Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

एक तरफ गंगा नदी और दूसरी तरफ रोड है, इसके बीच के स्थान पर बसाया जा रहा है

$
0
0
  • जब सहोदर बनकर जाने वाले को 110 साल की बुजुर्ग सहोदरी देवी ने डंडा दिखाने लगीं.......
  • आसपास गड्ढा है, उक्त गड्ढे को मिट्टी से भरकर 205 परिवारों को पुनर्वास करने का आग्रह

land-less-bihar-bind-tola
पटना। दीघा में रेल-सह-सड़क पुल निर्माण किया जा रहा है। हालांकि 9 अगस्त 2015 को पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर दिया गया। इस अवसर पर इंजन ट्रायल भी किया गया। अभी पटना की तरफ के गाईड बांध को लेकर अवरोध जारी है। माननीय उच्च न्यायालय, पटना ने  27 जुलाई, 2015 को जिला प्रशासन को यह आदेश दिया है कि 15 दिनों दिनों के अंदर बिन्द टोली के 205 परिवारों का पुनर्वास सुनिश्चित किया जाए। 

यहां के लोगों ने कहा कि माननीय पटना उच्च न्यायालय के एकल बेंच ने बिन्द टोली को रैयती जमीन करार दी है। वहीं मुख्य न्यायाधीश ने गैर मजरूआ आम भूमि करार दी है। इसी को आधार बनाकर माननीय न्यायालय ने जिला प्रशासन को यह आदेश दिया है कि 15 दिनों के अंदर बिन्द टोली को खाली करा दें। इस आदेश से बिन्द टोली में 100 साल से रहने वाले लोग आक्रोशित हैं। बच्चे और जवानों के साथ 110 साल की बुजुर्ग सहोदरी देवी भी गुस्से में हैं। जब सहोदरी देवी के परिवार के लोगों ने फोटो खिंचवा लेने को कहने लगे तो वह डंडा दिखाने लगीं। इस बाबत परिवार वालों का कहना हैं कि बिन्द टोली को खाली करवाने से परेशान हैं। इस लिए डंडा दिखा रही हैं। 

बहरहाल, यहां के लोगों का कहना है कि बिन्द टोली को बचाने का प्रयास जारी है। माननीय पटना उच्च न्यायालय के एकल बेंच के आदेश और अन्य दस्तावेजों के सहारे माननीय न्यायालय के डबल बेंच में अपील की गयी है। एक-दो दिनों में फैसला सामने आने वाला है। राम लगन महतो कहते हैं कि जिला प्रशासन के द्वारा पटना दियारा क्षेत्र के कुर्जी मोहल्ला में बसाया जा रहा है। एक तरफ गंगा नदी है और दूसरी तरफ रोड है। इसके बीच के स्थान पर बसाया जा रहा है। यहां पर पहुंचने के लिए हरेक दिन नाव में सवार होना पड़ेगा। तब जाकर स्थान पर पहुंचा जा सकता है। यहां के लोगों का कहना है कि बिन्द टोली के आसपास गड्ढा है। उक्त गड्ढे को मिट्टी से भरकर 205 परिवारों को पुनर्वास किया जाए। 

जबतक बिन्द टोली को खाली नहीं करवाया जा रहा है,तबतक गाईड बांध नहीं बन पाएगा। जब गाईड बांध बन जाएगा। इसके 2 माह के अंदर गंगा ब्रिज पर सवारी गाड़ी का परिचालन प्रारंभ कर देगी। 



आलोक कुमार
बिहार 

कॉमेडियन नविन प्रभाकर ने ४८ कमेडिअन्स के साथ जन गण मन शूट किया।

$
0
0
naveen-prabhakar
नविन प्रभाकर हमेशा कुछ अलग करते हैं -कभी पेहचान कौन तो कभी फिल्मो में अलग किरदार। सिनेमा में हमेशा दुसरो कलाकारों के नेशनल एंथम को देखकर नविन ने सोचा की कॉमेडियन लेकर नेशनल एंथम शूट करना चाहिए और इन्होने सभी कॉमेडियन को लेकर जन गण मन  आज से चैनल और सिनेमा हॉल में चलेगा। इस एंथम में राजू श्रीवास्तव,जॉनी लीवर ,सुनील पाल ,सुदेश लहिरी ,सुगंधा मिश्रा ,भारती सिंह और अन्य कॉमेडियन ने काम किया है। 

तीस हज़ारी में सौन्दर्यकरण के नाम पर बन रहे फव्वारे के खिलाफ जनहित याचिका पर HC में सुनवाई

$
0
0
tis hazari
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय  में एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार और पी डब्लू डी को नोटिस जारी करके तीस हज़ारी न्यायालय परिसर में सौंदर्यकरण के नाम पर बनाएं जा रहे फव्वारे की उपयोगिता और खर्च के बारे में पूछा है। पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता पंकज यादव ने अपने अधिवक्ता संजीव सागर के माध्यम से याचिका दायर की थी की जब तीस हज़ारी कोर्ट परिसर में जनसुविधाएं जैसे पेशाबघर,स्वच्छ शौचालयों और विकलांगों के लिए शौचालय और रैम्प,लिफ्ट,पीने का स्वच्छ जल आदि की सुविधाएं अधिक नहीं है और जो है उनकी स्थिति भी ठीक नहीं है। फिर कैसे 50 लाख से लेकर एक करोड़ रुपए की लागत से फव्वारा बनाने की क्या आवशयकता है। 

दिल्ली उच्च न्यायालय  की मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जी रोहिणी ने इस याचिका को किसी अन्य बैंच में भेजते हुए कहा कि दूसरी बैंच इस पर व्यापक सुनवाई करे। इसके बाद यह मामला जस्टिस बी डी एहमद और जस्टिस संजीव सचदेवा की खंडपीठ में इस याचिका की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान न्यायालयने कहा की जितनी सुविधाएं होनी चाहिए उतनी भी नहीं है स्थिति बहुत दयनीय है। इस याचिका का दायरा और बढ़ते हुए न्यायालय ने पूछा है कि पटियाला हाउस कोर्ट,कड़कड़ूमा कोर्ट,रोहिणी और साकेत समेत सभी जिला न्यायालयों में जनसुविधाऐं कितनी हैं और अगली सुनवाई में सारी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।  ताकि उनमें भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।  

याचिकाकर्ता पत्रकार पंकज यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि हमने जनहित याचिका इसीलिए डाली की पैसे का इस्तेमाल बेजा न हो और सही काम में सरकारी पैसा लगे लोगों की सुविधाएं बढे इन फव्वारों का कोई औचित्य ही नहीं है फिर भी पी डब्लू डी इस कार्य को कर रहा है जो गलत है जिसकी प्लानिंग से लेकर अभी तक हुआ काम सब जनता के लिए बेकार जैसा है। भला फव्वारे से किसको लाभ होगा ? तीस हज़ारी कोर्ट परिसर 50 वर्ष से भी पूराना है इसका सेनिटेशन सिस्टम भी वही पुराना है ऐसे में जनसुविधाएं सही होनी चाहिए बिल्डिंग की मरम्मत हो,स्वच्छ शौचालय सभी वर्गों महिलाओं और विकलागों के लिए पर्याप्त मात्र में हो,स्वच्छ पीने का पानी मिले,साफ़ सफाई हो इसीलिए हमने माननीय न्यायालय  से गुहार लगाई है। अब न्यायालय  को देखना है की क्या सही है क्या गलत।   

यूनिवर्सल म्यूज़िक ने ‘शोलेः 40वीं एनिवर्सरी कलेक्शल’ रिलीस की!

$
0
0
sholey-40th-annversery
बॉलीवुड के सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर फिल्म- शोले की 40वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए 14 अगस्त, 2015 को यूनिवर्सल म्यूज़िक इंडिया एक बहुत ही विशेष एनिवर्सरी कलेक्शन रिलीज़ करने जा रहा है। फिल्म उद्योग की सबसे अधिक चर्चित लोकप्रिय फिल्म शोले ही भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म थी जिसमें स्टीरियोफोनिक साउंडट्रैक का उपयोग किया गया था और 70 एमएम वाइड स्क्रीन फ़ारमैट में इसका निर्माण किया गया था।

इन वर्षों के दौरान शोले अपने आप में एक आदर्श क्लासिक बन गया है और यही वह पहली फिल्म थी जो 100 से अधिक सिनेमाघरों में 25-हफ्तों तक पूरी भीड़ को समेटे हुए थी। 1975 में यह उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी जो फिल्म रैंकिंग वेबसाइट बॉक्स ऑफिस इंडिया ने इसे ‘ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर’ का खिताब प्रदान किया है। शोले को पूरे देश में 60 गोल्डन जुबली के स्टिल-स्टैंडिंग रिकॉर्ड मिल चुके हैं (देश के 60 थिएटरों में लगातार 50 हफ्तों तक प्रदर्शित होने के लिए), और यही भारत की पहली फिल्म थी जिसने 100 से अधिक सिनेमाघरों में सिल्वर जुबली (25 हफ्ते) मनाई थी।

मल्टि-मिलियन तौर पर बिकने वाले साउंडट्रैक (म्यूज़िक और डायलोग्स) अभी भी नए फ़ारमैट्स में देश भर में बेचे जा रहे हैं, जिसमें लाइन और मोबाइल भी शामिल हैं।  इस फिल्म के संगीत ने भी पीढ़ियों से लोगों के दिलो-दिमाग में जगह बना रखी है। किशोर कुमार, मन्ना डे, लता मंगेशकर और आर.डी.बर्मन की आवाजों को भला कौन भुला सकता है, और ‘मेहबूबा.. मेहबूबा...’, ‘ये दोस्ती...’, ‘जब तक है जान...’ और ‘कोई हसीना...’ जैसे गीत आज भी गुनगुनाए जाते हैं। ‘शोलेः द 40वीं एनिवर्सरी कलेक्शन’ में इस बहुप्रतिष्ठित फिल्म से 2 घंटों से अधिक के गानों और डायलाॅग्स को शामिल किया गया है जो इसके श्रोताओं को शोले के एक नए अद्भुत अनुभव में ले जाएगा।

इस अवसर पर बोलते हुए, देवराज सन्याल, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रूप, दक्षिण एशिया ने कहा, ‘शोले हमारे समय की सबसे विस्मरणीय फिल्मों में से एक है... जिसके गाने भी बहुत ही प्यारे थे। मुझे नहीं लगता कि भारतीय सिनेमा में दूसरी कोई फिल्म होगी जिसमें गाने और डायलोग्स दोनो ही बहुत अधिक लोकप्रिय हुए हों! और आज 40 साल बाद, मुझे बहुत ही खुशी हो रही है कि मैं इस एनिवर्सरी कलेक्शन को प्रस्तुत कर रहा हूँ - एक ऐसा एल्बम जिसमें शोले के गीतों और डायलोग्स का 2 घंटे से अधिक का जादू समाया हुआ है! हर एक सिनेमा प्रेमी के लिए यह सचमुच में एक कलेक्टर्स एडिशन है, जिसे वह जरूर पाना चाहेगा। और सबसे अच्छी बात यह है कि ग्राहकों के बदलते पसंद को देखते हुए यह एल्बम अब पूरे देश में डिजिटल फ़ारमैट में उपलब्ध है।’

‘न केवल यह एल्बम, बल्कि साउंडट्रैक की 40वीं वर्षगांठ के जश्न को मनाने के लिए यूनिवर्सल म्यूज़िक बहुप्रतीक्षित मुहिम..... बाॅलीवुड्स नं 1 डीजे सुकेतु 5 मिनट का माशप्प बनाएगा, जो शोले की म्यूज़िक का परिचय इस पूरी नई पीढ़ी को नए अंदाज में देगा! इसके अलावा, फिल्म में पसंदीदा डायलोग्स और पात्रों पर चर्चा करते हुए, यूनिवर्सल म्यूज़िक ने इसे डब्समैश के साथ भी जोड़ा है जहां इसे पसंद करने वाले के लिए फिल्म से गब्बर, जय, वीरु, जेलर और अन्य पात्रों का स्वयं का वीडियो बनाने का मौका होगा। साथ ही, इस एल्बम के अधिकारिक रेडियो पार्टनर बिग एफएम 92.7 अपने पूरे देश में फैले नेटवर्क के माध्यम से फिल्म के सबसे प्रमुख श्रोताओं तक पहुंचेगा। यह स्टेशन फिल्म के पात्रों और इसके गीत-संगीत पर आधारित अनूठी मुहिम चलाएगा।

विशेष : जापान में संस्कृत अध्ययन-अध्यापन की अखण्ड परम्परा

$
0
0
sanskrit in japan
जापान देश में विगत चौदह शताब्दियों से संस्कृत अध्ययन-अध्यापन की अखण्ड परम्परा चली आ रही है। प्रो. हाजी-मे-नाका-मुरा के अनुसार तो भारत को छोड़कर संसार में सबसे अधिक संस्कृत का अध्ययन-अध्यापन जापान में ही होता रहा है और एक बड़ी संख्या में वहां के विद्यार्थी संस्कृत पढ़ते रहे हैं। जापान में संस्कृत की पुरातन परम्परा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत के विश्वविद्यालयों में भारतीय दर्शन का विभाग सन्‌ १९१७ में चालू हुआ, जबकि जापान के टोकियो विश्वविद्यालयमें यह विभाग सन्‌ १९०४ में ही आरम्भ हो चुका था।

पिछली शताब्दी में यूरोप के अनेक विद्वान काल-कवलित हुए संस्कृत वाङ्मय की खोज में लग गये। इंग्लैंड के सर विलियम जोन्स, फ्रांस के प्रो. सिल्वांलेवी, जर्मन विद्वान मैक्सम्यूलर, हंगरी के चोमाखोरेशी, हालैण्ड के प्रो. एच. कर्ण और प्रो. सेदेस आदि विद्वानों ने भारत, तिब्बत, चीन, इण्डोनेशिया आदि की संस्कृत पाण्डुलिपियों तथा संस्कृत से अनूदित ग्रन्थों की खोज की। सहस्रशः ऐसे ग्रन्थों का पता चला जो विदेशी आक्रमणों के कारण भारत में नष्ट हो चुके थे। इन संस्कृत एवं संस्कृत से अनूदित ग्रन्थों का उद्धार और सम्पादन संस्कृत जगत्‌ के लिये एक बड़ी चुनौती रही है। इस दिशा में जितना भी कार्य हुआ है उसका अधिकांश श्रेय यूरोप के संस्कृत विद्वानों को ही जाता है। दुर्भाग्य से भारत अभी इस क्षेत्र में बहुत पीछे है। मध्य पूर्वी एशिया में हजारों संस्कृत ग्रन्थ और ग्रन्थों के खण्ड संग्रहालयों में, पुस्तकालयों में अथवा भूमि के नीचे सोये पड़े हैं और उनमें सोया पड़ा है भारत के सांस्कृतिक अभ्युदय का इतिहास। अपनी मूक वाणी में वे पुकार रहे हैं ‘को माम्‌ उद्धरिष्यति'शायद कोई नूतन कुमरिल भट्ट इस पुकार को सुने।

सन्‌ १८८० में जापान में बर्तानिया के दूतावास के एक अधिकारी अनैस्ट-सेटोअ को जापान की १८वीं शती के महानतम संस्कृत विद्वान ऋषिवर ‘जी-उन्‌-सोंजा'द्वारा लिखे गये एक हजार ग्रन्थों का पता चला। उन्हीं दिनों बर्तानिया में ऋग्वेद का प्रकाशन हुआ था। अनैस्ट-सैटोअ ने जापान में ओसाका द्वीप के गुह्य सरस्वती मंदिर ‘‘को-की-जी'के अध्यक्षभिक्षु ‘काईशिन्‌'को वेद का सैट दियाऔर भिक्षु ‘काईशिन्‌'से मुनिवर ‘जी-उन-सोंजा'के नब्बे ग्रन्थ प्राप्त किये। संस्कृत के इन नब्बे ग्रन्थों से यूरोप के विद्वानों में ‘को-की-जी'के सरस्वती मंदिर और मुनि ‘जी-उन-सोंजा'की धूम मच गयी। उन संस्कृत ग्रन्थों में से ‘उष्णीय विजया ण् धारिणी', ‘वज्रछेदिका'और ‘सद्धर्म-पुण्डरीक'का सम्पादन एवं प्रकाशन किया गया। फ्रांस के विख्यात भारतीयविद्याविशेषज्ञ प्रो. सिल्वांलेवी भी जापान में संस्कृत-अध्ययन के इतिहास की खोज करने लगे।

जापान के आचार्य ककुबन (१०१५-११४८ई.) ने बीजाक्षर अ को देवतामानकर (अक्षराणामकारोह्ढस्मि-गीता) उसे अष्टदल कमल पर आसीन तथा उस कमल कोभी वज्र पर आधारित माना है। धर्म को शक्ति का आधार मिले तभी धर्म प्रभावीहोगा। ‘शिंगोन'अर्थात्‌ सत्यवाक्‌ नाम दिया गया। अनेक मंदिर बनाये गये एवं संस्कृत ग्रन्थों के विनय अवदान सूत्र ग्रन्थों के अनुवाद होने लगे। किन्तु मंत्रों का महत्त्व अर्थों में ही नहीं बल्कि उच्चारणों में भी है और चीनी लिपि उच्चारण के लिये समर्थ नहीं है तो भारत की लिपि का संस्कृत के मंत्र लिखने के लिये प्रयोग किया गया। इस लिपि को सिद्धम्‌ कहा गया। ११वीं शती में ईरानी यात्री अल्बेरूनी ने भी अपने यात्रा-वृत्तान्त में लिखा कि भारत में सिद्धम्‌ लिपि का प्रचार है। कोबोदाईशी स्वयं सिद्धम्‌ के अच्छे लेखक थे। जापान में सिद्धम्‌ लिखना एक कला बन गयी, साधना बन गयी, साधना का मापदण्ड बन गयी। और आज तक यह स्थिति है।

चीन और जापान में ‘काञ्‌जी'लिपि में लिखा जाता है जो कि चित्र लिपि है ‘कोबोदाईशी'ने ध्वनियों को प्रकट करने के लिये नयी लिपि का आविष्कार किया जिसे काना कहते हैं। यह लिपि उन्होंने संस्कृत वर्णमाला के आधार पर बनायी। कोबोदाईशी से भी पहले सन्‌ ५९३ में राजकुमार ‘शोतोकु'ने जापान का राज्यभार सम्भाला। ‘शोतोकु'अपने महान्‌ आदर्शों एवं धर्मप्रचार के कारण जापान के अशोक कहलाये। ईसा की छठी शताब्दी में शोतोकु ने जापान का १७ सूत्री संविधान बनाया जो कि भगवान्‌ बुद्ध के ‘बहुजनहिताय-बहुजनसुखाय'सिद्धान्त पर आधारित था। सम्भवतः यह संसार का सबसे पहला संविधान है जो कि जापान के होर्यूजी मन्दिर के संग्रहालय में सुरक्षित है। संविधानके अवसर पर भारत से संस्कृत ग्रन्थ ‘उष्णीशविजयाधारिणी'मंगवा कर उसका पाठ किया। यह संस्कृत धारिणी भी ‘होर्यूजी'मन्दिर में रखी है। किन्तु वर्ष में एक बार ही दर्शनार्थबाहर निकाली जाती है। यह ग्रन्थ सम्भवतः संस्कृत की प्राचीनतम पाण्डुलिपि हो। संस्कृत की अधिक प्राचीन पाण्डुलिपियां भारत में नहीं, जापान से मिली हैं। भारत में १०शताब्दी तक की ही पाण्डुलिपियां हैं।

जबकि जापान में छठी शताब्दी की भी पाण्डुलिपियां मिलती हैं। राजकुमार शोतोकु ताईशी ने ‘सद्धर्म पुण्डरीक सूत्र'‘श्रीमाला देवी सिंहनादसूत्र'और ‘विमजकीर्ति निर्देशसूत्र'पर भी भाष्य लिखे। कुछवर्षों के पश्चात्‌ जापान सम्राट ‘शोमू'ने तोदाईजी के मन्दिर के उद्घाटन के लिये भारतीय आचार्य बोधिसेन को बुलाने के लिये अधिकारियों का एक दल चीन भेजा। इस दल की प्रार्थना को स्वीकार करके भारद्वाज ब्राह्मण आचार्य बोधिसेन ने १३ दिसम्बर सन्‌ ७३० ई. को जापान के लिये प्रस्थान किया। इनके साथ वियतनामी भिक्षु फुचिये और चीनी भिक्षु ‘ताओ सुआन'भी थे। मार्ग कठिनाइयों से भरा था, किन्तु तांत्रिक आचार्य बोधिसेन के प्रभाव से समुद्र शांत हुआ, यात्रा निर्बाध रही। नारा नगर के तोदाईजी के बड़े मन्दिर का उद्घाटन और बुद्ध की विशालप्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा आचार्य बोधिसेन के कर-कमलों द्वारा समपन्न हुई। भगवान बुद्ध की यह प्रतिमा अपनेबृहत्‌ आकार के कारण ‘दाईबुल्सु'? के नाम से प्रसिद्ध है। दाई अर्थात्‌ बड़ा, बुत्सु? अर्थात्‌ बुद्ध। महान्‌ बुद्ध। आचार्य बोधिसेन का जापान के सांस्कृतिक जीवन पर व्यापक प्रभाव पड़ा।

जापानी नृत्य तथा संगीत जिसे ‘बुंगाकु'तथा ‘गगाकु'कहते हैं, भारतीय ही हैं जो कि १३०० वर्ष पूर्व आचार्य बोधिसेन द्वारा जापान में प्रचलित हुआ। अनेक संस्कृत कथाएं भी जापान की निधि बन गयीं। जैसे महाभारतमें ऋष्यश्रृंग का राजा लोमपाद की पुत्री शान्ता से परिणय की कथा जापानमें बहुत प्रचलित हुई। जापानी काबुकी में ‘नरुकामी'का कथानक इसी कथा पर आधारित है।

आधुनिक युग में जापान के विद्वान संस्कृत की बड़ी सेवा कर रहे हैं। उन्होंने संस्कृत के अनेक ऐसे ग्रन्थों का उद्धार किया है जिनके केवल अनुवाद ही चीनी तथा तिब्बती भाषा में मिलते हैं। जापान में शिक्षा का माध्यम जापानी होने के कारण जापानी विद्वानों की संस्कृत सेवा की जानकारी बाहर के देशों में बहुत कम हो पायी। जापान में संस्कृत पुण्यभाषा के रूप में मानी जाती है। मध्ययुग में लड़ाई से पहले योद्धा अपने कपड़ों पर संस्कृत के बीजाक्षर लिखवाकर युद्ध में जाया करते थे। मृतकों की समाधियों पर संस्कृत मंत्र ‘ओं आविर हूं खं'और ‘ओं स्वाहा'के मंत्र लिखे रहते हैं। जापान के अनेक मन्दिरों में लिखे संस्कृत के मंत्र किस भारतीय को मुग्ध न कर देंगे।






-नीलाक्ष “विक्रम”-

विशेष आलेख : बुंदेलखंड में श्रृंगार पर भी ओज हावी

$
0
0
प्रानिसंह के समय का कुआं
प्रानिसंह के समय का कुआं
वीरभूमि बुंदेलखंड में श्रृंगार के लिए उद्दीपक माने जाने वाले सावन गीतों में भी ओज हावी रहता है। पूरे अंचल में झूला झूलते समय महिलाओं द्वारा गाये जाने वाले राछरा गीतों की उत्पत्ति का केंद्र जालौन जिला है। अमान सिंह का राछरा सबसे ज्यादा गाया जाता है जिसका मुखड़ा इस तरह है ‘सदा न तुरैया फूलें अमाना जू, सदा न सावन होये, सदा न राजा रण छेड़ें, सदा न जीवन होय। इंटर कालेज परिसर में बनाया गया प्रान सिंह का स्थान जहां सावन के महीने में पूजा की जाती है। इंटर कालेज परिसर में बनाया गया प्रान सिंह का स्थान जहां सावन के महीने में पूजा की जाती है। 

इंटर कालेज परिसर में बनाया गया प्रान सिंह का स्थान जहां सावन के महीने में पूजा की जाती है।
इंटर कालेज परिसर में बनाया गया प्रान सिंह का
 स्थान जहां सावन के महीने में पूजा की जाती है।
लोक संस्कृति विशेषज्ञ अयोध्या प्रसाद कुमुद ने बताया कि युद्ध के लिए ललकारने वाला उक्त राछरा गीत एट के निकट अकोढ़ी गांव से संबंधित है। पन्ना रियासत के सोभा सिंह की पुत्री सुभद्रा अकोढ़ी के प्रान सिंह धंधेरे को ब्याही थी। सावन का महीना आ गया। सुभद्रा का भाई अमान सिंह उसे लेने प्रान सिंह के यहां पहुंचा। वहां उसका पूरा स्वागत सत्कार किया गया। फिर चौपड़ की बाजी जमी जिसमें अमान प्रान सिंह से हार गया। साले जीजा के मजाक की परंपरा के चलते प्रान सिंह ने अमान सिंह से यह कह दिया कि तुम दासी के पुत्र थे सो हार गये। मैं असल रानी का जाया होने की वजह से जीत गया। अपना मां का निरादर मान अमान इस पर बुरी तरह भड़क गया और काफी समझाने के बाद भी यह कहते हुए बिना बहिन की विदा कराये वापस लौट गया कि अब मैं सेना लेकर आऊंगा। तब फैसला होगा कि असली कौन है, नकली कौन। पन्ना में जब अमान सिंह की मां को उसके इरादे का पता चला तो उसने अमान से शांत हो जाने को कहा। मां का कहना था कि अगर उसने तुम्हें दासी पुत्र कह दिया तो उसकी पत्नी भी तो मेरी बेटी होने के कारण दासी हुयी। यह चोट खुद उसी पर है इस कारण इस कहे का क्या बुरा मानना। बुंदेली में उसकी मां की अभिव्यंजना को कवित्त में पिरो दिया गया है ‘जे ई बांस के डलिया बिजना, वो ही बांस के सूप। बहरहाल बुंदेली ठसक में अमान ने अकोढ़ी पर चढ़ाई कर अपने बहनोई प्रान सिंह का सिर काट लिया। बाद में उसी ने अपने बहनोई की चिता को मुखाग्नि दी। चिता में अमान की बहिन सुभद्रा भी सती हो गयी। अयोध्या प्रसाद कुमुद का कहना है कि राछरा बुंदेलखंड अंचल के सभी 22 जिलों में गाया जाता है। राछरा रासो का अपभ्रंश है जिसका अर्थ है शौर्य गाथा।

गढ़ी पर बन गया इंटर कालेज
इंटर कॉलेज में लगा शिलालेख।
इंटर कॉलेज में लगा शिलालेख।
प्रान सिंह की गढ़ी पर अब अकोढ़ी में इंटर कालेज स्थापित हो गया है। गढ़ी के कुछ जमींदोज अवशेष बचे हैं। गांव में प्रान सिंह लोक देवता के रूप में सावन के महीने में आज भी पूजे जा रहे हैं। इंटर कालेज में उनका स्मारक लेख लगवाया गया है जो कहानी की ऐतिहासिकता की पुष्टि करता है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके वंश की एक शाखा के लोग वर्ध में रहते हैं। हालांकि ग्रामीणों को अमान सिंह और प्रान सिंह में हुए युद्ध की विशेष जानकारी नहीं है।






के  पी  सिंह
ओरई 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (14 अगस्त)

$
0
0
पौधों कोे पनपा कर हमे सच्चे पर्यावरण मित्र की भूमिका निभाना है- विधायक बिलवाल
  • बच्चों के लिये आधार कार्ड बनाने का अभियान चलाया जावेगा - कलेक्टर श्रीमती गुप्ता
  • पौधा रोपण हमारे संस्कारों में रहा है - शैलेष दुबे
  • केषव इण्टरनेषनल परिसर में हरियाली अमावस्या पर मनाया पौधारोपण कार्यक्रम,मनाया गया अखण्ड भारत स्मृति दिवस 

jhabua news
झाबुआ---स्थानीय केषव इंटरनेषनल स्कुल परिसर में हाथी पावां की पहाडियों पर हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर वृहद पौधारोपण का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सैकडो की संख्या में स्कूली बच्चों के अलावा क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला कलेक्टर डा.श्रीमती अरूणागुप्ता, जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, जिला वन मंडलाधिकारी  ओपी उचाडिया ,श्रीमती किरण शर्मा, स्कूल संचालक ओम प्रकाष शर्मा, मयंक रूनवाल, प्राचार्या अम्बिका टवली, श्री सत्यसाइ्र्र सेवा समिति के सौभाग्यसिंह चैहान,राजेन्द्र सोनी, इंन्जिनियर धर्मेन्द्रसिंह, श्री कोठारी, गायत्री परिवार से ष्एसएस पुरोहित, विनोद जायसवाल सहित बडी संख्या में नगर की समाज सेवी संस्थाओं एवं गणमान्यजनों ने वृक्षारोपण समारोह में भाग लिया । इस अवसर पर केषव इंटरनेषनल स्कूल में हरियाली अमावस्या के साथ ही  अखंड भारत स्मृति दिवस का भी आयोजिन किया । म्ुाख्य अतिथि कलेक्टर डा. अरूणागुप्ता, विधायक शांतिलाल बिलवाल, जिला भाजपाध्यक्ष शेलेष दुबे, डीएफओ  ओपी उचाडिया सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पहाडियों पर वृक्षारोपण किया । हरियाली अमावस्या एवं अखण्ड भारत स्मृति दिवस के अवसर पर स्कूल सभागृह में  कार्यक्रम आयोजित किया गया । सरस्वती माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांर्पण के साथ  आयोजित हुए कार्यक्रम में बडी संख्या में नगर के गणमान्य जनों के अलावा बडी संख्या में स्कूल के छात्रों ने सहभागिता की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक शांतिलाल बिलवाल ने संबोधित करते हुए संस्था द्वारा प्रतिवर्ष हरियाली अमावस्या पर आयोजित कियेजाने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम की प्रसंषा करते हुए कहा कि हमे पौधों को रौप कर अपने कर्तव्यकी इतिश्री नही करना है, वरन पौधें को अपना मित्र बना कर उन्हे पनपाने में भी अपनी भूमिका का निर्वाह करना चाहिये । आज हमने हजारों की संख्या में पौधों का रोपण किया है इनकी पूरी तरह देखभाल करके इन्हे संरक्षित करके बडा करना है और एक सच्चे पर्यावरण मित्र का दायित्व का निभाना होगा । उन्होने जीवन में वृक्षारोपण के महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि निष्चित ही इससे हम सभी का जीवन जुडा हुआ है । उन्होने अखण्ड भारत स्मृति दिवस के संबंध में कहा कि फिर से भारत को अखण्ड भारत  बनाने के लिये  हमारे इतिहास में वर्णित महापुरूषों के जीवन का अध्ययन कर उनकी प्रेरणा लेकर अपनी भूमिका निभाना होगी । जिला कलेक्टर डा. श्रीमती अरूणा गुप्ता ने अपने उदबोधन में कहा कि आज बच्चों को उत्साह एवं तन्मयता के साथ पौधारोपण करते देख उन्हे भी अपने बचपन के दिन याद आगये है ।इस अवसर पर उन्होने आव्हान किया कि  स्कूली बच्चों के आधार कार्ड बना कर उन्हे भी आधार लिंक से जोडने का काम भारत सरकार द्वारा चलाया जारहा है । जिले में भी एक अभियान चलाकर स्कूली बच्चों के आधार कार्ड बना कर उन्हे लिंक करना है ताकि भविष्य के लिये ये उपयोगी सिद्ध हो सकें । कलेक्टर ने वृहद रूप  से आयोजित हरियाली अमावस्या के इस वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम की सराहना करते हुए स्कूल संचालक को षुभकामनायें भी दी । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने इस अवसर पर कहा कि  हरियाली अमावस्या एवं अखण्ड भारत स्मृति दिवस  स्कूल परिवार द्वारा मनाना गौरव की बात हेै । पिछले कई बरसों से पर्यावरण की दृष्टि से भव्य पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है ।उन्होने कहा कि पौधारोपण हमारे संस्कारों में रहा है । परन्तु पौधा लगा कर एक ही दिन में काम समाप्त नही होता है  । केषव इंटर नेषनल के साथ ही गडवाडा, बिलीडोज विद्यालय पर भी आज इसी संस्था के प्रयासों से वृक्षारोपण हो रहा है । उन्होने कहा कि हमारी जिला कलेक्टर की एक व्यापक दृष्टि एवं सोच है । उन्होने 2 अगस्त को मुख्यमंत्री के द्वारा वृहद छात्र सम्मेलन में छात्रों से मुखातिब होकर हजारों छात्रों से भेंट की थी यह कलेक्टर श्रीमती गुप्ता की संकल्पना का ही स्वरूप  है । श्री दुबे ने पौधारोपण को पर्यावरण के लिये जीवनरेखा बताते हुए रोपे गये पौधों की समुचित देखभाल कर उन्हे पनपाने का आव्हान किया । जिला वन मंडलाधिकारी ओपी उचाडिया ने ने वृक्षों की महत्ता बताते हुए कहा कि कुछ दिनों तक हम बिना खाना खये, बिना पानी पीये रह सकते है किन्तु हवा के बिना पल भर भी ंिजंदा रहना मुष्किल हो जावेगा । वृक्ष हमारी कार्बनडाई आक्साईड गैस को लेकर हमे आक्सीजन देते है जिससे हम जिंदा रह पाते हे । उन्होने शुद्ध वायु के लिये पेड पौधे लगाने का आव्हान करते हुए भारतीय संस्कृति में तुलसी, पिपल, नीम आदि का महत्व बताते हुए इसमे देवताओं का वास होने की बात कहीं ।उन्होने वनोंकीमहत्ता बताते हुए कहा कि जगल होगें तो पर्यावरण संरक्षित रहेगा तथा मौसम भी अनुकुल रहेगा । जिला वन मंडलाधिकारी ने संस्था द्वारा किये गये वृक्षारोपण कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंषा की । इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने कार्यक्रम की प्रसंषा करते हुए इसे अनुकरणीय प्रयास बताया । स्कूल संचालक ओम प्रकाष शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि हमारी सभी संस्थाओं द्वारा प्रतिवर्ष  हरीयाली अमावस्या पर पौधारोपण किया जाकर उन्हे पनपाने के लिये स्वयं के संसाधनों तथा टेंकरों से पानी की व्यवस्था करके जीवित रखा जारहा है । 1981 से आज तक हमाने 500 से अधिक नीम के वृक्ष लगाये है । इसका मुख्य उद्देष्य बच्चों के व्यवहार में  आये तथा पर्यावरण के प्रति उनकी भावना मे अभिवृद्धि हो ।श्री शर्मा ने स्कूली संस्थाओं द्वारा किये गये समाजिक कार्यो का भी विस्तार से जिक्र किया ।
आभार प्रदर्षन संस्था की प्राचार्या अम्बिका टवली ने माना ।

जिला हज कमेटी के पदाधिकारियों की घोषणा की गई 

झाबुआ---मध्यप्रदेष राज्य हज कमेटी के चेयरमेन हाजी ईनायत हुसैन कुर्रेषी की अनंुसंषा में जिला हज कमेटी के चेयरमेन मोहम्मद सईद मकरानी ने हज कमेटी जिला झाबुआ की कार्यकारिणी की घोषणा की है । तदनुसार  अब्दूल वाहिद खान झाबुआ,हाजी गुलाम  मोहम्मद रानापुर, हाजी अनवर खान  थांदला को जिला उपाध्यक्ष बनाया है । जिला म3हामंत्री का दायित्व हाजी मोहम्मद इषहाक खान रानापुर, निाजामुद्दीन पेटलावद एवं गुलाम कादर खान थांदला को  सोपा है । जिला मंत्री के रूप में मोईनुद्दीन कुर्रेषी, झाबुआ एवं नईम शेरानी मेघनगर  कार्य करेगें । कार्यालय मंत्री  हाजी मुजफ्फर हुसैन झाबुआ रहेगे एवं मीडिया प्रभारी मोहम्मद निसार मकरानी कार्य करेगें ।  जिलाअध्यक्ष मोहम्मद सईद मकरानी द्वारा घोषित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों  को  जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक निर्मला भूरिया, शांतिलाल बिलवाल, कलिसंह भाबर, भाजपा नेता विजय नायर,  मनोहर सेठिया, नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मुजम्मिल खान, सदर मुस्लिम पंच हाजी मुर्तजा खान, जाकीर हुसैन, उर्स कमेटी झाबुआ, इन्तजामिया कमेटी रानापुर, इरषाद कुर्रेषी, बबलु सैयद, गुतरेज कुर्रेषी आदि ने सभी पदाधिकारियों को बधाईया देते हुए प्रदेष हज कमेटी चेयरमेन हाजी इनायत हुसैन कुर्रेषी का आभार व्यक्त किया है ।

हरियाली अमावस्या पर पौधा रोपण किया गया।

jhabua news
झाबुआ---स्थानीय केशव इंटर नेशनल स्कूल एवं पद्म काॅलेज झाबुआ  द्वारा बाढ़कुंआ स्थित पहाडि़यों पर परम्परा अनुसार वृक्षा रोपण किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में विधायक श्री शान्तिलाल बिलवाल, कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, डी.फ.ओ. ओ.पी. उचारिया, भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष शैलेष दूबे एवं नगर पालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने बच्चों के बीच उपस्थित रहकर उनका उत्साहवर्द्धन किया। अतिथियों का स्वागत संचालक श्रीमती किरण शर्मा एवं श्री मयंक रूनवाल द्वारा किया गया। बच्चों को सम्बोधित करते हुए श्री दूबे ने बताया कि इस संस्था द्वारा किये गये कार्यो को प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है इनका कार्य स्वयं प्रमाण है। कलेक्टर डाॅ. गुप्ता ने बच्चों का उत्साह देखकर आनंदित होते हुए कहा कि आज मुझे मेरा बचपन याद आ गया है। आप पौधे को लगा कर बढ़ा करेंगे इससे ही जीवन की उन्नती को समझेंगे। विधायक   श्री शान्तिलाल बिलवाल द्वारा परिसर की तार फेंसिंग करने की घोषणा करने पर सभी बच्चों ने तालियां बजाकर हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम में सत्य सांई सेवा समिति, जैन सोश्यल ग्रुप, शिक्षक संघ, पेंशनर संघ, गायत्री परिवार, राजगढ़ नाका मित्र मण्डल आदि संगठनों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में संगीतमय सरस्वती वन्दना बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का संचालन लकी राठौर, अतिथी परिचय अनामिका रूनवाल और आभार प्रदर्शन प्राचार्य श्रीमती अंबिका टवली द्वारा किया गया कार्यक्रम का समापन वन्दे मातरम के साथ हुआं

खेडी मर्डर का हत्यारा पुलिस की गिरफ्त मे

पिटोल---समिपस्थ ग्राम खेडी के टाहकिया फलिया में अपने ही छोटे भाई की धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर निर्मम हत्या करने का आरोपि पिटोल पुलिस की गिरफ्त में आ गया। शराब के नशे में भाई पर वार एवं नशा उतरने के बाद उससे हुई भाई की मृत्यु की सूचना के बाद से आरोपि गहरे सदमें है कह रहा है कि मुझे नही पता था कि भाई मर ही जायेगा खाली डराने के लिये हथियार चलाया था किन्तु नशे की हालत में उसे जोर से लग गया ... अब तो दोनो के घर बर्बाद हो गये .......। उल्लेखनिय है कि मृतक के चार एवं आरोपि के छः बच्चे है।  गौरतलब है कि बुधवार को आरोपि शंभु पिता रमण ने अपने छोटे भाई मांगु को दोनो के बीच इस विवाद के चलते कि पिता भूमि पर कपिलधारा योजनान्तर्गत खोदे गये कुएं की मिलने वाली किश्तों में से बडा भाई उसे भी पैसा दे किन्तु बडा भाई यह चाहता था कि उक्त सरकारी योजना का लाभ लेने के लिये दोड भाग उसने की है तो उसे किस बात का पैसा दे- रोज-रोज की कहासुनी के बीच आरोपि ने गुस्से में आकर धारिया (फालिया) से भाई पर वार कर दिया जिससे उसकी श्वास नली कट गई एवं अत्यधिक रक्त स्त्राव के बाद मांगु की मृत्यु हो गई थी। चैकी प्रभारी अशफाक खान के अनुसार आरोपि को गिरफ्तार कर हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। अपराध क्रमांक 517/15 धारा 302 आईपीसी व 25 आर्म एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपि से घटना में प्रयुक्त हथियार जप्त कर लिया है। 

गुजरात सीमा पर सुरक्षा के कडे इन्तजाम

पिटोल---स्वतंत्रता दिवस पर जिले में सुरक्षा के मद्देनजर शुक्रवार को सुबह गुजरात एवं म.प्र. सीमा पर पिटोल में गुजरात से म.प्र में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघनता से चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी झाबुआ शेरसिंह बघेल, चैकी प्रभारी अशफाक खान, ए.एस.आई. वसुनिया व कनेश चार प्रधान आरक्षक व आठ आरक्षको का पुलिस फोर्स उपस्थित था। 3 घण्टे तक चली चेकिंग के दौरान छोटे बडे वाहनों की बारिकी से जाॅच की गई किन्तु कोई संदिग्ध वाहन या व्यक्ति नहीं पाया गया। 

बच्चों की तरह पौधों का पालन पोषण करें - विधायक
  • हरियाली अमावस्या के अवसर पर ‘‘सातेर ग्राम विकास समिति‘‘ द्वारा किया पर्यावरण संगोष्ठि  एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन । 

झाबुआ---हरियाली अमावस्या के अवसर पर म.प्र. जन अभियान परिषद् के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था ‘‘सातेर ग्राम विकास समिति‘‘ द्वारा नगर विकास प्रस्फुटन समिति पिटोल के सहयोग से कन्या आश्रम पिटोल में पर्यावरण सगांेष्ठि एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षैत्रीय विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल , जिला जन अभियान समिति उपाध्यक्ष शांतिलाल पालीवाल एवं ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष मेजिया कटारा, मण्डी उपाध्यक्ष बहादुरसिंग हटिला , महेन्द्रसिंह ठाकुर , जगदीश बड़तवाल, नितेश नागर उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा भारतमाता के समक्ष द्विप प्रज्वलन कर संगोष्ठि का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् अतिथियों को श्रीफल भेंट कर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर ब्लाक समन्वयक दयाराम मुवेल द्वारा हरियाली अमावस्या पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम क्षैत्रीय विधायक द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि जिस प्रकार से माता-पिता अपने बच्चों का पालन-पोषण करते है उसी प्रकार से हमें पौधों की देखरेख भी करनी चाहिए । हमें पर्यावरण को संरक्षित रखने एवं देखभाल करने की बहुत आवश्यकता है क्योकि पौधों से ही हमारा जीवन जुडा हुआ है। पालीवाल जी द्वारा हरियाली अमावस्या पर पौधोंरोपण के बारे बच्चों को बताया। इसी प्रकार से कार्यक्रम में पधारे अतिथियों द्वारा पौधारोपण के विषय पर जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात् मुख्य अतिथियों द्वारा छात्रावास परिसर में पौधारोपण किया जिसमें छायादार एवं फलदार पौधें रोपित किए गए। संगोष्ठि में कन्या आश्रम छात्रावास अधिक्षिका सुश्री निता बिलवाल , अमृता डामोर सहायक शिक्षक, प्रेमलता चैहान सहायक शिक्षक एवं नवांकुर संस्था सातेर ग्राम विकास समिति से हेमेन्द्र अग्रवाल , समन्वयक भरत बामनिया , नगर विकास प्रस्फुटन समिति से मकनसिंह गुण्डिया, राजेश अरोड़ा एवं कन्या छात्रावास की छात्राए उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन मिश्राजी द्वारा एवं आभार प्रदर्शन समिति मकनसिंह गुण्डिया ने माना । 

जिले के नागरिकों को भाजपा ने दी बधाई

झाबुआ---स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त राश्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला पर भाजपा के वरिश्ठ नेता एवं प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार, सीसीबी बैंक चेयरमेन गौरसिंह वसुनिया, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, पूर्व जिला महामंत्री ओमप्रकाष षर्मा, जिला पंचायत सदस्य राजेष वसुनिया, मेगजी अमलियार, अजय पोरवाल, जितेन्द्र पटेल एवं दिलीप कुषवाह, कीर्ति भावसार आदि ने झाबुआ नगर एवं जिले के समस्त जनता को राश्ट्रीय पर्व की हार्दिक हार्दिक बधाई एवं षुभकामना प्रेशित कर राश्ट्र को परम वैभव पर ले जाने का आव्हान किया।

आज मनेगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता करेगी ध्वजारोहण 

झाबुआ---स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त का समारोह पुलिस लाईन ग्राउण्ड झाबुआ में आयोजित किया जायेगा। समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता द्वारा प्रातः 9 बजे  ध्वजारोहण किया जाएगा एवं परेड की सलामी ली जाएगी। प्रातः 9.07 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री संदेष का वाचन किया जाएगा। 9.22 बजे परेड द्वारा हर्श फायर किया जाएगा। प्रातः 9.45 बजे से पी.टी.प्रदर्षन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जाएगी। स्वतंत्रता दिवस पर सभी षासकीय कार्यालयो पर 14 एवं 15 अगस्त की रात्रि को विद्युत व्यवस्था की जाएगी। स्वतंत्रता दिवस पर षासकीय कार्यालयों पर राश्ट्रीय ध्वज को गरिमा मय स्थिति में फहराया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस पर मदिरा की दुकाने बंद रहेगी

झाबुआ---स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर शासन द्वारा शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इसलिए 15 अगस्त को जिले की समस्त देशी विदेशी मदिरा की दुकाने 15 अगस्त को बंद रहेगी एवं देशी विदेशी मदिरा का विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

पषु क्रूरता अधिनियम के दो अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- आरोपी माजिद पिता जफागीर कुरैषी, निवासी रतलाम, अपने वाहन क्रमांक एमपी-45-बीबी-0873 में 150 किलो पषु मांस ले जाया जा रहा था, जिसे गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 313/2015, धारा 8/10 म0प्र0कृषि पषु परीक्षण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी कैलाष पिता वाला चारेल, उम्र 25 वर्ष, निवासी लालपुरा ने बताया कि आरोपी मुनसिंह पिता हुरपाल भूरिया, निवासी माकनकुंडी ने अपनी बोलेरो जीप क्रमांक एमपी-43-जी-2426 में ठुंस-ठंुस कर कू्ररतापूर्वक 5 गाय, 2 बछडे ले जाये जा रहे थे, जिसे गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप0क्र0 315/2015, धारा 11-घ पषु क्रूरता अधिनियम 1960 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मोदी ने की स्टार्टअप इंडिया स्टैंडअप इंडिया की घोषणा

$
0
0
modi-anounce-startup-standup-india
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्टार्टअप कंपनियों को वित्त सेवा उपलब्ध कराने के साथ ही रोजगार के नये अवसर सृजित करने के उद्देश्य से ‘स्टार्टअप इंडिया; स्टैंडअप इंडिया पहल की घोषणा की। श्री माेदी ने यहां स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले के प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, “इससे देश के युवाओं में उद्यमशीलता का विकास होने के साथ ही रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे। हम लोग स्टार्टअप शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं और मुझे इस क्षेत्र में देश को नंबर वन बनने की उम्मीद है।” उन्होंने कहा कि देश की सवा लाख बैंक शाखाओं में से प्रत्येक को कम-से-कम एक दलित या अदिवासी तथा कम-से-कम एक महिला उद्यमी को इसके लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि सरकार के इस पहल से उद्यमशीलता को नया आयाम मिलने के साथ ही देश में स्टार्टअप का नेटवर्क तैयार करने में मदद मिलेगी। श्री मोदी ने इस पहल को स्किल इंडिया और डिजिटल इंडिया का हिस्सा बताते हुए कहा कि रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए विनिर्माण इकाइयों को एसी पहलों का एक पैकेज उपलब्ध कराया जाएगा। प्रधानमंत्री ने छोटी नौकरियों में भर्ती के दौरान साक्षात्कार लेने पर सवाल खड़ा करते हुए संबंधित विभागों से इसे शीघ्र बंद करने पर विचार करने और पारदर्शी और ऑनलाइन प्रक्रियाओं के माध्यम से मेधा के आधार पर नियुक्ति करने को कहा है। 

नीतीश ने किसानों के लिए प्रति एकड़ 1500 रूपया डीजल सब्सिडी देने की घोषणा की

$
0
0
nitish-floag-hosting-and-speech-independence-day
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कम वर्षापात के कारण किसानों को सिंचाई के लिए प्रति एकड़ 1500 रूपया डीजल सब्सिडी देने की घोषणा करते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह और यही स्थिति बनी रही तो प्रदेश को सूखा ग्रस्त घोषित कर दिया जायेगा । श्री कुमार ने देश के 69 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज यहां गांधी मैदान में प्रदेश के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य में इस वर्ष करीब 33 प्रतिशत कम वर्षा हुई है जिसके कारण किसानों को फसल बचाने में काफी कठिनाइयां हो रही है । इसी को देखते हुए सरकार ने प्रति एकड़ 1500 रूपया डीजल सब्सिडी देने का फैसला लिया है । उन्होंने कहा कि अब किसानों को सरकार तीन पटवन के बदले पांच पटवन के लिए प्रति लीटर 30 रूपया डीजल सब्सिडी देगी । पटवन के लिए प्रति एकड़ 10 लीटर डीजल की जरूरत होती है । मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम 12 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है ताकि किसान नलकूपों के माध्यम से पटवन का काम कर सकें। उन्होंने कहा कि यदि एक और सप्ताह वर्षा की यही स्थिति रही तो राज्य सरकार प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित करने में नहीं हिचकेगी ।

श्री कुमार ने कहा कि सरकार के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला अधिकार है । अन्य कोई भी काम बाद में भी हो सकता है लेकिन आपदा पीड़ितों की मदद को टाला नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसी कारण सरकार ने सूखे का सामना कर रहे किसानों को पहले मदद देने का निर्णय लिया है । सरकार उनकी मदद के लिए और जो भी जरूरत होगी वह करेगी ।  मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और स्कूली बच्चों की मध्याह्न भोजन योजना से जुड़े रसोइयों समेत ठेका पर कार्यरत कर्मियों के मानदेय में राज्य भत्ता 25 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा कि इस तरह के सभी कर्मी केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के तहत कार्यरत हैं और केन्द्र सरकार उनका मानदेय देती है जबकि राज्य सरकार दिशानिर्देश के अनुसार उसमें अपना हिस्सा देती है । श्री कुमार ने कहा कि वर्ष 2000 में जब बिहार का विभाजन कर अलग झारखंड राज्य बना था ।  उस समय बिहार के लोगों में निराशा का भाव था। खनिज संपदा और उद्योग झारखंड में चले गए थे। लोगों को लगता था कि अब बिहार का विकास कैसे होगा । उन्होंने कहा कि विभाजन के बाद तमाम  मुश्किलों का सामना करते हुए बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ा । आज किसी को याद भी नहीं  रहता कि झारखंड बिहार का हिस्सा था ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में उनकी सरकार बनी थी तब राज्य का वार्षिक योजना आकार 4000 करोड़ रूपये का था जो अब बढ़कर 57 हजार करोड़ रूपये तक पहुंच गया है। वहीं राज्य का वार्षिक बजट 2005 मे 20 से 25 हजार करोड़ रूपये का था जो अब बढ़कर एक लाख 20 हजार करोड़ रूपये का हो गया है । उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले दस वर्ष में शिक्षा. स्वास्थ्य. बिजली और सड़क समेत हर क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार हुआ है । श्री कुमार ने कहा कि बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में अनेक योजनाएं शुरू की गईं । लड़कियों को स्कूल  भेजने के लिए साइकिल योजना आरंभ की गई जिसके कारण अब स्कूलों में लड़कों और लड़कियों की संख्या लगभग बराबर हो चुकी है । उन्होंने कहा कि इसी तरह वर्ष 2005 में करीब 12.5 प्रतिशत बच्चे स्कूलों से बाहर थे लेकिन अब इनकी संख्या करीब दो प्रतिशत रह गयी है ।  मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी हालात बदल गए हैं । मानव विकास पर ध्यान दिया गया। शिशु मृत्यु और मातृ मृत्यु दर घट गए हैं । पोलियो का भी बिहार से उन्मूलन हो गया है । टीकाकरण में बिहार राष्ट्रीय औसत से भी आगे निकल गया है । उन्होंने कहा कि इसी गांधी मैदान में उन्होंने वादा किया था कि बिजली की स्थिति नहीं सुधरी तो 2015 में वोट नहीं मांगेंगे। आज स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

श्री कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने कृषि पर विशेष ध्यान दिया और इसके विकास के लिए कृषि रोड मैप बनाया । इसका हीं परिणाम है कि अनाज उत्पादन में भी बिहार ने उल्लेखनीय प्रगति की । वर्ष  2005 में जहां राज्य में अनाज उत्पादन 45 लाख टन था वह अब बढ़कर 162 लाख टन हो गया है । उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 में जब झारखंड अलग हो गया तब बिहार में वन का आच्छादन घटकर 09 प्रतिशत रह गया । सरकार ने वर्ष 2017 तक बिहार में वनों का आच्छादन 15 प्रतिशत करने और इसके लिए 24  करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया । मुख्यमंत्री ने कहा कि इस लक्ष्य के विरूद्ध 19 करोड़ वृक्ष लगाये जा चुके हैं जबकि शेष वृक्षारोपण का कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा कर लिया जायेगा । उन्होंने कहा कि राज्य में वनों के आच्छादन  का प्रतिशत 13 से भी अधिक हो गया है । यह आंकड़ा दो वर्ष पुराना है इसलिए यह निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि हम लक्ष्य के करीब पहुंच रहे हैं । श्री कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में बुनियादी ढ़ांचे के विकास पर जोर दिया है। सरकार  ने लक्ष्य रखा था कि ऐसी सड़क बनायी जाये जिससे बिहार के किसी भी कोने से पटना छह घंटे में पहुंचा  जा सके । यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है और अब योजना बनाई जा रही है कि पांच घंटे में पटना पहुंच सके। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का नजरिया न्याय के साथ विकास का रहा है । समाज में प्रेम और सद्भाव तथा विश्वास का माहौल बना है । विकास के लिए इस तरह का माहौल होना बेहद जरूरी है । 

मोदी ने नहीं की किसी नयी योजना की घोषणा

$
0
0
no-announcement-by-pm-on-independence-day
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक लाल किले के प्राचीर से राष्ट्र के दूसरे संबोधन में नयी घोषणाओं की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को आज गहरी निराशा हाथ लगी। श्री मोदी ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में स्वच्छता अभियान, जनधन योजना, मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया जैसी कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की घोषणा की थी। यही वजह है कि इस बार भी लोग उनसे कई नयी योजनाओं की आस लगाए बैठे थे लेकिन प्रधानमंत्री के पिटारे से इस बार कुछ नहीं निकला।

श्री मोदी ने अपने संबोधन में पहले से चल रही सरकार योजनाओं के क्रियान्वयन में अब तक हुई प्रगति का जिक्र तो जोर शोर से किया लेकिन किसी नयी योजना की घोषणा नहीं की। सबसे ज्यादा निराशा पूर्व सैनिकों को हुई जो वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। अटकलें लगायी जा रही थीं कि प्रधानमंत्री लाल किले से पूर्व सैनिकों की इस मांग को लागू करने की घोषणा कर सकते हैं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस मांग को सिद्धांतत: स्वीकार कर लिया है और इसके तौर तरीकों पर काम किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने जनधन योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने बैंकों के दरवाजे गरीब लोगों के लिए खोले हैं और बैंक भी गरीबों के दरवाजे तक पहुंचे हैं। देश ने पहली बार गरीबों की अमीरी देखी और जीरो बैलेंस पर खुले खातों में लोगों अब तक 20 हजार करोड़ रुपए जमा करा चुके हैं। प्रधानमंत्री ने कहा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से केवल 100 दिन में 10 करोड़ लोग जुड़े हैं। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान की प्रगति का जिक्र करते हुए कहा कि इसके सबसे बड़े दूत बच्चे हैं, जो अपने माता-पिता और आस-पास के लोगों को गंदगी फैलाने से रोकते हैं। यह इस अभियान की सफलता को प्रदर्शित करता है। साथ ही इसकी सबसे बड़ी ताकत देश की सवा अरब आबादी (टीम इंडिया) है।

तोगडिया ने पाकिस्तान को कहा कुत्ते की दुम !!

$
0
0
  • लाहौर में बस की बजाय टैंक भेजने की जरूरत बतायी

togadiya-skip-voice-said-dog-to-pakistan
भारत तथा पाकिस्तान के बीच सुरक्षा सलाहकार स्तरीय बातचीत के प्रयासों के बीच विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया ने बार-बार युद्धविराम का उल्लंघन कर रहे इस पडोसी देश पर कडा प्रहार करते हुए आज कहा कि पाकिस्तान की हालत कभी भी सीधी नहीं होने वाली कुत्ते की पूंछ की तरह है। अपने कडे बयानों के लिए मशहूर फायरब्रांड विहिप नेता ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा जो लोग यह समझते हैं कि पाकिस्तान के बर्ताव में कोई सुधार होने वाला है वह गलतफहमी में हैं। असल में वह कभी भी सीधी न होने वाली कुत्ते की दुम की तरह है। आप कुछ भी कर लें वह अपना रवैया बदलने वाला नहींं।

अपना आक्रामक लहजा जारी रखते हुए श्री तोगडिया ने कहा कि पाकिस्तान के लाहौर में बस भेजने से काम नहीं चलने वाला है। अब समय आ गया है जब हमे वहां टैंक और मिसाइलें भेजनी चाहिए। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में विश्वास प्रकट करते हुए दोहराया कि उन्हें भरोसा है कि श्री मोदी मुंबई के 2008 के बम हमलों के आरोपी दाउद इब्राहिम, हाफिज सईद और जकी उर रहमान लखवी को कान पकड कर दिल्ली लायेंगे और उन्हें फांसी पर लटकाया जाएगा।

वापिस आ रहा है डेटलाइन इंडिया डॉट कॉम !

$
0
0
  • डॉ. राकेश पाठक होंगे प्रधान सम्पादक !

datelineindia-will-relaunch
वेब साईट की प्रबंधक सुश्री सुप्रिया रॉय ने बताया की वेब साईट को रीलांच किया जाएगा जो अपने निर्माण कार्य में है और शीघ्र इसे पब्लिश किया जाएगा. वरिष्ट पत्रकार डॉ. राकेश पाठक वेब पोर्टल के प्रधान संपादक होंगे. 

डॉ. पाठक इस से पूर्व ग्वालियर में नई दुनिया, नवभारत और प्रदेश टुडे के सम्पादक रह चुके हैं, वे सांध्य समाचार, दैनिक स्वदेश, आचरण, लोकगाथा में भी कार्य कर चुके हैं. डॉ पाठक की पुस्तक "काली चिड़िया के देश में"प्रकाशित हो चुकी है और एक और कविता संग्रह आने वाली है और फिलहाल डॉ. पाठक भोपाल स्थित माधवराव सप्रे समाचारपत्र और शोघ संस्थान के अध्यक्ष हैं.

विदित हो कि प्रख्यात पत्रकार स्व. आलोक तोमर ने इस वेब साईट की स्थापना की थी और अपने कलम के धार से इस वेब साईट को शीघ्र ही अग्रणी पंक्ति में खड़ा किया था. 

स्वास्थ्य : फार्मासिस्टों का है यह नारा चलो दिल्ली...

$
0
0

  • 16 अगस्त को राष्ट्रीय फार्मा सम्मेलन में भाग लेने के लिए 20 राज्यों के फार्मासिस्ट दिल्ली पहुंच रहे हैं।
  • 17 को जंतर-मंतर पर देंगे धरना

pharamacist-delhi
देश भर से फार्मासिस्टों का जमावड़ा दिल्ली में होने लगा है। असम से लेकर तमिलनाडु तक के फार्मासिस्ट अपनी मांगों व अपनी समस्याओं को एक दूसरे से साझा करने के लिए 16 अगस्त को नई दिल्ली में राष्ट्रीय फार्मा सम्मेलन में पहुंच रहे हैं। इस सम्मेलन में देश भर के दो दर्जन से ज्यादा फार्मासिस्ट संगठन एक मंच पर आ रहे हैं। कार्यक्रम का संयोजन कर रहे एक्टिविस्ट विनय कुमार भारती का कहना है कि, ‘फार्मासिस्ट अब चुप नहीं रहेंगे। अपने अधिकारों को लेकर रहेंगे। फार्मासिस्टों की उपयोगिता को कम करने की साजिश कुछ लोग कर रहे हैं जिसे हम कामयाब नहीं होने देंगे।’ 

फार्मासिस्टों के इस पूरे आयोजन में सहयोग कर रहे स्वस्थ भारत अभियान के संयोजक आशुतोष कुमार सिंह इस बावत कहते हैं कि, ‘दवा, डॉक्टर और दुआ की जरूरत सभी को पड़ती है। बीमारों के लिए डॉक्टर भगवान होते हैं तो दवा संजीवनी। इसी कड़ी में मेडिकल सेक्टर में एक और किरदार होता है जिसकी उपयोगिता बहुत है, वह है फार्मासिस्ट। आज भारतीय फार्मा सेक्टर में इनकी उपयोगिता को लगभग नकार दिया गया है। जिसका खामियजा आम जनता भूगत रही है। स्वस्थ भारत अभियान मांग करता है कि फार्मासिस्टों की मांगो को सरकार माने व एक बेहतर स्वास्थ्य-व्यवस्था बनाएं।’16 अगस्त को सम्मेलन करने के बाद फार्मासिस्ट 17 अगस्त से जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालिन धरना देने वाले हैं।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (15 अगस्त)

$
0
0
वन मंत्री डाॅ0शेजवार ने ध्वजारोहण किया, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दर्शकगण एकटक देखते रहे
  • उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरस्कृत हुए

vidisha news
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर वन, जैव विविधता एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री डाॅ गौरीशंकर शेजवार ने जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मार्च पास्ट के अलावा छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।  समारोह के मुख्य अतिथि डाॅ शेजवार ने कलेक्टर श्री एमबी ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी के साथ सफेद रंग की जिप्सी वाहन पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात् उन्होंने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। संदेश वाचन उपरांत मध्य प्रदेश गान का गायन किया गया। समारोह में हर्ष फायर कर तथा प्रगति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारों को मुक्त आकाश में छोड़कर स्वतंत्रता का संदेश दिया गया। स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा मनोहारी व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाॅ दी गई जिन्हें उपस्थित जनसमूह द्वारा करतल ध्वनि से सराहा गया। मुख्य समारोह में 12 प्लाटून कमाण्डर द्वारा मार्चपास्ट कर सलामी दी गई। इसके अलावा नगर की चार शैक्षणिक विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जिसमें कन्या महारानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा ‘‘चंदन है इस देश माटी........’’, साकेत स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा ‘‘विविधता में एकता.............’’ तथा वात्सल्य सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के द्वारा ‘‘आरंभ है प्रचण्ड......’’ तथा ट्रिनिटी कान्वेंट के छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत ‘‘सत्यमेव जयते.......’’ की प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ शेजवार ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों और स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रशंसा पत्र एवं शील्ड प्रदाय की। विदिशा जिले में ग्राम हांसुआ को खुले में शौच मुक्त करने पर जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्र, कानून व्यवस्था, निर्वाचन कार्यो का शीघ्र सम्पादन करने पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया को, प्रशासन और मीडियाकर्मियों में मध्य जीवंत सम्पर्क बनाए रखने एवं प्रशासनिक गतिविधियों को अखबारो में प्रमुखता से प्रकाशित कराने पर जनसम्पर्क अधिकारी श्री बीडी अहरवाल, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, श्री उदय सिंह हजारी, तहसीलदार श्री रविशंकर राय, अतिरिक्त तहसीलदार श्री केएन ओझा और थाना स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी भी इस दौरान सम्मानित किए गए। कार्यक्रम में विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, पूर्व विधायक श्री मोहर सिंह ठाकुर, समाजसेवी श्री मुकेश टण्डन व अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकारो के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थी। समारोह में कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक डाॅ दीप्ति शुक्ला ने किया। 

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री शर्मा का सम्मान
मुख्य कार्यक्रम स्थल पर वायोवृद्ध स्वतंतत्रा संग्राम सेनानी श्री रघुवीर चरण शर्मा का शाल, श्रीफल से सम्मान किया गया। 

मध्यान्ह भोजन
ग्राम सुनपुरा की माध्यमिक शाला में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, जनप्रतिनिधिगण के अलावा कलेक्टर श्री एमबी ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, सीईओ जिला पंचायत श्री चन्द्रमोहन मिश्र, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी शामिल होकर विद्यार्थियों के साथ सहभोज किया। जिसमें बच्चों के लिए शासन निर्देशानुसार सब्जी, पूड़ी, खीर के अलावा लड्डू वितरित किए गए। 

अनेक जगह हुआ ध्वजारोहण 

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कलेक्टर निवास, कलेक्टेªट एवं नगरपालिका कार्यालय में तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने, जिला पंचायत में अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने तथा अन्य शासकीय कार्यालयों में विभाग के जिला अधिकारियों द्वारा और विदिशा प्रेस क्लब भवन में भी ध्वजारोहण किया गया।

मतगणना आज

विदिशा नगरपालिका निर्वाचन के लिए हुए मतदान की मतगणना कार्य आज रविवार की प्रातः नौ बजे से जैन काॅलेज में किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने बताया कि मतगणना के लिए किए जाने वाले तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। मतगणना कार्य के लिए 90 गणना सुपरवाइजर एवं सहायको को प्रशिक्षित किया जा चुका है। मतगणना कार्य जैन काॅलेज के दो कक्षो में क्रमशः दस-दस टेबिलो पर एक साथ किया जाएगा। 

प्राधिकारियों को प्रवेश
मतगणना परिसर स्थल जैन काॅलेज में भी उन ही व्यक्तियों को प्रवेश दिया जाएगा जिनके पास प्राधिकार पत्र होंगे। गणना अभिकर्ता एवं राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों को जैन काॅलेज के मुख्य गेट से प्रवेश दिया जाएगा। इनके वाहनो की पार्किंग व्यवस्था जैन स्कूल प्रागंण में की गई है। मीडियाकर्मियों सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारियों को पुलिस लाइन वाले गेट से प्रवेश दिया जाएगा। गणना परिसर में मीडिया कक्ष भी बनाया गया है। जहां मीडियाकर्मियों को बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है उन्हें राउण्डवार मतगणना की जानकारी कक्ष में ही उपलब्ध कराई जाएगी। मीडियाकर्मियों से आग्रह किया गया कि उन्हें जारी किए गए प्रवेश संबंधी परिचय पत्र साथ में अनिवार्य लाएं और संबंधितों द्वारा पूछे जाने वाले उन्हें अवश्य दिखाएं। 

वन रक्षक पात्रता परीक्षा आज

मध्यप्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मण्डल भोपाल के द्वारा आयोजित वन रक्षक पात्रता परीक्षा 2015 के लिए विदिशा जिला मुख्यालय पर 20 परीक्षा केन्द्रो पर सम्पन्न होगी। इन केन्द्रों पर नौ हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की गई है। परीक्षा में कुल 70 प्रश्न आएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय मूल पहचान पत्र, दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है वही प्रवेश पत्र के ऊपरी भाग पर नवीन रंगीन फोटो चस्पा होना चाहिए। बिना फोटो एवं पहचान पत्र दस्तावेंज के अभाव मेें परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र में इलेक्ट्राॅनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे।

छतरपुऱ (मध्यप्रदेश) की खबर (15 अगस्त)

$
0
0
हर्षोल्लास एवं गरिमापूर्वक मना स्वतंत्रता दिवस, कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

chhatarpur news
छतरपुर/15 अगस्त/देश का 69वां स्वतंत्रता दिवस जिले में हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। जिला मुख्यालय पर स्थानीय पंडित बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि ने समारोह में शांति के प्रतीक सफेद कबूतर एवं हर्षोल्लास के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। मुख्य अतिथि कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने खुली जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक श्री ललित षाक्यवार एवं परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री इनोद रंधावा भी जिप्सी में सवार थे। परेड के निरीक्षण के बाद मुख्य अतिथि डाॅ. अख्तर ने परेड कमांडरों एवं टोली नायकों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया। मुख्यमंत्री के संदेश में प्रदेश में क्रियान्वित की जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं विकास कार्यों की उपलब्धियों का समावेश किया गया था। साथ ही लोगों से प्रदेष के विकास में नयी षक्ति और नये संकल्प के साथ जुटने की अपील की गई थी।  मुख्य अतिथि के संदेश वाचन के बाद परेड द्वारा स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारे लगाये गए एवं 3 बार हर्ष फायर किए गए। इसके बाद परेड द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट का आयोजन किया गया। परेड का नेतृत्व कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री इनोद रंधावा एवं द्वितीय कमांडर सूबेदार रणजीत सिंह सिकरवार द्वारा किया गया।  मार्च पास्ट में पुलिस, एसएएफ, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर डिवीजन महाराजा काॅलेज, एनसीसी जूनियर विंग गल्र्स काॅलेज एवं एमएलबी गल्र्स स्कूल, स्काउट दल, गाइड कंपनी, रेडक्रास दल, षासकीय उ0मा0 विद्यालय क्रमांक 2 एवं उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 की टुकड़ी सहित कुल 16 टुकडि़यों ने भाग लिया। समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर डाॅ. अख्तर द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। समारोह में षासकीय उत्कृष्ट उ0मा0 विद्यालय की छात्राओं द्वारा मध्य प्रदेश गान का सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन बारी-बारी से भारतीय स्टेट बैंक की एडीबी षाखा छतरपुर में पदस्थ श्री प्रमोद त्रिपाठी एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ राजस्व निरीक्षक श्री अनिल खरे द्वारा किया गया। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट संचालन के लिये श्री प्रमोद त्रिपाठी को सम्मानित कर प्रष्स्ति पत्र भी प्रदान किया गया।  

आकर्षक व्यायाम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में जिले के 25 स्कूलों के लगभग 1 हजार 200 बच्चों ने आकर्षक व्यायाम का प्रदर्शन किया। समारोह में 5 स्कूलों के बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। इन स्कूलों में छतरपुर शहर के सरस्वती उ0मा0 विद्यालय, मरिया माता उ0मा0 विद्यालय, डिलाइट इंग्लिश स्कूल,  शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ0मा0 विद्यालय एवं षीलिंग होम इग्लिष स्कूल द्वारा प्रस्तुतियां दी गईं। 

पुरष्कारों का वितरण
समारोह के समापन के पूर्व अतिथियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सम्मानस्वरूप पुरष्कारों का वितरण किया गया। सीनियर डिवीजन के अंतर्गत परेड में प्रथम स्थान जिला पुलिस बल को, द्वितीय स्थान एनसीसी सीनियर डिवीजन महाराजा काॅलेज को एवं तृतीय स्थान जिला होमगार्ड की टुकड़ी को प्राप्त हुआ। इसी तरह जूनियर डिवीजन के अंतर्गत परेड में प्रथम स्थान द्वितीय स्थान एनसीसी जूनियर डिवीजन हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक 02, द्वितीय स्थान एनसीसी जूनियर डिवीजन हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक 01 एवं तृतीय स्थान एनसीसी गल्र्स जूनियर विंग एमएलबी हायर सेकेण्डरी स्कूल को प्राप्त हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रथम स्थान सरस्वती उ0मा0 विद्यालय, द्वितीय स्थान डिलाइट इग्लिष स्कूल एवं तृतीय स्थान मरिया माता सीनियर सेकण्डरी स्कूल को प्राप्त हुआ। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियांे-कर्मचारियों एवं व्यक्तियों को भी समारोह में पुरष्कृत किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्रीमती ललिता यादव, श्री आरडी प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेष प्रजापति, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह, डीआईजी श्री केसी जैन, सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह, एएसपी श्री नीरज पाण्डेय, एसडीएम श्री डी पी द्विवेदी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, न्यायाधीषगण, जनप्रतिनिधि, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, छात्र-छात्रायें, शिक्षक, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।

सवा सौ करोड़ की टीम इंडिया बनायेगी श्रेष्ठ और स्वाभिमानी भारत- मोदी

$
0
0
modi-speech-from-red-fort
भ्रष्टाचार , सांप्रदायिकता और जातिवाद को देश की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार सवा सौ करोड़ की टीम इंडिया के साथ मिलकर विकास के अमृत से इन समस्याओं को मिटायेगी और देश को आजादी दिलाने वाले महापुरूषों के सपने साकार करेगी। श्री मोदी ने आज यहां 69 वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले के प्राचीर से अपने संबोधन में ऐसे श्रेष्ठ, समृद्ध और स्वाभिमानी भारत के निर्माण का संकल्प व्यक्त किया जिसमें गरीब संतुष्ट हो, महिला सशक्त हो, युवा स्वावलंबी हो और बुजुर्ग सकुशल हो। उन्होंने अपने संबोधन में पिछले स्वतंत्रता दिवस पर घोषित विभिन्न योजनाओं का उल्लेख किया लेकिन इस बार किसी बड़ी नीतिगत योजना की घोषणा नहीं की। 

भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का संकल्प व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने उनकी सरकार द्वारा किये जा रहे उपायों का उल्लेख किया और कहा कि उस पर 15 महीने के कार्यकाल में एक नए पैसे के भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह चाट रहा है और व्यवस्था का हिस्सा बन गया है। केवल शीर्ष स्तर पर सफाई से ही देश भ्रष्टाचार से मुक्त नहीं हो सकता। इसके लिए हर स्तर पर कोटि-कोटि प्रयासों की जरूरत है और सवा सौ करोड़ देशवासी यह कर सकते हैं। श्री मोदी ने कहा कि काले धन को रोकने के लिए एक कठोर कानून बनाया गया है लेकिन इस कानून को हल्का करने के लिए सरकार को हर सप्ताह कोई न कोई संदेश मिलता है। कहा जा रहा है कि इससे अधिकारियों का जुल्म बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि अब कोई काला धन बाहर नहीं ले जा पायेगा। अब तक 6500 करोड़ रुपए की अघोषित आय घोषित की जा चुकी है और यह पैसा भारत आएगा। पीएमएलए कानून के तहत पिछले दस साल में दस हजार करोड़ रुपए वसूल किए गए जिसमें से साढे चार हजार करोड़ रुपए पिछले दस महीने में आए हैं जो भ्रष्टाचार को दूर करने के इस सरकार के प्रयासों का नतीजा है। 

एकता और सद्भाव को भारत की पूंजी बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जातिवाद के जहर और साम्प्रदायिकता के जूनून के लिए देश में कोई जगह नहीं होनी चाहिए और इसे विकास के अमृत से मिटाया जाएगा। उन्होंने कहा एकता, सरलता और सद्भाव ही देश की पूंजी है और इस पर कभी दाग नहीं लगना चाहिए और चोट नहीं पहुंचनी चाहिए। यह एकता बिखर जाएगी तो देश के सपने भी बिखर जाएंगे। हमें जातिवाद के जहर और साम्प्रदायिकता के जुनून को जगह नहीं देनी है। इसे पनपने नहीं देना है। इसे विकास के अमृत से मिटाना है और हर क्षण नयी चेतना लाने का प्रयास करना है।

भारत के साथ बातचीत के जरिए समस्या का हल चाहता है पाकिस्तान : नवाज

$
0
0
pakistan-wants-peace-talk-nawaz-sharif
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के 69वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज बधाई दी और कहा कि उनका देश व्यापक स्तर पर बातचीत के जरिए सभी द्विपक्षीय मुद्दों का समाधान चाहता है। श्री शरीफ ने अपने संदेश में कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग और मित्रता का संबंध द्विपक्षीय हितों को साधने वाला ही नहीं है बल्कि यह पूरे दक्षिण एशिया के हित में हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान काे विश्वास है कि गंभीरता के साथ व्यापक स्तर पर सभी मुद्दों को बातचीत के जरिए हल किया जा सकता है। उनका देश भारत के साथ सबंधों में सुधार लाना चाहता है ताकि परस्पर विश्वास और सहयोग के नए युग का सूत्रपात हो। 

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधरने से पूरे दक्षिण एशिया में शांति ओर सौहार्द का माहौल पैदा होगा और तरक्की के नए दरवाजे खुलेंगे। श्री शरीफ ने पाकिस्तान सरकार तथा वहां के लोगों की तरफ से स्वतंत्रता दिवस पर भारत सरकार तथा भारत के लोगों को शुभकामनाएं दी है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने भी राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को संदेश भेजकर उन्हें और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ पाकिस्तान मैत्री संबंध बनाने का इच्छुक है जिससे दोनों देश विकास की मंजिल पर तेजी से आगे बढें और पूरे दक्षिण एशिया क्षेत्र में शांति और खुशहाली आए। 

सायना विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में, रचा इतिहास

$
0
0
saina-enters-final-make-history
भारतीय बैडमिंटन स्टार और दूसरी वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल ने अपना स्वप्निल प्रदर्शन बरकरार रखते हुये इंडोनेशिया की लिंडावेनी फेनेत्री को शनिवार को लगातार गेमों में 21-17,21-17 से हराकर विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने के साथ रजत पदक पक्का कर लिया। विश्व चैंपियनशिप में एकमात्र भारतीय चुनौती रह गयी सायना पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही कांस्य पदक पहले ही पक्का कर चुकी ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सायना अब विश्व चैंपियन बनने से एक कदम दूर रह गयीं हैं। 

विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी सायना ने रजत पदक पक्का कर दिया है। इससे पहले तक विश्व चैंपियनशिप के इतिहास में भारत के नाम चार कांस्य पदक थे । महान प्रकाश पादुकोण ने 1983 में ,ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला जोड़ी ने 2011 में तथा पीवी सिंधू ने 2013 -14 में कांस्य पदक जीते थे। स्वतंत्रता दिवस के दिन जब देश भारतीय क्रिकेट टीम की गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पराजय पर अफसोस जता रहा था कि उसके कुछ घंटे बाद सायना ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुये देश को स्वतंत्रता दिवस पर शानदार तोहफा दिया। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना प्रेस क्लब का उद्घाटन किया

$
0
0
nitish-ianugrate-patna-press-club
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना प्रेस क्लब का उद्घाटन और राज्य के 31 जिलों में प्रेस क्लब के नये भवनों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।  श्री कुमार ने यहां पटना प्रेस क्लब का उद्घाटन करने के बाद कहा कि राज्य के 31 जिलों में भी प्रेस क्लब के नये भवनों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जा रहा है। पटना प्रेस क्लब के जीर्णोद्धार के लिए राज्य सरकार ने लगभग 45 लाख और नये सभागार के निर्माण के लिए करीब 34 लाख रुपये खर्च किये है। उन्होंने कहा कि प्रेस के प्रतिनिधि अब यहां बैठकर अपने काम को कर सकेंगे और प्रेस से मिलिये कार्यक्रम यहां किया जा सकेगा । 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 31 जिलों में प्रेस क्लब के निर्माण के लिए सरकार प्रति भवन 77.12 लाख रुपये खर्च करेगी । उन्होंने कहा कि इस मद में कुल 24.91 करोड़ स्वीकृत किये गये है। इसका निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड कर रहा है जो सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा पूरा किया जायेगा । इस मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री विजय कुमार चौधरी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने भी अपने विचार व्यक्त किये। 

मोदी का भाषण मात्र शब्दों की बाजीगरी और वास्तविकता से बहुत दूर : कांग्रेस

$
0
0
modi-speech-faar-away-from-reality-congress
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लालकिला की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए भाषण काे शब्दों की बाजीगरी करार देते हुए इसे वास्तविकता से बहुत दूर बताया और कहा कि उन्होंने डेढ़ घंटे के अपने भाषण में व्यापम घोटाले का कोई जिक्र नहीं किया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने श्री मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि श्री मोदी ने भ्रष्टाचार का जिक्र किया है लेकिन उनके भाषण में देश में हुए सबसे बडे भर्ती घोटाले व्यापम का जिक्र नहीं होना आश्चर्य की बात है।

उन्होंने वन रैंक वन पेंशन योजना की पूर्व सैनिकों की मांग को क्रियान्वित करने के लिए निश्चित समय सीमा नहीं बताने के लिए प्रधानमंत्री की आलोचना की और कहा कि पूर्व सैनिकों के साथ सरकार ने बड़ा धोखा किया है और श्री मोदी ने लालकिला की प्राचीर से इस मुद्दे पर लीपापोती करने का प्रयास किया है।
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images