Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

दलितों को मंदिर में ‘गंगाजल’ चढ़ाने से रोका!

$
0
0
sc-stop-to-place-ganga-water
हरियाणा के जींद से खबर मिली है कि गंगाजल की कावड़ लेकर आये ​दलितों को डिडवाड़ा गांव में मन्दिर पर गंगाजल चढाने से रोका गया। इस घटना के दो दिन बाद दलित समुदाय के लोगों की ओर से जींद के एसडीएम कार्यालय के समक्ष इस बात को लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों की ओर से एसडीएम को ज्ञापन सोंपकर कानूनी कार्यवाही की मांग की गयी। जिस पर हमेशा की भांति एसडीएम की ओर से जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। आजादी के पहले और आजादी के बाद दलितों के साथ घटित यह कोई पहली और अन्तिम अपमानकारी घटना नहीं है। लेकिन शुरू से आज तक जांच हो रही हैं और कार्यवाही के आश्वासन दिये जाते रहे हैं। कार्यवाही क्या हुई? आज तक तो पता नहीं चला!
इस घटना से जुड़े कुछ विचारणीय सवाल:—

1. दलितों को उन मन्दिरों में जाने की क्या जरूरत है, जिनमें उनको जाने नहीं दिया जाता है?
2. यदि मन्दिरों में जाना अनिवार्यता है तो फिर एसडीएम को ज्ञापन क्यों? पुलिस थाने में अजा एवं अजजा अत्याचार निवारण अधिनियम, 1989 के तहत मुकदमा क्यों न दायर किया जावे?
3. यदि दलितों को मन्दिरों की व्यवस्था ही मंजूर है तो फिर मन्दिरों के मालिक पुजारियों और पुरोहितों के आदेशों का पालन क्यों न किया जाये?
4. मन्दिर वो स्थान है जो दलितों के सम्मान के लिये नहीं, बल्कि दलितों के अपमान के केन्द्र हैं। फिर भी दलित अपमानित होने के लिये लगातार मन्दिर की चौखट पर मत्था टेकने को बेताब है! इस मनोस्थिति का निवारण दलित नेतृत्व क्यों नहीं करता?
5. संविधान के अनुच्छेद 13, 14, 17 एवं 21 के क्रियान्वयन के लिये सरकार और दलित नेतृत्व संजीदा क्यों नहीं?




-डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश'-

बिहार : हिलकर -डूलकर चलती हैं राजमंति कुमारी को इलाज की जरूरत

$
0
0
need-treatment-bihar
पटना।बिन्दटोलीमेंहिलती-डूलतीचलतीहैंराजमंतिकुमारी।अभीवहतेरहसालकीहैं।जबचारसालकीथींतोशरीरसेधातगिरनेलगा।इसकेबादमाहवारीहोनेलगा।अभीभीमाहवारीकीदौरसेगुजरतीहैं।इसकेकारणकाफीकमजोरहोगयीहैं।वहहिलती-डूलतीचलतीहै।राजमंतिकुमारीकीदीदीआशादेवीकहतीहैंकिस्नायुमेंखराबीजानेकेकारणशरीरहिलताहै।दीघाअल्पनासिनेमाहॉलकेसामनेडाक्टरविनयकुमारसिंहसेदिखायागया।दवा-दारूचलाऔरअबराशिनहींरहनेकेकारणइलाजनहींकरापारहेहैं।
गरीबीकेदलदलमेंराजमंतिकुमारीकेपरिवारहैं।दीघाबिन्दटोलीकेझुग्गी -झोपड़ीमेंरहतेहैंअदियामहतोऔरपरमशीलादेवी।इनकेपांचसंतानहैं, चारलड़कीऔरएकलड़का।सबसेछोटीलड़कीराजमंतिकुमारीहैं।इसबीचअदियामहतोकीमौतहोगयी।विधवापरमशीलादेवीकोपेंशनमिलतीहै।राजमंतिकुमारीकोभीपेंशनमिलनेकीसंभावनाहै।कुछरकमसंग्रहकरनेकेबादचिकित्सकसेदिखानेकाप्रस्तावहै।शास्त्रीनगरमेंस्थितजयप्रकाशहड्डीरोगहॉस्पिटलमेंस्नायुरोगविशेषज्ञसेदिखायाजाएगा।


आलोककुमार
पटना

इंडिया ‘ए’ ने चार विकेट से ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ को पराजित कर दिया

$
0
0
indiaA-beat-austreliaA
चेन्नई। इंडिया ‘ए’ ने चार विकेट से ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ को पराजित कर दिया। इसमें गुरकीरत सिंह ने ऑल-राउण्ड प्रदर्शन किया। गुरकीरत ने इंडिया ‘ए’ की ओर से ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट झटके और सबसे अधिक अविजित 87 रन बनाए। ट्राई सीरिज में इंडिया ‘ए’, ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ और साउथ अफ्रीका ‘ए’ की टीम थीं। ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ ने दो बार इंडिया ‘ए’ और साउथ अफ्रीका ‘ए’ को पराजित कर धमाकेदार प्रदर्शन कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दो बार इंडिया ‘ए’ने साउथ अफ्रीका ‘ए’ को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। 

क्रिकेट में कुछ भी संभव है। टेस्ट और वन डे क्रिकेटरों से सज्जित ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के कप्तान उस्मान ख्वाजा ने शुक्रवार को एम ए चिंद्रबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑपनर कप्तान उस्मान ख्याजा ( 73) और जो बर्न (41) ने मिलकर 82 रन बना लिए। वर्ष 2012 में उन्मुख चांद के नेतृत्व में इंडिया ने 19 वर्ल्ड कप फतह किया है। अपने संपूर्ण तर्जुबा के बल पर इंडिया ‘ए’ के कप्तान उन्मुख चांद ने इंडियन स्पिनरों को मोर्चा पर लगाया। इसका परिणाम सामने दिखने लगा। ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ 9 विकेट खोकर 226 रन बनाएं। खास बात यह है कि इंडियन बॉलरों ने ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ को गगनचुम्बी छक्का लगाने नहीं दिया। अपने सर्वोत्तम प्रदर्शन कर करण शर्मा ने 3 विकेट चटकाएं। निर्धारित 10 ऑवर में 37 रन दिए। 

ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के द्वारा 227 रनों की जीत की चुनौती लेकर मंयक अग्रवाल और कप्तान उन्मुख चांद मैदान में उतरे। देखते ही देखते इंडिया ‘ए’ ने महज 65 रन पर 4 विकेट गवा दिए। मंयक अग्रवाल भी दुर्भाग्य ढंग से रन आउट होकर 32 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद इंडिया ‘ए’ 5 विकेट खोकर 108 रन बना लिए। इसी स्कोर पर मैदान में गुरकीरत सिंह का आगमन होता है। इसके बाद इंडिया ‘ए’ 6 विकेट खो दिया। गुरकीरत सिंह(87) और संजू सैंमसन (24)ने मिलकर आवश्यक 227 रन बना लिए। अंतिम स्कोर रहा इंडिया ‘ए’ 6 विकेट खोकर 229 रन। ऑस्ट्रेलिया की ओर ऑफ स्पिनर आशटॉन अगर ने निर्धारित 10 ऑवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिए। यह द्वितीय बार है कि इंडिया ‘ए’ ने ट्राई सीरिज में ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ को पराजित किया है। यह कारनामा 2013 के दौरान किया था। साउथ अफ्रीका ‘ए’ की टीम कोई मैच नहीं जीते। इंडियन ऑपनर मंयक अग्रवाल ने सर्वाधिक 400 से अधिक रन बनाएं। ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर आशटॉन अगर ने सर्वाधिक 12 विकेट चटकाए। 


-आलोक कुमार-

मैडी गौतम के जन्मदिन पर मेहंदी के गीतों पर थिरके युवा

$
0
0
maddy-gautam-birthday-celebration
माॅडल व एक्ट्रेस मैडी गौतम ने गुड़गांव स्थित टोस्ट गार्डन लाॅन्ज में अपने जन्मदिन की जबरदस्त पार्टी दी, जिसमें फिल्म व फैशन इंडस्ट्री की कई हस्तियां उपस्थित थीं। इस अवसर पर जब मैडी से पूछा गया कि इस बार उनके जन्मदिन पर क्या खास है? तो उन्होंने बताया कि मेरे जन्मदिन की सबसे बड़ी खासयित यह है कि मेरा जन्मदिन स्वतंत्रता दिवस वाले महीने में आता है तो मैं जन्मदिन के साथ-साथ स्वतंत्रता दिवस का सेलिब्रेशन भी कर लेती हूं। 

इस अवसर पर सिंगर शमशेर मेहंदी ने अपने प्रसिद्ध गीतों पर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर पंजाबी कोलावेरी डी फेम सिंगर राज बुट्टर ने भी अपने अंदाज में गीत गाकर मैडी को जन्मदिन की बधाई दी। जन्मदिन की पार्टी में लाइफ ओके पर प्रसारित सावधान इंडिया व सीरियल रोशनी में मुख्य भूमिका निभा रहे एक्टर दीपक चड्ढा ने भी मैडी को बधाई दी। इस अवसर पर एंकर माही शर्मा, गुरमीत पाहवा,  माॅडल फैजल, हेमंत व जिम्मी सिंह तथा उद्योगपति बी.बी. अरोड़ा के अलावा फिल्म व फैशन जगत की कई हस्तियां मौजूद थीं।

झंडा फहराने के बाद मिठाई खाने से बिहार में 200 बच्चे बीमार, 25 की हालत गंभीर

$
0
0
बिहार के दरभंगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक पंचायत भवन में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराने के बाद प्रसाद के रूप में बांटी गई मिठाई (बुंदिया) खाने से 200 बच्चे बीमार हो गए. इनमें से 25 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन बीमार हुए बच्चों में से दर्जनों बच्चों का इलाज  निजी अस्पताल में करवाया जा रहा है  साथ ही अधिकांस बच्चों को जैसे तैसे पुलिस की जीप एवं स्थानीय परिजन और एम्बुलेंस की मदद से दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल के शिशु विभाग में लाकर इलाज करवया जा रहा है एवं बच्चों के आने का सिलसिला डीएमसीएच में जारी है.

इस बड़ी घटना पर बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि रानीपुर पंचायत भवन पर मुखिया ने ध्वजारोहण किया था. उसी उपलक्ष्य में बुनिया मिठाई बांटा गया था.  मिठाई को खाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी. कई बच्चे वहीँ पर बेहोश भी  हो गए. बच्चों में उलटी दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी. इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है मौके पर पुलिस एवं डाक्टर आदि लोग निगरानी बनाये हुए हैं. सूत्रों के अनुसार रानीपुर पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने मिठाई मंगवाया था जिसे झंडातोलन के वक्त मौजूद गाँव के बच्चो एवं अभिभावकों के बीच बांटी गई थी. इसमें कई नौजवान अभिभावक भी बीमार हुए हैं, जिसका इलाज भी डीएमसीएच में ही हो रहा है. कुल मिलाकर इस घटना के बाद अब तक स्थिति भयावह बनी हुई है और अफरा तफरी जारी है.

दरभंगा के एसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने बताया कि इस घटना की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. सत्यार्थी के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला विषाक्त भोजन का लगता है. पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. बची हुई मिठाइयों को जब्त कर लिया गया है, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा.

आत्मघाती हमले में पाकिस्तान के मंत्री समेत 9 की मौत

$
0
0
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गृह मंत्री शुजा खानजादा की एक आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई। एक आत्मघाती हमलावर ने अटक जिले के शादी खल गांव स्थित उनके घर पर खुद को उड़ा लिया। इस हमले में आठ अन्य लोगों की मौत हो गई।

विस्फोट से इमारत की छत ढह गई और कई लोग मलबे में दब गए। चश्मदीदों ने दावा किया कि एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया। रावलपिंडी रेंज के कमिश्नर जाहिद सईद ने बताया कि हमले में कई लोग घायल हो गए। सईद ने बताया कि हमले में डीएसपी शौकत शाह की भी मौत हो गई।

विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इससे घर ढह गया और आसपास के कई घरों के शीशे टूट गए। मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है। खानजादा को अक्टूबर, 2014 में गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी और वह आतंकी संगठनों के खिलाफ प्रमुख अभियानों में सक्रिय रूप से शामिल थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (16 अगस्त)

$
0
0
निकाय निर्वाचन के परिणाम घोषित

vidisha map
विदिशा नगरपालिका निर्वाचन की मतगणना कार्य आज 16 अगस्त को एसएसएल जैन काॅलेज परिसर में सम्पन्न हुआ। मतगणना उपरांत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने अध्यक्ष पद एवं पार्षदो के परिणामों की घोषणा की है। इस अवसर पर प्रेक्षक श्री मोती सिंह भी मौजूद थे। अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के अभ्यर्थी श्री मुकेश टण्डन को निर्वाचित घोषित किया गया है। श्री टण्डन को 41 हजार 932 मत प्राप्त हुए है। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इंडियन नेशनल काग्रेंस के श्री महेन्द्र यादव को 33 हजार 433 मत प्राप्त हुए है। विदिशा निकाय के कुल 39 वार्डो में से वार्ड-19 के लिए पूर्व में ही निर्विरोध श्री राजेश राय निर्वाचित घोषित किए गए थे शेष 38 वार्डो के पार्षद पद के अभ्यर्थियों की मतगणना उपरांत निर्वाचित वार्डवार पार्षदो की जानकारी इस प्रकार से है। वार्ड-एक से कमल ंिसंह, वार्ड-दो से ममता दिनेश कुशवाह, वार्ड-तीन से संदीप टीसी गोहर, वार्ड-चार से संगीता नीरज पाल, वार्ड-पांच से श्रीमती रामवती संतोष कुमार पेन्टर, वार्ड-छह से कृष्ण कुमार गुप्ता, वार्ड-सात से नवनीत कुशवाह गुड्डा भैया, वार्ड-आठ से सुनीता निरपत सिंह कुशवाह, वार्ड-नौ से सुरेश मालवीय, वार्ड-दस से यतीन्द्र बहुगुणा, वार्ड-11 से राजेन्द्र सोनी, वार्ड-12 से पूजा वासुदेव धनवानी, वार्ड-13 से अरूणा रैकवार, वार्ड-14 से गिरजेश यादव, वार्ड-15 से अनिता प्रदीप श्रीवास्तव, वार्ड-16 से राजेश नेमा, वार्ड-17 से सरला घनश्याम महेश्वरी, वार्ड-18 से पप्पी मनोज खींची, वार्ड-20 से प्रियंका कमलेश अहिरवार, वार्ड-21 से सुमित कुमार जैन, वार्ड-22 से डालचंद नाथूराम अहिरवार, वार्ड-23 से जमना कुशवाह, वार्ड-24 से पंकज महेशचंद्र पांडे, वार्ड-25 से सुलेखा अनिल यादव, वार्ड-26 से तृप्ति आशीष सिंह भदौरिया, वार्ड-27 से श्रीमती भावना अविनाश सनेहा, वार्ड-28 से रूचि डाॅ पीयुष सक्सेना, वार्ड-29 से श्रीमती रोशनी जितेन्द्र रोहित, वार्ड-30 से श्रीमती मालती देवी यादव, वार्ड-31 से श्रीमती राधा पंकज विश्वकर्मा, वार्ड-32 से संजीव मिश्रा, वार्ड-33 से श्रीमती अरूणा डाॅ पीसी मांझी, वार्ड-34 से बृजेन्द्र सिंह वर्मा, वार्ड-35 से नमिता धर्मेन्द्र लोधी, वार्ड-36 से मोहित चैबे पिता डाॅ ओमप्रकाश चैबे, वार्ड-37 से श्रीमती कृष्णा शक्ति जादौन, वार्ड-38 से शैलेन्द्र सरवैया और वार्ड-39 से रमा बाई पत्नि गजेन्द्र सिंह रघुवंशी निर्वाचित घोषित हुई है। 

ज्वालामुखी मंदिर की चोरी के मामले में पुलिस अंधेरे में ही तीर मार रही

$
0
0
jwalamukhi-temple-thept
ज्वालामुखी, 16 अगस्त   ( विजयेन्दर शर्मा)। ज्वालामुखी मंदिर के लंगर भवन में पीतल के बर्तनों की चोरी के मामले में पुलिस अंधेरे में ही तीर मार रही है। वारदात के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं। हालांकि शक के आधार पर पुलिस ने मंदिर न्यास के तीन कर्मचारियों को थाना तलब किया है।  व कुछ कवाडिय़ों के साथ आटो चालकों से भी पूछताछ की जा रही है। लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। स्थानीय पुलिस चोरियों  के मामलों में हमेशा ही सुस्त रही है। कई चोरी के मामले अनसुलझे ही फाईलबंद कर दिये गये । ज्वालामुखी मंदिर में हुई चोरी को लेकर आईजी धर्मशाला जीडी भागर्व, एएसपी शालिनी अग्निहोत्री, एएसपी पंकज शर्मा, डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान मंदिर में पहुंचकर  जायजा ले चुके हैं।  लेकिन इस मामले में कोई सुराग सामने नहीं आ रहा है। ज्ञात रहे मंदिर से दस पीतल की बल्टोहियां चोरी होने की जानकारी मिली है, जिसमें से चार को बरामद कर लिया गया है।  लेकिन चुराने वाले लापता हैं। 

दरअसल इन चोरी के बर्तनों के साथ स्थानीय लोगों ने जिन युवाओं को पकड़ा, अभी तक उनकी की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ज्वालामुखी मंदिर में चोरी का यह मामला नया नहीं है।  बीते साल यहां मंदिर अधिकारी ही नगदी चुराते पकड़े गये थे, बाद में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। लिहाजा दलील दी जा रही है कि इतनी बड़ी चोरी मंदिर के कर्मचारियों की मिलीभगत से ही संभव है। वहीं लंगर को पिछले दिनों ठेके पर दिया गया है। यहां ठेकेदार पर भी सवाल उठ रहे हैं कि उसके सामने जब यह सब हो रहा था तो वह कैसे बेखबर रहा। मंदिर में हालांकि सीसीटीवी कैमरे लगे हैं,लेकिन ताज्जुब की बात है कि लंगर भवन में कैमरे नहीं हैं। काबलिेगौर है कि बीते साल दियोटसिद्ध मंदिर में भी लंगर भवन में राशन चोरी होता रहा। बाद में पता लगा तो मदिंर के ही कारिंदे इसमें पकड़े गये। यही हाल ज्वालामुखी मंदिर का भी है। यहां भी रोजाना कोई न कोई शिकायतें आती रहती हैं। लेकिन मामले को दबा दिया जाता है। 

'पीकू'को मेलबर्न फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार

$
0
0
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में चल रहे 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न'के दूसरे दिन 'समता'के विषयवस्तु को केंद्रित एक फैशन शो का आयोजन हुआ और भारतीय सिनेमा के कई शानदार कामों को सराहा गया।

मशहूर नेशनल गैलेरी ऑफ विक्टोरिया में आयोजित भव्य कार्यक्रम में कई जानेमाने लोगों ने शिरकत की। इनमें भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त पैट्रिक सकलिंग, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायुक्त नवदीप सूरी, ऑस्ट्रेलियाई अरबपति एंथनी प्रैट, महावाणिज्यदूत मनिका जैन, अनिल कपूर, भूमि पडनेकर, सिमी ग्रेवाल, सोनम कपूर, सुजीत सरकार, राजीव मसंद और विक्टोरिया के मंत्री गैविन जेनिंग्स शामिल थे।

इस महोत्सव में पुरस्कार समारोह का आयोजन भारत के 69वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर किया गया। इस फेडरेशन स्क्वायर पर अभिनेता अनिल कपूर और नवदीप सूरी ने तिरंगा फहराया। आईएफएफएम में इस बार सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार 'पीकू'को, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार सुजीत सरकार को तथा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भूमि पडनेकर को फिल्म 'दम लगाके हइशा'के लिए दिया गया। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार इरफान खान को 'पीकू'के लिए प्रदान किया गया। अनिल कपूर को विश्व सिनेमा में योगदान के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (16 अगस्त)

$
0
0
हरीश रावत ने की युवाओं से अपनी बात

harish rawat
मुख्यमंत्री हरीश रावत युवाओं के एक कार्यक्रम में एकदम युवा नजर आये उन्होंने युवाओं से अपने दिल की बात करते हुए  कहा कि वे एक बार और युवा बनना चाहते हैं यही कारण है वे अपनी शक्ति से बेहतर कार्य करने की कोशिश में हैं. उन्होंने कहा वैसे मै 67 साल का युवा हूँ लेकिन आप लोगों के सामने मै अपने को 65 का महसूस कर रहा हूँ और आप लोग मुझे इसी तरह ऊर्जा दें तो मै 55 का भी हो सकता हूँ.उन्होंने अपने दिल की बात साफगोई से करते हुए कहा कि जिस उम्र में आप लोग हैं उस उम्र में हमको वह एक्स्पोसर व संसाधन नहीं मिले लेकिन हमने वो बाल्यकाल जिया है जो आज के युवा नहीं जी पाते, उन्होंने कहा उस तरह की नटखटता यदि आज की जाती तो शायद पुलिस थाने में होते लेकिन वो समय बेहद सरल था लोगों में सहनशीलता भी थी जो आज नजर नहीं आती. क्या स्वछंद जीवन था वो आज युवाओं के सामने बहुत बड़ी चुनौतियाँ हैं उस समय नहीं थी. जब हम कॉलेज की पढाई के समय को याद करते हैं तो शरीर में एक सिहरन सी पैदा होती है.उस समय इस तरह के फास्ट फूड का जमाना नहीं था भात और रोटियों से काम चलाना पड़ता था होस्टल की लाइफ भी अजीब थी. जब होस्टल का खाना बनाने वाला छुट्टी चला जाता था तो तीनदृतीन दिन तक हम खाना नहीं खाते थे और भूखे पेट ही सो जाते थे. मुझे याद है वो मथुरा दत्त जो हमारा खाना बनाता था लखनऊ विश्वविद्यालय में, पहाड़ के होने के नाते वो हमारा विशेष खयाल भी रखता था लेकिन जब उसकी घर जाने की छुट्टी होती थी तो समझो हमारी भी खाने की छुट्टी.

तीनदृतीन दिन तक हम खाना नहीं खाते थे और भूखे पेट ही सो जाते थेरू हरीश रावत 
अपनी रूचियों पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा उन्होंने पिछले 42 सालों से एक भी मूवी नही देखी.हां किताबों को पढने का मुझे बहुत शौक है और वो में अपने टॉयलेट में जाकर पढता हूँ. सुबह-सुबह 7 से 10 अखबार भी पढता हूँ. मेरी दिनचर्या प्रातः 7 बजे से शुरु होकर देर रात दो बजे तक की है. देर रात को अवश्य में 10  मिनट संगीत भी सुनता हूँ. खेलना तो मुझे बेहद पसंद है. मै एक स्पोर्ट्स मैन भी हूँ वो भी गांव का खिलाडी. हाँ वो अलग बात है पहले खेल के मैदान में खेला करता था अब अब राजनीति के मैदान पर खेल रहा हूँ.  जहाँ तक छुट्टी का सवाल है शायद ही मैंने कभी छुट्टी ली होगी हाँ इतना काम करने के बाद रात को जब जिस करवट सोता हूँ सुबह उसी करवट उठता हूँ . पिछले साल दुर्घटना के बाद एक साल तक वो कालर लगाकर रहा अब कुछ सामान्य हूँ फिर भी ज्यादा गर्दन को घूमा नहीं पता हूँ. लेकिन फिर भी सामान्य होने की कोशिश में हूँ. उन्होंने युवाओं का आव्हान करते हुए कहा कि राज्य को वे ही पहचान दिला सकते हैं और आपके ऊपर देश व प्रदेश को नई ऊंचाईयों तक ले जाने की जिम्मेदारी है.

मुख्यमंत्री ने शुरू की  ’इंदिरा अम्मा भोजन योजना’ का शुभारम्भ, 20 रूपये में मिलेगा भरपेट भोजन 

harish rawat indira amma bhojan yojna
देहरादून  16 अगस्त.(निस)। स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ’इंदिरा अम्मा भोजन योजना’ का शुभारम्भ किया। सस्ते भोजन की इस योजना का घंटाघर स्थित एचएनबी काॅम्पलैक्स में शुभारम्भ करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि मेहनतकशों, मजदूरों व साधनहीनों को हमारी तरफ से एक सहायता है। हमारे लिए दिन रात काम करने वाले मेहनतकशों को आभार के रूप में यह योजना प्रारम्भ की गई है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि देहरादून से प्रारम्भ किए गए इंदिरा भोजनालय अन्य स्थानों पर भी शुरू किए जायेंगे। बहुत ही कम समय में बेहतरीन व्यवस्थाएं करने के लिए उन्होंने एमडीडीए की सराहना की। उन्होंने हल्द्वानी में भी एमडीडीए के माध्यम से इंदिरा भोजनालय शुरू करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के विस्तार से जहां साधनहीनों को कम कीमत में भरपेट पोष्टिक भोजना मिलेगा वही हमारे उत्तराखण्ड के व्यंजन भी लोकप्रिय होंगे। उत्तराखण्ड में दुनियाभर से पर्यटक आते है। हमें केवल अपनी परम्पराओं, संस्कृति, खानपान को प्रस्तुत करने में सुधार करना होगा। राज्य के विकास में महिला स्वयं सहायता समूहों से काफी उम्मीदें है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि राजलक्ष्मी स्वयं सहायता समूह इंदिरा भोजनालय का संचालन साफ सफाई के साथ कुशलतापूर्वक करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व0 इंदिरा गांधी को विश्व में गरीबों की हितैषी के तौर पर जाना जाता था। कैबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री रावत के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने वंचित वर्गों के हित में अनेक निर्णय लिए है और जनकल्याणकारी योजनाएं प्रारम्भ की है। इंदिरा अम्मा योजना इसी क्रम में प्रारम्भ की गई है। एमडीडीए उपाध्यक्ष आर मीनाक्षी सुंदरम ने जानकारी देते हुए बताया कि भोजनालय में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है। 20 रूपयंे थाली में राजमा-उडद-भट की मिश्रित दाल, चैलाय का साग या आलू गोभी की सब्जी, 4 रोटी, चावल, हरी चटनी व अचार उपलब्ध करवाया जाएगा। विधायक राजकुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्ष की जबकि मुख्य सचिव राकेश शर्मा व डीएम रविनाथ रमन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत की धर्मपत्नी श्रीमती रेणुका रावत भी उपस्थित थी। 

घोषणाओं की बरसात के बीच बोले मुख्यमंत्री पलायन को रोकने पर देंगे विशेष जोर

देहरादून  16 अगस्त.(निस) । मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आजादी की 69वीं वर्षगांठ पर राजधानी के परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराया।  झंडारोहण के बाद मुख्यमंत्री ने परेड ग्राउंड में प्रदेश की जनता को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने एक के बाद एक कई घोषणाओं की बरसात कर दी। सीएम ने अपने संबोधन में पलायन को रोकने पर विशेष जोर देने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‌स्थानीय उत्पादनों में बढोतरी करके प्रदेश से पलायन को रोकने का प्रयास होगा। इस दौरान सीएम ने आजादी की लड़ाई लड़ते हुए शहीद क्रांतिकारियों के साथ ही देश की सुरक्षा में शहीद तथा राज्य आंदोलन के शहीदों को नमन किया। सीएम ने जल्द ही पूर्व राष्ट्रपति कलाम के नाम से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए योजना संचालित किए जाने की बात कही। कहा कि प्रदेश की समृद्धशाली लोक कलाओं का संरक्षण किया जाएगा। गैंरसैंण सत्र में राज्य आंदोलनकारियों के पेंशन मामले को विधानसभा में रखने की बात कही। कन्या धन योजना को अधिक लोगों तक पहुंचाने के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए नियम बनाने की ऐलान किया।   सीएम ने चारधाम यात्रा सुरक्षित चलाए जाने को लेकर अपनी पीठ भी थपथपाई। कहा कि सुरक्षित चारधाम यात्रा का संदेश देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में गया। सीएम ने सांस्कृतिक पर्यटन को अपना अगला लक्ष्य बताया। राज्य की बोलियों को कक्षा 9 से 12 तक के पर्यटन में शामिल किए जाने की बात कही।

जंब कुर्सी संभाली थी तब राज्य आपदा से छटपटा रहा था 
उन्होने कहा इसी दिन पिछले वर्ष, जब मैं, आपके सम्मुख खड़ा हुआ था, भीषण आपदा से त्रस्त राज्य आगे बढ़ने के लिए छटपटा रहा था। आज मैं गर्व के साथ कह सकता हूँ, उत्तराखण्ड जल आपदा की त्रासदी से उबर कर, दृढ़ता पूर्वक विकास के रास्ते पर कदम आगे बढ़ा रहा है। (मायनस) -6 डीग्री सेंटीग्रेट में भी, श्री केदारनाथ में निरन्तर कार्य करते हुए, हमारे लोगों ने राज्य के आत्म विश्वास को बढ़ाया है। देश-दुनिया और भगवान शिव के भक्तजनों ने, उनके कार्य की प्रशंसा की है। इस समय तक लगभग 7 लाख तीर्थ यात्री,  इन तीर्थ स्थलों में आ चुके हैं। मुझे भरोसा है, इस वर्ष 11 लाख से अधिक तीर्थ यात्री, इन धामों की यात्रा पर आयेंगे। कावड़-यात्रा अभी-अभी सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई है। तीन करोड़ से अधिक कावडि़ये उत्तराखण्ड पधारे। बीते वर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक, हमारे दूर-दराज के पर्यटन गन्तव्यों तक पहुँचे हैं। उत्तराखण्डवासी एक सुरक्षित उत्तराखण्ड का संदेश, देश व दुनिया को देने में सफल हुए हैं। 

अपने संशाधनों पर, नये पर्यटक गन्तव्यों को कर रहें हैं विकसित
पर्यटन के क्षेत्र में, राज्य अपने संशाधनों के बलबुते पर, नये पर्यटक गन्तव्यों को विकसित कर रहा है। इको-टूरिज्म, ट्रैकिंग, माउन्ट बाईकिंग, पैराग्लाइडिंग और दूर-दराज जौलजीवी, पंचेश्वर, चन्द्रपुरी आदि में भी रिवर राफ्ंिटग के नये गन्तव्य विकसित किये जा रहे हैं। द्यारा बुग्याल के साथ, कई अन्य बुग्याल आने वाले समय में पर्यटकों के गन्तव्य होगें। उत्तराखण्ड बर्ड पैराडाइज के रूप में, अपना स्थान बनाये, इस हेतु हम बर्ड फैस्टेबल्स आयोजित कर चुके हैं। संस्कृति उद्धभव के साथ-साथ, सांस्कृतिक पर्यटन, हमारा अगला सोपान होगा। नंदा राजजात ने हमें रास्ता दिखया है। आप आने वाले वर्षों में, उत्तराखण्ड के सुस्वाद भोजनों का आनन्द लेते हुए, पर्यटकों को देखेगंे। होम स्टे योजना 50 प्रतिशत महिला संचालित होंगी। इस वर्ष प्रमुख मार्गों पर 15 नये सराय/बाजार विकसित किये जायेंगे। अगले तीन वर्ष में 1 लाख युवाओं को पर्यटन रोजगार से जोड़ने की, एक ठोस कार्य नीति के साथ, उपरोक्त बिन्दुओं पर कार्य किया जा रहा है। 

सड़कें व पुलों  को करवाया जा रहा हैं ठीक
पिछले वर्ष जब मंैने, आपसे यहां से बात की थी, तब हम केवल सड़कों की मरम्मत कर पा रहे थे। इस वर्ष अभी तक हम दो सौ पचास सड़कों पर काम प्रारम्भ कर चुके हैं, या उन्हंे पूरा कर चुके हैं। कुल सात सौ सड़कों पर इस वर्ष के अन्त तक, काम प्रारम्भ हो जायेगा। 873 सड़कें, भारत सरकार की अनुमति के लिए, वन विभाग के सहयोग से आॅनलाईन कर दी गई हैं। इस दिशा में लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, आरईएस के साथ-साथ ’मेरा गंाव-मेरी सड़क’ योजना के तहत, ग्राम्य विकास विभाग कार्यरत हैं।  पिछले वर्ष हमने लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 16 सौ करोड़ रूपये खर्च किये थे, इस वर्ष 25 सौ करोड़ रूपये खर्च करने का लक्ष्य है। इस वर्ष के अन्त तक, सभी निर्माणाधीन फ्लाईओवर्स पूरे हो जायेंगे। हरिद्वार व देहरादून में   3 आर0ओ0बी0 व राज्य में 3 सुरंगांे पर काम प्रारम्भ हो जायेगा। राज्य का अपना पुल निर्माण निगम व फ्लाईओवर निगम भी अस्तित्व में आ जायेगें। सिंचाई विभाग ने वर्ष 2013-14 की तुलना में दो गुना अधिक धन व्यय किया है। जिला योजना में 94 प्रतिशत धन व्यय हुआ है। तुलनात्मक रूप में कुल खर्च में, पिछले वित्तीय वर्ष से वर्ष 2014-15 में, 3 हजार तीन सौ बयासी करोड़ रू0 अधिक खर्च हुआ है। वर्ष 2014-15 में 10 हजार सात सौ छयानब्बे करोड़ की स्वीकृतियां जारी हुयी हैं। यह अपने आप में एक रिकार्ड है।

उत्तराखण्ड सबसे ज्यादा तेजी से विकसित हो रहे, राज्यों में से एक
उन्होने कहा आपका राज्य, इस समय सबसे ज्यादा तेजी से विकसित हो रहे, राज्यों में से एक है। हमारे राज्य का सकल घरेलू उत्पादन, पिछले वर्ष में लगभग 13 प्रतिशत की दर से बढ़ा है। कृषि विकास दर जो नकारात्मक हो गयी थी, इस वर्ष में 4.76 घनात्मक हो गयी है। रोजगार सृजन 12 प्रतिशत बढ़ा है। भयंकर प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे राज्य के लिए, यह सब बड़ी सफलतायें हंै। पिछले तीन वर्षों में हम प्रति व्यक्ति औसत आय में, लगभग 20 हजार रूपये की बृद्धि करने में सफल हुए हैं। मैंने अभी-अभी 19 विधानसभा क्षेत्रों में अपने द्वारा की गई घोषणाओं का अनुश्रवण किया है। मुझे खुशी है कि मेरे द्वारा की गई घोषणाओं में, 90 प्रतिशत पर काम प्रारम्भ हो चुका है, या पूर्ण हो गई हैं। आपकी सरकार का प्रयास राज्य को एक संतुलित, समभावी और समावेशी विकास की दिशा में, आगे बढ़ाने का है। 

’हमारे बुजुर्ग-हमारे तीर्थ’ योजना हुईबहुत लोकप्रिय सिद्ध 
उन्होने कहा इस तिरंगे झण्डे के नीचे खडे़ होकर कहना चाहता हूॅ, आज हमारा राज्य, अपने बृद्धजनों व बरिष्ठ नागरिकों को लाभांवित करने के लिए, किसी न किसी योजना के साथ खड़ा है। हमने वरिष्ठ नागरिक परिषद का भी गठन किया है। हम उनके कल्याण के लिए कानून भी बना रहे हैं। मैं आज वरिष्ठ नागरिकों से कहना चाहता हूँ, यह किशोर राज्य नतमस्तक भाव से उनकी सेवा के लिए दृढ़ संकल्प है। ’हमारे बुजुर्ग-हमारे तीर्थ’ योजना बहुत लोकप्रिय सिद्ध हुई है। इस योजना के तहत, हम चार धामों के अतिरिक्त, श्री नानकमत्ता, श्री रीठासाहिब, कलियर शरीफ व सम्मेदशिखर एवं निजामुद्दीन ओलिया की दरगाह की यात्रा को भी सम्मिलित कर चुके हैं। वजन मापन व पोषण कार्यक्रम के तहत, साठ वर्ष से उपर की अपनी माताओं और बहनों को, राज्य सरकार पौष्ठिक अनाज उपलब्ध करवा रही है। जच्चा-बच्चा मृत्यु दर में कमी आयी है। गर्भवती बहनों को विशेष पौष्टिक तत्वोंयुक्त अनाज, मडुवा, भट्ट व नमक उपलब्ध करवाया जा रहा है। शिशुओं का निरन्तर परीक्षण कर, कुपोषित बच्चों का दायित्व राज्य अपने उपर ले रहा है। जन्म से ही विकलांग बच्चे की मां को, 5 सौ रूपये प्रतिमाह पोषण भत्ता देने वाला, उत्तराखण्ड पहला राज्य है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से, हम प्रति परिवार 50 हजार रूपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवा रहे हैं।  9 नवम्बर, 2015 से इस बीमाकृत राशि को बढ़ाकर, 1.5 (डेढ़) लाख कर दिया जायेगा। स्वास्थ्य क्षेत्र में कई सुधारों के साथ, सरकार सर्जिकल कैम्पस की संख्या ड्योढ़ा, व डेढ़ सौ स्थानों पर स्क्रिनिंग एवं डायग्नोष्टिक कैम्पस लगाने जा रही है। 
प्रत्येक स्तर की शिक्षण संस्था में अध्यापक, प्रशिक्षक व प्रधानाचार्य होंगे उपलब्ध
उन्होने कहा इस वर्ष सितम्बर तक, प्रत्येक स्तर की शिक्षण संस्था में अध्यापक, प्रशिक्षक व प्रधानाचार्य उपलब्ध करवा दिये जायेंगे। हम इस वित्तीय वर्ष में 30 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां दंेगे। अधीनस्त सेवा चयन आयोग भी इस दिशा में, बड़ी तेजी से अपना काम प्रारम्भ कर रहा है। मुझे खुशी है, हम आरक्षित पदों के बैकलाॅग को, पिछले एक वर्ष में 35 प्रतिशत घटाने में सफल हुए हैं। इस वर्ष भी हमारा यह अभियान जारी रहेगा। उत्तराखण्ड महिला सम्मानित राज्य है। हम शिक्षित आशाओं, आगनबाड़ी कार्यकत्रियों और भोजन माताओं को, नई भर्तियों में 20 प्रतिशत तक अधिमान देंगे। उनके सेवानिवृति काल में लाभ हेतु, अंशदायी बीमा योजना व पृथक-पृथक रिवाल्विंग फण्ड स्थापित किये जा रहेे हैं। पुलिस में अतिरिक्त महिला बटालियनें गठित की जायंेगी। मार्च 2016 तक, 1800 महिला कांस्टेबल, व 300 महिला सब-इंस्पेक्टरों की भर्ती की जायेंगी। होमगार्ड व पी0आर0डी0 में, अगले तीन वर्षों में, 30 प्रतिशत अतिरिक्त संख्या बढ़ाई जायेगी। यह समस्त भर्तियां महिलाओं की होंगी। कन्या सम्मान को आगे बढ़ाते हुए, हम इस वर्ष कन्या धन योजना में कुल लाभार्थियों की संख्या को दुगुना करेंगे। इसके अन्दर नये वर्गों का समावेश किया जायेगा। महिला राज्य आन्दोलनकारियों के लिए पेन्शन पात्रता की उम्र घटाकर 50 वर्ष की जायद्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों के परिवार की कन्या के विवाह के लिए, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 50 हजार रूपये की सहायता दी जायेगी। वर्ष 2013 के आपदा पीडि़त परिवारों की कन्या के विवाह के लिए भी इतनी ही राशि अनुमन्य होगी। 

2018 के ओलम्पिक खेलों की हो रही तैयारी
वर्ष 2018 में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों का स्थानीय शुभारम्भ, इसी वर्ष सितम्बर में, राज्य व्यापी ग्रामीण खेलों से किया जायेगा। इस हेतु दो विशाल स्टेडियम के साथ, 50 छोटे व मध्यम खेल मैदानों पर कार्य प्रारम्भ हो चुका है। पदक विजेताओं के सम्मान के साथ-साथ, सात हजार खिलाडि़यों के लिये विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाये जा रहे हैं। मुनस्यारी में दूसरा पर्वतारोहण संस्थान बनाने हेतु 18 करोड़ रू0 स्वीकृत हो चुका है। राज्य में एक और स्पोर्टस कालेज स्थापित हो रहा है। खेल अवस्थापना सुविधाओं हेतु, 173 करोड़ रू0 स्वीकृत हुआ है। युवा कल्याण विभाग, युवा लड़के-लड़कियों के, विशेष शारीरिक पुष्ठता प्रशिक्षण हेतु, 100 सेवानिवृत सैन्य अधिकारियों की सेवायें लेगा, ताकि वे हमारे युवाओं को सैन्य व अर्धसैन्य बलों में, भर्ती हेतु प्रारम्भिक प्रशिक्षण दे सकें। आपदा जोखिम न्यूनीकरण का भी एक विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सैनिक, अर्धसैनिक व पुलिसकर्मी हमारे समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं। इसके अलावा उन्होने कहा विद्युतीकरण के क्षेत्र में, वर्ष-2017 तक सभी वसासतों, व घरों तक, बिजली पहँुचा दी जायेगी। हरिद्वार में हरकी पंैड़ी में, समस्त विद्युत लाईनों को अण्डर ग्राउण्ड कर, हरकी पैंड़ी की सुन्दरता को बढ़ाया जायेगा। तकनीकी शिक्षा, व चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में, राज्य इस समय सर्वाधिक धन व्यय कर रहा है। निर्माणाधीन व प्रस्तावित 6 मेडिकल काॅलेजों, 8 नर्सिंग कालेजों व जी0एन0एम0 पर, राज्य इस वर्ष 300 करोड़ रूपये से अधिक व्यय करने जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा पिछले वर्ष 19 नये पाॅलिटैक्निक खोले गये हैं। हम  इस वर्ष इस मद में 120 करोड़ रूपये खर्च करने जा रहे हैं। मैं इस अवसर का उपयोग, अपने राज्य के समस्त भाई-बहनों व सम्बन्धित लोगों से, शिक्षा व तकनीकी शिक्षा के अभ्युदय के लिए, नया आन्दोलन चलाने की अपील के साथ करना चाहूंगा। अब समय आ गया है, जब हमें पूरी शक्ति से, शिक्षा व व्यवसायिक शिक्षा में, भारी गुणात्मक सुधार लाने हेतु जुटें। तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में हुनुर के माध्यम से अल्पसंख्यक बच्चों को रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ रहे हैं। इस योजना के क्रियान्वयन में मदरसों को भी जोड़ा जा रहा है। अल्पसंख्यक प्रतिभावान छात्रों को, परीक्षा की तैयारी के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। अल्पसंख्यक स्व-रोजगार के लिए अल्पसंख्यक वित्त निगम द्वारा 25 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। नये मदरसे, जो एस0पी0क्यू0एम0 और इडमी के तहत नहीं आते हैं, उनकी मद्द के लिए, 5 करोड़ रूपये की राशि रखी गई है।जल संर्बधन के लिए जल संचय पर बोनस देने की योजना बनाई गई है। वन विभाग द्वारा इस वर्ष 13 सौ जल संरक्षण ढाचों का निर्माण किया जा रहा है, अन्य विभाग भी इस कार्य में जुटे हैं। वन विभाग द्वारा खेती सुरक्षा के तहत 150 किमी0 दीवार का निर्माण, व 531 है0 भूमि में, चारागाह का विकास किया जा रहा है। मैं हरेला कार्यक्रम के तहत, वृहद वृक्षा रोपण के लिए, अपने राज्य के लोगों व वन, उद्यान विभाग सहित, अन्य विभागों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा। उन्होने कहा हमें अपने उपलब्ध साधनों, और ऊर्जा का उपयोग अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, तथा रोजगार के सृजन में करना है। हम अधिक से अधिक काम करें, इसके लिए हमें दूसरों की तरफ नहीं देखना है, बल्कि स्वयं उदाहरण बनना है।

उत्तराखण्ड पुलिस कर्मियों की माॅग जायज: अजय भट्ट

देहरादून,16 अगस्त । नेता प्रतिपक्ष उत्तराखण्ड विधानसभा श्री अजय भटृ ने कहा कि उत्तराखण्ड पुलिस कर्मियों की माॅग जायज है और सरकार को तत्काल उनकी माॅागों को मानकर उनकी वेतन विसंगति के मामले को दूर किया जाना चाहिए। श्री भट्ट ने कहा कि जब प्रदेष के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की वेतन विसंगति को दूर कर सभी प्रकार के वेतन भत्तों का लाभ दिया जा रहा है तो आखिर पुलिसकर्मियों को इससे वंचित क्यों किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की मजबूरी होती है कि वे किसी प्रकार का धरना प्रदर्षन नहीं कर सकते तो सरकार उनकी ओर नजर ही नहीं डालती है आखिर उनका भी घर-परिवार होता है और उनको भी अपने परिवार के भरण-पोषण की आवष्यकता पड़ती है। श्री भट्ट ने कहा कि आखिर प्रदेष के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि पुलिस वालों को काली पट्टी बाॅधकर अपना विरोध करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई अधिकारियों और कर्मचारियों को तो बिना मांगे ही तमाम प्रकार के समय-समय पर वेतन भत्तों को लाभ दिये गये हैं किन्तु पुलिस कर्मियों को अपनी ही मांगों के लिए आये दिन अपने अधिकारियों से आस लगाये बैठना पड़ता है और जब उनके ही विभाग के अधिकारियों को भी इन सभी का लाभ दिया गया है तो पुलिस कर्मियों को भी इन सभी का लाभ सरकार को षीघ्र दिया जाना चाहिए। श्री भट्ट ने कहा कि प्रदेष की हालात दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है एक ओर सरकार आये दिन बजट का रोना रोती रहती है और दूसरी ओर तमाम प्रकार के करोड़ों के घोटालों को अन्जाम देने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ती है। उन्होंने सरकार को आगाह किया कि वैसे ही प्रदेष की कानून व्यवस्था ठप है और जब पुलिस वाले ही धरना प्रदर्षन कर मारे मन से कार्य करेंगे तो प्रदेष का भगवान ही मालिक है। श्री भट्ट ने कहा कि सरकार को चाहिए कि तत्काल प्रभाव से पुलिस कांस्टेबलों की वेतन विसंगति को दूर किया जाय क्योंकि उनका विरोध और मांग जायज है जब सरकार उनकी सुनती ही नहीं है तो उन्हें मजबूरन काले फीते बाॅधकर विरोध करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वे पुलिस कर्मियों की माॅगों का समर्थन करते हैं।

आपसी रंजिश में युवक की हत्या

अल्मोड़ा16 अगस्त (निस) (निस)। आपसी रंजिश में कुछ अज्ञात लोगों ने लाठियों से पीट-पीट कर युवक की हत्या कर दी। युवक को बचाने आयी युवक की मां भी हमले से गंभीर घायल हो गई उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जिले के पांडेयकोटा गांव में घटी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात कुछ लोगों ने पांडेयकोटा गांव के नरेंद्र सिंह नेगी के घर पर धावा बोला और उस पर लाठी से हमला कर दिया। घटना के समय घर पर नरेंद्र सिंह और उसकी मां पुष्पा देवी ही थे।इस दौरान पुष्पा देवी ने जब विरोध किया तो हमलावरों ने उसे भी हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में घायल नरेंद्र की कुछ ही देर में घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायल पुष्पा देवी को नाजुक हालत में उपचार के लिए हल्द्वानी भेजा गया।

भालू के हमले में छह महिलायें घायल

नई टिहरी,16 अगस्त (निस)। पहाड़ की महिलाओं पर जंगली जानवरों का हमला यहां की नियति बन गया है। कही गुलदार को कही भालू आये दिन यहां लोगों पर हमला करते है। ऐसी ही एक घटना नरेंद्रनगर बलॉक के मोधार गांव की है। यहां एक भालू ने खेत में काम कर रही महिलाओं पर हमला कर दिया। हमले में छह महिलाएं घायल हो गई। इनमें दो की हालत गंभीर है। घटना शनिवार की सुबह करीब दस बजे की है। गांव के समीप ही खेत में महिलाएं काम कर रही थी। तभी भालू ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान महिलाओं ने भालू पर पत्थर भी मारे। इस संघर्ष में महिलाएं जख्मी हो गई। हमले में गोदांबरी देवी (55 वर्ष) पत्नी संग्राम सिंह, गीता देवी (38 वर्ष) पत्नी सुरेंद्र, मंजू देवी (25 वर्ष) पत्नी जयपाल सिंह, शांति देवी (50 वर्ष) पत्नी सुंदर सिंह, मुस्सी देवी (45वर्ष) पत्नी गैना सिंह, कु. अंजली (19 वर्ष) घायल हैं। इनमें गोदांबरी व गीता की हालत ज्यादा गंभीर है। भालू के इस हमले से क्षेत्र में दहशत है। लोगों ने वन विभाग को भी इसकी सूचना दे दी। इस पर वन विभाग की टीम भी गांव में पहुंची। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम सा माहौल है। हर कोई डरा हुआ है।

मौसम भी होता रहा सतरंगी

देहरादून,16 अगस्त। स्वाधीनता दिवस के दिन मौसम भी रंग बदलता रहा। गढ़वाल में चमोली जनपद व कुमाऊं में खटीमा में मूसलाधार बारिश हुई। इस बीच चारधाम यात्रा भी सुचारु है। चमोली जनपद में सुबह तेज बारिश हुई। बदरीनाथ हाईवे पर यातायात सुचारु है। गोविंदघाट से हेमकुंड के लिए सुबह 200 यात्री रवाना हुए। पौड़ी में आसमान में बादल छाए रहे। रुद्रप्रयाग में मौसम साफ होने से केदारनाथ यात्रा भी सुचारु है। वहीं गंगोत्री व यमुनोत्री यात्रा भी सुचारु है। टिहरी में सुबह बूंदाबांदी से मौसम ठंडा रहा। देहरादून के कुछ हिस्सों में सुबह तेज बारिश हुई। वहीं हरिद्वार में भी सुबह हल्की बारिश हुई। कुमाऊं मंडल में चम्पावत में हल्की धुंध रही। बागेश्वर में बादल छाए रहे, वहीं पिथौरागढ़ में धूप खिली रही।

खटीमा में जलभराव
सुबह हुई मूसलाधार बारिश से खटीमा की सडकें जलमग्न हो गई। इससे स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी। सितारगंज मार्ग पर जलभराव से वाहन स्वामियों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं लोगों का पैदल चलना दूभर हो गया।

चारा काटने के मामले में दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग

रुडकी,16 अगस्त। खेत में चारा काटने को लेकर महिलाओं के बीच विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि इसे लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान पत्थर भी चले और हवाई फाइरिंग भी की गई। मारपीट में दोनों पक्षों के दस लोग घायल हो गए। कस्बा भगवानपुर निवासी काला उर्फ लल्लू की पत्नी कुसुम गत शाम पड़ोसी प्रताप के खेत से चारा काट रही थी। इस दौरान प्रताप की पत्नी ने इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर गत रात दोनों पक्षों में विवाद भी हुआ। शनिवार के तीसरे पहर इसी बात को लेकर दोनों पक्ष भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी व तलवार के एकदूसरे पर हमला किया गया। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने इस दौरान हवाई फायरिंग भी की। विवाद में काला पक्ष से कुसुम, कुंतल, बिलो, कल्लू, मुनेश, सागर, राहुल, प्रदीप घायल हुए। वहीं प्रताप पक्ष से प्रताप के साथ ही टिंकू नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद से कस्बे में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पत्रकारों पर हमला करने वाले दो छात्र पुलिस के कब्जे में 

कोटद्वार,16 अगस्त (निस)। बीती सोमवार की रात को झंडाचैक पर पत्रकारों पर हुए हमले संबंधी मामले में पुलिस ने शनिवार शाम घटना में लिप्त दो छात्रों को गिरफ्तार कर दिया। इससे पूर्व, शनिवार सुबह पुलिस ने न्यायालय में पीडि़त पत्रकारों के कलमबंद बयान दर्ज कराए। बताते चलें कि सोमवार रात छात्रों के एक गुट ने झंडा चैक पर जमकर उत्पात मचाया। छात्रों ने न सिर्फ राहगीरों से मारपीट की, बल्कि समाचार कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों से भी मारपीट की। घटना के बाद जब पुलिस पीडि़त पत्रकारों का मेडिकल कराने के लिए राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में पहुंची तो इन छात्रों ने चिकित्सालय में भी पत्रकारों से बदसलूकी की व जान से मारने की भी धमकी दी। घटना के अगले दिन पत्रकारों ने प्रशासन से आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वार्ता की। साथ ही नगर में जुलूस भी निकाला। गुरुवार को नगर में पहुंची एएसपी अरुणा भारती ने मामले की जांच शुरू करते हुए पीडि़त पत्रकारों के बयान लिए। साथ ही पत्रकारों को अविलंब कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मामले में शनिवार शाम पुलिस ने घटना में लिप्त नामजद कालाबड़ निवासी ऋ षभ रावत व निंबूचैड़ निवासी शुभम नेगी को गिरफ्तार कर दिया। मामले में नामजद एक अन्य आरोपी की पुलिस को अभी तलाश है। इससे पूर्व, शनिवार सुबह पुलिस ने पीडि़त पत्रकारों के न्यायालय में कलमबंद बयान करवाए। साथ ही घटना से जुड़े तमाम साक्ष्यों को भी एकत्र करने का कार्य किया। इस दौरान नगर पालिका सभागार में आयोजित पत्रकारों की बैठक में पत्रकारों पर हुए हमले को आज जनता की आवाज दबाने की साजिश करार देते हुए शासन-प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने को कड़े कदम उठाने की मांग की गई। बैठक में कोटद्वार प्रेस क्लब के अध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, हिमालय प्रेस क्लब के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, धर्मवीर गुसाई, राजेंद्र शिवाली, मनोज नौडियाल, अजय सरल, अनूप थपलियाल, शराफत अली, अंजना गोयल आदि मौजूद रहे।

भाजपा व यूसीएफ ने भी जताया रोष
पत्रकारों पर हुए हमले की भाजपा ने भी कड़ी निंदा की। भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा गया कि प्रजातंत्र के चैथे स्तंभ पर हुए हमले से क्षेत्रीय जनता दहशत में है। बैठक में जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चैहान, अनिल बहुगुणा, आरजा भट्ट, कुलदीप अग्रवाल, रानी नेगी, बसुंधरा असवाल, प्रमोद अग्रवाल, संग्राम सिंह, मनोज लखेड़ा आदि मौजूद रहे। उधर, उत्तराखंड छात्र संगठन ने भी पूरी घटना पर निराशा जताते हुए उन चेहरों को बेनकाब करने की मांग की, जो छात्रों को मोहरा बना अपने उल्लू सीधा करते हैं। संगठन ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी को भी ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में जिला प्रभारी प्रमोद सिंह नेगी, नगर अध्यक्ष नीरज गौनियाल, प्रतीक्षा नेगी, रौनी सिंह, सुमित देवलियाल शामिल रहे।

विशालकाय पेड़ गिरने से गौरीकुंड हाईवे तीन घंटे बंद रहा

रूद्रप्रयाग,16 अगस्त। लगातार हो रही बारिश के चलते बीती रात्रि को गौरीकुंड हाईवे पर रामपुर से कुछ दूर आगे एक विशालकाय पेड़ हाईवे पर गिरने से गौरीकुंड हाईवे तीन घंटे तक बंद रहा। हाईवे पर सुबह नौ बजे से आवाजाही बंद रही। वहीं रामपुर में ही हाईवे पचास मीटर तक धस गया है। जिस कारण कई आवासीय भवनों पर दरारें पड़ गई हैं। बीती रात्रि बारिश के चलते गौरीकुंड हाईवे में रामपुर के आगे एक विशाल पेड़ गिरने से अवरुद्ध हो गया। जिस कारण हाईवे पर आवाजाही पूर्ण रूप से बंद हो गई। पेड़ इतना बड़ा था कि उसे आसानी से हटाया नहीं जा सकता था। इसके बाद एनएच के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत करने के बाद सुबह करीब नौ बजे हाईवे को आवाजाही के लिए खोल दिया गया। वहीं, रामपुर में ही गौरीकुंड हाईवे पर भूधंसाव शुरू हो गया। करीब पचास मीटर तक हाईवे धंस चुका है। हाईवे के निचले छोर पर बना शौचालय पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। जबकि एएनएम सेंटर, राशन गोदाम सहित ग्रामीणों के आवासीय भवनों में भी दरारें पड़ गई हैं। ग्राम प्रधान विक्रम सिंह रावत व क्षेत्र पंचायत सदस्य शिशुपाल सिंह ने बताया कि इस स्थान पर बने स्लाइडिंग जोन का यदि शीघ्र ट्रीटमेंट नहीं किया जाता है तो रामपुर गांव के लिए भी खतरा पैदा हो जाएगा। कहा कि गांव के नीचे लैंको हाईड्रो कंपनी की ओर से बनाए गए टनल के कारण खतरा बढ़ गया है। उन्होंने शासन-प्रशासन से मंदाकिनी नदी से हो रहे कटाव के रोकथाम के लिए सुरक्षा दीवार लगाए जाने की मांग की है।

जीप ने एसडीएम की साइकिल को टक्कर मारी

पिथौरागढ़,16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस पर खेल विभाग और प्रशासन की ओर से आयोजित साइकिल रेस के दौरान एक जीप ने एसडीएम की साइकिल को टक्कर मार दी। इससे एसडीएम गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रशासन की ओर से पिथौरागढ़ में साइकिल रेस का आयोजन किया गया। साइकिल रेस में एसडीएम अनुराग आर्य भी शामिल हुए। जाखणीधार के पास एक जीप ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एसडीएम गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एसडीएम को हल्द्वानी रेफर किया गया।

एक ही परिवार के पांच बच्चों समेत आठ लोग बीमार 

रुडकी,16 अगस्त। झबरेड़ा थाना क्षेत्र के मुलेवाला गांव में एक ही परिवार के पांच बच्चों समेत आठ लोग बीमार हो गए। बीमारों को 108 से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार कर रहे डाक्टर ने फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई है। बीती रात एक ही परिवार के आठ लोगों की हालत खिचड़ी खाने से अचानक बिगड़ गई। इनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं। सुबह होते ही उन्हें चक्कर और उल्टी की शिकायत होने लगी, इससे उनकी हालत और बिगड़ गई। घर की महिला पूनम ने इसकी सूचना गांव के डाक्टर को दी। डाक्टर ने घर पहुंचकर बीमारों का परीक्षण किया। इसके बाद हालत ज्यादा खराब होने पर बीमारों को 108 से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीमारों में दीपा, सोनम, मीनाक्षी, विशाल, करिश्मा, नरेश आदि शामिल हैं। फिलहाल बीमारों का उपचार जारी है। सीएओ डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई है।

बरसाती नाले में बहे युवक का शव बरामद

कोटद्वार,16 अगस्त। शनिवार रात नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य बरसाती नाले में बहे युवक का शव रविवार को पुलिस ने जनपद बिजनौर के अंतर्गत ग्राम टांडा-बावनसराय क्षेत्र में खोह नदी में बरामद कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को ग्राम रमपुरा (नगीना-बिजनौर) निवासी इजमान (21 वर्ष) पुत्र अकबर अपने एक अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार हो दुगड्डा की ओर घूमने गया था। रात करीब आठ बजे वो वापस दुगड्डा से कोटद्वार की ओर आ रहा था। कोटद्वार से करीब छह किमी पहले राजमार्ग में उफान पर आए बरसाती नाले को पार करने के प्रयास में इजमान बाइक सहित नाले के तेज बहाव की चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन टीम व पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन, नाले के भयानक उफान व रात होने के कारण इजमान का पता नहीं चल पाया, जिसके बाद टीम वापस लौट गई। सुबह करीब चार बजे से पुनरू इजमान की तलाश का कार्य शुरू हुआ, जिसके बाद नाले में बुरी तरह क्षतिग्रस्त बाइक बरामद हो गई। लेकिन इजमान का कहीं पता नहीं चल पाया। इस बीच जनपद बिजनौर के अंतर्गत गाम टांडा-बावनसराय क्षेत्र में नदी में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली। इसके बाद नायब तहसीलदार दिलीप सिंह, अग्निशमन अधिकारी सूरत सिंह रावत, कोतवाल जेएस पुंडीर सहित आपदा टीम मौके पर पहुंच गई। मौके पर मौजूद परिजनों ने मृतक की शिनाख्त इजमान के रूप में की। बाद में कागजी कार्रवाई पूर्ण करने के बाद परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

आइसीयू में शार्ट सर्किट के कारण लगी आग 

हरिद्वार,16 अगस्त। बीती रात जिला अस्पताल हरिद्वार में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अस्पताल की आइसीयू में शार्ट सर्किट के कारण लगी आग से पूरा आइसीयू जल गया। गनीमत यह रही कि आइसीयू में कोई भर्ती नहीं था। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई। बीती रात 12 बजे शार्ट सर्किट के कारण जिला अस्पताल की आइसीयू में भयानक आग लग गई। इसकी वजह से ओपीडी जल गई । हालांकि उस समय आसीयू में कोई मरीज भर्ती नहीं था। इससे बड़ा हादसा होते होते टल गया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने ओपीडी के दरवाजे का शीशा तोडकर आग बुझाई। घटना के बाद से अब तक ओपीडी समेत अस्पताल के कुछ हिस्सों की बत्ती गुल है। आज सुबह सीएमएस और अन्य अस्पताल कर्मियों ने जिला अस्पाताल पहुंचकर मौके का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण घटना हुई है।

लगातार बारिश से सूबे का मौसम अस्त-व्यस्त 

देहरादून,16 अगस्त। बीती रात से हो रही लगातार बारिश से सूबे का मौसम अस्त-व्यस्त हो गया है। अभी भी आसमान में बादल छाए हैं और कहीं-कहीं अभी भी बारिश जारी है। केदारनाथ, बदरीनाथ यात्रा जहां सुचारु है, वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर भूस्खलन से फिलहाल यात्रियों को रोका गया है। यात्री सडक खुलने का इंतजार कर रहे हैं। उत्तरकाशी जिले में बीती रात से हो रही बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे नेताला और नालूपानी में जबकि यमुनोत्री हाईवे पाल गांव व सिलाईबैंड के पास बंद हैं। अभी तक जिले में बादल छाए हैं और भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ समेत पूरे जिले में बादल छाए हैं। सभी हाईवे खुले हैं और सोनप्रयाग से 144 यात्री केदारनाथ के लिए रवाना हो गए हैं। चमोली जिले में रात भर बारिश के बाद फिलहाल बारिश बंद है, लेकिन आसमान में बादल छाए हैं। बदरीनाथ हाईवे पिनोला, लामबगड़ और बैनाकुली में बंद है। हालांकि बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा सुचारु है। आज सुबह 140 यात्री हेमुकुंड साहिब के लिए रवाना हुए। टिहरी जिले में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। सभी हाईवे खुले हुए हैं। पौड़ी जिले में भी आसमान में बादल छाए हुए हैं। व हीं राजधानी देहरादून में बीती रात हुई तेज बारिश के बाद फिलहाल मौसम साफ हो गया है। आसमान में बादल भी छाए हुए हैं। दूसरी ओर कुमाऊं मंडल में धूप-छांव का खेल चल रहा है। हल्द्वानी में सुबह से जहां लगातार तेज बारिश हो रही है। वहीं बागेश्वर में धूप खिली हुई है।

मूसलाधार बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त 

उत्तरकाशी,16 अगस्त। बीती रात हुई मूसलाधार बारिश से उत्तरकाशी जिले में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भूस्खलन के कारण बडकोट-उत्तरकाशी और बडकोट-यमुनोत्री मार्ग पिछले छह घंटे से अवरुद्ध है। दूसरी ओर प्रशासन के कंट्रोल रूम के पास इसकी जानकारी तक नहीं है। बडकोट-उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर पोल गाव के सकरोला के पास बीती देर रात से लगातार भारी भूस्खलन हो रहा है। इसकी वजह से मार्ग अवरुद्ध होने के साथ सडक के नीचे चार मकान खतरे की जद में आ गए हैं। मकानों में मलबा घुसने से मकानों को खासा नुकसान पहुंचा है। हालांकि किसी के जान-माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। लोगों ने अपने मकान छोडकर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली है। वहीं, मार्ग बंद होने से दर्जन भर से अधिक वाहन फंस गए हैं। दूसरी ओर कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी तक नहीं है। ऐसे में फिलहाल मार्ग खोले जाने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इससे सडक पर फंसे वाहनों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

डॉक्टरों की लापरवाही से एक महिला की मौत 

काशीपुर,16 अगस्त। क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई। परिजन डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, अस्पताल से डॉक्टर और स्टाफ फरार हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, काशीपुर के रामनगर रोड स्थित पंत मार्केट के जैन अस्पताल में पिछले सप्ताह पुष्पा देवी (42 वर्ष) पत्नी गौतम सिंह निवासी पाडला गांव ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद (यूपी) का पित की थैली का आपरेशन हुआ था। दो दिन बाद पुष्पा की हालत बिगड़ गई। इस पर परिजन उसे फिर अस्पताल ले आए। कल सुबह डॉक्टरों ने पुष्पा का दूसरा आपरेशन किया। इस पर उसकी हालत और गंभीर हो गई। डॉक्टरों ने उसको आक्सीजन मास्क लगाया। साथ ही परिजनों से पुष्पा को मुरादाबाद के किसी अच्छे अस्पताल ले जाना की बात कही। दोपहर करीब एक बजे एंबुलेंस से डॉक्टर पुष्पा और उसकी बेटी के साथ मुरादाबाद के लिए रवाना हो गया। ठाकुरद्वारा से पहले पुष्पा के मुंह से आक्सीजन मास्क हट गया। बेटी ने देखा की मां की सांस नहीं चल रही। इस पर उसने डॉक्टर से पूछा, लेकिन डॉक्टर ने कुछ जवाब नहीं दिया। मां की मौत होने पर बेटी रोने लगी। इस डॉक्टर ठाकुरद्वारा में ही दोनों को छोडकर वहां से भाग गया। वहीं, अस्पताल में मौजूद परिजनों को महिला की मौत का पता चला तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने दूसरी गाड़ी से महिला का शव दोपहर करीब साढ़े तीन बजे काशीपुर मंगाया। परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही करने और गुमराह कर मृत अवस्था में महिला को अस्पताल से ले जाने का आरोप लगाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, अस्पताल से डॉक्टर और स्टाफ फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विक्रम के पलटने से चालक की मौत 

देहरादून,16 अगस्त। तेज गति से चल रहे एक विक्रम के पलटने से चालक की मौत हो गई। घटना पटेलनगर थाना क्षेत्र के सहारनपुर रोड पर लाल पुल के पास घटी। पुलिस से मिली जानकारी के  अनुसार शनिवार की सुबह करीब सात बजे लाल पुल के पास तेज गति से आ रहा रूट नंबर 5 का एक विक्रम पलट गया। इससे विक्रम चालक इकराम निवासी इंद्रानगर गंभीर घायल हो गया। आस पास के लोगों ने उसे श्री मंहत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

नगर पंचायत संघर्ष समिति का 14 सूत्रीय मागों को लेकर आन्दोलन शुरू

  • वीर चन्द्र सिंह गढवाली की मूर्ति के माल्यापर्ण से शुरू हुआ आन्दोलन

गैरसैंण,16 अगस्त। नगर पंचायत संघर्ष समिति द्वारा गैरसैंण नंगरपंचायत की 14 सूत्रीय मांगों को लेकर रामलीला मैदान मे क्रमिक अनशन प्रारम्भ हो गया है। आन्दोलनकारियों ने वीर चन्द्र सिंह गढवाली की मूर्ति पर माल्यापर्ण करने के बाद अनशन प्रारम्भ किया। अनशन स्थल पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा सरकार गैरसैंण में विधानसभा बनाकर राज्य आन्दोलन की अपेक्षाओं को पूरा करने का दावा कर रही है वहीं गैरसैण नगरपंचायत की समस्याओं से बेखबर बनी हुई है उन्होने कहा मुख्यमंत्री द्वारा पिछले विधानसभा सत्र के बाद प्रेस कांफ्रेंस मे की गयी 1 करोड रू देने, गैरसैंण सी एच सी को 50 बेड का अस्पताल बनाने, कन्या विद्यालय में 6 कक्षा कक्ष बनाने, सर्कीट हाउस व मीडिया हाउस की घोषणाऐं धरी का धरी रह गयी है। उन्हानें कहा अवस्थाना मद में सरकार ने प्रदेश की नगर पंचायत को 1783 लाख रू आवंटित किए जिसमें से गैरसैंण के हिस्से 1 पैसा भी नहीं आया। बी एल टम्टा के संचालन में हुई सभा को पूर्व प्रमुख जानकी रावत, वार्ड सदस्य कुसुमलता गैडी, जिला पंचायत सदस्य हीरा सिंह फनियाल, व धनपा देवी, विमला गैरोला, हनीफ, सुरेन्द्र्र सिंह बिष्ट, संदीप पटवाल व गौरव गैडी आदि ने सम्बोधित किया। आन्दोलन के अध्यक्ष व नगरपंचायत अध्यक्ष गंगा सिंह पंवार ने कहा बार-बार सरकार व शासन का दरवाजा खटखटाऐं जाने के बावजूद गैरसैंण नगर पंचायत के साथ किया जा रहा सौतेला व्यवहार समझ से बाहर है। उन्होनें कहा गैरसैंण नगर पंचायत के लिए 3-3 बार आंगणन भेजने के बाद धनराशि स्वीकृत नहीं की गयी है, ऐसा दलीद्वेश के कारण किया है। वार्ड सदस्य दिगम्बर सिंह ने कहा नगर पंचायत की समस्याओं को लेकर चलाया जा रहा आन्दोलन जनता की पीडा है उन्होनें कहा दलीय स्वार्थों को दुर रखकर आन्दोलन में ंभागीदारी की जानी चाहियें।

वार्ड सदस्य दिगम्बर सिंह के नेतृत्व में निम्न आन्दोलनकारी अनशन में रहे-
कमला देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष ग्वाड तल्ला सुनीता देवी, देवेन्द्र सिंह सरंपच ग्वाड, आशादेवी, धनीराम, कमलराम, मकना देवी, पुष्पा देवी, बसन्ती देवी, जसी देवी, सोनिया देवी, कुन्ती देवी, सुमन देवी, हेमा देवी, सुशीला देवी, महेशी देवी, रीता रावत, लक्ष्मी देवी, सन्तोष देवी, शकुन्तला देवी, मंजू देवी, विजयलक्ष्मी, अन्जू देवी, भवानी देवी, शोभा देवी, तुलसी देवी, विमला देवी, सु दिलीप सिंह रावत, जानकी रावत, राजेश्वरी देवी आदि।

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी UAE पहुंचे

$
0
0
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच चुके हैं।  

तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 1981 में हुए यूएई दौरे के बाद इस खाड़ी देश की यात्रा करने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। अपने इस दौरे के दौरान मोदी ऊर्जा, व्यापार, आपसी संबंध और भारत में निवेश को बढ़ावा देने के प्रयास करेंगे।

आतंकवाद का मुद्दा भी मोदी के कार्य सूची में शीर्ष पर होगा। प्रधानमंत्री रविवार को अबु धाबी पहुंचेंगे और अगले दिन यानी सोमवार को दुबई जाएंगे।

उत्तराखंड : पुलिस भी उतरी बगावत पर, किया काली पट्टी बांध कर विरोध

$
0
0
uttrakhand news
देहरादून,16 अगस्त। पुलिस कर्मियों की वेतन विसंगति और अन्य समस्याओं के शासन स्तर पर लंबित होने के कारण पुलिस के हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल काली फीती बांधे कर विरोध जताया। इससे महकमे में हडकंप मच गया। हालांकि, आला अधिकारी ऐसा कुछ भी होने से इन्कार कर रहे हैं। बीते दिनों आज से राज्य पुलिस के हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल काली फीती बांधे ड्यूटी करने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। सोशल मीडिया में मिशन आक्रोश के तहत चल रहे संदेश में पुलिस कर्मियों की वेतन विसंगति और अन्य समस्याओं के शासन स्तर पर लंबित होने के कारण सभी पुलिस कर्मियों से अपना आक्रोश प्रकट करने का आह्वान किया गया था। इस संदेश के वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मचा गया था। पुलिस के आला अधिकारियों को सभी जिलों में थाना व चैकी स्तर तक कर्मचारियों को इस संदेश के फेर में न आने के लिए कहा गया था। आज देहरादून और ऊधमसिंह नगर में आइआरबी ( इंडियन रिजर्व पुलिस) और पीएसी (प्रोविंशियल आर्म्ड कांस्टेबुलरी) के जवानों के काली फीती बांधकर काम करने की सूचना है। हालांकि, अभी तक सिविल और ट्रैफिक पुलिस को काली फीती बांधकर ड्यूटी पर काम करते नहीं देखा गया है। सिर्फ रिजर्व लाइन में मौजूद पुलिस कर्मियों ने विरोध जताया। हालांकि, अंदर खाने की खबर है कि विरोध में सभी शामिल हैं। वहीं, टिहरी के पुलिस लाइन चंबा में 15 सिपाहियों ने काली फीती बांधकर विरोध जताया। इस पर एसपी मुख्तार मौहसिन पुलिस लाइन पहुंचे। हालांकि, राज्य के अन्य जगहों से ऐसी कोई सूचना नहीं है। इस आक्रोश से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है। वहीं, इस संबंध में एसएसपी देहरादून पुष्पक ज्योति ने बताया कि देहरादून में ऐसा कुछ मामला नहीं है। यहां सब सामान्य है।

अफसरों की आपात बैठक
रविवार को देहरादून पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने वेतन विसंगति और अन्य समस्याओं के शासन स्तर पर लंबित होने पर विरोध जताया। सुबह गिनती के दौरान पुलिस कर्मियों ने हाथ में काली फीती बांधी। वहीं, थाने में भी पुलिस कर्मियों ने कुछ वक्त के लिए काली फीती बांधी। वहीं, इससे अधिकारियों में हडकंप मच गया है। इसको लेकर अधिकारियों की पीएचक्यू में आपातकालीन बैठक शुरू हो गई है।

अफसरों में हडकंप, खुफिया तंत्र रहा चैकन्ना
वहीं हल्द्वानी में पुलिस कर्मियों के काली फीती बांधकर विरोध करने के ऐलान के मद्देनजर पुलिस अफसरों में हडकंप मचा रहा। खुफिया तंत्र चैकन्ना रहा और पल-पल की सूचनाएं ली जाती रही। वेतन विसंगति समेत विभिन्न मांगों को लेकर पुलिस कर्मियों के 16 अगस्त को काली फीती बांधकर आक्रोश व्यक्त करने संबंधी संदेश सोशल साइट पर वायरल होने से अफसरों में रविवार को सुबह से ही हडकंप मचा रहा। इस संबंध में एसपी अभिसूचना देहरादून की ओर से 13 अगस्त को सभी जिलों को कप्तानों को अलर्ट रहने को कहा गया था। सोशल साइट पर वायरल हुए संदेश में पुलिस कर्मियों से अपने हक एवं अधिकार के लिए आवाज उठाने की बात कही गई थी। कहा गया था कि अधिक कार्य करने के बावजूद उनके साथ न्याय नहीं किया जाता है। इसको लेकर 16 अगस्त को बांह पर काली फीती बांधकर विरोध करने की बात कही गई थी। इधर, रविवार की सुबह से ही अफसरों के फोन घनघनाने लगे थे। खुफिया विभाग पूरी तरह चैकन्ना था। पुलिस चैकी, थानों, पुलिस लाइन, पीएसी, आइआरबी समेत जवानों पर नजरें लगी थी। पल-पल की सूचनाएं ली जाती रहीं।

जम्मू-कश्मीर सीमा पार से फायरिंग में 6 की मौत

$
0
0
भारत ने रविवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया और जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी जवानों द्वारा बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं को अंजाम दिये जाने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया जिसमें दो दिन में छह लोगों की मौत हो चुकी है। सूत्रों ने बताया कि सचिव-पूर्व अनिल वाधवा ने बासित को विदेश मंत्रालय में तलब किया और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी जवानों द्वारा बिना उकसावे के की गयी गोलीबारी पर भारत की ओर से कड़ा विरोध दर्ज कराया।

साउथ ब्लॉक में बैठक के बाद बाहर आये बासित ने हालांकि उलटकर भारत की ओर से ही जुलाई और अगस्त महीनों में एलओसी पर तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 70 बार संघर्ष विराम उल्लंघन का आरोप लगाया और कहा कि यह पता लगाने के लिए एक प्रभावी प्रणाली की जरूरत है कि संघर्ष विराम उल्लंघन में कौन लोग शामिल हैं।

करीब 15 मिनट तक विदेश मंत्रालय में रहे बासित ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं को लेकर चिंतित हैं। जुलाई और अगस्त के महीने में एलओसी और कामकाजी सीमा के इस ओर से करीब 70 बार संघर्ष विराम उल्लंघन किया गया। हम जाहिर तौर पर इस बारे में बहुत चिंतित हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी ओर से अपेक्षा है कि एक अधिक प्रभावी प्रणाली हो ताकि इन बिना उकसावे की गोलीबारी की घटनाओं में शामिल लोगों का पता चल सके।’ भारत की अनेक चौकियों और असैन्य क्षेत्रों पर कल से पाकिस्तानी जवानों द्वारा भारी गोलीबारी और गोलाबारी में छह लोग मारे जा चुके हैं।

स्वतंत्रता दिवस के दिन भारी गोलीबारी और मोर्टार बम दागे जाने से एक सरपंच समेत पांच नागरिक मारे गये तथा पांच अन्य घायल हो गये। पाकिस्तान की ओर से किये गये भारी मोर्टार के हमले में आज एक महिला की मृत्यु हो गयी। पाकिस्तान द्वारा लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन का आज आठवां दिन है। दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) के बीच होने वाली बातचीत से पहले पंजाब और जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमलों और संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। पिछले दिनों रिश्तों में तल्खी उस समय और बढ़ गयी जब पाकिस्तान ने राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन में जम्मू कश्मीर के विधानसभा अध्यक्ष को बुलाने से इनकार कर दिया। भारत ने पाकिस्तान के इस रख के खिलाफ 30 सितंबर से आठ अक्तूबर को इस्लामाबाद में होने वाली बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और उनके पाकिस्तानी समकक्ष अधिकारी सरताज अजीज की 23 अगस्त को पहली बार यहां आतंकवाद से जुड़े मुद्दों पर बातचीत होगी। इस बारे में रूस के उफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात में फैसला हुआ था। वार्ता के दौरान उम्मीद की जा रही है कि भारत पाकिस्तानी सरजमीं से होने वाले आतंकवाद के मजबूत सबूत देगा। पंजाब के गुरदासपुर और जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में हमलों के दौरान यह और भी उजागर हुआ है।

पाकिस्तानी नागरिक और लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य मोहम्मद नावेद याकूब को पकड़ने के साथ भारत का मामला मजबूत हो गया। नावेद ने पिछले हफ्ते उधमपुर के पास बीएसएफ की एक बस पर हमला किया था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुबारकबाद दी और उम्मीद जताई कि सतत और व्यापक बातचीत के जरिये द्विपक्षीय मुद्दों को सुलझाया जाएगा।

एनएसए स्तर की बातचीत से पहले पाकिस्तान के उच्चायुक्त बासित ने शुक्रवार को कहा था कि उनका देश ‘कश्मीरियों के जायज स्वतंत्रता संघषर्’ को नहीं छोड़ेगा। भारत ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ‘जम्मू कश्मीर में केवल पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष है। एनएसए स्तर की वार्ता में यह विषय होगा।’

सायना विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में हारी

$
0
0
बैडमिंटन में पहली भारतीय विश्व चैम्पियन बनने का सायना नेहवाल का सपना आज उस समय टूट गया जब  खिताबी मुकाबले में उन्हें गत चैम्पियन स्पेन की कैरोलीना मारिन के खिलाफ सीधे गेम में शिकस्त का सामना करना पड़ा।
      
दुनिया की दूसरे नंबर की भारतीय खिलाड़ी को अपनी चिर प्रतिंद्वद्वी शीर्ष वरीय के खिलाफ 59 मिनट में 16-21, 19-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। सायना को लगातार दूसरी बार किसी बड़ी प्रतियोगिता के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। यह रजत पदक हालांकि विश्व चैम्पियनशिप में किसी भारतीय खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
      
सायना को इससे पहले इसी साल ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के फाइनल में ही मारिन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। विश्व चैम्पियनशिप में यह भारत का पांचवां पदक है। इससे पहले पीवी सिंधू ने 2013 और 2014 में कांस्य पदक जीता था जबकि ज्वाला गट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी भी 2011 में कांस्य पदक जीतने में सफल रही थी। विश्व चैम्पियनशिप में भारत के लिए पहला पदक 1983 में दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण ने कांस्य पदक के रूप में जीता था।

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (16 अगस्त)

$
0
0
स्वतंत्रता के जश्न में भूल गए सिंहपुर के शहीदों को – मयंका गौतम

chhatarpur news
छतरपुर /१५ अगस्त / शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले... मरने वालों का वाकी यहि निशां होगा    ! आज छतरपुर जिले की सामजिक संस्था नैना सोशल फाउंडेशन खजुराहो की अध्यक्ष श्रीमती मयंका गौतम ने शहीद स्थल सिंहपुर पहुँची और शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन करते हुए मयंका गौतम ने कहा की  सिंहपुर के शहीद स्थल को लोग देश का दूसरा जलियावाला बाग़ कहते हैं लेकिन आज अपनी वीरानी पर खामोशी ओढ़े हुए  सूनापन ,ये उजाड़ ,परिसर में लगा चारा, क्या यही बाकी निशां हैं इन शहीदों के ? क्या नेता शहीद दिवस पर झंडा फहराकर अपने कार्य की इति समझ लेते हैं? इन जन प्रतिनिधियों को शायद यह नहीं मालूम कि एक दिन इनका भी यही निशाँ होगा देश तो क्या इनके अपने परिवार के ही लोग इन्हें ऐसे ही भूला देंगे !  ब्रिटिश हुकूमत के दौरान  अंग्रेजों द्वारा निहत्ते लोगों पर गोली चलाकर शहीद किये गए लोगों की निशानी के रूप में इस स्थल को जो ख्याति मिलना चाहिए थी बह नहीं मिल सकी!मयंका गौतम ने कहा की जिले के लोग स्वतंत्रता के जश्न में सिंहपुर के शहीदों को भूल  गए  आज जिले की सामाजिक संस्था नैना सोशल फाउंडेशन की अध्यक्ष   मयंका गौतम ने शहीद स्थल (चरण पादुका) पहुंचकर शहीदों को पुष्प अर्पित शहीदों को याद किया I इस अवसर पर मुख़्तार खान , प्रियंका पटेरिया ,विनोद भारती , उमा गुप्ता ,शशांक द्विवेदी ,धरमराज सिंह ठाकुर ,दयाराम पटेल ,के.सी. कुशवाहा  आदि मौजूद रहे ! 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (16 अगस्त)

$
0
0
ऊर्जा,खनिज एवं जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल ने पूर्वमंत्री श्री सिंह के निधंन पर श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को सवेदना व्यक्त की

sidhi news
सीधी 16 अगस्त 2015 ऊर्जा,खनिज एवं जनसंपर्क मंत्री एवं सिगरोैली जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने पूर्वमंत्री एवं पूर्व संासद जगन्नाथ ंिसह के गृहग्राम चितरंगी पहुंच कर उनके निधन पर श्रद्धाजलि दी और श्रद्धासुमन अर्पित किया तथा शोक संतप्त परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की उन्होने ईश्वर से प्रार्थना की कि मृत आत्मा को शांति प्रदान करे। इस अवसर पर सिगरोैली क्षेत्र के विधायक रामलल्लू वैश्य, जिला पंचायत के अध्यक्ष अजय पाठक, कलेक्टर शंशाक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रूडोल्फ अलवारिस सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मंत्री श्री शुक्ल ने पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद श्री जगन्नाथ सिंह के निधन पर इसे प्रदेश ही नहीं राष्ट्र के लिये भी अपूरणीय क्षति बताया । 

रेत माफियाओं ने बालक को कुचला

$
0
0

  • मृतक परिजनों को पांच लाख देकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश 
  • दो माफियाओं के उपजे के बाद भाग रही बालू लदी ट्रक से हुआ हादसा 

children killed bhadohi
भदोही में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से रेत माफियाओं का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। इसमें कहीं कोई रुकावट या अड़चन ना हो इसके लिए खौफ पैदा करने के लिए रेत माफियाओं ने ट्रक से कुचलकर एक किशोर की हत्या कर दी। घटना  के बाद गुस्साएं लोगों ने सड़क पर शव को रखकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने प्रशासन व माफिया विरोधी नारे भी लगाएं। इसकी भनक जब रेत खनन माफिया को लगी तो प्रदर्शनकारियों को धमकाकर जाम समाप्त करा दिया। विवाद ना बढ़े माफिया ने मृत बालक के परिजनों को पांच लाख मदद देकर जुबान बंद रखने की हिदायत दी है। फिरहाल पुलिस इस तरह की किसी घटना से इंकार किया है। जबकि सूत्रों की मानें तो क्रुध ग्रामीणों ने मौके पर पहंुचे पुलिस द्वारा मामले को रफा-दफा कराने की कोशिश करने पर उसका कालर पकड़ लिया। 

घटना कोईरौना थाना क्षेत्र के इनार गांव की है। बता दें, इन दिनों गंगा में बाढ़ आने से इब्राहिमपुर घाट पर तेजी रेत खनन का काम चल रहा है। आज बालू लदी ट्रक सड़क से गुजर रही थी। इसी दौरान वहां एक दुसरा गुट पहुंचकर ट्रक चालक से रंगदारी मांगी। ट्रक चालक रंगदारी देने के बजाय भागने लगा। इसी बीच सड़क किनारे खड़ा बालक नीरज यादव उम्र 13 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामनरेश यादव ट्रक की चपेट में आ गया। बालक की मौत से खिसियाएं ग्रामीणों ने प्रशासन व माफिया विरोधी नारेबाजी करते हुए शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। जाम के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को रफा-दफा करने की बात करने लगी। 

इससे गुस्साएं ग्रामीणों ने पुलिस का कालर पकड़ लिया। मामला हाथ से निकलता देख रेत खनन माफिया के भतीजे ने मौके पर पहुंचकर सत्ता का धौंस जमाते हुए कहा जानते नहीं विधायक जी के रहते कुछ भी नहीं होगा। रपट भी नहीं लिखी जायेगी। दो-चार फर्जी मुकदमें दर्ज कराकर अंदर करा दूंगा। धमकी के बाद एक विचैलियों ने मृत बालक के परिजन को पांच लाख दिया और शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा कोई रपट नहीं लिखी गयी है। 

हिमाचल की विस्तृत खबर (16 अगस्त)

$
0
0
मुख्यमंत्री ने की तुंगश को संस्कृत कॉलेज सरकारी नियंत्रण में लेने की घोषणा

himachal news
शिमला, 16 अगस्त   ( विजयेन्दर  शर्मा) । मुख्य मंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत संस्कृत महाविद्यालय तुंगश को सरकारी नियंत्रण में लेने की घोषणा की। उन्होंने यह घोषणा आज कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सतोग के जुगड़ में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आगामी दो वर्षों के दौरान प्रत्येक आवासहीन को उसका अपना घर सुनिश्चित बनाना चाहती है। जिन लोगों के पास कृषि उद्देश्य के लिए भूमि नहीं है सरकार उन्हें नौतोड़ उपलब्ध करवाने पर विचार कर रही है। प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में आवासहीन गरीब लोगों को गृह निर्माण के लिए दो बिस्वा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में तीन बिस्वा जमीन उपलब्ध करवाई जा रही है। इन्दिरा आवास योजना तथा राजीव गांधी आवास योजना के अन्तर्गत उपलब्ध करवाए जाने वाले उपदान को 48500 रुपये से बढ़ाकर 75000 रुपये किया गया है। उन्होंने कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधियों को धनाढ्य व प्रभावशाली व्यक्तियों के रिश्तेदारों को गृह निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करवाने के लिए चयनित नहीं करना चाहिए। मुख्य मंत्री ने कहा कि उनकी हमेशा ही यह प्राथमिकता रही है कि गरीबों को उनके अधिकार मिले और जब वे उन्हें ही भवन निर्माण के लिए भी पहले जमीन मिले। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का उल्लेख करते हुए कहा कि लोगों को अतिक्रमण की गई भूमि को स्वयं ही छोड़ देना चाहिए और भविष्य में ऐसी गतिविधियों से बचना चाहिए। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बेमौसमी सब्जियों के उत्पादन पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि यह क्षेत्र बेमौसमी सब्जियों के उत्पादन के लिए उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि लोगों से पुष्प उत्पादन, दुग्ध उत्पादन व सम्बन्धित गतिविधियों को अपनाने का भी आहवान् किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पॉली हाउस निर्माण के लिए 80 प्रतिशत उपदान प्रदान कर रही है और किसानों को सूक्ष्म सिंचाई सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रदेश में 154 करोड़ रुपये की राजीव गांधी सूक्ष्म सिंचाई योजना आरम्भ की गई है जिसके अन्तर्गत किसानों को सूक्ष्म सिंचाई सुविधाओं के लिए 113 करोड़ रुपये का उपदान उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रदेश सरकार बागवानों को उनकी फसल को ओलों से बचाने के लिए एंटी हेल नेट उपलब्ध करवाने पर 80 प्रतिशत का उपदान प्रदान कर रही है। प्रदेश सरकार ने लाभार्थियों की सुविधा के लिए मुख्य मंत्री किसान एवं खेतिहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना आरम्भ की है ताकि उन्हें बीमा छत्र उपलब्ध हो सके। उन्होनें कहा कि मुख्य मंत्री आदर्श कृषि गांव योजना भी आरम्भ की गई है जिसके अन्तर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की दो पंचायतों में कृषि विकास योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को गिरि नदी पर कवांती में डबल लेन पुल का निर्माण तथा गिरि नदी से बनजुब्बड़ के लिए उठाऊ सिंचाई योजना का सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने धरेच से कवांती तक सडक़ को पक्का करने तथा ग्राम पंचायत सतोग में पशु औषधालय खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने कनांशी तथ्राा खगना मन्दिरों में सराय निर्माण के लिए दो-दो लाख रुपये स्वीकृत किए और पदर से कवांती के लिए सडक़ निर्माण के लिए एक लाख रुपये स्वीकृत किए। विधायक श्री अनिरूद्ध सिंह ने इस अवसर पर अपने विचार रखे तथा मुख्य मंत्री का क्षेत्र के लिए विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लिए आभार प्रकट किया। राजकीय उच्च विद्यालय व प्राथमिक पाठशाला जुगड़ के बच्चों ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य मंत्री ने बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम पर पांच हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की। इससे पूर्व, ग्राम पंचायत सतोग के प्रधान श्री परमानन्द शर्मा ने मुख्य मंत्री का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित भी किया। खण्ड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र कंवर, खण्ड विकास समिति की अध्यक्षा श्रीमती विद्या शर्मा,    पार्षद चमयाणा वार्ड श्री नरेन्द्र ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित बनाने के लिए औचक निरीक्षण किए जाएं-मुख्य मंत्री 

शिमला, 16 अगस्त   ( विजयेन्दर  शर्मा) । मुख्य मंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश को देश का शिक्षा का उत्कृष्ट केन्द्र बनाने का प्रयास कर रही है। गत अढ़ाई वर्षों के दौरान प्रदेश में 750 शिक्षण संस्थान खोले व स्तरोन्नत किए गए हैं जिससे प्रदेश में शिक्षण संस्थानों की संख्या लगभग 18500 हो गई है। इसके अतिरिक्त इसी अवधि के दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 22 नए डिग्री कॉलेज खोले गए हैं। मुख्यमंत्री आज कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के धरेच में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित बनाने के लिए औचक निरीक्षण किए जाने चाहिए क्योंकि ऐसा पाया गया है कुछ अध्यापक स्कूलों से अनुपस्थिति रहते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई अध्यापक बिना स्वीकृत अवकाश से पाठशालाओं से अनुपस्थित रहते हैं, उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है और अध्यापकों को भी समर्पण की भावना के साथ बच्चों को पढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधियों का भी यह दायित्व बनता है कि वे अध्यापकों, राजस्व व स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित बनाए। उन्होंने कहा कि उनके लिए पूरा प्रदेश एक है तथा उन्होंने हमेशा ही प्रदेश के सभी क्षेत्रों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि कोई भी राज्य व देश तभी सुदृढ़ बना सकता है जब यहां के लोग एकजुट होकर रहते हों क्योंकि विविधता में एकता ही किसी भी राष्ट्र व राज्य के विकास की कुंजी है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ अवसरवादी ताकतें चुनाव के दौरान लोगों में क्षेत्र व धर्म के नाम पर दरार डालना चाहती हैं और हमें ऐसी ताकतों से सचेत रहना चाहिए। श्री वीरभद्र सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरेच के भवन निर्माण की भी घोषणा की। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरेच को 30 बिस्तरों की क्षमता वाला बनाने व यहां रिक्त पड़े फार्मास्सिट, मिडवाइफ व स्टाफ नर्सों के पदों को तत्काल भरने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में इस स्वास्थ्य केन्द्र में गाइनोक्लोजिस्ट को भी तैनात किया जाएगा। उन्होंने गिरि खड्ड से नागपुर उठाऊ पेयजल योजना का कार्य अढ़ाई माह के भीतर पूरा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बंगा पानी से चटोग सडक़ को पक्का करने तथा धरेच में दुर्गा मन्दिर सराय व युवक मंडल भवन के निर्माण के लिए पर्याप्त वित्त राशि उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की।  इसके उपरान्त मुख्य मंत्री ने कवांटी में 3.02 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पुल की आधारशिला रखी। यह पुल कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र को सिरमौर जिला के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से जोड़ेगा। विधायक श्री अनिरूद्ध सिंह ने धरेच स्थित वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के भवन व विज्ञान खण्ड के निर्माण तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरेच में रिक्त पड़े चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ के पदों को भरने का आग्रह किया। उन्होंने चटोग से धरेच सडक़ का कार्य शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया। ग्राम पंचायत धरेच के प्रधान श्री विजय ठाकुर ने मुख्य मंत्री के समक्ष क्षेत्र की मांगों को प्रस्तुत किया। 

मुख्य मंत्री ने दिए चयोग बाईपास के लिए सर्वेक्षण के निर्देश

शिमला, 16 अगस्त   ( विजयेन्दर  शर्मा) । मुख्य मंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत चियोग में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह राजनीति को व्यवसाय बनाने में विश्वास नहीं रखते बल्कि राजनीति उनके लिए नि:स्वार्थ भाव से जनसेवा का माध्यम है। उन्होंने कहा कि लोग जिन्हें अपना प्रतिनिधि चुनते हैं उन्हें लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए उनके कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए। मुख्य मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के लोगों को घर द्वार के समीप सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने  और ग्रामीण एवं दूर दराज क्षेत्रों के लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए प्रयास कर रही है। सरकार की कोशिश है कि लोगों को सडक़, अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजल आदि की सुविधा मुहैया हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा विकास में विश्वास रखती है और अधिकांश समय सत्ता में रही कांग्रेस पार्टी के प्रयासों से ही प्रदेश के प्रत्येक गांव को बिजली सुविधा उपलब्ध करवाई गई और लगभग हर गांव को सडक़ से जोड़ा गया है। कांग्रेस सरकारों के प्रयासों से ही प्रदेश  में प्रति व्यक्ति आय एक लाख रुपये से अधिक है और प्रति व्यक्ति आय के मामले में हम देश के पांच अग्रणी राज्यों में शामिल हैं। मुख्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य  अधोसंरचना को सुदृढ़ किया जा रहा है। बिलासपुर में एम्स खोलने का निर्णय लिया गया है जबकि नाहन, चम्बा और हमीरपुर में तीन नए मेडिकल कॉलेज भी खोले जा रहे हैं। गर्भवती महिलाओं को जननी एक्सप्रेस 102 सेवा के अन्तर्गत अस्पताल आने जाने के लिए नि:शुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है, जो प्रसव के उपरान्त भी उन्हें उपलब्ध है। श्री वीरभद्र सिंह ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि चियोग बाईपास के निर्माण के लिए सर्वेक्षण किया जाए। उन्होंने चियोग बाजार के मार्ग के सुधार के भी निर्देश दिए और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग के विज्ञान खण्ड के निर्माण कार्य पूरा करने के लिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने स्कूल भवन के जीर्णोद्धार का भी आश्वासन दिया। उन्होंने चियोग में खाद्य आपूर्ति के विस्तार केन्द्र और एलपीजी गोदाम और प्राथमिक विद्यालय धालो को माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने माइनां कैंची से चियोग सडक़ का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने चयोग में हरि मन्दिर सराय के लिए दो लाख रुपये स्वीकृत किए। उन्होंने चियोग बाजार से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग तक दीवार व नालियों का निर्माण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने चियोग स्थित वन विभाग के विश्राम गृह के दो अतिरिक्त कमरों के निर्माण व जीर्णोद्धार की भी घोषणा की। विधायक श्री अनिरूद्ध सिंह ने मुख्यमंत्री का उनके गृह निर्वाचन क्षेत्र में पधारने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन काल के दौरान इस क्षेत्र की अनदेखी की गई और इस दौरान क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया। ग्राम पंचायत चियोग की प्रधान सुश्री उमा चंदेल ने क्षेत्र की समस्याओं बारे मुख्य मंत्री को अवगत करवाया। खण्ड कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र कंवर, खण्ड विकास समिति की अध्यक्षा श्रीमती विद्या शर्मा, उपायुक्त श्री दिनेश मल्होत्रा, पुलिस अधीक्षक श्री डी डब्ल्यू नेगी व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे। 

संघर्ष विराम के उल्लंघन के लिये पाक ने भारत पर मढ़ा आरोप

$
0
0
pakistam-blame-india-for-crosss-firing
पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में आज सुबह से पुंछ के बालाकोट सेक्टर में सीमा पार से हो रही गोलाबारी के लिए जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए भारत पर ही गत डेढ़ माह में 70 बार संघर्ष विराम के उल्लंघन का आरोप मढ़ दिया। कल से बालाकोट सेक्टर में हो रही फायरिंग में कम से कम छह लोगों की मौत और 15 अन्य के घायल होने की खबर के बाद विदेश मंत्रालय ने आज पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा एवं सीमापार से संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं पर कड़ा विरोध व्यक्त किया। 

साउथ ब्लॉक में करीब दस मिनट की इस मुलाकात के बाद श्री बासित ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि नियंत्रण रेखा और सीमा पर संघर्ष विराम की घटनाओं से पाकिस्तान भी चिंतित है। भारत की ओर से जुलाई और अगस्त में अब तक कुल 70 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का मानना है कि संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं के लिये जिम्मेदार लोगों की पहचान के लिये एक अधिक प्रभावी तंत्र बनाया जाना चाहिये बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा कल रात से जारी भारी गोलाबारी से सीमा पर स्थित करीब 30 गांव प्रभावित हुए हैं। लोगों को बुलेटप्रूफ गाड़ियों से सुरक्षित स्थान पर लाया गया है। इस बीच कांग्रेस के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने बालाकोट के अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना। 

खुदरा देने से नहीं चलेगा काम . देना है विशेष राज्य का दर्जा दीजिए- नीतीश

$
0
0
gives-us-spacial-status-nitish-kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश काे विशेष दर्जा देने की मांग आज एक बार फिर से दुहराते हुए केन्द्र की नरेन्द्र माेदी सरकार के विशेष पैकेज पर कटाक्ष करते हुए कहा कि छिटपुट और खुदरा देने से काम नहीं चलेगा, देना है तो विशेष राज्य का दर्जा दीजिए। श्री कुमार ने यहां मोतीपुर चीनी मिल मैदान में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तो लोग प्रदेश में पूंजी लगायेंगे जिससे कल-कारखाने खुलेंगे और राेजगार का सृजन होगा। बिहार के लोग रोजगार खोजने दूसरे राज्य में नहीं जायेंगे बल्कि दूसरे राज्य के लोग यहां रोजगार खोजने आयेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बार-बार सामने से थाली खींचने की बात दुहराते हैं। यह घटना जून 2010 की है और अक्टूबर 2010 में मेरे नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि यदि मन में बहुत पीड़ा थी तो साथ में चुनाव क्यों लड़ा। परिवर्तन रैली में कहा कि जीतन राम मांझी के साथ जो किया उससे बहुत दुख हुआ, कह दिया कि डी0एन0ए0 गड़बड़ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इतना ही प्रेम है तो मांझी जी को अपना नेता बना दीजिये, फिर देख लीजिये क्या होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के बिहार आगमन पर मुख्यमंत्री के तौर पर मर्यादा के अनुसार स्वागत किया। मुजफ्फरपुर का भाषण सुनने के बाद भी हवाई अड्डा तक विदा करने गये। उन्हाेंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों के खाते में 15 से 20 लाख रूपये देने के वादे किये गये थे लेकिन उस वादे का क्या हुआ। इसी तरह किसानों को लागत जोड़कर 50 प्रतिशत देने के वादे का क्या हुआ। लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों से वादा किया था कि बिहार को विशेष सहायता देंगे, युवाओं को रोजगार देंगे, डेढ़ साल बीत गया, क्या हुआ इन वादों का। 

श्री कुमार ने प्रधानमंत्री पर युवाओं को बहलाने एवं फुसलाने एवं गोल-गोल बातें करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वोट तो लोगों ने एक बार दे दिया, बदले में क्या किया। फिर चुनाव आया है तो फिर बिहार की याद आई है और प्रत्येक सप्ताह में एक बार बिहार का भ्रमण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज तक जो कहा है, उसको पूरा करने के लिए अहर्निष काम करते है। कांटी थर्मल पावर के पुराने प्लांट को पुनर्जीवित किया और यह बिहार सरकार की पहल थी। बरौनी थर्मल पाॅवर में काम चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के 36 हजार गांवों में बिजली पहुंचायी गयी है। बिजली का संचरण और वितरण सभी क्षेत्रों में वर्तमान सरकार काम कर रही है । सभी गांवों को बिजली से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एकाध दिन बिहार में रूक जायेंगे तो उन्हें पता चल जायेगा कि बिहार में बिजली आयी है कि नहीं। राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना का नाम बदल दिया गया। पहले इस योजना में व्यय के लिए राज्य का अंश 10 प्रतिशत था और केन्द्र 90 प्रतिशत राशि लगाता था। अब राज्य का हिस्सा बढ़ाकर प्रतिशत 40 कर दिया गया और केन्द्र का घटाकर 60 प्रतिशत। उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वाहवाही लेने का सिलसिला रूकता नहीं है , यहां आकर झांसा देकर चले गये। बिहार आगे बढ़ रहा है, किसी के कृपा पर नहीं बल्कि अपनी मेहनत से। बिहार आगे बढ़ रहा है और बढ़ता रहेगा।। उन्होंने लोगों को झांसे में नहीं आने को कहा और कहा कि आपका आशीर्वाद और स्नेह मिलता रहा तो बिहार अपने बल-बूते पर आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा, लघु जल संसाधन मंत्री मनोज प्रसाद सिंह, सांसद अनिल सहनी, पूर्व सांसद अर्जुन राय, विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह ने भी सभा को संबोधित किया। इससे पूर्व श्री कुमार ने बरूराज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व0 शशि राय की प्रतिमा का अनावरण किया। 
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images