंचे । हर जगह पालकी में बिराजित साई बाबा के दर्षन कर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया ।  चारभूजा मंदिर से  साई पालकी राजवाडा चैक पहूंची जहां उसका भव्य स्वागत किया गया । वहा से लक्ष्मीबाई मार्ग होते हुए रूनवाल बाजार, थांदला गेट होती हुई चन्द्रषेखर आजाद मार्ग मेन बाजार से होकर कालिका माता मंदिर मार्ग से होकर सायंकाल श्री साई मंदिर पर पहूंची जहंा आरती कर  शोभायात्रा का समापन किया गया । रात्री साढे 8 बजे साई बाबा की महा आरती संपन्न हुई जिसमें सैकडो की संख्या में श्रद्धालुजनो ने सहभागीता की ।आरती के बाद महाप्रसादी वितरित की गई तथा इन्दौर से आइ्र पार्टी द्वारा रंगा रंग आतिषबाजी से पूरा माहौल दीपोत्सव में  तब्दील हो गया । इसी के साथ त्रि दिवसीय गुरूपूर्णिमोत्सव का समापन हुआ ।

रामकृष्ण परमहंस को स्मरण कर मनाई गई गुरूपूर्णिमा, कन्याभोज एवं भंडारे का हुआ आयोजन 

झाबुआ---गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर स्थानीय एकलव्य भवन थांदला गेट पर  रामकृष्ण सेवा समिति द्वारा पूरी श्रद्धा एवं भक्ति भावना के साथ स्वामी रामकृष्ण परमहंस को स्मरण कर विधि विधान से पूजा अच्रना कर गुरू पूर्णिमा उत्सव धुमधाम से मनाया गया । प्रातःकाल से ही गुरूपूर्णिमोत्सव के दौरान भक्तो एवं श्रद्धालुओं का जमावडा हुआ । इस अवसर पर संुदर आकर्षक झांकी भी लगाइ्र गई । भरत व्यास द्वारा परिवार गुरूपूजन का अनुष्ठान किया गया  वही स्त्रोत एवं कीर्तन करके गुरू को स्मरण किया गया । इस अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें शैलेन्द्रसिंह राठौर एवं परिवार ने आहूतिया प्रदान की । महा मंगल आरती सामुहिक रूप  से संपन्न की गई । गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम कन्या भेाज  किया गया । स्थानीय विकलांग पुनर्वास केन्द्र के मुक बधीर बच्चों को आमन्त्रित कर उन्हे सम्मानपूर्वक भोजन कराया गया । तथा बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने परमहंस के दर्षन कर भंडारा प्रसादी का लाभ लिया ।

जुनापीठाधिश्वर के शिष्यो ने मनाई गुरुपुर्णिमा

झाबुआ----स्थानीय बसंत कालोनी स्थित शंकर मंदिर में जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री स्वामी अवधेशानंदजी गिरीजी महाराज के शिष्यों द्वारा शुक्रवार को गुरू पूर्णिमा पर्व श्रद्वा भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरू भक्तों द्वारा गुरू पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर में प्रभु प्रेमी संघ के जुडे गुरू भक्तों ने प्रातः 8.30 बजे पूज्य अवधेशानंदजी महाराज के चि़़़त्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर गुरू पूजन, पादुका पूजन, सामुहिक सत्संग, मौन जाप, मंगलाचरण, भजन कीर्तन कार्यक्रम हुवे। पश्चात गुरू भक्तों को संबोधित करते हुए कीर्ति देवल ने गुरू महिमा के बारे में बताया कि गुरू के बगैर मोक्ष प्राप्ति संभव नही होती क्योकि गुरू उस मार्ग से परीचित करता है जो प्रभु के घर तक पहुंचता है। भाव बंधनों की मुक्ति के लिए गुरू का होना अत्यंत आवश्यक है। यदि हमें गुरू का सान्धिय प्राप्त नही होता है तो हमारे सारे कर्म निश्फल हो जाते है। गुरू महिमा पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। तत्पश्चात गुरूदेव की आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर कीर्ति देवल, रेखा शर्मा, निशा राठौर, कलावती गोस्वामी, आशा जोशी, श्रीमती झरबडे, संस्कति राठौर, बहादुर भाटी, राकेश झरबडे, महेश राठौर, संस्कार राठौर, कष्णा राठौर आदि गुरू भक्त उपस्थित थे।

दर्षन दो घनष्याम नाथ मोरी अंखिया प्यासी रे,
  • भजनों से भक्तिमय हुआ पूरा वातावरण, महाआरती के साथ मनाया गुरूपूर्णिमोत्सव

झाबुआ---गोपाल कालोनी स्थित श्री गोपाल मंदिर पर गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरू पूजन एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया तथा महाप्रसादी का आयोजन किया गया। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर मे प्रातःकाल से ही गुरूभक्तों का जमावडा रहा । जाप,भजन संध्या, एवं सत्संग का आयोजन किया गया जिसमे बडी संख्या में गोपालभक्तों ने भागीदारी की । मंदिर को भव्य तरिकें से सजाया गया तथा तमाम आवष्यक व्यवस्थायें भी की गई जिससे समारोह को और उत्साह मिले । गुरूपूर्णिमा पर प्रातः 9-30 बजे से श्रीगुरू पाद पूजन तथा भजनांजलि का आयोजन किया गया । गुरूभक्तों द्वारा बडे भाव विभोर होकर लाखे बेसीये रे करोडो उभिये रे, तमे तो भजन करावे नी .... दर्षन दो घनष्याम नाथ मोरी अंखिया प्यासी रे, मन मंदिर की जोत जगाओं घट घट वासी रे.... गोपाल कालोनी म्हारा गुरूजी बिराजे, दुनिया मां डंकों बाजे जी ओ ओ... मोहन प्यारा लागी दे तारी माया... रंगाया तारा रंग मां  हूं तो बन्यों छू दीवाना थारा संग मां ...... हरी नु भजन,सदा हरी नु भजन, प्रेमियों ना लक्ष्य सदा हरी नूं भजन आदि भजनों के द्वारा पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया । दोपहर 12 बजे हजारों भक्तों की उपस्थिति में श्री गोपाल प्रभू  घनष्याम प्रभू  बाबजी और रामषंकर जी जानी मोटा बाबजी की महाआरती की गई । प्रसादी का वितरण कर महा प्रसादी का आयोजन किया गया । रात्रि 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन भी किया गया । इस अवसर पर गुरूपूर्णिमोत्सव में भाग लेने के लिये जिले से ही नही बल्कि पडौसी राज्य गुजरात, राजस्थान, इन्दौर, महूं, रतलाम,उज्जैन एवं देष के अन्य हिस्सों से  बडी संख्या में भक्त जनों ने आकर गुरूभक्ति का लाभ लिया ।

ईपिक को आधार से लिंक करवाये-कलेक्टर

झाबुआ 31 जुलाई 15/ईपिक को आधार कार्ड से लिंक करवाने का कार्य अगस्त माह में पूर्ण किया जाना है। सभी बीएलओ मतदाताओं के ईपिक एवं आधार कार्ड कलेक्ट करे एवं लिंक करवाये जिन बी.एल.ओ.को मतदाता के ईंपिक कार्ड आधार कार्ड से लिंक करने में परेशानी आ रही है, वे जिला स्तर पर डिप्टी इलेक्शन आॅफिसर को उपलब्ध करवाये। इलेक्शन सुपर वायर इंपिक कार्ड एवं आधार कार्ड कलेक्ट करके तहसील के सर्विस प्रोवायडर को दे। उक्त निर्देश विगत 30 जुलाई को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रघुवंशी, एसडीएम, तहसीलदार एवं इलेक्शन सुपरवायजर उपस्थित थे।

कु. लीला के इलाज के लिए एक लाख 30 हजार रूपये स्वीकृत

झाबुआ 31 जुलाई 15/म0प्र0 राज्य बिमारी सहायता निधि अंतर्गत कु. लीला पिता भुरा उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम तलावली जिला झाबुआ को एक वाल्व रिपलेसमेंट करवाने के लिए 1 लाख 30 हजार  रूपये संचालक बैंकर्स हार्ट हास्पिटल ओल्ड पडरा रोड वडोदरा-15 गुजरात, को स्वीकृत किये गये है।

पूर्व सैनिको/विधवाओं के पुत्र/पुत्री हेतु शिष्यावृत्ति के आवेदन 20 अगस्त तक

झाबुआ----पूर्व सैनिको,विधवाओं,आश्रितों के पुत्र,पुत्री हेतु शिष्यावृत्ति के आवेदन सेैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा आमंत्रित किये जा रहे है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2015 है। अधिक जानकारी हेतु जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रतलाम से संपर्क कर सकते है।

कटे-फटे होंठ के उपचार के लिए कैम्प 3 अगस्त को

झाबुआ---राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2015-16 में कटे-फटे होंठ के 7 बच्चों का इस्माइल ट्रेन के अंतर्गत इलाज किया जा चुका है। इस कडी में 3 अगस्त 2015 को कटे-फटे होंठ के लिये कैम्प का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिला चिकित्सालय झाबुआ में किया जा रहा है। शिविर में सी.एच.एल.अपोलो अस्पताल के विशेषज्ञ द्वारा परीक्षण किया जावेगा।

कृशि विज्ञान केन्द्र झाबुआ के वैज्ञानिक यादव को राश्ट्र्रीय स्तर का अवार्ड

jhabua news
झाबुआ---भारतीय कृशि अनुसंधान परिशद नई दिल्ली के स्थापना दिवस पर 25 जुलाई 2015 को पटना में कृशि विज्ञान केन्द्र झाबुआ के पौध संरक्षण वैज्ञानिक डा. आर.के. यादव को कृशि प्रसार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए स्वामी सहजानन्द सरस्वती उत्कृश्ठ प्रसार वैज्ञानिक सम्मान 2014 देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी उपस्थित थें। कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय कृशि मंत्री श्री राधामोहन सिंह ने की। यह सम्मान केन्द्रीय कृशि राज्य मंत्री डा. संजीव कुमार बालियान एवं श्री मोहन भाई कुडारिया के कर कमलों द्वारा प्रदाय किया गया। इस सम्मान के साथ डा. यादव को एक लाख रुपये पुरस्कार स्वरुप प्रदान किये गये। डा. यादव पिछले आठ वर्शों से कृशि विज्ञान केन्द्र झाबुआ में पदस्थ है तथा आदिवासी कृशकों के लिए नवीन तकनीकियों के हस्तांतरण में लगे हुए है। उन्हे यह सम्मान उनके द्वारा राश्ट्र्रीय कृशि नवोन्मेशी परियोजना अन्तर्गत किये उत्कृश्ठ कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। इससे पूर्व भी डा. यादव को उनके द्वारा किये गये प्रसार कार्यो को उत्कृश्ठ मानते हुए जिला प्रशासन भी सम्मानित कर चुका है। डा. यादव को इंडियन सोसायटी आॅफ एक्सटेंशन एजुकेशन, नई दिल्ली भी उत्कृश्ट केवीके वैज्ञानिक के सम्मान से सम्मानित कर चुकी है।

जिले के तीन ब्लांक में हितग्राही हुवे चिन्हित, विशेष ग्रामसभाऐ आयोजित कर कलेक्टर ने की कार्यवाही

झाबुआ---जिले की हर ग्राम पंचायत में विशेष ग्रामसभा आयोजन का दौर चल रहा है। विशेष ग्रामसभा झाबुआ जिले के झाबुआ मेघनगर एवं पेटलावद ब्लाक में आयोजित की जा चुकी है एवं शासन की योजनाओं के लाभ से छूटे पात्र हितग्राहियों को चिन्हित किया गया है। रामा, राणापुर एवं थांदला में निरंतर ग्राम संभाएॅ आयोजित की जा रही है। कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता द्वारा शासकीय योजना का घर पहुंच लाभ देने के लिए यह नई पहल की गई है। विशेष ग्राम सभाओं में शासकीय योजना के लिए हितग्राहियों का चयन कर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। एवं विगत तीन वर्षो में लाभान्वित हुए हितग्राहियों को सूची वद्ध किया जाएगा। विशेष अभियान में 15 विभागों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का लाभ छूटे हुए हितग्राहियों को दिया जाएगा। सभी विभागों के अधिकारी विशेष ग्रामसभा में उपस्थित होकर कार्यवाही कर रहे है तथा गांव में पात्रों का चयन किया जा रहा है। प्रत्येक ग्रामसभा के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ग्राम सभाओं का आयोजन सुनिश्चित करने के लिए पर्यवेक्षकों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है।

इन योजनाओं में पात्र हितग्राही होगे चिन्हित
विशेष ग्राम सभा के तहत ग्रामीण विकास की योजना वृद्धवस्था पेंशन,विधवा पेंशन,विकलांग सामाजिक सुरक्षा, पेश्ंान, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता, सामाजिक सुरक्षा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योंजना, राजस्व विभाग की ऋण पुस्तिका वितरण, नामांतरण बंटवारा, बीपीएल सूची में नाम जोडना, महिला बाल विकास विभाग की लाडली लक्ष्मी योजना, स्वास्थ्य विभाग की जननी सुरक्षा योजना, खाद्य विभाग की पात्रता पर्ची वितरण सहित सभी योजनाओं के पात्र लोगो को चिन्हित कर तत्काल लाभ दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 2 अगस्त को जिले के भ्रमण पर

झाबुआ---प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 2 अगस्त को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहेगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चैहान 2 अगस्त को प्रातः 11 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान करेगे। दोपहर 12 बजे झाबुआ पहुंचकर शासकीय शहीद चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय में विभिन्न विभागो के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन,लोकार्पण करेगे। उसके बाद जिले के मेघावी छात्रों का सम्मान करेगे। तत्पश्चात सायं 4.15 बजे झाबुआ से भोपाल के लिए प्रस्थान करेगे।

मारपीट के दो अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ---फरियादी हरीसिंह पिता कसना राठौर, उम्र 36 वर्ष निवासी भीमकुण्ड ने बताया कि आरोपी राजू पिता बाबू नलवाया, निवासी भीमकुण्ड ने खेत में बीज डालने की बात को लेकर अष्लील गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 221/2015, धारा 294,323,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी प्रभु पिता नरसिंह डामोर, उम्र 30 वर्ष निवासी महुडीपाड़ा ने बताया कि आरोपी गुडडु पिता गंेदाल डामोर, निवासी महुडीपाडा ने खेत में हल चलाने के पैसे की बात को लेकर अष्लील गालियां देकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 224/2015, धारा 294,323,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images